Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live

प्रधानमंत्री जी-20, आसियान, पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलनों में हिस्सा लेंगे

$
0
0

नयी दिल्ली 01 सिंतबर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विएतनाम, चीन और लाओस की सप्ताह भर की यात्रा पर कल रवाना होंगे जहां वह जी-20, भारत-आसियान तथा पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलनों में शिरकत करेंगे। 



श्री मोदी की यात्रा की शुरुआत विएतनाम की द्विपक्षीय यात्रा से होगी। पंद्रह साल बाद भारतीय प्रधानमंत्री की विएतनाम की द्विपक्षीय यात्रा है। श्री मोदी कल हनोई पहुँचेंगे,जहां उनको विएतनाम के नये नेतृत्व से मुलाकात करने का अवसर मिलेगा जो जनवरी में चुनाव जीत कर सत्तारूढ़ हुआ है। इसके तुरंत बाद वह चीन के हांगझोउ जायेंगे जहां आर्थिक रूप से विश्व के शीर्ष 20 देशों के समूह जी-20 की शिखर बैठक होनी है। चीन की नज़रें श्री मोदी की विएतनाम यात्रा पर लगीं हैं जिसके साथ चीन के दक्षिण चीन सागर पर अाधिपत्य को लेकर विवाद है और हाल ही में अंतरराष्ट्रीय न्यायाधिकरण ने इस समुद्र पर चीन के अधिकार को खारिज कर दिया है और चीन ने अपना नियंत्रण कायम रखने के लिये सैन्य बल के प्रयोग की धमकी दी है। 


हांगझोउ में श्री मोदी की चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी द्विपक्षीय मुलाकात होगी। विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) सुजाता मेहता ने कहा कि मेज़बान राष्ट्रपति से मुलाकात शिष्टाचार के नाते आवश्यक है। प्रधानमंत्री इसके अलावा कुछ अन्य देशों के शासनाध्यक्षों से भी द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे ।

मोदी वियतनाम के लिये रवाना, चीन में जी-20 सम्मेलन में भाग लेंगे

$
0
0
नयी दिल्ली 02 सितंबर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वियतनाम और चीन की चार दिन की यात्रा पर आज रवाना हो गये, वह चीन के पूर्वी शहर हांगझोउ में जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। 

श्री मोदी का पहला पड़ाव वियतनाम है जहां से वह कल शाम को हांगझोउ रवाना होंगे। चार और पांच सितंबर को जी-20 बैठक में शामिल होने के बाद वह पांच सितंबर को भारत लौट आयेंगे। वह भारत आसियान शिखर सम्मेलन और पूर्वी भारत शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिये सात सितंबर को लाओस की राजधानी में विएनतिएन जायेंगे। 

प्रधानमंत्री ने अपनी रवानगी के पहले संदेश में कहा कि उनकी सरकार विएतनाम से द्विपक्षीय संबंधों को उच्च प्राथमिकता देती है। भारत-वियतनाम साझेदारी से एशिया और विश्व को लाभ होगा। भारतीय प्रधानमंत्री 15 साल बाद वियतनाम की द्विपक्षीय यात्रा पर जा रहे हैं। श्री मोदी की वियतनाम के प्रधानमंत्री गुयेन शुआन फुक के साथ विस्तृत बातचीत होगी। वह वियतनाम के राष्ट्रपति त्रान दाई कुआंग, वियतनाम कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव गुयेन फू त्रोंग तथा वियतनाम राष्ट्रीय असेम्बली की अध्यक्ष सुश्री गुयेन थी किम नगान से भी मिलेंगे। श्री मोदी ने कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन में वह विश्व नेताओं के साथ अंतरराष्ट्रीय प्राथमिकताओं एवं चुनौतियों पर बातचीत करेंगे। वह वैश्विक अर्थव्यवस्था को टिकाऊ विकास के रास्ते पर लाने तथा उभरती सामाजिक, सुरक्षा संबंधी तथा आर्थिक चुनौतियों का हल ढूँढ़ने पर जोर देंगे।

समाज सुधार के नाम पर पर्सनल लॉ का पुनर्लेखन नहीं हो सकता : एआईएमपीएलबी

$
0
0
नयी दिल्ली 02 सितंबर, देश में मुसलमानों से संबंधित मामलों में निर्णय लेने वाली सर्वोच्च इकाई ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) ने ‘तीन बार तलाक’ बोल कर तलाक देने को न्यायोचित ठहराते हुए आज कहा कि उच्चतम न्यायालय सामाजिक सुधार के नाम पर न तो धार्मिक स्वतंत्रता में दखल दे सकता है और न ही पर्सनल लॉ का पुनर्लेखन कर सकता है । 


एआईएमपीएलबी ने न्यायालय में हलफनामा दाखिल कर कहा कि शीर्ष न्यायालय ‘तीन बार तलाक’ की वैधता के बारे में फैसला नहीं कर सकता। बोर्ड ने कहा कि तलाक देने का यह तरीका इस्लाम में मान्य है क्योंकि पति जल्दबाजी में निर्णय नहीं लेते, इसलिए वह निर्णय करने की बेहतर स्थिति में होते हैं अौर एेसा तब ही किया जाता है जब इसके पीछे वाजिब आधार हों । 



बोर्ड ने कहा कि विवाह,तलाक और गुजारा भत्ते से संबंधित मसले हर धर्म में भिन्न-भिन्न हैं । किसी धर्म में प्रदान किए गए अधिकार की वैधता पर अदालत कोई प्रश्न नहीं उठा सकता । कुरान के मुताबिक तलाक अवांछनीय है लेकिन जरूरत पड़ने पर इसकी इजाजत दी जा सकती है। हलफनामे में कहा गया है कि जब दम्पति के बीच कड़वाहट आ जाए जो विवाह को समाप्त करना ही बेहतर है ।

एआईएमपीएलबी ने कहा कि यह गलत धारणा है कि मुसलमान पुरुष को तलाक के मामले में एकपक्षीय अधिकार हासिल है। इस्लाम बहुविवाह की अनुमति देता है लेकिन इसे प्रोत्साहित नहीं करता। उच्च्तम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश टी एस ठाकुर की अध्यक्षता वाली पीठ संविधान प्रदत्त मौलिक अधिकारों और देश में पर्सनल लॉ के बीच मतभेद वाली अनेक याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है। 

गौरतलब है कि ‘तीन बार तलाक’कहकर तलाक देने के पुरुषों के अधिकार को कई मुस्लिम महिलाओं ने चुनौती दी है। इनमें इशरत जहां नामक एक महिला भी शामिल है जिसके पति ने फोन पर तीन बार तलाक बोल कर उसे तलाक दे दिया। श्रीमती जहां ने अपनी याचिका में कहा है कि शब्दों के जरिए तलाक उसके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है। उन्होंने आरोप लगाया कि उसे उसके चार बच्चों को अपने रखने और जायदाद के अधिकार से भी वंचित किया गया। ‘तीन बार तलाक’कहकर तलाक देने के पुरुषों के अधिकार को समाप्त करने की मांगों को देखते हुए शीर्ष न्यायालय ने इस पर विस्तृत चर्चा किए जाने की जुलाई में सलाह दी थी ।

संदीप कुमार के बचाव में आने पर भाजपा ने आशुतोष पर साधा निशाना

$
0
0
नयी दिल्ली 02 सितम्बर, दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने आम आदमी पार्टी(आप) के प्रवक्ता अाशुतोष द्वारा अपनी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री संदीप कुमार का बचाव किए जाने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछा है कि क्या वह भी श्री आशुतोष की बात का समर्थन करते हैं। 

दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने आज कहा कि श्री केजरीवाल को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए कि क्या वह संदीप कुमार के बचाव में श्री आशुतोष द्वारा लिखे गये ब्लाग का समर्थन करते हैं। श्री आशुतोष ने अपने ब्लाग में महात्मा गांधी , पूर्व प्रधानमंत्रियों पंडित जवाहर लाल नेहरू और अटल बिहारी वाजपेयी पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि श्री केजरीवाल को इस ब्लाग के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि श्री संदीप कुमार की अश्लील सीडी सामने आने के बाद उन्हें पद से हटा दिया गया है। इसके बाद श्री आशुतोष ने उनके बचाव में ब्लाग लिखा है।

दिल्ली के पूर्व मंत्री संदीप कुमार गिरफ्तार

$
0
0
नयी दिल्ली 03 सितम्बर,  सीडी कांड में फंसे दिल्ली के पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री संदीप कुमार को पुलिस ने आज देर रात गिरफ्तार कर लिया। बाहरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त विक्रमजीत सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि पूर्वमंत्री को एकत्रित सबूतों के आधार पर आईपीसी की धारा 376 के तहत गिरफ्तार किया गया है। 

इस मामले में जांच जारी है। उन्हें कल अदालत में पेश किया जाएगा। कथित सेक्स सीडी सामने आने के बाद 31 अगस्त को संदीप कुमार को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया था। सुल्तानपुर माजरा के विधायक संदीप को आम आदमी पार्टी ने आज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी निलंबित कर दिया।

मदर टेरेसा को संत सम्मान से हर भारतवासी गर्व महसूस करेगा :प्रणव

$
0
0
नयी दिल्ली 03 सितम्बर, राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने आज कहा कि मानव सेवा के लिए आजीवन समर्पित रहीं मदर टेरेसा को संत की उपाधि से विभूषित किए जाने से देश का हर नागरिक स्वयं में गर्व महसूस करेगा। पोप फ्रांसिस कल वेटिकन सिटी में मदर टेरेसा को संत की उपाधि प्रदान करेंगे। 


श्री मुखर्जी ने मदर टेरेसा को संत की उपाधि कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में कहा कि मानवता के लिए अपना समूचा जीवन न्योछावर कर देने वाली मदर टेरेसा को संत की उपाधि दिए जाने से प्रत्येक देशवासी गौरवान्वित महसूस करेगा। उन्होंने कहा ,“ मदर टेरेसा का यह उदाहरण हम सभी को अपना जीवन मानवता के कल्याण के लिए समर्पित करने की प्रेरणा दे।” 


श्री मुखर्जी ने मदर टेरेसा को ‘करुणा की मूर्ति ’बताते हुए कहा , “ मदर टेरेसा ने गरीब निराश्रित और परित्यक्त लोगों की सेवा के लिए अपना सर्वस्व होम कर दिया। वह पूरी गंभीरता, मुस्कान औेर आत्मीयता के साथ अपना काम करती रहीं।”

बिहार के छात्रों को आधार नम्बर देना आवश्यक

$
0
0

पटना 03 सितम्बर, बिहार इंटरमीडियेट की परीक्षा में टॉपर्स फर्जीवाड़ा के बाद सतर्क शिक्षा विभाग ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) की परीक्षा में पारदर्शिता बनाये रखने के उद्देश्य से छात्रों के लिए आधार नम्बर देना आवश्यक कर दिया है । 

बीएसईबी के अध्यक्ष और पटना के आयुक्त आनंद किशोर ने आज यहां बताया कि परीक्षा में पारदर्शिता रखने के लिए यह निर्णय लिया गया है । आधार नम्बर से जोड़ने का मुख्य उदेश्य छात्रों को प्रमाण पत्र सत्यापन में होने वाली कठिनाइयों से बचाना है । उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में नौकरी कर रहे युवाओं को प्रमाण पत्र का सत्यापन कराने में आधार नम्बर की अहम भूमिका होगी । 

श्री किशोर ने कहा कि आधार नम्बर से जुड़ने के बाद छात्रों का पूर्ण विवरण उपलब्ध हो जायेगा । छात्रों के लिए अपना आधार नम्बर देना आवश्यक होगा । उन्होंने कहा कि जिन छात्रों का आधार नम्बर नहीं है उनके लिए एक माह का समय दिया गया है और इस अवधि में उन्हें अपना आधार बनवा लेना चाहिए । इसकी शुरूआत अक्टूबर माह में होने वाली पूरक परीक्षा से की जायेगी । उन्होंने कहा कि छात्रों के आधार नम्बर से जुड़ने के बाद वह कहीं से भी बैठकर अपने प्रमाण पत्र को देख सकेंगे ।

शराबबंदी के नाम पर प्रशासन जदयू के लोगों को बचाने तथा दूसरे को फंसाने में लगा -भाजपा

$
0
0
पटना 03 सितम्बर, बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज कहा कि नालंदा जिले के हरनौत की घटना से यह स्पष्ट हो गया है कि राज्य में शराबबंदी के नाम पर पुलिस और प्रशासन सत्तारूढ़ जनता दल यूनाईटेड (जदयू) से जुड़े हुए लोगों को बचाने तथा दूसरों को फंसाने में लगा है इसलिए हरनौत मामले की उच्चस्तरीय जांच करायी जानी चाहिए।


भाजपा विधानमंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने यहां पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय की उपस्थिति में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुराने विधानसभा क्षेत्र हरनौत के जदयू प्रखंड अध्यक्ष इंद्रजीत सेन के घर पर 30 अगस्त को उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की टीम ने छापेमारी की । छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में देशी शराब बरामद की गयी ।

श्री मोदी ने कहा कि श्री सेन अपने घर में बनाये हुए तहखाने में भी बड़ी मात्रा में देशी शराब को छुपाकर रखा था । श्री सेन की पत्नी मधुलिका सिंह स्थानीय मुखिया भी हैं । इस मामले की जानकारी मिलने के कुछ देर बाद ही स्थानीय लोग जमा हो गये और श्री सेन की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन करने लगे । उन्होंने कहा कि नये शराबबंदी कानून के तहत शराब बरामद होने पर घर के सभी वयस्क लोगों को गिरफ्तार किये जाने का प्रावधान है लेकिन उनकी पत्नी को गिरफ्तार नहीं किया गया ।

पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जदयू के प्रखंड अध्यक्ष की गिरफ्तारी होने से सरकार की बदनामी हो रही थी और इसी को देखते हुए नालंदा के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने अगले ही दिन उत्पाद अधीक्षक रामबाबू प्रसाद तथा छापेमारी में शामिल उत्पाद विभाग के सात अन्य लोगों को पूछताछ के नाम पर दीपनगर थाना में 10 घंटे तक बैठाये रखा । पुलिस दबाव बना कर यह जानना चाह रही थी कि श्री सेन के घर पर शराब होने की सूचना किसने दी । उन्होंने कहा कि उत्पाद विभाग के अधिकारियेां को इस मामले में फंसाने की भी साजिश रची गयी लेकिन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के दबाव के बाद सभी को छोड़ना पड़ा । 

श्री मोदी ने कहा कि इसके बाद जिलाधिकारी ,पुलिस अधीक्षक और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अपने काफिले के साथ उसी गांव के सुमेन्द्र सिंह के घर पर धावा बोला लेकिन घर में किसी के नहीं होने पर दरबाजा को तोड़ दिया गया । श्री सिंह की पत्नी मुखिया चुनाव में प्रत्याशी थी लेकिन वह हार गयी थी । उन्होंने कहा कि श्री सिंह के घर के निकट से चार खाली शराब की बोतलें पायी गयी जिसके आधार पर उन्हें 72 घंटे तक थाना में रखा गया और दबाव बनाकर एक सादे कागज पर हस्ताक्षर करने को कहा गया । पुलिस के दबाव के बाद भी हस्ताक्षर नहीं करने पर उन्हें तीन दिन के बाद जेल भेज दिया गया । उन्होंने कहा कि तीन दिन तक थाना में रखने का प्रावधान नहीं है । 

भाजपा नेता ने कहा कि नये शराबबंदी कानून में खाली बोतल रखने पर गिरफ्तार करने का भी प्रावधान नहीं है । जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक श्री सिंह पर यह दबाव बना रहे थे कि उन्होंने राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के कारण जानबूझ कर इंद्रजीत सेन के घर पर शराब की बोतल को रख दिया । उन्होंने कहा कि इसके बाद 31 अगस्त को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक जेल में बंद प्रखंड अध्यक्ष इंद्रजीत से मिलने के लिए गये और कई घंटे तक रूके लेकिन जेल की प्रवेश पुस्तिका में कहीं भी इसका उल्लेख नहीं है । जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सारे कार्यों को छोड़कर सत्तारूढ़ दल के लोगों को बचाने और दूसरे को फंसाने में लग गये हैं । 

श्री मोदी ने कहा कि जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से एक पत्र लिखा है जिसमें प्रखंड अध्यक्ष सेन को निर्दोष बताया गया है । स्थानीय प्रशासन के इस पत्र को न्यायालय में पेश किया जायेगा जिससे की श्री सेन बरी हो सके । उन्होंने कहा कि शराबबंदी के नाम पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक जदयू के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं और इसलिए इस मामले की मुख्य सचिव तथा पुलिस महानिदेशक से जांच होनी चाहिए तभी सच्चाई का पता चल सकेगा ।

गरीब डाटा खायेगा या आटा:लालू

$
0
0
पटना 03 सितम्बर (वार्ता) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने रिलायंस जियो के सस्ते डाटा पर चुटकी लेते हुए कहा कि गरीब डाटा खायेगा या आटा । 

श्री यादव ने आज यहां ट्वीट कर कहा कि ..गरीब डाटा खायेगा या आटा , डाटा सस्ता,आटा मंहगा यही इनकी देश बदलने की परिभाषा है। उन्होंने कहा कि ..लगे हाथ ये भी बता दो, काल ड्रॉप की समस्या कौन सुलझाएगा ..। उल्लेखनीय है कि रिलायंस जियो की मांग देश भर में चरम पर है और प्रतिदिन इसकी सीम के लिए हजारों नये आवेदन प्राप्त हो रहे हैं । जियो 50 रुपये में एक जीबी डाटा और ज्यादा इस्तेमाल करने पर 25 रुपये प्रति जीबी देने की घोषणा की है ।

भंसाली के साथ काम करेंगे शाहरूख

$
0
0

मुंबई 04 सितम्बर,  बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान ,संजय लीला भंसाली की फिल्म में काम कर सकते हैं। ‘बाजीराव मस्तानी’, की सफलता से उत्साहित संजय लीला भंसाली एक और पीरियड ड्रामा फिल्म के लिए तैयार हैं।भंसाली की अगली फिल्म ‘खिलजी वंश’ के दूसरे शासक अलाउद्दीन खिलजी और मेवाड़ की रानी पद्मावती के प्रति उसके जुनूनी प्रेम की गाथा का बखान करेगी। रानी पद्मावती अपनी सुन्दरता, बुद्धि और साहस के लिए प्रसिद्ध थी। 

कहा जा रहा था कि भंसाली की 'पद्मावती'में रणवीर सिंह , अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाते नजर आयेंगे ।वही दीपिका पद्मावती का किरदार निभाने जा रही है। एक महत्वपूर्ण भूमिका में शाहिद कपूर भी नजर आ सकते हैं। अब चर्चा है कि रणवीर इस फिल्म से अलग हो गए हैं। वे दो हीरो की फिल्म करने के लिए तैयार नहीं हैं। । 

चर्चा है कि 'पद्मावती'में शाहरुख खान अहम भूमिका निभा सकते हैं लेकिन उन्होंने भंसाली से इस फिल्म के लिए एक शर्त रखी है।शाहरुख ने भंसाली से कहा है कि वह फिल्म के टाइटल में बदलाव करें। 'पद्मावती'एक खूबसूरत रानी 
की जिंदगी पर आधारित फिल्म है, जिसमें शाहरुख को लगता है कि यदि वह इस फिल्म में काम करेंगे तो उनका रोल पद्मावती के प्रभाव के आगे दब जाएगा। बस यही वजह है कि उन्होंने भंसाली से फिल्म का टाइटल बदलने की शर्त रखी है।

सरकार की विफलता से कश्मीर में हुआ खून खराबा: कांग्रेस

$
0
0

नयी दिल्ली 04 सितम्बर, कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि कश्मीर घाटी में हिंसा रोकने में जम्मू कश्मीर सरकार तथा केन्द्र दोनो विफल रहे जिसके कारण वहां इस साल देश के लोकतंत्र के इतिहास में सर्वाधिक खून खराबा हुआ है। कांग्रेस ने यह आरोप पार्टी के मुख पत्र ‘कांग्रेस संदेश’ के ताजा अंक के संपादकीय में लगाया गया है। 

पार्टी ने कहा है कि घाटी में हिंसा के दौरान 65 लोगों की मौत हुई और चार हजार से अधिक लोग घायल हुए हैं। इसके कारण 2016 का साल देश के लोकतंत्र के इतिहास में सर्वाधिक खून खराबा वाले वर्ष के रूप में दर्ज होगा। पार्टी ने आतंकवादी की मौत के कारण वहां भड़की हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है लेकिन आरोप लगाया कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार तथा राज्य की भाजपा और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की सरकार हिंसा को रोकने में असमर्थ रही है जिसके कारण हिंसा का दौर लम्बा चला और बड़ी संख्या में लोग मारे गए और घायल हुए हैं। कश्मीर घाटी पहले से ही संकट के दौर से गुजर रही थी लेकिन हिंसा के दौरान संकटग्रस्त घाटी में अनवरत दमन की कार्रवाई ने स्थिति को और खराब किया।

कांग्रेस मुख पत्र में केन्द्र सरकार पर स्थिति को सामान्य बनाने में उदासीन रुख अपनाए जाने का आरोप लगाते हुए कहा गया है कि केंद्र ने घाटी में शांति बहाली के लिए बातचीत में विपक्ष को विश्वास में नहीं लिया। संपादकीय में यह भी आरोप लगाया गया है कि केंद्र में सत्तासीन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार ने घाटी की राजनीतिक वास्तविकता को स्वीकार करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखायी। राज्य में पीडीपी के नेतृत्व वाली सरकार जनता की भावनाओं को शांत करने में असमर्थ रही है। 

पार्टी ने कहा है कि केन्द्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने कश्मीर घाटी में स्थिति को नियंत्रित करने में जो उदासीनता दिखायी अथवा इस मामले में कम रुचि ली उससे घाटी के लोगों के साथ विश्वास का सेतु टूटा है जिसे कांग्रेस पार्टी ने दशकों तक वहां विकास प्रक्रिया शुरू करके और लोगों से संवाद करके स्थापित किया था। 
संपादकीय में यह भी आरोप लगाया गया है कि सरकार ने वहां की समस्या का राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक समाधान निकालने का प्रयास नहीं किया और स्थिति को सैनिक कार्रवाई के सहारे नियंत्रित करने का प्रयास किया जिसके कारण वहां जान-माल का बड़ा नुकसान हुआ और सार्वजनिक राजस्व की भारी बर्बादी हुई है। 

कांग्रेस संदेश में कश्मीर समस्या की बड़ी वहज केंद्र सरकार की पाकिस्तान नीति को भी बताया गया है। पार्टी ने कहा है घाटी में वर्तमान समस्या का एक महत्वपूर्ण आयाम मोदी सरकार की पाकिस्तान के प्रति असंतुलित नीति है। कांग्रेस लगातार आरोप लगाती रही है कि केंद्र सरकार की पाकिस्तान के प्रति कोई संतुलित नीति नहीं है जिसके कारण देश के समक्ष कई तरह के संकट पैदा हो रहे हैं।

झिझक मिटे तो हिंदी बढ़े

$
0
0
 एक बार मुझे एक ऐसे समारोह में जाना पड़ा, जहां जाने से मैं यह सोच कर कतरा रहा था कि वहां अंग्रेजी का बोलबाला होगा। सामान्यतः ऐसे माहौल में मैं सामंजस्य स्थापित नहीं कर पाता। लेकिन मन मार कर वहां पहुंचने पर मुझे अप्रत्याशित खुशी और सुखद आश्चर्य हुआ। क्योंकि ज्यादातर वक्ता भले ही अहिंदी भाषी और ऊंचे पदों को सुशोभित करने वाले थे, लेकिन समारोह के शुरूआत में ही एक ने हिंदी में भाषण क्या शुरू किया प्रबंधक से लेकर प्रबंध निदेशक तक ने पूरा भाषण हिंदी में प्रस्तुत किया। बात वहां मौजूद हर छोटे - बड़े के हृदय तक पहुंची। 

इस घटना ने मेरी धारणा बदल दी। मुझे लगा कि अंग्रेजीदां समझे जाने वाले लोग भी हिंदी पसंद करते हैं और इस भाषा में बोलना चाहते हैं। लेकिन अक्सर वे बड़े समारोह जहां ऊंचों पदों को सुशोभित करने वाले लोग मौजूद हों हिंदी बोलने से यह सोच कर कतराते हैं कि यह शायद उन्हें पसंद न आए। जीवन प्रवाह में मुझे इस तरह के कई और अनुभव भी हुए। मसलन मैं एक नामी अंग्रेजी स्कूल के प्राचार्य कक्ष में बैठा था। स्वागत कक्ष में अनेक पत्र - पत्रिकाएं मेज पर रखी हुई थी। जिनमें स्कूल की अपनी पत्रिका भी थी। जो थी तो अंग्रेजी में लेकिन उसका नाम था शैशव। इससे भी सुखद आश्चर्य हुआ। क्योॆंकि पूरी तरह से अंग्रेजी वातावरण से निकलने वाली अंग्रेजी पत्रिका का नाम हिंदी में था। बेशक इसके प्रकाशकों ने हिंदी की ताकत को समझा होगा। इस घटना से भी मैं गहरे सोच में पड़ गया कि आखिर क्या वजह है कि बड़े - बड़े कारपोरेट दफ्तरों व शॉपिंग मॉलों में भी रोमन लिपि में ही सही लेकिन हिंदी के वाक्य कैच वर्ड के तौर पर लिखे जाते हैं। जैसे.. शादी में अपनों को दें खास उपहार... खास हो इस बार आपका त्योहार... शुभ नववर्ष... शुभ दीपावली... हो जाए नवरात्र पर डांडिया ... वगैरह - बगैरह। यही नहीं सामुदायिक भवनों के नाम भी मांगलिक आर्शीवाद, स्वागतम तो बड़े - बड़े आधुनिक अस्पतालों का नामकरण स्पंदन, नवजीवन , सेवा - सुश्रषा होना क्या यह साबित नहीं करता कि बोलचाल में हम चाहे जितनी अंग्रेजी झाड़ लें लेकिन हम भारतीय सोचते हिंदी में ही है। 

क्या इसलिए कि अंग्रेजीदां किस्म के लोग भी जानते हैं कि बाहर से हम चाहे जितना आडंबर कर लें लेकिन हिंदी हमारे हृदय में बसती है। मुझे लगता है हिंदी की राह में सबसे बड़ी रुकावट वह झिझक है जिसकी वजह से उच्चशिक्षित माहौल में हम हिंदी बोलने से कतराते हैं। जबकि किसी भी वातावरण में अब हिंदी के प्रति दुर्भावना जैसी कोई बात नहीं रह गई है। अपने पेश के चलते मुझे अक्सर आइआइटी जाना पड़ता है। बेशक वहां का माहौल पूरी तरह से अंग्रेजी के रंग में रंगा होता है। लेकिन खास समारोह में जब भी मैने किसी संस्थान के छात्र या अन्य प्राध्यापकों से हिंदी में बातचीत की तो फिर माहौल बनता चला गया। यह तो हमारी झिझक है जो हम अपनी भाषा में बात करने से कतराते हैं। आइआइटी के ही एक कार्यक्रम में एक अति विशिष्ट हस्ती मुख्य अतिथि थे। जो दक्षिण भारतीय पृष्ठभूमि के तो थे ही उनकी अंतर राष्ट्रीय ख्याति भी थी। उनके संभाषण से पहले एक हिंदी देशभक्ति गीत बजाया गया तो उन्होंने अपने संभाषण की शुरूआत में ही इस गीत का विशेष रूप से उल्लेख किया। ऐसे में हम कैसे कह सकते हैं कि आज के दौर में किसी को हिंदी से परहेज है .या कहीं हिंदी सीखने - सिखाने की आवश्यकता है। अपने पेशे के चलते ही मुझे अनेक नामचीन लोगों के मोबाइल पर फोन करना पड़ता है जिनमें देश के विभिन्न प्रांतो के लोग होते हैं। लेकिन मैने ज्यादातर अहिंदीभाषी विशिष्ट हस्तियों का कॉलर टोन हिंदी में पाया। बेशक कुछ हिंदी भाषियों के मोबाइल पर अहिंदीभाषी गानों की धुन टोन के रूप में सुनने को मिली। भाषाई उदारता और देश की एकता की दृष्टि से इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है। दरअसल हीन ग्रंथि हमारे भीतर है । हम सोचते हैं कि उच्च शिक्षित और पढ़े लिखे लोगों के बीच मैं यदि भारतीय भाषा में बात करुंगा तो वहां मौजूद लोगों को अजीब लगेगा।लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है।हमें अपनी इस झिझक से पार पाना ही होगा। मुझे याद आता है श्री हरिकोटा में प्रधानमंत्री का हिंदी में दिया गया वह भाषण जिसे वहां मौजूद वैज्ञानिक पूरी तन्मयता से सुनते रहे। फिर भाषाई वैशिष्टय या संकीर्णता को लेकर हम आधारहीन शिकायत क्यों करें। 


-तारकेश कुमार ओझा- 

लाइसेंस अौर आरसी अब मोबाइल फोन में

$
0
0
नयी दिल्ली 07 सितंबर, कार, स्कूटर, मोटर साइकिल या किसी भी वाहन को चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) और वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र (आर सी) जैसे कागजातों की जरूरत खत्म करते हुए आज इनके डिजिटल मोबाइल ऐप औपचारिक रुप से जारी किये गये। 


केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी तथा सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने यहां एक कार्यक्रम में डीएल अौर आरसी के डिजिटल मोबाइल ऐप जारी किये । उन्होंने इस मौके पर कहा कि इससे प्रशासनिक जटिलता कम होगी और भ्रष्टाचार पर काबू पाया जा सकेगा । 



श्री गडकरी ने कहा कि इससे कागज रहित प्रशासनिक व्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा और भ्रष्टाचार को समाप्त किया जा सकेगा । उन्होंने कहा कि देश में 19 करोड़ 60 लाख 72 हजार 380 वाहन पंजीकृत हैं। डिजिटल मोबाइल प्रारुप के लिए नौ करोड़ वाहनों और चालकों का डाटाबेस तैयार कर लिया गया है। देश भर के 1000 से अधिक क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों को डिजिटल किया जा सकेगा । 



इस डिजिटल मोबाइल ऐप को डिजीटलाॅकरडाटकामडाट इन से डाउनलोड किया जा सकेगा। इस ऐप के जरिए लाइसेंस और आर सी मोबाइल फोन में रखी जा सकेगी । केंद्रीय मंत्रियों ने कहा कि लाइसेंस और डीएल के इलेक्ट्रोनिक स्वरुप से फर्जीवाडा रोका जा सकेगा अौर कागजातों की जांच आसानी से हो सकेगी। इससे नकली और असली कागजातों का भी पता चल सकेगा ।

हवाई अड्डों के विकास पर पाँच साल में होगा छह अरब डॉलर का निवेश

$
0
0
नयी दिल्ली 07 सितम्बर, सरकार ने कहा है कि अगले पाँच साल में देश में हवाई अड्डों के विकास पर छह अरब डॉलर खर्च किये जायेंगे। नागरिक उड्डयन सचिव राजीव नयन चौबे ने आज यहाँ एक कार्यक्रम में यह बात कहीं। उन्होंने बताया कि इसमें तीन अरब डॉलर से कुछ कम राशि भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण (एएआई) के हवाई अड्डों को विकसित करने में खर्च की जायेगी। 

सरकारी कंपनी एएआई के तहत इस समय 30 से ज्यादा हवाई अड्डे हैं। इसके अलावा क्षेत्रीय संपर्क योजना (आरसीएस) के 50 छोटे हवाई अड्डों के विकास पर एक अरब डॉलर निवेश किये जायेंगे। दिल्ली तथा मुंबई समेत अन्य हवाई अड्डों पर तकरीबन ढाई अरब डॉलर खर्च की योजना है। श्री चौबे ने हवाई अड्डा डेवलपरों के तीन दिवसीय जीएडी एशिया सम्मेलन के उद्घाटन के मौके पर कहा,“ पिछले साल देश में घरेलू यात्रियों की संख्या 22 प्रतिशत बढ़ी तथा मुझे कोई आश्चर्य नहीं होगा यदि अगले पाँच साल में विकास दर 30 प्रतिशत से ज्यादा रहे।” उन्होंने बताया कि देश में विमानन क्षेत्र के विकास के तीन प्रमुख कारक रहे हैं - कच्चा तेल की कम कीमत, पहले से यात्रियों की संख्या कम होना तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विमान को पट्टे की लागत कम होना। 

उन्होंने कहा कि जिस तेजी से देश में विमानन उद्योग बढ़ रहा है और सरकार चुनौतियों को लेकर कुछ असहज भी है। यदि बढ़ती माँग के अनुरूप जल्द ही और हवाई अड्डों का विकास नहीं किया गया तो इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है। उन्होंने बताया कि साथ ही अगले तीन साल में एयरलाइंस कंपनियों को अपने विमानों की संयुक्त संख्या में भी कम से कम 100 का इजाफा करना होगा। नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने हवाई यात्रियों की संख्या बढ़ने पर खुशी जाहिर की, लेकिन कहा कि वायु मार्ग से माल ढुलाई (कार्गो) में बढ़ोतरी संतोषजनक नहीं है तथा इस दिशा में और काम किये जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कुछ शहरों में जहाँ पहला हवाई अड्डा बनाने की जरूरत है वहीं कुछ शहरों में इनकी संख्या बढ़ाने की भी जरूरत है। मसलन, पुणे में नागरिक हवाई अड्डे की सख्त जरूरत है। फिलहाल वहाँ वाणिज्यिक उड़ानों का परिचालन भी सेना के हवाई अड्डे से होता है; लेकिन सेना की अपनी प्राथमिकताएँ हैं। 

सेना प्रमुख मिले राजनाथ से

$
0
0
नयी दिल्ली 07 सितम्बर, सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह ने आज यहां गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और जम्मू कश्मीर की स्थिति पर चर्चा की। जनरल दलबीर कश्मीर घाटी पर सर्वदलीय बैठक से पहले श्री सिंह से मिले और उन्हें राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों तथा नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा की स्थिति से उन्हें अवगत कराया। 

सेना प्रमुख ने गृह मंत्री को पूर्वोत्तर क्षेत्र की स्थिति की भी जानकारी दी। जनरल दलबीर ने 4 और 5 सितम्बर को असम के तेजपुर में सेना की गजराज कोर की तैयारियों की समीक्षा की थी। इस बीच अपुष्ट रिपोर्टों के अनुसार सेना प्रमुख आज जम्मू कश्मीर की यात्रा पर जा सकते हैं। उधर सेना के सूत्रों ने इस तरह की रिपोर्टों को खारिज करते हुए कहा है कि सेना प्रमुख वहां नहीं जा रहे हैं। हिजबुल आतंकवादी बुरहान वानी के जुलाई में मुठभेड में मारे जाने के बाद से सेना प्रमुख तीन बार जम्मू कश्मीर जाकर सुरक्षा की स्थिति की समीक्षा कर चुके हैं।

तिरुवनंतपुरम में भाजपा कार्यालय पर बम फेंका गया

$
0
0
तिरुवनंतपुरम 07 सितंबर, केरल के तिरुवनंतपुरम में आज तड़के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यालय पर बम से हमला किया गया। पुलिस ने बताया कि कुन्नुकुझी में भाजपा राज्य कार्यालय पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला किया और देसी बम फेंका जिससे कार्यालय के शीशे टूट गये । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कुम्मानम राजशेखरन के कार्यालय के जाने के कुछ देर बाद यह घटना हुई। इस घटना के विरोध में भाजपा ने आरोपी की तुरन्त गिरफ्तारी की मांग करते हुए सचिवालय मार्च का आह्वान किया है। 

सत्तारूढ़ पार्टी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने कहा कि इस घटना में उसके किसी कार्यकर्ता का हाथ नहीं है । पुलिस ने आस-पास के घरों से कुछ सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लिये हैं जिनसे इस घटना में शामिल आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है । तिरुवनंतपुरम कार्यालय पर हमले के विरोध में भाजपा गुरुवार को ‘काला दिवस’ मनायेगा। श्री राजशेखरन ने संवाददाताओं से बातचीत में यह घोषणा की । उन्होंने माकपा पर भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर हिंसक हमले करने का आरोप लगाते हुए कहा कि माकपा राज्य में अन्य दलों को काम नहीं करने देना चाहती ।

केन्द्रीय कर्मचारियों को एलसीटी पर किसी भी एयरलाइंस से जम्मू .कश्मीर जाने की छूट

$
0
0
नयी दिल्ली 08 सितम्बर, सरकार ने जम्मू.कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केन्द्रीय कर्मचारियों को एलसीटी लेकर किसी भी एयरलाइंस से जम्मू.कश्मीर जाने की सुविधा देने का फैसला किया है । 


यहां आज जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार सरकार ने जम्मू.कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार के कर्मचारियों को 25 सितंबर से दो वर्ष की अवधि के लिए यह सुविधा देने का निर्णय लिया है ।केन्द्रीय कर्मचारी विशेष छूट योजना के तहत किसी भी एयरलायन्स से एलटीसी लेकर जम्मू.कश्मीर का दौरा कर सकते हैं ।

सोना 250 रुपये टूटा, चाँदी 50 रुपये चमकी

$
0
0
नयी दिल्ली 08 सितंबर, विदशी बाजारों में जारी तेजी के बीच स्थानीय माँग उतरने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना लगातार पाँच कारोबारी दिवसों की तेजी के बाद 250 रुपये टूट कर 31,300 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। चाँदी में लगातार सातवें सत्र में तेजी जारी रही और यह 50 रुपये चमककर तीन सप्ताह से अधिक के उच्चतम स्तर 47 हजार रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गई। लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोना हाजिर 3.7 डॉलर मजबूत होकर 1348 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। 

अमेरिकी सोना वायदा भी 3.1 डॉलर चढ़कर 1,352.3 डॉलर प्रति औंस बोला गया। विश्लेषकों के अनुसार, प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के कमजोर होने से कीमती धातुओं को मदद मिली है। अमेरिका में कमजोर आर्थिक आँकड़े आने के बाद फेडरल रिजर्व द्वारा इस महीने ब्याज दर बढ़ोतरी की संभावना कम होने से डॉलर पर दबाव है। फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति बैठक 20 और 21 सितंबर को होनी है। इस बीच लंदन में चाँदी हाजिर 0.12 डॉलर चमककर 19.89 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गई।

नौसेना की भर्ती रैली में मची भगदड़

$
0
0
 दिल्ली/मुंबई 09 सितंबर, मुंबई के मलाड क्षेत्र में आज सुबह नौसेना की आईएनएस हमला पर आयोजित भर्ती रैली में भगदड़ की स्थिति बन गयी जिस पर जल्द ही नियंत्रण कर लिया गया। 

आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार स्थानीय पुलिस और नौसेना के अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थिति को काबू में कर लिया। उन्होंने बताया कि सीनियर सेकंडरी रिक्रूट्स के लिए आयोजित की गयी भर्ती रैली में उम्मीद से अधिक अभ्यर्थी पहुंच गये थे जिससे भगदड़ की स्थिति बन गयी। प्रवक्ता ने कहा “हम अच्छी संख्या में अभ्यर्थियों के आने की उम्मीद कर रहे थे लेकिन उससे भी कहीं ज्यादा अभ्यर्थी पहुंच गये। इसके कारण युवकाें को नियंत्रित करने में थोड़ी दिक्कत हुई लेकिन स्थानीय पुलिस और नौसेना के अधिकारियों ने जल्द ही सब कुछ संभल लिया। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक भर्ती रैली सुचारू रूप से चल रही थी।

फ्रांस में हमले की योजना बनाने के संदेह में तीन महिलाओं को हिरासत में लिया गया

$
0
0
पेरिस 09 सितंबर, फ्रांस की राजधानी पेरिस में हमले की योजना बनाने के संदेह में आज तीन महिलाओं को हिरासत में लिया गया। फ्रांस के आंतरिक मंत्री बर्नार्ड कजनव ने आज कहा है कि पेरिस के बाहरी इलाके में एक कार में गैस के सिलेंडर पाये जाने के बाद हमले की योजना बनाने के संदेह में तीन महिलाओं को हिरासत में लिया गया है। 

बर्नार्ड कजनव के अनुसार संदेह है कि हिरासत में ली गई तीनों महिलायें आतंकवादी हमले की योजना बना रही थी। उन्हाेंने बताया कि तीनों महिलाओं की उम्र 39, 23 और 19 वर्ष है । तीनों कट्टरपंथी बन चुकी थीं और संभवत हमले की योजना बना रही थी। एक अधिकारी ने बताया कि कार के समीप गए पुलिस अधिकारियों पर एक महिला ने चाकू से हमला किया, जिसके बाद उस पर गोली चलाई गई । पुलिस की गोली से यह महिला घायल हो गई है। महिला कार मालिक की बेटी है। पुलिस के अनुसार गाड़ी में खतरे का संकेत दे रही बत्ती तो जल रही थी लेकिन इसमें कोई नंबर प्लेट नहीं था । इसके अलावा गाड़ी में अरबी में लिखे कुछ दस्तावेज भी मिले हैं। गौरतलब है कि फ्रांस में पिछले साल नवंबर में हुये आतंकवादी हमले के बाद हाई अलर्ट है।
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live




Latest Images