Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74218 articles
Browse latest View live

बिहार: प्रथम चरण में 80 प्रत्याशी चुनावी मैदान में

$
0
0
आसन्न लोकसभा चुनाव का प्रथम चरण जिसके तहत बिहार की छह नक्सल प्रभावित लोकसभा सीटों पर आगामी दस अप्रैल को मतदान होना है, वहां नाम वापस लेने के अंतिम दिन के बाद भी 80 प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे हुए हैं।


चुनाव आयोग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आगामी दस अप्रैल को सासाराम (सुरक्षित), काराकाट, औरंगाबाद, गया (सुरक्षित), नवादा और जमुई लोकसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए नाम वापसी का कल अंतिम दिन था। उसके बाद अब कुल 80 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।

बुधवार को कांग्रेस जारी करेगी चुनाव घोषणा पत्र

$
0
0
मनमोहन सिंह के नेतृत्व में 10 साल तक आर्थिक उदारीकरण की नीति का अनुसरण करने के बाद इस चुनाव में राहुल गांधी के केन्द्रीय भूमिका में आने के बाद कांग्रेस द्वारा अब मध्य मार्गी राजनीति के तहत कल्याणकारी उपायों पर विशेष ध्यान देने की उम्मीद है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी यहां प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राहुल गांधी सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में घोषणा पत्र जारी करेंगी। स्वास्थ्य सेवा एवं रोजगार को कानूनी अधिकार के दायरे में लाना इस घोषणा पत्र के मुख्य बिन्दु होंगे।

भ्रष्टाचार से निपटने का दृढ संकल्प, गरीबी रेखा के नीचे और मध्य वर्ग के बीच आने वाली 70 करोड़ की आबादी के उन्नयन, महिलाओं को शक्तिसम्पन्न बनाने और राजनीति में उनके प्रतिनिधित्व को बढ़ाने का वादा इस घोषणा पत्र की अन्य विशेषतायें हो सकती हैं। उदारीकरण के बाद के समय में सरकारी नौकरियों में आ रही कमी को ध्यान में रखते हुए घोषणा पत्र में रोजगार सृजन पर विशेष जोर दिये जाने की उम्मीद है।

सूत्रों ने कहा कि विभिन्न पक्षों के साथ हुई व्यापक चर्चा और विचार विमर्श के बाद तैयार घोषणा पत्र के मसौदे को एके एंटनी की अध्यक्षता वाली समिति की 16 मार्च को हुई बैठक में लगभग अंतिम रूप दे दिया गया। इसके बाद इसमें कुछ मामूली अतिरिक्त जानकारियां और शामिल की गईं। एंटनी के अलावा घोषणा पत्र समिति में पी. चिदंबरम, सुशील कुमार शिंदे, आनंद शर्मा, सलमान खुर्शीद, संदीप दीक्षित, अजीत जोगी, रेणुका चौधरी, पीएल पूनिया, मोहन गोपाल, जयराम रमेश और दिग्विजय सिंह शामिल हैं ।

कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में महंगाई के मुद्दे का उल्लेख रहने और कालाबाजारी एवं जमाखोरी को रोकने के लिए कड़े उपाय का जिक्र होने की संभावना है। समझा जाता है कि कांग्रेस के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ ने निजी क्षेत्र में अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए अनिवार्य आरक्षण के संबंध में एक कानून बनाने की जोरदार वकालत की है। इस प्रकोष्ठ के प्रमुख के राजू हैं जो राहुल गांधी के करीबी सहयोगी हैं।

मध्यम वर्ग और गरीबी रेखा से नीचे के वर्ग के बीच की श्रेणी में आने वाले 70 करोड़ लोगों को न्यूनतम वित्तीय सुरक्षा दिए जाने के मुद्दे पर राहुल गांधी के विचारों को भी पार्टी के चुनावी दस्तावेज में कुछ ठोस स्थान मिल सकता है। ऐसे समय जब शहरी मध्यम वर्ग का झुकाव भाजपा की ओर प्रतीत हो रहा है, पार्टी में एक राय यह भी है कि कारीगरों और कम आय वाले पेशेवर समूहों, घरेलू और प्रवासी श्रमिकों वाली आबादी का समर्थन पार्टी को मिल सकता है।

राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के ग्रामीण निर्धनों तक पहुंचने के लिए महत्वाकांक्षी कार्यक्रम होने के बीच इस बार कांग्रेस की योजना देश भर में आम आदमी के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को कानूनी रूप देने की है। पार्टी सूत्रों ने यह संकेत दिया कि समाज के विभिन्न वर्गों के लिए पार्टी का उप-घोषणा पत्र भी जारी हो सकता हैं। घोषणा पत्र का एक बड़ा हिस्सा भ्रष्टाचार का मुकाबला करने और कानूनी एवं न्यायिक सुधार के बारे में होगा। इसमें रोजगार सृजन, कौशल विकास, स्वास्थ्य सुविधायें कृषि, किसानों का कल्याण, ग्रामीण विकास, आवास, कमजोर वर्गों’ और महिलाओं का सशक्तिकरण, शहरी विकास, परिवहन और ई-गवर्नेंस जैसे विषयों पर खास तौर पर चर्चा होगी।

ऐसे समय जब निजी अस्पतालों में इलाज महंगा हो रहा है और सरकारी अस्पतालों में काफी भीड़ है, सभी नागरिकों के लिए व्यापक स्वास्थ्य सेवा की गारंटी के संबंध में केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद से राय मांगी गयी थी। देश में शहरीकरण का विस्तार होने के साथ ही घोषणा पत्र में सभी नागरिकों को खास न्यूनतम नागरिक सुविधाओं का वादा किए जाने की भी संभावना है।

झारखंड के भूमिपुर गांव में मुठभेड़ में पुलिसकर्मी घायल

$
0
0
झारखंड के गढ़वा जिले के भूमिपुर गांव में माओवादियों से अलग हुए 12-15 सदस्यों वाले एक समूह के साथ मंगलवार को हुई एक मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।

 पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार झा ने बताया कि समूह के सदस्यों के गांव के पास खेत्रवरपहाड़ में मौजूद होने की गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस तड़के मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ करीब दो घंटे तक चली।

पुलिसकर्मी अब्दुल सतार इस मुठभेड़ में घायल हो गए और उन्हें रांची के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तलाशी अभियान के दौरान खून के धब्बे मिले जो कि इस बात का संकेत है कि माओवादी भी घायल हुए हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस माओवादियों के अलग हुए समूह की पहचान का पता लगा रही है।

विशेष : प्रजनन स्वास्थ्य से अंजान आधी आबादी

$
0
0
राजकली देवी की सात संतानें हैं। बड़े लड़के की उम्र 19 वर्श है, षेश छः भाईयों की उम्र का अंतर एक-एक वर्श है। राजकली का ताल्लुक एक महादलित परिवार से है। राजकली देवी किसानों के खेतों में मजदूरी कर परिवार का खर्चा चलाती है। पति गोबरी अपने इलाके के महाजन-साहूकार के पास काम करते है। दोनों निरक्षर हैं। इनकी कमाई से परिवार के सभी बच्चों को भरपेट भोजन नसीब नहीं होता। इधर, बड़े बेटे की षादी हुई और उसकी पत्नी मां बन गयी और रामकली देवी बीमार रहने लगी। यह कोई काल्पनिक कहानी नहीं बल्कि बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज प्रखंड के हुस्सेपुर दलित बस्ती की है। यही हालात कमोवेष पूरे बिहार की दलित-महादलित बस्तियों के हैं। राजकली देवी जैसी सैकड़ों-हजारों किषोेरियां कम उम्र में ही मां बन जाती हैं, मगर वह जीवन की लड़ाई में हार जाती है। असमय गर्भधारण, प्रसव, कुपोशण आदि का षिकार होकर दम तोड़ देती हंै। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की नमूना पंजीकरण प्रणाली 2007-09 की रिप¨र्ट के अनुसार बिहार में प्रसवकालीन मृत्यु दर 261 है जबकि पूरे भारत के लिए यह दर 212 है। यह आंकड़ें बिहार में मातृत्व मृत्यु दर की दुखद स्थिति का वर्णन करते हैं। इन बस्तियों में सबसे ज्यादा बीमारियां अषिक्षा, उचित जानकारी के आभाव, प्रजनन स्वास्थ्य की उपेक्षा व साफ-सफाई नहीं रहने के कारण होती हैं। 
           
सरकार का दावा है कि वह दलित-महादिलतों को लेकर गंभीर है। कहने क¨ त¨ कई महत्वकांक्षी योजनाएं चल रही है। जननी बाल विकास योजना, समेकित बाल विकास योजना, स्वास्थ्य सुरक्षा योजना एवं कुपोशण से मुक्ति के लिए पोशण पुनर्वास केंद्र आदि स्थापित हो रहे हैं। लेकिन इन य¨जनाअ¨ं का जमीनी क्रियान्वयन की हालत किसी से छुपी नहीं है। इस बस्ती में न तो आषाा दीदी जानकारी देती हैं और न आंगनबाड़ी केंद्र में नौनिहालों के पोशण व सर्वांगीण विकास की दिषा में काम हो रहा है। आमतौर पर दलित बस्ती का आंगनबाड़ी केंद्र बंद ही रहता है। स्मार्ट कार्ड रहते हुए भी झोला छाप डाॅक्टरों से इलाज कराना इनकी नियति है। हां आषा दीदी केवल प्रसव के लिए पीएचसी जाने की सलाह देती हंै, क्योंकि इससे इनको नकद आमदनी हो जाती है। बाकी नौ महीने में प्रसूता को टीकाकरण भी नहीं कराया जाता। इन्हें प्राइवेट स्तर पर खुद ही टेटनस की सुईयां लगवानी पड़ती हंै। जाहिर सी बात है कि गर्भवती महिलाओं को गर्भधारण से पहले और गर्भधारण के बाद प्रजनन स्वास्थ्य की उचित जानकारी मिलनी चाहिए। जानकारी के अलावा पौश्टिक भोजन, दवा, व सलाह की सख्त जरूरत पड़ती है। जबकि आंगनबाड़ी केंद्रों को यूनिसेफ के तहत उक्त सुविधा मुहैया है। इसके बावजूद दलित-महादलित बस्ती में आषा दीदी व सेविका, सहायिका जाने से कतराती हैं। जब बच्चा ही गर्भ से कुपोशित होगा तो भारत का निर्माण कैसा होगा? जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड मुख्यालय तक प्रषिक्षण, षिविर, सेमिनार आदि का आयोजन होता है, पर इन बस्तियों में न सरकार पहंुचना चाहती है, न विभाग, आखिर क्यों ? यह  प्रष्न उन तमाम देष के नुमाइंदों व अधिकारियों के लिए हैं जो स्वस्थ भारत बनाने की कल्पना करते हैं। दलित-महादलित को कुछ समय के लिए छोड़ भी दें तो पिछड़ी, अतिपिछड़ी, अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं को भी प्रजनन स्वास्थ्य की जानकारी नहीं है। मां बनने की उम्र, कुपोशण के कारण, गर्भनिरोधक उपाय, गर्भधारण के उपरांत भोजन, एचआइवी/एड्स, बे्रस्ट कैंसर, गर्भाशय का कैंसर होेने के कारण व रोकथाम की जानकारी नहीं है। बिहार के किसी एक पिछड़े गांव को देखा जाये तो उस गांव में कैंसर व प्रजनन स्वास्थ्य से संबंधित ढेर सारे मामले आपको देखने को मिल जाएंगे। चांैकाने वाली बात यह है कि ऐसे स्थानों पर कुपोशण की समस्या सबसे बड़ी समस्या है। इसके अलावा लोगों में जानकारी का बड़ा अभाव है। भारत में कुपोशण अपने पड़ोसी देष, नेपाल व बंगलादेष  से भी अधिक है। बंगलादेष में कुपोशण 48 प्रतिषत है जबकि इसकी तुलना में भारत में 67 प्रतिषत प्रति हजार है।
           
कुल मिलाकर बिहार में महिलाओं व किषोरियों की मानसिक व षारीरिक स्थिति अच्छी नहीं है। खासकर ग्रामीण इलाकों में महिलाओं को प्रजनन स्वास्थ्य की जानकारी नहीं है। आषा दीदी और आंगनबाड़ी केंद्रों की हालत किसी से छुपी नहीं है। ग्रामीण महिलाओं को गर्भ से पहले और गर्भ के बाद के रहन-सहन व खान-पान की जानकारी नहीं है। दूसरी ओर ज्यादतर महिलायें घर परिवार के सदस्यों का ख्याल रखने में खुद की सेहत का ख्याल नहीं रख पा रही हैं। बच्चों की देखभाल व पुरुशों की खुषामदी में भोजन करना भूल जाती है। अनियमित खानपान के कारण कब्ज, गैस, सिरदर्द, कमजोरी, रक्त अल्पता, टीवी, दमा, लकवा रक्तचाप, हृदयरोग, ब्रेस्ट व गर्भाष्य कैंसर आदि जैसी व्याधियों का षिकार हो रही हैं। सबसे हैरत वाली बात है कि पिछड़े समुदाय की अधिकांष महिलाएं मासिक धर्म के समय सेनेट्री नैपकिन (पैड) का प्रयोग नहीं करती। इन्हें जानकारी ही नहीं कि सेनेट्री नैपकिन के प्रयोग के क्या फायदे हंै? इधर, सरकारी स्कूलों में किषोेरियों के बीच फाॅलिक एसिड (आयरन की गोलियां) बांटी गयी, पर  ग्रामीण क्षेत्र की किषोेरियों के परिवार वालों ने खाने से मना कर दिया। इन्हें विष्वास ही नहीं कि दवा कारगर है। यह कहकर फंेक देते हैं कि सरकारी दवा की कोई गारंटी नहीं। महिला संबंधित मामलों की जानकार पूनम दीदी जो महिला सामाख्या में समन्वयक हैं, वह मानती हैं कि आज भी जागरुकता की कमी की वजह से अधिकांष महिलाएं शारीरिक और मानसिक रोगों के इलाज के लिए डाॅक्टरों से ज़्यादा नीम-हकीमों पर विष्वास करती हैं। ताबीज और जड़ी-बूटियों में हजारों रुपये पानी की तरह बहा रही हैं लेकिन जानकारी की कमी की वजह से डाॅक्टर से सलाह लेने नहीं जाती हैं। 
           
इसके अलावा महिलाएं अपनी शारीरिक और मानसिक तकलीफों के बारे में खुलकर बात भी नहीं कर पाती। परिणामतः उन्हें न तो सही समय पर इलाज मिल पाता है और न ही सलाह। गांव हो या शहर की महिलाएं जब तक डॉक्टर के पास इलाज के लिए आती हैं तब तक बीमारी काफी बढ़ चुकी होती है। महिलाएं अपने अंदरूनी समस्याओं से भीतर ही भीतर जूझती रहती है। इस तरह मन ही मन जूझना और शारीरिक तकलीफ होने पर भी चुप रहना उनकी आदत सी बन जाती है। पुरूषों के मुकाबले महिलाएं मानसिक बीमारियों की ज्यादा शिकार होती हंै। अस्पताल में महिला एवं पुरूषों का अनुपात देखा जाए तो पुरूषों की अपेक्षा महिला मरीजों की संख्या दोगुनी पाई जाती हैं।  आज महिलाएं दोहरी पीड़ा को झेल रही है। एक तरफ जहां वे सामाजिक समस्याअ¨ं के रूप में कम उम्र में विवाह ह¨ना या विवाह के तुरंत बाद गर्भधारण, बार-बार गर्भवती ह¨ना, बेट¨ं क¨ प्राथमिकता देना, बीमारिय¨ं के खतर¨ं के संकेत अ©र लक्षण¨ं की जानकारी का आभाव, चिकित्सकीय सुविधा मिलने में देरी इत्यादि का शिकार ह¨ती हैं वहीं दूसरी ओर उनकी चिकित्सकीय समस्याअ¨ं में प्रसव वेदना में रुकावट, रक्तस्राव, ट¨क्सेमिया व संक्रमण इत्यादि शामिल हैं। सरकार की महत्वकांक्षी योजनाएं जमीन पर कम, बाबुओं की फाइलों में ज्यादा दिखती हैं। आईएसपीडी में उल्लेख है कि सुरक्षित मातृत्व के लिए गर्भावस्था के दौरान, सुरक्षित मातृत्व की षिक्षा देना, प्रसव पूर्व देखभाल व परामर्ष देना, मातृत्व के लिए पौश्टिक आहार देना इत्यादि आवश्यक है। लेकिन सवाल है कि इन गरीब व पिछड़ों की बस्ती में परामर्ष  व मदद के लिए जायेगा कौन ? सरकार या एनजीओ ? कब होगी इनकी तकलीफ दूर और कब बनेगा स्वस्थ भारत ?




live aaryaavart dot com

अमृतांज इंदीवर
(चरखा फीचर्स) 

आलेख : मनुवादियों ने संविधान को मजाक बनाया!

$
0
0

अन्तत: इस मनमानी मनुवादी व्यवस्था ने शासक और शासितों के मनोमस्तिष्क और सुसुप्त अवचेतन मन पर अत्यन्त गहरा स्थान बना लिया। जिसे दूर करने के कारगर मनोवैज्ञानिक प्रयास किये बिना हमने भारत के वर्तमान संविधान को स्वीकार तो कर लिया, लेकिन संविधान की रक्षा, समीक्षा और व्याख्या करने वालों के अवचेतन सुसुप्त मस्तिष्कों पर मनुस्मृति की रुग्णता का शासन बदस्तूर कायम रहा। जिसके दुष्परिणामस्वरूप आजाद भारत में भी कार्यपालिका और व्यवस्थापिका के साथ-साथ न्यायपालिका भी मनुवादी रुग्ण मानसिकता से लगातार कुप्रभावित और संचालित होती रही है। जिसके कुछ उदाहरण प्रस्तुत हैं-
---------------------------------------------------------------------
आजादी से पूर्व तक भारत में आधिकारिक रूप से प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से राजाओं, बादशाहों व अंग्रेजी राज में भी मनुस्मृति के अनुसार शासन व्यवस्था संचालित होती रही थी, क्योंकि मनुस्मृति को वर्तमान संविधान से भी उच्च धार्मिक दर्जा प्राप्त था। संविधान तो मानवनिर्मित है, जबकि मनृस्मुति को तो ईश्‍वरीय आज्ञा से बनाये गये बाध्यकारी धर्मिक प्रावधानों के रूप में भारत पर सदियों से थोपा जाता रहा है। तथाकथित मनु महाराज जिसे मनु भगवान भी कहा जाता है, ने मानवता को मानवता नहीं रहने दिया, बल्कि मनु ने पूर्व से प्रचलित चारों वर्णों को धर्म के शिकंजे में इस प्रकार से जकड़ दिया कि हजारों सालों बाद भी आज तक इससे मानवता मुक्त नहीं हो पा रही है।

मनु ने मनुस्मृति में घोषणा की है कि-

‘‘लोकानां तु विवृद्ध्यर्थं मुखबाहूरुपादत:। ब्राह्मणं क्षत्रियं वैश्यं शूद्रं च निरवर्तयत्॥ (1/33)
अर्थात्-सृष्टि के रचियता ब्रह्मा ने संसार में वृद्धि करने के लिये मुख से ब्राह्मण, बाहुओं से क्षत्रिय, उरुओं (जंघाओं) से वैश्य और पैरों से शूद्र पैदा किये।

केवल इतना लिखनेभर से मनु को सुख नहीं मिला, बल्कि उन्होंने शूद्रों को तीनों उच्च वर्गों की सेवा करते रहने का स्पष्ट आदेश देने के लिये ब्रह्मा के मुख से आदेश दिलाया कि-

‘‘एकमेव तु शूद्रस्य प्रभु: कर्म समादिशत्। एतेषामेव वर्णानां शुश्रूषामनसूयया’’ (1/93)
अर्थात्-ब्रह्मा जी ने शूद्र वर्ण के लिये एक ही कर्त्तव्य बताया है कि शूद्र ईर्ष्या तथा द्वेष से परे रहते हुए तीनों वर्णों (ब्राह्मण, क्षत्रिय तथा वैश्य) की सेवा करना।

ऐसे ही अनेकानेक अन्य प्रावधान मनुस्मृति में किये गये हैं, जो आधिकारिक रूप से सभी वर्गों को आपस में एक दूसरे से उच्चतर और हीनतर घोषित करते हैं। जिसके चलते लगातार शताब्दियों तक ये मनमानी कुव्यवस्था राजाओं और बादशाहों के संरक्षण से ब्रह्म-वाणी के रूप में संचालित होती रही। मानवता को लगातार रौंदा और कुचला जाता रहा। शूद्रों ने भी इसे अपनी नियति के रूप में स्वीकार लिया।

अन्तत: इस मनमानी मनुवादी व्यवस्था ने शासक और शासितों के मनोमस्तिष्क और सुसुप्त अवचेतन मन पर अत्यन्त गहरा स्थान बना लिया। जिसे दूर करने के कारगर मनोवैज्ञानिक प्रयास किये बिना हमने भारत के वर्तमान संविधान को स्वीकार तो कर लिया, लेकिन संविधान की रक्षा, समीक्षा और व्याख्या करने वालों के अवचेतन सुसुप्त मस्तिष्कों पर मनुस्मृति की रुग्णता का शासन बदस्तूर कायम रहा। जिसके दुष्परिणामस्वरूप आजाद भारत में भी कार्यपालिका और व्यवस्थापिका के साथ-साथ न्यायपालिका भी मनुवादी रुग्ण मानसिकता से लगातार कुप्रभावित और संचालित होती रही है। जिसके कुछ उदाहरण प्रस्तुत हैं-

  • 1. राजस्थान में चर्चित भंवरी बाई बलात्कार प्रकरण में सवर्ण जज ने फैसला सुनाता है कि यह सम्भव ही नहीं कि नीच व अछूत (शूद्र) जाति की भंवरी बाई के साथ उच्च जाति के भद्र पुरुषों द्वारा (आरोपितों द्वारा) बलात्कार किया गया हो। उच्च जाति के भद्र पुरुषों द्वारा ऐसा किया गया हो यह सम्भव ही नहीं है। 
  • 2. ओबीसी के आरक्षण के बहाने सुप्रीम कोर्ट ने इन्द्रा साहनी बनाम भारत संघ मामले में कहा कि अनुच्छेद 16 (4) के तहत अजा एवं अजजा को प्रदत्त संवैधानिक आरक्षण केवल प्रारम्भिक नियुक्तियों के लिये है, पदोन्नतियों के लिये नहीं। जबकि इसी अनुच्छेद में संविधान निर्माण के दिन से ही आरक्षण प्रदान करने के लिये दो शब्दों का उपयोग किया गया है। पहला-‘नियुक्तियों’ और दूसरा-‘पदों’ पर आरक्षण लागू होगा।
  • 3. इसके उपरान्त भी सुप्रीम कोर्ट ने संविधान की व्याख्या करने के अपने अधिकार का सदियों पुरानी मनुवादी मानसिकता के अनुसार उपयोग करते हुए आदेश जारी कर दिया कि अजा एवं अजजातियों को पदोन्नतियों में आरक्षण असंंवैधानिक है। जिसे बाद में संसद द्वारा अनुच्छेद 16 (4-ए) जोड़कर निरस्त कर दिया। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के अजा एवं अजजा अर्थात् शूद्र विरोधी निर्णय लगातार आते रहे हैं। जिसके चलते संविधान में अनेक संशोधन किये जा चुके हैं और आगे भी किये जायेंगे।
  • 4. राजस्थान हाई कोर्ट द्वारा अजा एवं अजजा वर्ग में क्रीमी लेयर के बारे में सुनाया गया निर्णय भी इसी कोटि का है।
  • 5. सुप्रीम कोर्ट द्वारा कर्मचारियों व अधिकारियों की किसी भी प्रकार की हड़ताल को संविधान के विरुद्ध घोषित किये जाने के बाद उच्च स्वास्थ्य संस्थानों में ओबीसी को आरक्षण प्रदान किये जाने के सरकारी निर्णय का विरोध करने वाले रेजीडेंट डॉक्टरों की हड़ताल को सुप्रीम कोर्ट द्वारा न मात्र जायज और उचित ठहराया, बल्कि उनको हड़ताल अवधि का वेतन प्रदान करने के लिये सरकार को आदेश भी दिये गये।
  • 6. अजा एवं अजजा वर्गों के विरुद्ध लगायी जाने वाली रिट अर्थात् याचिकाओं पर कुछ सुनवाईयों के बाद ही अकसर अजा एवं अजजा वर्ग के विरुद्ध निर्णय प्राप्त कर लिये जाते हैं। जबकि इसके ठीक विपरीत अजा एवं अजजा वर्गों की ओर से दायर की गयी याचिकाओं पर तुलनात्मक रूप से कई गुना लम्बी सुनवाई होती हैं और अकसर अजा एवं अजजा वर्गों के हितों के विरुद्ध ही निर्णय प्राप्त होते हैं। यहॉं यह उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट में वकीलों को फीस प्रति सुनवाई के हिसाब से भुगतान करनी होती है। जो अजा एवं अजजा वर्गों के लिये बहुत मुश्किल और असहनीय होती हैं।
  • 7. तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा साफ शब्दों में ये कहे जाने के उपरान्त भी कि नरेन्द्र मोदी ने राजधर्म का पालन नहीं किया है, गुजरात एसआईटी में गुजरात के ही अधिकारी जॉंच कार्यवाही करते रहे, जबकि सुप्रीम कोर्ट अन्य अनेक मामलों को सीबीआई को सौंपता रहा है। मोदी के मामले में एसआईटी की रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट का रुख कुछ-कुछ प्रश्‍नास्पद और सन्देहास्पद रहा रहा है।
  • 8. यही वजह है कि जिन मामलों में धर्मनिरपेक्ष अर्थात् मनुस्मृति के बजाय संविधान में आस्था रखने वाले पक्षकारों को न्याय की अपेक्षा होती है, उन मामलों में अकसर अस्पष्ट या नकारात्मक निर्णय प्राप्त होते हैं, जबकि मनुस्मृति में आस्थावान विचारधारा के पोषक लोगों के समर्थन में या उनके संरक्षण में निर्णय आते हैं। इसी बात को केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद और कपिल सिब्बल ने अपने-अपने तरीके से कहा है।
इस प्रकार न मात्र कार्यपालिका और व्यवस्थापिका पर मनु की भेदभावमूलक छाप कायम है, बल्कि न्यायपालिका पर भी मनुवाद का प्रभाव साफ तौर पर देखा जा सकता है। इसी के चलते सारी शासन व्यवस्था में मनुवादियों का प्रभाव है। जिसे समय रहते समझने और समाप्त करने में देश की तथाकथित धर्मनिरपेक्ष राजनैतिक ताकतें पूरी तरह से असफल रही हैं। इसी का दुष्परिणाम है कि आज केन्द्र सरकार के अधीन काम करने वाले निकायों में कार्यरत रहे प्रशासनिक अधिकारी मनुवादी विचारधारा, साम्प्रदायिकता और देश में अल्पसंख्यकों का कत्लेआम करवाने के आरोपी नेताओं के नेतृत्व वाले राजनैतिक दलों में शोभा बढा रहे हैं। ऐसे अफसर लोक सेवक के रूप में कितने निष्पक्ष रहे होंगे, इसकी सहजता से कल्पना की जा सकती है? इसे भारतीय लोकतन्त्र की त्रासदी कहा जाये तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी और इसके लिये सर्वाधिक समय तक सत्ता में रहने वाली कॉंग्रेस को तथा अन्य उन सभी धर्म-निरपेक्ष दलों को पूरी तरह से जिम्मेदार माना जाना चाहिये जो संविधान की दुहाई देते हैं। इन सबके कारण व्यवस्था को धता बतलाते हुए सामाजिक न्याय की स्थापना और धर्म-निरपेक्षता की रक्षा करने को प्रतिबद्ध भारतीय संविधान का मनुवादियों ने मजाक बना रक्खा है!

अब जबकि लोकसभा के चुनावों में देश के लोगों को अपना मत और समर्थन प्रकट करना है, मतदाता को चाहिये कि देश पर काबिज दो फीसदी लोगों द्वारा संचालित भेदभावमूलक कुव्यवस्था को समाप्त करने को प्रतिबद्ध दिखने वाले दलों और प्रतिनिधियों को ही चुनकर लोकसभा में भेजें। अन्यथा चुनाव आयोग द्वारा मतदाता को अपनी अपनी अप्रसन्नता और नाराजगी प्रकट करने की व्यवस्था मतपेटी में नोटा (नन ऑफ द अबोव) बटन के रूप में की गयी है!


live aaryaavart dot com

 डॉ. पुरुषोत्तम मीणा ‘निरंकुश’
संपर्क -9875066111

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (24 मार्च )

$
0
0
प्रकृति भारती द्वारा विष्व जल दिवस का आयोजन

टीकमगढ: समूचे बुन्देलखण्ड में विगत एक दषक से अवर्षा की स्थिति वन हुई हैं। जलवायु परिवर्तन के कारण इस क्षेत्र में इस वर्ष असामायिक वर्षा के साथ-साथ किसानों को ओलो का सामना भी करना पड़ा। इस क्षेत्र में दिनों दिन पानी की समस्या गहराती जा रही हैं जल स्तर कम हो रहा हैं। शुद्ध पेय जल प्राप्त नही हो पा रहा हैं। विष्व में शुद्ध पेय जल मात्र 0.3 प्रतिषत ही मौजूद हैं। वह दिन दूर नही जब दूध से महंगा पानी बिकेगा। बोतल बन्द पानी की कीमत लगभग दूध के बराबर हो गई है। इन्ही सब जल संबंधी समस्याओं की चिन्ताओं को लेकर प्रकृति और पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्ध संस्था प्रकृति भारती ने विष्व जल दिवस का आयोजन श्री मुन्नालाल की अध्यक्षता और श्री वीरेन्द्र त्रिपाठी के मुख्य आतिथ्य में किया। इस अवसर पर श्री मुन्ना लाल मिश्रा ने कहा कि बुन्देलखण्ड में राजसाही जमाने में जल संरक्षण के प्रति आज से अधिक जागरूकता थी। चन्देलकालीन तालाब इसका उदाहरण हैं। देष में बुन्देलखण्ड के दो जिलो टीकमगढ़ और छतरपुर में एक हजार से ज्यादा तालाब हैं। जो देष में तालाबों की सबसे बड़ी संख्या हैं। हम अगर जल को नही बचायेंगे तो हमारा कल अवष्य रूप से खुषहाल नही रहेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षा करते हुये श्री वीरेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि जल ही जीवन है, हम पानी जैसी अनमोल वस्तु जो अमृत के सामान हैं, और जिसकी बूूंद-बूंद हमे सहेज कर रखना चाहिये। पानी प्राकृतिक संसाधन हैं। जिसे बनाया नही जा सकता। श्री त्रिपाठी ने इस अवसर पर पानी के संबंध में रहीम का यह दोहा सुनाया -

रहिमन पानी राखिये, बिन पानी सब सून ।
पानी गये न ऊवरे, मोती मानुष चून ।।

इस अवसर पर श्री सिरवैया, श्री आर.वी.सिंह, श्री सत्यनारायण तिवारी, श्री आषीष सोनी, श्री मनोहर भौडेले, श्री अनिल मिश्रा, श्री मनोज सोनी, श्री मनोज वर्मा, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्षन प्रकृति भारती के डाॅ. जगदीष प्रसाद रावत ने किया।  

लोकसभा निर्वाचन - 2014 : निर्वाचन ड्यूटी में लगे कर्मचारी करेंगे ई.डी.सी. और डाक मतपत्रों से मतदान 
कलेक्टर ने दिये निर्देश 

tikamgarh news
टीकमगढ़, 24 मार्च 2014। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने निर्देशित किया है कि निर्वाचन कार्य में लगे हुये सभी कर्मचारी मतदान कर सकें यह सभी जिला प्रमुख सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2014 के दौरान निर्वाचन ड्यूटी में लगाये गये कर्मचारियों के लिये निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र/डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने की सुविधा दी जा रही है। इसी क्रम में टीकमगढ़ जिले में पदस्थ अधिकारियों-कर्मचारियों जिनकी ड्यूटी निर्वाचन में लगाई गई है उन्हें ई.डी.सी./डाक मतपत्र प्राप्त करने के लिये आवेदन निर्वाचन के दूसरे प्रशिक्षण में जमा करने होगे । डाॅ0 खाडे ने आज प्रातः समीक्षा बैठक के दौरान ये निर्देश दिये। उन्होंने कहा प्रत्येक पात्र व्यक्ति स्वेच्छा से मतदान करें यह आवश्यक है। डाॅ0 खाडे ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2014 में जिनकी ड्यूटी निर्वाचन में लगायी जा रही है उन सभी जोनल अधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी, माइक्रो आॅव्जर्वर मतदान दल कर्मी, ड्राईवर, कन्डेक्टर एवं निर्वाचन कार्य में स्थायी ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र/पोस्टल वेलिट (डाक मत पत्र) जारी किये जाने की व्यवस्था की गई है। निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र/डाक मतपत्र जारी करने के लिये प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी प्रपत्र 12क/12 आवेदन पत्र ट्रेनिंग के समय ट्रेनिंग स्थल पर प्रस्तुत करेगे। प्रपत्र 12क/12 के साथ स्वयं की जानकारी का प्रमाण पत्र तथा निर्वाचन ड्यूटी पर लगाये गये ड्यूटी आदेश की छायाप्रति तथा ईपिक कार्ड की छायाप्रति संलग्न करनी आवश्यक है। डाॅ0 खाडे ने निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र के आवेदन पत्र प्रपत्र 12क में कर्मचारियों को अपने पदस्थापना स्थल का विवरण देते हुये जहां पर उनका निर्वाचन नामावली में नाम है उस विधानसभा का नाम नम्बर भाग संख्या तथा सरल क्र0 अंकित करना आवश्यक होगा। साथ ही अपना पता तथा मोबाईल नं0 स्पष्ट अंकित करना आवश्यक होगा जिन कर्मचारी/अधिकारी के द्वारा फार्म 12/12 क भरकर प्रस्तुत किया जावेगा । उनका परीक्षण कर उन्हें निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र/डाक मतपत्र प्रदाय किया जा सकेगा तथा उन्हें उसकी पावती निर्धारित पंजी में देना आवश्यक होगा। निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र एवं डाक मतपत्र की सुविधा हेतु कलेक्ट्रेट परिसर कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी कार्यालय, टीकमगढ़ में अस्थाई कार्यालय स्थापित किया गया है तथा इस कार्य हेतु श्री महेन्द्र सिंह कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी   को प्रभारी अधिकारी नियुक्त करते हुये निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र/डाक मतपत्र का कार्य सौपा गया है। उनका मोबाईल नंबर 9827336968 है। विस्तृत जानकारी के लिये कार्यालय या मोबाईल से संपर्क किया जा सकता है। निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र/डाक मतपत्र का उपयोग करते हुये मतदान करना सुनिश्चित करें।

चुनाव आय¨ग क¨ उचित माध्यम से भेजे जाएं संदर्भ, आदर्श आचरण संहिता के संबंध में आय¨ग के निर्देश

टीकमगढ़, 24 मार्च 2014। भारत निर्वाचन आय¨ग ने भारत सरकार द्वारा आय¨ग क¨ भेजे जाने वाले संदभर्¨ं क¨ केबिनेट सचिव के माध्यम से भेजने के निर्देश दिये हैं। इसी प्रकार राज्य सरकार के संदर्भ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के माध्यम से आय¨ग क¨ भेजने क¨ कहा गया है। विभिन्न मंत्रालय, विभाग एवं सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम¨ं ने कुछ मामल¨ं में आदर्श आचरण संहिता लागू ह¨ने क¨ लेकर आय¨ग से स्पष्टीकरण चाहा था। आय¨ग ने पूर्व में भी विभिन्न परिय¨जनाअ¨ं, य¨जनाअ¨ं एवं ग्रामीण विकास से जुड़े कार्यक्रम¨ं के क्रियान्वयन/परिचालन के संबंध में निर्देश दिये थे। आय¨ग के उक्त निर्देश के बावजूद भारत सरकार के संदर्भ सीधे आय¨ग क¨ भेजे जा रहे हैं, जिनकी संख्या अधिक ह¨ती जा रही है। इनमें कुछ संदर्भ ऐसे भी हैं ज¨ अर्जेन्ट नहीं है बल्कि उनमें चुनाव तक इंतजार किया जा सकता है। आय¨ग के अनुसार विभिन्न मंत्रालय अ©र विभाग आय¨ग की वेबसाइट पर उपलब्ध दिशा-निर्देश¨ं पर ध्यान दिये बिना भी संदर्भ भेज रहे हैं। आय¨ग ने उपर¨क्त स्थिति क¨ दृष्टिगत रखते हुए पुनरू निर्देश दिये हैं कि भारत सरकार के सभी संदर्भ जिन्हें मंत्रि-मण्डल या मंत्रि-मण्डल की किसी समिति में रखा जाना है, उन्हें सीधे आय¨ग क¨ न भेजकर केबिनेट सचिव के माध्यम से भेजा जाए। विभाग, उप-विभाग, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम एवं स्वशासी संस्थान अपने संदर्भ संबंधित मंत्रालय/विभाग के माध्यम से भेजें। राज्य सरकार भी अपने संदर्भ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के माध्यम से आय¨ग क¨ भेजें। आय¨ग के अनुसार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी क¨ उन संदभर्¨ं क¨ आय¨ग क¨ नहीं भेजना चाहिए, जिन पर वे स्वयं अपने स्तर पर निर्णय ले सकते हैं। आय¨ग क¨ केवल वही संदर्भ भेजना चाहिए जिनके बारे में संदेह ह¨ कि वह आय¨ग के वर्तमान निर्देश¨ं के दायरे में आते हैं अथवा नहीं। 

निर्वाचन प्रेक्षक 26 को टीकमगढ़ आयेंगे

टीकमगढ़, 24 मार्च 2014। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2014 के संसदीय क्षेत्र 06 टीकमगढ़ (अजा) में निर्वाचन आयोग द्वारा अहमद हुसैन (आई.ए.एस) को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है । श्री हुसैन आबकारी आयुक्त, असम हैं। श्री हुसैन 26 मार्च को टीकमगढ़ आ रहे हैं। कार्यालयीन दिवसों में वे लोगों से जिला खनिज अधिकारी कार्यालय में शाम 5 से 7 बजे तक मिलेंगे । श्री हुसैन का मो.नं. 9754495444 है। यदि कोई व्यक्ति निर्वाचन के संबंध कोई जानकारी देना चाहता है तो उनसे संपर्क कर सकता है।
समा. क्रः-189

आज का तापमान

टीकमगढ़, 24 मार्च 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 12.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। गत वर्ष आज के ही दिन अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (24 मार्च )

$
0
0
पीठासीन अधिकारी निर्वाचन दायित्वों से अवगत हुए

vidisha news
लोकसभा निर्वाचन 2014 के सम्पादन हेतु पीठासीन अधिकारियों के साथ-साथ मतदानकर्मियों के लिए आहूत प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने कहा कि निर्वाचन कार्य तय सीमा में करना अनिवार्य है। उन्होंने बिना किसी भय के निर्वाचन दायित्वों का निर्वहन करने की समझाईंश दी। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि निर्वाचन संबंधी जो भी जिज्ञासाएं हो उनका समाधान प्राप्ति के उपरांत ही प्रशिक्षण हाल छोडंे़। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ओझा ने कहा कि जिन कर्मचारियों की ड््यूटी अनियंत्रित लोकसभा क्षेत्र में लगाई जायेगी उन्हें ईडीसी/पोस्टल बैलेट जारी किए जायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी को मतदान करना चाहिए यह संवैधानिक अधिकार है अतः हम सबका भी दायित्व है कि प्राप्त अधिकार का हम सदुपयोग करें। उन्होंने मतदानकर्मियों से कहा कि वे मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं से मधुर व्यवहार करें उन्हें मतदान प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो का ध्यान रखा जायें। उन्होंने कहा कि मतदाताओं के द्वारा ईपिक कार्ड के अलावा अन्य ऐसे साक्ष्य जो आयोग द्वारा मान्य किए गए है उन पहचान पत्रों के आधार पर निर्वाचक नामावली से मिलान उपरांत मतदान करने दिया जायें। एसएसएल जैन काॅलेज के तीन कक्षों में तथा एसएटीआई पाॅलिटेक्निक के सभा कक्ष में दो पालियों में आयोजित निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण में मास्टर टेªनर्सों के द्वारा निर्वाचक कार्यों के सम्पादन हेतु आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया साथ ही साथ उनके द्वारा ईव्हीएम के संचालन और सील्ड करने की प्रक्रिया से भी अवगत कराया गया। इस अवसर पर विदिशा एसडीएम श्री ए0के0सिंह समेत अन्य अधिकारी भी साथ मौजूद थे। 

मैरिज गार्डनों में पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाएं-कलेक्टर 

कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा की अध्यक्षता में सोमवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, जिला परिवहन अधिकारी श्री प्रदीप शर्मा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री आर0पी0मिश्रा, विदिशा अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री ए0के0सिंह, यातायात प्रभारी श्री चन्द्रकांत पटेल और सीएसपी श्री एन0के0पटेरिया, विदिशा कृृषि उपज मंडी के सचिव श्री राजेश शर्मा  मौजूद थे। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि मैरिज गार्डनो के समीप के मार्गो पर अधिकांशतः यातायात बाधित होता है अतः जिले के ऐसे मैरिज गार्डन जिनमें पार्किंग की व्यवस्था नही है उन्हें मुख्य नगरपालिका अधिकारी के माध्यम से नोटिस जारी किए जायें और उन्हें एक माह का समय दिया जायें ताकि पार्किंग व्यवस्था का क्रियान्वयन संबंधितों के द्वारा किया जा सकें। कलेक्टर श्री ओझा ने पुराने वेयर हाउस को डिसमेंटल करवाकर पार्किंग स्थल बनवायें जाने, नीमताल समेत अन्य तिराहो पर तकनीकी रूप से नए सिरे से निर्माण निर्वाचन सम्पन्न होने के बाद कराया जाये ताकि यातायात सुचारू रूप से चल सकें। इस कार्य में नगर के गणमान्य नागरिको से पहले वार्तालाप की जायें। रेल्वे रेक को शहर से बाहर स्थानंातरित करने हेतु डीआरएम को पुनः पत्र प्रेषित करने की अपेक्षा उनके द्वारा व्यक्त की गई। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि उपार्जन कार्य मंगलवार से प्रारंभ हो रहा है अतः इस बात का विशेष ध्यान रखा जायें कि टेªक्टर ट्रालियों के आवागमन से मार्ग अवरूद्ध ना हो। उन्होंने रामलीला मेला प्रांगण में टेªक्टर ट्रालियों की रूकने की व्यवस्था सुनिश्चित करने और उन्हें वही पर टोकन प्रदाय किए जायें ताकि क्रमवार कृृषि उपज मंडी में वे अपनी फसलों को समर्थन मूल्य पर सुगमता से विक्रय कर सकें। पुलिस अधीक्षक श्री चैधरी ने कहा कि शहर में प्रवेश करने वाले सभी टेªक्टर एवं ट्रालियों पर निःशुल्क रेडियम स्टीकर लगायें जायेंगे इस कार्य में पुलिस के साथ-साथ नगरपालिका के अमले को आवश्यक जबावदेही सौंपी गई। उन्होंने नदी नालो के समीप संकेत लगवाने, एनएच-86 एवं स्टेट हाइवे एवं नगर की सड़कों पर रोड़ मार्किंग कराने के अलावा यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के संबंध में उनके द्वारा मार्गदर्शन दिया गया। 

कलेक्टर द्वारा ई-उपार्जन का जायजा

कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने ई-उपार्जन व्यवस्था का सोमवार को जायजा लिया। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में आहूत इस बैठक में उन्होंने कहा कि जिले में कुल 125 उपार्जन केन्द्र बनाएं गए है इन केन्द्रों पर मंगलवार से समर्थन मूल्य पर क्रय करने का कार्य प्रारंभ हो जायेगा। प्रत्येक उपार्जन केन्द्र पर किसानों के लिए मुहैया कराई जाने वाली बुनियादी सुविधाओं के संबंध में भी उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि प्रत्येक उपार्जन केन्द्र पर पर्याप्त मात्रा में वारदाने साथ ही साथ उन्हें सिलने हेतु उपयोग में लाई जाने वाली मशीने उपलब्ध कराई जायें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक रविवार की प्रातः 11 बजे से उपार्जन कार्यो की समीक्षा बैठक आहूत की जायेगी। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि समर्थन मूल्य पर क्रय किए जाने वाले गेहूं के परिवहन हेतु पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जायें। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री शशिभूषण सिंह, अपर कलेक्टर डाॅ0के0डी0त्रिपाठी, विदिशा अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री ए0के0सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

विश्व क्षय दिवस पर कार्यशाला का आयोजन

vidisha news
विश्व क्षय नियंत्रण दिवस पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिला मुख्यालय पर सोमवार को किया गया था। मानस भवन मंे आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत के सीईओ श्री शशिभूषण सिंह ने कहा कि क्षय रोग को पहले हैय की दृृष्टि से देखा जाता था अब नई-नई दवाओं के इजात होने से क्षय रोग पर नियंत्रण होता जा रहा है। उन्होंने जिले को क्षय रोग से निजात दिलाने के लिए संबंधितों से सेवाभाव से काम करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं गांव-गांव तक पहुंचे इस कार्य में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ महिला एवं बाल विकास विभाग की महती भूमिका है। कार्यक्रम को डाॅ0श्री निवासन, समाजसेवी श्री रामेश्वर दयाल बंसल, डाॅ0गुप्ता ने भी सम्बोधित किया। जिला क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के नोड््ल अधिकारी डाॅ0रमेश सोनकर ने इससे पहले जिले में क्षय निदान हेतु किए गए कार्यो की बिन्दुवार और आगामी वर्ष की कार्ययोजना के संबंध में भी जानकारी दी गई। वही क्षय रोग से मुक्त हुए व्यक्तियों का हौंसला अफजाई भी किया गया। कार्यक्रम स्थल पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0सुधीर जेसानी, सिविल सर्जन सह अधीक्षक डाॅ0मंजू जैन समेत अन्य चिकित्सक व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

सेक्टर आफीसर भ्रमण कर तीन दिवस में रिपोर्ट दें

विदिशा रिटर्निंग आफीसर श्री ए0के0सिंह ने बताया है कि लोकसभा निर्वाचन एवं उप विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-144 विदिशा के लिए नियुक्त किए गए सेक्टर आफीसरों को अपने जोन क्षेत्र में भ्रमण हेतु वाहन उपलब्ध करायें जा चुके है। उन्होंने बताया कि विदिशा विधानसभा क्षेत्र के लिए 30 सेक्टर आफीसर नियुक्त किए गए है। संबंधितों से अपेक्षा व्यक्त की गई है कि वे 27 मार्च तक भ्रमण कर 28 मार्च को अपनी रिपोर्ट उपखण्ड अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी विदिशा के कार्यालय में जमा कराना सुनिश्चित करें। सेक्टर आफीसरों को भ्रमण के दौरान जिन प्रमुख बातों का ध्यान रखना होगा उनमें मतदान केन्द्रों तक पहुंच मार्ग, मतदान केन्द्रों की स्थिति, क्षेत्र के क्रिटिकल एवं बल्नरेबिल मतदान केन्द्रों की मेपिंग के साथ-साथ कम्यूनिकेशन प्लान का परीक्षण इत्यादि प्रमुख है।

SC ने मुजरफ्फरनगर दंगों की सीबीआई जांच का अनुरोध खारिज किया

$
0
0
सर्वोच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सितम्बर 2013 में हुए दंगों की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) या विशेष जांच दल (एसआईटी) से कराने का अनुरोध खारिज कर दिया है। सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश पी. सतशिवम की अध्यक्षता वाली पीठ ने कड़े शब्दों में कहा कि यदि केंद्र और राज्य की खुफिया एजेंसियों ने समय रहते इस बारे में पता लगा लिया होता तो दंगों को रोका जा सकता था।

दंगों की जांच सीबीआई या एसआईटी से कराने की याचिका खारिज करते हुए न्यायालय ने हालात से निपटने के लिए राज्य पुलिस की ओर से उठाए गए कदमों पर भी नाराजगी जताई। न्यायालय ने कहा कि राज्य सरकार लोगों के मौलिक अधिकारों के उल्लंघन को रोकने में विफल रही, जबकि लोगों के अधिकारों की रक्षा करना उसकी जिम्मेदारी है।

दंगे के केवल मुसलमान पीड़ितों को ही राहत एवं सहायता मुहैया कराने के राज्य सरकार के एक परिपत्र के संबंध में न्यायालय ने निर्देश देते हुए कहा कि राहत एवं सहायता पीड़ितों के धार्मिक उपनाम के आधार पर नहीं, बल्कि सभी वास्तविक दंगा पीड़ितों को उपलब्ध कराए जाने चाहिए।

आतंकियों ने कश्‍मीरियत पर हमला किया: मोदी

$
0
0
बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का 'मिशन 185'आज से शुरू हो रहा है. इसके तहत मोदी सबसे पहले जम्मू कश्मीर के कठुआ में भारत विजय रैली को संबोधित करेंगे. माता वैष्‍णो देवी के दर्शन कर मोदी कठुआ में रैली स्‍थल पर मंच पर पहुंच गए हैं. मंच से मोदी ने कहा कि मैं आपको सर झुकाकर नमन करता हूं. आपका यह प्‍यार मुझे बहुत शक्ति देगा.

मोदी ने कहा कि आज मैंने माता वैष्‍णो देवी के दरबार में जाकर सर झुकाया. आतंकियों ने सिर्फ इंसानों को ही नहीं मारा उन्‍होंने कश्‍मीरियत पर हमला किया, इंसानियत पर हमला किया. मोदी ने कहा कि जम्‍मू कश्‍मीर में हवा का रुख हमारी तरफ है. देश की एकता अखंडता के लिए जहां शहादत होती है, मैं उस धरती पर आया हूं. इस रैली का नाम है भारत विजय रैली. जब हम भारत विजय रैली कहते हैं तो इसका मतलब यह हुआ है बेरोजगारी पर विजय हो, हर मुश्किल पर विजय हो.

मोदी ने कहा कि हमें शांति चाहिए, सद्भाव चाहिए क्‍योंकि हमें आगे बढ़ना है. मुझे बताइए वंशवाद की राजनीति को बढ़ावा दिलाकर आपको क्‍या मिला. सेक्‍यूलरिज्‍म के खोखले वादे किए जाते हैं. कठुआ के हीरानगर में रैली में मोदी ने कहा कि मैं कहता हूं महंगाई मिटाओ, रोजगार दो तो वो कहते हैं सेक्‍यूलरिज्‍म पर बात करो. यूपीए सरकार के कार्यकाल में जवानों के सर काटे जा रहे हैं.

मोदी ने कहा कि जय जवान, जय किसान नारे का क्‍या हुआ. अब कांग्रेस कहती है मर जवान, मर किसान. यह कांग्रेस का नया नारा हो गया है. बांग्‍लादेश से आए लोगों को तो नागरिकता मिल गई, लेकिन पाक से चार दशक से आए लोगों को नागरिकता नहीं मिली. आखिर सरकार ने पाक से आए लोगों को नागरिकता क्‍यों नहीं दी. मोदी ने कहा कि AK 47, एके एंटनी और एके 49 केजरीवाल ने कश्‍मीर पाकिस्‍तान को दे दिया. इनकी वेबसाइट में कश्‍मीर पाक के हवाले कर दिया गया है. ये सब पाक के एजेंट हैं.

भारत-पाकिस्तान सीमा से कुछ ही किलोमीटर की दूर हीरानगर में होने वाली इस रैली के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मोदी सबसे पहले माता वैष्णोदेवी के दर्शन करेंगे. वो उधमपुर से हेलीकॉप्टर के जरिए सांझी छत स्थित हेलिपैड पर उतरे. वहां से घोड़े के जरिए वो माता के दरबार तक गए.

यूपी सरकार मौलिक अधिकारों की रक्षा में विफल: सुप्रीम कोर्ट

$
0
0
उच्चतम न्यायालय ने आज कहा कि उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार मुजफ्फरनगर जिले के लोगों के मूलभूत अधिकारों की रक्षा करने में असफल रही, जहां पिछले वर्ष दंगे के दारौन 60 से अधिक लोगों की जानें गयीं। 
     
न्यायालय ने याचिका पर सुनावाई के दौरान राज्य सरकार परउदासीन रवैया अपनाने का भी आरोप लगाया, हालांकि उसने दंगे की केन्द्रीय जांच ब्यूरो अथवा किसी विशेष टीम से जांच कराये जाने की मांग को अस्वीकार कर दिया। 
    
याचिकाकर्ताओं ने आरोप लगाया था कि उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार गत वर्ष सितम्बर में हुये दंगे पर नियंत्रण पाने में विफल रही थी। उसने दंगे की निष्पक्ष जांच भी नहीं करवायी और वह दंगाइयों के बचाव की कोशिश कर रही है। 
     
उल्लेखनीय है कि गत सितम्बर में मुजफ्फरनगर जिले में दो जाट और एक मुस्लिम युवक के मारे जाने के बाद दंगा भड़क गया था। राजनेताओं और धार्मिक नेताओं के भडकाऊ भाषण के कारण जिले के कई गांव साम्प्रदायिक हिंसा की चपेट में आ गये। जिले में कई दिनों तक अशान्ति की स्थिति बनी रही।  
    

बाजार में तेजी के साथ सेंसेक्स 22152 पर और निफ्टी 6600 के पार

$
0
0
भारतीय बाजारों में शानदार तेजी का सिलसिला जारी है और आज भी सेंसेक्स, निफ्टी नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। निफ्टी ने 6600 का स्तर पार कर लिया है। सुबह 9:20 बजे, सेंसेक्स 96.17 अंक यानी 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 22152 और निफ्टी 29.45 अंक यानी 0.45 फीसदी चढ़कर 6619 के स्तर पर हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी मजबूती दिख रही है।

बाजार में रियल्टी और मेटल शेयरों में 1 फीसदी से ज्यादा बढ़त पर कारोबार हो रहा है। वहीं ऑटो, ऑयल एंड गैस पावर और बैंक सेक्टर भी अच्छे उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं। हालांकि एफएमसीजी और आईटी सेक्टर में सुस्ती के साथ कारोबार हो रहा है।

बाजार के दिग्गजों में चढ़ने वाले शेयरों में जिंदल स्टील 2.09 फीसदी चढ़ा है और टाटा मोटर्स 1,79 फीसदी ऊपर है। गेल में 1.67 फीसदी की बढ़त है। मारुति सुजुकी में 1.48 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है। डीएलएफ में 1.41 फीसदी की तेजी है। हिंडाल्को और अंबुजा सीमेंट्स में 1.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा रही है। टाटा स्टील की बोरीवली जमीन के लिए खरीदार मिल गया है जिसके बाद शेयर में 1.48 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है। बाजार के दिग्गज गिरने वाले शेयरों में डॉ रेड्डीज 0.74 फीसदी नीचे है और टीसीएस 0.44 फीसदी फिसला है। हीरो मोटोकॉर्प में 0.37 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है। सन फार्मा, इंफोसिस और आईटीसी में 0.22 फीसदी की कमजोरी पर कारोबार हो रहा है। ल्यूपिन भी 0.15 फीसदी की सुस्ती पर कारोबार कर रहा है।

रजत गुप्ता की याचिका खारिज, सजा बरकरार

$
0
0
अमेरिका की अपीलीय अदालत ने भेदिया कारोबार में दोषी ठहराए गए गोल्डमैन सैक्श के पूर्व निदेशक रजत गुप्ता की याचिका खारिज कर दी है. साथ ही अदालत ने गुप्ता की सजा को बरकरार रखा है. 65 वर्षीय गुप्ता को जिला अदालत ने जून 2012 में प्रतिभूति फर्जीवाड़े और इसके लिए साजिश रचने के आरोपों में दोषी ठहराया था. उन्हें दो साल जेल की सजा सुनाई गई थी.

अदालत में दायर याचिका में गुप्ता ने खुद को दोषी ठहराए जाने के जिला अदालत के फैसले को चुनौती दी थी. सेकेंड सर्किट की अपीलीय अदालत ने गुप्ता की याचिका खारिज करते हुए कहा कि हमने गुप्ता की सभी दलीलों पर विचार किया है और इन्हें आधारहीन पाया है. 

गुप्ता पर निवेश बैंक गोल्डमैन सैक्श की गुप्त जानकारियां हेज फंड कारोबारी राज राजारत्‍‌नम को उपलब्ध कराने का दोषी पाया गया. राजारत्‍‌नम ने इन जानकारियों के आधार पर अवैध लाभ कमाया था. राजारत्‍‌नम को पहले ही 11 साल के लिए जेल भेजा जा चुका है. भारतीय मूल के गुप्ता ने अपने बचाव में दलील दी थी कि उन्होंने खुद कोई लाभ नहीं कमाया है.


कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी किया, सबको आवास और स्‍वास्‍थ्‍य के अधिकार का वादा

$
0
0
लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने अपना बुधवार को घोषणा पत्र जारी कर दिया. कांग्रेस के घोषणा पत्र में सबके लिए आवास के अधिकार और स्‍वास्‍थ्‍य के अधिकार का वादा किया गया है.

कांग्रेस भवन में घोषणा पत्र जारी करते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि हम भूमि‍हीनों और गरीबों के लिए आवास का वायदा करते हैं. इसके अलावा घोषणा पत्र में बुजुर्गों, विधवाओं और विकलांगों को पेंशन देने की भी बात कही गई. कांग्रेस अध्‍यक्ष ने कहा कि हमने हमेशा आम आदमी के लिए काम किया है. पिछले दशक तेज आर्थिक विकास का समय था. हम कल्‍याणकारी कार्यों को बढ़ाना चाहते हैं.

सोनिया ने कहा कि हम इस चुनाव में एकता के लिए काम करेंगे. जाति धर्म से ऊपर उठकर हम काम करेंगे. दूसरे दलों के लिए घोषणा पत्र महज रस्‍म है जबकि हमारे लिए यह एक पवित्र दस्‍तावेज है. सोनिया गांधी ने कहा कि हमें ओपिनियन पोल पर भरोसा नहीं है. 2009 में सारे ओपिनियन पोल गलत साबित हुए थे. हमें अपनी जीत का पूरा भरोसा है. हम वाराणसी से उम्‍मीदवार जरूर उतारेंगे. सोनिया गांधी ने आजतक के सवाल के जवाब में कहा कि चुनाव के बाद हमारे सांसद अगला प्रधानमंत्री चुनेंगे. उन्‍होंने कहा कि राहुल गांधी पहले भी इस सवाल का जवाब दे चुके हैं. 

घोषणा पत्र जारी करने के मौके पर आयोजित प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि हमारे कार्यकाल में लोग बीपीएल से ऊपर उठे हैं. हमें विकास दर बढ़ाने की जरूरत है. उन्‍होंने कहा कि यूपीए के कार्यकाल में एनडीए सरकार के कार्यकाल से बेहतर कार्य हुआ. एनडीए के कार्यकाल में विकास दर 6 फीसदी थी जबकि हमारे कार्यकाल में यह 8.4 फीसदी रही.

पार्टी के उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि घोषणा पत्र बनाने के लिए हमने महिलाओं, आदिवासियों और कारोबारियों समेत देश के सभी वर्गों से बात की है. बकौल राहुल गांधी हमारा घोषणा पत्र देश के लोगों की आवाज है. 2009 में जो भी हमने जनता से वादे किए थे, उनमें करीब 90 फीसदी वादे पूरे किए गए. आप देखिएगा इस बार चौंकाने वाले नतीजे आएंगे. राहुल ने कहा कि इंडिया शाइनिंग का इस बार भी गुब्‍बारा फूटेगा. मोदी की विचारधारा हमें लड़ाने वाली है. इस बार भी बीजेपी का गुब्‍बारा फूटेगा. एनडीए का साथ सहयोगी छोड़ रहे हैं.

सुब्रत रॉय को सशर्त जमानत

$
0
0
सुप्रीम कोर्ट ने सेबी-सहारा मामले में सुब्रत रॉय सहारा को सशर्त जमानत दे दी है। जमानत के लिए सुब्रत रॉय सहारा को 10,000 करोड़ रुपये जमा कराने होंगे। 10,000 करोड़ रुपये देने पर सुब्रत रॉय सहारा को जमानत मिलेगी। सुब्रत रॉय सहारा को 5,000 करोड़ रुपये कैश और 5,000 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी देनी होगी।

सुब्रत रॉय सहारा को जमानत के लिए सेबी और सुप्रीम कोर्ट को 5-5 हजार करोड़ रुपये देने होंगे। सुप्रीम कोर्ट में सेबी-सहारा मामले की सुनवाई कल भी जारी रहेगी।

अब हर वीकेंड बदलता है स्टारडम : अमिताभ बच्चन

$
0
0
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि स्टारडम अब बीते दिनों की बात हो गयी है क्योंकि अब हर वीकेंड को नए कलाकार सिल्वर स्क्रीन पर अवतरित हो रहे हैं। 
        
अमिताभ बच्चन को फिल्म इंडस्ट्री में आये हुए 45 वर्ष हो चुके हैं और आज भी उनकी मांग बरकरार है। अमिताभ ने ब्लॉग पर लिखा,'समय अब काफी बदल चुका है। पहले जहां इंडस्ट्री में काफी स्थायित्व होता था और कलाकार लंबे समय तक अपने स्टारडम के बल पर जमे रहते थे। वहीं अब हफ्ते दर हफ्ते यह ट्रेंडबदल जाता है। 
        
अमिताभ ने लिखा, 'कोई भी कलाकार अब लगातार राज नहीं कर सकता है। स्टारडम की बात अब पुरानी हो गयी है। अब हर वीकेंड पर नया टैलेंट देखने को मिल रहा है। एक सप्ताह में हम लोग दीपिका की बात करते हैं वहीं दूसरे वीकेंड में परिणीती चोपड़ा, फिर अगले सप्ताह में आलिया भट्ट और विद्या बालन की बात करते हैं। कुछ समय पहले रानी मुखर्जी और काजोल की बात हुआ करती थी।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व्यक्ति पूजा को अनुचित नहीं मानता

$
0
0
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वैचारिक संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का कहना है कि वह नरेंद्र मोदी के बढ़ते कद से चिंतित नहीं है और उसे किसी भी ऐसे व्यक्ति को बढ़ावा देने में कुछ गलत नजर नहीं आता, जो वोट दिला सकता है। आरएसएस प्रवक्ता राम माधव ने कहा कि आरएसएस ने कभी नहीं कहा कि व्यक्तित्व राजनीतिक परिदृश्य पर हावी नहीं हो सकता या नहीं होना चाहिए। भाजपा पर हाल ही में इसके वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार करने का आरोप लगा है। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और वाराणसी से निवर्तमान सांसद मुरली मनोहर जोशी को मोदी के लिए अपनी सीट छोड़नी पड़ी, जबकि जसवंत सिंह को बाड़मेर से टिकट नहीं दिया गया। भाजपा ने उनकी जगह कांग्रेस छोड़ कर आए कर्नल सोनाराम चौधरी को उम्मीदवार बनाया।

माधव इस मुद्दे से दूरी बनाते हुए कहते हैं कि आरएसएस ने कभी भाजपा के राजनीतिक फैसले में हस्तक्षेप नहीं किया। यह पूछे जाने पर कि आरएसएस व्यक्ति पूजा का सैद्धांतिक रूप से विरोधी रहा है और इसी आधार पर यह कांग्रेस की आलोचना करता रहा है, माधव ने कहा कि राजनीति में तब तक व्यक्ति पूजा में कुछ भी गलत नहीं है, जब तक मुख्य सिद्धांत के साथ कोई समझौता न करना पड़े।

माधव ने इस बात से भी इंकार किया कि मोदी का बढ़ता कद आरएसएस के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने कहा, ''हमने खुद को भाजपा के आतंरिक मामले से हमेशा अलग रखा है। हमने पार्टी पर किसी के प्रभुत्व का विरोध भी नहीं किया है। ऐसे व्यक्ति को बढ़ावा देने में कोई बुराई नहीं है, जो वोट दिला सकता है। हमने सिर्फ यह कहा है कि पार्टी का मार्गदर्शन करने वाले सिद्धांतों का महत्व कम नहीं किया जाना चाहिए।''

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (24 मार्च )

$
0
0
समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न 

chhatarpur news
छतरपुर/24 मार्च/प्रति सोमवार को होने वाली टी0एल0 पत्रों की समीक्षा बैठक कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुयी। बैठक में आगामी लोकसभा निर्वाचन, गेहूं खरीदी, खाद्य सुरक्षा अधिनियम, पीजी सेल के प्रकरणों सहित अन्य विषयों पर चर्चा हुयी। बैठक के दौरान जिला पंचायत सीईओ डाॅ. सतेन्द्र सिंह, एडीएम एस सी गंगवानी, डिप्टी कलेक्टर रवीन्द्र चैकसे, चिरोंजी लाल चनाप सहित अन्य विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने बैठक के दौरान अधिकारियों से कहा कि समय सीमा पत्र संबंधी प्रकरणों को तत्परता से निराकृत कराना सुनिश्चित् करें। इसके साथ ही सीएम हेल्पलाइन के प्रकरण प्रथम व द्वितीय चरण में ही निराकृत कर लिये जायें। जनशिकायत निवारण विभाग के पुराने प्रकरण का निराकरण शीघ्र कर दें। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारियों से संबंधित पीजी प्रकरण राजस्व अधिकारियों की प्रतिमाह आयोजित होने वाली बैठक में जरूर रखें। जिन विभागों एवं बैंक शाखाओं द्वारा अब तक निर्वाचन हेतु कर्मचारियों की जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है, उन संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिये प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश उन्होंने दिये। उन्होंने कहा कि सेक्टर अधिकारी अपने क्षेत्र के अंतर्गत स्थित मतदान केंद्रों में उपलब्ध आधारभूत सुविधाओं का अवलोकन कर रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत कर दें। सीएमएचओ को मतदान के दौरान ओआरएस पैकेट के साथ मेडिकल किट उपलब्ध कराने के लिये निर्देशित किया गया। डाॅ. अख्तर ने कहा कि सेक्टर अधिकारी मतदान केंद्रों में आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित् करें, आगामी दिनों में निर्वाचन पर्यवेक्षकों द्वारा भी मतदान केंद्रों का भ्रमण किया जायेगा। उन्होंने कार्यालय प्रमुखों को 31 मार्च के पूर्व विभिन्न मदों में उपलब्ध राशि के आहरण की कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने शासकीय विभागों में कंडम वाहनों की नीलामी प्रक्रिया पूर्ण कराने के निर्देश भी दिये। इसके पूर्व अपर कलेक्टर श्री गंगवानी ने बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को शो-काॅज नोटिस जारी करने हेतु अधीक्षक को निर्देशित किया। 

स्वीप प्लान
बैठक में स्वीप प्लान के नोडल अधिकारी डाॅ. सतेन्द्र सिंह ने विभागीय अधिकारियों को अपने कार्यालय में 28 मार्च तक मतदाता जागरूकता संबंधी फ्लैक्स व बैनर लगवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विगत् चुनाव में जिन मतदान केंद्रों पर 50 प्रतिशत् से कम मतदान हुआ था, वहां इस बार विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूकता फैलाकर मतदान प्रतिशत् बढ़ाने की कार्यवाही की जाये। 

जिला टास्क फोर्स कमेटी की बैठक सम्पन्न 
टीएल बैठक के बाद स्वाइन फ्लू बीमारी के संबंध में जिला टास्क फोर्स कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान सीएमएचओ डा. के के चतुर्वेदी ने बीमारी की रोकथाम, निदान व उपचार के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस बीमारी में मरीजों को 3 श्रेणियों ए, बी एवं सी में बांटकर इलाज किया जाता है। ए श्रेणी के रोगी को साधरण सर्दी जुकाम के अनुसार दवाई देकर आराम करने की सलाह दी जाती है। बी श्रेणी के रोगी को औषधि व परामर्श के माध्यम से इलाज मुहैया कराया जाता है। सी श्रेणी के रोगियों को अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जाता है। उन्होंने बीमारी फैलने से रोकने के लिये सावधानियां व आवश्यक जानकारी प्रदान की।  
मतदाता जागरूकता रथ रवाना

chhatarpur news
छतरपुर/24 मार्च/मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने आज कलेकट्रेट परिसर से 2 मतदाता जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ डाॅ. सतेन्द्र सिंह सहित उप संचालक सामाजिक न्याय वीरेश सिंह बघेल, एसडीएम डी पी द्विवेदी एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। रथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर मतदान करने हेतु मतदाताओं को जागरूक करेगा। 

कलेक्टर ने गरीब महिला को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई

chhatarpur news
छतरपुर/24 मार्च/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने वार्ड नंबर 11, हरपालपुर निवासी स्व0 शिवराम साहू की विधवा किरण साहू को 4 बच्चियों के पालन-पोषण हेतु तात्कालिक सहायता के रूप में 750 रूपये प्रतिमाह के मान से 3 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध कराई है। बेवा किरण साहू की मजदूरी करते समय बिजली के तार की चपेट में आने से शारीरिक रूप से असहाय होने एवं 4 बच्चियों 12 वर्षीय दीक्षा, 9 वर्षीय कमलू, 7 वर्षीय सुधा एवं 5 वर्षीय सोना के नाबालिग होने के कारण सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने महिला सशक्तिकरण अधिकारी प्रमोद श्रीवास्तव को बच्चों के हितार्थ अन्य व्यवस्थायें सुनिश्चित् करने हेतु भी निर्देशित किया है। 

विज्ञापन हेतु अनुमति लेना होगी

छतरपुर/24 मार्च/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत कोई भी चुनाव संबंधी विज्ञापन का प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया में प्रकाशन या प्रसारण कराये जाने के 3 दिवस पूर्व मीडिया सर्टिफिकेशन एवं माॅनिटरिंग समिति से अनुमति लेना होगी। अनुमति के लिये आवेदन कलेक्ट्रेट परिसर के कक्ष क्रमांक 10 में स्थित एमसीएमसी कक्ष से प्राप्त किया जा सकता है। 

धूम्रपान करते पाये जाने पर जुर्माना

छतरपुर/24 मार्च/जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग भरत सिंह राजपूत ने लवकुशनगर परियोजना कार्यालय के पर्यवेक्षक जग सिंह सिसोदिया पर विगत् 21 मार्च को कार्यालय में धूम्रपान करते पाये जाने पर 200 रूपये का जुर्माना अधिरोपित किया है। 

सीईओ नोडल अधिकारी नियुक्त

छतरपुर/24 मार्च/जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने लोक सभा निर्वाचन में लगाये जाने वाले मतदानकर्मियों को आवश्यक सुविधायें उपलब्ध कराने एवं निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किये गये निर्देशों का पालन सुनिश्चित् कराने हेतु जिला पंचायत सीईओ डाॅ. सतेन्द्र सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। 

माइक्रो आॅब्जर्वर का प्रशिक्षण आज

छतरपुर/24 मार्च/लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत् माइक्रो प्रेक्षक के प्रथम चरण का प्रशिक्षण 25 मार्च को अपरान्ह डेढ़ बजे से सायं साढ़े 5 बजे तक शहर के शासकीय महाराजा महाविद्यालय में आयोजित किया गया है। मास्टर ट्रेनरों डाॅ. पी के खरे, आर के पाण्डेय, सी एम शुक्ला, डाॅ. धर्मेश खरे, ए के चतुर्वेदी, डाॅ. पी के मिश्रा, डाॅ. बी पी सिंह एवं राजू अहिरवार द्वारा माइक्रो प्रेक्षकों को प्रशिक्षित किया जायेगा।   

ध्वनि प्रसारण यंत्रों के उपयोग पर प्रतिबंध

छतरपुर/24 मार्च/कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 की धारा 10-2 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग कर लोकसभा निर्वाचन के दौरान राजनैतिक दलों द्वारा आयोजित खुली आम सभाओं को नियंत्रित करने एवं जनसुविधा के दृष्टिगत् ध्वनि प्रसारण यंत्रों के प्रयोग पर पाबंदी लगा दी है। प्रतिबंध संबंधी आदेश जिले की समस्त विधानसभाओं में 18 अप्रैल 2014 तक प्रभावशील रहेगा। इसके अलावा रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक लाउडस्पीकर के उपयोग पर प्रतिबंध रहेगा। विशेष अवसरों पर समक्ष प्राधिकारी की अनुमति से इनका प्रयोग किया जा सकता है। अनुमति प्रदान करने हेतु संयुक्त व डिप्टी कलेक्टर के अतिरिक्त एसडीएम व तहसीलदार को अधिकृत किया गया है।

सरपंच, सचिव को कठोर कैद के साथ एक लाख का जुर्माना

  • विशेष न्यायाधीश संजीव दत्ता की अदालत ने सुनाया फैसला

छतरपुर। विशेष न्यायाधीश संजीव दत्ता की अदालत ने शासकीय राशि का गवन करने वाले आरोपी सरपंच, सचिव को दोषी करार देते हुए दोनों आरोपियों को कठोर कारावास के साथ एक लाख के जुर्माने की सजा सुनाई। एडवोकेट लखन राजपूत ने बताया कि दिनांक 22 अक्टूबर 2009 को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बड़ामलहरा ने पुलिस थाना बड़ामलहरा में इस आशय की लिखित शिकायत की कि ग्राम पंचायत मेलवार के सरपंच कमलेश वंशकार और सचिव प्रशांत बिरथरे ने अपने कार्यकाल के दौरान राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत बैंक से मिली राशि का उपयोग सही मूल्यांकन राशि से अधिक खर्च होना पाया है, जो गवन के अपराध की श्रेणी के अंतर्गत आता है, साथ ही ग्राम पंचायत मैलवार को विकास के लिए  4236058 की राशि प्रदान की गयी थी, किंतु किए गए कार्य का मूल्यांकन 1246224 रूपए का ही पाया गया। इस प्रकार दोनों आरोपी सरपंच,सचिव ने शासन की 2940454 राशि का गवन किया है। जांच उपरांत मामला दर्ज कर तत्कालीन थाना प्रभारी एस.आई. रावेंद्र द्विवेदी ने आरोपी सरपंच, सचिव को गिरफ्तार करके विवेचना के बाद चालान अदालत में पेश कर दिया। विशेष न्यायाधीश संजीव दत्ता की अदालत ने मामले के विचारण उपरांत अंतिम सुनवाई करते हुए दोनों आरोपी सरपंच,सचिव को गवन के अपराध का दोषी करार दिया। आईपीसी की धारा 409 के तहत आरोपी सरपंच कमलेश वंशकार को 2 साल 7 माह की कैद एवं 50 हजार के जुर्माना और सचिव प्रशांत बिरथरे को 7 माह की कैद के साथ 50 हजार रूपए के जुर्माने की सजा सुना डाली। अभियोजन की ओर से मामले की पैरवी अतिरिक्त लोक अभियोजक रामराजा मिश्रा द्वारा की गयी।

वाजपेयी की नीतियों को कश्मीर में आगे बढ़ाएंगे: नरेन्द्र मोदी

$
0
0
नरेन्द्र मोदी ने आज वायदा किया कि सत्ता में आने पर वह कश्मीर का भाग्य बदलने के लिए अटल बिहारी वाजपेयी की नीतियों को आगे बढ़ाएंगे। मोदी ने यहां के करीबी क्षेत्र हीरा नगर में पार्टी की पहली भारत विजय रैली के अपने संबोधन में कहा, वाजपेयी द्वारा दिखाए गए रास्ते -- इंसानियत, लोकतंत्र और कश्मीरियत -- को हम आगे बढ़ाएंगे( उन्होंने कहा कि अगर वाजपेयी सरकार को पांच और साल मिल गए होते, तो उससे कश्मीर का चेहरा बदल गया होता और समस्याएं खत्म हो गई होतीं। उनकी इस टिप्पणी को इस संदर्भ में महत्वपूर्ण माना जा रहा है जिसमें राज्य में नेशनल कांफ्रेंस और विपक्षी पीडीपी जैसे मुख्यधारा के दलों के अलावा मीरवाइज उमर फारूक के नेतृत्व वाला अलगाववादी हुर्रियत कांफ्रेंस का उदारवादी धड़ा भी पिछले कुछ दिनों से वाजपेयी द्वारा कश्मीर के लिए उठाए गए कदमों की सराहना कर रहा है।
    
रैली में आने से पहले माता वैष्णो देवी मंदिर का दर्शन करने वाले मोदी ने अपने संबोधन में अनुच्छेद 370 का इस बार कोई उल्लेख नहीं किया और न ही मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की उस चुनौती के बारे में कुछ कहा जिसमें उन्होंने उनसे खुली बहस करने को कहा है। मोदी की जम्मू क्षेत्र में यह दूसरी रैली थी। इससे पहले पिछले साल एक दिसंबर को उन्होंने रैली की थी, जिसमें राज्य को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 से हुई लाभ-हानि पर चर्चा करने की उनकी सलाह से विवाद खड़ा हो गया था।
    
राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा अनुच्छेद 370 पर बहस की चुनौती दिए जाने के बाद हालांकि न तो मोदी और न ही भाजपा ने इस विषय को उठाया। आज की मोदी की रैली में अवकाश प्राप्त आईपीएस अधिकारी फारूक खान भी मौजूद थे। जम्मू कश्मीर में आतंकवाद रोधी अभियानों में आगे रहे यह पूर्व पुलिस अधिकारी भाजपा में शामिल हो गए हैं। जम्मू के हीरानगर में भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं ब्याज समेत जनता का प्यार लौटाऊंगा। रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे जनता से इतना प्यार मिल रहा है कि इसको लौटाना जरुरी है। इसे मैं विकास करके लौटाऊंगा। उन्होंने कहा कि बुराईयों पर भारत विजय पाना चाहता है और 30 साल से जम्मू लहूलुहान हो गया है। उन्होंने कहा कि यूपीए ने 'जय जवान, जय किसान'नारे को बदल दिया है, अब कांग्रेस का नारा है 'मर जवान, मर किसान'‍।

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (24 मार्च )

$
0
0
जाॅचोपरान्त 15 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र सही पाए गए

sidhi news
सीधी 24 मार्च 2014    लोकसभा निर्वाचन 2014 संसदीय क्षेत्र-11 सीधी हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा द्वारा नाम निर्देशन पत्रों की जाॅचोपरान्त 15 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र सही पाए गए। इनमें श्री सनत कुमार त्रिपाठी भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, श्री इन्द्रजीत कुमार इंण्डियन नेशनल कांग्रेस, श्रीमती रीती पाठक भारतीय जनता पार्टी, श्री पंकज सिंह पटेल आम आदमी पार्टी, श्री रमाशंकर शाहवाल बहुजन समाज पार्टी, श्रीमती उर्मिला सी.पी.आई. (एम.एल) रेडस्टार, श्री ब्रह्मानन्द प्रताप सिंह निर्दलीय, श्री रमाकान्त पाण्डेय मलइहां सर्वे भवन्तु सुखिनः, श्री भगवती चरण पाण्डेय (नीलू) निर्दलीय, श्री सुनील सोनी ‘‘खड्डी-42’’ बहुजन संघर्ष दल, श्री पुष्पेन्द्र सिंह गोडवाना गणतंत्र पार्टी, श्रीमती आशा सिंह राष्ट्रीय अपना दल, श्री मो0 जहाॅगीर अन्सारी निर्दलीय, श्री रूप नारायण सिंह गोड़वाना गणतंत्र पार्टी तथा श्री लाल बहादुर सिंह समता पार्टी के नाम निर्देशन पत्र जाॅचोपरान्त सही गए। 

सामान्य प्रेक्षक से मिलने का समय निर्धारित     

सीधी 24 मार्च 2014    भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 2014 संसदीय क्षेत्र-11 सीधी के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री पी0 सेन्थिलकुमार का स्थानीय मोबाइल नम्बर- 8959089862 है। उनसे मिलने हेतु कार्यालय कलेक्टर (कलेक्ट्रेट) के कक्ष क्रमांक-55 अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गोपद बनास (एस.डी.एम.) के कक्ष में सायं 4 बजे से 5 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। लोकसभा संसदीय क्षेत्र 11 सीधी से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत/ समस्या होने पर निर्धारित समय में सम्पर्क किया जा सकता है। 

समेकित छात्रवृत्ति का ई-भुगतान होगा

सीधी 24 मार्च 2014    जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन योजनान्तर्गत समेकित छात्रवृत्ति योजना के देयकों को नियमानुसार पारित कर भुगतान किया जावेगा। छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति स्वीकृति एवं भुगतान का कार्य संबंधित आहरण संतिवरण अधिकारियों के द्वारा ई-भुगतान के माध्यम से होगा। उन्होंने संबधितों को पदाभिहित अधिकारियों की स्वीकृति के आधार पर देयक आॅनलाईन जनरेट कर कोषालय भेजा जाए जिसकी फिजिकल प्रति हस्ताक्षर कर पृथक से कोषालय भेजें। आॅनलाईन जनरेट देयक के साथ छात्रों के नाम बैंक का नाम, खाता क्रमांक, आई.एफ.एस.कोड आदि विवरण के साथ टेक्स्ट फाइल अटैच की जायेगी। कोषालय द्वारा नियमानुसार परीक्षण उपरान्त देयक पारित कर संबंधितों के बैंक खाते में सीधे ई-भुगतान के माध्यम से भुगतान किया जाएगा। 

मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण 27 को 

सीधी 24 मार्च 2014    लोकसभा आम निर्वाचन 2014 हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा द्वारा आंशिक संशोधन करते हुए पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी एवं मतगणना अधिकारियों को प्रशिक्षित करने के लिए अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर नियुक्त किया गया है। नियुक्त मास्टर ट्रेनरों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त नवीन निर्देशों का प्रशिक्षण 27 मार्च को अपरान्ह तीन बजे से जिला पंचायत सभागार में होगा। नियुक्त मास्ट ट्रेनरों को डा0 के.बी.सिंह प्राध्यापक एवं डा0 अरविन्द त्रिपाठी शा0संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय सीधी द्वारा प्रशिक्षण दिया जावेगा। इस प्रशिक्षण में सर्वश्री पी.के.पाण्डेय प्राचार्य, के.एम.मिश्रा एवं देवेन्द्र सिंह व्याख्याता शा0कन्या उ0मा0वि0 कुसमी, डा0 एल.बी.सिंह सहायक प्राध्यापक शा0महा विद्यालय सिहावल, जगदीश प्रसाद मिश्रा, डा0 डी.के.द्विवेदी,सुधाकर प्रसाद मिश्रा व्याख्याता शा0उत्कृष्ट उ0मा0वि0क्रमांक-1 सीधी, ओ.पी.नामदेव सहायक प्राध्यापक शा0 कन्या महाविद्यालय सीधी, संजय गांधी महाविद्यालय सीधी के प्राध्यापक डा0 अमर प्रकाश गुप्ता, डा0 शेषमणि मिश्रा, डा0 राजकुमार सोनी, डा0 प्रभाकर सिंह, डा0 आई.पी.प्रजापति, डा0 कैलाश सिंह नेताम, अनिल कुमार सिंह, डा0 रामलला शर्मा, डा0पी.के.सिंह, डा0 अम्बरीश कुमार तिवारी, डा0 विनोद प्रजापति, डा0 आर. पी.सिंह, डा0 राम नारायण स्वर्णकार, डा0 तरूण प्रताप सिंह, डा0 संतोष सिंह चैहान, डा0 सुभाष चन्द्र दुबे, डा0 पी.के.पी. त्रिपाठी, भोला सिंह कुशराम, डा0 हरि प्रसाद द्विवेदी तथा पुस्तकालय अध्यक्ष अजय सिंह चैहान शामिल हैं।इसी प्रकार डा0 डी.आर.मिश्रा प्रभारी प्राचार्य डाइट, इन्द्रेश त्रिपाठी प्राचार्य शा0 हाईस्कूल खैरा, अनिल कुमार मिश्रा प्राचार्य शा0 हाईस्कूल जोगीपुर, रमेश कुमार तिवारी प्राचार्य शा0 उत्कृष्ट विद्यालय मझौली, ए.मिन्ज प्राचार्य शा0उ0मा0वि0 चमराडोल, नवल सिंह उर्वेती प्राचार्य शा0उ0.मा0वि0गिजवार, लाल बहादुर सिंह प्राचार्य शा0हाईस्कूल भगोहर, शम्भू त्रिपाठी प्राचार्य शा0 कन्या आदर्श हाईस्कूल सीधी, अरविन्द सिंह गहरवार शा0कन्या उ0.मा0.वि0.मझौली, लालजी सिंह प्राचार्य एवं लवकुश प्रसाद पाण्डेय व्याख्याता शा0बा0उ0मा0वि0 चुरहट, अवध नारायण पाण्डेय एवं राम सुशील पटेल व्याख्याता शा0कन्या उ0मा0वि0चुरहट, आर.पी.तिवारी प्राचार्य एवं सुरेशधर द्विवेदी,आर.पी.सिंह, लक्ष्मीकांत शर्मा, विजय सिंह व्याख्याता शा0उत्कृष्ट0उ0मा0वि0 सीधी, श्री निवास शर्मा प्राचार्य शा0महाविद्यालय चुरहट, के.पी.आजाद व्याख्याता शा0महाविद्यालय रामपुर नैकिन, भागीरथ प्रसाद प्रजापति प्राचार्य शा0कन्याउ0मा0वि0 पतुलखी, डा0डी.एन. दुवे प्राचार्य शा0उ0मा0वि0 कुचवाही, गौतममणि अग्निहोत्री व्याख्याता डाइट, एल.पी.तिवारी प्राचार्य शा0उ0मा0वि0 तरका, अनिरूद्ध सिंह प्राचार्य शा0उ0मा0वि0 अमरपुर, लाख नारायण पाण्डेय प्राचार्य शा0उत्कृष्ट उ0मा0वि0 रामपुर नैकिन तथा बंशगोपाल तिवारी प्राचार्य शा0उ0मा0वि0 बागढ़ शामिल हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा ने संबंधितों को प्रशिक्षण दिनांक को समय पर उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं।

रक्षा पेंशन अदालत अप्रैल में

सीधी 24 मार्च 2014    जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि अप्रैल 2014 में दो दिन के लिए रक्षा पेंशन अदालत का आयोजन जबलपुर में होना है। अदालत में भूतपूर्व सैनिकों/विधवाओं के पेंशन संबधी शिकायतों पर विचार किया जाएगा। उन्होंने सीधी एवं सिंगरौली जिले के सभी भूतपूर्व सैनिक एवं विधवाओं को किसी प्रकार की पेंशन संबंधी शिकायत हो तो उसके निराकरण के लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय सीधी से प्रारूप प्राप्त कर उसे पेंशन कार्यालय में भेजें। 

शीघ्र,सस्ता व सुलभ न्याय जन-जन को मिले-माननीय श्री ए.के.पाण्डेय
  • लोक अदालत को प्रभावी बनाने हेतु विधिक जागरूकता शिविर सम्पन्न

सीधी 24 मार्च 2014    विधिक साक्षरता शिविर के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी के तत्वावधान में लोक अदालत को प्रभावी बनाने एवं विधिक सेवा योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु गत दिवस न्याय सेवा सदन जिला न्यायालय सीधी के सभागार में विधिक जागरूकता शिविर/गोष्ठी का वृहद आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ वीणा वादिना माॅ सरस्वती एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर माननीय श्री ए.के.पाण्डेय जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर माननीय श्री पी.एल.दिनकर प्रथम सत्र न्यायधीश, श्री मनोज तिवारी द्वितीय अपर न्यायधीश, श्री संतोष शुक्ला मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सीधी, श्रीमती संगीता यादव न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सीधी, श्री राजेश यादव न्यायिक मजिस्ट्रेट/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा न्यायिक मजिस्टेट सीधी श्री आर.पी.सिंह, श्री अजय सिंह, श्री अशीष कुमार केशरवानी व वरिष्ठ अधिवक्ता श्री लालमणि सिंह, एड. श्रीमती सरला श्रीवास्तव एवं जिला बार के सभी वरिष्ठ व कनिष्ठ सदस्य, जिला न्यायालय के कर्मचारीगण, न्यायायल में पेशी में आये पक्षकारगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में माननीय श्री ए.के.पाण्डेय जिला सत्र न्यायाधीश सीधी द्वारा मुख्य अतिथि के आसंन्दी से बोलते हुए लोक आदालत को अधिक प्रभावी बनाने पर वल दिया गया साथ ही विद्यालयों के छात्र छात्राओं के ड्राइवरी लाइसेन्स व शासन की संचालित योजनाओं को भी लोक अदालत के दायरे मे लाया जाकर निपटाये जाने कहा ताकि न्याय की मंशानुरूप शीघ्र सस्ता व सुलभ न्याय जन-जन को मिल सके। कार्यक्रम में माननीय श्री पी.एल.दिनकर प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश ने अपने उद्बोधन में लोक अदालत में पक्षकारों के प्रकरण निपटारे में अधिवक्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान बताया। सिविल प्रक्रिया संहिता धारा 89 में मेडिऐशन या लोक अदालत के माध्यम से पक्षकारों के मध्य प्रकरण में आपसी सुलह कराना न्यायिक अधिकारियों का दायित्व बताया इससे पक्षकारों के समय व धन की बचत होगी। श्री मनोज तिवारी  द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश  ने अपने उद्बोधन में कहा कि लंबित प्रकरणों में लोक अदालत में आपसी सुलह समझौते से प्रकरण के निपटारे का प्रयास किया जाता है पक्षकारों को समझाइस दी जाकर ज्यादा से ज्यादा प्रकरण निपटाये जा सकते हैं। लीगल एड. क्लीनिक इस दिशा में काफी उपयोगी सावित होगी। श्री एस.पी.शुक्ला मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सीधी ने म.प्र. में लोक अदालतों को सर्वोच्य बताया साथ ही लोक अदालत में निपटाए गए प्रकरणों में पक्षकार न्याय शुल्क की राशि जो न्यायालय के प्रकरण में अदा की गई सम्पूर्ण वापस पाने के हकदार हैं प्रकरण में अंतिम निर्णय होता है उसकी अपील नहीं होती दोनों पक्ष लाभान्वित होते हैं। श्रमती संगीता यादव न्यायिक मजिस्ट्रेट सीधी द्वारा कार्यक्रम में अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा प्रकरण निपटाने व कार्यक्रम को सफल बनाने सोच बदलने की आवश्यकता है। हमें विधिक सेवा योजना के क्रियान्वयन में प्रयास करना चाहिए इससे ज्यादा से ज्यादा प्रकरण लोक अदालत में निपटेंगे व  विधिक सेवा योजना भी सफल होगी। न्याय दान प्रक्रिया में अधिवक्ताओं एवं कर्मचारियों का भी योगदान है। व्यापक प्रचार-प्रसार पर बल दिया गया। श्री राजेश यादव न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एवं सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण ने कहा कि आर्थिक न्याय नीति निर्देशक तत्व में निःशुल्क विधिक सहायता योजना 1987 में निःशुल्क विधिक सहायता व लोक अदालत के संबंध में विचार कर आपसी सहमति से प्रकरणों के निपटारे का प्रयास किया जाता है। वर्ष 1986 में पहली लोक अदालत प्रारंभ हुई म0प्र0 ने अपना कीर्तिमान बनाया। अतिथियों का आभार प्रदर्शन व कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (24 मार्च )

$
0
0
ईसाई समाज द्वारा परिचय सम्मेलन संपन्न का आयोजन

jhabua news
झाबुआ--- कैथोलिक डायसिस झाबुआ के चांसलर फादर पीटर खराडी की अध्यक्षता में ईसाई समाज का वाय.एम.सी.ए. एवं आई.सी.वाय.एम. के तत्वाधान में आयोजित परिचय सम्मेलन जीवन ज्योति मेघनगर के प्रगति संस्थान भवन में संपन्न हुआ। अध्यक्षता करते हुए डायसिस के चांसलर फादर पीटर खराडी ने कहा कि आज की व्यस्ततम व भागदौड की जिंदगी में युवक - युवतियों के अभिभावकों के लिए अच्छा संदेष है, जहां अपने बेटे - बेटियों के साथ आकर परिचय सम्मेलन का लाभ ले सकते है। यह पहला अवसर था जहां एक ही मंच पर कैथोलिक समाज तथा प्रोटेस्टेंड वर्ग के युवक युवतियों ने भाग लिया। परिचय सम्मेलन में 25 लडकियों तथा 32 लडकों ने भाग लिया। सम्मेलन फादर प्रताप बारिया, फादर कसमीर डामोर एवं फादर स्टीफन राव के विषेश दिषा - निर्देष में आयोजित हुआ। कार्यक्रम सफल बनाने हेतु फादर अंतोन कटारा संचालक प्रगति संस्थान, फादर थाॅमस पी.ए., फादर प्रताप डामोर, सिस्टर किरण सारंग, बेनेदिक्त डामोर, जोसफ माल, पाॅल मुनिया आदि ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कुसुम भूरिया एव प्रकाष डामोर ने किया। आभार प्रदर्षन पीटर बबेरिया ने माना। उक्त जानकारी कैथोलिक डायसिस झाबुआ मीडिया प्रभारी पीटर बबेरिया ने दी।

भाजपा के जिला स्तरीय सम्मेलन रजला में लिया गया जीत का संकल्प 

Jhabua news
झाबुआ---भारतीय जनता पार्टी की जिला स्तरीय मंथन बैठक का सोमवार को पेटलावद विधानसभा के पारा मंडल के गा्रम रजला में सोमसिंह सोलंकी के निवास पर आयोजित की गई । जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी के अनुसार बैठक में जिला भाजपा अध्यक्ष षैलेष दुबे,संगठन मंत्री मोहनगिरी,  लोकसभा प्रभारी मनोहर सेठिया, विधायक निर्मला भूरिया, कलसिंह भाबर, षांतिलाल बिलवाल,  जिला महामंत्री राजू डामोर, प्रवीण सुराणा, सभी मंडलों के अध्यक्षगण, महिला मोर्चा अध्यक्ष दुर्गा पडियार,सकरिया भाई सरपंच, पूर्णकालिक जितेन्द्र भदौरिया, विजय नायर, मनोज मंत्री, धनसिंह बारिया, मूलचंद बामनिया,ष्यामा ताहेड, विजय बहादूरसिंह, सहित बडी संख्या में जिला एवं मंडल स्तरीय पदाधिकारियों ने भाग लिया । तीन सत्रों में आयोजित जिला स्तरीय बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाअध्यक्ष षैलेश दुबे ने लोकसभा चुनाव  में पार्टी की प्रचंड जीत के बारे में पार्टी कार्यकर्ताओं  एवं पदाधिकारियों से आव्हान किया कि अब बगेर विश्राम किये हमे भाजपा की प्रचण्ड जीत के लिये दिन रात काम करना है । बैठक में उन्होने मंडलवार प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि  आगामी 25 से 30 मार्च के बीच जिले के सभी 137 गा्रम एवं नगर केन्द्रों की बैठके आहूत की जाकर समीक्षा की जावेगी एव 31 मार्च गुडी पडवा के दिन भाजना विजय संकल्प मिलन समारोह का आयोजन करेगी । 1 अप्रेल को झाबुआ में लोकसभा संसदीय क्षेत्र का विषाल सम्मेलन आयोजित किया जावेगा जिसमें रतलाम झाबुआ एवं आलीराजपुर जिले की सभी 8 विधानसभाओ के पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा भाग लिया जावेगा । श्री दुबे ने बताया कि  4 अप्रेल को लोकसभा प्रत्याशी दिलीपसिंह भूरिया द्वारा नामांकन दाखिल किया जावेगा । 6 अप्रेल भाजपा स्थापना दिवस  पर जिले के सभी 810 मतदान केन्द्रा्रें पर पार्टी का एक ही दिन मे एक ही समय पर सम्मलनो आयाजन होगा । उन्होने  बताया कि 7 अप्रेल को पेटलावद विधानसभा क्षेत्र मे पुनः जिला स्तरीय बैठक आयोजित कर समीक्षा की जावेगी । 8 से 15 अप्रेल रामनवमी से हनुमान जयन्ती के दौरान जिले के विभिन्न मोर्चो का भाजपा की लोकसभा सीट की जीत को लेकर अभियान चलाया जावेगा ।उन्होने कहा कि 16 मई को लोकसभा चुनाव परिणाम में रतलाम झाबुआ संसदीय सीट से भाजपा की जीत पुरी तरह निष्चित है तथा सभी कार्यकर्ताओं को स्वयं को प्रत्याषी मान कर इस चुनाव को जीतना तय है । बैठक के द्वितीय सत्र. में विधानसभावार बैठक आयोजित कर चुनाव मे भाजपा की जीत को लेकर रणनीति तय की गई । बैठक में जानकारी दी गई कि भाजपा प्रत्याशी दिलीपसिंह भूरिया 25 मार्च को थांदला विधानसभा क्षेत्र में, 27 मार्च को झाबुआ विधानसभा क्षेत्र में तािा 28 मार्च को पेटलावद विधानसभा क्षेत्र में गा्रमीण अंचलों में सघन भ्रमण करेगें । बैठक के तीसरे सत्र में भाजपा जिला अध्यक्ष एवं अतिथि ने भाजपा के लिये पूरा समय देकर कार्य करने वाले युवाओं का सम्मान किया गया ।  केन्द्र में नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिये जिले मे भाजपा की ऐतिहािसक जीत का जिक्र करते हुए विधायक निर्मला भूरिया ने कहा  िकइस बार सभी की मानसिकता भाजपा को विजयी बनाने की हो चुकी है । उन्होने दिलीपसिंह भूरिया के 40 वर्शीय राजनैतिक जीवन का जिक्र करते हुए कहा  िकवे हर वर्ग के साथ मिल कर काम करते रहे है  तथा पिछले 5 सालों से जनता से सतत सम्पर्क बनाये हुए है । विधायक थांदला कलसिंह भाबर ने  कहा कि हमस ब भाजपा कार्यकर्ता इतनी कडी मेहनत करके हर बुथ पर भाजपा की जीत सुनिष्चित करावेगें । उन्होने थांदला विधानसभा से भाजपा की 10 हजार से अधिक मतो से जीत दर्ज कराने का वादा किया । उन्होने सांसद कांतिलाल भूरिया पर थांदला क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए एक भी विकास कार्य नही कराने का आरोप भी लगाया । विधायक शांतिलाल बिलवाल ने अपने उदबोधन में कहा कि मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों मे झाबुआ ही एक मात्र ऐसी सीट रही हे जहां कांग्रेस का ही वर्चस्व रहा है इस मिथक को इस चुनाव मे शतप्रतिशत तोडा जावेगा एवं यहां से भाजपा के दिलीपसिंह भूरिया प्रचण्ड विजय प्राप्त करेगें । रतलाम लोकसभा प्रभारी मनोहर सेठिया ने ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले दिनों राज्यस्तरीय बैठक में भी हमने आठो विधानसभा की तरह लोकसभा मे भाजपा की सीटपर भी भाजपा के दिलीपसिंह भूरिया की जीत निष्चित है । संगठन मंत्री मोहनगिरी ने अपने प्रेरक उदबोधन मे षहीद भगतसिंह, राजगुरू सुखदेव के बलिदान का जिक्र करते हुए  कहा कि हमारे हर पल की कीमत है और संगठन ही देष को दिषाबोध दे सकता है । उन्होने  ष्यामाप्रसाद मुकर्जी एवं दीनदयाल उपाध्याय का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा की विचारधारा आज जनमानस की प्रेरणा पूंज बन चुकी है । यह पार्टी वरीश्ठों का सम्मान कर कार्यकर्ताओं की कद्र करने वाली पार्टी हे उन्होने आगामी दिनों 137 गा्रम केन्द्रो की बैठकों के आयोजन का जिक्र करते हुए कहा कि 1 अप्रेल को 810 बुथों के कार्यकर्ता संसदीय सम्मेलन मे एकत्रित होगें और जीत के लिये संकल्प लेगें ।उन्होने कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को एकजूट रह कर काम करने का आव्हान किया । कार्यक्रम का संचालन प्रवीण सुराणा ने किया तथा आभार सोमसिंह सोलंकी ने माना ।

समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न

झाबुआ ---समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आज 24 मार्च को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में जनशिकायत, समयावधि पत्र जनसुनवाई, एवं टेली समाधान की आन लाईन समीक्षा की गई एवं पेपर कटिंग की भी विभाग वार समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत ने की। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस. सहित जिला अधिकारी एवं शासकीय सेवक उपस्थित थे।

जन्मजात विकारों को दूर करने के लिए मोबिलिटी टीम, आशा एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता कार्यवाही सुनिश्चित करे
  • राष्ट्रीय बाल-स्वास्थ्य कार्यक्रम के लिए समन्वय बैठक संपन्न

झाबुआ,---जिले के जन्मजात विकारो से पीडित बच्चों का शासन के निर्देशानुसार परीक्षण करने के लिए मोबिलिटी टीम, आशा/ऊषा कार्यकत्र्ता एवं आंगनवाडी कार्यकत्र्ता कार्यवाही करना सुनिश्चित करे। उक्त निर्देश आज 24 मार्च जनवरी को कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के लिए संपन्न विभागीय अधिकारियों की समन्वय बैठक में दिये। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्रीमती कियावत ने की। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रजनी डाबर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ सुभाष बर्वे, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सुश्री नीलू भट्ट सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में बताया गया कि आयुर्वेदिक डाॅक्टर के नेतृत्व में एक मोबिलिटी टीम रहेगी जिसमें एक पुरूष एवं एक महिला डाॅक्टर, एक एएनएम एवं एक कम्पाउण्डर रहेगे जो कि स्कूलों में 6 वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चों का परीक्षण करेगे। आंगनवाडी कार्यकत्र्ता द्वारा 6 वर्ष तक के बच्चों का परीक्षण आंगनवाडी केन्द्रो पर किया जाना है। शून्य से 6 सप्ताह तक के बच्चों का परीक्षण आशा एवं ऊषा कार्यकत्र्ता द्वारा घर-घर जाकर किया जाएगा। परीक्षण के बाद यदि किसी बच्चे में जिसकी उम्र 0-18 वर्ष के बीच हो कोई जन्मजात बीमारी पाई जाती है,तो उन्हें जिला चिकित्सालय झाबुआ में भेजा जाएगा। जिला चिकित्सालय में उपचार योग्य बीमारी का इलाज/आॅपरेशन जिला चिकित्सालय में किया जाएगा। अन्यथा जिस शहर या संस्थान में उपचार/आॅपरेशन की सुविधा उपलब्घ रहेगी वहाॅ पर उसे रेफर कर उपचार सुविधा शासन द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी।

निर्वाचन ड्यूटी में बिमारी के कारण छूट पाने वाले शासकीय सेवको का स्वास्थ्य परीक्षण 26 मार्च को
    
झाबुआ ---जिन अधिकारी, कर्मचारियों ने गंभीर असाध्य रोग से स्वयं को पीडित दर्शाते हुये लोक सभा निर्वाचन दायित्व से छूट चाही है, ऐसे अधिकारी/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु जिला मुख्यालय पर मेडिकल बोर्ड बैठेगा। मेडिकल बोर्ड कार्यालय कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 26 मार्च को प्रातः 10.30 बजे से अधिकारी/कर्मचारियों के परीक्षण हेतु उपलब्घ रहेगा। अतः गंभीर असाध्य बीमारी से पीडित होने के आधार पर निर्वाचन कार्य से छूट पाने वाले अधिकारी/कर्मचारी निर्धारित दिनांक तथा समय पर मेडिकल बोर्ड के समक्ष अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे। मेडिकल बोर्ड द्वारा पुष्टि होने के पश्चात ही ऐसे शासकीय सेवको को निर्वाचन कार्य से छूट प्रदान की जावेगी।

माइक्रोआब्र्जवर का प्रशिक्षण संपन्न
      
झाबुआ ----लोक सभा 2014 की निर्वाचन प्रक्रिया को सूक्ष्म रूप से निरीक्षण करने के लिए आज 24 मार्च को माइक्रोआब्र्जवर को कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत ने आवश्यक निर्देश दिये। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रभारी अपर कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस. उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र रधुवंशी सहित माईक्रोआब्र्जवर उपस्थित थे।

कुष्ठ रोगियो को बीपीएल राशन कार्ड जारी करवाये, कुष्ठ रोग के संबंध में अंतर्विभागीय बैठक संपन्न

झाबुआ--- कुष्ठ रोगियों को बीपीएल राशन कार्ड जारी करवाये। जिले में इस रोग से पीडित मरीजों का सर्वे करवाये एवं उन्हें शासन के निर्देशानुसार पूरा इलाज एवं सुविधाएॅ उपलब्घ करवाये। उक्त निर्देश आज 24 मार्च को कलेक्टर कार्यालय में संपन्न कुष्ठ रोग संबंधी अंतर्विभागीय बैठक में कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत ने संबंधित अधिकारियों को दिये। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस. डीएफओ श्री नाहरसिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रजनी डाॅवर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुभाष बर्वे सहित विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

मर्ग का 01 प्रकरण कायम 

झाबूआ--फरियादी केगु पिता थावरिया उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम बड़ी हिडी ने बताया कि सुरतिया पिता वसना भील निवासी गुराडीया अपने ससुराल बडी हिडी आया था सुबह गुजरात मजदूरी जा रहा हू, कहकर निकला था, जो ग्राम बड़ीहिड़ी से 1 कि0मी0 दूर उसकी लाश मिली। प्रकरण में थाना कालीदेवी में मर्ग क्र. 7/14 धारा 174 जाफौ का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
Viewing all 74218 articles
Browse latest View live




Latest Images