Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

चुनाव में उम्मीदवारों को सरकारी खर्च देने पर बने आम सहमति: मोदी

0
0
make-consensus-on-govt-funding-in-election-modi
नयी दिल्ली,15नवंबर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी राजनीतिक दलों से लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने तथा चुनाव के लिए उम्मीदवारों को सरकारी खर्च मुहैया कराने के मुद्दे पर आम सहमति बनाने की अपील की है। श्री मोदी ने संसद के कल से शुरु हो रहे शीतकालीन सत्र की पूर्व संध्या पर सरकार की ओर से आज बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में यह अपील की। उन्हाेंने कहा कि सभी दलों को लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने के बारे में विचार विमर्श करना चाहए और इस संबंध में आम सहमति बनायी जानी चाहिए। बैठक के बाद संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में पूरे साल चुनाव ही होते रहते हैं जिसके कारण पैसे की बर्बादी होती है। अब समय आ गया है कि सब मिलकर इस बारे में सोंचे। प्रधानमंत्री ने कहा कि उम्मीदवारों काे चुनाव खर्च सरकार की आेर से उपलब्ध कराने के विषय पर भी विस्तृत चर्चा करने की आवश्यकता है और सभी दलों को इसका समाधान निकालना चाहिए। इसकी पारदर्शी व्यवस्था होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि चुनाव में राजनीतिक दलों द्वारा किए जा रहे खर्च को लेकर कई तरह के सवाल उठाए जाते हैं , जिस पर सभी दलों को विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग इस पर विचार कर रहा है लेकिन राजनीतिक दलों को भी अपनी ओर से कोई समाधान ढूंढ़ना चाहिए। श्री मोदी ने इस माह की शुरुआत में मीडिया का भी आह्वान किया था कि वे लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ कराने पर चर्चा कराये। उन्होंने कहा था कि अलग-अलग चुनाव कराना धन और मानव संसाधन की बर्बादी है। चुनाव के कारण आदर्श आचार संहिता लागू हो जाती है, जिसके कारण सरकार पर कई तरह की पाबंदियां लग जाती हैं और विकास के कामों में रुकावटें आती है। उनका कहना था कि वह किसी पर अपनी राय नहीं थोपना चाहते। अगर लोग चाहते हैं कि एक साथ चुनाव कराने का विचार ठीक नहीं है तो न सही लेकिन कम से कम इसके गुण-दोषों पर खुलकर चर्चा अवश्य होनी चाहिए।

नोटबंदी से हर कोई परेशान , किसान एवं मजदूर भूखे : तेजस्वी

0
0
note-close-people-disturb-tejaswi
पटना 15 नवम्बर, बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पांच सौ एवं हजार रूपये के नोटों को अमान्य करने के नरेन्द्र मोदी सरकार के निर्णय की आलोचना करते हुए आज कहा कि सरकार के इस निर्णय से देश के किसान और मजदूर सब भूखे हैं। श्री यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साईट ट्विटर पर लिखा , “ खरीब की फसल कोई खरीद नहीं रहा। रबी की बुआई के लिए बीज एवं खाद के पैसे नहीं। किसान,मजदूर सब भूखे है। किसानों का पूरा सीजन खराब। इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष और तेजस्वी यादव के पिता लालू प्रसाद यादव ने भी नोटबंदी की आलोचना करते हुए इसे नौटंकी करार दिया था और कहा था कि इन हालातों में जनता को भाषण नहीं राशन चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि ऊपर-नीचे, बांए-दांए और ईधर-उधर मत झांकिए, ये बताओ 15 लाख कब आयेंगे?

सेनारी नरसंहार मामले में दस को फांसी, तीन को उम्रकैद

0
0
senari-massacre-judgement
जहानाबाद 15 नवम्बर, बिहार में जहानाबाद के बहुचर्चित सेनारी नरसंहार मामले में आज अदालत ने 15 दोषियों में से दस को फांसी और तीन को उम्र कैद की सजा सुनाई जबकि दो की सजा पर फैसला बाद में सुनाया जायेगा । अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (तृतीय ) रंजीत कुमार सिंह ने सजा के बिंदु पर सुनवाई करने के बाद 15 दोषियों में से दस को फांसी और तीन को आजीवन कारावास सजा सुनाई। मामले के दो अन्य दोषियों की सजा पर फैसला बाद में सुनाया जायेगा । अदालत ने इसके साथ ही उम्र कैद की सजा पाने वाले तीनों दोषियों को एक-एक लाख रूपये जुर्माने के तौर पर अदा करने का भी आदेश दिया है । इससे पूर्व 27 अक्टूबर को न्यायाधीश श्री सिंह ने इस मामले के 38 आरोपियों में से 23 को साक्ष्य के अभाव में रिहा कर दिया था जबकि 15 लोगों को दोषी करार दिया था । 

मामला 18 मार्च 1999 का है जब आधी रात को प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा माओवादी) के हथियारबंद दस्ते ने सेनारी गांव में 34 लोगों की गला रेतकर हत्या कर दी थी। सेनारी में उस शाम नक्सली एक जाति विशेष के लोगों को घरों से उत्तर सामुदायिक भवन के पास बधार में ले गये और वहां उनकी गर्दन रेतकर हत्या कर दी थी। इस मामले में चिंता देवी के बयान पर गांव के 14 लोगों समेत कुल 70 लोगों को अभियुक्त बनाया गया था । नक्सलियों ने चिंता देवी के पति और बेटे की भी हत्या कर दी थी । वादी चिंता देवी की पांच साल पहले ही मौत हो चुकी है । वहीं, चार आरोपियों की भी मौत हो चुकी है । इस नरसंहार के 66 गवाहों में से 32 ने सुनवाई के दौरान गवाही दी थी। सेनारी नरसंहार मामले में अदालत के फैसले के बाद एहतियात के तौर पर जहानाबाद और उसकी सीमा से लगे औरंगाबाद तथा अरवल जिले में सतर्कता बढ़ा दी गई है । संवेदनशील इलाकों पर पुलिस नजर रखे हुये है । 

बिहार में हर घर बिजली लगातार योजना शुरू

0
0
har-ghar-bijli-launche
पटना 15 नवंबर, बिहार के प्रत्येक घर में बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सरकार ने आज अपने सात निश्चय के तहत ‘हर घर बिजली लगातार’ योजना का शुभारंभ किया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां इस योजना का शुभारंभ करते हुये कहा, “हमने राज्य के प्रत्येक घर में बिजली कनेक्शन देने का वादा किया था और इसी वादे को पूरा करने के लिए हर घर बिजली लगातार योजना शुरू की गई है। बिजली कंपनियां बुनियादी ढांचा तैयार कर रही है। लगातार बिजली उपलब्ध कराने के लिए सरकार को व्यय करना पड़ेगा इसलिए मुफ्त में बिजली नहीं दी जाएगी। उपभोग के अनुपात में बिल का भुगतान करना होगा।” श्री कुमार ने राज्य में विद्युतीकरण कार्य में डिफॉल्टर होने वाली कंपनियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी देते हुये कहा कि विद्युतीकरण का काम समय से पूरा करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और इस कार्य में डिफॉल्ट होने वाली कंपनियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी परियोजना का कार्य तय अवधि में पूरा नहीं होना आपराधिक मामले की श्रेणी में आता है इसलिए डिफॉल्ट कंपनियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

श्री कुमार ने केंद्र सरकार पर बिहार के लिए कोटे के अनुरूप बिजली उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगाते हुये कहा कि राज्य में विद्युत की आपूर्ति निर्धारित केन्द्रीय कोटे से कम होती है। निर्बाध आपूर्ति बनाये रखने के लिए खुले बाजार से बिजली खरीदना पड़ता है। उन्होंने कहा कि राज्य में विद्युत की खपत बढ़ी है, जो शुभ संकेत है। वर्ष 2005 में प्रति व्यक्ति बिजली की खपत 70 यूनिट थी जो वर्ष 2012 में बढ़कर 120 यूनिट और वर्ष 2016 में आज की तारीख तक बढ़कर 258 यूनिट पर पहुंच गई है। मुख्यमंत्री ने पिछले वर्ष स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के अवसर पर बिजली क्षेत्र में सुधार लाने के वादे को याद करते हुये कहा, “हमने वादा किया था कि यदि विद्युत क्षेत्र में सुधार नहीं ला पाया तो वोट मांगने नहीं जाउंगा। मुझे खुशी है कि आप से किये वादे के अनुरूप बिजली क्षेत्र में सुधार हुआ और इस क्षेत्र की स्थिति भी पहले की तुलना में काफी बेहतर हो गई है।” उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 में राज्य में विद्युत पारेषण लाइन की कुल लंबाई 5,000 किलोमीटर थी, जो वर्ष 2012 में बढ़कर 6,872 किलोमीटर और वर्ष 2016 में बढ़कर 9,696 किलोमीटर हो गई है। आलोच्य अवधि में उपभोक्ताओं की संख्या भी 17.31 लाख से बढ़कर 81 लाख पर पहुंच गई। श्री कुमार ने बिजली की स्पॉट बिलिंग का उल्लेख करते हुये कहा कि पहले समय पर बिजली बिल भी नहीं मिल पाता था। इस दिशा में विभाग ने बेहतर प्रदर्शन करते हुये स्पॉट बिलिंग की व्यवस्था शुरू की है, जिससे उपभोक्ताओं के लिए बिल का भुगतान करना आसान हो गया है। उन्होंने बिजली का गलत बिल मिलने के मामले में लोक शिकायत निवारण कानून की भूमिका का जिक्र करते हुये कहा कि इस कानून के लागू होने से लाेगों की शिकायताें का त्वरित निष्पादन होता है। इसलिए बिजली क्षेत्र से जुड़ी शिकायतों का भी निपटारा हो रहा है। 

जयंती के मौके पर याद किये भगवान बिरसा मुंडा

0
0
remember-birsa-munda
राँची,15 नवम्बर, भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू एवं मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज उनके समाधि स्थल पर जाकर पुष्पांजलि अर्पित की। राज्यपाल श्री मुर्मू और मुख्यमंत्री श्री दास ने राजधानी के कोकर स्थित बिरसा मुंडा के समाधि स्थल पर जाकर पुष्पांजलि देकर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किया। इसके बाद राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने बिरसा चौक स्थित भगवान बिरसा की प्रतिमा पर भी पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि झारखण्ड विकास की ओर चल पड़ा है। उन्होंने झारखंड की विकास यात्रा में सभी से सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से ही राज्य आगे बढ़ेगा। भगवान बिरसा मुण्डा ने देश के लिए अपना बलिदान दिया और उनकी स्मृति में उनके गांव को मॉडल गांव बनाया जाएगा। वहीं मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने शोषण एवं गरीबी के विरूद्ध लड़ते हुए संस्कृति की रक्षा के लिए प्राण न्योछावर किया। झारखंड सरकार उनके बताए मार्ग पर चलते हुए समस्त राज्य का सर्वांगीण विकास करेगी। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने आज भगवान बिरसा मुंडा की कोकर स्थित समाधि और बिरसा चौक में प्रतिमा में माल्यार्पण किया। इसके अलावा पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद रविंद्र राय, कांके के विधायक डॉ जीतू चरण राम एवं महापौर संजीव विजयवर्गीय, गामा सिंह और अन्य लोगों ने भी माल्यार्पण किया। 

जनहित में ठोस निर्णय ले रही है झारखंड सरकार : मुर्मू

0
0
government-taking-strong-dissision-draup-di-murmu
राँची 15 नवम्बर, झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा है कि झारखण्ड प्रगति के पथ पर अग्रसर है और सरकार जनहित में लगातार ठोस फैसले लेकर दृढ़ता से उन पर अमल कर रही है। राज्यपाल श्रीमती मुर्मू ने आज यहां मोरहाबादी मैदान स्थित फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित झारखंड राज्य के 17वें स्थापना दिवस समारोह में कहा कि जड़ता तोड़ते हुए सरकार ने राज्य में स्थानीय नीति लागू की है । इससे अगले दस साल तक थर्ड और फोर्थ ग्रेड की नियुक्तियों में स्थानीय बेरोजगार युवाओं को प्राथमिकता मिलेगी। यह सराहनीय कदम है। राज्य में मौजूदा जरूरतों को देखते हुए बेरोजगारी और पलायन रोकने के लिए कौशल विकास कार्यक्रम के तहत युवाओं को हुनरमंद बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शहीदों के बलिदान की कीमत पर अलग राज्य का सपना साकार हुआ है। खनिज संपदा से परिपूर्ण झारखण्ड में विकास की अपार संभावनाएं है और मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है। राज्यपाल ने कहा कि झारखंड में उद्योगों की स्थापना और विकास को गति देने के लिए राज्य सरकार ने एक लाख हेक्टेयर भूमि चिह्नित की है जो किसी से अधिग्रहित नहीं की गई बल्कि सरकारी है। उद्योग को नया आयाम देने के लिए ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया जा रहा है। पांच साल में पांच लाख लोगों को कौशल प्रशिक्षण दिया जायेगा जिससे युवाओं को रोजगार मिलने में आसानी होगी। किसानों की खुशहाली के लिए बीज ग्राम की स्थापना हुई। सरकार बीज उत्पादन में अब स्वावलंबन के करीब पहुंच चुकी है। आनेवाले दिनों में इसका सुखद परिणाम दिखेगा। 

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस अवसर पर कहा कि झारखंड में 5390 किलोमीटर उच्चपथ का निर्माण किया गया है। इससे पूर्व इसकी लंबाई मात्र 2661 किलोमीटर थी। राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण को वर्तमान सरकार लगातार गतिशीलता प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि 15 दिनों के भीतर वे दुबारा झारखण्ड आयेंगे और साहिबगंज में गंगा नदी पर पुल निर्माण कार्य का शुभारंभ होगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रित किया गया है । आदिवासियों और पिछड़े लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य के आदिवासी बहुल इलाकों में 25 ड्राइविंग सेंटर खोले जायेंगे । श्री गडकरी ने कहा कि साहेबगंज में गेटवे का निर्माण होगा जिससे बांग्लादेश ,मयांमार और बैंकाक तक जलमार्ग से आयात और निर्यात सुगम होगा। उन्होंने कहा कि स्वर्णरेखा और खरकई नदी का डीपीआर तैयार किया जा रहा है। इनलैंड वाटरवे का निर्माण होने से आयात निर्यात को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि झारखण्ड की तस्वीर बदल रही है और लगातार बदलते रहेगी। समारोह की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस अवसर पर झारखण्ड के वीर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया और कहा कि उनकी सरकार शहीदों के सपनों का झारखण्ड बनाने का हर संभव प्रयास करेगी । उन्होंने कालेधन के खिलाफ सख्त और निर्णायक मुहिम शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि झारखण्ड 16 साल का सफ़र तय कर चुका है और अब हमें इन वर्षों में मिली सफलताओं और असफलताओं से सबक लेने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि झारखण्ड को प्रकृति ने सम्पन्नता दी है और यदि ईमानदारी से प्रयास किया जाये तो यह राज्य शीघ्र ही विकसित राज्यों की कतार में सबसे अगली पंक्ति में खड़ा हो सकता है । उन्होंने कहा कि उनकी सरकार इसी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। 

श्री दास ने कहा कि आजादी के 70 साल बाद भी राज्य के 68 लाख में से सिर्फ 38 लाख घरों में बिजली की रोशनी पहुँच सकी है । सरकार ने अगले तीन वर्षों में बाकी 30 लाख घरों में बिजली की रोशनी पहुंचाने का संकल्प लिया है। खेतों तक पानी पहुंचे इसके लिए सरकार लगातार डोभा तालाब चेक डैम आदि का निर्माण करा रही है । इसी तरह हर घर तक पीने का साफ़ पानी पहुंचाने के लिये भी सरकार प्रतिबद्ध है । उन्होंने कहा कि उनकी सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शों का अनुसरण करते हुए समाज की अंतिम कतार में खड़े सबसे आख़िरी व्यक्ति तक विकास का अवसर पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा और हुनर गरीबी के खिलाफ संघर्ष का सबसे कारगर हथियार है और सरकार कौशल विकास के जरिये बेरोजगार युवाओं को यही हथियार मुहैया करा रही है। इस कार्य में महिलाओं को पर्याप्त प्राथमिकता दी जा रही है। इस पर 600 नवनियुक्त कनीय अभियंताओं 250 चिकित्साकर्मियों और 375 रोजगार सेवकों को नियुक्ति पत्र मिला मिला। समारोह में झारखण्ड विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव, नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा, केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री सुदर्शन भगत, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण मंत्री रामचन्द्र चंद्रवंशी समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

नोटबंदी पर लालू का मोदी पर तंज; सफेद धनवालों को किस बात की सजा

0
0
lalu-ask-modi
पटना 15 नवम्बर, नोटबंदी को लेकर देश भर में बैंक एवं एटीएम के सामने लगी लंबी कतारों के बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने इस मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमले तेज करते हुए कहा कि कालाधन बाहर निकालने के नाम पर आम आदमी को कतारों में खड़ा किया जा रहा है जबकि कालेधन वाले तो उनके इर्द-गिर्द हैं लेकिन उनपर कार्रवाई की बात तो दूर प्रधानमंत्री उनका नाम भी नहीं ले सकते। श्री यादव ने आज यहां एक के बाद एक ट्वीट कर प्रधानमंत्री पर एक बार फिर से हमला बोलते हुए लिखा, “आम आदमी के कतारों में खड़े रहने के नज़ारे लेना बंद करो। काले धन वाले तो इर्द-गिर्द हैं। उन मित्रों पर कार्रवाई तो दूर, नाम भी नही ले सकते। उन्होंने कहा, “125 करोड़ देशवासियों का स्वघोषित ठेकेदार एवं सेवक बनना अलग बात है और उनके दुःख-दर्द को समझना अलग। सफेद धन वालों को सजा किस नाम की दे रहे हो?” राजद सुप्रीमों ने आगे लिखा, “पूंजीपति मित्रों को बख्श दिया। इलाज़ करना था सरदर्द का लेकिन उन्होंने तो गरीबों के पेट की सारी आंतें ही निकाल दी। इसलिए, कहते हैं नीम हकीम खतरे जान। मोदीजी आप 50 दिनों की सीमित असुविधा की बात कर रहे हैं, तो क्या समझा जाए कि आपके वादानुसार 50 दिनों बाद सबके खातों में 15-15 लाख रुपये आ जाएंगे?”

इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक के एनजीओ पर पांच साल का प्रतिबंध लगाया

0
0
government-bans-controversial-preacher-zakir-naiks-ngo-for-5-years
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने मंगलवार को विवादित इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक के एनजीओ इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (आईआरएफ) को आतंकवाद निरोधक कानून के तहत पांच साल के लिए प्रतिबंधित करने का फैसला किया. आईआरएफ की कथित आतंकवादी गतिविधियों के लिए उस पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में यह फैसला हुआ. केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि कैबिनेट ने आईआरएफ को गैर-कानूनी गतिविधियां रोकथाम कानून (यूएपीए) के तहत पांच साल के लिए एक 'प्रतिबंधित संगठन'घोषित करने के प्रस्ताव पर मंजूरी दे दी. गृह मंत्रालय की ओर से जल्द ही इस बाबत एक अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय की छानबीन में पता चला कि एनजीओ के कथित संदिग्ध रिश्ते 'पीस टीवी'के साथ हैं, जिस पर आतंकवाद फैलाने का आरोप है. 'पीस टीवी'एक अंतरराष्ट्रीय इस्लामिक चैनल है. गृह मंत्रालय के मुताबिक, आईआरएफ के प्रमुख नाइक ने कथित तौर पर कई भड़काउ भाषण दिए हैं और कथित तौर पर आतंकी दुष्प्रचार में शामिल रहा है. अधिकारियों ने बताया कि महाराष्ट्र पुलिस ने भी युवाओं में कट्टरपंथी भावनाएं भड़काने में शामिल होने और उन्हें आतंकवादी गतिविधियों की तरफ आकर्षित करने के आरोप में नाइक के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए हैं.

बड़े चाेरों को बचाने का ‘कवर अप आपरेशन’ है नोटबंदी अभियान :जेठमलानी

0
0
नयी दिल्ली 16नवंबर,  राज्यसभा सांसद और जाने माने वकील राम जेठमलानी ने मोदी सरकार के नोटबंदी अभियान पर तंज करते हुए कहा है कि यह बड़े चाेरों को बचाने का ‘कवरअप आॅपरेशन’ है, इसकी विश्वसनीयता संदिग्ध है, बड़े चाेर तो निकल भागे, छोट चाेरों को पकड़ने के लिए नूरा कुश्ती हो रही है। 

श्री जेठमलानी ने आज संसद का शीतकालीन सत्र शुरु होने के मौके पर संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा कि हालांकि वह नोटबंदी अभियान के खिलाफ नहीं है लेकिन इससे काले धन को बाहर निकालने में कोई बड़ी उपलब्धि हासिल नहीं होने वाली। छोटे चाेर जरुर पकड़े जाएंगे लेकिन वे बड़े चोर जो लाखों रूपए लेकर विदेश भाग गए या अपना काला धन विदेशी बैंकों में छुपा कर रखे हुए हैं, हाथ नहीं आने वाले। 

राज्यसभा सांसद ने कहा कि नोटबंदी अभियान गलत नहीं है लेकिन अगर इसे लागू करने वाले की विश्वसनीयता ही संदिग्ध हो तो यह बेमानी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सत्ता में आने के पहले और बाद में दोनों समय इस बात के बड़े-बड़े वादे किए थे कि वह विदेशों में जमा काला धन वापस लाएंगे। लेकिन हकीकत में कुछ नहीं हुआ। 

उन्होंने कहा विदेशी बैंकों में देश के बड़े चाेरों का 15 अरब डॉलर जमा है। यह आकंड़ा खुद सरकार का दिया हुअा है। जर्मनी में एक आदमी ने रिश्वत लेकर इन चोंरों के नाम की जानकारी भी दी है। लेकिन इन नामों को जानने की कोशिश न तो कांग्रेस की ओर से की गई न ही मोदी सरकार इसमें कोई दिलचस्पी ले रही है। इसका सीधा मतलब यही है कि बड़े बेइमानों को पकड़ने की हिम्मत नहीं है तो छोटे बेईमानों के पीछे लग जाओ। इस नोटबंदी अभियान से देश में कोई क्रांतिकारी परिवर्तन नहीं आने वाला। 

इस सवाल पर कि क्या वह इस हक में हैं कि सरकार का यह फैसला वापस लिया जाना चाहिए। श्री जेठमलानी ने कहा कि ऐसा नहीं है लेकिन इससे अगर आम आदमी परेशान हो रहा हो और कालेधन को वापस निकालने का उद्देश्य भी पूरा नहीं हो तो फिर इस फैसले पर सवाल उठना लाजमी है। 

प्रधानमंत्री को कौन मारना चाहता है: शर्मा

0
0
नयी दिल्ली 16 नवंबर, कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को किन लोगों से जान का खतरा है यह सार्वजनिक किया जाना चाहिए। 

श्री शर्मा ने राज्यसभा में नोटबंदी पर काम रोको प्रस्ताव के नोटिस पर चर्चा में भाग लेते हुये कहा कि श्री मोदी ने 500 अौर एक हजार रुपये के नोटों का प्रचलन बंद करने के अपने फैसले पर गोवा की एक जनसभा में कहा है कि कुछ लोग उन्हें जान से मार सकते हैं। वह देश के प्रधानमंत्री हैं और अगर कोई प्रधानमंत्री को मारना चाहता है तो पूरा सदन उसकी भर्त्सना करता है। लेकिन यह सार्वजनिक किया जाना चाहिए कि कौन उन्हें मारना चाहता है। 

श्री शर्मा ने कहा कि गोवा और गाजीपुर में प्रधानमंत्री ने भावुकता वाला बयान दिया जो एक प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को अपने चुनावी वादे पूरे करने चाहिए और स्विटजरलैंड के बैंक में कालाधन रखने वालों के नाम सार्वजनिक किये जाने चाहिए। उल्लेखनीय है कि श्री मोदी ने गोवा में कहा था ,“मैं जानता हूँ कि किस प्रकार के कदम मैंने उठाए हैं। मुझे पता है कि कौन लोग अब मेरे खिलाफ हो जायेंगे। मैं वह लूट रहा हूँ जो उन्होंने 70 वर्षों में जमा किया है। वे मुझे जिंदा नहीं छोड़ेंगे। वे मुझे बरबाद कर देंगे। उन्हें जो करना है, करने दीजिए।” 

वाराणसी में 2000 के फर्जी नोट के साथ युवक पुलिस हिरासत में

0
0
वाराणसी 16 नवम्बर, केंद्र सरकार के 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बंद किये जाने के बाद नये और खुदरे रुपयों की भारी किल्लत के बीच आज उत्तर प्रदेश में वाराणसी के मंडुवाडीह क्षेत्र में पुलिस एक युवक को 2000 रुपये के एक फर्जी नोट रखने के आरोप में हिरासत में लिया है। 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी का नाम राकेश सोनकर है। शुरूआती पूछताछ में उसने बताया कि नया नोट उसे सड़क पर गिरा हुआ मिला था, जिसे लेकर वह दवा दुकानदार से पूछने गया था कि नोट चलेगा या नहीं। सूत्रों ने बताया कि गाजीपुर का मूल निवासी राकेश मंडुवाडीह इलाके में रहता है। आज वह नये नोट लेकर एक दुकान पर दवा खरीदने गया था। दुकानदार ने संदेह के आधार उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। उन्होंने बताया कि ऐसा लगता है कि नोट की रंगीन फोटो कॉपी की गई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। 

झंझारपुर में नीतीश कुमार ने किया लोक शिकायत निवारण केंद्र का निरिक्षण

0
0
nitish-inspection-jhanjharpur
मधुबनी, 16 नवम्बर सुबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निश्चय यात्रा के दुसरे चरण में बुधवार को झंझारपुर पहुंचे। यहाँ अनुमंडल कार्यालय में स्थित लोक शिकायत निवारण केन्द्र का निरीक्षण किया और सुनवाई कक्ष में बैठकर करीब 20 मिनट सुनवाई की प्रकिया को देखा और समझा। इस दौरान वे सम्बन्धित अधिकारीयों को दिशा निर्देश भी देते रहे। इससे पूर्व सीएम लखनौर प्रखण्ड के लौफा सहनी टोल पहुंचे थे और वहां से वे दिन के करीब 11 बजकर 40 मिनट पर झंझारपुर पंहुचे। लौफा में पंचायत सरकार भवन का उदघाटन किया, जीवीका दीदी को संबोधित किया। झंझारपुर पहुंचते ही सबसे पहले सीएम ने पीएचईडी परिसर में बने भव्य स्वच्छता पार्क का जायजा लिया। साथ में मौजुद अधिकारी सीएम के स्वच्छता पार्क में बने शौचालयों के मॉडल को दिखाते रहे। वहां करीब 10 मिनट रुकने के बाद सीएम सीधे अनुमंडल कार्यालय के संजे हुए नये भवन में स्थित लोक शिकायत निवारण केन्द्र में जाकर वहां के काम काजों से रुवरु हुए। सीएम ने एक शिकायत कर्ता को अपने हाथ से प्राप्ति रसीद भी थमाया। फिर वे लोक शिकायत निवारण के सुनवाई कक्ष में पहुंचे। जहां बाहर दिवाल पर टंगे शिकायती आवेदनों की सूचना पट का बारिकी से मुआयना करने के बाद सुनवाई कक्ष में जाकर चल रही कार्यवाही को देखने बैठ गए। उनके साथ मुख्य मंत्री सचिवालय के प्रधान सचिव चंचल कुमार व स्थानीय राजद बिधायक गुलाव यादव भी मौजुद थे। बाहर खड़े जद यु कार्यकर्ताओं व नगर पंचायत प्रतिनिधियों ने नपं के मुख्य पार्षद सोना मंडल, उप मुख्य पार्षद व जद यु प्रखण्ड अध्यक्ष बीरेन्द्र भण्डारी, मुखिया अशोक साह, सईद अनवर, चन्दु मंडल, सुधीर राय आदि के नेतृत्व में सीएम को मखाना का माला, पाग-दोपटा व मिथिला पेंटिंग देकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री के स्वागत में लौफा से लेकर झंझारपुर अनुमंडल कार्यालय तक सौ से अधिक तोरण द्वार बनाए गये थे। सड़क के किनारे मुख्यमंत्री को देखने और उनके स्वागत में कतार वद्ध हो कर सैकड़ों लोग खड़े थे।

मुख्यमंत्री का सात निश्चय यात्रा धन का दुरूपयोग : भाजपा व्यवसायी मंच

0
0
bjp logo
मधुबनी, भाजपा के व्यवसायी मंच के प्रवक्ता  मनोज कुमार मुन्ना ने मुख्यमंत्री के सात निश्चय यात्रा और चेतना रैली में सरकार द्वारा ऍम लोगों के धन का दुरूपयोग का आरोप लगते हुए इस लोगों के साथ क्रूर मज़ाक और मुख्यमंत्री का ढोंग बताया है, प्रवक्ता ने बताया कि रैली स्थल पर भीड़ का ना रहना कार्यक्रम को फ्लॉप साबित किया. उन्होंने बताया कि एक तरफा प्रधानमंत्री 500 और 1000 रूपये के नोट पर प्रतिबन्ध लगा कर कालाधन और ह्राश्ताचार पर अंकुश लगाना चाहते हैं वहीँ मुख्यमंत्री जी अपनी पूर्व के यात्रा में किये गए घोषणाओं का क्रियान्वयन नहीं करके मधुबनी की जनता को धोखा दे ठगने का कार्य कर रहे हैं.

समस्याओं के अम्बार से निज़ात के लिए अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल

0
0
hunger-strike-madhubani
मधुबनी, जिला में बिस्फी एक ऐसा प्रखंड है जिसमें आज़ादी के 69 साल के बाद भी लोगों को अपने प्रखंड, थाना, और अस्पताल तक जाने के लिए सड़क तक मयस्सर नहीं है. बरसात शुरू होते ही खेतों के आड़ होकर पाँव पैदल चलने वाले राहगीरों का रास्ता बंद हो जाता है. वर्षा ख़तम होने के बाद राहगीर जबरदस्ती किसानों के फसल को नुकसान पहुंचा रास्ता बना लेते हैं. लोगों को कोसो दूरी तय कर प्रखंड, थाना, और अस्पताल तक जाना पड़ता है . ज्ञात  हो कि अधवाडा समूह की कमला नदी प्रखंड को दो भाग में बांटती है. इन तमाम पंचायत की जनता को मधुबनी समाहरणालय, पुलिस मुख्यालय, जिला अस्पताल और कोर्ट के काम के लिए मधुबनी दरभंगा होकर जाना पड़ता है. शाम में सवारी नहीं होने से आने के बाद रात भी मधुबनी या दरभंगा गुजारनी पड़ती है.  लोगों की इस समस्या की और जन प्रतिनिधि और शासन, सरकार को हमेशा इसकेलिए ज्ञापन दे ध्यान आकृष्ट कराया गया है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को इसके लिए पत्र लिखा गया हा जिसमें भूख हड़ताल का जिक्र था. 

अनशनकारी लोगों ने जन वितरण प्रणाली में धांधली, वृद्ध पेंशन में धांधली के  लिए  पूर्व में भी सम्बंधित पदाधिकारी को ज्ञापन दिया मगर कार्रवाई के नाम पर लालफीताशाही रही. गरीबों, वंचितों का नाम जन वितरण प्रणाली में ना होना और वृद्ध पेंशन में नाम शामिल करने के नाम पर धोखाघड़ी करना ने क्षेत्र की जनता को आन्दोलन करने के लिए विवश किया. अनशनकारियों ने इस अनशन में शामिल होने की अपील सांसद हुकुमदेव नारायण यादव, विधायक, फैयाज़ अहमद के साथ साथ सभी जनप्रतिनिधि से किया है, सामाजिक कार्यकर्त्ता इलियास हुसैन के साथ दर्जनों लोग आज से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल  पर मधुबनी समाहरणालय के सामने बैठ गए. 

साक्षरता मिशन के कलाकारों ने नितीश के निश्चय यात्रा को गाकर समा बंधा !!

0
0
nitish-nishchay-yatra-music
मधुबनी, वाटसन स्कूल में नितीश के आगमन तक जमा हो चुकी खचाखच भीड़ के लिए साक्षरता मिशन के कलाकारों का संगीत नृत्य ने मनोरंजन का ऐसा समां बाँधा कि लोग जागरूकता गीत नृत्य को भी सुनने में झुमने लगे. शराब बंदी को लेकर गाये जा रहे विभिन्न गीतों ने महोलाओं के लिए मानों नितीश के निश्चय यात्रा को संगीतमय बना दिया. इनकी गायन और नृत्य से उपजी जागरूकता मोहक और प्रेरक थी. मिशन के कार्यकर्ताओं का कार्यक्रम इतना संदर और रचक था कि नितीश के मंच पर आने तक लोग इसी संगीत मंच की और दृश्य थे. इनके कार्यक्रम को देखने सुनने के लिए बेशुमार भीड़ अम ओ गई. नशा का जो हुआ शिकार, उजड़ा उसका घर परिवार का जोश महिलाओं में देखा जा रहा था. 

राशन कूपन यदि उपभोक्ता के हाथ में नहीं है, तो ऐसे कूपन का कोई मतलब नहीं - नितीश

0
0
cm-samiksha-baithak-madhubani
मधुबनी, 16 नवम्बर 2016; ‘‘राशन कूपन यदि उपभोक्ता के हाथ में नहीं है, तो ऐसे कूपन का कोई मतलब नहीं है। इसके लिए जो भी पदाधिकारी जिम्मेवार है, उनके खिलाफ शी शीध्र एफ.आई.आर. दर्ज करायें। यह खाद्य सुरक्षा अधिनियम का मजाक है। कानून के साथ धोखाधडी है।‘‘ आज अपनी मधुबनी निष्चय यात्रा के अंतर्गत माननीय मुख्यमंत्री बिहार, श्री नीतीष कुमार ने डी.आर.डी.ए. सभा कक्ष में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान ये सख्त निदेष दिया। उन्होंने आगे कहा कि इसका मतलब है कि गरीबों का राषन डाइवर्ट हो रहा है। खुले बाजार में बिक रहा है। उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम को बल देने के लिए बहुत सोच विचार कर तथा ऊँचे दर पर सिक्युरिटी प्रेस मंे कूपन को छपवाया जाता है। कूपन उपभोक्ता के हाथ में रहता है, वह हर महीने कूपन डीलर को देता है और राषन लेता है। डीलर के यहाॅ जमा कूपन के आधार पर ही उसे अगले माह के अनाज का आवंटन मिलता है। इसलिए ऐसे मामले में सभी दोषी पदाधिकारियों के विरूद्व बिना देर किए एफ.आई.आर. दर्ज करायें। हर घर नल का जल योजना की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री जी ने पी.एच.ई.डी., नगर विकास विभाग तथा ग्रामीण विकास विभाग को मिलकर एकीकृत दिषा निदेष तय करने का निदेष दिया। 

संपर्क विहीन बसावटों को पक्की सडक से जोडने की योजना की समीक्षा के दौरान श्री नीतीष कुमार ने संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को निदेष दिया कि वे योजना बनाकर माननीय विधायको को भी इनकी जानकारी दे। षौचालय निर्माण योजना की समीक्षा के क्रम में माननीय मुख्यमंत्री ने पडोसी जिले सीतामढी के बेलसंड अनुमंडल में जाकर देखने का निदेष दिया ताकि मधुबनी का भी कोई एक अनुमंडल षीध्र खुले में षौच से मुक्त हो सके। सरकारी मेडिकल काॅलेज के निर्माण के संबंध में श्री नीतीष कुमार ने कहा कि मधुबनी जिला में ऐसे जगह पर मेडिकल काॅलेज खुलना चाहिए, जहाँ पूरे जिले से आसानी से लोग आवागमन कर सके। इसी क्रम में पैरा मेडिकल संस्थान, ए.एन.एम. संस्थान, आई.टी.आई., इंजीनियरिंग काॅलेज निर्माण की भी प्रगति की समीक्षा की गई। ज्ीविका की दीदियों द्वारा विघालय का निरीक्षण किए जाने की चर्चा करते हुए मुख्य सचिव, बिहार श्री अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि जीविका के प्रतिवेदन को सही मानते हुए कार्रवाई की जाएगी। यदि कोई षिक्षक लगातार विघालय से अनुपस्थित रहते है तो उन्हें नौकरी से वर्खास्त कीजिए। शराबबंदी की समीक्षा के क्रम में यह बात सामने आई कि भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय बाॅर्डर पर तय मानक के विरूद्व सीमा से 200-300 मीटर की दूरी पर षराब दुकाने खोली गई है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पुलिस महानिदेषक, बिहार श्री पी. के. ठाकुर ने एस.पी. को निदेष दिया कि नेपाली षराब कारोबारियों के भारतीय रिष्तेदारों पर कडी कार्रवाई करे। जरूर सलिप्तता होगी। षराबबंदी पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री जी ने कहा कि नषा मुक्ति केन्द्र में षराब के नषा के साथ-साथ सभी प्रकार के नषा का ईलाज हो। 

घान अधिप्राप्ति की समीक्षा के दौरान सी.एम. ने कहा कि जिन पैक्स अध्यक्षों ने 31 जुलाई 2016 की तय समय सीमा के अंदर चावल जमा कर दिया है, ताकि अभियोग नहीं बनता है, तो वाद की संयुक्त जांच डी.एम., एस.पी. करके उसे फाइनल कराये। लोक षिकायत निवारण अधिकार अधिनियम में जिले में चिट फंड कंपनियों से संबंधित अधिक वाद रहने पर सी.एम. द्वारा फ्राॅड की प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेष दिया गया। बैठक में माननीय मंत्री, वित्त विभाग, जिले के माननीय प्रभारी मंत्री तथा सहकारिता मंत्री श्री आलोक मेहता, माननीय पंचायती राज मंत्री श्री कपिलदेव कामत, माननीय मंत्री भूमि एवं राजस्व विभाग श्री मदन मोहन झा सहित विधालय, विधान पार्षद, प्रधान सचिव गण सहित जिले के संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थेे। बैठक के दौरान राज्य मुख्यालय के वरीय पदाधिकारी विडियो काॅन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से जुडे हुए थे

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 16 नवम्बर)

0
0
तीन जिलो के लोकतंत्र सैनानियो का 20 नवम्बर 2016 को वृहत सम्मेलन म.प्र. पर्यटन विभाग के मंत्री दर्जा प्राप्त अध्यक्ष तपन भौमिक प्रमुख अतिथि होंगे

झाबुआ । झाबुआ, आलीराजपुर एवं धार जिलो के लोकतंत्र सैनानियो का एक दिवसीय बृहत्र सम्मेलन 20 नवम्बर 2016 रविवार को झाबुआ मे आयोजित किया जा रहा है । तीन जिलो के सम्मेलन मे लोकतंत्र सैनानियो का दीपावली मिलन एवं अनेक विषयो पर चर्चा की जायेगी । सम्मेलन मे म.प्र. के लोकतंत्र सैनानी संघ भोपाल के प्रान्ताध्यक्ष एवं म.प्र. पर्यटन विभाग के राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त अध्यक्ष तपन भौमिक प्रमुख अतिथि होंगे । अध्यक्षता लोकतंत्र सैनानी संघ के पूर्व उपाध्यक्ष नागरिक सहकारी बैंक के संस्थापक अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पाठक करेंगे जबकि लोकतंत्र सैनानी संघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष संतोषजी शर्मा एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री ओमप्रकाष सोनी विषेष अतिथि होंगे ।झाबुआ  जिला संयोजक योगेन्द्र भावसार ने तीन जिलो के सैनानियो के निमन्त्रण पत्र भेजकर सम्मेलन मे भाग लेने की अपील की है ।

राष्ट्रभक्ति की अलख जगा गया शहीद कबड्डी का आयोजन, शहीद भगवानलाल मिंड़किया की स्मृति में तीन दिवसीय स्पर्धा संपन्न

jhabua news
झाबुआ। सरहद पर देश सेवा करते हुए शहीद होने वाला प्रत्येक सैनिक देशवासियों में राष्ट्रभक्ति की एक अनोखी अलख जगा जाता है ,जो समय-समय पर ज्वाला का रूप लेकर दुश्मनों को खाक में मिलाती रहती है। ऐसे ही भाव झाबुआ वासियों में उस समय दिखाई दिए जब नगर की राष्ट्रभक्त युवाओं की टोली द्वारा झाबुआ जिले के ग्राम तारखेड़ी के अमर सपूत राइफलमैन शहीद भगवानलाल मिंड़किया की स्मृति में स्थानीय ब्लॉक कॉलोनी मैदान पर तीन दिवसीय ष् शहीद कबड्डी का आयोजन किया गया। जिसमें जय बजरंग क्लब कालीदेवी ने सभी दलों को पटखनी देते हुए विजय दर्ज की। दिनांक 13 से 15 नवंबर तक आयोजित इस जोशपूर्ण स्पर्धा में जिले के 23 दलों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए राष्ट्रभक्ति व खेल भावना का बेहतरीन प्रदर्शन किया।आयोजको ने आयोजन के प्रमुख उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा की क्षेत्रवासी जब भी विश्वमंगल धाम तारखेड़ी दर्शन हेतु जाए तो वहाँ निवासरत शहीद मिंडकिया के परिजनों से ना केवल मिले बल्कि उन्हें यथासंभव सहयोग प्रदान करते हुए यही भावना जिले व देश में रहने वाले शहीद सैनिकों के परिवारो के प्रति भी बनाए रखें।उक्त आयोजन के तहत ना केवल कबड्डी स्पर्धा ही हुई बल्कि भारत माता की आरती, साजरंग संस्था के बैनर तले आशीष पांडे एवं सदस्यों द्वारा देशभक्ति के तराने पर जोशपूर्ण समूह नृत्य की प्रस्तुति, शहीद भगवानलाल मिंड़किया के परिजनों और नगर निवासरत सैनिकों का सम्मान किया गया साथ ही तीन दिवसीय आयोजन के दौरान अखंड दीप जलाकर राष्ट्रभक्ति की अलख जगाए रखने का संदेश भी दिया गया।यहाँ भारत विरोधी गतिविधि, आतंक व घुसपैठ कर देश को क्षति पहुँचाने वाले चीन और पाकिस्तान के प्रति भी झाबुआ की देशभक्त जनता द्वारा विरोध दर्ज कराया गया।खेल मैदान पर कबड्डी के दो पालो में से एक में पाकिस्तान तो दूसरे पाले में चीन के राष्ट्रीय ध्वज की बड़ी रंगोली बनाकर कबड्डी खिलाड़ियों द्वारा उसे पैरों तले रौंद - रौंदकर विरोध दर्ज कराया गया। यह रंगोली नगर के कलाकार अंबरीष भावसार व कार्यकर्ताओ द्वारा बनाई गई। स्पर्धा के दौरान 14 नवम्बर को श्री गुरुनानक जयंती के उपलक्ष में समाजसेवी श्री बलबीरसिंह सौहेल की मौजूदगी में सिख व सिंधी समाज द्वारा आयोजन स्थल पर श्री गुरु नानक देव की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर देशभक्ति का संदेश दिया गया। आयोजन से जुड़े रोचक तथ्य की जानकारी देते हुए आयोजको ने बताया कि क्रांतिकारियों के प्रेरणा स्त्रोत क्षेत्र के अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जन्म तिथि और शहीद मिंड़किया की शहीद तिथि 23 जुलाई ही है और आयोजन में भी 23 दलो ने ही सहभागिता की।उन्होंने बताया यह आयोजन सरहद पर जिस तरह सैनिक दुश्मन पर आक्रमण करने जाता है तो या तो वह दुश्मन को मार कर आता है या खुद देश सेवा करते हुए शहीद हो जाता है इसी तर्ज पर आयोजित किया गया।खेल के दौरान उसे विरोधी दल के खिलाड़ी को या तो परास्त करना होता या फिर खुद ही खेल के बाहर होना पड़ता था। इस स्पर्धा के अंतिम दिन स्टार क्लब झाबुआ , वीर सावरकर क्लब झाबुआ , आजाद क्लब रोटला व जय बजरंग क्लब कालीदेवी के बीच अंतिम मुकाबले हुए। जिसमें जय बजरंग क्लब काली देवी विजेता , स्टार क्लब झाबुआ उप विजेता व आजाद क्लब तृतीय स्थान पर रहा।समापन समारोह के तहत अमर शहीद भगवानलाल मिंडकिया के जीवन पर बनाई गई लघुफिल्म का प्रदर्शन कर क्षेत्रवासियों में देशभक्ति का संदेश दिया गया। विजेताओं को शहीद के परिजनों द्वारा 5100 , 2100 व 1100 रुपए की राशि भेंटकर पुरस्कृत किया गया। इससे पूर्व बड़ी संख्या में मौजूद देशभक्त खेल प्रेमियों ने भारत माता की आरती के साथ ही आयोजकों द्वारा शहीदों के परिजनों व सैनिकों का शाल श्रीफल भेंटकर , साफा बांधकर व पुष्प माला पहनाकर स्वागत व सम्मान किया गया। यहाँ शहीद के परिजनों को प्रतिक चिन्ह भेंट किया गया। इस स्पर्धा में शामिल सभी दलों से प्राप्त प्रवेश शुल्क की एकत्रित राशि आयोजकों द्वारा शहीद के परिजनों को भेंट की गई। इस आयोजन में अपनी निर्णायक व महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले खेल प्रशिक्षक मनोज पाठक, नरेश पुरोहित, लालसिंह अजनार और समाजसेवी गोपाल नीमा का आयोजकों द्वारा सम्मानित किया गया। नगर के राष्ट्रभक्त युवाओ की टोली द्वारा आयोजित इस सफल आयोजन में नगर के सभी सामाजिक व राजनीतिक संगठनों ने बढ़चढ़कर सहयोग प्रदान किया।

बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री दुबे ने जिला चिकित्सालय जाकर गुमषुदा बालकों की जानकारी ली- दिये निर्देष

jhabua news
झाबुआ । जिला बाल लण समिति के अध्यक्ष षैलेश दुबे, सचिव बबलू सकलेचा एवं आषोक त्रिवेदी, इरषाद कुर्रेषी, दीप्तिन मकवाना आदि ने बुधवार को जिला चिकित्सालय झाबुआ में नई दिल्ली से 12 नवम्बर को आई बालिका नम्रमा पिता राकेष प्रेमसिंह राजपुत कपूर विहार नईदिल्ली जिसका स्वास्थ्य खराब होकर जिला चिकित्सालय में चाईल्ड हेल्प लाईन द्वारा भरती करवाई गई है को देखने एवं उसके उपचार आदि की जानकारी के लिये भमण किया । इस अवसर पर चाईल्ड हेल्प लाईन के दीपक भूरिया, संजय चरपोट, बेनेडिक कटारा द्वारा बताया या कि संबंधित बालिका का पहले से ही दिल्ली में उपचार चल रहा होकर उसे 12 नवम्बर को जीआरपी मेघनगर द्वारा चाईल्ड लाईन को सुपुर्द किया गया था और उसके स्वास्थ्य को देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय में भरती करवाया गया था । उसके पालको से संपर्क किये जाने पर उन्होने गरीब परिवार का होने से यहां आने में परेषानियो को बताया । बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष षैलेश दुबे ने तत्काल ही उन्हे चाईल्ड लाईन केजिम्मवार कर्मचारियों, महिला कर्मी एवं पुलिस आरक्षक सहितबुधवार को ही दिल्ली भिजवाने के निर्देष के परिपालन में उक्त बालिका को आज चाईल्ड लाईन के माध्यम से रात्री को दिल्ली भेजने की व्यवस्था की गई है । इसी तरह  जिला चिकित्सालय में मानिसक रूप  से विकलांग अज्ञात स्थान का बालक जो पिछले 6 माह पूर्व जीआरपी को एलआईसी कालोनी मे मिला था तथा उसे ंअंतरवेलिया आश्रम में बाल कल्याण समिति द्वारा सुपुर्द किया हुआ था, के बीमार होने से उसका हालचाल पछने भी अस्पताल  गये और उसके स्वस्थ्य एवं उपचार आदि के बारे मे जानकारी प्राप्त की । उक्त बालक न तो अपना नाम बता सकता है और कभी कभी अपना नाम राजू बताता है तथा उसे अपने माता-पिता एवं कहां का रहने वाला है, यह बताने में भी असमर्थ  होकर विकलाग है, के बारे में चाईल्ड लाईन से जानकारी लेने पर बताया गया कि अन्तरवेलिया आश्रम इसे अब वापस अपने यहां नही रखना चाहता है । श्री दुबे ने निर्देषित किया कि बालक को किसी अन्य स्थान पर प्रषासन से सपर्क करके व्यवस्था की जावे । बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री दुबे ने बताया कि दिल्ली की बालिका तथा उक्त मानसिंक रूप् से विकलांग बालक के संबंध में आवष्यक कदम उठाये गये है ।

ष्वेताम्ंबर श्री संघ ने योजना आयोग उपाध्यक्ष को सौपा ज्ञापन

jhabua news
झाबुआ । झाबुआ प्रवास पर आये प्रदेष योजना आयोग के उपाध्यक्ष चेतन कष्यप को ष्वेतांबर जैन श्री संघ की ओ र से  सह सचिव अनील रूनवाल, राकेष मेहता, रिंकू रूनवाल आदि ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर विष्व पूज्य गुरूदेव राजेन्द्रसूरिष्वरजी मसा के 190 वे जन्म दिवस एवं 110 वे स्वर्गारोहण दिवस  गुरूसप्तमी 5 जनवरी 2017 को षासकीय अवकाष घोशित करने के लिये ज्ञापन सौपा । प्रस्तुत ज्ञापन में अनुरोध किया गया है कि जैन ष्वेतांबर श्री सघ की आचार्य परंपरा के महान आचार्य एवं त्रिस्तुतिक जैन श्री संघ के प्रथम आचार्य श्रीमद राजेन्द्रसूरिष्वरजी मसा का समाधी मंदिर धार जिले के मोहनखेडा तीर्थ में स्थित होकर पोश सुदी सप्तमी को प्रतिवर्श हजारों-लाखों की संख्या में गुरूभक्त एवं श्रद्धालुजन आते है । 9 वर्श पूर्व मुख्यमंत्री ने स्वयं मोहनखेडा पधारकर गुरू सप्तमी को स्थानीय अवकाष की घोशणा की थी । गुरू सप्तमी पर हजारों की संख्या में पूरे देष से एवं प्रदेष से सरकारी कर्मचारी अधिकारी भी आते है व श्रद्धा सुमन अर्पित करते है । ज्ञापन में मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि इस वश गुरूसप्तमी 5 जनवरी 2017 को आरही है अतः इस दिन षासकीय अवकाष घोशित किया जावे । श्री कष्यप ने आष्वस्त किया है कि वे इस भावना से मुख्यमंत्री को अवगत करावेगें तथा ज्ञापन पर त्वरित कार्रवाही करेगें ।

प्रियदर्शनी श्रीमती इन्दिरा गांधी की मनाई जाएगी 99वीं जयंति

झाबुआ। भारत की महान नेता पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इन्दिरा गांधी की 99 वी जयंति जिला कांग्रेस द्वारा 19 नवम्बर शनिवार को एकता दिवस के रूप मे मनाई जावेगी। उक्त जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने बताया कि स्व. इंदिरा जी की जयन्ती के अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यालय पर पूर्वाहन 11.00 बजे उनके चित्र पर माल्यापर्ण कर पुष्पाजंलि अर्पित की जावेगी। इस अवसर पर जिला कांग्रेस, ब्लाक कांग्रेस एवं शहर कांग्रेस, सेवादल, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई के पदाधिकारी एवं विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, पूर्व विधायकगण एवं जनप्रतिनिधिगण तथा गणमान्य जन उपस्थित रहेगे। श्रीमती गांधी की जयंति के उपलक्ष्य में 19 नवम्बर को जिले के सभी ब्लाक स्तर पर भी जयंति मनाई जावेगी एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जावेगें।

आज  से षुरू होगा श्री सत्यसाई सप्ताह, 23 नवम्बर को मनायेंगें धुमधाम से जन्मोत्सव

झाबुआ । श्रीसत्यसाई सेवा समिति द्वारा आज 17 नवबंर गुरूवार से  23 नवम्बर तक श्री सत्यसाई बाबा का जन्मोत्सव सप्ताह धुमधाम से बनाया जावेगा । श्री सत्यसाई सेवा समिति के सौभाग्यसिंह चैहान एवं राजेन्द्रकुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय विवेकानंद कालोनी स्थित षरद पंतोजी के निवास सत्यधाम पर प्रतिदिन सायकाल 7-30 बजे से नाम संकीर्तन एवं आध्यात्मिक उदबोधन का आयोजन किया जावेगा जिसमें श्री सत्यसाईबाबा के जीवन पर वक्ताओं द्वारा विचार व्यक्त किये जावेगें  तथा महा मंगल आरती एवं प्रसादी वितरण किया जावेगा । मुख्य कार्यक्रम 23 नवम्बर को श्री सत्यसाई बाबा का 90 वां जन्म दिवस पर समिति द्वारा प्रातः ओकांरम सुप्रभातम, नगर संकीतन, लक्ष्यार्चना, महा नारायण सेवा के आयोजन के साथ ही सत्यधाम पर आकर्शक झाकंी लगाई जावेगी तथा नाम संकीर्तन, प्रवचन के साथ ही महाआरती आयोजित कर प्रसादी का वितरण किया जावेगा । श्री चैहान ने नगर की जनता से श्री सत्यसाई सप्ताह में आयोजित कार्यक्रम में सपरिवार सहभागी होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है ।

24 नवम्बर तक विद्याुत मंडल में जमा होेगें पूराने नोटों से बिजली बिल

झाबुआ । मध्यप्रदेष पष्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन यंत्री बृजेन्द्र यादव से प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेष पूरे जिले के विद्युत बिल केन्द्रों पर 24 नवम्बर तक पूराने 500 एवं 1000 के करेंसी नोटों में बिजली बिल भुगतान की सुविधा जारी रहेगी । उन्होने बताया कि जिन व्यक्तियों को बिजली के बिल प्राप्त हो चुके है वे पूराने नोट देकर बिल की रकम जमा कर सकते है तथा जिनके बिजली बिल अभ्ज्ञी तक प्राप्त नही हुए है वे भी विद्याुत कार्यालय पर आकर नये बिल बनवाकर बिजली के बिल का भुगतान कर सकते है । यह सुविधा 24 नवम्बर रात्री 12 बजे तक प्रभावषील रहेगी ।

5 वर्षीय योजना नहीं अब 15 वर्षीय एक्सन प्लान बनेगा, गाॅव के विकास को फोकस करके बनेगी योजना
  • कन्सलटेन्ट सर्विस के लिए हर जिले को मिलेगे एक करोड, राज्य योजना आयोग की बैठक संपन्न

jhabua news
झाबुआ ।  केन्द्र सरकार ने नीति आयोग बनाकर अब विकास योजनाओं के निर्माण में आधारभूत परिवर्तन किया है। अब जमीनी आंकलन के बाद ही जिले की योजना को मंजूरी दी जाएगी। गांव की आवश्यकता को देखते हुवे योजना को अंतिम रूप दिया जायेगा। इसी लिये योजना आयोंग जिलो में बैठक आयोजित कर जिला कलेक्टरो से सुझाव आमंत्रित कर रहा हैे। उक्त बात राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष श्री चेतन्य कश्यप ने आज 16 नवम्बर को झाबुआ जिला मुख्यालय पर कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में संपन्न राज्य योजना आयोग की बैठक में कही। बैठक में चार जिलो झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बडवानी के त्रिवर्षीय विकेन्द्रीकृत जिला योजना के प्रस्तावों पर योजनाओं व उसके बजट पर विभागवार चर्चा की गई। बैठक में राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष श्री कश्यप ने कहा कि लागू पंचवर्षीय योजना मार्च 2017 में समाप्त हो रही है। इसके बाद पंचवर्षीय योजना लागू नहीं होगी। अप्रैल 2017 से नवीन विकेन्द्रीकृत योजना लागू की जाएगी। बैठक में उपाध्यक्ष श्री कश्यप ने कहा कि योजनाओं के लिए शासन स्तर से प्राप्त बजट का समुचित उपयोग करे। जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को चिन्हांकित करे। रोड सैफ्टी संबंधी प्लान तैयार करे। बैठक में राज्य योजना आयोग के प्रमुख सलाहकार राजेन्द्र मिश्रा, पी.सी.बारस्कर, डाॅ. बीएल शर्मा, कलेक्टर झाबुआ श्री आशीष सक्सेना, कलेक्टर अलीराजपुर श्री गणेश शंकर मिश्रा, कलेक्टर धार श्रीमन शुक्ल एवं कलेक्टर बड़वानी तेजस्वनी एस नायक, सहित चारो जिलों के पुलिस अधीक्षक, सीईओ जिला पंचायत सहित चारो जिलों के विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

अब 28 योजनाओ में ही मिलेगा बजट
राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष चेतन्य कश्यप ने कहा कि केन्द्र सरकार ने योजना आयोग को खत्म कर दिया है क्योकि 70 वर्षो में इस देश को कुछ हासिल नहीं हुआ है। इसलिए सरकार ने नीति आयोग का गठन किया है। पहले राज्य सरकारों को 167 योजनाओं के मद में बजट मिलता था अब सरकार ने उसे घटाकर 28 योजनाएॅ कर दिया है। अब इन्ही योजनाओं के मद में बजट जारी किया जाएगा। हर योजना की मानीटरिंग के लिए एक्सन प्लान भी बनाया जाएगा। हर योजना अब प्रोजेक्ट के स्वरूप में चलेगी। जिससे हितग्राही एवं क्षेत्र विशेष के विकास की मानिटरिंग कर यह बताया जायेगा कि योजना लागू करने से पहले क्या स्थिति थी एवं योजना से लाभान्वित होने के बाद कितना विकास हुआ।

कन्सलटेन्सी सर्विस के लिए हर जिले को मिलेगे 1 करोड
जिले में जिले की आवश्यकता को देखते हुए जिला कलेक्टर किसी भी प्रोजेक्ट को चलाने के लिए एवं अच्छे विकास के लिए प्रोजेक्ट कन्सलटेन्सी सर्विस निजी क्षेत्र से हायर करने के लिये स्वतंत्र होगे। इसके लिए हर जिले को 1 करोड रूपये बजट आवंटित किया जाएगा एवं प्रोजेक्ट के लिये यदि ओैर अधिक बजट की आवश्यकता होगी तो कार्य के महत्व को देखते हुवे और भी बजट दिया जायेगा। उपाध्यक्ष श्री चेतन्य कश्यप ने बैठक में कहा कि 5 वर्षीय योजना के बजाय अब 15 वर्षीय कार्ययोजना पर काम करेगे। इसके बाद उसे दो टुकडो में 7-7 साल की योजना बनायेगे। आगामी तीन सालों के लिए हर एक जिले की आर्थिक योजना तैयार करके लागू किया जाएगा। जिले की योजना के सही क्रियान्वयन के लिए कंसलटेन्ट हायर करेगे, वह सर्वे करेगे फिर लक्ष्यों का निर्धारण होगा, सभी योजनाओं का एक्शन प्लान तैयार कर काम किया जाएगा। बैठक में राज्य योजना आयोग के सलाहकार श्री राजेन्द्र मिश्रा ने विकेन्द्रीकृत जिला योजना के संबंध में राज्य योजना आयोग की तरफ से जारी दिशा-निर्देशो से अवगत कराया।

सामाजिक कुरीतियों को रोकने के लिये सामाजिक सहयोग की हुई सराहना
बैठक में कलेक्टर झाबुआ श्री आशीष सक्सेना ने सभी का स्वागत किया एवं आभार प्रदर्शन किया। बैठक में चारो जिलों के कलेक्टर ने अपने जिले की योजना एवं अपने नवाचार को बताया। बैठक में कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने झाबुआ जिले में सामाजिक अपराधों को रोकने के लिए एवं सामाजिक कुरीतियों पर अंकुश लगाने के लिये सामाजिक प्रमुख तडवी पटेल से सहयोग लेने के लिए किये गये अपने नवाचार की जानकारी दी जिसकी योजना आयोग उपाध्यक्ष श्री कश्यप ने सराहना की। कलेक्टर श्री सक्सेना ने जिले में मेंनपावर की कमी को उल्लेख्ति करते हुए रिक्त पदो पर भर्ती करवाने का अनुरोध भी किया। बैठक में झाबुआ जिले के लिए वर्ष 2017-18 के लिए 158689.14 लाख, वर्ष 2018-19 के लिए 155352.01 लाख, एवं 2019-2020 के लिए 171940.31 लाख की योजना प्रस्तावित की गई। बैठक में बड़वानी जिले के लिए वर्ष 2017-18 के लिए 129264.05 लाख, वर्ष 2018-19 के लिये 131623.62 लाख, एवं वर्ष 2019-20 के लिए 162282.92 लाख की योजना प्रस्तावित की गई। धार जिले के लिए वर्ष 2017-2018 के लिए 94575.24 लाख, 2018-19 के लिये 125394.43 लाख एवं 2019-20 के लिये 137312.19 लाख की योजना प्रस्तावित की गई। अलीराजपुर जिले के लिए वर्ष 2017-18 के लिए 92200.36 लाख, 2018-19 के लिये 108884.93 लाख एवं 2019-20 के लिये 116128.96 लाख की योजना प्रस्तावित की गई।

एन्टीवेक्टीम की उपलब्धता रखे
बैठक में उपाध्यक्ष श्री कश्यप ने सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में सर्पदंश के कारण होने वाली मौतों में कमी हो इसके लिए जिले में एन्टीवेक्टीम की उपलब्धता अस्पतालो में रखे।

2018 तक हर गाॅव रोड से कनेक्ट हो जाना चाहिए
बैठक में राज्य योजना आयोग के आर्थिक सलाहकार डाॅ.बी.एल.शर्मा ने अधोसंरचना विकास से जुडे हुए विभाग लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, एमपीआरडीसी, प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक के प्रमुखों को निर्देशित किया कि वर्ष 2018 तक हर गाॅव रोड से जुड जाना चाहिए। इसके लिए इसी वर्ष से एक्सन प्लान बना कर समयावधि में कार्य पूर्ण करे। सभी विभाग प्रमुख अपने विगत पंचवर्षीय योजना के काम 31 मार्च तक पूर्ण कर ले।

पर्यावरण वानिकी के लिए एरिया विशेष को प्लान करे
बैठक में सभी डीएफओ को उपाध्यक्ष श्री चैतन्य कश्यप ने निर्देशित किया कि पर्यावरण वानिकी के लिए क्षेत्र विशेष पर फोकस करके योजना बनाये। एरिया चिन्हित कर योजना आयोग को सूचित करे। चिन्हित स्थल पर पेड-पौधे को बड़ा करने के लिए जिम्मेदारी देकर वन का विकास करे। वन्यजीवों का सरंक्षण करे। किसानो से समन्वय कर एग्रोफारेस्टी को बढावा दे।

प्रताड़ना का अपराध पंजीबद्ध
     
झाबुआ । फरियादिया रागीनी पति गोपाल डामोर, निवासी मातारूण्डी ने बताया कि आरोपी गोपाल पिता नाथु डामोर निवासी मातारूण्डी पेटलावद ने फरि0 को तुझे लडकीया पैदा होती है मुझे लडके चाहिए कहकर लगातार मारपीट कर क्रुरतापुर्वक व्यवहार कर प्रताडित किया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रं0 417/16 धारा 498-ए,323 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अपहरण का अपराध पंजीबद्ध

झाबुआ । फरियादी कालु पिता मनजी डामोर, निवासी सेमलिया ने बताया कि लडकी उम्र 17 वर्ष घर से झाबुआ बाजार जाने का कहकर गयी थी जो घर वापस नही आयी शंका है कि लडकी को कोई अज्ञात बदमाश बहला फुसला कर अपहरण कर ले गया होगा। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रं0 736/16 धारा 363 भादवि व 7/8 पास्को एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 16 नवम्बर)

0
0
सद्भावना मार्च में सभी वर्ग शामिल हुआ

vidisha news
विदिशा जिले में गत दिवस हुए उपद्रव से निर्मित तनाव को देखते हुए जिला मुख्यालय पर कफ्र्यू लगाया गया था। नगर का सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बनाने के उद्वेश्य से आज सदभावना मार्च का आयोजन किया गया था। शांति सद्भावना मार्च माधवगंज से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए रामलीला चैराहे पर सम्पन्न हुई। सदभावना मार्च में विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन के अलावा, सभी धर्मो के धर्मगुरू, सभी राजनैतिक दलों के जनप्रतिनिधि, विदिशा व्यापार महासंघ के पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक तथा कलेक्टर श्री अनिल सुचारी, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी समेत अन्य अधिकारी, मीडियाकर्मी साथ मौजूद थे। समापन अवसर पर कलेक्टर श्री सुचारी ने कहा कि शांति सद्भावना मार्च में सभी वर्गो के लोगों ने शामिल होकर जिले में सौहार्द्र वातावरण बनाने में बढ़ चढ़कर सहयोग मिल रहा है। जिले में शीघ्र ही सामान्य वातावरण बन जाएगा। नगरपालिका अध्यक्ष श्री टण्डन ने कहा कि विदिशा पुनः सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में लौट आएगा। जिले की संस्कृति रही है कि हम विषम परिस्थितियों में एकजुट रहे है। आगंतुको  के प्रति आभार विधायक श्री ठाकुर ने व्यक्त किया। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने बताया कि जिले में घटित घटना में अब तक 15 प्रकरण विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किए गए है वही 34 लोगों को शंातिभंग करने के आरोप में जेल भेजा गया है। 

कफ्र्यू में छूट
जिला दण्डाधिकारी श्री अनिल सुचारी ने बताया कि गुरूवार 17 नवम्बर को कफ्र्यू में प्रातः सात बजे से रात्रि साढे आठ बजे तक छूट दी गई है। जिला मुख्यालय के सभी स्कूल यथावत संचालित होंगे। 

मार्चपास्ट
बुधवार की सायंकाल आरपीएफ एवं अन्य सशस्त्र बल की टुकडी सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने नगर के विभिन्न मार्गो, गलियों खासकर अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में मार्चपास्ट कर आमजनों के बीच विश्वास बढाया है। उनके साथ एसडीएम श्री आरपी अहिरवार, सीएसपी श्री नागेन्द्र पटेरिया समेत पुलिसकर्मी साथ मौजूद थे।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 16 नवम्बर)

0
0
सफलता की कहानी आपकी जुबानी’ प्रतियोगिता

sehore map
जनसम्पर्क विभाग के तहत मध्यप्रदेश माध्यम द्वारा ‘सफलता की कहानी आपकी जुबानी’ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित 5 सर्वश्रेष्ठ कहानियां प्रति सप्ताह चुनी जाकर पुरस्कृत की जायेंगी। चुनिन्दा प्रत्येक कहानी को पांच - पांच हजार रूपये का पुरस्कार दिया जायेगा। मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लाखों लोगों को मिल रहा है। इनसे लाभ लेने वाले लोगों के जीवन में एक सुकून, स्थायित्व व निरन्तर प्रगति की स्थिति निर्मित हुई है। उनके जीवन में उत्साह, उमंग के साथ आत्मविश्वास पैदा हुआ है। ऐसे लोगों के जीवन में आये बदलावों को करीब से महसूस कर उनकी सफलता की कहानी को अपनी रचनात्मकता का परिचय देते हुए शब्दों में बांधें और मध्य प्रदेश माध्यम 40 प्रशासनिक क्षेत्र अरेरा हिल्स भोपाल-462011 के पते पर लिखकर भेजें। अपनी कहानी ई-मेल के जरिये तवरहंतवतदपतउंद2016/हउंपस-बवउ पर भी भेजी जा सकती है। अधिकतम शब्द सीमा 1500 शब्दों की होगी। सफलता की कहानी वास्तविक घटना पर होना अनिवार्य है। मध्यप्रदेश माध्यम द्वारा प्रति सप्ताह 5 सर्वश्रेष्ठ सफलता की कहानियों को चुनकर पुरस्कृत किया जायेगा। 

आधार पंजीयन के दौरान चार बार तक नागरिक के फिंगरप्रिंट लिये जायें

शासन की शतप्रतिशत आधार योजना अंतर्गत समस्त नागरिकों का आधार पंजीयन किया जाना है। आधार पंजीयन के दौरान फिंगरप्रिंट लेने के लिए एक प्रक्रिया निर्धारित है, जिसमें एक स्तर के फिंगर प्रिंट मशीन स्वीकार करती है। वृद्धावस्था या किसी अन्य कारण से एक बार फिंगरप्रिंट अस्वीकार होने पर अधिकतम चार बार फिंगर प्रिंट लिये जा सकते है एवं तत्पश्चात मशीन स्वतः ही सर्वश्रेष्ठ फिंगरप्रिंट स्वीकार कर लेती है।  आधार एजेंसी, वेंडर्स को निर्देशित किया गया है कि वे उक्त प्रक्रिया का पालन करते हुये आधार पंजीयन के दौरान चार बार तक नागरिक के फिंगरप्रिंट लिये जायें जिससे आधार कार्ड नहीं बनने या आधार रिजेक्शन जैसी समस्या से बचा सके।  

आदिवासियों को मिलेंगे स्वरोजगार हेतु 50 हजार से एक करोड तक के ऋण

मध्यप्रदेश शासन आदिमजाति कल्याण विभाग द्वारा जिले के आदिवासी वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों को मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजनांतर्गत रोजगार उपलब्ध कराने के लिये आवेदन-पत्र आमंत्रित किये गये हैं। योजनान्तर्गत लगने वाले सहपत्र-जाति प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण, अंकसूची कम से कम पांचवी उत्तीर्ण, आयु 18 से 45 वर्ष, पासपोर्ट साईज 2 फोटो लगाना जरूरी है। योजनांतर्गत 50 हजार से 10 लाख रुपये तक का ऋण बैंकों के माध्यम से वितरित किया जायेगा। जिसमें अनुदान राशि स्वीकृत ऋण का 30 प्रतिशत रहेगा या अधिकतम दो लाख होगा। हितग्राही किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक, वित्तीय संस्था सहकारी बैंक का चूककर्ता, अशोधी नहीं होना चाहिये। इच्छुक उम्मीदवार उक्त योजनाओं के आवेदन-पत्र कार्यालयीन समय में आदिमजाति कल्याण विभाग से निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं।

सेनारी मामले में न्याय व्यवस्था का दुहरा चरित्र एक बार फिर उजागर: माले

0
0
cpi ml logo
पटना 16 नवम्बर 2016, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि सेनारी मामले में न्याय व्यवस्था का दोहरा चरित्र एक बार फिर उजागर हुआ है, जिसमें गरीब-पिछड़े तबके से आने वाले दस लोगों को फांसी और तीन को उम्रकैद की सजा सुनाई गयी है. वहीं, बाथे-बथानी जैसे बर्बर व राष्ट्रीय शर्म से संबोधित जनसंहारों के हत्यारों को थोक भाव में बरी कर दिया गया है. यह भी बेहद शर्मनाक है कि सेनारी मामले में जहां मृतकों के आश्रितों को पांच लाख मुआवजा देने का आदेश दिया गया है, वहीं बथानी टोला मामले में मृतकों के आश्रितों को न्यूनतम मजदूरी के आधार पर मुआवजा देने का निर्णय दिया गया था. उन्होंने आगे कहा कि गरीबों का जनसंहार रचाने वाली सामंती-सांप्रदायिक व उन्मादी-उत्पाती ताकतें न्यायालयों से दोषमुक्ति का सर्टिफिकेट पाकर बेखौफ हो गयी हैं, वहीं दलित-गरीब व कमजोर वर्ग से आए लोगों को सजा सुनाई जा रही है. हाल ही में बाथे जनसंहार के मुख्य आरोपी धर्मा सिंह को न्यायालय ने बाइज्जत बरी कर दिया, लेकिन उसी जहानाबाद (अब अरवल) जिले में 14 आंदोलनकारी भाकपा-माले नेताओं को टाडा के तहत जेल में सड़ा दिया गया. उनमें से कई लोगों की मौत जेल में ही हो चुकी है. सजा की अवधि पूरी होने के पश्चात भी सरकार उन्हें जेल से बाहर नहीं ला रही. सेनारी जनसंहार मामले में भी न्याय व्यवस्था का दोहरापन दिखा है, जिसमें गरीब व वंचित तबके से आए लोगों को सजा सुनाई गई है. 

उन्होंने आगे कहा कि हाल ही में पटना उच्च न्यायालय ने आतंक व अपराध के प्रतीक शहाबुद्दीन, बलात्कारी राजद विधायक राजवल्लभ यादव और गया में एक स्कूली छात्र आदित्य सचदेवा की हत्या के मुख्य अभियुक्त राॅकी यादव को जमानत देने का कार्य किया, वहीं दूसरी ओर झूठे मुकदमे में जेल में बंद भाकपा-माले के विधायक काॅ. सत्यदेव राम व इंकलाबी नौजवान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरजीत कुशवाहा की जमानत याचिका लगातार खारिज कर दी है. गरीबों-आंदोलकारियों के प्रति न्यायालय का यह कैसा रूख है?  उन्होंने कहा कि काॅ. सत्यदेव राम व अमरजीत कुशवाहा पर सिवान जिले के गुठनी प्रखंड के चिलमरवां गांव में चल रहे भूमि आंदोलन के दौरान 2013 में दरौली से भाजपा के तत्कालीन विधायक रामायण मांझी के इशारे पर झूठे मुकदमे लाद दिए गए थे. इन झूठे मुकदमों के खिलाफ 5 लाख हस्ताक्षरयुक्त आवेदन बिहार के मुख्यमंत्री को सौंपा गया, और उनसे इस मामले की सीआईडी जांच की मांग की गयी. लेकिन नीतीश सरकार ने न तो इस मांग पर आज तक कोई कार्रवाई की, न ही हमारे देानों नेताओं को आज तक बेल मिल सका है. सरकार व न्यायालय दोनों का रूख गरीबों व आंदोलनकारियों के खिलाफ है. 
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live




Latest Images