Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74218 articles
Browse latest View live

मोतिहारी दुष्कर्म पीड़िता की जांच में नहीं मिले साक्ष्य : सिविल सर्जन

$
0
0
motihari-rape-no-evidence-found
मोतिहारी 26 जून, बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र के जुमाई टोला गांव में कथित दुष्कर्म की शिकार युवती के दुबारा कराये गये मेडिकल जांच में भी दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हो सकी है। मोतिहारी के सिविल सर्जन डा. प्रशांत कुमार ने आज यहां बताया कि अब तक दो बार चिकित्सकों का दल पीडि़ता की मेडिकल जांच कर चुका है लेकिन किसी में भी तत्कालिक सेक्सुअल कन्टेक्ट का प्रमाण नहीं पाया गया है। हालांकि उन्होंने कहा कि पीड़िता के पैरों के उपरी भाग में चोट एवं खरोच के निशान पाये गये है । डा. कुमार ने बताया कि पिछले 15 जून को रामगढ़वा अस्पताल में पीडि़ता का इलाज किया गया जिसमें केवल मारपीट के उपचार किए गए। उस समय पीड़िता द्वारा दुष्कर्म की शिकायत नहीं की गयी थी । उन्होंने बताया कि पीडि़ता 18 जून को फिर सदर अस्पताल में भर्ती हुई जहां उसकी शिकायत पर चोट एवं शारीरिक दर्द के इलाज किया गया । 

सिविल सर्जन ने कहा कि जब 22 जून को पीडि़ता द्वारा दुष्कर्म होने की बात कही गयी तब एक महिला चिकित्सक ने उसकी जांच की । जांच करने वाली चिकित्सका ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि उसने 22 जून को शाम को पीड़िता की गहन जांच की लेकिन दुष्कर्म का कोई प्रमाण नहीं मिला । डा. कुमार ने बताया कि 25 जून को राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य सुषमा साहू ने पीड़िता से मिलने के बाद इसे सामूहिक बलात्कार का मामला माना। इसके बाद वह दोबारा वरिष्ठ चिकित्सक डा0 शकुन्तला सिन्हा के नेतृत्व में चार महिला चिकित्सकों की टीम गठित की गयी जिसने पीडि़ता की दुबारा जांच की। डा0 सिन्हा के जांच प्रतिवेदन में भी दुष्कर्म का मामला नहीं पाया गया है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को सीलबन्द लिफाफा में रिपोर्ट सौंप दी गयी है । 

पूर्वी चंपारण में थानाध्यक्ष समेत दो पुलिसकर्मी निलंबित
पूर्वी चंपारण जिला प्रशासन ने पिछले दिनों एक युवती के साथ कथित दुष्कर्म के मामले में आज थानाध्यक्ष और एक सहायक अवर निरीक्षक को निलंबित कर दिया। पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र राणा ने यहां इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि जिले के रामगढ़वा थानाध्यक्ष सुबोध कुमार और सहायक अवर निरीक्षक अजय सिंह को निलंबित कर दिया गया है। इन अधिकारियों पर कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने का आरोप है । उल्लेखनीय है कि 13 जून को पश्चिम चंपारण जिले के संबंधित थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ कथित रुप से दुष्कर्म के प्रयास का मामला उजागर हुआ था । इस मामले को लेकर संबंधित थाना में पांच लोगों के खिलाफ दो दिन बाद प्राथमिकी दर्ज हुयी थी । मामले की जांच के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य सुषमा साहू मोतिहारी गयी थी । 

कला संकाय की टॉपर रुबी और पूर्व अध्यक्ष के सचिव जेल भेजे गये

$
0
0
rubi-roy-sent-to-jail
पटना 26 जून, बिहार इंटरमीडियेट की परीक्षा में टॉपर्स फर्जीवाड़ा मामले में गिरफ्तार कला संकाय की टॉपर रुबी राय और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह के निजी सचिव विकास चंद्र को आज 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया । निगरानी के विशेष न्यायाधीश राघवेन्द्र सिंह के समक्ष रुबी और विकास को पेश किया गया जहां से दोनों को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में पटना के केन्द्रीय आदर्श कारा बेऊर भेज दिया गया । इसके बाद दोनों को पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बेऊर जेल ले जाया गया । उल्लेखनीय है कि रुबी विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से गठित मेधा जांच समिति के समक्ष उपस्थित हुयी थी और इसके बाद ही उसे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने गिरफ्तार कर लिया था । मेधा समिति के समक्ष रुबी फेल कर गयी थी जिसके बाद उसके परीक्षा परिणाम को भी रद्द कर दिया गया था । टॉपर्स फर्जीवाड़ा के मामले में ही एसआईटी ने कल परीक्षा समिति के पूर्व अध्यक्ष श्री सिंह के पूर्व सचिव विकास को पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया था ।

जीतन राम मांझी की इफ्तार पार्टी में राजद अध्यक्ष और तेजस्वी पहुंचे

$
0
0
tejaswi-join-jitan-manjhi-iftaar
पटना 26 जून, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी के रोजेदारों को दी गयी इफ्तार पार्टी में आज राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव तथा उनके पुत्र एवं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शामिल हुये । श्री मांझी के यहां के 12 एम स्टैंड रोड स्थित सरकारी आवास पर आयोजित इफ्तार में बड़ी संख्या में रोजेदार मौजूद थें । इसी दौरान श्री यादव अपने पुत्र तेजस्वी के साथ श्री मांझी के सरकारी आवास पर पहुंचे । इफ्तार के बाद श्री यादव और उनके पुत्र ने श्री मांझी से हाथ मिलाया । इस मौके पर राजद अध्यक्ष ने कहा कि श्री मांझी उनके मित्र है और सादगी के प्रतीक होने के साथ धर्मनिरपेक्ष भी हैं । उन्होंने कहा कि श्री मांझी ने उन्हे इफ्तार में शामिल होने का निमंत्रण दिया था और यदि वह नहीं भी देते वे इसमें शामिल होते ।

पीएम ने कहा- 30 सितंबर तक करें अघोषित आय का खुलासा वरना होगी मुश्किल

$
0
0
declare-undisclosed-income-by-september-30-pm-modi
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से 30 सितंबर तक अपनी अघोषित आय का खुलासा करने की अपील करते हुए कहा कि यह आखिरी मौका है और ऐसा नहीं करने पर तकलीफ का सामना करना पड़ सकता है। पीएम मोदी ने रविवार को अपनी 21वीं 'मन की बात'में कहा, 'जिन लोगों के पास अघोषित आय है, उनके लिए भारत सरकार ने एक मौका दिया है कि आप अपनी अघोषित आय को घोषित कर दें। सरकार ने अघोषित आय को घोषित करने की विशेष सुविधा देश के सामने पेश की है। जुर्माना देकर अनेक प्रकार के बोझ से मुक्त हुआ जा सकता है।'उन्होंने कहा, 'मैंने ये भी वादा किया है कि स्वेच्छा से जो अपनी मिल्कियत के संबंध में, अघोषित आय के संबंध में सरकार को अपनी जानकारी दे देंगे, सरकार उनकी किसी भी प्रकार की जांच नहीं करेगी। इतना धन कहां से आया, कैसे आया - एक बार भी पूछा नहीं जाएगा। इसलिए मैं कहता हूं कि अच्छा मौका है कि आप एक पारदर्शी व्यवस्था का हिस्सा बन जाइए।'

प्रधानमंत्री ने कहा, 'मैं देशवासियों से कहना भी चाहता हूं कि 30 सितंबर तक की ये योजना है, इसको एक आखिरी मौका मान लीजिए। मैंने बीच में हमारे सांसदों को भी कहा था कि 30 सितंबर के बाद अगर किसी नागरिक को तकलीफ हो, जो सरकारी नियमों से जुड़ना नहीं चाहता है, तो उनकी कोई मदद नहीं हो सकेगी। 30 सितंबर के बाद ऐसा कुछ भी ना हो, जिससे आपको कोई तकलीफ हो। इसलिए भी मैं कहता हूं, अच्छा होगा कि 30 सितंबर के पहले आप इस व्यवस्था का लाभ उठाए और 30 सितंबर के बाद संभावित तकलीफों से अपने-आप को बचा लें।

पीएम मोदी ने कहा, 'एक जमाना था, जब टैक्स इतने ज्यादा हुआ करते थे कि टैक्स की चोरी करना स्वभाव बन गया था। एक जमाना था, विदेश की चीजों को लाने के संबंध में कई बाधाएं थीं, तो तस्करी भी उतनी ही बढ़ जाती थी। पर धीरे-धीरे वक्त बदलता गया है। अब करदाता को सरकार की कर-व्यवस्था से जोड़ना अधिक मुश्किल काम नहीं है, लेकिन फिर भी पुरानी आदत नहीं जाती है... मैं आज आपसे आग्रह करना चाहता हूं कि हम स्वयं अपनी आय के संबंध में, अपनी संपत्ति के संबंध में, सरकार को अपना सही-सही ब्योरा दें।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (27 जून)

$
0
0
बूथ स्तर पर पौधारोपण, विचारगोष्ठी तथा अनेक प्रशिक्षण वर्ग होंगे
  • भाजपा केन्द्र व राज्य सरकार की उपलब्धियां नया कीर्तिमान स्थापित कर रही है-शैलेन्द्र बरूआ
  • भाजपा जिला कार्य समिति की बृहद बैठक आयोजित हुई

jhabua news
झाबुआ । सांेमवार को भारतीय जनता पार्टी की जिला स्तरीय कार्य समिति की विशेष बैठक का आयोजन स्थानीय शगुन सभागृह में किया गया । बैठक के मुख्य अतिथि  भाजपा के संभागीय संगठन मंत्री शैलेन्द्र बरूआ थे । कार्यकम की अध्यक्षता जिला भाजपा अध्यक्ष दौलत भावसार ने की । बैठक मे विधायक निर्मला भूरिया, शांतिलाल बिलवाल, कलसिंह भाबर, लोकतंत्र सैनानी लक्ष्मीनारायण पाठक, योगेन्द्र भावसार, ओमप्रकाश सोनी खट्टाली, कल्याणसिंह डामोर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष शैलेषदुबे, मूलचंद बामनिया, सुरेन्द्रसिंह मोटापाला, सहित जिले भर के मंडल अध्यक्ष एवं महामत्री, मोर्चा प्रकोष्ठो के अध्यक्ष महामंत्री, नगरपालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष, सहकारी समितियों के अध्यक्ष उपाध्यक्ष मंडी के अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित सभी अपेक्षित उपस्थित थे । डा. मुकर्जी एवं  पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर दीप प्रज्वलन, कन्या पूजन एवं वंदेमातरम गीत के साथ कार्यक्रम का षुभरंभ तीन सत्रों में बैठक का आयोजन हुआ । प्रथम सत्र में स्वागत भाषण विधायक शांतिलाल बिलवाल ने दिया वही जिला भाजपा अध्यक्ष दौलत भावसार ने केन्द्र के दो वर्ष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की  किसान बीमा योजना, खेती को लाभ का धंदा बनाने का प्रकल्प बन चुकी है । जो काम 68 सालों में नही हुआ उसकी शुरूवात दो साल के राज मे हुई है। उन्होने प्रधानमंत्री की 52 योजनाओं का घर घर तक जानकारी पहूंचाने का आव्हान भी किया । उदघाटन सत्र में केन्द्र सरकार की 2 वर्ष की उपलब्धियों एवं प्रबंधन के बारे में श्री भावसार ने विसतार से बताया । इस अवसर पर  लोकतंत्र सैनानियो का श्री बरूआ ने शाल श्रीफल से स्वागत किया । वही  दीवगंत भाजपा के लोगों को श्रद्धांजलि दी गई । दूसरे  सत्र मे जिले के सभी 11 भाजपा मंडलों के अध्यक्षों एवं महामंत्रियों का वृत आयोजित करके मंडल स्तर की व्यूह रचना एवं कार्यो की समीक्ष करते हुए गा्रम केन्द्रों नगर केन्द्रों के संयोजिकों की बैठक जिसमेे 6 जुनाई तक पौधारोपण व डा. मुकर्जी के जीवन पर जानकारी देने तथा कार्यक्रम आयोजित करने की रूपरेखा तेयार की गई । समापन सत्र पर संबोधित करते हुए संभागीय सगठन मंत्री शैलेन्द्र बरूआ ने कहा कि हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता है, यह अपने आप में गर्व की बात है। देश में मध्यप्रदेश का भाजपा संगठन सर्वश्रेष्ठ संगठन माना जाता है। श्री बरूआ ने आगे कहा कि कहा कि आगामी कार्यक्रमों के तहत हमें बूथ स्तर के कार्यक्रम का आयोजन करना है, कार्यकर्ता इसकी चिंता करें। इस कड़ी में जिला स्तर से लेकर मंडल स्तर तक वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। बूथ स्तर पर वृक्ष लगाए जायेंगे। पार्टी इस दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। आने वाले दिनों में मंडल स्तर तक गोष्ठियां आयोजित की जायेगी, ।जन्माष्टमी के पार्टी के पिृतृ-पुरूष कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती पर आंचलिक स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। 25 सितंबर पं. दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी वर्ष पर भी कार्यक्रम आयोजित होगें ।जिला स्तर पर प्रशिक्षण वर्गों का आयोजन किया जायेगा। जिले के एक कार्यकर्ता को प्रशिक्षण प्रमुख बनाया जायेगा। आगामी 23-24 एवं 25 जुलाई को पिपलखुटा में दो रात एवं तीन दिन का जिला स्तरीय प्रशिखण र्व आयोजित किया जावेगा । मंडलों की बैठकों में हर बुथ स्तर पर वृक्षारोपण का बृहद कार्यक्रम हाथ मे लेने की योजना बनाई जावेगी । कार्यक्रम का संचालन दिलीप कुश्वाह एवं कीर्त भावसार ने किया आभार प्रदर्शन महामंत्री राजू डामोर ने व्यक्त किया ।

विधायक प्रतिनिधियों की श्री बिलवाल ने की नियुक्ति

jhabua news
झाबुआ ।  क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल द्वारा विधायक कार्यालय पर  सोमवार को विधायक प्रतिनिधियों की घोषणा की । मंडल अध्यक्षो की अनुसंशा एव सहमति से शैलेन्द्र सोलंकी को जनपद पंचायत रानापुर के लिये विधायक प्रतिनिधि, धुलु गणावा को कृषि उपज मंडी झाबुआ के लिये विधायक प्रतिनिधि, मेजिया कटारा को जिला पंचायत झाबुआ मंे विधायक प्रतिनिधि तथा मांगीलाल भूरिया को जनपद पंचायत झाबुआ के लिये  विधायक प्रतिनिधि का दायित्व सौपा जाकर उन्हे नियुक्ति पत्र सौपे गये । इस अवसर पर बहादूर हटिला, गा्रमीण मंडल अध्यक्ष हरू भूरिया, कल्याणपुरा मंडल अध्यक्ष सुरेशचंद्र चैहान भूरू,  सरपंच चैनसिंह डामोर, हरेसिंह अजनार जनपद सदस्य रानापुर, मनोहर भाई जनपद सदस्य रानापुर, जोतिया भाबर, कालु सिंगार, मांगीलाल गारी उमेश डामोर, सहित बडी संख्या में पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे । श्री बिलवाल ने कहा कि ये विधायक प्रतिनिधि उनको सौपे गये दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वन करेगें तथा आम जनता के हित संरक्षण के लिये अपनी भूमिका का निवाह करेगें । विधायक द्वारा विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किये जाने पर पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेष दुबे,बबलु सकलेचा, प्रवीण सुराणा आदि ने विधायक प्रतिनिधियों को बधाईया दी है तथा श्री बिलवाल का आभार व्यक्त किया है ।

केन्द्रीय विद्यालय झाबुआ में कक्षा 11 में विषय चयन के मे शिथिलता के लिये विधायक ने केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री को लिखी पाती

झाबुआ । क्षेत्रीय विधायक शांतिलल बिलवाल ने केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति इरानी को पत्र लिख् कर मांग की है कि जिला मुख्यालय  स्थित केन्द्रीय विद्यालय झाबुआ में कक्षा 11 में विषय चयन के लिये जारी मार्गदर्शिका में वनवासी क्षेत्र के लिये शिथिलता के लिये  मां करते हुए कहा है कि आदिवााी अंचल झाबुआ जिला शिक्षा के क्षेत्र मे पिछडा होकर स्थानीय केन्द्रीय विद्यालय न इस पिछडेपन को दूर करने में अभी तक सशक्त भूमिका निभाई है । इस वर्ष केन्द्रीय विद्यालय द्वारा कक्षा 11 वीं में प्रवेश के लिये जारी मार्गदर्शिका के एक नियम विज्ञान व गण्ति विषय चयन हेतु  गणित एवं विज्ञान विषय में कक्षा 10 वी में बी ग्रेड आवश्यक होने के कारण क्षेत्र के कई होनहार बच्चे जो न्यूनतम की आवश्यकता की पूति कर रहे है, गणित एवं विज्ञान विषय लेने से वंचित हो रहे है । इस नियम की पूर्ति न कर पाने में छात्रों की निर्देाषिता इस तथ्य से सिद्ध होती है कि विद्यालय में अभी भी विज्ञान एवं गणित विषय में स्थान रिक्त है । इन तथ्यों के प्ररिप्रेक्ष्य में केन्द्रीय मंत्री से अनुरोध किया गया है कि कक्षा 11 में प्रवेश के लिये इस नियम को इस वनवासी क्षेत्र ेके लिये शिथिल करवाने के निर्देश जारी करे इससे इस क्षेत्र के होनहार बच्चों को मजबुरन अन्य विषय न पढना पडे ।

मामला पिटोल में खेल मैदान का ..... आषा व निराषा के बीच विधायक निधी के ढ़ाई लाख से हुई षुरुआत..

jhabua news
पिटोल । पिटोल में लम्बे समय से चली आ रही खेल मैदान की मांग के बाद लगभग दो वर्ष पुर्व झाबुआ विधायक ने पिटोल में खेल मैदान मेदान के लिये भुमि पूजन कर गेती चलाई थी। गेती चलने के दो वर्ष बाद मैदान समतलीकरण हेतु प्रस्तावित जमीन पर सोमवार को जेसीबी चली। उक्त मेदान के लिये विधायक षान्तिलाल बिलवाल ने विधायक निधि से 2 लाख 50 हजार रुपऐ ग्राम पंचायत को दिये है। मैदान पर समतलीकरण हेतु काम षुरु होने पर खेल पे्रमियों को आषा की किरण दिखाई दी वहीं इस बात को लेकर निराषा भी है कि मैदान के लिये ढाई लाख रुपऐ से क्या होगा जबकि इसमें लगभग 25 लाख रुपऐ से अधिक का खर्च आना है।

जनप्रतिनिधीयों ने फोडा नारियल, की षुरुआत....
सोमवार को काम चालु होने के पूर्व ग्रामीणों व खेल प्रमियों में उत्साह देखा गया कि आखिर देर से ही सही किन्तु काम तो षुरु हुआ। इस अवसर पर विधायक तो उपस्थित नहीं हुवे किन्तु झाबुआ से उन्होने अपने प्रतिनिधी के रुप में मण्डल अध्यक्ष हरु भूरिया व पूर्व मण्डल अध्यक्ष मेजिया कटारा को भेजा जिन्होने पुजन कर काम की षुरुआत की साथ में पिटोल सरपंच काना गुण्डिया भी थे। जनप्रतिनिधियों में जगदीष बडदवाल, महेन्द्रसिंह ठाकुर, उपसरपंच दिनेष मेवाड, मकना गुण्डिया, बलवंत मेडा,धुलु गणावा, राजेष अरोडा,विक्रमसिंग, प्रकाष जामुनिया, बाबू भाई सुमेरसिंग, रामेष्वर, सचिव सुनिल नायक, ग्रामीणजन एवं पत्रकारगण उपस्थित थे।
      
किसी नेता ने रुची नहीं ली थी खेल मैदान में .....
आजादी के बाद से अब तक पिटोल में खेल मैदान के लिये मांग होती रही इस दौरान जिले के कई नेता जो की प्रदेष सरकार के मंत्री रहे, विधायक सांसद रहे किन्तु उनके समक्ष विभिन्न मंचों से कई बार मुखर हुई ग्रामीणों की यह महात्वाकांक्षी मांग आकार नहीं ले सकी। उल्लेखनिय है कि पिटोल में न तो विद्यालयों के पास एवं न ही ग्राम पंचायत के पास कोई खेल मैदान है बावजुद इसके यहां की खेल प्रतिभाओं ने खेत खलिहानों में अपना नित्य अभ्यास कर जिले एवं प्रदेष स्तर पर जिले का नाम गोरान्वित किया है। इधर ग्रामीणों ने विधायक से उम्मीद जताई है कि यदि उन्होने इस काम को हाथ में लिया है वे इसे पूरा करे ओर ढाक के तीन पात वाली कहावत से बचे।
        
मुख्यमंत्री से भी मांग हुई थी ......
लोकसभा चुनाव के दौरान पिटोल में आयोजित एक चुनावी सभा के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने स्वयं मुख्यमंत्री जी को भी  पिटोल में  खेल मेदान की समस्या से अवगत कराया था जहां यह आष्वासन मिला था कि आचार संहिता के चलते अभी कोई घोषणा नहीं की जा सकती किन्तु चुनाव बाद इस समस्या को प्राथमिकता से दिखवाऐगें किन्तु प्रदेष के मुखिया के इस आष्वासन के बाद भी ग्रामीणों को वो सोगात नहीं मिल सकी है जिसकी उन्हें उम्मीद थी।
         
व्हाट्सअप गु्रप व्हाट की सक्रियता ने किया मजबूर....
दो साल से ठंडे बस्ते में पडी खेल मैदान की मांग को पूरा करने के लिये पिटोल के एक व्हाट्सअप ग्रुप ने विधायक से अपनी मांग को पूरा करवाने के लिये उन्हे मजबूर कर दीया। लगातार उन्हें जनता से किये अपने वादों की याद दिलाते रहने के साथ ही समय समय पर तंज कसते रहने की, गु्रप सदस्यों की कवायद नें विधायक को भी सक्रिय कर दिया। पिटोल के खेल प्रेमियों की मांग के मद्देनजर अभी समतलीकरण हेतु ढाई लाख रु. विधायक निधी से दिये है  जरुरत पडने पर ओर पैसा देंगे। : शांतिलाल बिलवाल, विधायक झाबुआ

विकासखण्ड रामा के 5 स्कूलो का आकस्मिक निरीक्षण

jhabua news
झाबुआ । जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनुराग चौधरी द्वारा विकासखण्ड रामा के 5 स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण दिनांक 25.06.2016 शनिवार प्रातः 11 बजे किया गया है। जिसमें प्राथमिक शाला देवझिरी पण्डा में कक्षा 6 टी में 40 छात्र/छात्रा मे से 16 बच्चे उपस्थित थे एवं मध्यान्ह भोजन भी व्यवस्थित नहीं पाया गया। यहाॅ पर शिक्षक श्रीमती पदमा सोनी भी कक्षा में बच्चों को पढाई के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं व्यवस्थित नहीं होने पर चेतावनी देने के निर्देश दिये गए तथा मध्यान्ह भोजन बनाने वाले समूह के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये गए। इसके पश्चात प्राथमिक शाला छापरी में साफ सफाई एवं व्यवस्थित पढाई नहीं होने पर प्रधानपाठक श्री भूरसिंह बघेल को चेतावनी दी गई एवं समीप  आंगनवाडी केन्द्र का निरीक्षण किया गया जहाॅ पर बच्चें उपस्थित नहंी थें एवं भोजन की व्यवस्था भी नहीं पाई साथ ही साफ सफाई का भी अभाव था । इस कारण आंगनवाडी सहायिका श्रीमती रेखा भूरा एवं कार्यकर्ता श्री कल्पना राठोर के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये गए। इसी तरह शास. कन्या उ.मा.वि. रामा में श्रीमती कुसुम निनामा की कक्षा में साफ-सफाई का अभाव एवं पढाई व्यवस्थित नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की गई तथा कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये गए। इसी स्कूल में पानी पीने की व्यवस्था नहीं होने पर बी.ई.ओ एवं प्राचार्य को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये गए तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रामा को तत्काल व्यवस्था करने के निर्देश दिये गए।  इसी शाला में श्रीमती रेखा पंडित शिक्षिका को भी एक ही कक्षा में 6,7 एवं 8 वी बैठाने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये गए साथ ही मध्यान्ह भोजन समूह को भी कारण बताओ सूचना पत्र देने के निर्देश दिये गए। इसके अतिरिक्त इसी शाला में लंबे समय से अनुपस्थित संविदा अधीक्षक श्री शांतीलाल पारगी को निलंबित करने के निर्देश दिये गए। इसके पश्चात उत्कृष्ट  उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामा के स्कूल में कोई भी छात्र/छात्रा उपस्थित नही थे एवं शिक्षको के पास भी कोई कार्य नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की गई। जिस कारण प्राचार्य श्री एच.पी. श्रीवास्तव को कारण बताओ सूचना पत्र एवं शिक्षक श्री संजय माथूर अनुपस्थित पाए गए उन्हें भी कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश जारी किये गए। समीप उ.मा.वि रामा के प्रधान पाठक श्री सूरज सिंह यादव को भी शिक्षको द्वारा पुस्तकों का वितरण नहीं करने एवं उपस्थिति रजिस्टर नहीं बनाने एव एक ही कक्षा में 1 से 4 तक के विद्यार्थी को बैठाने के कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये गए।  श्री चैधरी ने अपने आकस्मिक निरीक्षण में निर्देश दिये कि शिक्षा की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का समझोता नहीं करें । निरीक्षण के समय जिला शिक्षा केन्द्र के जिला परियोजना समन्वयक श्री एल.एन. प्रजापति एवं सहायक परियोजना समन्वयक श्री महेन्द्र सिंह राठोर एवं जिला पंचायत के मिडिया प्रभारी श्री सुधीर कुशवाह भी उपस्थित थें।

मुख्यमंत्री जी की घोषणाओं का निराकरण प्राथमिकता से करे--कलेक्टर
  • समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश

jhabua news
झाबुआ । कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने आज समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री जी की लंबित घोषणाओं की विभागवार समीक्षा की एवं सभी संबंधित अधिकारियों को मुख्यमंत्री जी की घोषणाओं का निराकरण प्राथमिकता से करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने निर्देशित किया कि सभी निर्माण कार्यो का निर्माण एसडीएम अपने सुपर विजन में करवाये। डीपीसी अपने शेष स्कूलों की जीआई एस मेंपिंग करवाये। सब इंजीनियर से निर्माणाधीन स्कूलों की वास्तविक स्थिति की लिस्टिंग करवाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करे। सभी जिला अधिकारी सी.एम.हेल्पलाइन को प्रतिदिन लाॅगिन करे एवं प्रकरणो का लेवल 1 पर ही निराकरण करना सुनिश्चित करे। आंगनवाडी के बच्चों के आधार कार्ड बनवाने के लिए सभी एसडीएम मानिटरिंग कर शत-प्रतिशत आधार कार्ड बनवाये। जनसुनवाई के प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करवाये। बैठक में सीएमएचओं को स्कूली बच्चों के हेल्थ कार्ड बनवाने के लिए रोस्टर प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया।

जुलाई में संभाग स्तर पर होगी जनसंवाद यात्रा
जुलाई माह में संभाग स्तर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान जनसंवाद यात्रा करेगे। जनसंवाद यात्रा में जिले के 1 हजार अभ्यर्थी भाग लेगे। इसमें 50 प्रतिशत महिला अभ्यर्थी शामिल रहेगी। जिले से अभ्यर्थियो को ले जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए महाप्रबंधक उद्योग को निर्देशित किया। बैठक में समयावधि पत्रों, जनसुनवाई, जन शिकायत सी.एम.हेल्पलाइन की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में एडीएम श्री दिलीप कपसे, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। स्कूल एवं आंगनवाडी में वितरित होने वाले दूध को रिसीव एवं वितरित करने के लिए टीम गठित होगी स्कूल एवं आंगनवाडी में वितरित होने वाले दूध के पैकेट को रिसीव एवं वितरित करवाने के लिए ब्लाक स्तर पर टीम गठित होगी। टीम में एसडीएम, बीआरसी, सीडीपीओ सहित ब्लाक स्तरीय अधिकारी शामिल रहेगे। कार्यवाही सुनिश्चित करने के संबंधित अधिकारी को कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने बैठक में निर्देशित किया।

वैक्टर जनित बीमारी की रोकथाम के लिए अंतर्विभागीय बैठक संपन्न

झाबुआ । जिले में वैक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए आज अंतर्विभागीय बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने की बैठक में एडीएम श्री दिलीप कपसे,सीईओं जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी, सीएमएचओ श्री अरूण कुमार शर्मा, जिला मलेरिया अधिकारी श्री सिसौदिया, सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में सभी विभागीय अधिकारियों को मलेरिया की रोकथाम के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया। कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जब भी फील्ड में भ्रमण पर जाये, तो जनजागरूकता के लिए लोगो को बताये कि रूके हुए पानी की निकासी करे। घर की टंकी, मटकी, कूलर, बाल्टी इत्यादि का पानी सप्ताह में एक बार जरूर बदले, सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करे। बुखार आने पर जनदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर रक्त की जाॅंच अवश्य करवाये।

अपहरण का अपराध पंजीबद्ध 

झाबुआ । आरोपी कमल, हिन्दु, मडिया, गुमान, दिलीप, पांगु करमसिंह ने फरि. व उसका पति रूपसिंह खेत में काम कर रहे थे कि आरोपीगण आये व फरि. के पति रूपसिंह को बोले कि तेरे भाई सुमित ने हमारे बडे बाबा के लडके करमसिंह की हत्या कर दी थी हम भी तेरी हत्या कर देंगे कहकर फरि. के पति रूपसिंह को मो.सा. पर बैठाकर ले गयें व जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण को थाना कोतवाली झाबुआ के अपराध क्र. 430/16 धारा 365,506,34 भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दुर्घटना के दो अपराध पंजीबद्ध 

झाबुआ । आरोपी मोसा चालक लालु ने खुमचंद को, आरोपी मोसा क्र. एमपी-45 एमजे-0966 के चालक ने खेलसिंह को तेज गति व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर लाया व टक्कर मारकर चोंट पहुचायी। प्रकरण में थाना थांदला,कालीदेवी में अपराध क्र  271,128/16 में धारा 279,337  भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में  लिया गया।

मोबाईल की दुकान पर चोरी

झाबुआ । अज्ञात आरोपी ने फरी. मनोहर की दुकान की शटर का ताला तोडकर अंदर प्रवेष कर दुकान के 12 मोबाईल व नगदी 800/-रू चुराकर ले गया । प्रकरण को थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्र. 428/16 में धारा 457,380 भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सर्प दंश से बालीका की मोत
        
झाबुआ । मृतिका लल्ली पिता हकरू उम्र 03 साल नि.माछलिया की दाहिने पेर में सांप के काटने से मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना कालीदेवी में मर्ग क्र. 26/16  धारा 174 जाफौ में कायमी की गयी।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (27 जून)

$
0
0
जर्जर भवनों में बच्चे नही बैंठे-कलेक्टर श्री ओझा

vidisha map
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने आज टीएल बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी और डीपीसी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जर्जर भवनों में स्कूली बच्चे नही बैंठे के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने कहा कि यदि कही ऐसा पाया गया तो विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और खण्ड स्तरीय अधिकारियों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि नए शैक्षणिक सत्र का शुभांरभ जिले में हो चुका है। स्कूली बच्चों को शासन की ओर से दी जाने वाली तमाम सुविधाएं समय सीमा में उपलब्ध कराई जाएं। विद्यार्थी नए माहौल में अध्यापन कार्य करें। जिले में शैक्षणिक गतिविधियों की क्रास माॅनिटरिंग के लिए कलेक्टर द्वारा 270 अधिकारियों को औचक निरीक्षण की जबाबदेंही भी सौंपी है। जिसकी समीक्षा उनके द्वारा आज की गई। अधिकारियों द्वारा भ्रमण के दौरान शासकीय स्कूलों की अव्यवस्थाएं, गुरूजनों की अनुपस्थिति सहित अन्य जानकारियां निर्धारित फार्मेट के प्रतिवेदन में दी गई है। कलेक्टर श्री ओझा ने डीपीसी को निर्देश दिए कि जिलाधिकारियों को भ्रमण के दौरान जो शिक्षक अनुपस्थित पाए गए है उस दिन का वेतन काटने और उनसे स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि जिले में ई उपस्थिति जुलाई माह से शत प्रतिशत लागू हो जाएगी। जिन शिक्षकों के द्वारा ई उपस्थिति में कोताही बरती जाएगी उनका वेतन आहरण नही किया जाएगा। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि विभिन्न संसाधनों से ज्ञात हुआ है कि जनपद सीईओ और बीआरसी अपने स्तर पर शिक्षकों का अटैचमेंट के आदेश जारी किए है। उन्होंने ऐसे सभी जनपद सीईओ और बीईओ, बीआरसी की जानकारियां संकलित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री ओझा ने बताया कि लटेरी जनपद पंचायत क्षेत्र में तत्कालीन जनपद सीईओ के द्वारा 45 शिक्षकोें का अटैचमेंट किया गया है कि जांच करने हेतु उन्होंने स्थानीय एसडीएम को अधिकृत किया है। 

वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश
कलेक्टर श्री ओझा ने डीपीसी कार्यालय में पदस्थ एपीसी श्री टीएम वारसी की एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के निर्देश डीपीसी को दिए हैै। ज्ञातव्य हो कि श्री वारसी के द्वारा जिलाधिकारियों के निरीक्षण हेतु सौंपे गए स्कूलों के ड्यूटी आदेश में मनमानी रवैया अपनाया गया है कि शिकायत टीएल बैठक में विभिन्न विभागों के जिलाधिकारियों द्वारा की गई। कलेक्टर ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए उक्त निर्देश दिए है। 

आवेदनों की समीक्षा
मुख्यमंत्री हेल्प लाइन की प्राप्त शिकायतों पर अब तक की गई कार्यवाही की भी समीक्षा कलेक्टर द्वारा की गई। उन्होंने कहा कि एल फोर स्तर की एक भी शिकायत लंबित ना रखें। शिकायत पर जो कार्यवाही की जा सकती है कि स्पष्ट जानकारी अंकित की जाएं। जिन मामलों में कार्यवाही संभव नही है उन्हें भी स्पष्ट रेखांकित किया जाए। इस दौरान बताया गया कि जिले में विभिन्न विभागों के एल वन के 1334 आवेदन लंबित है इसी प्रकार एल टू स्तर के 220, एल थ्री के 217 और एल फोर के 749 आवेदन लंबित है। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि एल फोर पर लंबित आवेदनों को ही समाधान आॅन लाइन में शामिल किया जाता है अतः यह सुनिश्चित करें कि एल फोर स्थिति तक कोई भी प्रकरण ना पहुंचे। बैठक में प्रभारी मंत्री, सांसद, संभागायुक्त से प्राप्त होने वाले आवेदनों पर संबंधित विभागों के द्वारा क्या कार्यवाही की गई कि भी जानकारी इस दौरान दी गई। कलेक्टेªट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य समेत विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे। 

निर्वाचक नामावली के शुद्धिकरण से प्रशिक्षित हुए

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमबी ओझा की अध्यक्षता में आज एक दिवसीय निर्वाचक नामावली के शुद्धिकरण कार्य को क्रियान्वित कराने वालों के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया गया था। कलेक्टर श्री ओझा ने जिला स्तरीय प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप जिले की मतदाता सूची और इपिक कार्ड त्रुटिरहित कराए जाएं। उन्होंने गूगल मेप पर मतदान केन्द्रवार जो जानकारियां अंकित की जानी है उसे पहले कम्प्यूटर में संकलित की जाएं। तदोपरांत नियत तिथि तक राज्य निर्वाचन आयोग को जानकारियां प्रेषित की जाएं ताकि जिले की समुचित जानकारी गूगल मेप पर आयोग की मंशा अनुसार अंकित हो सकें। कलेक्टर श्री ओझा ने जिला स्तरीय मास्टर्स टेªनर्सो से कहा कि वे खण्ड स्तरीय मास्टर्स टेªनर्सो को सुव्यवस्थित रूप से प्रशिक्षित करें ताकि विधानसभावार नियुक्त बीएलओ को उनके द्वारा प्रशिक्षित किया जा सकें। इस दौरान गूगल मेप पर मतदान केन्द्रवार निर्धारित की जाने वाली परिसीमा, मतदान केन्द्र की परिसीमा में आने वाले मकानों की जानकारी संकलित की जानी है। एक मकान में रह रहें उन सभी मतदाताओं का नाम एक ही मतदान केन्द्र पर होना चाहिए का विशेष ध्यान इस दौरान देने की बात कही गई है। इसी प्रकार फोटोयुक्त इपिक कार्डो में त्रुटियों का सुधार कार्य भी समय सीमा में त्रुटिरहित पूरा किया जाए। कलेक्टेªट के व्हीसी कक्ष में हुई इस बैठक में समस्त ईआरओ, एआरओ मौजूद थे।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (27 जून)

$
0
0
रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में हुआ कार्यशाला का आयोजन 
sehore news
दिनंाक 25.06.2016 को महारानी लक्ष्मी बाई विद्यालय मे रानी वीरांगना दुर्गावती के बलिदान दिवस पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस कार्याशाला मे स्कूल प्रबंधन प्राचार्य श्रीमती सूनीता राठौर एवं स्टाॅफ तथा महिला सशक्तिकरण विभाग के कर्मचारी श्री संदीप मीना एवं श्रीमती शशि राठौर उपस्थित थे। कार्यशाला मे रानी दुर्गावती की वीरगाथा का वाचन किया गया एवं उनके द्वारा किये गये शौर्य प्रदर्शन एवं नारी सशक्तिकरण को एक उदाहरण के तौर पर प्रस्तुत किया गया। ज्ञात है कि रानी दुर्गावती ने अपने प्राणो का बलिदान देकर नारी सशक्तिकरण का एक उदाहरण दिया। इस अवसर पर श्री संदीप मीना (सामाजिक कार्यकर्ता, महिला सशक्तिकरण सीहोर) ने बालिकाओं को बताया कि किस तरह वीरांगना दुर्गावती ने वीरता से अपना नाम इतिहास में अमर कर दिया उसी तरह प्रत्येक बालिका अपने जीवन मेे देश के लिए कार्य करे व अपने जीवन में सफलता प्राप्त करते हुए देश व अपने माता पिता का नाम रोशन करे । श्रीमती शशि राठौर ने महिला सशक्तिकरण विभाग में संचालित योजनाओ स्वागतम लक्ष्मी योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, शौर्यादल, बेटी बचाओं बेटी पढाओं आदि के बारे मे भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम मे उपस्थित बालिकाओं को विभाग की योजनाओं से संबंधित किट प्रदान की गई। एवं उनके द्वारा पुछे गए सवालो का जवाब भी दिया गया। 

मुख्यमंत्री महिला सशकि्तकरण योजना अंतर्गत परीक्षा का आयोजन
sehore news
संचालनालय महिला सषक्तिकरण विभाग द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के हित मे विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है उनमे से एक मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना अंतर्गत किसी भी प्रकार की हिंसा से पीडित अथवा विपत्तिग्रस्त महिलाओं को कठिन परिस्थितियों से निकालकर परिवार एवं समाज मे पुर्नसथापित होने हेतु विशेष सहयोग दिया जाता है। योजना अंतर्गत महिलाओं को विभिन्न स्वरोजगारोनमुखी प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। इसी क्रम मे हितग्राहियो को फैशन डिजाइनिंग का प्रशिक्षण प्रदान करने के उपरांत उनकी परीक्षा आयोजित की गई जिसमे 12 महिलाओं ने परीक्षा मे उपस्थिति दर्ज कराई। परीक्षा का आयोजन दिनांक 26/06/16 को महिला पोलिटेक्निक कालेज सीहोर मे किया गया। जिसमे महिलाओं की प्रेक्टिकल , लिखित , फाईल की जांच एवं मौखिक परीक्षा ली गई। परीक्षा मे निरीक्षक के रूप मे श्रीमती उषा शर्मा , एवं महिला सशक्तिकरण विभाग की श्रीमती शशि राठौर के साथ पोलिटेक्निक कालेज के श्री प्रमोद शर्मा उपस्थित रहे। हितग्राही महिलाओं मे श्रीमती पूनम यादव, दिप्ती राठौर, रेखा व्यास, निर्मला लौधी, मधु यादव , प्रभा शिवहरे, संगीता राठौर, ममता प्रजापती, निर्मला यादव, मनोरमा भावसार ,चिंता मालवीय, धनकुवर मेवाडा, के द्वारा परीक्षा दी गई।   

बिहार : टाॅपर्स घोटाले के खिलाफ विरोध कार्यक्रम के तहत पटना में मार्च

$
0
0
  • घोटालेबाजों की संपत्ति जब्त करे सरकार, पटना विश्वविद्यालय से कारगिल चैक तक हुआ मार्च

cpi-ml-logo
पटना 27 जून 2016,  टाॅपर्स घोटाले के राजनीतिक संरक्षण की संपूर्णता में उच्चस्तरीय न्यायिक जांच के सवाल पर आज पटना में भाकपा-माले, आइसा व इनौस कार्यकर्ताओं ने प्रतिवाद मार्च निकाला. पटनाविश्वविद्यालय गेट से कारिगल चैक तक मार्च निकाला गया और फिर कारगिल चैक पर एक सभा भी आयोजित की गयी. मार्च का नेतृत्व इनौस के राज्य सचिव नवीन कुमार, आइसा नेता तारिक अनवर, मोख्तार, आकाश कश्यप, सुधीर कुमार, बाबू साहेब, इनौस के पटना जिला के नेता साधु शरण, मनीष कुमार सिंह और माले नेता नसीम अंसारी, मुर्तजा अली, अनन्य मेहता आदि नेताओं ने किया. मार्च के उपरांत आयोजित सभा को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि  ‘टाॅपर्स घोटाले’ ने बिहार के शैक्षणिक जगत में चल रहे संस्थागत भ्रष्टाचार को पूरी तरह बेनकाब कर दिया है. जगन्नाथ मिश्रा के समय वित्तरहति शिक्षा नीति की शुरूआत हुई, जो लालू यादव के शासन में भी जारी रहा. नीतीश शासन मंे तो पिछले 11 वर्षों से ‘शिक्षा सुधार’ के नाम पर बिहार में जो खेल चल रहा है, उसमें इस तरह के घोटालों को सामने आना ही था. बिहार में जदयू-भाजपा गठबंधन की सरकार थी, जब नीतीश कुमार ने शिक्षा सुधार के लिए मुचकुंद दूबे आयोग का गठन किया था. आयोग ने समान स्कूल प्रणाली की सिफारिश की. लेकिन नीतीश कुमार ने आयोग की सिफारिशों को सिरे से नकारकर ठीक इसके विपरीत शिक्षा में निजी पंूजी को खुलकर बढ़ावा दिया. इसी का नतीजा हैै कि आज प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा महज एक खरीद-पफरोख्त की वस्तु बन गयी है. 

उन्होंने कहा कि आज शिक्षा पर माफियाओं ने कब्जा जमा लिया है, महंगे प्राइवेट स्कूलों की बाढ़ आ गयी है और छात्रों को चूस लेने के लिए कुकुरमुत्ते की तरह कोचिंग संस्थान उग आए हैं. वित्तरहित काॅलेजों से कहा गया कि जो जितना बेहतर परिणाम देगा, सरकार उसे उसी अनुरूप सहायता देगी. नतीजा यह हुआ कि ये वित्तरहित काॅलेज डिग्रियां खरीदने लगे. इंटरमीडिएट को स्कूलों में स्थानांतरित कर दिया गया, लेकिन वहां योग्य शिक्षकों की बहाली नहीं की गयी. और इस तरह पढ़ाई को चैपट कर डिग्रियां खरीदेने की परंपरा को खुल कर प्रोत्साहित किया गया.  सरकारी संरक्षण में घटित इस घोटाले ने पूरे बिहार को झकझोर दिया है, जिसमें जदयू-भाजपा-राजद नेताओं समेत शिक्षा मापिफयाओं का एक पूरा तंत्र शामिल है. इस समूचे तंत्र ने मिलकर बिहार के युवाओं का भविष्य अंध्ेारे में ढकेल दिया है. यहां के युवक-युवतियों की मेहनत व लगन से हासिल डिग्रियों पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं और आज दूसरे प्रांतों में अनावश्यक तौर पर प्रताड़ित हो रहे हैं.

इतना ही नहीं, मेडिकल-इंजीनियरिंग जैसी उच्चतर शिक्षा में दलित-ओबीसी छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति में भी भारी कटौती की जा रही है, जिसकी वजह से छात्र बीच में ही पढ़ाई छोड़ने को विवश हो रहे हैं. शिक्षा को गत्र्त में ढकेलने वाली यह सरकार नौजवानों से किए वादों से भी लगातार विश्वसाघात कर रही है. न तो नौजवानों को सम्मानजनक रोजगार मिल रहा है और न ही बिना शत्र्त बेरोजगारी भत्ता. ऐसी स्थिति में बिहार के छात्रा-युवा पलायन को आज भी मजबूर हैं.  प्रत्येक नागरिक के लिए शिक्षा व रोजगार उपलब्ध् कराना सरकार का संवैधनिक दायित्व है. लेकिन जो कुछ चल रहा है. वह सामाजिक न्याय, लोकतांािक अधिकार और मानवीय मूल्यों का सृजन करने वाली शिक्षा व्यवस्था से पूरी तरह विश्वासघात है. इसके खिलाफ हम सबको आगे आना होगा और एक लंबी लड़ाई में उतरना होगा. 

टैक्स चोरों को बचा रही है केंद्र सरकार: माले

$
0
0
center-saving-tax-theives-kunal
पटना 27 जून 2016,  भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री ‘मन की बात’ में कहते हैं कि करदाता 45 प्रतिशत टैक्स अदा कर पूरी कर अदायगी से बच सकते हैं. यह सीधे-सीधे टैक्सचोरों को बचाने की साजिश है. इस तरह से मोदी सरकार काले धन को सफेद धन बना देने की दिशा में खुद ही रास्ता प्रशस्त कर रही है. इसका हमारी पार्टी पुरजोर विरोध करती है.

मोदी सरकार ने काले धन को वापस लाने की बात कही थी, लेकिन आज तक एक पैसा भी काला धन का भारत नहीं आ सका. उलटे विजय माल्या जैसे लोग इस देश के बैंकों का पैसा लेकर भाग जा रहे हैं. सरकार को सख्ती से बड़े पूंजीपतियों व काली कमाई करने वाले लोगों से पेश आना चाहिए, लेकिन वह उनके प्रति नरमी बरतकर अपनी अमीरपरस्ती को ही जाहिर कर रही है.

उन्होंने आगे कहा कि लफ्फाजी करने वाली यह सरकार बात तो ऐसे परोसती है, जैसे वह देश के हित में काम कर रही हो, लेकिन वह देश के गरीबों के हित की बजाए पूंजीपतियों के हित में काम कर रही है. काले धन व देश के अंदर की काली कमाई को राजकोष में डाला जाना चाहिए और उसमें किसी भी प्रकार की छूट देने की कोशिश को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे.

अखिलेश ने मंत्रिमंडल में पांच मंत्री किये शामिल, एक बर्खास्त

$
0
0
akhilesh-inducted-five-ministers-in-cabinet
लखनऊ 27 जून, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर आज पांच मंत्रियों को शामिल किया जबकि एक को बर्खास्त कर दिया। मंत्रिमंडल में शामिल किए गये मंत्रियों में तीन कैबिनेट और दो राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाये गये हैं। मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल विस्तार के ठीक पहले विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री मनोज पाण्डेय को बर्खास्त कर दिया। समारोह में लोक निर्माण विभाग मंत्री शिवपाल सिंह यादव की गैरमौजूदगी से कई सवाल उठ खडे हुए हैं। ‘यादव परिवार’ में इसे एक बडे मतभेद के रुप में देखा जा रहा है। समारोह में पार्टी के एक और कद्दावर नेता तथा नगर विकास मंत्री मोहम्मद आजम खां भी नहीं दिखे। राज्य विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विस्तार में पूर्वाचंल का खास ध्यान रखा गया। तीनों कैबिनेट मंत्री पूर्वांचल के हैं। नारद राय और जियाउद्दीन रिजवी बलिया और बलराम यादव आजमगढ जिले के मूल निवासी हैं। सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव का संसदीय निर्वाचन क्षेत्र भी आजमगढ है। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रुप में शपथ लेने वाले दोनों मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला और रविदास मेहरोत्रा लखनऊ के हैं।

मोदी को नहीं है कूटनीति की समझ : कांग्रेस

$
0
0
modi-does-not-know-diplomacy-congress
नयी दिल्ली, 27 जून, कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को न तो कूटनीति की समझ है, न उनमें कोई परिपक्वता है, और वह गरिमामय तरीके से विदेश नीति का पालन भी नहीं कर रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने यहां पार्टी की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री को विदेश नीति की कोई जानकारी नहीं है। वह हर मुद्दे को हल्के में लेते हैं इसलिए उनकी कूटनीति की पहल गरिमामय नहीं होती है। प्रधानमंत्री को समझना चाहिए कि कूटनीति ‘साउंड एंड लाइट’ कार्यक्रम नहीं होता है। उन्होंने कहा कि परमाणु आपूर्तिकर्ता देशों के समूह (एनएसजी) में भारत के शामिल नहीं हो पाने और पाकिस्तान के साथ जिस कूटनीति का परिचय श्री मोदी ने दिया है उससे स्पष्ट हो गया है कि प्रधानमंत्री को कूटनीति की बुनियादी समझ भी नहीं है। कांग्रेस नेता ने कहा कि श्री मोदी ने जिस स्तर से विश्व मंच पर अपना परिचय दे रहे हैं उससे हमारी प्रतिष्ठा पर असर पड रहा है।

मैसी ने की अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल से संन्यास की घोषणा

$
0
0
lionel-messi-quits-international-football-after-copa-loss
इस्ट रदरफोर्ड, 27 जून, विश्व के महानतम फुटबालरों में शुमार अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनल मैसी ने कोपा अमेरिका कप के फाइनल में चिली के हाथों मिली हार के बाद अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने का फैसला लिया है। अर्जेटीना को कोपा अमेरिका कप फाइनल में चिली के खिलाफ पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से पराजय का सामना करना पड़ा। फाइनल में हार के तुरंत बाद मैसी ने सनसनीखेज अंदाज में एक इंटरव्यू में घोषणा कर दी कि वह अब अर्जेंटीना टीम का प्रतिनिधित्व नहीं करेंगे। हालांकि बार्सिलोना क्लब की तरफ से खेलना जारी रखेंगे। 29 वर्षीय मैसी ने संन्यास की घोषणा के तीन दिन पहले अर्जेंटीना फुटबॉल महासंघ (एएफए) के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की थी। 

कोपा अमेरिका फाइनल की हार के बाद दुनिया के इस सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी ने कहा “मेरे लिए राष्ट्रीय टीम का सफर पूरा हो गया। मैं जो कर सकता हूं वो मैंने किया। मैं चार फाइनल में पहुंचा और यह दुखद है कि हम चैम्पियन नहीं बन पाए। यह मेरे और मेरी टीम के लिए बहुत ही कठिन क्षण है और यह कहना मुश्किल है लेकिन अर्जेंटीना की टीम के साथ मेरा सफर अब पूरा हो गया।” गत वर्ष की तरह से इस वर्ष भी खिताबी राउंड में पहुंची चिली और अर्जेंटीना की टीमों के बीच कांटे की टक्कर हुई। निर्धारित 90 मिनट तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी और इसके बाद 30 मिनट के अति‍रिक्त समय के बाद भी मुकाबला गोलरहित बराबरी पर छूटा। जिसके बाद विजेता का फैसला पेनल्टी शूटआउट के जरिए हुआ। 82 हजार दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में हुए शूटआउट में स्टार खिलाड़ी मैसी चूक गए। उन्होंने अर्जेंटीना की तरफ से पहली पेनल्टी ली लेकिन वे गेंद को पोस्ट से बाहर मार बैठे। इसके बाद मैसी बेहद ही निराश नजर आए। गोल नहीं कर पाने की कसक मैसी के चेहरे पर साफ दिख रही थी और चूकने के बाद उन्होंने हताशा में अपने चेहरे को जर्सी से ढक लिया।

अपने सुनहरे कॅरियर में पांच बार वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार हासिल कर चुके सुपरस्टार मैसी के लिए यह हार इस मायने में भी बहुत मायूस करने वाली रही कि अर्जेंटीना की कप्तानी करते हुए उनकी टीम को लगातार चार बड़े फाइनल मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा। साल 2014 के बाद से अर्जेंटीना को तीसरी बार किसी बड़े फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। अर्जेंटीना को वर्ष 2014 के विश्व कप के फाइनल में जर्मनी ने 1-0 से पराजित किया था और 2015 के कोपा अमेरिका के फाइनल में भी चिली ने मेसी की राष्ट्रीय टीम को पेनल्टी में ही मात दी थी। साल 2007 के कोपा अमेरिका के फाइनल में भी मेसी के रहते अर्जेंटीना को हार का मुंह देखना पड़ा था। कोपा अमेरिका कप टूर्नामेंट में उन्होंने अर्जेंटीना की तरफ सर्वाधिक 55 अंतर्राष्ट्रीय गोल करने का रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले यह रिकॉर्ड गैब्रिएल बातिस्तुता के नाम था जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय करियर में अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए 54 गोल किए थे। विश्व के सर्वश्रेष्ठ फुटबालरों में शुमार मैसी को कई मौकों पर अपने देश के प्रशंसकों की आलोचना का सामना करना पड़ा। दुनिया के महानतम फुटबॉलरों में शुमार मैसी को अर्जेंटीना की जर्सी में हार के बाद नियमित तौर पर आलोचना झेलनी पड़ी। राष्ट्रीय टीम के लिए योगदान के मामले में वह अपने ही देश के महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना की उपलब्धियों को हासिल करने में नाकाम रहे। इस बार भी कोपा अमेरिका कप के शुरू होने से पहले माराडोना ने मैसी की आलोचना करते हुए कहा था कि टीम को रविवार को हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। यदि हम नहीं जीत पाते हैं तो उन्हें वापस नहीं आना चाहिए। स्पेनिश क्लब बार्सिलाेना के स्टार मैसी ने हाल में अपने आलोचकों को जवाब दिया था। उन्होंने कहा,“ मुझे उन लोगों पर खीझ आती है जो बिना सोचे समझे आलोचना करते हैं। हम दो फाइनल में पहुंचे लेकिन जीत नहीं पाए। आप क्या कर सकते हो। लेकिन हम फाइनल में तो पहुंचे। एेसा तो नहीं कि हम अंतिम 16 में हारे।”

राजन हमसे कम देशभक्त नहीं : मोदी

$
0
0
rajan-no-less-patriotic-than-anyone-of-us-modi
नयी दिल्ली 27 जून, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी सांसद सुब्रमण्यम् स्वामी द्वारा रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों पर लगाये गये आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुये आज स्पष्ट किया कि वह इस तरह से प्रचार-प्रसार चाहने की प्रवृत्ति का समर्थन नहीं करते हैं। श्री मोदी ने एक निजी टेलीविजन चैनल को दिये साक्षात्कार में कहा “यह अनुचित है। मेरा संदेश स्पष्ट है। यदि कोई सोचता है कि वह सिस्टम से ऊपर है तो यह गलत है और इस तरह से प्रचार-प्रसार की प्रवृत्ति से राष्ट्र को लाभ नहीं होने वाला है।” 

उन्हाेंने कहा कि श्री राजन के साथ उनका अनुभव बहुत अच्छा रहा है और जो लोग उनको लेकर विवाद खड़ा कर रहे हैं वह उनके साथ बहुत अन्याय कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि श्री राजन हमसे कम राष्ट्रभक्त नहीं हैं। भाजपा नेता श्री स्वामी द्वारा श्री राजन और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों पर लगाये आरोपों पर श्री मोदी की चुप्पी से यह संदेश जा रहा था कि वह श्री स्वामी का समर्थन कर रहे थे। सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम् पर श्री स्वामी के हमले पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नाराजगी जाहिर की थी। इसके बाद श्री स्वामी ने आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांता दास को अपना निशाना बनाया था। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि जान-बूझकर ऋण नहीं चुकाने वालों और आर्थिक अपराधियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी।

पम्पोर में नहीं हुई कोई सुरक्षा चूक :सीआरपीएफ

$
0
0
there-was-no-security-lapse-in-pampore-crpf
नयी दिल्ली,27जून, जम्मू कश्मीर के पम्पोर में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) पर हुए आतंकवादी हमले के पीछे सुरक्षा चूक की आशंका जताए जाने के गृहमंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के बयानों के बीच सीआरपीएफ के महानिदेशक के दुर्गा प्रसाद ने आज कहा कि इसमें कोई सुरक्षा चूक नहीं हुई थी और सभी सुरक्षा प्रक्रियाओं(एसओपी) का पूरी तरह पालन किया गया था। श्री प्रसाद ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह श्री सिंह या श्री पर्रिकर के बयान पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते लेकिन जहां तक सुरक्षा चूक का सवाल है ऐसा कुछ नहीं हुआ। अक्सर खुफिया एजेसिंयों से आतंकी हमले के खतरे की पूर्व सूचना मिलती है लेकिन पम्पोर के मामले में एेसी कोई सूचना नहीं थी। 

उन्होंने कहा कि वह अपने अधिकारियों के साथ घटना स्थल का जायजा लेने कल पम्पोर जाएंगे। घटना की जांच हो रही है। रिपोर्ट आने के बाद ही इसके बारें में विस्तार से कुछ कहा जा सकेगा। इस सवाल पर कि संख्या बल में ज्यादा होने के बावजूद जवान दो आतंकवादियों का सामना क्यों नहीं कर पाए ,सीआरपीएफ के महानिदेशक ने कहा कि आतंकवादी बस के सामने से आए थे। उन्होंने बस के टायरों को गोली मारकर पंचर कर दिया था और उसके इर्द गिर्द घूमते हुए बस पर अंधाधुंध गोलियां बरसाते गए। बस के अंदर मौजूद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की,लेकिन आतंकवादियों के बस की आड़ लेकर फायरिंग करने से बस के अदंर मौजूद जवान उनकी गतिविधियों का अंदाजा नहीं लगा सके जिसकी वजह से ‘हमें ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा’। आतंकवादियों को मोबाइल पिकेट की ओर से मार गिराया गया। उन्होंने कहा कि इस घटना से यह जरुर महसूस किया जा रहा है कि सुरक्षा व्यवस्था और चाक चौबंद करने की जरुरत है। आतंकवादियों के भारी मात्रा में हथियार लेकर गाड़ी से आना इस बात का इशारा करता है कि घाटी में वाहनों की जांच में सख्ती बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ अपने जवानों के लिए बुलेट प्रूफ वाहन खरीदने की तैयारी कर रहा है। केन्द्र को इसके लिए आवेदन भेजा चुका है।

लाभ पद मामले में चुनाव आयोग ने विधायकों को किया तलब

$
0
0
office-of-profit-mlas-to-appear-on-14th-july-before-ec
नयी दिल्ली, 27 जून, चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी (आप) के लाभ के पद मामले में फंसे 21 विधायकों को सुनवाई के लिये 14 जुलाई को बुलाया है। आयोग की तरफ से आज दी जानकारी के अनुसार इन विधायकों को 14 जुलाई को आयोग के सामने पेश होने के लिये कहा गया है। इन विधायकोें की सदस्यता पर तलवार लटकी हुई है। अरविंद केजरीवाल सरकार ने पिछले साल मार्च में इन 21 विधायकों को संसदीय सचिव बनाया था। इसके खिलाफ वकील प्रशांत पटेल ने याचिका दायर की थी। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने इन विधायकों को संसदीय सचिव बनाये जाने की मंजूरी के लिये दिल्ली सरकार द्वारा विधान सभा मेें पारित विधेयक को मंजूरी दिये बिना लौटा दिया है। 

सरकार ने विधायकों की संसदीय सचिव के रूप में नियुक्ति मार्च 2015 में की थी जबकि इसके लिये कानून में जरूरी बदलाव संबंधी विधेयक जून 2015 में विधान सभा से पारित कराया था। इन विधायकों में अल्का लांबा,जरनैल सिंह (राजौरी गार्डन) आदर्श शास्त्री,नरेश यादव, प्रवीण कुमार,राजेश रिषि, राजेश गुप्ता, नितिन त्यागी, विजेन्द्र गर्ग, अवतार सिंह, शरद चौहान, सरिता सिंह, संजीव झा, सोमदत्त, शिव चरण गोयल, अनिल कुमार वाजपेयी, मनोज कुमार, मदन लाल, सुखबीर दलाल, कैलाश गहलोत और जरनैल सिंह (तिलक नगर) शामिल हैं। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस इन विधायकों की सदस्यता निलंबित किये जाने की लगातार मांग कर रहे हैं। कांग्रेस ने विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग को लेकर कल उन सभी 21 विधानसभा क्षेत्रों में धरना. प्रदर्शन किया था जहां से ये चुने गये हैं।

कालेधन पर वैश्विक स्तर पर सहमति बनाने में सफल : मोदी

$
0
0
govt-gets-succeeded-in-making-global-consensus-on-black-money-modi
नयी दिल्ली 27 जून,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि उनकी सरकार की कोशिशों से कालेधन का मुद्दा वैश्विक स्तर पर उठा है और अब दुनिया भर के देश इसे लेकर एक दूसरे को सूचनायें देने पर सहमत हो रहे हैं। श्री मोदी ने निजी टेलीविजन चैनल ‘टाइम्स नाउ’ को दिये साक्षात्कार में कालेधन को स्वदेश लाकर हर भारतीय के खाते में 15 लाख रुपये हस्तांतरित करने के अपने चुनावी वायदे के बारे में पूछे जाने पर कहा कि इस मुद्दे को राजनीतिक दलों के लिए छोड़ दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आम लोगों के मन में यह घर कर गयी थी कि लोग पैसे विदेशों में जमा करते हैं। इस पर संसद भी कुछ नहीं कर पा रही थी और उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बावजूद विशेष जाँच दल का गठन नहीं हो रहा था। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने कार्यभार संभालते ही सबसे पहले इस जाँच दल का गठन किया। इसके अलावा उन्होंने पहली बार जी 20 के वैश्विक मंच पर कालेधन का मुद्दा उठाया और इसके बाद इस बारे में वैश्विक स्तर पर विचार होने लगा। उन्होंने कहा कि कालेधन का सबसे बडा स्राेत माॅरीशस रूट को माना जाता है और उनकी सरकार ने इस पर भी काबू पाने के उपाय किये हैं। इसी के तहत माॅरीशस के साथ हुयी संधि संशोधित की गयी है और अब चरणबद्ध तरीके से नयी संधि लागू की जा रही है। इसके बाद इस रूट से कालेधन का सृजन असंभव हो जायेगा। उन्होंने कहा कि जानबूझकर ऋण नहीं चुकाने वाले और आर्थिक अपराध करने वालों को छोड़ा नहीं जायेगा। देश की जनता को पूरा भरोसा है कि यह काम सिर्फ और सिर्फ मोदी ही कर सकते हैं और जानबूझकर ऋण नहीं चुकाने तथा आर्थिक अपराधियों को कानून की ताकत दिखाई जाएगी। 

भारत बना एमटीसीआर का 35वां सदस्य

$
0
0
india-became-the-35th-member-of-the-mtcr
नयी दिल्ली, 27 जून,  भारत ने व्यापक विनाश के हथियारों को ले जाने में सक्षम प्रक्षेपास्त्रों की प्रौद्योगिकी के हस्तांतरण को नियंत्रित करने वाली प्रक्षेपास्त्र प्रौद्योगिकी नियंत्रण व्यवस्था (एमटीसीआर) में 35वें सदस्य के रूप में आज प्रवेश किया। साउथ ब्लाॅक स्थित विदेश मंत्रालय में विदेश सचिव एस. जयशंकर ने फ्रांस के राजदूत अलेक्सांद्र ज़ीगलर, नीदरलैंड के राजदूत अल्फोंसस स्टोयलिंगा और लक्जमबर्ग के राजदूत सैम श्रीनेर की मौजूदगी में इस 34 सदस्यीय समूह में प्रवेश संबंधी दस्तावेज पर आज सुबह करीब दस बजे हस्ताक्षर किये। 

परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में चीन के अड़ंगे के कारण प्रवेश से वंचित रहने के बाद एमटीसीआर का अंग बनने पर भारत ने उसकी सदस्यता का समर्थन करने के लिये समूह के सभी 34 सदस्य देशों का आभार व्यक्त किया। विदेश मंत्रालय ने बाद में अपने आधिकारिक बयान में भारत की सदस्यता के प्रयासों को अंजाम तक लाने में सहयोग के लिये एमटीसीआर के सह-अध्यक्ष नीदरलैंड के राजदूत पीटर द क्लार्क और लक्जमबर्ग के राजदूत रॉबर्ट स्टेनमेज का भी शुक्रिया अदा किया। विदेश मंत्रालय ने कहा कि 35वें सदस्य के रूप में भारत का एमटीसीआर से जुड़ना अंतरराष्ट्रीय परमाणु अप्रसार के उद्देश्यों की पूर्ति की दिशा में दोनों पक्षों के लिए हितकारी होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस माह के आरंभ में हुई अमेरिका यात्रा के वक्त ही समूह के 34 सदस्यों ने भारत की सदस्यता पर सहमति की मुहर लगा दी। सूत्रों के अनुसार पेरिस स्थित एमटीसीआर के संपर्क अधिकारी ने नयी दिल्ली स्थित फ्रांस, नीदरलैंड और लक्जमबर्ग के राजदूतों के माध्यम से भारत की सदस्यता स्वीकार किये जाने की जानकारी दी। उसके बाद विदेश सचिव ने प्रवेश संबंधी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करके सदस्यता की औपचारिकता पूरी की। सदस्यता हासिल करने के बाद भारत को सदस्य देशों से अत्याधुनिक प्रक्षेपास्त्र प्रौद्योगिकी हासिल करने तथा रूस के साथ संयुक्त रूप से विकसित ब्रह्मोस प्रक्षेपास्त्र के निर्यात करने की छूट मिल गयी है। अफगानिस्तान में तालिबान पर कहर बरपाने वाले प्रीडेटर ड्रोन (मानव रहित विमान) भी भारत को मिल सकेंगे जिनका इस्तेमाल आतंकवादियाें पर हमले और नक्सली हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों के अभियानाें में किया जा सकेगा।

नहीं चला मैसी का जादू, चिली फिर से चैंपियन

$
0
0
chili-won-copa-america-cup
ईस्ट रदरफोर्ड (न्यू जर्सी), 27 जून, स्टार फुटबालर लियोनल मैसी से निर्णायक मौके पर हुई चूक की वजह से चिली ने अर्जेंटीना को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से पराजित कर कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट के खिताब पर लगातार दूसरी बार कब्जा जमा लिया। गत वर्ष की तरह से इस वर्ष भी खिताबी राउंड में पहुंची चिली और अर्जेंटीना की टीमों के बीच कांटे की टक्कर हुई। निर्धारित 90 मिनट तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी और इसके बाद 30 मिनट के अति‍रिक्त समय के बाद भी मुकाबला गोलरहित बराबरी पर छूटा। जिसके बाद विजेता का फैसला पेनल्टी शूटआउट के जरिए हुआ। पेनल्टी शूटआउट में चिली की तरफ से कैस्टिलो, चार्ल्स एरेन्गुइज, जीन बीयूसेयोर और फ्रांसिस्को सिल्वा ने गोल दागे जबकि विडाल मौका चूके। अर्जेंटीना की तरफ से मैस्करानो और सर्गियो एग्युरो ही गोल कर सके जबकि ‍लियोनल मैसी और लुकास बि‍गलिया ने अपने मौके गंवाए। यह मुकाबला पिछले वर्ष की ही पुनरावृत्ति साबित हुआ जब गोलरहित बराबरी के बाद चिली ने फाइनल में अर्जेंटीना को हराते हुए कोपा अमेरिका खिताब अपने नाम किया था।

पेनल्टी शूटआउट में स्टार खिलाड़ी मैसी ने अर्जेंटीना की तरफ से पहली पेनल्टी ली लेकिन वे गेंद को पोस्ट से बाहर मार बैठे। अर्जेंटीना की तरफ से लुकास बिगलिया ने चौथी पेनल्टी ली और वे भी इसे गोल में नहीं बदल पाए। इसके बाद चिली के फ्रांसिस्को सिल्वा ने निर्णायक गोल करते हुए चिली को 4-2 से जीत दिला दी। लगातार दूसरे वर्ष भी खिताबी मुकाबले में मिली हार की वजह से अर्जेंटीना के खिलाड़ी और विशेषकर मैसी बेहद ही निराश नजर आए। शूटआउट में गोल नहीं कर पाने की कसक मैसी के चेहरे पर साफ दिख रही थी और चूकने के बाद उन्होंने हताशा में अपने चेहरे को जर्सी से ढक लिया। इससे पहले दोनों ही टीम के खिलाड़ियों ने मुकाबले में जबर्दस्त जुझारुपन दिखाया और मैदान पर गोल करने के ताबड़तोड़ प्रयास किए। दोनों ही टीमों के खिलाड़ी ज्यादातर समय तक मैदान पर आपस में झगड़ते दिखे जिसकी वजह से दोनों टीमों को एक-एक रेड कार्ड भी मिला। चिली की तरफ से मारसिलो डेएज और अर्जेंटीना की तरफ से मार्कोस रोजो को रेड कार्ड मिले, जिसके बाद दोनों ही टीमों ने 10-10 खिलाडिय़ों के साथ मैच में संघर्ष किया। 

जीका के डर से रियाे में भाग लेना नहीं छोडूंगा : फेडरर

$
0
0
will-not-quit-olympic-for-zika-federer
लंदन, 27 जून, 17 बार के ग्रैंड स्लेम विजेता स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने कहा है कि ब्राजील में फैले जीका वायरस के कारण उन्होंने रियो ओलंपिक में भाग नहीं लेने के बारे में कभी नहीं सोचा और वह बिना किसी डर के ओलंपिक में हिस्सा लेंगे। फेडरर ने विंबलडन शुरु होने से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा,“ जीका वायरस के डर से जिन खिलाड़ियों ने रियो में भाग नहीं लेने का फैसला किया है यह उनका निजी फैसला है। लेकिन मैं ओलंपिक में भाग लूंगा और अपने फैसले पर फिर से विचार नहीं करूंगा।” चार बार के विश्व चैंपियन गोल्फर रोरी मैक्लराय के अलावा अमेरिका के साइक्लिस्ट वॉन गार्डरेन ने जीका के डर से रियो ओलंपिक में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है। 

2008 बीजिंग ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता और 2012 के रजत पदक विजेता फेडरर ने कहा,“ रियो को लेकर मैंने कभी अपने फैसले पर पुनर्विचार नहीं किया। मुझे पता है कि मैं वहां जाऊंगा और खेलूंगा। रियो में खेलना मेरे लिये बड़ी बात है। वहां पहुंचने के लिये मैं वह सब कुछ करूंगा जो मैं कर सकता हूं।” सात बार विंबलडन का खिताब अपने नाम कर चुके फेडरर ने मजाकिया लहजे में कहा,“मैं वहां अपने पूरे शरीर पर मच्छर स्प्रे डालूंगा। हां, मैं ऐसा करूंगा और सावधानी बरतूंगा। यही वजह है कि स्विस आेलंपिक महासंघ मुझे हर वह जानकारी मुहैया करा रहा है जिससे मुझे वहां बचने की जरुरत है। इससे बचने के लिये वह मुझे जैसा करने को कहेंगे मैं वैसा ही करूंगा।” 

बेगूसराय (बिहार) की खबर (27 जून)

$
0
0
अपराधियों ने पुलिस पर गोलियां चलाई

begusarai news
प्रद्योत कुमार,बेगूसराय।बेगूसराय पुलिस ने अपनी जान पर खेल कर दो शातिर अपराधियों को धरदबोचने में सफलता पाई है।26.06.2016 की रात को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी चकिया ओपी अंतर्गत मल्हीपुर बिंदटोली ग्राम स्थित ऊलाव ढ़ाबा पर इकट्टा हो कर चोरी के केबुल को जलाकर ताँबा निकाल रहे हैं,सूचना मिलते ही पुलिस अधिक्ष,बेगूसराय श्री रंजित कुमार मिश्रा ने अविलंब अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,सदर के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया एवं छापेमारी दल ने त्वरित गति से कार्य को अंजाम देने उक्त जगह पर पहुंच गए,कार्रवाई के दौड़ान अपराधियों ने पुलिसकर्मी पर तीन चक्र गोलियां चलाई बावजूद इसके पुलिसकर्मी जान की परवाह ना करते हुए दो अपराधियों को धरदबोचने में कामयाब हो गए लेकिन रात के अंधेरे का फायदा उठाकर 06 अपराधी भी भागने में कामयाब हो गए।गिरफ्तार अपराधियों के पास दो देसी कट्टा एवं दो ज़िंदा कारतूस भी बरामद किये गए।उक्त दोनों शातिर अपराधी इसके पूर्व चोरी,हत्या और शस्त्र अधिनियम में जेल जा चुके हैं।गिरफ्तार अपराधी राजो निषाद,पे० रामविलास निषाद और अनिल निषाद,पे० ओली निषाद,सा० सिमरिया घाट,नवकी बिन्द टोला,थाना बरौनी(चकिया),ज़िला बेगूसराय के हैं।इनके पास से भारी मात्रा में ताँबा और एल्युमुनियम भी बरामद किया गया है।उक्त अपराधियों ने अपने बयान में कहा कि केबल की चोरी खगड़िया ज़िला से की थी।उक्त जानकारी आरक्षी अधीक्षक ने प्रेसवार्ता में दी। छापे मारी दल में पु नि अमरनाथ सिंह,बरौनी अंचल,के अलावे चकिया ओ पी थानाध्यक्ष ,ज़ीरो माइल ओ पी थानाध्यक्ष,रिफाइनरी ओ पी थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

बलिया थाना ने किया सघन गाड़ी चेकिंग

begusarai news
संतोष कुमार,बलिया,बेगूसराय।आज राष्ट्रीय उच्च पथ 31 पर दिन के लगभग ढाई बजे से चार बजे तक बलिया थाना द्वारा सघन गाड़ी(मोटर साइकिल) की जांच की गई,जांच के दौड़ान 77 गाड़ियों की डिक्की,हेलमेट एवं काग़ज़ को  जांचा गया,जिसमें 29 दोषपूर्ण गाड़ियों से बतौर जुर्माना 8900 रु ले कर सरकारी राजस्व में इज़ाफ़ा किया गया।इस जांच और ज़ुर्माना से आम लोगों में यह संदेश अवश्य गया होगा कि गाड़ी के कागज़ात को दुरुस्त कर लेना चाहिये नहीं तो आर्थिक क्षति तो होगा ही।पुलिस अगर हरकत में आएगी तो दोषयुक्त गाड़ियों को परेशानी का सामना करना ही पड़ेगा इसीलिए आम जनता को चाहिए कि ज़ुर्माना भरने से अच्छा है ख़ुद को दुरुस्त कर लें।पुलिस तो आम लोगों को  प्रशासनिक कार्रवाई करके आने वाले खतरे से आगाह कर रही है, जिसमें उनके ख़ुद की सुरक्षा है।आज गाड़ी जांच डंडारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भी किया गया है।
Viewing all 74218 articles
Browse latest View live


Latest Images