Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live

करिश्मा और संजय का तलाक मंजूर

$
0
0
karishma-kapoor-divorce-accepted
मुंबई,13 जून, बम्बई परिवार न्यायालय ने बालीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर और दिल्ली के कारोबारी संजय कपूर की तलाक की अर्जी को मंजूरी दे दी। गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय में अप्रेल में सहमति शर्तो पर राजी होने से पहले दोनों के बीच तलाक और बच्चाें के लालन पालन से जुड़े मसलाें पर काफी विवाद रहा था। करिश्मा और संजय आज सुबह सहमति पत्र दाखिल किया। अभिनेत्री ने स्थानीय पुलिस थाने और मजिस्ट्रेट न्यायालय में दर्ज सारे मुकदमे वापस ले लिये। सूत्रों के मुताबिक दोनों के बीच बच्चों के पालन पोषण के अधिकार और वित्तीय लेन देन पर सहमति हो गयी है। संजय के वकील अमन हिंगोरानी ने कहा कि परिवार न्यायालय ने दाेनों के बीच समझौता और औपचारिक रूप से तलाक की अर्जी को स्वीकार कर लिया है। 

युगल ने 2014 में अदालत में सहमति से तलाक की याचिका दायर की थी। बाद में दाेनों के बीच वित्तीय लेन देन और बच्चे समायरा(11) और कियान(06) के पालन पोषण संबंधी मामलों पर विवाद गहरा गया था। संजय ने दिसंबर में कानूनी अलगाव के लिये फिर से याचिका दायर की। करिश्मा ने भी अपने पति और उसकी माँ के खिलाफ उत्पीड़न के मामले में याचिका दर्ज करवायी। उल्लेखनीय है कि संजय और करिश्मा 2003 में शादी के बंधनों में बँधे थे, लेकिन दोनों के बीच संबंध सामान्य नहीं रहे। दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा समझौते की संभावना के तहत साथ रहने के निर्देश के बाद दोनों साथ रहने की कोशिश कर रहें थे। करिश्मा 2010 में हीं संजय के घर को हमेशा के लिये छोड़ कर मुबंई में आ गयी थी। 2014 में,दोनों ने 12 साल चले शादी को खत्म करने का फैसला किया और आपसी सहमति से तलाक की याचिका दायर की । 

झारखंड में 71 हजार तलाबों का निर्माण पूरा

$
0
0
71-thousand-pond-made-in-jharkhand
रांची, 13 जून, झारखंड के ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एन एन सिन्हा ने आज कहा कि राज्य सरकार ने इस वर्ष राज्य के प्रत्येक राजस्व ग्राम में 20 तलाबों एवं पूरे राज्य में लगभग 5 लाख तलाब निर्माण का लक्ष्य रखा है। श्री सिन्हा ने आज यहां सूचना भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि विभाग ने मानसून के पूर्व लगभग 5 तलाब प्रति राजस्व ग्राम पूर्ण करने का लक्ष्य रखा है। उन्हें इस बात की खुशी है कि अब तक पूरे राज्य में 71 हजार तलाबों का निर्माण पूरा कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष राज्य में 85 प्रतिशत मजदूरों के मजदूरी का भुगतान समय पर कर दिया गया जिसे वर्तमान वित्तीय वर्ष में 95 प्रतिशत करने की कोशिश की जा रही है जबकि देश में यह अनुपात 65 प्रतिशत है। श्री सिन्हा ने कहा कि राज्य सरकार ने कुछ नीति मूलक निर्णय भी लिये है। मनरेगा के अंतर्गत विलंबित मजदूरी भुगतान के लिए क्षतिपूर्ति नियमावली 2015 गठित की गयी है। जिसके अधीन मास्टर रोल बंद होने पर 15 दिन के भीतर मजदूरी भुगतान नहीं होने पर क्षतिपूर्ति भुगतान का प्रावधान किया गया है। मनरेगा के अंतर्गत काम की मांग के 15 दिनों के अंदर रोजगार प्राप्त न होने पर बेरोजगारी भत्ते के भुगतान के लिए बेरोजगारी भत्ता भुगतान नियमावली 2015 का गठन किया गया है। 

प्रखंड के गठन के लिए नये मानक निर्धारित किये गये। जिला परिषद के अध्यक्ष को जिला ग्रामीण विकास अभिकरणों के अध्यक्ष के रुप में 2 अक्टूबर 2015 से नामित किया जा चुका है। स्वयं सहायता समूहों के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका कार्यक्रम अंतर्गत सुविधा प्रदान करने के लिए 70 प्रतिशत सदस्यों के गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों के होने की शर्त समाप्त कर दी गयी है एवं राज्य के सभी स्वयं सहायता समूहों के निबंधन का दायित्व झारखण्ड राज्य आजीविका प्रवर्तन समिति को सौंपा गया है। श्री सिन्हा ने कहा कि विधायकों की अनुंशसा पर ली जानेवाली योजना और मुख्यमंत्री विकास योजना का एकीकरण कर दिया गया है एवं प्रत्येक विधायक के लिए अलग-अलग निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी बनाने का निर्णय लिया गया है। योजना के अंतर्गत राशि अब दो किश्तों में विमुक्त होगी। उन्होंने बताया कि उप विकास आयुक्तों को महात्मा गांधी नरेगा कार्यक्रम का जिला कार्यक्रम समन्वयक बनाया गया है जबकि प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को दस लाख रुपये तक की मनरेगा योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति देने की शक्तियां दी जा चुकी है। 

मनरेगा योजना स्वीकृति की प्रक्रिया सरलीकृत करते हुए छोटी योजनाओं का स्वामित्व प्रतिवेदन के लिए वार्ड आयुक्तग्राम प्रधान को प्राधिकृत किया गया है तथा अभिलेखों में समरूपता लाई गयी है। पुराने मेटों को बदलकर नये मेट नियुक्त करने तथा सीएफटी प्रखण्डों में शत प्रतिशत स्वयं सहायता समूह द्वारा प्रायोजित महिलाओं को मेट के रुप में चुनने का निर्णय लिया गया है जबकि अन्य क्षेत्रों में 50 प्रतिशत महिलाएं मेट बनेंगी। 
श्री सिन्हा ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत 20 जिलों के 63 प्रखंडों में 24334 स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से 32 लाख ग्रामीण परिवारों को स्वयं सहायता समूहों में जोड़ा जा चुका है एवं 1144 ग्राम संगठन एवं 25 संकुल संगठन तैयार किये गये है। करीब 1 लाख 11 हजार 366 परिवारों के साथ श्री विधि तकनीक से खेती एवं 8365 परिवारों के साथ लाह की खेती को बढ़ावा दिया गया। झारखण्ड राज्य आजीविका प्रवर्त्तन सोसाइटी द्वारा विकसित समुदाय आधारित अनुश्रवण प्रणाली देश की उत्तम विधा के रूप में चिह्नित की गयी है एवं देश के अन्य राज्य ग्रामीण आजीविका मिशनों को इसे अपनाने का निर्देश भारत सरकार ने दिया है। जापान सरकार के सहयोग से ड्रीप सिंचाई से बागवानी के गहनीकरण की 282 करोड़ रुपये की योजनाएं स्वीकृत की गयी है जिससे 30 प्रखंडों के 30 हजार किसान लाभान्वित होंगे। 

श्री सिन्हा ने बताया कि 7646 ग्रामीण युवक-युवतियों को कौशल प्रशिक्षण दिया जा चुका है जिसमें से 1812 को प्रशिक्षणोपरांत नौकरी उपलब्ध करायी जा चुकी है। इंदिरा आवास योजना अंतर्गत 49 हजार 046 आवास इकाई का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है। पुराने लंबित आवासों को पूर्ण करने के लिए 152 करोड़ की राशि जिलों को उपलब्ध करा दी गयी है जबकि राज्य में विधवाओं को प्राथमिकता के आधार पर आवास उपलब्ध कराने के लिए बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर आवास योजना लागू कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि राज्य के अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए 15 क्षेत्रों को चिह्नित कर समग्र विकास संबंधी योजनाएं गठित की गयी है जो सारंडा क्षेत्र में ली गई योजनाओं के पैटर्न पर गठित की गयी है। इसके माध्यम से बुनियादी सेवाओं की उपलब्धता, प्रशासनिक व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण, संपर्क माध्यमों का विस्तार एवं आजीविका के साधनों की वृद्धि इत्यादि संबंधी कार्य लिये जायेंगे। 

मोदी ने दिया सात सूत्री मंत्र, नीति एवं आचरण में दिखे असर

$
0
0
modi-gives-seven-point-mantra-it-should-be-seen-in-ethics-and-behaviour
इलाहाबाद, 13 जून, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं को देशवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिये सात सूत्री मंत्र देते हुए आज कहा कि इनका असर नीति और आचरण दोनों में दिखना चाहिये तभी देश उन पर विश्वास करेगा। भाजपा की दो दिन की कार्यकारिणी के समापन अवसर पर अपने उद्बोधन में श्री मोदी ने एक दार्शनिक अंदाज में कहा कि देश ने विकास का एक अवसर औद्योगिक क्रांति में खो दिया था। इस प्रकार के मौके बार -बार नहीं आते, पर भारत को एक बार फिर यह मौका मिला है। उन्होंने कहा कि अगर हम इस युग का उपयोग कर लें तो आने वाले समय के लिये हम देश को बहुत मज़बूत कर लेंगे। 

कार्यकारिणी के समापन के बाद केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी देते हुए बताया कि श्री मोदी ने पार्टी नेताओं के समक्ष आचरण और नीतियों के लिये सात केन्द्र बिन्दु रखे हैं। वे हैं- सेवा भाव, संतुलन, संयम, समन्वय, सकारात्मकता, संवेदना एवं संवाद। प्रधानमंत्री ने कहा कि इन सातों बातों का असर नीतियों और आचरण दोनों में दिखना चाहिये। यही इस कार्यकारिणी की बैठक का संदेश है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम इतिहास को बनते हुए देख रहे हैं। करोड़ों लोगों ने दशकों तक जो परिश्रम किया है। उसी का लाभ भाजपा को मिला है। केन्द्र और कई राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं। हमें इस सत्ता या ताकत का अनुभव नहीं करना है। बल्कि समाज के लिये उपयोगी कैसे है, ये स्थापित करना चाहिये। उन्होंने कहा कि नये भौगोलिक क्षेत्रों में भाजपा को ऐतिहासिक विस्तार मिला है। आज देश को मजबूत करने की आवश्यकता है और जनमानस केवल नारों से संतुष्ट नहीं होने वाला है। आचरण से ही उसका विश्वास जीता जा सकता है।

माले महासचिव कामरेड दीपंकर ने आर्टस कॉलेज कस छात्रों स की मुलाकात

$
0
0
  • कहा- उनके आंदोलन के साथ है बिहार की पूरी जनता

dipankar-meet-patna-arts-college-student
14 जून, 2016, पटना, माले महासचिव कामरेड दीपंकर भट्टाचार्य, पोलित ब्यूरो सदश्य धीरेन्द्र झा और कामरेड अमर ने आज पटना आर्टस् कॉलेज का दौरा करके पीड़ित छात्र नितीश कुमार सहित अन्य छात्रों स मुलाकात की और कहा की उनके संघर्ष के साथ बिहार की पूरी जनता है। उन्होंने कहा की यह बहुत शर्मनाक है की नितीश जी के राज में आज दूसरा रोहित वेमुला होते होते बचा। दरअसल भाजपा और नितीश की शिक्षा निति में कोई फर्क नही है। नितीश और लालू 74 आंदोलन के नेता रहे हैं लेकिन छात्रों की आवाज़ लगातार अनसुनी करते रहे हैं जिसकी वजह से आज यह नौबत आई है

उन्होंने आंदोलनकारी छात्रों को कहा की आप अपनी लड़ाई जारी रखें बिहार का हर न्यायपसंद नागरिक आपके साथ है। इस सरकार को अपना तानाशाही रवैया छोड़ना होगा आपकी मांगें माननी होगी गिरफ्तार छात्रों को रिहा करना होगा और छात्र विरोधी शिक्षा नित वापस लेनी होगी

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (14 जून)

$
0
0
बाल सुरक्षा माह पर विकासखण्ड स्तरीय कार्यशाला संपन्न
  • 21 जून से 21 जुलाई तक संचालित होगा बाल सुरक्षा माह

sehore map
सीहोर, 14 जून,2016, जिले में आगामी 21 जून से 21 जुलाई,2016 तक संचालित होने वाले बाल सुरक्षा माह की ब्लॅाक स्तर पर व्यापक तैयारियां की जा रही है। जिसे मद़देनजर रखते हुए गत दिवस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नसरूल्लागंज मंे विकासखण्ड स्तरीय कार्यशाला संपन्न हुई। कार्यशाला को जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ.ए.के.जैन ने संबोधित करते हुए विस्तृत प्रशिक्षण उपस्थित ए.एन.एम.,एम.पी.डब्ल्यू, सुपरवाईजर्स को दिया। इस अवसर पर डाॅ.जैन ने कहा कि सूक्ष्म कार्ययोजना के अनुसार कार्य किया जाना सुनिश्चत करें। कार्यशाला में ब्लाॅक मेडिकल आॅफिसर डाॅ.मुकीम अहमद, डिप्टी मीडिया आॅफिसर सुश्री उषा अवस्थी, जिला आईईसी सलाहकार शैलेश कुमार, जिला टीकाकरण डाटा प्रबंधक श्री मनीष राठौर, जिला आरबीएसके समन्वयक सुश्री दीनू शर्मा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।  
जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ.ए.के.जैन  ने बताया 21 जून से 21 जुलाई 2016 को आयोजित बाल सुरक्षा माह में 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी। डाॅ.जैन ने बताया कि कार्यशाला में उपस्थित ए.एन.एम.को निर्देशित किया कि लक्षित बच्चों की सौ प्रतिशत सफलता के लिए सूक्ष्म कार्ययोजना अनुसार कार्य करें। डाॅ. जैन के अनुसार इस दौरान छूटे हुए बच्चों का मापअप राउण्ड भी संचालित किया जाएगा। इस दौरान 6 माह से 5 साल तक के बच्चों को आयरन फोलिक एसिड सिरप पिलाई जाएगी। माह के दौरान लाभांन्वित बच्चों को मातृ-शिशु सुरक्षा कार्ड में दर्ज किए जाने के निर्देश भी दिए गए। इस दौरान पर्याप्त प्रचार-प्रसार सहित प्रत्येक गांव में 5-5 नारे लेखन व सत्र स्थल पर बेनर लगाने के निर्देश दिए गए। ए.एन.एम.को निर्देशित किया गया कि वे बच्चों का वजन लेने सहित कुपोषण की स्थिति का भी पता लगाकर समुचित उपचार करें। हाई रिस्क क्षेत्रों मंे विशेष अभियान चलाकर बाल सुरक्षा माह संचालित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने 1000 की संख्या पर 100 से 120 बच्चों की सूची तैयार करनी है। उन्होंने बताया कि भारत में निमोनिया से 18 प्रतिशत,दस्त से 15 प्रतिशत बच्चों की मौत होती है। मलेरिया से 8 प्रतिशत, कुपोषण से 45 प्रतिशत, सांस में रूकावट से 9 प्रतिशत तथा खसरा से 3 प्रतिशत मौत भारत मंे होती है। कार्यशाला में अभियान को सफल बनाने के लिए विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (14 जून)

$
0
0
जनसुनवाई में 270 आवेदन प्राप्त हुए 

vidisha news
कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा मंगलवार को आहूत की गई जनसुनवाई कार्यक्रम में 270 आवेदकों ने अपने आवेदन प्रस्तुत कर व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया। कलेक्टर श्री ओझा ने मौके पर 198 आवेदनों का निराकरण किया शेष लंबित आवेदनों पर कार्यवाही करने के निर्देश उनके द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए गए। स्वर्णकार कालोनी में रहने वाले श्री मुकेश कुलश्रेष्ठ अपनी सबसे बड़ी बेटी रिषिका को गोद में लेकर आए। उन्होंने कलेक्टर को बताया कि बचपन से थायराइड बीमारी से पीड़ित है और मानसिक रूप से भी स्वस्थ्य नही है। उन्होंने अपनी बेटी के इलाज की व्यवस्थाएं कराने का आग्र्रह किया। कलेक्टर श्री ओझा ने मौके पर मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता कोष के लिए एक लाख रूपए का प्रकरण तैयार कराया। उन्होंने कहा कि बच्ची के इलाज के लिए जो आवश्यक दवाईयों की जरूरत पडे़गी उसकी पूर्ति कराई जाएगी। लटेरी के कालादेव ग्राम में निवास करने वाले श्री कामता प्रसाद अपने छह वर्षीय मास्टर विध्यांश को लेकर आएं। उन्होंने बताया कि उनका पुत्र चल फिर नही सकता है। जयपुर में श्री नारायण सेवा ट्रस्ट में आपरेशन कराए जाने हेतु जिला प्रशासन से सहमति पत्र मांगा गया है। कलेक्टर श्री ओझा ने मौके पर ही आवेदक को सहमति पत्र प्रदाय किया। नई रोशनी एक पहल के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की खासकर पीएससी की तैयारी कर रहे युवाजनों ने पहली बार जनसुनवाई कार्यक्रम में सहभागिता निभाई। नई रोशनी एक पहल की कु ममता शर्मा, कु अपूर्वा पाठक, कु सपना झिनोतिया, कु अंजली जैन, आनंद साहू, राजवीर जाट, दिनेश रघुवंशी, दिलीप पांडे और गोविन्द ने जनसुनवाई के आवेदनों पर आवेदकों द्वारा बतलाई गई समस्याओं को लिखा  जिसे लेकर आवेदक सीधे कलेक्टर श्री ओझा के समक्ष प्रस्तुत हुए है। एसडीएम श्री आरपी अहिरवार ने बताया कि ये सभी युवाजन पीएससी की लिखित परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे है। उन्हें शासन की योजनाआंे से अवगत कराने के उद्धेश्य से निःस्वार्थ सेवाएं उनके द्वारा दी गई है। नई रोशनी एक पहल के सभी युवाजनों को इस अवसर पर जनसम्पर्क विभाग से प्रकाशित पुस्तिका ‘‘आगे आएं लाभ उठाएं’’ प्रदाय की गई ताकि वे शासन की तमाम योजनाओं की जानकारियों से अवगत हो सकें। कलेक्टर न्यायालय कक्ष में सम्पन्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में तहसीलदार श्रीमती सरोज अग्निवंशी समेत विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे। 

जनप्रतिनिधियों की अवहेलना करने वाले बैठक में ना आएं-जिला पंचायत अध्यक्ष 
  • जिला पंचायत की सामान्य बैठक सम्पन्न

vidisha news
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी की अध्यक्षता में मंगलवार को जिपं की सामान्य बैठक सम्पन्न हुई। जिला पंचायत के सभागार कक्ष में हुई इस बैठक में जिपं अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री आलोक जैन को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों के द्वारा चाही गई जानकारी और उनके कार्यक्षेत्रों में होने वाले कार्यो की जानकारी जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई जाएं। जनप्रतिनिधिों की अवहेलना करना है तो जिला पंचायत की बैठक में आने की आवश्यकता नही है। जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य ने सभी विभागों के जिलाधिकारियों से कहा कि वे जनप्रतिनिधियों के द्वारा जनहितैषी जानकारियां चाही गई है वे अविलम्ब उपलब्ध कराई जाएं। जानकारियां देने में विलम्बता होने पर संबंधित जनप्रतिनिधियों को अवगत कराएं। श्री आर्य ने कहा कि शासकीय आयोजनों के दौरान संबंधित क्षेत्र के जिपं सदस्य को भी सम्मानपूर्वक आमंत्रित किया जाए। जिसकी जानकारी बकायदा लिखित दी जाए। उन्होंने जनपद स्तरीय बैठकों में विभागों के खण्ड स्तरीय अधिकारियों की भी मौजूदगी सुनिश्चित कराने के निर्देश जिलाधिकारियों को दिए। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग, जल संसाधन, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क परियोजना, मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी, मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा की गई। कुरवाई विधायक श्री वीर सिंह पवार ने ऊर्जा विभाग के अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारियों पर असंतोष जाहिर करते हुए कहा कि कुरवाई विधानसभा क्षेत्र के अनेक गांव में अभी भी बिजली की आपूर्ति नियमित नही की जा रही है। उन्होंने कहा कि  एक ही डीपी से दो पंचायतों में बिजली आपूर्ति कराई जा रही है जिसमें से एक पंचायत के द्वारा बिल जमा कराया गया है दूसरी पंचायत के द्वारा नही। इस कारण से दोनों पंचायतों को डिफाल्टर घोषित करते हुए पिछले 15 दिनों से बिजली आपूर्ति नही की गई है। श्री पवार ने ग्राम पंचायत शेरगढ़ और बापचा के लिए अलग-अलग ट्रांसफार्मर रखवाने की बात कही। इसी प्रकार अन्य सदस्यों के द्वारा ऊर्जा विभाग का खण्ड स्तरीय अमले के द्वारा किए जाने वाले व्यवहार की शिकायत की। जिला पंचायत सीईओ ने आगामी बैठक में ऊर्जा विभाग के सभी जेई और एई की उपस्थिति सुनिश्चित कराने की बात कही।बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती गुड्डीबाई लालाराम अहिरवार सहित समिति के सभी सम्माननीय सदस्यगण और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

मीसाबंदी अब लोकतंत्र सेनानी के नाम से सम्बोधित होंगे

सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा लोकतंत्र जयप्रकाश नारायण (मीसा,डीआईआर) राजनैतिक या सामाजिक कारणों से निरूद्व व्यक्ति) सम्माननिधि नियम 2008 के नियम 2(ग) में संशोधन किया गया है कि जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने बताया कि नवीन संशोधन की अधिसूचना मध्यप्रदेश राजपत्र में भी प्रकाशित की जा चुकी है जिसके अनुसार जिन व्यक्तियो कोे पहले मीसाबंदी के नाम से सम्बोधित किया जाता था अब ‘‘लोकतंत्र सेनानी’’ के नाम से सम्बोधित किया जाएगा।

आकाश इन्स्टीट्यूट एशियावन पर्सन आॅफ द ईयर अवार्ड द्वारा सम्मानित किया गया

$
0
0
akash-institute-award
नई दिल्ली, डाॅक्टर तथा इन्जीनियर बनाने के लिए भारत के प्रमुख कोचिंग इन्स्टीट्यूट, आकाश इन्स्टीट्यूट तथा आकाश इन्स्टीट्यूट के ब्डक् श्री जे.सी. चैधरी को वल्र्ड टूडे बिजनेस काॅन्क्लेव 2016रू प्न्। दृ द न्यू सुपर पावर में क्रमशः विश्व के सबसे बड़े ब्राण्ड तथा विश्व के सबसे बड़े नेता के रूप में सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित समारोह 29 मई 2016 को अबू धाबी के रिट्ज कार्लटन होटल में सम्पन्न हुआ। श्री जे.सी. चैधरी को वर्ष 2015.16 के एशियावन पर्सन आॅफ द ईयर के रूप में भी सम्मानित किया गया। इस शीर्ष सम्मेलन में आबू धाबी, न्।म् में राजदूत के बाद दूतावास से न्।म् में उच्चाधिकारी भारतीय दूतावास के डिप्टी चीफ आॅफ मिशन एवं हेड आॅफ चान्सरी श्रीमती नीता भूषन भी सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित थी।

पुरस्कार को न्त्ै मिडिया कन्सल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कठिन अनुसंधान कार्य के आधार पर दिया गया था तथा इसका चयन भारत, न्।म् तथा अफ्रीका में स्थित इन्डस्ट्रीज में से किया गया। अनुसंधान पर पुनर्विचार उद्योग.केन्द्रित लेखा तथा आश्वासन, परामर्शी तथा टैक्स सेवाओं में अग्रणी नाम प्राइसवाटरहाउस कूपर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा भी किया गया था। उपलब्धि के बारे में चर्चा करते हुए, श्री जे.सी. चैधरी ने कहा, ‘‘इस प्रकार की वैश्विक पहचान प्राप्त करना आकाश इन्स्टीट्यूट के लिए गर्व की बात है। हम 1988 से मेडिकल तथा इंजीनियरिंग प्रार्थियों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए निरन्तर प्रयासरत हैं। ये पुरस्कार युवा पीढ़ी को सर्वोत्तम शिक्षा प्रदान करने में हमारे अथक प्रयासों के प्रमाण हैं। मैं इस अवसर पर अपनी टीम को धन्यवाद देना चाहूंगा, जिसने इसे सम्भव किया है।’’

उन्होंने यह भी कहा कि ‘‘मैं आकाश इन्स्टीट्यूट के निर्माण में तथा शिक्षा के क्षेत्र में मेरे कार्य की पहचान द्वारा व्यक्तिगत रूप से अभिभूत हूँ। मुझे विश्वास है कि यह एक महत्वपूर्ण उद्योग है जो भारत की आर्थिक प्रगति का मार्ग प्रशस्त कर सकता है।’’ अन्य प्रशंसनीय लीडर जो एशियावन पर्सन आॅफ द ईयर अवाॅडर््स की प्रतिष्ठित सूची में शामिल होने में सफल हुए वे हैं - मि. रिजवान साजन-चेयरमेन, दानूबे ग्रुप, मेडम ग्रेस पिन्टो - डक्ए रियान इण्टरनेशनल ग्रुप आॅफ इन्स्टीट्यूषन्स, डाॅ. मुकेश बत्रा - फाउण्डर, डाॅ. बत्राज होमियोपेथी, मि. संदीप अग्रवाल - फाउण्डर, षाॅपक्लूजडाॅटकाॅम, डाॅ. सायरस एस पूनावाला-चेयरमेन आॅफ पूनावाला ग्रुप तथा मि. जैक मा - फाउण्डर एण्ड एग्जीक्यूटिव चेयरमेन आॅफ अलीबाबा ग्रुप।

मि. रजत शुकल, न्त्ै मीडिया कन्सल्टिंग पी.एल. तथा एशियावन मेगजीन के मुख्य सहयोगी, ने काॅन्क्लेव के मुख्य उद्देश्य को संक्षिप्त रूप से बताया कि, ‘‘वल्र्ड टूडे बिजनेस काॅन्क्लेव अपने आप में एक अद्वितीय है क्योंकि इसने अपने योजनात्मक निर्णयों से सम्बन्धित समस्याओं व सम्भावनाओं पर विचार.विमर्श करने के लिए प्रतिष्ठित, सक्षम तथा उभरते हुए ब्रांड व लीडर्स को एक साझा मंच प्रदान किया है, जिसके द्वारा इसने अभूतपूर्व पारस्परिक शिक्षण व विकास के पारगम्य आवरण को नवाचारात्मक रूप से खोल दिया है।’’

इस काॅन्क्लेव में विशिष्ट सम्मानीय अतिथियों तथा उच्चाधिकारियों ने भाग लिया जैसे महामहिम शेरीफ हबीब अल अवादी, फुजेराह फ्री जोन अथाॅरिटी के डायरेक्टर जनरल; मि. अब्दुल्लातिफ अब्दुल्ला अहमद अल मुल्ला, दुबई प्रोपर्टीज के ग्रुप ब्म्व्ए दुबई होल्डिंग्स; मि. मोहन जषानमल, प्ठच्ळ प्रेसीडेंट, आबू धाबी; मि. अम्मार शेख, आबू धाबी नेशनल इस्लामिक फाइनेन्स ;।क्छप्थ्द्ध के असोसिएट डायरेक्टर और मि. हरीश कुमार लाल ताहीलियानी, अरब और इंडिया स्पाइसेस के मेनेजिंग डायरेक्टर।

स्वास्थ्य : बैरियाट्रिक सर्जरी मधुमेह को नियंत्रित में असरदार

$
0
0
surgery-for-diabetic
काॅसमिड ट्रायल ने यह संकेत दिया है कि बीमारी से शीघ्र ग्रसित होने वाले लोगों में टाइप 2 डायबिटीज पर नियंत्रण करने के लिए बैरियाट्रिक सर्जरी चिकित्सा व जीवनशैली से संबंधित उपचार की अपेक्षा कहीं अधिक प्रभावी है अमेरिकन डायबिटीज एसोसिएशन के 76वें वैज्ञानिक सत्र में कल एथिकाॅन द्वारा वित्त पोषित अध्ययन के आंकड़ों में बताया गया कि बैरियाट्रिक सर्जरी अनियंत्रित टाइप 2 डायबिटीज से पीड़ित भारतीय रोगियों के लिए मेडिकल थेरैपी और लाइफस्टाइल मैनेजमेंट की तुलना में एक बेहतर उपचार विकल्प है। काॅसमिड (कम्पैरिजन आॅफ सर्जरी वर्सेज मेडिसिन फाॅर इंडियन डायबिटीज) ट्रायल पहला रैंडमाइज्ड कंट्रोल अध्ययन है, जिसे विशेष रुप से एशियाई भारतीय लोगों पर संचालित किया गया, जिनमें कम आयु में ही टाइप 2 डायबिटीज की बीमारी हो जाती है और जिनमें काॅकेशियंस की अपेक्षा कम बीएमआइ होता है।

डाॅ. इलियट फेजलमन, थेरैप्यूटिक एरिया एक्सपर्ट, मेटाबोलिक्स, जाॅनसन एंड जानसन इनोवेशंस ने कहा कि, ‘‘भारत में 300 मिलियन से अधिक लोग मोटापे से पीड़ित हैं और टाइप 2 डायबिटीज के मामले खतरनाक दर से बढ़ने लगे हैं। यदि काॅकेशियन से इसकी तुलना की जाए तो भारतीय एशियाई लोग एक निम्न बीएमआइ पर मधुमेह की चपेट में कहीं अधिक संख्या में आ जाते हैं, लेकिन यह स्पष्ट नहीं था कि क्या बैरियाट्रिक सर्जरी कम मोेटे लोगों में प्रभावी रहेगी अथवा नहीं। काॅसमिड ट्रायल ने इस ज्ञान के अंतर को भरने में सफलता पायी है एवं नतीजों से यह सिद्ध हुआ है कि बैरियाट्रिक सर्जरी इस समूह में व्याप्त टाइप 2 डायबिटीज पर नियंत्रण व उपचार में मेडिकल व लाइफस्टाइल मैनेजमेंट की अपेक्षा कहीं अधिक असरदार रहती है।’’

डाॅ. शशांक शाह, अध्ययन के प्रमुख जांचकर्ताओं में से एक, जिन्होंने एडीए के वैज्ञानिक सत्र में इससे प्राप्त जानकारियों का खुलासा किया था, ने कहा कि, ‘‘एशियाई भारतीयों, जो मोटापे व टाइप 2 डायबिटीज से पीडित हैं, का वर्तमान चिकित्सकीय व जीवन शैली उपचार अक्सर इन स्थितियों से संबद्ध बीमारियों व मौतों को रोकने में अपर्याप्त रहता है। काॅसमिड ने ऐसे प्रमाण उपलब्ध कराये हैं, जो गैस्ट्रिक बाइपास को चिकित्सकीय उपचार की
तुलना में कहीं अधिक बेहतर उपचार के तौर पर साबित करते हैं और यह ऐसे रोगियों के लिए एक विकल्प हो सकता है।’’ डाॅ. शाह को इस वर्ष एडीए का प्रतिष्ठित विवियन फोंसेका स्काॅलर अवार्ड भी दिया गया है। यह पुरस्कार दक्षिण एशियाई, एशियाई अमेरिकी, हवाई के मूल निवासियों और प्रशांत द्वीपीय लोगों पर मधुमेह से संबंधित अनुसंधान तथा/अथवा विश्व के इन क्षेत्रों के एक वैज्ञानिक को सम्मानित करता है।

झारखण्ड-प0 बंगाल नेत्रहीन क्रिकेट टीम का हुआ भव्य स्वागत

$
0
0
14 व 15 जून (दो दिवसीय) 2016 को उप राजधानी दुमका में पहली मर्तबा झारखण्ड-प0 बंगाल के बीच नेत्रहीन क्रिकेट टीमों की बीच होगा कड़ा मुकाबला।  दुमका के लिये ऐतिहासिक होगा ए टीम ग्राउण्ड में दोनों ही प्रदेशों के क्रिकेट टीमों  के बीच भिड़न्त। 13 जून को सूचना भवन में दोनों टीमों के सम्मानस्वरुप हुआ प्रीति भोज का आयोजन। समाज कल्याण मंत्री डा0 लुईस मराण्डी ने दी दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ। 15 जून को होगा समापन समारोह। 
                     
blind-cricket-jharkhand-bangal
झारखण्ड-प0 बंगाल क्रिकेट टीम के बीच 20-20 ओवरों की क्रिकेट श्रृंखला कई मायनों में ऐतिहासिक होगा। भारत में पहली मर्तबा ऐसा हुआ है कि दो राज्यों के नेत्रहीन क्रिकेट टीमों के बीच 3 मैचों की द्विराज्यीय श्रृखला 14 व 15 जून को आयोजित है। दो राज्यों के बीच नेत्रहीन क्रिकेट टीम का यह पहला अवसर है जबकि दुमका में इसे आयोजित किया गया है। दोनो टीम के खिलाड़ियों प्रशिक्षकों, टीम मैनेजर व सहयोगी स्टाफों का सूचना भवन दुमका मंे दिन सोमवार को भव्य स्वागत किया गया। दोनों ही टीम के सम्मान में प्रीति भोज व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। दोनों ही टीमों के बीच जर्सी का वितरण किया गया। इस अवसर पर मंत्री डा0 लुईस मरांडी सहित अन्य गणमान्यों ने खेल भावना का परिचय देते हुए दोनों ही टीमों से बेहतर खेल की उम्मीदें जताई है। मंत्री समाज कल्याण, डाॅ0 लुईस मरांडी, डीसी दुमका राहुल कुमार सिन्हा, नगर पर्षद अध्यक्षा अमिता रक्षित, क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक अच्युतानन्द ठाकुर, उप निदेशक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, जिला शिक्षा पदाधिकारी सतीष चन्द्र शिंकु, सांसद प्रतिनिधि विजय सिंह, प्रभारी प्राचार्य राजकीय कन्या उच्च विद्यालय बाल्मीकि सिंह, प्रधानाध्यापक $2 नेशनल उच्च विद्यालय अजय कुमार गुप्ता, प्रधानाध्यापक रामकृष्ण उच्च विद्यालय, दुमका अशोक कुमार साह, चेम्बर आॅफ काॅमर्स के अध्यक्ष मो0 शरीफ, सियाराम घीड़िया व गोपाल पंजियारा, इलेक्ट्रोनिक व प्रिंट मीडिया के पत्रकारों, जिला खेलकूद समिति के सभी सदस्य सहित दुमका जिला के गणमान्य नागरिक व  पश्चिम बंगाल के खिलाड़ी, कोच व रेफरी उपस्थित थे। 

blind-cricket-jharkhand-bangal
विदित हो, झारखण्ड क्रिकेट टीम से गोलू कुमार, कप्तान (बी1), सुजीत मुंडा (बी1), संतोष भगत (बी1), संजय ऊराॅव (बी1), गोपाल मरांडी (बी1), राजीव रंजन (बी2), सुनील कुमार राय (बी2), हरिलाल टुडू (बी2), मुकुंद मेहरा (बी3), राहुल कुमार (बी3), रोहित कुमार महतो (बी3), मकर लोहरा (बी3) एवं नितेष कुमार यादव (बी3) खेलेंगे।  पष्चिम बंगाल की ओर से तन्मय भौमिक (कप्तान) (बी1), गौतम डे (बी1), नवीन बेसरा (बी1), अभिमन्यु नस्कर (बी1), सौरभ पुरकेत (बी1), सुरजीत घोड़ा (बी2), मन्टू दास (बी2), महादेव जाना (बी2), सीताराम मांझी (बी2), साहब हुसैन (बी2), सोमनाथ हेम्ब्रम (बी3), बमन दीप्तो पाल (बी3), सुरोजीत राय (बी3) एवं दीव्येन्दु महथा (बी3) खेलेंगे। द्विराज्यीय नेत्रहीन क्रिकेट सिरीज में सम्मिलित होंगे स्कोरर सौमिक बनर्जी एवं आकाश महतो। मैच रेफरी की भूमिका में विवेक कुमार सिंह अम्पायर अमित कुमार सिंह, मुख्य अम्पायर विनित कुमार सिंह एवं मैच आॅबजर्वर के रूप में चिन्मय मंडल की भूमिका अहम होगी।  बताते चलें कि (बी1) श्रेणी के खिलाड़ी वैसे होते हैं जो पूरी तरह नेत्रहीन होते हैं जिन्हें कुछ भी दिखलाई नहीं देता है। (बी2) श्रेणी के खिलाड़ियों को 2 मीटर तक ही दिखलाई पड़ता है जबकि (बी3) श्रेणी के खिलाड़ियों को अधिकतम 5 मीटर तक की ही चीजें दिखलाई पड़ती है। प्लेईंग एलेवन में कम से कम 4 खिलाड़ी (बी1) श्रेणी का होना अनिवार्य है। 



-अमरेन्द्र सुमन-

बायोटिक ने पेश की नई उत्पाद श्रृंखला

$
0
0
biotic-products
 नई दिल्लीः प्रतिष्ठित आयुर्वेदिक थेरेपी और स्विस बायो-टेक्नोलाॅजी के मिश्रण बायोटिक ने अपनी नई उत्पाद श्रेणियों में कदम रखते हुए बेबी एवं किड्स श्रेणी के चरित्रों को पेश करने के लिए डिज्नी इंडिया से साझेदारी भी शामिल है। प्राचीन आयुर्वेद की मदद से त्वचा और बालों की देखभाल के लिए विकसित किए गए उत्पादों का पर्याय बन चुके बायोटिक के पास अच्छी तरह प्रशिक्षित डाॅक्टरों और स्विस त्वचा विशेषज्ञों द्वारा डिजाइन किए गए, बनाए गए और पैक किए गए उत्पादों की व्यापक श्रृंखला मौजूद है। ब्रांड ने हाल ही में बायोटिक एडवांस्ड की पेशकश की जो 100 फीसदी प्राकृतिक वनस्पतियों और त्वचा को स्वस्थ्य बनाए रखने के लिए जैविक रूप से आधुनिक सामग्रियों के साथ आधुनिक त्वचा शोध का परिणाम है। इस श्रृंखला में 21 उत्पाद शामिल हैं जो प्राकृतिक रूप से किसी भी प्रकार की और किसी भी उम्र में त्वचा के प्राकृतिक उपचारों के लिहाज से उपयुक्त हैं।पिछले 20 वर्षों से व्यक्तिगत प्रसाधन उद्योग में अग्रणी रहा यह ब्रांड बच्चे और बच्चियों के एक विशेष श्रृंखला की पेशकश  करने के लिए लंबे समय से परखे गए आयुर्वेदिक उत्पादों के साथ डिज्नी की षानदार कहानियों और आकर्षक चरित्रों का अनोखा मिश्रण पेश करता है। विनिता जैन, चेयरपर्सन एवं प्रबंध निदेषक, बायोटिक ने कहा, ’’हमारा ध्यान हमेशा से प्राकृतिक आयुर्वेदिक सामग्रियो के साथ सर्वश्रेष्ठ उत्पादों को विकसित करने की ओर रहा है। फिलहाल शैशव अवस्था में आगे बढ़ रहे भारतीय बेबी केयर क्षेत्र के भारतीय उपभोक्ताओं के खर्च के बदलते तरीकों में बदलाव को देखते हुए जल्दी ही वृद्धि के चरण में प्रवेश करने की उम्मीद है। 

हम अपने किड्स एवं बेबी श्रृंखला के लिए डिज्नी इंडिया के साथ गठजोड़ कर काफी उत्सुक हैं और हमारा उद्देश्य दोनों ही ब्रांडों की सबसे खास खूबियों को साथ लाना है, यानी त्वचा एवं बालों के देखभाल की श्रेणी में बायोटिक की विषेशज्ञता और महान कहानियों, बेहतरीन चुनौतियों और जोड़ने वाले उत्पादों के माध्यम से बच्चों और परिवारों से डिज्नी के भावनात्मक जुड़ाव का लाभ उठाना चाहते हैं।’’  बच्चियों और बच्चों के उत्पादों की श्रृंखला डिज्नी की पसंदीदा राजकुमारियों सिंडेªला, रापुनजेल, स्नो व्हाइट से प्रेरित है। बच्चियों की उत्पाद श्रृंखला में मिकी और उसके दोस्त दिखाई देंगे जबकि बच्चों के उत्पादों पर डिज्नी पिक्सर गाड़ियां दिखेंगी। नवजात बच्चों (0-2 वर्षों) की बेबी बायोटिक श्रृंखला में पोशक साबुन एवं लोषन, पाउडर, शैंपू, मालिश के तेल और बाॅडी वाॅश शामिल हैं। बायोटिक किड ब्वाॅय एंड गर्ल (3,4, और 8 से लेकर 10 वर्षों) श्रृंखला के उत्पादों में पोशक साबुन एवं लोशन, शैंपू और एक बेहतरीन लिप बाम (लड़कियों के लिए) शामिल हैं। ये उत्पाद 55 रुपये से 280 रुपये तक की कीमत में उपलब्ध हैं और यह आपकी त्वचा को ताजा और चमकदार बनाएंगे।

आरक्षण मुक्त भारत की मांग

$
0
0
dimand-reservation-free-india
नई दिल्ली।  बेरोजगार आदमी अधिकार पार्टी (बाप) द्वारा जंतर मंतर पर विशाल धरना प्रदर्शन किया गया, जिसमे हजारों की संख्या में लोगों ने जातिगत आरक्षण के खिलाफ अपना रोष प्रकट किया। आन्दोलन की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सीतेश पाठक ने की।  सीतेश पाठक ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘ जातिगत आरक्षण को नेता अपने वोट बैंक के फायदे के लिए कई दशकों से इस्तेमाल करते आ रहे हैं जिससे जातिगत आरक्षण देश के लिए अभिशाप बन चुका है और इसे जड़ से खत्म करना अति आवश्यक हो गया है। आज आजादी के 69 साल बाद भी हमारे देश के गरीब किसान भूख और कर्ज की वजह से आत्म हत्या कर रहे हैं, लेकिन उन्हें कभी आरक्षण का फायदा नहीं मिलता और दूसरी तरफ हमारे देश के अमीर नेता अरक्षित सीट से चुनाव लड़ कर आरक्षण का फायदा उठाये जा रहें है। हर साल देश के लाखों नौजवान छात्रों का भविष्य जातिगत आरक्षण की वजह से बर्बाद हो जाता है 85 प्रतिशत अंक लाने के बावजूद उन्हें नौकरी नहीं मिलती दूसरी तरफ 45 प्रतिशत अंक लाने पर ही उन्हें नौकरी मिल जाती है क्यूंकि उनके पास जातिगत प्रमाण पत्र होता है ! आज हमारे देश में योग्यता की कद्र न कर के जाति आधार पर चयन किया जा रहा है फिर हमारा देश कैसे विकास कर सकता है? अब समय आ गया है की आजादी के 69 वर्षों के बाद देश में आरक्षण की व्यवस्था पर समीक्षा की जाए और जातिगत आरक्षण को जड़ से खत्म कर के सभी जरूरत मंद लोगों को संरक्षण दिया जाए ! सीतेश पाठक जी ने बताया कि बेरोजगार आदमी अधिकार पार्टी माननीय प्रधानमंत्री जी से ये मांग की है की एक महीने के भीतर जातिगत आरक्षण पर समीक्षा के लिए कमिटी गठन करें तथा जातिगत आरक्षण को समाप्त कर के सिर्फ जरूरतमंद एवं गरीबों को संरक्षण प्रदान करें, अगर केंद्र सरकार बेरोजगार आदमी अधिकार पार्टी की मांगो को नहीं मानती तो अगले महीने पुरे देश भर में पार्टी के कार्यकर्त्ता सडको पर उतर कर भीषण प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो जायेंगे । 

पार्टी के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष विक्रांत सिंह ने बताया कि जातिगत आरक्षण की वजह से हमारे देश के प्रतिभाशील नौजवान को विदेशों में जा कर नौकरी करने के लिए विवश होना पड़ता है उनकी योग्यता हमारे देश के काम नहीं आती जो की हमारे देश का बहुत बड़ा नुक्सान है। तथा विक्रांत सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए ये भी कहा की हमारे देश में 131 लोकसभा सीट तथा 1225 विधान सभा सीट अरक्षित है जिसमे सामान्य जाति के लोगों को चुनाव लड़ने का अधिकार प्राप्त नहीं है जो की बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण है एक तरफ हमारे देश में सभी जाति धर्मो को एक समान माना जाता है और दूसरी तरफ ये भेदभाव सामान्य वर्ग के लोगो के साथ किया जा रहा है। पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिव्यांशु त्रिपाठी ने बताया की जातिगत आरक्षण का सबसे ज्यादा खामियाजा सामान्य वर्ग के युवाओं को भुगतना पड़ता है क्यूंकि अच्छे कॉलेजों में दाखिले के समय सामान्य वर्ग के छात्रों द्वारा 85ः अंक लाने के वाबजूद उन्हें दाखिला नहीं मिलता। आरक्षण के राजनितिक षड्यंत्र है जिसका सम्पूर्ण रूप से खात्मा होना अति आवश्यक है तभी हमारा देश असल मायने में विकाश कर पायेगा । बेरोजगार आदमी अधिकार पार्टी के झारखण्ड प्रदेश प्रभारी आशुतोष ठाकुर जी ने जनसभा को संबोधित करते हुवे कहा की देश में बेरोजगारी का सबसे बड़ा कारण जातिगत आधारित आरक्षण है, दिन रात मेहनत करके पढाई करने के वाबजूद सामान्य वर्ग के नौजवानों को नौकरी नहीं मिलती और उन्हें बेरोजगार हो कर जीवन गुजारने को मजबूर होना पड़ता है । अब समय आ गया है की जातिगत आरक्षण की समीक्षा की जाए ।

बेरोजगार आदमी अधिकार पार्टी के इस आन्दोलन में पुरे देश भर से आरक्षण विरोधी एकत्रित होकर जंतर मंतर से एक साथ हुंकार भर कर अपने आन्दोलन के शुरुआत का आगाज कर दिया है । जम्मू कश्मीर से आये श्री सतपाल शर्मा जी ने बताया कि जातिगत आरक्षण देश की एकता और अखंडता को नष्ट करने के लिए नेताओं द्वारा रचा हुवा षड्यंत्र है जिसका खात्मा करना अति अवश्यक्त है ! हरियाणा प्रदेश प्रभारी चै. धरमपाल सहारण ने बताया की आज देश में आरक्षण सिर्फ गरीब और जरूरत मंदों को ही मिलनी चाहिए इसलिए जल्द से जल्द केंद्र सरकार द्वारा एक कमिटी का गठन कर आरक्षण की समीक्षा की जानी चाहिए । इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सीतेश पाठक, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष विक्रांत सिंह के अलावा राकेश वत्स, विजय भारद्वाज, गोविन्द शाही, कमल जोशी, आशुतोष, दीपक ठाकुर, अशोक, आशीष जैन, नीरज मिश्रा, धर्मपाल जी, सलिल दीक्षित, कासिफ कुरैशी, प्रिंस यादव आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।

बेगूसराय (बिहार) की खबर (14 जून)

$
0
0
प्रशासनिक निष्क्रियता से फ़ैल रहा अवैध कारोबार

begusarai news
प्रद्योत कुमार,बेगूसराय।ज़िला प्रशासन बेगूसराय ज़िला की जनता के स्वास्थ्य के प्रति एकदम बेख़बर है,जबकि जनता के स्वास्थ्य का ध्यान रखना उनकी पहली ज़िम्मेदारी है।कुछ व्यवसाय या जीविकोपार्जन ऐसा होता है जिसका सम्बन्ध सीधे स्वास्थ्य से होता है,वैसा ही व्यवसाय बेगूसराय ज़िला में अपना पैर पसार चुका है और प्रशासनिक निष्क्रियता लागातार बनी हुई है जो गहरी चिंता का विषय है।अभी न कि सिर्फ ज़िला मुख्यालय में बल्कि यह एक फैशन बनकर गांव गांव में फ़ैल चुका है महामारी की तरह मिनरल वाटर प्लांट और मिनरल  वाटर जिसका लोग पीने में खूब उपयोग कर रहे हैं।यह सिर्फ बाज़ारवाद की डरावना बातों का तासीर मात्र है जिसके चंगुल में आज हर वर्ग फंस चुका है लेकिन इस पानी में कितना गुणवत्ता है इसका सही जांच शायद नहीं हो पाता है जिस वजह से पीनेवाले के स्वास्थ्य पर इसका प्रतिकूल प्रभाव भी पड़ सकता है।मिनरल वाटर का एक वैज्ञानिक आधार भी है कि इसमें टी डी एस यानि टोटल डिजॉल्भढ़ सॉलिड की मात्र प्रति लीटर कितना होना चाहिए।डब्ल्यू एच ओ के मुताबिक टी डी एस की मात्र मिलीग्राम से जांच किया जाता है 300 से नीचे बहुत बढ़िया,300-600 के बीच अच्छा,600-900 के बीच साफ,900-1200 के बीच कमज़ोर और 1200 से ऊपर बेकार,पीने लायक़ नहीं,पानी बिना टी डी एस का कभी कभी अम्लीय भी हो जाता है।इस पैमाना पर कितने लोग पानी की शुद्धता जांच कर ग्राहकों को बेचते हैं ये सोचने का विषय है,क्या सभी जिन्होंने प्लांट लगाया है वो इस पैमाइश को पूरा कर पा रहे हैं।आज पूरे ज़िला में अनगिनत प्लांट फल फुल रहा है क्या सभी टी डी एस को मेंटेन कर पा रहे है यह एक गंभीर विषय है इसमें डिब्बों का रख रखाव का भी विशष ध्यान रखा जाना चाहिए जो कतई सम्भव नहीं हो रहा होगा,क्या इनके पास वैसे टेनोक्रेट हैं?अगर नहीं तो प्रशासन को चाहिए कि इसका अपने स्तर से जांच कर वैसे प्लांट को अविलंब बंद कर उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें ताकि ज़िला वासियों को सही पानी मिल सके जो स्वास्थ्य के अनुकूल हो।

अपराधी सरगना छोटे महतों की हत्या।    
                          
begusarai news
अरुण कुमार,मटिहानी,बेगुसराय । जिसके नाम से सिर्फ बेगुसराय ही नहीं बिहार के कई जिले के आम जनता की तो बात ही क्या प्रशासन भी त्राहिमाम था,आज उसी नाम का वजूद जमाने से ख़ाक में तब्दील हो गया। हाँ ऐसा कुख्यात अप्राधकर्मियों में एक था छोटे महतों।इसके नाम का ना जाने कितने,हत्या,लूट,राहजनी,डाका आदि का केस किन-किन थानों में दर्ज है,ये कहना आसान नहीं। कई बार तो ये सलाखों के पीछे भी गया और बाहर भी आया। जब-जब इसे जेल हुआ लोगों ने राहत की सांस ली और जब भी जेल से बाहर निकला शहर में आतंक का भय व्यापने लगता था और प्रशासन के लिए सिरदर्द बना रहता था। मगर यहाँ का कानून से जो भी अपराधी बच निकाला उसे ऊपर  की आदालत के समक्ष सजा भुगतने के लिए हाजिर होना ही पड़ता है,और छोटे महतों के साथियों ने ही मौका मिलते ही अपना रंग दिखाया और छोटे महतों को ख़ाक में मिला दिया। शाम के वक़्त छोटे महतों तकरीबन नित्य खातोपुर डायमंड पेट्रोल पम्प के सामने वाली, चाय दूकान पर आने लगा था।इसी के गैंग के अपराधी इसके दिनचर्या को देखते हुए मौके कि तालास में था और मौका मिलते ही उसी चाय दूकान पर गोलियों से भून डाला इससे छोटे महतों की मृत्य  घटनास्थल पर ही हो गई। उसके हत्या की खबर आग की तरह पुरे शहर में फ़ैल गई और सब तरफ से प्रशासन की गाड़ी सड़क पर सायरणों की गूंज के साथ दौड़ने लगी। नगर थानाध्यक्ष, मो• अली साबरी,मुफसिल थानाध्यक्ष,मो• इरशाद आलम,लोहियानगर, थाना आदि अपनी डियूटी में सक्रिय भूमिका निभाने में एकजुट होकर लग गये। सदर डी•एस•पी• राजेश कुमार अविलम्ब घटनास्थल पर पहुँचकर मृतक के शव को तुरंत शव परीक्षण हेतु भेज दिए। कानूनी कार्रवाई के बाद शव परीक्षण के बाद मृतक के घरवालों को सौंप दिया गया। नगर थानाध्यक्ष मो• अली साबरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार छ: व्यक्तियों का नाम सामने आया है जिसने इस घटना को अंजाम देने में शामिल था। नामजद अभियुक्त,मंटुन यादव,पे• रामचन्द्र यादव,सा• आवास बोर्ड,थाना मुफसिल,जिला खगड़िया।वर्तमान हाल मोकामा,हर्रख अलका सिनेमा के पीछे,नगर थाना,बेगुसराय। पप्पू पासवान, पे• स्व• योगेन्द्र पासवान,सा• आलापुर,विषहर स्थान,थाना फुलवड़िया। रंजीत महतों उर्फ़ रंजीत शुक्ला,पे• शिवनन्दन महतों,सा• पोखरिया,थाना नगर,जिला बेगुसराय। संजय यादव,पे• हरि यादव,सा• पहसारा,थाना नावकोठी।एवं बुग्गी ठाकुर,पे• चौधरी ठाकुर,सा• बाघा,थाना लोहियानगर,जिला बेगूसराय।इन अभियुक्तों पर,नगर थाना,काण्ड संख्या 276/16,दिनांक 09-06-16। धारा 302,120बी,34भ•द• एवं 27 आर्म्स एक्ट का अभियुक्त है।नगर थानाध्यक्ष से यह भी जानकारी मिली है कि 2012 के केस में हुए जेल जाने के बाद 2016 में मंटुन यादव,पप्पू पासवान आदि को सुलहनामा देकर,वेल कराकर जेल से बाहर निकलवाने में बाघा निवासी छोटे महतों का ही सहयोग था। और आज वही सब मिलकर छोटे महतों का ही काम तमाम कर दिया।खैर जो भी हो अभी भी बेगुसराय अपराधियों के अपराध से उबार जाए तो गनीमत है।सूत्रों की मानें तो उक्त हत्या के बाद गैंगवार की संम्भवना से इनकार नहीं किया जा सकता है।पुलिस प्रशासन को चाहिये कि इसके लिए कोई ना कोई ठोस क़दम अवश्य उठायें ताकि संभावित अंदेशा को टला जा सके।

हवाई हमले में मारा गया आईएस सरगना बगदादी

$
0
0
is-kingpin-baghdadi-is-killed-in-airstrikes
दुबई 14 जून, खूंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) का सरगना अबू बकर अल-बगदादी अमेरिका नीत गठबंधन के सीरिया में हवाई हमले में मारा गया है। ईरान की सरकारी मीडिया और तुर्की की सरकार समर्थक समाचार पत्र येनिस सफाक ने आईएस से जुड़े न्यूज एजेंसी अल-अमाक के हवाले से यह खबर दी है। उसके अनुसार बगदादी की मौत उत्तरी सीरिया में आईएस के गढ़ रक्का में हवाई हमले में हुई है। अमाक ने कहा कि आईएस के सरगना बगदादी की मौत रविवार को हुई है। 

अमाक के अनुसार, “अबू बकर अल-बगदादी रमजान महीने के पाँचवे दिन रक्का में गठबंधन सेना के हवाई हमले में मारा गया।” हालाँकि गठबंधन सेना ने इस रिपोर्ट पर अभी कोई बयान नहीं दिया है। इससे पहले इराक के समाचार चैनल अल-सुमारिया ने सोमवार को कहा था कि बगदादी आईएस के कब्जे वाले शहर मोसुल से 65 किलोमीटर दूर किसी जगह पर हवाई हमले में रविवार को घायल हो गया है। अमेरिका के टेलीविजन चैनल सीएनएन ने सोमवार को सुरक्षा अधिकारियाें के हवाले से कहा था कि बगदादी ने मोसुल की यात्रा की है। बकौल अधिकारी विश्वस्त सूत्रों ने 2.5 करोड़ डॉलर की इनामी राशि वाले बगदादी के पिछले छह महीने में जगह बदलते रहने तथा मोसुल की यात्रा करने की जानकारी दी है।

आमतौर पर सभी राज्यों ने जीएसटी का समर्थन किया है : जेटली

$
0
0
usually-all-states-have-supported-the-gst-jaitley
कोलकाता 14 जून, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संविधान में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की अधिकतम दर को निर्धारित करने की कांग्रेस की माँग को आज खारिज करते हुये कहा कि सभी राज्यों ने जीएसीट संविधान संशोधन विधेयक का आमतौर पर समर्थन किया है। श्री जेटली ने यहाँ राज्यों के वित्त मंत्रियों की उच्चाधिकार प्राप्त समिति के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि सभी राज्यों ने आमतौर पर इस विधेयक का समर्थन किया है। सिर्फ तमिलनाडु ने कुछ आपत्तियां जतायी है। उन्होंने कहा कि इस विधेयक को राज्यसभा में पेश किये जाने से पहले केन्द्र और राज्यों के दोहरे नियंत्रण एवं राजस्व निरपेक्ष दर (आरएनआर) को तय करने जैसे मुद्दों का समाधान किया जाना है। 

उन्होंने कहा कि जुलाई में फिर से राज्यों के वित्त मंत्रियों की उच्चाधिकार समिति की बैठक बुलायी जायेगी और उसमें इन दोनों मुद्दों का सुलझाया जायेगा। उन्होंने कहा कि जहाँ तक पहले तीन वर्षाें के लिए एक फीसदी अतिरिक्त कर लगाने का मुद्दा है ताे इस पर वह पहले की कह चुके हैं कि इसको लेकर लचीला रुख अपनाया जा सकता है। जीएसटी दर को संविधान में शामिल किये जाने की कांग्रेस की माँग के बारे में पूछे जाने पर श्री जेटली ने कहा कि सभी राज्यों ने इसका विरोध किया है। आज की इस बैठक में देश के 22 राज्यों के वित्त मंत्रियों और सात राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया तथा यह बैठक कल भी जारी रहेगी। बैठक के बाद पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री एवं समिति के अध्यक्ष अमित मित्रा ने कहा कि इस बैठक में राज्यों के मंत्री सहित 100 से अधिक लोगों ने भाग लिया है और जीएसटी से जुड़े दूसरे मुद्दों पर भी चर्चा हुयी है।

कर्नाटक राज्यसभा चुनाव:विधायक के खिलाफ प्राथमिकी

$
0
0
karnataka-rs-polls-fir-against-mla
बेंगलुरु 14 जून, कर्नाटक में राज्यसभा चुनाव में वोट के बदले पैसे मांगने के आरोपी एवं जनता दल (सेकुलर) के विधायक मल्लिकार्जुन खुबा के खिलाफ विधानसभा सचिव एस.मूर्ति ने प्राथमिकी दर्ज करायी है। राज्यसभा चुनाव के निर्वाचन अधिकारी श्री मूर्ति ने यह कार्रवाई चुनाव आयोग के निर्देश के आधार पर किया है। वोट के लिए पैसे मांगने का स्टिंग कई टीवी चैनलों पर प्रसारित होने के बाद मुख्य चुनाव अधिकारी अनिल कुमार झा ने इस मामले में चुनाव आयोग को रिपोर्ट सौंपी थी, जिसके बाद चुनाव आयोग ने आरोपी विधायक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया था। चुनाव आयोग ने अपने अादेश में कहा था कि पूरे मामले की केन्द्रीय जाँच ब्यूरो (सीबीआई) से जाँच करायी जानी चाहिए ताकि इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त लोगों को सामने लाया जा सके और कानून के आधार पर सजा दी जा सके। आयोग ने 11 जून को हुए मतदान को स्थगित करने की जद (एस) की मांग को खारिज करते हुए कहा था कि मतदान को स्थगित करना या पूरी प्रक्रिया को पुन: नये सिरे से शुरू करना ऐसा होगा जैसे कुछ सदस्यों की गैरकानूनी हरकत की सजा 224 सदस्यीय विधानसभा को दिया गया हो। उसने यह भी कहा था कि फुटेज में खुलेआम पैसे की मांग करते हुए सिर्फ श्री खुबा ही दिख रहे हैं। स्टिंग फुटेज में श्री खुबा कह रहे थे, “अगर आपको मेरा वोट चाहिए तो यह एक करोड़ या दो करोड़ रुपये में नहीं मिलेगा। चुनाव की कीमत दो, यह तय हो चुका है। मेरा ऑफर पाँच करोड़ रुपये से अधिक है। टीम के लिये भी यही कीमत है।”

भारत एवं घाना ने माना आतंकवाद को साझा खतरा

$
0
0
india-and-ghana-acknowledged-terrorism-is-threat-alike-for-both
अकरा 14 जून, भारत एवं घाना ने आतंकवाद को साझा खतरा बताते हुए सुरक्षा एवं रक्षा सहयोग को और मजबूत करने का निर्णय लिया। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के घाना के तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन जारी संयुक्त बयान में कहा गया कि अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद एक मुसीबत और पूरी दुनिया के लिए खतरा है। बयान में कहा गया, “जहाँ भारत लंबे समय से सीमा पार के आतंकवाद का शिकार रहा है, वहीं घाना बढ़ते संवेदनशीलता वाले क्षेत्र में स्थित है। इसीलिये दोनों नेता बेहतर सुरक्षा एवं रक्षा सहयोग के लिए सहमत हुए हैं।” 

दोनों नेताओं ने अकरा स्थित कोफी अन्नान यूएन पीसकीपींग सेंटर और नयी दिल्ली स्थित सेंटर फॉर यूएन पीसकीपींग के बीच बेहतर तालमेल की भी बात कही। बयान के अनुसार दोनों देशों ने नियमित एवं सुचारू तौर पर उच्च स्तरीय बातचीत पर सहमत हुए और बहुआयामी संबंधों के विविध पहलुओं की समीक्षा के लिए संयुक्त आयोग के रूप में संस्थागत ढाँचा तैयार करने का स्वागत किया। बयान में कहा गया कि यह दौरा दोनों देशों की करीबी द्विपक्षीय संबंधों को आगे और मजबूत करने की साझी चाहत का प्राकृतिक प्रदर्शन है। दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच व्यापार एवं आर्थिक संबंधों को और मजबूत किए जाने की बात दोहरायी और कहा कि यह अब भी संभावनाओं से कमतर है। उन्होंने संयुक्त उर्वरक संयंत्र जैसे लाभादायक परियोजनाओं की शुरुआत पर भी जोर दिया। बयान में ऋण एवं ग्रांट के माध्यम से विकास कार्याें के लिए छूट पर मदद मुहैया कराने के लिए भारत के प्रति घाना का आभार भी जताया गया। काेमेंडा चीनी संयंत्र एवं एल्मिना मतस्य शोधन संयंत्र जैसे प्रमुख सामाजिक-आर्थिक परियोजनाओं के लिए भारत के समर्थन का भी आभार व्यक्त किया गया।

संसदीय सचिव विधेयक को लेकर केजरीवाल ने मोदी पर साधा निशाना

$
0
0
kejriwal-attacks-modi-on-parliamentary-secretary-bill-issue
नयी दिल्ली,14जून, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी द्वारा दिल्ली सरकार के संसदीय सचिव विधेयक को लौटा दिए जाने के मसले पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह नहीं चाहते कि दिल्ली सरकार किसी भी तरह काम करे। श्री केजरीवाल ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि श्री मोदी दिल्ली में भाजपा की हार को पचा नहीं पाए हैं और इसलिए दिल्ली सरकार के काम काज में हर समय बाधा खड़ी करते रहते हैं। उन्हाेंने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार पर आरोप लगाया कि वह दिल्ली सरकार के साथ भेदभावपूर्ण रवैया अपना रही है। देश के अन्य राज्यों को संसदीय सचिव का पद रखने की इजाजत मिली हुई है लेकिन दिल्ली को इसकी अनुमति नहीं दी जा रही है। 

उन्होंने कहा कि इसे दाेेहरे लाभ का पद बताया जा रहा है जबकि असलियत यह है कि उनके यह विधायक संसदीय सचिव के तौर पर अतिरिक्त काम तो कर रहे हैं लेकिन इसकी एवज में उन्हें एक रूपया भी नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि हरियाणा,नागालैंड,राजस्थान,पंजाब और गुजरात सहित कई राज्यों में संसदीय सचिव का पद है फिर आखिर ऐसी क्या बात है कि मोदी जी को दिल्ली के संसदीय सचिवों को लेकर अापत्ति है। श्री केजरीवाल ने कहा कि विधेयक को राष्ट्रपति की ओर से लौटाया जाना एक बहाना भर है सारी करस्तानी गृहमंत्रालय की है जो श्री मोदी के इशारे पर काम कर रहा है। आम आदमी पार्टी (आप) के 21 विधायकों काे दिल्ली सरकार ने संसदीय सचिव का पद दे रखा है। इस से सबंधित विधेयक राष्ट्रपति के पास मंजूरी के लिए भेजा गया था लेकिन कल राष्ट्रपति ने इसे लौटा दिया। यह विधेयक दिल्ली सरकार की ओर से गत वर्ष विधानसभा में पेश किया गया था ताकि पार्टी अपने 21 विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने से बचा सके। राष्ट्रपति की ओर से यह विधेयक लौटा दिए जाने से आप के इन 21 विधायकों का भविष्य अधर में लटक गया है। उन्हें या तो यह पद छोड़ना पड़ेगा या फिर उनकी सदस्यता रद्द हो जाएगी।

गोपाल राय ने परिवहन मंत्री के पद से दिया इस्तीफा

$
0
0
transport-minister-gopal-rai-resigned-from-his-post
नयी दिल्ली,14 जून, आम आदमी पार्टी (आप)के गोपाल राय ने स्वास्थ्य कारणों से परिवहन मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है, उनकी जगह अब दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य और लोक निर्माण मंत्री श्री सत्येन्द्र जैन परिवहन मंत्रालय का काम काज देेखेंगे। श्री राय के पास श्रम और ग्राीमण विकास मंत्रालय भी है। उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पहले ही इस बात से अवगत करा दिया था कि उनका स्वास्थ्य इन दिनों ठीक नहीं रहता है जिसके कारण वह परिवहन मंत्रालय जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय को अपना पूरा समय नहीं दे पा रहे हैं। श्री राय की पिछले महीने एक बडी सर्जरी हुई थी। उनके गर्दन में पिछले 17 साल से एक गोली फंसी हुई थी जिसे निकालने के लिए यह सर्जरी की गई थी। सर्जरी के बाद से ही श्री राय का स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा था। डॉक्टरों ने भी उन्हें आराम करने की सलाह दी थी। 

श्री राय पर दिल्ली में प्रस्तावित प्रीमियम बस सेवा को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया जा रहा था। उन्हाेंने इस आरोप काे बेबुनियाद करार देते हुए कल जारी बयान में कहा था कि उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप साबित हुए तो वह अपने पद से त्यागपत्र दे देंगे। इस मामले में आज भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के समक्ष पेश होने के पहले श्री राय का इस्तीफा दिया जाना कई सवाल खड़े कर रहा है। यह मामला ऐसे समय आया है जब संसदीय सचिव पद के मामले को लेकर आप के 21 विधायकों पर पहले से ही खतरा मंडरा रहा है।

एक और हुड़दंग हुआ तो यूरो से बाहर होगा रूस

$
0
0
russia-may-fire-in-yuro-cup
पेरिस, 14 जून, यूरोपियन फुटबॉल संघ (यूएफा) ने रूसी हुड़दंगियों पर कड़ा रुख अपनाते हुये रूस फुटबॉल यूनियन पर निलंबित डिस्क्वालिफिकेशन अौर डेढ़ लाख यूरो (168300डॉलर) का जुर्माना लगाया है। रूस को चेतावनी दी गयी है कि यदि उसके प्रशंसकों ने स्टेडियम में फिर से उत्पात किया तो रूस को यूरो कप फुटबॉल टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जायेगा। रूसी फुटबॉल यूनियन के अध्यक्ष और खेल मंत्री विताली मुत्को ने इस सज़ा को स्वीकार किया है और कहा है कि वह फैसले का पालन करेगा। रूस इस फैसले के खिलाफ कोई अपील नहीं करेगा और उसका अगला मुकाबला लिली में स्लोवाकिया से होना है। गत शनिवार को मार्सिले के स्टेड वेलोड्रोम में रूस और इंग्लैंड के बीच ग्रुप बी मुकाबले में 1-1 के ड्रा के बाद चेहरा ढके रूसी समर्थकों ने इंग्लिश प्रशंसकों पर हमला किया और उन पर लात और घूसों से प्रहार किये। इस घटना में 35 लोगों को चोटें आई हैं अौर इनमें चार गंभीर हैं। घायलों में अधिकतर इंग्लिश प्रशंसक हैं। मार्सिले में तीन दिनों के अंदर 20 लोगों को गिरफ्तारी हुयी है। रूसी प्रशंसकों पर नस्लवादी व्यवहार करने के भी आरोप लगे हैं। यूएफा ने एक बयान जारी कर कहा कि उसकी नैतिक समिति ने रूस पर निलंबित डिस्क्वालिफिकेशन और जुर्माना लगाया है। बयान में कहा गया है कि यदि रूसी टीम के शेष मैचों में उसके प्रशंसक ऐसा व्यवहार करते हैं तो निलंबन हटा लिया जायेगा और रूसी टीम को यूरो से बाहर कर दिया जायेगा। रूस 2018 के विश्वकप का मेजबान है।

मुत्को ने साथ ही कहा, “रूस पर जुर्माना लगाने का फैसला पहले से ही तय था। यह उनकी कार्यकारी समिति का फैसला है और अब उसकी पुष्टि कर दी गयी है। यह सजा काफी ज्यादा है क्योंकि रूसी फुटबॉल यूनियन एक गैर व्यवसायिक संस्था है लेकिन हम इसके खिलाफ अपील नहीं करेंगे। टीम दोषी नहीं है लेकिन उस पर सजा लगाई गयी है।” यूरो कप में इस मैच के दौरान भारी हिंसा और झड़प की घटना के बाद फ्रांस के प्रधानमंत्री मैनुएल वाल्स ने कहा कि टूर्नामेंट के दौरान दंगा करने वाले रूसी प्रशंसकों को वापिस उनके देश भेजा जाएगा। रूस और इंग्लैंड के ओपनिंग मैच के दौरान स्टेडियम में दोनों टीमों के फुटबाल प्रशंसकों के बीच जमकर हंगामा हुआ था जो बाद में भारी हिंसा में तब्दील हो गया। यह हिंसा फ्रांस के बाकी शहरों में फैल गई थी। इस मामले में बड़ी संख्या में रूसी प्रशंसकों को गिरफ्तार किया गया था। मार्सिले में हुई इस घटना के बाद नाइस, लिली और पेरिस में भी प्रशंसकों के बीच झड़प की घटनाओं की खबरें आई हैं। फ्रांस की सुरक्षा बलों को यूरो कप के दौरान हिंसा के देश के अन्य क्षेत्रों में भी फैलने की आशंका है। सोमवार को एक संदिग्ध आतंकी के पुलिस अधिकारी की उसी के घर में हत्या करने की घटना के बाद देश में हिंसक घटनाओं को भड़काने का भय भी पैदा हो गया है।

इस बीच रूसी समर्थक ग्रुप ने आरोप लगाते हुये कहा, “फ्रांस कम से कम 50 रूसी फुटबाल प्रेमियों को वापिस देश भेजना चाहती है। फ्रेंच पुलिस ने फैन्स की बस को लिली जाने से रोक दिया। वह ऐसे लोगों को जिनमें महिलायें भी शामिल हैं, वापिस भेजना चाहते हैं जिन्होंने कुछ नहीं किया।” वहीं फ्रांस के प्रधानमंत्री वाल्स ने कहा, “ जिन लोगों को जेल भेजा गया था उन सभी को वापिस उनके देश भेजा जाएगा क्योंकि उनके खराब व्यवहार के बाद वे हमारी जमीन पर नहीं रह सकते हैं।” हालांकि वाल्स ने यह साफ नहीं किया कि किस देश के प्रशंसकों को वापिस भेजा जाएगा।” मार्सिले में मैच के दौरान रूसी, इंग्लिश और फ्रेंच प्रशंसकों के बीच पिछले तीन दिनों से तनाव बना हुआ है। दंगा रोधी पुलिस इन प्रशंसकों को खदड़ने में लगी हुई है और बड़ी संख्या में लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। 

भारत ने कोरिया को हराया, फाइनल का दावा मजबूत

$
0
0
korea-lost-to-india-by-1-2-india-remain-hopeful-for-final
लंदन, 14 जून, एसवी सुनील अौर निकिन तिमैया के दो शानदार गोलों से एशियाई खेलों के स्वर्ण विजेता भारत ने कोरिया की कड़ी चुनौती पर मंगलवार को 2-1 से काबू पाते हुये एफआईएच चैंपियंस ट्राफी हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने के लिये अपनी दावेदारी मजबूत कर ली। भारत की चार मैचों में यह दूसरी जीत है और वह सात अंकों के साथ दूसरे स्थान पर आ गया है। दूसरी तरफ कोरिया को चार मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा और वह फाइनल की होड़ से बाहर हो गया है। कोरिया के खाते में तीन अंक हैं। भारत की इस शानदार जीत में एसवी सुनील ने 39वें मिनट में और निकिन तिमैया ने 57वें मिनट में गोल दागे। कोरिया का एकमात्र गोल किम जुहुन ने 57वें मिनट में किया। 

भारत को फाइनल की होड़ में बने रहने के लिये हर हाल में यह मैच जीतना था। भारत को अपने पिछले मैच में बेल्जियम से 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन कोरिया के खिलाफ मिली जीत से भारतीय टीम अब 16 जून को विश्व चैंपियन और नंबर एक टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ टूर्नामेंट के अपने आखिरी लीग मुकाबले में बढ़े हुये मनोबल के साथ उतरेगी। एशिया की दो टीमों भारत और कोरिया के बीच मुकाबला बेहद संघर्षपूर्ण रहा और पहले दो क्वार्टर में दोनों ही टीमें एक दूसरे के किले में सेंध लगाने के लिये संघर्ष करती रहीं। इस दौरान दोनों टीमें न तो कोई गोल कर पाईं, न ही उन्हें कोई पेनल्टी कॉर्नर मिला। आखिर इस गतिरोध को 39वें मिनट में एसवी सुनील ने तोड़ा। सुनील का यह गोल हर लिहाज़ से दर्शनीय था जिसकी तारीफ साइडलाइन पर खड़े कोच रोलैंट ओल्टमैंस ने भी की। सुनील को मनप्रीत से डी में गेंद मिली और उन्होंने गेंद संभालने के बाद कोरियाई गोलकीपर को गोल के ठीक सामने छकाया और फिर खाली पड़े गोल में गेंद पहुंचा दी। 

पहला गोल करने के तुरंत बाद भारत ने मैच का अपना पहला पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन यह प्रयास बेकार गया। तीसरे क्वार्टर तक भारत के बाद 1-0 की बढ़त बनी हुयी थी। चौथा क्वार्टर शुरू होने के बाद भारत ने लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर हासिल किये लेकिन दोनों ही बर्बाद गये। भारतीय खिलाड़ी इस समय कुछ धीमा पड़े गये अौर गेंद पर से उनका नियंत्रण भी कम हो गया। कोरिया ने इसका फायदा उठाते हुये भारतीय डिफेंस में सेंध लगाई और किम जुहुन ने 57वें मिनट में डी के अंदर से गेंद को भारतीय गोलकीपर पी आर श्रीजेश के पैरों के बीच से निकाल कर बराबरी का गोल दाग दिया। लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने इसी मिनट में जवाबी हमला किया और गेंद को लेकर सीधे कोरिया के डी में पहुंच गया। तलविंदर सिंह ने डी के अंदर घुसते हुये रिवर्स शॉट लगाया और गेंद गोल के सामने खड़े तिमैया के पास आई जिनका बेहतरीन डिफ्लेक्शन सीधे गोल में समा गया। भारत ने बराबरी का गोल खाने के 30 सेकेंड बाद ही बढ़त बनाने वाला गोल दाग दिया। अंतिम दो मिनटों में आकाशदीप सिंह के पास एक अच्छा मौका था लेकिन वह इसे भुना नहीं पाये। अंत में भारत के हाथ 2-1 से जीत लग गयी जो उसके लिये आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मुकाबले में टाॅनिक का काम करेगी। 
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live




Latest Images