Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74142 articles
Browse latest View live

खुली रखें अपनी खिड़कियाँ, मकड़जाल से मुक्ति पाएँ

$
0
0
जहाँ रोशनदान नहीं हुआ करते हैं वहाँ अँधेरा ही अँधेरा हमेशा पसरा हुआ रहता है और इस अँधेरे का फायदा उठाकर रोजाना जाने कितने जाले जन्म लेते रहते हैं। इन्हीं अंधेरों को भाँप कर मकड़ियाँ और मकड़े भी अपने-अपने जाल बिछाकर निश्चिंत होकर रहा करते हैं। उन्हें इस बात की कभी कोई फिक्र नहीं होती कि कभी तेज हवाओं के झोंके भी आ सकते हैं, या कि सूरज कोई सुराख कर झाँकने का उपक्रम भी कर सकता है।
बाहरी माहौल से पूरी तरह आशंकाहीन होते हुए ये जाले छतों से लेकर दीवारों और हरेक कोने पर घर बनाए हुए अपनी अड़िग सत्ता का भान कराते रहते हैं।  यही स्थिति हमारे दिल और दिमाग की भी है। हम हमेशा अपने आपको बनाने के लिए किसी न किसी ढाँचें की तलाश में रहते हैं और जैसे ही कोई मनमाफिक ढाँचा हमें मिल जाता है, हम उसकी नकल करना शुरू कर देते हैं।

जिस क्षण से हम अपने आपको भुला कर औरों का अंधानुकरण करने लग जाया करते हैं तभी से हमारा परायापन हर मामले में आरंभ हो जाता है। ऎसे में हम अपने अस्तित्व को भुला कर औरों के अस्तित्व को पूरी तरह अंगीकार कर लेते हैं और जिस ढाँचे को हम अपने अनुकूल मान लेते हैं उसकी तरह बनने की कोशिश में दिन-रात जुटे रहते हैंं।

हममें से खूब सारे लोग हैं जो अपने आप में बहुत कुछ होने या बनने का माद्दा रखते हैं मगर परायों के ढाँचों में ढल कर अपने आप को भी भुला चुके हैं और उस ईश्वर को भी विस्मृत कर चुके हैं जिसने हमें कुछ नया करने और धरती को दे जाने के लिए पैदा किया है।

हम सभी लोग समाज, क्षेत्र और देश को क्या दे पा रहे हैं? इस विषय पर गंभीरता से विचार करने पर हमें अच्छी तरह यह अहसास हो ही जाएगा कि हम अपने स्तर पर समाज को कुछ भी नया दे पाने की स्थिति में नहीं हैं बल्कि टाईमपास होकर रह गए हैं।

जो पुराने लोगों ने किया उसका अनुकरण ठीक उसी तरह कर लिया करते हैं जैसे कि मदारी नकलची बंदरों को सिखाता है और फिर जमूरों के साथ सार्वजनिक स्थलों पर इसका प्रदर्शन कर अपना पेट पालता है। आजकल न जमूरों की कमी है, न नकलची बंदर-भालुओं और श्वानों की। हर तरफ मदारियों के डेरे हैं और उन डेरों पर इंसानों के मेले।

ढाँचों, फ्रेमों और तरह-तरह की विचारधाराओं और नकल भरे कामों को अंगीकार करते हुए हमने मनुष्य की मौलिकता, मेधा-प्रज्ञा तथा महानतम सामथ्र्य पर ही प्रश्नचिह्न लगा दिया है। हममें से कई सारे लोग ऎसे हैं जिनका मन-मस्तिष्क अपने बूते नहीं चल पाता, ये दूसरों के सहारे और भरोसे ही जिंदगी जीते हैं।

अपने आस-पास के लोग भी हमारी ही सोच के ऎसे मलीन हुआ करते हैं कि उनके दिमाग में हमेशा खुराफाती धूसर द्रव्य भरा रहता है। ये लोग हर क्षण हमें भरमाने के सारे विकल्पों को खुला रखते हुए बात-बेबात हमारे कान भरते ही रहते हैं और हम हैं कि अपने इर्द-गिर्द जयगान से लेकर रुदाली करने के अभ्यस्त लोगों के बहकावे में आकर ऎसे-ऎसे निर्णय ले लिया करते हैं जो कि हमारे समग्र व्यक्तित्व के ताने-बाने को कमजोर कर दिया करते हैं और कई बार ऎसे मौके भी आते हैं जब हमें  अपने आप पर पछतावा होता है और हमारी आत्मशक्ति कमजोर होने लगती है।

हमें उन लोगों पर भी गुस्सा आता है जो हमारे आस-पास रहकर हमारे कान भरते रहते हैं और उल्टे-सीधे काम करने के आदी हो जाते हैं। मगर हम अपनी कमजोरियों पर परदा ढंके रखने और अपनी छवि को साफ-सुथरा बनाए रखने के फेर में इन लोगों का साथ छोड़ देने का साहस कभी नहीं कर पाते।

लौकिक और पारलौकिक आनंद का सच्चा एवं शाश्वत अनुभव करने के लिए यह जरूरी है कि हम अपने आस-पास की मकड़ियों को जानें और दूरी बनाएं तथा अपने दिल और दिमाग की सारी खिड़कियाँ ताजी हवाओं और रोशनी आगमन के लिए खुली रखें ताकि अँधेरों के साये से मुक्ति पाकर खुले आसमाँ से लेकर आक्षितिज पसरी हुई सरजमीं का वास्तविक सुकून पा सकें।



live aaryaavart dot com

---डॉ. दीपक आचार्य---
9413306077
dr.deepakaacharya@gmail.com


सीधी(मध्यप्रदेश) की खबर (21 मार्च )

$
0
0
राष्ट्रीय अपना दल प्रत्यासी आशासिंह भरेंगे आज नामांकन

sidhi news
सीधी! सीधी लोकसभा संसदीय क्षेत्र से राष्ट्रीय अपना दल के प्रत्यासी आशा सिंह पति राघुपती सिंह आज अपना नामांकन फार्म रिटर्निंग आफिसर केे समक्ष प्रस्तुत करेंगे पार्टी ने निर्णय लिया है कि राष्ट्रीय अपना दल की भांति बिना जुलुस, बिना सभा के सादगी पूर्ण तरीके से नामांकन पत्र कलेक्ट्रेट सीधी में रिटर्निंग आफिसर के समक्ष प्रस्तुत किया जावेगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष चाचा चैधारी परासुराम निषद एवं प्रदेश प्रभारी कमलेश सिंह पटेल के पूर्ण सहमति एवं धर्मेन्द्र सिंह बाघेल प्रदेश सचिव के सन्तुष्टी उपरान्त यह निर्णय लिया गया।  

बिहार : झोपड़पट्टी में आग लगने से बिन्द टोली के दर्जनों झोपड़ी स्वाहा

$
0
0
bihar-fire-news
पटना। गर्मी के दिनों में दोपहर समय में खाना बनाने पर पाबंदी है। इस बार तो रात में ही खाना बनाने के समय आग लगी। दर्जनों झोपड़ियां देखते ही देखते स्वाहा हो गया। चारों तरफ से तटबंधों से घिरी रहने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी जा नहीं सकी। अगर लोगों ने जल्दी से जल्दी आग पर काबू नहीं कर पाते तो मंजर कुछ ओर ही हो जाता।

.......और झोपड़ियां धू-धू कर जलने लगी: और झोपड़ियां धू-धू कर जलने लगी । एक साल पहले नई नवेली दुल्हन बनकर आयीं सर्वदेव महतो की पत्नी जान बचाने के ख्याल से झोपड़ी छोड़कर बांध की ओर भागी। कई बार बांध की ओर भागते समय वह राह में गिरी। दांत भी लॉक हुआ। रात में ही बांसकोठी में स्थित एक निजी चिकित्सक के पास ले जाकर दिखाया गया। उसे पानी चढ़ाया गया। बेसुध होकर मचान में सोने वाली बच्ची जल गयी। उसे मैनपुरा में ले जाकर दिखाया गया। एक भैस झुलस गयी। यह सब हादसा बिन्द टोली, दीघा में सवा घंटे तक चला। स्थानीय लोगों के सामूहिक प्रयास के कारण 90 मिनट के अंदर ही अगलगी समाप्त हो गयी। गंगा नदी और गड्ढे के पानी को पम्प मशीन से खिंचकर आग पर नियत्रंण पाया गया। मगर हमेशा के लिए दुःख छोड़ गया। तिनका-तिनका जोड़कर झोपड़ी खड़ा करने वाले मजदूर किस्म के लोग सड़क पर आ गए।

bihar-fire-news
गुरूवार की रात आफत बनकर आयीः नकटा ग्राम पंचायत में बिन्द टोली पड़ता है। यहां के लोगों ने नियम बना रखा है कि चुंकि हमलोग झोपड़ी में रहते हैं। इस लिए गर्मी के दिनों में दोपहर समय में खाना नहीं बनाया जाए। ऐसा करने से संभावित अगलगी का खतरा को कम किया जा सकता है। इस बार आफत दिन में नहीं बल्कि रात में आ गयी। खाना बनाते समय चूल्हे से आग उठी और कुछ ही घंटे में झोपड़ियों को रात में तब्दील करके चली गयी। लाखों की संपति जलकर खाक हो गयी।

बिरजू महतो की दुकान खाकःकाफी मेहनत करके बिरजू महतो दूकान खोल पाया था। बिन्द टोली के और नाविक लोग समान खरीद कर ले जाते हैं। सब समान जल गया। कोई 2 लाख रूपए का समान था। चौकी और 50 हजार रू0 जल गया। बस बिन्द टोली में कोहराम ही मच गया है। आलम यह है कि कई लोग रात के समय में भोजन बना ही रहे थे। इस बीच अप्रत्याशित हादसा हो गया। इधर-उधर रोटी गिरा देखा गया। लोग रात से ही भूखे रहे। अपनी आपबीती बयान करते रहे।

प्रभावित परिवार का नाम:प्रयाग महतो, सोमनाथ महतो, बिनेश्वर महतो, रामधनी महतो, शिवधन महतो, बिगन महतो, धमदी महतो,  सुरत महतो, रामधीरज महतो, दाहु महतो, बिरजू महतो, शिवबरत महतो, कामर महतो, सावर महतो, मुस्मात जानकी देवी, प्रेम सागर महतो, सर्वदेव महतो,राजमल महतो,सरोज महतो,सुद्धेश्वर महतो, गनौरी महतो, विशाल महतो और चेनारिक महतो।



आलोक कुमार
बिहार 

चुनाव : भदोही को पहली बार मिली थी महिला सांसद फूलन देवी

$
0
0

  • आज भी लोगों के जेहन में है पूर्व दस्यु संुदरी व वीरेन्द्र सिंह मस्त का रोचक मुकाबला 
  • जुर्म-ज्यादीति के खिलाफ संघर्ष व उनकी हत्या का खूनी मंजर लोगों के आंखों के सामने बरबस ही नाचने लगा है 

phoolan devi
भदोही। जब-जब देश की सबसे बड़ी पंचायत के लिए अपना जनप्रतिनिधि चुनने का मौका आता है, लोगों के जेहन में बीहड़ की पूर्व दस्यु सुंदरी फूलन देवी का जिक्र करना भदोही के लोग नहीं भूलते। आज वह भले ही इस दुनिया जहान में नहीं है, लेकिन उनकी जुर्म-ज्यादिती के खिलाफ संघर्ष व उनकी हत्या का खूनी मंजर लोगों के आंखों के सामने बरबस ही नाचने लगा है। खास बात तो यह है कि आजादी के 44 साल बाद वर्ष 1996 में पहली बार भदोही के मतदाताओं ने महिला सांसद फूलन को जीताया था। उन्हें दो बार प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला, तो दो बार हार का भी स्वाद चखना पड़ा। 

16वीं लोकसभा चुनाव में फिर वहीं मुकाबला होने जा रहा है, फर्क सिर्फ इतना है कि इस बार जुर्म व ज्यादीति की शिकार फूलन नहीं बल्कि उनकी जगह सपा के बाहुबलि विधायक विजय मिश्रा की बेटी सीमा मिश्रा है। श्रीमती मिश्रा का मुकाबला फूलन को कड़ी टक्कर देने वाले भाजपा के पूर्व सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त से है। इस बार भी श्री सिंह वही पुराने नारे पिस्तौल, पैसे व दहशत की राजनीति खत्म करने के साथ चुनाव मैदान में है। बाजी किसके हाथ लगेगी, जनता जुर्म व ज्यादिती करने वालों के साथ खड़ी होती है या दलितों की रहनुमाई करने वाले व पूर्व छात्र नेता राकेशधर त्रिपाठी या देशभर में स्वदेशी विचारधारा की अलख जगाने वाले वीरेन्द्र सिंह मस्त या कांग्रेस के सरताज इमाम को दिल्ली भेजती है, यह तो 16 मई को पता चलेगा। लेकिन भदोही लोकसभा एकबार फिर सुर्खियों में है। 

10 अगस्त 1963 को जालौन के बेहमई में मल्लाह परिवार में जन्मी फूलन 12 साल के उम्र में ही किडनैप व सामूहिक बलात्कार की शिकार होने के बाद बीहड़ की दस्यु सुंदरी बन गयी। इस दौरान तमाम झंझावतों के बीच बदला लेने की गरज से उन्होंने अपनी प्रताड़ना में शामिल 22 क्षत्रियों की सामूहिक हत्या कर देश ही नहीं विश्वभर में मसहूर हो गयी। 11 सालों तक जेल में रहने के बाद वह सियासत में अपना कदम रखी। वर्ष 1996 के लोकसभा चुनाव में सपा के टिकट पर मिर्जापुर-भदोही संसदीय सीट पर चुनाव लड़ी। उनका मुकाबला वर्ष 1991 में जीते भाजपा सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त से हुआ। फूलन के यहां से चुनाव लड़ने से यह क्षेत्र सुर्खियों में आ गया। देशभर के मीडिया व राजनीतिक गलियारों में प्रतिष्ठा का सीट बन गया था। काफी घमासान के बाद अंततः फूलन देवी मस्त को हराकर संसद पहुंच गई। दो साल बाद फिर 1998 में हुए चुनाव में मस्त जीत गए, फूलन हार गयी। लेकिन सालभर बाद 1999 के चुनाव में पुनः बाजी फूलन के हाथ लगी। हार-जीत का अंतर काफी कम था। प्रत्याशी एक-दुसरे पर भारी पड़ रहे थे। इस चुनाव परिणाम ने दिखा दिया कि 16 लाख से भी अधिक मतदाताओं वाले इस क्षेत्र में एक-एक मत बहुत महत्व रखता है। 

25 जुलाई 2001 को सांसद फूलन की नृशंस हत्या हो गई। वर्ष 2002 के उपचुनाव में सपा से रामरति बिन्द निर्वाचित हुए। परिसीमन में मिर्जापुर से अलग होने के बाद वर्ष 2009 के 15वीं लोकसभा चुनाव में बसपा से गोरखनाथ पांडेय जीत गए। इस चुनाव में एक बार फिर पूर्व सांसद वीरेन्द्र सिंह मैदान में है। इस बार उनका मुकाबला सपा के बाहुबलि विधायक विजय मिश्रा की बेटी सीमा से है। इस संसदीय क्षे़त्र में बाहुबलि विधायक के काले कारनामों, बालू खनन, लोगों पर फर्जी मुकदमें कराकर दहशत फैलाने, कालीन निर्यातकों व बायर एजेंटों व पत्रकारों का पुलिसया उत्पीड़न, गृहस्थी लूटने के मामले में जनप्रतिनिधियों की चुप्पी व सड़कों के निर्माण व योजनाओं में धांधली आदि चुनावी मुद्दे फिजा में तैर रहे है। आरोप-प्रत्यारोप के बीच चुनावी सरगरमी बढ़ गयी है। उंट किस करवट बैठेगा, कुछ कहा नहीं जा सकता। 



live aaryaavart dort com

सुरेश गांधी 
भदोही 

विशेष : क्या शिक्षा पाना हमारा अधिकार नहीं?

$
0
0
education right kashmir
किसी भी राश्ट्र के विकास में षिक्षा के योगदान को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। जिन देषों ने षिक्षा के महत्व को समझा और अपनाया वह देष  विकास की दृश्टि से उन देषों से कहीं ज़्यादा आगे निकल गए जो आज भी षैक्षिक तौर पर पिछड़े हुए हंै। आज़ादी के 66 सालों के बाद हमारे देष की षिक्षा व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है, लेकिन अगर ग्रामीण इलाकों में षिक्षा की बात की जाए तो हालात बहुत अच्छे नज़र नहीं आते हैं। खासतौर से लड़कियों की षिक्षा तो और ज़्यादा बदतर है। राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान की एक रिप¨र्ट के अनुसार भारत के ग्रामीण क्षेत्र¨ं में अभी भी महिला साक्षरता की दर मात्र 58.75 प्रतिशत है। जिसका मतलब है कि अभी भी महिलाअ¨ं का आधा हिस्सा असाक्षर है। तकनीक अ©र तरक्की के इस द©र में हमारे देश की ग्रामीण महिलाएं शिक्षा के क्षेत्र में आज भी हाशिए पर खड़ी हैं। सरकार द्वारा महिला सशक्तीकरण के तमाम दावे करने के बावजूद ज़मीनी सच्चाई यही है कि शिक्षा आज भी महिलाअ¨ं की एक बड़ी आबादी का अधिकार नहीं बन पाया है। अगर एक सभ्य समाज का निर्माण करना है तो हमें लड़कों के साथ-साथ लड़कियों की षिक्षा पर भी खास ध्यान देना होगा। कहते हैं कि परिवार समाज की इकाई ह¨ता है अ©रे जिस तरह से एक देष को चलाने के लिए एक कुषल राजनीतिक नेतृत्व की ज़रूरत होती है ठीक उसी तरह से एक परिवार को चलाने के लिए एक समझदार और सुलझी हुई गृहिणीे की ज़रूरत होती है। एक षिक्षित महिला अपने घर को एक अषिक्षित महिला के मुकाबले ज्यादा बेहतर ढंग से चला सकती है। लड़कियों की पढ़ाई का मकसद सिर्फ नौकरी करना नहीं होता है बल्कि इसका मकसद होता है कि वह अपनी पढ़ाई के ज़रिए समाज में तब्दिली लाएं। कहते हैं परिवार बच्चे की पहली पाठषाला होती है और इस पाठषाला में सबसे अहम रोल उसकी मां का होता है। अगर किसी बच्चे की मां अषिक्षित है तो ऐसे में उसके उज्जवल भविश्य की कामना करना थोड़ा मुष्किल हो जाता है। इसलिए आज के दौर में लड़कियों और युवतियों की षिक्षा को बढ़ावा देना बेहद ज़रूरी है। 
         
जम्मू एवं कष्मीर के जि़ला पुंछ की तहसील मेंढ़र के गांव सागरापुर में बुनियादी सुविधाओं का बड़ा अभाव है। आज़ादी के 66 वर्शों के बाद भी यह इलाका मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। इस इलाके में षिक्षा की उचित व्यवस्था न होने की वजह से यह इलाका षिक्षा के नजरिए से काफी पिछड़ा हुआ है। इस क्षेत्र के लोग अपनी परेषानियों में इस कदर उलझे हुए हैं कि उन्हें दुनिया की कोई खबर ही नहीं है कि दुनिया में क्या हो रहा है? यहां के लोग इतना भी नहीं जानते हैं कि आज के दौर में औरतों को षिक्षित किया जाना कितना ज़रूरी है? यहां के लोग षिक्षा हासिल करने के बजाय बकरियां पालकर उन्हें बेचने में अपना फायदा समझते हैं। यहां की अ©रत¨ं का जीवन जेल में बंद एक कैदी के समान है। कहीं षिक्षा हासिल करने के लिए नहीं जा सकतीं। यहां की ज़्यादातर लड़कियां दसवीं और बारहवीं के बाद पढ़ाई छ¨ड़कर घर बैठ जाती हैं। इसमें इनकी कोई खता नहीं है क्योंकि स्कूल दूर होने की वजह से इनका वक्त आने-जाने में ही बर्बाद हो जाता है। क्षेत्र में षिक्षा की स्थिति का जायज़ा लेने के लिए ‘‘चरखा फीचर सर्विस’’ के ग्रामीण लेखक सैयद अनीस उल हक ने अपने एक साथी के साथ तहसील मेंढ़र के सरहदी इलाके धराटी का दौरा किया। यहां उन्होंने एक प्राईवेट स्कूल के छात्र-छात्रओं से बातचीत करके क्षेत्र में षिक्षा की स्थिति का जायज़ा लेने की कोषिष की। षिक्षा में आ रही कठिनाईयों का जिक्र करते हुए बारहवीं कक्षा की एक छात्रा ताहिरा जबीं कहती हैं ,’’हम पढ़ना चाहते हैं, मगर हमारी इच्छा अधूरी रह जाती है। उन्होंने अपनी परेषानी के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि जब भी सरहद पर दोनों देषों के बीच फायरिंग होती है तो हमें फेंस के उस पार जाने नहीं दिया जाता। इसलिए हमें सब कुछ फेंस के अंदर चाहिए जिससे हमारी पढ़ाई का कोई नुकसान न हो। इनके मुताबिक फेंस का गेट सुबह सात बजे खुलता है और षाम को छह बजे बंद हो जाता है। जितनी पढ़ाई स्कूल में हो जाए उतनी ठीक, बाकी पढ़ाई करने का मौका ही नहीं मिलता है क्योंकि ज़्यादातर समय आने-जाने में ही बर्बाद हो जाता है। 
            
इन लड़कियों की ख्वाहिष है कि वह भी षहरी क्षेत्रों की लड़कियों की तरह पढ़ लिखकर कुछ बने लेकिन सरहदी इलाके में कोई सेकेंडरी लेवल का स्कूल न होने की वजह से यह लड़कियां उच्च षिक्षा हासिल नहीं कर सकतीं। ऐसे में उच्च षिक्षा हासिल करने का सपना यहां की लड़कियों के लिए एक सपना ही बना हुआ है। इससे अंदाज़ा लगाना पाठकों के लिए ज़रा भी मुष्किल न होगा कि यहां की लड़कियां पढ़ाई करने के बजाय घरों में क्यों बैठी हैं? इसके अलावा बनलोई छुआरा गली में तो कोई स्कूल ही नहीं है। यहां की स्थानीय निवासी ताहिरा जान ( 19 ) पांचवी कक्षा तक ही पढ़ी हैं और उसके बाद इन्होंने स्कूल छोड़ दिया। इनसे जब आगे की पढ़ाई न करने का कारण पूछा तो इन्होंने बताया कि मेरा इरादा था कि पढ़ लिखकर कुछ बन जाऊंगी। जिस तरह से लोग पढ़े लिखे लोगों की इज्जत करते हैं उसी तरह मेरी भी इज्ज़त करेंगे। लेकिन स्कूल न होने की वजह से मेरीे सारी महत्वाकांक्षाओं पर पानी फिर गया। मैं अब क्या कर सकती हंू स्कूल न होने की वजह से मेरी पढ़ाई बीच में ही छूट गयी। जिस तरह मेरी मां ने मुझे पांचवी के बाद बकरियां चराना सिखाया था, वही हाल मेरे बच्च¨ं का भी ह¨गा। मुल्क के दूसरे हिस्सों में रहने वाले लोग षायद हमारा गम नहीं समझ सकते। हमें तो इसी हाल में अपनी जिंदगी गुज़ारनी है। सरहद पर होने की वजह से दुष्मनों के गोले हम पर बरसते हैं। हमारे गांव में ऐसा कोई आदमी नहीं है जिसका पूरा का पूरा परिवार खुषहाल हो।  दुष्मनों के बरसने वाले गोलों ने हर दिल को ठेस पहुंचायी है। हमारी सरकार को हमारा कोई ध्यान ही नहीं है। हम गरीब लोग अगर अपने बच्चों को अच्छे स्कूलों में भेजेंगे तो खाने को कहां से लाएंगे। इस इलाके के स्थानीय निवासी हाजी मंज़ूर अली का कहना है कि यहां के मिडिल स्कूल में सिर्फ तो ही अध्यापक हैं। दो अध्यापक आठ कक्षाओं को कैसे पढ़ा सकते हैं। स्कूल में अध्यापकों की कमी की वजह से बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पाती है, यही वजह है कि बच्चे फेल होकर घर बैठ जाते हैं। बनलोई की रहने वाली फिरदौस अंजुम कहती हैं कि माता-पिता हमें पढ़ाने में कोई दिलचस्पी नहीं लेते हैं, क्योंकि स्कूल बहुत दूर है। इसके अलावा जो लड़कियां पढ़ने जाती भी हैं तो उन्हें फैंस पार करके जाना पड़ता है। लिहाज़ा माता पिता लड़कियों की पढ़ाई बीच में ही छुड़वा देते हैं। सरकार को सरहदी इलाकों में षिक्षा की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए ज़रूरी कदम उठाने होंगे। सरहद पर मूलभूत सुविधाओं के साथ षिक्षा की व्यवस्था में भी सुधार लाना होगा। महज़ सरहद पर होने की वजह से अगर लड़कियां षिक्षा से दूर हो रही हैं तो यह निहायत ही षर्मनाक है।





आसिया फिरदौस
(चरखा फीचर्स)

संजय दत्त की पैरोल खत्म, फिर से जाएंगे जेल

$
0
0
1993 के मुंबई ब्लास्ट मामले में आर्म्स एक्ट के तहत सजा काट रहे संजय दत्त की पैरोल शुक्रवार को खत्म हो गया। संजय आज फिर से यरावडा जेल जा सकते हैं। संजय दत्त पिछले 3 महीने से पैरोल पर जेल से बाहर थे। संजय दत्त ने अपनी पत्नी मान्यता दत्त की बीमारी के आधार पर पैरोल मांगा था और पिछले साल 21 दिसंबर को संजय दत्त पैरोल पर जेल से बाहर आए थे।

हालांकि संजय दत्त की तरफ से एक बार फिर से पैरोल बढ़ाने की सिफारिश की गई थी जिसे नामंजूर कर दिया गया। दरअसल जेल के नियमों के मुताबिक एक अपराधी को अधिक से अधिक 90 दिन की पैरोल मिल सकती है। पिछले दिनों संजय दत्त को बार-बार पैरोल दिए जाने को लेकर भाजपा ने केंद्र और महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा था। भाजपा ने महाराष्ट्र सरकार से सवाल किया कि आखिर वह संजय दत्त के साथ इतनी दरियादिली क्यों दिखा रही है। संजय दत्त को पैरोल दिए जाने के खिलाफ एक वकील ने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका भी दाखिल कर दी है।

गौरतलब है कि संजय दत्त को मुंबई बम ब्लास्ट केस में पांच साल की सजा हुई थी, जिसमें से बचे 42 महीने की सजा काट रहे हैं। संजय जब से पुणे की यरावडा जेल गए हैं, वह जेल में कम और पैरोल पर बाहर ज्यादा रह रहे हैं। 


जसवंत सिंह कल छोड़ सकते हैं भाजपा

$
0
0
पूर्व वित्तमंत्री जसवंत सिंह की धमकी काम नहीं आई, बीजेपी ने बाड़मेर सीट से उनकी जगह कांग्रेस से आए कर्नल सोनाराम चौधरी को टिकट दे दिया। जसवंत सिंह पहले से ही कह रहे थे कि उन्हें टिकट नहीं मिला तो वो निर्दलीय पर्चा भर देंगे।

बताया जा रहा है कि रविवार को जसवंत सिंह बीजेपी से इस्तीफ़ा दे सकते हैं। साथ ही उनका बाड़मेर से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है। आज जसवंत सिंह जोधपुर पहुंच रहे हैं और कल उनके बाड़मेर जाने की योजना है।

बीजेपी दो हिस्सों में बंट चुकी है : जसवंत सिंह

$
0
0
टिकट काटे जाने के बाद जसवंत सिंह अचानक सक्रिय हो गए हैं। आज दिल्ली से वो जोधपुर के लिए रवाना हुए। माना रहा है कि जसवंत सिंह आज जोधपुर में ही रहेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक जसवंत सिंह आज जोधपुर में राजपुत नेताओं और समर्थकों से मिलेंगे। कल सुबह उनका बाड़मेर का कार्यक्रम तय है। जोधपुर से जैसलमेर के रास्ते वो बाड़मेर के लिए निकलेंगे और इस दौरान रोड शो भी निकालेंगे।

जसवंत के नजदीकी सूत्रों का दावा है कि 24 मार्च को बाड़मेर में एक जनसभा के बाद वो निर्दलीय उम्मीदवार की हैसियत से नामांकन भरेंगे। कहा जा रहा है कि बाड़मेर की रैली में ही जसवंत बीजेपी से अलग होने का ऐलान कर सकते हैं। हर जेहन में एक ही सवाल है- क्या बगावत की राह पर बढ़ रहे हैं जसवंत। जोधपुर पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर ही जसवंत सिंह ने मीडिया से बात की।

इस मौके पर जसवंत ने कहा कि बीजेपी दो हिस्सों में बंट चुकी है। एक असली बीजेपी है तो दूसरी नकली असली बीजेपी पर बाहरी लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। निर्दलीय चुनाव लड़ने के बारे में पूछे जाने पर जसवंत ने इससे इनकार नहीं किया और कहा कि बातों का मतबल आप समझ ही सकते हैं।

मैं नए कलाकारों की राह का रोड़ा नहीं, न ही टक्कर दे रहा : अमिताभ

$
0
0
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि वह नए कलाकारों की राह में रोड़ा नहीं है और उन्हें टक्कर नहीं दे रहे हैं। बच्चन को फिल्म इंडस्ट्री में आए हुए 45 साल हो चुके हैं। वह आज भी फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाते हैं और कई नवोदित कलाकारों पर भारी पड़ते हैं। 

अमिताभ बच्चन ने कहा कि आज के कलाकार जिस तरह की दौड़ में हैं उनमें वह शामिल नहीं हैं। आप लोगों ने मुझे जो उपाधियां दी हैं उनमे से मैं कुछ भी नही हूं। मैं एक आम आदमी हूं और सामान्य जीवन जीता हूं। मैं एक पति, पिता, दादा, नाना बनकर धन्य हूं।

अमिताभ इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘भूतनाथ रिटर्न्स’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। यह फिल्म उनकी 2008 में रिलीज सुपरहिट फिल्म ‘भूतनाथ’ की सीक्वल है। इस फिल्म में अमिताभ के अलावा बोमन इरानी की भी मुख्य भूमिका है। यह फिल्म 11 अप्रैल को रिलीज होगी।

एमजे अकबर भारतीय जनता पार्टी में शामिल

$
0
0
प्रख्यात पत्रकार एमजे अकबर आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये। भाजपा मुख्यालय में एक संक्षिप्त समारोह में पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने अकबर को भाजपा की सदस्यता दिलायी। 
        
द टाइम्स ऑफ इंडिया से 1971 में पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले अकबर द इलस्ट्रेड वीकली ऑफ इंडिया, सनडे, इंडिया टुडे समूह में संपादक रहे। उन्होंने 1989 में राजनीति में अल्प समय के लिए कदम रखा था और बिहार की किशनगंज सीट से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा के लिए चुने गये थे। लेकिन 1991 में वह पराजित हुए। वह 1991 में मानव संसाधन विकास मंत्रालय में सलाहकार भी रहे। राजीव गांधी के प्रधानमंत्री काल में उनके सरकारी प्रवक्ता भी रहे। 
        
अकबर ने 1994 में द एशियन एज नाम से अंतर्राष्ट्रीय विषयों पर फोकस वाला अखबार शुरू किया। जनवरी 2010 में उन्होंने द सनडे गार्डियन शुरु किया और उसी वर्ष सितंबर में इंडिया टुडे समूह में संपादकीय निदेशक बने, लेकिन प्रबंधन से मतभेदों के कारण पिछले वर्ष उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। 63 वर्षीय अकबर के परिवार में पत्नी मल्लिका जोसेफ तथा दो बच्चे प्रयाग और मुकुलिक है।  

असली और नकली भाजपा के बीच है असल जंग: जसवंत

$
0
0
बाड़मेर से टिकट नहीं मिलने से नाराज भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह ने कहा है कि इस समय लड़ाई असली भाजपा और नकली भाजपा के बीच है तथा वह अपने अगले कदम की घोषणा 24 मार्च को करेंगे। 
        
सिंह ने आज बाड़मेर रवाना होने से पहले कहा कि इस समय असली चुनौती भाजपा और नकली भाजपा की है, जिसका फैसला वह नहीं देश की जनता करेगी। उन्होंने कहा कि वह हमेशा असली भाजपा के लिये खड़े रहे और उसके लिये संघर्ष किया। ऐसा माना जा रहा है कि वह पार्टी से इस्तीफा देकर निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में चुनाव लड़ सकते हैं। 
        
उन्होंने कहा कि आगे क्या करना है, इस बारे में वह 24 मार्च को बाड़मेर में बयान देंगे। भाजपा नीत सरकार में विदेश और वित्तमंत्री रह चुके सिंह इस समय पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग से लोकसभा सदस्य हैं। वह इस चुनाव को अपने अंतिम चुनाव के रुप में बाड़मेर से लडना चाहते थे और अपनी इच्छा उन्होंने पार्टी को बता दी थी, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट देने की बजाय कांग्रेस से भाजपा में आये कर्नल सोनाराम को उम्मीदवार बनाया है। बताया जाता है कि कर्नल सोनाराम राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की पसंद हैं। 
        
भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने इस विवाद को ज्यादा तूल नहीं देते हुए कहा कि सिंह पार्टी के वरिष्ठ और सम्मानित नेता हैं तथा उनके सम्मान को एक टिकट के आधार पर नहीं तौला जा सकता है। पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने कहा कि उन्हें टिकट नहीं दे पाना खेदजनक है, लेकिन पार्टी सिंह की योग्यता का कहीं और इस्तेमाल करेगी।

काबुल के होटल में हमला, 9 की मौत

$
0
0
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एक होटल में चार बंदूकधारियों ने घुसकर हमला कर दिया, जिसमें दो कनाडाई नागरिक और एक अफगान पत्रकार, उनकी पत्नी और दो बच्चे सहित नौ लोग मारे गए.अधिकारी इस बात से सन्न रह गए हैं कि आतंकवादी सख्त सुरक्षा वाले सेरेना होटल में घुसने में कामयाब हो गए, जिसे काबुल में रहने के लिए सबसे सुरक्षित स्थानों में गिना जाता है. कुछ हाई प्रोफाइल हमलों में गोलीबारी की यह ताजा घटना है क्योंकि तालिबान और इससे जुडे आतंकवादियों ने 5 अप्रैल के आम चुनाव से पहले हिंसा के अपने अभियान को तेज कर दिया है.

फ्रांस की सरकारी समाचार समिति एएफपी ने इस बात की पुष्टि की है कि मृतकों में 40 वर्षीय अफगान पत्रकार सरदार अहमद, उनकी पत्नी और दो बच्चे शामिल हैं. एजेंसी ने बताया है कि परिवार के सबसे छोटे बेटे की आपात चिकित्सा चल रही है. वह हमले में बुरी तरह से घायल हो गया है. अहमद काबुल प्रेसीस्तान मीडिया कंपनी भी संचालित करते थे और वह 2003 में एएफपी में शामिल हुए थे. वह काबुल में वरिष्ठ संवाददाता के पद पर थे. उन्होंने अफगानिस्तान में जीवन के हर क्षेत्र, युद्ध और राजनीति पर खबरें लिखी.

अफगान राजधानी में विदेशियों के खिलाफ बमबारी और गोलीबारी तेज होने के बीच काबुल में यह हमला हुआ है. इस महीने की शुरुआत में एक स्वीडीश पत्रकार को सडक पर गोली मार दी गई थी. तालिबान ने अगले महीने के चुनाव को बाधित करने के लिए हिंसा और खून खराबे का इस्तेमाल करने की धमकी दी है. 2001 में अमेरिका नीत हमले के बाद सत्ता हस्तांतरण के लिए राष्ट्रपति चुनाव सत्ता का पहला लोकतांत्रिक हस्तांतरण होगा.

अमेरिका नीत हमला इस्लामी आतंकवादी आंदोलन के खिलाफ किया गया था. राष्ट्रपति हामिद करजई पर तीसरे कार्यकाल के लिए संवैधानिक रुप से रोक है. तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने काबुल हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि इससे जाहिर होता है, हमारे लोग, यदि किसी स्थान पर हमला करना चाहे तो वे इसे कर सकते हैं. 

मोदी अपने पाप वाराणसी में भी नहीं धो पाएँगे : लालू

$
0
0
लोकसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही नेताओं की बीच जारी जुबानी जंग भी तेज होने लगी है. इसी क्रम में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी की निंदा करते हुए उन्हें पापी करार दिया. साथ ही कहा कि मोदी वाराणसी में भी अपने पाप नहीं धो पाएंगे. लालू ने कहा कि मोदी ने गुजरात में कितने पाप किए. वह अपने पाप धोने के लिए पवित्र नगरी वाराणसी आए हैं..लेकिन ऐसा नहीं होगा.

मोदी के वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर लालू ने कहा कि उन्होंने जो जघन्य अपराध किए हैं, उनसे उनका कभी पीछा नहीं छूटने वाला और न ही उन्हें इसके लिए कभी भी माफी मिलेगी. जेडीयू नेताओं एजाज अली, मोहम्मद कैस अनवर के आरजेडी में शामिल होने के बाद लालू ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान यह बात कही. पार्टी में मुस्लिम नेताओं के शामिल होने को लेकर उत्साहित लालू ने कहा कि बिहार के लोग मोदी के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं.

लालू ने अपनी चुनावी रैलियों में पैसे बांटने के आरोपों का भी खंडन करते हुए कहा कि ऐसा अन्य राजनीतिक पार्टियां कर रही हैं जो उनसे भयभीत हैं. उन्होंने सुपौल, दरभंगा और मधेपुरा जिलों में शनिवार को तीन रैलियों को संबोधित किया. लालू ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को पाकिस्तानी शरणार्थी करार दिया और कहा कि बंटवारे की पीड़ा के चलते उन्होंने मन में मुस्लिमों के प्रति द्वेष रखा.

रजत गुप्ता पर सार्वजनिक कंपनी में निदेशक बनने पर उम्र भर का प्रतिबंध

$
0
0
अमेरिकी नियामक एसईसी ने रजत गुप्ता भेदिया कारोबार मामले में अपीलीय अदालत से जिला अदालत के फैसले की पुष्टि करने को कहा है। जिला अदालत ने भारत में जन्मे गोल्डमन सैक्स के पूर्व निदेशक रजत गुप्ता पर 1.39 करोड़ डॉलर का जुर्माना भरने और किसी भी सार्वजनिक कंपनी में निदेशक बनने पर जीवन भर की रोक लगाई थी।

संघीय नियामक ने अमेरिकी अपीलीय अदालत में दिए बयान में कहा है कि जिला अदालत ने अपने अधिकार क्षेत्र में बेहतर काम करते हुए गुप्ता पर ब्रोकरों, डीलरों तथा निवेश सलाहकारों के साथ किसी प्र्रकार का संबंध रखने के बारे में पूर्ण प्रतिबंध लगाया है। साथ ही उनके किसी भी सार्वजनिक कंपनी में अधिकारी या निदेशक बनने पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।

65 वर्षीय गुप्ता को एसईसी के बयान पर 7 अप्रैल तक जवाब देने को कहा गया है। गुप्ता ने पिछले साल नवंबर में अपीलीय अदालत से जिला अदालत के फैसले को नामंजूर करने की मांग की थी। इसमें गुप्ता को भेदिया कारोबार मामले में एसईसी को 1.39 करोड़ डॉलर का जुर्माना अदा करने को कहा था। गुप्ता के वकीलों ने दलील दी कि अदालत ने अधिकतम जुर्माना लगाकर अपने अधिकार का दुरुपयोग किया। वकीलों ने यह भी कहा कि हेज फंड प्रबंधक राज राजारत्नम को गुप्ता से मिली जानकारी के आधार पर 46 लाख डॉलर का लाभ हुआ था, जबकि गुप्ता पर इसका तीन गुना जुर्माना लगाया गया है।

झारखण्ड विशेष : नेतरहाट आंदोलन झारखंडी प्रतिरोध की संस्कृति का वाहक

$
0
0
netarhat-fight-jharkhand
‘जान देंगे जमीन नहीं ’के नारे के साथ पायलट प्रोजेक्ट नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज से होने वाले 245 गांव के विस्थापन के खिलाफ चला आंदोलन 22-23 मार्च 2014 को सत्याग्रह दिवस मनाते हुए अपने आंदोलन का 21वाँ वर्ष पूरा करेगा।  जतरा टाना भगत के दिखाए रास्ते पर अमल करते हुए झारखंड में झारखंडी प्रतिरोध की संस्कृति में  आगे बढ़ते जन सत्याग्रह के माध्यम से झारखंड ही नहीं , देष एवं वैष्विक स्तर पर विस्थापन विरोधी आंदोलनों को नई दिषा देने का काम इस आंदोलन ने किया है।आज की तारीख में यह आंदोलन  सफल आंदोलनों की श्रेणी में षामिल है।परन्तु आंदोलनकारी आज भी संघर्षरत हैं और अपनी लड़ाई के लिए कमर कस कर किसी भी कीमत पर पायलट प्रोजेक्ट को नहीं बनने देना चाहते हैं और नही उस क्षेत्र में होने वाले चांदमारी  एवं गोलाबारी अभ्यास को भी नहीं होने देना चाहते।स्पष्ट तौर पर कहा जा सकता है कि संभावित विस्थापित  क्षेत्र के लोग अब किसी भी कीमत पर सेना की चहलकदमी स्वीकार करने को तैयार नहीं। इसके पीछे इनका तर्क साफ है कि 1956 से 1993 तक 37वर्षों में सेना द्वारा गोलाबारी अभ्यास के दौरान सेना के जवानों द्वारा अमानवीय,षर्मनाक एवं दर्दनाक व्यवहार जिसका सर्वेक्षण  केंद्रीय जन संघर्ष समिति जिसने पूरे आदोलन का नेतृत्व किया, करा लिया था जो चौंकाने वाले हैं।-

जनसंघर्ष समिति का दावा है कि लोक लाज के कारण महिलाओं से बलात्कार के कई केस जो और भी चौंकाने वाले हो सकते थे सामने नहीं आ पाये। इस दौरान सेना के जवानों ने गरीब आदिवासियों के घरों से मुर्गी तक चुरा कर खा लिये जिसका उल्लेख यहाँ नहीं है।

आपको ज्ञात होगा कि 1956 से ही भारतीय सेना द्वारा नेतरहाट के पठार में गोलाबारी का अभ्यास चला आ रहा है। इस गोला बारी अभ्यास में नेतरहाट पठार के नेतरहाट, चोरमुण्डा डुम्बरपाठ,अराहंस नैना नोवाटोली हरमुण्डा टोली, हुसमू और पकरीपाठ के क्षेत्रों में तोप एवं गोला बारी अभ्यास करती आ रही है।1981-82 में सेना ने भूमि अधिग्रहण अधिनियम के तहत उपर्युक्त क्षेत्रों को हथियाने की कोषिष की थी।  स्थानीय जनता ,राजनीतिक नेताओं एवं प्रषासकों के विरोध के कारण भूमि अधिग्रहण को तत्काल स्थगित कर दिया गया।

1992 में महुआडांड़ प्रखंड के 29 गाँवों को हड़पने के लिए तत्कालीन बिहार सरकार के गृह विभाग द्वारा अधिसूचना पत्र 14-09-1992 को प्रकाषित किया जिसका क्रम संख्या 1466 है। इस पत्र में पलामू  जिले के रेवेन्यू विभाग से यह अनुरोध किया गया था कि वो निम्नलिखित बिन्दुओं पर रिपोर्ट भेजे- (1) सरकारी भूमि का विस्तृत विवरण ,(2)निजी भूमि का ब्यौरा (3)उन क्षेत्रों की जनसंख्या की जानकारी ।

netarhat-fight-jharkhand
इस  दौरान 1992 के सितम्बर महीने के आस पास सेना ने नेतरहाट में प्रवेष किया और महुआडांड़, साले और बांसकरचा में भी कदम रखा इसने सम्पूर्ण छेछारी (महुआडांड़ प्रखंड व गारू प्रखंड का दक्षिण इलाका) का हवाई तथा जमीनी सर्वे किया । इसके बाद भी वहाँ के सीधे साधे जनता को किसी तरह से  सेना के इस वीभत्स खेल का थोड़ा भी संदेह नहीं हुआ। इस सर्वे के बाद सेना इस भूमि अधिग्रहण के मामले पर गृह मंत्रालय और बिहार सरकार के साथ काम करना प्रारंभ कर दिया। इस दौरान सेना ,गृह मंत्रालय एवं पलामू के प्रषासनिक अधिकारियों के बीच पत्राचार  होने लगा। पत्राचार का यह कार्य इतने गोपनीय तरीके से होने लगा कि इसकी भनक तक प्रभावित जनता को नहीं थी। इस समय तत्कालीन कर्नल एस.एन.ओझा के दिनांक 5-7-1993 द्वारा लातेहार एस.डी. ओ. को आदेष दिया जिसकी एक-एक प्रति महुआडांड़ के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल पदाधिकारी को महुआडांड़ की सूची में दिए गए आंकड़े  को सत्य प्रमाणित कर दो दिनों के अंदर लातेहार के डी.सी.एल आर के पास अपनी रिपोर्ट भेजने का निर्देष दिया।

सयांेगवष इसी सूची को गलती से महुआडांड़ के अंचल पदाधिकारी ने अंचल कार्यालय के नोटिस बोर्ड में  लगा दिया । जिसे यहाँ की जनता ने देख लिया । फिर विस्थापन के खतरे की दस्तक आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई। फिर अफवाह फैला कि 26 जुलाई 1992 को प्रखंड कार्यालय में सेना के अधिकारियों ,प्रषासनिक पदाधिकारियों एवं आम जनता के बीच बैठक होगी वहीं इस बात को तय किया जायगा कि यहाँ सैनिक छावनी बनेगी या नहीं। 26 तारीख को इस क्षेत्र के छात्र जो राँची में विभिन्न महाविद्यालयों में अध्ययनरत  व पलामू छात्र संघ के नाम पर संगठितथे । विस्थापन की भयावह स्थित को भांपते हुए  महुआडांड़ पहुँच गए। यहाँ की स्थिति और ही भयावह थी। जिधर नजर घुमाईए जन सैलाब  चीटियों की तरह रेंगते हुए विभिन्न दिषाओं से प्रखंड मुख्यालय की ओर आगे बढ़ रहा था। सबकी आँखों मंे विस्थापन का डर एवं सरकार के प्रति आक्रोष  साफ दिखाई दे रहा था। यदि मैं सच कहूँ  तो षायद ये अतिष्योक्ति नहीं होगी कि इस दिन  सही मायने में सेना के आधिकारी एवं प्रषासनिक अधिकारियों की खैर नहीं थी। अप्रिय घटना की आष्ंाका से भी इंकार नहीं किया जा सकता था।

पलामू छात्र संघ का दल उक्त बैठक की जानकारी लेने सीधे अंचल कार्यालय जा धमका । काफी जद्दोजहद एवं छात्र षक्ति के आगे घुटने टेकते हुए आखिरकार अंचल पदाधिकारी ने उक्त पत्र छात्रों को दे दी। सबूत अब जनता के हाथ में थी। सेना के अधिकारियों ,प्रषासनीक पदाधिकारियों एवं आम जनता के बीच बैठक की बात सच हो या न हो  इस बैठक के नाम पर आए जन सैलाब के साथ बैठक करते हुए महुआडांड़ के रामपुर बगीचे से पलामू छात्र संघ ने विस्थापन के खिलाफ संघर्ष का ऐलान किया। बड़े बुर्जगों का कहना है कि इसी दिन से नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेज के खिलाफ आंदोलन की षुरूआत हुई। तब से विस्थापन के खिलाफ चला आंदोलन अब भी जारी है।

इसी बीच बिहार सरकार द्वारा तोपाभ्यास अधिसूचित क्षेत्र के निर्धारण के लिए जारी गजट अधिसूचना पत्र एस.ओ. 761 और 762 दिनांक 25.11.1991एवं एस.ओ. 84 दिनांक 28.03.1992 आम जनता के हाथ लगी। इन अधिसूचना में तोपाभ्यास के लिए जिन गाँवों को अधिसूचित किया गया वह इस प्रकार है। -ः

दिनांक 10.12.1993 को 23 वीं आर्टिलरी ब्रिगेड के ब्रिगेडियर श्री आई जे कुमार के संवाददाता सम्मेलन के हवाले से समाचार पत्रों में जिनमें -हिन्दुस्तानटाइम्स,इण्डियन एक्सप्रेस, आज, प्रभातखबर, राँची एक्सप्रेस आदि ने रिपोर्ट प्रकाषित किया । जिसके अनुसार भारत सरकार ने 1986 में देष के 30 फायरिंग रेंजों को परिवर्तित कर पायलट प्रोजेक्ट के तहत अधिसूचित कर क्षेत्र को आबादी विहीन करने का निर्णय लिया था। इस सूची में  बिहार के गया जिले के देवरी डुमरी प्रखंड का फायरिंग रेंज था। बिहार सरकार ने 1992 में गया जिले के देवरी डुमरी प्रखंड स्थित फायरिंग रेज की जगह पर नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेज को पायलट प्रोजेक्ट में परिवर्तित करने का निर्णय लिया। जिसके संदर्भ में ब्रिगेडियर आई. जे. कुमार ने बताया कि उक्त क्षेत्र में घरों की संख्या एवं ऐतिहासिक स्मारकों के मद्देनजर देवरी डुमरी से भूमि अधिग्रहण के प्रस्ताव को रद्द करने का निर्णय लिया। तत्पष्चात,नेतरहाट के निकट एक विषाल भूखंड का चुनाव उस मकसद के लिए राज्य सरकार द्वारा किया गया। ब्रिगेडियर आगे कहते हैं कि उन्होंने सिर्फ कम आबादी वाले क्षेत्र में केवल 188 वर्ग किलो मीटर भूमि की मांग की थी। लेकिन बिहार सरकार ने हमें इतना बड़ा भूखंड बतला दिया जो हमारे प्रस्ताव से छः गुना बड़ा है। मुख्य  तोपाभ्यास क्षेत्र  के अलावा 23 वीं इन्फन्ट्री डिविजन ने दो अन्य कैम्पिंग साईट के प्रस्ताव रखे हैं। उनमें से प्रत्येक का आकार 9 वर्ग कि.मी. है। जिनमे से पहला नेतरहाट के निकट एवं दूसरा आदर नामक स्थान पर होगा।

ब्रिगेडियर आई. जे कुमार के संवाददाता सम्मेलन के बाद यह बात पूरी तरह से स्पष्ट हो चुकी थी कि इस क्षेत्र में स्थाई रूप से फायरिंग रंेज बनाने की योजना थी। जिसे तत्कालीन  भारत सरकार ,बिहार सरकार एवं झारखंड अलग राज्य के गठन के बाद झारखंड सरकार नकारती रही है। अब तो असलियत सामने था। बिना समय गंवाये यहाँ के लोगों ने एकत्र होकर केन्द्रीय जन संघर्ष समिति के बैनर तले उलगुलान की घोषणा कर दी।  जनता का विरोध लगातार बढता जा रहा था । 27. 10 .1993 को महुआडांड़ प्रखंड में 10 हजार से भी ज्यादा लोगों ने बैठक के बाद राष्ट्रपति के नाम प्रखंड विकास पदाधिकारी को स्मार पत्र सौंपा।इस दौरान पलामू व गुमला में उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रस्तावित पायलट प्रोजेक्ट नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज के खिलाफ जुलूस कर  अपना विरोध प्रदर्षन किया ।  इसी बीच विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा सैनिक छावनी के पक्ष में बयान आये जिसमें भा.ज.पा. के श्री ष्ष्याम नारायण दूबे ने राष्ट्रहित के नाम पर इस परियोजना का समर्थन किया तो तमाम दस्तावेज के बावजूद कांग्रेस के पूर्व सांसद  षिव प्रसाद साहू ने इस परियोजना को झुठलाने का प्रयास किया । इस दौरान पलामू छात्र संघ, हीरा बरवे छात्र संघ एवं बनारी विषुनपुर छात्र संगठनों ने दस्तावेज लेकर गांव की ओर कूच कर वहाँ प्रोजेक्ट की सही जानकारी लोगों को दी वहीं संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए सभी संगठन को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।  इस बीच पटना में प्रभावित क्षेत्र के विद्यार्थी एकजुट होकर आंदोलन को सहयोग दिया  और दिल्ली में रहने वाले  यहाँ के मूल से जुड़े आदिवासी युवा संघ ने दिल्ली में आंदोलन के समर्थन में मोरचा जारी रखा। 

इधर जनता के विरोध एवं पलामू , गुमला के उपायुक्तों को लगातार स्मार पत्र देने के बावजूद  तत्कालीन बिहार सरकार के समय सेना के द्वारा  23 मार्च से 27 मार्च 1994 को उक्त क्षेत्र में गोलाबारी अभ्यास के लिए नोटिस जारी कर दिया । इस नोटिस ने आग में घी डालने का काम किया  आम जनता का आक्रोष और ही तेज हो गया । इस समय में केंद्रीय जन संघर्ष समिति ने संयम से कार्य करते हुए सत्याग्रह के माध्यम से सेना द्वारा किये जाने वाले गोलाभ्यास को रोकने का निर्णय लिया । तय हुआ कि जोकीपोखर (टुटुवापानी) के पास सत्याग्रह कर सेना को आगे जाने से रोका जाए। जिसका प्रभावित क्षेत्र की जनता ने पूर्ण रूप से सहयोग किया । सत्याग्रह स्थल में करीब एक लाख की भीड़ सेना को गोलाबारी अभ्यास करने से रोकने के लिए जमा हुई। आखिरकार इस भीड़ जिसमें बच्चे , बूढ़े, महिलाएं व युवा षामिल थे 23 मार्च 1994 को सेना की गाड़ी को आगे बढ़ने से रोक दिया। जिसमें महिलाओं ने अहम भूमिका निभाई । सेना वापस लौट गई संघर्ष आगे बढ़ता गया। तभी से हर साल  22 एवं 23 मार्च को केन्द्रीय जन संघर्ष समिति ने सत्याग्रह के माध्यम से संघर्ष को जारी रखा है।

समय समय पर सेना द्वारा गोलाबारी अभ्यास के लिए नोटिस आता रहा और जनता हर नोटिस के खिलाफ में जोकीपोखर (टुटुवापानी) के पास सत्याग्रह कर सेना को गोलाबारी अभ्यास से रोकने के लिए जमा होती रही। हर बार सेना को जनता के विरोध के कारण अपना अभ्यास रोकने पर मजबूर होना पड़ा । इसके बाद भी बिहार सरकार के द्वारा जारी नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज की अधिसूचना संख्या 1005 दिनांक 2.11.1999 को अधिसूचित क्षेत्र की समय सीमा  को बढ़ा कर 2022 तक कर दी गई। केन्द्रीय जन संघर्ष समिति ने झारखंड सरकार से सिर्फ इतना ही मांग किया है कि पायलट प्रोजेक्ट नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज एवं बिहार सरकार द्वारा जारी अधिसूचना संख्या 1005 दिनांक 2.11.1999 को  रद्द करे ।

आज भी इस क्षेत्र में सेना की गिद्ध सी नजर जमाये देख रही है। जिसका खुलासा 4 फरवरी 2014  को स्थानीय दैनिक भास्कर में  ‘ नक्सलियों के गढ़ में खुलेगा सेना का टेªनिंग सेंटर ‘ षीर्षक से छपे समाचार  द्वारा ज्ञात हुआ है जिसमें नक्सलियों के बहाने सेना के लिए इस क्षेत्र में स्थान देने की तैयारी की जा रही है। परन्तु जनता अब किसी कीमत पर न तो पायलट प्रोजेक्ट बनने देना चाहती है और न ही सेना के लिए गोलाबारी अभ्यास के लिए स्थान ही।  जान देंगे जमीन नहीं का नारा आज भी इस क्षेत्र की जनता के बीच ताकत भरते हुए संघर्ष की राह को आगे बढा़ता रहता है।




जेरोम जेराल्ड कुजूर
(पलामू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं नेतरहाट आंदोलन के सिपाही  हैं)

यह चुनाव दो विचारधाराओं की लड़ाई है: राहुल गांधी

$
0
0
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक बड़ी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी  ने कहा कि लोकसभा चुनाव दो विचारधाराओं की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को विधायिकाओं में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा।

राहुल ने कहा कि यह लड़ाई साम्प्रदायिकता और धर्मनिरपेक्षता के बीच की लड़ाई है और इसमें साम्प्रदायिक ताकतों की हार होगी और जो भारत के वृहद समाज की तरफदारी और प्रतिनिधित्व करता है, उसकी जीत होगी।
गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रधानमंत्री प्रत्याशी नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात की तरक्की को गुजरातियों ने अंजाम दिया है, इसमें मोदी की भूमिका नगण्य है। उन्होंने कहा कि गुजरात मोदी के मुख्यमंत्री बनने से काफी पहले से विकसित राज्य रहा है। राहुल के आने से पहले रैली में क्रिकेटर से राजनेता बने मोहम्मद कैफ और रवि किशन ने शमा बांध दिया। ये दोनों स्टार पार्टी के प्रत्याशी हैं।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मिस्त्री और निर्मल खत्री के भी इस रैली में शामिल होने की उम्मीद है। आसपास की चार सीटों के प्रत्याशी भी साथ में हैं। फूलपुर सीट से मोहम्मद कैफ, जौनपुर से रवी किशन, मछलीशहर से तूफानी निषाद और चायल सीट से महेन्द्र गौतम मैदान में हैं।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (22 मार्च )

$
0
0
9681 नवीन मतदाताओं के नाम जोडे़ गए

जिले की पांचो विधानसभाओं में 9681 नवीन मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामावली में शनिवार तक अंकित किए गए है और उन्हें इपिक कार्ड प्रदाय करने की कार्यवाही क्रियान्वित है कि जानकारी देते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने बताया कि विदिशा-रायसेन संसदीय क्षेत्र अंतर्गत आने वाली जिले की दो विधानसभाएं क्रमशः विदिशा एवं बासौदा मेें नवीन मतदाताओं के नाम जोड़े जाने की कार्यवाही 24 मार्च सोमवार तक की जायेगी। विधानसभावार एक फरवरी से शनिवार 22 मार्च तक नवीन मतदाताओं के नाम जोडे़ जाने की की गई कार्यवाही का ब्यौरा देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जे0पी0शर्मा ने बताया है कि विदिशा विधानसभा क्षेत्र में 3007, बासौदा में 2589, कुरवाई में 1316, सिरोंज में 1351 और शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र मंें 1418 नवीन मतदाताओं के नाम जोड़े जाने की कार्यवाही की गई है। 

जिले में उपार्जन कार्य मंगलवार से प्रारंभ

समर्थन मूल्य पर गेहूं क्रय करने का कार्य उपार्जन केन्द्रों पर 25 मार्च से प्रारंभ होगा जो 26 मई तक जारी रहेगा कि जानकारी देते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एम0के0श्रीवास्तव ने बताया है कि समर्थन मूल्य पर क्रय करने हेतु जिले में कुल 125 उपार्जन केन्द्र संचालित किए जा रहे है। 

समर्थन मूल्य
बी विपणन मौसम 2014-15 के लिए भारत सरकार द्वारा गेहूं का समर्थन मूल्य 1400 रूपए प्रति क्ंिवटल घोषित किया गया है साथ ही राज्य शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर उपार्जित गेहूं पर डेढ सौ रूपए प्रति क्ंिवटल बोनस निर्धारित किया है। बोनस राशि पर किसी भी प्रकार का कर, ड््यूटी अथवा मंडी टैक्स इत्यादि देय नही होगा। 

किसानो को भुगतान
समर्थन मूल्य एवं बोनस 1550 रूपए प्रति क्विंटल के मान से किसानों को उपार्जित मात्रा पर देय राशि की कम्प्यूटराईज प्रिन्टेट रसीद उपार्जन करने वाली संस्था द्वारा प्रदान की जायेगी जिसमें किसान का नाम, बैंक खाता क्रमांक तथा भुगतान योग राशि का विवरण होगा एवं इस रसीद पर उपार्जन संस्था के प्रभारी द्वारा हस्ताक्षर भी किए जायेगे। किसानों को उनके खाते में उपार्जित गेहूं की राशि जमा कराने हेतु उपार्जन संस्था द्वारा किसानों के नाम की सूची, बैंक का नाम, बैंक खाता क्रमांक, भुगतान योग राशि का विवरण एवं संस्था का चैक, डी0डी0 के साथ संबंधित सहकारी बैंक की शाखा में भेजी जायेगी। यदि किसी किसान का खाता सहकारी बैंक में न हो तो संबंधित बैंक को भुगतान हेतु डी0डी0भेजा जाएगा। उपार्जन करने वाली संस्था एवं महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक सुनिश्चित करेंगे कि किसानों के खाते में राशि अधिकतम सात दिवस के अन्दर जमा की जाये। 

माॅनिटरिंग समिति
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने जिला स्तर पर उपार्जन के पर्यवेक्षण, स्कन्ध की गुणवत्ता तथा अन्य विषयों पर निर्णय लेने हेतु ई-उपार्जन समिति का गठन किया है जिसके अध्यक्ष कलेक्टर स्वंय होंगे। इसके अलावा समिति में एनआईसी के डीआईओ श्री एम0एल0अहिरवार, जिला विपणन अधिकारी, जिला आपूर्ति अधिकारी, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं, वेयर हाउसिंग एण्ड लाॅजिस्टिक्स कार्पोरेशन के प्रतिनिधि, भारतीय खाद्य निगम के प्रतिनिधि सदस्य होंगे वही मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन के जिला प्रबंधक को समिति का समन्वयक बनाया गया है।

प्रशिक्षण सम्पन्न
उपार्जन कार्यो को सम्पादित करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को उनके दायित्वों से भली भांति अवगत कराने के उद्धेश्य से गुरूवार को जालोरी गार्डन मंे एक दिवसीय प्रशिक्षण का भी आयोजन किया गया था। जिसमें एनआईसी के डीआईओ श्री एम0एल0अहिरवार ने उपार्जन कार्यो की कम्प्यूटर के माध्यम से सम्पादित प्रक्रिया की प्रायोगिक जानकारी दी।

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सोमवार को

कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक 24 मार्च सोमवार को आयोजित की गई है यह बैठक कलेक्टेªट के सभागार कक्ष में टीएल बैठक के उपरांत प्रारंभ होगी। 

शस्त्र लायसेंस निरस्त

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने लटेरी तहसील के ग्राम उनारसीकलां निवासी श्री मजबूत सिंह पुत्र श्री छोंगीलाल का एक 12 बोर दो नाल का जारी लायसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है और उन्हें शस्त्र को तत्काल संबंधित थाना में जमा कराने के आदेश जारी किए है। ज्ञातव्य हो कि जारी आदेश में उल्लेख है कि पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित का लायसेंस निरस्त करने हेतु प्रतिवेदन जिला दण्डाधिकारी को प्रेषित किया गया था तदोपरांत लायसेंसधारक श्री मजबूत सिंह से कारण बताओं पत्र के माध्यम से जबाव चाहा गया था जबाव प्रस्तुत नही करने पर शस्त्र लायसंेस को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया गया है।

मतदानकर्मियों हेतु प्रशिक्षण जारी

vidisha news
लोकसभा निर्वाचन 2014 को सम्पादित कराने वाले मतदानकर्मियों के लिए जिला मुख्यालय पर एसएटीआई पाॅलिटेक्निक के सभागार कक्ष में और एसएसएल जैन काॅलेज में प्रथम चरण का प्रशिक्षण जारी है। शिक्षण के दौरान मास्टर टेªनर्स ने चुनावी कार्यो को सुगमता से कैसे सम्पादित करायें की बिन्दुवार जानकारी दी। वही ईव्हीएम के प्रयोग की बारीकियों से भी अवगत कराया गया। अनेक प्रशिक्षणार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान मास्टर टेªनर्स द्वारा किया गया। प्रशिक्षण में मतदानकर्मियों को मतदान केन्द्र की पूर्व तैयारियां, विभिन्न प्रकार के पत्रकों में अंकित की जाने वाली जानकारियांें के अलावा ईव्हीएम को मतदान उपरांत सील्ड करने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। 

नेशनल लोक अदालत स्थगित

12 अपै्रल को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत स्थगित की गई है। जिला रजिस्ट्रार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विकास भटेले ने बताया है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के कार्यपालक अध्यक्ष द्वारा जारी निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन प्रक्रिया को ध्यानगत रखते हुए नेशनल लोक अदालत स्थगित की गई है।

विश्व क्षय नियंत्रण दिवस का आयोजन

विश्व क्षय नियंत्रण दिवस प्रतिवर्ष 24 मार्च को आयोजित किया जाता है। जिला क्षय रोग संघ, जिला स्वास्थ्य समिति एवं लेप्रा इंडिया सोसायटी के तत्वाधान मंे उक्त कार्यक्रम का आयोजन मानस भवन में दोपहर तीन बजे से किया गया है। जिला स्वास्थ्य समिति (क्षय) के नोड्ल अधिकारी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि जिले की समस्त डीएमसी संस्थानों में उक्त कार्यक्रम का आयोजन 25 से 29 मार्च तक किया जायेगा। 

प्रथम चरण का प्रशिक्षण आज

लोकसभा निर्वाचन 2014 हेतु मतदानकर्मियों के लिए प्रथम चरण का प्रशिक्षण 23 मार्च 2014 को आयोजित किया गया है कि जानकारी देते हुए सहायक रिटर्निंग आफीसर एवं उपखण्ड अधिकारी श्री ए0के0सिंह ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण एसएसएल जैन काॅलेज में दोपहर ढाई बजे से आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण के दौरान ही कर्मचारियों को डाक मतपत्र प्रदाय हेतु निर्धारित आवेदन पत्र प्रदाय किए जायेंगे। 

भाजपा आईटी कार्यकर्ताओं का दिया प्रशिक्षण

बुदनी - बुदनी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा आई टी सेल के कार्यकर्ताओं की बैठक एवं सहप्रशिक्षण का कार्यक्रम बुदनी मंडल का बांद्राभान , नसरूल्लांगज एवं सलकनपुर मंडल का सम्मेलन स्थानीय धर्मशाला में आयोजित किया गया । इस प्रशिक्षण के दौरान विदिशा लोकसभा प्रभारी गुरूप्रसाद शर्मा,मार्कफेड अध्यक्ष रमाकांत भार्गव, राज्य भंडार गृह निगम के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह,देवीधाम सलकन पुर के अध्यक्ष महेश उपाध्याय,नसरूल्लागंज मंडल अध्यक्ष लखन यादव,सलकनपुर मंडल अध्यक्ष रामसजीवन यादव,बुदनी मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा ने मार्गदर्शन प्रदान किया ।  प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत करते हुऐ भाजपा आईटी सेल के लोकसभा प्रमुख हरिसिंह मीना ने कहाकि संचार सम्प्रेषण की अत्याधुनिक तकनीक का चुनाव में उपयोग बिषय पर विस्तार से जानकारी देते हुऐ बताया कि भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति एवं सिद्वांत को जन -जन तक पहॅुंचाने के लिए फेसबुक, व्हाटसअप, यूट्यूब, ट्यूटर, वाईवर, लाईन, ईमेल, एसएमएस आदि के उपयोग एवं उनसे सरल ढंग से जुड़ने के लिए जरूरी टिप्स दिये । आई टी सेल के जिला सहसंयोजक रामभरोस मीणा ने मोबाईल यूजर,एवं कम्प्यूटर पर इंटरनेट,चलाने वालेकार्यकताओं का सचेत करते हुऐ कहा कि हम फेसबुक जैसी सेवाओं का उपयोग करने से पूर्व पार्टी के दर्शन के अनुरूप करें । श्री मीणा ने कार्यकर्ताओं का आगाह करते हुऐ कहा कि अपने ग्रुप में अवांछित लोगों को न जोड़े गलत सामग्री पोस्ट न करें । मीडिया प्रभारी रामस्वरूप साहू ने आई कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण प्रदान करते हुऐ कहा कि संवाद का सबसे सशक्त माध्यम इस वक्त सोशल मीडिया है जिससे सभी को जुड़ने की जरूरत है । हमें इन अत्याधुनिक सेवाओं का लाभ पार्टी को दिलाना है भारतीय जनता पार्टी से जुड़ने के लिए मिशन 272 को सपोर्ट करने की जरूरत है ।प्रशिक्षण के दौरान बड़ी संख्या में भाजपा के आरटी कार्यकर्ता उपस्थित रहे । 

झाबूआ (मध्यप्रदेश) की खबर (22 मार्च )

$
0
0
अल्प संख्यक मोर्चे के पदाधिकारियों की नियुक्ति हुई 

jhabua map
झाबुआ--- भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष शैलेष दुबे की अनुमति एवं जिला संगठन मंत्री मोहनगिरी की सहमति से  जिला भाजपा अल्प संख्यक मोर्चे के जिला अध्यक्ष मुजम्मिल लाला ने बामनिया-खवासा मंडल के लिये  शकील निजामी को भाजपा अल्पसख्यक मोर्चे का मण्डल अध्यक्ष  घोषित किया है । इसी तरह अल्प संख्यक मोर्चा में जिला महामंत्री के पद पर आबिद हुसैन गौरी थांदला को तथा मोर्चे के जिला उपाध्यक्ष पद पर बामनिया के  साबिर मंसूरी एवं मेघनगर के सिराज याकुब गडूली को नियुक्त किया है । भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे में इन नियुक्तियों पर विधायक शांतिलाल बिलवाल, निर्मला भूरिया,  कलसिंह भाबर, महामंत्री राजू डामोर, प्रवीण सुराणा, राजेन्द्र सोनी,सईद मकरानी,इरशाद कुर्रेशी, इरफान शेख, फारुक शैरानी, शाकीर शेख, गफ्फार खान, इम्तियाज निजामी, हैेदर अली आदि ने बधाईया देते हुए श्री दुबे एवं  श्री गिरी का आभार व्यक्त किया है ।,

मीडिया रूम के लिये नियुक्त शासकीय सेवको का प्रशिक्षण संपन्न

झाबुआ ----लोकसभा निर्वाचन 2014 के दौरान मीडिया रूम कलेक्टोरेट कार्यालय परिसर कक्ष क्रमांक-5 में बनाया गया हेै। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पेड न्यूज पर नियंत्रण रखने के लिए 24 घण्टे स्थानीय इलेक्ट्रानिक चैनलो पर चलने वाली राजनीतिक दलो एवं चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियों से संबंधित न्यूज एवं विज्ञापन की सतत निगरानी के लिए नियुक्त शासकीय सेवकों का प्रशिक्षण आज 22 मार्च को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण सचिव पेड न्यूज समिति श्रीमती अनुराधा गहरवाल एवं सदस्य एमसीएमसी समिति श्री सुधीर कुशवाह ने दिया। प्रशिक्षण में संबंधित शासकीय सेवक उपस्थित थे।  

ईवीएम का प्रथम रेण्डमाइजेशन संपन्न

झाबुआ---लोक सभा निर्वाचन 2014 को सूचारू एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न करवाने के लिये भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार झाबुआ जिले की तीनो विधानसभा क्षैत्रो 193 झाबुआ, 194 थांदला, एवं 195 पेटलावद में मतदान के लिये उपयोग होने वाली ईवीएम मशीनों का प्रथम रेण्डमाईजेशन आज 22 मार्च को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जयश्री कियावत ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में करवाया। मशीनों का रेण्डमाजेशन साफ्टवेयर के माध्यम से आॅन लाइन किया गया। रेण्डमाइजेशन के समय जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री धनराजू एस, इव्हीएम प्रभारी श्री बलराम चैहान, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्री कन्नौज, सहायक रिटर्निग अधिकारी झाबुआ श्री अम्बाराम पाटीदार, थांदला श्री पीएस चैहान, पेटलावद श्री एनएस राजावत सहित राजनैतिक दलो ंके प्रतिनिधि उपस्थित थे।

मतदाता जागरूकता के लिये मानव श्रृंखला बनाई गई

झाबुआ---जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत शासकीय शहीद चन्द्र शेखर आजाद महाविघालय  झाबुआ में आज 22 मार्च को स्थानीय मैदान में मानव श्रृंखला बनाकर मतदान करने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष  स्वीप प्लान एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस. प्राचार्य शासकीय शहीद चन्द्रशेखर महाविद्यालय एवं सहायक नोडल अधिकारी स्वीप प्लान श्री सिसौदिया सहित महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित थे।

लोक सभा निर्वाचन 2014 के लिए माईक्रो आब्र्जवर का प्रशिक्षण 24 मार्च को

झाबुआ---लोकसभा निर्वाचन 2014 में लगायें जाने वाले माईक्रों आब्र्जवर का प्रशिक्षण 24 मार्च को अपरान्ह 04 बजे कलेक्टोरेट सभा कक्ष में रखा गया है। नियुक्त अधिकारियों को नियत समय पर प्रशिक्षण में उपस्थित रहने हेतु आदेशित किया गया है।

23 मार्च रविवार को सभी विभागो के कार्यालय खुले रहेगे

झाबुआ--- अपर कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस. ने सभी जिला अधिकारियों को आदेशित किया है कि वित्तीय वर्ष 2013-14 के भौतिक एवं वित्तीय लक्षयों को पूर्ण करने एवं निर्वाचन जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य को देखते हुवे सभी कार्यालय 23 मार्च रविवार को भी खुले रखे जाये एवं सभी शासकीय सेवको की उपस्थिति रहे, यह सुनिश्चित करे।

तीन वर्ष से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार 

झाबूआ--वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि आरोपी बदिया पिता नाना भाबर उम्र 45 वर्ष निवासी झेर के विरूद्ध थाना कल्याणपुरा में फौ0मु0नं0 419/04, धारा 25 (1)(ए) आम्र्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया था। आरोपी के विरूद्ध माननीय सीजेएम न्यायालय झाबुआ ने स्थाई वारंट जारी किया था। स्थाई वारंटी बदिया को दिनांक 22/03/2014 को सउनि शंकर्षण प्रसाद तिवारी, प्र0आर0 08 केैलाश, प्र0आर0 विजय मिश्रा, प्र0आर0 499 शशांक, आर0 रमेश, आर0 तानसिंह, तैनात क्राईम ब्रांच झाबुआ टीम द्वारा पकड़ा गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्थाई वारंटी बदिया की गिरफ्तारी पर क्राइम ब्रांच झाबुआ की पुलिस टीम को बधाई दी है एवं पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।

पानी मे डूबने से मौत

झाबूआ---फरियादी भीमा पिता जवसिंह उम्र 25 वर्ष निवासी झापादरा ने बताया कि गोलू पिता भीमा उम्र 12 वर्ष निवासी झापदरा की पानी में डूबने से मृत्यु हो गयी है। प्रकरण में थाना काकनवानी में मर्ग क्रमांक 3/14, धारा 174 जाफौ का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

हवाई पट्टी मार्ग पर नकदी सहीत रकम की लूट

झाबूआ---फरियादी जामसिंह पिता दलसिंह भूरिया उम्र 33 वर्ष निवासी पिटोल ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ झाबुआ बाजार करने के बाद अपने घर पिटोल जा रहा था कि ग्राम नल्दी छोटी हवाई पट्टी कच्चा रास्ता पर एक मो.सा. पर सिल्वर कलर, बिना नंबर की, पर तीन लडके गोरे रंग के आये व उसकी पत्नी के गले से चांदी की साकली, चांदी का डोरा, नोकिया मोबाइल कुल कीमती 11000/-रू0 लुटकर भाग गये। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 188/14, धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (22 मार्च )

$
0
0
हिमाचल प्रदेष विकास के मामले में देष भर में अग्रणी 

शिमला, 22 मार्च (विजयेन्दर शर्मा) ।  मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस पार्टी के स्टार चुनाव प्रचारक वीरभद्र सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेष विकास के मामले में देष भर में अग्रणी बन कर उभरा है, जिसका श्रेय राज्य में अधिकांष समय तक रही कांग्रेस सरकारों को जाता है। उन्होंने कहा कि प्रदेष के विकास में भाजपा को कोई योगदान नहीं रहा है, यहां तक कि प्रदेष के गठन के समय भी भाजपा के लोगों ने इसका विरोध किया था। वीरभद्र सिंह ने आज षिमला ग्रामीण विधानसभा चुनाव क्षेत्र के षोघी, टूटू, कोहबाग, धामी तथा थाची में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित कर रह थे। उन्होंने कहा कि प्रदेष के लोग भली-भांति जानते हैं कि कांग्रेस सरकार ही सही मायनों में उनकी सच्ची हितैशी है और प्रदेष हित कांग्रेस के हाथों में सुरक्षित हैं।  उन्होंने भाजपा द्वारा श्री नरेन्द्र मोदी को महिमामंडित करने पर कहा कि मोदी केवल  तीन बार गुजरात के मुख्यमंत्री बनने पर फूले नहीं समाते, जबकि वह स्वयं छ: बार हिमाचल प्रदेष के मुख्यमंत्री बने हैं। विकास के अनेक क्षेत्रों में हिमाचल प्रदेष को देष के अग्रणी राज्यों में जाना जाता है और यह देष के अन्य पहाड़ी प्रदेषों का आदर्ष बन कर उभरा है। धन-बल सेकुछ टीवी चैनलों के माध्यम से मोदी की जो छवि प्रस्तुत की जा रही है, वह सब वास्तविकता से कोसों दूर है।  वीरभद्र सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देष व प्रदेष में भ्रामक नारे देती है। प्रदेष में विगत में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान मोदी चुनाव प्रचार के लिए यहां आए और दावा किया कि भाजपा मीषन रीपिट करेगी लेकिन प्रदेषवासियों ने भाजपा के मीषन रीपिट को मीषन डिलिट में बदल दिया और भाजपा को प्रदेष में मूंह की खानी पड़ी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेषा ही समाजवादी व धर्मनिरपेक्षता की हिमायती रही है जबकि भाजपा पूंजीवाद और सरमायेदारों की पक्षधर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा देष के लिए सबसे बड़ा खतरा है।वीरभद्र सिंह ने कहा कि मोदी ने स्वयं को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदार घोशित करवाया है, लेकिन इससे कांग्रेस को कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन जिस प्रकार पार्टी के वरिश्ठ नेताओं को दर-किनार कर दिया गया है, उससे स्पश्ट है कि जो लोग अपनी पार्टी के वरिश्ठ नेताओं को नहीं समझते, वे देष को क्या समझ पायेंगे। वीरभद्र सिंह ने दावा किया कि कांग्रेस प्रदेष के सभी चारों लोकसभा सीटों पर विजय प्राप्त करेगी और देष में एक बार फिर यूपीए-तीन की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि हाल ही में धर्मषाला में आयोजित कांग्रेस की रैली सफल रही है तथा लोगों में पार्टी के प्रति और उत्साह जागा है। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे आगामी लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के उम्मीदवारों को अपना पूर्ण सहयोग दें। षिमला लोकसभा चुनाव क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याषी श्री मोहन लाल ब्राक्टा ने कहा कि वे कांग्रेस पार्टी के सचे सिपाही हैं तथा चुनाव जीतने पर क्षेत्र का एक समान विकास सुनिष्चित बनायेंगे। उन्होंने षिमला संसदीय सीट से कांग्रेस पार्टी का उम्मीदवार बनाने के लिए मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह, राश्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी एवं उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी का आभार व्यक्त किया।  उन्होंने कहा कि वे गत बीस वर्शों से षिमला में वकालत कर रहे हैं और क्षेत्र के लोग उन्हें वकील के नाम से जानते हैं।  उन्होंने कहा कि षिमला संसदीय क्षेत्र से उनकी जीत से मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह के हाथ और मजबूत होंगे। उन्होंने कहा  िकवे 16 अप्रैल को षिमला में अपना नामांकन भरेंगे।

प्रदेश की जनता कांग्रेस पार्टी के साथ है और कांग्रेस प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी

शिमला, 22 मार्च (विजयेन्दर शर्मा) ।  हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष श्री हर्ष महाजन ने कहा है कि धर्मशाला में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री राहुल गांधी की विशाल रैली ने साफ संकेत दिए हैं कि प्रदेश की जनता कांग्रेस पार्टी के साथ है और कांग्रेस प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी। श्री राहुल गांधी की रैली बहुत प्रभावशाली और सफल रही, जिसमें पूरे राज्य विशेषकर कांगड़ा, चम्बा, हमीरपुर, ऊना व मंडी जि़लों से लोगों ने भारी संख्या में शामिल होकर अपने चहेते नेता का अभिवादन किया।  इस रैली को लेकर अनैतिक बयानबाजी के लिए श्री हर्ष महाजन ने भाजपा नेताओं की कड़ी भत्र्सना की है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं ने स्वयं रैली को देखे बिना शिमला और अन्य स्थानों पर बैठकर बयान जारी किया जो केवल पार्टी के प्रति अपने दायित्व को निभाने के सिवा और कुछ भी नहीं है। इस रैली को लेकर भाजपा नेताओं की प्रतिक्रिया घबराई हुए और पूर्णत: हतोत्साहित विपक्ष की मनोस्थिति बताती है। उन्होंने कहा कि श्री राहुल गांधी की रैली में उमड़े भारी जन सैलाब से भाजपा में जबरदस्त खलबली है और गलत बयान जारी कर अपनी घबराहट को छुपाने का प्रयास कर रही है। हालांकि यह रैली कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के लिए आयोजित की गई थी लेकिन यह हाल ही में सुजानपुर टिहरा में आयोजित श्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली से कहीं बढक़र सफल और शानदार रही जिसमें भाजपा ने भारी संख्या में राज्य के बाहर के लोगों को शामिल किया था। लेकिन श्री मोदी की रैली के ठीक विपरीत श्री राहुल गांधी की रैली में हजारों की संख्या में प्रदेश के आम व्यक्ति शामिल हुए। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा नेताओं को इस रैली को मिला जबदरस्त जन समर्थन नजऱ नहीं आ रहा है तो संभवत: या तो उन्हें दृष्टि दोष है या फिर कांग्रेस पार्टी की लगातार बढ़ती मजबूती और लोकप्रियता से वे घबरा गए हैं। श्री राहुल गांधी की रैली में उमड़े भारी जन सैलाब ने श्री प्रेम कुमार धूमल व भाजपा के होश उड़ा दिए हैं।   प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के समर्थन में लहर चल रही है क्योंंकि मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह के कुशल नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ने सभी क्षेत्रों का समग्र विकास और समाज के सभी वर्गों का कल्याण सुनिश्चित बनाया है।

सूचना का अधिकार अधिनियम पर फोक मीडिया कार्यक्रम शुरू

himachal newsशिमला, 22 मार्च (विजयेन्दर शर्मा) ।  हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान, फेयरलॉन शिमला द्वारा हिमाचल प्रदेश सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सौजन्य से सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के बारे में आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से चलाया गया फोक मीडिया प्रचार अभियान आज प्रदेश के 10 जिलों में शुरू हो गया। इस प्रदेशव्यापी प्रचार अभियान के दौरान किन्नौर और लाहौल-स्पिति जिलों को छोड़ कर शेष सभी 10 जिलों में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के पैनल पर अनुबन्धित 10 सांस्कृतिक दलों के लगभग 150 कलाकार ग्रामीण क्षेत्रों में सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के बारे में ग्रामीणों को नुक्कड नाटकों और गीत-संगीत के माध्यम से जागरूक कर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान में सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 कार्यक्रम के नोडल अधिकारी सहायक प्रो. आर.के. कपूर ने बताया कि सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के इन कलाजथों को लोक प्रशासन संस्थान फेयरलॉन में कार्यशाला के दौरान सूचना का अधिकार अधिनियम बारे प्रशिक्षित करने के उपरान्त ग्रामीण क्षेत्रों में फोक मीडिया कार्यक्रम आयोजित करने बारे भेजा गया है। उन्होंने बताया कि ये फोक मीडिया दल प्रदेश के 40 विकास खण्डों में गांव-गांव जाकर इस सशक्त अधिनियम के उपयोग बारे लोगों को जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि सूचना का अधिकार अधिनियम प्रशासन में पादर्शिता लाने और विकास कार्यों को भ्रष्टाचारमुक्त बनाने में बहुत उपयोगी सिद्ध हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस अभियान को चलाने के लिए चुनाव आयोग सेे अनुमति ली गई है। शिमला जिला के मशोबरा विकास खण्ड के दूर-दराज मूलकोटी गांव में स्वर साधना कला मंच के कलाकारों ने अपने कार्यक्रम के दौरान लोक शैली करियाला के माध्यम से ग्रामीणों को सूचना के अधिकार के विभिन्न पहलुओं से अवगत करवाने का प्रयास किया। यह कला जत्था अन्य जिलों की भांति 22 मार्च को बसंतपुर विकास खण्ड में प्रस्तुति देगा।

7 मई को मतदान दिवस आयोजित

धर्मशाला, 22 मार्च (विजयेन्दर शर्मा) ।  जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कांगड़ा ने भारत निर्वाचन आयोग के कार्यक्रमानुसार 7 मई, 2014 को सोहलवीं लोकसभा के गठन हेतु मतदान दिवस निश्चित किया गया है। इस संदर्भ में जन साधारण को सूचित किया जाता है कि जिन नागरिकों के नाम मतदाता सूची में दर्ज होंगे केवल वही मतदाता उपरोक्त तिथि को मतदान कर पायेंगे। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में आपका नाम शामिल है या नहीं इसकी पुष्टि अपने मतदान केंद्र से संबंधित बूथ लेवल अधिकारी/संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम)/सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (तहसीलदार/नायब तहसीलदार)/जिला निर्वाचन अधिकारी (उपायुक्त) से सम्पर्क करके कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त कांगड़ा जिला के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियां निर्वाचन आयोग की वेबसाईट पर भी उपलब्ध है। उपायुक्त ने बताया कि यदि किसी भी व्यक्ति का नाम अभी भी मतदाता सूची में शामिल नहीं है तो वह संबंधित अधिकारियों में से किसी एक से सम्पर्क करके (जिनके मोबाईल नम्बर निर्वाचन विभाग की वेबसाईट पर उपलब्ध हैं), मतदाता सूची में अद्यतन प्रक्रिया के तहत फार्म नम्बर-6 पर अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त यह सुविधा निर्वाचन विभाग की वेबसाईट पर ई-रजिस्ट्रेशन लिंक के तहत ऑन-लाईन भी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए निर्वाचन विभाग के टोल फ्री नम्बर-1950 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं। 

कलाकारों ने गिनाये सूचना का अधिकार अधिनियम के फायदे

himachal news
धर्मशाला, 22 मार्च (विजयेन्दर शर्मा) ।  सूचना के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत लोक सूचना अधिकारी अगर जानबूझ कर सूचना देने में देरी करे या बाधा डाले तो उस पर 250 रुपए प्रतिदिन की दर से जुर्माना लगाए जाने का प्रावधान है जो अधिकतम 25 हजार रुपए तक हो सकता है। इसके अतिरिक्त दंड में लोक सूचना अधिकारी पर विभागीय कार्यवाही की सिफारिश भी की जा सकती है।यह जानकारी सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के अधिकारी ने रैत विकास खंड के ढोब चौंक सदूं में सूचना का अधिकार अधिनियम के प्रचार हेतु आयोजित कार्यक्रम में देते हुए बताया कि ‘‘कोई भी नागरिक किसी भी लोक प्राधिकरण अथवा सरकारी कार्यालय से सूचना प्राप्त कर सकता है। इसमें कार्यों, दस्तावेजों, अभिलेखों का निरीक्षण करना-दस्तावेजों तथा अभिलेखों की प्रमाणित प्रति लेना-सामग्री के प्रमाणित नमनों की प्रति इत्यादि को डिस्केंट्स, फ्लॉपी, टेप, वीडियो, कैसेटस अन्य इलैक्टॉनिक तरीके या प्रिंट आऊट के रूप में सूचना प्राप्त की जा सकती है।  इस अवसर पर विभागीय अधिकारी ने बताया कि सूचना का अधिकार अधिकनियम के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकार गीत, संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जिला के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों तक संदेश पहुंचा रहे हैं।  लोक कलाकारों द्वारा इस मौके पर ‘‘हूण दैणा पैणा हसाब’’-चिट्टे कागजा पर लिखा दरखास्त-गांव-गांव संदेश पुजाणा है-सब जो अधिकार दुआणा आदि गीतों पर आकर्षक नृत्य के सामजस्य में लोक कलाकार राजेश, कमलवीर, वचन, मोनी, सरबजीत, अमित, संजय, कुमारी आरती, सोनी, ऋषि, पूजा, रेखा ने स्थानीय बोली में नुक्कड़ नाटक ‘‘नौई लौ’’ प्रस्तुत करके प्रभावी ढंग से संदेश को सम्प्रेषित किया।  इससे पूर्व फोक मीडिया ग्रुप द्वारा ‘‘दरीणी’’ में भी कार्यक्रम प्रस्तुत किया।  इस अवसर पर भारी संख्या में स्थानीय लोगों ने कार्यक्रम का लुत्फ उठाया।

जीत का मंत्र: मिलकर चलो, जीत सुनिश्चित:राणा
  • ऊना ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में बोले कांग्रेस प्रत्याशी

ऊना,  22 मार्च (विजयेन्दर शर्मा) ।  यहां एक होटल में सदर हलके के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में जीत के लिए चुनावी टिप्स दिए गए। इसमें हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने कहा कि मिलकर चलो तो इस बार जीत पक्की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार के सत्ता संभालने के बाद से अब तक हर वर्ग के हित के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं बनाई गई। इन योजनाओं को लाभ जरूरतमंद तक पहुंचे इसको भी सुनिश्चित किया गया। उन्होंने कहा कि सदर हलका कांग्रेस का गढ़ रहा है। इस गढ़ को पुन: मजबूत बनाने के लिए सभी एक जुट होकर जुट जाओ। राणा ने कहा कि मुझे मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने आपके बीच सेवा करने के लिए भेजा है, अब मुख्यमंत्री के विश्वास को कायम रखना कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हाथ में है। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता मिलकर लोगों के बीच जाएं और धूमल एंड कंपनी को प्रदेश से बाहर करने के बाद अब इस संसदीय क्षेत्र के हाई प्रोफाइल नेता को भी बाहर का रास्ता दिखाएं। उन्होंने कहा कि इस संसदीय क्षेत्र के सांसद अपनी सांसद निधि तक खर्च कर पाने में असमर्थ रहे हैं। पांच करोड़ रुपए में से मात्र तीन करोड़ रुपए ही वह संसदीय क्षेत्र में खर्च पाए हैं, जबकि दो करोड़ रुपए जो कि जनता के विकास के लिए आए थे वो लैप्स हो गए। इसका नुकसान संसदीय क्षेत्र के विकास पर भी निश्चित तौर पर पड़ा है। कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि जनता गुण-दोष के आधार पर अपना नेता चुनेगी। प्रदेश के कांग्रेस ने सत्ता संभालने के बाद विकास कार्यों को तरजीह दी है, जबकि भाजपा ने नकारात्मक राजनीति करने को प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों को पंचायत प्रधान के चुनाव की तरह लड़ो, आपकी जीत पक्की है। उन्होंने कहा कि बूथ कमेटियों को मजबूत करके ज्यादा से लोगों को पार्टी का साथ देने के लिए प्रेरित करें। बूथ स्तर पर जब हम मजूबत होंगे तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको पराजित नहीं कर सकती। राणा ने कहा कि मेरी जीत का सबसे अधिक लाभ ऊना विधानसभा के लोगों को होने वाला है। मैं चंडीगढ़ या शिमला जाते समय ऊना से होकर ही निकलता रहा हूं और ऊना में प्रवास करना मेरी प्राथमिकता में रहता है। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र धर्माणी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सतपाल सिंह रायजादा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हजारी लाल धीमान, महासचिव कुमार गौरव, अजय जगोता, विजय डोगरा, बोधराज भारद्वाज समेत शहरी इकाईयों के अध्यक्ष व महासचिवों के अलावा अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

धूमल एंड कंपनी के बाद अब बारी अनुराग की:राणा

झलेड़ा ऊना,  22 मार्च (विजयेन्दर शर्मा) ।   हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने कहा कि प्रदेश की जनता से एक साल पहले धूमल एंड कंपनी को सत्ता से बाहर किया था, अब बारी इस संसदीय हलके के सांसद अनुराग ठाकुर की है। राजेंद्र राणा शनिवार को जिला ऊना के कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न पंचायतों में नुक्कड़ सभाओं के दौरान बोल रहे थे। राणा ने कहा कि मोदी ब्रांड का सहारा लेकर चुनावी बैतरणी पार करने की फिराक में भाजपा लोकसभा चुनावों में मुंह की खानी पड़ेगी। भाजपाई अपने हाई प्रोफाइल सांसद द्वारा संसदीय क्षेत्र में लोगों के विकास को आने वाले धन का सदुपयोग न करने वाले सांसद की कमियों को छिपाने के लिए मोदी नाम की माला जप रहे हैं, जबकि हिमाचल में मोदी का कोई नामलेवा नहीं है। राजेंद्र राणा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सिर्फ वीरभद्र सिंह के नाम की लहर है। जहां की जनता ने उन्हें छह बार प्रदेश की बागडोर सौंपी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की ओर से यह लोकसभा चुनाव पूरी तरह से शालीनता के दायरे में रहकर लड़ा जाएगा। लेकिन यदि विरोधी पक्ष द्वारा इस मर्यादा को तोड़ा गया तो उसका मुंहतोड़ जबाव दिया जाएगा। राजेंद्र राणा ने कहा कि मेरे प्रत्याशी घोषित होने के बाद से भाजपाईयों की नींद हराम हो गई है। हार के डर से लोगों के बीच गलत बयानबाजी की जा रही है। भाजपा के पास जनता की बीच बताने के लिए कुछ नहीं है। जबकि साल भर पहले सत्ता में आई कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश में विकास का रथ दौड़ाया है। जिसका परिणाम जनता प्रदेश की चारों लोकसभा सीटें कांग्रेस की झोली में डाल कर देगी।

यहां हुई नुक्कड़ सभाएं
कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने शनिवार को कुटलैहड़ विधानसभा हलके में करीब 14 विभिन्न पंचायतों में नुक्कड़ जनसभाएं कीं। इस दौरान उन्होंने झलेड़ा, रायेसरी, टक्का, नारी बसाल, अप्पर बसाल, पनोह, घंडावल, बदोली, धमांदरी, नंगल सलांगड़ी, चलोला व कुरियाला में नुक्कड़ सभाएं कीं। इनमें भारी संख्या में महिला तथा पुरुषों बढ़ चढक़र भाग लिया।

ये पदाधिकारी रहे उपस्थित
राजेंद्र राणा के चुनाव प्रचार अभियान के दौरान कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र धर्माणी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रामदास मलांगढ़, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रविंद्र फौजी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष देसराज गौतम, विजय डोगरा, यूथ कांग्रेस के सुमित शर्मा, राकेश शर्मा, उर्मिला शर्मा, विवेक कुमार मिंका समेत भारी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिम गौरव में युवाओं ने ली मतदान की शपथ, ३१ मार्च तक बनवा सकते हैं वोट।
  • व्यक्तिगत विकास कार्यक्र म 

ऊना,  22 मार्च (विजयेन्दर शर्मा) ।  भारत निर्वाचन आयोग के स्दीप के तहत चलते निर्देशों के अनुसार नेहरू युवा केन्द्र ऊना के युवा नेतृत्व एवं व्यक्तिगत विकास कार्यक्र म के तहत शनिवार को हिम गौरव आई. टी. आई. सन्तोषगढ़ मे चुनाव नायव तहसीलदार उपेन्द्र शुक्ला ने हिम गौरव आई. टी. आई. के युवक-युवतियो व नेहरू युवा केन्द्र के जिला ऊना से आए सैकड़ो युवा-मतदाताओ को लोकतंत्र मे पूर्ण आस्था रखते हुए , निर्भीक हो कर धर्म-वर्ग, जाति-समुदाय, भाषा अथवा अन्य कियी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मतदान करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम मे चुनाव अधिकारी ने युवा मतदाताओ को अधिक से अधिक मतदान करने का आह्रवान किया, वही उन्होने इस बात का भी प्रण लेने की बात की जो मतदाता मतदान केन्द्र तक ना पहुँच सके उन्हे वहाँ पहुँचाने का बीड़ा उठाए। उन्होने यह भी बताया कि जिन युवक-युवतियो के वोट नहीं बने है, वह ३१ मार्च तक अपना वोट बनवा कर इस लोकसभा चुनाव मे मतदपन का प्रयोग करके सरकार बनाने मे अपनी भागीदारी निभा सकते है। इस जागरूक ता कैम्प के उपरान्त नेहरू युवा केन्द्र द्वारा युवक-युवतियो को औद्योगिक अकाई का भ्रमण भी करवाया गया तथा  हरोली ब्लाक की सुखजीत ऐग्रो इन्डस्ट्रीज मे बन रहे उत्पादान की पूर्ण जानकारी प्रबन्धक राकेश चावला के नेतृत्व मे ली।  इस मौके पर नेहरू युवा केन्द्र के प्रभारी डा. शांतनुशाह, विजय भारद्वाज, भरत सिंह राणा व हिम गौरव आई. टी. आई. सन्तोषगढ़ के निर्देशक सतीश जोशी,रणवीर सिंह भी उपस्थित रहे।  

लोकतंत्र को मजबूत बनाएंगे, मतदान के मेले में जरूर जाएंगे
  • गीत संगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक

हमीरपुर, 22 मार्च (विजयेन्दर शर्मा) ।  मतदान के मेले में हम मन से जाएंगे और लोकतंत्र को मजबूत बनाएंगे की धुनों पर लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। जिला लोक  सम्पर्क अधिकारी कार्यालय हमीरपुर के नैमेतिक कलाकारों द्वारा आज सुजानपुर और नादौन में  गीत संगीत और नुक्कड नाटक के माध्यम से योजनाबद्ध मतदाता शिक्षण एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) लोगों को उनके मताधिकार का महत्व समझाया और मजबूत लोकतंत्र बनाने के लिये अपने मत का प्रयोग करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस मौके  पर डीपीआरओ कार्यालय के तकनीकी कर्मचारी निर्दोष धीमान  ने एकत्रित दर्शक दीर्घा को संबोधित करते हुए कहा कि जिन पात्र नागरिकों की आयु 18 वर्ष हो चुकी है और वे नागरिक जिनका फोटोयुक्त मतदाता सूची में दर्ज नहीं है वे 9 अप्रैल से पहले अपने बूथ लेवल अधिकारी से फार्म नं0 6 भरकर संबन्धित एसडीएम कार्यालय में जमा करवाएं और अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इस मौके पर देवेन्द्र बंसल ने कहा कि लोक सभा चुनाव -2014 के दौरान किसी भारतीय दण्ड संहिता की धारा 171ख के तहत निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कोई व्यक्ति धनराशि या अन्य किसी प्रकार का परितोषण लेता अथवा देता है , जिससे किसी व्यक्ति के मतदान करने के अधिकार पर प्रभाव पड़ता हो की स्थिति में उन्हें एक साल का कारावास या जुर्माना या दोनों सजाएं एक साथ हो सकती हैं। चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की रिश्वत लेने व देने से बचें। उन्होंने यह भी अनुरोध किया है कि कोई भी व्यक्ति  रिश्वत देता है या रिश्वत दिये जाने बारे तथा मतदाताओं को डराने व धमकाने में संलिप्त व्यक्तियों की कोई जानकारी रखता है तो ऐसे मामलों के संबन्ध में उनके विरूद्ध सूचना या शिकायत जिला हमीरपुर में स्थापित जिला स्तरीय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ में शिकायत दर्ज करवा सकता है।
    
धनराशि अथवा परितोषण लेने या देने पर कारावास या जुर्माना अथवा दोनों सजाएं 
  • शिकायत के लिये टोल फ्री दूरभाष नम्बर 1800-180-8019 डायल करें

हमीरपुर, 22 मार्च (विजयेन्दर शर्मा) ।  जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त, हमीरपुर रोहन चंद ठाकुर ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि भारतीय दण्ड संहिता की धारा 171ख के तहत निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कोई व्यक्ति धनराशि या अन्य किसी प्रकार का परितोषण लेता अथवा देता है , जिससे किसी व्यक्ति के मतदान करने के अधिकार पर प्रभाव पड़ता हो की स्थिति में उन्हें एक साल का कारावास या जुर्माना या दोनों सजाएं एक साथ हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय दण्ड संहिता की धारा 171ख के तहत यदि कोई व्यक्ति किसी अभ्यर्थी या मतदाता को, या किसी ऐसे व्यक्ति को जिससे अभ्यर्थी या मतदाता हितवद्ध है, किसी प्रकार की क्षति पहुंचाने की धमकी देता है, को भी एक साल का कारावास या जुर्माना या दोनों सजाएं एक साथ हो सकती हैं। उन्होंने बताया कि रिश्वत लेने और देने वाले दोनों के खिलाफ तथा मतदाताओं को डराने व धमकाने में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध मामला दर्ज करने के लिये प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रवार उडऩ दस्ता दलों का गठन किया गया है। उन्होंने समस्त नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की रिश्वत लेने व देने से बचें। उन्होंने यह भी अनुरोध किया है कि कोई भी व्यक्ति  रिश्वत देता है या रिश्वत दिये जाने बारे तथा मतदाताओं को डराने व धमकाने में संलिप्त व्यक्तियों की कोई जानकारी रखता है तो ऐसे मामलों के संबन्ध में उनके विरूद्ध सूचना या शिकायत जिला हमीरपुर में स्थापित जिला स्तरीय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ में स्थापित २४ङ्ग७ दूरभाष  नि:शुल्क नम्बर  1800-180-8019 पर सूचित कर सकता है। 

सेवोत्तम पर दो दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

हमीरपुर, 22 मार्च (विजयेन्दर शर्मा) ।  आम नागरिक को समयबद्ध अवधि में बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिये समस्त अधिकारी तथा कर्मचारी पूर्ण निष्ठा तथा समर्पण की भावना से कार्य संस्कृति का अपनाएं । यह बात उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने आज हमीर भवन में हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान (हिप्पा), शिमला द्वारा सेवोत्तम पर आधारित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन अवसर पर अधिकारियों को संबोधित करते हुए कही। उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान में प्रत्येक नागरिक को किसी न किसी समस्या से जुझना पड़ता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सरकारी विभागों द्वारा साधारण नागरिकों को जो सेवाएं प्रदान की जा रही हैं उनमें पारदर्शिता, संवेदनशीलता एवं जबाव देही के साथ-साथ समयबद्धता की भी बहुत आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के माध्यम से नागरिकों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिये अधिकारियों और कर्मचारियों को दक्ष किया गया। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को दी जा रही सेवाओं में श्रेष्ठता व समयबद्धता सुनिश्चित करना  है।उपायुक्त ने कहा कि अधिकारियों को आम नागरिक की  । उन्होंने कहा कि समस्त अधिकारी संबन्धित विभाग द्वारा आम नागरिक को उपलब्ध करवाई जाने वाली सेवाओं का नागरिक अधिकार-पत्र तैयार करें ताकि आम नागरिक उसके प्रति जागरूक होकर मिलने वाली सेवाओं का लाभ अर्जित कर लाभान्वित हो सके।   उन्होंने कहा कि हिप्पा द्वारा सेवोत्तम प्रशिक्षण कार्यशाला के माध्यम से आम नागरिकों को समयबद्ध सेवाएं उपलब्ध करवाने हेतू अधिकारियों को दक्ष करने के लिये बहुत उपयोगी रहेगी जिसके लिये उन्होंने  हिप्पा संकाय सदस्यों का धन्यवाद किया ।  

डिग्री कॉलेज हमीरपुर, सुजानपुर तथा पॉलटेक्रिक बडू में स्वीप कार्यक्रम अप्रैल को

हमीरपुर, 22 मार्च (विजयेन्दर शर्मा) ।  सहायक रिटर्निंग आफिसर एवं (एसडीएम), 3 हमीरपुर संसदीय क्षेत्र , 37-सुजानपुर ओर 38-हमीरपुर सभा खण्ड  जिला हमीरपुर ने जानकारी दी कि आम लोक सभा चुनाव-2014 में चुनाव प्रतिशतता बृद्धि के लिये योजनाबद्ध मतदाता शिक्षण एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) के तहत राजकीय डिग्री कॉलेज, हमीरपुर, सुजानपुर तथा राजकीय बहुउद्देशीय संस्थान हमीरपुर ( बडू) द्वारा एक अप्रैल को सुबह और दिन के समय क्रमश: क्रॉस कण्टरी दौड़ और हस्ताक्षर अभियान का आयोजित संस्थान स्तर पर  किया जाएगा। इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य  अधिक से अधिक लोगों को लोक सभा चुनाव-2014 में उनके मतदाधिकार के प्रयोग करने बारेे प्रेरित करना है।  

24 मार्च को विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी

हमीरपुर, 22 मार्च (विजयेन्दर शर्मा) ।  सहायक अभियंता विद्युत उपमण्डल नं0 2  ई. बलदेव चंद ने बताया कि 11 के0वी0 लाईन की मुरम्मत/रिकंडक्टरिंग कार्य के कारण 24 मार्च को 10 बजे से 5:30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। उन्होंने बताया विद्युत आपूर्ति बंद होने कारण दुगनेहड़ी, बारल, लाहड़, जसौर, बाई-पास और लालड़ी के उपभोक्ता प्रभावित होंगे। उन्होंने प्रभावित होने वाले उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। 

भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर चुनाव प्रचार में 

himachal news
हमीरपुर, 22 मार्च (विजयेन्दर शर्मा) ।  आज हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने भोरंज विस क्षेत्र के डाडू, अमरोह, ककड़, भुक्कड़, चंदरुही, बडैहर, भलवाणी व भोरंज में चुनाव प्रचार में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जोरदार हमले किए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कारण देश आंतरिक और बाहरी असुरक्षा से गुजर रहा है। विदेशी ताकतें भारत को आंखे दिखा रही हैं, लेकिन केंद्र सरकार मूक दर्शक बनी बैठी रही। उन्होंने आरोप लगाया कि देश में भय, भ्रम और भ्रष्टाचार का बोलबाला है और कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों के कारण देश विकास की राह से भटक गया है। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में जिस प्रकार नरेंद्र मोदी की आंधी चली हुई है उससे घबराकर कांग्रेस के बड़े बड़े  नेता चुनाव लडऩे से मना कर रहे हैं और चुनाव से दूर भागने के बहाने ढंूढ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों का ब्यौरा भी जनता को दिया और किए विकास कार्यों के नाम पर जनता से समर्थन की अपील भी की। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार अन्य दलों के बड़े नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं उससे पूरे देश में भाजपा के पक्ष में एक लहर चल पड़ी है जो अब नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनाकर ही रुकेगी। इस दौरान पूर्व शिक्षा मंत्री आईडी धीमान ने भी सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह अनुराग ठाकुर की कार्यकुशलता का ही परिणाम है कि उन्हें नामचीन संस्था द्वारा यंग गलोबल लीडर चुना गया है। उन्होंने  कहा कि अनुराग ठाकुर ने भोरंज विस क्षेत्र में सांसद निधि से विभिन्न विकास कार्य करवाएं हैं, जिनका ऋण क्षेत्र की जनता उन्हें भारी बहुमत से विजय बनाकर उतारेगी। इस मौके पर देश राज शर्मा, जिला महामंत्री राकेश ठाकुर, मंडलाध्यक्ष दलवीर ठाकुर, महामंत्री अशोक ठाकुर, विपिन अग्रिहोत्री,  युवा मोर्चा के पवन शर्मा सहित कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे। 

6500 श्रद्धालु बाबा के दर पहुंचे

हमीरपुर, 22 मार्च (विजयेन्दर शर्मा) ।  उत्तरी भारत के सुप्रसिद्ध शक्ति पीठ बाबा बालक नाथ मन्दिर में आज 6500 श्रद्धालुओं ने बाबा के दर शीश नवाजा।  श्रद्धालुओं से कुल 9 लाख 18 हजार 075 रूपये प्राप्त हुए जिसमें से 5 लाख 51 हजार, 760 रूपये की नगदी चढ़ावे के रूप में  तथा  03 लाख 66 हजार 337 रूपये  दान के रूप में  प्राप्त हुए। इसके अतिरिक्त 0.5 मिलीग्राम सोना, 18 ग्राम 5 मिलीग्राम चांदी, 110 इग्लैण्ड के पौंड, 100 कनेडा डॉलर, 10 यूएई, प्राप्त हुई। यह जानकारी मन्दिर अधिकारी सुरेश पटियाल ने दी।

हर अच्छे काम में आती हैं बाधाएँ

$
0
0
प्रकृति का कोई प्रवाह न सामान्य है न सहज। हर किसी काम की शुरूआत से लेकर पूर्णता का सफर प्राप्त करने तक किसी न किसी प्रकार की बाधाओं का आना स्वाभाविक ही है। हममंंें से हरेक व्यक्ति यह महसूस करता है कि जब भी हम अच्छे काम करने की कोशिश करते हैं, उनमें कहीं न कहीं से कोई बाधा आ ही टपकेगी, जो हमारा समय, श्रम और पैसा छीनने की कोशिश करती रहती है।

समाज और परिवेश में कई सारी सदेह और बिना देह वाली अशरीरी अतृप्त आत्माएं खूब सारी हैं जिनके पास औरों को परेशान कर आनंद पाने के सिवा और कोई काम है ही नहीं। यों भी इन भूखों, नंगों और प्यासों लोगों से और अपेक्षा की ही क्या जा सकती है।

आत्माओं और शरीर का अतृप्त रहना खुद के लिए भी घातक है और समाज तथा उस क्षेत्र के लिए भी जो हमारा अपना कहा जाता है। चाहे हमारी जन्म भूमि हो या कर्मभूमि।  हम हर तरफ अतृप्त और भूखी-प्यासी आत्माओं से घिरे हुए हैं जो हमारे जीवन के हर कर्म और हलचल पर नज़र गड़ाये रखती हैं और जहाँ उन्हें मौका मिलता है हमें दबोच लेने के लिए तत्पर रहा करती हैं।

यों भी जिस गति से अतृप्त शरीर, अधूरी वासनाओं तथा ऎषणाओं के पूरे न हो पाने का मलाल लिए मरने वाले मरणधर्माओं की आजकल जिस ऊपरी मन से दिखावटी उत्तर क्रियाएं हो रही हैं उससे हालात और ज्यादा खराब होते जा रहे हैं। इन जीवात्माओं का न मोक्ष हो पा रहा है न नया कोई शरीर मिल रहा है। ऎसे में ये आत्माएँ हमारे आस-पास भ्रमण करती हुई अपनी करतूतों को अंजाम देती लगती हैं।

जमीन पर आजकल इन अतृप्त आत्माओं के लिए इंसानों की खूब सारी प्रजातियां हैं जो इन्हीं के नक्शे कदम पर चलती हुई वो सब कुछ कर रही हैं जो ये आत्माएं अपनी पूरी जिन्दगी में सारे षड़यंत्रों, गोरखधंधों और पाखण्डों को अपनाकर भी पूर्णता प्राप्त नहीं कर पायी हैं।

इन अतृप्त और अधूरी वासनाओं की पूर्ति की कामना मन में रखते हुए दुःखी मन से विदा हो चुके लोगों के लिए हमारे यहाँ काफी सारे माध्यम उपलब्ध हैं। हमारे आस-पास खूब सारे लोग ऎसे मैले मन-तन और मलीन बुद्धि के हैं जो इन आत्माओं के लिए अच्छे माध्यम का काम कर रहे हैं।

जमीन से ऊपर और जमीन पर, सभी जगह नकारात्मक आत्माओं का बोलबाला अब कुछ ज्यादा ही होने लगा है। ऎसे में दुनिया का कोई सा अच्छा काम हो, छोटा हो या बड़ा, हर काम मेंं आरंभ से लेकर पूर्णता प्राप्त करने तक कितनी ही तरह की अवांछित और अकल्पनीय बाधाएं हमारे सामने आती ही रहती हैं।

प्रकृति भी कई बार श्रेष्ठ कर्मों को कालजयी स्वरूप देने और चिरस्मरणीय बनाने के लिए इन्हें ठोस बनाने कुछ न कुछ कसौटियां सामने ला ही देती है। हम सभी का अनुभव है कि समाज या क्षेत्र का कोई सा अच्छा काम हो, ऎसे खूब सारे लोग सामने आकर बाधाओं की शक्ल में खड़े हो जाते हैं जैसे कि ‘अंधेरा कायम रहे’ का उद्घोष करने वाले राक्षस अचानक जाग कर हमारे सामने आ खड़े हो गए हों।

कोई सा अच्छा कार्य हो, जिसमें बाधाएं सामने आने लगें, यह निश्चय मानकर चलना चाहिए कि वह कार्य आशातीत सफलता जरूर प्राप्त करेगा। जिस श्रेष्ठ काम में जितनी अधिक बाधाएं आती हैं वह कार्य युगों तक याद रखने लायक हो जाता है क्योंकि उस काम के लिए आने वाले वर्षों और सदियों में जो अवरोध आने वाले होते हैं वे इन बाधाओं के रूप में एक के बाद सामने आकर अपने आप नष्ट हो जाते हैं।

इसलिए बात अपने जीवन की हो, समाज या क्षेत्र की, जिन भी अच्छे कामों में बाधाओं का प्रभाव सामने आता है वे काम सफलता पाने के लिए ही जन्मते हैं। इसी प्रकार बुरे कामों में बाधाएं समाप्त होती हैं और बुरे काम करने वालों को एक के बाद एक सहयोगी, प्रोत्साहनदाता तथा गॉड फादर्स मिलते चले जाते हैं और उनके लिए बुरे कर्मों की राह आसान हो जाती है लेकिन बुरे कर्मों के अंतिम दस परिणाम घातक होते हैं।

अच्छे कर्म ईश्वरीय उपासना का प्रमुख अंग होते हैं इसलिए इनमें कभी भी ढील नहीं दी जानी चाहिए बल्कि चाहे जितनी बाधाएं सामने हों, अपने कर्म में लगे रहना चाहिए। श्रेष्ठ और कल्याणकारी कार्यों के लिए बाधाएं सफलता का संकेत हुआ करती हैं। यह अपने आप में सशक्त संकेतक ही होती हैं कि हम लोग कार्यसिद्धि और सफलता की ओर बढ़ रहे हैं।


live aaryaavart dot com

---डॉ. दीपक आचार्य---
9413306077
dr.deepakaacharya@gmail.com
Viewing all 74142 articles
Browse latest View live




Latest Images