Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74163 articles
Browse latest View live

नोटबंदी की योजना भाजपा अध्यक्ष को की गई थी लीक : कांग्रेस

$
0
0
demonetisation-plan-was-leaked-to-the-bjp-chief-congress
नयी दिल्ली, 25 नवंबर, कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नोटबंदी की घोषणा से कुछ दिन पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने करोड़ों रूपए बैंकों में जमा कराए और कराेड़ों रूपए नकद देकर जमीन की खरीदारी की,  जिससे साफ हाेता है कि नोटबंदी की योजना लीक की गई थी। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला, पार्टी सांसद सुष्मिता देव तथा राजीव गौड़ा ने यहां संसद भवन परिसर में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में भाजपा को भ्रष्ट पार्टी करार दिया और कहा कि आठ नवंबर को नोटबंदी की घोषणा से कुछ समय पहले पार्टी ने कोलकाता में तीन कराेड़ 80 लाख रूपए बैंक में जमा कराए। इससे पहले बिहार सहित कई राज्यों में भाजपा ने नकदी में करोड़ों रूपए की जमीन खरीदी। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा भले ही प्रचारित कर रही है कि नोटबंदी की सूचना वित्त मंत्री तक को नहीं दी गई थी , लेकिन उसने जिस तरह से जमीन, ज्वैलरी और बैंक खातों में नकदी का इस्तेमाल किया उससे स्पष्ट है कि योजना पहले पार्टी अध्यक्ष को लीक कर दी गई थी।

एनसीआर में पटाखा बिक्री पर सुप्रीम कोर्ट की रोक

$
0
0
supreme-court-bans-sale-of-firecrackers-in-ncr
नयी दिल्ली, 25 नवम्बर, उच्चतम न्यायालय ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में भीषण प्रदूषण के मद्देनजर पटाखों की बिक्री पर अगले आदेश तक के लिए आज रोक लगा दी । न्यायालय ने पटाखा विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित करने का भी निर्देश दिया। न्यायालय ने कहा,“आज और अभी से ही पटाखों की बिक्री पर तब तक प्रतिबंध रहेगा, जब तक और कोई आदेश जारी नहीं होता ।” मुख्य न्यायाधीश टी एस ठाकुर की अध्यक्षता वाली विशेष पीठ ने केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को पटाखों के हानिकारक प्रभावों को लेकर तीन महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया ।

मोदी के विपक्ष पर हमले के बाद संसद आज नहीं चली

$
0
0
opposition-protest-over-modi-s-remarks-lok-sabha-rajya-sabha-adjourned-till-monday
नयी दिल्ली, 25 नवंबर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विपक्ष पर कालाधन रखने वालों का समर्थन करने के आरोप पर आज संसद के दोनों सदनों में समूचे विपक्ष ने एक स्वर में कड़ी आपत्ति जतायी और उनसे माफी की मांग करते हुए इतना जबरदस्त हंगामा किया कि संसद में आज भी कोई काम-काज नहीं हो सका और सोमवार तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी गयी। इस तरह दोनों सदनों में लगातार सातवें दिन भी कोई काम नहीं हुआ और यह सप्ताह भी स्वाहा हो गया। राज्यसभा दो बार के स्थगन के बाद अपराह्न 2.35 बजे दिन भर के लिए स्थगित हो गयी जबकि लोकसभा एक बार के स्थगन के बाद भोजनावकाश के पहले ही अपराह्न 1.45 पर ही दिन भर के लिए स्थगित हो गयी। राज्यसभा की कार्यवाही जब सुबह शुरू हुई तो सदन में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आज़ाद, बहुजन समाज पार्टी की मायावती और समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विपक्ष की आलोचना किये जाने पर कड़ी आपत्ति की और उनसे अपना बयान वापस लेने की मांग की जबकि लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे और तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने यह मुद्दा उठाया और सदन को चलने नहीं दिया। दोनों सदनों में विपक्षी सदस्यों ने जमकर नारेबाजी की जिसके विरोध में सत्ता पक्ष के सदस्य उत्तेजित हो गये। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महजान ने हंगामे को देखते हुए करीब पौने एक बजे सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी जबकि राज्यसभा में श्री कुरियन ने भोजनावकाश के बाद तत्काल सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी।

देश को भ्रष्टाचार में डूबोने वाले कर रहे हैं नोटबंदी का विरोध : मोदी

$
0
0
notbandi-country-corruption-opposing-modi
नयी दिल्ली 25 नवंबर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि नोटबंदी का विरोध आम आदमी नहीं बल्कि वे लोग रहे हैं , जिन्होंने संविधान का दुरूपयोग करके देश को भ्रष्टाचार में डूबो दिया । श्री मोदी ने लोकसभा सचिवालय की ओर से संविधान पर लिखी दो पुस्तकों का यहां संसद भवन परिसर में विमोचन करने के बाद उपस्थित समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा देश का आम आदमी नोटबंदी के साथ है। नोटबंदी को लेकर उन्हें संसद के अंदर और बाहर घेर रहे लामबंद विपक्षी दलों को निशाने पर लेते हुए श्री मोदी ने कहा कि इसका विरोध इसलिए नहीं हो रहा है यह बिना तैयारी के लाया गया दरअसल विरोध इसलिए है कि तैयारी का समय नहीं दिया गया। इस कदम की आलोचना करने वालों पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा , “ यदि तैयारी के लिए 72 घंटे का समय दे दिया गया होता तो मोदी की वाहवाही होती।” नोटबंदी को भ्रष्टाचार दूर करके देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए उठाया कदम बताते हुए प्रधानमंत्री ने देशवासियों से डिजिटल करेंसी अपनाने का आह्वान किया

सिंधू कड़े संघर्ष के बाद सेमीफाइनल में

$
0
0
sindhu-enters-semifinal
काेउलून, 25 नवंबर, विश्व रैंकिंग में नौवें स्थान पर पहुंच गयी भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधू ने अपने विजयी अभियान को जारी रखते हुये यहां चल रहे हांगकांग ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में शुक्रवार को महिला एकल के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। चाइना ओपन सुपर सीरीज का खिताब जीतकर हांगकांग पहुंची सिंधू ने महिला एकल क्वार्टरफाइनल मुकाबले में सिंगापुर की शियाउॅ लियांग के खिलाफ हालांकि कड़ा संघर्ष किया। लेकिन अंतत: एक घंटे 19 महीने के कड़े मुकाबले के बाद उन्होंने 21-17 21-23 21-18 से जीत दर्ज कर ली। ओलंपिक रजत पदक विजेता और गुरूवार को ही विश्व रैंकिंग में दो स्थान के सुधार के साथ शीर्ष 10 में वापिस शामिल हुईं भारतीय खिलाड़ी का 32वीं रैंकिंग की लियांग के खिलाफ अब करियर रिकार्ड 3-0 का हो गया है। हालांकि हैदराबादी खिलाड़ी के लिये जीत की राह आसान नहीं रही और पहले गेम में 8-8 और 10-10 की बराबरी के बाद उन्होंने 21-17 से गेम जीता। दूसरे गेम में सिंधू लेकिन अपनी लय बरकरार नहीं रख सकीं और लियांग ने कड़ी चुनौती पेश कर सिंधू को 3-3 पर और फिर 12-12 पर पकड़ा। सिंधू ने लगातार चार अंक लिये और 16-12 से बढ़त बनाई। लेकिन लियांग ने 18-18 पर बराबरी कर ली। दोनों में फिर एक एक अंक के लिये संघर्ष हुआ लेकिन 21-21 के स्कोर पर बराबरी के बाद लियांग ने तीन अंक लेकर 23-21 से गेम जीत स्कोर 1-1 की बराबरी पर ला दिया। तीसरे और निर्णायक गेम में भी मुकाबला रोमांचक रहा और 5-5 की बराबरी के बाद सिंधू 9-15 से पिछड़ गयीं। लेकिन अनुभवी भारतीय खिलाड़ी ने लगातार सात अंक लेकर 16-16 पर लियांग को पकड़ा और आखिर में फिर तीन अंक लेकर 21-18 से गेम और मैच निपटा दिया। 

सिंधू-सायना भिड़ंत का सपना टूटा,समीर सेमीफाइनल में

$
0
0
no-fight-between-saina-sindhu
काेउलून, 25 नवंबर (वार्ता) भारत की दो दिग्गज खिलाड़ियों ओलंपिक रजत विजेता पीवी सिंधू और पूर्व नंबर एक सायना नेहवाल के बीच हांगकांग ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भिड़ंत देखने का सपना सायना की शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में हार के साथ टूट गया जबकि पुरुष वर्ग में समीर वर्मा ने सेमीफाइनल में जगह बना ली। विश्व रैंकिंग में नौवें स्थान पर पहुंच चुकीं और चाइना ओपन सुपर सीरीज का खिताब जीतने वाली सिंधू ने महिला एकल क्वार्टरफाइनल मुकाबले में सिंगापुर की जियाओयू लियांग को एक घंटे 19 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में 21-17, 21-23, 21-18 से हराया लेकिन पांचवीं सीड सायना को हांगकांग की चियूंग एनगान यी ने एक घंटे 11 मिनट में 21-8, 18-21, 21-19 से हरा दिया। यदि सायना सेमीफाइनल में पहुंच जाती तो उनका सिंधू से मुकाबला हो सकता था। लेकिन उनकी हार से देश की दो शीर्ष खिलाड़ियों के बीच आपसी मुकाबला देखने का बहुप्रतीक्षित सपना टूट गया। सिंधू का सेमीफाइनल में चियूंग एनगान यी से मुकाबला होगा। सिंधू का विश्व रैंकिंग में 26वें नंबर की हांगकांग की खिलाड़ी के खिलाफ 2-0 का करियर रिकॉर्ड है। पुरुष एकल में समीर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मलेशिया के चोंग वेई फेंग को 47 मिनट में 21-17, 23-21 से हराकर अंतिम चार में स्थान बना लिया। 

ओलंपिक रजत पदक विजेता और गुरूवार को ही विश्व रैंकिंग में दो स्थान के सुधार के साथ शीर्ष 10 में वापिस शामिल हुईं सिंधू का 32वीं रैंकिंग की लियांग के खिलाफ अब करियर रिकार्ड 3-0 का हो गया है। हालांकि हैदराबादी खिलाड़ी के लिये जीत की राह आसान नहीं रही और पहले गेम में 8-8 और 10-10 की बराबरी के बाद उन्होंने 21-17 से गेम जीता। दूसरे गेम में सिंधू लेकिन अपनी लय बरकरार नहीं रख सकीं और लियांग ने कड़ी चुनौती पेश कर सिंधू को 3-3 पर और फिर 12-12 पर पकड़ा। सिंधू ने लगातार चार अंक लिये और 16-12 से बढ़त बनाई। लेकिन लियांग ने 18-18 पर बराबरी कर ली। दोनों में फिर एक एक अंक के लिये संघर्ष हुआ लेकिन 21-21 के स्कोर पर बराबरी के बाद लियांग ने तीन अंक लेकर 23-21 से गेम जीत स्कोर 1-1 की बराबरी पर ला दिया। तीसरे और निर्णायक गेम में भी मुकाबला रोमांचक रहा और 5-5 की बराबरी के बाद सिंधू 9-15 से पिछड़ गयीं। लेकिन अनुभवी भारतीय खिलाड़ी ने लगातार सात अंक लेकर 16-16 पर लियांग को पकड़ा और आखिर में फिर तीन अंक लेकर 21-18 से गेम और मैच निपटा दिया। सायना ने हांगकांग की खिलाड़ी के खिलाफ पहला गेम आसानी ने 8-21 से गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए दूसरा गेम 21-18 से जीत लिया। निर्णायक गेम में सायना ने 11-18 से पिछड़ने के बाद लगातार छह अंक लेकर स्कोर 17-18 कर दिया। लेकिन चियूंग ने अंत में 21-19 से गेम और मैच जीत लिया। इस बीच पुरुष एकल में भारत के अजय जयराम को हांगकांग के एनजीका लोंग एंगस ने 32 मिनट में 21-15, 21-14 से हराकर सेमीफाइनल में स्थान बना लिया। 

कोशी बनी हॉकी इंडिया की नई अध्यक्ष

$
0
0
mariyamma-kosi-hockey-india-president
नयी दिल्ली, 25 नवंबर, नरेंद्र ध्रुव बत्रा के अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) का अध्यक्ष बन जाने के बाद हॉकी इंडिया ने उनकी जगह मरियम्मा कोशी को अपना नया अध्यक्ष चुन लिया है। हाॅकी इंडिया ने अपने कार्यकारी बोर्ड की शुक्रवार को हुई 41वीं बैठक में कोशी को नया अध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की। कोशी आज से ही हॉकी इंडिया अध्यक्ष बन गई हैं। हॉकी इंडिया के महासचिव मोहम्मद मुश्ताक अहमद हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के संचालन बोर्ड के अध्यक्ष बन गए हैं। डा. नरेन्द्र ध्रुव बत्रा के हाल में एफआईएच का नया अध्यक्ष बनने के बाद हॉकी इंडिया को ये परिवर्तन करने पड़े हैं। बत्रा ने एफआईएच अध्यक्ष बनने के बाद अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि वह अपने चार पदों से इस्तीफा देंगे जिनमें हॉकी इंडिया और एचआईएल का अध्यक्ष पद शामिल है। इन फैसलों को हॉकी इंडिया कांग्रेस की मंजूरी लेनी होगी। कांग्रेस का आयोजन जल्द ही किया जाएगा। 

मैरीकॉम को मिलेगा ‘लीजेंड अवार्ड’

$
0
0
mary-kom-will-get-legend-award
नयी दिल्ली, 25 नवंबर, अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (आईबा) ने 20 दिसंबर को अपने 70वें स्थापना दिवस पर ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारतीय महिला मुक्केबाज और राज्य सभा सांसद एमसी मैरीकॉम को प्रतिष्ठित ‘लीजेंड अवार्ड’ से पुरस्कृत करने का फैसला किया है। पांच बार की विश्व चैंपियन मैरीकॉम ने इस सम्मान पर कहा, ‘मैं आईबा अध्यक्ष और अधिकारियों का इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिये आभार व्यक्त करती हूं। मुझे यह सम्मान मिलने से हमारे देश के युवा मुक्केबाज कड़ी मेहनत करने के लिये प्रेरित होंगे।” 

बीसीसीआई के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी में पीसीबी

$
0
0
pcb-will-action-against-bcci
कराची, 25 नवंबर, पाकिस्तान क्रिकेट बाेर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष शहरयार खान ने कहा है कि सितंबर-अक्टूबर में दुबई में महिला सीरीज नहीं होने को लेकर उठे विवाद पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के पाकिस्तान के पक्ष में फैसला देने के बाद अब वह कानूनी कार्रवाई करके भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से मुआवजे की मांग कर सकता है। शहरयार ने एक समाचार पत्र से कहा,“आईसीसी ने बीसीसीआई से कहा कि वह अपने विदेश मंत्रालय से मिले पत्रों या कोई अन्य दस्तावेज साक्ष्य के रूप में पेश करे जिससे यह पुष्टि हो सके कि उसने अपनी सरकार की सलाह पर पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी महिला चैंपियंस लीग में खेलने के लिए अपनी टीम यूएई नहीं भेजी।” पीसीबी प्रमुख ने कहा,“ आईसीसी की तकनीकी समिति ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि भारत ने यह सीरीज गंवा दी और उसने हमारी महिला टीम को अंक दे दिये क्योंकि बीसीसीआई ऐसा कोई दस्तावेज नहीं पेश कर सका जिससे यह साबित होता होता हो कि उनकी सरकार ने उन्हें सीरीज खेलने से रोका था।” हालांकि बीसीसीआई क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था आईसीसी के फैसले से संतुष्ट नहीं है। शहरयार ने कहा,“ हमने अपने बोर्ड की कानूनी टीम को दस्तावेज तैयार करने के लिये कहा है। हम दुबई में जनवरी में होने वाली बैठक में आईसीसी के समक्ष यह दस्तावेज पेश करेंगे। हम आईसीसी के मंच से बीसीसीआई के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे और उन सभी सीरीज के लिए उचित मुआवजे की मांग करेंगे जो भारत ने हमारे साथ नहीं खेली और जिनके कारण हमें भारी नुकसान हुआ।” भारत और पाकिस्तान के बीच 2007 के बाद से ही एक भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गयी है। 

अब लालू ने मोदी को कहा ‘ अंकल पोड्जर’ , केवल काम है बिगाड़ते

$
0
0
modi-uncle-poizer-lalu-yadav
पटना 25 नवम्बर, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर व्यंग करते हुए उन्हें “ अंकल पोड्जर ” करार दिया जो किसी काम को आरंभ तो करते है लेकिन अंत में वह काम बुरी तरह बिगड़ जाता है । श्री यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपने ट्वीट्स के माध्यम से प्रधानमंत्री पर व्यंग करते हुए लिखा , “ मोदी जी देश के "अंकल पोड्जर"है। जो किसी काम को आरंभ करते है लेकिन अंत में वह काम बुरी तरह बिगड़ जाता है। फिर औरों को देते है। मोदीजी ,अंकल पोड्जर का "रोल प्ले"कर रहे है इसलिए ही वो भारतीय रिजर्व बैंक , वित्त मंत्रालय, सरकार, जनता, भाजपा और किसान को परेशान करने पर तुले हुए है।” एक अन्य ट्वीट में राजद सुप्रीमों ने कहा कि यह अंकल पोड्जर हर घर में, हर व्यवसाय में घुसकर सबका नुकसान कर रहा है। फिर भी वो आत्म मुग्धता का शिकार है कि उससे अच्छा कोई नहीं है। "अंकल पोड्जर"ने एक फोटो टाँगने के उद्देश्य से दीवार में एक कील ठोकने के चक्कर में पूरी दीवार में ही छेद कर दिए। फोटो भी डेढ़ी ही टाँगी।” उल्लेखनीय है कि नोटबंदी से आम लोगों को हो रही परेशानियों का लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार विपक्षी दलों के निशाने पर हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हालांकि नोटबंदी का समर्थन कर रहे हैं लेकिन उनकी सरकार की प्रमुख घटक राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ,उनके पुत्र और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सोशल मीडिया खासकर ट्विटर के जरिए प्रधानमंत्री पर लगातार हमला कर रहे हैं। अंकल पोड्जर एक कार्टून चरित्र है।

बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र शुरु, शोक के बाद कार्यवाही स्थगित

$
0
0
bihar-assembly-winter-session-starts
पटना 25 नवम्बर, बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज से शुरु हो गया और पहले दिन दोनों सदनों में शोक प्रकाश के बाद बैठक सोमवार पूर्वाह्न तक के लिए स्थगित कर दी गयी । विधानसभा और विधान परिषद में बिहार के पूर्व राज्यपाल डा.ए.आर. किदवई और मो.शफी कुरैशी , पूर्व मंत्री अमरेन्द्र मिश्र , लोकसभा के पूर्व सदस्य युवराज , पूर्व विधायक जवाहर पासवान , यदुवंशी राय और राम इकबाल सिंह वरसी के अलावा इंदौर-पटना रेल हादसे में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी गयी । सदस्यों ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए खड़े होकर एक मिनट का मौन भी रखा । इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही सोमवार 11 बजे दिन तक के लिए जबकि परिषद की कार्यवाही सोमवार 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी । इससे पूर्व विधानसभा में कार्यवाही शुरु होने के बाद सभाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने अपने प्रारंभिक संबोधन में कहा कि चालू सत्र के दौरान कुल छह बैठकें होंगी और इस दौरान वित्तीय वर्ष 2016-17 के द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी के व्यवस्थापन के अलावा राजकीय विधेयक एवं गैर सरकारी संकल्प लिये जायेंगे । 

श्री चौधरी ने कहा कि संसदीय लोकतांत्रिक प्रणाली के विस्तार एवं विकास के साथ विधायी निकायों का दायित्व काफी बढ़ गया है जिसमें जनता की अपेक्षाओं एवं आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सभी सदस्यों को अधिक संवेदनशील बनकर सदन में विचारों का आदान-प्रदान करना होगा। उन्होंने कहा कि सदन के संचालन की सफलता सत्ता पक्ष एवं प्रतिपक्ष दोनों की सकारात्मक एवं रचनात्मक भूमिका पर निर्भर करती है और उन्हें उम्मीद हैं कि सदन के सफल कार्य संचालन में सभी सदस्यों का सहयोग प्राप्त होगा । सभाध्यक्ष ने इसके बाद विधानसभा की प्रक्रिया एवं कार्य संचालन नियमावली के तहत अध्यासी सदस्यों के मनोनयन और कार्यमंत्रणा समिति के गठन की घोषणा की । इसके बाद श्री चौधरी ने बताया कि बिहार विधान मंडल के दोनों सदनों से पारित बिहार लोकायुक्त (संशोधन) विधेयक 2016 को राज्यपाल ने पुनर्विचार के लिए वापस कर दिया है । इसके साथ ही उन्होंने एक संदेश दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि अधिनियम की धारा पांच में कहा गया है .. अधिनियम द्वारा निर्धारित अधिकतम उम्र सीमा के अध्यधीन , अध्यक्ष एवं प्रत्येक सदस्य अपने कार्यकाल की समाप्ति के उपरांत भी , अपने उत्तराधिकारी के पदभार ग्रहण करने तक , अपने पद पर बने रह सकेंगे .. । राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा है कि प्रस्तावित संशोधन विधेयक में अध्यक्ष या सदस्य के कार्यकाल की समाप्ति के बाद उनके उत्तराधिकारी के चयन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कोई समय सीमा तय नहीं है । उन्होंने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि इसे अनंत काल तक के लिए अनुमति मिलने से इस संस्था के प्रति अविश्वास बढ़ेगा और लोगों के मन में शंका उत्पन्न होगी । इससे उच्च पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा पद के दुरुपयोग की संभावना बढ़ेगी । इसलिए चयन प्रक्रिया पूरी करने के लिए उचित समय सीमा निर्धारित किये जाने की जरूरत है । इसके बाद सभा सचिव ने राज्यपाल से अनुमति प्राप्त अन्य आठ विधेयक बिहार राज्य विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक 2016, बिहार कृषि विश्वविद्यालय (निरसन) विधेयक 2016 , बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय विधेयक 2016 , बिहार भूदान रक्ष (संशोधन) विधेयक 2016 , बिहार भूमि सुधार (अधिकतम सीमा निर्धाण तथा अधिशेष भूमि अर्जन) (संशोधन) विधेयक 2016, बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन विधेयक 2016 , बिहार नगरपालिका (संशोधन) विधेयक 2016 और बिहार मद्यनिषेध और उत्पाद विधेयक 2016 को सदन पटल पर रखा । 

प्रकाश पर्व पर राजधानी समेत कई प्रमुख ट्रेने रूकेंगी पटना साहिब

$
0
0
train-will-stop-at-patna-sahib
पटना 25 नवम्बर, रेलवे ने सिखों के दसवें गुरू श्री गुरू गोविंद सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाश पर्व के मौके पर देशभर से यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए पटना साहिब स्टेशन पर राजधानी समेत 31 जोड़ी ट्रेनों का अस्थाई ठहराव के साथ ही पटना और पटना घाट के बीच सात जोड़ी विशेष गाड़ियों के परिचालन का निर्णय लिया है। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अरविंद रजक ने आज यहां बताया कि 26 दिसम्बर 2016 से 15 जनवरी 2017 तक पटना साहिब स्टेशन पर 31 जोड़ी रेलगाड़ियों का अस्थायी ठहराव, पटना जंक्शन और पटना घाट के बीच सात जोड़ी विशेष रेलगाड़ियों के परिचालन के अलावा सात जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस अवधि में पटना पहुंचने वाले यात्रियों के लिए पटना जंक्शन और पटना घाट के बीच विशेष डेमू ट्रेन का परिचालन होगा। श्री रजक ने बताया कि सभी डेमू ट्रेन पटना जंक्शन से खुलकर राजेन्द्र नगर , गुलजार बाग , पटना साहिब होते हुए पटना घाट तक जायेगी। इसके अलावा 13241/13242 बांका-राजेन्द्रनगर-बांका एक्सप्रेस , 13249/13250पटना-भभुआ-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस , 13233/13234 राजगीर-दानापुर-राजगीर एक्सप्रेस , 13235/13236दानापुर-साहिबगंज-दानापुर एक्सप्रेस, 22351/22352 पाटलिपुत्र-यशवंतपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस , 13245/ 13246 राजेन्द्रनगर-न्यू जलपाईगुड़ी-राजेन्द्रनगर कैपिटल एक्सप्रेस और 13247/13248राजेन्द्रनगर-गुवाहाटी-राजेन्द्रनगर कैपिटल एक्सप्रेस में साधारण श्रेणी के एक-एक अतिरिक्त कोच जोड़े जायेगे। जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा हावड़ा-नई दिल्ली अप/डाउन राजधानी एक्सप्रेस , शालीमार- पटना अप/डाउन दुरंतो एक्सप्रेस , आनंद विहार-जयनगर गरीबरथ एक्सप्रेस और भागलपुर-आनंद विहार गरीबरथ एक्सप्रेस का पटना साहिब में अस्थाई ठहराव दिया गया है। वहीं हावड़ा से दिल्ली ,जयनगर से मुंबई ,राजगीर से वाराणसी , हावड़ा से इलाहाबाद के बीच चलने वाली सभी प्रमुख ट्रेनों का 26 दिसम्बर से 15 जनवरी तक पटना साहिब स्टेशन पर अस्थाई ठहराव दिया गया है। 

विपक्ष के झारखंड बंद का मिला जुला असर

$
0
0
opposition-jharkhand-bandh
रांची 25 नवम्बर, छोटा नागपुर टेनेंसी (सीएनटी) अधिनियम और संथाल परगना टेनेंसी (एसपीटी) अधिनियम में संशोधन के खिलाफ आज विपक्ष के झारखंड बंद का मिला-जुला असर रहा। राज्य भर में जहां बंद समर्थकों ने कई वाहनों में आग लगा दी वहीं इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन , बाबू लाल मरांडी समेत करीब नौ हजार बंद समर्थकों को गिरफ्तार किया गया। राजधानी रांची के इटकी रोड स्थित आइटीआइ बस स्टैंड में पूरे दिन सन्नाटा पसरा रहा। बसों का परिचालन पूरी तरह से ठप रहा। राजधानी के अधिकतर इलाकों में दुकाने बंद रही। रांची में दुकानों को बंद कराने सड़क पर उतरे पूर्व मुख्‍यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन को अलबर्ट एक्का चौक पर उनके समथकों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। राज्य के विभिन्न जिलों में दोपहर तीन बजे तक कई प्रमुख नेताओं समेत करीब नौ हजार बंद समर्थकों की गिरफ्तारी हुई है। इनमें सर्वाधिक गिरफ्तारी जमशेदपुर से की गयी । गिरफ्तार होने वाले प्रमुख नेताओं में पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी , विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष आलमगीर आलम , पूर्व मंत्री सुरेश पासवान , बंधु तिर्की ,रामचन्द्र केसरी , जलेश्वर महतो ,जेवीएम विधायक प्रदीप यादव , कांग्रेस विधायक बादल पत्रलेख के अलावा पूर्व सांसद भुनेश्वर मेहता शामिल हैं।

राज्य की विभिन्न जिलों से मिल रही रिपोर्ट के अनुसार बंद समर्थकों ने दुमका में दो ट्रक सहित छह वाहनों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एसपी कॉलेज के नजदीक आग के हवाले कर दिया। वहीं दूसरी ओर जमशेदपुर में भी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या -33 पर पीपला के समीप ट्रक में आग लगा दी गयी । बोकारो के जरीडीह में भी एक गाड़ी को आग के हवाले किया गया है। वहीं धनबाद में बंद शांतिपूर्ण रहने की सूचना है। वहीं दुमका से मिल रही रिपोर्ट के अनुसार दुमका में एसपी कॉलेज के समक्ष बंद समर्थक आक्रोशित हो गये और कई वाहनों में तोड़-फोड़ कर उन्हें आग के हवाले कर दिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद हालत को काबू में करने के लिए पुलिस- प्रशासन के वरीय मौके पर पहुंच गये हैं। इससे पूर्व झारखंड मुक्ति मोर्चा , कांग्रेस, झारखंड विकास मोर्चा , राष्ट्रीय जनता दल ,जनता दल यूनाईटेड समेत वामदल के संयुक्त बंद को देखते हुए राजधानी रांची समेत राज्य के सभी प्रमुख शहरों में सुरक्षाबलों को सुबह से ही तैनात कर दिया गया था। विपक्षी पार्टियों ने आम लोगों, व्यवसायियों और ट्रांसपोर्टरों से बंद का समर्थन करने की अपील की थी। बंद के मद्देनजर राजधानी के निजी स्कूलों में छुट्टी कर दी गयी थी। 

कालेधन पर लालू को बोलने का नैतिक अधिकार नहीं : सुशील मोदी

$
0
0
lalu-have-no-moral-to-talk-about-black-money-sushil-modi
पटना 25 नवंबर, बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल के नेता सुशील कुमार मोदी ने आज राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के प्रधानमंत्री पर लगातार किये जा रहे हमलों पर पलटवार करते हुए कहा कि श्री यादव नोटबंदी और काले धन के बारे में बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। श्री मोदी ने आज यहां कहा कि चारा घोटाले के सजायफ्ता और जमानत पर जेल से बाहर रह रहे श्री यादव तथा अपने दस वर्षों के शासनकाल में अनेक घोटालों को जन्म देने वाली कांग्रेस को नोटबंदी और कालेधन पर बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि कालेधन का समर्थन और नोटबंदी का विरोध करने वाले लालू प्रसाद बतायें कि क्या उनके शासनकाल में विभिन्न घोटाले के आरोप में उनके दस से अधिक मंत्रियों को जेल नहीं जाना पड़ा था। क्या वे खुद 700 करोड़ के चारा घोटाले के मामले में सजायफ्ता नहीं हैं। भाजपा नेता ने कहा कि जिस लालू यादव ने जानवरों के चारे तक को नहीं छोड़ा, जिनके राज में अलकतरा घोटाला, दवा घोटाला, कीटनाशक घोटाला, भूमि घोटाला समेत कई घोटाले हुए। तत्कालीन पथ निर्माण मंत्री इलियास हुसैन, पशुपालन मंत्री विद्यासागर निषाद, भोलाराम तूफानी सहित दर्जन भर मंत्रियों को भ्रष्टाचार के आरोप में न केवल इस्तीफा देना पड़ा बल्कि जेल भी जाना पड़ा। इन घोटालों के कारण ही 15 साल तक बिहार में चले ‘मियां-बीबी’ के राज को ‘घोटालों का राज’ कहा गया। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि लालू यादव आज उस कांग्रेस के साथ खड़े होकर कालेधन का समर्थन और नोटबंदी का विरोध कर रहे हैं जिसके 10 वर्षों के शासनकाल में टूजी स्पैक्ट्रम घोटाला, कोयला घोटाला, आदर्श हाउसिंग घोटाला के जरिए हजारों-लाखों करोड़ के भ्रष्टाचार किया। 

नालंदा विवि को लेकर सकारात्मक कदम उठाये केन्द्र : नीतीश

$
0
0
nitish-order-to-take-action-in-nalanda-university
पटना 25 नवम्बर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नालंदा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री जार्ज यो के त्यागपत्र देने एवं इससे संबंधित घटनाक्रम पर चिन्ता व्यक्त करते हुये आज कहा कि इससे विश्वविद्यालय को लेकर संशय का माहौल बन गया है। श्री कुमार ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यदि नालंदा विश्वविद्यालय के गठन के समय से जुड़े सभी व्यक्ति इसे छोड़ देंगे तो ‘आइडिया ऑफ नालंदा’ की मूल भावना प्रभावित होगी। उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलाधिपति के रूप में श्री अमर्त्य सेन एवं श्री जार्ज यो के योगदान की प्रशंसा करते हुये कहा कि विश्वविद्यालय का गठन बिहार सरकार की पहल पर किया गया था जिसका ऐतिहासिक एवं अन्तर्राष्ट्रीय महत्व है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नालंदा विश्वविद्यालय की बुनियादी बातें, इसकी विशिष्ट प्रकृति एवं मूल भावना को अक्षुण्ण रखते हुये केन्द्र सरकार को सकारात्मक कदम उठाना चाहिये, जिससे नालंदा की गरिमामय इतिहास को दृष्टिगत रखते हुये इसका और अधिक विकास हो सके। उन्होंने जोर देकर कहा कि राज्य सरकार इसके सर्वांगीण विकास के लिये पूर्ण रूप से प्रयासरत है। उन्होंने आशा व्यक्त कि केन्द्र सरकार इन तथ्यों को ध्यान रखते हुये आवश्यक कार्रवाई करेगी। उल्लेखनीय है कि नालंदा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति जार्ज यो ने इस्तीफा दे दिया है। 

पुराने नोटों की अदला-बदली बंद होने के बाद कतारें छोटी हुई

$
0
0
small-que-in-note-exchange
नयी दिल्ली 25 नवंबर, नोटबंदी के बाद 500 आैर 1000 के पुराने नोटों की अदला -बदली 24नवंबर से बंद करने के फैसले के बाद आज यहां बैंकों में कतारें अपेक्षाकृत छोटी हो गयीं तथा कई एटीएम में पैसे खत्म होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पडा । शहर में आज अधिकांश एटीएम काम कर रहे थे लेकिन 100 और 500 रुपये के छाेटे नोट कुछ ही एटीएम से निकल रहे थे। एटीएम में पैसे खत्म होने से लोग निराश लौटते देखे गये । कुछ बैंकों में भी नकदी खत्म हो जाने से सिर्फ पुराने नोट जमा करवाने वाले ही कतार में खडे थे । द्वारका में इलाहाबाद बैंक के एक ग्राहक ने बताया कि बैंक अधिकारियों ने नोट देने से यहकर इंकार कर दिया कि नकद समाप्त हो गया है । संसद मार्ग स्थित बैंकों में लाइन छोटी थी। इसी इलाके में पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम के बाहर लंबी लाइन लगी थी क्योंकि यहां से 100, 500 और 2000 रुपये के नोट निकल रहे थे । केंद्र ने आठ नवंबर को 500 और 1000 के पुराने नोटों को प्रचलन से बाहर करने के बाद कल पुराने नोटों की अदला -बदली बंद करने का फैसला किया था। सरकार का कहना था कि अब लोग कम अदला -बदला कर रहे हैं । 

प्रधानमंत्री को नोटबंदी बहस में शामिल होना चाहिए : राहुल

$
0
0
pm-must-participate-parliament-rahul-gandhi
नयी दिल्ली, 25 नवंबर, कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि लोक सभा में नोटबंदी को लेकर चल रही चर्चा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शामिल होकर अपना स्पष्टीकरण रखना चाहिए। श्री गांधी ने आज यहां पत्रकारों से कहा 'प्रधानमंत्री लोक सभा की चर्चा में शामिल नहीं हो रहे हैं यही मुख्य मुद्दा है। जब वह लोक सभा में आयेंगे तब 'सब दूध का दूध, पानी का पानी'हो जाएगा।'उन्होंने कहा 'प्रधानमंत्री को एक पोप कंसर्ट में शामिल होने के लिए समय है लेकिन संसद में आने के लिए समय नहीं है। प्रधानमंत्री पोप कंसर्ट में बोल रहे हैं लेकिन संसद में नहीं। वह लोक सभा में बैठना नहीं चाहते हैं। हम लोगों को लोक सभा में बोलने से रोक दिया गया है। आपको घबराने की क्या जरूरत है।'कांग्रेस उपाध्यक्ष ने नोटबंदी पर श्री मोदी के जापान में भावनात्मक भाषण दिये जाने पर चुटकी लेते हुए कहा कि वह संसद के बाहर कभी हसंते हैं तो कभी रोते हैं और अब देखते हैं लोक सभा में आने पर उनके चेहरे पर क्या भावनायें रहती है। 

पीएम मोदी का लाइव भाषण की फर्जी, पत्रकार ने किया दावा

$
0
0
journalist-blame-modi-live-was-fake
नई दिल्ली : नोट बैन के फैसले पर पीएम मोदी के खिलाफ आवाजें उठने लगी हैं। 500 और 1000 नोट बैन के 16 दिन बाद प्रधानमंत्री पर देश को गुमराह करने का आरोप लगा है। दूरदर्शन में कार्यरत पत्रकार ने दावा किया है कि पीएम मोदी ने देश की जनता को बरगलाने के लिए अचानक 8 नवंबर की रात 8 बजे घोषणा वाला नाटक किया। पत्रकार सत्येन्द्र मुरली का आरोप है कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 8 नवंबर 2016 को ‘राष्ट्र के नाम संदेश’ भाषण प्लानिंग के तहत था। 8 नवंबर की रात ‘राष्ट्र के नाम संदेश’ लाइव नहीं था, बल्कि पूर्व रिकॉर्डेड और एडिट किया हुआ था। पीएम का भाषण 8 नवंबर की रात लाइव कहकर चलाया जाना अनैतिक था, साथ ही यह देश की जनता के साथ धोखा भी था।” पत्रकार ने खुलासा करते हुए कहा कि 8 नवंबर 2016 की शाम से कई दिनों पहले ही पीएम का ‘राष्ट्र के नाम संदेश’ लिखा जा चुका था। उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में साफ तौर पर मुद्रा के मामले में निर्णय लेने के आरबीआई के अधिकार का उल्लंघन किया गया है।

पत्रकार और रिसर्चर सत्येन्द्र मुरली सत्येन्द्र मुरली के मुताबिक इस बारे में आरटीआई के जरिए पूछे जाने पर (PMOIN/R/2016/53416) पीएमओ ने जवाब न देकर टालमटोल कर दिया और आवेदन को आर्थिक मामलों के विभाग और सूचना और प्रसारण मंत्रालय को भेज दिया। उन्होंने इसके लिए बाकायदा आरटीआई ट्रांसफर नंबर DOEAF/R/2016/80904 और MOIAB/R/2016/80180 सार्वजनिक है। पत्रकार सत्येन्द्र का कहना है कि पीएमओ में यह रिकॉर्डिंग हुई थी, इस नाते इसे लेकर जवाब देने का दायित्व प्रधानमंत्री कार्यालय का है। बता दें, ‘राष्ट्र के नाम संदेश’ देते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि आज मध्य रात्रि यानी 8 नवंबर 2016 की रात्रि 12 बजे से वर्तमान में जारी 500 रुपये और 1,000 रुपये के करेंसी नोट लीगल टेंडर नहीं रहेंगे। यह मुद्राएं कानूनन अमान्य होंगी।

मोदी सरकार ने दावा किया कि नोटबंदी का फैसला पूरी तरह गोपनीय था और इस निर्णय की घोषणा से पूर्व इसके बारे में सिर्फ प्रधानमंत्री, वित्तमंत्री समेत आरबीआई और वित्त मंत्रालय के कुछ अधिकारियों को जानकारी थी। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मीडिया को बताया कि 8 नवंबर को शाम 6 बजे आरबीआई का प्रस्ताव आया, शाम 7 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई गई, जिसमें मोदी ने मंत्रियों को ब्रीफ किया और रात 8 बजे प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए घोषणा कर दी। पत्रकार का कहना है कि पीएम मोदी ने ‘राष्ट्र के नाम संदेश’ को मीडिया में लाइव बैंड के साथ प्रसारित करने को कहा था, जिसे देश के तमाम चैनलों ने लाइव बैंड के साथ ही प्रसारित किया। पीएम मोदी ने यह सिर्फ दिखावा किया कि मानों उन्होंने अचानक ही रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित किया हो। उन्होंने कहा ‘देश की जनता को भरोसा दिलाने के लिए कि प्रधानमंत्री मोदी ने मामले को बेहद गोपनीय रखा है, इसलिए यह अचानक घोषणा वाला नाटक किया गया, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं था’।

पत्रकार ने सवाल उठाते हुए कहा है कि 8 नवंबर 2016 की शाम 6 बजे आरबीआई से प्रस्ताव मंगवा लेने के एक घंटे बाद यानि  शाम 7 बजे कैबिनेट की बैठक हुई जो मात्र दिखावा थी, जिसे मोदी ने ब्रीफ किया। उन्होंने कहा ‘मोदी ने कैबिनेट बैठक में बिना किसी से चर्चा किए ही अपना फैसला सुना दिया। यह वही निर्णय था जिसे पीएम मोदी पहले ही ले चुके थे और रिकॉर्ड हो चुका था। ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा THE GOVERNMENT OF INDIA (TRANSACTION OF BUSINESS) RULES, 1961 एवं RBI Act 1934 की अनुपालना किस प्रकार की गई होगी? इस मामले में क्या राष्ट्रपति को सूचना दी गई?’ पीएम मोदी के खिलाफ आवाज उठाने वाले सत्येन्द्र मुरली का आरोप है कि “संविधान व नियम-कानूनों को ताक पर रखकर पीएम मोदी ने देश को गुमराह किया है और अपना तुगलकी फ़रमान थोपते हुए, देश में आर्थिक आपातकाल जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। पीएम के फैसले के चलते देशभर में सैंकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है।”

झारखण्ड : बंद समर्थकों ने भारी वाहनों को किया आग के हवाले, धू-धू कर जल उठे वाहन। दिन भर स्थिति रही तनावपूर्ण बनी हुई

$
0
0
jharkhand-band
झारखण्ड विधानसभा में सीएनटी व एसपीटी (छोटानागपुर व संताल परगना टिनेंसी एक्ट) एक्ट में संशोधन प्रस्ताव पास के विरुद्ध संयुक्त विपक्षियों द्वारा दिन शुक्रवार (25 नवम्बर 2016) को आहुत झारखण्ड बंद के दौरान दुमका-पाकुड़, मार्ग पर एस0 पी0 महाविद्यालय, दुमका के समीप बंद समर्थकों ने चार ट्रक (हाईवा) सहित एक बस व एक मारुति को आग के हवाले कर दिया। समाचार लिखे जाने तक स्थिति काफी तनावपूर्ण किन्तु नियंत्रण में थी। डीआईजी दुमका ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि सभी जली गाड़ियों को घटनास्थल से हटाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होनें कहा इस कांड में सलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध काूननी कार्रवाई की जाऐगीं। इससे पूर्व डीसी व एसपी दुमका ने घटनास्थल का जायजा लिया तथा पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। दुमका नगर व मुफस्सिल थाना सहित अन्य थाने की पुलिस टीम घटनास्थल पर बनी हुई थी। प्राप्त समाचार के अनुसार बंद समर्थकांें ने तकरीबन 20 ट्रकों के सामने वाले शीशे भी तोड़ डाले। ट्रकों के ड्राईवर व खलासी आक्रोशित भीड़ को देखते ही अपनी-अपनी जान बचाकर रफूचक्कर हो लिये। इधर सभी गाड़ियाँ धू-धू कर जल रही थी। भारी हुजूम आगजनी को देखती रही। झारखण्ड बंद समर्थकों का दावा है कि उप राजधानी दुमका में सौ फीसदी बंद सफल रहा। 

प्रमुख विपक्षी पार्टी झामुमों सहित काॅग्रेस, राजद, जदयू, सीपीएम व अन्य छोटी-छोटी पार्टियों ने संयुक्त रुप से बंद का आहवान किया था। इस दौरान बाजार स्वतः स्फूर्त बंद रहा। इक्के-दुक्के वाहन ही सड़कों रेंगते हुए देखे गए। एसबीआई मेन बाजार गेट पर बंद समर्थकों ने बैंककर्मियों सहित ग्राहकों को अंदर जाने से रोक दिया तथा लगभग एक घंटे तक रघुवर सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए धरना पर बैठे रहे। इधर झामुमों जिलाध्यक्ष सुभाष सिंह, काॅग्रेस जिलाध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह, राजद जिलाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार यादव व अन्य ने बंद को पूर्णतः सफल बताया। उपरोक्त नेताओं ने कहा सीएनटी-एसपीटी संशोधन बिल के खिलाफ संपूर्ण विपक्ष द्वारा आहूत इस बंदी में जनता का पूरा समर्थन मिला। बाजार स्वतः स्फूर्त बंद रहा। इस बीच जेएमएम सहित कांग्रेस, राजद व अन्य दलों के 134 कार्यकर्ताओं ने नगर थाना में अपनी-अपनी गिरफतारियाँ दी। राजद की ओर से अमरेन्द्र कुमार यादव, जीतेश कुमार दास, जयधन मुर्मू, राजेश रंजन यादव,सुबोध यादव,हरि मंडल उर्फ झारखंडी लालू, लक्ष्मीनारायण राउत, संजय कुमार यादव, कंचन यादव,बिनोद यादव, सदानंद राय, जुलकर अंसारी सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए। पूरा दिन बंद समर्थको के नाम रहा। सड़को पर घुम-घुम कर सरकार के विरुद्ध नारेबाजी चलती रही। दूकान-बाजार से लेकर पेट्रोल पम्प तक बंद नजर आए। सड़कों पर इक्की-दुग्गी दोपहिया वाहनों के अलावे दिन भर सारी सड़क विरान रही। 

डीसी चैक, एसपी काॅलेज रोड, महारो मोड़, दुधानी, कुरुवा, पत्ताबाड़ी, रानेश्वर, काठीकुण्ड, गोपीकान्दर, जरमुण्डी, बासुकिनाथ, जामा, मसलिया, शिकारीपाड़ा, सरैयाहाट, रानेश्वर इत्यादि से भी बंद के समर्थन में दूकाने बंद रही। आवाजाही पूरी तरह बाधित रहा। पत्थर उद्योग के लिये विख्यात शिकारीपाड़ा के सरसडंगाल, मकरापहाड़ी, जियापानी, चायपानी, हरिपुर, बेनागड़िया, चित्रागड़िया, अहरीचुआँ इत्यादि क्षेत्रो में पत्थर उद्योग पूरी तरह प्रभावित रहा। करोड़ों रुपये का नुकसान व्यापारियों को झेलना पड़ा। दुमका जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की चैकसी के बावजूद बंद समर्थकों के आक्रोश से सभी सहमें दिखे। इस अभूतपूर्व बंदी से आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित दिखा। 

डाटाविंड का भारतीय टैबलेट बाजार पर दबदबा कायम

$
0
0
datawind-tablete
नई दिल्लीःः डाटाविंड इंक. (टीसीएक्स: डीडब्ल्यू), उभरती अर्थव्यवस्थाओं को सस्ती दरों पर इंटरनेट सुलभ कराने वाली प्रमुख कम्पनी का 33 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ तीसरी तिमाही 2016 में टैबलेट बाजार पर दबदबा कायम है। सैमसंग 16 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है। भारत में 0.97 मिलियन टैबलेट की बिक्री (शिप) हुई जो सिलसिलेवार देखने पर रिकार्ड लगभग 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। हालांकि सीवाई 2015 की इसी तिमाही में टैबलेट सेगमेंट में लगभग 40 प्रतिशत की गिरावट आई थी। डाटाविंड के प्रेज़िडेंट और सीईओ श्री सुनीत सिंह तूली ने कहा ‘सीएमआर रिपोर्ट से स्पष्ट है कि भारत की एक बड़ी आबादी को हमारी प्रतिस्पर्धी कम्पनियांे की तुलना में डाटाविंड के टैबलेट पसंद हैं। यह वाकई सम्मान की बात है। ग्राहकों ने हमें बड़े उत्साह से अपनाया और हम उनके आभारी हैं। दरअसल हम कई वजहों से दूरदराज के ग्राहकों तक पहंुचने में कामयाब रहे हैं जैसे हमारे डिवाइस के साथ फ्री इंटरनेट की सुविधा; निर्माण के लिए हमारे स्थानीय संयंत्र, पेटेंट तकनीकी और सबसे बढ़ कर हमारी दमदार और प्रतिबद्ध टीम।’   

श्री तूली ने बताया, ‘‘आम जनता के लिए भी सस्ते हमारे टैबलेट और यूनिक मोबाइल इंटरनेट कनेक्टिवीटी के साथ हमें पूरा विश्वास है कि डाटाविंड ने पूरी दुनिया के लाखों लोगों के हाथ में इंटरनेट की सुविधा दी है और इस दिशा में सभी बाधाओं को दूर किया है। हम कीमतों को इस स्तर तक कम करना चाहते हैं कि तकनीकी सही मायनों में ‘जन-जन’ की पंहुच में हो और सही अर्थों में तकनीकी का प्रजातांत्रीकरण हो जाए।’’  डाटाविंड ने ऐसे प्रोडक्ट की कीमत अधिक होने की आम समस्या दूर कर दी है। यह पुराने मोबाइल नेटवर्क पर भी अच्छी इंटरनेट कनेक्टीविटी सुनिश्चित करती है। इसका सपना तीन अरब लोगों के लिए इंटरनेट सुलभ करना है जो अब तक इस सुविधा से वंचित हैं। डाटाविंड का आज की भारी प्रतिस्पर्धा के बावजूद इतना सफल होना इस बात का प्रमाण है कि यह एकमात्र टैबलेट निर्माता कम्पनी है जो भारत में वाकई बहुत कम कीमत पर प्रोडक्ट पेश करती रही है। डाटाविंड के डिवाइस के साथ एक साल के लिए फ्री अनलिमिटेड वेब की सुविधा और सबसे सस्ते प्लान उपलब्ध हैं। इसकी अनोखी, पेटेंट तकनीकी से वेब ब्राउजिंग के लिए आवश्यक डाटा की मात्रा में 97 प्रतिशत तक की कमी आ जाती है। 
Viewing all 74163 articles
Browse latest View live




Latest Images