Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

बिहार : दुकानदार मस्त हैं और उपभोक्ता पस्त हैं

$
0
0
vegitable-cost
पटना। आसमान पर चढ़ गया है खाद्य सामग्री। एक तरफ दाल, चावल, चीनी, सब्जी आदि की कीमत बढ़ गयी है तो दूसरी तरफ दुकानदार भी खोटे बंटखारा से खाद्य सामग्री तौल करके उपभोक्तओं को चूना लगा रहे हैं। इनके द्वारा दुकानों में सामग्री की कीमत भी लिखकर टांगते नहीं है। जो कीमत बताते हैं तो मजबूरी में उपभोक्ताओं को कीमत देना ही पड़ता है। वहीं मिट और मछली बेचने वाले कम वजन से समान देने में विख्यात हैं। मजे की बात है कि माफ-तौल विभाग के द्वारा बंटखारों के सत्यापन भी नहीं करते हैं। इसके कारण दुकानदार मस्त हैं और उपभोक्ता पस्त हैं। मई-जून माह में समानों की कीमत में काफी उछाल आ गयी है। इसके कारण लोगों का जायका ही बिगड़ गया है। इस तरह की मंहगाई के कारण लोगों को अधिक रकम देकर समान खरीदने को बाध्य होना पड़ रहा है। महंगाई ने परम्परागत सब्जी( हरा), भात (सफेद) और दाल एक साथ परोसने नहीं देने में कमाल कर रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि समान धीरे-धीरे गायब होने लगा है। इस तरह के हरकत करने में मुनाफाखोर और जमाखोरों की अहम भूमिका है। जो खाघ सामग्री की कीमत में आग लगाने में सफल हो रहे हैं। 

अभी हाल यह है सब्जियों की कीमतों में काफी इजाफा हो़ गयी है। इन दिनों दीघा सब्जी मंडी, कुर्जी पुल आदि जगहों में सब्जी की कीमत बढ़ी ही नहीं बल्कि आसमान तक पहुँच गयी है। इसके कारण बड़े दिल रखने वाले ही बड़ी कीमत अदाकर सब्जी खरीदकर खा रहे हैं। आश्चर्य है कि तुच्छ समझे जाने वाले धनिया पत्ता 160 रू0 प्रति किलोग्राम बिक रहा है।शिमला मिर्च 120 रू0 प्रति किलोग्राम बिक रहा है। टमाटर 80 रू0 प्रति किलोग्राम बिक रहा है। इन तीनों को आदर से टोकरी में रख रहे हैं। वहीं चिकन 200 रू0 प्रति किलोग्राम बिक रहा है। चिकन-चिल्ली खाने वाले परेशान हैं। आलू और प्याज भी उछाल पर है। कीमत जो बढ़ा दी गयी है। 200 मिलीलीटर कोको कोला की कीमत 12 रू0 है। निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत ली जा रही है। बांसकोठी के सामने बहुरानी स्टेशनी की दुकान में 13 रू0, एल0सी0टी0घाट में स्थित महावीर वात्सल्य अस्पताल कैंटिन में 14 रू0 और मखदुमपुर मोहल्ले में दीपू की दुकान में 15 रू0 में कोका कोला बिक रहा है। 

तिलेश्वर महादेव मंदिर: जहां साल में तीन बार बदलता है शिवलिंग का रंग!

$
0
0
यूपी का भदोही इकलौता शहर है जहां शिवलिंग साल में तीन बार रंग बदलता है। खासियत यह है कि हर साल सांप के केचूर की तरह प्रति वर्ष शिवलिंग एक परत पपड़ी भी छोड़ता, जो बिलुप्त हो जाता है। जिसे तलेश्वरनाथ के नाम से जाना जाता है। मान्यता है कि महाभारत काल में युधिष्ठिर आदि पांच पांड्वो को जब अज्ञातवाश हुआ था उस दौरान गंगा किनारे यहां ठहरे थे और भगवान श्रीकृष्ण की प्रेरणा से पांचो भाइयो ने शिवलिंग की स्थापना की। पूजा के दौरान जब गुरुदक्षिणा के लिए धन नहीं था तो अर्जुन ने कुबेर पर तीर छोड़ा तो धन की वारिश हो गयी। जो आज भी कभी-कभार सोने के सिक्के के रुप में मिलते है। कहते है रंग बदलने वाले ये शिवलिंग हर मनोकामना को पूरा करते हैं। इनके दर्शन मात्र से ही जीवन धन्‍य हो जाता है 

tilkeshwar-mahadev-bhadohi
भगवान शिव चमत्कार करने वाले देवता हैं। वह बहुत दयालू और भक्तों के प्रेमी हैं। भगवान शिव को भारत और तमाम जगहों पर शिवलिंग के रूप में पूजा जाता है। उन्हीं में से एक विराजमान है भगवान विष्णु की नगरी प्रयाग व भगवान भोलेनाथ की नगरी काशी के मध्य वसा यूपी के भदोही में, जहां भगवान शंकर के इस अनूठे मंदिर में विशालकाय शिवलिंग है जो हर साल तीन बार रंग बदलता है। प्रति वर्ष यह शिवलिंग एक परत पपड़ी भी छोड़ता है फिर बिलुप्त हो जाती है, ठीक उसी तरह जैसे सर्प अपनी केचुल छोड़ता है। एक बार तो कोई विश्वास नहीं करता, लेकिन जब अपनी आँखों से देखता है तो शीश झुकाएं नहीं रहता। इस मंदिर को तिलेश्वरनाथ के नाम से जाना जाता है। मान्यता है कि यहां आने वाले हर भक्तों की मनोकामना पूरी होती है। शिवरात्रि व सावनभर मेला लगता है। मनोकामनाए पूरी होने पर लोग हलवा पूरी चढाते है। कहते है पांच सोमवारी जल चढाने पर पुत्ररत्न की प्राप्ति होती है। लोग मनोकामनाए पूरी होने पर पुत्रो का मुंडन संस्कार भी यहीं कराते है। क्यों होता है ऐसा, इस रहस्य को अभी तक कोई नहीं समझ सका है। यहां के लोग इस शिवलिंगके रंग बदलने को किसी दैविक शक्ति का चमत्कार मानते हैं। कुछ बुद्धिजीवियों का मत है कि यह एक स्फटिकीय रचना है और सूर्य की किरणों के विभिन्न कोणों में पडने के साथ ही यह शिवलिंग रंग बदलती नजर आती है। 

tilkeshwar-mahadev-bhadohi
मान्यता है कि महाभारत काल में युधिष्ठिर आदि पांच पांड्वो को जब अज्ञातवाश हुआ था उसी दौरान गंगा किनारे वे ठहरे थे। भगवान श्रीकृष्णा की प्रेरणा से पांचों पांडव नित्य भगवान भोलेनाथ की आराधना करते रहे। एक दिन श्रीकृण की ही प्रेरणा से पांचों पांडवों ने गंगा स्नान के बाद शिवलिंग स्थापना का मन बनाया। युधिष्ठिर के कहने पर महाबली भीम ने एक विशालकाय शिवलिंग की स्थापना की। पूजा के दौरान जब गुरुदक्षिणा की मांग पुजारी ने की तो हाथ खाली थे। इसके बाद भगवान श्रीकृष्ण की प्रेरणा व युधिष्ठिर की आज्ञा पर अर्जुन ने कुबेर पर तीर छोड़ा तो धन की वारिश हो गयी। मंदिर के जानकार केशव कृपाल पांडेय का कहना है कि खुदाई के दौरान आज भी कभी-कभार सोने के सिक्के मिल जाया करते है। पांच पांडव काफी दिन तक यहां रहने के बाद लाछा गृह चले गए।  मान्यता है कि भगवान शंकर यहां आने वाले किसी भी भक्त या श्रद्धालु को निराश नहीं करते है। इस शिवलिंग के चारों ओर परिक्रमा करने की इच्‍छा लिए हुए भारी संख्‍या में श्रद्धालु यहां पर आते हैं। आस्था कि बात की जाएं तो इनके द्वार से कोई खाली नहीं जाता है। इस शिवलिंग कि एक और अनोखी बात यह है कि इस शिवलिंग के छोर का आज तक पता नहीं चल पाया है। कहते है बहुत समय पहले कुछ लोगों ने यह जानने के लिए कि यह शिवलिंग जमीन मे कितना गड़ा है, इसकि खूदाई की, पर काफी गहराई तक खोदने के बाद भी उन्हे इसके छोर का पता नहीं चला। अंत में उन्होंने इसे भगवान का चमत्कार मानते हुए खुदाई बन्द कर दी। खुदाई के दौरान मिले अवशेष आज भी यहां सुरक्षित है। इस शिवलिंग का उल्लेख गीता में भी किया गया है। श्रद्धालु मनीष कहते है अभी तक तो यही सूना था कि गिरगिट ही रंग बदला करते है लेकिन काशी-प्रयाग व् विन्ध्य जैसे पवित्र तीर्थ स्थल के मध्य में बसे भदोही के गोपीगंज स्थित तिलेस्वर नाथ मंदिर मेंयह तथ्य जरा धुंधला पड़ने लगता है। क्योकि यहाँ भगवान शिव का प्रतीक शिवलिंग साल में एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन बार अपना रंग बदलता है। इस बात पर विश्वाश तो नहीं होता लेकिन जब आंखों से देखा तो मानना पड़ा। वह यहां हर साल दर्शन-पूजन को आते है खासकर सावन में जलाभिषेक करना नहीं भूलते। 




-सुरेश गांधी-

बेगूसराय (बिहार) की खबर (18 जून)

$
0
0
किस नाम से नवाजूं इस धर्म को

begusarai-news
प्रद्योत कुमार,बेगूसराय।आज सुबह किसी अनजान गाड़ी ने लाखो के पास एन एच-31 पर एक बकड़े को ठोकर मार कर चलता बना और बकड़े की मौत तत्काल जगह पर ही हो गई,बात बहुत बड़ी नहीं है लेकिन दूसरे तरीके से अगर देखें तो किसी ग़रीब को आर्थिक नुकसान अवश्य हो गया।चलिए ये तो एक घटना क्रम था जो हो गया लेकिन असली कहानी तो यहां से शुरू होती है।कुछ तथाकथित पोंगा पंडितों के मशवरा पर उस काले बकड़े को एक लाल कपड़ा से ढ़क कर हाइवे पर ईटों से छोटा घेरा बंदी कर उसके सर के पास 4-5 अगरबत्ती जलाकर बकड़े की लाश को सुला दिया जो भी आने-जाने वाले राहगीर उसे देखे स श्रद्धा उस पर चढ़ाव चढ़ा दे और प्रणाम भी करे,लोग आते रहे चढ़वा चढ़ता रहा,लोग जाते रहे चढ़ाव चढ़ता रहा।ये विश्वास किस धर्म किस श्रेणी में या किस प्रकार की आस्था पैदा करता है,यह घटना एक सवाल खड़ा अवश्य कर गया है आस्था और धर्म की मानसिकता पर।क्या हमारी धार्मिक चेतना इतनी कमज़ोर हो गई है?क्या हमारी आस्था की जड़ें इतनी खोखली हो गई है कि हमें कोई भी घटना प्रभावित कर जाती है,यह बहुत बड़ी विडंबना है।इस तरह की घटना का सबसे मूल और मजबूत कारण है अशिक्षा,22वीं शताब्दी में भी इस तरह की अवधारणा को गर पनाह मिले तो निश्चित ही क्रान्ति का बीज अभी अंकुरित भी नहीं हुआ है तो निकट भविष्य में परिवर्तन की उम्मीद करना बेमानी होगा।यहाँ एक बात और स्पष्ट करना ज़रूरी है कि तमाम धर्मांवलबियों ने धर्म के परिपेक्ष में आस्था को पहले रखा और अनुभव को प्राथमिकता ही नहीं दिया लेकिन गौतम बुद्ध ने कहा बगैर अनुभव का आस्था हो ही नहीं सकता,उन्होंने कहा मैं जो कहता हूँ मत मानो तुम्हारा अनुभव ही तुम्हें आस्था की ओर ले जाएगा,बात एकदम सही है इसीलिए बुद्ध धर्म के पहले वैज्ञानिक कहे जाते हैं।इसीलिए सबसे पहले हमें एक शिक्षित समाज का निर्माण करना पड़ेगा तब जाकर ऐसे ढकोसलापंथी से छुटकारा मिल पायेगा और तब जाकर हम अन्धकार से प्रकाश में आएंगे,लेकिन शासकों के लिए शिक्षित समाज हमेशा से ख़तरा पैदा करता रहा है।

बातचीत : ''कोशिश करता हूं कि किसी के सिर से अपनों का साया न छूटे''

$
0
0
rohit-pandey
28 नवंबर 2002 को बलरामपुर के रहने वाले रोहित पांडे के पिता की सड़क दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई। रोहित के मुताबिक वो घटना मानों ख्वाबों के खाक हो जाने, उम्मीदों के जमींदोज हो जाने जैसी थी। लखनऊ से गोंडा जाते वक्त एक मार्शल ने मारूती कार (जिसमें रोहित के पिता बैठे हुए थे) से जबरदस्त टक्कर हुई। और रोहित ने अपने पिता को उस हादसे में हमेशा हमेशा के लिए खो दिया। पिता जी चले गए और उनके पीछे रह गए उनके दो बेटे, एक बेटी और पत्नी। जिन्होंने अपना सबकुछ खो दिया। 

तमाशबीन बनकर देखते रहते हैं लोग

इस हादसे के बाद जहां रोहित की मां गहरे सदमे में चली गईं, वहीं रोहित ने एक नया संकल्प ले लिया कि वो हादसों को रोकने का प्रयास करेगा। लोगों को जिंदगी की कीमत समझाएगा और सड़क पर तमाशबीन बनकर बिलकुल भी नहीं देखेगा। जैसा कि आम तौर पर सड़क हादसों में लोग करते हैं। हादसे में घायल व्यक्ति समय पर अस्पताल न पहुंच पाने के कारण गंभीर हो जाता है और कई दफे तो मौत भी हो जाती है। या फिर अस्पताल पहुंचने में देर होने के कारण वो काल के गाल में समा जाता है। 

40-50 लोगों की बचाई जान

फिलवक्त रोहित लखनऊ में रहते हैं। और अब तक करीबन चालीस से ज्यादा लोगों की जान बचा चुके हैं। बीते दो दिन पहले ही लखनऊ में दो सड़क दुर्घटनाओं में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें रोहित ने अस्पताल पहुंचाया। समय पर पहुंचने की वजह से दोनों की जान बच सकी। आज कहीं न कहीं रोहित उन लोगों के लिए उदाहरण बन रहे हैं, जो सड़क हादसों में घायल व्यक्तियों से मुखातिब तो होते हैं लेकिन महज एक तमाशबीन के तौर पर। जरूरत है रोहित की तर्ज पर जागरूक बनने की। ताकि लोगों की जान बच सके। किसी का बेटा, बेटी या कहें परिवार अनाथ के बदरंग तमगे से खुद लाचार न महसूस करे। सोचिएगा। 

अपनो को खोने का गम वाकई बहुत बुरा होता है

आर्यावर्त के साथ रोहित ने बातचीत में बताया कि उन्हें इस काम से सुकून मिलता है कि वे किसी के काम आ पा रहे हैं। उनका मानना है कि यदि समय रहते उनके पिता को अस्पताल पहुंचा दिया जाता तो शायद उनके सिर से पिता का साया न उठता। क्योंकि सुरक्षा का एक एहसास है पिता। हौसला है पिता। साथ है पिता। शिक्षा है पिता। अनुभव है पिता। 




हिमांशु तिवारी आत्मीय 
लखनऊ 

मोदी ने सिर्फ घूम घूम कर भाषण दिये मगर वादा एक भी नहीं निभाया : नीतीश

$
0
0
modi-gave-various-speeches-across-the-country-but-did-did-nothitn-nitish
मिर्जापुर 18 जून, जनता दल (यू) अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने दो साल के अब तक के कार्यकाल में सिर्फ घूम घूम कर भाषण दिया है मगर लोकसभा चुनाव के दौरान किया गया कोई भी वादा पूरा नही किया। श्री कुमार ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुये कहा भाजपा वोटो के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। राष्ट्रीयता का दंभ भरने वाली भाजपा वोटो के ध्रुवीकरण के लिए पार्टी साम्प्रदायिकता काे सहारा बनाती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुये बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि दो साल में श्री मोदी ने सिर्फ घूम घूम कर भाषण दिया है मगर लोकसभा चुनाव के दौरान किया गया कोई भी वादा पूरा नही किया। वहीं पार्टी अपने दो साल के कामों का जश्न मनाने में जुटी है। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश मे जब जब चुनाव आता है साम्प्रदायिकता की राजनीति शुरू कर दी जाती है। कैराना की घटना इसका उदाहरण है। कैराना से पलायन का कारण गरीबी और बेरोजगारी है मगर भाजपा इसे साम्प्रदायिक रंग देने पर तुली हुई है।

वायुसेना के लिए एेतिहासिक दिन, तीन महिलाएं बनी लड़ाकू विमान की पायलट

$
0
0
air-force-historical-day-three-women-became-fighter-pilots
हैदराबाद, 18 जून, भारतीय वायुसेना की महिलाओं को बराबरी का दर्जा देने की कवायद आज उस समय हकीकत में बदल गयी जब तीन महिला अधिकारियों को लड़ाकू विमान उड़ाने वाले दस्ते में शामिल किया गया। वायुसेना की यहां स्थित अकादमी की पासिंग आउट परेड के बाद तीनों महिला फ्लाइंग कैडेटों मोहना सिंह , अवनी चतुर्वेदी और भावना कंठ को लड़ाकू विमान पायलट के रूप में कमीशन दिया गया। वायु सेना के लिए वह ऐतिहासिक क्षण था जब रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने इन तीनों महिला अधिकारियों की यूनिफार्म में पायलट का प्रतीक चिन्ह “ विंग” लगाया । रक्षा मंत्रालय ने महिला पायलटों को लड़ाकू विमान उड़ाने के दस्ते में शामिल करने की मंजूरी पिछले वर्ष दी थी। इसके बाद इन तीन कैडेटों ने लड़ाकू पायलट का प्रशिक्षण लेने की सहमति प्रकट की थी। इन तीनों को पहले चरण में डेढ सौ घंटे से भी अधिक समय तक विमान उड़ाने का प्रशिक्षण दिया गया है। अगले छह महीनों में इन्हें उन्नत लड़ाकू विमान हाॅक पर गहन प्रशिक्षण दिया जायेगा। इन तीनों ने स्वेच्छा से लड़ाकू विमान चलाने की इच्छा प्रकट की थी तथा प्रशिक्षण के पहले चरण के तहत 150 घंटे की उड़ान का अनुभव हासिल कर लिया है। उन्हें अगले छह महीने के दौरान ब्रिटेन निर्मित उन्नत लड़ाकू विमान ‘हॉक’ उड़ाने के लिए और कड़ा प्रशिक्षण दिया जाएगा।

छह केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में स्थापित होंगे योग विभाग

$
0
0
six-central-university-established-yoga-center
नयी दिल्ली 18 जून, छात्रों में योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस साल देश के छह केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में योग विभाग खोले जाएंगे और अगले साल तक इनकी संख्या 20 तक किए जाने की सरकार की योजना है। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने आज यहां योग विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार के उद्घाटन के बाद यह घोषणा की। उन्होंने बताया कि छह केन्द्रीय विश्वविद्यालयों- उत्तराखंड के हेमवतीनन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय, शांतिनिकेतन में विश्वभारती, केरल के केन्द्रीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, इम्फाल के मणिपुर विश्वविद्यालय और राजस्थान के केन्द्रीय विश्वविद्यालय में योग विभाग खोले जाएंगे और अगले शिक्षा सत्र में इनमें 14 और विश्वविद्यालय जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। श्रीमती ईरानी ने विश्वविद्यालयों में योग विभाग स्थापित करने के बारे में मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा प्रोफेसर एच आर नागेन्द्र की अध्यक्षता में गठित समिति की सराहना करते हुए कहा कि उसने मात्र छह महीने में अनुशंसाओं के साथ अपनी रिपोर्ट मंत्रालय को सौंप दी, जिसकी वजह से त्वरित निर्णय लेना संभव हुआ। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग योग विषय में भी राष्ट्रीय पात्रता (नेट) परीक्षा शुरू करने पर विचार कर रहा है, जिसकी वह सराहना करती हैं।

भारत दुनिया का नेतृत्व करने की क्षमता रखता है : शाह

$
0
0
india-has-potentoal-of-lead-world-shah
कुंडलपुर (दमोह), 18 जून, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि भारत नैतिकता के प्रचार-प्रसार में दुनिया का नेतृत्व करने की क्षमता रखता है। श्री शाह मध्यप्रदेश प्रवास के दौरान दमोह जिले की पटेरा तहसील स्थित कुंडलपुर में श्री 1008 भगवान आदिनाथ जी के महा-मस्तकाभिषेक के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में ही मानव जीवन की खुशहाली निहित है। दुनिया आज समस्याग्रस्त और अशांति का अनुभव कर रही है। भारत आदिकाल से आध्यात्मिक क्षेत्र में विश्व में शिरोमणि रहा है और आज भी भारत नैतिकता के प्रचार-प्रसार में दुनिया का नेतृत्व करने की क्षमता रखता है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि संतों के आशीर्वाद से देश में भाजपा को जनादेश मिला है। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में सर्वांगीण प्रगति हो रही है। उन्होंने कहा कि कुंडलपुर आकर आचार्य प्रवर के चरणों में बैठकर हमें देश और समाज को ऊंचा उठाने की प्रेरणा मिली है। तीर्थ स्थानों से हमें जहां समाज, देश और मानव कल्याण की प्रेरणा मिलती है, वहीं संतों के चरणों में बैठने से ऊर्जा प्राप्त होती है और संतों के आशीर्वाद से क्षमतावान बनते हैं।

रिजर्व बैंक के नये गवर्नर की शीघ्र होगी घोषणा: जेटली

$
0
0
anouncement-about-reserve-bank-governor-will-be-soon-jaitley
नयी दिल्ली 18 जुन, रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर रघुराम राजन के अपने दूसरे कार्यकाल को लेकर लगी अटकलबाजियों पर विराम लगाने के तत्काल बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि नये गवर्नर के बारे में शीघ्र ही निर्णय लिया जायेगा। श्री राजन ने अपने दूसरे कार्यकाल को लेकर तमाम कयासबाजियों पर विराम लगाते हुये आज स्पष्ट किया कि 04 सितंबर को कार्यकाल समाप्त होने के बाद वह अध्यापन की दुनिया में वापस लौट जायेंगे। उन्होंने आरबीआई कर्मचारियों को लिखे पत्र में कहा “इस मुद्दे पर गहन मंथन और सरकार के साथ परामर्श के बाद मैं आपको बताना चाहता हूँ कि 04 सितंबर को जब गवर्नर के रूप में कार्यकाल समाप्त हो जायेगा मैं अध्ययन-अध्यापन की दुनिया में लौट जाऊँगा। निस्संदेह जब भी जरूरत होगी मैं अपने देश की सेवा के लिए हमेशा उपलब्ध रहूँगा।” 

श्री जेटली ने इस पर ट्टवीट किया कि सरकार श्री राजन के अच्छे काम की सराहना करती है और उनके निर्णय का स्वागत करती है। उन्होंने कहा कि श्री राजन के उत्तराधिकारी के बारे में शीघ्र ही निर्णय लिया जायेगा। उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम् स्वामी ने श्री राजन को दूसरा कार्यकाल नहीं दिये जाने की वकालत की थी और आरोप लगाया था कि उनकी नीतियों से देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुँच रहा है। इसके बाद श्री राजन को सेवा विस्तार दिये जाने को लेकर राजनीतिक दलों की बयानबाजी शुरू हो गई थी। लेकिन, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गवर्नर की नियुक्ति को प्रशासनिक मुद्दा बताते हुये भाजपा नेताओं को भी इस पर बयान देने से बचने की हिदायत दी थी। इसके बाद इस पर बयानबाजी बंद हो गई थी, लेकिन इंफोसिस के एन. नारायणमूर्ति ने श्री राजन को सेवा विस्तार दिये जाने की पुरजोर वकालत की थी।

फोन टैपिंग मामले में सफाई दें मोदी : कांग्रेस

$
0
0
congress-demands-pm-s-clarification-on-phone-tapping-issue
नयी दिल्ली 18 जून, कांग्रेस ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग)के पहले कार्यकाल के दौरान एक बहुराष्ट्रीय कम्पनी द्वारा मंत्रियों और राजनेताओं के कथित फोन टैप कराने के मामले पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सफाई देने की मांग की है । कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मीडिया में फोन टैंपिग मामले में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी , वरिष्ठ अधिकारी ब्रजेश मिश्रा , श्री वाजपेयी के रिश्तेदार रंजन भट्टाचार्य , पूर्व मंत्री जसवंत सिंह , प्रमोद महाजन , राम नाइक , सुधांशु मित्तल , किरीट सोमैया आदि का नाम आया है, जिनमें से कुछ अब भी जिम्मेदारी के पदों पर हैं, जिसके कारण प्रधानमंत्री का सफाई देना जरूरी हो गया है । 

उन्होंने कहा कि 2001 से 2005 के दौरान हुए टैप मामले में यह भी उजागर हुआ है कि सरकार के सभी निर्णय पूर्व निर्धारित होते थे और क्या अब राजग के दूसरे कार्यकाल के दौरान भी सरकार इसी लाइन पर काम कर रही है । उन्होंने सवाल किया कि कहा कि मीडिया में आई खबर यदि सच है तो क्या उस दौरान पूंजीपति के इशारे पर बजट तैयार होता था। संचार नीति , विनिवेश , अदालती कामकाज , संसद की समितियों का काम और आपराधिक मामलों की जांच कार्य को प्रभावित किया जा रहा था । श्री तिवारी ने प्रधानमंत्री से सवाल किया कि क्या इस संबंध में उनके कार्यालय में कोई शिकायत की गई है और क्या उन्होंने इसकी जांच का आदेश दिया है । यदि यह आदेश दिया है तो कब दिया और नहीं दिया तो क्यों नहीं दिया । उन्होंने कहा कि यह मामला गंभीर है और जनता को तथ्यों की जानकारी होनी चाहिये । उन्होंने सवाल किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)इस मामले पर चुप क्यों है ।

मोदी का भारत-श्रीलंका मैत्री को मजबूत बनाने का आह्वान

$
0
0
modi-called-for-strengthening-india-sri-lanka-ties
नयी दिल्ली, 18 जून, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज भारत और श्रीलंका की मैत्री को और मज़बूत बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के सिलसिले में जाफना में आयोजित समारोह में सूर्य नमस्कार से पूरी दुनिया में सामाजिक सद्भाव, पूर्ण स्वास्थ्य और बेहतर जीवनशैली अपनाने का सन्देश गया है। श्री मोदी ने यहाँ वीडियो कांफ्रेस के जरिये जाफना के दुर्रैप्पा स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के सम्बन्ध में आयोजित समारोह को समबोधित करते हुए यह बात कही। श्री मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सीरीसेना ने इस पुनर्निर्मित स्टेडियम का उद्घाटन करते हुए इसे श्रीलंका की जनता को समर्पित किया। 

भारत के सहयोग से बने इस स्टेडियम के पुनर्निर्माण पर सात करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि 21 जून को पुरी दुनिया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मानाने जा रही है, उसके 72 घंटे पहले इस समारोह के शुभारम्भ के अवसर पर इस स्टेडियम में उपस्थित लोगों ने सूर्य नमस्कार कर संसार में सामाजिक सौहार्द, समरसता और स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहने का सन्देश दिया है। श्री मोदी ने कहा कि श्रीलंका ने संयुक्त राष्ट्र में पूरी दुनिया में योग दिवस मनाने के प्रस्ताव का सबसे पहले समर्थन किया था। उन्होंने कहा कि भारत और श्रीलंका के सम्बन्ध केवल सरकार के स्तर पर नहीं बल्कि इतिहास, संस्कृति, भाषा और कला के स्तर पर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत, श्रीलंका को आर्थिक रूप से समृद्ध देखना चाहता है और इसके लिए उसे सहायता देने को तत्पर है।

नवतेज सरना के बचाव में अाया विदेश मंत्रालय

$
0
0
foreign-ministry-defends-navtej-sarna
नयी दिल्ली 18 जून, बैंकों के हजारों करोड़ रुपये का कर्जा लेकर देश छोड़कर भागे शराब कारोबारी विजय माल्या की ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त नवतेज सरना के साथ एक कार्यक्रम में मौजूदगी पर सवाल उठने के बाद विदेश मंत्रालय ने उनका बचाव करते हुए कहा है कि माल्या की मौजूदगी का पता चलते ही श्री सरना कार्यक्रम से चले गये थे। श्री सरना को 16 जून को लंदन स्कूल आॅफ इकोनोमिक्स के एक कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था । इस कार्यक्रम में विजय माल्या भी आया हुआ था। दोनों की इस कार्यक्रम में मौजूदगी को लेकर विवाद पैदा हाेने पर विदेश मंत्रालय ने यह सफाई दी है। 

मंत्रालय के प्रवक्ता ने यूनीवार्ता को बताया कि इस कार्यक्रम के निमंत्रण मेजबान ने दिये थे और उच्चायुक्त को सुनिश्चित किया था कि आमंत्रित लोगों की सूची में विजय माल्या का नाम नहीं है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के दो हिस्से थे पहले में ब्रिटेन के मंत्री जो जॉनसन को एक पुस्तक का विमाेचन करना था और दूसरे में किसी विषय पर चर्चा होनी थी जिसके बाद चुनिंदा अतिथियों के लिए भोज का आयोजन किया गया था। श्री स्वरूप ने कहा ,“ मेजबान ने यह भी कहा था कि इस कार्यक्रम का सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार किया गया था और इसमें आने के लिए पहले पंजीकरण करने की भी जरूरत नहीं थी । ” उन्होंने कहा कि जैसे ही उच्चायुक्त ने विजय माल्या को देखा वह अपनी टिप्पणी के बाद चर्चा वाले हिस्से में शिरकत किये बिना ही कार्यक्रम स्थल से चले गये। प्रवक्ता ने कहा कि विजय माल्या को भोज के लिए आमंत्रित नहीं किया गया था क्योंकि इस भोज का आयोजन उच्चायोग की ओर से किया गया था।

विवादास्पद शूटआउट में भारत को मिला रजत

$
0
0
india-lost-final-in-champions-hocky
लंदन, 18 जून, एफआईएच चैंपियंस ट्राफी हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में पहली बार जगह बनाने वाली भारतीय पुरूष टीम को विवादास्पद शूटआउट में विश्व चैंपियन आस्ट्रेलिया के हाथों 1-3 से पराजय झेलनी पड़ी और अपने पहले रजत पदक से संतोष करना पड़ा। भारत और आस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्राफी के खिताबी मुकाबले में एक दूसरे को कड़ी टक्कर देने में कोई कसर बाकी नहीं रखी और मैच निर्धारित समय में 0-0 से बराबर रहा। भारत ने दूसरे हाफ में गजब का प्रदर्शन किया और तीसरे और चौथे क्वार्टर में विश्व की नंबर एक टीम के पसीने छुटा दिये। लेकिन भारत का दुर्भाग्य रहा कि उसे विजयी गोल नहीं मिल पाया। मैच के फैसले के लिये पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया। यहां आस्ट्रेलिया के दूसरे प्रयास पर विवाद भी हुआ। दरअसल भारतीय गोलकीपर पी आर श्रीजेश ने आस्ट्रेलिया के दूसरे प्रयास को रेाक लिया था और गेंद उसके पैरों के बीच फंस गई थी। आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने इस पर विरोध जताते हुये रेफरल मांगा और वीडियो अंपायर ने रिप्ले देखने के बाद दूसरा प्रयास फिर से लेने का निर्णय लिया जिसपर आस्ट्रेलिया ने गोल कर शूटआउट में 2-0 की बढ़त बना ली।

भारतीय कोच रोलैंट ओल्टमैंस इस फैसले पर बेहद नाराज नजर आये और भारतीय टीम ने फिर इस पर अपना विरोध भी दर्ज कराया। इस विरोध के कारण ही आधिकारिक परिणाम की घोषणा करने में करीब डेढ़ घंटे की देरी भी हुई। हालांकि विवादास्पद शूटआउट में अंतत: दुनिया की शीर्ष टीम आस्ट्रेलिया 3-1 की जीत के साथ स्वर्ण पदक ले उड़ी। ली वैली हॉकी एंड टेनिस सेंटर में खेले गये इस सांस रोक देने वाले मुकाबले में आस्ट्रेलियाई गोलकीपर टाइलर लोवेल हीरो साबित हुये जिन्होंने विपक्षी भारतीय टीम को शूटआउट में केवल एक गोल ही करने का मौका दिया। आस्ट्रेलिया का यह 14वां चैंपियंस ट्राफी खिताब है। वहीं ओलंपिक चैंपियन जर्मनी ने घरेलू टीम ब्रिटेन को हराकर कांस्य पदक जीता। चैंपियंस ट्राफी के फाइनल में पहली बार पहुंची भारतीय टीम का मैच के शुरूआत से अंत तक प्रदर्शन काबिलेतारीफ रहा। मनप्रीत, रघुनाथ और हरमनप्रीत ने पांच खिलाड़ियों के डिफेंस की कमान को संभालकर रखा और कई अहम मौकों पर रक्षात्मक खेला तथा आस्ट्रेलिया को पहले हाफ में बढ़त लेने से रोका। मैच में आस्ट्रेलिया को 10 पेनल्टी कार्नर और भारत के पास चार पेनल्टी कार्नर आये लेकिन दोनों ही टीमें निर्धारित समय में गोल करने में नाकाम रहीं। आस्ट्रेलिया को पहला पेनल्टी कार्नर 10वें मिनट में मिला और इसके बाद लगातार तीन पेनल्टी कार्नर उनके हाथ आये। लेकिन श्रीजेश, रघुनाथ और सुरेंन्दर की मदद से भारत ने विपक्षी टीम पर दबाव बनाया और उनका रास्ता रोके रखा। 

पहले क्वार्टर के दो मिनट शेष रहते भारतीय टीम को भी पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन एंड्रयू चार्टर ने इसका बचाव किया। दूसरे क्वार्टर के तीन मिनट के भीतर सुरेन्दर के गेंद को पैर से पकड़ने पर आस्ट्रेलिया को पेनल्टी कार्नर मिला। ब्लेक गोवर्स को इस पर शाट लगाने का मौका मिला लेकिन वह टारगेट पर नहीं लगी। इसके बाद भारत ने अपने आक्रमण को और कड़ा कर दिया और आस्ट्रेलिया के सर्किल में मौके बनाये। लेकिन कामयाबी नहीं मिली और मैच निर्धारित समय में बराबरी पर समाप्त हुआ तथा बाद में शूटआउट कराना पड़ा। रियो ओलंपिक का टिकट हासिल कर चुकी भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में अपनी योजनाओं और रणनीतियों को बखूबी लागू किया और आस्ट्रेलिया को मध्य में गेंद लेने का मौका नहीं दिया। भारत की रक्षात्मक पंक्ति ने भी कमाल का प्रदर्शन किया। एफआईएच ने मैच के बाद दोनों टीमों के प्रदर्शन की तारीफ करते हुये उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा“ एफआईएच दोनों टीमों की तारीफ करना चाहता है। मीडिया, प्रशंसकों ने भी काफी संयम बरता और सभी नियमों को समझा। एफआईएच खासतौर पर भारतीय टीम की प्रशंसा करना चाहता है जिसने इस परिणाम को स्वीकार किया। हम आस्ट्रेलिया को 14वीं बार चैंपियंस ट्राफी खिताब जीतने पर बधाई देते हैं।” 

जिम्बाब्वे की भारत पर पहली ट्वंटी-20 जीत

$
0
0
zimbabwe-beat-india-in-t20
हरारे, 18 जून, जिम्बाब्वे ने करिश्मा करते हुये भारत की मजबूत टीम को आखिरी गेंद तक खिंचे पहले ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में शनिवार को दो रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। भारत को आखिरी गेंद पर जीत के लिये चार रन चाहिये थे लेकिन दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर और कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी इस गेंद पर चौका नहीं मार पाये। जिम्बाब्वे ने जैसे ही यह मैच जीता, उसके खिलाड़ी खुशियां मनाने लगे और जिम्बाब्वे के समर्थक जश्न में डूब गये। जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में छह विकेट पर 170 रन बनाये जबकि भारतीय टीम छह विकेट पर 168 रन पर ही ठिठक गयी। पांच नये खिलाड़ियों के साथ उतरी टीम इंडिया को अंतिम अोवर में जीत के लिये आठ रन की जरूरत थी और पहली गेंद पर धोनी ने सिंगल ले लिया। इसके बाद दूसरी गेंद पर अक्षर पटेल को नेविल मद्जिवा ने स्थानापन्न खिलाड़ी वेलिंगटन मस्काद्जा के हाथों कैच करा दिया। दूसरी गेंद पर धोनी ने सिंगल लिया और पांचवी गेंद पर रिषि धवन ने एक रन लिया जिसके बाद अंतिम गेंद पर टीम इंडिया को जीत के लिये चार रन की जरूरत थी लेकिन कप्तान धोनी का ‘फिनिशिंग टच’ इस मैच में नहीं नज़र आया और आखिरी गेंद पर भी उन्होंने सिंगल लिया और भारत दो रन से मैच हार गया। अपना पदार्पण अंतरराष्ट्रीय ट्वंटी-20 मैच खेल रहे ओपनर लोकेश राहुल पारी की पहली गेंद पर ही तिरिपानो का शिकार बने और तिरिपानो ने उन्हें बोल्ड कर पॅवेलियन भेज दिया। इसके बाद अंबाटी रायुडू और मनदीप सिंह ने दूसरे विकेट के लिये 5.4 ओवर में 44 रन की साझेदारी की। रायुडू को 19 के निजी स्कोर पर चिभाभा ने बोल्ड किया। रायुडू ने 16 गेंदों में चार चौके लगाये। मनदीप सिंह 27 गेंदों में पांच चौकों के दम पर 31 रन बनाकर चिभाभा का शिकार बने। इसके बाद केदार जाधव (19) और मनीष पांडे (48) ने 4.4 ओवर में चाैथे विकेट के लिये 37 रन की साझेदारी की। मनीष ने 35 गेंदों मेंं एक चौका और तीन छक्के उड़ाये जबकि केदार ने 13 गेंदों में एक चौके और एक छक्के के दम पर 19 रन बनाये। मनीष अपने अर्धशतक से मात्र दो रन से चूक गये और उन्हें 48 के निजी स्कोर पर 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर मुजरबानी ने तिरिपानो के हाथों कैच कराया। अक्षर पटेल ने तूफानी अंदाज में नौ गेंदों में एक चौका और दो छक्के उड़ाते हुये 18 रन बनाये और वह अंतिम ओवर की दूसरी गेंद पर छठे विकेट के रूप में आउट हुये। धोनी 17 गेंदों पर एक चौके की मदद से 19 रन बनाकर नाबाद रहे। जिम्बाब्वे के चामू चिभाभा अैर तौरई मुजरबानी ने दो-दो विकेट झटके जबकि डोनान्ड तिरिपानो और नेविल मद्जिवा को एक-एक विकेट मिला। 

इससे पहले एल्टन चिगुंबुरा की आखिरी ओवरों में सात छक्कों से सजी नाबाद 54 रन की साहसिक अर्धशतकीय पारी की बदौलत मेजबान जिम्बाब्वे ने छह विकेट पर 170 रनों का मजबूत स्कोर बनाया। महेंद्र सिंह धोनी ने टाॅस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय किया। जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 170 रन का बड़ा स्कोर बनाया। जिम्बाब्वे की पारी में भारतीय गेंदबाजों को सबसे अधिक परेशान चिगुंबुरा ने किया और युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और जयदेव उनादकट की गेंदों पर छक्के उड़ाये। उन्होंने 26 गेंदों में सात छक्के और एक चौका लगाकर नाबाद 54 रन की सर्वाधिक पारी खेली। 30 वर्षीय चिगुंबुरा का ट्वंटी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच में यह तीसरा अर्धशतक है। मैच में जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों का प्रदर्शन वनडे सीरीज से कहीं बेहतर रहा और ओपनर चामू चिभाभा ने 20 रन, हैमिल्टन मस्काद्जा ने 25, सिकंदर रजा ने 20 और मैल्कम वालर ने 30 रनों का योगदान दिया। भारतीय गेंदबाज इस बार उतने प्रभावशाली नहीं दिखाई दिये। ट्वंटी 20 में पदार्पण कर रहे जयदेव उनादकट चार ओवर में 43 रन देकर कोई विकेट नहीं ले सके और सबसे महंगे साबित हुये। उनादकट की ही गेंद पर पांचवें ओवर में जिम्बाब्वे के विकेटकीपर बल्लेबाज रिचमंड मुतुम्बानी रिटायर्ड हर्ट हुये। मुतुम्बानी को उनादकट की एक इनस्विंगर कमर के किनारे तेजी से लगी जिसके बाद उन्हें पकड़कर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा। 

इस मैच के लिये धोनी ने अंतिम एकादश में पांच खिलाड़ियों रिषि धवन, मनदीप सिंह, जयदेव उनाद्कट, लोकेश राहुल और युजवेन्द्र चहल को शामिल किया जो भारत के लिये अंतरराष्ट्रीय ट्वंटी-20 क्रिकेट में पदार्पण कर रहे हैं। उनादकट के अलावा अन्य पदार्पण खिलाड़ी मध्यम तेज गेंदबाज रिषि भी खास प्रभावित नहीं कर सके और उन्होंने चार ओवर में 42 रन लुटाये। उन्हें चिभाभा के रूप में एक विकेट भी हाथ लगा। वनडे सीरीज में कमाल का प्रदर्शन कर सबसे सफल गेंदबाज रहे जसप्रीत बुमराह इस बार भी सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने चार ओवर में 24 रन देकर सर्वाधिक दो विकेट लिये। स्पिनर अक्षर पटेल को 18 रन पर एक और युजवेंद्र चहल को 38 रन पर एक विकेट मिला। वनडे सीरीज में एकतरफा अंदाज में तीनों मैच जीतकर क्लीन स्वीप करने वाली भारतीय टीम के गेंदबाज इस बार मेजबान टीम पर उतना दबाव नहीं बना सके। जिम्बाब्वे वनडे सीरीज में जहां एक भी मैच निर्धारित 50 ओवर नहीं खेल सकी थी लेकिन पहले ट्वंटी 20 में बल्लेबाजों ने कहीं बेहतर खेल दिखाया। चिभाभा ने 19 गेंदों में तीन छक्के लगाकर 20 रन बनाये और हैमिल्टन के साथ पहले विकेट के लिये 33 रन जोड़े। हैमिल्टन ने 15 गेंदों में एक चौका और तीन छक्के ठोके। चिभाभा को रिषि ने बोल्ड कर पहली सफलता दिलाई। इसके बाद मुतुंबानी मैदान पर आये लेकिन वह चार गेंदों के बाद ही रिटायर्ड हर्ट हो गये। सिकंदर ने 18 गेंदों में दो चौके लगाकर 20 रन जोड़े। वालर ने 21 गेंदों में चार चौके लगाकर 30 रन बनाये और दूसरी बड़ी पारी खेली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 47 रन जोड़े। वालर को चहल ने बोल्ड किया। सातवें विकेट के लिये चिगुंबुरा ने नेविल मद्जिवा (नाबाद पांच) के साथ 40 रन की अविजित साझेदारी की। कप्तान ग्रीम क्रेमर चार रन बनाकर बुमराह का शिकार बने और 130 के स्कोर पर छठे बल्लेबाज के रूप में आउट हुये। 

फिल्म ‘दिल साला सनकी’ की पहली झलक का अनावरण

$
0
0
dil-wala-sanki-dharmendra
इन दिनों विविधतापूर्ण कथानक पर फिल्मों का निर्माण हो रहा है,एक अलग विषय पर बनी मनोरंजक फिल्म का नाम है ‘दिल साला सनकी।  अभिनेता धर्मेंद्र सिंह देओल ने होटल जेडब्ल्यू मैरियट में फिल्म ‘दिल साला सनकी’ की पहली झलक का अनावरण  किया, जहां धर्मेंद्र जी के अलावा कई प्रमुख लोग जैसे के.सी. बोकाडिया, सुनील पाल, एहसान कुरैशी, शमीम खान, कुमार मोहन, जितेंद्र गुलाटी, प्रदीप भैया, राजेश भट्ट, काबरा जी, शब्बीर शेख, इरोज की पिंकी जैन, अधिवक्ता नागेश मिश्रा थे। शो में सलमान शेख की एँकरिँग ने जान डाल दिया था। धर्मेंद्र जी ने पूरी यूनिट विशेष कर नवागंतुक योगेश कुमार जो हॉलीवुड के एक महत्वाकांक्षी अभिनेता हैं उन्हें आशीर्वाद दिया। स्क्रीनशॉट मीडिया के इसरार अहमद ने सभी का स्वागत किया।

फिल्म ग्रिन चीली मीडिया एंड फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से स्क्रीनशॉट मीडिया और मनोरंजन समूह द्वारा दुनिया भर में रिलीज किया जा रहा है, एस के पी पिक्चर्स की प्रस्तुति फिल्म ‘दिल साला सनकी’ जुलाई 2016 में रीलिज होगी। सुशीकैलाश द्वारा प्रस्तुत ईस फिल्म मे जिमी शेरगिल, अवतार गिल, शीला डेविड, शक्ति कपूर के साथ मुख्य भूमिका में नवागंतुक योगेश कुमार व मदालसा शर्मा है। पेशे से एक डॉक्टर अभिनेता योगेश कुमार इस फिल्म का अपने लिए लक्की मानते है ,इसलिए इस अवसर को खोना नहीं चाहता थे, फिल्म में कई स्टंट उन्होंने खुद किये हैं।


झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (19 जून)

$
0
0
अमानक बीजोे से पटे है बाजार- विभाग के लचीलेपन का बीज माफिया उठा रहे फायदा-

jhabua news
झाबुआ। क्षैत्र में बढ़तें अमानक और नकली बीज माफियाओं की सक्रियता के चलते किसान सासंत में है। उनका कहना है, की साल दर साल कृषि बीजों व खाद की कालाबाजारी के चलते वे ठगे जा रहे है लेकिन कृषि विभाग के कोई अधिकारी या कोई नेता उनकी समस्याओं को नही सुन रहे।  क्षैत्र में अमानक और नकली बीजों से बाजार पट चुके हेै। गौरतलब है कि क्षैत्र में बड़े स्तर पर खेती किसानी की जाती है और जिले में अन्य स्थानों की तुलना में एकमात्र पेटलावद विकासखंड ही ऐसा बड़ा बाजार है जहां व्यापारी अमानक और घटिया किस्मों की बीज पैकिंग के साथ करोड़ों रूपयों का व्यापार करते है। ऐसे में इसके लिए जिम्मेदार कृषि विभाग अपनी जिम्मेदारियोें से बेफिक्र है और व्यापारी धडल्ले से बरसात के पूर्व अपना अमानक बीज खपाने में लगे है। बाजार में बाकायदा आविष्कार, युवराज, विश्वास-32, लक्ष्मी के नाम के तरह अन्य सैकड़ो अमानक ब्रांडो की भरमार है। मानूसन सिर पर है और पेटलावद तहसील के ढ़ेरों खाद बीज व्यापारी अपने अमानक और घटिया बीजों को खपाने की तैयारी में है। सूत्रों के अनुसार खेती किसानी बहुल पेटलावद तहसील में प्रत्येक वर्ष खाद बीज और कीटनाशक का लगभग तीस से चालीस करोड़ के आसपास का व्यापार व्यवसाय होता है जिसमें बड़े थोक व्यापारी से लेकर गांवों में बसे मझले व्यापारी भी शामिल है। बीते वर्षों से क्षैत्र में क्वालिटी और ब्रांडेड बीजों के नाम पर स्थानीय स्तर पर पैकिंग किये जाने वाले घटिया बीजों के ब्रांड की बाढ़ आने से किसान हैरत में है।

पैकिंग के नाम पर ठगी-विगत वर्षों में बीज माफिया जो अमानक बीज बेच रहे थे उन्होनेें इस वर्ष कृषि विभाग से लचीले नियमों का फायदा उठाते हुए अपने कई घटियों ब्रांडो को न्यूनतम राजस्व राशि भरकर नाम मात्र के बीज के पैकेटों की अनुमति लेकर दूसरी और लाखों की संख्या में इन अमानक कृषि बीजों को विभागीय सांठगांठ से बाजार में खपा दिये है। इन अमानक पैकेटो पर अंग्रेजी में जर्मिनेशन की जानकारी के अलावर बीजों के विवरण में साफतौर पर लिखा गया है की पैकेट में नाॅन बीटी बीज है। वही पैकेट पर बीटी दर्शाया गया है। किसान संगठनों का कहना है, की बीज व्यापारी अब पैंकिंग के नाम पर भी ठगी करने से बाज नहीं आ रहे है। बीज अधिनियम के अनुसार बीजांे की स्टैंडर्ड पैकिंग 450 ग्राम होना चाहिये लेकिन व्यापारी ग्रामीण क्षैत्र में किसानो को बेवकूफ बना कर 400 ग्राम पैकिंग वाले ही बीज विक्रय कर रहे है। कृषि विभाग के अधिकारी प्रतिवर्ष बीजों, उर्वरकों तथा कीटनाशक के सैम्पल की जांच करते है लेकिन इस तरह के तकनीकी पक्ष पर ध्यान नही देते। शासन द्वारा कृषकों को उचित दाम पर अच्छी गुणवत्ता वाला बीज मिले इसके लिए शासन ने खाद व बीजा के लिए अधिकतम खुदरा मूल्य तय किये है। बस इसी नीति का फायदा अमानक बीज माफिया शासन के इसी नियम से खिलवाड़ करते हुए गुजरात के अहमदाबाद, ईडर, पाटण जैसे अनेक स्थानों से टनों में 175 से लेकर 300 रूपये तक के बीजों की पैकिंग कर नाममात्र की राॅयल्टी जमा कर परमिशन की आसान प्रक्रिया का फायदा उठाकर शासन द्वारा तय अधिकतम मूल्य पर बेचने का आसान रास्ता कृषि विभाग से तालमेल कर निकाल लिया जिसमें व्यापारी इस तरह के लाखों पैकेट बेच कर करोडों के वारे न्यारे कर रहे है। 

स्थानीय स्तर पर व्यापारी तैयार करवा रहे अमानक बीज पैकिंग- जैसा की पहले भी खबरों में लिखा जा चुका है कि अमानक बीजों को खपाने के लिए व्यापारी अपने चहेते बीजों के ब्रांड को रिसर्च के नाम पर सीमीत मात्रा में पैकेट तैयार करवाता है लेकिन असल में उनके लाखोें पैकेट बाजार में उतार दिये जाते है और कृषि विभाग की अनदेखी कहिये या फिर मिलीभगत, उन्हीं बीजों को ब्रांडेड और हाईब्रिड बीज का नाम देकर उंचे दामों पर बेचा जाता है। यहीं नहीं बाहरी राज्योे में तैयार करवाये जाने वाले इन बीजों के पैकेट पर शातिर बीज माफिया अपने मोबाइल नम्बर ही दे रहे है जबकि इन बीजों की पैंकिंग पर फर्जी कंपनियों के साथ ही अप्रामाणिक जानकारी लिखी होती है जिसका कोई अता पता नहीं होता है और इस तरह बीज खरीदी में ग्रामीण व भोले भाले किसान आसानी से ठगी का शिकार होते है।

जी एस त्रिवेदी-कृषि उपसंचालक-झाबुआ-जिलें में बेचे जा रहे बीज पैकटों पर विवरणो में अगर कहीं नाॅन बीटी का उल्लेख है तो यह गंभीर विषय है, इस पर सख्त कार्यवाही कि जाएगी। अमानक और अन्य अनाधिकृत बीजो के व्यापार पर देखरेख के लिए जिलें में उडनदस्ता बना दिया गया है जल्द ही निरीक्षण करवाया जाएगा।

वाकडघाटी पर हुई लुट व मारपीट की वारदात, घायल को किया दाहोद रेफर

पारा---शनिवार की शाम साढेसात बजे के लगभग एक बार फिर से लुटेरो ने वाकडघाटी पर लुट की वारदात को अंजाम देते हुए मारपीट की जिसमे गंभीर रुप से घायल हुए आदमी को दाहोद उपचार के लिए लेगए। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम को पारा नगर निवासी अयुब पठान शाम को साढे सात बजे के आसपास अपने दुपहीया वाहन से झाबुआ अपने जमाई को लेने के लिए जा रहे थे की वाकडघाटी पर श्रीपठान को दो से पांच अज्ञात लोगो रोक कर पेट्रोल की मांग की इस पर पठान ने कहा की उनके पास पेट्रोल ज्यादा नही हे बोलकर अपने वाहन को आगे बडा दिया इस पर  अज्ञात ने उनका पिछा कर कुछ दुरीपर जाकर घेर लिया व मारपीट करने लगे जिसका विरोध कर पठान ने सभी अज्ञात लोगो से संघर्ष किया।इस दोरान अयुब पठान के सिर मे गंभीर चोट लगी वे वही पर गिर गए एक हाथ भी टुट गया।लुटेरे अयुब भाई की मोटर सायकल लेगए पर कुछ दुरी पर मोटर सायकल छोड कर भाग गए। घटना की सुचना अयुब भाई ने खुद मोबाईल से अपने परिजनो को दी। कुछ ही देर मे रिस्तेदार वकडघाटी पर पहुचे व पुलिस को भी सुचना दी।रात मे ही पुलीस चोकी प्रभारी पीसी सांठे प्रधान आरक्षक रुपसिह भुरिया पहुचे व घटना स्थल का जायजा लिया।  घटना स्थल पर पहुचे सभी रिस्तेदारो ने तत्काल अयुब पठान को झाबुआ जिला चिकित्सालय लेगए वही से रात्री मे ही अयुब भाई को दाहोद लेजाया गया जहा उनके सिर व हाथ का आप्रेशन किया गया।  इसी घटना के करिब दस मिनिट पहले पारा चिकित्सालय मे कार्यरत डाट के सुपरवायजर अनमोल को भी इन चार पंाच लोगो ने मोटर सायकल रोकने व लात मारकर गीराने की कोशीश की पर अनमोल किसी तरह बच कर निकल गया। पुर्व मे भी इस घाटी पर लुट की कई वारदात होचुकी हे बावजुद इस के पुलिस ने मारपीट की मामुली धारा 323,336,34 मे अपराध क्रमांक 410/16 मे प्रकरण दर्ज कर विवेचना मे लेलिया हे।  
   
ये कहना हे इनका---दुर्घटना मारपीट मे प्रकरण दर्ज किया हे घायल के बयान होने बाद धारा ओर बढ सकती हे। : पी सी सांठे, चोकी प्रभारी पारा
जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) द्वारा आई.आई.टी. में चयनित आदिवासी छात्रों का किया सम्मान 

jhabua news
झाबुआ । जिला पहले शिक्षा के ़क्षेत्र में पीछे रहा लेकिन वर्तमान परीस्थितियों में गाॅव के गरीब परीवार से भी बच्चे अपने प्रतिभा का उपयोग करते हुए देश की प्रमुख इजिनियरींग संस्था आई.आई.टी में आदिवासी समाज के छात्रों ने कर दिखाया कि प्रतिभा आज भी आदिवासी समाज के बच्चों में समाहीत है, लेकिन आवश्यकता है उचित मार्गदर्शन के साथ गुणवत्ता वाली शिक्षा की इसी को ध्यान में रखते हुए जयस द्वारा आदिवासी समाज के होनहार बच्चे दिवान कटारा, जयदीप कामलिया, इन्द्र राठौर को अभिभावकों के साथ सम्मानित कर समाज के बुद्वजीवी वर्ग ने अपने अनुभव के साथ मार्गदर्शित किया । सम्मानित करने का उदद्ेश्य यह है कि समाज के उन गरीब परीवार के प्रतिभावान बच्चे भी इन से प्रेरणा ले सके। इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि श्री अमरसिंह मौरे जिला उद्योग प्रबंधक, विशेष अतिथि श्री लक्ष्मणसिंह डिण्डोर जनपद सी.ई.ओ. रतलाम के साथ श्रीमति मंगला गरवाल, दिनेश कटारा, व समाज गण व छात्र - छात्राएॅ उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जयस प्रभारी श्री महेश भाबर व आभार श्री अनिल कटारा ने व्यक्ति किया।

मुख्यमंत्रीजी के प्रस्तावित भ्रमण के लिए कलेक्टर ने अधिकारियो को सौपे दायित्व

झाबुआ । कलेक्टर डाॅक्टर अरूणा गुप्ता ने आज 19 जुन को कलेक्टर कार्यालय मे मुख्यमंत्री जी के प्रस्तावित भ्रमण को लेकर जिला अधिकारीयो की बैठक लेकर सभी को दायित्व सौपे। बैठक मे पुलिस अधीक्षक श्री संजय तिवारी, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। जिले के सिलिकोसिस पिडित परिवारो के परिजनो को आर्थिक सहायता वितरित करवाने के लिए श्रमपदाधिकारी को निर्देषित किया। रोजगार अधिकारी को रोजगार पाने वाले हितग्राहियो को रोजगार संबंधीत पत्र वितरित करवाने के लिए निर्देषित किया। आईआईटी एव जेईई परिक्षा मे चयनित होने वाले विद्यार्थियो को सम्मानित करवाने कि व्यवस्था करवाने के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास  को निर्देषित किया। टेन्ट व्यवस्था , पेयजल व्यवस्था , सफाई व्यवस्था एवं बेनर पोस्टर लगवाने की व्यवस्था करने के लिए संबंधित अधिकारियो को दायित्व सौपा।

अवैध शराब के तिन अपराध पंजीबद्ध

झाबुआ । थाना पेटलावद पुलिस के द्वारा आरोपी जगदीश पिता नारायण नि. अमरगढ के कब्जे से 12 बोतल बियर किमती 1200/-रू0 की जप्त कर गिर. किया गया। इस प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्र. 219/16 धारा 34-ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना कालीदेवी पुलिस के द्वारा आरोपी संतोष पिता नाना कटारा नि. कालीदेवी, आरोपी दिलीप पिता हरसिंह डामोर नि. उमरकोट के कब्जे से 18 क्र्वाटर देशी शराब किमती 720/-रू, 20 क्र्वाटर देशी शराब किमती 600/-रू जप्त कर गिर. किया गया। इस प्रकरण को थाना कालीदेवी में अपराध क्र. 119,120/16 में धारा 34-ए आबकारी एक्ट में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अपहरण कर गुजरात लेजाकर किया बलात्कार

झाबुआ । आरोपी नाथु मडिया पिता मांगु नि. सजेलिया ने फरियादी की पत्नि उम्र 24 साल का अपहरण कर गुजरात ले गया व वहंा ले जाकर जबरन बलात्कार किया व बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी गुम इं.क्र. 18/16 की जांच पर से कायमी की गयी। इस प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्र. 220/16 में धारा 366,376,506 भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पशु क्रुरता अधिनियम का  अपराध पंजीबद्ध 

झाबुआ । थाना थांदला पुलिस के द्वारा आरोपी तोलसिंह पिता दल्ला नि. किकलवेरी व अन्य 02 ने 10 गाय व 03 बछड़े को क्रुरता पूर्वक मारते हुए ले जा रहे थे जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण को थाना थांदला में अपराध क्र. 258/16 में धारा 11 (घ) पशु क्रुरता अधिनियम में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सिद्दारमैया ने मंत्रिमंडल में किया बड़ा फेरबदल

$
0
0
siddaramaiah-inducts-13-new-ministers-in-cabinet
बेंगलुरु, 19 जून, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने आलाकमान के साथ कई दौर की बातचीत के बाद आज मंत्रिमंडल में 13 नए मंत्रियों को शामिल करके बड़ा फेरबदल किया। तीन साल पुरानी कांग्रेस सरकार के मंत्रिमंडल में से 14 मंत्रियों को हटाया गया। राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा में अब 33 मंत्री है और एक पद को खाली रखा गया है। मंत्रियों को खराब प्रदर्शन या विवादों के कारण हटाया गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि नए मंत्रियों में से नौ कैबिनेट रैंक के और चार अन्य स्वतंत्र प्रभार के साथ राज्यमंत्री है। नए मंत्रियों के विभागों की घोषणा आज रात तक या कल सुबह की जाएगी। श्री सिद्दारमैया पिछले एक वर्ष से मंत्रिमंडल में फेरबदल पर विचार कर रहे थे लेकिन मंत्रिमंडल पद की भारी मांग और पार्टी शीर्ष कमान से हरी झंडी न मिलने के कारण फेरबदल में देरी हो र ही थी।

पाकिस्तान के साथ विदेश सचिव स्तर की बातचीत रद्द नहीं : सुषमा

$
0
0
foreign-secretary-level-talks-with-pakistan-not-canceled-sushma
नयी दिल्ली, 19 जून, पाकिस्तान के साथ बातचीत शुरु होने तथा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के पाकिस्तान जाने को लेकर अटकलाें पर विराम लगाते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज कहा कि विदेश सचिव स्तरीय बातचीत रद्द नहीं हुई है। सिर्फ पठानकोट हमले को लेकर उसकी ओर से ‘कुछ अच्छी ठोस’ कार्रवाई का इंतजार है। श्रीमती स्वराज ने यहां सरकार के दो साल के दौरान हासिल उपलब्धियों को साझा करने के लिये आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह भी कहा कि पाकिस्तान ने पठानकोट हमले की जांच के लिये एनआईए की टीम को आने देने से मना नहीं किया है। उन्होंने पठानकोट हमले की मुंबई हमले से तुलना किये जाने को लेकर एक सवाल को लेकर उन्होंने कहा कि पठानकोट हमले को लेकर पाकिस्तान के रवैये में एक अंतर आया है। उसने हर बार की तरह इस बार हमले में अपने देश के लोगों का हाथ होने से इन्कार नहीं किया। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कहा कि भारत उन्हें सबूत दे दे, उनकी सरकार उस पर कार्रवाई करेगी।

विदेश सचिव स्तरीय बातचीत को लेकर उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों में से किसी ने भी यह नहीं कहा है कि बातचीत रद्द हो गयी है। पठानकोट हमले के बाद देश की अपेक्षा है कि उनकी ओर से अच्छी ठोस कार्रवाई की जाये। उसी का इंतजार है। श्रीमती स्वराज ने कहा कि जेअाईटी जांच करके पाकिस्तान लौट चुकी है। पाकिस्तान सरकार ने कहा है कि जेआईटी को मिले सुरागों पर काम हो रहा है। उसके लिये कुछ समय मांगा है। उन्होंने एनआईए के दल को पाकिस्तान आने देने से इन्कार नहीं किया है। विदेश मंत्री ने पाकिस्तान को लेकर मोदी सरकार के विचारों की चर्चा करते हुए कहा कि पाकिस्तान के साथ भारत के मुद्दे खासकर कश्मीर के मुद्दा बहुत जटिल है और इन्हें सुलझाने के लिये रिश्तों की सहजता और विश्वास की जरूरत है। इस समय भारत के प्रधानमंत्री और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के बीच रिश्तों में जैसी गर्माहट एवं सहजता बनी है वैसी पहले कभी नहीं रही। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि श्री मोदी की दिसंबर में लाहौर यात्रा और लंदन में अपनी ओपन हॉर्ट सर्जरी के पहले श्री शरीफ का श्री मोदी काे फोन करना दोनों नेताओं के बीच सहजता का परिचायक है। उन्हाेंने कहा कि रिश्तों में इस सहजता के बावजूद सावधानी एवं सतर्कता में कोई कमी नहीं की है। गृहमंत्री और रक्षामंत्री के बयानों से भी यह बात पूरी तरह से स्पष्ट हो जाती है। उन्होंने कहा कि कुछ ताकतें हैं जो दोनों देशों के रिश्तों को कभी नहीं सुधरने देना चाहतीं हैं और कुछ सुधारने के हक में हैं। उन्हाेंने कहा कि सरकार ने पाकिस्तान के साथ आरंभ से ही एक तीन सूत्रीय नीति को अपनाया है। पहला, हर मुद्दे को वार्ता के माध्यम से सुलझाना। दूसरा, वार्ता में दो ही पक्षकारों को होना, तीसरे किसी को भी आने की इजाज़त नहीं देना तथा तीसरा आतंकवाद एवं वार्ता साथ साथ नहीं चलना। सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में निमंत्रण देने से लेकर अब तक इसी रास्ते पर भारत चला है और तीनों कसौटियों से डिगा नहीं है।

सुरेश प्रभु ने किया मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क का शिलान्यास

$
0
0
suresh-prabhu-lays-foundation-stone-for-multi-modal-logistics-park-at-bali
पणजी, 19 जून, रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आज दक्षिण गोवा के बल्ली मेें मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क का शिलान्यास किया। यहां जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक कोंकण रेलवे और कंटेनर कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (कॉनकोर) बल्ली में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क की स्थापना के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करेगा। काॅनकोर पार्क की स्थापना के लिए 30 करोड़ रुपये का शुरूआती निवेश करेगा। यह पार्क 94 हजार वर्ग मीटर में फैला होगा और भविष्य में इसका विस्तार भी किया जा सकता है। श्री प्रभु ने रिमोट कंट्रेाल के जरिये यहां से 35 किलोमीटर दूर मडगांव स्थित कोच इंटरमीडिएट ओवरहॉलिंग डिपो का उद्घाटन भी किया। इस डिपो की स्थापना से कोचों की मरम्मत और उनके रख रखाव के काम में मदद मिलेगी।

योग दिवस के मौके पर मुस्तैद रहेगी मोदी की पूरी टीम

$
0
0
yoga-day-vigilant-modi-entire-cabinet
नयी दिल्ली 19 जून, दूसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मंगलवार को जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चंडीगढ में मुख्य आयोजन में हजारो लोगों के साथ याेगाभ्यास करेंगे वहीं 57 केंद्रीय मंत्री देश भर के अलग -अलग स्थानों पर योग दिवस के आयोजन का नेतृत्व करेंगे। इस साल के कार्यक्रम का नेतृत्व करने का जिम्मा जिन 57 मंत्रियाें को सौंपा गया है जिनमें गृह मंत्री राजनाथ सिंह ,वित्त मंत्री अरुण जेटली ,रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी प्रमुख हैं। रेल मंत्री सुरेश प्रभु आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में और श्री पर्रिकर कानपुर में योग दिवस का नेतृत्व करेंगे। 

श्री जेटली ,श्री सिंह ,श्री नकवी ,वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमन,महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी सहित दस मंत्रियों को अकेले उत्त्र प्रदेश में योग कार्यक्रमों के संचालन का जिम्मा सौंपा गया है। इन कार्यक्रमों में योगाभ्यास ,कार्यशालाएं और संगोष्ठी का आयोजन शामिल हैं। शहरी विकास मंत्री वैंकेया नायडू राजधानी दिल्ली में एक कायर्क्रम में हिस्सा लेंगे। जबकि बिजली मंत्री पीयूष गोयल रायपुर में योग सत्र का संचालन करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा अहमदाबाद में योग कार्यक्रम का संचालन करेंगे। योग दिवस का मुख्य आयोजन चंडीगढ़ के के केपिटल काम्पलेक्स में किया गया है जहां प्रधानमंत्री के साथ हजारों लोग योग कार्यक्रम में भाग लेंगे। पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य आयोजन पिछले साल 21 जून को राजपथ पर किया गया था जिसमें देश -विदेश के हजारों लोगों ने हिस्सा लिया था। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने दिसंबर 2014 में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया था । चालीस इस्लामिक राष्ट्रों समेत 190 से अधिक देशों ने योग के लिये विशेष दिन रखने की भारत की पहल का समर्थन किया था।
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images