Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live

बेगूसराय (बिहार) की खबर (23 जुलाई)

$
0
0
एहतियात के तौर पर मुंगेर आयुक्त के निर्देश

begusaai-news
प्रद्योत कुमार,बेगूसराय।हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जब बाढ़ आने की संभावना है या बाढ़ की ख़तरा से निपटने के लिए ज़िला प्रशासन बेगूसराय को एहतियात के तौर पर आयुक्त,मुंगेर प्रमंडल श्री नवीन चंद्र झा ने कई निर्देश दिए।बरसात के आते ही बारिश की तरह विभागीय गतिविधि भी तेज़ी से बरसने लगती है ताकि प्रशासनिक सक्रियता का एहसास आम लोगों को हो सके कि सरकार प्रशासन के माध्यम से इतनी संवेदनशील है कि किसी भी ख़तरे को टालने के लिए तत्पर है,खैर।अभी बारिश की वजह से नदियों के जलस्तर में वृद्धि होना स्वाभाविक है जिस कारण बाँध पर दबाव एवं दबाव के कारण कटाव की संभावना बढ़ जाती है,इन्हीं समस्याओं से निपटने के लिए आज कारगिल भवन बेगूसराय में आयुक्त मुंगेर प्रमंडल के साथ मत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें ज़िला के अतिबाढ़ प्रभावित अंचलों को चिन्हित कर आवश्यक निर्देश दिए गये।उन अंचलों में बछवाड़ा,तेघड़ा,मटिहानी,बलिया,साम्हो एवं साहेबपुरकमाल शामिल है और आंशिक प्रभावित में बेगूसराय सदर एवं बरौनी आता है।सभी तटबंधों की सुरक्षा के लिए बाढ़ राहत कार्य में दक्ष प्रति किलोमीटर पर एक गृह रक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है और प्रति 5 किलोमीटर पर एक कनीय अभियंता को भी प्रतिनियुक्त किया गया है।माननीय आयुक्त,मुंगेर प्रमंडल श्री झा ने त्रुटिरहित एवं प्रभावकारी आपदा प्रबंधन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।सम्पूर्ण तंत्र को सजग रहते हुए कार्य करना है।कार्य प्रगति के सम्बन्ध जिलाधिकारी बेगूसराय ने कहा कि बाढ़ सुरक्षा हेतु दवा,पशुचारा,मेडिकल टीम एवं कैम्प,नाव,लाइफ जैकेट,मोटर बोट की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है एवं बाढ़ संबंधी  कार्यों के त्वरित निष्पादन के लिए 19 कोषांगों एवं टास्कफोर्स का भी गठन किया गया है।मो युसूफ के आपदा प्रबंधन की व्यवस्था पर हर्ष व्यक्त करते हुए आयुक्त श्री झा ने आपदा प्रबंधन के लिए आम जनता से फीडबैक लेते रहने का निर्देश दिया।इस मौके पर पुलिस अधीक्षक,बेगूसराय,सिविल सर्जन,बेगूसराय,अपर समाहर्ता(आपदा प्रबंधन)आदि मौजूद थे।उक्त तमाम बातों की जानकारी डी पी आर ओ,बेगूसराय श्री लोकेश कुमार झा ने दी है।

सोनिया,राहुल ने उ प्र ‘बस यात्रा’ को किया रवाना

$
0
0
sonia-rahul-flag-off-3-day--bus-yatra--as-part-of-cong-campaign-for-up-assy-polls
नयी दिल्ली,23 जुलाई, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में जन संपर्क बढ़ाने तथा पार्टी का जनाधार मजबूत करने के लिए तीन दिवसीय‘बस यात्रा’ को आज यहां पार्टी मुख्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में जन संपर्क सघन करने के लिए‘‘27 साल यूपी बेहाल’’ नारे के साथ तीन दिन की यात्रा पर निकली यह बस उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद होते हुए 600 किलोमीटर की दूरी तय कर कानपुर पहुंचेगी। उत्तर प्रदेश में 27 साल तक गैर कांग्रेसी सरकारों की विफलताओं को उजागर करने के लिए पार्टी ने ‘27 साल यूपी बेहाल’ का नारा देते हुए इस प्रचार अभियान को शुरू किया है। इस दौरान राज्य में सत्तारुढ़ रही भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी तथा बहुजन समाज पार्टी की असफलताओं को गिनाया जाएगा और और प्रदेश की जनता को बताया जाएगा कि गैर कांग्रेसी सरकारों ने किस तरह से प्रदेश का बुरा हाल किया है। बस यात्रा को लेकर श्री गांधी बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने ट्वीट करके कहा “कांग्रेस के संयुक्त दल को तीन दिन की ‘‘बस यात्रा’ पर रवाना किया गया है। इस यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश में 27 साल की गैर कांग्रेसी सरकारों की विफलताओं को उजागर किया जाएगा।’’

स्टार्टअप हैं अगली बड़ी आर्थिक शक्ति : सीतारमण

$
0
0
stat-up-steinght-nimala-sitaaman
नयी दिल्ली,23 जुलाई, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कहा कि स्टार्टअप देश की अगली बड़ी आर्थिक शक्ति हैं और सरकार उनके लिए अवरोधक नहीं मददगार की भूमिका में है। सुश्री सीतारमण ने यहाँ स्टार्टअप इंडिया स्टेट्स कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन के मौके पर कहा“स्टार्टअप भारत की अगली बड़ी आर्थिक शक्ति हैं। स्टार्टअप इंडिया पहल के जरिये हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि इसकी गति और बढ़े। हम इसे स्टार्टअप क्रांति में बदलना चाहते हैं।” उन्होंने कहा कि भारत में जितने नवोद्यमी उभरकर सामने आ रहे हैं,ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। इस समय देश में लगभग 4,400 प्रौद्योगिकी स्टार्टअप हैं और वर्ष 2020 तक इनकी संख्या बढ़कर 12 हजार के पार पहुँच जाने की उम्मीद है। स्टार्टअपों के 72 प्रतिशत संस्थापकों के 35 साल से कम उम्र के होने के साथ भारत दुनिया का सबसे युवा स्टार्टअप हब है। यह आज की हकीकत ही नहीं, भविष्य का अवसर भी है। उन्होंने कहा “सरकार आपके काम में दखलंदाजी नहीं करना करना चाहती। वह सिर्फ बाहर से मददगार की भूमिका में है।” हालाँकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि जब सरकार वित्तीय सहायता मुहैया करा रही है और कंपनियाँ राजस्व अर्जन कर रही हैं तो जवाबदेही तथा पारदर्शिता भी जरूरी है और इसलिए कर रिटर्न भरने से स्टार्टअप को भी छूट नहीं दी जा सकती।

राष्ट्रीय अखंडता का आधार बन सकते हैं खेल : मोदी

$
0
0
sports-can-bring-national-unity-modi
नयी दिल्ली, 23 जुलाई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि विभिन्न भाषाओं, बोलियाें , पहनावे और खानपान वाले देश भारत में एक छोर से दूसरे छोर तक खेल चलते रहें तो ये खेल नहीं देश में राष्ट्रीय अखंडता का सबसे बड़ा आधार बन सकते हैं। श्री मोदी ने रिलांयस फाउंडेशन यूथ स्पोर्ट्स(आरएफवाईएस) की शुरूआत करते हुये कहा“ भारत जैसे देश जहां पर करीब-करीब 100 भाषाएं हैं, 1700 बोलियां हैं, भांति-भांति के पहनावे हैं, भांति-भांति के खान-पान हैं और हमारे देश में एक छोर से दूसरे छोर तक जिला स्तर की टीमें अगर 12 महीने खेलती रहें तो खेल राष्ट्रीय अखंडता का सबसे बड़ा आधार बन सकते हैं।” प्रधानमंत्री ने कहा“ भारत में खेल तो व्यक्तित्व के विकास के साथ साथ समाज के विकास का काम भी करते हैं। खेल अपने आपमें सामान्य व्यक्ति के जीवन का हिस्सा होना चाहिए और अगर खेल को हम जिंदगी का हिस्सा नहीं बनाते हैं तो जीवन एक प्रकार से विकसित नहीं होता है। कुछ लोगों के दिमाग में ऐसा भरा पड़ा है कि शारीरिक फिटनेस के लिये खेल जरूरी है लेकिन यह एक सीमित सोच है। व्यक्तित्व के संपूर्ण विकास के लिए खेल का जीवन का हिस्सा होना बहुत अनिवार्य है। खेल से समाज-जीवन भी विकसित होता है और राष्ट्र-जीवन भी विकसित होता है।” उन्होंने कहा“खेल में जीतने का जितना आनंद होता है, उससे ज्यादा पराजय को पचाने की एक बहुत बड़ी ताकत खेल से आती है। जो व्यक्ति जिंदगी में खेलता रहता है। कभी लुढ़क जाता है फिर कभी उठकर खड़ा हो जाता है, वो कभी जिंदगी के और अवसरों पर हार नहीं मानता है। खेल एक जीवन के अंदर ऐसे गुणों को विकास करता है, जीवन भर जूझने का सामर्थ्य देता है, खिलाड़ी कभी हार नहीं मानता है।”

श्री मोदी ने कहा“ आप सब आज फुटबाल खेलने की शुरुआत कर रहे हैं। मैं रिलांयस स्पोर्ट्स फाउंडेशन को बधाई देता हूं कि उन्होंने देश की युवा पीढ़ी के साथ जुड़कर खेल को महत्व देने का प्रयास किया। मुझे विश्वास है कि इससे प्रतिभाएं ढूंढने में मदद मिलेगी। हमारा मूल मंत्र है जो खेले, वो खिले। अगर आप खेलते ही नहीं है तो खिल भी नहीं सकते हैं।” इस अवसर पर केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल और रिलांयस फाउंडेशन की संस्थापक और चेयरर्पसन नीता अंबानी भी मौजूद थीं। उनके साथ कई बच्चे भी मौजूद थे जिन्होंने प्रधानमंत्री के साथ तस्वीर खिंचवाई। इस अभियान का लक्ष्य भारत को बहुखेल राष्ट्र बनाना है और युवाओं में खेल संस्कृति को विकसित करना है। पहले वर्ष में इस अभियान का लक्ष्य 2000 शैक्षणिक संस्थानों में 20 लाख बच्चों तक पहुंचना है। इस कार्यक्रम का वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये दिल्ली,कोच्चि, चेन्नई, गोवा, मुंबई, कोलकाता, गुवाहाटी और पुणे में आठ खेल मैदानों में सीधा प्रसारण किया गया। प्रधानमंत्री ने स्कूली बच्चों से बात की और कुछ फुटबाल मैचों को भी देखा। आरएफवाईएस के लिये छह सदस्यों का एक सलाहकार बोर्ड बनाया गया है जिसमें नीता अंबानी के अलावा क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर, टेनिस लीजेंड लिएंडर पेस, बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल, प्रख्यात शिक्षाविद् प्रो.दीपक जैन और फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर शामिल हैं। 

वैश्विक बाजार पर फाेकस करें आभूषण कारोबारी : मोदी

$
0
0
jewelry-business-persons-should-focus-on-global-market-modi
नयी दिल्ली 23 जुलाई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के रत्न एवं आभूषण उद्योग को हरसंभव मदद की घोषणा करते हुये आज कहा कि आभूषण कारोबारियों को घरेलू बाजार की सीमित विचारधारा से बाहर निकलकर वैश्विक बाजार पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए और इसे विश्व में दबदबा बनाने की चुनौती के रूप में स्वीकार करना चाहिए। श्री मोदी ने यहाँ आल इंडिया जेम्स एंड ज्वेलरी ट्रेड फेडरेशन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में कहा कि घरेलू बाजार इतना बड़ा है कि कारोबारी वैश्विक बाजार के बारे में सोचते ही नहीं। 125 करोड की आबादी में हर वर्ष यदि दो करोड़ शादियाँ भी होंगी तो कारोबारियों का कारोबार अच्छा रहेगा। लेकिन, अब दुनिया बदल रही है। इस क्षेत्र के कारोबारियों को वैश्विक बाजार के बारे में सोचना चाहिये। पूरी दुनिया में हस्तनिर्मित आभूषणों के कद्रदान हैं। इनकी माँग भी अधिक है। नवाचार एवं नयी प्रौद्योगिकी के बल पर भारतीय कारोबारी वैश्विक बाजार से मिल रही चुनौतियों का सामना कर सकते हैं और इस क्षेत्र में भारत को अग्रणी बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारत के पास स्वर्ण क्षेत्र में हजारों वर्ष की विरासत है। कारोबारियों को गुणवत्ता के साथ टिकाऊ उत्पाद बनाने चाहिये ताकि कोई भी सिर्फ मेक इन इंडिया देखकर ही उसे खरीद सके। उन्होंने कहा कि दुनिया के अाभूषण बाजार की तुलना में हम बहुत पीछे हैं। विश्व में इसकी बहुत माँग है, लेकिन हम उसे पूरा नहीं कर पा रहे। श्री मोदी ने कहा कि इस क्षेत्र में गुरू-शिष्य की परंपरा रही है। एक पीढ़ी दूसरी पीढ़ी को इसे अग्रसारित करती रही है। इससे जहाँ कुछ लाभ हुआ है, वहीं नुकसान भी हुआ है। हम नये उत्पाद और नवाचार पर गौर नहीं कर पायें हैं। इस क्षेत्र में मानव संसाधन का विकास और प्रौद्योगिकी का उन्नयन जरूरी है। इसके लिए स्किल इंडिया का लाभ उठाया जा सकता है क्योंकि इस क्षेत्र को दक्ष श्रमिकों की जरूरत है और इसमें रोजगार की अपार संभावना भी है।

काबुल में आत्मघाती हमला: 61 मरे, 207 घायल

$
0
0
at-least-61-dead-207-wounded-in-kabul-demonstration-attack
काबुल 23 जुलाई, अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आज हजारा अल्पसंख्यक समुदाय के प्रदर्शनकारियों को निशाना बनाकर किये गये आत्मघाती हमले में कम से कम 61 लोग मारे गये और 207 अन्य घायल हो गये। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली है। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद इस्माइल कावूसी ने मृतकों और घायलों की संख्या की पुष्टि करते हुए बताया कि घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। आपातकालीन वाहन घटनास्थल से घायलों को अस्पताल ले जाते हुए देखे गये । राष्ट्रपति अशरफ गनी ने एक बयान में बताया कि आत्मघाती हमलावर ने प्रदर्शनकारियों के बीच जाकर खुद को विस्फोट करके उड़ा लिया जिसमें बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों ,पुलिस के जवानों और नागरिकों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये। सरकारी अधिकारियों ने कल ही हमले की चेतावनी जारी की थी। हजारों की संख्या में हजारा समुदाय के लोग विद्युत लाइन को स्थानांतरित किये जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।

पर्रिकर ने लापता विमान के तलाशी अभियान का लिया जायजा

$
0
0
parikkar-conducts-aerial-survey-search-operations-on-to-trace-missing-aircraft
चेन्नई,23 जुलाई, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर आज चेन्नई पहुंचे और वायु सेना के विमान एएन-32 के कल लापता हो जाने के बारे में सैन्य अधिकारियों के साथ बातचीत की एवं क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया। इस बीच,विमान की तलाश के लिए व्यापक खोज अभियान आज दूसरे दिन भी जारी है। श्री पर्रिकर विशेष विमान से ताम्बरम वायुसेना स्टेशन पहुंचे और वायु सेना,नौसेना एवं तटरक्षक बल के अधिकारियों के साथ तलाशी अभियानों की स्थिति की जानकारी ली । अधिकारियों ने उन्हें तलाशी अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी । इसके बाद उन्होंने उस इलाके का हवाई सर्वेक्षण किया। विमान ने कल सुबह साढ़े आठ बजे वायुसेना के ताम्बरम हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। निर्धारित समय के अनुसार इस विमान को पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे पोर्ट ब्लेयर उतरना था लेकिन आठ बजकर 45 मिनट पर इसे रडार पर अंतिम बार देखा गया। तलाशी अभियान के लिए पूर्वी नौसेना कमान ने दो पी8आई समुद्री गश्ती विमान,दो डोर्नियर विमान और 13 जहाजों सहित कई हेलिकॉप्टरों को लगाया गया है। पूर्वी नौसेना कमान ने बंगाल की खाड़ी में अलग-अलग मिशन पर तैनात चार जहाजों को भी तलाशी अभियान में लगा दिया है। गौरतलब है कि इस विमान पर चालक दल के छह सदस्य,भारतीय वायुसेना, सेना और तटरक्षक बल के 15 जवान और आठ नागरिक सहित 29 लोग सवार थे। यह विमान चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर की नियमित कूरियर उड़ान पर था। 

राजनाथ ने कश्मीर की स्थिति पर राज्यपाल के साथ चर्चा की

$
0
0
hm-discuss-prevailing-situation-with-governor-in-kashmir
श्रीनगर 23 जुलाई, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कश्मीर घाटी की स्थिति के संबंध में आज जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एन एन वोहरा के साथ चर्चा की। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने आज रात यहां बताया कि राज्य के दो दिवसीय दौरे पर आये श्री सिंह ने शाम को यहां राजभवन में श्री वोहरा के साथ कश्मीर घाटी की स्थिति के बारे में व्यापक विचार विमर्श किया। हालांकि बैठक के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पायी है। उल्लेखनीय है कि हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद गत नौ जुलाई से राज्य में हिंसा में 48 नागरिक मारे जा चुके है और 200 से अधिक घायल हुए है। पथराव में एक पुलिस कांस्टेबल भी मारा गया है और तीन हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी घायल हुए है।

प्रणव और सोनिया ने अफगानिस्तान में हुए हमले की निंदा की

$
0
0
pranab-and-sonia-gandhi-condemned-the-attack-in-afghanistan
नयी दिल्ली 23 जुलाई, राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आज हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है। राष्ट्रपति ने कहा, “काबुल के देह मजांग चौराहे पर हुए विस्फोट के बारे में जानकर मुझे गहरा धक्का लगा है। मैं इस हमले को अंजाम देने वालों की कड़ी निंदा करता हूं।’’ श्री मुखर्जी ने कहा है, ‘‘मैं विस्फोट में मारे गये लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। भारत सरकार अफगानिस्तान की सरकार और वहां के लोगों की हरसंभव सहायता करने को तैयार है।’’ श्रीमती गांधी ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा,“आतंकवादियों ने पिछले एक महीने में दुनिया के कई शहरों में आतंकवादी हमले किये है और ऐसे में आतंकवाद का सामना करने के लिए हम सभी को एकजुट रहना होगा।”

स्वदेश पहुंची जुडिथ डिसूजा: मोदी, सुषमा से मिलीं

$
0
0
rescued-judith-arrives-back-homer-from-afghanistan
नयी दिल्ली 23 जुलाई अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से लगभग एक महीने पहले अगवा हुई भारतीय महिला जुडिथ डिसूजा आज सकुशल स्वदेश लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मिलीं। अफगानिस्तान में भारत के राजदूत मनप्रीत वाेहरा के साथ जुडिथ यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शाम छह बजे पहुंची,जिसके बाद उन्होंने सुश्री स्वराज के साथ श्री मोदी से मुलाकात की। इस मौके पर विदेश राज्य मंत्री एम जे अकबर और जनरल वी के सिंह भी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री ने जुडिथ से मुलाकात की फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा “ जुडिथ भारत में अापका स्वागत है।” एक अन्य ट्वीट में श्री मोदी ने कहा “ जुडिथ को घर वापस लाने में सहयोग के लिये अफगानिस्तान सरकार खास कर राष्ट्रपति अशरफ गनी का शुक्रिया।”  विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया “ एक और सुरक्षित घर वापसी! विदेश मंत्री और दोनों विदेश राज्यमंत्रियों ने जुडिथ डिसूजा से दिल्ली में मुलाकात की। श्रीमती स्वराज ने आज सुबह टि्वटर पर डिसूजा की रिहाई की सूचना देते हुए कहा था, “मुझे यह सूचित करते हुए खुशी हो रही है कि जुडिथ डिसूजा को रिहा करा लिया गया है। उनकी रिहाई में सहयोग के लिए धन्यवाद अफगानिस्तान।” एक अन्य ट्वीट में श्रीमती स्वराज ने कहा “उनकी रिहाई में साथ और सहयोग देने के लिये अफगानिस्तान आपका शुक्रिया।” डिसूजा पिछले कुछ वर्षों में काबुल में गैर सरकारी संगठन आगा खान फाउंडेशन के साथ काम कर रही थी और उन्हें जून में भारत लौटना था लेकिन उससे पहले नौ जून को उनका अपहरण कर लिया गया। 

काबुल में दोहरे आत्मघाती हमले में 80 मरे,230 से अधिक घायल

$
0
0
islamic-state-claims-responsibility-for-kabul-attack-80-dead
काबुल.23 जुलाई, अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में अल्पसंख्यक हजारा समुदाय के लोगों के प्रदर्शन के दौरान आज हुए दो आत्मघाती हमलों में कम से कम 80 लोग मारे गये और 230 से अधिक लोग घायल हुए। हजारा समुदाय को निशाना बनाकर पहले भी हमले को अंजाम देने वाले इस्लामिक स्टेट(आईएस) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। आईएस की न्यूज एजेंसी अमाक के अनुसार दो आतंकवादियों ने काबुल में शियाओं के एक समूह पर हमला किया। आईएस के कट्टर प्रतिरोधी तालिबान ने हमले में संलिप्तता से इनकार करते हुए अपनी वेबसाइट पर पोस्ट किया है कि यह हमला गृह युद्ध शुरू कराने के लिए किया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद इस्माइल कावूसी ने मारे जाने वाले लोगों की संख्या बढ़ने की आशंका जतायी है। गृह मंत्रालय ने भी मृतकों एवं घायलों की संख्या की पुष्टि की है।

पाकिस्तान का नापाक मंसूबा कयामत तक पूरा नहीं होगा : सुषमा

$
0
0
sushma-hits-back-at-sharif-says-his-kashmir-dream-will-never-be-a-reality
नयी दिल्ली, 23 जुलाई, भारत ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के जम्मू कश्मीर के बारे में दिये गये बयान को उनका दिवास्वप्न करार देते हुए आज सख़्त स्वर में कहा कि उनका यह नापाक मंसूबा कयामत तक पूरा नहीं होगा और भारत के इस अटूट हिस्से को पाकिस्तान कभी भी आतंकी नरक नहीं बना पायेगा। भारत ने पाकिस्तान द्वारा संयुक्त राष्ट्र में घोषित आतंकवादियों के साथ मिलकर आतंकवादियों के महिमामंडन किये जाने और भारतीय भूभाग में हिंसा एवं आतंकवाद को खुलकर शह दिये जाने को बेहद खतरनाक बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान के कब्ज़े वाले कश्मीर में तथाकथित चुनाव के बात मुज़फ्फ़राबाद में एक रैली में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की टिप्पणियों पर तल्ख प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान के नेताओं द्वारा जम्मू-कश्मीर के संबंध में ‘बहुत उल्टे-पुल्टे’ बयान दिए जा रहे हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री श्री शरीफ़ ने खुद आतंकवादी संगठन हिज़्बुल मुजाहिद्दीन के कमान्डर बुरहान वानी को एक शहीद और एक स्वतंत्रता सेनानी कहकर महिमा मंडित किया है।

30 सितंबर के बाद चैन से नहीं सो सकेंगे कालेधन वाले : मोदी

$
0
0
disclose-income-by-sep-30-for-good-sleep--modi-tells-tax-evaders
नयी दिल्ली 23 जुलाई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आय घोषणा योजना, 2016 के तहत घरेलू कालेधन का खुलासा करने की अपील करते हुये आज कहा कि जो लोग 30 सितंबर तक इस स्कीम को एक अवसर के रूप में लेकर अघोषित आय का खुलासा नहीं करेंगे वे आगे चैन से नहीं सो पायेंगे। श्री मोदी ने आॅल इंडिया जेम्स एंड ज्वेलरी ट्रेड फेडरेशन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में आभूषण कारोबारियो से भी कालेधन का खुलासा करने की अपील करते हुये कहा कि सरकार की इस योजना को सफल बनाने में वे महत्ती भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि हर अाभूषण कारोबारी अपने ग्राहकों को इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार देशवासियों को राष्ट्र निर्माण में भागीदार मानती है और अधिकारियों से कहा गया है कि करदाताओं को चाेर नहीं समझा जाना चाहिए। उन्होंने कालेधन वालों से इससे मुक्ति पा लेने का आह्वान करते हुये कहा कि चैन से सोने से बड़ा जीवन का सुख क्या है। सरकार से क्यों डरें। जिनके पास अघोषित आय है उसे 30 सितंबर से पहले घोषित कर दें क्योंकि उसकी सरकार उसके बाद किसी की नींद हराम नहीं करना चाहती है। लेकिन, जो लोग इस अवसर का लाभ नहीं उठायेंगे वे 30 सितंबर के बाद चैन से नहीं सो पायेंगे। उल्लेखनीय है कि सरकार ने 30 सितंबर को यह योजना शुरू की थी। इसके तहत घरेलू अघोषित आय का खुलासा किया जा सकता है और कर के साथ जुर्मानाभर पाक साफ हुआ जा सकता है। इसके तहत 45 प्रतिशत जुर्माना लगाये जाने का प्रावधान है।

वंदना-दीपिका के कमाल से भारत ने कनाडा को दी शिकस्त

$
0
0
india-beat-canada
मैनहेम, 23 जुलाई, वंदना कटारिया और दीपिका के शानदार दो-दो गोलों के दम पर भारतीय महिला हॉकी टीम ने कनाडा टीम को 5-2 से हराकर अमेरिका दौरे पर अपनी दूसरी जीत दर्ज की। पेन्सिलवेनिया में खेले गये मुकाबले में वंदना ने नौवें और 51वें मिनट में जबकि दीपिका ने 38वें और 49वें मिनट में गोल किये। पूनम रानी ने टीम का पांचवां गोल 58वें मिनट में दागा। भारत ने शानदार शुरुआत करते हुये पहले ही क्वार्टर में पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन टीम उसे गोल में तब्दील करने में नाकाम रही। इसके थोड़ी देर बाद ही वंदना ने नौवें मिनट में मैदानी गोल दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद पूनम का शॉट डिफेंडर ने थाम लिया और भारतीय टीम अपनी बढ़त दोगुनी करने से चूक गयी। कनाडा ने दूसरे क्वार्टर में बराबरी हासिल कर ली और स्टेफनी नाेरलैंडर ने 17वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दाग दिया। हाफ टाइम तक स्कोर 1-1 से बराबर रहा लेकिन हाफ टाइम के बाद दोनों ही टीमों ने तेजी दिखाई। दीपिका ने 38वें मिनट में गोल दागा लेेकिन 42वें मिनट में ब्रिएन स्टेयर्स ने गोल कर कनाडा को फिर 2-2 की बराबरी दिला दी। अंतिम क्वार्टर में दीपिका और वंदना ने फिर अपना कमाल दिखाया। दीपिका ने 49वें मिनट आैर इसके दो मिनट बाद ही वंदना ने मैदानी गोल कर स्कोर 4-2 कर दिया। कनाडा ने इसके बाद कुछ प्रयास किये लेकिन पूनम ने 58वें मिनट में गोल कर कनाडाई टीम का मनाेबल तोड़ते हुये भारतीय टीम ने 5-2 से जीत दर्ज की।

विंडीज में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा कप्तान बने विराट

$
0
0
viiat-ecod-ton
एंटीगा, 23 जुलाई, भारतीय टेस्ट कप्तान और धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ उसी के घर में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के सबसे युवा कप्तान बन गये हैं। विराट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 200 रन बनाते हुये अपने कॅरियर का पहला दोहरा शतक जड़ा और वह वेस्टइंडीज में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के सबसे युवा कप्तान भी बन गये। उन्होंने इसके लिये 283 गेंदों में 24 चौके उड़ाये। 27 वर्षीय विराट ने डेनिस एटकिंसन का रिकाॅर्ड तोड़ा जिन्होंने वर्ष 1955 में 28 साल की उम्र में वेस्टइंडीज में 219 रन बनाये थे। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान रहे एटकिंसन ने अपने कॅरियर में 22 टेस्ट मैच खेले थे। विराट वेस्टइंडीज का दौरा करने वाली किसी टीम के तीसरे कप्तान हैं जिन्होंने वेस्टइंडीज की जमीन पर दोहरा शतक जड़ा है। विराट विदेशी जमीन पर दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान हैं। इससे पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 1990 में आॅकलैंड में 192 रनों की पारी खेली थी। एशिया से बाहर आखिरी बार दोहरा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर थे जिन्होंने 2006 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंट जॉन्स में 212 रन बनाये थे। विराट का पिछले पांच टेस्ट शतकों में 152 का औसत रहा है। उन्होंने पिछले पांच टेस्ट शतक 141, 169, 147, 103 और 200 जमाये हैं। विराट का उनके टेस्ट कॅरियर के शुरुआती सात शतकों में सर्वाधिक स्कोर 119 था। विराट ने इससे पहले प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 197 रन बनाये थे जो उनका सर्वाधिक स्कोर था। उन्होंने फिरोजशाह कोटला मैदान पर 2008-09 में पाकिस्तान की सुइ नार्दन गैस पाइपलाइंस टीम के खिलाफ दिल्ली की ओर से खेलते हुये यह स्कोर किया था। टेस्ट क्रिकेट में इससे पहले उनका सर्वाधिक स्कोर 169 था जो उन्होंने 2014 में मेलबोर्न में बनाया था। भारतीय टीम का टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज में यह दूसरा सर्वाधिक स्कोर है। इससे पहले 2006 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ग्रास आइलेट में भारतीय टीम ने आठ विकेट पर 588 रन पर अपनी पारी घोषित की थी। उस समय राहुल द्रविड टीम इंडिया के कप्तान थे। यह नार्थ साउंड मैदान में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है। 

अश्विन का भी रिकार्ड 
इसके अलावा अपने कॅरियर का तीसरा टेस्ट शतक लगाने वाले दुनिया के हरफनमौला खिलाड़ियों में शुमार रविचंद्रन अश्विन ने भी अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। वह वेस्टइंडीज के खिलाफ नंबर छह पर बल्लेबाजी करते हुये तीन टेस्ट शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गये हैं। उनसे पहले पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने नंबर छह पर बल्लेबाजी करते हुये वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट शतक लगाये थे। अश्विन ने अपने पहले दो टेस्ट शतक नंबर आठ पर बल्लेबाजी करते हुये बनाये हैं। यह दूसरी बार है जब किसी टीम ने पारी में दूसरे से लेकर सातवें विकेट तक 50 से अधिक रन की साझेदारी की। इससे पहले श्रीलंका ने कोलंबो में 2008 में भारत के खिलाफ ऐसा किया था। 

फेल्प्स को रियो में इस बार भी स्वर्ण की उम्मीद

$
0
0
phelps-hope-gold-in-ioटोरंटो, 23 जुलाई, लंदन ओलंपिक में जीत के बाद रिटायर लेने और एक बार फिर वापसी करने के साथ ही अपने करियर के पांचवें ओलंपिक में उतरने जा रहे दुनिया के बेहतरीन तैराक अमेरिका के माइकल फेल्प्स ने उम्मीद जताई है कि रियो में भी वह निश्चित ही स्वर्णिम कामयाबी को दोहराएंगे। फेल्प्स अपने रिकार्ड 22 पदकों में कुछ और पदकों को शामिल करना चाहते हैं और उन्हें उम्मीद है कि रियो ओलंपिक में भी वह इसी उद्देश्य के साथ उतरेंगे। वर्ष 2012 के लंदन ओलंपिक में फेल्प्स ने अपने संन्यास की घाेषणा कर सभी को चौंका दिया था। इन खेलों में फेल्प्स ने चार स्वर्ण सहित कुल छह पदक जीते थे। हालांकि बाद में उन्होंने खेलों में वापिस आने का फैसला किया। 31 वर्षीय अमेरिकी तैराक ने कहा“ मैंने वापसी की क्योंकि मैं यही चाहता था। मैं यह अपने लिये करना चाहता था। मैं इन पलों का मजा ले रहा हूं और फिलहाल एक बार में एक ही काम करना चाहता हूं। अपने खेल से दोबारा प्यार करना मेरे लिये खास अहसास था और मैं यह अपनी शर्ताें पर करना चाहता था।” लंदन ओलंपिक से संन्यास के बाद फेल्प्स काफी परेशान हो गये थे और एक बार वह पेशेवर गोल्फर तक बनने के बारे में सोच रहे थे। लेकिन फिर उन्होंने वापिस तैराकी में ही आने का निर्णय किया। फेल्प्स पांच से 21 अगस्त तक ब्राजील के रियो डी जेनेरो में होने वाले ओलंपिक खेलों में 100 और 200 मीटर बटरफ्लाई तथा 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले में हिस्सा ले रहे हैं। इसके अलावा उनके रिले में भी हिस्सा लेने की उम्मीद है ताकि वह अपने 18 ओलंपिक स्वर्णों की संख्या को कुछ और बढ़ा सकें। 

रियो में अपनी पुरूष टीम के उपकप्तान बनाये गये फेल्प्स ने कहा“ इस बार मैं केवल युवा खिलाड़ियों की मदद करना चाहता हूं। मैं आराम से खेलों में हिस्सा लेना चाहता हूं और युवाओं को भी ओलंपिक का दबाव नहीं लेने की सलाह दूंगा।” फेल्प्स ने 100 मीटर बटरफ्लाई और 200 मीटर मेडले स्पर्धाओं में पिछले तीन ओलंपिक में लगातार स्वर्ण जीते हैं। वर्ष 1956-68 के बीच केवल डिस्कस थ्रोअर अल ओएटर और 1984-1996 में लांग जंपर कार्ल लुईस ही अपनी व्यक्तिगत स्पर्धाओं में लगातार चार ओलंपिक में स्वर्ण जीत सके थे। उन्होंने कहा“ मैं जानता हूं कि तेज तैरने से मैं स्वर्ण पदक जीत जाऊंगा। मैं खुद को 11 वर्ष से यही सिखा रहा हूं और मुझे यकीन है कि रियो में मैं इस बार भी उम्मीदों पर खरा उतर सकूंगा।” 

रियो में इतिहास बनाएगी जार्जिया के मां-बेटे की जोड़ी

$
0
0
mothe-son-will-make-histo-in-olmpic
तिब्लिस,23 जुलाई, जार्जिया के लिये रियो ओलंपिक में इस बार एक दिलचस्प इतिहास बनेगा कि उसकी महिला निशानेबाज और उनके बेटे की जोड़ी इन खेलों में एक साथ उतरेगी। निशानेबाज निनो सालूवाद्जे का यह आठवां ओलंपिक है और इस बार उनके साथ उनका बेटा सोत्ने माचावारियानी भी ओलंपिक में उतरने जा रहा है। ओलंपिक इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी एक टीम में मां और बेटा दोनों एक साथ एक ही स्पर्धा में भाग लेंगे। 47 वर्षीय निनो ने बेटे के साथ उतरने की खुशी का इजहार करते हुये कहा“ मैं बहुत ही खुश हूं और गर्व महसूस कर रही हूं कि अपने बेटे के साथ खेलने उतर रही हूं। हम अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।” निनो ने मात्र 19 वर्ष की उम्र में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था और 1988 के सोल ओलंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक जीता था। उस समय निनो ने सोवियत यूनियन की टीम का प्रतिनिधित्व किया था। वर्ष 2008 के बीजिंग ओलंपिक में निनो ने जार्जिया के लिये 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था। अपने आठवें ओलंपिक खेलों में हिस्सा ले रहीं अनुभवी निनो ने के लिये यह दोहरी खुशी का मौका है कि उनके देश की टीम में उनका 18 वर्षीय बेटा सोत्ने भी शामिल हैं जिनके लिये यह पहले ओलंपिक खेल हैं। सोत्ने ने फरवरी में हुये ओलंपिक क्वालिफाइंग यूरोपियन चैंपियनशिप में अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुये 10 मीटर एयर पिस्टल के लिये रियो का टिकट हासिल किया था। सोत्ने ने कहा“ मेरे लिये यह दोहरी खुशी की बात है क्योंकि मैं करियर में पहली बार ओलंपिक में जा रहा हूं और अपनी मां के साथ टीम में शामिल हूं।” हालांकि उनकी मां का मानना है कि पारिवारिक रिश्तों का खेलों में कोई लेना देना नहीं होता है। उन्होंने कहा“ साफ कहूं तो मैं मां हूं और बेटे को रियो में खेलते देखना मेरे लिये सुखद होगा। लेकिन खेलों में पारिवारिक रिश्ते नहीं बल्कि प्रदर्शन अहम होता है।”

बिहार को अगले सत्र में शामिल किये जाने का लोढा समिति से आग्रह

$
0
0
lodha-equest-to-add-biha-in-next-session
नयी दिल्ली,23 जुलाई, क्रिकेट एसोशिएसन आफ बिहार (सीएबी) के सचिव आदित्य वर्मा ने लाेढा समिति को एक पत्र लिखकर उससे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को बिहार समेत सभी राज्यों को अगले क्रिकेट सत्र के लिये शामिल किये जाने का निर्देश देने का आग्रह किया है। आदित्य वर्मा ने पत्र में रेखांकित करते हुये लिखा कि उच्चतम न्यायालय ने 18 जुलाई को दिये गये अपने निर्णय में समिति की तमाम सिफारिशों को अपनी मंजूरी देते हुये बीसीसीआई को इन्हें अगले छह महीने में लागू करने के निर्देश दिये थे। शीर्ष अदालत ने इसके अलावा ‘एक राज्य संघ एक वोट’ अधिकार की लोढा समिति की सिफारिश को भी मंजूर कर लिया था। सीएबी सचिव ने लोढा समिति से आग्रह करते हुये कहा ,“ शीर्ष अदालत के इस निर्देश को सामने रखते हुये मैं आपसे बीसीसीआई को बिहार समेत सभी राज्यों को अगले क्रिकेट सत्र के लिये शामिल किये जाने का निर्देश देने का आग्रह करता हूं।” उन्होंने पत्र में लिखा कि बिहार राज्य 1935 से बीसीसीआई का पूर्ण सदस्य है। बिहार वर्ष 1975-76 में रणजी ट्रॉफी उपविजेता भी रहा है। इसके अलावा राज्य से बहुत से बेहतरीन क्रिकेटर जैसे रमेश सक्सेना,सुब्रतो बनर्जी , एसएस करीम आदि निकले हैं। वर्मा ने कहा कि इसके बावजूद बीसीसीआई ने बिना किसी औचित्य बिहार राज्य से उसकी पूर्ण कालिक सदस्यता छीन कर नये राज्य झारखंड को दे दी। बीसीसीआई के इस पक्षपात पूर्ण रवैये का परिणाम राज्य के युवा प्रतिभाशाली क्रिकेटरों को भुगतना पड़ रहा है और पिछले 40 वर्षों से राज्य के क्रिकेटरों को बीसीसीआई द्वारा आयोजित सीनियर और जूनियर टूर्नामेंटों में खेलने से वंचित होना पड़ रहा है। 

प्रो कबड्डी : गत चैंपियन पटना सेमीफाइनल में

$
0
0
kabaddi-patna-semifinal
मुंबई ,23 जुलाई (वार्ता) गत चैंपियन पटना पायरेट्स ने प्रदीप नरवाल की अगुवाई में शानदार आक्रामक खेल दिखाते हुये पुणेरी पल्टन को स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग में शनिवार को नजदीकी मुकाबले में 31-28 से शिकस्त देते हुये सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। पटना सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गयी है। इससे पहले जयपुर पिंक पैंथर्स ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। पटना के इस जीत के बाद 12 मैचों से 47 अंक हो गये हैं और वह तालिका में शीर्ष पर पहुंच गयी है। जयपुर के भी 47 अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर है। पिछले मैच में जयपुर के हाथों हारने वाली पटना ने इस मुकाबले में बिल्कुल बदले अंदाज में खेलते हुये तेज शुरुआत की और पहले हाफ की समाप्ति तक उसके पास 15-10 की बढ़त हो गयी थी। दूसरे हाफ में पुणे ने थोड़ा बेहतर खेल दिखाया और वापसी करने के लिये एड़ी चोटी का जोर लगा दिया लेकिन पटना ने अंतत: उसकी तमाम उम्मीदों को तोड़ते हुये 31-28 से मुकाबला अपने नाम किया। पटना की तरफ से प्रदीप नरवाल ने अकेले ही मोर्चा संभालते हुये विपक्षी खेमे में जाकर सर्वाधिक 12 अंक जुटाये। पुणे के इस हार के बाद 12 मैचों से 32 अंक हैं और अंतिम चार में पहुंचने के लिये उसे अपने बचे हुये दोनों मैच जीतने होंगे। 

1000 स्वर्ण पूरे कर सकता है अमेरिका

$
0
0
usa-can-each-1000-gold
नयी दिल्ली, 23 जुलाई, ब्राजील के रियो डी जेनेरो में पांच से 21 अगस्त तक होने वाले ओलंपिक में इन खेलों की महाशक्ति अमेरिका के पास अपने 1000 स्वर्ण पदक पूरे करने का मौका रहेगा। अमेरिका ने 26 बार ओलंपिक खेलों में हिस्सा लिया है और उसने 976 स्वर्ण पदक जीते हैं। उसे अपना ‘गोल्डन 1000’ पूरा करने के लिये 24 स्वर्ण पदकों की आवश्यकता है और उसके पिछले ओलंपिक के प्रदर्शन को देखते हुये उम्मीद जताई जा सकती है कि वह इस बार अपने इस आंकड़े को पूरा कर लेगा। अमेरिका ने 2012 के लंदन ओलंपिक में उम्दा प्रदर्शन करते हुये कुल 104 पदक अपने नाम किये थे। अमेरिकी एथलीटों ने 46 स्वर्ण, 28 रजत और 29 कांस्य पदक जीते और ओवरऑल पदक संख्या में शीर्ष पर रहा था। इससे उम्मीद की जा रही है कि वह रियो ओलंपिक में अपने स्वर्ण पदकों की संख्या 1000 पहुंचा सकता है। अमेरिका ने 26 बार आेलंपिक में हिस्सा लेने के बाद 976 स्वर्ण पदक, 757 रजत और 666 कांस्य पदक जीते हैं और कुल 2399 पदक उसकी झोली में हैं। 

गत ओलंपिक के मेजबान ब्रिटेन ने 27 ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेते हुये 236 स्वर्ण पदक, 272 रजत और 272 ही कांस्य पदक जीते हैं। ब्रिटेन के पास कुल 780 पदक हैं और वह ओवरऑल तालिका में तीसरे स्थान पर है। ब्रिटेन के पास अपने कुल पदकों की संख्या 800 पहुंचाने का मौका रहेगा। ब्रिटेन ने लंदन में 29 स्वर्ण, 17 रजत और 19 कांस्य पदकों समेत कुल 65 पदक जीते थे और वह पदक तालिका में तीसरे स्थान पर रहा था। पूर्व सोवियत संघ ने नौ बार ओलंपिक में हिस्सा लिया और 395 स्वर्ण पदक जीते। वह कुल 1010 पदकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर है। ओवरऑल तालिका में फ्रांस कुल 671 पदकों के साथ चौथे और चीन 473 पदकों के साथ पांचवे स्थान पर है। इटली के पास रियो में अपने कुल 200 स्वर्ण पदकों का आंकड़ा पूरा करने का मौका रहेगा। इटली ने 26 बार ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेते हुये 198 स्वर्ण, 166 रजत और 185 कांस्य पदक जीते हैं और कुल 549 पदकों के साथ वह ओवरऑल पदक तालिका में छठे स्थान पर है। डोपिंग के आरोप झेलने के बाद कड़ी आलोचनाओं में घिरे रूसी एथलीटों के रियो से बाहर होने के बावजूद रूस के पास अपने 400 पदक पूरे करने का मौका रहेगा जिसके लिये उसे मात्र चार पदकों की आवश्यकता है। रूस ने पांच बार ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेते हुये 133 स्वर्ण, 121 रजत और 142 कांस्य पदक जीते हैं। 
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live




Latest Images