Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live

रियो ओलंपिक में जीतेंगे 10-15 पदक: आईओए

$
0
0
india-will-won-10-15-medal
नयी दिल्ली,29 जून, भारतीय ओलंपिक संघ(आईओए) ने बुधवार को दावा किया कि रियो ओलंपिक में उतरने जा रहा रिकार्ड भारतीय दल इस बार इन खेलों में 10 से 15 पदक जीतेगा। आईओए के महासचिव राजीव मेहता ने बुधवार को यहां एक कार्यक्रम में आईओए के कुछ अन्य पदाधिकारियों के साथ यह दावा किया। मेहता ने कहा“ ओलंपिक में इस बार हमारा 100 से अधिक का सबसे बड़ा दल उतरने जा रहा है और हमें पूरी उम्मीद है कि हम इस बार 10 से 15 पदक जीतेंगे।” यह पूछने पर कि उन्हें भारत से किन खेलों में पदक की उम्मीद है, मेहता ने पूरे विश्वास के साथ कहा“ बैडमिंटन में सायना नेहवाल, निशानेबाजी में जीतू राय, मुक्केबाजी में विकास कृष्णन यादव,तीरंदाजी टीम, कुश्ती, टेनिस युगल और पुरूष हॉकी में हम पदक जीत सकते हैं।” उल्लेखनीय है कि रियो ओलंपिक के लिये भारतीय खिलाड़ियों की संख्या 102 पहुंच चुकी है और अभी गोल्फ में तीन ,तैराकी में दो और रिले टीमों को क्वालीफाई करना है जिससे यह संख्या 110 से ज्यादा पहुंच सकती है। भारतीय दल प्रमुख राकेश गुप्ता ने आईओए के अमूल के साथ रियो ओलंपिक के लिये करार के इस मौके पर सावधानी बरतते हुये कहा“मैं यह गारंटी तो नहीं दे सकता कि 15 पदक आयेंगे लेकिन इतना जरूर कह सकता हूं कि पदकों की संख्या लंदन के मुकाबले दोगुनी होगी।” पूर्व खेल मंत्री और अब असम के मुख्यमंत्री बन चुके सर्बानंद सोनोवाल ने भी कहा था कि भारत इस बार ओलंपिक में 10 पदक जीतेगा जबकि मौजूदा खेल मंत्री जीतेंद्र सिंह ने भी कहा है कि इस बार पदकों की संख्या पिछली बार के मुकाबले दोगुनी होगी। भारत ने चार साल पहले लंदन ओलंपिक में दो रजत और चार कांसे सहित कुल छह पदक जीते थे। 

भारतीय मुक्केबाजी की मौजूदा हालत के बारे में दल प्रमुख राकेश गुप्ता ने कहा“ मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि भारतीय मुक्केबाज तिरंगे के तले रियो में खेलेंगे। हम उन्हें किसी भी तरह का नुकसान नहीं होने देंगे। हां इतना जरूर है कि मुक्केबाजी को लेकर उठे विवाद से भारतीय मुक्केबाजों के एक्सपोजर और अभ्यास पर असर पड़ा है।” लंदन ओलंपिक में आठ भारतीय मुक्केबाजों ने हिस्सा लिया था जबकि रियो के लिये तीन पुरूष मुक्केबाज ही क्वालीफाई कर पाए हैं। दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार और नरसिंह यादव के बीच उठे विवाद पर आईओए महासचिव मेहता ने कहा “ यह कुश्ती महासंघ का अपना मामला था। यह उनके अधिकार क्षेत्र का मामला था जिसमें हम हस्तक्षेप नहीं कर सकते। लेकिन हमें कुश्ती में पदक मिलने की पूरी उम्मीद है।” इसी मुद्दे पर कूदते हुये आईओए के संयुक्त सचिव आनंदेश्वर पांडे ने कहा कि आखिर सुशील ने अदालत जाकर भी क्या हासिल किया। हाॅकी इंडिया के ओलंपिक के लिये आठ सदस्यों के कोचिंग स्टाफ की मांग पर मेहता ने कहा“ हॉकी ही नहीं हम सभी खेलों के लिये जरूरी स्टाफ दिलाएंगे लेकिन यह सबकुछ तर्कसंगत होना चाहिये।” आईओए ने आश्वस्त किया कि भारतीय खिलाड़ियों को रियो ओलंपिक के दौरान पूरी तरह भारतीय खाना मिलेगा और भारतीय खाने को लेकर खिलाड़ियों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। 

टेस्ट खिलाड़ी तैयार करना बड़ी चुनौती : कुंबले

$
0
0
tough-to-make-test-player-kumble
बेंगलुरू, 29 जून, भारतीय क्रिकेट टीम के लिये अगले 12 महीनों में टेस्ट के लिहाज से कार्यक्रम काफी व्यस्त है और ऐसे में राष्ट्रीय टीम के नवनियुक्त कोच अनिल कुंबले का मानना है कि युवा क्रिकेटरों को इस प्रारूप के लिये तैयार करना ही उनकी सबसे बड़ी चुनौती है। कुुंबले ने भारतीय टीम के कोच का पद संभालने के बाद बुधवार को यहां अपने पहले आधिकारिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता टेस्ट क्रिकेट को मजबूती देना होगी। उन्होंने कहा“ हमें पहले तो उन खिलाड़ियों की मानसिकता को बदलना होगा जिन्होंने पिछले कुछ महीनों में काफी ट्वंटी 20 मैच खेले हैं। उन्हें अब लंबे प्रारूप के लिये तैयार करना होगा। मेरी फिलहाल तो यही बड़ी चुनौती है।” कोच कुंबले ने कहा“ मेरे साथ साथ भारतीय टीम पर भी जिम्मेदारी रहेगी कि वह प्रशंसकों को वापिस इस खेल के साथ जोड़ सकें। इस प्रारूप को और रोमांचक बनाना होगा ताकि लोगों की इसमें रूचि वापिस अाये। टीम को हर हाल में प्रशंसकों को वापिस टेस्ट प्रारूप देखने के लिये मजबूर करना होगा।” कुंबले का कोच बनने के बाद वेस्टइंडीज का दौरा पहला प्रभार होगा। उन्होंने कहा“ अगले महीने वेस्टइंडीज का दौरा बड़ी चुनौती होगा और मैं इसके लिये आश्वस्त हूं कि हमारी टीम सीरीज जरूर अपने नाम करेगी।”

कुंबले ने कहा, “वेस्टइंडीज के इस दौरे के लिये हम पूरी तरह तैयार हैं और खिलाड़ियों ने चार मैचों की इस टेस्ट सीरीज के लिये काफी तैयारी है। वेस्टइंडीज के मैदान भारतीय पिचों के समान हैं और धीमे हैं। सीमित ओवरों के फाॅर्मेट में वेस्टइंडीज एक मजबूत टीम है लेकिन मुझे भरोसा है कि हम टेस्ट मैचों में उसे हराने में कामयाब हो सकते हैं। हमारा लक्ष्य इस सीरीज में जीत दर्ज करना है।” टीम इंडिया के कोच ने बताया कि इस दौरे में जाने वाले चार भारतीय खिलाड़ियों ने ही इससे पहले वेस्टइंडीज में टेस्ट मैच खेले हैं और बहुत से खिलाड़ी भारत-ए टीम की ओर से वेस्टइंडीज का दौरा कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि टीम में प्रतिभावान खिलाड़ी हैं और आगामी दौरे में खुद को साबित करेंगे। 45 वर्षीय कुंबले ने कहा, “जब आखिरी बार टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली थी, तब इशांत शर्मा प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे और उन्होंने गजब का गेंदबाजी प्रदर्शन किया था। मुरली विजय ने भी कमाल दिखाया था जबकि धुरंधर विराट कोहली टीम की अहम कड़ी रहे थे। लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने भी बेहतर प्रदर्शन किया था। हम आत्मविश्वास से लबरेज़ हैं।” 

भारतीय कोच ने कहा, “यदि मौसम साफ रहे तो हमारी कोशिश ज्यादा से ज्यादा नेट अभ्यास करने की है। हम तीन जुलाई को अलुर मैदान पर एक मैच भी खेल सकते हैं ताकि खिलाड़ियों को परिस्थितियों का पता चल सके।” विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम बेंगलुरु में छह दिवसीय अभ्यास शिविर में हिस्सा लेगी लेकिन बारिश के कारण बुधवार को खिलाड़ियों को इंडोर अभ्यास करना पड़ा।” कुंबले ने कहा कि वह टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों के लिये खुद अभ्यास शिविर आयोजित करेंगे क्योंकि भारत के पास फिलहाल कोई तेज गेंदबाजी कोच नहीं है। उन्होंने साथ ही कहा कि आने वाले पांच से छह दिन अभ्यास शिविर में खिलाड़ियों के साथ भी बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि करीब आठ साल बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में लौटने से काफी अच्छा लग रहा है और जिस तरह खिलाड़ियों और अन्य लोगों ने उनका स्वागत किया है, वह उससे अभिभूत हैं। उन्होंने कहा, “जिस तरह खिलाड़ियों की प्रतिक्रिया मिली, मैं उससे अभिभूत हूं। मैंने वनडे और ट्वंटी-20 कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी से फोन पर लंबी बात की थी, जब वह जिम्बाब्वे दौरे से लौटे थे और टेस्ट कप्तान विराट कोहली से भी काफी देर बात की। मैं टीम के दोनों कप्तानों के साथ मिलकर काम करने को तैयार हूं।” पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा, “क्रिकेट में टीम का कप्तान मास्टर होता है और कोच पीछे से काम करता है। मैं भरोसा दिलाता हूं कि भारतीय टीम में भी यही रहेगा और कप्तानों को पूरा समर्थन मिलेगा। चाहे हम जीतें या हारें, लेकिन मैं यह विश्वास दिलाना चाहता हूं कि खिलाड़ियों में खेलने की क्षमता अक्षुण्ण है।” 

भारतीय टीम का कप्तान देरी से बनने के सवाल पर कुंबले ने कहा कि वह अपनी गेंदबाजी के कप्तान थे। उन्होंने कहा कि वह अपने अनुभव का प्रयोग टीम के कप्तान के तौर पर करेंगे और एक खिलाड़ी के तौर पर मौजूदा टीम की प्रतिभा को आैर धार देंगे। उन्होंने कहा कि मौजूदा टीम युवा और बेहतर है। कुंबले ने कहा, “जिस टीम के साथ मैं खेलता था, उसमें और मौजूदा टीम में फील्डिंग प्रतिभा को लेकर काफी बदलाव हैं। इस टीम में औसतन 24-25 साल की उम्र के खिलाड़ी हैं और काफी हुनरमंद हैं, खासतौर से फील्डिंग में। मुझे भरोसा है कि वे अपने अॉलराउंड हुनर को और विकसित करेंगे तथा बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों ही क्षेत्रों में कमाल करेंगे।” उन्होंने कहा, “युवा खिलाड़ियों ने कम उम्र में ही बहुत कुछ हासिल किया है। विराट कोहली ने 40 टेस्ट मैच खेले हैं जबकि इशांत शर्मा ने 60 और कम उम्र में ही खुद को साबित किया है। मैं आईपीएल में युवा खिलाड़ियों के साथ करीबी से काम कर चुका हूं अौर उन्हें दबाव की परिस्थितियों में भी हालात समझने का अभ्यास कराने के लिये तैयार हूं।” 

जीका का डर नहीं, भारतीय खिलाड़ी बेखौफ उतरेंगे

$
0
0
india-will-play-in-rio-olympic
नयी दिल्ली, 29 जून, दुनिया के शीर्ष खिलाड़ी जब ब्राजील में फैले जीका वायरस के डर से रियो ओलंपिक से हअ रहे हैं तब भारतीय ओलंपिक संघ(आईओए) ने दावा किया है कि इन खेलों में सभी भारतीय खिलाड़ी हिस्सा लेंगे और कोई इन खेलों से हट नहीं रहा है। आईओए के संयुक्त सचिव अानंदेश्वर पांडे ने बुधवार को यहां एक कार्यक्रम में कहा“ हमें अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) से इस संदर्भ में सलाह मिली है और हम खिलाड़ियों को पूरी जानकारी दे रहे हैं कि क्या सावधानियां बरतनी हैं।” पांडे ने साथ ही कहा“ जीका से डरने की कोई जरूरत नहीं है। यह सिर्फ दिमागी बुखार है और टीकाकरण से इससे बचा जा सकता है। हमने खिलाड़ियों को रियो जाने से पहले टीका लगवाने की सलाह दी है।” उन्होंने कहा“ 2010 के दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में भी इसी तरह मलेरिया का डर फैलाया गया था। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। दिल्ली राष्ट्रमंडल खेल सुरक्षित और सफल रहे। भारतीय खिलाड़ी जीका को लेकर कतई भयभीत नहीं हैं और हमारा पूरा दल इन खेलों में उतरेगा।”

नीतीश बिहार में बनी शराब और बीयर को दूसरे राज्यों में भेजवा रहे हैं : भाजपा

$
0
0
nitish-supply-liquor-to-another-state-sushil-modi
पटना 29 जून, बिहार भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने आज आरोप लगाया कि एक ओर जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश भर में घूम-घूम कर शराबबंदी का प्रचार कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर राज्य में बनी विदेशी शराब और बीयर को दूसरे राज्यों में भेजवा रहे हैं। भाजपा विधान मंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने यहां कहा कि बिहार में शराबबंदी लागू कर दूसरे राज्य के लोगों को क्या यह पियक्कड़ बनाने की कार्रवाई नहीं है। श्री कुमार जब शराब के कारोबार को अनैतिक मानते हैं तो फिर ऐसे में प्रदेश में शराब एवं बीयर के निर्माण तथा बोटलिंग की अनुमति क्यों मिली हुई है। उन्होंने कहा कि दरअसल शराब को लेकर मुख्यमंत्री श्री कुमार दोहरा मापदंड अपनाए हुए हैं। पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं के आग्रह पर शराबबंदी लागू करने की दुहाई देने वाले श्री कुमार अपनी पार्टी जनता दल यूनाइटेड(जदयू) की रैलियों में भीड़ जुटाने के लिए बार बालाओं का भोंडा डांस करा रहे हैं। 

एक ओर जहां राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू करने के बाद मुख्यमंत्री खुद अपनी पीठ थपथपाते नहीं थक रहे हैं वहीं शराब पर निर्यात शुल्क को समाप्त कर दिया है ताकि दूसरे राज्यों में बिहार में बनी सस्ती शराब एवं बीयर की बिक्री को बढ़ाया जा सके। श्री मोदी ने कहा कि कई अग्रणी कम्पनियों को बिहार में बीयर निर्माण की अनुमति मिली हुई है। इसके अलावा राज्य में विदेशी शराब के 15 और बीयर के दो बोटलिंग प्लांट भी कार्यरत है। उन्होंने कहा कि राज्य में पूर्ण शराबबंदी के दो माह के दौरान यहां से दूसरे राज्यों में 8 लाख 66 हजार लीटर विदेशी शराब और 2 लाख 34 हजार लीटर बीयर की आपूर्ति की गई है। पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि शराबबंदी का राग अलापने वाले मुख्यमंत्री श्री कुमार को यह बताना चाहिए कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू कर क्या वह दूसरे राज्यों में शराब की आपूर्ति कर वहां के लोगों को शराबी नहीं बना रहे हैं । यदि शराब का कारोबार अनैतिक है तो फिर बिहार की शराब एवं बीयर फैक्ट्रियों को अब तक बंद क्यों नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि इसी तरह शराब एवं बीयर को प्रदेश में निर्यात कर से मुक्त क्यों कर दिया गया है।

नीतीश राज में माफियाओं का बोल बाला : पप्पू यादव

$
0
0
pappu-attack-nitish-kumar
पटना 29 जून, जन अधिकार पार्टी (जाप) के राष्ट्रीय संरक्षक एवं सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने आज आरोप लगाया और कहा कि बिहार में हर तरफ माफियाओं का बोल बाला है और इससे शिक्षा भी अछूता नहीं है । श्री यादव ने यहां छात्र जाप की ओर से आयोजित मगध विश्वविद्यालय में व्यापक तौर पर धांधली एवं अराजकता के खिलाफ अनिश्चतकालीन धरना को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में हर तरफ माफियाओं का बोल बाला है । इससे शिक्षा भी अछूता नहीं रहा है । उन्होंने कहा कि राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में माफियाओं का राज है । सांसद ने कहा कि माफियाओं और राज्य सरकार के गठजोड़ से राज्य के छात्रों का भविष्य अधर में है । उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गयी है । मंत्री से लेकर अधिकारी तक सभी अपने हित साधने में लगे हुए है । उन्होंने कहा कि बिहार के विश्वविद्यालयों में आज जिस तरह का माहौल बना हुआ है उससे छात्रों का कभी भला नहीं होने वाला है ।  श्री यादव ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था में अराजकता के खिलाफ उनकी पार्टी संघर्ष करती रहेगी । उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और जनता दल यूनाइटेड(जदयू) के अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लिये बगैर कहा कि किसी को परिवार संभालने से फुर्सत नहीं हो तो कोई प्रधानमंत्री बनने की चिंता में लगा है । 

बिहार : कन्हैया के नेतृत्व में छात्रों का प्रतिरोध मार्च

$
0
0
student-protest-with-kanhaiya-bihar
पटना 29 जून, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार के नेतृत्व में आज छात्र संगठनों ने प्रतिरोध मार्च निकाला और सरकार से कला एवं शिल्प महाविद्यालय के जेल में बंद छात्रों को रिहा करने, उनका निलंबन वापस लेने तथा प्राचार्य को हटाने की मांग की । कला एवं शिल्प महाविद्यालय पटना बचाओ संघर्ष मोर्चा के बैनर तले छात्र संगठनों की ओर से विधानसभा का घेराव करने के लिए पटना विश्वविद्यालय से कन्हैया के नेतृत्व में निकाले गये प्रतिरोध मार्च को पुलिस ने गांधी मैदान के निकट जेपी गोलम्बर पर रोक दिया । इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों और पुलिस के बीच धक्कामुक्की भी हुई । थोड़ी देर नोंकझोंक के बाद छात्र गांधी मैदान लौट गये और वहां श्री कुमार ने सभा की । कन्हैया ने इस मौके पर शिक्षा व्यवस्था की दुर्दशा के लिए केन्द्र और राज्य सरकारों को समान रूप से जिम्मेवार ठहराया । उन्होंने कहा कि बिहार और मध्यप्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गयी है । इसके लिए मुख्य रूप से केन्द्र सरकार की नीतियां जिम्मेवार है ।

जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छात्रों के समर्थन से चुनाव जीतकर आये हैं और मुख्यमंत्री बने हैं । उनसे अपेक्षा है कि वे जेल में बंद निर्दोष छात्रों पर से मुकदमा वापस लें ताकि उनकी रिहाई हो सके । इसके साथ ही कला एवं शिल्प महाविद्यालय के छात्रों का निलंबन तुरंत वापस लिया जाये और कॉलेज के प्राचार्य को हटाया जाये । इससे पूर्व पटना पहुंचने के तुरंत बाद जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष ने बेऊर जेल में बंद एआइएसएफ के राज्य सचिव सुशील कुमार और सात अन्य छात्रों से मुलाकात की । उनके साथ जेएनयू छात्र संघ की उपाध्यक्ष शेहला राशिद शोरा भी थीं । मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कन्हैया ने बिहार में टॉपर घोटाले के लिए भी केन्द्र सरकार को जिम्मेवार ठहराया और कहा कि यह केवल डिग्री की विश्वसनीयता का मुद्दा नहीं है बल्कि यह पूरी व्यवस्था का मुद्दा है । उन्होंने कहा कि सवाल तो प्रधानमंत्री और केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री की डिग्री पर भी उठ रहे हैं । इसलिए पूरी व्यवस्था को सुधारने की जरूरत है । 

गरीब छात्रों की केंद्रीय विश्वविद्यालयों में फीस माफी पर विचार : ईरानी

$
0
0
fees-free-for-poor-in-central-university-irani
नयी दिल्ली 29 जून, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने आज कहा कि सरकार केंद्रीय विश्वविद्यालयों में उन छात्रों की फीस माफ करने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है, जिनके माता-पिता की वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम हो। श्रीमती ईरानी ने आज यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि सरकार आईआईटी छात्रों की तर्ज पर केंद्रीय विश्वविद्यालयों में फीस माफी के प्रस्ताव पर विचार कर रही है। उन्होंने साथ ही युवाओं को मोदी ऐप से जुड़ने के लिए ही प्राेत्साहित किया ताकि उन तक नवीनतम सूचनायें पहुंच सकें और वे भी दूसरों के काम आ सकें। 

उन्होंने कहा कि यह ऐप श्री मोदी को लोगों से जोड़कर सरकार और आम लोगों के बीच पारदर्शिता को बढ़ावा देता है और आम लोग उनसे सीधा संपर्क कर सकते हैं। उन्हाेंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वे कहते थे कि कोई चाय वाला प्रधानमंत्री नहीं बन सकता लेकिन देश के युवाओं ने इसे गलत साबित कर दिया। श्री मोदी एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो देश के युवाओं के साथ जुड़ना चाहते हैं। उनके पास सबके लिए समय है, यहां तक कि उन लोगों के लिए भी , जिनके पास मताधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार नीति निर्माण की प्रक्रिया में युवाओं की भागीदारी चाहती है क्योंकि आने वाले 20-25 साल तक उन पर नीतियों का असर होगा। 

केन्द्रीय कर्मियों का वेतन निजीकर्मियों से अधिक, हड़ताल अनुचित : जेटली

$
0
0
central-employee-get-more-salary-strike-illegal-jaitley
नयी दिल्ली 29 जून, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सातवेें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की घोषणा के मद्देनजर केन्द्रीय कर्मचारियों की हड़ताल पर जाने की घोषणा को अनुचित बताते हुये आज कहा कि इसके लागू होने पर उनका वेतन निजी क्षेत्र के कर्मचारियों की तुलना में अधिक हो जायेगा। श्री जेटली ने यहाँ संवाददाताओं से चर्चा में कहा कि सातवें वेतन आयोग ने आईआईएम अहमदाबाद से एक अध्ययन कराया था, जिसमें यह पता चला है कि केंद्रीय कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन वर्तमान में सात हजार रुपये है जो 125 फीसदी महँगाई भत्ता तथा दूसरे भत्ते मिलाकर 22 हजार रुपये से अधिक हो जाता है, जबकि निजी क्षेत्र के कर्मचारियों का औसत न्यूनतम वेतन नौ हजार रुपये है। उन्होंने कहा कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के लागू होने पर न्यूनतम वेतन 18 हजार रुपये होगा जबकि क्लास एक अधिकारी का प्रारंभिक वेतन 56,100 रुपये होगा। उन्होंने कहा कि इन सिफारिशों के लागू से घरेलू माँग भी बढ़ेगी और लोगों की बचत में भी बढ़ोतरी होगी जिससे अर्थव्यवस्था को लाभ होगा। हालाँकि, इससे महँगाई में भी कुछ बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा कि बजट से पहले सिफारिशें मिलने की वजह से बजट में इसके लिए प्रावधान किये जाने से सरकारी राजस्व पर अधिक बोझ नहीं पडेगा। 

तेलंगाना में आईएस माॅड्यूल का भंडाफोड़: 13 संदिग्ध हिरासत में

$
0
0
is-module-in-telangana-exposed
हैदराबाद, 29 जून, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने तेलंगाना पुलिस के साथ मिलकर आज हैदराबाद के पुराने इलाके में कई जगहों पर छापे मारकर कुख्यात आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के माॅड्यूल का भंडाफोड़ किया और पूछताछ के लिए 13 संदिग्धों को हिरासत में लिया। आईएस की हैदराबाद में सिलसिलेवार बम धमाके करने की योजना थी। एनआईए के सूत्रों ने बताया कि एजेंसी को खुफिया जानकारी मिली थी कि आईएस से संबद्ध संदिग्ध हैदराबाद में बम धमाके की योजना बना रहे हैं। एनआईए को साथ ही जानकारी मिली थी कि ये संदिग्ध सोशल नेटवर्किंग साइट पर ग्रुप बनाकर एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। इसके जरिये वे देश के विभिन्न हिस्सों में आतंकवादी हमले करने की योजना बना रहे हैं। इसी जानकारी के आधार पर जांच एजेंसी के अधिकारी आज सुबह यहां पहुंचे और शहर के विभिन्न इलाकों में छापे मारे। छापों के दौरान एनआईए और पुलिस ने भारी संख्या में गोला-बारूद, दो पिस्तौल, 25 मोबाइल फोन, पेनड्राइव, एक एयरगन , 15 लाख रुपये, फर्जी पहचान पत्र अौर अन्य सामग्री बरामद की। 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार लोगों ने शहर के विभिन्न स्थानों पर जाने-माने लोगों को निशाना बनाने की योजना बनायी थी। उनके साथियों की तलाश में जगह-जगह छापे मारे जा रहे हैं। एनआईए ने शहर के चंद्रयानगुंटा, मोगलपुरा, मीर चौक, भवानी नगर और कई अन्य इलाकों में छापे मारे हैं। अब भी कई जगहों पर छापे मारे जा रहे हैं। एनआईए ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर मोहम्मद इब्राहिम यगदानी, मोहम्मद इलियास यगदानी, हासिब मोहम्मद, फहाद, अब्दुल्ला बिन मोहम्मद अलमोद, अभिन मोहम्मद, मोहम्मद इरफान, मुजफ्फर हसन ,यासिर और अन्य को हिरासत में लिया है। ये सभी 13 संदिग्ध अपने माता-पिता या परिजनों के साथ रहते थे। एनआईए ने पिछले चार महीने से इन पर नजर रखी हुई थी। ये लोग नेटवर्किंग साइट से एक दूसरे से जुड़े थे। निगरानी के दौरान जब पता चला कि इन्होंने विस्फोटक जमा कर लिया और हथियार जुटा लिये हैं तो इनके खिलाफ कार्रवाई की योजना बनायी गयी। ये संदिग्ध गोली चलाने के प्रशिक्षण के लिए एयर गन का इस्तेमाल कर रहे थे। इन सभी ने कुछ मॉल्स और धामिर्क जगहों की रेकी की थी। छापे मारे जाने के बाद ही शम्साबाद हवाईअड्डे और कई संवेदनशीन स्थानों पर पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार आईएस ईद के मौके पर हैदराबाद में भयंकर तबाही मचाने के लिए सिलसिलेवार धमाके करना चाहता था। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूछताछ के दौरान संदिग्धों ने बताया कि वे चंद्रायनगुट्टा इलाके में शूटिंग और बम फेंकने का प्रशिक्षण करते थे। जांच एजेंसी ने आतंकवाद निरोधक अभियान में इस वर्ष की शुरूआत में देशभर से 14 लोगों को आईएस से जुड़े होने के संदेह में हिरासत में लिया था जिनमें से दो हैदराबाद के थे। 

झारखंड : जनता दरबार में आने वालों को त्वरित न्याय देने का प्रयास

$
0
0
raghubar-janta-darbar
राँची 29 जून, झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने आज कहा कि राज्य सरकार जनता की समस्याओं के समाधान के लिए आयोजित जनता दरबार में आने वालों को त्वरित न्याय दिलाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। ग्रामीण कार्य, पंचायती राज एवं एनआरईपी मंत्री श्री मुंडा ने यहां मुख्यमंत्री सचिवालय में आयोजित जनता दरबार में लोगों की समस्याओं को सुनते हुए समस्याओं के आधार पर संबंधित अधिकारियों को मौखिक और लिखित निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि जनता दरबार में 70 प्रतिशत मामलों को सुलझा लिया जाता है जबकि बचे हुए मामलों में नियम और परिस्थितियों को भी देखना पड़ता है, जिसमें कुछ समय लगता है। जनता दरबार में आज जमीन विवाद, चिकित्सा के लिए सरकारी मदद, अनुकंपा के आधार पर नौकरी, मुआवजा दिलाने समेत 110 मामले श्री मुंडा के समक्ष रखे गये। गिरिडीह से आये शिक्षक ने शिकायत की कि स्कूल प्रबंधन द्वारा बेवजह पेड़ों को काट दिया गया और जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। इस पर श्री मुंडा ने शिक्षा विभाग को जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने का लिखित निर्देश दिया। रांची के बुंडू से आये प्रेम रंजन प्रसाद ने क्षेत्र के डाकिया द्वारा की जा रही मनमानी की शिकायत की जिस पर उन्होंने पोस्ट मास्टर जनरल को कार्रवाई हेतु लिखित निर्देश दिया। गढ़वा से आये मुन्नालाल जायसवाल ने शिकायत की कि दो माह पूर्व मकान मालिक से मकान के एवज में जमा अग्रिम राशि मांगने पर मकान मालिक ने अन्य लोगों के साथ मिलकर उसकी दुकान में लूटपाट की लेकिन पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मंत्री ने गढ़वा पुलिस अधीक्षक से जांच करा कर मामले यथोचित में कार्रवाई करने का आश्वासन शिकायतकर्ता को दिया। रांची के रातू से आये रामाश्रय पाठक ने कैंसर पीडि़त अपनी पत्नी की चिकित्सा के लिए सरकारी मदद मांगी। श्री मुंडा ने उन्हें सिविल सर्जन रांची से मिलने को कहा और सरकारी प्रावधानों के अनुरूप आर्थिक मदद के लिए आश्वस्त किया। 

लातेहार के चंदवा से आये शिक्षक विपिन तिवारी ने 2011 से लंबित मानदेय भुगतान से संबंधित आवेदन दिया। काबीना मंत्री ने लातेहार उपायुक्त को दूरभाष पर भुगतान करने का निर्देश दिया। चतरा से आई अनिता देवी ने बताया कि उनके पति गृह रक्षक के पद पर कार्यरत थे जिनकी मौत कार्य के दौरान हो गई लेकिन अब तक सरकारी मुआवजा प्राप्त नहीं हुआ। इस पर श्री मुंडा ने गृह विभाग को मामले की जांच कर मुआवजा भुगतान हेतु लिखित निर्देश दिया। रांची के कोकर से आई सुषमा देवी ने रिश्तेदारों द्वारा उनके हिस्से की जमीन पर किये गए कब्जा को मुक्त कराने का अनुरोध मंत्री से किया। श्री मुंडा से रांची सदर के अंचलाधिकारी को दूरभाष पर मामले की जांच कर पीडि़त को राहत पहुंचाने का निर्देश दिया। पलामू के तरहसी गांव से आये रामदयाल राम ने बताया कि उनके इकलौते पुत्र की हत्या मार्च 2016 में कर दी गई लेकिन अब तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। माननीय मंत्री ने पुलिस अधीक्षक पलामू को मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश दूरभाष पर दिया। दुमका के शिकारीपाड़ा से आये शौकत अली ने अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से अपने छह माह के पुत्र की मौत हाेने की शिकायत करते हुए कहा कि अब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई। श्री मुंडा ने पूरे मामले की जानकारी दुमका के उपायुक्त से दूरभाष पर ली और पीडि़त को बताया कि उन्हें सरकारी मुआवजा मिलेगा। साथ ही दोषी नर्स को निलंबित कर दिया गया है और चिकित्सक पर कार्रवाई हेतु प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। उन्हें न्याय जरूर मिलेगा। 

लालपुर निवासी विमला देवी ने लुधियाना में काम करने गये उसके पुत्र ,जो दो माह से गुम हैं और पुलिस मुख्यालय और लालपुर थाना में सूचना देने के बावजूद अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं होने की शिकायत की तो काबीना मंत्री ने अन्य राज्यों से संबंधित इस मामले पर तत्काल गृह सचिव से दूरभाष पर बात कर मामले में कार्रवाई करने का निर्देश दिया। गोंदा निवासी माया कुमारी ने बताया कि उससे एक युवक ने पैसे की ठगी कर ली है लेकिन पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की गई। काबीना मंत्री ने गोंदा थाना प्रभारी को दूरभाष पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके अलावा रामगढ़ के गया सिंह, रांची की सुषमा देवी और माया कुमारी ने जमीन विवाद सुलझाने, पलामू के उपेंद्र कुमार यादव ने बीएड में नामाकांन से संबंधित आवेदन माननीय मंत्री को सौंपे, जिस पर संबंधित अधिकारियों और विभाग को कार्रवाई हेतु निर्देश दिया गया। जनता दरबार के दौरान मंत्री ने संवाददाताओं को बताया कि विधानसभा के मानसून सत्र में विपक्ष अगर बाधा उत्पन्न नहीं करे तो जनहित के मसलों का निष्पादन बेहतर ढंग से होगा। 

अमेरिका की ची खरी-खरी, कहा- बस एक देश के चलते नहीं रुक सकता NSG में भारत का प्रवेश

$
0
0
us-says-one-country-cant-stop-indias-nuke-club-membership
नई दिल्ली: परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में चीन के नेतृत्व में हुए विरोध के चलते भारत का प्रवेश बाधित होने के एक हफ्ते बाद अमेरिका ने कहा कि वह इस समूह में भारत को शामिल कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके साथ ही उसने कहा कि बस एक देश के चलते इस पर बनी अंतरराष्ट्रीय सहमति को नहीं तोड़ा जा सकता और जोर दिया कि ऐसे सदस्य को जवाबदेह बनाया जाना चाहिए। अमेरिका के राजनीतिक मामलों के उपमंत्री टॉम शैनन ने कहा कि अमेरिका एनएसजी में भारत का प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। अमेरिका के इस शीर्ष राजनयिक ने 'दुख'जताया कि सियोल में पिछले हफ्ते समूह की सालाना बैठक में उनकी सरकार भारत को सदस्य बनाने में सफल नहीं रही। उन्होंने कहा, 'हम मानते हैं कि सहमति आधारित संगठन में एक देश सहमति को तोड़ सकता है, लेकिन ऐसा करने पर उसे जवाबदेह बनाया जाना चाहिए न कि अलग- थलग किया जाना चाहिए।'शैनन ने कहा, 'मेरा मानना है कि हम आगे बढ़ें, भारत और अमेरिका मिल बैठकर विमर्श करें कि सियोल में क्या हुआ, राजनयिक प्रक्रिया पर नजर रखें जो महत्वपूर्ण है और देखें कि अगली बार सफल होने के लिए हम और क्या कर सकते हैं।'

भारत को एशिया प्रशांत क्षेत्र में 'स्थिरता का वाहक'बताते हुए अमेरिका के राजनीतिक मामलों के उपमंत्री टॉम शैनन ने यह भी कहा कि दक्षिण चीन सागर में चीन जो कर रहा है वह 'पागलपन'है और वह चाहता है कि हिंद महासागर में नई दिल्ली बड़ी भूमिका निभाए। विदेश सेवा संस्थान में एक वार्तालाप सत्र में उन्होंने कहा कि चीन के बढाने पर अंकुश लगाना बड़ी चुनौती है और अमेरिका भारत के साथ काम करना चाहता है, ताकि हिंद महासागर में मजबूत और व्यापक उपस्थिति दर्ज कराई जा सके। परमाणु अप्रसार के क्षेत्र में भारत को विश्वसनीय और महत्वपूर्ण शक्ति बताते हुए शैनन ने कहा, 'हम इस बात पर प्रतिबद्ध हैं कि भारत परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह में शामिल हो। हमारा मानना है कि हमने जिस तरह का काम किया है, नागरिक परमाणु समझौता, भारत ने जिस तरीके से खुद को नियंत्रण किया है, वह इसका हकदार है।'एनएसजी में भारत के प्रवेश संबंधी प्रयास पर उन्होंने कहा कि भारत को इस समूह में शामिल किया जाए, इसके लिए अमेरिका लगातार काम करता रहेगा।

शैनन ने विदेश सचिव एस. जयशंकर से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि हाल में भारत को मिसाइल प्रौद्योगिकी नियंत्रण व्यवस्था (एमटीसीआर) में शामिल करना दर्शाता है कि वह 'परमाणु अप्रसार के मार्ग पर जिम्मेदार और महत्वपूर्ण देश'है। उन्होंने कहा, 'हमें दुख है कि सियोल में हम और भारत एनएसजी में भारत को प्रवेश दिलाने में सफल नहीं हो सके।'यह पूछने पर कि क्या ओबामा प्रशासन का कार्यकाल खत्म होने से पहले भारत पेरिस जलवायु समझौते पर दस्तखत कर देगा और साथ ही क्या वह एनएसजी का सदस्य बन जाएगा तो उन्होंने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि ऐसा होगा।'उन्होंने कहा कि भारत ने जलवायु समझौते पर दस्तखत करने का संकल्प जताया है। शैनन ने कहा कि भारत अमेरिका असैन्य परमाणु सहयोग दोनों देशों के बीच मित्रता का एक महत्वपूर्ण प्रतीक है। उन्होंने कहा 'कुछ ही सप्ताह पहले राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश में छह एपी 1000 रिएक्टरों की स्थापना के लिए तैयारी शुरू किए जाने का स्वागत किया था। ये रिएक्टर एक अमेरिकी कंपनी द्वारा बनाए जाएंगे।'शैनन ने कहा 'समझा जाता है कि इससे दोनों देशों के लोगों को रोजगार मिलेगा और स्वच्छ एवं विश्वसनीय बिजली मिलेगी जिससे भारत की बढ़ती ऊर्जा जरूरत को पूरा करने में मदद मिलेगी और जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता भी कम की जा सकेगी।'

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (30 जून)

$
0
0
स्वरोजगार प्रेरणा शिविर मे पहुंचे जिले भर से 150 दिव्यंाग हितग्राही
  • 2 माह मे प्रकरण तैयार कर स्वीकृत करे .. डाॅ0 सुदाम खाडे

sehore news
कलेक्टर डाॅ सुदाम खाडे के निर्देशानुसार जिला पंचायत एवं जिला उद्योग केन्द्र द्वारा दिव्यांग स्वरोजगार एवं प्रेरणा शिविर का आयोजन जिला पंचायत सभा कक्ष मे किया गया। शिविर मे जिले भर से 150 से अधिक दिव्यांगो ने पंजीयन करा कर विभिन्न विभागो द्वारा संचालित रोजगार एवं स्वरोजगार योजनाओ की जानकारी लेते हुये आवेदन प्रस्तुत किये। इस दौरान दिव्यांग जनो को संबोधित करते हुये कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे ने कहा कि शासन द्वारा दिव्यांगो के लिए पेंशन एवं उपकरण प्रदाय योजना संचालित है। लेकिन यदि दिव्यांगजन स्वरोजगार योजनाओ से जुडकर आत्म निर्भर बनेंगे। 

यह विभाग देगे सहयोग - दिव्यांगजनो को आयोजित शिविर मे अधिक से अधिक योजनाओ की जानकारी एवं विभागो से जोडने के लिए कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे ने 13 विभागो को उद्यमी मित्र के रूप मे दिव्यांगो के साथ जुडकर उन्हे समस्त दस्तावेजीकरण कराते हुये लाभान्वित करने की जिम्मेदारी सौपी। इस दौरान जिला पंचायत मे संचालित योजनाओ की जानकारी के साथ परियोजना अधिकारी, आदिवासी विकास विभाग, अन्त्यव्यवसाई, खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, जिला उद्योग केन्द्र, अग्रणी जिला प्रबंधक बैक आफ इंडिया, आरसेटी प्रशिक्षण संस्थान, पिछडा वर्ग विभाग, निःशक्त जन कल्याण विभाग, नगरीय प्रशासन, जिला रोजगार कार्यालय एवं  अन्य संबंधित विभाग के आला अधिकारी उपस्थित रहे। जिला उद्योग केन्द्र, के अध्।िकारी श्री संजय अग्रवाल ने बताया की दिव्यांगो को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना, मुख्यमंत्री माटी कला योजना की जानकारी देते हुये विभिन्न योजनाओ से संबंधित आवेदन उद्योग, सेवा एवं व्यवसाय क्षेत्र के लिए पंजीकृत किये गये जिसे मंगलवार को आयोजित टास्क फोर्स कमेटी मे जो कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे की अध्यक्षता मे गठित है निगरानी करेगी। प्रत्येक गुरूवार को जिला रोजगार अधिकारी श्री विजेन्द्र विजोलिया द्वारा दिव्यांगजनो के लिए साप्ताहिक रोजगार मेले मे पृथक से व्यवस्था कर लाभान्वित किये जाने की जानकारी दी गई। 

विकासखण्ड नस0गंज एवं बुदनी मे होगा पृथक से आयोजन - डाॅ0 सुदाम खाडे ने निर्देशित किया कि दिव्यांग स्वरोजगार प्रेरणा शिविर का आयोजन बुदनी एवं नस0गंज के मध्य मे किया जावे। जिससे उस क्षेत्र के दिव्यांगजन शिविर से सहजता से उपस्थित हो सके। डाॅ0 खाडे मे उपसंचालक सामाजिक न्याय को निर्देशित किया कि उडान केन्द्र जिला विकलांग एवं पुर्नवास कार्यक्रम की जानकारी समस्त दिव्यांगो केा देते हुये पेंशन, उपकरण एवं बीमारी से संबंधित आवेदन प्राप्त कर तत्काल निराकृत करें।  

सुषमा के प्रयासों से छह साल पहले अपहृत बालक स्वदेश पहुंचा

$
0
0
with-sushma-s-efforts-abducted-child-reaches-home-after-six-years
नयी दिल्ली, 30 जून, दिल्ली से छह साल पहले अपहृत बालक सोनू आज बंगलादेश से यहां पहुंच गया। बारह वर्षीय साेनू की सुरक्षित वापसी के लिए उसके पिता ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का आभार व्यक्त किया है। साेनू के आज श्रीमती स्वराज से मिलने की संभावना है। उसे अपहरण के बाद बंगलादेश ले जाया गया था और वह वहां जेसोर शहर के आश्रय गृह में मिला। सोनू के पिता महबूब ने वर्षों बाद इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोनू से मिलने के बाद कहा कि उन्हें उनका बेटा मिल गया है। अब वह बहुत खुश हैं और सोनू की सुरक्षित वापसी के लिए वह विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का आभार व्यक्त करते हैं। श्रीमती स्वराज ने इस मामले में विशेष दिलचस्पी लेते हुए सोनू की सुरक्षित वापसी के लिए अतिरिक्त प्रयास किए थे। पहले भी उनके प्रयासों से एक लड़की गीता की पाकिस्तान से स्वदेश वापसी संभव हुई थी। उन्होंने कल ट्वीट करके कहा,“ हमने साेनू के डीएनए से उसकी मां के डीएनए काे मिलाया और परीक्षण सकारात्मक रहा। ढाका में भारतीय उच्चायोग ने सोनू को अपनी सुरक्षा में ले लिया है और वह 30 जून को दिल्ली पहुंचेगा। ” श्रीमती स्वराज के निर्देश पर उच्चायोग का एक वरिष्ठ अधिकारी साेनू से मिलने के लिए जेसोर गया था।

हड़ताल पर केंद्रीय कर्मचारियों को कांग्रेस का समर्थन

$
0
0
congress-support-central-govt-employees-strike-on-pay-commission
नयी दिल्ली,30 जून, कांग्रेस ने केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में की गयी वृद्धि को निराशाजनक ठहराते हुए आज कहा कि इससे नाराज कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं और पार्टी उनका समर्थन करेगी। कांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आजादी के बाद गठित वेतन आयोगों में से सातवें वेतन आयोग ने केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन से सबसे कम बढ़ोतरी की है। मोदी सरकार ने आयोग की जो सिफारिशें लागू करने की घोषणा की है,उससे देश के 47 लाख सरकारी कर्मचारियों तथा 53 लाख पेंशनधारियों में अत्यधिक निराशा और नाराजगी है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय कर्मचारियों ने इसके विरोध में 11 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की है । रेलवे के सभी फेडरेशन से जुड़े कर्मचारियों के साथ ही डाक विभाग के कर्मचारी तथा कई अन्य कर्मचारी संघों ने हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है और कांग्रेस हड़ताल को नैतिक समर्थन देगी।

शरीफ के खिलाफ मामला दायर करेगी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी

$
0
0
pakistan-people-s-party-would-file-a-case-against-sharif--s
इस्लामाबाद 30 जून, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी(पीपीपी) ने पनामा पेपर लीक मामले में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ नेशनल एकांउटेबिलिटी ब्यूरो (एनएबी) में मामला दायर करने का निर्णय लिया है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक पीपीपी के विधि प्रभाग ने पनामा पेपर से जुडे महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किया है तथा ईद के बाद एनएबी के समक्ष मामला दायर करेगी। पीपीपी ने इसके लिए पार्टी नेता एवं पंजाब प्रांत के गवर्नर ललित खोसा को जिम्मेदारी सौंपी है। इससे पहले पीपीपी ने गत 27 जून को पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) के समक्ष श्री शरीफ को प्रधानमंत्री पद के लिए अयोग्य ठहराए की मांग को लेकर याचिका प्रस्तुत की है। इसके अलावा पीपीपी ने श्री शरीफ सहित पंजाब प्रांत के पूर्व गवर्नर कैप्टन मुहम्मद सफदर और मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ, वित्त मंत्री इशाक डार तथा राष्ट्रीय संसद के सदस्य हमजा शाहबाज के खिलाफ अपनी संपत्तियां छुपाने संबंधी याचिका भी प्रस्तुत की है।

लोढा समिति की सिफारिशों पर अमल को लेकर फैसला सुरक्षित

$
0
0
supreme-court-reserves-decision-on-implementing-lodha-recommendations
नयी दिल्ली, 30 जून, उच्चतम न्यायालय ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) में व्यापक सुधार को लेकर लोढा समिति की सिफारिशों को लागू किये या नहीं किये जाने के मुद्दे पर गुरूवार को फैसला सुरक्षित रख लिया। मुख्य न्यायाधीश तीरथ सिंह ठाकुर और न्यायमूर्ति फकरी मोहम्मद इब्राहीम कलीफुल्ला की विशेष पीठ ने सभी संबद्ध पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला आज सुरक्षित रख लिया। खंडपीठ अब यह तय करेगी कि न्यायमूर्ति आर. एम. लोढा समिति की सिफारिशें पूरी तरह लागू होंगी या क्रिकेट बोर्ड को इसमें कोई छूट मिलेगी। न्यायमूर्ति ठाकुर ने फैसला सुरक्षित रखते हुए कहा“ हम बीसीसीआई की स्वायत्तता में दखल नहीं दे रहे। 

हम सिर्फ खेल का विकास सही तरीके से हो, इसमें दिलचस्पी रखते हैं।” पिछले साल जनवरी में न्यायालय ने बीसीसीआई को नये सिरे से खड़ा करने के लिए उच्चतम न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश आर एम लोढा की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया था। बीसीसीआई ने लोढा समिति की कई सिफारिशों पर अपनी आपत्ति जताई है। लोढा समिति ने अपनी सिफारिशों में कहा है कि बीसीसीआई के पदाधिकारियों की उम्र 70 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए और एक राज्य में सिर्फ एक ही संघ होना चाहिये। सिफारिश में यह भी कहा गया था कि बीसीसीआई का परफॉरमेंस ऑडिट होना चाहिए। आय-व्यय को लेकर जवाबदेही भी होनी चाहिए। लोढा समिति ने गत चार जनवरी को अपनी रिपोर्ट न्यायालय में सौंपी थी, जिसमें उसने मंत्रियों और सरकारी अफसरों को बीसीसीआई से बाहर रखने का सुझाव दिया था। इसके अलावा समिति ने सिफारिश की थी कि एक राज्य को एक ही वोट का अधिकार हो। समिति की रिपोर्ट में बीसीसीआई के प्रशासनिक ढांचे के पुनर्गठन का सुझाव भी दिया गया है और सीईओ के पद का प्रस्ताव रखा है जो नौ सदस्यीय शीर्ष परिषद के प्रति जवाबदेह रहेगा। समिति ने कहा कि अंदरूनी टकरावों से निपटने के लिए बोर्ड का लोकपाल भी होना चाहिए।

स्वामी के बाद आर के चौधरी ने भी छोडी बसपा

$
0
0
after-swami-exit-r-k-chaudhury-also-left-bsp
लखनऊ,30 जून, उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता विरोधी दल रहे स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के एक और महासचिव आर के चौधरी ने आज पार्टी छोडने का एलान किया। श्री चौधरी ने ‘यूनीवार्ता’ से कहा कि बसपा अध्यक्ष मायावती को अब कैडर आैर जमीनी कार्यकर्ता के बजाए ठेकेदार, माफिया और रियल इस्टेट का काम करने वालों की जरूरत है। सुश्री मायावती की वजह से पार्टी संस्थापक कांशीराम का सामाजिक परिवर्तन का नारा धरा का धरा रह गया। उन्होंने कहा कि बसपा राजनीतिक दल के बजाय रियल इस्टेट कंम्पनी बनकर रह गयी है। उन्होने सुश्री मायावती के काम करने के तरीके पर भी सवाल खडे किये और कहा “देखते जाइये अभी और लोग उनसे अलग होंगे।”

भाजपा में आम कार्यकर्ता भी छू सकता है बुलंदियों को : अमित शाह

$
0
0
/nepotism-in-cong-and-sp-simple-bjp-worker-can-achieve-high-position
मेरठ 30 जून, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) पर परिवारवाद को बढावा देने का आरोप लगाते हुये अाज कहा कि भाजपा देश का एकमात्र ऐसा राजनीतिक दल हैं जहां एक आम कार्यकर्ता भी पार्टी की कमान संभाल सकता है। पश्चिमी क्षेत्र के बूथ सम्मेलन को संबोधित करते हुये श्री शाह ने कहा “कांग्रेस में अध्यक्ष बनना हो तो गांधी परिवार में जन्म लेना होगा। सपा में मुलायम सिंह का बेटा या पोता ही प्रदेश अध्यक्ष बन सकता है। भाजपा में हालात तनिक जुदा है। भाजपा बूथ मेंबर्स के भरोसे चुनाव जीतती है। मैंने भी बूथ अध्यक्ष पद से राजनीतिक सफर शुरू किया था।” उत्तर प्रदेश में बदहाल कानून व्यवस्था का हवाला देते हुये उन्होने कहा “सूबे के मुख्यमंत्री का कहना है कि कैराना में पलायन को लेकर भाजपा के आरोप निराधार हैं। अपराधी तत्वों की वजह से कैराना से लोग बाहर गये। मैं उनसे पूछता हूं कानून व्यवस्था दुरूस्त करने की जिम्मेदारी किसकी है। ” कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुये श्री शाह ने कहा कि देश चिलचिलाती गर्मी के दौर से गुजर रहा है। श्री गांधी गर्मी के इस प्रकोप से बचने के लिये विदेश यात्रा पर हैं। इस समय उन्हे राज्य के गरीब किसान मजदूर की कोई चिंता नही सता रही है।

आतंकवाद के समर्थक देशों से उसकी कीमत वसूली जाये :सुषमा

$
0
0
recover-cost-from-terrorism-supporting-countries-sushma
नयी दिल्ली, 30 जून, पाकिस्तान को घेरते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आतंकवाद को पालने पोसने और बढ़ावा देने वाले देशों से उसकी कीमत वसूले जाने का आज आह्वान किया। श्रीमती स्वराज ने ब्रिक्स युवा सम्मेलन में आये प्रतिनिधियों का यहां स्वागत किया और उनको संबोधित करते हुए कहा कि कोई अच्छा आतंकवादी या बुरा आतंकवादी नहीं होता। आतंकवादी सिर्फ आतंकवादी होता है और वह समूची मानवता के खिलाफ काम करने वाला होता है। उन्होंने कहा कि जो देश आतंकवाद को पनाह देते हैं और प्रायोजित करते हैं, उनसे इसकी कीमत वसूली जानी चाहिये। ब्रिक्स युवा सम्मेलन कल गुवाहाटी में शुरू हो रहा है ,जो तीन जुलाई तक चलेगा। 

इसमें चीन, रूस, ब्राजील एवं दक्षिण अफ्रीका के युवा भाग लेने आये हैं। विदेश मंत्री ने कहा कि ब्रिक्स, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद एवं उसकी विभिन्न समितियों में अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद के खात्मे के लिये एकजुटता से काम करने की जरूरत है अौर यह काम आतंकवाद को लेकर कोई भेदभाव किये बिना किया जाना चाहिये। उन्होंने सहस्राब्दी विकास लक्ष्यों, जलवायु परिवर्तन, गरीबी उन्मूलन, स्वास्थ्य, सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी, भ्रष्टाचार एवं अंतर्राष्ट्रीय कानून बनाने में ब्रिक्स की भूमिका रेखांकित करते हुए सुरक्षा परिषद में सुधारों को जल्द से जल्द पूरा करने का आह्वान किया और कहा कि यह संस्था 21वीं सदी की जरूरतों को परिलक्षित नहीं करती है। श्रीमती स्वराज ने ब्रिक्स के आर्थिक एवं सामाजिक प्रभाव का उल्लेख करते हुए कहा कि पांचों देशों में युवाओं के रूप में प्रचुर संसाधन हैं ,जो इन देशों की आर्थिक क्षमता के साथ मिल कर एक बहुत बड़ी ताकत बन सकते हैं। ब्रिक्स सम्मेलन में पांचों देशों के युवा प्रतिनिधि कौशल विकास, उद्यमिता, सामाजिक समावेशन, युवा स्वयंसेवी तथा शासन में युवाओं की भागीदारी के विषयों पर चर्चाएं होंगी।

मंत्रिमंडल फेरबदल से पहले मोदी ने की मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा

$
0
0
before-cabinet-reshuffle-a-review-meeting-of-the-ministers-of-modi
नयी दिल्ली,30 जून, मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलों के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मंत्रिपरिषद के साथ मैराथन बैठक कर सभी मंत्रालयों के कामकाज की व्यापक समीक्षा की। बैठक में सभी मंत्रालयों ने अपने दो साल के कामकाज तथा भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तार से प्रस्तुति दी। इसमें मंत्रियों ने अपने-अपने मंत्रालयों की विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की भी जानकारी दी। शाम चार बजे शुरू हुई यह बैठक चार घंटे से भी अधिक समय तक चली। अगले सप्ताह मंत्रिमंडल में होने वाले फेरबदल की अटकलों के बीच हुई इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है । श्री मोदी को चार जुलाई को अफ्रीकी देशों यात्रा पर भी जाना है और इससे पहले ही मंत्रिमंडल में फेरबदल किये जाने की संभावना है। संसद के 18 जुलाई से शुरू होने वाले मानसून सत्र को देखते हुए भी मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना प्रबल बतायी जा रही है। प्रधानमंत्री ने कल रात भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी जो पार्टी में संगठनात्मक फेरबदल की तैयारियों में लगे हैं।
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live




Latest Images