Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

मुजफ्फरपुर : सिकंदरपुर रिमांड होम में 22 बच्चे बुखार की चपेट में

0
0
22-children-in-muzaffarpur-viral-enfaction
मुजफ्फरपुर 03 जुलाई, बिहार में मुजफ्फरपुर शहर के सिकंदरपुर रिमांड होम में वायरल बुखार से 22 बाल बंदी आक्रांत हो गये हैं जिनमें छह की हालत गंभीर है। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि रिमांड होम के बाल बंदी एक-एक कर लगातार बुखार की चपेट में हैं। चिकित्सकों की देखरेख में इन बंदियों का इलाज रिमांड होम में ही पिछले कई दिनों से चल रहा है। आक्रांत बच्चों में से छह का बुखार देर रात अधिक बढ़ जाने के बाद उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि वरिष्ठ चिकित्सकों की देखरेख में आक्रांत बच्चों का समुचित इलाज चल रहा है और पहले की तुलना में उनकी हालत काफी सुधार आया है। गौरतलब है कि सिकंदरपुर रिमांड होम की क्षमता 52 बाल बंदियों की है जबकि वर्तमान में यहां 91 बंदी रह रहे हैं। इस बात की आशंका है कि क्षमता से अधिक बाल बंदियों को रिमांड होम में रखने और वहां फैली गंदगी के कारण वायरल बुखार फैला है। 

शिक्षा व्यवस्था को सामयिक परिवर्तनों के साथ सामंजस्य स्थापित करने की आवश्यकता : कोविंद

0
0
education-need-social-adjustment-kovind
पटना, 03 जुलाई, बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति रामनाथ कोविन्द ने वैश्विकरण के वर्तमान दौर में राज्य के विश्वविद्यालयों में शिक्षा एवं परीक्षा-व्यवस्था को सामयिक परिवर्तनों के साथ सामंजस्य स्थापित करने की आवश्यकता पर बल देते हुए आज कहा कि ऐसा कर छात्रों को विश्वस्तरीय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा सकेगी। श्री कोविन्द ने यहां ‘‘उच्च शिक्षा परीक्षा बोर्ड के औचित्य’’ विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि इक्कीसवीं शताब्दी के दूसरे दशक में शिक्षा का भूमंडलीकरण हो रहा है। ऑनलाईन नामांकन, ऑनलाईन परीक्षा, ऑनलाईन परीक्षा परिणाम और मास ऑनलाईन ओपन कोर्सेस (एमओसीसी) की प्रतिस्पर्धा में, बिहार के विश्वविद्यालयों की परीक्षा-व्यवस्था को सामयिक परिवर्तनों के साथ सामंजस्य स्थापित करना आवश्यक है। राज्यपाल ने कहा कि वस्तुतः परीक्षा बोर्ड के गठन के साथ ही, सभी विश्वविद्यालयों में समान पाठ्यक्रम, समय पर पाठ्यक्रमों के अध्यापन को पूरा करने के साथ ही परीक्षा-कार्यक्रम और परीक्षाफल की तिथि का निर्धारण एवं समय पर सभी छात्रों में अंक-पत्र और डिग्री के वितरण जैसे कार्यो की प्रक्रियाओं पर भी गंभीरतापूर्वक विचार-विमर्श की जरूरत है। 

श्री कोविंद ने कहा कि राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की इस वर्ष अबतक दो महत्वपूर्ण बैठकें राजभवन में सम्पन्न हो चुकी हैं। इनमें एक महत्वपूर्ण निर्णय यह लिया गया है कि विश्वविद्यालयों में ‘च्वाइस बेस्ड क्रेटिड सिस्टम’ को लागू कर बिहार के छात्रों को भी विश्वस्तरीय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाये। लेकिन, सिर्फ उच्च शिक्षा-व्यवस्था की शिक्षण-प्रक्रिया और शिक्षण-विधि में परिवर्तन लाने से विश्वस्तरीय शिक्षा की नींव नहीं रखी जा सकती है। इसके लिए परीक्षा-व्यवस्था को भी पारदर्शी, समयबद्ध, विश्वसनीय और पूर्णतः कदाचार मुक्त बनाने की जरूरत है। कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने नालंदा खुला विश्वविद्यालय से संबंधित एक ‘मोबाइल एप’ का उद्घाटन किया तथा विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित पुस्तक ‘‘विद्यापति का काव्य-शिल्प’’ का विमोचन भी किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य के शिक्षा मंत्री डा. अशोक चौधरी ने कहा कि नियमित एकेडमिक सेशन, समय पर परीक्षा-आयोजन, स्वच्छ एवं गुणवत्तापूर्ण मूल्यांकन, समय पर परीक्षा-फल प्रकाशन, परीक्षा-कैलेण्डर, परीक्षा-मैनुअल आदि की तैयारी जैसे मुद्दे इस विमर्श के दौरान काफी महत्वपूर्ण हो गये हैं। उद्घाटन सत्र में बी0आर0ए0 बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति ने ‘उच्च शिक्षा परीक्षा बोर्ड’ के औचित्य पर अपने पावर-प्रेजेन्टेशन के जरिए इसके विविध पहलुओं और आयामों की व्यापक चर्चा की। कार्यशाला में ‘उच्च शिक्षा परीक्षा बोर्ड’ के औचित्य पर दो सत्रों में विचार-विमर्श का कार्यक्रम निर्धारित है। इसमें दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ0 एच0 एस0 राठौर, राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ0 आर0 सी0 श्रीवास्तव, पूर्व कुलपतिगण डॉ 0 प्रेमा झा, सहित बिहार राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को संबोधित करना है। 

मांझी ने किया अटकलों के बाजार को गर्म

0
0
bihar-politics-hot-with-manjhi
पटना 03 जुलाई, बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आज यह कहकर अटकलों का बाजार गर्म कर दिया कि जब धूर विरोधी रहे जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जब एक साथ महागठबंधन बनाकर आ सकते हैं तो वह कभी भी श्री कुमार के उतने विरोधी नहीं रहे हैं । श्री मांझी ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि राजनीति संभावनाओं का खेल है और इसमें कुछ भी कहा नहीं जा सकता है । उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि जब श्री कुमार और श्री यादव एक साथ हो सकते हैं तो वह तो कम से कम श्री कुमार के कभी भी उतने विरोधी नहीं रहे हैं । पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री कुमार ने उन्हे राजनीति में एक नयी पहचान दी है और इसमें कोई संदेह नहीं है । श्री कुमार उनके नेता रहे हैं , यह सभी जानते हैं । उन्होंने कहा कि श्री कुमार ने यह कहकर उन्हे अपमानित किया था कि उन्हे मुख्यमंत्री बनाना उनकी (श्री कुमार) बड़ी भूल थी । उन्होंने कहा कि यदि श्री कुमार अपना यह बयान वापस लेते हैं तो वह उनके साथ है ।

उल्लेखनीय है कि राजद अध्यक्ष श्री यादव की ओर से आयोजित इफ्तार पार्टी में श्री मांझी और श्री कुमार की मुलाकात हुयी थी और दोनों ने एक साथ बैठकर इफ्तार किया था । इसके बाद ही राजनीतिक हल्कों में नये समीकरण बनने की चर्चा शुरु हो गयी । इससे पूर्व श्री मांझी ने भी श्री यादव को इफ्तार पार्टी में आमंत्रित किया था जिसमें श्री यादव के अलावा उनके पुत्र और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शामिल हुये थें । श्री यादव ने इफ्तार में शामिल होने के बाद कहा था कि श्री मांझी उनके पुराने साथी रहे हैं और वह धर्मनिरपेक्षकता के प्रतीक हैं । पिछले बिहार विधानसभा चुनाव के समय राजद के वरिष्ठ नेता और श्री यादव के करीबी रघुवंश प्रसाद सिंह ने श्री मांझी को महागठबंधन में शामिल किये जाने की सलाह मुख्यमंत्री श्री कुमार को दी थी । हालांकि श्री कुमार ने उस समय इस सलाह को खारिज कर दिया था । वहीं श्री मांझी आज लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान की ओर से पार्टी कार्यालय में आयोजित इफ्तार में शामिल हुये । इस दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधान मंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी शामिल हुये। इसी तरह राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा की ओर से पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित इफ्तार में हम के प्रदेश अध्यक्ष एवं बिहार के पूर्व मंत्री वृष्णि पटेल समेत राजग के कई नेता मौजूद थें । जबकि रालोसपा से नाराज चल रहे जहानाबाद से पार्टी के सांसद अरुण कुमार उपस्थित नहीं हुये । 

नीतीश को औद्योगिक नीति की चिंता नहीं : सुशील कुमार मोदी

0
0
nitish-ignoring-industries-sushil-modi
पटना 03 जुलाई, बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज कहा कि मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार शराबबंदी के राष्ट्रीय अभियान में इतने मशगूल हैं कि नई औद्योगिक नीति 2016 को अंतिम रूप देकर लागू करना तो दूर पुरानी औद्योगिक नीति 2011 को विस्तारित करना भी भूल गए हैं। भाजपा विधानमंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने यहां कहा कि पुरानी औद्योगिक नीति का कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो गया है। बिहार इन दिनों बिना किसी औद्योगिक नीति के ही चल रहा है । उन्होंने कहा कि श्री कुमार शराबबंदी के राष्ट्रीय अभियान में इतने मशगूल हो गये हैं कि उन्हें नयी औद्योगिक नीती 2016 को लागू करना तो दूर पुरानी औद्योगिक नीति 2011 का ही विस्तार करना भूल गये है । 

श्री मोदी ने कहा कि राज्य सरकार ने स्टार्ट अप, वेन्चर कैपिटल फंड , हस्त शिल्प, वस्त्र आदि क्षेत्रों में नई नीति बनाने का ऐलान किया था लेकिन सब अभी तक कागज पर ही है। मैनुफैक्चरिंग सेक्टर के लिए टास्क फोर्स द्वारा विजन डाक्यूमेंट आज तक तैयार नहीं हो सका है। उन्होंने कहा कि वेंचर कैपिटल फंड के लिए पांच सौ करोड़ की घोषणा के बावजूद मात्र 50 करोड़ का बजट में प्रावधान किया गया है। भाजपा नेता ने कहा कि इसी तरह उद्योंगो के जमीन के लिए ..आओ बिहार.. और ..निजी औद्योगिक क्षेत्र योजना .. पूरी तरह से विफल हो गई है। एक ओर राईस मिल के 63 प्रस्ताव और खाद्य प्रसंस्करण के 87 प्रस्ताव कई माह से लंबित है वहीं खाद्य प्रसंस्करण योजना की विस्तारित अवधि भी 30 जून को समाप्त हो गई है। श्री मोदी ने कहा कि राज्य की सूचना प्रौद्योगिकी नीति 2011 को पांच वर्ष हो गए लेकिन 100 करोड़ का भी पूंजी का निवेश नहीं हो पाया है। राज्य सरकार ने नई सूचना प्रौद्योगिकी नीति बनाने पर भी चुप्पी साध रखी है। उन्होने कहा कि श्री कुमार को यह बताना चाहिए कि बिना औद्योगिक नीति और समाप्त हो चुकी हो चुकी सूचना प्रौद्योगिकी नीति के अभाव में क्या केवल शराबबंदी से राज्य में पॅूजी निवेश एवं लोगों को रोजगार मिल पाएगा ।

पासवान के स्थान पर मांझी को मंत्रिमंडल में जगह मिले : लालू

0
0
manjhi-should-get-place-in-ministry-lalu-yadav
पटना 03 जुलाई, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आज कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को केन्द्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिलनी चाहिए । श्री यादव ने यहां महागठबंधन के घटक जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधान पार्षद गुलाम गौस की ओर से आयोजित इफ्तार पार्टी के बाद कहा कि केन्द्रीय मंत्रिमंडल में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष राम विलास पासवान अब बुजुर्ग हो गये हैं इसलिए उन्हें मंत्री पद छोड़कर आराम करना चाहिए । उन्होंने कहा कि श्री पासवान की उम्र को देखते हुए ही उन्होंने यह सलाह दी है । इसबीच श्री मांझी ने इस संबंध में पूछे जाने पर कहा कि राजद अध्यक्ष श्री यादव ने किस मकसद से ये बातें कही हैं यह उनकी समझ से परे है । उन्होंने कहा कि श्री पासवान उनके बड़े भाई होने के साथ ही अनुसूचित जाति के सर्वमान्य नेता है और वह कभी नहीं चाहेंगे कि उन्हें (श्री पासवान) हटाकर केन्द्र में मंत्री बनाया जाये । 

मुजफ्फरपुर में पुजारी की हत्या कर मूर्तियों की चोरी

0
0
bihar map
मुजफ्फरपुर 03 जुलाई , बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र स्थित प्राचीन राम जानकी मंदिर से देर रात चोरों ने अष्टधातु की तीन मूर्तियां चुरा ली और विरोध करने पर पुजारी की हत्या कर दी । पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि बरियारपुर गांव स्थित राम जानकी मंदिर का दरवाजा तोड़कर चोरों ने वहां रखी राम, लक्ष्मण और सीता की मूर्तियां चुरा ली । इस दौरान विरोध करने पर चोरो ने पुजारी रामशरण दास (70) को जोर से धक्का दे दिया जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी तथा एक अन्य पुजारी हृद्य दत्त को पीट-पीट कर घायल कर दिया। सूत्रों ने बताया कि श्री दत्त को इलाज के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल पुजारी के बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ संबंधित थाना में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है । 

बगदाद आत्मघाती कार बम धमाका : 131 मरे, 200 घायल

0
0
bagdad-blast-toll-reaches-131
बगदाद 03 जुलाई(वार्ता) इराक की राजधानी बगदाद में भीड़भाड़ वाले बाजार के इलाके में आज तड़के हुए आत्मघाती कार बम धमाके में कई बच्चों समेत कम से कम 131 लोग मारे गये और सैकड़ों अन्य घायल हो गये । इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। कुछ दिनों बाद ईद के आने के मद्देनजर बाजार में भारी भीड़ थी। लोग सुबह की सहरी खाने के बाद खरीदारी के लिए बाजार गये थे। सूत्रों के अनुसार मध्य बगदाद के शिया बहुल इलाके कर्राडा के व्यस्ततम बाजार में आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक से भरी लॉरी में विस्फोट करके खुद को उड़ा दिया , जिसमें कई बच्चे मारे गये। अधिकारियों के अनुसार विस्फोट में मारे जाने वाले लोगों की संख्या अभी बढ़ने की आशंका है क्योंकि कई लोग इमारत के मलबे में दबे हैं। इस्लामिक स्टेट ने ऑनलाइन बयान जारी करके इस हमले की जिम्मेदारी ली है। आज सुबह इराक के एक और शिया बहुल इलाके अल-शाब में भी कार बम धमाका हुआ, जिसमें पांच लोगों के मारे जाने और 16 अन्य के घायल होने की सूचना है। इस धमाके की अभी किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। विस्फोट के कई घंटे बाद प्रधानमंत्री हैदर अल-अब्दी ने कर्राडा बाजार का दौरा किया।

खुद को दोषी मानता हूं कि मैंने नरेंद्र मोदी की मदद की : राम जेठमलानी

0
0
feel-guilty-for-helping-pm-modi-says-ram-jethmalani
लखनऊ: पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री राम जेठमलानी ने रविवार को कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में विदेशी बैंकों में जमा कालाधन वापस लाने समेत तमाम वादों के मद्देनजर उन्होंने नरेंद्र मोदी का सहयोग किया था, लेकिन अब वह खुद को इसके लिए गुनहगार और ठगा हुआ महसूस करते हैं। जेठमलानी ने समाजवादी सिन्धी समाज के प्रांतीय अधिवेशन में शिरकत करते हुए कहा कि मोदी को प्रधानमंत्री बनाने में उनका भी सहयोग रहा है, क्योंकि इस बीजेपी नेता ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान विदेशी बैंकों में जमा धन को भारत वापस लाने का वादा किया था।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी कालाधन वापस नहीं लाए, जिसकी उन्हें काफी पीड़ा है। अब ऐसा लगता है कि मोदी अपना वादा पूरा नहीं करेंगे। पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री ने कहा, 'मैं अपने आपको ठगा हुए महसूस करता हूं और खुद को गुनहगार मानता हूं कि मैंने मोदी की मदद की। मैं आपके बीच यह भी कहने आया हूं कि आप लोग प्रधानमंत्री की बातों का भरोसा ना करें।'जेठमलानी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की छवि साफ-सुथरी है और वह देश का भविष्य हैं। सपा के राज्यसभा सदस्य अमर सिंह ने इस अवसर पर कहा कि वह जेठमलानी का बहुत सम्मान करते हैं, क्योंकि वह हमेशा न्याय की बात करते हैं। उन्होंने सिन्धी सभा के प्रतिनिधियों को उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया, ताकि समाजवादी पार्टी लगातार दूसरी बार सत्ता में आ सके।

मोदी के आर्थिक विकास दर के आंकड़ों को बढ़ा-चढ़ाकर बताया गया है

0
0
morgan-stanley-deny-india-economic-growth-rate
मार्गन स्टेनली के मुख्य वैश्विक रणनीतिककार रुचिर शर्मा ने कहा कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए अधिक निजी निवेश की जरूरत है। भारत की आर्थिक वृद्धि के आंकड़ों पर संदेह जाहिर करते हुए मार्गन स्टेनली के मुख्य वैश्विक रणनीतिककार रुचिर शर्मा ने कहा कि इन्हें ‘बढ़ा-चढ़ाकर’ दिखाया गया है और अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए अधिक निजी निवेश की जरूरत है। शर्मा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि भारत के सकल घरेलू उत्पाद का आंकड़ा बढ़ा-चढ़ाकर बताया गया है।’ भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 2015-16 की चौथी तिमाही के दौरान 7.9 प्रतिशत रही जिससे उक्त वित्त वर्ष में कुल सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर पांच साल के उच्चतम स्तर 7.6 प्रतिशत पर रही। मुद्रास्फीति के बारे में उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक का इस साल मुद्रास्फीति को पांच प्रतिशत पर लाने का फैसला उभरते बाजार की अर्थव्यवस्थाओं के औसत के अनुरूप है। उन्होंने कहा, ‘यदि आप चीन, कोरिया, ताइवान विश्व की सबसे सफल अर्थव्यवस्थाओं पर नजर डालें जिन्होंने तेजी से वृद्धि दर्ज की है, तो स्पष्ट होता है कि उन्होंने उस दौरान काफी तेजी से वृद्धि की जबकि मुद्रास्फीति कम थी।’ 

शर्मा ने कहा, ‘उच्च मुद्रास्फीति के साथ कोई भी अर्थव्यवस्था अच्छा प्रदर्शन नहीं करती। इसलिए इन देशों की सारी चमत्कारिक अर्थव्यवस्थाओं में मुद्रास्फीति उभरते बाजार के औसत से कम रही है।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेक इन इंडिया पहल का उल्लेख करते हुए शर्मा ने बाजार हिस्सेदारी में बढ़त के महत्व को रेखांकित किया, क्योंकि चीन का निर्यात घट रहा है और यह अधिक महंगा होता जा रहा है, वहां वेतन भी बढ़ा है। जिन देशों को लाभ हो रहा है उनमें वियतनाम, बांग्लादेश तथा कम्बोडिया शामिल हैं। शर्मा ने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में भारतीय बाजार में दृढ़ता से तेजी आएगी। उन्होंने सलाह दी कि हमें अपनी उम्मीदों पर नियंत्रण रखना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा कहता हूं कि भारत ऐसा देश जो आशावादियों और निराशावादियों को हमेशा निराश करता है।’ शर्मा ने कहा कि हालांकि वैश्वीकरण की प्रक्रिया के तौर पर भारत में पूंजी प्रवाह कम हुआ है लेकिन एफडीआई प्रवाह भारत में बढ़ा है जो भारत के बारे में बेहद सकारात्मक संभावना है।

पत्रकार के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर फंसे सिंगर अभिजीत

0
0

  • महिला पत्रकार ने कहा कि गायक अभिजीत का ट्वीट ‘महज अश्लीलता और गलत आचरण ’ वाला था और वह उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराएंगी।  

abhijit-tweet
गायक अभिजीत एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। उन्होंने ट्विटर पर एक महिला पत्रकार के साथ बहस के दौरान उनके और अन्य मीडिया कर्मियों के खिलाफ गाली-गलौज वाली भाषा का इस्तेमाल किया। विवाद तब पैदा हुआ जब अभिजीत ने चेन्नई में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की हत्या को लव जिहाद का मामला बताया। उन्होंने गलत तरीके से यह संकेत देने की कोशिश की कि उसपर हमला किसी मुस्लिम ने किया। जब महिला पत्रकार स्वाति चतुर्वेदी और अन्य ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने कहा कि अनावश्यक सांप्रदायिक उन्माद भड़काने के लिए उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए तो अभिजीत ने उनके खिलाफ ‘एक बूढ़ी महिला’ जैसे अपशब्द का इस्तेमाल किया। चतुर्वेदी ने कहा कि गायक का ट्वीट ‘महज अश्लीलता और गलत आचरण ’ वाला था और वह उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराएंगी। चतुर्वेदी ने कहा, ‘उन्होंने मेरे खिलाफ सभी तरह के लोडेड, अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया। यह सब इसलिए शुरू हुआ क्योंकि वह चेन्नई मामले में यह सूचना ट्वीट कर रहे हैं। और मैंने कहा कि इस तरह की चीजों से दंगा शुरू हो सकता है।’

उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस उन तक पहुंची है और अभिजीत के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा, ‘मैं प्राथमिकी दर्ज कराने जा रही हूं और मुझे उम्मीद है कि पुलिस जरूरी कार्रवाई करेगी। मैंने महसूस किया कि बस बहुत हो चुका। पत्रकार और महिला के तौर पर हमें ट्विटर पर पर्याप्त निशाना बनाया जा रहा है। जिन यौन संकेतों का हम सामना करते हैं उससे में उकता चुकी हूं।’ गायक अपने हिंदू समर्थक रुख के लिए जाने जाते हैं। विवादों से उनका नया नाता नहीं है। वह पहले भी पाकिस्तानी गायकों और कलाकारों को निशाना बना चुके हैं।

आप की लोकप्रियता से विरोधी गए बौखलाए: केजरीवाल

0
0
kejriwal-visit-punjab
अमृतसर .03 जुलायी, आम आदमी पार्टी(आप) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि धर्मिक ग्रंथ की बेअदबी मामले मेें उनका नाम उछाला जाना हमारी पंजाब यात्रा को विफल करने की साजिश है तथा विरोधी पक्ष आप की लोकप्रियता से बौखला गये हैं 1 श्री केजरीवाल ने यहां 51 सूत्रीय यूथ घोषणापत्र जारी करते हुये कहा कि यह घोषणापत्र धार्मिक ग्रंथ की तरह पवित्र है 1हमारी कोशिश रहेगी कि हम लोगों की आकांक्षों पर खरा उतरेें और उसके लिये जी जान से काम करेेंगे 1 घोषणापत्र में सबके विकास की बात कही गयी है 1 उन्होंने कहा कि कुरान की बेअदबी मामले में पुलिस ने हाल में एक व्यक्ति को पकड़ा था और उससे पूछताछ भी की थी लेकिन उनके पंजाब दौरे के ऐन वक्त पर अकाली सरकार ने आप विधायक को मास्टमाइंड कहकर हमारा अपमान तो किया है साथ ही आप की छवि दागदार करने पर तुले हैं 1 

श्री केजरीवाल ने कहा कि अकाली भाजपा गठबंधन तथा कांग्रेस आप की बढ़ती लोकप्रियता को देखकर परेशान हैं 1ऐसी कार्रवाई उनकी बौखलाहट का नतीजा है 1उन्होंने यहां तक कह डाला कि आप को चुनावोें में हराने के लिये कांग्रेस तथा अकाली गठबंधन के बीच गुप्त बैठक हुई 1 उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने पर धार्मिक ग्रंथो की बेअदबी करने वालों को बख्शा नहीं जाये 1ये पार्टियां आेच्छे हथकंडे अपनाकर आप की छवि धूमिल करना चाहती हैं लेकिन जनता सच जानती है और ऐसे कारनामों से पार्टी को मजबूती मिलेगी 1 उन्होंने कहा कि हम दलितोें को आरक्षण दिये जाने के हमेशा हक में रहे हैं 1सभी पार्टियां अब तक पंजाब मेें दलित वोटों के बूते सरकारें बनाती हैं तथा भोले भाले लोगों को गुमराह करती ही हैं लेकिन हम समय समय पर यहां आकर लोगों को असलियत से वाकिफ कराते रहेंगे 1 इस मौके पर पार्टी के संयोजक सुच्चा सिंह छोटेपुर. संजय सिंह .सांसद भगवंत मान .गुरप्रीत सिंह घुग्गी और घोषणापत्र समिति के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में नेता तथा स्वयंसेवक मौजूद थे

केरी ने बंगलादेश से की एफबीआई जांच की पेशकश

0
0
kerry-propose-fbi-investigation-to-bangladesh
ढ़ाका. 04 जुलाई,अमेरिकी  विदेश मंत्री जॉन केरी ने बंगलादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना से ढाका में एक रेस्तरां में हुए आतंकवादी हमले की जांच संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) से कराने की पेशकश की है। श्री केरी ने सुश्री हसीना से फाेन पर बातचीत कर इस हमले के सिलसिले में एफबीआई से मदद की पेशकश की है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने एक बयान में बताया कि श्री केरी ने बंगलादेश सरकार को उच्च अंतरराष्ट्रीय मानकों के साथ इस हमले की जांच कराने के लिए प्रोत्साहित किया है। पुलिस ने बताया कि इस हमले में सभी छह बंदूकधारी मारे गये थे। इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है और इस हमले में शामिल अपने पांच बंदूकधारियों की फोटो भी डाली है। हालांकि बंगलादेशी गृह मंत्री ने इस अारोप का खंडन किया है और इस हमले के लिए स्थानीय आतंकवादी समूह जमात-उल-मुजाहिद्दीन बंगलादेश (जेएमबी) को जिम्मेदार ठहराया गया है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को हुए इस हमले में 20 नागरिक मारे गये थे जिसमें अधिकतर विदेशी नागरिक शामिल थे। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 04 जुलाई)

0
0
निःशुल्क 4जी नेटवर्क वाई-फाई सेवा का शुभांरभ

विदिशा नगर में इंदौर के बाद निःशुल्क 4जी नेटवर्क वाई-फाई सेवा का आज उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार), वन राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने शुभांरभ किया। विदिशा नगरपालिका परिसर में आयोजित कार्यक्रम में राज्यमंत्री श्री मीणा ने कहा कि विदिशा नगर का सम्पूर्ण विकास के लिए कोई कोर कसर नही छोड़ी जाएगी। आईटी के क्षेत्र में नगर पिछडे़ ना के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जा रहे है। मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप विदिशा नगर को महानगरों की तर्ज पर तमाम सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। उसी कड़ी में आज नगरवासियों को निःशुल्क 4जी नेटवर्क वाई-फाई की सेवा की सौगात मिली है। उन्होंने नगरपालिका के माध्यम से मिलने वाली इस सेवा का सदुपयोग, ज्ञानवर्धन कार्यो में करने का आग्रह किया। इससे पहले विदिशा नगरपालिका के अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन ने कहा कि चिन्हित स्थलों पर दिसम्बर माह तक के लिए 4जी नेटवर्क वाई-फाई सेवा प्रयोग के तौर पर प्रारंभ की गई है जिसे नगरपालिका भविष्य में आगे बढायेंगी। जिस प्रकार महानगरांे के रहवासियों को सुविधाएं दी जा रही है ठीक वैसे ही विदिशा नगरवासियों को सुविधाएं शनैः-शनैः मुहैया कराई जा रही है। उन्होंने आईटी के क्षेत्र में हुए क्रांतिकारी परिवर्तनों का सामाजिक उत्थान और ज्ञानवर्धक सदुपयोग करने की सलाह दी। विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर ने कहा कि नगरवासियों को आईटी क्षेत्र की नई सौगात मिली है। निश्चित ही इससे नगर के साथ-साथ जिले की ख्याति बड़ी है। कार्यक्रम स्थल पर पूर्व विधायक श्री गुरूचरण सिंह, का-आपरेटिव बैक के पूर्व अध्यक्ष श्री बाबूलाल ताम्रकार, श्री संदीप सिंह डोंगर, श्री मुरलीधर थावरानी, सभी पार्षदगण और अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा कलेक्टर श्री एमबी ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, एसडीएम श्री आरपी अहिरवार समेत अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्री अरविन्द श्रीवास्तव ने किया और आभार मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सत्येन्द्र धाकरे ने व्यक्त किया।

संविदा सेवाएं समाप्ति के निर्देश

vidisha news
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने आज टीएल बैठक में डीपीसी कार्यालय में संविदा पर पदस्थ एई श्री सुशील जायसवाल की संविदा सेवाएं समाप्त करने के निर्देश उन्होंने दिए। ज्ञातव्य हो कि एई श्री जायसवाल के द्वारा शासकीय कार्यो का समय सीमा में सम्पादन नही कराने के फलस्वरूप पूर्व उल्लेखित कार्यवाही की गई है। 

बाउण्ड्रीवाल
जिले की सभी कन्या शालाओं के साथ-साथ मुख्य सड़क के किनारो के स्कूलों में सर्वोच्च प्राथमिकता से बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कराने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए है। उन्होंने बताया कि बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य जन भागीदारी के तहत अतिशीघ्र कराया जाएगा। 

शिकायत पेटी
कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि विभागों में आने वाले आमजन अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु भटके ना उनकी शिकायतों पर अविलम्ब कार्यवाही हो इसके लिए जिले के सभी विभाग कार्यालयों में एक-एक शिकायत पेटी संधारित करने के निर्देश दिए। 

शांतिधाम, खेल मैदान बनेंगे
कलेक्टर श्री ओझा ने टीएल बैठक में बताया कि विदिशा जिले के सभी गांवों में एक-एक शांतिधाम और बच्चों को खेलने के लिए खेल मैदान बनाए जाएंगे। इसके लिए भूमि का चिन्हांकन करने के लिए राजस्व अधिकारियों को एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री को ग्रामवार स्टीमेंट तैयार करने के निर्देश दिए। 

वेतन
कलेक्टर श्री ओझा ने विभिन्न कारणों से अब तक अपूर्ण शाला भवनों को पूर्ण नही कराने वाले पंचायत सचिवों का वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में एक भी शासकीय विद्यालय ऐसा ना हो जहां विद्यार्थी आवागमन सहजता से ना कर सकें। 

भवन स्वीकृत
बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री देवेन्द्र सुंदरियाल ने बताया कि जिले में शासन द्वारा 536 नए आंगनबाडी भवन स्वीकृत किए गए है। निर्माण कार्य हेतु बजट जारी किया जा चुका है। प्रत्येक आंगनबाडी भवन के लिए सात लाख 80 हजार रूपए के मान से राशि जारी की जाएगी। टीएल बैठक में वन अधिकार तहत दिए जाने वाले पट्टे, ग्रामोदय से भारत उदय के तहत प्राप्त आवेदनोें पर विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाही, अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरण, वृद्धावस्था पेंशन वितरण हेतु क्रियान्वित नवीन व्यवस्था के अलावा मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान आॅन लाइन और जन शिकायत निवारण के प्राप्त आवेदनों के साथ-साथ पेपर कंटिग पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया समेत समस्त एसडीएम, जनपद सीईओ और जिलाधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर आॅन लाइन कार्यक्रम तीसरे मंगलवार को राजस्व अधिकारियों की बैठक सम्पन्न

मुख्यमंत्री समाधान आॅन लाइन की तर्ज पर विदिशा जिले में अब कलेक्टर आॅन लाइन कार्यक्रम प्रत्येक माह के तीसरे मंगलवार को दोपहर तीन बजे से आयोजित किया जाएगा। जिसमें वीडियो कांफेसिंग के माध्यम से जिले के समस्त एसडीएम से कलेक्टर संवाद स्थापित करेंगे। इसके लिए जिला मुख्यालय के साथ-साथ अनुविभाग स्तर पर तमाम तैयारियां पूरी की जा चुकी है। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में उक्त जानकारी देते हुए बताया कि राजस्व के साथ-साथ अन्य विभागों के लंबित प्रकरणों और जनसुनवाई में प्राप्त होने वाले आवेदनों पर की गई कार्यवाही की सीधी जानकारी प्राप्त की जाएगी। 

उत्तरा साफ्टवेयर
समस्याओं के निदान हेतु जिले में किए गए नवाचार के तहत अब एनआईसी के द्वारा तैयार किया गया उत्तरा साफ्टवेयर में तमाम शिकायती आवेदनों को स्कैन कर संबंधित विभागों को सीधे प्रेषित किए जाएंगे। इसके लिए सभी विभागोें के अधिकारियों को एनआईसी के द्वारा लाॅगिग पासवर्ड मुहैया कराये जा रहे है। अधिकारियों को उनके मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से भी उन्हें सूचित किया जाएगा। अधिकारियों के द्वारा प्राप्त आवेदनों पर की गई कार्यवाही आॅन लाइन दर्ज करनी होगी। 

सीमांकन
कलेक्टर श्री ओझा ने समस्त राजस्व अधिकारियों से कहा कि उनके कार्य क्षेत्रों में सीमांकन के प्रकरण लंबित ना रहें। सीमांकन करते समय आजू-बाजू के भू-स्वामियों की भी उपस्थिति सुनिश्चित कराने का भी प्रयास करें।

बीपीएल सूची में
कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि राजस्व अधिकारी अभियान चलाकर बीपीएल सूची में दर्ज हितग्राहियों के समक्ष उनके पास उपलब्ध जमीन की जानकारी वी-1 से मिलान कर अंकित करने की कार्यवाही एक सप्ताह में पूरी करें। 

अपेक्षाएं
कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि आमजनों की राजस्व अधिकारियों के प्रति अपेक्षाएं अधिक रहती है। कि राजस्व अधिकारियों को अन्य विभागों के आवेदन प्राप्त होते है। उन्होंने राजस्व अधिकारियों से कहा कि वे कार्यालयों में आमजनों की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुनें और उनके आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही के प्रबंध सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री ओझा ने जनसुनवाई कार्यक्रम को रेखांकित करते हुए कहा कि प्रत्येक मंगलवार को अनुविभाग स्तर पर जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया जाए जिसमें खण्ड स्तरीय अधिकारियों और पटवारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे आवेदन जिनका निराकरण जिला मुख्यालय अथवा शासन स्तर से किया जाना संभव है उन ही आवेदनों को जिला मुख्यालय प्रेषित किए जाए। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जिला मुख्यालय की जनसुनवाई में अनुविभाग स्तर के आवेदन प्राप्त होते है तो संबंधितों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

पुस्तिका का विमोचन आज

मानोरा दर्पण पुस्तिका का विमोचन कार्यक्रम मंगलवार पांच जुलाई की दोपहर 12 बजे मानोरा में किया गया है कि जानकारी देते हुए ग्यारसपुर एसडीएम श्री मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि पुस्तिका का विमोचन मानोरा मंदिर, मेला समिति के पदाधिकारियों द्वारा किया जाएगा। पुस्तिका में भगवान जगदीश स्वामी मंदिर का विवरण एवं मानोरा, ग्यारसपुर और विदिशा के दर्शनीय स्थलों को समाहित किया गया है।

सोमवार को 28.10 मिमी औसत वर्षा दर्ज, अब तक 221.10 मिमी औसत वर्षा हुई

जिले के तहसील कार्यालयों में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर सोमवार चार जुलाई की प्रातः आठ बजे दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने बताया कि सोमवार को जिले में 28.10 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है जबकि एक जून से अब तक 221.10 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। उक्त अवधि में गतवर्ष 157.8 मिमी औसत वर्षा हुई थी। सोमवार को तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा अनुसार विदिशा 10 मिमी, बासौदा में 57 मिमी, कुरवाई में 2.8 मिमी, सिरोंज 16 मिमी, लटेरी में 48 मिमी ग्यारसपुर में 19 मिमी, गुलाबगंज में 48 मिमी और नटेरन तहसील में 31 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। 

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 04 जुलाई)

0
0
निःशक्त छात्रों को प्रोत्साहन राशि मिलेगी

sehore map
राज्य शासन के निर्देशानुसार ऐसे दिव्यांग छात्र जो म.प्र. के मूल निवासी होकर शासकीय मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्था में अध्ययनरत है, उन्हें कक्षा 8वी, कक्षा 10 वीं कक्षा 12 वीं में उत्र्तीण होने पर 60 प्रतिशत एवं उससे अधिक अंकों से उत्र्तीण होकर आगामी कक्षा में नियमित रूप से प्रवेश लेने पर प्रोत्साहन राशि के रूप में क्रमशः 2500, 2500 एवं 3000 रूपये एक मुश्त दिए जाएंगे। इसी प्रकार दृष्टि बाधित छात्रों को वाचक भत्ता के रूप में स्नातक - पोलीटेक्निक में दस माह हेतु 1000 रूपये, स्नातकोत्तर में दस माह हेतु 1250 रूपये, तकनीकी पाठ्यक्रम में दस माह हेतु 1500 रूपये दिये जायेंगे। समस्त शासकीय - अशासकीय विद्यालय वर्ष 2015-16 में कक्षा 12वीं में प्रथम श्रेणी उत्र्तीण दिव्यांग छात्रों के आवेदन पत्र सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण कार्यालय में आवश्यक पूर्ति उपरांत 15 दिवस में निर्धारित प्रारूप में जमा करायें। 

विमुक्त एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जातियों के लोगों को सामाजिक सुरक्षा का लाभ

विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जातियों के लोगों को सामाजिक सुरक्षा के लिए छात्रवृत्ति, विवाह, प्रसूति, चिकित्सा सहायता, आकस्मिक मृत्यु पर सहायता दुर्घटनाओं पर सहायता का लाभ दिया जायेगा। प्रसूति सहायता में 45 दिन की मजदूरी, विवाह सहायता योजना में 15 हजार रूपये की सहायता, छात्रवृत्ति योजना में कक्षा 1 से छात्रवृत्ति, दुर्घटना में आकस्मिक मृत्यु होने पर 1 लाख रूपये तथा स्थायी विकलांगता होने पर 75 हजार रूपये की सहायता दी जायेगी। 

स्कूल, कॉलेज, अस्पताल एवं कार्यालयों में रैम्प का निर्माण करने के निर्देश

सभी शासकीय कार्यालयों, भवनों, रेल्वे स्टेशनों, बस स्टैण्ड, स्कूलों, महाविद्यालयों, चिकित्सालयों तथा सार्वजनिक स्थलों पर निःशक्तजनों के सुगम आवागमन के लिए 20 जुलाई तक रैम्प का निर्माण कराने के निर्देश संबंधित संस्था प्रमुखों, सभी विभाग प्रमुखों एवं कार्यालय प्रमुखों को दे दिये गए हैं । केन्द्र सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा निःशक्तजनों को सुगम आवागमन तथा उपलब्ध सुविधाओं एवं सेवाओं तक पहुंच में उन्हें सक्षम बनाने के लिए सुगम्य भारत अभियान चलाया जा रहा है। केन्द्र सरकार के इस अभियान के मद्देनजर और राज्य शासन के निर्देशानुसार सभी शासकीय भवनों, अस्पतालों, स्कूलों एवं महाविद्यालयों तथा रेल्वे स्टेशनों और बस स्टैण्डों पर निःशक्तों की सुविधा के लिए रैम्प का निर्माण करने के निर्देश दिये हैं ।

परिवर्तित साफ्टवेयर एक जुलाई से क्रियाशील

लोक सेवा केन्द्र एवं एमपी ऑन लाइन के साफ्टवेयर पोर्टल और नवीन पेमेंट गेटवे अंतर्गत दोनों पोर्टल के साफ्टवेयर में आवश्यक परिवर्तन राज्य लोक सेवा अभिकरण के द्वारा कराया गया है। नवीन व्यवस्था एक जुलाई,16  से प्रभावशील हो गई है। क्षेत्र अधिकार एवं सेवा प्रदाय प्रक्रिया और नवीन पेमेंट गेटवे एवं फीस संबंधी का निर्धारण राज्य लोक सेवा के अभिकरण द्वारा किया गया है जिसके अनुसार एमपी ऑन लाइन कियोस्क ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल (लोक सेवा केन्द्रों) की सेवाओं के लिए अपने जिले में क्षेत्राधिकार से मुक्त रहेंगे। लोक सेवा केन्द्र भी ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल साफ्टवेयर में परिवर्तन करने के उपरांत क्षेत्राधिकार से मुक्त होंगे। पदाभिहित अधिकारी को अब हार्ड कॉपी भेजने की आवश्यकता नही होंगी। जिन सेवाओं के लिए हार्ड कॉपी मूवमेंट की विभागीय नियमानुसार आवश्यकता होती है, इस प्रकार की सेवाओं को वर्तमान में एमपी ऑन लाईन कियोस्क से प्रदाय नहीं किया जाएगा। इंटीग्रेशन प्रक्रिया के अंतर्गत अब लोक सेवा केन्द्रों द्वारा दी जा रही समस्त सेवाओं के लिए पेमेंट गेटवे एमपी ऑन लाइन का होगा। लोक सेवा गारंटी के अंतर्गत चयनित सेवाओं के लिए प्रोसेस फीस 25 रूपए एवं ई-गवर्नेंस सोसायटी का शुल्क पांच रूपए इस प्रकार कुल तीस रूपए लिए जाएंगे। सेवाओं की प्रशासनिक, लीगल एवं अन्य फीस विभागीय नियमानुसार अतिरिक्त होगी। समस्त लोक सेवा केन्द्र संचालकों को एमपी ऑन लाइन वालेट में कम से कम एक हजार रूपए की राशि का रिचार्ज कराना आवश्यक होगा। 

15 जुलाई तक ऑनलाईन पंजीयन नहीं कराए तो पंजीयन होंगे निरस्त

जिले में संचालित जिन अल्ट्रासाउण्ड सेंटर, ईको-कॉर्डियोग्राफी व एआरटी सेंटर ने अब तक ऑनलाईन पंजीयन नहीं कराया है, उन सभी को पंजीयन कराने के लिये फिर से सचेत किया गया है। ऐसे सभी सेंटरों को आगाह किया गया है कि यदि 15 जुलाई,2016 तक ऑनलाईन पंजीयन नहीं कराया तो पीसी-पीएनडीटी एक्ट के प्रावधानों के तहत पंजीयन निरस्त करने की कार्यवाई की जायेगी। ऑनलाईन पंजीयन वेबसाइट पर किया जाना है। 

प्याज भंडार गृह निर्माण हेतु किसानों से आवेदन आमंत्रित

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत प्याज भंडार गृह निर्माण (50 मी. टन) हेतु इच्छुक किसानों के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके लिए किसान का पंजीयन अनिवार्य है। किसान अपना पंजीयन किसी भी ऑनलाइन सेन्टर से करा सकते हैं। पंजीयन के लिए किसान के पास अपना एक फोटो, परिचय पत्र, बैंक पासबुक, जमीन के दस्तावेज और जाति प्रमाण पत्र (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति हेतु) होना अनिवार्य है। वे पंजीयन के बाद मूल आवेदन अपने विकासखंड के वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी, ग्रामीण उद्यान विकास अधिकारी के पास 7 दिवस में प्रस्तुत करें । योजना का लाभ पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जायेगा। विस्तृत जानकारी के लिए किसान संबंधित विकासखंड के वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारीध् ग्रामीण उद्यान विकास अधिकारी अथवा सहायक संचालक उद्यान के कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।

सामान्य वर्ग के निर्धन छात्र-छात्राओं हेतु विक्रमादित्य निःशुल्क शिक्षा योजना

प्रदेश के शासकीय आयुष (आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी चिकित्सा) महाविद्यालयों में अध्ययनरत सामान्य वर्ग के निर्धन छात्र-छात्राओं को पाठ्यक्रम पूर्ण करने के लिये विक्रमादित्य निःशुल्क शिक्षा योजना के तहत आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। योजना के तहत प्रदेश के शासकीय आयुष महाविद्यालयों में अध्ययनरत सामान्य वर्ग के निर्धन छात्र-छात्राएं, जो मध्य प्रदेश के वास्तविक मूल निवासी हैं, जिनके माता-पिता की सभी स्त्रोतों से वार्षिक आय 42 हजार रूपये से अधिक न हो, शिक्षण शुल्क में छूट प्राप्त करने की पात्रता होगी। विद्यार्थी द्वारा संस्था छोड देने, पढाई चालू नहीं रखने अथवा अन्य किसी स्त्रोत से शिक्षण शुल्क में छूट प्राप्त कर लेने पर यह सुविधा बन्द कर दी जाती है। उम्मीदवार को यह छूट केवल पाठ्यक्रम अवधि के लिये देय होगी। यह छूट पाठ्यक्रम अवधि के दौरान प्रत्येक वर्ष उत्तीर्ण होने पर ही जारी की जाती है। अनुत्तीर्ण उम्मीदवार को उस वर्ष दोबारा छूट की पात्रता नहीं होगी।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 04 जुलाई)

0
0
पेंशनरांे का वार्षिक सम्मेलन 11 जुलाई को

झाबुआ । जिला पेंशनर्स एसोसिएशन झाबुआ के अध्यक्ष रतनसिंह राठौर ने जानकारी दी है कि जिले भर के पेंशनरों का वार्षिक सम्मेलन 11 जुलाई सोमवार को एकलव्य भवन, पेंशनर्स कार्यालय थांदला गेट पर आयोजित किया जारहा है । यह सम्मेलन अत्यन्त ही महत्वपूर्ण होकर इसमें पेंशनरों के हितो को लेकर वृहद चर्चा की जावेगी तथा एरियर राशि सहित अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा कर निर्णय लिये जावेगें । संगठन के जिलाध्यक्ष रतनसिंह राठौर एवं सचिव पीडी रायपुरिया ने जिले के सभी पेंशनरों से 11 जुलाई को आयोजित होने वाले इस वृहद वार्षिक सम्मेलन में सहभागी होकर सहयोग प्रदान करने की अपील की है ।

आंगनवाडी के कुपोषित बच्चों को थर्ड मील देने के लिए टिफिन व्यवस्था सुनिश्चित   करे- कलेक्टर
  • समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

झाबुआ । आंगनवाडी केन्द्रो केे कुपोषित बच्चो को ं पोषण आहार देने के लिए शासन के निर्देशानुसार थर्ड मील देने के लिए टिफिन की व्यवस्था करने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक में निर्देशित किया। कलेक्टर कार्यालय के समाकक्ष में आज संपन्न हुई समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने की। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी, डीएफओ श्री खरे एडीएम श्री कपसे सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।

बिना आधार सीडिंग के नही मिलेगा खाद्यान्न
इस माह से शहरी क्षेत्र में एवं अगले माह से ग्रामीण क्षेत्रो के उपभक्ताओ को बिना आधार सीडिंग के शासकीय उचित मूल्य की दुकान से खाद्यान्न नही मिलेगा। सभी उपभोक्ताओ के आधार सीडिंग कें लिए सभी सेल्समेन को निर्देशित करने के लिए सभी एसडीएम को कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने निर्देशित किया। कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने बैठक में लंबित समयावधि पत्रो, सी.एम.हेल्पलाइन, जनसुनवाई,जनशिकायत की विभागकर समीक्षा की एवं प्रकरणो का निराकरण प्राथमिकता से करवाने के निर्देश दिए। सी.एम.घोषणाओ पर कार्यवाही नही करने अधिकारियो को नोटिस जारी कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने 27 जून को मुख्यमंत्री जी के समय समय पर भ्रमन के दौरान जिले के विकास के लिए की गई घोषणाओ की स्थिति की समीक्षा कर सभी अधिकारीयो को सी.एम.की घोषणा संबंधी सभी कार्य प्राथमिकता से करने के लिए निर्देशित  किया था निर्देशो के बाद भी जिन अधिकारियो द्वारा कार्यवाही नही की गई उन्हें इन्क्रीमेन्ट रोकने के लिए नोटिस जारी करने के निर्देश कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने दिये। सी.एम. घोषणा में जिन-जिन विभागो को बजट आवंटित कर दिया गया है वे तत्काल कार्यवाही प्रारंभ करे। कार्य प्रारंभ नही करने वाले अधिकारियो के विरूद्व अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

शहरी क्षेत्रो एवं ग्रामीण क्षेत्रो में बने जीर्ण- शीर्ण, शासकीय भवनो का चिन्हाकन करवाये

jhabua news
झाबुआ । शहरी क्षेत्रो एवं ग्रामीण क्षेत्रो में स्थित शासकीय भवनो एवं परिसरो के पुनर्धनत्वीकरण की नवीन नीति के 2016 के संबंध में आज कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी,एडीएम श्री दिलीप कपसे सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया कि आयुक्त हाउसिंग बोर्ड श्री नितेश व्यास के भ्रमण के दौरान जिले में चिन्हित शासकीय भूमि के लिए प्लान बना कर प्रस्तुत करे बैठक में सभी कार्यालय प्रमुखो को निर्देशित किया कि जीर्ण-शीर्ण भवनो पर अंकित करे कि भवन असुरक्षित है एवं जिस वर्ष में इसका निर्माण हुआ है वह भी अंकित करे। ऐसे शासकीय भवन एवं परिसर जो उपयोगहीन है एवं कालान्तर में आवासीय वाणिज्यिक या अन्य संस्थागत गतिविधिया विकसित होने की संभावनाऐ है। ऐसे परिसरो को चिन्हित कर नवीन निर्माण कार्य किये जायेंगे। इसके लिए जिले में पुराने भवनो के अपलेखन की कार्यवाही के लिए जिले में ई.ई.पीडब्ल्यूडी, ई.ई पीआईयू,ई.ई आरईएस, ई.ई.इरिगेशन विभाग की समिति बनाकर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया ।

बाढ नियंत्रण के लिए बैठक संपन्न

झाबुआ । बाढ आपदा के समय आपदा प्रबंधन केन्द्रो के सुदृढीकरण के लिए एवं आपदा के समय चुनौतियो से निपटने हेतु मध्यप्रदेश होमगार्ड विभाग द्वारा विज्ञान एवं प्रोद्योयोगिक परिषद की सहायता से जीआईएस तकनीक एवं एन्डराइड मोबाईल आधारित राज्य आपदा कमांड प्रतिक्रिया एवं निगरानी प्रणाली के संबंध में बैठक आज 4 जुलाई को कलेक्टर कार्यालय के समाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने की। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी,एडीएम श्री दिलीप कपसे सहित संबंधित विभागो के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में संबंधित अधिकारियो को आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया।

जिले में अब तक कुल 130.3 मि.मी. औसत वर्शा दर्ज

झाबुआ । अधीक्षक भू-अभिलेख झाबुआ ने बताया कि जिले में वर्शा काल प्रारंभ होने से आज दिनांक तक कुल 130.3 मि.मी. औसत वर्शा हो चुकी है। जबकि गत वर्श इस अवधि तक 124.2 मि.मी. औसत वर्शा हुई थी। जिले में विगत 24 घण्टों के दौरान औसत 34.1 मि.मी. वर्शा दर्ज की गई। विगत 24 घण्टो में झाबुआ तहसील में 21.4 मि.मी., पेटलावद तहसील में 65.2 मि.मी., रानापुर में 15.0 मि.मी., रामा 32.0 मि.मी. थांदला मे 39.4 मि.मी, एवं मेघनगर में 24.0 मि.मी, वर्शा दर्ज की गई है।

अवैध षराब जप्त आरोपी गिरफतार
        
झाबुआ । पुलिस थाना रायपुरिया के द्वारा आरोपी मनोज पिता बाबुलाल 28 साल नि.रायपुरीया के अवैध कब्जे से 22 क्वार्टर प्लेन दषी मदिरा षराब किमती  880/- रूपये जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में रायपुरिया में अपराध क्र0 206/16 की धारा 34-ए आबकारी एक्ट में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दुर्घटना का अपराध पंजीबद्ध
  
झाबुआ । फरियादी गुडडु पिता खुना पणदा 20 साल नि0 धामंदा ने बताया कि मार्सल कं्र जीजे 11 ई 6526 का चालकवाहन को तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाकर लाया व पलटी खिला दिया जिससे उसमें बैठे गुडडु , तोलिया व चेनसिह को चोंट आयी। प्रकरण में थाना कालीदेवी में अपराध क्र0 130/16  धारा 279,337 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अज्ञात कारणो से मोत
  
झाबुआ । फरियादी तोलसिह पिता थावरिया मेंडा 65 साल नि.दुधी परवट ने बताया कि मृतक जामसिह पिता तोलसिह मेंडा उम्र 40 वर्ष नि. दुधी परवट की अज्ञात कारणों से मृत्यु हो गयी  प्रकरण में थाना कालीदेवी मे मर्ग क्र 28/16 में धारा 174 जा0 फौ0 का कायम कर जांच में लिया गया।

सर्प दंश से मोत
    
झाबुआ । फरियादी भुरा पिता गल्लु भाबोर 32 साल नि.बरोड ने बताया कि मृतक रमेष पिता गल्लु भाबोर उम्र 32 साल नि.बरोड की सांप के काटने से दौरान ईलाज मृत्यु हो गयी । प्रकरण में थाना कल्याणपुरा मे मर्ग क्र 19/16 में धारा 174 जा0 फौ0 का कायम कर जांच में लिया गया।

जहरीली दवाई से मोत
    
झाबुआ । फरियादी नाहरसिह पिता षांतिलाल बारीया नि.अन्नुपुरा ने बताया कि मृतक खीमचन्द्र पिता धुलिया बारीया, उम्र 53 साल नि.अन्नुपुरा की जहरीली दवाई पीने से मृत्यु हो गयी । प्रकरण में थाना काकनवानी मे मर्ग क्र 19/16 में धारा 174 जा0 फौ0 का कायम कर जांच में लिया गया।

भाकपा ने दिवंगत पूर्व विधायक के प्रति संवेदना दी

0
0
cpi-logo
पटना, 04 जुलाई। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिवमंडल सदस्य रामबाबू कुमार ने मधुबनी जिला के बाबूबरही क्षेत्र के पूर्व विधायक महेन्द्र नारायण झा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनके परिजनों को अपनी संवेदना प्रेषित की है। 
श्री कुमार ने अपनी स्मृति को ताजा करते हुए बताया कि कांग्रेस नेता स्व॰ महेन्द्र नारायण झा ने 1981 में फ्रेंड्स आॅफ सोवियत यूनियन की बिहार प्रदेष इकाई के महासचिव के रूप में उल्लेखनीय योगदान किया, जब श्रीमति इंदिरा गांधी ने भारत सोवियत मैत्री को मजबूती प्रदान करने के उद्देष्य से 1942 में पंडित नेहरू द्वारा गठित फ्रेंड्स आॅफ सोवियत यूनियन को पुनर्जीवित किया था। भाकपा नेता ने श्री झा की मृत्यु को राजनीति की प्रगतिषील धारा के लिए अपूरणीय क्षति बताया है। 

बिहार विशेष : तू आ जा अपने देश,तेरा देश बुलाता है

0
0
bihar-migrants
प्रद्योत कुमार,बेगूसराय।पलायन शब्द सुनते ही ज़ेहन में एक ही बात आती है कि मज़दूरों का पलायन बिहार से पंजाब शुरू हो गया है या किसी भी राज्य से दूसरे राज्य में जाना रोज़ी रोटी की तलाश में पलायन ही है,जबकि सही मायने में वो पलायन नहीं कहा जा सकता,पलायन का सही अर्थ है अपना देश छोड़ कर विदेशों में जा कर रोज़ी-रोटी तलाशना,जहाँ आप हज़ारों मील अपनों से,अपने आवोहवा से,अपनी भाषा से,अपनी संस्कृति से,अपने परिवार से,अपनी भावना से दूर रहकर अपनी इच्छा के विरुद्ध काम करना ही पलायन है लेकिन सरकार को ये पलायन नज़र नहीं आता है और बिहार से दिल्ली या पंजाब,यू पी से मुम्बई काम करने के लिए जाने को तमाम सरकारें एक राजनितिक मुद्दा बनाकर पेश करती आ रही है।कोई इस पलायन को रोकने की बात करती है तो बेरोज़गारी की बात कह कर नए संसाधन पैदा कर रोज़गार देने की बात करती है,साहब सरकारें सिर्फ बात ही करती है खैर।ये बात भी उतना ही सच है कि कई देशों में हमारे देश की प्रतिभा ही उस देश को स्थापित किये हुए है।हमारे इंजीनियर्स,डॉक्टर्स,वैज्ञानिक,रिसर्चर्स और आईटी सेक्टर के जीनियस की वजह से विदेशों का नाम हो रहा है क्योंकि हमारी सरकार के पास उन प्रतिभाओं के लिए संसाधन नहीं है।

आंकड़ों की  मानें तो कुल 36 देशों में लगभग 3 0,000,000(तीन करोड़) अप्रवासिय भारतीय हैं 2015 तक में,अब सोचने की बात यह है कि यह एक बड़ा पलायन है,इसको रोकने की सरकार के पास क्या व्यवस्था है,हमारी प्रतिभा विदेशों में जा कर वेस्ट हो रही है क्या सरकार इसको रोकने में सक्षम है,इसका जवाब है शायद नहीं,क्या इस पर कोई राजनीति हो सकती है ,शायद नहीं,क्योंकि इसमें सरकार की निक्कमीपन दिख जायेगी।आप गर्व से बोलते हैं कि सुन्दर पिच्चई,सी ई ओ गूगल,सत्य नडेला,सी ई ओ मॉइक्रोसॉफ्ट और ना जानें कितनी ऐसी बड़ी बड़ी विदेशी कंपनियों के सी ई ओ हमारे ही देश की प्रतिभा है,क्या उस हुनर को,प्रतिभा को आप संसाधन नहीं दे सकते ये,एक बड़ा सवाल है लेकिन इसका छोटा जवाब भी सरकार के पास नहीं है क्योंकि सरकार के पास ईमानदार हौसला नहीं हैं।इस पर सरकार अपनी राजनितिक रोटी नहीं सेंक सकती है इसीलिए ये कभी राजनितिक मुद्दा बना ही नहीं।लेकिन देश से देश का पलायन जो 3 करोड़ के मुकाबले बहुत कम है एक बड़ा राजनितिक मुद्दा बन कर उठता रहा है।क्या सरकार इस पलायन को रोकने में सक्षम है?यहां सरकार की व्यवस्था दांत निपोरे खड़ी है।हर व्यक्ति को अपना वतन,अपने वतन में रहना पसंद है लेकिन यह व्यवस्था एक सवाल छोड़ जाता है...............?

जलवायु समझौते के लिए वित्तीय-तकनीकी सहयोग की दरकार : जावड़ेकर

0
0
financial-and-technical-cooperation-required-for-climate-pact-javadekar
बर्लिन/नयी दिल्ली,04जुलाई, भारत ने कहा है कि जलवायु परिवर्तन के खतरों से निबटने के लिए किए गए समझौतों पर आगे बढ़ने के लिए सभी देशों के बीच वित्तीय और प्रौद्योगिकी के स्तर पर सहयोग की दरकार है। वन एंव पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने बर्लिन के पिट्सबर्ग में सातवीं जलवायु वार्ता के मौके पर जर्मनी की पर्यावरण मंत्री बारबरा हेंड्रिक्स के साथ आज संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा है कि भारत का यह मानना है कि जलवायु परिवर्तन समझौते पर आगे बढ़ने के लिए वित्तीय और प्रौद्योगिकी के स्तर पर सहयोग बढ़ाने की आवश्यकता है। 

उन्होंने कहा कि इस मामले में 2020 के पहले की कवायद ज्यादा महत्वपूर्ण होगी। इस संदर्भ में उन्हाेंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जर्मनी की चांसलर एजेंला मर्केल के अक्टूबर 2015 में जारी संयुक्त बयान का हवाला भी दिया। श्री जावड़ेकर ने कहा कि जहां तक भारत का सवाल है,उसने समझौते पर आगे बढ़ने की प्रक्रिया शुरु कर दी है। उन्होंने कहा इस प्रक्रिया में सबका सहयोग बहुत जरूरी है क्योंकि हर देश विकास के क्रम में अलग-अलग चरणों से गुजर रहा है। उन्होंने कहा‘‘हमारे पास इच्छाशक्ति तो है पर यह पता नहीं है कि शुरुआत कैसे और कहां से करनी है। यह दुविधा सिर्फ वित्तीय स्तर पर ही नहीं बल्कि प्रौद्योगिकी के स्तर पर भी है...जब हम प्रौद्योगिकी की बात करते हैं तो जर्मनी का जिक्र आना स्वाभाविक है। आज के दौर में जर्मन प्रौद्योगिकी सबसे विश्वसनीय है। प्रौद्योगिकी के साथ ही वित्तीय और स्तर पर परस्पर सहयेाग भी समान रूप से महत्वपूर्ण है।”

एन.एस. विश्वनाथन ने आरबीअाई डिप्टी गवर्नर का पदभार संँभाला

0
0
ns-viswanathan-takes-cgharge-as-rbi-deputy-governor
मुंबई 04 जुलाई, रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नवनियुक्त डिप्टी गवर्नर एन.एस. विश्वनाथन ने आज कार्यभार सँभाल लिया। केंद्रीय बैंक ने इसके मद्देनजर नये सिरे से डिप्टी गवर्नरों की जिम्मेदारियों का आवंटन किया है। सरकार ने 29 जून को तीन साल के लिए या अगले आदेश तक उन्हें इस पद पर नियुक्त किया था। उन्हें 04 जुलाई को या इससे पहले पदभार ग्रहण करना था। डिप्टी गवर्नर बनाये जाने से पहले वह आरबीआई में कार्यकारी निदेशक के पद पर थे। पूर्व डिप्टी गवर्नर एच.आर. खान की सेवानिवृत्ति के बाद श्री विश्वनाथन को पदोन्नत किया गया है। 

केंद्रीय बैंक ने बताया कि उन्हें बैंकिंग नियमन, को-आॅपरेटिव बैंकिंग नियमन, गैर-बैंकिंग नियमन, जमा बीमा एवं क्रेडिट गारंटी निगम, निरीक्षण, जोखिम निगरानी तथा सचिव के विभाग और वित्तीय स्थिरता इकाई का प्रभार सौंपा गया है। ये विभाग पहले श्री आर. गाँधी के पास थे। श्री आर. गाँधी को वित्तीय बाजार एवं अवसंरचना से संबद्ध विभागों का प्रभार दिया गया है जो पहले श्री खान के पास थे। अन्य डिप्टी गवर्नरों में डॉ. उर्जित पटेल पहले की तरह मौद्रिक नीति एवं अनुसंधान तथा श्री एस.एस. मुंद्रा निरीक्षण एवं समावेशन से जुड़े विभागों के प्रमुख बने रहेंगे। श्री विश्वनाथन वर्ष 1981 में आरबीआई से जुड़े थे। वह केंद्रीय बैंक के चेन्नई क्षेत्रीय कार्यालय के प्रमुख का कार्यभार भी सँभाल चुके हैं। 27 जून 1958 को जन्मे श्री विश्वनाथन ने बेंगलोर विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर डिग्री हासिल की थी।

अडाणी के लिए पलटा गया संप्रग सरकार का फैसला : कांग्रेस

0
0
government-changed-norms-of-upa-govt-to-favour-adani-congress
नयी दिल्ली, 04 जुलाई, कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहते उद्योगपति गौतम अडाणी को फायदा पहुंचाने के लिए दो सौ करोड़ रुपये के जुर्माने को न केवल समाप्त कर दिया है बल्कि गुजरात में कंपनी स्थापित करने पर लगे प्रतिबंध को भी हटा लिया है। कांग्रेस प्रवक्त जयराम रमेश ने आज यहां पार्टी की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में संवाददाताओं को बताया कि पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग)सरकार के कार्यकाल में अडाणी समूह की कंपनी अडाणी पोर्ट एंड एसईजेड लिमिटेड पर गुजरात के कच्छ जिले में उत्तरी मुंद्रा बंदरगाह बनाने में पर्यावरण का नुकसान होने के कारण प्रतिबंध लगाया गया था और पर्यावरण नियमों का उल्लंघन करने के लिए कंपनी पर 200 करोड़ रुपये अथवा परियोजना का एक प्रतिशत का जुर्माना लगाया था। उन्होंने कहा कि सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी के अनुसार मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद नियमों को ताक पर रखकर इस बंदरगाह के निर्माण पर लगे प्रतिबंध को हटाया गया और कंपनी पर लगा दो सौ करोड़ रुपए का जुर्माना भी समाप्त कर किया गया। इसी तरह से छत्तीसगढ में भी वन अधिनियम का उल्लंघन करके अडाणी समूह की कंपनी को पांच हजार एकड़ जंगल की जमीन आवंटित की गयी है।
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live




Latest Images