Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74218 articles
Browse latest View live

भ्रष्टाचार के आरोप में केजरीवाल के प्रधानसचिव सहित पांच गिरफ्तार

$
0
0
five-including-kejriwal-s-chief-secretary-arrested-on-corruption-charges
नयी दिल्ली,04जुलाई, करोड़ों रुपए के घोटाले से जुडे मामले में केन्द्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार को आज गिरफ्तार कर लिया। श्री कुमार के अलावा इस मामले में चार अन्य अधिकारियों संदीप कुमार, दिनेश कुमार, तरुण शर्मा और अशोक कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई के प्रवक्ता आर के गौड़ ने आज यहां सवादंदाताओं को यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए अधिकारियों के खिलाफ सरकारी ठेकों में घूस लेने समेत भ्रष्टाचार के कई और आरोप भी हैं। 

इन सभी के खिलाफ जांच एजेंसी को पर्याप्त सबूत मिले हैं और इसी के आधार पर गिरफ्तारी की गई है। उन्होंने बताया कि इन सभी को मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा। राजेन्द्र कुमार के अलावा गिरफ्तार चार अधिकारियों में से तरुण शर्मा वैट विभाग के पूर्व सहायक निदेशक रह चुके हैं और बाकी तीन संदीप कुमार,दिनेश कुमार और अशाेक कुमार एंडेवर कंपनी के निदेशक रहे हैं। राजेंद्र कुमार की गिरफ्तारी पर दिल्ली सरकार के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि केंद्र सरकार निचले स्तर पर उतर गई है। यह दिल्ली सरकार को बदनाम करने की साजिश है। दिल्ली सरकार के काम करने वाले अधिकारियों को हटाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राजनीतिक द्वेष की भावना से काम कर रही है।

राजेंद्र कुमार की गिरफ्तारी दिल्ली सरकार को ठप करने की साजिश

$
0
0
arresting-rajendra-kumar-is-a-plot-to-disrupt-delhi-government
नयी दिल्ली,04 जुलाई, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार को भ्रष्टाचार के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा आज गिरफ्तार किये जाने पर उप मुख्य मंत्री मनीष सिसोदिया ने कड़ी नाराजगी जताते हुये कहा है कि यह दिल्ली सरकार को ठप करने की केन्द्र सरकार की साजिश है। सीबीआई ने श्री कुमार को अपराह्न गिरफ्तार किया। श्री सिसोदिया ने इसके बाद ट्वीट कर कहा “ यह मुख्यमंत्री कार्यालय को ठप करने की साजिश है।” उन्होंने कहा कि श्री कुमार को गिरफ्तार करने के साथ ही सहायक सचिव का तबादला अंडमान निकोबार कर दिया गया। यह सब एक दिन में ही हो गया। गौरतलब है कि श्री केजरीवाल पंजाब के दौरे पर हैं। श्री सिसोदिया ने कहा कि केंद्र सरकार निचले स्तर पर उतर आयी है,उसे यह बंद करना चाहिए। वर्ष 1991 के बाद दिल्ली में चुनी हुयी सरकार के साथ यह सबसे घटिया राजनीति है। उन्होंने कहा कि संयुक्त कैडर प्राधिकरण की बैठक के बिना ही गैर कानूनी तरीके से एक ही दिन में दिल्ली के 11 वरिष्ठ अधिकारियों का तवादला कर दिया गया। सीबीआई ने श्री कुमार के साथ चार और अधिकारियों अशोक कुमार,तरूण शर्मा,दिनेश गुप्ता और संदीप कुमार को गिरफ्तार किया है। सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि सभी के खिलाफ भ्रष्टाचार के पर्याप्त सबूत मिले हैं ।

नमामि गंगे कार्यक्रम के लिए बनेगा नया कानून : उमा भारती

$
0
0
new-law-to-enacted-namami-gange-programme
नयी दिल्ली, 04 जुलाई, केन्द्रीय जल संसाधन और गंगा संरक्षण मंत्री उमा भारती ने आज कहा कि नमामि गंगे कार्यक्रम को तेजी से अमल में लाने के एक नया कानून बनाया जाएगा। सुश्री भारती ने यहां राष्ट्रीय गंगा नदी बेसिन प्राधिकरण की छठी बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि नमामि गंगे नदी बोर्ड प्राधिकरण के सदस्य अवकाशप्राप्त न्यायाधीश गिरधर मालवीय के मार्गदशर्न में एक विशेषज्ञ समिति प्रस्तावित कानून के संबंध में सुझाव देगी। उन्होंने प्राधिकरण के सदस्य माधव चिताले की अध्यक्षता में गंगा नदी से गाद निकालने के बारे में एक समिति गठित करने की भी घोषणा की। बैठक में केन्द्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री हर्ष वर्धन, केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री चौधरी वीरेन्द्र सिंह, केन्द्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री महेश शर्मा, विभिन्न राज्यों के जल संसाधन मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। 

सुश्री भारती ने कहा कि गंगा नदी के पूरे विस्तार क्षेत्र में जल्दी ही कचरा हटाने वाली बीस मशीने भी लगाई जाएंगी जबकि पांच मशीनें इस काम में पहले ही लगाई गई हैं। उन्होंने गंगा को स्वच्छ बनाने और उसके आसपास के पर्यावरण को सुंदर बनाने के बारे में किए जा रहे कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि इस उद्देश्य के लिए 1242 घाटों और 411 गांवों में नालों की पहचान की गयी है और वहां जल्दी ही काम शुरू हो जाएगा। श्री भारती ने कहा कि गंगा के किनारे बसे 118 शहरों में से 59 शहरों के सर्वेक्षण का कार्य पूरा कर लिया गया है और 27 रिपोर्ट तैयार की गयी हैं तथा 50 और रिपोर्ट इस महीने के अंत तक मिल जाएंगी। सुश्री भारती ने कहा कि डॉल्फिन, मगरमच्छ और अन्य प्रजातियों के संरक्षण के उपाय सुझाने के लिए भारतीय वन्यजीव संस्थान को चुना गया है। इसके अलावा केन्द्रीय अंतर्देशीय मत्स्यिकी अनुसंधान संस्थान से विभिन्न तरह की मछलियों के संरक्षण के लिए कदम उठाने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि वन अनुसंधान संस्थान की सिफारिशों के आधार पर वर्तमान वित्त वर्ष में गंगा के 2700 हेक्टेयर तटवर्ती क्षेत्र में पौधरोपण किया जाएगा। सुश्री भारती ने बताया कि गंगा के जल की गुणवत्ता की निगरानी के लिए 57 मैनुअल और पांच सतत निगरानी केन्द्र पहले से ही काम कर रहे हैं और इसके अलावा 113 और सतत निगरानी केन्द्र अगले साल मार्च तक स्थापित किए जाएंगे।

तारिषी को अश्रुपूर्ण विदाई, गुड़गांव में अंत्येष्टि

$
0
0
tearful-farewell-to-tarisi-tarisi-in-gurgaon
गुड़गांव 04 जुलाई, बंगलादेश की राजधानी ढाका के एक रेस्त्रां पर आतंकवादियों के हमले में मारी गई भारतीय मूल की युवती तारिषी जैन का गुड़गांव के शिव मूर्ति शमशान घाट पर आज अंतिम संस्कार किया गया। तारिषी की चिता को उसके भाई संचित ने मुखाग्नि दी। इस मौके पर पूरा माहौल गमगीन था, इस दौरान परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था जिससे माहौल और गमगीन हो गया और वहां मौजूद सभी की आंखें नम हो गयी। इस मौके पर तारिषी के परिजन, केंद्रीय मंत्री और गुड़गांव के सांसद राव इंद्रजीत सिंह, केंद्रीय विद्युत राज्य मंत्री पियूष गोयल, दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग, स्थानीय विधायक राव नरबीर सिंह, कांग्रेस नेता राज बब्बर सहित सैंकड़ों लोगों ने तारिषी के शव पर पुष्प अर्पित कर उसे भावभीनी विदाई दी। इससे पहले तारिषी के पिता संजीव जैन, माता तुलिका और भाई संचित ढाका से एक विमान में उसका शव लेकर आज दिल्ली पहुंचे। 

परिजनों की शव को पैतृक गांव फिरोजाबाद ले जाने की मांग थी लेकिन संसाधनों की कमी के कारण ऐसा नहीं हो सका। शव को गुड़गांव ले जाया गया जहां तारिषी के पिता का फ्लैट है। उन्नीस वर्षीय तारिषी बर्कले की कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र की पढ़ाई कर रही थी। वह ढाका छुटि्टयों में आई थी जहां उनके पिता का लगभग दो दशक से कपड़े का कारोबार है। शुक्रवार को वह अपने दो दोस्तों के साथ पॉश गुलशन इलाके में आर्टिसन बेकरी में रात का भोजन करने के लिये गई थी लेकिन नियती को कुछ और ही मंजूर था वह वहां से जिंदा नहीं लौटीं। बेकरी पर आतंकवादियों ने हमला कर उसकी छुरे से गोद कर नृशंस हत्या कर दी और इस तरह वकील बनने का सपना देख रही होनहार तारिषी का अंत हो गया। तारिषी को पिता के साथ परिवार के अन्य सदस्यों से मिलने गत रविवार को फिरोजाबाद आना था। इसके बाद आज उसका बिहार के आरा में अपने चाचा के यहां जाने का कार्यक्रम था लेकिन उसका यह सफर खुशी से नहीं बल्कि अंतहीन खामोशी के साथ गुड़गांव खत्म हुआ।

मोदी ने ओलंपिक एथलीटों को दी शुभकामनाएं

$
0
0
modi-greeted-olympic-athletes
नयी दिल्ली 04 जुलाई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रियो आेलंपिक में हिस्सा लेने जा रहे भारतीय एथलीटों से सोमवार को यहां मुलाकात की और खेलों के महाकुंभ में अच्छा प्रदर्शन कर देश का गौरव बढ़ाने के लिये अपनी शुभकामनाएं दी। श्री मोदी ने ब्राजील के रियो डी जेनेरो में पांच अगस्त से होने वाले ओलंपिक खेलों में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले इन एथलीटों से यहां छावनी स्थित मानेकशॉ सेंटर में अनौपचारिक रूप से मुलाकात की और हर एथलीट से हाथ मिलाकर उन्हें अच्छे प्रदर्शन के लिये अपनी शुभकामनाएं दी और उनका हौसला बढ़ाया। खिलाड़ी भी प्रधानमंत्री से मिलने पर बेहद उत्साहित नज़र आये श्री मोदी से हाथ मिलाने के बाद खिलाड़ियों का हौसला देखते ही बनता था। अनौपचारिक मुलाकात के बाद फिर खिलाड़ी प्रधानमंत्री के इर्द गिर्द जमा हुये और डिजीटल इंडिया के मुरीद श्री मोदी के साथ सेल्फी खींचने का सिलसिला शुरू हो गया। प्रधानमंत्री ने भी हर खिलाड़ी को पूरा मौका दिया और इस दौरान वह लगातार हर खिलाड़ी से बातचीत भी करते रहे। केंद्रीय खेल मंत्रालय की ओर से आयोजित इस शुभकामना समारोह कार्यक्रम में केंद्रीय खेल मंत्री जितेंद्र सिंह भी मौजूद थे। महिला और पुरूष एथलीटों के अलावा कोचों तथा अधिकारियों ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।

ओलंपिक खेल रियो डी जेनेरो में पांच से 21 अगस्त तक होंगे। भारत के लगभग 100 एथलीट 13 विभिन्न खेलों में रियो के लिए अब तक क्वालीफाई कर चुके हैं और कुछ अन्य के आने वाले दिनों में क्वालीफाई कर लेने की संभावना है। भारत की ओर से ओलंपिक में हिस्सा लेने वाला यह अब तक का सबसे बड़ा दल है। अनौपचारिक इस मुलाकात में प्रधानमंत्री ने एथलीटों से बातचीत की और उनकी रियो के लिये तैयारियों के बारे में भी बातचीत की। प्रधानमंत्री ने इसके बाद खिलाड़ियों के बीच जाकर भी उनके बात की तो कई खिलाड़ियों ने श्री मोदी के साथ सेल्फी भी खिंचवाई। हालांकि कई एथलीट विदेशों में ट्रेनिंग कर रहे हैं जिसके कारण वे इस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले सके। भारत पहली बार ओलंपिक खेलों में 100 से अधिक एथलीटों का दल उतारने जा रहा है। इससे पहले 2012 के लंदन ओलंपिक खेलों में 83 एथलीटाें ने भारत का प्रतिनिधित्व किया था। खेल मंत्रालय और भारतीय ओलंपिक संघ के अनुसार ओलंपिक के लिये अभी और एथलीट क्वालीफाई कर सकते हैं और करीब 110 खिलाड़ियों के रियो जाने की उम्मीद है।

सेना में महिला बटालियन के पक्ष में पर्रिकर

$
0
0
parrikar-favors-women-in-army-battalion
नयी दिल्ली,04 जुलाई, महिलाओं को वायु सेना में लड़ाकू भूमिका में लाने के बाद रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने नौसेना में महिलाओं की युद्धपोत पर तैनाती तथा सेना में महिला बटालियन बनाने का सुझाव दिया है। श्री पर्रिकर ने आज यहां रक्षा क्षेत्र में बदलती भूमिका तथा महिलाओं के लिए अवसर विषय पर महिला उद्योगपतियों के साथ बातचीत में खुलासा किया कि महिलाओं को वायु सेना में लड़ाकू भूमिका देने का निर्णय लेते समय उन्हें परंपरागत सोच वाले कुछ लोगों के प्रतिरोध का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें विशेष प्रयास करने पड़े। उन्होंने कहा,“अक्सर किसी प्रस्ताव की फाइल तीन-चार सप्ताह में उनके पास आ जाती है लेकिन इस फाइल के उनके पास पहुंचने में चार महीने लग गये। इस फाइल के बारे में उन्हें बार-बार पूछना पड़ा।” रक्षा मंत्री ने यह बात तीन महिला अधिकारियों के वायु सेना के लड़ाकू दस्ते में शामिल किये जाने के लगभग एक पखवाड़े बाद कही है। इनका प्रशिक्षण पूरा होने के बाद खुद श्री पर्रिकर ने इन तीनों महिला लड़ाकू पायलटों को कमीशन दिया था और उन्हें वायु सेना के लड़ाकू दस्ते में शामिल किया था।

केन्द्रीय मंत्रिपरिषद का विस्तार कल

$
0
0
union-cabinet-expansion-tomorrow
नयी दिल्ली, 04 जुलाई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल अपनी मंत्रिपरिषद में बहुप्रतिक्षित फेरबदल करेंगे जिसमें कुछ नये चेहरों को शामिल किये जाने की उम्मीद है। पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) के महानिदेशक एवं मुख्य सरकारी प्रवक्ता फ्रैंक नोरोन्हा ने आज ट्वीटर पर आज जानकारी दी कि मंत्रिपरिषद का विस्तार कल पूर्वाह्न 11 बजे होगा। पिछले कई दिनों से मंत्रिपरिषद में फेरबदल किये जाने की अटकले लगायी जा रही थी। मंत्रिपरिषद के इस विस्तार और फेरबदल में कुछ नये चेहरे शामिल किये जाने और कुछ को पदोन्नति दिये जाने की संभावना है। 

ऐसा भी माना जा रहा है कि खराब प्रदर्शन के कारण कुछ मौजूदा मंत्रियों की विदाई हो सकती है। प्रधानमंत्री ने गत 30 जून को अपने मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा की थी जिसमें मंत्रियों ने अपने दो साल के कामकाज का लेखा-जोखा पेश किया था और भविष्य की योजनाओं का ब्यौरा दिया था। भारतीय जनता पार्टी संगठन में भी फेरबदल होने की संभावना है और मंत्रिपरिषद से हटाये जाने वाले नेताओं को पार्टी संगठन में जगह दी जा सकती है तथा पार्टी संगठन से कुछ नेताओं को मंत्रिपरिषद में लाया जा सकता है। ऐसी अटकलें है कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अगले कुछ माह में विधानसभा चुनाव को देखते हुए इन राज्यों से मंत्रिपरिषद में कुछ चेहरे शामिल किये जा सकते है। खेल एवं युवा मामलों के मंत्री रहे सर्वानंद सोनोवाल काे असम का मुख्यमंत्री बनाये जाने के मद्देनजर असम को भी मंत्रिपरिषद में प्रतिनिधित्व दिये जाने की उम्मीद है।

बेगूसराय (बिहार) की खबर (04 जुलाई)

$
0
0
ईद को ले शान्ति समिति की बैठक

begusarai-news
संतोष कुमार,बलिया,बेगूसराय।आज बलिया थाना में में ईद के अवसर पर शान्ति के मद्देनजर बलिया के ही स्थानीय गणमान्य लोगों के साथ शांति समिति की बैठक की गई।इस बैठक का मुख्य उद्देश्य है कि ईद के पाक़ मौके पर बलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कहीं भी कोई अप्रिय घटना ना घटे और क़ानून बिना समाज के सहयोग से पूर्ण रूपेण एक्ट नहीं कर सकता है।क़ानून को हमेशा समाज का सहयोग चाहिए।हालांकि 7 तारीख़ को ईद होने की पूर्ण संभावना है इसीलिए शहर के आम नागरिक काफी सुकून के साथ ईद मना सकें इसके लिए बलिया थाना हर संभव प्रयास कर रहा है।शांति समिति की बैठक में बलिया निवासी शमशूल जोहा,पूर्व विधायक,सनोज सरोज,मो० फैजु, मो० नगीना,पूर्व जिला पार्षद,मो० सबाब,वार्ड पार्षद एवं शिव नारायण शर्मा मौजूद थे।

कनाडा आेपन बैडमिंटन : प्रणीत एकल, मनु-सुमित युगल में बने चैंपियन

$
0
0
pranit-won-canada-open-badminton
कैलगरी, 04 जुलाई, भारतीय शटलर चौथी वरीय बी साई प्रणीत ने कमाल का प्रदर्शन करते हुये पुरूष एकल और रियो में देश का प्रतिनिधित्व करने जा रहे मनु अत्री तथा बी सुमित रेड्डी की शीर्ष वरीय जोड़ी पुरूष युगल में अपने अपने फाइनल जीतकर यहां 55 हजार डालर की ईनामी राशि वाले कनाडा आेपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में चैंपियन बन गये हैं। विश्व के 37वें नंबर के खिलाड़ी प्रणीत ने विजयी अभियान को आगे बढ़ाते हुये पुरूष एकल के फाइनल में तीसरी वरीय कोरिया के ली ह्युन की चुनौती काे एकतरफा अंदाज में 21-12 21-10 से केवल 28 मिनट में निपटाते हुये खिताब अपने नाम किया। पुरूष युगल में मनु और सुमित की शीर्ष वरीय जोड़ी ने मेजबान कनाडा के एड्रियन लू और टोबी एनजी की गैर वरीय जोड़ी को 25 मिनट में 21-8 21-14 से धो दिया और युगल का खिताब अपने नाम किया। ब्राजील के रियो डी जेनेरो में अगस्त में होने वाले ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रहे मनु और सुमित ने इस खिताब के साथ अपनी ओलंपिक तैयारियों को पुख्ता करने के साथ आत्मविश्वास भी हासिल किया है।

कोरियाई खिलाड़ी ने रविवार को सेमीफाइनल मुकाबले में शीर्ष वरीय भारतीय खिलाड़ी अजय जयराम काे एकतरफा अंदाज में 28 मिनट में 21-9 21-8 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन वह जबरदस्त फार्म में चल रहे अन्य भारतीय खिलाड़ी प्रणीत की चुनौती का सामना नहीं कर सके। विश्व में 44वीं रैंकिंग के कोरियाई खिलाड़ी से प्रणीत ने अपनी पिछली हार का बदला भी चुकता कर लिया। दोनों खिलाड़ियों के बीच पिछली भिड़ंत गत वर्ष मलेशिया मास्टर्स में हुई थी जहां ह्युन ने जीत दर्ज की थी। पिछले काफी समय से चोटों से प्रभावित रहे 23 वर्षीय प्रणीत ने इस वर्ष ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में दो बार के ओलंपिक रजत पदक विजेता और पूर्व नंबर वन खिलाड़ी मलेशिया के ली चोंग वेई को पहले ही राउंड में हराकर इसी तरह से सुर्खियां बटोरी थीं। आंध्र प्रदेश के रहने वाले प्रणीत को जहां सेमीफाइनल में फ्रांसीसी खिलाड़ी और सातवीं वरीय ब्राइस लेवेरडेज के खिलाफ तीन गेमों तक संघर्ष करना पड़ा था वहीं खिताबी मुकाबले में वह ज्यादा सहज और आत्मविश्वास में नजर आये और आधे घंटे से कम समय में मैच निपटा दिया। प्रणीत ने पहले गेम में एकतरफा अंदाज में लगातार अाठ अंक लिये और 10-2 की शुरूआती बढ़त लेकर कोरियाई खिलाड़ी को संभलने का मौका ही नहीं दिया। ली ने तीन अंक लेकर स्कोर 13-7 किया। प्रणीत ने पहले गेम में चार गेम अंक भी लिये और लगातार बढ़त लेते हुये 21-12 से 1-0 की आसान बढ़त ली। दूसरे गेम में ह्यून और भी कमजोर साबित हुये और भारतीय खिलाड़ी ने इस बार फिर से उसी अंदाज में खेलते हुये लगातार आठ अंक लिये और 8-0 की बढ़त बना ली। इस गेम में चौथी सीड प्रणीत ने एक गेम अंक लिया और गेम 21-10 से जीत खिताब अपने नाम कर लिया। 

विश्व में 23वें नंबर के खिलाड़ी मनु और सुमित की जोड़ी को भी मेजबान कनाडाई जोड़ी कोई चुनौती नहीं दे सकी। भारतीय और कनाडाई जोड़ियों पहली बार एक दूसरे का सामना कर रही थीं। रियो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय पुरूष युगल जोड़ी मनु और सुमित टूर्नामेंट में भाग्यशाली रही और उन्होंने सेमीफाइनल में वाकओवर से प्रवेश किया। सेमीफाइनल में उन्होंने इंडोनेशिया के आंद्रेई आदिस्तिया और कनाडा के डोंग एडम की जोड़ी को लगातार गेमों में हराया था और फाइनल में भी उनका मुकाबला एकतरफा ही रहा। पहले गेम में शीर्ष वरीय भारतीय जोड़ी के सामने कनाडाई जोड़ी ने कुछ संघर्ष करते हुये 2-2 और 3-3 पर बराबरी की लेकिन फिर मनु-सुमित ने तीन अंक लेकर 6-3 से बढ़त ले ली। इसके बाद उन्होंने लगातार अंक लिये और 13-6 की बढ़त ली। पहले ही पिछड़ चुकी कनाडाई जोड़ी ने आखिरी पलों में कुछ संघर्ष नहीं दिखाया और भारतीय खिलाड़ियों ने लगातार सात अंक लेकर 21-8 से गेम जीत लिया। दूसरे गेम में कनाडाई जोड़ी ने काफी चुनौती पेश की लेकिन मनु-सुमित ने लगातार पांच अंक लेकर 7-3 की बढ़त ली। हालांकि लियू-एनजी ने फिर एक समय स्कोर 11-9 से करीब पहुंचा दिया। दोनों जोड़ियों के बीच एक एक अंक के लिये संघर्ष देखने को मिला लेकिन अंतत: शीर्ष वरीय भारतीय जोड़ी ने 21-14 से गेम और खिताब जीत लिया। टूर्नामेंट में अन्य खिलाड़ियों में अजय जयराम, एच एस प्रणय, तन्वी लाड, रूत्विका शिवानी, हर्षील दानी, मनु अत्री और अश्विनी पोनप्पा, जे मेघना और पूर्विशा राम ने भी चुनौतियां पेश की थीं। 

अनिल भाई का अनुभव टीम के लिये अहम : विराट

$
0
0
anil-experience-important-for-team-virat
बेंगलुरू, 04 जुलाई, भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने यहां सोमवार को कहा कि नये कोच अनिल कुंबले का अपार अनुभव टीम के लिये बहुत कारगर साबित होगा और उनकी मौजूदगी से गेंदबाजों और बल्लेबाजों का हौसला काफी बढ़ा है। वेस्टइंडीज दौरे पर रवाना होने से पहले सोमवार को यहां टेस्ट टीम के कप्तान विराट और कोच कुंबले ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। विराट ने कुंबले के नेतृत्व में टीम की तैयारियों को लेकर कहा“ हमने यहां छह दिन के अपने कैंप में बहुत मेहनत की है। स्पिनरों या तेज गेंदबाजों को कुंबले भाई की मौजूदगी से बहुत मदद मिली है क्योंकि हमारे कोच के पास इसका काफी अनुभव है। वहीं बल्लेबाजों का भी हौंसला बढ़ा है।” उन्होंने बताया कि रविवार को कुंबले भाई ने टीम के लिये एक सरप्राइज भी रखा जिसमें खिलाड़ियों को एक दूसरे को और जानने तथा टीम में एक मजबूत माहौल बनाने में मदद मिली। विराट ने कहा“ कुंबले भाई का यह प्रयास बहुत अच्छा था क्योंकि हम कई बार टीम के बीच करीबी माहौल बनाना भूल जाते हैं जबकि यह सबसे अहम होता है। धोनी भाई भी इस दौरान यहां मौजूद थे और सभी को बहुत मजा आया। वेस्टइंडीज दौरे से पहले यह हमारे लिये काफी अहम था।” भारतीय टीम को 21 जुलाई से 22 अगस्त तक चलने वाले वेस्टइंडीज दौरे पर चार टेस्टों की सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला मैच 21 जुलाई से एंटीगा में शुरू होगा।

वेस्टइंडीज दौरे में बल्लेबाजी और गेंदबाजी विभाग में तैयारियों को लेकर विराट ने कहा“ हम जानते हैं कि हमें कई विभागों में सुधार करने की जरूरत है। हमें बल्लेबाजी विभाग में बड़ी साझेदारियों पर ध्यान देना होगा। खिलाड़ियों को एक दूसरे को समझना होगा और इससे हम बेहतर कर पाएंगे। पिछली कुछ सीरीज में हमने संयंम खो दिया और गलत शाट्स खेले और हमें इसमें बतौर टीम सुधार करना होगा।” वहीं गेंदबाजी को लेकर उन्होंने कहा“ खिलाड़ियों खासतौर पर स्पिनरों का प्रदर्शन घरेलू मैदान पर काफी अच्छा रहा है। हमारे तेज गेंदबाज भी अच्छा कर रहे हैं पिछले कुछ मैचों में उन्होंने हमें जीत दिलाई है। वेस्टइंडीज में रिवर्स स्विंग के हिसाब से स्थिति अच्छी होगी और हमारे गेंदबाज जिस तरह से योजनाओं को मैदान पर लागू कर पा रहे हैं उससे बतौर कप्तान मुझे काफी आत्मविश्वास मिला है।” वेस्टइंडीज का दौरा निश्चित ही भारतीय टीम के लिये बड़ी चुनाैती होगा और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के टेस्ट से संन्यास के बाद उनकी विकेटकीपिंग में जगह को भरने को लेकर फिलहाल विराट किसी विशेषज्ञ को ही अपनी पसंद मानते हैं। विराट ने कहा“ टीम के पास लोकेश राहुल और रिद्धिमान साहा के रूप में दो विकेटकीपर हैं लेकिन मेरे हिसाब से रिद्धिमान विशेषज्ञ हैं और उनकी बल्लेबाजी भी पिछले कुछ समय में बेहतर हुई है और मेरी पहली पसंद एक विशेषज्ञ ही रहेगा।” 

वेस्टइंडीज में सीरीज क्लीन स्वीप करने पर टीम के रैंकिंग में शीर्ष बनने बनने को लेकर युवा कप्तान ने साफ किया कि उनका ध्यान रैंकिग पर नहीं है। विराट ने कहा“ हमारा ध्यान रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचना नहीं है। हमारा ध्यान इस बात पर कभी नहीं रहता है कि हमें नंबर एक बनना है। हम केवल अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं क्योंकि रैंकिंग हमारे नियंत्रण में नहीं होती है और इसमें लगातार बदलाव आते हैं।” अनुभवी बल्लेबाज ने कहा“ हम केवल सीरीज में अच्छा करना चाहते हैं और मैच दर मैच अपनी योजनाओं को लागू कर जीत दर्ज करने का प्रयास करेंगे। आगामी सत्र टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से बहुत अहम होने वाला है और हमें इसी प्रारूप को बहुत अच्छा खेलना है तो वेस्टइंडीज में टीम के पास खुद की समीक्षा करने का भी मौका रहेगा ताकि हम अागे की सीरीज में भी इसी लय को बनाये रख सकें।” लंबी चोट के बाद वापसी कर रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर भी विराट ने कहा कि शमी के रिवर्स स्विंग से वह वाकिफ हैं और उनकी टीम में वापसी से खुश हैं। विराट ने कहा कि शमी खुद को साबित करने को लेकर बेसब्र हैं और वेस्टइंडीज की परिस्थितियों में अहम साबित होंगे। विराट ने साथ ही कहा कि कुंबले की मौजूदगी से खिलाड़ियों में जीत दर्ज करने और बेहतर प्रदर्शन को लेकर एक अलग ही सोच पैदा हुई है। उन्होंने कहा“ कुंबले भाई ने भारत को विषम परिस्थितियों में जीत दिलाई है और वह खुद ऐसा कर चुके हैं तो हमें भी यही बात अच्छे से समझा सकते हैं। इस मामले में मैं और अनिल भाई एक जैसे हैं।” उन्होंने कहा“ एक शीर्ष कोच में जरूरी है कि वह खिलाड़ियों को समझे और अनिल भाई सभी को सहज महसूस कराते हैं और सभी खिलाड़ियों से अलग अलग मिलकर बात करते हैं। वह खिलाड़ियों के साथ हमेशा जुड़े रहते हैं।” 

विराट की आक्रामकता बदलने की जरूरत नहीं : कुंबले

$
0
0
no-need-to-change-virat-aggression-kumble
बेंगलुरू, 04 जुलाई, भारतीय क्रिकेट टीम के साथ बतौर कोच अपने पहले दौरे पर वेस्टइंडीज जा रहे अनिल कुंबले ने टेस्ट कप्तान विराट कोहली की प्रशंसा करते हुये कहा है कि इस खेल में आक्रामकता की जरूरत है और वह कभी नहीं चाहेंगे कि विराट इस रवैये में कोई तब्दीली लायें। वेस्टइंडीज दौरे पर रवाना होने से पहले सोमवार को यहां विराट के साथ संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुये कुंबले से यह पूछा गया कि वह विराट की मैदान पर आक्रामकता को कैसे संभालेंगे तो कुंबले ने कहा“ मैं विराट की आक्रामकता को नहीं बदलूंगा क्योंकि मैं भी उन्हीं की तरह आक्रामकता के साथ खेलता था। मैं शायद आखिरी इंसान हूं जो विराट के इस रवैये को बदलना चाहूंगा। क्रिकेट के खेल में अाक्रामकता की जरूरत होती है और यह अच्छी बात है।” भारतीय टीम के साथ कोच के तौर पर अपने पहले दौरे को लेकर कुंबले ने कहा“ मैं जानता हूं कि मुझसे काफी उम्मीद हैं और ऐसा हमेशा होता है इसमें तो कोई बदलाव नहीं आयेगा। लेकिन मुझे यकीन है कि टीम वहां अच्छा करेगी। हमारी टीम में कम खिलाड़ी ही ऐसे हैं जिन्होंने वेस्टइंडीज में टेस्ट क्रिकेट खेला है और यह उनके लिये भी मौका होगा।” 

आगामी सत्र में लंबे टेस्ट कार्यक्रम और उसकी तैयारियों के लिहाज से भी कोच ने वेस्टइंडीज सीरीज को अहम बताया। उन्होंने कहा“ आगामी कार्यक्रम में हमें 17 टेस्ट मैच खेलने हैं और इसलिये हमारे पास मौका रहेगा कि हम वेस्टइंडीज हो या कोई और सीरीज हम अपने प्रदर्शन में निरंतरता रखें। हर स्थिति में हम जीतने के सकारात्मक रूख के साथ उतरें यह भी जरूरी है।” भारतीय टीम के अनुभवी आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की चोट और उनकी उपलब्धता को लेकर कुंबले ने बताया कि अश्विन की चोट गंभीर नहीं है और उनकी समीक्षा की जा रही है। 

विंबलडन : फेडरर और सेरेना क्वार्टरफाइनल में

$
0
0
fedrar-in-wimbaldon-quarterfinal
लंदन ,04 जुलाई, नंबर एक सर्बिया के नोवाक जोकोविच के बाहर होने के बाद खिताब के प्रबल दावेदार बन गये 17 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर और महिलाओं में नंबर एक अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने सोमवार को शानदार जीत के साथ विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया लेकिन पांचवीं सीड जापान के केई निशिकोरी और तीसरी सीड पोलैंड की एग्निस्ज्का रदवांस्का चौथे दौर में हार कर बाहर हो गये। विंबलडन के ग्रास कोर्ट पर सात बार चैंपियन रह चुके फेडरर ने अपनी मास्टर क्लास का प्रदर्शन करते हुये अमेरिका के स्टीव जानसन को एक घंटे 37 मिनट में लगातार सेटों में 6-2,6-3,7-5 से पीट दिया। फेडरर का क्वार्टरफाइनल में जबरदस्त सर्विस करने वाले नौवीं सीड क्रोएशिया के मारिन सिलिच के साथ मुकाबला होगा जिन्हें निशिकोरी के मुकाबला छेाड़ देने के बाद अंतिम आठ में प्रवेश मिल गया। चोटिल निशिकोरी ने जब चौथे दौर का अपना मैच छोड़ा तो उस समय वह 1-6,1-5 से पिछड़े हुये थे। गत चैंपियन और शीर्ष वरीय सेरेना ने निर्मम प्रदर्शन करते हुये रूस की स्वेतलाना कुज्नेत्सोवा को एक घंटे 15 मिनट में 7-5,6-0 से पीटकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली जहां उनका मुकाबला रूस की ही एनस्तासिया पावल्यूचेन्कोवा से होगा। 

महिला वर्ग के एक बड़े उलटफेर में तीसरी सीड रदवांस्का बाहर हो गयीं। स्लोवाकिया की डोमिनिका सिबुलकोवा ने तीन घंटे के मैराथन संघर्ष में रदवांस्का को 6-3,5-7,9-7 से हराकर क्वार्टरफाइनल में स्थान बना लिया। महिलाओं में चौथी सीड जर्मनी की एंजेलिक केर्बर ने जापान की मिसाकी दोई को 64 मिनट में 6-3,6-1 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बना लिया। नंबर एक जोकोविच को विंबलडन से बाहर करने वाले अमेरिका के सैम क्वेरी ने अपना स्वप्निल प्रदर्शन बरकरार रखते हुये फ्रांस के निकोलस माहुत को 6-4 ,7-6, 6-4 से हराकर पहली बार ग्रैंड स्लेम क्वार्टरफाइनल में स्थान बना लिया। क्वेरी इसके साथ ही पिछले पांच वर्षों में ग्रैंड स्लैम क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाले पहले अमेरिकी पुरुष खिलाड़ी बन गये। 

फेडरर ने हाल में नाटिंघम ग्रास कोर्ट टूर्नामेंट में जीत हासिल करने वाले अमेरिकी खिलाड़ी जानसन की विंबलडन उम्मीदों को लगातार सेटों में तोड़ दिया। फेडरर ने इस जीत के साथ महान महिला खिलाड़ी मार्टिना नवरातिलोवा के रिकार्ड 306 ग्रैंड स्लेम एकल मैच जीतने की बराबरी कर ली। क्वार्टरफाइनल में स्विस मास्टर के प्रतिद्वंद्वी होंगे सिलिच जो लगातार तीसरे वर्ष इस टूर्नामेंट के अंतिम आठ में पहुंचे हैं। सिलिच ने अपना चौथे दौर का मैच 44 मिनट में ही निपटा दिया। वर्ष 2014 के यूएस ओपन चैंपियन 6-1,5-1 से आगे थे कि उनके प्रतिद्वंद्वी निशिकोरी ने अपने कोच माइकल चांग की सलाह पर मैच छोड़ दिया। सिलिच इस दौरान 12 एस मार चुके थे। पांचवीं सीड रोमानिया की सिमोना हालेप ने अमेरिका की मैडिसन कीस को कड़े संघर्ष में 6-7, 6-4,6-3 से हराकर अपने करियर में दूसरी बार विंबलडन क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली जहां उनका सामना आस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन जर्मनी की एंजेलिक केर्बर से होगा। महिला वर्ग के चौथे दौर के मुकाबले में कजाकिस्तान की यारोस्लावा श्वेदोवा ने चेक गणराज्य की लूसी सफारोवा को एक घंटे 20 मिनट में 6-2,6-4 से और रूस की एनस्तासिया पावल्यूचेनकोवा ने अमेरिका की कोको वेंडेवेग को एक घंटे 12 मिनट में 6-3,6-3 से हराकर क्वार्टरफाइनल का टिकट कटा लिया। 

राजद का 20 वां स्थापना दिवस कल , तैयारी जोर-शोर से

$
0
0
rjd-staiblishment-day-tomorow
पटना 04 जुलाई, बिहार में सत्तारुढ़ महागठबंधन के बड़े घटक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का कल होने वाले 20 वां स्थापना दिवस समारोह को लेकर तैयारी को अंतिम रुप दिया जा रहा है। राजद के प्रदेश अध्यक्ष एवं बिहार के पूर्व मंत्री डा. रामचंद्र पूर्वे ने आज यहां बताया कि पार्टी के स्थापना दिवस को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है। पार्टी के प्रदेश कार्यालय में कल 20 वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया जायेगा । वीरचंद पटेल पथ स्थित राजद के प्रदेश कार्यालय को झंडा और बैनर से पाट दिया गया है। श्री पूर्वे ने बताया कि स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव करेंगे । राजद अध्यक्ष के साथ उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव , स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव , नव निर्वाचित राज्यसभा सांसद डा. मीसा भारती समेत सभी सांसद , मंत्री और विधायक समारोह में मौजूद रहेंगे । 

स्थापना दिवस समारोह को लेकर इस बार पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। प्रदेश में महागठबंधन की सरकार में बड़े घटक दल होने के नाते कार्यकर्ताओं और नेताओं में खासा उत्साह है । प्रदेश कार्यालय में तैयारी समिति से जुड़े सभी नेता कही कोई चूक न हो इसके लिए तत्परता से काम में लगे हैं । प्रदेश अध्यक्ष श्री पूर्वे तैयारी समिति से जुड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं से पल-पल की जानकारी लेने में लगे हैं । प्रदेश अध्यक्ष अपनी निगरानी में एक-एक काम को बारिकी से परख रहे हैं । वारिश की संभावना को देखते हुए वाटरप्रुफ पंडाल का निर्माण कराया गया है। राजधानी पटना के सभी प्रमुख मार्गों पर पार्टी का झंडा और बैनर लगाया गया हैं । चौक चौराहों पर राजद अध्यक्ष , राबड़ी देवी ,तेजस्वी यादव , तेज प्रताप यादव और डा.मीसा भारती का होर्डिंग लगाया गया हैं । प्रदेश कार्यालय को अलग रुप दिया गया है।

बिहार में टॉपर बनी रूबी राय जेल से रिमांड होम भेजी गयी

$
0
0
ruby-roy-sent-to-remand-home
पटना 04 जुलाई (वार्ता) बिहार में पटना की एक विशेष अदालत ने फर्जी तरीके से बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा में टॉपर बनी रूबी राय को आज निगरानी की विशेष अदालत ने जेल से रिमांड होम भेजने का आदेश दिया। निगरानी के विशेष न्यायाधीश राघवेन्द्र कुमार ने यहां मामले में सुनवाई के दौरान रुबी राय के मैट्रिक के प्रमाण पत्र में अंकित जन्म तिथि को देखने के बाद यह आदेश दिया है। अदालत ने उसे नाबालिग पाने के बाद पटना के बेऊर जेल से स्थानांतरित कर रिमांड होम भेजने का आदेश दिया। इसबीच टॉपर्स फर्जीवाड़ा मामले की जांच की कमान संभाल रहे पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने कहा कि न्यायालय के आदेश का पूरी तरह से पालन किया जायेगा । आदेश की प्रति मिलते ही रुबी को रिमांड होम में स्थानांतरित कर दिया जायेगा ।

कला संकाय की टॉपर बनी रुबी 25 जून को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से गठित मेधा जांच समिति के समक्ष साक्षत्कार के लिए उपस्थित हुयी थी । साक्षत्कार के दौरान रुबी ने संतोषप्रद उत्तर नहीं दिया था और उसके बाद उसे गिरफ्तार कर बेऊर जेल भेज दिया गया था । रुबी के इंटरमीडिएट के परिणाम को भी रद्द कर दिया गया था । टॉपर्स फर्जीवाड़ा उजागर होने के बाद विज्ञान संकाय के टॉपर सौरभ श्रेष्ठ तथा विज्ञान संकाय के ही तीसरे टॉपर राहुल कुमार की भी फिर से परीक्षा ली गयी थी जिसमें दोनो अनुत्तीर्ण हो गये थें । विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडियेट विज्ञान संकाय के दोनों टॉपर सौरभ और राहुल के निबंधन को भी रद्द कर दिया था । फर्जीवाड़ा के मास्टर माइंड वैशाली जिले के विशुनदेव राय इंटर कॉलेज के प्राचार्य सह कर्ताधर्ता अमित कुमार उर्फ बच्चा राय के कॉलेज से ही सौरभ , राहुल और रुबी छात्र हैं । 

पासवान ने ली लालू पर चुटकी , राजनीति में पांच बार मैट्रिक फेल

$
0
0
political-fail-lalu-said-paswan
हाजीपुर 04 जुलाई, लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के राजनीतिक भविष्य पर चुटकी लेते हुए आज कहा कि राजनीति में पांच बार मैट्रिक फेल श्री यादव का राजनीतिक करियर समाप्त हो गया है। श्री पासवान ने यहां पत्रकारों से बातचीत में अपने पूर्व सहयोगी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि उनका (श्री यादव) का राजनीतिक करियर पूरी तरह खत्म हो गया है , इसलिए वह अपने बेटों के राजनीतिक भविष्य को तलाश रहे हैं । इसी वजह से उन्होंने तेजस्वी यादव को उप मुख्यमंत्री और तेज प्रताप को कई महत्वपूर्ण विभाग का मंत्री बनवाया है। 

उन्होंने राजद सुप्रीमों के इफ्तार पार्टी पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि उनका मुस्लिम प्रेम केवल दिखावा है , यदि वह वास्तव में मुस्लिमों से प्रेम करते तो अब्दुल बारी सिद्दिकी जैसे वरिष्ठ नेता को उप मुख्यमंत्री बनवा सकते थे। लोजपा सुप्रीमों ने हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति बढ़ते लगाव पर कहा कि मांझी जी कभी राजद अध्यक्ष के साथ नहीं जायेंगे। उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी का राजनीतिक भविष्य राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के साथ है और गठबंधन के साथ ही रहेंगे। उन्होंने अपने पुत्र और सांसद चिराग पासवान पर जारी राजनीतिक हमलों पर कहा कि उनके राजनीतिक प्रतिद्वंदियों को अब उनसे नहीं बल्कि चिराग से अधिक डर लगता है।

झारखंड : मुख्य सचिव ने की विभिन्न विभागों की समीक्षा की

$
0
0
chief-secretry-rajbala-jharkhand
राँची,04 जुलाई, झारखंड की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने वित्तीय वर्ष 2016-17 की योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए विभिन्न विभागों को निर्देश दिया है कि राज्य के विकास के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं के विस्तृत परियोजना रिपोर्ट पर तेजी से कार्य करें। श्रीमती वर्मा ने आज यहां कहा कि कोई भी जिला नये समाहरणालय भवन से वंचित न रहे तथा नवसृजित अनुमंडलों के कार्यालय के भवन निर्माण को प्राथमिकता के आधार बनाया जाये। बैठक में उन्होंने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बनने वाली पेयजलापूर्ति योजनाओं को सौर ऊर्जा आधारित बनाया जाय। साथ ही योजनाओं को धरातल पर उतारने के पूर्व यह सुनिश्चित करें कि जहां योजना का अधिष्ठापन किया जा रहा है,वहां प्रचुर मात्रा में सौर ऊर्जा उपलब्ध हो। विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि 19 प्रखंड मुख्यालयों में पाइप पेय जलापूर्ति योजना का क्रियान्वयन किया जाना है जिसमें से पांच प्रखंडों में काम शुरू किया जा चुका है तथा 11 योजनाओं का डीपीआर तैयार हो रहा है जबकि दो का सर्वेक्षण का कार्य प्रगति पर है। मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया कि आदिम जनजाति के स्वास्थ्य पैकेज योजना को लागू करने के लिए तीव्र गति से कार्रवाई करें ताकि दूर दराज क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य योजना का लाभ मिल सके। साथ ही उन्होंने निदेश दिया कि जहां- जहां मेडिकल काॅलेज का निर्माण प्रस्तावित है, उससे संबंधित कार्रवाई की विस्तार से समीक्षा की जाये तथा संबंधित विभाग भारत सरकार के साथ सामंजस्य स्थापित करना सुनिश्चित करें। 

श्रीमती वर्मा ने विभाग द्वारा प्रस्तावित अस्पतालों के निर्माण के आलोक में निदेश दिया कि राज्य में जितने भी अस्पताल का निर्माण होना है, उसका एक संयुक्त पैकेज बनाये ताकि एक विशेष माॅडल के रूप में अस्पताल बन सकें। पैलियेटीव केयर की सुविधा राज्य में शुरू करने के संदर्भ में निर्देश दिया गया कि बुजुर्गाें को उनके घर में नर्सिंग सेवा उपलब्ध कराने हेतु एनजीओ के सदस्यों को प्रशिक्षित करने के लिये कौशल विकास कार्यक्रम के साथ जोड़ा जाये। मुख्य सचिव ने खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग को निर्देश दिया कि धान अधिप्राप्ति हेतु पूर्ण कार्ययोजना तैयार करें तथा पैक्स और एनजीओ को जोड़े। उन्होंने कहा कि मिलों की क्षमता कितनी है, कितना उत्पादन हो रहा है उसकी रूपरेखा तैयार करें तथा गमन करने वाले मिलों को ब्लैक लिस्टेड करें। उन्होंने कहा कि राज्य को कुपोषण मुक्त बनाने के लिये सीडीपीओ के प्रशिक्षण पर जोर दिया। उन्होंने भवन निर्माण विभाग की समीक्षा में राजधानी में आवासीय समस्या के निराकरण के लिए स्थल चयन कर आवासीय परिसर निर्माण करने के निर्देश दिये साथ ही पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु विशेष निर्देश दिया। मुख्य सचिव ने कहा कि भैरवी में हैंगिग ब्रीज का कार्य पथ निर्माण विभाग द्वारा करवाया जाये तथा बड़ा तालाब में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के अधिष्ठापन हेतु अभिव्यक्ति की पसंद के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि केपीएमजी की समीक्षा करें तथा पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु ज्यादा से ज्यादा युवाओं को इससे जोड़ें। 

गृह विभाग की समीक्षा में श्रीमती वर्मा ने कहा कि रांची में सीसीटीवी सर्विलांस का डीपीआर तैयार किया गया है साथ ही विभाग जमशेदपुर, धनबाद आदि शहरों में भी सीसीटीवी सर्विलांस अधिष्ठापित करने की योजना पर कार्य करें। बैठक में निदेश दिया गया कि नक्सल प्रभावित जिलों में नये स्मार्ट थानों का निर्माण किया जाय। बैठक में विकास आयुक्त सह अपर मुख्य सचिव अमित खरे में जानकारी दी कि विभिन्न विभागों द्वारा वित्तीय वर्ष 2016-17 में जून माह तक 15.06 प्रतिशत राशि का व्यय किया गया है जो वित्तीय वर्ष 2015-16 (9.07 प्रतिशत) की तुलना में अधिक है। बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव ए.पी. सिंह, प्रधान सचिव समाज कल्याण विभाग एम.एस. भाटिया, आईजी आर. के. मल्लिक, सचिव पथ निर्माण विभाग एम. आर. मीणा, सचिव भवन निर्माण विभाग के के. सोन, सचिव खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग विनय कुमार चैबे सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे। 

विश्‍व के लिए ब्रिटेन का ईयू से बाहर जाना दुर्भाग्यपूर्ण : भट्टाचार्य

$
0
0
arundhati-bhattacharya-says-brexit-is-not-good-for-the-world
न्यूयॉर्क: देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक की अध्यक्ष अरुंधति भट्टाचार्य ने कहा कि आज की ऐसी दुनिया जो कि एक-दूसरे से पहले से काफी ज्यादा जुड़ी हुई है उसके लिये ब्रेक्जिट ठीक नहीं है। वैश्वीकरण के मौजूदा दौर में यह ‘एक कदम पीछे जाना’ है। भट्टाचार्य ने न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट के पूर्व मुख्य डिजिटल अधिकारी श्रीनिवासन के साथ सीधे फेसबुक चैट के दौरान कहा, ‘‘मेरा मानना है कि हमें वैश्वीकरण से अधिक फायदा होगा। ब्रेक्जिट इस लिहाज से ‘एक कदम पीछे हटना’ है। आप एक दूसरे से जुड़े होने के बजाय एक कदम पीछे हट रहे हैं। सैद्वांतिक तरीके से भी यदि आप इसे देखें तो ब्रेक्जिट ऐसी चीज नहीं है जो कि दुनिया के लिये संभवत: अच्छी होगी।’’ भट्टाचार्य न्यूयॉर्क की यात्रा पर हैं और वे यहां निवेशकों और रेटिंग एजेंसियों के साथ बैठक करेंगी।

ब्रेक्जिट के बाद भारतीय परिप्रेक्ष्य के लिहाज से भट्टाचार्य ने कहा, "भारत को यूरोपीय संघ और ब्रिटेन के साथ व्यापारिक मुद्दों का नए सिरे से निरीक्षण करना होगा और उनसे फिर से बातचीत करनी होगी।"विश्व के वित्तीय क्षेत्र में सबसे शक्शिाली और प्रभावी महिलाओं में शामिल भट्टाचार्य ने कहा कि ब्रेक्जिट अच्छी चीज नहीं है क्योंकि ज्यादा जुड़ी हुई और सहयोगी दुनिया सभी के लिए बेहतर होगी। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे ख्याल से हमारा दुनिया के साथ कम समावेशी होना अच्छा नहीं है।’’ भट्टाचार्य ने कहा कि ब्रेक्जिट का सीधे एसबीआई पर कोई बड़ा असर नहीं होगा। उन्होंने कहा कि बैंक की ब्रिटेन में 12 शाखाएं हैं जो विशेष किस्म के परिचालन से जुड़ी हैं। उन्होंने कहा एक शाखा है कि जो थोक परिचालन करती है जिसमें कुछ नरमी आ सकती है।

भट्टाचार्य ने कहा कि ब्रेक्जिट का स्टेट बैंक के परिचालन पर बहुत थोड़ा असर होगा लेकिन ब्रिटेन का यूरोपीय संघ से बाहर निकलने का फैसला सही नहीं है। पिछले महीने भट्टाचार्य ने कहा था कि ब्रेक्जिट भारत को यूरोपीय संघ और ब्रिटेन में बेहतर बाजार पहुंच उपलब्ध कराएगा, हालांकि इस दौरान बाजारों में कुछ उतार-चढ़ाव आ सकता है। भट्टाचार्य ने कहा था, ‘‘जोखिम से दूर रहने की भावना के चलते वित्तीय बाजारों में गिरावट आएगी और दूसरे देशों के साथ ही भारत में भी इसका असर होगा। लेकिन जैसे- जैसे व्यापार रणनीतियों पर काम होगा भारत के लिये यूरोपीय संघ और ब्रिटेन में बेहतर बाजार पहुंच के तौर पर संभावित लाभ होंगे।’’

मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार चुनावी नाटकबाजी : मायावती

$
0
0
expansion-of-modi-election-drama--mayawati
लखनऊ 05 जुलाई, बहुजन समाज पार्टी (बसपा)अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने नरेन्द्र मोदी मंत्रिमंडल विस्तार को चुनावी नाटकबाजी करार देते हुए दावा किया कि यह आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर किया गया है। सुश्री मायावती ने आज यहां जारी बयान में कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार खासकर उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर किया गया है। यह चुनाव पूर्व एक और ‘‘चुनावी नाटकबाज़ी‘‘ है। उन्होंने कहा कि इस तरह की अनेक नाटकबाज़ी पहले कांग्रेसनीत सरकारें भी करती रहती थी जिसके पद चिन्हों पर ही अब केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार भी चल रही है। बसपा अध्यक्ष ने कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार एक नया शिगूफा हैै। केन्द्र सरकार ने पिछले दो वर्षों के कार्यकाल में केवल बडे बडे पूंजीपतियों और धन्नासेठो के लिये काम किया। ग़रीबों, किसानो, मज़दूरों, दलिताें, पिछड़ाे और मुस्लिम एवं अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों की उपेक्षा की हैं।

मंत्रिपरिषद विस्तार चुनावी फायदे की कवायद : कांग्रेस

$
0
0
cabinet-expansion-an-exercise-for-electoral-gain-congress
नयी दिल्ली,05 जुलाई, कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्रिपरिषद में विस्तार को‘खाेदा पहाड़ निकली चुहिया’करार देते हुए आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके जरिए विभिन्न राज्यों में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा)के गिरते जनाधार को बचाने का प्रयास किया है । कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला ने यहां पत्रकारों से बातचीत में इसे चुनावी लाभ और वोट बटोरने की कवायद करार दिया । उन्होंने कहा कि मंत्रिपरिषद के इस विस्तार से उत्तर प्रदेश,मध्य प्रदेश,गुजरात और राजस्थान में भाजपा के गिरते जनाधार को बचाने का प्रयास किया गया है । 

उन्होंने कहा कि संतोषजनक कार्य न करने वाले,विभाजनकारी और घृणास्पद बयान देने वाले मंत्रियों की छुट्टी नहीं की गयी है और दरबारियों तथा चापलूसों को महत्व दिया गया है । इससे साबित हो गया है कि श्रीमती स्मृति ईरानी,साध्वी निरंजन ज्योति,जनरल वी के सिंह,सर्वश्री संजीव वालियान,महेश शर्मा,गिरिराज सिंह जैसे मंत्री जो ऊल-जुलूल बयान देते हैं,उन्हें प्रधानमंत्री का संरक्षण प्राप्त है । श्री सुरजेवाला ने कहा कि मंत्रिपरिषद में दरबारियों,चापलूसों और विभाजनकारी ताकतों को ही महत्व दिया गया है। मोदी सरकार महंगाई पर रोक लगाने तथा रोजगार के अवसर बढ़ाने जैसी बुनियादी बातों पर ध्यान देने की बजाए भारी भरकम मंत्रिपरिषद को महत्व दे रही है ।

भाजपा राजनीतिज्ञों को अपमानित कर विदाई देती है : दिग्विजय

$
0
0
bjp-demorliging-seniors-digvijay
श्योपुर (मप्र) 5 जुलाई, कांग्रेस महासचिव एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) बुजर्ग राजनीतिज्ञो काे अपमानित कर विदाई देती है जबकि कांग्रेस पार्टी सभी बुजुर्ग नेताओ का सम्मान करती है। श्री सिंह ने यह बात यहां पत्रकारों से चर्चा में कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जंहा पूर्व नेता प्रतिपक्ष जमुना देवी को बीमारी के बाद भी पद से नहीं हटाया था और हाल के नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे को लंबे समय से बीमार रहने पर भी उन्हें पार्टी सम्मान दे रही है जबकि भाजपा अपने सक्रिय मंत्री बाबूलाल गौर और सरताज सिंह को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के इशारे पर अपमानित कर बढ़ती उम्र का तकाजा देकर मंत्रिमंडल से निकाल रही है। 

एक सवाल के जवाब में श्री सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा और असदुद्दीन ओवेसी दोनों कट्टरता के पोषक है और दोनों हिन्दू-मुस्लिम के बीज दंगा कराकर राजनैतिक लाभ लेने की कोशिश करते है। उन्होंने कहा कि आतंकवादी गुट आईएस के संदिग्ध पकडे गए हैदराबाद के लड़कों की कोर्ट में पैरवी कर ओवेसी का असली चेहरा सबके सामने आया है वही भाजपा मालेगाव ब्लास्ट में सजा काट रही साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को जाँच एजेंसियो से क्लीन चिट दिलवाकर उसे जेल से बाहर का रास्ता तलाश रही है। श्री सिंह ने मप्र कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन के सवाल पर कमलनाथ या सिंधिया को कमान देने की बात पर कहा कि यह पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी के विवेक का मामला है कि वे क्या निर्णय लेती है। 
Viewing all 74218 articles
Browse latest View live




Latest Images