Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (12 जून)

$
0
0
प्रदेश में विदिशा जिला व्हीईआर सर्वे में तीसरे स्थान पर प्रवेशोत्सव आयोजन परिपेक्ष्य में तैयारियां पूर्ण

vidisha news
कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा शासकीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में कसावट लाने और सभी विद्यार्थी स्कूल आएं इसी प्रकार शालाओं में पदस्थ शिक्षक विद्यार्थियों को समय पर अध्यापन कार्य कराते हुए विद्यार्थियों के लिए शासन स्तर पर दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ उन्हंे अविलम्ब मिले के लिए अभिनव प्रयास किए जा रहे है। जिसके परिणाम प्रदेश स्तर पर परलिक्षित होने लगे है। ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के दौरान जिले के ग्रामीण विद्यालयों की ग्राम शिक्षा पंजी (व्हीईआर) रिकार्ड अपडेट करने की कार्यवाही की गई है। उक्त कार्य करने में विदिशा जिला प्रदेश स्तर पर तीसरे स्थान पर है। प्रदेश में ग्यारसपुर विकासखण्ड को पहला विकासखण्ड होने का गौरव प्राप्त हुआ है। 

प्रवेशोत्सव
जिले के सभी शासकीय स्कूलों में 16 जून को प्रवेशोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए तमाम प्रबंध कलेक्टर श्री एमबी ओझा के मार्गदर्शन मंेे पूरे किए जा चुके है। श्री ओझा के द्वारा जिला एवं खण्ड स्तर के 548 अधिकारियों को प्रवेशोत्सव के सफल आयोजन हेतु विशेष जबावदेंही सौंपी गई है वही प्रत्येक स्कूल के प्राचार्य को प्रवेशोत्सव अभियान के तहत नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। 

डोर-टू-डोर आमंत्रण
प्रवेशोत्सव को सफल बनाने के लिए बच्चों के माता-पिता एवं अभिभावकों की भी महती भूमिका है को ध्यानगत रखते हुए कलेक्टर श्री ओझा के मार्गदर्शन में डोर-टू-डोर आमंत्रण पीले चावल देकर किया जा रहा है ताकि प्रवेशोत्सव कार्यक्रमों में बच्चों और स्थानीय अभिभावकों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित हो। इसी दिन पीटीए की भी बैठक विद्यालय परिसर मंे आहूत की जाएगी जिसमें विद्यालय के विकास में आमजनों की भूमिका पर सर्व सहमति से निर्णय लिए जाएंगे। बच्चों के अभिभावकों को प्रेरित किया जाएगा कि उनके बच्चे हर रोज स्कूल आएं। 

स्वागत
पहले दिन विद्यालय आने वाले बच्चों का तिलक लगाकर शाला मंेे उनका स्वागत किया जाएगा और उन्हें निःशुल्क पाठ्यपुस्तकें प्रदाय की जाएगी। इस दिन विशेष मध्यान्ह भोजन भी बच्चों को परोसा जाएगा जिसमें खीर, पूरी, लड्डू और सब्जी शामिल रहेगी। 

स्कूल चलें हम अभियान
प्रवेशोत्सव आयोजन के पूर्व स्कूल चले हम अभियान के द्वितीय चरण की निहित सभी बिन्दुआंे पर कार्यवाही की जा चुकी है जिसमें मुख्य रूप से बच्चों का शत प्रतिशत शाला में नामांकन, शिक्षकों द्वारा शाला एवं बच्चों के पालकों से सम्पर्क, आंगनबाडी केन्द्रों में पांच वर्ष से अधिक आयु के बच्चों का पहली कक्षा में दाखिला कराए जाने के लिए उनके माता-पिता से सम्पर्क किया जा चुका है। स्कूल चले हम अभियान के उद्धेश्यों से जन-जन को अवगत कराने के लिए हर स्तर पर प्रचार-प्रसार का कार्य किया गया है जिसमें ग्राम स्तर पर रैलियों का आयोजन प्रमुख है। अभियान के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि गतवर्ष ऐसी बसाहटें जहां नामांकन में गिरावट आई थी। उन बसाहटों में विशेष सम्पर्क अभियान ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के दौरान किया गया है और इन बसाहटों में रहने वाले बच्चे विद्यालयों से वंचित ना हो के पुख्ता प्रबंध स्थानीय सहयोग से सुनिश्चित किए गए है। अभियान अवधि में बच्चे स्कूल ना छोड़े इसके लिए उनके माता-पिता को संकल्प दिलाया गया है। 

प्रेरक
स्कूल चले हम अभियान की अवधारणा से स्थानीय ग्रामवासी अवगत हो के लिए प्रचार-प्रसार के अलावा प्रेरकों का भी सहयोग लिया गया है। जिले में दो हजार 346 शिक्षकों को आमजनों को माॅटिवेट करने का दायित्व सौंपा गया था। इसके अलावा प्रौढ़ शिक्षा के अमले को भी उक्त कार्य में संलग्न किया गया था। 

शत प्रतिशत नामांकन
जिले का एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना हो इसके लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे है। जिले में शत प्रतिशत नामांकन दाखिल करने की कार्यवाही पूरी की जा चुकी है। जिले की एक हजार 917 प्राथमिक शालाओं में कक्षा पहली के 18122, माध्यमिक शाला 770 में कक्षा छटवीं के 22299 विद्यार्थियों को प्रवेश दिलाया जाएगा। इसी प्रकार 98 हाई स्कूलों में कक्षा नवमीं में 24937 विद्यार्थियों को तथा 81 हायर सेकेण्डरी स्कूलों में कक्षा 11वीं मं 5011 विद्यार्थियों को प्रवेश दिलाया जाएगा। 

बिटिया स्कूल चलें हम
विदिशा जिले में शैक्षणिक गुणवत्ता के सुधार पर किए गए नवाचार में बिटिया स्कूल चले हम भी शामिल है जिसमें बालिका शिक्षा पर विशेष जोर दिया गया है, 16 से 17 साल आयु वर्ग की बालिकाएं शिक्षारूपी दामन से अलग ना हो इसके लिए जिले में बिटिया स्कूल चले हम अभियान का क्रियान्वयन किया जा रहा है। उक्त अभियान की प्रशंसा शासन स्तर पर की गई है। 

गुलाबी रंग में रंगेे स्कूल भवन
ग्रामीण क्षेत्रों में शासकीय स्कूल भवनों की पहचान गुलाबी रंग से की जा रही है। कलेक्टर श्री ओझा के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में जिले के सभी शासकीय स्कूलों में शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने के पूर्व गुलाबी रंग से पुताई की गई है। आने वाले विद्यार्थियों को स्वच्छ वातावरण मिले और उन्हें पेयजल की आपूर्ति हो के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। विद्यालय परिसर में ही शौचालयों का निर्माण भी कराया गया है।

स्वच्छता से अवगत होंगे
शिक्षा के क्षेत्र में किए गए नवाचार अंतर्गत अब विदिशा जिले के शासकीय स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को स्वच्छता की जानकारी भी दी जाएगी। इसके लिए बकायदा हर रोज अंतिम पीरेयड स्वच्छता पर आधारित होगा। 
साथी समर्थित
शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के बीच समन्वय स्थापित हो वे अपनी शैक्षणिक परेशानियां साझां कर सकंे इसके लिए ‘‘साथी समर्थित’’ नवाचार किया जा रहा है जिसके अंतर्गत कक्षा का श्रेष्ठ विद्यार्थी अपने अन्य साथियों को पढाएंगा और उन्हें शैक्षणिक प्रेरणा देने का काम करेगा। 

हमारी शाला ऐसी
शालासिद्वी कार्यक्रम के तहत जिले में हमारी शाला ऐसी हो का नवाचार किया गया है। ग्राम पीपरहूंठा स्कूल के माॅडल को जिले की अन्य शालाओं में आम सहमति से लागू किया जाएगा। पीपरहूंठा स्कूल के शत प्रतिशत बच्चे उत्तीर्ण हुए है। शाला में सदैव परलिक्षित होती है। इस विद्यालय के अधिकाशं विद्यार्थियों का चयन नवोदय विद्यालय में होता आ रहा है। स्कूल के गुरूजनों के द्वारा मध्यान्ह भोजन के लिए आवश्यक सब्जी शाला परिसर में ही उगाई जा रही है। विद्यालय परिसर में हरियाली, साफ-सफाई, नियमित अध्यापन के लिए भी जाना जाता है।शालासिद्वी- हमारी शाला ऐसी हो का मुख्य उद्धेश्य विद्यालयीन गुरूजन स्वमूल्यांकन कर विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए और क्या नवाचार कर सकते है, विद्यालय परिसर में स्वच्छता हरियाली को बढ़ावा दिया जाए की अभिप्रेरणा देता है। 

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 को

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन 21 जून को किया गया है। आयोजन के परिपेक्ष्य में की जाने वाली तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने संबंधितों को निर्देशित किया है कि योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होने वाले विद्यार्थी योगासन से भलीभांति परिचित हो जाए इसके लिए उन्हे आयोजन पूर्व प्रशिक्षित किया जाए। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस जिले के सभी शासकीय, अशासकीय और अनुदान प्राप्त संस्थाओं में एक साथ आयोजित किया जाएगा। जिला मुख्यालय पर उक्त समारोह एसएसएल जैन स्कूल के प्रागंण में प्रातः साढे छह बजे से प्रारंभ होगा। इसके अलावा विकासखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जाएगा। जिसमें शामिल होने वाले बच्चे और अधिकारियों को प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। अधिकारी, कर्मचारियों के लिए योग प्रशिक्षण कार्यक्रम जालोरी गार्डन में 16 से 18 जून तक प्रातः सात बजे से जालोरी गार्डन में आयोजित किया गया है। कलेक्टर श्री ओझा ने सभी जिलाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए है कि वे योग प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनिवार्यतः शामिल हो। 

बेगूसराय (बिहार) की खबर (12 जून)

$
0
0
गोली की गूँज से दहला चौथम का सरसवा     दियारा

begusarai news
प्रद्योत कुमार,बिहार।शनिवार की सुबह खगड़िया,ज़िला के चौथम प्रखंड के सरसवा दियारा में दबंगों ने लगभग 27 झोपड़े में आग लगाकर राख कर दिया,अहले सुबह गोली की गूंज से जब लोगों की नींद खुली तो वहां का दृश्य देखकर देखने वालों के होश उड़ गए।यह घटना विवादित ज़मीन पर कब्ज़ा को लेकर हुई थी,सूत्रों की मानें तो पिछले कुछ दिनों से महादलित वहां घर बनाये जा रहे थे जिसका विरोध भू-स्वामियों के पट्टेदारों के द्वारा किया गया था लेकिन रामदेव राम जिसको घटनास्थल पर गोली लगी का कहना है कि यह ज़मीन सरकार की है पर वहीं भू-स्वामी सुनील कुमार सिंह का कहना है कि यह विवादित ज़मीन उसके नाना की है जिसका खता संख्या 281 व खेसरा 233 है,इस ज़मीन का कुल रकबा 15 बीघा का है और इसे पट्टेदारी पर मो० मोजाहिद को दे दिया गया था।चौथम थाना ध्यक्ष सुनील कुमार सहनी ने बतया कि उक्त घटना में प्राथमिकी 68/16 दर्ज़ किया गया है जिसमें 14 नामजद सहित 30 अज्ञात लोगों का नाम उक्त ज़ख़्मी के फर्द बयान पर दर्ज़ किया गया है,आगे बताया कि गांव में छापे मारी के क्रम में एक थ्रीफिफ्टिंन रेगुलर रायफल एवं 8 कारतूस बरामद किया गया है और तीन व्यक्ति की गिरफ्तारी भी हुई है।सूत्रों की मानें तो महादलित उक्त ज़मीन को कब्ज़ा करने के दृष्टिकोण से ही वहां झोपड़े का निर्माण कर रहा था और कब्ज़े को हटाने के दृष्टिकोण से ही पूर्व मुखिया मो० मोजाहिद और साथियों के द्वारा गोली चलाई गई एवं नवनिर्मित और नवनिर्माणाधीन झोपड़े को जलाकर ख़ाक कर दिया गया जबकि इसके पूर्व से ही विवादित ज़मीन का मामला अदालत में लंबित है बावजूद इसके इस तरह के ग़ैर क़ानूनी कार्य किये गये,इसे तो बस अपने विशेष अधिनियम अधिकार का दुरूपयोग ही कह सकते हैं।सूत्रों की मानें तो घटनास्थल पर 10 राउंड गोली भी चली और पुलिस को 10 गोली के खोखे भी वहां से मिले।घटना का जायजा लेने जिलाधिकारी,खगड़िया श्री जय सिंह व आरक्षी अधीक्षक खगड़िया श्री अनिल कुमार सिंह आये एवं शान्ति को ध्यान में रखते हुए 144 धारा लगा दिया गया है और घटनास्थल पर पुलिस चौकसी बढ़ा दी गई है।सरसवा जैसी घटना कोई नई बात नहीं है,हालांकि इस तरह की घटना समाज को शर्मसार अवश्य करती है लेकिन इसमें दोष हमारे सिस्टम का भी है जिसमे सुधार की आवश्यकता है,अगर नहीं हुआ तो ये अंतहीन सिलसिला यूँ ही चलता रहेगा।

भाजपा कार्यसमिति की बैठक को कांग्रेस ने बताया ‘‘फेकू दिवस‘‘

$
0
0
congress-termed-bjp-national-executive-meet-as-feku-divas
इलाहाबाद 12 जून, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के इतर कांग्रेस ‘‘फेकू दिवस‘‘ मना रही है। कांग्रेस का कहना है कि मोदी सरकार ने दो वर्षो में कोई काम नहीं किया। जनता को लगातार धोखा दिया जा रहा है। बैठक में विकास के दावे किए जाएगे। कांग्रेस इसे झूठ बोलने की इन्तहा बताते हुए यहां फेकू दिवस मना रही है। कांग्रेस विधायक और इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष अनुग्रह नरायण सिंह ने बताया कि मोदी सरकार ने असत्य बोलने के अलावा कुछ नहीं किया। इसलिए जनता को सही और सटीक जानकारी देने के लिए फेकू दिवस मनाया जा रहा है। इस बीच, फेकू दिवस मनाने जा रहे कांग्रेस के एक कार्यकर्ता को पुलिस में हिरासत में ले लिया। शहर में कुछ जगह बाकायदा फेकू दिवस के लिये पोस्टर लगाए गए है। इसमें सबसे ऊपर 12-13 जून फेकू दिवस, और ‘‘बहारों फूल बरसाओ मेरा फेकू आया है, स्विस बैंक घूमकर आया है, काला धन खरबोट के लाया है। कल से बंटेगा आना जलूर‘‘ लिखा है।

सायना बनीं आस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन

$
0
0
saina-wins-australian-open
सिडनी, 12 जून, विश्व की आठवें नंबर की खिलाड़ी सायना नेहवाल ने रविवार को यहां सात लाख 50 हजार डालर की ईनामी राशि वाले आस्ट्रेलियन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में चीन की सून यू को पराजित कर महिला एकल का खिताब अपने नाम कर लिया। रियो ओलंपिक में भारत की पदक उम्मीद सातवीं सीड सायना ने महिला एकल सेमीफाइनल के एक घंटे 11 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मैच में गैर वरीय सून यू को 11-21 21-14 21-19 से पराजित कर खिताब पर कब्जा किया। टूर्नामेंट में बाकी भारतीय खिलाड़ियों के बाहर हो जाने के बाद वही अकेली प्रतिनिधि बचीं थीं।

पिछले कुछ समय से चोट से जूझ रही सायना के लिये आस्ट्रेलियन ओपन वर्ष का पहला खिताब है। इसके अलावा यह सायना का दूसरा आस्ट्रेलियन ओपन खिताब भी है। भारतीय खिलाड़ी यहां आने से पहले हुये इंडोनेशिया ओपन के क्वार्टरफाइनल तक ही पहुंच सकीं थीं। वहीं सायना 2016 में इंडिया ओपन सुपर सीरीज,मलेशिया सुपर सीरीज, स्विस ओपन ग्रां प्री और एशियाई चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पराजित हुई थीं। इसके अलावा वह ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में हार गई थीं। रियो ओलंपिक से पहले सायना की यह जीत काफी मायने रखती है जो उनके मनोबल को भी बढ़ायेगी। विश्व की 12वें नंबर की खिलाड़ी के खिलाफ सायना की यह करियर के अब तक सात मुकाबलों में छठी जीत है। सातवीं सीड सायना सून को गत वर्ष ही चार बार चाइना ओपन, आस्ट्रेलियन ओपन, मलेशिया ओपन तथा ऑल इंग्लैंड ओपन में हरा चुकीं हैं। चीनी खिलाड़ी ने एकमात्र बार वर्ष 2013 में सायना को चाइना ओपन में पराजित किया था। नवंबर के बाद से अपना पहला फाइनल खेल रहीं भारतीय खिलाड़ी के लिये हालांकि मैच में शुरूआत खराब रहीं और वह सून से अपना पहला गेम लगभग एकतरफा अंदाज में 11-21 से हार गईं। लेकिन फिर बाकी के दोनों गेमों में कड़ा संघर्ष देखने को मिला और दोनों खिलाड़ियों ने एक एक अंक के लिये काफी जाेर आजमाइश की। सातवीं सीड सायना ने दूसरे गेम में 6-6, 7-7 पर बराबरी की। सायना ने फिर लगातार चार अंक लेकर 11-8 से बढ़त बनाई। उन्होंने इसके बाद लगातार बढ़त बनाकर रखी और 17-12 से बढ़त बनाई। आखिरी समय में 21-14 से गेम जीतकर स्कोर 1-1 की बराबरी पर पहुंचाया। तीसरे और निर्णायक गेम में 12वीं रैंकिंग की सून ने कुछ अधिक आक्रामकता दिखाई लेकिन सायना ने भी अपने गेम में और सुधार दिखाया। अपना दूसरा आस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने के लिये काफी आतुर दिख रहीं ओलंपिक पदक विजेता भारतीय खिलाड़ी ने 8-10 से पिछड़ने के बाद 12-10 की बढ़त बनाई। सायना ने फिर 18-10 से सून को पीछे छोड़ा और आखिर में 21-19 से गेम और मैच जीत खिताब भी अपने नाम किया। 

फिर शुरू हो सकता है टाईटलर के खिलाफ मुकदमा

$
0
0
case-might-start-again-against-tytler
नयी दिल्ली 12 जून, वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री जगदीश टाईटलर के खिलाफ 84 के दंगों के मामले में फिर से मुकदमा शुरू हो सकता है। इस दंगे में करीब तीन हज़ार लोग मारे गए थे । गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार विशेष जांच दल इस मामले में 84 के दंगों के शिकार सिखों को न्याय दिलाने के लिए श्री टाईटलर और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ फिर से मुकदमा शुरू कर सकता है । गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिख कर 84 के दंगों के मामले में फिर से जांच करने की मांग की थी । इस से पहले गत दिसम्बर में निचली अदालत ने भी सिख दंगों के मामले में केन्द्रीय जांच ब्यूरो ( सीबीआई )की क्लोजर रिपोर्ट का विरोध किया था। सूत्रों ने बताया कि 32 साल के बाद भी सिख न्याय की गुहार कर रहे हैं और श्री टाईटलर को सजा दिलाने की मांग करते रहे हैं लेकिन उन्हें बाद में सीबीआई द्वारा क्लीन चीट दे दी गयी थी। सूत्रों का यह भी कहना है कि इस मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी)यह तय करेगा कि 84 के दंगों के मामले में कौन से मामले फिर से खोले जाएं ,एसआईटी फ़िलहाल 75 मामलों को खोलना चाहती है । श्री टाईटलर पर आरोप है कि वह एक नवंबर 84 को पुलबंगश गुरुद्वारे पर भीड़ के हमले का नेतृत्व कर रहे थे जबकि उनका कहना है कि वह उस दिन वहां नहीं थे बल्कि तत्कालीन प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी का अंतिम दर्शन करने गए थे ।

अनंतनाग में आतंकवादी हमले में कई पुलिसकर्मी घायल

$
0
0
several-policemen-injured-in-militant-attack-in-south-kashmir
श्रीनगर 12 जून, दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले में आज शाम आतंकवादियों ने पुलिस के वाहन पर हमला कर दिया, जिसमें कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है। घायलों में दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिले में बोनागाम काजीगुंड के पास आतंकवादियों ने पुलिस के वाहन पर ताबड़तोड़ गाेलियां चलायीं, जिससे कई पुलिसकर्मी घायल हो गये। हमले के बाद आतंकवादी मौके से फरार हो गये। सुरक्षबाबलों ने तत्काल पूरे इलाके की घेराबंदी की दी है और आतंकवादियों की धरपकड़ के लिए व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया है। फिलहाल विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है। सुरक्षाबल और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी माैके पर पहुंच गये हैं। इसी महीने की शुरूआत में अनंतनाग में एक और आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें एक अतिरिक्त उप निरीक्षक सहित दो पुलिसकर्मी शहीद हो गये थे।

फ्लोरिडा के गे नाइटक्लब पर आतंकवादी हमला: 50 मरे,53 अन्य घायल

$
0
0
fifty-people-killed-53-injured-in-massacre-at-florida-gay-night-club
ऑर्लेन्डो, फ्लोरिडा 12 जून, इराक और सीरिया में सक्रिय कुख्यात आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट से प्रभावित एक मुस्लिम ने अमेरिका के फ्लोरिडा में आज तड़के समलैंगिकों के एक नाइटक्लब ‘पल्स’ में मौजूद लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चलायीं गोलीबारी में 50 लोगों के मारे जाने और 53 अन्य के घायल होने की पुष्टि की गयी है। अमेरिकी प्रशासन ने फ्लोरिडा के ऑर्लेन्डो में हुए इसे आतंकवादी हमला करार दिया है। हमलावर की पहचान 29 साल के उमर एस मतीन के रूप में की गयी है। खुफिया एजेंसी एफबीआई के मुताबिक हमलावर के आईएस के प्रति लगाव का पता चला है लेकिन अभी इस तथ्य की जांच होनी बाकी है। मीडिया में आयी खबरों के अनुसार हमलावर ने विस्फोटक से लैस जैकेट पहना हुआ था जिसे देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वह आत्मघाती हमलावर था। अमेरिका के इतिहास में यह सबसे घातक गोलीबारी मानी जा रही है। इससे पहले 2007 में वर्जीनिया टेक यूनिवर्सिटी में हुई गोलीबारी की घटना में 32 लोग मारे गये थे। नाइटक्लब के अंदर सुरक्षागार्ड के रूप में तैनात एक पुलिस अधिकारी ने सबसे पहले हमलावर को जवाब दिया। इसके तीन घंटे बाद सुबह पांच बजे कई पुलिसकर्मी मौके पर आ गये और उन्होंने हमलावर को मार गिराया लेकिन तब तक हमलावर वहां काफी तबाही मचा चुका था।

आजाद बने यूपी के प्रभारी , कमलनाथ पंजाब के

$
0
0
azad-appointed-in_charge-of-up-kamal-nath-gets-punjab
नयी दिल्ली 12 जून, कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश और पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पार्टी के वरिष्ठ और अनुभवी नेता गुलाम नबी आजाद तथा कमलनाथ को नयी जिम्मेदारी सौंपी है । पार्टी सूत्रों के अनुसार श्री आजाद को उत्तर प्रदेश और श्री कमलनाथ को पंजाब का प्रभारी नियुक्त किया गया है । पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री कमलनाथ पंजाब के अलावा हरियाणा में भी पार्टी मामलों को देखेंगे । सूत्रों का कहना है कि उत्तर प्रदेश और पंजाब में अगले वर्ष होने वाले चुनावों को देखते हुये वहां संगठन को चुस्त दुरूस्त करने के लिये यह कदम उठाया गया है । 

पार्टी के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री पहले उत्तर प्रदेश के और श्री शकील अहमद पंजाब एवं हरियाणा के प्रभारी थे। बिहार विधान सभा चुनावों में कांग्रेस को मिली सफलता के बाद अब उसकी निगाह उत्तर प्रदेश पर है जहां समाजवादी पार्टी सत्तारूढ है और बहुजन समाज पार्टी मुख्य विरोधी दल है । पार्टी पंजाब में लंबे समय से अपने खोये हुये जनाधार को प्राप्त करने का प्रयास कर रही है जहां भारतीय जनता पार्टी के सहयोग से शिरोमणि अकाली दल सत्तारूढ है । कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नजदीकी माने जाने वाले श्री आजाद ने पिछले दिनों उत्तर प्रदेश की यात्रा करके वहां संगठन की स्थिति का जायजा लिया था । श्री कमलनाथ को भी राजनीति का धुरंधर माना जाता है और संगठन के मामले में उनकी पकड़ मजबूत है । उत्तर प्रदेश के चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने अपनी राजनीतिक गतिविधियां तेज कर दी है और आज से उसकी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक इलाहाबाद में हो रही है । राजनीतिक हलकों में माना जा रहा है कि भाजपा की तैयारियों को देखते हुये जल्दी ही कांग्रेस भी राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इस राज्य में अपनी गतिविधियां तेज करेगी । इन दोनों नेताओं को प्रभारी बनाया जाना भी इसी दिशा में एक कदम है ।

भाजपा ने फूंका, 2019 आम चुनावों की तैयारियों का बिगुल

$
0
0
bjp-blew-the-bugle-of-2019-general-elections-preparations
इलाहाबाद, 12 जून, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गंगा यमुना एवं अदृश्य सरस्वती नदी के पावन संगम पर उत्तर प्रदेश में अगले साल पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का आज संकल्प लेने के साथ 2019 के लोकसभा चुनावों के लिये भी पार्टी के कमर कसने का ऐलान कर दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए पार्टीजनों का आह्वान किया कि वे नरेन्द्र मोदी मोबाइल एप के साथ जनता के बीच जाकर दो साल के मोदी सरकार के कामकाज का प्रचार करें और 2019 में लोकसभा के चुनावों में पूर्ण बहुमत से मोदी सरकार को फिर से सत्ता में लाने के लिये कमर कस लें। कार्यकारिणी के उद्घाटन सत्र में मंच पर प्रधानमंत्री और पार्टी अध्यक्ष के साथ पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी एवं वित्त मंत्री अरुण जेटली मौजूद थे। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि देश में कांग्रेस तेजी से क्षीण हो रही है। उस पार्टी के निष्ठावान लोग अब बाहर जाने लगे हैं। कांग्रेस का ऐसा हश्र विकास के मार्ग में बाधा डालने के कारण हुआ है। उन्होंने हाल में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा के अच्छे प्रदर्शन का उल्लेख किया और कहा कि ऐसा कांग्रेस के क्षरण के कारण नहीं बल्कि पार्टी कार्यकर्ताओं के समर्पण, सरकार के काम और पार्टी नेतृत्व के आचरण से हो रहा है।

IIT के रिजल्ट घोषित, बिहार ने फिर मारी बाजी, आनंद सुपर-30 से 28 छात्रों को मिली कामयाबी

$
0
0
28-out-of-30-passed-iit-super-30
देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान आईआईटी(IIT) में दाखिले के लिए बेसब्री से इन्तजार कर रहे प्रवेश परीक्षा ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) एडवांस 2016 के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक पटना के आनंद सुपर-30 में से 28 छात्रों ने सफलता हासिल की है.

ईशान तरुनेश बिहार और गुवाहाटी जोन के टॉपर बने हैंं. देशभर में ईशान को 33वीं रैंक मिली है. ईशान मुजफ्फरपुर के आईजी सुनील कुमार के पुत्र हैंं. इसके अलावा अश्विनी कुमार बिहार के सेकंंड टॉपर बने हैं. अश्विनी कुमार छपरा के एडीजे ओमप्रकाश के बेटे हैं. उधर, बिहार के पूर्व डीजीपी अभयानंद की ओर से देशभर में चलाए जा रहे अभयानंद सुपर-30 के 270 स्टूडेंट्स ने आईआईटी एडवांस परीक्षा में सफलता हासिल की है ।

मधेपुरा : एक मां जो बन गई सौतन !

$
0
0
mother-become-mother-in-law
मधेपुरा, 11 जून। कल तक वह अपनी बेटी की  मां थी और दमाद की सास, लेकिन आज वह अपने बेटी की सौतन और दमाद की घरवाली बन गई है। आप सोच रहें होगें की यहां किसी फिल्मी ड्रामे की बात हो रही है। हम आपको बतादे की यह किसी चैनल पर चलने वाली सीरियल की कहानी नहीं बल्कि वास्तविक जीवन में होने वाली एक घटना बयान कर रहे हैं। इसे घोर कलयुग ही कहेंगे की जिस सांस ने कभी अपनी बेटी का विवाह उस दमाद के साथ करवाया था उसी की वह आज पत्नी बन बैठी है। बताया जा रहा है कि पूर्णिया में एक अजीबोगरीब रिश्ते की बुनियाद पड़ी है। लाल जोड़े में कोर्ट पहुंची सास ने अपने दामाद के साथ शादी रचा ली। कोर्ट परिसर में उन्हें देखने को भीड़ जमा थी। लोग हतप्रभ थे, लेकिन इस जोड़े को उनकी परवाह नहीं थी।

ढाई साल पहले ही आशा देवी ने सूरज महतो के साथ बेटी ललिता की शादी की थी। सूरज ललिता को मधेपुरा के पुरैनी गांव स्थित अपने घर ले गया। साल भर बाद सूरज और ललिता को बेटा हुआ। फिर सूरज बीमार पड़ गया। तभी उसके जीवन में सास की इंट्री हुई। सास आई तो थी बीमार का हाल जानने पर प्यार कर बैठी। वह अपने घर लौटी लेकिन दामाद और उसके बीच पनपा प्रेम परवान चढ़ता गया। दोनों घंटों एक दूसरे से फोन पर बात करते। सूरज का ससुर दिल्ली में किसी फैक्ट्री में काम करता था, इस कारण वह अक्सर आशा से मिलने भी चला जाता था। एक दिन ऐसा आया जब सूरज पत्नी को घर पर छोड़ ससुराल जा बसा। पति को वापस लाने के लिए ललिता ने सारे जतन किए पर वह हार गई। पिता से कहा तो वे दिल्ली से दौड़े आए। समझाया पर बात नहीं बनी। एक जून की रात में सास और दामाद ने मधेपुरा के किसी मंदिर में जाकर शादी रचा ली। इसके बाद दोनों धमदाहा थाना क्षेत्र के तरौनी गांव में अपने रिश्तेदार के यहां आ गए। यहां भी लोगों ने खूब समझाया पर बेअसर रहा। बुधवार को दोनों धमदाहा कोर्ट पहुंचे। वकील से शपथ पत्र तैयार कराया और विवाह बंधन में बंध गए। दुल्हन बनी सास ने अपनी बेटी यानी सौतन को भी साथ रखने की इच्छा जताई है। उसका दामाद यानी पति ने इस इच्छा में अपनी सहमति दी है।

राम मंदिर चुनावी मुद्दा नहीं : भाजपा

$
0
0
ram-temple-is-not-election-issue
इलाहाबाद, 12 जून, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण ‘आस्था का मामला’ है, न कि यह चुनावी या राजनीतिक मुद्दा। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के उद्घाटन सत्र के बाद केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण भाजपा के लिये चुनावों या राष्ट्रीय कार्यकारिणी का विषय नहीं है। यह हमारे लिये आस्था का मामला है। उन्होंने कहा कि पार्टी की इस बारे में स्पष्ट नीति है कि राम मंदिर का निर्माण अदालत के आदेश या फिर आपसी सहमति से हो। एक सवाल के जवाब में उन्होने स्पष्ट किया कि कार्यकारिणी की बैठक में राम मंदिर के विषय पर कोई चर्चा नहीं होगी। उन्होंने यह भी साफ किया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान राम मंदिर का निर्माण मुद्दा नहीं होगा। उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुई घटनाओं को लेकर राज्य में सांप्रदायिक विद्वेष पैदा करने की कोशिश करने के आराेपों के बारे में पूछे जाने पर श्री प्रसाद ने कहा कि ये घटनायें राज्य में कानून व्यवस्था संभालने में अखिलेश यादव सरकार की विफलता का मामला है जिसके लिये भाजपा को कतई दोष नहीं दिया जा सकता है।

रिले स्वर्ण पदक लौटा सकते हैं बोल्ट

$
0
0
bolt-will-return-gold
किंगस्टन, 12 जून, छह बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता जमैका के यूसेन बोल्ट ने यहां रेसर्स ग्रां प्री में 100 मीटर फर्राटा रेस जीतने के बाद कहा कि साथी धावक नेस्टा कार्टर के डोप टेस्ट में विफल रहने की पुष्टि होने पर वह अपना रिले पदक लौटाने के लिए तैयार हैं। 29 वर्षीय बोल्ट ने कहा “नेस्टा का डोप टेस्ट में विफल होना वास्तव में दिल टूटने के जैसा है। हम स्वर्ण पदक हासिल करने और चैंपियन बनने के लिए कई वर्षों तक कड़ी मेहनत करते हैं। लेकिन यह भी खेल की हकीकत है और जीवन में ऐसे हालात का सामना करना पड़ता है। अगर डोप की पुष्टि हो जाती है या फिर मुझे अपना स्वर्ण पदक लौटाने की जरुरत पड़ती है तो मुझे ऐसा करने में कोई भी परेशानी नहीं होगी।” बोल्ट ने खराब शुरुआत के बावजूद रेसर्स ग्रां प्री की 100 मीटर रेस में नौ मिनट 88 सेकंड का समय निकाल पहला स्थान हासिल किया और रियो ओलंपिक से पहले विराेधियों को चेतावनी भी दे दी। 

रेस में निकेल एश्मेड दूसरे, योहान ब्लेक तीसरे तथा असाफा पावेल चौथे स्थान पर रहे। वर्ष 2008 बीजिंग ओलंपिक में जमैका की स्वर्ण पदक विजेता टीम के सदस्य नेस्टा कार्टर डोप टेस्ट के पुन: परीक्षण में भी विफल रहे हैं, जिससे वह अपना पदक गंवा भी सकते हैं। जमैका ओलंपिक संघ (जेओए) के अनुसार कार्टर के ‘ए’ नमूने के पुनः परीक्षण में प्रतिबंधित पदार्थ मिथाइल एक्सानियामिन के अंश पाए गए जबकि ‘बी’ नमूने के पुनः परीक्षण के नतीजे का पता नहीं चल पाया है। बीजिंग में जमैका की चार गुणा 100 मीटर रिले टीम की तरफ से 30 वर्षीय कार्टर ने पहला चरण दौड़ा था। 37.10 सेकंड के विश्व रिकॉर्ड समय के साथ स्वर्ण पदक जीतने वाली इस टीम में उसैन बोल्ट, माइकल फ्रेटर और असाफा पावेल भी शामिल थे। इसमें त्रिनिदाद और टोबेगो दूसरे जबकि जापान तीसरे स्थान पर रहा था। कार्टर वर्ष 2011, 2013 और 2015 की विश्व चैंपियनशिप में जमैका को स्वर्ण पदक दिलाने वाली टीम के भी सदस्य थे। अगर कार्टर पर प्रतिबंध लगता है तो टीम के सदस्य रहे उसैन बोल्ट को अपना रिले स्वर्ण गंवाना पड़ सकता है। पहले भी किसी सदस्य के डोप में पकड़े जाने पर पूरी टीम को पदक से हाथ धोना पड़ा है। 

मेरी 317 की पारी के दौरान चिंता में थे लारा : गेल

$
0
0
मेरी 317 की पारी के दौरान चिंता में थे लारा: गेल
नयी दिल्ली, 12 जून, दुनियाभर के तूफानी बल्लेबाजों में शुमार वेस्टइंडीज के धुरंधर क्रिस गेल ने अपनी आत्मकथा में दावा किया है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2005 में उनकी 317 रन की बड़ी पारी के दौरान वेस्टइंडीज के लीजेंड क्रिकेटर ब्रायन लारा चिंता में थे। “सिक्स मशीन: आई डॉन्ट लाइक क्रिकेट.. आई लव इट” नाम से प्रकाशित गेल ने अपनी आत्मकथा में कहा, “कुछ खिलाड़ी अपने रिकॉर्डों को लेकर फिक्रमंद रहते हैं। जब ब्रायन लारा उस मैच में चार रन के निजी स्कोर पर आउट हो गये थे, तब वह ड्रेसिंग रूम में बैठे थे और एक किताब पढ़ रहे थे। वह इस दौरान बाल्कनी में आये और उन्होंने स्काेरबोर्ड देखा, फिर अंदर चले गये। रामनरेश सरवन यह देख रहे थे और वह हैरान थे। लारा बार बार बाहर आते और स्कोरबोर्ड देखते क्योंकि मैं उनके रिकाॅर्ड के करीब जा रहा था। वह और ज्यादा चिंता में नज़र आ रहे थे।” गेल ने अागे लिखा, “ जब मैं लंच और चायकाल के लिये आया तो लारा ने मुझसे कुछ भी नहीं कहा। कोई सलाह नहीं, न ही यह कहा कि जमकर खेलो, न ही ‘टीम के लिये करो’ कहा।” लारा के नाम नाबाद 400 रन का रिकाॅर्ड दर्ज है और गेल अपनी उस पारी के दौरान 317 के स्कोर पर आउट हो गये थे। लारा ने इंग्लैंड के खिलाफ 2004 में यह रिकाॅर्ड बनाया था। हालांकि गेल ने श्रीलंका के खिलाफ 2010 में दूसरी बार तिहरा शतक लगाया और 333 रन की शानदार पारी खेली थी। 

गेल ने इस किताब में अपने अन्य कई अनुभव और खुद से जुड़ी बहुत सी बातें साझा की हैं। पेंगुइन रेंडम हाउस द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक के सह लेखक टॉम फार्डिस हैं। गेल ने कहा कि लोगों को लगता है कि वह घमंडी हैं और उनका खेल के प्रति नज़रिया सही नहीं है। जमैका में जन्मे 36 वर्षीय गेल ने कहा, “शायद लोग चीजों को गलत समझते हैं। हो सकता है कि यह मेरा बल्लेबाजी करने का अंदाज हो। मैं बहुत से शॉट खेलता हूं और कभी कभी आउट भी हो जाता हूं। शायद लोग सोचते हैं कि मुझे फिक्र नहीं है। हो सकता है कि टेलीविजन पर ऐसा दिखता हो। मैं अपने शॉट खेलता हूं और आउट हो जाता हूं। जब मैं 40 रन के निजी स्कोर पर अाउट होता हूं तो वे सोचते हैं कि मुझे चिंता नहीं है।” महिलाओं के साथ अपने संबंधों के बारे में गेल ने कहा, “ लड़कियां तो मुझे प्यार करती हैं, मैं लड़कियों को प्यार करता हूं। मैं भी एक लड़का हूं और घमंडी तो कतई नहीं हूं। हम जमैका में ऐसे ही होते हैं, सटीक और ईमानदार। मैं लड़कियों के साथ काफी अच्छा हूं, गंभीर हूं। एक महिला को तारीफ सुनना पसंद होता है कि वह कैसी दिख रही है। मैंने यह बात काफी पहले सीख ली थी।” उन्होंने कहा, “मैं सिक्स मशीन हूं। ट्वंटी-20 में मुझसे दूसरे नंबर वाले क्रिकेटर से दोगुने छक्के लगाने वाला क्रिकेटर, ट्वंटी-20 का सबसे बड़ा स्कोरर, सर्वाधिक औसत और सर्वाधिक रन। ब्रायन लारा से ज्यादा वनडे शतक, इयान बॉथम से ज्यादा टेस्ट मैच अौर क्लाइव लॉयड से ज्यादा टेस्ट कैच। मैं हर दिन का आनंद लेता हूं अौर लोगों को खुश करता हूं।” आईपीएल के बारे में गेल ने लिखा, “भीड़ से आवाज आ रही होती है, सिक्स, सिक्स, सिक्स। मैं एक मनोरंजन करने वाला खिलाड़ी हूं और इसलिये मैं छक्का उड़ाता हूं फिर दर्शक रोमांचित हो जाते हैं। आपको एक रन की जरूरत होती है लेकिन आप जानते हैं कि दर्शकों के सामने फिर से छक्का लगना चाहिये और जब मैं छक्का उड़ाता हूं तो दर्शक और ज्यादा रोमांचिक हो उठते हैं।” 

टॉपर्स घोटाला मामले में अब तक आठ गिरफ्तार,लालकेश्वर फरार

$
0
0
8-arrrest-in-toppers-scam
पटना 12 जून, बिहार इंटरमीडियेट परीक्षा टॉपर्स फर्जीवाड़ा मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने आज बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रो.लालकेश्वर प्रसाद सिंह के दो करीबी शिक्षकों को जहां गिरफ्तार किया वहीं इस मामले के उजागर होने के बाद से भूमिगत श्री सिंह की पत्नी एवं प्राचार्य उषा सिन्हा की गिरफ्तारी के लिए दबिश बढ़ा दी है। एसआईटी की कमान संभाल रहे पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि टॉपर्स घोटाला मामले में पटना विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग में तदर्थ शिक्षक के रूप में कार्यरत श्री अजीत शक्तिमान तथा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में कार्यरत संजीव कुमार मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है । श्री मिश्रा भागलपुर विश्वविद्यालय के संस्कृत कॉलेज में कार्यरत थे लेकिन विद्यालय परीक्षा समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रो. सिंह ने उन्हें प्रतिनियुक्ति पर यहां पदस्थापित करवाया था । श्री महाराज ने कहा कि अब तक की जांच से पता चला है कि पूर्व अध्यक्ष श्री सिंह के करीबी श्री शक्तिमान और श्री मिश्रा फर्जीवाड़ा के इस धंधे में शामिल थे । दोनों के श्री सिंह से अच्छे संबंध होने के प्रमाण मिले है । उन्होंने कहा कि श्री शक्तिमान और श्री मिश्रा से पूछताछ की गयी है और एसआईटी को कुछ महत्वपूर्ण सुराग भी हाथ लगे हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष पद से प्रो.सिंह के आठ जून को इस्तीफा दिये जाने के बाद से उनकी पत्नी एवं पटना के गंगा देवी महिला महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. उषा सिन्हा भूमिगत हैं । उन्होंने कहा कि श्रीमती सिन्हा की तलाश में एसआईटी लगी हुई है और जगह-जगह दबिश दी जा रही है। श्रीमती सिन्हा को इस मामले में अप्राथमिक अभियुक्त बनाया गया है । श्री महाराज ने बताया कि विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद से प्रो. सिंह अभी तक भूमिगत हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए एसआईटी लगातार छापेमारी कर रही है । प्रो.सिंह की गिरफ्तारी के लिए न्यायालय से वारंट जारी किये जाने का अर्जी दिया गया है । उन्होंने कहा कि श्री सिंह के पटना स्थित आवास पर दो बार छापेमारी की गयी लेकिन पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा था । एसआईटी की कमान संभाल रहे श्री महाराज ने कहा कि फर्जी टॉपर्स फर्जीवाड़ा के मास्टरमाइंड और वैशाली जिले के कीरतपुर विशुनदेव राय इंटरमीडियेट कॉलेज के प्राचार्य अमित कुमार उर्फ बच्चा राय के आवास पर कल हुई छापेमारी के दौरान 18 लाख रूपये की बरामगी हुई थी । फर्जीवाड़ा का उजागर होने के बाद से बच्चा भूमिगत थे लेकिन एसआईटी की दबिश के कारण उसने नाटकीय ढंग से कल आत्मसमर्पण कर दिया । बच्चा से पूछताछ की जा रही है ।

श्री महाराज ने कहा कि समस्तीपुर समेत कुछ और जिलों से पूर्व अध्यक्ष श्री सिंह की करतूतों की शिकायतें करने लोग उनके पास आ रहे है । श्री सिंह के खिलाफ कई शिकायतें अभी तक मिल चुकी है । उन्होंने कहा कि पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ एसआईटी के पास पुख्ता प्रमाण है । इससे पूर्व टॉपर्स फर्जीवाड़ा में गत नौ जून को वैशाली जिले के जी ए इंटर कॉलेज हाजीपुर की प्राचार्य सह केन्द्राधीक्षक शैल कुमारी,पटना के राजेन्द्रनगर राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य सह केन्द्राधीक्षक विकेश्वर प्रसाद यादव,इंटर काउंसिल गोपनीय शाखा के सहायक रंजीत कुमार मिश्रा,इंटर काउंसिल गोपनीय शाखा के प्रशाखा अधिकारी शम्भूनाथ दास और राजेन्द्रनगर राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय के गणित के शिक्षक संजीव कुमार सुमन को गिरफ्तार किया गया है । इससे पूर्व गिरफ्तार किये इन सभी लोगों से एसआईटी ने गहन पूछताछ की थी । उल्लेखनीय है कि विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित इंटरमीडियेट परीक्षा में अयोग्य विद्यार्थियों को टॉपर घोषित कर दिये जाने का मामला उजागर होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर पूरे प्रकरण को लेकर पटना के कोतवाली थाना में छह जून की देर रात शिक्षा विभाग ने मामला दर्ज कराया था । इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन भी किया गया है । 

बिहार टॉपर्स घोटाले के साजिशकर्ता और गिरिराज में नजदीकी संबंध : तेजस्वी

$
0
0
bachcha-rai-giriraj-have-rrelation-tejaswi
पटना 12 जून, बिहार इंटरमीडियेट टापर्स घोटाले के मुख्य साजिशकर्ता बच्चा राय का राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से संबंध होने के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आरोपों पर बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आज पलटवार करते हुए कहा कि घोटाले के मुख्य आरोपी और भाजपा नेता गिरिराज सिंह के बीच नजदीकी और व्यापारिक संबंध हैं। श्री यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और बच्चा राय की तस्वीर साझा करते हुए लिखा , “ टापर्स घोटाले के मुख्य साजिशकर्ता और केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का चित्र साझा कर रहा हॅूं। मुख्य साजिशकर्ता और केन्द्रीय मंत्री के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध हैं जो महाविद्यालय के आयोजनों में नियमित रूप से अव्वल आने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देने के लिए आते रहे हैं। ” 

उप मुख्यमंत्री ने आगे लिखा , “लाखों लोग हमारी चुनावी रैलियों शामिल होते हैं। क्या भाजपा अपने रैलियों में शामिल होने वाले हर व्यक्ति के चरित्र की जांच करती है। एक तस्वीर के आधार पर भाजपा के नेता किसी के साथ किसी का भी संबंध जोड़ देने में माहिर हैं। इससे पूर्व भाजपा ने एक चित्र का हवाला देते हुए राजद और बच्चा राय के संबंध होने का दावा किया था। श्री यादव ने आरोप लगाते हुए कहा , “ मोदीजी के मंत्री टापर्स घोटाले के मुख्य साजिशकर्ता के साथ मिलकर एक मेडिकल कॉलेज खोलना चाहते थे। उन्होंने यह भी कहा कि मंत्री जी के प्रोत्साहन से ही संभवत: अबतक इस महाविद्यालय में गलत काम होते रहे हैं। ” 

उप मुख्यमंत्री के पिता और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भी अपने पुत्र के ट्वीट पर रिट्वीट करते हुए लिखा , “ अब भाजपा के नेता क्या कहना चाहते हैं। याद किजिए जब उनके एक मंत्री के घर से करोड़ों रूपये बरामद किये गये थे । आखिर वे रूपये किनके थे। 

फ्लोरिडा हमला दर्जनों बेगुनाह लोगों का भीषण नरसंहार : ओबामा

$
0
0
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने फ्लोरिडा के ऑर्लेन्डो में समलैंगिकों के एक नाइटक्लब ‘पल्स’ में हुये गोलीबारी की घटना को दर्जनों बेगुनाह लोगों का भीषण नरसंहार करार देते हुये कहा कि यह हमला आतंक और नफरत की कार्रवाई है। 


अमेरिका के फ्लोरिडा में आज तड़के 29 साल के एक हमलावर ने समलैंगिकों के एक नाइटक्लब ‘पल्स’ में मौजूद लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चलायीं जिसमें में 50 लोगों की मौत हो गयी है और 53 अन्य के घायल है। व्हाइट हाउस से जारी एक बयान में श्री ओबामा ने कहा,“ गोलीबारी की घटना को दर्जनों बेगुनाह लोगों का भीषण नरसंहार है और यह आतंक तथा नफ़रत की कार्रवाई है। जांच के बाद और तथ्य़ निकलकर सामने आएंगे। एफबीआई इस पर काम रही है। हमने अधिकारियों को आदेश दिया है कि जैसी भी जरूरत होगी, उनको उपलब्ध कराई जाए। हर मौत हमारे लिए बेहद दुखद है।” 



उन्होंने कहा,“ हम इस हमले को नहीं भूल जायेंगें। यह हमला समलैंगिकों के एक नाइटक्लब ‘पल्स’ उस क्लब में हुई जहां लोग दोस्तों के साथ मिलकर डांस करने आये थे और क्वालिटी टाइम बिताने आये थे। ये किसी नाइट मेयर से कम नहीं है। इस घटना में शहीद हुए लोगों के नाम और चेहरों को हम कभी नहीं भुला पाएंगे।” राष्ट्रपति ने पीड़ितों के सम्मान में अमेरिकी झंडे को आधा झुकाने का आदेश दिया है।

ऑर्लेन्डो आतंकी हमला: ट्रम्प ने मांगा ओबामा का इस्तीफा

$
0
0

वाशिंगटन, 13 जून अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने आज कहा कि राष्ट्रपति बराक ओबामा ऑर्लेन्डो आतंकी हमले के लिये सीधे ताैर पर इस्लामिक कट्टरपंथियों को दाेषी नहीं ठहरा सकते इसलिये उन्हें राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे देना चाहिये। 

फ्लोरिडा में समलैंगिकों के नाइटक्लब पर उमर एस मतीन नामक एक हमलावर के खूनी तांडव के शकार हुए 50 लोगों और 53 घायलों के बारे में उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की लेकिन घटना के बाद उन्होंने राष्ट्रपति ओबामा से इस्तीफे देने की मांग कर डाली। 

श्री ट्रम्प ने यहां एक बयान में कहा,“ क्योंकि हमारा नेता कमजोर हैं, मैंने कहा था कि यह सब कुछ होने जा रहा है लेकिन यह तो इससे भी बदतर हुआ। इसलिये अब हमारे कमजाेर नेता को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिये। अब मैं अगले आतंकी हमले को रोकने की कोशिश कर रहा हूं। हम राजनीतिक रुप से इसे अब और बर्दाश्त नहीं कर सकते।” रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन की आलोचनाओं का जवाब देने के लिये वह कल एक सभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि आतंकवाद से लड़ने के लिये अब हमें स्मार्ट बनना होगा।

दलित छात्र नेता नीतीश कुमार ने आत्महत्या करने का प्रयास किया

$
0
0
dalit-student-leader-try-sucide
पटना, 13 जून। पटना स्थित कला एवं षिल्प महाविद्यालय के दलित छात्र नेता नीतीष कुमार ने आज अपने काॅलेज के छात्रावास में सैकड़ों छात्रों और पुलिस की मौजूदगी में फाँसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। समय पर हस्तक्षेप कर साथी छात्रों ने उसे बचा लिया। पुलिस बाहर खड़ी तमाषा देखती रही। छात्र को गार्डिनर रोड अस्पताल में भत्र्ती किया गया है। 
उक्त छात्र ने ही पूर्व में आर्ट काॅलेज पटना के प्रभारी प्राचार्य द्वारा गाली सूचक शब्दों का प्रयोग करने पर मुकदमा दर्ज किया है। अभी तक प्रषासन द्वारा प्राचार्य पर कोई कार्रवाई नहीं हुयी है, उलटे छात्रों पर कार्रवाई हो रही है बिहार सरकार संवेदनहीन बनी बैठी है। छात्रों की पिटाई हो रही है और आंदोलन कुचले जा रहे हैं। भविष्य अंधकारमय है। इससे तंग आकर दलित छात्र नीतीष कुमार ने आत्म हत्या की कोषिष की ।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने उक्त घटना पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री नीतीष कुमार और षिक्षा मंत्री अषोक चैधरी से अपील की है कि वे अविलंब हस्तक्षेप कर आर्ट काॅलेज की समस्या का हल निकाले, छात्रों के जीवन और भविष्य को सुरक्षा प्रदान करें और बिहार आर्ट काॅलेज को हैदराबाद केन्द्रीय विष्वविद्यालय जैसा आत्महत्या का स्थल बनाने से बचाये। 

गुलबर्ग सोसायटी नरसंहार - विशेष अदालत 17 को सुनायेगी सजा

$
0
0
gulberg-society-carnage-a-special-court-declare-sentence-on-17-june
अहमदाबाद, 13 जून, गुजरात के गोधरा में 27 फरवरी 2002 को साबरमती एक्सप्रेस के एक डिब्बे को जलाये जाने के एक दिन बाद यहां मेघाणीनगर इलाके में अल्पसंख्यक समुदाय के परिवारों की रिहायश वाले गुलबर्ग सोसायटी में भीड द्वारा जिंदा जला कर मार दिये गये 69 लोगों, जिनमें कांग्रेस के पूर्व सांसद एहसान जाफरी भी शामिल थे, से जुडे चर्चित गुलबर्ग सोसायटी नरसंहार मामले में दोषी ठहराये गये 24 लोगों को यहां एक विशेष अदालत 17 जून को सजा सुनायेगी। इस बीच, इस मामले के एक फरार दोषी कैलाश धोबी, जो हत्या के लिए दोषी करार दिये गये 11 लोगों में शामिल है और जो पेरोल की अवधि पूरी होने के बाद भी अदालत में हाजिर नहीं हुआ था, ने आज विशेष न्यायाधीश पी बी देसाई की अदालत में समर्पण कर दिया। अदालत के आदेश के अनुरूप दोषियों के जेल रिकार्ड भी आज अदालत के समक्ष रखे गये। इस विशेष अदालत ने गत 2 जून को इस प्रकरण फैसला सुनाते हुए विश्व हिन्दू परिषद के नेता अतुल वैद्य समेत 24 आरोपियों को दोषी करार दिया था तथा भाजपा के तत्कालीन और वर्तमान पार्षद विपिन पटेल, कांग्रेस नेता मेघजी चौधरी और पुलिस अधिकारी के जी एरडा समेत 36 अन्य को दोषमुक्त कर दिया था। कुल 66 आरोपियों में से छह की मुकदमें की सुनवाई की अवधि में मौत हो गयी थी। अदालत ने हालांकि इस मामले को पूर्व नियोजित षडयंत्र मानने से इंकार करते हुए सभी आरोपियाें के खिलाफ लगायी गयी संबंधित भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी को हटा लिया था। दोषियों में से 11 को हत्या, एक को हत्या के प्रयास और 12 को दंगा करने और अन्य सामान्य अपराधों का दोषी ठहराया गया है। दोषी करार दिये गये विहिप नेता अतुल वैद्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 143, 147, 148, 149, 153, 186, 188, 427, 435, 436 के तहत ही मामला दर्ज किया गया है। उन्हें हत्या अथवा अन्य गंभीर अपराधों का आरोपी नहीं बनाया गया है। अदालत ने सजा के बिंदु पर अलग से सुनवाई की बात कही थी। इस बारे में सुनवाई दस जून को पूरी हो गयी थी।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) के वकील आर सी कोडकर ने आज बताया कि 17 जून को अदालत जब सजा सुनायेगी तो दोषियों को सशरीर उपस्थित रहना होगा। अदालत ने गत नौ जून को उन्हें सशरीर पेशी से छूट दी थी। ज्ञातव्य है कि सुनवाई के दौरान श्री कोडकर ने अदालत से 24 में से 11 दोषियों जिन्हें हत्या का दोषी ठहराया गया है को फांसी अथवा कम से कम उम्रकैद की सजा देने की मांग की है। उन्होंने इस घटना को ठंडे कलेजे (कोल्ड ब्लडेड)से की गयी हत्या तथा कभी कभार होने वाली घटनाओं में से भी यदा कदा ही होने वाली घटना (रेयरेस्ट ऑफ रेर) करार दिया था। बचाव पक्ष के वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले का हवाला देते हुए कहा था कि दोषियों को फांसी की सजा नहीं दी जानी चाहिए तथा उन्हें सुधरने का मौका दिया जाना चाहिए। वे पेशेवर अपराधी नहीं है तथा उन्होंने जमानत की अवधि के दौरान भी कभी साक्ष्य से छेडछाड का प्रयास नहीं किया। बचाव पक्ष के वकीलों ने अदालत से नरमी का रूख दिखाने की मांग करते हुए कहा है कि दोषी ठहराये गये लोग पेशेवर अपराधी नहीं हैं और उक्त घटना स्वर्गीय जाफरी के उस दिन उकसावे वाली गोलीबारी की घटना के कारण हुई। उनकी ओर से की गयी गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी तथा 15 घायल हुए थे। इस मामले में बाकायदा प्राथमिकी भी दर्ज हुई थी। 

पीडितों के वकील एस एम वोरा ने दोषियों पर हर्जाना लगा कर पीडितों मुआवजा दिलाने की भी मांग की है। ज्ञातव्य है कि यहां मेघाणीनगर में स्थित उक्त सोसायटी में यह घटना गोधरा में साबरमती एक्सप्रेेस के एक डिब्बे में आग लगाये जाने के एक दिन बाद यानी 28 फरवरी 2002 को हुई थी। यह मामला गुजरात दंगों से जुडे उन नौ मामलों में शामिल है जिसकी जांच उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर गठित विशेष जांच दल यानी एसआईटी ने की थी। सुप्रीम कोर्ट ने मार्च 2008 में गुजरात की तत्कालीन नरेन्द्र मोदी सरकार को सीबीआई के पूर्व निदेशक आर के राघवन की अध्यक्षता में एक विशेष जांच दल गठित करने के आदेश दिये थे। एसआईटी ने फरवरी 2009 से इस मामले की जांच शुरू की थी। इस मामले में श्री मोदी की भूमिका पर भी सवाल उठाये गये थे पर बाद में एसआईटी ने उन्हें क्लिन चिट दे दी थी। उच्चतम न्यायालय ने इस मामले की रोज सुनवाई तथा बाद में फैसला सुनाने पर रोक लगाने के आदेश दिये थे। गत फरवरी माह में अदालत ने फैसला सुनाने पर रोक हटा ली थी उक्त घटना में मारे गये कुल 69 में 30 के शव नहीं मिल सके थे। इसे गुजरात के 2002 के दंगों के सबसे बडे नरसंहारों में से एक माना जाता है। 
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images