Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73692 articles
Browse latest View live

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 30 जुलाई)

0
0
सरकारी स्कूलों के विकास के लिए उपहार योजना

प्रदेश में सरकारी स्कूलों के अधोसंरचनात्मक और अकादमिक विकास के लिए उपहार योजना लागू की गई है। सरकारी स्कूल पोर्टल पर अपने स्कूल की प्रमुख आवश्यकताओं को चिन्हित कर, प्राथमिकता के क्रम में सूचीबद्ध करेंगे। सूची के अनुसार उपहार देने वाले व्यक्ति, समूह, कम्पनी, ट्रस्ट अपनी इच्छानुसार विद्यालयों को शुद्ध पेयजल व्यवस्था, पंखें, सौर ऊर्जा उपकरण, शिक्षण सहायक सामग्री, कम्प्यूटर, प्रयोगशालाओं के उपकरण, फर्नीचर, खेल सामग्री आदि वस्तु उपहार के रूप में दे सकेंगे। प्रदेश में अब तक लगभग 500 से अधिक सरकारी स्कूलों को इस योजना में उपहार प्राप्त हो चुके हैं।  


फीडर सेपरेशन के कार्यो की करे जांच,  खराब कार्य होने पर ठेकेदार के विरूद्व करे कार्यवाही - अध्यक्ष 
  • जीर्णशीर्ण शालाओं की सूची तैयार कर करावे मरम्मत 

sehore news
जिला पंचायत समान्य सभा की बैठक अध्यक्ष श्रीमति उर्मिला मरेठा की अध्यक्षता मे जिला पंचायत सभाकक्ष मे संपन्न हुई। बैठक में उपाध्यक्ष श्री मोहन चेयरमेन के साथ समस्त जिला पंचायत सदस्य एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी डा. आर.आर. भोसले के साथ समस्त संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक मे फीडर विभक्तिकरण कार्य मे हो रही लापरवाही तथा खराब गुणवत्ता कार्य के कारण हो रही दुर्घटनाओ की बात रखी गई जिस पर सदस्यों ने लापरवाह ठेकेदारों के विरूद्व वसूली एवं अन्य अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की मांग की। अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमति उर्मिला मरेठा ने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया गया कि किये गये कार्यो की जांच का प्रतिवेदन प्रस्तुत करे खराव कार्य पाये जाने पर ठेकेदार की जमानत राशि राजसात करते हुये ब्लैक लिस्ट करने की कार्यवाही की जावे। शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान सदस्यों ने जीर्णशीर्ण शाला भवनो मे विद्यार्थियों को पढाये जाने की जानकारी दी तथा किसी भी दुर्घटना से पहले शालाआंे का मरम्मत कराने का प्रस्ताव रखा जिस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. आर.आर. भोंसले ने बताया की 245 क्षतिग्रस्त शाला भवनो का प्रतिवेदन ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान प्राप्त हुआ है। जिस पर ग्रामीण यांत्रिकीसेवा एवं लोक निर्माण विभाग से समन्वय कर जीर्णोद्वार एवं मरम्मत का कार्य शिक्षा विभाग द्वारा शीघ्र ही कराया जावेगा। छात्र-छात्राआंे को निशुल्क पुस्तक वितरण, गणवेश एवं साइकल का वितरण शतप्रतिशत कराते हुये प्रतिवेदन आगामी बैठक मे रखे जाने के निर्देश डा. भोसले ने दिये। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुये अध्यक्ष श्रीमति मरेठा ने निर्देशित किया की जननी एक्सप्रेस तथा 108 एम्वुलेंस के सेवाओं की निगरानी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी साप्ताहिक बैठक आयोजित करे। जिले मे कई स्थानो से उक्त सेवाऐं समय पर न मिलने की बात जिला पंचायत सदस्यो ने बैठक मे कही। मत्स्य विभाग की समीक्षा करते हुए उपसंचालक मत्स्य विभाग को निर्देशित किया गया की मस्त्याखेट रोकने के लिए सूचना तंत्र विकसित कर पुलिस प्रशासन की सहायता से जिले भर मे चल रहे अवेैध मस्त्याखेट पर कार्यवाही की जावे। अवैध मस्त्याखेट की जानकारी जिला पंचायत सदस्यो। ने बैठक मे रखी जिस पर उक्त निर्देश दिये गये।

दुधारू पशु क्रय पर 33 प्रतिशत का अनुदान

दुग्ध उत्पादन में वृद्धि और हितग्राहियों की आर्थिक स्थिति में सुधार तथा प्रतिव्यक्ति दुग्ध उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सभी वर्ग के हितग्राहियों के लिये दुधारू पशु खरीदने के लिये बैंक से ऋण राज्य शासन द्वारा उपलब्ध करवाया जाकर अनुदान दिया जाता है। अनुदान अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के हितग्राही द्वारा दुधारू पशु क्रय करने पर लागत का 33 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध राज्य शासन द्वारा कराया जाता है। दुधारू पशु प्रथम ब्यात तथा दुधारू पशु के वत्स की आयु एक माह से अधिक नहीं होना चाहिये। सामान्य वर्ग हेतु लागत का 25 प्रतिशत और 10 प्रतिशत हितग्राही अंशदान और शेष बैंक से ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। योजना सभी वर्ग के हितग्राहियों के लिये है, परन्तु हितग्राही को पशु पालन का पूर्ण रूप से अनुभव हो। योजना क्लस्टर आधारित होगी और मिल्क रूट के क्रियान्वयन की प्राथमिकता रहेगी। इसके लिये हितग्राहियों का चयन ग्राम सभा में अनुमोदन द्वारा होगा। ग्राम सभा से अनुमोदित हितग्राहियों का जनपद पंचायत की सभा से अनुमोदन उपरान्त पशु चिकित्सा विभाग के द्वारा अनुमोदित प्रकरण को स्वीकृति हेतु बैंकों को प्रेषित कर स्वीकृति प्राप्त होगी। इच्छुक हितग्राही दुधारू पशु पालने के लिये अपने सम्बन्धित जिले के निकटतम पशु चिकित्सा अधिकारी या पशु औषधालय प्रभारी या          उप संचालक पशु चिकित्सा विभाग से सम्पर्क कर प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


1 अगस्त को विष्व स्तनपान दिवस पर निकलेगी जनजागरूकता रैली

1 अगस्त 2016 को विष्व स्तनपान दिवस पर ए.एन.एम.प्रषिक्षण केन्द्र सीहोर से स्तनपान जनजागरूकता रैली निकाली जाएगी। यह रैली शहर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए जिला चिकित्सालय पहंुचेंगी जहां प्रसूताओं को स्तनपान को महत्व के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर जागरूकता किया जाएगा। जिले सहित समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा ग्राम आरोग्य केन्द्रों पर भी जनजागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जरूरी दिषा निर्देष समस्त बीएमओ को जारी किए गए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता ने बताया कि 1 अगस्त से 7 अगस्त तक संचालित स्तनपान सप्ताह के दौरान समुदाय में गठित मातृ समूहों तथा स्वस्थ ग्राम तदर्थ समिति के महिला प्रतिनिधियों एंव महिला स्व सहायता समूहों के सदस्यों को स्तनपान के संबंध में जागरूक किया जाएगा। स्वास्थ्य जागरूकता के संबंध में पूरे सप्ताह भर हाथ धुलाई, व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक स्वच्छता, षिषु स्वास्थ्य एवं मानक वृद्धि, बीमार बच्चों की देखभाल सहित विभिन्न गतिविधियां संचालित की जाएगी। डाॅ.गुप्ता ने बताया कि नवजात षिषु को जन्म से एक घंटे के भीतर ही स्तनपान कराया जाना चाहिए। दिन में 24 घंटे के दौरान कम से कम 10 बार स्तनपान कराया जाना चाहिए। मां के पहले दूध का कोलोस्ट्रम ही षिषु का पहला टीका है। बच्चे का पहला एवं संपूर्ण आहार मां का पहला दूध ही है।

श्रावणी मेला में तीर्थयात्रि‍यों के लि‍ए बैद्यनाथधाम में पूर्व रेलवे की वि‍स्‍तृत व्‍यवस्‍थाएं

0
0
spaicial-arrengement-in-baidynath-dham-train
बैद्यनाथधाम में श्रावणी मेला में आनेवाले तीर्थयात्रि‍यों की सुवि‍धा के लि‍ए पूर्व रेलवे ने जसीडीह, बैद्यनाथधाम, बासुकीनाथ और देवघर स्‍टेशनों पर वि‍स्‍तृत व्‍यवस्‍थाएं की है। वि‍भि‍न्‍न गंतव्‍यों यथा आसनसोल, पटना, सुलतान, गया, भागलपुर, सहरसा, जयनगर, रक्‍सौल, गोरखपुर और टाटानगर से स्‍पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। जसीडीह स्‍टेशन पर 12305/12306 राजधानी एक्‍सप्रेस, 12023/ 12024 जन शताब्‍दी एक्‍सप्रेस और 12303/12304 पूर्वा एक्‍सप्रेस को छोड़कर सभी मेल एक्‍सप्रेस ट्रेनों का ठहराव उपलब्‍ध कराया गया है। सुलतानगंज से ‘जल’ लाने के लि‍ए श्रद्धालुओं के हि‍त को ध्‍यान में रखते हुए देवघर और सुलतानगंज के बीच एक डीएमयू सेवा उपलब्‍ध कराई गई है। तीर्थयात्रीगण इस सुवि‍धा का लाभ उठा सकते हैं। अब उन्‍हें लंबी दूरी के रास्‍ते नहीं चलना पड़ेगा। जसीडीह और बैद्यनाथधाम स्‍टेशनों पर क्रमशः 12 व 2 अति‍रि‍क्‍त टि‍कट (बुकिंग) काउंटर उपलब्‍ध कराए गए हैं। जसीडीह स्‍टेशन पर ‘क्‍या मैं आपकी सेवा कर सकता हूँ’ केन्‍द्र की स्‍थापना की गई है और दो अति‍रि‍क्‍त ‘पूछताछ काउंटर’ भी खोले गए हैं। 


जसीडीह और बैद्यनाथधाम दोनों स्‍टेशनों पर पूछताछ काउंटर की सुवि‍धा सहि‍त जसीडीह स्‍टेशन के वि‍भि‍न्‍न महत्‍त्‍वपूर्ण स्‍थानों पर चार (4) बीएसएनएल फोन की सुवि‍धा उपलब्‍ध कराई गई है। ट्रेनों की समयनि‍ष्‍ठता (पंक्‍चुअलि‍‍टि‍) और अन्‍य यात्री संबंधी सूचना के लि‍ए बारंबार उद्घोषणा की व्‍यवस्‍था की गई है। जसीडीह स्‍टेशन पर चैबीसों घंटे खान-पान सुवि‍धा उपलब्‍ध कराई गई है। जसीडीह और बैद्यनाथधाम स्‍टेशनों पर अति‍रि‍क्‍त पेयजल नल की व्‍यवस्‍था की गई है। ट्रेनों की समयनि‍ष्‍ठता पर कड़ी नि‍गरानी सुनि‍श्‍िच‍त करने हेतु कई आवश्‍यक उपाय कि‍ए गए हैं। चैबीसों घंटे सुरक्षा चैकसी के लि‍ए 12 सीसीटीवी कैमरों सहि‍त ट्रेन आवागमन की सूचना के लि‍ए जसीडीह स्‍टेशन पर दो (02) प्‍लाज्‍मा टीवी लगाए गए हैं। यात्रि‍यों के मार्गदर्शन, भीड़ का संभालने, संरक्षा और सुरक्षा के लि‍ए अति‍रि‍क्‍त रेलवे सुरक्षा बल कर्मी तैनात कि‍ए गए हैं। राज्‍य सरकार और सेंट जॉन एम्‍बूलेन्‍स के साथ समन्‍वय बनाए रखते हुए एम्‍बूलेन्‍स सेवाओं के साथ-साथ जसीडीह और बैद्यनाथधाम दोनों स्‍टेशनों पर चि‍कि‍त्‍सा सहायता बूथ खोले गए हैं। मेला के नौवें दि‍न (गुरुवार) तक जसीडीह, बैद्यनाथधाम, बासुकीनाथ और देवघर स्‍टेशनों से 2,92,511  यात्रि‍यों के एवज में कुल यात्री अर्जन की राशि‍ रुपये .2,38,80,609 है।




--अमरेन्द्र सुमन--

बेगूसराय (बिहार) की खबर (30 जुलाई)

0
0
मासूम बच्चों को माँ के प्यार से महरूम किया 

begusarai news
संतोष कुमार,बलिया,बेगूसराय।आज तकरीबन 11:30 बजे बलिया के वार्ड नं 9,पुरानी दुर्गा स्थान के पास उस वक्त अफरातफरी मच गई जब मुन्ना पौद्दार के घर से उसकी पत्नी नूतन देवी की आग से जली हुई लाश निकली।मुन्ना पौद्दार ने अपनी पत्नी को आग लगा कर ज़िन्दा जला दिया कारण कि आपसी मतभेद,रोज़ का झगड़ा लेकिन स्थल पर पड़ोसियों से पता चला कि आग से जलाने का मुख्य कारण भूख और गरीबी है।रोज़ भूख के कारण ज़िल्लत की ज़िन्दगी से तंग आ कर मृतिका नूतन देवी ने अपने पति मुन्ना पौद्दार को काम करने के लिए कहती थी ताकि बच्चों को दूध और दो वक्त की रोटी मिल सके,लेकिन मज़दूरी भी मज़बूरी में कहां मिलती है,बस गरीबी के आक्रोश ने विवेकहीन बनाकर चार मासूम बच्चों को अपनी माँ से जुदा कर दिया।आदर्श-5 1/2 वर्ष,विष्णु-4 वर्ष,छोटू 3 वर्ष और लक्ष्मी(बेटी) 2 वर्ष।इन चार मासूम बच्चों की ज़िन्दगी का क्या होगा कहना मुश्किल है क्योंकि मुन्ना पौद्दार की भी गिरफ्तारी पत्नी नूतन देवी की हत्या करने के कारण हो चुका है।मृतिका का भाई रामानंद पौद्दार ने बलिया थाना में प्राथमिकी दर्ज किया है जिसका काण्ड संख्या 152/16 है।माँ की मौत और माँ को मारने की सजा में पिता को जेल फिर क्या होगा उन चार मासूम बच्चों की ज़िन्दगी का ये एक बड़ा ही हृदयस्पर्शी सवाल छोड़ जाता है ये घटना।


मुख्य न्यायाधीश का बेगूसराय में भव्य स्वागत

begusarai-news
अरुण कुमार,मटिहानी,बेगुसराय। ,आज बिहार युवा अधिवक्ता कल्याण समिति का राज्यस्तरीय अधिवेशन में आए पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश मो• इकबाल अहमद अंसारी का भव्य स्वागत बी•एम्•पी• सभागार बेगुसराय में किया गया।सभागार में उपस्थित बेगुसराय अधिवक्ताओं के साथ जिलाधिकारी मो• नौशाद यूसुफ,पुलिस कप्तान- रंजीत मिश्र के साथ नगर थाना अध्यक्ष,मुफसिल थानाध्यक्ष,सिंहौल थानाध्यक्ष आदि मौजूद थे। बी यु अ क स पटना ,प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार चौधरी द्वारा वितरित प्रगति प्रतिवेदन विभिन्न जगहों के बैठकों का जिक्र निम्नांकित था।राष्ट्र कवि रामधारी सिंह "दिनकर की इस ऐतिहासिक,धार्मिक व प्राकृतिक सौंदर्य सुषमा एवं सम्पदा से परिपूर्ण इस ईंधन,उर्वरा एवं शक्ति से भरपूर बिहार के इस पावन धारा को नमन।इसी तरह अभिवादनों के साथ न्यायपालिका कल आज और कल के मुख्य वक्ताओं में पटना उच्च न्यायालय से आए मुख्य अतिथि मो• इकबाल अहमद अंसारी ने प्रकाश डालते हुए कहा की कल के बारे में पढ़ने और सुनने से जानकारी मेरे साथ साथ और भी बहुतों को है,आज को हम देख ही रहे हैं और कल के बारे में भी इतना ही कह सकते हैं कि बदला हुआ कल आज की अपेक्षा में होगा।अंसारी ने कल पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कल हम लगान दिया करते थे और आज हम टैक्स देते हैं,लगान राजाओं के समय में था और राजा लगान का जो फरमान जारी करते थे वो आम लोगों के हित के लिए नहीं बल्कि स्वयं के सुख सुबिधाओं के लिए।आज जो टैक्स लिया जाता है वो जनता के हित के लिए,टैक्स का पैसा जनता से लेकर जनता के ही हक़ में इस्तेमाल किया जाता है।न्यायपालिका की बात करें तो न्यायपालिका आम लोगों के हित के लिए काम करती है,न्यायपालिका हो रहे अन्याय से न्याय दिलाने के लिए ही है।सभी को अपना हक चाहिए और वो हक न्यायपालिका दिलाती है।पहले कुछ ऐसा था की एकबार किसी की शादी किसी के साथ हो जाती थी तो बस हो गई उसी के साथ जीवन बिताना एक दूसरे की मज़बूरी हो जाती है।अब अगर कोई लड़का बदचलन,आवारा,चोर,बदमाश गुंडा हो जाए और अपने पत्नी की देखभाल नहीं करे तो उस लड़की का क्या होगा?इन्हीं सब बातों को या और भी जीवन के कई ऐसे उलझे गुत्थियों को सुलझाने के लिए ही तो न्यायपालिका होती हैं जिसके जरिए पीड़ितों को न्याय मिल पाता है। इस अधिवेशन का मुख्य उद्देश्य था की न्यायपालिका के बेहतरी के लिए बिभिन्न बिन्दुओं को सरकार के समक्ष रखना।उन बिभिन्न बिन्दुओं में मुख्य बिन्दु कुछ इस प्रकार है।

1.बिहार अधिवक्ता कल्याण निधि अधिनियम 1983 एवं नियमावली 1984 में संशोधन किया जाय-
(क)व्यवसाय निवृति राशि को व्यवसाय प्रतिफल राशि माना जाय।
(ख)प्रत्येक अधिवक्ता हेतु 10 लाख रूपये का सामूहिक जीवन विमा सुनिश्चित किया जाय।
(ग)सदस्यों को दी जाने वाली चिकित्सा सुविधा का प्रावधान उनके आश्रितों पर भी समान रुप से लागू की जाए।
(घ)अधिवक्ता कल्याण मुद्रांक का वर्तमान मूल्य रु• 15=00/-को बढ़ाकर रु• 25=00/-किया जाय तथा जहाँ जहाँ न्याय शुल्क मुद्रांक लगता है वहाँ वहाँ अधिवक्ता कल्याण मुद्रांक लगाने की व्यवस्था की जाय।
2. ऐसे मांगों की सुची जो सरकार के द्वारा 1985 में जेल भरो आन्दोलन के दरम्यान सैद्धान्तिक रुप से मान ली गई थी और जिसका कार्यान्वयन अभी तक नहीं किया गया है उसे अविलम्ब लागू किया जाय।
(क)विधि स्नातकों को तकनीकि स्नातकों के समकक्ष करना।
(ख)अधिवक्ताओं के गृह निर्माण हेतु भू-खण्डों की व्यवस्था करना।
3. बिहार सरकार अपने वार्षिक बजट में प्रावधानित कर कल्याणकारी योजनाओं के संचालन हेतु बिहार राज्य विधिक परिषद् अधिवक्ता कल्याण निधि में तथा पेंसन योजना एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं के संचालन हेतु बिहार राज्य विधिक परिषद अधोवक्ता कल्याण कोष के कोष में प्रतिवर्ष पच्चास पच्चास करोड़ रूपये का अनुदान दे साथ ही न्याय शुल्क से प्राप्त आय का भी 20% हिस्सा दे आदि कई ऐसे मांगे हैं जो न्यायपालिका को व्यवस्थित करने में सहायक होंगे।अब देखना है की सन 1985 से लम्बित मांगो को कब स्वीकृति मिलती है।

नशीले पदार्थ तस्करी मामले में ममता का बैंक खाता सील

0
0
mamta-bank-account-sealed-in-drug-trafficking-case
ठाणे, 30 जुलाई, बॉलीवुड की पूर्व अभिनेत्री ममता कुलकर्णी के आठ बैंक खातों को करोडों रूपये के नशीले पदार्थ तस्करी मामले में सील कर दिया गया है। पुलिस ने नशीले पदार्थ तस्करी मामले में अप्रैल 2016 में इस गिरोह का पर्दाफाश किया था और ममता कुलकर्णी को मुख्य आरोपी बताया था। मामले में विवेक गोस्वामी समेत 17 लोगों को आरोपी बनाया गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अधिकारियों को आदेश दिया है कि मुख्य आरोपी की संपत्ति का पता लगाया जाये जो अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। संपत्ति की पुलिस नीलामी भी कर सकती है। ठाणे पुलिस भारत के बाहर रह रहे वांछित आरोपियों के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी का प्रयास कर रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार ममता के एक बैंक खाते में विदेशी मुद्रा में 67 लाख रूपये हैं और 26 लाख रूपये अन्य बैंक खातों मे है। जांच कर रही टीम ममता की बहन और नशीले पदार्थ के बिक्री में नकद रूपये की व्यवस्था करने वाले समेत अन्य लोगों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस ने पहले बताया था कि ममता कुलकर्णी की ही इस मामले में मुख्य भूमिका थी और केन्या और दुबई में हुयी बैठक में वह मौजूद थी। पुलिस ने ठाणे जिला अदालत में इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है और कुछ लागों की जमानत याचिका खारिज कर दी गयी।

वकीलों की हड़ताल के चलते दयाशंकर सिंह के मामले में नही हो सकी सुनवाई

0
0
due-to-lawyers-strike-not-hearing-in-dhayashankar-case
मऊ 30 जुलाई, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में कल जेल गये दयाशंकर सिंह की जमानत अर्जी आज वकीलों की हडताल केे कारण अदालत में दाखिल नही की जा सकी। अदालतों में रिक्त पड़ी न्यायिक अधिकारियों की तैनाती के लिए आज यहां अधिवक्ताओं ने सांकेतिक हड़ताल कर कार्य का बहिष्कार किया। दयाशंकर को कल देर रात पुलिस लाइन से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया जहां मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रमोद कुमार ने उनकी अंतरिम जमानत खारिज करते हुए 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आज दयाशंकर सिंह के जमानत की अर्जी न्यायालय में पेश की जानी थी, लेकिन अधिवक्ताओं के कार्य बहिष्कार के चलते उनकी जमानत अर्जी नही पेश की जा सकी। अंतरिम जमानत खारिज होने के बाद दयाशंकर सिंह ने कहा “ मैं तो जेल जा रहा हूं लेकिन मेरी बूढ़ी मां, मेरी पत्नी और मेरी बच्ची का सरेआम अपमान हुआ है। यदि अखिलेश सरकार में दम है तो दोषी बसपा के नेताओं के ऊपर पास्को के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज कर कार्रवाई करें। ”

कश्मीर में सेना ने घुसपैठ का प्रयास किया विफल,दो सैनिक शहीद

0
0
army-fails-infiltration-bid-in-kashmir-two-soldiers-martyred
श्रीनगर, 30 जुलाई, जम्मू-कश्मीर में सीमावर्ती कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में सेना ने पाकिस्तान के कब्जेवाले कश्मीर (पीओके) से घुसपैठ के एक और प्रयास को आज विफल कर दिया और इस दौरान हुयी गोलीबारी में दो आतंकवादी मारे गये और दो सैनिक शहीद हो गये। रक्षा मंत्रालय ने प्रवक्ता कर्नल एन.एन.जोशी ने यहां बताया कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तैनात सतर्क सैनिकों ने नौगाम सेक्टर में सीमा के उस पार से आतंकवादियों के एक समूह को भारत की ओर आते हुए देखा । जवानों ने आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा लेकिन घुसपैठियों ने स्वचालित हथियारों से सैनिकों पर गोलीबारी शुरू कर दी। कर्नल जोशी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये और दो सैनिक शहीद हो गये। मारे गये आतंकवादियों के पास से दो ए के 47 राइफल और अन्य हथियार बरामद किये हैं। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ अभी चल रही है और मौके पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेजा गया है। सेना के सतर्क जवानों ने एक सप्ताह के अन्दर आतंकवादियों की घुसपैठ की दूसरी कोशिश को विफल किया है। गत 23 जुलाई को पीओके से कुपवाड़ा में आतंकवादियों की घुसपैठ के एक प्रयास को विफल किया था, उस दौरान हुई मुठभेड़ में एक सैनिक शहीद हो गया था। हालांकि आतंकवादी क्षेत्र से भागने में सफल हो गये थे।

नरसिंह पर फैसला सोमवार को

0
0
narsingh-nada-will-announce-final-decision-on-monday
नयी दिल्ली, 30 जुलाई, डोपिंग मामले में फंसे पहलवान नरसिंह यादव पर फैसला सोमवार को आएगा। इस मामले में राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) में शनिवार को देर रात तक सुनवाई चलती रही, जिसमें कोई फैसला निकलकर सामने नहीं आया। नाडा के महानिदेशक नवीन अग्रवाल ने घंटों से प्रतीक्षारत संवाददाताओं को बताया कि आज कोई फैसला नहीं लिया जा सका। उन्होंने बताया कि सभी दस्तावेजों और रिकॉर्डों का इंतजार किया जा रहा है और इस बहुप्रतीक्षित मामले पर फैसला सोमवार को शाम चार बजे तक आ जाएगा। रियो ओलंपिक का टिकट पाने वाले पहलवान नरसिंह के दोनों ए और बी नमूने नशीले पदार्थ के सेवन के लिए पॉजिटीव पाए गए हैं और इस मामले में नाडा के समक्ष पिछले तीन दिन से सुनवाई चल रही है। उम्मीद की जा रही थी कि शनिवार को कोई फैसला आ जाएगा लेकिन कई घंटे की सुनवाई के बाद नाडा किसी नतीजें पर नहीं पहुंच सकी। नवीन अग्रवाल ने रात करीब नौ बजे के बाद संवाददाताओं को बताया कि नरसिंह मामले में कोई फैसला नहीं हो सका है। नरसिंह की रियो ओलंपिक जाने की उम्मीदें पहले ही धूमिल हो गई है और अब यह सोमवार को पता लगेगा कि नाडा का उनके खिलाफ क्या कार्रवाई होती है।

कश्मीर में केंद्र के पैसे का दरुपयोग होता है: वी के सिंह

0
0
abuse-of-in-kashmir-money-vk-singh
नयी दिल्ली 30 जुलाई, विदेश राज्य मंत्री जनरल वी के सिंह आज कहा कि जम्मू कश्मीर में केंद्र के पैसे का दरुपयोग होता है और वहां की ज्यादातर राज्य सरकारों ने इस धन का दरुपयोग किया है। जनरल सिंह ने यहां जवाहर लाल विश्वविद्यालय में दो दिवसीय ‘कश्मीर में जनता, शांति और संभावनाएं’ सम्मेलन के समापन सत्र में कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और कश्मीर के लोग भी उतने ही देशभक्त हैं जितने कि पूरे देश के लोग हैं। मुस्लिम, गुर्जर, हिंदू और गोजू समुदाय के लोग सदियों से एक दूसरे के साथ प्रेम से रहते हैं और आज भी रह रहे हैं। सम्मेलन का आयोजन विश्व ग्राम ने राष्ट्रीय मुस्लिम बुद्धिजीवी मंच के सहयोग ने किया था। राष्ट्रीय मुस्लिम बुद्धिजीवी मंच की यहां जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार केंद्रीय मंत्री ने आराेप लगाया कि केंद्र सरकार ने कश्मीर के विकास के लिए धन तो बहुत दिया है लेकिन उसका उपयोग विकास कार्यों पर नहीं हो सका। राज्य सरकारों ने ज्यादातर कश्मीरी जनता को सिर्फ गुमराह किया है। राष्ट्रीय मुस्लिम बुद्धिजीवी मंच के संयोजक शेख अकील अहमद ने बताया कि दो दिन तक चले इस सम्मेलन में कश्मीरी लोगों की समस्या और परेशानियों, उनके समाधान और क्षेत्र में बेहतर जीवन की संभावनाओं पर गहन विचार विमर्श किया गया।


राजनाथ ने बाढ़ प्रभावित असम का किया हवाई सर्वेक्षण

0
0
rajnath-to-visit-assam-as-flood-situation-stabilize
गुवाहाटी. 30 जुलाईकेन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बाढ़ प्रभावित असम की गंभीर स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए उसे सभी प्रकार की केन्द्रीय सहायता मुहैया कराने का आज आश्वासन दिया। श्री सिंह ने मोरीगांव जिले में एक राहत शिविर का जायजा लेने के बाद पत्रकारों से कहा,“असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर है। मैं यह आश्वासन देता हूं कि केन्द्र असम को सभी तरह की आवश्यक सहायता उपलब्ध करायेगा।” केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह के साथ श्री सिंह ने बाढ़ प्रभावित मोरीगांव,नागांव और काजीरंगा जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया।उन्होंने मोरीगांव जिले के एक राहत शिविर में रह रहे लोगों से भी मुलाकात की। बाढ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के दौरान श्री राजनाथ सिंह के साथ मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल,स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा और जल संसाधन मंत्री केशव महंत भी थे। राज्य के अपने दौरे के दौरान गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री और राज्य के अधिकारियों के साथ बैठकें भी की। राज्य में बाढ़ से 22 जिलों के 16 लाख से अधिक लोग प्रभावित है और इससे 20 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। 

संसद की बैठकों में कमी चिन्ता का विषय: अंसारी

0
0
lack-of-mps-in-meetings-of-parliament-is-subject-of-concern-ansari
नयी दिल्ली 30 जुलाई, राज्यसभा के सभापति मोहम्मद हामिद अंसारी ने संसद की बैठकों की संख्या घटने पर चिन्ता व्यक्त करते हुये आज कहा कि सदन में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा, विधायी तथा अन्य कामकाज निपटाने के लिये समय प्रबंधन जरूरी है। श्री अंसारी ने यहां राज्यसभा के नये सदस्यों के लिए विषय बोध कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुये कहा कि पहले एक साल में 110 दिन तक संसद की कार्यवाही चलती थी जो अब घटकर लगभग 70 दिन हो गई है । संसद की बैठकों में एक चौथाई कमी के कारण तमाम कामकाज को निपटाने के लिये समय प्रबंधन जरूरी हो गया है । उन्होंने कहा कि किसी मुद्दे पर उत्तेजना में सदस्यों का सदन के बीच में आना उचित नहीं है । सदस्य यदि किसी बात से संतुष्ट नहीं हैं तो प्रतीकात्मक रूप से वे वाकआउट कर सकते हैं । उन्होंने कहा कि शून्यकाल या प्रश्नोत्तर काल के दौरान सदस्य या सदस्यों के सदन के बीच में आने से कामकाज बाधित होता है और दूसरे सदस्य जो विषय रखना चाहते हैं वे भी इससे वंचित रह जाते हैं। सभापति ने कहा कि प्रश्न पूछने के पूर्व सदस्यों का संबंधित विषय पर भूमिका बनाने के लिये भाषण देना उचित नहीं हैं । प्रश्न को लेकर सदस्यों को पूरी तैयारी के साथ आना चाहिये और मंत्रियों को “बाध्य” करना चाहिये। पूरक प्रश्नों के लिये भी तैयारी की जरूरत है ताकि मंत्री जो उत्तर देते हैं और उनसे जो नई बात सामने आती हैं,उस पर त्वरित पूरक प्रश्न पूछे जायें । शून्य काल के दौरान ज्वलंत मुद्दों पर सदस्यों को तीन मिनट के अंदर ही अपनी बात रखनी होती है और उन्हें इस समय अपनी बात प्रभावशाली ढंग से रखने की कोशिश करनी चाहिए।

रूस के भारोत्तोलन टीम रियो से प्रतिबंधित

0
0
russian-weightlifter-ban-from-rio
मॉस्को , 30 जुलाई, अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ (आईडब्ल्यूएफ) ने डोपिंग के चलते पांच से 21 अगस्त तक होने वाले रियो ओलंपिक खेलों में रूस की भारोत्तोलन टीम के शामिल होने पर प्रतिबंध लगा दिया है। आईडब्ल्यूएफ ने एक बयान जारी कर कहा कि विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने रूस की भारोत्तोलन टीम के खिलाड़ियों को डोपिंग का दोषी पाया है, जिसके बाद पूरी टीम पर ओलंपिक में शामिल होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। आईडब्ल्यूएफ ने कहा,“ रूस ने कई बार भारोत्तोलन खेल की अखंडता को क्षतिग्रस्त किया है और खेल के स्तर काे गिराया है।” महासंघ ने कहा कि रूसी खिलाड़ियों की वजह से पहले भी इस खेल की प्रतिष्ठा धूमिल हुयी है। इसलिये इस खेल को पाक साफ रखने के लिये रूस की भारोत्तोलन टीम पर प्रतिबंध लगाया गया है। इस बीच रूस के खेल मंत्री विताली मुत्को का कहना है कि रियो के लिए चुने गए कुल 387 खिलाड़ियों में 272 को हिस्सा लेने के लिए मंजूरी दे दी गई है। रूस के ट्रैक एवं फील्ड एथलीटों को रियो खेलों से पहले ही निलंबित किया जा चुका है। 

प्रो कबड्डी : आखिरी पंगे के लिये तैयार पटना और जयपुर

0
0
patna-jaipur-ready-for-final
हैदराबाद,30 जुलाई, गत चैंपियन पटना पाइरेट्स और पहले संस्करण के विजेता जयपुर पिंक पैंथर्स स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग के रविवार को होने वाले खिताबी मुकाबले में आखिरी पंगा लेने के लिये तैयार हो गये हैं। प्रो कबड्डी की टैग लाइन है ले पंगा और खिताबी मुकाबले में पटना और जयपुर एक दूसरे से पंगा लेेने के लिये कमर कस चुके हैं। गाची बावली स्टेडियम में खिताबी मुकाबला खेला जाएगा और इसके पहले महिला चैलेंज का फाइनल फायर बर्ड्स और स्टार्म क्वींस के बीच होगा। तीसरे स्थान के लिये पुणेरी पल्टन और तेलुगु टाइटंस की टीमें भिड़ेंगी। खिताबी मुकाबले की पूर्व संध्या पर शनिवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में दोनों पुरूष टीमों और दोनों महिला टीमों के कप्तानों ने फाइनल के लिये अपने अपने दावे किये। जयपुर पिंक पैंथर्स के कप्तान जसप्रीत सिंह ने कहा“ चौथे संस्करण की ट्राफी उठाने के लिये हम पूरी तरह तैयार हैं। डिफेंस हमारा सबसे मजबूत पक्ष है और हम पटना के रेडर्स को रोकने की पूरी कोशिश करेंगे।” जयपुर ने कल सेमीफाइनल में अपने मजबूत डिफेंस की बदौलत तेलुगु टाइटंस को 34-24 से हराया था। जसवीर ने कहा“ हमारे पास अजय , राजेश नरवाल और शब्बीर बापू के रूप में अच्छे रेडर हैं और मुझे लगता है कि हम पटना को कड़ी चुनौती देने में कामयाब होंगे। पटना निश्चित रूप से एक अच्छी टीम है और उसके खिलाफ जीतने के लिये हमें अपना पूरा जोर लगाना होगा।” दूसरी ओर पटना ने अपना सेमीफाइनल मुकाबला पुणेरी पल्टन से बेहद कड़े संघर्ष में 37-33 से जीता था। पटना के कप्तान धर्मराज मानते हैं कि फाइनल काफी मुश्किल होगा। तमिलनाडु के धर्मराज ने कहा“ दोनों ही टीमें डिफेंस और अटैक में काफी अच्छी हैं। हमारा भी डिफेंस मजबूत है लेकिन हमें लीग मैचों के परिणाम को ध्यान में रखते हुये खेलना होगा। हमने जयपुर से दोनों लीग मैच नजदीकी अंतर से हारे थे। इसलिये जरूरी है कि हम लीग मैच की गलतियों से फाइनल में बचें।”


पुरूषों की प्रो लीग के साथ खेले जा रहे महिला चैलेंज टूर्नामेंट का फाइनल पुरूष फाइनल से पहले खेला जाएगा। तीन टीमों के इस टूर्नामेंट के फाइनल में फायर बर्ड्स और स्टार्म क्वींस की टीमें भिडेंगी। फायर बर्ड्स की कप्तान ममता पुजारी ने कहा“ हमारी शुरूआत अच्छी रही थी और हमने पहले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन उसके बाद अगले तीन मैचों में हमारा प्रदर्शन उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा। लेकिन अब जब फाइनल की बात है तो हम पर कोई दबाव नहीं है और हम बिना किसी दबाव के अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिये तैयार हैं।” स्टार्म क्वींस की कप्तान तेजस्विनी बाई ने कहा“ मुझे मालूम है कि ममता बहुत अच्छी रेडर हैं। हम दोनेां रेलवे में साथ साथ खेलती हैं और खिताब जीतने के लिये हमें ममता पर नजर रखने की जरूरत होगी।” पुरूष और महिला टीमों की कप्तानों ने इस मौके पर विजेता ट्राफी के साथ तस्वीरें खिंचवाई। गाची बावली स्टेडियम सेमीफाइनल में खचाखच भरा रहा था और फाइनल में रोमांच और बढ़ने तथा दर्शकों के भारी संख्या में आने की उम्मीद है। जयपुर टीम का हौंसला बढ़ाने उसके मालिका और फिल्म स्टार अभिषेक बच्चन मौजूद रहेंगे जो सेमीफाइनल में लगातार अपनी टीम का उत्साह बढ़ाते रहे थे। बाहुबली फेम और प्रो कबड्डी के ब्रांड एम्बेसेडर राणा डब्बूबाटी भी फाइनल में अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकते हैं। 

हॉकी : पुरूष आयरलैंड, महिलाएं जापान के खिलाफ करेंगी शुरूआत

0
0
hocky-shedule-in-rio
रियो डी जेनेरो, 30 जुलाई, भारतीय पुरूष हॉकी टीम रियो ओलंपिक खेलों में पी आर श्रीजेश के नेतृत्व में आयरलैंड तथा 36 वर्षों बाद इन खेलों में देश का प्रतिनिधित्व करने उतर रहीं महिला हॉकी टीम जापान के खिलाफ सुशीला चानू के नेतृत्व में अपने अभियान की शुरूआत करेंगी। ब्राजील के रियो डी जेनेरो में पांच से 21 अगस्त तक चलने वाले ओलंपिक खेलों के लिये महिला और पुरूष टीमें पूरे जोश और उत्साह के साथ शुक्रवार यहां पहुंची। पुरूष टीम छह अगस्त को अपना पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी तो महिला टीम सात अगस्त को जापान के खिलाफ अभियान की शुरूआत करेगी। पुरूष टीम मैड्रिड में अपने दो अभ्यास मैच खेलकर सीधे ब्राजील पहुंची हैं जबकि ओलंपिक के लिये अपनी अंतिम तैयारियों को पुख्ता करने के लिये अमेरिका दौरे पर गई महिला टीम फिलेडेल्फिया से ब्राजील पहुंची है। अमेरिकी दौरे में महिला टीम का प्रदर्शन काबिलेतारीफ रहा था जहां उसने कनाडा से दो मैच और अमेरिका से एक मैच जीता। हालांकि पुरूष टीम को स्पेन से अपने दोनों अभ्यास मैचों में शिकस्त झेलनी पड़ी थी। महिला टीम 36 वर्षाें के लंबे अंतराल के बाद ओलंपिक खेलों के लिये क्वालीफाई करने में कामयाब रही है और इन खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने उतरी है। युवा कप्तान सुशीला चानू के नेतृत्व में रियो पहुंची महिला टीम को पूल बी में रखा गया है जिसमें उसके साथ अर्जेंटीना, आस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, अमेरिका और जापान अन्य टीमें हैं। ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व करने को लेकर उत्साहित चानू ने आत्मविश्वास जाहिर करते हुये कहा“इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया सीरीज में लगातार हार झेलने के बाद अमेरिका दौरे पर मिली जीत से हमारा मनोबल काफी ऊंचा हुआ है और ओलंपिक खेलों से हमें इसी की जरूरत थी।”


चानू ने कहा“ यह हमारे पहले ओलंपिक खेल हैं और हम जानते हैं कि इन खेलों में हमारा प्रदर्शन आगे महिलाओं को हॉकी से जुड़ने के लिये प्रेरित करेगा। हम अपनी तरफ से बेहतर खेल दिखाने की पूरी कोशिश करेंगे और हमारा पहला लक्ष्य फिलहाल क्वार्टरफाइनल तक पहुंचने का है।” वहीं लंदन में हुये एफआईएच चैंपियंस ट्राफी में रजत पदक जीतकर इतिहास रचने वाली पुरूष टीम का नेतृत्व कर रहे श्रीजेश ने भी ओलंपिक में बेहतर खेल का भरोसा जताया। पुरूष टीम के पूल बी में जर्मनी, अर्जेटीना, हालैंड जैसी मजबूत टीमें हैं। लेकिन चुनौतीपूर्ण इस पूल में होने के बावजूद श्रीजेश ने रियो पहुंचने पर भरोसा जताया कि टीम इंडिया अपनी पूरी क्षमता के साथ बेहतरीन प्रदर्शन करेगी। भारतीय टीम के कप्तान और स्टार गोलकीपर श्रीजेश ने कहा“ हमारे पूल में कई मुश्किल टीमें हैं और हमारी पहली प्राथमिकता तो उन्हें हराने की होगी। हमने पहले भी इन टीमों को हराया हुआ है और हमें भरोसा है कि इस बार भी हम उन्हें हरा सकेंगे। हमने चैंपियंस ट्राफी में ही जर्मनी को हराया था। लेकिन आेलंपिक अलग होते हैं और हम जानते हैं कि हमें इस बार असाधारण खेल दिखाना होगा।” श्रीजेश ने कहा“ हमारे लिये हर मैच अहम होगा और हमारा पहला गोल तो क्वार्टरफाइनल तक पहुंचना ही रहेगा। हम यहां पर पदक जीतने आये हैं और हर मैच पर ध्यान केंद्रित करेंगे। हम किसी भी मैच या किसी भी टीम को कम नहीं आंक रहे हैं। हमें पहला मैच आयरलैंड से खेलना है और हमारे लिये यहां गत ओलंपिक चैंपियन जर्मनी की ही तरह बाकी टीमें भी चुनौती हैं। हम हर मैच ऐसे खेलेंगे जैसे यह हमारा आखिरी मैच होगा।” 


भारतीय पुरूष टीम पूल बी में हैं और उसके साथ हालैंड, अर्जेटीना, जर्मनी, आयरलैंड तथा कनाडा अन्य टीमें हैं। ओलंपिक खेलों के उद्घाटन के एक दिन बाद ही भारत का अभियान शुरू हो जाएगा और वह पहले मैच में आयरलैंड के खिलाफ उतरेगा। भारतीय टीम को क्वार्टरफाइनल तक पहुंचने के लिये अपने पूल बी में शीर्ष चार में पहुंचना होगा। टीम के मुख्य कोच रोलैंट ओल्टमैंस ने कहा“ हमारी टीम के कई खिलाड़ियों के लिये यह पहले ओलंपिक है और वे दुनिया के सबसे बड़े खेलों में उतरने को लेकर बहुत उत्साहित हैं और उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है। लेकिन साथ ही वे इन खेलों में दबाव को झेलना भी जानते हैं। हमने कई महीनों से इस पल के लिये इंतजार किया है और आखिरीकार हम यहां आ चुके हैं और हमारी टीम इतिहास रचने के लिये तैयार है।” 

पुरूष और महिला टीम का कार्यक्रम इस प्रकार है- 
पुरूष टीम 
भारत बनाम आयरलैंड- छह अगस्त(शनिवार) 
भारत बनाम जर्मनी-आठ अगस्त(सोमवार) 
भारत बनाम अर्जेटीना-नौ अगस्त(मंगलवार) 
भारत बनाम हालैंड-11 अगस्त(गुरूवार) 
भारत बनाम कनाडा-12 अगस्त(शुक्रवार) 
महिला टीम 
भारत बनाम जापान- सात अगस्त(रविवार) 
भारत बनाम ब्रिटेन-नौ अगस्त(मंगलवार) 
भारत बनाम आस्ट्रेलिया-दस अगस्त(बुधवार) 
भारत बनाम अमेरिका-12 अगस्त(शुक्रवार) 
भारत बनाम अर्जेंटीना-13 अगस्त(शनिवार) 

सिफारिशें लागू होने से क्रिकेट को होगा लाभ: जस्टिस लोढा

0
0
cricket-will-get-benifit-justice-lodha
नयी दिल्ली, 30 जुलाई, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) में व्यापक स्तर पर बदलावों के लिये दी गई लोढा समिति की सिफारिशें लागू करने के उच्चतम न्यायालय के निर्देश का स्वागत करते हुये पूर्व जस्टिस और समिति के अध्यक्ष जस्टिस आरएम लोढा ने कहा है कि यदि सभी सिफारिशें पूर्ण रूप से लागू हो जाती हैं तो क्रिकेट को लाभ होगा। उच्चतम न्यायालय ने 18 जुलाई को अपने फैसले में बीसीसीआई को लोढा समिति की सिफारिशों को लागू करने का निर्देश दिया था। शीर्ष अदालत ने बीसीसीआई को इसे लागू करने के लिये छह महीनों का समय दिया है। बोर्ड ने इसी के मद्देनजर पांच अगस्त को क्रिकेट सेंटर में विशेष आम बैठक बुलाई है ताकि इन सिफारिशों को लागू किये जाने पर चर्चा की जा सके। जस्टिस लोढा ने एक चैनल को दिये साक्षात्कार में कहा, “क्रिकेट हमारे देश में एक धर्म की तरह है और यह लोगों को एक साथ लाने का भी काम करता है। इसी को देखते हुये इस खेल में पारदर्शिता बेहद जरूरी है लेकिन मैच फिक्सिंग से इस खेल की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है।” उन्होंने कहा, “खेल को सही दिशा में लाने के लिये हमने उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर कुछ मुद्दे सुझाये थे। शीर्ष अदालत ने इसे लागू करने को अपनी मंजूरी दे दी। मैं उम्मीद करता हूं जब सभी सिफारिशें लागू हो जायेंगी तो इस खेल अौर खिलाड़ियों को दर्शकों से अधिक प्यार मिलेगा।” 

ताड़ी पर अभी प्रतिबंध नहीं : तेजस्वी

0
0
no-ban-over-tadi-tejaswi
पटना 30 जुलाई, बिहार में ताड़ी की बिक्री पर प्रतिबंध को लेकर लगायी जा रही अटकलों पर विराम लगाते हुए राज्य के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि जब तक बोतल बंद नीरा की बिक्री की व्यवस्था नहीं हो जाती है तब तक ताड़ी की बिक्री पर प्रतिबंध नहीं लगेगा । श्री यादव ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि ताड़ी की बिक्री और उसके सेवन पर प्रतिबंध लगाने का कोई सवाल ही नहीं उठता है । इसकी बिक्री पूर्व के कानून के तहत ही जारी रहेगी । उन्होंने कहा कि राज्य में शराब की बिक्री और उसके सेवन पर प्रतिबंध लगाये जाते समय सरकार का ताड़ी को लेकर जो रूख था उसमें अभी तक कोई बदलाव नहीं हुआ है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें यह समझ में नहीं आ रहा है कि कौन और किस उद्देश्य से ताड़ी पर प्रतिबंध के संबंध में अफवाह फैला रहा है । 


इस बीच उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री अब्दुल जलील मस्तान ने भी कहा कि बिहार विधान मंडल के मॉनसून सत्र में पेश बिहार मद्य निषेध और उत्पाद विधेयक 2016 में कहीं भी ताड़ी को देशी शराब नहीं बताया गया है । उन्होंने कहा कि ताड़ी के व्यवसाय से जुड़े लोग पूर्व की तरह ही इसकी बिक्री कर सकते है । पूर्व के कानून के अनुसार इसकी बिक्री सार्वजनिक और प्रतिबंधित स्थानों पर करने की अनुमति नहीं है । श्री मस्तान ने कहा कि ताड़ी पर प्रतिबंध लगाने का सरकार का एजेंडा कभी था ही नहीं। उन्होंने कहा कि ताड़ी बेचकर जीवन यापन करने वाले लोग पूर्व की तरह ही अपना व्यवसाय जारी रखेंगे और जब सरकार नीरा की बिक्री के लिए व्यवस्था कर देगी तब ही इस पर रोक के बारे में फैसला लिया जायेगा । उधर मीडिया में यह खबर आ रही है कि ताड़ी पर प्रतिबंध के संबंध में राष्ट्रीय जनता दल :राजद: अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के दबाव में सरकार ने ..यू टर्न.. लिया है । बताया जा रहा है कि शराबबंदी के नये प्रस्तावित कानून में ताड़ी पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की बात कही गयी थी। इसमें ताड़ी पीना ही नहीं बल्कि पेड़ से ताड़ी निकालना और पेड़ में छेद करना तक अपराध हो गया था और इसके लिए 10 साल से लेकर आजीवन कारावास तक की सजा तय की गयी थी। 


बिहार : रालोसपा में बढ़ा तकरार ,राष्ट्रीय अध्यक्ष के समानांतर विक्षुब्धों की बैठक

0
0
fight-in-rlsp-bihar
पटना 30 जुलाई, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) की बिहार ईकाई का विवाद अब थमता दिखाई नहीं पड़ रहा है । रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाये गये जहानाबाद के सांसद अरूण कुमार के समर्थन में विधायक ललन पासवान ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा की ओर से बुलाई गयी बैठक के समानांतर आज यहां बैठक की । बैठक में बड़ी संख्या में श्री कुमार के समर्थकों ने बढ़-चढ कर भाग लिया जो लगभग चार घंटे तक चली। बैठक के बाद श्री पासवान ने दावा किया कि सांसद श्री कुमार के नेतृत्व में ही असली रालोसपा है । पार्टी का अधिवेशन 17 अगस्त को होगा जिसमें आगे की रणनीति का खुलासा किया जायेगा । श्री कुमार के प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाये जाने के बाद पिछले एक माह से पार्टी में गतिरोध बना हुआ है । 


वहीं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने यहां बैठक कर संगठनात्मक चुनाव की घोषणा की । बैठक में 18 सितम्बर को प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव कराये जाने का निर्णय लिया गया । इसी दिन पार्टी की 40 सदस्यीय राष्ट्रीय परिषद का भी चुनाव होगा । राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव 25 सितम्बर को दिल्ली में कराये जाने का निर्णय लिया गया । उल्लेखनीय है कि दिल्ली में पिछले माह 30 जून को हुई बैठक में श्री कुशवाहा ने सांसद श्री कुमार को बिहार के अध्यक्ष पद से हटा दिया था । श्री कुशवाहा और श्री कुमार के बीच बिहार विधानसभा चुनाव के समय टिकट बंटवारे को लेकर दोनों नेताओं के बीच अनबन हुई थी और इसके बाद से ही उनके समर्थक आमने-सामने आ गये थे । श्री कुमार के अध्यक्ष पद से हटाये जाने के बाद श्री कुशवाहा ने बिहार में संगठन को मजबूत करने के लिए तत्काल चुनाव कराने की घोषणा की थी । पार्टी के सांसद रामकुमार शर्मा को बिहार में संगठन का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया था । विक्षुब्ध सांसद श्री कुमार के साथ जहां विधायक श्री पासवान हैं तो वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कुशवाहा के साथ सांसद श्री कुमार के साथ ही विधायक सुधांशु शेखर भी मजबूती के साथ खड़े है । 

भाजपा ने नये शराबबंदी विधेयक पर विचार के लिए सर्वदलीय बैठक की मांग की

0
0
bihar-bjp-demand-all-party-meet-on-liquor-ban
पटना 30 जुलाई, बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नये शराबबंदी विधेयक के विभिन्न प्रावधानों पर गहन विचार-विमर्श के लिए आज सरकार से सर्वदलीय बैठक बुलाये जाने की मांग की है । भाजपा विधान मंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखे पत्र में कहा है कि नये शराबबंदी विधेयक में यह प्रावधान किया गया है कि किसी भी घर से शराब की बरामदगी होने पर उस परिवार के 18 वर्ष से उपर सभी सदस्यों को गिरफ्तार किया जायेगा । उन्होंने कहा कि यही नहीं ,घर के परिसर से भी शराब बरामद होने पर भी इसी तरह की कार्रवाई की जायेगी और मकान का अधिग्रहण भी किया जायेगा ।श्री मोदी ने कहा कि यह ..ड्रैकोनियन ..प्रावधान है और इससे संबंधित विधेयक सदन में लाये जाने के पूर्व सर्वदलीय बैठक में विचार किया जाना आवश्यक है । उन्होंने कहा कि इस तरह का कठोर प्रावधान नहीं किया जाना चाहिए और सभी दलों के विचार विमर्श से इसमें संशोधन किया जाना चाहिए । 


पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार से तीन दिन पूर्व उनकी अनऔपचारिक मुलाकात हुई थी और उन्होंने आश्वासन दिया था कि शराब की बरामदगी की स्थिति में 18वर्ष से उपर के उम्र वाले परिवार के सभी सदस्यों को गिरफ्तार किये जाने का प्रावधान नये विधेयक में नहीं किया जायेगा । उन्होंने कहा कि आश्वासन के विपरीत इस तरह का प्रावधान विधेयक में किया गया है । श्री मोदी ने कहा कि हत्या और बलात्कार की घटनाऐं होने पर भी उस मकान का सरकार अधिग्रहण नहीं करती है जहां यह घटनाऐं हुई हैं । उन्होंने कहा कि शराब की बरामदगी की घटना को विधेयक में हत्या और बलात्कार की घटनाओं से भी ज्यादा संगीन माना गया है । पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी प्रकार मुख्यमंत्री ने नये विधेयक में ताड़ी पर प्रतिबंध लगाये जाने के प्रावधान नहीं किये जाने का भी आश्वासन दिया था लेकिन इस विधेयक में इस तरह का प्रावधान किया गया है । उन्होंने कहा कि भाजपा ताड़ी पर प्रतिबंध का तब तक समर्थन नहीं करेगी जब तक इस व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए वैकल्पिक रोजगार की व्यवस्था न किया जाये । 

देश में जनसंख्या नियंत्रण जरूरी : गिरिराज

0
0
pollution-control-required-giriraj-singh
नवादा 30 जुलाई, केन्द्रीय सूक्ष्म ,लघु एवं मध्यम उपक्रम राज्य मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने देश में जनसंख्या नियंत्रण पर बल देते हुए आज कहा कि ऐसा नहीं हुआ तो आने वाले समय में पीने का पानी मिलना भी कठिन हो जायेगा । श्री सिंह ने आज यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए राज्य सरकार को साकारात्मक सोच अपनाने की जरूरत है । यदि इसी तेजी के साथ जनसंख्या में वृद्धि होती रही तो 2050 में लोगों को सही ढंग से पीने का पानी भी नसीब नहीं होगा । उन्होंने कहा कि विकास की उंचाईयों को छूने के लिए जनसंख्या पर नियंत्रण होना हर हाल में जरूरी है । केन्द्रीय मंत्री ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाया और कहा कि उन्हें तनीक भी राज्य के विकास की चिंता नहीं है । बिहार सरकार ने सांसद कोष से खर्च होने वाले राशि पर हाथ बांध दिया है । उन्होंने कहा कि यदि राज्य सरकार इसमें छूट दे तो वह सांसद कोष से अपने संसदीय क्षेत्र के प्रत्येक गांव में शौर्य टूयूबवेल लगा देंगे जिससे कृषि के क्षेत्र में काफी फायदा होगा । इससे कम से कम 100 एकड़ में पटवन की गांरटी हो जायेगी । 

बिहार : बाढ़ से 12 जिले के 26 लाख लोग प्रभावित. अब तक 28 की मौत

0
0
bihar-flood-toll-reches-26-in-12-district
पटना 30 जुलाई, नेपाल एवं बिहार के जलग्रहण क्षेत्रों में हो रही तेज बारिश से उत्तर बिहार की पांच प्रमुख नदियों के लाल निशान से उपर रहने के कारण 12 जिलों के 26 लाख 19 हजार लोग जहां बाढ़ की चपेट में आ गये हैं वहीं अब तक बाढ़ के पानी में डूबने से 28 लोगों की मौत हुई है । आपदा प्रबंधन विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि जलग्रहण क्षेत्रों में हो रही बारिश से उत्तर बिहार के 12 जिलों में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गयी है । उत्तर बिहार के पूर्णियां ,किशनगंज, अररिया, दरभंगा, मधेपुरा, भागलपुर ,कटिहार , सहरसा, सुपौल ,गोपालगंज ,पूर्वी चंपारण और मुजफ्फरपुर जिले के 60 प्रखंड के 2034 गांव बाढ़ की चपेट में आ गये हैं। सूत्रों ने बताया कि किशनगंज जिले के कुर्लीकोट थाना क्षेत्र में आज बूढ़ी डांगी नदी की तेज धार में दो सगी बहनों की बाढ़ के पानी में डूबकर मौत हो जाने से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 28 हो गयी है । बाढ़ प्रभावित किशनगंज एवं पूर्णियां में सात-सात , सुपौल में आठ , कटिहार एवं मधेपुरा में दो-दो और अररिया एवं सहरसा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है । प्रभावित 12 जिलों के 2034 गांव के 26 लाख 19 हजार लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं । बाढ़ के कारण इन जिलों में 3.39 हेक्टेयर में लगा फसल नष्ट हुआ है । आपदा प्रबंधन विभाग के सूत्रों ने बताया कि प्रभावित जिलों में उंचे एवं सुरक्षित स्थानों पर 412 राहत कैंप बनाये गये है । राहत कैंपों में 247188 लोग शरण लिये हुए है । प्रभावित लोगों की सुविधा के लिए 112 चिकित्सकों की तैनाती की गयी है । इसी तरह 39 पशु शिविर भी बनाये गये है । सूत्रों ने बताया कि बाढ़ प्रभावित 12 जिलों में राहत वितरण का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है ।पीड़ित लोगों के बीच चूड़ा ,गुड़ ,दीया सलाई ,मोमवत्ती ,किरासत तेल समेत अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है । पीड़ित लोगों को किसी तरह की कठिनाई न हो इसके लिए संबंधित क्षेत्रों में अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है । विभाग के सूत्रों ने बताया कि बाढ़ को देखते हुए सुपौल,गोपालगंज, मुजफ्फरपुर और दरभंगा में राष्ट्रीय आपदा त्वरित बल (एनडीआरएफ) की टीम को भेजा गया है । इसी तरह खगड़िया,सीतामढ़ी ,पूर्णियां ,भागलपुर, मधुबनी, मघेपुरा में राज्य आपदा त्वरित बल (एसडीआरएफ) की तैनाती की गयी है । एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की दो-दो टीम को फिलहाल सुरक्षित रखा गया है । 


आपदा प्रबंधन विभाग के सूत्रों ने बताया कि बाढ़ प्रभावित अररिया एवं मधेपुरा जिले में जहां त्वरित कार्यबल को राहत एवं बचाव कार्य में लगाया गया है वहीं भोजपुर एवं बक्सर जिले से 25-25 सरकारी नौका अररिया भेजा गया है । इसी तरह खगड़िया एवं मुजफ्फरपुर जिले से 25-25 सरकारी नौका पूर्णियां जिले में राहत कार्य के लिए भेजा गया है । साथ ही दरभंगा जिले से एनडीआरएफ के 20 जवानों को किशनगंज के प्रभावित इलाकों में तैनात किया गया है । सुपौल से यहां प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार एनडीआरएफ के उप महानिरीक्षक एस.एस.गुलेरिया ने कोसी तटबंध का निरीक्षण किया ।इसके बाद प्रभावित इलाकों में चलाये जा रहे राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया । उन्होंने कहा कि आपदा को देखते हुए एनडीआरएफ पूरी तरह से सतर्क है । मधुबनी से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार तेज बारिश के बाद नदियों के जलस्तर में वृद्धि को देखते हुए झंझारपुर में कमला बलान नदी पुल पर रेल पटरी पर पानी के दवाब को देखते हुए एहतियात के तौर रेल प्रशासन ने सकरी-झंझारपुर के बीच रेल यातायात को कल देर शाम से बंद कर दिया है । झंझारपुर में कमला बलान नदी का जलस्तर लाल निशान से उपर है। केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार गंगा ,बागमती, कमला बलान, कोसी और महानंदा नदी लाल निशान से कई स्थानों पर उपर है । गंगा नदी साहेबगंज एवं फरक्का में लाल निशान से क्रमश: 10 एवं 65 सेंटीमीटर उपर है । इसी तरह बागमती नदी बेनिबाद में लाल निशान से 53 सेंटीमीटर उपर है । आयोग के अनुसार कमला बलान झंझारपुर में 38, कोसी बालतारा में 140 तथा महानंदा नदी ढेंगराघाट एवं झाबा में लाल निशान से क्रमश: 88 तथा 96 सेंटीमीटर उपर है । इन नदियों के जलस्तर में कल तक कुछ और स्थानों पर वृद्धि होने की संभावना है । इसी तरह गंडक नदी के मोतिहारी , मुजफ्फरपुर एवं वैशाली, घाघरा नदी के सीवान ,बूढ़ी गंडक नदी के समस्तीपुर और बागमती नदी के दरभंगा में वृद्धि होने की संभावना है । इसबीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के पूर्वानुमान में कहा है कि बिहार की सभी नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में हल्की से साधारण वर्षा होने की संभावना है । 

भारत एक-दो साल में स्वदेशी मिसाइल विकसित कर लेगा: पर्रिकर

0
0
within-two-year-india-will-develop-self-made-missile-parrikar
पणजी, 30 जुलाई, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज कहा कि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के वैज्ञानिक स्वदेशी मिसाइल तकनीक विकसित करने के काफी करीब पहुंच गए हैं और भारत एक-दो साल में स्वदेशी तकनीक से मिसाइल बनाना शुरू कर देगा। भारतीय प्राेद्याेगिकी संस्थान (आइआइटी) गोवा के नए खंड का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि डीआरडीओ के वैज्ञानिक इस तकनीक के काफी निकट पहुंच गये हैं और यह मिसाइल तकनीक देश के लिये काफी अहम होने वाला है। श्री पर्रिकर ने कहा,“हम तकनीक की खोज करने के बेहद नजदीक है और यह खोज मिसाइल प्रणाली के लिये महत्वपूर्ण प्रोद्योगिकियों में से एक है। भारत अब तक इसी प्रणाली में ही सक्षम नहीं हो पाया है।” रक्षा मंत्री ने कहा,“ स्वदेशी तकनीक से मिसाइल बनाने की दिशा में हम लगभग 95 प्रतिशत सफल हो चुके हैं और मुझे विश्वास है कि अगले एक या दो साल में हम इसमें पूरे 100 प्रतिशत कामयाबी हासिल कर लेंगे।” 

Viewing all 73692 articles
Browse latest View live




Latest Images