Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live

डोनाल्ड ट्रम्प ओबामा के विरूद्ध अपने बयान से पलटे

$
0
0
donald-trump-turned-his-statements-against-obama
वाशिंगटन, 13 अगस्त, रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रम्प राष्ट्रपति बराक ओबामा तथा पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के विरूद्ध इस्लामिक स्टेट संबंधी अपने बयान से पलट गये हैं। श्री ट्रम्प ने पहले कहा था कि श्री ओबामा तथा श्रीमती क्लिंटन इस्लामिक स्टेट के संस्थापक तथा सह संस्थापक हैं क्योंकि उनकी विदेश नीति के चलते इस आतंकवादी संगठन का विस्तार हुआ था और उसने सीरिया तथा इराक के बड़े भूभाग पर कब्जा कर लिया था। श्री ट्रम्प के दूसरे बयानों की तरह इस्लामिक स्टेट का बयान उनके लिए भारी पड़ा और उन्होंने अपने पिछले कई विवादास्पद बयानों की तरह इसे भी वापस ले लिया। इन बयानों का उनकी लोकप्रियता पर भी प्रतिकूल असर पड़ा। इस बीच रिपब्लिकन पार्टी ने श्री ट्रम्प के साथ एकजुटता दिखाने की कोशिश की है किन्तु ताजे सर्वेक्षण में आठ नवम्बर के राष्ट्रपति के चुनाव की दृष्टि से उन्हें तीन महत्वपूर्ण राज्यों में डेमोक्रटिक पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती क्लिंटन से पिछड़ता दिखाया गया है।


बलिया में पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं में संघर्ष, एक की मृत्यु पांच घायल

$
0
0
police-and-bjp-workers-clashed-in-balia-one-death-five-injured
बलिया, 13 अगस्त, उत्तर प्रदेश में बलिया के नरही थाने पर पशु व्यापारी को छुडाने के लिए धरना दे रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुए संघर्ष में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी और दो पुलिसकर्मियों समेत पांच घायल हो गये। भाजपा का आरोप है कि पुलिस की गोली से कार्यकर्ता की मृत्यु हुयी है,जबकि पुलिस गोली चलाने से इंकार कर रही है। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा ने बताया कि नरही थाने की पुलिस ने गत वृहस्पतिवार को ट्रक मे वध के लिए ले जाए जा रहे सात पशुओं को पकड़ा था। इसमे चोरवा के मठिया निवासी चन्द्रमा यादव को पुलिस ने आरोपी बनाया था। उसी दिन भाजपा विधायक उपेन्द्र तिवारी सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ नरही थाने पहुंचे और धरने पर बैठ गए। विधायक का कहना था कि आरोपी चन्द्रमा यादव गायों और बछड़ों को संतकबीरनगर के मेले से खरीद कर लाया था। पुलिस ने वसूली के लिए न केवल उसके पशुओं को पकड़ा है बल्कि उसके पास के पचास हजार रूपए भी छीन लिये । विधायक पुलिस पर लूट एवं छिनैती का मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे थे। भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद दूबे का कहना है कि शांतिपूर्ण तरीके से धरना दे रहे कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने कल देर रात अचानक लाठी चार्ज कर दिया। फिर आंसू गैस के गोले छोड़े और गोलियां चलायी। जिलाध्यक्ष ने दावा किया कि पुलिस की गोली से भाजपा कार्यकर्ता विनोद राय (35) की मृत्यु हो गयी। तीन कार्यकर्ता मुन्ना बहादुर सिंह,अमित उपाध्याय,मुक्तेश्वर सिंह घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस द्वारा गोली चलाने से इंकार किया है। उन्होने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता की मृत्यु कैसे हुयी है,इसका पता पोस्टमार्टम के बाद चलेगा।

कश्मीर हिंसा: एक और घायल की मौत, मृतकों की संख्या 58 हुई

$
0
0
kashmir-unrest-one-more-injured-succumbs-death-toll-reaches-58
श्रीनगर, 13 अगस्त, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के शीर्ष कमांडर बुरहान वानी और दो अन्य आतंकवादियों के मारे जाने के बाद भड़की हिंसा में घायल एक और व्यक्ति की आज अस्पताल में मौत हो गयी जिससे अब तक हिंसक घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 58 हो गयी है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गत दो अगस्त को पुलवामा जिले के लेथपोरा में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को बाधित कर रहे प्रदर्शनकारियों पर रामबन के अनुमंडलीय मजिस्ट्रेट के अंगरक्षकों द्वारा कथित तौर पर गोली चलाने एक युवक सुहैल वानी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे एस के इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में भर्ती कराया गया था। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी और सुहैल सहित दो अन्य घायल हो गये थे। इसके बाद अंगरक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया था। सुहैल की मौत होने के साथ ही हिंसा की इस घटना में दो महिलाओं सहित 58 लोगों की मौत हो चुकी है और 5000 से अधिक घायल हो गये हैं। एक पुलिस कांस्टेबल की गाड़ी झेलम नदी में गिर जाने से उसकी मौत हाे गयी थी जबकि कुलगाम जिले में ग्रेनेड फटने से एक अन्य कांस्टेबल की मौत हो गयी थी। घाटी में नौ जुलाई के बाद से भड़की हिंसा में सुरक्षा बल के तीन हजार से अधिक जवान घायल हुए हैं।

उत्तर प्रदेश के विकास के लिए भाजपा की बहुमत की सरकार जरुरी: अमित शाह

$
0
0
bjp-led-government-is-required-for-up-s-development--amit-shah
काकोरी, 13 अगस्त (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के विकास के लिए पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार को जरुरी बताया है। श्री शाह आज “याद करो कुर्बानी” कार्यक्रम के तहत काकोरी के ऐतिहासिक स्थल पर एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। भाजपा अध्यक्ष ने कहा “ यह सही है कि केन्द्र में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार उत्तर प्रदेश की वजह से बनी। भाजपा उत्तर प्रदेश में विकास करना चाहती है लेकिन राज्य सरकार केन्द्र की योजनाओं को लागू करने में बाधा खडी कर रही है। ” उन्होंने कहा कि देश के चौमुखी विकास के लिए इस महत्वपूर्ण सूबे में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाना जरुरी है, क्योंकि इस राज्य के विकसित हुए बगैर देश का चौमुखी विकास हो ही नहीं सकता। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) की सरकार बनी तो एक जाति विशेष का विकास होगा। श्री शाह ने कहा कि बहुजन समाज पाटी (बसपा) अपना विकास करेगी जबकि कांग्रेस केवल एक परिवार के विकास में विश्वास रखती है। इसलिए सूबे के चौमुखी विकास के लिए परिवर्तन का संकल्प लेते हुए उत्तर प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनानी होगी।

वांग यी ने की मोदी से मुलाकात

$
0
0
wang-yi-meets-modi
नयी दिल्ली, 13 अगस्त, चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुलाकात की और वह कुछ ही समय बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी बातचीत करेंगे। कल भारत पहुंचे श्री वांग ने इससे पहले गोवा में मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पार्सेकर और राज्यपाल मृदुला सिन्हा से मुलाकात की थी। गोवा की यात्रा के दौरान उन्होंने इस वर्ष अक्टूबर में हाेने वाले ब्रिक्स सम्मेलन के लिए इंतजामों का जायजा लिया। श्री वांग की यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में भारत की सदस्यता की राह में चीन की ओर से रोड़ा अटकाए जाने के कारण दोनों देशों के संबंधों में खटास आ गई है। इससे पहले चीन ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान आधारित आतंकवादी मसूद अजहर पर प्रतिबंध लगाने के भारत के प्रस्ताव पर वीटो कर दिया था। इन घटनाक्रम के जवाब में भारत ने चीन के अलगाववादी उइगर नेताओं को धर्मशाला में एक सम्मेलन में भाग लेने के लिए वीजा दे दिया। साथ ही भारत ने चीन की आधिकारिक संवाद समिति शिन्हुआ के साथ काम कर रहे तीन पत्रकारों की वीजा की अवधि बढ़ाने से इनकार कर दिया था। भारत का कहना था कि इन पत्रकारों के बारे में खुफिया एजेंसियों से प्रतिकूल सूचनाएं मिली है। पिछले माह उत्तराखंड में चीनी सेना की घुसपैठ की खबरों पर राज्य के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केन्द्र सरकार के सामने गहरी चिंता जताई थी।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 13 अगस्त)

$
0
0
फायनल रिहर्सल का आज कलेक्टर ने लिया जायजा

स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के पावन पर्व पर जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अंतिम अभ्यास का शनिवार को कलेक्टर श्री एमबी ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने संयुक्त रूप से जायजा लिया। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि बारिश को ध्यानगत रखते हुए परेड ग्राउण्ड पर वाटर पूफ्र टेन्ट लगाए जाएं। उन्होंने परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम की लयबद्धता में विलम्ब ना हो के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक श्री चैधरी ने परेड के सदस्यों को आवश्यक मार्गदर्शन दिया। वही पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा का जायजा लिया। उन्होंने संबंधितों को नियत समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए। मुख्य समारोह स्थल पुलिस परेड़ ग्राउण्ड पर विशेष सशस्त्र बल 34 बटालियन, जिला पुलिस बल एक एवं दो, जिला नगर सेना, एनसीसी सीनियर एसएटीआई, कन्या महाविद्यालय, एनसीसी जूनियर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, एसएसएल जैन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जिला गाइड दल एक एमएलबी, जिला गाइड दल दो शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शेरपुरा, जिला गाईड दल तीन साकेत शिशु रंजन, बैण्ड दल द्वारा मार्चपास्ट कर सलामी दी। इसके अलावा नगर की चार शैक्षणिक विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें कन्या महारानी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा ‘‘हम है राही, हम है साथी........’’, सेन्टमेरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा ‘‘वन्दे में है दम, वन्दे मातरम्.............’’ तथा वात्सल्य हायर सेकेण्डरी स्कूल के द्वारा ‘‘हमको रहना एक दूसरे के साथ......’’ तथा ट्रिनिटी कान्वेंट के छात्रों द्वारा ‘‘सोने की चिड़िया है मेरा इंडिया.......’’ की प्रस्तुति प्रस्तुत की गई। समारोह स्थल पर मुख्य अतिथि की भूमिका अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने निभाई। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सिन्हा, एसडीएम श्री आरपी अहिरवार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और शैक्षणिक संस्थाओ के गुरूजन एवं विद्यार्थी मौजूद थे। 


रोशनी के निर्देश

स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर जिले के सभी सार्वजनिक भवनों एवं राष्ट्रीय महत्व की इमारतों पर प्रकाश की व्यवस्था करने के निर्देश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किए गए है कि जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने बताया कि 14, 15 एवं 16 अगस्त की सायंकाल से प्रकाश की व्यवस्था की जानी है। उन्होंने बताया सामान्य प्रशासन विभाग के अपर सचिव द्वारा जारी पत्र का हवाला देते हुए बताया कि इस बार झालर तिरंगे रंग के तीन रंगो में लगाई जाएगी। कलेक्टर श्री ओझा ने समस्त विभागों के जिलाधिकारियों, निकायों, जनपदो के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही कर कार्यालयों में प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश प्रसारित किए है।

जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न

vidisha news
सांसद श्री लक्ष्मीनारायण यादव की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक शनिवार को सम्पन्न हुई। जिला पंचायत के सभाकक्ष में हुई इस बैठक में राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर, विदिशा नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन समेत अन्य सम्माननीय सदस्यगण मौजूद थे। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की जारी नवीन गाइड लाइन की बिन्दुवार जानकारी सदस्यों को दी। उन्होंने कहा कि समिति में अब केन्द्र एवं राज्यों के तीस विभागों को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि पहली बार आहूत की गई इस बैठक में योजनावार नोड्ल अधिकारी नियुक्त किए गए है ताकि सम्माननीय सदस्यों के द्वारा चाही गई जानकारियां संबंधित नोड्ल अधिकारी अविलम्ब उपलब्ध करा सकते है। उन्होंने बताया कि समिति में पांच सरपंचों को भी नामांकित किया जाना है जिसमें दो महिला सरपंच शामिल रहेगी।  जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य ने पावर पे्रजेन्टेशन के माध्यम से योजनावार जानकारी और उसमें हुए परिवर्तन से अवगत कराया।सांसद श्री यादव ने सदस्यों के सुझाव पर ऊर्जा विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि विद्युत लाइनमैनों का स्थानांतरण पूर्व जनप्रतिनिधियों से सहमति प्राप्त करें। विदिशा नगरपालिका अध्यक्ष श्री टण्डन ने जिले में शिशु मृत्यु दर का कम करने के लिए आंगनबाडी, आशाकर्ताओं को आवश्यक जबावदेंही सौंपी जाएं। विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर ने विदिशा शहर एवं उनके ग्राम भदारबडागांव की आंगनबाडी केन्द्रों में दिए जा रहे पोषण आहार की गुणवत्ता में सुधार लाने की बात की।  बैठक में बताया गया कि जिले के ऐसे स्कूल जो हाई-वे के किनारे स्थित है उनमें बाउण्ड्रीवाल निर्माण का कार्य जनभागीदारी से सर्वोच्च प्राथमिकता से कराया जाएगा। बैठक में केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं की भी बिन्दुवार समीक्षा की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 

राज्यमंत्री श्री मीणा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे

विदिशा जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा ध्वजारोहण कर परेड़ की सलामी लेंगे। मुख्य समारोह स्थल पुलिस परेड़ ग्राउण्ड पर मिनिट टू मिनिट आयोजित होने वाले कार्यक्रमो जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने बताया कि 15 अगस्त की प्रातः 8.59 बजे मुख्य अतिथि का आगमन, प्रातः नौ बजे ध्वजरोहण एवं राष्ट्रीय गान, प्रातः 9.05 बजे परेड का निरीक्षण, प्रातः 9.10 बजे मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन, प्रातः 9.25 बजे मार्चपास्ट, प्रातः 9.40 बजे छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं व्यायाम का प्रदर्शन, प्रातः 10.10 बजे पुरस्कार वितरण और प्रातः 10.25 बजे मुख्य अतिथि का कार्यक्रम स्थल से रवाना होंगे।

मध्यान्ह भोजन
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मीणा, टीलाखेडी में आयोजित मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। 

जिले में शनिवार को 18.8 मिमी वर्षा दर्ज

जिले के तहसील कार्यालयों में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर शनिवार 13 अगस्त की प्रातः आठ बजे दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने बताया कि 1077.8 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। जबकि जिले की औसत वर्षा 1075.2 मिमी है।  शनिवार को तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा अनुसार विदिशा में 51.4 मिमी, बासौदा में 4.2 मिमी, कुरवाई में 7.4 मिमी, सिरोंज में 30 मिमी, लटेरी मंे 26 मिमी, ग्यारसपुर में नौ मिमी, गुलाबगंज में 20 मिमी और नटेरन तहसील में दो मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 13 अगस्त)

$
0
0
सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क जांच होगी

sehore map
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत् प्रदेश में प्रसव पूर्व देखभाल की गुणवत्ता एवं कवरेज को बढ़ाने के लिए प्रत्येक माह की 9 तारीख को जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्त्रीरोग विशेषज्ञ या एम.बी.बी.एस. चिकित्सक व्दारा गर्भवती महिलाओं की जांच कर उनका निःशुल्क इलाज किया जायेगा। इसके साथ ही हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं को चिन्हाकिंत कर उन्हें रेफर स्लिप दी जायेगी और उनका इलाज जिला अस्पताल में किया जायेगा । मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने निर्देश दिए है कि आशा कार्यकर्ता और स्वास्थ्य कार्यकर्ता ऐसी गर्भवती माताओं की सूची बनाकर संबंधित स्वास्थ्य संस्था को भेजें। 


खरीफ फसलों में पोषक तत्व प्रबन्धन एवं पौध संरक्षण

सी. आर. डी. ई. कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियाॅ, जिला - सीहोर द्वारा खरीफ फसलों में पोषक तत्व प्रबन्धन व पौध संरक्षण विषय पर एक दिवसीय विस्तार कार्यकर्ता प्रषिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियाॅ में किया गया। प्रषिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ माॅ सरस्वती का दीप प्रज्जवल व माल्यापर्ण कर किया गया। प्रषिक्षण कार्यक्रम में उपस्थिति कृषि विस्तार अधिकारियों को डाॅ. उपेष कुमार, प्रमुख एवं वैज्ञानिक, पौध संरक्षण ने खरीफ ऋतु की मुख्य फसलों जैसे - सोयाबीन, अरहर, धान, मक्का, उडद, मूॅग फसल में लगने वाले कीट जैसे हरी अद्र्वकुण्डिलत इल्ली, चने की फल बेधक इल्ली, तम्बाकू इल्ली, चक्र भं्रग तना मक्खी, सफेद मक्खी पत्ती लपेटक कीट, धान व मक्का का तना बेदक कीट आदि की पहचान व इनके द्वारा होने वाली हानि पर चर्चा करते हुए इनके प्रबन्धन पर जानकारी दी। साथ ही इन फसलों में लगने वाले प्रमुख रोग जैसे झुलसा रोग, राईजोक्टोनिया राॅट, पीली पत्ती विषाणु रोग, फाईटोफ्लोरा ब्लाइट, उकठा, शीथ ब्लाइट, ब्लास्ट, जीवाणु झुलसा रोग आदि रोगों की पहचान एवं उनके प्रबन्धन के उपाय पर जानकारी दी गयी। फसलों में कीट व रोग के प्रबन्धन हेतु समन्वित कीट - व्याधि प्रबन्धन तकनीक के विभिन्न अवयवों पर चर्चा करते हुए इस तकनीक के महत्व व भविष्य में इसकी आवष्यकता पर विस्तृत चर्चा की। संदीप टोडवाल, वैज्ञानिक, मृदा विज्ञान ने खरीफ फसलों में पोषक तत्व प्रबन्धन पर चर्चा करते हुए खरीफ फसलों में मुख्य पोषक तत्व की कमी व इनके प्रबन्धन की विस्तार से जानकारी दी गयी। प्रषिक्षण में उपस्थित कृषि विस्तार अधिकारी  श्री एम. एल. वर्मा ने सोयाबीन फसल में इल्लियों के प्रबन्धन, श्री के. जी. उईके ने सोयाबीन फसल में बाॅझपन, डी. एस. ठाकुर ने मक्का फसल में तना बेधक कीट का प्रबन्धन, एस. जी. पालीवाल ने अरहर फसल में सूखने की समस्या आदि पर अपने - अपने क्षेत्रों में आने वाली समस्याओं पर प्रष्न पूॅछे, जिनका प्रभावी तरीके से वैज्ञानिकों द्वारा निदान किया गया। प्रषिक्षण कार्यक्रम में विकासखण्ड इछावर, सीहोर, नसरूल्लागंज एवं आष्टा के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं श्री सलीम सलिक, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, इछावर भी उपस्थित रहे। प्रषिक्षण के उपरान्त कृषि विस्तार अधिकरियों द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र, प्रक्षेत्र पर कृषक समुदाय हेतु प्रदर्षित तकीकों का अवलोकन व कृषि में इन तकनीकों की उपयोगिता पर जानकारी दी गयी। 

किसानों को सलाह
वर्तमान समय में किसान भाई सोयाबीन, मूॅग, उडद, अरहर, मक्का व धान फसल की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए निरन्तर फसलों की निगरानी रखें। सोयाबीन, मूॅग, उडद फसल में हरी कुण्डिलत इल्ली, तम्बाकू इल्ली, चने की इल्ली व चक्र भ्रंग कीट का प्रकोप होने पर ट्रायजोफाॅस 40 ई सी की 400 मिली. या प्रोपेनोफाॅस 50 ई. सी. या इमामेक्टिन बेन्जोएट 5 प्रतिषत एस. जी. की 100 ग्राम या इण्डोक्साकार्ब 15.8 प्रतिषत की 130 मिली. मात्रा प्रति एकड की दर से छिडकाव करें। साथ ही सफेद मक्खी कीट के प्रबन्धन हेतु इमिडाक्लोराप्रिड 17.8 एस. एल. की 50 -60 मिली. या थायोमिथाॅक्जाॅम 25 डब्लू जी की 50 ग्राम मात्रा का प्रति एकड की दर से छिडकाव करें। अरहर फसल में फाईटोक्थोरा ब्लाइट रोग के लक्षण दिखने पर कार्बेन्डाजिम 12 प्रतिषत $ मैनकोजेब 63 प्रतिषत की 400 ग्राम का प्रति एकड की दर से छिडकाव करें। धान व मक्का फसल में तना बेधक कीट के प्रकोप की सम्भावनायें हैं। जिसके प्रबन्धन हेतु ट्रायजोफाॅस 40 ई सी की 400 से 500 मिली. मात्रा का प्रति एकड की दर से छिडकाव करें। दवाओं का उपयोग करते समय किसान भाई नैपसेक पम्प (हैण्ड स्प्रे पम्प) में 150 से 200 लीटर पानी व पाॅवर पम्प में 75 लीटर पानी अनुसंषित इवाओं का घोल बनाकर प्रति एकड की दर से उपयोग करें। दवा छिडकाव हेतु होलोकोन नोजल का ही उपयोग करें। दवा छिडकाव में चिपको आवष्यक रूप से मिलायें। 

लाल किला से किए वादे पूरे नहीं करते मोदी : कांग्रेस

$
0
0
modi-red-fort-not-promises-congress
नयी दिल्ली,13 अगस्त, कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लाल किला से किए वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि उन्होंने पिछले स्वतंत्रता दिवस पर महिलाओं और किसानों को सुरक्षा देने और सांप्रदायिक सौहार्द बढ़ाने की बात कही थी लेकिन इन वादों को पूरा करने में उनकी सरकार असफल साबित हुई है। कांग्रेस प्रवक्ता कपिल सिब्बल ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री मोदी लाल किले की प्राचीर से कहते हैं कि लड़कियों को भी लड़कों की तरह घर से बाहर निकलना चाहिए। यह भाषण सुनकर महिला सुरक्षा के लिए उनकी प्रतिबद्धता अटूट प्रतीत होती है लेकिन देश में महिलाओं के उत्पीड़न की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ऐसी स्थिति में लाल किला की प्राचीर से किए गए वादों का महत्व ही क्या रह जाता है। उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द की बात करने वाली मोदी सरकार की असलियत यह है कि इस साल अब तक सांप्रदायिक दंगों की 78 घटनाएं हुई हैं। इसी तरह से वर्ष 2015 में 751 सांप्रदायिक घटनाएं हुई तथा 2014 में 644 घटनाएं हुई थीं। उनके मंत्री आग उगलने वाले बयान दे रहे हैं। श्री सिब्बल ने कहा कि किसान हित की बात करने वाली मोदी सरकार के शासन के दौरान 2014 में देश में 2115 किसानों ने आत्महत्या की थी जो 2015 में बढकर 2997 हुई है। सरकार के आंकडे कहते हैं इस साल अब तक देश में 363 किसानों ने आत्महत्या की है लेकिन महाराष्ट्र की भाजपा सरकार का कहना है कि अकेले मराठवाड़ा के आठ जिलों में 400 किसानों ने आत्महत्या की है। उन्होंने कहा कि सही आंकड़ा क्या है,सरकार को इसका खुलासा करना चाहिए।


कंपनी राज थोपने की कोशिशों और संघ ब्रिगेड के फासिस्ट एजेंडे के खिलाफ आंदेालनकारी ताकतों की एकता स्वागतयोग्य: दीपंकर

$
0
0
  • 15 अगस्त के बहाने मोदी सरकार ‘कश्मीर बनाम शेष भारत’ का पैदा कर रही उन्माद.
  • एआइपीफ द्वारा आयोजित कन्वेंशन में दलितों-अल्पसंख्यकों और आदिवासयिों पर हमले पर तत्काल रोक लगाते हुए संविधान की हिफाजत व आजादी की उठी मांग.

dipankar-wellcome-common-idia
पटना 13 अगस्त 2016, देश की आजादी की लड़ाई में जिन ताकतों की कोई भूमिका नहीं रही है, वे आज 15 अगस्त का राजनीतिक इस्तेमाल करना चाहती हैं. 15 अगस्त के बहाने मोदी सरकार देश में ‘कश्मीर बनाम शेष भारत’ का माहौल बनाकर अंधराष्ट्रवादी उन्माद पैदा करना चाहती है. जबकि वास्तविकता यह है कि एक तरफ आर्थिक मोर्चे पर्र गुलामी क नए दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किया जा रहा है, तो दूसरी ओर अपने हक-अधिकार के लिए संघर्षरत दलितों-अल्पसंख्यकों-आदिवासियों पर संघ ब्रिगेड का हमला भी लगातार जारी है. उक्त बातें माले महासचिव काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य ने आज पटना के आइएमए हाॅल में एक विचार-गोष्ठी को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि मोदी शासन में आर्थिक सुधारों की प्रक्रिया और तेज करते हुए देश में कंपनी राज स्थापित किया जा रहा है. जिस प्रकार से सेज के सवाल पर सारी पार्टियां एकजुट होकर जनता के खिलाफ कारपोरेट घराने पक्ष में खड़ी हुई थीं, आज ठीक उसी प्रकार जीएसटी के सवाल पर भाजपा के नेतृत्व में अमेरिकी दबाव में कानून बनाया जा रहा है. टैक्सों को कम करने का दावा करने वाली मोदी सरकार आज टैक्स टेरोरिज्म की सरकार बन गयी है. 


उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां मोदी सरकार देश की आजादी को नए सिरे से अमेरिका के हाथों बेच रही है, वहीं दूसरी ओर आरएसएस सामाजिक गुलामी को बरकरार रखने के लिए पूरी मुस्तैदी से खड़ा है. हमें क्या बोलना है, क्या खाना है, यह सबकुछ अब ये लोग तय करेंगे. लेकिन भाजपा जिस गुजरात माॅडल की दुहाइयां दिया करती थी, उसका सच पूरी दुनिया के सामने आ गया है. आबादी के लिहाज से गुजरात में दलितों की आबादी कम है और वह संधियों का सबसे मजबूत किला माना जाता रहा है. लेकिन आज दलितों के जबरदस्त उभार ने उस गुजरात माॅडल की हवा निकाल दी है. गुजरात दलित आंदोलन के मुद्दों में जमीन की मांग शामिल है और इस प्रकार से उन्होंने बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अंबेडकर को फिर से सामने लाया है, जिसकी शुरूआत रेाहित वेमुला ने की थी. डाॅ. भीम राव अंबेडकर ने सत्ता-संपत्ति व संसाधनों में गैरबराबरी पर आधारित सामाजिक-आर्थिक ढांचे को खारिज कर दिया था, लेकिन यह विडंबना रही कि उन्हें केवल आरक्षण के दायरे में बांध दिया गया था.

इसके पूर्व पटना के आइएमए हाॅल में ‘दलितों-अल्पसंख्यकों-आदिवासियों पर बढ़ता हमला: संविधान और आजादी का सवाल’ विषय पर आयोजित कन्वेंशन का विषय-प्रवेश करते हुए एआइपीएफ के संयोजक संतोष सहर ने कहा कि आज दलितों-छात्रों व समाज के विभिन्न तबकों का संघर्ष मजबूती से उभकर सामने आ रहा है. आज जब दलितों-अल्पसंख्यकों व आदिवासियों पर हमला बढ़ रहा है, तब संविधान व आजादी के सवाल को फिर से देखने की जरूरत है. कन्वेंशन को संबोधित करते हुए महंथ मांझी ने कहा कि एक तरफ भाजपा शासित प्रदेशों में गोमांस का निर्यात बढ़ रहा है, तो दूसरी ओर दलितों पर हमले भी बढ़ रहे हैं. यह एक बड़ी विडंबना है. लेकिन दलितों पर हमले केवल भाजपा शासित राज्यों में नहीं हो रहे बल्कि तथाकथित समाजवादी सरकार के शासन में भी हो रहा है. बिहार में अपने को समाजवादी कहने वाली सरकार ने दलित छात्रों की छात्रवृत्ति काट दी है.

गुजरात से लौटने के उपरांत माले के पूर्व सांसद रामेश्वर प्रसाद ने कहा कि जिन दलितों ने आज भाजपा सरकार के खिलाफ लड़ाई छेड़ रखी है, उन्होंने ही बताया कि 2002 के राज्य प्रायोजित दंगा के समय उन्हें अल्पसंख्यकों के खिलाफ लड़ाया गया था. लेकिन आज वहां दलित-अल्पसंख्यक मिलकर लड़ रहे हैं. सामाजिक कार्यकत्र्ता मो. कासिब ने कहा कि आंदोलनकारी ताकतों की एकता फिलहाल बिखरी हुई है और यदि यह एकजुट नहीं होती तो भाजपा जैसी ताकतों केा पीछे हटाना मुश्किल है. इसलिए सबसे अहम सवाल यह है कि आंदोलन की ताकतें अपने मामूली मतभेदों को छोड़कर एक बड़ी एकता का निर्माण करें. अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी नेता हरकेश्वर राम ने कहा कि आरएसएस ने जानबूझकर दलितों व अल्पसंख्कों केा टारगेट कर रखा है. जो आज जितना नीेचे है, उतना ही अपमानित है. बिहार सरकार भी हमारे अधिकारों में तरह-तरह से लगातार कटौती कर रही है. कन्वेंशन का अध्यक्षीय वक्तव्य देते हुए अर्जुन राम ने कहा कि संविधान को कार्यान्वित करने वाले लोग गलत हैं. जातियों को हम आज क्यों ढो रहे हैं? आज जरूरत है कि अवैज्ञानिक और दकियानूसी विचार को मजबूती से चुनौती दें और प्रगतिशील व वैज्ञानिक चेतना के पक्ष में मजबूती से खड़े हों.

विशेष : आज़ाद भारत में ग़ुलामी की तस्वीर

$
0
0
india-and-corruption
प्रद्योत कुमार,बेगूसराय।आज़ादी के 69 साल के बाद भी भारत वर्ष में ग़ुलामी की तस्वीर और नज़ारा देखने को मिल रहा है,बाल मज़दूरी की वजह से बच्चों का बचपन छीन कर उन्हें मानसिक और शारीरिक रुप से सरकार की शिथिल और पंगु कानून व्यवस्था ने ग़ुलामी की ज़ंजीर में जकड़ दिया है,उनके पेट की आग उन्हें रोटी और साग लाने पर मजबूर करती है,जहाँ उनके हाथ में कलम होनी चाहिये वहां उनके हाथ में खुरपी और दरांती होती है ,जहाँ उनकी आँखों में सपने होनी चाहिए वहां आंसू होते हैं लेकिन हैरत की बात तो ये है कि सरकार रोज़ नये कानून बनाती है इन बच्चों की मुक्ति के लिए ,क्या ऐसी नपुंसक व्यवस्था से इसका उन्मूलन शायद कहना ग़लत होगा कुछ कम हो पायेगा जवाब होगा नहीं फिर आज़ादी का क्या मतलब है?दूसरी ग़ुलामी है आर्थिक ग़ुलामी सरकार ने अंग्रेजो की नीति अपनाई है फ़ूट डालो शासन करो कैसे एक ही काम के दो दाम लगाती है सरकार,एक ही विद्यालय में समान पद पर दो शिक्षक हैं एक को 54,000 दूसरे को 17,000 ये भी ग़ुलामी ही है जनाब।


चलिए अगली ग़ुलामी पर एक नज़र अब कस्बाई शहर को लीजिये किसी भी कुकुरमुत्ते की तरह फैले कॉन्वेंट में चले जाईये वहां मात्र 1500 से लेकर 5000 अधिकतम वेतन पर मज़दूरी करते आपको शिक्षक मिल जाएंगे,मेरे खयाल से ये एक स्किल्ड लेबर की मज़दूरी से बहुत कम है अब किसी भी चिकित्सक,नर्सिंगहोम, सिनेमा हॉल,छोटी,बड़ी दूकान या एजेंसी में चले जाइये 2500 से 4000 रु प्रतिमाह पर कार्य करते आज़ाद भारत के ग़ुलाम मिल जाएंगे।उक्त दर निम्नतम मज़दूरी से भी बहुत कम है,लेकिन सरकार ने इस पर सख़्त कानून बना पारित कर इसके देख रेख के लिए श्रम विभाग खोल रखा है लेकिन श्रम विभाग बेशर्म हो सरकारी कानून की हत्या रोज़ करती है और सरकार की तमाम सुपरवाईज़री विभाग दांत नीपोरे खड़ी है और अंग्रेज़ हुक़ूमत की तरह आज़ाद भारत में ग़ुलामी की तस्वीर देख रही है।ये तो पहला झांकी है अभी लाल क़िला का प्राचीर तो बाक़ी है।इन गुलामों को सलाम करने आएंगे हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी 15 अगस्त 2016 को,उनकी भाषण में गुलामों को और ग़ुलामी करने को प्रोत्साहित करने की बात कही जायेगी।इस महापर्व को मनाने के लिए सरकार की हर एक व्यवस्था लगी है।पूरे देश में ख़र्च का अनुमान लगाना कठिन है जश्ने आज़ादी में।क्या 69 वर्षों के बाद भी आज़ादी के यही मायने हैं?हमें अपने तिरंगा पर फक्र है,आज़ादी पर फक्र है लेकिन अंग्रेजी हुक़ूमत की तरह ग़ुलाम बनाने वाली सरकारी व्यवस्था पर शर्म है।

रियो ओलंपिकः राष्ट्रीय रिकार्ड बनाकर फाइनल में पहुंची ललिता बाबर

$
0
0
lalita-babar-rio-olympics-3000-meter-steeplechase-national-record-finals-indian
लंबी दूरी की धाविका ललिता बाबर ने रियो ओलंपिक में महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज में आज यहां राष्ट्रीय रिकार्ड बनाकर फाइनल के लिये क्वालीफाइ करके भारतीय एथलेटिक्स में नया इतिहास रचा। इंचियोन एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली ललिता हीट दो में नौ मिनट 19.76 सेकेंड का समय निकालकर चौथे स्थान पर रही। वह ओवरआल सूची में सातवें स्थान पर रहकर फाइनल में जगह बनाने में सफल रही। वह ट्रैक स्पर्धाओं में पीटी उषा के बाद फाइनल के लिये क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय एथलीट बन गयी हैं। इस 27 वर्षीय एथलीट ने सात सेकेंड के अंतर से अपनी साथी सुधा सिंह का राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़ा जिन्होंने मई में शंघाई में नौ मिनट 26.76 सेकेंड का समय निकाला था। सुधा हीट तीन में नौ मिनट 43.29 सेकेंड का समय लेकर नौवें स्थान पर रही और इस तरह से क्वालीफाई करने से चूक गयी। वह 52 खिलाड़ियों के बीच कुल 30वें स्थान पर रही।


ललिता ने हीट दो में अच्छी शुरुआत की और बीच में गिरने के बावजूद वह आधी रेस तक बढ़त पर थी लेकिन 2500 मीटर के बाद उनकी गति धीमी पड़ गई। कीनिया की बीटराइस चेपकोच, अमेरिका की एम्मा कोबर्न और ट्यूनीशिया की हबीबा घिरीबी उनसे आगे निकल गयी। ललिता काफी थकी हुई लग रही थी और शीर्ष तीन में जगह बनाने में नाकाम रही। प्रत्येक हीट से शीर्ष तीन में जगह बनाने वाली एथलीट स्वत: ही फाइनल में पहुंच जाती हैं लेकिन इसके बाद सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली अगली छह एथलीटों को भी फाइनल में जगह मिलती है। ललिता का समय हीट तीन में शीर्ष तीन पर रही खिलाड़ियों से बेहतर था।

बलोच सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा थैंक्यू पीएम मोदी

$
0
0
baloch-activists-welcome-pm-modi
नई दिल्ली. पीएम मोदी के बलोचिस्तान पर दिए बयान का बलोचिस्तान की सामाजिक कार्यकर्ता नाएला कादरी बलोच ने स्वागत कर धन्यवाद व्यक्त किया है। पीएम ने शुक्रवार को बलोचिस्तान पर होने वाले अत्याचार को लेकर बयान दिया था। पीएम मोदी ने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) और बलोचिस्तान में लोगों पर होने वाले जुल्म एवं अत्याचार पर पाकिस्तान को इसका दुनिया को जवाब देना होगा। नाएला ने एएनआई से कहा कि बलोचिस्तान के लोग मुसीबत में हैं और वे उम्मीद करते हैं कि पीएम मोदी सितंबर में संयुक्त राष्ट्र में इस मसले को उठाएंगे। उन्होंने कहा, 'हम बलोचिस्तान और पीओके के लोग इस समर्थन के लिए पीएम मोदी आपका धन्यवाद करते हैं।'


बता दें कि 12 अगस्त शुक्रवार को कश्मीर पर हुई ऑल पार्टी बैठक में पीएम मोदी ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया। पीएम मोदी ने पाकिस्तान के कश्मीर में आतंकवादी फैलाने की बात कही। उन्होनें भारत के पड़ोसी देश  बलोचिस्तान और पीओके में होने वाले 'अत्याचार'पर पाकिस्तान को लताड़ लगाई।   पीएम ने कहा, 'पाकिस्तान भूल जाता है कि वह अपने ही देश के नागरिकों पर हवाई हमले करता है।'उन्होंने कहा, 'समय आ गया है कि पाकिस्तान को अब पीओके और बलोचिस्तान में लोगों पर होने वाले जुल्म पर दुनिया को जवाब देना होगा।'

खबर के मुताबिक, वहीं सामाजिक कायकर्ता हम्माल हैदर ने भी पीएम मोदी के बयान की सराहना की है। हैदर भी बलोचिस्तान में सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर कार्य करते है। हैदर ने कहा कि हम बलोचिस्तान के स्वतंत्रता अभियान का समर्थन करने वाले पीएम मोदी के बयान का स्वागत करते हैं। हैदर ने पीएम मोदी के बयान को एक महत्वपूर्ण निर्णय माना है। उन्होंने कहा पहली बार किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने बलोचिस्तान के लोगों की मदद करने की बात कही है।  हम्माल का कहना है कि पाकिस्तान ने कभी विश्व शांति आधारित नियमों का पालन नहीं किया। पाक ने हमेशा से बलोच के लोगों के साथ अत्याचार किया है। हैदर ने कहा कि हमारा देश धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक सिद्धांतों में विश्वास रखता है। सभी देशो से गुजारिश है कि वे सब हमारी मदद के लिए आगे आए।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नये शराबबंदी कानून में बदलाव का दिया संकेत

$
0
0
chief-minister-nitish-kumar-was-amended-to-the-new-prohibition-law
पटना 13 अगस्त, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज नये शराबबंदी कानून में बदलाव किये जाने का संकेत दिया और कहा कि कानून में बदलाव होते रहता है तथा संविधान में सैकड़ों बार अब तक संशोधन हो चुका है , इसलिए इस कानून पर भी लोग अपना सुझाव दे सकते हैं । श्री कुमार ने यहां के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में कुशवाहा पंचायत प्रतिनिधि सम्मान समारोह का उद्घाटन करने के बाद कहा कि कानून में बदलाव होते रहता है । संविधान में सैकड़ों बार संशोधन किया जा चुका है । उन्होंने शराबबंदी कानून को लेकर आलोचना कर रहे लोगों से आग्रह किया कि विरोध करने वाले इस संबंध में अपना सुझाव दें । मुख्यमंत्री ने सत्तारूढ़ महागठबंधन के घटक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का नाम लिये वगैर कहा कि आज जिस तरह से शराबबंदी को लेकर उन पर तंज कसा जा रहा है ठीक उसी तरह से जब महिलाओं को पंचायत में आरक्षण का प्रावधान किया गया था तब भी उनका मजाक उड़ाया गया था । उन्होंने दावा किया कि कुछ लोग जो सजग रहते होंगे उनमें से वह एक हैं ।

श्री कुमार ने कहा कि शराबबंदी कानून को लेकर कुछ लोगों का सुझाव प्राप्त हुआ है । सुझाव में कहा गया है कि रक्त जांच (ब्लड टेस्ट) के बाद ही संबंधित व्यक्ति की गिरफ्तारी हो । उन्होंने कहा कि लोगों से मिले इस सुझाव पर विचार किया जा रहा है और इसे लागू किया जायेगा । मुख्यमंत्री ने कहा कि नये शराबबंदी कानून को कड़ाई से लागू करने के लिए सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया है लेकिन थाना प्रभारी इसे लागू करने में काम के दबाव का हवाला देकर शिथिलता बरत रहे है और थाना प्रभारी की जिम्मेवारी से अपने को अलग करना चाह रहे हैं । उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून सबके लिए है और जो थाना प्रभारी इसे लागू नहीं करना चाहते हैं वह अपने को थाना प्रभारी की जिम्मेवारी से अपने को अलग कर सकते हैं । श्री कुमार ने कहा कि शराबबंदी का विरोध करने वाले प्रदेश को ही समाप्त कर देंगे । केवल आलोचना करने से काम नहीं चलेगा । उन्होंने कहा कि सिर्फ कहने भर के लिए प्रदेश में शराबबंदी लागू नहीं की गयी है और जो लोग इसके खिलाफ है वो सरकार के हर अच्छे काम को दबा दे रहे हैं । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सच्चे अनुयायी होने का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि बापू को श्रद्धांजलि देने के लिए शराबबंदी लागू किया गया । मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में पंचायती राज व्यवस्था लागू है और इसे सशक्त बनाने के लिए प्रदेश में पंचायत भवनों का निर्माण कराना मुख्य लक्ष्य है । पंचायत भवन में 15 अगस्त को संबंधित पंचायत के मुखिया झंडोतोलन करेंगे । उन्होंने कहा कि गांव से जुड़े कर्मचारी पंचायत भवनों में बैठेंगे । विकास योजनाओं को लागू करने में पंचायत प्रतिनिधियों की अहम भूमिका होती है । श्री कुमार ने कहा कि गांव में बैंक की शाखा खोलने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है । पंचायत भवनों में संबंधित मुखिया को बैठने की जगह होगी । उन्होंने कहा कि पंचायत भवन आपदा की स्थिति में कैंप का काम करेगा । राज्य सरकार सात निश्चय की दिशा में लगातार आगे बढ़ रही है और इसी क्रम में दो अक्टूबर को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की शुरूआत की जायेगी । मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं के लिए राज्य के 535 प्रखंडों में कौशल विकास केन्द्र की स्थापना की जा रही है । सरकारी नौकरी में महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था कर दी गयी है । उन्होंने कहा कि फसल बीमा योजना को लागू करने में केन्द्र सरकार ने बिहार के हितों की अनदेखी की है और प्रीमियम में राज्य के साथ भेदभाव हुआ है । रेल बजट समाप्त किये जाने की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार से कोई उम्मीद नहीं की जा सकती और अब सभी योजनाओं को ही समाप्त किया जा रहा है ।

राष्ट्रीय चिन्हों का राजनीतिकरण कर रही है भाजपा : मायावती

$
0
0
bjp-is-politicizing-national-symbols-mayawati
लखनऊ, 13 अगस्त,, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर राष्ट्रीय प्रतीकों के राजनीतिकरण का आरोप लगाते हुये आज यहां कहा कि केन्द्र सरकार की विफलताओं से जनता का ध्यान हटाने के लिये भाजपा का यह नया हथकंडा है। सुश्री मायावती ने कहा कि भाजपा की 15 से 22 अगस्त तक चलने वाली ‘‘तिरंगा यात्रा‘‘ वास्तव में केन्द्र सरकार की विफलताओं पर से जनता का ध्यान बांटने का एक और प्रयास है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार अपने पिछले दो वर्षो के कार्यकाल में जनहित और जनकल्याण के मामले में ख़ासकर ‘‘काम कम, बातें अधिक‘‘ ही करती रही है, जिससे जनता की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। उन्होने कहा कि अपनी उसी विफलता पर से लोगों का ध्यान बांटने के लिये भाजपा और उसकी केन्द्र की सरकार तरह तरह की नाटकबाजी अब तक करती रही है। अपने शासनकाल के तीसरे साल में मोदी सरकार ने राष्ट्रीय चिन्हों और देश की अस्मिता से जुड़े मुद्दों को लेकर राजनीति करनी शुरू कर दी है। बसपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ‘‘तिरंगा यात्रा‘‘ और आज़ादी के 70 साल पूरे होने पर ‘‘आज़ादी के 70 वर्ष जरा याद करो कुर्बानी‘‘ आदि कार्यक्रम आयोजित कर रही है जो सरासर गलत है। प्रधानमंत्री के बार बार आह्वान के बावजूद उनके सांसद और मंत्री जनता का सामना करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं और विभिन्न स्थानों पर जाकर सरकारी ख़र्चे पर प्रेस कांफ्रेन्स करके केवल खानापूर्ति कर लेते हैं। यही अब तक उनके अनेकों ऐसे कार्यक्रमों में देखने को मिला है।

एएससीआई के खिलाफ मानहानि का दावा करेंगें रामदेव

$
0
0
ramdev-will-claim-defamation-against-asci
नयी दिल्ली 13 अगस्त, योग गुरू बाबा रामदेव ने आज कहा कि भारतीय विज्ञापन मानक परिषद् (एएससीआई) पतंजिल आयुर्वेद के उत्पादों के विज्ञापन दावों को लेकर भ्रम फैला रही है और एएससीआई के खिलाफ वह मानहानि का दावा करेंगे। बाबा रामदेव ने भारतीय दंत चिकित्सक संघ (डीएआई) द्वारा आज यहाँ आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि एएससीआई संवैधानिक संस्था नहीं है और यह पतंजलि के उत्पादों को लेकर आम लोगों को गलत जानकारी दे रही है। उन्होंने कहा कि उनके उत्पादों को लेकर जारी किये गये विज्ञापनों के दावों को लेकर न्यायालयों में मामले दायर किये जा रहे हैं और अब तक उन्हें 27 नोटिस मिल चुके हैं। इसके अलावा इन मामलों को संसद में उठाया गया है और एक केन्द्रीय मंत्री ने भी इस पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हर परीक्षण में उनके विज्ञापन के दावों को सही ठहराया जा रहा है और हर तरह की जाँच में उनके उत्पाद अपने दावों पर खरे उतर रहे हैं तथा प्रत्येक कंपनी को यह अधिकार है कि अपने उत्पादों की गुणवत्ता को लेकर सही जानकारी लोगों को दे।


सानिया-बोपन्ना सेमीफाइनल में, पदक से एक कदम दूर

$
0
0
sania-bopanna-enters-in-semifinal
रियो डि जेनेरो, 13 अगस्त, सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की अनुभवी भारतीय जोड़ी ने रियो ओलंपिक में ब्रिटेन के एंडी मरे और हैदर वॉटसन की जोड़ी को लगातार सेटों में 6-4, 6-4 से हराकर मिश्रित युगल टेनिस स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है जिसके साथ ही भारतीय खिलाड़ी पदक से अब कुछ कदमों की दूरी पर ही हैं। रियो में गुरूवार देर रात खेले गये मिश्रित युगल क्वार्टरफाइनल मुकाबले में चौथी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने विश्व के दूसरी रैंकिंग खिलाड़ी मरे और उनकी जोड़ीदार वाटसन की जोड़ी को केवल 67 मिनटों में हरा दिया। सानिया-बोपन्ना यदि अगला मैच जीत जाते हैं तो वह देश के लिये ओलंपिक पदक सुनिश्चित कर देंगे। उनके हारने की स्थिति में भी भारतीय जोड़ी के पास कांस्य जीतने का मौका रहेगा। भारत के पास अब तक टेनिस में केवल एक ओलंपिक पदक ही है, जो वर्ष 1996 अटलांटा ओलंपिक में लिएंडर पेस ने पुरूष एकल में कांस्य के रूप में जीता था। मरे की मौजूदगी की वजह से भारतीय खिलाड़ियों के लिये इस मैच को पहले से ही काफी मुश्किल माना जा रहा था लेकिन दूसरी रैंकिंग के ब्रिटिश खिलाड़ी इस मिश्रित युगल मैच में उतरने से पहले अपने पुरूष एकल मैच में खेले थे जहां उन्होंने दो घंटे तक चले मुकाबले को खेलने के बाद एकल क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। थकान से भरे मरे एकल मैच के बाद इस युगल मैच में सानिया-बोपन्ना के सामने कोई चुनौती पेश नहीं कर सके।

चीन के समक्ष सुषमा ने उठाया एनएसजी, मसूद अजहर का मुद्दा

$
0
0
swaraj-raised-with-china-nsg-masood-azhar-issue
नयी दिल्ली 13 अगस्त, चीन ने परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह(एनएसजी) में भारत की सदस्यता को लेकर अपने ऐतराज में नरमी लाने का संकेत देते हुए इस मुद्दे पर दोनों देशों के परमाणु निरस्त्रीकरण महानिदेशकाें के बीच विचार विमर्श शुरू करने पर आज सहमति दी। भारत ने चीन को पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित करने के प्रस्ताव पर उसकी बाधा को लेकर अपनी चिंताओं से भी अवगत कराया। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ यहां द्विपक्षीय बैठक में एनएसजी के मुद्दे पर लंबी बातचीत हुई। श्रीमती स्वराज ने श्री वांग से कहा कि वह एनसीजी में भारत की सदस्यता के संबंध में चीन की ओर से उठाये जाने वाले सभी तकनीकी मुद्दों पर बातचीत के लिए तैयार हैं और इस पर दोनों देश सहमत हुए कि दोनों देशों के परमाणु निरस्त्रीकरण मामलों के महानिदेशक जल्द ही इस पर विचार विमर्श के लिये मिलेंगे। सूत्रों के अनुसार विदेश मंत्री ने साथ ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद 1267 समिति द्वारा मसूद अजहर को आतंकवादी घोषित करने में चीन द्वारा तकनीकी आधार का हवाला देते हुए बाधा डालने का मसला भी उठाया और कहा कि यह आतंकवाद के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस ’रखने की चीन की नीति के खिलाफ है ।

गुमनाम शहीदों को मिलेगा इतिहास के पन्नों में सम्मान

$
0
0
anonymous-martyrs-will-be-given-due-honor-in-history-book-rajnath
किताहातू (खूंटी) 13 अगस्त, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत सरकार स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देनेवाले अथवा काल कोठरी में अपनी जिन्दगी के कई अनमोल वर्ष गंवाने वाले तमाम गुमनाम शहीदों की तलाश करेगी और उन्हें इतिहास के पन्नों में सम्मान जनक स्थान दिलायेगी। श्री सिंह ने आज झारखंड के खूंटी जिले के किताहातू में शहीदों के श्रद्धांजलि कार्यक्रम “आजादी-70 याद करो कुर्बानी” के तहत एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान बिरसा मुंडा, चंद्रशेखर आजाद, अशफाक उल्ला जैसे सैकड़ों क्रांतिकारियों ने शहादत दी, हजारों लोगों ने जेल की यातनाएं सहीं, तब कहीं जाकर हमें आजादी मिली । लेकिन इन शहीद वीरों को इतिहास में जैसा स्थान व सम्मान मिलना चाहिए था, वैसा नहीं मिला। 


भारत सरकार ने संकल्प लिया है कि 70 वें स्वतन्त्रता दिवस समारोह के उपलक्ष्य में पूरे देश में आजादी का जश्न मनाया जाएगा और साथ-साथ अमर शहीदों को इतिहास के पन्नों पर सम्मानजनक स्थान दिलाने का प्रयास भी होगा। केन्द्रीय गृह मंत्री श्री सिंह ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार भारत सरकार स्वतन्त्रता सेनानियों के जन्मस्थल जाकर उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित कर रही है और उनके वंशजों का सम्मान कर रही है, उनकी समस्याएं सुनकर उनका निदान कर रही है। आज उलिहातू और किताहातू में आयोजित यह कार्यक्रम 9 अगस्त को शुरू हुए इसी अभियान की कड़ी है। भगवान बिरसा को नमन करते हुए श्री सिंह ने कहा कि भगवान बिरसा ने अंग्रेजों द्वारा जमीन वापसी समेत दिए गए कई प्रलोभनों को ठुकराते हुए और धर्म परिवर्तन जैसे कई दवाबों की परवाह किए बगैर आजादी के संघर्ष के अपने लक्ष्य से कभी समझौता नहीं किया। जनसभा से पहले केन्द्रीय गृह मंत्री श्री सिंह एवं मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भगवान बिरसा के जन्मस्थल उलीहातू जाकर भगवान बिरसा मुण्डा के वंशजों सुखराम मुण्डा, लखी मुनी, श्री कान्हु मुण्डा, चम्पा देवी, सुश्री जौनी कुमार इत्यादि को शाॅल देकर सम्मनित किया।

पाकिस्तान के साथ आतंकवाद के एजेंडे पर बात करेगा भारत

$
0
0
india-will-talk-with-pakistan-on-terrorism-issue
नयी दिल्ली, 13 अगस्त, पाकिस्तान की जम्मू कश्मीर पर बातचीत की पेशकश पर भारत ने इस मुद्दे के संबंध में आज अपना एजेंडा खुलकर रख दिया और कहा कि वह उसके साथ सभी समकालीन एवं प्रासंगिक मुद्दों पर बातचीत करेगा। पाकिस्तान के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज के कल दिये गये बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि इस बार पाकिस्तान के साथ सीमापार आतंकवाद को समर्थन, बहादुर अली जैसे आतंकवादियों की घुसपैठ, सीमापार से हिंसा एवं आतंकवाद को भड़काना, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आतंकवादी घोषित हाफिज सईद और सैयद सलाहुद्दीन का खुलेआम घूमना तथा पाकिस्तान में मुंबई आतंकवादी हमले का मुकदमा और पठानकोट हमले की जांच के मुद्दे शामिल होंगे। श्री अजीज ने कल कहा था कि पाकिस्तान भारत को जम्मू कश्मीर पर संवाद के लिये आमंत्रित करेगा। पाकिस्तान के विदेश सचिव इस बारे में भारत के विदेश सचिव को एक पत्र लिखेंगे। श्री अजीज की यह पेशकश भारत में जम्मू कश्मीर पर आयोजित एक सर्वदलीय बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ कठोर रवैया अपनाने और अंतर्राष्ट्रीय जगत में उसे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर एवं बलूचिस्तान में लोगों पर उसके अत्याचारों को उजागर करने की रणनीति तय किये जाने के बाद आयी है।

बिहार में स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध, एलर्ट जारी

$
0
0
red-alert-in-bihar
पटना 13 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए ऐहतियात के तौर पर बिहार में सुरक्षा के चाक चौबंद प्रबंध के बीच सभी पुलिस अधीक्षकों को ..एलर्ट.. जारी किया गया है। राज्य पुलिस मुख्यालय सूत्रों ने आज यहां बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए सुरक्षा के चाक चौबंद प्रबंध किये गये है। सभी पुलिस अधीक्षकों को दो दिन पूर्व ही आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है। जारी निर्देश में पुलिस अधीक्षकों को रात्रि गश्ती तेज करने और संदिग्ध लोगों पर नजर रखने को कहा गया है। सूत्रों ने बताया कि सार्वजनिक और भीड़ भाड़ वाले इलाको में विशेष व्यवस्था की गयी है। साथ ही रेल पुलिस अधीक्षकों को सतर्क रहने और स्टेशनों तथा रेल पटरियों पर गश्त की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। उग्रवाद प्रभावित इलाकों के रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है तथा ट्रेनों में सघन जांच चलाया जा रहा है। उग्रवाद प्रभावित इलाकों में पड़ने वाले रेल पटरियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। मुख्य समारोह स्थल पटना के गांधी मैदान में पांच हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है । मैदान के आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे तथा प्रवेश द्वारों पर मेटल डिटेक्टर लगाये गये है । मैदान के अंदर आज सुबह से ही आम लोगों का प्रवेश बंद कर दिया गया है । खोजी कुत्तों की मदद से मैदान के चप्पे-चप्पे की जांच की जा रही है। 


सुरक्षा के मद्देनजर राजधानी पटना के सभी प्रमुख होटलों और लॉजों में छानबीन की जा रही है । राजधानी के प्रमुख मार्गों पर छोटे और बड़े वाहनों के अलावा संदिग्ध लोगों की जांच की जा रही है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने कल ही सभी पुलिस उपाधीक्षकों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है । इस बार गांधी मैदान में अस्थायी थाना बनाया गया है । नेपाल से लगे राज्य के पश्चिम चंपारण जिले के 150 किलोमीटर की सीमा में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों को एलर्ट कर दिया गया है। वहीं बार्डर आऊट पोस्ट (बीओपी) पर जवानों की चौकसी बढ़ा दी गयी है। सीमा के खुले होने के कारण नेपाल के रास्ते बिहार में प्रवेश करने वाले लोगों की सघन जांच के बाद ही जाने की इजाजत दी जा रही है। गंडक बराज पर एसएसबी और जिला सशस्त्र बल की तैनाती की गयी है। वहीं रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सरकारी कार्यालयों एवं अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। संवेदनशील क्षेत्रों में सादे लिवास में पुलिसकर्मियों को लगाया गया है ताकि सीमा पार से आने वाले संदिग्धों पर नजर रखी जा सके । गंडक नदी में मोटरवोट के माध्यम से गश्ती की जा रही है । 

Viewing all 74285 articles
Browse latest View live




Latest Images