Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73692 articles
Browse latest View live

स्वामी के बयान पर शीला दीक्षित का पलटवार

0
0
shila-dixit-reply-morya
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार शीला दीक्षित ने बसपा के बागी स्वामी प्रसाद मौर्या के रिजेक्टेड माल वाले बयान पर हिमांशु तिवारी आत्मीय से बातचीत की। उन्होंने क्या कहा, पढ़िए इस रिपोर्ट में- 

जीत-हार तो लगी रहती है- शीला दीक्षित

दिल्ली की पूर्व सीएम और उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद की घोषित उम्मीदवार शीला दीक्षित ने कहा कि लोकतंत्र है, हार-जीत तो लगी रहती है। लेकिन स्वामी प्रसाद मौर्या के द्वारा इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना वाकई निन्दनीय है। मैं तीन बार दिल्ली से बतौर मुख्यमंत्री इलेक्ट हुई। लेकिन एक बार हार जाने का मतलब ये नहीं कि मैंने जनाधार खो दिया है। राजनीति के स्तर मत गिराएं। 

क्षमा याचना कर लें स्वामी प्रसाद मौर्या- रीता बहुगुणा जोशी

वहीं कांग्रेसी नेता रीता बहुगुणा जोशी ने बातचीत के दौरान कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्या के द्वारा इस्तेमाल किए गए अभद्र शब्दों की कड़े शब्दों में निन्दा करती हूं। शीला जी सम्मानित महिला हैं। उनकी देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी ख्याति है। स्वामी बड़े कद के नेता है, उनके द्वारा इस तरह का बयान वाकई निन्दनीय है। स्वामी प्रसाद मौर्या को क्षमा याचना कर लेनी चाहिए। 


सहरसा : थानाध्यक्ष ने सुरक्षा की गुहार लगाने पहुंच पीड़ित से की बदसलूकी

0
0
saharsa news
बुधवार की शाम बनमा ईटहरी प्रखंड के सहुरिया पंचायत में कार्यरत कृषि सलाहकार सुशील भगत अपने साथ हुए मारपीट की घटना के बाद सदर थानाध्यक्ष से सुरक्षा की गुहार लगाने पहुंचे।लेकिन आदर्श थाना कहे जाने वाले सदर थाने के प्रभारी संजय सिंह द्वारा पीड़ित सुशील की बात सुनना तो दूर उलटे उसे थाने से धक्का दे दिया गया।हालांकि पीड़ित के साथ की गई इस दुर्व्यवहार की बात छिपी ही रह जाती अगर किसी व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो अपने मोबाइल में कैद न कर लिया होता।वीडियो में सदर थाना प्रभारी स्पष्ट रूप से पीड़ित व्यक्ति को धक्का देते हुए नजर आ रहे हैं।बिना पुलिस वर्दी में पीड़ित को धक्का देते हुए यह वीडियो पल भर में ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।घटना की जानकारी मिलते ही विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता व कार्यकर्ता पीड़ित सुशील व उसके परिजनों से मिलने सदर अस्पताल पहुंचे।जाप के प्रवक्ता शैलेंद्र शेखर,जिला अध्यक्ष अब्दुस सलाम,भाजपा व्यवसाय मंच के जिला अध्यक्ष राजीव रंजन साह,सांसद प्रतिनिधि जितेन्द्र भगत,पंकज पाठक ने आक्रोश व्यक्त करते हुए थाना अध्यक्ष के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।वही पीड़ित से मिलने पहुंचे सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार विश्वास ने इस बाबत कहा कि मामले की जांच की जाएगी। बहरहाल इस घटना ने एक बार फिर पुलिस के द्वारा आम लोगों के साथ किए जाने वाले व्यवहार की पोल खोल कर रख दी है। सदर थाने का नाम बदलकर आदर्श थाना रख देने से पुलिस का व्यवहार आम जनता के प्रति आदर्श नहीं है यह बात इस वीडियो से स्पष्ट साबित हो रहा है।


भाजपा ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला

saharsa-news
राजधानी पटना में दलित छात्रों पर किये गये लाठीचार्ज के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया।इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि इस घटना से राज्य सरकार का दलित विरोधी नजरिया सामने आ गया है।वक्ताओं ने     छात्रवृति में कटौती का विरोध कर रहे दलित छात्रों  पर लाठीचार्ज करने वाले दोषी लोगों पर कार्रवाई करने की मांग सरकार से किया।।इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार शर्म करो का नारा लगाते हुए अपना विरोध प्रदर्शन किया।इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष माधव प्रसाद चौधरी,उपाध्यक्ष दिवाकर सिंह ,भाजपा व्यवसाय मंच के जिला अध्यक्ष राजीव रंजन साह,पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव रंजन,नवीन पांडे,प्रवक्ता,   शिवभुषण सिंह,    श्रीकृष्ण झा,विनय झा,शशि शेखर झा सम्राट,प्रवीण कुमार सिंह,शक्ति गुप्ता,पंकज पाठक,सहित अन्य मौजूद थे।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 05 अगस्त)

0
0
डीम्ड कर निर्धारण योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 अगस्त

वाणिज्यिक कर विभाग (सेल्स टैक्स) मध्यप्रदेश की वित्त वर्ष 2014-15 की डीम्ड कर निर्धारण योजना के तहत आवेदन प्रस्तुत करने की आखिरी तिथि बढा कर अब 13 अगस्त कर दी गई है। उक्त तिथि पूर्व में 29 जुलाई तय की गई थी। जिन लोगों ने अभी तक इस योजना के तहत बिना पेशी कराये असेसमेंट कराने का लाभ नहीं लिया है वे जल्दी ही आवेदन प्रस्तुत करें। इन आवेदनों के साथ एक करोड से ज्यादा टर्नओवर वाले व्यापारियों के द्वारा चार्टर्ड एकाउण्टेंट की रिपोर्ट और प्रोफेशनल टैक्स की राशि भी जमा की जा रही है।

अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति आधार कार्ड लिंक करायें

भारत सरकार अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा शैक्षणिक सत्र 2016-17 में अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति अंतर्गत नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर आवेदक द्वारा ऑन लाईन आवेदन किया जाना अनिवार्य है। छात्रवृत्ति का हस्तांतरण डी.बी.टी. अंतर्गत किये जाने हेतु आवेदक का आधार नंबर बैंक खाते से लिंक कराने की अवधि 31 दिसंबर,2016 निर्धारित कर दी गई है। सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण ने कहा है कि समस्त छात्र-छात्राएं निर्धारित समय तक अपना आधार कार्ड लिंक कराना सुनिश्चित करें ।


विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति के लिए अनुसूचित, जाति के विद्यार्थियों से 31 अगस्त तक आवेदन पत्र आमंत्रित

मध्यप्रदेश शासन द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के छात्र-छात्राओं को विदेश में उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। चालू वर्ष 2016-17 में अनुसूचित जाति वर्ग के 50 छात्र-छात्राओं को विदेश में उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति देने का लक्ष्य रखा गया है। इस छात्रवृत्ति के लिए अनुसूचित जाति वर्ग के युवा आगामी 31 अगस्त 2016 तक अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। आवेदक की आयु 01 जनवरी 2016 को 35 वर्ष से कम होना चाहिए और उसकी समस्त स्त्रोंतों से वार्षिक आय 6 लाख रुपये से अधिक नहीं होना चाहिए। एक ही परिवार के एक से अधिक बच्चों को छात्रवृत्ति की पात्रता नहीं होगी। आवेदन पत्र का प्रारूप विभागीय वेवसाईट ूूू.ेबकमअमसवचउमदजउच.दपब.पद पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। आवेदन पत्र पूर्ण भर कर अभिलेखों के साथ  स्वयं या रजिस्टर्ड डाक से 31 अगस्त 2016 तक कार्यालय आयुक्त अनुसूचित जाति विकास राजीव गांधी भवन, श्यामला हिल्स भोपाल-462013 को भेजना होगा।

उद्यानिकी योजनाओं का लाभ लेने हेतु आवेदन ऑनलाइन होंगे

उद्यानिकी विभाग की समस्त हितग्राही मूलक योजनाओं को ऑनलाइन प्रक्रिया में शामिल किया गया है। समस्त हितग्राही मूलक योजनाओं में कृषकों को लाभ लेने के लिए आवेदन करना होगा। 

हरियाली महोत्सव के अंतर्गत पौधारोपण 

sehore news
म.प्र. जन अभियान परिषद् के उपाध्यक्ष श्री प्रदीप पाण्डे (राज्य मंत्री दर्जा) द्वारा भोपाल नाका स्थित शास. आवासीय स्कूल में हरियाली महोत्सव के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर माननीय उपाध्यक्ष श्री प्रदीप पाण्डे ने पौधारोपण उपरांत सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हमने पर्यावरण सुरक्षा हेतु मात्र पौधा ही नही लगाना है वरन पौधे की देखभाल एक पालक के रूप में करनी चाहिए। इससे हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहेगा। उपस्थित सभी लोगो से कम से कम एक पौधा लगाने व उसका संरक्षण करने का आग्रह किया। उक्त कार्यक्रम में जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक श्रीमती पारूल उपाध्याय, ब्लाक समन्वयक प्रदीप सिंह सेंगर, आवासीय स्कूल के प्राचार्य आलोक शर्मा, स्वच्छ भारत अभियान के जिला प्रभारी राहुल विजयवर्गीय, समाजसेवी अनिल सक्सैना, संजय त्यागी, विद्यालय के स्टाफ सहित सभी छात्र उपस्थित थे।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 05 अगस्त)

0
0
ईव्हीएम मशीनों की एफएलसी आज

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन का कार्यक्रम जारी किया गया है। उक्त निर्वाचन प्रक्रिया में उपयोग में लाई जाने वाली ईव्हीएम मशीनों की एफएलसी संबंधी कार्य छह अगस्त को आयोजित किया गया है कि जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय) ने बताया कि एसएसएल जैन काॅलेज के सांस्कृतिक भवन में प्रातः 11 बजे से मास्टर टेªनर्सो द्वारा की जाएगी।

आर्थिक मदद जारी

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने हिट एण्ड रन के एक प्रकरण में आर्थिक मदद के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि बासौदा तहसील के ग्राम बडवासा निवासी श्री नीलेश की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हो जाने के कारण मृतक के पिता श्री गणेशराम चिड़ार को 15 हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है। 

जिले में शुक्रवार को 8.7 मिमी वर्षा दर्ज

जिले के तहसील कार्यालयों में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर शुक्रवार पांच अगस्त की प्रातः आठ बजे दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने बताया कि शुक्रवार को जिले में 8.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है जबकि एक जून से अब तक 926 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। जबकि जिले की औसत वर्षा 1075.2 मिमी है। शुक्रवार को तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा अनुसार विदिशा में एक मिमी, बासौदा में 2.8 मिमी, कुरवाई में तीन मिमी, सिरोंज में 23 मिमी, लटेरी मंे 33 मिमी, ग्यारसपुर में पांच मिमी और नटेरन तहसील में दो मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जबकि गुलाबगंज तहसील में वर्षा नगण्य रही। 


उपखण्ड समितियों के लिए मण्डल संयोजक अधिकृत

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने आदिम जाति कल्याण विभाग की उपखण्ड समितियोें में भाग लेने हेतु मण्डल संयोजक श्री विनोद भोंसले को समन्वयक के रूप में अधिकृत किया है। समिति का सदस्य सचिव स्थानीय जनपद पंचायत के सीईओ को नियुक्त किया गया है।  मण्डल संयोजक को निर्देश दिए है कि प्रत्येक उपखण्ड समिति की बैठक में शामिल हो। 

समीक्षा बैठक आठ को

कलेक्टर श्री एमबी ओझा की अध्यक्षता में अनुविभाग स्तर की समीक्षा बैठक आठ अगस्त को आयोजित की गई है। उक्त बैठक की जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने बताया कि बैठक में समग्र पोर्टल में इन्ट्री, सीएम हेल्प लाइन में चारो स्तर के लंबित शिकायतों का निराकरण, जन शिकायत निवारण, लोक सेवा केन्द्र द्वारा प्रिन्ट एवं लेमीनेशन करवाकर वितरण की स्थिति की समीक्षा की जाएगी। बैठक में प्रधानमंत्री कृषि फसल बीमा योजना, उत्कृष्ट कार्यो हेतु 15 अगस्त पर पुरस्कार प्राप्ति हेतु प्रस्ताव और निर्वाचन संबंधी कार्यो, प्राकृतिक प्रकोप/राहत राशि के निराकृत प्रकरण और वन अधिकार पत्रों की स्थिति, भू-अर्जन मुआवजा इत्यादि के अलावा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना, शहरी फेरी वालो को अद्योसंरचना विकास, पेंशन खातों को आधार से लिंक, कर्मकार मण्डल द्वारा प्रदाय छात्रवृत्ति और विक्रेन्द्रीकृत जिला योजना के दल गठन इत्यादि की समीक्षा की जाएगी।

राज्यमंत्री श्री मीना ने की समीक्षा, फसल बीमा में दूसरे स्थान पर विदिशा

vidisha-news
उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण वन (स्वतंत्र प्रभार) राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीना ने आज विदिशा जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अद्यतन प्रगति का जायजा लिया। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने बताया कि विदिशा जिला अऋणी किसानों का बीमा कराने में प्रदेश स्तर पर दूसरे स्थान पर है। ऋणी किसानों का बीमा सीधे बैंको के माध्यम से किया जा रहा है। स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री श्री मीना ने कहा कि जिले का एक भी किसान बीमा से वंचित ना हो का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि बीमा करते वक्त किसानों को बीमा से होने वाले फायदों की जानकारी भी दी जाए। कलेक्टर श्री ओझा ने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लक्ष्य प्राप्ति हेतु विशेष पहल की जा रही है। अब तक जिले में 125 शिविरों का आयोजन किया जा चुका है। जिसके आशातीत परिणाम परलिक्षित होने लगे है। उन्होंने बताया कि अब तक जिला सहकारी बैंक के माध्यम से ऋणी, अऋणी कुल 69 हजार 746 कृषकों का बीमा कराया जा चुका है। इसके अलावा अन्य बैंकों के माध्यम से 40 हजार 627 ऋणी और एक हजार 996 अऋणी कृषकों का बीमा कराया गया है। कलेक्टेªट के वीडियो काफ्रेंसिंग कक्ष में हुई इस बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, एसडीएम श्री आरपी अहिरवार के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

अनशकारी छात्रों की नाजुक स्थिति पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री को भेजा पत्र

0
0
  • बी॰एन॰ मंडल वि॰वि॰ में 5 दिनों से जारी है भूख हड़ताल

aisf-strike-in-bnm-university
पटना:- आॅल इण्डिया स्टूडैन्ट्स फेडरेशन (।प्ैथ्) बिहार राज्य परिषद् ने बी॰एन॰ मंडल वि॰वि॰ मंे 5 दिनों से अनशन पर बैठे छात्रों की नाजुक स्थिति पर वि॰वि॰ प्रशासन एवं राज्य सरकार के संवेदनहीन रवैये पर रोष जाहिर किया है। अनशनकारी छात्रों की बिगड़ती स्थिति पर राज्यपाल रामनाथ कोविन्द, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं शिक्षा मंत्री अशोक चैधरी को पत्र भेज छात्रों की मांगों को मान भूख हड़ताल समाप्त कराने की मांग की है। पत्र के माध्यम से बी॰एन॰ मंडल वि॰वि॰ में से ।प्ैथ् के राज्य सह सचिव हर्षवर्द्धन सिंह राठौड़ के नेतृत्व मंे शैक्षणिक सत्र नियमित करना, बी॰एड॰ परीक्षा में धांधली, पी॰जी॰ तक छात्राओं के निःशुल्क शिक्षा के आदेश का अनुपालन नहीं करने को लेकर चल रहे अनशन की जानकारी देकर यथाशीघ्र छात्रों के भूख हड़ताल को समाप्त कराने की मांग की गयी है। प्ैथ् के राज्य सचिव सुशील कुमार ने कहा कि छात्रों के भूख हड़ताल के समर्थन मंे वि॰वि॰ को अनिश्चितकालीन बन्द कर रखा है। मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया सहित कई जिलों में अनशन के समर्थन में कक्षाएं बाधित है। शीघ्र अनशन समाप्त नहीं कराए जाने पर अनशकारी छात्रों की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए ।प्ैथ् पूरे राज्य भर मंे चरणबद्ध आन्दोलन छेड़ेगा।

बेगूसराय (बिहार) की खबर (05 अगस्त)

0
0
चट्टानी हैसला के साथ मज़दूरों का भूख हड़ताल

begusarai-news
अरुण कुमार,मटिहानी,बेगुसराय। आज दिनांक 5 अगस्त 2016 को न्यू  एक्सटेंसन प्रोजेक्ट (B.T.P.S. बरौनी) पर पूर्व से नियोजित अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बी.टी.पी.एस.के मुख्य द्वार पर बैठे हैं। कारण :-पूर्व में ही भेल कम्पनी के साथ हुए विभिन्न समझौतों के आलोक मे एवं आर्थिक तंगी से जूझते ठेका श्रमिकों के उत्थान हेतु सम्बन्धो को अवमानना के लिए किया गया भूख हड़ताल है।बिहार प्रदेश ठेका मजदूर संघ (बी.टी.पी.एस.इकाई)सम्बंध भारतीय मजदुर संघ के बैनर तले आयोजित हड़ताल में कुल 85 मजदूर शामिल हैं।मजदुर को सम्बोधित करते हुए जिला मन्त्री,सुनील कुमार ने कहा कि लागातार मजदूर विगत तीन वर्षों से समझौता करते-करते थक गए हैं इसलिए अगस्त महीने के ऐतिहासिक दिन में इसकी शुरुआत की गई है।करो या मरो के नारा के साथ इस बार तब तक समझौता नहीं होगा यह भूख हड़ताल अनवरत जारी रहेगी।भूख हड़ताल के जिला सह संगठन मन्त्री बी.एम.एस.संजय कुमार मजदूरों के मांगों के समर्थन में निर्जल उपवास करने का फैसला लिया है।इसके अलावे,राम जी प्रसाद, जिला अध्यक्ष बी.एम.एस.बिहार प्रदेश ठेका मजदूर संघ,बी.टी.पी.एस. इकाई के महामंत्री,शंकर शर्मा,अध्यक्ष राजकिशोर सिंह एवं संघ के जिला कार्यकर्ता राजू जी,विनोद सिंह और रामकुमार सिंह ने भी इस आंदोलन में माँग प्राप्ति होने तक मजदूरों के चट्टानी एकता बनाए रखने का आह्वान किया है।संघ के कोषाध्यक्ष अमित राय के अलावे दर्जनों मजदूरों ने भी संबोधित किया।विदित हो कि 04 अगस्त की संध्या में बी टी पी एस. प्रबन्धन एवं श्रम अधीक्षक,मनीष कुमार के द्वारा संघ के प्रतिनिधियों के बीच वार्ता कर सामाधान करने का प्रयास किया गया परन्तु वार्ता में प्रबन्धन के बीच हुई समझौता लागू करने की माँग की इसके अलावे कुछ स्वीकार नहीं है।ऐसा प्रबंधन की तरफ से जवाब प्राप्त हुआ।इस तरह मजदूरों का शोषण कब तक चलता रहेगा?प्रबन्धन को श्रमिकों के बारे में सोचना ही होगा।अपनी मांगों को लेकर मज़दूरों का इरादा पक्का है।

आलेख : ज़्यादा शिक्षित होने का "बैड इफैक्ट"

0
0
education-bad-effect
प्रद्योत कुमार,बेगूसराय।विगत १०-११बरसों से आप ये महसूस कर रहे होंगे कि हर किसी न किसी दिन कोई डे या दिवस मनाया जा रहा है,जिसका नाम भारतीय संस्कृति में नहीं है,इन डे या दिवसों का जन्म हमारे यहां पाँव पसार रहे पाश्चात्य संस्कृति से हुआ है और ये कुसंस्कृति धीरे धीरे हमारे संस्कारो को ख़त्म करते जा रहा है जो गम्भीर चिंता का विषय है।ये डे, दिवस या सप्ताह अब सरकारी दफ्तरों या यूँ कह सकते हैं कि सरकार में भी अपनी पहचान बना चुकी है तभी तो अखबारों में आधे आधे पृष्ठ का विज्ञापन छापा जाता है जैसे कि बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग के महिला विकास निगम ने 1से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह की घोषणा की है कि प्रत्येक माँ को अपने बच्चे को,नवजात शिशु को स्तनपान कराना चाहिए इसके इतने फायदे हैं,सभी जानते हैं।विश्व स्तनपान सप्ताह का क्या मतलब है ये समझ से बाहर है क्योंकि आज की तारीख़ में स्तनपान वही महिलाएँ करवा रही हैं जो गरीबी और ज़िल्लत की ज़िन्दगी झेल रही है कारण उसके बच्चे को बस माँ का दूध ही एकमात्र आधार है वहां ये स्तनपान सप्ताह बेमानी है और दूसरी माँ वो हैं जिनके जीवन पर पश्चमी सभ्यता ने दस्तक दिया है वो अपने बच्चे को स्तनपान नहीं कराती है क्योंकि स्तनपान से उन माताओं का शारीरिक बनावट,उनकी खूबसूरती,उनका यौवन नष्ट हो जाएगा,ऐसी माताओं के लिए आप कोई सप्ताह मना लीजिए अपने बच्चों को स्तनपान नहीं ही कराएंगी।


इसका दूसरा कारण ये भी है कि वहां सम्पनता नृत्य करती हैं पैसे के बल पर किसी को भी एक टक्कर देने का हौसला रखती है।उनके जीवन पर ये सप्ताह या इस तरह का बेमानी विज्ञापन या इस तरह का विचार क्या असर डालेगा?अब सवाल ये उठता है कि मदर्स डे,फादर्स डे,लवर्स डे(वेलेंटाइन डे),डॉटर्स डे, फ्रेंडशिप डे,रोज डे,स्तनपान सप्ताह,नशामुक्त सप्ताह इत्यादि ये सारे यूरोपियन देश का प्रभाव है,वैसे भी हमारे देश पर यूरोपियन्स तमीज़,तहजीव,सहिंता, वस्त्रविन्यास आदि पर अपना प्रभाव छोड़ चुका है जिससे अब मुक्ति सम्भव नहीं है फिर क्या होगा उसके बाद ?फिर एक डे, दिवस,या सप्ताह का जन्म होगा,अखबारों में विज्ञापन होगा फिर हम मानसिक ग़ुलाम हो जाएंगे।मैंने पढ़ा था कि शिक्षा हमें संस्कारवान बनाती है,अच्छे बुरे की समझ देती है फिर ऐसा क्यों?मैंने विश्लेषण किया,निष्कर्ष निकाला कि,ये ज़्यादा शिक्षित होने का"बैड इफैक्ट"है।अति सर्वत्र वरज्यते।

विशेष : शिष्टाचार पर पाकिस्तानी कृत्य क्षम्य नहीं

0
0
राजनाथ ने घर में घुसकर जिस तरह पाकिस्तान को खरी-खोटी सुनाते हुए पुरी दुनिया के सामने आतंकवाद के मसले पर उसे बेनकाब किया है वह भारत के लिए गर्व की बात है। लेकिन पाकिस्तान ने उनकी मेहमानवाजी में जो बर्ताव किया है वह वह ना सिर्फ सार्क, पाकिस्तानी मीडिया बल्कि अंतराष्ट्रीय राजनीतिक व कूटनीतिक के मंच पर बरते जाने वाले शिष्टाचार के लिहाज से भी इतिहास में बेहद शर्मनाक पन्नों में जोड़ा जायेगा। 1947 में बंटवारे के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी भारतीय मंत्री ने पाकिस्तान को उसकी जमीन पर ही इस तरह लताड़ लगाई हो 


pakistaan-with-rajnath-unacceptable
बेशक, आतंकियों को तमाम धमकी के बाद भी गृह मंत्री राजनाथ सिंह का पाकिस्तान जाना और उसी की धरती पर आतंकवाद के मसले पर उसके काले कारनामों का चिठ्ठा खोलना साहसभरा कदम नहीं तो और क्या है? भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब पाकिस्तान की सरजमी पर हाफिज सईद जैसे आतंकवादी पूरी लौह लश्कर के साथ वहां की सड़कों पर उतरकर खुलेआम धमकी देता फिर रहा था और ऐसे माहौल में राजनाथ सिंह न सिर्फ गए बल्कि आतंकवाद के उसके दोहरे चरित्र की कलई खोलकर रख दी, वह अपने आप में सराहनीय है। ये अलग बात है कि पाकिस्तान ने राजनाथ के मेहमानवाजी में जो किया वह दुनिया के इतिहास में काले अक्षरों से लिखा जायेगा। या यूं कहें पाकिस्तान ने जो किया वह ना सिर्फ सार्क, पाकिस्तानी मीडिया बल्कि अंतराष्ट्रीय राजनीतिक व कूटनीतिक के मंच पर बरते जाने वाले शिष्टाचार के लिहाज से भी इतिहास में बेहद शर्मनाक पन्नों में जोड़ा जायेगा। क्योंकि पड़ोसी देश में सार्क सदस्य के रुप में भारत के गृहमंत्री की हैसियत से पहुंचे थे। हो जो भी पाक को डर था कि राजनाथ तथ्यों के साथ उसकी बखिया उधेड़ने वाले हैं। 

फिरहाल पाकिस्तान में सार्क देशों के गृह मंत्रियों की बैठक में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को आईना दिखा दिया। राजनाथ सिंह ने कहा कि आतंकवाद सबसे बड़ा खतरा और सबसे बड़ी चुनौती है। राजनाथ ने काबुल, ढाका और भारत के पठानकोट में आतंकी हमले का भी मुद्दा उठाया। खासकर जिस तरह गृहमंत्री बेखौफ होकर काबुल, ढाका और पठानकोट में हुए आतंकी हमलों का जिक्र कर पाकिस्तान को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा, आतंकवादियों को शहीदों के रूप में महिमामंडन या प्रशंसा नहीं की जानी चाहिए। अब आतंकवाद का खात्मा बेहद जरूरी हो गया है। आतंकी संगठनों के साथ उन्हें सपोर्ट करने वाले देशों के खि‍लाफ भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, तभी आतंकवाद पर लगाम लगेगा। “अच्छा आतंकवाद और बुरा आंतकवाद नहीं होता और ना ही अच्छे आतंकवादी और बुरे आतंकवादी होते हैं। ”आतंकवाद को बढ़ावा देने और पनाह देने वाले देशों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। सिर्फ आंतक की आलोचना काफी नहीं. आतंक को बढ़ावा देने वाले देशों को अलग करें”। पुरी दुनिया में आतंकवाद की फैक्ट्री के रुप में ख्याति प्राप्त कर चुके पाकिस्तान पर नकेल कसे बगैर आतंकवाद से लड़ाई संभव नहीं हैं। ऐसे बोल पाकिस्तान प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मंच पर बोलना राजनाथ के बूते की ही बात है। शायद यही वजह रहा कि जब राजनाथ का भाषण शुरु हुआ तो भारत समेत पाकिस्तानी मीडिया कवरेज पर भी रोक लगा दी गयी। 


जहां तक राजनाथ के मेहमाननवाजी का सवाल है तो इस्लामाबाद में पाकिस्तान के होम मिनिस्टर्स के सार्क कॉन्फ्रेंस में सिर्फ तल्खी ही देखने को मिली। वहां भारत-पाक के होम मिनिस्टर्स आमने-सामने तो हुए, पर फॉर्मल हैंडशेक तक नहीं किया। हालांकि उनके इस हरकत पर ही वहां के होम मिनिस्टर चैधरी निसार की ओर से दिए गए लंच का राजनाथ ने बहिष्कार किया और तुरंत वे दिल्ली लौट आए। बता दें, सार्क सम्मेलन की शुरुआत 8 दिसंबर, 1985 को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, मालदीव और भूटान ने मिलकर की थी। तभी से विभिन्न देशों में समय-समय पर सार्क सम्मेलन होते रहे है। इस सम्मेलन में अंतराष्ट्रीय मसलों के साथ-साथ देशों के लोग अपनी समस्याओं को भी रखते है। ‘यह सम्मेलन सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए एक मंच उपलब्ध करवाता है।’ गौर करने वाली बात यह है कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने वानी की न सिर्फ तारीफ की थी बल्कि यह भी कहा था कि ‘कश्मीर एक दिन पाकिस्तान बन जाएगा।’ इस टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा था कि उनका (नवाज शरीफ का) राज्य को अपने देश (पाकिस्तान) का हिस्सा बनाने का सपना ‘कभी पूरा नहीं होगा..कायनात के खत्म हो जाने पर भी नहीं।’




(सुरेश गांधी)

भूकंप चेतावनी प्रणाली का परीक्षण कर रहा है आईआईटी रुड़की

0
0
iit-roorkee-is-testing-earthquake-warning-system
नयी दिल्ली 05 अगस्त, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की एक ऐसी प्रणाली का परीक्षण रहा है जिससे भूकंप की पूर्व चेतावनी जारी करना संभव होगा और जानमाल के नुकसान को कम किया जा सकेगा। पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री वाई.एस. चौधरी ने कल राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि भूकंप पूर्व चेतावनी (ईईडब्ल्यू) नामक इस प्रणाली का उत्तराखंड में पायलट परियोजना के रूप में परीक्षण चल रहा है। यह परीक्षण आईआईटी रुड़की द्वारा किया जा रहा है। यह प्रणाली भूकंप आने से तुरंत पहले इसकी सूचना दे देती है। इससे चेतावनी जारी करने तथा एहतियाह के तौर पर इमारतें खाली करवाने और महत्वपूर्ण परिचालनों को रोकने के लिए समय मिल जायेगा। श्री चौधरी ने कहा कि उत्तराखंड में यह प्रणाली पूरे उत्तर भारत के लिए स्थापित की गई है। इसके अलावा देहरादून स्थित वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी ने भी भूकंप के लिए एक मॉनिटरिंग नेटवर्क विकसित किया है। साथ ही उसने क्षेत्र में विभिन्न पैरामीटरों पर आधारित भूभौतिक ऑब्जर्वेटरी स्थापित किया है। मंत्री ने बताया कि अर्थ ऑब्जर्वेटरी सिंगापुर के अनुसंधान पत्र समेत उत्तराखंड के हिमालयी क्षेत्र पर कई अनुसंधान पत्र हैं। इनके अनुसार, यह क्षेत्र सेंट्रल सिस्मिक गैप में पड़ता है। यहाँ पिछले 500 साल में कोई बड़ा भूकंप नहीं आया है। इसलिए यहां कभी भी उच्च तीव्रता का भूकंप आने की आशंका है। हालांकि, इन पत्रों से यह पता नहीं चलता है कि यह भूकंप कब आ सकता है।

सऊदी अरब में भारतीय कामगारों के मुद्दे को सुलझाने पैनल का गठन

0
0
resolve-the-issue-of-indian-workers-saudi-arabia-make-panel
नयी दिल्ली 05 अगस्त, सऊदी अरब सरकार ने भारतीय कामगारों से जुड़े सभी मसलों को सुलझाने के लिये एक आपदा प्रबंधन समूह का गठन किया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने आज यहां जारी बयान में कहा कि सऊदी अरब सरकार ने भारतीय कामगारों से जुड़े सभी मुद्दों को सुलझाने के लिये आपदा प्रबंधन समूह का गठन किया है। इसके लिये सऊदी अरब सरकार की ओर से एक वकील की भी नियुक्ति की जायेगी। श्री स्वरूप ने कहा कि सऊदी अरब सरकार ने भारतीय कामगारों की समस्याओं पर ध्यान देने के लिये एक समिति गठित की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सऊदी अरब के सुल्तान सलमान के बीच बेहद अच्छे रिश्ते हैं। सऊदी सरकार ने बिना कोई जुर्माना या फीस लिये भारतीय कामगारों के लिये उनके श्रम और निवास परमिट के नवीनीकरण करने की भी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा कामगारों के अन्य कंपनियों में काम करने की इच्छा पर उनसे बिना कोई जुर्माना या फीस लिये वगैर उन्हें दूसरी कंपनियों में हस्तांतरण भी किया जायेगा। अगर कोई कामगार स्वदेश वापस लौटना चाहता है तो इसके लिये सऊदी अरब सरकार हर अावश्यक इंजजाम करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने भारतीय कामगारों को बकाया भुगतान नहीं देने वाली कंपनियों के खिलाफ आवयश्क कार्रवाई करने का भी आश्वासन देते हुये कहा है कि बेरोजगार कामगारों के स्वदेश लौटने के लिये उन्हें मुफ्त में वीजा की सुविधा भी उपलब्ध कराई जायेगी। गौरतलब है कि सऊदी अरब में कुल 7,700 भारतीय मजदूर काम करते हैं जो बेरोजगार हो गये हैं और पिछले कई सप्ताह से विभिन्न शिविरों में फंसे हुये हैं।

आन्दोलनरत पैकेज मुलाजिमों के समर्थन में उतरा समस्त कश्मीरी पंडित समुदाय

0
0
favour-of-agitating-package-whole-landed-mulajimon-whole-kashmiri-pandit-community-landed
जम्मू 05 अगस्त, समस्त कश्मीरी पंडित समुदाय कश्मीर में खराब हालात के मद्देनजर जम्मू में समायोजित करने की मांग को लेकर आन्दोलनरत पैकेज मुलाजिमों के समर्थन में आज उतर आया और उनकी मांगे न मानने पर सडक पर उतरने की धमकी दी । आल पार्टी माइ्रग्रेंट कोआर्डिनेशन कमेटी के बैनर तले कश्मीरी पंडितों के करीब 20 प्रमुख संगठनों ने एक मंच से पूरे समुदाय की घाटी में वापसी का रोडमैप तैयार होने तक इन मुलाजिमों को जम्मू में समायोजित करने की पुरजोर मांग की 1 इन संगठनों के प्रमुखों ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि प्रधानमंत्री पैकेज के तहत कश्मीर घाटी के विभिन्न जिलों में कार्यरत समुदाय के इन मुलाजिमों को यदि जम्मू में समायोजित नहीं किया गया तो समुदाय के लोग जम्मू की सडकों पर उतरकर आन्दोलन तेज करेंगे । जम्मू के राहत एवं पुनर्वास कार्यालय के समक्ष पिछले 20 दिनों से आन्दोलनरत समुदाय के कर्मचारियों के साथ एकजुटता दिखाते हुए इन नेताओं ने कहा कि कश्मीर गैस चैंबर्स बन चुका है और वे इन बच्चों को गिनी पिग नहीं बनने देंगे ।

कर्फ्यू का दायरा बढ़ा कर पूरे श्रीनगर में लगाया गया

0
0
curfew-in-srinagar
श्रीनगर 05 अगस्त, जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में आज अलगाववादियों के ‘दरगाह चलो’ कार्यक्रम के मद्देनजर कर्फ्यू का दायरा बढ़ाकर इसे पूरी राजधानी में लगू कर दिया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अलगाववादी संगठनों के ‘दरगाह चलों’ अभियान के मद्देनजर हिंसा की किसी भी घटना से बचने के लिये पूरे श्रीनगर में कर्फ्यू लगा दिया गया। कर्फ्यू के कारण सुबह सैर करने वालों लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर के रिहाइशी इलाकों में लोगों को खास कर कठिनाइयों का सामना करना पड़ा क्योकि आज तड़के कर्फ्यू की घोषणा हुई और घर से बाहर निकलने वाले लोगों को सुरक्षाबल घर के अंदर वापस भेजने लगे। रामबाग में श्रीनगर-हवाई अड्डे राेड पर पुलिस के वाहन से बार -बार घोषणा हो रही थी कि लोग घरों के अंदर ही रहे। ऐसी ही घोषणाएं नातिपोरा, चानापोरा और दूसरे रिहाइशी इलाकों में भी हुयी जहां सुरक्षा बलों ने चरार-ए-शरीफ रोड को नातपोरा चौराहे के पास कंटीले तार लगाये गये हैं। हालांकि नौगाम में पुलिस पर एक युवक को गिरफ्तार करने का आरोप लगाते हुए लोग कर्फ्यू को तोड़ते हुए सड़काें पर विरोध प्रदर्शन करने लगे। उन्होंने आरोप लगाया कि कल रात डेंटल अस्पताल में इलाज के लिये गये युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सिविल लाइन इलाके में भी कई कर्फ्यू लगा था लेकिन बुदशाह चौक और मौलाना आजाद रोड पर कुछ लोगों काे देखा गया। नौ जुलाई से नजरबंद जम्मू कश्मीर लिब्रेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के अध्यक्ष मोहम्मद यासीन मलिक के गढ़ मैसुमा में किसी को आने जाने की अनुमति नहीं थी। बातमालो, करन नगर, तेंगपोरा,डांदेरखा, मगरमाल बाग, रावलपोरा, हैदरपोरा, रंगरीथ और शहर के अन्य क्षेत्रों में लोगों ने आरोप लगाया है कि सुरक्षा बल उन्हें घर से बाहर नहीं निकलने दे रहे है जिसके कारण वे ब्रेड और दुध जैसे जरूरी चीजें भी नहीं ले पा रहे है। इस से पहले कल रात में भी अलगाववादियों और सुरक्षा बलों के बीच काठी दरवाजा, रैनावारी, सुरतींग, नौगाम और नातीपोर सहित शहर के कई इलाको में झड़पें हुईं।

राजनाथ के इस्लामाबाद में भाषण का ‘ब्लैक आउट’ प्रोटोकॉल के अनुरूप: विदेश मंत्रालय

0
0
as-rajnath-talks-of-blackout-of-his-speech-at-saarc-mea-says-protocol-followed
नयी दिल्ली 05 अगस्त, इस्लामाबाद में दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ (दक्षेस) की मंत्रिस्तरीय बैठक में गृह मंत्री राजनाथ सिंह के भाषण को ब्लैक आउट किये जाने की रिपोर्टों को खारिज करते हुए विदेश मंत्रालय ने आज स्पष्ट किया कि दोनों मंत्रालयों के बीच इस मुद्दे पर कोई विरोधाभास नहीं है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने यहां नियमित ब्रीफिंग में श्री सिंह की कल समाप्त हुई पाकिस्तान यात्रा को लेकर सवालों की बौछार का सामना करते हुए यह स्पष्टीकरण दिया। श्री सिंह की पाकिस्तान यात्रा के दौरान प्रोटोकॉल के उल्लंघन के कई उदाहरण की रिपोर्टों पर श्री स्वरूप ने बताया कि आरंभिक उद्बोधन के बाद मीडिया को विचार विमर्श में शामिल होने की अनुमति नहीं होती है। उन्हाेंने एक पूरक प्रश्न के उत्तर में यह भी कहा कि अगर भारत में यह बैठक होती तो भी इसी प्रोटोकॉल का पालन किया जाता। प्रवक्ता ने कहा कि गृहमंत्री ने संसद में जो बयान दिया है ,उसमें हर बात बहुत स्पष्ट है और किसी प्रकार का कोई विरोधाभास नहीं है। श्री सिंह के संसद में दिये गये वक्तव्य के कुछ अहम अंश उद्धृत करते हुए प्रवक्ता ने कहा कि कल जो कुछ भी उन्होंने कहा और आज गृहमंत्री ने जो कहा उसमें काेई भी विरोधाभास कहां है। एक बात यह जरूर है कि गृहमंत्री के साथ गये मीडिया को उस कक्ष में नहीं जाने दिया गया और बहुत से पत्रकारों को वीसा नहीं दिया गया। स्वाभाविक रूप से पाकिस्तान द्वारा किसी बहुपक्षीय बैठक में यह प्रतिबंधात्मक व्यवहार दक्षेस देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों में बाधा डालता है। उन्होंने कहा कि दक्षेस बैठकाें के सजीव प्रसारण को लेकर जो परंपरा रही है, उसे कल स्पष्ट कर दिया गया था। भारत स्वाभाविक रूप से दक्षेस सचिवालय से इस मुद्दे पर अलग राय रखता है और उसे इस बारे में बताया भी जायेगा।

आन्ध्र विशेष दर्जा विधेयक पर लोकसभा अध्यक्ष करेंगी निर्णय

0
0
speaker-will-decide-on-andhra-s-special-status-bill
नयी दिल्ली 05 अगस्त, आन्ध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने के बारे में राज्यसभा में पेश किया गया एक निजी विधेयक धन विधेयक की श्रेणी में आता है या नहीं इसका निर्णय अब लोकसभा अध्यक्ष लेंगी। कांग्रेस के के वी पी रामचन्द्र राव के आन्ध्र प्रदेश पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक 2015 पर आज सत्ता पक्ष और विपक्ष के तर्कों को सुनने के बाद राज्यसभा के उप सभापति पी जे कुरियन ने इसे यह निर्णय करने के लिए लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के पास भेज दिया कि यह धन विधेयक है या नहीं। वित्त मंत्री एवं सदन के नेता अरूण जेटली द्वारा इसे धन विधेयक करार दिये जाने के बाद श्री कुरियन ने विभिन्न दलों के नेताओं से सदन में इस पर राय ली। इसके बाद उन्होंने नियमों का हवाला देते हुए विधेयक को अंतिम निर्णय के लिए लोकसभा अध्यक्ष के पास भेजने की व्यवस्था दी। इसके बाद कांग्रेस के सदस्यों ने सत्ता पक्ष द्वारा धन विधेयक का मुद्दा उठाये जाने को अनुचित बताते हुए भारी हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित करनी पडी। इससे पहले विपक्ष की ओर से जोरदार तर्क दिये गये कि यह धन विधेयक नहीं है।

आप की याचिका की सुनवाई 29 अगस्त तक टली

0
0
sc-adjourns-hearing-of-aap-petition-till-aug-29
नयी दिल्ली, 05 अगस्त, आम आदमी पार्टी (आप) ने आज उच्चतम न्यायालय को अवगत कराया कि वह दिल्ली उच्च न्यायालय के कल के फैसले के खिलाफ एक सप्ताह के भीतर विशेष अनुमति याचिका (एसएलपी) दायर करेगी, इसके साथ ही न्यायालय ने अधिकारों की लड़ाई से संबंधित आप की पहले से दायर याचिका की सुनवाई 29 अगस्त तक स्थगित कर दी। अधिकारों की लड़ाई को लेकर आप सरकार का एक दीवानी मामला न्यायमूर्ति ए के सिकरी और न्यायमूर्ति एन वी रमण की पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए आया, उसने कहा कि अब केजरीवाल सरकार को इस दीवानी मुकदमे की सुनवाई के बजाय उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ एसएलपी दायर करनी चाहिए। इस पर वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह ने पीठ को बताया कि आप सरकार उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ एक सप्ताह के भीतर अपील दायर करेगी। उन्होंने मामले की सुनवाई स्थगित करने का न्यायालय से अनुरोध किया, जिसे उसने मान लिया और सुनवाई 29 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दी। हालांकि न्यायालय ने यह स्पष्ट कर दिया कि पूर्व के दीवानी मामले और प्रस्तावित अपील की सुनवाई एक साथ की जाएगी तथा मुख्य न्यायाधीश नये सिरे से पीठ तय करेंगे। इससे पहले अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी और सॉलिसिटर जनरल रंजीत कुमार ने श्रीमती सिंह की दलीलों का यह कहते हुए पुरजोर विरोध किया कि एक ही राहत के लिए आप सरकार एक ही साथ दो हथकंडे नहीं अपना सकती।


गुजरात में रूपाणी मुख्यमंत्री, नीतिन पटेल उपमुख्यमंत्री बनेंगे

0
0
vijay-rupani-will-anandiben-successor-nitin-patel-deputy-chief
गांधीनगर, 05 अगस्त, गुजरात में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाली श्रीमती आनंदीबेन पटेल के उत्तराधिकारी के तौर पर सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल ने आज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह निवर्तमान परिवहन मंत्री विजय रूपाणी को अपना नेता चुन लिया। मुख्यमंत्री पद की दौड में सबसे अागे बताये जा रहे नीतिन पटेल को दल का उपनेता चुना गया है और वह राज्य के अगले उपमुख्यमंत्री होंगे। पार्टी के प्रदेश मुख्यालय श्रीकमलम में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह (स्वयं भी गुजरात के नाराणपुरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक), केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री पुरूषोत्तम रूपाला, प्रदेश प्रभारी दिनेश शर्मा, राष्ट्रीय सह महामंत्री (संगठन) वी सतीष की मौजूदगी में हुई बैठक के बाद इसमें उपस्थित दो केंद्रीय पर्यवेक्षकों में से एक केंद्रीय परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी ने श्री रूपाणी के नेता चुने जाने की घोषणा की। दूसरे केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री सुश्री सरोज पांडे मौजूद थी। श्री गडकरी ने कहा कि श्री रूपाणी के नाम का प्रस्ताव श्रीमती पटेल ने किया और उन्होंने ही श्री पटेल के उपनेता के तौर पर भी प्रस्ताव किया जिसे मंजूर कर लिया गया। श्रीमती पटेल ने पार्टी की ओर से 75 साल की उम्र होने पर मंत्री पद से अलग होने की परंपरा का उल्लेख करते हुए गत एक अगस्त को केंद्रीय नेतृत्व को एक पत्र लिख कर पद छोडने की इच्छा जतायी थी। भाजपा के केंद्रीय संसदीय बोर्ड ने तीन अगस्त को इसे स्वीकार कर लिया था और उसी दिन उन्होंने राज्यपाल ओ पी कोहली को त्यागपत्र सौंप दिया था।

आतंकवाद समर्थक देशों पर भी हो कार्रवाई: राजनाथ

0
0
strongest-steps-need-to-be-taken-against-terrorism-supporting-countries-rajnath
नयी दिल्ली 05 अगस्त, भारत ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान पर परोक्षरूप से तीखा हमला करते हुए कहा है कि आतंकवाद मानवता के विरुद्ध है तथा पूरी दुनिया, विशेषकर दक्षिण एशिया में शांति एवं खुशहाली के लिए यह बड़ी चुनौती बन गया है इसलिए इसका समर्थन करने वाले व्यक्तियों, संस्थाओं, संगठनों और देशों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जरूरत है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के इस्लामाबाद में गुरुवार को आयोजित दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ (दक्षेस) देशों के गृहमंत्रियों की सातवीं बैठक में भाग लेकर लौटने के बाद आज संसद के दोनों सदनों में अपना वक्तव्य देते हुये कहा कि इस बैठक का एजेंडा आतंकवाद, मादक पदार्थ की तस्करी, साइबर अपराध और मानव तस्करी थे। उन्होंने कहा कि इस बैठक में लगभग सभी देशों ने आतंकवाद की घोर भर्त्सना की और भारत ने इस मुद्दे पर विशेष रूप से जोर दिया। श्री सिंह ने आतंकवाद को दक्षिण एशिया में शांति और खुशहाली के लिए सबसे बड़ा खतरा करार दिया और कहा कि इस चुनौती से मिलकर निपटा जाना चाहिए। उन्होंने इसे जड़ से उखाड़ फेकने का पक्का संकल्प लेने का आह्वान करते हुये दक्षेस देशों से आग्रह किया कि वे आतंकवाद को न:न तो महिमामंडित करें और न:न इसको संरक्षण दें। एक देश का आतंकवादी किसी के लिए भी शहीद या स्वतंत्रता सेनानी नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि आतंकवाद से पूरी दुनिया पीड़ित है। दक्षेस देश से भी इससे पीड़ित हैं इसलिए कई देशों ने इसकी हैवानियत रोकने पर बल दिया है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को परिभाषित नहीं किया जा सकता है और इसे भला अथवा बुरा नहीं कहा जा सकता है।

लालू का भाजपा पर वार , कहा गौ-मैया दूध देती है, वोट नहीं

0
0
lalu-attack-bjp-on-cow
पटना 05 अगस्त, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राजस्थान की सबसे बड़ी गौशाला में गायों की बदहाल स्थिति को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ (आरएसएस) और भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि स्वघोषित राष्ट्रवादी रक्षकों ने "गौ-मैया"का जो हाल किया है वही हाल ये "गंगा-मैया"का भी करेंगे। श्री यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर आज लिखा , “ गौ-मैया दूध देती है, वोट नहीं। पर इनको लगता है कि गौमाता वोट देती है। गाय कभी पाली नहीं, जानकारी कैसे हो। एक अन्य ट्वीट में राजद सुप्रीमों ने कहा , “ जो हाल इन तथाकथित स्वंयघोषित राष्ट्रवादी रक्षकों ने "गौ-मैया"का किया है वही "गंगा-मैया"का करेंगे।कहाँ है आरएसएस। ” वहीं बिहार के उप मुख्यमंत्री और श्री यादव के पुत्र तेजस्वी यादव ने इस मामले में भाजपा पर निशाना साधा और कहा , “ भाजपा गाय के नाम पर मंत्रालय,मंत्री एवं बजट बनाती है,चंदा इक्ट्ठा करवाती है और अंत में सब को डकार जाते है। कृप्या,गौ-माता को तो बख्श देते। उन्होंने कहा , “ राजस्थान में गौमाता के नाम पर घोटाला। वहाँ गऊ-पालन मंत्रालय है,करोड़ो का बजट है पर गौ माताएं भूख से मर रही है।” इससे पूर्व एक निजी समाचार चैनल ने राजस्थान की सबसे बड़ी गौशाला की बदहाल स्थिति पर एक रिपोर्ट दिखाई थी।

बिहार के मिथिलांचल में मधुश्रावणी की धूम

0
0
madhushravani-in-mithila
दरभंगा 05 अगस्त,  दाम्पत्य जीवन के अखंड सौभाग्य और पति के दीर्घायु होने की कामना को लेकर मिथिलांचल की नवविवाहिताओं का प्रमुख लोकपर्व मधुश्रावणी सावन की रिमझिम फुहारों के बीच आज समाप्त हो रहा है। श्रावण माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि से आरम्भ होकर श्रावण शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि तक चलने वाले इस पर्व को लेकर नवविवाहिता के धरों में उत्सवी माहौल है। पर्व के पहले दिन से ही मिथिलांचल के नवविवाहिताओं के घर में पारंम्परिक, श्रृ्गांरिक एवं भक्ति गीतों से गुलजार हो गया है। नवविवाहिताओं के ससुराल से उनके लिए वस्त्र, अन्न, सहित गौड, हाथी, बिसहरा (नाग-नागिन) एवं साजो समान, श्रृंगार सामग्री पहुंच चुके है। घर की बुजुर्ग महिलाओं ने पूजा घर में बिसहरा सहित अन्य देवी-देवताओं को स्थापित कर दिया है। मिथिलांचल के मैथिल ब्राह्मण एवं कर्ण कायस्थ, गंधवरिया राजपूत और वैश्यों की कुछ उपजातियों के लोगों के घरों में दाम्पत्य जीवन के अखंड सौभाग्य की कामना एवं पति के दीर्घायु होने को लेकर मनाये जाने वाला यह महापर्व मुख्य रूप से एक वर्ष के अन्दर के विवाहितों द्वारा ही मनाया जाता है। लोकपर्व के 13 दिनों में एक वर्ष के अन्दर के विवाहिताओं द्वारा प्रतिदिन पुष्प तोड़ना एवं इस दौरान प्रकृति के सान्निध्य में रहकर परम्परा का निर्वहन करने का अलग उत्साह होता है। ..सखी है, चलु मधुबन फूल पात लोढ़े लेल, आएल मधुश्रावणी अहिबात पूजय लए...। नवविवाहिता सोलह श्रृंगार कर अपनी बहनों एवं सहेलियों के साथ इस गीत को गाते हुए प्रतिदिन विभिन्न बगीचों एवं विभिन्न देवी-देवताओं के मन्दिरों में जाकर पुष्प एवं डाली समेत पत्ता लोढ़ती (चुनती) है एवं दूसरे दिन इसी से पूजा अराधना करती है। जिसे देखने को लेकर लोगों में काफी उत्साह होता है। लोकपर्व को लेकर रंग-विरंगे साड़ियों एवं परिधानों में सज-धज कर नवविवाहिताओं का झुंड पुष्प एवं पत्ता लोढ़ने का काम शुरू कर चुकी है। श्रृंगार भाव से भरा यह पर्व नवविवाहिताओं को प्रकृति से समन्वय बनाने एवं पर्यावरणीय संतुलन से भी रू-ब-रू कराता है। 


इस महापर्व के दौरान नव-विवाहिताओं के साथ-साथ उनके पूरे परिवार की दिनचर्या बदल जाती है। इस दौरान नवविवाहिताऐं व्रत रखकर प्रत्येक दिन सुबह स्नान कर भगवान शिव के परिवार में शामिल भगवान महादेव, माता गौरी, बासुकी नाग-नागिन, चनाय पंचदेवता एवं नवग्रह और विषहरा की पूजा अराधना करती है। इस दौरान नवविवाहिताऐं मधुश्रावणी की कथा भी सुनती है। पर्व में पुरूषों का कोई हस्तक्षेप नहीं होता है। यहां तक की इस महापर्व में पुरोहित भी महिला ही होती है। महिला पुरोहित प्रतिदिन महादेव-पार्वती सहित कई अन्य शास्त्रीय कथा सुनाकर दाम्पत्य जीवन से जुड़ी विभिन्न पक्षों से अवगत कराती है। पूजा के प्रसाद के रूप में फल एवं मिठाई का उपयोग किया जाता है। प्रतिदिन शाम में ससुराल से आये अरवा- अरवाईन भोजन सामग्री (अन्न) से तैयार भोजन करती है। भोजन में मुख्य रूप से चावल का खीर, चुरा, फल एवं दुध और मिठाई का ही सेवन करती है। पूरे पर्व के दौरान नवविवाहिताओं के भोजन में नमक का प्रयोग निषेध है। लोकपर्व के मर्मज्ञ डा0 शंकरदेव झा बताते है कि इस पर्व में नवविवाहिताओं को अपने दाम्पत्य जीवन को खुशहाल बनाने के लिए विभिन्न परिस्थितियों से सीख लेने का मौका भी मिलता है। किवदंतियों के अनुसार महादेव विपन्न थे और गौरी राजकन्या थी। अनमेल विवाह के बाद गौरी को अपने दाम्पत्य जीवन के बीच समन्वय एवं सामंजस्य बनाने की कथा नवविवाहिताओं को मार्गदर्शन देती है और उसके अनुरूप ढ़लने के लिए प्रेरित भी करती है। सीता की तरह ही माता गौरी को भी मिथिला की ही पुत्री माना जाता है। महापर्व के अन्तिम दिन श्रावण शुक्ल तृतिया को नवविवाहिता के पति का ससुराल में होना अनिवार्य है और इस दिन दोपहर बाद विधकरी द्वारा नवविवाहिता की पति की मौजूदगी में नवविवाहिता की पैर के घुटने में टेमी दागती है। टेमी दागने के समय नवविवाहिता का पति अपने पत्नी की ऑंख पान के पत्ते से बन्द कर देता है। टेमी दागने से घुटने पर होने वाले फोका और असहनीय दर्द को लेकर अब इसमें भी परिवर्तन हो रहा है । आधुनिकता के प्रभाव वाले घरों में टेमी दागने के बदले चंदन लगाया जाता है। टेमी दागने के दौरान निकलने बाले फोका को लेकर भी कई किवदन्तिया है। मान्यता है कि जिस नवविवाहिता को जितना बड़ा फोका निकलेगा, उसका सुहाग उतना मजबूत होगा। यह काफी रोमांचित करती है। 


इस पर्व में नवविवाहिताओं के लिए वस्त्र, श्रंगार की सामग्री एवं भोजन सामग्री ससुराल से आने का प्रावधान है जिसे भार कहा जाता है। यह परम्परा भी आधुनिकता के दौर में बदल रहा है। अब सामान के बदले वरपक्ष के लोग कुछ रकम देकर इस रस्म की अदायगी भर कर रहें है जबकि नवविवाहिताऐं पूरे उत्साह एवं नियमपूर्वक इस कठिन पर्व को मना रही है। मधुबनी जिला के लवानी गांव के मूल निवासी ऋचा मधुश्रावणी को लेकर बहुत आह्लादित एवं उत्साहित है। मई 2016 में ही रिचा की शादी हुई है। वो मधुश्रावणी का पर्व मनाने अपने घर आयी है। उन्होंने बताया कि उसके पति आज यहां आये है और उनके टेमी दागने के दौरान यहां रहकर उनका मान बढ़ायेंगे। उन्होंने बताया कि व्यस्तताओं एवं छुट्टियों के अभाव के बावजूद भी वे इस पर्व को लेकर काफी उत्साहित है और पन्द्रह दिनों तक इसे वे पूरी निष्ठा एवं नियमपूर्वक किया है। कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति डा0 देवनारायण झा ने कहा कि विवाह की परंपरा में आए विकृति के बावजूद भी मिथिला में इसकी परम्परा आज भी अक्षुण्ण है। उन्होंने नयी पीढ़ी से अपनी परम्परा का निर्वहन करने की अपील करते हुए कहा कि वे पाश्चात्य संस्कृति के दबाब में नहीं आए। मिथिलांचल के इस पावन-पर्व में आज भी महिला पंडित ही पूजा कराती है। महिला पंडित नहीं रहने पर भी आसपास की कोई दादी, काकी, बुआ आदि ही प्रतिदिन नवविवाहिताओं का पूजा करवाती है। अन्तिम दिन उन्हें दक्षिणा के रूप में अन्न, वस्त्र एवं रूपये भेंट करने की परम्परा है। विश्व स्तर पर महिला सशक्तिकरण की आज बात की जा रही है लेकिन मिथिला में महिला हमेशा सशक्त रही है। 

नये शराबबंदी कानून से बिहार में पुलिसराज कायम होगा : तारिक अनवर

0
0
new-liquor-law-effective-tariq-anwar
पटना 05 अगस्त, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार के कटिहार से सांसद तारिक 
अनवर ने आज कहा कि वह शराबबंदी के पक्ष में हैं , लेकिन जिस तरह से शराबबंदी के नये कानून में प्रावधान किये गये हैं उससे प्रदेश में पुलिसराज कायम हो जायेगा । श्री अनवर ने यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह शराबबंदी के पक्ष में है लेकिन इसका आशय यह नहीं है कि प्रदेश में निरंकुश पुलिसराज कायम हो जाये । नये कानून में पुलिस को भरपूर शक्ति प्रदान की गयी है । उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि यह कैसे संभव है कि शराब कोई पीये और कोई छुपाये , लेकिन सजा उस घर के सभी सदस्यों को मिले । सांसद ने कहा कि इसका क्या मतलब है कि किसी शराबी के कारण पूरे परिवार के बुजुर्ग समेत सभी सदस्यों को जेल भेज दिया जाये । किसी भी कानून में ऐसा नहीं है । उन्होंने कहा कि नये कानून में पुलिस को पूरा अधिकार दिया गया है जिसके दुरूपयोग होने की पूरी संभावना है । 


श्री अनवर ने कहा कि पुलिस की क्या स्थिति है यह किसी से छुपा हुआ नहीं है । पुलिस को इतना अधिकार देना 
उचित नहीं है । उन्होंने कहा कि पुलिस शराबबंदी के नाम पर जब जिसको चाहेगी गिरफ्तार कर ले जा सकती है । इसके लिये यह जरूरी था कि सरकार पहले अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करे । सांसद ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मागांधी भी चाहते थे कि शराबबंदी हो । राज्य सरकार को इसके व्यापारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए न कि इसके नाम पर आम लोगों को परेशान किया जाना चाहिए । उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि शराबबंदी पूरे देश में होनी चाहिए । ऐसा नहीं कि पुलिस जब चाहे जिसको पकड़ लें । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को नये कानून पर पुन: विचार करना चाहिए । श्री अनवर ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सातवें दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन ( दक्षेस) के सम्मेलन में आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है । उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में जब भी राजनीतिक संकट खड़ा होता है तब कश्मीर के मुद्दे को आगे कर दिया जाता है । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भी अपनी कुर्सी बचाने में लगे हैं। सांसद ने पार्टी की बिहार इकाई की सदस्यता अभियान के लिये आज एक टॉल फ्री मोबाइल नम्बर जारी की । उन्होंने कहा कि नौ अगस्त से सदस्यता अभियान की शुरूआत की जायेगी । पार्टी के जनाधार को मजबूत करने के उद्देश्य से गांव- गांव में लोगों को जोड़ा जायेगा । पूर्व विधायक प्रदीप सिंह को सदस्यता अभियान का अध्यक्ष बनाया गया है । 

Viewing all 73692 articles
Browse latest View live




Latest Images