Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73692 articles
Browse latest View live

न्याय एवं समतामूलक समाज की स्थापना जरूरी

0
0
vijay-indradinn-surishwar
नई दिल्ली, कांस्टीट्यूशन क्लब के डिप्टी स्पीकर हाॅल में एक ओर नोटबंदी पर गर्मागर्म बहस छिड़ी हुई थी तो दूसरी ओर भारतीय संत परम्परा के शीर्षस्थ संतपुरुष परमार क्षत्रियोद्धारक गच्छाधिपति आचार्य श्रीमद् विजय इन्द्रदिन्न सूरीश्वरजी की पुण्यतिथि पर उनके अवदानों की चर्चा को लेकर राष्ट्र एवं समाज को एक नई दिशा देने के प्रयास किये जा रहे थे। सुखी परिवार अभियान के प्रणेता गणि राजेन्द्र विजय की सन्निधि में देश के सम्मुख उपस्थित समस्याओं को लेकर सकारात्मक चर्चा का वातावरण बना। गणि राजेन्द्र विजय ने कहा कि वर्तमान में देश जिन जटिल परिस्थितियों से जूझ रहा है, इन हालातों में शांति एवं अहिंसा जैसे मूल्यों की स्थापना जरूरी है। उन्नत व्यवहार से जीवन को बदला जा सकता है और इसके लिए आचार्य इन्द्रदिन्न सूरीश्वरजी की शिक्षाओं एवं उपदेशों की जीवन-निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका है। गणि राजेन्द्र विजय ने गुरु इन्द्र के द्वारा साम्प्रदायिक सौहार्द, राष्ट्रीय एकता एवं समतामूलक समाज की स्थापना के लिए किये गये प्रयत्नों की चर्चा करते हुए कहा कि संसदीय अवरोध जैसी घटनाएं लोकतंत्र को कमजोर बनाती है। उन्होंने संविधान निर्माता डाॅ. अ म्बेडकर की स्मृति करते हुए कहा कि उनके न्याय एवं समतामूलक समाज के संकल्प को आकार देने से ही लोकतंत्र मजबूत होगा। गुरु इन्द्रदिन्न सूरीश्वरजी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर के उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। 

दलित विचारक एवं चिंतक डाॅ. बनारसी दास ने कहा कि समतामूलक समाज की स्थापना के लिए नैतिकता जरूरी है। दलित एवं आदिवासियों को चुनाव जीतने के हथियार के रूप में इस्तेमाल करना हमारे राजनीति की एक बहुत बड़ी विसंगति है। सत्ता और संपदा के लालच में जनतंत्र के आदर्शों को ताक पर रखा जा रहा है। मेरी दृष्टि में वही लोकतंत्र अधिक सफल होता है जहां आत्मतंत्र का विकास हो, नैतिकता और चरित्र का विकास हो अन्यथा जनतंत्र में भी एकाधिकार, अव्यवस्था और अराजकता की स्थितियां उभर सकती हैं। समारोह के मुख्य वक्ता श्री राजबहादुर ने दलित एवं आदिवासी उत्थान की आवश्यकता व्यक्त करते हुए कहा कि अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक की राजनीति देश के लिए घातक है। जाति व धर्म के आधार पर इंसान को बांटने की नहीं जोड़ने की जरूरत है। ऐसे ही विचारों पर बाबासाहेब ने बल दिया था। इस अवसर पर पत्रकार एवं साहित्यकार श्री ललित गर्ग ने शहीदों की स्मृति में आयोजित इस समारोह में आह्वान किया कि हमारे इन मूक नायकों के लिए ऐसी परम्परा स्थापित हो कि जहां भी वे दिखायी दें, देशवासी उन्हें झुककर नमन करें। उन्होंने सुखी परिवार अभियान एवं गणि राजेन्द्र विजय के बारे में जानकारी प्रदत्त करते हुए कहा कि गणिजी समतामूल अहिंसक समाज-निर्माण को साकार करने के लिए तत्पर हैं। कार्यक्रम का संयोजन पं. नरेन्द्र शर्मा ने करते हुए आर्थिक एवं सामाजिक समता को जरूरी बताया। अनेक वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए न्याय एवं संतुलित समाज की स्थापना के लिए राजनीति के अपराधीकरण पर नियंत्रण को जरूरी माना।

उत्तर प्रदेश : -उत्तरप्रदेश में कांग्रेस व सपा में दोस्ती की कवायद-

0
0
  • गठबंधन के सहारे राजनीतिक उत्थान की तलाश

कहावत है कि कमजोर को सहारे की तलाश रहती है। उत्तरप्रदेश में भी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सपा और कांग्रेस के लिए कुछ ऐसी ही स्थितियां निर्मित होती दिखाई दे रहीं हैं। जिसमें पिछले 27 वर्ष से लगभग वनवास जैसी स्थिति में जा चुकी कांग्रेस के लिए वर्तमान में भी उत्थान के रास्ते बंद जैसे दिखाई दे रहे हैं। कांग्रेस के लिए आज गठबंधन मजबूरी बन गया है। इसी प्रकार समाजवादी पार्टी के भीतरखाने में भी कहीं न कहीं अविश्वास की स्थिति का प्रादुर्भाव होता दिखाई दे रहा है। जिसमें उसके अंदर परिवार की लड़ाई को प्रमुख कारण माना जा रहा है। सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह साफ शब्दों में यह कहते हुए दिखाई देते हैं कि वे मुख्यमंत्री के अधीनस्थ नहीं हैं। इसी कारण से उन्होंने कई पूर्व घोषित प्रत्याशी का फेरबदल कर दिया। जिसका एक उदाहरण माधौगढ़ में दिखाई दिया। जिसमें पूर्व घोषित प्रत्याशी का बदल दिया जाना और उसके बाद फिर से उसी प्रत्याशी को मैदान में लाना कहीं न कहीं पेचीदगी की स्थिति को निर्मित कर रहा है।

उत्तरप्रदेश में कांग्रेस की स्थिति का चिन्तन किया जाए तो यह साफ दिखाई देता है कि मुख्यमंत्री का चेहरा और प्रदेश अध्यक्ष बदल दिए जाने के बाद भी कांग्रेस अपनी स्थिति में सुधार करती हुई दिखाई नहीं दे रही। इसका कारण यह भी माना जा रहा है कि कांग्रेस के परिचित चेहरों ने जब चुनाव अभियान का सूत्रपात किया, उसमें कहीं न कहीं अपशगुन जैसी स्थितियां निर्मित हो गईं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अपने पूर्व के बयानों के कारण ही उलझते जा रहे हैं। इसी प्रकार कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी अपने चुनाव अभियान के दौरान ही बीमार हो गईं और उन्होंने अभियान को बीच में ही छोड़ दिया। मुख्यमंत्री का चेहरा बनाईं गईं शीला दीक्षित के साथ भी इसी प्रकार के हालात निर्मित हुए, जिसमें पहले दिन ही उनका मंच टूट गया। इसके अलावा प्रथम बात तो यह है कि इन सब चेहरों के बाद कांग्रेस को अपनी स्थिति में परिवर्तन होने की गुंजाइश कम ही दिखाई दी। इसलिए कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी की ओर हाथ बढ़ाए हैं। इसमें सबसे प्रमुख कारण यह माना जा रहा है कि कांग्रेस और सपा यह कतई नहीं चाहते कि उत्तरप्रदेश में भाजपा फिर से पांव जमाने में सफल हो। वर्तमान में कांग्रेस और सपा का एक ही अभियान है कि भाजपा को सत्ता में आने से रोका जाए। और भाजपा जिस तरीके से चुनाव की तैयारियां कर रही है, उससे तो लगता है कि भाजपा को रोकने के लिए गैर भाजपा दलों को एक साथ आना होगा। हम जानते हैं कि बिहार में भाजपा की सरकार बनने के पूरे अवसर थे, लेकिन जनता दल यूनाइटेड, राष्ट्रीय जनता दल व कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़कर भाजपा के सपनों पर पानी फेर दिया। यह बात अलग है कि आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुतार फिर से नरेन्द्र मोदी की ओर आने के लिए उतावले दिखाई दे रहे हैं। हालांकि बिहार का प्रयोग उत्तरप्रदेश में दोहराया जाएगा, इस बात के अवसर कम ही दिखाई दे रहे हैं। क्योंकि उत्तरप्रदेश में मुलायम सिंह यह कतई नहीं चाहेंगे कि उनका राजनीतिक प्रभाव कम हो।

उत्तरप्रदेश के होने वाले विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी दल समाजवादी पार्टी ने वैसाखियों की तलाश प्रारंभ कर दी है, इससे प्रथम दृष्टया यह प्रमाणित होता है कि समाजवादी पार्टी अपने दम पर सत्ता प्राप्त करने का साहस खो चुकी है। समाजवादी पार्टी की ओर से भले ही यह दावे किए जा रहे हैं कि इस बार भी सपा की ही सरकार बनेगी। इस दावे में कितना दम है, यह इस बात से पता चल जाता है कि वह कांग्रेस पार्टी से गठबंधन करने की कवायद करने में जुटी हुई है। जहां तक कांग्रेस पार्टी का सवाल है तो उत्तरप्रदेश में उसके भविष्य को लेकर यही कहा जा सकता है कि उसके तमाम प्रयास फिलहाल नाकाफी ही साबित हो रहे हैं। उत्तरप्रदेश में चाहे वह पिछला विधानसभा का चुनाव हो या फिर बीता लोकसभा का चुनाव सभी में कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रमुख भूमिका का प्रतिपादन किया था। लेकिन पूरी ताकत लगाने के बाद भी नतीजा और खराब होते चले गए। इस बार के चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस ने जरुर कुछ नया करने का प्रयास किया था, लेकिन जैसे जैसे समय निकलता गया, वैसे ही उसको विधानसभा चुनाव में परिणामों की स्थिति का भान हो गया। कांग्रेस ने कुछ दिनों पूर्व प्रदेश में सत्ता के लिए वापसी का सपना पाले बैठी बहुजन समाज पार्टी से गठबंधन करने का प्रयास किया था, लेकिन बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने कांग्रेस जैसी पार्टी से हाथ मिलाने से साफ इनकार कर दिया। ऐसे में राहुल गांधी के राजनीतिक अस्तित्व को बचाने के लिए उत्तरप्रदेश में कांग्रेस को पुन: पटरी पर लाने की कवायद की गई, उसके फलस्वरुप सपा से गठबंधन करने का रास्ता निकाला गया। हालांकि सपा के कुछ नेता वर्तमान में कांग्रेस से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं, लेकिन कहीं न कहीं सपा को भी लगने लगा है कि बिना किसी के सहारे सपा राजनीतिक सत्ता को फिर से प्राप्त कर पाने में असफल ही सिद्ध होगी। भारतीय राजनीति में यह सत्य है कि कोई भी दल तभी गठबंधन करने की ओर प्रवृत होता है, जब उसे अकेले चलने में खतरा महसूस होने लगता है। वर्तमान में समाजवादी पार्टी संभावित खतरे को टालने के लिए कांग्रेस की ओर कदम बढ़ाने का प्रयास कर रही है। अगर दोनों मिलकर चुनाव लड़ते हैं तो भी इस बात की पुष्टि नहीं हो सकती कि प्रदेश में फिर से सपा सरकार ही बनेगी। क्योंकि अभी कुछ दिनों पूर्व हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी ने जिन राज्यों में क्षेत्रीय दलों को समर्थन दिया था, उनमें कांग्रेस के साथ ही उन दलों को भी जनता ने पूरी तरह से नकार दिया था। तमिलनाडु में करुणानिधि को पूरा विश्वास हो गया था कि अबकी बार वही सरकार बनाएंगे, लेकिन कांग्रेस के साथ चलने के कारण उसका भी बंटाधार हो गया। इतना ही कांग्रेस पार्टी वर्तमान में सिमटती ही चली जा रही है। ऐसे में कांग्रेस को डूबता हुआ जहाज निरुपित किया जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं कही जाएगी। प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने एक प्रकार से डूबते हुए जहाज का सहारा लिया है। प्रदेश में बसपा ने संभवत: इसी बात को ध्यान में रखकर ही कांग्रेस से दोस्ती करने को नकार दिया कि कहीं ऐसा न हो जाए कि कांग्रेस के साथ वह भी डूब जाए। अब प्रदेश में सत्ता का संचालन करने वाली सपा ने कांग्रेस की ओर हाथ बढ़ाया है तो इस बात की कम ही गारंटी लग रही है कि सपा प्रदेश में पुन: सत्ता संभाल पाएगी।




liveaaryaavart dot com

सुरेश हिन्दुस्थानी
झांसी (उत्तरप्रदेश)
मोबाइल 09455099388

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 31 दिसंबर)

0
0
डिप्टी कलेक्टरों के मध्य कार्य विभाजन के आदेश

vidisha news
कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने सिरोंज एसडीएम श्री राकेश शर्मा आज सेवानिवृत्त होने पर डिप्टी कलेक्टरों के मध्य नए कार्य विभाजन के आदेश जारी कर दिए है। जारी नवीन आदेशानुसार सिरोंज एसडीएम का दायित्व डिप्टी कलेक्टर श्री बृजेश शर्मा को तथा लटेरी एसडीएम का प्रभार जिला मुख्यालय पर पदस्थ डाॅ राकेश शर्मा को सौंपा है। इसी प्रकार इलेक्शन सुपरवाईजर श्री ग्यासुद्दीन 31 दिसम्बर को सेवानिवृत्त होने पर इलेक्शन सुपरवाईजर का प्रभार श्री अशोक भावसार को सौंपा गया है।

प्रायवेट अस्पतालों में पार्किंग एवं सफाई के प्रबंध हो-कलेक्टर

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने आज जिला मुख्यालय पर संचालित प्रायवेट अस्पतालों के प्रबंधकों की बैठक आहूत की। कलेक्टर चेम्बर में हुई इस बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, एसडीएम श्री आरपी अहिरवार समेत प्रायवेट अस्पतालों के चिकित्सकगण मौजूद थे। नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन ने कहा कि विदिशा शहर स्वच्छ सुन्दर बनें इस कार्य में प्रायवेट अस्पतालों का भी सहयोग अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों के लिए निकाय से जो सहयोग की अपेक्षा की जाएगी उसकी पूर्ति कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रायवेट अस्पतालों से कचरा उठाने के लिए भोपाल का वाहन आता है अतः अनुपयोगी सामग्री को समय पर भोपाल की गाडी में रखवाने की व्यवस्था की जाए। कलेक्टर श्री सुचारी ने कहा कि विदिशा अपना शहर है उसे स्वच्छ रखना भी हमारा दायित्व है। प्रायवेट अस्पतालों में पार्किंग की व्यवस्था का क्रियान्वयन किया जाए ताकि आवागमन किसी भी प्रकार से प्रभावित ना हो। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार निजी चिकित्सालय अच्छी सेवाएं देने के लिए जाने जाते है वैसे ही शहर को स्वच्छ बनाने में जाने जाए। उन्होंने प्रत्येक प्रायवेट अस्पतालों में गार्ड रखने के निर्देश दिए ताकि पार्किंग की व्यवस्थाओं का क्रियान्वयन हो सकें।कलेक्टर श्री सुचारी ने कहा कि शहर के सौंदर्यीकरण और स्वच्छता के मद्देनजर सकारात्मक चर्चा और निजी चिकित्सकों के सुझावों से अवगत होने के उद्वेश्य से यह बैठक ली गई है। 

अटेण्डर
जिला चिकित्सालय में मरीजों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए एक जनवरी से एक मरीज के साथ एक अटेण्डर रखे जाने की कार्यवाही का क्रियान्वयन किया जाएगा। उक्त निर्णय नपा अध्यक्ष और कलेक्टर के मध्य हुई चर्चा में लिया गया। 

उप स्वास्थ्य केन्द्र
खामबाबा के समीप बने पूर्व पंचायत भवन में नया उप स्वास्थ्य केन्द्र खोला जाएगा इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सहमति दी गई है कि जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ बीएल आर्य ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

औषधी भण्डार का निरीक्षण

vidisha news
अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय परिसर में स्थित औषधी भण्डार का आज दोपहर में औचक निरीक्षण किया। एडीएम श्री वर्मा ने दवाईयों के भण्डारण, एक्सपायरी डेट एवं वितरण प्रणाली हेतु संधारित पंजियों का सत्यापन किया। उन्होंने बताया कि हर माह उनके द्वारा औषधी भण्डार का निरीक्षण किया जाएगा। ततसंबंध में शासन द्वारा दिशा निर्देश प्रसारित किए गए है जिसका अक्षरशः पालन किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ बीएल आर्य ने बताया कि औषधी भण्डार में परिवहन के द्वारा किसी भी प्रकार की त्रुटियां ना हो इसके लिए तीन स्तरीय क्रास माॅनिटरिंग की व्यवस्था की गई है। वही सुरक्षा और सावधानी के एहतियाद तौर पर सम्पूर्ण परिसर में सीसी कैमरों के माध्यम से नजर रखी जा रही है।

चयन परीक्षा आठ को, प्रवेश पत्र जारी

जवाहर नवोदय विद्यालय शमशाबाद में कक्षा 6वीं में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यार्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए जा चुके है कि जानकारी देते हुए संस्था के प्राचार्य श्री एमएच खाॅन ने बताया चयन परीक्षा रविवार आठ जनवरी को जिले की सभी तहसील मुख्यालयों पर एक साथ आयोेजित की गई है। परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा पूर्वान्ह 11.30 बजे से प्रारंभ होगी। जिन अभ्यर्थियों को अब तक प्रवेश पत्र प्राप्त नही हुए है वे छह जनवरी तक जवाहर नवोदय विद्यालय शमशाबाद के दूरभाष क्रमांक 07595-259801 अथवा मोबाइल नम्बर 8878293098, 9425681950 एवं 8349760766 पर भी सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है। संस्था के प्राचार्य श्री खाॅन ने बताया कि कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु 4627 अभ्यर्थियों के द्वारा फार्म भरे गए है इन सभी के लिए चयन परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी किए जा चुके है। मैरिट के आधार पर 80 छात्रांे का चयन प्रवेश हेतु किया जाएगा।

2016 में भाजपा के खिलाफ दिखा दलित-गरीबों, मजदूर-किसानों का देशव्यापी गुस्सा.

0
0
  • रोहित वेमुला हत्याकांड से लेकर नोटबंदी तक जनता पर किए गए लगातार हमले.
  •  बिहार में दलित-गरीबों, महिलाओं और अल्पसंख्यकों की हत्या-प्रताड़ना का वर्ष रहा 2016 
  • नये साल में भाजपा को परास्त करने और लोकतंत्र व सामाजिक बदलाव के संघर्ष को आगे बढ़ाने का लें संकल्प.

cpi ml logo
पटना 31 दिसंबर 2016, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल और अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव काॅ. धीरेन्द्र झा ने कहा है कि 2016 का साल भाजपा व संघ गिरोह द्वारा दलित-गरीबों, महिलाओं और अल्पसंख्यकों पर बर्बर हमले, देश में आर्थिक आपातकाल थोपने के खिलाफ जनता के विभिन्न तबकों के जोरदार संघर्षों साल रहा है. रोहित वेमुला की हत्या से लेकर, जेएनयू पर हमले, कश्मीर में लोकतंत्र पर हमला, गुजरात में दलितों पर बर्बर दमन और साल के अंत में नोटबंदी के जरिए जनता के हक-अधिकार को कुचलने की लगातार कोशिशें की गयीं. भाजपा द्वारा लोकतांत्रिक संस्थाओं को नष्ट कर देश में तानाशाही स्थापित करने की कोशिशों को करारा जवाब दिया गया. आज देश की जनता भाजपा के असली चेहरे को बखूबी समझ चुकी है. उन्होंने कहा कि आज नोटबंदी ने गरीबों, मजदूरों, किसानों और आम नागरिकों की कमर तोड़ दी है. रोजी-रोजगार की तलाश में बिहार के मजदूर दूसरे राज्यों मंे पलायित होते रहे हैं, लेकिन नोटबंदी के बाद वे वापस बिहार लौट रहे हैं. जहां कोई काम नहीं है. रोजगार ठप्प पड़ गये हैं और गरीबों की हालत बेहद नाजुक हो गयी है. खेती भी मारी गयी है. चारो तरफ हाहाकार मचा हुआ है. यह वही तबका है, जिसने भाजपा के खिलाफ नीतीश को वोट किया था. लेकिन दुख व संकट के वक्त उनके पक्ष में खड़े होने की बजाए नीतीश जी भाजपा के सुर में सुर मिलाते दिखते हंैं. यह बिहार की जनता के साथ धोखा नहीं तो क्या है?

नेताओं ने कहा कि 2016 का वर्ष देश के स्तर पर दलित जागरण के लिए चर्चित रहा. गुजरात में दलितों के ऊपर ढाये गए जुल्म ने राष्ट्रव्यापी बहस को जन्म दिया. भाजपा दलितों की दुश्मन नंबर एक है, इसमें किसी को शक नहीं है. लेकिन ठीक जिस समय गुजरात में ऊना घटित हो रहा था, बिहार में मुजफ्फरपुर में एक दर्दनाक घटना को अंजाम दिया गया. दो दलित युवकों के मुंह में सामंती ताकतों ने पेशाब कर किया और उन्हें पूरी तरह जलील किया. भूमि अधिकार का संघर्ष करते हुए साल 2016 में कई माले व वामपंथी कार्यकर्ताओं और दलित-युवकों की हत्या की गयी. हाल ही में, सहरसा में चमरखला की जमीन को लेकर सामंती-अपराधियों के हमले में चानो राम व वकील राम की हत्या कर दी गयी. बेगूसराय में महेश राम, रामप्रवेश राम, गारो पासवान, राजाराम पासवान, अनिता देवी; दरभंगा में जगमाया देवी व हीरा पासवान; नालंदा में पुट्टु मांझी, सिवान में माले नेता संजय चैरसिया, भोजपुर के प्रखर किसान नेता राजेन्द्र महतो आदि की बर्बर तरीके से हत्या कर दी गयी. नवादा के अकबपुर के कझिया गांव में गरीबों की 150 झोपड़ियां आग के हवाले कर दी गयी. तो अररिया में दलित समुदाय के 10 लोगों पर तेजाब से हमला किया गया. इन घटनाओं के पीछे भूमि का संघर्ष ही रहा है. भागलपुर से लेकर पटना तक दलित-गरीबों के ऊपर बर्बर जुल्म ढाये गए. भागलपुर में वास-आवास की जमीन की मांग कर रहे दलितों-गरीबों के दमन, चंपारण में बेनामी जमीन पर बसे गरीबों को उजाड़ने के खिलाफ आंदोलनरत माले नेताओं की गिरफ्तारी, राजधानी पटना में मांझी जाति के बेदखल गरीबों पर बर्बर पुलिसिया दमन आदि घटनायें लगातार जारी रही हैं. नीतीश कुमार 7 निश्चय की जितनी जुगाली कर लें, वास्तविकता में सामंती-अपराधियों ने गरीबों को जमीन से बेदखल करने का अभियान छेड़ रखा है और सरकार की बोलती बंद है. 

दलितों के साथ-साथ अल्पसंख्यक समुदाय को भी लगातार हमलों का शिकार होना पड़ा है. सारण जिले में सांप्रदायिक उन्माद की घटना दिल दहला देने वाली थी और बेहद चिंताजनक. इस सांप्रदायिक उन्माद में भाजपा के साथ-साथ राजद का सामाजिक आधार भी दंगे-उत्पात में शामिल था. दशहरा-मुर्हरम के समय भोजपुर के पीरो से लेकर सहरसा तक सांप्रदायिक उन्माद की कई घटनाओं को अंजाम दिया गया. जाहिर है कि इसके निशाने पर अल्पसंख्यक समुदाय के लोग थे. साल बीतते-बीतते वैशाली जिले से भी सांप्रदायिक उन्माद की घटना का समाचार मिल रहा है. महिलाओं पर हमले की नई श्रृंखला खड़ी हो गयी है. राजद-जदयू-कांग्रेस-भाजपा इन तमाम पार्टियों से जुड़े प्रतिनिधियों पर बलात्कार-छेड़खानी के आरोप लगे. चंपारण में महिलाओं के साथ बलात्कार किया गया. अपराध की घटनाओं में तेजी से बढ़ोतरी हुई और आम लोगों का जीवन एक बार फिर से मुश्किल में दिख रहा है. नेताओं ने कहा कि नये साल में सामंती-अपराधियों के मनोबल को पीछे धकेलते हुए लोकतंत्र व सामाजिक बदलाव के संघर्ष को आगे बढ़ाने का संकल्प लेना चाहिए. हमें उम्मीद है कि नया वर्ष बिहार की संघर्षशील जनता के लिए नई ऊंचाइयों का साल साबित होगा.

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 31 दिसंबर)

0
0
विधायक ने बाउंड्रीवाल का किया भूमि पूजन

jhabua news
झाबुआ । स्कूल परिसरों की सुरक्षा के लिये बाउंडरी वाल का होना बहुत ही आवश्यक होता है । प्रदेश की भाजपा सरकार ने स्कूली छात्रों के लिये जितनी सुविधाएं एवं संसाधन उपलब्ध कराये है , इसके पूर्व कभी भी उपलब्घ नही रहे है । प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान ने इस आदिवासी अंचल में शिक्षा के प्रचार प्रसार एवं छात्रों के भविष्य को संवारने के लिये  जितनी सुविधायें उपलब्ध कराई है उससे इस जिले मे शिक्षा का स्तर बढ रहा है। हर विकासखंड में करोडो की लागत से छात्राओं के लिये  आवासीय शिक्षा परिसर का निर्माण किया जारहा है । छात्रों को अपनी पढाई के प्रति पूरी ईमानदारी से मेहनत करके अपने परिवार एवं स्कूल का नाम रोशन करना चाहिये  । उक्त उदगार मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल ने उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बडी ढेकल में  10 लाख की लागत से निर्मित होने वाली बाउण्डरी वाल के भूमि पूजन एवं गेती चलाकर कार्यारंभ के अवसर पर कहीं। आदिवासी विकास विभाग द्वारा निर्मित इस बाउंडरी वाल के भूमि पूजन के अवसर पर  प्रदेष भाजपा कार्यसमिति सदस्य शैलेष दुबें, विजय चैहान, लाला गुण्डिया,   भाजपा मंडल अध्यक्ष हरू भूरिया, संस्था के प्राचार्य राकेश सोनी, अमरसिंह मेडा, उपयंत्री, रामसिंह भूरिया एवं विद्यालयीन स्टाफ , छात्रगण एवं बडी संख्या मे गा्रमीणजन, पंच सरपंच आदि उपस्थित थे ।

लिपिको को समयमान वेतनमान मिलने पर किया आभार ज्ञापित

झाबुआ । आदिवासी विकास विभाग के अन्तर्गत कार्यरत  16 सहायक ग्रेड-02 को  कलेक्टर आशीष सक्सेना द्वारा समयमान वेतनमान का लाभ दिये जाने पर  लिपिक वर्गीय कर्मचारियों  ने कलेक्टर श्री सक्सेना, जिला पंचायत सीईओ अनुराग चैधरी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शकुंतला डामोर का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है । जीएस चित्तोडिया, रवीन्द्र शर्मा, राधवेंद्र सिसौदिया, लोकेन्द्र सोलंकी, दीपक तानपुरे , राजेश शर्मा ने इसे  लिपिक वर्गीय कर्मचारियों के लिये नूतनवर्ष का तोहफा निरूपित करते हुए कलेक्टर श्री सक्सेना की सदाशयता की प्रसंशा की है ।

सुक्ष्म विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन, न्याय सबके लिये है- न्याय पाने का सभी को अधिकार - श्री देवदत्त

jhabua news
झाबुआ । शासकीय माध्यमिक विद्यालय तलावली झाबुआ में सुक्ष्म विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन  किया गया । इस अवसर पर विद्वान न्यायाधीश श्री देवदत्त, श्री सीमोन सुलिया, एडवोकेट अर्चना राठौर उपस्थित थे । कार्यक्रम में न्यायाधीश श्री देवदत्त ने छात्र छात्राओं को  संबोधित करते हुए कहा कि  कम से कम 18 वर्ष तक पढाई्र करना, शादी नही करना एवं नशे से दूर रहना एवं व्यसन मुक्त जीवन जीना एवं अपने आप को फीट एवं स्वस्थ रखने के लिये  योगा एवं व्यायाम करने की सलाह दी इस अवसर पर विद्यालय के  योगा ओंलिम्पीयाड में भाग लेने के लिये जाने वाले रेखा भूरिया एवंउदयसिंह खपेड का श्री देवदत्त ने पुष्पमालाओं से स्वागत कर शुभकामनायें दी । इस अवसर पर एडवोकेट अर्चना राठौर  ने बच्चों को पढाई जारी रखने के साथ शासन से मिलने वाली सुविधाये निशुल्क साईकिल,गणवेष, पुस्तके एवं छात्रवृति मिलने के बारे में बताते हुए पढाई पर ही ध्यान देने का आग्रह किया ।सरकार से 2 लाख की वित्तिय सुविधा 12 वी कक्षा तक पढाई करने के बाद ही मिलती है अतः पढाई सतत जारी रखी जावे । कार्यक्रम का संचालन प्रभारी प्राचार्य जितेन्द्रसिंह सोलंकी ने किया ।

रोटरी क्लब से 22 योगा किट का किया वितरण

jhabua news
झाबुआ । शासकीय माध्यमिक विद्यालय तलावली में शनिवार को रोटरी क्लब झाबुआ द्वारा स्कूली  छात्राओं को 22 योगा किट का वितरण किया गया । इस अवसर पर रोटरी क्लब अध्यक्ष उंमग सक्सैना, फाउंण्डर सदस्य मगनलाल गादिया, रोटरी पदाधिकारी यशवंत भंडारी, जयेन्द्र वैरागी, सचिव श्री चैरे , जगदीश सिसौदिया  खेल एवं युवक कल्याण विभाग की एथेलेटिक्स कोच (एनआईएस) कुमारी पिंकी सिंह इस अवसर पर उपस्थित थे ।बच्चों को किट वितरण के अवसर पर सरपंच पति रामसिंह भूरिया विशेष रूप  से उपस्थित थे । इस अवगस पर मगनलाल गादिया ने योग करने वाले बच्चों को कभी बीमार नही पडने के बारे में विस्तार से जानकारी दी एव सबसे बडा दुश्मन गुस्से को नियंत्रित रखने के लिये कहा । श्री सिसौदिया ने  जीवन विज्ञान एवं प्रेक्षाध्यान के बारे मे विस्तृत जानकारी दी । कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्रसोलंकी ने किया तथा आभार मानसिंह बामनिया ने व्यक्त किया ।

ग्राम पंचायत बामनिया,रामपुरिया, मुलथानिया सागिया के उप सरपंच का निर्वाचन 9 जनवरी को

jhabua news
झाबुआ । ग्राम पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2016 उत्तरार्द्ध के उपरान्त ग्राम पंचायत बामनिया, मुलथानिया, रामपुरिया, सागिया के उप सरपंच निर्वाचन 09 जनवरी 2017 सोमवार को संपन्न कराये जाना है। मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 17(5) के अंतर्गत ग्राम पंचायत के उप सरपंच के निर्वाचन के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सक्सेना ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को सक्षम प्राधिकारी नियुक्त किया है। सक्षम प्राअधिकारी सूचना प्रारूप एक में कम से कम पांच दिन पूर्व संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच एवं पंचों को उनके स्थाई पते पर सूचना प्रेषित करके सम्मिलन बुलाये जाने की तारीख, समय स्थान तथा प्रयोजन अन्तर्विष्ट करेगे। सूचना व्यत्तिशः या रजिस्ट्रीकृत डाक से दी जायेगी। सूचना की एक प्रति पंचायत कार्यालय के सूचना पटल पर भी प्रदर्शित की जायेगी।  सक्षम प्राधिकारी निर्वाचित प्रत्याशी के चयन संबंधी प्रमाण-पत्र व नियम 19 के तहत अभिलेखों के पेकेट तैयार कर नियमानुसार संपूर्ण कार्यवाही पश्चात जिला निर्वाचन कार्यालय को जानकारी प्रस्तुत करेगे।

गुरू गोविंदसिंह के जन्म दिवस पर सामान्य अवकाश घोषित

झाबुआ । मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा गुरू गोविंद सिंह जी के जन्म दिवस के अवसर पर ऐच्छिक अवकाश 5 जनवरी के स्थान पर अब 5 जनवरी 2017 को संपूर्ण मध्यप्रदेश में सामान्य अवकाश घोषित किया गया है।

लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए मिलेगा प्रधाानमंत्री पुरस्कार

झाबुआ । लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार के लिए आॅनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है। यह पुरस्कार प्राप्त करने के लिए जिले को आवेदन प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग भारत सरकार की वेबसाइट ूूूण्कंतचहण्हवअण्पद पर अपने जिले को पुरस्कार के संबंध में रजिस्टर करना होगा। सभी जिलों को प्राथमिकता वाले पांच कार्यक्रमों में से उन सभी कार्यक्रमों के लिए अपने जिलों को रजिस्टर करना है, जिन पर वे कार्य कर रहें है। प्रधानमंत्री अवार्ड पोर्टल पर सैम्पंल एम्पीलकेशन फार्म अपलोड किए गये है, जिसके आधार पर जिले अपना प्रस्ताव जानकारी के साथ तैयार कर सकते है। पुरस्कार के लिए आनलाइन आवेदन 14 जनवरी तक जमा किए जा सकते है।

दिसम्बर माह में सेवानिवृत हुए शासकीय, सेवको को समारोह पूर्वक दी गई विदाई

jhabua news
झाबुआ । जिले में पेंषन प्रकरणो के त्वरित निराकरण के लिए कलेक्टर आशीष सक्सेना ने षासकीय सेवा से सेवानिवृत होने वाले षासकीय सेवको को समारोह पूर्वक समस्त भुगतानो को करने का निर्णय लिया एवं कलेक्टर आशीष सक्सेना के मार्गदर्षन मे ंदिसम्बर 2016 में सेवानिवृत्त हुए जिले के  षासकीय सेवको को समस्त स्वत्वों का भुगतान समारोह आयोजित कर किया गया।

सेवानिवृत्त षासकीय सेवको को सम्मानित किया गया
आज कलेक्टर सभा कक्ष में सेवानिवृत्त हुए षासकीय सेवको को कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने साल श्रीफल एवं पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया। सम्मान समारोह कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में सभी षासकीय सेवको को समस्त स्वत्वों के भुगतान संबंधी आदेष दिये गये। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी, एसी ट्रायबल श्रीमती शकुन्तला डामोर, जिला पेंषन अधिकारी श्री बलराम चैहान, पेंषनर्स एसोसिएषन के सदस्य एवं सेवानिवृत्त होने वाले षासकीय सेवक उपस्थित थे। समारोह का आयोजन जिला प्रषासन द्वारा किया गया। समारोह में अधिकारियों एवं सेवानिवृत्त हो रहे षासकीय सेवको ने अपने अनुभव बाॅटे। आभार प्रदर्शन जिला पेंशन अधिकारी श्री चैहान ने किया।

ये हुए सेवानिवृत्तः- श्री सुभाषचन्द्र बर्वे जिला स्वास्थ्य एवं परि0कल्याण अधिकारी झाबुआ, श्री जगदीश जोशी पशु परिचारक पशुपालन विभाग झाबुआ, श्रीमती सीताबाई चैहान रसोईन शा.उ.मा.वि. परवलिया, श्री कृष्णसिह राठौर प्राधान पाठक शा.क.उ.मा.वि.पेटलावद, श्री कानसिंह सिगाडिया सहायक शिक्षक शा.उ.मा.वि. रंभापुर, श्रीमती महेश कुमारी श्रीवास्तव उ.श्रे.शिक्षक शा.क.उ.मा.वि. झाबुआ, श्रीमती कांता भण्डारी सहायक शिक्षक प्राचार्य शा.बा.उ.मा. मेघनगर, श्री कालूसिंह सिंगाढ प्रा.पाठक प्राचार्य शा.उ0मा0वि0 सारंगी, श्री शम्भु भृत्य कार्यपालन यंत्री पी0एच0ई झाबुआ, .श्री माधवराम शर्मा सउनि पुलिस अधीक्षक कार्यालय झाबुआ, श्री हुकुमसिंह जादोन सउनि झाबुआ, श्री सेफददीन शेख सउनि पुलिस झाबुआ, श्री कुशलसिंह हरवाल दफतरी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय झाबुआ, श्रीमती मंगी भाबर पर्यवेक्षक परियोजना अधिकारी आय.सी.डी.एस.रानापुर, श्री अशोक दास बैरागी प्रशि. अधिकारी प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र झाबुआ, श्री कोदा लाल सीनम व.क्षैत्र पाल मुख्य वन सरंक्षण अनुविभाग झाबुआ, श्रीमती सम निशा कुरेशी स्टाफ नर्स मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग झाबुआ, श्रीमती रतन पंवार स्टाफ नर्स मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग झाबुआ को सम्मान के साथ विदाई दी गई। जिले की सांस्कृतिक परम्परा के अनुसार सभी सेवानिवृत शासकीय सेवको को ढोल बजाकर समान पूर्वक कलेक्टर कार्यालय से विदाई दी गई।

सुपोषण अभियान के लिए कलेक्टर एवं जिला अधिकारियों ने देखी व्यवस्थाएं

झाबुआ । जनवरी माह में जिले में कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना की पहल से कुपोषित बच्चों को स्वस्थ्य करने के लिए सुपोषण अभियान की शुरूआत की जाएगी। सुपोषण अभियान के शुभारंभ कें लिए कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री जमरा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री अरूण कुमार शर्मा ने ग्राम देवझिरी में आंगनवाडी केन्द्र एवं स्वास्थ्य केन्द्र पर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं फील्ड स्तरीय अमले को आवश्यक निर्देश दिये। जिले से कुपोषण को दूर करने के लिए अब महिला बाल विकास विभाग के अमले के साथ ही आमजन का सहयोग भी लिया जाएगा। आमजनों में जागृति पैदा करने के लिए उनसे जो सहयोग हो सकेगा वह लिया जाएगा और उनके सहयोग के बाद कुपोषित बच्चो के स्वास्थ्य में जो परिवर्तन होगा उन्हें बताकर मोटिवेट किया जाएगा कि आपके बच्चों के दिन-प्रतिदिन के खान पान का ध्यान रखकर बच्चों को स्वस्थ किया जा सकता है।

पीओएस मशीन से ट्रांजिक्सन का प्रदर्शन किया गया
  • केशलेस लेनदेन किसी सार्वजनिक जगह या सायबर केफे से ना करे

झाबुआ । मेघनगर में आज जनप्रतिनिधियो एवं शासकीय विभागो के शासकीय सेवको को केशलेस लेनदेन के लिए प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनप्रतिनिध एवं शासकीय सेवक उपस्थित थे । प्रशिक्षण में केशलंेश लेनदेन के तरीके एवं प्रक्रिया बताई गई प्रशिक्षण में बताया गया कि अपने आधार नम्बर की सीडिंग की स्थिति जानने के लिए स्टार 99 स्टार 99 हेज डायल करके निर्देशानुसार कार्यवाही करे । मोबाईल बैंकिंग के लिए अपना मोबाइल नम्बर बैंक में पंजीयन करवाये । युपीआई एप पर अपना पंजीयन कर किसी भी बैंक से केशलेश लेनदेन कर सकतेे है । इसके लिए स्मार्ट फोन की आवश्यकता होगी । जिसके पास स्मार्ट फोन नही है वह स्टार 99 हेज  का उपयोग कर केशलेश लेनदेन कर सकते है । प्रशिक्षण में पीओएस मशीन से ट्रांजिक्सन का प्रदर्शन भी किया गया। प्रशिक्षण में बताया कि केशलेश लेनदेन करते  समय किसी भी व्यक्ति को अपने एटीएम कार्ड नम्बर ,सीवीवी नम्बर,एटीएम पिन नम्बर,ओटीपी नम्बर नही बताये । 

मारपीट के दो अपराध पंजीबद्ध

झाबुआ । आरोपी हीरालाल ने रायचन्द्र को रूपये पैसो के लेनदेन की बात को लेकर एवं आरोपी कान्हा ने सोवनी को तुने भैंस को पानी क्यों नही दिया कहकर, अश्लील गालिया देकर मारपीट कर चोट पहुंचाई व जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्र0 499,500/16 धारा 294,323,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

वाहन दुर्घटना के दो अपराध पंजीबद्ध 

झाबुआ । आरोपी वाहन क्रं. एमपी-45 बीसी-9923 के चालक ने जुवान को एवं आरोपी पिकअप क्र0 एमपी-11-जी-2256 के चालक ने प्रकाश को तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाकर लाया व टक्कर मारकर चोंट पहुंचाई। प्रकरण में थाना रानापुर, कोतवाली झाबुआ में अपराध क्र0 564, 819/16, धारा  279,337 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मर्ग का प्रकरण कायम

झाबुआ । दुर्गा पिता सुमेरसिंग डावर, उम्र 22 वर्ष निवासी अखोली की मृत्यु पर थाना रानापुर में मर्ग क्रं. 79/16 धारा 174 जाफौ की कायमी की गयी।

विशेष : लोकतंत्र की कुरूपता का सुन्दर सच।

0
0
democracy-the-truth
प्रद्योत कुमार,बेगूसराय। इंग्लैंड के राजनीति शास्त्र के बहुत बड़े विद्वान प्रोफेसर "लास्की"ने कहा है कि,"लोकतंत्र तुम बहुत कुरूप हो फिर भी मैं तुम्हें प्यार करता हूँ।"क्यूंकि शासन तंत्र चलाने के लिए इससे अच्छी कोई व्यवस्था नहीं है।राजतन्त्र में व्यक्तिवादी परम्परा का शासक होता है,तनाशाही तंत्र में व्यक्ति की कठोरता का शासक होता है लेकिन लोकतंत्र में शासक नहीं सेवक होता है।राजतंत्र चलता है डर और डंडा से लेकिन लोकतंत्र चलता है विमर्श,बहस और वोट से,लोकतंत्र में समिति शासन करती है,राजतन्त्र में व्यक्ति शासन करता है।लोकतंत्र में बहुत कमी है,खामियां हैं लेकिन सबसे बेहतर शासकीय व्यवस्था है,लेकिन इस व्यवस्था में अभद्र हो जाना या असंवैधानिक बातों का नेताओं के द्वारा नेताओं के लिए प्रयोग करना या एक दूसरे पर अकर्णप्रिय कटाक्ष करना अशोभनीय अवश्य है लेकिन ये नेताओं को प्रिय है सिर्फ इसलिए कि ये उनकी बिरादरी की बात है,अगर इसी तेवर से किसी आम लोगों ने इस तरह की ग़ुस्ताख़ी की होती तो शायद किसी के द्वारा उसे पुलिस की नोटिस ज़रूर मिल गई होती।

वैसे भी,एक बात उतना ही सच है कि एक आम आदमी की बात वहां तक पहुंचेगी ही नहीं क्योंकि पहुंचाने वाला तंत्र पैसे लेकर बिकाऊ तांत्रिक हो चुका है,हालांकि वो तंत्र भी लोकतंत्र का एक अहम हिस्सा है लेकिन उनकी भाषा अलग हो चुकी है। वर्तमान लोकतंत्र में राजनीति का लगातार गिरता हुआ स्तर क्या भविष्य तय करेगा कहना बड़ा ही मुश्किल है।सिकुड़ता हुआ राजनीतिक दायरा किसके लिए सही कार्य कर रहा है या करेगा ये तय करना नामुमकिन हो गया है लेकिन हाँ इतना तो तय है कि लोकतांत्रिक व्यवस्था जिसके लिए है वो उस व्यवस्था से बहुत ही दूर होता जा रहा है यह एक गंभीर सवाल खड़ा करता है लोकतंत्र की शासकीय सुंदरता पर।पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने विधान परिषद परिसर में तत्कालिन मुख्यमंत्री नितीश कुमार के संदर्भ में जो बयान दी हैं वो काफी शर्मनाक और निंदनीय है,इन नेताओं को अपनी गरिमा का  कोई ख़याल नहीं है।स्तरहीन लोगों का राजनीति में दस्तक देना ही गिरते हुए राजनीति की पहचान है शायद यही है लोकतंत्र की कुरूपता लेकिन लव यू लोकतंत्र।

‘‘टाॅप माॅडल इण्डिया- माॅडल हंट’ का आयोजन

0
0
model-hunt
माॅडल एण्ड टैलेन्ट मैनेजमेन्ट द्वारा टाॅप माॅडल इण्डिया- माॅडल हंट’सीज़न 2 के ग्रांड फिनाले का आयोजन गुड़गांव के एमजी रोड स्थित फाॅर्चून सलेक्ट ग्लोबल में किया गया । विजेताओं को लंदन में आयोजित टाॅप माॅडल वल्र्डवाईड में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।  फिनाले में देश के विभिन्न राज्यों जैसे जम्मू-कश्मीर, मध्यप्रदेश, उड़ीसा, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, पश्चिमी बंगाल से फाइनलिस्ट शामिल हुए। जूरी पैनल में मौजूद दिग्गजों में डाॅ दीपक सोनावानी, रोहित सूरी, डाॅ. इंदू बलानी, नेहा मल्होत्रा, स्वपना पाटी, सिद्धार्थ मोहंती, हर्ष खुल्लर, गुरप्रीत सेबले, रत्नदीप लाल टाॅप माॅडल वल्र्डवाईड की राष्ट्रीय निदेशक मिस रजनी सुब्बा (पूर्व ब्यूटी क्वीन) एवं बिंदिया शर्मा शामिल थे। दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन दिनेश मोहन ने फिनाले के फाइनलिस्ट्स के साथ अपने अनुभवों को साझा किया और उन्हें प्रेरित किया। फाइनलिस्ट चार राउॅड्स से होकर गुजरे- बीचवियर राउंड जिसमें प्रतिभागियों की फिटनैस की जांच की गई, इंटरोडक्शन एवं इसके बाद दो और डिज़ाइनर राउंड्स जिसमें माॅडलों ने हरनीष बजाज एवं सलीम खान द्वारा डिज़ाइन किए गए परिधान पहने।  फाइनलिस्ट ज़बरदस्त प्रतिस्पर्धा से होकर गुज़रे, जैसा कि उपर बताया गया है विजेताओं को मार्च 2017 में लंदन में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा। मेल कैटेगरी में सन्नी कोटवाल,को विजेता घोषित किया गया।हिमांशू मिश्रा पहले रनर-अप और अकाश चैहान  दूसरे रनर-अप रहे।  फीमेल कैटेगरी में शान सुहास तथा एकता सिंह को विजेता घोषित किया गया। किर्ती शर्मा पहले रनर-अप और कीर्ति रैना दूसरे रनर-अप रहे। ग्रांड फिनाले के बारे में बात करते हुए टाॅप माॅडल इण्डिया की संस्थापक एवं राष्ट्रीय निदेशक रजनी सुब्बा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारत लंदन में जीत हासिल करेगा। 

जैकलीन का जैजी बर्थडे

0
0
jackline-birthday
एमटीवी के सबसे चर्चित शो लव स्कूल सीजन 2 में जैकलीन के बेहतरीन अभिनय से प्रभावित उनके दीवाने दर्शकों कि लंबी लिस्ट है। पिछलें दिनों दिल्ली के हौज खाज के क्लब मेफियोसो में एमटीवी के चर्चित चेहरे पार्टी करते दिखाई दिए...मौका था रिएलिटी दीवा जैकलीन लेडली के 28 वें जन्ंमदिन का... अपने जन्मदिन पर जैकलीन गोल्ड ड्रेस में गजब ढा रही थी...वरुण और जैकलीन शो के होस्ट करण और अनुषा की फैवरेट जोडियो में से एक है...इस मौके को चार चांद लगाने पहुंची चर्चित चेहरा मिया लाकरा...मिया के साथ डीजे शेनन,डीजे वायरस ने गाने प्ले कर सभी को मदहोश कर दिया...फिटनेस मॉडल हेजल भी मौजूद रही।


भूमिहीन बृद्ध महिला-पुरुषों पर नितीश सरकार का कहर

0
0
people-beaten-in-bihar
पटना। वृहस्पतिवार को नोटबंदी के 30 वीं पर व्यस्त लोग थे। वहीं  8 दिसम्बर को बिहार के भागलपुर में डीएम कार्यालय के समक्ष जमीन की माँग को लेकर पिछले चार दिनों से आमरण अनशन पर बैठे भूमिहीन बृद्ध महिला-पुरुषों समेत सभी प्रदर्शनकारियों पर राजद-जद(यू) की सरकार ने कहर बरपा दिया। महिला हितैषी का ढोंग करनेवाले नीतीश कुमार की पुलिस ने बृद्ध महिलाओं तक को भी नहीं बख्शा, सभी को दौड़ा-दौड़ाकर तबतक पीटा गया जबतक कि महिलाएँ बेहोश नहीं हो गई। कई महिलाएं इस भगदड़ में अर्द्धनग्न तक हो गई। यह बात सभी को मालूम है कि नीतीश कुमार ने डी. बंदोपाध्याय की अध्यक्षता में भूमि सुधार आयोग का गठन किया था, जिसने अपनी रिपोर्ट में लाखों एकड़ जमीन गैरमजुरवा, सीलिंग से फाजिल जमीन व भूदान की जमीन होने की बात कही थी और साथ में लाखों भूमिहीन परिवार के होने की बात भी कही थी। लेकिन नीतीश कुमार ने बिहार के सामंतों, अपराधियों व भूमिचोरों के सामने घुटने टेकते हुए डी. बंदोपाध्याय की रिपोर्ट को रद्दी की टोकरी में फेंक दिया क्योंकि इन सारे जमीनों पर उनके वोट मैनेजरों का ही कब्जा है। वैसे अभी के विपक्ष भाजपा भी उस समय सत्ता में हिस्सेदार थी और राजद विपक्ष में था लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि बिहार में वामदलों को छोड़कर किसी ने भी भूमि सुधार आयोग की रिपोर्ट को लागू करने का दबाव नहीं बनाया। वामदलों में भी माले ने जरूर कुछ धरना-प्रदर्शनों के जरिए और इसे 2010 में अपना चुनावी मुद्दा भी बनाकर भूमि सुधार आयोग की रिपोर्ट को लागू करने का दबाव बनाना चाहा, लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंगा।

people-beaten-in-bihar
भूमिहीन परिवार सिर्फ बिहार में ही नहीं बल्कि पूरे देश में एक बदतर जिंदगी जीने को विवश है। कहीं - कहीं सरकार ने अगर भूमिहीनों को जमीन का पर्चा दे भी दिया है तो दशकों से वे उसपर कब्जा के लिए संघर्ष कर रहे हैं। भागलपुर में काम करते वक्त मैं ऐसे हजारों परिवारों से मिला था, जिनको जमीन का परचा तो मिल गया है लेकिन अबतक कब्जा नहीं मिला था और उनकी सारी जमीने सत्ता संरक्षित अपराधियों के कब्जे में थी। एक बात पूरी तरह से साफ है कि कोई भी सरकार भूमि सुधार नहीं चाहती और अगर भूमिहीनों को जमीन चाहिए तो सरकार से भीख मांगने के बजाय बिहार के गौरवशाली किसान आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना चाहिए और ‘जोतनेवालों के हाथ में जमीन’ के नारे के साथ ऐसी सारी बेनामी जमीन पर कब्जा दिलवाने की मांग कर रहे थे। मांग के बदले में लाठी दी गयी। वहीं खोजखोज कर आंदोलनकारियों पर कानूनी कार्रवाई करने का मन प्रशासन ने बना लिया है।

बिहार : मानवाधिकार दिवस के अवसर पर अमानवीय व्यवहार

0
0

  • महादलितों को खुले आकाश के नीचे रहने को बाध्य कर दिया
  • भूमि हड़पने वाले व्यक्ति पर कागर कार्रवाई हो

un-human-government-bihar
पटना। एक ही झटके में खुले आसमान के नीचे आ गये। कई दशक से महादलित मुसहर समुदाय के लोग रोड पर रहते थे। इनका खुद का आशियाना था। गैर मजरूआ भूमि पर तिनका-तिनका जोड़जोड़ झोपड़ी बनाये थे। किसी दबंग व्यक्ति ने भूमि पर जबरन कब्जा कर लिया। तब से ही कदमकुआं थानान्तर्गत बुद्ध मूर्ति के पास रहने लगे। यहां पर रहकर दबंग व्यक्ति के खिलाफ कोर्ट में मामला दर्ज किया जो मामला विचाराधीन है। हाड़ कपाने वाली ठंड में महादलितों को निमर्म तरीके से बेघर कर दिया। वह भी विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर। इस पर खुद संज्ञान राज्य मानवाधिकार आयोग को लेना चाहिए। असंवेदनशील पटना नगर निगम के अधिकारियों के खिलाफ मानवाधिकार उलंघन का मामला दर्ज हो। इनकी सीधी कार्रवाई करने से सीधे 50 गरीब परिवार के लोग खुले आकाश में अ गये हैं। और तो और घरों को भी ध्वस्त कर दिया था। इसके कारण समान नुकसान भी हुआ। राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष से आग्रह है कि महादलित समुदाय के लोगों की जमीन हड़पने वाले दबंग व्यक्ति पर कार्रवाई करें। यह मामला कोर्ट में है। पैरवी करके फैसला दिलवा दें। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता पंकज श्वेताभ से आग्रह है कि केस स्ट्डी तैयार करके मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष को सुपुर्द करें और लोगो को गोलबंद कर न्याय दिलवाये। 

प्रणव सचदेवा बने साइको लवर

0
0
pcyco-sachdeva
क्या आपको वर्ष 1993 में आई फिल्म ‘डर’ का अनूठा किरदार राहुल मेहरा याद है! अरे वही मानसिक रोगी लेकिन अद्भुत प्रेमी राहुल मेहरा का किरदार, जिसे पर्दे पर शाहरुख खान ने कुछ इस प्रकार जीवंत किया था कि खलनायक होकर भी वह नायक की भांति सराहा गया और जिसके द्वारा बोला गया ‘क..क..क..किरण’ डायलाॅग आज भी लोगों की जुबां पर चस्पां है। हालांकि, फिल्म में राहुल मेहरा आखिरकार मौत को हासिल होता है, लेकिन शाहरुख खान निभाया गया वह किरदार आज भी लोगों के जेहन में जिंदा है।  एक बार फिर वही किरदार फिर जीवंत हो उठा है, लेकिन किसी फिल्म में नहीं, बल्कि छोटे पर्दे पर। इस बार उसे निभाने वाला कलाकार शाहरुख खान भी नहीं है। यानी, माध्यम ही नहीं, बल्कि कलाकार भी बदल गया है। जी हां, जिंदगी चैनल पर प्रसारित हो रहे धारावाहिक ‘अगर तुम साथ हो’ में यह साइको लवर नजर आ रहा है, जिसे निभा रहे हैं टीवी के उभरते कलाकार प्रणव सचदेवा। खास बात यह है कि छोटे पर्दे पर शाहरुख द्वारा निभाए गए किरदार को जी रहे प्रणव खुद शाहरुख खान के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। इस अनूठे सामंजस्य को लेकर भरपूर उत्साहित प्रणव कहते हैं, ‘जिंदगी चैनल पर आ रहे धारावाहिक ‘अगर तुम साथ हो’ में मेरा किरदार एक संपन्न परिवार के खूबसूरत युवक का है, जो आत्मकेंद्रित भी है, जो अपनी एकतरफा मोहब्बत को लेकर कुछ ज्यादा ही पजेसिव है और हर हाल में उसे हासिल करना चाहता है, चाहे इसके लिए कुछ भी क्यों न करना पड़े।’ प्रणव कहते हैं, ‘राहुल मेहरा के किरदार को जो ऊंचाई शाहरुख खान ने पर्दे पर बख्शी है, उस ऊंचाई तक पहुंचना किसी भी कलाकार के लिए संभव नहीं है। यह मेरी खुशकिस्मती है कि मुझे उनके जैसा किरदार निभाने का अवसर मिला है, लेकिन मुझे मालूम है कि मैं किसी भी कीमत पर उस ऊंचाई को छूने में कामयाब नहीं सकता, लेकिन अपनी ओर से सौ फीसदी परफाॅर्म करने में मैं कोई भी कसर बाकी नहीं छोड़ रहा हूं।’तो एक बार तैयार हो जाएं छोटे पर्दे पर प्रेम त्रिकोण पर आधारित फिल्म ‘डर’ जैसी कहानी और राहुल मेहरा जैसे साइको लवर की भूमिका को और करीब से देखने के लिए।

ललमटिया खदान हादसे में 16 शव बरामद

0
0
lalmatia-mine-accident-16-bodies-found
गोड्डा 31 दिसंबर, झारखंड के गोड्डा जिले में ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (ईसीएल) की राजमहल परियोजना में ललमटिया के डीप माइन्स क्षेत्र भौडाय में गुरुवार रात हुई खदान दुर्घटना में अबतक 16 शव बरामद किये गये है। ईसीएल के आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि अबतक कुल 16 शव बरामद कर लिये गये हैं। एनडीआरएफ समेत अन्य एजेंसियों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य आज दूसरे दिन भी युद्धस्तर पर जारी है। लापता मजदूरों की तलाश की कोशिशों लगातार जारी हैं। हालांकि दुर्घटना के चालीस से अधिक घंटे बीतने से खदान में फंसे मजदूरों के जीवित होने की संभावना लगातार कम होती जा रही है। इसबीच राज्य की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने बताया कि खोजी कुत्ते और मेटल डिटेक्टर को भी तलाशी अभियान में लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान युद्धस्तर पर जारी है और स्थिति पर वरिष्ठ अधिकारी नजर रख रहें हैं ।

‘हमें बेबस किया उसने कतारों-दर-कतारों में’

0
0
we-were-helpless-standing-in-queue-by-queue
नयी दिल्ली, 31 दिसंबर, कांग्रेस ने नोटबंदी से भारी नुकसान का दावा करते हुए इस सम्बन्ध में ‘अर्थक्वेक -डिमोनिटाइजेशन ’ शीर्षक से आज एक पुस्तिका जारी की जिसके मुखपृष्ठ पर 9 /11 के मुंबई आतंकवादी हमले से तुलना करते हुए नोटबंदी को भारतीय अर्थव्यवस्था पर 8 /11 का हमला बताया गया है।  ग्यारह अध्याय और 16 पृष्ठों वाली इस पुस्तिका में नाेटबंदी से लोगों खासकर गरीबों को हुए नुकसान और तकलीफों का उल्लेख करते हुए इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तीखा हमला किया गया है । इसमें ‘नोटबंदी की बेबसी’ शीर्षक से एक मर्मस्पर्शी कविता भी है , जिसमें बताया गया है कि नोटबंदी की वजह से लोगों खासकर गृहिणियों को किस कदर परेशानी झेलनी पड़ी है। कविता की कुछ पंक्तियां इसप्रकार हैं-“ हमें बेबस किया , उसने कतारों दर कतारों में , वो दौलत थी नहीं मेरी, मेरे जीवन की हिम्मत थी।” “ अब काले धन के सपनों पर ,वो परदा डाल देता है , कभी कैशलेस ,कभी बेनामी, बड़ी बातें बनाता है ।”

बैजल ने उपराज्यपाल की शपथ ली

0
0
baijal-lieutenant-governor-oath
नयी दिल्ली, 31 दिसम्बर, पूर्व नौकरशाह अनिल बैजल ने आज दिल्ली के 21 वें उपराज्यपाल के पद की शपथ ली। राजनिवास में आयोजित समारोह में दिल्ली उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश जी. रोहिणी ने श्री बैजल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी और अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। श्री बैजल ने अंग्रेजी में ईश्वर के नाम पर शपथ ली । पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग ने 22 दिसम्बर को पद से अचानक इस्तीफा दे दिया था। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने 28 दिसम्बर को श्री बैजल के दिल्ली के उपराज्यपाल की नियुक्ति की मंजूरी दी थी। श्री जंग और श्री केजरीवाल के बीच रिश्ते काफी तल्ख रहे थे और दोनों के बीच अधिकारों को लेकर लगातार वाकयुद्ध होता रहा था। पूर्व नौकरशाह श्री जंग ने इस्तीफे का निजी कारण बताते हुए फिर से अपने पुराने शैक्षिक क्षेत्र में लौटने की इच्छा जतायी थी। उपराज्यपाल बनने से पहले श्री जंग जामिया मिलिया के उप कुलपति थे। श्री जंग ने 09 जुलाई को 2013 को उपराज्यपाल का पद संभाला था और उनका कार्यकाल जुलाई 2018 तक था। शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री ने नये उपराज्यपाल को हाथ मिलाकर बधाई दी और दोनों ने चाय की चुस्कियां भी साथ-साथ ली । मुख्यमंत्री ने बाद में ट्वीट कर कहा “ हम आपका स्वागत करते है सर, हम मिलकर दिल्ली के विकास के लिये काम करेंगे। ” शपथ ग्रहण के बाद 70 वर्षीय 1969 बैच के नौकरशाह श्री बैजल ने कहा कि वह दिल्ली सरकार के साथ मिलकर राजधानी की बेहतरी के लिये काम करेंगे। उन्होंने राजधानी की कानून-व्यवस्था, महिला सुरक्षा, नागरिक सुविधाओं के कार्यो और बुनियादी सुविधा क्षेत्र पर प्राथमिकता की बात कही । दिल्ली सरकार के साथ संबंधों के संबंध में श्री बैजल ने कहा “ यह कैसे सुधरेंगे इसके बारे में मैं नहीं जानता। हम साथ बैठकर बातचीत करेंगे। ” उपराज्यपाल के रूप में नियुक्ति के लिये राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देते हुए श्री बैजल ने कहा कि जो जिम्मेवारी उन्हें सौंपी गयी है उसे पूरा करने का भरसक प्रयास करेंगे। दिल्ली की समस्याओं के बारे में उन्होंने कहा कि हम सभी इसे जानते है और इनके निदान के लिए मिल बैठकर काम करेंगे। श्री बैजल श्री वाजपेयी सरकार में गृह सचिव रह चुके हैं। श्री बैजल को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का बहुत नजदीकी माना जाता है। वह इंडियन एयर लाइंस के प्रबंध निदेशक, दिल्ली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी समेत अन्य कई अहम पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

वायुसेना, थलसेना को मिले नये प्रमुख

0
0
air-force-army-get-new-head
नयी दिल्ली, 31 दिसम्बर, देश की थल सेना और वायु सेना के नये प्रमुखों ने आज कमान संभाल ली। एयर चीफ मार्शल बी.एस धनोआ ने वायुसेना प्रमुख और जनरल बिपिन रावत ने थलसेना प्रमुख के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। जनरल रावत ने जनरल दलबीर सिंह सुहाग का स्थान लिया है जो सेना में चालीस साल की सेवा के बाद सेनाध्यक्ष पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। जनरल सुहाग ने यहां साउथ ब्लॉक में आयोजित एक समारोह में जनरल रावत को बेटन सौंपी। जनरल रावत थलसेना के 27 वें प्रमुख हैं। स्वतंत्रता पश्चात भारतीय वायुसेना के 25वें प्रमुख एयर चीफ मार्शल धनोआ ने वायुसेना मुख्यालय में निवर्तमान एयर चीफ मार्शल अरूप राहा से बेटन ग्रहण किया। एयर मार्शल एस बी देव ने भी आज ही वायुसेना उप प्रमुख के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। एयर चीफ मार्शल राहा के सेवानिवृत्त होने के बाद नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ने चीफ ऑफ स्टॉफ कमेटी के अध्यक्ष का प्रभार भी संभाल लिया। जनरल रावत को सेना की पूर्वी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल प्रवीण बख्शी तथा सेना की दक्षिणी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल पी.एम हरीज की वरिष्ठता को नजरअंदाज कर शीर्ष पद पर नियुक्त किया गया है। लेफ्टिनेंट जनरल बख्शी को दिसम्बर 1977 तथा लेफ्टिनेंट जनरल हरीज को जून 1978 में सेना में कमीशन मिला था जबकि लेफ्टिनेंट जनरल रावत को दिसम्बर 1978 में सेना में कमीशन मिला था। एयर मार्शल धनोआ वायुसेना की दक्षिण पश्चिमी कमान के प्रमुख थे और वायुसेना उपप्रमुख के पद पर भी काम कर रहे थे।

देश में 300 फीसदी बढा है कैशलेस ट्रांजेक्शन: राजनाथ सिंह

0
0
cashless-transactions-increased-300-per-cent-rajnath-singh
लखनऊ 31 दिसम्बर, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दावा किया है कि कैशलेस ट्रांजेक्शन से देश आने वाले दस वर्षों में विश्व की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्था देशों में शामिल हो जायेगा। श्री सिंह ने कहा कि देश में लोग धीर-धीरे कैशलेस को अपना रहे हैं। देश में 300 फीसदी तक कैशलेस ट्रांजेक्शन बढ़ चुका है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नोटबंदी का फैसला एक साहसिक, ऐतिहासिक और देश को विश्व का आर्थिक महाशक्ति बनाने वाला फैसला है। लोगों के घरों में जो अनुपयोगी धन रखा हुआ था वह अब बैंक में आ गया है। इस धन को सरकार बड़ी-बड़ी परियोजनाओं में लगा सकेगी जिससे विकास तेजी से होगा। श्री सिंह ने आज यहां इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में डिजीधऩ मेले में आयोजिन कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि केन्द्र सरकार के नोटबंदी के फैसले से काला धन पर लगाम लगेगी। सरकार कैशलेस का अधिक से अधिक प्रचार करेगी ताकि इसे सभी लोग अपना सकें। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ रही है। यह दुनिया की शीर्ष दस में तेज गति से बढती हुयी अर्थव्यवस्था में शामिल है।



राष्ट्रपति का नये वर्ष में देश को स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त बनाने का आह्वान

0
0
president-called-on-new-year-clean-and-pollution-free-country
नयी दिल्ली 31 दिसंबर, राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने देशवासियों को नये वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए देश को स्वच्छ और प्रदूषणमुक्त बनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया है । राष्ट्रपति ने नव वर्ष की पूर्व संध्या पर आज यहां अपने बधाई संदेश में कहा “ मैं भारत और विदेशों में रहने वाले अपने सभी देशवासियों को नये वर्ष की हार्दिक बधाई देता हूं ।“ श्री मुखर्जी ने कामना की कि नया वर्ष हमारे गाैरवशाली देश के लिए प्रगति और समृद्धि लाये । उन्होंने कहा ,“हमें अपने सपनों का भारत बनाने के लिए एकजुट हो जाना चाहिए और इस खूबसूरत देश को स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त बनाने का संकल्प लेना चाहिए ।”

आजम,लालू की पहल लायी रंग,अखिलेश और रामगोपाल का सपा से निष्कासन रद्द

0
0
mulayam-revokes-expulsion-of-akhilesh-ram-gopal-family-drama-of-sp-ends
लखनऊ 31 दिसम्बर, उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ समाजवादी पार्टी (सपा) में आया संकट पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खां और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की पहल से टल गया। सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने 20 घंटे में ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और महासचिव प्रो़ राम गोपाल यादव का निष्कासन रद्द कर दिया। दोनो का निष्कासन वापस लिये जाने के तत्काल बाद अखिलेश यादव खेमे द्वारा कल आयोजित राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन को भी निरस्त करने का निर्णय ले लिया गया। पार्टी के संकटमोचक बनकर उभरे श्री खां ने सुबह करीब 10 बजे मुलायम सिंह यादव के घर जाकर उनसे एक घंटे बात की। इसके बाद वह मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। वह मुख्यमंत्री को लेकर मुलायम सिंह यादव के घर गये। मुलायम ने शिवपाल को भी बुला लिया। चारों में करीब डेढ घंटे हुई मंत्रणा के बाद पार्टी में आया संकट टल गया। बैठक में ही अखिलेश यादव और राम गोपाल यादव का निष्कासन रद्द करने का निर्णय लिया गया। 

कष्ट सहकर जनता ने रखी देश के उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला

0
0
people-suffered-but-laid-the-foundation-of-country-s-bright-future
नयी दिल्ली 31 दिसंबर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी को लेकर कष्ट सहने के लिए देशवासियों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए आज कहा कि उन्होंने अपने दृढ संकल्प, अप्रतिम धैर्य अौर त्याग से देश के उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला रखी है। श्री मोदी ने नये वर्ष की पूर्व संध्या पर आज यहां राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि उन्हें इस बात का एहसास है कि नोटबंदी के बाद लोगों ने लाइनों में खड़े होकर अपार कष्ट उठाया है लेकिन अपने धैर्य और संकल्प से उन्होंने इकबाल की उस पंक्ति को जीकर दिखा दिया है जिसमें कहा उन्होंने कहा है, ‘‘ कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी 1 ’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि आठ नवंबर के बाद की घटनाओं ने यह साबित कर दिया है कि सभी देशवासियों के लिए सच्चाई और अच्छाई कितनी अहम है। देशवासियों ने जो कष्ट झेला है, वह उनके त्याग की मिसाल है । उन्होंने साबित कर दिया है कि उनमें सत्य को पहचानने की कितनी क्षमता है और गरीबी से बाहर निकलने की व्याकुलता है । उन्होंने अपने परिश्रम एवं त्याग से अपने उज्जवल भविष्य की आधारशिला रखी है । प्रधानमंत्री ने नोटबंदी को ऐतिहासिक ‘शुद्धियज्ञ’ बताते हुए कहा कि इस घटना ने यह दिखा दिया है समय के साथ आयी बुराइयों के कारण घुटन महसूस कर रहा समाज उससे बाहर निकलने के लिए छटपटा रहा था । उन्होंने कहा कि 1962, 1965 ,1971 आैर कारगिल युद्ध में बाहरी ताकताें के खिलाफ देश के कोटि-कोटि नागरिकों की देशभक्ति की सामूहिक ताकत देखने को मिली थी लेकिन यह पहली बार हुआ है जब देश के सवा सौ करोड नागरिक अपने भीतर की बुराइयों से लडने के लिए उतरे हैं ।

अरुणाचल : पीपीए के 33 विधायक भाजपा में शामिल

0
0
33-ppa-mlas-join-bjp-in-arunachal
ईटानगर, 31 दिसंबर, अरुणाचल प्रदेश में तेजी से बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच मुख्यमंत्री पेमा खांडू और उप मुख्यमंत्री चावना मीन समेत पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) के 33 विधायक आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये। श्री खांडू को 33 पीपीए, दो स्वतंत्र और 12 भाजपा विधायकों का समर्थन हासिल है। श्री खांडू ने भाजपा में शामिल होने की आैपचारिकताएं देने के बाद संवाददाताओं से कहा, “इसके बाद से सरकार, भाजपा सरकार के नाम से जानी जाएगी। हम एक स्थिर सरकार देने के लिए भाजपा में शामिल हुए हैं जो राज्य के चौमुखी विकास के लिए काम करेगी। उन्होंने कहा “ पीपीए अध्यक्ष द्वारा विधायकों को एक के बाद एक निलंबन नोटिस दिये जाने के कारण हम उस पार्टी में रह कर कुंठित हो गये थे। हमने भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से आज बातचीत की और उन्होंने हमें पार्टी में शामिल होने की सलाह दी।” श्री खांडू ने कहा कि उनके मंत्रिपरिषद से तीन कैबिनेट मंत्रियों को हटा दिया गया है और इससे संबंधित पत्र राज्यपाल को भेज दिया गया है। गौरतलब है कि पीपीए के 33 विधायकों के शामिल होने के बाद भाजपा के पास कुल 45 विधायक हो गये हैं। राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा में तीन कांग्रेस के, नौ पीपीए के और दो निर्दलीय विधायक हैं।
Viewing all 73692 articles
Browse latest View live




Latest Images