Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live

योगेश्वर काे लंदन ओलंपिक का रजत मिलना पक्का

$
0
0

यी दिल्ली 30, अगस्त रियो ओलंपिक में अपने खराब प्रदर्शन से निराश करने वाले पहलवान योगेश्वर दत्त भले ही देश को पदक नहीं दिला सके लेकिन चार वर्ष पहले लंदन खेलों 2012 में दूसरे स्थान पर रहे रूसी एथलीट के डोप में पॉजिटिव पाये जाने के बाद कांसा जीतने वाले योगेश्वर को इन खेलों का रजत पदक मिलना पक्का हो गया है। 


योगेश्वर ने लंदन ओलंपिक 2012 में 60 किग्रा वजन वर्ग में कांस्य पदक जीता था जबकि दूसरे स्थान पर रहे रूस के स्वर्गीय बेसिक कुडुखोव को रजत पदक मिला था। वर्ष 2013 में एक कार दुर्घटना में बेसिक का निधन हो गया था। लेकिन दो बार के ओलंपिक पदक विजेता बेसिक के नमूने को डोप में पॉजिटिव पाये जाने के बाद उनका पदक वापिस लिया जाएगा जिससे तीसरे स्थान पर रहकर कांस्य जीतने वाले योगेश्वर को रजत और चौथे स्थान पर रहने वाले पहलवान को कांस्य मिलेगा। 


हालांकि इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन रूसी एजेंसी ने इस बात की पुष्टि की है कि बेसिक के नमूने को अंतरराष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी(वाडा) ने डोप में पॉजिटिव पाया है। भारतीय पहलवान योगेश्वर ने लंदन में चार वर्ष पहले 60 किग्रा वर्ग में कांस्य जीता था। योगेश्वर के रजत मिलने के बाद वह लंदन ओलंपिक 2012 में ही रजत जीतने वाले सुशील कुमार की बराबरी कर लेंगे। योगेश्वर ने भी लंदन ओलंपिक का रजत पदक मिलने की खबर पर खुशी जताई है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा“ मुझे सुबह ही पता चला है कि मेरे ओलंपिक कांस्य अपग्रेड होकर रजत हो गया है। मेरा यह पदक भी देशवासियों को समर्पित है।”

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में स्वच्छता से जुड़ा असली तरक्की अभियान जल्द

$
0
0

 नयी दिल्ली 30 अगस्त, शहरी विकास मंत्रालय राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के पांच शहरों में ‘असली तरक्की ’अभियान जल्द शुरू करेगा। इस योजना के तहत 450 चुनींदा युवक इन शहरों में साफ-सफाई को लेकर लोगों के बीच जागरुकता फैलाने का काम करेंगे। शहरी विकास मंत्रालय ने आज इस बारे में नेहरू युवा केन्द्र के साथ एक करार किया। करार पर मंत्रालय के संयुक्त सचिव प्रवीण प्रकाश और नेहरू युवा केन्द्र के महानिदेशक मेजर जनरल दिलावर सिंह ने शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू और शहरी विकास राज्य मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह की मौजूदगी में हस्ताक्षर किए। 




इस अभियान के तहत 50 युवक दिल्ली ,फरीदाबाद,गाजियाबाद गुड़गांव और नोएडा में 52 दिनों तक स्वच्छ भारत मिशन योजना को लागू करने के लिए प्रचार करेंगे। इन युवकों का चयन दो दिवसीय कार्यशाला में किया जाएगा और उसके बाद उन्हें नुक्कड़ नाटक,सांस्कृतिक कार्यक्रमों और भाषणों के जरिए इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। 



श्री नायडू ने इन युवकों को स्वच्छता अभियान से जोड़े जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि नेहरू युवा केन्द्र को देश के अन्य शहरों में भी इस तरह के कार्यक्रम चलाने चाहिए। शहरी विकास मंत्रालय स्वच्छ भारत अर्बन पोर्टल पर एक पेज भी हर सप्ताह अपलोड करेगा जिसमें स्वच्छता अभियान की गतिविधियों के अलावा नागरिकों को इस संबंध में दी जाने वाली सूचनाएं भी होंगी। पूरे देश में इस अभियान में युवकों को जोड़ने के लिए चार करोड़ सत्तर लाख रुपए खर्च किए जाएंगे और 23 हजार 400 मानव दिवस सृजित किए जाएंगे। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के नौ नगरपालिका क्षेत्रों में चार सफाई रथ यात्रा निकाली जाएंगी जिसमें स्वच्छता विषय पर बैनर और पोस्टर लगे होंगे और आॅडियो विजुअल फिल्म भी दिखाई जाएगी। सोशल मीडिया पर भी इसका प्रचार किया जाएगा।

सचिवों के तबादले को लेकर केजरीवाल का मोदी पर हमला

$
0
0

नयी दिल्ली 30 अगस्त, दिल्ली में स्वास्थ्य और लोक निर्माण सचिवों के तबादलों से खासे नाराज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए आज कहा कि वह उपराज्यपाल नजीब जंग के जरिये दिल्ली को तबाह करने पर तुले हुए हैं। दिल्ली उच्च न्यायालय के हाल में उपराज्यपाल को प्रशासनिक मामले का सर्वेसर्वा बताये जाने के बाद श्री जंग ने आज स्वास्थ्य सचिव तरूण सेम और लोक निर्माण विभाग सचिव सर्वज्ञ श्रीवास्तव का तबादला कर दिया। श्री सेम की जगह चन्द्राकर भारती को स्वास्थ्य सचिव और श्री श्रीवास्तव के स्थान पर अश्विनी कुमार को लोक निर्माण विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है । 

इन तबादलों के बाद खासे नाराज श्री केजरीवाल ने एक-एक कर कई ट्वीट किये। उन्होंने कहा “श्री मोदी उपराज्यपाल के जरिये दिल्ली को बर्बाद करने पर तुले हुए हैं। ” एक अन्य ट्वीट में श्री केजरीवाल ने कहा कि उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया श्री जंग से गिड़गिड़ाये कि मोहल्ला क्लीनिक और स्कूल बनाने वाले सचिवों को 31 मार्च तक नहीं हटायें,पर उपराज्यपाल ने यह बात नहीं मानी । श्री केजरीवाल ने यह भी कहा कि आज कुछ अधिकारियेां के तबादले उपराज्यपाल ने सीधे कर दिये। तबादलों के संबंध में मुख्यमंत्री अथवा संबंधित विभाग के मंत्रियों से भी बातचीत करना श्री जंग ने उचित नहीं समझा । क्या श्री मोदी का यही लोकतंत्र मॉडल है? 

श्री सिसोदिया ने तबादलों के उपराज्यपाल के आदेश पर कड़ी प्रतिक्रिया की। उन्होंने कहा कि यदि स्वास्थ्य और शिक्षा की गुणवत्ता में गिरावट आयेगी तो इसके लिए श्री मोदी जिम्मेदार होंगे क्योंकि आम आदमी पार्टी(आप) की सरकार के कामकाज करने में बाधाएं खड़ी की जा रही हैं। उप मुख्यमंत्री ने कहा “ मोदी जी ने उप राज्यपाल को फोन कर इन दोनों अधिकारियों के तबादले के लिए कहा है, मोदी किसी भी स्तर तक जा सकते हैं। यदि दिल्ली में स्वास्थ्य और शिक्षा सेवाओं में गिरावट आयी तो मोदी जी इसके लिए जिम्मेदार होंगे ।”

अर्जेंटीना के गुस्तावो एफसी पुणे में शामिल

$
0
0
पुणे 30 अगस्त, बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन के मालिकाना हक वाली टीम एफसी पुणे सिटी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के तीसरे संस्करण के लिये अर्जेंटीना के गुस्तावो ओबरमैन को टीम में शामिल किया है। 


कैचेट नाम से मशहूर दक्षिण अमेरिकी मिडफील्डर गुस्तावो पहली बार आईएसएल में उतरेंगे। वह अर्जेंटीना अंडर-20 फुटबॉल टीम के सदस्य रह चुके हैं जिस टीम ने वर्ष 2005 में विश्वकप जीता था। उन्होंने वर्ष 2003 में अर्जेंटीनो जूनियर्स से अपने कॅरियर का पदार्पण किया था। वह रिवर प्लाट, सीडी कैस्टेलोन, सीएफआर क्लुज और कोर्डाेबा सीएफ समेत कई क्लबों से खेल चुके हैं। गुस्तावो ने कहा, “मैंने भारत और यहां के फुटबॉल प्रशंसकों के बारे में काफी सुना था। मैं उम्मीद करता हूं कि एफसी पुणे सिटी टीम के साथ बेहतर प्रदर्शन करुंगा और इस दौरान मुझे भारतीय प्रशंसकों का भरपूर सहयोग मिलेगा। मैं आशा करता हूं कि अपने खेल से प्रशंसकों और समर्थकों को प्रभावित कर सकूंगा।” 



एफसी पुणे के मुख्य कोच एंटोनियो हबास ने कहा, “गुस्तावो एक एेसे खिलाड़ी हैं जो हमें लगता है कि टीम के फुटबॉल स्टाइल से काफी मिलते हैं। उनके आक्रामक खेल से टीम को फायदा होगा।” टीम के सह मालिक और बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन ने कहा कि गुस्तावो के टीम में आने से मजबूती मिलेगी। उनके खेल के प्रति जुनून से कई युवा खिलाड़ी प्रेरित होंगे। उनका टीम में स्वागत है। एफसी पुणे के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव मोडवेल ने गुस्तावो को आक्रामक खिलाड़ी बताया और उन्हें आगामी संस्करण के लिये अपनी शुभकामनायें दीं।

कश्मीर में हड़ताल के कारण 53वें दिन भी जनजीवन प्रभावित

$
0
0
श्रीनगर 30 अगस्त, कश्मीर में अनंतनाग जिले के कोकरनाग में आठ जुलाई को आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के शीर्ष कमांडर बुरहान वानी के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद नौ जुलाई से जारी विरोध प्रदर्शनों, अलगवाववादियों की हड़ताल और कर्फ्यू के कारण घाटी में आज 53 वें दिन भी जनजीवन प्रभावित रहा । 


हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर समेत तीन आतंकवादियों के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद घाटी में हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान हिंसक घटनाओं में 70 लोग मारे गये हैं और लगभग 6000 लोग घायल हुये हैं । प्रदर्शनकारियों द्वारा वाहन को झेलम नदी में गिरा देने से एक पुलिस चालक की मौत हो गयी जबकि दक्षिण कश्मीर में ग्रेनेड हमले में एक कांस्टेबल मारा गया । इसके अलावा गत नौ जुलाई से जारी पथराव की घटनाओं में करीब 4500 सुरक्षा बल के जवान घायल हुए हैं।  अच्छी बात यह है कि सिविल लाइन्स समेत कुछ स्थानों पर बैंकों की कुछ शाखाओं, बीमा कंपनी कार्यालयों और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में आज तड़के से लेकर सुबह नौ बजे तक काम भी हुआ । 



अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर के नौहट्टा और एम आर गंज तथा दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में कर्फ्यू जारी रहेगा। कई इलाकों में जमीनी हकीकत बिल्कुल अलग है। उन इलाकों में कल हुये व्यापक विरोध प्रदर्शनों के बाद सुरक्षा बल के जवान लोगों काे घरों के अंदर रहने का निर्देश दे रहे हैं। पुलिस ने कहा कि नौहट्टा और शहर-ए-खास के एम आर गंज के अलावा श्रीनगर के पुराने इलाकों और पुलवामा शहर में कर्फ्यू जारी है। घाटी के अन्य हिस्सों में तैनात अर्द्धसैनिक बलों और राज्य पुलिस के जवान निषेधाज्ञा के तहत लाेगों के एकत्र होने पर पाबंदी को कड़ाई से लागू कर रहे हैं। 



आंदोलन को हवा दे रहे हुर्रियत कांफ्रेंस (एचसी) के दोनों धड़ों और जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) ने हड़ताल की अवधि पहले ही एक सितम्बर तक बढ़ा दी है। अलगाववादियों ने आज महिलाओं से अपने इलाकों में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने की अपील की है। जामिया मस्जिद की ओर जाने वाले सभी सड़क मार्गाें को कंटीली तारों से घेरकर बंद कर दिया गया है। इसके आस-पास रहने वाले लोगों का आरोप है कि उन्हें अपने घरों से बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी जा रही है।

मेक इन इंडिया में निवेश करें अमेरिकी कंपनियां: सीतारमण

$
0
0
नयी दिल्ली 30 अगस्त, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक संबंधों पर ‘भारत-अमेरिका रणनीतिक एवं वाणिज्यिक वार्ता’ की शुरुआत करते हुए आज कहा कि अमेरिकी कंपनियों और निवेशकों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वकांक्षी कार्यक्रम ‘मेक इन इंडिया’ से जुड़ना चाहिए। 


श्रीमती सीतारमण ने यहां दूसरी ‘भारत-अमेरिका रणनीतिक एवं वाणिज्यिक वार्ता’ की सह अध्यक्षता करते हुए कहा कि इस वार्ता से दोनों देशों के आर्थिक और व्यापारिक संबंध अगले चरण में पहुंचे हैं। दोनों देश मिलकर एक मंच बना रहे हैं जिससे नवाचार संस्कृति को बढ़ावा दिया जा सके। यह वार्ता पहली बार भारत में हाे रही है। पिछली वार्ता अमेरिका में आयोजित की गयी थी। 



‘भारत- अमेरिका रणनीतिक एवं वाणिज्यिक वार्ता’ में दोनों देश आपसी व्यापार और निवेश बढ़ाने के उपायों पर विचार-विमर्श करते हैं। श्रीमती सीतारमण इस मंच की सह अध्यक्षता पहली बार कर रही हैं। अमेरिका की ओर से मंच की सह अध्यक्षता वहां की वाणिज्य मंत्री पेनी प्रित्स्कर ने की। इससे पहले दोनों नेताओं ने भारत- अमेरिकी उद्योगपति मंच की अध्यक्षता की थी। 



वार्ता में दोनाें देशों के उद्योगपति अपनी अपनी सरकारों को आपसी व्यापार और निवेश बढ़ाने के उपायों पर सिफारिशें करेंगे। इस अवसर पर सुश्री प्रित्स्कर ने कहा कि भारत और अमेरिका को एक दूसरे के क्षेत्र में कंपनियों को खरीदने की प्रक्रिया आसान बनानी चाहिए। इससे एक दूसरे के क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा मिलेगा। यह समय कारेाबार और अर्थव्यवस्था के विकास में आ रही बाधाओं को हटाने का है।

प्रशांत किशोर मुख्यमंत्री के परामर्शी पद से इस्तीफा दें या नीतीश उन्हें बर्खास्त करें-सुशील

$
0
0

पटना 30 अगस्त, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि उत्तरप्रदेश और पंजाब चुनाव के लिए कांग्रेस के सलाहकार बनने के बाद से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के परामर्शी तथा बिहार विकास मिशन के शासी निकाय के सदस्य के रूप में श्री प्रशांत किशोर न्याय नहीं कर पा रहे हैं इसलिए या तो वह खुद दोनों पदों से इस्तीफा दे दें अथवा श्री कुमार उन्हें पद से बर्खास्त करें । 

श्री मोदी ने यहां जनता के दरबार में पूर्व उप मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बीच संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री प्रशांत किशोर को मुख्यमंत्री के परामर्शी (नीति एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन)के नाते राज्य के सर्वांगीण विकास से संबंधित नीतियों , संकल्पों एवं कार्यक्रमों के निर्धारण , प्रभावी और परिणामोन्मुख कार्यान्वयन तथा निर्धारित समयावधि में लक्ष्य की प्राप्ति का दायित्व दिया गया है । श्री किशोर परामर्शी के नाते बिहार विकास मिशन के शासी निकाय के सदस्य भी हैं । उन्होंने कहा कि पिछले 31 मई को शासी निकाय की जब बैठक हुई थी तब श्री किशोर अनुपस्थित थे । 

भाजपा नेता ने कहा कि श्री किशोर कांग्रेस से भारी रकम लेकर उत्तर प्रदेश और पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए उसके सलाहकार का दायित्व निभा रहे है । इसके कारण पिछले चार माह से श्री किशोर बिहार नहीं आये है । परामर्शी नियुक्त होने के बाद वह मात्र एक या दो बार ही बिहार आये हैं । उन्होंने कहा कि श्री किशोर ने पिछले दिनों आंध्रप्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष वाईएस जगमोहन रेड्डी से भी 2018 के चुनाव के लिए सलाहकार बनने का करार किया है । 

युवकों की जगह सडकों पर नहीं बल्कि स्कूल ,कालेजों में है : महबूबा

$
0
0
जम्मू 30 अगस्त, जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने युवकों का इस्तेमाल पथराव और हिंसक गतिविधियों में करने का कडा विरोध करते हुए आज कहा कि विद्यार्थियों को सडकों पर उतरने की बजाय पढाई और कैरियर पर ध्यान देना चाहिए। 

मुख्यमंत्री ने यहां इंदिरा गांधी डेंटल कालेज एवं अस्पताल के नये भवन का उद्घाटन करने के मौके पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि युवकों का इस्तेमाल पत्थरबाजी करने और सडकों पर हिंसक गतिविधियों में नहीं किया जाना चाहिए अलबत्ता उन्हें स्कूलों और कालेजों में अपना कैरियर बनाना चाहिए । विद्यार्थियों को सडकों पर उतरने की बजाय कालेजों ,आईआईटी और विश्वविद्यालयों में होना चाहिए । 

केंद्रीय कोष का अधिकतम इस्तेमाल करने की जरूरत पर बल देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार शैक्षणिक संस्थाओं , ढांचागत क्षेत्रों तथा विकास की योजनाओं के लिए अतिरिक्त कोष जारी कर रही है । इसका उचित इस्तेमाल होना चाहिए ताकि यह जनता तक पहुंच सके । सुश्री मुफ्ती ने कहा कि राज्य सरकार पर्यटन खासकर जम्मू की पर्यटन परियोजनाओं पर खास ध्यान दे रही है । इनमें मुबारक मंडी परिसर , सुचेतगढ सीमा जैसी परियोजनाएं शामिल हैं । 

सोना 40 रुपये फिसला, चाँदी 400 रुपये चमकी

$
0
0
नयी दिल्ली 30 अगस्त, विदेशी बाजारों की गिरावट के दबाव में आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना लगातार दूसरे कारोबारी दिवस नरम हुआ और 40 रुपये फिसलकर एक सप्ताह के निचले स्तर 31,110 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। 

वहीं, मजबूत औद्योगिक माँग से चाँदी 400 रुपये चमककर 44,800 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। लंदन एवं न्यूयाॅर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोना हाजिर 0.2 प्रतिशत फिसलकर 1,320.79 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अमेरिकी सोना का दिसंबर वायदा भी 3.3 डॉलर लुढ़ककर 1,323.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया। विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिका में फेडरल रिजर्व द्वारा सितंबर में ब्याज दर बढ़ाने की आशंका मजबूत होने और डॉलर में तेजी आने से कीमती धातुओं में नरमी रही। फेडरल रिजर्व की अध्यक्ष जेनेट येलेन ने अपने संबोधन में कहा था कि श्रम बाजार में सुधार एवं बेहतर आर्थिक आँकड़ों के कारण सितंबर में ब्याज दर बढ़ायी जा सकती है। इसके मद्देनजर डॉलर में तेजी आने से इन पर नकारात्मक असर पड़ा। विश्लेषकों ने कहा कि निवेशकों की निगाहें इस सप्ताह जारी होने वाले बेरोजगारी के आँकड़ों की ओर लगी है। इस बीच लंदन में चाँदी हाजिर 0.11 डॉलर मजबूत होकर 18.73 डॉलर प्रति औंस रही।

नशे के आदी लोगों का पता लगाने के लिए होगा सर्वेक्षण

$
0
0
नयी दिल्ली 30, अगस्त देश में नशे के आदी लोगों की संख्या का पता लगाने के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के साथ सहमति पत्र पर आज हस्ताक्षर किये। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत की उपस्थिति में एम्स के डीन अनुसंधान डा. सुब्रत कुमार आचार्य और मंत्रालय की ओर से संयुक्त सचिव गजला मिनायी ने सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये । एम्स के अधीन चलने वाला राष्ट्रीय व्यसन उपचार केन्द्र दो वर्ष में सर्वेक्षण पूरा करेगा । इस दौरान देश के सभी राज्यों में घर-घर जाकर लगभग छह लाख लोगों पर सर्वेक्षण किया जाएगा। सर्वेक्षण के लिए राशि मंत्रालय उपलब्ध करायेगा । 



इससे पूर्व 2001 में नशे को लेकर एक सर्वेक्षण किया गया था लेकिन यह राज्य स्तर पर नहीं किया गया था। इस अवसर पर श्री गहलोत ने कहा कि देश में लोग कई प्रकार के नशीले पदार्थो का सेवन करते हैं लेकिन सरकार को नशे के शिकार लोगों की सही संख्या की जानकारी नहीं है । उन्होंने कहा कि सही संख्या की जानकारी होने पर मंत्रालय को नयी योजनाएं तैयार करने में मदद मिलेगी ।

श्री गहलोत ने बताया कि सर्वेक्षण पूरा होने के बाद नशा मुक्ति अभियान के लिए चलायी जा रही योजनाओं में सुधार किया जायेगा। उन्होंने बताया कि नशा मुक्ति के बाद उन लोगों काे रोजगार के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा तथा व्यवसाय चलाने के लिए ऋण भी उपलब्ध कराया जायेगा । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में समाज में व्याप्त नशे की समस्या पर गहरी चिन्ता व्यक्त की थी । 


इस अवसर पर उपस्थित राष्ट्रीय व्यसन उपचार केन्द्र के चिकित्सक अतुल अम्बेला ने बताया कि सर्वेक्षण में शराब , भांग और तम्बाकू की लत को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा गैरकानूनी मादक पदार्थो का सेवन करने वाले लोगों की जानकारी भी हासिल की जायेगी । उन्होंने कहा कि ऐसा देखा गया है कि लोग शराब, भांग और तम्बाकू के सेवन करने की बात तो स्वीकार कर लेते हैं लेकिन गैर कानूनी मादक पदार्थो की जानकारी देने से कतराते हैं । ऐसे लोगों की सही जानकारी हासिल करने के लिए नयी पद्धति अपनायी जायेगी। नशे के शिकार लोगों का पता लगाने के लिए जेल में भी सर्वेक्षण किया जायेगा । इसके अलावा सेक्स वर्कर, बेघर लोगों तथा परिवहन कर्मचारियों को भी सर्वेक्षण में शामिल किया जायेगा ।

दिल्ली सरकार ने प्रधान सचिव का निलंबन आदेश वापस लिया

$
0
0
नयी दिल्ली 31 अगस्त, दिल्ली सरकार ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार का निलंबन आदेश वापस ले लिया है। सूत्रों ने आज कहा कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने भ्रष्टाचार के मामले में गत माह चार जुलाई को राजेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया था। इसके बाद गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार से निलंबन आदेश साझा करने का आदेश जारी किया क्योंकि राजेंद्र 48 घंटे से ज्यादा समय तक पुलिस हिरासत में थे। हालांकि श्री केजरीवाल ने छह जुलाई को अपने प्रधान सचिव को निलंबन करने का एक और आदेश जारी किया। 

अखिल भारतीय सेवा विभाग ने कहा,“ अखिल भारतीय सेवा (अनुशासन और अनुरोध) नियम 1969 के तहत गृह मंत्रालय द्वारा चार जुलाई से प्रभावी आदेश के अनुसार राजेंद्र कुमार को निलंबन में समझा जाता है। इस आदेश के साथ दिल्ली में उपराज्यपाल की सहमति से दिल्ली सरकार के सेवा विभाग द्वारा जारी आदेश संख्या 397 वापस लिया जाता है।” इससे पहले मुख्यमंत्री द्वारा कुमार का निलंबन आदेश जारी करने के बाद गृह मंत्रालय ने कहा था कि दो निलंबन आदेश जारी होने पर एक के लिये या उसी कारण से सेवा नियम के तहत सक्षम प्रावधान नहीं है। दो निलंबन आदेश जारी होने के संदर्भ में कसूरवार अधिकारी द्वारा इसका किसी मुकदमें या निजी हित के लिये प्रयोग कर सकता है। इसके बाद गृह मंत्रालय ने कहा था कि दिल्ली सरकार को सलाह दी जाती है कि राजेंद्र कुमार के संबंध में मुख्यमंत्री द्वारा जारी निलंबन आदेश वापस लिया जाये।

दो सितंबर की हड़ताल पर अडिग श्रमिक संघ

$
0
0
यी दिल्ली 30 अगस्त, सरकार की अपील के बावजूद 15 करोड़ से अधिक मजदूरों का प्रतिनिधित्व करने वाले केंद्रीय श्रमिक संघों दो सितंबर की राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर जाने के लिए अडिग हैं, असंगठित क्षेत्र श्रमिक संगठनों ने हड़ताल का समर्थन करने का फैसला किया है। भारतीय जनता पार्टी समर्थित भारतीय मजदूर संघ ने हड़ताल से बाहर रहने का निर्णय किया है। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने श्रमिक संघों से 02 सितंबर से प्रस्तावित हड़ताल पर नहीं जाने की अपील करते हुये आज कहा कि सरकार ने अकुशल श्रमिकों की न्यूनतम दैनिक मजदूरी 246 रुपये से 42.28 प्रतिशत बढ़ाकर 350 रुपये करने और सरकारी क्षेत्र के मजदूरों को पिछले वर्षाें के बकाये बोनस का पुनरीक्षित दर से इस वर्ष भुगतान करने का निर्णय लिया है हालांकि विदेशी निवेश नीति में संशोधन की कर्मचारियों की माँग खारिज कर दी। श्री जेटली ने कहा कि सरकार सेंट्रल ट्रेड यूनियन्स (सीटू) की सभी 12 मांगों पर राजी नहीं हो सकती हालाँकि, सरकार कर्मचारियों की शिकायतों पर चर्चा के लिए तैयार है और कर्मचारियों की कार्य स्थिति में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है। आॅल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस, इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस और सीटू ने 02 सितंबर को भारत बंद के तहत राष्ट्रीय स्तर पर हड़ताल का आह्वान किया है जिससे बैंकिंग सहित कई क्षेत्र प्रभावित हो सकते हैं। रिजर्व बैंक से संबद्ध कर्मचारी संगठनों ने भी इस हड़ताल में शामिल होने की पुष्टि की है। केंद्रीय श्रम मंत्री बंडारु दत्तात्रेय ने सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों का हवाला देते हुए कहा है, “मैं श्रमिक संघों से मजदूरों और देश हित में हड़ताल वापस लेने की अपील करता हूं।”


संगठित क्षेत्र के श्रमिकों की इस हड़ताल का समर्थन निर्माण मजदूरों समेत असंगठित क्षेत्र के मजदूर संगठनों ने भी किया है। देश में कुल श्रमबल का 94 प्रतिशत हिस्सा असंगठित क्षेत्र में हैं। इस हड़ताल को बुद्धिजीवियों तथा कलाकारों ने भी समर्थन देने की घोषणा की है। एक अनुमान के अनुसार श्रम कानूनों में बदलाव के विरोध में हड़ताल में औपचारिक क्षेत्र के 15 करोड़ श्रमिक शामिल होंगे। श्रमिक संघों ने कहा है कि इस हड़ताल से परिवहन, बैंकिंग और बिजली, गैस और तेल की आपूर्ति जैसी आवश्यक सेवाएं प्रभावित होंगी। श्री दत्तात्रेय ने कहा “मैं श्रमिक संघों से मजदूरों और देश हित में हड़ताल वापस लेने की अपील करता हूं।”

असंगठित क्षेत्र के श्रमिक वर्कर्स पीपुल्स चार्टर के बैनर तले एकजुट हुए हैं। पांच प्रमुख सांस्कृतिक संगठनों के नेतृत्व में रंगकर्मी और लेखक इस हड़ताल को सफल बनाने के लिए लोगों में जनचेतना फ़ैलाने का काम कर रहे हैं। इनमें जनवादी लेखक संघ ,जन संस्कृति बंगला मंच ,जानी नाटी मंच भी शामिल है। इसके अलावा इप्टा और सहमत भी हड़ताल के समर्थन में हैं।



बीएमएस ने श्री जेटली के नेतृत्व वाले अंतर मंत्रालय समूह के साथ मुलाकात के बाद केंद्रीय श्रमिक संघों की दो सितंबर को प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी हड़ताल से अलग रहने का फैसला किया है। बीएमएस के महासचिव बृजेश उपाध्याय ने बताया कि अंतर मंत्रालय समूह के साथ मजदूर संघ की बातचीत सार्थक रही और यह माना गया कि सरकार ने पिछले कुछ समय में मजदूरों के हितों के लिए महत्वपूर्ण काम किए हैं। बैठक में मजदूर संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों के अलावा श्री जेटली, श्रम एवं रोजगार मंत्री बंडारु दत्तात्रेय, बिजली मंत्री पीयूष गोयल, तेल मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जीतेंद्र सिंह मौजूद थे। श्री उपाध्याय ने बताया कि मजदूर संघ ने अपनी सभी राज्य इकाइयों और औद्योगिक महासंघों को विजय मार्च निकालने और सभाएं करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि सभाओं में सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया जाएगा।

आसान जीत के साथ सेरेना, मरे दूसरे दौर में

$
0
0

न्यूयार्क 31 अगस्त, विश्व के दूसरे नंबर के पुरूष खिलाड़ी और रियो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता ब्रिटेन के एंडी मरे तथा नंबर एक महिला खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने विजयी शुरूआत करते हुये ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। 

पुरूष एकल के पहले दौर में दूसरी वरीय मरे ने अपनी बेहतरीन फार्म के साथ चेक गणराज्य के लुकास रोसोल को लगातार सेटों में 6-3 6-2 6-2 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई। मरे दूसरे दौर में स्पेन के मार्सेल ग्रैनोलर्स के साथ मुकाबले में उतरेंगे। 

वहीं महिला एकल में शीर्ष वरीय और अपने रिकार्ड 23वें खिताब की तलाश में जुटीं अमेरिकी खिलाड़ी सेरेना ने भी आसानी से एकातेरिना माकारोवा को लगातार सेटों में 6-3 6-3 से हराकर दूसरे दौर में जगह बना ली जहां उनकी बड़ी बहन वीनस विलियम्स भी पहले ही प्रवेश कर चुकी हैं। 

कंधे की चोट से जूझ रहीं सेरेना ने मैच में 29वीं रैंकिंग की रूसी खिलाड़ी को केवल 63 मिनट में हराकर अपनी श्रेष्ठता का भी संदेश दिया जिनके शीर्ष स्थान को फिलहाल एंजेलिक केर्बर और गरबाइन मुगुरूजा से खतरा बताया जा रहा है। ये दोनों ही खिलाड़ियों ने इस वर्ष के ग्रैंड स्लेम में सेरेना को हराया है।

पेना निएटो ट्रम्प से करेंगे मुलाकात

$
0
0

मेक्सिको सिटी 31 अगस्त, मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना निएटो अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प से आज मुलाकात करेंगे। श्री निएटो के कार्यालय ने टि्वटर के माध्यम से इस बात की जानकारी दी। 

मेक्सिको के राष्ट्रपति कार्यालय के अनुसार सरकार ने बातचीत के लिए श्री ट्रम्प और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को निमंत्रण भेजा था। राष्ट्रपति कार्यालय ने बताया किश्री ट्रम्प की टीम ने यह निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। 

मेक्सिको के राष्ट्रपति कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच मेक्सिको में मुलाकात होगी।

नवाज शरीफ को अयोग्य घोषित करने वाली याचिका खारिज

$
0
0
इस्लामाबाद 31 अगस्त, पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने विपक्ष के नेता और पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) पार्टी प्रमुख इमरान खान की उस याचिका को खारिज कर दी है जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को उनके पद से अयोग्य घोषित करने की मांग की थी। 

इमरान के वकील नईम बुखारी ने भ्रष्टाचार में कथित तौर पर लिप्त रहने के लिए नेशनल असेंबली और प्रधानमंत्री पद से शरीफ को अयोग्य घोषित करने के लिए यह याचिका दायर की थी। न्यायालय ने बुखारी की याचिका को खारिज करते हुये कहा कि ऐसी याचिकाएं सीधे सुप्रीम कोर्ट में नहीं डाली जा सकती। अदालत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से पहले आपको निचली अदालत का दरवाजा खटखटाना हाेगा। उल्लेखनीय है कि इस साल अप्रैल में पनामा की लॉ फर्म से लीक हुए लाखों दस्तावेजों से खुलासा हुआ था कि प्रधानमंत्री शरीफ की बेटी और दो बेटों की ब्रिटेन में संपत्तियां हैं जिनका जिक्र प्रधानमंत्री शरीफ ने अपने परिवार की संपत्ति का ब्यौरा देते समय नहीं किया था।

सारण में गोलीबारी में घायल बच्चे की मौत के विरोध में सड़क जाम

$
0
0

छपरा 31 अगस्त, बिहार में सारण जिले के गरखा थाना क्षेत्र में भूमि विवाद को लेकर तीन दिन पूर्व हुयी गोलीबारी में घायल बच्चे की मौत के विरोध में आज उग्र लोगों ने प्रदर्शन कर सड़क जाम कर दिया है । 

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि गरखा बाजार निवासी राजू प्रसाद और मनोकामना प्रसाद सिंह के बीच भूमि विवाद को लेकर 27 अगस्त को मारपीट के बाद हुयी गोलीबारी में घायल राजू का पुत्र अरुण कुमार (11) की आज सुबह इलाज के दौरान छपरा सदर अस्पताल में मौत हो गयी । घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण उग्र हो गये और शव के साथ प्रदर्शन कर गरखा बाजार की सभी दुकानों को बंद करा दिया । 

सूत्रों ने बताया कि इसके बाद उग्र लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 102 को जाम कर रखा है । ग्रामीण हत्या के मामले में नामजद चार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं । पुलिस और प्रशासन के अधिकारी लोगों को समझाने के प्रयास में लगे हैं ।

सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर तीसरी बार महंगा

$
0
0

नयी दिल्ली 01 सितम्बर, तेल विपणन कंपनियों ने सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर दो महीने में तीसरी बार महँगा कर दिया है। दिल्ली में कल आधी रात से सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 1.97 रुपये महँगा हो गया। हालाँकि, बिना सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर तथा विमान ईंधन सस्ता किया गया है। 

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडिया ऑयल की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में अब सब्सिडी वाला 14.2 किलोग्राम का घरेलू गैस सिलेंडर 423.09 रुपये की बजाय 425.06 रुपये का मिलेगा। इस प्रकार तीन बार में सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 5.88 रुपये महँगा हो गया है। 01 जुलाई को इसकी कीमत 1.98 रुपये तथा 16 अगस्त को 1.93 रुपये बढ़ाई गई थी। सरकार द्वारा घरेलू गैस पर सब्सिडी कम करने की योजना के तहत यह बढ़ोतरी की गई है। 

हालाँकि, बिना सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर दिल्ली में 20.50 रुपये सस्ता किया गया है। सरकार घरेलू उपभोक्ताओं को साल में पहले 12 सिलेंडर सब्सिडी पर उपलब्ध कराती है जबकि इससे ज्यादा सिलेंडर लेने पर सब्सिडी नहीं दी जाती है। 01 जुलाई से बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत लगातार तीसरी बाद घटाई गई है। तीन बार में इसमें 82 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गई है।

अमेठी को बदलने का वायदा करने वालों ने किया बदले की भावना से काम : राहुल

$
0
0

अमेठी 01 सितम्बर, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि लोकसभा चुनाव के दौरान अमेठी को बदल देने का वायदा करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां की जनता के साथ बदले की भावना के साथ काम किया है। 



श्री गांधी ने कहा है कि श्री मोदी लोकसभा चुनाव के दौरान अमेठी आये थे तब उन्होंने अमेठी को बदल देने की बात कही थी। जनता से यहां के विकास में चार चांद लगा देने का वायदा किया था लेकिन केन्द्र में उनकी सरकार बनते ही उन्होंने अमेठी की जनता से बदले की भावना से काम किया । उन्होंने कहा अमेठी के विकास की कोई योजना आज तक नहीं बनायी और यहां के उद्योगों को बाहर भेज दिया । यह बदले की भावना नहीं है तो और क्या है । 



कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि पहले हिन्दुस्तान पेपर मिल और मेगा फूडपार्क, अमेठी से छीना गया और अब ट्रिपल आई.टी. भी छीन लिया। यहां के लिये केन्द्रीय विद्यालय बनने के लिये मंजूरी दी गयी है उसे भी श्री मोदी नहीं बनने दे रहे हैैं। दो साल बीत गये मोदी सरकार ने अमेठी के लिये एक भी विकास का काम नहीं किया।

बाढ़ की आपदा में भी केन्द्र से बिहार को मदद नहीं - लालू

$
0
0

पटना 01 सितम्बर, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आज कहा कि बाढ़ जैसी आपदा के समय भी केन्द्र सरकार बिहार की मदद नहीं कर रही है । श्री यादव ने यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास पर मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) सरकार बाढ़ जैसी भीषण आपदा के समय भी बिहार को किसी तरह का मदद नहीं कर रहा है । इससे केन्द्र की मंशा का अंदाजा लगाया जा सकता है । उन्होंने कहा कि पीड़ितों के बीच राहत का काम बेहतर ढंग से किया जा रहा है। 

राजद अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन बिहार सरकार करा रही है ।अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया है । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से इसी मामले पर वह बातचीत करने के लिये गये हुए थे। राज्य सरकार का पूरा ध्यान बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुचाने में लगा हुआ है । श्री यादव ने कहा कि बिहार एक तरफ बाढ़ तो दूसरी ओर सुखाड़ की मार झेल रहा है । कई जिलों में बाढ़ से जहां तबाही हुयी है वहीं कई जिले सुखाड़ की चपेट में है । उन्होंने गंगा नदी में गाद प्रबंधन को लेकर केन्द्र की विशेषज्ञ कमिटी के गठन किये जाने को .. आई वॉश .. बताया । गंगा राष्ट्रीय नदी है और उसमें गाद निकालाना केन्द्र सरकार की जिम्मेवारी बनती है ।

बाढ़ पर सरकार सर्वदलीय बैठक बुलाये -अनवर

$
0
0

पटना 01 सितम्बर, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा ) ने बिहार में बाढ़ से हुयी बर्बादी के मद्देनजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है । राकांपा के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार के कटिहार से पार्टी के सांसद तारिक अनवर ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेकर लौटने के बाद यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार को राज्य में बाढ़ से हुयी तबाही को देखते हुए तत्काल सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए । बैठक में बाढ़ से हुयी तबाही के साथ ही प्रत्येक वर्ष इससे होने वाली समस्या से निपटने की तैयारी एवं समाधान पर चर्चा से ही आगे का रास्ता निकाला जा सकता है । 

श्री अनवर ने कहा कि इस संबंध में वह शीघ्र ही मुख्यमंत्री श्री कुमार को पत्र लिखकर आग्रह भी करेंगे । उन्होंने कहा कि राज्यपाल रामनाथ कोविंद से आज उन्होंने मुलाकात की और बाढ़ प्रभावित इलाकों में चलाये जा रहे राहत कार्यो के संबंध में जानकारी दी । प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुयी है । उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में मुख्यमंत्री के दौरे के समय पीड़ितों के बीच इंतजाम तो किया जाता है लेकिन उनके लौटते ही राहत कार्य में 
वह तेजी दिखाई नहीं पड़ती है ।
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live




Latest Images