Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live

विवादित मॉल गिरने से चार लोगो की मृत्यु, तीन घायल, मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

$
0
0
disputed-mall-feii-four-people-died-three-injured--magisterial-probe-ordered
मेरठ, 09 जुलाई, उत्तर प्रदेश में मेरठ सदर बजार क्षेत्र में आज एक चार मंजिला मॉल के अचानक भरभराकर गिर जाने से उसके मलबे के नीचे दब जाने से चार लोगो की मृत्यु हो गयी तथा तीन घायल हो गये। इस मामले की जांच के लिये जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिये है। पुलिस के अनुसार सुबह छावनी इलाके में बंगला नम्बर 210 बी में निर्मित विवावित चार मंजिला मॉल गिराने जाने के दौरान अचानक ढहकर जमींदाेज हो गया। इस हादसे में सात लोग दब गये जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी तथा तीन घायल हो गये। मलबे में अन्य लोगो के दबे हाेने की आशंका के मद्देनजर एनडीआरएफ की टीम राहत कार्य में लगी हुई है। इस हादसे के विरोध में मेरठ संयुक्त व्यापार संघ की ओर से आज मेरठ बन्द की घोषणा की गई है। आक्रोशित व्यापारियों ने सदर बाजार थाने का घेराव किया और हंगामे के दौरान वहां तोड़ फोड भी की गई। हालात पर काबू पाने के लिये पुलिस को हल्का लाठी चार्ज भी करना पड़ा।

सोमनाथ मंदिर में केजरीवाल ने की पूजा अर्चना

$
0
0
somnath-temple-worship-kejriwal
राजकोट/सोमनाथ, 09 जुलाई, दिल्ली के मुख्यमंत्री तथा आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने आज गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में अरब सागर के तट पर स्थित पौराणिक सोमनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की और कहा कि उन्होंने भगवान से ‘अनिष्टकारी’ शक्तियों से लडने की ताकत मांगी। श्री केजरीवाल, जो आज सुबह राजकोट हवाई अड्डे पर पहुंचे और सोमनाथ तक सडक मार्ग से आये, ने अपने माता पिता, पत्नी सुनीता, पार्टी सहयोगी कुमार विश्वास और उनकी पत्नी तथा गुजरात में पार्टी अध्यक्ष कनु कलसारिया के साथ पूजा और अभिषेक किया। उन्होंने सोमनाथ तथा इसके आसपास स्थित कुछ अन्य मंदिरों, जिनमें भगवान कृष्ण के पार्थिव देह छोडने की जगह भल्लका तीर्थ भी शामिल है, में भी गये। 

बाद में पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत में उन्होंने कहा कि दर्शन पूजन कर उन्हें काफी शांति की अनुभूति हो रही है। उन्होने कहा, ‘अपने परिजनों और स्नेहियों के साथ भगवान की पूजा करने से बढ कर आनंद कहां मिल सकता है। मैने भगवान से अनिष्टकारी शक्तियों से लडने की ताकत देने की प्रार्थना की।’ हालांकि श्री केजरीवाल की इस दो दिवसीय यात्रा में उनकी आम लोगों से बातचीत के सीमित कार्यक्रम हैं, पर विश्लेषक इसे अगले साल उनके धुर विरोधी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देजनर एक तरह से उनके चुनावी अभियान की शुरूआत मान रहे हैं। सोमनाथ से लौटते समय वह रास्ते में जूनागढ के केशोद और भावनगर के जेतलसर समेत तीन स्थानों पर किसानों की समस्याएं सुनेंगे।

लंबे समय तक बड़े निवेश की जरूरत : जेटली

$
0
0
long-term-big-investment-needed-jaitley
नयी दिल्ली 09 जुलाई, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि देश काे इंफ्रास्ट्रक्चर तथा औद्योगिकरण में आगे ले जाने के लिए कई वर्ष तक बड़े निवेश की जरूरत होगी। बीएसई के 140 साल पूरे होने के वार्षिक जश्न के समापन और इस अवसर पर एक डाक टिकट जारी करने के बाद श्री जेटली ने कहा “जहाँ तक मेरा नजरिया है, काफी लंबे समय तक हमें बड़े निवेश की जरूरत होगी। इंफ्रास्ट्रक्चर और औद्योगिकरण के मामले में हम पीछे रह गये हैं। इस खाई को भरने की जरूरत है जिसके लिए निवेश की आवश्यकता होगी। किसी भी गतिविधि का आरंभिक बिंदु निवेश है।” उन्होंने कहा कि निजी निवेश और निजी-सार्वजनिक भागीदारी (पीपीपी) बढ़ाकर इस खाई को पाटा जा सकता है। इसके लिए बीएसई जैसे संस्थानों से बेहतर कोई जरिया नहीं है। श्री जेटली ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान अर्थव्यवस्था की अच्छी प्रगति के बावजूद निजी क्षेत्र तथा बीएसई और एनएसई का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अभी बाकी है। 

उन्होंने कहा “पिछले कुछ सालों में सरकारी निवेश तथा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश बढ़ने से देश के विकास की रफ्तार अच्छी रही है। लेकिन, निजी क्षेत्र का सर्वश्रेष्ठ अभी आना बाकी है।” उन्होंने कहा कि इसके लिए कई कारण गिनाये जाते हैं, जैसे माँग की कमी तथा अन्य दबाव। अच्छी बात यह है कि शहरी माँग में सुधार के संकेत मिल रहे हैं तथा इंद्र भगवान इस साल दयालु दिख रहे हैं जिससे ग्रामीण माँग भी बढ़ेगी। इन सबसे निजी क्षेत्र के लिए अवसर पैदा होंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज से 20-25 साल जब नियामकों को मजबूत कर बाजार में विश्वसनीयता स्थापित की गई उससे पहले हमने कई मौके गँवाये हैं। अब हमें यह सुनिश्चित करना चाहिये कि हम काेई और मौका नहीं गँवायें। उन्होंने कहा कि किसी भी आर्थिक गतिविधि की निधि निवेश है। भारत में परंपरागत तौर पर घरेलू बचत का अनुपात ज्यादा रहा है। लेकिन, इस निवेश पर बेहतर रिटर्न देने के लिए ब्याज ऊँची रखने से अर्थव्यवस्था में सुस्ती आयेगी। वहीं, बीएसई और एनएसई जैसे संस्थानों के जरिये निवेश कर कहीं बेहतर रिटर्न पाया जा सकता है। इसमें म्युचुअल फंड जैसे कुछ सुरक्षित विकल्प भी मौजूद हैं। श्री जेटली ने कहा कि बीएसई तथा एनएसई का सर्वश्रेष्ठ आना अभी बाकी है।

जीएसटी का दायरा तय करने पर सहमत हो सकती है सरकार

$
0
0
govt-may-agree-on-common-threshold-for-gst
नयी दिल्ली 09 जुलाई, सरकार संवैधानिक दस्तावेजों में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की दर निश्चित करने की बजाय इसका दायरा तय करने पर सहमत हो सकती है, राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता आनंद शर्मा द्वारा सुझाये गये इस विकल्प पर सरकार ने संकेत दिया है कि इस पर सहमति बन सकती है। विपक्षी दल कांग्रेस के विरोध के कारण अब तक वस्तु एवं सेवा कर विधेयक राज्यसभा में पारित नहीं हो पाया है। राज्यसभा में सरकार के पास बहुमत नहीं है। कांग्रेस जीएसटी दर संवैधानिक दस्तावेज में तय करने की माँग करती रही है जबकि सरकार का कहना है कि ऐसा करने से भविष्य में इस दर में बदलाव के लिए संविधान संशोधन की जटिल प्रक्रिया अपनानी पड़ेगी जो देश के हित में नहीं होगा। श्री शर्मा ने एक नया रास्ता सुझाते हुये एक अंग्रेजी अखबार में आज प्रकाशित साक्षात्कार में कहा, “हम कर की दर का दायरा निश्चित करने के बारे में सरकार से आश्वासन चाहते हैं। सरकार को विकल्पों के साथ हमसे बात करने दीजिये।” इस बारे में पूछे जाने पर सरकार के एक उच्च पदस्थ सूत्र ने कहा] “उन्होंने (श्री शर्मा ने) तार्किक बयान दिया है। हम हमेशा बातचीत के लिए तैयार हैं।” श्री शर्मा ने आरोप लगाया कि डेढ़ साल बाद सरकार ने फरवरी 2016 में जीएसटी पर विपक्षी दलों की पहली बैठक बुलायी और इसके बाद अब तक कोई बैठक नहीं हुई है। वहीं, सरकारी सूत्रों का कहना है कि वह लगातार कांग्रेस तथा अन्य दलों के साथ संपर्क में है।

यह अफ्रीका यात्रा मेरे लिए तीर्थ यात्रा है : मोदी

$
0
0
this-africa-trip-is-like-pilgrimage-for-me-modi
डर्बन,09 जुलाई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दक्षिण अफ्रीका में पेन्ट्रिच से उस पीटरमारित्जबर्ग स्टेशन तक यादगार और भावनात्मक यात्रा की जहां पर 123 साल पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अपमानित करके ट्रेन की बोगी से फेंक दिया गया था।  ट्रेन की फर्स्ट क्लास बोगी में उस वक्त सिर्फ गोरे लोग की यात्रा कर सकते थे और बापू उसी बोगी में चढ़े थे। बोगी में सवार गोरे लोगों ने पहले बापू का उतरने के लिए कहा और उनके नहीं उतरने पर उन्हें बोगी से स्टेशन पर फेंक दिया। आज की दुनिया में नस्लीय भेदभाव की उस पराकाष्ठा का बस अनुमान लगाया जा सकता है लेकिन इस घटना ने महात्मा गांधी को नये सिरे से सोचने पर मजबूर कर दिया और यहीं से उनकी अहिंसक यात्रा की शुरूआत हुई।

रेलवे स्टेशन पर महात्मा गांधी के सम्मान में लगी शैल पट्टिका पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद श्री मोदी ने पत्रकारों से कहा,“यही वह जगह है,जहां मोहनदास के महात्मा बनने का बीजारोपण हुआ था। पीटरमारित्जबर्ग की यात्रा मेरे लिए सौभाग्य की बात है ।” उन्होंने कहा कि अफ्रीका की यह यात्रा उनके लिए एक तीर्थ यात्रा है। उन्हें बापू तथा भारत के स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी तीन जगहों पर नतमस्तक होने का मौका मिला है। प्रधानमंत्री ने इस स्टेशन पर बापू के जीवन पर आधारित एक प्रदर्शनी का शुभारंभ भी किया । दक्षिण अफ्रीका द्वीप के चार देशों की यात्रा पर आये श्री मोदी ने कहा,“ गांधी जी ने दक्षिण अफ्रीका में अपने 21 साल लोगों की तकलीफों के खिलाफ और मूलभूत अधिकारों की लड़ाई में लगाये। इसी अवधि में उन्हें नयी ताकत मिली , जो मेरी नजर में आध्यात्मिक ताकत थी और जिसे उन्होंने राजनीतिक ताकत में तब्दील कर दिया।” उन्होंने कहा,“आज मैं यहां हूं,जहां 1893 में एक वकील यात्री मोहनदास की यात्रा बीच में ही रोक दी गयी थी लेकिन उसी दिन महानता की ओर उसकी नयी यात्रा की शुरूआत भी हुई। ” आजादी के लिए भारत की तरह दक्षिण अफ्रीका में भी लंबे समय चले स्वतंत्रता संग्राम का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अब आज दोनों देश अपने विकास के रास्ते में आने वाली चुनौतियों से लड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा,“ गांधी जी और नेल्सन मंडेला भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों देशों के करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।” श्री मोदी महात्मा गांधी के फिनिक्स आश्रम भी जाएंगे। वह आज शाम तंजानिया के लिए रवाना होंगे।

वॉरियर्स को हरा पटना के पाइरेट्स शीर्ष पर

$
0
0
patna-beat-bangal-pro-kabaddi
पटना, 09 जुलाई, पटना पाइरेट्स ने घरेलू समर्थकों की मौजूदगी में अपना विजयी क्रम बरकरार रखते हुये स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग के चौथे संस्करण के मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स को 35-21 से हराकर तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। गत चैंपियन पटना पाइरेट्स की पांच मैचों में लगातार पांचवी जीत है और वह 25 अंकों के साथ शीर्ष पर बरकरार है जबकि बंगाल के वॉरियर्स आठ टीमों की तालिका में छह में से पांच मैचों में हार का सामना करने के बाद सात अंकों के साथ अंतिम स्थान पर है। पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में शुक्रवार रात खेले गये मुकाबले में घरेलू टीम के खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया और शुरू से अंत तक मैच में अपना दबदबा कायम रखा। हाफ टाइम तक पटना ने 17-12 की बढ़त बना ली थी जिसे उसने अंत में 35-21 पहुंचा कर मुकाबला अपने नाम किया। पाइरेट्स के प्रदीप नरवाल ने सर्वाधिक 10 अंक हासिल किये जबकि कप्तान धर्मराज चेरालथन ने नौ अंक अर्जित किये। वॉरियर्स की ओर से नितिन मदाने ने सात अंक हासिल किये। पटना ने रेड से 17 और 15 टेकल अंक अर्जित किये जबकि बंगाल को 13 रेड अंक और आठ टेकल अंक मिले।

वेस्टइंडीज में अश्विन होंगे अहम कड़ी: गांगुली

$
0
0
ashwin-play-key-role-ganguli
कोलकाता, 09 जुलाई, पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को टीम की अहम कड़ी बताया है। शुक्रवार को 44 बरस के हुये गांगुली ने यहां अपने घर पर संवाददाताओं से कहा, “मुझे लगता है कि अश्विन वेस्टइंडीज में टीम के लिये अहम कड़ी साबित होंगे। भारतीय टीम नये कोच अनिल कुंबले के मार्गदर्शन में पहली बार वेस्टइंडीज का दौरा कर रही है और मेरा मानना है कि टीम के सभी खिलाड़ी अपना बेहतर देने का प्रयास करेंगे।” भारत की मेजबानी में ट्वंटी-20 विश्वकप खिताब जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम हाल ही में त्रिकोणीय वनडे श्रंखला में उप विजेता रही थी। इस श्रंखला में तीसरी टीम दक्षिण अफ्रीका थी। गांगुली ने कहा, “वेस्टइंडीज टीम का मध्यक्रम काफी बेहतर नज़र आता है और टीम ने हाल में बेहतरीन प्रदर्शन किया है लेकिन मुझे लगता है कि टीम इंडिया उसे हराने में सक्षम है। मैं टेस्ट कप्तान विराट कोहली और कोच अनिल कुंबले को शुभकामनायें देता हूं कि टीम सीरीज जीत के साथ लौटे।” वेस्टइंडीज की मेजबनी में भारत 21 जुलाई से 22 अगस्त तक चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा। इससे पहले वेस्टइंडीज बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ दो अभ्यास मैच भी खेले जायेंगे। 

यूएस ओपन बैडमिंटन : पवार को हराकर जयराम सेमीफाइनल में

$
0
0
jayram-in-semifinal
कैलिफार्निया, 09 जुलाई, चौथी वरीयता प्राप्त भारत के अजय जयराम ने हमवतन और गैर वरीय आनंद पवार को क्वार्टरफाइनल में हराकर यूएस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। चौथी सीड जयराम ने पवार को आसानी से 30 मिनट में 21-11, 21-11 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। जयराम का सेमीफाइनल में जापान के कांता सुनेयामा से मुकाबला होगा जिन्होंने आठवीं सीड स्पेन के पाब्लो एबियान को एक घंटे 12 मिनट तक चले मुकाबले में 21-23, 21-16, 21-15 से शिकस्त दी। जयराम और कांता अपने कॅरियर में पहली बार आमने सामने होंगे। पुरुष युगल में दूसरी सीड मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की भारतीय जोड़ी को क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। भारतीय जोड़ी को जापान के ताकुरी होकी और यूगो कोबायाशी ने 52 मिनट में 18-21, 21-7, 21-16 से हराया। इसके अलावा महिला युगल में जाकामपुडी मेघना और एस पूर्विशा राम की भारतीय जोड़ी को क्वार्टरफाइनल में अमेरिका की एवा ली और पाउला लिन आेबाना ने 38 मिनट में 21-15, 21-12 से मात दी। इससे पहले टूर्नामेंट के तीसरे दौर के मैचों में पांचवी सीड एचएस प्रणय, छठी वरीय बी साई प्रणीत और महिलाओं में तन्वी लाड को हार का सामना करना पड़ा। 

रियाे के लिये जमैका टीम में शामिल बोल्ट

$
0
0
bolt-in-jamaica-rio-team
किंग्सटन, 09 जुलाई, हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण राष्ट्रीय ट्रायल्स के बीच से हटे गत ओलिंपिक और विश्व चैंपियन यूसेन बोल्ट को रियो ओलिंपिक के लिए जमैका की टीम में शामिल किया गया है। ग्लेनेर समाचार पत्र की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि जमैका एथलेटिक्स प्रबंधन संघ (जेएएए) की चयन समिति की बैठक में बोल्ट को 100 मीटर और 200 मीटर स्पर्धा में शामिल किया गया है जिसके चलते जमैका ओलिंपिक संघ उन्हें टीम में शामिल करेगा। जमैका की तरफ से हर इवेंट में तीन-तीन धावक ही हिस्सा ले सकते है और इनका फैसला टीम प्रबंधन करेगा। 

बोल्ट गत सप्ताह जमैका चैंपियनशिप में 100 मीटर सेमीफाइनल हीट जीतने के बाद हट गये थे और वह फाइनल में नहीं खेले थे। उन्होंने बताया था कि वह हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण यह फैसला ले रहे हैं। उन्होंने एक फोटो भी शेयर की थी जिसमें उनके बायें पैर में पट्टी बंधी हुयी थी। 29 वर्षीय बोल्ट यदि समय रहते अपनी फिटनेस साबित करते हैं तो टीम में शामिल किए जाने के बाद उनके पास लगातार तीसरे ओलिंपिक में 100 मीटर, 200 मीटर और चार गुणा 100 मीटर रिले के स्वर्ण पदक जीतने का मौका रहेगा। बोल्ट 22 जुलाई को लंदन में डायमंड लीग में हिस्सा लेने वाले हैं। बोल्ट को जेएएए नियमों के आधार पर ट्रायल से चिकित्सीय छूट दी गयी थी। नियमों के आधार पर धावक यदि बीमार हो अथवा फिट नहीं हो तो उसे एक समयसीमा तक अपनी फिटनेस साबित करनी होगी जिसके बाद टीम में चयन के लिये उनके नाम पर विचार किया जायेगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक, बोल्ट गत सप्ताह फ्रांस में थे और अपने डॉक्टर से इलाज करा रहे थे। वह इस दौरान हल्की ट्रेनिंग भी कर रहे थे।

यह मेरा आखिरी विंबलडन नहीं : फेडरर

$
0
0
this-is-not-my-last-wimbeldon-fedrar
लंदन, 09 जुलाई, वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन चैंपियनशिप के पुरुष एकल के सेमीफाइनल से पहली बार बाहर होने के बाद स्विट्जरलैंड के स्टार और दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी रोजर फेडरर ने कहा है कि यह उनका आखिरी विंबलडन नहीं है और वह अभी खेलना जारी रखेंगे। 17 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन फेडरर को सेमीफाइनल मुकाबले में कनाडा के मिलोस राओनिक के हाथों 3-6, 7-6, 6-4, 5-7, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसा पहली बार हुआ है कि फेडरर को विंबलडन के सेमीफाइनल मुकाबले में हार झेलनी पड़ी है। 34 वर्षीय फेडरर ने कहा, “मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं यहां आखिरी बार नहीं खेला हूं। मैं विंबलडन के सेंटर कोर्ट पर फिर से वापसी की उम्मीद रखता हूं। मैं दर्शकों का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मेरा लगातार समर्थन किया। अभी मैं ऐसा बिल्कुल नहीं सोच रहा हूं कि यह मेरा अंतिम विंबलडन टूर्नामेंट है।”

विंबलडन में सात बार चैंपियन रहे फेडरर ने अपना आखिरी ग्रैंड स्लेम खिताब 2012 में विंबलडन के ग्रास कोर्ट पर ही जीता था लेकिन उसके बाद चार साल में उनकी 18वें ग्रैंड स्लेम खिताब की तलाश पूरी नहीं हो पा रही है। फेडरर पिछले दो वर्ष यहां सर्बिया के नोवाक जोकोविच से हारे थे लेकिन इस बार राओनिक ने उनका सेमीफाइनल में सपना तोड़ दिया। फेडरर हाल ही में काफी मुश्किल समय से गुजरे हैं। वह चोटिल होने के कारण फ्रेंच ओपन में शामिल नहीं हो पाए थे। अगले माह ब्राजील के रियो डी जेनेरो में होने वाले ओलंपिक खेलों में फेडरर स्विट्जरलैंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। फेडरर को लंदन ओलंपिक में ब्रिटेन के एंडी मरे से फाइनल में हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा था। हालांकि ओलंपिक से पहले विंबलडन के फाइनल में फेडरर ने मरे को पराजित किया था। उन्होंने कहा, “मेरा सपना यहां आठवां खिताब जीतने का था लेकिन मेरे टेनिस खेलने का यह एकमात्र कारण नहीं है। मैं जानता हूं कि विंबलडन महत्वपूर्ण है लेकिन यह सब कुछ नहीं है। मेरे लिए यह सत्र काफी प्रेरणादायक रहा।” 

विंबलडन जीत सेरेना ने की ग्राफ के रिकार्ड की बराबरी

$
0
0
serena-won-record-wimbeldon
लंदन, 09 जुलाई, विश्व की नंबर एक खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने शनिवार को जर्मनी की एंजेलिक कर्बर को खिताबी मुकाबले में 7-5, 6-3 से हराकर वर्ष का तीसरा ग्रैंडस्लेम विंबलडन खिताब अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही सेरेना ने स्टेफी ग्राफ के रिकार्ड 22 ग्रैंडस्लेम खिताबों की बराबरी भी कर ली। 34 वर्षीय सेरेना ने चौथी सीड केर्बर सीधे सेटों में 7-5, 6-3 से मात दे दिया। यह सेरेना का सातवां विंबलडन खिताब है। इस जीत के साथ ही सेरेना ने इस वर्ष आस्ट्रेलियन ओपन फाइनल में केर्बर के हाथों मिली हार का बदला भी चुका लिया।

कॅरियर के 22वें ग्रैंडस्लेम के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहीं टॉप सीड सेरेना ने एक घंटे 13 मिनट तक चले इस मुकाबले को जीत लिया। उन्होंने मुकाबले में 13 ऐस और 39 विनर्स लगाते हुए जर्मनी की केर्बर के एक बार फिर से उलटफेर करने की संभावनाओं को ध्वस्त कर दिया। सेरेना और केर्बर ने मुकाबले की शुरुआत से ही जोर आजमाइश शुरु कर दी थी। पहले सेट में दोनों खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली लेकिन केर्बर की किस्मत ने इस बार उनका साथ नहीं दिया। पहले सेट में 5-6 से पिछड़ने के बाद सेरेना ने जबर्दस्त वापसी की और केर्बर को दो बेजां भूल करने के लिए मजबूर करते हुए सेट को अपने नाम कर लिया। इसके बाद दूसरा सेट भी एक समय 3-3 की बराबरी पर चल रहा था और केर्बर ने ब्रेक प्वाइंट हासिल करते हुए सेरेना के सामने मुश्किल भी खड़ी कर दी। लेकिन सेरेना ने इसके बाद केर्बर को कोई भी मौका नहीं दिया और लगातार ऐस लगाते हुए 6-3 से सेट जीतने के साथ ही ट्राफी भी अपनी झोली में डाल ली।

वर्ष 1999 में अपना पहला ग्रैंडस्लेम जीतने वाली सेरेना ने 22वां ग्रैंडस्लेम जीत जर्मनी की दिग्गज खिलाड़ी स्टेफी ग्राफ की बराबरी करली। अब वह केवल महान खिलाड़ी मार्गरेट कोर्ट से ही पीछे हैं जिनके नाम 24 ग्रैंडस्लेम दर्ज हैं। सेरेना के प्रदर्शन में गत वर्ष विंबलडन का खिताब जीतन के बाद अचानक गिरावट आयी थी। वह यूएस ओपन के सेमीफाइनल में इटली की राबर्टा विंसी से हार गयी थीं जिससे उनका कैलेंडर ग्रैंड स्लेम पूरा करने का सपना टूट गया था। सेरेना ने इस हार के बाद टेनिस से ब्रेक ही ले लिया था। नंबर वन खिलाड़ी को इस साल आस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में केर्बर से और फ्रेंच ओपन के फाइनल में स्पेन की गर्बाइन मुगुरुजा से हार का सामना करना पड़ा था। इस शानदार जीत के बाद सेरेना ने कहा “मैं अपने 22वें ग्रैंडस्लेम का बेसब्री से इंतजार कर रही थी। मैंने इस जीत के लिए कड़ीी मेहतन की है और यह बात इस खिताब को और भी खास बना देती है।” 

लालू ने फिर कहा केन्द्र सरकार जातीय जनगणना रिपोर्ट सार्वजनिक करे

$
0
0
lalu-demand-expose-cast-nexus
पटना 09 जुलाई, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आज एक बार फिर दुहराया कि केन्द्र सरकार जातीय जनगणना रिपोर्ट को सार्वजनिक करे । श्री यादव ने यहां ट्वीट कर कहा कि ..जातीय जनगणना के आंकड़ें सार्वजनिक करो , इन्हे क्यों दबाये बैठे हो । दस का शासन नब्बे पर नहीं चलेगा ,नहीं चलेगा, नहीं चलेगा ..। उल्लेखनीय है कि श्री यादव ने पार्टी के 20 वें स्थापना दिवस के अवसर पर केन्द्र सरकार से जातीय जनगणना रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग की थी और नहीं करने पर आंदोलन चलाने की घोषणा की थी । उन्होंने कहा था कि केन्द्र सरकार सामाजिक एवं आर्थिक आधार पर जनगणना की रिपोर्ट जारी की है , लेकिन इसमें जातीय आधार को दबा दिया गया है। 

गया में एईएस से 15 दिनों के अंदर 13 बच्चों की मौत

$
0
0
13-children-died-in-gaya-from-encephalitis
गया 09 जुलाई, बिहार के गया जिले में पिछले 15 दिनों के दौरान एक्यूट इंसेफ्लाईटिस सिंड्रोम (एईएस) से 13 बच्चों की मौत हो चुकी है । गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक सुधीर कुमार सिन्हा ने आज यहां बताया कि 15 दिनों के अंदर एईएस से पीड़ित 19 बच्चों को इस अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें से अबतक 13 की मौत हो चुकी है । उन्होंने बताया कि गया के विभिन्न प्रखंडों के अलावा जिले से लगे पड़ोसी राज्य झारखंड के भी दो बच्चे अस्पताल में भर्ती हुये थे । श्री सिन्हा ने बताया कि इस बीमारी से मरने वाले बच्चों की उम्र तीन वर्ष से आठ वर्ष के बीच हैं । उन्होंने बताया कि एईएस से पीड़ित छह बच्चों का इलाज यहां चल रहा है । 

सुशील ने नीतीश से पूछा क्यों योजना व्यय का मात्र आठ फीसदी खर्च किया

$
0
0
sushil-modi-ask-nitish-about-fund
पटना 09 जुलाई, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने वित्तीय वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में कुल योजना व्यय का मात्र आठ प्रतिशत राशि खर्च करने के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए आज कहा कि राज्य सरकार हर विभाग योजना व्यय राशि को खर्च करने में फिसड्डी है लेकिन इसके बावजूद मंत्री केन्द्र पर आरोप लगाने में व्यस्त है। श्री मोदी ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा , “ बिहार में विकास और बहार का झांसा देकर सत्ता पर कब्जा करने वाले नीतीश कुमार और लालू प्रसाद की महागठबंधन सरकार अपने पहले वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में 71,501 करोड़ रुपये के कुल योजना व्यय का मात्र 8.14 फीसद (5,819 करोड़) ही खर्च कर पायी। सरकारी अस्पतालों में गरीबों को जरूरी दवाएं तक नहीं मिलतीं। दूसरी ओर 5,348 करोड़ रुपये का आवंटन प्राप्त करने वाला स्वास्थ्य विभाग केवल 1.27 फीसद खर्च कर सका है। इसी तरह गांव-किसान से संबंधित विभाग भी पैसे खर्च करने में फिसड्डी हैं, लेकिन सरकार का हर मंत्री केंद्र पर आरोप लगाने में अव्वल है। भाजपा नेता ने एक अन्य ट्वीट कर कहा , “ वर्ष 2015 की सामूहिक नकल हो या 2016 का इंटरमीडियेट टॉपर घोटाला, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थे। क्या राजनीतिक नेतृत्व को इसकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेनी चाहिए थी। बिहार को पूरे देश में शर्मसार करने के बाद बिहार बोर्ड के कामकाज का पुनर्गठन हो रहा है। क्या इस बात की गारंटी है कि नई व्यवस्था में घोटालेबाजों को सत्ता का संरक्षण नहीं मिलेगा।

राधामोहन ने की घोषणा , गोरौल में खुलेगा केला अनुसंधान केन्द्र

$
0
0
banana-development-center-in-vaishali-radhamohan
हाजीपुर 09 जुलाई, केन्द्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने वैशाली में वृहत पैमाने पर होने वाली केला की खेती को बढ़ावा देने के लिए गोरौल में केला अनुसंधान केन्द्र खोलने की घोषणा की है। श्री सिंह ने हाजीपुर के बसावन सिंह इंडोर स्टेडियम में राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड और अन्य केन्द्रीय संस्थानों द्वारा लगाए गए हार्टि संगम-2016 में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि समस्तीपुर के पूसा स्थित राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय को केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिया जा चुका है और राज्य सरकार से उसके हस्तांतरण की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि दो माह के अंदर इस विश्वविद्यालय को पूर्ण केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा मिल जायेगा। उन्होंने हाजीपुर समेत वैशाली जिले के कई इलाकों में बड़े पैमाने पर होने वाली केला की खेती के मद्देनजर गोरौल में केला अनुसंधान केन्द्र खोलने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस केन्द्र की स्थापना अगले तीन माह के अंदर कर दी जायेगी । केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अगुवाई वाली सरकार देश के किसानों की आय को दुगना करने के लिए प्रयासरत है। इसके तहत कृषि , राष्ट्रीय बागवानी और मनरेगा के तहत कई योजनायें शुरू की गयी है। उन्होंने दावा किया कि इन योजनाओं से निश्चित रूप से किसानों की आय बढ़ेगी। उन्होंने केन्द्रीय योजनाओं के लिए राज्य सरकार की ओर से भूमि मिलने में हो रही देर पर नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि इंटीग्रेटेड फार्मिंग , सब्जी अनुसंधान केन्द्र समेत कई योजनाओं के लिए जमीन मांगी गयी लेकिन पर राज्य सरकार ने कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि सरकार विकास की बात तो करती है लेकिन शराब की रट लगाने के अलावा उसे कुछ और नहीं सुझ रहा। 

इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए केन्द्रीय खाद्य, आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री रामविलास पासवान ने भी राज्य सरकार पर जमकर आरोप लगाया। उन्होंने एक दशक बीत जाने के बावजूद नाइपर की स्थापना की स्थापना के लिए जमीन नहीं मिलने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि विश्व के कई देश विकास की नई इबारत लिख रहे हैं लेकिन बिहार पहले की तरह जहां का तहां पड़ा हुआ है। उन्होंने उत्तर बिहार की लाईफलाइन कही जाने वाली गांधी सेतु के समानांतर पुल निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू कराए जाने की की चर्चा करते हुए कहा कि मोकामा के पुल के पास भी एक और पुल बनेगा। श्री पासवान ने कहा कि बिहार में बागवानी के क्षेत्र में असीम संभावनाएं मौजूद हैं लेकिन भूमि उपलब्ध नहीं होने के कारण किसानों के हित में बनाई गई कई योजनायें क्रियान्वित नहीं हो पा रही है। 

मुसलमान और दलित विरोधी है केन्द्र की मोदी सरकार : लालू

$
0
0
anti-muslim-anti-dalit-mod-government-lalu
पटना 09 जुलाई, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आज आरोप लगाया कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार मुसलमानों के साथ ही दलित विरोधी है और अपने गुरू गोलवलकर के बताये हुए मार्गो पर चलते हुए देश के संविधान को बदलने में लगी है । श्री यादव ने यहां एक समारोह में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि केन्द्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मुख्य इकाई राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की मंशा बहुत ही खतरनाक है । भाजपा मौजूदा संसद को संविधान सभा में बदलकर देश का नया संविधान लिखवाना चाहती है । उन्होंने कहा कि आरएसएस ने कभी भी देश के संविधान को स्वीकार नहीं किया है । राजद अध्यक्ष ने कहा कि जिस समय देश का संविधान , संविधान सभा में पेश हुआ था उसी समय गुरू गोलवलकर ने कहा था कि यह संविधान विदेशी संविधानों का नकल है । गुरू गोलवलकर के अपनी पुस्तक बंच ऑफ थौट्स में इसका उल्लेख किया है । उन्होंने कहा कि बंच ऑफ थौट्स में मुसलमानों और दलितों के खिलाफ बात कही गयी है ।

श्री यादव ने कहा कि आरएसएस शुरू से ही आरक्षण के खिलाफ है । साम्प्रदायिक शक्तियां आज देश के संविधान को ही समाप्त करने की कोशिश में लगी हुयी है । आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत हो या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इनके गुरू गोलवलकर ही रहे हैं । उन्होंने कहा कि आरएसएस हो या भाजपा वे देश के संविधान को मानने वाले नही ,बल्कि मनुस्मृति को पंसद करने वाले हैं । राजद अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी ऐसी शक्तियों के खिलाफ अंतिम दम तक संघर्ष करेगी । उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि चुनाव से पहले श्री मोदी कहा करते थे कि पाकिस्तान की ईट से ईट बजा देंगे लेकिन अब वह इसे भूल गये हैं । श्री यादव ने केन्द्र के मंत्रियों को चापलूस करार दिया और कहा कि रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बाद श्री मोदी को पहला प्रधानमंत्री बताया है ,जिन्होंने देश के लोगों की सोच बदली है । उन्होंने जाकिर नाईक के संबंध में पूछे गये एक सवाल के जवाब में कहा कि गृह मंत्रालय जांच कर रहा है तथा उनकी पीसी टीवी बंद हो गयी है । 

कश्मीर में हिंसा में 11 मरे, 186 घायल

$
0
0
11-died-in-kashmir
श्रीनगर,09 जुलाई, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के शीर्ष कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के विरोध में घाटी में कल से जारी प्रदर्शनों के दौरान सुरक्षाबलों के साथ झड़प में 11 लोगों की मौत हो गई तथा 96 जवानों सहित 186 से ज्यादा लोग घायल हो गए। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एस एम सहाय ने आज शाम यहां पुलिस नियंत्रण कक्ष में संवाददाताओं को बताया कि घाटी में हिंसा में 96 सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए जिनमें से तीन की हालत गंभीर है जबकि तीन जवानों का कोई अता-पता नहीं है। उन्होंने कहा कि घाटी के कई इलाकों में हालात खराब लेकिन नियंत्रण में है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दो और लोगों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। 

पुलिस महानिदेशक ने बताया कि कश्मीर घाटी में कई इलाकों में हालात खराब लेकिन नियंत्रण में है। उन्होंने बताया कि दक्षिण कश्मीर में विभिन्न स्थानों पर हिंसक भीड़ को तितर-बितर करने के लिए की गई सुरक्षाबलों की गोलीबारी में सात लोगों की मौत हो गई। पहलगाम में प्रदर्शन के दौरान हुई भगदड़ में एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। उन्होंने कहा कि कल मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों के मारे जाने के बाद घाटी में आज कई जगहों पर हिंसक प्रदर्शन हुए। उन्होंने कहा,“हिंसक भीड़ ने घाटी में सुरक्षा बलों,पुलिस प्रतिष्ठानों और महत्वपूर्ण संस्थानों पर हमले किए । दक्षिण कश्मीर में अचाबल,कूकरनाग,कुंड,काजीगुंड,डी एच पुरा,वेस्सू,डूरु,संगम, अवंतिपुरा, पुलवामा तथा उत्तर कश्मीर में बोमई, सोपोर, बारामुला, पहलहान, पट्टन, डेलिना, गंटामुल्लाह, सीरी, कीरी, लालपुरा, बांदीपुरा, नरबाल तथा श्रीनगर में लासजन, बारजुल्ला, नौगाम, तेंगपुरा और बाटामालू में पथराव और हिंसक घटनाएं हुईं।” श्री सहाय ने बताया कि विभिन्न स्थानों पर हिंसक भीड़ ने हथियारों को जब्त करने तथा सुरक्षाकर्मियों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से सुरक्षाबलों के प्रतिष्ठानों में जबरन घुसने का प्रयास किया। प्रदर्शनकारियों ने कूकरनाग के अचाबल में डी एच पुरा थाने तथा काजीगुंड में कुंड पुलिस चौकी फूंक दी। पुलिस थाने के तीन पुलिसकर्मियों को कोई अता पता नहीं है। उन्होंने बताया कि उग्र भीड़ ने सनागम,लारनू,सीर, गोपालपुरा, मट्टन, कूकरनाग, डूरु और जंगलाट मंडी में सुरक्षाबलों के शिविरों को भी निशाना बनाया। झड़पों में 96 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। उन्होंने कहा,“उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के दौरान डूरु के अामिर बशीर,अचाबल के साकिब मंजूर मीर,अश्मुकान के एजाज अहमद ठाकुर,कूकरनाग के मोहम्मद आसिफ डार और बिजबेहरा के शौकत अहमद समेत कई स्थानों पर आठ लोग मारे गए।” 

श्री सहाय ने अभिभावकों से अपील की है कि वे युवाओं को सड़कों पर उतरने और सुरक्षा बलों के साथ झड़प करने से रोकें। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने जान का नुकसान होने से रोकने के लिए कार्रवाई नहीं की लेकिन लोगों को भी सुरक्षाबलों के शिविरों और थानों पर हमले नहीं करने चाहिए। उन्होंने कहा, “आज दो थानों पर हमला किया गया लेकिन पुलिसकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई नहीं की। हमने नागरिकों की जान बचाने के लिए उग्र भीड को थानों को नुकसान पहुंचाने से नहीं रोका लेकिन लोगों को भी खुद को रोकना चाहिए।” पुलिस महानिदेशक ने कहा, “हम स्थिति की समीक्षा करेंगे और फिर हिंसा समाप्त करने की योजना बनाएंगे। हमने कश्मीर घाटी में हिंसाग्रस्त इलाकों की स्थिति सुधारने की कोशिश की है। इन स्थानों पर सुरक्षाबलों की तैनाती मजबूत की जाएगी।” स्थिति को लेकर चिंतित होने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, “घाटी में जो कुछ भी हो रहा है उस पर हम सभी को चिंतित होना चाहिए और हमें हिंसा पर लगाम लगानी चाहिए ताकि और जिन्दगियों का नुकसान न हो।” उन्होंने कहा कि घाटी में पिछले कुछ महीनों में आतंकवादी गतिविधियां बढ़ गई है। इस बीच बुरहान वानी को आज पुलवामा जिले में गगनभेदी देश विरोधी नारों के बीच दफनाया गया। इस मौके पर हजारों लोग मौजूद थे। बुरहान का शव आज उसके परिजनों को सौंपा गया। दक्षिण कश्मीर में लगी निषेधाज्ञा का उल्लंघन करके विभिन्न हिस्सों से आये हजारों लोगों ने बुरहान को दफनाये जाने से पहले नमाज जिनाह पढ़ी। कश्मीर घाटी के अन्य हिस्सों में ही बुरहान के लिए नमाज जिनाह पढ़ी गयी। बुरहान की मौत पर मचे बवाल काे देखते हुए अमरनाथ यात्रा मार्ग पर कुछ स्थानों पर कर्फ्यू के कारण आज जम्मू से शुुरु होने वाली यह यात्रा स्थगित कर दी गयी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक यात्रा मार्ग पर कर्फ्यू के कारण जम्मू के भगवतीनगर स्थित यात्री निवास आधार शिविर से श्रद्धालुओं को दक्षिण कश्मीर स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा के लिये रवाना नहीं किया गया। इसी तरह राज्य में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए लोक सेवा आयोग ने भी स्वास्थ्य विभाग के लिए कल होने वाली परीक्षाएं तथा स्कूली शिक्षा बोर्ड और केंद्रीय विश्वविद्यालय ने आज होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दीं। सुरक्षाबलों के साथ कल हुई मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन का वांछित आतंकवादी बुरहान वानी समेत तीन आतंकवादी मारे गए। बुरहान सोशल मीडिया पर संगठन की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करने के कारण काफी चर्चा में रहता था। बुरहान के मारे जाने की खबर फैलते ही कल रात से ही जम्मू कश्मीर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गये थे। अलगाववादी संगठनों ने भी बुरहान के समर्थन की घोषणा की थी। 

38 डिग्रीस्तरीय महाविद्यालयों की स्थापना की मंजूरी

$
0
0
38-degree-college-in-jharkhand
राँची, 09 जुलाई, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य में चरणबद्ध तरीके से 38 डिग्रीस्तरीय महाविद्यालयों की स्थापना की मंजूरी दे दी। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि श्री दास द्वारा मंजूरी मिलने के बाद शीघ्र ही रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत पांच, विनोबा भावे विश्वविद्यालय के अंतर्गत दस, सिदो कान्हू विश्वविद्यालय के अंतर्गत आठ, नीलाम्बर पीताम्बर विश्वविद्यालय के अंतर्गत छह तथा कोल्हान विश्वविद्यालय के तहत पांच महाविद्यालय खोले जायेंगे। 

मुख्यमंत्री द्वारा इस वर्ष बजट में हर विधानसभा क्षेत्र में एक महाविद्यालय खोलने की घोषणा के बाद उच्च एवं तकनीक विभाग के अधिकारियों ने विश्वविद्यालय पदाधिकारियों की बैठक के उपरांत 35 विधानसभा क्षेत्रों को चिह्नित किया, जहां डिग्री स्तरीय महाविद्यालय संचालित नहीं है, इनके साथ ही पहले से ही तीन अन्य क्षेत्रों पीरटाड़, महगामा और आरएसपी धनबाद में महाविद्यालय का प्रस्ताव विचाराधीन था। इन क्षेत्रों में भी महाविद्यालय खोलने की मंजूरी प्रदान की गयी। 

ज्ञातव्य है कि बजट में घोषणा के अनुरूप 2022 तक चरणबद्ध तरीके से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में डिग्रीस्तरीय कॉलेज खोले जायेंगे। जिनमें मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा 35 विधानसभा क्षेत्र के अलावा तीन अन्य क्षेत्रों में महाविद्यालय खोलने की मंजूरी दी गयी है, शीघ्र ही संबंधित जिलें के उपायुक्तों को महाविद्यालय के लिए भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया जायेगा। 

राजनाथ ने की जम्मू-कश्मीर में शांति बनाये रखने की अपील

$
0
0
rajnath-peace-appeal-to-kashmir-people
बेंगलुरु 09 जुलाई, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज जम्मू कश्मीर के नागरिकों से शांति बनाये रखने की अपील की। श्री राजनाथ सिंह ने बेंगलुरू में केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा संयुक्त रूप से उन्नत पॉलिमर डिजाइन एवं विकास अनुसंधान प्रयोगशाला (एपीडीडीआरएल) और प्लास्टिक रिसाइक्लिंग यूनिट की आधारशिला रखी और सेंट्रल इंस्टिटयूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नाेलॉजी के अनुसंधान एवं विकास परिसर में एक सवाल के जवाब में लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की और कहा कि सरकार इसके लिए पूरा प्रयास कर रही है। श्री सिंह ने कश्मीर घाटी में हुई हिंसक घटनाओं पर प्रतिक्रिया दी थी। जिसमें सुरक्षा बल के साथ झडपों के दौरान कम से कम नौ नागरिकों की मौत हो गई और 96जवानों समेत 186 से लोग अधिक घायल हो गये थे। अनंतनाग जिले में कल रात सुरक्षा बलों के साथ हुयी मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन का शीर्ष कमांडर बुरहान वानी मारा गया जिसके विरोध में लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। 

आईएसआईएस के आतंकी जहन्नुम के कुत्ते'हैं : असदुद्दीन ओवैसी

$
0
0
isis-dogs-of-hell-says-muslim-politician-asaduddin-owaisi
हैदराबाद: आतंकवादी संगठन आईएसआईएस को मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा करार देते हुए एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इसके सदस्यों को 'जहन्नुम के कुत्ते'करार दिया। ओवैसी ने शुक्रवार रात हैदराबाद में मुस्लिम संगठनों द्वारा आयोजित एक विरोध सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'आईएसआईएस ने अपने एक आत्मघाती हमलावर को मदीना भेजा...यह धोखाधड़ी है, अपराधियों का गिरोह... ये लोग जहन्नुम के कुत्ते हैं।'

ओवैसी ने कहा, 'आईएसआईएस न सिर्फ मुस्लिमों के लिए बल्कि पूरी मानवता के लिए खतरा है।'उन्होंने कहा, 'हमें यह तथ्य स्वीकार करना चाहिए कि आईएसआईएस हमारे बीच है... लेकिन निश्चित रूप से वे इस्लाम से संबंधित नहीं हैं और उन्हें नष्ट करना हमारी बड़ी जिम्मेदारी है।'ओवैसी ने मुस्लिम युवाओं से कहा कि वे इस्लाम के लिए जिएं न कि इसके लिए जान दें। उन्होंने बीजेपी और आरएसएस पर भी निशाना साधा और कहा कि जहां आईएसआईएस इस्लाम का दुश्मन है, वहीं संघ परिवार भारत में धर्मनिरपेक्षता का शत्रु है। सभा में एक प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें कहा गया है कि आईएसआईएस का इस्लाम से कोई लेनादेना नहीं है और उसकी गतिविधियां इस्लाम की जड़ों पर ही चोट करने के लिए हैं।
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live




Latest Images