Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

छठे स्थान पर पहुंची सायना, 11वें पर श्रीकांत

$
0
0
saina-6th-srikanth-11th
नयी दिल्ली, 16 जून, शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को आस्ट्रेलियन ओपन सुपर सीरीज में खिताबी जीत का फायदा मिला है और वह गुरुवार को जारी बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में दो पायदान की छलांग के साथ छठे स्थान पर पहुंच गई हैं जबकि किदांबी श्रीकांत 11वें स्थान पर पहुंच गये हैं। हैदराबाद की 26 वर्षीय सायना ने पिछले रविवार को आस्ट्रेलियन ओपन के रूप में इस सत्र का अपना पहला खिताब जीता था। अब उनके 75,369 अंक हो गये हैं। पुरूष एकल में श्रीकांत सिडनी में सेमीफाइनल तक पहुंचे थे और वह भी दो स्थान ऊपर 11वें नंबर पर पहुंच गये हैं। श्रीकांत के 52,086 अंक हैं। युवा महिला खिलाड़ी पीवी सिंधू 10वें स्थान पर कायम हैं जबकि आस्ट्रेलियन ओपन में नहीं खेलने वाले अजय जयराम तीन पायदान के नुकसान से 24वें स्थान पर पहुंच गये हैं। चोट से उबर रहे एच एस प्रणय को भी नुकसान उठाना पड़ा है और वह चार पायदान गंवाकर 28वें स्थान पर खिसक गये हैं। पुरूष युगल में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी एक पायदान गंवाकर 21वें नंबर पर खिसक गये हैं जबकि ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की महिला युगल जोड़ी भी खिसककर 16वें नंबर पर पहुंच गयी हैं। 

भारत का फाइनल में पहुंचने का सपना टूटा

$
0
0
india-out-to-chaimpion-trophy
लंदन, 16 जून, एशियाई खेलों की स्वर्ण विजेता भारतीय टीम विश्व चैंपियन और दुनिया के नंबर एक आस्ट्रेलिया की चुनौती से पार नहीं पा सकी और गुरुवार को एफआईएच चैंपियंस ट्राॅफी हॉकी टूर्नामेंट के मुकाबले में उसे 2-4 से हार का सामना करना पड़ा जिससे उसकी टूर्नामेंट के फाइनल में जाने की उम्मीदें खत्म हो गयीं। आस्ट्रेलिया ने मंगलवार को बेल्जियम को 2-0 से पराजित कर फाइनल में जगह बना ली जबकि भारत ने एक अन्य एशियाई टीम कोरिया को 2-1 से पराजित कर खुद को फाइनल की होड़ में बनाये रखा था। भारतीय टीम को फाइनल की अपनी उम्मीदों के लिये कम से कम आस्ट्रेलिया के साथ ड्रा खेलने की जरूरत थी लेकिन अपने आखिरी लीग मुकाबले में आस्ट्रेलिया के हाथों मिली शिकस्त के साथ ही भारतीय टीम का फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया। आस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेंट मिटन (20वें), अरान जालेवस्की (23वें), फ्लाइन ओगिलवी (35वें) और ट्रिस्टन व्हाइट (45वें) ने एक-एक गोल किया जबकि भारत की ओर से 45वें मिनट में वी रघुनाथ ने अौर 49वें मिनट में मनदीप सिंह ने गोल दागे।

टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम ने काफी मेहनत की लेकिन विश्व चैंपियन आस्ट्रेलिया के सामने वह कुछ खास करने में नाकाम साबित हुयी। आस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में एक के बाद एक पेनल्टी कॉर्नर हासिल किये जिसने उसकी जीत में अहम भूमिका निभाई जबकि दूसरी तरफ भारत इस मैच में तीन ही पेनल्टी कॉर्नर हासिल कर सका। आस्ट्रेलिया को पहला पेनल्टी कॉर्नर 10वें मिनट में ही मिल गया लेकिन भारतीय गोलकीपर और टूर्नामेंट में कप्तान पीआर श्रीजेश ने ‘दीवार’ की तरह गोल का बचाव किया और हेवार्ड का शॉट गोल में तब्दील नहीं हो सका। पहला क्वार्टर गोलरहित रहने के बाद दूसरे क्वार्टर में आस्ट्रेलिया ने तेजी दिखाई आैर फिर 18वें, 19वें और 20वें मिनट में लगातार पेनल्टी कॉर्नर हासिल किये। श्रीजेश ने शानदार अंदाज में आस्ट्रेलिया के दो पेनल्टी कॉर्नर विफल कर दिये लेकिन 20वें मिनट में ट्रेंट मिटन ने उन्हें छकाते हुये अपनी टीम का पहला गोल दाग दिया। इसके तीन मिनट बाद ही अरान जालेवस्की ने 23वें मिनट में मैदानी गोल दागकर आस्ट्रेलिया की बढ़त को दोगुना कर दिया। पहले हाफ तक 2-0 की बढ़त बनाने के बाद आस्ट्रेलिया के फ्लाइन ओगिलवी ने 35वें मिनट में मैदानी गोल दागा और स्कोर 3-0 कर दिया। तीसरे क्वार्टर के अंतिम क्षणों में भारत ने वापसी करते हुये पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया और फिर वी रघुनाथ ने टीम के नाम पहला गोल किया लेकिन इसके कुछ सेकेंड बाद ही ट्रिस्टन व्हाइट ने टीम का चौथा गोल दागकर स्कोर 4-1 कर दिया। 

अंतिम क्वार्टर में आस्ट्रेलिया ने डिफेंसिव अंदाज अपनाया। हालांकि मनदीप सिंह ने 49वें मिनट में मैदानी गोल कर बढ़त को कुछ कम किया लेेकिन दुनिया की नंबर एक टीम ने अंत में 4-2 से जीत दर्ज कर भारत का फाइनल में पहुंचने का सपना तोड़ दिया। मैच समाप्ति की घोषणा होने के साथ ही आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया लेकिन भारतीय खिलाड़ी कुछ देर तक स्टेडियम में ही खड़े रहे। भारतीय कोच रोलैंट ओल्टमैंस भी टीम के प्रदर्शन से कुछ हद तक दुखी नजर आये। 1978 से अब तक भारतीय टीम एक बार भी भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के फाइनल में नहीं पहुंची और उसके पास यह मैच जीतकर एक मौका था लेकिन वह आस्ट्रेलियाई चुनौती पर पार नहीं पा सकी। भारत ने वर्ष 1982 में टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीता था। 

विकसित बिहार के सात निश्चय को पूरा करने के लिए सरकार ने खोला खजाना

$
0
0
nitish-7-definition-for-development
पटना 16 जून, विकसित बिहार के सात निश्चय को पूरा करने के लिए राज्य में अगले चार साल में 14,250 करोड़ रुपया खर्च किया जायेगा । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज मंत्रिमंडल की हुई बैठक में इससे संबंधित प्रस्ताव को स्वीकृति दी गयी । मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने यहां बताया कि बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, गली-नली के पक्कीकरण समेत विभिन्न योजनाओं के लिए करीब 27 हजार 663 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये । स्वीकृत राशि में से 9,026 करोड़ शिक्षा, 2351 करोड़ सामाजिक कल्याण, 636 करोड़ योजना विकास विभाग, 1400 करोड़ स्वास्थ्य विभाग और सात निश्चय के तहत गली और नली के पक्कीकरण के लिए 14 हजार 250 करोड़ रुपया शामिल है । श्री मेहरोत्रा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2016-17 से वर्ष 2019-20 तक पंचायतों में गली नली के निर्माण के लिए इस मद की राशि खर्च की जायेगी । सिर्फ वर्ष 2016-17 में 3021 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे । उन्होंने बताया कि हर पंचायत को सालाना एक करोड़ रूपये से अधिक की राशि खर्च करने के लिए दी जायेगी । 

प्रधान सचिव ने बताया कि मंत्रिमंडल ने सात निश्चय के तहत नर्सिंग कॉलेज एवं छात्रावास के लिए 423 करोड़ 96 लाख , एएनएम स्कूल एवं छात्रावास के लिए 340 करोड़ 58 लाख 88 हजार ,पारा मेडिकल संस्थान एवं छात्रावास निर्माण के लिए 329 करोड़ 34 लाख , जीएनएम स्कूल एवं छात्रावास निर्माण के लिए 307 करोड़ 13 लाख 74 हजार रूपये की लागत पर योजनाओं की पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की । इसके साथ ही मंत्रिमंडल ने संबंधित कार्यों को कराने के उद्देश्य से वित्तीय वर्ष 2016-17 में खर्च के लिए राशि भी आवंटित कर दी। श्री मेहरोत्रा ने बताया कि मंत्रिमंडल ने मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के अधीन महिला सशक्तिकरण नीति 2015 के कार्यान्वयन को समाहित करते हुए सहायक अनुदान के रूप में 24 करोड़ 60 लाख रूपये व्यय की स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग के अंतर्गत राज्य के बहुआपदा प्रवण 24 नये जिलों को नागरिक सुरक्षा जिला घोषित करने तथा उनमें नागरिक सुरक्षा जिला ईकाइयों के लिए पद सृजन के प्रस्ताव की स्वीकृति भी दी गयी । प्रधान सचिव ने बताया कि मंत्रिमंडल की बैठक में विधानमंडल का मानसून सत्र 29 जुलाई से बुलाये जाने के प्रस्ताव पर सहमति प्रदान की गयी । विधानसभा का तीसरा सत्र और विधान परिषद की 183 वीं बैठक 29 जुलाई से 4 अगस्त 2016 तक चलेगी । इस दौरान कुल 5 बैठकें होंगी । उन्होंने बताया कि मंत्रिपरिषद की बैठक में कुल 41 एजेंडों पर निर्णय लिये गये। 

2019 में पार्टी 2014 से भी ज्यादा सीटें जीतेगी : भाजपा

$
0
0
in-2019-bjp-will-win-more-seat-then-2014-bjp
पटना,16 जून, बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज कहा कि महागठबंधन सरकार के कार्यकाल में सत्ता संरक्षित अपराध एवं टॉपर्स फर्जीवाड़ा के कारण राज्य की छवि फिर धूमिल हो रही है और प्रदेश के लोगों का नीतीश सरकार के प्रति तेजी से मोहभंग हो रहा है जिसका वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी को लाभ होगा । भाजपा विधानमंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने यहां पार्टी की दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक का उद्घाटन करने के बाद कहा कि सत्ता संरक्षित अपराध के कारण प्रदेश के लोग पिछले छह माह में ही परेशान हो गये । राज्य में तेजी से बिगड़ती हुई कानून-व्यवस्था आज आम लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है । उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ दल के विधायक अपराध से जुड़े रह रहे हैं जिसके कारण पुलिस भी दबाव में आकर सही ढंग से काम नहीं कर पा रही है । श्री मोदी ने कहा कि महागठबंधन सरकार के कार्यकाल में अब तक 13 विधायकों का नाम विभिन्न आपराधिक घटनाओं में उभरकर सामने आया था लेकिन कल ही महागठबंधन के बड़े घटक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक ललित यादव का नाम भी इसमें जुड़ गया है । श्री यादव पर हत्या करने का आरोप लगा है । सत्ता संरक्षित अपराध होना एक गंभीर चिंता के विषय है । 

भाजपा विधानमंडल दल के नेता ने कहा कि सत्तारूढ़ महागठबंधन सरकार से अब लोगों का मोहभंग होता जा रहा है । वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा के चुनाव में पार्टी वर्ष 2014 के चुनाव से और अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी । उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के जनहित में किये जा रहे कार्यक्रमों को आम लोगों के बीच पहुंचाने की जरूरत है । संगठन को समाज का आइना बनाना है ताकि समाज का हर वर्ग इस आइने को देखे और महसूस करे कि पार्टी का संगठन मजबूती से काम कर रहा है । श्री मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश दो वर्षों में ही वैश्विक नेताओं में अपना स्थान स्थापित कर लिया है और अफगानिस्तान तथा सऊदी अरब जैसे मुस्लिम देशों ने उनका सम्मान किया । देश के लिए इससे बड़े गौरब की बात और क्या हो सकती है कि अमेरिकी संसद में श्री मोदी के एक घंटे के भाषण में 66 बार तालियां बजी । उन्होंने कहा कि विश्व में इससे देश का सम्मान बढ़ा है । इससे पूर्व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि इंटरमीडियेट टॉपर्स फर्जीवाड़ा से बिहार का नाम बदनाम हुआ है । पहले बिहार के छात्र देश और दुनिया में अपना नाम रोशन करते थे लेकिन हाल के दिनों में सत्ता संरक्षित नेताओं के कारण प्रदेश बदनाम हुआ है । उन्होंने कहा कि टॉपर्स फर्जीवाड़ा में सत्तारूढ़ दल के चहेते नेताओं ने किया है । इसी तरह अपराधिक घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है और पिछले छह माह में दो हजार हत्यायें हुई हैं । उन्होंने कहा कि प्रतिदिन छह से सात हत्यायें हो रही हैं । इससे पूर्व राजनीतिक प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया । बाद में प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता विनोद नारायण झा ने कहा कि 27 जून को पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र प्रधान उज्ज्वला योजना की पटना में शुरूआत करेंगे जिसके बाद पूरा प्रदेश धुआं रहित हो जायेगा । उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत धुआं के बीच भोजन बनाने के लिए गरीब महिलाओं को अब मजबूर नहीं होना पड़ेगा । गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को नि:शुल्क रसोई गैस का कनेक्शन उपलब्ध कराया जायेगा । श्री झा ने पटना साहिब से पार्टी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा से कार्यसमिति में नहीं आने के संबंध में पूछे गये सवाल के जवाब में कहा कि संभवत: वह व्यक्तिगत कारणों से नहीं आ पाये हैं ।इसी तरह कुछ सांसद भी कार्यसमिति में नहीं आ सके हैं । 

उड़ता पंजाब को लीक करने का आरोप बेबुनियाद : निहलानी

$
0
0
leak-udta-punjab-baseless-pahlaj-nihlani
नयी दिल्ली, 16 जून, केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने विवादास्पद फिल्म उड़ता पंजाब को कथित तौर पर लीक करने के आरोप को बेबुनियाद बताया है। उड़ता पंजाब कल रिलीज होनी थी उससे पहले ही कल रात किसी ने इसे ऑनलाइन जारी कर दिया। हालांकि फिल्म के निर्माण से जुड़े लोगों ने फिल्म को इंटरनेट साइटों से हटा दिया था। इसकी एक प्रति बोर्ड के पास थी। श्री निहलानी ने मीडिया से कहा कि यह आरोप बेबुनियाद है। हम नियमों से बंधे हैं। चूंकि कई ऑनलाइन साइट हैं इसलिए उन कुछ दृश्यों के होने के कारण जिन्हें बोर्ड ने आपत्तिजनक बताया था, काेई भी कह सकता है कि यह बोर्ड को दी गयी फिल्म की प्रति है। बोर्ड के सदस्य अशोक पंडित ने आरोप लगाया कि कुछ लोग फिल्म को रिलीज नहीं होने देना चाहते। उनके निहित स्वार्थ हैं। पंजाब में नशे की समस्या पर आधारित फिल्म उड़ता पंजाब पिछले कुछ समय से सुर्खियों में आयी जब बोर्ड ने फिल्म निर्माताओं से फिल्म से 89 दृश्यों को हटाने को कहा। बाद यह मामला समीक्षा समिति के पास पहुंचा, जिसने कहा कि फिल्म से 13 दृश्य हटा दिए जाएं लेकिन सोमवार को बम्बई उच्च न्यायालय ने एक दृश्य हटाने और तीन सूचनाओं के साथ फिल्म को रिलीज करने का फैसला सुनाया।

डीम्ड विश्विद्यालयों की स्थापना के लिए नए नियम, निजी क्षेत्रों को बढ़ावा

$
0
0
new-law-for-deemed-university
नयी दिल्ली 16 जून, सरकार ने देश में नए डीम्ड विश्विद्यालय खोलने के लिए आज नए नियमों की घोषणा कर दी जिसमें पूरी पारदर्शिता बरती जायेगी और छः सात महीने के भीतर उन्हें मंजूरी मिल जायेगी। मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति इरानी ने आज शाम डीम्ड विश्विद्यालयों की स्थापना के लिए नए नियमों की घोषणा करते हुए पत्रकारों को बताया कि देश में शिक्षा के विस्तार और गुणवत्ता के लिए डीम्ड विश्विद्यालयों की स्थापना को मंजूरी देने के किये विश्वविद्यालय अनुदान आयोग एक अधिसूचना जारी करेगा जो पिछली सरकार द्वारा 2010 में बनाये गए नियमों का स्थान लेगा। पिछली सरकार में सात-सात साल तक डीम्ड विश्विद्यालयों के आवेदन लटके होते थे और उन्हें कोई जवाब भी यूजीसी द्वारा नहीं दिया जाता था, लेकिन अब छ:-सात महीने के भीतर उन्हें निबटा लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि डीम्ड विश्वविद्यालय की स्थापना के नए मानदंड के तहत यूजीसी की विशेषज्ञों की टीम जब दौरा करेगी तो उसकी वीडियोग्राफी की जायेगी और उसे 24 घंटे के भीतर यूजीसी की वेबसाइट पर डाल दिया जायेगा ताकि मंजूरी की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया जाये। 

श्रीमती ईरानी ने कहा कि नए नियमों के तहत अगर किसी संसथान को नैक द्वारा दो बार ए ग्रेड मिल चुका है और नेशनल रैंकिंग में अगर वह शीर्ष 20 स्थानों में है तो वह डीम्ड विश्वविद्यालय के योग्य माना जायेगा। उन्होंने बताया कि निजी क्षेत्र के डीम्ड विश्वविद्यालय शोध एवं उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए नए विभाग खुद खोल सकेंगे और उन्हें इसके लिए यूजीसी की मंजूरी नहीं लेने होगी। इतना ही नहीं निजी न्यासों एवं संस्थाओं द्वारा संचालित संस्थान डीम्ड विश्वविद्यालय के चांसलर की नियुक्ति खुद कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि डीम्ड विश्वविद्यालयों को नेशनल रैंकिंग प्रणाली में शामिल होना होगा और नो योर काॅलेज पोर्टल के जरिये सारी जानकारी छात्रों को देनी होगी तथा एंटी रैगिंग नियम को लागू करना होगा तथा जाति-धर्म के आधार पर छात्रों के साथ भेदभाव नहीं करना होगा। साथ ही छात्रों की यौन प्रताड़ना नहीं करनी होगी एवं इसे रोकने के लिए आन्तरिक कमिटी बनानी होगी। श्रीमती ईरानी ने यह भी बताया कि डीम्ड विश्विद्यालय काउन्सिलिंग के दौरान छात्रों के दाखिले की पूरी फीस नहीं ले सकते हैं। वे काउंसिलिंग का न्यूनतम चार्ज ले सकते हैं पर वो दस हज़ार से अधिक नहीं होगा। उन्होंने यह भी बताया कि नए मानदंडों के तहत डीम्ड विश्विद्यालयों को 40 प्रतिशत जमीन खुली रखनी होगी और छात्रों तथा शिक्षकों के आवास के लिए भी जमीन निर्धारित करनी होगी तथा परिसर के भीतर चिकित्सा व्यवस्था का भी इंतजाम करना होगा एवं पुस्तकालय प्रयोगशाला के लिए प्रशासनिक भवन एवं अकेडमिक भवन से अधिक जमीन रखनी होगी। उन्होंने बताया कि विदेशों में डीम्ड विश्वविद्यालय के परिसर खोलने के लिए विदेश और गृह मंत्रालय से भी मंजूरी लेनी होगी और ऑफ कैंपस की संख्या अधिकतम छः होगी। उन्होंने बताया कि जो संस्थान सरकार द्वारा पूरी तरह या 50 प्रतिशत भी पोषित हैं उनकी वित्तीय समिति में सरकार या यूजीसी का प्रतिनिधि होगा लेकिन जो पूरी तरह निजी हैं उनमें कोई सरकारी प्रतिनिधि होगा। 

झारखंड : चन्द्र प्रकाश चौधरी से मिले सुब्रत राॅय

$
0
0
subrat-roy-meet-chandra-prakash-chaudhry
राँची, 16 जून, झारखंड के जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चन्द्र प्रकाश चौधरी से आज सहारा परिवार इंडिया के संस्थापक, प्रबंध निदेशक एवं अध्यक्ष सुब्रत राॅय ने आवासीय कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। श्री राॅय ने सामाजिक सरोकार से जुड़े विषयों पर चर्चा की। साथ ही राज्य सरकार द्वारा जनहित में किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने बारिश के पानी को रोकने और जल संचय करने के सरकार के प्रयास की भी सराहना की। श्री राॅय ने श्री चौधरी को अंग वस्त्र व पुस्तक भेंट किया और सहारा इण्डिया परिवार द्वारा किये जा रहे कार्यों की भी जानकारी दी। इसके बाद सहारा प्रमुख को श्री चौधरी ने बिरसा मुण्डा की प्रतिमा भेंट की। 

पांच वर्षों में देश का नक्शा बदल देंगे : रामविलास

$
0
0
ram-vilas-paswan
डालटनगंज, 16 जून, केन्द्रीय उपभोक्ता मामले एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अगले पांच वर्षों में भारत की तकदीर और तस्वीर बदल दी जायेगी। श्री पासवान ने आज झारखंड के पलामू जिला मुख्यालय डालटनगंज स्थित सर्किट हाउस में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि वह भारत को पुनः विश्व गुरू का दर्जा दिलाकर रहेंगे। वह केन्द्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के दो वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में यहां आयोजित होने वाले विकास पर्व में हिस्सा लेने आये हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कर्मठता और उनकी मेहनत की बदौलत देश प्रगति की राह पर आगे बढ़ रहा है। दो वर्षों में भारत की प्रतिष्ठा देश और विदेश में बढ़ी है। अब अमेरिका जैसा विकसित देश भी भारत के साथ बराबरी में बात करने लगा है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार भारत ने ऐसी ऊंचाई पायी है। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने इन दो वर्षों में गरीबों और महिलाओं को सशक्त करने के लिए कई योजनाओं की शुरूआत की है। अब 2500 रुपए में एक घंटे की हवाई यात्रा की जा सकेगी।

श्री पासवान ने कहा कि पिछले दो सालों में फसल बीमा योजना, जन-धन योजना, प्रधानमंत्री दुर्घटना बीमा योजना, जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्वच्छ भारत अभियान, उज्जवला योजना सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धियां हैं। इसके अलावा वर्षों से लंबित वन रैंक वन पेंशन का समाधान, युवाओं को रोजगार के लिए कौशल विकास विभाग का खोला जाना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, ये सब ऐसी योजनाएं हैं जो गरीबों, महिलाओं, युवकों को सशक्त करने में महत्वपूर्ण योगदान है। इसी तरह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्वर्णिम चतुर्भुज योजना जो समाप्त हो गयी थी, उसे पुनः शुरू किया गया है। श्री पासवान ने कहा कि महु में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर का भव्य स्मारक बनाकर सरकार ने महापुरूषों को सम्मान देने की योजना पर काम शुरू किया है। उन्होंने कहा कि धारा 370 और रामजन्म भूमि सरकार का राजनीतिक मुद्दा है लेकिन फिलहाल सरकार केवल विकास पर ध्यान केन्द्रित कर रही है। ं इस अवसर पर केन्द्रीय लघु, सूक्ष्य एवं मध्यम उद्योग राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि हजारों फर्जी राशन कार्ड चिन्हित किये गये है। फर्जी विधवा पेंशन चिन्हित किया गया है। कोयला घोटाला, 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले से बचायी गयी रकम अब सरकार के खजाने में जमा हो रही है, जो लाखों में है। उन्होंने कहा कि प्रतिकूल परिस्थितियों में भी भारत की जीडीपी 7.5 प्रतिशत रही है जो चीन से अधिक है। इसी तरह अमेरिका और चीन से भारत में एफडीआई में निवेश हुआ है। यह सब मोदी सरकार की कार्यशैली का परिचायक है। 

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले राहुल गांधी हो सकते हैं कांग्रेस अध्यक्ष

$
0
0
rahul-gandhi-may-be-congress-president-up-assembly-elections
लखनऊ, 16 जून, कांग्रेस महासचिव और पार्टी मामलों के उत्तर प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने आज संकेत दिया कि विधानसभा चुनाव के पहले राहुल गांधी पार्टी अध्यक्ष हो सकते हैं। प्रभारी बनने के बाद पहली बार यहां आए श्री आजाद ने संवाददाताओं से कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी उनके नेता हैं, राहुल गांधी पार्टी अध्यक्ष बनेंगे। श्रीमती गांधी विधानसभा चुनाव में प्रचार करेंगी, चाहे वह तब तक अध्यक्ष रहें या न रहें। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा को कार्यकर्ता अमेठी और रायबरेली से बाहर निकलकर भी प्रचार करने की मांग कर रहे हैं। उनका भी आग्रह है कि प्रियंका अन्य क्षेत्रों में भी पार्टी के प्रचार के लिए बाहर निकलें।

भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) पर हमला बोलते हुए श्री आजाद ने कहा कि सत्तारुढ होने के बावजूद भाजपा साम्प्रदायिकता भडका रही है। राज्यसभा में डेढ साल में तीन बार साम्प्रदायिकता पर बहस हुई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीनों बार अनुपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि भाजपा और उसके अनुषांगिक संगठनों के नेताओं के भडकाऊ बयान पर रोक नहीं लगाने की वजह से लगता है कि साम्प्रदायिकता भाजपा की “ स्टेट पालिसी ” बन गयी है। उन्होंने कहा कि इस बार राज्य विधानसभा का चुनाव साम्प्रदायिकता बनाम गैर साम्प्रदायिकता मुद्दे पर लडा जाएगा। उन्होंने उम्मीद जतायी कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में फिर से सत्ता में आएगी। उनका कहना था कि आपातकाल के बाद कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश से वापसी शुरु की थी और इस बार उत्तर प्रदेश से सत्ता में वापसी होगी। उन्होंने कहा कि कैराना और कांधला के जरिये लोगों को बांटने की साजिश की जा रही है। हालांकि मीडिया ने इसका खुलासा कर दिया। 

कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा इस मामले को भडका रही है। भाजपा की इलाहाबाद में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में चिंगारी को भडकाने के लिए मिट्टी का तेल डालने का काम किया गया है। उन्होंने मोदी सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद पर अभी भी निर्मल खत्री हैं। उन्हें हटाया नहीं गया है। बीमारी की वजह से वह आज बैठक और प्रेस कांफ्रेंस में नहीं आ सके। इससे पहले श्री आजाद ने पार्टी पदाधिकारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की सत्ता में वापस आना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से साम्प्रदायिकता के खिलाफ हर मोर्चे पर “ लोहा ” लेने का आह्वान किया। 

‘इन रेसिडेंस’ में 18 विद्वानों की मेजबानी करेगा राष्ट्रपति भवन

$
0
0
president-s-house--in-residence--will-host-18-scholars
नयी दिल्ली 17 जून, राष्ट्रपति भवन कल से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं शोध संस्थान (आईआईएसईआर) तथा भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) के 18 विद्वानों की मेजबानी करेगा। राष्ट्रपति भवन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, विभिन्न आईआईटी एवं आईआईएसईआर संस्थानों तथा आईआईएससी बेंगलूर के ये 18 विद्वान राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के प्रयास से 2013 में शुरू किये गए ‘इन रेसिडेंस’ कार्यक्रम के तहत 24 जून तक राष्ट्रपति भवन परिसर में रहेंगे। राष्ट्रपति भवन में प्रवास के दौरान ये सभी विद्वान न केवल विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में भाग लेंगे, बल्कि आईबीएम, सीस्को, आईआईटी दिल्ली, सीएसआईआर, टेरी जैसे संस्थानों का दौरा भी करेंगे। इन रेसिडेंस कार्यक्रम लेखकों, कलाकारों, नवोन्वेषकों एवं पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों के लिए भी होता है।

दो दिन में सोना-चाँदी ने देखा अर्श और फर्श

$
0
0
gold-and-silver-have-ups-and-douns-within-2-days
नयी दिल्ली 17 जून, दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को दो महीने की सबसे बड़ी बढ़त दर्ज करने के बाद आज दोनों कीमती धातुओं में उससे भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई। वे बुधवार के स्तर से भी नीचे लुढ़क गये। ऐसा वैश्विक बाजारों में गुरुवार को कीमतों में जबरदस्त उथल-पुथल के कारण हुआ। गुरुवार को वैश्विक स्तर पर बड़ी गिरावट के कारण स्थानीय बाजार में आज सोना 600 रुपये टूटकर 29,650 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। गत दिवस इसमें 580 रुपये की तेजी दर्ज की गई थी। चाँदी हाजिर भी कल की 1020 रुपये की तेजी के बाद आज 1220 रुपये उतर गई। लंदन में गुरुवार को एक समय अगस्त 2014 के बाद के उच्चतम स्तर 1315.55 डॉलर प्रति औंस को छूने के बाद सोना हाजिर आखिरकार लगभग एक प्रतिशत लुढ़ककर 1281.40 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। 

हालाँकि, आज यह 3.45 डॉलर चढ़कर 1284.90 डॉलर प्रति औंस पर रहा, लेकिन दिल्ली सर्राफा बाजार में कल की गिरावट हावी रही। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा गुरुवार को करीब एक प्रतिशत की बढ़त में रहा था। आज यह 10.6 डॉलर फिसलकर 1287.8 डॉलर प्रति औंस बोला गया। कारोबारियों ने बताया कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के बाद बुधवार को जारी बयान से गुरुवार को आरंभिक कारोबार में सोने-चाँदी में तेजी आई थी। लेकिन, यूरोपीय संघ में बने रहने की समर्थक सांसद की ब्रिटेन में हत्या के बाद स्थिति बदल गई। यूरोपीय संघ से बाहर होने का अभियान कमजोर पड़ गया जिससे दोनों कीमती धातुओं पर दबाव पड़ा। अागामी 23 जून को होने वाले जनमत संग्रह में यदि ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर होने के पक्ष में मत जाता है तो इससे पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था पर दुष्प्रभाव पड़ेगा और सुरक्षित निवेश मानी जाने वाली पीली धातु में तेजी आ सकती है। लंदन में गत दिवस 0.32 डॉलर लुढ़कने के बाद आज चाँदी हाजिर 0.17 डॉलर मजबूत होकर 17.360 डॉलर प्रति औंस बोली गई।

जदयू-राजद और भाजपा ने मिलकर किया बिहार में शिक्षा को चैपट

$
0
0

  • बिहार के छात्रों की डिग्रियों पर किया जा रहा संदेह, उनका भविष्य अधर मंे: ओमप्रसाद
  • माले-आइसा व इनौस ने निकाला प्रतिवाद मार्च, मुख्यमंत्री का पुतला फूंका, हुआ राज्यव्यापी प्रतिवाद

jdu-rjd-bjp-destroy-bihar-education-cpi-ml
पटना 17 जून 2016 पटना आर्ट्स काॅलेज के प्राचार्य को बर्खास्त कर सभी गिरफ्तार छात्रों की अविलंब रिहाई व मामले की न्यायिक जांच,, टाॅपर्स घोटाले में संलिप्त राजनेताओं व इस पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच, जदयू संरक्षित लालकेश्वर प्रसाद सहित सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने और बीपीएससी के छात्रों की परीक्षा की तिथि में परिवर्तन के सवाल पर भाकपा-माले, आइसा व इनौस ने आज पटना आर्ट्स काॅलेज से प्रतिरोध मार्च निकाला और मुख्यमंत्री का पुतला फूंका. मार्च में आटर््स काॅलेज के भी छात्र शामिल थे. पटना के अलावा नवादा, आरा, सिवान आदि जगहों पर भी यह कार्यक्रम हुआ. मार्च का नेतृत्व भाकपा-माले की केंद्रीय कमिटी की सदस्य शशि यादव, इनौस महासचिव ओमप्रसाद, आइसा नेता आकाश कश्यप, इनौस राज्य सचिव नवीन कुमार, आइसा नेता तारिक अनवर, सुधीर कुमार, रामजी यादव, सोनल नारायण, कुमार अमित, इनौस नेता मनीष कुमार, अजय कुमार आदि ने किया. जबकि इस मौके पर पटना नगर से पार्टी के मुर्तजा अली, नसीम अंसारी, सत्येन्द्र शर्मा, अशोक कुमार आदि कई नेता उपस्थित थे.

पटना में प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र नेता व इनौस के राष्ट्रीय महासचिव काॅ. ओमप्रसाद ने कहा है कि पिछले 10 वर्षों में बिहार की शिक्षा व्यवस्था का हाल और बुरा हुआ है. कैंपसों में बचा-खुचा लोकतंत्र भी समाप्त हो चुका है, तो यहां भी व्यापक की तर्ज पर टाॅपर्स घोटाले हो रहे हैं. डिग्री पर सवाल खड़ा होने से बिहार के छात्रों की डिग्रियों को संदेह भरी नजरों से देखा जा रहा है, यह बिहार के युवा समुदाय के साथ घोर मजाक है. इसमें जदयू-राजद और भाजपा सभी पार्टियां शामिल हैं. बिहार की शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद करने के लिए इन्हें जनता कभी माफ नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि पटना आटर््स व क्राफ्ट काॅलेज में दलित समुदाय से आने वाले छात्र नीतीश कुमार द्वारा आत्महत्या की कोशिश ने रोहित वेमुला परिघटना को पूरी तरह से ताजा कर दिया है. बिहार में पिछले कई वर्षों से तथाकथित सामाजिक न्याय की ही सरकार चल रही है, लेकिन इस सरकार ने भी कैंपसों को छात्रों और खासकर दलित छात्रों के लिए कत्लगाह बना दिया गया है. दलित समुदाय से आने वाले छात्र सामाजिक तौर पर उत्पीड़ित हो रहे हैं और उन्हें आत्महत्या की ओर धकेला जा रहा है. यह बेहद शर्मनाक है.

आइसा नेता आकाश कश्यप ने कहा कि टाॅपर्स घोटाले में शामिल राजनीतिज्ञों को भी जांच के दायरे में लाना चाहिए और इसकी उच्चस्तरीय जांच करानी होगी.  पिछले 10 वर्षों से बिहार के शैक्षणिक क्षेत्र में राजनीतिक संरक्षण व कनेक्शन में खुलकर फर्जीवाड़ा का खेल जारी है. बिहार की नीतीश सरकार ने शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए कोई प्र्रयास तो नहीं ही किया, यहां तक कि मुचकुंद दूबे आयोग की सिफारिश को भी रद्दी की टोकरी में फेंक दिया, उलटे फर्जीवाड़े का खेल बेधड़क जारी रहा. टाॅपर्स घोटाले ने इस शैक्षणिक फर्जीवाड़े पर से पर्दा हटाया है, लेकिन इसकी संपूर्णता में जांच होनी चाहिए. हमारी मांग है कि इसके राजनीतिक कनेक्शन व संरक्षण को भी जांच के दायरे में लाया जाए और किसी शिक्षाविद् की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय जांच टीम का गठन करके इस मामले की संपूर्णता में जांच करानी जाए.

अन्य वक्ताओं ने कहा कि आटर््स काॅलेज मामले में गिरफ्तार सभी छात्रों की रिहाई, छात्र नेताओं पर किये गये फर्जी मुकदमे व निलंबन की वापसी, पुनः परीक्षा का आयोजन, प्राचार्य की बर्खास्तगी ऐसी मांगें हैं, जिस पर सरकार को अविलंब हस्तक्षेप करना चाहिए और छात्रों की मांगें माननी चाहिए. साथ ही पटना विश्ववि़़द्यालय के कुलपति को भी जांच के दायरे में लाना चाहिए.

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (17 जून)

$
0
0
स्वास्थ्य कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न

vidisha news
अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने आज जिले में संचालित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा की। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में हुई इस बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ बीएल आर्य, सिविल सर्जन सह अधीक्षक डाॅ शेखर जालवणकर समेत समस्त बीएमओ मौजूद थे। अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने समस्त बीएमओ को निर्देश दिए कि आगामी पाॅवर प्रेजेन्टेशन स्वंय विकासखण्डवार बना कर लाएंगे। उन्होंने खण्ड स्तरीय रोगी कल्याण समिति की बैठक एसडीएम की अध्यक्षता में आहूत कर बैठक में लिए गए निर्णयों का पालन प्रतिवेदन आगामी बैठक में प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया।अपर कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने स्वास्थ्य कार्यो की उपलब्धियों पर असंतोष जाहिर करते हुए कहा कि आगामी बैठक में योजनावार अद्यतन उपलब्धि का पत्रक स्वंय वाचन करेंगे। उन्होंने बीएमओ से मासांत के दौरान किए गए के उल्लेखनीय किसी एक कार्य को रेखांकित करने कहा जिस पर दो बीएमओ के द्वारा ही जानकारियां दी गई। अपर कलेक्टर ने बीएमओ से कहा कि वे स्वंय आत्मलोकन करंे कि शासन उनके वेतन पर जो राशि व्यय कर रही है क्या वे उतना काम, अपने अधीनस्थ अमले से ले रहे है कि नहीं। समीक्षा बैठक में सीमांक संस्थाओं व प्रसव केन्द्रों की क्रियाशीलता की समीक्षा, मातृ एवं शिशु मृत्यु की समीक्षा, जननी एक्सप्रेस, 108, संजीवनी की समीक्षा, एमसीटीएस, टीकाकरण, एसएनसीयू, एनबीएसयू, एनआरसी की समीक्षा, महिला स्वास्थ्य शिविर, रोशनी क्लीनिक की समीक्षा एवं मिशन इन्द्रधनुष पर चर्चा, परिवार कल्याण (प्रेरणा) कार्यक्रम की समीक्षा एवं विश्व जनसंख्या दिवस पर चर्चा, आरबीएसके एवं बाल सुरक्षा माह के क्रियान्वयन, आशा कार्यक्रम, ई-हेल्थ साफ्टवेयर, शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के संचालन की समीक्षा के अलावा वर्षा ऋतु में होने वाली महामारियों के नियंत्रण हेतु की गई तैयारियों की समीक्षा की गई।

दल गठित

कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा जिले में खाद्य पदार्थो के अपमिश्रण एवं गुणवत्ता की जांच हेतु अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया की अध्यक्षता में जिला स्तरीय दल गठित के आदेश जारी कर दिए है। जिला स्तरीय गठित दल में डिप्टी कलेक्टर डाॅ राकेश शर्मा, श्रम पदाधिकारी श्री आरके मिश्रा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री बीके शिरोमणि, नापतौल निरीक्षक श्री एसके बांके और सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री राजेश शर्मा को शामिल किया गया है।

आवेदनों पर कार्यवाही का प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने संबंधित विभागों के जिलाधिकारियों को पत्र प्रेषित कर निर्देशित किया है कि जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत विभागीय आवेदनों के निराकरण पर की गई कार्यवाही का पालन प्रतिवेदन अविलम्ब जिला कार्यालय में जमा कराना सुनिश्चित करते हुए संबंधित आवेदक को उनके आवेदन पर की गई कार्यवाही से भी अवगत कराएं।

आधार नम्बर पोर्टल पर दर्ज कराएं

खाद्य विभाग के आयुक्त ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से निर्देशित किया है कि पात्र हितग्राहियों के आधार नम्बर 30 जून तक अनिवार्यत समग्र पोर्टल पर दर्ज कराने की कार्यवाही पूरी की जाए। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मोहन मारू ने अवगत कराया कि जिले में कुल दो लाख 43 हजार 511 परिवारों में से अब तक एक लाख 33 हजार 418 परिवारों ने ही अपना आधार नम्बर उचित मूल्य की दुकानों में जमा किया गया है शेष परिवारों के परिजनों से उन्होंने अपील की है कि वे नियत तिथि के पूर्व अपना आधार नम्बर की छायाप्रति संबंधित उचित मूल्य की दुकान में जमा कराने का सहयोग करें ताकि विक्रेता उनकी प्रविष्टि समग्र पोर्टल पर सुगमता से कर सकंे। जिले के ऐसे उपभोक्ता जिन्हें किन्ही कारणों से मई माह की खाद्य सामग्री प्राप्त नही की है वे जून माह की सामग्री के साथ मई माह की शेष खाद्य सामग्री प्राप्त कर सकते है जिसका रिकार्ड संबंधित उचित मूल्य की दुकान में पृथक से पंजी में संधारित करने के निर्देश सेल्समेनों को दिए गए है। जिला आपूर्ति अधिकारी ने जुलाई माह की सामग्री प्राप्ति में किसी भी प्रकार की कठिनाईयों का सामना ना करना पडे़ इसके लिए तय अवधि के पूर्व आधार नम्बर की छाया प्रति जमा कराने का आग्रह करते हुए कहा है कि सुव्यवस्थित रूप से खाद्य सामग्री का वितरण किया जा सकें।

आर्थिक मदद जारी

विदिशा एसडीएम श्री आरपी अहिरवार ने तहसीलदार के पालन प्रतिवेदन पर एक प्रकरण में आर्थिक मदद के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि कृषि कार्यो के दौरान कुंए में गिरने से पानी में डूबने के कारण ग्राम मूडराठर्र के विशाल की मृत्यु हो जाने के कारण मृतक के पिता श्री मान सिंह लोधी को एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता जारी की गई है।

शाला का उन्नयन

स्कूल शिक्षा विभाग की वार्षिक कार्ययोजना 2015-16 के तहत विदिशा जिले की एक माध्यमिक शाला का हाई स्कूल में उन्नयन किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्यारसपुर विकासखण्ड की माध्यमिक शाला सियासी का हाई स्कूल में उन्नयन किया गया है।

उर्वरक लायसेंस निलंबित

मैसर्स पटेल कृषि सेवा केन्द्र त्योंदा के यहां से डीएपी का नमूना प्रयोगशाला भेजा गया था जो अमानक स्तर का पाये जाने के फलस्वरूप संबंधित फुटकर उर्वरक दुकान का अनुज्ञापन अधिकारी एवं उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के द्वारा तत्काल प्रभाव से फुटकर उर्वरक लायसंेस निरस्त करने की कार्यवाही की गई है।

एक निलंबित चार की वेतनवृद्धि रोकने के आदेश

स्कूल चले हम अभियान के तहत व्हीईआर सर्वे कार्य में लापरवाही बरतने, प्रवेशोत्सव के तहत छात्रों को निःशुल्क पाठ्यपुस्तकें वितरण नही करने तथा ग्रीष्म अवकाश के दौरान मध्यान्ह भोजन का सुचारू रूप से संचालन नही करने के कारण विदिशा विकासखण्ड की शासकीय प्राथमिक शाला क्लब लाईन की प्रभारी प्रधानाध्यापिका श्रीमती शकुन जैन के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की गई है। डीपीसी श्री विनोद चैधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि शाला में पदस्थ शिक्षिका श्रीमती कांति जैन, श्रीमती गीता शर्मा, श्रीमती विनीता वर्मा और श्रीमती स्मिता जैन के द्वारा शासकीय कार्यो में लापरवाही बरतने के कारण उन सभी की एक-एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने की कार्यवाही की गई है।

सेल्समैन के खिलाफ कार्यवाही की अनुशंसा

कलेक्टर श्री एमबी ओझा को महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री देवेन्द्र सुंदरियाल ने ग्यारसपुर विकासखण्ड के अटारीखेजडा की शासकीय उचित मूल्य दुकान के सेल्समैन श्री केके गुप्ता के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु पत्र प्रेषित किया है। श्री संुदरियाल के द्वारा अवगत कराया गया कि अटारीखेजड़ा के सेल्समैन द्वारा क्षेत्र की आंगनबाडी केन्द्रों को पोषण आहार मुहैया कराए जाने में लापरवाही बरती जा रही है। सेल्समैन को आरओ लेटर उपलब्ध कराने के बावजूद भी पोषण आहार नही दिया जा रहा है जबकि नान के द्वारा संबंधित पीडीएस दुकान को खाद्यान्न की डिलेवरी करने का चालान कार्यालय को उपलब्ध कराया गया है। इस कारण से शासन का महत्वपूर्ण कार्यक्रम सांझा चूल्हा व्यवस्था की व्यवस्थाएं प्रभावित हो रही है। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री देवेन्द्र सुंदरियाल ने आज स्वंय अटारीखेजडा की पीडीएस दुकान में पहुंचकर नान के डिलेवरी चालान की प्रति सेल्समैन श्री केके गुप्ता को उपलब्ध कराते हुए गेहूं, चावल उपलब्ध कराने की बात कही तब कही जाकर सेल्समैन के द्वारा खाद्यान्न की पूर्ति स्व-सहायता समूहों को की गई है। 

किचन गार्डन की तैयारी

vidisha news
जिले में कुपोषित निवारण तहत नवाचार किया जा रहा है जिसके तहत अब अति कम वजन बच्चों के परिवारों के घरों में किचन गार्डन तैयार किया जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग की स्नेह सरोकार अभियान अंतर्गत जन भागीदारी के माध्यम से किए जाने वाले प्रयासों की जानकारी देते हुए विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री देवेन्द्र सुंदरियाल ने बताया कि जिले में चिन्हिंत अति कम वजन बच्चों के घरों में किचन गार्डन तैयार करने के लिए तमाम सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। किचन गार्डन की शुरूआत जिले के बासौदा विकासखण्ड के ग्राम सिरनौटा, घटेरा एवं बागरोद में की गई है जिसका आज श्री देवेन्द्र सुंदरियाल के द्वारा भ्रमण कर जायजा लिया गया और अतिकम वजन बच्चों के परिवारों से मिलकर उन्हें किचन गार्डन की महत्वता से अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि घर के आसपास की जगह में हरी सब्जी, फल आदि का उत्पादन किया जा सकता है इसके लिए उद्यानिकी विभाग के माध्यम से दी जाने वाली सहूलियते उन्हें मुहैया कराई जाएगी। श्री संुदरियाल ने परिवारिकजनों को बताया कि हरी सब्जियों को सेवन करने से कुपोषण मुक्ति में एक कारगर कदम साबित हो सकता है।

‘‘नई रोशनी एक पहल’’ की मेहनत रंगत लाई, दो युवा बैंक के रिटर्न टेस्ट मे क्वालीफाई हुए

vidisha news
जिले के शिक्षित युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के उद्धेश्य से जिला प्रशासन एवं नगरपालिका के संयुक्त समन्वय से प्रारंभ की गई नई रोशनी एक पहल की मेहनत रंगत लाने लगी है। नई रोशनी एक पहल में पढने वाले सौरभ यादव और कुमारी पायल त्रिपाठी ने स्टेट बैंक की रिटर्न परीक्षा में क्वालीफाई किया है। उन्होंने निःशुल्क कोचिंग में मिली सुविधाओं और तैयारियों के मार्गदर्शन पर साधुवाद व्यक्त करते हुए कहा कि नई रोशनी एक पहल से अभी तो शुरूआत हुई है हमारे अन्य साथी और आगे जाएंगे। नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, एसडीएम श्री आरपी अहिरवार एवं गुरूजनों के द्वारा समय-समय पर किए गए माॅटिवेशन को चयनितों के द्वारा शब्दांे में व्यक्त नही किया जा रहा है।


विदिषा जिले में सरकारी स्कूलों के दो लाख विद्यार्थियों के दृष्टिदोष जांच एवं उपचार के वृहद कार्यक्रम की षुरूआत

vidisha news
विदिषा जिले के सभी माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत दो लाख से अधिक विद्यार्थियों की आंखों की जांच कर उनमें से दृष्टिदोष से पीड़ित विद्यार्थियों को चष्में प्रदाय करने का एक वृहद अभियान चलाया जाएगा। जिले में इस कार्यक्रम का संचालन अन्धत्व निवारण के क्षेत्र में कार्यरत अंतर्राष्ट्रीय एन.जी.ओ. साइटसेवर्स और संत हिरदाराम नगर भोपाल स्थित सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। इस कार्यक्रम की रूपरेखा का निर्धारण करने के लिए षुक्रवार को यहां जिला षिक्षा एवं प्रषिक्षण संस्थान (डाइट) में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला षिक्षा अधिकारी श्री एच.पी. नेमा, डाइट की प्राचार्य श्रीमती षषि सक्सेना, जिला कार्यक्रम समन्वयक द्वय श्री विनोद चैधरी और सुरेष खांडेकर, सेवा सदन नेत्र अस्पताल के डाॅ. राजेष सैनी, गौरवकांत श्रीवास्तव और श्री मनोज धावड़िया विषेष रूप से उपस्थित थे। बैठक में बताया गया कि षैक्षणिक सत्र 2016-17 के जुलाई से दिसम्बर माह तक जिले की सभी सरकारी माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक षालाओं में एक अभियान चलाकर लगभग दो लाख से अधिक विद्यार्थियों की आंखों की जांच की जाएगी। इस कार्यक्रम के कार्यान्वयन में संकुल केन्द्रवार सौ से अधिक षिक्षकों को मास्टर ट्रेनर का प्रषिक्षण दिया जाएगा। बाद में ये मास्टर ट्रेनर अपने-अपने संकुल की षालाओं के षिक्षकों को दृष्टिदोष जांच का प्राथमिक प्रषिक्षण देंगे। ये षिक्षक साइटसेवर्स और सेवा सदन नेत्र अस्पताल के आॅप्टोमेट्रिस्ट की मदद से अपनी-अपनी षालाओं में विद्यार्थियों की आंखों के दृष्टिदोष की जांच करेंगे। षिक्षकों का विषेष रूप से उन विद्यार्थियों पर अधिक ध्यान रहेगा जिनको कक्षा में ब्लैक बोर्ड पर देखने और पढ़ने में कठिनाई महसूस होती है। कमजोर दृष्टि वाले छात्रों को चिन्हित करने के बाद उन्हें सेवा सदन नेत्र अस्पताल द्वारा निःषुल्क चष्मों का प्रदाय किया जाएगा। जिन छात्रों को दृष्टिदोष के अलावा नेत्रों से संबंधित अन्य रोग होंगे। उनका उपचार सेवा सदन नेत्र अस्पताल में करवाया जाएगा। ज्ञातव्य है कि षिक्षा सत्र 2015-16 में इसी कार्यक्रम पर भोपाल जिले में सफल कार्यान्वयन किया गया। जहां पर 858 विद्यालयों के 64,000 से भी अधिक छात्रों की आंखों की जांच की गई। उनमें से दृष्टिदोष के 710 विद्यार्थियों को निःषुल्क चष्में भी प्रदान किए गए। प्रारम्भ में डाॅ. राजेष सैनी ने सेवा सदन की गतिविधियों पर प्रकाष डाला। श्री गौरवकान्त श्रीवास्तव ने विद्याज्योति स्कूल नेत्र स्वास्थ्य कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। जबकि श्री मनोज धावड़िया ने अल्पदृष्टि रोग के बारे में उपस्थित षिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को जानकारी दी। 

पटना आर्ट्स काॅलेज और टाॅपर्स घोटाले के सवाल पर माले विधायक कल मिलंेगे शिक्षा मंत्री से

$
0
0
cpi-ml-mla-will-meet-education-ministers
पटना 17 जून 2016, पटना आटर््स काॅलेज मामले में जारी गतिरोध को दूर करने और टाॅपर्स घोटाले के सिलसिले में तरारी से माले विधायक सुदामा प्रसाद के नेतृत्व में भाकपा-माले, आइसा व इनौस का एक प्रतिनिधिमंडल कल दिनांक 18 जून को बिहार के माननीय शिक्षा मंत्री अशोक चैधरी से मुलाकात करेगा. माले विधायक सुदामा प्रसाद ने कहा कि पटना आटर््स काॅलेज का मामला लगातार गंभीर बनता जा रहा है. छात्र पिछले कई दिनों से आंदोलन पर है, लेकिन सरकार की ओर से अभी तक कोई पहलकदमी नहीं ली गयी है. हमारी कोशिश रहेगी कि बिहार सरकार इस मामले में हस्तक्षेप करे और आंदोलनकारी छात्रों की समस्याओं पर गंभीरता से विचार करे और उनके लोकतंात्रिक अधिकारों की रक्षा करे. उन्होंने यह भी कहा कि टाॅपर्स घोटाले का सवाल भी शिक्षा मंत्री से वार्ता में उठाया जाएगा.

केन्द्रीय कारा में व्याप्त कुव्यवस्था पर भाकपा की चिंता

$
0
0
cpi logo
पटना, 17 जून।  भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिवमंडल के सदस्य जानकी पासवान और अखिलेष कुमार ने आज यहां संयुक्त रूप से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में गया केन्द्रीय कारा में व्याप्त कुव्यवस्था एवं वहां के कैदियों की परेषानियों पर गहरी चिन्ता व्यक्त की है। दोनों कम्युनिस्ट नेताओं जानकी पासवान और अखिलेष कुमार ने कहा है कि बिहार की सभी जेलों में कुव्यवस्था के कारण वहां के कैदियों को अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं। सभी जेलों में क्षमता से अधिक कैदी रखे जाते हैं और आवष्यकता से बहुत कम उन्हें आवष्यक सुविधाएँ उपलब्ध है। 

उन कम्युनिस्ट नेताओं ने खास तौर से गया केन्द्रीय कारा की कुव्यवस्था की चर्चा करते हुए कहा है कि गया केन्द्रीय कारा में पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं है। भोजन बनाने से उत्पन्न जेल में प्रदूषण की गंभीर समस्या पैदा हो गई है और कैदी घूटघूट उन परेषानियों को बर्दाष्त कर रहे है। शौचालय की भी बहुत बुरी हालत हैं। साफ-सफाई की उचित व्यवस्था नहीं है। तीन सालों से कैदियों को नया वस्त्र नहीं दिया गया है। बीमार कैदियों के लिए चिकित्सा की समुचित व्यवस्था का अभाव है। इस दमघोंटू वातारण में एक कैदी की मौत हाल ही में हो गई हैं। इसके बावजूद जेल अधिकारियों और राज्य सरकार के कानों पर जूं भी नहीं रंेग रही है। 
मजबूर होकर गया केन्द्रीय कारा के कैदी आन्दोलन पर उतर आये हैं। पिछले कई दिनों से इनकी भूख हड़ताल जारी है। जेल प्रषासन और राज्य सरकार इनकी मांगों पर विचार करके उचित सुधार करने के बजाय कैदियों पर जेल से भागने की साजिष का आरोप लगा रहे हैं। इन कम्युनिस्ट नेताओं ने कैदियों की जायज मांगों का समर्थन किया है और सरकार से मांग की है कि आन्दोलनकारी कैदियों की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करे और उन समस्याओं का हल करें। 


विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (17 जून)

$
0
0
राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली शुद्धीकरण अभियान

sehore map
निर्वाचन आयोग द्वारा शुरू किये गये राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली शुद्धीकरण अभियान आगामी 31 अगस्त या उससे पूर्व पूर्ण कर लिया जायेगा। अभियान में जो लक्ष्य और उद्देश्य निर्धारित किये गये हैं, उनमें निर्वाचक नामावली सम्बन्धी गतिविधियां सम्मिलित की गई हैं। इनमें निर्वाचक जनसंख्या अनुपात और लिंग अनुपात की कमियां दूर करने के साथ ही 18-19 वर्ष आयु समूह में नामांकन को बढाना तथा फोटो निर्वाचक नामावली का शत-प्रतिशत कव्हरेज सुनिश्चित करना शामिल है। अभियान के तहत आवश्यकता होने पर धुंधली, खराब गुणवत्ता तथा गैर-मानव छवियों को बदलकर अच्छी गुणवत्ता वाली फोटो सुनिश्चित की जायेगी। निर्वाचक नामावली में विभिन्न अशुद्धियों, त्रुटियों की पहचान करके आईटी टूल्स के प्रयोग द्वारा उनमें सुधार तथा निर्वाचक डाटाबेस में आवश्यक संशोधन किये जायेंगे। लाभप्रद रूप से आईटी एप्लीकेशनों का प्रयोग करके निर्वाचक नामावली से किसी भी मृत या स्थानान्तरित या बहुल प्रविष्टियों को हटाया जायेगा।

एक जुलाई से चलेगा राज्य स्तरीय स्कूल बस चेकिंग अभियान

प्रदेश सहित सीहोर जिले में भी 1 से 15 जुलाई 2016 तक स्कूल बसों की चेकिंग का अभियान चलाया जायेगा। इस आशय के निर्देश संबंधित अधिकारियों को जारी कर दिये गये हैं। निर्देश में कहा गया है कि स्कूल बसों की सुरक्षा के लिए सर्वाच्च न्यायालय की जारी गाईड लाईन के अनुसार जुलाई के प्रथम पखवाडे में स्कूल बसों की चेकिंग का अभियान चलाकर गाईड लाइन का पालन सुनिश्चित किया जाए। 

जिला चिकित्सालय में आक्सीजन खपत पर विशेष आॅडिट के निर्देश
  • जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक मंे की गई विभागीय समीक्षा 

कलेक्टर एवं जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष डाॅ.सुदाम खाडे़ के निर्देश पर जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक गत दिवस संपन्न हुई। बैठक में जिला चिकित्सालय मंे स्थित नवजात शिशु गहन चिकित्सा ईकाई में आक्सीजन की अत्यधिक खपत होने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने विगत 5 साल का विशेष आॅडिट कर जांच करने के निर्देश जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.दीलीप कटेलिहा एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ.ए.के.जैन को दिए। बैठक में कार्यक्रमांे की तिमाही लक्ष्य अनुसार उपलब्धि प्राप्त नहीं करने वाले बीएमओ को सेक्टर स्तर पर बैठक आयोजित कर लक्ष्य पूरा किए जाने हेतु विस्तृत कार्ययोजना बनाए जाने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिला कुष्ठ उन्मूलन अधिकारी डाॅ.आनंद शर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.दिलीप कटेलिहा, जिला परिवार कल्याण अधिकारी डाॅ.डीआर अहिरवार, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री राजीव सिंह, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ.ए.के.जैन, आरएमओ डाॅ.सुधीर श्रीवास्तव, भोपाल से बीएसएम समन्वयक श्री शंकवार, डिप्टी मीडिया अधिकारी सुश्री उषा अवस्थी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री जुनेद कमाल, जिला मीडिया सलाहकार श्री शैलेश कुमार सहित समस्त बीएमओ एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।  बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जिला चिकित्सालय मंे स्थित नवजात शिशु गहन चिकित्सा ईकाई की समीक्षा की गई जिसमें स्वीकृत बजट से अधिक खर्च आक्सीजन खपत पर किया गया है। इस पर सीएमएचओ द्वारा स्पेशन आॅडिट किए जाने के निर्देश जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.दिलीप कटेेलिहा को दिए है। समीक्षा के दौरान यह भी स्पष्ट हुआ कि खपत विगत कुछ वर्षों से ही अत्यधिक बढ़ी है जिस पर विगत 5 सालों का रिकार्ड जांच किए जाने के निर्देश दिए गए है। जननी वाहनों द्वारा हितग्राहियों को अस्पताल छोड़ने तथा वापस उनके निवास तक ले जाने के लेकर भी काफी विसंगतियां है। बैठक मंे यह बात भी सामने आई कि भुगतान की स्थिति रजिस्टर मंे दर्ज मरीजों की संख्या से अधिक सामने आ रही है जिस पर राज्य स्तर से भी आपत्ति दर्ज की गई है। इस संबंध में जननी वाहनों के समस्त रिकार्ड के सूक्ष्म जांच के निर्देश जिला स्वास्थ्य अधिकारी को दिए गए है। समीक्षा के दौरान पाया गया कि समस्त ब्लाॅकों मंे पदस्थ सुपरवाईजर्स की भूमिका स्वास्थ्य कार्यक्रमांे में नगण्य है जिस पर लक्ष्य अनुरूप कार्य नहीं करने वाले सुपरवाईजर्स के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश समस्त बीएमओ को दिए गए सेक्टर चिकित्सकों को भी निर्देशानुसार क्षेत्र में भ्रमण किए जाने एवं  भ्रमण रिपोर्ट से वरिष्ठ कार्यालय को अवगत कराए जाने के निर्देश भी समस्त बीएमओ को दिए गए। बुदनी ब्लाॅक में पदस्थ आरबीएसके ए व बी टीम द्वारा लक्ष्य अनुरूप कार्यवाही नहीं किए जाने पर टीम मंे शामिल चिकित्सा दल के विरूद्ध नोटिस जारी किए जाने तथा इछावर मंे कार्यरत आरबीएसके की ए टीम के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश प्रभारी अधिकारी राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम को सीएमएचओ द्वारा दिए गए। परिवार कल्याण कार्यक्रम में बुदनी ब्लाॅक द्वारा त्रैमासिक आनुपातिक लक्ष्य से कम उपलब्धि प्राप्त किए जाने पर बीएमओ को कड़ी फटकार लगाई गई। जिले मंे 82 चिकित्सकों,स्टाॅफ नर्सेस के पीपीआईयूसीडी में प्रशिक्षित होने के बावजूद भी आनुपातिक लक्ष्य से अत्यंत कम उपलब्धि पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश जिला परिवार कल्याण अधिकारी को दिए गए। बैठक में 21 जून से आयोजित बाल सुरक्षा माह में लक्ष्यअनुरूप सौ प्रतिशत बच्चों को विटीमिन ए की ख्ुाराक पिलाने तथा पर्याप्त प्रचार-प्रसार के निर्देश समस्त बीएमओ को दिए गए। 

भदोही : बदमाशो ने चाकू की नोक पर सरेराह कालीन निर्यातक से 4 लाख लूटा

$
0
0
  • चीखने-चिल्लाने पर भी नहीं पहुंचा कोई मददगार, घटनास्थल के लोगों ने कहा, नहीं कोई जानकारी, बदमाश भागने में सफल रहे  
  • मामले की तहकीकात में जुटी पुलिस 

loot-on-gun-in-bhadohi
भदोही (सुरेश गांधी )। हौसला बुलंद बदमाशों ने शुक्रवार को भदोही में पकरी रेलवे तिराहे के पास सुभाष नामक कालीन निर्यातक का चार लाख रुपये नगदी लूटकर फरार हो गए। इस घटना को बाइक सवार बदमाशों ने चाके से धमकाकर अंजाम दी। निर्यातक के मुताबिक वारदात के वक्त उसने काफी शोरगुल मचाते हुए बदमाशों का पीछा किया, लेकिन हाथ नहीं लगे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिए मामले की छानबीन कर रही है। 

पुलिस के मुताबिक कालीन निर्यातक का कहना है कि दोपहर में वह स्टेशन रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक से चेक द्वारा चार लाख रूपये निकालकर वापस कालीन कंपनी जा रहा था। तिराहा के पास पहले से घात लगाकर बैठे बदमाशों ने उसकी बाइक रोक ली। बाइक रुकते ही बदमाशों ने चाकू से धमकी दी और बैग छीन लिया। घटना के बाद कालीन कारोबारी ने चिल्लाते हुए बदमाशो का कुछ दूर तक पीछा किया। लेकिन बदमाश भागने में सफल रहे। यही बात लोगो के गले नही उतर रही है। जबकि कालीन निर्यातक का प्रतिष्ठान उसी मार्ग पर है। लोग उसे जानते-पहचानते है। सिविल लाइन स्थित आदर्श कालीन एक्सपोर्ट के सुभाष केशरी का कहना है कि वह अपने चचेरी भाई आशीष केशरी के साथ भदोही नगर के पंजाब नेशनल बैंक से चेक द्वारा चार लाख रूपया निकालकर वापस सिविल लाइन अपने कालीन कंपनी पल्सर मोटरसाइकिल से जा रहा था। मोटरसाइकिल आशीष केशरी चला रहा था। जबकि बैग में पैसा टांगकर पीछे सुभाष केशरी बैठा था। जैसे ही वह बैंक से थोड़ी दूर पकरी तिराहा स्थित रेलवे क्रासिंग पर पहुंचा था तभी दो अज्ञात पल्सर सवार बदमाशो ने आगे बाइक खड़ी कर चाकू से उसके बैग का पट्टा काट दिया और बैग लेकर भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद भूषण पाण्डेय सहित क्राइम ब्रांच की टीम व भदोही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर पंजाब नेशनल बैंक व एक होटल की सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल की। इस मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद भूषण पाण्डेय ने कहा कि शीघ्र ही लूट का पर्दाफाश होगा। 

बेगूसराय (बिहार) की खबर (17 जून)

$
0
0
दहशत में शिक्षा माफिया

begusarai-news
प्रद्योत कुमार,बेगूसराय।विगत दिनों बिहार में शिक्षा घोटाले का जो शर्मनाक पर्दाफाश हुआ  उससे बिहार की प्रतिभा पर प्रश्नचिन्ह अवश्य लगा है,उसे सुधारने का तो शायद ही कोई उपाय हो लेकिन हक़ीक़ीत सामने लाकर सरकार अपनी दाग़दार दामन को अवश्य बचा सकती है।सरकारी तंत्रों की मौजूदगी के बावजूद बिहार इंटरमीडियट काउंसिल के सचिव लालकेश्वर व् उनकी पत्नी का फरार हो जाना और फरार ही रहते हुए उनका ना मिलना और सरकार का ये कहना कि ढूंढ रहे हैं निश्चित रूप से सरकारी तंत्र की विफलता का या विफलता के नाटक को इंगित करता है,खैर।हालाँकि ये मामला इन दिनों अख़बार की सुर्खियों में छाया रहा लेकिन परिणाम ढाक के तीन पात जैसे हो गया।सरकार के इस रवैये से इतना तो हुआ कि बेगूसराय ज़िला के शिक्षा माफियाओं के माथे पर चिंता की गहरी लक़ीरें अवश्य खींच गई,अगर सरकार 2009-2010 से 2015 तक के बिहार टॉपरों की सूचिवद्ध जांच करायें तो शायद परिणाम बहुत ही शर्मनाक और भयावह आएगा लेकिन कराय कौन क्योंकि किसी ना किसी रूप में,प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप में,इनका सरोकार,सरकार या सत्ता के गलियारे से है लेकिन कौन जाने भूलवश भी कोई ईमानदारी दिखा गया तो क्या होगा?कुछ शिक्षा माफियाओं को और फरार होना होगा अपने संतति के साथ फिर सत्ता के गलियारे में थोड़ी तू-तू में-में होने के बाद स्थिति पूर्वत हो जायेगी जैसा कि आज तक का रिकॉर्ड रहा है।सरकार को कम से कम शिक्षा के प्रति बेईमान नहीं होना चाहिए और शिक्षा को सिर्फ वोट की राजनीति से अलग करने मात्र से इसमें आमूल चूल परिवर्तन हो जाएगा।हे राजनेताओं युवा देश का भविष्य होता है अपने भविष्य को अवश्य बचा लो,देश रहेगा तो आप शासक रहेंगे।

प्रशासन को खुली चुनौती देते टेक्सी चालक

अरुण कुमार,मटिहानी,बेगूसराय।नगर के नागिरकों को स्टंट यात्रा करने की खुली छूट दे रखी है प्रशासन ने और प्रशासनिक अपंगता का पूरा फायदा उठा रहे है टेक्सी चालक।चाहे किसी भी रूट में जाइए,बरौनी बेगूसराय,हाथीदह-बेगूसराय,मंसूरचक-बेगूसराय, तेघड़ा-  बेगूसराय, बछवाड़ा-बेगूसराय या तिनमुहानि (सिंहपूर बलहपुर)- बेगूसराय सभी रूट में ओवर लोडिंग की समस्या आम बात है,ओवर लोडिंग भी ऐसा कि जान जोख़िम में डाल कर यात्री यात्रा करते हैं और ज़िला परिवहन विभाग अपने ए सी केबिन में बैठकर काग़ज़ पर हस्ताक्षर करने में व्यस्त है।इस बावत ज़िला परिवहन पदाधिकारी से पूछने पर बताया कि ओवर लोडिंग की समस्या है मैं मानता हूँ,इसकी जांच अब शुरू करने की योजना बनाई जायेगी,आगे बताया कि इसमें जागरूक करने की भी आवश्यकता है जो नहीं हो पाता है और यात्री को भी इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है लेकिन इसमें स्थानीय लोगों की भी समस्या है जो टेक्सी चालक को बाध्य करते हैं जिस वजह से ओवर लोडिंग की समस्या है।सबसे अहम बात पुलिस विभाग की शिथिलता भी है।ज़िला परिवहन पदाधिकारी राजीव कुमार श्रीवास्तव ने आश्वस्थ किया कि शीघ्र ही इस पर कार्रवाई की जायेगी।अब देखना ये है कि कब तक इन समस्याओं से निजात मिल पाता है ज़िला वासियों को।

भारत के दावे का समर्थन करें एनएसजी सदस्य: अमेरिका

$
0
0
nsg-members-should-support-india--us
वाशिंगटन 17 जून, अमेरिका ने परमाणु आपूर्ति समूह (एनएसजी) के सदस्य देशों से अगले सप्ताह सियोल में होने जा रही बैठक में भारत की सदस्यता के दावे का समर्थन करने की अपील की है। व्हाइट हाऊस के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हालिया वाशिंगटन दौरे में एनएसजी की सदस्यता के लिए भारत के आवेदन का स्वागत किया था। उन्होंने कहा कि भारत एनएसजी की सदस्यता प्राप्त कर ही लेगा, इसकी भविष्यवाणी नहीं की जा सकती, लेकिन अमेरिका ने भारत के प्रवेश के समर्थन को स्पष्ट कर दिया है। 

अमेरिका एवं कई अन्य प्रमुख देश जहाँ भारत के परमाणु अप्रसार का रिकॉर्ड देखते हुए 48 सदस्यीय एनएसजी में उसके प्रवेश का समर्थन कर रहे हैं वहीं पाकिस्तान के दबाव में चीन ने इसका विरोध किया है। चीन की मीडिया ने यह मानते हुए कि भारत एनएसजी की सदस्यता के बेहद करीब पहुँच गया है, कहा है कि इस समूह में उसके प्रवेश से पाकिस्तान के साथ परमाणु संतुलन टूट जाएगा। चीन के सरकारी अखबार “ग्लोबल टाइम्स” के एक लेख में कहा गया था कि एनएसजी में भारत के प्रवेश से दक्षिण एशिया का सामरिक संतुलन बिगड़ जाएगा और पूरे एशिया-प्रशांत क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता पर संकट के बादल छा जाएँगे। उसमें यह भी कहा गया था कि यदि प्रक्रिया नियमसानुसार हो तो चीन भी भारत के प्रवेश का समर्थन कर सकता है।

भाजपा कर रही है झूठ की राजनीति : कांग्रेस

$
0
0
bjp-is-doing-politics-of-lies-congress
नयी दिल्ली 17 जून, कांग्रेस ने केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर उत्तर प्रदेश के कैराना मामले में जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि वह असली मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए झूठ की राजनीति कर रही है। पूर्व केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अारपीएन सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भाजपा कैराना से हिन्दुओं के पलायन की जो बात कह रही है, उसमें सच्चाई नहीं है। दरअसल दो-तीन लोग ही वहां से अन्यत्र गए हैं। वास्तविकता तो यह है कि मुसलमान लोग वहां से दूसरी जगह जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग कैराना पर बवाल मचाकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकना चाहते हैं। उसने उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की रणनीति झूठ पर शुरू की है। यदि उन्हें लोगों की इतनी ही चिंता है तो वे कैराना में क्यों घूम रहे हैं, उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड जैसी जगहों में क्यों नहीं जाते, जहां सूखे और अकाल जैसी स्थिति के कारण लोग त्राहि त्राहि कर रहे हैं। 

श्री सिंह ने कहा कि भाजपा केवल झूठे वादे करना जानती हैं। उसने अपने किसी भी वादे को अब तक पूरा नहीं किया है। उच्चतम न्यायालय ने 12 राज्यों में सूखे के बारे में जो आदेश दिया, था, उसने अभी तक उस पर अमल नहीं किया है। उन्होंने कहा कि लोग अब जागरूक हो चुके हैं और भाजपा की मुद्दों से ध्यान हटाने की कोशिश ज्यादा समय तक नहीं चलने वाली है। इशरत जहां मामले में भाजपा का कहना है कि केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई)ने क्लीन चिट दे दी है जबकि सीबीआई इससे इन्कार करती है और गृहमंत्री राजनाथ सिंह इस संबंध में बयान नहीं देना चाहते। इसी तरह व्यापमं मामले में सरकारी माध्यमों से सरकार अपने को पाक साफ बताने की कोशिश करती है।
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images