Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

झारखण्ड : संताल परगना में भाजपा की सेंधमारी से बौखलाया झामुमों।

0
0
एसपीटी में संशोधित विधेयक मंे पुनर्विचार नहीं किया गया तो भाजपा को भुगतना होगा-हेमन्त । एसपीटी एक्ट को धत्ता बता कर बड़े-बड़े भूखण्ड कब्जे में करने वाले जाऐगें जेल-डा0 लुईस मराण्डी, संशोधित एक्ट पर पुनर्विचार की मांग को लेकर अड़ा विपक्ष, सत्ता व विपक्षियों के बीच लड़ाई हो चुकी है आर-पार की। 


bjp-jmm-fight-in-santhal-pargana
झारखण्ड विधानसभा में सीएनटी व एसपीटी एक्ट में आंशिक संशोधन के बाद सूबे में राजनीति की फिजा बदल चुकी है। झारखण्ड के अन्य प्रमण्डलों की तुलना में संताल परगना प्रमण्डल का राजनीतिक तापमान इन दिनों काफी गर्म हो चुका है।  नुक्कड़, चैक-चैराहों व चाय-पान की दूकानों से लेकर राजनीतिक गलियारों तक सरकार के समर्थक व विरोध में जुबानी जंग तेज कर दी गई है। राज्य के प्रत्येक जिले मे आदिवासी हितार्थ व सूबे की रघुवर सरकार के विरोध में आवाज बुलंद करने का प्रयास नित्य जारी है। झारखण्ड नामधारी पार्टियों सहित राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टियाँ, गैर सरकारी संगठनों व स्वैच्छिक संस्थाओं ने संशोधित विधेयक के विरुद्ध एक साथ बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना शुरु कर दिया है। पर्दे के पीछे कई ऐसे महात्वाकांक्षी लोग भी शामिल हो चुके है, जो सरकार के समक्ष सरकार के समर्थन में बातें करते हैं और विपक्षियों के समक्ष उनके समर्थन की बातें। आदिवासी, गरीब, दलित, शोषित व अल्पसंख्यकों के विरुद्ध सरकार की मंशा से लोगों को अवगत कराने का प्रयास भी युद्धस्तर पर जारी है। सरकार के निर्णय के विरुद्ध आदिवासी छात्रों को हिंसात्मक कार्यों के लिये प्रेरित करने का नापाक सिलसिला भी चल निकला है। 70 के दशक से झारखण्ड मुक्ति मोर्चा का गढ़ रहा संताल परगना में पिछले दो वर्षों से भाजपा की सेंधमारी से खिसकता जा रहा है। सूबे में भाजपा की सरकार बनने के बाद रघुवर दास ने दुमका, देवघर, पाकुड़  साहेबगंज व गोड्डा के कई बड़े कार्यक्रमों में शिरकत कर सरकार की मंशा से विपक्षियों को अवगत करा दिया है। कई बड़ी-बड़ी योजनाओं की स्वीकृति, हजारों करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली एनएच व स्टेट हाईवे के शिलान्यास व उद्घाटन सहित पंचायत सचिवालय, बजट पूर्व आम लोगों की राय जैसे कार्यक्रमों को अंजाम देकर  सरकार ने झामुमों की नींद उड़ा दी है। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में विकास तेजी से हो, आम नागरिक जीवन में आमुल-चूल परिवर्तन देखने को मिल,े इसके लिये विशेष कार्यक्रम चलाने का फैसला लिया गया है। 

यह दिगर बात है कि आने वाले समय में सरकार की उपरोक्त योजनाओं का लाभ आदिवासी-मूलवासी व अन्य को कितना प्राप्त हो पाऐगा यह तो भविष्य के गर्भ में छिपा है, तथापि संताल की धरती पर लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर रघुवर दास लगातार अवाम को अपने उद्देश्यों से रुबरु करा पाने में धीरे-धीरे ही सही सफल दिख रहे हैं। संशोधित एक्ट के विरोध में सरकार पर अधिक से अधिक दबाव बने इसके लिये आदिवासी-मूलवासी को एक मंच पर लाकर झामुमों इधर अपनी राजनीति को पिक पर  लाना चाहती है। अन्य राजनीतिक पार्टियों द्वारा भी अपने-अपने कार्यकर्ताओं को एकजुट करते हुए इस एक्ट के विरोध में खड़े रहने की सलाह दे रही है। सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन की धमकी से सरकार को कोई फर्क पड़ेे न पड़े, झामुमों के कार्यकारी अध्यक्ष हेमन्त सोरेन ने पिछले दिनों खिजुरिया (दुमका) में स्थित अपने आवास पर भाजपा सरकार के  विरुद्ध आक्रोशित  बयान देकर यह जतला दिया है कि यदि एक्ट में पुनर्विचार नहीं किया गया तो सरकार को इसका अंजाम भुगतना होगा। राज्य के नागरिकों को परेशानी हुई तो इसकी सारी जिम्मेवारी रघुवर सरकार की होगी। हेमन्त का कहना है रघुवर दास को अपने मुख्यमंत्री होने का बड़ा गुरुर है। इतना घमंडी मुख्यमंत्री अब तक झारखण्ड की जनता ने नहीं देखा है। हेमन्त ने कहा आम जनता का क्रोध भी उन्हें ही झेलना होगा। आदिवासियों के बीच बढ़ते असंतोष व झामुमों नेता हेमन्त सोरेन की सरकार विरोधी बयानवाजी से परेशान दुमका की विधायक व सरकार में समाज कल्याण मंत्री डा0 लुईस मराण्डी को संताल की जनता को इस बात से अवगत कराना पड़ा कि झामुमों की गंदी राजनीति बहुत अधिक दिनों तक चलने वाली नहीं। झामुमों व झाविमों को जनता पूरी तरह नकार चुकी है। अपने मुख्यमंत्रित्व काल में हेमन्त व बाबूलाल मराण्डी ने राज्य को जमकर लूटा। एसआईटी के गठन के बाद कई नामी चेहरे सरकार की रडार पर हैं। एसपीटी एक्ट का उल्लंघन कर झारखण्ड के लगभग तमाम जिलों में बड़े-बड़े भूखंडों को कौड़ियों के भाव खरीदने वाले जेल जाने की तैयारी कर लें। हेमन्त व बाबूलाल मराण्डी को जेल जाने से कोई बचा नहीं सकता। डा मराण्डी ने यह भी कहा कि एसपीटी एक्ट का उल्लंघन कर बड़-बड़े भूखण्डों को हथियाने वाले आदिवासियों की बेहतरी की बात किस आधार पर कर रहंे ? इधर एक्ट में संशोधन के विरोध में झामुमों सहित काॅग्रेस, झाविमों, राजद, जदयू, सीपीएम व अन्य वामपंथी पार्टियाँ व छोटे-छोटे राजनीतिक दलों ने पिछले 25 नवम्बर 2016 को झारखण्ड बंद का आहवान किया था। 

इसी दिन दुमका के एसपी काॅलेज आदिवासी हाॅस्टल के छात्रों ने दुमका-पाकुड़ मार्ग पर काॅलेज के समीप कुल 8 वाहनों (हाईवा, ट्रक, बस व मारुति वेन) को आग के हवाले कर दिया था। आदिवासी छात्रों का यह आक्रोश सरकार के विरोध में बंदी के दिन सूबे का सबसे बड़ा आक्रोश था। स्थिति काफी प्रतिकुल हो चुकी थी। पुलिस व छात्रों के बीच कभी भी हिंसा भड़क सकती थी, किन्तु सूझबूझ से इसे सुलझा लिया गया। 26 नवम्बर 2016 को रैफ रैपिड एक्शन फोर्स व दुमका पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एस पी काॅलेज आदिवासी हाॅस्टल संख्या-1 से 8 तक गहन छापेमारी कर तकरीबन 25 हजार तीर-धनूष, भाला, फड़सा, टीवी, ब्लू फिल्मों की सीडी, लड़कियों के वस्त्र इत्यादि बरामद किेये थे। कुछ युवकों के विरुद्ध आपराधिक मामला भी दर्ज कर लिया गया और उनकी गिरफतारी सुनिश्चित कर उन्हें जेल भी भेज दिया गया। रघुवर सरकार पर विधेयक में पुर्नविचार का यह दबाव फिलवक्त ठंडे बस्ते में है। 02 दिसम्बर 2016 को बजट पूर्व प्रमण्डल स्तरीय संगोष्ठी में शिरकत करने उप राजधानी दुमका पहुँचे रघुवर दास ने फिर से एक मर्तबा स्पष्ट कर दिया कि जरुरत पड़ने पर दुबारा एक्ट को संशोधित कर उसे सरल बनाया जाऐगा। उन्होनें चेतावनी भरे लहजे में कहा शांति, परिवर्तन व बदलाव चाहने वालों को तंग किया गया तो सरकार उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने से चूकेगी नहीं। दंगाईयों व अशांति फैलाने वालों के विरुद्ध सरकार सख्ती से निपटेगी। उन्होनें कहा काॅलेज में पढ़ने वाले छात्रों को अपना भविष्य बनाना चाहिए न कि विरोध व आगजनी जैसे कदम को अंजाम देनी चाहिए। राज्य के अलग-अलग जिलों/ क्षेत्रों में कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा सार्वजनिक संपत्तियों सहित निजी संपत्तियों की बर्बादी, तोड़-फोड़ व आगजनी की घटनाओं को अंजाम देकर विपक्षी पार्टियों द्वारा सरकार को  बदनाम करने का कुत्सित प्रयास भी किया। यह दिगर बात है कि ऐसे कांड में प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रुप से बंदी का आहवान करने वाले दलों का समर्थन भी छात्रों को हासिल होता रहा। परिणामस्वरुप  पुलिस-व बंद समर्थकांे के बीच हाई टेंशन की बातें भी होती रही। इस बंदी में सर्वाधिक प्रभावित व उबाल वाला जिला रहा दुमका। संताल परगना का प्रमण्डलीय मुख्यालय जिला दुमका के इतिहास में यह तीसरा अवसर है जब काॅलेज के हाॅस्टल से भारी मात्रा में आदिवासियों के परंपरागत हथियार एक साथ बरामद हुए। पूरे घटनाक्रम की माॅनिटरिंग में व्यस्त जिले के डीसी राहुल कु0 सिन्हा व एसपी प्रभात कुमार के नेतृत्व में 26 नवम्बर को काॅलेज परिसर में अवस्थित हाॅस्टलों की पड़ताल प्रारंभ कर दी गई। रैफ व जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने तमाम हाॅस्टलों को खंगालते हुए छात्रों को एक बड़ी अवधि तक काॅलेज से बाहर रहने का फरमान जारी कर दिया गया। कुल 1000-1200 अज्ञात के विरुद्ध भी मामला दर्ज कर लिया गया। इस विधेयक के विरुद्ध जनाधारहीन राजनीतिक पार्टियों के कर्ता-धर्ता सरकार की हिटलरशाही नीतियों के विरुद्ध सड़क पर उतरने की बात भी करते हुए देखे जा रहे हैं। एस पी काॅलेज परिसर में 25-25 हजार तीर-धनूष की एक साथ बरामदगी को एक बड़ी उपलब्धी मानी जा रही है। कहा जा रहा है कि तीर-धनूष आदिवासियों का परंपरागत हथियार है, यह उनकी संस्कृति, भावना, संवेदनाओं से जुड़ा है। बात बिल्कुल सही है कि तीर-धनूष आदिवासियों का परंपरागत हथियार है किन्तु विद्या के मंदिर में इतनी भारी मात्रा में इसकी उपस्थिति क्या बिद्यार्थियों को लक्ष्य से भटकाने के लिये काफी नहीं है ?  हेमन्त सोरेन का कहना है सरकार आदिवासियों की जमीन पूँजीपतियों के हाथों गिरवी कर देना चाहती है। आदिवासियों को उनके अधिकारों से बेदखल करने की यह चाल कभी सफल नहीं होगी। झारखण्ड विधानसभा में एसपीटी व सीएनटी एक्ट संशोधन प्रस्ताव पारित कर राज्य की जनता को दिग्भ्रमित करने का प्रयास किया गया है। 

एसपीटी व सीएनटी एक्ट में भाजपा द्वारा किये गए संशोधन के खिलाफ पुराना समाहरणालय परिसर, दुमका में 02 दिसम्बर को आदिवासी अधिकार मंच द्वारा आहुत प्रमण्डलीय विशाल आम सभा को संबोधित करते हुए सीपीएम केन्द्रीय समिति पोलित ब्यूरो सदस्या वृंदा करात ने कहा था सिदो कान्हु मुर्मू व बिरसा मुण्डा की धरती पर जल, जंगल, जमीन से खिलवाड़ किया गया तो इसके भयानक परिणाम सामने आऐगें। बड़ी-बड़ी प्रायोजित कंपनियों के हितों को ध्यान में रखते हुए रघुवर सरकार ने इस तरह का कदम उठाया है। केन्द्र में पीएम नरेन्द्र मोदी के छोटे भाइ्र्र रघुवर दास उनसे एक कदम आगे बढ़कर लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं। सीपीएम की राष्ट्रीय नेत्री वृंदा करात ने एसपी काॅलेज हाॅस्टल संख्या-एक व पाँच का भ्रमण कर हाॅस्पीटल में रह रहे छात्रों की बातों को गंभीरता के साथ सुना। छात्रों के विरुद्ध जिला व पुलिस प्रशासन की एक तरफा कार्रवाई को को गंभीर बताया। छात्रों ने सीपीएम नेत्री को वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए कहा पारंपरिक तीर-धनूष आदिवासियों की जीवन-पद्धति का एक हिस्सा रहा है, किन्तु जिला प्रशासन ने इसे हथियार बताकर उसकी जब्ती कर ली। हाॅस्टल मे ब्लू फिल्म सीडी व लड़कियों के पाए गए कपड़ों की खबर प्रचारित कर उनके सम्मान को ठेस पहुँचाने का काम किया गया है। वृंदा करात के साथ राज्य सचिव गोपीकान्त बख्शी, पार्टी संयोजक प्रफुल्ल लिंडा, सीपीएम के जिला सचिव एहतेशाम अहमद व अन्य लोग मौजूद थे। हाॅस्टल सं0-5 के छात्र महेन्द्र बेसरा, साहेब राम टुडू, मोती लाल मुर्मू, अशोक हांसदा इत्यादि ने हाॅस्टल की दयनीय स्थिति से अवगत कराते हुए कहा कि कल्याण विभाग द्वारा न तो छात्रों के खाने-पीने व बिस्तर की व्यवस्था है और न ही अन्य संसाधनों की। सभी छात्र आपस में चंदे इकट्ठा कर मेस चलाते हैं। कल्याण विभाग की ओर से मात्र उन्हें आवासीय सुविधा प्राप्त है। वृंदा करात ने कहा सरकार ने एक्ट में संशोधन पर विचार नहीं किया तो फिर यह आंदोलन सड़क पर होगा। पूरा झारखण्ड संशोधित विधेयक विरुद्ध उबाल पर है। भाजपा अपने ही अन्दर वैसे विधायकों-सांसदों पर कार्रवाई क्यों नहीं करती जिनपर अश्लील सीडी देखने का आरोप लगता रहा है। सूबे की सरकार आदिवासी छात्रों के साथ अन्याय कर रही है। सरकार की दमनकारी नीति से आदिवासी हिलने वाले नहीं हैं। सीएनटी व एसपीटी एक्ट का सबसे ज्यादा उल्लंघन हेमन्त व बाबूलाल ने कियाः सीएनटी व एसपीटी एक्ट संशोधन विधेयक के विरोध में विपक्षियों द्वारा सरकार को घेरने की कवायदों के बाद सूबे की समाज कल्याण मंत्री व क्षेत्र की विधायक डा0 लुईस मराण्डी ने कहा कि झामुमों व अन्य पार्टियों द्वारा भोली-भाली आदिवासी जनता को बरगलाया जा रहा है। 

यह संशोधन राज्यहित में है। इसके विरोध का कोई आधार नहीं बनता है। लोगों को विश्वास हो गया है कि विधेयक के संशोधन के बाद विकास का रास्ता खुला है। सिर्फ आदिवासियों के नफे-नुकसान की बात नहीं होनी चाहिए, यह राज्य अन्य वर्गो का भी है। सबका साथ, सबका विकास सरकार की प्राथमिकता है। इस राज्य में आदिवासी-मूलवासी दोनों ही निवास करते हैं। इस क्षेत्र के लोगों को दिग्भ्रमित करने का काम किया गया है। एसपीटी व सीएनटी एक्ट का घोर उल्लंघन करने वाले हेमन्त सोरेन व बाबूलाल मराण्डी ने अपने सगे-संबंधियों के नाम कई-कई स्थानों पर बड़े-बड़े भूखंड ले रखे हैं, उपरोक्त दोनों ने एक्ट का खुलकर उल्लंघन किया है, किन्तु लोगांे को दिग्भ्रमित करने का काम इनका अब भी जारी है। जिलाध्यक्ष निवास मंडल व अन्य स्थानीय नेताओं की मौजूदगी में डा0 लुईस मराण्डी ने कहा कि अपने मुख्यमंत्रित्व काल में हेमन्त सोरेन ने भी एक्ट में संशोधन की वकालत की थी। सत्ता में उपरोक्त नेता जब होते हैं तो एक्ट में संशोधन की वकालत किया करते हैं, किन्तु जब विपक्ष में होते हैं तो उनका काम मात्र विरोध करना हो जाता है। सरकार ने एसआईटी का गठन कर रखा है। पूरे राज्य में एक्ट के विरुद्ध किये गए कार्यों की जाँच भी चल रही है। भाजपा के आदिवासी सांसदों व विधायकों को मोटी रकम देकर इस एक्ट के विरुद्ध समर्थन प्राप्त करने की बात बेबुनियाद है। विरोधियों का यह दावा सही है तो फिर वे दस्तावेज दिखलावें। पिछले 25 नवम्बर को एसपी महाविद्यालय परिसर के समीप आगजनी कर कई वाहनों को आग के हवाले किये जाने की घटना पर दुःख प्रकट करते हुए सूबे की मंत्री ने कहा कि छात्रावास में राजनीति नहीं होनी चाहिए। छात्र पढ़-लिखकर आगे बढ़ने के लिये महाविद्यालयों में आते हैं किन्तु राजनीतिक पार्टियों के बहकावे में वे वैसी भूल कर बैठते हैं जो नहीं करना चाहिए। विरोधियों द्वारा छात्रो को मुसीबत में डालने का प्रयास किया गया है। काॅलेज शिक्षा का मंदिर होता है। पढ़ने का समय दुबारा हासिल होने वाला नहीं है। उन्होनें कहा पहले जमीन अधिग्रहण में रैयतों को प्राप्त होने वाले मुआवजे के लिये काफी वक्त खर्च करना पड़ता था, अब यह सरल हो गया है। जमीन अधिग्रहण की स्थिति में पहले चार महीनें के अन्दर रैयतों को भूमि के मुआवजे का पच्चास प्रतिशत भुगतान होगा। बाद के चार महीनें के बाद पूरी राशि का भुगतान संभव हो पाऐगा। उन्होनें कहा सीएनटी व एसपीटी एक्ट पर राजनीति कर लोगों को गुमराह करने वाले हेमन्त सोरेन तैयार रहें जेल जाने के लिये। एक्ट में संशोधन पर पुनर्विचार नहीं किया गया तो स्थिति भयावह हो जाऐगी और इसकी संपूर्ण जिम्मेवारी राज्य सरकार पर होगीः सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन का मुद्दा जनता की अदालत में ले जाया जाऐगा। पीएम नरेन्द्र मोदी ने दुमका में एक सभा में कहा था कि उपरोक्त एक्ट से कोई खिलवाड़ नहीं किया जाऐगा किन्तु रघुवर दास की सरकार ने मोदी से एक कदम आगे बढ़कर सूबे के आदिवासी-मूलवासी को ठगने का काम किया है। श्री सोरेन ने कहा येन-केन-प्रकारेण सदन में विधेयक पारित करवाने का काम किया गया है। बहुमत का गलत फायदा उठाते हुए मनमर्जी से निर्णय लिया गया है। इससे पूरे झारखण्ड मे अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस विषय को लेकर रघुवर सरकार झूठा विज्ञापन भी प्रकाशित करवा रही है। सरकार एक्ट पर पुनर्विचार नहीं करती है तो फिर स्थिति काफी भयावह हो जाऐगी और इसके लिये सूबे की रघुवर सरकार होगी पूर्ण जिम्मेवार। 

सत्तापक्ष के कई विधायक इस एक्ट के विरोध में थे किन्तु अचानक स्थिति क्या बदली कि सबों को साथ कर लिया गया। मोटी राशि का खेल हुआ। एक्ट को पारित करवाने में सरकार को बाहुबलियों का सहारा लेना पड़ा। सीएनटी व एसपीटी एक्ट से  आत्मा को निकालने का प्रयास किया गया है। उन्होनें कहा भाजपा के सभी विधायकों/ सांसदों  व सरकारी कार्यक्रमों में शिरकत करने वाले नेताओं को जनता काला झंडा दिखलाकर अपना विरोध प्रकट करेगी। विधानसभा का बंद कमरा अखाड़ा बन कर रह गया है। सीएनटी व एसपीटी से आच्छादित कृषि भूमि को गैर कृषि भूमि बनाने का प्रयास किया गया है। यह सरकार विशुद्ध रुप से व्यापारियों-पूँजीपतियों के हाथों झारखण्ड को गिरवी रख देना चाहती है। कहा अडानी को गोड्डा में 5 हजार एकड़ भूमि देने का काम किया जाता है, वहाँ एसपीटी एक्ट का दुरुपयोग किया गया। व्यापारियों के सहयोग से सरकार का षडयंत्र चल रहा है। राज्य के आदिवासियों-मूलवासियों से मुख्यमंत्री को माफी मांगनी चाहिए। आईसीयू में गए बैंकों को पुनर्जीवित करने के लिये ही नोटबंदी जैसी चाल केन्द्र की सरकार ने चली है। इससे पूर्व एक प्रस्ताव पारित कर जनता के बीच विरोध के सवाल पर जाने की रणनीति हेमन्त सोरेन ने प्रखण्ड अध्यक्षों, सचिवों, कार्यकर्ताओं व विभिन्न मंचों के पदधारकों के साथ तैयार की। क्या है एसपीटी एक्ट में आंशिक संशोधनः झारखण्ड बार काउंसिल के सदस्य वरीय अधिवक्ता गोपेश्वर प्रसाद झा ने कहा कि संताल परगना काश्तकारी अधिनियम मे राज्य सरकार द्वारा किया गया संशोधन संताल परगना के रैयतो के हित मे है। इस संशोधन से संताल परगना के जमाबंदी रैयतो को अपनी रैयती जमीन पर गैर कृषि कार्य करने का अधिकार मिल गया है। एसपीटी एक्ट के विशेषज्ञ श्री झा ने कहा  संताल परगना काश्तकारी (अनुपुरक अनुबंध) अधिनियम (संशोधन) विधेयक 2016 की धारा 13 मे जो संशोधन किया गया है, इससे जमाबंदी रैयत अपने जमीन का गैर कृषि कार्य में उपयोग कर सकेगे। वस्तुतः इस संशोधन से रैयतांे के बचाब का ही काम किया गया है। एसपीटी एक्ट की धारा 13 रैयतो को अपने जमीन के गैर कृषि कार्य करने से रोकती है, जिसके तहत धारा 14 मे रैयत को उच्छेद करने का प्रावधान है। वहीं इस संशोधन से रैयत जरुरत के हिसाब से अपनी जमीन का गैर कृषि कार्य मे उपयोग कर पायेगा और उनका मलिकाना हक भी बना रहेगा। अधिवक्ता श्री झा ने स्पष्ट कहा कि बगैर किसी राजनीतिक बयानबाजी के इस भ्रम को खत्म करना चाहता हूं कि इस संशोधन में जमीन के स्थानांतरण व  मालिकाना हक खत्म करने का कोई प्रावधान नही है। वस्तुतः सरकार ने कोई संशोधन नही किया है, बल्कि धारा 13 में प्रावधान जोडा है, जिसके तहत सरकार अब कृषि उपयोग की जमीन पर अन्य उपयोग के लिए समय-समय पर नोटिफिकेशन ला सकती है और रैयते को छूट देते हुए उसका रेंट फिक्शेसन का प्रावधान करेगी। उन्होने कहा कि संशोधन का विरोध करने वालो को तो 1969 व 1972 मे एसपीटी एक्ट मे किये गये बदलावों को लेकर जोरदार विरोध करना चाहिए था, जो जमीन के गैरकानूनी दखल व उसके स्थानांतरण को लेकर था। एसपीटी एक्ट की धारा 53 मे डीसी को अधिकार दिया गया था कि वे रैयती जमीन को प्राइवेट कार्य के लिए ले सकते है, जिसका मुआवजा वे निर्धारित कर रैयतो को देगें। तब यह कहा गया कि संताल परगना मे दो कानून चल रहे हैं एक भूमि अधिग्रहण तो दुसरा एसपीटी एक्ट की धारा 53, तब पटना हाईकोर्ट मे एसपीटी एक्ट की धारा 53 को असंवैधानिक करार देते हुए इस धारा को निरस्त कर दिया गया था। वही 1972 में प्रावधान किये गये कि कृषि योग्य जमीन के एवज मे केन्द्रीयकृत बैंक बंधक रखकर लोन दे सकती है तथा लोन नही चुकाने पर बंधक रखी जमीन पर बैंक कब्जा कर लेगी। उस समय किसी ने इसका विरोध नहीं किया। आज सरकार ने रैयतों के लिए अच्छा निर्णय लिया है तो लोग विरोध कर रहे हैं। बहुत से लोग एक्ट की खूबियों से अनभिज्ञ हैं। उन्हें संशोधन की जानकारी लेनी चाहिए। 




अमरेन्द सुमन 
वरिष्ठ पत्रकार संपप्र, दुमका
मो0-9431779546 व 8409718050

समाजवाद का नया "प्रतीक"अखिलेश यादव

0
0
पिछले कुछ दिनों से समाजवादी पार्टी में चल रहे उठापठक की परिणति स्वरुप उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के सर्वेसर्वा मुलायम सिंह यादव के पुत्र अखिलेश यादव अब समाजवादी पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किये गए हैं.अखिलेश यादव को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष वर्ष २०१७ के आगाज के साथ ही लखनऊ के जनेश्वर पार्क में आपातकालीन राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान रामगोपाल यादव ने की. मुलायम सिंह यादव को नयी समिति का संरक्षक नियुक्त किया गया हैं.हालाँकि मुलायम सिंह यादव ने इस अधिवेशन को असंवैधानिक करार दिया हैं और पलटवार करते हुए रामगोपाल यादव को पुनः पार्टी से छह साल के लिए निकाल दिया है. तमाम नए ब्रांड की कीमती कारों और एस यू वी के बीच तेजी से बदलते परिवेश में साइकिल की सवारी कौन करेगा,इसके लिए दोनों ही पक्ष अब चुनाव आयोग और न्यायालाय का रुख करने की तैयारी में है. 

कहते हैं कि जब बाप का जूता बेटे के पैर में आ जाये ,तो बाप को गंभीरता व समझदारी से आचरण करना चाहिए..मुलायम सिंह यादव यहीं चूक कर गए.अखिलेश यादव को वो अभी तक सिर्फ अपना पुत्र ही मानते रहे ,यह भूल गए कि उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य के वह मुख्यमंत्री भी हैं. सत्ता के शिखर पर जाने के पहले व्यक्ति चाहे जैसा हो,एक बार सत्ता शीर्ष पर आसीन होने के बाद उसे सत्ता और अस्तित्व को बचाने के लिए जो भी करना पड़े ,वो पीछे नहीं हटता.राजनीति में तो हर कोई यही करता नजर आ रहा है..

हाँ ,इतिहास अपने को दुहराता हैं,यह भी कई बार सच प्रतीत होता रहा है..याद कीजिये,६० के दशक की.लोग बताते हैं कि कुश्ती के अखाड़े में  कोई भी गर्वीले तरुण मुलायम सिंह को देखकर प्रभावित हुए बिना नहीं रह सकता था. प्रजा सोशलिस्ट पार्टी के विधायक नत्थू सिंह भी युवा मुलायम सिंह यादव से प्रभावित हुए और उन्होंने मुलायम सिंह को राम मनोहर लोहिया से संपर्क करवाया. कूटनीतिज्ञ कहते हैं कि राजनीति में अगर तरक्की करनी हैं तो जिस सीढ़ी से ऊपर चढ़ो, उस सीढ़ी को ही हटा देना चाहिए. मुलायम सिंह ने उन पांच वर्षों के दौरान राम मनोहर लोहिया और राजनारायण से धीरे धीरे सम्बन्ध बढ़ा कर ऐसी सीढ़ी हटाई कि १९६७ के विधानसभा चुनाव में प्रजा सोशलिस्ट पार्टी के सोशलिस्ट पार्टी में विलय के बाद बने संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी की तरफ से इटावा के जसवंत नगर सीट से नत्थू सिंह की जगह मुलायम सिंह यादव को टिकट दिया गया और मुलायम सिंह को संयुक्त  उत्तर प्रदेश के सबसे युवा विधायक होने का गौरव प्राप्त हुआ.यहीं से मुलायम सिंह की निर्बाध राजनीतिक यात्रा शुरू हुई..आज अखिलेश यादव ने अपने राजनीतिक गुरु मुलायम सिंह की सीढ़ी को हटाकर इतिहास ही दोहराया है......

- विजय सिंह-

नोटबन्दी से गरीब जनता के साथ छोटे एवं लघु उद्योग की टूटी कमर: कांग्रेस

0
0
देवरिया 02 जनवरी, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया है कि केन्द्र सरकार के नोटबंदी के फैसले से देश की गरीब जनता तथा छोटे एवं लघु उद्योग की कमर तोड़ दी है। श्री सिंह ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नोटबंदी से देश को करोडों रूपये का आर्थिक नुकसान हुआ। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने नोटबंदी की आड में काले धन को सफेद किया है। 


उन्होने नोटबंदी के चलते हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिये लोगों को मुआवजा देने की मांग करते हुये कहा कि बैंक से पैसा निकालने पर पाबंदी तत्काल हटाई जानी चाहिए । कैशलेस लेनदेन पर कमीशन बन्द किया जाना चाहिए। भोजन के अधिकार के तहत दिये जाने वाले राशन की कीमत एक वर्ष के लिये आधा किया जाय। किसानों की रबी फसल में एमएसपी पर 20 फीसदी बोनस दिया जाय। बीपीएल परिवार की एक महिला के खाते में 25000 रूपया जमा कराया जाय। 



श्री सिंह ने मांग की कि एक साल के लिये मनरेगा मजदूरों के काम के दिन की दिहाड़ी दोगुनी की जाय। छोटे दुकानदारों और उद्योगों को इनकम टैक्स और सेल्स टैक्स में पचास प्रतिशत की छूट दी जाय।

प्रकाशोत्सव के लिये उमड़ने लगा जनसैलाब

0
0
prakashotsav-bihar
पटना 02 जनवरी, श्रीगुरू गोविंद सिंहजी के 350 वें प्रकाशोत्सव के कल से शुरू हो रहे मुख्य समारोह में शामिल होने के लिये देश -विदेश से उमड़े श्रद्धालुओं के जनसैलाब को लेकर चल रही चाक -चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्पेशल वीपन एंड टेक्टिस (एस डबल्यू ए टी) को पहली बार लगाया गया है । गुरूपर्व के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन के साथ ही देश- विदेश से उमड़े श्रद्धालुओं के सैलाब को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था ऐसी की गयी है कि परिंदा भी पर न मार सके । प्रधानमंत्री श्री मोदी पांच जनवरी को विशेष विमान से यहां आयेंगे और उसके बाद समारोह में शामिल होंगे ।  प्रधानमंत्री दो घंटे तक समारोह में मौजूद रहेंगे । इसी दिन गृह मंत्री राजनाथ सिंह , वित्त मंत्री अरूण जेटली , विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद , बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद , पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी समारोह में मौजूद रहेंगे । हालांकि अभी तक प्रधानमंत्री कार्यालय से उनके कार्यक्रम की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुयी है ।

4 जनवरी को कोशी-सीमांचल बंद, राज्यव्यापी सड़क जाम.

0
0
राजद संरक्षित अपराधियों द्वारा अररिया के माले जिला सचिव काॅ. सत्यनारायण सिंह यादव और काॅ. कमलेश्वरी रीषिदेव की गयी बर्बर हत्या. पोलित ब्यूरो सदस्य काॅ. धीरेन्द्र झा और रामेश्वर प्रसाद ने किया घटनास्थल का दौरा. अब भी 5 कार्यकर्ता लापता, 12 लोग घायल.



kosi-seemanchal-bandh
पटना 2 जनवरी 2017, अररिया के भरगामा प्रखंड के रहरीया में भाकपा-माले के जिला सचिव काॅ. सत्यनारायण यादव व कमलेश्वरी रीषिदेव की हत्या और महादलित मुसहर समुदाय पर बर्बर सामंती दमन के खिलाफ भाकपा-माले ने आगामी 4 जनवरी को कोशी-सीमांचल बंद का आह्वान किया है. इसी दिन पूरे राज्य में सड़क जाम भी किया जाएगा. माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि भूमि अधिकार के लिए संघर्षरत दलित-गरीबों पर नवकुलकों के हमले के खिलाफ हमें जोरदार संघर्ष में उतरना होगा. इस बर्बर की घटना की जानकारी मिलते ही पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य काॅ. धीरेन्द्र झा और केंद्रीय कमिटी के सदस्य व पूर्व सांसद रामेश्वर प्रसाद घटनास्थल की ओर रवाना हो गये. काॅ. धीरेन्द्र झा ने बताया कि दिन के उजाले में कल पहली जनवरी को राजद संरक्षित दबंगों ने रहरीया गांव में आतंक मचाकर इस जघन्य घटना को अंजाम दिया है. सारी घटना पुलिस की उपस्थिति में हुई है. घटनास्थल से लौटने के उपरांत कल दिनांक 3 जनवरी को पटना में उक्त दोनों नेता संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

भाकपा का नए साल में कार्य योजना

0
0
cpi logo
पटना, 02 जनवरी। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बिहार राज्य सचिवमंडल की बैठक आज यहाँ हुई जिसमें राष्ट्रीय परिषद के फैसलों की रोषनी में निम्नलिखित आंदोलनों/अभियानों से नवर्ष का आगाज करने की कार्य योजना बनाई गयी !

3-10 जनवरी, 2017 - हिसाब दो जवाब दो आंदोलन
इस दरम्यान नोटबंदी से मची तबाही और पचास दिन पूरे होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी की छलपूर्ण नई घोषणाओं का पर्दाफाष करने और केन्द्र सरकार के जनविरोधी चरित्र और नीतियों के सच से आम जनता को अवगत कराने हेतु प्रतिरोध कार्रवाई के रूप में प्रखंड स्तर, जिला स्तर, पर लीड बैंक शाखाओं के समक्ष धरना/ प्रदर्षन के आयोजन किए जाएंगे जिनकी परिणति 10 जनवरी को पटना में रिजर्व बैंक के समक्ष महाधरना में होगी। 

25-26 जनवरी, 2017 - संविधान बचाओं दिवस
मोदी सरकार द्वरा लगातार लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता पर हमले जारी हैं, और स्वाधीन भारत के आत्मनिर्भर आर्थिक विकास की समाजवदोन्मुखी नीतियों को तिलांजलि देकर व्यवहार में कारपोरेट घरानों का राज कायम करने की साजिषों के विरोध स्वरूप 25 जनवरी को सभी जिलों में कैंडल मार्च निकाला जाएगा और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पार्टी कार्यालयों में राष्ट्रीय तिरंगा ध्वज फहराने के उपरांत संविधान की रक्षा के मुद्देपर गोष्ठियाँ आयोजित की जाएंगी जिसमें समाज के विविध तबकों के लोगों को आमंत्रित कर इस अभियान को व्यापक बनाया जाएगा।

30 जनवरी, 2017 - महात्मा गाँधी शहादत दिवस पर गोडसे का पुतला दहन कार्यक्रम 
मोदी सरकार की स्वेच्छा चारित और साम्प्रदायिक फासीवाद के आसन्न खतरे के विरूद्ध व्यापक जनमत तैयार करने के लिए पार्टी की सभी इकाइयाँ पंचायत, प्रखंड जिला एवं राज्य की राजधानी पटना में बड़े पैमाने पर नाथूराम गोडसे के पुतला दहन का कार्य करेगी जिसने महात्मा गाँधी की नृषंस हत्या की थी। देष में सकारात्मक माहौल बनाने हेतु राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इन कार्यक्रमों में बिहार की पार्टी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेगी। उक्त जानकारी पार्टी के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने अपने सचिवमंडल सदस्यों के साथ मिलकर आज यहां एक ंसंवाददाता सम्मेलन में दी और पार्टी सदस्यों का आह्वान किया कि वे पुरी मुस्तैदी से इसे कामयाब बनाने में जुट जाए। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 02 जनवरी)

0
0
सांसद भूरिया ने किया 28 करोडसे बनने वाले कन्‍या आवास परिसर का भूमिपूजन

jhabua news
झाबुआ । पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री एवं सांसद कांतिलाल भूरिया ने आज पेटलावद विधानसभा अंतर्गत रामा ब्‍लॉक के रोटला ग्राम में 28 करोड़ की लागत से बनने जा रहे कन्‍या आवासीय परिसर का भूमीपूजन किया। ज्ञातव्‍य है कि इस आवासीय परिसर के बनने से 500 छात्राओं हेतु रहने की व्‍यवस्‍था होगी एवं वह छात्राएं वहीं रह कर अध्‍ययन कर सकेगी। सांसद कांतिलाल भूरिया ने इस अवसर पर ग्रामवासियों को अपना उद्बोधन देते हुए कहा कि इस कन्‍याछात्रावास से करीब 500 छात्राओं को इसका लाभ प्राप्‍त होगा तथा यही कन्‍याएं पढ लिखकर क्षेत्र एवं समाज के विकास में अपना योगदान देगी। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता करते हुए जिला कांग्रेस उपाध्‍यक्ष एवं सामजसेवी प्रकाश रांका ने कहा कि यह सोगात सरकार द्वारा दी गई सोगात इस क्षेत्र के विकास को नया आयाम देगी। इस कार्यक्रम के विशेष अतिथि पूर्व विधायक वालसिंह मेड़ा ने कहा कि आज के बच्‍चे कल के नागरिक है। यदि बच्‍चे शिक्षित रहें तो क्षेत्र के विकास में तेजी आएगी तथा सब मिल-जुल कर इस क्षेत्र की उन्‍नति में सहायक सिद्ध होंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्‍य रूपसिंह डामोर, अकमालसिंह डामोर, श्रीमती शारदा बेन भाबोर, कांग्रेस नेता केमता डामोर, फतेसिंह डामोर, रोटला सरपंच वरसिंह परमार, छितु भूरिया, नरेन्‍द्रसिंह जी मिस्‍त्री, बहादुर अम्लियार, अमनसिंह झकेला, नरू सरपंच, धन्‍ना सरपंच, अमरसिंह भूरिया, खिलजी भूरिया, पूना उपसरपंच रोटला, बाबु सरपंच, फतिया देवल, मनिया सुनारा, जोगडिया सरपंच, भूरसिंह ,ठेकेदार, संबंधी अधिकारीगण एवं रोटला ग्राम के गणमान्‍य आदि विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री सलेल पठान ने किया एवं आभार रोटला सरपंच वरसिंह परमार ने माना।

सहकारी साख संस्था के प्रतिनिधियो का हुआ निर्वाचान 

झाबुआ । जिला सहकारी केन्द्रिय बैंक कर्मचारी साख सहकारी संस्था झाबुआ के संचालक मंडल तथा अन्य संस्थाओ को भेजे जाने वाले प्रतिनिधियो के निर्वाचन ओ.पी.पवाॅर वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक तथा निर्वाचन अधिकारी द्वारा संपन्न करवाये गये । इसमे गुलाबसिंह निनामा संस्था के अध्यक्ष तथा सेवन्तीबाई पाटीदार और संजय नागर निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुवे । साथ ही पारसिंह मुणिया, महेन्द्रसिंह जमरा, दिनेष खतेड़िया, महिपालसिंह राणावत, महेन्द्रसिंह राठौर एवं श्रीमती गजरी अजनार संचालक निर्वाचित हुवे । अन्य संस्थाओ मे भेजे जाने वाले प्रतिनिधियो मे जिला सहकारी बैंक झाबुआ के लिये महेन्द्रसिंह जमरा, जिला सह.संघ झाबुआ हेतु संजय नागर तथा मनहर सहकारी मुद्रणालय झाबुआ हेतु पी.एस. मुणिया को निर्विरोध प्रतिनिधि निर्वाचित किया गया । पी.एस.मुणिया के अध्यक्ष के रूप मे सफल 10 वर्ष पूर्ण करने पर शानदार बिदाई दी गई एवं नव निर्वाचित अध्यक्ष गुलाबसिंह निनामा का समर्थक कर्मचारियो ने पुष्पहारो से स्वागत कर बैंक परिसर पीली कोठी झाबुआ मे आतिषबाजी की गई । सभी पदाधिकारीयो ने वरिष्ठ महाप्रबंधक पी.एन. यादव से आषिर्वाद प्राप्त किया तथा निर्वाचन अधिकारी ओ.पी.पंवार का आभार माना ।

गुरु सप्तमी के उपलक्ष्य में 5 जनवरी तक होंगे विभिन्न कार्यक्रम

झाबुआ । स्थानीय बावन जिनालय में पांच दिवसीय महोत्सव की शुुरुआत रविवार से हुई। गुरुदेव राजेंद्रसूरीश्वरजी के हाथों से प्रतिष्ठित बावन जिनालय में 5 जनवरी तक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं होगी। महोत्सव के पहले दिन प्रातः जिनालय में प्रतिक्रमण, अभिषेक, केशर पूजन हुई। पश्चात भक्तामर स्त्रोत एवं गुरु गुण इक्कीसा का आयोजन किया गया। जिसका लाभ अशोक संघवी ने लिया। प्रातः 8 बजे श्री भूपेंन्द्रंसूरिश्वरजी मसा की अष्ट प्रकारी पूजन हुई जिसका लाभ लीला बेन भंडारी परिवार ने लिया। पूजन विधि औच्छबलाल जैन द्वारा विधि-विधान से कराई गई। सुंदर स्तवनों की प्रस्तुति निखिल भंडारी एव ंदीपक मुथा ने दी। सुबह 10 बजे तक चली इस पूजन में बड़ी संख्या में समाजजनों ने भाग लिया। पश्चात आरती उतारी की गई। श्री संघ के रिंकु रुनवाल ने बताया सोमवार को प्रातः 8 बजे श्री भूपेंद्रसूरी की अष्टप्रकारी पूजन पढ़ाई जाएगी।

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता होगी
श्री रूनवाल ने बताया कि पांच दिवसीय आयोजन की कडी में आज 3 जनवरी मंगलवार को प्रातः 6-30 बजे श्री भक्ताबर स्त्रोत एवं गुरूगुण इक्कीसा , प्रातः 8 बजे से धनचंद्र सूरी अष्टप्रकारी पूजन एवं दोपहर 2 बजे सामुहिक सामाियकी एवं प्रश्नोत्तरी होगी , कल 4 जनपवरी को  प्रातः 6-30 बजे श्री भक्ताबर पाठ एवं गुरूगुण इक्किसा, प्रातः 8 बजे से राजेन्द्रसूरिष्वरजी की अष्टटप्रकारी पूजन एवं दोपहर 2 बजे से सामुहिक सामयिकी एवं प्रश्नोतर का आयोजन होगा । गुरू सप्तमी 5 जनवरी को मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें प्रातः6-30 बजे से श्री भक्तांबर स्त्रोत एवं गुरूगुण इक्किसा, प्रातः 8 बजे से  श्री राजेन्द्रसूरिजी का अष्टप्रकारी महा पूजन एवं सायंकाल 6 बजे से गुरूमंत्र जाप एवं महा आरती  का आयोजन किया जावेगा । ज्ञातव्य है कि श्री बावन जीनालय की स्थापना एवं प्रतिष्ठा पूज्य श्री राजेन्द्रसूरिश्वरजी मसा द्वारा आज से 125 वर्ष पहले की गई होकर इसे तीर्थ के रूप  में मान्यता प्राप्त है । प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम मेंसोमवार को  35 से अधिक श्री संघ की महिलाओं ने सहभागिता की ।
श्री संघ के बाबुलाल संघवी, कांतिलाल बाबेल, पन्नालाल सेठिया,राजेन्द्र कुमार मेहता धर्मचंद मेहता, यशवंत भंडारी,भरत बाबेल, संजय मेहता, प्रमोद भंडारी, सुभाष कोठारी, अनिल रुनवाल, मनोज संघवी ने आयोजनों में शामिल होने का आह्वान समाजजनों से किया है।

सरपंच सचिवो की हड़ताल छटे दिन भी जारी

झाबुआ । सरपंच सचिव संघठन के प्रांतीय आह्वान पर सरपंच की 17 सूत्रीय एवम् सचिवो की 7 सूत्रीय मांग को लेकर आज तीसरे दिन भी धरना स्थल पर डटे  रहे। जनपद पंचायत झाबुआ के ब्लाक प्रांगण में धरना स्थल पर सभी सरपंच सचिवो की 100 प्रतिशत उपस्थित थे।जिला शाखा के जिला अध्यक्ष श्री रामसिंह बिलवाल ने बताया की उक्त धरना मांगे पूरी नही होने तक अनवरत जारी रहेगा।दिंनाक 9 जनवरी2017 तक मांगे पूरी नही होती हे तो प्रदेश संघठन के नेतृत्व में दिंनाक 10 जनवरी 2017 को भोपाल में महारैली निकल कर प्रदेश के मुखिया माननीय शिवराजसिंह चैहान को हीलंचंद सोप् जावेगा।फिर भी मांग नही मानी गई तो सरपंच सचिव जिला एवम् प्रदेश स्तर पर क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठेंगे। सरपंच सचिव ंशासन से आर पार की मुद्रा में आ चुके हे।धरना स्थल पर ब्लाक एवम् जिले के सरपंच सचिव संघ के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। उक्त जानकारी रामसिंह बिलवाल जिला अध्यक्ष झाबुआ पंचायत सचिव संघटन जिला शाखा झाबुआ ने दी।

5 जनवरी से पदमावती तट स्थित गुरूद्वारे पर होगा अखंड नाम संकीर्तन सप्ताह 

झाबुआ । पावन पद्मावती नदी के तट पर स्थित वैकुंठधाम श्री सरस्वती नंदन जी महाराज अन्नदाताजी के आश्रम गुरूद्वारा पर 5 जनवरी गुरूवार से 12 जनवरी गुरूवार तक नाम संकीर्तन सप्ताह का प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भव्य आयोजन किया जावेगा । अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद अग्निहौत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि अनंत विभूषित सनंदनावतार योग योगेश्वर श्री सरस्वती नंदन जी महाराज  अन्नदाता के प्रागम्य महोत्सव के मंगलमय अवसर पर अखंड नाम संकीर्तन सप्ताह  में 5 जनवरी  को प्रातः अरूणोदय बेला में शुभारंभ होगा। और पूर्णाहूति 12 जनवरी गुरूवार को मध्यान्ह 1 बजे महाआरती एवं महाप्रसादी के साथ होगी । जन्मोत्सव महापर्व  में सभी श्रद्धालुओं को  सपरिवार सहभागी होने की अपील श्री रंग आचार्य, कंचनभाई पाटनवाडिया, भागवत शुक्ला ,डा. जया पाठक, एवं आश्रम प्रभारी भूदेव आचार्य सहित न्यास मंडल के वासुदेव सोनी, रमेन्द्र सोनी , भूमरालाल वाणी, लोकेन्द्र आचायर्च, नामदेव आचार्य ने की है ।

आउटसोर्स से कर्मचारियो के पद भरने के लिए निविदा आमंत्रित

झाबुआ । जिला निर्वाचन कार्यालय, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय के लिये स्वीकृत स्थायी सेटअप में नवीन पदों का सृजन किया गया है। स्वीकृत पदों को आउटसोर्स से भरे जाना है। स्वीकृत पदों पर आटसोर्स से कर्मचारी प्रदाय करने हेतु भारत सरकार/मध्यप्रदेश शासन द्वारा पंजीकृत संस्थाओं से सीलबंद निविदाएं, दिनांक 18 जनवरी 2017 दोपहर 3.00 बजे तक जिला निर्वाचन कार्यालय झाबुआ में आमंत्रित गई है। प्राप्त निविदाएं 18 जनवरी 2017 को सायं 4.00 बजे उपस्थित निविदाकारों के समक्ष खोली जावेगी। निविदा हेतु आवेदन प्रपत्र तकनीकी एवं वित्तीय शर्ते एवं अनुबंध प्रपत्र कार्यालयीन समय में प्रतिदिन 11.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक जिला निर्वाचन कार्यालय लेखा शाखा झाबुआ से रू. 500 नगद जमा कर प्राप्त किये जा सकते है।

कलेक्टर ने तहसील कार्यालय के ई. रिकार्ड रूम का किया निरीक्षण

jhabua news
झाबुआ । कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने आज झाबुआ तहसील कार्यालय के ई. रिकार्ड रूम का निरीक्षण किया एवं सुधार के लिए तहसीलदार को आवश्यक निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सक्सेना ने कार्यालय परिसर में पडें अनावश्यक कबाड को नियमानुसार बेचकर राशि शासकीय कोष में जमा करवाने के निर्देश दिये। ई. रिकार्ड रूम में रिकार्ड व्यवस्थित जमा कर फाइले रखने के निर्देश नाजिर को दिये। कार्यालय के एसी एवं अलमारियां संबंधित एजेंसी से ठीक करवाने के लिए नाजिर को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सक्सेना के साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी, संयुक्त कलेक्टर मण्डलोई, अधीक्षक भू-अभिलेख श्वेता जमरा नायब तहसीलदार श्री हाडा सहित शासकीय सेवक उपस्थित थे। कलेक्टर श्री सक्सेना ने नक्शा तरमीम की प्रक्रिया को समझा एवं प्रक्रिया में सुधार करने के लिए नायब तहसीलदार श्री हाडा को आवश्यक निर्देश दिये।

वंदे मातरम का हुआ गायन

झाबुआ । शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर कार्यालय सहित शासकीय कार्यालयों में माह के पहले कार्यदिवस पर आज 2 जनवरी  को राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का गायन किया गया। कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर श्री आशीष सक्ेसना, सहित कलेक्टर कार्यालय परिसर में लगने वाले विभागो के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम एवं मध्यप्रदेश गान का गायन किया।

कलेक्टर ने गाॅव से कुरीतियो के निवारण के लिए सरपंचो को दी सलाह
  • कलेक्टर ने सरपंचो से किया सीधा संवाद

झाबुआ । कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य, शिक्षा, आंगनवाडी केन्द्र एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन में सरपंचो को आ रही समस्याओं को जानने के लिए सरपंचों से दूरभाष पर चर्चा की एवं समस्याएं जानी। कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने सरपंचों को गाॅव से कुरीतियों जैसे दहेज दापा बाल विवाह डाकन इत्यादि कुरीतियों को दूर करने के लिए सलाह दी एवं गाॅव के हर घर में शौचालय बनवाने के लिए समझाईश दी। कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने कलेक्टर कार्यालय से फोन लगाकर सरपंचों से पूछा ग्राम पंचायत में कोई समस्या हो, तो बताये। कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने आज झाबुआ ब्लाक की ग्राम पंचायत मसुरिया, मेघनगर ब्लाक की खालखण्डवी, रामा ब्लाक की पालेडी, राणापुर की अगेरा, थांदला ब्लाॅक की तलावडा एवं पेटलावद की हमीरगढ पंचायत के सरपंचों से चर्चा कर उनसे समस्याएं जानी। कलेक्टर श्री सक्सेना ने चर्चा के दौरान सभी सरपंचों को गाॅव में शौचालय निर्माण करवाने एवं रोजगार गांरटी योजनांतर्गत मजदूरों को काम उपलब्ध करवाने की बात कही। चर्चा के दौरान ग्राम पंचायत पालेडी ब्लाक रामा के सरपंच ने दहेज दापा के संबंध में बात की। ग्राम पंचायत अगेरा ब्लाक राणापुर के सरपंच ने गांव में सिंचाई के लिए बडा तालाब निर्माण की मांग रखी। ग्राम पंचायत खालखण्डवी ब्लाक मेघनगर के सरपंच ने हाईस्कूल भवन स्वीकृत करवाने एवं सामुदायिक भवन का उपयोग पशु औषधालय के रूप में किये जाने की अनुमति दिये जाने की मांग की। ग्राम पंचायत तलावडा ब्लाक थांदला के सरपंच ने शमशान घाट एवं स्कूल में खेल मैदान निर्माण करवाने की मांग की। ग्राम पंचायत हमीरगढ ब्लाक पेटलावद के सरपंच ने पेयजल के लिए पीएचई विभाग के माध्यम से पाईप लाईन डलवाने की मांग की। हर सोमवार को कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ब्लाक की 6 ग्राम पंचायतो के सरपंचों से 10.30 से 11 बजे के मध्य सरपंच से सीधे बात कार्यक्रम के तहत चर्चा करते है किसी सरपंच की यदि कोई समस्या हो, तो वे भी कलेक्टर महोदय को उनके मोबाईल नं. 722291555 पर समस्या वाटसाप पर मैसेज कर बता सकते है।

जिले से कुपोषण को दूर करने के लिए डे-केयर सेन्टरों का हुआ शुभारंभ

झाबुआ । जिले से कुपोषण को दूर करने के लिए अब महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ ही आमजन का सहयोग भी लिया जाएगा। आमजनों में सुपोषण अभियान के लिए जागृति पैदा करने एवं कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने के लिए आज जिले के सभी ब्लाकों में आंगनवाडी केन्द्रो पर डे-केयर सेन्टरों का शुभारंभ स्थानीय विधायकों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया। पेटलावद क्षेत्र में विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, झाबुआ क्षेत्र में विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल थांदला क्षेत्र में विधायक श्री कलसिंह भाभर एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने डे-केयर सेन्टरों का शुभारंभ किया। कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री जमरा ने डे- केयर सेन्टरों का निरीक्षण किया। जिले के आंगनवाडी केन्द्रो पर चिन्हित कुपोषित बच्चों को लगातार 15 दिन तक आंगनवाडी केन्द्रो पर डे-केयर सेन्टर पर बुलाकर पोषण आहार देकर सुपोषित किया जाएगा। इस सुपोषण अभियान में जनप्रतिनिधि भी बच्चों के लिए खाने के लिए दूध फल इत्यादि वस्तुए स्वेच्छा से उपलब्ध करवायेगंे। ग्रामीण जन भी अपने बच्चों को स्वस्थ करने में सहयोग करे। इसके लिए कलेक्टर श्री सक्सेना ने ग्रामीणो से चर्चा कर आव्हान किया।

थांदला में तडवी सम्मेलन में हुई कुरीतियों को दूर करने पर बात

झाबुआ । जिले में सामाजिक कुरीतियो जैसे दहेज दापा नशा बाल विवाह अनावश्यक खर्च डाकन प्रथा, इत्यादि पर रोक लगाने के लिए सामाजिक सोच में बदलाव करने के लिए आज थांदला में पटेल/तडवी सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में तडवी पटेल एवं सामाजिक कार्यकत्ताओं से समाज में व्याप्त बुराईओं को दूर करने के लिए विचार आमंत्रित किये गये। और उन्हें कैसे लागू किया जा सकता है इस बारे में निर्णय लिये गये। सम्मेलन में कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना, एसडीएम थांदला श्री दरोह, सीईओ जनपद थांदला श्री वर्मा, सहित तडवी पटेल उपस्थित थे। सम्मेलन में उपस्थित तडवी पटेल का कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।

नाबालीग का हुआ अपहरण 

झाबुआ । फरि. अबेसिंह पिता तितरिया डामोर नि. टिकडीबोडिया की लडकी कु. कमी उम्र 11 साल 11 माह की घर से रानापुर कपडे खरीदने का बोलकर गई थी जो वापस घर नही आयी शंका कि अज्ञात व्यक्ति फरि. की लडकी को बहला फुसलाकर ले गया। प्रकरण में थाना रानापुर मे अपराध क्रं. 02/17, धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अवैध शराब के चार अपराध पंजीबद्ध

झाबुआ । आरोपी नरसिंह पिता दरियावसिंग बंडोड नि. छापरखंडा के कब्जे से 720/-रू. की, आरोपी लखन पिता कन्हैयालल के मालवीय नि. अमरगढ के कब्जे से 1280/-रू. की, आरोपी रमेश पिता भुरका पटलिया नि. बरखेडा के कब्जे से 300/-रू. की, आरोपी अशोक पिता उदयलाल सरगरा नि. नयापुरा के कब्जे से 1050/-रू. की, अवैध शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना रानापुर. पेटलावद, कल्याणपुरा, मेघनगर में अपराध क्रं. 01,02,01,01/17 धारा 34-ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।  

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 02 जनवरी)

0
0
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का क्रियान्वयन जारी 

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत जिले में वर्ष 2011 के सामाजिक आर्थिक सर्वे में चिन्हित किए गए जिले के एक लाख 59 हजार 405 परिवारोें को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जाना है कि जानकारी देेते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मोहन मारू ने बताया कि दिसम्बर माह तक जिले में 51 हजार 25 परिवारों क्लियर (सही) फार्म भरवाए गए है जिसमें से 45 हजार 682 हितग्राहियों को गैस कनेक्शन का वितरण किया जा चुका है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मारू ने बताया कि जिले के समस्त हितग्राहियों को योजना के तहत गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने हेतु जिले के समस्त गैस संचालकों को आयुक्त द्वारा जारी किए गए निर्देशो की प्रतियां उपलब्ध कराई गई है। सभी गैस संचालको से कहा गया है कि शेष हितग्राहियों से क्षेत्र अंतर्गत सम्पर्क स्थापित कर उन्हें गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने की कार्यवाही मार्च 2017 तक पूर्ण की जानी है।

योजनाओं का क्रियान्वयन वित्त पोषण से माना जाएगा-कलेक्टर श्री सुचारी

vidisha news
हितग्राहीमूलक योजनाओं में बैंकर्स की स्वीकृति के उपरांत उन प्रकरणों में वित्त पोषण की कार्यवाही पूर्ण होने पर ही लक्ष्य पूर्ति मानी जाएगी। अधिकारी दिखावे के लिए प्रयास जैसे शब्दों का उपयोग कदापि ना करें। उक्त आश्य के दिशा निर्देश कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने आज टीएल बैठक में हितग्राहीमूलक योजनाओं को क्रियान्वित कराने वालों अधिकारियों को दिए।  कलेक्टर श्री सुचारी ने जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र के महाप्रबंधक के प्रति असंतोष जाहिर करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत साढे चार सौ प्रकरणों मंे वित्त पोषण कराया जाना है किन्तु अभी तक मात्र 165 हितग्राहियों को ही बैंको के माध्यम से वित्त पोषण की कार्यवाही पूरी की गई है। कलेक्टर श्री सुचारी ने खेद व्यक्त करते हुए उद्योग विभाग के महाप्रबंधक एवं विदिशा कृषि उपज मंडी सचिव के खिलाफ कार्यवाहीयुक्त पत्र प्रेषित करने हेतु अपर कलेक्टर को निर्देश दिए।टीएल बैठक में आदिम जाति कल्याण तथा पंजीयन विभाग के उपस्थित प्रतिनिधियों द्वारा समुचित जानकारियां प्रस्तुत नही करने पर दोनो विभागों के अधिकारियों को बैठक से बाहर जाने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए। कलेक्टर श्री सुचारी ने आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक को भोपाल के प्रभार से मुक्त कराने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की। कलेक्टर श्री सुचारी को शमशाबाद तहसील के भ्रमण के दौरान ग्राम चैडयाई और आश्रित गांव अलनिया एवं तलैया टोला में पेयजल संकट की जानकारी प्राप्त होने पर ग्राम में हैण्डपंप खनन कराने के निर्देश आज टीएल बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि उत्खनन स्थल का मशीन से परीक्षण उपरांत हैण्डपंप का खनन कराया जाए ताकि पानी सुगमता से प्राप्त हो सकें। उन्होंने ग्राम में आज ही मशीन भेजने के निर्देश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी को दिए।  कलेक्टर श्री सुचारी ने नगर उदय अभियान के दौरान जिले के सभी निकायों के शासकीय स्कूलों मंे शाला उपकर राशि से पुताई, मरम्मत, सफाई के अलावा बिजली के कार्य कराए जाने है। इस कार्य को अभियान अवधि के दौरान ही पूरा किया जाए।कलेक्टर श्री सुचारी ने कहा कि जिले के जिन श्रमिकों का पंजीयन श्रम विभाग के द्वारा कराया जा रहा है उन सभी श्रमिकों को विभागीय योजनाओं का लाभ दिलाया जाए। लीड़ बैंक आफीसर को निर्देश दिए गए है कि बैंको के माध्यम से किसानों को फसल बीमा की राशि दी जा चुकी है के आश्य का वितरण प्रमाण पत्र जिला कार्यालय को उपलब्ध कराएं। रबी फसल के लिए शासन द्वारा बीमा के संबंध में जो नए दिशा निर्देश जारी किए गए है उसका पालन किया जाए। बैठक में बताया गया कि ऋणी, अऋणी कृषकों से बीमा की प्रीमियम किश्त 22 जनवरी तक प्राप्त कर 31 जनवरी तक बीमा कंपनी को भेजना है। इस वर्ष के लिए सिंचित गेहूं के लिए प्रति हेक्टेयर 396 रूपए तथा चना के लिए प्रति हेक्टेयर 402 रूपए प्रीमियम दर निर्धारित की गई है। टीएल बैठक में आधार पंजीयन, जाति प्रमाण पत्र, सार्वजनिक वितरण प्रणाली की अद्यतन प्रगति की भी समीक्षा की गई। इसके अलावा बैठक में मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान आॅन लाइन और जन शिकायत निवारण के प्राप्त आवेदनों के साथ-साथ पेपर कंटिग पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की गई। कलेक्टेªट के सभाकक्ष मंे हुई इस बैठक में अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, एसडीएम श्री आरपी अहिरवार, डिप्टी कलेक्टर श्री एके मांझी के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 

जिला स्तरीय लोक कल्याण ग्राम खामखेडा में सात को

जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर सात जनवरी को विदिशा तहसील के ग्राम खामखेडा में आयोजित किया गया है। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने समस्त विभागों के जिलाधिकारियों को समय पर शिविर में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि विभागीय योजनाओं की जानकारी ग्रामीणजनों को दे और योजनाओं के सुपात्र हितग्राहियों को लाभांवित कराने का प्रयास करें वही विभाग से संबंधित प्राप्त आवेदनों का निराकरण शिविर स्थल पर करना सुनिश्चित करेंगे। जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर में पशु चिकित्सा विभाग और स्वास्थ्य विभाग द्वारा रोगोपचार केम्प का भी आयोजन किया जाएगा। वही विभिन्न विभागों के द्वारा विभागीय योजनाओं को रेखांकित करने वाली प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा। रोजगार विभाग के द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार मेला का भी आयोजन किया गया है। शिविर स्थल पर विभिन्न विभागों के द्वारा क्रियान्वित हितग्राहीमूलक योजनाओं का साहित्य का वितरण शिविर स्थल पर किया जाएगा।

जिला स्तरीय सलाहकार समिति का गठन

जिले में गर्भधारण पूर्व और प्रसूति पूर्व निदान तकनीकी (लिंग चयन प्रतिषेध) अधिनियम के अंतर्गत कलेक्टर श्री अनिल सुचारी के द्वारा नवीन जिला स्तरीय सलाहकार समिति गठन के आदेश जारी किए जा चुके है। उक्त समिति का कार्यकाल दो वर्ष का होगा। पीसीपीएनडीटी अधिनियम के तहत गठित समिति के अध्यक्ष मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ बीएल आर्य तथा सदस्य सिविल सर्जन सह अधीक्षक डाॅ शेखर जालवणकर, शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ द्वय डाॅ एमके जैन, डाॅ सुरेन्द्र सोनकर, रेडियोलाजिस्ट डाॅ संजय जैन, सेवानिवृत्त चिकित्सक डाॅ आरसी सोनकर, अभियोजन अधिकारी श्रीमती सरला कहार, उत्कृष्ट विद्यालय विदिशा की प्राचार्या श्रीमती चारू सक्सेना, समाजसेवी श्रीमती पूनम भार्गव और श्री अतुल शाह, एमईआईओ श्रीमती शशि भार्गव तथा जनसम्पर्क अधिकारी को शामिल किया गया है।

छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता स्वीकृति हेतु शिविरांे का आयोजन

अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता स्वीकृत करने हेतु जिले में शिविरों का आयोजन नौ जनवरी से दो फरवरी तक किया गया है। कलेक्टर श्री सुचारी ने छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता के शिविरों के लिए नोड्ल अधिकारी भी नियुक्त किए है। जिले में संचालित शासकीय, अशासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यो को पत्र प्रेषित कर नियत तिथि एवं स्थल पर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है ताकि उनके विद्यालय में अध्ययनरत संबंधित विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता स्वीकृति संबंधी कार्य त्वरित सम्पादित हो सकें। आदिम जाति कल्याण विभाग के मंडल संयोजको को निर्देश दिए गए है कि निर्धारित तिथि तक संबंधित महाविद्यालय का जांच प्रतिवेदन जिला कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

जिला डिस्ट्रिब्यूटरशीप के तहत दो अलग-अलग व्यक्तियों से सत्रह लाख पैंसठ हजार रुपये की ठगी कर हुआ फरार

0
0
fraud-and-looted-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) महिलाओं के पहनावे से संबधित कपड़ांे के व्यापार की कम्पनी ब्लूकार्फ टेªण्डस एलएलपी का डायरेक्टर बतलाकर व दुमका में डिस्ट्रिब्यूटर्स खड़ा करने के नाम पर 11 लाख रुपये की ठगी कर चंपत हो जाने एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में  आया है। उप राजधानी दुमका के गिलानपाड़ा (बायपास रोड) निवासी चंदन कुमार गुप्ता ने 25 दिसम्बर 2016 को टाउन थाना, दुमका में अंकित कुमार मिश्रा व उमेश्वर कुमार मिश्रा नाम के दो बाप-बेटे के विरुद्ध एक एफआईआर दर्ज कराया है, जिसे आईपीसी की धारा 406, 420 व 120 बी के तहत रजिस्टर्ड कर लिया गया है। झूठा आश्वासन व ठगी का शिकार पीड़ित चंदन कुमार गुप्ता द्वारा दर्ज एफआईआर के मुताबिक वह लिपि इन्टरप्राईजेज के नाम से कोका कोला का व्यापार करता था, किन्तु अर्थाभाव की वजह से उसने अपना व्यवसाय बंद कर दिया था। आई0 जी0 आॅफिस, दुमका में रिडर के पद पर कार्यरत उमेश्वर मिश्रा ने ठगी के शिकार चंदन कुमार गुप्ता के पिता श्रीकृष्ण साह से अपने लड़के अंकित कुमार मिश्रा का जिक्र करते हुए कहा कि उसने ब्लूकार्फ ट्रेन्डस एलएलपी खोला है जिसका मुख्य कार्यालय बैंगलौर में है, जबकि अन्य जगहों पर उसका शाखा कार्यालय है। दुमका थाना रोड में मेसर्स आर0 एस0 इन्टरप्राईजेज फर्नीचर दूकान की तीसरी मंजिल पर उसका कार्यालय है। उनका बेटा ही उपरोक्त कंपनी का डायरेक्टर भी है। पीड़ित श्री साह के अनुसार वर्ष 2015 के जुलाई माह में उमेश्वर मिश्रा ने अपने पुत्र अंकित कु0 मिश्रा को उसके समक्ष भेजा। व्यापार में पैसा लगाने के लिये अंकित मिश्रा ने उससे कहा। उसने यह भी कहा कि प्रत्येक जिले में उसे एक-एक डिस्ट्रिब्यूटर्स चाहिए। अंकित कुमार मिश्रा ने संबंधित व्यापार के कुछ दस्तावेज भी दिखलाए। उसने रुपये जमा करने की बात भी कही और यह भी कहा कि जितने का सामान खरीदूँगा उतना ही मुनाफा होगा। कुछ कागजातों पर उसने पीड़ित चंदन कुमार गुप्ता से हस्ताक्षर भी करवाए। अंकित कु0 मिश्रा के बहकावे व झूठे आश्वासनों में आकर पीड़ित ने एसबीआई के चेक सं0-479192 के माध्यम से 07 अगस्त 2015 को ब्लूकार्फ ट्रेण्डस एलएलपी, आईटीपीएल रोड, वाईट फिल्ड बैंगलोर (ब्राँच कोड 1472) के खाता सं0-50200000280336 में 5 लाख रुपये डाल दिये। 15 सितम्बर 2015 को पुनः चेक सं0-479198 के द्वारा पुनः 6 लाख रुपये की मांग की गई जिसे उसने उपरोक्त खाता में ही डाल दिया। पीड़ित का आरोप है कि डिस्ट्रिब्यूटर बनाने के नाम पर कुल 11 लाख रुपये आरोपी ने उससे ठगी किया। बदले में न तो डिस्ट्रिब्यूटरशीप दिया और न ही उपरोक्त रकम ही लौटाया। रुपये वापसी का दबाव बनाने पर आरोपी ने दुमका स्थित अपने कार्यालय को बंद दिया तथा फरार हो गया। दुमका स्थित कार्यालय में कार्यरत कर्मियों संजीव कुमार (दुर्गा स्थान रोड) रौशनी मुकिम (गिलानपाड़ा चैक) व कृष्णा मंडल (काली मंदिर, हरणाकुण्डी रोड) से जब मिलकर वस्तुस्थिति की जानकारी उसने ली तो ज्ञात हुआ कि उपरोक्त कर्मियों को भी वेतन का भुगतान उसने नहीं किया और अचानक आॅफिस बंद कर भाग गया। पीड़ित के अनुसार मो0 सं0-7259331100 पर संपर्क स्थापित कर जब उसने चेक के माध्यम से दिये गए पैसे के आलोक में कपड़ों की मांग की तो उसने ठगा सा जबाव देते हुए कहा कि उसके हिस्से का माल अधिक मूल्य पर दूसरे डिस्ट्रिब्यूटर्स को बेच दिया गया जिससे उसे बतौर मुनाफा 15 लाख रुपये प्राप्त हुए हैं। उसके 11 लाख रुपये लौटा दिये जाऐगें। पीड़ित पक्ष के अनुसार पैसे दे देने का लगातार बहाना बनाकर उसे टाला जाता रहा। बाद में उपरोक्त मोबाईल न0 भी बंद कर दिया गया। अंकित के दूसरे मो0 न0-9620586373 व 9442972701 पर भी पीड़ित श्री साह ने संपर्क स्थापित करने का प्रयास किया किन्तु दोनों मोबाईल स्वीच आॅफ पाया। आईजी आॅफिस में रिडर के पद पर कार्यरत उमेश्वर मिश्रा से जब पीड़ित चंदन कुमार साह ने पैसे की मांग की तो उन्होनें पीड़ित के साथ दुव्र्यहार किया। पीड़ित का कहना है कि बैंक से बतौर ऋण प्राप्त उपरोक्त रकम का ब्याज भी देना उसके लिये महंगा पड़ रहा है। पीड़ित चंदन कु0 साह के अनुसार विकास नगर (गिधनी) जसीडीह निवासी बबलू कुमार साव के साथ भी कुलदीप रोड निवासी अंकित कुमार मिश्रा ने इसी तरह की धोखाधड़ी की है। देवघर टाउन थाना कांड सं0-0540/16 (25 अक्टूबर 2016) व भादवि की धारा 406, 420 व 120 (बी) के तहत दर्ज प्राथमिकी में  गिधनी (जसीडीह) देवघर निवासी बबलू कुमार साह ने आरोप लगाया है कि ब्लूकार्फ टेªण्डस एलएलपी बैंगलोर के सदस्य का प्रमाणपत्र दिखलाकर डाबर ग्राम निवासी शुभम सिंह देवघर जिला में डिस्ट्रिब्यूटरशीप के प्रलोभन साथ उससे मिला। उसके साथ कम्पनी के डायरेक्टर के रुप में अंकित कुमार मिश्रा भी मौजूद था जिसने अपने डायरेक्टर होने का दस्तावेज दिखलाया। अंकित कुमार मिश्रा ने आई जी (पुलिस) दुमका में अपने पिता उमेश्वर मिश्रा के पदस्थापन का विश्वास भी उसे दिलाया। अंकित कुमार मिश्रा के अनुरोध पर एसबीआई देवघर से ड्राफट सं0-689890 (16 अप्रैल 2015) से 49 हजार रुपये व ड्राफट सं0-034429 (17 अप्रैल 2015) से 49 हजार रुपये अंकित कुमार मिश्रा ने पीड़ित बबलू कुमार साव से उसे दे दिया। अंकित कुमार मिश्रा ने पुनः 6 लाख रुपये जमा करने को कहा। बबलू कुमार साव के अनुसार उसके पिता ने एसबीआई खास काजोरा कोलियरी, दुर्गापुर के खाता सं0-11251369162 से दो अलग-अलग दिनों यथा-29 मई 2015 व 22 अगस्त 2015 को 4, 52, 025 रुपये व 50, 005 रुपये तथा पीड़ित बबलू साव ने अपने खाता सं0-0728102000003247 से 08 अक्टूबर व 13 अक्टूबर 2015 को क्रमशः 40 हजार व 25 हजार रुपये एचडीएफसी आईटीपीएल रोड, हवाईट फिल्ड बैंगलोर (ब्राँच कोड-1472)  के नाम से पैसा जमा किया। उपरोक्त जमा राशि के आधार पर जब कपड़े की मांग की गई तो फ्रेंचाईजी के नाम पर पुनः 5 लाख रुपये की मांग उससे की गई। यह भी कहा गया कि यदि फ्रंेचाईजी के पैसे नहीं मिले तो फिर कपड़े की आपूर्ति नहीं की जाऐगी। अपनी असर्मथता व्यक्त करने के बाद आरोपी ने 50-50 हजार रुपये किस्त के भुगतान करने की बात उससे कही। ठगी के शिकार होने के संदेह में जब पीड़ित ने अपने पैसे की मांग की तो आरोपी ने बात करना बंद कर दिया। मो0 सं0- 9620586373 व 9442972701 पर भी बात करने का प्रयास किया गया किन्तु दूसरी ओर से कोई रिस्पाॅन्स नहीं लिया गया। अंततः 10 सितम्बर 2016 को जब पीड़ित बबलू साव ने कुलदीप सिंह रोड, दुमका पहुँचकर आरोपी से मिलने का प्रयास किया तो वह नहीं मिला। आरोपी के माता-पिता ने गाली-गलौज देकर पीड़ित को भगा दिया। आरोपी के पिता ने पुलिस विभाग में पदस्थापित होने की धमकी तक दी तथा कहा कि सबक सिखा दूँगा। अंततः निराश होकर पीड़ित पक्ष ने 03 अक्टूबर 2016 को अधिवक्ता के माध्यम से कानूनी नोटिस भेजी। जबाव के बदले साढ़े तीन हजार रुपये का दावा करते हुए उल्टा पीड़ित को ही डराने का काम किया गया। चारों ओर से निराश अंततः पीड़ित पक्ष ने 6, 65 000 रुपये की ठगी से संबंधित मामला टाउन थाना, देवघर में दायर कर दिया। 

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 02 जनवरी)

0
0
लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार

sehore news
लोक प्रशासन में उत्कृष्टता हेतु प्रधानमंत्री पुरस्कार के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह आवेदन प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग भारत सरकार की वेबसाईट www-darpg-gov-in पर अपने जिले को पुरस्कार के संबंध में रजिस्टर करना होगा। सभी जिलों को प्राथमिकता वाले पांच कार्यक्रमों में से उन सभी कार्यक्रमों के लिए अपने जिलों को रजिस्टर करना है, जिन पर वे कार्य कर रहे हैं।  प्रधानमंत्री अवार्ड पोर्टल पर सेम्पल एम्पीलकेशन फार्म अपलोड किए गए हैं जिसके आधार पर जिले अपना प्रस्ताव जानकारी के साथ तैयार कर सकते हैं। पुरस्कार के लिए ऑनलाईन आवेदन 14 जनवरी,2017 तक जमा किए जा सकते हैं। सभी जिलों को अपने प्रस्ताव 05 जनवरी 2017 तक अनिवार्य रूप से ऑनलाईन अपलोड करने के लिए कहा गया हैं ताकि यदि प्रस्तावों में किसी तरह की कमी हो तो उसे 14 जनवरी 2017 के पूर्व पूरा कराया जा सके।

निर्माण श्रमिकों को भी मिलती है शौचालय निर्माण के लिये आर्थिक मदद

मध्यप्रदेश भवन एवं संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को भी शौचालय निर्माण के लिये भी सरकार द्वारा आर्थिक मदद मुहैया कराई जाती है। पंजीकृत ऐसे निर्माण श्रमिक जिनके मकान में शौचालय नहीं है, उन्हें शौचालय निर्माण के लिये 12 हजार रूपए की राशि उपलब्ध कराई जाती है। पंजीकृत निर्माण श्रमिक इसके लिये कार्यालयीन दिवस में सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय से निःशुल्क आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। भरे हुए आवेदन फॉर्म के साथ श्रमिक पंजीयन कार्ड, राशनकार्ड, पोर्टल आईडी, आधारकार्ड, बैंक पासबुक, भवन की रजिस्ट्री की फोटोप्रति तथा एक पासपोर्ट साईज का फोटोग्राफ जमा करना होता है। भरा हुआ आवेदन पत्र सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय में जमा किया जा सकता है।

जनता की दबी आवाज के लिये सत्ता के बागी बनें पत्रकार- अनूप गुप्ता

0
0
मथुरा। निष्पक्ष एवं निर्भीक साप्ताहिक समाचार पत्र ‘विषबाण’ के चार वर्ष पूर्ण होने तथा पांचवे वर्ष में प्रवेश करने पर ‘विषबाण’ परिवार द्वारा आयोजित चतुर्थ स्थापना दिवस रंगारंग एवं काव्य बौछारों के बीच मनाया गया।



journalist-awarded-mathura
सरस्वती शिशु मंदिर, डैम्पीयर नगर के सभागार हाॅल में आयोजित चतुर्थ स्थापना दिवस का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि दृष्टांत पत्रिका के प्रधान संपादक एवं देश के जाने-माने निर्भीक पत्रकार अनूप गुप्ता, महामण्डलेश्वर नवल गिरी महाराज, लक्ष्मी ग्रुप के चेयरमेन एवं प्रमुख समाजसेवी गजेन्द्र शर्मा ने माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अनूप गुप्ता ने अपने प्रखर वक्तव्य से उपस्थित-जनों को चिन्तन पर मजबूर कर दिया। उन्होंने समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े आम आदमी के प्रति पत्रकारिता के सामाजिक सरोकार की बात प्रमुखता से कही। वहीं दलाल पत्रकारिता और सत्ता की चरणवंदना करने वाले पत्रकारों के खिलाफ बगावत करने का बिगुल फूंकने की आवश्यकता जताई। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता का असली मकसद गरीब, आम आदमी को मदद करते हुए उसकी लड़ाई लड़ने के लिये तैयार करना होना चाहिये ना कि सरकार और अधिकारियों की चाटुकारिता करना। श्री गुप्ता ने पत्रकारिता के सामने आने वाली चुनौतियों की चर्चा करते हुए कहा कि जब एक सच्चे पत्रकार को अपने साथियों की जरूरत होती है तब दलाल पत्रकार सत्ता के सिपाही बन जाते हैं। पत्रकारिता में यह स्थिति ही मिशनरी पत्रकारिता को खोखला कर रही है। इसके लिये समाज को इन सच्चे पत्रकारों के साथ खड़ा होना पड़ेगा जिससे वह आम आदमी की दबती आवाज को सरकार के सामने निर्भीकता से रख सकें। इसके साथ ही उन्होंने परिवार की समृद्धि और नैतिकता के लिये एक बेटी होने को आवश्यक बताया। प्रमुख वक्ता गजेन्द्र शर्मा ने कहा कि निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता की प्रशंसा होनी चाहिये। अगर गलत को गलत कहने वाले निष्पक्ष पत्रकार ना होते तो देश का परिदृश्य आज कुछ और होता। उन्होंने समाज में आ रही बुराईयों के लिये भगवान से दूरी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि पहले लोग बुरे कर्मों को करने से पहले ईश्वर से डरते थे लेकिन आज कोई भी भगवान से नहीं डरता क्यूंकि लोग भगवान की पूजा से ही दूर होने लगे हैं।

विशिष्ट अतिथि वृन्दावन के महामण्डलेश्वर नवलगिरी महाराज ने अपने उद्बोधन में पत्रकारिता को समाज के लिये समर्पित होने की आवश्यकता जताते हुए कहा कि अभी भी बहुत से मुद्दे और विषय हैं जिनके समाधान के लिये पत्रकारों की सक्रियता आवश्यक है। उन्होंने पत्रकारिता के दुष्कर कार्य में लगे रहने वाले युवाओं को तनावमुक्त रहने का मंत्र देते हुये कहा कि हमेशा मुस्कराते रहने की आदत डालनी चाहिये। इससे न केवल स्वयं का आत्मबल बढ़ता है बल्कि दुश्मन का मनोबल भी गिरता है। महामण्डेश्वर ने कहा कि प्रत्येक वह कार्य बुरा है जिसके करने में हमें यह डर लगे कि कोई हमे देख ना ले, हम पकड़े ना जायें। ऐसे प्रत्येक कार्य से बचना चाहिये। प्रमुख साहित्यकार एवं ज्ञानदीप शिक्षा भारती के सचिव मोहन स्वरूप भाटिया ने कहा कि आज निष्पक्ष पत्रकारिता के लिये विषबाण की अलग पहचान है इसकी जितनी प्रशंसा की जाये उतनी ही कम है। उन्होंने कहा कि आज के युग में समाचार पत्र संचालन करना बहुत ही मुश्किल कार्य है। लेकिन इसके बावजूद भी विषबाण जैसे पत्र का संचालन होना किसी चमत्कार से कम नहीं है। स्थापना दिवस समारोह में संगीत अकादमी के बाल कलाकारों ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरूआत की तथा अनेक मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। 4 वर्ष की बाल कलाकार तनिष्का जैन ने कत्थक नृत्य करके दर्शकों को दांतो तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया। छोटी उम्र की इस बाल कलाकार ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से अपने उज्जवल भविष्य की झलक दिखा दी। इसके पश्चात पुण्डिरकाक्ष देव पाठक ने शास्त्रीय संगीत पर भजन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अन्तर्गत रविन्द्र पाल रसिक ने ‘‘माँ शारदे मेरे वतन में ये दोबारा हो....’’ माँ सररस्वती की वन्दना के साथ कवि सम्मेलन प्रारम्भ किया। प्रमुख हास्य सम्राट कवि सबरस मुरसानी ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को जमकर ठहाके लगवाये। विभिन्न रसों के साथ ‘डकार रस’ नामक एक नये रस का परिचय कराते हुए उन्होंने मोदी सरकार के नोटबंदी के बाद प्रमुख विपक्षी दलों की स्थितियों का विचित्र चित्रण कर हास्य उत्पन्न कर दिया। पत्रकारों को रचना समर्पित करते हुये उन्होंने कहा कि ‘‘नाखुद रोता है ना किसी की आखें भिगोता है, एक सच्चा पत्रकार एक अच्छी सरकार की तरह होता है।’’

जितेन्द्र विमल ने काव्य पाठ करते हुये कहा कि

‘‘अगर तू साथ है तो कुछ नहीं परवाह दुनिया की...
प्रख्यात गीतकार डाॅ रमाशंकर पाण्डेय ने
‘‘भगत सुभाष जैसी जहाँ की जवानियाँ थीं,
वहाँ यह खत्म कहानी कैसे हो गयी,
शक्ति और साहस की उर थी रवानी वहाँ,
हर ओर ये वीरानी कैसे हो गयी,
ऐसी पानीधार थी कि पानी में लगा दे आग,
देश की उमंग पानी-पानी कैसे हो गयी,
लड़कियों की अंखियों से गोली खाकर मर जाये,
ऐसे मेरे देश की जवानी कैसे हो गयी।।

कवि राहुल गुप्ता ने साम्प्रदायिकता को सियासत की देन देते हुए कहा कि-

सियासत से गुनाहों की पहचां हो गये,
देखते-देखते धरती से आसमां हो गये,
इंसा बनना इनके नसीब में ना था, 
कुछ हिन्दु हो गये, कुछ मुसलमां हो गये।
चन्द्र प्रकाश मैंथिल ने भ्रष्ट पत्रकारिता पर चोट करते हुए कहा कि -
अब तो मुमकिन है कि सिकन्दर को भिखारी लिखना, 
अब तो मुमकिन है बंदर को मदारी लिखना, 
जब से कलम को इश्क चांदी से हुआ,
तब से मुमकिन है जुआरी को पुजारी लिखना।

ओज के प्रसिद्ध कवि मनवीर मधुर ने अपनी कविताओं से बड़ी देर तक श्रोताओं को बांधे रखा। उन्होंने राष्ट्रसेवा को सबसे पहले देखने की सीख देते हुए कहा कि-

चाहे नम्र मखमल के बिस्तर या धरती पर लेटे हो, 
राजनीति की मंहगी दुशालें चाहे खूब लपेटे हो,
भले स्वयं परिवार के हित जीवनभर संघर्ष करो, 
लेकिन भूल मत जाना कि तुम भारत माता के बेटे हो
। कश्मीर में सेना विरोधी लोगों को करारा जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि-
भले बिखरे स्वयं का घर तो कीमत कौन देता है, 
अगर बेखौफ जीते हो तो हिम्मत कौन देता है।
ब्रज के युवा कवि अनुपम गौतम ने कविता करते हुए कहा कि -
‘‘कोई भगवान धरती पर यूं ही नहीं उतर आता, 
हमारी आस्थाओं ने पत्थरों में जान डाली है।’’

अन्त में आभा द्विवेदी ने ब्रजभाषा में भजन गाया तथा भोजपुरी में मधुर गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के अंत में सरस्वती शिशु मंदिर, मथुरा के प्रधानाचार्य श्यामपाल सिंह ने अध्यक्षीय उद्बोधन में विषबाण अखबार एवं न्यूज पोर्टल की निष्पक्ष पत्रकरिता की प्रशंसा करते हुए समाज के लिये आवश्यक कदम बताया। विषबाण ग्रुप के मालिक मफतलाल अग्रवाल ने उपस्थित जनों का धन्यवाद ज्ञापन दिया। अनुपम गौतन में सशक्त संचालन की जिम्मेदारी का निर्वहन किया। इस अवसर पर आईएमए के राष्ट्रीय संयोजक नरेन्द्र एम चतुर्वेदी, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता आर.के. वर्मा, सिंड आर सेटी के पूर्व निदेशक वेद प्रकाश गर्ग, प्रमुख समाजसेवी नरोत्तम प्रसाद अग्रवाल, पतंजलि के जिला वितरक उमेश चन्द गर्ग, डीडीयू के चेयरमेन मोरध्वज अग्रवाल, वरिष्ट पत्रकार महेश वाष्र्णेय, दिलीप यादव, विवेक दत्त मथुरिया, अरूण अन्नु, विनोद अग्रवाल, विष्णु गुप्ता, लोकेन्द्र नरवार, भगवान सिंह चैहान, जगदीश वर्मा ‘समन्दर’, उमाशंकर शर्मा, भारत सिंह, दीपक गोस्वामी, गुलशन कुमार गुप्ता, अशोक आर्य, पवन बंसल, गणेश जिंदल, सीए अमित बंसल, बदन सिंह प्रधानाचार्य, रवि गोयल, संजय जिंदल, संतोष भारद्वाज, गोपाल शर्मा, कैलाश प्रधान, त्रिलोकी रावत, मनोज सोनी, नानिक जिंदल, प्रमोद गर्ग, एड. मनोज गौतम, पंकज अग्रवाल, विनोद कुमार, गावस्कर,  विकास, महेश,  आदि सहित मथुरा जनपद के प्रमुख एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

विषबाण ने इनको दिया लीलावती स्मृति सम्मान
विषबाण मीडिया ग्रुप द्वारा प्रतिवर्ष विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले प्रमुख साहित्यकारों, समाज सेवियों को दिया जाने वाला श्रीमती लीलावती स्मृति सम्मान इस वर्ष 2016-17 के लिये समाज सेवा के क्षेत्र में बाजना के प्रमुख व्यवसाई लोकेन्द्र बाबू वर्मा को समाज सेवा रत्न, साहित्य के क्षेत्र में वीर रस के राष्ट्रीय कवि मनवीर मधुर को वीर रस शिरोमणि, हास्य कविता के क्षेत्र में हास्य सम्राट कवि सबरस मुरसानी को हास्य रस शिरोमणि, निर्भीक पत्रकारिता के मिशन के लिये दृष्टांत पत्रिका के संपादक अनूप गुप्ता को पत्रकारिता शिरोमणि की उपाधि से, महामंडलेश्वर नवल गिरी महाराज, लक्ष्मी ग्रुप के चेयरमेन गजेन्द्र शर्मा, प्रमुख साहित्यकार मोहन स्वरूप भाटिया को विषबाण मीडिया गु्रप के संपादक मफतलाल ने प्रमाण पत्र, शाॅल, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

गंगेश गुंजन को प्रबोध साहित्य सम्मान

0
0
gangesh-gunjan
मैथिली व हिन्दी साहित्य के चिर-परिचित कवि, कथाकार, गीतकार, नाटककार व संपादक गंगेश गुंजन को 2017 के प्रबोध साहित्य सम्मान से नवाजा जाएगा। स्वस्ति फाउंडेशन सहरसा की ओर से यह सम्मान प्रतिवर्ष दिया जाता है। मैथिली के सर्वाधिक प्रतिष्ठित साहित्यिक पुरस्कार प्रबोध साहित्य सम्मान के लिए चुने जाने की जानकारी संस्था के संरक्षक उदय नारायण सिंह नचिकेता ने श्री गुंजन को दी है। मधुबनी शहर से सटे पिलखवार के रहने वाले गुंजन एक दर्जन से अधिक साहित्यिक कृतियों का सृजन कर चुके हैं। मैथिली में उनकी अन्हार इजोत, ‘उचितवक्ता(कथा-संग्रह), पहिल लोक (उपन्यास), हम एकटा मिथ्या परिचय, (दीर्घ कविता), लोक सुनू (कविता संग्रह), बुधिबधिया, आइ भोट (नाटक), प्रकाशित हो चुकी है। वहीं हिन्दी में ‘शब्द तैयार है (कविता संग्रह) प्रकाशित हो चुकी है। मिथिलांचल की लोककथाएं (संकलन) तथा ‘नैका बनिजारा उपन्यास का भी उन्होंने हिन्दी में सफल अनुवाद किया है। साथ ही ‘उचित वक्ता कहानी संग्रह पर इन्हें 1994 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

आकाशवाणी सेवा से रिटायर 74 वर्षीय श्री गुंजन ने प्रबोध सम्मान के लिए चुने जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मैथिली साहित्य ने उन्हें वह हर सम्मान दिया है जो इस भाषा के साहित्यकारों को मिलता है। इसके लिए उन्होंने संस्था के सदस्यों को धन्यवाद दिया है। प्रबोध साहित्य सम्मान के तहत एक लाख रुपये नकद व प्रशस्ति पत्र दिया जाता है। 

पुराने नोटों की ‘पूर्णाहुति’ सुप्रीम कोर्ट या संसदीय समिति की देखरेख में हाे -कांग्रेस

0
0
नयी दिल्ली 02 जनवरी, कांग्रेस ने नोटबंदी के बाद पुराने नोटों के दुरुपयोग की आशंका जताते हुए उच्चतम न्यायालय या संयुक्त संसदीय समिति की निगरानी में इन्हें नष्ट करने की ‘पूर्णाहुति’ देने की मांग की है। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने आज यहां पार्टी की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि नोटबंदी के बाद भी कुछ योजनाओं के तहत पुराने नोट जमा कराये जा सकते हैं । प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मार्च तक तथा प्रवासी भारतीय जून तक पुराने नोट जमा करा सकते हैं जबकि अन्य लोग भी उचित कारण बताकर मार्च तक ये नाेट रिजर्व बैंक में जमा करा सकते हैं । इसलिए जमा हो चुके पुराने नोटों के दुरूपयोग की आशंका है । 

श्री तिवारी ने कहा कि इस दुरुपयोग को रोकने के लिए पुराने नोटों की ‘पूर्णाहुति’ उच्चतम न्यायालय की ओर से नियुक्त किसी समिति या संयुक्त संसदीय समिति की देखरेख में की जानी चाहिए । उन्हाेंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार 14 लाख 86 हजार करोड़ रुपये के मूल्य के नोटों को प्रचलन से बाहर किया गया लेकिन रिजर्व बैंक या सरकार के पास इस सवाल का जवाब नहीं है कि ये किनकी देखरेख में रखे जाएंगे और इनका क्या किया जाएगा । नोटबंदी को लेकर सरकार पर फिर सवाल दागते हुए उन्होंने पूछा कि 30 दिसंबर तक 500 और 1000 रुपये के कितने पुराने नाेट जमा हुए , इसमें कितने जाली नोट थे और आतंकवादियों के वित्त पोषण में कितनी कमी आयी है । श्री तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर के अपने भाषण में नोटबंदी के यही तीन लक्ष्य बताये थे । लेकिन नोटबंदी की समय-सीमा समाप्त होने के तीन दिन बाद भी सरकार या भारतीय रिजर्व बैंक ने कालेधन के बारे में कोई पुख्ता सूचना नहीं दी है । श्री मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सवा सौ करोड़ भारतीयों पर नोटबंदी की ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ करने वाले प्रधानमंत्री अब मौखिक दंगल से बाहर निकलकर इन प्रश्नों का सीधा जवाब दें ।

इराक में कार विस्फोट,16 मरे, 40 घायल

0
0
blast-in-baghdad-s-sadr-city-kills-at-least-16-40-injured
बगदाद 02 जनवरी, इराक की राजधानी बगदाद के भीड़भाड वाले सदर शहर में आज एक कार में विस्फोट होने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गयी और 40 अन्य घायल हो गये । सरकारी सेना से जुड़े सूत्रों ने कहा कि अभी किसी संगठन ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है । आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट इराक में ऐसी वारदात को अंजाम देता रहता है। गत शनिवार को शहर में विभिन्न इलाकाें में हुये अलग-अलग विस्फोटाें में 29 लोगों की मौत हाे हुयी थी जबकि रविवार को देश के दक्षिणी शहर नजफ में हुये हमले में सात पुलिसकर्मी मारे गये थे ।

चुनाव आयोग चुनाव तिथियों की घोषणा के लिए बैठकों में व्यस्त

0
0
ec-busy-in-meetings-to-announce-dates
नयी दिल्ली, 02 जनवरी, चुनाव आयोग पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की तैयारियों में जुटा है और इसके लिए सम्बद्ध अधिकारियों के साथ बैठकें भी कर रहा है ताकि जल्द चुनाव की घोषणा हो सके । आयोग ने आज इस सिलसिले में गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल एवं रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष के साथ बैठक की । आयोग कल इन पांच राज्यों के चुनाव अधिकारियों एवं नोडल अधिकारियों के साथ भी बैठक करेगा। आयोग के सूत्रों के अनुसार आज की बैठक में आयोग ने चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने के बारे में गृह मंत्रालय के अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया । आयोग ने गृह मंत्रालय से सुरक्षा इन्तजाम के बारे में भी जानकारी मांगी। गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने आयोग को इसकी जानकारी भी दी । आयोग ने केन्द्रीय सुरक्षा बल के अधिकारियों से भी सुरक्षा इंतजाम के बारे में भी विचार-विमर्श किया। इस विचार-विमर्श के बाद ही आयोग सरकार को बताएगा कि चुनाव में सुरक्षाबलों की कितनी कंपनियों को तैनात करने की जरुरत है उसके बाद ही सरकार कंपनियों की तैनाती के बारे में फैसला लेगी । आयोग कल इन पांच राज्यों के चुनाव अधिकारियों के साथ बैठक में चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए तैयारियों का जायजा लेगा और मतदाता सूचियों को अद्यतन किये जाने की भी जानकारी लेगा। इसके अलावा मतदान केन्द्रों और मतदान से संबंधित सभी तरह की तय्यारियों के बारे मे जायजा लेगा । सूत्रों का कहना है कि चुनाव के सम्बन्ध में सभी सम्बद्ध पक्षों से चर्चा करने के बाद ही चुनाव की तारीखों के बारे में फैसला लिया जायेगा । इससे पहले चुनाव आयोग अपने सदस्यों एवं अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद ही अंतिम निर्णय लेगा । आयोग ने मार्च में होने वाली बोर्ड की परीक्षाओं को देखते हुए केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और राज्यों के बोर्ड के साथ भी विचार-विमर्श किया है । सूत्रों का कहना है कि चुनाव की घोषणा करते समय सभी पहलुओं को ध्यान में रखा जायेगा और उसके बाद ही फैला लिया जायेगा । गौरतलब है उत्तर प्रदेश पंजाब, गोवा,उत्तराखंड और मिजोरम में विधानसभा के चुनाव होने है ।

पुराने नोटों की ‘पूर्णाहुति’ सुप्रीम कोर्ट या संसदीय समिति की देखरेख में हाे

0
0
old-notes-puarnahuti--be-under-supervision-of-the-sc-or-cpc
नयी दिल्ली 02 जनवरी, कांग्रेस ने नोटबंदी के बाद पुराने नोटों के दुरुपयोग की आशंका जताते हुए उच्चतम न्यायालय या संयुक्त संसदीय समिति की निगरानी में इन्हें नष्ट करने की ‘पूर्णाहुति’ देने की मांग की है। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने आज यहां पार्टी की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि नोटबंदी के बाद भी कुछ योजनाओं के तहत पुराने नोट जमा कराये जा सकते हैं । प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मार्च तक तथा प्रवासी भारतीय जून तक पुराने नोट जमा करा सकते हैं जबकि अन्य लोग भी उचित कारण बताकर मार्च तक ये नाेट रिजर्व बैंक में जमा करा सकते हैं । इसलिए जमा हो चुके पुराने नोटों के दुरूपयोग की आशंका है । श्री तिवारी ने कहा कि इस दुरुपयोग को रोकने के लिए पुराने नोटों की ‘पूर्णाहुति’ उच्चतम न्यायालय की ओर से नियुक्त किसी समिति या संयुक्त संसदीय समिति की देखरेख में की जानी चाहिए । उन्हाेंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार 14 लाख 86 हजार करोड़ रुपये के मूल्य के नोटों को प्रचलन से बाहर किया गया लेकिन रिजर्व बैंक या सरकार के पास इस सवाल का जवाब नहीं है कि ये किनकी देखरेख में रखे जाएंगे और इनका क्या किया जाएगा । नोटबंदी को लेकर सरकार पर फिर सवाल दागते हुए उन्होंने पूछा कि 30 दिसंबर तक 500 और 1000 रुपये के कितने पुराने नाेट जमा हुए , इसमें कितने जाली नोट थे और आतंकवादियों के वित्त पोषण में कितनी कमी आयी है । श्री तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर के अपने भाषण में नोटबंदी के यही तीन लक्ष्य बताये थे । लेकिन नोटबंदी की समय-सीमा समाप्त होने के तीन दिन बाद भी सरकार या भारतीय रिजर्व बैंक ने कालेधन के बारे में कोई पुख्ता सूचना नहीं दी है । श्री मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सवा सौ करोड़ भारतीयों पर नोटबंदी की ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ करने वाले प्रधानमंत्री अब मौखिक दंगल से बाहर निकलकर इन प्रश्नों का सीधा जवाब दें ।

चुनाव चिह्न बचाने में जुुटे मुलायम

0
0
trying-to-save-the-symbol-mulayam
नयी दिल्ली, 02 जनवरी, समाजवादी पार्टी (सपा) के अखिलेश गुट द्वारा अध्यक्ष पद से हटाए गए मुलायम सिंह यादव ने आज चुनाव आयोग से मिलकर पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न ‘साइकिल’ पर अपना दावा ठोंका। श्री मुलायम सिंह यादव के साथ उनके भाई शिवपाल यादव, राज्यसभा सांसद अमरसिंह और पूर्व सांसद जयाप्रदा शाम साढ़े चार बजे चुनाव आयोग पहुंचे और आयोग को एक ज्ञापन सौंपकर यह दावा पेश किया। श्री मुलायम सिंह यादव और उनके सहयोगियों की चुनाव आयोग के साथ करीब 45 मिनट तक बातचीत हुयी । इस बैठक के बाद श्री मुलायम सिंह यादव और उनके सहयोगी पत्रकारों से मिले बगैर चले गए। आयोग के मुख्य द्वार के पास बड़ी संख्या में प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार कई घंटे से खड़े थे लेकिन श्री मुलायम सिंह और उनके साथ आये नेता पिछले दरवाजे से निकल गए। सूत्रों के अनुसार इसी मुद्दे पर कल अखिलेश गुट के नेता श्री रामगाेपाल यादव के नेतृत्व में चुनाव आयोग से मिलेंगे।

बस और विमान सेवाओं से प्रतिस्पर्द्धी किराये तय करेगी रेलवे

0
0
railway-will-decide-fares-in-competition-with-bus-and-plane
नयी दिल्ली, 02 जनवरी, रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आज संकेत दिये कि आमदनी बढ़ाने के लिये रेलवे यात्री किराया ढांचे में बदलाव किया जायेगा और सड़क परिवहन एवं हवाई सेवाओं से मुकाबले के लिये प्रतिस्पर्द्धी किराये तय किये जायेंगे। श्री प्रभु ने यहां रेल मंत्रालय में नववर्ष के मौके पर पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा में कहा कि रेलवे को सड़क परिवहन एवं हवाई परिवहन सेवाओं के लिये सरकार की ओर से जन सरोकार के एवज में कोई राहत या सब्सिडी नहीं मिलती जबकि उसे आज इन दोनों परिवहन माध्यमों से तगड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे को 30 से लेकर 70 फीसदी तक जन सरोकार के लिये काम करना पड़ता है। अब तक परंपरा रही थी कि रेलवे मालभाड़े से कमाकर यात्री परिवहन सेवाओं में जन सरोकार के व्यय को स्वयं से वहन करती थी लेकिन अब माल परिवहन परिदृश्य में परिवर्तन आया है। सीमेंट, लोहा, कोयला सहित पांचों मुख्य वस्तुओं के परिवहन में गिरावट दर्ज की गयी है जिससे रेलवे के सामने चुनौती बढ़ गयी है। एक सवाल में उन्हाेंने बताया कि माल बुकिंग का नब्बे फीसदी का काम ऑनलाइन या डिजिटल माध्यम से होने लगा है। उन्होंने कहा कि रेलवे ने अन्य क्षेत्रों में भी माल परिवहन बढ़ाने के लिये कई कदम उठाये हैं जिनसे तमाम चुनौतियों के बावजूद हाल के कुछ महीनों में आमदनी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में रेलवे ने चार-पांच प्रकार की किराया प्रणाली लागू की है। गतिमान एक्सप्रेस में 30 प्रतिशत अधिक किराया रखा है। महामना एक्सप्रेस में 15 प्रतिशत ज़्यादा किराया है। हमसफर में फ्लैक्सी किराया प्रणाली है जिसमें आधी सीटें सामान्य किराये पर और बाकी 10-10 प्रतिशत सीटों पर 10-10 प्रतिशत अधिक किराया लेते हुए 150 प्रतिशत किराया लिया जाता है। इसी प्रकार से शताब्दी, राजधानी एवं दुरंतो में भी फ्लैक्सी किराया प्रणाली लागू की गयी है जिसमें सामान्य किराये पर केवल 10 प्रतिशत सीटें उपलब्ध होंगी।

सुप्रीम कोर्ट ने ठाकुर और शिर्के को किया ‘बोल्ड’

0
0
supreme-court-remove-thakur-and-shirke
नयी दिल्ली, 02 जनवरी, उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को एक ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुये भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के को लोढा समिति की सिफारिशों को लागू नहीं करने पर उनके पदों से बर्खास्त कर दिया और इसके साथ ही बीसीसीआई तथा लोढा समिति के बीच लंबे समय से चले आ रहे गतिरोध का भी पटाक्षेप हो गया। सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई को नए साल के दूसरे ही दिन बड़ा झटका दे दिया। मुख्य न्यायाधीश तीरथ सिंह ठाकुर और न्यायाधीश ए एम खानवेलकर तथा डीवाई चंद्रचूड़ की तीन सदस्यीय खंडपीठ ने अपने आदेश में कहा कि 18 जुलाई 2016 के आदेश को ठाकुर और शिर्के ने लागू नहीं किया इसलिए उन्हें बर्खास्त किया जा रहा है। न्यायालय ने जब यह फैसला सुनाया तो ठाकुर सुप्रीम कोर्ट से कुछ ही किलाेमीटर दूर अपने निवास पर मौजूद थे। सर्वाेच्च अदालत ने साथ ही कहा कि क्यों न ठाकुर के खिलाफ अदालत में झूठा हलफनामा देने के लिये जांच शुरू की जाए। अदालत ने इस संदर्भ में ठाकुर से जवाब भी मांगा। ठाकुर ने बाद में ट्विटर के जरिये एक बयान जारी करते हुये कहा कि वह अदालत के फैसले का सम्मान करते हैं। लेकिन यह उनकी निजी लड़ाई नहीं थी बल्कि एक खेल संस्था की स्वायतता की लड़ाई थी। अदालत ने कहा कि बीसीसीआई के कामकाज को देखने के लिये प्रशासनिक अधिकारियों की समिति को 19 जनवरी को नियुक्त किया जाएगा। इस समिति का निर्णय न्यायमित्र गोपाल सुब्रमण्यम और फाली एस नारीमन करेंगे। बीसीसीआई के सबसे वरिष्ठ उपाध्यक्ष को बोर्ड का अंतरिम अध्यक्ष चुना जाएगा जो अधिकारियों के पैनल के निरीक्षण में काम करेंगे। यह माना जा रहा है कि बीसीसीआई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सी के खन्ना बोर्ड के कार्यवाहक अध्यक्ष बन सकते हैं जबकि संयुक्त सचिव अमिताभ चौधरी अंतरिम सचिव बन सकते हैं।

लंबी दूरी की मारक क्षमता वाली अग्नि चार मिसाइल का परीक्षण सफल

0
0
long-range-agni-iv-missile-test-fired-from-abdul-kalam-island-off-odisha-coast
बालासाेर. 02 जनवरी, लंबी दूरी तक मारक क्षमता वाले देश की अत्याधुनिक अग्नि चार मिसाइल का आज ओडिसा के अब्दुल कलाम द्वीप स्थित रोड मोबाइल प्रणाली से सफल परीक्षण किया गया। रक्षा सूत्राें ने बताया कि इस मिसाइल की मारक क्षमता चार हजार किलाेमीटर दूरी तक है और अपनी श्रेणी की विश्वस्तरीय मिसाइलों में शुमार है जो अत्याधुनिक तकनीक से युक्त है और परमाणु सामग्री ले जाने में सक्षम है। इसे सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर बंगाल की खाड़ी के अब्दुल कलाम आजाद द्वीप के लांच परिसर चार से छोड़ा गया। सूत्रोें ने बताया कि इस मिसाइल में आधुनिक एवं कांपेक्ट एवियोनिक्स प्रणाली लगी है जाे उच्च स्तरीय विश्वसनीयता प्रदान करती है। यह रिंग लेजर गाइरो आधारित एवं माइक्रो नेविगेशन प्रणाली से युक्त है। इस मिसाइल के परीक्षण के दौरान ओडिसा तट पर सभी राडाराें एवं इलैक्ट्राे आप्टिकल प्रणालियों ने इस पर बारीकी से नजर रखी।
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live




Latest Images