Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

बिहार में मोदी की कहीं कोई लहर नहीं : लालू

0
0
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार में बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का कहीं कोई लहर नहीं है और इस बार के चुनाव में साम्प्रदायिक शक्तियों का खात्मा होना तय है।

यादव ने सिमरी बख्तियारपुर उच्च विद्यालय परिसर में खगड़िया लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी कृष्णा देवी के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लालू अभी कमजोर नहीं हुए हैं। प्रदेश में चारों तरफ लालू लहर है और इस बार के चुनाव में आरजेडी कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी सभी 40 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे।

आरजेडी अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी आरजेडी ने इस बार के चुनाव में 27 कांग्रेस ने 12 और राकापा ने एक सीट पर उम्मीदवार खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की गद्दी पर कब्जा जमाने के लिए साम्प्रदायिक शक्तियों के मुंह से लार टपक रहा है, लेकिन जनता इसे पूरा नहीं होने देगी। चुनाव में ऐसी शक्तियों को एक बार फिर करारी हार का सामना करना पड़ेगा।

यादव ने कहा कि चुनाव में धर्मनिरपेक्ष ताकतें पूरी शक्ति के साथ एकजुट हुई हैं और दिल्ली में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की सरकार ही बनेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी देश को तोड़ने की साजिश में लगे हुए हैं । इसका सभी जगह विरोध हो रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार में बीजेपी और उसकी गठबंधन लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) का खाता भी नहीं खुलेगा।

आरजेडी अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार उन्हें सत्ता से हटाने के लिए बीजेपी की गोद में खेलते रहे। उन्होंने कहा कि इन दोनों दलों के बीच प्रेम विवाह हुआ था जो अब टूट गया है। इस प्रेम विवाह के टूटने के बाद से मुख्यमंत्री कुमार अपनी सत्ता को बचाने में लगे हुए हैं।

मोदी की रैली में बीजेपी कार्यकर्ता भिड़े, लाठीचार्ज

0
0
बिहार के गया में मोदी की रैली के दौरान जमकर हंगामा हुआ। बीजेपी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा है जिसके वजह से मौके पर अफरातफरी मच गई। जवाब में भीड़ ने भी पुलिस पर जूते और चप्पल से हमला किया। स्थिति खराब होती देख पुलिस ने हाथ खड़े कर दिए, बाद में वरिष्ठ नेताओं ने किसी तरह लोगों को समझा-बूझाकर मामला शांत किया।

 जैसे ही मोदी मंच पर पहुंचे उनसे मिलने के लिए बीजेपी कार्यकर्ता मंच की ओर बढ़े पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो कार्यकर्ताओं ने बैरिकेंडिंग तोड़ दी। कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए और एक दूसरे पर बांस तक फेंकने लगे पुलिस ने हंगामा देख लाठीचार्ज किया।

कार्यकर्ताओं के झड़प की वजह से रैली में आए आम लोग उठकर जाने लगे बाद में उन्हें किसी तरह रैली में रुकने के लिए बीजेपी नेताओं ने मनाया इसके बाद मोदी ने रैली को संबोधित किया। गौरतलब है कि मोदी आज बिहार और झारखंड में कई चुनावी रैली कर रहे हैं।

सुब्रत रॉय को नहीं मिली जमानत, तीन अप्रैल तक जेल में रहेंगे

0
0
सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय सहारा अभी जेल में ही रहेंगे। वह तीन अप्रैल तक जेल में ही रहेंगे। सुब्रत रॉय के वकील ने सुप्रीम कोर्ट को गुरुवार को बताया कि जमानत के लिए 10 हजार करोड़ रुपये नहीं है। । सहारा के वकीलों कोर्ट में कहा है कि वो एक साथ 10000 करोड़ रुपये नहीं चुका सकते हैं। 

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने कल ही 10 हजार करोड़ रुपये जमा करने की शर्त पर सुब्रत राय को जमानत देने की बात की थी, लेकिन आज सुनवाई के दौरान सहारा ने एक साथ इतने पैसे चुकाने में असमर्थता जताई।

10 हजार करोड़ नहीं जमा करने की सूरत में फिलहाल सहारा प्रमुख को 3 अप्रैल तक जेल में ही रहना पड़ेगा। 3 अप्रैल को अगली सुनवाई होगी उसके बाद सुब्रत राय की जमानत पर फैसला होगा। सहारा ने सुप्रीम कोर्ट से पास 2500 करोड़ देने का प्रस्ताव रखा था और बाकि की रकम 4 किस्तों में 31 मार्च 2015 में चुकाने की बात की थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उनका प्रस्ताव खारिज कर दी। 

उल्लेखनीय है कि सहारा समूह की कंपनियों-सहारा इंडिया रीयल एस्टेट कारपोरेशन लिमिटेड और सहारा हाउसिंग इनवेस्टमेंट कारपोरेशन लिमिटेड ने 3.3 करोड़ निवेशकों से 24,780 करोड़ रुपये की राशि जुटाई थी। सर्वोच्च न्यायालय ने 31 अगस्त 2012 को आदेश दिया था कि ये पैसे सेबी के जरिए निवेशकों को वापस कर दिए जाएं। 

सुप्रीम कोर्ट ने इस काबिल समझा यह सम्मान की बात है : गावस्कर

0
0
पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने खुद को बीसीसीआई अध्यक्ष बनाने के सुप्रीम कोर्ट के सुझाव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि मैं कोर्ट के आदेश का सम्मान करता हूं लेकिन ये सुझाव भर है और इसपर फैसला बीसीसीआई को लेना है। गावस्कर ने कहा कि ये मेरे लिए सम्मान की बात है कि सुप्रीम कोर्ट ने मुझे इस काबिल समझा।

उन्होंने कहा कि कोर्ट को मैंने बता दिया है कि मेरा कई चैनलों के साथ कमिटमेंट है और इनके साथ समझौता करना मुश्किल होगा। अब गेंद बीसीसीआई के पाले में है। गावस्कर ने कहा कि जिसके पास क्रिकेट के फ्यूचर का विजन हो उसे ही वहां बैठना चाहिए। जो व्यक्ति टेस्ट क्रिकेट खेला हो, वही खेल की बारीकियों को समझ सकता है।

गावस्कर ने राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स को आईपीएल 7 से बाहर करने के मुद्दे पर कहा कि ये कानूनी मसला है। इसपर बीसीसीआई को देखना होगा। अभी तक बीसीसीआई की तरफ से बात नहीं हुई है। गावस्कर ने कहा कि ज्यादातर खिलाड़ी पाक साफ हैं। कुछ खराब लोगों के कारण क्रिकेट के नाम को खराब नहीं किया जा सकता है। खेलों को अगर करियर बनाया जाएगा तो वो खेल अपने आप ऊंचाई पर जाएगा।

देश का करोड़ों रूपये संसाधन का दुरूपयोग

0
0
sundar jivan news
पटना। सतसभा। 24 मार्च 2014।  सोमवार को मोर्इनुल हक स्टेडियम में देशप्रेम अभियान कि ओर से आयोजित सतसभा में सुंदर जीवन की ओर... प्रशिक्षण देते हुए अभियान के प्रनेता वैज्ञानिक कुमार राजीव ने कहा कि भारत की चुनावी त्योहर में देश का करोड़ों रूप ये के संसाधन का दुरूपयोग हो रहा है, इसको रोकने के लिए मौजुदा चुनाव प्रणाली को बदलकर देशप्रेम का बनाया हुआ चुनाव प्रणली लागू करने की अवश्यकता है। सबसे पहले हर घर में मुखिया का चुनाव हो, घर के मुखिया शहरी वार्ड पार्षदपंचायत मुखिया चुने। ये लोग विधायक चुने। विधायक अपना लोकसभा सदस्य चुने और लोकसभा सदस्य, मंत्री, प्रधानमंत्री चुने। इससे चुनाव खर्च कमी और घर में लोकतंत्र बहाल होगा। आज हर घर में राज्यतंत्र है। पैसा कमाने वाला गैरपरिष्कृत व्यकित अपने आप घर का मालिक होकर हमारा शासन व शोषण करता है।  मौजुदा व्यवस्था में हमे र्इमानदार बनने को कहा जाता ह ै जोकि असंभव देखता है। हमारा सुझाव है कि आप समझदार बनें।  

देश से प्यार है, तो वोट देने जरूर जायें। भारत मां की पूजाइबादत इसी महत्वपूर्ण कार्य से प्रारंभ होती है ध्यान रहे, लोकतंत्र के इस बड़े त्योहार को मनाने से ही भारत पूर्ण और सशक्त बन सकता है। विधानसभा हमारे राज्य का मसितष्क है। इसमें आप जैसा प्रतिनिधि भेजेंगे। राज्य वैसा बनेगा। मौजुदा परिसिथतियां आपके सामने है। इन्हें बदलने के लिए आपके पास वोट एकमात्र हथियार है। इसका सोच-समझकर इस्तेमाल करें। किसी ओछे विचार के व्यकित से जब आप संबंध नहीं रखना चाहते, तो अपना प्रतिनिधि कैसे बनायेंगे।  जात-पात, प्रलोभन और तरह-तरह के बंधनों से उपर उठ कर विवके का इस्तेमाल करें और ऐसा प्रतिनिधि चुनें, जो आपकी आवाज बन सकें। आपके लिए काम करे, न कि अपने लिए।

सुंदर जीवन की ओर... प्रशिक्षण  एक अच्छे इंसान बनने में सहयोग करता है। इसमें हजा रो की भीड़ ने इसका लाभ उठाया और सभा में अभियान के प्रशिक्षु लाककर्ता नीतेश, सोनू, प्रेम, नवल, धन्नजय, मनोज, पुष्कर, हमसफर संजीव, कृष्णदेव और आदित्य ने कहा कि पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से वैज्ञानिक कुमार राजीव को उम्मीदवार बनाकर तन-मन-धन से सांसद बनने में सहयोग करेंगे।

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (25 मार्च )

0
0
नवोदय प्रवेश परीक्षा अब सात जून को

कुल्लू , 25 मार्च (विजयेन्दर शर्मा)। पंडोह स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय कुल्लू में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा अब 12 अप्रैल के बजाय सात जून को होगी। विद्यालय के प्रधानाचार्य आर.आर. तिवारी ने बताया कि लोकसभा के आम चुनाव के कारण नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा की तिथि में बदलाव किया गया है। अब यह प्रवेश परीक्षा सात जून को सुबह ग्यारह बजे होगी। तिवारी ने सभी प्राथमिक स्कूलों के मुख्यध्यापकों से भी अपील की है कि वे अभ्यर्थियों व उनके अभिभावकों को इस बारे में तुरंत सूचित कर दें। 

राशि सेे सम्बन्धित सभी बैंक दस्तावेज दिखाने होंगे

himachal news
कुल्लू , 25 मार्च (विजयेन्दर शर्मा)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कुल्लू राकेश कवंर ने कहा कि आगामी लोक सभा चुनाव प्रक्रिया के दौरान यदि कोई व्यक्ति 10 लाख रूपये से अधिक नकद राशि अपने साथ लेकर चलता है तो उसे राशि सेे सम्बन्धित सभी बैंक दस्तावेज दिखाने होंगे। यह जानकारी जिला निवार्चन अधिकारी ने पेड न्यूज को लेकर प्रिंट एंड इलैक्ट्रॉनिक मीडिया के संवाददाताओं के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि चुनाव लड़ रहे राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों को चुनाव के समय चुनाव खर्च के लिए एक अतिरिक्त बैंक खाता खोलना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि प्रत्याशियों को 20 हजार रूपये से अधिक खर्च का भुगतान केवल चैक के माध्यम से करवाना होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राजनैतिक दलों को इलैक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से विज्ञापन प्रसारित करने के लिए इन विज्ञापनों को जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणिकता एवं निगरानी कमेटी से अनुमोदित करवाना होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मीडिया कर्मियों को पेड न्यूज पर होने वाली कार्रवाई के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। इस बैठक में एडीएम विनय सिंह ठाकुर, तहसीलदार चुनाव सहित विभिन्न मीडिया कर्मियों ने भाग लिया। 

हिमाचल शिक्षक महासंघ करेगा अधिकारियों का घेराव ।

शिमला , 25 मार्च (विजयेन्दर शर्मा)। हिमाचल प्रदेश के शिक्षा विभाग मे काम करने वाले हजारो शिक्षक शिक्षा विभाग की सुस्ती की मार झेलने पर मजबूर हो रहे है जिसका खामियाजा प्रदेश के हजारो कर्मचारियो को उठाना पड़ रहा है । हैरानी की बात है हजारो टीजीटी को अक्तूबर 2012 से देह 4.9.14 की फ़िक्सेशन आज भी जिला उप शिक्षा निदेशक कार्यालये मे पड़ी है जिससे हजारो शिक्षको को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है । शिक्षा विभाग सरकार के आदेशो का पालन न करने के पीछे कर्मचारियो की कमी का वहाना लगा रहा है परंतु सिर्फ कर्मचारी की कमी सिर्फ टीजीटी और प्रवक्ता के लिए है वाकि सभी की फ़िक्सेशन हो चुकी है। यह आरोप एक सयुक्त ब्यान मे हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्र्देशाद्यक्ष श्री पवन मिश्रा ए प्रदेश प्रवक्ता डा मामराज पुंडीरए कार्यालये सचिव श्री विनोद सूदए श्री सुरेश भारद्वाज ने कही। महासंघ ने हेरानी जताते हुये कहा की अक्तूबर 2012 से सर्विस बूक जिला उप निदेशक के कार्यालये मे पड़ी है जिससे जिन अध्यापको की प्दोनती हुई है उनकी प्दोनती की फ़िक्सेशन भी ठंडे बस्ते में पड़ गई है। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने शिक्षा निदेशको और उप शिक्षा निदेशक को चेतावनी देते हुए सभी टीजीटी और प्रवक्ता की फ़िक्सेशन 31 मार्च से पहले करने की मांग करते हुए कहा कि यदि फ़िक्सेशन 31 मार्च तक नही हुए तो हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ  शिक्षा निदेशक और उप शिक्षा निदेशक के कार्यालये के सामने धरने पर बैठ कर अपना विरोध करेगा ।  हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने हेरानी जताते हुए कहा कि सभी शिक्षको की एसीआर पहले ही शिक्षा विभाग में दी गई है फिर जिस कार्यालये से शिक्षको की एसीआर गाइब हुई है वहा के उप शिक्षा निदेशक को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया जाए। इस सुस्ती को दुरस्त करने की मांग करते हुए एक  महीने के अंदर फ़िक्सेशन की प्रक्रिया को पूरा करे अन्यथा अधिकारियों का घेराव करने के लिए मजबूर होना पडेगा। महासंघ ने मुख्यमंत्री से मांग की कि कि शिक्षा विभाग में शिक्षको की इस आर्धिक मांग को पूरा करे और सुस्त पडे अधिकारियों पर कार्येवाही करे अन्यथा हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ आने वाले चुनाव में सरकार की नीतियो का विरोध करेगा। उप शिक्षा निदेशक कार्यालयो से टीजीटी की एसीआर गायब होने के पीछे कोन है इसकी जांच होनी चाहिए और ऐसे अधिकारियों को सस्पैंड कर उन्हे इस लापरवाही की सजा देनी चाहिए।शिक्षक महासंघ सरकार से मांग करता है दो सालो से सर्विस बूक उप शिक्षा निदेशक के कार्यालये में धूल चाट रही है और हैरानी की बात है कि 4.9.14 की फ़िक्सेशन में चापलूसी हो रही है सिर्फ उन लोगो की सर्विस बूक हो रही है  जिससे दूर दराज क्षेत्रों में काम कर रहे शिक्षको को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है । 
हिमाचल प्रदेश  शिक्षक महासंघ  ने सरकार की उस नीति  जिसमे टीजीटी यदि पीजीटी बन जाता है तो वह हैडमास्टर नही बन सकते का विरोध करते हुए कहा की इस प्रकार के तुगलकी आदेश शिक्षको के हितो के साथ अन्याए है इसे वापिस लिए जाए। यदि जो टीजीटी में 15 साल तक सेवा करने के बाद उन्हे सिर्फ पीजीटी बनने के बाद हैडमास्टर बनने से वंचित किया जाये इसे किसी भी हालत में स्वीकार नही किया जा सकता यदि ऐसा हुआ तो शिक्षक महासंघ किसी भी हद तक जा सकते है । हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने शिक्षा विभाग  पर आरोप लगाया कि सरकार दूरदराज़ क्षेत्रों में काम करने वाले एसएमसी शिक्षको को निकालने का काम कर रही है जिसे तुरंत प्रभाव से रोका जाए। दूर दराज के क्षेत्रों मे पिछली सरकार ने एक पॉलिसी के तहत नियुक्ती दी थी जो लोग आरटीई की शर्तो को पूरा करते थे तथा टेट पास कर चुके थे उन्हे विभाग किसी राजनीतिक साजिश के तहत बाहर निकालने की कोशिश कर रहा है जिसका महासंघ विरोध करता है। महासंघ के प्रदेश प्र्वकता ड़ा मामराज पुंडीर ने सरकार पर शिक्षा विभाग मे काम करने वाले पीटीएएपैराएविद्या उपासकएपेट ए एसएमसी अध्यापकोए कम्पुटर शिक्षकोए अनुवंध कर्मचारियो आदि को मानसिक और आर्थिक शोषण का आरोप लगाते हुए उनके भविषये के साथ खेलने का आरोप लगते हुए शिक्षा विभाग मे इस प्रकार की नियुक्ति को बंद करे तथा सभी अध्यापको को एक मुश्त रेगुलर करे। महासंघ ने सरकार से मांग की कि चुनाव से पहले किए वादे याद करे अन्यथा कर्मचारी अपना बदला आने वाले चुनाव मे लेगा। महासंघ ने  प्रारम्भिक शिक्षा बिभाग के एक अधिकारी जो कुछ समय के बाद रिटाइर हो रहे है पर सरकार द्वारा जारी आदेशो को ठंडे बस्ते मे डालने और 4.9.14 को लटकाने का आरोप लगाया जिससे हजारो शिक्षक अपने हक़ से वंचित है।

जन सूचना अधिकारी करेगा आवेदक की सहायता

धर्मशाला, 25 मार्च (विजयेन्दर शर्मा)। सूचना का अधिकार अधिनियम का आवेदन-पत्र सादे कागज पर हिन्दी या अंग्रेजी में हो सकता है। यदि कोई नागरिक आवेदन-पत्र लिखने में कठिनाई महसूस करता है तो लोक सूचना अधिकारी का कर्तव्य है कि वह ऐसे व्यक्ति को आवेदन लिखवाने में यथासंभव सहायता करें। आवेदन-पत्र में लोक सूचना अधिकारी का नाम, पता, सूचना का विषय तथा आवेदक का नाम एवं पता लिखा होना चाहिए। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान फेयरलॉन शिमला और सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग हि0प्र0 के संयुक्त तत्वावधान में ‘‘सूचना का अधिकार अधिनियम’’  पर धर्मशाला विकास खंड के सराह में आयोजित जागरूकता शिविर के पश्चात सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के अधिकारी ने देते हुए बताया कि आवेदन-पत्र के साथ आवेदन शुल्क 10 रुपए का ट्रेजरी चालान या बैंक ड्राफ्ट अथवा पोस्टल आर्डर लोक सूचना अधिकारी के नाम से देय हो, जमा करवाना जरूरी है। आवेदक को आवेदन-पत्र लोक सूचना अधिकारी/सहायक लोक सूचना अधिकारी के पास जमा करवाने के पश्चात उसकी रसीद लेना जरूरी है। उन्होंने बताया कि सूचना अधिकार नियम के अंतर्गत आवेदन-पत्र में सूचना प्राप्त करने के लिए कोई कारण देने की आवश्यकता नहीं होती। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि यदि आवेदक आवेदन-पत्र डाक से भेजते हैं तब रजिस्ट्री या यूपीसी से भेजे तथा शुल्क बैंक ड्राफट या पोस्टर आर्डर से दें। इस कार्यक्रम में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के अनुमोदित फोक मीडिया ग्रुप द्वारा गीत, नृत्य एवं नुक्कड़ नाटक ‘‘नोई लौ’’ प्रस्तुत करके लोगों को इस अधिनियम के बारे जागरूक किया गया। लोक कलाकार अमरीक सिंह, राजेश कुमार, संजय मस्ताना, राजीव कुमार, कमलवीर, अमित छोटु, जय कुमार, अनुपमा, सरिता, आरती व पूजा ने प्रभावशाली प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनोरंजन किया। इस अवसर पर स्थानीय गणमान्य लोगों के अतिरिक्त विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

सेवोतम विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित

himachal news
धर्मशाला, 25 मार्च (विजयेन्दर शर्मा)। सरकारी विभागों द्वारा नागरिकों को प्रदान की जाने वाली सेवाएं पारदर्शी एवं समयबद्ध हों, इस उद्देश्य से विभागों के अधिकारियों को प्रशिक्षित करने के लिए ‘‘सेवोतम’’ विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आज बचत भवन में किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ उपायुक्त, कांगड़ा, सी.पॉलरासु ने किया। उपायुक्त ने बताया कि सिटीजन सैंड्रिक गर्वनेंस को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से इस कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में जिला के विभिन्न विभागों के लगभग 22 अधिकारी भाग ले रहे हैं जिसमें लोक निर्माण, स्वास्थ्य, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, कृषि, बागवानी, राजस्व, शिक्षा सहित जनहित से जुड़े अन्य विभागों के अधिकारी सम्मिलित हैं।उन्होंने बताया कि कार्यशाला में विभागों द्वारा आम आदमी को प्रदान की जा रही सेवाओं में पारदर्शिता, जवाबदेही, समयबद्धता एवं संवेदनशीलता को सुनिश्चित करने इत्यादि विषयों पर हिप्पा द्वारा विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की जाएगी।  इस अवसर पर हिप्पा से आए संकाय सदस्य एच.के.शर्मा ने बताया कि इस कार्यशाला के अंतर्गत तीन मापदंड, 9 मानक एवं 33 विभिन्न घटकों पर चर्चा कर उत्तम सेवाएं के अंतर्गत नागरिक अधिकार पथ तैयार किया जाएगा।

अनुराग सिंह ठाकुर की नेतृत्व क्षमता के चलते बहुत से लोग कांग्रेस छोडक़र भाजपा में शामिल हो रहे 

हमीरपुर, 25 मार्च (विजयेन्दर शर्मा)। आज पूरे देश में जिस प्रकार भाजपा एवं नरेंद्र मोदी के पक्ष में आंधी चली हुई है, उसे देखकर और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग सिंह ठाकुर की नेतृत्व क्षमता के चलते बहुत से लोग कांग्रेस छोडक़र भाजपा में शामिल हो रहे हैं। इसी कड़ी में प्रो. प्रेम कुमार धूमल के निवास समीरपुर पहुंचकर सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के बहुत से दलित समुदाय से संबंधित लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। सदस्यता ग्रहण करने वालों में सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के ठाणा गांव के भल्खु राम, विजय कुमार, किशोरी लाल, छोटू, प्रकाश चंद, प्रशोत्तम, गटू राम, पिंकू कुमार, लुदर राम, राकेश आदि दर्जनों लोग शामिल हुए। उन्होंने कहा कि सुजानपुर के पूर्व विधायक राजेंद्र  राणा ने क्षेत्र के लोगों के साथ विश्वासघात किया है और उन्हें इसका परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए। सांसद अनुराग ठाकुर ने उन्हें भरोसा दिलाया कि भारतीय जनता पार्टी में उनका पूरा मान सम्मान किया जाएगा। इस मौके पर सुजानपुर के मंडलाध्यक्ष राकेश ठाकुर, जिला परिषद सदस्य सरला डोगरा, जिला महामंत्री राकेश ठाकुर, भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुरजीत ठाकुर एवं जिला मीडिया प्रकोष्ठ अध्यक्ष अजय शर्मा भी उपस्थित रहे।


26 को बिजली बंद रहेगी

हमीरपुर, 25 मार्च (विजयेन्दर शर्मा)। सहायक अभियंता विद्युत उपमण्डल नं0 2, हमीरपुर ई. बलदेव चंद ने जानकारी दी कि बिजली लाईनों की मुरम्मत/रिकंडक्टरिंग के  कार्य के चलते  26 मार्च को 9:30 बजे से 5:30 बजे तक प्रताप गली और घनाल कलां की बिद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। उन्होंने संबन्धित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। 

27 को बिजली बंद रहेगी

हमीरपुर, 25 मार्च (विजयेन्दर शर्मा)। सहायक अभियंता विद्युत उपमण्डल नं0 2, हमीरपुर ई. बलदेव चंद ने जानकारी दी कि बिजली लाईनों की मुरम्मत/रिकंडक्टरिंग के  कार्य के चलते  27 मार्च को 10:00  से 5:30 बजे तक  दुगनेड़ी, बारल, लालड़ी, बाई-पास, लाहड़ और जसौर  क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी । उन्होंने कहा कि 27 मार्च को मौसम खराब हुआ तो संबन्धित कार्य 28 मार्च को कार्य किया जाएगा और बिद्युत आपूर्ति उपरोक्त समय अवधि में बंद रहेगी । उन्होंने प्रभावित होने वाले क्षेत्र के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। 

राज्य स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन 

हमीरपुर, 25 मार्च (विजयेन्दर शर्मा)। अंडर-19 राज्य स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन 12 अप्रैल को किया जाएगा। मंडी में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता का समापन 14 अप्रैल को होगा। इस प्रतियोगिता में हमीरपुर जिला की टीमें भी भाग लेंगी। लडक़े व लड़कियों की टीमों को भेजने का जिम्मा जिला बास्केटबाल एसोसिएशन ने उठाया है। इसी संदर्भ में माता मंदिर टौणीदवी के परिसर में संघ की बैठक चेयरमैन विजय बहल की अध्यक्षता व वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में आयोजित की गई। बैठक में पहुंचे समस्त कर्मचारियों ने इस प्रतियोगिता में लडक़े व लड़कियों की टीमें भेजने पर सहमति जताई। बैठक में सबसे पहले संघ के जिलाध्यक्ष सुरेश रणौत व कोच जन्मसिंह कटोच को दिए गए हिमाचल आवार्ड पर बधाई दी गई। इसके उपरांत निर्णय लिया कि 30 मार्च को लडक़े व लड़कियों की टीमों का ट्रायल साईं विजन पब्लिक स्कूल भरेड़ी में लिया जाएगा। ट्रायल के दौरान पहुंचने वाले खिलाडिय़ों का चयन इसी दिन होगा। जानकारी देते हुए संघ के प्रवक्ता सुरेश कश्यप ने बताया कि इस ट्रायल में एक जनवरी 1996 के बाद जन्मे खिलाड़ी ही भाग ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस बैठक के दौरान अशोक ठाकुर को टेक्नीकल कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया, साथ ही बतौर सदस्य सुरेंद्र ठाकुर व विपिन चंदेल को भी मनोनीत किया गया। इस बैठक में महासचिव विजय सुमन, संजय ठाकुर, संजीव ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। समस्त पदाधिकारियों ने संजय ठाकुर को इंटरनेशनल प्रतियोगिता में बतौर कोच कार्य करने की भी बधाई दी।

बाबा बालक नाथ मंदिर में चढ़ावा                            

हमीरपुर, 25 मार्च (विजयेन्दर शर्मा)। उत्तरी भारत के सुप्रसिद्ध शक्ति पीठ बाबा बालक नाथ मन्दिर में आज  श्रद्धालुओं से कुल 10 लाख 74 हजार 386 रूपये चढ़ावे तथा दान के रूप में  प्राप्त हुए जिसमें से 8 लाख 95 हजार, 220 रूपये की नगदी चढ़ावे के रूप में  तथा  01 लाख 79 हजार 166 रूपये  दान के रूप में  प्राप्त हुए। इसके अतिरिक्त 500 मिलीग्राम सोना, 14 ग्राम चांदी, 215 इग्लैण्ड के पौंड, 54 यूएसए डॉलर, 20 यूरो, 120 कनैड़ा डॉलर, 52 सऊदी अरब रियाल प्राप्त हुई। यह जानकारी मन्दिर अधिकारी सुरेश पटियाल ने दी। 

सामूहिक गायत्री महामंत्र जाप 31 से धर्मशाला में 

धर्मशाला, 25 मार्च (विजयेन्दर शर्मा)।चैत्र नवरात्रों के दौरान गायत्री परिवार धर्मशाला द्वारा सामूहिक गायत्री महामंत्र का जाप अनुष्ठान किया जाएगा। गायत्री परिवार धर्मशाला के सदस्य अनंत राम सूद ने बताया कि 31 मार्च से चैत्र नवरात्र आरंभ हो रहे हैं तथा इसी दिन नव संवत 2071 का आरंभ होगा। चैत्र नवरात्रों के दौरान गायत्री परिवार धर्मशाला द्वारा 31 मार्च से 8 अप्रैल तक गायत्री शक्तिपीठ श्यामनगर में सामूहिक गायत्री महामंत्र का जाप अनुष्ठान किया जाएगा। 8 अप्रैल को गायत्री महायज्ञ होगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक साधक नवरात्रों के दौरान सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक सामूहिक जाप साधना में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि नवरात्र देव पर्व है, उसमें देवत्व की प्रेरणा और दैवी अनुकंपा बरसती है। 

चुनावी प्रचार सामग्री पर मुद्रक और प्रकाशक का नाम  तथा पता होना अनिवार्य -जिला मैजिस्ट्रेट, रोहन चंद ठाकुर    

हमीरपुर, 25 मार्च (विजयेन्दर शर्मा)। आदर्श आचार संहिता का सुचारू रूप से पालन करने के लिये जिला मैजिस्ट्रेट,हमीरपुर रोहन चंद ठाकुर ने विभिन्न राजनैतिक दलों तथा उनके  अभ्यर्थियों द्वारा निर्वाचन अभियान के दौरान पैम्फलैट, पोस्टरों आदि के मुद्रण और प्रकाशन के संबन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि मुद्रित और प्रकाशित की गई सामग्री की चार-चार प्रतियां मुद्रक को तीन दिन के भीतर जिला मैजिस्ट्रेट को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करना होगा।  उन्होंने बताया कि चुनावी प्रचार पुस्तिका/पैम्फलैट या पोस्टर जिसके मुख्य पृष्ठ पर मुद्रक और प्रकाशक का नाम तथा पता होना अनिवार्य है, अवहेलना करने वालों दोषियों  विरूद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी जिसके तहत दोष को 6 माह का कारावास और 2000 रूपये का जुर्माना अथवा दोनों सजा देने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति द्वारा निर्वाचन पैम्फलैट या पोस्टर सामग्री को मुद्रित करवाने के लिये मुद्रक द्वारा उसी दशा में मुद्रित किया जाएगा जब प्रकाशक स्वयं हस्ताक्षरित और दो ऐसे व्यक्तियों द्वारा जो उसे स्वयं जानते हैं, की घोषणा की दो अनुप्रमाणित प्रतियां मुद्रक को उपलब्ध करवाई जाएंगी।  मुद्रक मुद्रण उपरान्त घोषणा की एक प्रति संबन्धित जिला  मैजिस्ट्रेट को दस्तावेज सहित निर्धारित समय अवधि में उपलब्ध करवाना अनिवार्य होगा ।  उन्होंने बताया कि ऐसे दस्तावेज जिसकी अनेकों प्रतियां बनाने की किसी ऐसी प्रक्रिया की बाबत जो हाथ से नकल करके ऐसी प्रतियां बनाने से भिन्न है के बारे में समझा जाएगा कि यह मुद्रण है और मुद्रक पद का अर्थ उसी प्रकार से लगाया जाएगा । उन्होंने बताया कि निर्वाचन पैम्फलैट या पोस्टर का अर्थ उस किसी भी मुद्रित पैम्फलैट, विपत्र या अन्य दस्तावेज से है जिसको किसी अभ्यर्थी या अभ्यर्थियों के समूह के निर्वाचन को बढ़ावा अथवा हानि पहुंचाने के लिये वितरित किये जाएं या कोई विपत्र / पोस्टर जो निर्वाचन से संबन्धित हो। उन्होंने बताया कि ऐसे विपत्र/पोस्टर जिसमें केवल निर्वाचन तिथि की घोषणा समय तथा स्थान निर्वाचन से संबन्धित बैठक या निर्वाचन अभिकर्ता/कार्यकर्ताओं आदि के लिये निर्देश आदि हों इस दायरे में नहीं आते । 

3,4 अप्रैल को रंगोली पोस्टर, वाद-विवाद, निबन्ध और नारा लेखन प्रतियोगिता

हमीरपुर, 25 मार्च (विजयेन्दर शर्मा)। हमीरपुर जिला में आम लोकसभा चुनाव- 2014 के दृष्टिगत मतदान प्रतिशतता बढ़ाने तथा मतदाताओं को मतदान में सहभागिता सुनिश्चित करने के  प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिला के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं के बिद्यार्थियों के बीच 3 और 4 अप्रैल को रंगोली पोस्टर , वाद-विवाद, निबन्ध और नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन योजनाबद्ध मतदाता शिक्षण एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप)के तहत किया जाएगा । यह जानकारी सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम, विधान सभा क्षेत्र हमीरपुर-सुजानपुर  चांद प्रकाश शर्मा ने दी। 

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (25 मार्च )

0
0
जिला अदालत में कुटुम्ब न्यायालय अप्रैल से शुरू

chhatarpur map
छतरपुर 25 मार्च। कई वर्षो के बाद हाईकोर्ट के द्वारा छतरपुर जिला अदालत ने कुटुम्ब न्यायालय खोले जाने का आदेश दिया गया था, जिसके लिए हाई कोर्ट द्वारा न्यायाधीश की पदस्थापना कर दी गयी है, साथ ही छतरपुर जिला अदालत ने अन्य न्यायाधीशगणों की पदस्थापना के आदेश हुए है। एडवोकेट लखन राजपूत ने बताया कि जानकारी के अनुसार छतरपुर जिला अदालत ने पारिवारिक मामलों को निपटाने के लिए कुटुम्ब न्यायालय अप्रैल माह में शुरू हो जाएगी। कुटुम्ब न्यायालय प्रधान न्यायाधीश पद के लिए इंदौर में पदस्थ एडीजे अरूण कुमार शर्मा की पदस्थापना की गयी है। प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश डी.के. पालीवाल का स्थानांतरण जबलपुर जिला उपभोक्त फोरम के अध्यक्ष पद पर हो जाने से इनके स्थान पर रीवा से धीरेंंद्र सिंह की पदस्थापना हुयी है, साथ ही विजयराघगढ़ (कटनी) में पदस्थ न्यायाधीश लवकेश सिंह को छतरपुर जिला अदालत में रिक्त कोर्ट के लिए सिविल जज वर्ग-2 में पदस्थ किया गया है। इसके साथ ही राजनगर व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीश महेश कुमार झा का स्थानांतरण ग्वालियर सिविल जज वर्ग-2 के लिए हो गया है उनके स्थान पर विदिशा से सुनील दण्डोतिया सिविल जज वर्ग-2 के रूप में पदस्थ हुए है।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश को दी विदाई

छतरपुर। जिला अदालत में जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर पदस्थ पर विमल कुमार जैन का स्थानांतरण छिंदवाड़ा के लिए हुआ था। तृतीय श्रेणी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कोविद पाण्डे ने बताया कि न्यायाधीश श्री जैन का स्थानांतरण होने से जिला अदालत के समस्त तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों द्वारा मंगलवार को जिला अदालत परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विशेष न्यायाधीश संजीव दत्ता, न्यायाधीश कृष्णमूर्ति मिश्र, शशिकांत वैश्य, सीजेएम संजय कश्तवार, एसीजेएम ए.पी. राहुल, जे.एस. श्रीवास्तव, न्यायाधीश प्रदीप दुबे सहित समस्त न्यायाधीश मण्डल और अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। 


विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (25 मार्च )

0
0
मतदाताओं को जागरूक करने हेतु चैपाल का आयोजन

vidisha news
स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओें को अपने मताधिकार के प्रति जनजागृृति लायें जाने के उद्धेश्य से जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन जिले में सतत जारी है। इसी कड़ी के तहत 25 मार्च मंगलवार को जिले की सभी ग्राम पंचायतों, जनपदों के साथ-साथ निकायांे में मतदाता चैपाल का आयोजन किया गया था। इसके लिए पृृथक से कार्य योजना तैयार की गई थी जिसके अनुसार प्रत्येक ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों, निकायों में कार्यक्रम आयोजन करने हेतु समितियां गठित की गई थी और उन समितियों में कम से कम तीन अधिकारियों को शामिल किया गया था। स्वीप कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं जिला पंचायत के सीईओ श्री शशिभूषण सिंह ने ग्राम कंुआखेड़ी और ग्यारसपुर जनपद पंचायत में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होकर मतदाताओं को जागरूक करने संबंधी कार्यक्रमों की शुरूआत की। यहां उन्होंने कहा कि आयोग की मंशा है कि सभी 18 वर्ष की आयु पार कर चुके व्यक्तियों का नाम निर्वाचक नामावली में शामिल हो और वे नियत तिथि को अपने मतदान केन्द्र पर पहुंचकर अपने मत का प्रयोग करें। उन्होेंने कहा कि विगत चुनाव में महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत कम रहा है जो काफी चिन्तनीय है स्वीप कार्यक्रम का यह भी उद्धेश्य है कि महिलाओं को जागृृत कर अपने मत का उपयोग अनिवार्यतः करें इस और उन्हंे अभिप्रेरित करना है। श्री सिंह ने कार्यक्रम में मौजूद नागरिकों से कहा कि आप स्वंय जागरूक हो और ऐसी ही प्रेरणा अन्य को देें। 

कंट्रोल रूम
निर्वाचन संबंधी शिकायतों की त्वरित प्राप्ति हेतु जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम संचालित किया जा रहा है जिसका टोल फ्री नं0-18002337017 है जिस पर निर्वाचन संबंधी शिकायतें की जा सकती है। कंट्रोल रूम सातो दिन चैबीस घंटे क्रियाशील है। यहां प्राप्त होने वाली शिकायतों का समाधान त्वरित किया जाता है। 

कर्मचारियों के लिए अनिवार्यतः
जिला पंचायत के सीईओ श्री शशिभूषण सिंह ने कार्यक्रमों के दौरान उपस्थित अधिकारी, कर्मचारियों को बतलाया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नवीन दिशा निर्देशों के अनुसार जिन कर्मचारियों की ड््यूटी लगाई गई है उन्हंें ईडीसी जारी किए जायेंगे इन सबके पीछे आयोग की मंशा है कि एक भी कर्मचारी मत देने से वंचित ना रहें यदि किसी अधिकारी, कर्मचारी के दौरान वोट देने में कोताही बरती जायेगी तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही प्रस्तावित की गई है। 

विशेष ध्यान दें
स्वीप कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री सिंह ने मतदाता चैपाल कार्यक्रमों के दौरान अधिकारी-कर्मचारियों को सचेत करते हुए कहा कि कार्य क्षेत्रों के ऐेसे मतदान केन्द्र जहां पिछले चुनाव में वोटिंग का प्रतिशत कम रहा है उन मतदान केन्द्रों के क्षेत्रों में विशेष जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जायें। इस कार्य में आम नागरिकों की सहभागिता से मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने पर जोर दिया जाएं क्रिटिकल एवं बल्नरेबिल मतदान केन्द्रों का मेंपिग कार्य किया जा चुका है साथ ही साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए जा चुके है जो कार्य क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों का सतत भ्रमण कर रहे है अतः इस बात का विशेष ध्यान रखा जायें कि कोई भी व्यक्ति मत देने से वंचित ना हो यदि किसी वर्ग विशेष, समाज, व्यक्तियों को किसी सबल के द्वारा किसी भी प्रकार से भयभीत किया जाता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। कार्यक्रम को ग्यारसपुर एसडीएम श्री मनोज कुमार वर्मा, जनपद सीईओ श्री अजय सिंह वर्मा, स्वीप कार्यक्रम के नोड््ल अधिकारी श्री एच0के0नेमा और विदिशा जनपद पंचायत के सीईओ श्री उपेन्द्र सिंह संेगर ने भी सम्बोधित किया। 

शपथ
मतदाता चैपाल कार्यक्रमों के अंत में मतदाताओं को शपथ दिलाई गई कि वे संविधान द्वारा पृृथक वोट डालने के अपने मूल्यवान अधिकार का हर संभव परिस्थितियों बिना किसी भय अथवा लालच, बिना जाति, धर्म, भेदभाव के राष्ट्रहित में अपने वोट देने की जिम्मेदारी का पूरा उपयोग करेंगे।

ईव्हीएम मशीनों का प्रथम रेण्डमाईजेशन कार्य आज

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 18 विदिशा के अंतर्गत आने वाली विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 144 विदिशा एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-145 बासौदा तथा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 05 सागर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-146 कुरवाई, 147-सिरोंज तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 148-शमशाबाद के अलावा विदिशा विधानसभा के उप निर्वाचन हेतु ईव्हीएम आवंटन कार्य के लिए ईव्हीएम मशीनों का प्रथम रेण्डमाईजेशन कार्य 26 मार्च बुधवार की शाम चार बजे से जिला निर्वाचन कार्यालय विदिशा में सम्पादित किया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ओझा ने समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्ष, सचिवो से कहा है कि स्वंय अथवा अधिकृृत प्रतिनिधियों को भेजकर की जा रही  कार्यवाही का अवलोकन कर सकते है।

जिले में पांच सहायक मतदान केन्द्र बनाएं गए

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने बताया कि निर्वाचन आयोग के अनुमोदन के उपरांत जिले में पांच सहायक मतदान केन्द्र बनाएं गए है। मुख्य मतदान केन्द्रों पर 1500 से अधिक मतदाता होने के कारण मतदान केन्द्रों में संशोधन कर सहायक मतदान केन्द्र बनाएं गए है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-144 विदिशा में कुल चार सहायक मतदान केन्द्र बनाएं गए है तदानुसार जिन मतदान केन्द्र क्रमांकों के सहायक मतदान केन्द्र बनाएं गए है उनमें मतदान केन्द्र क्रमशः 144, 178, 180 एवं 181 तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-147 सिरोंज का मतदान केन्द्र क्रमांक-52 का भी सहायक मतदान केन्द्र बनाया गया है। 

कोषालयों में सबमिशन हेतु स्लिम सुविधा 28 तक 

वित्तीय वर्ष मासांत के अंतिम दो दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित होने के कारण कोष एवं लेखा के आयुक्त द्वारा जारी दिशा निर्देशों का हवाला देते हुए जिला कोषालय अधिकारी श्री आर0के0सक्सेना ने बताया है कि समस्त आहरण अधिकारियों को आॅन लाइन बिल जनरेशन तथा कोषालय में सबमिशन के लिए स्लिम सुविधा 28 मार्च की सायं साढे पांच बजे तक उपलब्ध रहेगी। नियत तिथि तक देयक आॅन लाइन कोषालय को प्रेषित किए जा सकते है। इसके दूसरे दिन अर्थात 29 मार्च तक हार्ड काॅपी स्वीकार की जायेगी। कोषालय, उपकोषालय को 29 मार्च तक प्राप्त सी-एसएफएमएस में दर्ज किए गए देयकों का निस्तारण 31 मार्च को किया जायेगा। कोषालयों द्वारा 31 मार्च सायं छह बजे के पश्चात्् ई-फाईल (अन्य बैंकों के खातों में भुगतान हेतु) ट्रान्जेक्शन के लिए अपलोड़ नही किया जा सकेगा।

झाबूआ (मध्यप्रदेश) की खबर (25 मार्च )

0
0
तिन अलग अलग दुर्घटनाओ मे एक की मौत 

jhabua news
झाबूआ---फरियादी धुमसिंग पिता खुशाल उम्र 35 वर्ष निवासी खेडी ने बताया कि आरोपी रामचंद्र भाबोर की जीप के चालक ने अपने वाहन को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाकर उसके जमाई बहादूर को टक्कर मार दी। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्र0 79/14 धारा 279,337 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी रमेश पिता मकना भील उम्र 40 वर्ष निवासी दुलाखेडी ने बताया कि आरोपी दिनेश पिता गणपत निवासी रायपुरिया ने तेज व लापरवाही पूर्वक चलाकर उसके भाई पप्पु की मोसा0 को सामने से टक्कर मार दी। ईलाज के दौरान पप्पु की मृत्यु हो गई। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्र0 98/14 धारा 279,337 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी दिनेश पिता गणपत उम्र 25 वर्ष निवासी रायपुरिया ने बताया कि अज्ञात मोसा0 चालक ने अपनी मोसा0 तेज व लापरवाही पूर्वक चलाकर उसकी मोसा0 को सामने से टक्कर मार दी, जिससे उसको चोट आई। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्र0 97/14, धारा 279,337 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

ताला तोड कर नकदी सहीत चांदी के रकम की चोरी

झाबूआ---फरियादी मानसिंह पिता दलजी कटीजा उम्र 45 वर्ष निवासी बेडावा ने बताया कि अज्ञात 3-4 बदमाश बदमाशों ने उसके घर का ताला तोडकर घर में घुस गये, चांदी का कंदोरा साकली हाथ फुल चुडिया, कडी व नगदी कुल मश्रुका 3000/-रू0 का चुरा कर ले गये।  प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रमांक 159/14, धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विज्ञान मेले एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन 28 मार्च को

झाबुआ ---जिले में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन 28 मार्च को शा.बुनियादी हाई स्कूल झाबुआ में किया जा रहा है। आयोजन में प्रत्येक शा.हाई/हायर सेकण्डरी विद्यालय को कक्षा 9 वी/10 वी में अध्ययनरत एक चयनित विद्यार्थी अपने मार्गदर्शी शिक्षक के साथ प्रदर्शन प्रस्तुत कर सकेगा। विज्ञान मेले में ऊर्जा, पर्यावरण संरक्षण एवं जल संरक्षण संबंधी माॅडल प्रस्तुत कर सकेगे।

हम्माल को हम्माली विगत वर्ष से कम नहीं दी जाये, खरीदी केन्द्र पर छन्ना अवश्य रखे

झाबुआ ---शासन के निर्देशानुसार आज 25 मार्च से गेहूॅ की खरीदी समर्थन मूल्य पर प्रारंभ हो गई है। किसानों से गेहूॅ 1550 रूपये प्रति क्ंिवटल की दर से खरीदा जा रहा है। आज 25 मार्च को कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत एवं जिला आपूर्ति अधिकारी श्री जे.एल.चैहान ने मेघनगर, नौगांवा थांदला एवं पेटलावद के खरीदी केन्द्रो का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान हम्मालों ने बताया कि विगत वर्ष हम्माली की दर अधिक थी किन्तु इस वर्ष 9 रूपये प्रति क्ंिवटल की दर से हम्माली दी जा रही है। हम्मालों की मांग पर कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत ने संबंधित अधिकारियों को आदेशित किया कि विगत वर्ष की दर से ही हम्मालों को हम्माली दी जाये। शासन के निर्देशानुसार किसान को गेहॅू घर से ही छानकर लाने के लिये अवगत करवाये। यदि फिर भी व खरीदी केन्द्र तक आ जाता है, तो खरीदी केन्द्र पर भी छन्ना अवश्य रखे ताकि किसान को गेहूॅ बेचने में असुविधा ना हो, जितने किसानों का गेहूॅ एक दिन में तौलने की क्षमता है, उतने किसानो को खरीदी केन्द्र पर बुलाये। किसानो को एसएमएस 5 दिन पूर्व करे, उन्हें आमंत्रण पत्र भिजवाये एवं मोबाईल पर बात कर सूचित करे कि उन्हें किस दिन अपना गेहूॅ लाना है। नौगांवा के खरीदी केन्द्र पर शासन के निर्देशानुसार सभी व्यवस्थाएं अच्छी पाकर कलेक्टर श्रीमती कियावत ने सराहना की। ग्राम नौंगांवा की उचित मूल्य की दुकान का भी श्रीमती कियावत ने निरीक्षण किया और सेल्समेंन को शासन के निर्देशानुसार बोर्ड पर नई योजनानुसार खाद्यान्न की मात्रा एवं दर की जानकारी प्रदर्शित नहीं किये जाने पर लताड लगाई एवं आज ही नया बोर्ड लगाने के लिए आदेशित किया। दुकान पर राशन लेने आने वाले सभी उपभोक्ताओं को एक ही दिन चावल,गेहूॅ, मक्का, शक्कर नमक एवं केरोसीन देने के लिए निर्देशित किया ताकि खाद्यान्न लेने आने के लिये ग्रामीणों को बार-बार परेशान नहीं होना पडे।

एस.एम.डी.सी. का वित्त से संबंधित प्रशिक्षण 27 मार्च को

झाबुआ ---एस.एम.डी.सी. के संबंध में प्रशिक्षण 27 मार्च को शा.बुनियादी हाई स्कूल झाबुआ में आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण में प्राचार्य एवं एसएमडीसी अध्यक्ष तथा विद्यालय के वित्त प्रभारी/लेखापाल जो की वित्त संबंधी समिति के सदस्य हो को सुबह 10.30 बजे एस.एम.डी.सी. से संबंधित जानकारी एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष की केशबुक स्टाक पंजी तथा पासबुक के साथ उपस्थित होने के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने निर्देशित किया है।

आम निर्वाचन को लेकर कांगे्रस ने बनाई रणनिति

झाबुआ---- रतलाम-झाबुआ लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं कांग्रेस प्रत्याषी कांतिलाल भूरिया के राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा प्रत्याषी घोषित किये जाने के बाद इस संसदीय क्षेत्र में चुनावी सरगर्मियों के साथ चुनावी रणनीति भी योजनाबद्व रूप से बना ली गई है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष षाांतिलाल पडियार ने जानकारी देते हुए बताया कि झाबुआ जिले में कांग्रेस के पदाधिकारी एवें कार्यक्रताओं में इस बाबत् जनसंपर्क , प्रशिक्षण जैसे कार्यक्रम आयोजित कर उनकी सक्रिय भागीदारी हेतु जिम्मेदारियां सोपी गई है। इस क्रम में झाबुआ जिले में ब्लाक स्तरीय प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन झाबुआ , रानापुर , रामा , थांदला , मेघनगर , पेटलावद , सारंगी , खवासा में आयोजित किये जा रहे है। प्रदेश कांग्रेस के संगठन सचिव निर्मल मेहता को उक्त प्रशिक्षण शिविर का प्रभारी नियुक्त किया गया है। प्रशिक्षण प्रभारी निर्मल मेहता ने बताया कि झाबुआ ब्लाक कांग्र्रेस का प्रथम प्रशिक्षण शिविर 27 मार्च 2014 गुरूवार को प्रातः 09 बजे से संध्या पूर्व 05 बजे तक स्थानीय शहनाई गार्डन (एम2) में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें बडी संख्या में प्रदेश कांग्रेस के साथ स्थानीय पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता उपस्थित होगे और प्रशिक्षण बाबत् विभिन्न विषयों के साथ इस चुनाव की सार्थकता एवं उसके महत्व पर अपने विचार व्यक्त करेंगे। प्रशिक्षण में रवि जोशी , अशोक पटेल, योगेश यादव ,मुदित कुरेशी ,रमेश डोशी ,ठा. जोरावर सिंह एवं नारायण भटट के अतिरिक्त सांसद श्रीकांतिलाल भूरिया भी विशेष रूप से अपना उद्बोधन देंगे। उक्त एकदिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन दो सत्रों में होगा। प्रथम सत्र में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी एवं राजीव गांधी के चित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करने के साथ सत्र को उद्घाटन के बाद भारत की आजादी से अब तक राष्ट्र के विकास में कांग्रेस का योगदान तथा केन्द्र सरकार द्वारा जनकल्याण के लिए किए गए कार्यो एवं योजनाओं के प्रति अनुसूचित जाति , जनजाति, अल्पसंख्यक, पीछडा वर्ग एवं महिला वर्ग के उत्थान में संगठन के योगदान के अतिरिक्त प्रदेश की भाजपा सरकार की विफलताओं एवं वादाखिलाफी जैसे गंभीर मुददों पर विचार-विमर्श किये जावेंगे। दोपहर भोजन पश्चात द्वितीय बोद्विक सत्र प्रारंभ होगा। जिसमें मतदान केन्द्र अभिकर्ता, गणना अभिकर्ता एवं चुनाव अभिकर्ताओं के दायित्व एवं अधिकारांे तथा प्रशिक्षित कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मतदान केन्द्र स्थल पर चुनाव मे महत्वपूर्ण भूमिकाओं पर सामुहिक चर्चा के साथ विभिन्न समस्याओं के समाधानो पर बिंदुवार चर्चा की जावेगी तथा मतदाता सूची एवं प्रचार सामग्रीयों को प्रदान करना भी इस प्रशिक्षण का एक महत्वपूर्ण कार्य है। उक्त जानकारी देते हुए जिला कांगे्रस प्रवक्ता आचार्य नामदेव ने बताया कि प्रातः 09 बजे से 10 बजे तक इस प्रशिक्षण में आने वाले कांगे्रसजनों का पंजीकरण किया जावेगा। प्रषिक्षण में महिला कांग्रेस, किसान कांग्रेस, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई पदाधिकारी व कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

मोटर व्हिकल एक्ट मे पांच हजार से अधिक का शूल्क वसूला

दिनांक 24/3/2014 को संपूर्ण जिले में धारा 107,116 जाफौ के तहत 09 प्रकरण में 23 व्यक्तियों, धारा 110 जाफौ के तहत 1 प्रकरण में 1 व्यक्ति, धारा 151 जाफौ के तहत 3 प्रकरण में 05 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् 15 चालान बनाये जाकर 5900/-रू. का समन शुल्क वसूला गया।

सीहोरः (मध्यप्रदेश) की खबर (26 मार्च )

0
0
लोकसभा क्षेत्र भोपाल के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री अश्वनी कुमार

sehore map
लोकसभा निर्वाचन 2014 के तहत भोपाल लोकसभा क्षेत्र के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी श्री अश्वनी कुमार को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया है । श्री कुमार भोपाल में व्ही.आई.पी.गेस्ट हाउस के कक्ष क्रमांक- 1 में रूके हैं । उनका लोकल मोबाइल नम्बर 8236824067 और लैण्ड लाइन नंबर 0755- 2660277 है। 

सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम मुरली में संचालित

कार्यक्रम अधिकारी एनएनएस छात्रा इकाई श्रीमती सीमा कीर ने बताया कि  शासकीय महिला पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय, सीहोर की राष्ट्रीय सेवा योजनान्तर्गत सात दिवसीय विषेष षिविर मुरली ग्राम में संचालित किया जा रहा है। षिविर में लगभग 50 छात्राऐं एक साथ रहकर मुरली ग्राम वासियों को मतदाता जागरूकता रैली, पोस्टर व स्लोगन लेखन एवं सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो इत्यादि नारे द्वारा जागरूक बना रही है। स्वयंसेविकाओं द्वारा मुरली ग्राम में श्रमदान कर रूकी हुई नालियों का कचरा साफ किया एवं रूके हुये पानी की निकासी के लिये नालियाॅ बनाई तथा सभी से दिनांक 17 अप्रैल, 2014 को मतदान करने की अपील की।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (26 मार्च )

0
0
दस हजार रू0 की रिश्वत लेने संबंधी प्रकरण में दोषी पाये गये प्र0आर0 306 सुरेन्द्र को सेवा से बर्खास्त किया गया 

झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री एस0पी0सिंह ने बताया कि प्र0आर0 306 सुरेन्द्र, तत्का0 तैनाती चैकी खवासा, थाना थांदला के विरूद्ध विशेष पुलिस स्थापना, लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 249/12, धारा 7,13(1)डी, 13(2) पी0सी0एक्ट-1988, प्रकरण क्रमांक 01/13 में मान0 विशेष न्यायालय झाबुआ ने दिनांक 22.3.14 को निर्णय पारित किया था। मान0 न्यायालय ने प्र0आर0 सुरेन्द्र को धारा 07, 13(1)डी, 13/02 पी0सी0एक्ट के आरोप में तीन-तीन वर्ष के सश्रम कारावास एवं 1-1 हजार रूपये के अर्थदण्ड से व अर्थदण्ड अदा न करने पर 3-3 माह के अतिरिक्त कारावास से दंडित किया गया था। प्र0आर0 दिनांक 22/4/2013 से निरंतर निलंबित चल रहा था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त सजायाबी के संबंध में प्र0आर0 को कारण बताओ नोटिस जारी कर बचाव लिखित कथन चाहा था। शासन के निहित प्रावधान अनुसार प्रकरण में प्र0आर0 306 सुरेन्द्र को आज दिनांक 26/3/2014 से सेवा से बर्खास्त किये जाने के दण्ड से दंडित किया गया एवं निलंबन अवधि का निराकरण निलंबन में किया गया।  

पहले दिन 55 किसानो से 2366 क्ंिवटल गेहूॅ खरीदा गया

झाबुआ----शासन के निर्देशानुसार विगत 25 मार्च से गेहूॅ की खरीदी समर्थन मूल्य पर प्रारंभ हो गई है। किसानों से गेहूॅ 1550 रूपये प्रति क्ंिवटल की दर से खरीदा जा रहा है। जिले में पहले दिन विगत 25 मार्च को खरीदी केन्द्र पर गेहूॅ बेचने आये पंजीकृत 55 किसानों से 2366 क्विंटल गेहॅू खरीदा गया। किसानो को 36 लाख 68 हजार 75 रूपये का भुगतान किया जाएगा। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री चैहान ने बताया कि जिले में गेहूॅ उपार्जन की पर्याप्त व्यवस्थाएॅं है। बारदाने एवं भण्डारण की व्यवस्था अनुमानित गेहूॅ उपार्जन से अधिक है। खरीदी केन्द्रो पर पेयजल छन्ना एवं छाया की व्यवस्था करवाई गई है। हम्मालों को विगत वर्ष की दर पर ही हम्माली देने के लिए खरीदी केन्द्र प्रभारियों को आदेशित किया गया है। साथ ही खरीदी केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि शासन के निर्देशानुसार किसान को गेहॅू घर से ही छानकर लाने के लिये अवगत करवाये। यदि फिर भी व खरीदी केन्द्र तक आ जाता है, तो खरीदी केन्द्र पर भी छन्ना अवश्य रखे ताकि किसान को गेहूॅ बेचने में असुविधा ना हो, जितने किसानों का गेहूॅ एक दिन में तौलने की क्षमता है, उतने किसानो को खरीदी केन्द्र पर बुलाये। किसानो को एसएमएस 5 दिन पूर्व करे, उन्हें आमंत्रण पत्र भिजवाये एवं मोबाईल पर बात कर सूचित करे कि उन्हें किस दिन अपना गेहूॅ लाना है।

एस.एम.डी.सी. का वित्त से संबंधित प्रशिक्षण 27 मार्च को
  • उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षको को सम्मानित भी किया जायेगा

झाबुआ ----एस.एम.डी.सी. के संबंध में प्रशिक्षण 27 मार्च को शा.बुनियादी हाई स्कूल झाबुआ में आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण में प्राचार्य एवं एसएमडीसी अध्यक्ष तथा विद्यालय के वित्त प्रभारी/लेखापाल जो की वित्त संबंधी समिति के सदस्य हो को सुबह 10.30 बजे एस.एम.डी.सी. से संबंधित जानकारी एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष की केशबुक स्टाक पंजी तथा पासबुक के साथ उपस्थित होने के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने निर्देशित किया है। प्रशिक्षण के पश्चात जिले में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षको को सम्मानित भी किया जायेगा।

नान बीपीएल परिवार के सदस्य शासन द्वारा निर्धारित
  • 22 श्रेणियों में आते हैं तो संबधित दुकान पर अपना घोषणा पत्र भरे

झाबुआ ---राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के फलस्वरूप प्रस्तावित नवीन व्यवस्था अन्तर्गत चिहिन्त पात्र परिवारों अथवा एपीएल परिवार (नोन बीपीएल परिवार)को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के तहत अंत्योदय एवं बीपीएल परिवारो के अलावा अब तक 22 श्रेणियों के परिवारो/व्यक्तियों को पात्र परिवारो के रूप में चिन्हित किया गया है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री चैहान ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत एपीएल परिवार अथवा नोन बीपीएल परिवार जो कि निम्नलिखित 22 श्रेणियो में आते हैं वे अपने क्षैत्र से संबंधित उचित मूल्य की दुकान पर जाकर पात्रता संबंधि श्रेणी का घोषण पत्र भरे पात्रता पर्ची जनरेट हो जाने पर ऐसे एपीएल परिवारो को भी शासन के निर्देशानुसार खाद्यान्न का वितरण किया जायेगा।

इन्हे मिलेगा लाभ
चिन्हित श्रेणियों के एपीएल अर्थात गैर बीपीएल व्यक्ति एवं उन पर आश्रित परिवार एवं सदस्य जिन्हें खाद्य सुरक्षा अधिनियम में शामिल किया गया है। वे निम्नलिखित है।
1 मध्यप्रदेश भवन तथा अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिक।
2.  सामाजिक सुरक्षा पेंशन के पंजीकृत हितग्राही।
3.  अनाथ आश्रम, निराश्रित/विकलांग छात्रावासों में निवासरत बच्चे।
4.  निःशुल्क संचालित वृद्धाश्रमों में निवासरत वृद्धजन।
5. ग्रामीण क्षेत्रो में मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजनांतर्गत भूमिहीन,खेतिहर मजदूर।
6.  ग्रामीण क्षेत्र में वनाधिकार पटटेधारी।
7.  शहरी क्षेत्रो में साइकिल रिक्शा चालक कल्याण योजना में पंजीकृत व्यक्ति।
8.  शहरी क्षेत्रो में हाथ ठेला चालक कल्याण योजना में पंजीकृत व्यक्ति।
9.  शहरी क्षेत्रो में पंजीकृत घरेलू कामकाजी महिलाएं।
10. शहरी क्षेत्रो में पंजीकृत फेरीवाले।
11. रेलवे में पंजीकृत कुली।
12. मण्डियों में अनुज्ञप्तिधारी हम्माल एवं तुलावटी।
13. बन्द पडी मिलों में पूर्व नियोजित श्रमिक (बन्द मिलों में से मात्र उन मिलों के पूर्व नियोजित श्रमिकों को सम्मिलित किया जाना है, जिनमें श्रमिकों के भुगतान निराकरण न होने के कारण लंबित है।)
14. बीड़ी श्रमिक कल्याण निधि अधिनियम 1972 अंतर्गत परिचय पत्र धारी बीडी श्रमिक।
15. समस्त भूमिहीन कोटवार।
16.  कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग अतर्गत पंजीकृत बुनकर एवं शिल्पी।
17.  नगरीय निकायों में पंजीकृत केशशिल्पी।
18.  पंजीकृत बहुविकलांग एवं मन्दबुद्धि व्यक्ति।
19.  एचआईव्ही संक्रमित व्यक्ति।
20.  मध्यप्रदेश में निवासरत समस्त अनुसूचित जाति के परिवार।
21.  मध्यप्रदेश में निवासरत समस्त अनुसूचित जनजाति के परिवार।
22.  पंजीकृत मछुआरे।

वन बुथ टेन युथ,को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा की बैठक सम्पन्न

झाबुआ---लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा कार्यालय पर भारतीय जनता युवा मोर्चा की नगर मण्डल की बैठक आयोजित हुई। बैठक में लोकसभा चुनाव के प्रभारी विजय चैहान,युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष मांगीलाल भुरिया,ने,18 वार्डो के 26 बुथों पर 1-1 प्रभारी को ओर वार्ड प्रमुख को नियुक्त किया गया। वही युवाओं को वन बुथ टेन युथ को लेकर आगामी 8 से 15 अप्रैल को जिलें में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का भी आयोजन लेकर रुपरेखा बनाई गई। बैठक में युवा मोर्चा जिला मंत्री मनीश माहेष्वरी,अर्जुन चैहान,मनीश राठौर,कोशाध्यक्ष भरत बामनिया, नगर मण्डल अध्यक्ष अमित पंवार,बिट्टु सिघांड,जेम्स सिंघाड,आदि नगर के पदाधिकारी बैठक में उपस्थित थे। यह जानकारी युवा मोर्चा के जिला मिडिया प्रभारी विजय वर्मा ने दी।

सोमवार  को गुडी पडवा नववर्ष नगर में उत्साह से मनाया जावेगा 
  • रात्री में होगा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 

jhabua news
झाबुआ--- सनातन धर्म संस्कृति की मूल भावना को साकार करने तथा पाश्चात्य संस्कृति से परे हट कर नगर मे पहली बार वर्ष प्रतिपदा,गुडी पडवा पर्व को उल्लास एवं भारतीय संस्कृति की भावना के अनुरूप मनाये जाने के लिये बुधवार को रात्री में राजवाडा चैक स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर पर हिन्दु नववर्ष उत्सव समिति के बैनर तले नगर के सभी समाजों,धार्मिकसंस्थाओं एवं सनातनधर्मावम्बियों की बैठक का आयोजन किया गया । बैठक मे विक्रम संवत् 2070-71 को पूरी आस्था एवं उल्लास के साथ मनाये जाने के लिये आगन्तुकों के सुझाव लिये गये। कार्यक्रम  का प्रारंभ करते हुए अजय पोरवाल  ने 31 मार्च को गुडी पडवा, नव वर्ष चेत्र प्रतिपदा को मनाने के उद्देश्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी । और समग्र हिन्दु समाज की इस पर्व को मनाने के लिये सहभागिता का आव्हान किया ।प्रातःकाल से ही नव वर्ष को उल्लासमय वातावरण में मनाये जाने तथा चैत्र नवरात्री के प्रथम दिन पर सनातन धर्म की भावनानुरूपप्रातःसेरात्री तक दिपावली की तरह दीप से आलोकित कर पर्व मनाने का आव्हान किया । इस अवसर पर ओ पी राय ने सुझाव दिया कि इस दिन घर घर दीपक प्रज्वलित किये जावे । फुलमालाओं से तोरणद्वार सजाये जावे तथा गरीबों को भोजनादि प्रदान किया जावे । एवं सामूहिक रूप  से नीम के पत्तों का शर्बत पीलाया जावे । श्रीमती नलीनी बैरागी ने भी अपने सुझाव में अपने अपने घरों पर आकर्षक रांगोली सजाने के बारे मे कहा तथा दीप यज्ञ की तरह घर घर दीपावली जेसा माहौल बनाने का आग्रह किया ।  भेरूसिंह तरंग ने भी गुडी पर्व मनाने तथा रांगोंली बना कर दीप लगाने का सुझाव दिया ।श्री देशमुख ने भी इस पर्व को भारतीय संस्कृति का महत्वपूर्ण दिन बताते हुए कहा कि महाराष्ट्र समाज की तरह घर धर गुडी एवं पुष्पमालाओं के तोरण लगाकर इस पर्व का आनन्द लेने तथा भारतीय परम्परा का निर्वाह करने की बात कही ।इस अवसर पर ओम प्रकाश षर्मा, नीरज राठौर, कीर्तिश भावसार, कन्हैयालाल राठौर, कलयाणसिंह डामोर आदि ने भी नववर्ष गुडी पडवा को पूरे उल्लास के साथ भारतीय परम्परानुसार मनाने के लिये आव्हान किया । बैठक में सर्वानुमति से तय किया गया कि नववर्ष गुडी पडवा को पूरी श्रद्धा एवं उल्लास से मनाये जाने के लिये गुडी पडवा पर घर घर रांगोंली बनाई जावेगी, घरों को दीपावली की तरह दीपक से आलोकित किया जावेगा, केशरिया ध्वाजायें लगाई जावेगी,फुलो की मालाओं से तोरण सजाये जावेगें । तथा इस पर्व को मनाने के लिये  हिन्दू नव वर्ष  उत्सव समिति द्वारा घर घर सम्पर्क कर पीले चावंल के माध्यम से गुडी पडवा के दिन नववर्ष मनाने के लिये आग्रह किया जावेगा । हिन्दू नववर्ष के पावन अवसर पर राजवाडा चैक स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर को सैकेडो दीपक लगा कर आलोकिन किया जावेगा तथा घर घर से यहां दीपक लाकर लगाये जावेगें । समिति ने हिन्दु नववर्ष को विराट पैमाने पर मनाने की अपील की है।

रात्री मे होगा अखिल भारतीय  विराट कवि सम्मेलन-
हिन्दू नववर्ष  उत्सव समिति द्वारा चेत्र प्रतिपदा, गुडी पडवा नववर्ष पर  31मार्च सोमवार को रात्री 9 बजे से  राजवाडा चैक पर अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जावेगा जिसमे अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हिन्दी साहित्य के प्रखर  कविगणों द्वारा अपनी रचनाओं से श्रोताओं को आनन्दित किया जावेगा । आमन्त्रित कवियषें में देश के मूर्धन्य गीतकार  जगदीश सोलंकी कोटा, हास्य कवि प्रदीप चैबे ग्वालियर, हास्य कवि डा. सुरेश अवस्थी कानपुर, गत गजल की मलिका,सुश्री संगीता सरल भोपाल, हास्य पेरोडिकार सुदीप भोला, वीर रस के ओजस्वी कवि श्रीकुमार मनोज इटावा, अपनी रचनाओं से श्रोताओं का साहित्य एवं हास्य से सराबोर करेगें । कार्यक्रम के सूत्रधार देवास के शशिकांत यादव रहेगें । आयोजन समिति ने नगर एवं जिले के साहित्य प्रेमियों से इस अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का लाभ उठाने की अपील की है ।

दुर्घटना मे ट्रक ड्रायवर की मौत 
झाबूआ---फरियादी नाथूलाल पिता अम्बाराम पाटीदार, उम्र 47 वर्ष निवासी परवलिया ने बताया कि ट्रक क्र0 जीजे-8632 के चालक ने ट्रक तेज गति व लापरवाही से चलाया, जिससे ट्रक ड्रायवर की नीचे दबने से मृत्यु हो गई। प्रकरण में थाना ककनवानी में अपराध क्र0 59/14, धारा 304-ए भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

6750/-रू0 की अवैध शराब जप्त-07 आरोपी गिरफ्तार

झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि आरोपिया सविता पति रमेश भूरिया उम्र 22 वर्ष निवासी गोलाछोटी के कब्जे से 20 लीटर ताडी कीमती 400/- रू. की, आरोपी सुरेश पिता हकरू भाभोर भील उम्र 22 वर्ष निवासी गोपालपुरा के कब्जे से 20 लीटर ताडी कीमती 400/- रू. की, आरोपी सोमला पिता गमीर रावत उम्र 45 वर्ष निवासी नवापाडा के कब्जे से 50 क्वाटर प्लेन शराब कीमती 1500/-रू0 की, आरोपी गोपाल पिता केगू खराडी निवासी महुडी के कब्जे से 20 लीटर ताडी कीमती 400/- रू. की जप्त की गई। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआा में क्रमशः अपराध क्रमांक 194,195,196,197/14, धारा 34-ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी जितेन्द्र पिता शम्भुसिंह उम्र 30 वर्ष निवासी कुंदनपुर के कब्जेे से 20 क्वाटर प्लेन शराब कीमती 630 रू. की जप्त की गई। प्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रमांक 82/14, धारा 34-ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी जाम्बुसिंह पिता लाला हटिला उम्र 32 वर्ष निवासी मातासुला के कब्जेे से 18 क्वाटर प्लेन शराब कीमती 540 रू. की जप्त की गई। प्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रमांक 83/14, धारा 34-ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी राजू पिता मांगू निनामा उम्र 30 वर्ष निवासी कुम्भखेडी के कब्जेे से 36 क्वाटर अंग्रेजी शराब व 4 बियर कुल कीमती 2880 रू. की जप्त की गई। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रमांक 72/14, धारा 34-ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस प्रकार जिला झाबुआ में अवैध शराब के 7 प्रकरण बनाये जाकर 6750/-रू0 की अवैध शराब जप्त की गई एवं 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

प्रतिबंधात्मक कार्यवाही मे तेरह हजार से अधिक के शूल्क की वसूली

झाबूआ--- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि संपूर्ण जिले में धारा 107,116 जाफौ के तहत 17 प्रकरण में 46 व्यक्तियों, धारा 110 जाफौ के तहत 6 प्रकरण में 6 व्यक्ति, धारा 151 जाफौ के तहत 2 प्रकरण में 03 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् 37 चालान बनाये जाकर 13,700/-रू. का समन शुल्क वसूला गया।

आचार्य उमेष मुनिजी संतो में कोहिनूर हीरे के समान थे- संजय मेहता

झाबुआ---स्थानीय जैन तीर्थ श्री ऋशभदेव बावन जीनालय में राश्ट्रसंत  आचार्य श्री जयन्तसेनसूरिजी म.सा. की प्रेरणा एवं आषीर्वाद से परिशद परिवार द्वारा संचालित श्री राजेन्द्र जयन्त धार्मिक पाठषाला में मालव माटी के गौरव संत षिरोमणी पूज्य आचार्य श्री उमेषमुनिजी म.सा. के गुणानुवाद कर पाठषाला में बच्चों ने भावांजलि अर्पित की । श्री संध के प्रवक्ता रिंकू रूनवाल ने बताया कि  विगत 11 बरसों से संचालित पाठषाला में प्रतिदिन 70 से 80  विद्यार्थी  जेैन धर्म के कठिनतम सूत्र प्रतिक्रमण के अध्ययन के साथ ही योग-ध्यान एवं जीवन जीने की कला के बारे में ज्ञानाज्रन कर  अपने समय का सदुपयोग कर रहे है । प्रतिदिन 100 से अधिक सामयिक बच्चों द्वारा की जाती है । बु धवार को पाठषाला में मालवा प्रांत के गौरव रत्न आत्मार्थी एवं झाबुआ जिले की माटी के सपूत संत आचार्य श्री उमेष मुनिजी मसा का पूण्य स्मरण कर गुणानुवाद करते हुए पाठषाला संचालक सुश्रावक संजय मेहता ने बताया कि थांदला के घोडावत परिवार में आपका जन्म हुआ एवं युवावस्था मे प्रवर्तक श्री सूर्यमुनिजी  के पास दीक्षा अंगीकार की । 60 बरसों  तक संयमित जीवन का पालन करते हुए आध्यात्मिक साधना-आराधना कर आपनेअपने जीवन को तप मे लीन बनाया । आचार्य के रूप में  श्री संध और  समाज को एक नई दिषा प्रदान की । अनके भव्य आत्माओं  को दीक्षा प्रदान कर मोक्ष मार्ग की ओर अग्रसर किया । वे इस युग के युग प्रधान आचार्य के साथ ही संतों मे कोहिनूर हीरे के समान दैदिप्यमान हे । पाठषाला के बच्चों ने इस अवसर पर स्मरण कर गुणानुवाद कर भावांजलि अर्पित की एवं आज गुरूवार को श्री वर्धमान स्थानक श्री संघ द्वारा आयोजित सामूहिक एकासने में पाठषाला के करीब 30 बच्चे भी एकासना तप मे भाग लेगें ।

5 अप्रेल को आचार्यश्री निश्रा में मोहनखेडा में मनेगी ओलीजी की आराधना

झाबुआ--- श्री संघ के संतोश नाकोडा एवं रिंकू रूनवाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी 5 अप्रेल को जैन तीर्थ मोहनखेडा में विषाल रूप  से ओलीजी की आराधना का पर्व मनाया जाना है । इस अवसर पर आचार्य श्री रवीन्द्रसूरिजी मसा एवं जीव दया प्रेमी पूज्य श्री ऋशभचंदविजय जी मसा एवं हितेश विजय जी मसाएवं अन्य साधु संतो के साथ इस आयोजन मे बरसों बाद इस प्रकार रवीन्द्रसूरिजी के आचार्य पद पर स्थापित होने के बाद पहली बार आयोजन हो रहा है । झाबुआ में ओलजी के लिये बडी संख्या में श्री संघ के सदस्य षामील होगें ।

जम्मू में सेना की वर्दी में आतंकियों बरसाईं गोलियां

0
0
जम्मू के कठुआ इलाके में संदिग्ध आतंकियों ने शुक्रवार सुबह एक कार पर हमला कर दिया। सेना की वर्दी में आए आतंकियों ने कार पर कई राउंड फायर किए। गोली लगने से कार में सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। आतंकी घायल तीनों युवकों को सड़क पर फेंककर कार लेकर सांबा इलाके की ओर फरार हो गए। ताजा जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने कार बरामद कर ली है और आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ जारी है। आतंकवादियों की संख्‍या कितनी है, इस बारे में फिलहाल कोई पुख्‍ता जानकारी नहीं है।

घटना दयालचेक के पास शुक्रवार सुबह 5 बजकर 20 मिनट की बताई जा रही है। स्थानीय पुलिस के मुताबिक, संदिग्ध आतंकवादी सेना की वर्दी में थे और उन्होंने हाथ देकर कार को रोका था। पुलिस ने बताया कि संदिग्ध आतंकियों ने जिस कार पर हमला किया उसमें राधा स्वामी के श्रद्धालु बैठे थे। हमलावरों ने कार को इशारा किया और उसमें बैठे चारों यात्रियों को उतार दिया। आतंकियों ने कार को जंगल की ओर ले चलने की बात कही थी, जिसके इनकार करने पर आतंकियों ने कार पर गोलियां बरसा दी। गोली लगने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य तीन युवक घायल हो गए।

तीनों घायलों को जम्मू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जम्मू के कठुआ में आतंकी ऐसे ही पहले भी हमला कर चुके हैं। इससे पहले सितंबर 2013 में भी आतंकियों ने कार पर फायरिंग की थी और उसे लेकर फरार हो गए थे।

भारत आधिकारिक तौर पर पोलियो मुक्त देश घोषित

0
0
अब भारत भी बाकी कई देशों की तरह पोलियो मुक्त हो चुका है. जी हां, गुरुवार को दिल्ली स्थित वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन के कार्यालय में आयोजित समारोह में दक्षिण-पूर्व एशिया को पोलियो मुक्त घोषित किया गया जिसमें भारत भी शामिल है.

दक्षिण पूर्व एशिया जोन में शामिल देश हैं, भारत, बांग्लादेश, भूटान, कोरिया, इंडोनेशिया, मालदीव, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका, थाइलैंड और तिमोर-लेस्ते.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने डब्ल्यूएचओ से पोलियो मुक्त देश का प्रमाणपत्र लिया. भारत को आधिकारिक तौर पर पोलियो मुक्त देश घोषित करते हुए डब्ल्यूएचओ दक्षिण-पूर्व एशिया की क्षेत्रीय निदेशक डॉ. पूनम खेत्रपाल ने बताया कि कभी किसी एक देश को अकेले पोलियो मुक्त घोषित नहीं किया जाता है.

डब्ल्यूएचओ अपने क्षेत्रीय जोन को पोलियो मुक्त घोषित करता है. भारत में तीन साल से पोलियो का कोई मामला सामने नहीं आया है.

निफ्टी पहुंचा 6, 685 के रिकॉर्ड स्तर पर

0
0
घरेलू बाजार ने अप्रैल सीरीज की शानदार शुरुआत की है। निफ्टी ने 6685 का नया रिकॉर्ड बनाया है। सेंसेक्स 106 अंक चढ़कर 22,320 और निफ्टी 35 अंक चढ़कर 6,676 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी तेजी नजर आ रही है।

रियल्टी शेयरों में तकरीबन 1.5 फीसदी की मजबूती है वहीं हेल्थकेयर, बैंकिंग और मेटल शेयरों में भी 1 फीसदी की मजबूती देखी जा रही है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑटो शेयरों में आधे फीसदी से ज्यादा की मजबूती है। टेक और आईटी शेयर भी तकरीबन आधे फीसदी तक चढ़े हैं। एसबीआई सेंसेक्स का टॉप गेनर है। कंपनी के शेयरों में 3 फीसदी तक की तेजी है। जबकि टाटा पावर, हिंडाल्को, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, भारती एयरटेल, सेसा स्टरलाइट, ऐक्सिस बैंक, टाटा स्टील और सन फार्मा के शेयरों में 1 से 2.5 फीसदी तक की मजबूती है।

आईटीसी सेंसेक्स का टॉप लूजर है। कंपनी के शेयरों में 1 फीसदी की गिरावट है। एलऐंडटी, एचडीएफसी और हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में भी गिरावट है। ज्यादातर एशियाई बाजारों में तेजी का रुख देखा जा रहा है। जापान का निक्केई मामूली तेजी के साथ 14, 646 के स्तर पर जबकि हेंगसेंग 1.2 फीसदी की बढ़त के साथ 22, 114 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। ताईवान वेटेड में मामूली गिरावट का रुख है। वहीं शांघाई कंपोजिट में भी मामूली तेजी दिख रही है। गुरूवार को टेक और बैंक शेयरों में कमजोरी के चलते अमेरिकी बाजार गिरे। उम्मीद से कम जीडीपी आंकड़ों की वजह से भी बाजारों पर दबाव दिखा।

बीसीसीआई की कमान गावस्कर को मिली

0
0
सुप्रीम कोर्ट ने एन. श्रीनिवासन की छुट्टी करके आईपीएल की कमान पूर्व क्रिकेटर सुनील गावसकर को सौंप दी है। गावस्कर आईपीएल खत्म होने तक बीसीसीआई के चीफ रहेंगे। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने आईपीएल की किसी भी टीम पर रोक नहीं लगाई है।

सुप्रीम कोर्ट ने एन. श्रीनिवासन को बीसीसीआई के कामकाज से अलग करते हुए सुनील गावसकर को बोर्ड का कार्यवाहक चीफ बनाया है। गावसकर आईपीएल के दौरान टूर्नामेंट की देख-रेख का काम संभालेेंगे, जबकि बोर्ड के बाकी काम सीनियर वाइस प्रेजिडेंट के जिम्मे होंगे। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने किसी भी आईपीएल टीम पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। इससे पहले गुरुवार को कोर्ट ने चेन्नै सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स को टूर्नामेंट से बाहर रखने की सिफारिश की थी।

गौरतलब है कि गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई को तगड़ा झटका देते हुए श्रीनिवासन की जगह सुनील गावसकर जैसे किसी क्रिकेटर को संस्था की जिम्मेदारी देने का प्रस्ताव रखा था। इसके साथ ही चेन्नै सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल के इस सीजन से सस्पेंड करने की सिफारिश भी की थी।

पृथ्वी-2 मिसाइल का सफल परीक्षण

0
0
सतह से सतह तक मार करने वाले मध्यम दूरी के प्रक्षेपास्त्र पृथ्वी द्वितीय का आज चांदीपुर के इंटीग्रेटिड टेस्ट रेंज में समुद्र पर सफलता पूर्वक परीक्षण किया गया। रक्षा सूत्रों ने बताया कि पृथ्वी मिसाइल को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने पूर्ण रूप से स्वदेश में विकसित किया है। यह परीक्षण सुबह नौ बजकर 45 मिनट पर किया गया। लगभग 350 किलोमीटर तक मार करने वाली पृथ्वी द्वितीय ने सफलतापूर्वक अपने लक्ष्य को भेदा।

सूत्रों ने बताया कि पृथ्वी द्वितीय युद्धकाल में महत्वपूर्ण शस्त्र साबित होगी। यह 350 किलोमीटर तक 500 किलोग्राम मुखास्त्र ले जाने में सक्षम है। इसकी वजन क्षमता को 1000 किलोग्राम तक बढ़ाया जा सकता है। इंटीग्रेटिड गाइडेड मिसाइल डेवलपमेंट प्रोग्राम के विकसित की जा रही पांच मिसाइलों में से पृथ्वी महत्वपूर्ण मिसाइल है। पृथ्वी द्वितीय के परीक्षण के मौके पर कई वरिष्ठ वैज्ञानिक और अधिकारी मौजूद थे।

गूगल पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना

0
0
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने इंटरनेट सर्च इंजन गूगल पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। इंटरनेट क्षेत्र की यह कंपनी भारत में कथित अनुचित व्यापार व्यवहार से संबंधित जांच में मांगी गई सूचना उपलब्ध कराने में विफल रही जिसके चलते उस पर यह जुर्माना लगाया गया है। 
     
आयोग ने इसके साथ ही कंपनी को निर्देश दिया है कि वह जांच में सहयोग करे। गूगल पर प्रतिस्पर्धा आयोग ने यह जुर्माना लंबित जांच में सहयोग नहीं करने की वजह से लगाया है। आज जारी आधिकारिक बयान के अनुसार गूगल पर महानिदेशक के निर्देशों का अनुपालन नहीं करने के लिए एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। कंपनी सूचना व दस्तावेज उपलब्ध कराने में विफल रही।

गूगल के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी इस घटनाक्रम से निराश है। सीसीआई की जांच इकाई महानिदेशक मैट्रीमनी़काम प्राइवेट लि व कंज्यूमर यूनिटी एंड ट्रस्ट सोसायटी (कटस) द्वारा गूगल के खिलाफ दर्ज शिकायत की जांच कर रही है। गूगल पर आरोप लगाया गया है कि वह आनलाइन सर्च व विज्ञापन बाजार में अपनी मजबूत स्थिति का दुरपयोग कर रही है।

कारपोरेट मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है, सीसीआई ने गूगल को यह भी निर्देश दिया है कि वह जांच में सहयोग करे और डीजी को जिन दस्तावेजों व सूचनाओं की जरूरत है उन्हें उपलब्ध कराए।
सीसीआई के पास गूगल के खिलाफ मामला पिछले दो साल से अधिक से है। पिछले साल सीसीआई के चेयरमैन अशोक चावला ने कहा था कि गूगल के खिलाफ आरोप है कि वह उन प्लेटफार्म का पक्ष लेता है जिनका वह समर्थन करती है। ऐसे में गूगल पर कुछ विशेष श्रेणियों में क्लिक करने पर आपको ऐसे प्लेटफार्म कुछ निश्चित आर्डर में मिलेंगे जो कि उचित नहीं हैं और पक्षपातपूर्ण होंगे।

ग्वालियर में सुपर हरक्यूलिस विमान दुर्घटनाग्रस्त, 4 की मौत

0
0
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भारतीय वायुसेना का मालवाहक विमान क्रैश हो गया है। जानकारी के मुताबिक वायुसेना का मालवाहक विमान C-130J सुपर हरक्यूलिस विमान दुर्घटना का शिकार हो गया। विमान ने आगरा से उड़ान भरी थी। वायुसेना ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

भारतीय वायुसेना का सुपर हरक्यूलिस विमान C-130J मध्य प्रदेश और राजस्थान के बॉर्डर के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। विमान ने आज सुबह अपनी रूटीन प्रेक्टिस के तहत आगरा से उड़ान भरी थी, लोकिन ग्वालियर एयरबेस से 72 मील पश्चिम में श्योपुर में विमान ने अपना नियंत्रण खो दिया और हादसे का शिकार हो गया।

वायुसेना ने हादसे का कारण पता लगाने के लिए मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। गौरतलब है कि सुपर हरक्यूलिस C-130J चार इंजनों वाला मिलिट्री ट्रांसपोर्ट विमान है। भारत ने अभी हाल ही में सुपर हरक्यूलिस विमान C-130J भारतीय वायुसेना में शामिल किया था।

चिदंबरम के पत्र का जल्दी जवाब देंगे : स्विस सरकार

0
0
स्विट्जरलैंड ने कहा है कि वह जल्दी ही वित्त मंत्री पी चिदंबरम के उस पत्र का जवाब देगा जिसमें भारतीयों द्वारा स्विस बैंक में रखे गए कथित बेहिसाब काले धन के बारे में सूचना नहीं देने को लेकर चिंता जताई गई है।

स्विट्जरलैंड सरकार के एक प्रवक्ता ने बर्न से कहा, 'हमें भारत के वित्त मंत्री से पत्र मिला है। उन्हें जल्दी ही इसका उत्तर मिलेगा।'उसने इस बारे में विस्तृत जानकारी देने से मना कर दिया।

चिदंबरम ने 13 मार्च को स्विट्जरलैंड के वित्त मंत्री इवलिन विडमर श्लुंफ को पत्र लिखकर भारतीय नागरिकों द्वारा वहां के बैंक में रखे गए कथित काले धन के बारे में सूचना नहीं देने को लेकर चिंता जताई है।

नगमा की सभा में हंगामा, युवक को जड़ा थप्पड़

0
0
मेरठ-हापुड़ से कांग्रेस की प्रत्यासी नगमा को एक बार फिर भीड़ की बदसलूकी का सामना करना पड़ा। गुरुवार देर रात को मेरठ के नगमा जली कोठी में प्रचार कर रही थीं कि अचानक भीड़ बेकाबू हो गई। पहले तो उन्होंने लोगों को समझाने की कोशिश की, मगर नाकाम रहने पर उन्हें वहां से जाना पड़ा। इसी दौरान भीड़ से चारों तरफ से घिरी नगमा ने एक युवक को थप्पड़ जड़ दिया। बाद में हंगामा इतना बढ़ गया कि लोगों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी।

अपने प्रचार अभियान के दौरान नगमा बीती रात साढ़े नौ बजे के करीब जली कोठी पहुंची थीं। उन्हें देखने के लिए जली कोठी चौराहे पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए थे। ये लोग नगमा के करीब जाने और फोटो खींचने के लिए धक्कामुक्की कर रहे थे। जैसे-तैसे नगमा मंच तक पहुंचीं, लेकिन शोर-शराबा नहीं थमा। उन्होंने मंच से अपील करते हुए भीड़ से शांत रहने के लिए कहा, मगर इसका कोई असर नहीं हुआ। उन्होंने लोगों से कहा कि आप मुझे बहन-बेटी समझें और शांत रहें ताकि मैं बार-बार आपके बीच आ सकूं। इसके बाद भी जब लोग नहीं माने तो नगमा ने वहां से जाना ही ठीक समझा।

जिस दौरान सुरक्षा कर्मी नगमा मंच से बाहर की ओर ले जा रहे थे, वह चारों तरफ से लोगों से घिर गईं। इस बीच उन्होंने अपनी तरफ बढ़ रहे एक युवक को तमाचा जड़ दिया। उन्हें बड़ी मुश्किल से वहां से बाहर निकालकर ले जाया गया। नगमा के जाने के बाद भी हंगामा नहीं थमा और लोगों ने तोड़-फोड़ शुरू कर दी। कुछ लोगों के बीच मारपीट हो गई तो कुछ कुर्सियां तोड़ते नजर आए। स्थानीय काग्रेस नेताओं का कहना है कि प्रशासन ने सुरक्षा के सही इंतजाम नहीं किए थे, जिस वजह से ऐसे हालात पैदा हुए।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही हापुड़ के एमएलए पर नगमा से छेड़छाड़ का आरोप लगा था। एक विडियो में गजराज सिंह नगमा को अपनी तरफ खींचते नजर आ रहे थे और नगमा ने उनका हाथ झटक दिया था। इस विडियो को इंटरनेट पर यह बताते हुए शेयर किया जा रहा था कि गजराज ने नगमा को किस करने की कोशिश की है। मगर बाद में नगमा और गजराज दोनों ने ही इन बातों को गलत बताया था।

Viewing all 73727 articles
Browse latest View live




Latest Images