Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

स्वामी के खिलाफ मानहानि के छह मामलों पर रोक

$
0
0

चेन्नई 27 जुलाई, मद्रास उच्च न्यायालय ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता डा.सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ तमिलनाडु सरकार द्वारा दाखिल मानहानि के सभी छह मामलों पर आज रोक लगा दी। 


राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री जे जयललिता के संबंध में डा.स्वामी के कथित आपत्तिजनक बयानों को लेकर मानहानि के मामले दाखिल किये थे। डा.स्वामी ने उनके खिलाफ दर्ज मामलों को खारिज करने की मांग को लेकर याचिका दायर की थी। न्यायमूर्ति पी.एन प्रकाश ने इन मामलों पर अंतरिम रोक लगाये जाने के आदेश दिये और इन मामलों में भाजपा नेता को व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिए कहा। डा़ स्वामी के मुख्यमंत्री के बारे में आपत्तिजनक बयानों और ट्वीट के बाद मानहानि का मामला दाखिल किया गया था।

जम्मू कश्मीर के 420 छात्रों को राज्य के बाहर सीटें आवंटित

$
0
0
श्रीनगर 27 जुलाई, जम्मू कश्मीर के 420 छात्रों को प्रधानमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना (पीएमएसएसएस) के तहत पहले दो दिनों की काउंसिलिंग के बाद राज्य के बाहर विभिन्न काॅलेजों में सीटें आवंटित की गयी हैं। एक अाधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि पीएमएसएसएस के तहत कल शुरु हुई दो दिनों की काउंसलिंग के बाद राज्य से बाहर के कॉलेजों में 420 बच्चों को सीटें आवंटित की गई हैं। 


उन्हाेंने बताया कि पीएमएसएसएस के तहत यह काउंसिलिंग श्रीनगर के अमर सिंह कॉलेज और जम्मू के गांधी नगर स्थित गवर्मेंट काॅलेज फाेर विमेन में चल रही है और तीन अगस्त तक चलेगी। उन्होंने बताया कि मौजूदा शैक्षणिक सत्र लिये इस योजना के तहत राज्य के 6027 छात्रों ने पंजीकरण कराया है। कल काउंसलिंग के पहले दिन 254 छात्र उपस्थित हुये थे जिसमें से 201 छात्रों को राज्य के बाहर के विभिन्न कॉलेजों में सीटें आवंटित की गयी वहीं आज काउंसिलिंग में 468 छात्र उपस्थित हुये जिसमें से 219 को विभिन्न काॅलेजों में सीटें आवंटित की गयी। 



उन्होंने कहा कि पहले दो दिनों के दौरान काउंसिलिंग में शामिल होने वाले छात्राें को दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग , चंडीगढ़ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाॅजी, दिल्ली सेंट स्टीफेंस कॉलेज और लेडी श्रीराम काॅलेज, राेहतक स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाॅजी, झारखंड स्थित बिरला प्रोद्योगिकी संस्थान, हिमाचल प्रदेश स्थित राजीव गांधी राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, दिल्ली का नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और हरियाणा के डीएवी कॉलेज जैसे बेहतरीन संस्थानों में सीटें आवंटित की गयी है।

आंध्र में आग लगने से थिएटर जलकर खाक

$
0
0
गुंटूर 27 जुलाई, आंध्र प्रदेश में गुंटूर जिले के दछीपल्ली शहर में आग की चपेट में आने से एक सिनेमा थिएटर जलकर राख हो गया। पुलिस ने बताया कि अाग लगने की यह घटना अलंकार थिएटर में घटी जहां फिल्म शाे के शुरु होने से पहले ही थिएटर के आग की चपेट में आने से वहां काफी धुआं फैल गया। 


जान बचाने के लिये लोग बाहर की तरफ भागे। उन्होंने कहा कि इस मामले में कोई हताहत नहीं हुआ है। अग्निश्मन विभाग के दो वाहनों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। थिएटर प्रबंधन ने प्रारंभिक आकलन के बाद दावा किया है कि आग के कारण लगभग तीन करोड़ रुपये का नुकसान हुअा है। उनके मुताबिक शाॅर्ट सर्किट की वजह से यह दुर्घटना घटी।

विशेष अभियान में 12 अपराधी गिरफ्तार

$
0
0
समस्तीपुर 27 जुलाई, बिहार के समस्तीपुर जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाये गये विशेष छापेमारी अभियान में बारह अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है ।पुलिस अधीक्षक नवल किशोर सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के माल गोदाम रोड स्थित उदय प्रकाश के घर पर आज छापेमारी की गई और वहाँ से पुलिस ने छह अपराधियो को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि इस छापेमारी में कुख्यात अपराधी मणी राम,धर्मेन्द्र दास,उदय प्रकाश,गुलाम अहमद,अरूण कुमार और राहुल राय को गिरफ्तार किया गया। 


श्री सिंह ने बताया कि इन अपराधियों के पास से एक पिस्टल, चार कारतूस ,नौ मोबाईल, बीस विदेशी शराब की बोतल और दो वाहन बरामद किया गया है। वहीं एक अन्य छापेमारी में जिले के सरायरंजन समेत विभिन्न स्थानों पर पुलिस ने छापेमारी कर लूट की चार मोटर साईकिल के साथ वाहन लुटेरा गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों की समस्तीपुर शहर के रेल पुल पर पिछले 23 जुलाई को स्वर्ण व्यवसायी रवि गुप्ता पर हुई गोली कांड समेत लूट के कई मामलो में पुलिस को तलाश थी।

बाढ़ की गंभीरता को देखते हुए नीतीश करेंगे हवाई सर्वेक्षण

$
0
0

पटना 27 जुलाई, नेपाल की तराई में लगातार जारी बारिश से नदियों में उफान के कारण पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तर बिहार के आठ जिलों में बाढ़ की स्थिति और गंभीर हो गयी है। राज्य के मुख्यंमत्री नीतीश कुमार कल बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे 

आपदा प्रबंधन विभाग के सूत्रों ने आज यहां बताया कि नेपाल की तराई में लगातार हो रही बारिश से महानन्दा, बखरा, कंकई, परमार एवं कोसी नदी में आए बाढ़ से राज्य के पूर्णियां, किशनगंज, अररिया, दरभंगा, मधेपुरा, भागलपुर, कटिहार एवं सुपौल जिला प्रभावित हैं। 

इस बीच मुख्यमंत्री श्री कुमार ने आज यहां मुख्य सचिव एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों के साथ राज्य में बाढ़ की स्थिति, बचाव एवं राहत कार्यों की समीक्षा की। बैठक में मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित पूर्णिया, कटिहार, अररिया एवं किशनगंज जिला के प्रभारी सचिव को निर्देश दिया है कि वे तत्काल अपने प्रभार के जिलों के लिये प्रस्थान कर जायें और अपने प्रभार के जिले में जाकर बाढ़ एवं बचाव कार्यों में आवश्यक पर्यवेक्षण तथा सहयोग प्रदान करें। मुख्यमंत्री कल बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और पूर्णिया मुख्यालय में बाढ़ की स्थिति, राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा भी करेंगे।

आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार बाढ़ से राज्य के आठ जिलों के 43 प्रखंडों के 1448 गांव की करीब 17 लाख की आबादी प्रभावित है। बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए 439 सरकारी और 272 निजी नाव का परिचालन किया जा रहा है। बाढ़ग्रस्त इलाकों से निकाले गये प्रभावित लोगों के रहने के लिए 292 शिविर लगाये गये हैं जिनमें इस समय करीब एक लाख 16 हजार लोग रह रहे हैं। इसके अलावा 24 पशु शिविर भी लगाये गये हैं। वहीं प्रभावितों के 59 चिकित्सा दलों को लगाया गया है। बाढ़ से अबतक नौ लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान बाढ़ में आठ लोगों की मौत के साथ ही इस वर्ष बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 हो गयी है। 

इस बीच केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार गंगा नदी का जलस्तर आज सुबह फरक्का में खतरे के निशान से जहां 55 सेंटीमीटर उपर था वहीं बागमती का जलस्तर बेनीबाद में खतरे के निशान से 62 सेंटीमीटर उपर था । इसी तरह कमला बलान का जलस्तर झंझारपुर में खतरे के लाल निशान से 75 सेंटीमीटर उपर था । नेपाल में हो रही लगातार बारिश से कोसी में आये उफान के कारण नदी का जलस्तर बलतारा और कुरसेला में खतरे के निशान से क्रमश: 124 एवं 10 सेंटीमीटर उपर था । विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान बिहार की सभी नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में हल्की से साधारण वर्षा की संभावना जताई गयी है ।

नीतीश सरकार दलितों और आदिवासियों की कर रही है उपेक्षा-भाजपा

$
0
0

पटना 27 जुलाई, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज राज्य की नीतीश सरकार पर दलितों और आदिवासियों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया । श्री मोदी ने यहां कहा कि व्याख्याता से लेकर न्यायिक सेवाओं की नियुक्ति और मैट्रिक बाद मिलने वाली छात्रवृति तक में राज्य सरकार दलितों और आदिवासियों की उपेक्षा कर रही है। एक ओर मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश जाकर न्यायिक सेवाओं में आरक्षण की वकालत करते हैं जबकि दूसरी ओर बिहार में 29 वीं बैच की न्यायिक सेवाओं के लिए आरक्षण कोटि एवं रिक्तियों का उल्लेख किए बिना विज्ञापन निकाला गया है। 



श्री मोदी ने कहाकि बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा सरकारी प्रशिक्षण महाविद्यालयों में व्याख्याताओं की नियुक्ति के लिए निकाले गए विज्ञापन में एससी और एसटी अभ्यर्थियों को शैक्षिक अहर्ता में मिलने वाली 5 प्रतिशत की छूट से जानबूझ कर वंचित किया गया है। उन्होंने कहा कि बीपीएससी द्वारा सरकारी प्रशिक्षण महाविद्यालयों में व्याख्याताअें के 478 पदों पर नियुक्ति के लिए निकले गए विज्ञापन में शैक्षिक अहर्ता के तौर पर पीजी और एम-एड में 55-55 प्रतिशत अंक की मांग की गई है।

माफियाओं के चंगुल में फंस गयी बिहार की शिक्षा : पप्‍पू यादव

$
0
0

पटना 27 जुलाई, जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने राज्य में शिक्षा की बदहाल स्थिति के लिए सरकार को जिम्मेवार ठहराया और कहा कि बिहार की शिक्षा व्‍यवस्‍था माफियाओं के चंगुल में फंस गयी है। 



श्री यादव ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य के शिक्षण संस्‍थान घोटालों के केंद्र बन गये हैं और छात्र-छात्राओं का आर्थिक दोहन कर रहे हैं। तकनीकी शिक्षण संस्‍थानों में बड़ी संख्‍या में फर्जी शिक्षक और फैकल्‍टी की नियुक्ति की जा रही है। जांच के दौरान ऐसे मामलों का बड़ी संख्‍या में खुलासा हो रहा है। वित्‍तरहित शिक्षा नीति और परिणाम आधारित अनुदान की आड़ में अरबों का घोटाला हो रहा है। 

सांसद ने कहा कि शिक्षा शोषण का एक माध्‍यम बन गयी है। पूंजीपति छात्रों का आर्थिक दोहन कर रहे हैं। वर्तमान शिक्षा व्‍यवस्‍था में दलितों, पिछडों, अतिपिछड़ों के लिए शि‍क्षा का अनुकूल माहौल नहीं है। तकनीकी शिक्षण संस्‍थाओं में इनका पर्याप्‍त नामांकन नहीं होता है और जिनका नामांकन होता है, वे भी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते हैं। उन्‍होंने कहा कि सरकार भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईटी) में पढ़ाई के लिए प्रति छात्र लाखों रुपये खर्च करती है, लेकिन बहुत कम छात्र देश में अपनी सेवा देते हैं। 



श्री यादव ने कहा कि गलत शिक्षा नीति और रोजगार के सीमित होते अवसर के कारण युवाओं में आत्‍महत्‍या की प्रवृति बढ़ रही है। यह देश के लिए खतरनाक संकेत है और सरकार को इस ओर ध्‍यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जन अधिकार पार्टी (लो) समान शिक्षा और सबके लिए शिक्षा के लिए व्‍यापक जन अभियान चलाएगी। निजी शिक्षण संस्‍थानों के आर्थिक शोषण का विरोध करेगी।

मधुबनी : पाग कांवड़िया कपिलेश्वर के लिए रवाना

$
0
0
paag-kanwariya
जयनगर : सोमवार को कमला में स्नान कर भारी संख्या में पाग कांवड़िया कपिलेश्वर स्थान के लिए प्रस्थान किए।  यह कांवड़ यात्रा  पूरे श्रावण तक चलती है।  इस यात्रा में मिथिलांचल के विभिन्न  हिस्सों  के आलावा पड़ोसी देश नेपाल के कांवड़िया भी हिस्सा लेते   हैं।  मिथिलालोक फाउंडेशन ने मिथिला की परंपरागत पाग पहनाकर कांवड़ियों का स्वागत किया।  कार्यक्रम का संचालन मिथिला शॉपिंग डॉट कॉम के संचालक प्रभाष झा ने किया। 

दरभंगा जिले के कन्सी सिमरी से आए  मुन्ना कुमार , सुधीर कुमार ,कुंदन कुमार, ब्रह्मदेव  कुमार , आदि कांवड़ियों ने मिथिलालोक द्वारा पाग पहनाये जाने पर हर्ष व्यक्त किया।  इन लोगों ने कहा पाग मिथिला की सांस्कृतिक पहचान है यह लुप्त प्रायः स्थिति में पहुँच गया था। पर मिथिलालोक के चेयरमैन डॉ बीरबल झा ने इसे सहेजने का जो अभिनव अभियान चलाया है यह काविले तारीफ है। हम सभी मिथिलावासियों का धर्म बनाता है की पाग पहनकर अपनी सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाएं।

मोदी राज में बर्बर ताकतों के खिलाफ फूट पड़ा है जबरदस्त प्रतिरोध आंदोलन : दीपंकर

$
0
0
  • भाकपा-माले के राज्यस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि कन्वेंशन में जुटे पंचायत प्रतिनिधि.
  • पंचायतों को जनसंघर्ष का केंद्र बनाने सहित 9 सूत्री राजनीतिक प्रस्तावों के आह्वान के  साथ समाप्त हुआ कन्वेंशन.

anger-against-mog-government-deepankar
पटना 26 जुलाई 2016, भाजपा शासन में समाज की बर्बर ताकतें यह समझ रही हैं कि उनका राज आ गया है और वे पूरे देश में दलितों, महिलाओं, अल्पसंख्यकों, छात्र-नौजवानों और मजदूर-किसानों पर बर्बर हमले कर रही हैं. लेकिन आज महत्पूर्ण बात यह है कि इन हमलों के खिलाफ प्रतिरोध-आंदोलन की ताकतें बड़ी मजबूती के साथ एकताबद्ध होकर संघर्ष के मैदान में आ रही हैं. रोहित वेमुला से लेकर जेएनयू, कश्मीर और अब गुजरात हर जगह भाजपा का दांव उलटा पड़ता जा रहा है. गुजरात के दलितों ने अपने जबरदस्त आंदोलन के बल पर भाजपा के मनुवादी चेहरे को बेनकाब कर दिया है. ‘गो-रक्षा’ के नाम पर सांप्रदायिक दंगा-फसाद करने की भाजपाई साजिश को बेनकाब कर दिया है. उक्त बातें माले महासचिव काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य ने आज पटना में पार्टी की बिहार राज्य कमिटी की ओर से आयोजित पंचायत प्रतिनिधि कन्वेंशन को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि दलितों पर गुजरात से लेकर बिहार तक जारी अमानवीय दमन अलग-थलग घटनायें मात्र नहीं है, बल्कि वह दलितों के प्रति भाजपा की मानसिकता को जाहिर कर रही है. जो भाजपा गुजरात माॅडल का दंभ भरती थी, उसकी हकीकत पूरी दुनिया के सामने आ गयी है. यह सच सामने आ गया है कि वहां दलितों के साथ किस प्रकार अत्याचार किया जाता रहा है. दरअसल भाजपा को इस देश में न तो अल्पसंख्यक पसंद हैं, न दलित और न ही महिलायें. मायावती के बारे में दिया गया उनकी पार्टी नेता का बयान भी घोर महिला विरोधी है. बिहार के मुजफ्फरपुर में दलित युवक को पेशाब पिलाने की अमानवीय घटना के पीछे भी भाजपा के स्थानीय विधायक का संरक्षण है. ये सारी चीजें साबित करती हैं कि भाजपा एक नंबर की दलित-अल्प्संख्यक व महिला विरोधी पार्टी है, जो इस देश में भगवा राष्ट्रवाद थोपना चाहती है. वह ‘हिंदुत्व’ के नाम पर चाहती है कि जाति व्यवस्था बरकरार रहे. गाय का चमड़ी उतारने का काम दलित करते रहे. लेकिन यह बेहद स्वागत योग्य है कि गुंजरात के दलितों ने भाजपा जैसी ताकतों को सबक सिखाया है और उन्होंने पुरानी अमानवीय परंपराओं का ढोने से इंकार कर दिया है. 

उन्होंने कहा कि बिहार में भी दलित उत्पीड़न की घटनायें लगातार बढ़ रही हैं. जदयू-राजद-भाजपा से जुड़े जनप्रतिनिधि बलात्कारी मानसिकता को जाहिर कर रहे हैं. यदि एक तरफ राजद विधायक राजवल्लभ यादव बलात्कार के आरोप में जेल में बंद हैं, तो दूसरी ओर भाजपा एमएलसी बच्ची के साथ बलात्कार की कोशिश के आरोप में जेल में है. जदयू की पूर्व विधायक उषा सिन्हा टाॅपर घोटाले में जेल में है. इन पार्टियों के जनप्रतिनिधयों का यही चेहरा है. कुछ चेहरे उजागर हुए हैं, बाकि पर्दे के पीछे हैं. उन्होंने आगे कहा कि नीतीश सरकार का सात निश्चय छलावा के अलावा कुछ नहीं है. इस सात निश्चय में न तो शिक्षा सुधार का सवाल है, न भूमि सुधार का और न ही सामाजिक न्याय का. पटना आटर््स काॅलेज मामले में यह साफ तौर दिखा कि छात्र आंदोलन के दमन के मामले में यह सरकार कहीं से पीछे नहीं है. ये पार्टियां चाहती हैं कि पंचायतों को लूट व भ्रष्टाचार का केंद्र बना दिया जाए. पंचायतों को उनके वास्तविक अधिकारों से काटकर इनकी चाल है कि उसे केवल सरकार के कार्यक्रमांे को लागू करने वाली एजेंसी बना दी जाए. लेकिन इसके विपरीत भाकपा-माले ने तय किया है कि विधानसभा से लेकर पंचायतों तक पार्टी से जुड़े जनप्रतिनिधि जनता की आवाज बुलंद करेंगे, पंचायतों के अधिकार, पंचायत प्रतिनिधियों के मान-सम्मान के लिए लड़ेंगे और रामनरेश राम-महेंद्र सिंह व शाह चांद की विरासत को बुलंद करेंगे. हमारी पार्टी के जनप्रतिनिधि जनता की उम्मीदों के प्रतिनिधि बनेंगे. कन्वेंशन को संबोधित करते हुए माले राज्य सचिव ने कहा कि जनता के मुद्दों पर पंचायतों पर हमें लगातार दबाव बनाये रखना चाहिए और पंचायतों को सरकार के खिलाफ मजबूत विपक्ष के बतौर विकसित करने पर जोर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा में एक दयाशंकर सिंह अथवा टुन्ना पांडे नहीं है, बल्कि भाजपा-आरएसएस ऐसी मानसिकता तैयार करने वाले ही संगठन हैं. यह मानसिकता समाज के लिए बेहत खतरनाक है. भाकपा-माले इसकी कटु भत्र्सना करती है और ऐसी ताकतों पर सख्त कार्रवाई की मांग करती है.

अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय महासचिव काॅ. राजाराम सिंह ने कन्वेंशन को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायतों को पूर्ण अधिकार मिलने चाहिए. पंचायतों को संविधान ने 29 अधिकार दे रखे हैं. लेकिन इन अधिकारों से पंचायतें पूरी तरह वंचित हैं. इसके खिलाफ जबरदस्त आंदोलन की जरूरत है.  भाजपा-आरएसएस की सामंती-पितृवादी और मनुवादी सोच को मिल-जुलकर एक बार फिर से करारा जवाब देने की जरूरत है.कन्वेंशन को माले विधायक सुदामा प्रसाद, ऐपवा की राष्ट्रीय महासचिव मीना तिवारी, सहार के प्रखंड प्रमुख मदन सिंह, सिवान से जिला परिषद सदस्य सोहिला गुप्ता, पटना के बेहरावां से मुखिया जयप्रकाश पासवान और जहानाबाद के बंधुगंज के मुखिया प्रदीप कुमार ने संबोधित किया. इसके पूर्व कन्वेंशन के राजनीतिक उद्देश्यों को रखते हुए पोलित ब्यूरो सदस्य काॅ. धीरेन्द्र झा ने कहा कि हमारा यह पंचायत प्रतिनिधि कन्वेंशन ‘पंचायतों को जनसंघर्षों का केंद्र बनाओ’ के प्रमुख नारे के साथ हो रहा है. विदित हो कि एक मात्र भाकपा-माले ने पंचायत चुनाव को दलीय आधार पर करवाने की मांग की थी. लेकिन बाकि पार्टियां दलीय आधार पर चुनाव करवाने की मांग से कन्नी काटते रही है. कन्वेंशन में माले के केंद्रीय कमिटी सदस्य, राज्य स्थायी समिति सदस्य के अलावा पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुए.

एम्स निदेशक को सलीम ने संसद से ललकारा

$
0
0
  • मोदी सरकार में नौकर शाहों के हौसले हुए बुलंद एम्स निदेशक ने संसद की स्थाई समीती को दी चुनौती

mp-saleem-challenge-aiims-director
सपा सांसद चौधरी मुनव्वर सलीम ने दिनांक 26 जुलाई 2016 को एक बार फिर एम्स प्रशासन को कटघरे में खड़ा किया है | सपा सांसद ने एम्स निदेशक द्वारा उच्चन्यायलय दिल्ली में पेश किये गए उस हल्फ़ नामें का ज़िक्र किया है जिसमें एम्स निदेशक ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की संसदीय स्थाई समीती की वैधानिकता पर ही प्रश्नवाचक चिन्ह लगाया है | सांसद चौधरी मुनव्वर सलीम ने लगातार एम्स की अनियमितताओं पर सरकार का ध्यान आकर्षित करते रहे हैं | इसके पूर्व में भी एक बच्ची के मामले में एम्स प्रशासन ने वर्तमान मोदी हुकूमत में ही सपा सांसद सलीम के मौखिक सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री को गलत जानकारी दे दी थी लेकिन सलीम की अपने सवाल पर इतनी मज़बूत पकड़ और तैयारी थी कि सलीम ने फ़ौरन ही एम्स प्रशासन के इस झूठ पर से इस अंदाज़ में पर्दा उठाया कि सम्पूर्ण विपक्ष उनके साथ खड़ा हो गया | इसी प्रकार बीते दिनों जब एम्स के एक बड़े नौकरशाह ने लोकतंत्र की सबसे बड़ी पंचायत यानी संसद की अवमानना की तो सबसे आश्चर्यजनक पहलू तो यह था कि संसदीय स्थायी समीती की वैधानिकता और उसके अस्तित्व को ही जब एम्स निदेशक ने स्वयं के द्वारा पेश शपथपत्र के ज़रिये चुनौती दे दी तो इस सन्दर्भ में मुखर रहने वाले मुख्य विपक्ष ने भी चुप्पी साध ली मुख्यविपक्ष की इस खामोशी ने संसद की अवमानना की कसक महसूस कर रहे सलीम के मन को और विचलित कर दिया फिर हमेशा की तरह ही एक बार फिर एम्स प्रशासन के विरुद्ध सलीम ने मोर्चा खोल दिया | सपा सांसद ने सिर्फ एम्स निदेशक द्वारा की गई संसद की अवमानना का मामला गंभीरता से उठाया बल्कि सलीम ने एम्स प्रशासन द्वारा सुरक्षा ठेकों में अपनाई गई अनियमितता,वर्दी खरीदी,सर्जीकल का सामान खरीदी तथा नियुक्तियों की गई अनियमितताओं का मामला भी संसद में उठाया है |

सलीम ने संसद में कहा कि मैं आपके माध्यम से स्वास्थ्य संस्थान एम्स दिल्ली में होने वाली अनियमितताओं की ओर सदन का ध्यान आकर्षित करना चाहता हूँ | माननीय, एम्स के कुछ अधिकारीयों के विरुद्ध सीबीआई में गंभीर शिकायतें हुई हैं | जैसे सुरक्षा एजेंसियों के ठेके,वर्दी खरीदी,नियुक्ती संबंधी अनियमितताएं,सर्जीकल का सामान खरीदने में हेराफेरी, माननीय पता चला है कि इस संबंध में जांच एजेंसी ने विभाग की जांच कर कार्यवाही करने की सिफारिश की है | मैं इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्रालय से इस सन्दर्भ में जानकारी चाहता हूँ | माननीय एम्स के एक वरिष्ठ अधिकारी ने तो संसद की स्थाई समीती के अस्तित्व एवं वैधानिक अधिकारों को सीधा हाईकोर्ट में शपथ-पत्र देकर संसद की अवमानना की है |मान्यवर ऐसे सामाजिक कार्यकर्ताओं पर एम्स परिसर में प्रवेश पर पाबंदी लगाई है जिन्होंने भ्रष्टाचार मुक्त एम्स बनाने का प्रयास किया है | मैं इस तानाशाही एवं भ्रष्टाचार के विरुद्ध सरकार का जवाब चाहता हूँ |

आगामी विधानसभा सत्र में टाॅपर घोटाला और दलित उत्पीड़न होगा माले का प्रमुख मुद्दा

$
0
0
  • 1 अगस्त को विधानसभा के समक्ष दिया जाएगा एकदिवसीय धरना
  • आइसा के राज्य सम्मेलन के अवसर पर 11 अगस्त को ‘शिक्षा बचाओ-बिहार बचाओ’ कन्वेंशन का आयोजन.
  • भाकपा-माले की राज्य स्थायी समिति की एक दिवसीय बैठक संपन्न.

dipankar-bhattacharyaa
पटना 27 जुलाई 2016, भाकपा-माले की राज्य स्थायी समिति की एक दिवसीय बैठक संपन्न हो गयी. यह बैठक भाकपा-माले राज्य कार्यालय में आयोजित की गयी थी. बैठक में आगामी विधानसभा सत्र में उठाये जाने वाले मुद्दों पर चर्चा हुई. यह तय हुआ कि टाॅपर घोटाला के राजनीतिक संरक्षण की उच्चस्तरीय जांच और देश व राज्य में दलितों पर बढ़ते दमन-उत्पीड़न को माले विधायक दल प्रमुखता से उठायेगा. इन दो महत्वपूर्ण मुद्दों के अलावा बिहार मे ं बाढ़-सूखाड़ की स्थिति, कदवन जलाशय परियोजना, मध्याह्न भोजन योजना से जुड़ी महिलाओं को एनजीओ के हवाले करने आदि मसलों को भी उठाया जाएगा. बैठक के हवाले से यह जानकारी माले के पोलित ब्यूरो सदस्य काॅ. धीरेन्द्र झा ने दी. बैठक में माले महासचिव काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य, राज्य सचिव कुणाल, पोलित ब्यूरो सदस्य अमर, केंद्रीय कमिटी सदस्य रामजतन शर्मा, नंदकिशोर प्रसाद, सरोज चैबे, मीना तिवारी, केडी यादव, राजाराम सिंह, शशि यादव, अरूण सिंह, महानंद, जवाहर लाल नेहरू, संतोष सहर, राजाराम, जितेन्द्र कुमार, मनोहर सिंह, नईमुद्दीन अंसारी, इंद्रजीत चैरसिया, आर एन ठाकुर आदि शामिल थे.

काॅ. धीरेन्द्र झा ने कहा कि उपर्युक्त मसलों पर 1 अगस्त को विधानसभा के समक्ष धरना दिया जाएगा और 2 अगस्त को बिहार राज्य मध्याह्न भोजन रसोइया की ओर से धरना दिया जाएगा. हमारी पार्टी विधानसभा के अंदर और बाहर दोनों जगह संघर्ष जारी रखेगी. आइसा के 10 वें राज्य सम्मेलन के अवसर पर 11 जुलाई को पटना में ‘शिक्षा बचाओ-बिहार बचाओ’ कन्वेंशन का आयोजन किया जाएगा. जिसमें प्रख्यात शिक्षाविदों, विभिन्न शिक्षक संगठनों, मदरसा के प्रतिनिधियों, दलित संगठनों आदि के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा. बिहार में टाॅपर घोटाले ने न केवल शिक्षा जगत के भीतर की अराजकता व भ्रष्टाचार को जाहिर किया है, बल्कि शिक्षा नीति की असफलता को भी जाहिर किया है. शिक्षा बचाने का सवाल आज बिहार की राजनीति का सबसे बड़ा मुद्दा है. आगामी 19-21 सितंबर को पार्टी का बिहार राज्य सम्मेलन सासाराम में भी तय किया गया.

बिहार : ब्रेड और मक्खन खाने वाले लोग परेशान

$
0
0
bread-buttur-and-bihar
पटना।केन्द्र सरकार के कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का लाभ वेतन बढ़ोतरी के रूप में अगस्त माह से मिलेगा। शेष बढ़ोतरी की राशि 2016 में ही मिलेगा। पटना में शकुन ब्रेड ने 4 रूपये का उछाल कर दिया है। इससे ब्रेड और मक्खन खाने वाले लोग परेशान हो गये हैं। 

केन्द्र के कर्मचारियों के बाद अब राज्य कर्मचारियों की बारीः  जी हां,अब राज्य कर्मचारियों की बारी आ गयी है। इसको लेकर सरकार को मांग पत्र पेश कर दिया गया है। अब देखना है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार कब कदम उठा रहे हैं? 

नियमित वेतन नहीं मिलने से परेशानीः  बिहार सरकार के कर्मचारियों को नियमित वेतन नहीं मिलने की खबर है। आठ माह से वेतन नहीं मिलने से घर के परिवार पर असर पड़ रहा है। बच्चों को दूध मिलना बंद हो गया है। मंहगाई डायन से त्रस्त कर्मियों पर सरकार रहम करें।

शकुन ब्रेड में 4 रूपये का उछालः शकुन ब्रेड ने 4 रूपये का उछाल कर दिया है। इससे ब्रेड और मक्खन खाने वाले लोग परेशान हो गये हैं। प्रारंभ में शकुन बे्रड 20 रू0 मिलता था। इसमें 2 रूपये बढ़ोतरी कर 22 रू0 कर दिया गया। इसके बाद 2 रू0कीमत कम करके 20 रू0 में बेचा गया। अब एकबारगी ही 4 रू0 का इजाफा कर दिया गया।वहीं 400 ग्राम वजन में कमी कर 360 ग्राम कर दिया है। दाम भी लिया और माल भी कम कर दिया।

बिहार : अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ की बैठक

$
0
0
minority-chritian-bihar-meeting
पटना। अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ के अध्यक्ष एम्ब्रोस पैट्रिक की अध्यक्षता में बैठक की गयी। इस आवश्यक बैठक में मौजूद सदस्यों ने सूबे के बिहारी ईसाई समुदाय की भागीदारी अल्पसंख्यक कार्यक्रमों तथा सरकार में नगण्य भागीदारी को लेकर दुःख जताया। आज भी ईसाई समुदाय हाशिए पर हैं। आठ माह से वेतन से महरूमः पश्चिमी चम्पारण में है बेतिया क्रिश्चियन क्र्वाटर। बेतिया में ही है संत टेरेसा बालिका उच्च विद्यालय। बिहार सरकार के द्वारा संत टेरेसा बालिका उच्च विद्यालय को अंगीकृत की गयी है। अल्पसंख्यक हितैषी सरकार के द्वारा अल्पसंख्यक स्कूलों में आठ माह से वेतनादि नहीं देने की सूचना है। इसको लेकर शिक्षक और गैर शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है। सूबे के शिक्षा मंत्री डाॅ0 अशोक चैधरी से आग्रह किया गया है कि जल्द से जल्द अल्पसंख्यक स्कूलों के शिक्षक और गैर शिक्षकों को अवरूद्ध वेतनमान निर्गत करें।  धर्मगुरूओं के प्रति मर्यादित ढंग से शब्दों का चयन होः ईसाई कल्याण संघ के सदस्य रंजित कुमार ने कहा कि एक पत्रिका में अभद्र तरीके से यह समाचार प्रकाशित किया गया है कि सरकार ने पादरियों को शराब बनाने तथा इस्तेमाल करने का लाइसेंस दे रखा है। गंभीर मुद्दा पर महासचिव एस.के.लॉरेंस ने कहा कि मीडिया, राजनैतिक पार्टियों तथा ईसाई धर्म से बैर या घृणा रखने वालों से यह आग्रह कर दिये। साथ में यह बताने का प्रयास किया कि किसी धार्मिक कार्यक्रम के दौरान आवश्यक रूप से इस्तेमाल होने वाली सामग्री के लिए अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे सम्बंधित धर्म, समुदाय एवं धर्मगुरुओं की प्रतिष्ठा मर्माहत होती है तथा खुद को अपमानित भी महसूस करते हैं।

दाखरस का उपयोग होता है पवित्र धार्मिक अनुष्ठान के समयः ईसा काल से ही धार्मिक अनुष्ठान का उपयोग होता है। अंगूर और गुलाब की पंखुरियों से विशेष तौर से तैयार किया जाता है। इसे ईसाई समुदाय सांक्रामेंटल वाइन कहते है। पवित्र धार्मिक अनुष्ठान के समय पुरोहित परमप्रसाद और दाखरस को चढ़ाते हैं जो प्रभु येसु ख्रीस्त के परमप्रसाद देह और दाखरस लहू के रूप में तब्दील हो जाता है।यह लोकआस्था है। जिसे ईसाई समुदाय भक्तिभाव से ग्रहण करते हैं। पुरोहित परमप्रसाद को दाखरस में डूबाकर श्रद्धालु को देते समय कहते हैं‘ख्रीस्त का शरीर और रक्त’। इसके बाद ग्रहण करने वाले श्रद्धालु ‘आमेन’कहते हैं। भू-गर्म नाला निर्माण से परेशान होते हैं लोगः दीघा विधान सभा के विधायक संजीव चैरसिया के फंड से शिवाजी नगर, मखदुमपुर,दीघा में भू-गर्भ नाला निर्माण किया जा रहा है।अभी तक कार्य पूरा नहीं हो सका है। टीचर्स एन्क्लेव कालोनी के पास पाईप बिछाने का अधूरा कार्य करके छोड़ दिया गया है,जिसके कारण रोड की दुर्दशा खराब है।बारिश होने के बाद रोड पर चलना मुश्किल हो जाता है। फिसलन के कारण कई लोग गिरकर हाथ-पैर तोड़वा लेते हैं।  

बीजेपी के सांसद और जदयू के वार्ड कौसिंलर के बीच में द्वदः न्यू पाटलिपुत्र काॅलोनी से आये सदस्य मुकूल अन्थोनी ने बताया कि सरकार के सम्बंधित विभाग से बारम्बार अनुरोध करने के बावजूद भी अभी तक मुख्य सड़क चर्च रोड न.1, न्यू पाटलिपुत्र वाला रोड नहीं बनाया गया है।जबकि अभी हांल में ही पास के गली में खास रसूख रखने वालों का रोड बना दिया गया है। इस तरह की नाइंसाफी से लोग हलकान हैं। इस समस्या को लेकर लोगों ने पीएचईडी विभाग तथा सूबे के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को पत्र लिखा गया है ताकि इसमें सहयोग कर सकें। बीजेपी क सांसद शत्रुध्न सिंहा ने रोड निर्माण करने की राशि दी है। वहीं क्षेत्र के वार्ड कौसिंलर ने अड़गा लगाया कि सरकारी प्रावधान के अनुसार सड़क निर्माण करने के पूर्व नाला निर्माण हो। इसके कारण न रोड और न ही नाला निर्माण हो सका। इसके अलावे ईसाई समुदाय को जेरूसलम की तीर्थ यात्रा के लिए अनुदान प्रदान करने का आग्रह किया गया है। आवश्यकतानुसार कब्रिस्तानों की घेराबंदी(विशेषकर कुर्जी स्थित कब्रिस्तान की चाहरदीवारी को ऊँचा करने,सब्जीबाग बांकीपुर,पटना के कब्रिस्तान को बांकीपुर चर्च के अधीन करने की मांग की गयी।ईसाई समुदाय की समस्याओं के समाधान के लिए अलग से सेल की व्यवस्था करने का आग्रह किया गया। बिहार के सभी धार्मिक स्थलों की सुरक्षा, वहां समुचित लाईट की ब्यवस्था तथा सीसीटीवी लगाने का आग्रह भी किया गया है। जरूरतमंद युवा-युवतियों को व्यवसाय या शिक्षा हेतु लोन या मदद की ब्यवस्था करने और जरूरतमंद बुजुर्गों को निःशुल्क चिकित्सा उपलब्ध करवाने की मांग की गयी है। बिहार विधान सभा,बिहार विधान परिषद,अल्पसंख्यक आयोग के अलावे अन्य विभिन्न आयोग,कमिटी,निगम आदि में ईसाई समुदाय को मनोनीत हो। खासकर महिला संबंधी विभागों में ईसाई महिलाओं को मनोनीत करने का कष्ट किया जाये। अल्पसंख्यक मुस्लिमों की तरह ही ईसाई समुदाय को भी विभिन्न जगहों में प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्रदान किया जाये। कई मांगों की पूर्ति के लिए सरकार को पत्र लिखा गया है। एस.सी./एस.टी.आयोग या विभाग में ईसाई एस.सी/एस.टी.ईसाई  के मनोनयन की मांग की गयी।।संस्था तथा ईसाई समुदाय ने माननीय मुख्य मंत्री जी में यह विश्वास जताया है कि वे उनके पूर्व की मांगों को अवश्य पूरा करेंगे।

बिहार : सब्जी खरीदें और सब्जी विक्रेतआओं पर धौंस भी जमाते रहें थानेदार

$
0
0
  • दीघा थाना में पदस्थापित हैं एल0बी0सिंह, कब लगेगी लगाम?

digha-sho-and-crime
पटना। अतीत में दीघा थाने की पुलिसकर्मी आकर दीघा हाट से झोलाभर सब्जी बटोरकर ले जाते थे।इसकी जानकारी सांसद रामकृपाल यादव को भी रहते हैं। कई बार हस्तक्षेप भी किया करते थे। अब इसमें सुधार आ गया है।सुधार यह है कि कम कीमत देकर पुलिसकर्मी सब्जी ले जा रहे हैं। दीघा थाने में पदस्थापित एल.बी.सिंह। रविवार और सोमवार को कम कीमत देकर सब्जी खरीदें। और सब्जी विक्रेतआओं पर धौंस भी जमाते रहें।

हरी सब्जी खाने के शौकिन हैं एल0 बी0 सिंहःवे हरी सब्जी खाने के शौकिन हैं।दीघा थाने से आये थे एल.बी.सिंह। दीघा हाट से सब्जी खरीदने। खार्कीवर्दी पहनकर आये थे एल0बी0सिंह। हाथ में थैला रखे थे। दीघा हाट से हरी सब्जी खरीदकर थैला में रखते जा रहे थे। अव्वल कद्दू खरीदने गये। उन्होंने सब्जी विक्रेता से कद्दू की कीमत जानना चाहा। विक्रेता ने कहा कि प्रत्येक कद्दू की कीमत 30 रूपये है। कीमत सुनकर परेशान हो गये। एक कद्दू की कीमत 30 रूपये है? हां, एक कद्दू 28 रूपये में खरीदा गया है। परन्तु श्री सिंह नहीं माने और एक कद्दू की कीमत 15 रू0 देने लगे। परन्तु सब्जी विक्रेतना नहीं माने। फिर भी श्री सिंह उसके हाथ में 15 रूपये थमा दिये। सब्जी विक्रेता कहने लगे कि कद्दू की कीमत 30 रू0से कम नहीं होगी। आप केवल 15 रू0दिये हैं। इस राशि को आप ले लें। इस पर श्री सिंह कहने लगे कि बाद में शेष पैसा देंगे। तब सब्जी विक्रेता ने कहा कि शेष राशि के साथ 30 रूपये कीमत दे दीजिएगा। जब सब्जी विक्रेता नहीं माने तो श्री सिंह ने जबरन 20 रू0देकर चलते बने। 

पटना-दीघा-दानापुर मुख्य मार्ग के दीघा हाटः दीघा थाने में पदस्थापित एल.बी.सिंह ने दीघा पोस्ट आॅफिस रोड से कद्दू खरीदकर पटना-दीघा-दानापुर मुख्य मार्ग पर बिल्कुल सड़क पर खीरा बेंचने वाले पास आकर खीरा खरीदने लगे। उन्होंने खीरा बेंचने वाले से खीरा की कीमत पूछा। खीरा बेंचने वाले ने कहा कि प्रति एक किलो खीरा की कीमत 20 रू0 है। 20 रूपये कीमत सुनकर तपाक से श्री सिंह ने खीरा की कीमत कम करने को कहा।एल.बी.सिंह ने एक किलो खीरा तौलने को कहा। इसके बाद पर्स से 15 रू0 खीरा बेंचने वाले को दिया। इसका विरोध करने पर श्री सिंह बड़बड़ाने लगे। तुमलोग रोड पर सब्जी बेंचते हो। सड़क को अतिक्रमण करते हो। हमलोग कुछ नहीं कहते हैं। कमाओं और खाओं की छूट देते हैं। और तुम लोग हमलोगों को कुछ समझते ही नहीं हो। हमलोगों को पहचानना चाहिए। खाकीवर्दीधारियों को कम कीमत पर सब्जी देना ही चाहिए। ऐसा नहीं करने से हमलोग दबंगई करने पर उतारू हो जाएंगे। जिस प्रकार पहले दीघा थाने में पदस्थापित पुलिस कर्मी गन के बल पर मन से थैलाभर सब्जी ले जाते थे। हां, आखिरकार एल.बी. सिंह हैं किंग बनकर उभरे। 

मुफ्त में थोड़े ही सब्जी ले रहे हैं?ः फिर एल.बी.सिंह सोमवार को थैली के साथ सब्जी खरीदने आये। दीघा पोस्ट आॅफिस रोड में कद्दू बेचने वाले के पास गये। सब्जी विक्रेता ने कहा कि प्रति कद्दू की कीमत 16 रू0 है। श्री सिंह ने पर्स से 10 रू0 निकाल दिये। यह कहने लगे कि कोई मुफ्त में सब्जी नहीं न ले रहे हैं। कम कीमत देकर बेंचना और खरीदना सीखना चाहिए। मौका पर हमलोग ही सहायता प्रदान करते हैं। 

खाकीवर्दीधारी पर कब लगेगी लगाम ? दीघा हाट से कम कीमत देकर सब्जी खरीदने वाले पुलिसकर्मी पर कौन लगाम लगाएंगा? सब्जी विक्रेताओं द्वारा पुलिसकर्मी की पौल खोलने लगते हैं। आसपास में रहने वाले पुलिसकर्मी की करतूत बताने लगते हैं। मात्रः 5 रू0 के चलते खाकीवर्दी पर दाग लगा रहे हैं। जरूरत है कि ऐसे लोगों पर विभागीय कार्रवाई हो। ऐसा करने से ही पुलिसकर्मी पर लगाम लगायी जा सकती है।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 28 जुलाई)

$
0
0
जिला चिकित्सालय से टरकाया तो बस मे हुई डीलेवरी

jhabua news
पारा--गुरुवार को पारा हाटबाजार के दिन बस स्टेण्ड पर डामोर ब समे एक महिला ने बच्चे का जन्म दिया। जिसे बस के ड्रायवर व कन्डेक्टर ने पारा के रातिमाली स्थित सामुदायीक स्वास्थ्य केन्द्र मे लेजाकर भर्ती करवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को गर्भवती महिला सुंतु पति अनिल निवासी वडलीपाडा अपनी माता के साथ  जिला चिकित्सालय झाबुआ प्रसुती के लिए गई थी जिसे रुक रुक कर दर्द आ रहे थे बावजुद इसके चिकित्सालय मे उपस्थित नर्स ने मामुली चेकअप के बाद बिना भर्ती किए छुट्टी देदी व प्रसुती होने संबंधी कीसी भी प्रकार की जानकारी महिला को नही दी व न ही प्रसुती होने का समय बताया। उक्त महिला अपनी माता के साथ झाबुआ से डामोर बस मे बेठ कर बामन सेमलिया अपने मायके आ रही थी कि तभी संतु को तेज दर्द हुआ व इसी के साथ संतु ने एक बच्चे को जन्म दिया। बस ड्रायवर ने तत्काल बस को खाली करवाया बस मे उपस्थित अन्य महिलाओ की मदद से संतु की माता ने अपनी बेटी की सुरक्षित प्रसुती करवाई। बाद मे ड्रायवर अज्जु व कन्डक्टर ने जच्चा व बच्चा को सकुशल पारा के सामुदायीक केन्द्र मे लेजाकर करिब तीन बजे के लगभग भर्ती करवाया व अपनी मानवता की मिशाल पेश की।

श्री शैरानी प्रदेष उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त, बधाईयों का लग रहा तांता 

झाबुआ । भारतीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सेन एवं राष्ट्रीय संरक्षक जितेन्द्र सोनी एवं प्रदेशाध्यक्ष अतुल पाठक , प्रदेश संयोजक मोहम्मद अंसार खान एवं प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष वीरेन्द्र वासीन्दे की अनुसंशा एवं सहमति से झाबुआ जिला पत्रकार संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं एडवोकेट सलीम शेरानी को प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर जिला पत्रकार संघ की ओर से आत्मीय बधाईया दी गई है । श्री शेरानी के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनित होने पर सांसद कांतिलाल भूरिया, विधायक कलसिंह भाबर, विधायक शातिलाल बिलवाल, जिला पंचायत अध्यक्षा कलावती भूरिया,युवा नेता डा. विक्रांत भूरिया, जिला भाजपा अध्यक्ष दौलत भावसार, आदि ने श्री शैरानी को बधाईया देते हुए इनकी नियुक्ति पर इस आदिवासी अंचल का गौरव बढाने वाला निरूपित किया है । श्री शैरानी से जिले सहित प्रदेश भर से बधाईयां प्राप्त हो रही हे । श्री शैरानी  ने  कहा है कि वे गा्रमीण पत्रकारिता को नया आयाम देते हुए सभी पत्रकारों  हित संरक्षण मे अपनी महती भूमिका  निर्वाह करेगें तथा पत्रकारों की हर समस्या के निदान में हमेशा अपनी सार्थक भूमिका का निर्वाह करते रहेगें ।

पेंशनरों की समस्याओं का ब्रांच मेनेजर द्वय ने किया निराकरण, बैठक मे पेंशनरों ने बताई बंैक सबंधित समस्यायें ।

jhabua news
झाबुआ । जिल भर  के पंशनरों को होने वाली कठिनाईयों को लेकर भारतीय स्टेट बैंक की राजवाडा शाखा एवं आजाद चैक शाखा के संयुक्त तत्वावधान में दोनां ही बेंको के प्रबंधक एसके  सिकरवार एवं ललित महावर द्वारा राजवाडा चैक स्थित स्टंेट बैंक क सभा में बुधवार शाम को एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में पेंशनरों को हो ने वाली कठिनाईयों के संबंध में जिला पेंशनर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रतनसिंह राठौर ने विस्तार से अधिकारी द्वय को  पेंशनरों को  होने वाली कठिनाईयों से जिसका निराकरण शाखा प्रबंधक द्वय द्वारा किया जाकर आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया ।उन्होने बताया कि पेंशनर को यदि कोई भी कठिनाई या परेशानी हो तो वे सीधे उनसे मिल कर समस्या का समाधान करवा सकते है । श्री सिकरवार ने पेंशनरों को मिलने वाले विभिन्न लोन के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी । शाखा प्रंधकों द्वारा सभी पंेशनरों  के एटीएम कार्ड बनाये जान की समझाईश दी गई तथा भविष्य में  थंब इम्प्रेशन से जीवित होने का प्रमाणपत्र प्राप्त करने के बारे में भी जाकारी दते हुए इसे पेंशनर हित में बताया । उन्होने बताया कि जिन पेंशनरों के खाते आधार कार्ड से अभी तक लिंक नही हुए है वे आधारकार्ड की छाया प्रति बैंक मे प्रस्तुत कर अपने बचत खाते लिंक करवाये । उन्होने जनधन योजना  के लाभ के बारे मंें भी जानकारी देते हुए इस योजना से जुडने का आव्हान किया । जिला पेंशनर संघ के अध्यक्ष रतनसिंह राठौर ने बैंक की प्रक्रिया के सरलीकरण के बारे में भी विचार व्यक्त किये । बैठ में बीएल साकी, डा. केेके त्रिवेदी,  बालमुकुन्दसिंह चैहान, केएन गुप्ता, रमेश दुबे, एमसी गुप्ता ने भी अपने विचार रखे । उक्त बैठक में बशीरूद्दीन, हाजी समीउद्दीन, केएल गेहलोत, राजेन्द्र सोनी, भगवतीलाल शाह,  अरविन्द व्यास, मणीलाल पडियार, रविकुमार रावल,श्रीनाथ चैहान शिवनारायण चैहान आदि कई वरिष्ठ पेंशनर उपस्थित थे । अंत मंे संगठन के अध्यक्ष रतनसिंह राठौर द्वारा दोनों बा्रच मेनेजरो एवं उपस्थित सभी पेंशनरों का धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया ।

एच.आर.एल.एन की नई दिल्ली राष्ट्रीय स्तर परिचर्चा मे रतलाम-झाबुआ के मामले शामिल 

  • इंदौर के एम.वाय. अस्पताल मे अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से दो बच्चो को आक्सीजन गैस की जगह नाईट्रोस आक्साईड गैस लगाने से हुई मृत्यु पर उच्च न्यायालय मे याचिका दायर
  • झाबुआ जिले मे होने वाले बाल विवाह, गंभीर बिमारियो से ग्रस्त जेल के कैदियो की देखरेख, गर्भवती महिलाओ के अधिकारो पर चर्चा
  • रतलाम जिले के ढोढर, परवलिया आदि क्षेत्रो मे हो रहे देह व्यापार पर चर्चा 

झाबुआ । हयुमन राईट ला नेटवर्क की नई दिल्ली के कांस्टीटयुशन क्लब मे प्रजनन अधिकार और स्वास्थ्य के विषय पर जनहित याचिकाओ पर राष्ट्रीय परिचर्चा दिनांक 23 से 26 जुलाई तक की गई जिसमे विषय से संबधित विशेषज्ञो ने अपने विचार रखे । राजधानी दिल्ली के कांस्टीटयुशन क्लब मे आयोजित इस राष्ट्रीय परिचर्चा मे म.प्र. हयुमन राईट ला नेटवर्क के दल मे हाइकोर्ट एडवोकेट सन्नो शगुफता खान, झाबुआ जिले से एडवोकेट नरेंद्रसिंह सोलंकी, मुकेश बैरागी, पवन शर्मा तथा रतलाम से ऋषभ सुराना ने भाग लिया । इंदौर के एम.वाय. अस्पताल मे अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से दो बच्चो को आक्सीजन गैस की जगह नाईट्रोस आक्साईड गैस लगाने से हुई मृत्यु पर एच.आर.एल.एन. की ओर से एडवोकेट सन्नो खान द्वारा याचिका दायर की गई थी जिसमे म.प्र. उच्च न्यायालय खंडपीठ इंदौर ने मामले पर संज्ञान लेते हुये जंाच हेतु एक स्वंतंत्र कमिटी गठित करने हेतु निर्देश दिये । परिचर्चा मे म.प.्र के प्रतिनिधि दल ने झाबुआ जिले मे होने वाले बाल विवाह, गंभीर बिमारियो से ग्रस्त जेल के कैदियो की देखरेख, गर्भवती महिलाओ के अधिकारो पर चर्चा की गई । इसके अतिरिक्त रतलाम जिले के ढोढर, परवलिया आदि क्षेत्रो मे हो रहे देह व्यापार के विरूद्व जनहित याचिकाओ के लिये चर्चा की गई ।

थोक भंडार के निर्वाचित अध्यक्ष का नागरिक बैंक झाबुआ की बैठक मे स्वागत

jhabua news
झाबुआ । सहकारी थोक उपभोक्ता भंडार के अध्यक्ष पद पर श्री मेहता की ताजपोषी से सहकारिता क्षैत्र मे विकास कार्यो का संचार होगा । नागरिक सहकारी बैंक सहकारिता मे कार्य कर रहे संचालको एवं उससे संबंध सदस्यो की सहकारिता मे विकास के पायदान पर पॅहुचाने वाली जननी बैंक प्रमाणित हो रही है । सहकारिता के क्षैत्र मे रहकर कार्य करने वाले निष्ठावान पदाधिकारी कभी भी विचलित नही होते है सत्ता हो या न हो सहकारिता के निष्ठावानो का झंडा सदैव राष्ट्रीय ध्वज की तरह लहराता ही रहता है । उक्त आषय के सारगर्भित उद्गार प्रदेष के वरिष्ठ सहकारी नेता एवं झाबुआ अलिराजपुर जिले की नागरिक सहकारी बैंक के संस्थापक अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता श्री लक्ष्मीनारायण पाठक ने आज बैंक संचालक श्री अनोखीलाल मेहता के स्वागत समारोह के दौरान व्यक्त किये । आपने कहा कि झाबुआ थोक सहकारी भंडार आज विषाल वट वृक्ष के रूप मे अपनी पहचान बना ली है जिसका कार्यक्षैत्र रोटी, कपड़ा के साथ, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उज्जवला योजना को क्रियान्वित कराने मे एक महत्वपूर्ण भूमिका है, श्री मेहता का एक लंबा राजनैतिक जीवन रहा है जिन्होने संगठन एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओ मे रहकर अपनी स्वच्छ छवि बनाई है जिससे जिले के भंडार को भी विकास की गति प्रदान कर सहकारिता के क्षैत्र मे अपना विषिष्ट स्थान बना पाने मे सफल होगें । श्री मेहता ने अपने उद्बोधन मे कहा कि वरिष्ठ सहकारिता नेता श्री पाठकजी के नेतृत्व एवं मार्गदर्षन से मेरी सहकारिता मे रूचि बड़ी है, आज मुझे भंडार के माध्यम से जन-जन के विकास मे सतत् रूप से उत्तरदायित्वो का पालन करने का अवसर प्राप्त हुआ है मै थोक भंडार मे सदैव सहकारिता के पितृपुरूष के मार्गदर्षन मे ही कार्य करता रहूंगा और उनके सहकारिता के कार्य को पाठकजी की ही तरह बेदाग तरीके से निभाउंगा । इस अवसर पर बैंक के उपाध्यक्ष श्रीमती किरण शर्मा, श्री पुरूषोत्तम प्रजापति एवं संचालक सर्व श्री फकीरचंद्र राठौड़, शैलेष दुबे, विजय नायर, डाॅ. भगवानदास काबरा, राजेन्द्र उपाध्याय, श्रीमती आषुका लोढ़ा एवं आचार्य नामदेव ने पुष्पहारो से स्वागत किया कार्यक्रम के अंत मे बैंक के प्रबंधक श्री प्रदीप त्रिपाठी ने आभार व्यक्त किया ।

श्रीमती सोलंकी को दी श्रद्धांजली
पूर्व विधायक एवं मीसाबंदी स्व. प्रेमसिंह सोलंकी की धर्मपत्नी श्रीमती वसुमति सोलंकी के विगत दिनो रानापुर मे निधन हो जाने पर वरिष्ठ सहकारी नेता लक्ष्मीनाराण पाठक, थोक उपभोक्ता भंडार के अध्यक्ष अनोखीलाल मेहता, श्रीमती किरण शर्मा, श्रीमती आषुका लोढ़ा, पुरूषोत्तम प्रजापति, फकीरचंद्र राठौड़, शैलेष दुबे, विजय नायर, डाॅ. भगवानदास काबरा, राजेन्द्र उपाध्याय एवं आचार्य नामदेव ने शोक श्रद्धांजली अर्पित की । ज्ञात रहे कि श्रीमती सोलंकी थोक उपभोक्ता सहकारी भंडारी की पूर्व संचालक रही ।

मलेरिया से बचाव के लिए एडवोकेसी कार्यशाला संपन्न

झाबुआ । राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत आज 28 जुलाई को स्थानीय अकादमिक स्त्रोत केन्द्र झाबुआ में जन प्रतिनिधि, पार्षद, मिडिया,प्रिन्ट मिडिया आदि को आमंत्रित कर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विधायक प्रतिनिधि श्री राजेन्द्र सोनी, मीडिया प्रतिनिधि जनप्रतिनिधि जिला स्वास्थ्य अधिकारी श्री बर्वे, जिला मलेरिया अधिकारी श्री सिसौदिया सहित शासकीय सेवक उपस्थित थे। कार्यशाला में अतिथियों ने कहा कि मलेरिया से बचाव के लिए गाॅव-गाॅव जाकर प्रचार-प्रसार किया जाये। हर ग्रामीण को पता रहे कि मलेरिया, डेगू, चिकनगुनिया मच्छर के काटने से होते है। आसपास मच्छर नहीं पनपने दे। घर के आस-पास साफ-सफाई रखें। रोग के निदान एवं बचाव के लिये जनभागीदारी बहुत ही आवश्यक है। मलेरिया या किसी भी बीमारी से बचाव के लिये प्रिवेण्टिव उपाय जरूरी है जिसके तहत बीमारियों से कैसे बचे और क्या क्या सावधानिया रखना चाहिए। इस बारे में जानकारी होना एवं उसे अमल में लाना जरूरी होता है इसके लिये प्रचार-प्रसार की इसमें अहम भुमिका होती है। एडवोकेसी कार्यशाला का आयोजन इसी उद्देश्य से किया गया है कि लोगो कों मलेरिया एवं अन्य वैक्टर जनित बीमारियों से बचाव के बारे में क्या क्या सतर्कता व सावधानी बरतना चाहिये के बारे में जनजाग्रति पैदा हो। मलेरिया से बचाव के लिए नागरिक सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करे। घर के आस-पास के गढडो को भर दे। पानी से भरे रहने वाले स्थानों पर टीमोफाॅस, मिटटी का तेल या जला हुआ इंजन आॅयल डाले। घर एवं आस-पास अनुपयोगी सामग्री में पानी जमा न होने दे। सप्ताह में एक बार अपने टीन.डिब्बा.बाल्टी इत्यादि का पानी खाली कर दे। सप्ताह में एक बार अपने कूलर्स का पानी खाली कर दे। पानी के बर्तन आदि को ढक्कर रखे। हैण्डपम्प के पास पानी एकत्र न होने दे।

जिले में अब तक कुल 362.9 मि.मी. औसत वर्शा दर्ज, 24 घण्टो में कुल 23.1 मि.मी. वर्षा दर्ज

झाबुआ । अधीक्षक भू-अभिलेख झाबुआ ने बताया कि जिले में वर्शा काल प्रारंभ होने से आज दिनांक तक कुल 362.9 मि.मी. औसत वर्शा हो चुकी है। जबकि गत वर्श इस अवधि तक 563.6 मि.मी. औसत वर्शा हुई थी। जिले में विगत 24 घण्टों के दौरान औसत 23.1 मि.मी. वर्शा दर्ज की गई। विगत 24 घण्टो में झाबुआ तहसील में 14.6 मि.मी., पेटलावद तहसील में 6.4 मि.मी., रानापुर में 75.0 मि.मी., रामा 23.0 मि.मी. थांदला मे 4.4 मि.मी, एवं मेघनगर में 11.0 मि.मी, वर्शा दर्ज की गई है।

खनिज, लायसेंस एवं स्वास्थ्य विभाग की नस्तिया, अपर कलेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत होगी

झाबुआ । दिलीप कापसे अपर कलेक्टर एवं अपर जिला दण्डाधिकारी झाबुआ को पूर्व दायित्वों के साथ ही खनिज शाखा, लायसेंस परमिट शाखा एवं नोडल अधिकारी स्वास्थ्य विभाग झाबुआ का दायित्व भी कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने सौपा है। उक्त विभागो की समस्त नस्तियां अपर कलेक्टर के माध्यम से ही कलेक्टर को प्रस्तुत की जा सकेगी।

आंगनबाडी/विद्यालयों में डी.पी.टी.बूस्टर एवं टिटेनस टाॅक्साईड केच अप टीकाकरण अभियान

झाबुआ । शासन के निर्देशानुसार टिटेनस एवं डिप्थीरिया जैसी बीमारियो से बचाव हेतु 5-6 साल के बच्चों को डीपीटी तथा 10 - 16 साल के बच्चो को टिटेनस के टीके लगाने का अभियान दो सप्ताह तक चलाया जाएगा। प्रथम सप्ताह में 25-30 जुलाई तक विद्यालयों में टीकाकरण सत्र लगाकर टीकाकरण किया जाएगा एवं द्वितीय सप्ताह में 1-6 अगस्त के बीच आंगनवाडी केन्द्रो पर सत्र लगाकर प्रथम सप्ताह में टीकाकरण से शेष रहे स्कूली बच्चो को बुलाकर शत-प्रतिशत टीकाकरण किया जाएगा। इस संबंध में जिला टीकारकण अधिकारी श्री गणावा ने बताया कि टीकारकण कार्यक्रम सुचारू रूप से संचालित करने हेतु सभी परिवारो को प्राचार्यो के माध्यम से एवं आशा,आंगनवाडी तथा एएनएम द्वारा आपसी चर्चा में जागरूक भी किया जा रहा है कि सभी टीके सुरक्षित,असरकारी एवं हानिरहित हैं इन्ही टीकों के माध्यम से हमने पूर्व में स्माॅल पाॅक्स, पोलियों तथा नवचार शिशु में टिटेनस बीमारी का सफाया किया है। अतः सभी परिवार भय और भ्रांति मुक्त वातावरण में बच्चो का टीकाकरण करवाये। शरीर में कोई भी बाहरी तत्व जब प्रवेश करता है तो मामूली सामान्य प्रतिक्रिया यथा हल्कीसी सूजन थोडे से दरदरे, मामूली दर्द या बुखार होना संभावित रहता जो 24 घंण्टे में स्यमेव ठीक हो जाता है एवं क्षैत्रीय कार्यकर्ताओ को भी निर्देशित किया गया है कि उचित आवश्यक फालोअप कर कोल्ड स्पंज एवं पैरासिटामाॅल द्वारा नियंत्रित करे। इन प्रतिक्रियाओं का कोई भी गंभीर खतरा नहीं होता है। अतः इसे सामान्य रूप में ही लेना चाहिए। मोैसमी बीमारियों के कारण यदि इस अभियान के दौरान ठण्ड देकर बुखार आना या उल्टी दस्त की शिकायत के चिन्ह प्रकट होते है तो 108 एम्बूलेन्स के माध्यम से जांच एवं निःशुल्क इलाज के लिये पास के अस्पताल में भेजना उचित होगा तथा संयोगवंश बीमारी होना मानकर उसका उचित निदान कराया जाये। ऐसे लक्षणों का टीको से कोई भी संबंध नहीं रहता है।

राज्य सेवा मुख्य परीक्षा के लिए आॅनलाईन आवेदन, 12 अगस्त 2016 तक भरे जा सकेगे

झाबुआ । मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा 2016 की मुख्य परीक्षा के लिए अर्ह पाये गये आवेदक राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2016 में सम्मिलित होने के लिए आवेदन पत्र एम.पी.आॅनलाईन से 12 अगस्त 2016 तक भर सकेगे। विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट ूूूण्उचचेबण्बवउए  ूूूण्उचचेबण्पद पर देखी जा सकती है।

11 हजार की अवैध षराब जप्त तीन आरोपी गिरफ्तार 
  
झाबुआ । आरोपी मेहताब से 720/-रू की, आरोपी रायचंद से 760/-रू की, आरोपी जगदीष से 10,000/-रू की, अवैध शराब जप्त कर आरोपियों को गिर. किया गया। इन प्रकरणों में थाना कालीदेवी, रायपुरीया, पेटलावद अपराध क्र. 160,259,281/16 धारा 34-ए आब. एक्ट में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

गुजरात लेजा कर किया तीन माह तक बलात्कार 

झाबुआ ।  फरियादिया ने बताया कि वह अपने घर से बाजार करने बैडावा गई थी आरोपीगण राजु पिता रमेष भाबोर, रमेष पिता जोरहिंग, वालजी पिता सडिया मुणिया, हुक्का पिता वालजी मुणिया, निवासीगण मंुजाल के तुफान जीप लेकर आये व आरोपी राजु की औरत बनाने के लिये जबरदस्ती पकडकर गाडी मेें बैठारक अहमदाबाद गुजरात ले गये व आरोपी राजु ने फरि. की मर्जी के विरूद्ध करीबन तीन माह तक खोटा काम करता रहा व मजदुरी का काम करवाया फरि. के पिता के जाने पर आरोपी भाग गया। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्र. 326/16 धारा 363,366,376(घ),376(2)एन भादवि व 5(एल)/6, 5(जी)/6 पास्को एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अपहरण का  अपराध पंजीबद्ध

झाबुआ । फरियादी मदनलाल पिता कन्हैयालाल निवासी कयडावद ने बताया कि आरोपी लक्की उर्फ अनिल पिता गिरधारीलाल धानक नि. थांदला का रानु पति गोकुल राठौर 16 साल निवासी कयडावद को बहला फुसलाकर पत्नी बनाने की नियत से अपहरण कर ले गया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्र. 282/16 धारा 363,366 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

रोड पर खडा ट्रक लेगए चोर 

झाबुआ । फरियादी प्रवीण पिता मानकचन्द जैन, निवासी पेटलावद ने बताया कि मेरा पुराना ट्रक क्र. एमपी-11 ए-6678 को बरवेटा काॅलोनी रायपुरिया रोड पर खडा किया था। अज्ञात आरोपी चुराकर ले गया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्र. 277/16 धारा 379 भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दुर्घटना के दो अपराध पंजीबद्ध

झाबुआ । आरोपी सकरा पिता हुमजी डामोर नि. गणेषपुरा तेज गति व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर लाया व पप्पु पिता जयसिंह मयडा 23 साल नि. कालीदेवी को पीछे से टक्कर मारकर चोंट पहंुचायी। प्रकरण का थाना थांदला में अपराध क्र. 325/16 धारा 279,337 भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी हिन्दुसिंह ने रानुबाई  को तेज गति व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर लाया व फरि. को टक्कर मारकर चोंट पहंुचायी। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्र. 327/16 धारा 279,337 भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मारपीट के तीन अपराध पंजीबद्ध

झाबुआ ।  आरोपी बाबुलाल ने नारायण को, आरोपी नारायण ने कांतिलाल को, आरोपी भुरकी गामड ने मडीबाई को, जमींन की बात को लेकर, तुने बाबा से मंत्र करवाकर मेरे लडके को मरवा दिया है कहकर, अष्लील गालिया देकर मारपीट कर चोंट पहुंचाई व जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना पेटलावद मेें अपराध क्र. 278,279,280/16 धारा 294,323,506,452,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मर्ग के तीन अपराध पंजीबद्व 

झाबुआ । मृतक टेटिया पिता कमना डामोर की ग्राम खेडली सोनर नही में पानी में बहने से, मृतिका गिताबाई पति प्रकाष भुरिया 20 साल नि. ढकल बडी की कीटनाषक दवाई पीने से ईलाज दौरान, मृतिका अज्ञात महिला उम्र करीबन 65 साल की लाष ग्राम गडवाडा अनास नदी में बह कर आयी मिली, की मृत्यु हो गयी। प्रकरण को थाना 33,58,59/16 में मर्ग की कायमी की गयी।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 28 जुलाई)

$
0
0
लोक अदालत से समय व धन की होती है बचत और दोनों पक्षों की जीत

केन्द्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार 30 जुलाई 2016 को विद्युत, जल, दूरसंचार व लोकोपयोगी विवादों की मासिक नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उक्त लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित विद्युत अधिनियम-2005 व दूरसंचार से संबंधित मामले एवं न्यायालय में जाने के पूर्व के मामले (प्रीलिटिगेशन प्रकरण) को आपसी समझौते की कार्यवाही के लिये रखा जायेगा। प्रीलिटिगेशन के अंतर्गत मामलों को निपटाने के लिये कोई भी व्यक्ति या संस्था अपने मामलों को न्यायालय में जाने के पूर्व प्रीलिटिगेशन के रूप में प्रस्तुत कर सकता है। इसी तारतम्य में विद्युत विभाग एवं दूरसंचार विभाग ने आगामी 30 जुलाई, 16 की मासिक नेशनल लोक अदालत में प्रीलिटिगेशन के रूप में प्रकरण प्रस्तुत किये हैं। प्रीलिटिगेशन के मामलों में उपभोक्ता के उपस्थित होने पर मामले का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से एक ही दिन में हो जाता है, जिससे समय व धन की बचत होती है।

प्रायवेट स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश की ऑनलाइन लाटरी दो अगस्त को

प्रदेश में शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत प्रायवेट स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश के लिए प्रायवेट स्कूलों की सीट्स के आवंटन की ऑनलाईन लाटरी अब 2 अगस्त  को सम्पन्न होगी। उल्लेखनीय है कि, प्रथम बार ऑनलाईन प्रक्रिया के जरिये आवेदन करने में अनेक विद्यार्थियों द्वारा आधार नंबर और समग्र आई.डी. आदि की प्रविष्टियों में सामान्य त्रुटियाँ की गई हैं। इन त्रुटियों के निराकरण के साथ वंचित समूह और कमजोर वर्ग के बच्चों को इस प्रावधान का अधिकाधिक लाभ हो सके इस दृष्टि से लॉटरी के लिये पूर्व निर्धारित तिथि 25 जुलाई को बढ़ाकर अब 2 अगस्त  नियत किया गया है। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है। 

एचआईव्ही संक्रमण पर व्यवहार परिवर्तन प्रषिक्षण संपन्न

महिला नर्स प्रषिक्षण केेन्द्र सीहोर में आयोजित दो दिवसीय पी.पी.टी.सी.टी.(मां से बच्चे को होने वाले संक्रमण की रोकथाम ) प्रषिक्षण का समापन आज डाॅ.पी.एस.आर्मों पैथालाॅजिस्ट द्वारा किया गया। उक्त दो दिवसीय प्रषिक्षण का शुभारंभ नोडल अधिकारी एड्स डाॅ. दिलीप कटेलिहा द्वारा किया गया था। प्रषिक्षण में जिले के समस्त बी.सी.एम.,ए.एन.एम.आषा कार्यकर्ता व चयनित स्टाॅफ नर्सो ने हिस्सा लिया। स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्था एमपीएनपी प्लस द्वारा आयोजित उक्त प्रषिक्षण में डीईओ देवेन्द्र कटारे,आउटरिच वर्कर संतोष वर्मा,कौषल्या,रामवीर और नरेन्द्र सहित आईसीटीसी जिला चिकित्सालय से काउंसलर श्री तकेसिंह, श्रीमती पुष्पा साहू का विषेष सहयोग रहा। जिला नोडल अधिकारी एड्स कार्यक्रम डाॅ. दिलीप कटेलिहा ने बताया कि जिला स्तर पर आयोजित उक्त प्रषिक्षण में उपस्थित कर्मचारियों को प्रषिक्षित किया गया कि माताओं से बच्चों को होने वाले संक्रमण से बचाने व रोकथाम के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। प्रषिक्षण के दौरान एआरटी की दवाईयां एवं यौन जनित रोग,खून की जांच 8 सप्ताह पष्चात कराने के संदर्भ में विस्तृत प्रषिक्षण दिया गया। 

2012-13 से पूर्व के कार्य अपूर्ण होने पर करें धारा 92 के तहत कार्यवाही - डाॅ.आर.आर.भोंसले
  • निर्माण कार्यो की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक हुई आयोजित 

sehore news
महात्मा गांधी नरेगा सहित समस्त निर्माण कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक जिला पंचायत सभा कक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. आर.आर. भोंसले की अध्यक्षता में आयोजित हुई। कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यंात्रिकी सेवा एवं समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत, सहायक यंत्री, उपयंत्री की उपस्थिति में निर्माण कार्यो की प्रगति समीक्षा की गई। 
वर्ष 2012-13 के अपूर्ण कार्यो पर धारा 92 के तहत करें कार्यवाही:-डाॅ. भोंसले ने समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं सहायक यंत्री को निर्देशित किया कि वर्ष 2012-13 एवं पूर्व से स्वीकृत किन्तु अपूर्ण कार्यो की समीक्षा कर संबंधित एंजेसी को 15 दिवस का समय देते हुये पूर्ण करायें ऐसा न होने पर संबंधित एंजेसी के विरूद्ध पंचायत राज अधिनियम की धारा 92 के तहत वसूली की कार्यवाही प्रारंभ करें। महात्मा गांधी नरेगा, पंचायत भवन, ई-कक्ष, हाट बाजार, आंगनवाड़ी एंव सामुदायिक भवन के साथ अन्य स्वीकृत कार्यो को 15 दिवस में पूर्ण कराने की कार्यवाही की जावें। 
पूर्ण हाट बाजारों को करें प्रारंभ:- डाॅ. भोंसले ने बैठक में निर्देशित किया कि ग्राम पंचायतों में निर्मित हाट बाजारों को स्थापना एवं संपत्ति अधिनियम के आधार पर कार्यवाही करते हुये बोली लगवाकर प्रारंभ करने की शीघ्र कार्यवाही की जावें ताकि हाट बाजार प्रारंभ होने से स्थानीय ग्रामवासी लाभान्वित हो सकें। 
महात्मा गांधी नरेगा में 2012-13 के लंबित भुगतान को करें निराकृत:-डाॅ. भोंसले ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आष्टा को निर्देशित किया कि विकासखण्ड में 2012-13 के महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत लंबित भुगतान को शीघ्र निराकृत करने की अनुमति राज्य शासन द्वारा दी गई है। अतः लंबित भुगतान की समीक्षा कर संपूर्ण कार्यवाही के साथ भुगतान कराते हुये प्रतिवेदन प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। 
प्रधानमंत्री सड़क को हराभरा बनायेगी महात्मा गांधी नरेगा योजना:-जिले में कम से कम 50 किमी. की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के दोनों ओर पौध रोपण का कार्य महात्मा गांधी नरेगा योजना के ग्रीन इंडिया मिशन से किया जायेगा, जिसके लिये महाप्रबंधक पीएमजीएसवाॅय द्वारा चिन्हाकिंत मार्गो में पौध रोपण का कार्य कराने की तैयारी शीघ्र करने के निर्देश डाॅ. भोंसले ने दिये साथ ही निर्देशित किया कि महात्मा गांधी नरेगा के जाॅबकार्डधारियों की शत-प्रतिशत, आधारसीडिंग एवं बैंक खाता लिंिकंग का कार्य 15 दिवस में पूर्ण करायें।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 28 जुलाई)

$
0
0
मीडिया कार्यशाला का आयोजन आज

जिला स्तरीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन आज शुक्रवार 29 जुलाई को किया गया है। उक्त कार्यशाला जिला पंचायत के सभागार कक्ष में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगी। महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती विनीता कास्बा ने बताया कि विश्व स्तनपान सप्ताह का शुभांरभ जिले में भी एक अगस्त से होगा। उक्त आयोजन के परिपेक्ष्य में एक दिवसीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया है। श्रीमती कास्बा ने मीडियाकर्मियों से आग्रह किया कि वे कार्यशाला में शामिल होकर आयोजन के उद्धेश्यों को सफल बनाने में सहयोग करें। 

सघन भ्रमण कर औचक निरीक्षण किया

vidisha news
विदिशा उपखण्ड अधिकारी श्री आरपी अहिरवार सहित अन्य खण्ड स्तरीय अधिकारियों ने आज गुरूवार को अनुविभाग क्षेत्र के अनेक ग्रामों का सघन भ्रमण कर आंगनबाडी और स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान स्थानीय सार्वजनिक समस्याओं से अवगत होते हुए उन पर कार्यवाही करने के निर्देश एसडीएम द्वारा संबंधितों को दिए गए है। एसडीएम श्री अहिरवार ने बताया कि ग्राम हांसुआ में सम्पर्क के दौरान 15 कृषकों से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना तहत फार्म भरवाए गए है। यहां आंगनबाडी कार्यकर्ता श्रीमती धन्नोबाई अनुपस्थित पाए जाने पर उन्हें शोकाॅज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए है। ग्राम जैतपुर की प्राथमिक शाला में गांव के सम्पन्नजनों द्वारा अतिक्रमण करने की जानकारी दी गई जो मौके पर कार्यवाही कराई गई और स्कूल प्रागंण को अतिक्रमण से विमुक्त किया गया। यहां की आंगनबाडी केन्द्र में कार्यकर्ता गुलाब बाई मैना विगत कई दिनों से अनुपस्थित रहने पर उनकी सेवाएं समाप्त करने के निर्देश दिए गए। ग्राम भाटनी के स्कूल परिसर में खेल मैदान बनाए जाने पर सहमति व्यक्त की गई। इसी प्रकार ग्राम अहमदपुर के भ्रमण के दौरान सार्वजनिक उचित मूल्य की दुकान, आयुर्वेदिक चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया गया। यहां शौचालय बनाने के निर्देश दिए गए। ग्राम के छह कृषकों से बीमा फार्म भरवाए गए है। ग्रामीणों द्वारा यूको बैंक के मैनेजर द्वारा हितग्राहीमूलक योजनाओं मंे सहयोग नही करने की शिकायत पर बैंक मैनेजर से संवाद स्थापित कर उन्हें शासन के मापदण्ड अनुसार हितग्राहीमूलक योजनाओं में वित्त पोषण कराने और पात्र कृषकों को केसीसी जारी करने के निर्देश दिए गए है।ग्राम डंगरवाडा में भ्रमण के दौरान क्षेत्र की आंगनबाडी केन्द्र क्रमांक 126 बंद पाई जाने पर कार्यकर्ता श्रीमती मीना लोधी, सहायिक दुर्गाबाई को पृथक करने के निर्देश दिए। ग्राम के स्कूल में मिश्रीलाल सहित अन्य के द्वारा अतिक्रमण कर जानवरों को बांधा जा रहा है कि जानकारी संज्ञान में आने पर एसडीएम श्री अहिरवार ने नायब तहसीलदार श्री धीरेन्द्र गुप्ता को प्रकरण की समुचित जांच और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही कर विद्यालय परिसर को अतिक्रमण से मुक्त कराने के निर्देश दिए गए है। ग्राम करैयाखेडा के स्कूल में किचिन शेड विगत कई वर्षो से पूर्ण नही होने पर संबंधित सरपंच और सचिव के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है इसी प्रकार गांव से हाई स्कूल पहुंच मार्ग पर हुए अतिक्रमण को हटाने तथा संविदा शिक्षक वर्ग तीन निशा चैबे की शिकायत प्राप्त होने पर उनकी सेवाएं समाप्त करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। भ्रमण के दौरान तहसीलदार श्री संतोष बिटौलिया, नायब तहसीलदार श्री धीरेन्द्र गुप्ता, जनपद सीईओ, बीईओ, बीआरसी एवं कृषि विभाग और स्थानीय पटवारी एवं पंचायत सचिव साथ मौजूद थे। 

आर्थिक मदद जारी

सर्पदंश के एक प्रकरण मंे विदिशा उपखण्ड अधिकारी श्री आरपी अहिरवार ने मृतक के परिवार को पचास हजार रूपए की आर्थिक मदद के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि विदिशा तहसील के ग्राम पालकी निवासी श्री पूरन की मृत्यु सर्पदंश से हो जाने के कारण मृतक के पिता श्री रामप्रसाद सेन को पचास हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है।

छात्रवृत्ति के आवेदन आॅन लाइन 31 अगस्त तक 

अल्पसंख्यक प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के अंतर्गत कक्षा एक से दस तक के विद्यार्थियों के नवीन अथवा नवीनीकरण आवेदन 31 अगस्त तक आन लाइन आमंत्रित किए गए है। पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक संचालक श्री एएस कुरैशी ने बताया कि आफ लाइन आवेदनों पर कोई विचार नही होगा। विद्यार्थीगण भारत सरकार के नेशनल स्काॅलरशिप बेव पोर्टल ूूूण्ेबीबवसंतेीपचेण्हवअण्पद पर जिसकी लिंक कर बेवसाइट ूूूण्उपदवतपजलंििंपतेण्हवअण्पद पर तमाम जानकारियों के साथ निर्धारित आवेदन उपलब्ध है। आवेदन के साथ हस्ताक्षर सहित पासपोर्ट आकार का फोटो, विगत कक्षा उत्तीर्ण का प्रमाण पत्र, अंक सूची की छाया प्रति स्वप्रमाणित, स्थाई मूल निवास प्रमाण पत्र, अल्पसंख्यक समुदाय संबंधी स्वप्रमाणित घोषणा पत्र और स्वघोषित आय प्रमाण पत्र की सत्य प्रति अनिवार्य रूप से स्केन कर पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। वांछित दस्तावेंज ना होने पर आवेदन स्वीकार नही होगा।

पुरस्कार हेतु आवेदन एक अगस्त तक आमंत्रित

आत्मा परियोजना के अंतर्गत जिले के ऐसे कृषक जिनके द्वारा वैज्ञानिक पद्वति से कृषि कार्यो का सम्पादन किया जा रहा है उनसे पुरस्कार हेतु आवेदन एक अगस्त तक आमंत्रित किए गए है। आत्मा परियोजना के संचालक श्री आनंद बडोनिया ने बताया कि प्रत्येक विकासखण्ड पर सर्वोत्तम कृषक को पुरस्कार प्रदाय किया जाएगा इसके अलावा पांच सेक्टर कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, रेशम, मत्स्य में पृथक-पृथक प्रत्येक सेक्टर में खण्ड स्तर पर चयनित होने वाले कृषक को दस हजार रूपए का पुरस्कार दिया जाएगा। आवेदन प्रपत्र हेतु स्थानीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी या खण्ड स्तरीय कृषि कार्यालय से प्राप्त कर भरे हुए आवेदन अंतिम तिथि तक जमा किए जा सकते है।

जिले में आज 10 मिमी वर्षा दर्ज

जिले के तहसील कार्यालयों में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर गुरूवार जुलाई की प्रातः आठ बजे दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने बताया कि गुरूवार को जिले में 10 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है जबकि एक जून से अब तक 726.6 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है।  गुरूवार को तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा अनुसार विदिशा में 23 मिमी, बासौदा में 7.6 मिमी, कुरवाई में 6.4 मिमी, सिरोंज में तीन मिमी, लटेरी मंे छह मिमी, ग्यारसपुर में 25 मिमी गुलाबगंज में एक मिमी और नटेरन तहसील में आठ मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

उद्यानिकी फसलों का भी होगा बीमा

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत रबी एवं खरीफ में उद्यानिकी फसलों की खेती करने वाले कृषकों की फसलों का मौसम आधारित फसल बीमा किया जाएगा। कि जानकारी देते हुए उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक श्री एसएस तोमर ने बताया कि जिले में उद्यानिकी फसल बीमा हेतु एसडीएफसी अर्गो को अधिकृत किया गया है। कृषक जिले की किसी भी सहकारी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अथवा व्यावसायिक बैंक के माध्यम से उद्यानिकी फसलों का बीमा करा सकते है। 

प्रीमियम
सहायक संचालक श्री तोमर ने बताया कि उद्यानिकी फसल प्रति हेक्टेयर पर प्रीमियर दर पांच प्रतिशत निर्धारित की गई है। खरीफ मौसम की फसल टमाटर, बैंगन और प्याज के लिए प्रीमियम दर राशि तीन हजार 160 रूपए निर्धारित है। फसल खराब होती है तो बीमित राशि 63 हजार दो सौ रूपए बीमाधारी कृषक को मिलेगी। मिर्च के लिए प्रीमियम राशि तीन हजार 409 रूपए और बीमित राशि 68 हजार 185 रूपए देय होगी। रबी मौसम की फसलों अंतर्गत टमाटर, बैंगन, फूलगोबी, पत्ता गोबी के लिए प्रीमियम दर चार हजार 101 रूपए और बीमित राशि 82 हजार तीस रूपए, प्याज, लहसुन हेतु प्रीमियम राशि तीन हजार 155 रूपए बीमित राशि 63 हजार एक सौ रूपए देय होगी। धनिया, हरी मटर के लिए प्रीमियम राशि एक हजार 706 और बीमित राशि 34 हजार 125 रूपए देय होगी। आलू के लिए प्रीमियम राशि पांच हजार 250 बीमित राशि एक लाख पांच हजार रूपए देय होगी। आम हेतु प्रीमियम राशि तीन हजार 415 और बीमित राशि 68 हजार 315 रूपए देय होगी। अनाज के लिए प्रीमियम राशि आठ हजार 190 तथा बीमित राशि एक लाख 63 हजार आठ सौ रूपए देय होगी। इसी प्रकार संतरा फसल के लिए प्रति हेक्टेयर प्रीमियम राशि चार हजार 95 रूपए निर्धारित की गई है वही बीमित राशि 81 हजार नौ सौ रूपए बीमाधारी कृषक को देय होगी। खरीफ फसल के लिए बीमा हेतु अंतिम तिथि 31 जुलाई तथा रबी उद्यानिकी फसल के लिए बीमा कराने के लिए अवधि 15 सितम्बर से 31 दिसम्बर नियत की गई है।

बेगूसराय (बिहार) की खबर (28 जुलाई)

$
0
0
चोरी और हेरा फेरी में सिक्युरिटी गार्ड

begusarai-news
अरुण कुमार,मटिहानी,बेगुसराय। बेगुसराय जिले के बिभिन्न बैंको के बिभिन्न ए•टी•एम• मशीन में रुपये लोड करने हेतु प्रयुक्त कैशभान में प्रतिनियुक्त सुरक्षा गार्ड के सम्बन्ध में प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर बेगुसराय जिला के पुलिस कप्तान रंजीत कुमार मिश्र ने बड़ी गंभीरता से विचार करते हुए,पुलिस निरीक्षक बरौनी अंचल के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया।गठित छापेमारी दलों के द्वारा दिनांक 27 जुलाई 2016 को रिफाइनरी गेट न• 01 के पास दुर्गा मंदिर के समीप चेकिंग के क्रम में सी•एम•एस• कम्पनी के कैशभान को चेक किया गया,चेकिंग के दौरान सी•एम•एस• कम्पनी की गाड़ी से सी•एम•एस• कम्पनी के कास्टोडियन  मृत्युञ्जय शर्मा एवं जीतेन्द्र कुमार मोची के साथ,सुरक्षा गार्ड के रूप में प्रतिनियुक्त शम्भु यादव,सा• टिकारामपुर,जिला मुंगेर को 01 अवैध दो नाली बन्दुक एवं 06 कारतूस के साथ पकड़ा गया।शम्भु यादव के निशानदेही पर सी•एम•एस• कम्पनी में प्रतिनियुक्त एक अन्य सुरक्षा गार्ड अजय यादव,सा• टिकारामपुर,जिला मुंगेर को एक अवैध एक नाली बन्दुक और 06 जिन्दा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया गया।दोनों ही सुरक्षा गार्डों के पास से फर्जी आर्म्स लाइसेन्स एवं जम्मु-कश्मीर के सरकारी पदाधिकारी का फर्जी मोहर भी बरामद किया गया। उल्लेखनीय है की वर्ष 2014 में सी•एम•एस• कम्पनी के कैशभान से उक्त कम्पनी के गार्डों के द्वारा ही,अन्य अपराधियों के सहयोग से 84 लाख रूपये की लूट की गई थी,जिसमे लूट की राशि के बरामदगी के साथ ही उक्त कम्पनी के सुरक्षा गार्ड पवन कुमार का अवैध हथियार,फर्जी लाइसेन्स भी बरामद किया गया था।छापामारी दल में पु•अ•नि• रवि शंकर कुमार,ओ•पी•अध्यक्ष रिफाइनरी ओ•पी•,पु•अ•नि• सुनील कुमार थानाध्यक्ष मटिहानी थाना,पु•अ•नि• राजकुमार थानाध्यक्ष नयागाँव थाना एवं स•अ•नि• विश्वमोहन झा रिफाइनरी ओ•पी• एवं बी•एम•पी• शास्त्रबल के जवान रजनीश कुमार,अशोक कुमार,अमरनाथ पासवान एवं हवलदार धनिक राय शामिल थे।

सरकार की फालतुगिरी से परेशान विद्यार्थी

begusarai-news
अरुण कुमार,मटिहानी, बेगुसराय। सरकार एक तरफ रोज़ नये नियम लागू करते नहीं थकती है तो दूसरी ओर उन्हीं नियमों से समस्या का अंबार खड़ा हो जाता है जिस पर सरकारी व्यवस्था घुटने टेकती नज़र आती है।किसी भी नियम को लागू करने से पहले उससे संबंधित तमाम विभाग को सख्त निर्देश दिया जाना चाहिए उसको कार्यरूप देने के लिए जो शायद नहीं हो पाता है इसीलिए समस्याओं का अंबार खड़ा हो जाता है।अब सरकार ने नियम तो लागू कर दिया कि कॉलेज का नामांकन हो या फॉर्म भरने की बात हो प्रत्येक विद्यार्थी को चलान से फी जमा करना होगा बैकं में लग गई भीड़ ,जनाब बैंक के अपने नखरे हैं,प्रत्येक बैंक चलान या डी डी नहीं बनायेगा,इतने सारे नियम समझायेंगें बैंकर्स,बस हो गया झेल रात के 9 बजे तक बैंक में चलान की भीड़ सभी परेशान,खैर।एक बात तो बता दूं कि बैंक पर किसी का कोई नियंत्रण नहीं है,हर एक नियम को ताक पर रख कर काम करती है और परेशान होता है आम आदमी।बात उस वक्त की है जब पार्ट 2 के छात्रों को चलान नहीं मिल रहा था तो बेगुसराय कालीस्थान चौक के निकट स्थित सेंट्रल बैंक में छात्रों ने हंगामा और तोड़ फोड़ करना शुरु कर दिया।जानकारी प्राप्त होते ही नगर थानाध्यक्ष मो• अली साबरी ने तुरन्त घटना स्थल पर पहुँच छात्रों को शान्त करवाया और हंगामे के कारणों के बारे में पूछताछ शुरू की,इसी बीच सदर डीएसपी राजेश कुमार भी घटना स्थल पर पहुँचे और पुलिस बल के साथ अपनी देख रेख में चलान बंटवाना शुरू किया।तब जा कर शान्ति पूर्वक पार्ट 2 का चलान वितरीत हुआ और छात्रों का आक्रोश भी शान्त हुआ।अब देखिये एक छोटी सी बात ने बड़ा रूप ले लिया किस कारण से तो सरकार की फालतुगिरी के कारण से।

कोशी में समाया रेलवे का करोड़ों

begusarai news
प्रद्योत कुमार,बेगूसराय ।आज़ादी के 69 साल बीत गए कितनी सरकारें आयीं गईं लेकिन कोशी क्षेत्र में विकास नदी नहीं बह सकी,सारे विकास के वादे कोशी, बागमती और बुढ़ी गंडक में बह जाते हैं।कोशी प्रमंडल का ये क्षेत्र धमहरा जो मानषी-सहरसा रेल खण्ड पर स्थित है जहां रेल छोड़ कर यातायात का दूसरा मार्ग ही नहीं है और इस रेल खंड पर ट्रेन परिचालन फंनगो के पास कोशी नदी में कटाव के कारण बन्द हो चुका है जबकि इस कटाव को रोकने के लिए प्रत्येक वर्ष फुलेना कंस्ट्रक्सन्स,बेगूसराय को रेलवे द्वारा कांट्रेक्ट भी दिया जाता रहा है लेकिन ये कार्य रेल विभाग द्वारा तब दिया जाता है जब बाढ़ की स्थिति या नदी में पानी का उफान काफी तेज़ हो जाता है क्योंकि पानी के उस तेज़ धार में बोल्डर के बहाव का पता ही नहीं चल पाता है और अनाप सनाप विभागीय भुगतान होता रहा है।इसमें विभागीय तालमेल से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।एक बात बता दूं कि सावन भादो का ये महीना छोड़ कर शेष महीने में जब नदी का जल स्तर कम रहता है तब इस कटाव पर कोई कार्य नहीं होता है,इसे सिर्फ विभागीय लापरवाही ही कहा जा सकता है,दूसरा कारण ये कि तब नाजायज़ आमदनी भी बंद हो जाएगा।स्थानीय लोगों का कहना है कि रेल विभाग का ये कामधेनु है पैसा के मामले में।कटाव काफी बढ़ जाने के बाद डी आर एम श्री सुधांशु शर्मा फंनगो के पास कटाव का स्थल निरीक्षण करने पहुंचे लेकिन तब तक काफी देर हो चुका था।इस ट्रेन परिचालन बन्द होने से यहां के लोगों का मुख्य व्यवसाय दूध का कारोबार साफ़ बन्द हो गया है।यहां का दूध   तीन चार जिलों में जाता है साफ़ बन्द ह गया है।इस इलाके को दूध के व्यवसाय को लेकर डेनमार्क भी कहा जाता है।ये सहज ही सोचने का विषय है कि इस कार्य शैली को किस नाम से नवाज़ा जाय ये एक बड़ा सवाल है।इस विभागीय लापरवाही पर सरकार को सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए दोषी अधिकारी पर उचित क़दम उठाना चाहिए।

कर्पूरी स्थान में हज़ारों भक्तों ने किया जलाभिषेख

begusarai news
अरुण कुमार,मटिहानी,बेगुसराय। सावन के प्रथम सोमवारी आते ही भक्तों की भीड़ भगवान शिव की पूजा के लिए उमड़ पड़ीं।आज बेगूसराय स्थित कर्पूरी स्थान,काली स्थान एवं हरिगिरिधाम में श्रद्धालुओं ने शिव की अर्चना की।इस महीने को हिन्दू धर्म में सर्वाधिक पवित्र महीना माना गया है।चौबीस घंटे उपवास रखकर महिलाओं ने अपने पति,पुत्र,भाई बांधवों के सुख समृद्धि के लिए व्रत रखा है।दिन भर मंदिरों में पूजा का सिलसिला चलता रहा है।शाम होते ही मंदिरों के पुजारी के द्वारा शिव लिंग की सजावट देखने योग्य है।इतना खूबसूरत श्रृंगार कि भक्तों की आँखें उसे निहारते ही रह गए।पूरा शहर मानो भक्ति से सराबोर हो गया हो।सावन के महीने में सोमवारी व्रत की सर्वाधिक महिमा है,क्योंकि यह मास शिव का सर्वप्रिय मास है वहीँ सोमवार का दिन भगवान शिव एवं माता पार्वती के पूजन से उनकी कृपा पात्र बन जाना अत्यन्त सरल व् सुगम है।अगर घर में किसी भी प्रकार की समस्या आए दिन उत्पन्न हो जाया करता हो तो सोलह सोमवार व्रत का संकल्प लेकर करें तो मनवांछित फल प्राप्त होते हैं।इस तरह अनुष्ठान,पूजा,अभिषेक आदि करने से भगवन तुरन्त ही प्रसन्न हो भक्तों की अभिलाषा अविलम्ब पूर्ण करते हैं।

सांप्रदायिक ताकतों को पीछे धकेलने के आह्वान के साथ काॅ. चारू मजूमदार की शहादत दिवस का आयोजन

$
0
0
पटना 28 जुलाई 2016, भाकपा-माले के संस्थापक महासचिव काॅ. चारू मजूमदार की शहादत की 44 वीं बरसी पर आज भाकपा-माले परिवार ने पूरे राज्य में संकल्प सभा का आयोजन किया. विदित हो कि आज ही के दिन 1972 में काॅ. चारू मजूमदार की हत्या शासक वर्ग की पुलिस द्वारा कर दी गयी थी. राज्य कार्यालय में आयोजित संकल्प सभा में पार्टी के राज्य सचिव कुणाल, केंद्रीय कमिटी सदस्य काॅ. सरोज चैबे, वरिष्ठ नेता रमेश चंद्र पांडेय, राजाराम, उमेश सिंह, समकालीन लोकयुद्ध के सह संपादक प्रदीप झा, प्रबंध संपादक संतलाल, राज्य कमिटी सदस्य नवीन कुमार, प्रकाश कुमार, प्रो. अरविंद कुमार, मंजू देवी, विभा गुप्ता आदि उपस्थित थे. सबसे पहले काॅ. चारू मजूमदार के चित्र पर माल्यार्पण किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी.

काॅ. कुणाल ने कहा कि शासक वर्ग ने काॅ. चारू मजमूदार की हत्या करके सोचा था कि भाकपा-माले आंदोलन को समाप्त कर दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और आज पूरे देश में माले आंदोलन फैल चला है. आज जब इस देश में भाजपा की पूरी कोशिश है कि यहां भगवा राष्ट्रवाद कायम कर दिया जाए और हिंदुस्तान के चरित्र को बदल दिया जाए, तब काॅ. चारू मजूमदार की प्रासंगिकता और भी बढ़ जाती है. ऐसी काली ताकतों को चारू मजूमदार के ही रास्ते पर चलकर पीछे धकेला जा सकता है. काॅ. चारू मजूमदार ने एक मजबूत व समझौताहीन संघर्ष को संचालित करने वाली कम्युनिस्ट पार्टी के निर्माण पर जोर दिया था. यही वह अस्त्र है, जो भाजपा को पीछे धकेलने का काम करेगी.

राजधानी पटना के अलावा राज्य के अन्य जिलों में भी संकल्प दिवस का आयोजन किया गया. बेउर जेल में काॅ. सुदामा पासवान के नेतृत्व में सैंकड़ों बंद माले समर्थकों ने काॅ. चारू मजूमदार के चित्र पर माल्यार्पण किया और पार्टी केा मजबूत बनाने का संकल्प लिया. इस कार्यक्रम में लगभग 200 लोगों की भागीदारी हुई. पटना जिला सचिव अमर ने नौबतपुर में आयोजित संकल्प सभा में भाग लिया. चितकोहरा पार्टी कार्यालय में भी संकल्प सभा का आयोजन किया गया. चितकोहरा में आयोजित कार्यक्रम में मुर्तजा अली सहित कई नेताओं ने भाग लिया. 

mahashweta devi
प्रसिद्ध वामपंथी चिंतक व लेखिका महाश्वेता देवी के निधन पर भाकपा-माले ने दी श्रद्धांजलि
भाकपा-माले ने प्रसिद्ध वामपंथी चिंतक, सामाजिक कार्यकर्ता और मशहूर साहित्यकार महाश्वेता देवी के निधन पर गहारा शोक व्यक्त किया है और पार्टी परिवार की ओर से श्रद्धाजलि दी है. पिछले काफी समय से कोलकाता के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। महाश्वेता देवी लंबे समय से उम्र संबंधी समस्याओं से पीड़ित थीं। उन्हें लंबे समय से गुर्दे की और रक्त संक्रमण की समस्या थी। वे ज्ञानपीठ, पद्मश्री और मैगसेसे पुरस्कार से सम्मानित थीं। तीन दशक से ज्यादा समय तक आदिवासियों और वंचित समुदाय के बीच काम करती रहीं। उनके साहित्य का काफी हिस्सा आदिवासी समुदाय के जीवन पर आधारित था। यूं तो महाश्वेता देवी बांग्ला में उपन्यास लिखा करती थीं लेकिन अंग्रेजी, हिंदी और अलग अलग भाषाओं में अनुवाद के जरिए उनके साहित्य की पहुंच काफी व्यापक स्तर पर थी। उनके लिखे उपन्यासों पर कई फिल्में बनी हैं मसलन ‘हजार चैरासी की मां’ पर फिल्मकार गोविंद निहलानी ने फिल्म बनाई है। इसके अलावा ‘रुदाली’, ‘संघर्ष’ और ‘माटी माय’ भी ऐसा सिनेमा है जो महाश्वेता के उपन्यासों पर आधारित है। आदिवासी समुदाय और वंचित तबके ने आज अपना एक महत्पूर्ण मार्गदर्शक खो दिया है. उनकी कमी हमें सदा खलते रहेगी.

15 साल के प्रभाकर ने बनाई सोलर वेपन, किसी भी मिसाइल को कर सकता है नष्ट

$
0
0
15-years-old-prabhakar-make-soalr-vepon
बिहार: बिहार में एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाने वाले का 15 वर्षीय बेटा प्रभाकर जयसवाल ने देश भर के वैज्ञानिकों को हैरान कर दिया है। प्रभाकर ने अपने प्रोजेक्ट के कारण पूरी दुनिया के वैज्ञानिकों से शाबाशी बटोरीे है। उसने सोलर वेपन तकनीक विकसित की है। अगर उसकी यह तकनीक सफल हो गई तो भारत मिसाइल के क्षेत्र में बहुत तरक्की हासिल कर लेगा। 

क्या है सोलर वेपन

सोलर वेपन एक ऐसी खोज है जिसके इस्तमाल सेे एक ऐसा हथियार तैयार हो सकेगा जिसके जरिए भारत न केवल किसी भी मिसाइल और रॉकेट लॉन्चर की दिशा और दशा बदल सकता है बल्कि उन्हें नष्ट भी कर सकता है। भारत के लिए यह सम्मान की बात है कि एक 15 वर्षीय युवा देश कि सुरक्षा के लिए दिन-रात एक करके यह तकनीक भारतीय वैज्ञानिकों को दे रहा है।

523 बच्चों में यंग साइंटिस्ट इंडिया का खिताब मिला प्रभाकर को

प्रभाकर ने बताया कि उनका प्रोजेक्ट था कि जियो स्टेशनरी सैटेलाइट में सोलर एनर्जी को कैसे वेपन में रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। उसने बताया कि इस सोलर वेपन को हम एंटी बैलेस्टिक मिसाइल, एंटी न्यूक्लियर मिसाइल और एंटी टैंक में इस्तेमाल कर सकते हैं साथ ही बिजली उत्पादन के क्षेत्र में सोलर वेपन का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। प्रभाकर ने यह भी बताया कि यंग साइंटिस्ट इंडिया 2016 के लिए 523 बच्चों ने पूरे भारत में ऑनलाइन अप्लाई किया था जिसमे 93 बच्चों को चुना गया और सिर्फ उसे ही यंग साइंटिस्ट इंडिया 2016 का अवार्ड दिया गया।
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images