Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live

उर्जित पटेल के बचाव में उतरे जेटली

$
0
0
jaitley-defends-rbi-governor
नयी दिल्ली 27 नवंबर, नोटबंदी पर रिजर्व बैंक के गर्वनर उर्जित पटेल के बारे में कांग्रेस नेता जयराम रमेश की अालाेचनात्मक टिप्पणी के बाद वित्त मंत्री अरूण जेटली आज श्री पटेल के बचाव में उतर आये। श्री जेटली ने ट्वीट करके कहा- जयराम रमेश का आरबीआई गर्वनर पर हमला अनुचित है । वित्त मंत्री ने सवाल किया कि क्या राजनेताओं को उन लोगों पर हमला करना चाहिए जो उसी तर्ज पर अपना बचाव नहीं कर सकते हैं । कांग्रेस प्रवक्ता रमेश ने एक लेख में आरोप लगाया था कि नोटबंदी पर अचानक उठाये गये कदम से आरबीआई के गर्वनर को अंधेरे में रखा गया था । श्री रमेश ने लिखा था कि उर्जित पटेल ने नोटबंदी पर आरबीआई की तैयारियों पर या तो देश को गुमराह किया या उन्होंने आरबीआई की स्वायत्ता समाप्त की है। दोनों ही स्थितियों में उन्हें इस्तीफा देना चाहिए । श्री रमेश ने नोटबंदी के बाद नकदी के संकट पर श्री पटेल की चुप्पी पर सवाल खडा किया । उन्होंने आरबीआई की स्वतंत्रता और स्वायत्ता पर भी प्रश्न खडा किया तथा मौजूदा स्थिति पर उससे जवाब मांगा ।

नोटबंदी का निर्णय राजनीतिक पैंतरा: कांग्रेस

$
0
0
support-action-against-black-money-not-demonetisation-a-political-move-by-modi-govt-cong
नयी दिल्ली 27 नवम्बर, कांग्रेस ने आज कहा कि वह काला धन पर अंकुश लगाने का समर्थन करती है लेकिन मोदी सरकार का नोटबंदी का निर्णय काले धन पर अंकुश लगाने के लिए नहीं बल्कि राजनीतिक पैंतरेबाजी के तहत उठाया गया कदम है। कांग्रेस के प्रवक्ता जयराम रमेश ने आज संवाददताओं से कहा,“ यह तीन कारणों से राजनीतिक पैंतरेबाजी है। पहला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘धमाके’ में विश्वास करते हैं , दूसरा उन्होंने यह देख लिया था कि उत्तर प्रदेश चुनाव में उनकी पार्टी की बुरी हालत होने वाली है और तीसरा वह काले धन के मोर्चे पर कुछ ठोस कदम नहीं उठा सके हैं। ” प्रधानमंत्री विदेशों में जमा काले धन को वापस नहीं ला सके तो उन्हें यह दिखाना था कि वह भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि यह ऐसा राजनीतिक कदम है जिसके कारण लोगों को आर्थिक मोर्चे पर दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। देश की अर्थव्यवस्था 6 से 7 प्रतिशत की दर से बढ रही थी इसलिए इस कदम की जरूरत नहीं थी। सरकार भारत की अर्थव्यवस्था को नगदी रहित लेन देन में बदलना चाहती है लेकिन इस देश में केवल दो प्रतिशत लोग ‘ प्लास्टिक मनी’ का इस्तेमाल करते हैं इसलिए यह संभव नहीं है। केवल कार्ड के आधार पर लेन देन संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत जैसे विकासशील देश जिसकी जनसंख्या दिन रात बढ रही है उसके लिए इस सपने को हकीकत में बदलने में लंबा समय लगेगा।

100 और 50 रुपये के नोट बंद करने की मंशा नहीं: सरकार

$
0
0
no-intention-to-scrap-rs-100-50-notes-govt
नयी दिल्ली, 27 नवम्बर (वार्ता) सरकार ने आज साफ किया कि उसकी 100 और 50 रुपये के नोटों को प्रचलन से बाहर करने की कोई मंशा नहीं है। एक वक्तव्य में कहा गया है कि इस बात में कोई सच्चाई नहीं है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फिर से राष्ट्र को संबोधित कर 100 और 50 रुपये के नोटों को प्रचलन से बाहर करने की घोषणा करेंगे। सरकार की ओर से कहा गया है कि किसी भी मूल्य के नोट को प्रचलन से बाहर करने की उसकी कोई मंशा नहीं है और यह निराधार बात है। इन खबरों का भी खंडन किया गया है कि 500 और 1000 रुपये के नोट प्रचलन से बाहर करने के निर्णय की जानकारी कुछ चुनिंदा काॅरपोरेट हाउस को पहले ही लीक कर दी गयी थी । वक्तव्य में कहा गया, “ इस मामले में पूरी गोपनीयता बरती गयी है। सरकार की किसी भी वर्ग को जानकारी लीक करने की कोई मंशा नहीं थी। ”

वो देश बंद कर रहे, हम कालेधन का रास्ता: मोदी

$
0
0
they-are-countries-off-we-cut-the-black-money-modi
कुशीनगर 27 नवम्बर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने काला धन के खिलाफ अपनी मुहिम के विरोध में विपक्ष के भारत बंद के आह्वान का माखौल उडाते हुए आज कहा कि हम कालेधन का रास्ता बंद कर रहे हैं जबकि वे देश को बंद करने में लगे हैं। श्री मोदी ने आज यहां संपन्न भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए आम आदमी से विपक्ष द्वारा भारत बंद करने पर पूछा कि भ्रष्टाचार बंद हो या भारत बंद हो। हम कालेधन का रास्ता बंद कर रहे हैं । वे देश को बंद करने में लगे हैं। इस पर लोगों ने श्री मोदी को काले धन का खात्मा करने के लिये दोनों हाथ उठाकर जबरदस्त समर्थन दिया । भगवान बुद्ध की निर्वाणस्थली पर आयोजित रैली में उन्होंने कहा, “ 70 साल से देश के गरीब को लूटा अब देश को नहीं लूटने देंगे। सालों तक की लूट का पैसा निकालकर गरीबों को बिजली और दवाई लाएंगे। आप सहयोग कीजिए देश में अब भ्रष्टाचार नहीं आने पाएगा।”

जरुरत हुई तो दुश्मन की ‘आंख निकालने’ में भी संकोच नहीं : पर्रिकर

$
0
0
will-not-hesitate-to-gouge-out-eyes-if-provoked-by-enemy-parrikar
पणजी 27 नवंबर, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि भारत कभी भी युद्ध के पक्ष में नहीं रहा है लेकिन अगर दुश्मन ने उकसाया तो हम उनकी ‘आंख निकालने’ में भी पीछे नहीं हटेंगे। श्री पर्रिकर ने यहां से 20 किलोमीटर दूर अलदोना विधानसभा क्षेत्र में कल रात एक रैली को संबोधित करते हुये कहा “ हम युद्ध शुरु नहीं करना चाहते, लेकिन किसी देश ने अगर भारत की तरफ आंख उठा कर भी देखा तो सरकार के पास इतनी ताकत है कि हम उनकी आंखें बाहर निकाल कर उनके हाथों में रख सकें। रक्षामंत्री ने कहा “ पिछले तीन दिनों से सीमा पर शांति है क्योेेकि अगर हमारे ऊपर अगर एक बार हमला हुआ तो हमने दो बार उसका जवाब दिया । हम जैसे को तैसा और ईंट का जवाब पत्थर से दे रहे है। जब उन्हें इसका अंदाजा हुआ तो वे हमारे पास आये और जवाबी कार्रवाई रोकने को कहा। ” उन्होंने कहा कि भारतीय सेना किसी भी स्थिति से निपटने में पूरी तरह तैयार है। जब से वह रक्षा मंत्री बने हैं, पूरा देश गर्व से कह सकता है कि हमारी सेना ने उन्हें घर में घुस कर मारा है, जो अतीत में संभव नहीं था। इस मौके पर केन्द्रीय आयुष मंत्री,गाेवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर,उप मुख्यमंत्री फ्रांसिस डिसूजा और अन्य व्यक्ति मौजूद थे।

जनधन खातों पर सरकार की नजर, कैशलेस पर जोर

$
0
0
government-monitering-jan-dhan-account-emphasis-on-cashless
नयी दिल्ली 27 नवम्बर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में छोटे से बडे स्तर पर नगदी रहित लेन देन पर जोर देते हुए आज कहा कि इससे काले धन और भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी, इसके साथ ही उन्होंने नोटबंदी के मद्देनजर जन धन खातों के दुरूपयोग के प्रति भी लोगों को आगाह किया। श्री मोदी ने आकाशवाणी पर प्रसारित ‘मन की बात ’ कार्यक्रम के 26 वें संस्करण में नोटबंदी को देश में कैशलेस व्यवस्था शुरू करने का बेहतर मौका बताते हुए छोटे व्यापारियों , किसानों , मजदूरों और आम आदमी तथा विशेष रूप से युवाओं से आह्वान किया कि वे नगदी रहित लेन देन प्रणाली को मूर्त रूप देने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि युवा देश को नोटों के चक्कर से बाहर लाने ,भ्रष्टाचार से मुक्त करने ,, काला-धन से मुक्ति दिलाने और लोगों को कठिनाइयों-समस्याओं से मुक्त करने के अभियान का नेतृत्व करें। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के कारण छोटे व्यापारियों , किसानों , मजदूरों और आम आदमी को दिक्कत हो रही है लेकिन यह लेने देन की डिजीटल दुनिया में प्रवेश करने का बेहतर मौका है । देश की युवा आबादी आस पास के लोगों को नगदी रहित लेन देन की जानकारी देने , उसके फायदे बताने के साथ साथ , उनका विश्वास जीतने तथा उन्हें यह प्रणाली सिखाने का काम इस अभियान में बहुत बडा योगदान दे सकती है। कैशलेस लेन देन को पूरी तरह सुरक्षित और आसान बताते हुए उन्होंंने कहा कि छोटे व्यापारियों को इसमें योगदान देने के साथ साथ इसका नेतृत्व करना चाहिए। उन्होंने मजदूरों का भी आह्वान किया कि वे इस व्यवस्था को अपनायें क्योंकि सरकार का उद्देश्य इस व्यवस्था से गरीब, किसान और वंचित को फायदा पहुंचाना है ।

शराबबंदी से धीमी नहीं पड़ेगी बिहार के आर्थिक विकास की रफ्तार

$
0
0
liquor-ban-not-effect-bihar-development
पटना 27 नवंबर, शराबबंदी के कारण बिहार की अर्थव्यवस्था को खस्ताहाल बनाने का आरोप झेल रही नीतीश सरकार ने वर्ष 2016-17 में राज्य की आर्थिक विकास की गति 10.93 प्रतिशत रहने का अनुमान जताकर एक बार फिर साबित कर दिया है कि शराबबंदी के बावजूद राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूती के साथ आगे बढ़ेगी। साल में छह महीने बाढ़ और छह महीने सूखे की मार झेलने वाले इस कृषि प्रधान राज्य की आय के प्रमुख स्रोतों में से एक आबकारी से प्राप्त होने वाले राजस्व को माना जाता रहा है। लेकिन, 01 अप्रैल 2016 से पूरे राज्य में शराबबंदी लागू करने की घोषणा के बाद से विपक्षी दलों द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर राज्य की अर्थव्यवस्था को कमजोर करने का आरोप लगाया जाता रहा है। इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने कुशल वित्तीय प्रबंधन के जरिये वर्ष 2016-17 में बिहार का सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) में इसके पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 53,240 करोड़ रुपये बढ़ोतरी का अनुमान व्यक्त कर राज्य की अर्थव्यवस्था के मजबूत रहने का संकेत दे दिया है। बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन सरकार के एक साल के कार्यों, योजनाओं एवं उपलब्धियों पर जारी रिपोर्ट कार्ड में कहा गया है कि वर्ष 2015-16 में राज्य का जीएसडीपी चालू मूल्य पर 4,87,316 करोड़ रुपये रहा था जिसके वर्ष 2016-17 में 10.93 प्रतिशत की तेज रफ्तार से बढ़ते हुये 5,40,556 करोड़ रुपये पर पहुंचने की उम्मीद है। यह राज्य की अर्थव्यवस्था के मजबूती के साथ आगे बढ़ने को प्रदर्शित करता है। 

बिहार में विपक्षी दल शराबबंदी के कारण राज्य की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान होने की आशंका जताते रहे हैं। वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी को लागू रखने की दृढ़ता के समर्थन में इससे राज्य की आर्थिक विकास की गति के तेज बने रहने की बात लगातार दुहराते रहे हैं। अभी हाल ही में श्री कुमार ने कहा कि शराबबंदी से लोगों की बचत में इजाफा हुआ और उसका वह सही उपयोग कर रहे हैं। उन्होंने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा था, “शराबबंदी के बाद पिछले सात महीनों में दूध की बिक्री 11 प्रतिशत, रसगुल्ला की 16.5 प्रतिशत, गुलाब जामुन की 15.5 प्रतिशत और पेड़ा की बिक्री 15.5 प्रतिशत बढ़ गयी है। इसके अलावा घरेलू उपस्कर की खरीद में भी बढ़ोतरी हुई है। घरेलू उपस्कर की बिक्री से सरकार का कर संग्रह बढ़ गया है। इसका मतलब है कि लोगों के पास अब इन चीजों को खरीदने का पैसा है। उन्होंने कहा कि शराबबंदी से बिहार का आर्थिक विकास होने वाला है।” वहीं, विशेषज्ञों की मानें तो शराबबंदी से लोगों के हाथों में करीब 8,000 करोड़ रुपए खर्च और बचत को आएंगे। इस राशि का इस्तेमाल बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में और सुधार लाने के साथ ही उत्पादक गतिविधियों में किया जा सकता है। इससे राज्य में उपभोक्ता वस्तुओं की मांग भी बढ़ेगी। हालांकि शराब कारोबार में लगे कुछ कारोबारियों पर इसका विपरीत प्रभाव अवश्य पड़ेगा। विशेषज्ञों के मुताबिक राज्य में शराब का सालाना कारोबार करीब 8,000 करोड़ रुपये का है। इससे राज्य के खजाने में कर के रुप में करीब 4,000 करोड़ रुपये जाता है और चार हजार करोड़ रुपये शराब कंपनियों के खाते में। इस राशि को लोग उत्पादक गतिविधियों पर खर्च करेंगे, जिससे राज्य की आर्थिक विकास को गति मिलेगी। 

बिहार सरकार के अन्य कर स्रातों से प्राप्त होने वाली आय में भी जबरदस्त बढ़ोतरी देखी जा रही है। कुछ क्षेत्र तो ऐसे है, जहां का राजस्व संग्रह सरकार के निर्धारित लक्ष्य को भी पार कर गया है। रिपोर्ट कार्ड में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2015-16 में सरकार को भूमि से 684.70 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ जो निर्धारित लक्ष्य 330 करोड़ के मुकाबले दोगुने से भी अधिक है। इसी तरह चालू वित्त वर्ष में सितंबर के अंत तक केवल छह महीने में ही इसी क्षेत्र का राजस्व 330 करोड़ रुपये के निर्धारित लक्ष्य को पार कर 466.86 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। राजस्व संग्रह के मामले में परिवहन क्षेत्र का प्रदर्शन भी काफी मजबूत रहा है। वित्त वर्ष 2015-16 के दौरान परिवहन क्षेत्र का राजस्व संग्रह 10.83 प्रतिशत की सालाना बढ़ोतरी की दर से 1070.97 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। चालू वित्त वर्ष में भी इसकी बढ़ोतरी की रफ्तार धीमी नहीं पड़ी है। इस दौरान सितंबर के अंत तक 558.17 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया जा चुका है। हालांकि सरकार ने पूरे वित्त वर्ष के लिए 1,500 करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा है। इसी तरह खनन क्षेत्र का राजस्व वित्त वर्ष 2015-16 के दौरान इसके पिछले वित्त वर्ष के 859 करोड़ रुपये के मुकाबले 13.03 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 971 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सोसाइटी एवं फर्मो के पंजीकरण से सरकार को पिछले वित्त वर्ष के दौरान निर्धारित लक्ष्य 3,450 करोड़ रुपये से अधिक 3,562.06 करोड़ रुपये की आय प्राप्त हुई है जबकि जारी वर्ष में अप्रैल से अक्टूबर के दौरान ही इस क्षेत्र से तय लक्ष्य 1,990 करोड़ रुपये से ज्यादा 2,086.60 करोड़ रुपये का राजस्व की प्राप्ति हुई है। पिछले वित्त वर्ष के दौरान वाणिज्यिक कर से भी सरकार को 17,378.22 करोड़ रुपये की आय हुई है। इस प्रकार बिहार की नीतीश सरकार ने कुशल वित्तीय प्रबंधन का परिचय देते हुये अपनी आय के स्रोतों को मजबूत बनाये रखा है। यह वित्तीय सुदृढ़ीकरण जारी वित्त वर्ष में भी राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाये रखने में मददगार साबित होगा। 

बिहार : 51 लाख रुपये की विदेशी शराब बरामद, आठ गिरफ्तार

$
0
0
liquor-recoverd-bihar
बिहार में शराबंदी के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत 51 लाख रुपये की शराब बरामद कर नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गोपालगंज से प्राप्र रिपोर्ट के अनुसार, जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र से आज उत्पाद विभाग की टीम ने एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद कर चालक को गिरफ्तार कर लिया। उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ लोग उत्तर प्रदेश की ओर से एक ट्रक से विदेशी शराब लेकर बिहार की सीमा में प्रवेश करने वाले है । उन्होंने बताया कि इसी आधार पर विभाग की टीम ने पलसरी चेक पोस्ट पर घेराबंदी कर ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद कर चालक को गिरफ्तार कर लिया । श्री प्रियरंजन ने बताया कि अबतक कागज लदे इस ट्रक में छिपाकर रखे गये 336 कार्टन विभिन्न ब्रांडों के 4032 बोतल विदेशी शराब बरामद किये गये है ।उन्होंने बताया कि बरामद शराब हरियाणा निर्मित है। बरामद शराब 51 लाख रुपये मूल्य का है । इस संबंध में वाणिज्यकर विभाग को सूचना दे दी गयी है । आरा से प्राप्त समाचार के अनुसार, भोजपुर जिले के कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के पिपरपांती गांव स्थित चिमनी भट्टी से 387 बोतल विदेशी शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बरामद शराब अरुणाचल प्रदेश निर्मित है । वहीं जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र में अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी के दौरान तीन लोगों को 07 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। मोतिहारी से प्राप्र रिपोर्ट के अनुसार, भारत-नेपाल सीमा से लगे पूर्वी चम्पारण जिले के कुण्डवाचैनपुर थाना पुलिस ने बरवा खुर्द गांव निवासी रामाधार भगत को 18 0 बोतल नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया है। तस्कर नेपाल से शराब यहां कारोबार करने के लिये लाया था ।तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बिहारशरीफ से प्राप्र समाचार के अनुसार, नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव से 36 बोतल शराब बरामद किया। हालांकि इस सिलसिले में किसी को गिरफ्तार नही किया गया है। गौरतलब है कि बिहार में इस वर्ष 05 अप्रैल से पूर्ण शराबबंदी लागू है। 

झारखंड मे 4000 करोड़ की पथ एवं पुल निर्माण योजना का शिलान्यास

$
0
0
raghubar-ianugrate-road-bridge-plan
डालटनगंज 27 नवम्बर, झारखंड सरकार ने राज्य में बुनियादी ढांचा क्षेत्र के विकास के उद्देश्य से 4,000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पथ एवं पुल निर्माण योजना का आज शिलान्यास और लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पलामू जिले के मेदिनीनगर के चियांकी हवाई अड्डा मैदान में पथ निर्माण विभाग की 4,000 करोड़ रुपये लागत के पथ एवं पुल निर्माण योजनोओं का ऑनलाइन शिलान्यास और लोकार्पण करते हुए कहा कि इस परियोजना का डीपीआर 15 दिसम्बर तक तैयार हो जायेगा। जनवरी में अन्य औपचारिकतायें पूरी करते हुए फरवरी में इसका शिलान्यास कर दिया जायेगा । श्री दास ने 55 पथों एवं 13 पुलों का ऑनलाइन शिलान्यास एवं 25 पथों एवं 45 पुलों का ऑनलाइन लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 213 करोड़ रुपये के पथों के निर्माण के लिये डीपीआर तैयार है। लोहरदगा पथ में 23 किलाेमीटर एवं राष्ट्रीय राजमार्ग 75 पर 55 किलोमीटर चार लेन सड़क निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि लोहरदगा, गढ़वा, हजारीबाग समेत कई जिलों के लिये बाइपास के लिए भी डीपीआर बनकर तैयार है और जल्द ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बड़े संवेदक कार्य को लेकर आउटसोर्स करते हैं । अब यह धंधा बंद होगा क्योंकि इससे निर्माण कार्य की गुणवत्ता प्रभावित होती है । उन्होंने दबंगई दिखाकर निर्माण कार्यों की गुणवत्ता प्रभावित करनेवाले संवेदकों को चेतावनी देते हुए कहा कि बंदूक लेकर सड़क निर्माण करानेवाले संवेदकों के खिलाफ अब सख्ती होगी। भय दिखाकर निर्माण कार्य की गुणवत्ता प्रभावित करनेवाले सावधान हो जायें 

श्री दास ने चैम्बर ऑफ कॉमर्स के माध्यम से व्यपारियों से राज्य के विकास में सहयोग मांगा। उन्होंने कहा कि व्यापार जगत से जुड़े सक्षम लोग यदि आसपास के आर्थिक तौर पर कमजोर आबादी का ध्यान रखेंगे तभी राज्य का समग्र विकास होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क राज्य के विकास का प्रमुख कारक है। राज्य सरकार केवल शहर की सड़कों के लिए ही नहीं बल्कि ग्रामीण सड़कों के निर्माण के लिए भी कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर शोभा बढ़ाने के लिये नहीं बैठे हैं बल्कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि अब राज्य में सामंतशाही की राजनीति नहीं चलेगी। भय दिखाकर गरीबों का हक़ मारनेवालों के खिलाफ सरकार सख्ती से पेश आयेगी। श्री दास ने कहा कि खासमहाल की जमीनों से सम्बंधित समस्या का 15 दिसंबर तक समाधान हो जाएगा। इसके लिए कमिटी बना दी गई है। छोटा नागपुर काश्तकारी अधिनियम (सीएनटी) और संथाल परगना काश्तकारी अधिनियम (एसपीटी) में किये गए संशोधन को राज्य हित में बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे राज्य के आदिवासियों के हितों की सुरक्षा होगी। उन्होंने कहा कि छोटे व्यापारियों को आगे लाने के लिए सरकार प्रयासरत है। बंदूक से व्यवस्था नहीं बदल सकती, मिलकर आगे बढ़ने से ही विकास संभव है। उन्होंने नक्सलियों से बंदूक छोड़कर मुख्यधारा में लौटने का आह्वान भी किया। 

मोदी सरकार के फैसले के खिलाफ राजेन्द्र नगर टर्मिनल पर रेल चक्का जाम, परिचालन प्रभावित।

$
0
0
aisf-bandh-at-rajendra-nagar-terminal
पटना, आज दिनांक 28.11.16. मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले के एवं श्रछन् के छात्र नजीब की सकुशल बरामदगी को आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन ;।प्ैथ्द्ध के छात्रों ने आज सुबह सवा नौ बजे के करीब रेल टैªक जाम कर दिया। रेल चक्का जाम के कारण धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस एवं पटना सिटी-दीघा पैसेंजन ट्रेन प्रभावित हुआ। वहीं विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनें प्रभावित हुई। जाम समाप्त कराने जी॰आर॰पी॰ थानाध्यक्ष अजय कुमार सदल-बल पहुँचे और आंदोलनकारी छात्रों से जाम हटाने को कहा। इस दरम्यान आंदोलनकारी छात्रों व पुलिस कर्मियों के बीच तीखी झड़प भी हुई। कालेधन पर लड़ने का ढोंग बन्द करो, जनता पर कहर बरपाना बंद करो, अंबानी-अडानी एवं लाला रामदेव की दलाली करना बन्द करो, आदि रोषपूर्ण नारे लगाए। वहीं 12ः00 बजे दिन में छात्रों का जुलूस जनशक्ति प्रेस से निकला जो इनकम टैक्स होते हुए डाकबंगला तक गया। जहाँ लगभग 45 मिनट तक सड़क जाम कर अपने गुस्से का इजहार किया। काफी जद्दोजहद के बाद छात्रों ने जाम हटाया। सभा को संबोधित करते हुए ए॰आई॰एस॰एफ॰ के राष्ट्रीय महासचिव विश्वजीत कुमार ने कहा कि चुनावों से पहले मोदी जी का चेहरा चमकाने के लिए अंबानी-अडानी व माल्या जैसे बड़े पूंजीपतियों ने कर्ज दिया था इसकी कर्ज अदायगी हेतु नोटबंदी की गई है। मोदी सरकार के फैसले से पूंजीपति प्रभावित नहीं है लेकिन आम जनता त्राही-त्राही कर रहे हंै। उतना ही नहीं मोदी जी ने 63 पूंजीपतियों का 7000 करोड़ रुपया कर्ज माफी की दिशा में कदम बढ़ा पूंजीपतियों की चाकरी का संकेत दिया है। सरकार के इस फैसले से जनता पस्त है तो पूंजीपति मस्त। जनता अपने गुस्से का इजहार करेगी।
इस दौरान ए॰आई॰एस॰एफ॰ के राज्य अध्यक्ष परवेज आलम, राज्य सचिव सुशील कुमार, राष्ट्रीय परिषद् सदस्य अमृता पाठक, अकाश गौरव, महेश कुमार, सुशील उमाराज, रजनीकांत यादव, संदीप कुमार, विमल कुमार, अमित कुमार, आरती कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, रजनीश कुमार, राकेश प्रसाद, अफरोज, अभिषेक कुमार, राजेश कुमार, राजीव कुमार, राहुल कुमार, तौसीफ आलम, जन्मेजय, होन्द्र, मुकेश, रणजीत सहित दर्जनों छात्र मौजूद थे

बिहार बंद को राज्य की आम जनता का पूरा समर्थन मिला : भाकपा

$
0
0
people-support-bihar-bandh-cpi
पटना, 28 नवम्बर। नोटबंदी के फैसले से उत्पन्न आम जनता की परेषानियों को देखते हुए तथा जनता की परेषानियों को दूर करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने में केन्द्र सरकार की लापरवाही, उदासीनता एवं उपेक्षा के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने आज संपूर्ण बिहार में जुलूस-प्रदर्षन आयोजित किया। रोड़ जाम किया। अनेक जगहों पर ट्रेनों को रोका गया। इस क्रम में बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकत्र्ता गिरफ्तार भी किये गये। छह वामदलों, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, भाकपा (माक्र्सवादी), भाकपा (माले), फारवर्ड ब्लाॅक, आरएसपी और एसयूसीआई की ओर से आज बिहार बंद का आह्वान किया गया था। बिहार बंद को राज्य की आम जनता का पूरा समर्थन मिला। जिसकी वजह से कुछ जगहों को छोड़कर बिहार बंद सफल रहा। आज यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने कहा कि वामदलों के आह्वान पर आज बिहार बंद सफल रहा। सत्य नारायण सिंह ने बिहार बंद की सफलता के लिए राज्य की जनता को बधाई दी है। 
राजधानी पटना में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और अन्य वामदलों के हजारों कार्यकत्र्ताओं ने शहर के विभिन्न मुहल्लों में सड़कों पर जुलूस निकाला और डाक बंगला चैराहा पर सड़क को जाम किया। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता रामनरेष पाण्डेय, पूर्व विधायक जानकी पासवान, राम लाला सिंह तथा ए.आई.एस.एफ के राष्ट्रीय महासचिव विष्वजीत कुमार तथा राज्य सचिव सुषील कुमार ने जुलूस का नेतृत्व किया। पटना में पुलिस ने बंद समर्थकों पर लाठीचार्य भी किया। सत्य नारायण सिंह ने पुलिस लाठीचार्य की निन्दा की है। खगड़िया जिला में बिहार बंद का पूरा असर रहा। जिला के करूआ मोड़ पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के एक हजार कार्यकत्र्ताओं और समर्थकों ने सड़क जमा किया। इसके अतिरिक्त बेलदौर, महेषखंूट, खगड़िया शहर, परवत्ता आदि अनेक जगहों पर जुलूस निकाला गया और सड़क जाम किया गया। महेषखूंट में 45 पार्टी कार्यकत्र्ताओं को गिरफ्तार किया गया। इस जिलें में बाजार बंद रहें।

सहरसा में 200 पार्टी के कार्यकत्र्ता एवं समर्थक गिरफ्तार किये गये। कटिहार में भी 50 पार्टी के कार्यकत्र्ताओं को गिरफ्तार किया गया। दरभंगा में भी 250 पार्टी के कार्यकत्र्ता सहित समर्थक गिरफ्तार किये गये। सीतामढ़ी में भी 50 लोग गिरफ्तार किये गये। बिहार बंद के संबंध में नीतीष सरकार का विरोधी रूख साफ-साफ दिखायी दिया। राज्य भर में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकत्र्ता एवं समर्थक बेवजह गिरफ्तार किये गये क्योंकि बंद के समर्थन में शान्तिपूर्ण जुलूस निकाले गये। दरभंगा में संपूर्ण क्रांति, जहानाबाद में जनषताब्दी ट्रेन को घंटों रोका गया, शेखपुरा में डीमयू ट्रेन को रोका गया। अन्य जगहों में भी ट्रेनों को रोका गया। मधेपुरा, पूर्वी चंपारण, शेखपुरा, सीतामढ़ी, दरभंगा, कटिहार, जहानाबाद, खगड़िया, सहरसा, मधुबनी में रेल को रोका गया एवं हजारों कार्यकत्र्ता एवं समर्थकों का जुलूस निकाला गया यहां 148 कार्यकत्र्ता एवं समर्थकों को गिरफ्तार किया गया। मुजफ्फरपुर में एन.एच. को कई जगहों पर जाम किया गया, छपरा, सीवान, समस्तीपुर, बेगूसराय, भोजपुर, में भी जुलूस निकाला गया एवं रोड जाम किया गया और रेल को रोका गया। जिलों में बंद का पूरा असर रहा। अन्य जिलों में भी बंद का असर रहा। सभी जिलों में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकत्र्ताओं ने जुलूस निकाला और नोटबंद की वजह से आम जनता की हो रही परेषानियों के लिए नरेन्द्र मोदी सरकार को जिम्मेवार बताते हुए केन्द्र सरकार की आलोचना की गई। 
सत्य नारायण सिंह ने मांग की है कि नोटबंद के सवाल पर प्रधानमंत्री और भाजपा आम जनता को गुमराह करना बंद करे और लाखों करोड़ रूपये कालाधन रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई करे और उनको नामो को सार्वजनिक करें। साथ ही नोटबंदी से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए मोदी सरकार ऐसी वैकल्पिक व्यवस्था करे ताकि आम जनता को नोट के लिए परेषानी नहीं झेलना पड़े।  

बिहार बंद के दौरान जनता का मिला व्यापक समर्थन, काला धन के खिलाफ निर्णायक संघर्ष जारी रहेगा.

$
0
0
  • बंद के दौरान पुलिसिया कार्रवाई निंदनीय, माले नेता मुर्तजा अली घायल, नीतीश सरकार जनता की आकांक्षा का सम्मान करें.

cpiml-kunal
पटना 28 नवम्बर 2016, हत्यारी नोटबंदी के खिलाफ राष्ट्रव्यापी प्रतिवाद के तहत वाम दलों द्वारा आहूत आज के बिहार बंद की समाप्ति पर पार्टी के राज्य सचिव कुणाल ने बिहार की जनता को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि बंद का निर्णय बेहद मुश्किल भरा था, लेकिन मोदी सरकार के झूठ की पोल खोलने के लिए बेहद जरूरी था. नोटबंदी के कारण आम जनता पहले से ही कई तरह की परेशानियां झेल रही थीं. तमाम कठिनाइयों के बावजूद बिहार बंद का जनता के विभिन्न हिस्सों का व्यापक समर्थन हासिल हुआ. दिहाड़ी मजदूर, खेत मजदूर व गरीब किसानों और अन्य मिहनतकश वर्गों का व्यापक समर्थन हासिल हुआ. उन्होंने यह भी कहा काला धन व काली संपत्ति जब्त करने की मांग करने वाले माले के प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज बेहद निंदनीय है. यह दिखलाता है कि नीतीश कुमार पूरी तरह मोदी की भाषा बोलने लगे हैं. पुलिसिया कार्रवाई से पटना नगर के माले नेता मुर्तजा अली बुरी तरह घायल हो गये. बिहार बंद के दौरान पूरे बिहार में हजारों बंद समर्थकों को भी गिरफ्तार किया गया.

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 28 नवम्बर)

$
0
0
आगामी 13 दिसंबर तक मनाया जाएगा पुरूष नसबंदी माह

sehore map
जिले में 15 नवंबर से 15 दिसंबर 2016 तक संचालित पुरूष नसबंदी माह की शत प्रतिषत सफलता के लिए जिला कार्यबल से संबंधित अंर्तविभागीय बैठक प्रभारी कलेक्टर एवं एडीएम श्री चंद्रमोहन मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री नरोत्तम भार्गव, एसडीएम श्री खत्री सहित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता सहित जिला परिवार कल्याण अधिकारी डाॅ.डी.आर.अहिरवार, महिला एवं बाल विकास अधिकारी, जिला षिक्षा अधिकारी, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग, एसडीएम, तहसीलदार, वन विभाग के अधिकारी, राजस्व विभाग के अधिकारी, पीडब्ल्यूडी, पंचायत एवं ग्रामीण विभाग केे अधिकारी, डिप्टी मीडिया अधिकारी, जिला मीडिया सलाहकार सहित अन्य विभागीय नोडल अधिकारी उपस्थित थे। पुरूष नसबंदी माह की सफलता के लिए सभी जरूरी दिषा निर्देष प्रभारी कलेक्टर द्वारा उपस्थित अधिकारियों को दिए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता ने बताया कि आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं मध्यप्रदेष भोपाल के निर्देष पर पुरूष नसबंदी माह की लक्ष्य अनुरूप सफलता के लिए जिला कार्यबल की अंतरविभागीय बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में जिला परिवार कल्याण अधिकारी डाॅ.डी.आर.अहिरवार बताया कि 15 नवंबर से 13 दिसंबर,2016 तक संचालित होने वाले पुरूष नसबंदी माह मंे 589 पुरूष नसबंदी आॅपरेषन संपन्न किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बिना चीरा एवं बिना टांका से संपन्न होने वाले उक्त आॅपरेषन में विषेषज्ञ सर्जनों द्वारा पुरूष हितग्राहियों की नसबंदी की जाएगी। नसबंदी कराने वाले हितग्राही पुरूष को 2 हजार रूपए विभाग द्वारा ई-भुगतान के माध्यम से प्रदाय किए जाएंगे। डाॅ.गुप्ता ने बताया कि इसके लिए विषेषज्ञ सर्जनों में डाॅ.जी.सी.जोषी, डाॅ.ए.ए.कुरैषी,       डाॅ.सुमन, डाॅ.आर.सी.विष्वकर्मा, डाॅ.एच.पी.सिंह की ड्यूटी लगाई गई है। प्रभारी कलेक्टर     श्री मिश्रा ने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देषित किया हितग्राहियों को प्रेरित करने के लिए अपने स्तर पर प्रयास करेे। 

108 से लिंक हुई जननी वाहन, सीएमएचओ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

आज 108 से लिंक हुई जननी वाहनों को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर डीपीएम श्री धीरेन्द्र आर्य, चिकित्सा हेल्थ केयर लिमिटेड के जिला समन्वयक श्री रवि चैकसे, 108 जननी वाहन प्रभारी एवं जोनल आॅफिसर श्री रवि चैकसे सहित जिला मीडिया समन्वयक श्री शैलेष कुमार सहायक प्रबंधक एनएचएम डाॅ.दीपा पारेख उपस्थित थे। जिले सभी ब्लाॅकों को करीब 108 जननी 12 वाहन उपलब्ध कराए गए है। जिनमें इछावर, अमलाहा, नसरूल्लागंज, लाडकुई, बुदनी, रेहटी, जावर, आष्टा एवं श्यामपुर को एक-एक वाहन तथा जिला चिकित्सालय सीहोर में 02 वाहन कंपनी द्वारा उपलब्ध कराए गए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता ने बताया कि प्रदेष मंे एकीकृत रेफरल ट्रांसपोर्ट प्रणाली अंतर्गत संजीवनी 108 एम्बुलंेस, जननी एक्सपे्रस, दीनदयाल चलित अस्पताल एवं 104 हेल्थ हेल्पलाईन सेवाओं को समन्वित रूप से केन्द्रीय काॅल सेंटर 108 से संचालन किया जाएगा। जरूरी उपचार के लिए चिन्हित किए गए बच्चों तथा गर्भवती माताओं को प्रसव सेवाओं के लिए घर से अस्पताल तक लेकर आने तथा उपचार के उपरांत निवास तक पहंुचाने की जिम्मेदारी इन 108 जननी वाहनों की होगी। डाॅ.गुप्ता ने बताया कि एकीकृत रेफरल ट्रांसपोर्ट प्रणाली अंतर्गत गठित जिला स्तर की समिति के अध्यक्ष जिला कलेक्टर होंगे वहीं सदस्यों मंे पुलिस अधिक्षक, आयुक्त नगर निगम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ष्अधिकारी, अधीक्षक मेडिकल काॅलेज, अधीक्षक जिला चिकित्सालय तथा अधीक्षक अग्नि शमन सेवाएं इसके नामांकित सदस्य होंगे। सीएमएचओ ने 108 जननी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना  किए जाने के अवसर पर कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाते हुए माता एवं षिषु उत्कृष्ट एवं समयबद्ध उपचार हेतु यह सेवा कारगर साबित होगी। उन्होंने कंपनी के अधिकारियों से जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करने हेतु दिषा निर्देष दिए। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 28 नवम्बर)

$
0
0
विदिशा जनपद सीईओ शोकाॅज नोटिस देने के निर्देश, लंबित आवेदनों की समीक्षा  

vidisha news
कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने आज विभिन्न विभागों में लंबित आवेदनों की समीक्षा की। कलेक्टर श्री सुचारी ने विदिशा जनपद सीईओ के द्वारा जन सुनवाई कार्यक्रम में प्राप्त हुए आवेदनों पर कार्यवाही नही करने के फलस्वरूप सीईओ श्री एके जैन को शोकाॅज नोटिस देने के निर्देश दिए है। कलेक्टर श्री सुचारी ने कहा कि वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त होने वाले आवेदनों पर समय सीमा में अधिकारीगण कार्यवाही करना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि हितग्राहीमूलक योजनाओं सहित अन्य जो जानकारियां बेवसाइट पर अपलोड की जाती है उनमें पंचायत और विधानसभा का नाम भी अनिवार्यतः अंकित किया जाए। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत शीघ्र ही वैवाहिक कार्यक्रमों का आयोजन करने के निर्देश देते हुए कहा कि जनपदवार आयोजन की तिथियांे का कैलेण्डर जारी कर पात्रताधारियों का पंजीयन कार्य प्रारंभ किए जाएं। दस्तक अभियान के साथ अतिकम वजन बच्चों का भी चिन्हांकन कार्य भी साथ किया जाए। कलेक्टर श्री सुचारी ने कहा कि जिले में कटे-फटे होंठ से ग्रस्त बच्चों का आपरेशन शीघ्र कराया जाना है सर्वेक्षित 44 बच्चों को चिन्हांकित भोपाल की अस्पतालों में भिजवाने की व्यवस्था शीघ्र क्रियान्वित की जाए। बैठक में बताया गया कि जिले के शासकीय स्कूलों मंे अध्ययनरत 11666 विद्यार्थियों को साइकिलों का वितरण किया जा चुका है। प्रथम चरण में 70 प्रतिशत बच्चों को साइकिले प्रदाय की गई है शेष बच्चों के लिए साइकिलो की आपूर्ति जिले में शुरू हो गई है। ज्ञातव्य हो कि 14 हजार 503 विद्यार्थियों का चयन साइकिल प्रदाय हेतु किया गया है जिसमें कक्षा छटवीं तक के पांच हजार 740 और नौंवी के आठ हजार 763 बच्चे शामिल है। मेपिंग कार्य की अवधि अब 30 नवम्बर तक शासन द्वारा बढ़ाई गई है। जिले के विभिन्न विभागोें के द्वारा विभागीय कार्यक्रम, योजनाओं के लिए आगामी तीन वर्ष की कार्ययोजना को तैयार किया गया है प्रस्तावोें की समीक्षा एवं अनुमोदन के लिए एक दिसम्बर को राज्य योजना आयोग द्वारा विंध्याचल भवन भोपाल में बैठक आहूत की है जो प्रातः 10.30 बजे से शुरू होगी। कलेक्टर श्री सुचारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे बैठक में अनिवार्यतः उपस्थित हों।  टीएल बैठक में आधार पंजीयन, जाति प्रमाण पत्र, सार्वजनिक वितरण प्रणाली की अद्यतन प्रगति की भी समीक्षा की गई। इसके अलावा बैठक में मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान आॅन लाइन और जन शिकायत निवारण के प्राप्त आवेदनों के साथ-साथ पेपर कंटिग पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की गई। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में हुई इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य, डिप्टी कलेक्टर द्वय श्री चंद्रप्रताप गोहल, श्री एके मांझी समेत विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे।

विश्व विकलांग दिवस पर खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन  

विश्व विकलांग दिवस तीन दिसम्बर को दिव्यांगों के लिए स्थानीय स्टेडियम में खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है जिसमें जिले के विभिन्न वर्गो के निःशक्तजन भाग लेंगे। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने आयोजन को सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने और निःशक्तजनों की सहभागिता अधिक से अधिक हो इसके लिए सभी एसडीएम और निकायों के अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर उन्हें निर्देश दिए है कि कार्यक्षेत्रों के सभी निःशक्तजनों को आयोजन स्थल पर भिजवाने के प्रबंध सुनिश्चित करें। इसी प्रकार जिला शिक्षा अधिकारी को भी निर्देशित किया गया कि स्कूलों में अध्ययनरत निःशक्त विद्यार्थियों को भी प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करें। जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य ने विश्व विकलांग दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को अंतिम रूप देने के उद्धेश्य से आज बैठक आहूत की। जिसमें विकलांग कल्याण से जुडी स्वंयसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। जिन्हें आयोजन की रूपरेखा, पूर्व तैयारियों की बिन्दुवार जानकारी दी गई।  

बेगूसराय : सारे नेताओं के राजनीति का आधार है यथास्थितिवादी

$
0
0
politics-and-common-man
प्रद्योत कुमार,बेगूसराय।राजनीति का समाज,संस्कृति और परिवेश से गहरा संबंध है।राजनीति का गहरा संबंध है काल,धर्म,जाति, क्षेत्र,एवं प्रवृति से,विभिन्न कालखंडों के अलग अलग परिवेश में राजनीति का अपना आधार रहा है लेकिन प्रवृति एक ऐसा आधार है जिसके संदर्भ में किसी भी सामाजिक अवयव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है जिसके कारण सारे राजनेताओं का नियत और नियति एक ही बिंदु पर टिक जाता है,सबकी भाषा एक हो जाती है,निर्णय भी एक हो जाता है यही है राजनीति का एकीकरण।यथास्थितिवादी राजनीति का आधार है क्यूंकि यथास्थितिवादी में परिवर्तन वर्जित है,परिवर्तन सिर्फ परिवेश,धर्म और क्षेत्र  में होगा लेकिन मानसिकता वही रहेगी।उसी यथास्थितिवादी मानसिकता के कारण राजनीति के इस लंबे सफर में राजनेताओं के विचार और व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है इसका मूल कारण  यही है।राजनीति में घृणा,द्वेष,बदला और दृष्टिकोण सब कूट-कूट कर भरा हुआ है जिस वजह से आज भी लोगों को राजनीतिक शक्ति का शिकार होना पड़ता है साथ ही देश या प्रांत का विकास भी अवरुद्ध रह रहा है।आज जाति,धर्म,या संस्कृति को आधार बनाकर राजनीति की विसात पर नेता पूर्वाग्रह मानसिकता के तहत बदले की भावना से कार्य कर रहे हैं शायद इसीलिए वर्तमान समय में पूरा देश राजनीति के चौसर में दाव पर लगा हुआ है।यथास्थितिवादी प्रवृति को जीवन से निकालना कतई सम्भव नहीं है क्यूंकि ये विभिन्न कालखंडों से वंशानुगत इनके खून में शामिल है।

बेगूसराय : संगठनात्मक कमी के कारण भारत बंद बेअसर

$
0
0
bharat-band-begusarai
प्रद्योत कुमार,बेगूसराय। भारत बंद का असर बेगूसराय में कुछ ख़ास नहीं रहा क्योंकि तमाम विरोधी पार्टी का संगठनात्मक रवैया काफी ढीला रहा।पूरे दिन शहर की सारी दुकानें खुली रहीं बजाय इसके कि राष्ट्रीय उच्चपथ पर चंद लोग ही सिर्फ अनुशासित तरीके से बड़ी गाड़ियों को पंक्ति बद्ध खड़ी कर दिया एक ओर से और दूसरी ओर से गाड़ियां जा आ रही थीं।शहर के आम आवाम अपने गति के साथ निर्बाध अपना कार्य कर रहे थे एवं बाज़ार में ख़रीददारी की गर्मी भी बनी हुई थी,नोट बंदी के बाद जितनी गर्मी चाहिए उतनी तो थी ही।प्रशासनिक चौकसी भी हर जगह दिख रही थी बगैर किसी अफरातफरी के।विरोधी पार्टियों का विरोध भी काफी सहज थी मानो ऐसा कि जैसे वो भी परोक्ष रूप से बंद का समर्थन कर रहे हों।सांसद पप्पू यादव की पार्टी जन अधिकार मोर्चा के चंद युवा कार्यकर्ता अपने बैनर के साथ जिस पर अंकित,"देश में व्याप्त आर्थिक आतंक"के विरोध में भारत बंद के साथ अपना बेअसर  प्रतिरोध करते नज़र आ रहे थे।यही हाल कोंग्रेस पार्टी  की भी थी।ज़िला के विरोधी शीर्ष नेता को बंद का ज़ोरदार विरोध करते नहीं देखा।इस बंद के आवाह्न को किस नाम से नवाज़ें समझ में नहीं आता।विरोध की कार्य शैली में झांकता हुआ समर्थन अवश्य नज़र आया।

रुपया सवा तीन साल के नये निचले स्तर पर

$
0
0
rupee-weakest-in-39-months
मुंबई 28 नवंबर, दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर पड़ने के बावजूद घरेलू पूँजी बाजार में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की डॉलर निकासी से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 30 पैसे टूटकर सवा तीन साल के निचले स्तर 68.76 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। पिछले कारोबारी दिवस यह 28 पैसे की मजबूती के साथ 68.46 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था। अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर की कमजोरी के दम पर भारतीय मुद्रा दो पैसे की मजबूती के साथ 68.44 रुपये प्रति डॉलर पर खुली और कुछ देर बाद ही 68.43 रुपये प्रति डॉलर के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुँच गयी। लेकिन, पूँजी बाजार से एफपीआई के डॉलर निकालने से रुपये पर दबाव पड़ा। अमेरिका में बांड यील्ड बढ़ने तथा अगले महीने वहाँ नीतिगत ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना से एफपीआई ने आज कुल 43.67 करोड़ डॉलर (2998.39 करोड़ रुपये) के शेयर तथा डेट की बिकवाली की। इससे बैंकों के जरिये डॉलर की माँग आने से रुपये पर दबाव पड़ा और यह 68.80 रुपये प्रति डॉलर के दिवस के निचले स्तर तक उतर गया। कारोबार की समाप्ति पर रुपया गत कारोबारी दिवस की तुलना में 30 पैसे लुढ़ककर 28 अगस्त 2013 के बाद के निचले स्तर 68.76 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। कारोबारियों ने बताया कि एफपीआई के पूँजी बाजार से बड़ी मात्रा में पैसा निकालने से रुपया टूटा है। यदि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर कमजोर नहीं पड़ा होता तथा घरेलू शेयर बाजार बढ़त में नहीं बंद होते तो रुपया और गिर सकता था।

17 दिन बाद खुला बाजार, सोना 1,750 रुपये, चाँदी 3,100 रुपये टूटी

$
0
0
bullion-market-opens-after-17-days-gold-dips-rs-1-750
नयी दिल्ली 28 नवंबर, दिल्ली सर्राफा बाजार में लगातार 17 दिन की बंदी के बाद आज कारोबार शुरू हुआ। इस बीच अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोन में लगभग 100 डॉलर (7.75 प्रतिशत) की गिरावट के कारण स्थानीय बाजार में सोना 5.62 प्रतिशत यानी 1,750 रुपये लुढ़ककर 29,400 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। स्थानीय बाजार में चाँदी भी 3,100 रुपये टूटकर 41,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। नोटबंदी के बाद गत 10 नवंबर काे सर्राफा बाजार में आयकर विभाग की छापेमारी के बाद से ही व्यापारियों ने दुकानें बंद कर रखी थी। सरकार द्वारा 09 नवंबर से एक हजार रुपये तथा 500 रुपये के पुराने नोटों को प्रतिबंधित करने के खबर आयी थी कि इन नोटों से काफी ऊँची कीमत पर गहने खरीदकर लोग अपना कालाधन सफेद कर रहे हैं। इसके बाद आयकर विभाग के अधिकारी जाँच के लिए वहाँ पहुँचे तो व्यापारियों ने दुकानें बंद कर दीं। गत 10 नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 1,290 डॉलर प्रति औंस पर था जो आज कारोबार के दौरान 1,194.10 डॉलर प्रति औंस पर रहा। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी इस दौरान लगभग 100 डॉलर लुढ़ककर 1,193.10 डॉलर प्रति औंस बोला गया। पिछले 18 दिन के दौरान लंदन में चाँदी हाजिर 18.85 डॉलर से घटकर 16.73 डॉलर पर आ गयी है।

जडेजा-अश्विन का कमाल,भारत का इंग्लैंड पर शिकंजा

$
0
0
ashwin-treble-leaves-england-in-strife
मोहाली, 28 नवंबर, आलराउंडर रवींद्र जडेजा (90) की सर्वश्रेष्ठ पारी और आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के तीन झटकों से भारत ने इंग्लैंड पर तीसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे ही दिन सोमवार को अपना शिकंजा कस दिया। भारत से पहली पारी में 134 रन से पिछड़े इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपने चार विकेट मात्र 78 रन पर गंवा दिये। अश्विन ने इन चार विकेटों में से तीन विकेट झटके जबकि एक अन्य विकेट दूसरे आफ स्पिनर जयंत यादव ने लिया। इंग्लैंड अभी भारत की बढ़त से 56 रन पीछे हैं और उसके छह विकेट बाकी है। इंग्लैंड पर इस मैच में हार का खतरा मंडराने लगा है। मैच का तीसरा दिन पूरी तरह जडेजा और अश्विन के नाम रहा। जडेजा और अश्विन(72) ने सातवें विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी की। जडेजा ने फिर जयंत यादव(55) के साथ आठवें विकेट के लिये 80 रन जोड़े। जडेजा ने अपने करियर का तीसरा अर्धशतक और सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाते हुये 170 गेंदों पर 90 रन में 10 चौक और एक छक्का लगाया।
इंग्लैंड को दूसरी पारी में अश्विन ने मेहमान टीम को तीन झटके दे दिये। अश्विन ने इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टेयर कुक(12)को एक बेहतरीन गेंद पर बोल्ड किया और फिर मोइन अली (पांच) को अपनी फ्लाइट से छकाते हुये जयंत यादव को कैच देने के लिये मजबूर कर दिया। तीसरा विकेट जॉनी बेयरस्टो(15) का गिरा जिन्होंने पहली पारी में 89 रन बनाए थे। जयंत यादव ने पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी बेयरस्टो का विकेट झटका। बेयरस्टो का कैच विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने लपक लिया। इंग्लैंड को चौथा झटका अश्विन ने दिन की समाप्ति से पहले दे दिया जब उन्होंने बेन स्टोक्स (पांच) को पगबाधा कर दिया। अंपायर ने स्टोक्स को नॉटआउट करार दिया था लेकिन भारत ने डीआरएस मांगा और स्टोक्स आउट करार दिये गये। इन चार झटकों ने इंग्लैंड की हालत नाजुक कर दी है। स्टम्प्स के समय जो रूट 101 गेंदों में दो चौकों की मदद से 36 रन और नाइट वाचमैन गैरेथ बैटी खाता खोले बिना क्रीज पर हैं। अश्विन ने 12 ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट निकाले जबकि जयंत यादव ने छह ओवर में 12 रन पर एक विकेट लिया। इससे पहले भारत ने अश्विन, जडेजा और जयंत के पराक्रम से पहली पारी में 134 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली। तीनों ने शानदार अर्धशतक बनाये और भारतीय टेस्ट इतिहास में यह पहला मौका था जब किसी एक पारी में सातवें और उससे नीचे के बल्लेबाजों ने तीन अर्धशतक बनाये। भारत ने अपनी पहली पारी में 138.2 ओवर में 417 रन का बड़ा स्कोर बनाया। भारतीय पारी में निचले क्रम के बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और सातवें विकेट के लिये अश्विन और जडेजा ने 97 रन तथा आठवें विकेट के लिये जडेजा और जयंत ने 80 रन जोड़कर भारत की बढ़त को 100 के पार पहुंचा दिया। अश्विन ने 72 रन, जडेजा ने 90 रन और अपने करियर का दूसरा टेस्ट खेल रहे जयंत ने पहला टेस्ट अर्धशतक लगाकर 55 रन की पारियां खेली। भारत के शेष चार बल्लेबाजाें ने 116 रन जोड़े। इससे पहले भारत ने दिन में अपनी पारी की शुरूआत कल के 271 रन पर छह विकेट से आगे बढ़ाते हुई की। उस समय अश्विन 57 और जडेजा 31 रन बनाकर क्रीज पर थे और भारत इंग्लैंड के 283 के स्कोर से मात्र 12 रन पीछे था। अश्विन और जडेजा ने निचले क्रम पर मजबूती से टिके रहकर रन बनाते हुये सातवें विकेट के लिये 97 रन की अहम साझेदारी की और मेजबान टीम को बढ़त तक ले गये। अश्विन का विकेट लंच से पहले गिरा। इंग्लैंड को दिन की एकमात्र सफलता अश्विन के रूप में मिली जिन्हें बेन स्टोक्स ने जोस बटलर के हाथों कैच कराकर सातवें बल्लेबाज के रूप में आउट किया। नंबर वन ऑलराउंडर अश्विन ने 113 गेंदों की पारी में 11 चौके लगाकर अपना आठवां टेस्ट अर्धशतक बनाया। इसके बाद लंच तक फिर भारत ने कोई अन्य विकेट नहीं गिरने दिया। 

भारतीय टीम ने लंच तक सात विकेट के नुकसान पर फिर 354 रन बनाये। लंच के बाद जडेजा और जयंत ने पारियाें को आगे बढ़ाया और आठवें विकेट के लिये 28.2 ओवर में 80 रन जोड़ डाले। जडेजा ने 170 गेंदों में 10 चौके और एक छक्का लगाकर 90 रन बनाये जो उनका तीसरा टेस्ट अर्धशतक है। जडेजा ने अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद इसका जश्न बल्ले को तलवार के अंदाज में घुमाते हुये मनाया जिसे देखकर कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग भी दंग रह गये। हालांकि सौराष्ट्र के खिलाड़ी अपने टेस्ट करियर के पहले शतक से मात्र 10 रन दूर रहते हुये इंग्लिश स्पिनर आदिल राशिद की गेंद पर क्रिस वोक्स को कैच थमा बैठे और भारत का आठवां अहम विकेट गिर गया। लेकिन दूसरे छोर पर जयंत टिके रहे और उन्होंने 141 गेंदों में पांच चौके लगाकर 55 रन बनाये। जयंत नौवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुये। उन्हें बेन स्टोक्स ने मोइन अली के हाथों कैच कराया। जयंत ने उमेश के साथ नौवें विकेट के लिये 33 रन जोड़े। उमेश ने 42 गेंदों में एक छक्का लगाकर 12 रन जोड़े। वह भी स्टोक्स का शिकार बने और बेयरस्टो को कैच देकर आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुये। मैच के पहले दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली को अपमानजनक शब्द कहने के आरोप में आईसीसी से फटकार सुनने वाले मध्यम तेज गेंदबाज स्टोक्स ने भारतीय पारी में सर्वाधिक पांच विकेट हासिल किये। स्टोक्स ने 26.2 ओवर में 73 रन देकर मुरली विजय, विराट , अश्विन,जयंत और उमेश के विकेट लिये। राशिद ने 38 ओवर में 118 रन देकर चार विकेट निकाले।

फरार आतंकवादी सरगना मिंटू दिल्ली में गिरफ्तार

$
0
0
mintu-absconding-militant-leader-arrested-in-delhi
नयी दिल्ली,28 नवम्बर, दिल्ली पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए पंजाब में नाभा जेल पर हमले के बाद फरार हुए प्रतिबंधित खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट (केएलएफ) के प्रमुख हरमिंदर सिंह मिंटू को आज यहां निजामुद्दीन इलाके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने कहा,“ हमने मिंटू को निजामुद्दीन इलाके से गिरफ्तार किया । उसकी मुम्बई भागने की योजना थी । उसके पास अत्याधुनिक सेमी आटोमेटिक पिस्तौल और .32 बोर के छह कारतूस बरामद किये गये हैं ।” पूछताछ के दौरान मिंटू ने बताया कि जेल से फरार होने की योजना नाभा कारागार में ही बंद गुरप्रीत सिंह शेखों और हरजिंदर ने बनायी थी । वे एक अपराधी गिरोह के सदस्य हैं। ये दोनों अपराधी भी मिंटू के साथ ही जेल से फरार हुए हैं । मिंटू पहले बब्बर खालासा अंतरराष्ट्रीय का सदस्य था। वर्ष 2009 में मिंटू ने बब्बर खालसा छोड़कर केएलएफ को पुनगर्ठित किया था । वह अपने संगठन को थाईलैंड और मलेशिया से संचालित करता था । उसे 2014 में दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से गिरफ्तार किया गया था । मिंटू के खिलाफ 2008 में सिरसा के डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर हमला करने सहित 12 आतंकवादी घटनाओं में शामिल होने के आरोप हैं । पुलिस इस घटना के सिलसिले में आगे जांच कर रही है । गौरतलब है कि कल सुबह दो कारों में पुलिस वर्दी में आये अज्ञात बदमाशों ने उच्च सुरक्षा वाली नाभा केन्द्रीय कारागार पर हमला कर दिया था आैर जेल में कैद मिंटू समेत छह कुख्यात अपराधियों को छुड़ा ले गये थे । पंजाब सरकार ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुये पुलिस महानिदेशक (जेल) संजीव गुप्ता को निलंबित कर दिया था तथा जेल अधीक्षक तथा एक उपाधीक्षक को बर्खास्त कर दिया था। इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश के शामली से कल परमिंदर नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से चार आधुनिकतम राइफल आैर काफी संख्या में कारतूस बरामद किये गये थे । परविन्दर पर नाभा जेल से मिंटू और अन्य अपराधियों को फरार कराने का आरोप है। उसने आतंकवादियों को वाहन मुहैया कराये थे।
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live




Latest Images