Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live

बिहार : सात चिकित्सक सेवा से बर्खास्त

$
0
0
7-doctor-discharge-bihar
पटना 05 अगस्त,  बिहार सरकार ने सात चिकित्सकों को अनाधिकृत रूप से पांच वर्षो से अधिक अवधि तक अनुपस्थित रहने के कारण सेवा से बर्खास्त कर दिया है । मंत्रिमंडल समन्वय विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने आज यहां बताया कि मंत्रिमंडल ने सात चिकित्सकों को पांच वर्षो से अधिक अवधि तक अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के आरोप में बर्खास्त किये जाने के स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी । श्री मेहरोत्रा ने कहा कि जिन चिकित्सकों को सेवा से बर्खास्त किया गया है उनमें डा0 लीला सिन्हा , डा0 निखिल कुमार रोहतगी , डा0 देवेन्द्र कुमार सिंह , डा0 राघवेन्द्र झा , डा0 मंजू नाथ , डा0 ब्रजकिशोर प्रसाद और डा0 जयश्री सिन्हा शामिल है । बर्खास्त किये गये सभी चिकित्सक विभिन्न जिलों के सरकारी अस्पतालों में पदस्थापित थे । प्रधान सचिव ने बताया कि मंत्रिमंडल ने पुलिस आधुनिकीकरण के लिये गृह विभाग के 40 करोड़ पांच लाख रूपये के योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की । उन्होंने कहा कि इस राशि को पुलिस के आधुनिकीकरण मद में खर्च किया जायेगा । श्री मेहरोत्रा ने कहा कि औरंगाबाद के तत्कालीन उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार झा को कर्तव्य में लापारवाही बरतने के आरोप में सेवा से बर्खास्त किये जाने के उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के एक प्रस्ताव को मंत्रिमंडल ने स्वीकृति प्रदान की । 


प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना बंद हुआ तो भाजपा सड़कों पर विरोध करेगी : सुशील मोदी

$
0
0
bjp-will-fight-for-pradhanb-mantri-fasal-beema-sushil-modi
पटना 05 अगस्त, बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने आज चेतावनी दी कि यदि राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को बंद किया तो पार्टी सड़कों पर उतरकर इसका विरोध करेगी। श्री मोदी ने यहां कहा कि एक ओर राज्य सरकार दावा कर रही है कि शराबबंदी के बाद होने वाले राजस्व नुकसान की भरपाई कर ली गयी है दूसरी ओर जबर्दस्त वित्तीय संकट में फंसी सरकार के पास लाखों शिक्षकों के वेतन भुगतान से लेकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के राज्यांश देने के लिए पैसा नहीं है। उन्होंने कहा कि योजना में प्रधानमंत्री का नाम जोड़े जाने पर मुख्यमंत्री को इतनी चिढ़ है तो प्रधानमंत्री के नाम से चलने वाली सभी योजनाओं को बिहार में लागू नहीं करने की घोषणा कर दें । भाजपा नेता ने कहा कि यदि सरकार को फसल बीमा लागू नहीं करना था तो उसने जनवरी में केन्द्र सरकार को सहमति क्यों दी और फसल बीमा योजना की स्वीकृति मंत्रिपरिषद् से क्यों ली । उन्होंने कहा कि सरकार बताये कि 26 मई को संकल्प निकाल कर फसल बीमा लागू करने का फैसला क्यों लिया और 14 जून को बैंकर्स समिति की बैठक बुलाकर किसानों का प्रीमियम काटने का निर्देश क्यों दिया । श्री मोदी ने कहा कि भाजपा शासित महाराष्ट्र में तो प्रीमियम दर 18-29 प्रतिशत तथा पड़ोसी राज्य झारखण्ड में भी 17 प्रतिशत तक प्रीमियम दर है तो फिर बिहार के साथ अन्याय का प्रश्न कहाँ है । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बताएं कि 1996 से चली आ रही राष्ट्रीय कृषि बीमा में केन्द्र और राज्यांश 50-50 प्रतिशत था या नहीं । भाजपा नेता ने कहा कि सरकार बताये कि किसानों का 2015-16 के फसल बीमा का 780 करोड़ रूपये के बकाये का भुगतान कब होगा और बिहार के लाखों किसानों को फसल क्षति का मुआवजा कैसे मिलेगा । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को बिहार में लागू नहीं किया जाना राज्य के किसानों के साथ अन्याय होगा और पार्टी इसका सड़कों पर उतर कर विरोध करेगी । 

बिहार में गंगा समेत चार नदी लाल निशान से उपर , बाढ से 89 मरे

$
0
0
bihar-flood-89-dies
पटना 05 अगस्त, बिहार में गंगा समेत चार प्रमुख नदियों के लाल निशान से उपर रहने तथा इन नदियों में आये उफान से जहां राज्य के 14 जिलों के 2361 गांव के 33 लाख लोग प्रभावित हुए हैं , वहीं बाढ़ से अब तक 89 लोगों की डूबकर मौत हो चुकी है । आपदा प्रबंधन विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि पिछले कई दिनों से पड़ोसी नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में हो रही वर्षा के कारण बिहार के 14 जिलों के नीचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गयी है । महानंदा , बखरा ,कंकई , परमार , कोसी एवं उसकी अन्य सहायक नदियों में आये उफान से राज्य के पूर्णियां ,किशनगंज,अररिया, दरभंगा,मधेपुरा,भागलपुर ,कटिहार , सहरसा, सुपौल ,गोपालगंज ,पूर्वी एवं पश्चिम चंपारण और मुजफ्फरपुर जिले के नीचले इलाके बाढ़ की चपेट में हैं । सूत्रों ने बताया कि बाढ़ प्रभावित अररिया में 21 , पूर्णियां मे 26 , कटिहार में 15 , सुपौल में 08 , किशनगंज में 05 ,मधेपुरा एवं गोपालगंज में 04-04 , दरभंगा में 03 तथा सहरसा , मुजफ्फरपुर और सारण जिले में 01-01 व्यक्ति की अब तक डूबकर कर मौत हुई है । इसके साथ ही बाढ़ के पानी में डूबकर मरने वालों की संख्या बढकर अब 89 हो गयी है । बाढ़ के पानी में अभी तक दो पशुओं की भी डूबकर मौत हुयी है । आपदा प्रबंधन विभाग के सूत्रों ने बताया कि 14 जिलों के 78 प्रखंडों के 2361 गांव के 33 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं । बाढ़ के कारण इन जिलों 2 .0 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में लगा फसल नष्ट हुआ है । प्रभावित जिलों में उंचे एवं सुरक्षित स्थानों पर 464 राहत शिविर बनाये गये है । प्रभावित जिलों में बनाये गये राहत शिविरों में 379117 लोग शरण लिये हुए हैं । पीड़ित लोगों की सुविधा के लिए 224 चिकित्सकों की तैनाती की गयी है । इसी तरह 69 पशु शिविर भी बनाये गये है । सूत्रों ने बताया कि बाढ़ प्रभावित 14 जिलों में राहत वितरण का कार्य युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है। पीड़ित लोगों के बीच चूड़ा ,गुड़ ,दीया सलाई ,मोमवत्ती ,किरासन तेल समेत अन्य आवश्यक उपभोक्ता सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है। संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों के निर्देश पर पीड़ित लोगों की मदद के लिये विशेष रूप से अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। विभाग के सूत्रों ने बताया कि बाढ़ प्रभावित सुपौल,गोपालगंज, मुजफ्फरपुर और दरभंगा जिले में राष्ट्रीय आपदा त्वरित बल (एनडीआरएफ) की टीम को लगाया गया है । इसी तरह खगड़िया,सीतामढ़ी ,पूर्णियां ,भागलपुर, मधुबनी एवं मधेपुरा जिले में राज्य आपदा त्वरित बल (एसडीआरएफ) की तैनाती की गयी है । एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की दो-दो टीम को फिलहाल बिहटा के पटना में सुरक्षित रखा गया है । 


आपदा प्रबंधन विभाग के सूत्रों ने बताया कि बाढ़ प्रभावित अररिया एवं मधेपुरा जिले में जहां त्वरित कार्यबल को राहत एवं बचाव कार्य में लगाया गया है वहीं भोजपुर एवं बक्सर जिले से 25-25 सरकारी नौका अररिया भेजा गया है । इसी तरह खगड़िया एवं मुजफ्फरपुर जिले से 25-25 सरकारी नौका पूर्णियां जिले में राहत कार्य के लिए भेजा गया है । साथ ही दरभंगा जिले से एनडीआरएफ के 20 जवानों को किशनगंज के प्रभावित इलाकों में तैनात किया गया है । सूत्रों ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में 712 सरकारी देशी नौका और 778 निजी नौका को लगाया गया है । इसी तरह किशनगंज जिले में बचाव एवं राहत कार्य के लिए दो मोटर वोट के साथ एसडीआरएफ के जवानों की तैनाती की गयी है। इसके अलावा किशनगंज के प्रभावित इलाकों में राहत कार्य में तेजी लाने के उद्देश्य से खगड़िया जिले से छह अतिरिक्त मोटर वोट भेजा गया है । आपदा प्रबंधन विभाग के सूत्रों ने बताया कि एसडीआरएफ की एक टीम को मधुबनी जिले से कटिहार जिले के प्रभावित इलाकों में भेजा गया है । इसी तरह सीतामढ़ी जिले से एसडीआरएफ की टीम को पूर्वी एवं पश्चिम चंपारण जिले के प्रभावित क्षेत्रों में तैनाती की गयी है । केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार गंगा , घाघरा , बुढ़ी गंडक और कोसी नदी खतरे के निशान से कई स्थानों पर उपर है । गंगा नदी कहलगांव , साहेबगंज एवं फरक्का में खतरे के निशान से क्रमश: 23 , 32 एवं 69 सेंटीमीटर उपर है । इसी तरह घाघरा नदी दरौली एवं गंगपुरसिसवन में खतरे के निशान से क्रमश: 06 एवं 27 सेंटीमीटर उपर है । सूत्रों ने बताया कि बुढ़ी गंडक खगड़िया में 02 तथा कोसी नदी बालतारा एवं कुरसेला में क्रमश: 127 एवं 27 सेंटीमीटर उपर है । इन नदियों के जलस्तर में कल तक कुछ और स्थानों पर वृद्धि होने की संभावना है । इस बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के पूर्वानुमान में कहा है कि बिहार की सभी नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में हल्की वर्षा होने की संभावना है । 

पटना उच्च न्यायालय ने छेदी पासवान को उच्चतम न्यायालय में अपील के लिए 20 दिन की मोहलत दी

$
0
0
पटना 08 अगस्त, पटना उच्च न्यायालय ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बिहार के सासाराम (सुरक्षित) से सांसद छेदी पासवान को संसद सदस्यता के मामले में आज राहत देते हुए उन्हें उच्चतम न्यायालय में अपील के लिए 20 दिन की मोहलत दी है लेकिन इस दौरान उन्हें संसद में मत देने का अधिकार नहीं होगा । 

न्यायमूर्ति के के मंडल ने श्री पासवान की याचिका पर सुनवाई के बाद यह आदेश दिया । श्री पासवान ने याचिका में अनुरोध किया था कि उन्हें सदस्यता समाप्त किये जाने के मामले में उच्चतम न्यायालय में अपील दायर करने के लिए कम से कम 20 दिन का समय दिया जाय । उल्लेखनीय है कि 28 जुलाई को पटना उच्च न्यायालय ने नामांकन पत्र दाखिल करने के समय दायर हलफनामा में अपने खिलाफ लंबित आपराधिक मामले को छुपाये जाने को आरोप में श्री पासवान के लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी थी । श्री पासवान वर्ष 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार और तत्कालीन लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को पराजीत कर सासाराम संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित हुए थे । 

छपरा में उपद्रव के बाद चार जिलों में इंटरनेट सेवा पर रोक

$
0
0
छपरा 08 अगस्त बिहार में सारण जिले के छपरा शहर में तीन दिन पूर्व एक धर्म को लेकर आपत्तिजनक फोटो एवं विडियो वायरल होने के बाद जगह-जगह उपद्रव की हुई घटना को लेकर चार जिलों में जहां इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गयी है वहीं लोगों में आत्मविश्वास बढ़ाने के लिये अर्द्धसैनिक बलों ने आज भी फ्लैग मार्च किया । 



सारण के जिलाधिकारी दीपक आनंद ने यहां बताया कि उपद्रव की घटना के बाद एहतियात के तौर पर निषेधाज्ञा लागू किया गया था जिसे आज शाम हटा दिया जायेगा। हालांकि उन्होंने कहा कि इंटरनेट सेवा पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गयी है । अर्द्धसैनिक बलों के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ गश्त लगा रहे हैं । श्री आनंद ने कहा कि विधि-व्यवस्था बनाये रखने के मद्देनजर सभी सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अवकाश को तत्काल प्रभाव से रद्द कर योगदान करने को कहा गया है। उपद्रवियों एवं शरारती तत्वों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है । उन्होंने लोगों से किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है ।

सोनिया के स्वास्थ्य में सुधार

$
0
0
नयी दिल्ली 08 अगस्त, कंधे के ऑपरेशन के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है और अब वह बुखार से भी पीड़ित नहीं हैं। श्रीमती गांधी का इलाज कर रहे डॉक्टर डी एस राणा ने यहां जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया कि उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है। 

उन्होंने बताया कि उनके शरीर के सभी अंग ठीक तरह से काम कर रहे हैं। उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है और उनके कंधा भी ठीक हो रहा है। गौरतलब है कि श्रीमती गांधी दो अगस्त को वाराणसी में रैली के दौरान अस्वस्थ हो गयी थीं और उसके बाद उन्हें दिल्ली लाया गया और यहां सर गंगाराम अस्तपाल में भर्ती कराया गया।

महबूबा मुफ्ती ने राजनाथ से की मुलाकात

$
0
0
नयी दिल्ली 08 अगस्त, जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर राज्य के हालात पर चर्चा की, गृह मंत्री कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि श्री सिंह और सुश्री मुफ्ती की मुलाकात के दौरान रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर भी मौजूद थे। 

सुश्री मुफ्ती ने राज्य के हालात को लेकर आज सुबह फोन पर गृह मंत्री से बात की थी। वह दोपहर बाद दिल्ली के लिए रवाना हुईं। विपक्षी दलों ने कश्मीर की हालात के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आलोचना की है तथा राजनीतिक प्रक्रिया से राज्य के हालात को बेहतर करने की मांग की। राज्य सभा में नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि देश के किसी हिस्से में अब तक इतने लंबे समय तक कर्फ्यू नहीं देखा गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कश्मीर के हालात पर बयान देना चाहिए। श्री आजाद ने कहा कि पूरा देश जानना चाहता है कि कश्मीर मुद्दे पर सरकार का क्या रूख है।

संवैधानिक जिम्मेदारी का निर्वाह करे प्रधानमंत्री: मायावती

$
0
0
नयी दिल्ली 08 अगस्त, बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने दलितों पर अत्याचारों के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को राजनीति से प्रेरित करार देते हुए आज कहा कि उन्हें अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी का निर्वाह करना चाहिए। 

सुश्री मायावती ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री को भावुक होने की जरुरत नहीं है। वह सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान से अखबारों की सुर्खियां तो बटोरी जा सकती है लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया जा सकता। प्रधानमंत्री ने कल हैदराबाद में ऊना में दलितों के साथ मारपीट के मुद्दे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था, ‘‘ मेरे दलित भाईयों को मारना बंद करो। यदि मारना है तो मुझे मारो।” 

सुश्री मायावती ने कहा कि प्रधानमंत्री का बयान पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है। उन्हें बार बार भावुक होने की जरुरत नहीं है बल्कि उन्हें अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी का पालन करना चाहिए। देश और राज्यों में कानून का शासन सख्ती से स्थापित करना चाहिए जिससे लोगों को इंसाफ मिले सके। उन्होंने कहा, “ यह कोई अहसान नहीं है बल्कि उनकी संवैधानिक जिम्मेदारी है।’’ श्री मोदी पर देर से बोलने का आरोप लगाते हुए सुश्री मायावती ने कहा कि वह देश की ज्वलंत समस्याओं पर कभी नहीं बाेलते। जिसके कारण हालात बिगड जाते हैं और जब बोलते हैं तो ऐसा बोलते हैं उससे समस्या सुलझने की बजाय और ज्यादा उलझकर मुश्किल हो जाती है। उन्होंने कहा कि दलितों को प्रधानमंत्री की सहानुभूति की जरुरत नहीं है बल्कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। राज्यों को इस संबंध में कडे निर्देश जारी किए जाने चाहिए। नकली गौरक्षकों से संबंधित श्री मोदी के बयान पर बसपा प्रमुख ने कहा कि ऊना कांड के जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी नहीं होने के कारणों को सार्वजनिक किया जाना चाहिए। 


बेगूसराय (बिहार) की खबर (08 अगस्त)

$
0
0
विवादित ज़मीन से जीवन को खतरा

begusarai news
अरुण कुमार,मटिहानी,बेगुसराय। बदमाशों ने घटना को अंजाम तब दिया जब ख़ुशबु कुमारी घर में अकेली थी,खुशबु को बगलगीर ने मार मार कर अधमरा कर दिया।यह विवाद उस ज़मीन के लिए है जिस ज़मीनी विवाद को ग्राम पंचायत,नगर निगम ,या ज़िला परिषद को स्वतः खत्म करना चाहिए क्योंकि ये मामला रास्ता का है,रास्ता भी वो जो खुशबु के घर को मुख्य सड़क से जोड़ता है।रास्ता एक ऐसा अनिवार्य हक़ है जिस पर सब का सामान्य अधिकार है। उसी ज़मीन को विवादित बनाकर गौरी शंकर साह,पप्पु साह और उनके परिवार के लोगों ने उस वक़्त घात लगाकर हमला किया जब घर पर कोई भी पुरुष नहीं थे सिर्फ खुशबू कुमारी और उसकी माँ ही घर पर थी,अपराधियों ने उसे बेहिसाब मार कर लगभग उसके जीवन का हिसाब ही कर दिया था लेकिन बेसहारा खुशबु को इलाज के लिए मार पीट के बाद ग्रामीणों ने सदर अस्पताल बेगुसराय में भर्ती करवाया अभी भी उक्त लड़की इलाजरत है।सिंघौल थाना के काण्ड संख्या 319/16,धारा 341,323,337,504,354/34 भादवि है।जिसमें पप्पु साह की गिरफ्तारी हो चुकी है और गौरी शंकर साह अभी भी फरार बताया जा रहा है।सूत्रों की मानें तो प्रतिवादी घर की एक महिला ने साजिश के तहत अपना सर खुद फोड़कर उसी अस्पताल के उसी वार्ड में एडमिट है जिस वार्ड में खुशब इलाजरत है।खुशबु  बेगूसराय रंगमंच की सक्रिय कलाकार भी है जिसने कई नाटकों में अपने अभिनय का जलवा दिखाया है।

नाबालिगों के गाड़ी चलाने पर दण्डित होंगे अभिभावक 

begusarai news
प्रद्योत कुमार,बेगूसराय।सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय,भारत सरकार नई दिल्ली के पत्रांक RT 25035/53/2016-RS,दिनांक 14 जुलाई 2016 के आलोक में प्रत्येक ज़िला के ज़िला परिवहन पदाधिकारी को ये निर्देश दिया गया है कि नाबालिग के गाड़ी चलाने पर अविलम्ब रोक लगाई जाय।उक्त पत्र के आलोक में ये साफ़ कहा गया है कि मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 4(1) एवं (2) के आलोक में 16 वर्ष से कम आयु के युवक युवतियों को सार्वजनिक स्थान पर गाड़ी चलाना एकदम वर्जित है एवं दण्डनीय अपराध है।अक्सर बच्चों को अभिभावक स्कूल जाने के लिए गाड़ी की अनुमति दे देते हैं जो गलत है।ये 1988 मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन है,धारा 180 के अंतर्गत नाबालिग को मोटर वाहन चलाने की अनुमति देने पर गाड़ी के स्वामी को 1000रु का जुर्माना या 3 महीने का कारावस या दोनों सज़ा का प्रावधान है जो हो सकता है साथ ही उक्त अधिनियम की धारा 4,5,180,181 के अंतर्गत अभिभावक को या गाड़ी के स्वामी को भी दण्डित किया जाएगा।इस कठोर आदेश या इस कठोर नियम को लागू करने के बाद अगर कोई भी व्यक्ति इस पर अमल ना करते हुए इसका उल्लंघन करता है तो वो दण्ड का भागीदार होगा तो हो जाइये सतर्क अपने बच्चों को सुरक्षित रखने के लिये अधिनयम का अक्षरशः पालन करना आपका धर्म है।

महंत ज्ञानदास पर जमकर बरसे योगी आदित्यनाथ !

$
0
0
adityanath-yogi-attack-mahanth-gyaandas
गोरक्षपीठाधीश्वर और गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या मामले में महंत ज्ञानदास पर जमकर हमला बोला। योगी ने कहा कि महंत ज्ञानदास संत समाज के प्रतिनिधि नहीं है। उन्होंने राम जन्मभूमि आंदोलन का हमेशा विरोध किया है। 

''खून से सना राम मंदिर नहीं चाहिए''

योगी आदित्यनाथ ने महंत ज्ञानदास द्वारा बीते शनिवार को राम मंदिर पर दिए गए बयान का विरोध किया। आपको बताते चलें कि महंत ज्ञानदास ने कहा था कि वो खून से सना राम मंदिर नहीं चाहते हैं। साथ ही उन्होंने विश्व हिंदू परिषद् पर निशाना साधते हुए कहा था कि विश्व हिन्दू परिषद (वीएचपी) जैसे सगंठन कभी अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनवाएंगे। दास ने कहा कि वीएचपी जैसे संगठन राम मंदिर के नाम पर “अपना कारोबार चलाते हैं।” 

योगी ने कहा स्वार्थ के लिए महंत ज्ञानदास सपा के साथ

योगी ने महंत ज्ञानदास पर बोलते हुए कहा कि अपने स्‍वार्थों के लिए वह हमेशा कभी कांग्रेस और कभी समाजवादी पार्टी के साथ रहे हैं। संत समाज भारत के विकास और सुरक्षा सहित राष्‍ट्रीय मुद्दों पर जो देश की जनभावनाओं का सम्‍मान करेगा उसके साथ हैं।

पीएम की इस पीड़ा को समझना चाहिए

गौरक्षा के नाम पर ढ़ोंग करने वाले पीएम के बयान का समर्थन करते हुए योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की इस पीड़ा को समझना चाहिए। 

पहली बार लखनऊ पहुंची मंत्री अनुप्रिया पटेल, FIR दर्ज

$
0
0
anupriya-reaches-lucknow-fir-lodge
केंद्रीय स्वास्‍थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल बीते शनिवार को पहली बार लखनऊ गई थीं। लेकिन पहली बार के दौरे में ही उन पर एफआईआर दर्ज हो गई। अनुप्रिया पटेल लखनऊ में बने चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जैसे ही पहुंची, उनके समर्थकों सूचना पाकर उन्हें लेने के लिए एयरपोर्ट पहुंच गए। 

अनुप्रिया के साथ 200 गाड़ियों के काफिले से बढ़ी दिक्कतें

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक अनुप्रिया पटेल के साथ लगभग 200 गाड़ियों का काफिला चल रहा था। अनुप्रिया के साथ ये काफिला हजरतगंज तक रहा, जहां रास्ते में उन्होंने सरदार वल्लभ भाई के एक स्मारक पर पुष्प अर्पित किए। 200 गाड़ियों की लंबी कतार ने ट्रैफिक नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाईं। जहां पर अनुप्रिया ठहरीं वहीं पर उनके समर्थकों ने मनचाहे तरीके से गाड़ियां खड़ी कर दीं, जिसकी वजह से लोगों को भयानक जाम से जूझना पड़ा। 

इन धाराओं में दर्ज हुई एफआईआर 

हजरतगंज थाने के इंस्पेक्टर विजयमल यादव ने भी माना कि लखनऊ के लोगों को अनुप्रिया पटेल के आने पर काफी परेशानी हुई। विजयमल ने बताया कि अनुप्रिया के खिलाफ सरकार से बिना इजाजत लिए इतने लोगों को लेकर निकलने के लिए मामला दर्ज कर लिया है। उनपर धारा 143, 188 और 341 लगाई गई है। इसके साथ ही अनुप्रिया की गाड़ी समेत लगभग 150 और गाड़ियां के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

जनता ने भी किया विरोध 

अनुप्रिया पटेल के इस तरह के आगमन पर लोगों ने कहा कि जब खुद जिम्मेवार मंत्री ही इस तरह की उदासीनता का परिचय देंगे तो लोगों में क्या संदेश जाएगा। यह सत्ता के दम पर मठाधीशी है कि खुद जिन नियमों को बनाया जाए, उन्हीं की धज्जियां उड़ा दी जाएं। अनुप्रिया अगर चाहतीं तो उनके समर्थक इस तरह की गलती न करते लेकिन वे खुद को मजबूत दर्शाने के चक्कर में सारे नियम कायदे बिसरा बैठीं। परिणामस्वरूप हम सभी लोगों को इतनी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। 

यूपी : राष्ट्रगान पर पाबंदी लगाने वाला प्रबंधक गिरफ्तार, स्कूल ''सीज''

$
0
0
school-close-against-national-antham
बीते दिनों इलाहाबाद के सादियाबाद में चलने वाले एमए कॉन्वेंट स्कूल में स्कूल मैनेजर द्वारा राष्ट्रगान पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। स्कूल प्रबंधक के खिलाफ राष्ट्रीय सम्मान के अपमान के खिलाफ बने कानून के साथ ही आईपीसी की कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही स्कूल को भी सीज कर दिया गया है।

400 बच्चों का भविष्य अंधकार में

स्कूल सीज हो जाने की वजह से वहां पढ़ रहे तकरीबन 400 बच्चों का भविष्य खतरे में पड़ गया है। जानकारी के मुताबिक यह स्कूल करीबन एक दशक से ज्यादा वक्त से शहर के बीच बिना मान्यता के संचालित किया जा रहा था। इस घटना ने शिक्षा विभाग की संजीदगी पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। 

बिना मान्यता स्कूल संचालित करने पर होगा अलग केस

स्कूल प्रबंधक जियाउल हक़ के खिलाफ बिना मान्यता के स्कूल चलाने का केस अलग से दर्ज किया गया है। 

कोर्ट के आदेश का दिया था हवाला

इस तुगलकी फरमान के पीछे प्रबंधक ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला दिया था। उनके मुताबिक सर्वोच्च न्यायालय का फैसला है कि राष्ट्रगान या राष्ट्रीय गीत के किसी शब्द को बोलने से किसी को धार्मिक ठेस पहुंचती है तो उसे वो शब्द बोलने के लिये बाध्य नहीं किया जा सकता है।

CM साहब ''उत्तम प्रदेश में भूख ने एक और जनाजा तैयार कर दिया''

$
0
0
up-dead-in-hunger
तमाम योजनाएं, ढ़ेर सारे वादे और दावे भी बहुत से। लेकिन इनमें दम कितना है, शायद लोग अच्छी तरह से परिचित हैं। उत्तर प्रदेश की प्रयागनगरी इलाहाबाद में भूख से तड़पकर एक 70 साल के वृद्ध की मौत हो गई। लेकिन डीएम आंद्रा वाम्सी डोसा फेस्टिवल में कुछ इस तरह से मशगूल रहे कि उन्हें इस मामले की जांच की फुर्सत ही नहीं मिली। 

तीन दिन से घर पर नहीं जला था चूल्हा

सोराव तहसील के अंतर्गत आने वाले भोपतपुर अब्दल गांव निवासी राम किशोर गुप्ता की 6 अगस्त को मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मृतक भीख मांगकर अपने परिवार का गुजारा करता था। बताया जा रहा है कि राम किशोर गुप्ता के यहां तीन दिन से खाना नहीं बना था। और बारिश की वजह से मृतक वृद्ध भीख भी मांगने नहीं जा पा रहा था।


परिस्थितियों ने बनाया भिखारी

मृतक वृद्ध के घर में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं। कुछ दिन पहले ही उसने अपनी जमीन बेंचकर पक्का मकान बनवाया था और उसी के बगल में बेटे ने दुकान भी खोली थी। लेकिन दुकान में घाटा लगने की वजह से बंद हो गई। जिसकी वजह से भीख मांगकर गुजारा करना पड़ रहा था। 

प्रशासन ने कहा अस्थमा से हुई मौत

मीडिया में मामले की सुगबुगाहट के साथ ही जिला प्रशासन इसे दबाने में जुट गया है। एसडीएम सोराव ब्रजेन्द्र दुबे ने कहा कि राम किशोर की मौत भूख से नहीं अस्थमा से हुई है। इतना ही नहीं उसके परिवार में अन्न की कमी नहीं था और उन्हें कोटेदार से हर महीने 30 किलो अनाज भी मिलता था। इसके अलावा वह सरकार के कई अन्य योजनाओं का भी लाभ उठा रहा था।

सूबे में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं, भूख से मौत ने शासन की नीति, नियत पर उंगलियां उठा दी हैं। बहरहाल अब देखना यह है कि प्रशासन की इस लापरवाही पर किस तरह की कार्यवाही की जाती है, मृतक के परिवार को सूबे की सरकार क्या मदद मुहैया कराती है। 

सपा नेता की गाड़ी के भीतर का नजारा देख सन्न रह गई पुलिस !

$
0
0
illigle-arms-in-sp-leader-vhecle
उत्तर प्रदेश में हो रही लगातार आपराधिक घटनायें, जिनसे निजात पाने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हर संभव प्रयास कर रहे हैं। लेकिन उनके अपने ही उन्हें बार-बार हाशिए पर धकेल रहे हैं। दरअसल उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में समाजवादी पार्टी की जिला पंचायत अध्यक्ष के पति शिव कुमार सिंह को लाल बत्ती लगी गाड़ी में घूम रहे थे, अपनी तीन गाड़ियों के काफिले के साथ घर से शहर आ रहे शिव कुमार को पुलिस ने रोक लिया। सही कागज न दिखा पाने की वजह से उनकी गाड़ियों की तलाश शुरू कर दी गई। और जैसे ही तलाशी शुरू की गई उसमें पुलिस को जो मिला उसने सभी को सन्न कर दिया। 


अवैध असलहों का जखीरा बरामद 

गाड़ियों की तलाशी शुरू हुई तो असलहे का बड़ी जखीरा पुलिस के सामने था। जिसे देखकर पुलिसवाले चौंक गए। त्वरित कार्यवाही करते हुए सभी गाड़ियों को कब्जे में लिया गया। जांच पड़ताल में अवैध असलहे के साथ तीन लोगों को हिरासत में लिया गया। 

आयोजन में शामिल होने जा रहे थे शिव कुमार 

सपा से जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह के पति शिव कुमार सिंह रविवार को लाल बत्ती लगी फॉर्च्यूनर गाड़ी से घर से किसी आयोजन में शामिल होने अपनी दो और गाड़ियों के काफिले के साथ सुल्तानपुर शहर आ रहे थे। उनके मुताबिक पुलिस लाइन क्रॉसिंग पार करके जब वह बढैय्या बीर पहुंचे की नगर कोतवाली की पुलिस ने उनकी गाड़ियों के काफिले को रोक लिया।

मामले को दबाने की हुई कोशिश 

मामले की जानकारी पर पहुंचे लंभुआ विधायक संतोष पण्डे ने मामले को कथित रूप से दबाने की कोशिश की, लेकिन कोतवाल के रुख को देख कर मामला बनता नहीं दिखा। फिलहाल अवैध पिस्टल का लाइसेंस न दिखा पाने के चलते तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। साथ ही असलहा बरामदगी वाली सफारी गाड़ी को भी कब्जे में लिया गया।

इस पूरे मामले में काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला। शिव कुमार सिंह ने इसे विरोधियों द्वारा सोची समझी साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा हमें फंंसाने की कोशिश की जा रही है। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 08 अगस्त)

$
0
0
जिले में सोमवार को 40.3 मिमी वर्षा दर्ज

जिले के तहसील कार्यालयों में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर सोमवार आठ अगस्त की प्रातः आठ बजे दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने बताया कि सोमवार को जिले में 40.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है जबकि एक जून से अब तक 1050.7 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। जबकि जिले की औसत वर्षा 1075.2 मिमी है।  सोमवार को तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा अनुसार विदिशा में 42.2 मिमी, बासौदा में 20 मिमी, कुरवाई में 76.8 मिमी, सिरोंज में 22 मिमी, लटेरी मंे 16 मिमी, ग्यारसपुर में 58.5 मिमी, गुलाबगंज में 70 मिमी और नटेरन तहसील में 17 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

डायबिटिज पर कार्यशाला आज

डायबिटिज (शुगर) मरीजों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन मंगलवार नौ अगस्त को किया गया है कि जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ बीएल आर्य ने बताया कि कार्यशाला जिला चिकित्सालय परिसर में स्थित ब्लड बैंक के हाल में दोपहर एक बजे से प्रारंभ होगी। डायबिटिज स्वास्थ्य आपके हाथ में विषय पर आधारित कार्यशाला में डायबिटिज विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा शुगर के मरीजों को उनके संतुलित आहार, व्यायाम और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां दी जाएगी। डायबिटिज से पीड़ित मरीजों से आग्रह किया गया कि वे कार्यशाला में शामिल होकर दी जाने वाली जानकारियों का अनुपालन कर डायबिटिज को नियंत्रित कर सकते है।


लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

कलेक्टर श्री एमबी ओझा की अध्यक्षता में सोमवार को आहूत की गई टीएल बैठक में विभिन्न विभागों में लंबित आवेदनों पर अब तक हुई कार्यवाही की जानकारियां संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत की गई।कलेक्टर श्री ओझा ने बताया कि सांसद महोदय की अध्यक्षता में आहूत की जाने वाली जिला समन्वय और निगरानी समिति की बैठक 13 अगस्त को शाम चार बजे से आयोजित की गई है। अब इस बैठक में ग्रामीण और नगरीय निकाय क्षेत्रों में क्रियान्वित योजनाआंें की समीक्षा की जाएगी। ज्ञातव्य हो कि पहले ग्रामीण क्षेत्रों में क्रियान्वित केन्द्रीय योजनाओं की समीक्षा की जाती थी। बैठक में शामिल एजेण्डा और योजनाओं के परिवर्तित नामों के अनुरूप समुचित जानकारियां पावर प्रेजेन्टेशन के माध्यम से प्रस्तुत करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए गए है। टीएल बैठक में आधार पंजीयन, जाति प्रमाण पत्र, सार्वजनिक वितरण प्रणाली की अद्यतन प्रगति की भी समीक्षा की गई। इसके अलावा बैठक में मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान आॅन लाइन और जन शिकायत निवारण के प्राप्त आवेदनों के साथ-साथ पेपर कंटिग पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की गई। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, लटेरी एसडीएम आईएएस श्री शमीमउद्दीन, विदिशा एसडीएम श्री आरपी अहिरवार, डिप्टी कलेक्टर श्री एके मांझी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन 26 से

इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी मेला का आयोजन 26 अगस्त से एसएसएल जैन स्कूल परिसर में किया गया है। आयोजन के मद्देनजर की जाने वाली तैयारियों की समीक्षा आज कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने की। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि गतवर्ष की भांति इस वर्ष भी बच्चों में विज्ञान के प्रति रूझान बढे़ के उद्धेश्य से आयोजित होने वाली जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी मेला में 381 बच्चों के द्वारा विज्ञान पर आधारित माॅडल तैयार किए जाएंगे जिनका प्रदर्शन 26 अगस्त से आयोजन स्थल पर किया जाएगा। आयोजन को सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने हेतु गतवर्ष की भांति इस वर्ष भी समितियों का गठन कर उन्हें आवश्यक जबावदेंही सौंपी गई है।

बीमा कार्यो की समीक्षा 

vidisha news
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिले के सभी ऋणी, अऋणी कृषकों का बीमा कराया जाना है उद्धेश्य की प्राप्ति हेतु अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा सोमवार को कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने कलेक्टेªट के सभाकक्ष में की। कलेक्टर श्री ओझा ने लक्ष्य प्राप्ति हेतु नियुक्त किए गए नोड्ल अधिकारियों से कार्यक्षेत्रवार जानकारियां प्राप्त की। उन्होंने कहा कि इस कार्य में जिला पिछडे ना का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने बीमा से होने वाले फायदों की जानकारी किसानों को देने की बात कही। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जिन नोड्ल अधिकारियों के द्वारा कार्यो में आशातीत सफलता प्राप्त की जाएगी उन्हें सम्मानित किया जाएगा और जिनके द्वारा लापरवाही बरती जाएगी उन्हें दंडित किया जाएगा। 

शोकाॅज नोटिस
कलेक्टर श्री ओझा ने लक्ष्य के अनुरूप कार्य नही करने के फलस्वरूप पटवारी, ग्राम पंचायत के सचिवों और जीआरएस को शोकाॅज नोटिस देने के निर्देश देते हुए कहा कि इनका वेतन लक्ष्य पूरा होने के उपरांत ही आहरण किया जाए। जिन कर्मचारियों को शोकाॅज नोटिस दिया गया है उनमें वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी श्री छन्नूलाल रघुवंशी, पटवारी श्री संजू रघुवंशी, श्री दौलतराम शर्मा, श्री संतोष श्रीवास्तव, श्री गंगाराम मीना, श्री अनूप, श्री गोपाल, श्री रवि सक्सेना और श्री वीरेन्द्र श्रीवास्तव शामिल है इसी प्रकार ग्राम पंचायतों को जिन सचिवों को शोकाॅज नोटिस जारी किया गया है उनमें श्री भगत सिंह, श्री हल्केराम लोधी, श्री विजय सिंह लोधी, श्री रामसिंह दांगी, श्री मोहन मीना, श्री नोनीतराम, श्री दीवान सिंह मीना के अलावा जीआरएस श्री सलमान सिंह को शोकाॅज नोटिस जारी किया गया है। इनके द्वारा शनिवार तक लक्ष्य अनुरूप कार्यो का सम्पादन नही किया जाता है तो उनके खिलाफ निलंबन की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। बैठक में बताया गया कि जिले मेें अब तक ऋणी, अऋणी एक लाख बीस हजार 175 किसानों का बीमा कराया जा चुका है। जिसमें जिला सहकारी बैंक के द्वारा ऋणी कृषक 65 हजार 103 तथा अन्य राष्ट्रीयकृत बैंको के द्वारा 40 हजार 627 ऋणी कृषकों का बीमा किया गया है। इसके अलावा 14 हजार 445 अऋणी कृषकों का बीमा अब तक किया जा चुका है। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जिन कृषकों से प्रीमियम की किश्त ली जा रही है वह राशि समय सीमा में संबंधित बैंक की शाखा में जमा कराने की जबाबदेंही नोड्ल अधिकारियों की है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की परेशानी आती है तो अविलम्ब अवगत कराएं। जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अऋणी कृषकों पर अधिक फोकस करना है। उन्होंने बताया कि जो ऋणी किसान है उनकी बीमा किश्त संबंधित बैंको के द्वारा सीधे ली जा रही है। उन्होंने कहा कि भ्रमण के दौरान इस बात कहा पहले पता लगाए कि गांव में कौन कृषक अऋणी है उसे प्रेरित कर उनका फसल बीमा कराएं।

चयनित प्रतिभागी सम्मानित हुए

‘‘नई रोशनी एक पहल’’ से पीएससी में जिला मुख्यालय से चयनित प्रतिभागियों का आज नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, कलेक्टर श्री एमबी ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने सम्मानित किया। इस दौरान प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां कर रहे प्रतिभागियों को मार्गदर्शन देकर प्रेरित किया गया। बरईपुरा के स्कूल प्रागंण में आयोजित सम्मान कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर पद पर चयनित हुए श्री जीवन रजक और नायब तहसीलदार पद पर चयनित हुए श्री विराट अवस्थी का सम्मान किया गया। कार्यक्रम स्थल पर एसडीएम श्री आरपी अहिरवार सहित ‘‘नई रोशनी एक पहल’’ के गुरूजन और विद्यार्थी मौजूद थे।


ए.आई.एस.एफ. का बांकीपुर इकाई गठित, तौकीर आलम बने अध्यक्ष, दुर्गेश बने सचिव।

$
0
0
  • छात्रों के बीच सघन सदस्यता अभियान चलाने का फैसला, हम होंगे कामयाब गीत के साथ समापन, ।प्ैथ् के 80वें स्थापना दिवस पर छात्रों का विशाल जुलूस।

aisf logo
पटना:- आॅल इण्डिया स्टूडैन्ट्स फेडरेशन (।प्ैथ्) बांकीपुर इकाई का सम्मेलन सम्पन्न हुआ। लंगरटोली स्थित अजय भवन में हुए छात्रों के सम्मेलन में सबको एकसमान शिक्षा दिलाने के लिए संघर्ष को व्यापक बनाने पर विमर्श हुआ। सम्मेलन का समापन गगनभेदी नारों एवं हम होंगे कामयाब गीत के साथ हुआ। इससे पहले सम्मेलन का उद्घाटन ।प्ैथ् के राज्य सचिव सुशील कुमार ने करते हुए कहा कि आजादी के आन्दोलन के दरम्यान क्रांतिकारी विचारों के लोगों ने ।प्ैथ् का गठन 12-13 अगस्त 1936 को किया। 80 वर्षों के सफर में संगठन ने सबको एक समान शिक्षा दिलाने के लिए संघर्ष तेज किया, अनेक उपलब्धियां अर्जित की। वहीं छात्र आन्दोलन की ताकत से सत्ता को भी चुनौती दी। मौके पर मौजूद ।प्ैथ् के पटना महानगर सचिव सुशील उमाराज ने कहा कि संगठन छात्रों के बीच सघन सदस्यता अभियान चलाएगा। वहीं 12-13 अगस्त, 2016 को ।प्ैथ् की स्थापना के 80 वर्ष पूरे होने पर संगठन स्थापना दिवस समारोह आयोजित करेगा। 12 अगस्त को पटना वि॰वि॰ से छात्रों का विशाल जुलूस निकलेगा।

सम्मेलन में ।प्ैथ् की 33 सदस्यीय बांकीपुर इकाई का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से तौकीर आलम को अध्यक्ष, दुर्गेश कुमार को सचिव, साकिब हाशमी एवं राहुल राज को उपाध्यक्ष, मो॰ राकिब एवं अविनाश राय को सह सचिव एवं कन्हाई कुमार को कोषाध्यक्ष चुना गया। ।प्ैथ् की 33 सदस्यीय बांकीपुर इकाई में मो॰ नेमतुल्लाह, शाहनवाज हुसैन, सन्नी कुमार, पंकज कुमार, अमन हाशमी, रवि कुमार, एहसान अंसारी, अभिषेक, अश्वनी, अजीम, फहीम शेख, राहुल शरण, इंजमाम हक आमिर महताब, फहीम राज, आबिद, अफजाल इमाम, हिमांशु सिन्हा, आकाश गुप्ता, संजय, अताउल्लाह, शाहनवाज, आकिब, अमित, अविनाश राय एवं शाकिब आलम में चुना गया।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 08 अगस्त)

$
0
0
सफेद मक्खी कीट का प्रबन्धन

sehore map
विगत कुछ वर्षाें से सफेद मक्खी कीट कृषि फसलों का एक प्रमुख हानिकारक कीट के रूप में स्थापित हुआ है। इस कीट का प्रकोप मुख्यरूप से सोयाबीन, मूॅग, उडद, टमाटर, मिर्च, भिण्डी, कद्दूवर्गीय सब्जियों व पपीता फसल में होता है। वयस्क कीट 1-2 मिमी. आकार के हल्के पीले रंग के होते हैं तथा इनके पंखों में सफेद मोम की परत होती है। इस कीट का जीवन चक्र तीन अवस्थाओं (अण्डा अवस्था, षिषु अवस्था, वयस्क अवस्था) में पूर्ण होता हैं। अण्डे प्रारम्भिक अवस्था में सफेद रंग के होते हैं तथा फूटने के पूर्व ये भूरे रंग के हो जाते हैं।यह कीट मुख्यतः पत्तियों की निचली सतह पर रहते हैं। इस कीट के षिषु गोल अण्डाकार एवं हरे सफेद रंग के होते हैं। यह कीट तीन प्रकार से फसल को क्षति पहुॅचाता है। इस कीट के षिषु व वयस्क दोनों ही पत्तियों की निचली सतह में बैठकर रस चूसते हैं, जिस कारण पौधे की वृद्धि रूक जाती है और पत्तियाॅ पीली पडकर गिर जाती है एवं फल, फूल भी गिरने लगते हैं। रस चूसने के साथ - साथ यह कीट एवं विषेष प्रकार का चिपचिपा पदार्थ का स्राव करते हंै, जो पौधें की पत्तियों पर जमा होने लगता है। साथ ही इस मधु स्राव में फफूॅद भी विकसित होने लगती है, जिस कारण से एक तरफ यह पौधें की प्रकाष संष्लेषण क्रिया को अवरूद्ध करता है वहीं दूसरी ओर फफूॅद जनित रोगों के प्रकोप की वृद्धि में भी सहायक होता है। यह कीट विषाणु रोग के विषाणु को एक पौधे से दूसरे पौधों में फैलाने का कार्य भी करता है। 


कीट से बचाव के उपाय
इस कीट के प्रबन्धन हेतु 20 पीले रंग के चिपचिपे प्रपंच प्रति एकड की दर से स्थापित करें व फसल की निरन्तर निगरानी करते रहें। कीट का प्रकोप दिखने पर इमिडाक्लोरोप्रिड 17.8 एस. एल. की 50 - 60 मिली. मात्रा या थायोमिथाॅक्जाॅम 25 डब्ल्यू जी की 50 ग्राम मात्रा का प्रति एकड की दर से छिडकाव करें। अधिक जानकारी हेतु डाॅ. उपेष कुमार, वैज्ञानिक, फसल सुरक्षा, कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियाॅ, जिला - सीहोर दूरभाष क्रमाॅंक - 9425661514 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

विभागीय वेबसाइट को निर्वाचन की वेबसाइट से लिंक करवाने के निर्देश

शासकीय विभागों को अपने अधिकारी-कर्मचारियों के वोटर आई.डी. को त्रुटि-रहित करवाने के लिये विभागीय वेबसाइट को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की वेबसाइट से लिंक करवाने को कहा गया है। विभागाध्यक्षों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने अधिकारी-कर्मचारी के वोटर आई.डी. को त्रुटि-रहित करवाने के लिये प्रेरित करें, ताकि मतदाता-सूची को शुद्ध किया जा सके। इसके लिये निवास के निकट के मतदान-केन्द्र के बीएलओ को फार्म-8 भरकर देना होगा। बीएलओ के नाम की जानकारी नहीं होने पर उसे सीईओ की वेबसाइट पर क्लिक कर प्राप्त किया जा सकेगा। ढूूू-बमवउंकीलंचतंकमेी-दपब-पद/म्ऋतवसस-ंेचÛझ पर दिये गये विण्डो से ऑनलाइन संशोधन तथा नाम जोडने की कार्यवाही की जा सकेगी। इसके अलावा कॉल-सेंटर टोल-फ्री नम्बर-1950 पर अपना नाम, वोटर आई.डी. नम्बर,  विधानसभा क्षेत्र का नाम एवं मोबाइल नम्बर नोट करवाना होगा अथवा फार्म-8 के साथ वोटर आई.डी. एवं मोबाइल नम्बर की जानकारी जिला कलेक्टर कार्यालय या विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र स्थित मतदाता-केन्द्र (एसडीएम ऑफिस) में देकर वोटर आई.डी. को त्रुटि-रहित करवाया जा सकेगा।

प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान आज से प्रारंभ, प्रत्येक गर्भवती महिला की द्वित्तीय एवं तृतीय तिमाही जांच प्रत्येक माह की  9 तारीख को होगी

प्रदेश मंे प्रसव पूर्व देखभाल की गुणवत्ता एवं कवरेज को बढ़ावा देने तथा आरएमएनसीएच सेवाओं की रणनीति के तहत महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच, निदान एवं परामर्श सेवाओं के कवरेज में सुधार की  दृष्टि से प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान का प्रारंभ 9 अगस्त 2016 को किया जाएगा। अभियान के अंतर्गत प्रत्येक गर्भवती महिला की द्वित्तीय एवं तृतीय तिमाही में स्त्री रोग विशेाज्ञ/एमबीबीएस चिकित्सा अधिकारी द्वारा न्यूनतम एक जांच प्रसव पूर्व विजिट के दौरान गुणवत्तापूर्ण सेवाओं को सुदृढ़ करना। अभियान के दौरान गुणवत्तापूर्ण एएनसी रेफरल,उपचार एवं उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को सम्मिलित किया जाना है। अभियान का में आवश्यकतानुसार महत्पूर्ण जांचे,हाईरिस्क स्क्रीनिंग सुविधाएं,उचित काउंसलिंग,एनीमिया,पीआईएच, डायबिटिज आदि जांच की जाएगी। अभियान की सफलता के लिए आज जिले के समस्त बीएमओ,सेक्टर मेडिकल आॅफिसर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारियांे का एक दिवसीय प्रशिक्षण जिला प्रशिक्षण केन्द्र सीहोर आज को जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.दीलीप कटेलिहा, स्त्रीरोग विशेाज्ञ डाॅ.नमीता श्रीवास्तव द्वारा दिया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान एक महत्वपूर्ण जनहितैशी अभियान है। अभियान के अंतर्गत निःशुल्क सोनोग्राफी व रेडियोलाॅजिस्ट व सोनोलाॅजिस्ट व प्रयोगशाला जांचे प्रत्येक माह की 9 तारीख को सामुदायिक व जिला चिकित्सालयों में उपलब्ध कराई जाएगी। गर्भवती महिलाओं की द्वित्तीय तथा तृतीय तिमाही में यूरिन एल्बुमिन एवं ब्लड शुगर, मलेरिया, एचआइ्रव्ही ब्लड गु्रपिंग जांचे निःशुल्क कराई जाएगी। जिला स्तर पर अभियान के नोडल अधिकारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी को बनाया गया है। डाॅ.गुप्ता ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच करने पर हाई रिस्क के रूप में चिन्हांकित महिलाओं को रेफरल स्लिप के साथ ए.एन.सी.क्लीनिक दिवस पर उच्च संस्था में रेफर किया जाएगा। जांच बिंदुओं की प्रविष्टि एमसीपी कार्ड में अलग-अलग स्टीकर लगाएं जाएंगे। अभियान के अंतर्गत प्रत्येक माह की 9 तारीख को 50 प्रतिशत लक्षित महिलाओं को लाने पर आशा कार्यकर्ताओं को रूपए 100/- प्रति माह प्रोत्साहन राशि जननी सुरक्षा योजना के प्रशासकीय मद से दी जाएगी। 

सहरसा : प्रतिकुलपति को एनएसयूआई ने दिखाया काला झंडा

$
0
0
student-protest-vc-in-saharsa
सहरसा,  सोमवार को एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे भूपेन्द्र नारायण मंडल विवि मधेपुरा के प्रतिकुलपति डा. जेपीएन झा को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर प्रतिकुलपति वापस जाओ के नारे लगाये। इसका नेतृत्व एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष सुदीप कुमार सुमन ने किया। उन्होंने कहा कि विवि प्रशासन के खिलाफ छात्र संगठन अनशन पर बैठे हुए हैं लेकिन विवि प्रशासन द्वारा उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जा रहा है। अनशन पर बैठे छात्रों की हालत बिगड़ती जा रही है। वहीं दूसरी ओर सोमवार को एमएलटी कालेज परिसर में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने बीएन मंडल विश्वविद्यालय प्रशासन के सदबुद्धि के लिये हवन कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सुदीप कुमार सुमन ने कहा कि व्यवस्था में सुधार व कानून सम्मत कार्य नहीं होने पर लोकतंत्र में अहिंसात्मक आन्दोलन व अनशन करने का अधिकार सब को है। लेकिन छात्र संगठन के आन्दोलन को प्रतिकुलपति द्वारा राजनीति से प्रेरित बताना हास्यास्पद वयान है। उन्होंने कहा  िकइस वयान के लिये प्रतिकुलपति को माफी मांगनी चाहिए। श्री सुमन ने कहा कि लगातार खराब होते स्वास्थ्य के बावजूद अनशनकारियों की खोज खबर नहीं लेना प्रतिकुलपति के तानाशाही रवैया को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन को 24 घंटा के अन्दर सदबुद्धि मिले इसके लिये हवन किया गया है। इसके बावजूद अगर विवि प्रशासन को सदबुद्धि नहीं मिलती है तो नौ अगस्त को अगस्त क्रांति दिवस से अनशनकारियों के समर्थन में सभी महा विद्यालयों को अनिश्चित काल के लिये बन्द कर दिया जाएगा। इस मौके पर खगेश, राहुल, विकास, चिन्टू, मिराज, सन्नी, आशीष, छोटू सिंह, अभिषेक सहित अन्य छात्र मौजूद थे। जानकारी हो कि बीएनएमयू मधेपुरा मे बीएड घोटाला और व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ छात्र संगठन का अनिश्चितकालीन आमरण अनशन लगातार आठवें दिन‬ भी जारी है। सोमवार को  बिहार विकास मोर्चा‬ के संयोजक सोनु तोमर और मधेपुरा के ‪‎प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन‬ के किशोर कुमार ने दोनो अनशनकारी का हौसला अफजाई किया ।


भाजपा ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला

student-protest-cm-saharsa
राजधानी पटना में दलित छात्रों पर किये गये लाठीचार्ज के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया।इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि इस घटना से राज्य सरकार का दलित विरोधी नजरिया सामने आ गया है।वक्ताओं ने     छात्रवृति में कटौती का विरोध कर रहे दलित छात्रों  पर लाठीचार्ज करने वाले दोषी लोगों पर कार्रवाई करने की मांग सरकार से किया।।इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार शर्म करो का नारा लगाते हुए अपना विरोध प्रदर्शन किया।इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष माधव प्रसाद चौधरी,उपाध्यक्ष दिवाकर सिंह ,भाजपा व्यवसाय मंच के जिला अध्यक्ष राजीव रंजन साह,पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव रंजन,नवीन पांडे,प्रवक्ता,   शिवभुषण सिंह,    श्रीकृष्ण झा,विनय झा,शशि शेखर झा सम्राट,प्रवीण कुमार सिंह,शक्ति गुप्ता,पंकज पाठक,सहित अन्य मौजूद थे।

9-14 अगस्त तक पूरे बिहार में आयोजित होंगे कार्यक्रम: कुणाल

$
0
0
programe-in-all-bihar-kunal
भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि पिछले दिनों में नई दिल्ली में संपन्न पोलित ब्यूरो की बैठक में साम्राज्यवाद व काॅरपोरेट हमले (कंपनी राज) और देश में चल रही सामाजिक प्रतिक्रिया (संघ ब्रिगेड के विभाजनकारी व फासिस्ट एजेंडा) के खिलाफ 9-14 अगस्त तक पूरे देश में प्रविाद कार्यक्रमों के आयोजन का आह्वान किया गया है. इस दौर में जब देश में दलितों की दावेदारी सशक्त रूप से उठ खड़ी हुई है, हमारी पार्टी उस उभार के साथ अपनी एकजुटता जाहिर करती है और हर प्रकार के सहयोग का वादा करती है. आज हर प्रकार के सामाजिक उत्पीड़न से मुक्ति के सवाल को मजबूती से उठाने की जरूरत है. आक्रामक नवउदारवादी नीतियों और हिन्दुत्ववादी परिधान में ब्राह्मणवादी हमले के संघी मंसूबे की काली छाया आजादी व लोकतंत्र पर मंड़रा रही है. इसलिए आजादी के लिए नई ऊर्जा के साथ संघर्ष के एजेण्डा को आगे बढ़ाने की जरूरत है.


इस अभियान के तहत पटना में 11 अगस्त को ‘शिक्षा बचाओ-बिहार बचाओ’ कन्वेंशन का आयोजन किया गया है. माले के विधायक सुदामा प्रसाद के नेतृत्व में माले-इनौस की पांच सदस्यों की टीम अहमदाबाद से उना की पदयात्रा में शामिल है.

ओ. पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने पांचवें दीक्षांत समारोह का आयोजन

$
0
0
  • वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पांचवें दीक्षांत समारोह और स्थापना दिवस के मौके पर छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को संबोधित किया 

o-p-zindal-university
नई दिल्ली: अत्याधुनिक, बहुआयामी शिक्षण संस्थान ओ. पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने दिल्ली के सिरी फोर्ट आॅडिटोरियम में अपना पांचवां दीक्षांत समारोह आयोजित किया। जिसमें वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 1500 छात्रों, अभिभावकों और फेकल्टी सदस्यों को संबोधित किया। समारोह में बायोकाॅन की चेयरपर्सन और प्रबंध निदेशक किरण मजूमदार शाॅ की मौजूदगी ग्रैजुएट करने वाले उन छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत थी जिन्हें ये छात्र अपना रोल माॅडल मानते हैं और उनकी उपलब्धियों से अभिभूत हैं। इस मौके पर अपने विचार व्यक्त करते हुए बायोकाॅन लिमिटेड की सीएमडी सुश्री किरण मजूमदार शाॅ ने इस बात पर जोर दिया कि छात्रों को पूरे जोशो-खरोश के साथ चुनौतियों को अवसर में बदलने की जरूरत है और हर किसी की संपन्नता और समृद्धि के लिए उन्हें मानवीय कठिनाइयों से निपटने में मददगार होना चाहिए। उन्होंने कहा, “हमेशा याद रखें कि ‘दृढ़निश्चय‘ ही सफलता का मूलमंत्र है और ‘विफलता’ अस्थायी है लेकिन ‘काम का परित्याग’ स्थायी होता है।”

ओ. पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के चांसलर नवीन जिंदल ने वित्त मंत्री और सुश्री शाॅ का आभार व्यक्त किया। ग्रैजुएट करने वाले छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए जिंदल ने कहा, “सन 2009 में अपनी शुरुआत से अब तक हम लंबा सफर तय कर चुके हैं। आज जेजीयू भारत की एक असाधारण प्राइवेट यूनिवर्सिटी के रूपप में पहचान बना चुकी है जहां हाई क्वालिटी के रिसर्च किए जाते हैं।” उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उच्चतर शिक्षा की क्वालिटी ही देश के आर्थिक विकास और मानव विकास में अहम योगदान करती है। उन्होंने बताया कि जब किसी देश के विश्वविद्यालयों में छात्रों की संख्या में पर्याप्त वृद्धि होती है तो उस देश की आर्थिक तरक्की भी तेजी से होती है और इसका सकारात्मक असर सामाजिक विकास पर भी पड़ता है। उन्होंने कहा, “जेजीयू में हम ऐसी विश्व स्तरीय शोध एवं शिक्षा विकसित करने का प्रयास कर रहे हैं जो सामाजिक रूप से लाभदायी हो और वैश्विक स्तर पर प्रासंगिक भी।” 


उन्होंने घोषणा की कि यूनिवर्सिटी ने अगले शैक्षणिक सत्र से जिंदल स्कूल आॅफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन की स्थापना का भी प्रस्ताव रखा है। जिंदल ने कहा, “जेजीयू के कुछ स्कूलों के लिए हमारा रणनीतिक लक्ष्य अगले 5 से 10 वर्षों में शीर्ष 200 विश्वस्तरीय विश्वविद्यालयों में शुमार होने का है।” ओ. पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के संस्थापक वाइस चांसलर प्रोफेसर (डाॅ.) सी राजकुमार ने भारतीय विश्वविद्यालयों में शोध उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन के अभाव पर चिंता जताई और कहा कि इसी वजह से देश के विश्वविद्यालय विकसित देशों के विश्वविद्यालयों से काफी पीछे हैं। उन्होंने बताया कि बहुत कम भारतीय विश्वविद्यालय विश्व की यूनिवर्सिटी के साथ गहरी संस्थागत भागीदारी को बढ़ावा देने की मुख्य रणनीति के तौर पर अंतरराष्ट्रीयकरण में यकीन रखते हैं। देश के ज्यादातर विश्वविद्यालय शिक्षण, शोध और छात्रों के अनुभव बढ़ाने के लिए अंतरराष्ट्रीय भागीदारी का लाभ नहीं उठा पाते हैं। उन्होंने महिला शिक्षकों की अहम भूमिका के लिए जेजीयू की प्रतिबद्धता का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, “हमारे पांच स्कूलों में 47 प्रतिशत महिला शिक्षिकाएं ही हैं जबकि जेजीयू की नेतृत्व स्थिति में 38 प्रतिशत महिलाएं हैं जो हमारी महिला शिक्षकों की प्रोन्नति से ही बनी हैं।” 

प्रोफेसर कुमार ने अंतरराष्ट्रीयकरण के बारे में चर्चा करते हुए कहा, “हमें गर्व है कि हमारे 80 प्रतिशत से अधिक शिक्षक विश्व के प्रमुख विश्वविद्यालयों में अंतरराष्ट्रीय स्तर की योग्यता प्राप्त हैं और लगभग 20 प्रतिशत हमारे पूर्णकालिक शिक्षक अंतरराष्ट्रीय स्तर के हैं। इतने कम समय में इस तरह की खासियत रखना हमारे विश्वविद्यालय के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।”  विश्वविद्यालयों की उपलब्धियों का बखान करते हुए प्रोफेसर कुमार ने कहा, “इसी साल मार्च में जेजीयू सर्वोच्च रेटिंग ‘ए’ ग्रेड दी गई थी, जो नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रिडिटेशन काउंसिल द्वारा दी गई पहले चक्र की मान्यता है। जेजीयू हरियाणा की पहली और एकमात्र प्राइवेट यूनिवर्सिटी है जिसे ‘ए’ ग्रेड मिला है। हालांकि हम अपनी इतनी उपलब्धियों पर ही नहीं इतराने के प्रति भी सतर्क हैं।” प्रोफेसर कुमार ने छात्रों की उपलब्धियों की तारीफ करते हुए कहा, “विश्वविद्यालय के लिए अपने छात्रों को ग्रैजुएट होते देखना और प्रोफेशनल दुनिया में पहचान बनाने के लिए उन्हें पूरी तरह से तैयार करना एक गौरवशाली क्षण होता है।” दीक्षांत समारोह में जानी-मानी हस्तियों की उपस्थिति से यह एक भव्य समारोह रहा। इसमें यूनिवर्सिटी के पांचों स्कूलों के छात्र और शिक्षक मौजूद थे। यहां ग्रैजुएट करने वाले छात्रों, उनके शिक्षकों और अभिभावकों के चेहरों पर गर्व और उल्लास का भाव देखने लायक था। 

Viewing all 74188 articles
Browse latest View live




Latest Images