Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 18 नवम्बर)

$
0
0
झाबुआ कल्याणपुरा टू-लेन रोड का कार्य प्रारंभ किया   

jhabua news
झाबुआ । आज शांतिलाल बिलवाल विधायक, झाबुआ द्वारा गा्रम खेरमाल  में झाबुआ से कल्याणपुरा टू-लेन रोड 13.67 कि.मी लागत 2426.37 लाख का कार्य प्रारंभ करवाया गया । झाबुआ कल्याणपुरा टू-लेन रोड कार्य प्रारंभ कार्यक्रम के दौरान श्री शैलेष दुबे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य,श्री रामचन्द्र भाबोर उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी झाबुआ, जनजाति मोर्चा प्रदेश महामंत्री श्री कल्याणसिंह डामोर, श्री धनसिंह जी बारिया अध्यक्ष नगरपालिका झाबुआ,श्री मुकेश जी अजनार, अध्यक्ष भील सेवा संघ झाबुआ ,श्री बहादूर हटिला उपाध्यक्ष, मण्डी झाबुआ, श्री मूलचंद जी बामनिया पूर्व जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी झाबुआ,श्री प्रवीण सुराणा जी पूर्व महामंत्री भारतीय जनता पार्टी झाबुआ, श्री मेगजी भाई अमलियार, सदस्य, जिला पंचायत झाबुआ,श्री अमित वसुनिया उपाध्यक्ष जनपद पंचायत झाबुआ,गा्रमीण मण्डल अध्यक्ष श्री हरू भूरिया, श्री सुरेश (भूरू) चैहान कल्याणपुरा मण्डल अध्यक्ष भाजपा, श्री सुरसिंह जी हटिला मण्डल अध्यक्ष राणापुर, श्री प्रकाश राठौड, महामंत्री कल्याणपुरा,श्री बहादूर मालीवाड महामत्री कल्याणपुरा, श्री गगन पांचाल, श्री रामसिंह भूरिया सरपंच गा्रम पंचायत तलावली,श्री शंकरसिंह सरपंच गा्रम पंचायत कल्याणापुरा, श्री झीतेसिंह सदस्य जनपद पंचायत झाबुआ, श्री वरसिंह सरपंच गा्रम पंचायत जुलवानिया, श्री लिम्बा भाई सरपंच गाम पंचायत मोहनपुरा, श्री मिसरू भाई सरपंच गा्रम पंचायत डूगरालालू,श्री मेजिया कटारा, श्री धन्ना डामोर, महामंत्री गा्रमीण मण्डल, श्री धुलू गणावा एवं गा्रमीणजनो की उपस्थिति में किया गया। तथा निर्माण एंजेसी से श्री के.एस.यादवसस कार्यपालन यंत्री ,लोक निर्माण विभाग झाबुआ, श्री एल.पी.अहिरवार एस.डी.ओ.लोक निर्माण विभाग झाबुआ,श्री बी.एल.सोलकी उपयंत्री लोक निर्माण विभाग झाबुआ एवं कार्य निर्माण ठेकेदार एल.जी.चैधरी क्रस्ट्रक्शन कंपनी अहमदाबाद उपस्थित थें । माननीय विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल द्वारा मार्ग के कार्य अवसर पर गा्रमीणजनो को अवगत करवाया गया कि उक्त रोड सिगल पट्ी होने से आवागमन में काफी असुविधा होकर कई दुर्घटना इस रोड पर होती देख कर माननीय मुख्यमंत्री जी म.प्र.शासन के झाबुआ भ्रमण के दौरान माॅग की गई थी, कि उक्त रोड को टू-लेन किया जावें, माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा विभाग से डीपीआर मगवाया जाकर उक्त रोड की तत्काल स्वीकृति दी गई होकर उक्त रोड का कार्य प्रारंभ करवाया गया है , जिससे की गा्रमीणजनो को आवागमन में असुविधा न हो, ऐसे ही क्षैत्र में बैराजो का निर्माण करवाया गया जिससे की कल्याणपुरा क्षैत्र से झाबुआ तक गा्रमीणो को कृषि कार्य एवं पीने हेतु पानी की पर्याप्त सुविधा माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा दी गई है ।

लाला गुंडिया ने ढेकल सोसायटी अध्यक्ष का पदभार पुनः ग्रहण किया

झाबुआ। झाबुआ जिले में सहकारिता चुनाव के दरम्यिान वर्श 2012 में हुए आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के चुनाव में झाबुआ विधानसभा क्षैत्र के ढेकल बडी आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष पद व संचालक पदो पर लाला गुंडिया के नेतृत्व भाजपा ने परचम फहराया था। अधिकारियों के गलत निर्णय के चलते इन्हें सोसायटी के अध्यक्ष पद से अपदस्थ करवा दिया था। उक्त निर्णय को अध्यक्ष व संचालक मंडन ने जीआर कोर्ट में चुनौती देकर अपने साथ न्याय की गुहार लगाई थी। जी आर कोर्ट में सभी पक्षों को सुनने के  बाद ढेकल बडी आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष लाला गुंडिया की याचिका को सही पाया गया और उस आधार पर जीआर कोर्ट ने इनके पक्ष में फैसला दिया जिसके तहत गुरूवार 17 अक्टुबर को लाला गुंडिया ने पुनः अध्यक्षीय पद का पदभार ग्रहण कर अपना कामकाज प्रारंभ कर दिया। उक्त निर्णय पर भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार, मंडल अध्यक्ष हरू  भूरिया, कमलेष मेडा, लालसिंह भूरिया, जोहन सरपंच आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए लाल गुंडिया को बधाई देते हुए उनके उज्जवल राजनैतिक भविश्य की कामना की।

‘‘सेवा, समर्पण और सुशासन के 11 वर्ष’’ कार्यक्रम तैयारी के लिए बैठक 20 को

झाबुआ। भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार, जिला महामंत्री दिलीप कुषवाह, प्रफुल्ल बाफना व थावरसिंह भूरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान के सफलतम 11 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी सेवा, समर्पण और सुशासन के 11 वर्ष कार्यक्रम प्रदेश भर सहित जिला मुख्यालय पर आयोजित करेगा। 29 नवंबर को प्रदेश की सभी पंचायत एवं नगरीय क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में हितग्राही सम्मेलन आयोजित होंगे। भाजपा प्रदेषाध्यक्ष नंदकुमारसिंह चैहान के निर्देषानुसार इन हितग्राही सम्मेलनों की तैयारी के लिए आगामी 20 नवंबर को दोपहर 12 बजे इंदौर संभागीय कार्यालय पर बैठक आहूत की गयी है जिसमें पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक  रामेश्वर शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मार्गदर्षन करेंगे। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष, जिला महामंत्री, प्रदेश पदाधिकारी व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, विधायक, नगरपालिका अध्यक्ष अपेक्षित रहेंगे। 

इंसानी सुंदरता का प्रतिबिंब सत्यसाई बाबा स्वयं थे - सौभाग्यसिंह चैहान
  • सत्यसाई सप्ताह के प्रथम दिन हुआ आयोजन

jhabua news
झाबुआ । श्री सत्यसाई  बाबा के 91 वें जन्म दिवस सप्ताह के अवसर पर गुरूवार को विवेकानंद कालोनी स्थित सत्यधाम पर  साई सप्ताह का षुभारंभ किया गया । मंत्रोच्चार के साथ दीप प्रज्वलित कर नाम संकीर्तन का कार्यक्रम आयोजित हुआ । इस अवसर पर समिति के नगीनभाई पंवार,षरद पंतोजी, कृश्णा चैहान, षुभ्दा पंतोजी, रेखा पंतोजी ने सर्वधर्म भजन प्रस्तुत किये । नाम संकीर्तन के बाद प्रथम दिवस मुख्य वक्ता के रूप  में बोलते हुए सौभाग्यसिंह चैहान ने कहा कि 400 वर्श पूर्व नास्त्रेदमस ने भविश्यवाणी की थी कि ऐसे देष जो तीन तरफ से समुद्र से घीरा है वहां तीन आध्यात्मिक सम्राट का अवतरण होगा । जो अपनी पूजा गुरूवार को करवायेगें । नास्त्रेदमस की भविश्यवाणी के अनुसार षिरडी के साई बाबा, उसके बाद पुट्टपर्ती में श्री सत्यसाई बाबा और निकट भविश्य में प्रेम साई का अवतरण होगा जो पूरे विष्व में सत्य,धर्म,षांति,प्रेम एवं अहिंसा का ध्वज फहरायेगें । श्री चैहान ने कहा कि षिरडी साई अवतार में भगवान ने नीव बनाने का काम किया, सत्यसाई ने भवन निर्माण किया और इसके सुखद परिणाम प्रेम साई युग में जन जन को प्राप्त होगें ।यह समय बदलाव का है और देष का भविश्य अति सुंदर होकर भारत विष्वगुरू बनने की ओर अग्रसर है । श्री चैहान ने कहा कि सत्यसाई बाबा कहते है कि “मै भगवान हंु और तुम भी भगवान ही हो. तुममे और मुझमे फर्क केवल इतना है की मुझे इस बारे में पता है और तुम्हें इस बारे में जरा भी नही पता.। इंसानी सुंदरता का ये सच हमे उनके व्यवहार में दिखाई देता है, और इस सच को उजागर करना ही उनका काम और लक्ष्य था. दरअसल, उनके प्रवचनों में वे अपने भक्तो से हमेशा कहते है की वे “एक सुन्दर आत्मा के मूर्त रूप है”. सभी ने उनके सच्चे और निस्वार्थ प्रेम का अनुभव किया है। श्री चैहान ने कहा कि कि षिरडी साई बाबा ने 1918 में समाधी के पूर्व काका साहब दीक्षित को कहा था कि आठ साल बाद वे फिर अवतार लेगें और 1926 में दक्षिण भारत में अनंतपुर जिले के पुट्टपर्थी में श्री सत्यसाई का अवतार हुआ था। बाबा ने आजीवन सत्य धर्म षांति प्रेम और अहिंसा के लिये काम किया । सत्यसाई कहते है कि धन आता है और चला जाता है किन्तु सदविचार आते है और पनपते है । नर सेवा ही नारायण सेवा होती है । यदि निच्छल भाव से सेवा की जावे तो फिर मनुश्य को किसी भी तीर्थ करने या  पूजा पाठ  भजन कीर्तन करने की आवष्यकता नही है । जितना हो सके परस्पर प्रेममय वातावरण बनाओ प्रेम स्वयं ही परमात्मा का रूप होता है । महा मंगल आरती के बाद प्रसादी का वितरण किया गया । सप्ताह मे प्रतिदिन विभिन्न वक्ताओं के द्वारा उदबोधन दिये जारहे है । समिति कन्वीनर राजेन्द्र सोनी ने नगर की धर्मप्राण जनता से सत्यसाई सप्ताह में आयोजित कार्यक्रम में सहभागी होने की अपील की है ।

राश्ट्रीय षहरी आजीविका मिषन अंतर्गत सिक्युरिटी गार्ड परीक्षा संपन्न

jhabua news
झाबुआ। स्थानीय आजाद कौषल विकास केन्द्र पर राश्ट्रीय षहरी आजीविका मिषन योजनान्तर्गत 4 माही सिक्युरिटी गार्ड का प्रषिक्षण ट्रेनरो द्वारा नगर के 50 बीपीएल छात्र - छात्राओं को प्रषिक्षण प्रदान किया गया था। इसी परिप्रेक्ष्य में भारत सरकार के कौषल मंत्रालय नई दिल्ली की असेसर बाॅडी द्वारा समस्त सिक्युरिटी गार्ड प्रषिक्षणार्थियों की परीक्षा आर्मी रेजीमेंट के प्रषिक्षक सुरेष ठाकुर द्वारा आयोजित की गई। केन्द्र संचालक साबिर फिटवेल ने बताया कि हमारी संस्थान का उददेष्य बेरोजगार युवाओं व महिलाओं में कौषल विकास कर उन्हें रोजगार प्रदान करने में सहायता कर छात्र - छात्राओं में आज की औद्योगिक मांग अुनुरूप स्किल डेवलेपमेंट कर उनको रोजगारन्मुखी बनाना है व राज्य केन्द्र सरकार के कौषल विकास व उद्यमिता विकास कार्यक्रमो में सहभागिता की भूमिका निर्वहन करना है। माह दिसंबर में 120 सफल छात्र - छात्राओं का प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर आई टी काॅन स्किल डेवलपमेंट फाउंडेषन के षाकीर अहमद, सुभाश मसीह, वरूण षर्मा, दीपेष सकलेचा, एनयूएलएम अधिकारी अनिशा सिंह ने प्रषिक्षणार्थियों को रोजगार प्लेसमेंट की जानकारी प्रदान की।

जो स्वयं सहायता समूह ठीक काम नहीं कर रहे है, उन्हें हटाये -- कलेक्टर
  • आय.सी.डी.एस.योजनाओं की समीक्षा व अनुश्रवण हेतु गठित समिति की बैठक संपन्न

jhabua news
झाबुआ । जिले में कुपोषण की स्थिति चिंताजनक है। इसके लिए कुपोषित बच्चों को शासन के नियमानुसार पोषण आहार नाश्ता, खाना,शाम के खाने का टिफिन देना सुनिश्चित करे। जो स्वयं सहायता समूह नियमित और मीनू अनुसार खाना नाश्ता नहीं देते है उनके विरूद्ध कार्यवाही के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करे एवं तत्काल हटाये। यदि समूह सही काम नहीं करता है, और आंनवाडी कार्यकत्र्ता और सुपरवायजर द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की जाती है तो सुपर वायजर के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। जो स्वयं सहायता समूह किचन शेड में खाना नहीं बनाये उन्हे भी हटाने की कार्यवाही करने के लिए भी प्रस्तावित करे। सोसायटी से खराब गेहूॅ चावल या दुग्ध संघ से एक्सपायरी डेट के पास वाला दूध पैकेट सप्लाई होता है, तो रिसिव ना करे। पंचनामा बनाकर वापस कर दे। अतिकम वजन के बच्चों कों स्वस्थ करने के लिए बच्चों की नियमित मानीटरिंग करे। प्रतिदिन उन्हें आंगनवाडी केन्द्र पर लाकर मीनू अनुसार भोजन दे। उनके माता पिता काम के लिए बाहर ना जाये। इसके लिए उन्हें मनरेगा योजना में काम दिलवाने के लिए सूची जिला पंचायत कार्यालय को उपलब्ध करवाये। अतिकम वजन के बच्चों के माता-पिता को गांव में रोकने के लिए प्राथमिकता से स्वरोजगार उपलब्ध करवाया जायेगा, ताकि बच्चे को कुपोषण से मुक्त किया जा सके। नई आंगनवाडी खोलने के लिए प्रस्ताव भेजने के लिए तथ्यात्मक जानकारी भेजे। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने आयसीडीएस योजनाओं की समीक्षा के लिए गठित अनुश्रवण समिति की बैठक में दिये। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने की। बैठक में विधायक थांदला श्री कलसिंह भाभर, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री जमरा सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे।

परिवहन कत्र्ता का अनुबंध समाप्त करे
झाबुआ एवं रामा में समय पर टेक होम राशन नहीं पहुंचाने के कारण टेक होम राशन वितरण केन्द्र तक परिवहन करने वाले वेण्डर का अनुबंध समाप्त करने के लिए कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को दिये। मुख्यालय पर निवास नहीं करने वाली सुपरवायजरो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने सभी सीडीपीओं को निर्देशित किया कि यदि सुपरवायजर की उपस्थिति मुख्यालय पर सुनिश्चित नहीं हुई, तो सीडीपीओं की वेतनवृद्धि रोकने की कार्यवाही की जाएगी। मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना में महिलाओं को स्वरोजगार उपलब्ध करवाने के लिए सभी सीडीपीओ शिविर लगाकर पात्र महिलाओं के आवेदन भरे। प्रत्येक आंगनवाडी कार्यकत्र्ता को एक महिला को शिविर में लाने का लक्ष्य दिया जाये और महिलाओं को स्वरोजगार उपलब्ध करवाने के लिए प्रशिक्षण दिलवाये। लाडों अभियान के तहत बाल विवाह रोकने के लिए शौर्या दलो को एक्टिवेट करे।

ग्राम पंचायत अलस्याखेडी(रामनगर) में उज्जवला योजना के तहत 52 हितग्राहियों को गैस कनेक्शन वितरित

झाबुआ । शासन की प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अंतर्गत पेटलावद ब्लाक की ग्राम पंचायत अलस्याखेडी (रामनगर) में 52 हितग्राहियों को निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किये गये। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि एवं शासकीय सेवक उपस्थित थे।

2 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत

झाबुआ । जिले के ग्राम बावडीबडी तहसील झाबुआ के मृतक डिम्पल पिता रामू एवं श्रीमती नवली पति धुमसिंह ग्राम वागलावाट तहसील रानापुर की डूबने से मोैत होने पर उनके वैध वारिसो को आर्थिक अनुदान राषि कलेक्टर झाबुआ द्वारा स्वीकृत की गई। मृतक डिम्पल पिता रामू निवासी बावडी बडी तहसील झाबुआ के वैध वारिस में उसके पिता रामु एवं मृतक श्रीमती नवली पति धुमसिंह के वैध वारिस में उसकी पुत्र श्री सुरेश पिता धुमसिंह को 1-1 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। उक्त राषि तत्काल वितरित करने के आदेष कलेक्टर ने दिये है।

कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने किया जेल का आकस्मिक निरीक्षण
  • साफ-सफाई एवं भोजन की निम्न गुणवत्ता पर अधीक्षक को लगाई फटकार

jhabua news
झाबुआ । कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना एवं प्रभारी अधीक्षक जेल श्री बालोदिया, ने आज 18 नवम्बर को जिला जेल झाबुआ का आकस्मिक निरीक्षण किया। जेल की व्यवस्थाएॅ देखी। जेल में साफ-सफाई व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं पर असंतोष जाहिर किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना के साथ उप अधीक्षक जेल श्री अशोक शर्मा उपस्थित थे। जेल के कैदियो से कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने चर्चा की ओर जेल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। जेल की साफ सफाई व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाएॅ 15 दिवस में ठीक करने के  लिये प्रभारी अधीक्षक जेल एवं उप अधीक्षक जेल को कलेक्टर श्री सक्सेना ने निर्देशित किया।

खाने की गुणवत्ता देख कर कलेक्टर ने उप अधीक्षक जेल को लगाई फटकार
जेल निरीक्षण के दौरान कलेक्टर आशीष सक्सेना ने कैदियों को दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता को भी देखा। कैदियों को दिये जाने वाले भोजन की निम्न गुणवत्ता एवं कम मात्रा में भोजन दिये जाने पर कलेक्टर श्री सक्सेना ने उप अधीक्षक जेल श्री शर्मा को फटकार लगाते हुवे भोजन की गुणवत्ता में सुधार करने के लिये एवं प्रत्येक कैदी को निर्धारित मात्रा में भोजन दिये जाने के लिये आदेशित किया। जेल में धारा 151 में कैंद कैदियो को नियमानुसार कार्यवाही कर रिहा करने के लिये कलेक्टर श्री सक्सेना ने प्रभारी अधीक्षक जेल श्री बालोदिया को निर्देशित किया। जेल के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने कार्यालय में संधारित पंजीयों, शस्त्रागार, कैदियो की बैरक, पाकशाला, इत्यादी का भी निरीक्षण किया। अव्यवस्था पाये जाने पर उप जेल अधीक्षक को फटकार लगाई एवं सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिये। जेल में पदस्थ स्टाफ की उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया। जेल में पदस्थ शिक्षक से पूरे समय काम लेने के लिये निर्देश दिये। दवाईयाॅ बाजार से खरीदने के बजाय जिला चिकित्सालय से निःशुल्क प्राप्त करने के लिये निर्देशित किया। कार्यालय में विगत 2 माह से आये हुवे सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाये जाने पर आपत्ति जाहिर की एवं तत्काल कैमरे लगवाने एवं मानिटरिंग सिस्टम लगवाने के निर्देश दिये। उप अधीक्षक श्री शर्मा को प्रभारी अधीक्षक जेल की अनुमति के बिना जानकारी भेजने पर फटकार लगाई एवं भविष्य कोई भी जानकारी वरिष्ठ कार्यालय को भेजने और आवश्यक निर्णय लेने के पूर्व प्रभारी अधीक्षक से अनुमति लिये जाने के बाद ही कार्यवाही करने के लिये सख्त चैतावनी दी।

कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय के दवाई स्टोर का निरीक्षण किया

jhabua news
झाबुआ । कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने आज 18 नवम्बर को जिला चिकित्सालय झाबुआ के दवाई स्टोर कक्ष का आकस्मिक निरीक्षण किया। दवाईयाॅ अस्त-व्यस्त रखी पाई जाने पर नाराजगी जाहिर की। एवं दवाईयों को नियमानुसार व्यवस्थित रखवाने के लिये सिविल सर्जन श्री बघेल को निर्देशित किया। स्टोर रूम के प्रभारी शासकीय सेवक को आज ही बदलने के लिये निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सक्सेना के साथ एडीएम श्री दिलीप कपसे, दवाईयो के भौतिक सत्यापन के लिये गठित समिति के नोडल अधिकारी श्री बलराम चैहान, समिति के सदस्य एटीओ श्री पारगी सहित शासकीय सेवक उपस्थित थे।

प्रताड़ना का अपराध पंजीबद्ध

झाबुआ । आरोपी मनोज पिता सोहनलालजी बोहरा व अन्य 02 ने फरि0 नेहा पति मनोज बोहरा नि0 रानापुर को लडकी पैदा करने की बात को लेकर मारपीट कर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। प्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रं0 416/16 धारा 498-ए,34 भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सर्प दंश से मोत

झाबुआ । कुमारी सीता पिता कैलाश भूरिया उम्र 16 वर्ष नि0 गलती की सांप के काटने से मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना रानापुर में मर्ग क्रं0 76/16 धारा 174 जाफौ में कायमी की गयी।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 18 नवम्बर)

$
0
0
पूर्ण शौचालय की आॅनलाईन राशि मांग के साथ फोटो करे अपलोड-सीईओ जि.पं. 
  • इछावर मंे समीक्षा बैठक के साथ नसरूल्लागंज की ग्राम पंचायतों का किया निरीक्षण

sehore news
स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत निर्मित शौचालयो की आॅनलाईन डिमांड के साथ शतप्रतिशत फोटो अपलोड करने का कार्य रविवार तक अनिवार्यतः कराने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. केदार सिंह ने जनपद पंचायत इछावर मे आयोजित समीक्षा बैठक में सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायकांे को दिये। जनपद पंचायत इछावर मे महात्मागांधी नरेगा, स्वच्छ भारत मिशन एवं प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति के संबंध मे समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्री जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री संजीत श्रीवास्तव, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन, एपीओ मनरेगा के साथ सचिव ग्राम पंचायत एवं ग्राम रोजगार सहायक उपस्थित थे। बैठक मे डाॅ. सिंह ने निर्देशित किया कि महात्मागांधी नरेगा अन्तर्गत ग्राम पंचायतो मे मजरे टोलो को सडक मार्ग से जोडने के लिए सुदूर ग्राम संपर्क योजना के तहत् मार्गो का चिन्हांकन कर प्रतिवेदन जनपद पंचायत को प्रेषित करे। प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए बने मोबाईल एप को समस्त ग्राम रोजगार सहायक डाउलोड कर हितग्राहियांे की फोटो अपलोड करना प्रारंभ करे। 

ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर जाना निर्माण का हाल
 विकासखण्ड नसरूल्लागंज की ग्राम पंचायत भिलाई, अमीरगंज एवं लाडकुई का मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने ग्राम पंचायतों मंे निर्मित होने वाले शौचालयो का निरीक्षण किया साथ ही ग्राम पंचायत को खुले मे शौच से मुक्त बनाने के लिए तिथियांे निर्धारण कर गुणवत्तायुक्त शौचालय निर्मित किये जाने के निर्देश पंचायत सचिव को दिये। भ्रमण के दौरान सीईओ जनपद पंचायत नसरूल्लागंज श्री धाकरे एवं तकनीकी अमला मौजूद रहा। 

व्यापारियों से मंडी फीस का भुगतान क्रॉस चेक से लिया जा सकता है

मण्डियों में लायसेंसी व्यापारियों से मंडी फीस के लिए क्रॉस चेक लिये जा सकते हैं। इसके लिये उनसे घोषणा-पत्र भरवाना और उसका नगदीकरण हो, यह दायित्व मण्डी सचिव का होगा। यह निर्देश राज्य कृषि विपणन बोर्ड के प्रबंध संचालक श्री राकेश श्रीवास्तव ने सभी मण्डी अध्यक्ष, सचिव एवं बोर्ड के आंचलिक कार्यालयों को दिये हैं। मण्डी के लायसेंसी व्यापारियों की सुविधा के लिये अधिसूचित जिंसों की खरीदी के बाद देय मण्डी फीस का भुगतान नगद, आरटीजीएस, बैंक ड्रॉफ्ट, बैंकर्स चेक या एकाउंटपेयी चेक के जरिये किया जा सकता है। इसके बाद अनुज्ञा-पत्र जारी करने के निर्देश दिये गये हैं। जारी निर्देशों में कहा गया है कि लायसेंसी व्यापारी द्वारा मण्डी फीस का भुगतान क्रॉस चेक से किया जाता है तो मण्डी सचिव का यह दायित्व होगा कि वह लायसेंसी व्यापारी से लिखित में घोषणा-पत्र प्राप्त करे और इस पर व्यापारी की सील और हस्ताक्षर होना चाहिये। इसके प्राप्त होने पर ही अनुज्ञा-पत्र जारी किया जाये। निर्देश में कहा गया है कि मण्डी सचिव बिना विलंब के क्रॉस चेक मंडी के बैंक खाते में जमा करवाये। अगर वह चेक अमान्य, वापस होता है, तो संबंधित व्यापारी को जारी अनुज्ञा-पत्र जारी होने की दिनांक से निरस्त करने और उससे मण्डी फीस वसूली की कार्यवाही करने को कहा गया है।

मधुबनी में सांप्रदायिक सद्भाव अभियान चलाया जाएगा

$
0
0
madhubani map
मधुबनी, 18 नवम्बर 2016; राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भाव प्रतिष्ठान, नई दिल्ली द्वारा देश भर में 19 से 25 नवंबर, 16 तक हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सांप्रदायिक सद्भाव अभियान चलाया जाएगा। अभियान की अंतिम तिथि 25 नवंबर को झंडा दिवस के रूप में मनाया जाएगा। यह प्रतिष्ठान गृह मंत्रालय के अधीन भारत सरकार का एक स्वायत्त निकाय है। इस अभियान का मकसद साप्रदायिक सद्भाव बढाने, राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता को बढाने के साथ-साथ सांप्रदायिक, जातीय, नस्लीय, आतंकवादी हिंसा के शिकार अनाथ बच्चों की देखभाल, शिक्षा, प्रशिक्षण आदि की व्यवस्था कर उन्हें अपने पैर पर खड़ा करना भी है। राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भाव प्रतिष्ठान के पास इन कार्यो के लिए पर्याप्त राशि नहीं रहती है। अतः जन सहयोग के बिना प्रतिष्ठान इन कार्याे को करने में असमर्थ है।

अतः प्रतिष्ठान भारत के नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा रखता है। राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भाव प्रतिष्ठान को दिया गया दान 100 प्रतिशत आयकर मुक्त है। इसमें दिया गया दान आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80 जी 2  ख्पपप ;मद्ध,  के तहत कर मुक्त रहेगी। प्रतिष्ठान का पेन नंबर ए ए ए टी एन  0562 ए है। सेंट्रल बैंक के खाता संख्या-1065439058, खान मार्केट, नई दिल्ली-110003, आई. एफ.एस.सी.-एस.बी.आई.एन..0280310ए स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया की खाता संख्या-10569548047, निर्माण भवन, मौलाना आजाद रोड, नई दिल्ली -110011, आई.एफ.एस.सी., एस.बी.आई.एन.-0000583, बैंक आॅफ इंडिया की खाता संख्या-600710110006040, आई.एफ.एस.सी.-बी.के.आई.डी.-0006007 में सीधे दान किया जा सकता है। दान नकद के रूप में न देकर नेफ््ट या आर.टी.जी.एस. के रूप में दिया जा सकता है।

प्रभात खबर के रिपोर्टर को व्हाट्सएप पर किसने भेजी जारी जांच की कॉपी ?

$
0
0
ranchi-police-and-prabhat-khabar
रांची। स्थानीय हिन्दी दैनिक प्रभात खबर एवं उसके वेबसाइट पर एक खबर को पढ़ने के बाद राजनामा.कॉम के संपादक ने अखबार के स्थानीय संपादक विजय पाठक जी को फोन किया। उन्होंने  क्रईम रिपोर्टर अमन तिवारी से मिलने को कहा। शाम करीब 6 बजे मुकेश भारतीय दैनिक प्रभात खबर के रांची संपादकीय कार्यालय पहुंच कर समाचार को लेकर आपत्ति जताई तो अमन तिवारी पुलिस सुपरविजन रिपोर्ट का हवाला देकर पुलिस के पक्ष में खड़ा हो गया और दो टूक कहा कि पुलिस जो चाहती है , वहीं होता है।

 जब मुकेश भारतीय ने कहा कि उसकी खबर का स्रोत क्या है। इस पर उसने चौंका देने वाली कही। उसका कहना था कि उसे सुपरविजन रिपोर्ट और पुलिस द्वारा उठाये जाने वाले कदम की जानकारी व्हाट्सएप के जरिये मिली है।

विदित हो कि मुकेश भारतीय ने अपने पुत्र के अपहरण करने के प्रयास और जान मारने समेत तरह-तरह की धमकियां देने वाले आरोपियों विरुद्ध अतिशीघ्र जांच-कार्रवाई करने के संबंध में समय समय पर रांची सदर डीएसपी विकास चन्द्र श्रीवास्तव और बीआईटी ओपी के थाना प्रभारी पप्पु शर्मा के हमेशा संपर्क करते रहे हैं। दोनों घटना की करीब ढाई महीने बाद तक जांच जारी रहने की बात कहते रहे हैं। अभी तक कोर्ट में पुलिस डायरी या इससे संबंधित कोई भी जांच रिपोर्ट पेश नहीं की गई है। और न ही आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई ही की गई है।

सबाल उठता है कि न्यायालय के पहले पुलिस जांच के दौरान क्राईम रिपोर्टर को किसने सुपरविजन रिपोर्ट की प्रति व्हाट्सएप के जरिये उपलब्ध कराई गई। मामले की जांच-पड़ताल करने के नाम पर सूचना के 12 घंटे बाद नामजद एफआईआर दर्ज करने वाले थाना प्रभारी ने ? मामले का अनुसंधान कर्ता नारायण सिंह ने ? सुपरविजन करने वाले डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव ने ?  या फिर रांची एसपी कार्यालय के किसी करींदे ने ?

सबसे बड़ी बात कि पीआरबी अधिनियम के तहत खबरों के चयन और प्रकाशन के लिये जिम्मेवार विजय पाठक के कहने पर जब संपर्क किया तो समाचार लेखक- क्रईम रिपोर्टर अमन तिवारी ने पुलिस और आरोपियों के समर्थन में खूब बातें क्यों की ? और अपने बड़े बैनर वाले अखबार का हवाला देकर कहा कि वह कुछ भी लिख-छाप सकता है। जबकि रांची एसएसपी प्रवीण द्वेदी को समाचार और मामले को लेकर मुकेश भारतीय द्वारा जो शिकायत पत्र सौंपी गई थी, उसकी एक प्रति अमन तिवारी को दी गई थी।

अमन तिवारी के बारे में पड़ताल करने पर ज्ञात हुआ कि कि इसका काम पुलिस अनुसंधान और न्यायालयों में लंबित मामलों को प्रभावित करने वाले समाचार-विचार प्रकाशित करना है और वह मामलों को आरोपियों एवं पुलिस को मैनेज करने में माहिर है।

नोटबंदी के खिलाफ युवक कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

$
0
0
youth-congress-protests-against-demonetisation
नयी दिल्ली,18 नवंबर, मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले के खिलाफ युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आज यहां संसद भवन के सामने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया जिसके कारण वहां अफरा तफरी मचने से सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई। प्रदर्शनकारियों का जुलूस युवक कांग्रेस के रायसीना रोड़ स्थित कार्यालय से जैसे ही संसद भवन की ओर निकला तो पुलिस ने उन्हें बीच रास्ते में ही रोक लिया आैर तितर बितर करने के लिए पानी की तेज बौछार भी की। बाद में पुलिस कई प्रदर्शनकारियों को बसों में भरकर संसद मार्ग थाने ले गई। प्रदर्शनकारियों से भरी ये बसें जैसे ही संसद भवन के सामने बने गोलचक्कर के सामाने से गुजरी तो बसों में सवार कांग्रेस कार्यकर्ता हाथो में झंडा लिए सरकार के खिलाफ जोर जोर से नारेबाजी करने लगे। कई प्रदर्शनकारी बसों की छतों में सवार थे। कुछ बसों के पीछे सड़क पर दौड़ लगा रहे थे। संसद भवन में तैनात सुरक्षाकर्मी यह दृश्य देखकर फौरन हरकत में आ गए और सभी प्रवेश द्वारों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई। प्रवेश करने वालों से संसद में प्रवेश वाले पास के अलावा अतिरिक्त पहचान पत्र भी मांगा गया और सुरक्षा जांच भी बढ़ा दी गई। जुलूस गुजरने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने राहत की सांस ली। आम तौर संसद सत्र के दौरान किए जाने वाले धरना प्रदर्शनों को जंतर मंतर से आगे संसद मार्ग थाने के पास ही रोक दिया जाता है। ऐसा काफी दिनाें बाद देखने को मिला कि सत्र के दौरान जुलूस में शामिल लोगों को पुलिस वाहनों में संसद भवन के इतने करीब से ले गई हो। विपक्षी दल कांग्रेस संसद के अंदर और बाहर दोनों जगहों पर मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले का जमकर विरोध कर रही है। कांग्रेस के साथ ही कई और पार्टियां भी इस फैसले के विरोध में खड़ी हो गई हैं। संसद के दोनों सदनों में विपक्षी दल इस बात को लेकर लगातार हंगामा कर रहे हैं। उनका कहना है कि मोदी सरकार ने बिना तैयारी के नोबंदी का जो काम किया है उसके कारण आम आदमी बेहद परेशान हो रहा है। अपना ही पैसा निकालने के लिए रोज उसे घंटों लंबी कतार में खड़े होकर धक्के खाने पड़ रहे हैं।

नोटबंदी के खिलाफ थाली और हंडियां लेकर धरना दिया तृणमूल के सांसदों ने

$
0
0
trinamool-mps-sat-on-dharna-in-front-of-gandhi-statue
नयी दिल्ली 18 नवम्बर, तृणमूल कांग्रेस के करीब 20 से अधिक सांसदों ने आज यहाँ संसद परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरना देकर नोटबंदी को वापस लेने की मांग की तथा मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इन सांसदों ने हाथ में थाली और मिट्टी की हांडी लेकर धरना दिया और उन गरीबों के लिए प्रतीकारक रूप से भीख भी मांगी जिनके घरों का चूल्हा नोटबंदी के कारण नहीं जल पा रहा है। इन सांसदों में लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य थे। इन सांसदों ने सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले करीब आधा घंटे तक धरना प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। गौरतलब है कि तृणमूल की प्रमुख तथा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनजी नोटबंदी को तत्काल वापस लेने के लिए मोदी सरकार काे तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है और जन आंदोलन करने की धमकी भी दी है। राज्यसभा में तृणमूल के नेता डेरेक ओ ब्रायन लोकसभा में पार्टी के नेता सुदीप बंदोपाध्याय, पूर्व केन्द्रीय मंत्री दिनेश त्रिवेदी, सौगत राय, शताब्दी राय, काकोली घोष , दस्तीदर कल्याण मुखर्जी, तापस पॉल समेत कई सांसदों ने पत्रकारों से कहा कि मोदी सरकार के नोटबंदी का फैसला कर देश की गरीब और आम जनता को मुसीबत में डाल दिया है जबकि विदेशों से कालाधन आज तक नहीं आया। इससे पता चलता है कि मोदी सरकार काले धन की आड़ में पूंजीपतियों तथा उद्योगपतियों को फायदे पहुंचा रही है।

भारत ने इंग्लैंड को फाॅलोआन के खतरे में डाला

$
0
0
depleted-england-fears-follow-on
विशाखापत्तनम, 18 नवंबर, पहले टेस्ट में ड्रा से निराश मेजबान भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 455 रन का मजबूत स्कोर बनाने के बाद शुक्रवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक विपक्षी टीम को मात्र 103 रन पर पांच झटके देकर फाॅलोआन के खतरे में डाल दिया। भारत ने मैच के दूसरे दिन संपन्न हुई अपनी पहली पारी में 129.4 ओवर में 455 रन का बड़ा स्कोर बनाया जिसमें चेतेश्वर पुजारा(119),कप्तान विराट कोहली(167) के शतक तथा रविचंद्रन अश्विन(58) के अर्धशक शामिल हैं। बेहतरीन बल्लेबाजी के बाद मेजबान टीम ने कमाल की गेंदबाजी से दिन का खेल पूरा होने तक इंग्लैंड की पहली पारी में 49 ओवर में मात्र 103 रन पर उसके पांच विकेट गिरा दिये। इंग्लैंड की टीम अभी भारत के स्कोर से 352 रन पीछे है और उसके पास केवल पांच विकेट ही शेष बचे हैं। भारत यदि तीसरे दिन सुबह जल्द ही इंग्लैंड के शेष विकेट भी गिरा देता है तो मेहमान टीम को फाॅलोआन झेलना पड़ सकता है। इंग्लैंड की पारी में जो रूट ने 53 रन की अहम अर्धशतकीय पारी खेली। बेन स्टोक्स 12 और जॉनी बेयरस्टो 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत की ओर से अनुभवी आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 13 ओवर में 20 रन देकर दो विकेट लिये। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 15 रन और पदार्पण खिलाड़ी जयंत यादव ने 11 रन देकर एक विकेट लिया।

शादी के कार्ड पर मजिस्ट्रेट लिखेगा बैंक की शाखा का नाम

$
0
0
magistrate-will-write-the-name-of-the-bank-branch-on-the-wedding-card
नयी दिल्ली 18 नवंबर, नोटबंदी के कारण शादी-विवाह वाले परिवारों को हाेने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिये बैंक से ढाई लाख रुपये निकालने की छूट के दुरुपयोग की शिकायतों के समाधान के लिये शादी के कार्ड पर मजिस्ट्रेट के हस्ताक्षर के साथ बैंक एवं शाखा को भी इंगित किया जायेगा। सरकार में उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि नोटबंदी के प्रभाव से जरूरतमंद लोगों को राहत देने के उपायों का दुरुपयोग किये जाने के क्रम में ऐसी शिकायतें मिलीं हैं कि लोग शादी के कार्ड पर मजिस्ट्रेट से हस्ताक्षर लेने के बाद कई शाखाओं में जाकर ढाई-ढाई लाख रुपये निकाल रहे हैं। सूत्रों ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही एक निर्देश जारी कर सकता है कि मजिस्ट्रेट शादी के कार्ड पर हस्ताक्षर के साथ बैंक की शाखा भी अंकित करे ताकि धारक उस कार्ड से ही एक बार में विभिन्न शाखाओं से धन न/न निकाल सकें। पाँच सौ और एक हजार रुपये के प्रचलन को बंद किये जाने से हो रही परेशानियों के मद्देनजर सरकार ने गुरुवार को किसानों, छोटे कारोबारियों और समूह सी तक के केन्द्रीय कर्मचारियों को राहत पहुँचाने के लिए कई घोषणायें की थीं। इसी के तहत जिस परिवार में शादी है उसके किसी एक सदस्य को केवाईसी (अपने ग्राहक को जानो) का अनुपालन कर 2.5 लाख रुपये निकालने की छूट दी गयी है। इसके लिए पैसा निकालना सुनिश्चित करने के लिए शादी का कार्ड एवं एक स्व-हस्ताक्षरित घोषणा पत्र देना होगा। शादी के कार्ड पर मजिस्ट्रेट के हस्ताक्षर एवं मुहर लगने के बाद उसे दिखा कर ही बैंक भुगतान की अनुमति देगा। सूत्रों ने यह भी बताया कि राजनीतिक दलों एवं नेताओं की ओर से सहकारी बैंकों को भी रियायत देने की माँग बड़े जोर-शोर से की जा रही है। चूँकि सहकारी बैंकों पर राजनीतिक दलों एवं राजनेताओं का प्रभाव रहता है और काले धन को सफेद करने के लिये उनके दुरुपयोग की संभावना रहती है, इसलिये सरकार सहकारी बैंकों को कोई रियायत नहीं देगी।

उत्तर प्रदेश चुनाव प्रचार में अहम भूमिका में होंगी प्रियंका

$
0
0
priyanka-will-play-an-important-role-in-campaign-for-up-election
नयी दिल्ली, 18 नवंबर, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की पुत्री प्रियंका गांधी अगले साल की शुरुआत में उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव प्रचार में अहम भूमिका निभा सकती हैं। कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि इस बार यह लगभग तय है कि प्रियंका अपनी मां सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली तथा भाई राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी से बाहर पार्टी के लिए चुनाव प्रचार कर सकती हैं। प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष संजय सिंह ने भी एक समाचार चैनल से बातचीत में इस बात की पुष्टि करते हुए कहा “ वह(प्रियंका गांधी वाड्रा) प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार में अहम भूमिका निभाएंगी। चुनाव प्रचार संबंधी कार्यक्रम की तैयारी पूरी करने दीजिए। प्रचार कार्यक्रम को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा।” इस बीच उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर ने भी कहा है कि वह पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगी। सुश्री प्रियंका का कांग्रेस अध्यक्ष तथा पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ अगले सप्ताह इलाहबाद जाने का कार्यक्रम है। वहां नेहरू गांधी परिवार के पुराने घर आनंदभवन में एक फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इससे पहले आज यहां कांग्रेस उपाध्यक्ष के आवास पर पार्टी की कोर समिति की बैठक हुई जिसमें उत्तर प्रदेश में पार्टी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार शीला दीक्षित तथा पार्टी के प्रदेश प्रभारी महासचिव गुलाम नबी आजाद, श्री संजय सिंह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर सहित कई नेता मौजूद रहे।

चुनाव आयोग की सरकार को स्याही इस्तेमाल से बचने की सलाह

$
0
0
ec-asks-goot-to-avoid-using-indelible-ink-an-custoners
नयी दिल्ली.18 नवम्बर, चुनाव आयोग ने सरकार को बैंकों में पुराने नोट बदलने के लिए ग्राहकों की उंगलियों पर चुनाव के दौरान इस्तेमाल में लाई जाने वाली स्याही लगाने से बचने की सलाह दी है। आयोग ने वित्त मंत्रालय को इस बारे में पत्र लिखकर कहा है कि इस स्याही के इस्तेमाल से लोकसभा और विधानसभाओं की कुछ सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव की प्रक्रिया पर असर पड़ सकता है। उसने कहा है कि उंगली पर यह स्याही लगाते समय चुनाव के दौरान स्याही के इस्तेमाल के लिए बने नियमों पर गौर किया जाना चाहिए। उल्लेखनीय है कि पांच सौ और एक हजार रुपये के नोट बदलते समय बैंक ग्राहक की उंगली पर स्याही का निशान लगा रहे हैं। यही स्याही चुनाव में मतदान के समय मतदाता की उंगली पर लगायी जाती है।

मोदी सरकार जनता से पूरी तरह कट चुकी है : केजरीवाल

$
0
0
modi-govt-lost-connect-with-people-says-kejriwal
नयी दिल्ली 18 नवंबर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ताजा हमला बोलते हुए आज कहा कि नोटबंदी का फैसला वापस न लेने के केंद्र के फैसले से पता लगता है कि मोदी सरकार जनता से पूरी तरह कट चुकी है । श्री केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा “मुझे इस बात से दुख हुआ कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नोटबंदी का फैसला वापस लेने पर विचार करने या इसकी समीक्षा करने से साफ इंकार कर दिया है । मोदी सरकार जनता से पूरी तरह कट चुकी है और बहुत ही असंवेदनशील हो चुकी है । श्री केजरीवाल और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कल केंद्र को नोटबंदी का फैसला तीन दिन में वापस लेने का अल्टीमेटम दिया था अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी ।

उच्चतम न्यायालय का नोटबंदी मामले में सुनवाई पर रोक से इनकार

$
0
0
demonetisation-sc-declines-to-stay-hearings
नयी दिल्ली,18 नवंबर, उच्चतम न्यायालय ने 500 और 1000 हजार के नोटों को बंद करने के केन्द्र सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली विभिन्न याचिकाओं पर उच्च न्यायालयों और निचली अदालतों में चल रही सुनवाई पर रोक लगाने से आज इनकार कर दिया। उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश तीरथ सिंह ठाकुर की अगुआई वाली पीठ ने अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी की दलीलों को सुनने के बाद विभिन्न उच्च न्यायालयों और निचली अदालतों में चल रही सुनवाई पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। शीर्ष न्यायालय ने अटॉर्नी जनरल से इस मामले में एक स्थानांतरण याचिका दाखिल करने को कहा है और मामले की अगली सुनवाई 25 नवंबर निर्धारित की।

लगातार दूसरे दिन भी संसद में रहा कामकाज ठप्प

$
0
0
parliament-proceeding-disrupted-for-second-consecutive-day
नयी दिल्ली 18 नवम्बर, नोटबंदी पर जबरदस्त हंगामे के कारण संसद के दोनों सदनों में आज लगातार दूसरे दिन भी कामकाज ठप्प रहा। राज्यसभा में सत्तापक्ष नोटबंदी के दौरान मरने वाले लोगों की तुलना उरी सेक्टर के शहीदों से करने के विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद के बयान पर माफी की मांग पर अडा रहा जबकि विपक्ष अपनी इस बात पर जोर देता रहा कि नोटबंदी पर बहस के दौरान प्रधानमंत्री सदन में मौजूद रहें। लोकसभा में विपक्ष ने आज फिर मांग की कि नोटबंदी के मामले में उसके काम रोको प्रस्ताव के नोटिस पर चर्चा कराई जाए। दोनों सदनों में कल भी कामकाज बाधित रहा था। राज्यसभा सुबह से ही सत्तापक्ष के सदस्य श्री आजाद के कल के बयान को लेकर उनसे माफी मांगने की मांग करते हुए भारी हंगामा करते रहे। विपक्ष के सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सदन में मौजूद रहने की मांग करते हुए शाेर शराबा किया। इसके कारण सदन की कार्यवाही चार बार स्थगित किए जाने के बाद अंतत् सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गयी। लोकसभा में विपक्ष के शोर शराबे के कारण प्रश्नकाल नहीं चल सका और शून्यकाल में विपक्षी सदस्यों ने नियम 56 के तहत कामरोको प्रस्ताव का नोटिस स्वीकार करने की मांग की जिसे सदन की अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने खारिज कर दिया। सरकार का कहना था कि नोटबंदी पर चर्चा नियम 193 के तहत ही करायी जाए। इससे विपक्षी सदस्य उत्तेजित हो गये और हंगामा करते रहे जिसके कारण कार्यवाही पहले 12 बजे तक के लिए और फिर दिन भर के लिए स्थगित कर दी गयी।

उरी के बयान पर आजाद के माफी मांगने का सवाल ही नही: कांग्रेस

$
0
0
no-question-of-apology-of-azad-on-uri-statement-congress
नयी दिल्ली 18 नवंबर, कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी की राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद से नोटबंदी की तुलना उरी हमले से करने लिये माफी मांगने की मांग को नकार दिया और कहा कि सरकार को नोटबंदी के कारण अब तक गई जानों के लिये माफी मांगनी चाहिये। श्री आजाद ने उरी हमले से जुडे बयान पर माफी मांगने की भाजपा की मांग को सिरे से खारिज करते हुये संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा कि उनके माफी मांगने का कोई सवाल ही नही है। अलबत्ता मोदी सरकार को नोटबंदी के कारण जनता को रही परेशानियों के लिये माफी मांगनी चाहिये। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह और राज्यसभा में पार्टी के उपनेता आनंद शर्मा ने कहा कि श्री आजाद एक सम्मानित नेता हैं और जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। उन पर आतंकवादियों ने कई जानलेवा हमले किये हैं। उनकी देशभक्ति पर सवाल उठाना शर्म की बात है। श्री शर्मा ने कहा कि नोटबंदी के मुद्दे पर बुरी तरह से घिर गई सरकार को बचाने के लिये भाजपा श्री आजाद के बयान को तोड मरोड कर पेश कर रही है। श्री आजाद ने सिर्फ तथ्यों को सामने रखा और कहा कि उरी के आतंकवादी हमले में 18 जवान मारे गये और नोटबंदी के कारण देशभर में अबतक 47 लोगों की जानें जा चुकी हैं। भाजपा को आरोप लगाने के बजाय श्री आजाद से माफी मांगनी चाहिये। श्री सिंह ने कहा कि श्री आजाद के बयान पर राजनीति करने के बजाय सरकार की ओर से यह बताया जाना चाहिये कि नये नोटों की कमी कब दूर होगी और सारे एटीएम कबतक काम करना शुरू कर देंगे जिससे जनता की परेशानी दूर होग।

अब ‘उरी हमले’ और नोटबंदी पर राज्यसभा में रार

$
0
0
altercation-in-rajya-sabha-over-uri-strikes---demonetisation
नयी दिल्ली, 18 नवम्बर, विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद के नोटबंदी के कारण कुछ लाेगों की मौत होने की तुलना उरी हमले में सैनिकाें के मारे जाने से किए जाने पर सत्तापक्ष और प्रधानमंत्री की सदन में मौजूदगी की मांग को लेकर विपक्ष के हंगामे के कारण राज्यसभा में आज लगातार दूसरे दिन कोई कामकाज नहीं हो सका। सदन की कार्यवाही शुरू होने पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने श्री आजाद से कल के बयान पर माफी मांगने की मांग की जबकि कांग्रेसी सदस्यों ने नोटबंदी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को घेरने की कोशिश की और उनके खिलाफ नारे लगाये। दोनों पक्षों के हंगामें के कारण शून्यकाल और प्रश्नकाल नहीं हो सका। सत्ता पक्ष के सदस्यों का कहना था कि श्री आजाद ने उरी सेक्टर में जवानों के शहीद होने की तुलना नोटबंदी के दौरान मरने वाले लोगों से की है जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। वे ‘आजाद माफी मांगे’ के नारे लगा रहे थे। प्रश्नकाल में कांग्रेसी सदस्यों ने सभापति के आसान के पास आकर नाेटबंदी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी मांगने की मांग शुरु कर दी। दोनों पक्ष अपनी अपनी मांगों पर अड़े रहे जिसके कारण भोजनावकाश से पहले सदन की कार्यवाही तीन बार स्थगित की गयी। ढ़ाई बजे कार्यवाही पुन: शुरू होते ही सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्य एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करने लगे । कांग्रेस के सदस्य सदन के बीच में आ गये जबकि भारतीय जनता पार्टी के सदस्य अपनी सीट से आगे बढ गए। जनता दल (यू) के शरद यादव ने कहा कि संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार को अपने सदस्यों को नियंत्रित करना चाहिए। सदन चलाने की जिम्मेदारी सरकार की होती है। कांग्रेस के अानंद शर्मा ने कहा कि सरकार सदन नहीं चलाना चाहती है। हंगामे के दौरान गैर सरकारी सदस्यों के विधेयक पेश किये गये। उपसभापति पी जे कुरियन ने सदस्यों से शांत होने का अनुरोध किया लेकिन जब हंगामा जारी रहा तो सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गयी। इससे पहले प्रश्नकाल शुरू होते ही जब दोनों पक्ष एक दूसरे से माफी मांगने की मांग करने लगे तो हंगामे को देखते हुए सभापति हामिद अंसारी ने पहले आंधे घंटे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी, उसके बाद फिर ढ़ाई बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी। उप सभापति ने सुबह सदन की कार्यवाही शुरू करते हुए जरुरी दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाये तो अन्नाद्रमुक के सदस्य कावेरी मुद्दे पर आसन के समक्ष आ गए और नारे लगाने लगे। कांग्रेस के सदस्य भी अासन की ओर बढ़ने लगे ताे भारतीय जनता पार्टी के सदस्य भी अपने सीटों पर खड़े हो कर श्री आजाद से माफी की मांग करने लगे। इससे सदन में शोरशराबा होने लगा तो श्री कुरियन ने अन्नाद्रमुक के नेता नवनीत कृष्णन और कांग्रेस के उपनेता आनंद शर्मा को बोलने की अनुमति देने का आश्वासन देते हुए सभी सदस्यों से अपनी सीटों पर लौटने की अपील की। इस बीच संसदीय कार्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि श्री आजाद के बयान से देश में आक्रोश है। वह अच्छे जानकार माने जाते हैं। लेकिन उनकी बैचेनी समझ से परे है। उन्होंने आराेप लगाया कि कांग्रेस भ्रष्टाचार का समर्थन कर रही है आैर आतंकवादियों को महिमा मंडित कर रही है। इससे कांग्रेस के सदस्य ‘मोदी माफी मांगों’ का नारा लगाते हुए आसन के सामने आ गए। इससे सदन में हंगामा बढ गया अौर श्री कुरियन की शांत होने की अपील का सदस्यों पर कोई कोई असर नहीं हुआ तो उन्होेंने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।

मधेपुरा में अपराधियों ने महादलित परिवार की 50 से अधिक झोपड़िया जलायी

$
0
0
mahadalit-house-fire
मधेपुरा 18 नवम्बर, बिहार में मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र में कल देर रात अपराधियों ने भूमि विवाद को लेकर महादलित परिवार की 54 झोपड़ियों में आग लगा दी तथा गोलियां भी चलायी । पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि बुधमा गांव में भूमि विवाद को लेकर महादलित परिवार की 54 झोपड़ियों में आग लगा दी तथा विरोध करने पर अपराधियों ने गोलियां भी चलायी । हालांकि गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है । इस सिलसिले में पीड़ितों के बयान पर संबंधित थाना में कुख्यात अपराधी मनोज यादव का भाई मिथिलेश यादव और उसके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है । सूत्रों ने बताया कि मनोज की जमीन पर कुछ महादलित परिवार झोपड़ी बनाकर रह रहे थे और संभवत: जमीन खाली कराने को लेकर अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है । घटनास्थल पर पुलिस कैंप कर रही है । आरोपी मिथिलेश फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है । 

नोटबंदी को शत्रुघ्न ने बताया साहसिक , कुप्रबंधन पर जताई निराशा

$
0
0
note-close-miss-management-shatrughan-sinha
पटना 18 नवम्बर, बेबाक बयानों से अक्सर अपनी पार्टी को असहज करने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद और जाने-माने सिने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने नोटबंदी मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इसे कालेधन पर अंकुश के लिए साहसिक और बुद्धिमत्तापूर्ण कदम बताया है। हालांकि उन्होंने योजना के कुप्रबंधन पर निशाना भी जताई । भाजपा सांसद ने आज माइक्रो ब्लॉगिंग सोशल साइट ट्विटर पर लिखा, “ मैं अपने तेज-तर्रार हीरो प्रधानमंत्री का सम्मान करता हूं। कालेधन पर अंकुश लगाने के लिए प्रधानमंत्री ने सही समय पर सही निर्णय लिया है। कालेधन पर अंकुश के लिए उनके द्वारा उठाया गया यह साहसिक और बुद्धिमत्तापूर्ण कदम है।” शॉटगन ने एक अन्य ट्वीट में लिखा , “ मैं अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक फिर बधाई देता हूं और उन्हें सलाम करता हूं। हालांकि, मैं अपनी टीम में शामिल कुछ लोगों की कमजोर योजना के कुप्रबंधन से निराश हूं। हम लोगों को आम आदमी को नुकसान पहुंचाये बिना योजना को कैसे लागू किये जाने के लिए तैयार होना चाहिए था। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हमारे जो मतदाता हैं, उनमें ज्यादातर गरीब हैं।” भाजपा सांसद ने आगे लिखा, “ इतने दिन बाद लोगों को राहत देने की घोषणाएं की गयी हैं, लेकिन इसे पहले दिन ही घोषित किया जाना चाहिए था, न कि गरीब लोगों के जीवन की कीमत पर। इसके लिए प्रधानमंत्री को दोषी नहीं ठहराया जा सकता, लेकिन हममें से कोई तो है, जो लोगों में वैमनस्यता और अराजकता फैला रहा है।” एक अन्य ट्वीट में सांसद ने कहा, “ हमारी माताओं और बहनों द्वारा घरों में जमा किये गये पैसे को कालेधन, आतंकवाद, नशीली दवाओं आदि से घालमेल कर जोड़ा नहीं जा सकता। यह पैसे पारिवार के भविष्य के लिए जमा किये जाते हैं।” 

नीतीश की निश्चय यात्रा से कमजोर हो रहा महागठबंधन : रघुवंश

$
0
0
nitish-yatra-makes-mahagathbandhan-week-raghuvansh
हाजीपुर 18 नवम्बर, बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन की सबसे बड़े घटक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के उपाध्यक्ष और पूर्व केन्द्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘निश्चय यात्रा’ को एक पार्टी ‘विशेष’ की यात्रा बताया और कहा कि इस यात्रा में महागठबंधन के कमजोर होने की झलक दिख रही है। श्री सिंह ने आज वैशाली जिले के शाहपुर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की निश्चय यात्रा केवल जनता दल यूनाईटेड (जदयू) की निश्चय यात्रा बनकर रह गयी है। इस यात्रा में महागठबंधन के अन्य घटक न तो कांग्रेस और न ही राजद को शामिल किया गया है। इससे महागठबंधन कमजोर हो रहा है। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान विभिन्न जिलों में किये जा रहे चेतना सभाओं में मुख्यमंत्री, उनकी पार्टी के विधायक, नेता और अधिकारियों का ही भाषण होता है जिससे जनता को कोई लेना देना नहीं रह गया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि मुख्यमंत्री निश्चय यात्रा से जनता का हित सधने वाला नहीं है। राजद के वरिष्ठ नेता ने नोटबंदी को आम आदमी के लिए कष्टकारी बताया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का निर्णय कारगर साबित नहीं हो रहा है। इससे आम जनता की परेशानी बढ़ गयी है और रोजमर्रा के कामों में उसे भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि आने वाले समय में नरेन्द्र मोदी सरकार को इसका सबक जरूर मिलेगा। 

नोटबंदी : झारखंड सरकार मृतक के परिजन को देगी मुआवजा

$
0
0
governemtn-pay-for-bank-que-death-raghuvar-das
राँची 18 नवम्बर, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पलामू जिले के मोहम्मदगंज स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के सामने कतार में खड़े बुजुर्ग रामचन्द्र पासवान के निधन की सूचना प्राप्त होने पर उनके परिवार को एक लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। श्री दास ने आज यहां कहा कि राज्य सरकार नोटों के परिचालन के लिए सजग एवं संवेदनशील है। राज्य सरकार की स्पष्ट मंशा है कि जहां एक ओर बैंकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो, वहीं दूसरी ओर आम जनता की सुविधाओं को भी ध्यान में रखा जाय। इसी उद्देश्य से केन्द्र सरकार के निर्णय की सूचना प्राप्त होते ही 09 नवम्बर को स्वयं आरबीआई के क्षेत्रीय महाप्रबंधक, बैंकों के वरीय पदाधिकारी एवं राज्य सरकार के मुख्य सचिव, वित्त सचिव, पुलिस महानिदेशक तथा अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक आयोजित कर बैंकों को सभी आवश्यक व्यवस्था करने तथा 10 नवम्बर को देर शाम आठ बजे तक बैंक शाखा खोलने का निर्देश दिया गया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि दस नवम्बर को बैंक खुलते ही विकास आयुक्त-सह-अपर मुख्य सचिव, योजना-सह-वित्त विभाग द्वारा स्वयं राँची के स्टेट बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक की शाखाओं का भ्रमण किया गया तथा सभी जिलों में उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक तथा प्रशासन के अधिकारी भी लगातार बैंकों के सम्पर्क में है। श्री दास ने कहा कि बैंकों में करेंसी की कमी की आशंका के मद्देनजर 11 नवम्बर को झारखण्ड सरकार द्वारा स्वयं बैंक ग्राहकों की सुविधा के दृष्टिकोण से रिजर्व बैंक के पटना स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के करेंसी चेस्ट से मुद्रा राँची लाने के लिए दो हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराए गए। पुनः 12 नवम्बर को राज्य सरकार के दोनों हेलीकॉप्टरों द्वारा रिजर्व बैंक, पटना से एक ट्रिप जमशेद्पुर एवं एक ट्रिप बोकारो में करेंसी नोट लाने का कार्य किया गया है। 

श्री दास ने कहा कि इसके अलावा 13 नवम्बर को ट्रेन द्वारा भी आरबीआई करेंसी चेस्ट, पटना से लगभग एक हजार करोड़ रुपये के नोट राँची लाए गए तथा विभिन्न जिलों में उपलब्ध कराए गए। पुनः 14 नवम्बर को संथालपरगना प्रमंडल के देवघर में हेलीकॉप्टर द्वारा मुद्रा पहुँचायी गयी। राज्य में 500 रुपये के नये नोटों की कमी को दूर करने के लिए 17 नवम्बर को पुनः राँची से हेलीकॉप्टर आरबीआई करेंसी चेस्ट, पटना भेजा गया, जहाँ से 500 रुपये के नोट राँची लाये गये है, जिनका वितरण शुरू किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने विभिन्न स्वयंसेवी संस्थानों, धार्मिक स्थानों तथा प्रबुद्ध जनों से भी अपील की है कि जिन छोटे नोटों का वे तत्काल उपयोग नहीं कर रहे हों, उन्हें बैंक शाखा में जमा करा दें। ग्रामीण क्षेत्रों में आम जनता को हो रही कठिनाइयों को कम करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा रिजर्व बैं एवं अन्य बैंकों के साथ समन्वय स्थापित कर निर्णय लिये गये कि राज्य में 102 ऐसे गांव है, जिनकी आबादी 5,000 से अधिक है, लेकिन वहाँ कोई बैंक शाखा नहीं है। ऐसे सभी 102 गाँवों में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं अग्रणी बैंक अधिकारी एक मोबाईल टीम गठित कर कैश भेजवाने की व्यवस्था करेंगे। इस टीम में प्रखण्ड एवं अंचल कार्यालय के एक अधिकारी, पुलिस अधिकारी एवं पुलिस बल तथा बैंक के अधिकारी रहेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों की बैंक शाखाएँ मंगलवार को प्रातः दस बजे से मध्याह्न 12 बजे तक केवल महिला स्वयं सहायता समूह (सखी मंडल) का बैंकिंग कार्य करेंगी। ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग कोरेसपोन्डेंट की कैश हैडलिंग की सीमा 50,000 रुपये तक बढ़ा दी गई है। सैन्य एवं अर्द्ध सैनिक बलों को उनके शिविरों में जा कर कैश वितरण की व्यवस्था करने का निर्देश बैंकों को दिया गया है। मुख्यमंत्री ने इस ऐतिहासिक एवं साहसिक निर्णय के लिए झारखण्ड की समस्त जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी का निर्णय भ्रष्टाचार, कालाधन, जाली नोट, आतंकवाद तथा उग्रवाद के खिलाफ लड़ाई में एक मील का पत्थर साबित होगा। 

झारखंड : द्वितीय अनुपूरक बजट विधानसभा में पेश

$
0
0
jharkhand-budget-2016
रांची 18 नवम्बर, झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन आज छोटानागपुर और संथाल परगना काश्तकारी अधिनियम (सीएनटी-एसपीटी) में संशोधन के खिलाफ विपक्षी दलों के शोर-शराबे के बीच सरकार ने चालू वित्त वर्ष के लिए द्वितीय अनुपूरक बजट सभ पटल पर पेश किया। विपक्ष के हंगामे के कारण प्रश्नोत्तर काल की कार्यवाही पूरी तरह से बाधित रही जबकि संसदीय कार्यमंत्री सरयू राय ने वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए 3010.86 करोड़ रुपये से अधिक राशि का द्वितीय अनुपूरक बजट सभा पटल पर पेश किया। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने लिखित वक्तव्य में सदन में पलामू जिले के मोहम्मदगंज स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में कतार में खड़े बुजुर्ग रामचंद्र पासवान के निधन की सूचना प्राप्त होने पर उनके परिवार को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नोटों के परिचालन के लिए सजग और संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की स्पष्ट मंशा है कि जहां एक ओर बैंकों की सुरक्षा सुनिश्चत हो वहीं दूसरी ओर आम जनता को भी ध्यान में रखा जाए। श्री दास ने कहा कि इसी उद्देश्य से केंद्र सरकार के नोटबंदी के निर्णय की सूचना प्राप्त होते ही 09 नवंबर को स्वयं भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय महाप्रबंधक, बैंकों के वरीय अधिकारियों, मुख्य सचिव वित्त सचिव पुलिस महानिदेशक और अन्य वरीय अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक आयोजित कर बैंकों को सभी आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया तथा 10 नवंबर को देर शाम आठ बजे तक सभी बैंक शाखाआें को खोलने का निर्देश दिया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि 10 नवंबर को बैंक कार्य प्रारंभ होते ही विकास आयुक्त द्वारा स्वयं रांची के कई बैंक शाखाओं का भ्रमण किया गया तथा सभी जिलों में उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक तथा प्रशासन के अधिकारी भी लगातार बैंकों के संपर्क में है। 

इससे पहले पूर्वाह्न 11 बजे सभा की कार्यवाही शुरु होने पर विपक्ष के कई सदस्य सीएनटी-एसपीटी अधिनियम में संशोधन के खिलाफ कार्यस्थगन प्रस्ताव पर चर्चा कराने की मांग को लेकर शोर-शराबा करने लगे। विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने सभी से शांत होने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभा में कल नेता प्रतिपक्ष की ओर से 500 एवं 1000 रुपये के नोट बदली के क्रम में एक बुजुर्ग के असमय निधन का मुद्दा उठाया गया था। इस पर सदन के नेता मुख्यमंत्री अपनी बात को रखना चाहते हैं। लेकिन, विपक्षी सदस्यों का हंगामा जारी रहा। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष से झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) के प्रदीप यादव और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के दीपक बिरुआ ने कार्यस्थगन प्रस्ताव के मुद्दे पर कुछ कहने की कोशिश की तो सत्तारुढ़ गठबंधन के मुख्य सचेतक राधाकृष्ण किशोर ने आग्रह किया कि पहले आसन का नियमन आ चुका है इसलिए मुख्यमंत्री का वक्तव्य सभी को सुनना चाहिए। इस बीच सत्तापक्ष के भी कई सदस्य हाथों में पोस्टर लेकर सीएनटी एक्ट में संशोधन के समर्थन में नारेबाजी करने लगे। विधानसभा अध्यक्ष ने पक्ष- विपक्ष के सदस्यों को समझा कर प्रश्नोत्तरकाल की कार्यवाही चलने देने का आग्रह किया लेकिन हंगामा शांत नहीं होता देख उन्होंने पूर्वाह्न 11:14 बजे सभा की कार्यवाही को अपराह्न 12:00बजे तक के लिए स्थगित कर दी। सभा की कार्यवाही दुबारा शुरु होने पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के कई सदस्य पूंजीपतियों की दलाली बंद करो, सीएनटी-एसपीटी अधिनियम में संशोधन के प्रस्ताव को वापस लो के नारे लगाते हुए आसन के निकट आकर हंगामा करने लगे। इस बीच विधानसभा अध्यक्ष ने 17 नवंबर को सभा की बैठक के बाद हुई कार्यमंत्रणा समिति की सिफारिश से सदन को अवगत कराते हुए बताया कि 21 नवंबर को अनुपूरक बजट पर चार घंटे चर्चा होगी। हंगामे के बीच ही मुख्यमंत्री ने बैंक में नोट बदलने के लिए कतार में खड़े बुजुर्ग की मौत के संबंध में अपना वक्तव्य रखने की कोशिश की, जिसे विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच पढ़ा हुआ मान लिया गया। संसदीय कार्यमंत्री सरयू राय ने भी हंगामे के बीच चालू वित्त वर्ष के लिए 3010.86करोड़ रुपये का द्वितीय अनुपूरक बजट को सभा पटल पर रखा जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सभा की कार्यवाही को 21 नंवबर को पूर्वाह्न 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। 
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live




Latest Images