Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live

जाकिर ने टाइम्स नाॅऊ के खिलाफ 500 करोड रूपये का मानहानि नोटिस भेजा

$
0
0
zakir-sent-defamation-notice-to-times-now
मुंबई, 29 जुलााई, इस्‍लामिक उपदेशक जाकिर नाईक ने न्‍यूज चैनल टाइम्‍स नाऊ के प्रधान संपादक अरनब गोस्वामी पर उनके खिलाफ “दुष्प्रचार ”और “मीडिया ट्रायल” चलाने का अारोप लगाते हुए 500 करोड़ रुपये का मानहानि का नोटिस भेजा है। जाकिर नाईक के वकील मुबीन सोलकर की ओर से भेजे गए नोटिस में चैनल पर धार्मिक समुदायों के बीच दुश्मनी और घृणा फैलाने और नाईक तथा मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाया गया है। नोटिस में लिखा गया है, ”आपने मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाई है।” इस्सलामिक उपदेशक अभी विदेश में हैं। उनके खिलाफ आतंकवादी संगठन इस्‍लामिक स्‍टेट से जुड़े आतंकियों को ढाका में हमला करने के लिए उकसाने के मामले की जांच चल रही है। नाईक यह आरोप लगने के बाद से भारत आने से बच रहे हैं और वीडियो कांफ्रेंसिंग से मीडिया से बातचीत की है। इस उपदेश ने मीडिया पर ट्रायल चलाने का आरोप लगाया है और पहली बार किसी न्‍यूज चैनल को नोटिस भेजा है। गौरतलब है कि ढाका हमले से जुड़े कुछ आतंकी नाईक से प्रेरित थे। इसके बाद से नाईक पर शिकंजा कस गया था। बंगलादेश सरकार ने नाईक की “पीस टीवी” को प्रतिबंधित कर दिया था। पिछले दिनों केरल पुलिस और महाराष्‍ट्र के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने नाईक के साथी अर्शिद कुरैशी को गिरफ्तार किया था। कुरैशी नाईक के संगठन इस्‍लामिक रिसर्च फाउंडेशन(आईआरएफ) का गेस्‍ट रिलेशन ऑफिसर है। इस संगठन पर युवाओं को भड़काने का आरोप है। आईआरएफ पर सऊदी अरब से पैसे लेने आैर इस पैसे से धर्मांतरण का काम करने का भी अारोप है।


मोदी बतायें, बुलेट ट्रेन पर आखिर चलेगा कौन : राहुल

$
0
0
modi-should-tell-who-will-travel-in-a-bullet-train-rahul
लखनऊ 29 जुलाई, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सवाल किया है कि बुलेट ट्रेन पर आखिर कौन चलेगा, “यूपी उद्घोष” कार्यक्रम के जरिए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए श्री गांधी ने कहा कि रेल विभाग का कुल बजट एक लाख चालीस हजार करोड रुपये है, श्री मोदी एक लाख करोड रुपये की लागत से सिर्फ बुलेट ट्रेन चलवाना चाहते हैं। बुलेट ट्रेन का टिकट 10-15 हजार रुपये में होगा। उस पर कौन चलेगा। केवल सूट -बूट वाले ही चलेंगे। मोदी सरकार केवल तीन -चार घरानो के लिए काम कर रही है। रैम्प पर टहल -टहल कर कार्यकर्ताओं के सवालों का जवाब देते हुए श्री गांधी ने कहा कि केन्द्र सरकार ने गरीब की थाली से दाल गायब कर दिया है। संयुक्त प्रगतिशील गठबन्धन (संप्रग) सरकार में किसान से 45 रुपये में खरीदकर बाजार में 75 रुपये में दाल बिकती थी लेकिन इस समय 50 रुपये में खरीदकर 200 रुपये में बेची जा रही है, 150 रुपये कहां जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अपने पसन्दीदा तीन-चार उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए गरीब की थाली से दाल गायब कर दिया है। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) झूठ की राजनीति करती है। प्रधानमंत्री ने चुनाव के दौरान बहुत सारे वायदे किये थे, एक भी पूरा नहीं किया। कांग्रेस झूठ की राजनीति नहीं करती। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कांग्रेस के लिए बोलना और संघर्ष का आह्वान किया।

ठप्प रही बैंकिंग गतिविधियाँ, करोड़ों का नुकसान

$
0
0
banking-activities-were-paralyzed-losing-billions
नयी दिल्ली 29 जुलाई, देश के सबसे बडे वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक में उसके पाचं अनुषंगी बैंकों के विलय समेत प्रस्तावित बैंकिंग सुधारों के विरोध में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (यूएफबीयू) के आह्वान पर आयोजित बैंककर्मियों की एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल के कारण आज पूरे देश में बैंकिंग गतिविधियाँ ठप्प रहीं जिससे करोड़ों का नुकसान हुआ। ऑल इंडिया बैंक एंप्लॉइज एसोसिएशन के महासचिव सी.एच.वेंकटचलम ने यूनीवार्ता को बताया कि इस हड़ताल में देश भर के 80 हजार शाखाओं के आठ लाख से अधिक बैंककर्मियों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि यह हड़ताल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ पाँच सहयोगी कंपनियों के विलय तथा आईडीबीआई बैंक के निजीकरण के विरोध में है। इससे चेक निस्तारण, नकद जमा एवं निकासी आदि जैसे कामकाज प्रभावित हुए। उद्योग संगठन एसोचैम ने हड़ताल से बैंकों में 12 हजार करोड़ रुपये से लेकर 15 हजार करोड़ रुपये तक के लेनदेन प्रभावित होने का अनुमान जताते हुये कहा कि पीएसबी के संचालन को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से बैंकिंग क्षेत्र में सुधार के प्रयास समय की माँग है। सरकार के बैंकिंग सुधार को गति देने और देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक में उसके अनुषंगी बैंकों के विलय की घोषणा के विरोध में यूएफबीयू की एक दिन की हड़ताल से बैंकों में चेक क्लियरेंस, जमा और निकासी जैसे काम प्रभावित हुये हैं। श्री वेंकटचलम ने कहा, “इस हड़ताल में सार्वजनिक बैंकों समेत पुराने निजी बैंक तथा विदेशी बैंकों की 80 हजार शाखाओं ने भाग लिया। हम आईडीबीआई बैंक के निजीकरण तथा एसबीआई में उसके सहायक बैंकों के विलय की कोशिशों के खिलाफ हड़ताल पर थे।” हड़ताल के कारण देश के विभिन्न राज्यों एवं शहरों में बैंकिंग कामकाज ठप्प पड़ने की भी सूचना है। मध्यप्रदेश में पांच हजार से अधिक शाखाओं के लगभग चालीस हजार अधिकारियों एवं बैंक कर्मचारियों ने हड़ताल में हिस्सा लिया। इस हड़ताल के कारण राज्य में चार लाख करोड़ रुपये से अधिक के नुकसान का अनुमान जताया गया है।

मायावती के बारे में अभद्र टिप्पणी करने वाले दयाशंकर गिरफ्तार

$
0
0
commenting-on-mayavati-in-abusive-language-dhayashankar-arrested
मऊ/ लखनऊ, 29 जुलाई, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती पर अभद्र टिप्पणी करने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) से निष्कासित नेता दयाशंकर सिंह को पुलिस ने आज अाखिरकार गिरफ्तार कर लिया। राज्य केे अपर पुलिस महानिदेशकर (कानून व्यवस्था) दलजीत चौधरी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दयाशंकर सिंह को बिहार के बक्सर से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर लेकर मऊ आ गयी। श्री सिंह पर मऊ में ही प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा है। इस बीच, आजमगढ परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक धर्मवीर ने बताया कि दयाशंकर को बिहार पुलिस की मदद से उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और क्राइम ब्रांच ने उनके बक्सर स्थित पैतृक आवास के पास से गिरफ्तार किया। श्री धर्मवीर ने बताया कि दयाशंकर पर मुकदमा मऊ में चलेगा। उनके खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में दर्ज रिपोर्ट मऊ ट्रांसफर हो गयी है। रिपोर्ट की धाराएं वही रहेंगी। मामले की विवेचना मऊ के पुलिस उपाधीक्षक(नगर) पंकज कुमार करेंगे। दयाशंकर के ऊपर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 504, 506, 509 और दलित उत्पीडन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है।

हिलरी क्लिंटन ने रचा इतिहास

$
0
0
hilary-make-history

फिलाडेलफिया में चार दिनों से चल रहा डेमोक्रेटिक कन्वेंशन के अंतिम सत्र का समापन हिलरी क्लिंटन के acceptance से हुआ. अमेरिका के इतिहास में डेमोक्रेट वह पहली राजनीतिक पार्टी है जिसने किसी महिला को राष्ट्रपति पद के लिए मनोनित किया. हिलरी के स्वीकृति के साथ ही वहां उपस्थित सम्मलेन के समर्थकों, प्रतिनिधियों खासकर महिलाओं में ख़ुशी के आंसू साफ़ दिख रहे थे. 




hilary-make-history
हिलरी के स्वीकृति भाषण में दृढ निश्चय और आत्मविश्वास साफ़ झलक रहा था. हिलरी के समर्थन में आये राष्ट्रपति ओबामा ने कहा "हिलरी, बिल और उनसे भी अच्छा राष्ट्रपति साबित हो सकती हैं इसलिए उन्हें मौका तो मिलना ही चाहिए. बराक ओबामा से पहले मिशेल ओबामा और बिल क्लिंटन ने समर्थन भाषण दिया. सबने समर्थन का कारण हिलेरी में आत्म विश्वास दृढ निश्चयी का होना ही बताया। हिलरी से पहले रिपब्लिकन के कन्वेंशन में मैं करूँगा ( I will do) सुनकर निराश लोगों में उम्मीद जगी है. हिलेरी ने साफ़ शब्दों में कहा कि हम कोई दीवार नहीं बनाएँगे बल्कि आतंक को ख़त्म करेंगे। हिलरी ने कहा न्यूनतम मजदूरी बढ़ाना, अपंगों को समान अधिकार और स्वास्थ बीमा उनकी प्राथमिकता होगी। हिलरी ने कहा दुनिया की महिलाओं को समान तनख्वाह दिलाने के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगी और उसमे उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी इसका उन्हें उम्मीद है. 




कुंबले,विराट ने लीजेंड सोबर्स को दी जन्मदिन की बधाई

$
0
0
kumble-virat-congratulate-sobers
किंग्सटन,29 जुलाई, भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली और कोच अनिल कुंबले ने वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज आलराउंडर गैरी सोबर्स को उनके जन्मदिन पर अपनी शुभकामनाएं तथा बधाई दी है। विंडीज लीजेंड सोबर्स 80 वर्ष के हो गये हैं और इस अवसर पर विश्व भर के उनके लाखों प्रशंसकों ने उन्हें बधाई संदेश भेजे हैं। कैरेबियाई दौरे में पहले टेस्ट में शानदार दोहरा शतक जमाने वाले स्टार बल्लेबाज विराट ने ट्विटर पर भेजे अपने बधाई संदेश में लिखा,“ मैदान पर आपका असाधारण प्रदर्शन युवा खिलाड़ियों के लिये हमेशा प्रेरणादायी रहेगा। उन्होंने कहा“आपने अपने खेल से क्रिकेट को नयी ऊंचाइयां दी है। आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।”वेस्टइंडीज दौरे पर गये विराट ने साथ ही सोबर्स से मिलने की इच्छा भी जताई। कुंबले ने भी बधाई देते हुये कहा,“ आपके शानदार खेल के लाखों प्रशंसक हैं। आपका खेल युवाओं के लिये प्रेरणादायी है। आपको जन्मदिन की ढेर सारी बधाईयां।” 

निशानेबाजों के लिये फाइनल में फोकस जरूरी: अंजलि भागवत

$
0
0
shooter-need-focus-anjali
मुंबई, 29 जुलाई, पूर्व ओलंपियन निशानेबाज अंजलि भागवत का मानना है कि इस बार रियो ओलंपिक की निशानेबाजी प्रतियोगिता में पदक की भविष्यवाणी करना काफी मुश्किल काम है क्योंकि लंदन ओलंपिक के बाद सारे नियम बदल चुके हैं। रियो ओलंपिक के लिये आधिकारिक प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स के हिंदी कमेंट्री पैनल में शामिल अंजलि ने यूनीवार्ता के साथ बातचीत में निशानेबाजी भारतीय उम्मीदों के बारे में पूछे जाने पर कहा“ मेडल की भविष्यवाणी नहीं की जा सकती है। लंदन ओलंपिक के बाद तमाम नियम बदल गये हैं और अब क्वालिफाइंग का स्कोर फाइनल के स्कोर के साथ नहीं जोड़ा जाता है। निशानेबाज को फाइनल में नये सिरे के साथ शुरूआत करनी होगी।” पूर्व नंबर एक निशानेबाज ने कहा“ पहले क्वालिफाइंग का स्कोर फाइनल के स्कोर में जुडता था लेकिन अब सिर्फ फाइनल का स्कोर पदक के लिये मायने रखता है। इसलिये निशानेबाजों का पूरा फोकस फाइनल में बेहतर प्रदर्शन करने पर होना चाहिये। जब आप फाइनल में पहुंच जाएं तो भूल जाएं कि क्वालिफाइंग में क्या किया था क्योंकि फाइनल में शून्य के साथ शुरूआत होगी। यहां अगर फाइनल के दिन भाग्य आपके साथ रहता है तो पदक की संभावना बढ़ जाती है। ”


राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित अंजलि को इस बार 12 सदस्यीय भारतीय दल से काफी उम्मीदें हैं। उन्होंने कहा“ निशानेबाजों से सबसे ज्यादा उम्मीदें लगाई जा रही हैं और यही बात साबित करती है कि इस खेल ने आेलंपिक स्तर पर नयी ऊचाइंयां छू ली हैं। हमारे निशानेबाज अच्छे स्कोर के सज्ञथ रियो में जा रहे हैं। उनकी तैयारियां मजबूत हैं और उनके पास प्रोफेशनल ट्रेनिंग हैं। पिछले दो वर्षों में उन्होंने जो उपलब्धियां हासिल की हैं उससे उनका मनोबल ऊंचा हो गया है।” पुणे की रहने वाली अंजलि ने पिस्टल निशानेबाज जीतू राय को पदक का प्रबल दावेदार बताते हुये कहा“ जीतू जब खेलता है तो उसपर कोई दबाव नहीं होता है। इस बात को उसने वर्ल्ड चैंपियनशिप और विश्वकप में पदक जीतकर साबित किया है। मुझे लगता है कि सेना का होने के कारण जीतू में अनुशासन बहुत है और वह दबाव झेलने की क्षमता रखते हैं।” व्यक्तिगत ओलंपिक पदक विजेता अभिनव बिंद्रा के लिये अंजलि ने कहा“बिंद्रा की तो बात ही अलग है। उन्होंने अपने आखिरी एशियाई खेलों में टीम कोरिया और जापान के विश्व स्तरीय निशानेबाजों के बीच स्वर्ण जीता था। रियो बिंद्रा का आखिरी ओलंपिक है और मुझे लगता है कि बिंद्रा एशियाई खेलों जैसी कामयाबी रियो में दोहरा सकते हैं।” 


लंदन ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता गगन नारंग को मूडी निशानेबाज बताते हुये अंजलि ने कहा“वह इतने मूडी निशानेबाज हैं कि यदि नींद से भी उठें तो विश्व रिकार्ड बना सकते हैं। लेकिन यदि दिन खराब हो तो निराश भी कर सकते हैं। ” महिला निशानेबाजों में हीना सिद्धू को तकनीकी रूप से बेहद मजबूत बताते हुये अंजलि ने कहा कि उनकी तकनीक इतनी शानदार है कि यदि पहली एक दो सीरीज खराब भी खेलें तो वह बाकी की सीरीज में वापसी कर लेती हैं। अंजलि ने इस बात पर गर्व जताया कि उनकी 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में इस बार अयोनिका पाल और अपूर्वी चंदीला हिस्सा ले रही हैं। उन्होंने कहा“ इन युवा निशानेबाजों के पास गंवाने के लिये कुछ नहीं होगा और वह सिर्फ यहां पर बड़ा अनुभव हासिल करेंगे।” ओलंपिक कमेंट्री टीम का हिस्सा बनने से रेामांचित अंजलि ने कहा“ यह पहली बार है जब मैं निशानेबाजी में लाइव कमेंट्री करूंगी। यह मेरे लिये बड़ी जिम्मेदारी है। मुझे दर्शकों तक सही और प्रमाणित जानकारी पहुंचानी होगी तभी लोग इस खेल को समझ पाएंगे।”

बीसीसीआई अध्यक्ष ठाकुर बने लेफ्टिनेंट

$
0
0
anurag-thakur-become-leftinent
नयी दिल्ली, 29 जुलाई, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) के अध्यक्ष एवं लोकसभा सांसद अनुराग ठाकुर को प्रादेशिक सेना में बतौर लेफ्टिनेंट शामिल किया गया है। सेना प्रमुख जनरल दलबीर सुहाग ने एक आधिकारिक समारोह में ठाकुर को प्रादेशिक सेना में बतौर लेफ्टिनेंट शामिल किया। इस मौके पर अनुराग के पिता प्रेम कुमार धूमल भी मौजूद थे। ठाकुर भाजपा के पहले सांसद हैं जिन्हें प्रादेशिक सेना में शामिल किया गया है। बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा“ मेरे लिये यह बड़े सम्मान की बात है कि मुझे प्रादेशिक सेना में शामिल किया गया है। मैं अपने देश की सेवा करने के लिये हमेशा तैयार हूं।” हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से सांसद ठाकुर को इसके लिये अब जरूरी ट्रेनिंग से गुजरना होगा। प्रादेशिक सेना में स्वयंसेवकों को प्रति वर्ष एक माह सैन्य प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि किसी आपात स्थिति में उन्हें देश की रक्षा के लिये तैनात किया जा सके। ठाकुर के अलावा पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव और मौजूदा वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी प्रादेशिक सेना में शामिल किया जा चुका है। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को भारतीय वायु सेना में कमिशन दिया गया था।


ओलंपिक खेलों में जीका का खतरा कम: डब्ल्यूएचओ

$
0
0
zika-less-denger-in-olympic-who
बीजिंग, 29 जुलाई, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने शुक्रवार को भरोसा जताया कि ओलंपिक खेलों के मेजबान देश में जीका वायरस का खतरा कम है और इसे लेकर ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। ब्राजील में फैले जीका वायरस के डर से एक ओर जहां दुनियाभर के कई एथलीटों में पांच अगस्त से शुरू होने जा रहे ओलंपिक खेलों से अपना नाम वापिस ले लिया है तो वहीं इसमें हिस्सा लेने जा रहे दुनियाभर के एथलीट अभी भी इस मच्छर जनित बीमारी को लेकर काफी परेशान हैं। ऐसे में डब्ल्यूएचओ की प्रमुख मार्गेट चान ने खेलों से एक सप्ताह पहले भरोसा दिलाया है कि इस वायरस को लेकर चिंतित होने की जरूरत नहीं है। करीब पांच से छह लाख लोगों के खेलों के दौरान रियो डी जेनेरो आने की उम्मीद है जिसके कारण खेलों के शुरू होने से कुछ सप्ताह पहले भी टिकटों की बिक्री पूरी तरह नहीं है जिससे आयोजक भी काफी चिंतित हैं। डब्ल्यूएचओ की महानिदेशक चान ने यहां पत्रकारों से कहा“ किसी भी व्यक्ति के लिये जीका वायरस का खतरा काफी अधिक नहीं है और इससे डरने की जरूरत नहीं है। ” उन्होंने कहा“ यदि कोई व्यक्ति पूरे एहतियात के साथ रियो जाए, शरीर को ढकने वाले कपड़े पहने और मच्छरों से बचने के लिये सभी उपाय करे तो उसे वायरस से डरने की जरूरत नहीं है।” चान ने साथ ही कहा कि ब्राजील ने भी इस बीमारी से बचने के लिये काफी कदम उठाये हैं और वह स्वयं भी इन खेलों में हिस्सा लेने के लिये जाएंगी। गौरतलब है कि जीका वायरस से निपटने के लिये दुनियाभर में फिलहाल कोई भी वैक्सीन नहीं बना है। चान ने ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने जाने वाले पर्यटकों और एथलीटों से भी इस दौरान सुरक्षित शारीरिक संबंधों को लेकर सुरक्षित कदम उठाने की अपील की।

प्रो कबड्डी : पुणेरी की उम्मीदें तोड़ पटना फाइनल में

$
0
0
patna-in-final-kabaddi-league
हैदराबाद, 29 जुलाई, ईरानी खिलाड़ी हादी आेश्तोराक के निर्णायक मौकों पर जबर्दस्त रेड और एक मिनट शेष रहते ऑलआउट से मिले तीन अंकों की बदौलत गत चैंपियन पटना पाइरेट्स ने पुणेरी पलटन को रोमांचक उतार चढ़ाव से भरे मुकाबले में शुक्रवार को 37-33 से हराकर स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग के चौथे संस्करण के खिताबी मुकाबले में जगह बना ली। पटना पाइरेट्स ने गाचीबावली स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के इंडोर स्टेडियम में अंतिम मिनटों में जबर्दस्त कौशल, आक्रामकता और डिफेंस का बेहतरीन नमूना पेश करते हुये सेमीफाइनल में जीत अपने नाम कर ली। मैच में कुछ मिनट शेष रहते पटना की टीम 27-29 से पिछड़ी हुयी थी और ऐसा लग रहा था कि पुणेरी की पलटन उलटफेर कर जायेगी लेकिन ईरान के हादी ने एक बेहतरीन रेड से दो अंक लेकर स्कोर 29-29 से बराबर कर दिया। इसके बाद तो पटना के खिलाड़ी बढ़चढ़कर खेले और उन्होंने 32-32 के स्कोर पर विपक्षी टीम को ऑलआउट कर तीन महत्वपूर्ण अंक हासिल कर लिये। इसके साथ ही पटना की बढ़त 35-32 पहुंच गयी। ये तीन अंक मैच में निर्णायक साबित हुये और पटना ने पुणे को बराबरी पर आने का कोई मौका नहीं दिया। पटना ने इस तरह 37-33 से मुकाबला जीतकर फाइनल में जगह बना ली। 


पटना पाइरेट्स के लिये ईरान के हादी ने हालांकि कुल चार अंक ही बनाये लेकिन उनकी सुपर रेड से मिले दो अंकों ने पटना में ऐसा जोश भरा कि पुणेरी की उम्मीदें टूट गयीं। प्रदीप नरवाल ने लाजवाब खेल दिखाते हुये कुल 10 अंक बनाये। प्रदीप ने रेड से अाठ अंक और डिफेंस से दो अंक हासिल किये। राजेश मंडल ने रेड से छह अंक, उप कप्तान कुलदीप सिंह अौर सुरजीत सिंह ने पांच-पांच अंक लेकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। पुणेरी पलटन के लिये दीपक निवास हुडा ने सर्वाधिक नौ अंक जुटाये जबकि इस लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी और टीम के कप्तान मनजीत छिल्लर ने सात अंक बटोरे। पुणेरी के पास मैच में जीत हासिल करने के पूरे मौके थे लेकिन टीम अहम मौकों पर चूक गयी। खचाखच भरे स्टेडियम में पटना ने पहले हाफ तक 16-13 की बढ़त बना ली थी और फिर इसे दूसरे हाफ में 17-17 पहुंचा दिया। पटना ने अपनी बढ़त को 22-20 पहुंचाया लेकिन अगली रेड पर पटना के एक खिलाड़ी को पीला कार्ड दिखाकर कोर्ट से बाहर कर दिया गया। पटना ने रिव्यू मांगा जो खारिज हो गया और स्कोर 22-21 पर आ गया। मैच लगातार रोमांचक होता जा रहा था और पुणे ने 22-22 के स्कोर पर पटना को ऑलआउट कर तीन अंक हासिल कर लिये। स्कोर अब पुणे के पक्ष में 25-22 हो गया। पुणे ने फिर अपनी बढ़त को 28-24 पहुंचाया। यही मौका था जहां पुणे की टीम मैच अपने कब्जे में कर सकती थी लेकिन टूर्नामेंट में इस बार जिस तरह अंतिम मिनटों में गजब का मुकाबला देखने काे मिला है, वही दृश्य इस बार सेमीफाइनल में भी नज़र आया। पटना ने वापसी करते हुये स्कोर 27-29 किया और हादी की रेड ने स्कोर 29-29 की बराबरी पर ला दिया। पटना ने भी पहला ऑलआउट लेकर 35-32 की बढ़त बनाने के बाद मैच चार अंकों के अंतर से जीत लिया। 

न्यायमूर्ति इकबाल अहमद अंसारी ने पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली

$
0
0
iqbal-ahmad-anar--patna-judge
पटना 29 जुलाई, न्यायमूर्ति इकबाल अहमद अंसारी ने आज पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली । राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने उन्हें राजभवन के दरबार हॉल में शपथ दिलायी । न्यायमूर्ति श्री अंसारी पटना उच्च न्यायालय के 39 वें मुख्य न्यायाधीश हैं । मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ लेने से पूर्व न्यायमूर्ति श्री अंसारी पटना उच्च न्यायालय में ही कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश थे । इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी तथा राज्य सरकार के कई मंत्री भी उपस्थित थे। इनके अलावा शपथ ग्रहण समारोह में पटना उच्च न्यायालय के कई न्यायाधीश, महाधिवक्ता रामबालक महतो, प्रधान अपर लोक अभियोजक ललित किशोर और वरीय अधिवक्ता भी मौजूद थे । न्यायमूर्ति श्री अंसारी का जन्म 29 अक्टूबर 1954 को हुआ था । गुवाहाटी उच्च न्यायालय से 11 नवम्बर 2013 को स्थानांतरित होकर वह पटना उच्च न्यायालय आये थे । उन्हें दो बार पटना उच्च न्यायालय के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश के रूप में काम करने का अवसर मिला ।

बिहार विधान परिषद के सात नवनिर्वाचित सदस्यों ने शपथ ली

$
0
0
new-mlc-bihar-took-oath
पटना 29 जुलाई, बिहार विधान परिषद के सात नवनिर्वाचित सदस्यों को आज शपथ दिलायी गयी । परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने मॉनसून सत्र के पहले दिन विधानसभा क्षेत्र से पिछले माह परिषद के द्विवार्षिक चुनाव में निर्वाचित हुए सदस्यों को शपथ दिलायी । जिन नये सदस्यों को शपथ दिलायी गयी उनमें सत्तारूढ़ जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के गुलाम रसुल बलियावी ,जदयू के ही सी.पी.सिन्हा ,राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के मो. कमरे आलम ,राजद के ही रणविजय कुमार सिंह, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अर्जुन महतो, विनोद नारायण झा और कांग्रेस के तनवीर अख्तर शामिल हैं । विधानसभा क्षेत्र से प्रतिनिधित्व कर रहे भाजपा के हरेन्द्र प्रताप पांडेय , प्रो.किरण घई सिन्हा ,जदयू के विजय वर्मा, उदयकांत चौधरी एवं रूदल राय का कार्यकाल पिछले 22 जुलाई को ही समाप्त हो गया था । 75 सदस्यीय परिषद में फिलहाल तीन सीटें अभी खाली हैं । ये सीटें दल बदल निरोधक कानून के तहत सभापति द्वारा पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह, सम्राट चौधरी और महाचन्द्र प्रसाद सिंह की सदस्यता समाप्त किये जाने के कारण खाली हैं ।

सभापति श्री सिंह ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को अपनी एवं सदन की ओर से बधाई दी । इसके बाद सभापति ने परिषद की प्रक्रिया और कार्यसंचालन नियमावली के तहत प्रो. नवल किशोर यादव ,रामलखन राम रमण,केदारनाथ पांडेय और देवेश चन्द्र ठाकुर को अध्यासीन सदस्य के रूप में मनोनयन किया । इसके बाद पूर्व केन्द्रीय मंत्री शकीलुर्रहमान , पूर्व विधायक नारायण सिंह , माधवी सरकार ,चंद्र मौलेश्वर सिंह ललन, विलट पासवान, महेन्द्र नारायण झा, मेदनी पासवान और रामनारायण राम ,औरंगाबाद नक्सली हमले में शहीद जवानों, जानी मानी साहित्यकार महाश्वेता देवी और प्रसिद्ध तबला वादक लच्छु महाराज के निधन पर सदन में शोक व्यक्त किया गया और सदस्यों ने एक मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी । सभापति ने इसके बाद कार्यवाही सोमवार 12 बजे पूर्वाह्न तक के लिए स्थगित कर दी । 

आठ दिनों से भूमिगत दयाशंकर बक्सर से गिरफ्तार

$
0
0
dayashankar-arrest-from-buxar
पटना 29 जुलाई, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के बाद पिछले आठ दिनों से भूमिगत चल रहे उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के निष्कासित उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह को आज बिहार के बक्सर जिले से गिरफ्तार कर लिया गया । उत्तर प्रदेश से लगे बिहार में बक्सर के पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र कुमार शर्मा ने यहां बताया कि श्री सिंह को नगर थाना क्षेत्र के चीनी मिल मोहल्ला स्थित उनके रिश्तेदार रंजीत सिंह के घर से गिरफ्तार किया गया । श्री सिंह पिछले तीन-चार दिनों से चीनी मिल मोहल्ला स्थित अपने रिश्तेदार के यहां शरण लिये हुए थे । उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ( एसटीएफ) ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर श्री सिंह को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस को यह इनपुट मिली थी कि श्री सिंह बक्सर जिले में अपने रिश्तेदार के यहां शरण लिये हुए है । इसके बाद से स्थानीय पुलिस श्री सिंह के निकट के रिश्तेदारों पर नजर रख रही थी । उन्होंने कहा कि श्री सिंह झारखंड के देवघर में बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना करने के बाद उत्तर प्रदेश के चंदौली के रास्ते कल शाम जिले में प्रवेश किया था । 


श्री शर्मा ने कहा कि श्री सिंह तीन दिन पूर्व अपने रिश्तेदार के यहां आये हुये थे और इसके बाद वह झारखंड के देवघर में बाबा बैद्यनाथ की पूजा करने के लिये चले गये । श्री सिंह के 23 जुलाई को देवघर में बाबा बैद्यनाथ की पूजा करने की तस्वीर भी समाचार पत्रों में प्रकाशित हुयी थी । हालांकि वह कब और कैसे पहुंचे , किसी को जानकारी नही हैं । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम पिछले कुछ दिनों से स्थानीय पुलिस के सम्पर्क में थी । उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम भी यहां कैम्प कर रही थी । श्री सिंह को स्थानीय अदालत में पेश किये बगैर ही एसटीएफ की टीम कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उन्हें लेकर रवाना हो गयी । इससे पूर्व गिरफ्तारी के बाद उन्हें नगर थाना में ले जाया गया था । श्री सिंह बक्सर जिले के सिमरी थाना के छोटका राजपुर गांव के मूल निवासी हैं और गांव में उनके परिवार को छोड़कर अन्य रिश्तेदार रहते हैं । बक्सर जिले से लगे उत्तर प्रदेश के बलियां में उनका ननिहाल है । हालांकि वह पिछले कुछ वर्षो से अपने परिवार के साथ लखनऊ में ही रह रहे थे । 

छोटा मॉनसून सत्र बुलाये जाने पर मुख्य विपक्षी भाजपा ने जतायी आपत्ति

$
0
0
bihar-bjp-oppose-for-small-session
पटना 29 जुलाई, बिहार भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने विधान मंडल के चालू मॉनसून सत्र में एक दिन की कटौती किये जाने पर कड़ी आपत्ति जतायी है । भाजपा विधान मंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विधान मंडल का यह सबसे छोटा सत्र है । आमतौर पर यह परिपाटी रही है कि शुक्रवार से सदन की बैठक शुरू होकर अगले शुक्रवार तक चलती थी लेकिन राज्य सरकार ने इसमें एक दिन की कटौती कर दी है । उन्होंने कहा कि विधान परिषद में शुक्रवार को शिक्षा विभाग से जुड़े सवाल उठाये जाते हैं लेकिन शुक्रवार को बैठक नहीं होने से शिक्षा विभाग से जुड़े सवाल इस सत्र में नहीं आ पायेंगे । श्री मोदी ने कहा कि विधान परिषद में शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से चुने हुए प्रतिनिधि आते है इसलिये शिक्षा से जुड़े तमाम महत्वपूर्ण मुद्दे उठाये जाते है । इस बार शिक्षा से जुड़े सभी महत्वपूर्ण मुद्दे उठाने से वंचित रह जायेंगे । उन्होंने कहा कि दरअसल राज्य सरकार टॉपर्स घोटाला , शिक्षकों के बकाये वेतन तथा शिक्षा के क्षेत्र में व्याप्त अराजकता से संबंधित सवालों से बचना चाहती थी इसीलिये अगले सप्ताह में एक दिन पहले गुरूवार तक की दोनों सदनों की बैठक चलाने का निर्णय लिया गया है । 


विधानमंडल दल के नेता ने कहा कि माध्यमिक और उच्चतर माधयमिक के 50 हजार शिक्षकों को पिछले पांच माह से वेतन नही मिला है । इसी तरह लगभग दो लाख प्राथमिक और माध्यमिक के नियोजित शिक्षकों को भी तीन- चार माह से वेतन नहीं मिल सका है । उन्होंने कहा कि वित्तीय संकट में घिरी सरकार उपयोगिता प्रमाण पत्र का बहाना बनाकर शिक्षकों को वेतन नहीं दे रही है । श्री मोदी ने कहा कि बिहार के कई जिले बाढ़ की चपेट में है । लम्बे समय के बाद महानंदा बेसिन में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हुयी है । उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव का कार्य नहीं हो पा रहा है । राहत एवं बचाव के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है । उन्होंने कहा कि सफल बीमा योजना बिहार में फेल हो गयी है । मात्र 15 दिन का समय बचा हुआ है लेकिन अभी तक बीमा योजना के लिये सरकार एजेंसी का चयन तक नही कर पायी है । विधान मंडल दल के नेता ने कहा कि मद्य निषेध का महत्वपूर्ण विधेयक सदस्यों को आज दस बजे पूर्वाह्न में दिया गया है और आज ही तीन बजे तक उनसे संशोधन की मांग की गयी है । यह विधेयक लगभग 44 -45 पृष्ठ का है और इसमें सौ धाराएं हैं । उन्होंने कहा कि संशोधन देने के लिये सरकार को कम से कम दो दिन का समय देना चाहिए था लेकिन उसकी मंशा है कि विपक्ष अच्छी तरह से पढकर संशोधन नहीं दे और इसलिये इतना कम समय दिया गया है । 


श्री मोदी ने कहा कि मद्य निषेध से संबंधित विधेयक में कई विवादास्पद धाराएं है जिसपर भाजपा मुख्य विपक्षी दल होने के नाते कम समय होने के बावजूद जरूर संशोधन देगा । संशोधन देकर सरकार पर दबाव बनाया जायेगा कि विधेयक में विवादास्पद अंशो को संशोधित किया जाये । उन्होंने कहा कि सभी दलों को विश्वास में लेकर ही विधेयक लाया जाता तो यह ज्यादा बेहतर होता । विधान मंडल दल के नेता ने कहा कि उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड(जदयू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार और महागठबंधन के बड़े घटक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के अलग-अलग राय का असर सत्तारूढ़ महागठबंधन पर पड़ना शुरू हो गया है । श्री कुमार और श्री यादव में काम का श्रेय लेने की होड़ शुरू हो गयी है । श्री मोदी ने कहा कि प्रदेश में भाजपा के साथ भी गठबंधन की सरकार चली थी लेकिन उस समय ऐसा नहीं था । उन्होंने कहा कि पार्टी ताड़ी पर प्रतिबंध लगाये जाने के विरोध में है और सरकार को इसकी वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए । 

बाढ़ से दस जिलों के 22 लाख लोग प्रभावित , 26 की मौत

$
0
0
bihar-flood-toll-reches-26
पटना 29 जुलाई, बिहार की पांच प्रमुख नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से हो रही घनघोर वर्षा से राज्य के दस जिलों के 21 लाख 99 हजार लोग जहां बाढ़ की चपेट में है वहीं अब तक बाढ़ के पानी में डूबने से 26 लोगों की मौत हुयी है। आपदा प्रबंधन विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि भारी वर्षा के कारण उत्तर बिहार के दस जिलों में स्थिति गंभीर हो गयी है । बाढ़ से पूर्णियां , किशनगंज , अररिया , दरभंगा , मधेपुरा , भागलपुर , कटिहार , सहरसा , सुपौल और गोपालगंज जिले के 49 प्रखंडों के 1789 गांव के 21 लाख 99 हजार लोग प्रभावित हुए है । प्रभावित इलाकों में अब तक पानी में डूबकर 26 लोगों की मौत हुयी है । सूत्रों ने बताया कि बाढ़ के पानी में डूबने से अररिया एवं सहरसा में एक-एक , सुपौल में 08 , पूर्णियां सात , किशनगंज में पांच तथा कटिहार एवं मधेपुरा जिले में दो-दो लोगों की मौत हुयी है । इसी तरह बाढ़ के पानी में दो पशुओं की डूबकर जहां मौत हुयी है वहीं 0. 90 लाख हेक्टेयर में लगे फसल के नष्ट होने का अनुमान है । बाढ़ के कारण 4639 झोपड़ियां समेत अन्य मकान क्षतिग्रस्त हुआ है । 


विभाग के सूत्रों ने बताया कि बाढ़ को देखते हुए सुपौल , गोपालगंज , मुजफ्फरपुर , दरभंगा एवं पटना के दीदारगंज में जहां राष्ट्रीय आपदा त्वरित बल की एक-एक टीम की तैनाती की गयी थी वहीं खगड़िया , सीतामढ़ी , पूर्णियां , भागलपुर , मधुबनी और मधेपुरा में राज्य आपदा त्वरित बल की एक -एक टीम को रखा गया है । बाढ़ प्रभावित अररिया जिले में राहत एवं बचाव कार्य के लिये सुपौल से त्वरित कार्य बल 20 जवानों को भेजा गया है । इसके अलावा त्वरित कार्य बल एक विशेष टीम को भेजा गया है । इसी तरह अररिया में भोजपुर एवं बक्सर जिले से भेजे गये 25-25 सरकारी देशी नौका को राहत कार्य में लगाया गया है । सूत्रों ने बताया कि बाढ़ प्रभावित पूर्णियां जिले में राज्य आपदा त्वरित बल की एक टीम पहले से ही मौजूद है । दरभंगा जिले के प्रभावित इलाकों में राज्य आपदा त्वरित बल की एक टीम पहले से ही मुस्तैद है जो राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुयी है । इसी तरह बल की एक टीम को कटिहार जिले के प्रभावित इलाकों में लगाया गया है । विभाग के सूत्रों ने बताया कि प्रभावित इलाकों में सूखा खाद्य सामग्री पीड़ितों के बीच दी जा रही है । इसी तरह आवश्यक उपभोक्ता सामग्रियों का भी वितरण किया जा रहा है । लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिये प्रभावित क्षेत्रों में विशेष रूप से अधिकारियों की तैनाती की गयी है । 


जल संसाधन विभाग ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सभी मुख्य अभियंताओं को अपने -अपने परिक्षेत्र के अभियंताओं से स्थिति से अवगत कराने का निर्देश दिया है । साथ ही तटबंधों पर सघन गश्ती और चौकसी बरतने को कहा है । तटबंधों को हर स्थिति में सुरक्षित रखने के लिये संबंधित स्थानीय प्रशासन से लगातार सम्पर्क में रहने का निर्देश दिया गया है । इसबीच केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार गंगा साहेबगंज एवं फरक्का में खतरे के निशान से क्रमश: 04 एवं 65 , बागमती बेनीबाद में 62 , अधवारा समूह कमतौल में 0.4 , कोसी बालतारा एवं कुरसेला में क्रमश: 146 एवं 06 तथा महानंदा नदी ढेंगरा घाट एवं झावा में क्रमश: 11 9 तथा 144 सेंटीमीटर उपर है। इन नदियों के जलस्तर में कल तक कुछ और स्थानों पर वृद्धि होने की संभावना है । मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के अपने पूर्वानुमान में कहा है कि बिहार की सभी नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों हल्की वर्षा होने की संभावना है । 

बिहार में शराबबंदी का वैज्ञानिक अध्ययन कराया जायेगा : कैलाश सत्यार्थी

$
0
0
kailash-satyarthi-support-nitish-liquor-ban
पटना 29 जुलाई, नोबेल पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी ने आज कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शराबबंदी के वैज्ञानिक विशलेषण कराये जाने के सुझाव को वह स्वीकार करते है और इसका वैज्ञानिक अध्ययन कराया जायेगा । श्री सत्यार्थी ने यहां विधान परिषद के उपभवन सभागार में आयोजित अपने अभिनंदन समारोह में कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार ने राज्य में शराबबंदी के वैज्ञानिक विशलेषण कराने का उन्हें सुझाव दिया है जिसे वह स्वीकार करते हैं । शराबंबदी का वह वैज्ञानिक अध्ययन करायेंगे । उन्होंने कहा कि बिहार से उनका गहरा संबंध रहा है । नोबेल पुरस्कार विजेता ने कहा कि बिहार एक ऐसी धरती है जिसे पूरे देश और दुनियां ने प्रेरणा ली है । गणतंत्र की धरती वैशाली पर गर्व किये बिना हम लोकतंत्र की बात नहीं कर सकते । उन्होंने कहा कि नालंदा के बिना उत्कृष्ट ज्ञान की कल्पना नहीं की जा सकती है । श्री सत्यार्थी ने कहा कि वर्ष 1973 में किसी व्यापक मुद्दे पर बातचीत के लिये यदि वह लोकनायक जयप्रकाश नारायण से मुलाकात के लिये नहीं आये होते तो उन्हें यह प्रेरणा नही मिलती । बिहार की धरती को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि मैं उन बच्चों को भी नमन करता हूं जिन्हें उन्होंने मुक्त कराया है । 


नोबेल पुरस्कार विजेता ने बिहार के संबंध में तीन बातों पर बल दिया और कहा कि पहले 15 साल तक आते-आते लड़कियां स्कूलों से दूर होने या फिर छेड़खानी के डर से स्कूल छोड़ देती थी । अब गांव की लड़कियां समूह में साइकिल चलाते हुए स्कूल जाती है जिससे उनके सशक्तिकरण एवं आत्म विश्वास में हुयी वृद्धि का पता चलता है । उन्होंने कहा कि मुक्त कराये गये बच्चों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 25 हजार रूपये मिलने से इसका लाभ हजारों बच्चों को मिलेगा । मुख्यमंत्री की यह योजना स्वागत योग्य है और इसके लिये उन्होंने मुख्यमंत्री श्री कुमार को बधाई दी है । मुख्यमंत्री श्री कुमार ने कहा कि शराबबंदी से बिहार का वातावरण बेहतर हुआ है । गरीब परिवारों की स्थिति सुधर रही है । उन्होंने कहा कि इसका वैज्ञानिक विशलेषण होने से इसका प्रभाव बढ़ेगा तथा सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में मदद मिलेगी ।उन्होंने कहा कि श्री सत्यार्थी ने बिहार के हजारों बच्चों को मुक्त कराया है और आज भी इस तरह की घटनाएं होती है तो लोग इनके कार्यालय में फोन करते है । मुख्यमंत्री ने श्री सत्यार्थी से अनुरोध किया कि शराबबंदी का अध्ययन करें तो इसके अच्छे परिणाम निकलेंगे । जिन लोगों ने अंधविश्वास और पांखड के खिलाफ आवाज बुलंद की वे सभी शराबबंदी के पक्ष में थे । उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों में डा0 भीम राव अम्बेडकर , राष्ट्रपिता महात्मा गांधी , राम मनोहर लोहिया और लोक नायक जयप्रकाश नारायण शामिल थे । इस मौके पर बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह , विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी , उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव , विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी , परिषद के उप सभापति हारून रशिद समेत नीतीश मंत्रिमंडल के कइ सदस्य भी उपस्थित थे ।

शराब नीति में संशोधन राज्यहित एवं जनहित में, सर्वसम्मति से हो पारित : नीतीश

$
0
0
liquaor-policy-should-change-unanimously-nitish
पटना, 29 जुलाई, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी को सामाजिक मुद्दा बताया और कहा कि शराब नीति में नया संशोधन राज्यहित एवं जनहित में है, इसे सर्वसम्मति से विधानमंडल से पारित होना चाहिए। श्री कुमार ने आज यहां विधान मंडल के मॉनसून सत्र के पहले दिन विधान मंडल परिसर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनका मानना है कि जिस तरह से पिछली बार उत्पाद अधिनियम में संशोधन का कानून सर्वसम्मति से पारित हुआ है, उसी तरह से जो नया संशोधन लाया जा रहा है, उसके लिये भी सबकी सहमति मिलनी चाहिये। विधानसभा और विधान परिषद में जो शराबबंदी को सर्वसम्मति से पारित कर संदेश दिया गया, उसका जनमानस पर बहुत अच्छा प्रभाव पड़ा है। मुख्यमंत्री ने शराबबंदी को सामाजिक मुद्दा बताया और कहा कि इसे राजनीतिक नजरिये से नहीं देखा जाना चाहिये, इससे समाज का भला हो रहा है । शराबबंदी से सामाजिक परिवर्तन की बुनियाद पड़ी है, लोगों के मन में खुशी है और उसको ध्यान में रखकर ही यह कानून लाया गया है। संशोधन होने के बाद जो पुराना 1915 का कानून था, उसमें कतिपय विरोधाभास है, जिसके कारण कई प्रकार की अड़चनें आ रही थी, उन सभी अड़चनों को दूर करने के लिये नये कानून का प्रावधान किया गया है। 


श्री कुमार ने कहा कि शराबबंदी को लेकर पहले और अब के कानून में बुनियादी फर्क है। पहला कानून नियंत्रित 
करने का था लेकिन अब का कानून पाबंदी का है। शराबबंदी का निर्णय लेने के बाद इसके लिए कानून उसी के अनुरूप बनेगा। जहां तक सरकारी कर्मचारी एवं अधिकारी उत्पाद या पुलिस का सवाल है, यदि वे किसी को फंसाने की कोशिश करते पाये जायेंगे तो वैसी स्थिति में संशोधन विधेयक में जो प्रावधान था, नये संशोधन में उससे सजा ज्यादा बढ़ा दी गयी है। राज्य में बाढ़ की स्थिति को लेकर पूछे गये प्रश्न के उत्तर में श्री कुमार ने कहा कि उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया है। पिछले सात दिनों के दौरान नेपाल में करीब एक हजार मि0मी0 वर्षा हुयी है जिस कारण महानंदा समेत कई नदियों का जलस्तर बढ़ा है। कई नदियों में तटबंध के अभाव में पानी का फैलाव निचले इलाकों में हुआ है। महानंदा जहां गंगा से मिलती है, वहां तटबंध है जिसे सुदृढ़ किया गया है। बाढ़ से बचाव के लिए पांच चरण में महानंदा पर तटबंध बनाने का सरकार का प्रस्ताव है, उसमें एक फेज पुराने तटबंध का सुदृढ़ीकरण का काम पूरा हो गया है। बाकी का प्रस्ताव केन्द्र सरकार के पास लंबित है। श्री कुमार ने कहा कि राज्य में बाढ़ग्रस्त इलाकों में करीब बीस लाख से अधिक की आबादी प्रभावित हुई है लेकिन धीरे-धीरे पानी का स्तर घट रहा है। एन0डी0आर0एफ और एस0डी0आर0एफ टीमें बाढ़ग्रस्त इलाकों में लोगों को निकालने के लिए युद्धस्तर पर लगी हुई है। मुख्य सचिव के स्तर पर भी एवं प्रधान सचिव आपदा प्रबंधन के स्तर से निरंतर निगरानी हो रही है। बिहार में जो बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होती है, उसका राज्य में होने वाली वर्षा से कोई संबंध नहीं है। नेपाल में यदि अधिक वर्षा होगी तो उसके कारण बिहार की नदियों में उफान होगा और लोग प्रभावित होते हैं। 


मुख्यमंत्री ने स्थानीयता को लेकर पूछे गये प्रश्न पर इसे वर्तमान संदर्भ में प्रासंगिक बताया और कहा कि देश की जो संवैधानिक व्यवस्था है, उसके अन्तर्गत देश के किसी हिस्से में लोग जाकर सेवा कर सकते हैं, नौकरी कर सकते हैं लेकिन अब धीरे-धीरे एक ऐसी स्थिति आ गयी है कि स्थानीयता का मुद्दा जोर पकड़ रहा है। उन्होंने खुद झारखण्ड में स्थानीयता के मुद्दे का समर्थन किया है। श्री कुमार ने कहा कि बिहार में यदि इस प्रकार का कोई मुद्दा उठता है तो उससे अलग राय रखने का कोई प्रश्न नहीं है। यह एक ऐसा प्रश्न है, जिस पर गहन विचार-विमर्श करके निर्णय लेना चाहिये और इस पर सभी दलों की राय लेकर तथा उनकी सहमति से इस पर निर्णय लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में जो कुछ भी प्रावधान देश के कानून में है तो केन्द्र सरकार को भी पहल करनी चाहिये। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि देश के सभी जगह के लोगों को किसी भी प्रान्त में जाकर काम करने की इजाजत रहनी चाहिये, साथ-साथ स्थानीय लोगों को प्राथमिकता एवं उनकी हिस्सेदारी तो मिलनी ही चाहिये। खासकर जो राज्य सरकार की सेवायें हैं, उसमें तो मिलनी ही चाहिये। यह एक देशव्यापी मसला है। उल्लेखनीय है कि गुरूवार को महागठबंधन सरकार के अहम सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बिहार में स्थानीय मूल वासियों के लिये राज्य सरकार की नौकरियों में 80 प्रतिशत आरक्षण दिये जाने की मांग की थी। 

ग्वाल टोली (बलरामपुर) की घटना दुर्भाग्यपूर्ण व अफसोसजनक: कुणाल

$
0
0
  • इलाहाबाद बैंक की ग्वालटोली शाखा की अनियमितता और जनता के साथ गलत व्यवहार की संपूर्णता में बैंक ख्ुाद उच्चस्तरीय जांच कराए.

cpi-ml-condemn-balrampur-incedent
पटना 30 जुलाई 2016, माले राज्य सचिव कुणाल ने बलरामपुर के ग्वाल टोली शाखा प्रबंधक पर बलरामपुर के पार्टी विधायक महबूब आलम द्वारा थप्पड़ मारे जाने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए इसपर अफसोस जताया है. उन्होंने कहा है कि लंबे समय से बैंक द्वारा गरीबों-महिलाओं के साथ गलत व्यवहार, भ्रष्टाचार व अनियमितता का यह नतीजा है. उनहोंने बैंक में जारी भ्रष्टाचार व अनियमितता की बैंक द्वारा उच्चस्तरीय जांच कराए जाने की भी मांग की है.  उन्होंने कहा कि अभी बलरामपुर का संपूर्ण इलाका बाढ़ की चपेट में है और लोगों के सामने जीवन-मरण का सवाल है. कहने की जरूरत नहीं कि यह इलाका बिहार के सबसे पिछड़े इलाकों में एक है, जहां से व्यापक पैमाने पर पलायन होता है. दूर-दराज कमाने वाले लोग बैंकों के जरिए पैसा अपने घर वालों को भेजते हैं. लेकिन आम लोगों की शिकायत रहती है कि शाखा प्रबंधक उनका ही पैसा देने में काफी आना-कानी करते हैं और लोगों को बेवजह परेशान करते हैं, ताकि उसमें घूस लिया जा सकेत्र विभिन्न योजनायें भी आजकल बैंकों से ही संचालित हो रही हैं, लेकिन बैंक प्रबंधक के खराब व्यवहार के कारण आम लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. आम लोगों के पक्ष में काम करने की बजाए बैंक आज बिचैलियों व लूट का अड्डा बनता जा रहा है. बिना कमीशन का कोई काम नहीं होता है और बैंक अधिकारी गरीबों के साथ मालिक जैसा सलूक करते हैं.


हालिया घटनाक्रम में 20-25 महिलायें विधायक महबूब आलम से शिकायत करने पहुंची कि ग्वालटोली शाखा के प्रबंधक उनका पैसा नहीं दे रहे और कमीशन मांग रहे. साथ ही, छात्राओं का एकाउंट भी नहीं खोल रहे. इसी विषय पर बातचीत करने के लिए महबूब आलम बैंक मैनेजर के पास पहंुचे, जहां स्थिति बिगड़ गयी और माहौल खराब हो गया और ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना घट गयी. माले राज्य सचिव ने कहा कि ऐसी परिस्थिति भविष्य दुबारा न घटे, इसलिए ग्वाल टोली शाखा की अनियमितता और जनता के साथ उसके सलूक की उच्चस्तरीय जांच करानी चाहिए.

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 30 जुलाई)

$
0
0
बेटी बचाओ बेटी पढाओं अभियान को सफल बनाना हम सबका दायित्व : भावसार

jhabua news
झाबुआ। भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेष के आव्हान पर षनिवार को झाबुआ जिला मुख्यालय स्थित भाजपा कार्यालय पर बेटी पढाओ बेटी बचाओ अभियान को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बेटी बचाओं बेटी पढाओं जिला स्तरीय समिति के सदस्य तथा 11 मंडलों के अध्यक्ष, जिला महामंत्री उपस्थित थे। इय अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्षन करते हुए कहा कि केन्द्र एवं प्रदेष सरकार का बेटी बचाओं बेटी पढाओ अभियान महत्वपूर्ण कार्यक्रम है उक्त कार्यक्रम को हमको जिले में सफल बनवाने का हम सबका दायित्व है। उन्होंने मंडल अध्यक्षों को निर्देषित करते हुए कहा कि वे 15 अगस्त के पहले 11 मंडलों में बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के लिए 11 सदस्यों की समितियां बनाकर जिलाध्यक्ष को प्रस्तुत कर दें। उक्त समिति में अनिवार्य रूप से 1 डाॅक्टर, 1 समाजसेवी, 1 महिला कार्यकर्ता एवं एक एनजीओ से जुडे प्रतिनिधि का अनिवार्य रूप से समावेष करें। उक्त अभियान को लेकर जिला एवं मंडल स्तर पर बडे आयोजन भी किये जायें जिसमें 18 साल की लडकियों के लिए स्वास्थ्य षिविर, निबंध प्रतियोगिता, स्वास्थ्य परीक्षण के साथ संगोश्ठी का आयोजन भी किया जायें। इस अवसर जिला महामंत्री प्रफुल्ल गादिया एवं बेटी बचाओ बेटी पढाओं समिति के जिला संयोजक व जिला महामंत्री थावरसिंह भूरिया, समिति के सदस्य अर्चना राठौर, सुनिता भूरिया, मांगीलाल भूरिया, कृश्णपालसिंह गंगाखेडी, संजय भंडारी ने भी अपने सुझाव एवं मार्गदर्षन दिया। उक्त जिला स्तरीय बैठक में मंडल अध्यक्ष बबलू सकलेचा, षंकरसिंह राठौर, अजमेरसिंह भूरिया, बंटी डामोर, सुरसिंह हटीला, मुकेष मेहता, बापूसिंह भूरिया, ओंकार डामोर, सुरेष चैहान, रमेष बारिया, जिला मंत्री सावित्री मेडा, योगेन्द्र नाहर आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में आभार जिला महामंत्री दिलीप कुषवाह ने माना। उक्त जानकारी भाजपा जिला कार्यालय मंत्री महेन्द्र तिवारी ने दी।


स्वर्णआभूषणांे के विक्रय के लिये प्रथम हाल मार्किंग लायसेंस हुआ जारी

झाबुआ । सम्पूर्ण झाबुआ जिले में  केन्द्र सरकार के भारतीय मानक ब्यूरों भोपाल द्वारा  प्रथम बार हाल मार्किंग ज्वैलरी के लिये पुष्पक ज्वैलर्स, मेन राड झाबुआ को अधीकृत किया गया है । सर्राफाएसोसिएशन के सरंक्षक पुष्पकरण सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वर्ण आभूषणों में हाॅल मार्किंग की अनिवार्यता के चलते भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा स्वर्ण ज्वैलरी की शुद्धता के लिये हाल मर्किंग की अनिवार्यता के चलते  झाबुआ के पुष्पक ज्वैलर्स को आभूषणों पर हाॅल मार्किग लगाने के लिये अधीकृत किया जाचुका है । जिले में यह प्रथम स्वर्णाभूषणों का प्रतिष्ठान है जहां हालमार्क नम्बर पीजे 916 आबंटित किया गया है तथा विक्रय होने वाले सभी सोने के आभूषणों की शुद्धता एवं विश्वास की गारंटी दी गई है । सर्राफा एसोसिएशन द्वारा भारतीय मानक ब्यूरों को  जिलें प्रथम बार हाल मार्क के लिये लायसेंस जारी किये जाने पर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया है ।

लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न

झाबुआ । कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता की अध्यक्षता में आज 30 जुलाई को लोक निर्माण विभाग के कार्यो की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में ई.ई. पीडब्ल्यू डी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में ई.ई. पीडब्ल्यूडी ने बताया कि इन्दौर अहमदाबाद मार्ग एन.एच 59 फोरलेन निर्माण के दौरान छूटा भाग 9.62 कि.मी. का निर्माण कार्य पीडब्ल्यू डी विभाग द्वारा एनएचएआई से राज्य शासन को रख-रखाव की राशि प्राप्त होते ही कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। बैठक में कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने ई.ई. पी डब्ल्यू डी को निर्देशित किया कि ऐसे कार्य जिसमें ठेकेदारो ने अनुबंध अवधि में कार्य पूर्ण नहीं किया है ऐसे ठेकेदारो से अनुबंध अनुसार पेनाल्टी वसूल करे।


मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम का शुभारंभ 31 जुलाई से

झाबुआ । रविवार 31 जुलाई को प्रातः 11.00 बजे से विकास खण्डस्तरीय उत्कृष्ट विद्यालयों में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत द्वितीय वर्ष की कक्षाओं का शुभारंभ किया जाएगा। जिसमें सभी विभागो के खंण्डस्तर स्तर पर खण्डस्तरीय अधिकारी एवं जिला स्तर पर जिला अधिकारी उत्कृष्ट विद्यालय में उपस्थित होकर उक्त पाठ्यक्रम में अध्ययनरत छात्रों को अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी देगे।

विधायक श्री बिलवाल ने किसानो के खेत पर किया पौधा रोपण

झाबुआ । राणापुर के किसान हरिओम दवे के खेत पर विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल, उप संचालक कृषि श्री त्रिवेदी सहित कृषि विभाग के अधिकारियों ने नीम, सागौन, महुआ इत्यादि के पौधे लगाये और किसान को पौधो का संरक्षण करने का दायित्व सौपा।

सी.एम. हेल्पलाइन की शिकायत को कार्यक्षेत्र के बाहर किया, तो होगी अनुशासनात्मक कार्यवाही

झाबुआ । सी.एम. हेल्पलाइन 181 पर प्राप्त हो रही ऐसी शिकायते जो विभाग के संचालनालय,प्रदेश मुख्यालय,वरिष्ठ कार्यालय के अधिकारियों से संबंधित हो। ऐसी शिकायतो को कार्यक्षेत्र के बाहर ना किया जाए और आंशिक रूप से बंद भी ना किया जाये। शिकायत जो शासन स्तर या वरिष्ठ कार्यालयों से संबंधित है, विभाग के उच्चस्तर पर प्रेषित कर कार्य प्रगति पर (ूपच ) की जाए। अनावश्यक रूप से शिकायत को कार्यक्षैत्र से बाहर किया जाएगा तो संबंधित अधिकारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। शासन के निर्देशों का पालन करने के लिए कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है।

सूखा राहत की राशि 48 घण्टे के अंदर खातो में जमा करे, कलेक्टर ने तहसीलदारो को दिये निर्देश

झाबुआ । मानसून वर्ष 2015 के दौरान सूखा प्रभावित किसानो को राहत राशि भुगतान करने हेतु तहसीलदार झाबुआ,मेघनगर एवं पेटलावद की सूखा प्रभावित किसानो की सूची अनुसार राशि बैंक खातों में अतरिंत की गई थी इस संबंध में कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने तहसीलदार झाबुआ, मेघनगर एवं पेटलावद को निर्देशित किया है कि जिन प्रभावित किसानो के खातों में राशि हस्तातंरित नहीं हुई है। उन्हें 48 घण्टे के अंदर राशि का भुगतान कर पालन प्रतिवेदन कलेक्टर कार्यालय की भू-अभिलेख शाखा को उपलब्ध करवाये।

ग्राम पंचायत गुणावद के तत्कालीन सरपंच सचिव पर होगी एफआई आर

झाबुआ । वित्तीय वर्ष 2006-07 से 2012-13 तक के अपूर्ण कपिलधारा कूपो के संबंध में कलेक्टर डाॅ अरूणा गुप्ता ने ग्राम पंचायत गुणावद जनपद पेटलावद के सचिव/रोजगार सहायक को समक्ष में बुलाकर कूप निर्माण की प्रगति की जानकारी मांगी। कुल 19 हितग्राहियो के कपिल धारा कूप का कार्य समय सीमा में पूर्ण नहीं करने, कार्य के प्रति लापरवाही बरतने, शासकीय की राशि का दुरूपयोग करने के कारण कलेक्टर डाॅ अरूणा गुप्ता ने परियोजना अधिकारी मनरेगा जिला पंचायत झाबुआ को संबंधित सरपंच सचिव एवं रोजगार सहायक के विरूद्ध दो दिवस में एफआई आर करवाने के निर्देश दिये।

हथियार बंद बदमाशो ने बोला धावा

झाबुआ । फरियादी जितेद्र कुमार पिता रंजित सिंह बाफना, निवासी मेघनगर ने बताया कि अज्ञात 15-20 बदमाश फरि. जितेन्द्र कुमार के घर में दरवाजा तोडकर अन्दर घुसे फरि. के चिल्लाने पर 15-20 बदमाश धारदार हथियार लिये थे भाग गये आरक्षक देवीसिंह द्वारा पीछा करने पर पथराव किया जिसमें आरक्षक देवीसिंह को चोंट आयी। प्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्र. 202/16 धारा 457,511 भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना के लिया गया।

बलवा का अपराध पंजीबद्ध

झाबुआ। फरियादी रमेश पिता पारसिंग डामोर, निवासी कचलदरा ने बताया कि आरोपी मांगलिया पिता सदिया भूरिया एवं अन्य 12 निवासीगण कालाखेत ने फरि. रमेश को लडकी की बात को लेकर एकमत एकराय होकर आये पत्थर व लटठ से मारपीट किया तथा मकान के कवेलु फोड दिया व जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में  थाना मेघनगर में  अपराध क्र. 200/16 धारा 147,148,149,427,506 भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया  गया।

ट्रक की टक्कर से मेजिक पलटी, मेजिक मे बेठी सवारीया घायल

झाबुआ ।  आरोपी ट्रक क्र. एमपी-09 केडी-0880 के चालक तेज गति व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर लाया व फरि. मुकेश की टाटा मैजिक वाहन को पीछे से टक्कर मार दी जिससे टाटा मैजिक पल्टी खा गया व उसमें बैठी सवारी ललीता पति देवचंद ज्योति पिता अनिल नि. उदयगढ व अन्य को चोंट आयी। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्र. 328/16 धारा 279,337 भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

डम्पर से टराने पर हुई मोत
    
झाबुआ । आरोपी डम्पर क्र. एमपी-11 एच-0417 का चालक तेज गति व लापरवाही पूर्वक डम्पर को चलाकर लाया व एकदम तेजी से ब्रेक लगाकर रोक दिया जिससे डम्पर से पीछे चल रहा परमसिंह पिता हरसिंह डामोर 30 साल नि. पिलिया खदान पीछे से मो. सा. सहीत टकरा गया गंभीर चोंट आने से मृत्यु हो गयी। प्रकरण को थाना कालीदेवी में अपराध क्र. 163/16 धारा 304-ए भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

डाकन कहकर की मारपीट 

झाबुआ । आरोपी कापु व अन्य 01 ने पारती को डाकन मेरे लडके  को खा गई तुझे गांव में नही रहने देगें कहकर अष्लील गालिया देकर जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना रायपुरिया मेें अपराध क्र. 263/16 धारा 294,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 30 जुलाई)

$
0
0
श्री हरि वृद्धाश्रम में किचन निर्माण का भूमि-पूजन आज
  • श्री दिगम्बर जैन समाज द्वारा कराया जा रहा है इस सर्वसुविधा सम्पन्न आधुनिक रसोईघर (किचन) का निर्माण 

vidisha map
विदिषा 30 जुलाई 2016/स्थानीय श्री हरि वृद्धाश्रम में आज 31 जुलाई रविवार को प्रातः 9 बजे सर्वसुविधा सम्पन्न रसोईघर (किचन) निर्माण का विधिवत शुभारंभ भूमि-पूजन के साथ होगा। यह निर्माण सकल दिगम्बर जैन समाज द्वारा समाज के दानवीरों द्वारा मुक्तहस्त दान की राषि से किया जा रहा है। इस अवसर पर जैन समाज के अग्रणी समाजसेवियों सहित दानदाता भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे। एसडीएम आरपी अहिरवार भी विषेष रूप से उपस्थित रहेंगे। इस वृद्धाश्रम हेतु आबंटित शासकीय भवन में अब तक एक छोटे से तथा सुविधाविहीन रसोईघर से किसी तरह कार्य चलाया जा रहा है। दिगम्बर जैन समाज के अग्रणी समाजसेवियों ने जब इस असुविधा को देखा तो उन्होंने अपने समाज के दानवीरों से सम्पर्क कर पर्याप्त राषि की व्यवस्था की। इसी राषि से इस सर्वसुविधा सम्पन्न किचन का निर्माण आज रविवार से प्रारंभ होगा। 


फोटो मेचिंग मंे 1002 डुप्लीकेट पाए गए

निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में जिले की पांचो विधानसभाओं के मतदाताओं के फोटो परिचय पत्र की जांच एवं मिलान का कार्य किया गया है। उक्त कार्य सम्पन्न होने के उपरांत जिले में 1002 मतदाताओं के फोटो समान पाए गए है। विधानसभावार फोटो मेचिंग के उपरांत समान पाए गए ईपिक कार्ड अनुसार विदिशा में 305, बासौदा में 207, कुरवाई में 127, सिरोंज में 199 और शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र में 164 मतदाता फोटो मेचिंग में डुप्लीकेट पाए गए है।

स्कूलों का औचक निरीक्षण

कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा स्कूलों के औचक निरीक्षण हेतु दल गठित किए गए है। जिला शिक्षा केन्द्र की खण्ड समन्वयक डाॅ विनिता शर्मा ने गुरूवार को विदिशा एवं नटेरन की शालाओं का औचक निरीक्षण किया जिसमें प्राथमिक शाला करई की सहायक अध्यापक श्रीमती रूकमणी शर्मा, माध्यमिक शाला धोबीखेड़ा में अध्यापक श्रीमती शीला चैधरी, प्राथमिक शाला लाड़पुर में सहायक अध्यापक श्री तोरन सिंह अहिरवार और श्री दयाराम कुम्हार, अनुपस्थित पाए गए थे। इसी प्रकार वर्धा की कन्या प्राथमिक शाला में सहायक शिक्षक श्रीमती उषा चैबे, माध्यमिक शाला में श्री उदयभानु शर्मा और बालक प्राथमिक शाला वर्धा सहायक अध्यापक श्रीमती अनीता पंथी अनुपस्थित दिवस का वेतन काटने की कार्यवाही की गई है। 

लोक अदालत में 555 मामलों में 45 लाख से अधिक के अवार्ड पारित

आज सम्पन्न हुई मासिक नेशनल लोक अदालत मेें 555 मामलों में आपसी सुलह हुई है और इन प्रकरणों मेें 45 लाख 47 हजार 519 रूपए अवार्ड राशि पारित हुई है। जिला न्यायाधीश श्रीमती विभावरी जोशी के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई लोक अदालत में विद्युत, जल, दूरसंचार एवं लोकोपयोगी सेवाओं के मामलों के विषयों को शामिल किया गया था। जिला रजिस्ट्रार एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री आलोक मिश्रा ने बताया कि विद्युत के 426 प्रीलिटिगेशन प्रकरणों में 38 लाख 89 हजार रूपए के अवार्ड पारित किए गए है वही न्यायालय में लंबित 410 प्रकरणों में से 43 प्रकरणों का भी निराकरण किया गया है। इन प्रकरणों में 437250 रूपए अवार्ड पारित हुए है। इसी प्रकार जल के 81 प्रकरण निराकृत किए है इनमें 196640 रूपए की अवार्ड राशि पारित हुई है जबकि दूरसंचार के पांच प्रकरण निराकृत हुए है जिसमें 20701 रूपए की अवार्ड पारित हुआ है।

Viewing all 74203 articles
Browse latest View live


Latest Images