Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live

शिवहर से लोकसभा प्रत्याशी साबिर को नीतीश ने निष्कासित किया

0
0
जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के शिवहर से लोकसभा प्रत्याशी व राज्यसभा सांसद साबिर अली को पार्टी ने निष्कासित कर दिया है। जदयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी के मुताबिक, पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण साबिर अली को निष्कासित कर दिया गया है।

साबिर अली पर यह कार्रवाई नरेन्द्र मोदी की तारीफ करने के चलते की गई है। सोमवार को साबिर अली ने कहा था, 'जिसकी नीति अच्छी होगी, केंद्र में उसी की सरकार बनेगी। मैंने नरेंद्र मोदी को करीब से देखा नहीं है लेकिन दूर से उनकी नीतियां अच्छी लगती है।'

जदयू का मजबूत अल्पसंख्यक चेहरा माने जाने वाले साबिर के इस बयान के बाद उनकी पार्टी आलाकमान से नाराजगी साफ जाहिर हो गई थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फोन पर बात कर उन्हें मनाने की कोशिश भी की थी। सूूत्रों के मुताबिक, साबिर जदयू के राष्ट्रीय महासचिव रामचंद्र प्रसाद सिंह के कामकाज के तरीके से खासे नाराज थे। बहरहाल उन्होंने किसी नेता का नाम तो नहीं लिया लेकिन इशारे ही इशारों में नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा।

जदयू ने दिल्ली विधानसभा का पूरा चुनाव साबिर के बलबूते लड़ा था। राज्यसभा के दोबारा टिकट से वंचित किए जाने का भी उन्हें काफी मलाल हैं। चर्चा यह हैं कि साबिर भी भाजपा का दामन थाम सकते हैं। साबिर ने अपनी ही पार्टी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा था कि थर्ड फ्रंट में जितनी पार्टियां नहीं हैं उससे अधिक वहां पीएम के उम्मीदवार हो गए हैं। तथाकथित धर्मनिरपेक्ष नेताओं के कारण मुसलमानों का शोषण होता है। थर्ड फ्रंट-फोर्थ फ्रंट के चक्कर में सबसे अधिक मुसलमान ही पीसा, दबाया और कुचला जाता है। इस बार मुसलमान सचेत है। ऐसे तथाकथित धर्मनिरपेक्ष नेताओं का मुसलमान दौड़ा-दौड़ा कर मारेगा।

साबिर ने कहा था कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह फटा ढोल हैं। इनके सियासत की बुनियाद देश को बांटने वाली है। दिज्विजय देश को बांटने वाली राजनीति के जनमदाथा और कर्मदाता हैं। सुर्खियों में बने रहने के लिए अनाप-शनाप बयान देते रहते हैं। 

झारखंड के 5 पूर्व पुलिस अधिकारी चुनाव मैदान में

0
0
झारंखड में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पांच पूर्व अधिकारी चुनावी मैदान में उतरे हैं। ये पांच पूर्व आईपीएस अधिकारी जमशेदपुर के मौजूदा सांसद अजय कुमार, अमिताभ चौधरी, बी. डी. राम, सुबोध प्रसाद और रामेश्वर ओरांव हैं। अजय कुमार 2011 के चुनाव में निर्वाचित हुए थे। आईपीएस की नौकरी छोड़कर वह झारखंड विकास मोर्चा - प्रजातांत्रिक (जेवीएम-पी) में शामिल हुए थे।

रामेश्वर ओरांव भी 2004 में आईपीएस की नौकरी से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हो गए थे। वह लोहरदगा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े और उन्होंने जीत भी हासिल की। वह केंद्र सरकार में भी मंत्री रहे हैं। 2009 के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा और इस बार के लोकसभा चुनाव में वह लोहरदगा से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं। पूर्व पुलिस महानिदेशक बी.डी. राम ने सेवानिवृत्ति के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थामा और वह पलामू लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी हैं।

पिछले साल आईपीएस सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाले अमिताभ चौधरी झारखंड राज्य क्रिकेट ऐसोसिएशन (जेएससीए) के अध्यक्ष हैं। वह जेवीएम-पी के टिकट पर रांची से चुनाव लड़ रहे हैं। सेवानिवृत्त पुलिस उपमहानिरीक्षक सुबोध प्रसाद ने गोड्डा सीट से आल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (एजेएसयू) की ओर से पर्चा भरा है। इन सभी पूर्व पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे लोगों की सेवा और अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए राजनीति में आए हैं।

साहित्यकार गोविन्द मिश्र को 'धूल पौधों पर'के लिए सरस्वती सम्मान

0
0
हिंदी के मशहूर साहित्यकार गोविन्द मिश्र को उनके उपन्यास 'धूल पौधों पर'के लिए साल 2013 का 'सरस्वती सम्मान'दिया जाएगा. हरिवंश राय बच्चन के बाद यह सम्मान पाने वाले वह हिंदी के दूसरे रचनाकार हैं. अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन को 1991 में यह सम्मान मिला था. गोविंद मिश्र के उपन्यास ‘धूल पौधों पर’ को साल 2013 के 23वें सरस्वती सम्मान के लिए चुना गया है. यह किताब 2008 में प्रकाशित हुई थी. केके बिरला फाउंडेशन ने साल 1991 में सरस्वती सम्मान की स्थापना की थी और पहला सम्मान हरिवंश राय बच्चन को उनकी आत्मकथात्मक कृति ‘दशद्वार से सोपान तक’ के लिए दिया गया था.

दस साल की अवधि में 22 भारतीय भाषाओं में प्रकाशित किताबों में से, इस पुरस्कार के लिए किताब का चयन किया जाता है. इस सम्मान में दस लाख रुपये की राशि, प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिह्न प्रदान किया जायेगा. गोविंद मिश्र का पहला उपन्यास ‘वह अपना चेहरा’ 1969 में प्रकाशित हुआ था. 1976 में प्रकाशित उनका प्रसिद्ध उपन्यास ‘लाल पीली जमीन’ काफी चर्चित रहा. उनके 11 उपन्यास और 14 कहानी संग्रहों में 100 से ज्यादा कहानियां प्रकाशित हुई है.

‘निर्झरिणी’ शीर्षक से दो खंडो में उनकी संपूर्ण कहानियां प्रकाशित हुई है. उनके पांच यात्रा वृत्तांत और दो कविता संग्रह भी प्रकाशित हुए हैं. मिश्र का जन्म 1 अगस्त 1939 को उत्तर प्रदेश के बांदा में हुआ था. इलाहाबाद विश्वविद्यालय से अंग्रेजी में एमए की उपाधि हासिल करने के बाद दो सालों तक वह अंग्रेजी के प्राध्यापक भी रहे. 1961 में वह भारतीय राजस्व सेवा के लिए चुने गए थे. वह केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष और प्रतिनियुक्ति पर केंद्रीय हिन्दी अनुवाद ब्यूरो के निदेशक भी रहे हैं.

प्राकृतिक गैस के दाम बढ़ाने से चुनाव आयोग ने रोका

0
0
निर्वाचन आयोग ने केंद्र सरकार से कहा कि वह रिलायंस इंडस्ट्रीज आदि कंपनियों के लिए प्राकृतिक गैस की कीमत अगले महीने से दोगुना करने के अपने फैसले को चुनाव प्रक्रिया या पूरी होने तक टाल दे। इस कदम से प्राकृतिक गैस की कीमतों से जुड़ा सारा फैसला कम से कम कुछ महीनों के लिए टल जाएगा।

आयोग ने इस संबंध में आज शाम पेट्रोलियम सचिव सौरभ चंद्रा को पत्र लिखा है। इसमें लिखा गया है कि़ मामले के माननीय उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन होने सहित सभी प्रासंगिक तथ्यों को ध्यान में रखते हुए आयोग ने फैसला किया है कि इस प्रस्ताव को टाला जा सकता है।

आयोग के इस फैसले के बाद केंद्र में सत्तारूढ़ संप्रग सरकार के पास रंगराजन समिति के फार्मूले के आधार पर गैस के दाम बढ़ाने के अपने फैसले का कार्यान्वयन नयी सरकार पर छोड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। सार्वजनिक तथा निजी क्षेत्र की सभी प्राकृतिक गैस उत्पादक कंपनियों के लिए नयी कीमत प्रणाली अगले महीने से लागू होनी है। इसके तहत एक अप्रैल से प्राकृतिक गैस के दाम 8.3 डालर प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट :एमबीटीयू: होने प्रस्तावित हैं जो इस समय 4.2 डाल प्रति एमबीटीयू है।

मैं राजनीति से संन्यास नहीं ले रहा: चिदम्बरम

0
0
केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदम्बरम ने सोमवार को इस खबर का खंडन किया कि वह राजनीति से संन्यास लेने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रेस के एक हिस्से में खबर आयी है कि मैं राजनीति से संन्यास लेने जा रहा हूं। मैं संन्यास नहीं लेने जा रहा़ कि मैं केवल युवाओं के लिए रास्ता प्रशस्त कर रहा हूं। पार्टी में जान फूंकने के लिए युवाओं को उतारना चाहिए।

दो दिन पहले पुदुकोट्टई में उन्होंने कहा था कि वह चुनावी राजनीति से हट जायेंगे और महात्मा गांधी के रास्ते पर चलकर लोगों की सेवा करेंगे। अपने निर्वाचन क्षेत्र में उन्होंने कई चुनावी सभाओं को संबोधित किया और दावा किया कि लोकसभा चुनाव में मुख्य प्रतिस्पर्धी कांग्रेस और भाजपा हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी अच्छे और मर्यादित व्यक्ति थे, लेकिन उनकी सरकार निष्पक्ष और मर्यादित नहीं थी।

वित्त मंत्री ने कहा कि भाजपा सांप्रदायिक कल्पनाशीलता से निकली है और वह आरएसएस के कई चेहरों में एक है, आरएसएस में कोई महिला नेता, मुसलमान, ईसाई या दलित नहीं है।

मलेशियाई विमान हिंद महासागर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ : नजीब रजाक

0
0
मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक ने सोमवार को कहा कि पिछले 17 दिनों से रहस्यमयी तरीके से लापता विमान ‘मलेशिया एयरलाइंस जेट’ सुदूरवर्ती दक्षिणी हिंद महासागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इसमें कोई जिंदा नहीं बचा। इस विमान में हादसे के वक्त पांच भारतीयों सहित 239 लोग सवार थे। इस बारे में यात्रियों के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।

रजाक ने विशेष रूप से बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘काफी दुख के साथ आपको सूचित करना चाहता हूं कि नए डेटा के अनुसार, उड़ान एमएच 370 का दक्षिणी हिंद महासागर में अंत हो गया।’ मलेशियाई एयरलाइंस ने एक अलग से जारी बयान में हादसे के शिकार लोगों को श्रद्धांजलि दी।

आठ मार्च को लापता हुए बोइंग 777.200 के मलबे के बारे में अभी आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है। यह घोषणा दक्षिण हिंद महासागर में अंतरराष्ट्रीय खोज प्रयासों के पांचवें दिन की गई। आस्ट्रेलिया और चीन के विमानों ने पर्थ के पश्चिम में 2500 किलोमीटर की दूरी पर कई तैरती हुई वस्तुएं देखी थीं।

नजीब ने कहा कि वह मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन बुलाएंगे। इस दौरान विमान के बारे में ज्यादा जानकारियां दिये जाने की संभावना है। नजीब ने कहा कि ब्रिटिश उपग्रह कंपनी की ओर से मुहैया कराई गई सूचना के आधार पर हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि विमान दक्षिणी कोरिडोर की ओर उड़ा था और उसका आखिरी स्थान दक्षिणी हिंद महासागर के मध्य में था। उन्होंने कहा कि यह सुदूरवर्ती स्थान है और जमीन पर विमान के उतरने के संभावित स्थल से दूर है।

उन्होंने कहा कि मलेशिया एयरलाइंस के अधिकारियों ने यात्रियों के परिजनों से बात की है और उन्हें नई बातों से अवगत कराया है। मलेशियाई प्रधानमंत्री द्वारा बयान जारी करने से पहले कई परिजनों को लिखित संदेश से इस बारे मे जानकारी दी गई।

मलेशिया एयरलाइंस के विमान बोइंग 777-200 ने बीते आठ मार्च को उड़ान भरी थी और इसके कुछ देर बाद यह लापता हो गया था। इसमें पांच भारतीय नागरिकों सहित 239 लोग सवार थे। इस बीच, आस्ट्रेलियाई पोत ने दक्षिण हिंद महासागर में मौजूद वस्तुओं को एकत्रित करने का प्रयास किया।

आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टोनी एबोट ने कहा कि दो वस्तुओं में पहली हरी या भूरे रंग की वृत्तीय आकार की जबकि दूसरी नारंगी और चौकोर है जिसका पता इस क्षेत्र में एक आस्ट्रेलियाई पी3 ओरियन विमान ने लगाया। चीन के एक इल्युशिन 76 विमान ने इसी क्षेत्र में ‘‘सफेद और वर्गाकार’’ वस्तुएं देखने की बात कही थी। (एजेंसी)

भारतीय महिला बैंक की शाखा अगरतला में भी खुली

0
0
देश के पहले पूर्ण महिला बैंक भारतीय महिला बैंक की आज यहां एक शाखा खोली गई। इसके साथ ही देश में यह बैंक की 20वीं शाखा हो गई है। शाखा का उद्घाटन करते हुए बैंक की चेयरपर्सन उषा अनंतसुब्रमण्यन ने कहा कि यह बैंक महिलाओं की जरूरतों को पूरा करेगा और साथ ही सभी तरह की बैंकिंग व वित्तीय सेवाएं उपलब्ध कराएगा।

उन्होंने कहा, 'वित्त व बैंकिंग तक पहुंच के जरिये न केवल महिलाओं के सशक्तीकरण में मदद मिलेगी, बल्कि इससे विकास का सामाजिक आधार और मजबूत हो सकेगा। इससे समान वृद्धि को प्रोत्साहन मिलेगा।'बैंक की चेयरपर्सन ने कहा कि यह बैंक सभी वर्ग की महिलाओं स्वयं सहायता समूहों से लेकर निम्न मध्यम वर्ग की जरूरतों को पूरा करेगा। बैंक ऐसे उत्पाद पेश करेगा जिससे समावेशी व समानता वाले विकास को प्रोत्साहित किया जा सके।

श्रीनिवासन इस्तीफा दें तभी निष्पक्ष जांच हो सकती है : सुप्रीम कोर्ट

0
0
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष एन श्रीनिवासन से पद से इस्तीफा देने के लिए कहा, ताकि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान हुई स्पॉट फिक्सिंग की निष्पक्ष जांच हो सके। अगली सुनवाई 27 मार्च को होगी। दरअसल, आज जस्टिस एके पटनायक तथा जस्टिस फक्कीर मोहम्मद इब्राहीम कालीफुला की दो-सदस्यीय पीठ ने आईपीएल फिक्सिंग मामले की जांच करने वाले जस्टिस मुकुल मुद्गल की रिपोर्ट पर सुनवाई की, जिसमें श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन को दोषी बताया गया है।

पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के पूर्व जज जस्टिस मुकुल मुद्गल ने सुप्रीम कोर्ट को आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग से जुड़ी अपनी रिपोर्ट 10 फरवरी को सौंपी थी। इस मामले पर सुनवाई तो कोर्ट में हुई है, लेकिन अभी तक कोई आखिरी फैसला नहीं आया है, क्योंकि बीसीसीआई ने अभी तक इस जांच रिपोर्ट पर अपना पक्ष सुप्रीम कोर्ट के सामने नहीं रखा था। बोर्ड आज अपना जवाब सुप्रीम कोर्ट में सौंप रहा है। हाल ही में एक चैनल ने विंदु दारा सिंह का स्टिंग ऑपरेशन किया था, जिसे चैनल सुप्रीम कोर्ट में सबूत के तौर पर पेश करना चाहते हैं, लेकिन उसकी इजाजत कोर्ट ने नहीं दी।

कोर्ट विंदु और मयप्पन के आवाज की जांच करने वाली उस फोरेंसिक रिपोर्ट में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहा है, जो क्राइम ब्रांच ने इन दोनों के खिलाफ पेश की है, हालांकि बीसीसीआई की सबसे बड़ी चिंता विंदु और मयप्पन नहीं बल्कि चेन्नई सुपरकिंग्स की फ्रेंचाइजी है, क्योंकि नियमों के मुताबिक, मयप्पन अगर दोषी है तो टीम को रद्द करना चाहिए और कोर्ट इसके आदेश दे सकता है।

आईएम का आतंकी बरकत गिरफ्तार

0
0
इंडियन मुजाहिदीन के संदिग्ध आतंकवादी मोहम्मद साकिब अंसारी के कथित साथी बरकत अली को आज जोधपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस जोधपुर में 10 जगह छापेमारी कर रही है। छापेमारी करने पहुंची पुलिस पर लोगों के हमले की भी खबर है। अली रविवार को पुलिस को चकमा देने में सफल रहा था और पुलिस के कई दल उसे पकड़ने के लिए हरकत में आ गए थे।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, हमें उसके आज सुबह अपने घर पहुंचने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने उसके घर को चारों ओर से घेर लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया। अली ने कथित रूप से साकिब को विस्फोटक और इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटिंग उपकरण मुहैया कराए थे। साकिब को इंडियन मुजाहिदीन के शीर्ष आतंकवादी जिया उर रहमान उर्फ वकास ने बम बनाने और विस्फोट करने का प्रशिक्षण दिया था। पाकिस्तानी नागरिक वकास विस्फोट के कई मामलों में वांछित है। पुलिस ने बताया कि उनके पास से सर्किट चित्रों के हाथ से बने नक्शे और बम बनाने का तरीका बताने वाली डायरी बरामद की गई है, जो उनकी मंशाओं का सबूत है।

जोधपुर पुलिस की अब तक की जांच में खुलासा हुआ है कि वे जोधपुर में सिलसिलेवार विस्फोट करने वाले थे और उनकी योजना को अंतिम रूप देने के लिए वकास को जोधपुर पहुंचना था। बरकत भागने में सफल रहा था, क्योंकि पुलिस उसके घर छापा मार पाती, इससे पहले ही उसके सहयोगी आदिल ने उसे साकिब अंसारी की गिरफ्तारी के बारे में सूचित कर दिया था। आदिल को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया और उसके घर से संदिग्ध सामग्री बरामद की गई थीं।

पुलिस अधिकारी ने बताया था कि रविवार को दिल्ली पुलिस विशेष प्रकोष्ठ और राजस्थान एटीसी के एक संयुक्त अभियान में आईएम के पांच संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार किए गए थे। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब विभिन्न संगठनों से जुड़े आतंकवादी जोधपुर में सक्रिय पाए गए हैं। एटीएस ने पांच वर्ष पहले सिमी के तीन सदस्यों को जयपुर विस्फोटों के संबंध में गिरफ्तार किया था।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल का वाराणसी में किया विरोध

0
0
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल मंगलवार सुबह उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी पहुंचे। काशी पहुंचे केजरीवाल ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच काल भैरव मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के खिलाफ वाराणसी में जमकर प्रदर्शन किया। केजरीवाल अपराह्न् करीब दो बजे बेनिया पार्क में आयोजित एक रैली को संबोधित करेंगे।

केजरीवाल सुबह जैसे ही काल भैरव मंदिर पहुंचे, वहां पहले से मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि केजरीवाल कांग्रेस के इशारे पर ही बनारस से चुनाव लड़ने आए हैं। प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने वहां से खदेड़ दिया, लेकिन कार्यकर्ता नारेबाजी करते रहे। मंदिर के बाहर आप और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच भी नोकझोंक हुई। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद ही मामला शांत हुआ।

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल सुबह शिवगंगा एक्सप्रेस से बनारस पहुंचे। बनारस रेलवे स्टेशन पर आप कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद वह वहां से आप नेता संजय सिंह के मित्र के घर चले गए। वहां कुछ समय रुकने के बाद वह काल भैरव का दर्शन करने निकल गए। उल्लेखनीय है कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी वाराणसी से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। केजरीवाल ने घोषणा कर रखी है कि वह 25 मार्च (आज)को आयोजित रैली के दौरान जनता से राय-मशविरा करने के बाद ही फैसला करेंगे कि वह वाराणसी संसदीय सीट से चुनाव लड़ेंगे या नहीं। उनकी इस घोषणा के बाद सभी राजनीतिक दलों की निगाहें बेनिया पार्क में होने वाली आप की रैली पर टिकी हुई हैं।

पटना और बोधगया धमाकों का मास्टरमाइंड तहसीन अख्तर गिरफ्तार

0
0
दिल्ली पुलिस ने आज बिहार के पटना तथा बोधगया बम धमाकों का मास्टरमाइंड माने जाने वाले इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकवादी तहसीन अख्तर उर्फ मोनू को गिरफ्तार कर चार दिन में दूसरी बड़ी कामयाबी हासिल की।  
      
दिल्ली के विशेष पुलिस आयुक्त (स्पेशल सेल) एस.एन. श्रीवास्तव ने मोनू की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। हालांकि, उन्होंने फिलहाल और कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया। बिहार के सीतामढ़ी जिले के मनियार गांव का रहने वाला मोनू पिछले साल 27 अक्टूबर को पटना में भारतीय जनता पार्टी के नेता नरेंद्र मोदी की रैली में और जुलाई 2013 में बिहार के ही बोधगया में हुये सिलसिलेवार धमाकों का मास्टरमाइंड माना जाता है।

पिछले चार दिनों में यह दिल्ली पुलिस की दूसरी बड़ी कामयाबी है। इससे पहले गत शनिवार को पुलिस ने राजस्थान से इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकवादी जियाउर्रहमान उर्फ वकास को उसके तीन अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार किया था। वकास पाकिस्तानी नागरिक है और वह 2011 में हुए मुंबई विस्फोट, 2010 में हुए वाराणसी विस्फोट, पिछले साल हुए हैदराबाद विस्फोट तथा 2010 में जामा मस्जिद के पास हुये आतंकवादी हमले में शामिल था। 
      
मोनू ने भी वकास के साथ मिलकर कई आतंकवादी हमलों को अंजाम दिया था। वह नेपाल के रास्ते बिहार होते हुये पाकिस्तान से आतंकवादियों को लाने ले जाने का काम भी करता था। पटना तथा बोधगया विस्फोटों के अलावा वाराणसी के शीतला घाट पर 07 दिसंबर 2010 को हुये विस्फोट में भी वह, वकास तथा आईएम के दो अन्य आतंकवादियों यासीन भटकल और हड्डी के साथ शामिल था।

मशहूर अभिनेत्री नंदा का निधन

0
0
मशहूर अभिनेत्री नंदा का आज सुबह 8.30 बजे उनके आवास पर निधन हो गया. नंदा 60 के दशक की मशहूर अभिनेत्री थीं और उन्होंने तत्कालीन सभी बडे सितारों के साथ काम किया था. वह 75 वर्ष की थीं. उनका जन्म महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हुआ था. उनकी चर्चित फिल्मों में भाभी, आंचल, धूल का फूल, जब-जब फूल खिलें और तीन देवियां शामिल हैं.  

नंदा के पिता का देहांत उनके बचपन में ही हो गया था, जिसके कारण उनके परिवार को काफी परेशानियों का सामना करना पडा. इसलिए नंदा ने इंडस्ट्री में बाल कलाकार के रूप में काम करना शुरू किया. एक हीरोइन के रूप में इनकी पहली फिल्म तूफान और दिया थी. इन्हें आंचल फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला था.

इन्होंने देव आनंद, राजेंद्र कुमार, शशि कपूर, शम्मी कपूर, मनोज कुमार और राजेश खन्ना जैसे बडे अभिनेताओं के साथ भी काम किया था. नंदा आजीवन अविवाहित रहीं हालांकि उनके प्रेम संबंध के चर्चे डायरेक्टर सूरज प्रकाश और मनमोहन देसाई के साथ थे, लेकिन संबंध विवाह तक नहीं पहुंच पाया. राजकपूर की फिल्म प्रेम रोग में नंदा ने एक काफी सशक्त कैरेक्टर निभाया था.  

राबड़ी देवी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरेंगे साधु यादव

0
0
 बिहार की पूर्व मुख्‍यमंत्री राबड़ी देवी के सगे भाई साधू यादव सारण सीट से उनके खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। ऐसे में यह भाई बहन का मुकाबला बन गया है। गौर हो कि साधू यादव पहले आरजेडी में ही थे लेकिन अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के कारण उन्‍हें पार्टी से निकाल दिया गया था। इसके अलावा लालू प्रसाद यादव की पुत्री मीसा भारती ने आज पाटलिपुत्र से नामांकन दाखिल किया है, उनके खिलाफ भाजपा के राम कृपाल यादव चुनावी मैदान में हैं। 

राम कृपाल ने मीसा भारती को चुनावी टिकट देने और खुद के सीट छोड़ देने की शर्त के कारण आरजेडी से किनारा किया था, जिन्‍हें भाजपा से टिकट मिल गया है और वह पाटलिपुत्र से ही चुनाव लड़ेंगे। ऐसे में पाटलिपुत्र भी चाचा- भतीजी का मुकाबला बन गया है। लोकसभा चुनाव के पहले पूरे देश में राजनीतिक समीकरण बन रहे हैं, वहीं भाजपा के पक्ष में माहौल बनता दिखाई दे रहा है। कुछ समय पहले ही भाजपा ने राम विलास पासवान की पार्टी लोकजनशक्ति पार्टी से गठबंधन किया। 

बिहार में भाजपा 33 और लोजपा 7 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। दक्षिण भारत में भी भाजपा की लहर चल रही है, कल ही तेलुगू फिल्‍मों के अभिनेता नागार्जुन ने नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इसके पहले एक अन्‍य लोकप्रिय अभिनेता पवन कल्‍याण ने मोदी से हाथ मिलाया। तमिलनाडु की छह क्षेत्रीय पार्टियों का भाजपा में विलय हो गया है।

योगेंद्र यादव ने संघ पर आम आदमी पार्टी को तोड़ने का लगाया आरोप

0
0
एक तरफ अरविंद केजरीवाल वाराणसी में बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ जंग का ऐलान करने जा रहे हैं, दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के गुड़गांव प्रत्याशी योगेंद्र यादव ने राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ पर हमला किया है.

गुड़गांव में आम आदमी पार्टी की कमान संभालने वाले रमेश यादव पर किए गए स्टिंग का हवाला देते हुए योगेंद्र यादव ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर 'आप'को अंदर से तोड़ने की साजिश रचने का आरोप लगाया है. योगेंद्र यादव ने ये खुलासा किया कि पिछले हफ्ते एक पार्टी कार्यकर्ता ने रमेश यादव के खिलाफ आठ मिनट की ऑडियो क्लिप सौंपी थी. क्लिप  के अनुसार रमेश यादव ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को बीजेपी का समर्थन देने के लिए उकसाया हैं. यही वजह थी कि अरविंद केजरीवाल की गुड़गांव रैली के दौरान हंगामा खड़ा हो गया था.

संघ पर हमला करते हुए उन्होंने कहा,'संघ, आम आदमी पार्टी को तोड़ने की सारी जोर आजमाइश कर रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि कांग्रेस ने तो बीजेपी के सामने अपनी हार मान ली है, लेकिन हमारी पार्टी से लगातार उन्हें जबरदस्त टक्कर मिल रही है'योगेंद्र यादव ने कहा, 'हमें लगातार पार्टी कार्यकर्ताओं से संदेश मिल रहे थे कि रमेश यादव, पार्टी ज्वॉइन करने आ रहे लोगों के लिए अड़चनें खड़ी कर रहे हैं'. 

योगेंद्र यादव ने ये भी जानकारी दी कि पार्टी नेता रमेश यादव ने 'आप'को कांग्रेस की बी टीम कहा है. योगेंद्र ने कहा कि रमेश याजव ने 'आप'कार्यकर्ताओं को पार्टी के खिलाफ भड़काने के लिए 'आप'की तुलना बीजेपी को डसने निकले कोबरे से की है. पार्टी नेता रमेश यादव पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि 'वो असल में बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं. 'रमेश यादव ने आम आदमी पार्टी को कैंसर से भी खतरनाक करार दिया है'. आम आदमी पार्टी के शुरुआती दिनों से जुड़े रमेश यादव ने रविवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

जसवंत सिंह को टिकट नहीं देना राजनीतिक मजबूरी: राजनाथ सिंह

0
0
जसवंत सिंह को लोकसभा चुनाव का टिकट नहीं देने को राजनीतिक मजबूरी बताते हुए भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज की इस बात से आज इंकार किया कि इस मामले पर निर्णय पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति में नहीं किया गया।

सिंह ने  एक इंटरव्यू में कहा कि राजनीतिक मजबूरियों के चलते हम इच्छा के बावजूद उन्हें (जसवंत सिंह) टिकट नहीं दे सके। मुझे भी इस बात का दुख है। उन्होंने हालांकि, कहा कि भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में सभी लोकसभा सीटों के बारे में चर्चा हुई जिसमें बाड़मेर सीट शामिल है जहां से जसवंत सिंह ने चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी।

सुषमा ने जसवंत सिंह को बाड़मेर से टिकट नहीं दिए जाने पर दुख जताते हुए कहा था कि ऐसा करने का कुछ कारण होगा, क्योंकि यह निर्णय केन्द्रीय चुनाव समिति में नहीं किया गया। निर्णय बाद में किया गया। लेकिन मुझे व्यक्तिगत रूप से इससे दुख हुआ है।

पार्टी द्वारा टिकट नहीं दिए जाने पर जसवंत अब निर्दलीय के रूप में वहां से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को आज आड़े हाथ लेते हुए बाड़मेर में कहा कि व्यक्ति पूजा लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है और इससे पार्टी को भी नुकसान होगा। जसवंत ने कहा कि वह पार्टी नहीं छोड़ेंगे और बाकी निर्णय पार्टी को करना है।

दिग्विजय सिंह राहुल गांधी से बेहतर उम्मीदवार : सुषमा

0
0
लोकसभा में विपक्ष की नेता और भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के उन पर किये गये कटाक्ष का करारा जवाब हुए कहा है कि सिंह भी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से कहीं बेहतर उम्मीदवार हैं।  
      
सिंह ने भारतीय जनता पार्टी में वरिष्ठ नेताओं के बीच कथित विवादों पर तंज कसते हुए कहा था कि स्वराज की भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी से कहीं अधिक स्वीकार्यता है। उन्होंने कहा था कि स्वराज की पार्टी में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तरह मान्यता है, लेकिन अब भाजपा नहीं है, केवल मोदी ही हैं।

इस पर स्वराज ने पलटवार करते हुए कहा कि सिंह भी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से कहीं बेहतर उम्मीदवार हैं। सिंह ने उनकी इस टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा है कि इसका मतलब यह है कि स्वराज मानती हैं कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन दोबारा सत्ता में आ रहा है। समझा जाता है कि सिंह ने भाजपा में कुछ फैसलों को लेकर स्वराज और राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली के बीच हुए कथित टिप्पणियों को हवा देने की कोशिश के तहत स्वराज के बारे में बयान दिया था।

केजरीवाल ने मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ने का ऐलान किया

0
0
जैसा तय माना जा रहा था आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। केजरीवाल ने मंगलावर को बेनियाबाग में आप की रैली को संबोधित करते हुए नाटकीय अंदाज में इसका ऐलान किया। इसके साथ ही उन्होंने मोदी को वाराणसी के बेनियाबाग मैदान में खुली बहस की चुनौती भी दे डाली। केजरीवाल ने कहा कि अगर मोदी बहस करने के लिए नहीं आते हैं तो इसका मतलब है कि दाल में कुछ काला है।


अरविंद केजरीवाल ने मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का फैसला वाराणसी की जनता पर छोड़ा था। केजरीवाल की यह रायशुमारी भी नाटकीय रही। वाराणसी रैली में नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी पर सीधे और तीखे वार करने के बाद उन्होंने रैली में मौजूद लोगों से दो बार पूछा कि क्या मुझे वाराणसी से नरेंद्र मोदी जी के खिलाफ चुनाव लड़ना चाहिए? रैली में समर्थकों की हां के साथ ही केजरीवाल ने मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने की ताल ठोक दी।

राजद के पक्ष में बिहार के चुनाव परिणाम आयेंगे : रघुवंश

0
0
देश में मोदी लहर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचार तंत्र का हिस्सा करार देते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने मंगलवार को कहा कि बिहार के लोकसभा चुनाव परिणाम राष्ट्रीय जनता दल के पक्ष में चौंकाने वाले आयेंगे।

रघुवंश ने कहा कि देश अथवा बिहार में कहीं कोई मोदी लहर जैसी बात नहीं है। यह भाजपा और संघ के प्रचार तंत्र का हिस्सा है जिसे मीडिया एवं अन्य प्रचार माध्यमों से परोसा जा रहा है। गांव में और आम जनता के बीच ऐसी कोई बात नहीं है। लोग परेशान हैं और अपनी छोटी छोटी तथा स्थानीय समस्याओं का समाधान चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपये खर्च करके भाजपा और मोदी का प्रचार किया जा रहा है। दिल्ली में मीडिया एवं अन्य माध्यमों से जो खबरें आ रहीं हैं, जमीनी हकीकत उससे बिल्कुल उलट है। राजद का जनाधार बढ़ा है, लोगों का व्यापक समर्थन मिल रहा है और पार्टी के पक्ष में चौंकाने वाले परिणाम आयेंगे। रघुवंश ने दावा किया कि राजद का मुख्य मुकाबला (बिहार में) भाजपा से है। मोदी देश का प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं लेकिन देश किसी साम्प्रदायिक तानाशाह को कभी स्वीकार नहीं करेगा।

उन्होंने कहा कि भाजपा में मोदी को लेकर अफरातफरी मची हुई है। वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार किया जा रहा है। मोदी को कहीं सुरक्षित सीट नहीं मिल रही थी, इसके कारण मुरली मनोहर जोशी को दूसरे जगह भेज दिया गया। आडवाणी की पार्टी में कोई नहीं सुन रहा है। जसवंत सिंह जैसे वरिष्ठ नेता को टिकट नहीं दिया गया।

विशेष : गणेश शंकर विद्यार्थी महान राजनीतिज्ञ व भारतीय पत्रकारिता के पुरौधा माने जाते थें

0
0
ganesha shankar vidyarthi
भारत देष की आजादी के लिए अपना जीवन न्यौछावर करने बाले भारतीय पत्रकारिता के पुरौधाष्षहीद गणेष षंकर विद्यार्थी का जन्म आष्विन षुक्ल चतुर्दषी संवत् 1947 दिनांक 26 अक्टूवर 1890 को श्रीमती गोमती देवी श्रीवास्तव (कायस्थ) की कोख से हुआ, उस समय श्रीमती गोमती देवी अपने पिता जी के घर अतरसुईया मोहल्ला इलाहावाद में थी इसलिए उनका जन्म ननिहाल में हुआ । इनके पिता का नाम बाबू जय नारायण लाल एक षिक्षक थें , यह परिवार ग्वालियर जिला के मुुंगावली में रहा करता था, । सामप्रदायिक एकता के प्रतीक अमरषहीद गणेष षंकर विद्यार्थी जी के प्रपितामह (परदादा) का नाम मुंषी देवी प्रसाद था जो हथगाॅव जिला फतेहपुर उत्तर प्रदेष के निवासी थें । इनके दादा जी का नाम बंषगोपाल उनके पुत्र बाबू जय नारायण लाल थें जो षिक्षक रहे ।   गणेष षंकर विद्यार्थी जी का विवाह 19 बर्ष की आयु में हेा गया था । अपनी अल्य आयु में जो कार्य किए वह समाज व देष हितों के लिए किए गये , उन्हे भारतीय इतिहास में उचित स्थान दिया गया है ।   देष की स्वतंत्रता केक लिए किए गए गणेष षंकर विद्यार्थी जी के सराहनीय प्रयासों को कभी भुलाया नही जा सकता हे । उन्होने जाति - धर्म के भेद-भाव को मिटाकर मानव-धर्म को सर्वोपरि माना और अंततः इसी के लिए उन्होने अपने प्राणों को भी बलिदान कर दिया । विद्यार्थी जी देष भक्त, समाजसेवी, कुषल बक्ता और महान राजनीतिज्ञ ही नही , बल्कि वह देष के निर्भीक पत्रकारों में से थे ।  अंग्रेजों की गुलामी के समय भारत देष में हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में कर्मयोगी और उर्दू में स्वराज्य नामक समाचार पत्रों के माध्यम से विद्यार्थी जी ने अपनी लेखनी से लिखना ष्षुरू किया था, देष के लोगों को जगाने का काम यहीं से ष्षुरू किया ।  जब विद्यार्थी जी को यह लगने लगा कि हम अपनी लेखनी स्वतंत्र नही चला पाते है तो उन्होने अपना स्वयं का समाचार पत्र ्रपताप का प्रकाषन किया । उनकी पत्रकारिता का उद्देष्य मानव जाति का कल्याण उनका उद्देष्य रहा उन्होने हमेषा प्रताप समाचार पत्र के माध्यम से गरीव, असहाय, जनता की अवाज बुलंद किया करते थें । 

गणेषषंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब प्रान्तीय समिति ने विद्यार्थी जी के जीवन एवं उनके कर्मयोग को जन जन पहुॅचाने के लिए मानवसेवा, समाजसेवा, भारतीय संस्कृति-संस्कारों के साथ साथ बर्तमान मीडिया में स्वतंत्र पत्रकारिता, साहित्यकारो, इलेक्ट्रानिक मीडिया, षोसल मीडिया को एक माला में पिरोकर कार्य करने का संकल्प लिया है ।  इस संस्था में समाज के नीचे से उच्च स्थान तक बैठें लोगों को उनका मान सम्मान दिलाने एवं पत्रकारिता को निष्पक्ष एवं सेवाभावना के साथ कार्य करने पर बल दिया है । साहसी, वुध्दिमान, योग्यता के साथ साथ मानवता के धनी गणेष षंकर विद्यार्थी जी ने अपने मित्र पंडित सुन्दर लाल के सम्पर्क में आने के बाद उन्हे पत्रकारिता से मोह हो गया और उन्होने क्राॅतिकारी महर्षि अरविन्द घोष के कर्मयोगिन से प्रभावित होकर एक पत्र कर्मयोगी  समाचार पत्र को अपने लेख लिखने लगे यही से उन्होने पत्रकारिता की ष्षुरूआत की इसके बाद अनेक समाचार पत्रों से जुड़ते चले गये ।  उन्होने आचार्य महावीर प्रसाद व्दिवेदी के सरस्वती समाचार पत्र में संपादन के साथ अनेक सालों तक वह पत्रकारिता के साथ जुड़े रहे । उन्होने तय किया कि वह देष की स्वाधीनता के लिए स्वयं अपना समाचार पत्र प्रकाषित कर कार्य करेगें । 

उन्होने अभ्युदय समाचार पत्र से कार्य छोड़कर पंडित षिवनारायण मिश्र के साथ बिचार विमर्ष करने के बाद स्वंय का समाचार पत्र प्रकाषन करने का तय किया ।  विधिक कार्यावाही करने के वाद 9 नवम्बर 1913 को प्रताप समाचार पत्र का उदय हुआ ।   देष व समाज के लिए समाचार प्रकाषित करने का होसला बुलंद किया ।  अंग्रेजी हुकुमत के सामने झुके नही जिस कारण अनेकों वार प्रताप समाचार पत्र को बंद किया गया तथा गणेष षंकर विद्यार्थी जी को जेल भेजा गया । 
     
23 मार्च 1931 को क्रांतिकारी सरकार ने सरदार भगत सिंह को फाॅसी दी जिससे  जनता बोखला गई तथा सरकार के खिलाफ नारे बाजी दंगों में परिवर्तन हो गई । कानपुर में हिन्दु मुस्लिम दंगों को अनेकोवार रोकने के बाद भी दंगे षांत को पूरा प्रयास किया ।   25 मार्च 1931 को अपने साथी राम रतन गुप्त जी चैवे गोला मोहल्ला से होते हुए मठिया पहुॅचे जहां कुछ देषद्रोही लोगों ने घेर कर गणेष षंकर  विद्यार्थी जी की हत्या कर दी । गणेष षंकर विद्यार्थी जी ने अपने जीवन में कभी किसी को धोका नही दिया, मानव सेवा करते हुए अपने प्राणों की आहूति दी थी । उन्ही के विचारों से प्रभावित होकर हरिहर भवन नौगाॅव (बुन्देलखण्ड) में उनके नाम से एक पत्रकारों का संगठन 1 जनवरी 2013 को गठित किया गया जिसका नाम गणेष षंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब दिया गया । इस संस्था का पंजीयन होकर मध्य प्रदेष के लगभग 25 जिलों में समितियाॅ गठित कर ली गई है ।   गणेष षंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब संस्था मध्य प्रदेष के प्रत्येक जिला, तहसील, थाना व ग्राम पंचायत स्तर तक पहुूचने के लिए लगातार मीडियाॅ से जुड़ें लोगों के संपर्क में है ।  इसका कार्य क्षेत्र सम्पूर्ण मध्य प्रदेष बनाया गया है ।  गणेष षंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब प्रदेष अध्यक्ष -संतोष गंगेले ने अपना जीवन इस संस्था एवं संगठन को समर्पित करते हुए प्रदेष में गणेष ष्षंकर विधार्थी जी के जीवन से प्रभावित लोगों को समिति में स्थान देने पर बल दिया है ।  षहीद गणेषषंकर विद्यार्थी हिन्दी पत्रकारिता के पुरौधा, देष के सुधारवादी नेता , स्वधीनता आन्दोलन के कर्मठ सिपाही रहे । उनकी जयन्ती पर प्रेस क्लब उन्हे याद करते हुये उनके पदचिन्हो पर चलने का प्रयास जारी रहेगा । 

                        
गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब संस्था मध्य प्रदेष का एक विषाल सम्मेलन राजगढ़ (व्यावरा) की तहसील जीरापुर में भोपाल के संभागीय अध्यक्ष श्री माखन बिजयवर्गीय, जिला अध्यक्ष श्री दिनेष जमीदार के सहयोग  से संपन्न हुआ, जो इतिहासिक आयोजन गिना जायेगा ।  गणेष षंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब संस्था मध्य प्रदेष ने अपने एक बर्ष के कार्यकाल में प्रदेष के अंदर ऐसो आष्चर्य  जनक कार्य किए है जिनकी आम जनता को आषा नही थी, आने बाले समय में प्रदेष के महान पत्रकारों , साहित्यकारों को इस संगठन में स्थान देकर संगठन प्रदेष में अपनी पहचाने बनाने जा रहा है । 



---लेखक---
संतोष गंगेले
-अध्यक्ष प्रेस क्लब म0प्र0-


गणेशशंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब ने मनाया शहीद दिवस

0
0
  • संभागीय बैठक संपन्न

press club news
 भोपाल । प्रांतीय अध्यक्ष संतोष गंगेले के सुझाव पर गणेशशंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब की संभागीय बैठक रविवार को नाइन रेस्टोरेंट परिसर एमपी नगर भोपाल में हुई । बैठक में प्रदेश महासचिव चंदा बारगल एवं संभागीय अध्यक्ष माखन विजयवर्गीय ने गणेशशंकर विद्यार्थी जी के जीवन पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर सभी पत्रकारों शहीद दिवस मनाया और शहीद भगतसिंह, राजगुरु, सुखदेव के साथ ही स्वतंत्रता के पुजारी पत्रकारिता के पुरोधा श्री विद्यार्थी जी को श्रधांजलि अर्पित की । इस अवसर पर प्रदेश महासचिव चंदा बारगल, संभागीय अध्यक्ष माखन विजयवर्गीय, भोपाल जिलाध्यक्ष दीपक बिरला, प्रेम वर्मा संरक्षक , मुकेश तिवारी ग्वालियर संभाग अध्यक्ष, दिनेश विजयवर्गीय एवं ग्वालियर और भोपाल संभाग के पदाधिकारी मोजूद थे ।
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live




Latest Images