Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74210 articles
Browse latest View live

ओलंपिक मुक्केबाजी में ‘फिक्सिंग’ की आशंका

$
0
0
match-fixing-boxing-rio
लंदन ,02 अगस्त, रियो ओलंपिक में चंद दिन शेष रहते ब्रिटेन के एक अखबार ने दावा किया है कि रियो में मुक्केबाजी के कुछ मुकाबलों को फिक्स किया जा सकता है लेकिन अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (आईबा) ने भ्रष्टाचार के इन आरोपों को खारिज करते हुये प्रमाण की मांग की है। अखबार ‘द गार्जियन’ ने कई सूत्रों का हवाला देते हुये कहा कि कई सीनियर रेफरी और जजों का एक समूह किसी बड़ी चैंपियनशिप से पहले मिलता है जहां वे तय करते हैं कि किस तरह हाथों और सिर के संकेतों के जरिये विजेता को चुनना है1 द गार्जियन ने अपनी रिपोर्ट में कहा,“ एमेच्योर मुक्केबाजी में सीनियर लोगों ने चेतावनी दी है कि ओलंपिक में मैडल मुकाबलों सहित कुछ मुकाबले फिक्स किये जा सकते हैं। अधिकारी अपनी ताकत का इस्तेमाल कर ड्रा में साठगांठ कर सकते हैं और जज यह तय कर सकते हैं कि कुछ मुक्केबाज जीतें।” अखबार ने इस रिपोर्ट के बाद आईबा के हवाले से कहा,“ हम दोहराते हैं कि जब तक ठोस सबूत सामने न लाये जायें तब तक हम इन आरोपों पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। हमारी भूमिका निष्पक्ष और पारदर्शी टूर्नामेंट सुनिश्चित करने की है ताकि दुनियाभर से करोड़ों प्रशंसक एक शानदार टूर्नामेंट देख सकें जिसमें 13 महान स्वर्ण पदक विजेता उतरेंगे। आईबा का काम खेल नियमों के तहत जजों के फैसले में हस्तक्षेप करना नहीं है।”


गार्जियन की रिपोर्ट में आयरलैंड के जज सीमस कैली का कहना है कि 2011 में दोहा में हुये अरब खेलों में उन्हें संकेतों का इस्तेमाल कर मुकाबले फिक्स करने को कहा गया था और उनके साथी अधिकारी कुछ भी बोलने से डरते हैं। उन्होंने कहा,“ लोग डरते हैं...क्योंकि यदि वह जज हैं तो उन्हें दरकिनार कर दिया जायेगा और उन्हें ओलंपिक या अन्य टूर्नामेंट नहीं मिलेंगे। यदि वे अधिकारी है तो उन्हें डर है कि उनके मुक्केबाजों को निशाना बनाया जायेगा।” एक उच्च पदस्थ सूत्र ने अखबार से कहा कि उसका मानना है कि यह भ्रष्टाचार सीधे आईबा प्रशासन से ही आता है। सूत्र ने कहा कि उन्होंने बड़े टूर्नामेंटों में स्कोर के साथ साठगांठ होते देखी है और उन्हें इस बात की चिंता है कि रियो ओलंपिक में भी ऐसा हो सकता है। इस बीच आईबा की कार्यकारी समिति के सदस्य टेरी स्मिथ ने कहा कि उन्हें इन आरोपों की कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा,“ जो आरोप लगा रहे हैं मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वे बतायें कि ऐसा कहां हुआ है। अब जब ओलंपिक सिर पर है तो हम इस तरह की अफवाहें नहीं चाहते हैं।” 


इंद्रजीत का बी नमूना भी पॉजिटिव

$
0
0
now-inderjit-fail-in-dope-test
नयी दिल्ली 02 अगस्त, पहलवान नरसिंह यादव के डोपिंग के आरोपों से बरी होने के अगले ही दिन शाटपुटर इंद्रजीत सिंह का बी सैंपल भी पॉजिटिव आ गया है और उन पर रियो ओलंपिक से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। इंद्रजीत पर विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) से चार वर्ष का प्रतिबंध लग सकता है। इंद्रजीत डोप टेस्ट में फेल हो गए थे। राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने गत 24 जून को इंद्रजीत का टेस्ट लिया था और उनके सैंपल में स्टेरॉयड मिला था। 28 वर्षीय इंद्रजीत ने पिछले वर्ष मैंगलोर में हुए फेडरेशन कप में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 20.65 मीटर गोला फेंककर वर्ल्ड चैंपियनशिप और रियो ओलंपिक का टिकट हासिल किया था। उन्होंने 2014 में इंचियोन एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीता था। इंद्रजीत के ए नमूने में स्टेराॅयड एंड्रोस्टेरोन और एटियोक्लोनोलोन मिला था। अब उनका बी नमूना भी पाजिटिव पाया गया है लेकिन इंद्रजीत का कहना है कि उनके नमूने के साथ छेड़छाड़ की गयी है और उनके साथ साजिश हुयी है। इंद्रजीत ने कहा,“ यह मेरे खिलाफ एक साजिश है और जरूर कहीं न कहीं गड़बड़ है। डाक्टर इसकी जांच कर लेंगे। मैं इस पर अभी कुछ कहना नहीं चाहता हूं लेकिन जिसने भी अपनी आवाज उठाने की कोशिश की है उसे दबा दिया गया है। मेरे नमूने के साथ छेडछाड़ की गयी है। कोई खिलाड़ी ऐसी दवा क्यों लेगा जो उसके स्वास्थ्य के लिये हानिकारक हो।”

लोढा समिति की सिफारिशों पर बीसीसीआई ने बनाया पैनल

$
0
0
bcci-committee-for-lodha-recommendation
मुंबई ,02 अगस्त, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने जस्टिस लोढा समिति की सिफारिशों को लागू करने में आ रही अड़चनों पर विचार विमर्श करने के लिये उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश मार्कंडेय काटजू की अध्यक्षता में एक पैनल का मंगलवार को गठन कर दिया। बीसीसीआई ने जस्टिस लोढा समिति की सिफारिशों काे लागू करने और बोर्ड बनाम क्रिकेट एसोसिएशन आफ बिहार तथा अन्य के मामले में चर्चा करने के लिये कार्य समिति की बैठक बुलायी थी। बैठक के बाद बोर्ड अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा,“ सदस्यों का एक स्वर में मानना है कि सिफारिशें काफी जटिल हैं और इन्हें बोर्ड में लागू करने के लिये व्यापक स्तर पर परिवर्तन करने होंगे।” ठाकुर ने कहा,“ सदस्यों का मानना है कि इससे भविष्य में तकनीकी और कानूनी बाधाएं आ सकती हैं। इस मामले की जटिलता को देखते हुये सर्वसम्मति से यह फैसला किया गया कि उच्चतम न्यायालय के सेवा निवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक पैनल गठित किया जाये।” उन्होंने कहा,“ इस पैनल को बीसीसीआई के वकील अभिनव मुखर्जी सहित तीन प्रख्यात वकील मदद करेंगे। हमने सर्वसम्मति से उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश मार्कंडेय काटजू को पैनल का अध्यक्ष बनाने का फैसला किया है।” बीसीसीआई अध्यक्ष ने बताया कि यह पैनल बीसीसीआई की तरफ से जस्टिस लोढा समिति से बातचीत करेगा और बोर्ड को सलाह भी देगा। 

गुजरात के मुख्यमंत्री का इस्तीफा केन्द्र के लिए संकेत : लालू

$
0
0
gujrat-cm-resignation-sign-for-center-lalu
पटना 02 अगस्त, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के इस्तीफे को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर निशाना साधा और कहा कि आनंदीबेन ने गुजरात में चल रहे सामाजिक क्रांति और आंदोलनों के कारण ही अपने पद से इस्तीफा दिया है , जो केन्द्र के लिए बड़ा संकेत हैं। श्री यादव ने गुजरात के मुख्यमंत्री के इस्तीफे के मुद्दे पर एक के बाद एक कई ट्वीट कर कहा , “ आनंदीबेन पटेल ने गुजरात में चल रहे सामाजिक क्रांति और आंदोलनों के कारण मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दिया है। गुजरात में समाज के वंचित लोगों का असंतोष जगजाहिर है।” एक अन्य ट्वीट में राजद सुप्रीमों कहा “ गुजरात में हो रहे प्रदर्शन से यह साफ हो गया है कि प्रायोजित मीडिया से अपना प्रचार जरूर किया जा सकता है लेकिन लोगों का मुंह बंद करना काफी मुश्किल है। गुजरात की मुख्यमंत्री के इस्तीफे से साफ हो गया है कि समानता एवं न्याय की मांग किसी भी शासन को हिलाने का माद्दा रखती है। उन्होंने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर भी हमला करते हुए कहा कि यह केन्द्र के लिए अपनी कार्यशैली सुधारने का एक संकेत है इससे पहले की काफी देर हो जाये। ” उल्लेखनीय है कि गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने अपना पद छोड़ने की इच्छा जाहिर करते हुए सोशल नेटवर्किंग साईट पर फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिये इस्तीफे की पेशकश की है। इस पोस्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री ने पार्टी आलाकमान से अपील करते हुए कहा है कि अब नये मुख्यमंत्री को गुजरात की जिम्मेदारी दी जानी चाहिए। साथ ही उन्होंने लिखा कि वे नवंबर में 75 साल की हो जायेंगी जिसके कारण वह अपनी जिम्मेदारियों से मुक्त होना चाहती हैं।

बिहार में बाढ़ का कहर जारी, 60 लोगों की मौत

$
0
0
bihar-flood-60-dead
पटना 02 अगस्त, नेपाल एवं बिहार के जलग्रहण क्षेत्रों में जारी व्यापक वर्षा के कारण राज्य के 12 जिलों के 29 लाख लोग जहां बाढ़ से प्रभावित हुए हैं वहीं बाढ़ के पानी से अब तक 60 लोगों की डूबकर मौत हो चुकी है । आपदा प्रबंधन विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि नेपाल के तराई क्षेत्रों में व्यापक वर्षा होने से उत्तर बिहार के 12 जिलों में बाढ़ की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है । महानंदा , बखरा , कंकई , परमार , कोसी एवं उसकी अन्य सहायक नदियों में आये बाढ़ के कारण राज्य के पूर्णियां ,किशनगंज, अररिया, दरभंगा, मधेपुरा, भागलपुर ,कटिहार , सहरसा, सुपौल ,गोपालगंज ,पूर्वी चंपारण और मुजफ्फरपुर जिले बाढ़ की चपेट में हैं । सूत्रों ने बताया कि बाढ़ प्रभावित पूर्णियां मे 24 , कटिहार में 15 , सुपौल में 08 , किशनगंज में 05 ,मधेपुरा में 04 , गोपालगंज में 02 तथा सहरसा एवं अररिया जिले में 01 -01 व्यक्ति की अब तक डूबकर कर मौत हुई है । इसके साथ ही बाढ़ के पानी में डूबकर मरने वालों की संख्या बढकर अब 60 हो गयी है । बाढ़ के पानी में दो पशुओं की भी डूबकर मौत हुयी है । आपदा प्रबंधन विभाग के सूत्रों ने बताया कि 12 जिलों के 68 प्रखंडों के 2220 गांव के 29 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं । बाढ़ के कारण इन जिलों में 2.00 हेक्टेयर में लगा फसल नष्ट हुआ है । प्रभावित जिलों में उंचे एवं सुरक्षित स्थानों पर 460 राहत शिविर बनाये गये है । राहत शिविरों में 377097 लोग शरण लिये हुए हैं । प्रभावित लोगों की सुविधा के लिए 175 चिकित्सकों की तैनाती की गयी है । इसी तरह 58 पशु शिविर भी बनाये गये है जहां पशु चिकित्सकों की तैनाती की गयी है । सूत्रों ने बताया कि बाढ़ प्रभावित 12 जिलों में राहत वितरण का काम युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है। पीड़ित लोगों के बीच चूड़ा ,गुड़ ,दीया सलाई ,मोमवत्ती ,किरासन तेल समेत अन्य आवश्यक उपभोक्ता सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है। पीड़ित लोगों को किसी तरह की कठिनाई न हो इसके लिए संबंधित क्षेत्रों में विशेष रूप से अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। विभाग के सूत्रों ने बताया कि बाढ़ प्रभावित सुपौल,गोपालगंज, मुजफ्फरपुर और दरभंगा में राष्ट्रीय आपदा त्वरित बल (एनडीआरएफ) की टीम को लगाया गया है । इसी तरह खगड़िया,सीतामढ़ी ,पूर्णियां ,भागलपुर, मधुबनी, मघेपुरा में राज्य आपदा त्वरित बल (एसडीआरएफ) की तैनाती की गयी है । एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की दो-दो टीम को फिलहाल सुरक्षित रखा गया है । 


आपदा प्रबंधन विभाग के सूत्रों ने बताया कि बाढ़ प्रभावित अररिया एवं मधेपुरा जिले में जहां त्वरित कार्यबल को राहत एवं बचाव कार्य में लगाया गया है वहीं भोजपुर एवं बक्सर जिले से 25-25 सरकारी नौका अररिया भेजा गया है । इसी तरह खगड़िया एवं मुजफ्फरपुर जिले से 25-25 सरकारी नौका पूर्णियां जिले में राहत कार्य के लिए भेजा गया है । साथ ही दरभंगा जिले से एनडीआरएफ के 20 जवानों को किशनगंज के प्रभावित इलाकों में तैनात किया गया है । सूत्रों ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में 593 सरकारी देशी नौका और 511 निजी नौका को लगाया गया है । इसी तरह किशनगंज जिले में बचाव एवं राहत कार्य के लिए दो मोटर वोट के साथ एसडीआरएफ के जवानों की तैनाती की गयी है। इसके अलावा किशनगंज के प्रभावित इलाकों में राहत कार्य में तेजी लाने के उद्देश्य से खगड़िया जिले से चार अतिरिक्त मोटर वोट भेजा गया है । आपदा प्रबंधन विभाग के सूत्रों ने बताया कि एसडीआरएफ की एक टीम को मधुबनी जिले से कटिहार जिले के प्रभावित इलाकों में भेजा गया है । इसी तरह सीतामढ़ी जिले से एसडीआरएफ की टीम को पूर्वी चंपारण जिले के प्रभावित क्षेत्रों में तैनाती की गयी है । केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार गंगा ,बागमती, कोसी , घाघरा और महानंदा नदी खतरे के निशान से कई स्थानों पर उपर है । गंगा नदी कहलगांव , साहेबगंज एवं फरक्का में खतरे के निशान से क्रमश: 13 , 25 एवं 63 सेंटीमीटर उपर है । इसी तरह बागमती नदी बेनिबाद में खतरे के निशान से 06 सेंटीमीटर उपर है । आयोग के अनुसार घाघरा नदी दरौली एवं गंगपुरसिसवन में खतरे के निशान से क्रमश: 09 एवं 21 सेंटीमीटर उपर है 1 इसी तरह कोसी नदी बालतारा एवं कुरसेला में क्रमश: 136 एवं 14 , तथा महानंदा नदी झाबा में खतरे के निशान से 11 सेंटीमीटर उपर है । इन नदियों के जलस्तर में कल तक कुछ और स्थानों पर वृद्धि होने की संभावना है । इसबीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के पूर्वानुमान में कहा है कि बिहार की सभी नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में हल्की वर्षा होने की संभावना है । 

राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त जयंती छात्र -छात्राओं के बीच मनाई गई

$
0
0
maithili-sharan-gupt-anniversery
छतरपुर -भारत देश के राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त  की जयंती ग्रामीण क्षेत्रो में  छात्र -छात्राओं के बीच मनाई गई।  मैथिलीशरण गुप्त का जन्म ३ अगस्त सन १८८६ ई. में पिता सेठ रामचरण कनकने और माता कौशिल्या बाई की तीसरी संतान के रुप में उत्तर प्रदेश में झांसी के पास चिरगांव में हुआ। माता और पिता दोनों हीवैष्णव थे। वे "कनकलताद्ध"नाम से कविता करते थे। 
                              

गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब मध्य प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष संतोष गंगेले , सदस्य श्री खेमचंद्र रैकवार [आनन्दा पेन्टर ] ने इस अवसर पर नौगांव जनपद की ग्राम पंचायत गुरसारी के प्राथमिक पाठ शाला / माध्यमिक पाठशाला के प्रधान अध्यापक श्री जगमोहन पटेल के स्वागत व सम्मान किया।   स्कूल के बच्चो ने स्वागत गीत गायन किये , अनेक बच्चो ने अपने अपने विचार रखे।   इस अवसर पर महापुरुषों के जीवन पर प्रकाश डाला गया।  संगठन की ओर से शिक्षा ,स्वास्थ्य ,स्वच्छता ,समरसता ,समाज ,बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ ,भारतीय संस्कृति पर विस्तार से चर्चा हुई। ग्रामीण नागरिको ने ग्राम गुरसारी के अनेक समस्याओ से अवगत कराया।  ग्राम गुरसारी के दोनों अनाथ उमाशंकर व सूरज विश्वकर्मा गाँव से अपने बहन के साथ चले जाने पर संगठन ने आगे मदद की बात की।   ग्राम बरद्वाहा कला की प्राथमिक पाठशाला में बच्चो को प्रोत्साहित किया गया. सामाजिक कार्यकर्ता श्री खेमचंद्र रैकवार [आनन्दा पेन्टर ] ने समाज में सामाजिकता सरोकार पर अपने विचार रखें।  अवसर पर बेटियो का पुष्प मालाओ से सम्मान किया गया तथा साहित्य का वितरण किया गया।  

सामाजिक कार्यकर्ता श्री संतोष गंगेले ने अपने जन सम्पर्क के दौरान  छतरपुर तहसील की ग्राम पंचायत के ग्राम बनगांय में आमजनों के बीच सामाजिक समरसता को जन जाग्रत किया गया. शासकीय स्कूल में दो सौ से अधिक बच्चो को जीवन जीने एबम स्वास्थ्य ठीक रखने , शिक्षा ग्रहण करने की विधि बताई गई।  संस्था प्रमुख्य श्री हरिश्चन्द्र पटेरिया ने संगठन प्रमुख्य श्री संतोष गंगेले के जीवन व सामाजिक कार्यो पर प्रकाश डालते हुए आभार व्यक्त किया।  

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 03 अगस्त)

$
0
0
मुख्यमंत्री श्री चैहान द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना के हितग्राहियांे को छात्रवृत्ति का वितरण 

sehore news
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के भोपाल स्थित उनके निवास स्थान पर राज्य शासन की सबसे महत्वाकांक्षी लाडली लक्ष्मी योजना का छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम गत दिवस आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छठवी कक्षा में प्रवेष करने वाली लाडली बालिकाओं को मुख्यमंत्री श्री चैहान द्वारा 2000/- हजार रूपए की छात्रवृत्ति स्वीकृति के प्रमाणपत्र प्रदान किए। आयोजित कार्यक्रम में सीहोर जिले के आष्टा, इछावर, नसरूल्लागंज सीहोर विकासखण्ड  से 157 प्रतिभागीयो ने हिस्सा लिया। इसके अलावा लाडली बालिका कु. दिषा गौहर, कु. सुहानी मालवीय, कु. राजवर्धनी राजपूत, कु. मुस्कान रैकवार, कु. भूमि कौरवे को मुख्यमंत्री श्री चैहान द्वारा छात्रवृत्ति स्वीकृति के प्रमाणपत्र वितरित किये। गौरतलब है कि कार्यक्रम में प्रदेष के विभिन्न जिलांे से लाडली बालिकाओं को अपने अभिभावकों के साथ भोपाल कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम में जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी श्रीमती रंजिता पटेल संरक्षण अधिकारी अमित दुबे, सामाजिक कार्यकर्ता संदीप मीना षषि राठौर विकासखण्ड सषक्तिकरण अधिकारी श्रीमती गीता ठाकुर, श्रीमती रमा परते परामर्षदाता सुरेष पांचाल, पर्यवेक्षक श्रीमती सीमा षर्मा, भूपेन्द्र अहिरवार, श्रीमती मधु दुबे, अमृत सिंह परोलिया सहायक ग्रेड-3 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती अनिता नामदेव, रेखा मालवीय, प्रिया राजौरिया, रानी मालवीय, गिरजा विष्वकर्मा, पुष्पा ठाकुर, उपस्थित थेे।  

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 03 अगस्त)

$
0
0
स्वरोजगार हेतु आवेदन आमंत्रित

vidisha map
आदिवासी वित्त विकास निगम के माध्यम से क्रियान्वित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना और मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना एवं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत स्वरोजगार के इच्छुक आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए गए है। विभाग के जिला संयोजक श्री विवेक पांडे ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि अनुसूचित जनजाति वर्ग के इच्छुक बेरोजगार युवक युवतियां जो स्वंय का रोजगार स्थापित करना चाहती है उन्हें बैंको के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। वे योजना की जानकारी, आवेदन प्राप्ति हेतु आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक कार्यालय में कार्यालयीन दिवसों, अवधि में सम्पर्क कर सकते है।

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के लिए जिले को एक का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इसके अंतर्गत परियोजना की लागत एक लाख से एक करोड़ तक हो सकती है। आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष हो तथा न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास, आय सीमा का बंधन नही है। 


मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत जिले को चालीस का लक्ष्य प्राप्त हुआ है प्रत्येक परियोजना की लागत पचास हजार से दस लाख रूपए तक, आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष, न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता पाचवीं पास होना चाहिए। उक्त योजना के अंतर्गत केवल सेवा एवं उद्योग के ही प्रकरण स्वीकृत किए जाएंगे। 

मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना
मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना (आदिवासियों हेतु) के अंतर्गत समाज के सबसे गरीब वर्ग को कम लागत के उपकरण तथा कार्यशील पूंजी उपलब्ध कराई जाएगी। योजना के अंतर्गत जिले को बीस का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। प्रत्येक परियोजना की अधिकतम लागत पचास हजार रूपए होगी। आवेदक की आयु 18 से 55 वर्ष, बीपीएलधारी हो, शैक्षणिक योग्यता का कोई बंधन नही है। उपरोक्त तीनों योजनाओं के आवेदकगण अपने समस्त अभिलेख जाति, निवास, परिचय पत्र, राशनकार्ड एवं स्वंय की दो फोटो लेकर आदिम जाति कल्याण कार्यालय में उपस्थित हो सकते है।

जिले में आज 19.1 मिमी वर्षा दर्ज

जिले के तहसील कार्यालयों में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर बुधवार तीन अगस्त की प्रातः आठ बजे दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने बताया कि बुधवार को जिले में 19.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है जबकि एक जून से अब तक 827.1 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है।  बुधवार को तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा अनुसार विदिशा और गुलाबगंज में क्रमशः 10-10 मिमी, बासौदा में 8.6 मिमी, कुरवाई में 15.8 मिमी, सिरोंज में 57 मिमी, लटेरी मंे चार मिमी, ग्यारसपुर में 23 मिमी और नटेरन तहसील में 25 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।


दरभंगा : दलित महिला पर हुए जातीय हमले के खिलाफ प्रदर्शन!

$
0
0
protest-in-darbhnaga
न्यायोचित कार्यवाही तथा राज्य में दलितों पर बढ़ते अत्याचारों की रोकथाम के लिए कदम उठाने की मांग की! क्रांतिकारी युवा संगठन (केवाईएस) के कार्यकर्ताओं ने आज दरभंगा डी.एम कार्यालय पर दरभंगा जिले के पीपरा गाँव में दलित महिला पर हुए जातिवादी हमले व राज्य में लगातार घटित इस तरह की अन्य जातीय उत्पीड़न तथा महिला विरोधी घटनाओं की रोकथाम के लिए तुरंत उचित कदम उठाने की मांग की| ज्ञात हो कि गत 23 जुलाई को पीपरा गाँव में दबंग जाति के गुंडों ने गाँव की एक दलित महिला को डायन बताकर उस पर हमला किया| यही नहीं गाँव के इन दबंगों द्वारा पीड़िता को पूरे गाँव के सामने निर्वस्त्र करके पीटा गया और उसे पेशाब पिलाने की भी कोशिश की गयी| महिला की बेटी ने जब उसे बचाने की कोशिश की तो दबंगों द्वारा उसके साथ भी दरिंदगी की गयी| इस पूरी घटना के बाद पीड़िता और उसकी बेटी को डराया गया और उन्हें जान से मारने  की धमकी भी दी गयी जिसके डर से पीड़ित अपना घर छोड़ने पर मजबूर हो गए| पीड़ित महिला ने प्राथमिकी में बताया की गाँव के यादव जाति के दबंग लोगों ने ही उस पर यह हमला किया परन्तु सभी आरोपी घटना के पांच दिन बाद भी पुलिस की पकड़ से बाहर रहे| यह बिहार पुलिस का दलित जाति के प्रति भेदभावपूर्ण चरित्र को उजागर करता है, साथ ही उसके उच्च जातीय गठजोड़ को भी उजागर करता है| गौर करने वाली बात है कि पिछले कुछ समय से बिहार में यादव जाति और अन्य दबंग जातियों की दबंगई बढ़ी है जिसके कारण दलितों पर होने वाला उत्पीड़न भी बढ़ा है|


देश भर में जिस तरह का दलित विरोधी, जातिवादी माहौल बना हुआ है उस समय बिहार में दलितों पर इस प्रकार का हमला, बिहार सरकार का दलित-विरोधी रवैया दर्शाने के लिए काफी है| बिहार में दलित समुदाय का बहुत बड़ा हिस्सा अशिक्षा और बेरोजगारी से ग्रसित है| दलित समुदाय का बहुसंख्यक हिस्सा गाँव में अपने पुश्तैनी कामों में ही फंसा हुआ है और जातीय उत्पीड़न का शिकार हो रहा है| प्रदर्शन में साथियों ने मांग की कि बिहार में दलितों की सुरक्षा के लिए सरकार तत्काल प्रभाव से, वे तमाम जरूरी कदम उठाये जिससे दलितों और महिलाओं पर हो रहे इस तरह के हमलों को रोका जा सके और वह समाज में बिना किसी जातीय भेदभाव का शिकार हुए सम्मानपूर्वक अपना जीवन जी सके| इसके साथ ही प्रदर्शनकारी साथियों ने सभी आरोपियों पर जल्द से जल्द एस.सी./एस.टी. एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई करने की मांग की| प्रदर्शनकारियों ने पीड़िता को उचित मुआवजा और सुरक्षा प्रदान करने की बात करते हुए इस हमले की सुनवाई फ़ास्ट-ट्रैक-कोर्ट में करने, जिससे पीडिता को जल्द से जल्द न्याय मिल सके, इसकी मांग भी की|

बेगूसराय (बिहार) की खबर (03 अगस्त)

$
0
0
चार दिवसीय पंचायती राज प्रशिक्षण शिविर आरम्भ

begusarai-news
अरुण कुमार मटिहानी,बेगुसराय।बी•एस•एस•कॉलेजियट उच्च विद्यालय में चल रहे पंचायती राज प्रशिक्षण शिविर का आज दूसरे दिन के द्वितीय सत्र का प्रशिक्षण कार्य संपन्न हुआ।इस कार्य क्रम का उदघाटन दिनांक 2 अगस्त 2016 को डी डी सी कंचन कपूर दीप प्रज्वलित कर किया।उदघाटन में उपस्थित कॉलेजिएट स्कुल के प्राचार्य और डी पी आर ओ संजय वर्मा उपस्थित थे।दिप प्रज्वलित के बाद कुमकुम कुमारी द्वारा स्वागत गान के बाद संजय वर्मा ने विभिन्न प्रखण्डों से प्रशिक्षण के लिए आए हुए मुखिया,जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्य,वार्ड सदस्य, सरपंच और पंचो को संबोधित करते हुए विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि प्रशिक्षण में अधिकार और कार्यतव्य के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा,इस प्रशिक्षण में होने वाले सभी खर्च बिहार सरकार वहन करेगी।इसके बाद डी डी सी ने सभी प्रशिक्षुकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे पंचायती राज योजनाओं में कोई ज्यादा फेर बदल नहीं हुआ है सभी वैसे ही हैं।आपलोगों को  जिला स्तर पर जो प्रशिक्षण दिया जाएगा उसमे मुख्य रुप से आपलोगों को बैंक खाता क्रियान्वयन योजना,संगहरण,जो लोग ठीक से नहीं करते हैं,व्यवहारिक तौर पर आप लोगों को इन्ही सारी बातों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।सरकार का नियम क्या होता है,ग्राम कचहरी क्या होता है,उसके क्या क्या कार्य हैं इन सभी का प्रशिक्षण अनिवार्य है।चुनाव में जब जीत कर आते हैं तो अपना अधिकार ढूंढने लगते हैं,परंतु शायद उन्हें पता नहीं की अधिकार से ज्यादा महत्व्पूर्ण है हमारा कार्य और यह सब कैसे होगा इसका प्रशिक्षण लें और अपने अपने स्तर से लोगों को भी प्रशिक्षित करें।इस प्रशिक्षण में राज्यस्तरीय प्रशिक्षकों द्वारा जिलास्तरीय प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा फिर जिलास्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त किए हुए प्रशिक्षकों द्वारा ब्लॉकस्तरीय प्रशिक्षण शिविर भी चलाया जाएगा।इस प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण देने हेतु  एस एल टी के 08 पदाधिकारी जो पटना से आए हुए हैं,वे हैं रामरक्षी ठाकुर,कौशल किशोर,अरविन्द शर्मा आदि।डी एल टी जो प्रशिक्षण लेंगे उनकी संख्याँ 72 है वे हैं पूनम कुमारी स्मार्ट,अशोक कुमार,सुबोध कुमार शर्मा,कुशेश्वर पोद्दार,राहुल कुमार आदि।उपरोक्त सारी बातों की जानकारी डी एल टी उपेन्द्र साह ने दी।ज्ञायव्य हो की यह कार्यक्रम दिनांक 05 अगस्त 2016 तक चलेगी।यह प्रशिक्षण शिविर आवासीय है।पंचायत जन प्रतिनिधि अपने कार्य को सुचारू और विधि सम्मत कर सकें जनता के लिए यही इस प्रशिक्षण का मुख्य उधेश्य है।


सरपंच,न्याय सचिव एवं न्याय मित्रों की बैठक 

begusarai-news
अरुण कुमार,मटिहानी,बेगुसराय।आज बेगुसराय प्रखण्ड के सभागार में  प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी,रवि शंकर द्वारा किए बैठक में बेगुसराय प्रखण्ड के सभीसरपंच,न्याय सचिव और न्याय मित्र उपस्थित हुए,जिसमें तीन बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया।प्रत्येक पंचायत में ग्राम कार्यालय की व्यवस्था एवं भाड़े पर चल रहे कार्यालय को देय राशि पर ,न्यायमित्रों और सचिवों के रिक्त हुए पदों पर समायोजन पर,न्याय सचिवों और न्यायमित्रों के बकाए राशि के भुगतानों पर विचार किया गया।इस बैठक में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के साथ पंचायती राज पदाधिकारी,राजकुमार मांझी भी उपस्थित थे।अब उक्त कार्यकर्मो में जिन जिन मुद्दों पर विचार हुआ उसको अमली जामा कब तक पहनाया जाएगा यह तो वक्त ही बताएगा।

नोबेल विजेता रसायनशास्त्री जिवेल का निधन

$
0
0
nobel-prize-winning-egyptian-chemist-zewail-dies
काहिरा, 03 अगस्त, मिस्र -अमेरिकी रसायनशास्त्री एवं नोबेल पुरस्कार विजेता अहमद जिवेल का अमेरिका में निधन हो गया। उनके प्रवक्ता शेरीफ फोड ने इस बात की जानकारी दी। उनके निधन का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। वह 70 वर्ष के थे। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सलाहकार श्री जिवेल पश्चिम एशिया में पहले अमेरिकी वैज्ञानिक राजदूत थे। इसके अलावा श्री जिवेल कैलिफोर्निया प्रौद्योगिकी संस्थान (कैलटेक) के भी सदस्य रहे। श्री जिवेल का जन्म काहिरा से 160 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित दमनहूर में हुआ था। उन्होंने एलेक्जेंडरिया विश्वविद्यालय में अध्ययन किया जिसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए वह अमेरिका चले गए जहां फिलाडेल्फिया में पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय से उन्होंने डॉक्टरेट की उपाधि हासिल की। 1976 में वह कैलटेक संकाय में शामिल हुए जहां वह रसायन विज्ञान और भौतिक विज्ञान के प्रोफेसर थे। 1982 में उन्होंने अमेरिका की नागरिकता स्वीकार कर ली। 1999 में श्री जेवेल को रसायन शास्त्र के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। श्री जिवेल ने अपने जीवन काल में लगभग 600 से अधिक वैज्ञानिक लेख एवं 16 किताबें लिखीं। अप्रैल 2009 में राष्ट्रपति ओबामा ने श्री जिवेल कोे विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर राष्ट्रपति परिषद की सलाहकार समिति में सदस्य नियुक्त किया।

एमिरेट्स का विमान दुबई में दुर्घटनाग्रस्त, सभी 300 यात्री सुरक्षित

$
0
0
emirates-aircraft-crashed-in-dubai-all-300-passenger-safe
दुबई 03 अगस्त, केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम् से 226 भारतीयों समेत कुल 300 लोगों को लेकर रवाना हुआ एमिरेट्स एयरलाइंस का विमान दुबई में उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालाँकि, सभी यात्री एवं चालक दल के सदस्यों के सुरक्षित होने की खबर है। विमान संख्या ईके521 (बोइंग 777) ने त्रिवेंद्रम् अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से आज सुबह 10.19 बजे उड़ान भरी थी। इसे दुबई हवाई अड्डे पर 12.50 बजे उतरना था। उतरते समय विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसके अगले हिस्से में आग लग गई। विमान में 282 यात्री तथा चालक दल के 18 सदस्य सवार थे। इनमें 226 भारतीय, 24 ब्रितानी तथा संयुक्त अरब अमीरात के 11 नागरिक शामिल हैं। अन्य में छह अमेरिका, छह सऊदी अरब, पाँच तुर्की, चार आयरलैंड,ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, जर्मनी, मलेशिया तथा थाईलैंड के दो-दो और क्रोएशिया, मिस्र, बोस्निया हर्जेगोबिना, लेबनान, फिलिपिंस, दक्षिण अफ्रीका, स्विटजरलैंड तथा ट्यूनेशिया से एक-एक हैं। एयरलाइंस ने बताया कि उसने विमान में सवार यात्रियों के परिजनों के लिए अमेरिका में हेल्पलाइन 0018113502081, ब्रिटेन में 00442034508853 तथा संयुक्त अरब अमीरात में 8002111 स्थापित की है।

आनंदीबेन ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, वैकल्पिक व्यवस्था होने तक रहेगी कार्यकारी मुख्यमंत्री

$
0
0
anandiben-submitt-resignation-to-governor
गांधीनगर, 03 अगस्त, गुजरात की मुख्यमंत्री श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज यहां राज्यपाल ओ पी कोहली को अपना इस्तीफा सौंप दिया। वर्ष 2014 के मई माह में श्री नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के कारण उनकी उत्तराधिकारी के तौर पर राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री बनी श्रीमती पटेल ने गत एक अगस्त को सत्तारूढ भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व को अपना इस्तीफा भेजा था। उन्होंने पार्टी की ओर से 75 साल की उम्र पूरी होने के बाद मंत्री पद पर नहीं रहने की परंपरा का उल्लेख करते हुए नयी पीढी को मौका देने के लिए इस्तीफा देने की बात कही थी। भाजपा के केंद्रीय संसदीय बोर्ड ने आज नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री निवास पर हुई बैठक में उनके इस्तीफे की पेशकश को स्वीकार कर लिया गया था। इसके बाद वह शाम पांच बजे यहां राजभवन आयीं और राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया। राज्यपाल ने उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था होने तक पद पर बने रहने को कहा है। संसदीय बोर्ड के निर्णय के अनुरूप कल यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और दो केंद्रीय पर्यवेक्षकों परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी तथा राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडे की मौजूदगी में होने वाली पार्टी विधायक दल की बैठक में श्रीमती पटेल के उत्तराधिकारी का चयन होगा।

सड़क सुरक्षा मोटर वाहन संशोधन विधेयक लाने को मंजूरी

$
0
0
road-safety-motor-vehicle-amendment-bill-approved
नयी दिल्ली, 03 अगस्त, केंद्र सरकार ने अगले पांच साल में सड़क दुर्घटनाओं की दर में पचास फीसदी तक की कमी लाने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत संसद में मोटर वाहन (संशोधन) विधेयक 2016 लाने को आज मंजूरी प्रदान कर दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की यहां हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस विधेयक का मकसद देश में हर साल होने वाली पांच लाख सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है। सड़क दुर्घटनाओं में हर साल डेढ लाख लोग मारे जाते हैं। सड़क सुरक्षा के लिए राजस्थान के सड़क परिवहन मंत्री युनुस खान की अध्यक्षता में देश के 18 राज्यों के परिवहन मंत्रियों का एक मंत्रिसमूह गठित किया गया था। इस समूह की तीन बैठकें हुई हैं और उसने तीन अंतरिम रिपोर्ट इस संबंध में सरकार को सौंपी है। इस विधेयक में सड़क दुर्घटना में मृत्यु पर दस लाख रुपये तक के मुआवजे का प्रावधान है। इस विधेयक में 28 नयी धाराएं जोड़ी गयी हैं। विधेयक का उद्देश्य में सड़क परिवहन परदृश्य में बदलाव लाना है ताकि सड़क दुर्घटनाओं में बड़े स्तर पर कमी लायी जा सके।

दक्षेस सम्मेलन में सीमा पार आतंकवाद का मामला उठाएंगे राजनाथ

$
0
0
rajnath-arrives-for-saarc-meet-to-seek-anti-terror-cooperation
इस्लामाबाद, 03 अगस्त, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के सदस्य देशों के गृह मंत्रियों के दो दिवसीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए आज यहां पहुंचे। सम्मेलन में वे सीमा पार आतंकवाद ,नशीले पदार्थों की तस्करी और क्षेत्रीय शांति एवं सुरक्षा से संबंधित मुद्दे उठाएंगे। इस्लामाबाद हवाई अड्डे पर श्री सिंह की अगवानी पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त गौतम बंबावले और दक्षेस के महासचिव अर्जुन बहादुर थापा ने की। श्री राजनाथ सिंह जैसे ही यहां पहुंचे, उनका विरोध करने के लिये आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन और विभिन्न धार्मिक और आतंकवादी संगठन के सदस्य वहां हवाई अड्डे के बाहर जमा हो गये और प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शनकारियों ने सम्मेलन के अायाेजन स्थल के बाहर भी प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी भारत पर कश्मीर घाटी में अस्थिरता फैलाने का आरोप लगा रहे थे। श्री सिंह का पाकिस्तान दौरा दोनों देशों के बीच पिछले कुछ सप्ताह से जारी भारी तनाव के बीच हो रहा है। गत आठ जुलाई को जम्मू-कश्मीर के कोकरनाग में सुरक्षा बलाें और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के शीर्ष कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद घाटी में हिंसा भड़क गई थी जिसके बाद सेना की कार्रवाई में प्रदर्शनकारियों के मारे जाने को लेकर दोनाें देशों के बीच जुबानी जंग जारी है। विदेश मंत्रालय के अनुसार श्री सिंह पाकिस्तान के साथ किसी भी द्विपक्षीय वार्ता में भाग नहीं लेंगे। मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि वह केवल दक्षेस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे हालांकि सम्मेलन से इतर दक्षेस के सदस्य देशों के साथ किसी तरह की संक्षिप्त एवं अनौपचारिक बातचीत से इनकार नहीं किया गया है। पठानकोट हमले के बाद किसी भी भारतीय मंत्री का यह पहला पाकिस्तान दौरा है।


माओवादी नेता प्रचंड बने नेपाल के नए प्रधानमंत्री

$
0
0
maoist-leader-prachanda-became-new-prime-minister-of-nepal
काठमांडू,03 अगस्त, नेपाल की संसद ने पूर्व माओवादी नेता पुष्प कमल दहल प्रचंड को नया प्रधानमंत्री निर्वाचित किया है। पूर्व प्रधानमंत्री के पी ओली के पिछले महीने अविश्वास प्रस्ताव से पहले ही इस्तीफा देने के कारण प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव कराया गया और नेपाली कांग्रेस के समर्थन से 61 वर्षीय श्री प्रचंड इस हिमालयी देश के अगले प्रधानमंत्री बने। वर्ष 1990 के बाद से वह देश के 24 प्रधानमंत्री है। श्री प्रचंड पहली बार वर्ष 2008 में प्रधानमंत्री बने थे। संसद के स्पीकर ओनसारी घार्टी ने बताया कि 595 सदस्यीय संसद में 573 मत पड़े जिनमें से 363 वोट श्री प्रचंड के पक्ष में गए। श्री प्रचंड सत्ता हस्तांतरण समझौते के तहत इस पद तक पहुंचे है। इस समझौते के तहत वर्ष 2018 में आम चुनाव से पहले नेपाली कांग्रेस के नेता शेर बहादुर देउबा श्री प्रचंड का स्थान ले सकते है। नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी सेन्टर) के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल प्रचंड ने नेपाल के प्रधानमंत्री पद के लिए कल अपना नामांकन पत्र भरा था और क्योंकि श्री प्रचंड के अलावा किसी और ने नामांकन दाखिल नहीं किया तो ऐसे में उनका अगला प्रधानमंत्री बनना लगभग तय था। श्री प्रचंड के नाम का प्रस्ताव नेपाली कांग्रेस के शेर बहादुर देउबा तथा समर्थन माओवादी नेता कृष्णा बहादुर म्हारा ने किया। श्री प्रचंड के नाम का समर्थन संघीय लोकतांत्रिक मधेसी मोर्चा, संघीय समाजवादी मंच नेपाल के अध्यक्ष उपेन्द्र यादव, तराई मोर्चा लोकतांत्रिक पार्टी के नेता सर्वेन्द्र नाथ शुक्ल तथा सद्भावना पार्टी के नेता लक्ष्मण लाल कर्ण ने भी किया। गठबंधन के साथ 39 सांसद है।

महाराष्ट्र में पुराना पुल ध्वस्त, दो बसों समेत कई वाहन बहे

$
0
0
old-bridge-collapse-two-st-buses-other-vehicles-washed-away
मुम्बई 03 अगस्त, महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में सावित्री नदी पर आजादी से पहले बने एक पुल के कल देर रात ध्वस्त हो जाने से राज्य परिवहन निगम की दो बसों समेत कई अन्य वाहन बह गये। इस दुर्घटना में 25 से अधिक लोगाें के डूबने की आशंका है। महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री दिवाकर राउत ने यहां बताया, “राज्य परिवहन विभाग के काेंकण खंड की दो बसें नदी में बह गयी, जिसमें 20 से 22 लोग सवार थे। इसके अलावा कई अन्य निजी वाहन भी बह गये हैं।” उन्होंने बताया कि क्षेत्र में भारी बारिश के कारण नुकसान का सही आकलन नहीं हो सका है। महाराष्ट्र राज्य परिवहन का एक दल मौके पर पहुंच गया है। राज्य के श्रम एवं खनन मंत्री प्रकाश मेहता भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आपदा नियंत्रण बल (एनडीआरएफ) के दाे दल राहत एवं बचाव कार्य के लिए पहले ही पहुंच चुके थे। महाद और पोलदपुर तालुका के बीच बना यह पुल मुम्बई-गोवा राजमार्ग को जोड़ता है। महाराष्ट्र के राहत एवं पुनर्वास मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि यह पुल काफी पुराना था। यहां पर एक नया पुल भी बनाया जा चुका है जो अब परिचालन में है।

जीएसटी की मानक दर 18 फीसदी से अधिक मंजूर नहीं : चिदम्बरम

$
0
0
standard-rate-of-gst-over-18-per-cent-not-acceptable-chidambaram
नयी दिल्ली 03 अगस्त, कांग्रेस ने आज फिर दोहराया कि देश में वस्तु एवं सेवा (जीएसटी) कर की मानक दर 18 फीसदी से अधिक नहीं होनी चाहिए और सरकार यह आश्वासन दे कि जीएसटी को लागू करने के लिए लाए जाने वाले केन्द्रीय जीएसटी और अंतरराज्यीय जीएसटी विधेयकों में 18 फीसदी मानक दर का स्पष्ट रूप से उल्लेख किया जायेगा। राज्यसभा में जीएसटी से संबंधित संविधान संशोधन विधेयक पर चर्चा की शुरूआत करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री पी चिदम्बरम ने कहा कि उनकी पार्टी ने कभी भी जीएसटी के विचार का विरोध नहीं किया। कांग्रेस का मुख्य उद्देश्य यह है कि यह कर इस तरह से लागू किया जाना चाहिए कि लोगों पर महंगाई की बेतहाशा मार न पडे। उन्होंने कहा कि मुख्य आर्थिक सलाहकार की अध्यक्षता में गठित समिति की रिपोर्ट में राजस्व निरपेक्ष दर (आरएनआर) को 15 से साढे पन्द्रह प्रतिशत और जीएसट की मानक दर 18 फीसदी रखने की सिफारिश की गयी है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस का भी यही मानना है कि मौजूदा आर्थिक स्थिति को देखते हुए मानक दर 18 फीसदी से अधिक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने दावा किया कि 70 फीसदी वस्तुएं मानक दर के दायरे में ही रहेंगी और इससे महंगाई की दर अपेक्षाकृत काबू में रहेगी। कांग्रेस सदस्य ने कहा कि यदि जीएसटी की दर 23 या 24 फीसदी निर्धारित की जाती है तो इस कर को लागू करने का उद्देश्य ही विफल हो जायेगा । सेवा कर की दर बढने से बेतहाशा महंगाई तो बढेगी ही लोग करों की चोरी करना भी शुरू कर देंगे और इसका असर राजस्व संग्रहण पर बढेगा।

ब्राजीली तड़के के साथ भारतीय दल का खेल गांव में स्वागत

$
0
0
india-team-welcome-in-rio
रियो डी जेनेरो,03 अगस्त, ब्राजील की संस्कृति, यहां के संगीत ,नृत्य और उत्साह से भरे माहौल के बीच आधिकारिक समारोह आयोजित कर खेल गांव में भारतीय एथलीट दल का स्वागत किया गया। पांच से 21 अगस्त तक चलने वाले 31वें ओलंपिक खेलों के लिये भारतीय एथलीट दल मेजबान शहर रियो डी जेनेरो के खेल गांव पहुंच गया है। भारतीय दल के यहां स्वागत के लिये आयोजकों ने आधिकारिक कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। खिलाड़ी इस दौरान अपने अाधिकारिक सफेद ट्रैक सूट में नजर आये। भारतीय दल के लिये आयोजित यह कार्यक्रम करीब 45 मिनट तक चला जिसमें भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरायणस्वामी रामचंद्रन और दल प्रमुख राकेश गुप्तान खेल गांव के मेयर, पूर्व बास्केटबॉल खिलाड़ी तथा दो बार के ओलंपिक पदक विजेता जैनेथ आर्केन भी मौजूद थे। अधिकारियों ने खिलाड़ियों को तोहफे में दो चांदी के हाथियों का जोड़ा तथा आईओए के मुहर वाला एक मोर भी भेंट किया। 


इस रंगारंग कार्यक्रम में ब्राजील का संगीत अौर लोक नृत्य प्रमुख था। इसके बाद खेल गांव के मेयर आर्केन ने रियो में खिलाड़ियों का स्वागत करते हुये अपना संबोधन भी दिया। ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे कई खिलाड़ी पहले ही खेल गांव आ चुके हैं। लेकिन यह भारतीय दल के लिये आधिकारिक कार्यक्रम था जिसमें निशानेबाज जीतू राय, प्रकाश ननजप्पा, गुरप्रीत सिंह, चैन सिंह, मनप्रीत कौर , महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी मौैजूद रहीं। वहीं कुछ भारतीय एथलीट अपनी ट्रेनिंग के कारण यहां नहीं पहुंच सके। भारत ने रियो ओलंपिक में इस बार 120 सदस्यीय दल उतारा है जो उसका अब तक का सबसे बड़ा दल है। ये खिलाड़ी 15 विभिन्न खेलों में पदक पर दांव लगाएंगे। भारत ने लंदन ओलंपिक 2012 में छह पदक जीते थे जिनमें से दो रजत और चार कांस्य थे। ओलंपिक गांव को आधिकारिक रूप से एक सप्ताह पहले 24 जुलाई को खोल दिया गया था। इस खेल गांव में 31 इमारतें हैं जहां विभिन्न देशों के एथलीट ठहरे हुये हैं। इनमें से भारतीय दल 31वें नंबर की इमारत में ठहरा है जिसमें 3604 अपार्टमेंट हैं। इस खेल गांव में करीब 17 हजार एथलीटों और अधिकारियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। 

पेले के पास ओलंपिक ज्योति प्रज्ज्वलन का समय नहीं

$
0
0
pele-have-no-time-for-olympic-light
ब्रासिलिया, 03 अगस्त, दुनिया के महान फुटबालर पेले को अपने देश ब्राजील की मेजबानी में हो रहे ओलंपिक खेलों में ज्योति प्रज्ज्वलन करने के लिये आमंत्रित किया गया है लेकिन इस बेहद अहम मौके पर आने के लिये पेले के पास समय नहीं है और उन्होंने अपने ढेरों प्रायोजनों के मद्देनजर फिलहाल इस पर हामी नहीं दी है। ओलंपिक खेलों में महज कुछ घंटों का समय बचा है और दुनिया के इस सबसे बड़े खेल महाेत्सव की शुरूआत पांच अगस्त से रियो डी जेनेरो में होने जा रही है जहां माराकाना स्टेडियम में ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह में मशाल से ज्योति प्रज्ज्वलित करने के बाद 31वें ओलंपिक खेलों का आरंभ होगा। इस बेहद शुभ अवसर पर ब्राजील के महान फुटबालर पेले को यह सम्मान दिया जा रहा है लेकिन उन्होंने कहा है कि वह फिलहाल काफी व्यस्त हैं और अपने प्रायोजकों से चर्चा करने के बाद ही इस ओलंपिक ज्योति प्रज्ज्वलन कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। पेले ने एक चैनल से कहा“ मेरे कुछ करार हैं अौर मुझे उनका पालन करना है। मुझे अमेरिकी कंपनी से बात करनी होगी कि वह अोलंपिक आयोजन समिति के इस निमंत्रण को स्वीकार कर सकते हैं या नहीं।” इस अमेरिकी कंपनी के पास पेले के नाम के ब्रांड के अधिकार हैं। 


75 वर्षीय फुटबालर ने कहा“ एक ब्राजीली होने के नाते मुझे ऐसा करने में आनंद आएगा।” पेले ने अपने देश को तीन बार विश्वकप जीतने में मदद की थी।” पेले ने वर्ष 1969 में माराकाना स्टेडियम में ही अपना 1000वां गोल दागा था। पेले ने साथ ही बताया कि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थामस बाक और ब्राजीली समिति के प्रमुख आर्थर नुजमान ने उन्हें व्यक्तिगत तौर पर ओलंपिक खेलों की ज्योति प्रज्ज्वलित कर इन खेलों का शुभारंभ करने का आमंत्रण दिया है। उन्होंने कहा कि यदि वह रियो उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लेते हैं तो उन्हें अपने एक प्रायोजन दौरे को टालना पड़ सकता है। पेले को ब्राजील ही नहीं बल्कि दुनियाभर में एक महान खिलाड़ी माना जाता है जिन्होंने चार बार विश्वकप में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया और उसमें से तीन बार 1958 स्वीडन विश्वकप, 1962 चिली और 1970 मैक्सिको विश्वकप में जीत दर्ज की थी। 

Viewing all 74210 articles
Browse latest View live


Latest Images