Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

उत्तर प्रदेश के जिलों में नेपाल से लगे अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर अलर्ट घोषित

$
0
0
up-districts-falling-on-indo-nepal-border-put-on-alert
सिद्धार्थनगर, 12 अगस्त, उत्तर प्रदेश में स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर नेपाल से लगे अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओं पर विदेशी घुसपैठ की आशंका के मद्देनजर हाई अलर्ट घोषित कर कडी चौकसी बरती जा रही है। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि प्रदेश की महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर और पीलीभीत जिलों की नेपाल से लगी 550 किमी लम्बी अन्तर्राष्ट्रीय सीमा की निगरानी के लिए तैनात सशस्त सीमा बल(एसएसबी) और पुलिस द्वारा सीमा को पार करने वाले हर व्यक्ति की सघन तलाशी ली जा रही है। सूत्रों ने बताया कि अन्तर्रार्ष्टीय सीमा की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है और खोजी कुत्तों की मदद ली जा रही है। सीमा को जोडने वाले पक्के मार्गों के अलावा कच्चे रास्तों और पगडण्डियों की भी निगरानी की जा रही है। उन्होंने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय सीमा की निगरानी के लिए तैनात अन्य सभी सुरक्षा एजेंसियों को भी चौकस कर दिया गया है।


मिथिला पाग राष्ट्रीय धरोहर घोषित हो : कीर्ति आज़ाद

$
0
0
kirti-support-paag-for-all
बिहार राज्य के मिथलांचल क्षेत्रों में एक प्रमुख क्षेत्र दरभंगा ,के संसदीय क्षेत्र से तीन बार प्रतिनिधित्व करने वाले पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी एवं राजनितिक नेता कीर्ति आज़ाद ने कहा  की मिथिला पाग राष्ट्रीय धरोहर घोषित हो। आज़ाद ने जोर देते हुए कहा की इस पाग को राष्ट्रीय धरोहर के रूप में प्रतिष्ठित करने हेतु अपना पूरा जोर लगाएंगें। उन्होंने इसके ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विशिष्टताओं पर प्रकाश डालते हुए इसके उतपति प्राचीनकाल में प्रचलित विभिन्न शाही परिवारों के ताज से किया। मिथिलालोक फाउंडेशन जो की एक सामाजिक ,आर्थिक एवं  सांस्कृतिक संस्था है, जिसने पाग बचाउ अभियान  चलाया है ,के द्वारा निर्मित पाग में प्रयुक्त तकनीकी बारीकियों पर गौर करते हुए  इसे कर्नाटक के शाही परिवार एवं उसके सांस्कृतिक प्रतीक सरताज जो की एक फैशन ब्रांड के रूप में विकसित हो रही है ,से जोड़ा। 


संसद के बाहर मिथिला की सांस्कृतिक प्रतिक पाग को पहनकर आज़ाद ने मिथिलालोक के तत्वावधान में एक हस्ताक्षर अभियान चला कर  मिथिला एवं  मैथिल के सांस्कृतिक उत्थान हेतु भारत के संसदीय कार्यसमिति के पटल पर इस पाग को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करवाने के लिए आवेदन देने की बात कहि। मिथिलालोक के चेयरमैन डॉ बीरबल झा के प्रयत्न की प्रशंशा के साथ पाग के इस नवरूप की भी उन्होंने सराहना की। पौराणिक पाग के संरचना में उपिस्थित खामियों को चिन्हित करते हुए इस पाग को धारको के लिए अत्यंत ही उन्नत माना। इन्होंने इस पाग को राष्ट्रीय पहचान दिलवाने में अपने पूर्ण सहयोग का आश्वासन देने के साथ ही मैथिलि साहित्य और संस्कृति के पुनर्जागरण में कर्नाटक शाही वंश के योगदान को उल्लेखित किया भारत के सम्मलित सांस्कृतिक मूल्यों के अलावे मिथिला के सांस्कृतिक पहचान "पाग"पहनकर हाल ही में बिहार विधान सभा के अनेको सदस्य पहली बार सदन में उपस्थित हुए। पाग बचाओ अभियान के द्वारा डॉ झा ने इसके प्रति लोगो में सांस्कृतिक जागरूकता के महत्व पर प्रकाश डाला है।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 12 अगस्त)

$
0
0
जिला समन्वय और निगरानी समिति की बैठक आज

भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशानुसार जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति के स्थान पर अब जिला समन्वय ओर निगरानी समिति का गठन किया गया है। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने बताया कि नवगठित समिति की प्रथम बैठक 13 अगस्त को आयोजित की गई है। यह बैठक जिला पंचायत के सभागार कक्ष में सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगी। ज्ञातव्य हो कि सांसद की अध्यक्षता में आहूत की गई उक्त बैठक में केन्द्र और राज्य शासन द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की जाएगी।


अवैध कालोनियों की भूमि राजसात होगी-कलेक्टर 

vidisha news
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने आज राजस्व अधिकारियों की बैठक आहूत कर उन्हें निर्देशित दिए कि उनके कार्य क्षेत्रों में यदि कोई अवैध कालोनी हो तो उसकी भूमि शीघ्र राजसात करने की कार्यवाही करें। उन्होंने ग्र्रामीण क्षेत्रों के लिए स्थानीय एसडीएम को और निकाय क्षेत्रों में उक्त कार्यवाही करने के लिए अपर कलेक्टर को अधिकृत किया है। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा बैठक में राजस्व कार्यो की बिन्दुवार समीक्षा की। जिसमें सीमांकन, भू-अर्जन के प्रकरणों के साथ-साथ ऋण पुस्तिका, खसरा नक्शा, सरमीन, पटवारियों के बस्तों की जांच, विभागीय निर्माण कार्य, सिंलिग एक्ट, डायवर्सन राशि की वसूली की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले में अवैध उत्खनन पर अकंुश लगाया जाए। उन्होनंे पानी निकासी के बाद खदानों का सीमांकन कर नक्शे तैयार करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर श्री ओझा ने बताया कि अब माह के हर दूसरे सोमवार को राजस्व अधिकारियों के कार्यो की समीक्षा की जाएगी। समीक्षा बैठक दोपहर दो बजे से आयोजित होगी। कलेक्टेªट के व्हीसी कक्ष में हुई इस बैठक अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, समस्त एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार मौजूद थे।


भावभीनी विदाई 

जिले में पदस्थ रही संयुक्त कलेक्टर श्रीमती माधवी नागेन्द्र का स्थानांतरण भोपाल हो जाने के कारण आज कलेक्टर  श्री एमबी ओझा सहित अन्य ने श्रीमती माधवी नागेन्द्र को भावभीनी विदाई दी।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 12 अगस्त)

$
0
0
महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत जाॅबकार्डधारियों के आधार फीडिंग न करने वाले 94 सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायको को चेतावनी पत्र हुऐ जारी

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम म0प्र0 अंतर्गत सक्रीय जाॅबकार्डधारियांे के आधार नंबर मनरेगा पोर्टल पर फीडिंग न करने वाले एवं जाॅबकार्डधारियों के सहमति पत्र बैंक को उपलब्ध न कराने वाले जिले के 94 सर्वाधिक कम प्रगति वाले ग्राम रोजगार सहायक एवं सचिवों को निलंबन एवं सेवा समाप्ति का चेतावनी पत्र मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ0 आर आर भोंसले ने जारी किये हैै। विगत 6 माह से दिये जा रहे निर्देशों एवं परिषद् मुख्यालय तथा अपर मुख्य सचिव म0प्र0 शासन के निर्देशों का पालन न करने वाले सीहोर के 29, आष्टा के 27, इछावर के 14, बुधनी के 08 एवं नसरूल्लागंज के 16 सर्वाधिक क्रम प्रगति वाले सचिव एवं ग्रामीण रोजगार सहायतों को यह नोटिस जारी किये गये है। 


महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत विकास खण्ड स्तरीय तकनीकी रिसोर्स टीम की कार्यशाला हुई सम्पन्न

sehore news
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम म0प्र0 अंतर्गत विकासखण्ड स्तरीय तकनीकी रिसोर्स टीम की 4 दिवसीय कार्यशाला जो कि 09 अगस्त से प्रारंभ हुई थी आज उसका समापन हुआ। कार्यशाला मंे महात्मा गांधी नरेगा एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के सहायक यंत्री एवं उपयंत्रियों को कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री ए ए खान द्वारा क्षेत्र में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता एवं जांच से संबंधित तकनीकी प्रशिक्षण तथा गुणवत्ता जांच का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में उपयंत्रियों को स्वाईल टेस्टिंग, क्यूब टेस्टिंग, ब्रिक टेस्टिंग, सीबीआर टेस्टिंग, सर्वे कार्य, अर्थन डेम, परकोलेशन टेंक, वाटर कन्जर्वेशन के कार्यों से संबंधित तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला के अंतिम दिवस मंे कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे ने उपयंत्रियों को संबांधित करते हुऐ कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य नई तकनीक एवं जांच तकनीक से उपयंत्रियों को अवगत् कराना था, जिससे वे ग्राम पंचायतों मंे उत्कृष्ठ निर्माण कार्य अपनी देखरेख मंे करा सके। मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ0 आर आर भोंसले ने उपयंत्रियों को संबोधित करते हुऐ कहा कि उपयंत्री एक निर्माता की तरह कार्य करता है जिसका किया गया कार्य कई वर्षों तक लोगों के उपयोग में लाया जाता है जिससे उपयंत्री की भूमिका अत्यधिक महत्वपूर्ण हो जाती है। कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे ने कार्यशाला मंे प्रतिभागी उपयंत्रियों एवं सहायक यंत्रियों को प्रमाण पत्र वितरित कर क्षेत्र मंे उत्कृष्ठ कार्य करने को प्रोत्साहित किया।  

बेगूसराय (बिहार) की खबर (12 अगस्त)

$
0
0
पहुँच वाले अपराधी के पास घुटने टेकती है पुलिस

begusarai-news
अरुण कुमार,मटिहानी,बेगुसराय। सांख,लवटोलीया निवासी,उजागर महतों के पूरे परिवार को बड़े ही बेरहमी से घर घूस कर पिटाई किया।गाँव वाले तमाशबीन बने रहे,उसी गाँव के निवासी या यूँ भी कह सकते हैं कि घायलों के पाटीदार,रामज्ञान महतों,साहेब महतों,रामविलास महतों, चन्दन महतों,कुन्दन,मुकेश और किशुनदेव महतों जो कि अपने आप को बड़ा ही पहुँच वाला समझता है,और फिर पहुँचवाला समझे भी क्युँ नहीं,यह मारपीट की घटना प्रातः 6-7 बजे की है और मैं जब 05 बजे संध्या एफ आई आर लेने मुफसिल थाना पहुँचकर जब घटना के बारे में जानकारी प्राप्त कारण चाहा तो थानाध्यक्ष मो• इरशाद आलम ने बताया कि यह मामला द्विपक्षीय मारपीट की है इसलिए दोनों पर केस होगा,केस होने के बाद आइएगा एफ आई आर लेने।जब गिरफ्तारी के बारे में पूछने पर बताया कि पहले केस तो हो फिर दोनों की गिरफ्तारी होगी।जनाब मारपीट सबेरे होने के बावजूद शाम तक प्राथमिकी दर्ज नहीं किया जाना और गिरफ्तारी नहीं होना यही तो है प्रमाण पहुँच होने की है। दरअसल में ये मारपीट किसी ख़ास कारण से नहीं बल्कि कोई आपसी पुरानी रंजिश रही होगी,ज्ञातव्य हो की ज़मीन है बंगाली महतो की,जिसमें अण्डी का पेड़ है,वह अण्डी का पेड़ उजागर महतों के तरफ झुक गया था जिसके कारण उसे कुछ असुविधा हुआ होगा और उजागर महोतों ने उसे ऊपर से तोड़ दिया,और इसी बात को लेकर मारपीट हो गया शुरू,जैसा कि पहले ही बताया जा चुका है कि जमीन बंगाली महतों का है तो फिर किशुनदेव का परिवार,उजागर महतों के परिवार के सदस्यों के साथ क्यों मारपीट किया।उजागर महतों,पे•स्व• प्रसाद महतो,सा•सांख,थाना मुफसिल,जिला बेगुसराय के साथ साथ राम जतन महतों उम्र 37 वर्ष,मालिक महतों,एक छोटी बच्ची उम्र 12 वर्ष एवं सरस्वती देवी को गंभीर रूप से घायल कुल्हारी से मारकर कर दिया है,घायलों का इलाज़ सदर अस्पताल बेगूसराय में हो रहा है।कुल्हाड़ी से इस तरह का जान लेवा हमला करने से मामला की गंभीरता काफी बढ़ जाती है।पुलिस के इस उदासीन रवैये से भला अपराध और अपराधी का मनोबल क्यों नहीं बढ़ेगा जो पुलिस के लिए बाद में परेशानी का सबब बन जाता है।जहां पुलिस को इस आपराधिक घटना को गंभीरता से लेनी चाहिए वहां पुलिस 12 घंटे तक प्राथमिकी भी दर्ज नहीं करती है और सक्रियता दिखाने के बदले निष्क्रियता दिखाते हुए इत्मीनान से कार्य करती है।लगातार बेगूसराय में इन दिनों आपराधिक घटनाओं में बढ़ोत्तरी हो रही है और भला हो क्यों नहीं जहां इरशाद आलम जैसे पुलिस ऑफिसर रहेंगे वहां अपराध का बढ़ जाना तो लाजमी है।


पुलिस को चुनौती देते अपराधी
begusarai-news
अरुण कुमार,मटिहानी,बेगुसराय। देवनन्दन उर्फ़ देवो सिंह,पे•-स्व•रामबालक सिंह,सा•खोरमपुर,थाना मटिहानी,जिला बेगुसराय की हत्या गला रेतकर उस वक्त कर दी गई जिस वक्त वे अपने घर के पास ही बाँध पर सोए हुए थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज से 7-8 महीने पूर्व से चल रहे रास्ते के विवाद में गवाही मात्र देने की वजह से हुई।किशोरी सिंह पुरवा नामक व्यक्ति को उकसा और धमका कर देवनन्दन सिंह,धीरज सिंह,एवं विकास सिंह के ऊपर झूठा केस करवा दिया,जिस केस में छितनौर निवासी,शिवचन्द्र बाबू,पुरवा को समझा बुझा कर सुलह करवा दिया।बात आई गई हो गई ,जब बात कुछ नहीं बानी तो किशोरी सिंह ने पुरवा के डेरा में आग लगा दिया जिसमें देवनन्दन सिंह गवाह बने,फिर किशोरी सिंह और उनका लड़का पटीदार अनिल सिंह के साथ मारपीट किया जिसका मटिहानी थाना काण्ड संख्याँ 59/16 है,इसमें भी देवनन्दन सिंह पुलिस के समक्ष अपना बयान अनिल सिंह के पक्ष और किशोरी सिंह के विपक्ष में दिए।ठीक उसी दिन से हत्या की साजिश की तैयारी होने लगी,बैकुण्ठ सिंह हत्या से दो दिन पूर्व ही मृतक के पुत्र से कहा की लगता है हमें खून करना ही पड़ेगा और ठीक दो दिन बाद अहले सुबह सोची समझी घटनाओं को अन्जाम दे दिया गया। सवेरे 4 और 4:30 के करीब देवो सिंह अपने भाई को जगाने गये थे,भाई पिसाब करने गया था देवो सिंह अपने भाई के जगह लेट गये उनकी आँखें लग है मौके का फायदा उठाये हुए अपराधी जो की पहले से ही घात लगाये थे अचानक देवो सिंह पर घातक हथियार खांड़ से प्रहार कर सिर ही काट दिया और दूसरे व्यक्ति ने उनके ऊपर खंती (सावल) से प्रहार किया।उनके भाई पिसाब करके लौटे तो भाई की दशा देख रोने चिल्लाने लगे घर के सभी व्यक्ति दौड़े आस पड़ोस के आदमी भी शोरगुल सुनकर पहुँचे,देवो सिंह की हालत देख भीड़ के सभी व्यक्ति हतप्रभ थे। घटना को अन्जाम देते हुए भाग रहे व्यक्तियों में एक दो व्यक्तियों को छोड़कर जिनकी पहचान हुई वो कुछ इस प्रकार हैं।किशोरी सिंह,लड़का कुन्दन और चन्दन,मुकेश सिंह,बैकुण्ठ सिंह,राजदेव सिंह,लड़का आलोक आदि भागते हुए दिखे।मटिहानी थाना यदि पूर्व से केस के आलोक में अपनी सक्रियता का परिचय देती तो शायद ये घटना नहीं घटती,क्योंकि उक्त अपराधकर्मियों के ऊपर कई मुकद्दमा दायर है जैसे मारपीट,आगजनी और छेड़खानी आदि ।अभी तक मात्र बैकुण्ठ सिंह की गिरफ्तारी हुई है और 11 अगस्त 2016 को राजदेव सिंह कोर्ट में हाजिर हुए बाकी के नामजद बेखौफ घूम रहे हैं।ये घटना बेगूसराय पुलिसिया व्यवस्था पर एक सवाल अवश्य खड़ा कर जाता है।

कनाट प्लेस के मध्य स्थित सेंट्रल पार्क में मैथिलि कवि गोष्ठी

$
0
0
maithili-paag-sammelan
राजधानी दिल्ली की हृदयस्थली कनाट प्लेस के मध्य स्थित सेंट्रल पार्क में करीब दो दर्जन मिथिला युवा कवियों ने मिथिलालोक के रंग -विरंगे पाग को पहनकर कवि गोष्ठी में भाग लिया। कवियों का  यह मनोरम दृश्य देखने लायक था। युवा कवियों के द्वारा मिथिला पाग संस्कृति को अपनाया जाना कहीं न कहीं देश एवं क्षेत्र के सांस्कृतिक उत्थान के प्रति इनका रुझान ही  है। गौरतलब है कि मिथिला संस्कृति को देश की सांस्कृतिक मुख्यधारा से जोड़ने के लिए मिथिलालोक फाउंडेशन एक पाग बचाउ अभियान चला रहा है जिसमे जाति धर्म से ऊपर उठकर सभी वर्ग के लोग बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे है। फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ बीरबल झा का मानना है कि मिथिला संस्कृति को यथोचित रूप में प्रस्तुत करने पर समाज में लोग तनाव मुक्त होंगे एवं खुशहाल जिंदगी व्यतीत करेंगे। ज्ञात हो कि संस्था सांस्कृतिक , सामाजिक समरसता एवं आर्थिक उत्थान के लिए काम कर रही है।


कवि गोष्ठी में भाग लेते हुए यूवा कवि मनीष झा बौआभाई का  कहना है , कि हमे मिथिला संस्कृति पर गर्व है, एवं पाग संस्कृति से हमारी अलग पहचान बनती है।  वहीं पर मिथिला गृह उद्योग के संचालक श्री अमर नाथ मिश्र जो कि एक  कवि भी है , उनका  कहना है की पाग बचाउ अभियान लोगो को एक कड़ी में जोड़ने का काम कर रहा है। इस कवि गोष्ठी में उक्त कवियों के संग   श्री  आनंद मोहन झा , मदन मुस्कान , मुकुंद मयंक , श्याम झा ,  नीरज झा ,  रौशन मैथिल,  नितीश कर्ण,  ऱणधीर  चौधरी एवं मिथिला स्टूडेंट यूनियन के कई अन्य सदस्य शामिल थे। इस पाग बचाउ अभियान की शुरू दिल्ली स्थित आई टी ओ के राजेंद्र भवन से पाग मार्च करके किया गया जिसमे करीब 500 लोगो ने अपने सिर  पर मिथिला पाग पहनकर दुनिया को पाग संस्कृति का सन्देश दिया। इस अनोखे कार्यक्रम की काफी प्रशंसा की गई। मिथिलालोक फाउंडेशन "पाग फॉर ऑल"का नारा  देकर जातीय भिन्नता में एकता लाने  का एक भगीरथी प्रयास कर रही है, जो सराहनीय है।  

मान्यता पत्र रद्द करने की चेतावनी की खबरें बकवास: गोयल

$
0
0
no-threat-to-olympic-accreditation
रियो डि जेनेरो, 12 अगस्त, भारत के खेल मंत्री विजय गोयल ने रियो ओलंपिक की आयोजन समिति की उनका मान्यता प्राप्त रद्द करने की चेतावनी की खबरों को पूरी तरह बकवास करार दिया है। केन्द्रीय खेल मंत्री गोयल ने इस रिपोर्ट की प्रमाणिकता के बारे में पूछे जाने पर संवाददाताओं से कहा कि यह पूरी तरह बकवास है। भारतीय दल प्रमुख राकेश गुप्ता ने भी खेल मंत्री का मानयता पत्र रद्द करने की चेतावनी की खबरों का पुरजोर तौर पर खंडन किया है। भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक इंजेटी श्रीनिवास ने भी कहा, “ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। आप लोग क्यों एक मुद्दा बनाना चाहते हैं। ऐसा कुछ नहीं हुआ है और हमें ऐसा कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ है।” दरअसल यह मामला तब उठा जब आयोजन समिति की कोंटिनेंटल मैनेजर साराह पीटरसन ने भारतीय दल प्रमुख राकेश गुप्ता को लिखे एक पत्र में कहा है कि खेल मंत्री के साथ चल रहे गैर मान्यता प्राप्त लोगों ने यदि अपना आक्रामक और खराब व्यवहार बंद नहीं किया तो खेल मंत्री का मान्यता पत्र रद्द किया जा सकता है। दल प्रमुख राकेश गुप्ता ने एक बयान जारी कर कहा, “भारत-जापान हॉकी मुकाबला समाप्त होने के बाद मंत्री को टीम में खिलाड़ियों को बातचीत करने के लिये आमंत्रित किया था। वह आयोजन समिति के वॉलंटियर्स के साथ मैदान में गये थे और खिलाड़ियों से मिले थे लेकिन जैसे ही यह बात उनके ध्यान में लाई गयी, वह मैदान से चले गये और बाहर खिलाड़ियों से मिले।

कश्मीर घाटी में माहौल शांत करना जरूरी : कांग्रेस

$
0
0
calm-should-be-prevailed-kashmir-valley-congress
नयी दिल्ली, 12 अगस्त, कांग्रेस ने कश्मीर घाटी की मौजूदा स्थिति को अत्यधिक तनावपूर्ण और दुखद बताते हुए आज कहा कि वहां शांति बहाली के लिए नागरिकों के जख्मों पर मरहम लगाने तथा आंदोलन कर रहे लोगों से बातचीत करके की जरूरत है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस की तरफ से सबसे पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपनी बात रखी और कहा कि वहां के हालात में तत्काल सुधार लाने की जरूरत है। स्थिति को सामान्य बनाने की जिम्मेदारी सरकार की बताते हुए उन्होंने आश्वासन दिया कि इस दिशा में सरकार की तरफ से जो भी सकारात्मक उपाय किए जाएंगे कांग्रेस उसका समर्थन करेगी। श्री आजाद ने कहा कि बैठक में श्री सिंह के बाद उन्होंने कांग्रेस का पक्ष रखा और इस बात पर जोर दिया कि कश्मीर के लोगों के घावों पर मरहम लगाने और विभिन्न पक्षों से बातचीत करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार ने अपने 10 साल के कार्यकाल के दौरान वहां की स्थिति का व्यावहारिक हल निकालने का प्रयास किया था।


इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने बुलंदशहर बलात्कार कांड की सीबीआई से जांच कराने के आदेश

$
0
0
allahabad-high-court-ordere-to-cbi-probein-bulandshahr-rape-issue
इलाहाबाद, 12 अगस्त, इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने बुलंदशहर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-91 पर मां -बेटी के साथ हुए सामुहिक बलात्कार कांड की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के कराने के आज आदेश दिये है । न्यायालय इस मामले मे सरकार की ओर से अभी तक की जाँच से संन्तुष्ट नहीं है। न्यायालय ने कहा है कि यदि पुलिस ने गत मई माह में उसी राष्ट्रीय राजमार्ग में पर हुई एक अन्य घटना को गम्भीरता से लेकर ठोस कदम उठाया होता तो माँ- बेटी के साथ सामूहिक बलात्कार जैसी यह शर्मनाक घटना न हुई होती। बुलंदशहर राष्ट्रीय राजमार्ग सामूहिक बलात्कार मामले की सुनवाई कर रही मुख्य न्यायाधीश डी.बी.भोसले तथा न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा की खण्डपीठ ने आज यह आदेश दिया।

कश्मीर में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजने पर अभी निर्णय नहीं

$
0
0
decision-has-not-been-taken-to-send-all-party-delegation-in-kashmir
नयी दिल्ली,12 अगस्त, कश्मीर घाटी की वर्तमान स्थिति पर विचार-विमर्श के लिये आज यहां हुयी सर्वदलीय बैठक में सभी दलों का एक प्रतिनिधमंडल वहां भेजने पर फिलहाल कोई निर्णय नहीं हो पाया लेकिन सबने घाटी में शांति बहाली के उपाय करने पर एक राय व्यक्त की । मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव एवं सांसद सीताराम येचुरी ने चार घंटे से अधिक चली इस बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि सभी राजनीतिक दलों ने कश्मीर घाटी के लोगों में विश्वास बहाली के उपाय करने की जरूरत पर एक राय व्यक्त की। बैठक में नेताओं ने सभी संबंधित पक्षों के साथ बातचीत किये जाने पर जोर दिया। श्री येचुरी ने कहा कि लगता है सरकार वहां सर्वदलीय प्रतिनिधमंडल भेजने से पहले ‘ग्रांउड वर्क’ करना चाहती है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का मानना है कि अलगाववादी नेताओं समेत सभी पक्षों के साथ बातचीत शुरू की जानी चाहिए आैर ऐसा पहले भी हुआ है। इसके अलावा वहां की समस्या के समाधान का कोई दूसरा रास्ता नहीं है। माकपा नेता ने कहा कि कश्मीर के युवा जहां कहीं भी हैं,उन पर किसी तरह का हमला नहीं किया जाना चाहिए और इसको लेकर सरकार से हिदायतें भी जारी करने का अनुरोध किया गया है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों की मांगों को सरकार ने न तो माना है और न ही ठुकराया है। राष्ट्रीय जनता दल के जयप्रकाश नारायण यादव और शिवसेना के संजय राउत ने कहा कि कश्मीर घाटी की मौजूदा स्थिति को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने चिंता व्यक्त की और बातचीत से समस्या काे हल किये जाने पर जोर दिया।

कश्मीर पर बातचीत के लिए भारत को बुलाये पाकिस्तान: अजीज

$
0
0
pakistan-called-on-india-to-discuss-kashmir-aziz
इस्लामाबाद 12 अगस्त, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने आज कहा कि कश्मीर मुद्दे पर बातचीत के लिए पाकिस्तान को भारत को बुलाना चाहिये। श्री अजीज ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान कश्मीर के लागाें के ‘ आत्मनिर्णय ’ का समर्थन करता रहेगा। उन्होंने कहा “ विदेश सचिव एजाज चौधरी कश्मीर मुद्दे पर बातचीत के लिये भारत के विदेश सचिव को पत्र लिखेंगे।” इससे पहले गुरुवार को पाकिस्तान ने कहा था कि उसने कश्मीर में ‘भारत की ज्यादतियों’ को उजागर करने वाला एक पत्र अरब लीग को लिखा है और सदस्य देशों से हस्तक्षेप करने की मांग की है। अजीत ने अरब लीग के महासचिव अहमद अबुल घेट को लिखे एक पत्र में कहा कि घाटी में मौजूदा अशांति लगातार एवं लंबे समय से चले आ रहे कश्मीरियों के असंतोष को जाहिर करती है। उन्होंने कहा कि कश्मीर की मौजूदा हालात कश्मीरियों को आत्मनिर्णय का वह अधिकार देने से भारत के लगातार इनकार का परिणाम हैं जो संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रासंगिक प्रस्तावों में उसे देने का वादा किया गया था।

खुफिया जांच एजेंसियों के समक्ष कई चुनौतियां : राजनाथ

$
0
0
new-challenges-are-ahead-for-intelligence-agencies-rajnath
नयी दिल्ली,12 अगस्त, केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज यहां देश की खुफिया जांच एजेंसियों के पहले राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह सम्मेलन अपराध के परपंरागत और नए तरीकों की जांच की वैज्ञानिक पद्धति का स्तर सुधारने में मील का पत्थर साबित होगा। यह दो दिवसीय सम्मलेन पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो तथा राष्ट्रीय जांच एजेंसी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया है। श्री सिंह ने कहा कि देश की जांच एजेंसियों के समक्ष इस समय कई तरह की चुनौतियां हैं। इन चुनौतियों और उसके समाधान के तरीकों पर चर्चा के लिए यह सम्मेलन एक बड़ा अवसर होगा। उन्होंने उम्मीद जतायी के सम्मेलन में होने वाली चर्चाओं से अपराध विशेषकर आर्थिक और संगठित अपराधों की जांच का स्तर सुधारने के नए तरीके निकलेंगे। गृहमंत्री ने कहा कि अपराध नियंत्रण के दो पहलू होते हैं। बचाव अौर जांच। बचाव सबसे बेहतरीन उपाय है लेकिन इसके बावजूद भी यदि अपराध हो जाए तो जांच की गुणवत्ता अपराधी की पहचान का आधार बनती है। उन्हाेंने इस संबंध में राष्ट्रीय अपराध ब्यूरो के आंकड़ाें का हवाला देते हुए कहा कि अपराधों की तुलना में इनमें दोषी ठहराये जाने की दर काफी कम है इसलिए पीड़ित को न्याय दिलाने तथा अपराधी काे दंडित करने के लिए जांच प्रक्रिया की गुणवत्ता अहम है। 

कश्मीर में अशांति पाक-प्रायोजित आतंकवाद का परिणाम : मोदी

$
0
0
kashmir-unrest-result-pakistan-sponsored-terrorism-modi
नयी दिल्ली, 12 अगस्त, कश्मीर में अशांति को पाकिस्तान-प्रायोजित आतंकवाद का परिणाम बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि आतंकवाद से पूरी सख्ती से निपटा जायेगा और कानून के शासन के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को विरोधी ताकतों को भारत की कमजोरी नहीं समझना चाहिए। श्री मोदी ने कश्मीर घाटी की वर्तमान स्थिति पर विचार के लिए यहां हुई सर्वदलीय बैठक में अपने समापन भाषण में कहा कि सरकार कश्मीर के मुद्दे का संविधान के मूलभूत सिद्धांतों के अनुरूप स्थायी और शांतिपूर्वक हल के लिए प्रतिबद्ध है तथा इसके लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा दिखाये गये मार्ग का अनुसरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार वहां के हर किसी व्यक्ति की सभी जायज शिकायतों को सुनेगी और उन्हें दूर किया जाएगा, लेकिन हिंसा, आतंकवाद और भारत-विरोधी गतिविधियों से सख्ती से निपटा जायेगा। प्रधानमंत्री ने कश्मीर में 1989-90 में आतंकवाद के शुरू होने से अब तक सुरक्षाकर्मियों की कार्रवाई में जब्त हथियारों और इस दौरान 5000 से अधिक विदेशी आतंकवादियों के मारे जाने का उल्लेख करते हुए कहा कि पाकिस्‍तान चाहे लाख झूठ बोले, लेकिन सीमा-पार आतंकवाद को लेकर दुनिया उसके दावों पर कतई भरोसा नहीं करेगी। उन्होंने कहा, “इतने हथियार बरामद हों, इतने विदेशी आतंकवादी घाटी में मारकाट हेतु आये हों, फिर पाकिस्तान चाहे लाख झूठ बोले तो भी दुनिया कभी उसके दुष्प्रचार को स्वीकार नहीं करेगी।” उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के लिए अब समय आ गया है कि वह विश्व के सामने बलूचिस्तान में और अपने कब्जे वाले कश्मीर में लोगों पर हो रहे अत्याचारों का जवाब दे। श्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर की जनता के बुनियादी अधिकारों की रक्षा के लिए सरकार की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा कि आतंकवाद के विरुद्ध भी भारतीय क़ानून जितने मानवीय हैं, उतने विश्व के और किसी लोकतंत्र में नहीं हैं | उन्होंने कहा, “हमारी सरकारों और सुरक्षा बलों नें इन घटनाओं से निपटने में बेहतरीन संयम का परिचय दिया है।”

संसद का मानसून सत्र समाप्त , कई महत्वपूर्ण विधेयक पारित

$
0
0
monsoon-session-of-parliament-ended-important-bills-passed
नयी दिल्ली 12 अगस्त, वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से संबंधित ऐतिहासिक संविधान संशोधन (122) विधेयक तथा कुछ अन्य महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित करने और कश्मीर के लोगों से शांति बहाली की अपील के साथ ही संसद का मानसून सत्र आज अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। गत 18 जुलाई को शुरू हुए इस सत्र के दौरान राज्यसभा और लोकसभा की 20 बैठकें हुई। लोकसभा में कुल 121 घंटे कामकाज हुआ , व्यवधान के कारण 6 घंटे 33 मिनट का समय नष्ट हुआ लेकिन सदस्यों ने 18 घंटे 5 मिनट अतिरिक्त समय बैठ कर कामकाज निपटाया। राज्यसभा में 112 घंटे से अधिक कामकाज हुआ जबकि हंगामे के कारण 20 घंटे से अधिक का समय बर्बाद लेकिन सदस्यों ने 20 घंटे अतिरिक्त समय बैठकर कामकाज निपटाया। लोकसभा ने इस सत्र में 13 विधेयक पारित किये तथा 14 सरकारी विधेयक सदन में पेश किये गये । राज्यसभा ने 14 विधेयकों को मंजूरी दी । इनमें ऐतिहासिक 122 वां संविधान संशोधन विधेयक , क्षतिपूर्ति वनीकरण कोष विधेयक , प्रसूति सुविधा संशोधन विधेयक , प्रतिभूति एवं रिण वसूली विधेयक , बेनामी संपत्ति से संबंधित विधेयक , कारखाना संशोधन विधेयक शामिल हैं। दोनों सदनों ने कश्मीर में हिंसा और उसके कारण बनी स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त की और वहां के लोगों से शांति और सौहार्द बहाल करने की अपील करते हुए संकल्प भी पारित किया। लोकसभा ने चालू वित्त वर्ष की पूरक अनुदान मांगों और उससे संबंधित विनियोग विधेयक को भी मंजूरी दी लेकिन राज्यसभा में कुछ दिन सूचीबद्ध रहने के बावजूद अन्य कामकाज निपटाये जाने के कारण इस पर चर्चा नहीं हो सकी। विनियोग विधेयक के धन विधेयक होने के नाते राज्यसभा से इसकी मंजूरी अनिवार्य नहीं है और वह इसके बिना भी पारित माना जायेगा। लेकिन हाल के वर्षों में संभवत यह पहला मौका है जब विनियोग विधेयक राज्यसभा में मंजूरी के लिए नहीं आ पाया। राज्यसभा के सभापति मोहम्मद हामिद अंसारी इस सत्र को कामकाज निपटाने के लिहाज से अत्यंत सफल बताते हुए कहा कि इस दौरान राष्ट्रीय महत्व से जुडे कई मुद्दों पर चर्चा हुई और कई महत्वपूर्ण विधेयकों पर रचनात्मक चर्चा हुई ।

नीतीश सरकार की वित्तीय प्रबंधन की विफलता उजागर : भाजपा

$
0
0
nitish-financial-failure-sushil-modi
पटना 12 अगस्त, बिहार भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने आज कहा कि केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन (सीएसओ) ने अब जब विकास दर में फिसड्डी होने पर आईना दिखाया है तो राज्य सरकार अपनी नकामियों पर पर्दा डालने के लिए उसे ही आरोपित करते हुए फर्जी आंकड़ों के उत्पादन में लग गई है। भाजपा विधान मंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने यहां कहा कि केन्द्रीय करों में हिस्सेदारी के तौर पर बिहार को पहली बार वर्ष 2015-16 में 12 हजार करोड़ रूपये अतिरिक्त प्राप्त हुआ है। केन्द्र पर अनर्गल आरोप लगाने वाली राज्य सरकार को यह बताना चाहिए कि इसके पहले किसी एक वर्ष में 3-4 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा अतिरिक्त राशि मिली है। 


श्री मोदी ने कहा कि इसी तरह सरकार को यह भी स्पष्ट करना चाहिए कि विभिन्न योजनाओं में केन्द्र सरकार से सहायक अनुदान के तौर पर राज्य को 19,565 करोड़ रुपये प्राप्त नहीं हुआ है जो राज्य के मूल बजट अनुमान का 107 प्रतिशत और वर्ष 2012-13 की तुलना में 9 हजार करोड़ रुपये ज्यादा है। वहीं, राज्य सरकार अपने स्रोत से 5 हजार करोड़ रुपये राजस्व संग्रह करने में फिसड्डी क्यों रह गई। पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि 11 मुख्यमंत्रियों की समिति की अनुशंसा पर देश के लिए नए फंडिंग पैटर्न के कारण यदि बिहार को राज्यांश में 3-4 हजार करोड़ रूपये ज्यादा भी खर्च करना पड़ रहा है फिर भी केन्द्रीय करों में हिस्सेदारी के तौर पर 8 हजार करोड़ रुपये ज्यादा मिला है। इसी तरह पिछले पांच वर्षों में केन्द्र से राज्य के नगर निकायों एवं पंचायतों को मात्र 5 हजार करोड़ रुपये मिले थे जबकि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने पिछले एक वर्ष में ही उससे आधी राशि करीब 2500 करोड़ रुपये दी है। श्री मोदी ने कहा कि वहीं, राज्य सरकार ने पंचायतों एवं नगर निकायों को 1000 करोड़ रुपये देने की पंचम राज्य वित्त आयोग की अनुशंसा के बावजूद एक पैसा भी नहीं दे पाई है। राज्य सरकार को यह बताना चाहिए कि पिछले वर्ष अपने स्रोत से 30,875 करोड़ रुपये राजस्व संग्रह के प्रावधान के बावजूद मात्र 25,449 करोड़ ही संग्रह क्यों कर पाई। उन्होंने कहा कि इससे सरकार की वित्तीय प्रबंधन की विफलता उजागर हो रही है। 


सीएसओ रिपोर्ट पर जदयू का केन्द्र पर निशाना , कहा आंकड़ों की जुमलेबाजी

$
0
0
sanjay singh jdu
पटना 12 अगस्त, जनता दल यूनाईटेड (जदयू) ने केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन (सीएसओ) के हालिया जारी आंकड़े में बिहार की विकास दर में तीव्र गिरावट को केन्द्र के ‘खास प्लान’ का हिस्सा बताया और कहा कि विकास की बात करने वाली केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार अब विकास के आंकड़ों में भी जुमलेबाजी कर रही है। सत्तारूढ़ जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने आज यहां कहा कि केन्द्र की सरकार अब आंकड़ों की जुमलेबाजी कर रही है । उन्होंने सीएसओ के आंकड़ों पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि अब तक गुजरात, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र , असम ,छत्तीसगढ़ , गोवा और दूसरे कई राज्यों ने अपने आंकड़े दिए ही नहीं हैं तो फिर बिहार के आंकड़ा जारी करने में इतनी जल्दबाजी क्यों की गयी। ये पूरी तरह से प्लान किया गया है बिहार के खिलाफ । बिना कोई स्थाई तर्क के सीएसओ ने बिहार का विकास दर गिरा दिया जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है । 


श्री सिंह ने कहा कि सीएसओ के आंकड़ों के मुताबिक राज्य ने पिछले वित्त वर्ष में 7.14 फीसदी की रफ्तार से तरक्की की है जबकि 2014-15 में विकास दर 13.02 फीसदी की थी। उन्होंने कहा कि गौर से देखा जाये तो विकास दर के आंकड़े तर्कसंगत नहीं लगते। उन्होंने कहा कि आंकड़े पर कई मसलों पर आपत्ति है। सबसे पहले तो इन आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कृषि और औद्योगिक प्रक्षेत्र में तेज विकास हुआ है लेकिन सेवा क्षेत्र में गिरावट आई है। संगठन के मुताबिक इसी वजह से विकास की रफ्तार कम हुई है। जदयू नेता ने कहा कि पूरे आंकड़े को गौर से देखा जाये तो कई असमानताएं है। मसलन राज्य में औद्योगिक प्रक्षेत्र में बीते साल 13.42 फीसदी की दर से विकास हुआ है जो इससे पहले के साल में 3.42 फीसदी थी। वहीं इन आंकड़ों के मुताबिक राज्य में व्यापार में तेज गिरावट आई है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि यदि किसी राज्य में उद्योग का विकास हो रहा है तो इसके व्यापार में भी इजाफा होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अपनी इन आपत्तियों से सीएसओ को अवगत कराने का फैसला लिया है। 

रियो में खेल मंत्री को कौन जानता है : धनराज पिल्लै

$
0
0
who-knows-sports-minister-in-olympic-pillai
नयी दिल्ली,12 अगस्त, रियो ओलंपिक आयोजन समिति के खेल मंत्री विजय गोयल की मान्यता पत्र रद्द करने की चेतावनी देने संबंधी तमाम खबरों के बीच भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान धनराज पिल्लै ने कहा कि खेल मंत्री को रियो में कौन जानता है। रियो डि जेनेरो में चल रहे ओलंपिक खेलों में खेल मंत्री विजय गोयल के खिलाड़ियों के पास बार-बार पहुंचने और अपने साथ कुछ गैर मान्यता प्राप्त लोगों को लेकर चलने के आरोपों के बाद खेल आयोजन समिति ने उन्हें कथित रूप से चेतावनी देते हुये कहा था कि विजय गोयल के साथ चल रहे गैर मान्यता प्राप्त लोगों ने यदि अपना आक्रामक और खराब व्यवहार बंद नहीं किया तो खेल मंत्री का मान्यता पत्र रद्द किया जा सकता है। पूर्व भारतीय हॉकी दिग्गज ने कहा,“ भारत में खेल मंत्री को बहुत महत्व मिलता होगा लेकिन खेलों के महाआयोजन रियो ओलंपिक में उन्हें कौन जानता है।” धनराज ने खेल मंत्री के साथ रियो गये एक बड़े प्रतिनिधिमंडल के बारे में नाराजगी जाहिर करते हुये कहा,“ मुझे इसका कोई औचित्य नहीं समझ में आता है कि एक खेल मंत्री के साथ इतने बड़े प्रतिनिधिमंडल को क्यों भेजा गया। हमारे एथलीटों का मनोबल बढ़ाने के लिये खेल मंत्री अकेले ही पर्याप्त थे।” उन्होंने कहा,“ यह कोई पहला मौका नहीं है जबकि देश के नेता खेल के बड़े आयोजन में गये हैं। वह पहले भी खेल गतिविधियों में दखलंदाजी करते रहे हैं। मुझे लगता है अब इस तरह की परंपरा को बंद कर देना चाहिये। जब टीम हारती है तो मंत्री गण खिलाड़ियों को खेल का पाठ पढ़ाने लगते हैं और वह भी तब जब वे उस खेल के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं। यह खिलाड़ियों के लिये बहुत ही लज्जाजनक बात होती है।” धनराज ने कहा,“ देश में मंत्रियों का रवैया तानाशाह की तरह होता है। वे इस भ्रम में रहते हैं कि वही सबकुछ हैं। यदि देश में खेलों का विकास करना है तो इस तरह की चीजों को रोकना होगा।” 

फाइनल को लेकर तनाव में नहीं हूं: दीपा

$
0
0
not-tense-deepa-karmakar
रियो डि जेनेरो, 12 अगस्त, रियो ओलंपिक में भारत की एकमात्र महिला जिमनास्ट दीपा करमाकर ने कहा कि वह रविवार को होने वाले व्यक्तिगत वाॅल्ट फाइनल को लेकर किसी तरह के तनाव में नहीं हैं और पूरी तरह से सहज रहते हुये अच्छे प्रदर्शन के लिये प्रतिबद्ध हैं। त्रिपुरा के अगरतला की रहने वाली 22 वर्षीय दीपा रियो में अपने पहले ओलंपिक में खेल रहीं हैं। उन्होंने प्रतियोगिता में शानदार शुरुआत करते हुये क्वालिफाइंग राउंड में आठवें स्थान पर रहकर फाइनल में जगह बनायी थी और भारतीय खेल इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया था। दीपा अब 14 अगस्त को फाइनल में पदक की दावेदारी पेश करेंगी। दीपा ने कहा, “मैं फाइनल को लेकर किसी भी तरह के तनाव में नहीं हूं। मैं फाइनल में खेलने को लेकर रोमांचित जरूर हूं लेकिन मैं पूरी तरह सहज हूं। यह मेरा पहला ओलंपिक है और मैं इसे लेकर बेहद उत्साहित हूं। मैं पदक के विषय में किसी तरह की भविष्यवाणी नहीं कर सकती लेकिन मैं फाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिये पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं।” 23 वर्षीय दीपा ने कहा, “फाइनल में पदक दावेदारी पेश कर रहे एथलीटों में स्वर्ण और कांस्य पदक विजेता एथलीट हैं और इसमें चुनौती कतई आसान नहीं है। मैं अपने पहले ओलंपिक में ही फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही और यही बात मुझे अच्छा करने के लिये प्रेरित करेगी।” दीपा की पदक संभावनाओं के बारे में दीपा के कोच बिशेश्वर नंदी ने कहा,“ अपना पदार्पण ओलंपिक खेल रही दीपा का अब तक का प्रदर्शन सराहनीय और उत्साहजनक रहा है और मुझे पूरा विश्वास है कि फाइनल में वह अपने प्रदर्शन में और सुधार करेंगी। दीपा इस समय आठवें नंबर पर हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि वह इसमें कम से कम दो या तीन स्थान का सुधार करेंगी।” नंदी ने कहा,“बतौर कोच मेरा मानना है कि फाइनल के लिये क्वालिफाई करने वाली सभी आठ प्रतिभागी पदक विजेता हैं। फाइनल में कुछ भी हो सकता है। फाइनल में जिसका प्रदर्शन बेहतर होगा वह पदक की हकदार होगी। हमारी तैयारी अपने अंतिम चरण में है और मुझे दीपा से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

कंगना राणावत बनेगी देवी

$
0
0
kangna-will-become-devi
बालीवुड अभिनेत्री कंगना राणावत पहली बार देवी लक्ष्मी के रूप में पर्दे पर नजर आएंगी। ग्लैमरस की चकाचैधता के बाद कंगना का नया रूप एक नये संदेश ‘देव वहां निवास करते है जहाँ स्वच्छता रहती है’। निर्माता अनिल मुरारका की यह लघु फिल्म प्रधानमंत्री मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान से प्रभावित हंै। उन्होंने बताया कि ‘फिल्म राष्ट्रीय महत्व स्वच्छ भारत पहल के प्रति दर्शकों को प्रेरित करने के मकसद से बनाई है।’ धूम्रपान विरोधी विषय पर निर्मित 11 मिनट वीडियो की सफलता के बाद अनिल मुरारका की लघु फिल्म निर्माण का मकसद प्रधानमंत्री मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान का संदेश आम जन तक पहुंचाना है। फिल्म में अभिनेता अमिताभ बच्चन ने गीत को स्वर दिया है। निर्माता अनिल मुरारका व मनीष मुरारका व प्रदीप सरकार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कंगना राणावत के अलावा अमिताभ बच्चन, रवि किशन, ईशा कोप्पिकर और ओंकार कपूर भी नजर आएंगें है।

प्योर्टो रिको में जिका संक्रमण के कारण आपातकाल लगा

$
0
0
us-declares-a-zika-public-health-emergency-in-puerto-rico
शिकागो, 13 अगस्त, ओबामा प्रशासन ने प्याेर्टो रिको में जिका वायरस के बढते संक्रमण के कारण गर्भवती महिलाओं और उनके बच्चों के संक्रमित होने के खतरे के मद्देनजर आपातकाल की घोषणा की है। अमेरिकी स्वास्थ्य एव मानव सेवा (एचएचस) विभाग ने बताया कि इस कैरेबियाई देश के 35 लाख लोगों में से 10690 लोगों में जिका वायरस का संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसमें 1035 गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं लेकिन मच्छर जनित इस वायरस से संक्रमित लोगों की वास्तविक संख्या अधिक होने की आशंका है। एचएचएस की सचिव सिल्विया बरवेल ने कहा, “प्रशासन प्याेर्टो रिको में जिका वायरस की महामारी से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है।” अमेरिकी राज्यों और इनके आसपास के क्षेत्रों में उष्णकटिबंधीय जलवायु और मच्छर नियंत्रण के लिए बुनियादी सुविधाओं की कमी के कारण प्योर्टो रिको में जिका वायरस के फैलने की आशंका अधिक है। अमेरिका के दक्षिण फ्लोरिडा में भी इस वायरस के संक्रमण का मामला दर्ज किया गया है। इस वायरस के कारण माइक्रोसिफैली नामक बीमारी होती है जिससे बच्चों के मस्तिष्क का आकार सामान्य से काफी छोटा हो जाता है और इससे बच्चों के विकास में समस्याएं आती है। यह असुरक्षित यौन संबंधों से भी फैलता है इसलिए जन स्वास्थ्य अधिकारी कई महीनों तक असुरक्षित यौन संबंधों से बचने की सलाह देते हैं।

Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images