Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live

वागड़ सांस्कृतिक-साहित्यिक ऊर्जाओं का अखूट स्रोत - संतश्री हरिओमशरणदास महाराज

$
0
0
  • लालीवाव में ‘ आत्मीयता के शब्दकोष’ काव्य संकलन पर समीक्षा चर्चा

lalvani news
बांसवाड़ा, 26 मार्च/ऎतिहासिक लालीवाव मठ के पीठाधीश्वर,  महामण्डलेश्वर संत श्री हरिओमशरणदास महाराज ने कहा है कि वागड़ अंचल साहित्यिक-सांस्कृतिक ऊर्जाओं का अखूट भण्डार है और इसे देखते हुए यहां की प्रकाशन यात्रा को और अधिक गति प्रदान करने की जरूरत है। इसके लिए साहित्यकारों, संस्कृतिकर्मियों और संस्थाओं को आगे आना चाहिए।
        
महामण्डलेश्वर हरिओमशरणदास महाराज ने सुरभि साहित्य एवं कला परिषद द्वारा प्रकाशित एवं साहित्यकार घनश्याम नूर द्वारा संपादित काव्य संकलन ‘‘ आत्मीयता के शब्दकोष’’ पर यहाँ लालीवाव मठ में बुधवार को हुई समीक्षा गोष्ठी में यह बात कही। 
        
पुस्तक के संपादक घनश्याम नूर ने महंतश्री को ‘आत्मीयता के शब्दकोष’ की प्रतियां देश के संत साहित्यकारों में वितरण के लिए भेंट की और विश्वास व्यक्त किया कि इससे वागड़ की माटी की सौंधी गंध देश के विभिन्न हिस्सों के साहित्याकाश में अपनी पहचान बनाकर महक फैलाएगी।
       
साहित्य-संस्कृति विषयक दस्तावेजीकरण जरूरी
लालीवाव पीठाधीश्वर ने कहा कि वागड़ का परंपरागत साहित्य और सांस्कृतिक धाराओं का अक्षुण्ण प्रवाह श्रुति परपंरा के माध्यम से पीढ़ियों तक संवहित होता आया है कि लेकिन अब समय आ गया है कि जब हम सभी को मिलकर यहाँ के पुरातन साहित्य, परंपराओं और संस्कृति की धाराओं का संग्रहण व दस्तावेजीकरण करने का बीड़ा उठाना होगा। यह काम साहित्य और संस्कृति जगत के पुरोधाओं तथा इस क्षेत्र के रचनाकारों व संस्कृतिकर्मियों को मिलकर करना होगा। यह उनका वागड़ पर उपकार होगा, साथ ही मातृभूमि के ऋण से उऋण होने के अवसर भी प्रदान करेगा।
       
वागड़ की रचनाधर्मिता का प्रतिदर्श
महंतश्री ने काव्य संग्रह ‘ आत्मीयता के शब्दकोष’ को वागड़ की रचनाधर्मिता का समेकित दस्तावेज निरूपित किया और कहा कि इसके माध्यम से नवोदित से लेकर स्थापित 163 रचनाकारों को एक ही स्थान पर पढ़ने और समझने का मौका मिला है, साथ ही यह वागड़ के रचनाधर्म का प्रतिदर्श भी है जिससे यहां की रचनाधर्मिता और रचनाकारों के काव्य सौष्ठव का परिचय मिलता है।
        
इस बेहतरीन पुस्तक के लिए महंतश्री ने पुस्तक के संपादक घनश्याम नूर को बधाई दी और कहा कि इस प्रकार का प्रयास निरन्तर जारी रखा जाना चाहिए। महंतश्री ने कहा कि इस बारे में लालीवाव मठ की ओर से हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।
       
सूत्रधारों ने कहा- यात्रा जारी रहेगी
जाने-माने गीतकार हरीश आचार्य ने ‘आत्मीयता के शब्दकोष’ की प्रकाशन यात्रा की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला और कहा कि वागड़ अंचल में इस प्रकार के प्रयासों को बढ़ावा दिए जाने के लिए हरसंभव प्रयास जारी हैं।  काव्य संकलन के संपादक घनश्याम नूर ने इस अवसर पर बताया कि वागड़ अंचल में इसी प्रकार से साहित्य प्रकाशन यात्रा को निरन्तर जारी रखा जाएगा।
       
गागर में सागर है काव्य संकलन  
समाजसेवी लोकेन्द्र भट्ट ने पुस्तक में समाहित कवियों का परिचय दिया और कहा कि एक ही स्थान पर सभी रचनाकारों का समावेश गागर में सागर की तरह है और इससे वागड़ की रचनाधर्मिता को और अधिक प्रोत्साहन प्राप्त होगा।
        
इस अवसर पर महंत अभिरामदास महाराज, नरहरि भट्ट, महंत गणेशदास महाराज, महंत नारायणदास बंगाली, समाजसेवी ईश्वरलाल जोशी, सुखलाल तेली, दीपक तेली, गोपाल तंवर, प्रवीण गुप्ता आदि ने विचार रखे।


कभी विनोद शर्मा उनकी पत्नी शक्ति रानी और बेटे मन्नु, भूपेंद्र हुड्डा, आशा हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा के खास थे

$
0
0
vinod sharma
नई दिल्ली। राजनीति में स्थायी दोस्त और दुष्मन नहीं होते। वक्त के अनुसार रिष्ते बदलते रहते हैं। ये पुरानी कहावत भूपेंद्र हुड्डा और षराब के व्यापारी कांग्रेस नेता विनोद षर्मा के परिवारों पर सही बैठती है। एक समय जब विनोद षर्मा भूपेंद्र हुड्डा के, विनोद षर्मा की पत्नी षक्ति रानी षर्मा, भूपेंद्र हुड्डा की पत्नी आषा मैडम और विनोद षर्मा के बेटे मन्नु षर्मा, भूपेंद्र हुड्डा के बेटे दीपेंद्र हुड्डा का खास था। यहां तक कि जब हुड्डा पहली बार मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने विधायकों को रात्रिभोज विनोद षर्मा के चंडीगढ़ स्थित पिर्काडली होटल में दिया था। मन्नु षर्मा तो 2005 में हुए रोहतक लोकसभा के उपचुनाव में अपने दोस्त दीपेंद्र की मदद के लिए प्रचार के लिए आए थे। विनोद षर्मा ने भी प्रचार किया था। चंडीगढ़ से प्रकाषित एक अंग्रेजी अखबार में खबर छपी थी कि भालोट गांव में एक जनसभा में दीपेंद्र के साथ एक गोरा चिट्टा सुंदर नौजवान भी आए थे जिसे सभी उत्सुकता से देख रहे थे। मंच का संचालन करने वाले ने कहा कि ये खास हस्ति है अपने विनोद षर्मा के बेटे मन्नु षर्मा जब हुड्डा ने पहली बार मुख्यमंत्री पद की षपथ ली तब मन्नु षर्मा की ड्यूटी चंडीगढ़ में एयरपोर्ट से हुड्डा के पिता रणबीर सिंह और उनकी माता को राजभवन में ले जाने के लिए लगी थी। हरियाणा के एक आईपीएस अफसर जो उन दिनों राज्यपाल से अटैच थे भी एयरपोर्ट पर राज्यपाल के किसी अतिथि को लेने गए थे। वहां मन्नु षर्मा अपनी मर्सिडीज बैंज लिए रणबीर सिंह का इंतजार कर रहा था। विनोद षर्मा हुड्डा सरकार में ताकतवर मंत्री बने। सरकारी खरीद का जिम्मा उन्हीं पर था। यहां तक कि राज्य की षराब नीति भी उनके हितों को मद्देनजर रखते हुए बनाई गई। जमीन संबंधी सभी मामलों में वे हुड्डा के सलाहकार बन गए। यहां तक कि हुड्डा की करीबी इंद्रजीत और षैलजा भी उनसे अलग होते गए। अक्सर हुड्डा साहब विनोद षर्मा के फार्महाउस में समय बिताते थे।

रोहतक स्थित ब्राह्मणों की संस्था गौड ब्राह्मण कालेज में विनोद षर्मा ने ऐलान किया कि वे अपने खर्चे पर यहां रणबीर सिंह की प्रतिमा लगवाएंगे। जब बिरादरी ने डाॅ अषोक दीक्षित के नेतृत्व में विरोध किया तो थूक कर चाटा। फिर मुख्यमंत्री हुड्डा की अध्यक्षता में हुए गन्ना बोर्ड की बेठक में षाहबाद एरिया के गन्ना उत्पादकों को मजबूर किया कि वे अपना अन्ना विनोद षर्मा की चीनी मिल को बेचें। फिर जेसिका लाल हत्याकांड में मन्नु की सजा होने पर मजबूरी में हुड्डा को विनोद षर्मा का इस्तीफा लेना पड़ा लेकिन वे सूबे के सबसे ताकतवर नेता बने रहे। विनोद षर्मा की सिफारिष पर उनके चहेते सुनीत पर्थी को हुड्डा का मीडिया सलाहकार बनाया गया। पर्थी का काम केवल विनोद षर्मा के हक में खबरें छपवाना था। दूसरी बार जब हुड्डा के पास कम विधायक थे तब विनोद षर्मा ने दावा किया कि मैंने दलबदल करवाया। अखबार भी लिखते थे कि हुड्डा और विनोद षर्मा बचपन के दोस्त हैं फिर अचानक क्या हो गया। विनोद षर्मा ने तो गैर जाटों को हुड्डा के हक में करने के लिए पदयात्रा भी की थी फिर उन्होंने भाजपा में जाने की कोषिष की और फिर कुलदीप बिष्नाई की जनहित पार्टी से करनाल सीट के लिए टिकट लेने की कोषिष की जिसे सुशमा स्वराज ने सिरे नहीं चढ़ने दिया। कुछ लोगों का कहना है कि हुड्डा ने ही विनोद षर्मा को बीजेपी में प्लांट करने की योजना बनाई थी। हैरानी की बात है कि विनोद षर्मा मोदी के गुण लो गा रहे हैं लेकिन उन्होंने अभी तक हुड्डा सरकार में हुए जमीन घोटाले की चर्चा नहीं की। उन्होंने विधायक पद से भी इस्तीफा नहीं दिया है और ना ही पार्टी ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई की है।


पवन कुमार बंसल
नई दिल्ली 

आलेख : दबाव के दौर में नरेंद्र मोदी

$
0
0
narendra modi
वैसे तो नरेंद्र मोदी की छवि एक ऐसे प्रगतिशिल और विकसित राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में है जिससे कभी हाराना नहीं सीखा। अतीत का एक चाय वाला 'छोटू 'अब भावी प्रधानमंत्री बनने के काफी करीब आ चुका है। माहौल नरेंद्र मोदी के पक्ष में है, भाजपा भी उत्साहित है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से जिस कान्फिडेंस के दौर से भाजपा गुजर रही है, कहीं उसका हश्र भी 2004 के लोकसभा चुनाव की तरह न हो जाए,इससे सचेत रहने की आवश्यकता है। अतीत के आईने में नरेंद्र मोदी को एक बार देखना ही होगा, क्योंकि मोदी की असली जंग अब शुरू होने वाली है। लोकसभा चुनाव 2014 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और तकरीबन साफ हो चुका है कि देश मोदी लहर के प्रभाव में है, बावजूद इसके पीएम पद की कुर्सी कुछ दूर दिख रही है। क्योंकि एक बात साफ है कि मोदी के लिए चुनौतियां बाहरी से ज्यादा भीतरी हैं और गांधीनगर से दिल्ली तक के अपने सफर में मोदी को कई बाधा अभी भी पार करने बाकी हैं।

मोदी के पक्ष में माहौल को देखते हुए एक बात तो साफ है कि चुनावी मैदान में अन्य राजनीतिक पार्टियों से लड़ना शायद उनके लिए आसान हो, लेकिन उनकी अपनी ही पार्टी के अंदर की पार्टियों से लड़ना बहुत ही मुश्किल है। हालिया लालकृष्ण आडवाणी सहित दूसरे बुजुर्ग नेताओं की नाराजगी मोदी के लिए चुनौती बन सकती है। मुरली मनोहर जोशी, यशवंत सिन्हा, जसवंत सिंह, हरिन पाठक की हालिया नाराजगी भी फिक्रमंद करती है। जसवंत सिंह और हरिन पाठक दोनों ने पार्टी से बाहर होने का लगभग फैसला कर लिया है। किसी जमाने में दोनों ही बीजेपी के हनुमान कहे जाते थें । जहां जसवंत सिंह, अटल बिहारी वाजपेयी के हनुमान तो हरिन पाठक लाल कृष्ण आडवाणी के हनुमान। एनडीए की छह साल की सरकार में हर संकट में वाजपेयी को जसवंत सिंह याद आते थे। इसी तरह, आडवाणी की गांधीनगर सीट के सारे काम पास की अहमदाबाद पूर्व सीट से सांसद हरिन पाठक करते थे। आडवाणी के रूठने के पीछे भी यही माना गया कि वो पार्टी पर पाठक के टिकट के लिए दबाव बना रहे थे। लेकिन नरेंद्र मोदी, हरिन पाठक के टिकट के लिए तैयार नहीं हैं। 2009 के चुनाव में भी मोदी पाठक का टिकट काटने पर अड़ गए थे। तब भी आडवाणी की बेहद सख्ती के बाद ही उन्हें टिकट मिल पाया था। फिलहाल स्थिति यह है कि आडवाणी मान गए हैं।

लेकिन राज्यों में ऐसे नेताओं की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है जो नरेंद्र मोदी की राह में बाधा बन सकते हैं। मसलन, लालकृष्ण आडवाणी खेमे के सुषमा स्वराज और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मोदी की मुसीबत बन सकते हैं। आखिर सुषमा भी प्रधानमंत्री की दौड़ में खुद को पीछे नहीं मानतीं, वहीं उन्हें शिवसेना का समर्थन पहले से है। और शिवराज की छवि मोदी के बराबर तो नहीं, लेकिन सर्वमान्य नेता की बन सकती है, मप्र में उनकी छवि भी मजबूत है। इसके अलावा अकालियों के ज्यादा नजदीक अरुण जेटली लोकसभा चुनाव लड़कर अपना अपना समर्थन बढ़ा रहे हैं। हालांकि वे मोदी समर्थक माने जाते हैं, लेकिन विकल्प बन सकते हैं। वहीं मौजूदा अध्यक्ष राजनाथ सिंह की निगाहें भी पीएम की कुर्सी पर जमी हैं। ऐसा कहा जाता है कि सरकार बनाने के लिए अगर तीसरे मोर्चे की जरुरत पड़ी, तो संघ मोदी की जगह राजनाथ को आगे करेगा। इसीलिए उन्हें बीजेपी अध्यक्ष भी बनाया गया है। इसके अलावा दूसरे दलों से बीजेपी में आए नए और भ्रष्ट नेताओं को मिल रहा महत्व भी मोदी के लिए तकलीफ बढ़ा सकता है। जमीनी कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज किया जा रहा है, वहीं कल तक मोदी को नकार रहें नेताओं को आंखो पर बिठाया जा रहा है। ऐसे में पार्टी के अंदर विरोध होना स्वभाविक है, जो अब बाहर आने लगा है।

एक बात यह भी है कि अगर नरेंद्र मोदी आने वाले समय में गठबंधन की राजनीति में प्रवेश करते हैं तो उसके लिए उन्हें पहले से ही अपने कुनबे का विस्तार करना होगा। 1999 में एनडीए में 24 से ज्यादा दल थे, लेकिन 2004 के बाद से बीजेपी का कुनबा बुरी तरह बिखरा है। फिलहाल बड़ी पार्टियों की शक्ल में शिवसेना और अकाली दल ही साथ हैं, तीसरा बड़ा दल जेडीयू बीजेपी से अलग हो चुका है। तृणमूल की ममता बनर्जी फिलहाल किसी गठबंधन में नहीं है। संभव है कि वे अपनी शर्तों के साथ मोदी का साथ दें, लेकिन इसके लिए वे चुनाव नतीजों का इंतजार करेंगी। लेकिन एक सच यह भी है कि बीजेपी ममता बनर्जी जैसे तुनुकमिजाजी नेताओं से बचेगी। वहीं मोदी के करीब रहीं तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता का मूड भांपना संभव नहीं। खुद पीएम बनने का सपना रखने वाली 'अम्मा'तीसरे मोर्चे के ज्यादा नजदीक दिख रही हैं, क्योंकि शायद वहां उनका सपना पूरा हो सकता है। ओडिशा में नवीन पटनायक जैसे पुराने साथियों की वापसी का फिलहाल तो कोई संकेत नहीं है। एनडीए का कुनबा बढ़ाने के साथ बीजेपी को लोकसभा में अपनी ताकत भी बढ़ानी होगी, तीन बार केंद्र की सत्ता पर काबिज़ हो चुकी बीजेपी का सच यह है कि उन्हें आजतक लोकसभा में पूर्ण बहुमत नहीं मिला है। हालांकि 272+ के लिए मोदी लगे तो हुए हैं, लेकिन तमाम ओपिनियन पोल और सर्वे अब भी बीजेपी को 272 से ही दूर कर रहे हैं और तीसरे मोर्चे को मिलने वाली बड़ी कामयाबी के संकेत दे रहे हैं। यह मोदी के लिए राह मुश्किल कर सकता है। इसके अलावा पहली बार लोकसभा चुनावों में हिस्सा ले रही आम आदमी पार्टी को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। हालांकि बीजेपी पार्टी की सदस्यता लेने वाले नेताओं के साथ नए दलों से गठजोड़ रोजाना हो रहा है। लेकिन ध्यान में यह रहे कि उनके आने से अंदरूनी छति न हो। मसलन, रामविलास पासवान और रामकृपाल यादव के भाजपा में शामिल होने से बिहार भाजपा में जोर—शोर से नाराजगी है।

इस बार नरेंद्र मोदी के लिए एक बड़ी चुनौती अपनी सांप्रदायिक छवि से बाहर निकलना है। गुजरात दंगों में उनकी भूमिका और अक्सर लगते आरोपों पर देश का मतदाता क्या सोचता है, यह उसके वोट से ही पता चलेगा। यदि इन चुनावों में मोदी अपनी सांप्रदायिक छवि पर मतदाताओं का भरोसा पा गए, तो यह आरोप भी सदा के दम तोड़ देगा। हालांकि अल्पसंख्यकों को मोदी द्वारा उनकी टोपी न पहनना आज भी याद है और वे यह देख भी रहे हैं कि क्षेत्र के हिसाब से मोदी पगड़ी, साफा और स्थानीय बोली खूब बोल रहे हैं। ऐसे में मोदी पर भारी दवाब होगा कि वह मुस्लिम वोटरों को कैसे हैंडल करते हैं।

राज्यों में भी बीजेपी के सिमटते जनाधार को फैलाना मोदी की चुनौती है। दक्षिण में अपना एकमात्र गढ़ यानी कर्नाटक बीजेपी गंवा चुकी है। उत्तराखंड और हिमाचल भी बीजेपी के हाथ से फिसल पर कांग्रेस की झोली में जा चुके हैं। यूपी जैसे बड़े राज्य में पार्टी दहाई का आंकड़ा छूने को तरसती है। आंध्र में टीडीपी से पुराने गठबंधन के बाद भी सत्ता दूर है। मप्र, छग, राजस्थान और गोवा छोड़ दें, तो इनके सिवा किसी बड़े राज्य में राहत नहीं। ओडिशा, बंगाल, महाराष्ट्र, पूर्वोत्तर के राज्य जैसे- सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय पर मोदी का फोकस तो है, तो लेकिन जनाधार बढ़ेगा, इसकी गुंजाइश भी कम है। जम्मू-कश्मीर में क्षेत्रीय दल हावी हैं, तो दिल्ली से लगे हरियाणा में भी कांग्रेस सरकार है। पंजाब से उम्मीद है, लेकिन अगर फायदा हुआ, तो भी श्रेय अकालियों को जाएगा। यही हाल महाराष्ट्र में है, शिवसेना से गठबंधन और मनसे के वादे के बावजूद बहुत फायदा होगा, यह नहीं कह सकते। दिल्ली में सत्ता की दहलीज तक पहुंचने के बाद भी कसक बाकी रह गई। पार्टी सरकार नहीं बना पाई। बिहार में नीतीश की जेडीयू से गठबंधन खत्म करना बड़ा नुकसान कर सकता है। पार्टी सिर्फ रामविलास पासवान की एलजेपी के भरोसे है, जो खुद पिछले चुनाव में महज एक सीट तक सिमट गई थी। मोदी की सबसे बड़ी चुनौती रैलियों की भीड़ को वोटों में तब्दील करने की है वर्ना उनकी छवि भी राहुल गांधी की रोबोट मैन की हो जाएगी।

बहरहाल, नरेन्द्र मोदी के सामने आज जिस तरह की परिस्थितियां हैं, उनका अनुमान पहले से ही लगाया जा रहा था। उनके विधानसभा चुनाव जीतने के बाद उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर आकलन भी शुरू हो गए थे। लेकिन पिछले दो सालों में कट्टरवाद और उदार विकासवाद के बीच जो अनूठा सामंजस्य नरेंद्र मोदी ने बैठाया है, उसका फायदा भाजपा को मिल सकता है। उनकी छवि और अपने आप से लड़ाई बहुत बड़ी और अहम है। गुजरात में लगातार तीसरी बार स्वीकारे जाने के बाद अब उनकी छलांग बहुत लंबी है और रोड़े अटकाने वाले भी बहुत। पर अगर वो अपने आप से लड़ाई जीत लेंगे तो इस छलांग के लिए ख़ुद को तैयार पाएंगे। हालांकि चुनावी रणनीति बनाने में नरेंद्र मोदी को उनका संघ प्रचारक होने का अनुभव काम आता है। एक तपे-तपाए, मंजे हुए जमीनी कार्यकर्ता के रूप में वो हर मोर्चे पर अपनी पकड़ बनाए रखते हैं। मोदी की एक ख़ासियत यह है कि अपनी कट्टर हिंदूवादी छवि के बावजूद वे अपने नेतृत्व को केवल फतवों तक या हिंदूवाद से जुड़े भावनात्मक ज्वार तक ही सीमित नहीं रखते बल्कि उसे विकासवाद की नई परिभाषा से भी जोड़ते हैं। मोदी को ये ठीक-ठीक पता है कि राजनीति, महत्वाकांक्षा और जनछवि के इस घोल में कब कितनी मात्रा में कट्टरता मिलानी है, कितना और कहां विकास करना है और वो कौन से जमीनी मुद्दे हैं, जिनके मूल से ये घोल तैयार होता है। उन्होंने काम भी किया और काम का प्रचार भी किया। लोगों ने उन्हें वोट दिया और जिताया। इसका पूरा श्रेय तो उन्हें देना ही होगा।

बावजूद उन्हें असली श्रेय तब मिलेगा जब वह जनता का विश्वास जीत लेते हैं। बहरहाल, नरेंद्र मोदी भी बखूबी जानते हैं कि दिल्ली अभी दूर है। इस दूरी को वो किस तरह पार कर पाते हैं, अपने आप और इन समस्याओं से कैसे और कितना लड़ पाते हैं, देखना दिलचस्प होगा।




live aaryaavart dot com

---दीपक कुमार---
ई मेल : Deepak841226@gmail.com
संपर्क : 9555403291
लेखक हिन्दुस्थान समाचार से जुड़े हैं।

जसवंत सिंह छह साल के लिए बीजेपी से निष्कासित

$
0
0
बीजेपी ने बाड़मेर से पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह को शनिवार को नाम वापस लेने के आखिरी दिन अपना नामांकन वापस नहीं लेने पर पार्टी से निष्कासित कर दिया. बीजेपी की ओर से जारी वक्तव्य के अनुसार पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने 76 वर्षीय सिंह को छह साल के लिए निष्कासित करने का फैसला किया.

पार्टी ने राजस्थान के ही सीकर से बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ रहे एक और बागी नेता तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया को भी निष्कासित कर दिया. बीजेपी का टिकट नहीं मिलने से नाराज जसवंत सिंह बाड़मेर से पार्टी उम्मीदवार सोनाराम चौधरी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. सोनाराम कुछ दिन पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए हैं.

बीजेपी का संविधान पार्टी नेताओं को अपने अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने की इजाजत नहीं देता. बीजेपी महासचिव जे पी नड्ढा द्वारा जारी पार्टी के बयान में कहा गया, ‘पार्टी के विधान की धारा 25 (9) के अनुसार पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे किसी भी नेता को तत्काल निष्कासन की कार्रवाई का सामना करना पड़ता है.’ बयान के मुताबिक, ‘तदानुरूप बीजेपी अध्यक्ष के निर्देशों के अनुसार सांसद जसवंत सिंह और पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य सुभाष महरिया को तत्काल प्रभाव से छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है.’

विशेष : पानी के महत्व को समझना होगा

$
0
0
22 मार्च को हर साल विश्व जल दिवस के रूप मनाया जाता है। आज विश्व में जल का संकट कोने-कोने में व्याप्त है। जल ही जीवन है। जल के बिना जीवन की कल्पना अधूरी है। हम जानते हैं कि जल हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है। लेकिन इसका इस्तेमाल करते वक्त हम यह भूल जाते हैं कि इसका इस्तेमाल कितनी मात्रा में करना है। हम जब तक जल के महत्व को नहीं समझेंगे तब तक हम इतना दोहन इसी तरह करते रहेंगे। इंसान खाने के बगैर तो तीन चार दिन जिंदा रह सकता है लेकिन पानी पिए बिना तीन चार दिन से ज़्यादा जिंदा नहीं रह सकता। तमाम जानदार प्राणियों के लिए जल आक्सीजन की हैसियत रखता है। पानी का इस्तेमाल इंसान अपनी रोज़मर्रा की जिंदगी में भिन्न-भिन्न तरीकों से करता है जैसे पीने की ज़रूरत में, खाना पकाने की ज़रूरत में, या नहाने धोने की ज़रूरत में। जल के महत्व को वही लोग समझ सकते हैं जो लोग इसकी कमी से दो चार हैं। 

पानी और जानदार प्राणियों का चोली दामन का साथ है। जम्मू एवं कष्मीर का जि़ला पुंछ सरहद पर होने की वजह से हमेषा सुर्खियों में रहता है। यह जि़ला सरहद पर होने की वजह से आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। इस इलाके में षिक्षा, बिजली, स्वास्थ्य, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव तो है ही लेकिन जि़ले के कुछ इलाकों में पानी की समस्या एक विकराल रूप लिए हुए है। पुंछ जि़ले की मेंढ़र तहसील से दस किलोमीटर की दूरी पर नाड़मनकोट गांव स्थित है। हरे भरे जंगल और आसमान से बातें करतीं खुबसूरत पहाडि़यां इस इलाके की खुबसूरती में चारचांध लगा रही हैं। इस गांव की कुल आबादी साढ़े तकरीबन हज़ार है। इस इलाके में परेषानियों की भरमार है लेकिन पानी की समस्या ने यहां के लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। 
यह गांव दस वार्डांे में बंटा हुआ है लेकिन इसके तीन वार्डों में ही पानी के टैंक बने हुए हैं। लेकिन जिन वार्डों में पानी के टैंक हैं उन वार्डों के लोग भी पानी का रोना रोते रहते हैं। यहां के स्थानीय लोगों के मुताबिक पानी पहले टैंक तक ही पहुंच पाता है क्योंकि पाईपों के ब्लाक होने की वजह से पानी दूसरे और तीसरे टैंक तक पहुंचना संभव नहीं है। इलाके में पानी की समस्या के बारे में  गांव की स्थानीय निवासी रजि़या बी ( 30 ) कहती हैं कि हम लोग हर रोज़ तकरीबन आधा किलोमीटर पैदल चलकर चष्मों से पानी लेने जाते हैं और फिर सरों पर पानी के मटके उठाकर घर वापस आते हैं। सरों पर पानी के मटके रखने की वजह से अपने सरों में दर्द होने लगा है। इस बारे में वह आगे कहती हैं कि मैं हुकूमत से यह सवाल करती हंू कि यह नाइंसाफी हमारे साथ क्यों की जा रही है? क्या हमारे वोट की कीमत कम है? अफसोस की बात है कि 21 वीं सदी के आधुनिक दौर में भी हमारे देष की औरतों को सरों पर पानी ढ़ोकर लाना पड़ता है।          

पानी की समस्या पर अपने ख्यालात का इज़्हार करते हुए वार्ड नंबर पांच के पंच मोहम्मद सफीर कहते हैं कि इस इलाके की मस्जिद में भी पानी नहीं है। मस्जिद तक पानी पहुंचाने के लिए तकरीबन 40 पाइपों की ज़रूरत है लेकिन पाइपें कहां से लाएं। इस बारे में जब जूनियर एस्सिटेंट इंजीनियर को फोन करते हैं तो वह आज कल कहकर टाल देते हैं। इस बारे में विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा कि हमने कई बार इस समस्या के हल के लिए संबंधित अधिकारियों का दरवाज़ा खटखटाया लेकिन अधिकारियों ने हमारी आवाज़ को वादों और भरोसों की बिना पर दबा दिया। अपनी मायूसी का इज़्हार करते हुए वह आगे कहते हैं कि सरकार की बेतवज्जोही की वजह से हमारा यह जन्नतनुमा इलाका करबला का मैदान बना हुआ है। पानी की समस्या के बारे में फरज़ाना बी (14) कहतीं हैं कि सर्दियों के दिनों में हमें एक किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है। लेकिन गर्मी का मौसम आते ही चष्मों का पानी सूख जाने की वजह से हमारी मुष्किल और ज़्यादा बढ़ जाती है। गर्मियों के दिनों में तो हमें दो किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है। सरकार को ग्रामीण इलाकों के साथ साथ सरहदी इलाकों की ओर जल्द से जल्द ध्यान देने की ज़रूरत है। 

ग्रामीण इलाकों में विकास के पहिए की गति को बढ़ाए बिना हम षाइनिंग इंडिया का सपना नहीं देख सकते क्योंकि देख की तकरीबन 70 प्रतिषत आबादी इन्हीं इलाकों में रहती है। सिंचाई विभाग ने पानी की समस्या से निपटने के लिए जो सुझाव दिए थे उनका इस्तेमाल पुंछ जि़ला में बिल्कुल नहीं हो रहा है। फरवरी, माचर्, जून और जुलाई में इस इलाके में इतना पानी होता है कि यह पानी दूसरे इलाकों में सैलाब लाता है। अगर सिंचाई विभाग वाटर षेड कायम करे और इस पानी को जमा कर लिया जाए तो इस पानी का इस्तेमाल उस वक्त किया जा सकता है जब इलाके में पानी की दिक्कत होती है। 




live aaryaavart dot com

हामिद शाह हाशमी
(चरखा फीचर्स)  

कहा केजरीवाल इस मुद्दे पर झूठ बोल रहे हैं - कैट

$
0
0
modi in himachal
शिमला , 27 मार्च  (विजयेन्दर  शर्मा) ।देश भर में व्यापारियों के शीर्ष संगठन कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने आम आदमी पार्टी के नेता श्री अरविन्द केजरीवाल पर रिटेल ऍफ़ डी आई के मुद्दे पर श्री नरेंद्र मोदी के उस कथन को जो उन्होंने ने कहा ही नहीं का उल्लेख करते हुए देशवासियों और व्यापारियों को भरमाने का आरोप लगाया है !  बनारस में श्री केजरीवाल ने कहा था की पिछले दिनों श्री नरेंद्र मोदी ने व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए उन्हें कहा था की किसी भी वैश्विक चुनौती से घबराने की जरूरत नहीं है ! यदि मोदी सत्ता में आये तो वो रिटेल व्यापर में ऍफ़ डी आई को लागू करेंगे !

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल ने इस मुद्दे पर बोलते हुए कहा की  क्योंकि श्री केजरीवाल ने कैट के उस राष्ट्रीय महाधिवेशन की ओर इशारा किया है जो गत 27 फरवरी को दिल्ली में हुआ था ओर जिसका उद्घाटन श्री नरेंद्र मोदी ने किया था, इस हेतु कैट की जिम्मेदारी है की वो इस मामले को स्पष्ट रूप से देश के सामने रखे !

उन्होंने ने श्री केजरीवाल पर आरोप जड़ते हुए कहा की श्री नरेंद्र मोदी ने अपने उक्त भाषण में कभी भी रिटेल ऍफ़ डी आई का समर्थन नहीं किया ओर इस बाबत कैट ने श्री मोदी के उक्त भाषण की विडियो टेप जनता के लिए जारी भी की है (https://www.youtube.com/watch?v=Sml2BCFm5Co ) ! उन्होंने ने कहा की साफ़ लगता है की श्री केजरीवाल अपने राजनैतिक हित को साधने की खातिर आदतन देश को झूठ बोलकर अपना उल्लू सीधा करना चाहते हैं ! उन्होंने ने चुनौती देते हुए कहा की श्री केजरीवाल श्री मोदी के भाषण को पूरा ध्यान से सुने ओर बताएं श्री मोदी ने कब रिटेल ऍफ़ डी आई समर्थन किया है !

कैट के राष्ट्रीय अद्यक्ष अध्यक्ष श्री बी. सी. भरतिया ने जोर देकर आज फिर दोहराया की जो भी राजनैतिक दल रिटेल ऍफ़ डी आई का समर्थन करेगा उसे आने वाले चुनावों में अपना राजनैतिक नुक्सान झेलने के लिए तैयार रहना चाहिए !

श्री भरतिया एवं श्री खंडेलवाल ने कहा की अपने भाषण में श्री नरेंद्र मोदी ने यह जरूर कहा की हमें वैश्विक चुनौतियों से घबराने की कोई जरूरत नहीं है ! व्यापारियों को अपने व्यापार करने के तौर तरीकों में परिवर्तन लाते लाते हुए व्यापार करने की उच्च तकनीक का इस्तेमाल करना चाहिए ओर  व्यापार का आधुनिकीकरण  किया जाना चाहिए ! इस हेतु में देश भर मं व्यापारियों की क्षमता को ओर अधिक बढ़ावा देने हेतु सारे कारगर उपाय किये जाएँ !

दोनों व्यापारी नेताओं ने कहा की श्री केजरीवाल को बिना मतलब की अफवाह फ़ैलाने का कुछ शौक लग गया है ! उन्होंने ने कहा की न केवल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजनाथ सिंह, जनता दल ( यू) के अध्यक्ष श्री शरद यादव, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता श्री सीता राम येचुरी एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के श्री ए बी वर्धन ने पीछे दिनों में एक नहीं कई बार यह स्पष्ट रूप से कहा है की यदि 2014 में वो सत्ता में आये तो सरकार द्वारा जारी वर्त्तमान अधिसूचना को रद्द किया जायेगा ! यहाँ तक की लोकसभा में विपक्ष की नेता श्रीमती सुषमा स्वराज एवं राज्य सभा में विपक्ष के नेता श्री अरुण जैटली ने संसद ओर संसद के बहार यही कहा है !

ऐसा लगता है की श्री केजरीवाल को इस मुद्दे की सही जानकारी नहीं है ओर इसीलिए वो इस मुद्दे पर अपनी राजनैतिक रोटियां सेंकने के लिए अनर्गल ओर तथ्यहीन बातें कह रहे हैं ! श्री केजरीवाल के इस बयान से देश भर के व्यापारियों में बेहद आक्रोश है ! कैट ने श्री केजरीवाल को सलाह दी है की कुछ भी बोलने से पहले पहले वो तथ्य समझ लें !

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (27 मार्च )

$
0
0
वार्षिक ऋण योजना का शुभारंभ

धर्मशाला 27 मार्च  (विजयेन्दर  शर्मा) ।  जिला कांगड़ा की वित्तीय वर्ष 2014-15 के वार्षिक ऋण योजना का शुभारंभ अतिरिक्त उपायुक्त सुदेश कुमार मोखटा ने जिला सलाहकार समिति की बैठक में किया। बैठक का संचालन मुख्य अग्रणी जिला प्रबन्धक आर$एस$रोहिल ने किया। उन्होंने वार्षिक योजना का मसौदा बैठक में रखा तथा पिछले पांच वर्षों में जिला वार्षिक ऋण योजनाओं में बैंकों की उपलब्धियां रखीं। उन्होंने आश्वासन दिलाया कि वित्तीय वर्ष 2014-15 के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए सभी बैंक पूरे प्रयास करेंगे ताकि अधिक से अधिक लोगों को बैंकों की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सके। बैठक में पियूष चतुर्वेदी मंडल प्रमुख, पंजाब नैशनल बैंक धर्मशाला डा0 सुमन कुमार, जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड ओम प्रकाश, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केंद्र, विभिन्न बैंकों के लिए समन्वय अधिकारी तथा विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी तथा प्रतिनिधि मौजूद थे।

खुले में खाद्य पदार्थ बेचने पर होगा जुर्माना: उपायुक्त

धर्मशाला 27 मार्च  (विजयेन्दर  शर्मा) ।  उपायुक्त, सी$पालरासू ने जल जनित रोगों के प्रति सचेत रहने के लिए अधिकारियों व व्यापारियों को निर्देश जारी किये हैं । उन्होंने बताया कि हैजा व अन्य जलजनित रोगों से बचाव के प्रति सचेत रहने के लिए तथा स्वच्छता के प्रति निगरानी रखने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं । उन्होंने बताया कि अधिकृत अधिकारी जिला में किसी भी दुकान, भवन अथवा बाजार में जाकर निरीक्षण कर सकते है। उन्होंने बताया कि किसी प्रकार की शिकायत या अनियमितताएं पाने पर यह अधिकारी मौके पर ही कार्रवाई करने के लिए सक्षम है। इन आदेशों के उल्लंघन की स्थिति में दोषी के विरूद्व भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के अन्र्तगत कार्यवाही की जा सकती है। उन्होंने बताया कि जन जनित रोगों की रोकथाम के लिये गली सड़ी अथवा बासी सब्जियों के बेचने पर प्रतिबंध रहेगा । इसके अतिरिक्त होटल ढाबे व खाने-पीने की वस्तुओं को बेचने वाले दुकानदार वस्तुओं को स्वच्छ सुरक्षित व ढक कर रखें तथा आइसक्रीम व पेय पदार्थ, शरबत व नींबू पानी विक्रेता अपने उत्पादों को विषाणु रहित साफ व स्वच्छ पानी से निर्मित कर बेचें । इसके अतिरिक्त खुली मिठाईयां, मांस, मछली, चाट, खोया-गिरी, केक, बिस्कुट, ब्रेड़ एवं खुला दूध इत्यादि भी नहीं बेच सकेगा। किसी भी खाद्य वस्तु को गंदी या टूटी हुई क्राकरी में उपभोक्ता को न परोसें। उन्होंने आम जनता से आग्रह किया कि जल जनित रोगों जैसे हैजा इत्यादि के होने पर तुरंत चिकित्सा अधिकारी से सम्पर्क करेंं तथा जहां तक हो सके पानी को उबाल कर ही पीयें। उपायुक्त ने बताया कि इन आदेशों की अनुपालना और जिला में निगरानी के लिये मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला चिकित्सा अधिकारी, जिला परिवार कल्याण अधिकारी, जिला टीबी अधिकारी, एसएमओ, एमएस जोनल अस्पताल, हैल्थ सुपरवाईजर, सैनिटरी इंस्पेक्टर, समस्त कार्यकारी दण्डाधिकारी तथा प्राईमरी/कम्यूनिटी व औषधालयों को अधिकृत किया जाता है।

मतदान केंद्रों की परिवर्तित सूची

धर्मशाला 27 मार्च  (विजयेन्दर  शर्मा) । - जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त, कांगड़ा सी$पॉलरासु ने जन साधारण एवं राजनीतिक दलों की जानकारी हेतु अधिसूचना जारी की है कि जिला के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों की विगत् में निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित सूची जिसका प्रकाशन युक्तिकरण के पश्चात दिनांक 24 अगस्त, 2013 को किया गया था, के कुछ मतदान केंद्र जो पाठशालाओं में स्थापित हैं, का दर्जा बढ़ जाने के कारण उनकी नाम पद्घति में परिवर्तन अपेक्षित है। उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर के लिए पुस्तिका-2014 के अध्याय-2 में वर्णित प्रावधानों के अन्तर्गत स्तम्भ-2 में दर्शाए गए भवनों के नाम को सतम्भ-3 में वर्णित नामों में परिवर्तित कर दिया है। उपायुक्त ने बताया कि 8-फतेहपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के कुट-2 मतदान केंद्र राजकीय उच्च पाठशाला वासी स्थित कुट के स्थान पर अब राजकीय प्राथमिक पाठशाला वासी स्थित कुट पढ़ा जाए।

नेहरू युवा केंद्र द्वारा 800 जागरूकता शिविरों का आयोजन

धर्मशाला 27 मार्च  (विजयेन्दर  शर्मा) ।  नेहरू युवा केंद्र द्वारा इस वित्तीय वर्ष में लगभग 800 जागरूकता कैंपों का आयोजन किया गया। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त, सुदेश मोकटा ने आज यहां जिला युवा सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होने बताया कि नेहरू युवा केंद्र द्वारा इस वर्ष युवकों एवं युवतियों को स्वयं रोजगार हेतु पे्ररित करने के लिए सिलाई-कढ़ाई ट्रेड का प्रशिक्षण खंड धर्मशाला, रैत, नगरोटा-बगवां, कांगड़ा, बैजनाथ एवं भेडू महादेव तथा ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण खंड फतेहपुर, लंबागांव, इंदौरा, रैत, धर्मशाला व नगरोटा सूरियां में करवाया गया, जबकि कम्प्यूटर प्रशिक्षण पंचरूखी खंड के क्रमश: 20-20 युवाओं को दिलवाया गया। श्री मोकटा ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से आयोजित शिविरों में युवाओं को स्वास्थ्य, जन कल्याण तथा खेलों से संबंधित विभिन्न जानकारियां भी प्रदान की गईं जिसमें संबंधित विभागों ने भी अपना सहयोग दिया। इसके नेहरू युवा केंद्र द्वारा युवाओं को देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता व रक्तदान एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा आदि के लिए पे्ररित करने बारे कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। बैठक में जिला युवा समन्वयक शांतनु शाह, जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी एम$पी$भराडिय़ा, लीड बैंक के प्रबंधक व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तथा विभिन्न एनजीओ के सदस्य उपस्थित थे।

राष्ट्रीय बांस मिशन (एनबीएम) के तहत कार्यशाला सम्पन:
                       
हमीरपुर,  27 मार्च  (विजयेन्दर  शर्मा) ।   किसानों को बांस और उसकी उपयोगिता के बारे में पूर्ण रूप से जागरूक होना होगा और इसे आजिविका के रूप में अपनाकर अपनी आर्थिकी को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल देना होगा ताकि इससे अधिकाधिक लाभ अर्जित किया जा सके। यह जानकारी अरण्यपाल वन वृत्त, हमीरपुर प्रदीप ठाकुर ने राज्य बांस बृद्धि, प्रबन्धन और प्रचार के बारे में राष्ट्रीय बांस मिशन (एनबीएम) के तहत आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने  कहा कि बांस छोटे चक्र में वृक्षों की तुलना में अधिक श्रेष्ठ है और कम समय में बहुत तेजी से बढऩे वाला पौधा है और दो चार वर्षों के अन्तराल में इसकी कटाई हो जाती है। उन्होंने कहा कि बांस का उपयोग कागज बनाने, कृषि उपकरणों, बुनाई समान, प्लाईबुड आदि प्रयोग में लाया जाता है। उन्होंने बताया कि एकीकरण मिशन के तहत बांस विकास के लिये विभिन्न योजनाओं का विलय कर आगामी  वर्ष से राट्रीय बांस मिशन, राष्ट्रीय बागवानी मिशन आदि आरम्भ की जाएंगी और इसके लिये प्रचलित दरों में भी संशोधन कर 25000 रूपये से बढ़ा कर 42000 रूपये प्रति हैक्टेयर वन भूमि के लिये और 8000 रूपये से बढ़ाकर 30000 रूपये प्रति हेक्टेयर वन रहित भूमि के लिये किया जाएगा । इस अवसर पर उन्होंने हिमाचल प्रदेश में बांस प्रबन्धन पर भी प्रकाश डाला। इस मौके पर मुख्य अरण्यपाल एमएण्डई, हमीरपुर एसके मुसाफिर तथा नौणी विश्वविद्यालय, सोलन के डॉ भारद्वाज और ने भी वन रहित क्षेत्र में बांस विकसित करने के  लिये प्रचार करने पर अपने विचार रखे। वन मण्डलाधिकारी, हमीरपुर अनिल जोशी ने हमीरपुर में वन रोपन के तहत उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हमीरपुर वन मण्डल में 2008-09 में 357 हैक्टेयर क्षेत्रफल जिसमें 171 हैक्टेयर वन भूमि और 185 हैक्टेयर वन रहित क्षेत्रफल में बांस के  पौधों विकसित करने के लिये पंजीकृत संयुक्त वन प्रबन्धन समितियों के माध्यम आरम्भ किया गया है। कार्यशाला स्वयं सेवी संस्था सिबार्ट के राकेश और  मास्टर ट्रेनर ने बांस से निर्मित होने वाले सज्जा सामग्री और दस्तकारी पर प्रयोगात्मक प्रदर्शन दिया। इस मौके पर डीएफओ (हैडक्वाटर),संगीता चंदेल, डीएफओ (एमएण्डई) केजेएस चंदेल, डीएफओ(वन्य) एस सी पराशर, डीएम स्टेट फॉरेस्ट कॉर्पोरेशन सुधीर सिवाल के अतिरिक्त, आरएफओ हमीरपुर, अघार, बड़सर और नादौन के अतिरिक्त वन विभाग के अन्य कर्मचारी और किसान उपस्थित थे। 

वीरभद्र सिंह के  बयान की कड़ी निदंा

himachal news
हमीरपुर,  27 मार्च  (विजयेन्दर  शर्मा) । भारतीय जनता पार्टी जिला हमीरपुर ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के उस बयान की कड़ी निदंा की है जिसमें उन्होंने प्रो. धूमल को बिगड़े बाप व उनके बेटों को बिगड़ी औलादें कहा है। जिला मीडिया प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय शर्मा ने आज यहां जारी प्रैस बयान में कहा कि मुख्यमंत्री अपने पद की मर्यादाओं को भूल गए हैं और प्रदेश में भाजपा को मिल रहे भारी जनसमर्थन से बौखला गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रो. धूमल प्रदेश के लोकप्रिय नेता हैं और अनुराग ठाकुर लगातार तीसरी बार सांसद बनने जा रहे हैं। अरुण धूमल द्वारा तथ्यों सहित लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों से मुख्यमंत्री बौखला गए हैं और अपनी भाषा पर नियंत्रण खो चुके हैं। हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र में प्रतिदिन कांगे्रस की जगहसाई हो रही है। मुख्यमंत्री जिसे सोलेड प्रत्याशी बताते हैं कांग्रेस संगठन ही उसे स्वीकार करने को तैयार नहीं है और कांग्र्रेस के बड़े-बड़े नेता भाजपा का दामन थाम रहे हैं। अजय शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री को अनाप-शनाप शब्दों से परहेज करना चाहिए। हमीरपुर से कांगे्रस प्रत्याशी का टिकट बदलने की चर्चाओं से मुख्यमंत्री घबरा रहे हैं। भाजपा नेता ने कहा कि वीरभद्र सिंह अपने संगठन की चिंता करें, जो उन्हेें आंखें दिखा रहा है और उन्हें अपना सिंहासन डोलता दिखाई दे रहा है। धूमल को तानाशाह कहने वाले राजा को यह पता होना चाहिए कि हिमाचल में लोकतांत्रिक चुनाव प्रणाली है और इसी के तहत प्रदेश की जनता ने प्रो. धूमल को दो बार मुख्यमंत्री व कई बार सांसद के रूप में सेवा करने का अवसर दिया है, लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री अपनी रजवाड़ा शाही के नशे में पूरी तरह से शुद्ध-बुद्ध खो बैठे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश में चारों सीट जीतकर रिकार्ड बनाएगी। 

हिमाचल गौरव पुरस्कार/ प्रेरणा स्त्रोत सम्मान/सिविल सर्विस पुरस्कार के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित  

हमीरपुर,  27 मार्च  (विजयेन्दर  शर्मा) ।   जिला के समस्त राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक/उच्च पाठशालाओं से हिमाचल गौरव पुरस्कार/ प्रेरणा स्त्रोत सम्मान/सिविल सर्विस पुरस्कार के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित है। नोमिनेशन फारमेट हिमाचल प्रदेश सरकार की वेबसाईट पर उपलब्ध है। यह जानकारी उपशिक्षा निदेशक उच्चतर सोम नाथ सांख्यान ने दी। उन्होंने बताया कि समस्त पाठशालाओं के मुख्यिा आवेदन पत्र 29 मार्च तक कार्यालय में जमा करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि प्राप्त आवेदन पत्रों को निदेशालय शिमला में जमा करवाना के लिये अन्तिम तिथि 31 मार्च निर्धारित  है।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (27 मार्च )

$
0
0
धर्म से जूडना हो तो मन को साफ रखे--स्वामी प्रणवा नन्द जी
  • आदीवासी अंचल मे महामण्डलेश्वर का पांच दिवसीय धर्म जागरण अभियान

jhabua news
पारा---धर्म रक्षक द्वारा झाबूआ जिले मे चलाए जा रहे पांच दिवसीय धर्म जागरण अभियान के तहत  विख्यात महामण्डलेश्वर स्वामी प्रणवानन्दजी महाराज ने उमरकोट सहीत आसपास के ग्रामिण क्षेत्र मे धर्म सभा को संबोधित के बाद पारा क्षेत्र के ग्राम दोलतपूरा व फुटतालाब मे घर घर जा कर वनवासी भाईयो मे धर्म जागरण कर प्रत्येक को रूद्राक्ष व धार्मिक साहित्य आर्शीवाद स्वरूप भेंट कर अंचल मे धर्म के प्रति अलख जगाने का अपने द्वारा लिए गए संकल्प से अवगत करते हूए बताया कि वे इस तरह से वनवासी बन्धूओ मे समग्र धर्मिक चेतना लाकर समाज की मूख्य धारा मे लाना चाहते हे इस के लिए बार बार इस क्षेत्र मे आना चाहते हे। फुटतालाब जेसे आपराधिक पृष्ठ भूमि वाले गांव मे जाकर स्वामी जी ने सभी लोगो से मिल बात चित कर अभिभूत हूए जहा ग्राम वासीयोने धर्ममार्ग पर चलने के लिए गांव मे मंदिर बनाने का संकल्प लिया वही दोलतपूरा मे परमपरा गत रूप से कलश यात्रा निकाल कर स्वागत किया साथ मे कानूजी महाराज ने भी अमृत वचन कहे। वही तिसरे दिन सागीया कलमोडा मे रामसिह भाई के साथ दूरस्थ अंचल मे धर्म की गंगा बहाते हूए धर्म की तिन मूलभूत विशेषता हे भगवान,संत व धर्मग्रथं इन तिनो के आधार पर जिवन जिया जा सकता हे धर्म से जूडना होतो मन को साफ रखना जरूरी हंे।ज्ञात हो कि स्वामी जी एक दिन मे सूबह दोपहर व शाम को तिन अलग अलग जगहो पर आदीवासी मे धर्म सभाए कर रहे हे।

ग्राम टिचकिया मे नही हूई धर्मसभा--
सागीया व कलमोडा मे धर्म सभा करने पश्चात महामण्डलेश्वर स्वामी प्रणवा नन्दजी शाम को जब ग्राम टिचकिया पहूचे तो वहा के धर्म परिर्वतित लोगो ने स्वमी जी को अपनी धर्मसभा नही करने दी। ग्राम के एक दो नोजवानो ने बताया की उनके उपर दबाव हे कि यहा पर धर्म सभा नही करने दी जाए इससे गांव का माहोल बिगडेगा।जिसे सून कर स्वामी जी आश्चर्य चकित रह गए। ज्ञात हेा कि धर्मरक्षक संगठन ने इस कार्यक्रम केा करने के लिए अनूविभागीय अधिकारी राजस्व से अनूमति प्राप्त की थी।बावजूद इसके तथा कथित धर्म परिर्वतको ने गांव मे धर्मजागरण का कार्य नही करने दिया।

29 मार्च से नामांकन फार्म भरे जाएगे

झाबुआ ----लोक सभा निर्वाचन 2014 के लिये निर्वाचन आयोग के अनुसार 29 मार्च से 5 अप्रैल तक नामांकन फार्म भरने का कार्य किया जाएगा। 7 अप्रैल को नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी। 9 अप्रैल तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकता है। 24 अप्रैल को मतदान होगा और 16 मई को जिले की तीनो विधानसभाओं की मतगणना का कार्य शासकीय पोलिटेकनिक काॅलेज झाबुआ में होगा। संसदीय क्षेत्र-24 रतलाम में झाबुआ, आलीराजपुर एवं रतलाम तीन जिलों की कुल आठ विधानसभाएॅं शामिल है। तीनों जिलों को मिलाकर कुल 1980 मतदान केन्द्र है जिसमें अलीराजपुर के 513, झाबुआ के 810 एवं रतलाम के 657 मतदान केन्द्र शामिल है। संसदीय क्षेत्र रतलाम में कुल 16 लाख 61 हजार 391 मतदाता है। जिसमें 8 लाख 49 हजार 648 पुरूष, 8 लाख 11 हजार 719 महिलाए एवं 24 अन्य मतदाता है। झाबुआ जिले के कुल 6 लाख 77 हजार 338 मतदाता है जिसमें 3 लाख 41 हजार 429 पुरूष, 3 लाख 35 हजार 896 महिलाएं एवं 13 अन्य मतदाता है। अलीरराजपुर जिले के कुल 4 लाख 35 हजार 351 मतदाता है, जिसमें 2 लाख 29 हजार 681 पुरूष,2 लाख 5 हजार 670 महिलाएॅ शामिल है। रतलाम जिले के कुल 5 लाख 48 हजार 702 मतदाता है। जिसमें 2 लाख 78 हजार 538 पुरूष, 2 लाख 70 हजार 153 महिलाएं एवं 11 अन्य मतदाता है। झाबुआ जिले से संबंधित निर्वाचन संबंधी शिकायत करने एवं निर्वाचन संबंधी जानकारी प्राप्त करने के लिए जिले में कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसका दूरभाष नम्बर 07392-243387 है। कंट्रोल रूम के लिए नोडल अधिकारी श्री जी.पी.कुडे,  डिप्टी कलेक्टर झाबुआ मोबाइल नम्बर 9479423666 को बनाया गया है। कंट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी श्री राजेश पटवा ई.ई. जल संसाधन झाबुआ मोबाइल नम्बर 9425060094 को बनाया गया है। विधानसभा क्षेत्र झाबुआ के लिए स्थापित कंट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 07392-243318 है। थांदला का दूरभाष नम्बर 07390-276162 एवं कंट्रोल रूम पेटलावद का दूरभाष नम्बर 07391-265447 है। जिले में निर्वाचन व्यय पर निगरानी रखने के लिए फ्लाईंग स्काॅट टीम-9 स्टेटिक सर्विलेन्स टीम-6, वीडियों सर्विलेन्स टीम-03, एमसीसी टीम 3 एवं जिला स्तर पर एक मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मानीटरिंग समिति का गठन किया गया है।

भाजपा ने बांटे घर घर अक्षत के साथ तूलसी के पौधेे

झाबुआ---- भारतीय जनता पार्टी जेव उर्जा प्रकोष्ठ के कमल सन्देश  तुलसी अक्षत- आपके द्वार कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक संजय सिलावट के नेतृत्व में  झाबुआ नगर मे घर-घर तुलसी, घर घर मोदी अभियान को लेकर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में बैठक आयोजित की गई तथा नगर में श्री सिलावट के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत के लिये वातावरण बनाने तथा मोदीजी को देश का प्रधान मंत्री बनाये जाने के लिये जानकारी दी गई । इस अवसर पर श्री सिलावट ने का कहा कि देषवासियों का मन बन चुका है, अब जन सेवा की बारी नमो नमो की है, । उन्होने कहा कि तुलसी के पौधों के वितरण कार्यक्रम का मुख्य उद्देष्य प्र्यावरण को पवित्र बनाना है उसी तरह मोदीजी भी देश की राजनीति को पवित्र करेगें ।  इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया ने भी कहा कि कमल एवं तुलसी दोनों की पवित्र माने जाते है और देश की राजनीति को पवित्र बनाने के लिये मोदी जी प्रधानमंत्री के रूप  में देश की कायाकल्प करेगें । इस अवसर पर तुलसी अक्षत यात्रा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य कमल भूरिया, महू से आये राजेश यादव स्ंायोजक सुरेन्द्र यादव नगर, जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा, मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार, विमल दाणी, बबलू सकलेचा, निर्मला गोलाने, संजय डाबी, नन्दलाल रेड्डी, कल्याणपुरा मंडल अध्यक्ष सुरेश चैहान भूरू, सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन कीर्ति भावसार ने किया । श्री सिलावट के नेतृत्व में तुलसी अक्षत एवं तुलसी के पौधों का नगर मे वितरण किया गया । श्री सिलावट ने इस अवसर पर बताया कि झाबुआ जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में तुलसी के पौधों तािा अक्षत का वितरण कार्य किया जारहा है तथा पूरे अंचल में भाजपा के प्रति लोगों का अदम्य उत्साह दिखाई दे रहा है । इस अंचल के लोग भी इस बार नरेन्द्र मोदी को देश के प्रधानमंत्री के रूप  मे देखना चाहते है और कांग्रेसीशासन के भ्रष्टाचार को समाप्त करके  मोदी को देश की सेवाप के लिये आशीर्वाद घर घर से मिलेगें । भाजपा के जैव उर्जा प्रकोष्ठ ने पूरे नगर में भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ घर घर जनसम्पर्क के तुलसी के पौधे ,अक्षत एवं पेम्पलेट का वितरण किया ।

भाजपा महिला मोर्चा की बैठक में ओटला समिति का किया गठन

झाबुआ--- आगामी लोकसभा चुनाव मेे भाजपा की प्रचंड जीत को लेकर भाजपा महिला मोर्चा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बुधवार को रामकृश्ण नगर में एक बैठक का आयोजन कर महिला ओटला समिति के सदस्यों का गठन किया गया। इस दौरान बडी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी। इस ओटला समिति का मुख्य कार्य लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार बनाने के लिए प्रत्येक मोहल्ले में महिलाओं की गपषप मंे भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार व गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की खूबियों तथा योजनाओं का बखान करना तथा वर्तमान केन्द्र सरकार की नाकामियों के कारण देष में बढी महंगाई, बेरोजगारी व भ्रश्टाचार को घर- घर बताना है। बैठक में वार्ड क्रमांक 8,9,10,11, 12, 13, 14 में ओटला समितियों का गठन किया जिसमें हर वार्ड के दो भाग कर 5- 5 महिलाओं की समिति बनाई गई। आगामी दिनों में नगर के सभी बाकी के वार्डो में ओटला समिति का गठन किया जायेगा। बैठक मेे श्रीमती माया भाटी, राजश्री परमार, मृदुला भारद्वाज, हर्शा गिदवानी, कल्पना काले, रेखा मुलेवा, सीता सोलंकी (पार्शद), निवेदिता सक्सेना, बसंती बारिया, कीर्ति पुरोहित, किरण षर्मा, जानकी जोषी, माधुरी वर्मा आदि महिला कार्यकर्ता उपस्थित थी। उक्त जानकारी नगर मीडिया प्रभारी अमित षर्मा ने दी।

महाराणा प्रताप के नेतृव में भीलों के पराक्रम की गौरव गाथा- हल्दीघाटी का सच विषय पर होगें व्याख्यान 

झाबुआ---श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर सेवा समिति ,हनुमान टेकरी झाबुआ के तत्वावधान में 28 मार्च शुक्रवार कको राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वक्ता हुकुमचंद सांवला द्वारा हल्दी घाटी का सच विषय पर  व्याख्यान प्रस्तुत करेगें । समिति के प्रवक्ता विवके दुबे द्वारा  दी गई जानकारी के अनुसार इस वर्ष समिति ने राष्ट्रधर्म  को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए हिन्दुओ- सूरज महान राष्ट्रनायक महाराणा प्रताप के प्रेरक जीवन को जन सामान्य तक पहूंचाने की दृश्टि से हल्दी घाटी का सच विषय में भीलों के पराक्रम का जीवंत वर्णन इस व्याख्यान का महत्वपूर्ण अंग है । मेवाड की स्वतंत्रता के लिये जीवनभर जंगलों में रह कर अन्य समस्त विलासिताओं  का त्याग कर आक्रांताओं से लोहा लेने वाले महाराजा प्रताप का जीवन इतिहास रसिको, विद्यार्थियों व युवाओं के लिये प्रेरणादायी है । स्मिति द्वारा झाबुआ नगर मे घर घर जाकर निमंत्रण दिया जारहा है साथ ही अन्य जिलो व क्षेत्रो आलीराजपुर,उज्जैन,इंदौर,कोटा,मंदसौर,रतलाम,धार में भी प्रबुद्धवर्गो को आमन्त्रण पत्र के माध्यम से न्यौता दिया गया है जिनके बडी संख्या में आने की संभावना है । समिति द्वारा नगर के समस्त समाजों  को निमंत्रित कर अपनी पारम्परिक वेशभूषा में  कार्यक्रम में आने का आग्रह किया गया है । समिति सदस्यों द्वारा उक्त कार्यक्रम की जार शोंर से तेयारिया की जारही है । सुधीर कुश्वाह , गजेन्द्रसिंह चंद्रावत, जीवन पडियार, दिलीप चंदेल, मुकेष नीमा, अरूण भावसार, सुशील सिर्सादिया, श्रीमती नीता भावसार, सुनीता सोनी, कैलाश पडियार,शीतल चैहान, पल्लुसिंह चैहान, सुश्री मंगला राठौर, सुश्री रूकमणी वर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है

आचार्य श्री उमेश मुनिजी मसा का पुण्य स्मृतिदिवस तप त्याग से मनाया
  • 300 से अधिक सामुहिक एकासने का तप किया गया
  • दिक्षार्थी बहन कुमारी हर्षिता का किया बहुमान

जिन शासन गौरव आत्मार्थी संत शिरोमणी आचार्य श्री उमेश मुनिजी मसा की द्वितीय पूण्य स्मृति दिवस जप एवं आराधना के साथ मनाई गई। इस अवसर पर श्री वर्धमान स्थानक भवन पर गुरू गुणानुवाद सभा का आयोजन किया गया। साथ ही अठ्ठम तप उपवास, आयम्बील के साथ 300 से अधिक तपस्वीयों ने एकासने का तप किया। कार्यक्रम में दिक्षार्थी बहन हर्षिता सिसौदिया का बहुमान श्री संघ की ओर से किया गया। श्री संघ अध्यक्ष प्रदीप रूनवाल ने बताया कि जन जन की आस्था के केन्द्र आचार्य प्रवर श्री उमेश मुनि मसा की दुसरी पुण्य तिथि पर श्री वर्धमान स्थानक जैन श्रावक श्री संघ द्वारा विभिन्न धार्मिक आयोजन किए गएं। मेन रोड स्थित बडे स्थानक भवन पर प्रातः साढे 8 से 9 बजे तक से नमस्कार महामंत्र के सामुहिक जाप किए गए। 9 बजे से गुरूगुणानुवाद सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मंदिर मार्गीय श्रीसंघ की ओर से गुरूदेव के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सुश्रावक संजय मेहता ने बताया कि वे आत्मार्थी संतों में शिरोमणी थे वे साधना के शिखर पुरूष थे। जिन शासन के आचार्यो में उनका नाम सदा स्वर्ण अक्षरों में अंकित रहेगा। समाजसेवी यशवंत भंडारी ने कहा कि वे हमारे मालवा माटी के गौरव थे। एवं साधना के उच्चतम स्थिति पर पहुंचने पर भी वे बडे विनम्र एवं सरल स्वभावि थे। साधना में तपबल, जपबल एवं चारित्र बल कि उत्कृष्ट स्थिति प्राप्त कर मोक्ष मार्ग की ओर अग्रसर हुए। संजय कांठी एवं ओएल जैन ने भी अपने भाव व्यक्त करते हुए उन्हे इस युग का युग प्रधान आचार्य बताया। स्थानक श्री संघ की ओर से अध्यक्ष प्रदीप रूनवाल ने बताया कि पूज्य गुरूदेव अपनी माता के गर्भ में आए थे तब माता ने केशरीसिंह का स्वप्न देखा था जब माता ऐसा स्वप्न देखती है त बवह बहुत पूण्यवान जीव को जन्म देती है माता का यह स्वप्न साकार हुआ एवं झाबुआ जिले के थांदला में जन्में गुरूदेव ने पुरे भारत वर्ष मे जिन शासन के रत्न के रूप में अपना नाम स्थापित किया। स्थानक समाज से विमल कटकानी, दीपक कटकानी, अतीशय देशलहरा, विवेक कटकानी, देवेंन्द्र गादिया ने भी अपने भाव व्यक्त किए। साथ ही महिलाओं में श्रीमती विजय लक्ष्मी कटकानी, नेहा घोडावत, निधी रूनवाल, खुशबु रूनवाल  एवं सोना कटकानी ने स्तवन के रूप में गुरूदेवी का गुणानुवाद किया।

वर्षी एवं तेले के तपस्वीयों का बहुमान
श्री संघ सचिव कनकमल कटकानी ने बताया कि इस अवसर पर  25 वर्षो से वर्षी तप के दंपती तपस्वी रत्न सुश्रावक सुजानमल कटकानी एवं श्रीमती मोहन बाई कटकानी का शाल ओढाकर श्री संघ की ओर से बहुमान किया गया। वर्षी तप की तपस्वी सोना कटकानी, अठ्ठम तप के तपस्वी श्वेता सकलेचा, हेमलता सकलेचा, विणा कटारिया, सविता रूनवाल, सुमन रूनवाल का बहुमान भी श्री संघ की श्राविकाओं ने किया।

300 से अधिक एकासने हुए
स्थानक श्री संघ की ओर से सामुहिक एकासने का आयोजन शगुन गार्डन में किया गया। जिसमें करीब 300 से अधिक एकासने कर तपस्वीयों ने तप आराधना की। जिसमें 25 से अधिक श्री राजेन्द्र जयंत पाठशाला बच्चों ने भी तप आराधना की सभी तपस्वीयों को मनोहर लाल रूनवाल की ओर से प्रभावना वितरित की गई। अणु युवा मंडल के अध्यक्ष दीपक कटकानी ने बताया  िकइस अवसर पर युवा मंडल द्वारा जीव दया के कई कार्य भी किए गए एवं मदर टेरेसा आश्रम में भोजन वितरित किया गया।

दिक्षार्थी बहन कुमारी हर्षिता का किया गया बहुमान
आगम विशारत पूज्य प्रवर्तक देव श्री जिनेन्द्र मुनिजी की निश्रा में दाहोद में 2 मई अक्षय तृतीया पर भूसावल महाराष्ट निवासी कुमारी हर्षिता बहन सिसौदिया की दिक्षा का भव्य आयोजन होगा। श्री संघ की विनती पर दिक्षार्थी बहन झाबुआ पधारी जिनका बहुमान श्री वर्धमान स्थानक श्रावक श्री संघ, श्री मुर्ति पूजक श्री संघ, श्री तेरापंथ सभा, एवं महिला मंडल एवं बालिका मंडल ओर से शाल एवं माला पहना कर किया गया। दिक्षार्थी बहन ने महती सभा को संबोधित करते हुए दिक्षा का महत्व बताते हुए कहा कि जिस प्रकार पढाई करने आप स्कूल जाते है एवं वहां पढाई करने के पश्चात विभिन्न डिग्री प्राप्त करते है उसे प्रकार मोक्ष रूपी डिग्री प्राप्त करने के लिए दिक्षा लेना जरूरी है। अगर इस मनुष्य भव को सार्थक करना है तो राग द्वेष से परे हट कर चारित्र. साधना से ही मोक्ष रूपी मंजिल प्राप्त होगी। दिक्षार्थी बहन ने अपनी दिक्षा में सकल श्री संघ को पधारने का निमं़त्रण भी दिया। दाहोद श्री संघ के देवेन्द्र गादिया ने भी सकल श्री संघ को अक्षय त्तीया पर दिक्षा एवं वर्षी तप के पारणा महोत्सव में पधारने का निमंत्रण दिया।

सट्टा पर्ची लिखते 02 आरोपी गिरफ्तार नगदी जप्त 

झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि आरोपी रमणलाल पिता वछराज बाफना उम्र 60 वर्ष निवासी पेटलावद को हार-जीत का सट्टा लिखते थाना पेटलावद पुलिस द्वारा रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से सट्टा उपकरण नगदी 1430/-रू0 जप्त किये गये। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 102/14, धारा 4-क जुआ एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी सलीम पिता नसरूदीन मुसलमान उम्र 34 वर्ष निवासी राजापूरा को हार जीत को सट्टा लिखते थाना पेटलावद पुलिस द्वारा रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से सट्टा उपकरण नगदी 2170/-रू0 जप्त किये गये। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 103/14, धारा 4-क जुआ एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

म्ंादीर व कब्रिस्तान मे की तोड़फोड़ 

झाबूआ---अज्ञात आरोपी ने दोनो संप्रदाय की भावना को ठेस पहुचाने की नियत से सतीमाता का चबूतरा व कब्रस्तान की कब्र को खोदकर नुकसान किया। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्र0 162/14, धारा 295 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

टोरत बनाने के लिए किया अपहरण  

झाबूआ--फरियादी सावित्री पति गुड्डू सिंगाड उम्र 21 वर्ष निवासी दरोबडीया थाना पाटन राजस्थान ने बताया कि आरोपी धुलिया पिता मांगु मेड़ा निवासी सेमल्या व मुकेश पिता सुकला डामोर निवासी सेमल्या ने अपनी बहन के साथ गांव में शादी के कार्यक्रम में गई थी चैराहे पर आरोपीगण मो0सा0 पर आये व उसकी बहन कविता पति भेरूसिंह कटारा उम्र 17 वर्ष को आरोपी धुलिया की औरत बनाने के लिये जबरन मो0सा0 पर बैठाकर अपहरण कर ले गये। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्र0 164/14, धारा 363,366,506 भादवि 3/4 लेगिंग अपराध संरक्षण 2012 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मर्ग का 01 प्रकरण कायम 

झाबूआ---पप्पु पिता मकना निनामा उम्र 26 वर्ष निवासी दुलाखेड़ी को मृत अवस्था में जिला अस्पताल झाबुआ 108 एम्बुलेंस वाहन से लाया गया था। प्रकरण में थाना पेटलावद में मर्ग क्र0 15/14, धारा 174 जाफौ का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

लूट के आरोपियो पर पांच हजार रूपए का नगद ईनाम घोषित 

झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि फरियादी कोदर भाई पिता जंगलिया भाई जाति भोई उम्र 66 वर्ष निवासी भाईपुरा गुजरात, जो कि मछली का व्यापार करते है, दिनांक 20.03.2014 को अपने वाहन क्रमांक-जीजे/23/एम/0054 ईनोवा कार से मछली के व्यापार के उधारी के रूपये लेने रानापुर आये थे, रानापुर के संजय भाई की मां से 5,50,000/-रू0 एवं प्रकाश भाई से 1,50,000/-रू0 एवं जशोदाबाई से 33,000/-रू0, इस प्रकार कुल 7,33,000/-रू0 लेकर 11.00 बजे रानापुर से दाहोद के लिय निकले थे, रास्ते में कुन्दपुर से करीब 2-3 कि0मी0 आगे पिटोल तरफ पीछे से एक मोटरसायकल काले रंग की आई, जिस पर 3 लोग बैठे थे, मो0सा0 को कार के पास लाकर एक व्यक्ति ने मिर्ची पावडर चलती गाडी में ड्रायवर अमित की आंखो में फेंक दिया। अमित ने वहां कार रोक दी। मो0सा0 पर बैठे दो लोगो ने फरियादी कोदरभाई के पास रखी रूपयों की थैली छीन ली एवं वे कुन्दनपुर तरफ भाग गये। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रकरण की विवेचना थाना प्रभारी रानापुर द्वारा की जा रही है। वर्तमान में उक्त प्रकरण के आरोपी ज्ञात नहीं हो सके है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त अपराध में जो भी व्यक्ति आरोपियों के संबंध में सूचना देगा, या आरोपियों को गिरफ्तार करवाने में सहयोग देगा, उसे 5000/-रू0 के नगद ईनाम से पुरूस्कृत किया जावेगा। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा। आरोपियों के संबंध में सूचना था0प्र0रानापुर निरीक्षक टी0सी0पंवार के मोबाइल नंबर 94251-07336 एवं 947999-4520 तथा थाना रानापुर के दूरभाष क्रमांक 07392-283231 पर दे सकते हैं।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (27 मार्च )

$
0
0
स्टेडिंग कमेटी एवं एमसीएमसी की बैठक सम्पन्न

vidisha map
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी और एमसीएमसी की संयुक्त बैठक आहूत की गई थी जिसमें पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, अपर कलेक्टर डाॅ0के0डी0त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राय सिंह नरवरिया, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जयप्रकाश शर्मा के अलावा पत्रकारगण और मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ओझा ने संबंधितों को निर्वाचन आयोग के नवीन दिशा निर्देशों की विस्तृृत जानकारी दी। वही निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण पर अनुदेशों का नवीन संकलन,  आदर्श आचार संहिता, निर्वाचन निर्देश पुस्तिका, पेड न्यूज के दायरों पर आधारित पुस्तिका के अलावा अभ्यर्थियों के लिए ईव्हीएम की संरचना, कार्यप्रणाली पर आधारित हिन्दी रूपांतरण की प्रतियां उपलब्ध कराई। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ओझा ने बताया कि सागर संसदीय-5 सागर क्षेत्र में जिले की आने वाली विधानसभाओं में मतदान 17 अपै्रल को तथा विदिशा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-18 विदिशा के अंतर्गत आने वाली जिले की विधानसभाओं में 24 अपै्रल को मतदान होगा। इसी प्रकार विदिशा विधानसभा के उप निर्वाचन हेतु भी मतदान 24 अपै्रल को होगा। श्री ओझा ने विदिशा लोकसभा के निर्वाचन एवं विदिशा विधानसभा के उप निर्वाचन हेतु निर्धारित कार्यक्रम की भी बिन्दुवार जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूचना का प्रकाशन 29 मार्च को किया जायेगा और इसी दिन से नामांकन पत्र दाखिल किए जायेंगे। विदिशा लोकसभा के नामांकन पत्र रिटर्निंग आफीसर रायसेन के द्वारा स्वीकार किए जायेंगे जबकि विदिशा विधानसभा के उप निर्वाचन संबंधी नामांकन पत्र विदिशा रिटर्निंग आफीसर (विदिशा एसडीएम) को प्रस्तुत करेंगे। विदिशा लोकसभा एवं विदिशा विधानसभा उप निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि पांच अपै्रल नियत की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ओझा ने इस दौरान बतलाया कि पेड न्यूज पर नजर रखने हेतु जिला मुख्यालय पर एमसीएमसी कक्ष का भी संचालन किया जा रहा है जहां इलेक्ट्राॅनिक, प्रिन्ट, इन्टरनेट के माध्यम से अभ्यर्थियोें के द्वारा किए जाने वाले प्रचार-प्रसार पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने पेड न्यूज के दायरे में शामिल तथ्यों की बिन्दुवार जानकारी दी। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ओझा ने बताया कि जिले की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में संबंधित एसडीएम कार्यालयों में सिंगल विंडो का संचालन किया जा रहा है जिसके माध्यम से सभा, जुलूस सहित अन्य की अनुमति निर्धारित आवेदनों पर प्राप्त होने पर पहले आएं पहले पाएं की तर्ज पर प्रदाय की जायेगी। निर्वाचन आयोग द्वारा वोटर पर्ची के अलावा 12 अन्य पहचान मान्य किए गए है बीएलओ के द्वारा वोटर पर्ची डोर-टू-डोर मतदान तिथि के पांच दिन पहले तक प्रदाय की जायेगी। इसके अलावा ऐसे मतदाता जिन्हें अपरिहार्य कारणों से वोटर पर्ची प्राप्त नही हो सकी है वे मतदान केन्द्र के समीप बनाएं गए बीएलओ के स्टाॅल पर पहुंचकर मतदान के पहले पर्ची प्राप्त कर सकते है। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाताओं के लिए छाया एवं पानी व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है। विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से अपेक्षा व्यक्त की गई कि वे निर्वाचन व्यय की समुचित जानकारियां शेडो पंजी में अंकित करें और समय-समय पर अनुवीक्षण हेतु उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर मतगणना कार्य के लिए एसएसएल जैन काॅलेज नियत किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ओझा ने बताया कि विदिशा लोकसभा एवं विदिशा विधानसभा के उप निर्वाचन हेतु आयोग द्वारा व्यय प्रेक्षक डाॅ0एम0के0मीना को नियुक्त किया है जिनका मोबाइल नम्बर 8463832555 है इसी प्रकार सागर लोकसभा के अंतर्गत आने वाली जिले की विधानसभाओं के लिए व्यय प्रेक्षक श्री इस्तिखार बेग को नियुक्त किया गया है जिनका मोबाइल नम्बर 8959721817 है जबकि विदिशा लोकसभा के लिए सामान्य प्रेक्षक श्री करणवीर ंिसह सिद्धू को बनाया गया है जिनका मोबाइल नम्बर 8959868993 है इसी प्रकार सागर लोकसभा हेतु सामान्य प्रेक्षक श्री आनंद मोहन चक्रवर्ती को नियुक्त किया गया है जिनका मोबाइल नम्बर 8959709821 है। श्री चक्रवर्ती सिरोंज के रेस्ट हाउस के कक्ष क्रमांक-एक में तथा व्यय प्रेक्षक श्री बेग कक्ष क्रमांक-दो में ठहरेंगे।

मतदाता जागरूकता हेतु बैठकों का आयोजन

स्वीप कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री शशिभूषण सिंह ने बताया है कि मतदाता जागरूकता संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन जिले मेें सतत जारी है इसी कड़ी के तहत तहसील स्तरों पर ततसंबंधी बैठकों का आयोजन किया गया है उक्त बैठकों में संबंधित तहसीलो के बीएलओ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आशाकार्यकताएं मौजूद रहेगी। मतदाता जागरूकता के लिए तहसील स्तर पर आयोजित बैठके तदानुसार 29 मार्च को पठारी में  प्रातः 11 बजे से एवं कुुरवाई में दोपहर दो बजे से आयोजित की गई है। इसी प्रकार दो अपै्रल को शमशाबाद में प्रातः 11 बजे से नटेरन में दोपहर दो बजे से जबकि तीन अपै्रल को सिरोंज में 11 बजे से और लटेरी तहसील कार्यालय में दोपहर दो बजे से बैठक का आयोजन किया गया है। 

दशामाता को धंधा न बनाएं, श्रद्धा-पर्व ही रहने दें

$
0
0
हमारे पर्वों, त्योहारों और उत्सवों से मौलिकता, आंचलिक परंपरा और श्रद्धा के भाव गायब होते जा रहे हैं और इन पर्व-उत्सवों का स्वरूप मनमाने तौर पर परिवर्तित होने लगा है। हर पर्व, उत्सव और त्योहार को अब धंधों से जोड़कर देखा जाने लगा है अथवा ये अपने आप में धंधे ही बन चले हैं।

लोगों की श्रद्धा और आस्थाओं को भुनाने वाले लोग अब हमारे धर्म, संस्कृति और सामाजिक क्षेत्रों के आयोजनों, उत्सवों और धर्म धामों को भी बिजनैसी मानसिकता से देखने लगे हैं और ऎसे गोरखधंधों में रमे  हुए हैं जिनके जरिये कमाई, आकर्षण और श्रद्धालुओं का दोहन-शोषण आकार लेता रहा हैै।

धर्म और संस्कृति अमीरों और अभिजात्य वर्ग के लोगों के लिए ही नहीं है बल्कि असली धर्म यही है कि गरीब से गरीब और साधनहीन व्यक्ति भी उनका उसी प्रकार समान भाव से आनंद या सान्निध्य प्राप्त कर सके, जैसा कि और लोग सहजता के साथ प्राप्त करते रहे हैं।

जब तक हमारी परंपराओं और उत्सवी धाराओं में धंधेबाजी के भाव नहीं थे तब तक पूरी मौलिकता, आस्था और श्रद्धा की गंध बनी हुई थी। हमारे बाप-दादाओं ने जो परंपराएं कायम की हैं उनमें पर्व-उत्सव और त्योहारों को मनाने में न छोटे-बड़े का भेद है, न गरीब-अमीर का, न स्त्री-पुरुष का, और न ही और किसी प्रकार का भेद।
 श्रद्धालु अपने आप में श्रद्धालु ही है जिसका एकमेव उद्देश्य पुरातन काल से चली आ रही परंपराओं का पूरी शुद्धता और शुचिता के साथ उसी प्रकार निर्वाह करना होता है जैसा कि पीढ़ियों से चला आ रहा है। इसमें न कोई पैसा चाहिए, न खर्चीले आयोजनों की तड़क-भड़क।

हमारे सारे पर्व प्रकृति और परिवेश से जुड़े हैं जिनमें श्रद्धा और आस्था के साथ ही पंचतत्वों की पूजा-अर्चना और उनके प्रति श्रद्धा अभिव्यक्ति के भाव समाहित हैं।  लेकिन अब प्रकृति और पंच तत्वों की बजाय मुद्रा तत्वों और नई परंपराओं का समावेश होने लगा है और इन सभी के पीछे उन लोगों का हाथ है जो श्रद्धा और आस्था को भुनाकर पैसे कमाने की होड़ में लगे हुए हैं। आजकल कई सारे धार्मिकों की बाढ़ आयी हुई हुई है जो सारे आडम्बरों और पाखण्डों में नहाते हुए धर्म क्षेत्रों में अखाड़ची बने हुए हैं।

इन लोगों ने न भगवान को छोड़ा है, न धर्म और परंपराओं को। इन लोगों पर व्यवसायिक मानसिकता इस कदर हावी है कि ये धार्मिक-सांस्कृतिक और लोक उत्सवी परंपराओं में भी धंधों का जुगाड़ बिठा ही लेते हैं। दशामाता पर्व भी उन परंपरागत पर्वों में शामिल है जिनमें श्रद्धा और आस्था के भावों की जाने कितनी धाराएं बहती हैं और समाज जीवन को नई ऊर्जा और ताजगी देती हैं।

दशामाता की लोक परंपराओं में धागा पूजन, व्रत, कथा श्रवण, पीपल पूजन-परिक्रमा आदि की प्राचीन परंपराओं का जो सार्वजनिक स्वरूप कुछ वर्ष पूर्व तक हमारे सामने हुआ करता था उसमें अब धंधेबाजों ने नई परंपराओं को जोड़कर प्रदूषण घोलने का काम किया है।

दशामाता जो पहले लोगों के हृदय में स्थान पाती थी और दशामाता के दिन सुख-सौभाग्य एवं समृद्धि की कामना से जो परंपराएं सामने आती थीं उसे अब धंधेबाजों ने विकृत कर दिया है और लोगों की श्रद्धा का दुरुपयोग करते हुए दशामाता के मन्दिर बना दिए हैं।

और तो और धूत्र्तता ने इतनी हदें पार कर दी हैं कि कई सारे लोगों के बारे में सुना जाता है कि वे इतने महान सिद्ध और तपस्वी हैं कि उन्हें दशामाता के भार (भाव या पर्चा ) तक आते हैं। ऎसे में हमारा दशामाता का पर्व परंपरागत पहचान खोकर व्यवसायिक विकृतियों से घिर कर रह गया है। जहाँ श्रद्धा और आस्था के भाव गौण होते जा रहे हैं और दशामाता के नाम पर श्रद्धालुओं की जेब से कितना कुछ निकलवा सकते हैं, उसी की तरह सभी का ध्यान है।

पुराने जमाने में धर्म-संस्कृति और आस्थाओं का जो स्वरूप सामने था तब भी किसी ने न दशामाता की मूर्ति बनाई, न किसी को माताजी के भार ही आते थे। किसी धर्म शास्त्र में दशामाता की मूर्ति स्थापित करने का कोई विधान नहीं है लेकिन पण्डितों और धर्म के नाम पर धंधा चलाने वाले लोगों ने मूर्ति प्रतिष्ठा से लेकर दशामाता के नाम पर अनुष्ठानों, मंत्रों और स्तुतियों, यंत्रों तक का निर्माण कर लिया है।

असल में देखा जाए तो सामाजिक अवदशा के लिए जितने धंधेबाज लोग जिम्मेदार हैं उनसे कहीं ज्यादा कर्मकाण्ड के नाम पर कमा खा रहे पण्डित जिम्मेदार हैं। हालांकि आज भी कई सारे पण्डित और प्राचीन विद्याओं के ऎसे खूब जानकार हैं जो धर्मसंगत और शास्त्र सम्मत कार्य ही करते-करवाते हैं चाहे सामने वाला कितना ही लोभ-लालच या प्रतिष्ठा देने वाला क्यों न हो, ये लोग वही करते हैं जो धर्म संगत होता है। जहाँ कहीं कोई सी अधार्मिक बात होने पर ये सिद्धान्तवादी लोग अपने आप उस काम से पलायन कर जाते थे।

पर आजकल ऎसा रहा नहीं। हर कहीं धंधेबाजी का गोरखधंधा सामने आ रहा है जहाँ पैसा या प्रलोभन देकर किसी से कुछ भी करवाया जा सकता है। इसी सिद्धान्तहीनता और अधार्मिक आचरणों की वजह से हमारा समाज और क्षेत्र कितनी ही विषमताओं और समस्याओं से घिरता जा रहा है। 

हम सभी लोगों को यह समझने की जरूरत है कि जो हमारी परंपराएं रही हैं वे पूरी तरह वैज्ञानिक, समाजवादी और धर्म संगत रही हैं जिनका पूरी मौलिकता के साथ निर्वाह होना चाहिए। इसमें धंधेबाजी मानसिकता, प्रदूषण या विकृति समावेश आत्मघाती ही नहीं बल्कि मानवजाति तथा क्षेत्र में आपदा लाने वाला होता है।

दशामाता उन सभी लोगों को सदबुद्धि प्रदान करे जो दशामाता के नाम पर कमाने के लिए भय, प्रलोभन और जाने कैसे-कैसे धंधों में रमे हुए हैं।  दशामाता पर्व पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ..... दशामाता घर-परिवार से लेकर समाज और देश में सुख-समृद्धि और सौभाग्य की वृष्टि करे... यही कामना है।




live aaryaavart dot com

---डॉ. दीपक आचार्य---
9413306077
dr.deepakaacharya@gmail.com

बिहार : मुस्लिम समुदाय भी राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना से उठाने लगे लाभ

$
0
0
darbhanga news
दरभंगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना को सन् 2008 में लागू किया गया। आज 6 साल के बाद भी योजना से मिले स्मार्ट कार्डधारियों को सेवा लेने में दो-दो हाथ करनी पड़ती है। परेशानी के बादल छट ही नहीं रहा है। दुर्भाग्य है कि चिकित्सक और रोगी के बीच में तीसरा व्यक्ति का प्रवेश होता है और उनके सहारा लेने से ही काम निकल पा रहा है।

टालू नीति अख्त्यिार कर लेतेः राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत चिन्हित अस्पतालों में कार्यरत कर्मचारी और बीमारी से बेहाल रोगी के बीच में मैत्रीपूर्ण संबंध नहीं रहता है। जब रोगी और उनके परिजन आते हैं। तब स्मार्ट कार्ड के नम्बर के अनुसार ऑपरेटर ने कम्प्यूटर से डाटा डाटा खंगालने लगते हैं। फोटो, हस्ताक्षर, अंगूठा निशान मिलान आदि करने लगते हैं। अगर फोटो है तो अंगूठा मिलान न होने की शिकायत कर इलाज करने से इंकार करने लगते हैं। इस टालू नीति के शिकार अधिकांश स्मार्ट कार्डधारी होते हैं। उसी समय किसी व्यक्ति का पर्दापर्ण हो जाता है। अस्पताल और रोगी के बीच मध्यस्था करने लगते हैं। वह दलाल अथवा सामाजिक कार्यकर्ता हो सकते हैं।

तीन साल से मोतियाबिन्द से बेहाल थीं खुर्शीदा खातुनः दरभंगा जिले के हायाघाट प्रखंड में स्थित पंचायत ग्राम सिधौली में खुर्शीदा खातुन,(उम्र 60 वर्ष) रहती हैं।खुर्शीदा के पति और उसके पुत्र मोहम्मद नुरैन मिलकर गांव के नुक्कड़ पर जूता-चप्पल की छोटी- सी दुकान खोल रखी है। इसी से जीविकोर्पाजन होता है। जब पैक्स के सहयोग से प्रगति ग्रामीण विकास समिति के कार्यकर्ता के बैठक लेने गांवघर में पहुंचे। राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के ऊपर चर्चा करने लगे तो धीरे-धीरे से पग बढ़ाकर खुर्शीदा भी बैठक में शामिल हो गयी। समुचित जानकारी हासिल करने के बाद खुर्शीदा ने कहा कि उसके पास स्मार्ट कार्ड है। लेकिन, उसका उपयोग करने की जानकारी नहीं है। इसके आलोक में मोतियाबिन्द से बेहाल हैं।

पहली बार स्मार्ट कार्ड और पहली बार में ही ऑपरेशन भी:जो स्मार्ट कार्ड खुर्शीदा खातुन का बना है। उसका यूआरएल नम्बर 101311075/3000024 है। प्रगति ग्रामीण विकास समिति के कार्यकर्ता के सहयोग से स्मार्ट कार्ड बना है। जब मोतियाबिन्द का ऑपरेशन कराने खुर्शीदा खातुन शेखर नेत्रालय पहुंची, तो उनके साथ समिति के कार्यकर्ता भी थे। ऑपरेटर ने कम्प्यूटर से डाटा खंगालने लगे। फोटो को मिलानकर सही पाया। परन्तु अंगूठा निशान मिलान पर सवाल खड़ा कर दिए। कहा गया कि आपका अंगूठे का निशान नहीं मिल रहा है। इलाज नहीं हो सकता। परन्तु मौके पर तैनात सामाजिक कार्यकर्ता कामोद पासवान के हस्तक्षेप करने पर जब इनका फोटो है तो इलाज तो होना ही चाहिए। काफी समझाने बुझाने के बाद नेत्रालय के लोग इलाज के लिए सहमत हो गये।

दरभंगा स्थित शेखर नेत्रालय में ऑपरेशनः खुर्शीदा खातुन ने कहा कि 3 मार्च को मोतियाबिन्द का ऑपरेशन किया गया। आंख का ऑपरेशन कर दिया गया। दूसरे दिन हमें नेत्रालय से छुट्टी दे दी गयी। छुट्टी के समय तीन तरह का पूर्जा (रजिस्ट्रेशन सिल्प,डिस्चार्ज सिल्प और ब्लॉकिंग सिल्प ) के साथ सौ रूपए दिए गए। नेत्रालय में रहने के दौरान खाने की कोई सुविधा नहीं दी गयी। यहां से जाने के समय तीन दिनों की दवा दी गयी। आज खुर्शीदा खातुन अपनी आंखों से स्पष्ट देख पाती है। प्रगति ग्रामीण विकास समति को धन्यवाद देती हैं। जो न केवल ऑपरेशन के दौरान नेत्रालय में बल्कि स्मार्ट कार्ड बनते समय भी अपना योगदान दिए।




आलोक कुमार
बिहार  

बिहार : कम कीमत में मार्केट में चाईनीज समान उपलब्ध

$
0
0
chinese-market-in-bihar
पटना। कम कीमत में मार्केट में चाईनीज समान उपलब्ध है। कम्प्यूटर, मोबाइल, घड़ी, खिलौने आदि के बाद हवा हवाई भी बाजार में उपलब्ध है। चाईनीज इलेक्ट्रिक रिक्सा को हवा हवाई कहा जाता है। हवा हवाई आई है खूब कमाई है का नारा भी गूंजने लगा है।

भारतीय धरती पर चाईनीज उत्पादों का प्रयोगःक्रिश्चियन कॉलोनी, लोदीपुर, नाला पर श्रीकृष्णा सेल्स एजेंसी के कर्ताधर्ता अश्वनी कुमार कहते हैं कि टेम्पो मालिक एवं चालकों के लिए एक खुशखबरी है। अब आपके सपने साकार होने वाले है। 1 लाख 24 हजार रूपए में चाईनीज इलेक्ट्रिक रिक्सा प्राप्त हो सकता है। अगर आप नकद नहीं खरीद सकते हैं तो आप 12,18 और 24 महीने के आसान किश्त पर भी रिक्सा प्राप्त कर सकते हैं। बस पूंजी लगाएं और अधिक पैसा कमाएं। फाईनेंस की सुविधा भी उपलब्ध है।

12 बोल्ट 90 एएमपी की 4 बैटरी का कमालःइस 4 बैटरी को पूरा चार्ज करने में 6 से 7 घंटे का समय लगता है। जिसमें डेढ़ यूनिट बिजली खर्च होती है। आप अपने घर की बिजली से भी चार्ज कर सकते हैं। एक बार पूरा चार्ज करने पर यह गाड़ी 80 किलोमीटर दौड़ती है।

कान फारू आवाज और धुंआ फेकू गाड़ी नहीं:यह गाड़ी किरासन तेल, रसोई गैस, डीजल, सौर उर्जा, पैट्रोल आदि से चलने वाली नहीं है। इसमें इंजन,गेयर और क्लच्च नहीं है। यह गाड़ी वायु और ध्वनि प्रदुषण रहित है। यह बैटरी चालित रिक्सा है। यह पर्यावरण प्रिय लोगों के लिए बेस्ट फ्रेंड्स है। रोड टैक्स और न रजिस्ट्रेशन कराने का ही लफड़ा है। एक सीट पर दो, दूसरे सीट पर दो और चालक सीट पर दो ही बैठ सकते हैं। चालक को मिलाकर 6 लोग आसानी से सफर कर सकते हैं। अन्य टेम्पो की तरह ही भाड़ा वसूला जाता है।






आलोक कुमार
बिहार 

आलेख : सियासी नारों में दरकता बुनकरों का दर्द

$
0
0
handicraft worker
हर बार की तरह इस बार भी 16वीं लोकसभा के लिए सियासत की विसात बिछ चुकी है। दलों ने अपने-अपने महारथी रणक्षेत्र में उतार दिए है। लेकिन फिर वही यक्ष प्रश्न लोगों के जहन में कौंधने लगा है, क्या आम गरीब आदमी को रोजगार के लिए मुफीद माना जाने वाला अब हाशिये पर पहुंच चुका भदोही का कारपेट इंडस्ट्री भारत ही नहीं सात समुन्दर पार एसियाई देशों में अपना वजूद बचा पायेगी या सिर्फ इतिहास के पन्नों का गवाह बन कर सिमट जायेगी। आजादी के बाद से हुए चुनावों में 7 बार कांग्रेस, 3 बार बसपा, 3 बार भाजपा, 2 सपा व 2 बार जनता पार्टी के प्रतिनिधि अपना फतह हासिल कर संसद पहुंचे, लेकिन इन सियासी नुमाइंदें बुनकरों की हाल-ए-दर्द को समझने के बजाए अपनी माली हालात व हैसियत सुधारने की ज्यादा तरजीह दी। आधारभूत व सहूलियतों के अभाव में 500 से अधिक कालीन कंपनिया, डाइंग फैक्ट्रियां बंद हो गई, 250 बीमार होकर अंतिम सांसे गिन रही है तो 100 से अधिक कालीन कंपनिया दिल्ली, पानीपत व हरियाणा शिफ्ट हो गयी। 5 लाख से अधिक बुनकर दो वक्त की रोटी के इंतजाम में दुसरे राज्यों में पलायन कर गए। चीन, ईरान, पाकिस्तान, नेपाल आदि प्रतिद्वंदी देश हमारे बाजार पर नजरें गड़ाए है। बेहतर तकनीक व फिनिशिंग की चुनौती दे रहे है। इस बार भी जोर-शोर से बुनकरों की बदहाली व समस्याओं से जुड़े मुद्दे उठ तो रहे है, लेकिन देखना है, जनता पानी की तरह बहा रहे दौलत व दहशत के बीच जाति को तवज्जों देती है या फिर झूठे वादों को अलापने वाले या फिर नमो-नमों की लहर में बहेगी यह तो वक्त बतायेंगा। 

handicraft worker
आजादी के बाद भदोही-मिर्जापुर को जोड़कर इस संसदीय क्षेत्र का गठन किया गया। पूरे भारत में इकलौता यह इलाका रहा, जहां वर्ष 1952 से 1962 तक दो सांसद चुने जाते रहे, वह भी अंग्रेज। आरके नारायणन व जेएन विल्सन एक दशक तक कांग्रेस सांसद रहे। इसके पीछे बड़ी वजह यह रहा कि इस इलाके शत-प्रतिशत काम कालीन का ही होता रहा। उस दौरान ओबीटी व टेलरी दो कंपनिया थी, जो यहां के बुनकरों व इससे जुड़े लोगों से कालीन खरीदकर इक्सपोर्ट करते रहे। दोनों अंग्रेजों पर यहां की जनता का काफी भरोसा था। वर्ष 1962 पं। नेहरु ने पं श्यामधर मिश्रा को चुनाव मैदान में उतारा और वह विजयी होकर उनके मंत्रीमंडल के सदस्य भी बने। इक्सपोर्टर संघ के सीनियर लीडर अब्दुल हादी की मानें तो श्री मिश्र के कार्यकाल में इस जनपद का काफी विकास हुआ। पगडंडीयुक्त सड़के पिच हो गयी। शहरी इलाकों में विद्युतीकरण हो गया। इम्पोर्ट लाइसेंस की सुविधा मिलने से निर्यातक आत्मनिर्भर होकर खुद इक्सपोर्ट करने लगा। पहला इक्सपोर्ट स्वर्गीय एमए समद को करने का गौरव हासिल है। यहीं से अंग्रेज प्रतिनिधित्व के खत्म होने की शुरुवात हुई, बल्कि उनका बोरिया-विस्तर भी उठ गया। हालांकि उनकी कंपनी आज भी किसी न किसी रुप में संचालित है। इमर्जेंसी के बाद 12 मार्च 1977 को इंदिरा गांधी भदोही आई और इंदिरा वूलेन मिल, कालीन प्रौद्योगिकी संस्थान व चीनी मिल की आधारशिला रखकर भदोही के भविष्य को न सिर्फ उंचाईयां दी, बल्कि इक्सपोर्ट ग्राफ भी बढ़ गया। श्रीमती इंदिरा गांधी द्वारा गांव-गांव में बुनकर प्रशिक्षण केन्द्र खोले जाने से गरीबों को रोजगार मिला। बढते रोजगार को देखते हुए श्रीमती गांधी ने कालीन कारोबारियों को इक्सपोर्ट करने पर 20 फीसदी की सब्सिडी भी प्रदान कर दी। यही वजह रहा कि यहां कांग्रेस में लोगों की आस्था परवान चढ़ने लगी। वर्ष 1967 के चुनाव को छोड़ दे तो 1952-1984 तक कांग्रेस के ही सांसद चुने गए। बीपी सिंह की आंधी में कांग्रेस के पैर उखड़े तो फिर जमंे नहीं। 1990 के दशक में तेजी से फलफूल रहे कारपेट इंडस्ट्री को बालश्रम की काली छाया पतन के रास्ते पर ला दी। हालांकि वर्ष 1991 में वीरेन्द्र सिंह भाजपा से सांसद चुने गए और उस काली छाया से उबारने के लिए निर्यातकों के साथ संघर्ष किया। गाड़ी पटरी पर आने लगी थी लेकिन जातिवादी व ग्लैमर के चलते फूलन देवी से श्री सिंह वर्ष 1996 के चुनाव में हार गए। वर्ष 1998 के चुनाव में श्री सिंह फूलन को शिकस्त देकर जीत तो गए लेकिन समयाभाव में वह कुछ खास नहीं कर सके। इसके बाद तो जातिवादी लहर हावी हो गयी। सरकार से विकास के लिए भारी-भरकम धन मिलने के बावजूद इस इलाके का विकास नहीं हो सका। घाटे में चल रही चीनी मिल व इंदिरा वूलेन मिल को औने-पौने दामों में बेच दिया गया। कारपेट इंडस्ट्री पर लगा ग्रहण करता रहा और सुविधाओं के अभाव में एक-एक कर कंपनियां बंद होती गयी। वर्ष 2002 में 20 हजार करोड़ से बनने वाली सेज आज तक मूर्तरुप नहीं ले सका। लचर लाॅ एंड आर्डर के चलते बीडा द्वारा निर्मित कारपेट सीटी में उद्यमी जाना ही नहीं चाहते। यूपी सरकार की उपेक्षा से करोड़ों का एमडीए ग्रांड उद्यमियों का फसा है। 

handicraft worker
जिला सृजन के 20 साल बाद भी लोगबाग बिजली, पीने के पानी के लिए तरस रहे है। ज्ञानपुर रोड हो या औराई रोड, इंदिरामिल बाईपास, दुर्गागंज रोड, स्टेशन रोड आदि सड़कों की हालात किसी से छिपी नहीं है। पता ही नहीं चलता सड़क गड्ढे में या गड्ढे में सड़क। ज्ञानपुर से 5 किमी दूर सरपतहा में ऐसी जगह मुख्यालय बना है जहां रात तो दूर दिन में ही बिराना लगता है। सांझ ढलने से पहले ही कलेक्ट्रेट व विकास भवन सन्नाटे में डूब जाता है। दोनों कार्यालयों के बीच दूरी 8 किमी है। अगर किसी फरीयादी की फाइल पर डीएम ने आदेश कर भी दिया तो उसे सीडीओं के पास पहुंचने में इतना देर हो जाता है कि उस दिन काम नहीं हो पाता। 45 किमी की परिधि में फैले इस जनपद में मुख्यालय व विकास भवन तक आने-जाने के लिए बस-जीप तो दूर टैम्पों भी नहीं चलता। भदोही, ज्ञानपुर, नयी बाजार, खमरिया, सुरियावा, गोपीगंज व घोसिया सहित अन्य शहरी इलाकों में जल निकासी की व्यवस्था न होने से बारिश के दिनों इलाके झील नजर आते है। घोषणा के 6 साल बाद भी अभी तक जिला अस्पताल व न्यायालय नहीं बन सका है। भदोही के गजिया, ज्ञानपुर नगर, गोपीगंज व औराई में फलाईओवर ब्रिज, सीतामढ़ी को पर्यटक स्थल का दर्जा, रामपुर घाट व धनतुलसी मार्ग पर पक्का पुल निर्माण की फाइले सचिवालय में सालों से धूल खां रही है। शिक्षा का हाल यह है कि इंटरमीडिएट के बाद साइंस के छात्राओं को ग्रेजूएसन के लिए गैर जनपद जाना पड़ता है। अभियान के बाद भी प्राइमरी स्कूल बदहाल है। सुविधाओं एवं योग्य चिकित्सकों के अभाव में अस्पतालें सिर्फ डाक्टरी मुआयना तक ही सीमित है। जिला बनने के बाद एक भी नया उद्योग या इंस्टीच्यूट नहीं स्थापित हो सका। 

भदोही में पिछले दिनों ताबड़तोड़ एक के बाद कालीन उद्यमियों, बायर एजेंटो, पत्रकारों सहित आम गरीब जनमानस सरेराह सड़कों पर पुलिस से पीटता रहा, फर्जी मुकदमें दर्ज कर अवैध वसूली होते रहे, गोपीगंज, औराई, मोढ़, सुरियावा, जंगीगंज, चैरी, ज्ञानपुर, डीघ सहित पूरे जनपद में जगह-जगह लोगों पर बाहुबलि विधायक विजय मिश्रा के इशारे पर जमीन कब्जा, फर्जी मुकदमें होते रहे। बीएसए कार्यालय में दिनदहाड़े घुसकर बीएसए रितुराज को मारा गया, जगह-जगह रंगदारी व फिरौती वसूली गयी। उन पर कार्यवाही सिर्फ इसलिए नहीं हो सकी उन पर माफिया विधायक का छत्रछाया रहा। यह सवाल हर जुबा पर है। जनता सब जानती है। अधिकारी चुप है, क्योंकि सब खेल दबंग गठजोड़ का है। दबी जुबा पर इसकों हर लेबल पर अधिकारी से लेकर राजनेता तक भी मानते है। यही वजह है कि सड़क निर्माण के 3 साल तक ठेकेदार की जिम्मेदारी होने के बावजूद लापरवाही पर कार्यवाही नहीं होती। निर्माण के दो-तीन माह बाद ही सड़के उखड़ जा रही है। कागजों में सब ओके है। ऐसे में किसी को कौन टोके इसलिए जनता की आवाज दब जाती है। असल में होता यूं है कि विभाग ठेकेदारों को सड़क बनाने का टेंडर देता है और यह टेंडर बाहुबलि जनप्रतिनिधि विजय मिश्रा का कोई करीबी ही लेता है। ताज्जुब इस बात का है कि 19 साल पहले जिले का आधार रखने वाले नेता मुलायम सिंह के ही एक-दो टर्म को छोड़ दे तो सांसद व विधायक चुनते आ रहे है। वर्तमान में भी तीनों विधायक उन्हीं के है। सरकार बनने को 3 साल होने को है, लेकिन आज भी लोग मूलभूत व आधारभूत समस्याओं से जूझ रहे है। विकास की कोई ऐसी योजना भी नहीं जो जमीन पर दिखाई पड़े। कद्दावर नेता रंगनाथ मिश्र कई पदों पर रहकर विकास की अलख तो जगाई लेकिन वह उंट के मुंह में जीरा के समान ही है। जिला उद्योग केन्द्र भी सिर्फ बैठकों तक ही सीमित होकर रह गया। 


एक नजर 
  • कारपेट इंडस्ट्री शत-प्रतिशत निर्यातपरक कुटीर उद्योग है 
  • कलीन बेल्ट में कुल 1500 ईकाईयां है 
  • प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रुप से इससे 20 लाख लोग जुड़े है 
  • वर्तमान में कुल 5 लाख से अधिक बुनकर है 
  • हर वित्तीय वर्ष में करीब 1500 करोड़ रुपये का इक्सपोर्ट होता है 
  • भदोही-मिर्जापुर, औराई-ज्ञानपुर व हडि़या-प्रतापपुर के घर-घर में कालीन उद्योग फैला है 

जरुरत 
  • श्रम कानूनों में संसोधन 
  • बीडा का विस्तार 
  • सड़कों को पिच एवं डबलीकरण 
  • भदोही रेलवे क्रासिंगष् गोपीगंज व औराई चैराहा पर ओवरब्रिज 
  • महिला बुनकर प्रशिक्षण केन्द्र की जगह-जगह स्थापना 
  • शहरी इलाकों में सलाटर हाउस 
  • ज्लनिकासी की व्यवस्था 
  • क्म से कम 20 घंटे बिजली 

वर्ष                चुने गए सांसद         पार्टी  
1-1952 आरके नारायण कांग्रेस 
                        व जेएन विल्सन कांग्रेस 
2-1957 आरके नारायणन कांग्रेस 
                         व जेएन विल्सन कांग्रेस 
3-1962 श्यामधर मिश्रा         कांग्रेस 
4-1967 बंशनारायण सिंह जनसंघ 
5-1971अजीज इमाम         कांग्रेस 
6-1977 फकीर अली        जनता पार्टी 
7-1980 अजीज इमाम        कांग्रेस 
8-1981 उमाकांत मिश्रा        कांग्रेस 
9-1984 उमाकांत मिश्रा        कांग्रेस 
10-1989         युसूफ बेग        जनता दल 
11-1991         वीरेन्द्र सिंह        भाजपा 
12-1996         फूलन देवी        सपा 
13-1998        वीरेन्द्र सिंह        भाजपा 
14-2002        रामरति बिन्द उपचुनाव        सपा 
15-2004         नरेन्द्र कुशवाहा       बसपा 
16-2007         रमेश दुबे               बसपा 
17-2009          गोरखनाथ पांडेय       बसपा 

एक नजर चुनाव परिणाम 2009 का 
गोरखनाथ पांडेय - 1,95,808 बसपा 
छोटेलाल बिन्द - 1,82,845 सपा 
सूर्यमणि तिवारी - 93,351 कांग्रेस 
रामरति बिन्द - 83,948 अपना दल 
महेन्द्र पांडेय - 57,672 भाजपा 




---सुरेश गांधी---
भदोही 

छत्तीसगढ़ : सूरजपुर विकास खण्ड का विकास खण्ड षिक्षा अधिकारी साधारण जोड़ पाने में असमर्थ।

$
0
0
  • सूरजपुर जिला का मामला।
  • सूरजपुर के कोईलीजोर स्कुल में 56 विद्यार्थियों के पीछे 8 शिक्षक।
  • शिक्षा का अधिकार कानून का खूला उल्लंधन। शिकायत कलेक्टर सूरजपुर से।


live aaryaavart dot com
छ0ग0। माध्यामिक विद्यालय कोईलीजोर व विकास खण्ड षिक्षा अधिकारी सूरजपुर जिला सूरजपुर के द्वारा चिरमिरी निवासी आरटीआई कार्यकत्र्ता राजकुमार मिश्रा को सूचना का अधिकार पर प्रदान की गयी जानकारी में कई प्रकार की अनियमितता उजागर हुई है। इस अनियमितता की षिकायत आरटीआई कार्यकत्र्ता ने कलेक्टर सूरजपुर से करते हुए मांग की है कि इस संबंध में विधि अनुसार षिक्षा का अधिकार कानून में निर्धारित संख्या से अधिक षिक्षक, निम्न स्तर व मीनू अनुसार मध्यान भोजन संचालित नही होने पर दोषियों पर उचित कार्यवाही किया जाय।
      
आरटीआई कार्यकत्र्ता राजकुमार मिश्रा ने कलेक्टर सूरजपुर डा. श्री एस. भारतीदासन को अपने में लिखा है कि माध्यामिक विद्यालय कोईलीजोर विकास खण्ड सूरजपुर के वर्तमान प्रधान पाठक के द्वारा आरटीआई कार्यकत्र्ता को सूचना का अधिकार पर दिनांक-16.12.2013 को जानकारी प्रदान कर लेख किया गया है कि इस विद्यालय में दर्ज छात्र-छात्राओं की कुल संख्या 56 है। विद्यालय में मध्यान भोजन मीनू अनुसार नही चलाया जा रहा है। इस जानकारी के अतिरिक्त आरटीआई कार्यकत्र्ता को विकास खण्ड षिक्षा अधिकारी सूरजपुर के द्वारा सूचना का अधिकार पर जानकारी प्रदान किया गया है कि कोईलीजोर विद्यालय में कुल 56 विद्यार्थी है व कुल 8 षिक्षक है। इस विद्यालय में कुल 5 षिक्षक होने चाहिए इस विद्यालय में 3 षिक्षक अतिषेष है। नीलेष लकड़ा, श्रीमति नीतू सिंह, अमरेंद्र पाण्डेय ये तीन षिक्षक अतिषेष है। विद्यार्थियों को चावल, दाल, सब्जी, एवं पापड़ अचार कभी-कभी दिया जाता है। इस संबंध में प्रदान की गयी जानकारी के अनुसार वर्ष 2006 में कुल 4 षिक्षक थें। वर्ष 2009 मंे प्रधान पाठक को पदस्त किया गया इसके बाद अनावष्यक रूप से वर्ष 2010 में एक व वर्ष 2011 में दो अन्य षि. पं. को पदस्त किया गया। बाल षिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 19 व 25 से निर्धारित अनुसूची के अनुसार छठवीं से आठवीं कक्षा के लिए 35 विद्यार्थियों पर एक षिक्षक होना चाहिए जबकि उक्त कोईलीजोर विद्यालय कुल 56 विद्यार्थियों पर आष्चर्यजनक रूप से 8 षिक्षक है। जिले में कई विद्यालय है जहां षिक्षकों की कमी के कारण विद्यार्थियों की षिक्षा विपरीत रूप से प्रभावित हो रही है। छात्र षिक्षा से वंचित हो रहें हैं जो बेहद दुःख और अफसोस विषय है। उक्त कोईलीजोर विद्यालय में 8 षिक्षक होने के बाद भी विद्यालय में छात्रों की षैक्षणिक स्थिति अनुकुल नही है। आरटीआई कार्यकत्र्ता ने अपने पत्र में आगे लिखा कि यह विषेष रूप से उल्लेखनीय है कि आपके जिले के विकास खण्ड षिक्षा अधिकारी के द्वारा प्रदान की गयी जानकारी के पेज संख्या 2 में 20 व 19 का योग 56 निकाला गया है। जिससे एैसा प्रतित होता है कि ये अधिकारी अपने काम के प्रति बेहद लापरवाह व गैर जिम्मेदार है। आरटीआई कार्यकत्र्ता ने मांग कि है कि उक्त आषय पर मुझे पूरी आषा है कि षिक्षा का अधिकार कानून में निर्धारित संख्या से अधिक षिक्षकों का निराकरण, निम्न स्तर व मीनू अनुसार मध्यान भोजन संचालित नही होने के कारण दोषियों को दण्डित कर इस षिकायत पत्र की गयी कार्यवाही से आरटीआई कार्यकत्र्ता को भी अवगत करायेगंे। एैसे पत्र से देखना है कि कलेक्टर क्या कार्यवाही करते हैं।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (28 मार्च )

$
0
0
विदिशा विधानसभा उप निर्वाचन हेतु आज से नामांकन दाखिल होंगे

vidisha map
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-144 विदिशा के उप निर्वाचन के लिए आज 29 मार्च को प्रातः 11 बजे रिटर्निंग आफीसर श्री ए0के0सिंह निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन करेंगे साथ ही रिटर्निंग आफीसर विदिशा के एसडीएम न्यायालय में नाम निर्देशन पत्रोें के जमा किए जाने का कार्य प्रारंभ हो जायेगा। आयोग द्वारा जारी विदिशा विधानसभा उप निर्वाचन के कार्यक्रमानुसार नाम निर्देशन प्राप्त करने की प्रक्रिया 29 मार्च की प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगी जो लोक अवकाशों को छोड़कर प्रत्येक कार्य दिवस को अपरान्ह तीन बजे तक सम्पन्न होगी। नाम निर्देशन प्राप्त करने की अंतिम तिथि पांच अपै्रल को अपरान्ह तीन बजे तक का समय नियत है। प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा सात अपै्रल को होगी और अभ्यर्थिता से नाम वापसी के लिए अंतिम तिथि नौ अपै्रल 2014 नियत की गई है। विदिशा विधानसभा उप निर्वाचन हेतु मतदान 24 अपै्रल 2014 को प्रातः सात बजे से सायं छह बजे तक सम्पन्न होगा।  

दस्तावेंजो की सूची
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-144 विदिशा के रिटर्निंग आफीसर श्री ए0के0सिंह ने नाम निर्देशन पत्र के साथ जमा करने वाले अन्य दस्तावेंजो की सूची का हवाला देतेे हुए बताया है कि शपथ पत्र प्रारूप 26 नोटरी, शपथ आयुक्त द्वारा सत्यापित, निक्षप राशि की रसीद की फोटो काॅपी अ0जा0/अ0ज0जा0 के अभ्यर्थी के मामले में पांच हजार तथा अन्य के लिए दस हजार, नाम निर्देशन जमा करने के दिनांक से कम से कम एक दिन पूर्व खोले गए बैंक, डाक घर खाते की फोटो काॅपी, रिटर्निंग आफीसर के समक्ष शपथपूर्वक कथन, यदि अभ्यर्थी किसी अन्य विधानसभा क्षेत्र का मतदाता हो तो सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मतदाता सूची की सत्य प्रतिलिपि, मतपत्र पर हिन्दी व अंग्रेजी में नाम लिखने का प्रपत्र, मान्यता प्राप्त दलो के अभ्यर्थियों के फार्म-ए एवं बी में नीली स्याही से सक्षम प्राधिकृृत व्यक्ति द्वारा हस्तांतरित होना चाहिए, जो नाम निर्देशन जमा करने की अंतिम तिथि पांच अपै्रल 2014 अपरान्ह तीन बजे तक जमा कर सकते है फोटो काॅपी या फैक्स मान्य नही होगा। 

अन्य निर्देश
नाम निर्देशन जमा करते समय प्रत्याशी के साथ अधिकतम पांच व्यक्ति रिटर्निंग आफीसर के कक्ष में उपस्थित रह सकते है। मान्यता प्राप्त दलो के प्रत्याशी के एक ही प्रस्तावक आवश्यक है जबकि गैर मान्यता प्राप्त अथवा निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए 10 प्रस्तावक आवश्यक है। एक प्रत्याशी अधिकतम चार नाम निर्देशन पत्र जमा कर सकता है शपथ पत्र का कोई भी भाग खाली नही रहना चाहिए। यदि कोई सूचना उम्मीदवार से संबंधित नही हो तो निरंक या संबंधित नही लिखें।

सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-144 विदिशा के उप निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पादित करायें जाने के उद्धेश्य से विदिशा तहसीलदार श्री रविशंकर राय को सहायक रिटर्निंग आफीसर बनाया गया है।

नौ लाख 33 हजार से अधिक मतदाता अपने मतो का प्रयोग करेंगे

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विदिशा जिले के नौ लाख 33 हजार 490 मतदाता लोकसभा सामान्य निर्वाचन में अपने मतो का प्रयोग करेंगे जिसमें चार लाख 99 हजार 984 पुरूष और चार लाख 33 हजार 498 महिला मतदाता के अलावा अन्य आठ शामिल है। विदिशा विधानसभा उप निर्वाचन में विदिशा विधानसभा क्षेत्र के एक लाख 93 हजार 661 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेगे जिसमें पुरूष एक लाख दो हजार 993 और महिला मतदाताओं की संख्या 90 हजार 729 के अलावा अन्य एक शामिल है। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (28 मार्च )

$
0
0
धर्मपथ पर चलो ओर दूसरो के धर्म मे हस्तक्षेप मत करो--स्वामी प्रणवानन्द जी
  • आदीवासी अंचल मे महामण्डलेश्वर का पांच दिवसीय धर्म जागरण अभियान

jhabua news
पारा---धर्म रक्षक द्वारा झाबूआ जिले मे चलाए जा रहे पांच दिवसीय धर्म जागरण अभियान के तहत  विख्यात महामण्डलेश्वर 1008 स्वामी प्रणवानन्दजी महाराज ने बूधवार शाम को पारा नगर स्थित बसस्टेण्ड पर धर्म सभा को संबोधित करते हूए कहा की हम अपने जिवन मे जो भी कार्य करते हे वह कभी व्यर्थ नही जाता हे वह जूडता जाता हे हम अच्छो कर्म करेगे तोभी जूडेगा व बूरे कर्म करेगे तो वह भी जूडेगा, आध्यात्मीक काम सूख शान्ति की ओर लेजाता हे आध्यात्मीक काम का कभी नाश नही होता हे। किसी भी अच्छे काम की शूरूआत किसी एक से ही होती हे भगवान श्रीकृष्ण ने भी भागवत गीता केवल अकेले अर्जून का मोह दूर करने के लिए ही सूनाई थी। किसी भी शूभ काम को करनें के लिए देरी नही करनी चाहीए।बूद्धिमान आदमी अवसर को पहचान लेता हे उसी के अनूसार कर्म करता हे वही सफल होता हे आप भी कर्म करो आज नही जो कल उसका फल अवश्य मिलेगा।सभी का जिवन धर्ममय होना चाहीए हमेशा धर्म पथ पर चलो व दूसरो धर्म मे हस्तक्षेप मत करो अपना धर्म बडाओ पर दूसरो का धर्म भी खत्म मत करो। जैन धर्म पर स्वामी जी ने कहा की भगवान ऋिषभदेव विष्णू के अवतार हे जेन धर्म वेष्णव धर्म से अलग नही हे बडे दूःख की बात हे समाज की मांगपर सरकार ने जेन समाज को अल्प संख्यक का दर्जा दिया। इससे पूर्व महामण्डलेश्वर स्वामी प्रणवा नन्द जी महाराज का नगर के प्रमूख मार्गो से बेन्ड बाजा के नाचते गाते हूए विशाल शोभा यात्रा निकाली जो की बाद मे बसस्टेण्ड पर पहूच कर धर्म सभा मे परिर्वतित होगई।शोभ यात्रा व धर्म सभा मे बडी संख्या मंे श्रद्धालूओ ने भाग लिया।  

डा. विनय बैरागी  जिला भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नियुक्त 

झाबुआ--- जिला भाजपा के चिकित्सा प्रकोष्ठ के  जिला संयोजक के रूप  जिला भाजपा कार्यालय पर शुक्रवार को जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे ने जिला संगठन मंत्री मोहनगिरी एवं झाबुआ विधायक की उपस्थिति में पुष्पहारो से स्वागत कर उनकी नियुक्ति की घोषणा की । जिला भाजपा कार्यालय पर इस अवसर पर  विधायक शांतिलाल बिलवाल, युवा मोर्चा जिला प्रभारी विजय माली, नगर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार,भण्डार अध्यक्ष विजय नायर, मीडिया प्रभारी राजेन्द्रकुमार सोनी, मंडल मीडिया प्रभारी अमीत शर्मा, गा्रमीण मंडल अध्यक्ष मेजिया कटारा, मांगीलाल भूरिया आदि उपस्थित थे । डा. विनय बैरागी को भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ का जिला संयोजक बनाये के अवसर पर उनका  विधायक एवं भाजपा पदाधिकारियों ने स्वागत किया । इस अवसर पर जिला भाजपाध्यक्ष शैलेष दुबे ने डा. विनय बैरागी का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश की शिवराजसिंह सरकार की कल्याणकारी स्वास्थ्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ हर हितगा्रही को मिल सके इसके लिये जिला भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ डा. बैरागी के नेतृत्व में जनजागरूकता के लिये कार्य करेगा और जिले के हर मंडल में प्रायवेट प्रेक्टिशनरों एवं चिकित्सा व्यवसाय से जुडे लोगों को इससे जोड कर उनके सम्पर्क का लाभ भाजपा के पक्ष में मिल सके ऐसा वातावरण निर्मित करेगें । श्री दुबे ने बताया कि लोकसभा चुनाव के पूर्व ही जिला स्तर पर जिला भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के माध्यम से नीजि चिकित्सकों,प्रेक्टिशनरों एवं  चिकित्सा व्यवसाय से जुडे लोगों की एक बैठक आहूत की जावेगी जिसमें विस्तार से विचार विमर्श कर कार्य योजना तैेयार की जावेगी । डा. विनय बैरागी ने प्रकोष्ठ का जिला संयोजक बनाने उन्होने जिला भाजपाध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुएप्रकोष्ठ के माध्यम से  भाजपा के लिये समर्पित भाव से कार्य करने का भरोसा दिलाया ।

कांतिलाल भूरिया के बयान पर भाजपा नेताओं ने किया पलटवार-
  • भूरिया ने वनवासी को बंदर कह कर किया धर्म का अपमान 

झाबुआ--- लोकसभा में कांग्रेस प्रत्याशी एवं क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया द्वारा वनवासियों का अर्थ बंदर बता कर  यहां के लाखो आदिवासियों की भावनाओं को ठेंस पहूंचाने के साथ ही धर्म का भी अपमान कर रहे है । जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे, जिले के विधायकत्रय सुश्री निर्मला भूरिया, शांतिलाल बिलवाल एवं कलसिंह भाबर ने कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया द्वारा  उनकी पार्टी के कार्यक्रम में कहा गया कि  भाजपाई आदिवासियों को वनवासी  कहते है और इसे उन्होने आदिवासियों का अपमान मानते हुए वनवासी का अर्थ बंदर निकालते हुए  आदिवासियों को बंदर बताने की कोशिश की है । भाजपा नेताओं ने कांतिलाल भूरिया पर आरोप लगाया कि उन्हे वनवासी शब्द का अर्थ ही मालुम नही है । पूरातन काल से वन मे निवास करने वालों को वनवासी ही कहा जाता रहा है और नगरों में रहने वालों को शहरी कहा जाता रहा है । रामायण में भी भगवान राम के वनवास के दौरान उन्हे वनवासी राम ही कहा गया है । इस प्रकार  कांतिलाल भूरिया को वनवासी का अर्थ ही ज्ञात नही है ।इसके लिये वे शास्त्रो का अध्ययन करें । सांसद भूरिया अपनी संकुचित भावना से ग्रसित होकर तथा लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की संभावित करारी हार को देखते हुए अपनी मनस्थिति  बिगाड चुके है । उन्हे वनवासियों का अर्थ तक ज्ञात नही है । इस प्रकार वनवासी आदिवासियों को बंदर की उपमा देकर वे न सिर्फ यहां के गा्रमीणों की भावना को आहत कर रहे हे वरन वे राम जिन्हे हिन्दुधर्म में वनवासी भी कहा गया है उसका भी अपमान करने से नही चुके है ।  भाजपा नेताओं ने भूरिया के इस बयान को गंभीरता से लेते हुए आरोप लगाया है कि विधानसभा चुनाव में पूरे संसदीय क्षेत्र की आठों सीटों पर कांग्रेस की ऐतिहासिक हार के चलते वे बौखला गये है और अनाप-शनाप बयान देकर अपमान जनक बातों के माध्यम से  वनवासियों का अपमान कर रहे है । पूरे संसदीय क्षेत्र के मतदाता इसे किसी भी हालत मे बर्दास्त नही करेगा और लोक सभा चुनाव में भी कांग्रेस को जबरजस्त मार्जिन से शिखस्त देकर भाजपा का परचम लहराया जावेगा  तथा प्रधानमंत्री के रूप नरेन्द्र मोदी की सरकार बनेगी और दिलीपसिंह भूरिया, के माध्यम से आदिवासियों के उत्थान, विकास एवं कल्याण के लिये कार्य किये जावेगें ।  भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले दस सालों में केन्द्र में कांग्रेस नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने देश की जनता पर महंगाई का इतना भार डाल दिया है कि गरीबों का जीना तक दुश्वार हो गया है । केन्द्र में लाखो करोडो के भ्रष्टाचार एवं घोटालों के कारण दुनिया में हमारे देश की छबि खराब हुई है । उन्होने रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र में कांतिलाल भूरिया द्वारा आदिवासी विभाग के केन्द्रीय मंत्री होने के बाद भी आदिवासियों के लिये कोई योजना लागू नही करने तथा कृषि राज्यमंत्री होने के बाद भी जिले में कृषि महाविद्यालय तक नही खुलवा सकने का आरोप लगाते हुए कहा कि सांसद निधि से भी आम लोगों के हितों के बजाय उन्होने अपने व निकटवर्तियों के विकास मे ही ज्यादा ध्यान दिया है । भाजपा नेताओं ने कहा कि कांग्रेस हमेशा ही चुनावों के वक्त जनता से झुठे वादे करके तथा सब्ज बाग दिखा कर वोट प्राप्त करती रही है किन्तु इस बार पूरे संसदीय क्षेत्र की जनता कांतिलाल भूरिया की कथनी एवं करनी को समझ चुकी है और विधानसभा चुनाव की तरह ही लोक सभा में भी पूरे संसदीय क्षेत्र को कांग्रेस विहीन बनाने के संकल्प को साकार करेगी ।

लूट का 01 अपराध पंजीबद्ध 

झाबूआ--फरियादी अनिल पिता मांगीलाल गवली उम्र 25 वर्ष निवासी पाश्र्वनाथ मार्ग थांदला ने बताया कि वह उसकी पत्नी सपना के साथ मो0सा0 से मंदिर दर्शन हेतु गया था कि अज्ञात 3 बदमाश मो0सा0 से आये व गाडी खडी कर उसके गले की सोने की चेन 1 ताबीज 1 मोबाईल इंटेक्स कंपनी का व पत्नी सपना से कान की झुमकी 1 सोने का मंगलसुत्र 1 सोने की अंगुठी 1 कुल मश्रुका 40,000/रू0 का लुटकर ले गये। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्र0 168/14, धारा 394  भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अपहरण का 01 अपराध पंजीबद्ध 

फरियादी जाम्बुडी पति मांजु मचार उम्र 30 वर्ष निवासी नांगनखेडी ने बताया कि उसकी पोती उमिका पिता मांजु मचार, 6-7 वर्ष, उसके साथ पिटोल आई थी, उमिका पिटोल अपने नाना के यहा रूक गई थी। शंका है कोई अज्ञात व्यक्ति वहां से बहला फुसलाकर ले गया। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्र0 202/14, धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बलात्कार का 01 अपराध पंजीबद्ध 
फरियादिया ने बताया कि वह लकडी बीनने के लिये जंगल में गई थी। वहां पर आरोपी 1. अनसिंह पिता मांगलिया सिंगाड 2. हीरा पिता भावला डामोर, निवासीगण अमलवानी ने पीछे से आकर उसे पकड लिया और बारी-बारी से बलात्कार किया, आरोपी कालु पिता मांगलिया सिंगाड़, निवासी अमलवानी वही पर खडा रहा। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्र0 74/14, धारा 376-डी, 34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

रानापुर  के ग्राम पाडलवा मे बुथ कमेटी का बुथ प्रशिक्षण सम्पन्न

झाबुआ---प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ब्लाक कांग्रेसकमेटी रानापुर द्वारा 28 मार्च शुक्रवार को गा्रम पाडलवा में प्रातः साढे 11 बजे से साढे 5 बजे तक ब्लाक स्तरीय एक दिवसीय शिविर काआयोजन किया गया । इस प्रशिक्षण शिविर में मुख्य रूप से वक्ता के रूप  में मुजीब कुर्रेशी प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपस्थित थे । इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार,जिलापंचायत अध्यक्षसुश्री कलावती भूरिया, पूर्व विधायक जेवियर मेडाऔर अनुशासन समिति के सदस्य रमेश डोसी विशेष रूप् से उपस्थित थे । मुख्यवक्ता कुर्रेशीजी ने कहा कि  हमे योजनाबद्ध तरिके से बुथ कमेटी को मजबुत बनाकर कांग्रेस को जीताना है । उन्होने बुथ कमेटी का चुनाव में कैसे कार्य करना है उसके बारे मे विस्तार से बताते हुए कहा कि भूरिया जी एवं कांग्रेस पार्टी द्वारा किये गबये विकास कार्यो को आपको घर घर तक पहूंचाना है तथा कांग्रेस के पक्ष में माहौल को बनाना है । इस अवसरपर जिला कांग्रेसअध्यक्ष शांतिललपडियार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का भारत के चहूंमुखी विकास में योगदान रहा है औरकांग्रेस का एक इतिहास रहा है कि कांग्रेसने हमेशा गरीब  एवं आदिवासियों की लडाई लड कर उन्हे न्याय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है । कांग्रेस पार्टी ने सर्वहारा वर्गो के लिये अनेक कल्याणकारी योजनायें बना कर उनके विकास में नया आयाम जोडा है । इस अवसर पर  पूर्व विधायक जेवियर मेडा ने भी कहा कि भूरियाजी हमारेसर्वमान्य नेता है हमे पूरी ताकत से भूरियाजी को दिल्ली भेज कर राहूलजी के नेतृत्व में  कांग्रेस की यूपीए-3 सरकार बनाना है । इस अवसर पर कलावती भूरिया ने कहा कि कांग्रेस एवं भूरियाजी ने इस क्षेत्र के विकास के लिय जो सौगाते दी है वहआपके सामने हे । उन्होने स्टाफ डेम तालाब निर्माण, रानापुर नगर में पेयजल की व्यवस्था एवं करोडो की राशी इस क्षेत्र को दी है जबकि भाजपा ने ऐसा कोई कार्य नही किया जिसे गिना जासके । उन्होने बताया कि हर बुथ परकम से कम 11-11 लोगों की कमेटी बना कर तथा संगठन से समन्वय बना कर केन्द्र की योजना तथा रीति नीति के बारे में  जनज न तक पहूंचाने का आव्हान किया । इस अवसर पर रमेश डोसी,आचार्य नाम देव ने भी सम्बोधित किया तथा बुथ कमेटी कोप्रशिक्षित किया । ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष चन्दू पडियार ने सभी का स्वागत करते हुए आष्वस्त किया कि रानापुर ब्लाकसे हम भूरियाजी को अधिक से अधिक लीड दिला कर  भूरियाजी को जीताने मे महत्वपूर्ण योगदान दगें । इस अवसर पर नपा अध्यक्ष कैलाश डामोर, मानसिंह , देवल परमार, कमलेश चैहान, मुदीत शर्मा, डा. एम एल भाटी, मानसिंह पाडलवा, हरेन्द्र डोसी, निहालचंद पडियार आदि नेभी  अपने विचाररखे । कार्यक्रमका संचालन जिला सेवादल संगठक राजेश भटृ ने किया आभार ब्लाक कार्यालय मंत्री गोपाल सोनी ने माना । इस अवसर पर जिला कांग्रेसप्रवक्ता हर्ष भटृ,चंदन गेहलोत, अजहर भाई,विजयशाह अशोक अग्रवाल, माना बडवा, कमल पोरवाल, सुरेश कटारिया, ओमप्रकाशपोरवाल राजेश कटारिया, शशिभाई पंचोली, देवा भाई केसरसिंह, रतना सरपंच,मानसिंह , वीरेन्द्र भाइ प्रेमसिंह, जामसिंह पाडलवा, खुमानसिंह, मोना भाई , बुला भाई, केसरीबेन, लीमचंदभाई आदि कांग्रेसपदाधिकारी उपस्थित थे ।

1 अप्रेल को सांसद भूरिया कांग्रेसप्रत्याशी का नामांकन प्रस्तुत करेगें

झाबुआ---- जिला  कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 अप्रेल  मंगलवार को  दोपहर बाद कांतिलाल भूरिया सोलहवी लोक सभा के लिये रतलाम संसदीय सीट के लिये झाबुआ कलेक्टर कार्यालय में जाकर  कांग्रेस प्रत्याशी के रूप  में अपननामांकन पत्र जमा करेगें । इस अवसर पर  कालेज गा्रंउड पर प्रातः साढे दस बजे से  स्थानीय कालेज गां्रउंड पर  भूरिया के पक्ष में विशाल सभा आयोजित होगी जिसमे पूरे संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारी शामील होगें । वहांसे विशाल रैली के रूप् में भूरिया जी नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए  नामांकन पत्र जमा कराने जावेगें । श्री पडियार ने बताया  िकइस अवसर पर अभा राश्ट्रीय महा सचिवएवंराज्यसभा सांसद दिग्विजयसिंह एवं प्रदेष कांग्रेस प्रभारी मोहन प्रकाश जी के शामील होगे।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (29 मार्च )

$
0
0
हिंगलाज जयन्ती समारोह सम् न्न

sehore map
सीहोर- ग्राम झरखेड़ा में हिंगलाज जयन्ती धूम-धाम से मनाई गई। जयन्ती के अवसर  र मंदिर  रिसर में  ूजन अर्चना की गई व हवन  श्चात महा आरती में अनेक ग्रामवासी व माता भक्त शामिल हुए। सुबह से ही मंदिर में भक्तों का आगमन होना शुरू हो गया था, कार्यक्रम मेंं झरखेड़ा, खुसामदा, तूमड़ा, दोराहा,  रवलिया, श्याम ुर आदि क्षेत्र के माता भक्त शामिल हुए। तथा भक्तों ने लाल  ुष्प लाल चुनरी, लाल चूड़ी आदि माता को भेंट कर विश्व के कल्याणार्थ  ्रार्थना की। जयन्ती के भव्य आयोजन  र मंदिर समिति व झरखेड़ा ग्राम वासियों ने सभी माता भक्तों का आभार व्यक्त किया। 

संत निरंकारी सत्संग इछावर एवं सीहोर में 

सीहोर. संत निरंकारी मंडल जिला शाखा द्वारा रविवार 30 मार्च को तहसील मु यालय इछावर में गंजीबड़ सब्जी बाजार में सांयकाल 5 बजे से 7 बजे तक सत्संग होगा। इसी तरह सोमवार 31 मार्च को ब्रह्म ुरी कॉलोनी में  ्रात: 9 बजे से 11 बजे तक सत्संग का आयोजन किया जाएगा। सत्संग में कोटा राजस्थान से  धारे संत मनोहर जी निरंकारी की अध्यक्षता में उक्त सत्संग सं न्न होगा। निरंकारी मंडल शाखा सीहोर के  ्रमुख वायएन जोशी ने सभी धर्म े्रमी बंधुओं से इछावर एवं सीहोर में आयोजित सत्संग को सफल बनाने की अ ील की है। 

कैम्पस ऐम्बेसडर प्रषिक्षण एवं कार्यषाला संपन्न 

चं.शे.आ.शा.स्ना.अ.महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ.जी.डी.सिंह ने बताया कि आज चन्द्रषेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सीहोर के सभागार में कैम्पस ऐम्बेसडर प्रषिक्षण एवं कार्यषाला का आयोजन किया गया जिसमें जिले के विभिन्न महाविद्यालयों से आयें कैम्पस ऐम्बेसडर विद्यार्थी और प्रभारी उपस्थित हुये। सभागार में बड़ी संख्या में उपस्थिति ने कार्यक्रम ने जागरूकता के रंग बिखेर दिये। कैम्पस ऐम्बेसडर विद्यार्थी ने बढ़ चढ़कर अपने अनुभवों को बाॅटा उन्होने बताया कि वह अपने कैम्पस और कैम्पस से बाहर जागरूकता के प्रयास मे बहुत खट्टे मीठे अनुभव प्राप्त कर रहे है पर जागरूकता का प्रचार प्रसार करना बहुत ही मनभावन लग रहा है। विद्यार्थियों ने विषेष तौर से छात्राओं ने आगे आकर सी.ई.ओ. भोंसले जी को अपने अनुभव ओर समस्यायें बताई और निराकरण भी प्राप्त किये। कार्यक्रम का संचालन कर रही कैम्पस ऐम्बेसडर प्रभारी डाॅ.प्रमिला जैन ने अपनी बात कहते हुये कहा कि लोकतंत्र की मजबूती हेतु अनिवार्य मतदान की बात पर लोगों को जगाकर तो देखो , समाज के अंदर से अंधकार का पर्दा हटाकर तो देखों खबरे छपवा दो अखबार में पोस्टर लगवा दो, बाजार में जागरूकता का यज्ञ रचा है। पी.जी.महाविद्यालय के सभागार में प्रोफेसर रामाराव जी भोंसले ने कार्यक्रम के दौरान मिट्टी का उदाहरण देकर समझाईष व्यक्त की कहा कि जिस प्रकार मिट्टी को जैसे भी आकार में ढाला जाए वो कुम्हार के ऊपर निर्भर है उसी प्रकार यदि देष को सुचारू और अच्छे रूप से ढाला जाने के लिए एक अच्छे उम्मीदवार की आवष्यकता है। वही कार्यक्रम के दौरान ग्रीन फील्ड काॅलेज आष्टा के छात्र विल्सन जैव ने अपने विचारों के दौरान कहा कि 18 वर्ष की उम्र में मत देकर हर युवा को अपना परम कर्तव्य मानना चाहिए। यदि हमें नही लगता की जो भी उम्मीदवार पद पर खड़े हुए है वो हमारे देष को चलाने में अपनी भूमिका नही निभा पायेंगे तो एक नोटा बटन दबाया जा सकता है। कार्यक्रम के अंत में डाॅ.प्रमिला जैन ने आभार व्यक्त किया। 

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (29 मार्च )

$
0
0
बच्चों से बाल मजदूरी करवाना तथा बच्चों का सामाजिक शोषण करना एक कानूनी अपराध 

himachal news
कुल्लू, , 29 मार्च (विजयेन्दर शर्मा)।   उपायुक्त कुल्लू राकेश कवंर ने कहा कि कम आयु के बच्चों से बाल मजदूरी करवाना तथा बच्चों का सामाजिक शोषण करना एक कानूनी अपराध है। इसलिए समाज के प्रत्येक वर्ग को बच्चों के प्रति संवेदनशील होकर कार्य करना चाहिए। यह उक्त शब्द उपायुक्त ने चाईल्ड लाईन एडवाईजरी बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहे। उन्होंने बताया कि यदि कोई बच्चा बाल मजदूरी करते हुए पाया गया तो उसकी सहायता के लिए कोई भी व्यक्ति टोल फ्री नंबर 1098 पर संपर्क करके बच्चे के बाल मजदूरी के बारे में सूचित कर सकता है। उन्होंने कहा कि बाल मजदूरी प्रथा को रोकने के लिए पंचायत स्तर पर गैर सरकारी संस्थाओं के माध्यम से जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए पंचायत सचिवों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के अतिरिक्त राजस्व विभाग के अधिकारियों का भी सहयोग लिया जाएगा। इस अवसर पर एसडीएम कुल्लू सुरेश जसवाल, डीएसपी संजय शर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी सुशील कुमार, उपनिदेशक शिक्षा विभाग जगदीश, उपनिदेशक प्राईमरी प्रदीप, डीपीओ सुरेश शर्मा, जिला कल्याण अधिकारी प्रताप नेगी सहित गैर सरकारी संस्थाओं के सदस्यों ने भाग लिया। 

30 मार्च को समस्त कुल्लू शहर में बिजली बंद रहेगी

कुल्लू , 29 मार्च (विजयेन्दर शर्मा)।   सहायक अभियंता विद्युत उपमण्डल कुल्लू ने जानकारी दी है कि कल 30 मार्च को समस्त कुल्लू शहर में बिजली बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि उच्चतम क्षमता वाली लाईनों की मुरम्मत व रखरखाव के कार्य के चलते प्रात: 10 बजे से सायं 3 बजे तक पाहनाला, पिरडी, गांधीनगर, खराहल, सेउबाग, लगवैली, तथा बबेली में विद्युत आपूति बाधित रहेगी। उन्होंने समस्त उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

बीपीएम बडेहड़ा,पनसाई और खैरी में ग्रामीण डाक सेवक पद के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित

हमीरपुर, , 29 मार्च (विजयेन्दर शर्मा)।   हमीरपुर मण्डल  के  कांगू एसओ  के अन्तर्गत शाखा कार्यालय बीपीएम बडेहड़ा में ग्रामीण डाक सेवक पद के लिये अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों से 7 मई तक तथा बड़सर मुख्यालय की उप-शाखा धनेटा के तहत बीपीएम पनसाई के लिये सामान्य वर्ग से 6 मई तक और  मुख्यालय हमीरपुर की उप-शाखा जंगलबैरी में बीपीएम खैरी के लिये 5 मई तक अनुसूचित जाति के पात्र उम्मीवारों से निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन पत्र आमंत्रित है। आवेदन-पत्र वरिष्ठ अधीक्षक डाकघर, मण्डल हमीरपुर-177 001 के कार्यालय में निर्धारित तिथि को पहुंचना अनिवार्य हैं।  यह जानकारी  वरिष्ठ अधीक्षक, मुख्य डाकघर हमीरपुर ने दी। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र पंजीकृत डाक अथवा स्पीड पोस्ट से स्वीकार्य होंगे। चयनित उम्मीदवार को वेतनमान(टीआरसीए) के आधार पर 2745 रूपये तथा निर्धारित डी.ए. दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आवेदन कर्ता की आयु 18 वर्ष से  65 वर्ष के बीच तथा शैक्षणिक योग्यता दसवीं अथवा इसके समकक्ष होना अनिवार्य है। आवेदन कर्ता एलआईसी और किसी भी इन्शोयरेंस / फाईनेंस कम्पनी का अभिकर्ता नहंीं होना चाहिए तथा आवेदन कर्ता को डाकघर के लिये  उचित किराए अथवा नि:शुल्क आवास उपलब्ध करवाना होगा।  उन्होंने बताया कि अन्य शर्तों तथा निर्धारित प्रपत्र के लिये  मुख्य डाकघर हमीरपुर में सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं। 

स्वीप के तहत बड़सर कॉलेज से पत्थल्यार तक लगेगी दौड़: सोनिया ठाकुर  

हमीरपुर,  29 मार्च (विजयेन्दर शर्मा)।   निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, 30-विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र बड़सर एवं एसडीएम सोनिया ठाकुर ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाताओं की निर्वाचन प्रणाली में भागीदारी बढ़ाने तथा अधिक ाधिक संख्या में मतदाताओं द्वारा अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करने के उद्देश्य से बड़सर विधान सभा क्षेत्र में पहली अप्रैल से 7 अप्रैल तक (स्वीप ) के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पहली अप्रैल को राजकीय महाविद्यालय, बड़सर से ग्राम पंचायत कार्यालय पत्थल्यार तक क्रांस कंट्री रेस का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया रेस सबेरे 8:30 बजे महाविद्यालय, बड़सर के प्रांगण से आरम्भ होगी।  रेस में समस्त विद्यार्थी, मतदाता/ नागरिक भाग लेंगे।  उन्होंने बताया कि 2 और 3 अप्रैल को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में रंगोली व नारा लेखन प्रतियोगिताएं तथा 4 अप्रैल को राजकीय महाविद्यालय, बड़सर, बीबीएन महाविद्यालय, चक मोह, आईटीआई, बणी  तथा एमआईटी वणी में मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिये विशेष शिविर आयोजित किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रथम जनवरी, 2014 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके पात्र नागरिक अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज़ करवाएं। उन्होनें कहा है कि नाम दर्ज करवाने की अन्तिम तिथि 9 अप्रैल है । उन्होंने कहा कि पात्र नागरिक नाम दर्ज करवाने के लिये फार्म नं0 6 भरें तथा पासपोर्ट साईज के दो फोटोग्राफ, आयु प्रमाण-पत्र  और राशन कार्ड की कापी या अन्य दस्तावेज जो उसके गृह की सत्यता को प्रमाणित करते हों साथ लगाएं। उन्होंने कहा कि फार्म नं0 6 को भरने के उपरान्त अपने संबन्धित बूथ लेवल अधिकारी से प्रमाणित करवाकर सहायक रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम), बड़सर के कार्यालय में जमा करवाना सुनिश्चित करें । उन्होंने बताया कि केवल वही नागरिक मतदान करने के हक दार होगा जिसका नाम वर्तमान फोटोयुक्त मतदाता सूची में दर्ज होगा । उन्होंने मतदाताओं से आग्रह किया है कि वे स्वयं भी मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज होने की पुष्टि कर लें।  

बीपीएम बडेहड़ा,पनसाई और खैरी में ग्रामीण डाक सेवक पद के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित

हमीरपुर,  29 मार्च (विजयेन्दर शर्मा)।   हमीरपुर मण्डल  के  कांगू एसओ  के अन्तर्गत शाखा कार्यालय बीपीएम बडेहड़ा में ग्रामीण डाक सेवक पद के लिये अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों से 7 मई तक तथा बड़सर मुख्यालय की उप-शाखा धनेटा के तहत बीपीएम पनसाई के लिये सामान्य वर्ग से 6 मई तक और  मुख्यालय हमीरपुर की उप-शाखा जंगलबैरी में बीपीएम खैरी के लिये 5 मई तक अनुसूचित जाति के पात्र उम्मीवारों से निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन पत्र आमंत्रित है। आवेदन-पत्र वरिष्ठ अधीक्षक डाकघर, मण्डल हमीरपुर-177 001 के कार्यालय में निर्धारित तिथि को पहुंचना अनिवार्य हैं।  यह जानकारी  वरिष्ठ अधीक्षक, मुख्य डाकघर हमीरपुर ने दी। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र पंजीकृत डाक अथवा स्पीड पोस्ट से स्वीकार्य होंगे। चयनित उम्मीदवार को वेतनमान(टीआरसीए) के आधार पर 2745 रूपये तथा निर्धारित डी.ए. दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आवेदन कर्ता की आयु 18 वर्ष से  65 वर्ष के बीच तथा शैक्षणिक योग्यता दसवीं अथवा इसके समकक्ष होना अनिवार्य है। आवेदन कर्ता एलआईसी और किसी भी इन्शोयरेंस / फाईनेंस कम्पनी का अभिकर्ता नहंीं होना चाहिए तथा आवेदन कर्ता को डाकघर के लिये  उचित किराए अथवा नि:शुल्क आवास उपलब्ध करवाना होगा।  उन्होंने बताया कि अन्य शर्तों तथा निर्धारित प्रपत्र के लिये  मुख्य डाकघर हमीरपुर में सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं। 

4 अप्रैल को स्कूलों में आपदा प्रबंधन ड्रिल

हमीरपुर,  29 मार्च (विजयेन्दर शर्मा)।   उप शिक्षा निदेशक उच्चतर सोम दत्त संख्यान ने जिला में कार्यशील समस्त निजी  उच्च व वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं के मुखियों को निर्देश देते हुए कहा है कि चार अप्रैल को प्रात: 11 बजे  स्कूल परिसर में आपदा प्रबन्धन के लिए ड्रिल का आयोजन करें। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के निर्देशों के अनुसार प्रदेश के समस्त स्कूलों में आपदा प्रबन्धन ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने समस्त प्रधानाचार्य को निर्देश दिये है कि आयोजित अभ्यास की संक्षिप्त रिपोर्ट फोटो सहित वेबसाइट पर या कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करें।

लाईसैंस धारक अपने हथियार जमा करवांए : डीसी

हमीरपुर,  29 मार्च (विजयेन्दर शर्मा)।   जिला में सामान्य लोक सभा चुनाव-2014 को स्वतंत्र एवं निष्पक्षता से करवाने तथा चुनाव प्रक्रिया के दौरान कानून व्यवस्था बनाएं रखने और किसी अप्रिय घटना को रोकने के दृष्टिगत जिला दण्डाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त,  रोहन चंद ठाकुर (भाप्रसे),  ने सीपीसी,1972 की धारा 144 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेश जारी किये हैं कि जिला के अर्मज लाईसैंस धारक ( पुलिस और होम गार्ड को छोडक़र ) अपने हथियार संबन्धित पुलिस स्टेशन में जमा करवाएं। आदेशों की अवहेलना करने वाले लाईसैंस धारकों के विरूद्ध आईपीसी की धारा 188 के तहत लाईसैंसिंग प्राधिकारी द्वारा कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। आदेशों में इसके अतिरिक्त कहा गया है कि वो लाईसैंस धारक जो जिला के किसी भी क्षेत्र में रहते हैं और अपराधिक मामलों में जमानत पर रिहा हुए हैं अथवा जिनकी अपराधिक पृष्टभूमि है, वे भी अपने हथियार संबन्धित पुलिस स्टेशन में जमा करवाना सुनिश्चित करें। आदेशों में कहा गया है कि  यह आदेश लोक सभा चुनाव- 2014 की घोषणा 5 मार्च, 2014 से प्रभावी हैं और 28 मई, 2014 मतदान प्रक्रिया पूरी होने तक प्रभावी रहेंगे। 

डा. बीके मोदी और कलाकार 2 अप्रैल को धर्मशाला आएंगे

धर्मशाला,  29 मार्च (विजयेन्दर शर्मा)।   महात्मा गौतम बुद्ध के जीवन पर आधारित निजी चैनल पर प्रसारित किए जा रहे बुद्धा धारावाहिक के निर्माता डा. बीके मोदी और कलाकार 2 अप्रैल को धर्मशाला आएंगे। धर्मशाला के प्रस्तावित दौरे के दौरान धारावाहिक निर्माता एवं कलाकार तिब्बतियों के अध्यात्मिक गुरु दलाईलामा से मुलाकात करेंगे। इसके अतिरिक्त डा. बीके मोदी का  तिब्बत निर्वासित सरकार के प्रधानमंत्री डा. लोबसंग सांगये व उनके मंत्रिमंडल सहयोगियों से भेंट सहित मीडिया से रुबरु होने का कार्यक्रम निर्धारित है। बुद्धा धारावाहिक का निर्माण स्पाइस गलोबल स्टूडियो द्वारा किया गया है। डा. बीके मोदी स्पाइस गलोबल के चेयरमैन तथा बुद्धा धारावाहिक के निर्माता हैं। गौरतलब है कि इससे पूर्व डा. बीके मोदी ने बुद्धा के जीवन पर फिल्म निर्माण का निर्णय लिया था, जिसके लिए प्र यात फिल्म निर्देशकों शेखर कपूर और आशुतोष गोवारीकर ने पटकथा लेखन का कार्य भी शुरू कर दिया था, लेकिन इसके बाद डा. मोदी ने फिल्म निर्माण के बजाय बाद में बुद्धा पर धारावाहिक का निर्माण किया।

मतदाता सूची में दर्ज करवा कर मताधिकार का प्रयोग करें: डॉ सीपी शर्मा
  • मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिये 9 अप्रैल अन्तिम तिथि 

हमीरपुर,29 मार्च (विजयेन्दर शर्मा)।  सहायक रिटर्निग अधिकारी(एसडीएम)हमीरपुर डा0 चांद प्रकाश शर्मा ने विधान सभा क्षेत्र हमीरपुर और सुजानपुर के पात्र ऐसे नागरिकों जिनकी आयु पहली जनवरी, 2014 को 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है, से आह्वान किया है कि वे अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज़ करवाएं। उन्होनें कहा है कि नाम दर्ज करवाने की अन्तिम तिथि 9 अप्रैल है । उन्होंने कहा कि पात्र नागरिक नाम दर्ज करवाने के लिये फार्म नं0 6 भरें तथा पासपोर्ट साईज के दो फोटोग्राफ, आयु प्रमाण-पत्र  और राशन कार्ड की कापी या अन्य दस्तावेज जो उसके गृह की सत्यता को प्रमाणित करते हों साथ लगाएं। उन्होंने कहा कि फार्म नं0 6 को भरने के उपरान्त अपने संबन्धित बूथ लेवल अधिकारी से प्रमाणित करवाकर किसी भी दिन सहायक रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) के कार्यालय में कमरा नम्बर 106 या 107 में जमा करवाना सुनिश्चित करें और आम लोक सभा चुनाव-2014 में अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र का सदृढ़ करने में अपनी सहभागिता निभाएं। 

जनता त्रस्त, सांसद आईपीएल में व्यस्त:राजेंद्र राणा

himachal news
धर्मशाला, 29 मार्च (विजयेन्दर शर्मा)।   हमीरपुर संसदीय चुनाव क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनता समस्याओं से त्रस्त है और यहां के सांसद महोदय आईपीएल के मैचों का लुत्फ लेने में व्यस्त हैं। राणा शनिवार को जसवां-परागपुर विधानसभा हलके में चुनाव प्रचार अभियान के दौरान नुक्कड़ सभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं में राणा के नाम का खौफ खा रहा है। उन्होंने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनता समस्याओं ने जूझ रही है। लोगों की समस्याओं को हल करने की बजाय यहां के सांसद आईपीएल मैचों में आनंद उठा रहे हैं। अपने दो टर्म के कार्यकाल में यहां के सांसद जनता की समस्याओं को सुलझाने में नाकाम रहे हैं। राज्यसभा सांसद विप्लव ठाकुर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री पुत्रमोह से ग्रस्ति हैं। उन्होंने कहा कि धूमल एंड कंपनी ने हिमाचल के हितों को दरकिनार करते हुए यहां की जनता के साथ धोखा किया है। प्रदेश की जनता को लुभावने वायदों से गुमराह करके धूमल सरकार ने पांच साल जमकर प्रदेश में लूटा। विप्लव ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकारों ने प्रदेश को विकास की राह में लाकर खड़ा किया है। कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश में एक समान विकास किया, ऊपर-नीचे की खाई को पाटने का काम सिर्फ भाजपा ने किया है। पूर्व विधायक मनु शर्मा ने कहा कि हलके का विकास हमारी प्राथमिकता रहा है और रहेगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक हलके में विकास कार्य करवाने में असमर्थ रहे हैं। भाजपा ने हमेशा जनता को बांटने का काम किया है। लोगों को बांटकर सत्ता हथियाने का काम किया है।

इन जगह हुईं नुक्कड़ जनसभाएं
कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र राणा हलके में अपने जनसंपर्क अभियान के तहत एक दिवसीय प्रवास के दौरान दर्जन भर नुक्कड़ सभाएं कीं। इस दौरान उन्होंने सुबह 9 बजे रौड़ी-कौड़ी में, 9:30 बजे लोअर बलवाल, 10 बजे डाडासीबा, 10:30 बजे सेयुल खड्ड, 11 बजे अप्पर सेयुल, 11:30 बजे मेहरा, दोपहर 12 बजे संदा, 12:30 बजे बंधोल, एक बजे बेहड़ल-बाड़ी, 1:30 बजे बरनारी-घमरौड़, दो बजे घाटी नारी, 2:50 बजे संसारपुर टैरेस, 3 बजे डरब अमलैहड़, चार बजे कस्बा कोटला, 4:30 बजे गुरल धार, पांच बजे पक्का टियाला, 5:30 बजे जौड़ बड़, 6 बजे सबाणा और शाम सात बजे चलाली मेें जनसंपर्क अभियान के दौरान नुक्कड़ जनसभाओं को संबोधित किया। इस मौके पर पूर्व विधायक मनु शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पूर्ण चंद ठाकुर, सूरज सिंह राणा, अरुण ठाकुर, वीके पठानिया, माइकल गर्ग, सुशील कुमार, जगमेल सिंह, बलविंद्र सिंह, मनोज शर्मा, रजत शर्मा, सुमित व संजीव समेत अन्य वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारी व मोर्चों, प्रकोष्ठों के अध्यक्ष और महासचिव उनके साथ रहे।

बिहार : जब डाक्टर साहब ने रोगी के शरीर और जेब पर चाकू चलाया

$
0
0
doctor attack patient
दरभंगा। जब डाक्टर साहब ने रोगी के शरीर और जेब पर चाकू चलाया। हुआ यह कि अव्वल डाक्टर साहब ने हर्निया का ऑपरेशन किए। काम का दाम आरएसबीवाई से निकाल लिए। इसके बाद डाक्टर साहब ने  रोगी को 5 दिनों तक हॉस्पीटल में ही लिए। फिर डाक्टर साहब ने अतिरिक्त 5 दिनों का अस्पतालीय शुल्क रोगी की जेब से रकम निकाल लिए। इस तरह का गौरखधंधा दरभंगा जिले में फलफूल रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दरभंगा जिले के हायाघाट प्रखंड के पंचायत और गांव सिंधौली गांव में मो. आलम (65 साल) रहते हैं। मो.आलम अल्पसंख्यक मुसलमान समुदाय से संबंध रखते हैं। उनको शरीर में एक तरफ हर्निया नामक रोग और दूसरी तरफ तीन बेटे और एक बेटी को सही राह पर बढ़ाने की जिम्मेवारी। दुर्भाग्य से चार बच्चों के अब्बा अकुशल मजदूर और आवासीय भूमिहीन हैं। मो.आलम जीविकोपार्जन करने के लिए गुमटी खोलकर तरक्की की सीढ़ी पर बढ़ने को आतुर हैं। मो.आलम को काफी कम पूंजी है। इसके कारण गुमटी में काफी कम समान रखे हैं। सदा अल्लाह पर यकीन रखते हैं और बूंद-बूंद कर तालाब बनने पर विश्वास करते हैं। उसी राह और तर्ज पर आगे अग्रसर बढ़ते चले जा रहे हैं। अब गुमटी में समान बेचकर कुछ-कुछ रकम जमा कर रहे हैं। इस बीच बाल-बच्चों की निकाह करने में सफल हो रहे हैं। आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण 10 साल से हर्निया रोग से पीड़ित रहने वाले मो.आलम ऑपरेशन करवाने में कामयाब हो गए।

मो.आलम कहते हैं कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (आरएसबीवाई) के तहत निर्मित स्मार्ट कार्ड का नवीनीकरण नवम्बर 2013 में करवाएं थे। इसके बाद मो. आलम इलाज करवाने जी.जे.मेमोरियल हॉस्पीटल,दरभंगा गए। जी.जे.मेमोरियल हॉस्पीटल,दरभंगा के सर्जन डाक्टर वी.एस.प्रसाद ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (आरएसबीवाई) के तहत निर्गत स्मार्ट कार्ड को देखकर मो. आलम को भर्त्ती कर लिए। आरएसबीवाई के पैकेज के अनुसार 3 दिनों के अंदर ही हर्निया पीड़ित रोगी को भर्त्ती करके इलाज और ऑपरेशन कर दिया। इनका स्मार्ट कार्ड नम्बर यूआरएन 10131107513002713 है। दस्तावेज के अनुसार मो. आलम 8 दिन भर्त्ती हुए। आरएसबीवाई के तहत 3 दिन का इलाज दिखाया गया है। बेड, फूड, मेडिसीन, डायग्नोसिस और ब्लड टेस्ट फ्री किया गया।

मगर जी.जे. मेमोरियल हॉस्पीटल के सर्जन ने 5 दिन अधिक ही रोगी को भर्त्ती करके रखे रहे। इस दौरान 5 दिनों की अस्पतालीय शुल्क के रूप में बतौर 1000 रू0 डकार लिए। इस तरह एक समय में एक बीमारी का इलाज करने में आरएसबीवाई और मरीज के व्यक्तिगत रकम हजम कर लिए।

गुमटी में बैठकर सामान्य जीवन जीने वाले मो. आलम ने पैक्स के सहयोग से दरभंगा जिले में सेवारत गैर सरकारी संस्था प्रगति ग्रामीण विकास समिति के प्रति आभार व्यक्त किए हैं जिनके सहयोग से आफत की घड़ी से निकल पाने में कामयबाब हो सके। इनके कार्यकर्ता कामेन्द्र कुमार पासवान ने सही ढंग से मार्गदर्शन किए हैं। इनको अल्लाह आबाद रखें। 




आलोक कुमार
बिहार 

बिहार : मार्च लूट में गैस एजेंसिया भी शामिल

$
0
0
march loot bihar
पटना।राजधानी में घरेलू गैस की किल्लत बरकरार है। गैस एजेंसी मनमानी करने पर उतारू है।31 मार्च तक किए गए बुकिंग को रद्द कर दिया जाएगा। वहीं अतिरिक्त गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाने का फल उपभोक्ताओं को मिलने वाला नहीं है। इस ओर इंडेन एजेंसी को देखने की जरूरत है।

राजधानी में 60 गैस एजेंसिया है। 42 इंडेन,10 एचपी एवं 8 भारत गैस की। नए कनेक्शन के लिए उपभोक्ताओं को तीन फोटो,पहचान पत्र, गैस चूल्हे की रसीद एवं बिजली बिल या रेंट एग्रीमेंट की प्रति देनी होगी। एक सिलेंडर के लिए 1650 रूपए एवं डबल सिलेंडर के लिए 2950 रूपए कनेक्शन शुल्क देना होगा। नियमानुसार, दो सप्ताह के अंदर नया कनेक्शन मिल जाता है। उपभोक्ता गैस नहीं मिलने की शिकायत लेकर एजेंसी जाते हैं, लेकिन शिकायत दर्ज नहीं की जाती है। जबकि, नियमानुसार उपभोक्ताओं की समस्याओं को जानने के लिए सभी एजेंसी को शिकायत पुस्तिका रखने का निर्देश दिया गया है। कहा जाता है कि उपभोक्ताओं ने घर में भरा सिलेंडर होने के बावजूद सब्सिडी कोटे का सिलेंडर लेने के लिए नंबर लगा दिया है। इस कारण जरूरतमंदों को समय पर गैस नहीं मिल पा रही है। राजधानी की लगभग सभी एजेंसियों में 10-12 दिन का बैकलाॅग चल रहा है। नंबर लगाने से नहीं, डिलेवरी की तिथि से सब्सिडी कोटा तय होगा। यदि आप आज नंबर लगाते हैं और सिलेंडर 31 मार्च के बाद मिलता है तो सब्सिडी रेट पर ही मिलेगी। लेकिन उसकी गिनती 2014-15 के वित्तीय वर्ष में की जाएगी। 

बताते चले कि पिछले लगभग तीन माह से त्रस्त उपभोक्ताओं द्वारा हंगामा एवं आंदोलनों से विधिव्यवस्था में उत्पन्न व्यवधार को प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए का भरोसा दिया है। पालीगंज के एसडीओ मुरली प्रसाद ने स्थानीय प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संजय कुमार , थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह सहित अन्य पदाधिकारी के साथ भगवती भारत गैस एजेंसी के कार्यालय एवं गोदाम का निरीक्षण किया। गोदाम के सामने सिलेंडर के साथ गैस के लिए प्रतिक्षारत लगभग सौ की संख्या में कतार में खड़े उपभोक्ताओं को देख वे उस समय भड़क उठे जब गेट का ताला बंद पाया। उन्होंने कतार में खड़े उपभोक्ताओं से एजेंसी के वितरण व्यवस्था की जानकारी ली जहां उपभोक्ताओं ने अनुमंडलधिकारी के दोषपूर्ण वितरण व्यवस्था दूर कर समय पर होम डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की। उपभोक्ताओं ने मुख्य रूप से शिकायत करते हुए बताया कि दो महीने से नम्बर लगा रहने के बावजूद भी गैस नहीं मिल रही है। एजेंसी द्वारा गैस की आपूर्ति मनमानी ढंग से की जा रही है। बगैर सूचना के कार्यालय एवं गोदाम बंद रहने , नया कनेक्शन नहीं देने आदि समस्याओं से भी उपभोक्ताओं ने अवगत कराया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि एजेंसी की विभिन्न तरह की कमियां पायी गयी है। उपभोक्ताओं को भी गैस की आपूर्ति नहीं होने पर उन्होंने संचालन के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कहीं।
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live




Latest Images