Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

रूस पर प्रतिबंध बरकरार, रियो से बाहर होने का खतरा

$
0
0
no-relief-to-russia-fear-remain-for-rio
लुसाने ,21 जुलाई, खेलों की सर्वोच्च मध्यस्थता अदालत ने रूस की उसके एथलीटों पर रियो ओलंपिक में भाग लेने से लगे प्रतिबंध के खिलाफ अपील गुरुवार को खारिज कर दी जिससे रूस के पांच अगस्त से शुरू होने वाले रियो ओलंपिक से ही बाहर होने का खतरा पैदा हो गया है। अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) ने रूसी एथलीटों को प्रतिबंधित दवाओं के व्यापक इस्तेमाल और सरकार प्रायोजित डोपिंग की रिपोर्टों के बाद ओलंपिक एथलेटिक्स मुकाबलों में हिस्सा लेने से प्रतिबंधित कर दिया था जिसके बाद रूसी ओलंपिक समिति तथा रूसी एथलेटिक्स महासंघ ने इस प्रतिबंध के खिलाफ खेल पंचाट में अपील की थी लेकिन उसकी यह अपील खारिज हो गयी। खेल पंचाट के इस निर्णय के बाद इस बात की संभावना प्रबल हो गयी है कि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) रूस को न केवल एथलेटिक्स में बल्कि ओलंपिक के अन्य खेलों में भी भाग लेने से प्रतिबंधित कर सकती है। यदि ऐसा होता है तो खेलों की इस महाशक्ति देश के लिये बेहद शर्मनाक बात होगी और ओलंपिक आंदोलन में भी एक गंभीर संकट खड़ा हो जायेगा। वर्ष 1980 में अमेरिका और उसके सहयोगी देशों ने मास्को ओलंपिक का बहिष्कार किया था जबकि सोवियत संघ ने 1984 के लॉस एंजेलिस ओलंपिक का बहिष्कार किया था। रूस की मौजूदा स्थिति से ओलंपिक आंदोलन में नया संकट आने की आशंका उत्पन्न हो गयी है ।

खेल पंचाट ने गुरुवार को अपने फैसले के बाद एक बयान में कहा कि अदालत प्रतिबंध के खिलाफ इस अपील को खारिज करती है। रूस के एक आधिकारिक प्रवक्ता दिमित्रे पेस्कोव ने कहा,“ खेल पंचाट का यह निर्णय वाकई निराशाजनक है। यह हमारे लिये पचा पाने वाला निर्णय नहीं है।” रूस की दो बार की स्वर्ण पदक विजेता स्टार पोल वाल्टर महिला एथलीट येलेना इसिन्बायेवा ने खेल पंचाट के इस निर्णय को बेहद निराशाजनक करार देते हुये इसे रूसी एथलीटों की कब्रगाह बताया। उल्लेखनीय है कि सरकार प्रायोजित डोपिंग के आरोपों के चलते रूसी ट्रैक एंड फील्ड एथलीटों पर गत नवंबर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से प्रतिबंधित कर दिया गया था तथा प्रतिबंधित दवाओं के व्यापक इस्तेमाल की रिपोर्टों के बाद रूस को ओलंपिक से प्रतिबंधित किये जाने की मांग उठ रही थी। आईएएएफ ने खेल पंचाट के इस निर्णय पर खुशी जताते हुये कहा कि वह इस निर्णय से संतुष्ट है। आईएएएफ के अध्यक्ष सेबेस्टियन को ने कहा,“ हम कैस के बेहद आभारी हैं और इससे डोपिंग रोधी कार्रवाई को और मजबूती मिलेगी।” उन्होंने कहा,“ मैं इस खेल में एथलीटों को प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से रोकने के लिये नहीं आया हूं। हमारे संघ का लक्ष्य उनकी इसमें भागेदारी सुनिश्चित करना है न कि उन्हें बाहर करना।”

रूस ने कहा कि वह खेलों को स्वच्छ बनाने की दिशा में कार्यरत है लेकिन सभी एथलीटों को खेलों के महाकुंभ में हिस्सा लेने से वंचित किया जाना उचित नहीं है। यह उन एथलीटों के खिलाफ अन्याय होगा जिनका डोपिंग में शामिल होने का कोई पिछला रिकार्ड नहीं है। उल्लेखनीय है कि आईओसी के कार्यकारी बोर्ड की स्विटजरलैंड में इस मुद्दे को लेकर आपात बैठक हुयी थी। बोर्ड के सदस्य तत्काल प्रतिबंध लगाये जाने के फिलहाल कोई फैसला नहीं ले पाये थे और उन्होंने कैस के फैसले तक अपना निर्णय टाल दिया था। खेल पंचाट के इस निर्णय के बाद अब अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) को इस पर अंतिम फैसला लेना है कि रूस को रियो ओलंपिक में भाग लेने से प्रतिबंधित किया जाना है या नहीं। इस बात की पूरी उम्मीद है कि आईओसी इस पर रविवार तक अंतिम निर्णय ले सकती है। इस बीच रूसी ओलंपिक समिति (आरओसी) के अध्यक्ष लियोनिद त्यागचेव ने खेल मंत्री मुत्को और आरओसी प्रमुख अलेक्सांद्र झुकोव पर रूसी एथलीटों के रियो से बाहर होने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा,“ मुत्को और झुकोव एथलीटों के रियो से बाहर होने के जिम्मेदार हैं। खेल मंत्री को इस बारे में गंभीरता से सोचने की जरूरत है। उन्हें समझना होगा कि इस तरह से खेलों में विकास संभव नहीं है।” 

राहुल ने गुजरात में दलितों पर हमले के लिए मोदी पर साधा सीधा निशाना

$
0
0
rahul-took-a-direct-hit-to-modi-attacks-on-dalits
राजकोट, 21 जुलाई, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात के दलित समुदाय के लोगों की बर्बर पिटायी की घटना को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर सीधा निशाना साधते हुए दावा किया कि गुजरात और देश के शेष हिस्से में दो विचारधाराओं की लडायी चल रही है जिसके एक तरफ गांधी, नेहरू, आंबेडकर और पटेल के विचार है तथा दूसरी ओर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, गोलवलकर और मोदी हैं। श्री गांधी ने आज पीडित परिवारों से उनके गांव गिर सोमनाथ जिले के उना तालुका के मोटा समढियाणा गांव में मुलाकात के बाद यहां सिविल अस्पताल में भर्ती कुछ पीडितों और उक्त घटना के विरोध में जहर पीने वाले लोगों से मिले। उन्होंने दोनो स्थानों पर करीब आधे आधे घंटे का समय बिताया था। 

उन्होंने बाद में यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया जिसमें उन्होंने केवल बयान भर दिया और मीडिया की ओर से सवाल पूछे जाने से पहले ही चले गये। श्री गांधी ने कहा कि आज वह पीडितों के परिवारजनों से मिले जिनका कहना था कि मोदी जी के गुजरात उन्हें हर रोज पीटा और दबाया जाता है पर उन्हें कोई रास्ता नहीं सूझता। हैदराबाद विश्वविद्यालय के दलित छात्र रोहित वेमुला आत्महत्या मामले की परोक्ष चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले वह हैदराबाद गये थे जहां एक युवा ने आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने कहा, ‘दिल्ली की सरकार ने उसके परिवार और अपना हक मांगने वाले युवकों पर ही आक्रमण कर दिया। आज मै गुजरात के एक अस्पताल में गया जहां एक दूसरे से बातचीत किये बिना आत्महत्या का प्रयास करने वाले 11 लोग भर्ती थे। इसका मतलब क्या है। इसका मतलब है कि पूरे गुजरात में कमजोर लोगों और जिनके पास पैसा नहीं है ऐसे लोगों चाहे वह किसी भी जाति के हों, को दबाया जा रहा है। यह किस तरह की लडायी है। यह लडायी दो विचारधाराओं की है जिसके जिसके एक तरफ गांधी, नेहरू, आंबेडकर और पटेल के विचार है तथा दूसरी ओर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, गोलवलकर और मोदी जी हैं।’ 

उन्होंने कहा, ‘मोदी जी गुजरात मॉडल की बात करते हैं पर यहां जो भी इस विचारधारा के खिलाफ आवाज उठाता है, चाहे वह किसी भी जाति का हो। जो भी शिक्षा के लिए आवाज उठाता है या जो भी बडे कारपोरेट घरानों से लडता है उसे दबा दिया जाता है।’ कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा,‘मैने पीडितों तथा उनके परिजनों से कहा कि कांग्रेस और गुजरात की जनता उनके साथ है। हम इस विचारधारा को केवल गुजरात ही नहीं बल्कि पूरे हिन्दुस्तान में हरायेंगे।’ ज्ञातव्य है कि उक्त घटना के विरोध में पूरे गुजरात में पिछले कुछ दिनों से हिंसक प्रदर्शनाें का सिलसिला जारी है जिसमें सरकारी संपत्ति की व्यापक क्षति हुई है और एक पुलिसकर्मी समेत कम से कम दो लोगों की मौत हो गयी है।

गौ रक्षक दल हाे प्रतिबंधित, आनंदीबेन को हटाओ : शरद यादव

$
0
0
ban-gaurakshak-dal-ramove-anandiban--yadav
नयी दिल्ली 21 जुलाई, जनता दल (यु) के वरिष्ठ नेता शरद यादव ने गुजरात के ऊना में दलितों पर अत्याचार की घटनाओं के मद्देनजर वहां की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल को हटाने तथा गौ रक्षक दल को प्रतिबंधित करने और जाति व्यवस्था पर चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। श्री यादव ने देश के विभिन्न भागों में दलितों पर हुयी अत्याचार की घटनाओं पर आज राज्यसभा में अल्पकालिक चर्चा का शुरू करते हुये कहा कि देश में जाति व्यवस्था तालिबानी बन गयी है। इस पर चर्चा होनी चाहिए और इसके लिए संसद का विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि गुजरात के ऊना में मृत जानवरों की खाल उतारने के लिए ले जा रहे दलित युवकों को गौ रक्षक दल के कार्यकर्ताओं ने बेरहमी से पिटाई की। उन्होंने सवाल किया कि गौ रक्षक दल क्यों बनाया गया है। इस संगठन को प्रतिबंधित करने की मांग करते हुये उन्होंने कहा कि गुजरात की मुख्यमंत्री को पद से हटा दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसी भ्रम वाली बातें फैलायी जा रही है कि गाय के शरीर में 33 करोड देवी देवताओं का बास है। इस तरह की बात करने वाले माहौल खराब कर रहे हैं। देश में गौ मांस खाने वालों की बडी आबादी है। कई हिस्सोें में इसके खाने वाले हैं।

ऊना पीडितों को छह महीने में मिलेगा न्याय : राजनाथ

$
0
0
una-victims-will-get-justice-in-six-months-rajnath
नयी दिल्ली 21 जुलाई, गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गुजरात के ऊना में दलितों की सार्वजनिक रूप से बर्बर पिटाई की घटना की केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की विपक्ष की मांग को आज खारिज कर दिया और कहा कि पीडितों को छह महीने के भीतर न्याय मिल जायेगा। श्री सिंह ने राज्यसभा में नियम 176 के तहत दलितों पर अत्याचार पर हुयी अल्पकालिक चर्चा का जबाव देते हुये कहा कि गुजरात की घटना की जितनी भी निंदा की जाये वह कम है और यह मानवता के लिए कलंक है। ऐसी घटना दोबारा नहीं होनी चाहिए। इस घटना की सीबीआई जांच कराये जाने की मांग का उल्लेख करते हुये उन्होंने कहा कि केन्द्रीय जांच एजेंसी की विश्वसनीयता को देखते हुये इस तरह की मांग की जाती है लेकिन सीबीआई को हर मामले की जांच कराने में बहुत अधिक समय लगता है। 

इस मामले में फौरी कार्रवाई करने और पीडितों को छह महीने के भीतर न्याय दिलाने के उद्देश्य से इसे सीआईडी को सौंपा गया है और त्वरित अदालत गठित करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि सीआईडी को 60 दिनों के भीतर आरोप पत्र दाखिल करने के लिए कहा गया है। उन्होंंने भाजपा शासित राज्यों में दलितों पर बढ रहे अत्याचार के विपक्ष के आरोप को बेबुनियाद बताते हुये कहा कि गुजरात में वर्ष 2015 में अपराध के कुल 979 मामले हुये हैं जबकि बिहार में 6367 और उत्तर प्रदेश 8357 मामले हुये हैं। उन्होंने बसपा नेता मायावती को अपशब्द कहे जाने की निंदा करते हुये कहा कि केवल शारीरिक हिंसा पर ही नहीं बल्कि शाब्दिक हिंसा पर भी गौर करना चाहिए और न:न सिर्फ भारत की बल्कि दुनिया की किसी भी महिला के प्रति इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। श्री सिंह के जबाव देने पर कांग्रेस की कुमारी सैलजा ने इस घटना में शामिल सभी 40 लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की लेकिन इसी दौरान गृहमंत्री सदन से चले गये। तभी उप सभापति पी जे कुरियन ने विशेष उल्लेख के लिए नाम पुकारा तो कांग्रेस सदस्य सदन से बहिगर्मन कर चले गये।

कश्मीर में कर्फ्यू जारी, जनजीवन बुरी तरह प्रभावित

$
0
0
curfew-continue-in-kashmir-life-affected
श्रीनगर, 21 जुलाई, जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के शीर्ष कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद श्रीनगर में लगाया गया कर्फ्यू आज 13वें दिन भी जारी रहा वहीं पूरी घाटी में भी लगातार कर्फ्यू की पाबंदिया लागू रहने से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित रहा। पुलिस के एक प्रवक्ता ने अाज यहां बताया कि घाटी में तथा उत्तरी अौर दक्षिणी कश्मीर के सभी प्रमुख शहरों आैर तहसील मुख्यालयों के साथ ही श्रीनगर में कर्फ्यू में कोई ढील नहीं दी गई है अौर सभी पाबंदिया पूर्ववत ही हैं। उन्होंने कहा कि अगले आदेश तक स्थिति पूर्ववत ही रहेगी। सरकार ने कश्मीर के चार जिलाें बारामुला,बांदीपोरा,बड़गाम और गंदेरबल के शिक्षण संस्थानों को आज दोबारा खोलने के अादेश कल दिए थे लेकिन कर्फ्यू की अवधि बढ़ाये जाने के कारण स्कूलों में वीरानगी छायी रही। 

इस बीच श्रीनगर के जिन क्षेत्रों खासकर नातीपाेरा,बादशाह नगर,नौगाम,दिलसोज कालोनी ,पंपोश कालोनी में कल कर्फ्यू हटा दिया गया था, वहां के निवासियों ने बताया कि सुरक्षाबल के जवान उन्हें घरों के भीतर रहने अथवा परिणाम भुगतने की चेतावनी दे रहे हैं। पंपोश कालोनी के एक निवासी ने यूनीवार्ता को बताया कि सुरक्षा बलों के जवान सुबह से ही उन्हें घरों के भीतर रहने की सलाह दे रहे हैं। अलगाववादियों के ‘ब्लैक डे’के आह्वान पर कल कश्मीर घाटी में लोगों ने अपने घरों और सड़कों की बत्तियां बुझा दीं जिसके बाद पूरी घाटी अंधेरे में डूब गई। इसके साथ ही कश्मीर की सभी मस्जिदों में आजादी के समर्थन में नारे भी लगाए गए। अाठ जुलाई को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में बुरहान के मारे जाने के बाद राज्य भर में विरोध प्रदर्शनों और हिंसा की घटनाओं में एक पुलिसकर्मी सहित 46 लोग मारे जा चुके हैं। कश्मीर घाटी में नौ जुलाई से यहां इंटरनेट सेवा बंद हैं और सात दिनों से मोबाइल सेवा भी बंद हैं।

मान ने फेसबुक पर डाली संसद परिसर की वीडियो, जमकर हुई आलोचना

$
0
0
maan-uploads-video-of-parliament-on-facebook
नयी दिल्ली 21 जुलाई, आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद भगवंत मान ने आज संसद के बाहर और भीतर की वीडियोग्राफी करके सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर पोस्ट कर दिया, जिसे लेकर उनकी कड़ी आलोचना हो रही है और इसे संसद की सुरक्षा व्यवस्था के लिए खतरा बताया जा रहा है। श्री मान की ओर से पोस्ट किये गये वीडियो में उन्हें संसद में प्रवेश करते, सुरक्षा प्रक्रियाओं से गुजरते, संसद परिसर की ओर बढ़ते और सदन में सवाल पूछने से जुड़ी प्रक्रिया दिखाई गई है। संवाददाताओं द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या इससे सुरक्षा व्यवस्था को खतरा नहीं है, उन्होंने कहा, “मैं सिर्फ यह बता रहा था कि संसद में कैसे काम होता है। लोगों ने मुझे चुना है। मैं अपनी कार में आया हूं। क्या मेरे वीडियो से संसद खतरे में आ गयी है?” लोकसभा में पंजाब से आप के सांसद श्री मान ने कहा कि क्या संसद में सवाल पूछने की प्रक्रिया की जानकारी देने से संसद को खतरा हो सकता है? 

उन्होंने कहा कि वह कल फिर एक वीडिया डालेंगे। इसके लिए उन्हें नोटिस मिलता है तब देखा जाएगा। भारतीय जनता पार्टी और शिरोमणि अकाली दल के सदस्यों ने वीडियो डालने के लिए श्री मान की कड़ी आलोचना की है। भाजपा की सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष को इस पर संज्ञान लेना चाहिए और उनसे (श्री मान) पूछा जाना चाहिए कि उन्होंने ऐसा क्यों किया ? क्यों न सांसद के तौर पर उनके विशेषाधिकार समाप्त कर दिये जायें? केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि श्री मान भविष्य में ऐसा काम नहीं करेंगे। भाजपा के ही एक अन्य सांसद आर के सिंह ने कहा कि यह बहुत ही गैर-जिम्मेदाराना हरकत है। उन्हें यह सोचना चाहिए था कि संसद भवन पर पहले एक बार हमला हो चुका है। अकाली दल के महासचिव एवं लोकसभा सदस्य प्रेमसिंह चंदू माजरा ने इसे संसद की सुरक्षा व्यवस्था के लिए खतरनाक करार देते हुए कहा कि वह अध्यक्ष और गृ़ह मंत्री के समक्ष यह मुद्दा उठायेंगे।

दुनिया को गुमराह ना करे पाकिस्तान, पीओके से अवैध कब्जा छोड़े

$
0
0
pakistan-not-mislead-the-world-leave-illegal-occupation-of-pok-india
नयी दिल्ली, 21 जुलाई, भारत ने पाकिस्तान पर जम्मू कश्मीर को लेकर बुरी नीयत रखने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि पाकिस्तान कश्मीर से अपना अवैध कब्ज़ा खाली करे और भारत में आतंकवाद एवं हिंसा को उकसाना बंद करे। भारत ने पाकिस्तान में कश्मीर को लेकर आंदाेलन की अगुवाई संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकवादियों से कराये जाने का उल्लेख करते कहा कि एक बार फिर दुनिया देख रही है कि आतंकवाद पाकिस्तान की राष्ट्रनीति का अभी भी हिस्सा बना हुआ है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कश्मीर का पाकिस्तान में विलय दिवस मनाये जाने संबंधी रिपोर्टाें पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, “हमने पिछले दो दिनों में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में जम्मू कश्मीर से संबंधित बयानों, रैलियों और घटनाओं से जुड़ी रिपोर्टों को देखा है। हमने यह भी देखा है कि इन गतिविधियों की अगुवाई संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकवादियों ने की है जिन्होंने ओसामा बिन लादेन और तालिबान नेता अख्तर मंसूर की मौत पर विरोध व्यक्त किया था।” 

श्री स्वरूप ने कहा कि भारत, पाकिस्तान सरकार की ओर से आतंकवादियों, उनकी गतिविधियों को मिलने वाले समर्थन एवं प्रोत्साहन की कठोर भर्त्सना करता है। हम पाकिस्तान से एक बार कहते हैं कि वह हमारे देश के किसी भी हिस्से में आतंकवाद और हिंसा को उकसाना और उसे समर्थन देना बंद करे तथा भारत के आंतरिक मामलों में किसी भी प्रकार की दखलंदाजी से बाज आये। उन्होंने कहा कि ‘कश्मीर का पाकिस्तान में विलय दिवस’ का आयोजन पाकिस्तान के जम्मू कश्मीर के भूभाग पर लालच का पर्दाफाश करता है। भारत मांग करता है कि पाकिस्तान अपने कब्ज़े वाले कश्मीर से अवैध कब्ज़ा हटाये। उसे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर, जिसे वह ‘आज़ाद’ कहता है, में तथाकथित चुनाव कराने के बेमतलब के हथकंडों से अंतर्राष्ट्रीय समुदाय आैर कश्मीरियों को गुमराह करना बंद करना चाहिये। प्रवक्ता ने कहा कि इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के समक्ष मार्च और विरोध प्रदर्शनों की धमकियों के मद्देनजर पाकिस्तान सरकार उच्चायोग, उसके सभी अधिकारियों एवं उनके परिवारों की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करे।

कश्मीर में सामान्य हो रहे हैं हालात : राजनाथ

$
0
0
things-are-normal-in-kashmir-rajnath
नयी दिल्ली, 21 जुलाई,  गृहमंत्री राजनाथसिंह ने जम्मू कश्मीर में आतंकवाद फैलाकर माहौल बिगाड़ने के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराते हुए आज आश्वस्त किया कि वहां के मौजूदा हालात में सुधार हो रहे हैं। जम्मू कश्मीर के मौजूदा हालात पर लोकसभा में कल हुई चर्चा का जवाब देते हुए श्री सिंह ने कहा कि उन्होंने राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से बात की है और उन्होंने भरोसा दिलाया है कि स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है। कई जगह रात का कर्फ्यू हटा दिया गया है और इंटरनेट की सुविधा बहाल कर दी गयी है। श्री सिंह ने कहा कि वह खुद वहां जाकर स्थिति का जायजा लेना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने सुश्री मुफ्ती से बात की और उनसे कहा है कि वह खुद आकर कश्मीर के लोगों से मिलकर उनकी बात सुनना चाहते हैं इसलिए राजभवन की बजाए गेस्ट हाउस में उनके ठहरने की व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री ने उन्हें बताया कि राज्य में हालात सामान्य हो रहे हैं और वह खुद उनसे मिलने के लिए दिल्ली आ रही हैं।

विजेन्दर का करियर तबाह कर दूंगा: आमिर

$
0
0
desto-vijende-caee-ami
नयी दिल्ली, 21 जुलाई, पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश मुक्केबाज आमिर खान ने पेशेवर मुक्केबाजी के लगातार सात मुकाबले में अपराजेय रहने वाले भारत के स्टार प्रो मुक्केबाज विजेन्दर सिंह की चुनौती को मजाकिया बताते हुये कहा है कि वह उनका करियर तबाह कर देंगे। आमिर ने विजेन्दर से मुकाबला करने के बारे में एक टीवी चैनल से कहा,“ विजेन्दर का चैलेंज मुझे बेहद मजाकिया लगा। मैं उसका करियर ताबह कर दूंगा।” दो बार के विश्व चैंपियन आमिर ने हाल ही में अपनी कलाई की सर्जरी करायी है। 29 वर्षीय ब्रिटिश मुक्केबाज ने हाल ही में एशिया पैसिफिक सुपर मिडलवेट चैंपियन बने विजेन्दर को सलाह देते हुये कहा,“ मेरे जैसे बड़े नामों को चुनौती देने से पहले उन्हें चाहिये कि वह अपना अनुभव बढ़ायें। कुछ मुकाबले बेहद महत्वकांक्षी हो जाते हैं।” उन्हानें कहा कि वह विजेन्दर से मुकाबला करना चाहते हैं लेकिन उन्हें कुछ साल रूक कर पहले अनुभव प्राप्त कर लेना चाहिये। 

बोल्ट का रियो में तीसरी बार ‘स्प्रिंट स्वीप’ का लक्ष्य

$
0
0
bolt-goal-third-medal-olympic
सिडनी, 21 जुलाई, दुनिया के सबसे तेज धावक जमैका के यूसेन बोल्ट अपने आठ वर्ष के सुनहरे करियर का समापन अगले महीने रियो डी जेनेरो में होने वाले ओलंपिक खेलों में तीसरी बार ‘स्प्रिंट क्लीन स्वीप’ के साथ करना चाहते हैं। पांच से 21 अगस्त तक ब्राजील के रियो में आयोजित होने वाले ओलंपिक खेल बोल्ट के आखिरी ओलंपिक खेल होंगे। इस युग के महानतम खिलाड़ियों में शुमार मोहम्मद अली, पेले, माइकल जार्डन और जैक निकोलस जैसे लोगों की सूची में पहले ही अपना नाम दर्ज करा चुके हैं। रियो का टिकट हासिल कर चुके बोल्ट ने अाठ वर्षों तक अपना दबदबा बनाकर रखा है और वह अपने आखिरी ओलंपिक खेलों में भी 100, 200 और चार गुणा 400 मीटर रिले रेसाें का स्वर्ण पदक जीतकर तीसरी बार क्लीन स्वीप करना चाहते हैं। अपने 30 वर्ष पूरे करने से एक दिन पहले बोल्ट 20 अगस्त को रियो ओलंपिक स्टेडियम में अपने नौंवे ओलंपिक फाइनल में उतरेंगे। चाेट और अनफिट होने की आशंकाओं को दूर करते हुये बोल्ट ने साफ कर दिया है कि वह रियो में भी उतरने के लिये पूरी तरह से तैयार हैं। दिलचस्प है कि अपने पहले बीजिंग ओलंपिक खेलों में भी बोल्ट ने 22वें जन्मदिन से पांच दिन पहले ही 100 मीटर रेस का स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने 9.69 सेकंड का समय लेकर विश्वरिकार्ड बनाया था। 

बोल्ट के उस प्रदर्शन के बाद जमैकन एथलीट ने पीछे मुड़कर नहीं देखा अौर पूरी दुनिया उनकी मुरीद बन गई। इसके बाद बोल्ट ने 11 विश्व खिताब जीतने के अलावा बीजिंग और 2012 के लंदन ओलंपिक खेलों में तीनों रेसों में स्वर्ण पदक अपने नाम किये। वह वर्ष 2011 में डाएगु मे अपने एकमात्र बड़े खिताब से चूके थे जब उन्हें विश्व चैंपियनशिप के 100 मीटर फाइनल में गलत शुरूआत के कारण रेस से बाहर होना पड़ा था। ओलंपिक खेलों का बड़ा चेहरा माने जाने वाले बोल्ट के रियो ओलंपिक में भी खेलने को लेकर आशंका उस समय गहरा गई थी जब वह हैमस्ट्रिंग चोट के कारण जमैकन ट्रायल से हट गये थे। हालांकि बोल्ट ने रियो का टिकट हासिल करने के साथ ही इन अटकलों को दूर कर दिया है। लेकिन करियर के आखिरी पड़ाव पर पहुंच गये बोल्ट की मौजूदा फार्म और फिटनेस को लेकर यह भी माना जा रहा है कि वह इस बार 100 मीटर में 9.58 सेकंड और 200 मीटर में 19.19 सेकंड के विश्व रिकार्ड को तोड़ नहीं पाएंगे जो उन्होंने 2009 बर्लिन विश्व चैंपियनशिप में बनाया था। 

प्रीति-लिलिमा ने दिलाई अमेरिका पर 2-1 की जीत

$
0
0
india-bet-usa-in-women-hock
मैनहीम(अमेरिका), 21 जुलाई, प्रीति दुबे और लिलिमा मिंज के जबरदस्त गोल की बदौलत भारतीय महिला हॉकी टीम ने पिछली हार का बदला चुकता करते हुये मेजबान अमेरिका को 2-1 से पराजित कर दूसरे मैच में जीत दर्ज कर ली है। भारत को 36 वर्षों बाद महिला हॉकी का ओलंपिक टिकट दिलाने वाली टीम अमेरिका दौरे पर अपनी तैयारियों को आखिरी बार परखने के लिये पहुंची है। पिछले मैच में कड़े संघर्ष के बाद एफआईएच हॉकी चैंपियंस ट्राफी की कांस्य पदक विजेता अमेरिकी टीम से हार के बाद भारतीय महिलाओं ने दूसरे मुकाबले में अपनी गलतियों में व्यापक सुधार दिखाया। 

वहीं मेजबान टीम ने भी अच्छा खेल दिखाया और मैच का पहला क्वार्टर गोल रहित रहा। हालांकि अमेरिका ने इस बार भी पहले बढ़त ली और दूसरे क्वार्टर के 19वें मिनट में जिल विटमर ने पेनल्टी कार्नर पर गोल कर स्कोर 1-0 कर दिया। हाफ टाइम तक दोनों टीमें इसी स्कोर पर रहीं और भारतीय टीम पर दबाव बना। लेकिन दूसरे हाफ की शुरूआत में भारतीय टीम ने कहीं बेहतर खेल दिखाते हुये अमेरिकी डिफेंस को भेदने के कई प्रयास किये और मैच के तीसरे क्वार्टर में प्रीति ने 45 वें मिनट में भारत को बराबरी का गोल दिला दिया। मैच में एक क्वार्टर शेष रहते हुये दोनों टीमों ने विजयी गोल के लिये काफी मौके बनाये और अंतत: फाइनल क्वार्टर में लिलिमा ने 55वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल दाग भारत के लिये विजयी गोल किया। भारत ने 2-1 से मैच जीत दौरे में अपनी पहली जीत दर्ज की। भारत का अगला मैच अब 22 जुलाई को कनाडा के साथ होगा। 

धोनी आस्ट्रेलिया में युवा क्रिकेटरों को तराशेंगे

$
0
0
dhoni-will-tain-outh-in-austelia
नयी दिल्ली ,21 जुलाई, टीम इंडिया के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आस्ट्रेलिया में युवा क्रिकेटरों के साथ अपने अनुभवों को साझा करते हुये उन्हें पूर्व आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज क्रेग मैक्डरमॉट की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में खेल की बारीकियां सिखायेंगे। धोनी को क्रेग मैक्डरमॉट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी का चेहरा और ब्रांड एंबेसेडर बनाया गया है। यह अकादमी आस्ट्रेलिया में युवा क्रिकेटरों के विकास और उन्हें क्रिकेट में दक्ष बनाने की दिशा में काम करती है। भारतीय कप्तान ने इस पर खुशी जाहिर करते हुये कहा कि वह युवा खिलाड़ियों के विकास के लिये कार्यरत इस अकादमी से जुड़कर खासे उत्साहित हैं। यह उनके लिये भारत और आस्ट्रेलिया दोनों के युवा खिलाड़ियों से मिलने और उन्हें प्रेरित करने का एक शानदार मौका होगा। उन्होंने कहा,“ यह मेरे लिये क्रिकेट को कुछ वापस करने का एक बेहतरीन मंच है। सबसे अहम बात यह है कि अकादमी खेल के प्रति उन्मुख बच्चों के लिये शिक्षा और खेल में सामंजस्य बैठाने में सहायक है। 

आस्ट्रेलिया के पूर्व तूफानी गेंदबाज मैक्डरमॉट ने धोनी के अपनी अकादमी से जुड़ने पर खुशी जताते हुये कहा,“ हमें अकादमी के प्रति लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के लिये एक ऐसे चेहरे की जरूरत थी जिसकी वैश्विक स्तर पर पहचान हो और मुझे लगता है कि भारतीय कप्तान इसके लिये सबसे उपयुक्त चेहरा हैं। धोनी के पूरी दुनिया में प्रशंसक हैं । इसके अलावा क्रिकेट के विषय में उनकी गजब की समझ ने भी हमें उनके साथ जुड़ने के लिये प्रेरित किया।” मैक्डरमॉट ने कहा,“ अकादमी के जरिये हम एक ही समय खेल और शिक्षा उपलब्ध करोयेंगे । इसका भारतीय छात्रों को फायदा मिलेगा। वे न केवल भारत में धोनी फाउंडेशन में ट्रेनिंग लेंगे बल्कि इस अकादमी में पढ़ने के लिये आस्ट्रेलिया भी जा सकेंगे।” 

रियो में सायना को पांचवीं, किदांबी को नौवीं वरीयता

$
0
0
saina-th-seed-in-olmpic
नयी दिल्ली ,21 जुलाई, देश की रियो ओलंपिक में सबसे बड़ी पदक उम्मीद स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को बैडमिंटन के एकल मुकाबलों में पांचवी वरीयता दी गयी है। सायना ने पिछले ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था और हाल में आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब लगातार दूसरी बार जीतने के बाद वह एक बार फिर ओलंपिक में पदक की दावेदार हैं। सायना की मौजूदा विश्व रैंकिंग भी पांचवीं है और उन्हें रियो में भी पांचवीं वरीयता दी गयी है। महिला एकल में दूसरी भारतीय खिलाड़ी पीवी सिंधू और पुरुषों में किदांबी श्रीकांत को अपने अपने वर्गों के एकल मुकाबलों में नौवीं वरीयता दी गयी है। सिंधू की विश्व रैंकिंग 10 वीं है और उन्हें नौवीं वरीयता मिली है1 इसके अलावा 11 वीं रैंकिंग के किदांबी श्रीकांत को भी नौवीं वरीयता मिली है। खिलाड़ियों की यह वरीयता गुरुवार को जारी ताजा विश्व रैंकिंग के आधारित है और इसके आधार पर 26 जुलाई को ड्रा निकाला जायेगा। मलेशिया के ली चोंग वेई को पुरुषों में और स्पेन की कैरोलिना मारिन को महिलाओं में शीर्ष वरीयता दी गयी है। तीन युगल वर्गों में किसी भी भारतीय जोड़ी को वरीयता नहीं मिली है क्योंकि इन वर्गों में शीर्ष चार को ही वरीयता दी गयी है।

बिहार में लहराया पाकिस्तानी झंडा, एक महिला गिरफ्तार

$
0
0
pakistaan-flag-in-biha
बिहारशरीफ 21 जुलाई, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा के लहेरी थाना क्षेत्र के खरादी मुहल्ला स्थित एक मकान पर पाकिस्तान का झंडा फहराये जाने से पुलिस और प्रशासन सकते में है । पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि खरादी मुहल्ला स्थित एक मकान की छत पर पाकिस्तानी झंडा फहराया जा रहा है । मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पाकिस्तानी झंडा को जप्त कर लिया है । उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में घर में मौजूद महिला शबाना अनवर को गिरफ्तार किया गया है । श्री आशीष ने बताया कि घर का मालिक जियाउद्दीन रजा खान खाड़ी देश में काम करता है । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है । 

उधर अनवारूल हक के परिवार के लोगों ने बताया कि उनके घर पर पिछले 6 साल से रमजान के महीने में पाकिस्तान का झंडा फहराया जा रहा था । शादी के काफी समय बाद भी बेटा पैदा नहीं होने पर शबाना अनवर ने मन्नत मांगी थी कि बेटा हुआ तो पाकिस्तान जाएंगे। वे लोग पाकिस्तान नहीं जा पाए तो अपने घर पर ही वहां का झंडा फहराने लगे। इस घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हैं । फिलहाल पूरे इलाके में स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है। गौरतलब है कि 15 जुलाई को पटना में मुस्लिम संगठन से जुड़े लोगों ने जाकिर नाईक एवं ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुसलमीन ( एआईएमआईएम ) के अध्यक्ष असदुउद्दीन ओवैसी के समर्थन में जुलूस निकाला था । इस दौरान कुछ लोगों ने पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी की थी । इस मामले में पटना पुलिस ने मधुबनी के मोहम्मद तौफिक को गिरफ्तार किया था। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 22 जुलाई)

$
0
0
निर्वाचन आयोग के कार्यो का समय सीमा में क्रियान्वयन करें

प्रदेश की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सलीना सिंह ने आज वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से फोटो निर्वाचक नामावली, मतदाता सूची के शुद्विकरण कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कार्यो के सम्पादन हेतु जो समय सीमा निर्धारित की है उसका विशेष ध्यान रखते हुए कार्यो को त्रुटिरहित पूर्ण कराएं। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने विदिशा जिले में मतदाता शुद्धिकरण के तहत कराए गए कार्यो की बिन्दुवार जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले के मतदान केन्द्रों का गूगल मेप पर पंजीयन कार्य जारी है जो समय सीमा के पहले पूरा करा लिया जाएगा। जिले की सभी पांचो विधानसभाओं की मतदाता सूची का शुद्धिकरण कार्य जारी है जिसमें ऐसे मतदाता जिनके फोटो की पहचान की जानी है का कार्य अंतिम चरण में है। उन्होंने बताया कि जिले के बीएलओ के पास मतदाता सूची का उपलब्ध डाटा का कम्प्यूटराईजेशन कार्य भी सतत क्रियान्वित है।कलेक्टेªट के व्हीसी कक्ष में इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, एसडीएम श्री आरपी अहिरवार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, समस्त ईआरओ और इलेक्शन सुपरवाईजर मौजूद थे।

आंगनबाडी में दर्ज बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा पर ध्यान दें-कलेक्टर

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने आज आंगनबाडी केन्द्रों के माध्यम से दी जाने वाली सुविधाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि आंगनबाडी में दर्ज बच्चों के लिए प्रारंभिक शिक्षा के भी प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं ताकि छह वर्ष की आयु के उपरांत स्कूलों में दाखिला लेते के पहले बच्चे प्रारंभिक शिक्षा से भलीभांति प्रशिक्षित हो जाएं। उन्होंने आंगनबाडी केन्द्रों में दर्ज बच्चों के आधार पंजीयन हेतु क्रियान्वित अभियान की भी बिन्दुवार समीक्षा की।कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि आंगनबाडी केन्द्रों में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति हो इसके लिए स्थानीय स्तर पर रणनीति तय की जाएं। आवश्यक हो तो ग्रामीण स्तर पर प्रेरकों को भी इस कार्य में जबावदेंही सौंपी जाएं।कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जिले के सभी आंगनबाडी केन्द्र शासकीय भवनों में संचालित हो इसके लिए स्कूलों में आवश्यकतानुसार अतिरिक्त कक्षो का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले की ऐसे शेक्षणिक संस्थाएं जहां दस से कम बच्चे दर्ज है उन्हें समीप के स्कूलों में स्थानांतरित किया जा रहा है ऐसी स्थिति में रिक्त होने वाले शासकीय स्कूल भवनों का आवंटन उस ग्राम की आंगनबाडी केन्द्र को सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जाएगा। जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य ने कहा कि जिले के सभी ऐसे बच्चे जो आंगनबाडी में दर्ज है उनका  आधार कार्ड बनाया जाना है इसके लिए आंगनबाडी केन्द्रो को टेबलेट मुहैया कराए गए है जिन दूरस्थ आंगनबाडी केन्द्रों में मोबाइल कनेक्टिविटी की समस्या है उन केन्द्रों पर मशीन भेजकर आधार पंजीयन के कार्य को पूरा कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को जिला प्रशासन के माध्यम से टेबलेट उपलब्ध कराए गए है। जिसका वे उपयोग कर आधार पंजीयन के लंबित कार्य को समय सीमा में पूरा करें। इस कार्य में जिनके द्वारा कोताही बरती जाएगी उनका वेतन आहरण नही किया जाएगा। उन्होंने सांझा चूल्हा के कार्यो की भी अद्यतन जानकारी संबंधितों से प्राप्त की। बैठक के दौरान आधार पंजीयन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। जिला पंचायत के सभागार कक्ष में हुई इस बैठक अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती विनीता कस्बा समेत विभागीय अधिकारी एवं अमला मौजूद था।

छात्रावासी बच्चों को बेहतर सुविधाएं दें-कलेक्टर श्री ओझा

vidisha news
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने आज आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावास अधीक्षकों की बैठक आहूत कर उन्हें स्पष्ट निर्देश दिए कि वे छात्रावास परिसर में रहना सुनिश्चित करें। शासन द्वारा छात्रावासी बच्चों के लिए जो सुविधाएं मुहैया कराई जाती है उसका अक्षरशः पालन कर छात्रावासी बच्चों को दिलाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि छात्रावासों की क्रास मानिटरिंग के लिए जिलाधिकारियों को दायित्व सौंपे जाएंगे। उन्होंने कहा कि छात्रावास में रह रहे बच्चों की देखभाल अपने बच्चों के अनुरूप करने की सलाह दी। उन्होंने बच्चों से मधुर संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं से अवगत होते हुए निराकरण की पहल करने और छात्रावासों में रह रहे बच्चों में प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति रूझान बढ़े इसके लिए जिला मुख्यालय पर चल रही नई रोशनी एक पहल की तर्ज पर छात्रावासों में भी प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारियां कराई जाएं ताकि छात्रावासी बच्चे सामान्य वर्ग के बच्चों के अनुरूप प्रतियोगी परीक्षाओं में स्थान हासिल कर सकें। इसके लिए उन्होंने स्थानीय स्तर पर शैक्षणिक प्रबंध कर कोचिंग शुरू करने की सलाह दी। कलेक्टर श्री ओझा ने इस दौरान छात्रावासों के अधीक्षकों से वन-टू-वन संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुना और निराकरण हेतु आवश्यक निर्देश दिए। आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक कार्यालय में हुई इस बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, जिला संयोजक श्री विवेक पांडे समेत विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 22 जुलाई)

$
0
0
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का शुभारंभ नसरुल्लागंज से 
  • मुख्यमंत्री ने किया 16करोड़ से अधिक के दस कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास 

sehoe-news
सीहोर जिले के नसरुल्लागंज तहसील मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले मे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का शुभारंभ किया।उन्होंने अपने संबोधन मे कहा कि  जिले मे एक लाख पाँच हजार पात्र महिलाओं को इस योजनान्तर्गत निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदाय किए जाएंगे।यह योजना महिलाओं के स्वास्थ्य संवर्धन तथा पर्यावरण औऱ वन संरक्षण मे महती भूमिका निभाएगी।उन्होंने कहा कि ये कनेक्शन पूर्णतःनिःशुल्क हैं यदि कोई गडबड करेगा तो कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी सीधे सीएम हाउस शिकायत करें।उन्होंने इस अवसर पर सांकेतिक रूप से कनेक्शन वितरित भी किए।मुख्यमंत्री ने शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि अब आर्थिक विपन्नता उच्च शिक्षा मे बाधक नही होगी 15अगस्त से एक योजना प्रारंभ कर रहा हूँ जिसमें सभी वर्ग के पात्र बच्चों की उच्च तकनीकी व व्यावसायिक शिक्षा का खर्च शासन वहन करेगा।उन्होंने कहा कि शीघ्र ही बुदनी विधानसभा के प्रत्येक गांव और घर मे नलजल योजना के माध्यम से नर्मदा जल उपलब्ध कराया जाएगा।श्री चौहान ने कहा कि पात्र लोगों को आवास पट्टा वितरण का कार्य जारी है 2022तक प्रदेश मे कोई आवासहीन नही रहेगा।उन्होंने बताया कि फसल बीमा योजना का लगभग 4300करोड़ रुपया शीघ्र ही कृषकों को दिया जाएगा।उन्होंने छात्राओं की माँग पर लाडकुई महाविद्यालय की सीट 120से बढाकर 200करने की घोषणा कीएउन्होंने नीलकंठएमंडीए आँवलीघाट और छीपानेर मे घाट निर्माण के आश्वस्त करते हुए बताया कि नर्मदा संरक्षण हेतु 1500करोड़ रुपये लागत की कार्ययोजना बनाई गई है।उन्होंने कहा कि संपूर्ण प्रदेश एक वृहद परिवार की तरह सभी की सक्रिय सहभागिता से ही समग्र विकास संभव होगा ।मुख्यमंत्री उपस्थित जनसमूह को स्वच्छताए शिक्षाए बेटी बचाने एंव पर्यावरण संवर्धन हेतु कम से कम एक पौधा लगाने की शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री ने  हाल ही मे जनपद की खुले से पूर्णतःशौच मुक्त 22 पंचायतों के सरपंचो का सम्मान भी किया।कार्यक्रम मे1025हितग्राहियों को आवासीय पट्टेए 2000 को गैस कनेक्शन प्रदान किए गये।कार्यक्रम को वनविकास निगम के अध्यक्ष श्री गुरू प्रसाद शर्मा ने भी संबोधित किया।

16करोड़ से अधिक के10विकास कार्यों का लोकार्पण एंव शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने 12करोड़88लाख62हजार रुपये लागत के चार कार्यों यथा 7करोड़90लाख रुण्की नसरुल्लागंज जल आवर्धन योजनाए4करोड़58लाख रु का तिलाडिया से खड़गाँव मार्ग सेतु तथा 20.20लाख रुण्की लागत से निर्मित दो उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन सिंहपुर और भिलाई का लोकार्पण किया।उन्होंने3करोड़85लाख रुण्के 6कार्यों का शिलान्यास भी किया इनमे चकल्दी मे 80लाख रुण् का ग्रामीण क्रीड़ांगनएशाण्हाई स्कूल भवन डाबरी लागत 123लाख रुण्तथा गोपालपुर आदिवासी बालक छात्रावास;50सीटरद्धलागत 87लाख रुण् मुख्य हैं।कार्यक्रम का प्रतिवेदन कलेक्टर ड़ाण्सुदाम खाड़े ने प्रस्तुत किया तथा संचालन मंडल अध्यक्ष श्री लखन यादव ने किया।कार्यक्रम मे प्रदेश के लोक निर्माण एवं विधि और विधायी कार्य मंत्री जिला प्रभारी मंत्री ठाकुर रामपाल सिंहए मार्कफेड अध्यक्ष श्री रमाकांत भार्गवएवेयर हाउसिंग कारपोरेशन के अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह राजपूतएलघु वनोपज संघ उपाध्यक्ष श्री राम नारायण साहूए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठाएजनपद अध्यक्ष श्रीमती दुलारी बाईएनगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती अनीता राजेश लखेरा जिला भाजपा अध्यक्ष श्री रघुनाथ सिंह भाटी सहित अन्य जनप्रतिनिधिए एसपी श्री मनीष कपूरिया तथा अन्य शासकीय सेवक और बडी संख्या मे स्थानीय जन उपस्थित थे।

बिजली उपभोक्ता बिल के साथ रसीद अवश्य प्राप्त करें

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं से अधिकृत बिल भुगतान केन्द्रों पर ही नगद भुगतान कर उसकी रसीद प्राप्त करने को कहा है। कम्पनी ने यह व्यवस्था लागू की है कि प्रत्येक उपभोक्ता, जो बिजली का बिल केश काउंटर पर जमा करता है, उसे बिल भुगतान की रसीद मिले। इंटरनेट या नेट-बैंकिंग से ऑनलाइन बिल जमा करने से बिल भुगतान की रसीद का प्रिंट उपभोक्ता को रखना चाहिये या फिर भुगतान की रसीद को कम्प्यूटर सिस्टम में सुरक्षित रख लेना चाहिये। कम्पनी ने कहा है कि अधिकांशतः उपभोक्ता नियत तिथि का इंतजार करते रहते हैं और नियत तिथि पर भुगतान करने पहुँचते हैं तो उन्हें लम्बी लाइन का सामना करना पड़ता है। उपभोक्ताओं से अपील की गयी है कि वे नियत तिथि से पूर्व बिल का भुगतान करें।

निःशक्त छात्र-छात्राओं हेतु प्रीमैट्रिक स्कालरशिप एवं 
  • पोस्ट मैट्रिक एवं टॉप क्लास स्कालरशिप के आवेदन ऑनलाईन होंगे

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों में शिक्षा प्राप्त कर रहे जिले के शासकीय/अशासकीय संस्थाओं में अध्ययनरत निःशक्त छात्र-छात्राओं को भारत सरकार की छात्रवृत्ति से लाभान्वित किया जाना है। विद्यालय में अध्ययनरत निःशक्त छात्रों की जानकारी चाही गई थी जो कि आज दिनांक तक अपेक्षित है। निःशक्त छात्रवृत्ति प्राप्त करने हेतु विद्यार्थियों को समस्त कार्यवाही,आवेदन आनलाईन करना अनिवार्य होगा। इस हेतु भारत सरकार की मार्गदर्शिका विभाग की बेवसाईट ीजजचध्ध्ेवबपंसरनेजपबेण्उचण्हवअण्पद पर भी उपलब्ध है। सेन्ट्रल सेक्टर स्कीम के तहत् निःशक्तजनों हेतु स्कालरशिप प्राप्त करने के संबंध में आवेदनकर्ता को भारत सरकार की बेवसाईट ीजजचध्ध्ेवीवसंतेीपचेण्उचण्हवअण्पद पर क्लिक करना होगा। ऑनलाईन आवेदन करने पर, संबंधित प्राचार्य द्वारा अनुशंसा सहित आवेदन पत्र उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण को भेजेंगे। भारत सरकार द्वारा निःशक्त विद्यार्थियों के लिए कक्षा 9वीं से 10 वीं के लिए प्रीमैट्रिक स्कालरशिप एवं 11वीं से उपर पोस्ट मैट्रिक शासकीय एवं मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षण प्राप्त करने वाले निःशक्त विद्यार्थियों की निर्धारित प्रारूप में जानकारी भेजे। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 22 जुलाई)

$
0
0
लुट हत्या डकेती के तीन आरोपी पुलिस की गीरफ्त मे

jhabua news
पिटोल--- करिब 6 साल तीन माह के लम्बे अन्तराल के बाद पिटोल पुलिस ने कल्याणपुरा थाना क्षैत्र के रुनखेडा के जंगलों में दिनांक 14 मार्च 2009 को दो वन रक्षकों के हुवे विभत्स हत्याकांड के आरोपि व पांच पांच हजार के ईनामी अन्तराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को 21 जुलाई को ग्राम काछला में धर दबोचा। आरोपियों ने अलग अलग जगहों पर तकरीबन 19 जगह लुट, डकैती, हत्या, डकैती संग हत्या व जेल से फरार होने जैसे संगीन व गम्भीर किस्म के अपराध किये है। खुंखार एवं र्दुदांत किस्म के एक ही परिवार के इन आरोपियों को पकडने की इस कार्यवाही को पुलिस की बडी कार्यवाही माना जा रहा है। आरोपियों के विरुद्ध राजस्थान में एक पुलिस जवान व महाराष्ट्र में एक सब इन्सपेक्टर की पिस्टल छुडाकर भागने का मामला भी दर्ज है। पकडे गऐ आरोपि सबुर पिता बदिया भुरिया तथा फकरु पिता बदिया भुरिया ने अपने साथी सतुर तथा गमरु के साथ मिलकर ग्राम काछला में फारेस्ट गार्ड कैलाष बिलवाल निवासी घाटीया ओर रामचंद्र गरवाल थांदला की नृषंस हत्या कर दी थी जिस पर तत्कालीन पुलिस अधिक्षक ने पांच पांच हजार रुपऐ के नगद पुरुस्कार की घोषणा की थी। एक अन्य आरोपि दुबलिया उर्फ दुबला उर्फ राकेष पिता पारु भुरिया को भी पुलिस ने अपनी गिरफत में लिया है।

यहां पर भी है अपराध दर्ज
आरोपि सबुर भुरिया,फकरु भुरिया व सतुर भुरिया व गमरु पर राजस्थान के कोटा में एक पुलिस जवान की हत्या कर डकेती करनें का आरोप है। वहां आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 167/95 धारा 395,396,397के तहत प्रकरण पंजीबद्ध है। तीनों आरोपियों पर 2006 में महाराष्ट्र के थाना ठाणे में डकेती व महाराष्ट्र पुलिस के सब इन्सपेक्टर की 9 एमएम पिस्टल छुडाकर भागने के अपराध के साथ ही नासिक,विरार,बम्बई ग्रामीण,बम्बई ष्षहर, गुजरात के बलसाड आदि जगहों पर 90/07,300/07, 301/07 धारा 395,397 के मामले नामजद है। उक्त आरोपि बम्बई जिला थाणे में पुलिस हिरासत से आज दिनांक तक फरार है। आरोपियों ने मेघनगर की फेक्ट्रीयों से तांबा तथा पीतल की चोरी के अपराध भी घटित किये है जिनमें ये आज तक फरार है। उल्लेखनिय है कि प्रोफेषनल हो चुके ये अपराधी अपराध के बाद पुलिस गिरफत से बचने के लिये अपना स्थान परिवर्तन कर लेते थे। रुनखेडा की वारदात के बाद इन्होने रायसेन म.प्र. के थाना नुरगंज में अपना ठिकाना तराषा जहां पर भी संपत्ति संबंधी घटनाऐं की पुलिस द्वारा दबिष देने पर पुलिस पर भी हमले किये। जिस पर रायसेन के थाना नुरगंज में धारा 307,353,332,147,148,149,के मामले होकर पांच पांच हजार के नगद पुरुस्कार की घोषणा है।
  
आरोपियों पर 19 नामजद अपराध
उक्त जानकारी देते हुवे अनुविभागीय अधिकारी एसआर परिहार ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध अब तक 19 गंभीर अपराध नामजद दर्ज है जिनमें 10 डकैती के अपराध,5 पुलिस पर प्राण घातक हमला,व 03 पुलिस हिरासत से फरार होने के मामले अलग अलग प्रांतों में दर्ज है।
       
खुंखारों की चुनौती को इन्होने स्वीकारा ......
लगातार गंभीर अपराधों के जरिये  दहषत फेलाकर पुलिस को चुनोति दे रहे अपराधियों की चुनोती को इस टीम ने किया स्वीकार 21 जुलाई गुरुवार को उप निरीक्षक आषुतोष मिठास,सउनि माधवराम षर्मा,प्रआर.षिवकुमारषर्मा,रविवर्मा,मुनेन्द्र कुषवाह लालसिंह,आरक्षक पवन चैहान, सुनिल धाकड,व चालक तानसिंह ने काछला के अपने खेतो में काम कर रहे आरोपियों की घेराबंदी कर इन्हें धर दबोचा। हस्ट पुस्ट षरीर के धनी आरोपियों ने पुलिस से अपने को बचानें के लिये हाथापाई कर हरसंभव प्रयास किये किन्तु अबकी बार पुलिस के आगे उनकी नहीं चली।

जिला कांग्रेस कार्यालय में मनाई जाएगी अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की 111 वी जयंति

झाबुआ। अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की 111 वी जयंति पर जिला कांग्रेस द्वारा भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हे स्मरण किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भटट ने बतााय कि दिनांक 23 जुलाई शनिवार को पुर्वाहन 11 बजे स्थानीय जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर समारोह पूर्वक शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंति मनाई जाएगी। इस अवसर पर पूर्व जिला कांग्रेस, महिला कांग्रेस, ब्लाॅक कांग्रेस, शहर कांग्रेस, सेवादल , युवक कांग्रेस, एनएसयूआई, किसान कांग्रेस, पूर्व विधायकगण, जनप्रतिनिधिगण एवं विभिन्न मोर्चा संगठनों के पदाधिकारी पंच, सरपंच, तडवी, कांग्रेस कार्यकर्ता एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे। श्रीभटट ने बताया कि ब्लाॅक स्तर पर भी यह कार्यक्रम बडी धुम-धाम से मनाया जावेगा।

कलेक्टर की पहल पर पेषनरांे को मिलने लगी दवाईयां

झाबुआ । जिला पेंशनर एसासिएशन के अध्यक्ष रतनसिंह राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला चिकित्सालय झाबुआ से पंेशनरों को माह जुलाई में उन्हे मिलने वाली जीवनरक्षक दवाईया सिविल सर्जन के  निर्देश पर रेडका्रस सोसायटी से मिलना बंद हो गई थी । इस समस्या को लेकर पेंशनर एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर डा. अरूणागुप्त से भेट करके पेंशनरो का पक्ष प्रस्तुत किया था जिस पर कलेक्टर डा. अरूणागुप्ता ने तत्काल संज्ञात लेते हुए सिविल सर्जन डा. बीएस बघेल को पंेशनरों को पूर्ववत रेडका्रस सोसायटी के मेडिकल शाप से दवाईया देने के निर्देश के पालन में रेडका्रस मेडिकल शाप से गुरूवार से पंेशनरों को दवाईयांे का प्रदाय करना फिर से शुरू कर दिया है । जिला पेंशनर एसोसिएशन के रतनसिंह राठौर, बालमुकुन्दसिंह चैहान, पुष्पेन्द्रव्यास, एमसीगुप्ता, राजेन्द्र सोनी,बीएल साकी, पीडी रायपुरिया ने कलेक्टर डा. गुप्ता का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया है ।

बैंक आॅफ बडौदा द्वारा ‘‘पशु स्वास्थ्य परीक्षण शिविर‘‘ का आयोजन किया गया

झाबुआ । बैंक के 109 वें स्थापना दिवस के अवसर पर बैंक आॅफ बडौदा द्वारा ग्राम खुटाया कल्लीपुरा में पशु स्वास्थ परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पशु चिकित्सा सेवा विभाग के ग्राम सहयोग से आयोजित किया गया जिसमें स्थानीय एवं आस-पास के लगभग 150 से अधिक पशुओं का उपचार किया गया। बैंक एवं विभाग द्वारा आयोजित शिविर में पशुओं के लिए निःशुल्क दवाऐं वितरित की गई एवं बीमारियों से बचाव हेतु टीकाकरण भी किया गया। शिविर में उपस्थित कृषकों को पशु उपचार के तरीके की जानकारी पशु चिकित्सक डाॅ. शुक्ला द्वारा दी गई एवं कृषकों को पशु पालन व्यवसाय को अपनाने हेतु प्रोत्साहित किया। अग्रणी जिला प्रबंधक श्री प्रतेश पांडे द्वारा बैंक से कृषकों को मिलने वाली योजनाओं तथा प्रधानमंत्री बीमा योजनाओं की जानकारी दी गई। बैंक के मुख्य प्रबंधक श्री आर.एस.मीणा द्वारा बैंक के 108 वर्षो के स्वर्णिम इतिहास का उल्लेख करते हुऐ ज्यादा लोगो को बैंक से जुडने का आव्हान किया। इस अवसर पर कृषि विभाग के अधिकारी श्री मुकेश झणिया एवं दिनेश भूरिया द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी भी दी गई तथा उपस्थित अऋणी कृषको की फसलों का बीमा भी किया गया।

स्वयं सहायता समूह बच्चों को टिंफिन में खाना दे- कलेक्टर
  • कलेक्टर ने चैपाल में दिये निर्देश

jhabua news
झाबुआ। कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी, एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने रामा ब्लाक के ग्राम वाग्लावाट में चैपाल लगाकर ग्रामीणो से समस्याएॅ सुनी एवं समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।  चोैपाल में ग्रामीणो से पूछा कि राशन मिलता है या नहीं, आंगनवाडी रोज खुलती है या नहीं, बंटवारे/नामांतरण के प्रकरण तो लंबित नहीं है। स्कूल में मध्यान्ह भोजन मिलता है या नहीं/ पेयजल की कोई समस्या तो नहीं है। पेंशन सभी को मिलती है या नहीं मुख्यमंत्री/इंदिरा आवास, कपिल धारा कूप की राशि तो शेष नहीं है। ग्राम वाग्लावाट ब्लाक रामा में आयोजित चैपाल में कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने स्वयं सहायता समूह संचालक को निर्देशित किया कि आंगनवाडी केन्द्र के बच्चों को तीन बार भोजन देना है। सुबह नाश्ता, दोपहर में खाना एवं सायं का खाना उसे टिंफिन में देना है ताकि वो अपने घर जाकर खाये। सभी बच्चों को टिफिन खरीदकर देने के निर्देश भी समूह संचालक को दिये। चैपाल में सीडीपीओ महिला एवं बाल विकास को सभी बच्चो के आधार कार्ड बनवाने के लिए निर्देशित किया। चैपाल में एसडीएम श्री अली सीईओ जनपद श्री टांक जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री जमरा आपूर्ति अधिकारी श्री बरडे सहित शासकीय सेवक उपस्थित थे।

दिव्यांग छात्राओं को आई.टी.आई में प्रवेश कराये जाने में आॅन लाइन आवेदन से छूट

झाबुआ । श्रवण बाधित/दृष्टिबाधित दिव्यांग को आईटीआई में प्रवेश हेतु आॅनलाईन प्रकिया से छूट प्रदान करने हुए ऐसे दिव्यांग जिन्होने पूर्व में आवेदन किया है तथा प्रवेश नहीं लिया अथवा ऐसे दिव्याग जिन्होने आॅनलाॅईन आवेदन नहीं किया है, ऐसे समस्त दिव्यांग अभ्यर्थियों हेतु 25 जुलाई 2016 को प्रातः 11.00 बजे आईटीआई में प्रवेश कराए जाने हेतु सामाजिक न्याय विभाग द्वारा आईटीआई गोविन्दपुरा भोपाल में उपस्थित कराया जा रहा है। ऐसे दिव्यांग छात्र/छात्रा जो कक्षा 10 वी उत्तीर्ण कर चुके है तथा आईटीआई में प्रवेश के इच्छुक है,से सम्पर्क कर 23 जुलाई 2016 तक उनकी जानकारी तथा मोाबाईल नंबर सामाजिक न्याय विभाग झाबुआ को ईमेल-चेूरीं/दपबण्पद  पर तथा इस हेतु श्री आर.एस.मण्डलोई संयुक्त कलेक्टर झाबुआ को मोबाईल नंबर-9755096055 अथवा श्री गजेन्द्र सिंह पंवार को 9977469973 नम्बर पर सम्पर्क कर आईटीआई में प्रवेशित कराए जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग एवं जिला शिक्षा अधिकारी को कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने निर्देशित किया।

प्राचार्य शा.हाईस्कूल रोटला विकास खण्ड रामा को नोटिस जारी

झाबुआ । कन्या आश्रम कोकावद अन्तर्गत पदस्थ कर्मचारियों में से श्री खुमसिंह वास्केल, शिक्षाकर्मी वर्ग-3 अपने कर्तव्य से विगत वर्षों के साथ ही 16 जून 2016 से अनाधिकृत रूप में प्रभार सौपे जाने की अवधि के उपरांत भी निरीक्षण के दौरान 22 जून 2016 तक अनपुस्थित पाये गये इस आधार पर इन्हें निलंबित किया गया एवं श्री खुमसिंह वास्केल, शिक्षाकर्मी वर्ग-3 की अपेक्षित जानकारी देने मे लापरवाही बरतने के कारण सीईओं जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी ने श्री आर पी.बोहरे प्राचार्य शा.हाईस्कूल रोटला विकास खण्ड रामा को नोटिस जारी कर 3 दिवस में समक्ष में तलब किया है।

अपहरण कर किया बलात्कार 

 झाबुआ । फरियादिया ने बताया कि वह बरवेट सामान लेने जा रही थी। कि आरोपी सरदार पिता दीता अजनार, साधु पिता दीता अजनार, निवासीगण आम्बा के जिसमें आरोपी सरदार आया व बोला कि तेरी मौसी ने बुलाया हे, कहकर जबरदस्ती मो0सा0 पर बिठाकर आम्बा ले गया व आरोपी साधु के सुपुर्द कर दी, आरोपी साधु ने जबरन बलात्कार किया व 03 माह तक औरत बनाकर रखा। प्रकरण को थाना रायपुरीया के अपराध क्र. 240/16 धारा 363,366,376 भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

स्कुल मे हुई प्रिंटर की चोरी 

झाबुआ । फरियादी राकेष पिता हुकमा मेंडा, निवासी बुधाषाला ने बताया कि अज्ञात बदमाष षासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुंदनपुर के आॅफिस गेट का ताला तोडकर अंदर प्रवेष कर प्रिंटर एचपी0 का बेटरी एक्साईड कंपनी की एवं 02 प्लास्टिक की कु र्सीया चुराकर ले गये। प्रकरण को थाना रानापुर के अपराध क्र. 291/16 धारा 457,380 भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आम्र्स एक्ट मे देशी कट्टा कारतुस जप्त

झाबुआ । आरोपी राकेष पिता रेवसिंह अलावा निवासी काकडवा टांटा जिला धार के अवैध कब्जे से एक 12 बोर का देषी कटटा व एक जिंदा कारतुस जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण को थाना कोतवाली झाबुआ के अपराध क्र. 489/16 धारा 25-(1) व 27 आम्र्स एक्ट में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बिहार : नगर परिषद के कुव्यवस्था के खिलाफ भाजपा ने किया धरना-प्रदर्षन

$
0
0
sahasa-news
शुक्रवार को पूर्व विधायक डा.आलोक रंजन के नेतृत्व में नगर परिषद क्षेत्र में व्याप्त अराजकता, कुव्यवस्था व आम लोगों की समस्याओं के निदान नहीं होने के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर परिषद कार्यालय का घेराव कर धरना-प्रदर्षन किया। इस मौके पर पूर्व विधायक ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र अन्तर्गत जल जमाव की समस्या, सड़क सहित गली मुहल्ला में दुर्गन्ध युक्त कचरा जमा पड़ा है। नाले की नियमित रूप से सफाई नहीं की जाती है। अतिक्रमण से होने वाली जाम की समस्या से लोग परेषान हैं। उन्होंने कहा कि नगर परिषद कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। इसे आम लोगों की समस्या से कोई सरोकार नहीं है। नगर परिषद के द्वारा भेपर लाईट व कचरा उठाने के लिये खरीद किये गये प्लास्टिक के डब्बे में भारी लूट खसोट हुई है। उन्होंने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेष राम को आम लोगों की समस्या से जुड़ी सोलह सूत्री मांगों की सूची सौंपते हुए एक महिना के अन्दर समस्याओं के निदान का अल्टीमेटम दिया। पूर्व विधायक ने कहा कि आज का धरना प्रदर्शन व कार्यालय में तालाबन्दी एक सांकेतिक चेतावनी है। यदि उनकी मांगों को समय रहते पूरा नहीं किया गया तो आम जनता के सहयोग से भाजपा उग्र आन्दोलन करेगी। 

इसके पूर्व भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर परिषद के कर्मियों को कार्यालय से बाहर निकाल कर मुख्य गेट पर तालाबन्दी कर दिया और मुख्य गेट के समीप धरना पर बैठ गये। निवर्तमान विधायक के नेतृत्व में सोलह सूत्री मांगों की सूची सौंपते हुए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से जल जमाव के निदान की तत्कालिक उपाय करने एवं स्थायी समाधान के लिये पूर्व में सरकार द्वारा तैयार डीपीआर को स्वीकृति दिलाने, जल जमाव से टूटे सड़क को यातायात करने के लायक बनाने, शहर के कई जगहों पर कचड़ा जमा होने के कारण दुर्गन्ध फैलने से महामारी की आषंका को देखते हुए तत्काल कचड़ा हटाने व ब्लिचिंग पाउडर, डीडीटी का नियमित छिड़काव करने की मांग की गयी है। इसके अलावा वर्षों से बन्द पड़े फागिंग मषीन चालू करने की मांग के साथ ही सब्जी बाजार रोड का नियमित सफाई कराने की मांग की गयी। पूर्व विधायक ने नगर विकास विभाग के द्वारा नगर की सफाई के लिये एनजीओ के माध्यम से कराने का आदेष दिया गया उसके बावजूद आज तक एनजीओ को कार्य नहीं सौपा गया, नगर क्षेत्र में नियमित रूप से कार्यरत सफाई कर्मी की सूची सूचना पट पर प्रकाषित करने की भी मांग की। सूची में नगर परिषद पर आरोप लगाया गया कि मलीन बस्ती योजना में तेरह वार्डों के लिये सरकार ने 840 लाभुकों को स्वीकृति दी गयी। इस सूची में पदाधिकारियों द्वारा लाभुकों से 25 से 50 हजार रूपये की उगाही की गयी और इसमें 50 फीसदी लाभुक अमीर लोग हैं। अभी तक 25 फीसदी लाभुकों का घर नहीं बना और प्रथम, द्वितीय व तृतीय किष्तों का भुगतान कर दिया गया है उसकी भी जांच करने की मांग की गयी है। सोलह सूत्री मांगों की प्रतिलिपि नगर विकास विभाग के सचिव, कोषी प्रमंडलीय आयुक्त व जिलाधिकारी सहरसा को भी प्रेषित कर कार्रवाई करने की मांग की गयी है।

भाजपा जिलाध्यक्ष माधव चैधरी की अध्यक्षता में आयोजित धरना प्रदर्षन कार्यक्रम में भाजपा उपाध्यक्ष दिवाकर सिंह, विनय झा, फ्रेण्डस आफ आनन्द के जिलाध्यक्ष अजय सिंह बबलू, व्यवसाय मंच के जिलाध्यक्ष राजीव रंजन साह, प्रवक्ता षिव भूषण सिंह, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मिहिर झा, समिति सदस्य पंकज कुमार सिंह, मुखिया षिवेन्द्र सिंह जीषु, अभिजीत आनन्द, कुमार शवेताम्वर, रंजीत चैधरी, शक्ति गुप्ता, विनय प्रकाष, बिजय गुप्ता, युगल किषोर, रौषन गांधी, कैलाष भगत, मनीष चैधरी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।  

बेगूसराय : आपसी सूझबूझ से करें मामले का निपटारा

$
0
0
dm begusaai
प्रद्योत कुमार,बेगूसराय। रिफाइनरी टाउनशिप अंतर्गत जुबली हॉल में नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधिगण, सरपंच एवं उपसरपंच को जिलाधिकारी बेगूसराय मो नौशाद युसूफ ने संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम कचहरी में किसी भी विवादित मामले का निपटारा आपसी सहमति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से कर लेना बेहतर होगा।ग्राम कचहरी पंचायतीराज का एक ऐसा सशक्त माध्यम है जिसके द्वारा लोकहित में कार्य करते हुए समाज को अच्छा वातावरण दिया जा सकता है।ग्राम कचहरी में छोटे मोटे विवाद जो आगे चलकर बड़ा रूप ले लेता है उसका निपटारा सहज ही किया जा सकता है।इस एक दिवसीय ज़िला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वेबकास्टिंग के द्वारा नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों  का मार्गदर्शन किया।आरक्षी अधीक्षक,बेगूसराय ने कहा कि आपराधिक मामले में भी ग्राम कचहरी को कुछ एक आई पी सी,धाराओं कार्य करना है जिसकी चर्चा उनहोंने की।ग्राम कचहरी को प्रशासनिक सहयोग आवश्यकतानुसार मिलता रहेगा।ज़िला के अन्य पदाधिकारीगण भी इस मौके पर मौजूद थे।

माधुरी ने बाॅलीवुड हीरोइनों को डांसिंग ट्रिब्यूट दिया

$
0
0
एंड टीवी सो यू थिंक यू कैन डांस के ग्रांड फिनाले एपिसोड बहुत बेहतरीन होने जा रहा है। हमें सुनने में आया है कि जज माधुरी दीक्षित गानों की मेडले पर परफाॅर्म करेंगी और उन्हें अपने जमाने की प्रतिद्वंदी हीरोइन श्रीदेवी को सम्मान देते दिखाया जायेगा। माधुरी को ‘दीवानी मस्तानी‘, ‘हमको आजकल‘ आदि जैसे कुछ बेहद चर्चित गानों पर परफाॅर्म करते देखा जायेगा। लेकिन शो का सबसे यादगार पल वह होगा, जब अभिनेत्री एक और अदाकारा श्रीदेवी को सम्मान देंगी और उनके मशहूर गानों ‘मेरे हाथों में नौ नौ चूड़ियां हैं‘ पर डांस करेंगी। रिहर्सल के दौरान माधुरी ने जब अपना परफाॅर्मेंस समाप्त किया, तब पूरा सेट तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज गया। हर कोई उनके परफाॅर्मेंस को देखकर मंत्रमुग्ध था। एक्ट को कोरियोग्राफर गीता कपूर ने तैयार किया है और फिनाले एपिसोड में सबसे पहले माधुरी इसे पेश करेंगी।
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images

<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>
<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596344.js" async> </script>