Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live

केन्द्रीय मंत्रियों के विभागों में भारी फेरबदल,स्मृति से छिना एचआरडी

$
0
0
smriti-change-ministry
नयी दिल्ली,05 जुलाई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने मंत्रिपरिषद का विस्तार करने के साथ साथ मंत्रियों के विभागों में भारी फेरबदल करते हुए श्रीमती स्मृति ईरानी को मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रालय से हटा कर कपड़ा मंत्रालय भेज दिया है। राष्ट्रपति भवन से आज देर रात जारी विज्ञप्ति के अनुसार कई और कैबिनेट मंत्रियों के विभागों में भी फेर बदल किया गया है। आज ही राज्य मंत्री से कैबिनेट मंत्री बनाए गए प्रकाश जावड़ेकर को पर्यावरण की जगह एचआरडी मंत्रालय सौंपा गया है। 

संसदीय कार्यमंत्री एम वैंकेया नायडू को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय तथा श्री सदानंद गौड़ा से कानून मंत्रालय लेकर दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद को कानून मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इनके अलावा रक्षा,वित्त,विदेश तथा गृह जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालयों में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। श्री अनंत कुमार को संसदीय कार्यमंत्री बनाया गया है। श्री कुमार के पास रसायन एवं खाद मंत्रालय पहले से ही है। मंत्रिपरिषद में आज शमिल किए गए नए राज्य मंत्रियों में से श्री एम जे अकबर जनरल वीके सिंह के साथ विदेशी मामले ,श्री अर्जुन मेघवाल वित्त राज्य मंत्री तथा श्री एसएस अहलूवालिया कृषि एवं संसदीय मामलों के राज्यमंत्री बनाए गए हैं। राज्यमंत्रियों में श्री माधव दवे को पर्यावरण मंत्रालय तथा श्री विजय गोयल को युवा मामले एवं खेल मंत्रालय सौंपा गया है। 

कर घोटाले में मैसी को 21 महीने की सजा

$
0
0
lionel-messi-sentenced-to-21-months-jail-term-for-tax-fraud
मैड्रिड, 06 जुलाई, विश्व के सर्वश्रेष्ठ फुटबालरों में शुमार अर्जेंटीना के लियोनल मैसी को बार्सिलोना की एक अदालत ने कर घोटाले के तीन मामलों में बुधवार को 21 महीने कैद की सजा सुनाई। अदालत ने कर घोटाले के मामलों में बार्सिलोना स्टार और पांच बार के वर्ल्ड फुटबालर आफ द ईयर मैसी के साथ ही उनके पिता जार्ज को भी 21 महीने कैद की सजा सुनाई है। अदालत ने इन अपराधों के लिए मैसी पर 20 लाख यूरो तथा उनके पिता पर 15 लाख यूरो का जुर्माना भी लगाया है। 

मैसी पर वर्ष 2007 से 2009 के बीच स्पेन में करीब 35 लाख यूरो के घोटाले के साथ ही उरुग्वे और बेलिज में फर्जी कंपनियां बनाकर कर संबंधी घोटाले का भी आरोप है। फ्रांस में चल रहे यूरो कप में अर्जेंटीना की टीम के बाहर होने के बाद पिछले महीने ही अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल से संन्यास की घोषणा करने वाले मैसी ने मामले की कार्रवाई के दौरान इस संबंध में कोई जानकारी नहीं होने की बात कही। उन्होंने कहा “मैं सिर्फ फुटबाल खेलता हूं और मुझे आर्थिक प्रबंधन की कोई जानकारी नहीं है।” इस फैसले को स्पेन के सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी जा सकती है। वहीं मैसी के पिता ने भी इस मामले में जानकारी की कमी होने की बात करते हुए इल्जाम अपने कर सलाहकार पर डाल दिया। स्पेन के कानून के अनुसार दो वर्ष से कम की सजा होने पर आरोपी जेल जाने से बच सकते हैं। इससे बार्सिलोना के लिए खेलने वाले मैसी और उनके पिता के जेल में जाने की संभावना नहीं है।

शिक्षा का निजीकरण है सरकार का एजेंडा : कांग्रेस

$
0
0
privatization-of-education-is-agenda-of-government-congress
नयी दिल्ली, 06 जुलाई, कांग्रेस ने मोदी सरकार पर देश की शिक्षा प्रणाली को चौपट करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि शिक्षा के निजीकरण तथा भगवाकरण के एजेंडे को तेजी से लागू करने के लिए ही नए व्यक्ति को मानव संसाधन विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने यहां पार्टी की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में संवाददाताओं से कहा कि मोदी सरकार ने दो साल में शिक्षा प्रणाली को महंगा बना दिया है। पहले शिक्षा व्यवस्था में बच्चों की निशुल्क स्कूली शिक्षा तथा मिड-डे-मील जैसी योजनाएं शुरू की गयी थी ताकि आम आदमी के बच्चे शिक्षा ले सकें लेकिन अब विश्वविद्यालयों और महा-विश्वविद्यालयों में फीस को बहुत ज्यादा बढाया जा रहा है। 

उन्होंने श्री प्रकाश जावड़ेकर का नाम लिए बिना कहा कि मोदी सरकार शिक्षा का निजीकरण करने में लगी है और इसी को ध्यान में रखते हुए ऐसे व्यक्ति को मानव संसाधन विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गयी है जो धन्नासेठों और पूंजीपतियों के कुछ ज्यादा ही कायल रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का यह शिक्षा के निजीकरण का प्रयास है और इसी परिप्रेक्ष्य में शिक्षा मंत्रालय में नए व्यक्ति को भेजा गया है। उन्होंने इसे चिंताजनक स्थिति बताया और कहा कि समाज के अग्रणी लोगों को इसके खिलाफ खड़ा होना चाहिए। प्रवक्ता ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले दो साल में शिक्षा व्यवस्था को जितना ध्वस्त किया है उतना पिछले 67 साल में इसे नुकसान नहीं हुआ है। इस दौरान न सिर्फ विश्वविद्यालयी शिक्षा के लिए बजट आवंटन में भारी कटौती की गयी है बल्कि शिक्षा के निजीकरण की भी पूरी तैयारी की गयी है। उन्होंने कहा मोदी सरकार ने शिक्षा बजट में भारी कटौती की है जबकि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार ने इस बजट को 11000 करोड़ रुपये से बढाकर 81000 करोड़ रुपये कर दिया था। इसके विपरीत मोदी सरकार ने दो साल में इसके आवंटन को 10 हजार करोड़ रुपये घटाकर करीब 72 हजार करोड़ रुपये पर ला दिया है। बजट में की गयी इस कटौती से स्पष्ट है कि सरकार विश्वविद्यालयी शिक्षा काे कमजोर करना चाहती है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले दो साल के दौरान विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के बजट में भी कमी की है और इसमें लगातार कटौती की जा रही है। यूजीसी के बजट को चालू वित्त वर्ष में 9315 करोड़ रुपए से घटाकर 4286 करोड़ रुपए किया गया है। श्री तिवारी ने भाजपा सरकार पर विश्वविद्यालयी शिक्षा में दखल करने का अरोप लगाते हुए कहा कि दो साल में शिक्षा का भगवाकरण किया गया है। संघ के लोग शिक्षा क्षेत्र में लगातार हस्तक्षेप कर रहे हैं। छत्तीसगढ में संघ के लोगों द्वारा छह विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की बैठक बुलाकर शिक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि इससे स्पष्ट हो गया है कि आरएसएस शिक्षा में सीधा दखल दे रहा है और विश्वविद्यालयी शिक्षा का भगवाकरण किया जा रहा है। मानव संसाधन मंत्रालय बदले जाने संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में सिर्फ एक ही व्यक्ति की चलती है और अन्य मंत्री सिर्फ दिखावे के लिए हैं।

मानसून सत्र में पारित होगा जीएसटी : गंगवार

$
0
0
gst-will-be-passed-in-the-monsoon-session-gangawar
नयी दिल्ली 06 जुलाई, वित्त राज्य मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने आज कहा कि ससंद के मानसून सत्र में बस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से जुड़ा संविधान संशोधन विधेयक पारित होने की पूरी संभावना है क्योंकि अधिकांश दल इसके पक्ष में हैं। श्री गंगवार ने मोदी मंत्रिमंडल में विस्तार एवं फेरबदल के तहत कपड़ा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) से वित्त राज्य मंत्री बनाये गये हैं। उन्होंने आज कार्यभार ग्रहण करने के दौरान कहा कि जीएसटी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्यसभा में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के लगातार संपर्क में है। श्री गंगवार बरेली से सांसद है। वर्ष 1989 से वह लगातार सातवीं बार लोकसभा पहुँचे हैं। उनका जन्म 01 नवंबर 1948 को हुआ था। वह विधि स्नातक हैं। वह कई संसदीय समितियों के सदस्य भी हैं। इससे पहले वह केन्द्र सरकार में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस, संसदीय कार्य, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा भारी उद्योग एवं लोक उपक्रम राज्य मंत्री भी रह चुके हैं। 

गंगा सफाई की 300 परियोजनाएं हरिद्वार से होंगी शुरू

$
0
0
300-ganga-cleaning-projects-will-start-from-haridwar
नयी दिल्ली, 06 जुलाई, केंद्र सरकार गंगा की सफाई के लिए नमामि गंगा योजना के तहत गुरुवार को हरिद्वार से दो हजार करोड़ रुपए की 300 परियोजनाओं की शुरुआत करेगी। जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संंरक्षण मंत्री उमा भारती ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि गंगा की सफाई के लिए घाटों के नवीनीकरण, मल शोधन संयंत्र, वृक्षारोपण, जैव विविधता जैसी परियोजनाएं शुरू की जानी है और गुरुवार को उत्तराखंड के हरिद्वार से राज्य के मुख्यमंत्री हरीश रावत इन योजनाओं की शुरुआत करेंगे। इस मौके पर सुश्री भारती के साथ ही सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह तथा महेश शर्मा सहित कई अन्य प्रमुख लोगा मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि गंगा तथा यमुना नदी की सफाई की इन योजनाओं की शुरुआत गुरुवार को एक साथ 104 स्थानों पर की जाएगी। ये सभी परियोजनाएं गंगा तथा यमुना नदी की सफाई से जुड़ी होंगी लेकिन मुख्य कार्यक्रम हरिद्वार में आयोजित किया जाएगा। सात जुलाई को यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के नरोरा, मथुरा, इलाहाबाद, वाराणसी तथा कानपुर के साथ ही बिहार तथा पश्चिम बंगाल में विभिन्न स्थानों पर शुरू किया जायेगा।

सुश्री भारती ने कहा कि गंगा सफाई की योजनाओं की शुरुआत गुरुवार से होगी और उसके बाद इन योजनाओं पर काम लगातार होता रहेगा। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य गंगा को निर्मल बनाना है और इसके लिए चरणबद्ध तरीके से गंगा को दूषित करने के लिए जिम्मेदार कारकों का निवारण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गंगा की सफाई के लिए गंगा तट पर बसे गांवों में जागरूकता पैदा करने पर भी ध्यान दिया जा रहा है और इसके लिए गंगा ग्रामों का निर्माण किया गया है। गंगा ग्राम योजना के तहत 300 सरपंचों को प्रशिक्षित किया जाएगा और वे फिर अपने गांव में गंगा की सफाई से जुड़ी जानकारी देंगे। गंगा ग्राम योजनाओं को निर्मल गंगा कार्यक्रम के तहत दस दस लाख रुपए दिए जाएंगे। गंगा सफाई की योजना शुरू करने के काम में दो साल का वक्त लगने के संबंध में पूछने पर इस मौके पर मौजूद सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि यह लम्बी प्रक्रिया का हिस्सा है। उनका कहना था कि गंगा सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है इसलिए इस काम को शुरु करने में दो साल का समय लगा है अन्यथा सरकारी प्रक्रिया के तहत इन परियोजनाओं को शुरू करने में सालों लग जाते।

स्मृति इरानी ने टीका टिप्पणी करने वालों को हंसी में उड़ाया

$
0
0
kuchh-to-log-kahegen-logon-ka-kam-he-kahna-smarti
नयी दिल्ली 06 जुलाई, भारतीय जनता पार्टी की तेज तर्रार नेता स्मृति ईरानी ने उन्हें मानव संसाधन विकास मंत्रालय से वस्त्र मंत्रालय भेजे जाने पर हो रही टीका -टिप्पणियों को हंसी में उड़ाते हुए आज कहा,“कुछ ताे लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना।” प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी ने मंत्रिपरिषद में कल किए गये फेरबदल में श्रीमती ईरानी काे महत्वपूर्ण मानव संसाधन विकास मंत्रालय से हटाकर वस्त्र मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी है। इससे राजनीतिक हलकों और सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों पर टीका टिप्पणियों की बाढ आ गयी है और उनका मंत्रालय बदलने पर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। 

इन टीका- टिप्पणियों पर जोरदार ठहाका लगाते हुए श्री ईरानी ने कहा, “कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम हैं कहना।” वस्त्र मंत्रालय का पदभार संभालने के बाद संवाददाताओं के सवालों पर उन्होंने कहा कि वह मोदी सरकार के विकास के एजेंडे को अागे बढ़ाने के लिए काम करती रहेंगी। उन्हाेंने कहा कि वस्त्र क्षेत्र में कौशल विकास एवं रोजगार की व्यापक संभावनाएं है और मेक इन इंडिया कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। बुनकरों को वस्त्र उद्योग की अाधारशिला बताते हुए उन्होंने कहा कि उनकी समस्याओं के समाधान के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएगें। इससे पहले श्रीमती ईरानी ने शिक्षा मंत्री के रुप में काम करने का मौका देने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। श्री मोदी को इस बात के लिए भी धन्यवाद दिया कि उन्होंने उन्हें कपड़ा मंत्रालय का जिम्मा सौंपा है।

मीडिया में चल रही अटकलों के अनुसार श्रीमती ईरानी को मानव संसाधन विकास मंत्रालय में चल रहे विभिन्न विवादों अौर उनके आक्रामक रुख के कारण हटाया गया है। दूसरी अोर कहा जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी उनको उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनावों में बडी जिम्मेदारी देने की तैयारी कर रही है। श्रीमती ईरानी के विभाग बदले जाने पर मीडिया और सोशल मीडिया में तीखी प्रतिक्रिया हुई है। उनके विरोधियों ने जहाँ इस फेरबदल का स्वागत किया है वहीं उनके समर्थकों ने अफ़सोस भी जाहिर किया है लेकिन अख़बारों में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार श्रीमती ईरानी के विभाग बदले जाने के पीछे प्रधानमंत्री कार्यालय और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से उनका टकराव बताया जा रहा है। श्रीमती ईरानी विवादों और आक्रामक कार्य शैली के लिए चर्चा में जरुर रही हैं लेकिन वह एक अच्छी वक्ता के रूप में प्रसिद्ध हैं और अपने विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब देना भी जानती हैं।

नए मंत्रियों ने संभाला कार्यभार

$
0
0
24-ministers-took-charge
नयी दिल्ली 06 जुलाई, केन्द्रीय मंत्रिपरिषद के कल विस्तार और विभागों में फेरबदल के बाद आज 24 मंत्रियों ने अपने नये कार्यभार संभाल लिये और उन्होंने देश के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों और कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक लागू करने का संकल्प लिया। श्री अरुण जेटली की जगह लेने वाले सूचना प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडू सहित छह कैबिनेट तथा 18 राज्य मंत्रियों ने कार्यभार ग्रहण किये। मानव संसाधन विकास मंत्रालय से हटायी गयी श्रीमती स्मृति ईरानी ने कपडा मंत्री , श्री डी वी सदानंद गौडा की जगह लेने वाले श्री रविशंकर प्रसाद ने कानून मंत्री , श्री वीरेन्द्र सिंह का स्थान लेने वाले श्री नरेन्द्र सिंह तौमर ने ग्रामीण विकास मंत्री का कार्यभार ग्रहण किया जबकि श्री सिंह ने इस्पात मंत्री और श्री अनंत कुमार ने संसदीय कार्य मंत्री का काम काज संभाला। 

मंत्रिपरिषद में फेरबदल में जिन राज्यमंत्रियों के विभाग बदले गये उनमें से श्री जयंत सिन्हा ने नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री , श्री संतोष गंगवार ने वित्त राज्य मंत्री तथा राव इन्द्रजीत सिंह ने शहरी विकास राज्य मंत्री के तौर पर कार्यभार संभाला। बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने अपने पहले के मंत्रालयों के साथ -साथ खान राज्य मंत्री के रूप में भी कार्यभार ग्रहण किया। श्री मनोज सिन्हा ने संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) का कार्यभार संभाला। नये मंत्रियों में सर्वश्री विजय गोयल ने युवा मामले और खेल मंत्रालय (स्वतंत्र प्रभार) , अनिल माधव दवे ने पर्यावरण ,वन एवं जलवायु परिवर्तन (स्वतंत्र प्रभार),डा़ सुभाष भामरे ने रक्षा राज्य मंत्री , फग्गन सिंह कुलस्ते ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री , एस एस अहलुवालिया ने संसदीय कार्य राज्य मंत्री , रामदास आठवले ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री , राजन गोहाईं ने रेल राज्य मंत्री , अर्जुन राम मेघवाल ने वित्त राज्य मंत्री , डा महेन्द्रनाथ पांडेय ने मानव संसाधन विकास मंत्री , अजय टम्टा ने कपड़ा राज्य मंत्री , सी आर चौधरी ने उपभोक्ता, खाद्य और जन वितरण राज्य मंत्री , पी पी चौधरी ने विधि राज्य मंत्री और श्रीमती अनुप्रिया पटेल स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री का कार्यभार संभाला। नये मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर कल अपना कार्यभार संभालेंगे। आज उन्होंने श्रीमती ईरानी से उनके आवास पर मुलाकात की। उन्होंने कहा कि वह श्रीमती ईरानी के अधूरे कार्यों को पूरा करेंगे और सबको स्तरीय शिक्षा देने के लिए रोडमैप तैयार करेंगे।

विंबलडन : हैरतअंगेज वापसी के साथ फेडरर सेमीफाइनल में

$
0
0
federer-enters-semi-final
लंदन,06 जुलाई, 17 ग्रैंड स्लेम खिताबों के बादशाह स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर ने दो सेट से पिछड़ने के बाद हैरतअंगेज वापसी करते हुये क्रोएशिया के मारिन सिलिच को बुधवार को 6-7, 4-6 ,6-3, 7-6, 6-3 से हराकर विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। विंबलडन में सात बार चैंपियन रह चुके और यहां तीसरी वरीयता प्राप्त फेडरर ने नौवीं सीड सिलिच से पांच सेटों तक चला यह मुकाबला तीन घंटे 17 मिनट के जबरदस्त संघर्ष में जीता। सेमीफाइनल में फेडरर का मुकाबला छठी वरीयता प्राप्त कनाडा के मिलोस राओनिक से होगा। राओनिक ने दुनिया के नंबर एक सर्बिया के नोवाक जोकोविच का शिकार करने वाले अमेरिका के सैम क्वेरी का दो घंटे 31 मिनट में 6-4, 7-5, 5-7 ,6-4 से शिकार कर लिया। राओनिक इस तरह दूसरी बार विंबलडन सेमीफाइनल में पहुंच गये । इससे पहले वह 2014 में भी विंबलडन के सेमीफाइनल में पहुंचे थे लेकिन उन्हें तब रोजर फेडरर के हाथों लगातार सेटों में हार का सामना करना पड़ा था।

फेडरर का यह 11 वां विंबलडन सेमीफाइनल और ओवरआल 40 वां ग्रैंड स्लेम सेमीफाइनल है। वह अब अपने 18 वें ग्रैंड स्लेम खिताब से दो कदम दूर रह गये हैं। स्विस मास्टर ने अपना आखिरी ग्रैंड स्लेम खिताब 2012 में विंबलडन में ही जीता था। फेडरर और सिलिच का यह मुकाबला हर लिहाज से रोमांचक रहा। फेडरर ने 40-15 के स्कोर पर एस लगाते हुये जीत अपने नाम की और फिर हाथ उठाकर दर्शकों का अभिवादन किया। निर्णायक सेट में फेडरर का खेल अपने चरम पर था और 3-3 की बराबरी के बाद फेडरर ने सातवें गेम पर अपनी सर्विस बरकरार रख 4-3 की बढ़त बनायी। आठवें गेम में सिलिच ड्यूस के बाद अपनी सर्विस गंवा बैठे। सेट में 5-3 से आगे हुये फेडरर ने नौवें गेम में सिलिच को वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया। पहले सेट का टाईब्रेक फेडरर 4-7 से गंवा बैठे। सिलिच ने दूसरा सेट 6-4 से जब जीता तो एकबारगी लगा कि जोकोविच के बाद फेडरर की भी विंबलडन से छुट्टी हो जायेगी लेकिन फेडरर ने अपनी मास्टर क्लास दिखाते हुये तीसरा सेट 6-3 से जीतकर मैच में वापसी कर ली। उन्होंने चौथे सेट का टाई ब्रेक 11-9 से जीत कर मैच 2-2 से बराबरी पर ला दिया। निर्णायक सेट में फेडरर ने बेहतरीन ग्राउंड स्ट्रोक खेले अौर सिलिच पर लगातार दबाव बनाते हुये उन्हें गलतियां करने पर मजबूर किया। सिलिच आखिर दबाव में टूट गये और मैच गंवा बैठे। 

इससे पहले जोरदार सर्विस करने के लिये मशहूर राओनिक ने क्वेरी के खिलाफ मैच में 13 एस और 58 विनर्स लगाये। क्वेरी ने भी 15 एस लगाये लेकिन उनके रैकट से 36 विनर्स ही निकले। राओनिक ने 16 बेजा भूलें और क्वेरी ने 28 बेजा भूलें की। राओनिक ने मैच में शानदार शुरुआत की और पहले दो सेट 6-4,7-5 से जीत लिये। क्वेरी ने वापसी की कोशिश करते हुये तीसरा सेट 7-5 से जीता लेकिन राओनिक ने चौथा सेट 6-4 से जीतकर क्वेरी का संघर्ष समाप्त कर दिया। 25 वर्षीय राओनिक ने पहले दो सेट में बेहतरीन सर्विस की और इस दौरान अपनी सर्विस पर मात्र सात अंक गंवाये। जॉन मैकनरो से कोचिंग हासिल कर रहे राओनिक के खेल में पीट सम्प्रास की झलक दिखाई दी। दूसरी तरफ क्वेरी वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाये जिसके दम पर उन्होंने जोकोविच को हराया था। 

बिहार में महागठबंधन बनने से हो रही अमृत वर्षा : लालू

$
0
0
lalu-twit-rain-and-mahagathbandhan
पटना 06 जुलाई, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने देश भर में मानसून की जोरदार बारिश को ‘कर्मो का फल’ बताया और कहा कि एक तरफ जहां केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनने से देश में दो साल तक सूखा रहा वहीं दूसरी ओर बिहार में महागठबंधन सरकार बनने के कारण आसमान से अमृत वर्षा हो रही है। श्री यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा , “ देश में भाजपा की सरकार बनी तो देश भर में दो साल सुखाड़ बना रहा। बिहार में हमारी सरकार बनी तो आसमान से झमाझम अमृत बरस रहा है। सब कर्मों का फल है।” एक अन्य ट्वीट में उन्होंने टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो पर तंज कसते हुए लिखा , “ हमार नीति है- जीओ और जीने दो। अरे भई- रिलायंस वाला जिओ नही, इसका मतलब है एक आदमी जिओ, बाकी मरो। केन्द्र का कॉल ड्रॉप मंत्री तो ड्राप हो गया है।” सतीश 
वार्ता

तेजस्वी ने सुशील मोदी के लिए सहानुभूति जताई

$
0
0
पटना 06 जुलाई, बिहार के उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी पर आज तीखा हमला करते हुए कहा कि यदि उनके जैसे प्रबुद्ध नेता निम्नस्तरीय राजनीति करेंगे तो उनमें और श्री गिरिराज सिंह में क्या अंतर रह जायेगा । श्री यादव ने यहां बयान जारी कर कहा कि अभिभावक तुल्य परम आदरणीय श्री सुशील मोदी के प्रति उनकी गहरी सहानुभूति है। भाजपा ने बिहार में उनका इस्तेमाल कर जिस प्रकार उन्हें दरकिनार कर दिया है वह निःसंदेह निंदनीय है। उन्होंने कहा कि अब भाजपा ठहरी हवा हवाई पार्टी, वहां ज़मीनी नेता तो है नहीं । भाजपा में आगे बढ़ने के कुछ निर्धारित पैमाने हैं जैसे जो देश और समाज में जितना वैमनस्यता फैलाएगा, पाकिस्तान की बात करेगा, वंचितों को प्रताड़ित करने की बात करेगा, विरोधियों के लिए ओछी भाषा का प्रयोग करेगा वह उतना ही बड़ा नेता बनेगा। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री मोदी वरिष्ठ एवं अनुभवी नेता है। बिहार की जनता उनके जैसे प्रबुद्ध नेता से निम्नस्तरीय नकारात्मक राजनीति की उम्मीद नहीं करती है अन्यथा उनमें और उनके घनिष्ठ सहयोगी श्री गिरिराज सिंह में कोई अंतर नहीं रह जायेगा । उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने श्री मोदी के लिए कोई काम छोड़ा नहीं है इसलिए वह अब भाजपा में अपनी प्रासंगिकता बरकरार रखने एवं मीडिया में चमकने के लिए सभी मर्यादाएं तोड़ने में लगे है।

श्री यादव ने कहा कि अफ़सोस है, अब श्री मोदी के पास मुख्यमंत्री के घर में कितने सदस्य है, कितने कमरे है, कितने पंखे है । यही गिनने का काम रह गया है । इसी तरह श्री लालू प्रसाद यादव के घर में क्या बना है, क्यों बना है, क्या खाना है, क्या बनाना है, क्या पहनना है, कहाँ जाना है और कहाँ आना है । उन्होंने कहा कि जिस श्री लालू प्रसाद यादव के सानिध्य में श्री मोदी ने छात्र राजनीति में प्रवेश किया, वह अब उन्हें ही नसीहत दे रहे हैं । उप मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री मोदी के बयान पढ़कर हंसी आती है। अब उनकी राजनीति दूसरों के घरों में तांक-झांक तक ही सीमित हो गयी है । उन्होंने कहा कि यह भाजपा का अंदरूनी मामला है, बावजूद इसके वह विनयपूर्वक भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से जानना चाहेंगे कि श्री मोदी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित क्यों नहीं किया गया, उनको आश्वासन देने के बावजूद राज्यसभा के ज़रिये केंद्रीय मंत्री बनने से क्यों वंचित किया गया और बिहार भाजपा में उनकी भावनाओं एवं इच्छाओं का सम्मान क्यों नहीं किया जा रहा है । गौरतलब है कि श्री मोदी ने कल पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा था कि..राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव अपनी पुत्री मीसा भारती को उप मुख्यमंत्री बनाएं । मीसा इस पद के लिए तेजस्वी से अधिक उपयुक्त हैं । वे डॉक्टर हैं, पढ़ी-लिखी और सुलझी होने के साथ-साथ महिला भी हैं। वे इस पद के लिए लालू के परिवार में सबसे योग्य और पात्र हैं लेकिन उन्होंने पुत्रमोह के कारण मीसा की उपेक्षा कर नन मैट्रिक तेजस्वी को उप मुख्यमंत्री बना दिया । उन्होंने यह भी कहा था कि श्री यादव चारा घोटाले में सजायाफ्ता होने के कारण मुखिया तक का चुनाव नहीं लड़ सकते । अब उनके पास कोई काम नहीं है इसलिए वह दिन में तीन घंटा सोते हैं। 

नीतीश ने स्पोर्ट्स अकादमी के निर्माण को लेकर दिये निर्देश

$
0
0
nitish-order-for-sports-academy
पटना 06 जुलाई, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष राजगीर स्पोर्ट्स अकादमी के संरचना निर्माण से संबंधित मास्टर प्लान का प्रस्तुतीकरण किया गया। श्री कुमार के समक्ष आज मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद सभाकक्ष में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा राजगीर स्पोर्ट्स अकादमी के संरचना निर्माण से संबंधित मास्टर प्लान का प्रस्तुतीकरण किया गया। प्रस्तुतीकरण में स्पोर्ट्स अकादमी के सम्पूर्ण डिजाईन विशेषकर स्पोर्ट्स अकादमी के अतिरिक्त क्रिकेट, फुटबॉल, एथलेटिक, साइक्लिंग एवं अन्य खेल सहित इन्डोर स्टेडियम में बैडमिंटन, बॉलीवाल, ताइक्वांडो, रेसलिंग एवं अन्य खेलों की व्यवस्था की जानी है, इसके लिये एक यूनिक प्लान तैयार किया गया है। स्पोर्ट्स अकादमी में रेसिडेंशियल कोचिंग की व्यवस्था के अतिरिक्त राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के आउटडोर एवं इन्डोर गेम कराये जाने का भी प्रावधान किया गया है। इस दौरान अकादमी से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी जिसके बाद मुख्यमंत्री ने कई आवश्यक दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन दिये गये। इस अवसर पर कला, संस्कृति एवं युवा मंत्री शिवचन्द्र राम, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

नये वित्त वर्ष तय करने के लिए समिति गठित

$
0
0
govt-constitutes-committee-to-examine-desirability-feasibility-of-having-a-new-financial-year
नयी दिल्ली 06 जुलाई, सरकार ने नया वित्त वर्ष तय करने की संभावनाओं पर विचार-विमर्श के लिए पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार शंकर आचार्य की अध्यक्षता में चार सदस्यीय एक समिति बनाई है। वित्त मंत्रालय ने आज बताया कि डाॅ. आचार्य के अलावा पूर्व मंत्रिमंडल सचिव के.एम. चंद्रशेखर, तमिलनाडु के पूर्व वित्त सचिव पी.वी. राजारमन तथा सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च के वरिष्ठ फेलो डॉ. राजीव कुमार समिति के सदस्य होंगे। समिति दुनिया के अन्य देशों की तरह कैलेंडर वर्ष को ही वित्त वर्ष के रूप में अपनाने के फायदे और इससे होने वाले नुकसान के बारे में बतायेगी। वह 01 अप्रैल से 31 मार्च के मौजूदा वित्त वर्ष के फायदों और नुकसान के बारे में भी रिपोर्ट सौंपेगी। समिति इस साल 31 दिसंबर तक अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। वह रिपोर्ट तैयार करने के लिए सभी संबद्ध पक्षों से तथा पहलुओं पर विचार-विमर्श करेगी। उल्लेखनीय है कि सरकार कैलेंडर वर्ष को ही वित्त वर्ष के रूप में अपनाने पर गंभीरता से विचार कर रही है ताकि अन्य देशों के साथ व्यापार तथा सौदों संबंधी समझौतों तथा वित्तीय आँकड़े आदि साझा करने में होने वाली दिक्कतें दूर की जा सकें।

नौकरानी की हत्या के मामले में दम्पति गिरफ्तार

$
0
0
official-arrested-to-kill-servent-bihar
पटना 06 जुलाई, बिहार की राजधानी पटना के राजीवनगर थाना के आशियानानगर इलाके में एक युवती की संदिग्ध परिस्थियों में हुई मौत के मामले में आज सहायक लोक अभियोजक (एपीपी) सुजय बिहारी अम्बष्ट और उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया । वरीय पुलिस अधीक्षक मनुमहाराज ने यहां बताया कि आशियानानगर फेज एक इलाके में सहायक लोक अभियोजक (एपीपी) सुजय बिहारी अम्बष्ट की नौकरानी मधु की कल संदिग्ध परिस्थियों में हुई मौत के मामले में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है । उन्होंने बताया कि श्री अम्बष्ट की पत्नी सुमन सिन्हा, जो बेगूसराय जिले में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित हैं उन्हें भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार दम्पति से पूछताछ की जा रही है । उल्लेखनीय है कि राजीवनगर थाना के आशियानानगर फेज वन निवासी एपीपी की 19 वर्षीय नौकरानी मधु की पंखे से लटकी लाश पुलिस ने कल बरामद की थी । गृहस्वामी का कहना है कि मधु ने आत्महत्या की है जबकि मृतका के भाई ने अपनी बहन की हत्या का शक जताया है । 

भारत-अफ्रीका महाद्वीप के बीच आर्थिक सहयोग सांस्कृतिक संपर्क बढ़ाना उद्देश्य : पीएम

$
0
0
the-purpous-is-to-increase-of-india-africa-cooperationand-cultural-interaction-modi
नयी दिल्ली, 06 जुलाई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज रात शुरू हाे रही अपनी चार अफ्रीकी देशाें की यात्रा को भारत एवं अफ्रीका महाद्वीप के बीच आर्थिक सहयोग और सांस्कृतिक संपर्क बढ़ाने के लिये उपयोगी बताया है। श्री मोदी ने यात्रा पर रवाना होने से पहले शाम को अपने संदेश में कहा कि वह सात जुलाई को मोज़ाम्बीक में रहेंगे जहां राष्ट्रपति फिलिप न्यूसी से मिलेंगे और विस्तार से बातचीत करेंगे। उनकी यात्रा का उद्देश्य आर्थिक सहयोग और सांस्कृतिक संपर्क बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि वह मोज़ाम्बीक की राष्ट्रीय असेम्बली की अध्यक्ष वेरोनिका मकामो से भी मुलाकात करेंगे और वह मलुआना में एस एंड टी पार्क जायेंगे जहां विद्यार्थियों से संवाद करेंगे। वह प्रवासी भारतीय समुदाय से भी मिलेंगे। प्रधानमंत्री ने बताया कि वह सात जुलाई की शाम को दक्षिण अफ्रीका की राजधानी प्रिटोरिया पहुँचेंगे। भारत के साथ ऐतिहासिक रूप से प्रगाढ़ संबंध रखने वाला दक्षिण अफ्रीका देश का एक महत्वपूर्ण सामरिक साझीदार भी है। श्री मोदी की राष्ट्रपति जैकब जुमा और उपराष्ट्रपति सीरेल रामफोसा से मुलाकात होगी। उन्होंने बताया कि वह दक्षिण अफ्रीका में प्रिटोरिया, जोहानसबर्ग, डरबन और पीटरमारित्ज़बर्ग जायेंगे। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि महात्मा गांधी के उस देश में प्रवास का उन पर और विश्व इतिहास पर क्या प्रभाव पड़ा। वह एक वकील के रूप में गये थे और मानवीय मूल्यों की एक सशक्त आवाज़ बन कर भारत लौटे जिन्होंने मानवता के इतिहास को बदल दिया। श्री मोदी ने कहा कि उन्हें फिनिक्स बस्ती और पीटरमारित्ज़बर्ग रेलवे स्टेशन जाने का सुअवसर प्राप्त होगा। ये दोनों स्थान महात्मा गांधी के दक्षिण अफ्रीका प्रवास से संबंधित है। 

उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका की यात्रा मडीबा को याद किये बिना पूरी नहीं होगी। उन्हें कॉन्स्टीट्यूशन हॉल और नेल्सन मंडेला फाउण्डेशन जाने और उन महान विभूतियाें को श्रद्धासुमन अर्पित करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को बढ़ाने के लिये भारत- दक्षिण अफ्रीका बिजनेस मीट को संबोधित करेेंगे। अन्य कार्यक्रमों में डरबन में एल्युमिनी नेटवर्क के साथ बैठक और डरबन के महापौर द्वारा डरबन सिटी हॉल में आयोजित एक स्वागत समारोह शामिल हैं। वह जोहानसबर्ग में आठ जुलाई को भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री ने लोगों से अपने भाषण के लिये विचार ‘नरेन्द्र मोदी एप’ के माध्यम से देने की अपील की है। श्री मोदी ने कहा कि वह दस जुलाई को तंजानिया में संक्षिप्त प्रवास पर होंगे। राष्ट्रपति डॉ जॉन मागुफुली से विस्तृत बातचीत में वह भारत तंज़ानिया संबंधों को बेहतर बनाने के लिये रोडमैप तैयार करेंगे। वह तंजानिया में गांवों में रहने वाली महिला सौर इंजीनियरों के एक समूह ‘सोलर मामा’ से मिलेंगे जिन्हें भारत सरकार द्वारा समर्थित कार्यक्रमों के तहत सौर ऊर्जा के प्रयोग का प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। वह तंज़ानिया में भी भारतीय समुदाय से मिलेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह दस जुलाई की शाम को केन्या पहुँचेंगे। दोनों देशों के संबंध समय की कसौटी पर खरे उतरे हैं। दोनों देशों के उपनिवेशवाद के खिलाफ मिलकर संघर्ष किया है। उनकी राष्ट्रपति उहूरे केन्याता से द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होगी। नैरोबी में वह महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे जो केन्या में पूजे जाते हैं। वह केन्या के प्रथम राष्ट्रपति मजी जोमो केन्याता को भी श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। वह भारत केन्या बिजनेस फोरम की बैठक में शिरकत करेेंगे तथा नैरोबी विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों से संवाद भी करेंगे। वह दस जुलाई को भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम को संबाेधित करेंगे। एक अन्य कार्यक्रम में स्थानीय समुदाय के लिये एम्बुलैंस और भाभाट्रॉन का मॉडल सौंपेंगे।

आरोप साबित नहीं कर पाई है केजरीवाल सरकार : संदीप दीक्षित

$
0
0
kejriwal-did-not-prove-blame-sandeep-dixit
यी दिल्ली, 06जुलाई, कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने आज कहा कि केजरीवाल सरकार पानी मीटर घोटाले में दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के खिलाफ कोई भी आरोप साबित नहीं कर पाई है। श्री दीक्षित ने अपराध निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की ओर से उनकी मां श्रीमती दीक्षित को घोटाले के सिलसिले में पूछताछ के लिए भेजे गए नोटिस पर प्रतिक्रिया में कहा कि सारे आराेप निराधार हैं इसलिए सरकार इन्हें साबित नहीं कर सकी है। जल बोर्ड द्वारा खरीदे गए मीटर काफी तेज चलने की शिकायत के सवाल पर श्री दीक्षित ने कहा कि यह तकनीकी खराबी से जुड़ा मामला हो सकता है लेकिन इसके पीछे कोई और वजह बताई जा रही है तो पिछले एक साल से ज्यादा समय से दिल्ली में राज कर रही आम आदमी पार्टी को इसे साबित कर दिखाना चाहिए। उन्होंने कहा कि श्री केजरीवाल तो यह कहते रहे हैं कि इन मीटरों पर फूंक भी मारो तो यह चल पड़ेंगे। उन्हें अपनी बात साबित करके दिखानी चाहिए। 

एसीबी की ओर से भेजे गए नोटिस पर श्रीमती दीक्षित ने कहा है कि यह सब उनके खिलाफ राजनीतिक बदले की भावना से किया जा रहा है। सही समय आने पर वह इसका जवाब जरूर देंगी। एसीबी के प्रमुख एम.के. मीणा ने श्रीमती दीक्षित के नाम आज दो नोटिस भेजे जाने की बात कही और बताया कि कि श्रीमती दीक्षित घोटाले से जुड़ी स्थितियों और तथ्यों से भली भांति परिचित हैं इसलिए उन्हें जांच में सहयोग करने के वास्ते पूछताछ के लिए बुलाया गया है अाैर पूछा गया है कि इसके लिए वह कब उपलब्ध हो सकती हैं। श्री मीणा ने यह भी कहा कि इस मामले में श्रीमती दीक्षित के अलाव कुछ और अधिकारियों को भी नोटिस भेजा गया है। पानी मीटर घोटाला 2011 में दिल्ली जल बोर्ड द्वारा 2.5 लाख वाटर मीटर की खरीद से जुड़ा है। इस बारे में 2014 में एसीबी में एक मामला दर्ज किया गया था। इसमें एक खास कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए निविदा प्रक्रिया में छेड़छाड़ किए जाने और सही निविदा प्रक्रिया नहीं अपनाए जाने का आरोप लगाते हुए कहा गया था कि इसकी वजह से सरकार को 150 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा।

बदले की भावना से भेजा गया है नोटिस : शीला

$
0
0
notice-revenge-sheila-dixit
नयी दिल्ली,06जुलाई, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता शीला दीक्षित ने कथित वाटर मीटर घोटाले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी)की ओर से भेजे गए नोटिस को राजनीतिक बदले की भावना से की कार्रवाई बताया है। एसीबी के प्रमुख एम.के. मीणा ने नोटिस भेजे जाने की पुष्टि करते हुए आज कहा कि श्रीमती दीक्षित घोटाले से जुड़ी स्थितियों और तथ्यों से भलि भांति परिचित हैं इसलिए उन्हें जांच में सहयोग करने के वास्ते पूछताछ के लिए बुलाया गया है अाैर पूछा गया है कि इसके लिए वह कब उपलब्ध हो सकती हैं। श्री मीणा ने यह भी कहा कि इस मामले में श्रीमती दीक्षित के अलाव कुछ और अधिकारियों को भी नोटिस भेजा गया है। श्रीमती दीक्षित ने इस नोटिस को राजनीतिक षड़यंत्र करार देते हुए कहा कि जब सही वक्त आएगा वह इसका जवाब जरूर देंगी। उन्हें राजनीतिक प्रतिशेाध की भावना से इस मामले में फंसाने की साजिश हो रही है। जांच होगी तो सारा सच सामने आ जाएगा। वाटर मीटर घोटाला 2011 में दिल्ली जल बोर्ड द्वारा 2.5 लाख वाटर मीटर की खरीद से जुड़ा है। इस बारे में 2014 में एसीबी में एक मामला दर्ज किया गया था। इसमें एक खास कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए निविदा प्रक्रिया में छेड़छाड़ किए जाने और सही निविदा प्रक्रिया नहीं अपनाए जाने का आरोप लगाते हुए कहा गया था कि इसकी वजह से सरकार को 150 करोड़ रूपए का नुकसान उठान पड़ा। 

महिलाओं को अश्लील मैसेज भेजने वाला गिरफ्तार

$
0
0
valgar-messege-sender-arrested
नयी दिल्ली, 06 जुलाई, दिल्ली पुलिस ने मोबाइल के जरिए 1500 से ज्यादा महिलाओं को अश्लील मैसेज और वीडियो क्लिप भेजकर परेशान करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उत्तर पश्चिमी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त विजय सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान मोहम्मद खालिद के रूप मे की गई है। पुरानी दिल्ली के बल्लीमारान इलाके में अपने पिता के बैग की दुकान मे काम करने वाले इस युवक ने फर्जी नाम पर कई सिम कार्ड जारी करा रखे थे और उन्हीं के जरिए महिलाओं को अश्लील मैसेज भेजता था। फर्जी पतों पर जारी सिम कार्ड से मैसेज होने के कारण आरोपी का पता नहीं लग पा रहा था। पीड़ित महिलाओं में से कइयों ने आरोपी को उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत करने की धमकी भी दी थी लेकिन उन्होंने लोकलाज के डर से ऐसा किया नहीं जिसके कारण आराेपी के हौसले और बढ़ गए और उसने अश्लील मैसेज भेजना जारी रखा। 

इसी बीच अशोक विहार में रहने वाली एक महिला ने 30 मई को पुलिस में शिकायत की कि उसके पास पास दो अलग-अलग मोबाइल नंबरों से अश्लील मैसेज आ रहे हैं। इस मामले में अशोक विहार थाने में मामला दर्ज किया गया और फिर पुलिस टीम आरोपी का पता लगाने में जुट गई। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी के पास दो नहीं बल्कि तीन नंबर हैं। तीनों ही फर्जी आईडी पर जारी हुए नंबर निकले । ऐसे में कॉल के टावर की लोकेशन के आधार पर पता चला कि मैसेज सदर बाजार इलाके से आ रहे हैं और वहीं किसी दुकान से इन नबंरों को रिजार्च भी किया जा रहा है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ और जुटाई गई खुफिया जानकारी के आधार पर आखिरकार आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यूं ही कोई भी नंबर डॉयल करता था। दूसरी ओर से यदि किसी महिला की आवाज आती तो उस नबंर को अपने मोबाइल पर सेव कर लेता था और नंबर के जरिए वाट्सऐप पर जाकर महिला की तस्वीर देखता और फिर उन्हें अश्लील मैसेज भेजना शुरु कर देता था। 

उमा भारत ने तिलक लगाकर किया राज्य मंत्रियों का स्वागत

$
0
0
uma-bharti-welcomes-minister-by-tilak
नयी दिल्ली, 06 जुलाई, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री उमा भारत ने आज राज्य मंत्री बनाए गए विजय गोयल और संजीव बालियान का अपने आवास पर तिलक लगाकर स्वागत किया। सुश्री भारती अपने आवास पर जब सड़क परिवहन और राज मार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ गंगा की सफाई के लिए “नमामि गंगे ”परियोजना के तहत तीन सौ करोड़ रुपए की कल से शुरू होने वाली परियोजनाओं के संबंध में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रही थीं इसी दौरान श्री गाेयल और श्री बालियान वहां पहुंचे। दोनों राज्य मंत्रियों को उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में बुला लिया। 

इस दौरान श्री गोयल ने सुश्री भारती का गुलाब के फूलों का गुलदस्ता भेंट करके अभिवादन किया। संवाददाता सम्मेलन के बीच में ही सुश्री भारती ने दोनों मंत्रियों का तिलक लगाकर स्वागत किया और उन्हें मिठाई दी। इस दौरान एक सवाल के जवाब में सुश्री भारती ने कहा कि दोनों मंत्रियों के आने से उन पर काम का बोझ कुछ कम होगा लेकिन काम की रफ़्तार पहले की तरह ही बनी रहेगी। श्री गोयल तथा श्री बालियान को मंगलवार को केंद्रीय मंत्रि परिषद के विस्तार के दौरान जल संसाधन,नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया था। श्री बालियान इससे पहले कृषि मंत्रालय में राज्य मंत्री थे। इससे पहले मंत्रालय में राज्यमंत्री सांवरलाल जाट थे लेकिन कल उन्हें मंत्रि परिषद से ही बाहर कर दिया गया है।

झरखण्ड : अवैध शराब कारोबार के आरोप में 53 गिरफ्तार

$
0
0
53-arrest-in-jharkhand-for-illigel-liquor
रांची ,06 जुलाई, झरखण्ड में अवैध शराब की रोकथाम के लिए व्यापक पैमाने पर छापेमारी कर विभिन्न जिलों में भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गई तथा बडी संख्या में मामले दर्ज किए हैं । उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के सचिव अविनाश कुमार के निदेश पर विभाग की टीम ने अवैध देशी विदेशी शराब निर्माताओं व कारोबारियों के खिलाफ राज्यव्यापी सघन छापामारी अभियान शुरू किया है। श्री कुमार ने आज यहां बताया कि 5 जुलाई को विभाग द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान अवैध शराब निर्माण व कारोबार से जुड़े 74 मुकदमे दर्ज किए और 53 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि 11 अभियुक्त छापामारी के दौरान मौके से फरार हो गए। गिरफ्तार किए गए लोगाें में से 5 को जेल भेज दिया गया। राज्यव्यापी इस अभियान के तहत एक लाख 80 हजार 500 रुपए बतौर जुर्माना वसूल किया गया। 

विशेष : इंसान से बेहतर है बेजान पाषाण

$
0
0
प्रद्योत कुमार,बेगूसराय।

सोच रही है जनता प्यारी,
द्रोपदी बनी है देश बेचारी,
लाऊँ कहाँ से कृष्ण मुरारी,
ये उठ रहा सवाल है....?

humanity
मैंने बचपन में सुना था कि मंदिरों में पाषाण की मूर्तियों में जान नहीं है,यकीन हुआ था क्योंकि अनुभव की कमी थी जब मुझे अनुभव हुआ तो सच पूछिए मैं चौंक गया ,मेरा अनुभव आस्था में बदल गया अरे इन पाषाण की मूर्तियों में तो जान है ये बोल नहीं सकता सच है,ये देख नहीं सकता सच है,ये हंस नहीं सकता सच है और ये कोई क्रियाएं नहीं कर सकता सच है लेकिन ये हमें आशा,उम्मीद और जीवन में आने वाली कठिनाइयों से लड़ने की शक्ति देती है ये भी उतना ही सच है।इसी आधार पर हम जीवन जीना चाहते हैं लेकिन जिस इंसान में जान है ,भावनाएं हैं,क्रियाएं हैं।उसकी नियत,उसकी चाहत,उसकी इच्छा पत्थर का हो चुकी है,वो इंसान तो है लेकिन वह पाषाण हो चुका है,कर्मों से।उसे आवाज़ दो बहरी है,गूंगी है,भाव शून्य है,वहां विशवास टूटता है,जिज्ञासाएं मरती है,आशा और जीवन जीने की शक्ति ख़त्म हो जाती हैं,इच्छाओं का हनन होता है और आपको हर पल जीते जी मरना पड़ता है।ये है इंसानी फितरत।

मैंने गलत सोचा था,इस इंसान से बेहतर है मंदिरों का बेजान पाषाण।अब ये इंसान मंदिरों के पाषाण को भी राजनीति के दलदल में फंसा कर उस पर गन्दी निगाहें डालते हैं,पाषाण को भी राजनीतिक भगवान बना दिया है,सड़क से लेकर संसद तक उस निर्जीव पाषाण को बदनाम किया,उनका सौदा किया है।राजनीति के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में उनको बेचा है।साहेब आप तो इंसान हैं,क्या उम्मीद करते हैं आपको कहाँ-कहाँ बेचा जाएगा?आपको रोज़ बेचा जाता है,आप चिल्लाते हैं,आपकी चीखें आती हैं,गलियों से,घरों से,अस्पतालों से,दुकानों से,फुटपाथों से,झोपड़ियों से,मुहल्लों से,मंदिरों से,मस्जिदों से,गुरुद्वारों से,गिरजाघरों से,विद्यालयों से,महाविद्यालयों से,दफ्तरों से,होटलों से,कब्रिस्तानों से,बालाओं के बालों से,गोश्त के बाज़ारों से,गाँव के आंगनों से,माँ की आंचल से,माँ की गोद से,बहन की मांगों से और ये चीखें जाती हैं सड़क से संसद तक लेकिन वहां बैठे हैं इंसान में पाषाण।वो भी एक मंदिर है और ये भी के मंदिर है फर्क आपको करना है कौन बेहतर ? पाषाण या इंसान में पाषाण......?यानि कि पाषाण युग की शुरुआत होने की नींव रखी जायेगी क्यूंकि पुरानी व्यवस्था में ही नई व्यवस्था गर्भ धारण करती है।
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live




Latest Images