Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live

मोस्टवांटेड मुकेश को दरभंगा पुलिस पूछताछ के लिए ले गयी

0
0
mukesh-pathak-sent-to-dabhanga-police
पटना 12 जुलाई, बिहार के दरभंगा जिले में दोहरे इंजीनियर हत्याकांड समेत कई अन्य अपराधिक मामलों के आरोपी मोस्टवांटेड मुकेश पाठक को पुलिस ने झारखंड से कल गिरफ्तार करने के बाद आज तड़के दरभंगा पुलिस को सौंप दिया । स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) के पुलिस अधीक्षक शिवदीप लांडे ने यहां बताया कि मुकेश को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच झारखंड के रामगढ़ जिले से गिरफ्तारी के बाद तड़के पटना लाया गया । इसके बाद उसे दरभंगा पुलिस को सौंप दिया गया है। इसबीच पूछताछ में मुकेश ने बताया कि पिछले वर्ष 26 दिसम्बर को दरभंगा जिले के बहेड़ी थाना के शिवराम चौक के निकट सड़क निर्माण कार्य में लगी एक निजी कंपनी के दो अभियंताओं की कार्यस्थल पर ही हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद 25 लाख रुपये की राशि एक अन्य निजी निर्माण कंपनी से बतौर रंगदारी ली थी । इसके बाद से वह फरार चल रहा था । 

हालांकि अपराधी मुकेश की गिरफ्तारी में लगी एसटीएफ ने चार माह पूर्व ही उसके बैंक खाता से जमा और निकासी पर रोक लगा दी थी। इसी तरह जेल में बंद कुख्यात अपराधी सरगना संतोष झा जिसके कहने पर मुकेश ने निजी निर्माण कंपनी से 75 करोड़ रुपये रंगदारी रंगदारी की मांग की थी । संतोष के बैंक खाता को भी जब्त कर लिया गया था । संतोष का असम में स्कूल चलता है और इसी स्कूल के खाते में रंगदारी की राशि जमा की जाती थी । एसटीएफ के रोक लगाने के बाद बैंक के खातों से राशि की निकासी नहीं हो पाने के कारण मुकेश आर्थिक तंगी से परेशान था । मुकेश परेशान होकर झारखंड के रामगढ़ में अपने करीबीयों से मदद लेने की उम्मीद से कल पहुंचा था जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया । अपराधी मुकेश को पूछताछ के लिए दरभंगा के लहेरियासराय थाना ले जाया गया है जहां पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में पेश किया जायेगा । मुकेश पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था । 

अपनों की नकारात्मक खबरों पर भाजपा वाले क्यों नहीं मचाते हाय-तौबा : लालू

0
0
lalu-attack-bjp
पटना 12 जुलाई, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक द्वारा पूर्णियां के जिला खनन पदाधिकारी को धमकी दिये जाने के मामले पर तंज कसते हुए कहा कि यह भाजपा के लिए नकारात्मक खबर है , इसलिए पार्टी कोई हाय-तौबा नहीं मचा रही। श्री यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा , “ श..श.. यह भाजपा के लिए नकारात्मक खबर है , इसलिए सभी कुंभकर्णी नींद सो रहे हैं। वे दूसरों की कहानियां बनाने में लगे रहते हैं , अपने पार्टी की नहीं।” वहीं श्री यादव ने पुत्र और राज्य के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी इस मुद्दे को लेकर भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा ,“ यदि ये सत्तापक्ष का विधायक होता तो भाजपा छाती पीट मातम मना रही होती और टेलीविजन समाचार चैनलों के प्राइम टाइम के वाद-विवाद में बिहार का चीरहरण हो रहा होता। ” उल्लेखनीय है कि पूर्णिया से भाजपा विधायक विजय खेमका ने अवैध पत्थर बालू डिपो संचालकों के खिलाफ जिले में चलाये जा रहे छापेमारी अभियान को तत्काल बंद करने को लेकर जिला खनन पदाधिकारी मतीउर रहमान को फोन कर धमकी दी। इस सिलसिले में पदाधिकारी श्री रहमान ने जिलाधिकारी से मिलकर लिखित शिकायत की है।

कीर्ति आज़ाद का जेटली पर सबसे बड़ा हमला, कहा उनकी जगह तिहाड़ जेल में

0
0
jaitley-should-be-in-tihar-kirti-azad
दरभंगा 12 जुलाई,  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से निलंबित सांसद कीर्ति आजाद ने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ ( डीडीसीए) घोटाले को लेकर केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली पर बड़ा हमला बोलते हुए आज कहा कि वित्त मंत्री समेत घोटाले में शामिल सभी लोगों को तिहाड़ जेल भेज देना चाहिए। श्री आजाद ने यहां संवाददाता सम्मेलन में श्री जेटली पर जमकर निशाना साधा और कहा कि डीडीसीए घोटाले में श्री जेटली अपनी भूमिका से नहीं बच नहीं सकते। इस घोटाले को लेकर दिल्ली उच्च न्यायालय और मुद्गल कमिटी ने वहीं सब कहा है जो उन्होंने काफी पहले कहा था। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि अब क्यों नहीं इन सभी को तिहाड़ जेल के अंदर होना चाहिए। सांसद ने कहा कि इस घोटाले के समय अरुण जेटली ही संघ के अध्यक्ष थे ,चाहे वह घोटाले एक रुपये का हो या एक करोड़। घपला तो हुआ है और यह बात अब साबित हो गयी है।उन्होंने कहा कि कि श्री जेटली संघ में अपने तत्कालीन पद का हवाला देकर अब बच नहीं सकते। इससे पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ डीडीसीए में कथित भ्रष्टाचार को लेकर अभियान चला रहे सांसद कीर्ति आजाद के खिलाफ भाजपा ने कार्रवाई करते हुए उन्हें दिसम्बर में पार्टी से निलंबित कर दिया था।

भाजपा विधायक की धमकी पर लालू-तेजस्वी ने भाजपा और मीडिया पर कसा तंज

0
0
lalu-tejaswi-attack-media-bjp
पटना 12 जुलाई, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनके पुत्र तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक द्वारा पूर्णिया के जिला खनन पदाधिकारी को धमकी दिये जाने के मामले को लेकर भाजपा और मीडिया पर आज तंज कसते हुए कहा कि यदि यह सत्तारूढ़ दल से जुड़ी खबर होती तो भाजपा जहां छाती पीट कर मातम मना रही होती वहीं दूसरी ओर यह मीडिया की प्राइम टाइम की सुर्खिया बन रहा होता। श्री यादव और उनके पुत्र तेजस्वी ने अलग-अलग समय पर ट्वीट करते हुए मामले को पर्याप्त कवरेज नहीं देने को लेकर मीडिया को आडे़ हाथों लिया। लालू यादव ने ट्वीट में लिखा , “ यह भाजपा से जुड़ी नकारात्मक खबर है इसलिए सभी कुंभकर्णी नींद में सो रहे हैं। ये लोग दूसरों की नकारात्मक खबरों पर तो पूरी तन्मयता से लगे रहते हैं लेकिन भाजपा के मामले में ऐसा नहीं होता। 

वहीं श्री यादव के पुत्र और राज्य के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने संबंधित समाचार की क्लीपिंग ट्विटर पर साझा करते हुए कहा ,“ यदि ये सत्तापक्ष का विधायक होता तो भाजपा छाती पीट मातम मना रही होती और टेलीविजन समाचार चैनलों के प्राइम टाइम के वाद-विवाद में बिहार का चीरहरण हो रहा होता। ” उल्लेखनीय है कि पूर्णिया से भाजपा विधायक विजय खेमका ने अवैध पत्थर बालू डिपो संचालकों के खिलाफ जिले में चलाये जा रहे छापेमारी अभियान को तत्काल बंद करने को लेकर जिला खनन पदाधिकारी मतीउर रहमान को फोन कर धमकी दी। इस सिलसिले में पदाधिकारी श्री रहमान ने जिलाधिकारी से मिलकर लिखित शिकायत की है। 

कीर्ति का यूटर्न , कहा गलत मतलब निकाला गया

0
0
azad-u-turn-on-jaitley
दरभंगा 12 जुलाई, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से निलंबित सांसद कीर्ति आजाद ने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ ( डीडीसीए) घोटाले को लेकर केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली पर दिये गये बयान के कुछ घंटों के अंदर ही यू-टर्न लेते हुए कहा कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया। श्री आजाद ने यहां कहा कि डीडीसीए घोटाले में उन्होंने किसी व्यक्ति विशेष का नाम नहीं लिया बल्कि इसमें शामिल लोगों को तिहाड़ जेल भेजने की बात कही थी। सांसद ने कहा कि उन्होंने वही सब कहा कि मुद्गल कमिटी ने भी कहा है। इससे पूर्व संवाददाता सम्मेलन में श्री आजाद ने डीडीसीए घोटाले में वित्त मंत्री अरूण जेटली पर जमकर निशाना साधते हुए अपने पूर्व के आरोप दुहराये थे । उल्लेखनीय है कि डीडीसीए में कथित भ्रष्टाचार को लेकर श्री जेटली के खिलाफ बयानबाजी करने पर भाजपा ने सांसद को पार्टी से दिसम्बर में निलंबित कर दिया। 

जम्मू कश्मीर में मोदी सरकार ने कांग्रेस की मेहनत पर फेर दिया पानी: राहुल

0
0
rahul-attack-modi-on-kashmir
नयी दिल्ली 12 जुलाई, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के शीर्ष कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में मौजूदा हालात पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि केन्द्र की मोदी सरकार ने कश्मीर में शांति के प्रयासों के लिए की गयी पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार की दस साल की मेहनत पर पानी फेर दिया है। श्री गांधी ने जमायत उलेमा ए हिंद के प्रमुख मौलाना सैय्यद अरशद मदनी द्वारा आयोजित ईद मिलन समारोह में कल कहा कि जब श्री मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे, उन्होंने जम्मू कश्मीर पर ध्यान दिया था और वर्षों की मेहनत के बाद हम वहां शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने में कामयाब हो गये थे लेकिन हमने वहां जो उपलब्धियां हासिल की थी, स्थिति से निपटने में मोदी सरकार की लापरवाही के कारण वे बरबाद हो गईं। 

उन्होंने कहा कि श्री मनमोहन सिंह के बाद जब श्री मोदी प्रधानमंत्री बने, उस समय जम्मू कश्मीर की स्थिति बिलकुल सामान्य थी। स्थिति से सही ढंग से नहीं निपटने के कारण ही कश्मीर घाटी में राजनीतिक अशांति पैदा हुई है। श्री गांधी ने कहा “कुछ महीने पहले सेवा एवं वस्तु कर विधेयक के संबंध में वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात के दौरान उन्होंने कश्मीर घाटी में बढ़ती अशांति पर चिंता व्यक्त की थी लेकिन वह मेरे विचारों से सहमत नहीं हुए और उन्होंने कहा कि वहां स्थिति नियंत्रण में है। उनकी इस बात पर मैं खामोश रह गया और अब गृहमंत्री फोन करके कह रहे हैं कि कश्मीर घाटी में स्थिति खराब है।” उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता हमेशा कहते हैं कि कांग्रेस ने देश के लिए कुछ नहीं किया, आज वह उनसे पूछते हैं कि इस अशांत राज्य में शांति कौन लाया था। उन्होंने कहा“जम्मू कश्मीर में आतंकवादी संगठनों को अलग-थलग करने की हमारी नीतियों के कारण हमें जनता का भरोसा हासिल हुआ था। ” 

विविधतापूर्ण किरदार है आरव : वत्सल सेठ

0
0
vatsal-seth
फिल्म ‘टारजन द वंडर कार’ सहित अनेक फिल्मों के अलावा टीवी शो ‘जस्ट मोहब्बत,एक हसीना, में अपने अभिनय के जलवे बिखरने वाले अभिनेता वत्सल सेठ ने ‘झलक दिखला जा’ में भी काम कर चुके हैं ।  उनका कहना है कि वह किसी एक किरदार की अपेक्षा विधिधापूर्ण किरदारों का निभाना ज्यादा पंसद है’ इन दिनांे वत्सल, लाइफ ओके के नये टीवी शो ‘रिश्तों का सौदागर - बाजीगर’ के द्वारा दर्शकों के के बीच है। अपने शो के बारे में उनका क्या कहना है,पिछलें दिनों उनकी प्रेमबाबू शर्मा से मुलाकात हुई पेश है, उसी के चंद अंश।

शो के बारे में बताएं ?
शो ‘रिश्तों का सौदागर’ इन दिनों लाइफ ओके पर प्रसारित हो रहा हंै। शो एक अमीर,बुद्विमान और सुदंर आरव त्रिवेदी पर केन्द्रित है। इसकी कहानी आरव और उसके परिवार व्यवसाय और उसकी प्रेमिका अरूधंति के इर्द गिर्द घूमती हैं। इससे भी अधिक कैसे आरव अपने जीवन का प्रत्येक नजरिया और अपने सारे फैसले दिल से नही दिमाग से लेता है।

किस तरह का किरदार है,आरव का ? 
इस किरदार में नैगटिव व पोजिटिव दोनांे ही तरह के शेड्स हैं। नायक आरव आधुनिक विचारों से प्रभावित हैं,नये जमाने और परिवारिक व्यवसाय के लिए जुनूनी है। दौलत ही उसके लिए मायने रखती है और वह इसके लिए किसी हद तक जा सकता है। दर्शक निश्चत रूप से व्यवहारिक हीरो टाइप के रूप में नही बल्कि भारतीय टेलीविजन के सबसे बडे बाजीगर के रूप मंे मिलेगें।

सुना है कि आपका नकारत्मक किरदार है ?
अभी तो मेरे ध्यान में केवल शो है। मैं एक समय में एक ही काम करना पंसद करता हॅू और मेरी कोशिश अपना काम वेहतर देने की देने की होती है।ताकि मेरी प्रतिभा सामन आये। उम्मीद है कि दर्शक  हमारे प्रयासों की सराहना करेेगें। सही मायने में इस बेहतर शो  से भविष्य में मेरे लिए बहुत दरवाजे खुलेगें। परंतु अभी मेरा लक्ष्य दर्शको के सामने आरव त्रिवेदी है। 

शो में क्या खास है कि दर्शक उसे देखे ?
यह शो सभी उम्र के लोगों के लिए प्रतिबिंबित करेगा। यह सर्वव्यापी विचार है।जो जीवन में एकदम सही तस्वीर अपने सही साथी के साथ चाह रहे है। परंतु सब कुछ उसकी कीमत पर आता है।

किरदार में वास्तविकता लाने के लिए क्या कुछ खास किया ?
मैने आरव त्रिवेदी के रूप में रहने की शुरूआत की है। मैंने उसकी तरह बोलना,चलना,और सोचना शुरू कर दिया। मैेने रोजमर्रा के वास्तविक जीवन में भी आरव को पंसद आने  वाली और उसी तरह ही सही करने की कोशिश शुरू कर दी है। यद्यपि  यह एक मुश्किल चरित्र है,आरव के रोल में। परंतु जरूरी भी हैे।

बांदीपोरा, कुपवाड़ा छोड़ पूरे कश्मीर में कर्फ्यू

0
0
curfew-in-entire-kashmir-barring-bandipora-kupwara
श्रीनगर 15 जुलाई, जम्मू कश्मीर में शनिवार से अब तक हिंसा की अनेक घटनाओं में मारे गए लोगों के लिए नमाज ए जनाजा और प्रदर्शनों में बड़ी संख्या में शमिल होने के अलगाववादी संगठनों के आह्वान के मद्देनजर सुरक्षा कारणों से पूरी कश्मीर घाटी में आज कर्फ्यू लगा दिया गया। हुर्रियत कान्फ्रेंस के दोनों धड़े और जम्मू कश्मीर लिब्रेशन फ्रंट नौ जुलाई को बुरहान के मारे जाने के बाद संयुक्त रूप से विरोध प्रदर्शनों की घोषणा कर रहे हैं। इन्होंने पिछले कई दिनों से जारी अपनी हड़ताल को आज एक दिन के लिए बढ़ा दिया है। अलगाववादी नेताओं ने जनता से पुलिस मुठभेड़ में मारे गए लोगों के लिए नमाज ए जनाजा में शामिल होने का आह्वान किया था, जिसके बाद किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए बांदीपोरा और कुपवाड़ा को छोड़ घाटी भर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। बंदीपोरा और कुपवाड़ा में धारा 144 लगी हुई है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के कुलगाम, शोपियां, पुलवामा और अनंतनाग के जिला मजिस्ट्रेट ने आज वहां कर्फ्यू लगने की घोषणा की। पिछले दिनों हिंसा में ये जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हुए थे और मारे गये 38 लोगों में से 36 लोग इन्हीं जिले के थे। इसी तरह मध्य कश्मीर के श्रीनगर, बड़गाम और गंदेरबल जिले में भी सुबह से कर्फ्यू लगा दिया गया है, हालांकि उत्तर कश्मीर के बारामुला जिले में कर्फ्यू है लेकिन बांदीपोरा और कुपवाड़ा में कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध लगाये गये है।

बाबा बर्फानी के दर्शन कर जम्मू पहुंचे श्रद्धालु

0
0
over-200-vehicles-carrying-pilgrims-reach-jammu-after-night-travel-on-highway
श्रीनगर, 15 जुलाई, कश्मीर में तनाव की स्थिति के बीच पवित्र अमरनाथ गुफा का दर्शन कर चुके श्रद्धालुओं को कल रात कश्मीर से लेकर चले कम से कम 200 वाहन आज तड़के जम्मू पहुंच गये। आधिकारिक सूत्रों ने  बताया कि पूरे दक्षिण कश्मीर में आज कर्फ्यू लगाये जाने के मद्देनजर तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए जम्मू से कश्मीर की ओर किसी भी वाहनों को जाने की अनुमति नहीं दी गयी है। यहां पर अलगाववादी संगठनों ने शनिवार से सुरक्षाबलों की कार्रवाई में मारे गये लाेगों के विराेध में हड़ताल के साथ शुक्रवार को नमाज के बाद लोगों से प्रदर्शन करने का आह्वान किया था। उन्होंने कहा, “हमें सूचना मिली है कि अधिकतर वाहन रात में ही 300 किलाेमीटर की लंबी दूरी तय कर जम्मू पहुंच गये हैं। कही से किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है।” हिजबुल मुजाहिद्दीन के शीर्ष कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के दो दिन बाद से ही राजमार्ग पर सुरक्षा करणों से यातायात को बंद कर दिया गया था। राजमार्ग के बंद रहने के कारण हजारों श्रद्धालु जम्मू के साथ बालटाल और नुनवान पहलगाम के आधार शिविरों में फंस गये थे। नयी दिल्ली और श्रीनगर में उच्चस्तरीय बैठक के बाद कश्मीर घाटी को देश के शेष हिस्सों से जाेड़नेवाले राजमार्ग पर दिन में प्रदर्शन से बचने रात में यातायात की अनुमति दी गयी है। दक्षिण कश्मीर में शोपियां को जम्मू क्षेत्र के राजौरी और पुंछ को जोड़नेवाली ऐतिहासिक मुगल रोड़ पर भी सुरक्षा कारणों से शनिवार से ही यातायात काे स्थगित रखा गया है।

पहचाना गया नीस हमलावर

0
0
nice-truck-attacker-was-franco-tunisian-police-source
पेरिस, 15 जुलाई , फ्रांस के नीस शहर में लोगों की भीड़ पर ट्रक से हमला करने वाले की पहचान ट्यूनीशियाई मूल के फ्रांसीसी नागरिक के रूप में की गई है। वह 31 वर्ष का था। जांच से जुडे करीबी सूत्र ने बताया कि हमलावर फ्रांस की खुफिया विभाग की निगरानी में नहीं था लेकिन चोरी और हिंसा फैलाने के छोटे मामलों में पुलिस उसे जानती थी। गार्डियन की एक रिपोर्ट के अनुसार हमलावर के पास से कुछ कागजात मिले हैं जिनसे पता चलता है कि वह नीस में ही रहता है। अभी यह स्पष्ट नहीं हसे सका है कि इस हमले में किसी ने उसकी मदद की थी या उसने अकेले ही इस घटना को अंजाम दिया है।

ओबामा ने फ्रांस हमले की निंदा की

0
0
obama-condems-the-truck-attack-in-france
वाशिंगटन, 15 जुलाई,अमेरिका  के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने फ्रांस के नाइस शहर में हुये ट्रक हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। श्री ओबामा ने एक बयान जारी कर कहा, “अमेरिकी लोगों की ओर से, मैं नाइस में हुये घातक हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं जो आतंकवादी हमले की तरह प्रतीत होता है।” उन्होंने हमले में मारे गये निर्दाेष लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया तथा हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया। फ्रांस के नाइस शहर में बेस्टाइल डे के मौके पर एक बड़े ट्रक के भीड़ में घुसने से करीब 75 लोग मारे गये और कई अन्य घायल हो गये।

फ्रांस हमले में कोई भारतीय हताहत नहीं: विदेश मंत्रालय

0
0
no-indian-casualties-in-nice-terror-attack
नयी दिल्ली, 15 जुलाई, विदेश मंत्रालय ने कहा है कि फ्रांस के नाइस शहर पर हुए आतंकवादी हमले में किसी भी भारतीय नागरिक के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने आज कहा, “पेरिस में मौजूद हमारे राजदूत नाइस में भारतीय लोगों के संपर्क में है और इस हमले से किसी भी भारतीय को नुकसान पहुंचने की सूचना नहीं है।” पेरिस में भारतीय दूतावास ने किसी भी प्रकार की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर +33-1-40507070 जारी किया है।

नीस शहर पर हमला आतंकवादी हमला है: ओलांद

0
0
पेरिस, 15 जुलाई, फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद ने नीस शहर पर हुए हमले को आतंकवादी हमला करार देते हुए देश में लगे आपातकाल को तीन माह तक बढा दिया है। श्री ओलांद ने कहा कि दक्षिणी नीस शहर पर हुआ यह घातक हमला स्पष्ट रूप से आतंकवादी हमला था और पिछले साल नवंबर में पेरिस हमले के दौरान लगाये गये अपातकाल को और तीन महीने के लिए बढ़ा दिया जायेगा। श्री ओलांद ने आज तड़के आपातकालीन बैठक के बाद बताया कि बेस्टाइल डे के मौके पर आतिशबाजी देख रहे लोगों की भीड़ में एक ट्रक चालक ने अपना ट्रक घुसा दिया। इस घटना में कम से कम 77 लोग मारे गये हैं। श्री ओलांद ने कहा कि यह हमला एक आतंकवादी हमला था और हिंसा की पराकाष्ठा। गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने पेरिस में हमला किया था जिसमें 130 लोगों की मौत हो गयी थी।

भारत ने एक स्वर में की नीस हमले की निंदा

0
0
presedent-pm-sonia-condemns-terror-attack-in-nice-expresses-solidarity-with-france
नयी दिल्ली, 15 जुलाई, राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, उप राष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने फ्रांस के नीस शहर में हुए आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है और कहा है कि संकट की इस घड़ी में भारत आतंकवाद के खिलाफ पूरी तरह फ्रांस के साथ है। श्री मुखर्जी ने आज कहा “ फ्रांस के नीस में राष्ट्रीय दिवस के जश्न के लिए इकट्ठा हुए मासूम लोगों की भीड़ पर आतंकवादी हमले की खबर सुनकर स्तब्ध हूं और हमले की साजिश करने वालों की कड़ी निंदा करता हूं।” उन्होंने ट्वीट करके कहा,“भारत इस घटना के विरोध में फ्रांस की सरकार और जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। हम आतंकवाद के खिलाफ जंग में फ्रांस और अन्य देशों के साथ अपने सहयोग को मजबूत करेंगे।”

राष्ट्रपति ने हमले में मारे गए सभी लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताने के साथ-साथ घायलों के जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना भी की। श्री अंसारी में नीस में हुए हमले की निंदा करते हुए कहा है कि अन्‍य देशों के साथ भारत ने भी आतंकी हमले पर फ्रांस की सरकार और वहां के लोगों के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त की है। उन्होंने कहा, “मुझे नीस, फ्रांस में हुए जघन्‍य हमले के बारे में जानकर अत्‍यंत दुख पहुंचा है। हमले में मारे गये लोगों के परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं है। ऐसे नृशंस कृत्‍यों के लिए केवल वेदना प्रकट करना पर्याप्‍त नहीं है। अंतर्राष्‍ट्रीय आतंकवाद, सभी खुले और बहुलवादी समाजों के लिए खतरा है और इस चुनौती का मुकाबला करने के लिए ठोस अंतर्राष्‍ट्रीय प्रयास करने की जरूरत है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, “नीस पर दहला देने वाले हमले से व्याकुल हूं। पागलपन से भरे ऐसे हिंसक हमले की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। मेरी संवेदनाएं मारे गए लोगों के परिजनों के साथ हैं।” उन्होंने कहा, “मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। भारत दुख की इस घड़ी में फ्रांस की जनता के साथ है।” श्रीमती गांधी ने आतकंवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह हमला शांति और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति गहरा द्वेष व्यक्त करता है। उन्होंने मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए साजिशकर्ताओं को कठोर दंड दिए जाने की मांग की। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि संकट की इस घड़ी में उनकी पार्टी फ्रांस की जनता के साथ है। पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया । श्री गांधी ने कहा,“मैं इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। मानवता के जरिये ही हम शांति,उन्नति और खुशहाली ला सकते है, हिंसा और आतंक इसका जवाब नहीं हो सकता है।” 

नौ माह बाद जेल से छूटे हार्दिक, कहा जारी रहेगा आंदोलन

0
0
hardik-released-from-prison-after-nine-month
सूरत/अहमदाबाद, 15 जुलाई, गुजरात में पिछले लगभग एक साल से चल रहे पाटीदार आरक्षण अांदोलन के नेता हार्दिक पटेल आज करीब नौ माह के बाद यहां सूरत के लाजपुर सेंट्रल जेल से रिहा हो गये। गुजरात हाई कोर्ट ने गत आठ जुलाई को उन्हें राजद्रोह के दो मामलों और 11 जुलाई को विसनगर हिंसा प्रकरण में जमानत दे दी थी। न्यायिक औपचारिकताएं पूरी होने के बाद आज उन्हें जेल से रिहा किया गया। जमानत की शर्त के अनुरूप उन्हें रिहाई के 48 घंटे बाद छह माह के लिए गुजरात से बाहर जाना होगा। हार्दिक ने रिहाई के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आंदोलन की पद्धति बदलने के बावजूद इसक तेवर पुराना ही रहेगा और पाटीदार समाज का हक मिलने तक यह जारी रहेगा। अपनी मांगों के लिए वह सरकार से भी बातचीत को तैयार हैं। 

उन्होंने अपने आंदोलन को गैर राजनीतिक बताते हुए कहा कि यह किसी पार्टी की जागीर नहीं है। अपनी रिहाई के लिए उन्होंने न्याय तंत्र के प्रति अाभार भी प्रकट किया। उन्होंने कहा कि हालांकि न्याय में थोडा विलंब हुआ है पर सत्य की जीत हुई है। 23 वर्षीय हार्दिक को गत वर्ष 18 अक्टूबर को राजकोट में भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच में व्यवधान डालने के प्रयास तथा तिरंगे के कथित अपमान के लिए पकडा गया था। बाद में पडधरी की एक अदालत ने उन्हें जमानत दे दिया पर इसके कुछ ही देर बाद 19 अक्टूबर को सूरत पुलिस ने राजद्रोह के एक मामले में उन्हें पकड लिया था। इसके बाद अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने भी राजद्रोह के एक अन्य मामले में उनका रिमांड लिया था। गिरफ्तारी के दौरान उन्हें सूरत के लाजपुर जेल में ही रखा गया था। हार्दिक रिहाई के बाद सूरत में एक रोड शो और पास नेताओं के साथ बैठक करेंगे और वह शाम को अहमदाबाद आयेंगे और कल अपने पैतृक निवास वीरमगाम जाएंगे जहां से वह गुजरात से बाहर चले जाएंगे। हार्दिक ने गुजरात से बाहर राजस्थान में रहने के संकेत दिये हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि वह देश भर में अपनी जाति कुर्मी के हक के आंदोलन को मजबूत बनायेंगे।

अगस्ता घोटाला: अदालत की निगरानी में जांच संबंधी याचिका खारिज

0
0
augusta-scam-court-monitored-probe-related-plea-rejects
नयी दिल्ली 15 जुलाई, उच्चतम न्यायालय ने अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदा घोटाले की अदालत की निगरानी में विशेष जांच कराये जाने संबंधी याचिका आज खारिज कर दी। न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा और न्यायमूर्ति सी नागप्पन की पीठ ने पेशे से वकील मनोहर लाल शर्मा की जनहित याचिका उस वक्त खारिज कर दी, जब सॉलिसिटर जनरल रंजीत कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच जारी है। श्री कुमार ने दलील दी कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक विशेष टीम इस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोप-पत्र दायर किया जा सकता है। पिछली सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया था। याचिकाकर्ता ने अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले में इटली की अदालत के फैसले में नामित भारतीय आरोपियों के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज करने की मांग की थी। याचिकाकर्ता ने मामले में शामिल आरोपियों के राजनीतिक प्रभावों के मद्देनजर इसकी जांच सीबीआई से कराने या शीर्ष अदालत की निगरानी में कराने के निर्देश देने का न्यायालय से आग्रह किया था।

फ्रांस के नीस में हुए हमले में 80 की मौत

0
0
truck-attacker-kills-up-to-80-in-nice-bastille-day-crowd
नीस, फ्रांस, 15 जुलाई, फ्रांस के नीस शहर में बेस्टाइल डे के मौके पर आतिशबाजी देख रहे लोगों की भीड़ में एक ट्रक चालक द्वारा किये गये हमले में मरनेवालों की संख्या 80 हो गयी है और कई अन्य घायल हो गये। आतंकवादी निरोधक जांचकर्ता हमलावर चालक की पहचान कर रहे हैं। स्थानीय सरकारी अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने हमलावर चालक को मार गिराया। अधिकारियों ने बताया कि ट्रक से भारी मात्रा में हथियार और हथगोले बरामद किये हैं। यह हमला आठ महीने पहले पहले पेरिस में हुए इस्लामिक स्टेट के हमले के बाद हुआ है। जिसमें 130 लोगों की मौत हो गयी समाचर पत्र नीस माटिन ने अज्ञात स्रोत से बताया कि 31 वषीय ट्रक चालक ट्यूनिशाई मूल का था। स्थानीय प्रशासन प्रमुख क्रिस्टियन एस्ट्रोसी ने बीएफएम टीवी से कहा कि हमलावर ने भीड़ पर गोलियां बरसाईं। उन्होंने कहा कि ट्रक में हथियार और ग्रेनेड बरामद किये गये।

पटना ने बेंगलुरु को घर में दी पटखनी

0
0
patna-beat-bengaluru-pro-kabaddi
बेंगलुरु, 15 जुलाई, पटना पाइरेट्स ने स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग के मुकाबले में शुक्रवार को बेंगलुरु बुल्स को 38-23 से पटखनी दे दी है। पटना पाइरेट्स की आठ मुकाबलों में यह छठीं जीत है और 31 अंकों के साथ टीम अंकतालिका में दूसरे स्थान पर बरकरार है। वहीं बेंगलुुरु की टीम दस मैचों में मिली छठी हार के बाद 21 अंकों के साथ छठे स्थान पर है। बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में पटना की टीम शुरुआत से ही मेजबान टीम पर हावी पड़ने लगी थी और हाफ टाइम तक पटना ने 16-11 की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली थी। पटना की तरफ से राजेश मंडल ने सर्वाधिक नौ अंक जुटाए जबकि कप्तान धर्मराज चेलालाथन और सुजीत सिंह ने सात-सात अंक बटोरे। वहीं बेंगलुरु के आशीष कुमार ने सात अंक हासिल किए। पटना पाइरेट्स ने रेड से 14, डिफेंस से 11 अंक और ऑलआउट से छह अंक हासिल किए। वहीं बेंगलुरु की टीम रेड और डिफेंस से 11-11 अंक ही जुटा सकी। 

सेंसर बोर्ड हमेशा पक्षपात करता रहा है: मनोज बाजपेयी

0
0
manoj bajpai
मुंबई, 15 जुलाई, बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता मनोज बाजपेयी का कहना है कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) हमेशा से ही पक्षपात करता रहा है। मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘बुधिया सिंह-बॉर्न टू रन’ प्रदर्शित होने जा रही है। मनोज बाजपेयी ने कहा, “सेंसर बोर्ड हमेशा पक्षपात करता रहा है.. इसमें नया क्या है? जब से इसका गठन किया गया है, तब से वह पक्षपातपूर्ण रहा है। हमेशा ही उनके और फिल्म निमार्ताओं के बीच लड़ाई चलती रही है। उनका काम केवल फिल्मों को प्रमाणित करना है, उन्हें सेंसर या प्रतिबंध करना नहीं।” मनोज बाजपेयी ने कहा कि उन्होंने ‘बुधिया सिंह-बॉर्न टू रन’ की पटकथा की वजह से इस फिल्म को साइन किया था। ‘बुधिया सिंह-बॉर्न टू रन’ 48 मैराथन पूरे करने वाले बुधिया सिंह की बॉयोपिक है। 

‘सुल्तान’ ने कुल 400 करोड़ की कमाई की

0
0
sultan-ean-400-coes
मुंबई 15 जुलाई, बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान की फिल्म सुल्तान ने विदेशी सिनामा घरों को मिला कर कुल 400 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी फिल्म सुल्तान ईद के अवसर पर 06 जुलाई को प्रदर्शित हुयी है । फिल्म मे सलमान खान और अनुष्का शर्मा ने मुख्य भूमिका निभायी है । फिल्म ने अपने पहले सप्ताह के दौरान भारतीय बाजार में नेट 208 करोड़ रूपये की कमाई की थी । सलमान खान की यह लगातार चौथी फिल्म थी जिसने 200 करोड़ की कमाई की है । इससे पूर्व किक ,बजरंगी भाई और प्रेम रतन धन पायो ने बॉक्स ऑफिस पर नेट 200 करोड़ से अधिक की कमाई की थी । सलमान की सुल्तान ओवरसीज में भी कामयाबी का डंका बजा रही है । फिल्म ओवरसीज में अबतक कुल 108 करोड़ की कमाई कर चुकी है ।

इस तरह सुल्तान भारतीय बाजार और ओवरसीज मिलाकर ग्रास 408 करोड़ की कमाई कर चुकी है । इससे पूर्व सलमान खान की फिल्म प्रेम रतन धन पायो ने ओवरसीज मिलाकर कुल 399 करोड़ की कमाई की थी । 400 करोड़ से अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में पीके ,बजरंगी भाईजान ,चेन्नई एक्सप्रेस और धूम 3 का नाम शामिल है । पीके बॉलीवुड की सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म है । पीके ने ओवरसीज मिलाकर कुल 792 करोड़ की कमाई की है । 
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live


Latest Images