Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

विशेष : आप हो या बाप ! मलाई बांटने 'चालाक बंदर'पहुंच ही जाते हैं...!!

0
0
live aaryaavart dot com
अन्ना हजारे से अलग होकर अरविंद केजरीवाल ने जब आप नाम से नई पार्टी बनाई तो किसी को भी  इस बात का भान नहीं था कि दिल्ली चुनाव में यह इतनी जबरदस्त सफलता हासिल करेगी। चुनाव बाद जब  इसकी  लोकप्रियता चरम पर थी, तब भी इसी को यह अंदाजा नहीं था कि यह नई पार्टी इतनी जल्दी मुंह के बल गिरेगी। आज दूसरे राजनैतिक दलों की तरह ही आप में भी लड़ाई - झगड़े हो रहे हैं। कहीं लोकसभा चुनाव के लिए घोषित उम्मीदवार का विरोध हो रहा है, तो कहीं टिकट न मिलने से नाराज रोज दो - चार नेता पार्टी से किनारा कर रहे हैं , वहीं  अारोपों में निकाले भी जा रहे हैं।  दूसरी पार्टियों के लिए तो यह सब सामान्य बात है, लेकिन नैतिकता व ईमानदारी की दुहाई देने वाली आम अादमी पार्टी से एेसी उम्मीद किसी को  नहीं थी कि इतनी जल्दी इसे भी आम राजनीतिक बुराई अपनी जकड़ में ले लेगी। 

हालांकि सच्चाई यही है कि आप हो या बाप किसी भी राजनैतिक दल के सफलता का स्वाद चखते ही 'चालाक बंदर ' मलाई बांटने पहुंच ही जाते हैं। बात ज्यादा पुरानी नहीं है। 2004 के लोकसभा चुनाव से पहले तक जब अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में तत्कालीन राजग सरकार शाइनिंग इंडिया और अतुल्य भारत के सपनों में खोई हुई थी। कोई सोच भी नहीं सकता था कि फील गुड के अहसास से सराबोर वाजपेयी सरकार चुनाव में औंधे मुंह गिरेगी। लिहाजा उस दौर में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिष्टित लोग हर दिन दो - चार की संख्या में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे थे। लेकिन अप्रत्याशित रूप से वाजपेयी सरकार गिर जाने और कांग्रेस की सत्ता में वापसी के बाद एेसे सारे लोग एक - एक कर अपनी पुरानी दुनिया में लौटते गए। कड़े संघर्ष के बाद सफलता हाथ लगने के बाद सत्ता में हिस्सेदारी के मामले में साधारण निष्ठावान समर्पित कार्यकर्ता किस कदर धकिया कर किनारे कर दिए जाते हैं, और सत्ता की मलाई में हिस्सेदारी के लिए चालाक लोग अपनी पैठ बना लेते हैं, इस बात की बढ़िया  मिसाल पश्चिम बंगाल में देखी जा सकती है। 

यह सच है कि महज एक दशक पहले तक इस बात की कल्पना भी नहीं की जा सकती थी कि  दुनिया की कोई भी ताकत पश्चिम बंगाल की सत्ता से कम्युनिस्टों को बेदखल भी कर सकती है। क्योंकि समाज के हर क्षेत्र में इसका जबरदस्त संगठन  व दबदबा था। 1998 में कांग्रेस से अलग होकर तृणमूल कांग्रेस का गठन करने के बाद राज्य की वर्तमान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कोई खास सफलता नहीं मिल पा रही थी। 2001 और 2006  में हुए राज्य के विधानसभा चुनाव कम्युनिस्टों ने ज्योति बसु के बजाय बुद्धदेव भट्टाचार्य के नेतृत्व में लड़ा था। तब एेसा समझा गया था कि अनुभवी ज्योति बसु के स्थान पर नए बुद्धदेव के होने से शायद  कम्युनिस्ट विरोधियों को कुछ सहूलियत हो। लेकिन हुआ बिल्कुल उलटा। हर तरफ कम्युनिस्टों की जयजयकार रही। जबकि ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस की स्थिति राज्य में हास्यास्पद जैसी हो गई। 

एेसी विकट परिस्थितयां झेलते हुए तृणमूल कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ताओं ने 2011 के विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी को पूर्ण बहुमत दिलाया। लेकिन सत्ता मिलने के बाद ही ज्यादातर निष्ठावान कार्यकर्ता हाशिए पर धकेले जा चुके हैं। राज्य की सत्ता पर फिर अवसरवादी  अभिजात्य वर्ग ने कब्जा जमाना शुरू कर दिया है। इस साल के लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर कई नायक - नायिका , गायक - संगीतकार जैसे गैर राजनीतिक पृष्ठभूमि के लोग चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि पार्टी को इस मुकाम तक पहुंचाने वाले उनका झंडा लेकर घूमने को मजबूर हैं। कहना है कि पश्चिम  बंगाल की तृणमूल कांग्रेस हो या दिल्ली की आप या दूसरी तथाकथित राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पार्टियां । हर जगह एक ही हाल है। किसी भी संगठन के समर्पित कार्यकर्ता अपने बल पर सफलता हासिल करते हैं। लेकिन सत्ता की मलाई तैयार होते ही इसे तैयार करने वालों को परे धकेल कर उसे बांटने के बहाने  चालाक बिल्लियां पहुंच ही जाती है। जो सारी मलाई खुद चट कर जाती हैं...



तारकेश कुमार ओझा, 
खड़गपुर ( पशिचम बंगाल)
संपर्कः 09434453934 
लेखक दैनिक जागरण से जुड़े हैं। 

विशेष : सुधार की बाट जोहती प्राथमिक शिक्षा

0
0
पिछले दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नितीष कुमार ने पटना के गांधी मैदान में एजूकेषन प्रोजैक्ट के ज़रिए दो दिवसीय समारोह ‘‘तरंग’’ के समापन में रिमोट कंट्र¨ल द्वारा राज्य में 560 माध्यमिक विद्यालय के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। इस मौके पर गांधी मैदान में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सभी विद्यालयों में गुणवत्ता पूर्ण षिक्षा मुहैया करायी जाएगी। सरकारी विद्यालयों का ऐसा माहौल बनेगा कि लोग अपने बच्चों को यहीं पढ़ाना पसंद करेंगे। 12 वीं तक लड़कियां पढ़ लेंगी तो जनसंख्या पर नियंत्रण हो सकेगा।  मुख्यमंत्री ने इस मौके पर घोशणा की कि राज्य के सभी विद्यालयों में लड़कियों को जूडो कराटे का प्रषिक्षण दिया जाएगा। इससे लैस लड़कियां दूसरों पर निर्भर नहीं रहेंगी बल्कि छेड़-छाड़ करने वाले लोगों के होष ठिकाने लगा देंगी। इसके बाद उन्होंने अपनी सरकार के पहले कार्यकाल का जिक्र  करते हुए कहा कि 2005 में जब हमारी सरकार ने राज्य की सत्ता संभाली थी तो उस समय 12.5 प्रतिषत बच्चे विद्यालय से बाहर थे, अब यह अनुपात घटकर 2 प्रतिषत से भी कम हो गया है। बिहार में षिक्षा पर विषेश ध्यान दिया गया है। षिक्षकों को नियुक्त किया गया, ईमारतों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई, पोषाक और साईकिल योजना चलाई गई, जिसका नतीजा यह हुआ कि बड़ी संख्या में बच्चे विद्यालय आए और अब दो प्रतिषत से कम बच्चे विद्यालय से बाहर हैं। 
           
मुख्यमंत्री नितीष कुमार इस मौके पर षायद एक महत्वपूर्ण बात लोगों को बताना भूल गए जो उनकी सरकार की एक बड़ी उपलब्धि है। 29 जनवरी 2014 से राज्य सरकार ने  एक लाख 96 हज़ार षिक्षकों की नियुक्ति के लिए नियोजन मेला लगाया है। इसके ज़रिए मुख्यमंत्री का सपना बिहार में प्राथमिक षिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना है। एक तरफ जहां मुख्यमंत्री के इस कदम से बिहार में प्राथमिक स्तर पर षिक्षा में सुधार की बातें की जा रही हैं, वहीं दूसरी ओर सीतामढ़ी जि़ले के सुरसंड प्रखंड के अंर्तगत चांदपट्ी उर्दू मक्तब मध्य विद्यालय मंे आज भी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। विद्यालय में 570 बच्चों के पठन-पाठन कार्य के लिए पांच षिक्षक नियुक्त किए गए हैं जिनमें से दो षिक्षक हमेषा अनुपस्थित रहते हैं। चरखा के ग्रामीण लेखक कमाल अज़हर जब इस विद्यालय की स्थिति का जायज़ा लेने के लिए गए तो वहां की स्थिति को देखकर स्तब्ध रह गए। यहां एक छोटे कमरे में तकरीबन सौ बच्चे फर्ष पर बैठ हुए थे। कमरे की हालत को देखकर ऐसा लग रहा था कि बच्चे एक दूसरे के उपर बैठे हुए हैं। इसके अलावा स्कूल में पीने के पानी के साथ-साथ श©चालय की भी कोई व्यवस्था नहीं थी। स्कूल की खस्ताहाली का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि स्कूल में 570 बच्चों के क्लास रजिस्टर और दूसरे ज़रूरी कागज़ात रखने के लिए दफ्तर तक नहीं था। इस स्कूल में एक दिलचस्प बात और देखने को मिली वह यह कि इस स्कूल में 570 में से 450 बच्चे उर्दू पढ़ने वाले हैं और 120 बच्चे उर्दू पढ़ने वाले नहीं हैं। स्कूल में इन 120 बच्चों को पढ़ाने के लिए बिहार सरकार ने पांच षिक्षकों की नियुक्ति की है और 450 षिक्षकों को पढ़ाने के लिए एक भी षिक्षक अभी तक नियुक्त नहीं किया गया है। 30 जनवरी 2014 को लोग हिंदी षिक्षक की नियुक्ति पर आक्रोषित हो गए। इस बारे में हिंदी षिक्षक षंकर पासवान का कहना है कि गांव के तकरीबन पांच सौ से ज़्यादा स्त्री पुरूश यह नारा दे रहे थे कि हमें हिंदी नहीं मातृभाशा चाहिए, बच्चों का उज्जवल भविश्य चाहिए। इन नारों के साथ ग्रामीणों ने मुझे स्कूल में पढ़ाने नहीं दिया और विद्यालय परिसर में अनिष्चित कालीन समय के लिए ताला डाल दिया। गौरतलब है कि बिहार में उर्दू दूसरी सरकारी ज़बान है और यह हिंदुस्तानी ज़बान का दर्जा भी रखती है। इसके बावजूद इस भाशा के साथ सरकारी स्तर पर नाइंसाफी की जा रही है। षंकर पासवान इस बारे में अपनी राय रखते हुए कहते हैं कि मैं दोबारा इस विद्यालय को अपनी सेवाएं दे रहा हंू। इस बारे में मेरा मानना है कि 450 उर्दू भाशी छात्रों के साथ अन्याय हो रहा है। इस बारे में गांव के स्थानीय निवासी मोहम्मद आलम का मानना है कि सरकारी अधिकारी उर्दू भाशा के साथ भेदभाव कर रहे हैं जिसकेे कारण इससे हमारी संस्कृति पर गहरा असर पड़ रहा है। 450 उर्दू पढ़ने वाले बच्चों को उर्दू की जगह संस्कृत पढ़ायी जा रही है। स्कूल के प्रभारी प्रधान अध्यापक महबूब आलम का कहना है कि 570 बच्चों के लिए 4 षिक्षक नियुक्त हैं। इनमें से 450 बच्चे उर्दू पढ़ने वाले हैं, इन बच्चों के लिए अब तक सरकार की ओर से कोई षिक्षक नियुक्त नहीं किया गया है। वहीं प्रखंड षिक्षा अधिकारी बलदेव राम ने ग्रामीणों को आष्वासन दिया है कि नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है, मैं विद्यालय में उर्दू षिक्षक नियुक्त करूंगा। षायद प्रखंड षिक्षा पदाधिकारी को यह मालूम नहीं कि इस नियोजन मेला में उर्दू टीईटी पास छात्रों को नियुक्त नहीं किया जा रहा है। सरकार अब उर्दू टीईटी पास छात्रों को कोई आष्वासन देने से ही पीछे हट रही है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि प्रखंड षिक्षा पदाधिकारी उर्दू षिक्षक कहां से नियुक्त करेंगे। इन 450 बच्चों के भविश्य को कैसे उज्जवल बनाएंगे जिनके लिए कोई षिक्षक ही स्कूल में मौजूद नहीं है। 
         
मुख्यमंत्री नितीष कुमार ने बड़ा ही हसीन सपना देखा है, अपने इस हसीन सपने को हकीकत में बदलने का दावा भी किया कि बिहार के विद्यालयों में षिक्षा का माहौल ऐसा बनेगा कि लोग अपने बच्चों को यही पढ़ाएंगे, राज्य की लड़कियां जूडो-कराटे से लैस होकर छेड़-छाड़ करने वालों के होष ठिकाने लगा देंगी तथा जनसंख्या दर में गिरावट आएगी। मुख्यमंत्री के इस हसीन सपने को चांदपट्टी का उर्दू मक्तब मध्य विद्यालय जहां बच्चों से भाशा की बुनियाद पर भेदभाव हो रहा है और उर्दू टीईटी पास छात्रों की उपेक्षा हो रही है, चकनाचूर करने के लिए काफी है।



charkha feature

कमाल अज़हर
(चरखा फीचर्स)

आतंकियों का खुलासा, मोदी पर थी हमले की साजिश

0
0
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले दहशत फैलाने के एक आतंकवादी मंसूबे को दिल्‍ली और राजस्‍थान पुलिस ने मिलकर नाकाम कर दिया है। जयपुर और जोधपुर से इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) के चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। आतंकवादियों से पूछताछ के दौरान पता चला है कि बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी सहित कई नेता थे। आतंकियों की साजिश थी कि जब मोदी वाराणसी में अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचेंगे तो उन पर हमला किया जाएगा।

गिरफ्तार आतंकवादियों में आईएम का एक प्रमुख आतंकवादी वकास भी है, जिसके ऊपर 10 लाख रुपए का इनाम है। सूत्रों का कहना है कि मुंबई बम ब्‍लास्‍ट के दौरान ओपेरा हाउस में वकास ने ही बम प्‍लांट किया था। इसके अलावा हैदराबाद के दिलसुखनगर ब्‍लास्‍ट में भी वह शामिल रहा है। उधर, गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने इन आतंकवादियों की गिरफ्तारी को बड़ी कामयाबी बताया है।

एटीएस, दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल और राजस्‍थान पुलिस की संयुक्‍त कार्रवाई में आतंकवादियों के पास से विस्‍फोटक सामग्रियां भी बरामद हुई हैं। सूत्रों के अनुसार शनिवार देर रात जोधपुर से भारी विस्‍फोटक के साथ एक आतंकवादी की गिरफ्तारी हुई। इस कार्रवाई को एटीएस और जोधपुर पुलिस ने अंजाम दिया था। जोधपुर में हुई कार्रवाई के बाद जयपुर से भी तीन और आतंकवादियों को धर दबोचा गया। यहां दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल और जयपुर पुलिस ने झोटवाड़ा और प्रतापगढ़ ठिकानों पर दबिश दी और 3 आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया।

रायपुर : भाजपा के महापौर की कारीगरी।

0
0
  • नेताओं का अधिकारियों पर दबाव डालकर नाजायज काम करवाने का मामला।

rti activist
छ0ग0। चिरमिरी निगम के महापौर डम्बरू बेहरा के द्वारा निगम के आयुक्त व अन्य कर्मचारियों के साथ अनैतिक लाभ लेने के नियत से दिनांक 30.12.2013 को दबाव डालते हुए दुर्रव्यवहार किया गया। इसकी विभागीय षिकायत निगम आयुक्त के द्वारा संचालक नगरीय प्रषासन व विकास विभाग छ0ग0 को की गयी है। सूचना का अधिकार पर जानकारी मांगे जाने पर इसकी जानकारी चिरमिरी निवासी आरटीआई कार्यकत्र्ता राजकुमार मिश्रा को प्रदान किया गया। इस संबंध में आरटीआई कार्यकत्र्ता का कहना है कि यह धटना जीवंत उदाहरण है सत्ता में बैठे राजनेताओं का दबाव डालकर अच्छे और ईमानदार अधिकारियों से अनुचित कार्य करवाने का।
     
उक्त धटना के संबंध में चिरमिरी निगम द्वारा प्रदान की गयी जानकारी के अनुसार डम्बरू बेहरा महापौर, निगम चिरमिरी द्वारा दिनांक 30.12.2013 को निगम के मुख्यालय में अपने कक्ष में  आयुक्त व प्रभारी कार्यपालन अभियंता आर.के. चैबे, उप अभियंता आर.पी. सोनकर, लिपिक बैजनाथ श्रीवास्तव, उमाषंकर साहू को बुलाकर अनैतिक लाभ लेने के नियत से दुर्रव्यवहार किया गया है। इस दिनांक को षाम को महापौर डम्बरू बेहरा के द्वारा आयुक्त को फोन कर कहा गया कि आप मेरा मोबाईल नही उठा रहे हैं, इस समय आप कहां है तब आयुक्त के द्वारा कहा गया कि मैं अपने कक्ष में कल दिनांक 31.12.2013 को हो रहे एम.आइ.सी. के बैठक की तैयारी कर रहा हॅू। फिर महापौर के द्वारा आयुक्त को वहीं रूकने का कह कर महापौर अपने प्रतिनिधि बबलू षर्मा एवं कुछ पार्षदों के साथ अपने कक्ष में बुलाकर आयुक्त को अपमानजनक तरीके से कहा गया कि आप मुझे सुपरसीट कर रहें हैं और मेरा फोन भी नही उठातें हैं। आयुक्त के द्वारा इस संबंध में इंकार करने पर डम्बरू बेहरा महापौर और उनके प्रतिनिधि बबलू षर्मा जिसे कि प्लेसमेंट में महापौर के द्वारा निगम में रखवाया गया है के द्वारा लगातार करीब आधे धंटें तक अपमानजनक रूप से बहस करते रहे। इस दौरान कुछ पार्षदों के द्वारा हस्तक्षेप करते हुए महापौर को मामलें को समाप्त करने की बात  कही गयी। 

इसके बाद महापौर के साथ आये पार्षदगण उनके कक्ष से बाहर चले गयें। फिर महापौर द्वारा बात बदलकर आयुक्त से यह कहा गया कि आपको यहां आये हुए सात माह हो चुका है परंतु मुझे इसका कोई लाभ नही हुआ है। मुझे किसी ठेकेदार से कोई कमीषन नही मिल रहा है, जबकि आपके इंजिनियर कमीषन ले रहे हैं। इसके बाद महापौर के द्वारा निगम के अन्य कर्मचारियों आर.के. चैबे, आर.पी. सोनकर, बैजनाथ प्रसाद श्रीवास्तव व उमाषंकर साहू को अपने कक्ष में बुलवाकर उनसे दुर्रव्यवहार करते हुए कहा गया कि मेरा कार्यकाल अब केवल एक वर्ष का है और मेरी स्थिति यह है कि मुझे कोई  नही दे रहा है, जबकि अन्य निगमों में सभी अधिकारी लोग वसूली करके महापौर को देते है। महापौर के इस बरताव पर आयुक्त के द्वारा आपत्ति के साथ यह कहा गया कि उनकी नियुक्ति इस कार्य के लिए नही की गयी है और ना ही कोई अधिकारी या कर्मचारी इस तरह का कार्य करेगा। महापौर के द्वारा आयुक्त व वहां उपस्थित अन्य अधिकारी व कर्मचारियों पर दबावपूर्वक धमकी दी गयी कि एक सप्ताह के भीतर उन्हें ठेकेदारों से पैसा वसूलकर दिया जाय और इस दौरान उनके घर में उनके वकाया को लेकर कोई तगादा ना करें। महापौर के द्वारा उमाषंकर साहू से कहा गया कि हल्दीबाड़ी स्वाद रेस्टोरेंट में मेरे द्वारा तीन वर्ष पूर्व के मीठाई का बकाया का भुगतान किसी भी रूप में कर दें नही तो मुझसे बुरा कोई नही होगा। महापौर के इस तरह के अपमानजनक कार्यों की सूचना निगम के आयुक्त के द्वारा छ0ग0 षासन नगरीय प्रषासन व विकास विभाग के संयुक्त संचालक श्री आर.व्ही. अंजनकर के पी.ए. श्री बसोड व श्री कृष्ण दुबे, क्षेत्रीय कार्यालय अम्बिकापुर को फोन से दी गयी। आयुक्त के द्वारा अपने षिकायत में आगे लेख किया गया कि डम्बरू बेहरा महापौर के गरीमामय पद का दुरूपयोग करना चाहते है और अनैतिक रूप से स्वयं लाभ लेने के लिए निगम के आयुक्त के साथ-साथ यहां के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ दुर्रव्यवहार कर रहे है। 

यहां यह बताना भी आवष्यक है कि महापौर डम्बरू बेहरा द्वारा पूर्व में भी इसी तरह से अधिकारियों पर दबाव डालकर षासन की राषि का गलत तरीके से यू.टी.आई. षेयर में इंवेस्ट कर दिया गया था जिसका प्रकरण पुलिस में दर्ज है। आयुक्त के द्वारा अपने इस षिकायत में मांग किया गया है कि महापौर के द्वारा किये गये इस तरह के कार्यो से सभी अधिकारियों व कर्मचारियों में असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो गयी है। इन कारणों से महापौर के विरूद्ध उचित कार्यवाही किया जाय।    

जसवंत सिंह ने बीजेपी से रिश्‍ता तोड़ा, निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला

0
0
Jaswant-Singh
बाड़मेर से लोकसभा टिकट न मिलने से नाराज बीजेपी नेता जसवंत सिंह ने बीजेपी से रिश्‍ता तोड़ते हुए इस सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। रविवार को बाड़मेर में उन्‍होंने कहा कि वह सोमवार को बाड़मेर से निर्दलीय उम्‍मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान जसवंत सिंह ने बीजेपी पर हमला बोला। उन्‍होंने कहा, 'न तो मैं जातियों की राजनीति करता हूं और न ही मेरे अंदर किसी तरह का घमंड है।'दूसरी तरफ, अहमदाबाद ईस्‍ट से टिकट नहीं मिलने के बाद बीजेपी नेता हरिन पाठक ने भी रविवार को अपना दुख साझा किया। एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर उन्‍होंने कहा कि पार्टी के इस फैसले से पार्टी कार्यकर्ता भी दुखी हैं। हालांकि, हरिन ने बीजेपी छोड़ने की बात से इनकार कर दिया।  

जसवंत सिंह ने पार्टी के एक अन्‍य नेता द्वारा एडजस्‍ट करने वाले बयान को अहंकार से भरा बताया। उन्‍होंने कहा कि मैं कोई मेज या कुर्सी नहीं हूं, जिसे कहीं भी एडजस्‍ट कर दिया जाए। उन्‍होंने पार्टी नेता की इस टिप्‍पणी को अपमानजनक बताया और कहा कि वे एडजस्‍ट की राजनीति में विश्‍वास नहीं रखते हैं। किसी अन्‍य पार्टी के साथ जुड़ने की बात पर जसवंत सिंह ने कहा कि उन्‍होंने इस बारे में कभी नहीं सोचा। कांग्रेस से जुड़ने पर उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस को इस बारे में कोई सपना नहीं देखना चाहिए।

अहमदाबाद ईस्ट से टिकट कटने के बाद हरिन पाठक ने रविवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर कहा, 'जिन लोगों ने कांग्रेस में रह कर भारतीय जनता पार्टी को गालियां दीं, चुनाव में कार्यकर्ताओं पर हमले किए, उन्हें सम्मान के साथ पार्टी में शामिल किया गया। ऐसे लोगों को टिकट दिया जा रहा है। इससे सिर्फ मैं ही व्यथित नहीं हूं। पार्टी के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले कार्यकर्ता भी व्यथित हैं। मैंने नरेंद्र मोदी को बता दिया है कि मैं पार्टी के इस फैसले के बारे में क्‍या सोचता हूं। पार्टी सुप्रीम है और कोई भी नेता पार्टी से ऊपर नहीं है। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही चुनाव लड़ने को लेकर फैसला करेंगे। माना जा रहा है कि पूर्व सांसद हरिन भी जसवंत सिंह की तरह निर्दलीय पर्चा भर सकते हैं। पाठक ने कहा कि बाहरी व्यक्ति को टिकट देने से पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल बहुत गिरा है। दल बदलुओं को टिकट देना गलत है। उन्होंने कहा कि अहमदाबाद को 24 घंटे साथ रहने वाले सांसद की जरूरत है। आडवाणी ने अपने बेहद करीबी हरिन के लिए अहमदाबाद ईस्ट से टिकट मांगा था, लेकिन उनकी जगह अभिनेता परेश रावल को टिकट दिया गया है।

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (23 मार्च )

0
0
  • केंद्र में भाजपा पूर्ण बहुमत की और अग्रसर है : केंद्र में सरकार एन.डी.ए.की ही बनेगी :
  • सरकार बनने पर हिमाचल प्रदेश में रेलवे लाईन , पर्यटन को बढ़ावा , शांता कुमार की प्राथमिकताओं में होंगें : पर्यटन दुनिया में तेज़ी से बढ़ रहा है इसमें सरकारी नौकरियों से अधिक लोगों को रोजगार मिलता है : 


धर्मशाला, 23 मार्च (विजयेन्दर शर्मा)।  आज चंबा में भाजपा के कांगड़ा चंबा के उम्मीदवार शांता कुमार ने भ्रष्ट राजनीति पर कई प्रकार के कटाक्ष किये । उन्होंने कहाकि अब समय तेज़ी से बदलता जा रहा है राजनीति में अब जो लोग आ रहे हैं उन्हें अपने आप को सुधारना होगा । उन्होंने पत्रकार सम्मेलन आरंभ करने से पहले अमर शहीद भगत सिंह व उनके साथियों को श्रदांजति दी, उन्होंने पत्रकार सम्मेलन में भी शहीदों को याद करते हुए कहा कि आज अगर वह आ जायें तो देश की हालत देख कर कितने दु:खी होंगें । शांता कुमार ने कहाकि आज का भारत चार भागों में बंट चुका है पहला भारत मालामाल भारत था, 30 लाख करोड़ विदेशों में लोगों ने जमा करवा रखा है, जबकि बकौल बाबा रामदेव 100 लाख करोड़ विदेशी बैंकों में है ।  उन्होंने कहाकि दूसरा भारत छोटा सा खुशहाल भारत है जिसमें चंद लोगों के पास ही सुविधाएं हैं । तीसरा भारत है गररीब भारत जिसमें करोड़ों लोगों को मुशकिल से भरपेट भोजन मिलता है । चौथा भारत है भूखा भारत आज दुनिया में सबसे भूखा अगर कोई देश है तो वह भारत है। शांता कुमार ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहाकि आज कांग्रेस पार्टी अपने अस्तित्व को बचाने की जंग लड़ रही है अंतिम सांसे ले रही है । उन्होंने कहाकि हिमाचल प्रदेश में हाल ही में दो रैलियां हुई हैं सुजानपुर रैली जिसमें नरेन्द्र भाई मोदी आये थे, में डेढ़ लाख लोग आये थे, विपक्ष में है भाजपा जब कि कई लोगों ने कहाकि उन्हें आने का अवसर ही नहीं मिला बसें नहीं मिली न ही कोई दूसरा वाहन ही मिला । शांता कुमार ने कहा दूसरी रेली कांग्रेस पार्टी की धर्मशाला में हुई है जिसमें 20 से 25 हजार के बीच में ही लोग आये कुर्सियां तक खाली रही, प्रदेश में सरकार कांग्रेस की है, पैसा कांग्रेस के पास है नहीं आये मतदाता ?   जहां भाजपा की टिकटें लेने के लिए लोग लड़ रहे हैं वहीं कांग्रेस की टिकटों से लोग भाग रहे हैं ?  केंद्र में सरकार एन . डी.ए.की बनेगी, नरेन्द्र मोदी प्रधान मंत्री होंगें, उन्होंने कहाकि देश का पहला चुनाव है जिसमें मतदाता सीधा मतदान कर अपनी पसंद के प्रधान मंत्री को चुनेगा।  एन.डी.ए. की सरकार बनेगी, इसलिए पहले ही भाजपा ने देश के जाने माने विद्वानों को एक विजिन बनाने के लिए काम पर लगा दिया है जो पूरे देश में सारे राज्यों का अध्ययन कर रहे हैं, ताकि सरकार बनने के बाद हमें करना क्या है ? इस बात को देखा जाये काम किया जा सके ? उन्होंने कहाकि आज कई छोटे दल भाजपा के साथ मिल कर चुनाव लड़ रहे हैं दूसरे चुनावों के बाद भाजपा में आने को लालयित हैं ?  शांता कुमार ने कहाकि भाजपा कार्यकर्ता दिन रात मेहनत कर रहा है । भाजपा ने अपने उम्मीदवारों को स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि वह अपने अपने क्षेत्र के मांगपत्रों को तैयार करें, कि उनकी प्राथमिकतांए क्या होंगी ? इन पर विचार होगा ? उन्होंने कहाकि हिमाचल प्रदेश में भाजपा सबसे पहले व बड़ी प्राथमिकता होगी, रेलवे का विस्तार जो लेह लदाख तक होगा, इससे प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा उसके साथ ही सुरक्षा तंत्र भी मजबूत होगा । उन्होंने कहाकि दूसरी प्राथमिकता रहेगी, हिमाचल प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देना । इससे पूरे प्रदेश में इस प्रकार पर्यटन को बढ़ावा दिया जायेगा, कि लोगों को घर बैठे ही रोजगार मिल सके ।  रेलवे लाईन के साथ चंबा को भी जोड़ा जायेगा । ताकि इस क्षेत्र में भी पर्यटन को बढ़ावा मिल सके । उन्होंने कहाकि फुड सिक्योरिटी बिल में बहुत सी कमीयां है केंद्र में कांग्रेस की सरकार दस सालों तक रही करोड़ों टन अनाज़ सड़ गया, तब किसी को इसका ध्यान नहीं आया, अब चुनाव आये तो बिल ला दिया जल्द बाजी में लाया गया है हम स्वागत करते हैं गरीबों को लाभ मिले । उन्होंने कहाकि अटल बिहारी बाजपेयी कें समय में जो अन्तोदय अन्न योजना प्रारंभ की गई थी, उसमें सीधे गरीबों को लाभ मिले ।  हमने गरीबों को लाभ दिया था आज तक लोग उसका लाभ मिल रहा है ।  उन्होंने कहाकि देश का मतदाताओं में जागरूकता आ चुकी है । 

यूपीए सरकार पर भूतपूर्व सैनिकों को वन रैंक-वन पेंशन के मामले में भ्रमित करने का आरोप 

धर्मशाला, 23 मार्च (विजयेन्दर शर्मा)।  प्रदेश भाजपा पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के संयोजक ब्रिगेडियर लालचंद जसवाल, ब्रिगेडियर खुशहाल चंद व कर्नल पीसी सूद ने एक संयुक्त प्रेसवार्ता में यूपीए सरकार पर भूतपूर्व सैनिकों को वन रैंक-वन पेंशन के मामले में भ्रमित करने का आरोप लगाया है। शिमला में आयोजित प्रेसवार्ता में नेताओं ने कहा कि सरकार बताए कि एक दशक तक इस मामले में चुप्पी साधने के बाद अब चुनावों से डेढ़ माह पहले उन्हें क्या सूझी है। उन्होंने कहा कि घोषणा के बाद भी अभी तक इस बारे में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है, न ही अधिसूचना जारी की जा सकी है। उन्होंने कहा कि जो धन की व्यवस्था इसके लिए की गई हे, वह अपर्याप्त है, जबकि इसके लिए 2000 करोड़ की आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा कि यूपीए ने दावा किया था कि 7वें वेतन आयोग के गठन के दौरान सेना के लिए अलग से वेतन आयोग गठित किया जाएगा। मगर यह करना तो दूर 7वें वेतन आयोग में सेना का एक भी प्रतिनिधि शामिल नहीं किया गया है। ब्रिगेडियर जसवाल ने कहा कि 2003 के बाद तीन बार पेंशन रिवाईज हो चुकी है, मगर सैनिक विधवाओं की पेंशन आज भी 3500 रुपए ही है। उन्होंने कहा कि छठे वेतन आयोग ने केंद्र के कर्मचारियों को 10-10 वर्ष के अंतराल में तीन वेतनवृद्धियां देने का प्रावधान किया है। एक पुलिस सिपाही 30 वर्ष के सेवाकाल में सब-इंसपेक्टर का वेतन लेगा और उसकी पेंशन भी उसी के तहत होगी। जबकि सेना को हर आठ वर्ष बाद ऐसी वेतनवृद्धि मिलेगी। मगर 93 फीसदी सैनिक 17 वर्ष के बाद सेवानिवृत्त हो जाते हैं। केवल वे हवलदार के वेतन तक ही पहुंच पाते हैं। 

आर. टी. आई. दा घमटेरा

himachal news
धर्मशाला, 23 मार्च (विजयेन्दर शर्मा)।  ‘‘गरीबी रेखा के नीचे वाले परिवारों के लिए सूचना के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत निशुल्क सूचना उपलब्ध करवाने का प्रावधान किया गया है।’’ यह जानकारी जिला लोक सम्पर्क अधिकारी कांगड़ा मु0अमीन शेख चिश्ती ने विकास खंड नगरोटा-बगवां के बड़ोह व बड़ोई में सूचना का अधिकार अधिनियम पर आधारित फोक मडिया शोज़ के उपरांत देते हुए कहा कि अधिनियम के तहत सूचना प्राप्त करने के लिए प्रार्थना-पत्र के साथ 10 रुपए का इंडियन पोस्टल आर्डर लगाना आवश्यक है। लेकिन गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर कर रहे परिवारों को निशुल्क सूचना प्राप्त करने का अधिकार दिया गया है जिसके लिए आवेदन के साथ बी$पी$एल$ प्रमाण-पत्र की फोटो प्रति संलग्न करना अनिवार्य है। जिला लोक सम्पर्क अधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि अगर आवेदन को निर्धारित समयावधि में लोक सूचना अधिकारी द्वारा उसके आवेदन पर लिया गया कोई फैसला अथवा सूचना प्राप्त न हो तो या आवेदन पी$आई$ओ$ के फैसले अथवा सूचना से संतुष्ट न हो तो वह तीस दिनों के भीतर ‘‘अपीलीय अधिकारी’’ को अपील कर सकता है। अगर आवेदक अपीलीय अधिकारी की सूचना अथवा फैसले से भी संतुष्ट न हो या उसे 45 दिनों तक कोई सूचना उपलघ नहीं करवाई जाती है तो वह 90 दिनों के भीतर राज्य सूचना आयोग को दूसरी अपील करने का अधिकार रखता है। उन्होंने जानकारी दी कि सोमवार 11 बजे धर्मशाला विकास खंड के ‘‘सराह’’ में इसी कड़ी में कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। इस अवसर पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा अनुमोदित चयनित कलारों ने स्थानीय लोकगीतों व नृत्यों के साथ-‘‘लुक-छुपा हूण होणी नी’’-दस्स कुत्थु लग्गा कियां-कियां पैसा-माणू जो कोई ठगी नी सकदा अधिकार मेरा मैं छडि नी सकदा’’ आदि सूचना के अधिकार अधिनियम पर आधारित गीतों के अतिरिक्त नुक्कड़ नाटक ‘‘आरटीआई दा घमटेरा’’ प्रस्ुतत करके जहां लोगों का भरपूर मनोरंजन ही किया वहीं ‘‘सूचना का अधिकार अधिनियम’’ की विस्तृत जानकारी भी दी। सहायक लोक सम्पर्क अधिकारी गीत एवं नाट्य प्रभाग करनैल राणा, सहायक रेडियो अभियंता रवि कुमार व भारी संख्या में स्थानीय लोग इस अवसर पर मौजूद थे।

मतदान केंद्रों की परिवर्तित सूची

धर्मशाला, 23 मार्च (विजयेन्दर शर्मा)।  जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त, कांगड़ा सी$पॉलरासु ने जन साधारण एवं राजनीतिक दलों की जानकारी हेतु अधिसूचना जारी की है कि जिला के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों की विगत् में निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित सूची जिसका प्रकाशन युक्तिकरण के पश्चात दिनांक 24 अगस्त, 2013 को किया गया था, के कुछ मतदान केंद्र जो पाठशालाओं में स्थापित हैं, का दर्जा बढ़ जाने के कारण उनकी नाम पद्घति में परिवर्तन अपेक्षित है। उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर के लिए पुस्तिका-2014 के अध्याय-2 में वर्णित प्रावधानों के अन्तर्गत स्तम्भ-2 में दर्शाए गए भवनों के नाम को सतम्भ-3 में वर्णित नामों में परिवर्तित कर दिया है। उन्होंने बताया कि 6-नूरपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के हटली-एक के रा0उ0पा0 हटली- जम्बाला को रा0व0मा0पा0 हटली-जम्बाला पढ़ा जाएगा। हटली-दो के रा0उ0पा0 हटली-जम्बाला को रा0व0मा0पा0 हटली-जम्बाला तथा जोंटा-एक रा0उ0पा0 जोंटा को रा0व0मा0पा0 जोंटा तथा जोंटा-दो, रा0उ0पा0 जोंटा को अब रा0व0मा0पा0 जोंटा पढ़ा जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 7-इंदौरा (आरक्षित) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के कंदरोड़ी-एक व कंदरोड़ी-दो के रा0उ0पा0 बाड़ी कंदरोड़ी को अब रा0व0मा0पा0 बाड़ी-कंदरोड़ी तथा घोडऩ-34 के रा0उ0पा0 घोडऩ को अब राव0मा0पा0 घोडऩ और मंगवाल-37 के रा0उ0पा0 मंगवाल को अब रा0व0मा0पा0 मंगवाल एवं 53-घेटा के रा0उ0पा0 घेटा को अब रा0व0मा0पा0 घेटा पढ़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि 8-फतेहपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के गोलवां-एक व गोलवा-दो के रा0उ0पा0 गोलवां को अब रा0व0मा0पा0 गोलवां तथा बडियाली के रा0उ0पा0 बडियाली को अब रा0व0मा0पा0 बडियाली और कोहलड़ी के रा0मा0पा0 कोहलड़ी को अब रा0उ0पा0 कोहलड़ी पढ़ा जाएगा। इसी प्रकार 9-ज्वाली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के नाणा खास के रा0मा0पा0 को अब रा0उ0पा0 नाणा-खास तथा स्पेल के रा0उ0पा0 स्पेल को अब रा0व0मा0पा0 स्पेल पढ़ा जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि 10-देहरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के शिवनाथ मतदान केंद्र के रा0मा0पा0 शिवनाथ को अब रा0उ0पा0 शिवनाथ तथा देहरा-3 मतदान केंद्र के रा0उ0पा0 (कन्या) देहरा को अब रा0व0मा0पा0 (कन्या) देहरा पढ़ा जाएगा। इसी प्रकार 12-ज्वालामुखी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के गुम्बर-एक व गुम्बर-दो के मतदान केंद्रों के रा0उ0पा0 गुम्बर को अब रा0व0मा0पा0 गुम्बर और पुखरू मतदान केंद्र के रा0मा0पा0 पुखरू को अब रा0उ0पा0 पुखरू तथा डोला खरवाणा मतदान केंद्र के रा0उ0पा0 डोला खरवाणा को अब रा0व0मा0पा0 डोला खरवाणा एवं ज्वालामुखी-3 और ज्वालामुखी-4 मतदान केंद्रों के रा0उ0पा0(कन्या), ज्वालामुखी को अब रा0व0मा0पा0 (कन्या) ज्वालामुखी तथा अधवाणी-एक (लोअर भड़ोली) मतदान केंद्र के रा0उ0पा0 अधवानी को अब रा0व0मा0पा0 अधवाणी और सियालकड़ मतदान केंद्र के रा0उ0पा0 सियालकड़ को अब रा0व0मा0पा0 सियालकड़ पढ़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि 13-जयसिंहपुर (आरक्षित) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंद्रेटा मतदान केंद्र के रा0उ0पा0 अंद्रेटा को अब रा0व0मा0पा0 अंदे्रटा तथा अप्पर लंबागांव-एक व अप्पर लंबागांव-दो मतदान के्रदों के रा0उ0पा0 अप्पर लंबागांव को अब रा0व0मा0पा0 अप्पर लंबागांव पढ़ा जाएगा। इसी प्रकार 14- सुलह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के भोडा मतदान केंद्र के रा0उ0पा0 भोडा को अब रा0व0मा0पा0 भोडा तथा पुड़वा मतदान केंद्र के राउपा पुड़वा को अब रा0व0मा0पा0 पुड़वा और डूहक-एक व डूहक-दो मतदान केंद्रो के राउपा0 डूहक को अब रा0व0मा0पा0 डूहक पढ़ा जाएगा। श्री सी$पॉलरासु ने बताया कि इसी प्रकार 15-नगरोटा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मसल-एक व मसल-दो मतदान केंद्रों के रा0उ0पा0 मसल को अब रा0व0मा0पा0 मसल और कलेड़-दो मतदान केंद्र के रा0मा0पा0 कलेड़ को अब रा0उ0पा0 कलेड़ पढ़ा जाएगा। इसके अतिरिक्त 18-धर्मशाला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सकोह-एक व सकोह-दो (उपरेहड़) मतदान केंद्रों के रा0उ0पा0 सकोह को अब रा0व0मा0पा0 सकोह तथा योल-तीन व योल-4 (कस्वा नरवाणा) एवं योल-5 (कस्बा नरवाणा) मतदान केंद्रों के रा0उ0पा0 कस्वा नरवाणा को अब रा0व0मा0पा0 कस्वा नरवाणा और जदरांगल व पधर मतदान केंद्रों के रा0उ0पा0 जदरांगल (बड़ोई) को अब रा0व0मा0पा0 जदरांगल (बड़ोई) पढ़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि 19-पालमपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के राख मतदान केंद्र के रा0उ0पा0 राख को अब रा0व0मा0पा0 राख तथा सिद्घपुर सरकारी के रा0उ0पा0 सिद्घपुर सरकारी को अब रा0व0मा0पा0 सिद्घपुर सरकारी पढ़ा जाएगा। इसी प्रकार 20-बैजनाथ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के रजोट-1 व रजोट-दो मतदान केंद्रों के रा0मा0पा0 रजोट को अब रा0उ0पा0 रजोट तथा समूर-एक मतदान केंद्र के रा0मा0पा0 सगूर के स्थान पर अब रा0उ0पा0 सगूर और सलेहरा मतदान केंद्र के रा0उ0पा0 सलेहरा को अब रा0व0मा0पा0 सलेहरा पढ़ा जाएगा। 

प्रदेश की सबसे प्रतिष्ठित सीट चंबा-कांगड़ा में मुकाबला तिकोना हो गया 

धर्मशाला, 23 मार्च (विजयेन्दर शर्मा)।  प्रदेश की सबसे प्रतिष्ठित सीट चंबा-कांगड़ा में भले ही अभी तक चुनावी सरगर्मियां देखने को नहीं मिल रहीं, मगर यहां मुकाबला तिकोना हो गया है। अभी तक तो कांग्रेस भाजपा तथा आप पार्टी मैदान में हैं। अब और कितनी पार्टियों के उम्मीदवार इस अखाड़े में उतरेंगे यह तो समय ही बताएगा। अगर इस सीट के  इतिहास पर नजर दौड़ाई जाए तो अब तक यहां मतदाताओं की पहली पसंद हमेशा प्रदेश का सत्ताधारी दल ही रहा है। यहां कोई जाति समीकरण व बड़ा चेहरा अपना प्रभाव कम ही दिखा पाया है तथा प्रदेश पर राज करने वाली सरकार की ही तूती बोलती रही है। वर्ष 2004 में शांता कुमार जैसे दिग्गज नेता चुनाव हार चुके हैं, जिन्हें कांग्रेस के चंद्र कुमार ने हराया था। हालांकि इसके पीछे एक कारण इस सीट पर ओबीसी वोटों की संख्या अधिक होना रहा, मगर प्रदेश में उस समय कांग्रेस सरकार होना एक बड़ा फैक्टर था। वर्ष 2009 में हुए चुनावों में राजन सुंशात (भाजपा) ने कांग्रेस के चंद्र कुमार को हराया था उस समय भी ओबीसी फैक्टर नहीं बल्कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार होने के चलते समीकरण बदलने में सहायक रहा। वर्ष 1999 में जब कांग्रेस के फिल्ड मार्शल सत महाजन भाजपा के शांता कुमार से हारे उस समय भी प्रदेश में सरकार भाजपा की थी। वर्ष 1989 को छोड़ दिया जाए तो यही बात साफ होती है कि कांगड़ा-चंबा सीट सत्ताधारी दल की झोली में ही गई है। 1989 में चंद्रेश कुमारी को हरा शांता पहली बार लोकसभा सांसद बने थे। वह भी तबजब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी। वर्ष 1996 में भी सत महाजन ने शांता कुमार को हराया था तथा उस समय लोकसभा तथा विधानसभा के लिए इक_े चुनाव हुए थे। इस प्रकार इस सीट का इतिहास यही बताता है कि अब तक एक चुनाव को छोड़ कर बाकी सभी चुनावों में वही उम्मीदवार लोकसभा की दहलीज पर पहुंचा है जो प्रदेश की सत्ता में काबिज हो, मगर इस बार परिस्थितियां बदली हुई हैं, हालांकि प्रदेश में सरकार कांग्रेस की है।

झाबूआ (मध्यप्रदेश) की खबर (23 मार्च )

0
0
कलावती मित्र मण्डल ने किया षहीदों को नमन

jhabua map
झाबुआ---आज षहीद दिवस के अवसर पर देष के महान क्रांतिकारी षहीद भगतसिंह , राजगुरू एवं सुखदेव की षहादत को पुरा देष नमन कर रहा है। इंक्लाब जिंदाबाद, साम्राज्यवाद मुर्दाबाद के नारों से अंग्रेजो को दहलादेने वाले तथा अपने जीवन के अंतिम क्षणों में हसते-हसतें फांसी पर चडनें वाले ऐसे बिरले कभी कबार ही जन्म लेते है। उक्त बात जिला पंचायत अध्यक्ष ने षहीद दिवस के अवसर पर अपने संदेष में कही सुश्री भूरिया ने कहा कि उन्होने जिस साहस व वीरता के साथ अंग्रेजों से लोहा लिया तथा अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए जो बलीदान दिया है। उसे यह देष सदैव याद रखेगा। इस अवसर पर कलावती मित्र मण्डल द्वारा भी भगतसिंह, राजगुरू एवं सुखदेव को अपनी ओर से श्रद्वांजली अर्पित की गई।

जिला कांग्रेस ने किया शहीदों को नमन

झाबुआ-- देश के महान क्रांतिकारी शहीद भगतसिंह की पुण्य तिथि कों जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा श्रद्वांजली दी गई। इंक्लाब जिंदाबाद, साम्राज्यवाद मुर्दाबाद के नारों कों जन्म देने वालंे तथा अपनें जीवन के अंतिम क्षणों में हंसते-हंसते गाते हुए मेरा रंग दे बसंती चोला, मेरा रंग दे, .........माय रंग दे बसंती चोला गाते हुए भगतसिंह, राजगुरू एवं सुखदेव ने अपने आप फांसी पर चड़ गयें। इस अवसर पर पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय सांसद श्रीकांतिलाल जी भूरिया ने कहाकि भगतसिंह भारत के प्रमुख स्तंत्रता संग्राम सेनानी थें।शहीद भगतसिंह ने देश की आजादी के लिए जिस साहस व वीरता के साथ मुकाबला किया, वह आज के युवकों के लिए बहुत बड़ा आदर्श हैं। श्री भूरिया जी ने कहा कि भगतसिंह नें झाबुआ की माटी के सपूत शहीद चंद्रशेखर आजाद के साथ मिलकर हिंदुस्तान रिपब्लिक एसोसिएशन का गठन किया, जिसका प्रमुख उद्देश्य सेवा, त्याग और पीड़ा झेल सकने वालें नवयुवक तैयार करना था। भगतसिंह ने राजगुरू और सुखदेव के साथ मिलकर ब्रिटिश सरकार की केन्द्रीय संसद असेंबली में बम फैंककर पर्चे बांटे तथा वहींे पर खड़े रहें तथा ब्रिटिश सरकार की जड़े हिला दी। जिसके कारण अंग्रेजों उन्हें गिरफ्तार कर कोर्टमार्शल कर आज ही के दिन तीनों कों फांसी पर लटका दिया।  जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार ने कहा कि भगतसिंह के बलिदान को सारा देश याद करता हैं। आज के नवयुवकों कों भगतसिंह से प्रेरणा लेकर राश्ट्र के विकास में सहयोग देना चाहिए। जिला कांगे्रस , ब्लाक कांग्रेस , शहर कांग्रेस , महिला कांग्रेस , किसान कांग्रेस, युवक कांग्रेस , सेवादल , एनएसयुआई , पूर्व विधायक एवं जनप्रतिनिधि गण , विभिन्न मोर्चा संगठन के पदाधिकारी द्वारा भी श्रद्वांजली अर्पित की गई।

शहर कांग्रेस की बैठक संपन्न

झाबूआ---आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर शहर कांग्रेस की विशेश बैठक स्थानीय जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर शनिवार शाम 7.30 से आयोजित की गई। करीब 1.30 घंटे चली इस बैठक में शहर कांग्रेस के एजेंडेे के अनुसार अनेक विशय पर विचार विमर्श कर अनेक निर्णय लिये गए। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार विशेश अतिथि पूर्व विधायक स्वरूप बेन भाबोर, जेवियर मेडा थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष मानसिंह मेडा ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार ने केन्द्र सरकार की योजनोआंे को संसदीय क्षेत्र में किए गए कार्यो की उपलब्धि गिनाते हुए आज इस क्षेत्र में जो विकास कार्य हुए है वह केवल कांग्रेस की ही देन है। उन्होंने भाजपा को आडे हाथों लेतेे हुए कहा कि भाजपा ने इस क्षेत्र के विकास के लिए कोइ ऐसा बडा कार्य नही किया हैकि वह उसे गिना सके। श्रीपडियार ने कहाकि अ.भा.राश्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी एवं उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी ने हमारे लोकप्रिय संासद कांतिलाल भूरिया एक बार पुनः टिकट देकर उनपर विश्वास जताया है हमें उस विश्वास को कायम रख कर कांतिलाल भूरियाजी को इस लोकसभा चुनाव में भारी बहुमतों से जिताना है तथा सोनियाजी के विश्वास को कायम रखना है। पूर्व विधायक जेवियर मेडा ने अपने संबोधन में कहाकि संगठन मुझे जो भी जिम्मेदारी सोपे गा  हम सब मिलकर उस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभाएंगे। हम सब की यह मन्शा हैकि आने वाल लोकसभा चुनाव में कांग्रेस भारी मतों से विजय होगी तथा देश के लोकप्रिय युवा नेता राहुल गांधी को हम प्रधानमंत्री के रूप में देख पाएंगे। पूर्व विधायका स्वरूप बेन ने कहा कि जिसेें जो भी जिम्मेदारी सोपी जाऐगी वह मन से कार्य करे अन्यथा मना कर दे ताकि शंस्य की स्थिित निर्मित न हो। यह चुनाव हम सभी के लिए बहुत  अहम है।हमे पूरी ताकत से इस चुनाव में कांग्रेस को विजय बनाना है। ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मानसिंह मेडा ने सभी उपस्थित जनों का स्वागत करते हुए कहा कि यह बैठक इसलिए बुलाई गई हैकि शहर में हमारा वातावरण कैसा है। हमें संगठन को मजबूत करने के लिए क्या करना चाहिए इस पर भी आप सभी का सहयोग आवश्यक है।  जिला सेवादल संगठक राजेश भटट ने अपने ओजस्वी व जोश भरे स्वरों में भाशण देते हुए कहा कि इस देश में दो तरह की विचार धारा है। एक विचारधारा विकास की है जो कांग्रेस की है तथा दूसरी विकास धारा समाज का बाटने वाली है जो सांप्रदायिक ताकते व अलगाववादी ताकतों को बडावा देने वाली भाजपा सरकार की है। हमे इससे सावधान रहने की जरूरत है । कांग्रेस ही एक ऐसी पाट्री है जो विकास में विश्वास रखती हैं। श्रीभटट ने कहा कि आज का युवा वर्ग राहुल गांधी के साथ है यह बात गुजरात में हुए छात्र संगठन के चुनाव में एनएसयूआई की विजय में सिद्व हो गई। जिला महामंत्री मनीश व्यास ने कहा कि भूरियाजी हमारे एक मात्र सर्वमान्य नेता है हमें इन्हे विजय बनाने के लिए पूरी ताकत लगानी होगी। लोकसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशीश भूरिया ने कहाकि आज की बैठक से तो सिर्फ शुरूआत है हमें इस तरह की बैठकें हर दो-तीन दिनों में करने की जरूरत है तथा हम सब अधिक से अधिक मतदाताओं से मिलकर कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति का प्रचार प्रसार कर कांग्रेस के पक्ष में हवा कें रूख को बनाना है। प्रवक्ता आचार्य नामदेव ने इस अवसर पर कहाकि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो विकास में विश्वास रखती है। कांग्र्रेस पार्टी ने हमेशा गरीब , सर्वाहार वर्ग और किसानों के हित में अनेक कल्याणकारी योजना बनाकर उनकों लाभ पहुंचाने का भरसक प्रयास किया है तथा देश को उन्नति के मार्ग पर आग्र बडाकर प्रगतिशील राश्ट्री की श्रेणी में ला खडा किया है। इस अवसर पर गोपाल शर्मा ,वरूण मकवाना, विनय भाबोर आदि ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस महामंत्री जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री ने किया । इस अवसर पर जिला प्रवक्ता हर्श भटट, जिला पदाधिकारी सायरा बानों, शीला मकवाना, देवी बारिया, मालू डोडियार, श्रीमती सोमला नानक्या भूरिया, जैनुददीन भाई , दिनेश अम्लियार, हीमांशु राठौर , गजेन्द्र चैहान, अर्जुन सौलंकी, रेजवान खाॅ, प्रकाश बामनिया सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यक्रता उपस्थित थे।

भाजपा की आज ग्राम रजला में जिला स्तरीय बैठक 

झाबुआ--- लोकसभा चुनाव को लेकर गा्रमीण अंचलों में भारतीय जनता पार्टी द्वारा  जिला स्तरीय बैठकों का आयोजन किया जारहा है । इसी कडी में जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे द्वारा आज 24 मार्च सोमवार को अपरान्ह 12 बजे से  गा्रम रजला मे भाजपा की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया है । जिला भाजपा मीडिया प्रभारी राजेन्द्रकुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा से प्राप्त जानकारी के अनुसार  रजला में आयोजित इस जिला स्तरीय बैठक में जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे, लोक सभा प्रत्याशी दिलीपसिंह भूरिया, विधायकत्रय शांतिलाल बिलवाल, निर्मला भूरिया, कलसिंह भाबर, जिला संगठन मंत्री मोहनगिरी द्वारा लोकसभा चुनाव मे भारतीय जनता पार्टी की जीत को लेकर व्यापक मार्गदर्शन दिये जावेगें तथा व्यूह रचना तयार की जावेगी । जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा के अनुसार इस बैठक में जिले में निवासरत सभी प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों, जिले के सभी पार्टी पदाधिकारियों, समस्त मंडल अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों, समस्त मोर्चा, अध्यक्षों,प्रकोष्ठो के संयोजको समस्त सेक्टर प्रभारियों की उपस्थिति अनिवार्य रूप  से अपेक्षित रहेगी । श्री सुराणा ने सभी संबधितोंको नियत समय एवं स्थान पर जिला स्तरीय बैठक में शामील होने की अपील की है ।

प्रताड़ना से तंग आकर की आत्म हत्या

झाबूआ--हिरालाल पिता कसमेर डामोर निवासी कोटडा की पत्नी मांगुडी ने विगत् दिनोकं फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। प्रकरण में थाना थांदला में मर्ग क्र. 13/14, धारा 174 जाफौ  पंजीबद्ध कर जांच की गई। दौराने जांच यह पाया गया कि मृतिका मांगुडी, हिरालाल की दूसरी पत्नी थी और चरित्र शंका को लेकर हीरालाल उसे आये दिन प्रताडित करता था। प्रकरण में मृतिका के पति हीरालाल के विरूद्ध थाना थांदला में अपराध क्रमांक 157/14, धारा 306,498-ए भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दुर्घटना मे घायल की चिकित्सा के दोरान मौत 

झाबूआ---फरियादी लालजी पिता सामा जाति डिंडोैर उम्र 55 वर्ष निवासी मदरानी ने बताया कि अज्ञात मो0सा0 चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक मो0सा0 चलाकर उसके पोते कांतिलाल को टक्कर मार दी, जिससे ईलाज के दौरान कांतिलाल की मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना काकनवानी में अपराध क्रमांक 53/14, धारा 304-ए भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कुए गिरने व जहर पिने से दो की मोत

झाबूआ---फरियादी खेताबाई पति रालु डामोर जाति भील उम्र 50 वर्ष निवासी सजेली ने बताया कि उसके पति रालु पिता धनजी डामोर उम्र 52 वर्ष निवासी सजेली की कुएं में गिरने व पानी में डूबने से मृत्यु हो गई। प्रकरण में थाना मेघनगर  में मर्ग क्रमांक 8/14, धारा 174 जाफौ का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी नवलसिंह पिता भैराजी नायक, उम्र 50 वर्ष निवासी रम्भापुर ने बताया कि मृतिका अनिता पिता थाहटिया उम्र 22 वर्ष निवासी अपाखेडा ने जहर पी लिया था, उसे जिला अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती किया गया था, इलाज के दौरान मृत्यु होने से थाना कोतवाली झाबुआ में मर्ग क्र. 0/14 की कायमी कर असल कायमी हेतु प्रकरण थाना मेघनगर भेजा गया था। थाना मेघनगर में मर्ग क्रमांक 9/14, धारा 174 जाफौ का कायम कर जाॅंच में लिया गया।

जिले मे 2083 आम्र्स लायसेंस जमा

झाबूआ--वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव हेतु आचार संहिता घोषित हो चुकी है, साथ ही धारा 144 भी लागू हो चुकी है। जिले में कुल 3275 आम्र्स लायसेंसदारान हैं, जिनमें से अब-तक 2083 आम्र्स लायसेंसदारानों द्वारा अपने शस्त्र थाने पर जमा करवा दिये गये है। 1192 आम्र्स लायसेंसदारानों द्वारा अपने शस्त्र जमा कराना शेष हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिले के समस्त शस्त्र लायसेंसदारानों से यह अपील की है कि वे 07 दिवस के भीतर अपने शस्त्र थानों में जमा करा देवें।

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (23 मार्च )

0
0
महिला स्वसहायता समूहों ने जगाई मतदाता जागरूकता की अलख
  • रैली, नारों एवं स्थानीय भाषा में गीत गाकर किया मतदाधिकार के प्रति जागरूक

sidhi news
सीधी 23 मार्च 2014    लोकसभा निवार्चन 2014 हेतु कलेक्टर एवं जिला निवार्चन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा के निर्देशानुसार स्वीप कमेटी द्वारा मतदाता जागरूकता का कार्य सतत् रूप से जारी है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं अध्यक्ष स्वीप कमेटी श्री एस.एन.शुक्ला के निर्देशन में मतदाता जागरूकता हेतु जिले में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में संलग्न महिला स्वसहायता समूहों के माध्यम से मतदाताओं को मताधिकार के प्रति जागरूक तथा मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित जा रहा है। उक्त मतदाता जागरूकता कार्य 19 मार्च से महिला स्वसहायता समूहों द्वारा सतत् रूप से जारी है। सहायता समूह की महिलाओं ने जागरूकता चैपाल लगाकर, जागरूकता रैली में नारों का उद्घोष कर तथा स्थानीय भाषा में मतदाता जागरूकता गीत गाकर मतदाताओं को मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सभी को मतदाता शपथ “हम, भारत के नागरिक, ल¨कतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की ल¨कतांत्रिक परम्पराअ¨ं की मर्यादा क¨ बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा क¨ अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक ह¨कर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रल¨भन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रय¨ग करेंगे“ दिलाई गई। उक्त मतदाता जागरूकता कार्य विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयको के समन्वय से जनशिक्षकों के सरस्पर सहयोग व महिला स्वसहायता समूहों द्वारा चलाया जा रहा है। जनपद सीधी अंतर्गत शा.मा.शा.बरम्बाबा, शा.मा.शा.धुम्मा, शा.मा.शा.सेमरिया, शा.मा.शा.पनवार, शा.मा.शा.पड़खुरी नम्बर-02 में महिला स्वसहायता समूहों के मतदाता जागरूकता शिविरों का आयोजन किया किया गया। इसी प्रकार जनपद रामपुर नैकिन में शा.मा.शा.कुआ, शा.मा.शा.पोड़ी, शा.मा.शा.हनुमानगढ़,शा.मा.शा.कुशमहर, शा.मा.शा.पोड़ी, जनपद मझौली में शा.मा.वि. टीकरी, शा.मा.वि. गिजवार, शा.मा.वि. पथरौला, शा.मा.वि. ताला, शा.मा.वि. मझौली में जागरूकता का आयोजित किये गए। जनपद सिहावल में 22 मार्च को शा.मा.वि. टीकर, शा.मा.वि. मरसरहा, शा.मा.वि. सपही, शा.मा.वि. खुटेली, शा.मा.वि. पमरिया में महिला स्वसहायता समूहों द्वारा मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। श्री शुक्ला ने कहा कि मतदान हर मतदाता का हक है। लोकतंत्र के सबसे बड़े अधिकार मताधिकार का हर मतदाता को जिम्मेदारी के साथ प्रयोग करना चाहिए। राष्ट्र के निर्माण में अपने मताधिकार का उपयोग हर मतदाता को अवश्य करना चाहिए। मतदान आपका हक है और जिम्मेदारी भी। उन्होने समस्त मतदाताओं से अपने मतदाधिकार का उपयोग सुनिश्चित कर देश की प्रगति में अपना योगदान अवश्य देने की अपील की है।

संशोधित आदेश जारी

सीधी 23 मार्च 2014    लोकसभा आम निर्वाचन 2014 के लिए अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधकारी श्री अनिल खरे द्वारा वीडियो अवलोकन टीम के जारी आदेश को संशोधित किया है। अब टीम में श्री रोहणी प्रसाद पाण्डेय कम्प्यूटर आपरेटर जनपद पंचायत सीधी, श्री अच्युत सिंह कम्प्यूटर आपरेटर संजय टाईगर रिजर्व सीधी तथा श्री प्रवीण कुमार पाण्डेय कम्प्यूटर आपरेटर सामान्य वन मण्डल सीधी होंगे। लोकसभा निर्वाचन के गठित वीडियो निगरानी टीम सहायक व्यय प्रेक्षक द्वारा निर्वाचन क्षेत्रों में संवेदनशील घटनाओं, सार्वजनिक रैलियों की रिकाडिंग कर रिटर्निंग आफीसर 11 सीधी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र को प्रस्तुत करेंगे। उक्त टीम द्वारा की गई वीडियो रिकाडिंग का अवलोकन रिटर्निंग आफीसर को करावेंगे एवं उनके मार्गदर्शन में कार्य सम्पादित करेंगे। 

तीन सदस्यीय जाॅच दल गठित

सीधी 23 मार्च 2014    बीज, उर्वरक,कीटनाशक व अन्य पौध रासायन बिक्रेतओं की मिलावट व कालाबाजारी पर कड़ी कार्यवाही किए जाने हेतु कलेक्टर सुश्री स्वाति मीणा द्वारा जिला प्रशासन के अधिकारी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जाॅच दल गठित किया गया है। दल में उपखण्ड अधिकारी अध्यक्ष तथा सदस्य सहकारिता निरीक्षक एवं वरिष्ठ कृषि विस्तार हैं। उक्त जाॅच दल बड़े डीलर्स की पहले जाॅच करेंगे। प्रकरण में जहाॅ गम्भीर अनियमितताएं पायी जायेंगी वहाॅ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण तैयार कर प्रस्तुत करेंगे।  

पाॅच अपराधी जिला बदर

सीधी 23 मार्च 2014    कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सुश्री स्वाति मीणा ने म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 एवं 8 के तहत अपराधिक गतिविधियों में लिप्त जिले के पाॅच अपराधियों को जिला बदर किया है। वीर बहादुर सिंह पिता पतिराज सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी खिचरिगवां हाल मुकाम कठौतहा थाना चुरहट, कुलदीप सिंह पिता कृष्ण बहादुर सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी देवरहा थाना कोतवाली सीधी, बबलू सिंह पिता कृष्ण बहादुर सिंह चैहान उम्र 30 वर्ष निवासी देवघटा थाना कोतवाली सीधी, हीरा सिंह पिता मुनीम सिंह निवासी चंदवाही थाना बहरी तथा ओम प्रकाश उर्फ प्रमोद सिंह पिता राजेश्वरी सिंह उम्र 36 वर्ष निवासी बड़ा टीकट थानाचुरहट जिला सीधी को एक वर्ष के लिए जिला बदर किया है। जिला मजिस्ट्रेट ने यह भी निर्देशित किया है कि अनावेदक इस आदेश प्राप्ति के 48 घंटे के अंदर सम्पूर्ण सीधी जिला एवं सीधी जिले के चतुर्दिक सीमा से लगे जिला सिंगरौली, रीवा, सतना शहडोल की राजस्व सीमाओं से बाहर चले जावंे एवं अपने आचरण में सुधार करें और बिना सक्षम आदेश प्राप्त किये उक्त अवधि में उपरोक्त जिलों की सीमाओं के अंदर प्रवेश नही करंे । इस आदेश का उल्लंघन करने पर म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14 के अंतर्गत कार्यवाई की जायेगी।

सामान्य प्रेक्षक का मोबाइल नम्बर

सीधी 23 मार्च 2014    लोकसभा आम निर्वाचन 2014 संसदीय क्षेत्र-11 सीधी के सामान्य प्रेक्षक श्री पी.सेन्थिलकुमार हैं। श्री सेन्थिलकुमार का स्थानीय मो.नं. 8959089862 है। सामान्य प्रेक्षक श्री पी.सेन्थिलकुमार ने कहा कि निर्वाचन कार्य हेतु मेरे स्थानीय उक्त मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता है।

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (23 मार्च )

0
0
लोकसभा निर्वाचन - 2014 : पारदर्शी एवं निष्पक्ष चुनाव हेतु पुलिस अधिकारी 
  • महत्वपूर्ण कड़ी है: कलेक्टर 
  • पुलिस अधिकारियों का प्रशिक्षण संपन्न

tikamgarh map
टीकमगढ़, 23 मार्च 2014। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने कहा पारदर्शी एवं निष्पक्ष चुनाव हेतु पुलिस अधिकारी महत्वपूर्ण कड़ी हंै । उन्होंने कहा प्रत्येक पुलिस अधिकारी अपने-अपने सहायक क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी से मिले तथा अपने निर्धारित क्षेत्र का भ्रमण कर उसकी संपूर्ण जानकारी एकत्र कर रिपोर्ट करे । आपने कहा आम लोग,  मतदान दल एवं निर्वाचन की अन्य प्रक्रियाओं के दौरान सुरक्षित माहौल के लिए पुलिस अधिकारी ही जिम्मेदार है । उन्होंने कहा इसलिए प्रत्येक पुलिस अधिकारी मतदान संबंधी समस्त जानकारियों का बारीकी से अध्ययन करें । डाॅ0 खाडे ने आज निर्वाचन भवन (कृषि विद्यालय, टीकमगढ़) में आयोजित पुलिस अधिकारियों के प्रशिक्षण के दौरान ये विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर एस.पी. श्री अमित सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी, ए.डी.एम श्री शिवपाल सिंह, ए.एस.पी. श्री सुनील तिवारी, मास्टर टेªनर, पुलिस अधिकारी तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।  
  • सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस की है: एस.पी
  • पुलिस अधिकारी मतदान दल किसी का आतिथ्य नहीं स्वीकारेंगे

एस.पी. श्री अमित सिंह ने बताया कि मतदान केंद्र, मतदान दल तथा मतदान सामग्री की सुरक्षा की संपूर्ण जिम्मेदारी पुलिस की है । उन्होंने कहा कि इसके लिए आयोग ने विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई है। आपने कहा सभी स्तर पर तैनात पुलिस कर्मी यह अच्छे से जान ले कि उन्हे क्या करना है तथा क्या नहीं करना है । उन्होंने कहा सभी पुलिस अधिकारी अपने क्षेत्र में पदस्थ समकक्ष अन्य अधिकारियों के निरंतर संपर्क में रहें जिससे कोई भी जानकारी उनसे छूटे नहीं। श्री सिंह ने कहा कि पुलिस अधिकारी को अपनी ड्यूटी के दौरान स्थानीय निवासियों का आतिथ्य स्वीकर नहीं करना है। उन्होंने कहा कि संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सभी पुलिस कर्मियों को निष्पक्ष व्यवहार न सिर्फ करना है बल्कि ऐसा दिखना भी है।

मतदान केन्द्र की 100 मीटर परिधि में प्रचार नहीं होगा, एक मेज और 2 कुर्सी की ही मिलेगी अनुमति
प्रशिक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री शिवपाल सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव में मतदान केंद्र के 100 मीटर की परिधि में किसी भी तरह का चुनाव प्रचार प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही साथ मतदान केंद्र के 200 मीटर की परिधि के बाहर ही प्रत्याशी अपने बूथ स्थापित कर सकेंगे । इन बूथों पर भी एक मेज और दो कुर्सी के अलावा अन्य पंडाल या बैठने की व्यवस्था की अनुमति नहीं होगी । उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की जानकारी पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण के दौरान दी । 

निर्वाचन प्रेक्षक 26 को टीकमगढ़ आयेंगे

टीकमगढ़, 23 मार्च 2014। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2014 के संसदीय क्षेत्र 06 टीकमगढ़ (अजा) में निर्वाचन आयोग द्वारा अहमद हुसैन (आई.ए.एस) को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है । श्री हुसैन आबकारी आयुक्त, असम हैं। श्री हुसैन 26 मार्च को टीकमगढ़ आ रहे हैं। कार्यालयीन दिवसों में वे लोगों से जिला खनिज अधिकारी कार्यालय में शाम 5 से 7 बजे तक मिलेंगे । श्री हुसैन का मो.नं. 0754495444 है। यदि कोई व्यक्ति निर्वाचन के संबंध को जानकारी देना चाहता है तो उनसे संपर्क कर सकता है।

ई.वी.एम. कर्मचारियों का प्रशिक्षण आज 

टीकमगढ़, 23 मार्च 2014। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवपाल सिंह ने बताया है कि ई.वी.एम. कर्मचारियों का प्रशिक्षण 24 मार्च को आयोजित किया गया है । यह प्रशिक्षण निर्वाचन भवन (कृषि महाविद्यालय) के आॅडीटोरियम में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा। सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित समय पर अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहें ।

स¨मवार तक जमा नहीं कराए त¨ , निरस्त ह¨ंगे शó लायसेंस

टीकमगढ़, 23 मार्च 2014। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डाॅ0 सुदाम खाडे ने बताया कि जिन लाससेंस धारक¨ं ने 24 मार्च स¨मवार तक शó जमा नहीं कराए त¨ उनके लायसेंस निरस्त कर दिये जायेंगे। यह कार्रवाई जिला मजिस्ट्रेट स्वयं संज्ञान में लेकर करेंगे । उन्ह¨ंने बताया कि ल¨कसभा निर्वाचन 2014 की घ¨षणा के बाद जिले के लायसेंस धारक¨ं से संबंधित थाने में शó जमा कराने के निर्देश दिए गए थे। कुछ लायसेंस धारक¨ं के द्वारा अभी तक शó जमा नहीं कराए गए । 

नेशनल रायफल एस¨सिएशन क¨ लायसेंसी शó जमा करवाने से छूट
भारत निर्वाचन आय¨ग ने नेशनल रायफल एस¨सिएशन के सदस्य¨ं क¨ ल¨कसभा चुनाव के द©रान लायसेंसी शó जमा करवाने से छूट प्रदान की है। उल्लेखनीय है कि चुनाव की घ¨षणा के बाद निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक चुनाव के लिए जिल¨ं में लायसेंस धारक¨ं से शó जमा करवाये जाते हैं। आय¨ग पूर्व में भी नेशनल रायफल एस¨सिएशन के सदस्य¨ं क¨ शó जमा करवाने से छूट प्रदान कर चुका है।

आज का तापमान

टीकमगढ़, 23 मार्च 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 15.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। गत वर्ष आज के ही दिन अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (23 मार्च )

0
0
प्रथम चरण का प्रशिक्षण सम्पन्न

vidisha map
लोकसभा निर्वाचन 2014 के सम्पादन हेतु मतदानकर्मियों के लिए प्रथम चरण का प्रशिक्षण आज सम्पन्न हुआ। तीन दिवसीय प्रशिक्षण में मतदानकर्मियों को निर्वाचन संबंधी तमाम सावधानियांें से अवगत कराया गया और उनका पालन करने के निर्देश इस दौरान संबंधितों के द्वारा दिए गए। मतदानकर्मियों को प्रशिक्षण के दौरान ईव्हीएम का संचालन करने की प्रक्रिया से भी अवगत कराया गया वही मतदान केन्द्र पर मतदान प्रारंभ होने से पहले की जाने वाली तैयारियों की भी जानकारी मास्टर टेªनर्स द्वारा दी गई। उनके द्वारा मतदाताओं के प्रवेश व निकासी की व्यवस्था, मतदान अधिकारियों व एजेन्टों की बैठक व्यवस्था के संबंध में भी मार्गदर्शन दिया गया। उन्होंने बताया कि मतदानकर्मी मतदान दिवस को मतदान के लिए निर्धारित समय से 45 मिनिट पूर्व माॅकपोल संपन्न करायेंगे और मशीन क्लीयर व सील करने के बाद मतदान शुरू करायें। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के पत्रकों में अंकित की जाने वाली जानकारियों के संबंध में भी मार्गदर्शन दिया गया। 

अनुमति हेतु सिंगल विण्डो की व्यवस्था

लोकसभा निर्वाचन 2014 के दौरान राजनैतिक दलों को सभा, जुलूस की अनुमति पहले आएं पहले पाएं की तर्ज पर प्रदाय की जायेगी। निर्वाचन आयोग द्वारा ततसंबंध में जारी किए गए निर्देशों के अनुपालन के तहत जिले में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की गई है कि जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जे0पी0शर्मा ने बताया कि जिले की सभी पांचो विधानसभाओं में एक-एक सिंगल विण्डो की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है जिसके माध्यम से संबंधितों को विहित प्राधिकारी के द्वारा अनुमति प्रदाय की जायेगी। इसके लिए निर्धारित प्रपत्र मंें आवेदन करना अनिवार्य होगा। 

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (23 मार्च )

0
0
आपदा पीडित किसानों को तत्काल मिलेगी राहत
  • आपदा पीडित किसानों को राहत देने के लिए प्रशासन ने कसी कमर

panna news
पन्ना 23 मार्च 14/जिले में फरवरी माह के अंतिम सप्ताह तथा मार्च के प्रथम सप्ताह में हुई लगातार वर्षा तथा ओलावृष्टि से फसलों को व्यापक क्षति हुई। इसका सर्वेक्षण तत्काल प्रारंभ कर दिया गया। जिले में प्राकृतिक आपदा से एक लाख 82 हजार किसान प्रभावित हुए हैं। चना, मसूर, सरसों, बटरी आदि की लगभग पूरी फसल नष्ट हो गई है। गेंहू की फसल को भी ओले से सैकडों गांव में हानि हुई है। संकट की इस घडी में किसानों को राहत देने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। शासन द्वारा आपदा पीडितों को राहत देने के लिए 112 करोड रूपये की मांग की गई है। शासन द्वारा राशि प्राप्त होने तथा निर्वाचन आयोग द्वारा इसके वितरण की अनुमति मिलने के बाद किसानों को राहत राशि तत्काल वितरित की जाएगी। इसके लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां कर ली हैं। कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने पन्ना, पवई, अमानगंज, शाहनगर तथा रैपुरा तहसीलों में जाकर राहत वितरण के लिए किए जा रहे प्रबंधों की समीक्षा की। कलेक्टर के भ्रमण के समय एसडीएम पवई एम.एस. मरावी, एसडीएम गुनौर एन.के. बीरवाल, डिप्टी कलेक्टर आर.एस. बाकना तथा अन्य अधिकारी उनके साथ रहे। इस संबंध में कलेक्टर श्री मिश्रा ने बताया कि किसानों को तत्काल राहत उपलब्ध कराना आवश्यक है। निर्वाचन आयोग की अनुमति तथा शासन द्वारा राशि आवंटित करने पर तत्काल किसानों को राहत राशि पहुंच जाए इसके लिए सभी आपदा पीडित किसानों के बैंक खाते सहकारी बैंक तथा सहकारी समितियों में खोले जा रहे हैं। जिन किसानों के खाते पूर्व से उपलब्ध हैं उनका सत्यापन किया जा रहा है। सभी तहसीलों में ग्राम पंचायत सचिवों, पटवारी, समिति प्रबंधक, सेल्समैन तथा सहकारी बैंक के कर्मचारियों के सहयोग से पीडित किसान का पूरा डाटाबेस तैयार किया जा रहा है। किसानों के 80 प्रतिशत से अधिक खातों का सत्यापन कर लिया गया है। राशि प्राप्त होते ही केवल एक क्लिक से पीडित किसानों के खाते में राहत राशि पहुंच जाएगी। प्रत्येक तहसील में बैठक आयोजित कर आपदा पीडित किसानों की ग्रामवार सूची तैयार कर राहत प्रकरण बनाए जा रहे हैं जिससे समय पर राहत राशि दी जा सके। कलेक्टर ने बताया कि पीडित किसानों में जिनकी फसलों को 50 प्रतिशत से अधिक हानि हुई है उन्हें शासन के निर्देशों के अनुरूप खाद्य सुरक्षा योजना से भी लाभान्वित किया जा रहा है। इसके लिए पीडित किसानों की जानकारी आॅनलाईन दर्ज करके उनकी पात्रता पर्ची जारी की जा रही है। कोटवार तथा ग्राम पंचायत सचिवों के माध्यम से आपदा पीडित गांव में मुनादी कराकर इस बात की जानकारी दी जा रही है कि 50 प्रतिशत से अधिक हानि वाले किसान अपनी विवाह योग्य पुत्री के विवाह के लिए कन्यादान योजना से सहायता प्राप्त कर सकते हैं। ग्राम पंचायतों में इस योजना से लाभान्वित करने के लिए पूरी व्यवस्था की गई है। 

उम्मीदवारों की सूची होगी प्रकाशित

पन्ना 23 मार्च 14/निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार नामांकन पत्र वापस करने की समय सीमा समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने बताया कि सूची में उम्मीदवारों के नाम, पते तथा चुनाव चिन्ह की जानकारी दी जाएगी। चुनाव चिन्हों का आवंटन निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप किया जाएगा। 

कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपराधियों पर पुलिस ने कसा शिकंजा 

पन्ना 23 मार्च 14/चुनाव को शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में कराने के लिये पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आर0के0 जैन ने बताया कि अपराधियों तथा कानून तोडने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। वाहनों की सघन जांच, अवैध शराब के परिवहन पर रोक सहित आदतन अपराधियों एवं निगरानी शुदा बदमाशों पर सभी थाना क्षेत्रों में कार्यवाही की जा रही है। अपराधियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर वाउण्ड ओव्हर किया गया है। उन्होंने बताया कि 22 मार्च को धारा 110 में 5 आदतन आरोपियों, धारा 151 में 5 आरोपियों, एवं 107-116 में 147 व्यक्तियों के विरूद्ध प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही कर वाउण्ड ओव्हर कराने हेतु प्रकरण न्यायालय प्रस्तुत किये गये। लघु अधिनियम अंतर्गत 2 आरोपियों के कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब कीमत 500 रूपये की जप्त कर प्रकरण पंजीवद्ध कर कार्यवाही की गई। इसी तरह 13 गिरफ्तारी वारण्ट एवं 01 स्थाई वारण्ट तामील कर वारण्टियों को न्यायालय पेश किया गया तथा जिले में 127 लायसेंसी शस्त्र जमा करवायें गये। पुलिस अधीक्षक श्री जैन द्वारा लगातार दिये गये निर्देशों के पालन में ऐसे लोग जो चुनाव में व्यवधान उत्पन्न कर सकते है साथ ही गुण्डा वदमाश ,असामाजिक तत्वों के विरूद्व पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर वाउण्ड ओव्हर कराने की कार्यवाही की गई।            

तेजस्विनी परियोजना द्वारा चलाया जा रहा मतदाता जागरूकता अभियान

panna news
पन्ना 23 मार्च 14/जिले में महिला स्व-सहायता समूहों को सुदृढ़ करने के लिए तेजस्विनी परियोजना संचालित है। इसके तहत गठित महिला स्व-सहायता समूहों को मताधिकार के उपयोग के लिए लगातार प्रेरित किया जा रहा है। इस संबंध में जिला समन्वयक प्रकाश लोखण्डे ने बताया कि परियोजना के तहत विभिन्न क्लस्टर में आयोजित बैठकों में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। महिला समूहों की जागरूकता रैली गांव में निरंतर निकाली जा रही है। परियोजना से जुडी महिलाओं को निष्पक्ष तथा स्वतंत्र मतदान के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 16 मार्च को पवई विकासखण्ड के ग्राम सिमराकला में प्रार्थना तेजस्विनी स्व-सहायता समूह की बैठक में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी दी। मतदान प्रत्येक व्यक्ति का अधिकार ही नही कर्तव्य है। मतदाता सूची में अपना नाम शामिल कराकर निष्पक्ष तथा निर्भय होकर मतदान करें। इसी तरह 19 मार्च को बराछ में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अभियान के बारे में समूह के सदस्यों को जानकारी दी गई। इसी तरह 19 मार्च को ग्राम रंजोरपुरवा में मतदाता जागरुक्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में तेजस्विनी कार्यक्रम के साथ जुड़ी समूह की महिलाओं एवं अन्य ग्रामवासियों ने कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं से बातचीत करते हुए लोकेशन सेन्टर देवेन्द्रनगर में पदस्थ कम्युनिटी एकाउन्टेन्ट प्रणव द्विवेदी एवं कम्युनिटी मोबिलाइजर प्रतिपाल सिंह यादव ने मतदान करने के प्रति अपने कर्तव्य एवं सरकार बनाने में अपने दायित्वों को समझने एवं इस बार शत-प्रतिषत मतदान के लक्ष्य की प्राप्ति के विषय में समझाइश दी।

आचरण, आहार, व्यावहार सर्वोत्तम कर ज्ञानार्जन कराएं।

0
0
sunday sabha news
संडेसभा। 23  मार्च 2014। भारत में लोकनीति - जिसका सर्वोत्तम नीति हों। जो आदमी को इंसान बनाने, जुबान समय का पक्का हों आचरण, आहार, व्यावहार सर्वोत्तम  कर ज्ञानार्जन कराएं। संडेसभा में लोकनीति का दिखा प्रमाण :- पटना साहिब लोक सभा क्षेत्र के सभी विधान सभाओं से पहुचें सर्मथक और हमसफरों ने वैज्ञानिक कुमार राजीव को उम्मीदबार बनाया और लोगो नें कहा आज के सिष्टम में पढकर र्सिफ नौकर, सेल्समेन, और दलाल बन रहा है, कोर्इ सुखी नही है। इस समय आपकी आठ बिषयों की पढार्इ - देशप्रेम, वैज्ञानिक दृषिटकोण, नैतिकता, वनस्पती जीवप्रेम, करसेवा, उपकरणज्ञान, भाषाज्ञान एवं सर्र्वधर्म से ही भारत सुन्दर होगा।

वैज्ञानिक  राजीव ने  लोगाें का प्रस्ताव स्वीकारते हुए कहा कि लोकतंत्र का महत्वपूर्ण आयाम है चुनाव। हम ऐसे व्यकित को वोट देते हैं, जो हमारी भावनाओं को लोकसभा में जाकर आकार दे सक,े ताकि हमारा जीवन सरल और सफल हो। वतौर सधारण व्यकित हम किसको वोट दें? जो व्यकित हमें अच्छा लगता है, उसकी पार्टी ठीक नहीं हैै। जो पार्टी ठीक है, उसमें चरित्रवान व्यकित नहीं है। पार्टी का अविष्कार लोकतंत्र की मजबुती के लिए हुआ था और आज लगभग पार्टीयां दुकान में परिनत हो गर्इ है। एक मालिक है, वाकी सब कर्मचारी। पार्टी के नेता मुलविचार से कम पार्टी को जमाने में लगा रहता है। इससे जनता  भ्रमित होती है। मीडिया अपने आर्थिक समृधि के चक्कर में इस कुकर्म में बढ़-चढ़ के हिस्सा लेती है। हर पार्टी अपने कार्यक्रम से ज्यादा पाार्टी के मालिक का गुणगाण करने में लगे रहते हैं। य ही कारण है कि हमें अच्छे नेता और मजबुत लोकतंत्र नहीं मिल पाता । लोकतंत्र को मजबुत करने का हमारा सुझाव भारत में पार्टी रहित लोकतंत्र होना चाहिए। इस लक्ष्य को पुरा करने के लिए सबको समान शिक्षा, चिकित्सा, यातायात और आवास अनिवार्य हो। वोटींग पैटर्न में बदलाव की जरूरत है। 

संडेसभा में अखिल हिन्द फारवर्ड ब्लाक के राज्य सचिव नारायण सिंह ने पटना साहिब लोक सभा में वैज्ञानिक कुमार राजीव को समर्थन दिया तथा चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा किया है। देशप्रेम अभियान को गति देने के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले प्रशिक्षु लोककर्ता नीतेश, सोनू, प्रेम, नवल, धन्नजय, मनोज, पुष्कर ए वं सभी हमसफरों ने कहा कि वैज्ञानिक कुमार राजीव कि परिकल्पना सहयोग प्रणाली ए वं पार्टी रहित लोकतंत्र लागु हो।

कुछ न करो, कुछ न कहो, बस गुणगान करते रहो

0
0
आदमियों की आजकल फितरत ही ऎसी होती जा रही है कि जो कुछ सोचो, जो कुछ कहो, जो कुछ करो, सिर्फ उन्हीं के लिए कहो-करो और सोचों। वे कैसे भी हों, उन्हें अपने काम करने दो, कुछ ही चर्चा न करो। उनके बारे में सब कुछ अच्छा ही अच्छा कहो। झूठमूठ हो तब भी चलेगा, मगर वही कहो जो उन्हें पसंद है। यहाँ न किसी को वंश परंपरा के संस्कारों से कोई सरोकार है, न सत्य से मतलब है, न धर्म से, और न ही किसी प्रकार की मर्यादाओं से। वे स्वयंभू हैं और उनके बारे में अच्छा ही अच्छा सोचने, कहने और करने में अपना भला है।

हममें से खूब सारे लोगों पर यही फितूर हावी है। हम कुछ भी कर गुजरें, कुछ भी कहते रहें, बकवास करते रहें, उल्टे-सीधे काम करते रहें, मानवीय संवेदनाओं को ताक में रख दें, अपने स्वार्थों के लिए हिंसक और क्रूर व्यवहार अपना लें और इंसान होने की सारी मर्यादाओं को लांघ दें, समाज और क्षेत्र की तनिक सी परवाह भी नहीं करें, सब कुछ अपनी झोली में भर लेने को हर क्षण आमादा रहें, अपनी भूख मिटाने के लिए जमाने भर को खा जाने के जतन करते रहें या वो सब कुछ करते रहें जो किसी धर्म ग्रंथ या सामाजिक मर्यादाओं का हिस्सा नहीं रहा।  वे चाहते हैं कि हम महात्मा गांधी के तीन बंदरों की तरह बुराई से खुद बचें। आँख, कान और मुँह को सायास बंद कर रखें और उन्हें अपनी करनी करने दें।

आँखों से देखना हो तब भी उनके बारे में अच्छा ही देखें, बुरे पक्षों को नज़र अंदाज कर दें, कानों से सुनना हो तब भी उनके बारे में वही सुनें जो अच्छा ही अच्छा है, बाकी बातों पर गौर न करें। और बोलें तो उनके बारे में वही सब कुछ बोलें जो उन्हें पसंद हो या कि उनकी प्रशस्ति का गान हो। ऎसा भी कुछ न कहें, बोलें या लिखें जिनका उनसे किसी भी प्रकार का संयोग भी बैठ सकता हो।

आजकल इंसानों की एक नालायक किस्म हमारे सामने गाजर घास की तरह पनपने लगी है। इसमें दो किस्मों के लोग हैं। एक वे हैं जो समाज, क्षेत्र या देश-दुनिया के बारे में कुछ भी लिखो, उन पर सौ फीसदी सटीक बैठ ही जाता है। अब यह संयोग कहें या दुर्योग कि सब कुछ उन पर लागू हो जाता है जैसे कि उन्हें ही केन्द्र में रखकर लिखा गया हो।

दूसरी किस्म में वे लोग आते हैं जिनमें जमाने भर की बुराई भरी है और अपने आपको ईमानदार, नैतिक चरित्रवान और महाज्ञानी समझते हैं लेकिन इन आदर्शों से उनका कुछ लेना-देना नहीं है। ऎसे लोग हमेशा इस प्रयास में जुटे रहते हैं उनकी छवि हर तरफ शुभ्र बनी रहे। इसके लिए ऎसे लोग परजीवियों की तरह औरों का आश्रय पाकर निर्भयता पा जाते हैं।

ये लोग यह बर्दाश्त नहीं कर पाते कि कहीं भी ऎसा कुछ सोचा, सुना, बोला या देखा जाए, जिसमें उनकी कलई खुलकर हकीकत सामने आए। इस किस्म के नालायक लोग  हमेशा दूसरों को दबाने तथा किसी न किसी प्रकार के आरोप लगाकर चुप करने के सारे हथकण्डे अपनाते हैं और अपनी अमूल्य जिंदगी नकारात्मक, नापाक हरकतों और प्रतिशोध की ज्वाला भभकाने में खपा देते हैं।

दुनिया में जो कोई विचार सामने आते हैं उनके पीछे सम सामयिक माहौल प्रतिध्वनित होता है  और ऎसे में यह कभी संभव नहीं हो पाता कि किसी की आवाज को दबाया जाए या अपने बारे में जमाने भर को आईना दिखाने वालों पर रोक लगाई जाए।

इस स्थिति में अपने आपको आत्मपीड़ा या विषाद से उबारने के दो ही रास्ते हैं। या तो हम हमारे बारे में या हमारी हरकतों अथवा हमसे मिली-जुली चर्चाओं से अपने आपको मुक्त रखें और इन पर ध्यान ही नहीं दें  अथवा अपने में सुधार लाने के प्रयासों को अंगीकार करें।  स्वार्थ, ऎषणाओं और परायी संपदाओं के बने पक्के घड़ों का सुधरना मुश्किल हो सकता है लेकिन उन सभी चर्चाओं को देखने, सुनने और कहने से दूर तो रहा ही जा सकता है जो हमें पसंद नहीं हैं।

हमें इस बात पर भी गंभीर चिंतन करना चाहिए कि जो समाज और जमाने भर का सच है वह सारा कुछ हम पर भी क्यों लागू हो रहा है। आखिर हममें ऎसा कौनसा तत्व भरा पड़ा है जिससे कि औरों के बारे में या जमाने की हलचलों के बारे में की जाने वाली टिप्पणियों से हम प्रभावित, उद्वेलित और अशांत होने लगते हैं। कई बार तो हम इतने उद्वेलित हो जाया करते हैं कि हमारी हरकतों को देख लगता है कि जैसे हम अचानक इंसान का चौला छोड़कर कुछ और ही हो गए हैं। कभी विषैले भुजंगों की तरह जहर उगलने के लिए फुफकारते हैं, कभी बेकाबू होकर पागल कुत्तों की तरह भौंकते हैं, कभी गिद्धों की तरह औरों पर झपटते हैं और कभी अजगरों की तरह जो सामने आए, उसे पूरा का पूरा निगल जाने के लिए झपटते हैं और कभी सारे हिंसक जानवरों के सारे गुण-धर्म अपना कर भूल जाया करते हैं कि हम भी कभी इंसान थे।

आजकल काफी सारे लोगों की हालत इसी तरह की हो गई है। खूब सारे लोग हमारे आस-पास भी हैं, अपने परिचित भी हैं जो इसी प्रकार की उन्मादी अवस्था में जी रहे हैं। ये लोग खुद भी हमेशा अशांत, असंतोषी और उद्विग्न रहते हैं और दूसरों को भी शांत नहीं रहने देने की जी तोड़ कोशिशों में रमे रहते हैं। फिर ऎसे कचरापात्र जहाँ होंगे वहाँ समाज और क्षेत्र का का दूसरा कूड़ा भी जमा होकर अपनी कंपनी पाकर खुश हो उठता है। यह विचार मंथन जरूरी है कि पत्थर कहीं से उछलता है, हम पर गिरा हुआ ही महसूस क्यों होता है।





live aaryaavart dot com

---डॉ. दीपक आचार्य---
9413306077
dr.deepakaacharya@gmail.com

विशेष : कैसे बनाएगी ऐसी शिक्षा देश का भविष्य

0
0
हमारे देष के षहरी इलाकों में षिक्षा की स्थिति जितनी बेहतर है ग्रामीण इलाकों में उसकी दशा उतनी ही दयनीय है। और अगर सरहदी इलाकों की बात की जाए तो यहां तो स्थिति और भी ज़्यादा भयावह है। जम्मू एवं कष्मीर का सरहदी इलाका पुंछ षिक्षा की दृश्टि से काफी पिछड़ा हुआ है। भौगोलिक स्थिति अत्यंत जटिल होने की वजह से यहां के बच्चों के लिए षिक्षा हासिल कर पाना आज भी एक सपने की तरह है। 2005 तक यह इलाका मिलिटेंसी की चपेट में रहा। मिलिटेंट ने यहां कभी भी विकास को पनपने ही नहीं दिया। मिलिटेंसी के खात्मे के 9 साल बाद भी पुंछ जि़ले के लोरन ब्लाॅक की अड़ई मल्कां और अड़ई हवेली पंचायतों में षिक्षा की स्थिति में किसी तरह का क¨ई सुधार नहीं हुआ है। 21 वीं सदी के इस दौर में आज भी इस इलाके में सड़क, स्वास्थ्य, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। इन समस्याओं से इतर यहां के लोग चाहते हैं कि उनके बच्चे षिक्षा हासिल कर जम्मू-कष्मीर समेत पूरे देष में अपना नाम रोषन करें। लेकिन अड़ई मल्कां, अड़ई हवेली और अड़ई पीरां में सिर्फ एक ही हाई स्कूल हैं। इलाके में 10वीं के बाद की पढ़ाई का बंदोबस्त न होने की वजह से ज़्यादातर बच्चों की पढ़ाई बीच में ही छूट जाती है।  अड़ई की कुल आबादी की कुल आबादी 15-20 हज़ार है। 
         
इलाके में बुनियादी षिक्षा की हालत भी बहुत अच्छी नहीं है। हवेली पंचायत  के प्राईमरी स्कूल की इमारत की हालत काफी खस्ताहाल हो चुकी है। अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर इलाके के बच्चे खस्ताहाल हो चुकी इसी इमारत में षिक्षा ग्रहण करने को मजबूर हैं। इस बारे में गांव के स्थानीय निवासी अब्दुल हक कहते हैं,’’स्कूल की इमारत  1979 में बनी थी, जो अब बहुत खस्ताहाल हो चुकी है। उन्होंने आगे बताया कि स्कूल की इमारत के बारे में एमएलए एजाज़ अहमद जान ने बोला था कि नई सरकार आएगी तो स्कूल की इमारत बन जाएगी। ऐसे में अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि यह इलाका जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का किस हद तक शिकार रहा है? हवेली गांव के इस स्कूल में तकरीबन 225 बच्चे षिक्षा ग्रहण करते हैं, जबकि स्कूल में छह अध्यापक हैं। स्कूल में षिक्षा की खस्ताहली का जि़क्र करते हुए गांव के स्थानीय निवासी उबैद उल्लाह ने बताया कि स्कूल में अध्यापकों और बच्चों की मौजूदगी के बाद भी स्कूल में दी जाने वाली षिक्षा निम्न स्तर की है। स्कूल की बावर्ची फातिमा बी ने बताया कि मिड डे मील के तहत बच्चों को दोपहर में दो दिन खिचड़ी, दो दिन मीठा चावल और दो दिन दाल चावल दिया जाता है। इस बारे में स्कूल के चैथी क्लास के छात्र अबरार अहमद से पूछे जाने पर उसने बताया कि दोपहर में रोज़ खिचड़ी मिलती है।  ऐसे में अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि स्कूल में मिड डे मील की क्या हालत है? गांव के स्थानीय निवासी मोहम्मद ताज ने बताया कि स्कूल के निर्माण के लिए उन्होंने ज़मीन दी थी, इसके बदले में उन्हें स्कूल में बावर्ची नियुक्त किया जाना था। मगर न तो उन्हें स्कूल में बावर्ची नियुक्त किया गया और न ही उनके विकलांग बच्चे अज़हर महमूद को अभी तक कोई मुआवज़ा मिला है। उन्होंने आगे बताया कि मेरी जगह उंची पहुंच वाली सफीरा बेगम को स्कूल में बावर्ची नियुक्त किया गया है। स्कूल के मास्टर अफज़ल ने पैसा खाकर उन्हें स्कूल में बावर्ची नियुक्त करवाया है। उन्होंने यह भी बताया कि मेरे पास आय का कोई खास साधन नहीं है , जबकि सफीरा बेगम के पति और बेटा दोनों सरकारी कर्मचारी हैं।  मोहम्मद ताज का कहना है कि स्कूल में बावर्ची के रिकार्ड की जांच की जानी चाहिए। 
          
दूरदराज़ के इलाके में षिक्षा की स्थिति को बेहतर बनाने लिए केंद्र सरकार द्वारा न जाने कितनी य¨जनाएं चलाई जा रही हैं लेकिन वास्तव में षायद ही किसी य¨जना का फायदा दूरदराज़ के इलाकों के लोगों तक पहुंच पा रहा हो। दूर दराज़ के इलाकों में षिक्षा की स्थिति का जायज़ा लेने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि इन इलाकों में आने वाले दो या तीन दषक में भी षिक्षा की स्थिति में कोई सुधार आने वाला नहीं है। हमारे देष में न जाने वह दिन कब आएगा जब सभी बच्चों तक षिक्षा की रोषनी पहुंच पाएगी? कहते हैं कि बच्चे देश का भविष्य ह¨ते हैं लेकिन शिक्षा की ऐसी हालत में इस देश के भविष्य का कैसा निर्माण ह¨गा यह स¨चने वाली बात है। महज़ आॅफिसों में बैठकर योजनाएं बनाने से काम नहीं चलेगा, ज़रूरत है कि उन य¨जनाओं को ज़मीनी स्तर तक पहुंचाया जाए। हमारे लिए देष का हर एक बच्चा कीमती है। षिक्षा सभी का मौलिक अधिकार है जो सभी को मिलना ही चाहिए। 




live aaryaavart dot com

गौहर आसिफ
(चरखा फीचर्स)  

गैर सरकारी संस्थाओं के द्वारा महिला सशक्तिकरण

0
0
women empowerment and bihar
गया। गैर सरकारी संस्थाओं के द्वारा महिला सशक्तिकरण किया जा रहा है। सरकार ने महिलाओं को किचन रूम से निकालकर नेतृत्व करने और विकास के कार्य करने में जोड़ा है। उसी तरह गैर सरकारी संस्थाओं के द्वारा उनको किचन रूम से निकालकर किचन गार्डेन और बटाईदारी खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। किचन गार्डेन एवं बटाईदारी खेती करने वाली महिलाओं ने सरकारी अधिकारियों के समक्ष महिलाओं को किसानी का दर्जा देने संबंधी पुरानी मांगों को ताजा करके पेश किए। 

आॅक्सफैम इंडिया और प्रगति ग्रामीण विकास समिति के द्वारा सूर्य मंदिर कुर्था के परिसर में सरकारी पदाधिकारी के साथ इंटरफेस संवाद किया गया। महिला किसान उपस्थित हुए। इनमें छोटे जोत के किसान एवं बटाईदार किसान भी शामिल हुए। इसकी अध्यक्षता एकता महिला मंच की प्रखंड संयोजिका शैल देवी ने की। इसके पहले जिला परिषद की सदस्या चन्दा देवी के द्वारा दीप जलाकर उद्घाटन किया गया। इसके बाद राजस्व कर्मचारी पंकज मिश्रा, विकास मित्र रूणा कुमारी, मानवाधिकार प्रतिष्ठान के कार्यकर्ता मदन कुमार, महिला किसान मंच की सदस्य शिलमंति देवी, एकता महिला मंच की प्रखंड संयोजिका शैल देवी आदि ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किए। इसके पहले आगत लोगों का स्वागत प्रखंड समन्वयक गणेश दास ने किए। इस अवसर पर कहा कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना एवं सरकारी योजना का गांवघर में कार्य करने वाली महिलाओं को किचन गार्डेन और बटाईदारी खेती करने वालों को लाभ नहीं मिल रहा है। 

शहजादी बानो ने कहा कि दो साल से किचन गार्डेन का कार्य करती हैं। पहले किसी और की खेती करती थीं। कुछ दिनों से बटाईदारी करती हैं। खेती को बढ़ावा देने के प्रखंड कृषि सलाहकार से मिले और अपनी समस्याओं का सांझा किया। मगर सहयोग नहीं मिला। महिला किसान मंच की सदस्य शिलमंति देवी ने किचन गार्डेन एवं बटाईदारी खेती करने वाली महिला किसानों की समस्या रखी। अपनी पुरानी मांग को रखी कि महिला किसानों को सरकारी महिला किसानों को किसान का दर्जा दें। जिस प्रकार अन्य किसानों को लाभ एवं पहचान दी जाती है। उसी तर्ज पर महिलाओं को भी लाभ एवं पहचान उपलब्ध कराएं। 

इस अवसर पर गरीबी रेखा में जीवन बसर करने वाली सपना देवी ने कहा कि 60 साल की हो गयी है। परन्तु परिचय पत्र में उम्र कम लिखने के कारण सामाजिक सुरक्षा पेंशन से महरूम हो रही हैं। रघुदास ने कहा कि रहने को घर नहीं है। परन्तु सारा संसार हमारा है। सारा संसार के मालिक रघुदास ने अंचलाधिकारी महोदय को आवेदन देकर आवासीय भूमिहीनों को मिलने वाली सूची में शामिल करके 3 डिसमिल जमीन देने की मांग की है। पिछड़ा वर्ग के राजकुमार ने कहा कि आवासहीन है। उनको भी सिर छुपाने के लिए जमीन की जरूरत है।

इस अवसर पर सरकारी अधिकारियों ने आदर्श आचार संहिता लागू है। आपलोगों की मांगों को विभागीय अधिकारियों के समक्ष अग्रसारित कर दिया जाएगा। 

किचन गार्डेनः किचन से निकले पानी से निकटवर्ती जमीन पर सब्जी पैदा किया जाता है। महिलाओं को किचन गार्डेन में सब्जी पैदा करने के लिए गैर सरकारी संस्थाओं के द्वारा प्रोत्साहित किया जाता है। उसी तरह महिलाओं को किचन से निकलकर स्वयं सहायता समूह बनाने और रकम जमा करके बटाईदारी खेती करने को भी प्रोत्साहित किया जाता है। जो काफी फायदेमंद साबित हो रहा है। 



आलोक कुमार
बिहार 

आज जसवंत सिंह बाड़मेर से पर्चा भरेंगे

0
0
जसवंत सिंह आज बाड़मेर से निर्दलीय पर्चा भर सकते हैं। बीजेपी ने जसवंत को बाड़मेर से टिकट नहीं दिया है। उनकी जगह कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए कर्नल सोनाराम चौधरी को टिकट दिया गया है। इसको लेकर जसवंत सिंह की नाराजगी खुलकर सामने आ गई। उन्होंने निर्दलीय ही चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया। आज जसवंत सिंह बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से निर्दलीय पर्चा भर सकते हैं।

जसवंत सिंह आज सुबह 10 बजे अपने समर्थकों के साथ एक सभा कर सकते हैं। इसके बाद वो नामांकन दाखिल करने के लिए जाएंगे। इससे पहले रविवार को जसवंत सिंह ने बकायदा बाड़मेर में रोड शो करके अपने चुनाव अभियान की शुरूआत की। शो के दौरान जसवत अपने कार्यकर्ताओं के साथ कुल देवी के मंदिर भी गए। लेकिन जसवंत बीजेपी छोड़ेंगे या नहीं इस पर उनका रुख अभी साफ नहीं हुआ है। जसवंत को टिकट न दिए जाने से उनके समर्थक भी बेहद नाराज हैं और दो बार पार्टी कार्यालय पर ताला भी जड़ चुके हैं।

एक तरफ जसवंत नाराज हैं, तो उनकी नाराजगी से पैदा हुए हालात से राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया अपने तरीके से निपटने में लगी हुईं है। रविवार को वसुंधरा ने बाड़मेर के सभी 8 विधायकों को जयपुर मिलने के लिए बुलाया था। माना जा रहा था कि ये मुलाकात जसवंत सिंह की नाराजगी को लेकर ही रखी गई थी। मुलाकात के बाद जिस तरह से बीजेपी नेताओं ने पार्टी के साथ खड़े होने की प्रतिबद्धता दिखाई। उससे साफ है कि वसुंधरा ने जसवंत की नाराजगी के बाद के हालात को संभालने की जो कोशिश की, वो सफल रही।

मोदी की हत्या की आशंका : आईबी

0
0
भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की चुनावी रैलियों के दौरान हत्या की जा सकती है। आईबी की ओर से जारी किए गए हालिया अलर्ट में यह आशंका जताई गई है। आईबी ने अपने अलर्ट में बताया है कि रैली के दौरान कोई मानव बम मोदी पर जानलेवा हमला कर सकता है। यह हमला ठीक वैसे ही हो सकता है जैसा की पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर किया गया था।

सूत्रों के अनुसार, 1991 में जिस तरह से लिट्टे ने राजीव गांधी की हत्या के लिए मानव बम का इस्तेमाल किया था, वैसे ही मोदी की हत्या की जा सकती है। अलर्ट में बताया गया है कि नरेंद्र मोदी को अगर गोली नहीं मारी जाती है, तो कोई मानव बम भाजपा कार्यकर्ता के तौर पर रैली में शामिल होकर हमला कर सकता है। हालांकि अलर्ट में यह नहीं बताया गया है कि मानव बम महिला होगी या कोई पुरुष।

आईबी ने आशंका जताई है कि मोदी पर यह हमला उनके चुनावी अखाड़े वाराणसी या वडोदरा में हो सकता है। गौरतलब है कि पीएम उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद से ही मोदी की सुरक्षा को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया था।

राजनीति में फिर से कभी शामिल नहीं होना है: अमिताभ

0
0
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि वह अब कभी राजनीति में शामिल नहीं होंगे। अमिताभ इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘भूतनाथ रिटर्न्स’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म में अमिताभ एक भूत के किरदार में दिखेंगे जो चुनाव लड़ रहा है, लेकिन वास्तविक जीवन में अमिताभ की ऐसी कोई योजना नहीं है।

अमिताभ ने राजनीति में फिर से आकर चुनाव लड़ने संबंधी एक सवाल पर कहा कि मैं अब राजनीति में शमिल नहीं होऊंगा। अमिताभ ने 1984 में इलाहाबाद से लोकसभा चुनाव लड़ा था और विजयी रहे थे। हालांकि तीन साल के बाद उन्होंने राजनीति को अलविदा कह दिया था।

जसवंत सिंह ने बाड़मेर से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र भरा

0
0
अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में वित्त और विदेश मंत्री रह चुके जसवंत सिंह ने सोमवार को राजस्थान के बाड़मेर से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुझे बीजेपी के सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी का आशीर्वाद प्राप्त है। गौरतलब है कि बीजेपी ने बाड़मेर से पिछले सप्ताह ही कांग्रेस छोड़कर पार्टी में शामिल हुए जाट नेता कर्नल सोनाराम को टिकट दिया है।

जसवंत सिंह के नामांकन पर बीजेपी ने कहा कि वह नाम वापस लेने की तारीख तक जसवंत का इंतजार करेगी। अगर उन्होंने उम्मीदवारी से नाम वापस नहीं लिया तो उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी। इसके पहले रविवार को उन्होंने बीजेपी से नाता तोड़ने का ऐलान करते हुए पार्टी पर हमला भी बोला था। उन्होंने कहा था कि न तो मैं जातियों की राजनीति करता हूं और न ही मेरे अंदर किसी तरह का घमंड है। उन्होंने अरुण जेटली के अजस्ट करने वाले बयान को अहंकार से भरा बताया था। उन्‍होंने कहा था कि मैं कोई मेज या कुर्सी नहीं हूं, जिसे कहीं भी अजस्‍ट कर दिया जाए। मैं कभी अजस्ट की राजनीति में विश्‍वास नहीं रखते हैं। गौरतलब है कि जेटली कहा था, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम उन्हें अजस्ट नहीं कर पाए। पार्टी उनके लिए कोई और विकल्प खोजेगी।'

इसके पहले शनिवार को जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह ने पार्टी के कामकाज से एक महीने की छुट्टी मांगी है। बीजेपी विधायक मानवेंद्र ने खराब सेहत का हवाला दिया है। हालांकि, दबी जुबान से यह कहा जा रहा है कि वह अपने पिता को टिकट न दिए जाने से नाराज हैं।

SC ने संजय चंद्रा की जमानत रद्द करने से किया इनकार

0
0
उच्चतम न्यायालय ने 2जी स्पैक्ट्रम मामले में आरोपी एवं यूनिटेक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संजय चन्द्रा की जमानत रद्द करने से इनकार कर दिया है। न्यायमूर्ति एच एल दत्तु की अध्यक्षता वाली एक खंडपीठ ने सीबीआई की याचिका को खारिज कर दिया। चंद्रा हाल में एक टेप में मामले के तत्कालीन सरकारी वकील ए के सिंह को कथित रूप से प्रभावित करने की कोशिश करते हुए पकड़े गए थे जिसके बाद सीबीआई ने चंद्रा की जमानत रद्द करने के लिए उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। उच्चतम न्यायालय ने कहा कि 23 नवंबर 2011 को दिए न्यायालय के आदेश को वापस लेना ‘‘इस समय उचित नहीं’’ होगा। उच्चतम न्यायालय ने अपने इस आदेश में चंद्रा की जमानत मंजूर की थी।

सीबीआई ने आरोप लगाया था कि चंद्रा ने मामले की सुनवाई और परिणाम को ‘‘प्रभावित करने की कोशिश’’ करते हुए सिंह से संपर्क करके और अभियोग में‘‘वस्तुत: हस्तक्षेप’’ करने का प्रयत्न करके उन्हें दी गई राहत का दुरूपयोग किया है।

सीबीआई ने आरोप लगाया था कि जमानत की अवधि के दौरान चंद्रा का व्यवहार संदेहास्पद है क्योंकि उन्हें वकील के साथ अहम गवाहों के संबंध में बातचीत करते हुए पाया गया है। सीबीआई ने कहा कि उसने चंद्रा और वकील सिंह के खिलाफ एक प्रारंभिक जांच रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने कहा कि जांच में यह भी पता चला है कि दोनों के बीच बातचीत उस समय हुई जब मामले के अहम गवाह एवं दूरसंचार विभाग के पूर्व उप महानिदेशक (एएस) ए के श्रीवास्तव का अदालत में बयान दर्ज किया जा रहा था।

एजेंसी ने यह भी कहा था कि सीएफएसएल की रिपोर्ट ने भी इस बात की पुष्टि की है कि रिकॉर्ड की गई बातचीत से न तो छेड़छाड़ की गई और न ही उसमें किसी किसी प्रकार का संपादन किया गया तथा टेप में चंद्रा और सिंह की आवाजें हैं।

Viewing all 73727 articles
Browse latest View live




Latest Images