Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74218 articles
Browse latest View live

छात्र शिक्षा के साथ खेलों में भी प्रतिभा का प्रदर्शन करें: डाॅ बेनी

$
0
0
  • सेंट जाॅन्स मडौली में एएसआईएस सीजोनल स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता- 2016 

challenge-in-sports
वाराणसी (सुरेश गांधी ) ।सेंट जाॅन्स स्कूल, मढ़ौली वाराणसी के सभागार में मण्डल स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग के तेरह विद्यालय व जूनियर वर्ग में सोलह विद्यालयों ने भाग लिया। विभिन्न विषयों पर आधारित इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्रों ने अपनी बौद्धिक क्षमता का परिचय दिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि महाबोधि इण्टर कालेज, सारनाथ वाराणसी के प्रधानाचार्य डाॅ बेनी माधव ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके बाद उन्होंने छात्र-छात्राओं का आव्हान करते हुए कहा कि वे शिक्षा के साथ साथ खेलों में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें। खेल शारीरिक और मानसिक विकास की महत्वपूर्ण कडी है। उन्होंने विद्यालयों को खेल को बढावा देने की बात कही।


इस दौरान मुख्य अतिथि को प्रधानाचार्य फाॅदर हेनरी द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने विजेता छात्रों को पुरस्कृत करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का संचालन श्रीमती शीला आरलैण्ड, श्रीमती उषा कुमार, श्रीमती विनिता एबिल, श्रीमती अनुराधा भट्टाचार्या एवम् एस.के. गौड़ ने किया। विजेताओं में सीनियर वर्ग में सेंट जाॅन्स मड़ौली वाराणसी के कक्षा 12 के आशुतोष पांडेय व अनुपम अग्रवाल तथा जूनियर वर्ग में स्मिथ मेमोरियल स्कूल के उत्कर्ष मिश्रा व तनिषवाही रहे। इसी तरह एएसआईएस सीजोनलस्तरीय बास्केट बाॅल प्रतियोगिता- 2016 सेंट जाॅन्स स्कूल मढ़ौली वाराणसी के विशाल खेल के मैदान में खेला गया। सीनियर वर्ग में दस विद्यालयों ने तथा जूनियर वर्ग में सात विद्यालयों ने हिस्सा लिया। खेल के दौरान खिलाड़ियों का जोश और उत्साह देखने लायक था। इस खेल का शुभारंभ मुख्य अतिथि सेंट जाॅन्स स्कूल, डी.एल.डब्लू, वाराणसी के प्रधानाचार्य फाॅदर सुसाईराज ने दीप प्रज्जवलित कर किया। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया तथा खेल की महत्ता को समझाया। कहा कि आज गुणवत्तायुक्त शिक्षा की आवश्यकता है जो विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में देश व राष्ट्र की सेवा कर रहे हैं वे बधाई के पात्र हैं। खेल प्रतियोगिता का संचालन श्रीवैभव सिंह, श्रीमती नीलम चतुर्वेदी एवम् नीलिमा मिश्र ने किया। विजेता टीम में सीनियर वर्ग में सेंट जाॅन्स स्कूल, डी.एल.डब्लू, वाराणसी एवं जूनियर वर्ग में सेंट जाॅन्स स्कूल डीएलब्लू, वाराणसी रही।


''मेरी ख्वाहिश है कि लखनऊ दुनिया का सबसे शानदार और खूबसूरत शहर बनें''

$
0
0
hope-lucknow-will-be-the-most-beautifull-city-rajnath-singh
लखनऊ पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। हालांकि इसमें कोई दोराय नहीं कि लोग जानना चाहते थे कि बीते दिनों राजनाथ सिंह ने इस्लामाबाद में क्या भाषण दिया। जिसकी सुर्खियां संसद से लेकर सड़क तक रहीं। इस पर राजनाथ ने क्या कहा पेश है ये रिपोर्ट- 

मैं अतिथि नहीं मैं आपका जनप्रतिनिधि हूं 

राजनाथ ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बार-बार मुझे अतिथि कहा जा रहा है, लेकिन मैं अतिथि नहीं हूं। मैं आपका अपना जनप्रतिनिधि हूं। उन्होंने कहा कि मेरी ख्वाहिश है कि लखनऊ दुनिया का सबसे शानदार और खूबसूरत शहर बने।

''आप जो सुनने आए हैं वो मैं इस्लामाबाद में बोल आया हूं''

लखनऊ में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं जानता हूं, जनता क्या सुनने आई है, लेकिन मुझे खेद हैं मैं आपको वह सुना नहीं सकता हूं। जो मुझे बोलना था वह मैं इस्लामाबाद में बोल आया हूं।

जल्द हिंदुस्तान को विकसित देशों में गिना जाएगा

उन्होंने कहा कि आज भले ही हम डेवलपिंग कंट्री में गिने जाते हैं, लेकिन आने वाले 5 से 7 साल के अंदर हिन्दुस्तान विकसित देशों में गिना जाएगा। इसके अलावा अगले महीने गोमतीनगर को विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन बनाने का शिलान्यास किया जाएगा। यहां से देश के सभी जगहों के लिए गाड़ियां मिलेंगी। उसके अलावा अगले महीने केजीएमयू में 7 करोड़ 60 लाख का 150 रैन बसेरे बनेंगे।

बच्चे भी जानेंगे ''डायन''का पूरा सच !

$
0
0
dayan-in-uttar-pradesh-education
बाल मन और कई सवाल...कि डायन क्या होती है, कैसी होती है...आदि आदि। क्योंकि कई दफे बच्चों का सवाल होता है कि ये डायन आखिर कहां रहती है...तो जवाब देना लाजिमी है। गर नहीं दिया गया तो वो सवालों के साथ उनके मन में अंधविश्वास बनकर जीवित रह जाएगी। डर का एक कारण भी बनेगी, और जादू-टोने पर यकीन करने की एक वजह भी। जी हां विषय ''डायन''या कह लीजिए टोना-टोटका..झारखंड में इसके नाम पर होने वाली प्रताड़नाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सरकारी स्कूलों में इसे पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा।

ड्राफ्ट तैयार, विषय को किया जा रहा पढाई में शामिल

इसे पाठ्यक्रम में शामिल करने के पीछे एक बड़ी वजह है, स्कूली शिक्षा और साक्षरता सचिव आराधना पटनायक के मुताबिक इससे सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि बच्चे अपने बड़े बूढ़ों जो कि निरक्षर हैं, जो इन बेफजूल की बातों को काफी अहमियत देते हैं उन्हें इसके बारे में बता पाएंगे, समझा पाएंगे। साथ ही वे भी इस विषय में जागरूक हो सकेंगे। जिससे अंधविश्वास को और बढ़ावा नहीं मिलेगा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक छठवीं से आठवीं तक के बच्चों की पढ़ाई में इस विषय को शामिल किया जा रहा है। और इसका ड्राफ्ट भी तैयार है।

....क्योंकि मौतों का सिलसिला जारी है

अंधविश्वास के नाम पर झारखंड में प्रताड़ना का दौर लगातार जारी है। झारखंड हाइकोर्ट ने इन मामलों में स्वतः संज्ञान लेते हुए जनहित याचिका पर सुनवाई शुरू की है।  सितंबर 2015 से इस साल के मई तक नौ महीनों में जादू-टोना और डायन के नाम पर प्रताड़ना के 524 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 35 लोगों की हत्या कर दी गई है। साढ़े पांच साल के दौरान इन आरोपों में प्रताड़ना के करीब 3,300 मामले दर्ज हुए हैं...जिसका सीधा निशाना आदिवासी परिवारों के लोग बने हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि पिछले साल आठ अगस्त को मांडर थाना के कंजिया गांव में डायन के शक में ही पांच आदिवासी महिलाओं की हत्या कर दी गई थी।

लोगों के भिन्न भिन्न मत

हालांकि इस मामले में कुछ लोगों का यह भी कहना है कि अंधविश्वास और प्रताड़ना के मामले में तुरंत कार्यवाही की जाए तभी बदलाव संभव हैं। लेकिन इसके परिणाम को एक लंबे आंकलन के बाद, बड़ी मियाद में किए गए प्रयोगों के उपरांत ही समझा जा सकता है। 

उत्तर प्रदेश : कांग्रेस ने आखिर क्यों कहा कि ''नमो-नमो का जप जारी रखें''

$
0
0
continue-say-namo-namo-congress
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों को देखते हुए सरगर्मियां बढ़नी लाजिमी हैं। लेकिन इस बार हथियार बना है पोस्टर। कभी दबंग तो कभी कृष्ण अवतार, कुल मिलाकर मतलब ये कि सत्ता सुख के लिए तरह तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। इसी श्रंखला में इलाहाबाद में एक पोस्टर लोगों के बीच सुर्खियां बनने लगा है। दरअसल कांग्रेसियों ने इस पोस्टर के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तमाम दावों पर हमला बोला है। पेश है ये रिपोर्ट- 

वायदों से मुकरने का लगाया आरोप

इलाहाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह लगाए गए पोस्टरों के जरिये पीएम मोदी और उनकी सरकार पर लोकसभा चुनावों के दौरान जनता से किये गए वायदों से मुकरने का आरोप लगाया है। पोस्टर में मोदी सरकार पर व्यंग्य करते हुए लिखा गया है कि मोदी सरकार द्वारा प्रायोजित जिस अच्छे दिन एक्सप्रेस ट्रेन का देश के लोगों को बेसब्री से इंतजार है, वह जुमलेबाजी में फंस गई है और अब नहीं आएगी।


असुविधा के लिए खेद ''नहीं''है ! 

मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा गया है कि जुमलेबाजी में फंसी अच्छे दिन एक्सप्रेस ट्रेन के न आने की वजह से जनता को होने वाली असुविधा के लिए कोई अफसोस भी नहीं है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ये पोस्टर इलाहाबाद शहर कांग्रेस कमेटी के महासचिव इरशाद उल्ला व अन्य लोगों की तरफ से लगाए गए हैं। इन पोस्टरों में एक ट्रेन की तस्वीर के साथ लिखा गया है, "प्लेटफार्म नंबर एक पर आने वाली अच्छे दिन एक्सप्रेस जो काला धन सस्ती दाल, सस्ते खाने-पीने का सामान।

ट्रेन का मार्ग जुमले स्टेशन की तरफ

साथ ही पोस्टर में लिखा गया है कि पाकिस्तानी सेना के शव, चाइना से ज़मीन, एक रुपया-एक डॉलर का भाव, भय-भूख, भ्रष्टाचार और बलात्कार मुक्त भारत, बिजली-पानी-मकान-रोजगार लेकर 100 दिनों में पहुंचने वाली थी अब नहीं आएगी। अब इस ट्रेन का मार्ग जुमले स्टेशन की तरफ कर दिया गया है। इस ट्रेन की खबर अब आपको 2019 में दी जाएगी, तब तक कृप्या नमो-नमो जाप जारी रखें।

पोस्टर की सियासत में लोगों के जहन में कई सवाल...

सियासत की खातिर पोस्टर युद्ध....कोई बड़ी बात नहीं। इससे भी बड़े युद्ध हो जाते हैं। दयाशंकर बनाम बसपा के युद्ध में आप देख भी चुके हैं। सवाल ये है कि क्या पार्टियों के पास जनता को लुभाने के लिए कोई मुद्दा शेष नहीं रह गया है। जो इस तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। क्या सारे शिगूफे खत्म हो गए। या लोगों ने अब किसी भी बात पर विश्वास करना छोड़ दिया है। बहरहाल संग्राम शुरू हुआ है जो चुनावी नतीजों तक जारी रहेगा। 

इथोपिया में हिंसक झड़प में 100 लोगों की मौत

$
0
0
in-ethiopia-death-toll-in-violent-protests-hit-100--amnesty
जाेहान्सबर्ग, 09 अगस्त, अफ्रीकी देश इथोपिया के विभिन्न हिस्सों में हुए प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच हिंसक झड़प में गत सप्ताहांत तक कम से कम 100 लोगों की मौत हो गयी है। मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल ने कहा कि सर्वाधिक हिंसक घटनायें बहीर डार प्रांत में हुई जिसमें रविवार को कम से कम 30 लोगों की मौत हो गयी। इससे पहले स्थानीय अधिकारियों ने कहा था कि बहीर डार में प्रदर्शनकारियों के हिंसक हाेने के बाद सुरक्षाबलों की कार्रवाई में सात लोग मारे गये हैं। गौरतलब है कि हाल के महीनों में इथोपिया में राजनीतिक आैर आर्थिक अस्थिरता के कारण प्रदर्शनों में तेजी आई है।

ट्रक की चपेेट में आने से सात श्रद्धालुओं की मृत्यु, 12 घायल

$
0
0
truck-rammed-seven-pilgrims-died-12-injured
अयोध्या 09 अगस्त, उत्तर प्रदेश के अयोध्या कोतवाली क्षेत्र में आज तडके ट्रक की चपेट में आने से सात श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गयी और 12 घायल हो गये। घायलाें में दो की हालत नाजुक बतायी गयी है। पुलिस के अनुसार बाईपास पेट्रोल पम्प के नजदीक कुछ श्रद्धालु सो रहे थे कि अचानक उनके ऊपर ट्रक चढ गया। इस हादसे में सात श्रद्धालुओं की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि 12 घायल हो गये। घायलों में दो की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के शिकार सभी श्रद्धालु कानपुर के रहने वाले बताये गये हैं। वे अयोध्या में चल रहे सावन झूला मेला को देखने आये थे।

ब्याज दरें यथावत, घर कार ऋण अभी नहीं होगा सस्ता

$
0
0
repo-rate-unchanged-home-and-car--loans-not-to-be-cheaper
मुंबई 09 अगस्त, घरेलू स्तर पर हाल के महीने में महँगाई में आयी तेजी और वैश्विक अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता बने रहने के मद्देनजर रिजर्व बैंक ने आज अपनी नीतिगत दरों को यथावत बनाये रखा जिससे घर और कार जैसे ऋण के सस्ते होने की उम्मीद लगाये लोगों को इसके लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन ने चालू वित्त वर्ष की ऋण एवं मौद्रिक नीति की तीसरी द्विमासिक एवं अपनी अंतिम मौद्रिक समीक्षा को जारी करते हुये कहा कि घरेलू और वैश्विक हालात को देखते हुये ब्याज दरों को स्थिर रखा गया है। इसके तहत रेपो दर 6.5 प्रतिशत, रिवर्स रेपाे दर 6.0 प्रतिशत, नकद आरक्षित अनुपात( सीआरआर) 4.0 प्रतिशत , बैंक दर 7.0 प्रतिशत और मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी दर 7.0 प्रतिशत पर अपरिवर्तित है। हालाँकि बैंकरों, अर्थशास्त्रियों और विश्लेषकों ने श्री राजन के चार सितंबर को इस पद को छोड़ने से पहले आम लोगों और उद्योग जगत को राहत देते हुये ब्याज दरों में एक चौथाई फीसदी की कमी करने का अनुमान जताया था लेकिन आरबीआई गर्वनर ने न:न सिर्फ नीतिगत दरों को स्थिर रखा है बल्कि कोई अन्य नीतिगत घोषणा भी नहीं की है ताकि नये गवर्नर को निर्णय लेने में कोई परेशानी न हो।

सरकार से कानून के शासन का आश्वासन मिले : येचुरी

$
0
0
yecturi-in-parliament
नयी दिल्ली, 09 अगस्त, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता सीताराम येचुरी ने गोरक्षा के नाम पर इन्सानों की जान लिये जाने का मुद्दा आज राज्यसभा में उठाते हुए कहा कि सरकार को यह आश्वासन देना चाहिए कि कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। श्री येचुरी ने सदन में शून्यकाल के दौरान इस मामले को उठाते हुए कहा कि देश के कई हिस्सों में गोरक्षा के नाम पर इंसानों की जान ली जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देर से इस मुद्दे पर अपनी राय व्यक्त की । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को यह बताना चाहिए कि देश में कानून का शासन है और जो कोई इसका उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि वह सरकार से यह जानना चाहते है कि गोरक्षा के नाम पर इंसानों की जो हत्या हो रहे है उसे रोकने के लिये वह क्या कार्रवाई कर रही है।


नक्सली हिंसा में जान गंवाने वालों के लिये बढ़ेगा मुआवजा : राजनाथ

$
0
0
govt-mulling-increase-compensation-for-victims-of-naxalite-violence-rajnath
नयी दिल्ली, 09 अगस्त, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में आज कहा कि माअोवादी हिंसा में जान गंवाने वाले सुरक्षाकर्मियों एवं नागरिकों दोनों के लिये सरकार से मिलने वाले मुआवजे की राशि बढ़ायी जायेगी। लोकसभा में प्रश्नकाल में माओवादी हिंसा से मारे गये सुरक्षाकर्मियों एवं नागरिकाें को मिलने वाले मुआवजे में अंतर पर ऐतराज जताये जाने पर श्री सिंह ने कहा कि इस बारे में एक नोट तैयार किया गया है और उसे केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में लाया जायेगा। इसमें माओवादी हिंसा में जान गंवाने वाले सुरक्षा कर्मियों और नागरिकों दोनों के लिये मुआवजा की राशि में पर्याप्त वृद्धि किये जाने का प्रस्ताव है। इससे पहले गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि माअोवादी हिंसा से ग्रस्त इलाकाें में तैनात सुरक्षाकर्मियों की जिम्मेदारी केन्द्र सरकार की होती है। लिहाजा उनके शहीद होने या अपंग होने पर सहायता देना केन्द्र की जिम्मेदारी है। केन्द्र सरकार शहीद सुरक्षाकर्मियों के परिजनों को 15 लाख रुपये का मुआवजा देती है जिसमें बीमा की दस लाख रुपये की राशि शामिल होती है। श्री अहीर ने कहा कि नागरिकों को मुआवजा राज्य सरकार की जिम्मेदारी होती है हालांकि केन्द्र सरकार उन्हें एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि एवं तीन लाख रुपये का अनुदान देती है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में 25 लाख रुपये, छत्तीसगढ़ में 15 लाख रुपये, ओडिशा में 10 लाख रुपये और तेलंगाना एवं आंध्र प्रदेश में 30-40 लाख रुपये दिये जाते हैं। इससे पहले एक अन्य प्रश्न के उत्तर में श्री अहीर ने इस बात से इन्कार किया कि पूर्वोत्तर में सक्रिय उग्रवादी समूहों को पड़ोसी देशों बंगलादेश और म्यांमार से वित्तीय एवं अन्य प्रकार की मदद मिल रही है। उन्होेंने कहा कि सरकारी खुफिया एजेंसियों से एेसी कोई सूचना नहीं मिली है कि उग्रवादी समूहों को पड़ोसी देशों से मदद मिल रही है। उन्होेंने यह जरूर स्वीकार किया कि उग्रवादी समूहों के पड़ोसी देशों में शिविर मौजूद हैं और सरकार उन देशों के सहयोग से उन्हें नष्ट करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि पड़ोसी देशों ने भारत के साथ पूरा सहयोग किया है। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने माना कि उग्रवादी समूहों के साथ मुठभेड़ में उग्रवादियों के पास से चीन निर्मित हथियार बरामद हुए हैं।

कलिखो पुल ने की आत्महत्या

$
0
0
kalikho-pul-commit-sucide
ईटानगर, 09 अगस्त, अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कलिखो पुल ने आज फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। उनके परिवार में पत्नी और पांच बच्चे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री का शव सुबह आठ बजे उनके सरकारी आवास के शयनकक्ष में पंखे से लटका मिला। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इस बीच श्री पुल के समर्थकों ने उनकी आत्महत्या के पीछे साजिश का आरोप लगाया। अपने नेता की मौत की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में उनके समर्थक पूर्व मुख्यमंत्री के सरकारी आवास के बाहर इकट्ठा हो गए और उन्होंने कुछ विधायकों को आवास के भीतर जाने से भी रोका। गौरतलब है कि श्री पुल ने श्री नाबाम टुकी को हटाते हुए कांग्रेस के असंतुष्ट विधायकों की मदद से इसी वर्ष फरवरी में सरकार बनाई थी लेकिन उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद उन्हें 13 जुलाई को मुख्यमंत्री पद छोड़ना पड़ा था।

आजादी के 70वें बरस पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत करने मोदी पहुंचे मध्यप्रदेश

$
0
0
pm-to-launch-70-saal-azadi-yaad-karo-qurbani-campaign-today
इंदौर, 09 अगस्त, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजादी के 70 वर्ष पूरे होने पर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जन्मस्थली मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले के भाबरा से '70 साल आजादी - जरा याद करो कुर्बानी'कार्यक्रम की शुरूआत करने इंदौर पहुंच गए। इंदौर हवाईअड्डे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनकी अगवानी की। प्रधानमंत्री यहां से रवाना होकर दोपहर एक बज कर पांच मिनट पर भाबरा के करेटी हेलीपैड उतरेंगे, जहां से वे सड़क मार्ग से शहीद चंद्रशेखर आजाद स्मारक पहुंचेंगे। स्मारक में प्रधानमंत्री श्री मोदी शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री सभा स्थल ग्राम झोतरडा पहुंच कर अभियान की शुरूआत करेंगे। लगभग एक घंटे कार्यक्रम में मौजूद रहने के बाद श्री मोदी तीन बजे करेटी हेलीपैड से इंदौर हवाईअड्डे के लिए प्रस्थान करेंगे। शाम चार बज कर 10 मिनट पर प्रधानमंत्री यहां से दिल्ली प्रस्थान करेंगे। गुजरात की सीमा से लगे अलीराजपुर जिले के आदिवासीबहुल भाबरा में पहली बार कोई प्रधानमंत्री पहुंच रहा है। प्रधानमंत्री की यात्रा को देखते हुए स्थानीय आदिवासियों में जबर्दस्त उत्साह है। कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था कर ली गई है।

जीएसटी से महँगाई बढ़ना जरूरी नहीं : राजन

$
0
0
gst-does-not-necessarily-increase-inflation-rajan
मुंबई 09 अगस्त, रिजर्व बैंक (आरबीआई) गवर्नर रघुराम राजन ने आज कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से महँगाई बढ़े ऐसा जरूरी नहीं है। श्री राजन ने यहाँ चालू वित्त वर्ष के लिए जारी तीसरी द्विमासिक एवं अपने कार्यकाल की अंतिम ऋण एवं मौद्रिक नीति समीक्षा के बाद पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि जरूरी नहीं कि जीएसटी से महँगाई बढ़े। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। हमें यह देखना होगा कि जीएसटी की क्या दर तय होती है। आरबीआई गवर्नर ने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद कुछ वस्तुओं की कीमतें बढ़ सकती हैं और कुछ की कम हो सकती हैं। मलेशिया का उदाहरण देते हुये उन्होंने कहा कि वहाँ इस तरह का कर लागू होने से महँगाई बढ़ी थी, लेकिन वह लंबे समय के लिए नहीं थी। जीएसटी को 01 अप्रैल 2017 लागू करने की चुनौतियों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि देश में आर्थिक सुधार के लिए बढ़ रही राजनीतिक सहमति के संदर्भ में जीएसटी विधेयक का संसद में पारित होना शुभ है। अभी इसे राज्य विधानमंडलों से पारित कराया जाना शेष है। हालाँकि, सरकार इसके लिए काफी गंभीरता से प्रयासरत है। लेकिन, सरकार द्वारा निर्धारित तिथि 01 अप्रैल 2017 तक इसे लागू कर पाना चुनौतीपूर्ण होगा। रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर एस.एस. मुंद्रा ने कहा कि जीएसटी में शामिल 55 प्रतिशत उत्पाद खुदरा महँगाई के आँकलन के लिए लिये जाने वाले बास्केट में शामिल नहीं है। ऐसे में इसके लागू होने से महँगाई पर लंबे समय के लिए कोई असर पड़ने की उम्मीद नहीं है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का फायदा उठा रही हैं बीमा कंपनियां : कांग्रेस

$
0
0
insurance-companies-are-taking-advantage-on-prime-minister-crop-insurance-scheme-congress
नयी दिल्ली, 09 अगस्त, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ किसानों की बजाए बीमा कंपनियों को मिलने का हवाला देते हुए इसकी कमियो काे दुरुस्त करने की मांग आज लोकसभा में की गई। सदन में शून्यकाल के दौरान यह मामला उठाते हुए कांग्रेस के दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि किसानों को लक्षित करके लाई गई इस योजना का लाभ बीमा कंपनियों के खाते में जा रहा है। किसानों के हाथ कुछ नहीं आ रहा, उल्टे उन्हें बीमा की मोटी प्रीमियम राशि बेवजह देनी पड़ रही है। श्री हुड्डा ने कहा कि बीमा के लिए किसानों को नहीं बल्कि गांवों को इकाई माना गया है। ऐसे में किसी किसान के फसल का नुकसान होता है तो उसे बीमा का फायदा मिलने की व्यवस्था नहीं है। पूरे गांव में ऐसी स्थिति आने पर ही बीमा के जरिए नुकसान भरपाई का इंतजाम है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस योजना को शुरु करने के पहले किसानों से कोई सलाह मशविरा नहीं किया गया। यह एक तरह से उनपर थाेपी गई योजना है। उनके खातों से जबरन प्रीमियम राशि निकाली जा रही है। फसल बीमा योजना की आड़ में सरकार ने किसानों को मुआवजा देने की जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया है। सरकार को इन बातों का संज्ञान लेते हुए फसल बीमा योजना की इन खामियों को दूर करने के उपाय करने चाहिए।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 09 अगस्त)

$
0
0
शुष्क दिवस के आदेश

स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को जिले में शुष्क दिवस घोषित करने के आदेश कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री एमबी ओझा द्वारा जारी कर दिए गए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि 15 अगस्त सोमवार को विदिशा जिले की समस्त देशी, विदेशी मदिरा दुकानों से मदिरा विक्रय एवं मद्य भण्डारगारों से मदिरा परिवहन निषिद्व किया गया है। कलेक्टर श्री ओझा ने जिला आबकारी अधिकारी को जारी आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए है। जारी आदेश का तामीली वृृत्त से संबंधित लायसेंसो में कराने हेतु भी निर्देशित किया गया है। 

रोशनी के निर्देश

स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर जिले के सभी सार्वजनिक भवनों एवं राष्ट्रीय महत्व की इमारतों पर प्रकाश की व्यवस्था करने के निर्देश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किए गए है कि जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने बताया कि 14 एवं 15 अगस्त की सायंकाल से प्रकाश की व्यवस्था की जानी है। उन्होंने समस्त विभागों के जिलाधिकारियों, निकायों, जनपदो के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही कर कार्यालयों में प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश प्रसारित किए है।


माटी कला पर सेमीनार आज

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने बताया कि ईको-फ्रेण्डली मूर्ति निर्माण तथा पर्यावरण व जल स्त्रोंतो के संरक्षण पर आधारित एक दिवसीय सेमीनार बुधवार दस अगस्त को कलेक्टेªट के सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से आयोजित किया गया है। अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने माटी कला से संबंधित सेमीनार आयोजन के परिपेक्ष्य में जानकारी देते हुए बताया कि सेमीनार में दुर्गा, गणेश मूर्ति स्थापना करने वाले झांकी संचालकों और मूर्ति निर्माण करने वालो को भी आमंत्रित किया गया है ताकि उन्हें मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के द्वारा मूर्ति निर्माण कार्य के संबंध में जारी दिशा निर्देशों से अवगत कराया जा सके।

अधिकांश आवेदनों का निराकरण

vidisha news
कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा आज आहूत की गई जनसुनवाई कार्यक्रम में 198 आवेदकों ने अपनी व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याओं पर आधारित आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर न्यायालय कक्ष में हुई जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्री ओझा ने मौके पर 175 आवेदनों का निराकरण किया। जनसुनवाई कार्यक्रम में अधिकांश आवेदन अतिवर्षा से हुई क्षति का मुआवजा दिलाए जाने के थे इन सभी आवेदकों को आश्वस्त कराया गया कि शीघ्र ही सर्वे कार्य राजस्व अमले के द्वारा किया जाएगा और पात्रता अनुसार राहत राशि का वितरण किया जाएगा। वही सीमांकन संबंधी आवेदनकर्ताओं से कहा गया कि वर्षा के उपरांत सीमांकन संबंधी कार्य मशीन से किया जाएगा। आवेदक श्री कृष्णकुमार श्रीवास्तव को बताया गया कि जनसुनवाई कार्यक्रम में न्यायालयीन प्रकरणों पर किसी भी प्रकार का निर्णय नही लिया जाता है। इसी प्रकार आवेदक श्री इन्द्रकुमार श्रीवास्तव को बताया गया कि एजुकेशन लोन पर किसी भी प्रकार की सब्सिडी नही दी जाती है। जनसुनवाई के दौरान एसडीएम श्री आरपी अहिरवार, तहसीलदार श्री संतोष बिटोलिया और श्रीमती सरोज अग्निवंशी के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। प्रतियोगी परीक्षाओं की नई रोशनी एक पहल के माध्यम से तैयारी कर रहे प्रतिभागियों ने जनसुनवाई कार्यक्रम में शामिल होकर आवेदकों के आवेदन लिखने का कार्य निःशुल्क किया।

निरीक्षण में अनुपस्थितों का वेतन काटने के निर्देश

vidisha news
कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा जिले के स्कूलों मंे कसावट लाने के लिए औचक निरीक्षण हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए है। इसी कड़ी के तहत मंगलवार को अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने विदिशा, ग्यारसपुर और त्योंदा तहसील के स्कूलों एवं आंगनबाडी केन्द्रों और छात्रावासों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों का वेतन काटने के आदेश मौके पर संस्था के प्राचार्य को दिए गए है। अपर कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने ग्राम अटारीखेजड़ा की छात्रावास और प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय में पहुंचकर दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। प्राथमिक कन्या शाला और बालक शाला में दोपहर तीन बजे तक मध्यान्ह भोजन का वितरण बच्चों को नही करने पर संस्था के प्राचार्यो को फटकार लगाई और मध्यान्ह भोजन तैयार करने वाले रानी स्व-सहायता समूह और अन्नपूर्णा स्व-सहायता समूह के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए। यहां उन्होंने बच्चों से संवाद स्थापित कर शैक्षणिक गतिविधियों का जायजा लिया। शाला परिसर में संचालित आयुर्वेदिक अस्पताल का भी उनके द्वारा निरीक्षण किया गया और विभिन्न प्रकार की पंजियों का जायजा लिया। संस्था की दाई श्रीमती सुशीला बाई को अनुपस्थित पाए जाने पर उसे नोटिस देने के निर्देश दिए। अपर कलेक्टर के द्वारा ग्राम बरमढ़ी की शासकीय प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला और आंगनबाडी केन्द्र का भी जायजा लिया गया। प्राथमिक शाला के पुराने भवन में गुरूजन का सामान रखा हुआ है वही आंगनबाडी केन्द्र कभी कभार खुलता है कि शिकायत ग्रामीणों द्वारा करने पर अपर कलेक्टर द्वारा मौके पर जायजा लिया गया और पंचनामा तैयार कराया गया। ग्राम बरमढ़ी की प्राथमिक शाला में श्रीमती शकुन्तला मैथिल, श्रीमती आरती सोनी और माध्यमिक शाला की श्रीमती कीर्ति ठाकुर अनुपस्थित पाए जाने पर इन्हें शोकाॅज नोटिस तथा संस्था के अध्यापक श्री अजय मैथिल का दो दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए हंै।अपर कलेक्टर के द्वारा ग्यारसपुर तहसील परिसर में संचालित लोक सेवा गारंटी केन्द्र का भी निरीक्षण किया गया। यहां मौजूद ग्राम बर्री के आवेदक श्री शिवप्रसाद ने बताया कि खसरा की नकल लेने हेतु आवेदन दिया है और 215 रूपए लिए गए है आवेदककर्ता की रसीद देखने पर उसमें 115 रूपए लिखे हुए थे सौ रूपए अधिक क्यों लिए गए का जबाव देने में लोक सेवा गारंटी केन्द्र के संचालनकर्ता असमर्थ रहा। वहीं केन्द्र में सीसी कैमरा भी नहीं लगे पाए और दो कम्प्यूटर उपलब्ध नहीं पाए जाने पर पंचनामा तैयार कराकर केन्द्र प्रभारी को अलग करने के निर्देश दिए गए। भ्रमण के दौरान डीपीसी श्री सुरेश कुमार खांडेकर, तहसीलदार श्री संजय कुमार जैन, लोक सेवा गारंटी के जिला प्रबंधक श्री अमित अग्रवाल साथ मौजूद थे।


स्वतंत्र राज्यमंत्री श्री मीणा का दौरा कार्यक्रम

उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार), वन राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा दस अगस्त बुधवार को विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। स्वतंत्र राज्यमंत्री श्री मीणा का प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार दस अगस्त की दोपहर 12 बजे ग्राम दयानंदपुर से बाय पिपलधार होते हुए पमारिया, सेऊ, नटेरन पहुंचेगे। यहां दोपहर एक बजे से ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी समस्याओं को सुनंेगे इसके पश्चात् शाम चार बजे जनपद पंचायत के मीटिंग हाल में जनप्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे। तदोपरांत  शाम पांच बजे ग्राम दयानंद के लिए प्रस्थान करेंगे।

आधार पंजीयन हेतु चार स्थलों पर शिविर

निःशुल्क आधार कार्ड पंजीयन कार्य हेतु दस अगस्त से चार स्थलों पर शिविरों का आयोजन किया गया है जो 13 अगस्त तक जारी रहेगा। इन चार स्थलों पर आधार पंजीयन का कार्य प्रातः दस बजे से प्रारंभ होगा जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा। नगर के ऐसे नागरिक जिन्होंने अभी तक आधार पंजीयन कार्ड नही बनवाया है से आग्रह किया गया है कि वे आवश्यक दस्तावेंजों की छायाप्रति लेकर नजदीक के आधार पंजीयन शिविर में पहुंचकर अपना आधार कार्ड बनवा सकते है। जिला मुख्यालय पर आधार पंजीयन केम्प जिन चार स्थलों पर आयोजित किए गए है उनमें नगरपालिका कार्यालय बस स्टेण्ड, मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला गल्ला मंडी, कलेक्टेªट कार्यालय और महारानी लक्ष्मीबाई गल्र्स स्कूल डंडापुरा शामिल है। समस्त स्कूल एवं महाविद्यालय के विद्यार्थी आधार पंजीयन हेतु अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के नामो की सूची कलेक्टेªट कार्यालय के आधार पंजीयन केन्द्र में जमा करा सकते है ताकि उन सभी का सुगमता से निःशुल्क आधार पंजीयन कार्ड जारी करने की कार्यवाही की जा सकें। 

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 09 अगस्त)

$
0
0
महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत बी.टी.आर.टी. की 4 दिवसीय कार्यशाला हुई प्रारंभ

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डा. आर.आर. भोसले के दिशा निर्देशन मे महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम अंतर्गत विकास खण्ड स्तरीय तकनीकी रिसोर्स टीम बी.टी.आर.टी. के लिए कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत सभा कक्ष मे किया गया। यह कार्यशाला 12 अगस्त.16 तक आयोजित की जावेगी। इसके पहले दिन जिला रिसोर्स टीम के प्रभारी एवं कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सीहोर, श्री ए.ए. खान, समस्त विकास खण्डो के सहायक यंत्री एवं उद्यानिकी अधिकारी मनरेगा श्री भूपेन्द्र राजपूत ने कार्य शाला मे उपस्थित मनरेगा एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के समस्त उपयंत्रियो को गुणवत्ता नियंत्रण, मनरेगा क्रियान्वयन, नवाचार एवं अभिसरण से संबंधित जानकारी दी। कार्यशाला के दूसरे दिन ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री श्री खान द्वारा उपयंत्रियो को मटेरियल टेस्टिंग, एवं गुणवत्ता जांच की तकनीकी जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया जावेगा।


जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक 13.08.16 को होगी आयोजित

vidisha news
सीहोर जिले की जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ’’दिशा ’’ की बैठक मान. श्री अलोक संजर सांसद एवं सहअध्यक्ष ’’डी.डी.सी.एम.सी.’’ की अध्यक्षता मे दिनंाक 13.08.16 को जिला पंचायत सभा कक्ष मे समय सायं 4ः00 बजे से आयोजित की गई है। कलेक्टर डा. सुदाम खाडे ने समस्त विभाग प्रमुखो को निर्देशित किया है कि विगत बैठक दिनंाक 08.06.2016़ को आयोजित की गई थी जिसका पालनप्रतिवेदन के साथ बैठक मे उपस्थित होवे। साथ ही केन्द्र प्रवर्तित योजनाओ की समीक्षा भी बैठक मे की जावेगी। जिससे संबंधित अद्यतन जानकारी के साथ संबंधित योजना प्रभारी एवं विभाग प्रमुख बैठक मे उपस्थित होवे। 

युवा कांग्रेस ने जिला अस्पताल में किया फल वितरण 

sehore news
 सीहोर/ भारतीय युवा कांग्रेस के स्थापना दिवस और भारत छोड़ो आन्दोलन की वर्षगाठ के उपलक्ष में आज सीहोर विधानसभा युवा कांग्रेस के तत्वाधान में जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया । आज ही के दिन नो अगस्त 1960 को युवा कांग्रेस की स्थापना पूर्व प्रधानमंती स्व श्रीमति इन्द्रा गाँधी द्वारा की गई थी और आज ही के दिन नो अगस्त 1947 को पुरे भारत वर्ष में राष्ट्र पिता स्व महात्मा गाँधी ने भारत छोड़ो आन्दोलन की शुरुआत की थी । इस अवसर पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती ने कार्यकर्ताओ को सदेव पीड़ित मानवता की सेवा करने का संकल्प दिलाया । इस अवसर पर युवा नेता बिर्जेश पटेल,पार्षद विवेक राठौर,एन.एस.यु.आई. जिला अध्यक्ष आनन्द कटारिया,पियूष मालवीय,मुस्तुफा अंजुम,अवदेश परमार,मनीष कटारिया,अनुराग परिहार,राहुल गोस्वामी,कमलेश यादव,रजत चौधरी,सोनू विश्वकर्मा,दीपक वर्मा,मनीष मेवाडा,मृदुल शर्मा,उत्तम जयसवाल,प्रशांत भरवे,लोकेश पटेल,अमित वर्मा,उदय पर्लिकर,हेमंत परमार,महेंद्र परमार, शुभम वर्मा,बालकृष्ण जयसवाल,दीपक वर्मा,वरुण पाटीदार,रजा खान,प्रणव सोनी,छोटू राय,धर्मेन्द्र वर्मा आदि उपस्थित थे ।

बेगूसराय (बिहार) की खबर (09 अगस्त)

$
0
0
छात्रों की पिटाई के विरोध में बसपा का धरना

begusarai news
अरुण कुमार मटिहानी,बेगुसराय। दिनांक 3 अगस्त 2016 को पटना में शांतिपूर्ण ढंग से धरना-प्रदर्शन कर रहे अनुसूचित जाति-अनुसूचित जन जाति के छात्रों की बर्बरतापूर्ण पिटाई बिहार पुलिस प्रशासन द्वारा किया गया।उसके विरोध में यह धरना प्रदर्शन बसपा द्वारा बिहार के सभी जिला मुख्यालय में करना सुनिश्चित किया गया है। इसी के तहत  बेगुसराय ज़िला मुख्यालय के दक्षिणी द्वार पर बसपा के द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया। जिसमें बसपा द्वारा निम्नलिखित माँग पत्र ,महामहिम राज्यपाल महोदय बिहार प्रदेश को दिया गया। अनुसूचित जाति-अनुसूचित जन जाति छात्रों की छात्रवृति कटौती के नियम को रद्द करते हुए पूर्ण छात्रवृति प्रदान की जाए और छात्रवृति सही समय पर दी जाय। छात्रों की निर्मम व बर्बरतापूर्ण पिटाई करने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एस.सी.,एस.टी., एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज कर उन पर कानूनी कार्रवाई की जाय। अंततः बिहार सरकार से कहना है कि यदि उपरोक्त माँगों पर त्वरित कार्यवाही नहीं की गई तो बसपा बिहार प्रदेश इकाई द्वारा सड़कों पर उतरकर आन्दोलन किया जाएगा।उक्त बातें पार्टी के अधिकारी कार्यकर्ता एवं सदस्यों ने अपने जोशपूर्ण भाषण में कहा।पार्टी के मुख्य कार्यकर्ता एवं वक्ता में उपस्थित व्यक्ति निम्नोक्त थे :- राम पदार्थ यादव,प्रदेश अध्यक्ष,गरीब दास,शशि भूषण कुमार,लोक सभा कॉर्डिनेटर,ब्रजकिशोर चन्द्रवंशी,जिला अध्यक्ष,राम कुमार राम,जिला महासचिव,अरुण पासवान,विधानसभा अध्यक्ष,चेरिया बरियारपुर एवं अन्य सदस्य,कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हर भारतीय एथलीट जन्म से चैंपियन है, रियो ओलंपिक के लिए आरएपी ट्रैक लॉन्च

$
0
0

नई दिल्ली- रियो ओलंपिक के लिए इंडिया का ऑफिशियल सॉन्ग “बोर्न ए चैंपियन” माननीय खेल मंत्री श्री विजय गोयल ने ओलंपिक कार्निवल में आज देश को समर्पित किया। फकीरा (अहरान चैधरी) ने इस गाने को लिखा है। उन्होंने इस गाने को अपनी आवाज भी दी है। यह ट्रैक एक एथलीट की कहानी पर आधारित है। इस गाने में एक स्पोटर्स मैन की कभी हार न मानने वाले जज्बे की झलक मिलती है। इस गाने में एक एथलीट के जीवन भर के संघर्ष या जंग का सारतत्व मिलता है। गाने में यह बताया गया है कि एक एथलीट अपनी प्रतिभा को दूसरों के सामने साबित करने के लिए जीवन भर संघर्ष करता है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वह अपनी टेलेंट खुद के सामने भी साबित करने की जद्दोजहद में जुटा रहता है। तेज धुन में यह आरएपी ट्रैक भारतीय एथलीटों को ओलंपिक में अपना बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित करने के लिए बनाया गया है। इस गाने में रियो ओलंपिक में खेल रहे खिलाड़ियों के प्रति हिंदुस्तानी अवाम का समर्थन भी झलकता है। इस मौके पर फकीरा ने कहा कि अपने देश के हीरोज के लिए अपने विचारों और भावनाओं क गाने में पिरोने का मौका मिलने पर मैं बहुत फख्र महसूस कर रहा हूं। हमारे खिलाड़ियों ने देश को कई बार गर्व महसूस कराया है। हम उन्हें बताना चाहते हैं कि हम उनके समर्थन में खड़े हैं। उनके साथ है और रियो ओलंपिक में भारत की सफलता और देश का परचम ऊंचा लहराने के लिए उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं।


फकीरा (अहरान चैधरी) अपने जीवन में पहले काफी उपलब्धियां अर्जित कर चुके हैं। उन्होंने “सिंह इज ब्लिंग” नामक फिल्म में अक्षय कुमार के अपोजिट एक नेगेटिव रोल से अपना करियर शुरू किया था। बोहेमिया के लोकप्रिय गीत जगुआर में उन्होंने मेन किरदार भी निभाया था। फकीरा कुछ समय से अपनी भावनाओं को गीतों के रूप में पिरो रहे हैं। उन्होंने रियो ओलंपिक के लिए आरएएपी ट्रैक गाकर संगीत की दुनिया में गायक के रूप में अपना कैरियर शुरू किया है। यह रियो ओलंपिक में जा रहे भारतीय खिलाड़ियों को बॉलीवुड की ओर से एक श्रद्धांजलि है। इस गाने का म्यूजिक आदित्य देव ने कंपोज किया है, जो बाजीराव मस्तानी फिल्म के भी संगीतकार थे। इस गाने की सिनेमाटोग्राफी विशाल सेठ ने की है, जो कि जाने-माने फैशन फोटोग्राफर और सिनेमाटोग्राफर है। रियो ओलंपिक के लिए यह गाना और विडियो बनाने में अक्षय कुमार ने भी सहयोग किया है। यह गैर वाणिज्यिक रूप से एक पहल है। गाने का क्लाइमेक्स भारत के नागरिकों की “वी वॉन्ट गोल्ड” की गूंज से होता है। सभी भारतीय नागरिक रियो ओलंपिक में गए खिलाड़ियों से केवल स्वर्ण पदक जीतने की उम्मीद कर रहे हैं। करोड़ों भारतीयों का एक ही सपना है कि भारतीय खिलाड़ी ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर अपने देश का नाम रोशन करें।

डॉक्टर्स को स्वास्थ्य सुविधाओं पिछड़े तबके तक पहुंचाने की जरूरत हैं : रविशंकर प्रसाद

$
0
0
mediacl-must-reach-to-poor-ravishankar-prasad
नई दिल्लीः हार्ट सर्जरी के क्षेत्र में भारत में पहली बार सोसायटी ऑफ मिनिमली इंवेसिव कार्डियोवास्कुलर एंड थोरेसिक सर्जन्स ने विश्व स्तर की कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। दिल्ली के एयरोसिटी में जे डब्ल्यू मैरियट होटल में हुई इस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत नोबेल पुरस्कार विजेता श्री कैलाश सत्यार्थी के संबोधन से हुइ। बाल श्रम के खिलाफ देश-दुनिया में झंडा बुलंद करने वाले कैलाश सत्यार्थी ने कॉन्फ्रेंस में शिरकत कर रहे डॉक्टर्स से आम जनता के हितों के लिए काम करने की सलाह दी।. श्री सत्यार्थी ने उम्मीद जताई कि दुनिया भर में नाम कमा रहे भारतीय डॉक्टर्स बच्चों के अधिकारों के संरक्षण में भी अपनी भूमिका निभाएंगे.

भारत में अपनी तरह की इस पहली कॉन्फ्रेंस का आयोजन पायसुनी फाउंडेशन ने किया था। 18 हजार से ज्यादा हार्ट सर्जरी कर चुके दिल्ली के फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल के डॉक्टर युगल मिश्रा के प्रयासों से सोसायटी ऑफ मिनिमली इंवेसिव कार्डियोवास्कुलर एंड थोरेसिक सर्जन्स ने पहली कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। इसका मकसद परंपरागत ओपन हार्ट सर्जरी की जगह मिनिमली इंवेसिव कार्डियोवास्कुलर सर्जरी या की-होल सर्जरी को बढ़ावा देना था. कॉन्फ्रेंस में शामिल जर्मनी और अमेरिका से आए डॉक्टर्स ने भारतीय डॉक्टर्स के साथ अपने रिसर्च के नतीजों को साझा किया।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आए केंद्रीय कानून मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि डॉक्टर्स को स्वास्थ्य सुविधाओं को समाज के पिछड़े तबके तक पहुंचाने के लिए डिजिटल प्लेटफार्म का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करना चाहिए. इसके लिए विशेष तौर पर ऐप भी विकसित किए जा सकते हैं। कार्यक्रम में शामिल केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे डॉक्टर्स का आह्वान किया कि वो पेशेवर तौर पर प्रैक्टिस भी जरूरी है लेकिन डॉक्टर्स को विशेष रूप से इस बात का ध्यान रखना जीवन में नैतिक मूल्यों में गिरावट न आए, क्योंकि आज भी देश में डॉक्टर्स को भगवान का दर्जा प्राप्त है. ऐसे में डॉक्टर्स पर समाज को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी ज्यादा हो जाती है.

सख्त प्रावधान वाला मोटर वाहन संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश

$
0
0
govt-introduces-motor-vehicles-amendment-bill-2016-in-ls
नयी दिल्ली 09 अगस्त, सरकार ने यातायात नियमों के उल्लंघन के लिए कड़ी सजा और भारी जुर्माने के प्रावधान वाला विधेयक विपक्ष के विरोध के बीच लोकसभा में आज पेश किया। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने मोटर वाहन संशोधन विधेयक 2016 पेश करते हुए कहा कि हाल के वर्षों में देश में सड़क दुर्घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है और इनमें प्रतिवर्ष डेढ़ लाख से अधिक निर्दोष लोगों की मौत होती है। उन्होंने कहा कि 18 राज्यों के परिवहन मंत्रियों की सलाह पर इस विधेयक में सख्त प्रावधान किये गये हैं, ताकि सड़क हादसों में कमी आये। वह नहीं चाहते कि यह सत्र भी निकल जाये और इस दिशा में कोई सख्त कानून न बने, क्योंकि पिछले एक साल से इसे लेकर कोई उपाय नहीं हो सका है। सड़क परिवहन मंत्री ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल उन्हीं की नहीं, बल्कि सदन के अन्य सदस्यों की भी जिम्मेदारी है। विधेयक लाने की उनकी हड़बड़ी सिर्फ इस बात के लिए है कि सख्त कानून बनाकर सड़क हादसों में कमी लाई जा सके और हजारों निर्दोष लोगों की जान बचाई जा सके। संसद का मानसून सत्र शुक्रवार को समाप्त हो रहा है और वह चाहते हैं कि इसी सत्र में इसे दोनों सदनों से पारित कराया जाये। इससे पहले कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और वाम दलों ने श्री गड़करी के विधेयक पेश करने का यह कहते हुए विरोध किया कि उन्हें विधेयक की प्रति नहीं मिली है। जिन्हें सुबह विधेयक की प्रति मिली भी है, उन्हें इसे पढ़ने का मौका नहीं मिला है।

न्यायाधीशों की नियुक्ति में आरक्षण नहीं : प्रसाद

$
0
0
no-reservation-in-appointment-of-judges-prasad
नयी दिल्ली 09 अगस्त, विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज कहा कि उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों के पद संवैधानिक है, इसलिए इनमें आरक्षण का प्रावधान नहीं है, लेकिन सरकार समय-समय पर समाज के पिछड़े वर्गाें को नियुक्ति में प्राथमिकता देने का सुझाव देती रही है। उच्च न्यायालयों और उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीशों की नियुक्ति में गतिरोध से पैदा हुई स्थिति के बारे में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर राज्यसभा में मंत्री के वक्तव्य पर चर्चा के दौरान सदस्यों ने शीर्ष न्यायपालिका में न्यायाधीशों की नियुक्ति में आरक्षण की मांग की थी। इस पर श्री प्रसाद ने जवाब देते हुये कहा कि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग), लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष और चुनाव आयुक्त जैसे कई पद संवैधानिक है और उसी तरह से उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों के पद भी संवैधानिक है। इनमें से किसी में भी आरक्षण का प्रावधान नहीं है। उन्होंने कहा कि हालांकि जुलाई 2014 में कार्यभार ग्रहण करने के तत्काल बाद उन्होंने विधि मंत्री की हैसियत से सभी उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों को पत्र लिखकर योग्य महिलाओं, दलितों, आदिवासी, पिछड़े वर्ग और अल्पसंख्यक समुदाय के योग्य लोगों को न्यायाधीशों की नियुक्ति में प्राथमिकता देने का सुझाव दिया था। बाद में श्री सदानंद गौड़ा ने भी विधि मंत्री की हैसियत से इस तरह के पत्र लिखे थे। उन्होंने कहा कि न्यायधीशों की नियुक्ति प्रक्रिया को पारदर्शी आैर जवाबदेह बनाने के साथ ही न्यायपालिका की स्वतंत्रता सुनिश्चित करते हुए नियुक्ति संबंधी प्रक्रिया ज्ञापन (एमओपी) में सुधार के लिए उच्चतम न्यायालय ने आम लोगों से सुझाव मंगाये हैं। अब तक तीन हजार टिप्पणियां मिल चुकी हैं। हालांकि उन्हाेंने कहा कि काॅलेजियम प्रणाली का उल्लेख संविधान में नहीं है और यह न्यायाधीशों द्वारा बनायी गयी प्रक्रिया है।

Viewing all 74218 articles
Browse latest View live




Latest Images