Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live

बंगलादेश रेस्टोरेंट हमला: 20 विदेशियों समेत कई बंधक

$
0
0
restaurants-bangladesh-attack-including-20-foreigners-hostage
ढाका.01 जुलाई, बंगलादेश की राजधानी ढाका के राजनयिक इलाके में स्थित एक रेस्टोरेेंट पर आज रात अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला करके विदेशी नागरिकों समेत कई लोगों को बंधक बना लिया। पुलिस और हमलावरों के बीच जारी मुठभेड़ में अब तक दो लोगों के मारे जाने और 30 अन्य के घायल होने की सूचना है। स्थानीय मीडिया में सिर्फ विदेशियों को ही बंधक बनाये जाने की खबर है। मीडिया का कहना है कि हमलावरों ने 20 विदेशियों को बंधक बनाया है। ढाका के पुलिस प्रमुख ने कहा है कि बंधकों को रिहा कराने का अभियान जल्द ही शुरू किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार गुलशन जिले के राजनयिक इलाके में स्थित चाइनीज रेस्टोरेंट होली आर्टिसन बेकरी में रात आठ बजकर 45 मिनट पर करीब पांच हमलावर घुस गये। हालांकि रायटर के अनुसार करीब आठ हमलावरों ने इस घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने करीब साढ़े नौ बजे से गाेलियां चलानी शुरू कर दी। हमलावरों ने पुलिस को घटनास्थल से दूर रखने के लिए उन पर बम फेंके। यह रेस्टोरेंट राजनयिकों और मध्यमवर्ग के लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है। 

बिहार में फसल बीमा योजना की अधिसूचना जारी हो : राधामोहन

$
0
0
bihar-has-notified-crop-insurance-scheme-mohan
नयी दिल्ली, 02 जुलाई, कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने बिहार सरकार से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन के लिये शीध्र अधिसूचना जारी करने का अनुरोध किया है ताकि अधिक से अधिक किसानों को इसका लाभ मिल सके। श्री सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र भेज कर कहा है कि अधिकतर राज्य सरकारों ने निविदा प्रक्रिया पूरी कर किसानों को फसल बीमा उपलब्ध कराने का काम शुरू कर दिया है। बिहार में अभी तक न तो फसलों एवं क्षेत्रों को अधिसूचित किया गया है और न ही निविदा प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया गया है। फसल बीमा योजना में खरीफ मौसम के लिए किसानों को बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित है। बीमा के लिए तमाम आवश्यक कदम नहीं उठाये गये तो बीमा कम्पनी और बैंकों को फसल बीमा योजना को लागू करने तथा उसके प्रचार-प्रसार के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पायेगा। किसानों को भी अंतिम समय में बीमा कराने में कठिनाई होगी । पत्र में कहा गया है कि अभी बिहार के किसानों के बीच फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है और बैंकों द्वारा प्रीमियम नहीं लिया जा रहा है ।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 02 जुलाई)

$
0
0
राज्य सरकार बच्चों के प्रति अति संवेदनशील-राज्यमंत्री श्री मीणा

vidisha news
प्रदेश सरकार बच्चों के प्रति अति संवेदनशील है। मुख्यमंत्री स्वंय बच्चों से अपार स्नेह रखते है। राज्य में बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा एवं चहुंमुखी विकास के लिए योजनाएं बनाई है। बच्चों का कोई शोषण ना कर सकें इसके लिए पूर्व के कानूनों मंे भी संशोधन किया गया है। उक्त आश्य के विचार राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने शनिवार को विदिशा में किशोर न्याय (बालको की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम 2015 पर आधारित कार्यशाला में व्यक्त किये। राज्यमंत्री श्री मीणा ने कहा कि कार्यशाला में दी जाने वाली जानकारी को आत्मसात कर क्रियान्वयन स्थलों पर कार्यवाही नजर आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चे किसी भी प्रकार से परेशान ना हो का विशेष ध्यान संबंधित विभाग का अमला रखें। एनसीपीसीआर के सदस्य श्री प्रियंक कानूनगो ने कहा कि केन्द्र सरकार भी बच्चों के विकास पर विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि विदिशा जिले में बच्चों के लिए जहां गृह खोलने के प्रस्ताव प्राप्त होंगे उसे सर्वोच्च प्राथमिकता से पूरा कराया जाएगा। नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन ने कहा कि बच्चें अतिसंवेदनशील होते है। उन्हें जिनसे लाड़ प्यार मिलता है उसके प्रति समर्पित हो जाते है। उन्होंने बच्चों की देखभाल करने वालो से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों की तरह अन्य बच्चों की देखभाल करें। विदिशा नगरपालिका क्षेत्र में युवाओं के लिए संचालित निःशुल्क नई रोशनी एक पहल कोचिंग के उद्धेश्यों को भी उन्होंने रेखांकित किया। बच्चे आगे चलकर रोजगारमुंखी योजनाओं के माध्यम से स्वरोजगारी हो इसके लिए क्रियान्वित योजनाओं की जानकारी उन तक पहुंचाने पर भी उन्होंने बल दिया। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015 की मूलभूत जानकारियां संबंधितों को देने के उद्धेश्य से आयोजित कार्यशाला को अतिमहत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि प्रशिक्षणार्थी यहां से प्रशिक्षित उन्हें के उपरांत अधिनियमों के प्रावधानों का पूर्ण सजगता एवं ईमानदारी से क्रियान्वित करें। उन्होंने बच्चों के संरक्षण, पालन पोषण, स्पाॅसरशिप योजना और दत्तक ग्रहण के संबंध में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने कहा कि पुलिस के पास परेशान व्यक्ति ही आते है जिसमें बच्चे भी शामिल है। उन्होंने अधिनियम की धाराओं के अनुरूप कार्यवाही करने के निर्देश अधीनस्थ अमले को दिए। श्री चैधरी ने कहा कि थाना प्रभारी अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में इस बात का विशेष ध्यान रखेंगे कि कही बच्चों का शोषण तो नही हो रहा है यदि इस प्रकार की कही से सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल संज्ञान में लाते हुए कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने लैंगिग अपराधो से बालकों का संरक्षण अधिनियम पर भी गहन प्रकाश डाला। जालोरी गार्डन में आयोजित उक्त कार्यशाला में किशोर न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश ज्योति मिश्रा के अलावा बासौदा नगरपालिका की अध्यक्ष श्रीमती मधुलिका अग्रवाल, विदिशा जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती रामदेवी ठाकुर समेत अन्य जनप्रतिनिधि, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, एसडीएम श्री आरपी अहिरवार और विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे। कार्यक्रम के शुभांरभ में महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री देवेन्द्र सुंदरियाल ने कार्यशाला आयोजन के उद्धेश्यों को रेखांकित किया। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य श्री विभांशु जोशी ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती दीप्ति शुक्ला ने और आभार महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री सुनील पाठक ने व्यक्त किया।

टीमवर्क की भावना से कार्य करें-राज्यमंत्री श्री मीणा
  • राज्यमंत्री श्री मीणा का कलेक्टर सहित अन्य ने किया स्वागत

vidisha news
राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने शनिवार को कलेक्टेªट की सभाकक्ष में अधिकारी, कर्मचारियों से सौजन्य भेंट की। उन्होंने विदिशा जिले को आदर्श जिला बनाने के लिए मुख्यमंत्रीजी की मंशा के अनुरूप कार्य करने की समझाईंश सभी को दी। उन्होंने कहा कि टीमवर्क की भावना से हम विदिशा जिले को प्रदेश में अव्वल बना सकते है। उन्होंने अधिकारी, कर्मचारियों से कहा कि जो दायित्व सौंपे जाए उनका निर्वहन समय सीमा में करने से उनकी ख्याति अपने आप बढ़ने लगती है। किए गए कार्यो से आमजनों को त्वरित लाभ मिलने लगता है।राज्यमंत्री श्री मीणा ने कहा कि पूरा जिला परिवार की तरह है। जनहितैषी कार्यो में जहां कही भी दिक्कत आती है तो मुझे सीधे अवगत करा सकते है। श्री मीणा ने दो सड़कों का उल्लेख करते हुए उनका निर्माण शीघ्र कराए जाने की मंशा से अगवत कराया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी ने कहा कि आपसी समन्वय से हम योजनाओं का लाभ संबंधितों तक त्वरित पहुंचा सकते है। समन्वय से कार्यो में गति बढ़ जाती है। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने कहा कि विदिशा जिला विकास की ओर अग्रसर है। मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप जिले के अधिकारी टीमवर्क की भावना से कार्य कर रहे है। स्वागत कार्यक्रम को पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने भी सम्बोधित किया। राज्यमंत्री श्री मीणा का इससे पहले कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारी, कर्मचारियों ने फूल-माला, गुलदस्तों से स्वागत किया। अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि माननीय राज्यमंत्री जी द्वारा समय-समय पर जिले के विकास के संबंध में जो निर्देश दिए जाएंगे उनका पालन तत्परता से किया जाएगा।  

लिखित आपत्तियां 11 तक आमंत्रित

जिला नजूल अधिकारी ने बताया कि भू-खण्ड क्रमांक 108/3 रकवा 254 वर्ग मीटर पर श्री सिद्वार्थ जैन पुत्र वीरेन्द्र जैन निवासी खरी फाटक रोड़ विदिशा का नामांतरण हेतु प्रकरण कार्यालय में प्रचलित है। उक्त भू-खण्ड के संबंध में हितबद्व पक्षकार जिन्हें आपत्तियां दर्ज करानी है वे 11 जुलाई की प्रातः 11 बजे तक लिखित आपत्तियां प्रस्तुत कर सकते है।

शनिवार को 34.5 मिमी वर्षा दर्ज, अब तक 173.3 मिमी वर्षा हुई

जिले के तहसील कार्यालयों में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर शनिवार दो जुलाई की प्रातः आठ बजे दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने बताया कि शनिवार को जिले में 34.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है जबकि एक जून से अब तक 173.3 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। उक्त अवधि में गतवर्ष 157.8 मिमी औसत वर्षा हुई थी। शनिवार को तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा अनुसार विदिशा 16 मिमी, बासौदा में 27.2 मिमी, कुरवाई में 70.2 मिमी, सिरोंज और ग्यारसपुर में क्रमशः 56-56 मिमी, लटेरी में 28 मिमी, गुलाबगंज में 11 मिमी, नटेरन में 12 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 02 जुलाई)

$
0
0
त्रि दिवसीय गुरूपूर्णिमा महोत्सव एवं साई पालकी ,भंडारे के आमंत्रण का हुआ विमोचन

jhabua news
झाबुआ । शिरडी साई मंदिर मे प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी त्रि दिवसीय नवम् गुरूपूर्णिमा महोत्सव ,विशाल भंडारा तथा साई पालकी के भव्य आयोजन को लेकर युवा साई सेवा समिति की बैठक का आयोजन  किया गया जिसमें 17 से 19 जुलई तक त्रिदिवसीय गुरूपूर्णिमोत्सव भव्याति भव्य पैमाने पर मनाये जाने का निर्णय लिया गया । बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मार्केटिंग  अध्यक्ष थंादला फकीरचंद राठौर विशेष रूप  से उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता पण्डित महेन्द्र तिवारी ने की । मुख्य अतिथि श्री राठौर के अलावा दिलीपसिंह कुशवाह, गोपालसिंह पंवार पंण्डित महेन्द्र तिवारी, राजेन्द्र सोनी, यशवंत मांडगे , राजेश भावसार, पण्डित दिनेश गोस्वामी, शैलेन्द्र राठौर, शैलेन्द्र सिनम, नयन टवली, विष्णु सिंग, लोकेन्द्र राजा, सुभाष, प्रभव, शिवा, संजय बिलवाल आदि की उपस्थिति में आमंत्रण पत्र का विमोचन किया गया । युवा साई समिति के दिलीप कुशवाहन ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 जुर्ला रविवार को प्रातः साढे 7 बजे साइ। आरती के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ होगा, इसी दिन प्रातः 10 बजेसे 2 बज तक हाट बाजार में स्वच्छता अभियान चलाया जावेगा तथा पालिथिन मुक्त झाबुआ के  लिये सामुहिक श्रमदान किया जावेगा सायकाल 7 बजे महामंगल आरती होगी । 18 जुलाई सोमवार को साई आरती के बाद 10 बजे से ंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया जावेगा तथा रात्री 8 बजे बजरंगबाण का पाठ होगा । मुख्य कार्यक्रम 19 जुलाइ मंगलवार को होगा जिसमें प्रातः 5-30 बजे साई की काकंड आरती व अभिषेक, साढे 7 बजे मंगला आरती होगी । प्रातः 10 बजे से सायंकाल 4 बज तक विशाल भंडारे का आयोजन होगा । सायंकाल 4-30 बजे से साई पालकी का ऐतिहासिक आयोजन ढोल ढमाकों एवं बेंडबाजों के साथ होगा  नगर के मुख्य मार्गो से साई बाबा भ्रमण कर नगर की जनता को आशीर्वाद प्रदान करेगें । रात्रि 8-30 बजे महा आरती एवं रात्री 9 बजे से महाप्रसादी एवं इन्दौर के कलाकारों द्वारा रंगारंग आतिशबाजी की जावेगी । रात्र 11 बजे शयन आरती के साथ त्रि दिवसीय गुरूपूर्णिमोत्सव का समापन होगा । युवा साई सेवा समिति ने नगर एवं अंचल की धर्मप्राण जनता से इस ऐतिहासिक आयोजन में सहभागी होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है ।

भाजपा नगर मंडल एवं गा्रमीण मंडल की  बृहद बैठक का हुआ आयोजन
  • बुथ स्तर पर किया जावेगा वृक्षारोपण ।

jhabua news
झाबुआ । जिला भाजपाध्यक्ष दौलत भावसार के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल झाबुआ की वृहद बैठक का आयोजन जिला भाजपा कार्यालय परिसर में  किया गया । जिसमें मुख्य प्रभारी के रूप  में थांदला मार्केटिग के अध्यक्ष फकीर चंद राठौर उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता बबलू सकलेचा ने की  इस अवसर पर महामंत्री कीर्ति भावसार, नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया, प्रदेश अजजा मोर्चा महामंत्री कल्याणसिंह डामोर, पूर्व मडल अध्यक्ष् गोपालसिंह पंवार, विनोद मेडा, संजय शा सहित नगर के सभी वार्डो के अध्यक्ष एवं पदाधिकारीगण, पार्षदगण उपस्थित थ्ेा । नगर मंडल अध्यक्ष बबलू सकलेचा ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दो वर्ष के कार्य काल में लागू की गई जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी वही 23 जून से 6 जुलाई तक प्रत्येक नगरीय वार्ड के बुथ स्तर तक वृक्षारोपण करने क बारे मे बताया । मुख्य अतिथि फकीरचंद राठौर ने भी संगठन के महत्व को प्रतिपादित करते हुए मिशन 2017 एव 2018 के लिये कार्यकर्ताओ ं एवं पदाधिकारियों से एक जूट होकर काम करने का आवन किया 23 जून से 6 जुलाई के मध्य बुथस्तर पर वृक्षारोपण अभियान के बारे में बताते हुए पर्यावरण सहेजने के इस कार्य में हरेक को सहभागी होने का आव्ह ान किया  उन्होने 23 जुलाई से 25 जुलाई तक पिपलखुटा में आयोजित होने वाले त्रि दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी ।तथा प्रधानमंत्री की 52 योजनाओं के प्रचार प्रसार करने एवं लोगों को लाभान्वित कराने मे भूमिका निर्वाह करने का आव्हान किया । इस अवसर पर कल्याणसिंह डामोर, गोपालसिंह पंवार एवं संजय शाह ने भी अपने विचार व्यक्त किये कार्यक्रम का संचालन कीर्ति भावसार ने किया तथा आभार  अंकुर पाठक ने माना । इसी तरह भाजपा कार्यालय में भाजपा गा्रमीण मंडल की बैठक दिलीप कुश्वा हके मुख्य आतिथ्य एवं हरू भाई गा्रमीण मंडल अध्यक्ष की अध्यक्षता मे आयोजित हुई ।बैठक में पूर्व मंडल अध्यक्ष मेजिया कटारा, एवं कल्याणसिंह डामोर भी उपस्थित रहे । गा्रमीण क्षेत्र से आये पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए श्री कुश्वाह ने 23 जून से 6 जुलाई तक हर मतदान क्षेत्र में वृक्षारोपण करने तथा 6 जुलाई को श्यामाप्रसाद मुकर्जी के जन्म दिन पर कार्यक्रम आयोजित करने के बारे में विस्तार से बताया । कल्याण्सिंह डामोर एवं मेलिया कटारा ने भी बैठक को संबोधित किया ।

लुट मे घायल अयुब भाई ने दम तोडा

jhabua news
पारा---शनिवार की दोपहर पश्चात उस समय हलचल गई जब नगर वासीयो को पता चला की नगर के मुस्लीम समाज के मिलनसार व्यक्तीत्व के धनी अयुब पठान का निधन होगया।  करिब 15 दिनो से अयुब भाई का लुट की घटना मे सर मे चोट लगने व घायल होने के बाद बडोदा के एक निजि अस्पताल मे इ्रलाज चल रहा था ।अयुब भाई को अस्पताल डीस्चार्ज होने के बाद गुरुवार को पारा स्थित उनके निवास पर लाया गया था। अयुब भाई के अचानक निधन से पारा क्षेत्र मे तनाव व्याप्त हे। ज्ञात हे कि विगत 18 जूुन की शाम को झाबुआ जाते समय वकडघाटी पर अज्ञात पांच छः लोगो ने लुट की वारदात को अजंाम देने के बाद पिछे से धारदार हथियार से हमला किया था जिसमे श्री पठान को सीर के पिछले भाग मे गंभीर चैाट आई थी। घटना के तुरंत बाद श्री पठान को झाबुआ व बाद मे दाहोद लेजाया गया था जहा उनके सीर का आप्रेशन किया गया था। श्री पठान को निधन के पश्चात शनिवार को पवित्र रमजान माह के 27 वे शबे कद्र के रोजे के दिन शाम को बोरी रोड स्थित कब्रिस्तान मे नगर सहीत आसपास के सेकडो लोगो सुपुर्दे खाक किया। 

पुलिस के प्रति हे आक्रोश --- इस घटना को लेकर नगर के नागरीको मे पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर आका्रेश हे। पारा पुलिस ने इस लुट व मारपीट की घटना को अपनी एफ आई आर मे समान्य मारपीट व दुर्घटना की सामान्य धाराओ मे दर्ज किया था। जिसको लेकर विगत दिनो नगर के नागरीको के प्रतिनिधि मण्डल ने पुलिस की कार्यप्रणाली व बल की कमी को लेकर पुलिस अधिक्षक से मुलाकात कर घटना की पुरी जानकारी देकर ज्ञापन भी दिया था।  

शबे कद्र की रात की ईबादत

मेघनगर । मुस्लिम समाज के पवित्र माह रमजान की विषेष ये शबे कद्र की रात को जागरण की रात भी कहते हैं शबे कद्र की इस रात को कुरान नाजिल हुआ था। कुरान एक ऐसी किताब है जिसका कोई लेखक नहीं है। इस रात कुरान आसमान से उतरा था इसलिये इस रात का विषेष महत्व है अपने गुनाहों से तोबा करने वाली रात है। इस रात हजारों महिनों से बेहतर है इस रात में चार लोगों के अलावा सभी को माफ कर दिया जाता है। पहला माँ बाप की ना फरमानी करने वाला, दूसरा शराब पिने वाला, तिसरा नफरते करने वाला और चैथा रिष्तेदारों से नाता तोड़ने वाला। जब तक ये सच्ची तोबा न करले। इस रात में सदका करना सुन्न्त है। इस रात में खुषुसी इबादत करना जैसे स्लातुत तस्बिया पढ़़ना, कुरान शरीफ पढ़ना, दरूदे पाक का पढ़ना, कजाये अमीरी पढ़ना, अपने गुनाहों से माफी चाहना इसी तरह से इस रात को बरकतों वाली रात माना जाता है। इस रात में कुरान तराबिह (विषेष नमाज़) पर कुरान पुरा होता है। इसके बाद अपने वतन में अमन चैन कायम रहे। आपसी भाई चारा बना रहे इसके लिये दुआए खेर की जाती है। बड़ी बरकतों वाली है ये शबे कद्र की रात।

मिशन इन्द्रधनुष के चैथे चरण के लिए जागरूकता रैली निकाली गई

झाबुआ । मिशन इंन्द्रधनुष का चैथा चरण 7 जुलाई से प्रारंभ होगा, मिशन इन्द्रधनुष के तहत जिले में छूटे हुए बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा। मिशनइन्द्रधनुष के दौरान टीकाकरण करवाने के लिए जनजागरूकता के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा रैली आयोजित की गई। जन जागरूकता रैली को सिविल सर्जन डाॅ. बद्येल ने हरी झण्डी दिखाई। इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ गणावा सहित स्वास्थ्य सेवक उपस्थित थे।

74 सिलिकोसिस परिवारो को 2 करोड 22 लाख आर्थिक सहायता वितरित

झाबुआ । जिले के 85 सिलिकोसिस बीमारी से मृत व्यक्तियों में 74 व्यक्तियों के परिवारो को 2 करोड 22 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता द्वारा वितरित कर दी गई है। आर्थिक सहायता राशि मृतकों के वारिसो के बैंक खातों में जमा की गई है। शंेष  मृतकों के वारिसों की पहचान की जा रही है। वैध वारिसों की पहचान होते ही राशि तत्काल वितरित कर दी जाएगी।  वितरित सहायता राशि 3 लाख में से दो लाख रूपये वारिसो के नाम से फिक्स डिपोजिट में जमा किये गये है।

निर्मल त्रिपाठी खण्ड स्त्रोत समन्वयक मेघनगर को कारण बताओं सूचना पत्र जारी

झाबुआ। ‘‘स्कूल चले हम‘‘ अभियान 2016 के द्वितीय चरण अंतर्गत विकास, खण्ड मेघनगर में संचालित प्रा.शा./मा.शा. का भ्रमण 29 एवं 30 जुलाई को राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के जिला प्रभारी द्वारा निरीक्षण किया जाकर कार्यालय को प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है कि ओ.आई.सी. राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल व जिला परियोजना समन्वयक के भ्रमण के दौरान पाया गया है कि जिला कार्यालय से प्रसारित निर्देश जैसे बाल स्वास्थ्य पंजी, कक्षा 01 एवं 02 में स्लेट क्रय करना एवं अन्य शासकीय पत्र शाला प्रभारियों तक तामिल नहीं हुए है, जो आपत्ति जनक है, साथ ही भ्रमण के दौन विकास खण्ड में संचालित प्रा.शा./मा.शा में कक्षावार उपस्थिती पंजी संधारित नहीं की गई। बालिकाओं की उपस्थिति पंजी भी संधारित नहीं की गई, साथ ही शालाओं में साफ-सफाई के प्रति ध्यान नहीं दिया जा रहा है। शालाओ में कार्यरत शिक्षक भी अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये जाने के कारण एवं शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में उदासिनता एवं लापरवाही करने के कारण खण्ड स्त्रोत समन्वयक मेघनगर की प्रतिनियुक्ति समाप्त की जाकर मूल विभाग हेतु कार्य मुक्त किये जाने के लिए कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने नोटिस जारी कर पत्र प्राप्ति के तीन दिवस में प्रतिउत्तर समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करने हेतु खण्ड स्त्रोत समन्वयक मेघनगर को निर्देशित किया है।

शांति समिति की बैठक संपन्न

झाबुआ । आगामी ईद एवं अन्य त्यौेहारो को शांतिपूर्ण तरीके से सद्भावना से मनाने के लिए शांति समिति की बैठक आज 2 जुलाई को पुलिस कंट्रोल रूम झाबुआ में संपन्न हुई। बैठक कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता, एसपी श्री संजय तिवारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी, एसडीएम श्री अली, सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे। बैठक में त्योैहारो को शांति पूर्ण तरिके से मनाने एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये आवश्यक निर्णय लिये गये। ईद के अवसर पर प्रातः 8.30 बजे से 9.30 बजे तक मस्जिदो में नमाज होगी। प्रातः 9.00 बजे ईदगाह पर नमाज होगी। आगामी 6 जुलाई को शाम 4 बजे से जिले में जगन्नाथ यात्रा का जुलूस भी निकलेगा। आगामी त्यौेहारो को शांति पूर्ण ढंग से मनाने के लिये व्यवस्थाएॅ करने के लिये संबंधित अधिकारियों को कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने निर्देशित किया। एमपीईबी विभाग को जुलूस के रास्ते में पडने वाले विद्युत तारो को स्थाई रूप से उचे करने के निर्देश दिये।

जिला पंचायत की सामान्य प्रशासन समिति की बैठक संपन्न
  • प्रधानमंत्री ग्राम सडक फेस टू में आने वाले ग्रामों का अनुमोदन किया गया

jhabua news
झाबुआ । जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया की अध्यक्षता में जिला पंचायत की सामान्य प्रशासन समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रुप से प्रधानमंत्री ग्राम सडक परियोजना फेस 02 में आने वाले ग्रामों की सडकों का अनुमोदन किया गया। बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री चंद्रवीर सिंह राठौर एवं सदस्य श्रीमती रमीला डामोर, श्रीमती शारदा अमरसिंह, श्रीमती देवली श्यामा ताहेड एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनुराग चैधरी, महाप्रबंधक प्रधानमंत्री सडक श्री आर.एस. तोमर एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती निशिबाला सिंह ,सहायक प्रबंधक श्री प्रकाश धाकड,उपयंत्री श्री  अशोक तिवारी परियोजना अधिकारी जिला पंचायत श्री राजेंद्र माथुर उपस्थित थे। जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री भूरिया ने निर्देश दिये कि जो सडक पूर्व से बहुत खराब है एवं बच्चों को स्कूल आने जाने में परेशानी हो रही है उसे प्रथम रुप एवं प्राथमिकता से लेवें। श्री आर.एस. तोमर महाप्रबंधक से सभी विकास खंडों में ली जाने वाली सडको के बारे में जानकारी ली गई कि सडक किस गांव से जुडेगी एवं कितने किलोमीटर बनायी जायेगी। बैठक में निर्देश दिये गये कि जो भी जेसीबी सडक निर्माण कार्य में उपयोग हो रही है। वे ये सुनिश्चित करे कि कार्य के दौरान यदि आसपास की पाईन लाईन क्षतिग्रस्त होती है तो जेसीबी मालिक के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जावेगी । बैठक में निर्देश दिये गयें कि छात्रावासों के आसपास 05 किलोमीटर की दूरी के बच्चों के अतिरिक्त बाहर के बच्चों को प्रवेश दिया जाता है तो इस अवस्था में छात्रावास अधीक्षक के विरुद्ध कार्यवाही की जावेगी। छात्राओं को अनिवार्य रूप से छात्रावासो में प्रवेश देवे कोई भी छात्रा छात्रावास में प्रवेश से वंछित ना हो ऐसे प्रयास किये जावेे।

अवैध षराब जप्त तिन आरोपी गिरफतार 
        
झाबुआ ।  पुलिस थाना मेघनगर के द्वारा आरोपी शैलेंद्र सिह पिता माधवसिह हाडा, उम्र  22 साल नि.बडा घोसलिया के अवैध कब्जे से 03 क्वार्टर अंग्रेजी 06 क्वार्टर देषी षराब 04 नग बियर किमती 735 रु0, आरोपी वरसिंह पिता जंहिंग सिंगाड, उम्र 25 साल नि0 बेडदा के के अवैध कब्जे से 02 पेटी देषी मदिरा प्लेन किमती 4000 रु0, आरोपिया कालीबाई पति पप्पु गरवाल, उम्र 30 साल नि0 नारंदा के अवैध कब्जे से 12 बोतल बियर व 04 क्वार्टर अंग्रेजी शराब किमती 1680 रूपये की जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इन प्रकरणों में थाना मेघनगर, रायपुरिया, कल्याणपुरा में अपराध क्र. 164,203,170 /16 की धारा 34-ए आबकारी एक्ट में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

हत्या का अपराध पंजीबद्ध
  
झाबुआ । पुलिस थाना पेटलावद में मृतक रमेष पिता नानुराम डामोर, उम्र 40 साल नि0 चवरीया की लाष सिर मंे चोट लगी होकर मिली थी । जाॅच में साक्षियो के कथन अनुसार संदेहीयो मुकेष पिता स्व0 अंबाराम डामोर, राकेष पिता सदर लीलाबाई पति स्व0 अंबाराम डामोर निवासीगण चवरीया ने मृतक पर पूर्व में चोरी का इल्जाम लगाया था,ने मारपीट कर सिर में चोंट पहॅुचाकर हत्या कर दी गई। प्रकरण को थाना पेटलावद में अपराध क्र0 235/16 धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बुरी नियत से हाथ पकडा

झाबुआ । फरियादिया ने बताया कि अपने आंगन में सो रही थी आरोपी मेसु पिता बदिया मेंडा निवासी खेडा का आया व बुरी नियत से पास मे सो गया, फरियादिया के द्वार चिल्लाने पर भाग गया। प्रकरण को थाना कल्याणपुरा में अपराध क्र0 172/16 धारा 354 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

डम्फर से डिजल की चोरी 

झाबुआ । फरियादी खनिज पिता हिरालाल बसेर, उम्र 46 साल नि.अगराल ने बताया कि फरि0 ने अपनी जे.सी.बी व टम्फर को अगराल तेजाजी मंदीर के सामने खडे किये थे कोई अज्ञात बदमाष जे.सी.बी व टम्फर से डिजल चुराकर ले गया। प्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्र0्र 162/16  धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दुर्घटना के दो अपराध पंजीबद्ध
   
झाबुआ । फरियादी हेमला पिता वेस्ता हिहोर 21 साल नि.बन ने बताया कि टाटा मैजिक क्रं एमपी 45 टी 0483 का चालक वाहन को तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाकर लाया व पेमला पिता लाला पटलिया 32 साल नि.बन की मोसा को टक्कर मार दी जिससे पेमला की मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्र0 252/16 धारा 304-ए भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी सरदार पिता पुंजा डामोर 35 साल नि.छायन पष्चिम ने बताया कि ट्रक क्रं जीजे 03-ए0डब्लु0- 8314 का चालक तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाकर लाया व बहादुर पिता दगडिया निनामा 32 साल नि.बोरपाडा की मोसा को टक्कर मार दी जिससे बहादुर व पिछे बैठे गणेश पिता रूपा डामेार उम्र 45 साल नि.बोरपाडा  की मृत्यु हो गयी प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्र0 234/16  धारा 304-ए भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

समस्तीपुर में अनशनकारी पिंकी की मौत नीतीश सरकार की संवेदनहीनता की पराकाष्ठा: माले

$
0
0
  • समस्तीपुर में निकाला गया प्रतिरोध मार्च, दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग केआरपी को स्थायी करे सरकार.

unsensetive-government-cpi-ml
पटना 2 जुलाई 2016, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने समस्तीपुर में सर्वशिक्षा अभियान में फैले भ्रष्टाचार-मनमानी के खिलाफ अपने बकाये भत्ते के भुगतान व अन्य मांगों को लेकर अनशन पर बैठीं मुख्य साधन सेवियों (केआरपी) में पिंकी कुमारी की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि यह नीतीश सरकार की संवेदनहीनता की पराकष्ठा है. घटना की जानकारी मिलते ही माले का एक प्रतिनिधिमंडल ने पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की और घटना का जायजा लिया. इस घटना के लिए स्थानीय प्रशासन ने जिस तरह की संवेदनहीनता, कर्मियों की मांगों के प्रति उपेक्षा का रवैया अपनाया, वह पूरी तरह आपराधिक प्रवृत्ति का है. इसलिए भाकपा-माले ने इस घटना के लिए दोषी अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है. उसने मांग की है कि योजना से संबंधित डीपीओ, पीओ और डीईओ को गिरफ्तार कर अविलंब जेल भेजा जाना चाहिए और मृतक परिजन को सरकारी नौकरी व तत्काल उचित मुआवजा प्रदान किया जाना चाहिए.

माले राज्य सचिव ने यह भी कहा कि आज बिहार में अधिकांश कार्य ठेका-मानदेय पर चल रहा है. जहां कर्मियों को न्यूनतम मानदेय भी नहीं मिल रहा है. इस घटना से बेहद स्पष्ट हो गया है कि ठेका-मानदेय की नीति आम लोगों के हित में बिलकुल नहीं है. लेकिन केंद्र की सरकार हो या फिर बिहार की नीतीश सरकार, दोनों इन्हीं नीतियों पर चल रही है. जहां कर्मियों की सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है. वे पूरी तरह असुरक्षित हैं. यह सरासर अन्याय है. इसलिए हम एक बार फिर से इस मांग को दुहराते हैं कि सरकार ठेका-मानदेय की नीति से बाज आए और तमाम पदों पर कर्मियों की स्थायी बहाली की जाए और उन्हें पर्याप्त सामाजिक सुरक्षा दी जाए.

उन्होंने आगे कहा कि आज नीतीश कुमार का एकतरफा काम रह गया है, शराबबंदी को लेकर राजनीति करना. लेकिन ये वही नीतीश कुमार हैं, जिन्होंने पहले गांव-गांव में शराब की दुकानें खुलवायीं. जबरदस्त आंदोलनों के दबाव में ही उन्हें शराबबंदी करनी पड़ी. लेकिन अब इसके प्रचार भर से बिहार की समस्याओं का हल नहीं हो जाएगा. उन्होंने मांग की कि कोरी लफ्फाजी करने की बजाए बिहार सरकार को राज्य की मौजूद ज्वलंत सवालों पर ध्यान देना चाहिए. राज्य में महिलाओं पर हिंसा की घटनाओं में तेजी से बढ़ोतरी हुई है, पूर्वी चंपारण के सामूहिक बलात्कार कांड ने तो दिल्ली गैंग रेप की याद दिला दी. प्रशासन की भूमिका बेहद नकारात्मक रही है. मानसून के आसार अच्छे नहीं लग रहे. किसानों में एक बार फिर से चिंता है। सरकार के लिए ये सब कोई विषय ही नहीं है.

गुजरात बोर्ड घोटाला पर तेजस्वी का मोदी पर तंज

$
0
0
tejasvi-digs-at-modi-on-gujarat-board-scam-waibrent
पटना 02 जुलाई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में दसवीं बोर्ड परीक्षा में टॉपर्स घोटाला जैसा मामला सामने आने के बाद बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह पर तंज कसते हुए आज कहा कि यह ‘वाईब्रेंट गुजरात’ का मसला है इसलिए अधिक शोर नहीं होगा। श्री यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर मीडिया में आयी खबरों का हवाला देते लिखा , “ मामला गुजरात का है , इसपर बिहार जितना शोर नहीं होगा क्योंकि यह ‘वाईब्रेंट गुजरात’ भाजपा अध्यक्ष और प्रधानमंत्री के गृह राज्य का मसला है। ” 

वहीं श्री यादव के ट्वीट पर बड़ी संख्या में यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है। अधिकांश ने मीडिया की ही भूमिका पर सवाल खड़े करते हुए पूछा कि क्या मीडिया बिहार की तरह ही इस मामले को उतनी गंभीरता और जोर शोर से उठायेगा या प्रधानमंत्री के गृह राज्य होने के कारण इसे दबा दिया जायेगा। एक अन्य ट्वीट में श्री यादव ने समान नागरिक संहिता को लागू करने की दिशा में केन्द्र सरकार के एक कदम आगे पर बढ़ने पर सवाल खड़े करते हुए लिखा , यदि केन्द्र वास्तव में समान नागरिक संहिता लागू करना चाहती है तो इसे सबसे पहले जम्मू कश्मीर में लागू किया जाना चाहिए। उल्लेखनीय है कि गुजरात सेंकेडरी एंड हॉयर सेंकेडरी एजुकेशन बोर्ड की कक्षा दस की परीक्षा में विद्यालयों की तरफ से लापरवाही बरते जाने का मामला सामने आया है। नकल के संदेह में गुजरात बोर्ड के अधिकारियों ने दसवीं कक्षा के करीब 500 छात्रों की गणित ऑब्जेक्टिव के पेपर की जांच कराई। परीक्षा के दौरान पूछे गए सवालों का अधिकांश छात्र जवाब ही नहीं दे पाए। छात्रों को गणित के पेपर में 80 से 85 फीसदी नम्बर दिए गए है जबकि कुछ को तो 90 प्रतिशत तक अंक दिये गये हैं। वहीं इन्हीं छात्रों को गणित सब्जेक्टिव के पेपर में जीरो नम्बर दिए गए हैं।

दिल्ली पहुंचा मानसून, पूरे यूपी, एमपी, उत्तराखंड और हिमाचल में सक्रिय

$
0
0
showers-cool-delhi-monsoon-reached
नयी दिल्ली 02 जुलाई, दक्षिण-पश्चिम मानसून आज दिल्ली पहुँच गया। दिल्ली के अलावा यह उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश तथा पश्चिमी मध्य प्रदेश के भी शत-प्रतिशत इलाकों में सक्रिय हो चुका है। इस बार मानसून तीन दिन की देरी से राष्ट्रीय राजधानी पहुंचा है। आम तौर पर यह 29 जून को दिल्ली पहुँचता है। मौसम विभाग के महानिदेशक लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने यूनीवार्ता को बताया कि पिछले 48 घंटे के दौरान दिल्ली समेत पूरे पश्चिमोत्तर क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई है। मानसून के आगमन की पुष्टि करने के लिए यह जरूरी है कि अन्य मानकों के पूरा होने के साथ पिछले 48 घंटे के दौरान इलाके के आँकड़े एकत्र करने के लिए बने कम से कम 60 प्रतिशत केंद्रों पर अच्छी बारिश दर्ज की जाये। पिछले 48 घंटे के दौरान (शनिवार सुबह 8.30 बजे तक) दिल्ली के सफदरजंग केंद्र पर 36.6 मिलीमीटर, आयानगर में 38.9 मिमी, पालम में 19.8 मिमी तथा यमुना के हरित क्षेत्र में 30 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है।

डॉ. राठौड़ ने बताया कि अगले दो दिनों तक मानसून के तेजी से आगे बढ़ने का अनुमान है तथा जल्द ही इसके पूरे देश में सक्रिय हो जाने के आसार हैं। दक्षिण-पश्चिम मानसून केरल के रास्ते देश में दाखिल होता है। इस साल केरल में मानसून ने एक सप्ताह की देरी से आठ जून को दस्तक दी थी। विभाग ने बताया कि आज मानसून पश्चिमी मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड तथा हिमाचल प्रदेश के शेष हिस्सों में भी सक्रिय हो गया। इसके अलावा यह हरियाण तथा पंजाब के अधिकतर हिस्सों तथा पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी पहुंच गया। विभाग ने अगले 24 घंटे में उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश तथा कोंकण एवं गोवा में कुछ स्थानों पर बहुत भारी तथा अन्य कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ एवं दिल्ली, उत्तर प्रदेश तथा ओड़िशा में भी कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। उत्तर-पूर्व के सभी सात राज्यों के साथ गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़ तथा पश्चिम बंगाल में भी भारी बारिश के कयास हैं। 

न्यूनतम वेतन 25 हजार रुपये किया जाय : माकन

$
0
0
makan-demand-rs-25000-as-minimum-salary
नयी दिल्ली,02 जुलाई, सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों से नाराज सरकारी कर्मचारियों के सुर में सुर में मिलाते हुये कांग्रेस ने न्यूनतम वेतन की सीमा 25 हजार रुपये किये जाने मांग की है। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन की अगुआई में पार्टी ने आज सरकारी कर्मचारियों के समर्थन में जंतर मंतर पर विशाल धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकारी कर्मचारियों के साथ है और उनकी लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करेगी । श्री माकन ने कहा कि छठे वेतन आयोग ने 20 प्रतिशत वेतन बढ़ोतरी की सिफारिश की थी लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इसे बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दिया था। 

सातवें वेतन आयोग से कर्मचारी,पेंशनधारी और उनके परिजन मिलाकर करीब 10 करोड़ लोग प्रभावित हैं और कांग्रेस उनके साथ खड़ी हुई है। सातवें वेतन आयोग को सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारियों के साथ धोखा बताते हुये श्री माकन ने कहा कि पिछले सभी वेतन आयोगों की तुलना में इसमें सबसे कम बढ़ोतरी की गयी है। सरकारी कर्मचारी बड़ी बेसब्री से वेतन आयोग का इंतजार कर रहे थे लेकिन इससे उन्हें निराशा हाथ लगी और उनके सपने पूरी तरह टूट गये । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वर्ष 2003 में जब अटल बिहारी वाजपेयी की अगुआई में केन्द्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार थी,उस समय छठे वेतन आयोग का गठन किया जाना चाहिये था लेकिन इसे गठित नहीं किया गया। केन्द्र में कांग्रेस की अगुआई वाली सरकार बनने के बाद इसका गठन हुआ ।

पिथौरागढ में बाढ प्रभावित क्षेत्रों में सेना का बचाव कार्य जारी

$
0
0

  • अब तक दस शव निकाले गये

army-rescue-work-continues-in-flood-hit-areas-of-pithoragarh
लखनऊ 02 जुलाई, उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते बाढ से प्रभावित इलाकों में सेना के जवान राहत और बचाव कार्यो में जुटे हुये हैं, प्रभावित इलाकाे में अब तक मलबे से दस शव निकाले गये है जबकि छह लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लखनऊ स्थित मध्य कमान मुख्यालय के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि पिथौरागढ के बाढ प्रभावित गांवों बस्तारी, उरमा, सिंघाली तथा पथारकोट में सेना राहत एवं बचाव कार्यों में लगी हुयी है। उन्होने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में सेना के छह काॅलम जिसमें हर काॅलम में तीन सैन्यधिकारी, पांच जूनियर कमीशन्ड अधिकारी और 67 अन्य रैंकों के जवानों को जरूरत के अनुसार तैयार रखा गया है। 

स्थानीय प्रशासन की मांग पर सेना की एक काॅलम को बाढ से सबसे ज्यादा प्रभावित गांव बस्तारी के लिए रवाना किया गया है । प्रवक्ता ने बताया कि सेना की पांच काॅलम को मुस्तैद रहने को कहा गया है जो स्थानीय प्रशासन की मांग के अनुसार रवाना किये जायेंगे। पिथौरागढ में सेना की कुछ यूनिटें भी बाढ से प्रभावित हुई हैं, जिसके मद्देनजर इन्हें जरूरत पड़ने पर रवाना किया जायेगा। प्रभावित क्षेत्रों में सबसे पहले सेना मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यो में जुटी। इन इलाकों में कम से कम छह नागरिकों को मलबे से निकाला गया है। नागरिक प्रशासन की सहायता से घायल लोगों को पिथौरागढ भेजा गया है। सैन्यकर्मियों द्वारा बाढ प्रभावित क्षेत्रों से अभी तक 10 शव निकाले गये हैं। आज भी सुबह से ही सेना राहत एवं बचाव कार्यो में जुटी हुयी थी।

एनएसजी में शामिल होने के लिए चीन को राजी कर लेगा भारत

$
0
0
india-will-persuade-china-to-join-the-nsg
नयी दिल्ली,02 जुलाई, भारत को पूरा भराेसा है कि वह परमाणु आपूर्तिकर्ता देशों के समूह(एनएसजी)में शामिल होने के लिए चीन को राजी कर लेगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने आज यहां साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि एनएसजी में भारत के शामिल होने के प्रयासों में अड़ंगा लगाने के बावजूद चीन के साथ उसकी बातचीत जारी रहेगी और उसे पूरा भरोसा है कि वह इस समूह में शामिल होने के लिए चीन को राजी कर लेगा। वह इन सवालों का जवाब दे रहे थे कि एनएसजी पर चीन के सख्त रवैये को देखते हुए क्या भारत उसके साथ द्विपक्षीय बातचीत करने का इच्छुक है। 

श्री स्वरूप ने कहा कि चीन के साथ द्विपक्षीय बातचीत की प्रक्रिया कभी बंद नहीं हुई,इसलिए इसे शुरू करने या बहाल करने का कोई सवाल ही नहीं है। यह विभिन्न स्तरों पर जारी बातचीत का विषय रहा है। उन्होंने कहा कि सभी उच्च स्तरीय यात्राओं के दौरान अन्य मुद्दों के साथ इस मुद्दे पर भी चीन के साथ विचार-विमर्श हुआ था और एनएसजी के पूर्ण अधिवेशन से पहले विदेश सचिव ने चीन की यात्रा की थी। इसके मद्देनजर चीन के साथ नये सिरे से बातचीत शुरू करने का सवाल नहीं है। उन्होंने कहा कि चीन के साथ जारी बातचीत का यह एक विषय है और जैसा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में एक टेलीविजन चैनल के साथ साक्षात्कार में कहा है कि चीन के साथ जारी विचार-विमर्श का यह मुद्दा रहेगा क्योंकि उन्हें उम्मीद है कि चीन को विश्वास में लेकर एनएसजी में भारत के शामिल होने की जरूरत के बारे में उसे राजी कर लेंगे।

ढ़ाका में आतंकवादी हमले में भारतीय लड़की समेत 20 की मौत

$
0
0
20-killed-including-indian-girl-terror-attacks-at-dhaka
ढ़ाका, 02जुलाई, बंगलादेश की राजधानी ढ़ाका में हुए अांतकवादी हमले में मारे गये 20 लोगों में एक भारतीय लड़की तारुषि जैन शामिल है जबकि धाराप्रवाह बंगला भाषा बोलने का फायदा उठा कर एक भारतीय डाक्टर आतंकवादियों के चंगुल से सुरक्षित बच निकलने में कामयाब रहा। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस खबर की पुष्टि करते हुए तारुषि की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। श्रीमती स्वराज ने ट्विटर पर शोक संदेश में कहा कि यह एक बेहद दुखद घटना है। वह तारुषि के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हैं। अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी,उपाध्यक्ष राहुल गांधी समेत सभी प्रमुख नेताओं ने इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है तथा मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। 

श्रीमती स्वराज के अनुसार आतंकवादी हमले के दौरान तारुषि को कुछ और लोगों के साथ बंधक बना लिया गया था और बाद में उसकी हत्या कर दी गई। विदेश मंत्री ने कहा कि उन्हाेंने तारुषि के पिता श्री संजीव जैन से बात की है। उनके परिवार को ढाका भेजने के लिए विदेश मंत्रालय वीजा का इंतजाम कर रहा है। सूत्राें के अनुसार 18 वर्षीय तारुषि हाल ही में अमेरिकन स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी कर निकली थी और बर्कले कॉलेज में दाखिला लिया था। वह छुट्टियां बनाने के लिए ढ़ाका गई थी। उत्तर प्रदेश के फिरोज़ाबाद का रहने वाला उसका परिवार पिछले 15-20 सालों से ढ़ाका में है अौर कपड़ों का व्यवसाय करता है। रेस्त्रां में एक भारतीय डाक्टर भी मौजूद था। ढ़ाका के होली आर्टिसन रेस्त्रां में कल रात हुए आतंकवादी हमले में 20 विदेशी नागरिक मारे गए हैं जिनमें आठ इटैलियन,कुछ जापानी,कुछ कोरियन नागरिक शामिल हैं। आतंकवादियों ने सुबह आठ बंगलाभाषियों को स्थानीय नागरिक मान कर छोड़ दिया था। भारतीय डाक्टर सत्यव्रत धाराप्रवाह बंगला भाषी होने के कारण बच निकलने में कामयाब रहे। बाकी लोगों को आतंकवादियों ने अदंर बंधक बना लिया था। कल रात हमला शुरू होने पर एक जापानी और एक इटैलियन समेत तीन लोग बचकर भाग निकले थेे। करीब 13 घंटे तक इस संकट के बाद बंधकों को छुड़ाने के लिए सुरक्षाबलों द्वारा किये गये आपरेशन थंडर बोल्ट की 13 मिनट की कार्रवाई में छह आतंकवादी मारे गए और एक को जीवित पकड़ लिया गया। तेरह बंधकों को मुक्त कराया गया। इनमें बेकरी के 10 से 12 कर्मचारी शामिल हैं। आतंकवादियों ने रेस्त्रां में घुसते समय दो पुलिस अधिकारियों की गोली मार कर हत्या कर दी थी। सूत्रों के अनुसार घायलों में दो श्रीलंकाई नागरिक तथा जापान एवं दक्षिण कोरिया के एक एक नागरिक शामिल हैं।

कनाडा ओपन बैडमिंटन : जयराम, प्रणीत सेमीफाइनल में

$
0
0
jayram-pranit-reach-semifinal
कैलगरी, 02 जुलाई, भारतीय शटलर और शीर्ष वरीय अजय जयराम तथा चौथी वरीय बी साई प्रणीत ने अपने विजयी अभियान को बढ़ाते हुये कनाडा ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरूष एकल सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। लेकिन दूसरी वरीय एच एस प्रणय हारकर बाहर हो गये हैं। जयराम ने पुरूष एकल क्वार्टरफाइनल मुकाबले में हमवतन हर्षील दानी को हराया। लेकिन शीर्ष वरीय खिलाड़ी को गैर वरीय दानी को हराने में 47 मिनट तक चले मैच में तीन गेमों तक संघर्ष करना पड़ा और 21-18 19-21 21-8 से जीत अपने नाम की। विश्व के 24वीं रैंकिंग के भारतीय खिलाड़ी काे फाइनल में पहुंचने के लिये तीसरी सीड कोरियाई खिलाड़ी ली ह्यून को हराना होगा। जयराम और 44वीं रैंकिंग के ह्यून के बीच पिछला एकमात्र मुकाबला पांच वर्ष पहले 2011 में मलेशिया ओपन में हुआ था जहां भारतीय खिलाड़ी को हार झेलनी पड़ी थी। चौथी वरीय प्रणीत ने आठवीं सीड एस्टोनिया के राउल मस्ट की चुनौती को 33 मिनट में 21-14 21-16 से निपटाते हुये अंतिम चार में जगह बनाई जहां उनके सामने सातवीं सीड फ्रांस के ब्राइस लेवेरडेज होंगे। प्रणीत वर्ष 2012 में फ्रांसीसी खिलाड़ी को हरा चुके हैं।

पुरूष एकल के अन्य मैच में विश्व में 28वीं रैंकिंग के भारतीय खिलाड़ी प्रणय अपने से निम्न 39वीं रैंकिंग के फ्रांसीसी खिलाड़ी की चुनौती को पार नहीं कर सके। टूर्नामेंट में दूसरी वरीय प्रणय एक घंटे पांच मिनट के संघर्ष के बाद अपना मुकाबला 22-20 21-23 18-21 से गंवा बैठे। इससे पहले प्रणय वर्ष 2015 में आॅल इंग्लैंड में लेवरडेज को हरा चुके हैं और अब दोनों खिलाड़ियों के बीच रिकार्ड 1-1 से बराबर हो गया है। पुरूष युगल में शीर्ष वरीय मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की भारतीय जोड़ी ने भी बिना मेहनत किये सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। मनु और सुमित की जोड़ी को क्वार्टरफाइनल में विपक्षी जोड़ी कनाडा के टेड चेन और चीनी ताइपे के लियाअो चाओ सियांग के मैच से हटने पर वाकओवर मिला। अगले दौर में अब भारतीय खिलाड़ी इंडोनेशिया के आंद्रेई आदिस्तिया और कनाडा के डोंग एडम की जोड़ी से भिड़ेंगे। 

मिश्रित युगल में मनु अत्री और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी क्वार्टरफाइनल मैच से हट गई जिससे उनकी चाैथी सीड विपक्षी जोड़ी निको रूपोनेन तथा अमांडा होगस्ट्रोम को सेमीफाइनल में वाकओवर मिल गया। इसी तरह महिला युगल में ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की शीर्ष वरीय जोड़ी के टूर्नामेंट में नहीं उतरने से विपक्षी जोड़ी लियाने चू और रेचेल होंडेरिच काे सेमीफाइनल में वाकओवर मिल गया। महिला एकल में भी भारतीय चुनौती रूत्विका शिवानी और तन्वी लाड की हार के साथ समाप्त हो गई। रूत्विका को चौथी वरीय बुल्गारिया की लिंडा जेत्चिरी के हाथों 35 मिनट में 16-21 12-21 से तथा तन्वी को तीसरी वरीय अमेरिका की आइरिस वांग के हाथों 56 मिनट में 16-21 21-15 10-21 से हार झेलनी पड़ी। 

चोटिल हुये बोल्ट, ओलंपिक को लेकर संदेह

$
0
0
usen-bolt-injured
किंग्सटन, 02 जुलाई, विश्व और ओलंपिक चैंपियन यूसेन बोल्ट रियो ओलंपिक से कुछ महीने पहले हैमस्ट्रिंग की चोट का शिकार हो गये हैं और इस कारण आखिरी मिनट उन्हें यहां शनिवार को जमैका ओलंपिक ट्रायल से नाम वापिस लेना पड़ा। बोल्ट की अनुपस्थिति में योहान ब्लेक ने 100 मीटर रेस जीती। दुनिया के सबसे तेज धावक और अोलंपिक चैंपियन बोल्ट के लिये अगस्त में होने वाले रियो ओलंपिक से पहले यह बड़ा झटका है। बोल्ट हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण यहां राष्ट्रीय ट्रायल्स में 100 मीटर रेस में हिस्सा नहीं ले सके और रेस से कुछ मिनट पहले ही उन्हें हटना पड़ गया। बोल्ट को गुरूवार रात यह चोट लगी थी। हालांकि बोल्ट के ट्रायल से हटने पर भी रियो ओलंपिक में उनकी भागीदारी पर असर नहीं होगा जहां वह 100 और 200 मीटर में अपना खिताब बचाने उतरेंगे। दरअसल जमैका की मेडिकल पॉलिसि के तहत बोल्ट को चोट के आधार पर छूट मिल सकती है। सेमीफाइनल में भी उन्होंने 10.04 सेकंड का निराशाजनक समय निकाला था और छूट के आधार पर फाइनल में वह अधिक समय के बावजूद रियो का टिकट हासिल कर सकते हैं। फाइनल में बोल्ट की सीधी टक्कर ब्लेक से रहेगी जिन्होंने ट्रायल्स में 9.95 सेकंड का समय लेकर 100 मीटर रेस जीती। ब्लेक ने गलत शुरूआत के बाद निकेल एश्मांडे (9.96 सेकंड)को सेकंड के 100वें हिस्से से मात दी। पूर्व विश्व रिकार्डधारी असाफा पावेल 10.03 सेकंड का समय लेकर चौथे स्थान पर रहे।

इस बीच बोल्ट ने स्वयं हैमस्ट्रिंग ग्रेड वन चोट की पुष्टि की है। लेकिन साथ ही भरोसा जताया है कि वह रियो में जगह बना लेंगे और इसी महीने लंदन में होने वाले लंदन एनीवर्सिरी गेम्स में हिस्सा लेकर अपनी फिटनेस को भी साबित कर देंगे। बोल्ट ने कहा कि पहले राउंड के बाद उन्हें कुछ दर्द का एहसास हुआ और सेमीफाइनल में भी उन्हें दर्द हुआ जिसके बाद उन्होंने रेस से हटने का निर्णय कर लिया। बोल्ट ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा“ राष्ट्रीय चैंपियनशिप के डाक्टरों ने मुझे देखा है और ग्रेड वन के खिंचाव की आशंका जताई है। मैंने 100 मीटर रेस के फाइनल और शेष राष्ट्रीय चैंपियनशिप में मेडिकल छूट के लिये अपील की है। मैंने तुरंत अपना इलाज शुरू करा दिया है और उम्मीद है कि 22 जुलाई को लंदन एनीवर्सिरी गेम्स में रियो ओलंपिक के लिये टिकट हासिल कर सकूंगा।” दाे बार के ओलंपिक 100 और 200 मीटर के स्वर्ण पदक विजेता फर्राटा धावक को जमैका के एथलेटिक्स नियमां के आधार पर मेडिकल छूट मिल सकती है। बोल्ट के कोच ग्लेन मिल्स ने बताया कि उन्हें डाक्टरों ने सेमीफाइनल और फाइनल के लिये तैयार किया था और थैरेपिस्टों ने अच्छा काम किया। लेकिन हैमस्ट्रिंग की चोट गंभीर होती है और बोल्ट को दोबारा से दर्द शुरू हाे गया। उन्होंने कहा“ यदि वह भाग नहीं पा रहे हैं तो साफ है कि उनकी चोट गंभीर है। हम नजर बनाये हुये हैं कि इस समय से लेकर ओलंपिक के बीच क्या होगा।” बोल्ट ने इस बीच इंस्टाग्राम पर उपचार लेते हुये भी कुछ तस्वीरें पेश की हैं। 

कैंपबेल ने 100 मीटर फ्रीस्टाइल में बनाया विश्व रिकार्ड

$
0
0
campbell-mae-world-record
ब्रिसबेन ,02 जुलाई, आस्ट्रेलिया की स्टार महिला तैराक केट कैंपबेल ने यहां आयोजित ब्रिसबेन ग्रां प्री में शानदार प्रदर्शन कर 100 मीटर फ्रीस्टाइल में 52.06 सेकंड का समय निकालते हुये नया विश्व रिकार्ड बना दिया। केंपबेल का यह रिकार्ड प्रदर्शन रियो ओलंपिक से पहले अन्य तैराकों के लिये कड़ी चेतावनी भी है। कैंपबेल ने जर्मनी की तैराक ब्रिटा स्टेफिन के सात वर्ष पहले बनाये गये 52.07 सेकंड के रिकार्ड को पीछे छोड़ा। इसके अलावा उन्होंने अपने पिछले 52.33 सेकंड के समय के रिकार्ड में भी सुधार किया। कैंपबेल ने अपनी इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुये कहा,“ यह मेरे लिये अविश्वसनीय प्रदर्शन था। मैंने कड़ी मेहनत की थी और मुझे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी। प्रशंसकों को लंबे समय से मुझसे इस रिकार्ड को तोड़ने की उम्मीद थी और मैं खुश हूं कि मैं उनकी उम्मीदों पर खरी उतर सकी।” उल्लेखनीय है कि कैंपबेल के इस रिकार्ड प्रदर्शन के बाद उनकी रियो में स्वर्ण पदक जीतने की दावेदारी काफी मजबूत हो गयी है।

पिछड़ने के बाद भारत ने अर्जेंटीना को 3-3 के ड्रा पर रोका

$
0
0
india-draw-with-argentina
वेलेंशिया,02 जुलाई, भारत ने देविंदर वाल्मीकि के 57 वें मिनट की गोल की बदौलत अर्जेंटीना को छह देशों के आमंत्रण हॉकी टूर्नामेंट में शनिवार को 3-3 के ड्रा पर रोक दिया। चैंपियंस ट्राफी की रजत पदक विजेता भारतीय टीम आधे समय तक 1-3 से पिछड़ी हुयी थी लेकिन रमनदीप सिंह के 47 वें मिनट और वाल्मीकि के 57 वें मिनट की गोल की बदौलत भारत ने मैच ड्रा करा लिया। भारत ने चार मैचों में यह पहला ड्रा खेला। उसने टूर्नामेंट में जर्मनी और न्यूजीलैंड से दो मैच गंवाये जबकि आयरलैंड के खिलाफ उसने एकमात्र जीत दर्ज की। भारत का अंतिम लीग मैच तीन जुलाई को स्पेन से होगा। 

अर्जेंटीना ने पहले हाफ में भारत पर दबाव बनाया और पहले क्वार्टर की समाप्ति से पहले मतायस पैरेदेस के गोल से बढ़त बना ली। भारत ने दूसरा हाफ शुरु होते ही 16 वें मिनट में बराबरी हासिल की जब रूपिंदर पाल सिंह ने स्ट्रोक पर गोल दाग दिया। अर्जेंटीना ने गोंजालो पिलेट के पेनल्टी कार्नर पर किये गोल और लुकास विला के मैदानी गोल से आधे समय तक 3-1 की बढ़त बना ली। आखिरी क्वार्टर में दानिश मुज्तबा के पास पर रमनदीप ने 47 वें मिनट में टीम का दूसरा गोल कर दिया। भारत ने अंतिम मिनटों में बराबरी का गोल करने के लिये अपना सबकुछ झोंक दिया। देविंदर ने 57 वें मिनट मेें शानदार गोल से टीम को बराबरी दिलायी। इसके एक मिनट बाद भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने अर्जेंटीना का पेनल्टी कार्नर रोककर भारत को राहत दिलायी। भारत ने अंतिम मिनटों में काफी कोशिश की लेकिन मैच बराबरी पर छूटा।

हरियाणा की निर्मला को 400 मी में मिला रियो टिकट

$
0
0
hariyana-nirmala-get-rio-ticket
हैदराबाद,02 जुलाई, भारतीय धाविका निर्मला श्योरण ने 56वीं राष्ट्रीय अंतरराज्यीय सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 400 मीटर दौड़ में 51.48 सेकंड का अपना सर्वश्रेष्ठ समय निकालते हुये रियो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर लिया। हरियाणा की निर्मला ने 400 मीटर की हीट में एक दिन पहले 52.35 सेकंड का समय निकाला था और अब दौड़ में अपना सर्वश्रेष्ठ 51.48 सेकंड का समय निकालते हुये रियो का टिकट हासिल किया। उन्होंने अपने इस प्रदर्शन से वर्ष 2014 में एम आर पूवम्मा के 51.73 सेकंड के रिकार्ड को भी पीछे छोड़ दिया। ओलंपिक के लिये क्वालिफाइंग मार्क 52.20 सेकंड था। निर्मला इस तरह 400 मीटर की सर्वश्रेष्ठ समय निकालने वाली सर्वकालीन भारतीय एथलीटों की सूची में चौथे नंबर पर आ गयी हैं। उनसे पहले मंजीत कौर ने वर्ष 2004 में 51.04 सेकंड,के एम बीनामोल ने 2000 में 51.21 सेकंड और चित्रा के सोनम ने 2004 में 51.30 सेकंड का समय निकाला था। 

उलटफेर : क्वैरी ने जोकोविच को किया ‘नाकआउट’

$
0
0
djokovic-out-wimbaldon
लंदन,02 जुलाई, अमेरिका के सैम क्वेरी ने अपने जीवन का सबसे सनसनीखेज प्रदर्शन करते हुये विश्व के नंबर एक खिलाड़ी और गत चैंपियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच को शनिवार को तीसरे दौर में 7-6,6-1,3-6,7-6 से हराकर विंबलडन चैंपियनशिप से बाहर कर बड़ा उलटफेर कर दिया। 28 वरीयता प्राप्त क्वेरी ने इस साल आस्ट्रेलियन और फ्रेंच ओपन दोनों ग्रैंड स्लेम जीत चुके जोकोविच को वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लेम विंबलडन में दो घंटे 56 मिनट के बेहतरीन प्रदर्शन से मात दे दी। अमेरिकी खिलाड़ी ने पहले सेट का टाई ब्रेक 8-6 से और चौथे सेट का टाई ब्रेक 7-5 से जीता। यह मुकाबला वर्षा से बाधित रहा लेकिन इसका क्वेरी की लय पर कोई असर नहीं पड़ा और उन्होंने अपने करियर की सबसे बड़ी जीत हासिल करते हुये चौथे दौर में जगह बना ली। 

क्वेरी और जोकोविच का यह मुकाबला शुक्रवार को वर्षा से बाधित रहा था और गत चैंपियन खिलाड़ी कल ही दो सेट से पिछड़ गये थे। तीसरे सेट में जोकोविच ने 4-0 की बढ़त बनाई थी। उन्होंने इस सेट को 6-3 से जीता जिससे एक बार लगा कि मैराथन मैन के नाम से मशहूर यह खिलाड़ी एक बार फिर वापसी कर लेगा लेकिन क्वेरी के इरादे कुछ और ही थे। चौथे सेट में 6-5 के स्कोर पर क्वेरी आगे थे और फिर बारिश के कारण मैच रोक देना पड़ा। खेल शुरु होने के बाद जोकोविच ने 6-6 से बराबरी की और टाई ब्रेक में स्कोर 5-5 पहुंच गया लेकिन क्वेरी ने स्कोर 6-5 और फिर 7-5 करते हुये मैच जीत लिया। इस हार के साथ विश्व के नंबर एक खिलाड़ी का ग्रैंड स्लेम में लगातार 30 मैच जीतने का क्रम टूट गया। इसके साथ ही 1969 में राड लेवर के बाद एक साल में सभी चारों ग्रैंड स्लेम जीतने वाला पहला पुरुष खिलाड़ी बनने का जोकोविच का सपना भी टूट गया। जोकोविच की 2009 के बाद किसी ग्रैंड स्लेम टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल से पूर्व यह पहली हार है। जोकोविच 2009 में फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में हारे थे। विंबलडन में इस तरह तीन दिन में यह तीसरा बड़ा उलटफेर देखने को मिला। इससे पहले महिलाओं में नंबर दो स्पेन की गर्बाइन मुगुरुजा और पुरुषों में चौथी सीड स्विटजरलैंड के स्टेनिसलास वावरिंका को हार का सामना करना पड़ा था। 

जोकोविच की हार के साथ फ्रेंच ओपन के पुरुष और महिला विजेता विंबलडन से बाहर हो गये हैं। दुनिया के नंबर एक को फतह करने वाले क्वेरी का चौथे दौर में फ्रांस के निकोलस माहुत के साथ मुकाबला होगा जिन्होंने हमवतन पियरे ह्यूज हरबर्ट को चार सेटों में 7-6,6-4,3-6,6-3 से हराया। इस उलटफेर के बीच तीसरी वरीयता प्राप्त स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर ,पांचवी सीड जापान के केई निशिकोरी ,चौथी सीड जर्मनी की एंजेलिक केर्बर ,पांचवीं वरीय रोमानिया की सिमोना हालेप,पूर्व नंबर एक अमेरिका की वीनस विलियम्स और नौवीं सीड क्रोएशिया के मारिन सिलिच ने चौथे दौर में प्रवेश कर लिया है। यहां सात बार चैंपियन रह चुके फेडरर ने मेजबान देश ब्रिटेन के डेनिएल इवांस को एक घंटे 26 मिनट में 6-4,6-2,6-2 से हराया। चौथे दौर में फेडरर का मुकाबला अमेरिका के स्टीव जानसन से होगा। जोकोविच के बाहर होने के बाद अब फेडरर के लिये उम्मीद जाग गयी है कि वह चार साल बाद अपना 18 वां ग्रैंड स्लेम खिताब जीत सकेंगे। केर्बर ने हमवतन कैरिना वितोफ्ट को एक घंटे 38 मिनट में 7-6,6-1 से ,हालेप ने हालैंड की किकी बर्टेंस को 69 मिनट में 6-4,6-3 से और वीनस ने रूस की दारिया कसातकीना को दो घंटे 41 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 7-5,4-6,10-8 से हराया। निशिकोरी ने रूस के आंद्रेई कुज्नेजत्सोव को एक घंटे 58 मिनट में 7-5,6-3,7-5 से और क्रोएशिया के सिलिच ने स्लोवाकिया के लुकास लेको को एक घंटे 50 मिनट में 6-3, 6-3, 6-4 से शिकस्त दी। इस बीच दूसरे राउंड के एक मुकाबले में 10 वीं सीड चेक गणराज्य के टामस बेर्दिच ने जर्मनी के बेंजामिन बेकर को एक घंटे 24 मिनट में 6-4, 6-1, 6-2 से हराकर तीसरे दौर में जगह बना ली। दूसरे दौर के ही एक अन्य मुकाबले में आस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस ने जर्मनी के डस्टिन ब्राउन को पांच सेटों के संघर्ष में दो घंटे पांच मिनट में 6-7, 6-1, 2-6, 6-4, 6-4 से हराया। इसी दौर में 12 वीं सीड फ्रांस के जाे विल्फ्रेड सोंगा ने अर्जेटीना के जुआन मोनाको को 6-1, 6-4, 6-3 से और 18 वीं सीड अमेरिका के जान इस्नर ने आस्ट्रेलिया के मैथ्यू बार्टन को 7-6, 7-6, 7-6 से हराया। 

बगहा पुलिस फायरिंग, जांच आयोग ने नीतीश को सौंपी रिपोर्ट

$
0
0
bagaha-firing-police-submit-report
पटना, 02 जुलाई, बहुचर्चित बगहा पुलिस फायरिंग की जांच कर रहे न्यायिक जांच आयोग ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जांच प्रतिवेदन समर्पित कर दिया। बगहा पुलिस फायरिंग न्यायिक जांच आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति राजेन्द्र प्रसाद ने यहां मुख्यमंत्री के आवास एक अण्णे मार्ग पर श्री कुमार से मिलकर उन्हें जांच प्रतिवेदन समर्पित किया। इस दौरान राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, प्रधान सचिव (गृह) आमिर सुबहानी, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चन्द्रा भी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि न्यायिक जांच आयोग का गठन दिनांक 24 जून 2013 को पश्विम चंपारण जिला अन्तर्गत नवरंगिया थाना क्षेत्र में थारू जाति के आदिवासियों के साथ टकराव के क्रम में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग की जांच करने के लिए किया गया था ।इस घटना में छह लोगों की मौत हो गयी थी जबकि 21 व्यक्ति घायल हो गये थे। घटना में कुल 25 पुलिसकर्मी भी घायल हुये थे। घटना का संभावित कारण नवरंगिया थाना प्रभारी द्वारा गुमशुदगी के एक मामले की सूचना मिलने की तत्काल बाद प्राथमिकी दर्ज नहीं करने तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए त्वरित कार्रवाई नहीं किया जाना था। मामले में नवरंगिया थाना के थानाध्यक्ष को निलंबित करते हुये पुलिस फायरिंग में शामिल पुलिसकर्मियों को अन्यत्र स्थानांतरित कर दिया गया था। 

टॉपर्स मामले में एसआइटी करे पूछताछ : भाजपा

$
0
0
bjp-demand-sit-investigation-in-toppers-scam
पटना, 02 जुलाई, बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज आरोप लगाते हुए कहा कि टॉपर्स घोटाले के मुख्य अभियुक्त लालकेश्वर प्रसाद सिंह को तत्कालीन मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर दबाव डाल कर विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष पद पर नियुक्त कराने वाले श्री नीतीश कुमार और घोटाले के किंगपिन बच्चा राय को संरक्षण देने वाले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से विशेष जांच दल (एसआईटी) ने अब तक पूछताछ क्यों नहीं की है। भाजपा विधान मंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने यहां कहा कि एसआईटी को इस बात की भी जांच करनी चाहिए कि घोटाले के किंगपिन बच्चा राय और लालकेश्वर सिंह ने अपने संरक्षण की कीमत क्या महागठबंधन के नेताओं को दी है। पटना कॉलेज के प्राचार्य के तौर पर लालकेश्वर प्रसाद सिंह पर वित्तीय अनियमितता एवं भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के बावजूद श्री कुमार ने उन्हें परीक्षा समिति के अध्यक्ष पद पर दबाव डाल कर नियुक्त क्यों करवाया। श्री मोदी ने कहा कि पिछले वर्ष जब मैट्रिक की परीक्षा में खुलेआम नकल कराने की फोटो पूरी दुनियां में वायरल हुई तो इससे बिहार को शर्मसार होना पड़ा था । घोटाले के किंगपिन बच्चा राय के कॉलेज के 222 छात्रों के समान अंक आने पर भी सवाल उठा तब क्यों नहीं परीक्षा समिति के अध्यक्ष को हटाया गया। 

पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि विधान परिषद में जब जनता दल यूनाइटेड(जदयू)के विधान पार्षदों ने कॉलेजों को सम्बद्धता देने में भ्रष्टाचार का मामला उठाया तब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने परीक्षा समिति के अध्यक्ष श्री सिंह के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की। भाजपा नेता ने कहा कि जब श्री सिंह और उनकी पत्नी डा. ऊषा सिन्हा के संबंध में मुख्यमंत्री श्री कुमार को सारी जानकारी थी तो फिर अपनी पार्टी जदयू का टिकट देकर श्रीमती सिन्हा को चुनाव क्यों लड़वाया। तमाम आरोपों एवं विवादों के बावजूद श्री सिंह और उनकी पत्नी को श्री कुमार संरक्षण क्यों देते रहे । उन्होंने कहा कि इसी तरह जब बच्चा राय का कॉलेज पिछले कई वर्षो से परीक्षा में गड़बड़ियों को लेकर बदनाम था तो फिर क्या कारण रहा कि राजद अध्यक्ष श्री यादव बच्चा राय को संरक्षण देते रहे । श्री मोदी ने कहा कि यदि घोटाले का किंगपिन बच्चा राय का राजद अध्यक्ष श्री यादव के साथ धनिष्ठ संबंध नहीं था तो फिर उनकी चुनावी सभा के दौरान मंच पर वे कैसे बैठे रहते थे। एसआईटी को श्री कुमार और श्री यादव से घोटालेबाजों को संरक्षण देने के संबंध में पूछताछ करने के साथ ही इस बात की भी जांच करनी चाहिए कि किंगपिन बच्चा और श्री सिंह ने संरक्षण के एवज में महागठबंधन के नेताओं को क्या कीमत चुकायी थी। 

गया में जापानी इंसेफ्लाइटिस से आठ बच्चों की मौत , स्वास्थ्य विभाग टीम पहुंची

$
0
0
8-died-from-encephalitis-in-gaya
गया 02 जुलाई, बिहार के गया जिले में रहस्यमयी जापानी इंसेफ्लाइटिस (जेई) बीमारी से मरने वालों बच्चों की संख्या आठ पहुंच गयी है जबकि चार अन्य की हालत में कोई खास सुधार नजर नहीं आ रहा है। अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल के अधीक्षक डा. सुधीर कुमार सिन्हा ने आज यहां बताया कि शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती एक अन्य बच्चे की इलाज के क्रम में मौत हो गयी। अब तक भर्ती किये गये 12 में से 08 बच्चों की मौत हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि अधिकतर बच्चों की मौत अस्पताल में भर्ती होने के 24 घंटे के अंदर हो रही है, जो चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग को कहा गया था जिसके बाद पटना से आई टीम जांच कर रही है। इससे पूर्व पटना से आई स्वास्थ्य विभाग की टीम अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज सह अस्पताल पहुंची। अस्पताल के शिशु रोग विभाग में भर्ती एइएस के मरीजों से टीम के सदस्य मिले। टीम के सदस्यों ने मरीजों के परिजनों से बातचीत की और मरीजों को दी जा रही चिकित्सीय सेवा के बारे में जानकारी ली। 

टीम में शामिल चिकित्सकों में डा. निगम प्रकाश ने बताया कि एइएस संदिग्ध बीमारी से हो रही मौत के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका हैं। सरकार के मापदंड के अनुसार मरीजों को जो चिकित्सीय सेवा मिलनी चाहिए वो यहां के अस्पताल में मिल रही है लेकिन बीमारी का पता नहीं चल पा रहा है। मरीजों के जांच का सैंपल पटना स्थित राजेन्द्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीच्यूट में उच्चस्तरीय जांच के लिए भेजा गया हैं ताकि बीमारी के वायरस का पता चल सके। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही बीमारी के वायरस का पता लगा लिया जायेगा। गौरतलब है कि पिछले 23 जून से अस्पताल में एइएस के संदिग्ध मरीजों का अस्पताल आना शुरू हुआ था। अब तक एइएस के कुल 12 मरीज इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हुये जिनमेसे 8 मरीजों की मौत हो चुकी हैं। 
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live


Latest Images