Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live

‘उड़ता पंजाब’ को हरी झंड़ी

$
0
0
udta-punjab--gets-green-singal
मुंबई, 13 जून, बंबई उच्च न्यायालय ने पंजाब के युवाओं में नशे की लत पर बनी फिल्म ‘उड़ता पंजाब ’के केवल एक दृश्य को हटाकर इसे 17 जून को रिलीज करने का आज आदेश दिया। न्यायालय ने केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड को फिल्म से केवल एक दृश्य को हटाकर 48घंटे के अन्दर ‘ए’ सर्टिफिकेट देने का निर्देश दिया। न्यायालय ने उस दृश्य को फिल्म से हटाने के लिए कहा है कि जिसमें टॉमी सिंह की भूमिका में शाहिद कपूर भीड़ के सामने पेशाब करते दिखाई दे रहे हैं। उच्च न्यायालय ने कहा कि यह फिल्म पंजाब का अपमान नहीं करती और न ही यह पंजाब चुनाव को ध्यान में रखकर बनाई गई है। न्यायालय ने कहा कि अगर रचनात्मक स्वतंत्रता का गलत इस्तेमाल नहीं हुआ तो कोई भी हस्तक्षेप नहीं कर सकता। साथ ही यह फिल्म नशे की लत को बढ़ावा देती है। गौरतलब है कि सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने फिल्म से 89 दृश्य हटाने और पंजाब के सभी संदर्भों को हटाने का आदेश दिया था। जिसका मतलब था कि फिल्म के नाम से भी पंजाब शब्द हटाया जाए। सेंसर बाेर्ड के इस फैसले से काफी विवाद खड़ा हो गया और फिल्म के निर्माता बोर्ड के खिलाफ अदालत चले गये।

अरुणाचल में चीनी सैनिकों ने किया सीमा का अतिक्रमण

$
0
0
chinese-troops-intrude-into-arunachal-border
नयी दिल्ली 13 जून, सरकार के चीन से लगती सीमा पर अतिक्रमण में कमी के दावों के बीच चीनी सैनिकों ने एक बार फिर अरुणाचल प्रदेश के कामेंग जिले के यांगत्से क्षेत्र में भारतीय सीमा का अतिक्रमण किया है। रक्षा सूत्रों के अनुसार चीन के लगभग ढाई सौ सैनिक गत नौ जून को भारतीय सीमा में घुस आये । चीनी सैनिक चार दलों में बंटे थे और ये लगभग तीन घंटे तक भारतीय सीमा में रहे। भारतीय सैनिकों के विरोध के बाद चीनी सैनिक अपनी सीमा में लौट गये। चीन अरुणाचल प्रदेश के ज्यादातर हिस्से पर अपना दावा करता रहा है। 

सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चीन से लगती सीमा का निर्धारण नहीं होने के कारण कई बार चीन के सैनिक भारतीय क्षेत्र में चले आते हैं लेकिन भारतीय सैनिकों के विरोध के बाद वे वापस चले जाते हैं। पूर्वोत्तर क्षेत्र में चीनी सेना के भारतीय सीमा के अतिक्रमण की इस वर्ष यह पहली घटना है। यह अतिक्रमण राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की हाल की चीन यात्रा के पन्द्रह दिन के अंदर हुआ है। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने भी तीन दिन पहले ही दावा किया था कि मोदी सरकार की नीतियों के कारण चीन की ओर से सीमा के अतिक्रमण की घटनाओं में कमी आयी है। अतिक्रमण की यह घटना ऐसे समय में हुई है जब भारत अमेरिका के समर्थन के बल पर प्रतिष्ठित परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी)में शामिल होने की कोशिशों में लगा है जबकि चीन इसका विरोध कर रहा है। चीन के अतिक्रमण को ध्यान में रखते हुए यांगत्से क्षेत्र में भारतीय सैनिकों का भारी जमावड़ा रहता है।

जम्मू-कश्मीर विधान परिषद में भाजपा का हंगामा

$
0
0
bjp-creates-ruckus-in-jammu-and-kashmir-legislative-council
श्रीनगर, 13 जून, जम्मू-कश्मीर विधान परिषद में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के सदस्यों ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में चीन की सेना की मौजूदगी की रिपोर्टों पर चर्चा की अनुमति न मिलने पर आज हंगामा किया। सदन की कार्यवाही आज सुबह शुरु होते ही भाजपा सदस्यों ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के बाल्टीस्तान और गिलगित में चीनी सेना की मौजूदगी की निंदा करने के लिए लाए गए रमेश अरोड़ा के प्रस्ताव पर चर्चा की मांग की। अध्यक्ष हाजी इनायत अली ने प्रस्ताव पर चर्चा की इजाजत नहीं दी क्योंकि सरकार को इस मुद्दे पर अभी जवाब देना है। ग्रामीण विकास, पंचायती राज और कानून एवं न्याय मंत्री अब्दुल हक खान ने कहा कि सरकार इस मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है। अध्यक्ष ने कहा, “पहले सरकार को इस मुद्दे पर जवाब देने की जरुरत है और उसके बाद ही मैं इस मुद्दे पर चर्चा की अनुमति दे सकता हूं।”

पंजाब में ड्रग्स के खिलाफ लड़ेगी कांग्रेस : राहुल गांधी

$
0
0
congress-will-fight-against-drugs-in-punjab-rahul
जालंधर 13 जून, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि पार्टी पंजाब में मादक पदार्थों (ड्रग्स) के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ेगी। श्री गांधी राज्य की बिगड़ रही कानून-व्यवस्था तथा ड्रग्स के खिलाफ आयोजित रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार आने पर एक महीने के अंदर ड्रग्स के कारोबार को खत्म कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा “पंजाब के युवाओं ने मुझसे कहा था कि पंजाब आइए। नशे से पंजाब का हाल खराब हो रहा है, इसे बचाइए।” कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा “हम यह लड़ाई लड़ेंगे तथा जिन लोगों ने ड्रग्स के माध्यम से आपका पैसा बटोरा है, उसे वापस लाया जाएगा।” फिल्म उड़ता पंजाब के बारे में बात करते हुए उन्हाेंने कहा कि पंजाब की असली तस्वीर पेश करने वाली इस फिल्म को जारी नहीं होने दिया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि इससे अकाली दल का फायदा हो रहा है। उन्होंने कहा “कांग्रेस ने जब भी राज्य में ड्रग्स के खिलाफ आवाज उठाई है तो अकाली दल और भाजपा ने उन पर पंजाब को बदनाम करने का आरोप लगाया है। अकाली कहते हैं कि राज्य में ड्रग्स या बेरोजगारी की कोई समस्या नहीं है लेकिन जनता सच्चाई जानती है। सच्चाई यह है कि पंजाब का भविष्य खराब हो रहा है। यहां के युवाओं के पैरों में नशे की जंजीरे डाल दी गई हैं। इन जंजीरों को तोड़े बिना युवा आगे नहीं बढ़ सकते। यही पंजाब की मुश्किल है।” श्री गांधी ने कहा “ मैं जब भट्टा परसोल गया था तो पत्रकार भाइयाें ने भी मेरा मजाक उड़ाया था कि वहां कुछ नहीं हुआ है, अाप वहां क्यों गए। लेकिन मैं वहां गया और कई साल तक किसानों की लड़ाई लड़ी। यह सच्चाई किसान जानते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का वायदा किया था लेकिन क्या हुआ, इसे केवल किसान समझत सकते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों के लिए एमएसपी की लड़ाई लड़ेगी। इस अवसर पर पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि कानून व्यवस्था इतनी बिगड़ गई है कि संतों पर कातिलाना हमले हो रहे हैं। लोगों की भावनाओं को भड़काने के लिए श्री गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी की जा रही है।

भारत और घाना के बीच होंगे कई समझौते

$
0
0
india-ghana-between-sign-of-many-agreement
अकरा 13 जून, राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी आज यहाँ घाना के अपने समकक्ष द्रामनि महामा के साथ बातचीत करेंगे जिसके बाद दोनों देशों के बीच कई अनुबंधों पर हस्ताक्षर किये जाने की संभावना है। तीन अफ्रीकी देशों की यात्रा के पहले चरण में राष्ट्रपति रविवार को यहाँ पहुँचे। इसके बाद वह कोट डी आयवरी एवं नामीबिया जाएँगे। श्री मुखर्जी पहले श्री महामा से मिलेंगे जिसके बाद प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता होगी। दोनों देशों के बीच संयुक्त आयोग के गठन तथा सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम के नवीकरण संबंधी अनुबंधों पर आज हस्ताक्षर होने की संभावना है। राष्ट्रपति ने कल अपने संबोधन में घाना को आश्वासन दिया था कि भारत विकास की उसकी यात्रा में हरसंभव मदद करेगा। 

उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत और अफ्रीका को सही स्थान देने और आतंकवाद की समस्या को हल करने के लिए एकसाथ काम करने पर भी जोर दिया था। श्री मुखर्जी ने कहा कि भारतीय कंपानियाँ घाना में निवेश करने के लिए तैयार हैं। दोनों देशों के द्विपक्षीय व्यापार एवं निवेश में सतत वृद्धि हुई है। घाना में भारत का निवेश अब तक बढ़कर एक अरब डॉलर पर तथा द्विपक्षीय व्यापार तीन अरब डॉलर तक पहुँच गया है। प्रवासी भारतीयों एवं पेशेवरों ने सूचना प्रोद्यौगिकी, फार्मास्यूटिकल्स एवं अन्य क्षेत्रों में निवेश किया है। द्विपक्षीय व्यापार लगभग तीन गुना बढ़ा है। घाना का मुख्य व्यापार सोने का निर्यात है और यह कुल व्यापार का करीब 80 प्रतिशत है। घाना के सोने की भारत में काफी माँग है। वहीं, घाना को भारत का निर्यात करीब 70 करोड़ डॉलर का है जिसमें मुख्यत: फार्मा, प्लास्टिक, इस्पात, टेक्सटाइल आदि उत्पादके अलावा चावल एवं गेहूँ जैसे अनाज शामिल हैं। श्री मुखर्जी यूनिवर्सिटी ऑफ घाना में संयुक्त बिजनेस फोरम को भी संबोधित करेंगे तथा भारतीय उच्चायोग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भारतीय मूल के लोगों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान श्री मुखर्जी भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद द्वारा उपहार में दी गयी महात्मा गाँधी की मूर्ति का अनावरण करेंगे तथा राष्ट्रपति भवन में वृक्षारोपण भी करेंगे। वह घाना के प्रथम राष्ट्रपति क्वामे क्रुमाह की समाधि पर श्रद्धाँजलि भी अर्पित करेंगे। इसके अलावा राष्ट्रपति भारत की मदद से 28.6 लाख डॉलर में तैयार भारत-घाना कोफी अन्नान केंद्र का दौरा करेंगे। इस दौरान वह भारतीय मूल के लोगाें से मुलाकात भी करेंगे।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (13 जून)

$
0
0
खुले में शौच से मुक्त हुई तीन पंचायतें 
  • स्वच्छता मानव जीवन के लिए अतिआवश्यक-विधायक श्री मीणा
  • सोच बदलने की आवश्यकता-कलेक्टर श्री ओझा

vidisha news
विदिशा जिले की तीन पंचायतें खुले में शौच से मुक्त हुई है। नटेरन विकासखण्ड की ग्राम पंचायत कस्बाखेड़ी, खाईखेड़ा और तिलातिली ऐसी पंचायतें है जहां शत प्रतिशत शौचालयों का निर्माण कराया गया है। ग्रामवासियों के सहयोग से प्राप्त हुई उक्त उपलब्धि पर आज ग्राम पंचायतों में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होकर  जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने ग्रामीणजनों के प्रति साधुवाद व्यक्त किया। ग्राम पंचायतों में आयोजित कार्यक्रमों को सम्बोधित करते हुए शमशाबाद विधायक श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने तीनों पंचायतों में स्वच्छता के लिए किए गए कार्यो की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता मानव जीवन के लिए अति आवश्यक है। अस्वच्छता अनेक बीमारियांे को जन्म देती है। उन्होंने खुले में शौच से होने वाली अस्वच्छता को रेखांकित किया। श्री मीणा ने कहा कि विधानसभा की तीनों पंचायते आज खुले में शौच से मुक्त होने पर पंचायतों की ही नही वरन् जिले की छवि में सुधार आया है। जिले के भ्रमण पर आने वाले नागरिक अब जिले से अच्छी छवि लेकर जाएंगे। विधायक श्री मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने प्रदेश में स्वच्छता के लिए हर संभव प्रयास किए है। उन प्रयासों में आमजनों का सहयोग मिलने से सफलता कई गुना बढ़ गई है। उन्होंने ग्रामवासियों से आग्रह किया कि वे शौचालयों का उपयोग करें। स्वच्छता के क्षेत्र में यहां किए गए कार्य अन्य पंचायतों के लिए प्रेरणादायी है। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने कहा कि गांव वालो ने खुले में शौच से मुक्त होने में जो सहयोग किया है वह अनुकरणीय है। जिले के लिए तीनों पंचायतें माॅडल रोल के रूप में प्रतिपादित हुई है। उन्होंने खुले में शौच करने से होने वाली दिक्कते, बीमारियों पर प्रकाश डाला। स्वच्छता अभियान को निरन्तर बनाए रखने का आग्रह उन्होंने ग्रामीणजनों से किया। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि खुले में शौच के प्रति मात्र सोच बदलने से ही ग्रामवासियों ने इतनी बढ़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। प्रशासन उनकी हर संभव मदद के लिए संकल्पित है। जिला पंचायत के सीईओ श्री दीपक आर्य ने कहा कि ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों और आमजनों के सहयोग से लक्ष्यों की प्राप्ति सुगमता से हुई है। उन्होंने इसी प्रकार की प्रेरणा अन्य पंचायतों में देने की बात कही। आदर्श ग्राम की परिकल्पना में तमाम बिन्दु शामिल है जिसमें स्वच्छता अभियान भी अति आवश्यक है। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने कहा कि जिस प्रकार ग्राम पंचायतों में खुले में शौच से मुक्ति पाई है ठीक वैसे ही यह सभी पंचायतों विवादविहिन बनें। इसके लिए उन्होंने ग्राम सुरक्षा समितियों को और अधिक सक्रिय करने पर बल दिया। एसडीएम श्री आरपी अहिरवार ने कहा कि बाहर की शौच की आदत बदलने में जो जनजागृति कार्यक्रम किए गए है उनका परिणाम है कि ग्रामवासियों की सोच में परिवर्तन आया है और उन्होंने अपने-अपने घरों में शौचालयों का निर्माण कराया है। निश्चित ही जिले में यह अनुकरणीय कार्य हुआ है। उन्होंने एनएसएस की छात्राओं द्वारा ग्राम पंचायतों में किए गए जनजागृति कार्यक्रमों के प्रति उनका आभार व्यक्त किया। 

रिक्शा वाहन मिलें
खुले में शौच से मुक्त हुई ग्राम पंचायते क्रमशः कस्बाखेड़ी, खाईखेड़ा और तिलातिली में कचरा संग्रह के लिए जनपद की ओर से सभी को क्रमशः दो-दो रिक्शा वाहन प्रदाय किए गए है जो तीनो ग्राम पंचायतों के रहवासियों का कचरा संग्रह कर नियत स्थल पर डालेंगे ताकि तीनों ग्राम पंचायतों में स्वच्छता बनी रहे।

नालियों का निर्माण
खुले में शौच से मुक्त हुई तीनों ग्राम पंचायतों में दूषित जल भरा ना रहें इसके लिए नालियों का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए आवश्यक प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश संबंधितों को दिए गए। 

पौधरोपण
ग्राम पंचायत कस्बाखेड़ी और खाईखेड़ा में कार्यक्रमों के उपरांत अतिथियों के द्वारा पौधरोपण का कार्य स्मृति के रूप में किया गया। 

मांगो की पूर्ति
कार्यक्रमों के दौरान स्थानीय सरपंचों के द्वारा ग्राम पंचायतों में आवश्यकतानुसार कार्य कराए जाने के मांगपत्र विधायक श्री मीणा और कलेक्टर श्री ओझा को संयुक्त रूप से सौंपे। कस्बाखेडी में पेयजल आपूर्ति हेतु टंकी का निर्माण कराए जाने की मांग पर विधायक श्री मीणा ने कहा कि शमशाबाद विधानसभा जिले की मात्र एक ऐसी विधानसभा है जहां सतही जल से पेयजल की आपूर्ति के लिए 365 करोड़ की राशि सरकार द्वारा स्वीकृत की गई है। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के दोनो बडे़ डेमों से चार सौ से अधिक ग्रामों को पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने हाई स्कूल की मांग का परीक्षण उपरांत सर्वोच्च प्राथमिकता से पूर्ति कराए जाने की बात कही। ग्राम पंचायत खाईखेड़ा में दो अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए पांच लाख रूपए, सीसी रोड़ के लिए ढाई लाख रूपए, स्वागत गेट, तीन भजन मंडलियों को तथा बच्चों के लिए क्रिकेट की किट अपनी स्वेच्छानिधि से देने की घोषणा विधायक श्री मीणा ने की। उन्होंने ग्राम के आदिवासी मोहल्ले में बिजली की आपूर्ति शीघ्र कराए जाने का आश्वासन दिया। 

सम्मान
कस्बाखेडी और हिनोतिया में स्कूल एवं सामुदायिक भवन निर्माण के लिए भूमिदान करने वाले श्री गोविन्द सिंह का अतिथियों द्वारा शाल श्रीफल से सम्मान किया गया। इसी प्रकार खुले में शौच से मुक्त कराने पर कस्बाखेडी, खाईखेडा और तिलातिली  के सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक को सम्मानित किया गया। 

लोेकार्पण
कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत कस्बाखेडी में 12 लाख 85 हजार की लागत से बने पंचायत भवन का तथा तीन लाख 95 हजार की लागत से बने ई-कक्ष का और खाईखेड़ा में 12 लाख 85 हजार से बने सामुदायिक भवन का अतिथियों द्वारा फीता काटकर लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम स्थल पर जनप्रतिनिधिों के अलावा जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ श्री भूपेश गुप्ता, नटेरन जनपद सीईओ श्री एसएन पानसे के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी और ग्रामीणजन मौजूद थे।

वेतन वृद्धि रोकने और राशि वसूली के आदेश 

मिशन इन्द्रधनुष के कार्यो का मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा भ्रमण कर जायजा लिया जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ग्यारसपुर के भ्रमण के दौरान यहां के अमले द्वारा अभियान में कोई रूचि ना लेने के कारण क्षेत्र के छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण नही किया गया है। उक्त शासकीय कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के कारण गुलाबगंज के सेक्टर सुपरवाईजर श्री हरिनारायण कोली, उप स्वास्थ्य केन्द्र मानोरा की एएनएम श्रीमती वंदना पटवर्धन की एक वार्षिक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के आदेश दिए है। इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र त्यांेदा के भ्रमण अवसर तीन वैक्सीन कैरियर को शीत श्रृंखला में नही रखने के कारण उपयोग में लाई जाने वाली दवाईयां खराब होने के कारण उक्त वैक्सीन का मूल्य दो हजार सात सौ रूपए कोल्ड चैन प्रभारी श्री सरदार सिंह रघुवंशी से वसूली करने के आदेश दिए गए है।

जिला पंचायत की बैठक आज

जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण दांगी की अध्यक्षता में जिपं की सामान्य बैठक आज मंगलवार 14 जून को आयोजित की गई है। यह बैठक जिला पंचायत के सभागार कक्ष में दोपहर 12 बजे प्रारंभ होगी।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (13 जून)

$
0
0
आंगनवाडी कार्यकर्ता सहायिका संघ का प्रांतिय अधिवेशन भोपाल मेसमपन्न
  • जिलाध्यक्ष गोयल को बनया संघ का प्रदेश उपाध्यक्ष

jhabua news
पारा---मध्यप्रदेश आंगनवाडी कार्यकर्ता सहायिका संघ संबध भारतीय मजदुर संघ का प्रांतिय अधिवेशन रविवार को भोपाल मे संघ के कार्यालय ठंेगडी भवन मे समपन्न हुआ। जिसमे झाबुआ जिले की आंगनवाडी कार्यकर्ता संघ की जिला अध्यक्ष को प्रदेश उपाध्यक्ष घोषित किया गया। संघ के कार्यकर्ता ने बताया की रविवार 12 जुन को भोपाल मे संघ का प्रांतिय अधिवेशन समपन्न हुआ जिसमे प्रदेश के प्रत्येक जिले से अध्यक्ष के दस दस कार्यकर्ताओ ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।अधिवेशन मे प्रदेश की महामंत्री अनुसईया मिश्रा ने संध का वर्ष 14-15 व 16 का प्रतिवेदन प्रस्तुत कर बताया की आंगनवाडी कार्यकर्ता सहायिका संघ भारतीय मजदुर संघ से सम्बधित है। इसलिए जिलो संगठनात्मक गतिविधिया भारतीय मजदुर स्ंाघ के द्वारा संचालित की जाती हे।जिनमे आंगनवाडी कार्यकर्ता बढ चढ का भाग लते हे व अखिल भारतीय बेठको मे भी प्रतिनिधित्व करते हे। प्रदेश की कार्यकर्ताओ द्वारा संगठन के माध्यम से प्रदेश व केन्द्र सरकार पर दबाव बना कर वर्षो से अपने हक की लडाई लडने मे सफल हुई हे। अधिवेशन मे संगठन की प्रांतिय कार्यकारीणी की घोषणा की गई। जिसमे संगठन के विस्तार सभी गतिविधियो मे सहयोग कर सक्रिय भागीदारी करने वाली कार्यकर्ताओ प्रदेश कार्यकारीणी मे स्थान दिया गया वही संगठन का उत्कृष्ट कार्यकरने वाली झाबुआ जिले की अध्यक्ष श्रीमति गंगा गोयल को प्रदेश उपाध्यक्ष मनांेनीत किया। यह घोषणा भारतीय मजदुर संघ के प्रदेश महामंत्री के पी सिह व प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश तिवारी की उपस्थिति मे आंगनवाडी संघ की प्रदेश महामंत्री अनुसईया मिश्रा ने की। श्रीमति गोयल के इस मनोनयन पर जिले की समस्त आंगनवाडी कार्यकर्ता सहायिकाओ हर्ष हे सभी कार्यकर्ताओ गोयल को बधाईया प्रेषित कर प्रदेश संगठन के प्रति आभार व्यक्त किया हे।

जिला प्रषासन की लेटलतीफी के कारण मुद्रा ऋण योजना लटकी अधर में
  • आपकी आवाज एक सामाजिक संगठन का प्रतिनिधि मंडल मिला कलेक्टर से

jhabua news
झाबुआ। जिला कार्यालय झाबुआ पर आपकी आवाज एक सामाजिक संगठन की बैठक राश्ट्रीय प्रमुख सचिव संतोश पाण्डे की उपस्थिति में आयोजित की गई जिसमें जिला कार्याकारिणी के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद रहें। षासन की महत्वपूर्ण योजना मुद्रा ऋण योजना(षिषु ऋण) के संदर्भ में चर्चा की गई औंर षासन की योजनाओ के संदर्भ में जिला कार्यकर्ता प्रषिक्षण षिविर दिनांक 16/7/16 को आयोजित किया  जायेगा जिसकी सर्वसम्मति से पुश्टि की गई औंर मुद्रा ऋण योजना का  संज्ञान निकलकर आया उक्त योजना से संबंधित ऋण बैंको द्वारा दिया जाना हैं, जिसमें संबंधित नगरपालिका एवं नगर पंचायत एवं पंचायत स्तर पर आवेदन संगठन के माध्यम से लाभार्थियो द्वारा दिया गया, जो विगत वर्श से अब तक हजारो की संख्या में  अब तक बैंको को आवेदन दिया जा चुका हैं। परंतु बैंको द्वारा ऋण देने मंे आनाकानी अथवा टालमटोल किया जाता हैं जिससे परेषान लाभार्थी क्षुब्ध होकर संगठन के सहयोग से जिला कलेंक्टर को ज्ञापन/प्रदर्षन 20 जनवरी 2016 को किया गया। परंतु अब तक परिणाम षून्य रहा जिससे सरकार की मंषा का समुचित लाभ जन सामान्य को नही मिल पा रहा। उक्त के संदर्भ मे आज दिनांक 13/6/2016 को जिला कलेक्टर के कार्यालय में जिला कार्यकारिणी के साथ राश्ट्रीय प्रमुख सचिव संतोश पाण्डे, जिलाध्यक्ष एनयूके पिल्लई, जिला मजदूर संघ के अध्यक्ष नाथूभाई डामोर एवं जिला युवा अध्यक्ष राकेष डामोर, जिला उपाध्यक्ष संतोश रूनवाल, जिला महासचिव मनोज भानपुरिया, संभाग सचिव इंदौर श्रीमती रजनी चैहान, श्रीमती तसलीम कुरैषी जिला उपाध्यक्ष अलिराजपुर आदि उपस्थित होकर संबंधित मुद्रा ऋण योंजना का लाभ नही मिल पानें का दिया गया जिसमे जिला कलेक्टर ने त्वरित कार्यवाही का आष्वासन दिया औंर षीघ्रातिषीघ्र लाभार्थियो को लाभ पहुचाने की बात कही।

21 जून को उत्कृष्ट विद्यालय पर , अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जाएगा
  • 21 जून को प्रातः 7 बजे से होगा योग कार्यक्रम

jhabua news
झाबुआ । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को जिले में जिला स्तर पर उत्कृष्ट विद्यालय परिसर पर योग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सभी जनप्रतिनिधि एनजीओ, सामाजिक व्यावसायिक संगठन इस कार्यक्रम में सम्मिलित होगे। योग दिवस 21 जून के अवसर पर सामुहित योग कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। योग दिवस के अवसर पर सभी जनप्रतिनिधि एवं शासकीय सेवक कार्यक्रम मे सहभागिता करेगे । इसके लिए प्रशिक्षण आज 13 जून को कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित किया गया । प्रशिक्षण में, अधिकारी एवं शासकीय सेवक उपस्थित थे । शरीर को स्वस्थ्य रखना है, तो हर व्यक्ति को योग क्रियाएॅ करना चाहिए। योग से शरीर एवं मन स्वस्थ रहता है। इस योग कार्यक्रम में सभी लोग सम्मिलित हो योग दिवस कार्यक्रम में सहभागिता करना स्वैच्छिक है, अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 को जून ऐसे होगा कार्यक्रम अंतरर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला विकासखण्ड एवं पंचायत मुख्यालयों पर 21 जून 2016 को योग कार्यक्रम का वृहद आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमांे में स्कूलो (शास./अशास स्कूलो केे विद्यार्थिगण काॅलेजो, योग संस्थाओं, एन.सी.सी., एन.एस.एस., पुलिस कर्मियों, शासकीय सेवकों, जनप्रतिनिधियों तथा आम नागरिकों की सहभागिता होगी भारत सरकार ने प्रातः 07ः00 बजे से योग कार्यक्रम के लिए समय तय किया है, जिसमें सभी सहभागीगण प्रातः 06ः00 बजे आयोजन स्थल पर एकत्रित होगे। कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने योग दिवस आयोजन के संबंध में संबंधित अधिकारियो को आवश्यक निर्देश  दियेै। योग दिवस कार्यक्रम के लिये सभी ब्लाक मुख्यालय पर योग प्रशिक्षण आयोजित कर गा्रमीणो को योगाभ्यास भी करवाया जाएगा ।

रोजगार मेले मे 153 युवाओ का हुआ चयन
  
झाबुआ । जिला रोजगार कार्यालय झाबुआ द्वारा औधौगिक प्रशिक्षण संस्थान झाबुआ में आज 13 जून को रोजगार मेले का आयोजन प्रातः किया गया। इस रोजगार मेले में 6, कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित हुए । उक्त संस्थानों द्वारा लगभग 153 आवेदकों का चयन संस्थान के मापदण्डों के अनुसार किया गया । मेले मे कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी ने रोजगार पाने वाले युवाओ को संबोधित किया  ।

पेंशन के हितग्राहियों के आधार शत-प्रतिशत लिंक करने के बाद ही एसडीएम का वेतन आहरण होगा
  • सभी दिव्यांगो के प्रमाण-पत्र समग्र पोर्टल पर अपलोड करे

jhabua news
झाबुआ । पेंशन के जितने भी हितग्राही है उनके आधार कार्ड को शत-प्रतिशत समग्र पोर्टल पर अपलोड करवाये , स्पर्श अभियान के दौरान चिन्हित दिव्यांगो के प्रमाण-पत्र शत प्रतिशत पोर्टल पर अपलोड करवायें । अपने क्षैत्र में एसडीएम अपने मार्गदर्शन में कार्यवाही करवाये , जब तक कार्य शत-प्रतिशत नही होगा तब तक एसडीएम के वेतन का आहरण नही हो पाएगा। मनरेगा में मजदूरी का भुगतान सभी जनपद सीईओ दो दिवस में शत-प्रतिशत करवाये। सभी एसडीएम स्वीकृत पंचायत भवन क्रीडा परिसर एवं शांतिधाम , कब्रस्तान की स्थिति की जानकारी 15 जून तक सीईओ जिला पंचायत कार्यालय को उपलब्ध करवाये। सभी कार्यालर्य प्रमुख पीजी एवं सी.एम.हेल्पलाईन के प्रकरणों का तत्काल निराकरण कर निराकरण की स्थिति फीड करवाये। जो अधिकारी गंभीरता से कार्यवाही नही करेगे उनके विरूद्व अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। बीईओ/बीआरसी स्कूल चले हम अभियान के पहले दिन 16 जून को सभी स्कूलों में शासन के निर्देशानुसार प्रवेशोत्सव मनाया जाये यह सुनिश्चित करे। सभी शिक्षको की उपस्थिति एम शिक्षा मित्र पर दर्ज हो ,जितने भी बच्चे निराश्रित है एवं मजदूरी करते है अथवा अन्य किसी कारण से स्कूल से बाहर है उन्हें स्कूल में दर्ज करवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करे। जो बच्चे स्कूल नही जा पा रहे है उनके लिए चलित स्कूल प्रारंभ करवाये। जिन बच्चो के माता-पिता मजदूरी के लिए बाहर जाते है, उनके लिए पलायन होस्टल खोले जाये। सभी बच्चों के हेल्थ चेकअप करवाकर हेल्थ कार्ड 15 जूलाई तक बन जाये यह सुनिश्चित करे । सभी ग्राम पंचायतो में स्कूल , छात्रावास , आश्रम एवं शासकीय कार्यालयों मंें वृक्षारोपण करवाये एवं उनका संरक्षण करेे। उक्त निर्देश समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने संबंधित अधिकारियो को दिये। बैठक में कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने विभागवार जनसुनवाई, जनशिकायत, सी.एम.हेल्पलाईन, लंबित समयावधि पत्रों की समीक्षा र्की एवं आवश्यक निर्देश दिये।

स्कूल चले हम अभियान के प्रचार-प्रसार के लिए रथ रवाना
  • प्रचार रथ को विधायक एवं कलेक्टर ने दिखाई हरी झण्डी

झाबुआ । स्कूल चले हम अभियान अंतर्गत व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए आज 13 जून को कलेक्टर कार्यालय परिसर से विधायक शांतिलाल बिलवाल , कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी ने प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शकुन्तला डामोर सहित जनप्रतिनिधि सहित शासकीय सेवक उपस्थित थे। प्रचार रथ 16 जून तक हाट बाजारो में गांव-गांव घूमकर स्कूल चले हम अभियान का प्रचार-प्रसार करेंगे।

विद्यादान योजना में पंजीयन कर बच्चों को करे विद्या का दान
  
झाबुआ । टी.एल. बैठक के दौरान पावर पाईंट के माध्यम से शासन की विद्यादान योजना की जानकारी दी गई एवं कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने जिले के सभी ऐसे नागरिक जो कि स्कूलों में पढाना चाहते है उनसे अपील की है कि वे अपना पंजीयन इस योजना में करवाये और अपनी सुविधा अनुसार स्कूल चयनित कर प्रतिदिन 2 घण्टें स्कूल में बच्चों को पढाये। ताकि बच्चों के शैक्षणिक स्तर में सुधार हो पाये।

अवैध शराब के पांच प्रकरण पंजीबद्ध
    
झाबुआ । थाना पेटलावद पुलिस के द्वारा आरोपी वालसिंह पिता रामलाल मेडा 30 साल नि0 कयडावद के कब्जे से 20 क्वाटर देशी प्लेन शराब कीमती 800/- रु की जप्त कर आरोपी को गिर. किया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 210/16, धारा 34-ए आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। थाना थांदला पुलिस के द्वारा आरोपी सोनू पिता हेण्डरी राणा, आरोपी कमलाबाई पति मिठीया, आरोपी रतन पिता फालिया मेडा, नि0 थांदला, ,खवासा के कब्जे से 28 पाव देशी प्लेन शराब, 30 पाव देशी प्लेन शराब, 1200 क्वाटर देशी प्लेन शराब किमती 1120 रु,1200 रु,1200 रु0, कुल कीमती 3520/- रू0 की जप्त कर आरोपियों को गिर. किया। थाना थांदला में अपराध क्रमांक 240,241,242/16, धारा 34-ए आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। थाना रायपुरिया पुलिस के द्वारा आरोपी अनुराग पिता रितेश जयसवाल 28 साल नि0 रायपुरिया के कब्जे से 22 बीयर शराब किमती 2200 रु की जप्त कर आरोपी को गिर. किया। थाना रायपुरिया में अपराध क्रमांक 173/16, धारा 34-ए आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। 

ट्रेक्टर की टक्कर से घायल
      
झाबुआ। आरोपी ट्रेक्टर चालक अनिल ने कसना को, तेज गति व लापरवाही पूर्वक अपने वाहन को चलाकर टक्कर मारकर चोंट पहुॅचायी। इन प्रकरण में थाना, झाबुआ में अप0क्र0 380/16, धारा 279,337 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मारपीट मे घायल की मोत

झाबुआ । फरियादी रमेश पिता टेटिया सिंगाड, निवासी छोटी सजवानी ने बताया कि नजिदा पिता रमेश सिंगाड, 10 साल निवासी छोटी सजवानी की मारपीट के दौरान आई चोंट से दौराने ईलाज मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना रानापुर में मर्ग क्र0 41/16 धारा 174 जा0फौ0 का कायम कर विवेचना में लिया गया।

नवजात शिशु को लावारिस हालत में मिला उपचार के दोरान मोत

झाबुआ । अज्ञात आरोपी ने अज्ञात नवजात शिशु को लावारिश एवं गंभीर हालात में गेल कंपनी के पीछे रख दिया था, जिसकी ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना झाबुआ में मर्ग जांच से अपराध क्र0 379/16, धारा 318 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जबलपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (13 जून)

$
0
0
किसानों की आय दोगुनी करने के लिए पुख्ता रणनीति बनाएं – कृषि उत्पादन आयुक्त
  • जबलपुर संभाग के अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न

प्रदेश के कृषि उत्पादन आयुक्त श्री पी.सी. मीणा ने कहा है कि किसानों की आय दोगुनी करने की दृष्टि से पुख्ता रणनीति तैयार की जाए। इसके लिए स्थानीय परिस्थितियों के मद्देनजर जिलेवार योजना तैयार की जानी चाहिए। 
श्री मीणा आज यहां संभाग के विभिन्न जिलों के सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में बोल रहे थे। बैठक में प्रमुख सचिव सहकारिता श्री अजीत केसरी, प्रमुख सचिव कृषि डॉ राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास वी.के. बाथम तथा कमिश्नर श्री गुलशन बामरा भी मौजूद थे। बैठक के दौरान जबलपुर संभाग के विभिन्न जिलों के कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत एवं विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे। बैठक में श्री मीणा ने कहा कि कलेक्टर्स को यह सुनिश्चित करना होगा कि फसल कटाई के आंकड़े पूरी तरह सही हों ताकि साफ तस्वीर उभरकर सामने आए। उन्होंने कहा कि सभी किसानों को बीमा कव्हरेज में लाना होगा। उन्होंने संभाग में खाद-बीज की उपलब्धता की बाबत् भी जानकारी ली। कृषि उत्पादन आयुक्त ने कहा कि कृषि यंत्रों का ऑनलाइन पंजीयन आरंभ किया गया है जिसके तहत पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किसान लाभान्वित हो सकेंगे। श्री मीणा ने खाद-बीज और पौध संरक्षण के बारे में कलेक्टर्स से चर्चा की तथा अपेक्षा की कि वे नियमित अन्तराल में स्थिति की समीक्षा करेंगे। उन्होंने निर्देशित किया कि आदतन कानून का उल्लंघन कर अमानक खाद-बीज बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। बैठक में श्री मीणा ने फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन की स्थिति की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि किसानों को बीमित करने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं। बैठक में कृषि यंत्रीकरण पर भी चर्चा हुई और नये यंत्रों को अपनाने की दिशा में पहल की जरूरत बताई गई। एपीसी ने निर्देशित किया कि बीज समितियों का गठन किया जाए। प्रमुख सचिव कृषि डॉ राजेश राजौरा ने जिलेवार भूमि-उपयोग के वर्गीकरण की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में सिंचित रकबा कम है वहां रकबा बढ़ाने की आवश्यकता है। डॉ राजौरा ने संभाग के विभिन्न क्षेत्रों में क्षेत्राच्छादन और उत्पादकता की बाबत् भी समीक्षा की। प्रमुख सचिव ने कहा कि राज्य सरकार किसानों की हरसंभव मदद के लिए कृत-संकल्पित है। उन्होंने जिलों के फसल कटाई प्रयोगों की बाबत् भी समीक्षा की। डॉ राजौरा ने इस बात पर जोर दिया कि कृषि क्षेत्र में शोधों का फायदा किसानों तक पहुंचना ही शोध को सार्थक बनाता है। बैठक में मृदा हैल्थ कार्ड योजना के अन्तर्गत विभिन्न जिलों में लिए गए सैम्पल और उनके प्रयोगशाला में विश्लेषण से सामने आए नतीजों पर भी चर्चा की गई। डॉ राजौरा ने अधिक संख्या में सैम्पल टेस्ट की जरूरत बताई। प्रमुख सचिव सहकारिता श्री अजीत केसरी ने मुख्यमंत्री कृषि सहकारी ऋण सहायता योजना का उल्लेख किया। उन्होंने विभिन्न जिलों में खरीफ फसल अल्पावधि ऋण वितरण की जानकारी भी तलब की। श्री केसरी ने किसान क्रेडिट कार्ड के विस्तृत क्षेत्र का जिक्र करते हुए संभाग के कुछ जिलों में और अधिक ध्यान दिए जाने की जरूरत पर जोर दिया। बैठक में एपीसी श्री मीणा ने सीधे जिला कलेक्टरों से विभिन्न मसलों पर फीडबैक लिया। जिला कलेक्टरों ने निर्देशानुसार स्वाईल हैल्थ कार्ड के सम्बन्ध में प्रगति लाने और दलहन के विकास को प्रोत्साहन देने की बात कही। कलेक्टर्स ने आश्वस्त किया कि सामने आए मसलों पर केन्द्रित विशद् योजना तैयार की जाएगी ताकि किसानों के हितों का अधिकाधिक संरक्षण सुनिश्चित किया जा सके। बैठक में मौजूद जिला कलेक्टरों ने पांच वर्षों में किसानों की आय दोगुनी करने का रोडमैप प्रस्तुत किया। इसमें उत्पादकता बढ़ाने के उपायों को अमल में लाने का भरोसा दिलाया गया। छिंदवाड़ा जिले में दलहन विकास की नई रणनीति और कटनी जिले में फसलों की प्रस्तावित उत्पादकता वृद्धि व वैज्ञानिक तकनीकों को बढ़ावा देने की बात कही गई। इसी प्रकार अन्य जिलों के कलेक्टरों ने भी अपने रोडमैप प्रस्तुत किए। बैठक के दूसरे सत्र में उद्यानिकी, खाद्य प्रसंस्करण, पशुपालन तथा मछुआ कल्याण से सम्बन्धित मसलों पर विस्तृत चर्चा हुई। कृषि उत्पादन आयुक्त श्री मीणा ने कहा कि उपरोक्त सम्बन्ध में भी पांच वर्ष तक का रोडमैप तैयार किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि मिल्क रूट में अधिकाधिक दुधारू पशुओं का उत्प्रेरण सुनिश्चित करने की दृष्टि से कदम उठाए जाएं। सब्जियों और फलों के रूट के सम्बन्ध में भी चर्चा हुई। एपीसी ने कहा कि खेत-तालाब, बलराम तालाब या मनरेगा तालाब में भी मत्स्य पालन किया जा सकेगा। तालाबों से सिंचाई की जाए तथा इसके तीन-चार माह बाद मत्स्य पालन भी किया जा सकता है। मनरेगा के कन्वर्जेंस से तालाब बनाए जा सकते हैं। उद्यानिकी आयुक्त एम.एस. धाकड़ ने कहा कि उद्यानिकी के उत्पादों को बढ़ावा देना बेहद लाभदायक है क्योंकि इनका मूल्य खेती से होने वाली आय से भी अधिक हो सकता है। श्री धाकड़ ने क्षेत्र प्रसार, उत्पादकता में वृद्धि और बेहतर विपणन पर जोर दिया। उन्होंने विश्वास जताया कि उपरोक्त तीनों पहलुओं पर अपेक्षित ध्यान देने से किसान की आय बढ़ाने में मदद हासिल होगी। बैठक में बताया गया कि जल्द ही फलों व सब्जियों का रूट तय किया जाएगा और संभाग के विभिन्न जिलों में क्लस्टर बनाए जाएंगे। फल क्षेत्र विस्तार कार्यक्रम पर भी प्रकाश डाला गया। सब्जी क्षेत्र, मसाला क्षेत्र, औषधीय क्षेत्र तथा पुष्प क्षेत्र के विस्तार कार्यक्रमों पर भी विचार-विमर्श किया गया। यह तय किया गया कि सिंचाई क्षमता को ध्यान में रखते हुए कुल रकबे के एक हिस्से में सब्जी और मसाला फसलें पैदा की जाएं। बैठक में संरक्षित खेती के लिए पॉली हाऊस व शेडनेट हाउस के बारे में भी चर्चा हुई। बैठक के दौरान इस बात पर जोर दिया गया कि ओला, पानी अथवा अन्य आपदाओं से राहत के लिए बीमा कराया जाना ही बेहतर विकल्प साबित होगा। विभिन्न कृषक-हितैषी योजनाओं की चर्चा के दौरान जानकारी दी गई कि लगभग सभी योजनाओं में बिना किसी शुल्क के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। प्याज के अधिक उत्पादन और कम दामों पर बिक्री के सिलसिले में फसलोत्तर प्रबंधन के तहत भण्डारगृह के निर्माण को प्रोत्साहित किए जाने की जरूरत बताई गई। बैठक में बताया गया कि शीतगृह निर्माण के लिए बैंकों से मंजूरी आसानी से हासिल होगी।श्री मीणा ने जिला कलेक्टरों से विकासखण्ड स्तर पर उद्यानिकी विभाग के दफ्तरों के लिए बेहतर व्यवस्थाएं करने को कहा। बैठक में प्रमुख सचिव मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास वी.के. बाथम ने मछली पालन को प्रोत्साहन देने के लिए सभी जरूरी प्रयास किए जाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। बैठक में बताया गया कि मत्स्योत्पादन में जबलपुर संभाग अग्रणी स्थिति में है। सिवनी जिले में मत्स्य आहार संयत्र इकाई को एक बेहतरीन नवाचार निरूपित किया गया। मत्स्य कृषकों की आय बढ़ाने की दृष्टि से रोडमैप पर भी विचार-विमर्श हुआ। पशुपालन के जरिए किसानों की आय बढ़ाने के उपायों पर भी चर्चा हुई। बैठक में संभाग के विभिन्न जिलों के विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 

सहकारी बैंक बनेगे वाणिज्यिक बैंकों के प्रतिस्पर्धी
  • स्टाफ की कमी शीघ्र दूर की जायेगी – सहकारिता मंत्री श्री गोपाल भार्गव
  • कृषि योजनाओं के क्रियान्वयन में सहकारी बैंकों की भूमिका महत्वपूर्ण – कृषि मंत्री श्री बिसेन
  • जबलपुर में मध्यप्रदेश राज्य सहकारी बैंक के नये शाखा भवन का लोकार्पण

jabalpur news
जबलपुर, 13 जून, 2016, प्रदेश के सहकारिता तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि सहकारी बैंकों को वाणिज्यिक बैंकों का प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए कृषि के साथ-साथ व्यावसायिक क्षेत्र में भी इनकी सेवाओं का विस्तार किया जायेगा । सहकारी बैंकों में किसानों और नागरिकों को बेहतर सुविधायें देने के लिए भवनों को अत्याधुनिक बनाया जायेगा और बैंक भर्ती बोर्ड के माध्यम से कुशल अधिकारियों एवं कर्मचारियों की भर्ती की जायेगी । सहकारी बैंकों में स्टाफ की कमी को भी आने वाले तीन चार माह के भीतर दूर कर लिया जायेगा । श्री भार्गव आज यहां मध्यप्रदेश राज्य सहकारी बैंक की संभागीय शाखा के सिविक सेन्टर मढ़ाताल में करीब 8 करोड़ रूपये की लागत से बने नये भवन के लोकार्पण समारोह को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे । प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री तथा जबलपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन की अध्यक्षता में आयोजित लोकार्पण समारोह में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री शरद जैन, महापौर श्रीमती डॉ. स्वाति गोडबोले, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा पटैल, विधायक श्री अंचल सोनकर एवं श्री अशोक रोहाणी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती छोटी तीरथ कुंजाम, प्रमुख सचिव अजीत केसरी, सहकारिता आयुक्त मनीष श्रीवास्तव, कलेक्टर महेश चन्द्र चौधरी एवं मध्यप्रदेश राज्य सहकारी बैंक के प्रबंध संचालक प्रदीप नीखरा भी मंचासीन थे । सहकारिता मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि राज्य में कृषि क्षेत्र में हुए विकास में सहकारी बैंकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है । उन्होंने कहा कि सहकारी बैंकों ने सरकार की योजनाओं का अधिकतम लाभ किसानों तक पहुंचाया हैं । मध्यप्रदेश में सहकारी बैंकों द्वारा किसानों को जितना लाभ और सुविधायें दी गई हैं उतना शायद ही देश के किसी और राज्य में दिया गया हो । श्री भार्गव ने प्रदेश में कृषि उत्पादन में लगातार हो रही वृद्धि, प्रदेश को चार वर्षों से प्राप्त हो रहे कृषि कर्मण अवार्ड और कृषि को लाभ का धंधा बनाने के पीछे राज्य सरकार की नीतियों और किसानों की मेहनत के साथ-साथ सहकारी बैंकों के माध्यम से कृषि के लिए उपलब्ध कराये जा रहे बिना ब्याज के अल्पकालीन ऋण को मुख्य वजह बताया । श्री भार्गव ने कहा कि मध्यप्रदेश देश का ऐसा राज्य है जहां समय पर अल्पकालीन ऋण चुकाने वाले किसानों से एक भी पैसा ब्याज के रूप में नहीं लिया जाता । अब तो सहकारी बैंकों द्वारा अल्पकालीन ऋण लेने वाले किसानों को मूलधन चुकाने पर भी दस फीसदी की छूट दी जा रही है । श्री भार्गव ने सहकारी बैंकों एवं सहकारी संस्थाओं की माली हालत सुधारने और घाटे की पूर्ति की दिशा में राज्य सरकार द्वारा दी जा रही मदद एवं सुविधाओं के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार भी जताया । सहकारिता मंत्री ने प्रदेश में सहकारी संस्थाओं और सहकारी बैंकों को नई कार्य संस्कृति को अपनाने की जरूरत बताई । श्री भार्गव ने कहा कि बैंकों के नये और आधुनिक भवन भी इसकी छवि निखराने में सहायक होंगे । इस दिशा में पहल शुरू कर दी गई है । जबलपुर में नया भवन इसी पहल का नतीजा है । उन्होंने कहा कि बैंकों की शाखाओं में आने वाले किसानों एवं खाता धारकों के साथ बेहतर व्यवहार हो, उन्हें अच्छी से अच्छी सुविधायें मिलें तो सहकारी बैंकों की साख में और वृद्धि होगी । श्री भार्गव ने पिछले कुछ वर्षों के दौरान प्रदेश की सहकारी संस्थाओं को बेहतर कार्य निष्पादन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर मिले पुरस्कारों का जिक्र भी किया । श्री भार्गव ने इसके लिए सहकारी बैंकों के अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई भी दी । श्री भार्गव ने जबलपुर में मध्यप्रदेश राज्य सहकारी बैंक के नये शाखा भवन को महाकौशल क्षेत्र के लिए बड़ी सौगात बताया । उन्होंने आशा व्यक्त की कि नये शाखा भवन से बैंक के उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधायें मिलेगी । श्री भार्गव ने नये शाखा भवन के लिए सहकारी बैंक के कर्मचारियों-अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि यह शाखा महाकौशल क्षेत्र की वित्तीय आशा और अपेक्षाओं का पूरा करने का केन्द्र बनेगी । जिले के प्रभारी मंत्री तथा कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए जबलपुर में नये शाखा भवन के शुभारंभ को सहकारी बैंकों की छवि सुधारने के किये जा रहे प्रयासों की दिशा में शुभ संकेत बताया । उन्होंने कृषि केबिनेट के गठन के जबलपुर में लिये गये फैसले का उदाहरण देते हुए कहा कि संस्कारधानी जबलपुर से कोई भी अच्छे काम की शुरूआत की जाये उसमें सफलता मिलना सुनिश्चित है । श्री बिसेन ने मध्यप्रदेश में बढ़ती कृषि विकास दर का उल्लेख भी अपने संबोधन में किया । उन्होंने कहा कि इससे न केवल पूरा देश प्रभावित है बल्कि इसकी चर्चा आज विदेशों में भी हो रही है । श्री बिसेन ने सहकारिता और कृषि को एक दूसरे का पूरक बताते हुए कहा कि सहकारी बैंकों के माध्यम से आज हम किसानों को 14 हजार करोड़ रूपये का बिना ब्याज के अल्पकालीन ऋण उपलब्ध करा रहे हैं । किसानों को दिये गये क्रेडिट कार्ड का बड़ा हिस्सा भी सहकारी बैंकों का ही है । श्री बिसेन ने कहा कि प्रदेश में वर्ष 2016-17 में उच्च कृषि विकास दर को बरकरार रखेगा और पांचवीं बार भी कृषि कर्मण अवार्ड मध्यप्रदेश को ही मिलेगा । किसान कल्याण मंत्री ने कहा कि 2021 तक किसानों की आय दोगुनी करने के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प को पूरा करने की दिशा में मध्यप्रदेश में रोडमेप तैयार कर लिया गया है और ऐसा करने वाला यह प्रदेश देश का पहला राज्य है । श्री बिसेन ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा फसलों को सुरक्षा देने के लिए प्रारंभ की गई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को भी मध्यप्रदेश में प्रभावी तरीके से लागू किया जा रहा है । प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन में भी मध्यप्रदेश देश का मॉडल राज्य बन गया है । श्री बिसेन ने कहा कि देश की बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए मध्यप्रदेश ने कृषि उत्पादन बढ़ाने की योजना भी तैयार की है । यह प्रदेश न केवल राज्य की बल्कि देश की भविष्य की खाद्यान्न की जरूरत भी पूरी करेगा और विदेशों में भी आपूर्ति करेगा । किसान कल्याण मंत्री ने इस अवसर पर प्रदेश में पिछले कुछ वर्षों में सहकारिता के क्षेत्र में आये बदलाव का उल्लेख भी किया । उन्होंने कहा आज लोगों का सहकारी संस्थाओं में विश्वास बढ़ा है । इसकी वजह कांग्रेस के शासनकाल में जो घपले-घोटाले होते थे अब नहीं होते । श्री बिसने ने कहा कि वर्तमान में सहकारी बैंकों की ऋण वसूली में अच्छी प्रगति हुई है । ऋण वसूली का प्रतिशत बढ़ रहा है । उन्होंने कहा कि अच्छी रिकव्हरी होने का लाभ आखिरकार किसानों को ही मिलेगा । श्री बिसेन ने सहकारी बैंकों की कार्यप्रणाली को अत्याधुनिक बनाने की जरूरत बताई । उन्होंने कहा कि काफी काम इस दिशा में हुए हैं और हो रहे हैं । उन्होंने कहा कि सहकारी बैंकों की शाखायें ऑनलाइन जुड़ गई हैं इससे किसानों और उपभोक्ताओं को तत्काल सेवायें मिल रही हैं । श्री बिसेन ने जबलपुर में नये और सर्वसुविधायुक्त भवन में बैंक की शाखा की शुरूआत के लिए शुभकामनाएं भी दी । लोकार्पण समारोह को स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री शरद जैन ने संबोधित करते हुए सहकारी बैंक के नये शाखा भवन को जबलपुर के लिए बड़ी उपलब्धि बताया । उन्होंने किसानों को खुशहाल बनाने में सहकारिता और कृषि विभाग की योजनाओं को अहम बताते हुए कहा कि जबलपुर में नये भवन में सहकारी बैंक की शुरूआत से किसानों और आम खाताधारकों को अधिक सुविधायें मिलेंगी । इस अवसर पर महापौर डॉ. स्वाति गोडबोले ने भी अपने संबोधन में सहकारी बैंक के नये शाखा भवन के शुभारंभ के लिए सहकारिता मंत्री श्री गोपाल भार्गव और किसान कल्याण मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन के प्रति आभार व्यक्त किया । समारोह के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा सहकारी बैंक के नये भवन का शिलापटट का अनावरण किया गया और फीता काटकर इसका लोकार्पण किया गया । समारोह में आमंत्रित अतिथियों का सहकारी बैंक की ओर से शाल श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया । समारोह के समापन पर अतिथियों का आभार राज्य सहकारी बैंक के प्रबंध संचालक प्रदीप नीखरा ने व्यक्त किया । समारोह का संचालन श्री प्रशांत कौरव ने किया । लोकार्पण समारोह में महिला नागरिक सहकारी बैंक जबलपुर की अध्यक्ष नूतन पाण्डे, जबलपुर कृषि उपज मण्डी समिति के अध्यक्ष राजा बाबू सोनकर, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री शिव पटैल एवं नगर अध्यक्ष जी.एस. ठाकुर, पुलिस अधीक्षक डॉ. आशीष, संभाग के सभी जिला सहकारी बैंकों के अध्यक्ष एवं महाप्रबंधक भी मौजूद थे । 

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (13 जून)

$
0
0
ऑनलाइन संबद्धता शुल्क 30 जून तक

sehore map
माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा समस्त अशासकीय हाईस्कूल /हायर सेकेण्डरी विद्यालयों को निर्देशित किया है कि विभागीय /अनुमति प्राप्त संस्थाओं की जी २ जी पोर्टल पर ऑनलाइन प्रविष्टी एवं ऑनलाइन संबद्धता शुल्क 30 जून तक स्वीकार किये जायेंगे। विलंब के लिये संस्था प्रमुख स्वंय जवाबदार होंगे।

धारवाड़ पद्धति से अरहर की खेती करने की सलाह

किसान अपने खेतों एवं तालाबों के पाल पर अरहर की धारवाड़ पद्धति से बुआई करें। धारवाड़ पद्धति से अरहर लगाने में पौधों को पर्याप्त दूरी मिलने से पौधों में शाखाएं अधिक आती है तथा फूल-फल अधिक आते है जिससे उत्पादन अधिक मिलता है। पौधों को बंड पर लगाने से कम वर्षा की स्थिति में नाली को दोनों सिरों से बंद कर जल को खेतों में रोका जा सकता है एवं अधिक वर्षा की स्थिति में नालियों को खोलकर पानी को खेत के बाहर निकाला जा सकता है जिससे फसल गलती नहीं है। किसान खेतों में एवं तालाबों की बंड पर अरहर की धारवाड़ पद्धति से अभी पौधे तैयार करें, ताकि वर्षा आरंभ तक पौधे तैयार हो जाएंगे। जैसे ही वर्षा 5-6 इंच होने के पश्चात तालाबों की पाल पर एवं खेत में बंड बनाकर बंड के ऊपर पौधे लगायें एवं अधिक से अधिक उत्पादन प्राप्त करें।

व्यवसाईयों के लिये डीम्ड असेसमेन्ट सुविधा उपलब्ध

वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा वर्ष 2014-15 की अवधि के म.प्र. वेट अधिनियम, केन्द्रीय विक्रय कर अधिनियम एवं प्रवेशकर अधिनियम के लंबित कर निर्धारण के निर्वर्तन हेतु अधिसूचना जारी की गई है। वर्ष 2014-15 की अवधि के लिये व्यवसाईयों को डीम्ड असेसमेन्ट की सुविधा प्रदान की गई है। ऐसे व्यवसाई को निर्धारित प्रारूप क, ख, ग में आवेदन पत्र संबंधित कर-निर्धारण अधिकारी के समक्ष प्रकाशन होने के 60 दिवस के भीतर प्रस्तुत करना अनिवार्य है। जिनका कर निर्धारण प्रकरण लंबित है। वे अधिसूचना एवं निर्धारित आवेदन पत्र ीhttp//govtpressmp.nic.in/pdf/extra/2016-05-30-227  वेबसाईट से डाउनलोड कर सकते है। 

कला एवं शिल्प महाविद्यालय के प्राचार्य से प्रताड़ित दलित छात्र का खुदकुशी का प्रयास,

$
0
0
खुदकुशी के लिए परिस्थिति पैदा करने के खिलाफ मुख्यमंत्री नीतीष कुमार का पुतला दहन, पिछले 40 दिनों से जारी आंदोलन को कुचलने के लिए प्रषासन के व्यक्तियों का हो रहा गलत हस्तेमाल, प्राचार्य चंद्रभूषण श्रीवास्तव को बर्खास्त करने, गिरफ्तार छात्रों पर से फर्जी मुकदमा वापस लेते अविलंब रिहा करने की मांग। 

dalit-attmpt-sucide
पटना, 13 जून। आर्ट काॅलेज बचाओं संघर्ष मोर्चा के बैनर तले आंदोलनकारी छात्र-छात्राओं ने काॅलेज बंदी कर शांतिपूर्वक प्रदर्षन के क्रम में पुलिस द्वारा काॅलेज को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। छात्र शांतिपूर्वक आंदोलन के साथ काॅलेज के प्राचार्य को बर्खास्त करने, गिरफ्तार छात्रों को अविलंब रिहा करने, छात्रों पर से लगातार दर्ज किये जा रहे फर्जी मुकदमा वापस लेने की मांग कर रहे थे। दलित छात्र नीतीष प्राचार्य द्वारा जातिसूचक शब्द के इस्तेमाल एवं प्राचार्य पर दायर किये गए मुकदमें पर कोई कार्रवाई न होने तथा आंदोलन को कुचलने के लिए राज्य सरकार, वि.वि. प्रषासन द्वारा अनुचित साधन के इस्तेमाल के खिलाफ काॅलेज के ही अन्दर स्थिति छात्रावास के कमरा नं॰ 03 में पंखा से लटक कर खुदकुषी की कोषिष की। छात्रों ने इस घटना के खिलाफ मुख्यमंत्री नीतीष कुमार का पुतला दहन किया। छात्रों ने आरोप लगाया कि काॅलेज के प्राचार्य दलित छात्रों को जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करते है तथा छात्राओं से छेड़छाड़ का भी आरोप उनपर है। खुदकुषी करने वाले छात्र नीतीष कुमार ने प्राचार्य पर एस.सी.-एस.टी. थाने में मुकदमा दायर किया था लेकिन प्राचार्य अपनी ऊंची रसुख का इस्तेमाल कर बचे हुए छात्रों ने आंदोलन के क्रम में लगातार राज्य सरकार, राजभवन एवं वि.वि. प्रषासन के पास गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवायी नहीं हुई। इसके बदले में लगातार वि.वि. पदाधिकारी छात्रों के आंदोलन को कुचलने के लिए फर्जी मुकदमों की बौछार की जा रही है। 

दलित छात्र नीतीष कुमार को काॅलेज के छात्रों ने दरवाजा तोड़कर बचा लिए और पुलिस मुकदर्षक बनी रही। छात्रों से वात्र्ता के लिए वि.वि. के प्राॅक्टर जी.के. पिल्लई आर्ट काॅलेज आए लेकिन बिना वात्र्ता किये पुनः परीक्षा की तिथि घोषित कर वापस चले गए। छात्रों ने इस घटना के खिलाफ मुख्यमंत्री नीतीष कुमार का पुतला दहन कर सरकार के खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन का ऐलान किया। आर्ट काॅलेज बचाओ संघर्ष मोर्चों में शामिल ए.आई.एस.एफ., आइसा, दिषा छात्र संगठन ए.आई.डी.एस.ओ. एवं जन अधिकार छात्र ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर कहा कि राज्य सरकार अविलंब हस्तक्षेप कर दोषियों पर कार्रवाई करे। सामाजिक न्याय के नाम पर सत्ता में आयी सरकार के शासन में एक प्रताड़ित दलित छात्र खुदकुषी करने पर मजबूर है। विदित हो कि जे.एन.यू.एस.यू. अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने बिहार प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री नीतीष कुमार से मुलाकात के क्रम में मेमोरेंडम के माध्यम से इस घटना से अवगत कराया था लेकिन इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।  आंदोलन में ए.आई.एस.एफ. के राज्य सह सचिव पीयूष कुमार, आकाष, आइसा के सुधीर, जनअधिकार छात्र परिषद से गौतम आंनद, दिषा छात्र संगठन के विवेक कुमार सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल थे। 

उत्तर प्रदेश को गुंडागर्दी व भाई-भतीजावाद से बचाना होगा : मोदी

$
0
0
  • कहा, माया-मुलायम की जुगलबंदी का ही तकाजा है बारी-बारी से यूपी को दोनों ने लूटा 
  • यूपी का विकास तभी होगा जब माया-मुलायम की जुगलबंदी का खत्मा होगा 

up-crime-should-remove-pm
यूपी में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान भले ही न हुआ है लेकिन मैदान मारने की कोशिशे तेज हो गयी है। इसी कड़ी में सोमवार को भगवान भोलेनाथ की नगरी काशी से चुनाव अभियान की शुरुवात कर प्रधानमंत्री बन चुके नरेन्द्र मोदी अब यूपी फतह के लिए भगवान विष्णु की नगरी प्रयाग से चुनावी शंखनाद किया है। यहां माया-मुलायम पर बड़ा हमला बोलते हुए मोदी ने कहा पांच-पांच साल तक दोनों ने यूपी में राज किया। दोनों ने एक-दुसरे पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जेल तक भेजवाने की दुहाई दी, लेकिन अब तक एक-दुसरे में से किसी ने भी जेल भेजना तो दूर भ्रष्टाचार का एक भी मामला उजागर नहीं होने दिया। लेकिन अब दोनों के लूट की ठेकेदारी बंद करनी होगी। क्योंकि माया-मुलायम की लूट की जुगलबंदी खत्म किए बिना यूपी में विकास संभव नहीं हैं। इसलिए असम जैसा ही बदलाव यूपी में भी लाना होगा। 

दो दिनों की नेशनल एग्‍जीक्‍यूटिव मीटिंग के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को संगम किनारे परेड ग्राउंड पर परिवर्तन रैली को संबोधित कर रहे थे। मोदी ने कहा कि देश के कोने-कोने में सपोर्ट मिल रहा है। यूपी में भी बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। अब यहां फिर से विकास का यज्ञ होगा। विकास का यज्ञ अहंकार, भाई-भतीजावाद, जातिवाद, सांप्रदायिकता, भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी, अनैतिकता, बेईमानी की आहूति लेकर सफल होता है। लेकिन माया-मुलायम के कॉन्ट्रैक्ट व इन्हीं करतूतों के चलते यूपी का विकास नहीं हो पाया। जब मायावती जी की सरकार थी तो मुलायम सिंह की पार्टी करप्शन के आरोप लगाती थी। अभी मायावती मुलायम पर गंभीर से गंभीर आरोप लगाती हैं। अगले पांच साल अगर मायावती को मिल गया तो वे मुलायम के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाएंगे। पांच साल हो गए मुलायम ने भी माया के खिलाफ कुछ नहीं किया। यही दोनों की जुगलबंदी है। पांच साल हमारी और तुम्हारी। मतलब साफ है यूपी में पांच-पांच साल की लूट करने की ठेकेदारी जब तक बंद नहीं होगी तब तक भला नहीं होगा। कहा, यूपी को जातिवाद का जहर तबाह कर रहा है। साम्प्रदाय का जहर परेशान कर रहा है। ये सब जब हटेगा तो विकासवाद का यज्ञ होगा। आपने यूपी से सांसद बनाया है। 

प्रधानमंत्री ने कहा, मुझे यूपी का कर्ज चुकता करने का मौका दीजिए। आपकों विश्वास दिलाता हूं कि पांच साल में वह कर दिखाएंगा जो पचास साल में नहीं हुआ है। हमें आपने सबसे अधिक सांसद दिए। अब राज्य में बहुमत दीजिए। हम यहां अपनी ताकत दिखाने नहीं, अपने संस्‍कार दिखाने आए हैं। जहां-जहां हमें मौका मिला है, हमने विकास का काम करके दिखाया है। बीजेपी शासित राज्यों को देखिए। वहां से यूपी की तुलना करिए। आप समझ जाइयेगा कि यूपी में कितना विकास हुआ है। जो काम कल्याण सिंह और राजनाथ सिंह की सरकार में हुए उससे आगे नहीं बढ़ा। जब जब देश मुसीबत से गुजरा है, यूपी सबसे पहले आगे आया हिन्दुस्तान को बचाने के लिए। यूपी ने देश को जो दिया है, उसकी कल्पना उप्र का भाई भी नहीं कर पाता। ऐसे में इतने बड़े राज्य को बर्बाद होते नहीं देख सकता। हम नहीं चाहते कि हमारे मां-बाप को जिस कठिनाई से गुजारनी पड़ी, वो नौजवानों को न हो। हर मुसीबत का एक ही उपाय है, विकास। अगर विकास नहीं होगा तो नौजवान को रोजगार कहां से मिलेगा। निषादराज की धरती से नौजवानों को विश्वास दिलाने आया हूं कि अगर आपमें योग्यता है तो भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद के कारण आपका हक कुचला नहीं जाएगा। हम आपको आपका हक दिलाकर रहेंगे। दिल्ली सरकार ने निर्णय किया है कि वह नौजवानों के लिए काम करेगी। 

प्रधानमंत्री ने कहा, देश में नई सरकार के दो साल हुए हैं। सफाई करने में हमें काफी वक्त लग गया। इस सफाई अभियान में हमारे विकास कार्य दब गए। लेकिन अब आपकों विकास दिखाई देगा। उन्होंने कहा कि मां गंगा ने विचार यात्रा दी है। यमुना की गोद में कृष्ण पले। उन्होंने गीता में कर्म का सिद्धांत दिया। यमुना कर्म की प्रेरणा है। सरस्वती अदृश्य है। वह श्रद्धा जैसी है। इस त्रिवेणी से उप्र के विकास को आगे बढ़ाना है। मुझे मां गंगा, यमुना, सरस्वती का आशीर्वाद चाहिए। कहा, वर्ग 3 और 4 की भर्ती में इंटरव्यू की प्रथा हमनें बंद कर दी है। इससे युवाओं का न सिर्फ वक्त बचेगा बल्कि विचैलियों की दलाली से भी वह बच जायेगा। अब मां बाप को गहने व जमीन नहीं बेचने पड़ेंगे। इंटरव्यू भ्रष्टाचार का जरिया था लेकिन हमने इसे खत्म कर दिया। राज्य सरकारों को कहा है कि आप भी इंटरव्यू खत्म करो। योग्यता है बच्चों की, उनको अवसर दो। लेकिन यूपी में क्या हाल है। यह आप समझते है। उन्होंने कहा कि देश-दुनिया में भारत का नाम हुआ है। राजनीति का रूप बदल रहा है। 21वीं सदी का सच दूसरा है। हमें विकास के काम को सकारात्मक रूप से आगे लाना होगा। उन्होंने देश के हालात पर चर्चा करते हुए बुंदेलखंड का जिक्र किया। कहा कि अब कई इलाकों में सूखा बढ़ रहा है, प्राकृतिक आपदाएं आ रही हैं। उनका सामना मजबूती के साथ करने की तैयारी होनी चाहिए। संगठन और सरकार के बीच अच्छे रिश्ते रखने की नसीहत देते करते हुए उन्होंने कहा कि अच्छे कामों को शुरू करने में पहले आपस में ही बड़ी मुखालफत होती है। यह बहुत जरूरी है कि सही व्यक्ति सही जगह पर रहे। जहां कहीं भी कमियां हों, उन्हें ठीक किया जाए। मंत्री भी देखें कि क्या काम और कैसे काम किए जाने हैं। 

कहा, भारत में जितने भी सर्वे हुए, सबमें हमारे देशवासियों ने हमारी दो साल की सरकार को फस्र्ट क्लास पास कर दिया। यूपी में आजादी के इतने सालों के बाद भी 1529 गांवों में बिजली का खंभा तक नहीं पहुंचा था। यूपी ने देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री दिया। मगर यहां के बहुत से लोग 18 वीं सदी के अंधेरे में रह रहे थे। हमने केंद्र सरकार बनने के 1000 दिन के भीतर काम करने का वादा किया था। लेकिन 300-400 दिनों के भीतर ही अंधेरा दूर कर दिया। आजादी के बाद सबसे सस्ती प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना हमारी सरकार ने दी है। आजादी के बाद सबसे सस्ती जीवन बीमा योजना हमारी सरकार ने किया। एक रुपये में दो लाख का बीमा। सबसे ज्यादा सड़क निर्माण व रेल पटरी निर्माण तथा सबसे ज्यादा बिजली पैदा करने व कोयलाा खनन का काम हमारी सरकार में हो रहा है। सबसे ज्यादा कोयला खनन का काम हमारी सरकार में हो रहा है। पहले की सरकार भी ऐसा कर सकती थी, लेकिन उनका ध्यान लूट पर रहता था। हम दुनिया को अपने संस्‍कारों की पूंजी दिखाना चाहते हैं। देश बदल रहा है और वो आगे बढ़ रहा है। सरकार की उपलब्धियां किसी एक शख्‍स की नहीं है बल्कि संगठन की हैं। 

भाषण के वक्त पीएम मोदी भावुक हो गए। कहा, “मेरे शरीर का कण-कण देश को समर्पित है। मैंने संकल्प लिया है कि शरीर का कण-कण पल-पल देश को समर्पित करूंगा। अभी हमें और कड़ी मेहनत की जरूरत है। इस दौरान मोदी का गला रुंध गया और वो करीब 30 सेकेंड तक चुप हो गए। इसके बाद पीएम ने पानी पिया और बोले, “लोग चर्चा करते हैं कि मोदी कब सोता है, कितना मेहनत करता है, मेरा सिर्फ एक सूत्र है समर्पण और मेरा जीवन देश को समर्पित है। कहा, प्रयाग की धरती ने देश को कई महान विभूतियां दी हैं। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी भारत का सबसे प्रमुख विद्या केंद्र रहा है। हमारे पूर्वजों को जिन कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, वैसा भावी पीढ़ी के साथ न हो। ऐसा मेरा प्रयास है। हर मुसीबत का एक ही समाधान है विकास। नौजवानों के लिए विकास ही सबसे बड़ा मंत्र है। नौजवानों के भविष्य को कुचलने नहीं दिया जाएगा। असम की जीत के लिए रैली में आए लोगों ने पीएम मोदी के कहने पर मोबाइल की लाइट जलाकर बधाई दी। 

सही समय पर करेंगे मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का एलान : आजाद

$
0
0
cm-candidate-will-announce-at-the-right-time-azad
नयी दिल्ली, 13 जून, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हाल ही में उत्तर प्रदेश के प्रभारी बनाये गये गुलाम नबी आजाद ने आज यहां कहा कि पार्टी सही समय पर मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा करेगी। कांग्रेस मुख्यालय में संवादाताओं से बातचीत करते हुए श्री आजाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री के चेहरे के बारे में अभी बात करना बहुत जल्दबाजी होगी लेकिन सही समय अाने पर हम नाम की घोषणा करेंगे। उन्होंने कहा “कांग्रेस जाति और धर्म देखकर मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं चुनेगी। ऐसा उम्मीदवार होगा जो सबको साथ लेकर चल सके।” श्री आजाद ने कहा “अगर पार्टी की जड़ें मजबूत होती, तब तो मुख्यमंत्री उम्मीदवार कोई भी हो ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। फिलहाल मेरी जिम्मेदारी पार्टी को हर स्तर पर मजबूत और सशक्त बनाने की है और सही समय पर पार्टी वहां नेतृत्व का एलान करेगी। 

प्रियंका गांधी को राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर पेश करने के बारे में पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा “इस मुद्दे पर मैने राष्ट्रीय नेतृत्व और राज्य इकाई से कोई बात नहीं की है इसलिए अभी इस पर कुछ नहीं बोल सकता।” सांप्रदायिक मुद्दे और वोटों के ध्रुवीकरण के मुद्दे पर भाजपा और सामाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए श्री अाजाद ने कहा “कांग्रेस के लिए समर्थन जुटाने के साथ-साथ मेरा और पार्टी का काम वहां ऐसी ताकतों के खिलाफ लोगों को एकजुट करना होगा जाेे समाजिक सौहार्द को खराब कर रहीं है। एक राष्ट्रीय पार्टी जहां इन चुनावों में धार्मिक अाधार पर लोगों को बांट रही है वही एक क्षेत्रीय पार्टी जाति के आधार पर लोगों को भड़का रही है। इससे उन्हें चुनाव में फायदा तो मिल सकता है लेकिन देश के लिए ये खतरनाक स्थिति है।” उन्होंने कहा “हम सभी धर्म और जाति के लाेगों को साथ लेेकर चलेंगे। इस क्रम में हम उन सभी दलों से लड़गें जो चुनाव में फायदे के लिए धर्म और जाति का मुद्दा उठाएंगे। हमने अभी किसी गठबंधन के बारे में नहीं सोचा है। अभी मुझे जिम्मेदारी मिली ही हैं। वहां के स्थानीय नेताओं से बात कर इस पर विचार किया जाएगा लेकिन हमारा मानना है कि हमें चुनाव अपने दम पर लड़ना चाहिये। उन्हाेंने कहा “ शायद वहां जाने के बाद इस मुद्दों पर मैं ज्यादा बेहतर तरीके से बात कर सकूं।” श्री आजाद ने कहा कि पार्टी ने उन्हें उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी देने में थोड़ी देर कर दी। उन्होंने कहा “चुनाव में लगभग छह-सात महीने का समय है, जिनमें से वास्तविक तौर पर मेरे पास सिर्फ तीन महीने का समय होगा।” उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनावों में पार्टी के खिलाफ मतदान करने वाले विधायकों के खिलाफ भी कांग्रेस कार्रवाई करेगी। इस मुद्दे पर उन्होंने कल राज्य इकाई के अध्यक्ष से बात की है और एक-दो दिन में वह उन्हें इसकी रिपोर्ट देने वाले है जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

रियो के लिये भारतीय खिलाड़ियों की संख्या पहुंची 99

$
0
0
rio-olympic-india-team-reach-99
नयी दिल्ली,13 जून, ब्राजील के रियो में अगस्त में होने वाले खेलों के महाकुंभ ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाले भारतीय खिलाड़ियों की संख्या अब तक 99 पहुंच चुकी है जिसमें 54 पुरूष और 45 महिला खिलाड़ी शामिल हैं। वर्ष 2008 के बीजिंग ओलंपिक में देश का एकमात्र व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले निशानेबाज अभिनव बिंद्रा को इस बार भारतीय दल के ध्वजवाहक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ओलंपिक के लिये भारतीय खिलाड़ियों के 99 की संख्या अब एक रिकार्ड बन चुकी है और इस संख्या ने 2012 के लंदन ओलंपिक की 83 खिलाड़ियों की संख्या को काफी पीछे छोड़ दिया है। भारतीय खिलाड़ियों का रियो का आंकड़ा 100 से कहीं आगे जाने की उम्मीद है क्योंकि अभी एथलेटिक्स, मुक्केबाजी और तीरंदाजी में कुछ और खिलाड़ियों के क्वालीफाई करने की संभावना है। क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ियों में सबसे अधिक संख्या (32) हॉकी की है जिसमें 16 पुरूष और 16 महिला सदस्यीय टीमें हिस्सा लेंगी। हॉकी के बाद दूसरे नंबर पर एथलेटिक्स है जिसमें अब तक 19 एथलीटों ने क्वालीफाई किया है। एथलीटों में 10 पुरूष और नौ महिला शामिल हैं। भारतीय पुरूष और महिला रिले टीमें , डिस्कस थ्रोअर विकास गौड़ा और कुछ अन्य एथलीट अभी क्वालिफिकेशन की होड़ में लगे हुये हैं। निशानेबाज तीसरे नंबर पर आते हैं जिसमें नौ पुरूष और तीन महिलाओं सहित कुल रिकार्ड 12 निशानेबाजों ने क्वालीफाई किया है। भारत के निशानेबाजों में लंदन में दो पदक जीते थे। भारतीय कुश्ती दल चौथे नंबर पर है। पांच पुरूष और तीन महिला पहलवानों ने ओलंपिक में जगह बनाई है। भारत ने लंदन में कुश्ती में भी दो पदक हासिल किये थे।

बैडमिंटन में रिकार्ड सात खिलाड़ी हिस्सा लेने उतरेंगे जिसमें चार महिला और तीन पुरूष खिलाड़ी शामिल हैं। लंदन में कांस्य पदक जीतने वाली सायना ने रविवार को आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था और वह एक बार फिर भारत की पदक उम्मीदों का केंद्र रहेंगी। तीरंदाजी में अब तक चार खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया है जबकि टेबल टेनिस और टेनिस में यह संख्या चार चार है। ओलंपिक में पहली बार शामिल होने जा रहे गोल्फ में तीन खिलाड़ी क्वालीफाई कर चुके हैं। अनिर्बाण लाहिड़ी, एसएसपी चौरसिया और अदिति अशोक पहली बार ओलंपिक खेलने उतरेंगे। भारोत्तोलन में दो और जिमनास्टिक, मुक्केबाजी, जूडो तथा रोइंग में एक एक खिलाड़ी ने क्वालीफाई किया है। भारत की नौ सदस्यीय मुक्केबाजी टीम अजरबैजान के बाकू में पुरूष क्वालिफायर टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है। भारत को अब तक शिवा थापा ने मुक्केबाजी में एकमात्र कोटा दिलाया है। लंदन में चार साल पहले कांस्य पदक जीतने वाले पहलवान योगेश्वर दत्त , बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल और निशानेबाज गगन नारंग इस बार भी ओलंपिक में उतरेंगे जबकि रजत विजेता पहलवान सुशील कुमार, रजत विजेता निशानेबाज विजय कुमार और कांस्य पदक विजेता महिला मुक्केबाज एम सी मैरीकॉम इस बार क्वालीफाई नहीं कर पाये हैं। हालांकि मैरीकॉम को वाइल्डकार्ड दिलाने की कोशिश की जा रही है। 

धोनी ने 20 महीने बाद जीती वनडे सीरीज

$
0
0
india-beat-zimbabwe
हरारे,13 जून, युवा लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल(25 रन पर तीन विकेट) के दमदार प्रदर्शन और शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के बेहतर योगदान से भारत ने जिम्बाब्वे को दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में सोमवार को आठ विकेट से पीटकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली। भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी युवा ब्रिगेड के दम पर 20 महीने के लंबे अंतराल के बाद अपनी कप्तानी में वनडे सीरीज जीती है। धोनी की कप्तानी में भारत ने आखिरी बार अक्टूबर 2014 में घरेलू जमीन पर वेस्टइंडीज से एकदिवसीय सीरीज जीती थी। टीम इंडिया के युवा गेंदबाजों ने जिम्बाब्वे को एक समय तीन विकेट पर 106 रन की शानदार स्थिति को 34.3 ओवर में 126 रन पर लुढ़का दिया। भारत को इस आसान स्कोर का पीछा करने में कोई परेशानी नहीं हुई। भारत नेे 26.5 ओवर में दो विकेट पर 129 रन बनाकर एकतरफा जीत हासिल कर ली। भारत ने पहला वनडे नौ विकेट से जीता था।

पिछले मैच के शतकधारी लोकेश राहुल 50 गेंदों में चार चौकों की मदद से 33 रन बनाकर आउट हुये। राहुल ने इस तरह वनडे में पहली बार आउट होने से पहले सर्वाधिक रन बनाने का रिकार्ड बना दिया। राहुल ने वनडे में पहली बार आउट होने से पहले 133 रन बनाये जबकि इससे पहले यह रिकार्ड डब्ल्यू रमन के नाम 103 रन का था। राहुल ने पिछले मैच में नाबाद 100 रन बनाये थे और पदार्पण वनडे में वह शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने थे। राहुल और करूण नायर (39) ने पहले विकेट के लिये 14.4 ओवर में 58 रन की साझेदारी की। राहुल के आउट होने के बाद नायर और अंबाटी रायुडू ने दूसरे विकेट के लिये 12 ओवर में 67 रन जोड़कर भारत को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया। भारत का स्कोर जब 125 था तो नायर को सिकंदर रजा ने पगबाधा कर दिया। नायर ने 68 गेंदों पर 39 रन की पारी में पांच चौके लगाये। रायुडू ने मनीष पांडे के साथ भारत को जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया। पांडे ने रजा के इसी ओवर की आखिरी गेंद पर विजयी चौका मारा। रायुडू ने 44 गेंदों पर नाबाद 41 रन की पारी में सात चौके लगाये। पांडे चार रन पर नाबाद रहे। भारतीय युवा खिलाड़ियों ने इस तरह लगातार दूसरे मैच में शानदार प्रदर्शन किया। चहल को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिये मैन आफ द मैच का पुरस्कार मिला। उन्होंने करियर के दूसरे ही मैच में यह पुरस्कार हासिल किया। 

इससे पहले लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल(तीन विकेट)और तेज गेंदबाजों बरिंदर शरण तथा धवल कुलकर्णी(दो-दो विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने जिम्बाब्वे को 34.3 ओवर में मात्र 126 रन पर ही ढेर कर दिया। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने लगातार दूसरी बार टॉस जीतकर जिम्बाब्वे को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने मेजबान टीम पूरे 50 ओवर भी मैदान पर टिकने का जज्बा नहीं दिखा सकी। जिम्बाब्वे की खराब बल्लेबाजी का इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि केवल तीन खिलाड़ी ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके। वूसी सिबांदा ने 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को 100 रन के पार पहुंचाने में मदद की। 32 वर्षीय सिबांदा ने 69 गेंदों में छह चौके और एक छक्का लगाकर 53 रन बनाये। यह उनका 21वां अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक है। चामू चिभाभा ने 21 रन और सिकंदर रजा ने 16 रन बनाये। ओपनर हैमिल्टन मसकाद्जा ने नौ रन,पीटर मूर ने एक रन, एल्टन चिगुंबुरा शून्य, रिचमंड मुतुम्बानी दो, कप्तान ग्रीम क्रेमर सात, तेंदई चतारा दो और ताउराई मुजारबानी पांच रन बनाकर आउट हुये। सीन विलियम्स एबसेंट हर्ट रहे। स्पिनर युजवेंद्र ने छह ओवर में 25 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट निकाले। बरिंदर ने 17 रन पर दो और धवल ने 31 रन पर दो विकेट लिये। जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने एक एक विकेट अपने नाम किया और इस तरह सभी भारतीय गेंदबाजों ने सफलता हासिल की। 

तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही टीम इंडिया के कप्तान धोनी ने दूसरे मैच में बिना किसी बदलाव के ही अंतिम एकादश को उतारा था। सीरीज कब्जाने के इरादे से उतरी भारतीय टीम ने मैच में शुरूआत से ही बेहतरीन गेंदबाजी की और ओपनर हैमिल्टन मात्र नौ रन बनाकर शरण की गेंद पर बुमराह को कैच थमा बैठे। इसके बाद बरिंदर ने मूर को एक रन पर ही पगबाधा कर अपना दूसरा विकेट लिया। चिभाभा को कुलकर्णी ने पगबाधा कर जिम्बाब्वे को 39 रन पर तीसरा झटका दे दिया। वूसी और सिकंदर ने चौथे विकेट के लिये 67 रन की साझेदारी कर जिम्बाब्वे की स्थिति को कुछ हद तक संभाला और स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। सिकंदर ने 41 गेंदों में एक चौका लगाकर 16 रन बनाये। चिभाभा ने 26 गेंदों में एक चौका लगाकर 21 रन जोड़े। सिकंदर को युजवेंद्र ने केदार जाधव के हाथों कैच कराकर साझेदारी पर ब्रेक लगाया। युजवेंद्र ने फिर 106 के स्कोर पर ही चिगुंबुरा(शून्य) को पगबाधा कर अपना दूसरा और जिम्बाब्वे का पांचवां विकेट गिराया। युजवेंद्र ने एक रन के बाद ही सिबांदा को भी जाधव के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा और मैच में अपना तीसरा विकेट हासिल किया। जिम्बाब्वे ने अपने आखिरी सात विकेट मात्र 20 रन के अंतराल में गंवाये। सिबांदा के आउट होने के बाद फिर कोई अन्य निचले क्रम का बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सका। मुतुम्बानी को बुमराह ने कप्तान धोनी के हाथों कैच कराया। चतारा का विकेट आठवें बल्लेबाज के रूप में धवल ने लिया और मुजारबानी को अक्षर ने पगबाधा किया। सीन एबसेंट हर्ट हुये और पूरी मेजबान टीम 126 पर ढेर हो गई। भारतीय गेंदबाजों ने जिम्बाब्वे की पारी में चार खिलाड़ियों को पगबाधा किया। बरिंदर ने मसकाद्जा अौर मूर के विकेट चटकाये। धवल ने चिभाभा और चतारा को आउट किया। युजवेंद्र ने सिबांदा, सिकंदर और चिगुंबुरा के एक के बाद एक तीन विकेट लिये। बुमराह और अक्षर ने मुतुम्बानी तथा मुजारबानी के विकेट लिये। 

बेगूसराय (बिहार) की खबर (13 जून)

$
0
0
मोदीजी राजनीति के पहले वैज्ञानिक

प्रद्योत कुमार,बेगूसराय।जब हम अतीत के आईने में वर्तमान का मुल्यांकन करते हैं तो हमें हमारे ही नज़रिया में भटकाव नज़र आता है,हम किसी खास बिन्दु पर अपने विचारों के साथ स्थिर नहीं रह पाते हैं,ख़ास करके राजनीतिक,आर्थिक एवं नैतिक मूल्यों पर।अगर ग़ौर से देखें तो हमारे देश के राजनीतिक एवं नैतिक मूल्यों में काफी गिरावट आया है वहीं आर्थिक समृद्धि आई है क्यूंकि "वे ऑफ़ अर्न"में काफी वृद्धि हुई है,इसमें सरकार की कोई भूमिका नहीं हैं सच पूछिये तो ये एक नैसर्गिक परिवर्तन का परिणाम है जिसका प्रतिफल आगे भी दिखेगा,हाँ अगर हर समय के नैतिक मूल्यों को बेचने वाला नेता जिसने राजनीति का व्यापारीकरण नहीं किया होता तो आज बाक़ी मूल्यों में बढ़ोत्तरी होता और बाज़ार मूल्यों में गिरावट अवश्य आता लेकिन ऐसा नहीं हो सका जिसका परिणाम है वर्तमान महंगाई,दो तरह के क़ानून, दो व्यवस्थाएं,दो तरह का शिक्षा,दो दृष्टिकोण।इन सब का जन्म सत्ता के गलियारे से होता है,आप ग़ौर कीजिये सत्ता के गलियारे से उठनेवाली आवाज़ एक ही होती है वहां विरोध नहीं समझौता होता है,विरोध करना या करवाना नेताओं का अस्त्र है और इस राजनीतिक अस्त्र के प्रयोग से बचना मुश्किल है।उसी अस्त्र का परिणाम अभी पूरा देश भुगत रहा है।मोदी वर्तमान राजनीति के एक ऐसे इकलौते वैज्ञानिक हैं जिन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी पर एक ऐसा प्रयोग किया है जिससे उनका जीन समाप्त हो जाएगा और रह जाएगा केवल उनके अस्तित्व से अर्जित निशानी।अब देखना ये है कि उनके प्रतिद्वेन्दी कोंग्रेस किस एंटीडोट का प्रयोग कर अपनी रक्षा करते हैं।कांग्रेस ने जिस तरह से अपने रजनीति प्रयोगशाला में खुद को मजबूत करते हुए बचाने की कोशिश की है शायद वो उनके लिए उपयुक्त  एनटीडोट नहीं साबित हो रहा है,अगर वक़्त से पहले अपनी रणनीति में माकूल परिवर्तन नहीं किया तो उनके लिए आने वाला वक़्त एक भयानक ख़्वाब के सामान होगा।नीति कहता है कि सत्ता परिवतर्न के लिए शासक परिवर्तन करने के साथ-साथ नियत परिवर्तन भी करना होगा और सही दिशा में कार्य भी सही परिवेश में करना होगा जो जनमानस से जुड़ा हो।झूठ को रोकने के लिए अगर दरवाज़ा बंद कर लेंगे तो सत्य भी बाहर रह जाएगा,इस दायरे से निकल कर सोचना होगा कांग्रेस को,अपने किये पर पर्दा डलवाने से एंटीडोट तैयार नहीं हो पायेगा।

ज़मीनी विवाद में गोली बारी

begusarai-news
अरुण कुमार,मटिहानी,बेगुसराय। कल्पना नर्सिंग होम में भर्ती महिला,रुखसाना खातुन,पति मो•शैयद,सा• लालू नगर,कर्पूरी स्थान,पुरानी मछली बाजार की रहने बाली है।रुखसाना खातुन आगे बताती हैं की लालू नगर में जहाँ वो झोपडी बनाकर रह रही है वहाँ वह जगह पहले खाली (परती)था। उस ज़मीन को गंगा  प्रसाद चौधरी ,पिता शिव शंकर चौधरी,ग्राम बरैपुरा,थाना-बीरपुर से रजिस्ट्री करवा चुकी हूँ । रजिस्ट्री करवाने के बाद वो मुझसे जमीन खाली करने के लिए कह रहा था।उसी जमीन में  हमने लगभग 8 माह पूर्व पैखाना (शौचालय) बनवा रही थी तो ज़मीन मालिक गंगा प्रसाद के इशारे पर उसी क्रम में हमसे 10,000 रूपया बतौर रंगदारी कारी पासवान उर्फ़ लंगड़ा,पे• रोहित पासवान,सा• लालू नगर जिला-बेगुसराय ने माँगा था,जो रूपया हमने नहीं दिया।गंगा प्रसाद ने दो महीना पहले ही हमसे झोपड़ी खाली करने कहा था और धमकी भी दिया था कि झोपड़ी खाली नहीं करेगी तो जान से मरवा देंगे।आज दिनांक 9 जून 16 को हम उसी झोपड़ी में रोजा खोलकर अपने पति एवं बच्चों के साथ बैठी थी। उसी वक़्त,कारी पासवान उर्फ़ माधव पासवान उर्फ़ लंगड़ा पे• रोहित पासवान मेरे आँगन में आया और गाली देते हुए मेरे पति के गाल पर थप्पड़ मारा तो मैं उस पर बोली कि जो कुछ भी कहना है मुझे बोलो मेरे पति को मत मारो।इतना सुनते ही वह अपने पास से पिस्तौल निकाल कर जान मारने की नियत से मुझपर गोली चला दिया और वहाँ से भाग गया।नामजद अभियुक्त,गंगा चौधरी,पे• शिव शंकर चौधरी,सा• बरैपुरा,थाना वीरपुर एवं कारी पासवान,पे• रोहित पासवान,सा• लालू नगर वार्ड न• 31,थाना-जिला बेगुसराय है।इन अभियुक्तों पर थानाध्यक्ष मो•अली साबरी के अनुसार काण्ड संख्या 276/16,धारा 341,323,307,120b,504,34 आ• एवं 27 आर्म्स एक्ट का अभियुक्त है।पुलिस को चाहिए कि अविलम्ब गंगा प्रसाद एवं अन्य की गिरफ्तारी की जाय।

पटना में कोलकाता की युवती के उत्पीड़न मामले में दो गिरफ्तार

$
0
0
2-arrest-in-patna-in-love-zihad
पटना 13 जून, बिहार के पटना में लवजेहाद का मामला उजागर होने के बाद पुलिस ने आज दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कोलकाता की रहने वाली एक युवती ने इस सिलसिले में पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज से कल भेंट कर इसकी शिकायत की । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पटना के गांधी मैदान स्थित महिला थाना में युवती ने पटना के फुलवारी शरीफ के रहने वाले आशिफ इकबाल और उसके कुछ सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है । युवती ने प्राथमिकी में कहा है कि वर्ष 2015 में उसकी आशिफ से फेसबुक के माध्यम से मित्रता हुयी थी । इसके बाद युवती कोलकाता से अगस्त 2015 में पटना परिजनों के साथ अपने रिश्तेदार के यहां आयी हुयी थी, उसी दौरान आशिफ से उसकी बातचीत हुयी । 

प्राथमिकी में कहा गया है कि पटना आने के बाद आशिफ ने उसे मीठापुर बस पड़ाव स्थित एक होटल में बुलाया और शीतल पेयजल में नशीला पदार्थ मिला दिया जिसके बाद वह बेहोश हो गयी । बेहोशी टूटने के बाद उसने अपने आप को काफी अस्त-व्यस्त पाया । इसके बाद वह पटना में अपने रिश्तेदार के यहां चली गयी । प्राथमिकी में कहा गया है आशिफ ने उसकी आपत्तिजनक स्थिति की तस्वीर कैद कर रखी थी जिसे लेकर वह बराबर उसे धमकाया करता था । इसी दौरान वह कोलकाता चली गयी । इस वर्ष के जनवरी माह में आशिफ कोलकाता आया और कहा कि दोनों शादी करेंगे । युवती डर कर आशिफ के साथ पटना आ गयी और उसके बाद उसे पटना कॉलेज के निकट एक लॉज में ले जाया गया । इस दौरान कुछ दिन बाद ही उसे कहा गया कि उसका निकाह किया गया है और वह शादीशुदा है। इसके बाद आशिफ उसे ले जाकर फुलवारी के नफीस कॉलोनी स्थित एक फ्लैट में रहने लगा । शिकायत में कहा गया है कि उसे जबरन इस्लाम धर्म कबूल करवाया गया । बाद में आशिफ पूरे परिवार के साथ मिलकर युवती को प्रताड़ित करने लगा । आशिफ के पिता फुलवारी में ब्रेड बनाने का कारोबार करते हैं । मामला दर्ज होने के बाद रिजवी हसन और फैजल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि मुख्य आरोपी आशिफ और उसका एक सहयोगी विभूति फरार है । 

इंटर टॉपर्स घोटाले में नेताओं का ट्विटर वार जारी , नीतीश और बच्चा की तस्वीर आई सामने

$
0
0
twitter-war-in-toppers-scam
पटना 13 जून, बिहार इंटरमीडियेट टापर्स घोटाले के मुख्य साजिशकर्ता बच्चा राय के साथ राजनेताओं के चित्र को लेकर सियासी दलों में घमासान जारी है और अब इस कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उसकी (बच्चा राय) तस्वीर साझा करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता और केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर महागठबंधन पर वार किया है। उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की ओर से माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर केन्द्रीय मंत्री और बच्चा राय की तस्वीर साझा करने के दूसरे दिन भाजपा नेता श्री सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बच्चा राय की तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा , “ तेजस्वी यादव जी , आपके पिता लालू जी और चाचा नीतीश कुमार की दुर्लभ तस्वीर बच्चा राय के साथ .. स्पष्टीकरण दीजिए । ” 

उल्लेखनीय है कि इंटरमीडियेट टापर्स घोटाले के सामने आने के बाद से ही भाजपा ने राज्य के महागठबंधन सरकार के खिलाफ हमलावर रूख अपना रखा है। भाजपा ने मुख्य साजिशकर्ता बच्चा राय की तस्वीर राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के साथ जारी करते हुए साजिशकर्ता को सत्ता का संरक्षण प्राप्त होने का आरोप लगाया था। वहीं भाजपा के आरोपों पर पलटवार करते हुए राजद सुप्रीमों श्री यादव के पुत्र और राज्य के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने घोटाले के मुख्य आरोपी और भाजपा नेता गिरिराज सिंह के बीच नजदीकी और व्यापारिक संबंध होने का आरोप लगाते हुए ट्विटर पर कल दोनों की तस्वीर साझा की थी।

नीतीश ने सीमांचल को दिया तोहफा , नये विवि की घोषणा की

$
0
0
nitish-announcement-new-university-in-purnia
पूर्णियां , 13 जून, हार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीमांचल को बड़ा तोहफा देते हुए पूर्णियां में जल्द ही नया विश्वविद्यालय खोले जाने की आज घोषणा की। श्री कुमार ने यहां पूर्णियाँ प्रमंडल के जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान सभी जन प्रतिनिधियों ने एक स्वर से पूर्णिया में विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग की गई । उन्होंने बैठक में विश्वविद्यालय के स्थापना की घोषणा करते हुए कहा कि इसके लिए कानूनी आवश्यकता पड़ने पर विधानसभा के आगामी सत्र में विधेयक पारित किया जायगा। उन्होंने स्थानीय जन प्रतिनिधियों एवं पूर्णिया जिला प्रशासन को भूमि चिन्हित करने हेतु कार्रवाई करने को कहा। प्रमंडल के स्थानीय जन प्रतिनिधियों की बैठक में सभी उपस्थित प्रतिनिधियों ने बारी- बारी से अपने क्षेत्र से संबंधित समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। सभी जन प्रतिनिधियों द्वारा अपने क्षेत्र से संबंधित समस्या की लिखित सूची भी हस्तगत कराई गई। उन्होंने कहा कि सभी जन प्रतिनिधियों की समस्याओं पर उपयुक्त कार्रवाई की जायेगी तथा संबंधित जन प्रतनिधियों को इससे अवगत कराया जायेगा। 

श्री कुमार ने कहा कि पूर्णिया प्रमंडल में सर्वाधिक मदरसे हैं इसलिए मदरसा शिक्षा बोर्ड का क्षेत्रीय कार्यालय पूर्णिया में खोला जाएगा तथा मदरसा शिक्षा बोर्ड की बैठक बारी-बारी से पटना एवं पूर्णिया में आयोजित की जायगी। कुछ प्रतिनिधियों की शिकायत पर उन्होंने प्रमंडल के सभी जिलों में पदस्थापित सभी पदाधिकारियों (पुलिस पदाधिकारियों सहित) के विगत वर्षो के पदस्थापन की विवरणी तैयार करने को कहा। यदि कोई पदाधिकारी लगातार इसी क्षेत्र में एक जिला से दूसरे जिला में पदस्थापित रहा होगा तो वैसे पदाधिकारियों को चिन्हित कर उनका स्थानांतरण दूरस्थ जिलों में किया जायगा। बैठक में प्रमंडल के जन प्रतिनिधियों के साथ ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, निबंधन, उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री अब्दुल जलील मस्तान, कृषि मंत्री रामविचार राय, पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री अवधेश कुमार सिंह, मुख्य सचिव अंजनी कमुार सिंह, पुलिस महानिदेशक पी0के0 ठाकुर समेत विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव/सचिव उपस्थित थे। बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने जीविका की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जीविका से जुड़ी महिलाओं की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि इन महिलाओं द्वारा स्वयं सहायता समूह के गठन से पूरे बिहार में नारी सशक्तिकरण को बल मिला है। महिलाओं में बचत की प्रवृत्ति बढ़ी है , उनमें आत्मबल में वृद्धि हुई है और वे आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से अग्रसर हैं। उन्होंने महिलाओं के समर्थन के बलबूते ही उनकी सरकार ने पूरे प्रदेश में सफलतापूर्वक शराबबंदी लागू की है। श्री कुमार ने शराबबंदी की चर्चा करते हुए कहा कि आज बिहार में शराबबंदी की चर्चा प्रदेश से अधिक देश के अन्य राज्यों में हो रही है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने राज्य के सभी क्षेत्रों में विकास कार्यो को नया आयाम देने का काम किया है। सड़के बन रही है , विद्यालय के भवन बन रहे हैं , पुल-पुलियों और स्वच्छता के लिए शौचालय का निर्माण हो रहा है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने पूर्णियां की नौ आदिवासी महिलाओं को सम्मानित किया जिन्होंने शराबबंदी लागू होने के बाद अपने पुस्तैनी धंधे शराब की बिक्री को छोड़ दिया है। 

बच्चा राय ने गिरिराज के साथ संबंध होना किया है कबूल : तेजस्वी

$
0
0
bachcha-rai-accepted-relation-with-giriraj-tejaswi
पटना,13 जून, बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि टॉपर्स फर्जीवाड़ा के मुख्य आरोपी ने विशेष जांच दल(एसआईटी) को दिये बयान में स्वीकार किया है कि केन्द्रीय सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उपक्रम राज्य मंत्री गिरिराज सिंह के साथ मिलकर वह मेडिकल कालेज स्थापित करने वाला था । श्री यादव ने आज श्री सिंह के ट्वीट के जवाब में ट्वीट कर कहा कि टॉपर्स फर्जीवाड़ा मामले के मुख्य आरोपी अमित कुमार उर्फ बच्चा राय ने एसआईटी के समक्ष स्वीकार किया है कि वह और भारतीय जनता पार्टी(भाजपा)के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय मंत्री श्री सिंह के साथ मिलकर मेडिकल कालेज खोलने जा रहे थे । 

उप मुख्यमंत्री ने कहा“ गिरिराज जी,भाजपा नेता जानते हैं कि आप कितने ईमानदार हैं,इसीलिए सुशील मोदी जी सहित भाजपा का प्रत्येक नेता चुप्पी साधे हुए हैं। क्या वे ऐसा नहीं कर रहे हैं ” श्री यादव ने कहा ‘‘गिरिराज जी अब बहुत बुरा लग रहा है।जब भाजपा का गिरोह किसी फोटो को लेकर दूसरों का चरित्र हनन करता है तब आप लोगों को बहुत मजा आता है ।” गौरतलब है कि श्री सिंह के बच्चा राय के साथ फोटो को श्री यादव ने ट्विटर पर पोस्ट किया है । इसके बाद श्री सिंह ने उप मुख्यमंत्री को आज चुनौती देते हुए कहा कि यदि वह या कोई भी उनका ट्रांसपोर्ट व्यवसाय या बच्चा राय के साथ मेडिकल कालेज खोलने की योजना होने को सिद्ध कर दे तो वह (श्री सिंह) राजनीति से संन्यास ले लेंगे । 

दिल्ली सरकार के संसदीय सचिव विधेयक को राष्ट्रपति से नहीं मिली मंजूरी

$
0
0
delhi-govt-parliamentary-secretary-bill-did-not-get-approval-of-president
नयी दिल्ली,13 जून, राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने दिल्ली सरकार के संसदीय सचिव विधेयक को नामंजूर कर दिया जिससे आम आदमी पार्टी सरकार को करारा झटका लगा है। दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग के कार्यालय से जुडे सूत्रों ने आज यह जानकारी दी। आम आदमी पार्टी की सरकार ने अपने 21 विधायकों को संसदीय सचिव नियुक्त किया था और उनकी सदस्यता को बचाने के लिए सरकार पिछले वर्ष यह विधेयक लाई थी । राष्ट्रपति की ओर से इसे मंजूरी नहीं दिए जाने के बाद 21 विधायकों के भविष्य को लेकर संकट खडा हो गया है। 

एक ही वक्त में लाभ के दो पद संभाल रहे 21 विधायकों की सदस्यता पर संकट को देखते हुए पिछले वर्ष सरकार यह विधेयक लाई थी जिसमें मुख्य संसदीय सचिव को आफिस ऑफ प्राफिट के दायरे से बाहर रखने की बात कही गई थी। इस विधेयक में एक ऐसा क्लॉज भी डाला गया था जिससे 21 विधायकों जिन्हें संसदीय सचिव बनाया गया है उनकी सदस्यता समाप्त होने से बचाया जा सके। इस विधेयक को कानून बनाने के लिए उपराज्यपाल और राष्ट्रपति की मंजूरी मिलना आवश्यक है लेकिन राष्ट्रपति ने इस विधेयक को मंजूरी नहीं दी है। माना जा रहा है कि यह दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार को करारा झटका है।
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live




Latest Images