Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74218 articles
Browse latest View live

नई तस्वीरों में लापता विमान की 122 वस्तुएं देखी गईं

$
0
0
दक्षिण हिंद महासागर में दुर्घटनाग्रस्त हुए मलेशियाई एयरलाइन के विमान को लेकर 'सबसे विश्वसनीय'सुराग उस वक्त सामने आया जब उपग्रह के नये चित्रों में 122 अहम वस्तुएं दिखाई दीं। मलेशिया के कार्यवाहक परिवहन मंत्री हिशामुद्दीन हुसैन ने कहा कि फ्रांस द्वारा उपलब्ध कराए गए नए उपग्रह चित्रों में दक्षिण हिंद महासागर में पर्थ से करीब 2,557 किलोमीटर दूर 122 महत्वपूर्ण वस्तुएं दिखाई दीं।

हिशामुद्दीन ने कहा कि ये वस्तुएं आकार में 1 मीटर से 23 मीटर तक की हैं और तस्वीरों को ऑस्ट्रेलिया भेज दिया गया है जो इस मामले में खोजबीन की अगुवाई कर रहा है। मलेशियन रिमोट सेंसिंग एजेंसी (एमआरएसए) को फ्रांस से उपग्रह की नई तस्वीरें प्राप्त हुई थीं। हिशामुद्दीन ने कहा कि ये तस्वीरें अब तक की सबसे विश्वसनीय सुराग हैं। उन्होंने कहा कि नयी वस्तुएं उस इलाके के निकट दिखी हैं जहां चीन और आस्ट्रेलिया ने संभावित मलबे के दिखाने की बात की थी। नयी तस्वीरों को कल पर्थ स्थित आस्ट्रेलिया रेसक्यू को-ऑर्डिनेशन सेंटर को भेज दिया गया।

आस्ट्रेलियाई समुद्री सुरक्षा प्राधिकरण ने ट्विटर पर कहा कि एक असैन्य विमान ने दो वस्तुएं देखी हैं, जबकि न्यूजरलैंड वायुसेना के पी-3 ओरियन विमान ने नीले रंग की वस्तु देखी हैं। मलेशियाई प्रधानमंत्री नजीब रजाक ने बुधवार को चीन के विदेश उप मंत्री एवं विशेष दूत झांग येसुई से मुलाकात की। हिशामुद्दीन ने कहा कि उनकी भी झांग से मुलाकात हुई है। चीन ने इस मामले को लेकर मलेशियाई सरकार के रवैये पर सवाल खड़ा किया था। उसने जांच में शामिल करने की भी मांग की थी।

दुर्घटनाग्रस्त विमान के मलबे की खोज का अभियान आज आस्ट्रेलियाई पश्चिमी तट से फिर से शुरू होने के बीच आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबोट ने मलबा मिलने का भरोसा जताया। मलेशिया एयरलाइंस के इस विमान ने बीते आठ मार्च को उड़ान भरी थी और इसके कुछ देर बाद यह लापता हो गया था। इसमें पांच भारतीय नागरिकों सहित 239 लोग सवार थे। इसमें सबसे अधिक चीन के 154 लोग सवार थे। मलेशियाई सरकार ने बीते सोमवार को विमान के हादसे का शिकार होने का एलान किया।

पूरे देश की भावनायें भाजपा के साथ हैं- गुड्डन पाठक

$
0
0
  • विधायक ने किया अनेक ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा

guddan pathak
बिजावर/भारतीय जनता पार्टी संगठन की कथनी एवं करनी एक समान है। हमरे संगठन के लोगों जो कहा सरकार बनने पर उससे भी ज्यादा कर दिखाया। इतिहास इस बात का गवाह है। अटल बिहारी की सरकार के कार्यो को भुलाया नहीं जा सकता तो दूसरी तरफ प्रदेश में शिवराज जी के जनहित कारी कामों को भी नजर अदांज नहीं किया जा सकता। इसी विश्वास की परम्परा का नाम भारतीय जनता पार्टी है। हाल ही में हुये विधान सभा चुनावों के परिणामों ने बता दिया है, कि पूरे देश की भावनाये भाजपा के साथ है। बिजावर क्षेत्र के विधायक पुष्पेन्द्र नाथ गुड्डन पाठक ने अनके ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करके ग्रामीण से भाजपा के लिये बोट मांगते हुये कहा, उन्होंने केन्द्र की कांग्रेस नीति सरकार पर प्रदेश के विकास कार्याें में अवरोध डालने का आरोप लगाते हुये कहा कि यह लोग भाजपा संगठन एवं सरकारों की बढ़ रही लोक प्रियता को पचा नहीं पा रहे हैं। ओला पीडि़त किसानों से धैर्य एवं सयंम वरतनेे की अपील करते हुये श्री पाठक ने कहा कि प्रदेश सरकार मुसीवत में किसानों की हर समय मदद करेगी। उन्होंने क्षेत्र के प्रत्याशी डाॅ0 वीरेन्द्र कुमार की सरलता सज्जनता के बारे में बताते हुये कहा कि उनके पूरे पांचों वर्ष के दिनों का लेखा-जोखा भी देखा जा सकता है। पूरे समय वे क्षेत्र के निरंतर सम्पर्क में काम करते रहे। श्री पाठक ने लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुये कहा है कि जीतने के साथ साथ हमें रिकार्ड मतों से जीतना है। केन्द्र में भाजपा की सरकार एवं अपना ही सांसद विकास के कामों में तेजी लाने हेतु जरूरी है।  श्री पाठक ने जनसम्पर्क के दौरान विकास से पिछड़े ग्राम सूड़े की देवरी पहुॅचे जहां पर आज भी पहुॅच मार्ग का अभाव व नदी पार कर जाना पड़ता है वहां पर लोगों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन देते हुए उन्होनें लोगों को अस्वस्थ्य करते हुए कहा कि ऐसे गांव को विकास की मुख्य धारा में जोड़ने का काम प्राथमिकता से किया जाएगा। गांव के लोग अपने बीच विधायक को पाकर अत्यंत भावुक हो गये। श्री पाठक ने जनसम्पर्क के दौरान सहसनगर, नंदगांयखुर्द हतनाई रनगुवां, काशीपुरा खैरों, मामौन, पठादा, ककरदा जैतूपुरा एवं बरद्वाहा में जनसम्पर्क किया। भूपेन्द्र गुप्ता नरेन्द्र त्रिपाठी, मुन्ना राजा, पप्पू राजा, डाॅ0 रमेश रिछारिया, सहित अनेक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी इस दौरान साथ में रहे। 

भाजपा प्रत्याशी को जिताऐं - गुड्डन पाठक
  • गुलगंज/दमोह लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी प्रहलाद पटेल के साथ बिजावर 

विधायक गुड्डन पाठक ने दौरा कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। श्री पाठक ने पुराने बिजावर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम डिकौली, देवरान, और पीरा में लोगों से श्री पटेल का परिचय कराते हुए कहा कि ये संघर्षशील एवं जुझारू नेता है अपने क्षेत्र पिछड़ेपन की आबाज संसद से लेकर सड़क तक उठाने की क्षमता श्री पटेल में है। श्री पटेल का लम्बे समय से सम्पर्क हमारे जिले से रहा है इनके अनुभवों का लाभ हमारे क्षेत्र को मिलेगा ऐसा हमे हमेशा है। श्री पाठक ने कहा कि हमारे जिले का सौभाग्य है कि हमारे जिले से तीन सांसद चुनकर जाएगें और तीनों के अनुभवों का लाभ हमारे जिले के विकास को मिलेगा। इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी और पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने विकास का आश्वासन देते हुए कहा कि हमारे काम में सभी को साथ लेकर काम करनेे की आदत है सभी लोग मिलजुलकर देश की जनता की भावनाओं के अनुरूप काम करके नरेन्द्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनायेगें। जिला उपाध्यक्ष संगीता शर्मा, रामनाथ यादव, सुनील मिश्रा, डाॅ0 रमेश अग्रवाल, गिरजा पटैरिया विजय असाटी दंगल सिंह सहित अनेक लोग इस मौके पर मौजूद रहे।

यूपीए शासनकाल में आर्थिक वृद्धि की रफ्तार ज्यादा तेज रही

$
0
0
अपने कार्यकाल पर लगातार प्रहार करती रही भाजपा पर पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार को कहा कि विपक्षी पार्टी सोचती रही कि वह कमजोर हैं और निशाना बनाने पर भाग जाएंगे पर उन्होंने उन्हें गलत साबित कर दिया। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा सिंह के 10 साल के कार्यकाल की जमकर तारीफ किए जाने के बीच सिंह ने कहा कि एनडीए शासनकाल के मुकाबले यूपीए शासनकाल में देश की आर्थिक वृद्धि की रफ्तार कहीं ज्यादा तेज रही है।

भाजपा द्वारा बार-बार कमजोर बताए जाने और अपने शासनकाल के दौरान भ्रष्टाचार के आरोपों से जुड़े सवाल के जवाब में सिंह ने कहा कि भाजपा ने मुझ पर इसलिए हमले किए क्योंकि उसका मानना था कि मैं एक कमजोर प्रधानमंत्री हूं और लगातार आलोचना होने पर मैं अपनी उस जिम्मेदारी से भाग जाउंगा जो कांग्रेस की तरफ से मुझे सौंपी गई थी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरा मानना है कि मैंने उन्हें गलत साबित कर दिया है और इसलिए किसी के लिए यह यकीन करने की कोई वजह नहीं है कि भाजपा के आरोपों में दम था। भ्रष्टाचार के मुद्दे पर प्रधानमंत्री ने कहा कि उसे जन्म देने वाले सभी कारकों से निपटने के लिए हरसंभव कदम उठाने होंगे। उन्होंने कहा कि एक ऐसा खाका तैयार करने के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपने अधिकारों के तहत हरसंभव कदम उठाए जिसमें ऐसा संस्थागत ढांचा बनाया जाए कि भ्रष्टाचार अतीत की बात हो जाए।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें यकीन है कि अगली कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार से निपटने में पूरी तरह सक्षम होगी। उन्होंने कहा कि हम उन कठिनाइयों से उबरेंगे और कांग्रेस की ऐसी सरकार होगी जो हमारे लोगों की आवश्यकताओं एवं आकांक्षाओं के उत्तर देगी। यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस की तरफ से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा, सोनिया गांधी ने कहा कि नवनिर्वाचित संसदीय पार्टी अपने नेता का चुनाव करेगी और यह बात राहुल गांधी भी कह चुके हैं।

साल 2009 के लोकसभा चुनाव के समय कांग्रेस का घोषणा-पत्र जारी करते हुए सोनिया ने संकेत दिए थे कि पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मनमोहन सिंह होंगे। दरअसल पार्टी के घोषणा पत्र के मुख पृष्ठ पर सिंह की तस्वीर थी जिससे यह संकेत मिला था कि वह प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। साल 2014 के घोषणा—पत्र के मुख पृष्ठ पर राहुल गांधी की बड़ी तस्वीर छपी है जबकि सोनिया और मनमोहन की तस्वीरें अपेक्षाकृत छोटी हैं।

घोषणा पत्र जारी करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में सोनिया और राहुल ने सिंह की भूरि-भूरि प्रशंसा की। सिंह के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए सोनिया ने कहा कि यूपीए के 10 साल के शासनकाल के दौरान बड़े सामाजिक बदलाव और आर्थिक विकास हुए और इस दौरान कमजोर तबकों एवं गरीबों के लिए अवसरों के दरवाजे खोले गए।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि संसद ने ऐसे कानून पारित किए जिनके दूरगामी परिणाम होंगे और सिंह के नेतृत्व में पंचायती राज संस्थाओं को नए अधिकार मिले। सोनिया ने कहा कि यदि कांग्रेस की सत्ता में वापसी हुई तो इससे वृद्धि दर पहले से ज्यादा तेज होगी।
प्रधानमंत्री को काफी बुद्धिमान व्यक्ति करार देते हुए राहुल ने कहा कि ज्यादातर मुद्दों पर वह उनसे सहमत रहते हैं। राहुल से पूछा गया था कि क्या वह सिंह के इस बयान से सहमत हैं कि नरेंद्र मोदी देश के लिए विनाशकारी साबित होंगे।

सोनिया द्वारा घोषणा पत्र जारी करने से पहले एक लघु फिल्म दिखाकर बताया गया कि राहुल ने किस तरह घोषणा पत्र के लिए विभिन्न तबकों की प्रतिक्रिया हासिल की। फिल्म में बताया गया कि 27 जगहों पर 10,000 लोगों से बातचीत कर 100 सुझावों को घोषणा पत्र में शामिल किया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि घोषणा पत्र में जिन सुझावों को शामिल नहीं किया जा सका, उन्हें अलग से प्रकाशित किया जाएगा। वरिष्ठ नेता एके एंटनी ने घोषणा पत्र तैयार करने में एक नया रुख अपनाने का श्रेय राहुल को दिया। एंटनी ने कहा कि राहुल का मानना रहा है कि घोषणा पत्र में भारत की जनता की आवाज और उनकी आकांक्षाएं झलकनी चाहिए। सोनिया और राहुल ने दावा किया कि यूपीए सरकार ने वे सभी वादे पूरे किए हैं जो 2009 के घोषणा पत्र में कांग्रेस द्वारा किए गए थे।

उमा भारती सोनिया गांधी के खिलाफ चुनाव में उतर सकती हैं

$
0
0
रायबरेली में कांग्रेस को कड़ी टक्कर देने की कोशिश में भाजपा रायबरेली से सोनिया गांधी के खिलाफ फायरब्रांड हिन्दुत्व नेता उमा भारती को चुनावी मैदान में उतारने पर विचार कर रही है। पार्टी के शीर्ष सूत्रों ने पुष्टि की है कि दल उमा भारती को झांसी के बजाए उत्तर प्रदेश के रायबरेली से चुनाव लड़ाने के प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार कर रहा है।

भाजपा ने पहले ही उमा भारती के झांसी सीट से लड़ने की घोषणा की है। सूत्रों का कहना है कि भारती के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर कांग्रेस अध्यक्ष को कड़ी चुनौती दी जा सकेगी। कांग्रेस द्वारा वाराणसी सीट से भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के खिलाफ किसी लोकप्रिय हस्ती या मजबूत स्थानीय नेता को उतारने का फैसला किए जाने के बाद भागवा पार्टी बदलाव पर विचार कर रही है।

योगगुरु बाबा रामदेव ने भी रायबरेली से उमा भारती की उम्मीदवारी का समर्थन करते हुए इस संबंध में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से अनुरोध किया है। उन्होंने ट्वीट किया था, मैं भाजपा से अपील करता हूं कि वह अपनी मजबूत नेता उमा भारती को रायबरेली में सोनिया गांधी के खिलाफ उतारे। पार्टी सूत्रों ने पुष्टि की है कि रामदेव ने उमा भारती की उम्मीदवारी के संबंध में भाजपा के शीर्ष नेताओं से बातचीत की है।

केजरीवाल पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज

$
0
0
यहां अपने काफिले में मान्य सीमा से अधिक वाहनों का इस्तेमाल करने पर आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

 पुलिस अधीक्षक (शहर) राहुल राज ने बताया कि कल यहां रोडशो के दौरान उनके काफिले में चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित संख्या से अधिक वाहन थे, जिस पर उनके खिलाफ कोतवाली थाने में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि केजरीवाल के काफिले में दस से अधिक वाहन थे जिसके लिए उन्होंने अनुमति नहीं ली थी।

पेट्रोल अगले हफ्ते तक होगा एक रुपये सस्ता

$
0
0
तेल कंपनियां अगले हफ्ते तक पेट्रोल की कीमतों में प्रति लीटर एक रुपये से ज्यादा की कटौती कर सकती हैं। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती से कच्चे तेल का आयात सस्ता होने के चलते यह कमी की जा सकती है। हालांकि, डीजल कीमतों में हर माह की जा रही 50 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी इस माह भी जारी रह सकती है। डीजल सब्सिडी को खत्म करने के लिए सरकार ने नियमित तौर पर कीमतों में बढ़ोतरी की इजाजत तेल कंपनियों को दे रखी है।


पिछली बार पेट्रोल व डीजल की कीमतों में एक मार्च को बदलाव किया गया था। पेट्रोल 60 पैसे व डीजल 50 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था। डॉॅलर के मुकाबले रुपया पिछले कुछ दिनों में 61.44 के स्तर से मजबूत होकर 60.50 के स्तर पर पहुंच गया है। इससे पेट्रोल की कीमतों में नरमी के आसार बने हैं। सरकार ने जून 2010 में पेट्रोल कीमतों को बाजार के हवाले कर दिया था। उसके बाद से तेल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत व विनिमय दरों में उतार-चढ़ाव के आधार पर कीमतों में बदलाव करती हैं।

जनवरी 2013 में सरकार ने तेल कंपनियों को डीजल की कीमत हर माह 50 पैसे बढ़ाने की इजाजत दी थी। सब्सिडी खत्म होने तक कीमतों में यह बढ़ोतरी जारी रहेगी। इसके बाद से डीजल की कीमत अब तक 14 बार बढ़ाई जा चुकी है। चुनाव आयुक्त एचएस ब्रह्मा इस माह की शुरुआत में ही कह चुके हैं कि सरकार डीजल कीमतों में नियमित तौर पर हो रही बढ़ोतरी का सिलसिला बीच में नहीं रोक सकती, क्योंकि ऐसा करना लोकलुभावन फैसला होगा। चुनाव आचार संहिता लागू होने के चलते सरकार ऐसा कदम नहीं उठा सकती।

राखी सावंत मुंबई उत्तर-पश्चिम से चुनाव लड़ेंगी

$
0
0
सिने जगत की अदाकारा राखी सावंत ने कहा कि वह मुंबई उत्तर-पश्चिम लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेगी। इस सीट पर राखी के सामने कांग्रेस के गुरुदास कामत, शिवसेना के गजानन कीर्तिकर, मनसे के महेश मांजरेकर और आम आदमी पार्टी के मयंक गांधी होंगे।

यह पूछे जाने पर कि वह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी तो उन्होंने कहा कि एक राजनीतिक दल ने उन्हें टिकट की पेशकश की है और वह जल्द ही इस पार्टी के नाम को सार्वजनिक करेंगी। राखी ने कहा कि मैं नहीं जानती राजनीति कैसे की जाती है। मैं यहां आम आदमी की समस्याएं हल करने के लिए आई हूं। मेरा मकसद समाज के लिए अच्छा काम करने का है। मैं नेता बनने का प्रयास नहीं कर रही हूं। उन्होंने कहा कि उनके लिए महिला सुरक्षा भी एक अहम मुद्दा होगा।

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (24 मार्च )

$
0
0
समाचार, दिनांक 24 मार्च 2014 : नाम निर्देशन पत्रों की जांच का कार्य पूर्ण
  • सभी 19 प्रत्याशियों के नाम निर्देशन पत्र सही पाये गये 

balaghat news
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-15 बालाघाट से प्रतिनिधि के निर्वाचन के लिए 15 मार्च 2014 को रिटर्निंग आफिसर श्री व्ही. किरण गोपाल द्वारा अधिसूचना जारी की गई थी। अधिसूचना जारी होने के दिनांक 15 मार्च से अंतिम दिनांक 22 मार्च तक कुल 19 प्रत्याशियों द्वारा 30 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये थे। नाम निर्देशन पत्रों की जांच का कार्य आज 24 मार्च को किया गया। जांच में सभी 19 प्रत्याशियों के नाम निर्देशन पत्र सही पाये गये है। नाम निर्देशन पत्रों की जांच के दौरान सामान्य प्रेक्षक श्री मनोरंजन पटनायक भी मौजूद थे। नाम निर्देशन पत्रों की जांच के बाद जिन प्रत्याशियों के नाम निर्देशन पत्र सही पाये गये है उनमें भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के अशोक मसीह, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की हीना कावरे, आम आदमी पार्टी के उत्तमकांत चौधरी, भारतीय जनता पार्टी के  बोधसिंह भगत, समाजवादी पार्टी की अनुभा मुंजारे, बहुजन समाज पार्टी के योगेश समरीते, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की हीरासन उईके, माईनराईटीज डेमोक्रेटीक पार्टी के आसिफ खान, बहुजन मुक्ति पार्टी के लक्ष्मीनारायण डेहरिया, जय भारत पार्टी के विवेक मिश्रा, छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच के नंदलाल उईके, रिपल्किन पार्टी आफ इंडिया खोब्रा. के गौतम रामटेके, आर.पी.आई. से असरा अंजुम फारूखी, अंबेडकराईट पार्टी इंडिया के कविराज मेश्राम, निर्दलीय संदीप सोनी, निर्दलीय सुखराम आसटकर, निर्दलीय अली एम.आर. खान, निर्देलीय शंकर कनसरे एवं निर्दलीय राम अवतार देवांगन शामिल है। जिन प्रत्याशियों के नाम निर्देशन पत्र सही पाये गये है, उनमें से जो प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ना चाहेंगें वे 26 मार्च को अपरान्ह 3 बजे तक अपने नाम वापस ले सकते है। नाम वापसी के बाद शेष बचे प्रत्याशियों को 26 मार्च को ही चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिये जायेंगें। 10 अप्रैल 2014 को बालाघाट लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र 108-बैहर, 109-लांजी व 110-परसवाड़ा में प्रात: 7 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक और विधानसभा क्षेत्र 111-बालाघाट, 112-वारासिवनी, 113-कटंगी, 114-बरघाट व 115-सिवनी में प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान कराया जायेगा।

जिले में बनाये गये चार सहायक मतदान केन्द्र

आगामी 10 अप्रैल 2014 को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए जिले में चार सहायक मतदान केन्द्र बनाये गये है। ये चार मतदान केन्द्र केवल लोकसभा चुनाव के लिए ही बनाये गये है। इस प्रकार जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों में 1344 मतदान केन्द्र पर मतदान कराया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री व्ही. किरण गोपाल ने इस संबंध में बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिन मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की संख्या अधिक है, वहां पर सहायक मतदान केन्द्र बनाये गये है। जिले में बनाये गये चार सहायक मतदान केन्द्र में से दो केन्द्र विधानसभा क्षेत्र बैहर में एवं एक-एक मतदान केन्द्र विधानसभा क्षेत्र परसवाड़ा एवं वारासिवनी में बनाया गया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-113 बैहर में ग्राम परसामऊ के लिए दो मतदान केन्द्र बनाये गये है इनमे सें एक मतदान केन्द्र शासकीय प्राथमिक शाला भवन परसामऊ में एवं दूसरा सहायक मतदान केन्द्र शा. प्रा. शाला भवन चैतुटोला में बनाया गया है। इसी प्रकार वनग्राम पटवा के मतदाताओं के लिए शासकीय प्राथमिक शाला भवन पटवा में मतदान केन्द्र तथा ग्राम छतरपुर व रनवाही के मतदाताओं के लिए शासकीय माध्यमिक शाला भवन पटवा में सहायक मतदान केन्द्र बनाया गया है।विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-110 परसवाड़ा के ग्राम बम्हनी में शास. प्राथमिक शाला भवन के अतिरिक्त कक्ष में एक मतदान केन्द्र तथा ग्राम पंचायत भवन बम्हनी में सहायक मतदान केन्द्र बनाया गया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-112 वारासिवनी में शासकीय प्राथमिक शाला भवन वाराटोला में एक मतदान केन्द्र तथा शासकीय प्राथमिक शाला भवन शिवधाम मोहल्ला वारा में सहायक मतदान केन्द्र बनाया गया है। 

25 मार्च को राजनैतिक दलों एवं प्रत्याशियों की बैठक
बालाघाट लोकसभा क्षेत्र में आगामी 10 अप्रैल 2014 को होने वाले निर्वाचन के परिप्रेक्ष्य में 25 मार्च को राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं सभी प्रत्याशियों की बैठक का आयोजन किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री व्ही. किरण गोपाल की अध्यक्षता में आयोजित यह बैठक नवीन कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में प्रात: 11 बजे से प्रारंभ होगी। चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों या उनके प्राधिकृत प्रत्याशी को बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने कहा गया है। 

मतदान दलों में महिला कर्मचारियों के आकस्मिक चयन के संबंध में आयोग ने दिये निर्देश
  • मतदान शुरू होने के 2 घंटे पहले पहुँच सकेंगी महिला कर्मचारी

भारत निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिये महिला कर्मचारियों के मतदान दलों में आकस्मिक चयन के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किये हैं। इन निर्देशों की जानकारी से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को अवगत करा दिया है। निर्वाचन आयोग ने हाल में नये निर्देश जारी किये हैं, जिसके अनुसार महिला कर्मचारी का चयन इस प्रकार किया जाये जिससे वे मतदान शुरू होने के 2 घंटे पहले मतदान केन्द्र पहुँच सकें। निर्वाचन आयोग ने इसके लिये 4 श्रेणी तय की हैं। पहली श्रेणी में यह बताया गया है कि ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों में आकस्मिक चयन इस प्रकार किया जाये कि महिला कर्मचारी की उस ग्राम पंचायत में चुनाव डयूटी न लगाई जाये, जहाँ वो पदस्थ है। दूसरी श्रेणी में शहरी क्षेत्र में जहाँ दो या दो से अधिक विधानसभा क्षेत्र आते हैं वहाँ महिला कर्मचारियों का आकस्मिक चयन अंतर-विधानसभा क्षेत्रवार किया जाना चाहिए। तीसरी श्रेणी में शहरी क्षेत्र जिसमें विधानसभा क्षेत्र का कुछ भाग ग्रामीण क्षेत्रों में आता हो, वहाँ महिला कर्मचारियों का आकस्मिक चयन उस क्षेत्र के मतदान केन्द्र में न किया जाये, जहाँ वे पदस्थ या रहती हों। श्रेणी-4 के संबंध में निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि जिन विधानसभा क्षेत्रों का कुछ हिस्सा ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में आता है, उन क्षेत्रों में महिला कर्मचारियों की चुनाव डयूटी उस ग्राम पंचायत में न लागाई जाये, जहाँ वे पदस्थ अथवा रहती हों। लेकिन श्रेणी 4 में महिला कर्मचारी की चुनाव डयूटी लगाते वक्त इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखा जाये कि उनकी डयूटी विकासखण्ड से बाहर न लगाई जाये।

मदिरा के अवैध संग्रहण पर 100 व्यक्तियों पर दर्ज किये गये प्रकरण

लोकसभा निर्वाचन 2014 के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, बालाघाट श्री व्ही. किरण गोपाल के मार्गदर्शन में 06 मार्च 2014 से 23 मार्च 2014 तक जिले के विभिन्न स्थानों पर दबिश दी गई, जिसमें अवैध  प से संग्रहित की गई 282 बल्क लीटर देशी/विदेशी मदिरा बरामद कर 100 प्रकरण पंजीबध्द कर 100 लोगों के वि ध्द म.प्र. आबकारी अधिनियम, 1915 के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। आमजनों से अपील है, कि जिले में यदि किसी क्षेत्र में अवैध  प से मदिरा का संग्रहण, निर्माण एवं विक्रय किया जा रहा हो, तो वे तत्काल क्षेत्र के वृत प्रभारियों को उनके मोबाईल नंबर पर सूचना दें। वृत-बालाघाट के लिए श्री ओंमकारसिंह मार्को, आबकारी उपनिरीक्षक का मोबाईल नंबर 07354682664, वृत-लांजी के लिए श्री दिलीप भादे, आबकारी उपनिरीक्षक का मोबाईल नंबर 09981246089, वृत-वारासिवनी के लिए श्री राजेश सिंघल, आबकारी उपनिरीक्षक का मोबाईल नंबर 09826378393 वृत-कटंगी के लिए सुश्री .मोना दुबें, आबकारी उपनिरीक्षक का मोबाईल नंबर 09425546832 एवं वृत बैहर पूर्व/पश्चिम के श्री अशोक माहोरे, आबकारी उपनिरीक्षक का मोबाईल नंबर 09424388655 को सूचना दी जा सकती है।

मतदाता जागरूकता के लिए गैस सिलेंडरों का भी होगा उपयोग
16 वीं लोकसभा के गठन के लिए बालाघाट लोकसभा क्षेत्र में आगामी 10 अप्रैल 2014 को होने वाले मतदान में अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें इसके लिए जिले में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरूण राठी की अध्यक्षता में स्वीप प्लान से जुड़े अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में तय किया गया कि मतदाता जागरूकता के लिए घरेलू उपयोग के एल.पी.जी. गैस सिलेंडरों पर जागरूकता संदेश चिपकाये जायेंगें।  इसी प्रकार नगर पालिका द्वारा दिवार लेखन किया जायेगा एवं मोतीतालाब में पर्च बांटे जायेंगें। 27 मार्च को मलाजखंड एवं बैहर, 28 मार्च को कटंगी एवं लांजी तथा 29 मार्च को बालाघाट एवं वारासिवनी में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगें। बैठक में तय किया गया कि विकासखंड मुख्यालयों पर कलापथक दल द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगें। बालाघाट में राजघाट चौक पर श्रमिकों को जागरूकता के लिए पर्चे वितरित किये जायेंगें। महिलाओं को जागरूकता के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में महिला चौपाल का आयोजन किया जायेगा। शिक्षा विभाग द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर मतदान का संदेश देने वाली रंगली एवं पेंटिंग बनाई जायेगी। इसके साथ ही मै अपना वोट दूंगा इसके लेकर एक हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जायेगा। 

लोक सेवा गारंटी से जुड़े अधिकारियों को बनाना होगा डिजीटल सिग्नेचर
  • 25 एवं 26 मार्च को बनेगी डिजीटल सिग्नेचरú

लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत जिन विभागों की सेवायें शामिल की गई है, उनके पदाभिहीत अधिकारियों, प्रथम अपीलीय अधिकारियों एवं द्वितीय अपीलीय अधिकारियों एवं उनके सहायक लोक सेवा प्रबंधक को डिलीटल सिग्नेचर बनाना अनिवार्य है। इन विभागों के अधिकारियों को डिजीटल सिग्नेचर बनाने के लिए 26 मार्च 2014 तक पुराने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय लोक सेवा प्रबंधक से सम्पर्क करना होगा।जिन विभागों के अधिकारियों के डिजीटल सिग्नेचर बनाये जाना है उनमें उर्जा विभाग, श्रम विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, राजस्व  विभाग, नगरीय प्रशासन विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, सामाजिकन्याय विभाग,आदिमजाति तथा अनुसूचित जाति कल्याण विभाग, खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण विभाग, वन विभाग, गृह विभाग, स्वास्थय विभाग, किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, परिवहन विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विभाग, योजना, आर्थिकी और आर्थिक सांख्यिकी, उच्च शिक्षा विभाग,वाणिज्य उद्योग और रोजगार विभाग, वित्त विभाग आवास एवं पर्यावरण विभाग विभाग शामिल है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए दूरभाष क्रमांक 07632-241599 पर संपर्क किया जा सकता है।
                           
विश्व क्षय दिवस पर परिचर्चा का किया गया आयोजन, डाट्स पध्दति से नि:शुल्क उपचार उपलब्ध
balaghat news
जिला स्वास्थ्य समिति क्षय जिला बालाघाट द्वारा दिनांक 24 मार्च 2014 को विश्व क्षय दिवस मनाया गया। इस अवसर पर क्षय आधारित सामाजिक चेतना विषय को लेकर संगोष्ठि(परिचर्चा) आयोजित की गई । कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. खोसला, सिविल सर्जन डॉ. आर.के. पण्डया, प्राचार्य नर्सिंग ट्रेनिंग सेन्टर बालाघाट तथा जिला क्षय अधिकारी डॉ.सुरेश कावडे मौजूद थे । कार्यक्रम के प्रारंभ में पु षोत्तम देषमुख द्वारा टी.बी. एवं डाट प्लस पर प्रकाश डाला गया और क्षय निवारण हेतु सामाजिक सहयोग पर जोर दिया, वही अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने हेतु संदेश देते हुए जिला क्षय केन्द्र द्वारा संचालित गतिविधियों को आंमत्रित जन समुदाय को बताया गया। कार्यक्रम में डॉ. आर.के. पण्डया द्वारा बच्चों में होने वाले क्षय रोग के लक्षण एवं उपचार हेतु आवश्यक परामर्श दिये गये । डॉ. ए.के. जैन द्वारा एच.आई.व्ही. रोग से बचाव एवं उपाय के संबंध में संबोधित किया गया। कार्यक्रम में बताया गया कि केथोलिक हेल्थ एसोसिशन ऑफ इण्डिया के साथ संयुक्त भागीदारी कर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में क्षय रोगियों को चिंन्हित कर उन्हे शासन की योजना का लाभ पहुॅचाया जा रहा है। डॉ. सुरेश कावडे द्वारा उपस्थित जनसमुदाय को जानकारी देते हुए बताया गया कि  24 मार्च 1882 को जर्मन वैज्ञानिक रॉबर्ट कॉक ने टीबी के जीवाणु माइक्रो बैक्टीरियम टयूबरक्यूलोसिस की खोज की जिन्होने टीबी के इलाज को एक नयी दिशा दी। सन 1982 में इस खोज को शताब्दी वर्ष के अवसर पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने खोज दिवस को विश्व क्षय रोग दिवस घोषित किया एवं तब से लगातार प्रतिवर्ष 24 मार्च को एक नारा दिया जाता है। जिसको पूरे देश में प्रचार प्रसार की गतिविधियों में प्रयोग कर जागरूकता फैलाई जाती है। जिसमें विभिन्न संगठन/स्वास्थ्य संस्थायें पूरे विश्व में विभिन्न गतिविधियों द्वारा इस रोग के प्रति जागरूकता फैलाती हैं। इसके लिए एक नारा है -मेरे जीवनकाल में ही क्षय रोग समाप्त हो। डॉ. के.के. खोसला के मार्गदशन में क्षय रोग के लक्ष्य प्राप्ति हेतु जिले में सघन अभियान चलाकर अधिक से अधिक क्षय रोगियों को लाभ पहुॅचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस अवसर पर लक्ष्य प्राप्ति के लिए जिले के समस्त संबंधित स्वास्थ्य कर्मचारियों को निर्देशित किया गया हैं। डॉटस पध्दति में सभी तरह की टीबी की जांच एवं इलाज निःशुल्क उपलब्ध है, अवगत कराया गया। डॉ. सुरेश कावडे द्वारा बताया गया कि केथोलिक हेल्थ एसोसिशन ऑफ इण्डिया के साथ संयुक्त भागीदारी कर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में क्षय रोगियों को चिंन्हित कर उन्हे शासन की योजना का लाभ पहुॅचाया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि जिले में संभावित एमडीआर मरीजों का बलगम परीक्षण करने हेतु शासन द्वारा निर्धारित स्थान भोपाल भेजकर पूर्ण स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में जिला क्षय केन्द्र, बालाघाट के समस्त कर्मचारी एवं आम जन उपस्थित थे।

पहले राम को ठगा, अब महादेव की बारी : नीतीश कुमार

$
0
0
लोकसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. मोदी पर निशाना साधने के लिए बिहार के सीएम नीतीश ने सहारा लिया है सोशल मीडिया का. फेसबुक पर अपने पोस्ट में नीतीश ने कहा है कि बीजेपी ने पहले राम को ठगा अब महादेव की बारी है. यानी वाराणसी सीट से मोदी की उम्मीदवारी अब नीतीश को भी खटकने लगी है. नीतीश ने मोदी की पार्टी की बीजेपी को तो 'भस्मासुर'करार दिया है.

नीतीश ने फेसबुक पर लिखा है, 'बीजेपी बिहार में प्रपंच का जाल बुन रही है. जो बिहार अनेक धर्मों के मूल की कड़ी है, वहां राजनीतिक प्रोपगैंडा पहुंचाने के लिए बीजेपी हर-हर महादेव के जप का अपमान कर रही है. उनके मुख्य नेता ऊपरी तौर पर तो कह रहे हैं कि ऐसे नारे नहीं लगाएंगे पर पूरे बिहार में पर्चे बांट रहे हैं. भस्मासुर ने भी जब तपस्या की होगी तो हर हर महादेव के जप का अपमान नहीं किया होगा. मगर बीजेपी तो भस्मासुर से भी दो कदम आगे निकल गई है. भगवान राम को ठगने में तो कोई कसर छोड़ी नहीं थी, अब भगवान शिव के पीछे भी लग गए हैं. जब भगवान नहीं बच रहे तो इंसान क्या बचेंगे?'

मोदी और बीजेपी पर निशाना साधते हुए सीएम आगे लिखते हैं, 'हवा बनाते हैं कि बिहार को ये देंगे वो देंगे, शर्त रखते हैं कि मुख्यमंत्री को माफी मांगना होगा और इसके बावजूद पूरे बिहार में पर्चे बंटवाते हैं ‘विशेष सहयोग एवं विशेष पैकेज देंगे मोदी’. हम बिहारी विशेष राज्य का दर्जा लेंगे– हमारा हक है. बात बिलकुल ठोस है और स्पष्ट भी. इससे बिहार में उद्योग लगेंगे, हमारे युवाओं को रोजगार मिलेगा, और राज्य सरकार को विकास के नए कार्यक्रम चलाने के लिए संसाधन भी. हम विकास की वो रफ़्तार पकड़ेंगे कि देश के औसत स्तर तक पहुंच जाएं. लेकिन, बीजेपी न तो ये दे सकती है, न देना चाहती है, पर सरेआम बिहार में भ्रम और झूठ फैला रही है ‘विशेष अटेंशन, विशेष सहयोग एवं विशेष पैकेज’ इत्यादि कह कर.'

नीतीश ने लिखा है, 'कमाल है! बिहार की जनता एक करोड़ 18 लाख हस्ताक्षर करे, पटना और दिल्ली में अधिकार रैली में लाखों की मात्रा में अपना मत रखे, संकल्प रैलियों में विशेष राज्य का संकल्प ले – और बीजेपी का जवाब क्या है, माफी मांगो और भीख भी. इससे बड़ा अपमान और धोखा हो नहीं सकता. ये पर्चा जो बीजेपी बिहार में घर घर बांट रही है, ये हर बिहारी के अपमान का सर्टिफिकेट है जिसे कूड़ेदान में फेंक देना चाहिए. ऐसा करने से हमारा स्वाभिमान भी बचेगा और महादेव का मान भी.'

नक्सलियों ने बिहार में दो मोबाइल टावर उड़ाए

$
0
0
बिहार के नक्सल प्रभावित गया जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में नक्सलियों ने गुरुवार तड़के दो मोबाइल टावरों में विस्फोट कर दिया, जिससे टावर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कोठी थाना क्षेत्र के मंझौली गांव में तड़के भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के नक्सलियों ने धावा बोल दिया और वहां एक निजी कंपनी के मोबाइल टावर और उसके नजदीक बने कमरे को विस्फोट से उड़ा दिया। इस घटना में टावर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

 डुमरिया में भी नक्सलियों ने एक टेलीफोन टावर को विस्फोट से क्षतिग्रस्त कर दिया तथा बाद में उसमें आग लगा दी। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली जंगल की ओर भाग गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटनास्थल पर नक्सलियों ने मतदान के बहिष्कार से संबंधित पर्चा भी छोड़ा है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस पूरे इलाके में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है। भाकपा (माओवादी) ने गुरुवार को एक दिवसीय बिहार और झारखंड में बंद की घोषणा की है। उल्लेखनीय है कि गया में गुरुवार दोपहर बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी एक चुनावी सभा को संबोधित करने वाले हैं।

सेंसेक्स-निफ्टी नई ऊँचाई पर

$
0
0
विदेशी कोषों द्वारा प्रमुख कंपनियों के शेयरों में लिवाली के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को 40 अंक चढ़ कर 22,095.30 अंक की नयी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 11.65 अंक चढ़ कर 6,601.40 अंक की नयी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ. सेंसेक्स तथा निफ्टी ने कारोबार के दौरान भी अब तक का सबसे ऊंचा स्तर छुआ. सेंसेक्स 22,172.20 अंक तथा निफ्टी 6,627.45 अंक के रिकॉर्ड स्तर को छू गया.

कारोबारियों का कहना है कि मुनाफा बिकवाली के चलते घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती लाभ कायम नहीं रह सका. व्युत्पन्न खंड के सौदों का मासिक निपटान शुक्रवार को हो रहा है, जिससे निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाये रखा. ब्रोकरों के अनुसार, आर्थिक वृद्धि में सुधार तथा डॉलर की तुलना में रुपये के सात महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बीच विदेशी संस्थागत निवेशक शुद्ध लिवाल रहे. बीएसइ में सूचकांक आधारित 30 शेयरों में से 16 लाभ के साथ बंद हुए. लार्सन एंड टुब्रो, रिलायंस इंडस्टरीज, टाटा मोटर्स, मारति सुजुकी, बजाज ऑटो, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, ओएनजीसी तथा कोल इंडिया का शेयर लाभ के साथ बंद हुआ.

सीबीआई ने कोयला घोटाला मामले में छापे मारे , दो नए मामले दर्ज

$
0
0
केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कोयला खदान आवंटन घोटाले में दो नये मामले दर्ज किए हैं। सीबीआई प्रवक्ता के अनुसार एक मामला निजी कंपनी और दूसरा प्रवर्तकों के अलावा अज्ञात सरकारी कर्मचारियों के विरुद्ध दर्ज किया गया है।  
    
पहले मामले में सेन्ट्रल कोयलरीज के महाराष्ट्र के मुंबई और नागपुर स्थित तीन परिसरों में छापे मारे गए हैं। दूसरे मामले में छत्तीसगढ के बिलासपुर और जांगीर में छापे डाले गए हैं।  
    
सेन्ट्रल कोयलरीज कंपनी लिमिटेड नागपुर की है। इसके खिलाफजालसाज. भरोसा तोडने और कैपेटिव आवंटन नीति के खिलाफ खुले में कोयला बेचने के लिए दर्ज किया गया है।  
    
प्रकाश इंडस्ट्रीज पर मामला कोयला ब्लॉक प्राप्त करने के लिए नेटवर्थ के संबंध में झूठे दस्तावेज देने का है। ब्यूरो कंपनी द्वारा जमा कराये गए कागजों में जांच पड़ताल में चूक की जांच भी करेगी।

मोदी के गुमला रैली में लालू यादव निशाने पर

$
0
0
बीजेपी के  प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने झारखंड के गुमला में रैली को संबोधित किया। मोदी ने झारखंड के लोगों से बीजेपी के पक्ष में वोट देने की अपील की। इस बार मोदी के निशाने पर आरजेडी के अध्यक्ष लालू यादव भी थे।

मोदी ने कहा कांग्रेस पर भी हमला करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने आदिवासियों के लिए कुछ नहीं किया है। इसके अलावा आज मोदी की तीन और रैलियां हैं। मोदी आज बिहार के सासाराम और गया में भी रैली को संबोधित करेंगे। मोदी ने कहा कि 2014 में 14 के 14 लोकसभा क्षेत्र में कमल खिलाने की प्रार्थना करता हूं। ये वीरों की भूमि है, बलिदानियों की भूमि है, ये समाजसेवकों की भूमि है। आज माओवादियों ने लोकतंत्र को ललकारा है। आज की सभा में लोकतंत्र का उदाहरण आपने दिखा दिया। हमारी धरती को खून से रंग से नहीं विकास के रंग से रंगने की ज़रूरत है। हमारा कहना है कि माओवादियों के हाथ में बंदूक नहीं हल हो और पढ़ लिखकर हाथ में कलम आए।

मोदी ने कहा कि झारखंड कैसे प्रगति करे इसका फ़ैसला करने का हक वाजपेयी जी ने हमारे हाथ में दिया। कांग्रेस सरकार ने आपकी एक नहीं सुनी। लेकिन आप मत भुलाना कि पंडित नेहरू ने झारखंड की मांग का मजाक उड़ाया था। अब हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम शक्तिशाली झारखंड बनाएं। लालू यादव पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा कि बगल में बिहार में ऐसा नेता बैठे हैं जो कहते थे कि झारखंड हमारी लाश पर बनेगा अगर दिल्ली की सरकार में दम हो तो झारखंड बनाकर देखे।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा चेन्नई, राजस्थान IPL न खेलें

$
0
0
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग मामले की जांच और सुनवाई पूरी होने तक राजस्थान रॉयल्स और चेन्नै सुपर किंग्स की टीमों को इस लीग में हिस्सा नहीं लेना चाहिए। साथ ही कोर्ट ने सुझाव दिया है कि पूर्व क्रिकेटर सुनील गावसकर या ऐसे ही किसी अनुभवी खिलाड़ी को जांच पूरी होने तक बोर्ड का काम देखना चाहिए। कोर्ट ने ये बातें स्पॉट फिक्सिंग मामले की सुनवाई के दौरान कहीं।

कोर्ट बीसीसीआई के उस प्रस्ताव पर अपने सुझाव दे रहा था कि जांच पूरी होने तक बीसीसीआई की कमान वर्तमान अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन की जगह कोई और संभाले। कोर्ट ने कई नामों पर विचार के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावसकर का नाम सुझाया। कोर्ट ने बीसीसीआई से इस बारे में शुक्रवार को जवाब मांगा है।

सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील की ओर से टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर भी आरोप लगाए गए। वकील ने कहा कि धोनी गलत व्यवहार के दोषी हैं। उन्होंने कहा कि धोनी ने गलत आचरण के साथ-साथ मुद्गल पैनल के सामने झूठ भी बोला। वकील ने कहा कि धोनी इंडिया सीमेंट्स के उपाध्यक्ष भी हैं, ऐसे में उनके खिलाफ हितों के टकराव (कॉन्फ्लिक्ट ऑफ इंटेरेस्ट) का मामला बनता है। उन्होंने जांच पूरी होने तक चेन्नै सुपर किंग्स को सस्पेंड करने की भी मांग रखी है।

इससे पहले, गुरुवार को मामले की सुनवाई के दौरान बीसीसीआई ने सुप्रीम कोर्ट में एक प्रस्ताव जमा किया। बीसीसीआई ने इस प्रस्ताव में कोर्ट को भरोसा दिलाया कि वह मुद्गल पैनल की रिपोर्ट में जिनका भी नाम आया है, उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगा। कोर्ट ने मामले की जांच के लिए मुद्गल कमिटी बनाई थी। बीसीसीआई ने यह भी कहा है कि वह किसी अथॉरिटी द्वारा मामले की जांच के लिए तैयार हैं। प्रस्ताव में बीसीसीआई अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग मामले की जांच पूरी होने तक पद से हट सकते हैं। हालांकि, श्रीनिवासन ने पूरी तरह पद छोड़ने से इनकार किया है। बीसीसीआई ने सुप्रीम कोर्ट को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

बीसीसीआई के प्रपोजल पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सोच-समझकर क्रिकेट के हित फैसला किया जाएगा। इससे पहले मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि बीसीसीआई प्रेजिडेंट एन. श्रीनिवासन पद से हटें या उन्हें इसके लिए अदालत मजबूर करेगी। कोर्ट ने कहा था कि श्रीनिवासन के हटने से ही पिछले साल आईपीएल बेटिंग स्कैंडल की निष्पक्ष जांच हो सकेगी।

सुप्रीम कोर्ट ने श्रीनिवासन को पद छोड़ने के लिए 2 दिन का समय दिया था। कोर्ट ने कहा था कि बीसीसीआई में श्रीनिवासन के रहने से फिक्सिंग मामले की जांच पर असर पड़ सकता है। कोर्ट ने जांच के लिए मुद्गल कमिटी बनाई थी, जिसने अपनी रिपोर्ट में श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन को दोषी बताया है।

गया विस्फोट को लेकर भाजपा चिंतित

$
0
0
नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली से पहले गया में एक मोबाइल टावर पर हुए विस्फोट की घटना पर चिंता जताते हुए भाजपा ने आज कहा कि इससे उसकी गृह मंत्रालय से व्यक्त की गई यह आशंका सही साबित हो गयी है कि उसके नेताओं को खतरा है.

मोदी की आज गया वाली चुनाव रैली से पहले माओवादियों ने जिले के दो क्षेत्रों में शक्तिशाली बमों से दो मोबाइल टावर उडा दिये. पार्टी की प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने यहां कहा, भाजपा की रैलियों और खासकर उसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को निशाना बना कर हुए कई हमलों के प्रति पार्टी देश की जनता और मीडिया का ध्यान आकर्षित करना चाहती है.

 उन्होंने कहा कि इसे लेकर पार्टी गृह मंत्रालय के समक्ष अपनी चिंता जता चुकी है. उनके अनुसार आज की घटना से भाजपा की यह आशंका सही साबित हुई है कि राष्ट्रविरोधी ताकतें देश में चुनावी वातावरण और सौहार्द को बिगाडना चाहती हैं. कानून और व्यवस्था की कथित बिगडती स्थिति के लिए भाजपा प्रवक्ता ने बिहार की नीतीश कुमार सरकार को भी आडे हाथ लिया. उन्होंने कहा कि इससे पहले पटना में मोदी की रैली में विस्फोट हो चुके हैं. उन्होंने गृह मंत्रालय से भाजपा नेताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग करते हुए कहा कि इस बात को वह देखे कि कहां कमी रह गयी है जिससे आतंकी ऐसी घटनाएं कर पा रहे हैं. 

हमने बिहार की सेवा पूरी निष्ठा से की है : नीतीश

$
0
0
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमने पूरी निष्ठा से बिहार की सेवा की है. उन्होंने कहा कि हमने समाज के पिछडे वर्ग के लोगों के लिए काफी काम किया है. 

पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति सुधरी है. महिलाओं में सुरक्षा का भाव जागा है. समाज के पिछडे वर्ग के लोगों में यह भावना जागी है कि सरकार उनकी है और उनकी अनदेखी नहीं होगी. इस मौके पर नीतीश कुमार  ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. 

उन्होंने कहा कि हमने आम जनता को शिक्षा, स्वास्थ्य और कई जनकल्याणकारी योजनाएं  दीं. अपने भाषण में नीतीश ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पूंजीपतियों की मदद से देश पर कब्जा करना चाहते हैं. भाजपा की एक रैली में लाखों खर्च हो रहे हैं, जिसकी वसूली चुनाव के बाद होगी. 

सलामी बल्लेबाज हूँ, किसी भी भूमिका के लिए तैयार: गावस्कर

$
0
0
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने गुरुवार को कहा कि सलामी बल्लेबाज होने के नाते वह किसी भी भूमिका के लिए तैयार हैं। गावस्कर ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर वह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का अंतरिम अध्यक्ष बनने को तैयार हैं। उल्लेखनीय है कि सर्वोच्च न्यायालय ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सट्टेबाजी मामले में बीसीसीआई को तीन सुझाव दिए।

न्यायालय ने कहा कि एन. श्रीनिवासन को जांच पूरी होने तक अध्यक्ष पद छोड़ना होगा, चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स टीमों को आईपीएल-7 में हिस्सा लेने से रोका जाए और गावस्कर को बीसीसीआई की अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया जाए। इस पर गावस्कर ने कहा कि श्रीनिवासन दोषी करार दिए जाने तक निर्दोष हैं। लेकिन एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर मैं किसी भी भूमिका के लिए तैयार हूं। न्यायालय ने कहा कि जब तक जांच पूरी नहीं होती, बोर्ड अध्यक्ष पद का काम गावस्कर के अलावा उनके बराबर कद वाले किसी अन्य खिलाड़ी को भी सौंपा जा सकता है।

साथ ही साथ न्यायालय ने यह भी सुझाव दिया कि आईपीएल से जुड़े सुपर किंग्स का मालिकाना हक रखने वाली कम्पनी-इंडिया सिमेंट्स का कोई भी अधिकारी को बोर्ड में शामिल न किया जाए।

चिंडिया'अभी भी जीवंत और आकर्षक विचार: जयराम रमेश

$
0
0
चीन और भारत की संयुक्त वृद्धि को जाहिर करने वाला 'चिंडिया'अभी भी जीवंत और आकर्षक विचार है लेकिन यह तभी वास्तविकता बन सकता है जबकि दोनों देश एक दूसरे के प्रति संदेह मिटाएं और परस्पर भागीदारी निभाएं। यह बात ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने कही। उन्होंने चाइना-इंडिया को परस्पर मिलकर काम करने के लिए 'चिंडिया'शब्द गढ़ा है।

रमेश ने चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स से कहा, '10 साल पहले मैंने चिंडिया की अवधारणा का प्रस्ताव रखा था और इसका विचार यह था कि भारत और चीन चुनौतियों से निपटने के लिए सहयोग कर सकते हैं और मिल कर काम कर सकते हैं।Ó उन्होंने कहा ''निस्संदेह, कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जिनमें दोनों देश प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं लेकिन प्रतिस्पर्धा को उचित रूप से भी लिया जा सकता है।

इसका मतलब आवश्यक तौर पर यह नहीं कि संघर्ष या मुकाबला किया जाए।Ó पाकिस्तान के साथ चीन के गहरे संबंध पर भारत की चिंता और इधर भारत के जापान से गहराते संबंधों का हवाला देते हुए रमेश ने कहा कि दोनों को आपसी संदेह की स्थिति से उबरना चाहिए। उन्होंने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबे की हालिया भारत यात्रा पर चीन की चिंता का हवाला देते हुए कहा, 'फिलहाल ऐसा लगता है कि भारत और चीन दोनों को चिंता है कि वे जो कदम उठा रहे हैं वह एक दूसरे पक्ष के खिलाफ हैं।'

मुंबई धमाकों के लिए हवाला के जरिए दुबई से आया था पैसा

$
0
0
पाकिस्तानी आतंकी वकास ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया है कि मुबंई 2011 धमाकों के लिए पैसा छह किस्तो में हवाला के जरिए आया था.वकास ने बताया कि हवाला का पैसा दुबई के जरिए आया था. हर किस्त एक लाख रूपये की थी.

पैसे रियाज भटकल ने भेजे थे. धमाकों के लिए 25 किलो विस्फोटक मंगलौर से आया था. वकास और हड्डी विस्फोटक ले कर आए थे. पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वकास को वकास इब्राहिम के नाम से मुंबई में और नबील अहमद के नाम से पूना में स्थानीय पहचान पत्र दिया गया था.

12 जुलाई 2011 को वकास और यासीन भटकल दो स्कूटी बाइक चुरा कर लाए थे. वकास ने ओपेरा हाऊस मे गुजराती पापड स्टाल के पास बम रखा था. धमाकों की खबर वकास ने अपने कमरे पर इटंरनेट की मदद से देखी जबकि बम रखने के फौरन बाद मोनू और यासीन बिहार चले गए.

हरियाणा के राज्यपाल बाल-बाल बचे

$
0
0
हरियाणा के राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया और उनके विमान के चालक दल के दो सदस्यों सहित नौ अन्य उस समय बाल-बाल बच गए जब राज्य सरकार के एक विमान को नियंत्रण प्रणाली जाम होने के चलते नीचे उतारना पड़ा।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने विमान के पायलट विंग कमांडर बी नंदा के हवाले से कहा, ‘विमान को पूर्वाह्न 11 बजकर 37 मिनट पर दिल्ली के लिए उड़ान भरनी थी लेकिन जब वह उड़ान भरने की प्रक्रिया में था तभी उसकी नियंत्रण प्रणाली जाम हो गई।’ राज्य के वरिष्ठ एक्जेक्युटिव पायलट नंदा ने कहा कि उन्होंने और सह पायलट ने आठ सीट वाले बीच क्राफ्ट बी200 को जिस समय ‘अर्ध नियंत्रण स्थिति’’ में रनवे की बाईं ओर स्थित कच्चे में नीचे उतारा गया उस समय विमान 30 फुट उपर हवा में था। यहां स्थित वायुसेना स्टेशन क्षेत्र स्थित रनवे से उड़ान भरने के बाद विमान की नियंत्रण प्रणाली जाम होने पर पायलट ने धुआं उठता देखा जिसके बाद विमान को नीचे उतारा गया। दमकल गाड़ियों ने आग बुझायी।

पहाड़िया के एडीसी जगप्रवेश दहिया ने बताया कि राज्यपाल को विमान से नीचे उतारकर स्वास्थ्य जांच के लिए यहां स्थित पीजीआईएमईआर ले जाया गया। वह ठीक हैं। विमान में चालक दल के दो सदस्यों और राज्यपाल के अलावा सात अन्य यात्री थे जिसमें राज्यपाल की पत्नी शांति पहाड़िया, दो एडीसी, एक चिकित्सक और एक सहायक शामिल हैं। पायलट ने कहा कि किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि डीजीसीए को दुर्घटना के बारे में सूचित किया जा रहा है ताकि एक वैधानिक जांच की जा सके। 
Viewing all 74218 articles
Browse latest View live




Latest Images