Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

ट्रेन दुर्घटना : दुर्घटना की जांच रेल संरक्षा आयुक्त के हवाले

0
0
commissioner-railway-safety-will-investigate-rail-accident
पुखरायां (कानपुर देहात), 20 नवम्बर, रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने इन्दौर-पटना एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना की जांच रेल संरक्षा आयुक्त को सौंपते हुए आज कहा कि हादसे के दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा। श्री सिन्हा ने घटनास्थल पर पत्रकारों से कहा कि अभी पहली प्राथमिकता हर हाल में मृतक संख्या बढने से रोकना है। इसलिए घायलों का युद्धस्तर पर इलाज किया जा रहा है। रेल संरक्षा आयुक्त से जल्द से जल्द रिपोर्ट देने को कहा गया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया दुर्घटना का कारण बोगी का पहिया जाम होना लगता है लेकिन अंतिम तौर पर जांच रिपोर्ट आने पर ही सच्चाई का पता चलेगा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद विनय कटियार के साथ घटनास्थल पर पहुंचे श्री सिन्हा ने हादसे के शिकार और उनके परिजनों से भी बातचीत कर उन्हें ढांढस बंधाया। गौरतलब है कि कानपुर से करीब 52 किलोमीटर दूर पुखरायां रेलवे स्टेशन के पास आज तडके इन्दौर-पटना एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 105 यात्रियों की मृत्यु हो गयी और 200 से अधिक घायल हो गये।

हादसे के दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा : सुरेश प्रभु

0
0
the-quilty-of-train-accident-will-not-be-spared-prabhu
कानपुर,20 नवम्बर, केन्द्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा है कि ट्रेन हादसे के दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा। कानपुर देहात में हुए ट्रेन हादसे का जायजा लेने आए रेल मंत्री श्री प्रभु ने संवाददाताओं से कहा कि रेलवे के साथ-साथ केन्द्र सरकार पूरी तरह से हादसे में हताहत हुए लोगों की मदद करेगा। उत्तर प्रदेश सरकार से भी घायलों के इलाज में किसी भी प्रकार की कमी नही किये जाने के लिये कहा गया है। उन्होंने कहा कि हादसे के जांच के आदेश कर दिए गए हैं। किसी भी स्तर पर लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को बख्शा नहीं जाएगा। दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी। श्री प्रभु ने कहा कि हादसे में मरने वाले यात्रियों के परिजनों को भरोसा दिलाना चाहते है इस दुख की घड़ी में सरकार उनके साथ है। रेल मंत्री ने सामाजिक संगठनों और लोगों से राहत कार्य सहयोग करने की अपील की है।

घायलों के इलाज में रेलवे लगायेगा पूरी शक्ति: मोदी

0
0
railway-will-make-every-effort-in-the-treatment-of-injured-people-modi
आगरा 20 नवम्बर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के पुखरायां में आज तडके हुए रेल हादसे में कई लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। श्री मोदी ने आज यहां भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के परिवर्तन रैली में अपने संबोधन के प्रारम्भ में कहा, “ रेल दुर्घटना के कारण अनेक लोगों की मृत्यु हुई। कई लोग घायल हुए। राहत बचाव के हर काम चल रहे हैं। केन्द्र की ओर से इस घटना की पूरी जांच करायी जाएगी लेकिन जो घायल है और जिन लोगों की मृत्यु हुई है उनके परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के साथ घायलों के इलाज में रेलवे अपनी पूरी शक्ति लगायेगा।” इस हादसे में मृतकों को हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ इस मौके पर श्री मोदी ने दुर्घटना में मृत लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की। इसके पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट करके पटना-इन्दौर एक्सप्रेस की दुर्घटना में हुए जानमाल के नुकसान पर खिन्नता व्यक्त करते हुए इस हादसे के शिकार लोगों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक सहानुभूति व्यक्त की थी। उन्होंने रेल मंत्री को स्थिति पर व्यक्तिगत रूप से नजर रखने का निर्देश दिये थे। गौरतलब है कि कानपुर देहात के पुखरायां रेलवे स्टेशन के पास इन्दौर से पटना जा रही इन्दौर-राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस के आज तडके तीन बजकर दस मिनट पर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कम से कम 105 लोगों की मृत्यु हो गई तथा 200 से ज्यादा घायल हुए।

प्रणव, मोदी, सोनिया ने रेल हादसे पर जताया दुख

0
0
pranab-modi-sonia-expressed-grief-on-the-train-accident
नयी दिल्ली, 20 नवंबर, राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश में कानपुर देहात जिले के पुखरायां के समीप आज तड़के हुए रेल हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। श्री मुखर्जी ने उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक को भेजे संदेश में कहा कि वह इंदौर-पटना एक्सप्रेस रेल दुर्घटना से बहुत दुखी हैं। उन्होंने हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों के प्रति शोक व्यक्त की और कहा कि वह घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करते हैं। उन्होंने कहा, “ मैं आश्वस्त हूं कि राज्य सरकार इस घटना में मारे गये लोगों के परिवारों तथा घायलों को सभी संभव सहायता उपलब्ध करायेगी।” श्री मोदी ने ट्विटर पर कहा कि वह इंदौर-पटना एक्सप्रेस रेल दुर्घटना से बहुत क्षुब्ध एवं दुखी हैं। उन्होंने हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की और कहा कि उन्होंने रेल मंत्री से राहत एवं बचाव अभियान के बारे में बात की है जो व्यक्तिगत रूप से इसकी निगरानी कर रहे हैं। वह ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। श्रीमती गांधी ने कहा कि रेल हादसे में जिन लोगों ने अपनों को खोया है उनके दुखों को बांटने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। मृतकों के परिवारों के प्रति पूरा देश शोक संतप्त है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि राहत बचाव दल सक्रिय रूप से काम को अंजाम देगा , ताकि डिब्बे में फंसे लोगों की जान बचायी जा सके।

सोने की तरह तप कर निकलेगा देश : मोदी

0
0
country-will-glitter-like-gold-modi
आगरा, 20 नवम्बर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज आम आदमी को यह भरोसा दिलाया कि नोटबंदी के कारण लोगों को हो रही असुविधा बेकार नहीं जाएगी। इसके सकारात्मक नतीजे जल्द ही सामने आएंगे और देश सोने की तरह तप कर निकलेगा। श्री मोदी ने यहां भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की परिवर्तन रैली को सम्बोधित करते हुए कहा, “नोटबंदी की घोषणा करते समय मैने 50 दिन का समय मांगा था। यह बहुत बडा काम है। हमने कहा था कि लोगों को कुछ परेशानी होगी लेकिन मैं हैरान हूं कि तकलीफ उठाने के बावजूद हमें लोगों का पूरा आशीर्वाद मिल रहा है।” उन्होंने कहा, “जो भी गरीब, आदिवासी, किसान, माताएं, बहिनें कष्ट उठा रही हैं, मैं उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि आपका कष्ट बेकार नहीं जाएगा। देश सोने की तरह तप कर निकलेगा।” नोटबंदी का विरोध कर रहे विपक्षी नेताओं को आडे हाथ लेते हुए प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बहुजन समाज पार्टी(बसपा) की अध्यक्ष मायावती का नाम लिये बगैर कहा कि चिटफंड में पैसा लगाने वाले और एमएलए (विधायक) का टिकट देने के लिए पैसे लेने वाले इस योजना को लागू करने के विरोध में हमसे सवाल पूछ रहे हैं। उन्होंने कहा, “चिटफंड में कैसे-कैसे पैसे लगे थे। इसमें कौन-कौन नेता शामिल हैं। साथ ही एमएलए बनना है तो इतना नोट लाओ कहने वाले लोग अब हमसे सवाल पूछ रहे हैं। चिटफंड में पैसा जमा करने वाले कई गरीब मर गये। यह खेल बंद होना चाहिए। हमारी कोशिश है कि देश के गरीब और मध्यम वर्ग को उसका हक और देश को काली आर्थिक नीति से छुटकारा मिले।”

पुखरायां में बडा रेल हादसा- 120 मरे, 200 से ज्यादा घायल

0
0
patna-indore-express-derails-120-dead-200-injured
पुखरायां (कानपुर देहात), 20 नवम्बर, उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में आज तड़के पुखरायां रेलवे स्टेशन के निकट इंदौर से पटना जा रही 19321 इन्दौर-राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस ट्रेन के 14 डिब्बे पटरी से उतर जाने से कम से कम 120 यात्रियों की मृत्यु हो गयी तथा 200 से अधिक घायल हो गये। 26 घायलों की हालत नाजुक है। राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था दलजीत चौधरी ने ‘यूनीवार्ता’ को यह जानकारी देते हुए बताया कि मृतकों की संख्या में बढोत्तरी की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता। उन्होंने बताया कि 37 मृतकों की शिनाख्त हो गयी है। इनमें 18 उत्तर प्रदेश, पांच बिहार, 10 मध्य प्रदेश और दो-दो महाराष्ट्र तथा गुजरात के हैं। अन्य मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं। उधर, दिल दहला देने वाले इस हादसे पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राज्यपाल रामनाईक, पूर्व रक्षा मंत्री और समाजवादी पार्टी(सपा) अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बहुजन समाज पार्टी(बसपा) अध्यक्ष मायावती और सपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने गहरा शोक व्यक्त किया। केन्द्र और राज्य सरकार ने मृतक आश्रितों को राहत राशि देने और घायलों का नि:शुल्क इलाज कराने की घोषणा की। हादसे की वजह से आगरा में रैली सम्बोधित करने आए श्री मोदी ने अपना स्वागत नहीं करवाया। माला नहीं पहना। मंच से घोषणा की कि घटना से वह दुखी हैं। मृतकों के परिवारों के प्रति उनकी संवेदना है। वह चाहतेे हैं कि घायल जल्द से जल्द स्वस्थ हों। उन्होंने ट्वीट कर रेल मंत्री को स्थिति पर व्यक्तिगत रूप से नजर रखने का निर्देश दिया।

पीवी सिंधू ने फतह किया चीन

0
0
pv-sindhu-won-china-open-badminton
फुझोऊ, 20 नवंबर, ओलंपिक रजत पदक विजेता और भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधू ने रविवार को इतिहास रचते हुये चीनी खिलाड़ी को उसी के घर में शिकस्त देकर चाइना ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। विश्व की 11वीं रैंकिंग की सिंधू ने महिला एकल फाइनल में अाठवीं सीड सून यू के खिलाफ एक घंटे नौ मिनट तक चले कड़े संघर्ष में 21-11, 17-21, 21-11 से जीत अपने नाम की। यह पहली बार है जब सिंधू ने चाइना ओपन खिताब जीता है। विश्व में नौवीं रैंकिंग की खिलाड़ी सून यू के खिलाफ सिंधू की इस जीत के बाद करियर रिकार्ड भी 3-3 की बराबरी पर पहुंच गया है। वर्ष 2016 में अपने अविश्वसनीय प्रदर्शन से ओलंपिक फाइनल तक पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला शटलर बनीं हैदराबादी खिलाड़ी ने चाइना ओपन में भी कमाल का खेल दिखाया और क्वार्टरफाइनल में भी चीनी खिलाड़ी ही बिंगजियाओ की कड़ी चुनौती को तोड़ा जबकि सेमीफाइनल में छठी सीड कोरिया की सून जी ह्यून को शिकस्त दी थी। सिंधू से पहले केवल पूर्व नंबर वन भारतीय खिलाड़ी सायना नेहवाल ने दो बार चाइना ओपन के फाइनल में जगह बनाई है और दो वर्ष पहले यहां खिताब भी जीता था। सातवीं सीड सिंधू यह टूर्नामेंट जीतने वाली दूसरी भारतीय हैं। पिछले कुछ समय में अपने खेल में काफी परिपक्व हो चुकीं भारतीय शटलर ने पूरी आक्रामकता के साथ फाइनल में प्रदर्शन किया और पांच गेम प्वांइट जीते जबकि सून के खाते में दो गेम प्वांइट ही आये। पहले गेम में सिंधू का पलड़ा पूरी तरह भारी रहा और उन्होंने बढ़त के साथ शुरूआत करते हुये 12-7 से सून को पीछे छोड़ा। उन्होंने फिर लगातार पांच अंक लेकर 17-8 की बढ़त ली और आखिर में आसानी से 21-11 से गेम जीता। 

पहला गेम हारने के बाद चीनी खिलाड़ी ने दूसरे गेम में वापसी की और दोनों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। सिंधू और सून ने 2-2, 6-6, 7-7 पर बराबरी की। सिंधू ने फिर लगातार चार अंक लेकर 11-7 की बढ़त बनाई। हालांकि आठवीं सीड चीनी खिलाड़ी ने लगातार छह अंक लेकर 16-14 से खुद को आगे कर दिया। भारतीय खिलाड़ी ने फिर 16-16 पर सून को पकड़ा लेकिन घरेलू खिलाड़ी ने लगातार अंक लेकर 21-17 से गेम जीत 1-1 की बराबरी कर ली। निर्णायक गेम काफी रोमांचक हो गया और शुरूआत में दोनों प्रतिद्वंद्वियों के बीच 6-6 की बराबरी के बाद चीनी खिलाड़ी फिर अंक नहीं ले सकीं और 10-6 की बढ़त के बाद सिंधू ने 16-9 की बढ़त बनाई और 19-19 तथा 21-11 के स्कोर के साथ गेम और खिताब दोनों अपने नाम कर लिया। चाइना ओपन में अन्य भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। चौथी वरीय सायना नेहवाल भी चोट से उबरने के बाद इस टूर्नामेंट में उतरीं थीं लेकिन वह महिला एकल के पहले ही राउंड में हारकर बाहर हो गयीं थीं जबकि पुरूषों में एच एस प्रणय दूसरे और अजय जयराम क्वार्टरफाइनल में बाहर हो गये थे जिससे सिंधू ही टूर्नामेंट में अकेले भारतीय चुनौती को संभाले हुई थीं और उन्होंने खिताब के साथ इसे विजयी रहते हुये संपन्न किया। 

चाइना ओपन जीतना सपने के पूरा होने जैसा : सिंधू

0
0
china-open-was-dream-sindhu
नयी दिल्ली, 20 नवम्बर, ओलंपिक रजत पदक विजेता और भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधू ने रविवार को चीन ओपन जीतने के बाद कहा कि लंबे समय के सपने के पूरा होने का एहसास मिलने के बाद वह अवाक हो गयी थी। 21 वर्षीय सिंधू ने महिला एकल फाइनल में अाठवीं सीड सून यू के खिलाफ एक घंटे नौ मिनट तक चले कड़े संघर्ष में 21-11, 17-21, 21-11 से जीत अपने नाम की। यह पहली बार है जब सिंधू ने चाइना ओपन खिताब जीता है। सिंधु ने कहा, “मैं चाइना ओपन जीतने का सपना लंबे समय से संजोये हुए थी। ओलंपिक के बाद सभी मुझसे पूछ रहे थे कि अब अागे क्या। इसके लिए चाइना सुपर सीरीज जीतना बहुत महत्वपूर्ण था। ओलंपिक के बाद तो जिंदगी ही बदल गयी है। लोग सोचते हैं कि मैं वापसी करने के लिए लंबा समय लूंगी लेकिन मैंने कठिन मेहनत किया।” विश्व की 11वीं रैंकिंग की सिंधू ने कहा, “यह मेरा पहला सुपर सीरीज खिताब है और मैं बहुत खुश हूं। इसे बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। अंतिम बार मैंने डेनमार्क का फाइनल मुकाबला खेला था।” टूर्नामेंट और आज के मैच के बारे में सिंधु ने कहा, “मैंने बेहतर खेला। यह मेरे लिए शानदार दिन था। मैंने सिर्फ यह सोचा कि मैं अपना बेहतर दे सकती हूं क्योंकि मैंने कठिन परिश्रम किया था। मेरे पास आत्मविश्वास काफी था। पहले राउंड से ही मैच काफी मुश्किल था।” उन्होंने कहा, “पहला गेम बहुत आसान था। मैं सून यू के साथ ढाई साल बाद खेल रही थी। वह मुझसे काफी लंबी थी और हम दोनों आक्रामक खिलाड़ी थे। मैं दूसरा गेम हार गयी और तीसरे में मैंने बढ़िया शुरुआत की और 11-7 का बढ़िया अंतर बनाया।” लंदन ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल और के श्रीकांत ने 2014 में चाइना अोपन का खिताब जीता था। उन्होंने कहा, “मैं विश्व नंबर एक खिलाड़ी साइना का अनुसरण किया जिससे मैं काफी खुश हूं।”

नीतीश ने पुखरायां रेल दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया

0
0
nitish-tribute-to-accident
पटना 20 नवम्बर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज उत्तर प्रदेश में कानपुर के पुखरायां के निकट पटना-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने पर पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया । श्री कुमार ने पुखरायां में हुये पटना-इंदौर एक्सप्रेस रेल दुर्घटना को दुखद बताया और रेल हादसे में मृत लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने दुख की इस घड़ी में मृतक के शोक संतप्त परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में घायल हुये लोगों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की भी कामना की है। उन्होंने बिहार के अधिकारियों को उत्तर प्रदेश के अधिकारियों और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से लगातार संपर्क बनाने का भी निर्देश दिया है । बिहार प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने भी ट्रेन दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है । उन्होंने कहा कि यह बड़ा ही दुखद और हृद्यविदारक घटना है । श्री सिंह ने ट्रेन दुर्घटना में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की । उन्होंने केन्द्र सरकार से दुर्घटना की न्यायिक जांच कराकर दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है । उधर पूर्व मध्य रेलवे ने इंदौर-राजेन्द्रनगर ट्रेन दुर्घटना को लेकर हेल्प लाईन नम्बर जारी किया है। दुर्घटना के संबंध में लोग पटना और राजेन्द्र नगर स्टेशन पर 0612-2202290, 0612-2202291, 0612-2202292 और मोबाइल नम्बर 7992388463 , रेलवे- 025-83288 , मुगलसराय - 05412-251258, 05412-254148 , हाजीपुर- 06224-272230, झांसी - 05101072 ,ओराई - 051621072 ,कानपुर - 05121072 और पुखरायां- 05113-270239 पर संपर्क कर सकते हैं । 

दुर्घटनाग्रस्त इंदौर-पटना एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों के परिजन परेशान

0
0
no-arrengemant-for-accident-on-patna-junction
पटना 20 नवम्बर, दुर्घटनाग्रस्त इंदौर-पटना एक्सप्रेस ट्रेन से सफर कर रहे यात्रियों के परिजन पटना रेलवे स्टेशन पर अपनों के इंतजार और पक्की जानकारी के अभाव में परेशान हैं । दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद इंदौर-पटना एक्सप्रेस ट्रेन पर सफर कर रहे कई यात्रियों के परिजन अपनों का कुशल क्षेम जानने के लिए पटना रेलवे जंक्शन पर पहुंचे हुए हैं । रेलवे ने दुर्घटना के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराने के लिए पटना रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क बनाने के साथ ही हेल्प लाइन नम्बर भी जारी किया है । रेलवे ने दुर्घटना में मारे गये यात्रियों और घायलों की सूची रेलवे स्टेशन पर लगा दी है । परिजन उस सूची में अपनों के नामों की तलाश कर रहे हैं । जिनके नाम इस सूची में नहीं है और उनके बारे में कुछ पता नहीं चल रहा है वे भी बेहद परेशान हैं । ऐसे ही एक यात्री के परिजन राजेश पाठक ने बताया कि उनका भांजा इंदौर से आ रहा था । उसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है । उन्होंने बताया कि उनके भांजे का नाम मृतकों या घायलों की सूची में नहीं है । उसका मोबाइल फोन भी बंद है जिससे वह काफी परेशान हैं । रेलकर्मी कुणाल कपूर ने बताया कि इस दुर्घटना में उनके दादा-दादी की मौत हो गयी है । उन्होंने बताया कि उनकी भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए उनके परिवार के छह सदस्यों के अलावा एक नौकर इंदौर-पटना एक्सप्रेस ट्रेन के एस-2 डिब्बे से आ रहे थे । उनकी भतीजी ने फोन पर बताया कि दुर्घटना में दादा-दादी की मौत हो गयी है जबकि अन्य लोग सुरक्षित हैं । 

श्री कपूर ने बताया कि वह अपने अन्य परिजनों का इंतजार कर रहे हैं और उसके बाद वह उनके साथ दादा-दादी का शव लाने के लिए कानपुर जायेंगे । उधर इसी ट्रेन में यात्रा कर रहे एक कंस्ट्रक्शन कम्पनी के कर्मचारी भगवान सिंह के बारे में जानकारी के लिए उनके भतीजे पटना स्टेशन पर पहुंचे लेकिन उन्हें उनके बारे में कोई सूचना नहीं मिली । रेलवे के अधिकारियों ने श्री सिंह के भतीजे का टेलीफोन नम्बर ले लिया है और उन्हें आश्वस्त किया है कि जैसे ही श्री सिंह के संबंध में कोई जानकारी मिलेगी वे उन्हें इसकी सूचना देंगे । इस बीच जिलाधिकारी संजय अग्रवाल ने बताया कि दुघटना में घायल यात्रियों के परिजन यदि कानपुर जाना चाहते हैं तो उन्हें रेलवे की ओर से ट्रेन से भेजने की व्यवस्था कर दी गयी है । उन्होंने बताया कि कानपुर के जिलाधिकारी से उनका संपर्क लगातार बना हुआ है और जो भी सूचना मिल रही है यात्रियों के परिजनों को इससे अवगत कराया जा रहा है । श्री अग्रवाल ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन से यात्रा कर रहे बिहार के लोगों के यहां पहुंचने के बाद उन्हें अन्य जिलों में पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से 20 बसें उपलब्ध करायी गयी है । इसके अलावा आठ एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की गयी है। इसके साथ ही पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) और इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) में 50-50 बेड घायल यात्रियों के इलाज के लिए सुरक्षित रखा गया है । 

रेल दुर्घटना में पटना के 28 यात्री लापता, 17 घायल

0
0
28-patna-people-lost-in-rail-accident
पटना 20 नवंबर, दुर्घटनाग्रस्त इंदौर-पटना एक्सप्रेस में सफर कर रहे पटना सिटी के चौक शिकारपुर मुहल्ले के 28 यात्री लापता है, जबकि अबतक बिहार के कुल 17 यात्रियों के घायल होने की सूचना है। चौक शिकारपुर निवासी इंद्रजीत कुमार ने बताया कि इस ट्रेन में उनके मुहल्ले के शिरडी से वापस लौट रहे कुल 28 यात्री थे, जिनमें उनके कुछ रिश्तेदार भी थे। दुर्घटना की खबर मिलने के बाद से वह लगातार उनके बारे में जानने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन इनका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि पटना रेलवे स्टेशन पर कैंप कर रहे प्रशासन की ओर से जारी मृतकों एवं घायलों की सूची में भी उनका नाम नहीं है। यहां तक कि प्रशासनिक अधिकारियों को पास भी इसकी कोई सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद से लगातार इन 28 यात्रियों के मोबाइल फोन पर सम्पर्क करने की कोशिश की जा रही है लेकिन उनके फोन बंद पाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि दुर्घटना के बाद इन यात्रियों का पता लगाने के लिए उनके मुहल्ले के कुछ लोग चार-पांच निजी वाहनों से कानपुर के लिए रवाना हो गये हैं। वह अभी पहुंचे नहीं हैं। संभवत: उनके पहुंचने पर यात्रियों के बारे में कुछ पता चल सके। 

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) अरविंद रजक ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन में पटना तक यात्रा करने वालों की संख्या 258 है। हालांकि उन्होंने इस दुर्घटना में मारे गये यात्रियों में से बिहार के लोगों की संख्या के बारे में पूछे जाने पर कहा कि उन्हें अभी तक स्पष्ट आंकड़ा प्राप्त नहीं हुआ है इसलिए इसके बारे में कुछ बता पाना मुश्किल है। रेलवे की ओर से जारी घायलों की सूची में बिहार के कुल 17 लोग हैं। इनमें नवीन कुमार तिवारी, प्रकाश कुमार, रेखा देवी, परशुराम, मुकेश कुमार, मदन कुमार, प्रमोद, सुनील, आशी, रवींद्र पंडित, अशोक कुमार, रामू, प्रीति, संजीत कुमार, अभय श्रीवास्तव, मालती शर्मा और उत्तम कुमार शामिल हैं। रेलवे ने घायल यात्रियों का प्राथमिक उपचार कराने के बाद उन्हें पटना तक लाने के लिए एक विशेष ट्रेन चलाई है। यह ट्रेन इन यात्रियों को लेकर आज रात नौ बजे तक पटना स्टेशन पहुंचेगी। इसके अलावा रेलवे ने बिहार के घायल यात्रियों एवं मृतकों के परिजनों को दुर्घटना स्थल तक पहुंचने के लिए उस रूट पर पटना जंक्शन से जाने वाली सभी ट्रेनों में नि:शुल्क व्यवस्था की है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में आज तड़के पुखरायां रेलवे स्टेशन के निकट इंदौर से पटना जा रही 19321 इन्दौर-राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस ट्रेन के 14 डिब्बे पटरी से उतर जाने से 105 यात्रियों की मृत्यु हो गयी तथा 200 से अधिक घायल हो गये। इनमें करीब 50 यात्रियों की हालत नाजुक बताई जा रही है। 

मोदी सरकार ने रेल यात्रियों की सुरक्षा भगवान भरोसे छोड़ी : लालू

0
0
modi-leave-railway-security-lalu-yadav
पटना 20 नवंबर,  देश के पूर्व रेलमंत्री एवं बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन के सबसे बड़े घटक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने रेल दुर्घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ हमला बोलते हुये कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने रेल यात्रियों की सुरक्षा को भगवान भरोसे छोड़ दिया है। श्री यादव ने आज अपने ट्वीट में मोदी सरकार पर रेल यात्रियों की सुरक्षा को अनदेखी करने का आरोप लगाते हुये कहा, “रेलवे की जर्जर हो चुकी पुरानी सम्पत्तियों को समय से नहीं बदले जाने के कारण मोदी जी द्वारा यात्रियों की सुरक्षा भगवान भरोसे छोड़ दी गई है। मैने पिछले आधे घंटे में प्रधानमंत्री को कई पत्र लिखे हैं, जिसमें उनसे आग्रह किया है कि वह रेलवे में यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने को प्राथमिकता दें।” पूर्व रेलमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने वर्ष 2008-09 में रेलवे के पुराने उपकरणों को बदलने पर होने वाले 6,000 करोड़ रुपये के व्यय को घटाकर 3,200 करोड़ रुपये कर दिया है जबकि इसके लिए सालाना 20 हजार करोड़ रुपये की जरूरत है। इस प्रकार केंद्र सरकार ने पुराने उपकरणों को समय से न बदलकर रेलवे की हालत जर्जर बना दी वहीं यात्रियों की सुरक्षा को भगवान के भरोसे छोड़ दिया है।

राजद सुप्रीमो ने कहा कि मोदी सरकार ने रेलवे को घाटे की रेल बना दिया है। रेलवे की हालत इतनी जर्जर कर दी गई है कि आज उसके पास कर्मचारियों के वेतन और पेंशन का भुगतान करने तथा प्रतिदिन के खर्च का वहन करने के लिए जरूरी आमदनी भी नहीं नहीं रह गई है। श्री यादव ने रेलवे की दशा सुधारने के लिए केंद्र सरकार को नसीहत दी और कहा, “यदि रेलवे को घाटे से उबारना है तो मेरी स्केल आधारित रणनीति अपनानी होगी। इसके तहत कीमत एवं प्रति इकाई लागत में कमी करके ही लाभ और बाजार हिस्सेदारी में बढ़ोतरी की जा सकती है। यदि ऐसा किया गया तो रेलवे फिर से अरबों रुपये का मुनाफा कमाने योग्य बन जाएगा। गौरतलब है कि पूर्व रेलमंत्री का बयान ऐसे समय में आया है जब उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में आज तड़के पुखरायां रेलवे स्टेशन के निकट इंदौर से पटना जा रही 19321 इन्दौर-राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस ट्रेन के 14 डिब्बे पटरी से उतर जाने से 105 यात्रियों की मृत्यु हो गयी तथा 200 से अधिक घायल हो गये। इनमें करीब 50 यात्रियों की हालत नाजुक बताई जा रही है। 

‘नजीब के साथ मारपीट में एबीवीपी के सदस्यों का हाथ’

0
0
abvp-members-fight-with-nazib
नयी दिल्ली, 20 नवम्बर, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के प्रोक्टोरियल जांच में यह बात सामने आयी है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के चार सदस्यों ने छात्र नजीब अहमद के साथ मारपीट की थी जिसके बाद से वह लापता है। विश्वविद्यालय सूत्रों ने आज यहां बताया कि जांच में एबीवीपी के सदस्यों अंकित, विक्रांत, ऐश्वर्य तथा विजेन्द्र को नजीब के साथ मारपीट का दोषी पाया गया है। चौदह अक्टूबर को विक्रांत ने विश्वविद्याल परिसर में नजीब के साथ मारपीट की थी तथा उसे अपशब्द कहे थे। इस घटना के बाद नजीब एक महीने से भी अधिक समय से लापता है। सूत्रों के अनुसार एबीवीपी के चारों सदस्यों से पूछा गया है कि आखिर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई क्यों नहीं करनी चाहिए। एबीवीपी के नेता एवं जेएनयू छात्र संघ के पूर्व सदस्य सौरभ शर्मा ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रोक्टर ने उन छात्रों के बयान काे जांच का आधार बनाया है जो घटना के समय मौजूद ही नहीं थे। 

'एशिया विजन मूवी अवॉर्डस'में तमन्ना भाटिया को मिला 'सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार

0
0
tamannaa-bhatia
दुबई में हुये ‘एशिया विजन मूवी अवॉर्डस’ में फिल्म अभिनेत्री तमन्ना भाटिया को दक्षिण ब्लॉकबस्टर फिल्म 'धर्म दुरई'में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तमिल श्रेणी 'सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के रूप में सम्मानित किया गया। युवा अभिनेत्री तमन्ना  ने धर्म दुरई में डी-ग्लैम अवतार के साथ दर्शकों को चकित था और उसे अद्भुत अभिनय कौशल के साथ  लाखों लोगों का दिल जीता । प्रसिद्ध दक्षिण के अभिनेता विजय सेतुपाठ के अपोजिट थी और  राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता  सीनू रामासामी ने निर्देशित किया था। तमन्ना भाटिया को 'धर्म दुरई' की अभिनय के लिए समीक्षकों की तरफ से काफी वाहवाही मिली थी। इस पुरस्कार समारोह का आयोजन दुबई के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को किया  गया था  तमन्ना भाटिया जल्दी ही २०१७ की सब से बड़ी फिल्म  बाहुबली - 2 में नज़र आएगी.

डाॅली बिंद्रा बनीं डायन

0
0
dolly-bindra-dayan
अक्सर विवादों में रहने वाली डाॅली बिंद्रा जल्द ही एंड टीवी शो  वारिस में नकारात्मक भूमिका में नजर आएंगी। डाॅली शो में डमरू डायन की भूमिका अदा करती नजर आएंगी। यह मकड़ी फिल्म में शबाना आजमी द्वारा निभाई गई डायन की भूमिका से प्रेरित है। डमरू डायन बच्चों को डराती है और अपहरण का पूरा रैकेट चलाती है। वह बच्चों को यह कहकर डराती हुई नजर आएंगी कि उसका पालतू शेर उन्हें निगल जाएगा। वारिस के आगामी एपिसोड में, जगन (अक्षय डोगरा) अपहरण की योजना बनाता है। वह मन्नू (सानिया तौकिर) का अपहरण कर डमरू डायन को बेच देता है। क्या मन्नू को छुड़ा लिया जाएगा या फिर वह डमरू डायन के शेर का शिकार बन जाएगी?  डाॅली बिंद्रा ने बताया, ‘‘जब मुझे वारिस की कहानी सुनाई गई थी और डमरू डायन की भूमिका के बारे में बताया गया तो यह मुझे बहुत ही दिलचस्प लगा था। हां, दर्शकों को शबाना जी के किरदार और डमरू डायन में समानता महसूस होगी। शबाना जी ना केवल एक बेहतरीन अदाकारा हैं, बल्कि उनका लुक भी देखने लायक था। उम्मीद करती हूं कि जो लुक मुझे दिया गया है उसमें मैं मौलिक नजर आऊं और उसके साथ पूरी तरह न्याय कर पाऊं।’’ 

"पाग"शब्द ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में शामिल हो - डॉ बीरबल झा

0
0
paag-should-be-in-oxford-dictionary
पटना, मिथिलांचल की संस्कृति का प्रतिक एवं मैथिलों के परिधान का प्रमुख अंग "पाग"को  ऑक्सफ़ोर्ड डिक्शनरी मेंसम्मिलित करने के लिए मिथिलालोक फाउंडेशन के संस्थापक एवं अध्यक्ष डॉ  बीरबल झा ने ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटीप्रेस के संपादक को एक पत्र लिखा है।  पत्र प्राप्ति कि स्वीकृति प्रेस के दिल्ली कार्यालय द्धारा फाउंडेशन को प्राप्त हुआहै।  इस बात की जानकारी देते हुए डॉ  बीरबल झा ने कहा कि हम मिथिलांचल को संस्कृति के संरक्षण एवं इसकेविकास हेतु पाग बचाउ अभियान की माध्यम से जो जागरूकता लाने का प्रयास कर रहे हैं,इसका परिणामसकारात्मक होगा। पाग के समान ही सर ढकने के लिए इस्तेमाल किये  जाने वाले परिधान पग , फेटा ,टर्बन  आदि पूरे विश्व में प्रचलितहैं और यह सभी शब्द डिक्शनरी में स्वीकार और प्रचलित है परन्तु "पाग"को वो स्वीकार्यता अब तक नहीं मिली है जोइसे भी मिलनी चाहिए थी।  इसीलिए मिथिलालोक फाउंडेशन चाहती है की "पाग"भी विश्व के सुप्रसिद्ध शब्दकोष मेंशामिल हो जिससे की पुरे विश्व के लोग इससे परिचित हो सकें।  ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस द्धारा फाउंडेशन केआवेदन को स्वीकार करना इसकी सफलता की ओर  एक कदम मात्र है।

डॉ झा ने कहा कि इसी वर्ष स्थापित मिथिलालोक फाउंडेशन जिसका मुख्यालय दिल्ली में है मिथिलांचल कीसामाजिक, आर्थिक एवं  सांस्कृतिक विकास के लिए समर्पित है।  विगत दिनों में इस संगठन ने पाग बचाउ अभियानके माध्यम से जहां एक ओर दुनियां को मिथिला की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से परिचित कराने का प्रयास किया हैदूसरी  ओर मैथिलों को चिर लंबित समस्याओं के समाधान के लिए विभिन्न कार्यक्रमो के  माध्यम से प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि अगर हमारा यह प्रयास सफल होता है तो यह ऐसे लोगों के लिए काफी लाभदायक होगा जोमिथिलांचल की सनातन संस्कृति एवं इसकी परम्परा को जानना और समझना चाहते है।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी नोटबंदी के खिलाफ बिहार के सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन करेगी

0
0
cpi-protest-for-note-band-in-bihar
पटना, 21 नवम्बर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी नोटबंदी के खिलाफ 23 नवम्बर, 2016 को बिहार के सभी जिलों में विरोध प्रदर्षन  करेगी।  यह जानकारी पार्टी के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने आज यहां प्रेस को जारी एक बयान में दी है। बयान में सत्य नारायण सिंह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी की सरकार ने 8 नवम्बर, 2016 से 500 रूपये तथा 1000 रूप्ये के नोटों पर बंदिष लगा दिया है। इससे आम जनता की परेषानियाँ दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। कालाधन पर रोक लगाने के नाम पर बिना यह विचार किये कि सरकार के इस फैसले का जनजीवन पर क्या कुप्रभाव पड़ेगा केन्द्र सरकार ने गैर जिम्मेदारान। ढ़ंग से नोटबंदी के फैसले को लागू कर दिया। केन्द्र सरकार की आलोचना करते हुए श्री सिंह ने कहा कि खुदरा बाजार में बिक्री बहुत घट गई है क्योंकि उपभोक्ताओं के पास बाजार में सामान खरीदने के पैसे नहीं हैं। छोटे-छोटे निर्माण कार्य ठप्प हो गये हैं, जिसके कारण बड़ी संख्या में मजदूर बेरोजगार हो गये हैं। शादी-ब्याह वाले परिवार तो और ज्यादा परेषानी झेल रहे हैं। बैंकों में आवष्यकतानुसार रूपये नहीं है। अधिकांष, एटीएम बंद पड़े हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में तो आम जनता की परेषानियाँ और ज्यादा है; क्योंकि बैंकों की शाखाएँ घर से बहुत दूर होती हैं। आम जनता की इन परेषानियों को देखते हुए भी मोदी सरकार उनके राहत के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं कर रही है। नोटबंदी के पीछे कालाधन पर अंकुष लगाने की बात मोदी सरकार और भाजपा का ढांेग है। 

कालाधन के मामले में केन्द्र सरकार गंभीर नहीं है। देष के बाहर बैंकों में भारत का बहुत कालाधन है। उसे लाने को मोदी का वादा टाॅय-टाॅय फीस हो गया। देष के अन्दर कालाधन रखने वाले वे हैं जिन्होंने लाखों करोड़ रूपये बैंकों का कर्ज रखे हुए हैं। वे है जो करोड़ों रूपये के बड़े-बड़े फार्म बनाये हुए हैं। वे हैं जो करोड़ों रूपये का सालाना करोबार करते हैं। लेकिन भाजपा की केन्द्र सरकार इनके कालेधन पर कोई कार्रवाई नहीं करती है। अपने इस बिफलताओं को छिपाने के लिए केन्द्र सरकार ने नोटबंदी का संवेदनषील फैसला करके देष के आम आदमी के सामने परेषानियों का पहाड़ खड़ा कर दिया है। इससे स्पष्ट है कि मोदी सरकार आम जनता के प्रति गैर जवाबदेह है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने देष की आम जनता की परेषानियों को देखते हुए फैसला किया है कि 23 नवम्बर को बिहार के सभी जिलों में नोटबंदी के खिलाफ पार्टी विरोध प्रदर्षन करेगी। हमारी मांग है कि जनता की परेषानियों को दृष्टि में रखते हुए केन्द्र सरकार जब तक वैकल्पिक व्यवस्था नहीं करती है। तब तक वह नोटबंदी के फैसले को लागू नहीं करें।  

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने ने रेल मंत्री से इस्तीफा माँगा

0
0
cpi-demand-rail-minister-resignation
पटना, 21 नवम्बर।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने कानपुर के निकट इन्दौर-पटना एक्सप्रेस ट्रेन को हृदयविदारक दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और रेलमंत्री से मांग की है कि वह इस दिलदहला देने वाले रेल हादसे की जवाबदेही लेते हुए अपने पद से फौरन इस्तीफा दे दें। पार्टी के राज्य सचिवमंडल की ओर से आज यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि रविवार को तड़के 3 बजे के करीब इन्दौर-पटना ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें 130 यात्रियों के मौत हो गई और 300 ज्यादा यात्री बुरी तरह घायल हो गये। दुर्घटना का कारण पटरी से टेªन के कई डिब्बे उतर जाना बताया जा रहा है। इस हृदय विदारक ट्रेन हादसे से एक बार फिर यह साबित हो गया कि रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था अत्यन्त लचर है और भरोसे के लायक नहीं हैं फिर भी रेलवे मंत्रालय अपने को निर्दोष साबित करने के फिराक में लग गया है। 
इस रेल दुर्घटना में बिहार के 19 यात्रियांे की भी मौत हुई है और अनेक घायल हैं। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी केन्द्र सरकार से मांग करती है कि मृतकों के परिवारों तथा घायलों को पर्याप्त मुआवजा दे। पार्टी बिहार सरकार से भी मांग करती है कि इस हादसे में मारे गये बिहार के मृतकों एवं घायलों को अलग से पर्याप्त मुआवजा दे।पार्टी चाहती है कि ऐसी हृदय विदारक घटनाओं के असली कारणों का पता लगाया जाय और दोषियों को कड़ी सजा दी जाय ताकि ऐसी खौफनाक घटना फिर नहीं हो। इसके लिए जरूरी है कि इस दुर्घटना की निष्पक्ष जाँच हो। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मांग करती है कि इस रेल हादसे के कारणों की जाँच सुप्रीम कोर्ट के किसी जज से करायी जाय।   



लक्ष्मीबाई -इन्द्रिरा गाॅधी जयन्ती पर शा कन्या हाई सकेण्ड्री स्कूल में कन्याओं का हुआ सम्मान

0
0
  • बेटीओं को आत्म रक्षा के लिए लक्ष्मीबाई बनने में हिचक नही करना चाहिए- संतोष गंगेले

girls-awarded
हरपालपुर (छतरपुर ) स्थानीय ष्षासकीय कन्या हायर सेकण्ड्री स्कूल सभा कक्ष में भारतीय महिला स्वधीनता संग्राम सैनानी अमर षहीद लक्ष्मी बाई एवं भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्द्रिरा गाॅधी की जयंती पर एक भव्य सामाजिक समरसता का आयोजन छतरपुर जिला के बरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी श्री संतोष गंगेले ने किया जिसमें कक्षा 6 से 12 तक की छात्राओं ने भाग लिया । इस अवसर पर महिला सषक्तिकरण को लेकर दोनो महापुरूषों की जीवनी पर प्रकाष डाला गया । उनके कार्यो पर विस्तार से चर्चा की गई । इस अवसर पर श्री संतोष गंगेले ने कहा कि बर्तमान समय में बेटीओं पर बुरी नजर रखने वालों के लिए जहां सरकार कानूनी बदलाव ला रही है वही हमारी बेटीओं को भी आत्मबल के साथ अपने चरित्र की रक्षा के लिए महारानी लक्ष्मी बाई बनने में हिचक रही होना चाहिए । बर्तमान परिवेष में परिवार एक लोग एक समय का भोजन अपने परिवार के सदस्यों के साथ नही कर पा रहे है जिससे परिवार में कटुता पैदा हो रही है । उन्होने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व0 श्रीमती इन्द्रिरा गाॅधी के जीवन पर चर्चा करते हुए कहा कि भारत को विष्व में गौरवषाली इतिहास बनाने का अवसर देने वाली भारत की पहली महिला थीं हम अपने महापुरूषों की जीवन को पढ़ने से हम  ऊर्जावान एवं कर्मयोगी जीवन बना सकतें है ।  महापुरूषों के विचारों को  जीवन में उतारने का प्रयास करना चाहिए ।  उन्होने बताया कि 31 जनवरी 2017 तक महाराजपुर विधान सभा के लगभग दो सौ षिक्षण संस्थाओं में पहुॅच कर बच्चों को प्रोत्साहित एवं सम्मान करने का लक्ष्य पूरा करने में लगे है । 

ष्षा0क0 मा0षाला हरपालपुर में कु0 रोषनी विष्वकर्मा, संगीता कुषवाहा, नम्रता सेन, कु0 आरती एवं रीता अहिरवार को मंच पर सम्मानित किया गया । इसके बाद संस्था प्रमुख श्री बृजभूषण पाठक, ऊषा गुप्ता, सुनीतलता मिश्रा, हर्ष नायक, जीतेन्द्र विष्वकर्मा को सम्मानित किया गया । षासकीय कन्या हायर सेकण्ड्री स्कूल के सभा पक्ष में बेटीओं को सम्मानित किया गया तथा संस्था की ओर से षिक्षक श्री महेष कुमार षुक्ला ने समामाजिक कार्यकता श्री संतोष गंगेले को अभिनंदन व स्वागत करते हुये कहा कि ऐसे सामािजक व्यक्ति अपना स्वयं का इतिहास लिखते है । उन्होने बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं , स्वच्छ भारत अभियान को जन जन तक पहुूचाने में सामाजिक संगठन गणेषषंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब प्रान्तीय संगठन के उद्देष्यों की जमकर सराहना की । 

षासकीय बालक  हायर सेकण्ड्री स्कूल में दोपहर बाद अमर षहीद लक्ष्मी बाई एवं भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्द्रिरा गाॅधी की जयंती पर सभा कक्ष में आयोजिन किया !  संस्था प्रमुख प्रार्चाय श्री आर0पी0 तिवारी, श्री एम0के0 तिवारी, श्रीमती नीलम रिछारिया, श्रीमती दीपका नामदेव, कु0 रजनी तिवारी, षिल्पी रूसिया,  रष्मि विष्वकर्मा, सहित 7 षिक्षक  महिलाओं को सम्मानित किया गया । ग्रामीण एवं कस्बाई में कर्मठ लगनषील दो पत्रकार श्री सुनील रिछारिया, श्री पुष्पेन्द्र सिंह पायक को संगठन की ओर से मंच पर सम्मानित किया गया । प्रार्चाय श्री आर0पी0 तिवारी ने कहा कि मेरे जीवन में ऐसा कर्मयोगी पहले समाजसेवी कार्यकर्ता श्री संतोष गगेले है जो अपना तन-मन-धन के साथा भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों को बचाने तथा भारत सरकार एवं प्रदेष सरकार की बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं, स्वच्छ भारत अभियान को लेकर समूचे छतरपुर जिला में जन जाग्रति अभियान को निजी खर्च पर संचालित कर रहे है । हम आप को ऐसे सामाजिक कार्यकर्ता के आत्म विष्वा एवं होसलों को कम नही होने देना है । उन्होने संस्था के सभी बच्चों को जीवन जीने के जो मंत्र दिये है वह बच्चों के हदृय में स्थान कर चुके है ऐसे इन बिचार मंत्रों से बच्चों में अपार परिवर्तन होगा ।  संस्था की ओर से श्री एम0के0 तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।            

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 21 नवम्बर)

0
0
कांग्रेस के लोकतंत्र विरोधी आपातकाल के भुक्तभोगी रहे है हम -  श्री शर्मा
  • लोकतंत्र सेनानी संघ का वृहद सम्मेलन सम्पन्न

jhabua news
झाबुआ ।  लोकतंत्र विरोधी कांग्रेस सरकार द्वारा लागू आपातकाल के दौर के हम भुक्तभोगी रहे है।आपातकाल का हम पर और हमारे परिवारो पर इतना गहरा दुष्प्रभाव पड़ा है की आज तक उसके परिणामों की छाया पीछा करती नजर आती है। हम लोगो ने अगर साहस नहीं दिखाया होता तो विश्व के सबसे  बड़े और उजले लोकतंत्र की पहचान से भारत वंचित रह जाता हालाँकि भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था पर कांग्रेस ने अपने अलोकतांत्रिक कार्रवाई के निशान तो लगा ही दिए है। उक्त विचार लोकतंत्र सेनानी संघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री संतोष शर्मा ने स्थानीय रोटरी हॉल में आयोजित लोकतंत्र सेनानी संघ के वृहद सम्मेलन को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। झाबुआ , आलीराजपुर , धार सहित प्रदेश के विभिन्न जिलो के लोकतंत्र सेनानियों के समक्ष उन्होंने कहा भाजपा सरकार ने हमारी पीड़ा को समझते हुए सम्मान व नियमित सम्मान राशि देना आरम्भ किया है।हमें सामाजिक गतिविधियों में लगातार संलग्न रहते हुए अपनी विशिष्ट पहचान को न केवल कायम रखना है बल्कि समाज को दिशा भी देते रहना है।जिस तरह हमने लोकतंत्र को बचाने के लिए राष्ट्रधर्म निभाया है , वो क्रम जारी रखना है।कार्य करते रहने से समाज स्वयं हमारी छबि को नीत नवीन सुदृढ़ रूप में गढ़ता रहेगा। संघ के आलीराजपुर जिला संयोजक श्री ज्ञानचंद जैन ने राष्ट्रवादी राजनितिक संगठन का जिक्र करते हुए कहा इससे जुड़े प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों को संज्ञान रखना होगा की वे जिला स्तर पर ऐसे पदाधिकारियों  की नियुक्ति करें , जिससे संघ व संगठन की विचारधारा व कार्यप्रणाली पर दुष्प्रभाव न पड़े।विचारधारा व संगठन से जुड़े वरिष्ठ व पुराने अनुभवी लोग हर स्थान पर मौजूद रहते है , कम से कम उनके अनुभवों का लाभ संगठन को लेना ही चाहिये।संघ के प्रदेश कार्यालय मंत्री श्री राजनारायण अग्निहोत्री ने कहा म. प्र. पर्यटन विकास निगम द्वारा लोकतंत्र सेनानियों के लिए पर्यटन स्थलो पर विशिष्ट कार्ड के माध्यम से सुविधाएं दी जाना शुरू की गई है। रियायती दरो पर सेवाए हेतु बन रहे इन कार्ड की सुविधा से सभी लोकतंत्र सेनानी जुड़कर लाभ लेवे। लोकतंत्र सेनानी संघ के इस वृहद सम्मेलन के मंच पर प्रदेश कार्यालय मंत्री श्री राजनारायण अग्निहोत्री , प्रदेश महामन्त्री श्री सुरेन्द्र द्विवेदी , राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य श्री ओम सोनी , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व झाबुआ जिला संयोजक श्री योगेन्द्र भावसार , धार जिला संयोजक श्री शांतिलाल राठौर  उपस्थित थे।संचालन श्री राठौर ने किया व आभार श्री सोनी ने माना।

गैस गोदाम के स्थान परिवर्तन को लेकर कांग्रेस ने आज कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

झाबुआ । ब्लाक कांग्रेस एवं षहर कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान मेें जिला सहकारी उपभोक्ता भंडार द्वारा संचालित सहकारी गैस गोडाउंन को अन्यत्र सुरक्षित स्थान पर अन्तरित करने को लेकर जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया, युवा नेता डाॅ.विका्रंत भूरिया, पूर्व विधायक जेवियर मेडा, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद्र डामोर एवं वरिश्ठ कांगे्रस नेता मानसिंह मेडा एवं पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में जिला कलेक्टर झाबुआ के नाम एडीएम श्री दिलीप कापसे को ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन का वाचन जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्श भट्ट ने किया। ज्ञापन से पूर्व जिला, ब्लाॅक एवं षहर कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण स्थानीय जिला कांग्रेस कार्यालय पर एकत्रित हुए तथा वहां से एक बडी रेली के रूप में नारे लगाते हुए तथा हाथों में कांग्रेस पार्टी का झंडा थामें हुए थांदला गेट, बस स्टेंड होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। वहां भी गैस गोडाउन को अन्यत्र स्थापित करने हेतु एवं बस स्टैण्ड स्थित देषी एवं विदेषी षराब की दुकानों को अन्यत्र हटाने हेतु नारे बाजी की। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष एवं कार्यवाहक अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया ने जिला प्रषासन को चेतावनी देते हुए कहा कि 7 दिवस के अंदर अगर गैस गोडाउन को हटाने की कार्यवाही नही की गई तो जिला कांग्रेस उग्र आंदोलन करने से भी हिचकेगी तथा यदि कोई हादसा या जनहानि होती है तो उसकी संपूर्ण जवाबदारी षासन एवं जिला प्रषासन की होगी। इस अवसर पर युवा नेता डाॅ0 विका्रंत भूरिया, जेवियर मेडा एवं हेमचंद्र डामोर ने भी जनता की सुरक्षा हेतु गैस गोडाउन को अन्यत्र स्थापित करने एवं देषी व विदेषी षराब दुकानों को बंद करने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान में झाबुआ नगर के बीचों बीच जिला सहकारी उपभोक्ता भंडार द्वारा संचालित गैस सहकारी गैस गोदाम स्थित है। शहर के मध्य में होने के कारण इस क्षेत्र के आस पास हजारों लोगो का आवागमन बना रहता है, साथ ही गोदाम के पास होटल, भोजनानलय एवं सब्जी मंडी तथा बैक आदि स्थित है, साथ ही पास ही बस स्टेण्ड एवं विघुत मंडल कार्यालय भी स्थित है साथ ही आस पास क्षेत्र के लोग निवास करते है। पूर्व में भी कांग्रेस जन द्वारा इसको हटाने हेतु मांग की गई थी, जिसके लिये आज दिनांक तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है। विभिन्न कारणों से आये दिन अन्यत्र स्थानों पर गैस गोदाम में आगजनी एवं विस्फोट की घटना घट चुकी है तथा शासन द्वारा भी गैस गोदाम को शहर से बहार अन्य सुरक्षित स्थानों पर रखने के निर्देश है। किन्तु अभी तक इस सबंध में झाबुआ शहर की ऐजेन्सी द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। जिससे की यह क्षेत्र अन्यन्त संवेदनशील हो गया है। ज्ञातव्य है कि विगत वर्ष जिले के पेटलावद कस्बे में विस्फोट से अनेक लोग काल के गाल में समा चुके है तथा कई लोग गंभीर अवस्था में घायल हो चुके है तथा क्षेत्र में इस आग लगने की घटना हो चुकी है। साथ ही बस स्टैण्ड स्थित देषी एवं विदेषी शराब की दुकानों को भी अन्यत्र जगह पर स्थानांतरित करने की मांग भी की गई चूंकि यह बस स्टैण्ड पर स्थित है तथा पास ही स्कुल भी है जिस कारण शराबी आए दिन शराब की कर उत्पात मचाते रहते है जिससे विद्यार्थियों के जीवन पर गलत प्रभाव पड़ता है एवं यात्रियों को परेषानी होती हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष चंद्रवीरसिंह राठौर, लोकसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष आषीश भूरिया, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष विनय भाबोर, जिला महामंत्री जितेन्द्र अग्निहौत्री, आदिवासी विकास परिशद अध्यक्ष विजय भबोर, पार्शद धुमाभाई डामोर, वरूण मकवाना, अविनाष डोडियार, प्रदेष महिला सचिव श्रीमती सायरा बानों, षीला मकवाना, मालू डोडियार, श्रीमती मनुबेन, वरसिंह बापु, कमजी काका, तारसिंह, षंकर सिंह भूरिया, कान्हा गुंडिया, वसीम सैयद, ऋशी डोडियार, कालम षेख, नाथु भाई ठेकेदार, माना सरपंच पिपलिया, छगन सरपंच करडावद बडी, बालु भाई मसुरिया सरपंच, बाबु भाई गडवाडा सरपंच, कलसिंह सरपंच झरनिया, थावरिया भाई डामोर, सहित बडी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।

इंदौर-कानपुर रेल दुर्घटना पर सांसद भूरिया ने जताया षोक, बड़ती रेल दुर्घटनाओं को लेकर रेलमंत्री से की इस्तिफे की मांग

झाबुआ । क्षेत्रीय सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने कानपुर के निकट हुई रेल दुर्घटना को लेकर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। श्री भूरिया ने मृतकों को श्रद्वांजलि देते हुए केन्द्र की भाजपा सरकार से प्रष्न किया कि बार-बार हो रही रेल दुर्घटनाओं का जिम्मेदार कौन है? उन्होने रेल दुर्घटनाओं में हो रही बड़ोत्तरि पर केन्द्र की भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा है कि इन दुर्घटनाओ की जिम्मेदारी लेते हुए रेलमंत्री सुरेष प्रभु को नैतिकता के आधार पर अपना इस्तीफा दे देना चाहिए। जहां एक ओर वे देष में बुलेट टेªन चलाने की बात करते है परंतु इस प्रकार की दुर्घटनाओं में हो रही वृद्वि उनकी महत्वकांक्षाओं पर प्रष्न चिन्ह लगाती हैं। भूरिया ने रेल मंत्री से मांग की है कि वे बुलेट टेªन चलाने के बजाए जो ट्रेने चल रही है उनमें तकनीकि एवं रखरखाव के पूरे इंतजाम करे ताकि रेल दुर्घटना के कारण किसी को अपनी जान ना गवानी पडे। साथ ही उन्होने मांग की है कि इस दुर्घटना की जांच करवाकर दोशियों के विरूद्व कठोर से कठोर कार्यवाही करें। एवं मृतकों एवं घायलों को उचित मुआवजा दिया जाए। जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, कार्यवाहक अध्यक्ष सुश्री कलवती भूरिया, युवा नेता डाॅ.विक्रांत भूरिया, जिला प्रवक्ता हर्श भटट, आचार्य नामदेव, पूर्व विधायक वालसिंह मेडा, वीरसिंह भूरिया, जेवियर मेडा, रतनसिंह भाबोर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह राठौर, सेवादल संगठक राजेष भट्ट, लोकसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष आषीश भूरिया, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विनय भाबोर, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कलावती मेडा, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद्र डामोर, षहर कांग्रेस अध्यक्ष बंटु अग्निहोत्री, सहित जिला कांग्रेस, ब्लाॅक कांग्रेस, षहर कांग्रेस आदि ने रेल दुर्घटना पर षोक व्यक्त करते हुए मृतकों को श्रद्वांजलि दी एवं घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की।

सेवा  से बढ कर कोई पूजा नही होती, नर सेवा नारायण सेवा का महामंत्र दिया श्री सत्यसाई ने- षरद पंतोजी
सत्यसाई सप्ताह में बह रही धर्म गंगा ।

झाबुआ । साई बाबा द्वारा जो अनेक सस्थाएँ स्थापित की गई है, उनकी देखभाल सत्य साई काट्रेक्टर ट्रस्ट द्वारा की जाती है। इस ट्रस्ट के माध्यम से पूरे विश्व के 186 देशों में करीब 1200 सस्थाएँ चल रही हैं। इन सस्थाओं में डिग्री कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, स्कूल, महिलाओं के कल्याण के लिए काम करने वाली सस्थाएँ और प्रकाशन सस्थान शामिल है। इन सस्थाओं की तरफ से पुट्टपर्थी और बेंगळूरू में कई अत्याधुनिक चिकित्सा केंद्रों का भी निर्माण किया गया है। अनेक शहरों में पानी की योजनाओं का सचालन भी यही सस्था कर रही है। बाबा जहाँ रहते थे, वहाँ सत्य साई यूनिवर्सिटी कांप्लेक्स, प्लेनेटोरियम, इडोर-आउटडोर स्टेडियम, एक अस्पताल, सगीत विद्यालय और एयरपोर्ट है । सत्यसाई बाबा कहते थे कि मेरा जीवन ही मेरा सन्देष है। नर सेवा नारायण सेवा के महांमत्र को पूरे विष्व मे अंगीकार किया गया है । सत्यसाई समिति का मुख्य उद्देष्य ही सेवा है और सेवा करने से जो आत्मानुभूति प्राप्त होती है वह कोटी तीर्थ के बाद भी प्राप्त नही होती है । उक्त उदगार श्री सत्यसाई सेवा समिति द्वारा मनाये जारहे सप्ताह में रविवार सायंकाल उपस्थित साई भक्तों को संबोधित करते हुए समिति के षरद पंतोजी ने व्यक्त किये । श्री पंतोजी ने कहा कि यदि श्रद्धा,विष्वास,धैर्य एवं भक्ति हो तो मानव के जीवन में नवधा भक्ति का प्रस्फुटन होता है और नवधा भक्ति के माध्यम से मानव जीवन स्वर्णीम बन जाता है । सत्यसाई सप्ताह के चैथे दिन इस अवसर पर एसएस चैहान द्वारा सत्साई कथा सुनाते हुए बाबा के चमत्कारों को बताते हुए स्वयं के अनुभव बताये कि किस प्रकार उनके जीवन में बदलाव आया । इस अवसर पर सर्वधर्म ना संकीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें नगीनलाल पंवार, हिमाषु पंवार, रामसिंह सिसौदिया कृश्णा चैहान, षुभदा देषपाण्डे ने मधुर भजनों की प्रस्तुति दी । महा मंगल आरती के बाद चैथे दिन का कार्यक्रम का समापन हुआ ।

तालाब की सफाई का अभियान प्रारंभ हुआ 

jhabua news
झाबुआ । नगर के दोनों तालाबो की सफाई करने का अभियान सोमवार से नगरपालिका  द्वारा प्रारंभ  किया गया । प्रदेष भाजपा कार्य समिति के अध्यक्ष षैलेश दुबे  द्वारा नगर के दोनों तालाबों में फिर से गंदगी होने तथा तालाब के पानी मे फुल की मालाये, पोलिथिन एवं कचरा डालने से दिनो दिन बढ रही तालाब की गुदगी को लेकर नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया से चर्चा की तथा नगरपालिका अध्यक्ष ने भी नगर की सुंदरता को प्रभावित करने वाली इस बात को गंभीरता से लिया तथा तत्काल ही सोवार प्रातः 9 बजे से बहादूरसागर बडे तालाब में तैर रही ंगंदगी, एव कचरे को निकालने  के लिये दो दर्जन सफाई कर्मियों की सेवायें लेकर श्रीरामषरणम के पास से बडे तालाब की तालाब की गंदंगी कचरे को बाहर निकालने का काम षुरू कर दिया । इस अवसर पर स्वयं षैलेश दुबे ने पार्शद सईदुल्लाखान, संजय डाबी सहित राजगढनाका मित्र मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ स्वयं की देखरेख में बहादूर सागर की सफाई का काम अभियान के रूप मे चलवाया । दापेहर 3 बजे के बाद से  तालाब के बीच मे तैर रही गंदगी एवं कचरे को नाव की मदद से साफ कराने का अभियान चलाया । नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह ने बताया कि उक्त सफाई अभियान सतत जारी रहेगा । बडे तालाब के साथ ही सज्जनरोड स्थित छोटे तालाब की गंदगी को भी प्राथमिकता के आधार पर साफ कराया जावेगा । नगरपालिका अध्यक्ष ने तालाब में किसी भी प्रकार का कचरा विसर्जित नही करने तथा मालायें, पोलिथिन आदि को नही डालने की नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि नगर के दोनों जलाषयों को प्रदूशण मुक्त रखने तथा नर की संुदरता के साथ ही स्वच्छता को बरकरार रखने के लिये नागरिकों का सहयोग अपेक्षित है ।

विकलांग केन्द्र को दूसरी बार राष्ट्रीय पुरस्कार, निशक्तों की बेहतर सेवा के लिए 3 दिसम्बर को दिल्ली में मिलेगा पुरस्कार

jhabua news
झाबुआ । जिले के विकलांग पुनर्वास केन्द्र को दूसरी बार राष्ट्रीय पुरस्कार मिल रहा है। दिल्ली से 2015-16 में दिव्यांगो की बेहतर सेवा के लिए झाबुआ केन्द्र को राष्ट्रीय पुरस्कार देने की घोषणा की गई। यह पुरस्कार 3 दिसम्बर को विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर दिल्ली में मिलेगा। इसके पूर्व 2001 में भी झाबुआ विकलांग पुनर्वास केन्द्र को राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हो चुका है। 2000 में झाबुआ से सटे रंगपुरा में विकलांग पुनर्वास केंन्द्र स्थापित हुआ। सामाजिक सेवा विभाग के अंतर्गत इस केन्द्र को स्थापित करने में तत्कालीन कलेक्टर ने व्यापक प्रयास किए। अपने पहले वर्ष में ही सेवा मामले में एक अच्छी साख इस संस्था ने बना ली। केन्द्र सरकार ने 2001 में राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जिसे तत्कालीन कलेक्टर ने दिल्ली जाकर राष्ट्रपति के हाथों ग्रहण किया।

दूसरी बार चयन हुआ
सामान्यतः किसी भी जिले को दूसरी बार राष्ट्रीय पुरस्कार नहीं मिल पाता है। लेकिन झाबुआ ने इस बडे पुरस्कार के लिए दूसरी बार चयनित होकर बडी उपलब्धि अर्जित करने में कामयाबी हासिल कर ली है। 2015-16 में किए गए कार्यो की सूची जब सामाजिक न्याय विभाग एवं अधिकारिता मंत्रालय के पास दिल्ली पंहुची तो तत्काल झाबुआ का नाम चयनित कर लिया गया। विश्व विकलांग दिवस 3 दिसम्बर को दिल्ली के विज्ञान भवन में शील्ड व प्रमाण पत्र देते हुए झाबुआ केन्द्र को सम्मानित किया जाएगा।

ये रहे प्रमुख कार्य
विकलांग पुनर्वास केन्द्र के माध्यम से जिले के 6 विकासखण्ड मुख्यालयो पर अनुभूति अभियान के अंतर्गत विशेष शिविरों का आयोजन जिले में लगातार किया गया। इन शिविरों के माध्यम से 8 हजार 500 दिव्यांगजनों को लाभ पहुंचाया गया। कृत्रिम अंगों के वितरण के अलावा सर्जरी भी की गई। दो वाहनों के माध्यम से लगातार दिव्यांगजनों को सेवाएं दी जा रही है। जिले के 53 दिव्यांग बच्चों के लिए आवासीय विद्यालय संचालित हो रहा है। जिसमें नवीन तकनीक से बच्चों को पढाया जाता है। फिजियोथेरेपी सेंटर पर प्रतिदिन 20-25 लोग आकर लाभ लेते है। आलीराजपुर जिला अलग होने के बाद भी लगातार वहां सेवाएं दी जा रही है। अब तक जिले के 19 हजार 300 दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र दिए जा चुके है।

दृष्टिबाधितों के लिये संचालित है ब्रेल कम्प्यूटर लेब
विकलांग पुनर्वास केन्द्र प्रदेश का एक मात्र ऐसा संस्थान बन गया है। जहां दृष्टि बाधित दिव्यांग बच्चो को कम्प्यूटर ज्ञान सीखाने के लिए ब्रेल साफ्टवेयर आधारित कम्प्यूटर लेब संचालित है और दृष्टि बाधित बच्चों को कम्प्यूटर संचालन का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।

25 नवम्बर 2016 तक ‘‘कौमी एकता सप्ताह‘‘ मनाया जाएगा

झाबुआ । राज्य शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार 25 नवम्बर 2016 तक ‘‘कौमी एकता सप्ताह‘‘ मनाया जाएगा। शासन के निर्देशानुसार 25  नवम्बर तक कौमी एकता के संबंध में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे।

रोजगार गारंटी योजना में मजदूरों को काम नहीं देने पर जिले के 188 सचिव/रोजगार सहायकों को नोटिस जारी

झाबुआ । महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत 18 नवम्बर 2016 की आनलाईन रिपोर्ट अनुसार ग्राम पंचायत में कार्य प्रगतिरत प्रदर्शित होने के बाद भी एक भी मजदूर कार्य पर नहीं लगाये जाने, एक भी मस्टर रोल जारी नहीं किये जाने एवं निरंतर निर्देशित किये जाने के उपरांत भी रोजगार गारंटी योजना के क्रियान्वयन में रूचि नहीं लिये जाने, दायित्वों के प्रति गंभीर लापरवाही बरती जाने के कारण संबंधित 188 ग्राम पंचायतों के सचिव, रोजगार सहायक एवं सरपंच को नोटिस जारी कर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने चेतावनी दी है कि यदि आगामी 2 दिवस में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनांतर्गत प्रगतिरत कार्यो पर मस्टर जारी कर मजदूर नहीं लगाये गये तो म.प्र. पंचायत राज अधिनियम 1999 की धारा 40 के तहत एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी। संबंधितों को अपना प्रतिउत्तर दिनांक 22 नवंम्बर 2016 को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत में समक्ष में उपस्थित हो कर प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है। यदि नियत 2 दिवस की समयावधि में मस्टर जारी कर मजदुरों को काम पर लगा दिया जाता है तो ऐसी ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक को समक्ष में उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं है। मजदूरों को प्रगतिरत कार्यो में काम पर नहीं लगाये जाने के कारण पेटलावद ब्लाक की 34, रामा की 35, झाबुआ की 17, राणापुर की 16, थांदला की 43 एवं मेघनगर की 43 ग्राम पंचायतो के सचिव, सरपंच, रोजगार सहायक को नोटिस जारी किया गया है।

विद्यानसभा सत्र हेतु संयुक्त कलेक्टर मण्डलोई नोडल नियुक्त

झाबुआ । आगामी माह में प्रारंभ होने वाले विधानसभा सत्र हेतु प्राप्त प्रश्नों की जानकारी समयावधि में शासन एवं वरिष्ठ कार्यालय को प्रेषित किये जाने हेतु कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने श्री राधेश्याम मण्डलोई संयुक्त कलेक्टर झाबुआ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है श्री मण्डलोई का दूरभाष नम्बर 07392-243805 एवं मोबाईल नम्बर 975509655 है। विधानसभा सत्र हेतु प्राप्त प्रश्नों की जानकारी शासन एवं वरिष्ठ कार्यालय को समयावधि में प्रेषित की जाना है इसलिए कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने समस्त जिला अधिकारियों को बिना पूर्व अनुमति के मुख्यालय से प्रस्थान नहीं करने के लिए आदेशित किया है।

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत राहत राशि स्वीकृत

झाबुआ । जिला स्तरीय समिति की अनुशंसा पर अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत पीडित व्यक्ति कु. निर्मला पिता रमेश मुणिया उम्र 20 वर्ष ग्राम कुडवास थाना रायपुरिया तहसील पेटलावद को कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना द्वारा 4 लाख रूपये राहत राशि स्वीकृत की गई है। राशि स्वीकृत कर स्वीकृत राशि का 50 प्रतिशत अर्थात 2 लाख अभी प्रदान की गई एवं शेष न्यायालय का निर्णय दोष सिद्ध होने पर प्रदान की जाएगी। सचिव म.प्र. शासन अनुसचित जाति कल्याण विभाग के निर्देशानुसार राहत राशि यदि 25 हजार से अधिक है तो पीडित व्यक्ति उनके परिवार या आश्रितों को नियमों के प्रावधान अनुसार सहायता/राहत राशि न्यायालय में दोष सिद्ध/अपील संबंधी प्रकरण के निराकरण होने तक पेास्ट आफिस या बैंक की मासिक आय योजनांतर्गत पीडित/आश्रित के नाम से रखी जाना अनिवार्य होगा।

कलेक्टर ने गाॅव से कुरीतियो के निवारण के लिए सरपंचो को दी सलाह
  • कलेक्टर ने सरपंचो से किया सीधा संवाद

झाबुआ । कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य, शिक्षा, आंगनवाडी केन्द्र एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन में सरपंचो को आ रही समस्याओं को जानने के लिए सरपंचों से दूरभाष पर चर्चा की एवं समस्याएं जानी। कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने सरपंचों को गाॅव से कुरीतियों जैसे दहेज दापा बाल विवाह डाकन इत्यादि कुरीतियों को दूर करने के लिए सलाह दी। कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने कलेक्टर कार्यालय से फोन लगाकर सरपंचों से पूछा ग्राम पंचायत में कोई समस्या हो, तो बताये। कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने आज झाबुआ ब्लाक की ग्राम पंचायत कुशलपुरा,मेघनगर ब्लाक की गुजरपाडा पंचायत के सरपंचों से चर्चा कर उनसे समस्याएं जानी। ग्राम पंचायत गुजरपाडा ब्लाक मेघनगर के सरपंच ने स्कूल के हेण्ड पम्प में हेण्डल लगवाने एवं आंगनवाडी के हेण्डपम्प सुधरवाने की मांग की। हर सोमवार को कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ब्लाक की 6 ग्राम पंचायतो के सरपंचों से 10.30 से 11 बजे के मध्य सरपंच से सीधे बात कार्यक्रम के तहत चर्चा करते है किसी सरपंच की यदि कोई समस्या हो, तो वे भी कलेक्टर महोदय को उनके मोबाईल नं. 722291555 पर समस्या वाटसाप पर मैसेज कर बता सकते है। आज 21 नवम्बर को बीएसएनएल विभाग की सेवाएं ठीक नहीं होने के कारण दो ही सरपंचों से चर्चा हो पाई। नेटवर्क फेल होने से सभी 6 ब्लाको के सरपंचों से चर्चा नहीं की जा सकी।

कलेक्टर ने किया मार्निंग फालोअप

झाबुआ। स्वच्छ भारत मिशन अभियान ने अब जिले में मिशन का रूप ले लिया है। कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना एवं सभी विभागों के जिला अधिकारी अपने स्तर से इस काम में जुट गये है। अब प्रतिदिन कलेक्टर सहित जिला अधिकारी मोर्निंग फालोअप कर लोगो को शौचालय निर्माण कर उपयोग करने के लिये समझाईश दे रहे है। कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने आज मेघनगर ब्लाक के ग्राम झाराडाबर, झाबुआ ब्लाक के ग्राम गोपालपुरा में मोर्निंग फालोअप कर ग्रामीणो को शौचालय का निर्माण कर उसका उपयोग करने के लिए समझाईश दी।

छात्रावासी बच्चे रैली निकाल कर दे रहे स्वच्छता का संदेश
छात्रावासों में रह रहे बच्चे भी अब इस मिशन में पूरी तरह से जुट गये है, छात्रावास में रहने वाले बच्चे सुबह-सुबह अपनी दैनिक क्रियाओं से निवृत्त होकर पूरे गाॅव में रैली निकालकर घुम-घुम कर ग्रामीणो को स्वच्छता के फायदे बताकर ग्रामीणो को शौचालय निर्माण करने एवं गाॅव में साफ-सफाई रखने के लिए समझाईश दे रहे है। जिले के रामा, राणापुर मेघनगर एवं झाबुआ ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्रो में भी सीईओ जनपद एवं सीएमओ नगरीय निकाय के नेतृत्व में मार्निंग फालोअप किया गया एवं ग्रामीणो को स्वच्छता के लिये समझाईश दी गई।

गोकुल महोत्सव के दौरान लग रहे पशु चिकित्सा शिविर

झाबआ । जिले में 31 अक्टूबर से प्रारंभ हुवे गोकुल महोत्सव के दौरान जिले में पशु चिकित्सा शिविरो का निरंतर आयोजन किया जा रहा है। पशु चिकित्सा शिविरों में पशुओ के उपचार के लिये दवा का वितरण किया जा रहा है। पशुओं का टीकाकरण, बधियाकरण एवं कृत्रिम गर्भाधान किया जा रहा हैे एवं पशु पालकों के पशुओ का बीमा करने की कार्यवाही भी की जा रही है। साथ ही विभागीय योजनाओं की जानकारी भी पशु पालकों को दी जा रही है। गोकुल महोत्सव के दौरान 30 नवम्बर तक पशु चिकित्सा शिविरो का आयोजन किया जायेगा।

सीमावर्ती राज्य के जिलों की वालीबाॅल प्रतियोगिता थाना सजनगढ़ में आयोजित, झाबुआ पुलिस टीम उप विजेता रही 

झाबुआ । श्रीमती मीना चैहान, अति0 पुलिस अधीक्षक, जिला आलीराजपुर एवं प्रभारी अति0 पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ ने बताया कि दिनांक 20.11.2016 को मध्यप्रदेश, राजस्थान एवं गुजरात के सीमावर्ती जिलों के पुलिस थानों के अधिकारी/कर्मचारियों के मध्य मैत्री मैच का आयोजन जिला बांसवाडा के थाना सजनगढ में आयोजित किया गया, जिसमें गुजरात राज्य के सीमावर्ती जिला दाहोद से पुलिस अधीक्षक श्री निनामाजी, राजस्थान राज्य के सीमावर्ती जिला बांसवाडा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं म0प्र0 के सीमावर्ती जिला झाबुआ से अनुविभागीय अधिकारी पुलिस थांदला श्री एन0एस0 रावत अपनी-अपनी वालीबॉल की टीमों के साथ उपस्थित हुए, जिसमें सभी टीमों के मध्य वालीबॉल मैंच की प्रतियोगिता कराई गयी। वालीबाॅल प्रतियोगिता में जिला झाबुआ की टीम उप-विजेता रही। विजेता एवं उपविजेता टीम को विशेष अतिथि पुलिस अधीक्षक दाहोद एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बांसवाडा द्वारा पारितोषिक वितरण किया गया। उप विजेता रही पुलिस टीम को सभी जिला झाबुआ के सभी अधिकारी/कर्मचारियों ने बधाई दी है। 

आठ वायर (बिजली) के बंडल चोरी करने वाले 04 आरोपी गिरफतार, चुराकर ले गये सभी वायर के बंडल जप्त

झाबुआ । श्रीमती मीना चैहान, अति0 पुलिस अधीक्षक जिला आलीराजपुर एवं प्रभारी अति0 पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ ने बताया कि दिनांक 19.11.16 को फरियादी दीपेश पिता कैलाशचंद्र भटेवरा, उम्र 28 साल निवासी ग्राम खवासा ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 16.11.16 को मै अपनी मोबाईल दुकान पर अपने छोटे भाई मोहित भटेवरा को बैठाकर सामान खरीदने पेटलावद चला गया था। शाम को पेटलावद से वापस खवासा आया तो मैने देखा कि मेरी मोबाईल की दुकान के आगे ओटले पर रखे आठ वायर (बिजली) के बंडल नहीं दिखे। मैने छोटे भाई से पूछा तो उसने बताया कि मैने नहीं बेचे। मैने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डींग देखी, जिसमें दो व्यक्ति दुकान पर भाई मोहीत को सामान खरीदने में व्यस्त कर रहे थे व दो व्यक्ति दुकान के ओटले पर रखे वायर के बंडल कीमती 6400 रूपये के उठाकर चोरी कर ले गए। अज्ञात आरोपियो के खिलाफ थाना थांदला में अपराध क्रमांक 490/2016, धारा 379 भादवि का कायम कर आरोपियो की पतारसी कर आरोपी सुरेश पिता लालु मईडा, उम्र 27 साल, लस्सु उर्फ लवलेस पिता हुरजी मईडा, उम्र 19 साल, मुकेश पिता बालु मईडा, उम्र 19 साल, व सरवीन पिता रघु भील, उम्र 19 साल, सभी निवासी ग्राम परवाडा को पकडकर पूछताछ करते उन्होंने जुर्म स्वीकार किया। आरोपियो को गिरफतार कर उनसे चोरी गए वायर के आठ बंडल जप्त किए गए। आरोपियो से अन्य मामलो में पूछताछ जारी है। अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मीना चैहान ने उक्त सफलता पर पुलिस टीम को बधाई दी है एवं पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की है। 

अपहरण का अपराध पंजीबद्ध

झाबुआ । फरि0 वीरू पिता सकरीया भाबर नि0 मोरझरीया की लडकी रीना उम्र 16 वर्ष घर से स्कूल जाने का कहकर गयी थी जो घर वापस नही आयी जिसको कोई अज्ञात बदमाश बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्र्रं0 431/16 धारा 363 भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live




Latest Images