Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live

गुजरात में दलित अत्याचार पर रास दिनभर हंगामा

$
0
0
uproar-in-rs-over-dalit-atrocities-in-gujarat
नयी दिल्ली, 20 जुलाई, गुजरात में कुछ दलित युवकों की पिटाई के लिए जिम्मेदार लाेगों के खिलाफ कडी कार्रवाई करने की मांग को लेकर कांग्रेस और विपक्षी दल के सदस्यों ने आज राज्यसभा में भारी शोरगुल और हंगामा किया जिसके कारण कोई निर्धारित कामकाज नहीं हो सका और सदन की कार्यवाही सात बार के स्थगन के बाद कल तक लिए स्थगित कर दी गयी। विपक्षी दलों के सदस्यों ने सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने के साथ गुजरात में ऊना के मुद्दे को लेकर हंगामा आरंभ कर दिया था जो सिलसिला दिनभर जारी रहा जिसके शून्यकाल, प्रश्नकाल और कोई भी विधायी कार्य नहीं हो सका। 

भोजनावकाश से पूर्व सदन की बैठक चार बार तथा इसके बाद तीन बार स्थगित की गयी। हंगामे के दौरान सदस्य “ दलित विरोधी यह सरकार नहीं चलेगी-चलेगी, गुजरात में दलित अत्याचार बंद करो, नरेन्द्र मोदी चुप्पी तोड़ो और नरेन्द्र मोदी कुर्सी छोड़ो ” के नारे लगाते रहे। भोजनावकाश के बाद सदन में हंगामे के दौरान ही संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में दलित अत्याचार पर अल्पकालिक चर्चा करने का निर्णय लिया गया था और सरकार उसके लिए अभी तैयार है। उन्होंने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी किसी की मेहरबानी से प्रधानमंत्री नहीं है। देश में कहीं भी अत्याचार और अन्याय नहीं हो रहा है। उप सभापति पी.जे. कुरियन सदस्यों से बार-बार अपनी सीट पर जाने का अनुरोध करते रहे और कहा कि सदन मुद्दों पर चर्चा के लिए है नारेबाजी के लिए नहीं है।

समाज तोड़ने व व्यवस्था बिगाड़ने में जुुटी है मोदी सरकार: सोनिया

$
0
0
sonia-charges-govt-with-condoning-social-terror-weakening-environment-laws
नयी दिल्ली, 20 जुलाई, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला करते हुए आज आरोप लगाया कि वह समाज को बांटने और संवैधानिक संस्थाओं को ध्वस्त करने में जुटी है। श्रीमती गांधी ने यहां कांग्रेस संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ माह से सरकार लगातार असंवैधानिक काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार बहुमत का दुरुपयोग कर लोगों पर संकीर्ण विचारधारा थोपने में जुटी है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार बहुमत के मद में चूर हो चुकी है और उसे यह समझ आ रहा है कि संसदीय लोकतंत्र में बहुमत का मतलब स्थापित सिद्धांतों और संवैधानिक मान्यताओं की अवहेलना करना नहीं होता है। 

न्होंने कहा कि मोदी सरकार ने उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश में निर्वाचित सरकारों को हटाकर असंवैधानिक कार्य किया था लेकिन देश की न्यायपालिका ने उसके गलत काम पर सख्त रुख अपनाया और दोनों राज्यों में चुनी हुई सरकारें बहाल करने का आदेश दिया। श्रीमती गांधी ने भाजपा सरकार पर हरियाणा में हाल में हुए राज्यसभा चुनाव में भी गड़बड़ी करने का आरोप लगाया और कहा कि मतदान केंद्र पर रहस्यमय तरीके से कलम बदल कर हस्ताक्षर कराने का अनैतिक काम हुआ है। इस तरह की घटना पहले कभी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार लगातार असंवैधानिक गतिविधियों में जुटी है और कांग्रेस शासन वाले कई राज्य अब भी उसके निशाने पर है।

पदक जीतने में सायना होंगी ध्वजवाहक : गोपीचंद

$
0
0
saina-will-lead-medal-gopichand
नयी दिल्ली, 20 जुलाई, राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद ने रियो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद व्यक्त करते हुये बुधवार को कहा कि शीर्ष खिलाड़ी सायना नेहवाल पदक जीतने में ध्वजवाहक होंगी। गोपीचंद ने ग्रेेटर नाेएडा में स्थापित हाे रही गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी को यहां लांच करने के बाद संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा,“ यह हमारे लिये बड़ी बात है कि देश के सात खिलाड़ी रियो ओलंपिक में प्रतिनिधित्व करने उतरेंगे। सभी अच्छी फार्म में है और हम इन खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद कर सकते हैं।” रियो में पदक संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर पूर्व ऑल इंग्लैंड चैंपियन और द्रोणाचार्य अवार्डी कोच गोपीचंद ने कहा,“ पिछले कुछ महीनों में हमारे खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है। मैं तो यह मानता हूं कि हमारी पूरी ही टीम से संभावना है।” गोपीचंद ने कहा,“ पदक उम्मीदों में सायना देश की ध्वजवाहक रहेंगी। उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब लगातार दूसरी बार जीता है। वह विश्व रैंकिंग में पांचवें नंबर है और इस समय शानदार फार्म में हैं। उन्होंने पिछले ओलंपिक में भी पदक जीता था आैर इस बार भी वह पदक जीतने की क्षमता रखती है।” राष्ट्रीय कोच ने ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की महिला युगल जोड़ी से भी पदक जीतने की उम्मीद जताई जो विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत चुकी हैं। उन्होंने शीर्ष पुरुष एकल खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत और महिला खिलाड़ी पीवी सिंधू को भी पदक दावेदार बताया।

अोलंपिक में किन देशों को वह पदक का प्रबल दावेदार मानते हैं, गोपीचंद ने कहा,“ यदि आप पिछले कुछ समय में अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों को देखें तो आप पाएंगे कि किसी देश विशेष का लगातार दबदबा नहीं रहा है। आपको कई देशों के विजेता देखने को मिलेेंगे। चीन, थाइलैंड और जापान जैसे देश कड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं।” गोपीचंद ने कहा,“ इस बार ओलंपिक में पदक जीतना कतई आसान नहीं होगा क्याेंकि कई देशों के दावेदार मौजूद होंगे। ऐसे में जो खिलाड़ी अपने प्रदर्शन में निरंतरता रखेंगे वही पदक जीतने में कामयाब होंगे।” राष्ट्रीय कोच पहले से ही हैदराबाद में 2008 से गोपीचंद अकादमी चला रहे हैं जिसे विश्व बैडमिंटन महासंघ ने सेंटर आफ एक्सीलेंस के रुप में मान्यता दी है। ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के तहत शहीद विजय सिंह पथिक स्पोटर्स कॉम्प्लैक्स में खुल रही गोपीचंद अकादमी 30 हजार वर्ग फुट में फैली होगी अौर इसमें 4300 दर्शक बैठ सकते हैं। इस अकादमी में 12 बैडमिंटन कोर्ट होंगे। यह स्पोटर्स कॉम्प्लैक्स अफगानिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का घरेलू मैदान भी है। गोपीचंद ने बताया कि इस अकादमी में आर्थिक रुप से पिछड़े बच्चों और इस खेल में दक्ष बच्चों का स्तर देखकर उन्हें जगह दी जाएगी। 

मोहम्मद शाहिद मेरे हीरो थे : कपिल देव

$
0
0
shahid-m-heo-kapil-dev
नयी दिल्ली, 20 जुलाई, पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान कपिल देव ने हॉकी लीजेंड मोहम्मद शाहिद के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुये बुधवार को कहा कि वह उनके हीरो थे। कपिल ने कहा“ मुझे लग रहा था कि वह अस्पताल में अपनी लड़ाई जीत जाएंगे। 56 वर्ष की उम्र ही क्या होती है। मैं उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं।” कपिल ने अपना अंतरराष्ट्रीय करियर 1978 में शुरू किया था जबकि शाहिद ने 1980 के मॉस्को ओलंपिक में भारत को आखिरी बार हॉकी का स्वर्ण दिलाया था। 

विश्वकप विजेता कप्तान ने कहा“ शाहिद एक जबरदस्त एथलीट और होनहार खिलाड़ी थे। ईमानदारी से कहूं तो वह मेरे हीरो थे। यह वह समय था जब क्रिकेट और हॉकी लोकप्रियता के मामले में साथ साथ चलते थे। मैंने शाहिद को भारत के लिये गोल करते देखा था। मैं मैदान पर हॉकी मैच तो नहीं देख पाता था लेकिन टीवी पर ये मैच देखता था।” कपिल ने कहा“ शाहिद मैदान पर खेलते देखने के लिये सबसे आकर्षक खिलाड़ी थे। यदि आप उनकी प्रतिभा के बारे में जानना चाहें तो उस समय के पाकिस्तानी हॉकी खिलाड़ियों से पूछें तो वे बताएंगे कि वे शाहिद से कितना डरते थे और उनका कितना सम्मान करते थे।” 

टेस्ट ‘मिस’ करता हूं पर फैसला सही : धोनी

$
0
0
missing-test-cicket-ms-dhoniनयी दिल्ली ,20 जुलाई, विश्व के सर्वश्रेष्ठ फिनिशरों में शुमार टीम इंडिया के सीमित ओवरों के क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिये भले ही डेढ़ साल से ज्यादा समय गुजर चुका हो लेकिन वह आज भी क्रिकेट के पांच दिनी प्रारूप की कमी महसूस करते हैं। भारतीय कप्तान ने बुधवार को यहां आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि वह आज भी टेस्ट क्रिकेट को ‘मिस’ करते हैं। हालांकि उन्होंने टेस्ट से खुद के संन्यास लिये जाने के निर्णय का समर्थन किया। उन्होंने कहा,“ आप जब लंबे समय तक किसी से जुड़े रहते हैं तो आपको उससे अलग रहने पर उसकी कमी महसूस होती है।” 

धोनी ने कहा,“ मैं भी टेस्ट क्रिकेट को ‘मिस’ करता हूं क्योंकि यह सबसे पुराना प्रारूप होने के अलावा बेहद चुनौतीपूर्ण होता है। मैं टेस्ट क्रिकेट की कमी जरूर महसूस करता हूं लेकिन मेरा टेस्ट से संन्यास लेने का फैसला सही था।” टीम इंडिया के वनडे तथा ट्वंटी-20 कप्तान धोनी ने दिसंबर वर्ष 2014 को टेस्ट को अलविदा कह दिया था। हालांकि वह सीमित ओवरों में कप्तानी कर रहे हैं। वह क्रिकेट के पांच दिनी प्रारूप में देश के सबसे सफल कप्तान रहे हैं। धोनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के बारे में कहा,“ टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का शानदार मिश्रण है। टीम का हालिया प्रदर्शन अच्छा रहा है और मुझे पूरी उम्मीद है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम विजयी प्रदर्शन करने में कामयाब रहेगी।”

गुजरात में हो रही सामाजिक क्रांति का समर्थन : लालू

$
0
0
lalu-suppot-gujat-potest
पटना 20 जुलाई,  राष्ट्रीय जनता दल :राजद: के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने गुजरात में हो रही सामाजिक क्रांति का समर्थन करते हुए कहा कि गौ रक्षा के नाम पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों का आर्थिक और सामाजिक बहिष्कार किया जाना चाहिए । श्री यादव ने आज सोशल नेटवर्किंग साईट ट्वीटर पर ट्वीट कर बिना किसी का नाम लिए कहा ..गुजरात में हो रही सामाजिक क्रांति को समर्थन । ऐसे लोगों का आर्थिक व सामाजिक बहिष्कार किया जाए जो गौमाता के नाम पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ते है । उन्होंने आगे लिखा ..जो व्यक्ति,पार्टी और सरकार इंसान की महत्ता एवं कीमत नहीं जानती वह जानवरों की क्या जानेगी । इंसान मरे या जानवर वो अपना घिनौना खेल खेलेंगे ही..। राजद अध्यक्ष ने विधानसभा चुनाव में हिन्दुओं के बीफ खाने के संबंध में श्री यादव, राजद नेता डा0 रघुवंश प्रसाद सिंह और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया के बयानों से संबंधित अखबारों में दिये गये भारतीय जनता पार्टी :भाजपा: के विज्ञापन को ट्वीटर पर पोस्ट करते हुए कहा..बिहार में इन्होंने गाय के नाम पर विज्ञापन निकाला। गौ मैया को इतना बुरा लगा कि सींगों से उठाकर इनको ऐसा पटका कि अब तक होश नहीं ..। भाजपा के विज्ञापन में गाय को गले लगाते एक युवती की तस्वीर थी और उसमें लिखा था ..मुख्यमंत्री जी आपके साथ हर भारतीय की पूज्य गाय का अपमान बार-बार करते रहे और आप चुप रहे। वोट बैंक की राजनीति बंद कीजिए और जवाब दीजिए, क्या आप अपने साथियों के इन बयानों से सहमत हैं । जवाब नहीं तो वोट नहीं ..। 

नीतीश ने 75 ग्रामीण पाइप और 265 सौर ऊर्जा चालित मिनी पाइप जलापूर्ति योजनाओं का किया उद्घाटन

$
0
0
nitish-inaugate-pogammes
पटना 20 जुलाई, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 215.47 करोड़ रूपये की 75 ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजनाओं और 265 सौर ऊर्जा चालित मिनी पाइप जलापूर्ति योजनाओं का उद्घाटन करते हुए हर घर नल का जल देने के सरकार के निश्चय की दिशा में शुरूआत की । श्री कुमार ने यहां मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित ‘संवाद’ में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की 215.47 करोड़ रूपये की प्राक्कलित राशि से पूर्ण की गयी 75 ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजनाओं एवं 265 सौर ऊर्जा चालित मिनी पाइप जलापूर्ति योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन किया । 75 ग्रामीण जलापूर्ति योजनायें 20 जिलों के 75 ग्राम पंचायतों में अधिष्ठापित है और 3976 परिवार अपने घर में नल से तथा लगभग दस हजार परिवार 1468 स्टैण्ड पोस्ट से स्वच्छ पेयजल प्राप्त कर सकेंगे । इसी प्रकार 265 मिनी पाइप जलापूर्ति योजनायें शुद्धिकरण संयंत्र के साथ अधिष्ठापित की गयी है। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि सरकार के सात निश्चय का प्रमुख अंग ..हर घर नल का जल.. पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि आज भी बिहार में 4 से 5 प्रतिशत से ज्यादा नल का जल नहीं पहुंचाया जा सका है और लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की जितनी योजनायें अभी तक स्वीकृत है, उसके कार्यान्वयन के बाद भी 22 प्रतिशत लोगों को नल का जल उपलब्ध हो सकेगा। सरकार यह निश्चय बड़ा निश्चय है और इसके तहत बड़े पैमाने पर सर्वेक्षण कार्य चल रहा है। 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की तकनीक पर आयोजित प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया और प्रदर्शनी का अवलोकन किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा निर्मित मोबाइल आधारित अनुश्रवण प्रणाली ई-पेयजल और ई-चापाकल का भी शुभारंभ किया गया। इस मोबाइल एप्प की सहायता से पाइप जलापूर्ति योजनाओं एवं चापाकलों का सतत्अ नुश्रवण तथा कार्यक्षमता प्रदर्शन का आकलन कर जल सुलभ कराया जायेगा। कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण एवं विधि मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा और प्रधान सचिव लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण अंशुली आर्या समेत कई अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे। 

अलगाववादियों ने किया 22 जुलाई को ‘कश्मीर डे’ मनाए जाने का ऐलान

$
0
0
announce-kashmir-day
श्रीनगर, 20 जुलाई, कश्मीर में अलगाववादी संगठनों ने हड़ताल की समय सीमा 25 जुलाई तक बढ़ाते हुए 22 जुलाई को ‘कश्मीर डे’ मनाए जाने का ऐलान किया है। हुर्रियत कान्फ्रेंस और जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) ने संयुक्त रूप से बयान जारी करते हुए हड़ताल को 25 जुलाई तक जारी रखने का ऐलान किया। घाटी में सामान्य जनजीवन लगातार 12वें दिन भी प्रभावित रहा। नौ जुलाई से जारी हिंसा में अब तक 46 लोग मारे जा चुके हैं। संयुक्त बयान में कहा गया है “कश्मीर अब सुरक्षाबलों के कैम्प में तब्दील हो चुका है जहां निर्दाेष नागरिक मारे जा रहे हैं। अलगाववादियों को जेल में कैद कर लिया जा रहा है या फिर घर में ही नजरबंद कर दिया जा रहा है। आगामी 22 जुलाई को जुमे की नमाज के बाद पूरे राज्य के मस्जिदों में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इसी दिन को कश्मीर डे के रूप में भी मनाया जाएगा।” इसी के साथ राज्य में मोबाइल एवं इंटरनेट सेवाएं भी लगातार छठे दिन बंद रहीं। 

श्रावणी मेला के पहले दिन 32 हजार श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

$
0
0
2-thousand-kanwad-basukinath
दुमका, 20 जुलाई, झारखंड में दुमका जिले में अवस्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बाबा बासुकीनाथ धाम में श्रावणी मेला के पहले दिन आज लगभग 32 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा और पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार सुबह चार बजे मंदिर का कपाट खुलने के पहले ही बासुकीनाथ धाम पहुंच गये और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा मौके पर अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये। संथाल परगना के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के प्रमंडलीय उपनिदेशक अजय नाथ झा ने बताया कि आज सुबह से लगभग 31 हजार 819 श्रद्धालु बाबा बासुकीनाथ धाम में जलाभिषेक कर चुके हैं। श्री झा ने बताया कि अभी भी कांवर यात्रियों की कतार लगी है। 

टाइगर दिवस पर मौके पर रीलिज होगी“मिशन टाइगर

$
0
0
mission-tige
अंर्तराष्ट्रीय टाइगर दिवस के मौके पर फिल्म “मिशन टाइगर” 29 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज की तैयारी में है। फिल्म निर्माता साजू फार्च्यून का कहना है कि ‘यह फिल्म बाघों को बचाने के सन्देश को बढ़ावा देती है और यही कारण है कि इस फिल्म को रिलीज करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय टाइगर दिवस के दिन को चुना गया।’ मेट्स एंटरटेनमेंट के प्रेजेंटर जयवीर पंघाल का कहना है कि, ‘हमारी फिल्म एक मनोरंजक और रोमांचक तरीके से बाघों के हो रहे अवैध शिकार पर प्रकाश डाला है। यह फिल्म इस मुद्दे के बारे में लोगों के बीच जागरूकता बढ़ने का एक प्रयास है। इस फिल्म को रिलीज करने के लिए और इस मुद्दे को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने का अंतर्राष्ट्रीय टाइगर दिवस से अच्छा दिन और कोई हो ही नही सकता। कुछ साल पहले हमारे देश में बाघों को बचाने के लिए एक पहल शुरू की गयी थी और हम अपनी फिल्म द्वारा इस पहल को पूरा करने का प्रयास करेंगे। ’

फिल्म अभिनेता विजय राज, जिन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में “मानसून वेडिंग”, “डेल्ही बेल्ली” और “रन” जैसी कई फिल्मो में एक सफल किरदार निभाया है। वह अपनी आने वाली फिल्म मिशन टाइगर को लेकर काफी गंभीर है और उनका मानना है कि लुप्त हो रहे बाघ और उनके अवैध शिकार को रोकने के लिए यह फिल्म पूरा प्रयास करेगी। दीपू करुणाकरण द्वारा निर्देशित तथा साजू फार्च्यून और लीगेश एस.एल द्वारा निर्मित फिल्म मिशन टाइगर में टी.आर बिजुलाल जो कि फिल्म लेखक और इसमें फारेस्ट ऑफिसर कि भूमिका भी निभा रहे हैं, उनका कहना है की बाघ हमारे देश का राष्ट्रीय पशु है लेकिन कुछ लोगों ने हमारे इस राष्ट्रीय खजाने को क्रूर किया है। यह फिल्म उन मुद्दों से पर्दा उठाने का एक सफल प्रयास करेगी। फिल्म मेट्स एंटरटेनमेंट प्रेजेंट्स और फार्च्यून सिनेमाज के बैनर तले बनी है।

ए आर रहमान ने कपिल शर्मा से किया गाने का वादा

$
0
0
a--ahmaan-pomiss-to-kapils-shama
मनोरंजन और खेल की दुनिया के कुछ सबसे बड़े सितारे सोनी एन्टरटेनमेंट टेलीविजन के द कपिल शर्मा शो का हिस्सा रह चुके है। ये सभी कप्पू के गेस्ट बनकर दर्शकों का मनोरंजन करते रहे हैं। हालांकि, इस बार कपिल ने अपने शो में संगीत के उस्ताद ए आर रहमान की मेजबानी कर नया कीर्तिमान रचा है। यह पहली बार है, जब रहमान किसी टेलीविजन शो में शामिल हुये हैं। रहमान ने कपिल के साथ कई रोचक किस्से भी साझा किये। रहमान ने कहा कि उन्होंने सुन रखा है कि कपिल एक अच्छे गायक भी हैं और इसलिए उनसे कुछ गाने के लिए कहा। कपिल ने शर्माते हुये उनकी बात मान ली और बेहद लोकप्रिय पंजाबी लोक गीत ‘हीर‘ की खूबसूरत पंक्तियां गुनगुनाईं।  

कपिल की आकर्षक आवाज सुनने और उनके गायिकी के अलग अंदाज को देखकर, रहमान मंत्रमुग्ध हो गये और उन्होंने फौरन कपिल के साथ एक असाइनमेंट पर काम करने का वादा कर डाला। इस विषय में पूछे जाने पर कपिल ने अपने खुश कर देने वाले अंदाज में कहा, ‘‘मुझे गाना पसंद है। जब भी हम शूटिंग कर रहे होते हैं और मुझे मौका मिलता है तो मैं पूरे दिल से गाता हूं। हमारे शो में गेस्ट के रूप में कई गायक और कंपोजर्स आ चुके हैं। पर सच कहूं तो रहमान जैसे संगीत उस्ताद द्वारा मेरे गाने की प्रशंसा किये जाने से मैं वाकई में मैं बहुत खुश हूं। मुझे यह सुनकर बहुत अच्छा लगा कि वे मुझे गाना गाने का मौका देंगे।‘‘ 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 21 जुलाई)

$
0
0
त्रि-पक्षीय अनुबंध हेतु आवेदन 25 तक आमंत्रित

vidisha map
भारत शासन की कोमन सर्विस सेन्टर परियोजना सीएससी एवं पूर्व में कार्यरत सीएससी जो अन्य एजेन्सी के माध्यम से एमपी आॅन लाइन की सेवा दे रहे थे वे अब सीधे एमपी आॅन लाइन और डिस्ट्रिक्ट ई गवर्नेंस सोसायटी (डीईजीएस) उन्हें त्रि-पक्षीय अनुबंध करना अनिवार्य किया गया है। उक्त कार्यवाही के लिए राज्य शासन द्वारा निर्देश प्रसारित किए गए है जिसके अनुसार त्रि-पक्षीय अनुबंध के लिए आवेदन 25 जुलाई तक स्वीकार किए जाएंगे। जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी एवं जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य ने शासन के जारी दिशा निर्देशों का हवाला देते हुए बताया कि मैप आईटी के तहत जिनके द्वारा पूर्व में ही त्रि-पक्षीय अनुबंध किया जा चुका है उन्हे दुबारा आवेदन देने की आवश्यकता नही है। जिले के ऐसे सभी सीएससी जो पूर्व में किसी सर्विस सेन्टर एजेन्सी (एनआईसीटी, आईसेक्ट, सीएमएस तथा रिलायंस) के माध्यम से एमपी आॅन लाइन में रजिस्टर्ड होकर कार्यरत है। उन्हें अब एमपी आॅन लाइन व डिस्ट्रिक्ट ई-गवर्नेंस के साथ त्रि-पक्षीय अनुबंध करना अनिवार्य किया गया है। आवेदन आॅन लाइन एमपी आॅन लाइन पोर्टल पर किए जा सकेंगे। पोर्टल पर त्रि-पक्षीय अनुबंध का प्रारूप एवं गाईड लाइन भी प्रदर्शित की गई है। पोर्टल पर सभी कियोस्क की सूची प्रदर्शित की गई है जो वर्तमान में रजिस्टर्ड है या जिन्हें कियोस्क पर आवंटित किया जा चुका है। इस सूची में नए आवेदकों को अपने लिए कियोस्क का स्थान चुनने की सुविधा होगी। ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए पोर्टल की बेवसाइट से प्राप्त की जा सकती है। 

पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 23 को 110 टीमों ने पंजीयन कराया

जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य ने बताया कि मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 23 जुलाई को दो चरणों में किया गया है। लिखित प्रतियोगिता एसएटीआई डिग्री काॅलेज में और आडियो विजुअल राउण्ड की क्विज प्रतियोगिता एसएटीआई पाॅलिटेक्निक के कैलाश सत्यार्थी सभाकक्ष में आयोजित की गई है। प्रथम चरण में लिखित परीक्षा प्रातः नौ बजे से 11 बजे तक और द्वितीय चरण में क्विज प्रतियोगिता दोपहर एक बजे से तीन बजे तक का समय नियत किया गया है। पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का उद्वेश्य स्कूल छात्र-छात्राओं में पर्यटन के प्रति जागरूकता लाना है। कक्षा नवमीं एवं दसवीं के तीन-तीन विद्यार्थियों को एक टीम में शामिल किया गया है। इन सभी टीमों की लिखित परीक्षा उपरांत छह टीमा का चयन किया जाएगा। इनमें से आडियो विजुअल क्विज द्वारा तीन टीमों का चयन किया जाएगा जो विजेता कहलाएंगे। जिले की प्रथम तीन टीम विजेताओं को मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम होटल में दो रात्रि तीन दिन तथा उप विजेता टीम को एक रात्रि दो दिन ठहरने हेतु कूपन प्रदाय किए जाएंगे। शेष प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र एवं उपहार दिए जाएंगे।

तैयारियां पूर्ण
विदिशा जिला मुख्यालय पर पर्यटन क्विज प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने के लिए किए जाने वाले तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। प्रतियोगिता को सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के लिए पचास अधिकारी, कर्मचारियों की ड्यूटी जिला प्रशासन के द्वारा लगाई गई है। क्विज प्रतियोगिता के लिए मास्टर्स डाॅ दीप्ति शुक्ला को नामांकित किया गया है। क्विज प्रतियोगिता आठ राउण्ड में होगी। इसके लिए एसएटीआइ पाॅलिटेक्निक के कैलाश सत्यार्थी सभागृह में तमाम व्यवस्थाएं पूरी की गई है। अंतिम तिथि तक 110 स्कूलों की टीमों के द्वारा पंजीयन कराया गया है जो लिखित प्रतियोगिता में शामिल होगी। लिखित प्रतियोगिता में प्रश्न आब्जेक्टिव होंगे 

टीकाकरण अभियान दो चरणांे में आहूत

बच्चों में मानसून माह में होने वाली घातक बीमारियों से बचाव के लिए स्कूलों, आंगनबाडी केन्द्रों में डीपीटी बूस्टर एवं टिटनेस टाक्साईड केचअप टीकाकरण अभियान जिले में दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा कि जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ बीएल आर्य ने बताया कि प्रथम चरण 25 से 30 जुलाई तक और द्वितीय चरण एक अगस्त से छह अगस्त के दरम्यिान आयोजित किया जाएगा। टीकाकरण अभियान के दोनो चरणों में जिले के समस्त शासकीय एवं निजी विद्यालयों के अलावा आंगनबाडी केन्द्रों में दर्ज बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। अभियान को सफल बनाने के लिए समस्त संकुल प्रभारियों और आंगनबाडी केन्द्रों की सुपरवाईजरों की जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन 22 जुलाई को जिला पंचायत के सभागार कक्ष में किया गया है जिसमें उन्हें टीकाकरण की महत्वता और सम्पादन की जानकारियां दी जाएगी।

भृत्य पद हेतु आवेदन 19 अगस्त तक आमंत्रित

जिला कोषालय विदिशा में चिन्हांकित निःशक्तजन (अस्थि बाधित) भृत्य के एक पद हेतु आवेदन 19 अगस्त की सायं पांच बजे तक आमंत्रित किए गए है कि जानकारी देते हुए जिला कोषालय अधिकारी श्री आरके सक्सेना ने बताया कि विस्तृत जानकारी हेतु बेवसाइट www.mpvid@nic.in अथवा www.tresuryvidisha.blogsopt.in पर दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार पूर्व उल्लेखित बेवसाइट पर उपलब्ध निर्धारित आवेदन पत्र को डाउनलोड़ कर जिला कोषालय कार्यालय विदिशा में अंतिम तिथि, समय तक आवेदन पत्र जमा कर सकते है।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 21 जुलाई)

$
0
0
कृषकों को मिलेगा 50 हजार रूपए का सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार

sehoe map
वर्ष 2015-16 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कृषकों और कृषक समूहों को 50 हजार रूपए और एक लाख रूपए का पुरस्कार मिलेगा। पुरस्कार प्राप्त करने के इच्छुक कृषक विकासखण्ड स्तर पर 15 अगस्त तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र एवं आवश्यक दस्तावेज सहित अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।  कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन, रेशम पालन एवं कृषि अभियांत्रिकी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कृषकों एवं आत्मा में पंजीकृत कृषक समूहों से अपील की गई है कि वे अपना आवेदन निर्धारित तिथि 15 अगस्त के पूर्व संबंधित विभाग में जमा कराना सुनिश्चित करें। 

राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2016 की लिखित परीक्षा 2 नवम्बर से
  • अर्ह आवेदक एम.पी. ऑनलाइन के जरिये 20 जुलाई से भर सकेंगे आवेदन

राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2016 अर्ह आवेदकों के लिये राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2016 की लिखित परीक्षा 2 नवम्बर,16 से होगी। अर्ह आवेदक मुख्य परीक्षा में बैठने के लिये आवेदन-पत्र एम.पी. ऑनलाइन के जरिये 20 जुलाई से 12 अगस्त,16 तक भर सकेंगे। इसके लिये अर्ह आवेदक आयोग की वेबसाइट ूूूण्उचचेबण्बवउ, ूूूण्उचचेबकमउवण्पद और ूूूण्उचचेबण्पद पर प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम देख सकते हैं। लिखित परीक्षा के समय प्रवेश-पत्र के साथ आवेदक को अपना मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र अनिवार्य रूप से लाना होगा। परीक्षा के समय इसकी प्रतिदिन जाँच होगी। मूल पहचान-पत्र प्रवेश-पत्र के साथ नहीं होने पर परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी। विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट पर दी गयी है।

खुले में शौच से मुक्त ग्राम पंचायतों में ही बनेगी सीसी रोड़ 
  • महात्मा गांधी नरेगा तथा पंचपरमेश्वर योजना के अभिसरण से होगा सीसी रोड़ निर्माण कार्य 

मुख्य कार्यपालन अधिकारी, डाॅ. आर.आर.भोंसले ने समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत, कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायतों को निर्देशित किया है कि ऐसी ग्राम पंचायतें जो वर्तमान में खुले से शौच मुक्त हो चुकी हैं। केवल उनमें ही ग्राम पंचायतों को प्राप्त 14 वां वित्त (पंचपरमेश्वर) मद की राशि का उपयोग सीसी रोड़ निर्माण करने के लिये मनरेगा योजना अभिसरण से प्रस्ताव प्रेषित किये जावे। महात्मा गांधी नरेगा द्वारा मजदूरी भुगतान की राशि की उपलब्धता सीसी रोड़ निर्माण में की जावेगी। पंचपरमेश्वर योजना द्वारा अब तक समस्त ग्राम पंचायतों में सीसी रोड़ का निर्माण किया जाता रहा हैं। अब खुले में शौच मुक्त ग्राम पंचायत पर ही ग्राम पंचायते सीसी रोड़ निर्माण कर सकेंगी। 

फ्री गैस कनेक्शन वितरण समारोह का आयोजन नसरूल्लागंज में आज

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान उपस्थिति में 22 जुलाई,16 को नसरूल्लागंज में एवं 25 जुलाई,16 को शाहगंज में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत फ्री गैस कनेक्शन वितरण समारोह का आयोजन किया गया हैं।  जिला आपूर्ति अधिकारी सीहोर ने बताया कि इस योजना के तहत् गरीब परिवारों की महिला मुखिया को फ्री गैस कनेक्शन प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान स्वयं अपने हाथ से वितरित करेंगे। जिन निर्धन परिवारों का पंजीयन गैस एजेंसी पर किया जा चुका है ऐसे परिवारों की महिला मुखिया अपने परिवार के साथ उपस्थित होकर गैस कनेक्शन प्राप्त कर सकती है। जिन परिवारों के द्वारा अपने क्षेत्र की गैस एजेंसियों पर पंजीयन नहीं कराया है वे 22 जुलाई, 2016 को नसरूल्लागंज में तथा 25 जुलाई,.2016 को शाहगंज समारोह स्थल पर भी अपना पंजीयन करा सकते है। पंजीयन हेतु आवेदक आवेदन पत्र के साथ अपनी पात्रता पर्ची की छायाप्रति और आधार नम्बर की छायाप्रति संलग्न प्रस्तुत कर पंजीयन करा सकते है। आवेदक संबंधित गैस एजंेसी से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है तथा समारोह स्थल पर संबंधित गैस एजेंसी के काउंटर पर जमा कर सकते है।

जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक दिनांक 30.07.2016 को होगी आयोजित
जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा की अध्यक्षता में दिनांक 30.07.2016 को दोपहर 12.00 बजे से जिला पंचायत के सभा कक्ष में आयोजित होगी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सीहोर डाॅ. आर.आर. भोंसले ने जिला पंचायत के समस्त सम्मानीय सदस्यों को सूचना पे्रषित करते हुये मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायतों को निर्देशित किया गया है कि अपने विकासखण्ड अंतर्गत आने वाले समस्त जनप्रतिनिधियों को सूचित करते हुये बैठक में अनिवार्यतः उपस्थित होना सुनिश्चित करें। बैठक के एजेण्डे में दिनांक 10.06.2016 को आयोजित सामान्य सभा की बैठक के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा के साथ राजीव गंाधी शिक्षा मिशन एवं मत्स्य उद्योग विभाग के कार्यो की समीक्षा को शामिल किया गया है। 

खुले में शौच से मुक्त ग्राम पंचायतों में ही बनेगी सीसी रोड़ 
  • महात्मा गांधी नरेगा तथा पंचपरमेश्वर योजना के अभिसरण से होगा सीसी रोड़ निर्माण कार्य 

मुख्य कार्यपालन अधिकारी, डाॅ. आर.आर.भोंसले ने समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत, कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायतों को निर्देशित किया है कि ऐसी ग्राम पंचायते जो वर्तमान में खुले से शौच मुक्त हो चुकी है। केवल उनमें ही ग्राम पंचायतों को प्राप्त 14वां वित्त (पंचपरमेश्वर) मद की राशि का उपयोग सीसी रोड़ निर्माण करने के लिये मनरेगा योजना अभिसरण से प्रस्ताव प्रेषित किये जावे। महात्मा गांधी नरेगा द्वारा मजदूरी भुगतान की राशि की उपलब्धता सीसी रोड़ निर्माण में की जावेगी। पंचपरमेश्वर योजना द्वारा अब तक समस्त ग्राम पंचायतों में सीसी रोड़ का निर्माण किया जाता रहा हैं। अब खुले में शौच मुक्त ग्राम पंचायत पर ही ग्राम पंचायते सीसी रोड़ निर्माण कर सकेंगी। 

विशेष : कट्टरपंथियों को नहीं सुहाता महिलाओं का सुपर मॉडल बनना

$
0
0
qandeel baloch
अपने हॉट वीडियो और फोटो से इंटरनेट की दुनिया में तहलका मचाने वाली पाकिस्तान की सुपर मॉडल फौजिया अजीम उर्फ़ कंदील बलोच की उसके ही भाई के द्वारा हत्या कर दिए जाने की खबर से पाकिस्तान और मुस्लिम देशों में महिलाओं की स्थिति पर एक बार पुनः बहस शुरू हो गई है। पाकिस्तान की किम करदाशियाँ के नाम से लोकप्रिय हो रही इस पाकिस्तानी सेलेब्रिटी की मुल्तान में 16 जुलाई को हत्या कर दी गई। पंजाब पुलिस की प्रवक्ता नबीला गज़ंफ़र ने उनकी मौत की पुष्टि करते हुए कहा है कि पाकिस्तान की इस हॉट मॉडल की हत्या उनके ही उनके भाई वसीम (30) ने गला दबाकर कर दी। क़ंदील के छोटे भाई वसीम ने पुलिस की मौजूदगी में बताया कि उसने क़ंदील को नशे की दवा देकर उसका गला घोंट दिया क्योंकि उसने परिवार को बदनाम किया था। वसीम ने कथित तौर पर क़ंदील को अपना हाई-प्रोफाइल मॉडलिंग करियर छोड़ने के लिए कहा था। क़ंदील के पिता मोहम्मद अज़ीम ने कहा, कंदील मेरी बेटी नहीं, बेटा थी। मैंने अपना बेटा गंवाया है ।उसने हम सबकी मदद की, उस भाई की भी जिसने उसकी हत्या कर दी। क़ंदील के पिता ने पाकिस्तानी मीडिया से ये भी कहा, क़ंदील के दोनों भाई उसकी उपलब्धियों से ख़ुश नहीं थे। पुलिस के अनुसार भाई वसीम फेसबुक पोस्ट और वीडियो को लेकर कंदील को धमकियां दे रहा था। और मॉडलिंग छोड़ने के लिए भी उन पर दबाव बना रहा था। बलोच अक्सर क्रिकेट से जुड़े बयानों के लिए चर्चा में रहती थीं। हाल ही में उनकी दो शादियों की बात सामने आने से भी परिवार नाराज था। कुछ दिनो पहले ही उनकी शादी और उनके बच्चे को लेकर खबरें वायरल हुई थी। उनकी शादी के फोटो और उनके पति के फोटो भी इन ख़बरों के साथ वायरल हुए थे। 

भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के दौरान उन्होने कहा था कि अगर पाकिस्तान जीतता है तो वे शाहिद अफ्रीदी और पूरी टीम के लिए विशेष स्ट्रिप डांस करेंगी। उसके बाद पाकिस्तान में उनके खिलाफ कई फतवे निकाले गए और वे आतंकियों के सीधे निशाने पर भी थी। क़ंदील की हत्या के बाद पाकिस्तान में एक बार फिर ऑनर किलिंग और ऑनलाइन पर महिलाओं का व्यवहार कैसा हो, इसे लेकर बहस शुरू हो गई है। लोगों का कहना है, पाकिस्तान की सुपर मॉडल कंदील बलौच की हत्या कोई अप्रत्याशित और नई घटना नहीं है। पाकिस्तान ही क्यों बल्कि किसी भी इस्लामिक देश में महिलाओं का सुपर मॉडल बनना या आईकॉन बनना, कट्टरपंथियों को नहीं सुहाता और यह आइकॉन महिलाओं के लिए जानलेवा सिद्ध होता है। कंदील बलौत से पूर्व कई वैसी महिलाओं की हत्या हो चुकी है, कई महिलाएं उत्पीड़न की शिकार बनी है, जिन्होंने इस्लामिक पुरूष भोगवाद की संस्कृति को चुनौती दी थी और महिला अधिकारों के लिए संघर्षरत थी। मलाला से लेकर कंदील बलौच तक एक लंबी फेहरिस्त है। कंदील बलोच की हत्या उसके भई ने ही कर दी। कंदील बलौच के खुले विचारों से कट्टरपंथी उसके पीछे पड़े हुए थे। कंदील बलौच जैसी महिलाओं को अपने अनुसार जिंदगी जीने का अधिकार है। पर इस्लामिक संस्कृति में कंदील बलौत जैसी महिलाएं कट्टरपंथी हिंसा की भेंट चढ जाती है।



उल्लेखनीय है कि 26 साल की क़ंदील बलोच का असली नाम फ़ौज़िया अज़ीम था। क़ंदील बलोच अपनी बेबाक और बोल्ड अंदाज वाली तस्वीरों और वीडियो को पोस्ट करने के लिए सोशल मीडिया स्टार बन गई थीं। सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर की संख्या काफी बड़ी थी। वह ख़ुद का वीडियो बनाती थी और उसे इंटरनेट पर अपलोड करती थी।   कंदील बलोच को पाकिस्तान की किम करदाशियाँ कहा जाता है। क़ंदील हाल ही में एक धर्मगुरू के साथ सेल्फ़ी पोस्ट करने के बाद भी चर्चा में आईं थीं।मुस्लिम धर्मगुरु मुफ़्ती अब्दुल क़वी के साथ इस सेल्फ़ी के बाद पाकिस्तान में काफ़ी हंगामा हुआ था,क़ंदील सोशल मीडिया पर विवादों से ही चर्चा में आईं थीं। वो सोशल मीडिया पर खुलेआम इमरान ख़ान और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के प्रति अपने प्यार का इज़हार कर चुकी थीं। कंदील बलोच सलमान खान के रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 10 की प्रतिभागी बनने वाली थीं। पाकिस्तान की इस मॉडल का नाम इसमें सबसे ऊपर था। बता दें कि कंदील बलोच भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शाहरूख खान पर टिप्पणी करने और विराट कोहली को लव मैसेज भेजने को लेकर बीते दिनों चर्चा में आई थी। क़ंदील बलोच सोशल मीडिया पर अपने बेधड़क अंदाज़ के फ़ोटो, वीडियो और कमेंट को पोस्ट करने की वजह से, पाकिस्तान के हर घर में वो जाना-पहचाना नाम हो गई थीं। गौरतलब है कि कंदील ने इंडिया-पाकिस्तान के टी 20 वर्ल्ड कप मैच से पहले एलान किया था कि अगर पकिस्तान ने इंडिया को हरा दिया तो वो स्ट्रिप डांस अर्थात कपड़े उतार कर नृत्य करेंगी। साथ ही कंदील ने इस दौरान पाकिस्तानी क्रिकेटर अफरीदी से खुलकर अपने प्यार का इजहार किया था लेकिन भारत से मैच हारने के बाद कंदील ने अफरीदी को जमकर गालियां दी। जिसके बाद उनका दिल विराट कोहली पर अटक गया। और फिर टी-20 मैच के दौरान फेमस हुई पाकिस्तान की मॉडल कंदील बलोच विराट को पाने के लिए अजीबोगरीब हरकतों पर उतारू हो गई थी । 

टी-20 विश्व कप खत्म होने के बाद विराट के लिए कंदील का प्यार और भी ज़्यादा बढ़ गया । जिसके चलते कंदील ने बाथटब में उतरकर अपनी हॉट अदाओं के साथ विराट से प्यार का इजहार करते हुए उन्हे आई लव यू बेबी कहा था इसके साथ ही बलोच ने फ्लाइंग किस करते हुए विराट को मिस यू भी कहा। वहीं पहले भी कंदील विराट के लिए अपना प्यार ज़ाहिर करते हुए ये कह चुकीं थी कि आखिर अनुष्का ही क्यों? मैं क्यों नहीं?? अपनी मौत से एक दिन पहले शुक्रवार को किए गए ट्वीट में क़ंदील ने लिखा, एक महिला के तौर पर हमें अपने लिए खड़ा होना चाहिए, एक-दूसरे के लिए खड़ा होना चाहिए। इससे पहले किए गए ट्वीट में क़ंदील ने लिखा, ज़िंदगी ने मुझे कम उम्र में ही सबक सिखा दिए थे। मेरा एक लड़की से एक आत्मनिर्भर महिला बनने का सफ़र आसान नहीं था। क़ंदील बलोच ने लिखा था, अगर आपके पास दृढ़ इच्छाशक्ति है तो कोई भी आपको झुका नहीं सकता है। एक अन्य फ़ेसबुक पोस्ट में क़दील ने लिखा था, भले ही कितनी ही बार मुझे गिराया जाए लेकिन मैं हर बार फिर उठ खड़ी होउंगी। मैं एक फ़ाइटर हूँ। मैं अपने आप में पूरी सेना हूँ। क़ंदील बलोच कहती थी, मेरे मां-बाप ने जो आज़ादी मुझे दी मैंने उसका नाजायज़ इस्तेमाल किया, मैं यह मानती हूँ, लेकिन अब मैं हाथ से निकल चुकी हूँ, अब कुछ नहीं हो सकता। पाकिस्तान में क़दील बलोच के वीडियो को लोग ख़ूब देखते हैं, लेकिन उसे बुरा भी कहते हैं ।तो क्या कंदील पाकिस्तानी समाज का दोहरा चरित्र उजागर करती थी ? एक ऐसे देश में जहाँ महिलाओं को घर के अंदर रहने की नसीहत दी जाती है और उन्हें यह छूट भी नहीं होती है कि वो किससे शादी करेंगी? क़ंदील के वीडियो के बारे में पाकिस्तान के युवा कहते हैं कि हर कोई उसे तुरंत देखना भी चाहता है और फिर उस पर अपना गुस्सा भी ज़ाहिर करता है। दूसरी ओर क़ंदील बलोच का कहना था , मैं एक खुली किताब हूँ और आप कैसे कह सकते हैं कि लोग मेरे बारे में जानना चाहते हैं ।मुझे हर कोई जानता है, मैं कोई धोख़ेबाज़ महिला नहीं हूँ। मैं जो कुछ भी अपने व्यक्तिगत जीवन में करती हूँ उसे सोशल मीडिया पर अपडेट करती हूँ। सेक्स की भावना से भरे क़ंदील के वीडियो के बारे में पाकिस्तान के एक और युवा का मानना है कि इसे और ऐसे पोस्ट्स को फ़ेसबुक पर अपलोड करने पर पाबंदी लगा देनी चाहिए, क्योंकि यह पाकिस्तान के क़ायदों के ख़िलाफ़ है। इसे देखकर पाकिस्तान के युवा और व्यस्क गलत दिशा में जा सकते हैं। उधर महिलाओं की स्वतन्त्रता और उनकी आत्माभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता के पक्षधर कंदील बलोच की बात व उनके पक्ष में खड़े होगये हैं और अपनी बातें बेधड़क रख रहे हैं लेकिन हैरत की बात यह है कि भारतीय चैनलों ने कंदील बलौच की हत्या पर चुप्पी साध रखी है, आखिर क्यों ? आप भी यह सब जानते हैं, भले ही खुल्ल्लेआम आप स्वीकार  न करें ।




--सुवर्णा सुषमेश्वरी-

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 21 जुलाई)

$
0
0
भाजपा के जिला प्रषिक्षण वर्ग को लेकर भाजपा की बैठक संपन्न

jhabua news
झाबुआ। भारतीय जनता पार्टी जिला झाबुआ का त्रिदिवसीय जिला स्तरीय प्रषिक्षण वर्ग का आयोजन 23, 24 व 25 जुलाई को पिपलखुंटा तीर्थस्थल पर संपन्न होना है। उक्त वर्ग को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से वर्ग नियंत्रक रमेष षर्मा, वर्ग कार्यक्रम प्रमुख ओमप्रकाष षर्मा, वर्ग व्यवस्था प्रमुख भूपेन्द्र भानपुरिया, जिला महामंत्री थावरसिंह भूरिया, दिलीप कुषवाह व प्रफुल्ल गादिया तथा जिले के 11 मंडलों के अध्यक्ष व महामंत्री उपस्थित थे। वर्ग की व्यवस्थाओं का समुचित वितरण उपस्थित पदाधिकारी के बीच में कर दिया गया। वही वर्ग में अपेक्षित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की सूची एवं आमंत्रण पत्रक मंडल अध्यक्ष को सौंपे गये। वे अपने अपने मंडल में अपेक्षित पदाधिकारी व कार्यकर्ता को आमंत्रण देकर वर्ग के लिए निमंत्रित करेंगे। 23 जुलाई को वर्ग स्थल पिपलखुंटा में अपेक्षित कार्यकर्ताओं को दोपहर 12 बजे अनिवार्य रूप से पहुंचने का इस अवसर पर आग्रह किया गया। जिला प्रषिक्षण वर्ग में अपेक्षित महिला पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की तीन दिन तक वह अलग से ठहरने की व्यवस्था की गई है। जिला प्रषिक्षण वर्ग के प्रथम दिन 23 जुलाई को उदघाटन सत्र के साथ वर्ग का प्रथम सत्र 4 बजे प्रारंभ हो जावेगा। भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार एवं महामंत्री दिलीप कुषवाह, थावरसिंह भूरिया व प्रफुल्ल गादिया, वर्ग प्रभारी सुरेन्द्रसिंह मोटापाला, वर्ग नियंत्रक रमेष षर्मा, वर्ग कार्यक्रम प्रमुख ओमप्रकाष षर्मा, वर्ग व्यवस्था प्रमुख भूपेन्द्र भानपुरिया, आदि ने समस्त अपेक्षित पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे 23 जुलाई को पिपलखुंटा वर्ग स्थल पर समय पर पहुंचकर वर्ग को सफल बनाने में जिला भाजपा संगठन को सहयोग प्रदान करें। उक्त जानकारी जिला कार्यालय मंत्री पं. महेन्द्र तिवारी द्वारा दी गई।

एनएच 59 की दुर्दशा को लेकर सांसद भूरिया ने केन्द्रीय मंत्री गडकरी से भंेट की
  • मंत्रीजी ने समयसीमा में कार्य पूरा करने का दिलाया भरोसा

jhabua news
झाबुआ । सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री कंातिलाल भूरिया ने गुरूवार को केन्द्रीय सडक परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी से उनके मंत्रालय मे मिल कर इन्दौर अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग के महत्वपूर्ण हिस्से तथा इन्दौर,धार झाबुआ पिटोल के रोड की जर्जर हालत से अवगत कराया ।  डा. विक्रांत भूरिया एवं प्रवक्ता हर्ष भट्ट के अनुसार श्री भूरिया ने मंत्री श्री गडकरी को बताया कि बरसात के मौसम में राज मार्ग जगह जगह से टूट गया है जिसके कारण  200 से अधिक सडक एक्सीडेंट जान माल की बहुत अधिक बर्बादी हुई है तथा यातायात इस हद तक प्रभावित हुआ है कि सामान्य जीवन अस्तव्यस्त हो गया है जिसके चलते वहो के क्षेत्रीय निवासियों द्वारा जून माह मे धरना प्रदर्शन कर लम्बे समय तक यातायात अवरुद्ध किया है । वहां पर अधिकारियों द्वारा  समझा बुझा कर तथा आश्वासन देकर धरना समाप्त करवाया था । इस कार्य को जुलाई माह तक अवश्य पूरा करने का भरोसा दिलाया था । श्री भूरिया ने केन्द्रीय मंत्री को अवगत कराया कि  जब मै आपसे पिछले संसद सत्र के दौरान आपसे मिला था तब भी आपने अपने  वरिष्ठ अधिकारियों के साथ यह आश्वासन दिया था कि इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर जुलाई माह तक पूरा कर लिया जावेगा । श्री गडकरी ने श्री भूरिया को आश्वस्त किया कि मै इस राजमार्ग की दुर्दशा से भलीभांति अवगत हूं ,वरिष्ठ अधिकारियो से स्थिति से निपटने का आदेश दे चुका हूं । मंत्री श्री गडकरी ने बताया कि कल ही उन्होने  बैंक अधिकारियों से बात की है और 100 करोड रूपये जारी करवा दिये है, जिससे कार्य मे गति आयेगी । और शीघ्र ही इस राजमार्ग को पूरा किया जावेगा । श्री भूरिया ने मंत्रीजी को बताया कि इन्दौर,झाबुआ पिटोल का हिस्सा आदिवासी बहुल क्षे त्र  है और इसमे कोई भी  कोताही बरतना चिंता का विषय है ।  श्री गडकरी ने  श्री भूरिया को मंत्रालय के अधिकारियों को पूरा आश्वासन दिया कि आपके संसदीय क्षेत्र के महत्वपूर्ण इस राजमार्ग को समय सीमा मे बनाया जावेगा और आगे कोइ्र भी बाधा सामने नही ायेगी । श्री भूरिया द्वारा श्री गडकरी का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया ।

उद्यानिकी फसलो का बीमा करवाने के लिए किसानो को 23 जुलाई तक का अवसर

झाबुआ । प्रदेश में उद्यानिकी फसलों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मौसम आधारित फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए ऐसे किसान जिन्होने खरीफ सीजन वर्तमान में मिर्च,टमाटर,बैंगन एवं प्याज की बुवाई/रोपाई कर रहे है या बुवाई/रोपाई कर दी है। एवं अऋणी कृषक है तो आप अपनी फसल का बीमा ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित शिविर में जाकर नगद राशि जमा कर 23 जुलाई तक चलने वाले अभियान में उद्यानिकी फसलों का बीमा करा सकते है। जिले हेतु कुल 4 फसल मिर्च, टमाटर, बैंगन एवं प्याज अधिसूचित है जिसकी फसलवार बीमित राशि का 5 प्रतिशत प्रीमियम देय होगी। मिर्च फसल के लिये बीमित राशि रूपये 68185 प्रति हेक्टेयर निर्धारित है का 5 प्रतिशत राशि के रूप में 3410 प्रति हेक्टेयर एवं टमाटर, बैंगन तथा प्याज फसल के लिये बीमित राशि 63200 प्रति हेक्टेयर निर्धारित है का 5 प्रतिशत राशि 3160 प्रति हेक्टेयर के मान से प्रीमियम के रूप में नगद जमा कर फसलों का बीमा करा सकते है। अधिक जानकारी के लिये सहायक संचालक उद्यान झाबुआ से एवं संबंधित बीमा कम्पनी एच.डी.एफ.सी.जनरल इश्योरेंस कंपनी लिमिटेड से सम्पर्क कर सकते है।

केवी के झाबुआ में पूर्व प्रशिक्षार्थी कृषक सम्मेलन का आयोजन हुआ

झाबुआ । कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ के प्रक्षेत्र पर 20 जुलाई 2016 को एक दिवसीय पूर्व प्रशिक्षार्थी कृषक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ. ए.एम.राजपूत, अधिष्टाता, कृषि महाविद्यालय, इंदौर एवं अध्यक्षता श्री जी.एस.त्रिवेदी उपसंचालक कृषि जिला झाबुआ ने की। इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डाॅ.एम.पी.जैन, प्रधान वैज्ञानिक,कृषि महाविद्यालय,इंदौर थे। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डा. आई एस तोमर एवं केन्द्र के सभी वैज्ञानिक, श्री व्ही.के.सिंह सह संचालक उद्यानिकी, कृषि महाविद्यालय इन्दौर की रावे की छात्राएं एवं विभिन्न गाॅवों से आए 140 पूर्व प्रशिक्षणार्थी कृषक एवं कृषक महिलाऐं उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए केन्द्र के वरिष्ट वैज्ञानिक एवं प्रमुख डा.आई एस तोमर ने केन्द्र द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं व झाबुआ जिले में कृषकों के उत्थान के लिए किये जा रहें कार्यो की जानकारी दी एवं बताया कि साथ-साथ इससे जुडे हुए काम जैसे पशुपालन,मुर्गीपालन, फल व सब्जी उत्पादन, खाद्य प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन को अपनाकर कृषक कृषि लागत तथा जोखिम को कम कर मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों होने पर भी खेती को लाभ का धंधा बना सकते है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ.ए.एम.राजपूत ने अपने उद्बोधन में कृषकों का आव्हान किया कि शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ लेकर अपनी खेती में आधुनिक कृषि तकनीकियों को शामिल कर खेती की लागत कम कर व अधिक उत्पादन प्राप्त कर खेती को लाभ का धंधा बनाये जल संरक्षण एवं उसके समुचित उपयोग हेतु आधुनिक सिंचाई तकनीकियों को अपनाकर कम पानी में अधिक उपज ले साथ ही अपने खेतो में अधिक से अधिक जैविक खाद का उपयोग करे। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री जी.एस.त्रिवेदी ने शासन द्वारा किसानो के हित में चलाई जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन डा. आर.के.यादव ने किया कार्यक्रम में डाॅ.ए.एम.राजपूत अधिघ्ठाता कृषि महाविद्यालय इन्दौर को सेवा निवृत्ति पर सम्मान विदाई दी गई।

चार स्थाई वारंटी गिरफ्तार 
         
झाबुआ ।  पुलिस अधीक्षक, जिला संजय तिवारी ने बताया कि स्थाई वारंटी भीमा पिता मडिया डिंडोर, निवासी पारेवा, जो कि फौ0मु0नं0 106ध्10 धारा 354 भादवि एवं स्थाई वारंटी प्रकाश पिता रामा चैहान, निवासी बडा सलुनिया, जो कि फौ0मु0नं0 847ध्13 धारा 279,337,304-ए भादवि में फरार चल रहे थे, को पुलिस थाना रायपुरिया की पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया। स्थाई वारंटी जयसिंह पिता राजु बबेरिया, उम्र 50 वर्ष निवासी खेडा, जो कि फौ0मु0नं0 855ध्12 धारा 13 जुआ एक्ट में फरार चल रहा था, को पुलिस थाना कल्याणपुरा एवं स्थाई वारंटी वेस्तु पिता रडु, निवासी बोरी, जो कि फौ0मु0नं0 204ध्10 धारा 279,338 भादवि में फरार चल रहा था, को पुलिस थाना कोतवाली झाबुआ की पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया। इस स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार करने पर थाना रायपुरिया, कल्याणपुरा एवं थाना कोतवाली झाबुआ की सराहनीय भुमिका रही है। पुलिस अधीक्षक ने उक्त सफलता पर पुलिस टीम का बधाई दी एंव पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की है।

20 हजार की अवैध षराब जप्त 12 आरोपी गिरफ्तार 
         
झाबुआ । आरोपी अजय से 1900/-रू की, आरोपी कृष्ण से 600/-रूपये, आरोपी मयुर से 2800/-रूपये, आरोपी राकेष से 3500/-रूपये, आरोपी ललीत से 2200/-रूपये,            आरोपी विनोद से 3500/-रू की, आरोपी रामसिंह से 1500/-रूपये, आरोपी लालिया से 900/-रूपये, आरोपी किला से 760/-रूपये, आरोपी रूमाल से 800/-रूपय, आरोपी देवीलाल से 720/-रूपये, आरोपी सवेसिंह से 900/-रूपय की अवैध शराब जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ, रानापुर, कल्याणपुरा, रायपुरीया, कालीदेवी, में अप0 क्र0 483,484,282,283,284,285,286,193,194,239,152,287/16  धारा 34-ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।

जुआ का अपराध पंजीबद्ध

झाबुआ । आरोपी विसराज को हार जीत का दाव लगाते कब्जे से तितली भवंरा पत्रक नगदी 1010/-रू जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण को थाना कोतवाली झाबुआ के अपराध क्र. 485/16 धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सट्टे का अपराध पंजीबद्ध

झाबुआ । आरोपी फत्तु को हार जीत का सटटा लगाते कब्जे से सटटा पर्ची नगदी 170/-रू जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण को थाना कोतवाली झाबुआ के अपराध क्र. 486/16 धारा 4-क सटटा एक्ट में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पत्नि बनाने के लिए किया अपहरण 

झाबुआ । फरियादी कालु पिता रंगजी कटारा, निवासी मोरझरी ने बताया कि ने बताया कि लडकी उम्र 16 साल अपने घर से रायपुरीया बाजार गयी थी, जो आरोपी रेलिया पिता वाला भूरिया, निवासी झोसली हत्यादेली का पत्नि बनाने की नियत से बहला फुसला कर भगाकर ले गया। प्रकरण को थाना रायपुरीया के अपराध क्र. 237/16 धारा 363,366 भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

नकबजनी का अपराध पंजीबद्ध

झाबुआ । अज्ञात आरोपी फरि. की भाभी विध्याबाई के घर के दरवाजे का नकुचा तोडकर अन्दर घुसा व सामान बिखेर दिया कोई सामान चोरी नही हुआ। प्रकरण को थाना मेघनगर के अपराध क्र. 182/16 धारा 457,511 भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दुकान के सामने खडी बाईक गई चोरी 

झाबुआ । फरि. ने अपनी मो. सा. को दुकान के सामने खडी की थी कोई अज्ञात बदमाष चुराकर ले गया। प्रकरण को थाना रायपुरीया के अपराध क्र. 288/16 धारा 379 भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध

झाबुआ । आरोपी कालु के अवैध कब्जे से एक धारदार लोहे की तलवार जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण को थाना कल्याणपुरा के अपराध क्र. 195/16 धारा 25-बी आम्र्स एक्ट में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मर्ग का प्रकरण पंजीबद्व 
  
झाबुआ । मृतक भीलजी पिता पिदीया राठौर 60 साल नि. रंगपुरा की एक्सीडेंट में आयी चोटों के कारण ईलाज दौरान मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में मर्ग क्रमांक 54/16 धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। 

बसपा नेता ने दयाशंकर को कहा नाजायज औलाद

$
0
0
bsp-mla-abuse-daashanka
भाजपा में उपाध्यक्ष रहे दयाशंकर द्वारा बसपा सुप्रीमों मायावती पर टिप्पणी के बाद बसपा कार्यकर्ताओं ने दयाशंकर की मां, बहन, बेटी पर वार किया। प्रदर्शन के दौरान दयाशंकर को तख्तियों के सहारे कुत्ता भी बताया गया लेकिन अभी भी विवादित बयानों का सिलसिला बहुजन समाज पार्टी की ओर से बदस्तूर जारी है। 

बसपा विधायक ने की आपत्तिजनक टिप्पणी

दयाशंकर सिंह पर निशाना साधते हुए बसपा विधायक ऊषा चौधरी ने उन्हें अवैध औलाद बताया। चौधरी ने कहा, ‘दयाशंकर सिंह ने जिस तरह बहनजी पर टिप्पणी की है, मुझे तो लगता है कि दयाशंकर का परिवार ही ऐसा ही जिस तरह कि टिप्पणी बहनजी के लिए की है। सिंह के डीएनए में ही खराबी है। वह खुद नाजायज औलाद है। इसलिए उन्होंने इस तरह की टिप्पणी की।’ 

https://amp.twimg.com/v/39c880a6-f3d3-4b2d-90bb-3c0ae8c2d3d4


नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने भी किया गाली गलौच

दयाशंकर सिंह पर निशाना साधते हुए बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने भी गाली दी।

मायावती ने फिर दी धमकी 

बसपा सुप्रीमों मायावती ने संसद परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं से प्रशासन ने दयाशंकर को 36 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने को कहा है। कार्यकर्ता 36 घंटे तक इंतजार करेंगे कि दयाशंकर गिरफ्तार होते हैं या नहीं। इसके आगे की रणनीति क्या है ये वे ही जानें। 

‘रेड कार्पेट’ की रंगारंग शाम

$
0
0
fashon-show-faidabad
फैशन का टशन देखने को मिला फरीदाबाद में....जहां खूबसूरत महिलाओं ने रेम्प वॉक कर सभी को मदहोश कर दिया.....इस इवेंट का मकसद था घरेलू और कामकाजी महिलाओं का प्रोत्साहन बढाना और एक दूसरे से सभी रुबरु कराना....ताकि सभी एक दूसरे से बात कर एक दूसरे में कॉन्फीडेंज बूस्ट कर सकें...इस मौके पर महिलाओं ने रैम्प वॉक कर अपने अपने टैलेंट का प्रदर्शन भी किया....अपनी अपनी फील्ड में माहिर जजेज श्वेता सिंह,रीता गंगवानी,पारुल ग्रोवर और मीनू नागपाल ने यहां आकर महिलाओं को प्रोत्साहन कर उन्हें और आगे बढ़कर ऐसे ही कार्यक्रमों में भाग लेने की बात भी कही....रेड कार्पेट नाम के इस शो का आयोजन रीया बवेजा,ज्योति गाबा और कविता मल्होत्रा ने किया....रेड कार्पेट पर गेस्ट ऑर हॉनर के तौर पर मौजूद रही सलोली कुमार और फरीबाद के ज्वाइंट कमिश्वर की वाइफ राजवंती नागर...उम्मीद करते है की ऐसे कार्यक्रम महिलाओं में एक नई उमंग पैदा करेंगे

ताइवानी मशीन टूल कंपनियां भारत में निवेश करेगी

$
0
0
taiwan-machine-tols
विभिन्न देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार का प्रचार करने वाली ताइवान के सरकारी निकाय ताईपेई वल्र्ड ट्रेड सेंटर (टीडब्ल्यूटीसी), ने घोषणा की कि टोंगताई मशीन टूल कंपनी, फेयर फ्रेंड ग्रुप और चेन हेडवे मशीन टूल कंपनी ताइवानी मशीन टूल कंपनियां भारत में निवेश कर रही हैं। चेन्नई में आयोजित हुए ताइवानी मशीन टूल ट्रेड शंो के बाद, इसने आॅनसाइट व्यापार का निर्माण किया और ताइवान से औद्योगिक प्लेयर्स को आकर्षित किया। इस भारी सफलता का अनुसरण करते हुए, विशेष मशीनों की सबसे बड़ी उत्पादक, टोंगताई मशीन टूल कंपनी उत्तर भारत में एक तकनीकी शोध केन्द्र की स्थापना करेगी और हैदराबाद में इंडिया ऑफिस खोला जाएगा। 80 से ज्यादा कंपनियों के साथ कंगलोमेरट वाली विश्व की अग्रणी औद्योगिक कंपनी फेयर फ्रेंड ग्रुप भारत बाजार में अपने प्रचालन को विस्तारित करने के लिए भारत में निवेश और यहां की स्थानीय कंपनी के साथ टाईकृअप करेगा। अग्रणी टूल्स और एसेसरीज सप्लाइयर चेन हेडवे मशीन टूल कंपनी देश में हाई स्पीड टूलबार और कटर्स विकसित करने के लिए स्थानीय डीलरों के साथ मिलकर काम करेगा।

इस उपलक्ष्य पर बोलते हुए, ताइपेई इकॉनॉमिक एंड कल्चरल सेंटर के महानिदेशक श्री चाल्र्स सी. ली ने कहा, ‘एआईईएमए, ताइवानी एक्सपो ने अत्यधिक व्यापारिक दिलचस्पी का निर्माण किया और ताइवान की सर्वश्रेष्ठ मशीन टूल कंपनियों को भारत में निवेश करने के लिए आकर्षित किया। टीडब्ल्यूटीसी के माध्यम से, हम भारत और ताइवान को कार्यनीतिक गठबंधन के द्वारा संचार करने और जुड़ने के सर्वश्रेष्ठ तरीकों को सक्षम कर रहे हैं जिससे दोनों ही देशों का फायदा होगा। हम भारत सरकार के श्मेक इन इंडियाश् कार्यक्रम का समर्थन करने के लिए बेहद उत्सुक है।’साल 2015 में, ताइवान के मशीन टूल के निर्यातों की सबसे बड़ी जगहें चीन (हॉन्ग कॉन्ग सहित), संयुक्त राज्य, तुर्की, थाईलैंड, जर्मनी, वियतनाम, नीदरलैंड, भारत, जापान और रूस थीं।

वित्तीय, मौद्रिक तथा अवसंरचनात्मक नीतियों में सामंजस्य की जरूरत : जेटली

$
0
0
judicial-min-of-financial-monetary-and-structural-policies-needed-jaitley
शंघाई 21 जुलाई, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि वैश्विक आर्थिक उथल-पुथल का प्रभाव कम करने के लिए वित्तीय, नीतिगत तथा अवसंरचनात्मक नीतियों में समुचित सामंजस्य बिठाने की जरूरत है। चीन में ब्रिक्स के न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी) की पहली वार्षिक बैठक में श्री जेटली ने कहा “हमारे सामने बड़ी चुनौतियाँ हैं। मौजूदा वैश्विक अर्थव्यवस्था कमजोर है। कमजोर विकास के बाद उनमें धीरे-धीरे तेजी आ रही है। वहीं, उभरती अर्थव्यवस्था वाले देशों तथा विकासशील देशों की विकास दर घट रही है। वित्तीय क्षेत्रों में अस्थिरता है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने वैश्विक विकास अनुमान घटा दिया है। ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने के फैसले से अनिश्चितता, बाजार की अस्थिरता तथा जोखिम से बचने की प्रवृत्ति और बढ़ गई है।” उन्होंने कहा कि ऐसे में सरकारों, केंद्रीय बैंकों और नियामकों को इनके प्रभाव कम करने के लिए वित्तीय, मौद्रिक तथा अवसंरचनात्मक नीतियों में समुचित सामंजस्य की जरूरत है। उभरती अर्थव्यवस्था वाले देशों तथा विकासशील देशों की अवसंरचनात्मक समस्याओं की वजह से उनका विकास प्रभावित हो रहा है। सुस्त वैश्विक व्यापार तथा कॅमोडिटी की कम कीमत से भी कॅमोडिटी निर्यातक देशों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।

बिना पैन वाले सात लाख लेनदेन के मामलों में जारी होंगे नोटिस

$
0
0
notice-to-7-lakh-non-pan-linked-transactions-soon
नयी दिल्ली 21 जुलाई, बिना पैन कार्ड के हुये बड़े लेन-देन वाले मामलों में आयकर विभाग जल्द ही सात लाख नोटिस जारी करेगा। वित्त मंत्रालय ने आज बताया कि बिना पैन कार्ड नंबर का उल्लेख किये बैंक खातों में जमा हुये 10 लाख रुपये या इससे ज्यादा की राशि और 30 लाख रुपये या अधिक की स्थायी संपत्तियों की खरीद-फरोख्त के लिए ये नोटिस जारी किये जायेंगे। विभाग ने बताया कि वित्त वर्ष 2009-10 से अब तक 90 लाख ऐसे लेन-देन की पहचान की गई है। इनमें कंप्यूटर प्रोग्राम की मदद से सात लाख ऐसे ट्रांजेक्शनों की पहचान की गई है जो उच्च जोखिम वाले हैं। आयकर विभाग इनकी विस्तृत जाँच कर रहा है।
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live




Latest Images