Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live

बिहार में आलू की खेती करना फायदे का सौदा नहीं

$
0
0

औरंगाबाद (बिहार) 16 अगस्त,  केन्द तथा राज्य सरकार की ओर से समुचित प्रोत्साहन के अभाव एवं कृषि संसाधनों के बढ़ते दाम के कारण बिहार के किसानों के लिए आलू की खेती करना अब फायदे का सौदा नहीं रह गया और इसका सीधा असर आलू के उत्पादन पर भी पड़ा है। बिहार के औरंगाबाद, रोहतास, नालंदा, कैमूर, भोजपुर, बक्सर, अरवल आदि जिलों में आलू की खेती बड़े पैमाने पर की जाती रही है और इन जिलों से आलू उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, दिल्ली, असम, झारखण्ड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा आदि प्रदेशों में भेजी जाती रही है । हाल के वर्षों में आलू की खेती में बढ़ते जा रहे लागत के कारण किसानों के लिए इसका उत्पादन करना मुश्किल हो रहा है।



औरंगाबाद के बारून इलाके में आलू की खेती करने वाले किसानों ने बताया कि अब आलू की खेती करना आसान और फायदेमंद नहीं रहा। खेतों की उर्वरा शक्ति और सिंचाई साधनों की कमी के कारण आलू की खेती बुरी तरह प्रभावित हुई है। पहले जहां एक एकड़ खेत में 70 क्विंटल आलू का उत्पादन होता था , वह घट कर अब मात्र 45 से 50 क्विंटल रह गया है। सर्वाधिक चिंताजनक बात यह है कि जब आलू का उत्पादन होता है, तब इसका दाम काफी गिर जाता है और किसानों को औने-पौने दाम पर व्यापारियों के हाथों इसे बेचना पड़ता है। आलू के भंडारण के लिए कोल्ड स्टोरेज की सुविधा कम रहने के कारण किसानों के लिए तत्काल आलू की बिक्री करना मजबूरी है।


आलू की खेती करने वाले किसानों ने बताया कि इसकी खेती के लिए सरकार के पास कोई भी प्रोत्साहन नीति नहीं है और न ही इसके लिए किसी प्रकार का अनुदान ही मिलता है । अगर प्राकृतिक कारणों से आलू की खेती प्रभावित हुई तो भी किसानों को किसी तरह की सरकारी सहायता नहीं मिलती । भारतीय कृषि अनुसंधान केन्द्र के पूर्व सदस्य विश्वनाथ सिंह ने स्वीकार किया है कि आलू उत्पादन की लागत में वृद्धि हुई है जिससे उत्पादन पर असर पड़ा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा अन्य खाद्य उत्पादों की तरह आलू का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित नहीं है और किसानों से सरकारी तौर पर इसके खरीद की व्यवस्था नहीं है। यदि न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित करने के साथ ही आलू का क्रय कर उसका कोल्ड स्टोर में भंडारण का प्रबंध हो तो किसानों को काफी हद तक फायदा मिल सकता है। 


वहीं दूसरी ओर राज्य के कृषि उत्पादन आयुक्त विजय प्रकाश ने यहां बताया कि प्रदेश में आलू उत्पादन को बढ़ावा देने, इसके भण्डारण और विपणन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस वर्ष 15-16 सितम्बर को पटना में देश-विदेश के आलू विशेषज्ञों, कृषि वैज्ञानिकों तथा आलू उत्पादक किसानों की एक कार्यशाला आयोजित की जा रही है । इस कार्यशाला में आलू से जुड़े सभी मुद्दों पर चर्चा होगी। इसके अलावा आलू के बीज उत्पादन के क्षेत्र में बिहार को अग्रणी राज्य बनाने के लिए योजना तैयार की जायेगी। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में आलू अनुसंधान संस्थान, शिमला के भी कृषि वैज्ञानिक भाग लेंगे। श्री प्रकाश ने बताया कि राज्य सरकार की योजना आलू उत्पादक किसानों को प्रोत्साहित करने की है। इसके लिए उन्हें विशेष तौर पर प्रशिक्षित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि आलू का अधिक से अधिक सुरक्षित भंडारण कैसे हो, इसकी भी व्यवस्था की जा रही है।


कश्मीर में हिंसा में एक की मौत ,पांच घायल

$
0
0
श्रीनगर 16 अगस्त, जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में आज प्रदर्शनकारियों तथा सुरक्षा बलों के बीच हुई झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और पांच अन्य घायल हो गये। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बडगाम जिले के अरिपंथन बीरवाह क्षेत्र में सड़कों पर प्रदर्शनकारी सुरक्षा बलों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों में ज्यादातार युवा शामिल थे। प्रदर्शनकारी नारेबाजी करते हुये मुख्य चौक की ओर बढ़ रहे थे तभी सुरक्षा बलों ने भीड़ को हटाने के लिए हवा में गोलियां चलाई। इस दौरान छह लोग घायल हो गये। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसमें एक की मौत हो गयी तथा दो अन्य की हालत गंभीर है। 


गत आठ जुलाई को अनंतनाग के कोकरनाग में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से भड़की हिंसा में अब तक 61 लोगों की मौत हो चुकी है ।

'मोहनजोदाड़ो'ने पहले वीकेंड में 30 करोड़ की कमाई की

$
0
0
मुंबई 16 अगस्त, बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रौशन की फिल्म मोहनजोदाड़ो ने अपने पहले वीकेंड के दौरान 30 करोड़ की कमाई कर ली है । आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनी फिल्म मोहनजोदाड़ो 12 अगस्त को प्रदर्शित हुयी है । फिल्म में ऋतिक रौशन और पूजा हेगड़े ने मुख्य भूमिका निभायी है । सिंधू घाटी सभ्यता की पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म से पूजा ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की है । 


मोहनजोदाड़ो ने फिल्म के प्रदर्शन के पहले दिन 8.87 करोड़ रुपये की कमाई की थी । फिल्म ने शनिवार को 9.6 करोड़ और रविवार को 12.07 करोड़ रुपये की कमाई की। इस तरह यह फिल्म अपने पहले वीकेंड के दौरान 30.54 करोड़ की कमाई कर ली है ।

जेटली के पाकिस्तान जाने की संभावना कम

$
0
0
नयी दिल्ली 16 अगस्त, कश्मीर मुद्दे पर भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में चल रहे तनाव के मद्देनजर वित्त मंत्री अरुण जेटली के दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस)के वित्त मंत्रियों के सम्मेलन में भाग लेने के लिए अगले सप्ताह पाकिस्तान जाने की संभावना कम है। इस मामले पर हालांकि कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह के इस्लामाबाद दौरे के अनुभव को देखते हुए श्री जेटली के पाकिस्तान जाने पर आसानी से फैसला नहीं लिया जाएगा। दक्षेस के वित्त मंत्रियों का सम्मेलन 25 और 26 अगस्त को होगा। 

सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान से श्री जेटली का जोरदार स्वागत होने की रिपोर्टों के बावजूद वित्त मंत्री के सम्मेलन में जाने की संभावना बेहद कम है। उनके स्थान पर आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 16 अगस्त)

$
0
0
प्रभारी मंत्री श्री विष्वासजी सारंग द्वारा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. झाबुआ मे 10 सदस्यों को 5.00 लाख समूह बीमा क्लेम राषि एवं केसीसी कार्ड का वितरण किया

झाबुआ । जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. झाबुआ पीली कोठी परिसर मे म.प्र.शासन के राज्य मंत्री सहकारिता (स्वतंत्र प्रभार) भोपाल गैस त्रासदी राहत तथा पुनर्वास, पंचायत एवं गामीण विकास एवं जिला झाबुआ/अलीराजपुर के प्रभारी मंत्री मान.श्री विष्वासजी सारंग द्वारा 10 किसानों को 5.00 लाख रू. समूह बीमा राषि का एवं नवीन किसान क्रेडिट कार्ड वितरण किया गया। बैंक मे आयोजित समारोह मे सर्वप्रथम भारत माता एवं शहीद चन्द्रषेखर आजाद के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई । बैंक मे प्रथम आगमन पर बैंक अध्यक्ष श्री गौरसिंह वसुनिया, उपाध्यक्ष श्री भूपेन्द्रसिह राठौर, संचालकगण एवं वरिष्ठ महाप्रबंधक श्री विजयसिंह कुर्मी द्वारा मान. प्रभारी मंत्री श्री विष्वासजी सारंग का साफा,शाॅल श्रीफल व प्रतीक चिन्ह भेंट कर जोरदार स्वागत किया गया । इस अवसर पर विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल, सुश्री निर्मला भूरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दौलतजी भावसार, संगठन मंत्री शैलेन्द्र बरूआ,बैंक उपाध्यक्ष श्री भूपेन्द्रसिंह राठौर, संचालकगण श्री  राधेष्यामजी राठौर, श्री मडुजी बूचाजी एवं जिला कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ श्री अनुराग चैधरी एवं एस.पी. श्री संजय तिवारी विषेष रूप से उपस्थित थे । प्रभारी मंत्री श्री महोदयद्वारा अपने उद्बोधन मे कहा कि भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रजी मोदी व प्रदेष के मुख्यमंत्री माननीय श्री षिवराजसिंहजी चैहान की किसान हितेषी योजनाओं पर प्रकाष डालते हुये खेती को लाभ का ध्ंाधा बनाकर किसानों को सक्षम बनाने हेतु हम कृत संकल्पित है। किसानों को शून्य प्रतिषत ब्याज पर फसल ऋण, वस्तु ऋण पर 10 प्रतिषत अनुदान, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के माध्यम से किसान की समस्त फसल का बीमा आदि विषेष योजनाएं संचालित की जा रही है । मान.मंत्रीजी द्वारा बैंक के कार्यो की प्रषंसा करते हुवे कहा कि वर्तमान मे बैंक अच्छा कार्य कर रहा है एवं भविष्य मे भी इसी प्रकार कार्य करते हुये बैंक को प्रगति की ओर बढायें । बैक अध्यक्ष श्री वसुनिया द्वारा स्वागत भाषण दिया एवं बैंक की वर्तमान स्थिति का वाचन किया, वर्तमान मे बैंक लगातार लाभ मे स्थिति मे चल रही है, बैंक की वसूली 85.15 प्रतिषत रही है ।  बैंक द्वारा वर्ष 2016 मे 283 करोड का केसीसी ऋण वितरण किया गया है । बैंक द्वारा 172245 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड वितरण किये गये है ।  खरीफ 2016 मे 21033 मे.टन रासायनिक खाद का वितरण किया गया है । प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत कुल 65300 ऋणी किसानों का तथा 29000 अऋणी किसानों का फसल बीमा किया गया है । इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से  भाजपा नेता श्री कल्याण डामोर, ओम शर्मा,उद्योगपति बृजेन्द्र शर्मा ’’चुन्नु’’, कीर्ति भावसार, गोपाल पंवार,महेन्द्र तिवारी, ओ.पी.राय, दिलीप कुषवाह,प्रफुल्ल गादिया, राजा ठाकुर, रामचन्द्र भाभोर, लाला गुण्डिया, रमेषचन्द्र शर्मा, मेगजीभाई, सहित कई नेतागण, उपायुक्त सहकारिता जिला-झाबुआ जी.एल.बडोले एवं बैंक व संस्थाओं के कर्मचारीगण उपस्थित थे। आभार प्रदर्षन बैंक के वरिष्ठ महाप्रबंधक श्री विजयसिंह कुर्मी द्वारा माना गया ।

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या.झाबुआ प्रधान कार्यालय प्रांगण में  बैंक अध्यक्ष श्री गौरसिंह वसुनिया द्वारा ध्वजारोहण किया गया

jhabua news
झाबुआ । 70 वें ’’स्वतंत्रता दिवस’ पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ प्रधान कार्यालय पीलीकोठी मे बैंक के अध्यक्ष श्री गौरसिंह वसुनिया द्वारा ध्वजारोहण किया गया ।  इस अवसर पर बैंक अध्यक्ष श्री वसुनिया एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी विजयसिंह कुर्मी द्वारा बैंक के समस्त सम्माननीय अमानतदारो/ऋणी सदस्यों /ग्राहको कृषकों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी । इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष दोैलत भावसार एवं बैंक उपाध्यक्ष भूपेन्द्रसिंह राठौर, संचालक श्री मडु बुचा, राधेष्याम राठोैर, भाजपा नेता श्री ओम शर्मा, दिलीप कुषवाह, ओ.पी.राय, रामचन्द्र भाबोर, यषवंत भण्डारी, प्रफुल्ल गादिया, रमेषचन्द्र शर्मा, राजा ठाकुर, लाला गुण्डिया, मेगजी अमलियार सहित भाजपा कार्यकर्तागण एवं सेवानिवृत्त कर्मचारीगण, व बैंक कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

कावड यात्रा का हुआ स्वागत

jhabua news
पिटोल -शिव कावड यात्रा का भव्य हुआ भव्य स्वागत देवझरी से षिव मंदिर देहदा (गुजरात) जाने वाली कावड यात्रा का पिटोल एंव आसपास गाॅवो मे हुआ भव्य स्वागत -  रवीवार दोपहर देवझरी तीर्थ स्थल से मा नर्मदा का जल भरकर करीब 2000 कावडीयों का जत्था देवझरी से चलकर झाबुआ भोयरा मलवाण ढेकल होता हुआ ग्राम मण्डली पर पहुचा जहाॅ पर सभी कावडीयों रात्री मे विश्राम एवं भोजन की व्यवस्था की गई भोजन की व्यवस्था सभी मण्डली गाॅव के ग्रामीणो ने जन सहयोग से की वही सभी लोग मण्डली मंदीर पर रात भर भजन किर्तन के साथ सुबह 5 बजे जल्दी भगवान भोलेनाथ की आरती कर गुजरात देहदा षिव मंदीर के लिए रवाना हुए मण्डली से पिटोल पहुचने पर तितरीया भाई गुण्डीया, एवं शंकर बिलवाल द्वारा सभी कावडीयों के लिये दुध की व्यवस्था की गई वही पिटोल गाॅव मे स्थानिय राधाकृष्ण मंदीर पर केले एवं फरियाली चिवडा द्वारा अल्पहार की व्यवस्था की गई जिसमे केले का सहयोग ग्रामं पंचायत कालाखूट के सरपंच जोगडा बबेरीया एवं कालाखुट गाॅव के लोगो द्वारा किया गया वही फरियाली चिवडे की व्यवस्था पिटोल नगर के जनसहयोग से की इस कार्यक्रम का आयोजन पिटोल के लबाना समाज के भूपेन्द्रसिंह नायक द्वारा किया जाता है। वही इस कार्यक्रम सेवा देने का काम लबाना नव युवक मण्डल के सहयोंग द्वारा किया गया वही ठाकुर समाज से श्री निर्भय सिंह ठाकुर पत्रकार, नागर समाज से किशन नागर, दिनेा नागर, नाना नागर, वही आदिवासी समाज के शेतान बिलवाल, मनसुर बिलवाल,कालुुभाई बबेरीया, जानूभाई बिलवाल, वासुदेव भूरीया, धर्मेन्द्र मच्छार एंव पिटोल का मच्छार परिवार कि ओर से सेवा सहयोग किया जाता है। इस कार्यक्रम के आयोजन के मुख्य सहयोगी कानुजी महाराज, सबुर भाई, दुबलिय भाई, केशिया भाई बिलवाल (मण्डली मंदीर पुजारी) काला भाई, तेरसिंह भाई डामोर, पांजु वाखला, रमेश वाखला, कलिया भाई , नेता भाई आदि। 


इस कावड यात्रा का मकसद -  बदिया भाई द्वारा बताया गया की झाबुआ दाहोद बासवाडा धार राजगढ जिलो से करीब 50 गाॅव के आदिवासी भाई द्वारा इस कावड यात्रा मे शामिल किया जाता है इस कावड यात्रा मे अनपढ आदिवासी भाइयों को आदिवासी समाज के आध्यात्मिक संत एवं धर्म गूरू श्री गंगााराम महाराज देहदा (गुजरात) वालों द्वारा जिन क्षेत्रों मे अनपढ आदिवासी भाई अपने गुरूधर्म को छोडकर अन्य धर्म के अन्दर परिवर्तित हुए उन्हे अपने धर्म मे वापस लाना एवं समाज की मुख्य धारा से जोडना एवं हिन्दु धर्म की रीती रिवजों को अनुसरण कराना शिव कावड यात्रा की विशेषता यह रही की इस यात्रा मे पुरूषों के साथ महिला शक्ति ने भी जोर शोर से हिस्सा लिया।

सरपंचों ने किया ग्राम सभा का बहिष्कार -

पिटोल। अधिकारो की लडाई आगे दिल्ली तक लडेंगें - जिला झाबुआ सरपचं संघ के अध्यक्ष श्री काना गुण्डीया ने बताया की सरपंचो के अधिकारो को लेकर सरकारी रवैये का विरोध महात्मा गांधी एवं राजीव गांधी के पंचायती के सपने को लेकर पंचायती सविधान अनुसार जनपद पंचायत जिला पंचायत एवं ग्राम पंचायत तीनो के अधिकार सरकारी अमले ने ले लिये है जिसमे ये प्रतिनिधि नाम मात्र मोहर के लिये कार्य कर रहे है सरकार जहाॅ गावों के विकास की बात कर रही है वही सरपंच गाॅव के विकास के लिये आयी राशी का आहरण नही कर सकता पैसा होने के बावजुद जिला पंचायत जनपद पंचायत ग्राम पंचायत बिना सरकारी प्रशासन अनुभवी कार्य नही कर सकता एवं ग्रामीण विकास का निर्धारण सब प्रशासनिक लोग करेगें इसलिये सरपंचों एवं जनपद प्रतिनिधीयों का कहना है की पहले सचिवों, छोटे स्कुलों मे मास्टर की नियुक्ति पंचायत स्तर पर हो जाती है वही अब सब कार्य सरकारी अमलो के करने से इन सरपचं प्रतिनिधियों पद सरकार को समाप्त कर देना चाहिये एवं पंचायत, जनपद प्रतिनिधियों चुनाव ही नही करा कर जनता से चुनावी खर्च का बोझ कम करा देना चाहीये।

उत्साह के साथ मनाया गया 70 वाॅ स्वाधिनता दिवस

jhabua news
पीटोल। देष भर जहाॅ 70 वा स्वतंत्रता दिवस जोर शोर से मनाया गया वही पिटोल के भी स्थानिय पंचायत भवन ग्राम पंचायत के सरपचं द्वारा ध्वजा रोहण किया गया जिसमे पंचायत के सभी पंचगण के साथ पिटोल के सभी गणमान्य नागरीक उपस्थित रहे जिसमे पिटोल के विभिन्न स्कुलों के बच्चों द्वारा पंचायत भवन पर देश भक्ती के गानो पर मनमोहन प्रस्तुतिया दी इन प्रस्तुतियों को सभी ने सराहा इसके पश्चात सरपचं काना भाई गुण्डीया द्वारा पंचायत भवन उपस्थित स्कुल बच्चों शिक्षको एवं गणमान्य नागरीकों को ंस्वतन्त्रता दिवस की बधाईया दी पत्रकार निर्भय सिंह ठाकुर द्वारा पिटोल हायर सेकेण्डरी भवन एवं दूूसरे शासकीय स्कुलो की जीर्णशिर्ण भवन बच्चों की जान के खतरे को लेकर बच्चों पालको एवं ग्राम पंचायत बाडी सुधारने के लिये प्रशासन को इस मामले को मनाने को आवहान किया वही इस कार्यक्रम का आभार प्रर्दशन पत्रकार भूपेन्द्र सिंह नायक द्वारा किया गया।

जिला भाजपा कार्यालय पर किया गया झंडावंदन

झाबुआ । 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर जिला भाजपा कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दौलत भावसार द्वारा सवा सौ कार्यकर्ता के बीच झंडावंदन कर राश्ट्रगान किया गया। इस मौके पर झाबुआ विधायक षांतिलाल बिलवाल,भाजपा जिलामंत्री श्री दिलीपकुषवाह थोक भंडार के अध्यक्ष श्री अनोखीलाल मेहता भाजपा जिला महामंत्री श्री थावरसिंह भुरिया जिला उपाध्यक्ष श्री ओ पी राय अजय पोरवाल सीसीबी अध्यक्ष श्री गोरसिंह वसुनिया सीसीबी उपाध्यक्ष श्री भूपेन्द्रसिंह बोडायता जिलामंत्री श्री गोपाल पंवार जिलामंत्री सावित्री मेडा जिला कार्यालय मंत्री पंडित श्री महेन्द्र तिवारी मंडी अध्यक्ष भंवर बिलवाल नगर अध्यक्ष बबलु सकलेचा नगर महामंत्री कीर्ति भावसार  विनोद मेडा जिला कार्यकारिणी सदस्य योगेन्द्र नाहर नरेन्द्र जैन रमेष कटारिया नाना राठोड गोविन्द अजनार महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष निर्मला अजनार रोषन आरा खान गुडडी राजेन्द्र सोनी कल्याण डामोर अंकुर पाठक आषिश षर्मा नगर उपाध्यक्ष विषाल षर्मा रानापुर मंडल अध्यक्ष सुरसिह हटिला हरु भुरिया  धीरज बंुदेला जितेन्द्र पटेल पार्षद नंदलाल रेडडी आदि भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकार उपस्थित थे इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दौलत भावसार ने मिठाई खिलाकर सबको षुभकामनाएॅ दी।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला भाजपा कार्यालय पर आकर्शक विद्युत सज्जा की गई।

जिला कांग्रेस कार्यालय मे हुआ झडां वंदन

झाबुआ । 70 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सांसद कांतिलाल भूरिया ने स्थानीय जिला कांग्रेस कमेटी में आज कांग्रेस के पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान किया तथा जय घोष के नारे लगाये गये साथ ही प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव के संदेष का वाचन भी जिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री भूरियाजी ने सभी उपस्थितजनों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी आम आदमी के हितो के लिये जमीनी स्तर पर पूरी ताकत के साथ अपना सघर्ष जारी रखेगी। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेषा राष्ट्र के उत्थान में अपना योगदान दिया है तथा उन्होने देष के लिए मरमीटने वाले शहीदों को अपने श्रद्वा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि इनके कारण ही हम आज आजाद हो पाए है। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया, प्रदेश अनुशासन समिति के सदस्य रमेश डोशी, श्रीमती कल्पना भूरिया, पूर्व विधायक गंगाबाई बारिया, जेवियर मेडा, कांग्रेस नेता रूपसिंह डामोर, मनोहर भंडारी, प्रकाष जैन, रामसिंह भूरिया, उपाध्यक्ष राजेन्द्र अग्निहोत्री, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद्र डामोर मानसिंह मेडा, महामंत्री, जितेन्द्र्र अिग्नहोत्री, प्रवक्ता हर्ष भटट, आचार्य नामदेव, शब्बीर भाई बोहरा, बलबीर सिंह सोहेल, शंकर सिंह भूरिया, कांग्रेस नेत्री सायरा बानो, शीला मकवाना, मालू डोडियार, बेबी बारिया, नाथुभई ठेकेदार, गोपाल शर्मा, गजराज पुरोहितजी, पार्षद अविनाष डोडियार, वरूण मकवाना, रषिद कुरेषी, धुमा डामोर, विजय भाबोर, शाबीर फिटवेल, मांगीलाल सोलंकी, केमता डामोर, सलेल पठान, राकेष कटारा, विनय भाबोर, दिलीप भुरिया, भारू मावी, ऋषी डोडियार, प्रतिक मेहता, गोपाल शर्मा, मुकेष बैरागी, जोगडिया भाई, सहित कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं मिडिया एवं गणमान्य नागरीक उपस्थित थे इस अवसर पर स्वलपाहार का आयोजन किया तथा मिठाई वितरण भी किया गया।

70 वे स्वाधिनता दिवस राष्ट्रीय पर्व पर श्री पाठक द्वारा बैंक पर ध्वजा रोहण

झाबुआ । दि नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित झाबुआ के अध्यक्ष एव लोकतंत्र सैनानी श्री लक्ष्मीनारायण पाठक द्वारा नागरिक बैंक परिसर पर 70 वे स्वाधीनता दिवस के अवसर पर ध्वजा रोहण किया गया । साथ ही मनहर सहकारी मुद्रणालय झाबुआ पर भी मुद्रणालय के अध्यक्ष श्री पाठक द्वारा ध्वजा रोहण किया गया । इस अवसर पर बैंक के संचालक श्री अनोखीलाल मेहता, श्री नामदेव आचार्य तथा बैंक के सदस्य गण श्री आनंदविजयसिंह शक्तावत, रमेष जैन, जितेन्द्र पटेल, पंतजलि के श्री त्रिवेदी, धर्मचंद्र जैन तथा बैंक प्रबंधक श्री प्रदीप त्रिपाठी व स्टाफ के राजेष गेहलोत, अर्पिता जैन, लक्ष्मण बामनिया, भारत भुरा व शंकर झणिया उपस्थित थे ।


70 वे स्वाधिनता दिवस राष्ट्रीय पर्व पर जिले के प्रभारी मंत्री श्री विष्वास सारंग द्वारा जिले के लोकतंत्र सैनानियो का स्वागत

झाबुआ । 70वे राष्ट्रीय पर्व स्वाधिनता दिवस पर शासकीय ध्वजा रोहण कार्यक्रम के अवसर पर जिले के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री विष्वास सारंग द्वारा जिले के लोकतांत्रिक सैनानियो का शाल-श्रीफल-पुष्पमाला से भावभिना स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम जिले के 14 लोकतांत्रिक सैनानियो की शत प्रतिषत उपस्थिति रही । 90 वर्ष की उम्रदराज लोकतंत्र सैनानी श्रीमती गीताबाई माणकलाल मौन्नत, श्रीमती प्रेमकुंवर शांतिलाल काकरिया, श्रीमती अंगुरबाला रखबचंद्र जैन एवं श्रीमती हनिफा अब्दुल रहीम शेख के अलावा श्री योगेन्द्र भावसार, विमल कांठी, कनकमल कटकानी, डाॅ अंबिकाप्रसाद पाठक, मांगीलाल पुरोहित एडवोकेट, ओच्छब टेलर, हुक्मीचंद्र कटकानी, बंषीदास बैरागी, लक्ष्मीनारायण पाठक का स्वागत हुआ । वरिष्ठ लोकतंत्र सैनानी लक्ष्मीनारायण पाठक एडवोकेट ने मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्री सारंग को सभी का परिचय करवाया ।

मजदुरी कर घर लोट रही लडकी का हुआ अपहरण 

झाबुआ ।  फरियादिया तेता पति दिता डामोर, निवासी काकडकुंआ ने बताया कि लडकी 16 वर्ष निवासी काकडकुआ मेघनगर से मजदुरी कर घर आ रही थी ग्राम सांदला नाले के पास से अज्ञात आरोपी अपहरण कर ले गया। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रं. 224/16 धारा 363 भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कपडे की दुकान मे चोरी करते धराए 

झाबुआ । आरोपीया सरमाबाई व गेंदीबाई ने फरि. संतोष की कपड़ें की दुकान में आये व कपड़ें देखने लगे फरि. के अंदर जाने पर 10 नग लुगडे किमती 1500/-रू व 25 नग ब्लाउज पीस किमती 1250/-रू चुराकर थैली में भरकर चुराकर भागने लगें फरि. व अन्य ने मिलकर पकडा। प्रकरण में थाना झाबुआ में अपराध क्रं. 535/16 धारा 379 भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

गुम इंसान का प्रकरण कायम

झाबुआ । फरि. प्रेेम का भाई शांतु पिता बदरी पारगी 25 साल नि. मथुरिया आज सुबह घर से बिना बताये कही चला गया जो वापस नही आया। प्रकरण में थाना रायपुरिया मे गुम इंसान क्रमांक 44/16 में कायमी की गयी।

पनी मे डुबने से मोत
झाबुआ । मृतक सुनिया की कुंए में गिरने से पानी में डुबने के कारण मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना राणापुर में मर्ग क्रमांक 58/16 धारा 174 जाफौ का कायम की गयी।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 16 अगस्त)

$
0
0
जनसुनवाई कार्यक्रम में 241 आवेदन प्राप्त हुए

vidisha news
कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा मंगलवार को आहूत की गई जनसुनवाई कार्यक्रम में 241 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत कर अपनी व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याओं की ओर ध्यान दिलाया। कलेक्टर श्री ओझा द्वारा मौके पर 165 आवेदनों का निराकरण किया गया। शेष लंबित आवेदनों पर कार्यवाही करने के निर्देश उनके द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए गए है। कलेक्टर न्यायालय कक्ष में हुई जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान बासौदा के वायोवृद्व आवेदक श्री कैलाश ने श्रवण यंत्र दिलाए जाने का आवेदन दिया। कलेक्टर श्री ओझा ने मौके पर सामाजिक न्याय विभाग के माध्यम से आवेदक को श्रवण यंत्र दिलवाया। जनसुनवाई कार्यक्रम में अधिकांश आवेदन बाढ़, अति वृष्टि से हुए नुकसान का मुआवजा देने के प्राप्त हुए है इन सभी आवेदकों को आश्वस्त कराया गया कि पटवारी द्वारा शीघ्र ही सर्वे कार्य किया जाएगा और पीड़ितों को आरबीसी के प्रावधानों के तहत राहत राशि मुहैया कराई जाएगी। कलेक्टर श्री ओझा ने सुभाषनगर के आवेदकों की मांग पर मौके पर पटवारी को रवाना किया और सर्वे रिपोर्ट दो दिवस के भीतर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कोठीचार कला के आवेदक श्री संतोष रैकवार ने बताया कि गांव के तालाब में मत्स्य पालन किया जा रहा था अतिवर्षा होने के कारण तालाब की मेढ़ टूटने से मछलिया बह गई है। आवेदक को मत्स्य विभाग के नियमानुसार कार्यवाही शीघ्र कराए जाने का आश्वासन दिया गया। जतरापुरा के आवेदक श्री रमेश अहिरवार ने बीपीएल सूची में नाम जोड़ने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया आवेदक को बताया गया कि बीपीएल सूची की पात्रता का परीक्षण किया जाएगा। सुपात्र पाए जाने पर नाम जोड़े जाने की कार्यवाही की जाएगी। जनसुनवाई कक्ष में तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।


गैस वितरण

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत जिले के चिन्हित बीपीएल परिवारों के लिए गैस कनेक्शन का वितरण कार्य जारी है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मोहन मारू ने बताया कि मंगलवार को ग्राम सतपाड़ासराय के 25 हितग्राहियों को गैस कनेक्शन प्रदाय किए गए।

जीएसटी का समर्थन बिहार जैसे पिछड़े प्रदेशों के हित में नहीं: कुणाल

$
0
0
  • जनविरोधी-राष्ट्रविरोधी बिल का माले विधायकों ने किया जोरदार विरोध, बिल को रद्द करने की मांग की.

gst-not-good-for-bihar-kunal
पटना 16 अगस्त 2016, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने बिहार विधानसभा के अंदर भाकपा-माले को छोड़कर अन्य पार्टियों द्वारा जीएसटी बिल का समर्थन करने की घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि इससे साबित होता है कि नीतीश सरकार केवल बातों में केंद्र की भाजपा सरकार का विरोध करती है, हकीकत में वह भाजपा की ही नीतियों को आगे बढ़ा रही है. केंद्र व राज्य के बीच अधिकारों को लेकर उनकी लड़ाई भी पूरी तरह फर्जी है. उन्होंने कहा कि जीएसटी बिल के बारे में प्रचार किया जा रहा है कि इससे टैक्स संग्रह की जटिलतायें समाप्त होंगी, टैक्स का सरलीकरण होगा, महंगाई पर रोक लगेगी, मुद्रा स्फीति कम होगी, भ्रष्टाचार कम होगा आदि-आदि. इस आड़ में सच्चाई छुपायी जा रही है. बिहार जैसे पिछड़े प्रदेशों के लिए यह बिल बेहद अन्यायपूर्ण व भेदभाव पैदा करने वाला है. एक देश-एक टैक्स की व्यवस्था से बड़ी कंपनियां छोटे व स्माल स्केल वाले उद्योगों को पूरी तरह तबाह कर देंगी, जबकि ऐसे प्रदेशों में छोटे उद्योगों को सरकारी संरक्षण की जरूरत है. नीतीश सरकार जीएसटी का समर्थन करके भाजपा सरकार की कारपोरेटपरस्त नीतियों को ही बढ़ावा दे रही है.


देश के टैक्स कलेक्शन में कारपोरेटों, बड़ी कंपनियों की हिस्सेदारी महज एक तिहाई है, बाकि टैक्स देश की गरीब जनता से वसूला जाता है. जीएसटी प्रणाली में कारपोरेट घरानों पर लगाये जा रहे प्रत्यक्ष टैक्स में तो कोई बढ़ोतरी नहीं की गई, लेकिन दूसरी ओर अप्रत्यक्ष टैक्स प्रणाली को केंद्रीकृत कर दिया गया है. इससे सरकार की मंशा का पता चलता है कि वह समस्या के समाधान की बजाए टैक्स का बोझ बहुत संपत्तिशाली व अधिक आय वाले लोगों पर डालने की बजाए गरीबों और आम जनता पर लादना चाहती है. यही वजह है कि देश में प्रत्यक्ष कर का अनुपात लगातार घट रहा है. इस तरह जीएसटी टैक्स आतंकवाद है. देश की तीन चैथाई जनता के पास रहने को ठीक-ठाक घर नहीं है और बिहार में तो 91.67 प्रतिशत परिवारों में कमाने वाले किसी भी सदस्य की मासिक आय 10 हजार रु. से कम है. लेकिन ये लोग सरकार को टैक्स देते हैं. जीएसटी के बाद निश्चित रूप से इन पर टैक्स का बोझ और बढ़ जाएगा. पटना या रांची के रेस्टोरेन्ट में या किसी ट्रेवल एजेन्सी में अभी सर्विस टैक्स 9 या 12 प्रतिशत लगता है, उसे भी एकसार करके 18 या 28 या 32 प्रतिशत तक कर देने का प्रावधान है. 

 जीएसटी के लिए संविधान के संघीय ढांचे तक में संशोधन कर दिया गया है और देश की आर्थिक संप्रुभता से समझौता किया जा रहा है. जीएसटी में टैक्स वसूली की व्यवस्था निजी प्राइवेट कंपनियों के हाथों सौंपने की बात है. इससे कर दाताओं की गोपनीयता और संप्रभुता खतरे में पड़ जाएगी. वैश्वीकरण व उदारीकरण के दौर में अंतर्राष्ट्रीय वित पूंजी के दबाव में यह गरीबों के उपर टैक्स का बोझ बढ़ाने वाला बिल है. इस तरह यह देश की आर्थिक संप्रभुता पर भी हमला है. इसलिए इस जनविरोधी-राष्ट्रविरोधी जीएसटी बिल को हम पूरी तरह रद्द करने की मांग करते हैं.

माले विधायकों ने विधानसभा में बिल का किया विरोध.
बिहार विधानसभा में जीएसटी पर चर्चा के दौरान माले विधायकों ने जीएसटी बिल को जनविरोधी व राष्ट्रविरोधी करार देते हुए उसका जबरदस्त विरोध किया. माले विधायक दल के नेता महबूब आलम और सुदामा प्रसाद ने इस बिल का विरोध किया. महबूब आलम ने कहा कि जीएसटी कानून के जरिए भाजपा, कांग्रेस, जदयू-राजद ये सभी पार्टियां कारपोरेट घरानों को टैक्स में छूट देने की साजिश रच रही हैं, तो दूसरी ओर गरीबों व कमजोर वर्ग पर टैक्स का बोझ बढ़ाने के लिए जीएसटी कानून बना रही हैं.

भाकपा भारत भारत बंद कर विरोध प्रदर्शित करेगी

$
0
0
cpi logo
पटना, 16 अगस्त। 17 अगस्त, 2016 को महंगाई और नौ महत्वपूर्ण क्षेत्रों में एफडीआई के लिए मनमानी छूट के खिलाफ तथा बाढ़ एवं सूखा जैसी प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों को राहत की मांग को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बिहार सहित संपूर्ण भारत में जिला मुख्यालयों एवं प्रखंड मुख्यालय में प्रदर्षन और धरना आयोजित करेंगी। आज यहां जारी बयान में पार्टी के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने यह जानकारी दी और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कथनी और करनी का फर्क देष का हर व्यक्ति अब महसूस करने लगा है। जिन वादों पर सवार होकर भाजपा केन्द्रीय सत्ता तक पहुँची, उन वादों पर कही भी अमल दिखायी नहीं पड़ता । पिछले लोकसभा चुनाव में यू.पी.ए. सरकार की हार और भाजपा के नेतृत्व वाले एन.डी.ए. की जीत में महंगाई एक बड़ा मुद्दा था। मगर दो साल से भी अधिक मोदी शासन काल में महंगाई बेकाबू है। पिछले महीने की तुलना में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में 6.07 प्रतिषत की वृद्धि हुई। जुलाई में खाद्य मुद्रास्फीति 8.3 प्रतिषत, दालों में 27.5 प्रतिषत, चीनी एवं कन्फेक्षनरी में 21.9 प्रतिषत, सब्जियों में 14.6 प्रतिषत, अंडों में 9.3 प्रतिषत, कपड़ा एवं जूतों में 5.23 प्रतिषत की साल दर साल वृद्धि हुई। देष के लोग महंगाई, बेरोजगारी, छंटनी एवं ले आॅफ, स्वास्थ्य सेवा एवं गुणवत्तापूर्ण षिक्षा के अभाव, बढ़ती असमानताओं, आदि हर किस्म की बंचनाओं एवं मुसीबतों को झेल रहे हैं। कृषि गंभीर संकट का षिकार हैं।

राष्ट्रीय हितों की अनदेखी करते हुए मोदी सरकार विष्व बैंक, अन्तरराष्ट्रीय मुद्राकोष एवं विष्व व्यापार संगठन द्वारा थोपी गई नव उदारवादी आर्थिक नीतियों पर अमल करना जारी रखे हुए है। जैसे  ही प्रधानमंत्री मोदी अमरीका की अपनी यात्री से लौटे, तुरंत उन्होंने राष्ट्रीय हित को ताक पर रखकर नौ महत्वपूर्ण क्षेत्रों में एफ.डी.आई. के मानदंडों को ढील दे दी और भारत को विदेषी पूंजीपतियों के चारागाह के रूप में बदल दिया। रक्षा क्षेत्र में एफ.डी.आई. का शत प्रतिषत, 49 प्रतिषत आॅटोमिटि तरीके से और उससे ऊपर सरकारी अनुमति से खोल दिया गया। इसी प्रकार वत्र्तमान फार्मास्युटिकल कंपनियों में 74 प्रतिषत एफ.डी.आई. आटोमेटिक तरीके से और उससे ऊपर सरकारी अनुमोदन के साथ, नागरिक उड्डयन में 49 प्रतिषत एफ.डी.आई. आटोमेटिक और उससे ऊपर सरकारी अनुमोदन के साथ टेलीपोर्ट, डायरेक्ट टू होम, टीवी केवल नेटवर्क एवं मोबाइल टीवी में आटोमेटिक रास्ते से शत-प्रतिषत एफ.डी.आई., ईन्कामर्स समेत ट्रेडिंग, भारत में निर्मित या उत्पादित उत्पादनों के लिए शत प्रतिषत एफ.डी.आई., निजी सुरक्षा एजेन्सियों में आटोमेटिक रास्ते से 49 प्रतिषत और इससे ऊपर सरकारी अनुमोदन से एफ.डी.आई. को इजाज दे दी गई । प्रधानमंत्री कार्यालय का दावा है कि एफ.डी.आई. को इस तरह खोलने से रोजगार बढ़ेगा। मगर यह छलावा हैं। इससे न तो कोई परिसंपत्ति बनती है, न कोई नया कल-कारखाना अस्तित्व में आता है। महज पहले से मौजूद परिसंपत्ति , कल-कारखाना अस्तित्व में आता है। महज पहले से मौजूद परिसंपत्ति, कल-कारखाने पर विदेषी कंपनी का स्वामित्व होजाता है। इससे रोजगार कैसे बढ़ेगा। खाद्य क्षेत्र में शत-प्रतिषत एफ.डी.आई. का अर्थ है इस क्षेत्र में मल्टी ब्रांड, खुदरा कारोबार में विदेषी कंपनियों को इजाजत। वालमार्ट एवं अन्य विदेषी बहुराष्ट्रीय निगम भारत में खुदरा बाजार को पूरी तरह खोले जाने का लाविंग करती आ रही है। मोदी सरकार का फैसला उसी दिषा की ओर है। आंकड़ों से पता चलता है कि आर्थिक सुधारों और एफ.डी.आई. के तमाम शेरगुल और दावों के बावजूद मैनुफैक्चरिंग क्षेत्र की वृद्धि दर सकल धरेलू उत्पादन की वृद्धि दर से काफी नीचे चल रही है। 

मोदी सरकार के कामों को देखने से यही लगता है कि जनता की समस्याओं और परेषानियों को दूर करने में सरकार की कोई रूचि नहीं है। उसकी रूचि सिर्फ बड़े देषी-विदेषी पूंजीपतियों को खुष करने में ही है। एक ओर देष की जनता केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों से परेषान हैं तो दूसरी ओर प्राकृतिक आपदाओं से मार भी झेल रही है। बिहार सहित देष के कई हिस्सों में बाढ़ की तबाही है तो कई हिस्सों में सूखा पड़ा हैं। सरकार तुरंत प्राकृतिक आपदाओं के पीड़ितों को पर्याप्त राहत कार्य शुरू करें। देश के लिए आर्थिक समस्याओं के अतिरिक्त दूसरी भी समस्याएं है, जो चिन्ता का विषय है। मोदी सरकार और संघ परिवार के सभी संगठन ऐसे मुद्दों को उठाने और पैदा करने में सक्रिय होकर लगे हैं जो समाज को जाति और धार्मिक आधारों पर बांटते हैं और सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करते हैं। राष्ट्रीय स्वयं संघ, भाजपा और संघ परिवार से जुड़े विभिन्न संगठन देष में माहौल विगाड़ने और झगड़ा-फसाद करने वाले आज सबसे बड़े संगठन है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जनता से अपील करती है कि केन्द्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरूद्ध संघर्ष करे और 17 अगस्त को जिला मुख्यालयों एवं प्रखंड मुख्यालयों में  धरना एवं प्रदर्षन आयोजित करें। 

सहरसा (बिहार) की खबर (16 अगस्त)

$
0
0
अबकी बार आरपार की लड़ाई में चिकित्सक

saharsa news
शहर के चिकित्सक ब्रजेश कुमार सिंह से रंगदारी मांगें जाने एवं नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दिये जाने के मामले में चिकित्सकों का हड़ताल चैथे दिन भी जारी रहा।जिस कारण जिले में चिकित्सा व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हुई है।मरीजों के जान पर बन आयी है।निजी क्लिनिक व नर्सिंग होम में ताला लटका हुआ है।सदर अस्पताल का ओपीडी भी बंद कर दिया गया है।लेकिन इमरजेंसी सेवा को हड़ताल से मुक्त रखा गया है जिस कारण मरीजों की भीड़ लगी रही।आईएमए के आह्वान पर आयोजित अनिश्चित कालीन हड़ताल को इंडियन डेंटल एसोसिएशन,केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन,पैथोलॉजी संघ का समर्थन भी प्राप्त है।जिस कारण हड़ताल का व्यापक प्रभाव दिख रहा है।मंगलवार से जिले के तमाम थोक व खुदरा दवा  विक्रेता भी अनिश्चित काल के लिये अपने प्रतिष्ठान को बंद करने का निर्णय लिये हैं।हालांकि शहर में आपातकालीन स्थिति के लिये दो दवा दुकान खुली रखने का निर्णय लिया गया है।मरीजों की जान बचाने वाले चिकित्सक अपने ऊपर दिये गये जान मारने की धमकी के बाद से दहशत में है।चिकित्सकों का कहना है की रंगदारी व जान मारने की धमकी देने वाले अपराधियों की पुलिस अबतक गिरफ्तार नहीं कर पायी है।जबतक डाक्टरों की पूरी सुरक्षा बहाल नहीं होगी तबतक अनिश्चित कालीन  हड़ताल जारी रहेगी।वहीं दूसरी ओर चिकित्सकों द्वारा लगातार बैठकों का दौर जारी है।वैसे इस मामले में पुलिस द्वारा गांधी पथ के दो मोबाइल सीम विक्रेता राजीव रंजन व संतोष कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।लेकिन चिकित्सक असली अपराधी को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।जानकारी हो की डा ब्रजेश कुमार सिंह से बीते दस अगस्त को 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी।इससे पूर्व ब्रजेश ने 26 जुलाई को अपने कार के ऊपर गोली चलाने की बात भी कही थी।इससे पहले इस साल के शुरुआत में आठ फरवरी को  भी डा ब्रजेश कुमार सिंह व डा आईडी  सिंह तथा एक पैथोलॉजी संचालक से रंगदारी मांगी गयी थी।उस समय भी चिकित्सकों द्वारा हड़ताल किया गया था।


जिले में   देश का 70वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास व उमंग के वातावरण में मनाया गया।

saharsa news
स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम सहरसा स्टेडियम में आयोजित किया गया जहाँ कोसी प्रमंडलीय आयुक्त कुंवर जंग बहादुर ने राष्ट्रध्वज फहराकर देश के शहीदों को याद किया।।इस मौके पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा की देश को अंग्रेजों से मुक्ति दिलाने में लेखकों,सेना,,पुलिस सहित आमलोगों का बहुत बड़ा योगदान रहा है।आयुक्त ने राज्य में लागू पूर्ण शराबबंदी कानून की चर्चा करते हुए कहा की पूर्ण शराबबंदी से नैतिक चेतना जगी है।परिवार व  समाज में सूख और शांति का वातावरण बना है।इस कानून के लागू होने से अपराध में कमी आई है और सड़क दुर्घटना भी कम हुई है।महिलाओं का सशक्तिकरण हो रहा है।उन्होंने राज्य सरकार के द्वारा लागू किये गए लोक शिकायत निवारण अधिनियम की चर्चा करते हुए कहा की यह एक क्रांतिकारी कानून है जिसमें जनता की शिकायतों का समाधान साठ दिनों में किए जाने का प्रावधान है।इस मौके पर सोनवर्षा विधायक रत्नेश सादा,जिलाधिकारी विनोद सिंह गु्ंजियाल,एडीएम उदय कृष्ण,उपविका आयुक्त दरोगा प्रसाद यादव,पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार,सिविल सर्जन डा अशोक कुमार सिंह,अनुमंडल पदाधिकारी जहांगीर आलम,एसडीपीओ सुबोध कुमार विश्वास,वरीय उपसमाहर्ता किरण सिंह,सुनील दत्त झा,उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार,मुख्यालय डीएसपी अरविंद प्रसाद सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी बिन्दुसार मंडल सहित काफी संख्या में दर्शक मौजूद थे। इस अवसर पर जिले के अनेक स्वतंत्रता सेनानी को सम्मानित किया गया। मुख्य समारोह के बाद क्रमशः प्रमंडल आयुक्त कार्यालय में कोसी आयुक्त कुंवर जंग बहादुर,डीआईजी कार्यालय में एसपी अश्विन कुमार,समाहरणालय में डीएम विनोद सिंह गुंजियाल,पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक अश्विन कुमार,विकास भवन में डीडीसी दरोगा प्रसाद यादव,रेडक्रास कार्यालय में डा अब्दुल कलाम,एसडीओ कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी जहांगीर आलम,एसडीपीओ कार्यालय में एसडीपीओ सुबोध कुमार विश्वास तथा सदर थाने में थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने झंडोंतोलन किया।

बेगुसराय (बिहार) की खबर (16 अगस्त)

$
0
0
समान कार्य का समान वेतन लागू करें सरकार

begusarai-news
अरुण कुमार,मटिहानी,बेगुसराय। जिला माध्यमिक संघ,पावर हाउस रोड,बेगुसराय। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर जिला माध्यमिक संघ,बेगुसराय ने अनिश्चित कालीन धरना का प्रारम्भ बेगुसराय अनुमण्डल की अगुआई में स्वर्ण जयन्ति पुस्तकालय में गाँधी मूर्ति के समक्ष किया गया।धरना की अध्यक्षता बेगुसराय अनुमण्डल अध्यक्ष श्री मिथलेश कुमार झा ने की।धरना की मुख्य मांगे हैं:-समान कार्य समान वेतन।2006 से नियुक्त सभी कोटि के शिक्षक एवं पुस्तकालयाध्यक्षों को विहित वेतनमान दिया जाये।सेवा शर्त का शीघ्र प्रख्यापन किया जाए।वेतन प्रतिमाह नियमित किया जाए।17 अगस्त 2010 एवं 12 मई 2015 के सम्पन्न समझौते को लागू किया जाए।धरना को प्रमण्डलीय सचिव मुंगेर श्री श्यामानंदन सिंह ने सम्बोधित करते हुए  कहा कि शिक्षक जब तक भूखा है गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बेईमानी है।सरकार आंदोलनकारियों के आन्दोलन से बाध्य होकर झुकेगी और हमारी माँगे मानी जाएगी जो कि हमारी हर माँग उचित और जायज है।जिलाध्यक्ष श्री उमानंद चौधरी ने कहा कि आन्दोलन अवधि में अगर कोई निरीक्षी पदाधिकारी अगर विद्यालय पहुँचे तो उन्हें विद्यालय में कोई सहयोग नहीं करे,जब तक सभी शिक्षकों पुस्तकालयाध्यक्षों के बैंक खातों में वेतन नहीं चला जाये।जिला सचिव श्री रणजीत कुमार ने कहा कि बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ का इतिहास गौरवशाली है।शिक्षक अपनी चट्टानी एकता बनाए रखें जिससे सरकार बाध्य होकर समान कार्य समान वेतन देगी। विद्यालयों में पठान-पाठन छोड़कर अन्य सरकारीकार्यों योजनाओं का वहिष्कार करेंगे। धरना को सम्बोधित करने वालों में अध्यक्ष रविन्द्र प्रसाद सिंह,रामाज्ञा सिंह,अवध किशोर सिंह,अरुण हरि,अर्चना कुमारी, विक्रान्त भास्कर,सुबोध कुमार,सुदर्शन कुमार,रणधीर कुमार,प्रेम कुमार,अरविन्द कुमार सुरेन्द्र महाराज,कामिनी कुमारी आदि कई शिक्षक उपस्थित थे। मंच संचालन अनुमण्डल सचिव प्रभात कुमार शर्मा ने किया। सचिव रणजीत कुमार,जिला माध्यमिक शिक्षक संघ,बेगुसराय ने उक्त जानकारी दी।

गुजरात में चल रहे “आज़ादी कूच” के समर्थन में भोपाल

$
0
0
bhopal-support-gujrat-dalit-fight
(16 अगस्त 2016,भोपाल), तथाकथित गौरक्षकों द्वारा 11 जुलाई को उना के चार दलितों की बेहरमी से पिटाई की गयी थी जिसके बाद से इसको लेकर गुजरात सहित पूरे देश में आक्रोश है. वहां 5 अगस्त से दलित स्वाभिमान यात्रा शुरू की गयी थी जिसे आज़ादी कूच भी कहा गया. यह यात्रा गुजरात के विभिन्न हिस्सों से गुजरी और इस दौरान दलित समाज के लोगों को मैला नहीं उठाने, सीवर की सफाई नहीं करने और मरे हुए जानवरों की खाल नहीं उतारने की प्रतिज्ञा दिलवाई गयी. दलित अस्मिता यात्रा 15 अगस्त को उना पहुंची जहाँ ध्वजारोहण किया गया. इसमें गुजरात सहित पूरे देश से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.


इस आन्दोलन के समर्थन में भोपाल के संगठनों द्वारा दिनांक 15 अगस्त 2016 को गाँधी भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान राष्ट्रीय सेक्युलर मंच के एल.एस. हरदेनिया के कहा कि “हमारे देश सदियों से दलितों के साथ भेदभाव हो रहे हैं जो आजादी के सत्तर सालों बाद आज भी जारी है,स्वामी विवेकानंद ने दलितों को गले लगाने का आह्वान किया था. राष्ट्रपति महोदय ने भी स्वतंत्रता दिवस के अपने अभिभाषण में कमजोर वर्गों की सुरक्षा और उनके विकास की बात की है. हम सभी को इसके लिए आगे आना होगा”.

अहिरवार समाज संघ मप्र प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. जगदीश सूर्यवंशी ने कहा कि “ऊना की घटना हमारे देश की व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करती हैं, गौरक्षा के नाम पर इस तरह की घटनायें  दलित और अल्पसंख्यक समुदाय को दबाने की सोची समझी साजिश है जिसे सरकार में बैठे लोगो का समर्थन प्राप्त है.” प्रगतिशील लेखक संघ के शैलेन्द्र शैली ने कहा कि “दलित समाज और कमजोर वर्गों की रक्षा करना ही देशहित है, मगर जरूरत इस बात की है कि सभी प्रगतिशील और लोकतान्त्रिक ताकतें वर्ण व्यवस्था के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करें”. नागरिक अधिकार मंच के जावेद अनीस ने कहा कि “अंग्रेजों से हमें आजादी तो मिल गयी है लेकिन सामाजिक आजादी अभी बाकी है. ऊना घटना के बाद जो प्रतिरोध हुआ है वो इसी दिशा में बढ़ा एक कदम है. आजादी में यकीन रखने वाले सभी  लोगों को इसका समर्थन करना चाहिए.”

विशेष आलेख : तिरंगें का ये कैसा सम्मान ?

$
0
0
tri-color-and-indipendence-day
हम देश की आजादी का 70वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे है। हर तरफ देशभक्ति के गाने सुनाई दे रहे हैं। स्कूल हो या सरकारी दफ्तर तिरगें को लहराते हैं। देश के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वीरों को याद करते हुए बड़े शान से तिरंगे को सलामी भी देते हैं। बच्चे अपनी मम्मी पापा से कहकर स्कूल ले जाने के लिए छोटे-छोटे तिरंगे झण्ड़े भी खरीदते हैं। प्रभात फेरी करते हुए  कहते हैं, शान न इसकी जाने पाए चाहे जान भले ही जाए आगे बढ़ते रहते हैं। स्कूलों में कार्यक्रम होता है। अध्यापकों का  आजादी को लेकर भाषण होता हैं, बाद में मिठाइंया बटती हैं, मिठाई पाकर बच्चे खुश और तिरंगे को वही फेका या रास्ते में फेका और चलते बने । इसे तिरंगे का सम्मान कहे या अपमान। कुछ ही घण्टों पहले शान न इसकी जाने पाए चाहे जान भले ही जाए का नारा लगाया गया था। लेकिन चंद घण्टों में ये क्या बच्चों को एक बोझ जैसा मालूम हुआ और फेंक दिया। आप को उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले की बात बता रहा हूं। दोपहर के करीब 3 बजे अपने दोस्त के साथ दवा लाने के लिए गया हुआ था।


लौटते वक्त अचानक से मेरी नज़र नाली में पड़ी। जिसका नजारा देखकर मै दंग रह गया। आजादी का जश्न मनाए हुए चंद घण्टे ही हुए थे, जिस तिरंगें को अभी सलामी दी गई थी, वही तिरंगा जो देश की शान बढ़ाता है, वह नाली में बहता हुआ जा रहा था। आने जाने वाले कितने लोगों की नज़र इस पड़ी होगी, पर किसे इतनी फुर्सत है कि रूककर इसे उठा ले। नाली में पड़े इस झण्ड़े से उनके हाथ भी खराब हो जाएगें। यह सब देखकर गुस्सा तो बहुत आया, पर किसपर दिखाता ? मुझसे देखा नही गया तो झण्ड़े को नाली से बाहर निकाला, ये क्या इसको देखते हुए कुछ लोग तमाशा देखने आ गए थे ? लेकिन उन्हे क्या पता इस तिरंगें की अहमियत ? उन्हें तो पता है कि 15 अगस्त और 26 जनवरी हो झण्ड़े को फहराया जाता है। 15 अगस्त के दिन देश आजाद हुआ था। ये सच भी है, लोगों में झण्ड़े को लेकर जागरूकता की कमी देखी गई है। आखिर हम अपने बच्चों को क्यों नही बताते कि ये झण्ड़ा देश की शान है। इसे इधर उधर फेका मत करों। स्कूल से वापस आने के बाद सुरक्षित जगह पर रख दो। जिससे इसका अपमान न हो सके।

अध्पापकों के लम्बे चौड़े भाषण रहेगें, पर तिरंगें के सम्मान और अपमान के बारे में बच्चो को जागरूक करने का काम शायद नही होता। बच्चों को यह भी नही बताया जाता कि झण्ड़े को लेकर आप आए तो हैं, पर इसे फेकना नही घर ले जाकर सुरक्षित स्थान पर रख देना। जिससे इसका अपमान न हो सके। अरे ये सब बताने इन सब के लिए उनके पास समय कहां हैं, जल्दी से स्कूल का कार्यक्रम समाप्त हो घर जाए। ये तो एक जिले की बात थी ऐसा न जाने कितने राज्यों शहरों में होता होगा। अधिकतर देखा जाता है, किसी प्रदर्शन में अगर तिरंगें को लेकर जाते हैं तो उसका किसी न किसी के द्वारा अपमान होना तय होता है। अपनी शान में लेकर तो चल दिए, पर तिरंगे की शान की रक्षा नही कर सके। तिरंगें के अपमान के मामले को लेकर नीचे कुछ बिंदु दे रहे हैं। जनता को जागरूक करने की जरूरत- जनता को सिर्फ यह नही मालूम होना चाहिए कि 15 अगस्त और 26 जनवरी को झण्ड़े को फहराया जाता है। उन्हें झण्डें को लेकर उसके सम्मान और अपमान की बातों के बारे में भी जागरूक करना चाहिए। अगर जनता जागरूक होगी तो वह अपने बच्चों को भी इस बारे में जागरूक करेगी।

दुकानदार बेचते समय जानकारी दें- छोटे-छोटे झण्ड़े बेचते समय दुकानदार भी जानकारी दे सकते हैं, कि उसकों ले तो जा रहे हो पर संभाल कर रखना इधर उधर मत फेंक देना। तिरंगें के इधर उधर फेकने से इसका अपमान  होता है। माता-पिता, शिक्षक पूर्ण जिम्मदारी निभाएं-  घर से स्कूल जाते समय माता- पिता बच्चे को झण्ड़े के बारे बताएं और स्कूल में शिक्षक भी बच्चा जब घर वापस आ रहा हो तो झण्ड़े को फेकने से मना करें। बच्चों को झण्ड़ा स्कूल की तरफ से मिले- अगर सरकार बच्चों को स्कूली ड्रेस, खाना आदि चीजे दे सकती है, तो 15 अगस्त और 26 जनवरी को झण्ड़ा क्यों नही, जिसे लेकर बच्चे प्रभात फेरी कर सके और जाते समय स्कूल में जमा करते हुए जाए। धरना प्रदर्शन में तिरंगे को ले जाने से बचे- किसी प्रदर्शन में अगर तिरंगें को लेकर जाते हैं तो उसका किसी न किसी के द्वारा अपमान होना तय होता है। अपनी शान में लेकर तो चल दिए, पर तिरंगे की शान की रक्षा नही कर सके। कही पैरों के नीचे कुचल देते हैं तो कही ऐसे पड़ा रहता है।


दोस्तों बहुत ही मुश्किल से आजादी मिली है, कितनें वीरों नें इस तिरंगें की शान के लिए  अपनी कुर्बानी दी है। कम से कम हमारा ये फर्ज बनता है कि वीरों की कुर्बानी की लाज और तिरंगें की शान को बचाकर रखें।

हम इस धरती के वीर पुत्र हैं, कुछ भी हम कर जाएगें,
भारत माता तेरी शान का, पर अपमान नही सह पाएंगें।

जय हिंद जय भारत-


liveaaryaavart dot com

रवि श्रीवास्तव
लेखक, कहानीकार, व्यंगकार
ravi21dec1987@gmail.com

भाषण से नहीं संवरेगी देश की तकदीर : मायावती

$
0
0
country-s-fortune-will-not-emballised-only-on-speech
लखनऊ 16 अगस्त, आजादी की सालगिरह पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण पर कटाक्ष करते हुये बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने अाज कहा कि भाषणों से देश की तकदीर को नहीं संवारा जा सकता बल्कि इसके लिये जमीनी स्तर पर कल्याणकारी योजनाओं को अमली जामा पहनाना होगा। सुश्री मायावती ने यहां कहा कि लाल किले की प्राचीर से कल श्री मोदी का भाषण नीरस और लोगों को मायूस करने वाला था। लगभग 11 हज़ार शब्दों का यह भाषण ‘‘सरकारी प्रेस नोटों का संकलन मात्र‘‘ ही कहा जा सकता है। श्री मोदी ने अपने भाषण में ज्यादातर समय अपनी सरकार की उपलब्धियों का बखान करने में बिताया। बसपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री ने विदेशों से कालाधन लाकर देश के हर ग़रीब को 15 से 20 लाख रूपये देने के अपने वायदे का जिक्र अपने भाषण में नही किया। इसी प्रकार गन्ना किसानों का कई सौ करोड़ रूपये के बकाये की अदायगी के सम्बन्ध में किसानों को भ्रमित करने वाली बात की। उन्होने कहा कि श्री मोदी के भाषण पर आम जनता के साथ ’माननीय न्यायपालिका’’ ने भीे ज़बर्दस्त मायूसी प्रकट की है। देश में रोजगार, स्वास्थ्य और प्राथमिक शिक्षा की तरह सुगम न्याय का भी घोर अभाव है, जिसके सम्बन्ध में न्यायपालिका बार बार केन्द्र सरकार का ध्यान आकृष्ट कर रहा है मगर केन्द्र सरकार का रवैया इस मामले में भी उदासीन ही नहीं बल्कि नकारात्मक ही नजर आता है।

पाकिस्तान नरक के समान : पर्रिकर

$
0
0
pakistan-like-hell-parrikar
नयी दिल्ली 16 अगस्त, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बलूचिस्तान के मुद्दे पर पाकिस्तान पर हमला बोलने के बाद आज रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने भी कड़े शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि पाकिस्तान में जाना नरक के समान है। श्री पर्रिकर ने रेवाडी में तिरंगा यात्रा के मौके पर कहा,“ कल हमारे जवानों ने पांच लोगों (आतंकवादियों ) काे वापस भेज दिया , पाकिस्तान में जाना और नरक में जाना एक जैसा ही है। ” उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने आतंकवाद को बढ़ावा दिया है और अब वह अपनी इस नीति का खामियाजा भुगत रहा है। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के कश्मीर के बारे में दिये गये बयान और वहां जनमत संग्रह कराने के लिए संयुक्त राष्ट्र को भेजी चिट्ठी के बाद श्री मोदी ने पाकिस्तान को आड़े हाथ लेते हुए बलूचिस्तान का मुद्दा उठाकर उसे घेरा था। स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन में भी उन्होंने आतंकवाद को बढ़ावा देने से बाज आने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश आतंकवाद का महिमामंडन करने से परहेज करे। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कहा था कि अब पाकिस्तान पर यदि कोई बातचीत होगी तो वह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर ही होगी।

लाेगों को गुमराह कर रहे हैं मोदी : जयराम रमेश

$
0
0
modi-is-misleading-people-congress
नयी दिल्ली 16 अगस्त, कांग्रेस के आज आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ राज्यों में विधानसभा चुनावों को देखते हुए वास्तविक मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए देशभक्ति का राग अलाप रहे हैं और लोगों को गुमराह कर रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने यहां पार्टी मुख्यालय में नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि श्री मोदी ने लाल किले की प्राचीर से “झूठे” दावे किये। उन्होंने ऐसा दिखाने की कोशिश की कि देश में जो कुछ हुआ है वह महज दो साल के भीतर ही हुआ है। उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने हमेशा की तरह एक नया मंत्र ‘रिफार्म, परफार्म और ट्रांसफॉर्म’ दिया है लेकिन इसका अंतिम हिस्सा ‘मिस इन्फॉर्म’ है जिससे वह जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्होेंने कहा कि श्री मोदी वादे पूरे नहीं कर रहे और झूठे दावे कर रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में उन्होंने एक बार भी काले धन का जिक्र नहीं किया जबकि उनकी सरकार काले धन को वापस लाने और इस पर रोक लगाने के वादे के साथ सत्ता में आयी है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार का मकसद लोगों काे आंकडों में फंसाना है,जो सत्य से विपरीत होते हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा,“ पिछले दो साल में देश काे सत्य से अाजादी मिल गयी है।’’ कांग्रेस नेता ने कहा कि वास्तव में प्रधानमंत्री उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश में लोकतंत्र की हत्या , महंगाई बढ़ने, वादे पूरे नहीं करने और झूठे वादों से ध्यान हटाने के लिए देशभक्ति की भावना उभार रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों में विधानसभा चुनावों होेने वाले हैं और इसलिए वह लोगों का ध्यान वास्तविक मुद्दों से हटा रहे हैं। श्री रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री से कोई उम्मीद नहीं है। वह केवल एक ‘इवेंट मैनेजर’ हैं और उन्होंने स्वतंत्रता दिवस समारोह को भी एक ‘इवेंट’ बना दिया है।


नरसिंह की ‘क्लीन चिट’ को वाडा ने दी चुनौती

$
0
0
wada-rejects-nada-s-panel-verdict-against-narsingh-yadav
रियो डि जेनेरो, 16 अगस्त, लंबी कानूनी लड़ाई और फिर डोपिंग विवाद का सामना करने वाले भारतीय पहलवान नरसिंह यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं और उन्हें क्लीन चिट दिये जाने के नाडा के फैसले को विश्व डोपिंग रोधिंग एजेंसी (वाडा) ने खेल पंचाट में चुनौती दे दी है। रियो ओलंपिक में 74 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में चुनौती पेश करने वाले नरसिंह को खेलों के महाआयोजन से ठीक पहले राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने डोपिंग मामले में क्लीन चिट दी थी लेकिन अब वाडा ने उनके क्लीन चिट को चुनौती देेने का निर्णय लिया है। वाडा ने नरसिंह के खिलाफ जांच के लिये खेलों की सर्वोच्च अदालत खेल पंचाट का दरवाजा खटखटाया है और 18 अगस्त को इस मामले की सुनवाई होनी है। यह विडंबना है कि नरसिंह का रियो में मुकाबला 19 अगस्त को होना है और इससे ठीक एक दिन पहले उन्हें खेल पंचाट के समक्ष सुनवाई के लिये पेश होना होगा।

राष्ट्रकुल बैठक के पहले मालदीव ने मांगा भारत का समर्थन

$
0
0
maldeeves-asks-support
नयी दिल्ली, 16 अगस्त, न्यूयाॅर्क में अगले माह राष्ट्रकुल मंत्रिस्तरीय कार्यसमूह (सी-मैग)की बैठक के पहले मालदीव के विदेश मंत्री मोहम्मद असीम ने आज यहां विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की और उनके देश की ताज़ा राजनीतिक गतिविधियों की जानकारी देने के साथ द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की। इस साल के आरंभ में मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन ने भारत की यात्रा की थी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बातचीत में उन्होंने सी-मैग द्वारा मालदीव के विरुद्ध पक्षपातपूर्ण एवं दंडात्मक कार्रवाई को रोकने में भारत का सहयोग मांगा था। सी-मैग पर राष्ट्रकुल देशोंं में राजनीतिक मूल्यों की रक्षा के मकसद से हरारे घोषणापत्र के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने इस बैठक के बारे में जानकारी दी कि डॉ. असीम ने मालदीव सरकार के संयुक्त राष्ट्र और राष्ट्रकुल के विशेष दूत के साथ हुई बातचीत तथा उसके बारे में अपने आकलन के बारे में भी विचार साझा किये। डॉ. असीम ने मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मामून अब्दुल गयूम की पुत्री सुश्री दुनया मामून के इस्तीफे के बाद हाल ही में विदेश मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला है और विदेश मंत्री बनने के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा है। श्री स्वरूप ने बताया कि बैठक में हिन्द महासागर में सुरक्षा का विषय भी उठा। दोनों नेताओं ने महासागर में शांति एवं सुरक्षा बनाये रखने को लेकर सामरिक बिन्दुओं पर चर्चा की। श्रीमती स्वराज ने उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उस दृष्टिकोण के बारे में भी बताया कि भारत अपने आर्थिक विकास का लाभ पड़ोसी देशों को मिलने के हक में है।

अखिलेश यादव से कोई मतभेद नही : शिवपाल सिंह यादव

$
0
0
not-any-differences-with-akhilesh-shivpal-singh-yadavलखनऊ 16 अगस्त, उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण एवं सिचाई मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने भले ही दावा किया है कि उनके परिवार में कोई अंत:विरोध नही है और उनका अपने भतीजे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ कोई मतभेद नही है लेकिन माना जा रहा है कौमी एकता दल (कौएद)को समाजवादी पार्टी में विलय को लेकर दोनो के बीच दरार कायम है। कौएद का सपा में विलय को लेकर श्री अखिलेश यादव खफा थे। इस बीच शिवपाल सिंह यादव ने इस्तीफे की धमकी दे दी और सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने कल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पार्टी मुख्यालय में बयान जारी कर मामले को ठंडा करने की कोशिश की है । मुख्यमंत्री से कौएद के सपा में शामिल होने को लेकर पूछे जाने पर श्री अखिलेश ने कहा कि “नेता जी(मुलायम सिंह यादव) से पूछों ”। पिछले जून माह में श्री अखिलेश यादव के जोरदार ढग से विरोध करने के कारण पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में कौएद का पार्टी में विलय से इन्कार कर दिया था ।

कश्मीर हिंसा में पांच की मौत,12 से अधिक घायल

$
0
0
kashmir-unrest-5-killed-over-12-injured
श्रीनगर 16 अगस्त, जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षा बलों की कार्रवाई में आज पांच व्यक्तियों की मौत हो गयी और 12 से अधिक लोग घायल हो गये, इससे पिछले 39 दिनों में कश्मीर घाटी में हिंसक वारदातों में मारे जाने वालों की संख्या 65 हो गयी है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग जिले के लारकीपोरा इलाके में सैकड़ों लोग सड़क पर उतरकर सुरक्षाबलों की कार्रवाई में मारे जा रहे नागरिकों के विरोध में प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शनकारी जब मुख्य अनंतनाग शहर की ओर जाने लगे तो सुरक्षाबलों ने गोलीबारी शुरू कर दी जिससे एक युवक की मौत हो गयी और आठ से अधिक लोग घायल हो गये। हालांकि घाटी के विभिन्न स्थानों पर रातभर प्रदर्शन होते रहे। इस दौरान सुरक्षाबलों ने कथित तौर पर पथराव कर रहे कुछ युवकों को गिरफ्तार किया। सूत्रों के अनुसार सुबह मध्य कश्मीर में बडगाम जिले के अरिपंथन बीरवाह में लोग हिजबुल मुजाहिदीन के शीर्ष कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद उपजी हिंसा में सुरक्षाबलों की कार्रवाई में मारे गये लोगों के खिलाफ सड़क पर उतर आये। वे जब देश विरोधी नारेबाजी कर रहे थे तभी सुरक्षाबलों ने गोलीबारी कर दी। उन्होंने बताया कि इसमें आठ लोग घायल हो गये। घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां चार लोगों की मौत हाे गयी।

तानाशाह की तरह शासन संचालन को आमादा नीतीश : मंगल पांडेय

$
0
0
nitish-rule-like-dictatore-mangal-pandey
पटना ,16 अगस्त, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बिहार इकाई के अध्यक्ष मंगल पांडेय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तुलना ‘तानाशाह’ से करते हुए आज कहा कि पंद्रह वर्ष पूर्व जिस तरह लालू प्रसाद यादव के शासन का पैटर्न था , ठीक उसी तरह नीतीश कुमार भी तानाशाह की तरह शासन संचालन को आमादा हैं । श्री पांडेय ने आज यहां कहा कि कुशवाहा समाज के सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने जिस तरीके से थानेदारों को नसीहत दी है उससे पुलिसकर्मी काफी हतोत्साहित हैं । थानेदारों का काम अपराध नियंत्रित करना है न कि शराबियों को पकड़ना । हर विभाग की अलग-अलग जिम्मेदारी होती है इसलिये उत्पाद विभाग की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन पर थोपना उन्हें अपने मूल दायित्व से अलग करना है । जिसका मुख्य उद्देश्य सूबे में राजनीतिक संरक्षित अपराधियों को तांडव मचाने की खुली छूट देना है । भाजपा नेता ने कहा कि पूरे पुलिस तंत्र को शराबबंदी की कार्रवाई में लगा दिये जाने के कारण सूबे में अपराध चरम पर है । हत्या , अपहरण और रंगदारी मांगने की घटनाएं अप्रत्याशित रूप से बढ़ी है । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासन संचालन का पैटर्न वहीं है जो राष्ट्रीय जनता दल के 15 साल के राजपाट में था। बड़े भाई लालू प्रसाद यादव के मिले शह से यह साफ-साफ दिख रहा है । उन्होंने कहा कि उत्पाद विभाग ने शराबबंदी के लिये तालिबानी कानून तो बनवा दिया लेकिन उसके कार्यान्वयन की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन पर थोप दी जो तर्कसंगत नहीं है। 

Viewing all 74285 articles
Browse latest View live




Latest Images