Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

भाजपा मसूद के बयान की चुनाव आयोग से शिकायत करेगी

$
0
0
नरेन्द्र मोदी के खिलाफ सहारनपुर से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद की कथित आपत्तिजनक टिप्पणी की कड़ी आलोचना करते हुए भाजपा ने इसकी चुनाव आयोग से शिकायत करने का फैसला किया है। भाजपा उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि  भाजपा का उच्च स्तरीय शिष्टमंडल कल चुनाव आयोग से मिलकर इस बात की शिकायत करेगा और कांग्रेस प्रत्याशी मसूद के खिलाफ सख्त एवं स्पष्ट कार्रवाई करने की मांग करेगा।
   
मसूद की टिप्पणी की कड़ी निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि हताश और निराश कांग्रेस की सियासी धर्मनिरपेक्षता अब तालिबानी धर्मनिरपेक्षता में परिवर्तित हो गई है। जिस तरह से कांग्रेस के कुछ नेता तालिबानी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, उससे चुनाव के समय सामाजिक सौहार्द और शांति को चोट पहुंच रही है और अराजकता फैलने का खतरा है। उन्होंने कहा कि चुनाव में तय हार को देखते हुए कांग्रेस के नेता नरेन्द्र मोदी और अन्य भाजपा नेताओं के प्रति धमकी भरे और घणा फैलाने वाला बयान दे रहे हैं और चुनाव आयोग को इस पर संज्ञान लेना चाहिए। गौरतलब है कि सहारनपुर से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्हंे भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की बोटी-बोटी काटने बात कहते दिखाया गया है।
   
भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने संवाददाताओं से कहा कि भाजपा मसूद के बयान की कड़ी निंदा करती है और हम चुनाव आयोग से इसकी औपचारिक शिकायत करेंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह का बयान न केवल समाज के माहौल को खराब करता है बल्कि आदर्श चुनाव आचार संहिता के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि चुनाव का समय काफी संवेदनशील होता है। नरेन्द्र मोदी समेत सभी उम्मीदवारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में केंद्र की महत्वपूर्ण भूमिका है।
   
त्रिवेदी ने कहा कि हम इमरान मसूद के बयान की कड़ी निंदा करते हैं और इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं। भाजपा की अन्य प्रवक्ता और नई दिल्ली सीट से पार्टी उम्मीदवार मीनाक्षी लेखी ने कहा कि यह शांति एवं सौहार्द का माहौल खराब करने के साथ कानून के तहत आपराधिक भयादोहन का मामला है। ऐसी भाषा बोलने वाले व्यक्ति (मसूद) को तत्काल गिरफ्तार कर जेल में डालना चाहिए।

विदेशी चंदे लेने मामले में बीजेपी, कांग्रेस पर होगी कार्रवाई

$
0
0
दिल्ली हाई कोर्ट ने आज केंद्र सरकार और निर्वाचन आयोग से कहा कि कानून का उल्लंघन कर विदेशी चंदा लेने के मामले में कांग्रेस और बीजेपी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। न्यायमूर्ति प्रदीप नंदराजोग और न्यायमूर्ति जयंत नाथ की खंडपीठ ने केंद्रीय गृह मंत्रालय की दलील खारिज कर दी और कहा कि दोनों राष्ट्रीय पार्टियों ने विदेशी योगदान अधिनियम का उल्लंघन किया है।

उच्च न्यायालय ने केंद्रीय गृह मंत्रालय और निर्वाचन आयोग को निर्देश दिया है कि विदेशी चंदे की पहचान करने के लिए राजनीतिक पार्टियों की प्राप्तियों की जांच की जाए और छह महीने के भीतर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म्स ने भूषण के जरिए यह याचिका दर्ज करवाई है, जिसमें कहा गया है कि ब्रिटेन स्थित वेदांता रिसोर्सेज और इसकी सहायक कंपनियां, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज, सेसा गोवा और माल्को- ने कांग्रेस और भाजपा जैसी राजनीतिक पार्टियों को कई करोड़ रुपये चंदा दिए हैं। उच्च न्यायालय इस निष्कर्ष पर पहुंचा है कि वेदांता कंपनी अधिनियम 1956 के तहत एक विदेशी कंपनी है और विदेशी योगदान अधिनियम, 1976 के तहत वेदांता और इसकी सहायक कंपनियां विदेशी स्त्रोत हैं। इस मुद्दे पर पीठ ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा ने कानून के दायरे में विदेशी स्त्रोत माने जाने वाले स्टरलाइट और सेसा से चंदा स्वीकार कर विदेशी योगदान अधिनियम का प्रत्यक्ष उल्लंघन किया है।

एनजीओ और केंद्र सरकार के पूर्व सचिव ई.ए.एस शर्मा द्वारा दायर याचिका में यह आरोप लगाया गया है कि दोनों पार्टियों ने वेदांता रिसोर्सेज से चंदा लिया है। याचिका में कहा गया है कि दोनों ने जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 और विदेशी योगदान अधिनियम (एफसीआरए) का उल्लंघन किया है। याचिका के मुताबिक, वेदांता के 2012 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार उसने 2011-12 में 20.1 लाख डॉलर का चंदा दिया है। याचिका में यह आरोप लगाया गया है कि वित्त मंत्री पी.चिदंबरम मई 2004 तक वेदांता के निदेशक थे, इसलिए सरकार ने खुद इस समूह पर कोई कार्रवाई नहीं की।

लालमुनि का राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान, बक्सर से चुनाव नहीं लड़ेंगे

$
0
0
बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालमुनि चौबे अब बक्सर से चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने राजनीति से संन्यास लेने का एलान कर दिया है। पार्टी ने उनका टिकट काट दिया था। हालांकि बाद में बीजेपी के नेता उन्हें मनाने की कोशिश करते रहे।

प्रधानमंत्री पद के लिए बीजेपी उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को टेलीफोन पर फिर उनसे बात कर उन्हें मनाने का प्रयास किया। कहा जा रहा है कि चौबे मोदी से बात कर कुछ नरम पड़े हैं। वह टिकट न मिलने से क्षुब्ध हैं।

लालमुनि के एक करीबी नेता ने बताया कि मोदी ने सुबह में उनसे करीब 15 मिनट तक फोन पर बात की और उन्हें मनाने का प्रयास किया। इसके पूर्व भी मोदी और भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने उनसे फोन पर बात की थी, लेकिन वे नहीं माने थे और बतौर निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी थी।

लालमुनि ने बक्सर से बतौर निर्दलीय नामांकन पर्चा भी दाखिल कर दिया था। इसके बाद उन्हें मनाने की कवायद और तेज हो गई। लालमुनि ने बीजेपी पर वरिष्ठ नेताओं की उपेक्षा करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि बक्सर से ऐसे नेता को उम्मीदवार बना दिया गया है, जिसे बक्सर से कोई मतलब नहीं रहा है, जो बक्सर के लोगों का अपमान है। लालमुनि चौबे बक्सर से चार बार सांसद रह चुके हैं।

गौरतलब है कि बीजेपी ने इस बार बक्सर से पूर्व मंत्री अश्विनी चौबे को उम्मीदवार बनाया है। मोदी गुरुवार को दो स्थानों पर चुनावी सभा करने बिहार आए थे। बक्सर में उनकी चुनावी सभा दो अप्रैल को होने वाली है।

गुजरात के विकास मॉडल का गुब्बारा फूटेगाः राहुल

$
0
0
भाजपा के इंडिया शाइनिंग पर हमला करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि गुजरात के विकास मॉडल का गुब्बारा फूट जाएगा। राहुल ने यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, उन्होंने 2004 और 2009 में इंडिया शाइनिंग का गुब्बारा बनाया था। उन्होंने गुब्बारे में गैस भरा है (गुजरात के विकास मॉडल का) जो जल्द फूट जाएगा।

गुजरात के विकास मॉडल का मजाक उड़ाते हुए उन्होंने कहा कि भारत का 17 फीसदी जीडीपी महाराष्ट्र से आता है। उन्होंने कहा कि भारत के जीडीपी का 17 फीसदी महाराष्ट्र से आता है। गुजरात के विकास मॉडल को देखने की जरूरत नहीं है। महाराष्ट्र नंबर एक है और यह पिछड़ा हुआ नहीं है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सबसे बड़ा हथियार आरटीआई है। आरटीआई के माध्यम से पारदर्शिता सुनिश्चित की जाती है। महिला सशक्तीकरण पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा, लोकसभा और व्यवसाय में महिलाओं का और प्रतिनिधित्व होना चाहिए।

राहुल ने कहा कि हम लोकसभा, विधानसभा में 33 फीसदी महिलाएं चाहते थे जिसके लिए हम विधेयक पारित कराना चाहते थे। लेकिन विपक्ष ने इसे रोक दिया। कांग्रेस नीत संप्रग सरकार द्वारा किसानों को दिए जाने वाले 70 हजार करोड़ रुपये के ऋण की माफी के बारे में पूछने पर राहुल ने कहा कि किसान देश के लिए खून और पसीना बहाते हैं। उन्होंने कहा कि हम दो वर्षों में भूमि अधिग्रहण विधेयक लाए। आपको बाजार मूल्य की तुलना में चार गुना मुआवजा मिलेगा। आप हमारे साथ मजबूती से खड़े रहिए। हाल की ओलावृष्टि पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने ओलावृष्टि प्रभावित किसानों के लिए 800 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की है। ओलावृष्टि में राज्य के अधिकतर हिस्सों में लगी कई एकड़ फसल बर्बाद हो गई थी।

अपने घोषणापत्र में रोजगार के अवसर का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा कि करोड़ों युवकों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि करोड़ों युवकों के लिए औद्योगिक कोरीडोर बनेगा जो उन्हें रोजगार के अवसर देगा। हमारे युवा उन चीजों को बनाना शुरू करेंगे जिनका फिलहाल आयात किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम आपको स्वास्थ्य का अधिकार देने जा रहे हैं। हम अगले पांच वर्षों में ऐसा करेंगे। हम चाहते हैं कि गरीबों को महसूस हो कि देश उनके लिए है।

कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद गिरफ्तार

$
0
0
बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी देने वाले कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी इमरान मसूद को सहारनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इमरान मसूद को शुक्रवार देर रात करीब 3.30 बजे गिरफ्तार किया गया.

इमरान की गिरफ्तारी के लिए सहारनपुर पुलिस सौ से ज्यादा पुलिस वालों की पलटन लेकर पहुंची थी. इस दौरान जिले के अधिकतर SO, CO व खुद SSP भी मौजूद थे. इमरान मसूद को उनके आवास से गिरफ्तार किया गया. इमरान मसूद ने बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को लेकर भड़काऊ भाषण दिया था और जान से मारने की धमकी दी थी. देवबंद के पास एक गांव में जब इमरान मसूद भड़काऊ भाषण दे रहे थे तो किसी ने मोबाईल पर उसे रिकॉर्ड कर लिया था और इंटरनेट पर डाल दिया. इंटरनेट पर मसूद का ये भड़काऊ भाषण वायरल की तरह फैल गया.

गिरफ्तारी पर सहारनपुर के SSP डॉ. मनोज कुमार ने कहा, 'उनकी एक वीडियो फुटेज हम लोगों को मिली है. जिसके अवलोकन से हम लोगों को एक मुकदमा थाना देवबन्द में रजिस्टर कराया गया है, जिसके बाद हमने कार्रवाई शुरू की, आज इनको गिरफ़्तार कर लिया गया है. विभिन्न आरोपों में, अब आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.'

साबिर के भाजपाई होने पर नकवी का विरोध

$
0
0
भाजपा विवादों से बाहर नहीं निकल पा रही है। कर्नाटक में श्रीराम सेना के विवादित नेता प्रमोद मुथालिक को शामिल कराकर फजीहत झेल चुकी पार्टी अब साबिर अली को लेकर घिर गई है। पार्टी उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने सार्वजनिक विरोध जताते हुए स्पष्ट कर दिया कि साबिर को बाहर का रास्ता दिखाना ही पड़ेगा। उन्होंने सीधा आरोप लगाया कि आतंकी भटकल और दाऊद इब्राहिम से उसके रिश्ते रहे हैं। अब पार्टी नेतृत्व में खलबली मची है।

बिहार में रामविलास पासवान और उपेंद्र कुशवाहा को शामिल कराने के बाद फिर से छक्का मारने की कोशिश में भाजपा अपने ही खिलाड़ी के हाथों आउट हो गई है। दरअसल पार्टी चाहती थी कि साबिर को शामिल कराकर अल्पसंख्यकों के साथ-साथ जदयू को भी संदेश दिया जाए। लेकिन खुद ही फांस में उलझ गई। इस संभावना को भी नहीं नकारा जा सकता है कि साबिर भी मुथालिक की तरह ही अगले दरवाजे से भाजपा मे घुसकर पिछले दरवाजे से बाहर हो जाएं।

साबिर के भाजपा में शामिल होने के साथ ही नकवी ने ट्वीट कर कहा- 'भटकल के दोस्त भाजपा में ..अब दाऊद की बारी..।'दैनिक जागण से बातचीत मे उन्होंने कहा कि 'भटकल मुंबई में साबिर के घर से पकड़ा गया था। गुलशन कुमार हत्या मामलें में दाऊद के साथ साबिर की भूमिका घेर में थी। ऐसा व्यक्ति भाजपा में कैसे आ सकता है। मैं उसे बर्दाश्त नहीं कर सकता। 'उन्होंने आगे कहा कि भाजपा में कोई यह बताने को तैयार नहीं है कि किसने कहने पर उस शामिल कराया गया है।

ट्वीट आते ही भाजपा नेतृत्व में भी सलाह-मशविरा का दौर शुरू हो गया। सूत्रों के अनुसार साबिर को लेकर शुरू से संदेह तो था लेकिन शायद जोश कुछ ज्यादा था। बताते हैं कि शामिल कराने से पहले भी कुछ नेताओं ने आशंका जताई थी लेकिन उन्हें आश्वस्त कर दिया गया था कि साबिर के उपर चल रहे केस खत्म हो गए हैं। अब जबकि पार्टी के अंदर ही खुलेआम आवाज उठ गई है तो स्थिति संभालने की कवायद तेज हो गई। सूत्रों के अनुसार साबिर से जुड़े सभी मामलों पर जानकारी इकट्ठी की जा रही है। बहरहाल आशंका है कि साबिर भी मुथालित की गति को प्राप्त हो सकते हैं।

गौरतलब है कि नमो की प्रशंसा कर जदयू नेतृत्व का कोप झेल चुके साबिर शुक्रवार को भाजपा में शामिल हुए तो कहा कि उन्होंने ठोक बजाकर देख लिया है, अल्पसंख्यकों का भी विकास भाजपा के ही शासन में हो सकता है। साबिर ने भाजपा प्रभारी धर्मेद्र प्रधान, महासचिव जेपी नड्डा और प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ले ली। 'साबिर अली के मुंबई आवास से भटकल पकड़ा गया था। गुलशन कुमार हत्या मामले में दाऊद के साथ साबिर का नाम है, मैं उसे भाजपा में कैसे बर्दाश्त कर सकता हूं।' -मुख्तार अब्बास नकवी, भाजपा उपाध्यक्ष

केजरीवाल पर चरखी दादरी में हमला

$
0
0
 प्रदेश में तीन दिवसीय रोड शो पर निकले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को यहां एक युवक ने थप्पड़ जड़ दिया। साथ चल रहे केजरीवाल समर्थक पकड़कर उसकी धुनाई करने लगे, लेकिन पुलिस ने भीड़ से छुड़ाकर उसे हिरासत में ले लिया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

यह वारदात शुक्रवार शाम 6.50 बजे हुई जब दादरी नगर में रोड शो कर केजरीवाल का काफिला शहर से निकलकर भिवानी-लोहारू चौक पर पहुंचा। अचानक एक युवक जीप पर चढ़ गया और केजरीवाल के चेहरे पर थप्पड़ जड़ दिया। यह घटना इतनी जल्द घटी व अप्रत्याशित थी कि कोई कुछ समझ नहीं पाया। केजरीवाल समर्थकों ने उस युवक को पकड़ लिया तथा उसकी जमकर धुनाई की। आरोपी की पहचान तोशाम के समीप के लेघा भानान गांव का निवासी सतेंद्र सांगवान पुत्र रोहताश सांगवान के रूप में हुई है।

अन्ना आंदोलन से जुड़े रहे आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह अन्ना हजारे का समर्थक रहा है। उसने दिल्ली के रामलीला मैदान से लेकर अन्ना हजारे के तमाम आंदोलनों में हिस्सा लिया है। वह केजरीवाल की भूमिका को लेकर पिछले काफी समय से क्षुब्ध था। उसने कहा केजरीवाल ने अन्ना के आंदोलन को हाईजेक कर लिया है तथा देश में चल रहे परिर्वतन के दौर में वे बाधक बने हुए हैं। उसका कहना था कि केजरीवाल दूसरे देशों से धन लेकर देश का अहित कर रहे हैं। वह केवल काला झंडा दिखाकर विरोध कर रहा था तभी आप कार्यकर्ताओं ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। उसने थप्पड़ मारने से साफ इंकार किया है।

भारत-चीन हाई स्पीड रेल नेटवर्क के लिए साथ काम करेंगे

$
0
0
भारत और चीन सेमी हाई स्पीड ट्रेन और वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशनों के निर्माण के लिए एक दूसरे का सहयोहग करेंगे। इस बात का निर्णय भारतीय योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोटेंक सिंह अहलूवालिया की हालिया चीन यात्रा के दौरान दोनों देशों के अधिकारियों की बैठक में लिया गया है।

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अरुणेंद्र कुमार ने कहा, 'हमने बैठक में इस बात की चर्चा की कि चीन हमें हमारे मौजूदा ट्रैक की क्षमता को बढ़ाकर 160-200 किमी तक करने के लिए क्या टैक्निकल सपॉर्ट उपलब्ध करा सकता है।'रेलवे के पीएचडी कॉन्फ्रेंस में कुमार ने कहा, 'जिन अन्य क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा की गई उनमें वर्ल्ड क्लास स्टेशनों का निर्माण करना शामिल है। हमने उनसे कहा है कि वह हमारे स्टेशन डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन के साथ एक जॉइंट वेंचर की स्थापना कर सकते हैं। वह हमें जल्द ही बताएंगे कि वह हमारी इस योजना पर आगे बढ़ने को तैयार हैं या नहीं।'

साथ ही भारत को चीन से बड़े निर्माण कार्यों में भी टेक्निलक सहयोग मिलेगा। रेलवे मंत्रालय की हाई स्पीड रेल नेटवर्क डिवलेप करने की योजना है, जिसमें चीन पहले ही महारत हासिल कर चुका है। हालांकि इस क्षेत्र में सहयोग मांगे जाने की संभावना कम ही है। कुमार ने कहा, 'हम पहले ही जेआईसीए के साथ हाई स्पीड रेल नेटवर्क पर स्टडी कर रहे हैं इसलिए हम मौजूदा ट्रैक्स की स्पीड बढ़ाने जैसे मुद्दों पर मिलकर काम करेंगे।'

नवंबर 2012 में दोनों देशों ने 5 साल की अवधि के एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया था जिसके अंतर्गत ये दोनों हाई स्पीड रेल, बड़े निर्माण कार्य और स्टेशनों के डिवेलमेंट जैसे रेल टेक्नॉलजी के क्षेत्रों में परस्पर सहयोग प्रदान करेंगे। सहमति पत्र पर हस्ताक्षर के समय इस बात पर सहमति बनी थी कि रेलेवे पर दोनों दोनों देशों के बीच परस्पर सहयोग इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप के अंर्तगत किया जाएगा, जिसका गठन भारत-चीन सामरिक आर्थिक वार्ता के अंतर्गत किया गया था।

बीजेपी से साबिर की सदस्यता रद्द

$
0
0
बीजेपी में मचे अतरकलह के बाद आखिरकार साबिर अली की सदस्यता रद्द कर दी गई है। साबिर कल ही बीजेपी में शामिल किए गए थे। उनके पार्टी में शामिल होने पर विरोधी ही नहीं अपनों का भी हमला पार्टी नेताओं को झेलना पड़। ऊपर से आरएसएस दबी जुबान में ही सही, अपनी नाराजगी जता रहा था। कल यानी शुक्रवार से ही साबिर अली को लेकर बीजेपी के भीतर सवाल उठने लगे। ट्वीटर के जरिए बीजेपी के प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी ने मोर्चा खोला तो इसमें विनय कटियार, कलराज मिश्रा और बलबीर पुंज जैसे नेता जुड़ते चले गए।

इन नेताओं का मानना है कि साबिर अली को बीजेपी में शामिल करने के मामले में पार्टी से चूक हुई है। हालांकि नितिन गडकरी जैसे नेताओं ने साबिर के मुद्दे पर पार्टी की राय से इत्तिफाक जताया है। एक तरफ पार्टी के भीतर से सवाल उठे तो दूसरी तरफ विरोधी पार्टियों को बीजेपी के भीतर की इस अनबन में मजे लेने का मौका मिल गया है। कांग्रेस, आम आदमी पार्टी से लेकर कई दलों ने साबिर अली को बीजेपी में शामिल किए जाने पर चुटकी ली। साबिर पर बीजेपी नेताओं के बयानों के बहाने ही निशाना साधा जा रहा है।

साबिर अली को बीजेपी में शामिल करने के बाद नाराज मुख्तार अब्बास नकवी ने कल ट्विट किया था और कहा था कि आतंकी भटकल का दोस्त बीजेपी में शामिल हो गया है, जल्द ही दाऊद भी आएगा, लेकिन विपक्ष के तीखे हमले और बढ़ते विवाद के बाद आज मुख्तार अब्बास नकवी ने अपने ट्वीट को डीलीट कर दिया। हालांकि बाद में नकवी ने मीडिया से सामान्य बातचीत में कहा कि वो अपने बयान पर कायम हैं। ट्वीट में दाऊद का जिक्र होने की वजह से उन्होंने इसे हटाया, जो गैरजिम्मेदाराना लग रहा था।

उधर बीजेपी नेता कलराज मिश्रा ने भी नाराजगी जताई उन्होंने कहा कि पार्टी से चूक हुई है पार्टी को सबको विश्वास में लेकर किसी भी शख्स को शामिल किया जाना चाहिए था। गौरतलब है कि एक वक्त ऐसा था जब साबिर अली मोदी के खिलाफ जहर उगलने का कोई मौका नहीं छोड़ते थे, लेकिन अचानक मोदी उनके लिए विकास पुरुष हो गए हैं। अचानक उनके हृदय परिवर्तन के पीछे जाहिर है उनका निजी स्वार्थ तो होगा ही। फिलहाल विवाद बढ़ता देख बीजेपी ने साबिर की सदस्यता रद्द कर दी।

भाजपा ने कांग्रेस पर कार्रवाई करने की चुनाव आयोग से मांग की

$
0
0
भाजपा ने चुनाव प्रचार के दौरान बार बार आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए चुनाव आयोग से कांग्रेस पर कड़ी कार्रवाई करने की आज मांग की। कांग्रेस के खिलाफ कार्रवाई की मांग के अलावा भाजपा ने चुनाव आयोग से प्रचार के दौरान अपने वरिष्ठ नेताओं को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने के लिए हस्तक्षेप करने को भी कहा। 
    
पार्टी के उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी, महासचिव जे पी नड्डा, प्रवक्ता निर्मला सीतारमण एवं अन्य नेताओं के शिष्टमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात की और सराहनपुर से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद की ओर से दिये गए भड़काउ भाषण की ओर ध्यान दिलाया। 
    
आयोग को इस बारे में ज्ञापन सौंपने के बाद नकवी ने संवाददाताओं से कहा कि यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस ने आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है। कांग्रेस की ओर से दो दर्जन से अधिक बार इसका उल्लंघन किया जा चुका है। कांग्रेस पर तालिबानी मानसिकता का आरोप लगाते हुए नकवी ने कहा कि सहारनपुर के कांग्रेस उम्मीदवार के भड़काऊ भाषण से न केवल उत्तरप्रदेश में माहौल खराब हुआ है, बल्कि पूरे देश में इसका प्रभाव पड़ा है।

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (26 मार्च )

$
0
0
मतदाताओं को जागृत करने हेतु कलापथक दल ने किया प्रचार-प्रसार

chhatarpur-news
छतरपुर/26 मार्च/मतदाता जागरूकता अभियान के क्रम में सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन  कल्याण  विभाग के कलापथक दल के कलाकारों द्वारा सेक्टर अधिकारी नितिन दुबे की उपस्थिति में गत दिनों ग्राम अनगौर एवं मझगुवां खुर्द में मतदाता जागरूकता रथ के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां देकर अनिवार्य रूप से वोट डालने के लिये प्रेरित किया गया। सेक्टर अधिकारी नितिन दुबे ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर कलाकपथ प्रस्तुतियों से प्रभावित होकर सरपंच नत्थू यादव, राजेन्द्र सिंह राजपूत, श्रीमती गीता तिवारी, बलिया आदिवासी, चंदन सोनी, सवर्ण राजा एवं ग्राम मझगुवांखुर्द में सरपंच श्रीमती लछिया बाई, सचिव हरवल सिंह परिहार, श्रीमती राजकंुवर एवं विजय अग्रवाल ने अपने-अपने ग्रामांे के शत-प्रतिशत मतदाताओं को वोट डालने की समझाईश देने की प्रतिज्ञा ली। सामाजिक न्याय विभाग के उपंसचालक वीरेश सिंह बघेल ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान हेतु कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. सतेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में तैयार की गई कार्ययोजना अनुसार  कलापथक दल के कलाकरों अजय खरे, रामचंद्र सैनी, कैलाश खरे, आलोक जैन एवं अश्वनी कुमार साहू आगामी लोक सभा चुनाव में वोट प्रतिशत बढाने के लक्ष्य के साथ ही जिले के समस्त चिन्हित ग्रामों में कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर वोटरों को जागृत करेगें।

भ्रमित विज्ञापन द्वारा नौकरियों के प्रलोभन में न आयें: कलेक्टर

छतरपुर/26 मार्च/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने बताया कि दिनांक 21 मार्च 2014 को दै0भास्कर, ग्वालियर के संस्करण में विज्ञापन छपा है, जिसमें विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। विज्ञापन में युवाओं को नौकरी के नाम पर 6 हजार से 15 हजार रूपये मानदेय देने का उल्लेख है। प्रथम दृष्टया उक्त समाचार पत्र में दर्शित विज्ञापन ऐसा प्रतीत होता है कि निर्वाचन प्रक्रिया का लाभ उठाते हुये किसी के द्वारा जनता को भ्रमित कर ठगने एवं छल कपट के माध्यम से अवैध रूप से राशि वसूल करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक छतरपुर को आवश्यक जांच करने के लिये कहा है, साथ ही युवाओं को ऐसे भ्रमित विज्ञापनों द्वारा प्रलोभन में न आने की अपील की है। 

कलेक्टर ने मतदानकर्मियों के प्रशिक्षण का लिया जायजा

chhatarpur news
छतरपुर/26 मार्च/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने आज बारीगढ़ एवं लवककुशनगर के शासकीय उत्कृष्ट उ0मा0 विद्यालय में चल रहे मतदान अधिकारी क्रमांक 2 एवं 3 के प्रशिक्षण का जायजा लेकर मतदानकर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश एवं जानकारी दी। इस दौरान एसडीएम हेम करण धुर्वे, तहसीलदार आर एन त्रिपाठी सहित जनपद सीईओ निदेशक शर्मा एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। प्रशिक्षण केंद्रों में मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से मतदानकर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा था। इस पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने संतोष व्यक्त करते हुये कहा कि प्रशिक्षण के दौरान मतपत्र लेखा, माॅक पोल, ईव्हीएम संचालन इत्यादि के बारे में दी जाने वाली जानकारी को हल्के में न लिया जाये एवं न ही आप लोग इस बात की धारणा पालें कि गत् विधानसभा निर्वाचन के दौरान प्रशिक्षित हो चुके हैं।  कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने जानकारी दी कि लोकसभा निर्वाचन के दौरान माॅकपोल प्रातः 6 बजे शुरू करना अनिवार्य है, पोलिंग पार्टी के एजेंट न आने पर भी सवा 6 बजे अनिवार्य रूप से माॅक पोल की शुरूआत कर ली जाये। उन्होंने कहा कि मतदानकर्मी अपने वोट का इस्तेमाल डाकमत पत्र अथवा निर्वाचन ड्यूटी पत्र ;ईडीसीद्ध के माध्यम से कर सकते हैं। यदि मतदान कर्मी का नाम निर्वाचन ड्यूटी वाली लोकसभा में नहीं है तो फाॅर्म-12 भरकर डाक मतपत्र प्राप्त किया जा सकता है। इसी प्रकार निर्वाचन ड्यूटी वाली लोकसभा में नाम होने पर ईडीसी प्राप्त करने हेतु फाॅर्म-12 ए भरकर देना होगा। 

असंचयी प्रभाव से 2 वेतनवृद्धि रोकने हेतु नोटिस जारी
जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अख्तर ने अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय लवकुशनगर में निर्वाचन व्यय के आंकलन हेतु नियुक्त किये गये विभिन्न अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने मौके पर ही ड्यूटी से अनुपस्थित पाये गये ईएमसी टीम के राजकुमार यादव, वीडियो व्यूइंग टीम के सीताराम रावत, राघवेन्द्र सिंह ठाकुर, शिवनंदन शुक्ल, फ्लाइंग स्क्वाड टीम के श्रीराम स्वर्णकार, आर पी चतुर्वेदी, पुष्पेंद्र सिंह, बलराम प्रजापति, मयंक मिश्रा, आदित्य सोनकिया, हरनारायण यादव, उमाशंकर तिवारी व प्रताप यादव तथा एसएसटी टीम के याकूब केरकेट्टा, करण सिंह, रविन्द्र कुमार सुल्लेरी, मदार बक्श, अशोक शर्मा, शक्ति सिंह, प्यारे लाल अहिरवार एवं प्रदीप निगम की दो वेतनवृद्धियां असंचयी प्रभाव से रोके जाने के लिये कारण बताओ नोटिस जारी करवाया। एक सप्ताह के भीतर नोटिस का जवाब न देने पर एकपक्षीय कार्यवाही की जायेगी। 

कलेक्टर ने सर्वे कार्य पूर्ण करने के दिये निर्देश

chhatarpur news
छतरपुर/26 मार्च/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने आज लवकुशनगर तहसील कार्यालय पहुंचकर विगत् दिनों हुयी बेमौसम बरसात व ओलावृष्टि से किसानों की गेहूं व चने की फसल में हुये नुकसान का सर्वे कार्य पूर्ण करने के निर्देश संबंधित हल्का पटवारियों को दिये। इस अवसर पर तहसीलदार आर एन त्रिपाठी ने जानकारी देते हुये बताया कि लवकुशनगर तहसील के अंतर्गत प्रभावित 71 ग्रामों में से 12 ग्रामों का क्षति पत्रक तैयार कर लिया गया है। शेष ग्रामों का भी जल्द ही क्षतिपत्रक तैयार कर राहत राशि का वितरण कर दिया जायेगा। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने कहा कि जिन किसानों की फसल क्षति 50 प्रतिशत् से अधिक है, उनकी जानकारी समग्र पोर्टल पर दर्ज कराने की कार्यवाही की जाये।   

मुआवजा वितरण की कार्यवाही तत्काल करने के निर्देश

छतरपुर/26 मार्च/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने जल संसाधन विभाग के अंतर्गत नहर परियोजनाओं से प्रभावित होने वाले 24 ग्रामों के निवासियों को मुआवजा वितरित किये जाने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश एसडीएम कार्यालय लवकुशनगर में संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को दिये। उन्होंने कहा कि अवार्ड हेतु लंबित प्रकरण को शीघ्र कंपलीट कर चेक वितरित कर दिये जायें। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी श्री धुर्वे ने जानकारी दी कि सिंहपुर बैराज नहर परियोजना से 15 एवं बेरियारपुर बायीं नहर परियोजना से 9 ग्राम प्रभावित हुये हैं। 

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (26 मार्च )

$
0
0
नाम निर्देशन वापसी पश्चात 14 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे, अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित

sidhi news
सीधी 26 मार्च 2014  लोकसभा निर्वाचन 2014 के लिए आज 26 मार्च को अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने के अंतिम दिवस एक अभ्यर्थी रूप नारायण सिंह द्वारा अपना नामांकन वापस लिया गया। नाम निर्देशन वापसी पश्चात 14 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे। कलेक्टर एवं रिटर्निंग आफीसर सुश्री स्वाति मीणा द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2014 में संसदीय क्षेत्र 11 सीधी के लिए नाम वापसी पश्चात शेष 14 अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए। मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्य राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों में इण्डियन नेशनल कांग्रेस के इन्द्रजीत कुमार को चुनाव चिन्ह हाथ, बहुजन समाज पार्टी के रमाशंकर शाहवाल को चुनाव चिन्ह हाथी, भारतीय जनता पार्टी की रीती पाठक को चुनाव चिन्ह कमल आवंटित किया गया। इसी प्रकार रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी (मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों से भिन्न) के अभ्यर्थियों में राष्ट्रीय अपना दल की श्रीमती आशा सिंह को चुनाव चिन्ह छड़ी, कम्यूनिस्ट पार्टी आफ इण्डिया (माक्र्ससिस्ट-लेनिनिस्ट रेड स्टार) की अभ्यर्थी उर्मिला को चुनाव चिन्ह आरी, गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के पुष्पेन्द्र सिंह को बैटरी टार्च, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी पंकज सिंह पटेल को चुनाव चिन्ह झाड़ू, समता समाधान पार्टी के लाल बहादुर सिंह को बिजली का खम्भा, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के सनत कुमार त्रिपाठी को चुनाव चिन्ह बासुरी, बहुजन संघर्ष दल के सुनील सोनी ‘‘ खड्डी-42’’ को चुनाव चिन्ह काॅच का गिलास आवंटित किया गया है। अन्य अभ्यर्थी (निर्दलीय) मो0 जहाॅगीर अन्सारी को बल्ला, ब्रम्हानन्द प्रताप सिंह को चुनाव चिन्ह मेज, भगवती चरण पाण्डेय (नीलू) को आटो रिक्शा तथा रमाकान्त पाण्डेय मलइहाॅ को चुनाव चिन्ह ब्लैक बोर्ड आवंटित किया गया है।

जिला स्तरीय स्टैडिंग कमेटी गठित

सीधी 26 मार्च 2014       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा द्वारा जारी आदेशानुसार संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 11 सीधी हेतु जिला स्तरीय स्टैडिंग कमेटी का गठन किया गया है। इस समिति में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी सीधी, सचिव कम्यूनिष्ट पार्टी आफ इण्डिया, माक्र्सवादी कम्यूनिस्ट पाटीर्, श्री सनत कुमार त्रिपाठी, श्री इंद्रजीत कुमार, श्रीमती रीती पाठक, श्री पंकज सिंह पटेल, श्री रमाशंकर शाहवाल, श्रीमती उर्मिला, श्री ब्रम्हानन्द प्रताप सिंह, श्री रमाकान्त पाण्डेय, श्री भगवती चरण पाण्डेय, श्री सुनील सोनी, श्री पुष्पेन्द्र सिंह, श्रीमती आशा सिंह, मो0 जहाॅगीर अंसारी, श्री रूप नारायण सिंह तथा श्री लाल बहादुर सिंह सदस्य होंगे।       

कोषालय में देयक 28 मार्च तक ही जमा होंगे

सीधी 25 मार्च 2014     कोष एवं लेखा संचालनालय के आदेशानुसार श्री आर.डी.चैधरी कोषालय अधिकारी सीधी ने जानकारी दी है कि 30 मार्च को रविवार व 31 मार्च 2014 को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण जिले के समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि आवश्यक देयक 28 मार्च 2014 तक ही देयक जनरेशन तथा कोषालयों में सबमिशन के लिए दिया गया पासवर्ड की सुविधा 28 मार्च 2014 के अपरान्ह  5.30 बजे उपलब्ध रहेगा। प्रेषित किए समस्त देयकों की हार्डकापी 29 मार्च 2014 तक कोषालय में जमा करें। इसके पश्चात कोई देयक/ हार्डकापी कोषालय द्वारा स्वीकार नहीं किया जावेगा। जिले के समस्त कोषालयों/ उपकोषालयों में अपने कार्य के लिए खुले रखे जाएंगे। जिससे 31 मार्च 2014 तक सभी देयकों का निराकरण कर सकें। श्री चैधरी ने सभी आहरण अधिकारियों को अवगत कराया है कि 31 मार्च 2014 को 5.30 बजे से ई-फाइल जनरेट होने की सुविधा बन्द रहेगी। जिले के कुछ ऐसे विभागों को बताया है कि निर्माण एवं वन विभाग के आहरण अधिकारियों द्वारा जनरेट किए गए ई-चेक इनवाईज निर्धारित समय के आधे घण्टे पूर्व तक जनरेट कर लिया जावे। कोषालय द्वारा   5.30 बजे के पूर्व ई-फाईल जनरेट करने का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा।                         

खाद्यान्न शासकीय उचित मूल्य दूकान से प्राप्त करें

सीधी 26 मार्च 2014       कलेक्टर सीधी सुश्री स्वाति मीणा ने प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी सीधी को निर्देशित किया है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत एक मार्च से जिले में व्यवस्था लागू की गई है। स्थानीय निकाय द्वारा समस्त पोर्टल में सत्यापित परिवारों की पात्रता पर्ची निकालकर हितग्राहियों को एक प्रति उपलब्ध करायेंगे और दूसरी प्रति पावती के साथ एकत्रित कर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के कार्यालय में जमा करेंगे। जिन उपभोक्ताओं का नाम समग्र पोर्टल में छूट गया है उन उपभोक्ताओं से घोषणापत्र फार्म स्थानीय स्तर पर भराकर डाटा इंन्ट्री संबंधी जनपद/नगर पालिका/नगर पंचायत कार्यालय में जमा की जावेगी। सुश्री मीणा ने जिले के सभी सचिवों को कड़े निर्देश दिए हैं कि स्थानीय स्तर पर आपके द्वारा जो डाटा फीडिंग की गई उसमें कोई भी पात्र परिवार वंचित न रहे और न ही अपात्र परिवार को समग्र पोर्टल पर चिन्हित करें। स्थानीय अधिकारियों द्वारा भराए जा रहे हैं उसकी जाॅच जनपद/नगर पंचायत स्तर पर किए जाने के उपरान्त डाटा फीडिंग की जाये। जिससे पात्र परिवारों को खाद्यान्न प्रदाय कराया जा सके। इसमें किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर पूर्ण रूप से स्थानीय अधिकारी दोषी होंगे। जिले के समस्त उपभोक्ताओं से अपेक्षा है कि पात्रता पर्ची सचिवों से प्राप्त कर दर्ज मात्रानुसार खाद्यान्न शासकीय उचित मूल्य दूकान से प्राप्त करें। विक्रेता द्वारा खाद्यान्न का प्रदाय नहीं करता है तो उसकी जानकारी तत्काल कलेक्टर कार्यालय को उपलब्ध करावें जिससे संबंधित विक्रेता के विरूद्ध कार्यवाही की जा सके। 

कार्य विभाजन आदेश जारी

सीधी 26 मार्च 2014       कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सुश्री स्वाति मीणा द्वारा प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से डिप्टी कलेक्टर श्री आर.पी. त्रिपाठी को विभिन्न शाखाओं का प्रभारी बनाया गया है। जारी आदेशानुसार श्री त्रिपाठी सामान्य, राजस्व, राजस्व लेखा, वित्त, राहत, जनसम्पर्क निधि, विभागीय जाॅच, राजस्व अभिलेखागार, प्रतिलिपि शाखा, व्यवहारवाद, जन शिकायत-परिवाद शाखा, सी.एम.हेल्पलाइन, जनसुनवाई/जनवाणी, आवक-जावक कार्यालय अधीक्षक के प्रभारी अधिकारी होंगे। साथ ही उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन जिला सीधी होंगे एवं इसी हैंसियत से मध्यप्रदेश राज्य आयोग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार कार्य करेंगे। सूचना का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत कार्यालय के लोक सूचना अधिकारी होंगे तथा समस्त विभागों के साथ समन्वय कर प्रभावी ढंग से लागू करायेंगे एवं विभागों की मासिक प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।  

राहत मद में राहत राशि आवंटित

सीधी 26 मार्च 2014       कलेक्टर सुश्री स्वाति मीणा द्वारा प्राकृतिक विपत्ति के कारण राहत मद में तहसीलवार 80 लाख 18 हजार 20 रूपये की राशि का पुर्नवंटन किया गया है। जारी आदेशानुसार सर्पदंश राहत मद में तहसील रामपुर नैकिन को 2 लाख 50 हजार, चुरहट को 01 लाख, गोपद बनास को 3 लाख 50 हजार, मझौली को एक लाख, कुसमी को 50 हजार, सिहावल को एक लाख, बहरी को 50 हजार रूपए की राशि का पुर्नवंटन किया गया है। इसी प्रकार बाढ/गाज प्राकृतिक आपदा मद में तहसील रामपुर नैकिन को 3 लाख, चुरहट को 01 लाख, गोपद बनास को 01 लाख, मझौली को एक लाख, कुसमी को 2 लाख, सिहावल को एक लाख 46 हजार 600, बहरी को 53 हजार 400 रूपए की राशि का पुर्नवंटन किया गया है। प्राकृतिक आपदा अग्नि मद हेतु तहसील रामपुर नैकिन को एक लाख 80 हजार 850, चुरहट को 2 लाख 62 हजार 415 रूपये, गोपद बनास को 01 लाख, मझौली को एक लाख 67 हजार 150, कुसमी को 59 हजार 145, सिहावल को एक लाख 67 हजार 490, बहरी को 62 हजार 950 रूपए की राशि का पुर्नवंटन किया गया है। अन्य मद हेतु तहसील रामपुर नैकिन को 3लाख 50 हजार, चुरहट को 04 लाख 2 हजार 700, गोपद बनास को 12 लाख 17 हजार 788, मझौली को 11 लाख 62 हजार 137, कुसमी को 10 लाख 13 हजार 260, सिहावल को 5 लाख 22 हजार 135, बहरी को 3 लाख 50 हजार रूपए की राशि का पुर्नवंटन किया गया है।    

आउटसोर्स से फसल कटाई प्रयोग

सीधी 26 मार्च 2014     आउटसोर्स पद्धति से फसल कटाई प्रयोग सेवा निवृत्त राजस्व निरीक्षक, पटवारी, कृषि विभाग के अधिकारी/कर्मचारी, कृषि विश्वविद्यालय के छात्र, अन्य कोई व्यक्ति जो प्रयोग करने में सक्षम हो, निजी संस्थाओं के व्यक्ति द्वारा कराया जाएगा। प्रति फसल कटाई प्रयोग हेतु एक हजार रूपये मानदेय एवं जाॅच अधिकारी को प्रति फसल कटाई प्रयोग हेतु 500 मानदेय दिए जाने का प्रावधान है। इच्छुक व्यक्ति 2 अप्रैल तक अधीक्षक भू-अभिलेख जिला कार्यालय सीधी में अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।  

अनुभाग स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित

सीधी 26 मार्च 2014     उपखण्ड अधिकारी कुसमी द्वारा जारी आदेशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2014 के अंतर्गत कुसमी अनुभाग स्तर पर काॅल सेन्टर/नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। काल सेन्टर का दूरभाष क्रमांक- 8225931607 है। यह कक्ष 24 घण्टे संचालित रहेगा। निर्वाचन संबंधी शिकायतें तथा सूचनाओं का आदान-प्रदान करने हेतु लोक सेवा केन्द्र कुसमी में श्री दया शंकर माझी नायब तहसीलदार पोडी तहसील कुसमी के निर्देशन में कार्य संपादित किया जाएगा।    

गुदुम बाजे के साथ निक्कड़ सभा व मतदाता जागरूकता गीत रैली आज

विश्व रंगमंच दिवस पर इन्द्रवती नाट्य समिति के संयोजन से होगा मतदाता जागरूकता प्रयास 
सीधी 26 मार्च 2014     लोकसभा निवार्चन 2014 हेतु कलेक्टर एवं जिला निवार्चन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा के निर्देशानुसार स्वीप कमेटी द्वारा मतदाता जागरूकता कार्य का कार्य सतत् रूप से जारी है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं अध्यक्ष स्वीप कमेटी श्री एस.एन.शुक्ला के निर्देशानुसार इन्द्रवती नाट्य समिति के परस्पर सहयोग से विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता नुक्कड़ सभा, निक्कड़ नाटक तथा गीत रैली का आयोजन 27 अप्रैल 2014 को प्रातः 10.30 बजें गाॅधी चैक से प्रारंभ होगी। सचिव इन्द्रवती नाट्य समिति श्री नीरज कुन्देर ने बताया कि सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ गाॅधी चैक से होने के पश्चात नुक्कड़ सभा व नाटक के बाद गीत रैली निकाली जाएगी। गीत रैली गाॅधी चैक से कलेक्ट्रेट तिराहे तक आवेगी। इस दौरान गाॅधी चैक, अस्पताल चैराहा तथा कलेक्ट्रट तिराहे पर मतदता जागरूकता नुक्कड़ सभा व नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया जावेगा। गीत रैली में समिति के कलाकार गुदुम बाजे व गाजे बाजे के साथ मतदाता जागरूकता गीत व नृत्य करते हुए रैली निकालेगे। उन्होने क्षेत्र के सभी मतदाता बधुओं से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।     

युवा मतदाताओं को मताधिकार का महत्व बताते हुए किया मतदान के लिए प्रेरित
  • संजयगाॅधी स्मृति महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को दिलाई गई मतादाता शपथ

sidhi news
सीधी 26 मार्च 2014     लोकसभा निवार्चन 2014 हेतु कलेक्टर एवं जिला निवार्चन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा के निर्देशानुसार स्वीप कमेटी द्वारा मतदाता जागरूकता कार्य का कार्य सतत् रूप से जारी है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं अध्यक्ष स्वीप कमेटी श्री एस.एन.शुक्ला के निर्देशानुसार महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ0 डी0एस0 तिवारी ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया इस कार्यक्रम मे डाॅ0 अरविन्द कुमार त्रिपाठी एन0एस0एस0 अधिकारी, डाॅ0 आई0पी0 प्रजापति एन0सी0सी0 अधिकारी, डाॅ0 एस0एस0 चैहान, डाॅ0 आर0पी0 सिंह, डाॅ0 के0एस0 नेताम, डाॅ0 ए0के0 तिवारी, डाॅ0 डी0बी0एस0 चैहान, डाॅ0 एच0पी0 द्विवेदी के नेतृत्व में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को मताधिकार के प्रति जागरूक किया गया। युवा मतदाताओं को मताधिकार का महत्व बताते हुए मताधिकार का उपयोग अवश्य करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर मतदाता सबंधी शपथ दिलाई गई।            

सत्रह सहायक मतदान केन्द्र स्थापित

सीधी 26 मार्च 2014     लोकसभा निर्वाचन 2014 हेतु अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल खरे द्वारा निर्वाचन के निर्देशानुसार जिन मतदान केन्द्रों में 1500 से अधिक मतदाताओं की संख्या है वहाॅ पर सहायक मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं। उक्त संशोधित 17 मतदान केन्द्रों की सूची प्रकाशित की जा चुकी है। सूची सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को उपलब्ध करा दी गई है।

विधानसभावार सहायक मतदान केन्द्रों की सूची निम्नानुसार है:- 
विधानसभा क्षेत्र 076 चुरहट में क्रमशः स्थापित सहायक मतदान केन्द्रों में 95-(क) मोहनिया, प्राथमिक शाला भवन मोहनिया, सरल क्रमांक 868 से 1505 तक, गृह क्रमांक 135 से 295 तक है। पावा 124-(क) शासकीय प्राथमिक शाला भवन पावा, मदरहई सं.क्र. 1112 से 1216 तक एवं 1373 से 1383 तक तथा गृह क्र. 188 से 210 तक ग्राम पावा के सं.क्र. 1217 से 1286 तक एवं 1384 से 1561 तक गृह क्र. 211 से 256 तक है। सलैया 158-(क) पंचायत भवन सलैया सं.क्र. 278 से 1103 तक गृह क्र. एक से 107 तक है। विधानसभा क्षेत्र 077 सीधी में क्रमशः स्थापित सहायक मतदान केन्द्रों में 01-(क) रामगढ़ प्राथ0शाला भवन रामगढ़ पश्चिमी भाग देउछा क्रम संख्या 977 से 1271 तक मकान संख्या 01 से 55 तक ग्राम मनकीसर कोठार गृह संख्या 01 से 42 ग तक क्रम संख्या 1272 से 1541 अंत तक है। तेन्दुआ 38 (क) पूर्व माध्यमिक विद्यालय तेन्दुआ ग्राम तेन्दुआ मकान संख्या क्र. 166 से 175 तक एवं सं.क्र. 814 से 1541 अंत तक है। नेबूहा पूर्व 46-(क) शा0हाईस्कूल नेबूहा पूर्व ग्राम नेबूहा पूर्व का गृह क्र. 01 से 111 तक एवं सं.क्र. 962 से 1505 अंत तक, 49-(क) बगैहा प्राथ0पाठ0भवन बगैहा ग्राम बगैहा के गृह क्र. 01 से 147 तक एवं सं.क्र. 765 से 1166 से अंत तक है। भगोहर 78-(क) प्राथ0पाठशाला भवन भगोहर पश्चिमी भाग ग्राम बडेरा मकान क्र.55 से अंत तक, ग्राम सूखी का पूरा मकान संख्या, 86-(क) छवारी प्राथ.पा.भवन छवारी का अति0 कक्ष, ग्राम छवारी के गृह क्र. 151 से 303 तक ग्राम मलवारी का गृह क्र. 01 से 95 तक है।  147-(क) सीधी वार्ड-3 कार्या0अनु0अधि0लो0नि0वि0वि.यां.उप संभाग सीधी मकान क्र. 3/68 से एवं 781 से अंत तक है।  170-(क) सीधी वार्ड-9 शा.पू.मा.वि. करौंदिया द0 टोला गोपालदास का उत्तरी भाग मकान क्र. 192 से 510 तक एवं संक्र. 804 से अंत तक है।  172 सीधी वार्ड-24 शा.पू.मा.वि.सीधीखुर्द नवीन दक्षिण भाग मकान क्र. 111 से अंत तक एवं सं.क्र. 748 से अंत तक है।
विधानसभा क्षेत्र 078 सिहावल में 98-(क) खुटेली, हाईस्कूल खुटेली का अति0 कक्ष खुटेली भाग 1 के म.नं. 209 से 336 तक तथा 203-(क) मझिगवां, प्रा0शा0भवन मझिगवां का पश्चिम भाग, 1- दुआरी   2- हर्रहा है। विधानसभा क्षेत्र 082 धौहनी (अजजा) में 24-(क) ताला, प्रा0शा0भ0ताला अति0 कक्ष ग्राम ताला का नवानगर, बंधा टोला,पोडरी टोला के मतदाता क्र.सं. 1 से 150, 321 से 329, 625 से 975, 977 से 983, 987 से 1133, 1144 से 1148, 1297 से 1435, 1545 से 1548 तक कुल 812 है।  82-(क) सिरौला, प्रा0शा0भ0सिरौला अति0 कक्ष सिरौला तथा 169-(क) भरसेडा, माध्य.शा0 भवन भरसेडा, भरसेडा के म.नं. 247 से अंत तक है। उक्त सहायक मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं।       

मतदाताओं को मतदाधिकार के प्रति जागरूक व प्रेरित करे-श्री के.डी.त्रिपाठी
  • नगर पालिका सभागार में मतदाता जागरूकता हेतु बैठक सम्पन्न

sidhi news
सीधी 26 मार्च 2014     लोकसभा निवार्चन 2014 हेतु कलेक्टर एवं जिला निवार्चन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा के निर्देशानुसार स्वीप कमेटी द्वारा मतदाता जागरूकता कार्य का कार्य सतत् रूप से जारी है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं अध्यक्ष स्वीप कमेटी श्री एस.एन.शुक्ला के निर्देशानुसार श्री के0डी0 त्रिपाठी परियोजना प्रषासक एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना कुषमी एवं नोडल अधिकारी तथा श्री ए0बी0 सिंह परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण सीधी द्वारा गत दिवस नगर पालिका सीधी के सभागार में महिला एवं बाल विकास विभाग के आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं नगर पालिका सीधी के मैदानी कर्मचारियो की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। आगामी 10 अप्रैल को होने वाले लोकसभा निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने तथा विगत विधानसभा 2013 के निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत कम होने के कारणो के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। श्री त्रिपाठी द्वारा बैठक में उपस्थित मैदानी कर्मचारियो को स्वीप प्लान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होने बताया कि विगत विधानसभा के निर्वाचन में नगर पालिका सीधी क्षेत्र में स्थित मतदान केन्द्रो में सबसे कम मतदान हुआ। जो खेद का विषय है जिसकी पुनराबृत्ति नही होनी चाहिये। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ओर से शहर के लोगो के नाम शीघ्र अपील पत्र भेज कर अधिक से अधिक मतदान करने का अनुरोध किया गया है। मतदान का प्रतिशत बढ़ाने में मैदानी कर्मचारियो की विशेष भूमिका होती है। महिला वाल विकास विभाग के सीधी नगरीय क्षेत्र के प्रभारी श्रीमती माधुरी सिंह ने कहा कि सभी आगनवाड़ी कार्यकर्ता को अपने क्षेत्र के प्रत्येक घरो में जा-जा कर लोगो को मतदान करने हेतु प्रेरित करे ।  श्री मकबूल खान मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद ने बैठक में उपस्थित मैदानी कर्मचारियो को निर्वाचन आयोग के निर्देशो का पालन करने तथा अधिक से अधिक मतदाताओ को मतदान करने के लिये प्रेरित करने का आह्वान करते हुये इस कार्य में पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया ।  

होशंगाबाद (मध्यप्रदेश) की खबर (26 मार्च )

$
0
0
शाला में हुये झगड़े की वजह से दो अध्यापक निलंबित 

hoshangabad map
होशंगाबाद: 26 मार्च 2014: विकासखंड बनखेडी के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक माध्यमिक शाला बाचावानी में 07 मार्च को संस्था में हुये झगड़े एवं दुव्र्यवहार की घटना के चलते सीईओ जिला पंचायत श्री के. जी. तिवारी ने माध्यमिक शाला की अध्यापक श्रीमती सुषमा दुबे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है एवं प्राथमिक शाला की सहायक अध्यापक श्रीमती गुंजन मिश्रा को निलंबित किये जाने हेतु सीईओ जनपद पंचायत बनखेडी को निर्देषित किया गया है। ग्राम बाचावानी के शासकीय माध्यमिक शाला की अध्यापक श्रीमती सुषमा दुबे एवं प्राथमिक शाला की सहायक अध्यापक श्रीमती गुंजन मिश्रा के मध्य झगड़े एवं दुव्र्यवहार की घटना हुई थी। जिसकी जांच विकासखंड षिक्षा अधिकारी एवं बीआरसी बनखेडी से करायी गई। जांच प्रतिवेदन में घटना की पुष्टि हुई । इसी के चलते श्रीमती सुषमा दुबे अध्यापक को संस्था एवं विभाग की छवि धूमिल करने, अपने कत्र्तव्य एवं दायित्व का निर्वहन उचित ढंग से नही करने के कारण निलंबन की कार्यवाही की गई। निलंबन अवधि में अध्यापक श्रीमती सुषमा दुबे का मुख्यालय शासकीय कन्या उ.मा.वि. पिपरिया रहेगा और उन्हें नियमानुसार निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। इसी तरह प्राथमिक शाला की सहायक अध्यापक श्रीमती गंुजन मिश्रा को निलंबित करने के लिए जनपद पंचायत सीईओ को निर्देषित किया गया है।  

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (26 मार्च )

$
0
0
खजुराहो लोक सभा क्षेत्र में अंतिम दिन दाखिल हुए 12 नामांकन पत्र 
  • खजुराहो लोक सभा क्षेत्र में 20 उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन पत्र

panna news
पन्ना 26 मार्च 14/लोक सभा क्षेत्र खजुराहो के लिए चुनाव की अधिसूचना रिटर्निंग आफीसर तथा कलेक्टर आर.के. मिश्रा द्वारा 19 मार्च को जारी कर दी गई है। नामांकन पत्र भरने के अंतिम दिन 12 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। नामांकन पत्र कलेक्टर कोर्ट रूम पन्ना में रिटर्निंग आफीसर तथा कलेक्टर पन्ना एवं सहायक रिटर्निंग आफीसर तथा एसडीएम पन्ना अशोक ओहरी द्वारा प्राप्त किए गए। इस लोक सभा क्षेत्र से कुल 20 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन श्री अवनीश तिवारी ने शिव सेना, श्री कृष्णशरण ने बृहत्तर भारत प्रजातंत्र सेवा पार्टी, श्री अमित भटनागर ने आम आदमी पार्टी, श्री अनशनकारी गुप्त रामकिशोर ने भारतीय जनता पार्टी तथा श्री संजीव कुमार मिश्रा ने आलइण्डिया फार्वड ब्लाक के प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में श्री अनवर खान, श्री आयेन्द्र, श्रीमती दुर्गा शर्मा, श्री जयंत प्रताप सिंह, श्रीधर खरे, श्री संतोष तथा श्री इमराम ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके पूर्व 24 मार्च को श्री नागेन्द्र सिंह नागौद ने भारतीय जनता पार्टी, श्री जगदीश कुमार निवासी ने अपना दल, श्री रामलखन सिंह निवासी ने बहुजन समाज पार्टी तथा श्री दिनेश ने भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। इसी तरह 25 मार्च को श्री राजा पटैरिया ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस, श्री सिद्धार्थ कुशवाहा ने समाज वादी पार्टी, श्री महेश चन्द्र कुशवाहा ने राष्ट्रीय समानता दल तथा निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में श्री रामनाथ निवासी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्रों की जांच 27 मार्च को की जाएगी। उम्मीदवार 29 मार्च तक अपने नाम वापस ले सकते हैं। इसी दिन उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी करके चुनाव प्रतीक आवंटित किए जाएंगे। आवश्यक होने पर 17 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान कराया जाएगा।

नामांकन पत्रों की आज होगी जांच

पन्ना 26 मार्च 14/लोक सभा क्षेत्र खजुराहो के लिए नामांकन पत्र भरने के अंतिम दिन तक कुल 20 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। दाखिल नामांकन पत्रों की जांच 27 मार्च को प्रातः 11 बजे से कलेक्ट्रेट कार्यालय में की जाएगी। रिटर्निंग आफीसर तथा कलेक्टर पन्ना आर.के. मिश्रा द्वारा नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। निर्वाचन आयोग द्वारा खजुराहो लोक सभा क्षेत्र के लिए नियुक्त चुनाव प्रेक्षकों श्री गिरिराज सिंह तथा श्रीमती पी. भारती की उपस्थिति में नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। पूरी कार्यवाही की वीडियो रिकार्डिंग की जाएगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने सभी उम्मीदवारों से नामांकन पत्रों की जांच के समय उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। 

कोषालय में 28 तक ही स्वीकार होंगे बिल

पन्ना 26 मार्च 14/वर्तमान वित्तीय वर्ष के अंतिम माह के अंतिम दो दिवस 30 एवं 31 मार्च को शासकीय अवकाश घोषित किए गए हैं जिसके कारण वित्तीय वर्ष का अंतिम कार्य दिवस 29 मार्च है। कोषालय में 28 मार्च तक ही बिल स्वीकार किए जाएंगे। इस संबंध में जिला कोषालय अधिकारी श्रीमती विभूति अग्रवाल ने बताया कि 28 मार्च के बाद सर्वर बन्द हो जाएगा जिसके के कारण कोई देयक स्वीकृत नही हो पाएंगे। उन्होंने सभी आहरण तथा संवितरण अधिकारी विभिन्न मदों में आवंटित राशि के देयक 28 मार्च को शाम 5.30 बजे तक आॅनलाईन दर्ज करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा है कि 31 मार्च को सभी कोषालय एवं उप कोषालय केवल अंतरिक कार्य के लिए खुले रहेंगे, अन्य कार्य इसमें नही होंगे। कोषालय द्वारा 31 मार्च को शाम 6 बजे के बाद कोई भी ई-फाईल भुगतान के लिए अपलोड नही होगी। 

परिचय पत्रों का किया जा रहा वितरण 

पन्ना 26 मार्च 14/लोक सभा निर्वाचन के लिए पात्र मतदाताओं के नाम 18 मार्च तक शामिल किए गए हैं। नये मतदाताओं के मतदाता परिचय पत्र इपिक लगातार जारी किए जा रहे हैं। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने बताया कि सभी तहसीलदार बीएलओ के माध्यम से परिचय पत्रों का वितरण कर रहे हैं। मतदाता सूची में शामिल सभी पात्र मतदाताओं के परिचय पत्र जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने सभी तहसीलदारों को 5 अप्रैल तक प्रत्येक मतदाता को परिचय पत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। 

मतदान दलों के प्रशिक्षण के लिए 36 मास्टर ट्रेनर तैनात 

पन्ना 26 मार्च 14/लोक सभा चुनाव के लिए तैनात मतदान दलों को दूसरे चरण का प्रशिक्षण 18 केन्द्रों में दिया जाएगा। इसके लिए 36 मास्टर ट्रेनर तैनात कर दिए गए हैं। इस संबंध में एडीएम तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने बताया कि प्रशिक्षण प्रातः 11 बजे प्रारंभ होगा। इसमें पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारी शामिल रहेंगे। डाइट पन्ना में श्री एस.एस. राठौर तथा श्री आर.पी. खरे एवं छत्रसाल महाविद्यालय विज्ञान भवन में डाॅ. सी.एम. अग्रवाल तथा नरेश पटेल ग्रंथपाल प्रशिक्षण देंगे। छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना में प्राध्यापक डाॅ. पी.पी. गौर, योजना अधिकारी के.के. खरे, डाॅ. अरविंद खरे तथा आर.पी. शुक्ला प्रशिक्षण देंगे। डाईट पन्ना सभागार में एस.के. पटेल तथा पी.के. शर्मा, जनपद पंचायत सभागार पन्ना में डाॅ. पी.पी. मिश्रा तथा प्रदीप कुमार खरे प्रशिक्षण देंगे। गुनौर उ.मा.वि. में 5 कक्षों में प्रशिक्षण दिया जाएगा यहां श्री अरविल कुजूर, श्री संतोष खरे, डाॅ. एम.के. सिन्हा, श्री रामलखन शुक्ला, श्री एस.एम. त्रिपाठी, श्री नन्दपाल सिंह, श्री बी.के. दीक्षित तथा श्री एम.एल. पाण्डेय प्रशिक्षण देंगे। गुनौर में बीआरसी भवन में श्री एम.एल. तिवारी तथा श्री एच.के. शुक्ला प्रशिक्षण देंगे। पवई उ.मा.वि. में 4 कक्षों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। यहां श्री प्रमोद अवस्थी, श्री एस.के. शर्मा, श्री रमजान खान, श्री राकेश खरे, डाॅ. संजय जडिया, श्री प्रमोद खरे, श्री आर.के. रैकवार तथा श्री एस.के. खरे प्रशिक्षण देंगे। पवई में बीआरसी भवन में श्री आर.एन. दत्ता तथा श्री एम.पी. गर्ग एवं मंगल भवन में श्री एस.जी. सिंह तथा श्री महेश चन्द्र जैन प्रशिक्षण देंगे। सभी मास्टर ट्रेनरों को 6 अप्रैल को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत सभागार में चुनाव का प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

छात्रवृत्तियों का समय पर करें वितरण-कलेक्टर

पन्ना 26 मार्च 14/समग्र सामाजिक सुरक्षा योजना के माध्यम से सभी पात्र विद्यार्थियों को शासन द्वारा स्वीकृत छात्रवृत्तियों का भुगतान किया जाता है। इसके लिए पोर्टल पर प्रत्येक पात्र विद्यार्थी की जानकारी एवं बैंक खाता नम्बर दर्ज किया गया है। कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने सभी संकुल प्राचार्यो तथा आहरण संवितरण अधिकारियों को पात्र विद्यार्थियों की जानकारी का सत्यापन करके समय पर छात्रवृत्तियों का वितरण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि कई आहरण संवितरण अधिकारियों ने विद्यार्थियों की अधूरी तथा गलत जानकारी दर्ज की है जिसके कारण छात्रवृत्ति स्वीकृत करने में कठिनाई आ रही है। सभी छात्रवृत्तियों का भुगतान सीधे विद्यार्थी के बैंक खाते में होगा। इसके लिए आॅनलाईन आवेदन पत्र दर्ज होना अनिवार्य है। आवेदन पत्रों के आधार पर ही कोषालय से देयक स्वीकृत होंगे। छात्रवृत्ति के वितरण में देरी होने अथवा किसी तरह की अनियमितता होने पर संबंधित आहरण संवितरण अधिकारी तथा संकुल प्राचार्यो के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जाएगी। 

ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों को देखा कृषि विशेषज्ञों ने  

पन्ना 26 मार्च 14/अति वर्षा एवं ओलावृष्टि से क्षति फसल आंकलन कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना के प्रक्षेत्र का भ्रमण किया गया। भ्रमण दल की अध्यक्षता कृषि महाविद्यालय रीवा डाॅ. एस.के. पाण्डेय ने कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रक्षेत्र पर चल रहे प्रजनक बीज उत्पादन कार्यक्रम में क्षति का अवलोकन एवं आकलन किया गया। सदस्य डाॅ. एस.के. त्रिपाठी, डाॅ. आर.पी. जोशी, डाॅ. डी.पी. दुबे एवं डाॅ. बी.एस. किरार, डाॅ. ए.के. खरे, डाॅ. आर.के. सिंह, डाॅ. रीतेश जायसवाल उपस्थित थे। आंकलन के दौरान प्रक्षेत पर गेहूँ फसल की प्रजाती जे.डब्ल्यू.-3211 में कहीं-कहीं पर पीला गेरूआ रोग दृष्टिगत हुआ जिसके निदान के लिए यथास्थान सुझाव दिया गया। कार्यालय परिसर के क्राप कैफेटेरिया में विभिन्न फसलों की विभिन्न प्रजाती का अवलोकन किया गया और भ्रमण दल के अध्यक्ष द्वारा यह सुझाव दिया गया कि उक्त प्रजातियों का प्रदर्शन एवं भ्रमण के माध्यम से कृषकों के प्रक्षेत्र तक पहुचाया जाय। कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा ग्राम जनकपुर में गेहूँ अनुसंधान निदेशालय करनाल से प्रदाय गेहूँ की प्रजाती राज-4238 का अवलोकन किया गया। अवलोकन में फसल की अच्छी स्थित पर चर्चा करते हुये भ्रमण दल ने कृषक को सलाह दिया कि आप उक्त प्रजाती के बीज केे मण्डी में अनाज के रूप में नही बेचोगे और बीज जो प्राप्त होगा वह अपने पास पडोस के कृषकों को बीज के रूप में बेचना है। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (26 मार्च )

$
0
0
मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित

आज बुधवार को शासकीय बालक पोस्ट मैट्रिक छात्रावास जैन काॅलेज परिसर में छात्रों को मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मतदान को आवश्यक बताते हुए कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग श्री विवेक पांडे एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री एच0एन0नेमा ने छात्रो को मतदान हेतु शपथ ग्रहण कराई तथा निष्पक्ष एवं निडर होकर मतदान करने हेतु प्रेरित किया। अनुसूचित जाति बालक पोस्ट मैट्रिक छात्रावास तथा छात्रगृृह के छात्रों द्वारा मतदान की शपथ ग्रहण की गई। श्री विवेक पांडे ने कहा कि मतदान बहुत ही जरूरी है एवं राष्ट्र निर्माण मंे मतदान की महती भूमिका होती है अतः युवा वर्ग को अपने मत का सदुपयोग कर राष्ट्र निर्माण में अपनी जिम्मेदारी निभाना चाहिए। इस अवसर पर स्वीप के नोड््ल अधिकारी श्री एच0एन0नेमा ने कहा कि छात्र शक्ति ही राष्ट्र निर्माता है अतः हर 18 वर्ष की उम्र के छात्र को अपने मताधिकार का सदउपयोग अवश्य करना चाहिए। इस अवसर पर छात्रावास अधीक्षक श्री पंकज दुबे ने कहा कि छात्रांे को मतदान ईमानदारी, निडरता एवं साहस से करना चाहिए किसी के प्रलोभन या लालच मेें आकर मतदान नही करना चाहिए। इस अवसर पर मण्डल संयोजक श्री विनोद भोंसले एवं बड़ी संख्य में छात्रावास के छात्र उपस्थित थे। 

कोटवारों एवं वन विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों को विशेष पुलिस दर्जा

लोकसभा निर्वाचन 2014 के दौरान जिले के विभिन्न मतदान केन्द्रों की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाएं रखने हेतु पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी की अनुशंसा पर कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने पुलिस बल की कमी को दृृष्टिगत रखते हुए म0प्र0 पुलिस मेन्युअल एंव रेगुलेशन की धारा 17 के तहत 1293 कोटवारों एवं 215 वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों को विशेष पुलिस अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है। 

तहसीलदारों के लिए सवा ग्यारह करोड़ की राशि आवंटित

कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने प्राकृृतिक आपदा (ओलावृृष्टि) के प्रकरणांे में तात्कालिक सहायता पीडि़तों को मुहैया करायें जाने के उद्धेश्य से तहसीलदारों के लिए 11 करोड़ 25 लाख 95 हजार आठ सौ रूपए आवंटन करने के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि संबंधित तहसीलदार राशि के बिल तैयार कर जिला कोषालय/उप कोषालय बिल प्रस्तुत कर राशि का तत्काल वितरण कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा के द्वारा तहसीलवार आवंटित की गई राशि इस प्रकार से है। विदिशा तहसील के लिए तीन करोड चार लाख 53 हजार नौ सौ रूपए इसी प्रकार ग्यारसपुर के लिए 51 लाख 72 हजार पांच सौ रूपए, बासौदा हेतु एक करोड़ 76 लाख 45 हजार, गुलाबगंज के लिए एक करोड़ बीस लाख 41 हजार सात सौ, लटेरी के लिए 51 लाख 14 हजार आठ सौ रूपए, कुरवाई के लिए एक करोड़ 15 लाख 27 हजार छह सौ, नटेरन के लिए एक करोड़ दो लाख 49 हजार एक सौ, सिरोंज के लिए एक करोड़ तीन लाख 91 हजार दो सौ रूपए इसी प्रकार शमशाबाद और त्योंदा तहसील के लिए क्रमशः पचास-पचास लाख रूपए आवंटित किए गए है। 


भाजपा ने किया लोकसभा चुनाव का आगाज, पार्टी कार्यालय का हुआ शुभारंभ

vidisha news
सिरोंज। देश में आगामी चुनावों को लेकर सागर लोकसभा क्षेत्र की सिरोंज विधानसभा में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय का विधिवत रूप से शुभारंभ हुआ।प्रदेश के परिवहन मंत्री और क्षेत्र के निवर्तमान सांसद भूपेन्द्र सिहं ,पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा और भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मीनारायण यादव की मौजूदगी में हुए कार्यालय शुभांरभ के अवसर पर पार्टी के पदाधिकारीयों  के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के सैकडों  कार्यकर्ता उपस्थित थें।  इस अवसर पर लटेरी क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं विद्वान विभूति शब्बीर मास्टर सहाब ने पार्टी की रीति नीतियों से प्रेरित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।   छत्री स्थित हनुमान मंदिर धर्मशाला में दोपहर तीन बजे पहंुचे भाजपा प्रत्याशी ने पार्टी के नेताओं के साथ पूजा अर्चना कर प. दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यापर्ण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपस्थित पार्टी के जिम्मेंदारों ने कार्यकर्ताओं से देश में सशक्त सरकार बनानें और नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनानें की अपील की। इस अवसर पर पार्टी ने चुनाव केे लिए विधानसभा के प्रभारी सूरज प्रसाद श्रीवास्तव,चुनाव संचालन के लिए कार्यालय प्रभारी रमेंश गर्ग,सिरोंज नगर के चुनाव संचालन के लिए चांदमल जैन, ग्रामीण के लिए संतोष चैरे के साथ लटेरी मंडल के लिए भैरों सिहं के नामों की भी घोषणा की गई।कार्यक्रम का संचालन मण्डल अध्यक्ष रमेंश यादव और आभार मार्केंटिंग अध्यक्ष कैलाश शर्मा ने व्यक्त किया।

नगर में किया जनसंपर्क 
कर्रीब दो घंटे तक चले इस कार्यक्रम के बाद पार्टी प्रत्याशी नें जीप में सवार होकर कार्यकर्ता के साथ आम नागरिकों में अपनी आमद दर्ज करानें के लिए मुख्य बाजार में जनसंपर्क भी किया। इस दौरान शहर के दुकानदारों ने खुली जीप में सवार भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मीनारायण यादव,परिवहन मंत्री भूपेन्द्र सिहं,पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा, कुरवाई विधायक वीर सिहं पवांर के साथ  पैदल कार्यकर्ताओं का नेतृत्व कर रहें लोकसभा के सहप्रभारी उमाकांत शर्मा का पुष्प मालाओं से स्वागत किया। क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को अपनी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी को पिछली वार से भी ज्यादा मतों से विजयी बनाकर हमसबकों लोकसभा में भेजकर नरेन्द्र भाई मोदी को मजबूत बनाना हैं। और सिरोंज के माथें से विधानसभा की पराजय के कलंक को धोना हैं।                        
उमाकांत शर्मा सहप्रभारी सागर लोकसभा 
सारा देश आज नमों की लहर में बह रहा हैं।विधानसभा चुनावों में कार्यकर्ताओं ने अथक परिश्रम किया था लेकिन अपनी जागरूकता की कमी और विरोधीयों द्वारा आम मतदाताओं में फैलाए गए भ्रम से पार्टी को नुकसान उठाना पडा। पद तो आते जाते रहते हैं लेकिन हम हमेंशा की तरह कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कार्य करतें रहेंगें। पिछली गलतियों को सुधारनें का अवसर हमारें सामनें हैं क्षेत्र के लिए कराए गए रेल के सर्वें और रेल लाइन के सपनें को साकार करनें के लिए मोदी जी को प्रचंड बहुमत से अपनें प्रत्याशी को विजय बनानें के लिए मेहनत करना पडेगी।                                                                      

लक्ष्मीकांत शर्मा पूर्व मंत्री
यह मेंरा सौभाग्य है कि पार्टी ने मुझे प्रत्याशी बनाकर आप सबके बीच में भेजा हैं आज राष्ट के सामनें विकट चुनौतियां है। भाजपा की सरकार में अटल जी आम जनता की राय जानकर सरकार चलाते थें। लेकिन विबत दस साल के कांग्रेस शासन में यह परंपरा टूटी हैं। देश के सैनिकों के सर काघ्ट लिए जाते हैं और सरकार गूंगी बनी बैठी रहती हैं। अब हमें मोदी जी के नेतृत्व में मजबूत सरकार बनाकर खडी करनी हैं।                              

लक्ष्मीनारायण यादव भाजपा प्रत्याशी सागर लोकसभा क्षेत्र
किसानों के हित में सकारात्मक योजनाऐं बनाकर उन्हे साकार करनें में केन्द्र की कांग्रेस सरकार विफल रही हैं उनके पास देश के नागरिकों किसानों और युवाओं के देने के लिए कुछ भी विजन नही है। आज की भारतीय राजनीति का सबसे बडा मजाक अरविंद केजरीवाल है। राहुल और केजरीवाल की तुलना मोदी जी से नही की जा सकती। आज देश को मोदी जैसे सशक्त व्यक्तित्व की आवश्यकता है। और उन्हे मजबूत बनानें के लिए वरिष्ठ अनुभवी भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाना आवश्यक हैं।                                              





विशेष : यह दर्द बड़ा बेदर्द है

$
0
0
केंद्र सरकार के साथ साथ राज्य सरकारें भले ही देष में चिकित्सा सुविधाओं के बेहतर होते निज़ाम के लाख दावे कर लें लेकिन दूर दराज़ के इलाके में चिकित्सा सुविधाओं की खस्ताहाली किसी से छिपी नहीं है। जम्मू एवं कष्मीर के दूरदराज़ के इलाके आज भी बेहतर चिकित्सा सुविधाओं से वंचित हैं। सरहदी इलाकों में चिकित्सा सुविधाओं की हालत और भी ज़्यादा बदतर है।  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दूर दराज़ के इलाकों में रह रहे लोगों के स्वास्थ्य संबंधी प्राथमिक उपचार हेतु पहला बिंदु है। लेकिन दूरदराज़ के इलाकों में जितने भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  हैं उनमें ज़्यादातर की हालत बदतर है। कोई स्वास्थ्य केंद्र डाक्टर की राह देख रहा है तो किसी में डाक्टर हैं पर दवाईयां नहीं। जम्मू कष्मीर राज्य को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के मामले में सम्मान भी दिया जा चुका है। लेकिन ज़मीनी हकीकत को देखकर ऐसा लगता है कि यह सिर्फ कागज़ी कार्रवाई तक ही सीमित है। 

जम्मू कष्मीर के पुंछ जि़ले में भी स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल बेहाल ही है। जि़ला हेडक्र्वाटर से तकरीबन सात किलोमीटर दूर मगनाड गांव स्थित है। इस गांव में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है जिसमे तकरीबन 16 कर्मचारी कार्यरत हैं। इस स्वास्थ्य केंद्र की इमारत काफी अच्छी बनी हुई है। इमारत को देखकर आप समझेंगे कि इस स्वास्थ्य केंद्र के ज़रिए लोगों को तमाम स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही होगीं लेकिन जैसे ही आप इमारत के अंदर झांककर देखंेगे तो डेंटल रूम पर आपको ताला नज़र आएगा। लेखक ने जब इस बारे में मालूमात की तो पता चला कि दांतो का डाक्टर तकरीबन दो साल से सीएमओ आॅफिस से अटैच हैं। समझ से परे है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टर का भला सीएमओ आॅफिस में क्या काम हो सकता है? इतना ही नहीं पुंछ के ज़्यादातर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हफ्ते में सातों दिन 24 घंटे चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है। फिर सवाल यह उठता है कि यह गांव फिर इस सुविधा से महरूम क्यों है? इस बारे में गांव के एक वृद्ध राम लाल (76 ) कहते हैं कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दांतों का डाक्टर पिछले दो साल से नहीं है। इसके अलावा यहां पर एक स्त्री र¨ग विशेषज्ञ की भी ज़रूरत है। 

इस बारे में हमने सीएमओ और बीएमओ से अपील की लेकिन कोई अमल नहीं हुआ। इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सा सुविधा 24 घंटे उपलब्ध होनी चाहिए जोकि नहीं है। रात में अगर कोई बीमार पड़ जाता है तो स्वास्थ्य केंद्र पर चैकीदार और नर्सिंग अस्सिटेंट के सिवा और कोई नहीं मिलता है। इस बारे में इलाके के स्थानीय निवासी कौषल कुमार कहते हैं कि अस्पताल में दांतों का डाक्टर पिछले दो साल से नहीं है। इसकेे अलावा सबसे बड़ी परेषानी यह है कि अगर रात में कोई बीमार पड़ जाए तो स्वास्थ्य कंेद्र पर उपचार की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाती है। इसी कारण मरीज़ को पुंछ अस्पताल ले जाना पड़ता है। ऐसे में मरीज़ की जिंदगी भगवान भरोसे रहती है। इसी इलाके की स्थानीय निवासी पुश्पा देवी कहती हैं कि स्वास्थ्य केंद्र पर दांतो का डाक्टर न होने की वजह से काफी परेषानी उठानी पड़ती है। 

लेख को पढ़ते वक्त पाठकों को अंदाज़ा हो रहा होगा कि षायद मगनाड़ की जनता को दांतों का दर्द नहीं होता होगा। सवाल यह पैदा होता है कि क्या दांत का दर्द पीड़ादायक नहीं होता, अगर होता है तो पिछले दो सालों से स्वास्थ्य केंद्र पर दांतो का डाक्टर क्यों मौजूद नहीं है? आखिर में यहां की आवाम सरकार से अपील करते हुए कहती है कि स्वास्थ्य केंद्र पर जल्द से जल्द दांतो का डाक्टर भेज दिया जाए क्योंकि यह दर्द बड़ा बेदर्द है।




live aaryaavart dot com

बशारत हुसैन शाह बुखारी
(चरखा फीचर्स)  

बिहार : टी.बी.रोग से चन्दा देवी की मौत

$
0
0
bihar TB news
पटना। महानगर पटना के बगल में एल.सी.टी.घाट मुसहरी है। यहां पर महादलित मुसहर समुदाय के लोग रहते हैं। यहां के सुदेश्वर मांझी की पत्नी चंदा देवी को टी.बी.बीमारी हो गयी। इसके कारण 21 मार्च को 5 बजे शाम को मौत हो गयी। 22 मार्च को गंगा किनारे में ले जाकर दफन कर दिया गया। मां को धर्मेन्द्र कुमार ने अंतिम रस्म अदायगी किया।

कई लोग टी.बी.बीमारी की चपेट में आकर दम तोड़ेः इस मुसहरी का दुर्भाग्य है। यहां के अनेक लोग टी.बी.बीमारी की चपेट में आकर दम तोड़ दिए। मोती मांझी और उनकी पत्नी, उनके दामाद सुरेन्द्र मांझी और उनकी पत्नी सीता देवी की मौत हो गयी। अभी हाल में ललित मांझी भी मर गया। 

इस क्षेत्र में कई डाट्स सेन्टर हैः अव्वल कुर्जी होली फैमिली अस्पताल के सामुदायिक स्वास्थ्य एवं ग्रामीण विकास समिति के परिसर में डाट्स सेन्टर है। यहां पर पंजीकृत रोगियों को दवा के साथ एक अंडा फ्री में दिया जाता है। यहीं से टी.बी.रोगी चन्दा देवी दवा खा रही थीं। कुछ दिन दवा खायी। कुछ स्वस्थ होने के बाद चन्दा देवी दवा छोड़ दी। इसके बाद फिर से बीमार पड़ी तो राजापुर-मैनपुरा में जाकर टी.बी.की दवाई आरंभ की। मगर उसे बचाया नहीं जा सका।

bihar TB news
डाट्स सेन्टर पर सवालः डाट्स सेन्टर के द्वारा सिर्फ दवा खिलाने की जिम्मेवारी मानकर रोगी के साथ व्यवहार किया जाता है। परामर्श देने के बारे में गंभीर नहीं होते हैं। इसी के कारण रोगी कुछ बेहतर महसूस करते हैं तो बीच में ही दवा छोड़ देते हैं। जो घातक साबित होता है। 

पहल के निदेशक डॉ. दिवाकर तेजस्वी ने कहाःएक्सडीआर ( एक्सटंसिवली ड्रग रेजिस्टेंट ) एवं एमडीआर ( मल्टी ड्रग रेजिस्टेंट) टी.बी. स्वास्थ्य के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। विशेषकर, एक्सडीआर टीबी की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यह एड्स से भी अधिक खतरनाक है। पब्लिक अवेयरनेस फॉर हेल्थफुल एपरोच फॉर लिबिंग ( पहल) के निदेशक डॉ. दिवाकर तेजस्वी बताते हैं कि बिहार एवं देश में नए टीबी के रोगियों में तीन से चार प्रतिशत एमडीआर टीबी एवं रिलैप्स टीबी के रोगियों में करीब -करीब पन्द्रह प्रतिशत एमडीआर टीबी पाई जा रही है। आगे कहा कि इसका घातक पहलू यह है कि इस बीमारी से होने वाले संक्रमित व्यक्ति को भी इसी कैटोगरी की बीमारी होती है, जिनपर दवाओं का प्रभाव नहीं पड़ता है। प्रतिरोधक टीबी की जांच के लिए बलगम को कल्चर एवं सेंसीटीविटी के लिए भेजा जाता है, जिससे छह से आठ सप्ताह का समय लगता है।




आलोक कुमार
बिहार 

बिहार : जेल में रहकर राजद के प्रदेश महासचिव बनने में रीतलाल यादव सफल

$
0
0
ritlal yadav
दानापुर। आज दानापुर प्रखंड के कौथवां ग्राम पंचायत में राजद कार्यकर्ताओं का मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान हजारों की संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं के सामने राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने रीतलाल यादव को राजद का प्रदेश महासचिव बना दिया। जेल से चुनाव लड़ने की अभिलाषा पूर्ण नहीं हुई परन्तु जेल में रहकर राजद के प्रदेश महासचिव बनने में रीतलाल यादव सफल हो गए। वहीं रीतलाल यादव हनुमान बन गए। दिल में लालू-राबड़ी को जगह दे दिए हैं।

इस समय रीतलाल यादव जेल में बंद हैं:इस समय रीतलाल यादव जेल में बंद है। जेल में बंद रहकर रीतलाल तीन साल तक चुनाव प्रबंधन में जुटे थे। अपने नेतृत्व में बूथ लेबल तक कार्यकर्ता तैयार कर लिए थे। बूथ लेबल तक के कार्यकर्ताओं के बल पर लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते थे। जब राजद से रामकृपाल यादव ने कन्नी कटा लिया तब सभी राजद कार्यकर्ताओं और नेताओं ने मिलकर बीजेपी के प्रत्याशी बने रामकृपाल यादव को परास्त करने के लिए गोलबंद हो गए हैं।

अब रीतलाल यादव के पिच पर लालू प्रसाद यादव बल्लेबाजी करेंगेः पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र में जेल में बंद रीतलाल यादव ने कार्यकर्ताओं को 6 विधान सभाई क्षेत्र में 3 साल से खुब फिल्डिंग करवाया। कार्यकर्ताओं को फिल्डिंग करवाने का मतलब था कि रीतलाल यादव जेल से ही चुनाव लड़ते। न्यायालय ने जेल से चुनाव लड़ने की हरी झंडी भी दे दी थी। इस बीच संभावित हार होने के आलोक में राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव को बेटियां के बारे में चिन्ता होने लगी।

ritlal yadav
कौथवां ग्राम पंचायत के मुखिया से मुलाकातः जेल से परामर्श मिलने के बाद राजद सुप्रीमों ने कौथवां ग्राम पंचायत के मुखिया और रीतलाल यादव के पिताश्री रामाशीष यादव के शरण में चले गए। गोपनीय बातचीत के बाद तय हुआ कि रीतलाल यादव चुनाव नहीं लड़ेंगे। साम्प्रदायिकता के नाम पर सभी के बीच में एका हो गया। मुखिया जी ने कार्यकर्ता मिलन समारोह करने का परामर्श दिए।

कार्यकर्ता मिलन समारोहः इस अवसर पर राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने कहा कि हमलोग ही खराब हैं। इसी लिए सरकार और अधिकारीगण कार्रवाई करने पर तुल गए हैं। अन्य लोग भी तो खराब हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है। इसका मतलब साफ है कि सरकार तंग करना चाहती है। सरकार को मालूम होना चाहिए कि हमलोग देश बचाने की जंग में शामिल हैं। रीतलाल को सरकार टाटा,बिड़ला समझकर परेशान कर रही है। इसी तरह नवादा के राजबल्लम यादव के साथ भी किया जा रहा है।

ritlal yadav
लाखों चूल्हे जले ही नहीं: पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी और जदयू ने मिलकर जेल भेजवा दिया। उस समय लाखों घरों के चूल्हे जले ही नहीं। सभी लोग रो-रोकर परेशान हो रहे थे। अब परेशान होने की बात नहीं है। रामाशीष तुल्य अभिभावक मिल गए हैं। इनके सहयोग से परेशान करने वालों को सबक सीखाया जाएगा। आगे कहा कि दानापुर विधान सभाई क्षेत्र के बारे में रामाशीष बाबू फैसला लेंगे। उक्त फैसले को स्वीकार किया जाएगा और अमल भी होगा। 

विक्रम की बहू और पटना की बेटी हूं: आपलोग हाथ उठाकर आर्शीवाद दें। मैं विक्रम की बहू और पटना की बेटी हूं। आपलोग कल नामांकन पत्र दाखिल करते वक्त जरूर आए। यह कथन पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र की प्रत्याशी डा. मीसा भारती की है।

कार्यकर्ताओं के निशाने पर रामकृपाल यादव रहेः राजद कार्यकर्ताओं के निशाने पर बीजेपी के दामन थामने वाले रामकृपाल यादव रहें। वक्ताओं ने कहा कि रामकृपाल यादव को मनेर में जीरो पर आऊट कर देंगे। भाजपानीत सरकार को सत्ता पर आने से रोकना है। सभी चालीस सीट राजद,कांग्रेस,एनसीपी आदि दलों को प्राप्त होगा।




आलोक कुमार
बिहार 

विशेष : क्या सचमुच इतने लाचार हैं हमारे कलाकार ...!!

$
0
0

mamta banerjee and dev kumar
यह सचमुच विडंबना ही है कि एक अाइपीएल मैच खेल कर कोई क्रिकेट खिलाड़ी करोड़पति बन सकता है, और महज एक अंतरराष्ट्रीय मैच में भाग लेकर विख्यात। जबकि दूसरे कई खेलों के चैंपियन हमारे बगल में भी खड़े हों, तो शायद हम उन्हें पहचान न पाएं। इसी तरह बालीवुड की एक फिल्म में काम करके कोई कलाकार समूचे देश में पहचान पा लेता है। जबकि भाषाई और क्षेत्रीय सिने जगत के महानायकोंं व महानायिकाओं को पड़ोसी राज्यों के लोग भी नहीं पहचानते। यह विडंबना समाज के हर क्षेत्र में कदम - कदम पर नजर आती है। अपनी मीडिया खासकर न्यूज चैनलों पर मोदी, राहुल और केजरीवाल की तिकड़ी का पूरी तरह से कब्जा है। जबकि देश के दूसरे हिस्सों में होने वाली बड़ी घटनाओं की चर्चा मात्र भी नहीं हो पाती। वर्ना क्या वजह रही कि शरद पवार के अंगुली की स्याही मिटा कर दोबारा मतदान करने की सलाह तो मीडिया में  चर्चा का विषय बनी, लेकिन उसी दिन तृणमूल कांग्रेस के एक सांसद सौगत राय की कार्य़कर्ताओं से माकपा की चुनावी धांधली का बदला उसी अंदाज में लेने के कथित आह्वान का राष्ट्रीय मीडिया ने कोई नोटिस ही नहीं लिया। जबकि पवार से कहीं ज्यादा गंभीरयह मामला  था। इसी तरह  अभी हाल में बंगला फिल्म के एक अभिनेता ने कुछ एेसी बात कह दी, जिसके गहरे अर्थ निकाले जा सकते हैं। उस युवा अभिनेता का नाम है  देव। 

बेशक इन्हें बंगला फिल्मों का सलमान  खान भी कहा जा सकता है। महज 32 वर्षीय यह अभिनेता अपनी दुनिया में खोया हुआ था।लेकिन  राज्य में सत्ता परिवर्तन होने के बाद ममता बनर्जी बंगाल की मुख्यमंत्री बनी, तो टालीवुड के कई दूसरे अभिनेता - अभिनेत्रियों की तरह ही इसने भी उनके साथ दो - एक कार्यक्रम में मंच साझा कर लिया। बस फिर क्या था । मुख्यमंत्री ने भी उन्हें राज्य की एक सीट से अपनी पार्टी तृणमूल कांग्रेस का उम्मीदवार बना दिया। उम्मीदवार घोषित किए जाने के एक पखवाड़े तक तो यह अभिनेता सभी की नजरों से दूर अपनी ही दुनिया में रमा रहा। सूत्र बताते हैं कि इसके सामने अपने परिजनों के वामपंथी पृष्ठभूमि की गहरी दुविधा थी। शायद वह राजनीति में आना ही नहीं चाहता था। बहरहाल होली के बाद उसने अपने निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दो - एक कार्यक्रमों में हिस्सा नजदीक हीअपनी  अाने वाली फिल्म की शूटिंग करते हुए लिया। इस बीच मीडियाकर्मियों ने उससे सवाल किया कि चुनाव प्रचार करते हुए उसे कैसा महसूस हो रहा है, इस पर देव का जवाब था... रेप की शिकार बन रही   महिला के सामने दो ही विकल्प होते हैं... या तो वह चीखे - चिल्लाए या फिर मजे लूटे। मेरी भी यही  स्थिति है। उस अभिनेता के इस बयान को फिल्म और राजनीति के विचित्र घालमेल की बीमारी के संकेत के तौर पर भी देखा जा सकता है। 

एक एेसे दौर में जब तमाम फिल्मी सितारे चुनाव मैदान में हैं, और कुछ मैदान छोड़ कर उसी राजनीति को कोस रहे हैं, जिसने उन्हें संसद पहुंचाया। इसलिए  देव के इस बयान के गहरे निहितार्थ निकाले जा सकते थे। सवाल उठता है कि क्या यह युवा अभिनेता  मर्जी के बगैर राजनीति के दंगल में कूदने को मजबूर हुआ। गंभीर सवाल तो यह भी है जिसका जवाब हर किसी को तलाशना चाहिए कि आखिर वह कौन सा आकर्षण है कि जिसके वशीभूत होकर सितारे राजनीति के दंगल में कूदने को मजबूर होते हैं, यह जानते हुए भी कि यह उनका असली क्षेत्र नहीं है। साथ ही आखिर राजनीति की भी वह कौन सी मजबूरी है कि वे जानते - बूझते एेसे लोगों को चुनाव मैदान में उतार देती है इस सच्चाई से वाकिफ रहते हुए कि चुनाव जीतने के बाद ही ये अपनी पुरानी दुनिया में लौट जाएंगे, और शादी के लड्डू की तरह  एक दिन उसी राजनीति को कोसेंगें , जिसने उन्हें कार्यकर्ताओं के विरोध के बावजूद अपनाया। सितारों और राजनीति का संबंध तो दीपक और भंवरे जैसा होता जा रहा है।  संयोग से देव के बयान के दौरान ही एक चैनल पर भोजपुरी फिल्म के सुपर स्टार मनोज तिवारी का इंटरव्यू चल रहा था, जिसमें समाजवादी पार्टी में जाने को अपनी बड़ी भूल बताते हुए मनोज कह रहे थे कि वे समाजवादी पार्टी में शामिल नहीं हुए थे। उन्हें पार्टी में जबरदस्ती उठा कर लाया गया था। कुछ देर बाद एक और चैनल पर अमिताभ बच्चन का बयान आया कि राजनीति में जाना उनकी बड़ी भूल थी और वे फिर कभी राजनीति में नहीं आएंगे। एक एेसे दौर में जब कई फिल्मी कलाकार और सेलीब्रेटी चुनाव मैदान में है, और धर्मेन्द्र से लेकर गोविंदा तक चुने जाने के बाद यह कहते हुए राजनीति को कोस रहे हैं कि वे खुद को राजनीति के लिए फिट नहीं मानते। एेसे में यह समझना मुश्किल है कि आखिर वह कौन सा आकर्षण है जिसके चलते राजनीति  और सिने स्टार आशंकित होते हुए भी एक - दूसरे की ओऱ भंवरे की तरह मंडराने को मजबूर हैं। या फिर कलाकार सचमुच इतने लाचार हैं कि उन्हें उठा कर कहीं भी कभी भी पटका जा सकता है। 




तारकेश कुमार ओझा, 
खड़गपुर ( पशिचम बंगाल) 
संपर्कः 09434453934 
लेखक दैनिक जागरण से जुड़े हैं। 

बलात्कार पीडि़ता पत्रकार का कलमबंद बयान दर्ज, तहकीकात में जुटी पुलिस

$
0
0
victiom journalist
पीड़ित पत्रकार 
मिर्जापुर। बलात्कार की शिकार महिला पत्रकार ने शनिवार को सीजेएम न्यायालय में कलमबंद 164 का बयान दर्ज कराया। इसके पहले महिला का पुलिस ने जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया। इस मामले में पुलिस ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ रपट दर्ज की है। जबकि घटना में प्रयुक्त स्कार्पियों को पुलिस ने सीज कर आरोपी अश्विनी तिवारी को जेल भेज दिया। मजिस्ट्रेटियल बयान के बाद महिला पत्रकार ने बताया कि  उसके संग बुरा हुआ है। घटना में तीन लोग शामिल थे। एक वह पहचान ली है, एक फरार है, दुसरे को सामने आने पर पहचान लूंगी। महिला पत्रकार ने इस दौरान पत्रकारों व समाजसेवियों से मदद की गुहार भी लगाई। हालांकि महिला के इस आरोप को कुछ लोग शक की निगाह से देख रहे है। सवाल खड़ा कर कर रहे है कि अगर महिला अपने बहन के साथ थी तो वह घटना के दिन मां अष्टभुजा दर्शन के लिए साथ क्यों नहीं ले गयी। महिला को अगर लोगों ने जबरदस्ती उठाया तो उसके चिखने-चिल्लाने की आवाज किसी को क्यों नहीं सुनाई दी। घटना के दौरान छीना-झपटी और हाथापाई के दौरान महिला के शरीर पर गंभीर चोट के निशान क्यों नहीं मिला। अंधेरे में महिला कार का नम्बर कैसे देख ली। 

शनिवार को सुबह महिला के बताएनुसार कार व चालक को आरोपियों के घर से बरामद कर लिया। इतना ही नहीं महिला ने जिस युवक का नाम बताया पुलिस चालक के संग उसे भी गिरफतार कर लिया। लेकिन चश्में के चक्कर में वह कंफयूज हो गई। महिला ने चालक को ही असली अभियुक्त बताकर शिनाख्त कर दी। जबकि जिसे वह असली अभियुक्त कहकर नाम बताया वह शिनाख्त के दौरान बच निकला। मजबूरन पुलिस ने उसे छोड़ दिया। अब महिला बयान दे रही है कि घटना के दौरान मैने जो नाम बताया वह आपस इसी नाम से एक-दुसरे को पुकार रहे थे। फिरहाल पुलिस इन सवालों को गंभीरता से लेकर पीडि़ता का बयान दर्ज कराने के बाद मामले की तहकीकात में जुट गई है। महिला पत्रकार उत्तराखंड के रुद्रपुर की निवासी है। वह अपनी छोटी बहन के साथ 24 मार्च को नवरात्रि के अवसर पर विशेष कवरेज के लिए विंध्याचल आई थी। 

दोनों विंध्याचल में ही एक होटल में रुके थे। शुक्रवार को सायंकाल मां अष्टभुजा के दर्शन के लिए निकली थी। महिला का कहना है कि आरोपियों ने उसे भोर में छोड़ा। पुलिस आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 व संबंधित धाराए दर्ज की है। सूत्र बताते है कि मामला षडयंत्र का हो या अन्य लेकिन कानून के तहत आरोपियों का बचना मुश्किल है। पुलिस पत्रकार महिला का कलमबंद बयान सोमवार को अवलोकन के लिए खोलेंगी। इसके बाद तफतीस में जुटेगी। पीडि़त महिला ने कहा है कि आरोपी चाहे जितने भी पकड़ वाले क्यों न हो, वह न्याय मिलने तक संघर्ष करेगी। आरोपियों को जेल भेजवाने व सजा दिलाने के बाद ही चैन से बैठेगी। 

Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images