Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

गोपालगंज में कथित जहरीली शराब से दस लोगों की मौत

$
0
0
गोपालगंज 17 अगस्त, बिहार के गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र में कथित जहरीली शराब पीने से दस लोगों की मौत हो गयी तथा कुछ लोग बीमार हैं । पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि हरखुआ खजूरबाड़ी गांव के कुछ लोगों ने 15 अगस्त की देर शाम कथित रुप से शराब का सेवन किया था । शराब पीने के बाद उल्टी की शिकायत के बाद करीब 16 लोगों को सदर अस्पताल के अलावा विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां कल शाम से आज सुबह तक कुल दस लोगों की मौत हो गयी । 


सूत्रों ने बताया कि मृतकों में मंटू गिरी , मनोज साह , उमेश चौहान, दुर्गेश साह , वर्मा महतो , शशिकांत ,सोबराती मियां , रामजी शर्मा और परमा शामिल हैं जबकि एक के नाम का पता नहीं चल सका है । इसबीच जिलाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है । उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट और पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा । 

बिहार के लिए जीएसटी वरदान साबित होगा- नंदकिशोर

$
0
0

पटना 16 अगस्त, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को राज्य के लिए वरदान बताया और कहा कि इससे प्रगति के नये रास्ते खुलेंगे। 

श्री यादव ने आज यहां कहा कि केन्द्र में कांग्रेस की नेतृत्व वाली सरकार के अडि़यल रवैये के कारण 13-14 सालों से जीएसटी अटका पड़ा था। वर्तमान नरेन्द्र मोदी सरकार के व्यवहारिक दृष्टिकोण से जीएसटी बिल केन्द्र में सर्वसम्मति से पारित हो सका। प्रधानमंत्री के व्यवहारिक दृष्टिकोण की वजह से ही विपक्ष की आपत्तियों को दूर कर केन्द्र की सरकार बिल को पास कर सकी और आज बिहार विधानमंडल में भी बिल पास हो गया। 

भाजपा नेता ने कहा कि जीएसटी के लागू होने से बिहार जैसे राज्य को आर्थिक लाभ पहुंचेगा और प्रगति के रास्ते खुलेंगे। बिहार के लिए यह वरदान साबित होगा। केन्द्र में जब से नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार बनी है, तब से हर क्षेत्र और हर वर्ग का विकास हो रहा है। खासकर बिहार पर केन्द्र सरकार की खासी दृष्टि है। विशेष आर्थिक पैकेज की किश्तवार अदायगी के अतिरिक्त भी बिहार के लिए कई लाभकारी सहायता केन्द्र के द्वारा दी गयी है।

बिहार विधानमंडल में जीएसटी बिल पास

$
0
0
पटना 16 अगस्त, बिहार विधानमंडल के विशेष बैठक में आज वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) बिल पर मुहर लगा दी गयी । विधानमंडल के दोनों सदन विधानसभा और विधान परिषद की विशेष बैठक में वस्तु एवं सेवा कर(जीएसटी) बिल को पारित कर दिया गया । 

दोनों सदन में वाणिज्य कर मंत्री विजेन्द्र यादव ने सदन में जीएसटी बिल का प्रस्ताव रखते हुए कहा कि राष्ट्र हित में राज्य एवं केन्द्र की सरकार दोनों साथ मिलकर इस विधेयक पर सहमति देने जा रहे है । उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक कदम है ।

कश्मीर में इंटरनेट सेवायें लगातार छठे दिन बंद

$
0
0

श्रीनगर 17 अगस्त, हिंसाग्रस्त कश्मीर घाटी में भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की सेल्युलर सेवा सहित सभी कंपनियों की ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा आज लगातार छठे दिन बंद रखा गया है जिससे मीडियाकर्मियों, डॉक्टरों और छात्रों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। 

घाटी में पिछले 48 घंटों के दौरान प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाबलों की ओर से की गयी कार्रवाई में छह लोगों की मौत हो जाने के बाद बिगड़े हालात को देखते हुए कर्फ्यू जारी है। सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के एक शीर्ष कमांडर बुरहान वानी और दो अन्य आतंकवादियों के मारे जाने के बाद नौ जुलाई से ही कश्मीर घाटी में बीएसएनएल सहित सभी मोबाइल कंपनियों की मोबाईल इंटरनेट सेवाओं को बंद रखा गया है। इसके साथ ही निजी ब्रॉडबैंड सेवा प्रदाता कंपनी सीएनएस सहित बीएसएनएल के ब्रॉडबैंड सेवाओं को भी 13 अगस्त से बंद रखा गया है। 

कश्मीर विश्वविद्यालय की एक छात्रा हफ्सा भट ने कहा, “इंटरनेट के काम नहीं करने से कश्मीर विश्वविद्यालय के वेबसाइट से अपना असाइनमेंट्स डाउनलोड नहीं कर पा रही हूं। मैं इसे कैसे समय पर पूरा कर सकती हूं। जैसे ही स्थितियों में सुधार होगा वैसे ही मुझसे इस महीने होने वाली पहली सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल होने के लिए कहा जायेगा।” एक अमेरिकी कंपनी में काम करने वाले चिकित्सा सलाहकार बिलाल मुघलू ने पिछले छह दिनों से काम नहीं कर पा रहा हूं और मुझे डर है कि कहीं वो मेरा अनुबंध न खत्म कर दें। 

इसी प्रकार देश के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले सैंकड़ों कश्मीरी और व्यापारी इंटरनेट की कमी के कारण अपने परिवार वालों से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं।

भारत ने विदेशी सचिवों के स्तर की द्वीपक्षीय वार्ता के पाकिस्तानी न्योते को खारिज कर दिया

$
0
0

पाकिस्तान ने भारत को सीमा पार आतंकवाद पर बातचीत करने का न्योता दिया था, जोकि कश्मीर के वर्तमान हालात का अहम पहलू है. सोमवार को पाकिस्तान के विदेश सचिव अज़ीज़ अहमद चौधरी ने बातचीत का न्योता दिया था और कश्मीर के मुद्दे को हल करने में दोनों देशों की 'अंतरराष्ट्रीय ज़िम्मेदारी'बताई थी. 'पाकिस्तान जाना और नरक जाना एक ही है'

हालांकि भारत के विदेश सचिव एस जयशंकर ने इस्लामाबाद जाने की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन, ये भी साफ कर दिया कि कश्मीर को लेकर किसी भी मामले में पाकिस्तान को बात करने का हक़ नहीं है. जयशंकर के मुताबिक़, सीमापार आतंकवाद और घुसपैठ को छोड़, कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है.

इस्लामाबाद को दिए जवाब में कहा गया है, "चूंकि सीमापार आतंकवाद से सबंधित मुद्दे जम्मू कश्मीर के वर्तमान हालात के मुख्य बिंदु हैं इसलिए हमने सुझाव दिया है कि विदेश सचिवों की वार्ता इसी मुद्दे पर केंद्रित हो." सूत्रों के मुताबिक़, कश्मीर में वर्तमान हालात के लिए पाकिस्तान की ओर से लगाए गए आरोपों को भारत ने खारिज कर दिया है.

जर्मनी को हराकर हॉलैंड महिला हॉकी के फाइनल में

$
0
0

रियो डि जेनेरो 17 अगस्त, हॉलैंड महिला टीम ने जर्मनी को बुधवार को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से हराकर रियो ओलंपिक की हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश कर लिया। 


एलेन हाॅग ने शूटआउट में हॉलैंड के लिये मैच विजयी गोल दागा। निर्धारित समय तक स्कोर 1-1 से बराबरी पर रहा और फैसले के लिये शूटआउट का सहारा लेना पड़ा जिसमें हॉलैंड ने बाजी मार ली और जर्मनी को हराकर खिताबी मुकाबले में स्थान बना लिया। 


जर्मनी की लीसा शुत्ज़े ने 11वें मिनट में गोल कर स्कोर 1-0 किया लेकिन उसकी बढ़त ज्यादा देर तक कायम नहीं रह सकी। हॉलैंड की पाॅमेन मार्त्जे ने 16वें मिनट में बराबरी का गोल दाग दिया। इसके बाद दोनों ही टीमों ने रक्षात्मक हॉकी खेली और अपने अपने गोल का शानदार बचाव किया तथा फैसले के लिये मुकाबला शूटआउट में गया जिसमें हॉलैंड ने 4-3 से जीत दर्ज की। फाइनल में हॉलैंड का मुकाबला न्यूजीलैंड और ब्रिटेन के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच की विजेता टीम से होगा। 

पटना में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या

$
0
0

पटना 17 अगस्त, बिहार की राजधानी पटना के दानापुर थाना क्षेत्र में आज शाम सशस्त्र अपराधियों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता अशोक जायसवाल की गोली मारकर हत्या कर दी। 

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि भाजपा नेता अशोक जायसवाल गोलापर दानापुर मुहल्ला स्थित अपने घर के निकट किसी से बातचीत कर रहे थे तभी अज्ञात अपराधियों ने उन्हें नजदीक से गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गये। 

सूत्रों ने बताया कि गंभीर रूप से घायल भाजपा नेता को तत्काल सगुना मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां ईलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी। हत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। मामले की छानबीन की जा रही है।

बिहार में भारी मात्रा में ट्रेन से अर्द्ध निर्मित पिस्तौल बरामद , दो तस्कर गिरफ्तार

$
0
0

भागलपुर 17 अगस्त, बिहार में भागलपुर और जमालपुर स्टेशन पर अलग-अलग रेलगाड़ियों से रेल पुलिस ने आज भारी मात्रा में अद्धनिर्मित पिस्तौल बरामद के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है । 


रेल पुलिस अधीक्षक स्वप्न जी मैश्राम ने यहां बताया कि सूचना मिली थी तस्कर भारी मात्रा में हथियारों की खेप लेकर ट्रेन से जा रहे हैं । इसी आधार पर मुंगेर जिले के जमालपुर स्टेशन और भागलपुर स्टेशन पर 13071 अप हावड़ा-जमालपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में कई डिब्बों में छापेमारी की गयी । इस दौरान यात्री डिब्बे से क्रमश : 90 और 60 अद्धनिर्मित पिस्तौल बरामद किया गया है । उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान दो तस्कर मोहम्मद आफताब आलम और मोहम्मद आकिब हुसैन को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार तस्कर मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना के वर्धे गांव के निवासी है । 


रेल पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वहीं दूसरी तरफ भागलपुर स्टेशन पर ही 53431 अप साहेबगंज-जमालपुर सवारी गाड़ी के यात्री डिब्बे में भी छापेमारी की गयी । इस दौरान ट्रेन में सीट के नीचे छुपाकर बोरे में रखा गया 40 अद्धनिर्मित पिस्तौल बरामद किया गया है । उन्होंने बताया कि पूछताछ के क्रम में तस्करों ने स्वीकार किया कि बरामद पिस्तौल पश्चिम बंगाल से फाइनल फिनिशिंग के लिये मुंगेर लाया रहा था ।

रियो में कांस्य पदक जीतने पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने साक्षी को दी बधाई

$
0
0
नयी दिल्ली 18 अगस्त, राष्ट्रपति प्रणव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा देशवासियों ने रियो ओलंपिक में भारत को कांस्य के रुप में पहला पदक दिलाने वाली महिला पहलवान साक्षी मलिक को उनको इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिये बधाई दी है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 23 वर्षीय साक्षी की इस शानदार उपलब्धि पर ट्वीट कर कहा, “साक्षी मलिक को पदक जीतने पर बधाई। उन्होंने देश को गौरान्वित किया है।” वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इतिहास रचने पर साक्षी को बधाई दी है। 

श्री मोदी ने अपने ट्वीट संदेश में कहा “ साक्षी मलिक ने इतिहास रचा है। कांस्य पदक जीतने पर उन्हें बधाई। पूरा देश आज खुशियां मना रहा है।” राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के अलावा कांग्रेस कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और केेंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने साक्षी को बधाई देते हुये कहा,“ आपको ये जीत मुबारक हो। अपने रियो में भारत के लिए पहला पदक जीता।” दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय महिला पहलवान को बधाई देते हुये कहा,“ बधाई साक्षी मलिक। आपने पूरे देश को गौरवान्वित कर दिया है।” विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी साक्षी को जीत की बधाई दी है। 

विदेश मंत्री ने कहा,“साक्षी मालिक - शाबाश, भारत को तुम पर गर्व है। ” विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता को बधाई देते हुये कहा,“ इंतजार की घड़ी खत्म, साक्षी ने हमें गौरवान्वित किया। महिला कुश्ती में हमारा पहला पदक।” मंत्री और पूर्व निशोनबाज मेजर राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा,“आपको जीत के लिए बधाई, भारत की बेटी हमें आप पर गर्व है। बहुत अच्छे।” ओलंपिक इतिहास को भारत को कुश्ती में तीन पदक दिला चुके द्रोणाचार्य अवार्डी कोच महाबली सपतपाल ने साक्षी को बधाई देते हुये कहा,“ साक्षी ने वहीं कारनामा किया जो 2008 के बीजिंग ओलंपकि में सुशील कुमार ने किया था। साक्षी का प्रदर्शन अदभुत था और उन्होंने देश काे गौरवान्वित किया। इस शानदार प्रदर्शन के लिये साक्षी के माता पिता कोच और फेडरेशन सभी को बधाई।”

मोदी ने भाजपा मुख्यालय की आधारशिला रखी

$
0
0
नयी दिल्ली 18 अगस्त, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यहां दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुख्यालय की आधारशिला रखी। भूमि पूजन समारोह में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह समेत कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे। 

भाजपा मुख्यालय की यह नयी इमारत पर्यावरण अनुकूल होगी तथा इसमें सभी आधुनिक तकनीकी सविधाएं मौजूद होंगी। इसमें 70 कमरे होंगे। केंद्र में सत्तारुढ भाजपा वर्तमान में यहां के 11 अशोक मार्ग एक बंगले को अपने मुख्यालय के तौर पर इस्तेमाल कर रही है। पार्टी ने अगले लोक सभा चुनाव 2019 से पहले दिसंबर 2018 तक इस नयी इमारत में कामकाज शुरू करने का लक्ष्य रखा है। 

दिल्ली में बेकरी विस्फोट में तीन मरे

$
0
0
नयी दिल्ली 18 अगस्त, पूर्वी दिल्ली के खुरेजी इलाके में आज एक बेकरी में धमाका होने से तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि तीन अन्य घायल हो गये। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बेकरी में सुबह करीब साढे पांच बजे विस्फोट हुआ और उस समय यहां लगभग 20 मजदूर काम कर रहे थे। विस्फोट में बेकरी के किचन के पास काम कर रहे मजदूर इसकी चपेट में आ गये। 


दमकल विभाग की चार गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को वहां से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया जहां तीन मजदूरों की मौत हो गयी और तीन अन्य की हालत गंभीर है। पुलिस ने विभिन्न धारा के तहत मामला दर्ज कर विस्फोट के कारणोें की जांच कर रही है।

राष्ट्रपति,उपराष्ट्रपति व लोकसभा अध्यक्ष ने रक्षाबंधन की बधाई दी

$
0
0

नयी दिल्ली 17 अगस्त राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने रक्षाबंधन के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। श्री मुखर्जी ने अपने संदेश में कहा “ राखी का त्योहार भाईयों-बहनों के प्रेम और विश्वास के अटूट बंधन का प्रतीक है। मैं कामना करता हूँ कि राखी के त्योहार से हमारे समाज में भाईचारे और एकता की भावना मजबूत हो ताकि हम लोगों की भलाई के लिए एकजुट होकर कार्य करें।” 



राष्ट्रपति ने कहा “ मैं कामना करता हूँ कि यह अनोखा त्योहार हमारे समाज में महिलाओं की सुरक्षा के प्रति लोगों के मन में भावना भरे और उनके कल्याण को बढ़ावा दें। इस अवसर पर हम प्रतिज्ञा लें कि हमारे देश में महिलाएं और बालिकाएं अपने आपको हर समय सुरक्षित महसूस करें।” 

श्री अंसारी ने कहा “ मैं रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ। रक्षाबंधन भाई-बहन के बीच प्रेम और स्नेह के मजबूत बंधन को प्रदर्शित करता है। इस शुभ अवसर पर हम संकल्प लें कि हमारे समाज में पारंपरिक रूप से महिलाओं को प्रदान की गई गरिमा और सम्मान को बरकरार रखेंगे। ” 



श्रीमती महाजन ने अपने बधाई संदेश में कहा,“रक्षा बंधन के पावन मौके पर सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं। यह त्योहार भारतीय संस्कृति के विचारों और मूल्यों को प्रदर्शित करता है और रक्षा बंधन का यह पर्व भाई-बहन के बीच प्रेम और स्नेह को भी दर्शाता है।”

गोपालगंज में कथित जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हुयी

$
0
0
गोपालगंज 18 अगस्त बिहार के गोपालगंज जिले में कथित जहरीली शराब से पीड़ित तीन और लोगों मौत के साथ ही इस घटना में मरने वालों की संख्या में बढ़कर 15 हो गयी है। 

जिलाधिकारी राहुल कुमार ने आज यहां बताया कि नगर थाना क्षेत्र के हरखुआ खजुरबाड़ी गांव में 15 अगस्त की रात कथित जहरीली शराब पीने के कारण कल रात तक 13 लोगों की मौत हो गयी थी । उन्होंने बताया इस घटना में बीमार दो लोगों की आज पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत होने की सूचना मिली है । 


श्री कुमार ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है । उन्होंने बताया कि जिले के सभी थानाध्यक्षों को शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ सघन अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है । 

नीतीश ने पदक जीतने पर साक्षी को बधाई दी

$
0
0
पटना 18 अगस्त, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रियो ओलंपिक खेलों में 58 किलो वर्ग के फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता में कास्य पदक जीतने वाली भारतीय महिला पहलवान साक्षी मलिक को बधाई दी है । 

श्री कुमार ने आज यहां साक्षी को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । उन्होंने कहा कि कहा कि साक्षी मलिक ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के लिए पदक जीत कर उन्होंने कुश्ती के इतिहास में जो नया कीर्तिमान स्थापित किया है उससे हर भारतीय गौरवान्वित है। उन्होंने कहा कि साक्षी मलिक प्रगति की उंचाई पर पहुंचे और भारत का नाम रौशन करती रहें, ऐसी उनकी कामना है। 

स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन बढी

$
0
0

नयी दिल्ली 18 अगस्त, सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की स्वतंत्रता दिवस पर की गयी घोषणा के अनुरूप स्वतंत्रता सेनानियों तथा उनके आश्रितों की पेंशन राशि बढा दी है। बढी हुई पेंशन 15 अगस्त से लागू मानी जायेगी। 


प्रधानमंत्री ने लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में स्वतंत्रता सेनानियों को केन्द्र सरकार से दी जाने वाली पेंशन राशि में 20 प्रतिशत की वृद्धि करने का एेलान किया था। गृह मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार स्वतंत्रता सैनिक सम्मान पेंशन योजना के तहत ब्रिटिश शासन के दौरान अंडमान में राजनीतिक कैदी रहे व्यक्तियों और उनके आश्रितों को अब 24,775 रूपये के स्थान पर 30,000 रूपये प्रतिमाह पेंशन मिलेगी। देश से बाहर स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में भाग लेने वाले सेनानियों और उनके आश्रितों को अब 23,085 रूपये के बजाय 28,000 रूपये और अाजाद हिन्द फौज के सैनिकों समेत अन्य स्वतंत्रता सेनानियों तथा उनके आश्रितों को 21,395 की जगहर 26,000 रूपये पेंशन मिलेगी। 


स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रित माता पिता और अधिकतम 3 पात्र पुत्रियों को अब 13 हजार से 15 हजार के बीच पेंशन दी जायेगी। स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन में महंगाई भत्ते की मौजूदा प्रणाली को खत्म कर इसे केन्द्र सरकार के कर्मचारियों की तर्ज पर साल में दो बार दिया जायेगा। अभी 37,981 स्वतंत्रता सेनानियों और उनके आश्रितों को पेंशन मिल रही है जिसमें 11690 स्वतंत्रता सेनानी, 24792 उनकी पत्नी या पति और 1499 पुत्रियां शामिल हैं।

शराबबंदी के बावजूद बढ़ीं हत्या-बलात्कार की घटनाओं ने खोली नीतीश के दावे की पोल : भाजपा

$
0
0

पटना 18 अगस्त, बिहार भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने आज कहा कि महागठबंधन की सरकार में शराबबंदी के बावजूद प्रदेश में बढ़ी हत्या-बलात्कार की घटनाओं ने अपराध में हुयी कमी के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दावे की पोल खोल दी है । 

भाजपा विधान मंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने यहां कहा कि महागठबंधन सरकार में डाक्टरों, इंजीनियरों और व्यवसायियों के साथ-साथ मुख्य विपक्षी दल भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को भी निशाना बनाया जा रहा है। भोजपुर जिले के आरा में पार्टी के वरिष्ठ नेता विशेश्वर ओझा और पटना के दानापुर में अशोक जायसवाल की हत्या से एक बार फिर मुख्यमंत्री श्री कुमार का यह दावा खोखला साबित हुआ कि शराबबंदी से अपराध घटे हैं। श्री मोदी ने कहा कि इस वर्ष के पहली अप्रैल से शराबबंदी लागू होने के बाद अपराध कुछ घटे थे, लेकिन मई-जून से आपराधिक घटनाएं फिर बढ़ने लगीं। बिहार पुलिस की वेबसाइट के अनुसार अप्रैल के मुकाबले जून में बलात्कार की घटनाएं 55 प्रतिशत बढ़ी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को यह बताना चाहिए कि शराबबंदी के बाद बलात्कार और महिलाओं के विरुद्ध हिंसा की घटनाएं कैसे बढ़ी ।

पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अगस्त के पहले पखवारे में कटिहार जिले से 4 साल की बच्ची का अपरहण हुआ। बेखौफ अपराधियों ने बेतिया में पूर्व मंत्री से 1.20 करोड़ रुपये की रंगदारी वसूलने के लिए उनके घर पर बम फेंका। इसी तरह अरवल जिले में पुलिस लाइन के सामने से अवकाश प्राप्त दरोगा के पौत्र का अपहरण हुआ। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर जिले में एक एजेंसी के 4.84 लाख रूपये लूटे गए और पूर्णिया जिले में 11 लाख की डकैती हुई। 

श्री मोदी ने कहा कि शराबबंदी के बावजूद संज्ञेय अपराध में 22 प्रतिशत और हत्या की घटनाओं में 14 प्रतिशत की वृद्धि होना भी मुख्यमंत्री के दावे की धज्जी उड़ाने वाली सच्चाई है। डकैती में 52 प्रतिशत और दंगा-फसाद में 59 प्रतिशत की वृद्धि कैसे हुयी । उन्होंने कहा कि बैंक लूट की घटनाएं तो 100 प्रतिशत तक बढ़ गई है। पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी तरह रोड डकैती की घटनाओं में 92 प्रतिशत और सड़क लूटपाट में 45 प्रतिशत का इजाफा हुआ है । उन्होंने कहा कि राज्य में बड़ी-बड़ी घटनाओं के बावजूद मुख्यमंत्री श्री कुमार शराबबंदी से अपराध घटने की रट लगा रहे हैं।अपराध में हुयी कमी के मुख्यमंत्री के दावे की अब पोल खुलने लगी है ।

भाजपा नेता की हत्या के विरोध में दानापुर बंद का मिलाजुला असर

$
0
0


 पटना 18 अगस्त, बिहार भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) कार्यसमिति के सदस्य अशोक जयसवाल की हुयी हत्या के विरोध में आज राजधानी पटना से लगे दानापुर में बंद का मिलाजुला असर रहा । भाजपा ने श्री जयसवाल की कल हुयी हत्या के विरोध में दानापुर बंद का आह्वान किया था । 


घटना के विरोध में व्यवसायियों ने अपने -अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा जबकि सड़क किनारे इक्के -दूक्के दुकान खुले हुए देखे गये । भीड़भाड़ वाले दानापुर शहर में आम दिनों की अपेक्षा सड़कों पर चहल-पहल कम रही । हालांकि आवश्यक सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया था । 



बंद के मद्देनजर पुलिस और सामान्य प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी सभी प्रमुख चौक- चौराहों पर सुबह से ही मुस्तैदी के साथ गश्त करते रहे । वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में आज दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है । उल्लेखनीय है कि श्री जयसवाल जब कल रात दानापुर थाना के गोलापर स्थित एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान में बैठे हुए थे तभी चार की संख्या में आये अपराधियों ने गोलीबारी की जिससे उनकी कुछ देर बाद ही मौत हो गयी थी ।

सोनिया गांधी फिर अस्पताल में भर्ती

$
0
0
नयी दिल्ली 18 अगस्त, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को मामूली उपचार के लिए फिर से यहां गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अस्पताल की ओर से आज यहां जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार श्रीमती गांधी को कल शाम पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार अस्पताल में भर्ती किया गया । 

उन्हें 14 अगस्त को अस्पताल से छुट्टी देते समय इस संबंध में बताया गया था । अस्पताल के अनुसार उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है और उनकी फिजियोथेरेपी की जा रही है । कांग्रेस अध्यक्ष को पहले तीन अगस्त को बुखार , शरीर में पानी की कमी और कंधे की चोट के कारण अस्पताल में दाखिल कराया गया था । उन्हें वाराणसी में रोड शो के दौरान कंधे में चोट आई थी ।

पाकिस्तान अपने कब्जे वाले कश्मीर को खाली करने पर करे बात: भारत

$
0
0

नयी दिल्ली 18 अगस्त, भारत ने पाकिस्तान को लेकर अपना रुख और सख्त करते हुए कहा है कि वह उसके साथ पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर काे शीघ्रातिशीघ्र खाली करने को लेकर बात करे। विदेश सचिव एस जयशंकर ने पाकिस्तानी विदेश सचिव ऐजाज अहमद चौधरी को लिखे पत्र में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से पाकिस्तान का अवैध कब्जा हटाने को लेकर पहली बार आधिकारिक तौर पर टिप्पणी की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने आज यहां नियमित ब्रीफिंग में पाकिस्तान से जुड़े सवालों पर कहा कि पाकिस्तानी विदेश सचिव को कल सौंपे गये पत्र में डॉ. जयशंकर ने कहा है कि उन्हें इस्लामाबाद आने का निमंत्रण स्वीकार है लेकिन उन्होंने यह भी साफ किया है कि बातचीत में जम्मू कश्मीर की स्थिति से जुड़े अधिक अहम पहलुओं पर पहले बात की जायेगी। विदेश सचिव ने लिखा है कि वह श्री चौधरी के साथ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से शीघ्रातिशीघ्र पाकिस्तान का अवैध कब्जा हटाने को लेकर बात करना चाहते हैं।

श्री स्वरूप ने बताया कि विदेश सचिव ने पाकिस्तानी विदेश सचिव को बातचीत के जो पांच बिन्दु गिनाए हैं, उनमें जम्मू.कश्मीर को निशाना बना कर पाकिस्तान द्वारा सीमापार आतंकवाद पर रोक लगाना, जम्मू.कश्मीर में पाकिस्तान द्वारा हिंसा एवं आतंकवाद को भड़काना बंद करना, जम्मू.कश्मीर में हिंसा को सार्वजनिक रूप से शह देने वाले अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादियों को हिरासत में लेकर उन पर मुकदमा चलाना, पाकिस्तान में आतंकवादी प्रशिक्षण शिविरों को बंद करना जिनमें जम्मू कश्मीर में हाल ही पकड़े गये बहादुर अली जैसे आतंकवादियों को प्रशिक्षण दिया जाता है तथा भारतीय कानून में भगोड़े करार दिए आतंकवादियों को समर्थन एवं पनाह देने से इन्कार करना शामिल है।

प्रवक्ता ने बताया कि विदेश सचिव ने 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले और इस साल हुए पठानकोट एयरबेस हमले के दोषियों को सजा दिलाने की अहमियत रेखांकित करते हुए कहा है कि उनकी यात्रा के दौरान वह पाकिस्तानी विदेश सचिव से इन मसलों पर प्रगति के बारे में जानना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के समक्ष भारत ने बातचीत के मुद्दों को बहुत स्पष्टता के साथ रख दिया है। उसमें किसी प्रकार की कोई अनिश्चितता नहीं है।

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बलूचिस्तान का उल्लेख किये जाने को भारत के ‘लाल रेखा’ (लक्ष्मण रेखा) लांघना कहे जाने पर श्री स्वरूप ने उन्हें आड़े हाथों लिया और कहा कि पाकिस्तान के एक वरिष्ठ अधिकारी की ओर से यह ‘असाधारण’ बयान है। पाकिस्तान अपनी कूटनीति में तो कोई लक्ष्मण रेखा मानता नहीं है। सीमापार आतंकवाद और घुसपैठ इस पूरे क्षेत्र की समस्याओं की जड़ है और यह केवल भारत का दृष्टिकोण नहीं है, क्षेत्र के अन्य देश भी ऐसा ही मानते हैं।

श्री मोदी द्वारा 15 अगस्त काे लालकिले से दिये भाषण में बलूचिस्तान का उल्लेख किये जाने के बारे में प्रवक्ता ने बताया कि 12 अगस्त को जम्मू.कश्मीर की स्थिति पर हुई सर्वदलीय बैठक में जब श्री मोदी ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान और बलूचिस्तान में मानवाधिकार हनन की स्थिति का जिक्र किया तो उन्हें इन क्षेत्रों के लोगों से बहुत सारे संदेश मिले। उन्होंने बताया कि इन संदेशों में प्रधानमंत्री को उन इलाकों के लोगों की तकलीफ का उल्लेख करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया गया था और आभार व्यक्त किया गया था , जिससे प्रधानमंत्री इसे देश की जनता के साथ साझा करने के लिये प्रेरित हुए। यह पूछे जाने पर कि क्या बलूचिस्तान की स्थिति पर भारत सरकार का बयान देना क्या कोई नीतिगत बदलाव है, श्री स्वरूप ने कहा कि भारत ने बलूचिस्तान के बारे में पहले भी बयान दिये हैं। विदेश मंत्रालय के पिछले प्रवक्ता ने भी इस मुद्दे पर टिप्पणियां की हैं। इस बार केवल यह अंतर है कि विभिन्न संदेशों ने प्रधानमंत्री को देश की जनता के साथ साझा करने के लिये प्रेरित किया है।

पशु चारा विकास के लिए राष्‍ट्रीय संचालन समिति गठित

$
0
0
नयी दिल्ली 18 अगस्त, सरकार ने देश में पशु चारा विकास के लिए एक राष्‍ट्रीय संचालन समिति गठित करने का निर्णय लिया है। कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय के पशु पालन, डेयरी एवं मत्‍स्‍य पालन विभाग के सचिव समिति की अध्यक्षता करेंगे। इसके अलावा एक तकनीकी समिति भी बनाई जाएगी, जिसकी अध्‍यक्षता बेंगलुरु स्थित राष्‍ट्रीय पशु पोषण एवं शरीर विज्ञान संस्‍थान (एनआईएएनपी) के निदेशक करेंगे। 


आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि यह निर्णय एक समीक्षा बैठक में किया गया। पशुपालन ,मत्स्य पालन एवं डेयरी विभाग के सचिव (एडीएफ) देवेन्‍द्र चौधरी ने बुलाई थी। बैठक में एनआईएएनपी, बेंगलुरु, भारतीय चारागाह एवं चारा अनुसंधान संस्‍थान, झांसी, राष्‍ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड, आणंद और आईसीएआर ने हिस्‍सा लिया। बैठक के दौरान देश में उपलब्‍ध संसाधनों के तहत पोषक चारा विकास के संबंध में भी विस्‍तार से चर्चा की गई।
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images