Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live

पर्यावरणविद् एवं जल स्टार रमेश गोयल को सम्मानित किया गया।

0
0
ramesh-goyal-awarded
पर्यावरणविद् एवं जल स्टार रमेश गोयल को आल इंडिया अचीवर्स कान्फ्रैन्स द्वारा पर्यावरण व जल संरक्षण क्षेत्र में जेम आफ इंडिया अवार्ड GEM OF INDIA AWARD से उनके व्यक्तिगत कार्य के फलस्वरूप संस्था के 80 वें नैषनल सैमिनार में 27 जुलाई 2016 को नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में केन्द्रीय टैक्सटाईल राज्य मन्त्री श्री अजय टमटा मुख्य अतिथि थे और अध्यक्षता विख्यात फिल्म स्टार रजा मुराद ने की। वरिश्ठ र्कािर्डयोलोजिस्ट डा0 के.के. कपूर, डा0 जय प्रकाषा षर्मा, डा. सुश्री जय मदान, फिल्म अभिनेता अवतार गिल, अनुराग मुूस्कान, पूिर्णमा मिश्रा, गुग्गल बुआय कोटिल्य के पिता, विषिश्ट अतिथि थे। अचीवर्स कार्न्फैंस देष विदेष के प्रतिभावान व समाज सेवियों को विषोश उपलब्धि के लिए सम्मानित करती रहती है और इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत 25 लोगों को सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि श्री गोयल पर्यावरण व जल संरक्षण के लिए एक समर्पित कार्यकर्ता हैं और मिषानरी भाव से कार्य करते हैं। वरिष्ठ नागरिक, प्रतिष्ठित आयकर व्यवसायी रमेश गोयल आज एक नाम बन गया है जल बचत अभियान का, पर्याय है जल संरक्षण कार्य का, मिशन है जल सम्बन्धी जन जागरण का। अखबारों में जल संकट के लेख पढते पढते सोचा कि इस संभावित भयावह स्थिति से बचाने में देश व समाजा के लिए ‘‘मैं क्या कर सकता हूं‘‘ और 2008 में 60 वर्ष की आयु में लग गए ‘जल बचत जागरूकता अभियान‘‘ में। अब तक 3 लाख विद्यार्थियों, षिक्षकों व जनता को प्रत्यक्ष रूप से ’जल की महता, कमी के कारण, बर्बार्दी कैसे व बचत क्यों और कैसे’ तथा पर्यावरण के विशय में बता चुके हैं जबकि दूरदर्षान के विभिन्न चैनलों पर अनेक बार कार्यक्रमों व रेडियों स्टेषान पर प्रसारित सीघा प्रसारण वार्तालाप के माध्यम से 40-ं50 लाख लोगों को समझा चुके हैं। 

इनके द्वारा रचित जल चालीसा की 35 हजार प्रतियां प्रकाषित हो चुकी है और फेसबुक, यू टयूब, याहु, गुग्गल आदि पर षोयरिंग के माध्यम से 5 लाख लोगों से अधिक भेज चुके हैं। 2.5 लाख विज्ञप्तियां विद्यार्थियों व संस्थाओं के माध्यम से उनके परिवारों मे वितरित कर चुके हैं। 2ग3 फुट के 1000 से अधिक जल बचत प्रेरक बैनर शिक्षण संस्थानों, मन्दिरों व सार्वजनिक स्थानों पर लगवा चुके हैं और निरन्तर लगवाये जा रहे हैं। दूरदर्शन केन्द्र हिसार पर जुलाई 2010 व मई 2012 में जल संरक्षण पर 30-30 मिनट की रिकार्डिग व एफएम रेडियो 90.4 पर 22 मार्च जल दिवस पर 2010 से 2015 तक हर वर्ष लाईव परिचर्चा के अतिरिक्त अनेक बार विभिन्न विषयों ,पर्यावरण, उर्जा बचत, योग, स्वच्छता, पौधारोपण आदि विषयों पर लाईव चर्चा। डीडी न्यूज ने गुडन्यूज इंडिया कार्यक्रम में 23 व 24 अगस्त 2015 को तथा डीडी किसान चैनल ने 21-22 अगस्त 2015 रमेश गोयल के मिशन व जल चालीसा पर चर्चा की थी। दूरदर्शन दिल्ली नैशनल चैनल द्वारा 22 मार्च 2016 गुड इवनिंग इंडिया कार्यक्रम में विश्व जल दिवस उपलक्ष्य में प्रसारित जल संरक्षण संबंधित सीधी ;स्पअमद्ध वार्ता में भागीदारी की प् दूरदर्शन केन्द्र हिसार पर जल संरक्षण पर 30 मिनट की रिकार्डिंग 26 मई व 2 जून 2016 को प्रसारित। दिल्ली विष्वविद्यालय में (उच्च षिक्षा में व्यवसायिक विकास) केन्द्र में चल रहे ‘‘वैष्विक रैफ्रेषर कोर्स में वैष्विक स्तर पर जल की महता, उपलब्धता, जल बर्बादी रोकने व जल बचाने के साधन व जल की कमी के कारणों पर प्रकाष डालते हुए विभिन्न महाविद्यालयों से आए हुए लेक्चरारों को 22 जून 2016 को सम्बोधित किया।

उनके द्वारा लिखी ‘‘बिन पानी सब सून‘‘ पुस्तक, 6000 प्रतियां प्रकाशित, का विमोचन 8 मई, 2010 को हरियाणा के राज्यपाल श्री जगननाथ पहाडि.या द्वारा किया गया। ’जल ही जीवन है‘ को मिशन मान रहे श्री गोयल जल बचत जागरूकता प्रचार के लिए हर समय व हर स्थान पर पहुंचने को तत्पर रहते हैं। उनकी इसी लग्न व निष्ठा के फलस्वरूप ही उन्हें दिसम्बर 2011 में केन्द्रीय भू-जल बोर्ड की सात सदस्यीय जिला सलाहकार कमेटी का एक मात्र गैर सरकारी सदस्य मनोनीत किया गया तथा अप्रैल 2013 से अन्तर्राष्ट्रीय सामाजिक संस्था भारत विकास परिषद् द्वारा उन्हें राष्ट्रीय संयोजक पर्यावरण तथा 1-4-15 से राष्ट्रीय मन्त्री पर्यावरण मनोनीत किया गया। नैशनल बार एसोसिएशन आफ इंडिया ने उन्हंे 1-4-13 से जिलाध्यक्ष मनोनीत किया। दैनिक भास्कर समाचारपत्र समूह द्वारा चण्डीगढ़ में 15/4/2011 को हरियाणा राज्य के लिए जल स्टार अवार्ड 2011 तथा 15 अगस्त 2011 को जिला प्रशासन और सितम्बर 2011 में ह. प्रा. हिन्दी साहित्य सम्मेलन द्वारा व अन्य सामाजिक संस्थाओं द्वारा जल संरक्षण के लिए सम्मानित किया गया है। मई 2015 में सामाजिक संस्था अखिल भारतीय प्रतिमा रक्षा सम्मान समिति, हरियाणा द्वारा ‘डायमंड आफ इंडिया अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। अक्तुबर 2015 में राजस्थान की प्रतिष्ठित संस्था प्राइम टाइम इंडिया द्वारा सोशल जस्टिस बैस्ट मैन अवार्ड’ दिया गया। 

सिरसा के एक अति साधारण वैश्य परिवार में जन्मे श्री रमेश गोयल ने बाल्यकाल से ही संघर्षशील जीवन व द्ढ़ संकल्प के सहारे कला, वाणिज्य व विधि स्नातक शिक्षा स्वयंपाठी व पत्राचार के माध्यम से पूर्ण की। श्री गोयल आयकर बार एसोसिएशन सिरसा के कई बार सचिव व अध्यक्ष रहे हैं। 1968-69 में नगर में नेताजी सुभाष बोस की प्रतिमा लगाने में अहम भूमिका निभाने वाले श्री गोयल ह.प्रा. हिन्दी साहित्य सम्मेलन के शाखा कोषाध्यक्ष, सचिव, प्रधान व 4 वर्ष प्रान्तीय संयुक्त मंत्री रहे। 1983 से ंप्रान्तीय उपाध्यक्ष हैं। महाराजा अग्रसेन मैडिकल कालिज, अग्रोहा के आजीवन सदस्य हैं व 3 वर्ष कार्यकारिणी सदस्य रहे। श्री गोयल की कविता, लेख, लघुकथा आदि रचनाएं व व्यवसायिक लेख, प्रादेशिक व राष्ट्रीय स्तरीय विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहते हैं। हरियाणा, दिल्ली व केन्द्र सरकारों को उनके इस मिशन व कार्य को प्रोत्साहित करना चाहिए।

आशुतोष का डोभाल पर निशाना

0
0
ashutosh-attacks-on-doval
नयी दिल्ली, 28 जुलाई, आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर उनकी हत्या कराये जाने की आशंका व्यक्त करने के एक दिन बाद आज पार्टी के प्रमुख नेता आशुतोष ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब चुनाव से पहले पार्टी के आधे से ज्यादा लोग जेल के पीछे होंगे। आशुतोष ने पार्टी के विधायकों की एक-एक कर के हो रही गिरफ्तारी पर केन्द्र और दिल्ली पुलिस को जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि श्री डोभाल को यह अच्छी तरह मालूम है कि पंजाब चुनाव में किसको किसके खिलाफ खड़ा करना है और इससे पहले ही पार्टी के आधे से ज्यादा लोग जेल में होंगे। ओखला से विधायक अमानतुल्ला खां की गिरफ्तारी के संबंध में आशुतोष ने आरोप लगाया कि विधायक को पकड़ने गयी पुलिस ने उनकी एक बात नहीं सुनी। उनका आरोप है कि श्री खां को निर्वस्त्र उठाया गया और हाथ में चोट लगे होने के बावजूद उनकी कोई बात नहीं सुनी गयी। 

श्री खां की पत्नी के साथ पुलिस ने धक्कामुक्की की और विधायक को उठाकर ले गयी। आप नेता ने कहा कि हमारे विधायकों को फंसाने की केन्द्र और दिल्ली सरकार लगातार कोशिश कर रही है। आप पार्टी महिला कार्यकर्ता साेनी की आत्महत्या के मामले में रमेश को गिरफ्तार किया गया है, उसके साथ पुलिस बर्बरता से पेश आ रही है। पुलिस रमेश पर पार्टी के विधायक शरत चौहान का इस मामले में नाम लेने के लिए रमेश पर दबाव डाल रही है। उन्हें और दिल्ली विधानसभा की उपाध्यक्ष राखी बिडलान को शाम तक गिरफ्तार किये जाने की आशंका आशुतोष ने जतायी है। गौरतलब है कि श्री केजरीवाल ने कल सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करके केन्द्र सरकार पर दमनकारी हाेने का अारोप लगाते हुये उससे अपनी जान को खतरा बताया है। श्री केजरीवाल ने कहा “ पहले ही दमन हो रहा है और आने वाले समय में ये और गंदा होने वाला है। ये किसी भी हद तक जा सकते हैं, हमें ये मरवा भी सकते हैं, ये मुझे भी मरवा सकते हैं, ये कुछ भी कर सकते हैं।” दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ‘आप’ के विधायकों, मंत्रियों और कार्यकर्ताओं से कमर कस लेने का आह्वान करते हुये कहा कि वे अपने परिवार वालों से बात कर लें। उनकाे बार-बार जेल जाना हो और जेल जाना तो छोटी बात है उन्हें कुर्बानी देने के लिये तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा “कुर्बानी देने के लिए तैयार हो तो साथ रहो, अगर दिल में कोई कमजोरी है, तो थोड़े दिन के लिए साथ छोड़ दो।”

राज्य सरकारें दालों पर से हटाएं कर : पासवान

0
0
state-governments-should-lift-taxex-from-pulses-paswan
नयी दिल्ली,28जुलाई, खाद्य एंव नागरिक आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने दालों की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकारों से जमाखोरों और कालाबाजारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने तथा दालों पर से स्थानीय कर हटाने की अपील की है। श्री पासवान ने आज मंहगाई पर लोकसभा में नियम 193 के तहत हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि केन्द्र सरकार सभी खाद्य पदार्थों विशेष रूप से दालों की कीमतें नियंत्रित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। लेकिन इसके लिए राज्याें को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। उन्होंने कहा कि दालें इसलिए मंहगी हो रही हैं क्योंकि इनकी मांग और आपूर्ति में अंतर बढ रहा है। पिछले साल देश में दालों का कुल उत्पादन 172 लाख टन रहा था जबकि मांग 236 लाख टन थी। जिसके कारण मांग और आपूर्ति के बीच का अंतर 59 लाख टन था। इस साल अबतक उत्पादन 170लाख टन हुआ है जबकि मांग 246 लाख टन रही है जिसके कारण मांग-आपूर्ति का अंतर बढ़कर 76 लाख टन हो गया है। इससे निबटने के लिए सरकार आयात कर रही है और दालों का 20 लाख टन का बफर स्टाक बनाया जा रहा है। श्री पासवान ने कहा कि इस माेर्चे पर राज्य सरकारों को भी प्रभावी कदम उठाने होंगे क्योंकि जमाखाेरों और कालाबाजारियों के खिलाफ स्थानीय स्तर पर कार्रवाई करने का अधिकार राज्य सरकारों के पास है इसमें केन्द्र कुछ नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि कुछ राज्य सरकारों खासतौर से तमिलनाडु सरकार ने इस मामले में सराहनीय कदम उठाए हैं। उसने खाद्य और आवश्यक वस्तुअों की निगरानी और जमाखारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए अलग से पुलिस बल का गठन किया है। उन्होंने कहा कि कई कई राज्यो जैसे छत्तीसगढ़,हरियाणा,पंजाब,तेलंगान और राजस्थान में स्थानीय कर घटाए जाने से दालें सस्ती कीमतों पर मिलने का हवाला दिया अौर कहा कि जब ये राज्य सरकारें ऐसा कर सकती हैं तो अन्य सरकारें ऐसा क्याें नहीं कर सकतीं।

भगवंत मान को मिली जवाब पर पुनर्विचार की मोहलत, सोमवार को होगी पूछताछ

0
0
mann-issue-probe-panel-directs-mann-to-reconsider-his-repley
नयी दिल्ली, 28 जुलाई, आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद भगवंत मान द्वारा लोकसभा परिसर की बीडियोग्राफी करने के मामले की जाँच के लिये गठित समिति ने श्री मान के पांच पृष्ठों के जवाब पर हैरानी जताते हुए उन्हें जवाब पर पुनर्विचार करने के लिये 48 घंटों का समय दिया है। सूत्रों ने बताया कि श्री मान ने सुबह लोकसभा में संयुक्त सचिव (विशेषाधिकार एवं आचार) के कार्यालय में जाकर उन्हें पांच पृष्ठाें का जवाब सौंपा जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पठानकोट हमले की जाँच के लिये आये पाकिस्तानी अधिकारियों के दल का पठानकोट वायुसैनिक अड्डे का दौरा कराने काे लेकर निशाना साधा है और उन्हें भी समिति के समक्ष पेश किये जाने की मांग की है। सूत्रों के अनुसार श्री मान दोपहर बाद समिति की बैठक में पेश हुए और करीब सवा घंटे तक समिति ने उनसे पूछताछ की। समिति ने उनके विस्तृत जवाब पर अचरज जताया और माना कि श्री मान समिति को लेकर गंभीर नहीं है और उनका इस पूरे मामले को लेकर व्यवहार भी गंभीर नहीं है। समिति ने इस पर रोष जताते हुए श्री मान को अपने जवाब पर पुनर्विचार करने के लिये 48 घंटे का समय दिया है। सूत्रों ने बताया कि श्री मान सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे तक अपना पुनरीक्षित जवाब पेश कर सकेंगे और सोमवार को तीन बजे होने वाली समिति की बैठक में उनकी पुन: पेशी होगी। सूत्रों के मुताबिक सोमवार की पेशी में श्री मान से उनके जवाब पर पूछताछ की जायेगी।

‘हर हर मोदी’ का नारा ‘अरहर मोदी’ में बदला : राहुल

0
0
har-har-modi-slogan-changed-tur-modi-rahul
नयी दिल्ली 28 जुलाई, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने महंगाई को लेकर आज लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखे हमले करते हुए कहा कि ‘हर-हर मोदी’ का नारा अब ‘अरहर मोदी’ में बदल गया है। श्री गांधी ने देश में बढ़ती महंगाई पर नियम 193 के तहत चर्चा में भाग लेते हुए खाद्य पदार्थों, विशेषकर दालों की लगातार बढ़ रही कीमतों का हवाला देते हुए कहा कि लोग इसके चलते इतने हलकान हो चुके हैं कि अब वे ‘हर-हर मोदी’ की जगह ‘अरहर मोदी’ कहने लगे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने यूं तो स्टार्ट अप इंडिया,स्टैंड अप इंडिया, मेक इन इंडिया और स्किल इंडिया जैसे कई कार्यक्रम युवाओं को लक्षित करके चलाए हैं, लेकिन यह सिर्फ कागजों पर रह गए हैं। एक भी युवक को इन योजनाआें के तहत अब तक रोजगार नहीं मिला है। इस पर सत्ता पक्ष की ओर से कुछ सदस्यों ने चुटकी लेते हुए कहा कि केवल राहुल गांधी ही एक ऐसे हैं जिन्हें रोजगार नहीं मिला है। इसी बीच विपक्ष के कुछ सदस्यों ने श्री गांधी का समर्थन करते हुए कहा कि मोदी सरकार को अब ‘वाइंड अप इंडिया’ कार्यक्रम भी चला लेना चाहिए । इसपर सदन ठहाकों से गूंज उठा। श्री गांधी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की घटी कीमतों का हवाला देते हुए कहा कि 2008 में तेल की कीमतें 110 डाॅलर प्रति बैरल थीं जो अब घटकर 45 डॉलर प्रति बैरल पर आ चुकी हैं। खुद सरकार ने माना है कि इससे उसे दो लाख करोड़ रुपये की बचत हुई है। वह सरकार से पूछना चाहते हैं के तेल की घटी कीमतों और उससे बचे पैसों का फायदा आम जनता और किसानों तक क्यों नहीं पहुंचा? ये पैसे आखिर कहां गए? उन्होंने कहा कि सरकार ने उद्योगों के लिए 52 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया है, लेकिन किसानों पर यह मेहरबानी क्यों नहीं दिखाई? उन्हाेंने कहा कि श्री मोदी चाहे जो कार्यक्रम चलाना हैं, चलाएं, बस इतना बता दें कि दालों, आलू और टमाटर की कीमतें कब घटेंगी? लोगों को महंगाई से राहत आखिर कब मिलेगी?

जीएसटी पर जेटली ने की पांच दलों से चर्चा

0
0
/jaitley-discussed-the-gst-to-five-parties
नयी दिल्ली 28 जुलाई, केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से जुडे संविधान संशोधन विधेयक में किये गये बदलाव के मद्देनजर आज यहां पांच विपक्षी दलों के साथ चर्चा की। श्री जेटली ने ससंद भवन परिसर में समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, बीजू जनता दल, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के साथ चर्चा की। राज्यसभा में सपा के नेता राम गोपाल यादव, तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरिक ओ ब्रायन , बीजद के नेता दिलीप तिर्की, माकपा के नेता सीताराम येचुरी और भाकपा के नेता डी राजा ने श्री जेटली के साथ हुयी बैठक में भाग लिया। श्री येचुरी ने बैठक के पत्रकारों से कहा कि श्री जेटली ने उन्हें जीएसटी विधेयक में किये गये बदलाव के बारे में जानकारी दी लेकिन उन्होंने इस संबंध में विधेयक से जुडा कोई कागजात या विधेयक का मसौदा उन्हें नहीं दिखाया। श्री जेटली ने यह भी बताया कि कांग्रेस के साथ उनकी बातचीत चल रही है लेकिन उन्होंने यह भी नहीं बताया कि विधेयक से संबंधित किन किन बिन्दुओं पर कांग्रेस के साथ चर्चा हो रही है। माकपा नेता ने कहा कि सभी दलों के नेताओं ने जीएसटी पर आम राय बनाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि अभी केवल मीडिया के जरिये यह खबरें मिल रही हैं कि कोई दल जीएसटी दर को संविधान संशोधन में शामिल करने तथा इसकी सीमा तय करने के मुद्दे पर सहमत है या नहीं सहमत या कोई दल 18 प्रतिशत दर के पक्ष में है या उससे कम या अधिक दर के पक्ष में है। उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम यह भी पता चल रहा है कि राज्यों के साथ वित्त मंत्रियों की बैठक में कोई प्रस्ताव भी पारित किया गया लेकिन श्री जेटली ने इस संबंध में हमें इस संबंध में न:न तो प्रस्ताव की प्रति दी या हमें दिखायी जिससे पता चल सके कि किन मुद्दों पर सहमति बनी है या नहीं बनी है।

मशहूर लेखिका एवं सामाजिक कार्यकर्ता महाश्वेता देवी का निधन

0
0
famous-writer-and-social-activist-mahasweta-devi-passes-away
कोलकाता, 28 जुलाई, अपनी लेखनी से पिछड़ों और वंचित लोगों के लिए लड़ाई लड़ने वाली प्रख्यात साहित्यकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता महाश्वेता देवी का आज निधन हो गया, वह 90 वर्ष की थीं और पिछले दो महीने से बीमार थीं। उनका स्थानीय बेलेव्यू अस्पताल में इलाज चल रहा था और हालत गंभीर होने पर उन्हें कुछ दिनों से वेंटीलेटर पर रखा गया था। उन्हें 23 जुलाई को दिल का दौरा पड़ा था। चिकित्सकों ने बताया कि उन्होंने आज अपराह्न तीन बजकर 16 मिनट पर अस्पताल में अंतिम सांस ली। सुश्री महाश्वेता देवी को साहित्य अकादमी पुरस्कार, पद्म विभूषण, ज्ञानपीठ और रमन मैग्सेसे पुरस्कार से नवाजा गया। उनकी मशहूर कृतियों में हजार चौराशीर मां, अग्निगर्भ, झांसी की रानी और तिन कोरिर साध शामिल है। सुश्री महाश्वेता देवी ने अविभाजित बिहार, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के आदिवासियों के कल्याण के लिए काफी काम किया। उन्होंने पश्चिम बंगाल की औद्योगिक नीतियों के खिलाफ भी आंदोलन छेड़ा था। उन्होंने शबर जनजाति के लिए उल्लेखनीय कार्य किये।

औरंगाबाद हथियार बरामदगी मामले में अबू जिंदाल समेत 12 दोषी करार,आठ बरी

0
0
aurangabad-arms-case-abu-jindal-including-12-convicted-8-acquitted
मुम्बई 28 जुलाई, मुंबई में महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) की अदालत ने 2006 के औरंगाबाद हथ्‍ाियार बरामदगी मामले मेें मुम्बई हमले के मुख्य षड्यंत्रकारी और लश्कर ए तैयबा के शीर्ष आतंकवादी अबू जिंदाल समेत 12 आरोपियों को आज दोषी करार दिया है तथा आठ अन्य आरोपियों को बरी कर दिया है। खुफिया सूचना मिलने पर आठ मई 2006 को आतंकवादी निरोधी दस्ते ने औरंगाबाद जिले में चांदवाड़-मनमाड़ राजमार्ग पर दो वाहनों का पीछा किया और एक वाहन पर सवार तीन संदिग्धों मोहम्मद आमिर शकील अहमद, मोहम्मद जुबेर सैयद अनवर और अब्दुल अजीम अब्दुल जमील शेख उर्फ राजा को गिरफ्तार किया। एटीएस उस वक्त दूसरे वाहन को नहीं पकड़ पायी और ऐसा माना जा रहा था कि वह गाड़ी अबू जिंदाल खुद चला रहा था। इन वाहनों से एक कंप्यूटर के सीपीयू में छुपाकर रखा गया 30 किलोग्राम आरडीएक्‍स, 10 एके-47 राइफल, और 3,200 गोलियां जब्त की गयी थीं।

देश में क्रांतिकारी बदलाव के लिए बड़े पैमाने पर नीतिगत सुधार की जरूरत: मोदी

0
0
pm-asks-niti-aayog-to-create-vision-document-for-transformational-change
नयी दिल्ली 28 जुलाई,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि भारत चक्रीय बदलाव का इंतजार नहीं कर सकता है और हमें व्यापक पैमाने पर परिवर्तन की जरूरत है और यह सिर्फ नीतिगत सुधारों से हो सकता है। श्री मोदी ने नीति आयोग के अगले 15 वर्षाें के विजन डॉक्युमेंट (दृष्टिकोण पत्र) तैयार करने के मद्देनजर यहाँ आयोग की बैठक में कहा कि आयोग भारत के लिए यह पत्र तैयार कर सही दिशा में काम कर रहा है। भारत चक्रीय बदलाव का इंतजार नहीं कर सकता है। हमें व्यापक स्तर पर परिर्वतन की जरूरत है और यह सिर्फ बडे स्तर पर नीतिगत बदलाव के संभव नहीं है। उन्होंने कहा ‘‘ मैं प्रयोगधर्मी हूँ और मुझ में हिम्मत है।’’ उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी संचालित प्रशासन से जहाँ गति निश्चित की जा सकेगी वहीं पारदर्शिता और जिम्मेदारी भारत के लिए समय की माँग है। भविष्य के लिए हमारा दृष्टिकोण सुशासन, भारतीयों के जीवन को बेहतर बनाना होना चाहिए। इसके साथ ही कृषि के क्षेत्र में प्रौद्योगिकी आधारित नवाचार की आवश्यकता है जिससे क्रांतिकारी बदलाव आ सके और करोड़ों लोगों को गरीबी से बाहर निकाला जा सके। प्रधानमंत्री ने कहा कि पर्यटन जैसे क्षेत्र में कम दक्ष लोगों को रोजगार दिलाने की अपार संभावना है। इस मामले में उन्होंंने सिक्किम का उदारहण भी दिया। उन्होंने कहा कि नीति आयोग को नवाचार को गति देने और भारत के विकास के लिए दायरे से बाहर जाकर सोचना चाहिए। भारत को अपने प्राकृतिक संसाधनों के साथ ही मानव संसाधनों के विकास के लिए आगे की रणनीति बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि देश के विकास की रणनीति बनाने के दौरान वर्तमान संसाधनों के अधिकतम उपयोग की रूपरेखा तय की जानी चाहिए। अधिकतम लोगों को लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से वर्तमान संस्थानों और संसाधनों के बहु उपयोग पर भी विचार करने की आवश्यकता है।

राजनीति से प्रेरित है रूसी एथलीटों पर प्रतिबंध: पुतिन

0
0
ban-on-russia-political-putin
मॉस्को, 28 जुलाई, रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन ने कहा है कि रूसी ट्रैक एंड फील्ड एथलीटों पर रियो अोलंपिक में भाग लेने के संबंध में लगा प्रतिबंध भेदभावपूर्ण और राजनीति से प्रेरित है। राष्ट्रपति पुतिन ने रियो के लिये रवाना होने वाले रूसी ओलंपिक दल को संबोधित करते हुये कहा कि रियो से रूस के कुछ खिलाड़ियों की अनुपस्थिति अंतरराष्ट्रीय खेलों के लिये घातक साबित होगा। उन्होंने कहा कि रियो में रूसी एथलीटों की अनुपस्थिति में कोई भी पदक जीतना काफी महत्वपूर्ण होगा और ऐसी जीत बहुत मायने रखेगी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) ने कहा था कि रूस के ट्रैक और फील्ड एथलीटों पर प्रतिबंध लगाने के फैसले काे बदला नहीं जा सकता है और उन पर लगा प्रतिबंध जारी रहेगा। आईएएएफ के इस फैसले से अब रूस की ट्रैक एंड फील्ड टीम रियो ओलंपिक में भाग नहीं ले सकेगी। 

नरसिंह मामले में सुनवाई पूरी,फैसला शनिवार को या सोमवार को

0
0
hearing-complite-in-narsingh-case
नयी दिल्ली, 28 जुलाई, पहलवान नरसिंह यादव के डोपिंग प्रकरण में फंसने के हाई प्रोफाइल मामले की राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) के समक्ष चल रही सुनवाई गुरुवार को पूरी हो गयी और इस पर फैसला शनिवार को या सोमवार को आ सकता है। महाराष्ट्र के पहलवान नरसिंह ने दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार से अदालती लड़ाई जीती थी, लेकिन डोपिंग विवाद के कारण उनकी रियो ओलंपिक में उतरने की उम्मीदें धूमिल हो चुकी हैं। उनका दूसरा डोप टेस्ट भी विफल रहा था।  यहां नाडा में जांच पैनल के समक्ष बुधवार को शुरू हुई सुनवाई आज पूरी हो गयी। सुनवाई के बाद पैनल ने फैसला अपने पास सुरक्षित रख लिया और अब 26 वर्षीय नरसिंह के रियो के मद्देनजर निर्णय शनिवार या सोमवार को सुनाया जा सकता है। 

इससे पहले कल नाडा में जांच पैनल के समक्ष नरसिंह की मौजूदगी में सुनवाई करीब साढ़े तीन घंटे चलने के बाद स्थगित कर दी गयी थी। सुनवाई आज फिर शुरू हुई और दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी दलीलें पूरी कीं। बाद में पैनल ने फैसला सुरक्षित रख लिया। नरसिंह के वकील विदुषपत सिंघानिया ने संवाददाताओं को बताया था कि उन्होंने नाडा के समक्ष नरसिंह का पक्ष रख दिया है, लेकिन अभी कोई फैसला नहीं किया गया है। सुनवाई कल तक के लिए स्थगित कर दी गयी है। नरसिंह ने भी आरोप लगाया था कि उनके साथ साजिश की गयी है और उनके खाने-पीने में मिलावट की गयी है। उन्होंने कहा था कि उनके फूड सप्लीमेंट और पानी के साथ छेड़छाड़ की गयी है। भारतीय कुश्ती महासंघ ने भी नरसिंह का समर्थन करते हुए कहा है कि उनके (नरसिंह के) खिलाफ साजिश की गयी है। नरसिंह ने सोनीपत स्थित पुलिस थाने में एक शिकायत भी दर्ज करायी थी और खेल मंत्रालय को भी पत्र लिखा था। दूसरी तरफ नाडा के वकील ने कहा कि नरसिंह ने अपने शरीर में पाये गये प्रतिबंधित पदार्थ के बारे में सफाई देते हुये जो दलीलें दी हैं वह सही नहीं प्रतीत होतीं। 

सासाराम से भाजपा सांसद छेदी पासवान की लोकसभा की सदस्यता रद्द

0
0
bjp-chhedi-paswan-s-membership-from-loksabha-terminates
पटना 28 जुलाई, बिहार के सासाराम :सु: से भारतीय जनता पार्टी :भाजपा: के सांसद छेदी पासवान की लोकसभा की सदस्यता आज पटना उच्च न्यायालय ने रद्द कर दी । न्यायाधीश के0 के0 मंडल ने गंगा मिश्र की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई के बाद श्री पासवान की लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी । श्री पासवान पर लोकसभा चुनाव के दौरान नामांकन के समय दिये गये हलफनामे में अपने उपर दर्ज आपराधिक मुकदमे की जानकारी छिपाने का आरोप है । इससे पूर्व अदालत में श्री मिश्र के अधिवक्ता ने कहा कि उम्मीदवार की आपराधिक पृष्ठभूमि से संबंधित जानकारी के खुलासे के लिए जनप्रतिनिधित्व अधिनियम में 2002 में 33 'ए'का प्रावधान है । इसके तहत उम्मीदवारों को अपने उपर दर्ज आपराधिक मुकदमों की जानकारी देना अनिवार्य है लेकिन श्री पासवान ने वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान नामांकन पत्र भरते समय दिये गये हलफनामे में आपराधिक मामलों की जानकारी नहीं दी। उन्होंने कहा कि श्री पासवान का निर्वाचन इस आधार पर रद्द किया जाना चाहिए । अदालत ने इस दलील को स्वीकार कर लिया और श्री पासवान की लोकसभा की सदस्यता रद्द करने का फैसला सुना दिया । 

अदालत के इस फैसले के बाद श्री पासवान ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनके खिलाफ आपराधिक नहीं बल्कि जनहित के मामले में केस दर्ज हुआ था । दरअसल वर्ष 2006 में दुर्गावती परियोजना को लेकर वह धरना पर बैठे थे और इसी मामले में उनपर केस दर्ज हुआ था। एक नेता जनहित के मामले में धरना प्रदर्शन नहीं करेगा तो क्या करेगा। उन्होंने कहा कि पटना उच्च न्यायालय के इस फैसले के खिलाफ वह सर्वोच्च न्यायालय में अपील करेंगे । गौरतलब है कि श्री पासवान तीसरी बार संसद के सदस्य बने थे । पिछले लोकसभा चुनाव के ठीक पहले वह जनता दल यूनाइटेड :जदयू: से भाजपा में शामिल हो गये थे और तत्कालीन लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को हरा कर संसद में पहुंचे थे। श्री पासवान 1985 में पहली बार चेनारी :सु: से लोकदल के टिकट पर विधायक चुने गए थे । इसके बाद वर्ष 1989 और 1991 में जनता दल के टिकट पर लगातार दो बार जीत कर संसद पहुंचे। 1996 में वह भाजपा के मुन्नीलाल से चुनाव हार गए। वर्ष 2000 में वह राष्ट्रीय जनता दल :राजद: के टिकट पर चेनारी :सु: सीट से चुनाव जीतकर विधानसभा में पहुंचे । इसके बाद वर्ष 2005 के फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव में वह जदयू के टिकट पर किस्मत आजमाने उतरे लेकिन उन्हें पराजय का मुंह देखना पड़ा । खंडित जनादेश के बाद विधान सभा को भंग कर जब नवम्बर में फिर से चुनाव कराया तब श्री पासवान ने बाहुबली विधायक सुरेश पासी को हरा दिया । श्री पासवान वर्ष 2000 से 2004 के बीच राबड़ी देवी सरकार और वर्ष 2008 से 2010 से बीच नीतीश सरकार में मंत्री थे। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 29 जुलाई)

0
0
निशुल्क न्यूरो व मानसिक रोग परामर्श शिविर रविवार को

विदिशा, 29 जुलाई 2016  दिल्ली के पूर्व चिकित्सक एवं वर्तमान में भोपाल में कार्यरत मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीष बौरासी एवं न्यूरो रोग सर्जन डॉ. सुमित राज रविवार 31 जुलाई सुबह 11 बजे से श्याम मेडीकल एजेंसी, वृंदावन टावर, सिंधी कॉलोनी में निशुल्क परामर्श प्रदान करेंगे। डॉ बौरासी मनोचिकित्सा व दिमागी बीमारी के तहत याददाश्त की कमी, तनाव, चिंता, उदासी, सिरदर्द, नशे की लत, नींद न आना तथा घबराहट आदि के बारे में परामर्श देंगे। वहीं डॉ सुमित राज लकवा, सिर की चोट, रीढ़ की चोट, कमर व गर्दन दर्द, फिट आना, स्लिप डिस्क, रीढ़ की हड्डी का टेढ़ापन आदि की जांच करेंगे। 

स्कूल चलें हम अभियान के जिला प्रभारी सचिव श्री शुक्ला ने जायजा लिया

vidisha news
स्कूल चले हम अभियान के तहत क्रियान्वित गतिविधियों का आज जिले के प्रभारी सचिव और ऊर्जा विभाग के सीएमडी श्री संजय शुक्ला ने ग्राम इमलिया और बागरी के स्कूलों में पहुंचकर बच्चों से शैक्षणिक गुणवत्ताओं की जानकारी प्राप्त की वही गुरूजनों से विद्यालयों में उपलब्ध कराई जाने वाली बुनियादी सुविधाओं के संबंध में विचार विमर्श किया। भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री एमबी ओझा, जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा साथ मौजूद थे। सीएमडी श्री शुक्ला ने स्कूलों में बिजली आपूर्ति की व्यवस्थाएं शीघ्र कराए जाने का आश्वासन देते हुए उन्होंने हेण्ड स्टार्ट योजना के तहत स्कूलों में प्रदाय किए गए कम्प्यूटरों के रखरखाव की जानकारियां प्राप्त की। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि वे बच्चों को अधिक से अधिक कम्प्यूटर में माहरत हासिल करने में मदद करें। श्री शुक्ला ने विद्यालयों में आय के स्त्रोतो के संबंध में जानकारियां प्राप्त की। उन्होंने कहा कि गांव के ऐसे सम्पन्न व्यक्ति जो स्वेच्छा से विद्यालयों को सहयोग करने के इच्छुक है उनसे सम्पर्क कर उनकी मदद प्राप्त की जाए। उन्होंने विद्यालयों के रखरखाव और मरम्मत कार्यो हेतु दी जाने वाली राशि के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। ग्राम बागरी में विद्यालयीन प्राचार्यो ने बताया कि गांव में फिडर अलग-अलग नही होने के कारण मात्र सात-आठ घंटे बिजली प्राप्त हो रही है जिस पर श्री शुक्ला ने कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया।  कलेक्टर श्री ओझा ने ग्राम बागरी के विद्यालय परिसर में बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य की आवश्यकता को ध्यानगत रखते हुए शीघ्र कराए जाने का आश्वासन दिया। ततसंबंध में उन्होंने क्षेत्र के तहसीलदार को शीघ्र कार्यवाही करने हेतु अधिकृत किया है। 


विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन एक से, मीडिया कार्यशाला के माध्यम से पत्रकारों को दी गई जानकारी 

जिले में एक अगस्त से सात अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। सप्ताह अवधि के दौरान क्रियान्वित गतिविधियों की जानकारियां संबंधितों तक सुगमता से पहुंच सकें इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा आज शुक्रवार को एक दिवसीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत के सभागार कक्ष में किया गया था। विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती विनीता कास्बा ने मीडियाकर्मियों से आग्रह किया कि वे जागरूकता के प्रसार क्षेत्र में अपना अहम योगदान देकर अभियान को सफल बनाने मंे सहयोग करें। उन्होेंने बताया कि जिले की सभी 1855 आंगनबाडी एवं 438 मिनी आंगनबाडी केन्द्रों पर गतवर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। कार्यशाला में यूनिसेफ की प्रतिनिधि सुभा रावत ने बताया कि चालीस प्रतिशत माताएं भी शिशु को जन्म के एक घंटे में स्तनपान करवा रही है जबकि शत प्रतिशत शिशुओं को स्तनपान कराया जाना अति आवश्यक है। उन्होंने अधिक से अधिक संस्थागत प्रसव हो पर बल देते हुए कहा कि जच्चा-बच्चा स्वस्थ रहें जिसके लिए आंगनबाडी केन्द्रों के माध्यम से पूर्व में दी जारी जानकारियां को आत्मसात करते हुए उसका पालन करना सुनिश्चित करें। कार्यशाला में बताया गया कि नवजात शिशु के लिए मां का दूध अमृत तुल्य होता है। मां का दूध पीने से शिुशओं में अनेक प्रकार की बीमारियों से लड़ने की क्षमता बढ़ती है। सप्ताह अवधि के दौरान किए जाने वाले कार्यो के संबंध में बताया गया कि पहले दिन किशोरी बालिकाओं के लिए बहुउपयोगी जानकारियों का दीवार लेखन, इसके पश्चात् दिवसवार आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में जनजागरूकता रैली का आयोजन, मंगल दिवस का आयोजन और छह माह तक के बच्चों का वजन लिया जाएगा। स्तनपान के दौरान महिलाओं को होने वाली समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। वही गर्भवती और धात्री महिलाओं से चर्चा की जाएगी और महिलाओ की शारीरिक समस्याओं के निदान पर आधारित वीडियो क्लिपिंग का प्रदर्शन किया जाएगा। उनसे चर्चा कर उनके प्रश्नों का जबाव दिया जाएगा। सप्ताह के दौरान खुले में शौच से होने वाली बीमारियां,  खाने से पहले और शौच के बाद साबुन से हाथ धोना। शिशुवती महिलाओं के पोषण आहार की महत्वता को भी रेखांकित किया जाएगा।

एसिड भण्डारण एवं विक्रय के लायसेंसों का संचालन एमपी आॅन लाइन से

प्रदेश में एसिड भण्डारण एवं विक्रय को अब एमपी आॅन लाइन के माध्यम से संचालन किया जाएगा। ततसंबंध में राज्य शासन द्वारा लिए गए निर्णयों पर आधारित पत्र लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की प्रमुख सचिव श्री गौरी सिंह ने संबंधितों के लिए जारी किया है। प्रमुख सचिव श्री गौरी सिंह के द्वारा जारी किए पत्र में उल्लेख है कि मध्यप्रदेश विष (कब्जा एवं विक्रय) नियम 2014, जो 31 अक्टूबर 2014 से प्रभावशील है के तहत एसिड भण्डार एवं विक्रय के लायसेंस एवं एसिड क्रय के परमिट जारी करने को सुगम बनाया गया है। इस व्यवस्था के अंतर्गत एमपी आॅन लाइन के माध्यम से साफ्टवेयर का निर्माण कराया गया है। पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में इसे भोपाल जिले में लागू किया गया है। राज्य शासन द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार एसिड भण्डार एवं विक्रय के लायसेंस जिला दण्डाधिकारी एवं एसिड क्रय के परमिट संबंधित तहसील के अनुविभागीय दण्डाधिकारी अब अनिवार्यतः आॅन लाइन साफ्टवेयर के द्वारा ही देंगे। एसिड लायसेंस एवं परमिट जारी किए जाने हेतु क्रमशः जिला दण्डाधिकारी एवं एसडीएम को यूजर आईडी एवं पासवर्ड दिए जा रहे है। जिसका उपयोग कर जिला दण्डाधिकारी एसिड के लायसेंस जारी कर सकेंगे। उक्त कार्यवाही में किसी भी प्रकार की जानकारी अथवा कठिनाई के समाधान हेतु एमपी आॅन लाइन के श्री राजेश चतुर्वेदी का मोबाइल नम्बर 7049923846 पर सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है। 

पंचायतों के आम, उप निर्वाचन हेतु कार्यक्रम जारी

मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के उप सचिव श्री दीपक सक्सेना ने त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम, उप निर्वाचन हेतु कार्यक्रम जारी किया है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार एक अगस्त की प्रातः साढे दस बजे से निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करना तथा स्थानों (सीटो) के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन तथा मतदान केन्द्रों की सूची के प्रकाशन संबंधी कार्यवाही की जाएगी। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि आठ अगस्त की अपरान्ह तीन बजे तक का समय नियत किया गया है। नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा जांच कार्य नौ अगस्त प्रातः साढे दस बजे से प्रांरभ होगा। अभ्यर्थिता से नाम वापिस लेने की अंतिम तारीख 11 अगस्त और समय दोपहर तीन बजे तक का नियत किया गया है। इसके पश्चात् निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर उन्हें निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन किया जाएगा। मतदान 22 अगस्त को होगा। इसके लिए समय प्रातः सात बजे से अपरान्ह तीन बजे तक का नियत किया गया है। मतदान उपरांत मतगणना सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा, मतदान केन्द्र पर की जाने वाली मतगणना केवल पंच पद के लिए, 26 अगस्त को सरपंच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य की विकासखण्ड मुख्यालय पर इ्र्रव्हीएम से की जाने वाली मतगणना कार्य प्रातः आठ बजे से शुरू होगा। इसी दिन सरपंच एवं जनपद सदस्य के निर्वाचन परिणामों की घोषणा तथा 27 अगस्त की प्रातः साढे दस बजे से जिला पंचायत सदस्य के लिए मतों का जिला मुख्यालय पर सारणीकरण और निर्वाचन परिणामों की घोषणा की जाएगी। 


मासिक नेशनल लोक अदालत का आयोजन आज

मासिक नेशनल लोक अदालत का आयोजन शनिवार 30 जुलाई को किया गया है। जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती विभावरी जोशी के मार्गदर्शन में आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में विद्युत के प्री-लिटिगेशन 6486 प्रकरण व न्यायालय में लंबित 410 प्रकरण, जल के 1422, दूरसंचार के 367 प्रकरण आपसी राजीनामा हेतु रखे जाएंगे। जिला विधिक सहायता अधिकारी ने बताया कि संबंधित पक्षकारों को नेशनल लोक अदालत की सूचना दी जा चुकी है।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 29 जुलाई)

0
0
वेयर हाउस संचालन के लिये लायसेंस ऑनलाइन

राज्य शासन द्वारा अनुसूचित जनजाति बहुल क्षेत्र में गोदाम निर्माण का निर्णय लिया गया है। राज्य के 38 अनुसूचित जनजाति विकासखण्ड में 1800 मीट्रिक टन क्षमता के गोदाम का निर्माण किया जा रहा है। वेयर हाउस संचालन के लिये लायसेंस आवेदन ऑनलाइन प्राप्त किये जाने की सुविधा शुरू की गई है। अब लायसेंस भी ऑनलाइन ही जारी किये जा रहे हैं। प्राप्त आवेदनों में किसी भी दस्तावेज की कमी होने पर आवेदक को उसकी पूर्ति किये जाने की सूचना भी ऑनलाइन ही दी जा रही है। आवेदक लायसेंस स्वीकृति की स्थिति भी ऑनलाइन देख सकेंगे। प्रदेश में सीहोर सहित भोपाल, विदिशा, इंदौर, उज्जैन, देवास, हरदा, होशंगाबाद और सतना जिले में 9 स्थान पर 4 लाख 50 हजार मीट्रिक टन क्षमता के स्टील सॉयलो प्रोजेक्ट पीपीपी मॉडल पर स्थापित किये जा रहे हैं । वेयर हाउस के क्षेत्र में निवेशकों को आकर्षित करने के लिये उन्हें व्यवसाय गारंटी दिये जाने संबंधी प्रावधान भी किये गये हैं।


टीकाकरण अभियान- स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी से सहयोग की अपील

प्रदेश में इस वर्ष अन्तर्विभागीय (शिक्षा एवं एकीकृत बाल विकास विभाग) समन्वय स्थापित कर शालेय तथा आँगनवाड़ी टीकाकरण चेकअप अभियान 25 जुलाई से 6 अगस्त तक संचालित किया जा रहा है। अभियान में 5-6 वर्ष के बच्चों को डीपीटी का दूसरा बूस्टर, 10 एवं 16 वर्ष के बच्चों को टिटनेस टॉक्साईड की एक खुराक एक सीरिंज (एडी) के माध्यम से प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मी द्वारा दी जा रही हैं। लोक स्वास्थ्य विभाग ने अपील की है कि सभी परिवार भय और भ्रांतिमुक्त वातावरण में बच्चों का टीकाकरण करवायें। क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं को भी निर्देशित किया गया है कि उचित आवश्यक फालोअप कर कोल्ड स्पंज एवं पैरासिटामॉल द्वारा बुखार, दर्द, सूजन, दरदरेपन को नियंत्रित करें। मौसमी बीमारियों के कारण यदि इस अभियान के दौरान ठण्ड देकर बुखार आना या उल्टी दस्त की शिकायत के चिन्ह प्रकट होते हैं तो 108 एम्बुलेन्स के माध्यम से जाँच एव निःशुल्क इलाज के लिये पास के अस्पताल में भेजा जाये। संयोगवश बीमारी होना मानकर उसका उचित निदान करवाया जाये। ऐसे लक्षणों का टीकों से कोई भी संबंध नहीं रहता है।

विकेन्द्रिकृत जिला योजना पर प्रशिक्षण संपन्न 

sehore news
विकेन्द्रिकृत जिला योजना वर्ष 2017-18 तैयार किये जाने के लिये प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन आज जिला पंचायत सभाकक्ष मंे संपन्न हुआ। इस कार्यशाला मंे समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी अपने मास्टर ट्रेनर्स के साथ उपस्थित हुए। कार्यशाला मंे जिला योजना अधिकारी श्री संजय लक्केवार ने विकेन्द्रिकृत जिला योजना तैयार करने के संबंध मंे ग्राम विकास समिति तथा वार्ड विकास समति के माध्यम से तकनीकी सहायता दलों द्वारा मूलभूत आवश्यकताओं को स्थानीय निवासियांे से चर्चा कर तैयार किये जाने की विस्तृत जानकारी दी। जिला योजना अधिकारी ने बताया कि आगामी 15 अगस्त को आयोजित होने वाली विशेष ग्रामसभा मंे प्रबुद्ध वर्ग, वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगजन, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं सामान्य वर्ग के महिला एवं पुरूषों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति मंे ग्राम का मास्टर प्लान विकन्द्रिकृत कार्य योजना के तहत तैयार किया जाएगा। उन्होने बताया कि तकनीकी सहायतादलांे के गठन में इस वर्ष विभागीय अधिकारियों, स्वयं सेवा संगठन के सदस्यों, जन अभियान परिषद् के अधिनस्थ संचालित प्रस्फुटन समिति के सदस्यों, नवांकुर संस्थाओं और मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्रांे की सहायता भी ली जावेगी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि 01 से 04 अगस्त,2016 तक तकनीकी सहायता दलों का गठन करते हुऐ उन्हे मास्टर टेªनर्स के माध्यम से प्रशिक्षित कर 10 अगस्त तक ग्राम एवं वार्ड की योजना तैयार करें। 


कबीर बुनकर प्रोत्साहन पुरस्कार हेतु प्रविष्टियां आमंत्रित

मध्यप्रदेश के हाथकरघा क्षेत्र के उत्कृष्ट एवं परम्परागत संस्कृति के संरक्षण करने वाले बुनकरों को प्रोत्साहित करने हेतु कबीर बुनकर प्रोत्साहन पुरस्कार योजनान्तर्गत वर्ष 2016-17 हेतु बुनकरों से प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं। बुनकरों द्वारा स्वयं उत्पादित प्रविष्टियों जिनमें अपनी योग्यता एवं कारीगरी एवं कल्पनाशीलता दिखाई गई हो । पुरस्कार का चयन रंग समन्वय, रंग संयोजन तथा डिजाईन के उत्कृष्टता के आधार पर प्रदेश की सक्षम कमेटी द्वारा किया जावेगा। प्रथम पुरस्कार की राशि एक लाख रूपये, द्वितीय पुरस्कार की राशि पचास हजार रूपये तथा तृतीय पुरस्कार की राशि पच्चीस हजार रूपये होगी। इस योजना से सम्बंधित नियम एवं शर्ते जिला हाथकरघा कार्यालय में उपलब्ध है। 

बिहार : भरौली गांव की बहु पारुल बनी नमो विचार मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष

0
0
parul-namo-manch-president-parul
जिले के कहरा प्रखंड अंतर्गत भरौली गांव की बहु पारुल सिंह को नरेन्द्र मोदी विचार मंच के महिला मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है। पारुल के पति राकेश सिंह मीडिया क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। राकेश के पिता जेबीसिंह गृह मंत्रालय के इंटेलिजेंस विभाग के रिटायर्ड सहायक निदेशक हैं और इनके दादा स्व शिवजी सिंह स्वतंत्रता सेनानी थे। समाज सेवा के क्षेत्र में अनेक पुरस्कारों से सम्मानित पारुल लखनऊ की रहने वाली हैं और केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के परिवार से ताल्लुक रखती है। श्रीमती पारुल वर्तमान में ट्रिग सिक्योरिटी एजेंसी की जेनरल मैनेजर है। ट्रिग कंपनी अमिताभ बच्चन,सलमान खान,शाहरुख खान जैसे मशहूर बालीवुड हस्तियों के अलावा दिल्ली के सफदरजंग,लेडी हार्डिंग अस्पताल व भारतीय स्टेट बैंक के सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालती है।नरेन्द्र मोदी विचार मंच के बिहार प्रदेश के उपाध्यक्ष आदित्य ठाकुर, भाजपा व्यवसाय मंच के जिला अध्यक्ष राजीव रंजन साह, फ्रेण्डस आफ आनंद के जिला अध्यक्ष अजय सिंह बबलू,मुरली मनोहर सिंह, संजय कुमार सिंह, कुमार श्वेतांबर, सरोज कुमार सिंह, राम नारायण सिंह, अनीश सिंह, रजनीश सिंह सहित अन्य ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।



बिहार : दर्द का और अधिक बढ़ाता बहता पानी

0
0
  • गेट नम्बर-93 के सामने बहता पानी
  • गेट नम्बर-95 के लोगों के समक्ष बरकरार परेशानी

water-flow-patna
पटना। आई0टी0आई0छात्रावास के बगल में है जलापूर्ति केन्द्र। जी हां,जलमीनार केन्द्र भी है। पश्चिमी दीघा ग्राम पंचायत के अंदर दो तरह की सुविधा हैं। फिर भी गेट नम्बर-95 के लोगों को जलापूर्ति केन्द्र का पानी नसीब नहीं हो रहा है। इस दिशा में लोक स्वास्थ्य अभियंण विभाग के अधिकारी भी मौनधारण कर लिये हैं। दर्द का और अधिक बढ़ाता बहता पानीः गेट नम्बर-95 के लोगों को 2 साल से जलापूर्ति केन्द्र का पानी नसीब नहीं हो पा रहा है। इस गली में मुख्य पाइप का समायोजन कर दिया गया है। लोग मुख्य पाइप से घर तक पाइप का संयोजन कर लिये हैं। इतना करने में मोटी रकम व्यय किये हैं। इसका सार्थक परिणाम सामने नहीं आया है। गत 4 दिनों से गेट नम्बर-94 के सामने पाइप फट जाने के कारण निरन्तर पानी बह रहा है। इसको बंद करने के लिए कामगारों से कहा गया तो आजकल कहकर कार्य को टालते चले जा रहे है। इस तरह का बहता पानी देखकर गेट नम्बर-95 के लोगों का दर्द और अधिक गमगीन हो चला है। जहां पर पाइप फटा है। उसी के बगल में भू-गर्भ नाला है। पानी बहकर नाला में गिर जाता है। जलजमाव नहीं होने के कारण समस्या नहीं है। अगर समस्या होती तब ही लोग आवाज उठाते।

बिहार : बाढ़ से मरने वालों की संख्या 22, 10 जिलों की 49 प्रखंडों के 1630 गांव प्रभावित

0
0
bihar-flood-toll-reaches-22
पटना। उत्तरी बिहार के कुछ जिलों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। बाढ़ आपदा से निपटने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप जिलो द्वारा तैयारी की गई है। वर्त्तमान में महानन्दा, बखरा, कंकई, परमार, कोसी एवं अन्य नदी में आए बाढ़ से राज्य के पूर्णियां, किशनगंज, अररिया, दरभंगा, मधेपुरा, भागलपुर, कटिहार, सहरसा, सुपौल, गोपालगंज जिला बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। 





राज्य में बाढ़ से राहत एवं बचाव कार्य की स्थिति निम्न हैः-

1.कुल प्रभावित जिलो की संख्या - 10 (पूर्णियां, किशनगंज, अररिया, दरभंगा, मधेपुरा, 
भागलपुर, कटिहार, सहरसा, सुपौल एवं गोपालगंज)
2.कुल प्रभावित प्रखण्डों की संख्या - 49
3.कुल प्रभावित पंचायतों की संख्या - (क) आंशिक -258(ख) पूर्ण -195
4.कुल प्रभावित गांवों की संख्या - 1630
5.प्रभावित जनंसख्या -17.85 लाख
6.प्रभावित क्षेत्रफल-1.00 लाख हेक्टेयर
7.प्रभावित फसलों का रकवा -0.50 लाख हेक्टेयर
8.फसल क्षति का अनुमानित मूल्य-204.50 लाख 
9.बाढ़ से मृत व्यक्तियों की संख्या -22
10.बाढ़ से मृत पशु की संख्या -2
11.गृह क्षति -(प) पक्का(क) आंशिक -182(ख) पूर्ण -72
(पप) कच्चा(क) आंशिक 
-2764(ख) पूर्ण -1885
(पपप) झोपड़ी4449
12.क्षतिग्रस्त गृहों का अनुमानित मूल्य -56.00 लाख
13.क्षतिग्रस्त सार्वजनिक सम्पत्ति का अनुमानित मूल्य - आकलन किया जा रहा है।
14.परिचालित नावों की संख्या -(क) सरकारी देशी नाव - 479 (ख) निजी नाव - 300
15.निष्क्रमित जनसंख्या-388416
16.चलाए जा रहे राहत कैम्पों की संख्या -357
17.शिविरों में रह रहे लोगों की संख्या -136154
18.चिकित्सा दलों की संख्या - 100
19.पशु शिविरों की संख्या - 38
20.सूखा राहत वितरण का विवरण- चूड़ा-1433 क्वीं0, गूड़-240 क्वीं0, दीया-सलाई 
-74800 पैकेट, मोमवत्ती-3540 पैकेट, किरासन तेल-97580 ली0 पॉलिथिन शीट्स-8851 शीट्स 
एवं फूड पैकेट-520 

1.बाढ़ग्रस्त अररिया जिले में राहत कार्य हेतु सुपौल जिला से 20 एन0डी0आर0एफ0 जवानों को भेजा गया है। इसके अतिरिक्त बिहटा, पटना से एन0डी0आर0एफ0 की एक स्पेशल टीम (40 जवान) भेजी गई है। साथ ही मधेपुरा से भी एस0डी0आर0एफ0 की एक टीम (20 जवान) अररिया भेजी गई है। साथ ही भोजपुर एवं बक्सर से 25-25 सरकारी देशी नाव भी अररिया भेजा गये हैं।

2.पूर्णियां जिला में एस0डी0आर0एफ0 की एक टीम पूर्व से प्रतिनियुक्त है। दरभंगा जिले में एन0डी0आर0एफ0 की एक टीम (45 जवान) पूर्णियां जिला में राहत एवं बचाव कार्य हेतु भेजा गया है। इसके अतिरिक्त एस0डी0आर0एफ0 की एक विशेष टीम (65 जवान) बिहटा, पटना से पूर्णियाँ जिला में राहत एवं बचाव कार्य के लिए भेजी गई है। साथ ही खगड़िया एवं मुजफ्फरपुर जिला से 25-25 सरकारी देशी नाव पूर्णियाँ जिला को भेजा गया है। 

3.बाढ़ग्रस्त किशनगंज जिले में बचाव एवं राहत कार्य हेतु पूर्णियां जिला से दो इन्फलेटेबल मोटरबोट के साथ एस0डी0आर0एफ0 के 10 जवानों को एवं खगड़िया जिला से 4 इन्फलेटेबल मोटरबोट के साथ 20 एस0डी0आर0एफ0 जबानों को भेजा गया है। इसके अतिरिक्त दरभंगा जिला से एन0डी0आर0एफ0 के 20 जवानों को किशनगंज जिला भेजा गया है। साथ ही दरभंगा एवं लखीसराय जिले से 50 सरकारी देशी नाव भी भेजा गया है।


4.एस0डी0आर0एफ0 की एक टीम (20 जवान) मधुबनी से कटिहार भेजी गयी है। 5.सीतामढ़ी जिला से एसडीआरएफ की टीम में से आधी टीम (20 जवान) पूर्वी चम्पारण (मोतिहारी) भेजी गई है। 

6.मुजफ्फरपुर से एन0डी0आर0एफ0 की एक टीम (12 जवान) प0 चम्पारण (बेतिया) जिला में  भेजा गया है। बिहटा (पटना) एवं दीदारगंज (पटना) से एन0डी0आर0एफ0 की 1 - 1 टीम  गोपालगंज भेजी गई है।

7.15000 -15000 तैयार ड्राई फुड पैकेट मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सहरसा, मधेपुरा जिला से पूर्णियां  भेजा जा रहा है। ड्राई फुड पैकेट में 500 ग्राम सत्तु, 2 क्रि0ग्रा0 चूड़ा, 250 ग्राम चीनी, छोटा पैकेट नमक, मोमवत्ती, माचिस, एक टॉर्च, एवं पाउडर दूध को पैकेट रखे जाने का निदेश दिया गया है।

8.पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी एवं शिवहर से क्रमशः 5000, 3000, 4000, 3000 एवं  5000 कुल - 20000 पॉलीथीन शीट्स पूर्णियाँ जिला को भेजा जा रहा है।

आलोक कुमार
पटना।

बेगूसराय (बिहार) की खबर (29 जुलाई)

0
0
पुलिस सक्रियता से दहशत के दर्द में राहत

begusarai-news
अरुण कुमार,मटिहानी,बेगुसराय।विगत दिनों अपराधियों ने जिस निर्भीकता के साथ बेगूसराय शहर में आपराधिक घटना को अंजाम दिया था उसके बाद तो शहरवासी दहशत के दर्द से कराहने लगे थे और अपराधियों ने मानो पुलिस को खुली चुनौती दे रखी थी लेकिन पुलिस द्वारा अपराधियों पर अंकुश लगाने एवं कांडों के उद्भेदन हेतु चलाए गए अभियान के तहत पुलिस निरीक्षक-सह-नगर थानाध्यक्ष मो• अली साबरी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया था।छापामारी दल द्वारा दिनांक 27 जुलाई 2016 को सब्जी मण्डी बेगुसराय रेलवे ओवरब्रिज के पास पल्सर मोटर बाइक पर सवार तीन अपरधकर्मियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है।अपराधी-प्रह्लाद कुमार उर्फ़ अभिषेक कुमार,पे• चंद्रभूषण सिंह,सा• भैरवार,थाना लाखो,जिला बेगुसराय।रविशंकर सिंह,पे• चन्द्रमौली सिंह,सा•+थाना चेरियाबरियारपुर,जिला बेगुसराय।मुकुल कुमार,पे• विमलेश पाठक,सा• शारदा नगर,थाना रोसड़ा, जिला समस्तीपुर को एक लोडेड देशी पिस्तौल,एक पिस्टल,08 जिन्दा कारतूस जिसमे 04 3.15 और 04सेंट 6.2 और एक 3.15 का खोखा,तीन मोबाइल,210/ रूपये नकद एवं एक पल्सर मोटर बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया।उल्लेखनीय है कि अभियुक्त रवि शंकर सिंह अपने पिता,चन्द्रमौली सिंह पर जान लेवा हमला के केस में भी नामजद अभियुक्त है,ये सभी नये उम्र के अपराधी है,जो किसी ख़ास गिरोह के लिए काम करता है। पूछताछ के क्रम में इन्हौने अन्य घटनाओं में अपने संलिप्तता की बात स्वीकार की है। इन अपराधियों की गिरफ्तारी से अपराध नियंत्रण पर कुछ हद तक मदद मिलेगी।आगे पुलिस कप्तान रंजीत कुमार मिश्र बताते हैं कि पिछले दिनों हुई टुना राय हत्या काण्ड एवं कॉपरेटिव कॉलेज परिसर में हवाई फायर करने वाला भी यही सब है।छापेमारी दल का कार्य सराहनीय है।अतः छापामारी दल में शामिल पुलिसकर्मियों के मनोबल को बनाये रखने के लिए पुरष्कृत किया जाएगा।छापामारी दल में शामिल निम्नोक्त पुलिस पदाधिकारी एवं सिपाही की भूमिका।पु•नि•-सह,नगर थानाध्यक्ष मो•अली साबरी।पु•अ•नि• यशोदानंद पाण्डेय।पु•अ•नि• वीरभद्र सिंह,सि•/679 अमीर आलम थे।उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक श्री रंजित कुमार मिश्र ने प्रेस वार्ता में दी।


अच्छे दिन से आई पूरे देश में मंहगाई प्रद्योत कुमार,बेगूसराय।देश में बढ़ती बेजोड़ मंहगाई के खिलाफ आज बेगूसराय कांग्रेस ने प्रधानमन्त्रीश्री नरेन्द्र मोदी का पुतला जलाकर विरोध प्ररदर्शित किया।ये सच है कि मोदी सरकार ने पूरे देश को सौगात में कुछ दिया या नहीं पर मंहगाई तो दिया ही है।इस कमर तोड़ मंहगाई ने सबसे ज़्यादा परेशानी में निम्नमध्यवर्गीय को डाला है,जिस वजह से उनके जीवन यापन में कठिनाई होने लगी है।आप ज़रा एक बात सोचिये अगर सिर्फ एक दिन के लिए नमक की कीमत एक रु पति किलो बढ़ा दिया जाय तो अरबों का मुनाफा जमाखोरों को हो जाएगा,यहां तो प्रत्येक चीज़ की कीमत बेशुमार बढ़ गई है तो जमाखोरों ने कितना मुनाफा कामाया होगा ये सहज ही सोचने का विषय है।इस मंहगाई की मार से भाजपाइयों को भी दर्द होता होगा लेकिन मरता क्या ना करता वाली कहावत चरितार्थ हो रहा है।दाल ने तो बेहाल कर दिया है इस दो महीने में लगभग 49 रु प्रतिकिलो की वृद्धि हुई है लेकिन सरकार खामोश है,अब सरकार की खामोशी के खिलाफ कांग्रेस ने आवाज़ उठाई है।कांग्रेस अब जनता की आवाज़ बनकर सरकार के खिलाफ हल्लाबोल दिया है।ये मुनाफाखोरों और जमाखोरों की सरकार है।इसकी मनमानी नहीं चलेगी,कांग्रेसी नेताओं ने बोलकर विरोध प्रदर्शन किया।

मुझे गिरफ्तार करो अन्यथा चुनाव के बाद मैं गिरफ्तार करूंगा : केजरीवाल

0
0
arrest-me-otherwise-after-elections-i-will-arrest-you
अमृतसर, 29 जुलाई, आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि पंजाब में विधानसभा चुनाव के बाद उनकी पार्टी की सरकार बनने पर नशीले पदार्थों के तस्करों के ‘सरगना’ राजस्व मंत्री बिक्रम मजीठिया को गिरफ्तार किया जायेगा । श्री केजरीवाल आज यहां मानहानि मामले में अदालत में पेश होने से पहले सर्किट हाउस में बड़ी संख्या में एकत्र अपने समर्थकों से कहा,“ मजीठिया के पास केवल छह महीने बचे हैं। इतने समय में यदि मजीठिया में दम है तो वह हमें गिरफ्तार कर लें अन्यथा आप के सत्ता में आने पर मजीठिया को हम गिरफ्तार करेंगे।” मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और श्री मजीठिया पर हमला बोलते हुये श्री केजरीवाल ने कहा कि अकाली दल- भारतीय जनता पार्टी गठबंधन के कुशासन में बादलों और मजीठिया ने घर-घर में नशीला पदार्थ पहुंचा दिया है। इन्होंने नौजवानों को बर्बाद करने के लिए अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ी। ऊपर से जो भी इनके नशीले पदार्थों के काले कारोबार के खिलाफ आवाज उठाने की कोशिश करता है,उस खिलाफ मामला दर्ज कर दिया जाता है तथा डराया-धमकाया जाता है। श्री केजरीवाल ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री हाेने के बावजूद ये लोग उनके खिलाफ मुकदमा दायर कर सकते हैं तो आम आदमी का क्या हाल होगा। पंजाब भर में श्री मजीठिया को नशीले पदार्थों के तस्करों का सरगना बताने वाले होर्डिंग .बैनर और बोर्डों ने स्पष्ट कर दिया है कि अब पंजाब के लोग बादलों और मजीठिया से डरने वाले नहीं हैं । उनके साथ पार्टी के पंजाब मामलों के प्रभारी संजय सिंह,प्रदेश संयोजक सुच्चा सिंह छोटेपुर,सांसद भगवंत मान और अन्य वरिष्ठ नेता भी थे।

लोगों तक पहुंचने के लिए सोशल मीडिया का करें उपयोग : नायडू

0
0
use-social-media-to-reach-out-to-people-naidu
नयी दिल्ली 29 जुलाई, सरकार ने व्यापक रूप से लोगों तक पहुंच और देश के विकास में उन्हें सहभागी बनाने के लिए अपनी मीडिया शाखा से ट्विटर अौर फेसबुक जैसे सोशल मीडिया का पूरा इस्तेमाल करने को कहा है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेकैंया नायडू ने आज यहां अपने मंत्रालय और मीडिया शाखा के अधिकारियों से कहा,“ प्रौद्योगिकीय प्रगति ने हमारे संचार के तौर तरीकों में क्रांति ला दी है और अब हमें प्रभावी संचार और सहभागी विकास के लिए ट्विटर और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया के मंचों का पूरा उपयोग करने की जरूरत है। ” इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, मंत्रालय के सचिव अजय मित्त और मीडिया प्रमुख मौजूद थे। उन्होंने कहा कि भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य को हासिल करने और उसकी वैविध्यपूर्ण और समृद्ध सांस्कृतिक परम्पराओं का उत्सव मनाने के लिए संचार के महत्व को समझना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जन संचार का मुख्य उद्देश्य राष्ट्र निर्माण के काम में सहभागी और उत्साही सहयोगियों के बारे में लोगों को बताना है। श्री नायडू ने कहा कि प्रबंधन को बदलने के लिए प्रभावी जन संचार एक मजबूत आधार है और इस बदलाव में सूचना एवं प्रसारण विभाग के सभी अधिकारियों और उसकी मीडिया इकाइयों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों से सरकार की अपेक्षाएं स्पष्ट हैं,जिनमें परिणाम, पारदर्शिता, जवाबदेही, अनुशासन और काम का वातावरण बनाना मुख्य हैं। श्री नायडू ने कहा कि प्रभावी जनसंचार के लिए पत्र सूचना कार्यालय(पीआईबी), प्रकाशन विभाग, डीएवीपी, फिल्म्स डिवीजन, आकाशवाणी और दूरदर्शन सहित मंत्रालय के विभिन्न शाखाओं के बीच प्रभावी तरीके से कामकाजी संबंध में सुधार की व्यापक गुंजाइश है।

Viewing all 73714 articles
Browse latest View live




Latest Images