Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live

परिसंवाद : स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज

$
0
0
  • बालिका स्वास्थ्य का सन्देश घर-घर पहुचाने की सार्थक पहल

healthy-girl-healthy-india
नई दिल्ली/ पूरे देश-दुनिया में जहां योग दिवस के दिन योग पर चर्चा-परिचर्चा हुई वहीं भारत के युवाओ की एक टीम ने स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज के सन्देश को बुलंद कर रही थी. स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज विषय पर राष्ट्रीय परिसंवाद का आयोजन करते हुए स्वस्थ भारत (न्यास) के इन युवाओं ने यह संकल्प लिया की भारत में बालिका स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैलाएंगे. गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति एवं स्वस्थ भारत ( न्यास) के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस परिसंवाद में एक ओर जहां कला क्षेत्र से पद्मश्री मालिनी अवस्थी ने युवाओं का मार्गदर्शन किया वही दूसरी तरफ गांधी स्मृति दर्शन समिति के कार्यकारणी सदस्य गाँधीवादी लक्षमीदास जी का अध्यक्षीय सम्बोधन इस विषय को और गहराई से समझने का मौका दिया. पांचवा स्तम्भ की संपादिका संगीता सिन्हा ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए बालिकाओं को लेकर समाज में ब्याप्त रूढ़िवादी सोच को उजागर किया.

बेटियों के जन्म पर अपने अस्पताल में मिठाईयां बाटने वाले डॉ गणेश राख ने बेटियो के प्रति समाज के नजरिये को बदलने पर बल दिया. ध्यान देने वाली बात यह है कि डॉ राख पुणे स्थित अपने अस्पताल में 500 से ज्यादा बेटियों की डिलेवरी बिना शुल्क लिए करवा चुके हैं. इसकी चर्चा व तारीफ हाल ही में  मोदी सरकार के दो वर्ष होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन ने भी की थी. इस परिसंवाद में नॅस्टिवा हॉस्पिटल की डॉ सौम्या ने स्त्रियों को होने वाली बीमारियों व उसे रोकने के उपायो की चर्चा की. भ्रूण हत्या व इससे सम्बंधित कानूनों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए अभिभावक जिम्मेदार हैं.डॉक्टरों पर दबाव डाला जाता है. उनके इस टिप्प्णी से असंतोष जताते हुए पद्मश्री मालिनी अवस्थी ने कहा की यदि डॉ  लिंग जाँच न करने के लिए पूरी तरह से कृतसंकल्पित हो जाये तो क्या किसी अभिभावक की हिम्मत है की ओ डॉ की बात न माने. वही अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में लक्ष्मीदास जी ने कहा कि हमारे देश के स्वास्थ्य मंत्रालय का नाम ट्रीटमेंट मंत्रालय कर दिया जाना चाहिए. क्योकि यहाँ स्वास्थय की कम ट्रीटमेंट की ज्यादा चर्चा होती है. इस पूरे आयोजन को संरक्षण देने वाले गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति के निदेशक दीपंकर श्री ज्ञान ने देश के स्वास्थ्य की बिगड़ती हालत पर चिंता जाहिर की.

स्वस्थ भारत (न्यास) के ब्रांड अम्बेसडर  एवरेस्ट विजेता नरिंदर सिंह ने अपने जीवन संघर्ष को साझा करते हुए बेटी बचाने के अपने संकल्प को दुहराया. गौरतलब है की डॉ नरिंदर सिंह की अगुवाई में 8 सदस्यीय अंडरवाटर साइक्लिंग टीम ने स्वस्थ भारत के बैनर तले बेटी बचाओ एवं पर्यावरण बचाने का सन्देश देने के लिये इसी वर्ष जनवरी में समुद्र के नीचे जाकर साईकिल चलाया था. इस कारनामे को यूनिक वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह मिला है. इस परिसंवाद की खास बात यह रही की इसमें बोलने, सुनने और करने वाले ज्यादातर युवा थे. हावर्ड से पब्लिक हेल्थ में मास्टर डीग्री हासिल कर लौटी डॉ अनन्या अवस्थी ने परिसंवाद के शुरू में ही अपनी बात रखते हुए कई सुझाव दिए.उनका मानना था कि आंगनवाड़ी जैसी ब्यवस्थाओं को और कौशलयुक्त एवं सूचनापरक बनाया जाये. स्वस्थ भारत न्यास के रविशंकर ने विषय प्रवेश कराते हुए, इस विषय की परिकल्पना, इसके विस्तार क्षेत्र को सूक्त शब्दों में रखा. वही न्यास के चेयरमैन आशुतोष कुमार सिंह ने स्वस्थ क्षेत्र में किये गए अपने प्रयासों को साझा करते हुए कहा कि न्यास इस विषय को समाधानपरक बनाने की हर संभव कोशिश करेगा. वही धीप्रज्ञ द्विवेदी ने इस विषय को देश के हर कोने में ले जाने की घोषणा की और इस मुहीम में सभी को जुड़ने का आह्वान किया.

कार्यक्रम का संचालन कर रहीं आकाशवाणी की समाचार वाचिका अलका सिंह ने इस विषय को बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत किया. बीच-बीच में अपनी कविताओं से उन्होंने इस विषय को गति प्रदान करने का काम किया.गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति के टैगोर हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में देश के वरिष्ठ पत्रकार, रंगकर्मी, फार्मासिस्ट, डॉक्टर, समाजसेवी सहित सभी रंगों के बुद्धिजीवियों की उपस्थिति ने इस परिसंवाद को सार्थक बना दिया.

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (23 जून)

$
0
0
तीन दिवसीय प्रशिक्षण : राष्ट्रीय मतदाता सूची के शुद्धिकरण से अवगत होंगे

vidisha news
राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली का शुद्धिकरण अभियान को क्रियान्वित कराने वाले बूथ लेबल अधिकारी एवं सुपरवाईजरों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण 24 से 27 जून तक आयोजित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमबी ओझा ने आज गुरूवार को ईआरओ और सुपरवाईजरों की संयुक्त बैठक आहूत कर उनसे कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली का शुद्धिकरण अभियान का क्रियान्वयन 31 अगस्त तक क्रियान्वित किया जाना है। अभियान अवधि के दौरान सम्पादित किए जाने वाले कार्यो से संबंधित भलीभांति अवगत होकर बिना त्रुटि के इपिक कार्ड, मतदाता सूची का संधारण किया जाना है।कलेक्टर श्री ओझा ने बताया कि आयोग द्वारा आॅन लाइन आवेदन प्राप्ति की भी व्यवस्था की गई है जिसके लिए मतदाता आयोग की बेवसाइट ूूूण्मबपदमजण्पद पर निर्धारित प्रपत्रों में त्रुटियों में सुधार संबंधी जानकारी सीधे आॅन लाइन दर्ज करा सकते है। आॅन लाइन प्राप्त होने वाले आवेदनों के निराकरण की समय सीमा आयोग द्वारा निर्धारित की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ओझा ने बताया कि आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का बीएलओ और सुपरवाइजर के अलावा ईआरओ भलीभांति अवगत हो। उन्होंने कहा कि निर्वाचक नामावली शुद्धिकरण कार्य से संबंधित जो भी शंकाएं हो उनका समाधान प्रशिक्षण के दौरान अनिवार्यतः प्राप्त करें।

उद्धेश्य
बैठक में मतदाता सूची के शुद्धिकरण के उद्धेश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि सभी पात्र मतदाताओं का नाम जोड़ना, त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करना, दोहरी, अनुपस्थित एवं स्थानान्तरित प्रविष्टि रहित मतदाता सूची तैयार करना, मृत मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से निरसित करना, अच्छी गुणवत्ता वाली फोटो होना और एक मतदाता के पास एक ही ईपिक कार्ड हो को सुनिश्चित करना है। मतदान केन्द्र, भवन, क्षेत्र का स्टेण्डराईजेशन के संबंध में बताया गया कि एक ही परिवार, एक कालोनी के, एक बिल्डिंग के सेक्शन बनाना एवं एक ही मतदान केन्द्र में रखने का कार्य करना है। मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में अधिकतम एक हजार और शहरी क्षेत्र में अधिकतम 1200 मतदाता एक ही मतदान केन्द्र पर हो सकते है। जिले के सभी मतदान केन्द्रों की स्थिति गूगल मेप पर अंकित की गई है यदि किसी मतदान केन्द्र की स्थिति में कोई सुधार कार्य किया जाता है तो उसे आॅन लाइन अंकित करना अनिवार्य किया गया है। इसी प्रकार मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए मुहैया कराई जाने वाली मूलभूत सुविधाओं की भी जानकारी मतदान केन्द्रवार आॅन लाइन अंकित करनी है। ईआरओ नेट से प्राप्त त्रुटियों की सूची मिलने पर उनकी रिपोर्ट उपलब्ध कराएंगे। इसे पश्चात् मतदान केन्द्रों की सूची प्राप्त कर फील्ड बेरिफिकेशन के लिए मतदाता के घर जाएंगे एवं त्रुटि सुधार हेतु फार्म-8 भरवाएंगे तथा त्रुटिसुधार से संबंधित दस्तावेंज भी प्राप्त करेंगे। इसी प्रकार के फार्म ईआरओ के माध्यम से वेण्डर को उपलब्ध कराए जाएंगे। वेण्डर द्वारा ईआरएमएस में प्रविष्टियों के पश्चात् चैकलिस्ट प्राप्त करेंगे। सभी एन्ट्री सही है इसकी पुष्टि के पश्चात् ही ईआरओ को इस संबंध में जानकारी उपलब्ध कराएंगे जिससे ईआरओ आॅर्डर पास कर सकेंगे। 

फोटो मिलान
राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली के शुद्धिकरण अभियान के दौरान ईपिक कार्ड में प्रदर्शित मतदाता की फोटो मिलान का कार्य विशेष प्राथमिकता से किया जाएगा ताकि संभावित दोहरी प्रविष्टियों को रोका जा सकें। इसके लिए ईआरओ लेबल पर फोटो का मिलान किया जाएगा एवं जो फोटो मेच आप्शन से समान होगी उन्हें सिलेक्ट कर मेच आप्शन पर क्लिक करेंगे। जो फोटो आंशिक रूप से मिलती जुलती होगी उन्हें सिलेक्ट कर पार्शीयल मेच आप्शन में क्लिक करेंगे। जो फोटो मिलती जुलती नही होगी उन्हें अनमेच आप्शन पर क्लिक करेंगे। प्रथम एवं द्वितीय केटेगरी (मेच एवं पार्शीयल मेच) की सूची ईआरओ नेट से जनरेट होगी जिसे बीएलओ, सुपरवाईजर अपने ईआरओ से प्राप्त करेंगे एवं ऐसे मतदाताओं की दोहरी प्रविष्टियों को फार्म भरवाकर निरसित करने का कार्य करेंगे। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती माधवी नागेन्द्र, डिप्टी कलेक्टर द्वय डाॅ राकेश शर्मा, श्री एके मांझी समेत समस्त तहसीलदार और निकायों के अधिकारी मौजूद थे।

ग्रामोद्योग के उत्पादकों का मेला शीघ्र आयोजित होगा

vidisha news
खादी ग्रामोद्योग की एमडी रेणु तिवारी ने आज विदिशा जिले में ग्रामोद्योग के माध्यम से क्रियान्वित योजनाओं, उत्पादकों की समीक्षा कलेक्टर चेम्बर में की। इस  अवसर पर कलेक्टर श्री एमबी ओझा, सीईओ जिला पंचायत श्री दीपक आर्य और ग्रामोद्योग अधिकारी मौजूद थे। एमडी रेणु तिवारी ने बताया कि विदिशा जिले में ग्रामोद्योग के उत्पादकों का मेला शीघ्र ही आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रांे के प्रतिभावान को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए विभाग के माध्यम से योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा वर्तमान में खादी, विन्धयावली उत्पाद के विक्रय हेतु प्रदेश के सभी जिलों में मेला आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि खादी का उपयोग अधिक से अधिक नागरिक करें इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। मेलों में रखे गए उत्पादकों पर 20 प्रतिशत तक की छूट सभी उपभोक्ताओं को दी जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्रामोद्योग उत्पादकों में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाता है कि क्वालिटी एवन होना चाहिए, दर सामान्य हो। उन्होंने कहा कि विदिशा जिले में यदि कोई स्वसहायता समूह अच्छी कढाई करना जानता है तो उन्हें कपड़ा विभाग मुहैया कराएगा ताकि उनकी कढाई को बाजार में सुगमता से सभी लोग देख सकें। इसके लिए कढ़ाईकर्ताओं को परिश्रमिक राशि दी जाएगी। एमडी रेणु तिवारी ने बताया कि उत्पादकों के विक्रय हेतु नवाचार किया जा रहा है। भोपाल में सम्पन्न हुए ग्रामोदय मेला की उपलब्धियांे को भी उन्होंने रेखांकित किया। 

डाॅ गर्ग दंपतियों ने आज से पुलिस अस्पताल में दी सेवाएं

पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने बताया कि पुलिस कर्मचारियों एवं उनके पारिवारिक सदस्यों के स्वास्थ्य हेतु विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिले के डाॅ सचिन गर्ग एवं डा रूपिका गर्ग प्रत्येक गुरूवार को पुलिस अस्पताल में अपनी निःशुल्क सेवाएं देंगे। ज्ञातव्य हो कि डाॅ सचिन गर्ग हड्डी रोग एवं डाॅ रूपिका गर्ग स्त्री रोग विशेषज्ञ है जो आज 23 जून से प्रत्येक गुरूवार को प्रातः 10 से 11 बजे तक पुलिस अस्पताल में उपस्थित रहकर विभागीय कर्मचारियों एवं उनके परिवारों के बीमारों का उपचार करेंगे।

डीएलआरएसी की बैठक 29 को

जिला स्तरीय आरसेठी सलाहकार समिति (डीएलआरएसी) की बैठक 29 जून को आयोजित की गई है यह बैठक लीड़ बैंक आफीसर के कक्ष में दोपहर 3.30 बजे से प्रारंभ होगी। 

पटना आर्ट्स काॅलेज में प्रभारी प्राचार्य की नियुक्ति छात्र आंदोलन के दबाव में: कुणाल

$
0
0
  • बिहार की शिक्षा व्यवस्था बेहाल, चलाया जाएगा शिक्षा बचाओ-रोजगार दो आंदोलन 

patna-arts-college-principle-appointment
पटना 23 जून 2016, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि पटना आटर््स काॅलेज में प्रो. अरूण कमल की प्रभारी प्राचार्य के रूप में नियुक्ति स्वागतयोग्य है और उम्मीद है कि नए प्राचार्य छात्रों की समस्याओं का कोई ठोस हल निकालेंगे. उन्होंने कहा कि छात्र नेताओं की रिहाई, परीक्षाओं का आयोजन और काॅलेज में बेहतर शैक्षणिक माहौल की स्थापना में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी. उन्होंने कहा कि छात्र आंदेालन की अन्य मांगों पर भी विश्वविद्यालय और सरकार को गंभीरता से विचार करना चाहिए. भाकपा-माले विधायक सुदामा प्रसाद के नेतृत्व में माले-आइसा और इनौस का एक प्रतिनिधिमंडल माननीय शिक्षा मंत्री से मिला था, शिक्षा मंत्री ने एक कमिटी गठित करने की बात कही थी. आज शिक्षा विभाग की ओर से एक कमिटी छात्रों का पक्ष सुनने आटर््स काॅलेज में आई थी. हमें उम्मीद है कि यह कमिटी जारी गतिरोध को समाप्त करने की दिशा में ठोस सुझाव सरकार को देगी.

शिक्षा बचाओ-रोजगार दो आंदोलन: उन्होंने आगे कहा कि बिहार में टाॅपर्स घोटाला की तुलना व्यापम घोटाले से की जा रही है. जदयू संरक्षित लालकेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में हुए इस टाॅपर्स घोटाले में भाजपा-राजद के नेताओं के नाम भी आ रहे हैं. जाहिर है कि पिछले 10 वर्षों से बिहार के शैक्षणिक क्षेत्रा में राजनीतिक संरक्षण में खुलकर पफर्जीवाड़ा हो रहा है. शिक्षा सुधर के बड़े-बड़े दावे करने वाली नीतीश सरकार ने बिहार के शिक्षण संस्थानों को पूरी तरह से बर्बादी के रास्ते पर ढकेल दिया है. इसका अंदाजा उसी वक्त लग गया था जब उसने मुचकुंद दूबे आयोग की सिपफारिश को भी रद्दी की टोकरी में पफेंक दिया था. टाॅपर्स घोटाले ने इस शैक्षणिक पफर्जीवाड़े पर से पर्दा हटाया है, लेकिन इसकी संपूर्णता में जांच होनी चाहिए. इसके राजनीतिक संरक्षण को भी जांच के दायरे में लाया जाए और किसी शिक्षाविद् की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय जांच टीम का गठन करके इस मामले की संपूर्णता में जांच कराई जाए. स्कूली शिक्षा पहले से ही बदहाल है. आए दिन मिड-डे मील (मध्याह्न भोजन), छात्रवृत्ति आदि सवालों पर छात्रों के आंदोलन होते रहते हैं. 

मेडिकल-इंजीनियरिंग जैसे उच्च्तर शिक्षा में दलित-ओबीसी छात्रों को मिलने वाली छात्रावृत्ति में नीतीश सरकार ने भारी कटौती की है, जिसकी वजह से वे बीच में ही पढ़ाई छोड़ने को विवश हो रहे हैं.  सम्मानजनक रोजगार का सवाल आज भी बिहार में छलावा बना हुआ है. लाखों स्थायी पद रिक्त हैं, लेकिन उस पर बहाली नहीं की जा रही है. युवा नीति, बेराजेगारी भत्ता से भी सरकार भाग रही है. इसलिए माले-आइसा व इनौस ने बिहार में शिक्षा बचाओ-रोजगार दो आंदोलन चलाने का फैसला किया है.

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (23 जून)

$
0
0
sehore map
स्व-हस्ताक्षरित एवं स्व-प्रमाणित निवास प्रमाण पत्र मान्य

राज्य शासन के अंतर्गत किसी भी प्रयोजन के लिये निवास प्रमाण पत्र एवं आय प्रमाण पत्र अनुप्रमाणित शपथ पत्र के स्थान पर अस्टाम्पित कागज पर स्व-हस्ताक्षरित एवं स्व-प्रमाणित घोषणा पत्र मान्य है । आवेदक राज्य शासन के निर्देशानुसार किसी भी संस्था में निवास प्रमाण पत्र एवं आय प्रमाण पत्र के स्थान पर घोषणा पत्र प्रस्तुत कर लाभ ले सकते हैं। 

डी.एल.एड. में प्रवेश हेतु आवेदन ऑनलाईन

डी.एल.एड. पाठ्यक्रम में सत्र 2016-17 में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र एम.पी. ऑनलाईन के कियोस्क पर अथवा पोर्टल पर ऑनलाईन के माध्यम से 30 जून तक किया जा सकता है। पंजीयन की प्रक्रिया में आवश्यक दस्तावेज तथा कक्षा 10वी एवं 12वी की अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र आदि अपलोड करना होंगे। आवेदन पंजीयन में प्रदत्त जानकारी में यदि कोई त्रुटि सुधार या परिवर्तन करना चाहते है, तो 30 जून 2016 तक एक बार एडिट का अवसर उपलब्ध रहेगा। प्रवेश सूची   11 जुलाई 2016 को जारी की जाएगी। 

महात्मागांधी नरेगा मे विलम्ब भुगतान के लिए जनपद सीईओ होंगे जिम्मेदार - आयुक्त मनरेगा

महात्मा गांधी नरेगा अन्तर्गत कार्यो मे संलग्न जाॅब कार्डधारियो को नियत 15 दिवस के भीतर कार्य मूल्यांकन कर मजदूरी भुगतान न करने पर जनपद पंचायत के कार्यक्रम अधिकारी/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिम्मेदार होंगे। अपर मुख्य सचिव श्री आर. एस. जुलानिया ने गत दिवस आयोजित विडियो कान्फ्रसिंग के माध्यम से निर्देश दिये थे।  उक्त जानकारी देते हुए आज आयोजित विडियो कान्फ्रेसिंग में आयुक्त मनरेगा श्री रघुराज राजेन्द्रन ने निर्देशित किया कि महात्मा गांधी नरेगा अन्तर्गत अपूर्ण जल संग्रहण कार्य जिनमे कपिलधारा कूप तथा खेत तालाब सम्मिलित है, ऐसे कार्यो को प्रथम प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराये जाना सुनिश्चित करें। द्वितीय प्राथमिकता में अन्य अपूर्ण कार्यो को पूर्ण करते हुये पूर्णता प्रमाण पत्र जारी कर पोर्टल मे फीडिंग करनी होगी। श्री राजेन्द्रन द्वारा निर्देशित किया गया कि सीएम आॅनलाईन, समाधान आॅनलाईन एवं अन्य शिकायतों का निराकरण समय सीमा पर करते हुये प्रतिवेदन प्रस्तुत करे। किसी भी जिले मे शिकायत लंबित नहीं होनी चाहिऐ। प्रत्येक परिवार को काम उपलब्घ कराने के लिए जनपद पंचातय स्तर पर कार्ययोजना तैयार की जावे साथ ही जरूरत मंद परिवारो का चिन्हांकन कर प्रिय मित्र पत्र की तामिली कराते हुये काम की मांग का आवेदन जाॅब कार्डधारियो से प्राप्त कर कार्यवाही की जावे। ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के अन्तर्गत चिन्हांकित हितग्राही जिसमे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, लघु सीमांत कृषक एवं वनाधिकार पत्र धारी हितग्राही सम्मिलित हो। उन कार्यो की स्वीकृति परीक्षण कर तत्काल जारी की जाकर लाभान्वित किया जावे। योजाना अन्तर्गत ग्रीन इंडिया मिशन की गाईड लाईन को दृष्टिगत रखते हुये प्रत्येक विकासखण्ड मे न्यूनतम 05 कि.मी. क्षेत्र मे वृक्षारोपण कराये जाने का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जावे। वृक्षारोपण कार्य को सफल बनाने के लिए लोगो की सहभागिता सुनिश्चित की जावे। आधार आधारित भुगतान के लिए प्रत्येक जाॅब कार्डधारी से आधार लिंक करने के लिए सहमति पत्र लेते हुये बैकोे के माध्यम से शतप्रतिशत आधार लिंकिग का कार्य किया जावे। प्रत्येक ग्राम पंचायत में न्यूनतम एक तालाब का चिन्हांकन कर जनसहभागिता से गाद सफाई कराने का कार्य किया जाकर सूची परिषद को प्रेषित करने के निर्देश आयुक्त ने दिये। 

वाहन चालकों से वर्षाकाल में सावधानी बरतनें की अपील

वर्षाकाल में संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए परिवहन विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने के लिए वाहन स्वामियों व वाहन चालकों को समझाईश दी गई है कि वर्षा से पूर्व वाहनों का मेंटेनेंस करा लिया जाना चाहिए तथा वाहनों के ब्रेक, गियर, वाईपर, तिरपाल, हेड लाईट, का परीक्षण किया जाना चाहिए। सभी वाहन चालकों से अपील की गई है कि वे वर्षाकाल में पुल पुलियों पर पानी होने पर वाहन को पुल पर न डाले। वाहन में प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था रखने तथा वाहनों में ओवरलोडिंग न करने की समझाईश भी वाहन चालकों को दी गई है।

आर्यावर्त विशेष : देसीपन को निगलता संकरपन

$
0
0
daluting-villege-culture
प्रद्योत कुमार,बेगूसराय।संस्कृति और सांस्कृतिक विकास का दुष्प्रभाव सबसे ज़्यादा अगर कहीं पड़ा है तो वो है हमारा गांव,जहां से हमारी असली पहचान विलुप्त होती चली जा रही है और हम रोज़ नित्य नये आविष्कार करते जा रहे हैं जिसका परिणाम है कि हमसे देसी चीज़ें दूर बहुत दूर होती जा रही हैं जिससे हमारा वज़ूद जुड़ा हुआ है,जिसमें अपनापन था,असीम प्यार था,प्रतिबद्धता थी और समर्पण था ये सब एक सामाजिक दायरे में,अनुशासन में होता था जो लगभग ख़त्म हो चुका है।हमारी आवश्यकता हमें उस और भगाने लगा और भागते भागते हम इतनी दूर आ गए हैं कि हम हमसे हमारा गंतव्य ही खो गया,हमारा गंतव्य है हमारी देसी चीज़े जैसे देसी भाषा,देसी बातें,देसी लोग,देसी पानी,देसी भोजन,देसी अनाज,देसी सब्ज़ी,देसी शिक्षा,देसी कहानी,देसी व्यवस्था,देसी जायका,देसी पर्व,देसी चिकित्सा,देसी संस्कार,देसी संस्कृति,देसी कला,देसी जानवर,देसी गीत-संगीत,देसी नृत्य और देसी जगह सब विलुप्त होता जा रहा है,उसकी जगह हम पनाह या तरजीह दे रहे हैं हाइब्रिड या संकर नस्ल को।

daluting-villege-culture
हर एक राज्य की बोली-भाषा और संस्कृति के हिसाब से वहां का गीत एवं नृत्य होता है,वहां का अपना देसीपन होता है लेकिन संकरपन का भूमंडलीकरण है,ध्रुवीकरण है।हमारे बिहार के देसी पर्व में देव उठौन, जुर सीतल, सुकराती, अदरा, सत्तुवाइन्, मघसाति, सामाचकेव वैगेरह, देसी गीत में चैता,बारहमासा(बारहो महीना का अलग गीत),पराती, निर्गुण,सोहर,कोहबर,भगैत।भगैत में गायक ईश्वरीय शक्ति का आवाह्न करते हैं,सबसे दुःख की बात है कि भगैत का कोई लिखित अभिलेख नहीं है ना ही अभी तक इसको लिपिबद्ध किया गया है,वेद परम्परा के आधार पर ही अभी तक चल रहा है भगैत।भगैत गायक बहुत कम बचे हैं ये शैली उनके साथ ही ख़त्म हो जायेगी।कला की बात करें तो चौका या चौक घर की महिलाएं पिठार और सिंदूर से बनाती थीं (हैं अब कम)देसी पूजा में या पर्व में,देसी कला में आज मिथिला पेंट विश्व विख्यात है।अतिथि के सत्कार में अतिथि को चौका लगाकर आसनी पर खाना देते थे।देसी अनाज में मरुवा, चीन, ज्वार, सामां, कौनी, कुतुरुम, मारही, अल्हुवा, बाजरा, कुर्थी आदि मशहूर है जो लगभग विलुप्त हो चुका है।देसी चिकित्सा भी ख़त्म हो चूका है।देसी नस्ल की गाय तो शायद ही कहीं मिल जाय जबकि देसी गाय के दूध से बहुत सी दवाइयाँ जुड़ी हैं आयुर्वेद में।देसी भाषा में सिरक, पाहुन, बाट, खपरी, ओछौना, गाम,  घाम, कलउ, बेरहट, चिलका, इनार, कात, लताम, गाँती,ज रना, भुईंयां आदि,ये शब्द भाषा से विलुप्त होते जा रहे हैं जो चिंता का विषय है,हमारी नई पीढ़ी इसको समझने के लिए तैयार नहीं है।अभी के समय में एक बात लोग बड़ा ही गर्व से बोलते हैं कि ये देसी घी है,ये देसी सब्ज़ी है या ये देसी फलां है,इसका मतलब है देसी चीज़ों में कुछ बात,कुछ दम अवश्य है तो क्यों नहीं हम उनको बचाने का कवायद करें,सोचने या चिंतन का विषय ये है।संकरपन की आयु ज़्यादा लंबी नहीं होती है।संकरपन का प्रभाव इस क़दर फ़ैल चुका है कि देसी चीज़ों का अस्तित्व ख़तरे में पड़ गया है।पुरानी संस्कृति का पुनरावृति तब तक नहीं हो सकता है जब तक कि वो पूरी तरह नष्ट ना हो जाय।

गुरुदास कामत ने इस्तीफा लिया वापस

$
0
0
gurudas-kamat-withdraws-resignation
नयी दिल्ली 23 जून, कांग्रेस महासचिव गुरुदास कामत ने पार्टी और अपने पद से दिए गए इस्तीफे को आज वापस ले लिया। श्री कामत ने दो सप्ताह पहले घोषणा की थी कि वह कुछ निजी कारणों से अपने पद और कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं ताकि सामाजिक कार्यों पर ध्यान दे सकें। उन्होंने आज अपने समर्थकों भेजे संदेश में कहा,“ लगभग दो हफ्ते पहले मैंने कुछ निजी कारणों से पार्टी के महासचिव पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया था ताकि मैं किसी भी पार्टी संबंधित रहे बिना सिर्फ समाज सेवा पर ध्यान दे सकूं लेकिन पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं ने मुझे निर्णय पर पुनर्विचार करने के लिए कहा और अब पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने के बाद मुझे लगता है कि कांग्रेस पार्टी ही इस देश के लोगों की सेवा करने का सर्वश्रेष्ठ माध्यम है।”

श्री कामत ने कहा कि वह श्रीमती गांधी और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में उसी ऊर्जा के साथ काम करते रहेंगे जिस उत्साह और ऊर्जा के साथ वह अब तक काम करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि कल देर रात उन्हें सूचना मिली कि उन्हें वापस गुजरात, राजस्थान, दादरा नागर हवेली तथा दमन और दीव का प्रभार दिया गया है और वह कल से अपने प्रभारी राज्यों के लोगों से मिलना शुरू करेंगे। श्री कामत ने लगभग एक पखवाड़े पहले कांग्रेस और अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी जिससे कांग्रेस को बड़ा झटका लगा था। श्री कामत गांधी परिवार के वफादार माने जाते हैं और उनके इस्तीफे के बाद उन्हें मनाने के प्रयास काफी तेज हो गए थे । श्रीमती गांधी ने स्वयं उनसे फोन पर बातचीत की और इसके बाद श्री कामत ने उनसे और श्री गांधी से मुलाकात की।

खान हत्याकांड में आप और नजीब में छिड़ी जंग नयी

$
0
0
erupted-new-tussle-between-aap-and-najeeb-over-khan-murder-case
नयी दिल्ली 23जून, नयी दिल्ली नगर पालिका परिषद् के कानूनी सलाहकार मोहम्मद मोइन खान की हत्या के मामले में आज आम आदमी पार्टी(आप) और उपराज्यपाल नजीब जंग के बीच जबरदस्त जुबानी जंग छिड़ गई। अाप ने इस मामले में जहां श्री जंग के साथ ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद महेश गिरि और विधायक करण सिंह तंवर पर हत्यारों को बचाने का आरोप लगाते हुए दोनों के इस्तीफे और गिरफ्तारी की मांग कर डाली वहीं श्री जंग ने आप के आरोपों को शरारतपूर्ण और राजनीतिक लाभ कमाने की साजिश बताकर खारिज कर दिया। 

आप के नेता राघव चड्डा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में श्री जंग को भाजपा का एजेंट बताते हुए कहा कि वह हत्या में संदिग्ध संलिप्तता वाले श्री तंवर और श्री गिरि दोनों को बचाने में लगे हैं। हत्या के मुख्य आरोपी होटल मालिक रमेश कक्कड की इन नेताओं के साथ नजदीकी रही है। उन्होंने कहा कि खान की हत्या को लेकर ये लोग लगातार झूठ बोलते अाए हैं। सरकारी दस्तावेज इनके झूठ का राज खोल रहे हैं। इन लागों ने खान जैसे ईमानदार अधिकारी की हत्या करने वालों को जिस तरह से बचाने की कोशिश है और उनकी पैरवी की है उससे किसी गहरे साजिश की बू आ रही है। खान हत्याकांड दिल्ली के कनाट प्लेस स्थित एक बडे होटल ‘द कनॉट’ से एनडीएमसी के करोड़ो रुपए के टैक्स बकाया की रिकवी से जुड़ा है। कई सालों से टैक्स की रकम नहीं चुकाने के कारण होटल का लाइसेंस रद्द कर दिया गया था और रिकवरी की रकम का सारा लेखा जोखा श्री खान देख रहे थे। जिस दिन उनकी हत्या की गई उसके अगले दिन ही वह रिकवरी की रकम पर अपना अंतिम फैसला देने वाले थे। आरोप है कि इस मामले को निपटाने के लिए उन्हें मोटी रिश्वत की पेशकश की गई थी जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था और इसी वजह से उनकी हत्या की गई। उपराज्यपाल ने अाप द्वारा इस हत्याकांड मामले में उनपर लगाए गए आरोपों पर फौरन प्रतिक्रिया दी और कहा कि यह शरारतपूर्ण और राजनीतिक लाभ कमाने की साजिश है। राजभवन की ओर से इस बारे में जारी विज्ञप्ति में श्री जंग ने होटल विवाद से जुडे पूरे घटनाक्रम का विस्तार से ब्योरा दिया ।

भारत की सदस्यता पर विशेष बैठक में विचार

$
0
0
thoughts-on-india-s-membership-in-special-meeting
सोल 23 जून, विश्व के 48 देशों के परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) के दो दिन के पूर्ण अधिवेशन के पहले दिन आज रात की एक विशेष बैठक में भारत की सदस्यता के प्रश्न पर विचार किया जा रहा है। परमाणु अप्रसार संघ पर हस्ताक्षर नहीं करने वाले भारत को परमाणु अापूर्तिकर्ता समूह में शामिल करने का प्रश्न बैठक की विषय सूची में शामिल नहीं है लेकिन फिर भी इस पर आज रात विशेष बैठक में विचार किया जा रहा है। ऐसा समझा जाता है कि समूह का पूर्ण बैठक शुरू होने के प्रारंभ में जापान तथा कुछ अन्य सदस्यों ने भारत की सदस्यता के प्रश्न को उठाया और इसके बाद ही विशेष बैठक बुलाने का फैसला किया गया। यह पता नहीं चल सका है कि चीन तथा अन्य देश भारत की सदस्यता का खुलकर कड़ा विरोध करेंगे या उनका विरोध केवल औपचारिक होगा। परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह की बैठक में 48 देशों के 300 प्रतिनिधि भाग ले रहे है। अमेरिका तथा फ्रांस ने भारत के समर्थन में वक्तव्य जारी किया है। अनुमानत: 20 देश भारत का समर्थन कर रहे है। परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह अपना निर्णय आम राय से करता है। इस कारण भारत का रास्ता कठिन है।

एनएसजी में भारत को निष्पक्ष ढंग से एवं गुणदोष के आधार पर समर्थन दे चीन

$
0
0
china-should-support-india-in-nsg-on-merit-basis
ताशकंद, 23 जून, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में भारत की सदस्यता के मुद्दे पर आज चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ दो टूक शब्दों में बात की और उनसे कहा कि चीन भारत के आवेदन पर निष्पक्ष ढंग से और गुणदोष के आधार पर समर्थन दे। शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की शिखर बैठक भाग लेेने आज यहां पहुंचे श्री मोदी ने अपने पहले आधिकारिक कार्यक्रम में चीनी राष्ट्रपति से मुलाकात की और करीब पचास मिनट तक चली इस बैठक में श्री मोदी ने औपचारिक शिष्टाचार निभाने के बाद सीधे सीधे एनएसजी की सदस्यता के बारे में चर्चा शुरु कर दी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बैठक के बाद एक बयान में बताया कि श्री शी जिनपिंग ने बातचीत के आरंभ में एससीआे में भारत की सदस्यता का स्वागत किया और कहा कि इससे संगठन को मजबूती मिलेगी। श्री मोदी ने एससीओ में भारत की सदस्यता का समर्थन करने के लिये चीनी राष्ट्रपति को धन्यवाद दिया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने एनएसजी के पूर्ण सत्र में भारत की सदस्यता के आवेदन पर बातचीत शुरू कर दी।

कोपा अमेरिका फाइनल में इस बार भी भिड़ेंगे चिली -अर्जेंटीना

$
0
0
chili-argentina-will-fight-in-final
शिकागो, 23 जून, गत चैंपियन चिली ने पहले हाफ में ही किये गये दो जबरदस्त गोल की मदद से वर्षा बाधित सेमीफाइनल में कोलंबिया को 2-0 से रौंदकर कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है जहां वह लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने के लिये मैसी स्टारर अर्जेटीना से ही भिड़ेेगी।
रविवार को न्यू जर्सी के ईस्ट रदरफोर्ड में दोनों दिग्गज टीमें कोपा अमेरिका चैंपियन बनने के लिये एक दूसरे के आमने सामने होंगी। इससे पहले अर्जेंटीना ने मेजबान अमेरिका को 4-0 से एकतरफा अंदाज में पीटते हुये फाइनल में जगह बनाई थी। यह दिलचस्प है कि लगातार दूसरे वर्ष भी चिली और अर्जेंटीना कोपा अमेरिका खिताब के लिये फाइनल में भिड़ने जा रही हैं। गत वर्ष चिली ने पेनल्टी में 4-1 से अर्जेंटीना को हराकर खिताब जीता था। उस फाइनल में अर्जेटीना के लिये केवल लियोनल मैसी ही पेनल्टी में एकमात्र गोल कर सके थे। मैच में चिली के लिये मिडफील्डर चार्ल्स एरानगुएज ने सातवें मिनट में पहला गोल कर 1-0 की बढ़त बनाई जिसके चार मिनट बाद ही 11वें मिनट में जोस पेड्रो फ्यूनजालिदा ने दूसरा गोल कर बढ़त को 2-0 से दोगुना कर कोलंबिया को भारी दबाव में ला दिया। हालांकि मैच का दूसरा हाफ तूफान और बारिश के कारण प्रभावित रहा जिससे मैच को दो घंटे तक रोकना पड़ा। दोनों टीमें बारिश से भरे मैदान पर मुकाबले के लिये उतरीं लेकिन पहले ही 0-2 से पिछड़ चुकी कोलंबियाई टीम फिर बढ़त नहीं ले सकी। दूसरे हाफ में मैच के 56वें मिनट में कोलंबिया के पास गोल करने का मौका था लेकिन वह इसे भूना नहीं पायी। इसके साथ ही चिली ने लगातार दूसरी बार कोपा अमेरिका टूर्नामेंट के फाइनल में स्थान बना लिया। अब फाइनल का मुकाबला गत वर्ष की तरह ही होने वाला है।  

कोलंबिया के मिडफील्डर जुआन कुआड्राडो ने कहा“ हमने अच्छा खेला लेकिन चिली मजबूत टीम है। हम सोच रहे थे कि वापसी कर सकते हैं लेकिन स्थिति हमारे हक में नहीं रही।” गत चैंपियन चिली ने क्वार्टरफाइनल में मैक्सिको को 7-0 से हराकर शानदार अंदाज में सेमीफाइनल में जगह बनाई थी और कोलंबिया के खिलाफ भी मात्र सातवें मिनट में ही गोल दाग दिया। पूर्व चेल्सी मिडफील्डर कुआड्राडो ने अपने हैडर को गलत दिशा में दागते हुये गेंद को सीधे एरानगुएज के पास पहुंचा दिया जिन्होंने कोलंबिया के उपकप्तान और गोलकीपर डेविड ओसपिना को छकाते हुये चिली को 1-0 से शुरूआती बढ़त दिला दी। चिली ने चार मिनट बाद बढ़त को दोगुना किया। फारवर्ड एलेक्सिस सांचेज के पोस्ट से लगकर वापिस आती गेंद को बिना वक्त बिताये पेड्रो ने गोल पोस्ट में वापिस भेज दूसरा गोल किया। मिडफील्डर आर्टूरो विदाल और मार्सेलो डियाज के बिना खेल रहे चिली को आधे घंटे बाद पेड्रो पाब्लो हर्नांडिज के चोटिल होने के कारण एक खिलाड़ी को खोना पड़ा। इसके बाद कोलंबिया ने जेम्स राेड्रिगुएज के दो करीबी प्रयासों के बाद मैच में वापसी की कोशिश की। उन्होंने रोजर मार्टिनेज और एडविन कारमोना के लिये भी मौके बनाये। हालांकि ब्रेक तक स्कोर चिली के हक में 2-0 रहा। कोलंबिया को दूसरे हाफ के 56वें मिनट में मिडफील्डर कार्लोस सांचेज को दूसरा येलो कार्ड मिलने के कारण खोना पड़ा। वहीं भारी बारिश से भी उसे नुकसान उठाना पड़ा और मैच दो घंटे से भी अधिक रूक गया जिससे उसकी वापसी मुश्किल हो गई। कोलंबिया अब तीसरे स्थान के प्लेआफ में अमेरिका के साथ शनिवार को मुकाबले के लिये उतरेगा। 

मैरीकॉम को रियो के लिये वाइल्ड कार्ड नहीं

$
0
0
mary-kom-wild-card-rejected
नयी दिल्ली,23 जून, भारत की एकमात्र ओलंपिक पदक विजेता महिला मुक्केबाज एम सी मैरीकॉम की रियो ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने की आखिरी उम्मीद तोड़ते हुये अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति(आईओसी) ने उन्हें वाइल्ड कार्ड प्रवेश देने से इंकार कर दिया है। मुक्केबाजी संघ(आईबा) की तदर्थ समिति के अध्यक्ष किशन नर्सी ने इसकी पुष्टि करते हुये कहा है कि मैरीकॉम को ब्राजील के रियो डी जेनेरो में पांच अगस्त से शुरू होने जा रहे ओलंपिक खेलों के लिये वाइल्ड कार्ड प्रवेश देने से आईओसी ने इंकार कर दिया है। 

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी गत माह विश्व चैंपियनशिप के दूसरे दौर में ही हारकर बाहर हो गई थीं और इन खेलों के लिये क्वालीफाई ही नहीं कर सकीं थीं। देश की मशहूर मुक्केबाज और पांच बार की विश्व चैंपियन को रियो दल में शामिल करने के लिये आखिरी प्रयास के तहत भारतीय ओलंपिक संघ(आईओए) तथा देश में मुक्केबाजी की तदर्थ समिति ने आईओसी के पास वाइल्ड कार्ड प्रवेश की अपील की थी। नर्सी ने साथ ही आईबा को भी पत्र लिखकर अपील की थी। इस तरह के प्रवेश को आधिकारिक रूप से ‘ट्रिर्पाटाइट इन्विटेशन प्लेस’ कहा जाता है। दरअसल इसके तहत वाइल्डकार्ड उन देशों के एथलीटों को दिया जाता है जिनका पिछले ओलंपिक सत्र में उस खेल में कम खिलाड़ियों ने भाग लिया हो जबकि वर्ष 2012 के लंदन ओलंपिक में भारत की तरफ से आठ मुक्केबाजों ने हिस्सा लिया था।

बतौर कप्तान धोनी ने की पोंटिंग की बराबरी

$
0
0
dhoni-equal-ponting-record
हरारे, 23 जून, भारत के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बुधवार को यहां जिम्बाब्‍वे के खिलाफ तीसरे और अंतिम ट्वंटी-20 मैच में टीम की अगुवाई करके सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में कप्तानी करने के ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के रिकार्ड की बराबरी कर ली। पोंटिंग ने 324 अंतरराष्ट्रीय मैचों में आस्ट्रेलिया का नेतृत्व किया था जिसे धौनी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे ट्वंटी-20 मैच में बराबरी कर लिया। हालांकि उन्हें इस रिकार्ड को तोड़ने के लिये अभी थोड़ा इंतजार करना होगा क्योंकि भारत को इस साल सीमित ओवरों के मैचों के बजाय टेस्ट मैच ज्यादा खेलने हैं। धाेनी टेस्ट क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं। 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ियों में पोंटिंग और धोनी के बाद न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग (303 मैच), दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ (286), ऑस्ट्रेलिया के एलन बोर्डर (271), श्रीलंका के अर्जुन रणतुंगा (249), भारत के मोहम्मद अजहरुद्दीन (221) और सौरभ गांगुली (196) का नंबर आता है। वर्ष 2007 में भारतीय टीम के कप्तान नियुक्त किये गये धोनी ने अपने करियर में 60 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की अगुवाई की जबकि वह अब तक 194 एकदिवसीय और 70 ट्वंटी-20 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं। नौ वर्षाें के अब तक अपनी कप्तानी में धोनी भारत के सबसे सफल कप्तान माने जाते हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को 27 टेस्ट, 107 वनडे और 40 ट्वंटी-20 मैचों में जीत दिलायी है। 34 वर्षीय धोनी की कप्तानी में ही भारत ने 2007 में ट्वंटी-20 विश्वकप, 2011 में एकदिवसीय विश्वकप और 2013 में चैंपियंस ट्राफी जीता था। इसके अलावा वह अपनी कप्तानी में भारत को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर भी पहुंचा चुके हैं। 

कुंबले बने टीम इंडिया के प्रमुख कोच

$
0
0
kumble-team-india-new-coach
धर्मशाला, 23 जून, पूर्व भारतीय कप्तान और देश के सबसे सफल स्पिनर अनिल कुंबले गुरूवार को टीम इंडिया के नये प्रमुख कोच बन गये। कुंबले को एक वर्ष के लिये टीम इंडिया का कोच बनाया गया है और उनका पहला कार्यभार जुलाई-अगस्त में वेस्टइंडीज का चार टेस्टों का दौरा होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने शाम को संवाददाता सम्मेलन में कुंबले को नया भारतीय कोच बनाये जाने की घोषणा करते हुये कहा कि वह अगले एक साल के लिये भारतीय टीम के कोच रहेंगे। ठाकुर ने कुंबले का नाम घोषित करते हुये साथ ही कहा कि गेंदबाजी, बल्लेबाजी और सहायक कोचों के नामों की घोषणा जल्द कर दी जाएगी। ठाकुर ने कहा “कुंबले के क्रिकेट के विशाल ज्ञान और अनुभव को देखते हुए हमें पूरा यकीन है कि वह भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाईयों पर ले जाएंगे और टीम इंडिया को तीनों प्रारुपाें में नंबर एक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। हमें पूरा भरोसा है कि कुंबले भारतीय टीम द्वारा स्थापित पेशेवर मापदंडों को पूरा करेंगे और भारतीय क्रिकेट के प्रशंसकों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे।” कुंबले ने इस तरह कोच पद की होड़ में प्रबल दावेदार माने जा रहे टीम इंडिया के पूर्व निदेशक रवि शास्त्री को पीछे छोड़ दिया जो इस वर्ष ट्वंटी 20 विश्वकप तक टीम के निदेशक और कोच की भूमिका निभा रहे थे। कुंबले के लिए कोच पद बेहद चुनौतीपूर्ण रहेगा क्योंकि भारत को 2016-17 के घरेलू सत्र में 13 टेस्टों, आठ वनडे और तीन ट्वंटी 20 मैचों की मेजबानी करनी है। 

ठाकुर ने कुंबले के नाम की घोषणा करते हुये कहा“ बीसीसीअाई ने कोच के चयन के लिये पारदर्शी प्रक्रिया का पालन किया है। हमने कोच पद के लिये मापदंड निर्धारित कर रखे थे। कई लोगों ने कोच पद के लिये अपना आवेदन किया था जिनमें से एक प्रक्रिया के तहत गुजरते हुये चयन समिति ने कुंबले के नाम की बीसीसीआई को सिफारिश की।” बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा “कोच पद की चयन समिति में सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण जैसे दिग्गज तथा मुख्य समन्वयक संजय जगदाले जैसे अनुभवी प्रशासक शामिल थे जिन्होंने विभिन्न उम्मीदवारों के साक्षात्कार लेने के बाद अपनी रिपोर्ट सचिव अजय शिर्के को सौंपी। समिति ने कोच के लिए कुंबले के नाम की सिफारिश की। हमने भी कुंबले के नाम पर विस्तृत रूप से विचार विमर्श किया और फैसला किया कि वह टीम इंडिया के कोच पद के लिये सबसे उपयुक्त व्यक्ति होंगे।” ठाकुर ने टीम निदेशक रवि शास्त्री के योगदान की भरपूर सराहना की जिनके मार्गदर्शन में भारतीय टीम आस्ट्रेलिया में हुए विश्वकप और 2016 में भारत में हुए ट्वंटी 20 विश्वकप के सेमीफाइनल तक पहुंची। शास्त्री के निदेशक रहते भारत ने श्रीलंका में 22 वर्ष के अंतराल के बाद टेस्ट सीरीज जीती, चार टेस्टों की घरेलू सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हराया और एशिया कप भी जीता। कर्नाटक के बेंगलुरू में जन्मे 45 वर्षीय कुंबले ने 132 टेस्टों और 271 वनडे में भारत का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने 619 टेस्ट विकेट और 337 वनडे विकेट हासिल किये। कुंबले टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन और आस्ट्रेलिया के शेन वार्न के बाद सर्वाधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं। कुंबले ने 2008 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। 

कुंबले सितंबर 2000 में कपिल देव के इस्तीफे के बाद टीम इंडिया के पूर्णकालिक कोच बनने वाले पहले भारतीय हैं। इस संदर्भ में पूछे जाने पर ठाकुर ने कहा “यह मामला भारतीय या विदेशी काेच का नहीं है। यह मामला इस बात का है कि भारतीय क्रिकेट के लिए सर्वश्रेष्ठ कौन है। भारत को सर्वश्रेष्ठ कोच की जरुरत है और कुुंबले में भारत का कोच बनने के लिए तमाम गुण मौजूद हैं।” पूर्व लेग स्पिनर कुंबले उन 57 उम्मीदवारों में शामिल थे जिन्होंने बीसीसीआई के विज्ञापन पर कोच पद के लिये आवेदन किया था। इस सूची को शार्ट लिस्ट कर 21 नामों तक लाया गया था। कुंबले उन 21 नामों में शामिल थे और उन्होंने गत मंगलवार को कोलकाता में कोच पद के लिये चयन समिति के सामने अपना साक्षात्कार और प्रेजेंटेशन दिया था। दिलचस्प बात है कि बीसीसीआई ने अपने विज्ञापन में कोच पद के लिये विभिन्न शर्तों में एक शर्त यह भी रखी थी कि उम्मीदवार के पास किसी राष्ट्रीय टीम के कोच पद का अनुभव होना चाहिये। कुंबले हालांकि इस शर्त पर खरे नहीं उतरते लेकिन क्रिकेट में उनका विशाल अनुभव उन्हें यह पद दिलाने में कामयाब हो गया। कुंबले आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और मुंबई इंडियंस के मेंटर रहे हैं। कुंबले की राष्ट्रीय कोच के रूप में अनुभव की कमी को उनके 18 वर्ष के लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर में खिलाड़ी और कप्तान के रूप में अनुभव ने पूरा कर दिया। वह टेस्ट इतिहास के दूसरे ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने एक पारी में सभी 10 विकेट लिये हैं। कुंबले ने यह कारनामा 1999 में दिल्ली में पाकिस्तान के खिलाफ 74 रन पर 10 विकेट लेकर किया था। कुंबले को नवंबर 2007 में टेस्ट कप्तान बनाया गया था। उन्होंने 14 टेस्टों में भारत की कप्तानी की और एक साल बाद कंधे की चोट के कारण टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। अपने संन्यास के बाद कुंबले ने प्रशासनिक भूमिका निभाई और वह नवंबर 2010 में कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भी बने। वह बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष रहने के अलावा बीसीसीआई की तकनीकी समिति के भी अध्यक्ष रहे। वह मौजूदा समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की क्रिकेट समिति के भी अध्यक्ष हैं। 

मनोज और विकास ने हासिल किया ओलंपिक टिकट

$
0
0
manoj-vikas-got-olympic-ticket
बाकू, 23 जून, राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता मनोज कुमार (64 किग्रा) और विकास कृष्णन (75 किग्रा) ने यहां चल रहे आईबा विश्व क्वालिफाइंग टूर्नामेंट में गुरुवार को सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही रियो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर लिया। इसके साथ ही रियो के लिए क्वालिफाई करने वाले भारतीय मुक्केबाजों की संख्या तीन पहुंच गई। मनाेज ने 64 किग्रा के लाइट वेल्टर वेट वर्ग के क्वार्टरफाइनल में ताजिकिस्तान के राखिमोव शकवाक्तझोन को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया जहां शुक्रवार को उनका सामना यूरोपियन चैंपियन ब्रिटेन के पैट मैक्कोरमैक से होगा। मैक्कोरमैक ने क्वार्टरफाइनल में फ्रांस के अमजले हसन को हराया। मनोज के ओलंपिक टिकट हासिल करने किे बाद विकास कृष्णन ने ली डाेंगयुन को 3-0 से पारजित कर सेमीफाइनल में लगह बना ली। मनोज और विकास के वजन वर्ग में पांच-पांच ओलंपिक कोटा दांव पर थे और सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद उन्होंने ओलंपिक के लिए अपना स्थान सुरक्षित कर लिया। मनोज और विकास से पहले शिवा थापा (56 किग्रा) ने इस वर्ष मार्च में चीन में संपन्न हुए एशियाई क्वालिफाइंग टूर्नामेंट में ही रियो का टिकट पक्का कर लिया था। इन दोनों के अलावा दो अन्य मुक्केबाज एल देवेन्द्रो सिंह (49 किग्रा) और सुमित सांगवान (81 किग्रा) भी रियो के लिए कोटा हासिल करने की रेस में लग हुए हैं।

बिहार के सभी पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों पर शीघ्र वाई-फाई सुविधा : रविशंकर

$
0
0
bihar-tourist-palce-will-be-wi-fi-enable-ravishankar
पटना 23 जून, केन्द्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज घोषणा की कि बिहार के सभी पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों पर शीघ्र ही वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध करा दी जायेगी । श्री प्रसाद ने यहां बिहार दूर संचार परिमंडल की समीक्षा बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एतिहासिक धरोहर ताजमहल परिसर में वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध करा दी गयी है और अब अन्य सभी पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों पर यह सुविधा होगी । इसी तरह पटना उच्च न्यायालय परिसर में यह सुविधा कल से मिलने लगेगी । केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार के सभी पर्यटन एवं सभी धार्मिक स्थलों पर वाई- फाई लगाने की तैयारी की जा रही है । इसके तहत पर्यटक स्थल नालंदा , राजगीर , पावापुरी , वैशाली और धार्मिक स्थल सीतामढ़ी में वाई- फाई की सुविधा लगभग पांच माह में शुरू हो जायेगी । उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध की ज्ञान स्थली बोधगया में वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध करा दी गयी है । श्री प्रसाद ने कहा कि अगले वर्ष तक राजधानी पटना में 50 स्थानों पर वाई-फाई शुरू करने की योजना है और इस पर काम किया जा रहा है । चालू वित्तीय वर्ष के दौरान 821 नये टूजी बीटीएस और 821 नये थ्री जी बीटीएस लगाये जायेंगे । उन्होंने कहा कि उग्रवाद प्रभावित जिलों में 40 और बीटीएस लगाने की योजना है और इस पर भी काम किया जा रहा है । 

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में बिहार के दरभंगा , मुजफ्फरपुर एवं पटना में 15 स्थानों पर नेक्स्ट जेनरेशन नेटवर्क (एनजीएन) केन्द्रों की स्थापना की जायेगी । ब्रॉड बैंड का स्पीड बढ़ाने के लिये पटना, गया, मुजफ्फरपुर , भागलपुर ,कटिहार , मोतिहारी , दरभंगा , छपरा एवं सासाराम में ब्रॉड बैंड राउटर लगाया जायेगा । इसके लिये स्थल का चयन कर लिया गया है । श्री प्रसाद ने कहा कि भारतीय दूर संचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई )के निर्देश के अनुसार कॉल ड्राप को कम करने के लिये बड़े पैमाने पर काम किया जा रहा है । बिहार में कॉल ड्राप की दर 1.73 प्रतिशत है वहीं पटना में यह 0.49 प्रतिशित है । उन्होंने कहा कि बिहार से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 375 मोबाइल बीटीएस लगाने की योजना है और इसके लिए सर्वेक्षण का कार्य चल रहा है ।केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2015-16 के दौरान बिहार परिमंडल के राजस्व में 18.12 प्रतिशत की वृद्धि हुयी है । इस अवधि में भारत संचार निगम लिमिटेड ( बीएसएनएल ) का मार्केट शेयर 4.12 प्रतिशत से बढ़कर 4.88 प्रतिशत हो गया । उन्होंने कहा कि इसी अवधि में 9.37 लाख नये मोबाइल उपभोक्ता जुड़े और इस उपलब्धि के लिये बिहार परिमंडल को बीएसएनएल के सभी प्रमंडलों में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है । 

श्री प्रसाद ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2015-16 में दो लाख 10 हजार 431 उपभोक्ता दूसरे नेट वर्क को छोड़कर कर बीएसएनएल से जुड़े । उन्होंने कहा कि इस वर्ष के आंकड़े के अनुसार बिहार परिमंडल में 3.83 लाख नये मोबाइल उपभोक्ता बीएसएनएल से जुड़े है तथा 67583 उपभोक्ता अन्य ऑपरेटरों को छोड़ कर बीएसएनएल की सेवा ले रहे है । केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि पटना शहर में टूजी बीटीएस की संख्या 149 से बढ़कर 243 तथा थ्री जी बीटीएस की संख्या 169 से बढ़कर 253 हो गयी है । पुरानी तकनीक के 459 बीटीएस को बदलकर नयी तकनीक के बीटीएस लगाये गये है । उन्होंने कहा कि पटना , गया , मुजफ्फरपुर में पांच नेक्स्ट जेनरेशन नेटवर्क (एनजीएन) केन्द्रों की स्थापना की गयी है । श्री प्रसाद ने कहा कि अधिकारियों को सोशल मीडिया के माध्यम से मिलने वाली शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है । सोशल मीडिया पर मिलने वाली शिकायतों के निवारण के लिये अलग से कोषांग बनाया गया है । उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिये जिम्मेवारी तय की गयी है । 

झारखंड : प्लास्टिक इंजीनियरिंग संस्थान की स्थापना पर सहमति

$
0
0
agree-for-plastic-engineering-institute
रांची, 23 जून, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की स्थापना रांची में किए जाने को सहमति प्रदान कर दी है। भारत सरकार द्वारा ग्यारह नये सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सेंटर की स्थापना पूरे देश में करनी है। झारखंड में भी इसकी एक सेंटर की स्थापना की जायेगी। इसके माध्यम से राज्य के बेरोजगार युवकों की कौशल क्षमता का विकास होगा एवं रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी। खूंटी स्थित नॉलेज सिटी में 15 एकड़ भूमि पर इसके निर्माण का काम इसी वित्तीय वर्ष में शुरू किया जायेगा जिसमें संस्थान के भवन, क्लास रूम, लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब, प्रयोगशाला, छात्रावास, कैन्टीन, वर्कशॉप एवं प्रोसेसिंग लैब इत्यादि की व्यवस्था की जायेगी। इसके माध्यम से प्लास्टिक प्रसंस्करण प्रौद्योगिकी, प्लास्टिक रीसाइक्लिंग, बेसिक मशीनिंग, प्लास्टिक उत्पाद और मोल्डींग डिजाइन, मोल्डींग विनिर्माण, कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग, विद्युत रखरखाव, उन्नत मशीन रख-रखाव एवं औद्योगिक स्वचालन पीएलसी, हाइड्रोलिक्स एवं न्युमेटिक्स, वेल्डिंग और निर्माण प्रौद्योगिकी आदि विशेष रूप से डिजाइन पाठ्यक्रम के माध्यम से प्रतिवर्ष लगभग 1500 बेरोजगार युवकों को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। 

लंबी अवधि के पाठयक्रम में हर साल करीब 270 छात्रों को प्रशिक्षित किया जायेगा। इसमें प्लास्टिक प्रसंस्करण एवं परीक्षण में स्नातकोत्तर डिप्लोमा, प्लास्टिक ढालना प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा व प्लास्टिक प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा का पाठ्यक्रम होगा। लंबी अवधि के प्रशिक्षण के कारण 800 छात्रों को तीसरे वर्ष तक के रॉल पर रखा जायेगा, जिससे अधिकतर छात्रों को रोजगार प्राप्त हो सकेगा या अपना व्यवसाय शुरू कर सके। वहीं लघु अवधि प्रशिक्षण कार्यक्रम में सेमिनार, कार्यशाला एवं सम्मेलन का आयोजन होगा। इनके माध्यम से 1500 छात्रों को तकनीकी एवं कौशल विकास किया जायेगा। 

राज्य की छवि बनाने में पुलिस की भूमिका अहम : रघुवर

$
0
0
jharkhand police
रांची, 23 जून, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाये रखना सभी की जिम्मेदारी है और पुलिस की कार्यप्रणाली से राज्य की छवि बनती या बिगड़ती है। मुख्यमंत्री ने आज यहां राज्य पुलिस सेवा, राज्य कारागार सेवा तथा राज्य प्रोबेशनरी सेवा के नवनियुक्त अधिकारियों और उत्पाद निरीक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद कहा कि वे जनता के मालिक नहीं, सेवक हैं। उन्हें इसी भावना के साथ काम करने की जरूरत है। वे निष्पक्ष होकर काम करें, तभी राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति ठीक रहेगी। उन्होंने कहा कि उग्रवादियों को नियंत्रित करने में पुलिस ने अच्छा काम किया है, लेकिन शहरी क्षेत्रों में अपराधों पर लगाम लगाने के लिए अभी काफी कुछ किया जाना है। पुलिसकर्मी संजीदा होकर लोगों की सेवा करें। पुलिस कर्मियों को ऐसे काम करना चाहिए जिसे लोग सराहें। मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारियों को काम करने की छूट है। अच्छा काम करने वालों को सरकार पुरस्कृत भी करती है। इसके साथ ही अधिकारियों की गतिविधियों पर भी सरकार की नजर है। उनके शासनकाल में अनियमितता और भ्रष्टाचार की कोई गुंजाइश नहीं है। 

उन्होंने कहा कि राज्य में रिक्त एक लाख 16 हजार पदों में से ज्यादातर पदों पर इस वर्ष नियुक्तियां कर लेने की प्रक्रिया चल रही है। इन पदों पर नियुक्तियां हो जाने पर विकास कार्यों में तेजी आयेगी, जिसका लाभ आम लोगों को मिलेगा। श्री दास ने सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की मृत्यु होने पर चिंता जताते हुए सीट बेल्ट लगाने और हेलमेट पहनने को अनिवार्य करने का अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर जनता को जागरूक करें और यदि जरूरत हो तो नियम तोड़ने वालों पर जुर्माना भी करें। इसके साथ ही रात नौ बजे के बाद शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि इससे दुर्घटना के साथ आपराधिक घटनाओं में भी कमी आयेगी। कार्यक्रम में 36 राज्य पुलिस सेवा, नौ कारागार अधीक्षक, 29 प्रोबेशन अधिकारी और आठ उत्पाद निरीक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे गये। इस मौके पर अपर मुख्य सचिव एन.एन.पांडेय, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, पुलिस महानिदेशक डी.के.पांडे, ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव आर.के.श्रीवास्तव, कार्मिक विभाग की प्रधान सचिव निधि खरे और कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

भारत को लगा झटका, चीन के अलावा न्‍यूजीलैंड-ब्राजील समेत कई देशों ने किया विरोध

$
0
0
after-china-brazil-austria-and-new-zealand-opposes-india-entry-into-nuclear-club-at-seoul-meeting
यूक्‍ल‍ियर सप्‍लायर्स ग्रुप में भारत की एंट्री को एक और झटका लगा है। अभी तक चीन ही विरोध कर रहा था। अब खबर आई है कि ब्राजील, न्‍यूजीलैंड ऑस्‍ट्र‍िया जैसे देश भी भारत को इस एलीट ग्रुप में सदस्‍यता देने के खिलाफ हैं। बता दें कि भारत इस ग्रुप का भागीदार बनने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा रहा है। भारतीय विदेश सचिव एस जयशंकर पहले चीन को मनाने के लिए बीजिंग गए। बाद में एनएसजी की बैठक शुरू होने से पहले ही सियोल पहुंच गए ताकि विभिन्‍न पक्षों को राजी किया जा सके। उधर, भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी ने भी अपनी कोशिशें जारी रखीं। उन्‍होंने ताशकंद में चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करके इस मुद्दे पर उन्‍हें राजी करने की कोशिश की। मोदी ने मुलाकात के दौरान शी से कहा कि चीन को भारत के मामले पर एनएसजी सदस्यों में बन रही सहमति से ‘जुड़ना और योगदान देना चाहिए’ मोदी ने साथ ही शी से आग्रह किया कि चीन को एनएसजी सदस्यता के लिए भारत के प्रयास का ‘‘निष्पक्ष एवं तटस्थ’’ आकलन करना चाहिए।

कश्मीर में दो मुठभेड़ों में छह आतंकवादी मारे गये

$
0
0
श्रीनगर, 23 जून जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती कुपवाड़ा जिले में आज सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुयी दो अलग-अलग मुठभेड़ों में छह आतंकवादी मारे गए। रक्षा प्रवक्ता कर्नल एन एन जोशी ने यूनीवार्ता को बताया कि सूचना मिलने पर सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दल(एसओजी) ने कुपवाड़ा जिले के द्रगमुल्ला में एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। 

तलाशी अभियान के दौरान छुपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकवादी मारे गए। मारे गए आतंकवादियों से सेना ने तीन ए के राइफल और गोला-बारूद बरामद किये। कर्नल जोशी ने बताया कि जिले के ही लोलाब के जंगलों में सुरक्षाबलों के साथ एक अन्य मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गये। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की पहचान अभी तक नहीं की जा सकी है।

‘वारिस‘ में क्या पकड़ा जायेगा अंबा का झूठ

$
0
0
tv-show-waris
एंड टीवी पर प्रसारित शो ‘वारिस’ में इन दिनों एक बच्ची की कहानी दिखाई जा रही है, जिसकी पहचान उसकी अपनी ही मां ने छिपा कर रखी है। कुछ विपरीत परिस्थितियों के कारण इस बच्ची की परवरिश एक लड़के के रूप में की जा रही है। इस साहसी एवं निडर मां अंबा (आरती सिंह) ने अपनी बच्ची की जान बचाने के लिये झूठ बोला था। लेकिन यह सच आखिर कब तक छिपा रहेगा? मनप्रीत (सानिया तौकीर) जिसकी अंबा ने हर कदम पर रक्षा की है, अब बड़ी हो गई है और एक मजबूत लड़के के रूप में उसे पाला-पोसा गया है। शो की कहानी 7 साल आगे बढ़ रही है और मनप्रीत घर से बाहर कदम रखने जा रही है.... क्या अंबा का झूठ उसके अपने देवर जगन (अक्षय डोगरा) द्वारा पकड़ लिया जायेगा। अश्विनी यार्डी की विनी यार्ड फिल्म्स द्वारा निर्मित शो वारिस का प्रसारण 27 जून से प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार, रात 10.00 बजे सिर्फ एंड टीवी पर किया जायेगा। कहानी के सात साल बढ़ने के साथ मनप्रीत को अब स्कूल में पढ़ता दिखाया जायेगा, जबकि अंबा इस बात का ख्याल रखेगी कि परिवार के सदस्यों को उसकी पहचान पर कोई शक नहीं हो। नन्हीं मनप्रीत दुनिया का सामना करने के लिये तैयार है और ऐसे में उसकी मां कब तक अपनी बेटी की ढाल बनकर खड़ी रह पायेगी, जब धोखेबाद उसके खुद के घर में ही मौजूद हैं? एक ओर, उसका अपना देवर जगन समुदाय में ‘शाह‘ का खिताब पाने के लिये मनप्रीत की पहचान सामने लाने के लिये साजिश रच रहा है, वहीं दूसरी ओर उनका दुश्मन हरजीत बाजवा (सिद्धांत सूर्यवंशी) समुदाय में सर्वोच्च पद पाने के लिये समूचे पवानिया परिवार से छुटकारा पाना चाहता है।  

किस्मत ने अंबा और मनप्रीत के लिये क्या लिखा है? क्या अंबा मनप्रीत की पहचान छिपाने में सफल हो पायेगी या मनु की तकदीर उसके पिता की तरह ही होगी? इन सवालों के जवाब अगले सप्ताह शो की कहानी में 7 साल का लीप आने के बाद मिलंेगे। 7 वर्ष के लीप के बारे में बताते हुये आरती सिंह, जोकि अंबा का किरदार निभा रही हैं, ने कहा, ‘‘मैंने जब वारिस चुना था, तो मुझे पता था कि अंबा के किरदार के साथ मुझ पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। यदि अंबा के पति की मौत नहीं होती, तो शायद बच्ची की पहचान कभी भी छिपाने की जरूरत नहीं पड़ती। यह दिल को छूने वाला काॅन्सेप्ट है और इसमें लिंग समानता का एक संदेश छिपा है, जो हम दर्शकों को देना चाहते हैं। इसके अतिरिक्त कहानी के 7 साल आगे बढ़ने के साथ मां और उसकी बेटी के रिश्ते को भी खूबसूरती से दिखाया जायेगा।‘‘ जगन की भूमिका अदा कर रहे अक्षय डोगरा ने कहा, ‘‘जगन परिवार की सत्ता को अपने हाथों में लेना चाहता है और उसके लिये किसी भी हद तक जा सकता है। उसे अंबा का राज पता है, लेकिन वह उसे साबित करने में सक्षम नहीं है। इससे उसके व्यवहार में और अधिक कड़वाहट आ गई है। लीप के साथ दर्शक अधिक प्रतिशोधी जगन को देखेंगे। इस तरह का किरदार निभाना चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि उसमें सभी उचित गुण मौजूद हैं, लेकिन उसका तरीका सही नहीं है।‘‘

आरती सिंह, अक्षय डोगरा, बाल कलाकार सानिया तौकीर के अलावा शो में कुछ चर्चित कलाकार भी शामिल हैं, जैसे कि हरजीत बाजवा के रूप में सिद्धांत सूर्यवंशी, अमृत के रूप में वंदना लालवानी, हरजीत की बहन स्वरूप के रूप में लविना टंडन, रावी पवानिया की भूमिका में स्वाति बाजपेयी और अंबा की सास  दीना के रूप में सुचेता शिवकुमार। 
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live




Latest Images