Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live

मतदान में दिव्यांगों के लिए होंगे विशेष प्रबंध

$
0
0
नयी दिल्ली 04 जनवरी, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के विधानसभा चुनावों में दिव्यांगों को मतदान कराने के लिए विशेष प्रबंध किए जाएगें। 

मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने आज यहां इन पांच राज्यों में मतदान कार्यक्रम की घोषणा करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर दिव्यांगों के मतदान के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं जिससे वे सुविधापूर्वक मतदान कर सकें। मतदान केंद्रों में भीतर तक जाने के लिए ढलवां रास्ता बनाया जाएेंगे जिससे चलने में अक्षम व्यक्ति भी व्हीलचेयर के जरिए वोटिंग मशीन तक पहुंच सकें। व्हीलचेयर के उपलब्ध नहीं होने पर सहायक की मदद ली जा सकेगी। दृष्टि बाधित और हाथ से अक्षम मतदाताओं को भी सहायक की व्यवस्था की जाएगी।

नोटबंदी का चुनावी फायदा कांग्रेस को मिलेगा : सुरजेवाला

$
0
0
नयी दिल्ली 04 जनवरी, कांग्रेस ने पांच राज्यों के लिए मतदान कार्यक्रम की घोषणा का स्वागत करते हुए आज कहा कि उत्तर प्रदेश सहित इन सभी राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में नोटबंदी के फैसले का सीधा फायदा कांग्रेस को मिलेगा। 

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में चुनाव आयोग द्वारा चुनाव तिथियां तय करने की घोषणा के बाद कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला ने एक टीवी चैनल से कहा कि नोटबंदी के बाद पहली बार हो रहे इन चुनावों में कांग्रेस को सीधा फायदा होगा और उत्तर प्रदेश में 27 साल बाद पार्टी को अच्छा प्रदर्शन करने तथा शेष चार राज्यों में उसे परचम लहराने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि सभी राज्यों में कांग्रेस अपने बल पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी और किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी। जल्द ही कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का उत्तर प्रदेश तथा अन्य राज्यों के लिए चुनावी कार्यक्रम तय किया जाएगा ।

सोमालिया में धमाका, संयुक्त राष्ट्र के चार सुरक्षाकर्मी घायल

$
0
0

मोगादिशू 04 जनवरी, सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में संयुक्त राष्ट्र कार्यालय परिसर में आज हुए एक कार बम धमाके में संयुक्त राष्ट्र के कम से कम चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गए । 



पुलिस ने बताया कि अलकायदा के सहयोगी संगठन अल शबाब के विद्रोहियों ने इस बम धमाके की जिम्मेदारी ली है। घटना स्थल पर मौजूद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मेजर नूर ओसमान ने इस कार बम धमाके में संयुक्त राष्ट्र के लिए काम कर रहे चार सुरक्षाकर्मियों के घायल होने की पुष्टि की है । श्री ओसमान के अनुसार बम संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम(यूएनडीपी) के कार्यालय के परिसर में खड़ी एक कार में रखा गया था । 


अल-शबाब के प्रवक्ता ने एक वक्तव्य जारी कर इस कार बम धमाके की जिम्मेदारी ली। गौरतलब है कि आतंकवादी पश्चिम समर्थित सरकार को हटाने और इस्लाम को सोमालिया में लागू कराने के लिए अक्सर राजधानी में इस प्रकार के हमले किया करते हैं।

रांची में ब्यूटीशियन एवं सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन कल होगा

$
0
0

रांची 04 जनवरी, झारखंड की मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ० नीरा यादव गुरुवार को राजधानी रांची के आरोग्य भवन में नवनिर्मित ब्यूटीशियन एवं सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन करेंगी। 


आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि राजधानी के बिशुनपुर इलाके में बने इस नवनिर्मित प्रशिक्षण केन्द्र का निर्माण मेकॉन लिमिटेड और विकास भारती के सहयोग से किया गया है। उद्घाटन समारोह के दौरान मेकॉन के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक अतुल भट्ट , विकास भारती के सचिव पद्मश्री अशोक भगत के अलावा ब्यूटीशियन, सिलाई कटाई के प्रशिक्षु एवं विकास भारती के कार्यकर्त्ता मौजूद रहेंगे। उल्लेखनीय है कि इस प्रशिक्षण भवन का निर्माण मेकॉन लिमिटेड एवं विकास भारती के सहयोग से किया गया है।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 04 जनवरी)

$
0
0
विदिशा में पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में क्रियान्वयन एनीमिया के नियंत्रण हेतु अब उचित मूल्य दुकानों पर माइक्रोनियुट्रीएंट सेशे मिलेंगे

vidisha news
एनीमिया अनेक बीमारियों की जड़ है इसके नियंत्रण हेतु राज्य सरकार द्वारा पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में विदिशा का चयन किया गया है। हम सब पायलेट प्रोजेक्ट में अपनी-अपनी भागीदारी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निभाएं। उक्त आश्य के विचार कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने आज व्हीटफ्लोर फर्टिफिकेशन प्रोजेक्ट के तहत गठित पायलेट प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में व्यक्त किए। कलेक्टर श्री सुचारी ने कहा कि बच्चों और महिलाओं में एनीमिया को जड़ से समाप्त करने में यह प्रोजेक्ट कारगर सिद्व हो। प्रोेजेक्ट को क्रियान्वयन कराने वालो पर महती जिम्मेदारी है। अब सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर माइक्रोनियुट्रीएंट सेशे निःशुल्क राशन कार्डधारियों को प्रदाय किए जाएंगे। शरीर में आयरन की मात्रा में कमी ना आए इसके लिए प्रदाय किए जाने वाले सेशे का उपयोग आमजनों को करना होगा। कलेक्टर श्री सुचारी ने इसके लिए जनजागरूकता कार्यक्रमांे के आयोजन पर बल दिया। कलेक्टर श्री सुचारी ने कहा कि यह नया कांसेप्ट है जिसकी जानकारी आमजनो तक सुगमतापूर्वक पहुंचाई जाए। बैठक में बताया गया कि दस-दस ग्राम के सेशे गेहूं पांच-पांच किलो के मान से कार्डधारियों को प्रदाय किए जाएंगे और उन्हें अवगत कराया जाएगा कि वे गेहूं पिसवाते वक्त इन सेशे को गेहंू में मिला दें ताकि आयरन की कमी को नियंत्रित किया जा सकें। माइक्रोनियुट्रीएंट सेशे का भण्डारण वेयर हाउस में किया जाएगा। वेयर हाउस से ही उचित मूल्य दुकानों को खाद्य सामग्री मुहैया कराई जाती है। अतः खाद्य सामग्री के साथ-साथ निर्धारित मात्रा के अनुपात अनुसार संबंधित उचित मूल्य दुकान को माइक्रोनियुट्रीएंट सेशे की मात्रा पाउच में उपलब्ध कराई जाएगी। प्रत्येक पाउच दस ग्राम का होगा जो पांच किलो गेहूं में मिलाया जाएगा। इसी प्रकार जिले में आटा चक्की का व्यवसाय करने वालो को भी प्रोजेक्ट से जोडा गया है और उनसे अपेक्षा व्यक्त की गई है कि बिना  माइक्रोनियुट्रीएंट सेशे के गेहूं की पिसाई ना करें। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में हुई इस बैठक में अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ बीएल आर्य, एकीकृत बाल विकास सेवाएं की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती विनिता कास्बा, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मोहन मारू के अलावा वेयर हाउसों प्रतिनिधि एवं समस्त कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी तथा प्रोजेक्ट को क्रियान्वयन कराने वाले आस्था एनजीओ के प्रतिनिधिगण मौजूद थे। 

सचिवोें का प्रभार रोजगार सहायको को 

ग्राम पंचायत के सचिव द्वारा हड़ताल करने के कारण पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग आयुक्त एवं अपर मुख्य सचिव के द्वारा जारी आदेश का हवाला देते हुए कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने बताया कि ग्राम पंचायतों के सचिव हड़ताल पर जाने के कारण कार्य से अनुपस्थित है अतः मध्यप्रदेश पंचायत राज्य एवं ग्राम स्वरोजगार अधिनियम की धाराओं के तहत सचिवों के हड़ताल से वापिस लौटने, कार्य पर उपस्थित होने तक ग्राम पंचायतों में पदस्थ ग्राम रोजगार सहायकों को ग्राम पंचायत का सचिवीय प्रभार सौंपा गया है।
व्हीट फलोर फाॅंर्टिफिकेशन समिति की प्रथम बैठक आज दिनांक 04-01-2017 को 

vidisha news
विदिशा कलेक्टर श्री अनिल सुचारी के अध्यक्षता में प्रोजेक्ट व्हीट फलोर फाॅंर्टिफिकेशन की प्रथम बैठक आयोजित की गयी । पोजेक्ट के नोडल जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मोहन लाला मारू ने आरम्भ संस्था विदिशा के माध्ययम से इस प्रोजेक्ट के जिला समिति की प्रथम बैठक करवाई । जिसमें तकनीकी एवं वित्तीय सहायक माक्रोन्यूट्रियन्ट इनीसिएटिव ने अपना पूर्ण सहयोग दिया इस बैठक में माक्रोन्यूट्रियन्ट इनीसिएटिव की राज्य स्तर प्रतिनिधि सुश्री रितु घोष ने इस प्रोजेक्ट के विषय में सभी को जानकारी दी। इसके उपरान्त आरम्भ संस्था के डायरेक्टर श्री अनुप सहाय ने पोजेक्ट व्हीट फलोर फाॅंर्टिफिकेशन के विदिशा टीम से सभी को अवगत करवाया जिसमें सुश्री माधवी पाण्डेय पोजेक्ट काॅर्डिनेटर श्री विजय भट्््ट ब्लाक कार्डिनेटर श्री आदित्य जैन ब्लाॅक कार्डिनेटर श्री हितेन्द्र धाकड लाक कार्डिनेटर श्री अरूण तिवारी ब्लाॅक कार्डिनेटर और आफिस मैनेजर यशपाल दाॅगी ने अपना परिचय दिया । इसके बाद श्री अनूप सहाय ने आरम्भ संस्था द्वारा किये गये कार्य का विवरण दिया। इस बैठक में सभी ब्लाॅंक के खाद्ध आपूर्ति विभाग के अधिकारियो ने भाग लिया

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 04 जनवरी)

$
0
0
जनवरी में रबी फसलों के लिये परामर्श

sehore map
जनवरी माह में रबी फसलों के बेहतर उत्पादन व सुरक्षा का होता है। एक सिंचाई की उपलब्धता में दलहनी फसलों पर फूल आने के पहले सिंचाई करनी चाहिये। फली में एक कीट का प्रकोप होने पर प्रेफिनोंफास 50 ई.सी. की 105 मिली लीटर पानी में मिलाकर छिडकाव करना चाहिये। चना में इस बीमारी के प्रकोप पर एनपीवी 250 एलई प्रति हेक्टेयर की दर से छिडकाव करना चाहिये । 40-50 दिन की अवस्था वाली गेहूँ की फसलों पर द्वितीय सिंचाई अवश्य करें। सरसों में डाउनी मिल्ड्यू रोग की राकथाम के लिये मेटासिटाम्स या ताम्रयुक्त फंफूदनाशक दवा का छिडकाव करायें। सरसों में माहू कीट का प्रकोप होने पर मेटा सिस्टाक्स 25 ईसी का 70 मिली लीटर प्रति हेक्टेयर में छिडकाव करें। कृषि विभाग द्वारा किसानों के हित में जारी परामर्श के अनुसार रबी फसलों में सल्फेम्स (3 ग्राम) या कार्बोन्डाजिम 1 ग्राम दवा का उपयोग प्रति लीटर रबी फसलों में छिडकाव करें। पाला पडने की संभावना को देखते हुये फसल को बचाने के लिये खेत के चारों ओर धुंआ करें।

एक वर्षीय फारसी पाठ्यक्रम में प्रवेश की अंतिम तिथि 30 जनवरी

मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी में कौमी कौन्सिल बराए फरोगे उर्दू जबान भारत सरकार के एक वर्षीय प्रमाण-पत्र पाठ्यक्रम में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। फारसी भाषा सीखने के इच्छुक व्यक्ति प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। प्रवेश के लिये शैक्षणिक योग्यता और आयु की कोई सीमा निर्धारित नहीं है। पंजीयन शुल्क 200 रुपये जमा कर प्रवेश प्राप्त किया जा सकता है। कोई अन्य शुल्क देय नहीं है। प्रवेश के लिये आवेदन की अंतिम तिथि 30 जनवरी, 2017 है।

जिला चिकित्सालय में 20 बीमारियों केे चिंहाकन हेतु  स्वास्थ्य जांच शिविर 12 जनवरी  को 
  • कंेसर सर्जरी, हिप ज्वाइंट, ब्रेन सर्जरी, हृदय सर्जरी जैसी गंभीर बीमारियों का होगा चिन्हांकन

बीपीएल कार्डधारियों के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की अति महत्वपूर्ण उपचार योजना मध्यप्रदेश राज्य बीमारी सहायता निधि योजना तथा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सीहोर शहरी स्तर के हितग्राहियों के तकरीबन 20 बीमारियों के चिन्हांकन हेतु शहर स्तरीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन 12 जनवरी 2017 को जिला चिकित्सालय सीहोर में किया जाएगा। शिविर में चिन्हित बीमारियों के हितग्राहियों का चिन्हांकन विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया जाएगा। उसके उपरांत चिन्हित किए गए मरीजों की विशेष जांच एवं उपचार 15 जनवरी 2017 को जिला चिकित्सालय में जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर में किया जाएगा। सीएमएचओ डाॅ.आर.के.गुप्ता द्वारा 12 जनवरी को आयोजित स्वास्थ्य शिविर की व्यवस्थाओं हेतु प्रभारी सिविल सर्जन डाॅ.ए.ए.कुरैशी को जरूरी दिशा निर्देश दे दिए गए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता ने बताया कि 12 जनवरी 2017 को जिला चिकित्सालय में आयोजित हितग्राही चिन्हांकन शिविर में मध्यप्रदेश राज्य बीमारी सहायता निधि के अंतर्गत चिन्हित करीब 20 बीमारियांे में से जिनमें कैंसर सर्जरी, रीनल सर्जरी एवं रीनल ट्रांसप्जलांटेशन, हिप ज्वाइंट रिप्लेसमेंट घुटने का बदलना, सिर की चोट जिसमंे आॅपरेशन की आवश्यकता हो, स्पाइनल सर्जरी, रेटिनल डिटेचमेंट, प्रसवोत्तर जटिलताएं, हृदय सर्जरी, वक्ष रोग शल्यक्रिया, बे्रन सर्जरी, न्यूरो सर्जरी,, पैस मैकर, वेसकुलर सर्जरी, कंजेनेण्टल मेलफार्ममेंशन, एप्लास्टिक एनीमिया, बर्न एण्ड पोस्ट बर्न कन्डकटर, क्राॅनिक रीनल डिसिसेज का चिन्हांकन किया जाएगा वहीं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत 0 से 18 वर्ष तक के समस्त श्रेणी के न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट, बाल हृदय रोग, बच्चों में जन्मजात बहरापन, जन्मजात मोतियाबिंद, कूल्हे का ठीक से विकास ना होना, आडे़ तीरछे पैर, भंेगापन, सुनने से संबंधित बीमारियों का विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क चिन्हांकन किया जाएगा।

युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुणाल चौधरी आज लिसा टाकीज चौराहा पर करेंगे “नोट बंदी पर चर्चा”

सीहोर/नोट बंदी से आमजनता त्रस्त हो गई है और पचास दिन गुजर जाने के बाद भी जनता को कोई राहत नही मिली है । प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने कहा था की यदि पचास दिन में नोट बंदी के कारण उत्पन्न हुई समस्या खत्म न हो तो मुझे जिस चौराहे पर चाहो जो सजा चाहो दे देना ।  म०प्र० युवा कांग्रेस के निर्देश पर युवा कांग्रेस सीहोर ने आज 5/01/17 गुरूवार को शाम 6 बजे “नोट बंदी पर चर्चा” शीर्षक पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया है । इस मौके पर युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सहित जिले के वरिष्ट कांग्रेस जन सहित युवा कांग्रेस एन एस यू आई के कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे । इस मौके पर केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतिओ के विरोध में कांग्रेस नेताओ द्वारा नगाड़ा बजा कर केंद्र सरकार के प्रति विरोध प्रदर्शन किया जायेगा । युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती ने सभी वरिष्ट कांग्रेस नेताओ, युवा कांग्रेस, एन एस यू आई के कार्यकर्ताओ सहित समस्त नागरिको से कार्यक्रम में शामील होने की अपील की है ।   

विधानसभा चुनावों के बाद पेश हो आम बजट: कांग्रेस

$
0
0

नयी दिल्ली 04 जनवरी, कांग्रेस ने आम बजट एक फरवरी को पेश करने के केंद्र सरकार के निर्णय पर एतराज जताते हुए आज दोहराया कि यह पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद पेश किया जाना चाहिए क्योंकि सत्तारूढ़ दल को इससे चुनाव में फायदा मिल सकता है। कांग्रेस प्रवक्ता शक्ति सिंह गोविल ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आजादी के बाद से ही 28 फरवरी को आम बजट पेश करने की परंपरा रही है लेकिन इस बार मोदी सरकार एक फरवरी को ही बजट पेश कर रही है। चुनाव आयोग ने आज पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा तथा मणिपुर में चार फरवरी से आठ मार्च तक विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा की है और उनके नतीजे 11 मार्च को आयेंगे।

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव कार्यक्रम को देखते हुए इस दौरान केंद्रीय बजट एक फरवरी को पेश नहीं किया जाना चाहिए। इस तरह की स्थिति 2012 में भी आयी थी और उसे देखते हुए तब बजट 28 फरवरी की बजाए 12 मार्च को पेश किया गया था। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि इस संबंध में उसके साथ समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, वाम दलों, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल यूनाइटेड समेत कई राजनीतिक दल 14 दिसंबर को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को पत्र लिखकर अनुरोध कर चुके हैं कि पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के बाद ही आम बजट पेश किया जाना चाहिए। इसी तरह की मांग करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलामनबी आजाद ने 23 दिसम्बर को मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ नसीम जैदी को भी पत्र लिखा है । 

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से लगातार 28 फरवरी को ही बजट पेश करने की परंपरा रही है लेकिन भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने एक फरवरी को बजट पेश करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इस पार्टी ने सत्ता में आने के बाद से सभी परंपराओं को तोड़ दिया है । श्री गोविल ने कहा कि चुनाव की घोषणा से महज चार दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। उन्होंने श्री मोदी पर घबराहट में घोषणाएं करने का आरोप लगाया और कहा कि उन्होंने 31 दिसम्बर को राष्ट्र के नाम संबोधन में जो भी घोषणाएं की हैं वे सब गुमराह करने वाली हैं। प्रवक्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश सहित सभी राज्यों में कांग्रेस की तैयारी को देखकर श्री मोदी घबराए हुए हैं इसलिए वह चुनाव में फायदा लेने के लिए चुनावी माहौल में बजट पेश करना चाहते हैं।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने सिख श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी

$
0
0
cpi logo
पटना, 04 जनवरी। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने गुरू गोबिंद सिंह जी के 350 वें प्रकाषोत्सव में सम्मिलित होने देष-विदेष से पटना साहिब पहुँच रहे सिख श्रद्धालुओं का अभिनंदन करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की है। उन्होंने कहा कि बिहार के लिए, खासकर पटना के लिए यह एक गौरवपूर्ण अवसर है, इसलिए प्रत्येक पटनावासी का पुनीत कत्र्तव्य है कि वे सिख श्रद्धालुओं का तहेदिल से स्वागत करें, उन्हें हर प्रकार से सहयोग करें। अतिथि सत्कार, सर्वधर्म समभाव और बसुधैव कुटुम्बकम गौतमबुद्ध की पावन धरती - बिहार की गौरवषाली परंपरा है जिसकी रक्षा करना और आगे बढ़ाना सभी बिहारवासियों का पावन कत्र्तव्य है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की बिहार राज्य परिषद उक्त गौरवषाली परंपरा का निर्वाह करने में बिहारवासियों के कंधे से कंधा मिलाकर आगंतुक श्रद्धालुओं का स्वागत करने हेतु तत्पर है।भाकपा नेता ने इस बात पर संतोष जाहिर किया कि बिहार सरकार ने धर्मनिरपेक्षता के मार्ग का अनुसरण करते हुए आगंतुक सिख श्रद्धालुओं के स्वागत और प्रकाषोत्सव के सफल आयोजन के लिए मुकम्मिल इंतजामात किए हैं जिसकी चारो तरफ से प्रषंसा हो रही है। मुख्यमंत्री नीतीष कुमार ने जिस प्रकार से व्यक्तिगत रूचि लेकर प्रकाषोत्सव की तैयारियों में सहयोग की पहल की है वह सराहनीय है। श्री सिंह ने राज्य के सभी पार्टीजनों, विषेषकर पटना के पार्टी कार्यकत्र्ताओं का आह्वान किया है कि वे प्रकाषोत्सव की सफलता के लिए पूरा योगदान करें।

चीन आतंकवाद पर भारत ही नहीं, दुनिया की आवाज़ सुने: भारत

$
0
0
नयी दिल्ली 04 जनवरी, भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पाकिस्तानी आतंकवादी मसूद अजहर को प्रतिबंधित करने के प्रयासों को बाधित करने वाले चीन से आज आग्रह किया कि वह आतंकवाद के मुद्दे पर सिर्फ भारत की ही नहीं बल्कि विश्व की आवाज़ सुने। 


मोदी सरकार के कार्यकाल के ढाई साल पूरे होने के मौके पर आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में मसूद अज़हर के बारे में एक सवाल के जवाब में विदेश राज्य मंत्री एम जे अकबर ने चीन को आगाह करते हुए कहा, “आतंकवाद एक ऐसा सांप है जो दूध पिलाने वाले को ही डस लेता है।” उनका इशारा पाकिस्तान की ओर था जो भारत में आतंकवादी गतिविधियों को समर्थन दे रहा है। 



श्री अकबर ने कहा कि चीन में भी आतंकवादी संगठन हैं और वह भी इस खतरे को पहचानता है। उन्होंने कहा कि भारत चीन को लगातार समझाने का प्रयास करेगा कि जैश ए मोहम्मद के सरगना को आतंकवादी घोषित करने के प्रस्ताव पर वीटो करने में समझदारी नहीं है जिस पर सुरक्षा परिषद की 15 सदस्यीय 1267 समिति के 14 सदस्य एकमत हैं और केवल चीन की ही अलग राय है। उन्होंने कहा कि भारत चीन से आग्रह करता है कि वह आतंकवाद के मुद्दे पर केवल उसकी ही नहीं बल्कि दुनिया की बात सुने और समझे।

अररिया में दो माले नेताओं और सहरसा में महादलितों की हत्या के खिलाफ कोशी-सीमांचल बंद.

$
0
0
  • पटना सहित राज्य के विभिन्न जिला मुख्यालयों पर माले कार्यकर्ताओं ने किया सड़क जाम.
  • पटना में चितकोहरा गोलंबर किया गया घंटो जाम.
kosi-seemanchal-band-by-cpi-ml
पटना 4 जनवरी 2016, अररिया में राजद-भाजपा संरक्षित अपराधियों द्वारा भूमि अधिकार की लड़ाई लड़ रहे माले जिला सचिव काॅ. सत्यनारायण सिंह यादव व कमलेश्वरी ऋषिदेव तथा कुछ दिन पहले सहरसा में चमरखला की जमीन से महादलित गरीबों को बेदखल करने की नीय त से चानो राम व वकील राम की बर्बर हत्या के खिलाफ आज भाकपा-माले ने कोशी व सीमांचल जोन को बंद करवया. पूर्णिया में पार्टी राज्य कमिटी सदस्य काॅ. विजय, इसलामुद्दीन, अविनाश पासवान आदि नेताओं ने गिरिजा चैक और आर एन शाह चैक जाम करके शहर में यातायात पूरी तरह बाधित कर दिया. अररिया में बंद का नेतृत्व पार्टी की राज्य कमिटी सदस्य काॅ. नवल किशोर व स्थानीय नेता काॅ. रामविलास यादव सहित कई नेताओं ने किया. राजधानी पटना में चितकोहरा गोलबंर को माले कार्यकर्ताओं ने घंटो जाम करके अपने आक्रोश का इजहार किया. इसका नेतृत्व पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य काॅ. धीरेन्द्र झा, काॅ. अमर, काॅ. शशि यादव, काॅ. नवीन कुमार, टेंपो चालक यूनियन के नेता काॅ. नवीन मिश्रा, आइसा के राज्य अध्यक्ष काॅ. मोख्तार, आकाश कश्यप आदि नेताओं ने किया. जाम के दौरान माले कार्यकर्ता ‘नीतीश-लालू होश में आओ, आंदोलनकारियों व महादलितों की हत्या पर रोक लगाओ,’ ‘भूमि सुधार लागू करो’, ‘महादलित गरीबों को जमीन पर अधिकार दो’ आदि नारे लगा रहे थे. प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए काॅ. धीरेन्द्र झा ने कहा कि हत्या व आतंक का माहौल कायम करके नई-पुरानी सामंती ताकतें गरीबों के आंदेालन को नहीं रोक सकती है. उन्होंने कहा कि अररिया कांड पूरी तरह पुलिस के संरक्षण में हुआ है. सामाजिक न्याय की तथाकथित नीतीश सरकार का असली चेहरा लगातार बेनकाब होता जा रहा है. भाजपा, राजद, जदयू ये तमाम पार्टियां सामंतों-दबंगों को संरक्षण देने का काम कर रही हैं. इन्हीं के संरक्षण में इन ताकतों ने गरीबों पर एकतरफा हमला बोल दिया है. 

उन्होंने अररिया में भाकपा माले जिला सचिव कॉ० सत्यनारायण यादव समेत अन्य नेताओं की हत्या के खिलाफ दोषी थाना प्रभारी समेत तमाम राजद संरक्षित गुंडों को गिरफ्तार करने, शहीदों के परिजनों को 20-20 लाख रूपये मुआवजा देने, विशेष भूमि ट्रिव्यूनल बनाने, दलित-गरीब की जमीन से बेदखली पर रोक लगाने, भूमि आयोग की सिफारिशों को लागू करने, सरकारी जमीन पर बसे को पर्चा देने, पर्चाधारी को कब्जा दिलाने, दबंगों के कब्जे से सरकारी भूमि मुक्त कराने, भू माफियाओं को चिन्हित कर जेल में बंद करने आदि की मांगे उठायी. काॅ. अमर ने कहा कि हमारे साथियों की हत्या करके भूमि अधिकार के संघर्ष को नहीं कुचला जा सकता है. आज पूरे बिहार में दलित-गरीबों को उनकी जमीन से उजाड़ा जा रहा है, इसके खिलाफ हम जोरदार संघर्ष छेड़ेंगे. पटना जिले के मसौढ़ी, धनरूआ, पालीगंज आदि इलाकों में भी सड़क जाम किया गया. पालीगंज में पार्टी कार्यालय से निकला और पटना-औरंगाबाद सड़क केा जाम करके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया. जहानबाद में माले जिला सचिव काॅ. श्रीनिवास शर्मा, राज्य कमिटी सदस्य काॅ. रामबलि यादव आदि नेताओं के नेतृत्व में अरवल मोड़ घंटो जाम रखा गया. अरवल में भी प्रदर्शन निकाला गया. भोजपुर में माले विधायक सुदामा प्रसाद, राजू यादव, कयामुद्दीन अंसारी आदि के नेतृत्व में आरा बस स्टैंड को पूरी तरह जाम कर दिया गया. इसाढ़ी बाजार में जाम का नेतृत्व पार्टी की राज्य कमिटी सदस्य काॅ. अमरजीत कुशवाहा ने तो पीरो में चंद्रदीप सिंह व रघुवर पासवान ने किया. भोजपुर के नारायणपुर पवना में भी जाम किया गया.

बेगूसराय में माले कार्यकर्ताओं ने एनएच 31 पूरी तरह से 2 घंटे के लिए जाम कर दिया. पश्चिम चंपारण में सिकटा में वैशखवा चैक, मैनाटांड़ में थाना के समीप, गौनाहा, बेतिया, नरकटियागंज आदि जगहों पर जाम किया गया. समस्तीपुर, दरभंगा आदि जगहों पर भी माले कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम किया. भाकपा माले ताजपुर प्रखंड कमिटी केबैनर तले, झंडे, बैनर, नारे लिखे तख्तियां हाथों में लिए बडी संख्या में माले कार्यकर्ताओं ने बाजार के गॉंधी चैक से जुलूस निकालकर मुख्य मार्गों से गुजरकर पुनः गॉंधी चैक पर एन एच -28 पर बैठ गये। इससे सडक के दोनों ओर वाहनों का तांता लग गया। जामस्थल पर प्रखंड सचिव इनौस जिला अध्यक्ष कॉ० सुरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में एक प्रतिरोध सभा का आयोजन भी किया गया. राज्य व्यापी चक्का जाम में मथुरापुर घाट एवं वारिसनगर थाना चैक को जाम किया गया. जाम स्थल पर ही एक सभा हुआ सभा  अररिया और सहरसा महादलित हत्याकांड के खिलाफ सीवान में चक्का जाम का नेतृत्व पूर्व विधायक अमरनाथ यादव, पार्टी के जिला सचिव काॅ. नईमुद्दीन अंसारी और राज्य कमिटी सदस्य काॅ. सोहिला गुप्ता ने किया. जेपी चैक पर माले कार्यकर्ताओं ने जाम किया. मुजफ्फरपुर के बंदरा प्रखंड के अंतर्गत पिलखी-एनएच-57 को सिमरा में, बोचहां प्रखंड के अंतर्गत मुजफ्फरपुर-दरभंगा एनएच-57 को ऐतवारपुर में तथा मुशहरी प्रखंड के अंतर्गत मुजफ्फरपुर-पूसा रोड को मुशहरी प्रखंड के सामने जाम किया गया.

मधुबनी : भाभी से अवैध सम्बन्ध, पत्नी को किया जलाने का प्रयास

$
0
0
try-to-burn-wife-in-illigle-sex-relation
मधुबनी, खिरहर थाना क्षेत्र के हिसार गांव में एक महिला ने जब अपने पति को भाभी से सम्बन्ध बनाते हुए देखा और उसके विरोध करने पर घर में मारपीट शुरू हो गई। मामला इस हद तक बढ़ गया कि भाभी के प्रेम में पगलाए पति ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी और उसकी पत्नी ने जब उसे कहा की उसकी नाजायज प्रेम कहानी को दुनिया की नजर में लाकर उसे बेनकाब करेगी तो उसने अपनी पत्नी के शरीर पर कैरोसिन तेल छिड़क कर जलाने का प्रयास किया। हालांकि विवाहिता ने उस वक़्त वहां से भाग कर आस पास के लोगों की सहायता से अपनी जान बचा ली। घटना आग की तरह आस पास के इलाकों में फ़ैल गई। इस घटना की जानकारी जब विवाहिता के मायके के लोगों को मिली तो महिला के पिता सीतामढ़ी जिला के पुपरी थाना अंतर्गत चरौत निवासी राम नारायण पंजियार ने खिरहर थाना में उसके पति राम स्नेही महतो, उसके भाई राम बरण महतो व उसकी भाभी रंजू देवी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमे कहा गया है कि लंबे समय से चल रहे उसके पति व उसकी भाभी के बीच नाजायज सम्बन्ध का विवाहिता के विरोध करने पर उसके पति ने उसके साथ मारपीट कर महिला को कैरोसिन तेल छिड़क कर जिन्दा जलाने का प्रयास किया। उसके पति ने जैसे ही उसे आग लगाना चाहा तो वह जल्दी से पीछे हट गई और वहां से भागी। बाद में आस पड़ोस के लोगों की सजगता के कारण महिला की जान बचा ली गई। बताते चलें कि घटना की जानकारी मिलते ही विवाहिता के माता पिता चरौत गांव से हिसार पहुंचे और अपने दामाद और पुत्री से बातचीत कर मामला को सुलझाना चाहा। लेकिन उसके दामाद और घर के अन्य सदस्यों ने उसके साथ भी बदसुलूकी की। साथ प्राथमिकी में यह भी उल्लेख किया गया है कि उनलोगों ने मारपीट कर विवाहिता के माँ के गले से सोने का चेन 5 हज़ार नकद छीन लिया। थानाध्यक्ष विक्रम कुमार झा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।साथ ही मामले की अनुसंधान शुरू कर दी गई है।

पाकिस्तान वार्ता के लिए पहले अनुकूल माहौल तैयार करे: भारत

$
0
0
to-create-conducive-atmosphere-for-talks-before-pakistan-india
नयी दिल्ली, 04 जनवरी, भारत ने पाकिस्तान के साथ शांतिपूर्ण और मैत्रीपूर्ण संबंध बनाने की इच्छा व्यक्त करते हुए आज कहा कि पाकिस्तान को वार्ता के लिए पहले अनुकूल माहौल बनाना होगा, तभी उसके साथ संबंधों को आगे बढ़ाया जा सकता है। विदेश राज्य मंत्री एम जे अकबर ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पाकिस्तान को यह समझना चाहिए कि आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते। पहले वह शांति का माहौल बनाए तभी उसके साथ बातचीत संभव है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के साये में मित्रता संभव नहीं है। श्री अकबर ने कहा कि सरकार अपने सभी पड़ोसी देशों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध चाहती है और पाकिस्तान इसका अपवाद नहीं है। सरकार तभी से उसके साथ शांतिपूर्ण और दोस्ताना संबंध कायम करना चाहती है, जब से वह सत्ता में आयी है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान को आमंत्रित करके इस भावना का इजहार किया था। पिछले कुछ महीनों में हुई घटनाओं के बावजूद पाकिस्तान के साथ शांतिपूर्ण संबंध कायम करने की सरकार की भावना में पिछले ढाई साल के दौरान कोई बदलाव नहीं आया है लेकिन आतंकवाद के साये में दोस्ती नहीं हो सकती है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान यदि भारत के साथ शांतिपूर्ण और मित्रता का संबंध चाहता है तो उसे सीमा पार से आतंकवादी गतिविधियों को मदद देनी बंद कर देनी चाहिए। इसके बाद ही दोनों देशों के बीच बातचीत हो सकती है। इससे पहले विदेश राज्यमंत्री वी के सिंह ने विदेश नीति के संदर्भ में पिछले ढाई साल में सरकार के कार्यों का ब्योरा देते हुए कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक का उद्देश्य पाकिस्तान को यह बताना था कि भारत उसकी धरती से आतंकवादी गतिविधियां जारी रखने को बर्दाश्त नहीं करेगा। सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में श्री अकबर ने कहा कि दुनिया के तमाम देशों ने सरकार के इस कदम का समर्थन किया। आतंकवाद पर हमारे संदेश को दुनिया भर में समझा गया और सराहा गया। अमेरिका सहित कई देशों ने आतंकवाद पर भारत के इस रुख का समर्थन किया कि आतंकवाद के किसी भी रूप को स्वीकार्य नहीं किया जाएगा।

अमेठी में एक ही परिवार 11 लोगों की हत्या से हडकंप

$
0
0
11-member-of-a-family-murdered-in-amethi
अमेठी, 04 जनवरी, उत्तर प्रदेश में अमेठी के बाजार शुक्ल क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना में एक व्यक्ति ने अपने परिवार के छह बच्चों समेत दस लोगों की हत्या करने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार महोना गांव निवासी जमालुद्दीन ने कल रात अपने परिवार को नशीला पदार्थ खिला दिया। उनके सोते ही सबकी धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी । मृतकों में छह बच्चे भी शामिल हैं। परिवार में मुखिया की पत्नी बची है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में परिवार के मुखिया के अलावा मरियम (09), सानिया (07), उजयाबानो (02),अाफरीन बानो (18), महक(07),हुसैना (32),तबस्सुम (35),कमरुद्दीन (19), राबीन बन्नो(16) और जमालू (40) शामिल है। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है । ग्रामीणों के अनुसार परिवार के मुखिया ने सभी को नशीला पदार्थ खिलाने के बाद काट डाला और उसके बाद फांसी लगा ली। परिवार में एकमात्र उसकी पत्नी बेहोशी की हालत में मिली है । उसकी पत्नी को जगदीशपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हत्या के कारणों का पता नही चल पाया है । पुलिस ने बताया कि महिला को होश में आने के बाद ही हत्या के कारणों के पता चलने की उम्मीद है। मामले की छानबीन की जा रही है।

दिल्ली में दूसरे राजनयिक एन्कलेव के लिए जमीन को मंजूरी

$
0
0
clearance-other-diplomatic-enclave-land-in-delhi
नयी दिल्ली 04 जनवरी, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिल्ली के उप नगर द्वारका में दूसरा राजनयिक एन्कलेव बनाने के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण से जमीन का हस्तांतरण भूमि एवं विकास कार्यालय को करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की आज यहां हुई बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी। प्रस्ताव के अनुसार दिल्ली में दूसरा राजनयिक एन्कलेव उप नगर द्वारका के सेक्टर 24 में बनाया जाएगा। इसके लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण से 34.87 एकड भूमि का हस्तांतरण भूमि एवं विकास कार्यालय को किया जाएगा। फिलहाल दिल्ली में एक एन्कलेव चाणक्यपुरी में हैं जहां विदेशी राजदूतावासों को भूमि दी गयी है। विदेश मंत्रालय ने अंतर्राष्ट्रीय संगठनों, विदेशी दूतावासों और उनके कार्यालयों बनाने के लिए दिल्ली मे जमीन की मांग की थी।

सपा मे गतिरोध बरकरार, सुलह समझौते के मंद पडे आसार

$
0
0
hope-is-din-for-the-solution-of-sp-crisis
लखनऊ 04 जनवरी, उत्तर प्रदेश में चुनाव का शंखनाद होने के बाद भी सत्तारूढ समाजवादी पार्टी (सपा) के मुलायम सिंह यादव और सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव खेमों के बीच सुलह समझौते की कोशिशों के बीच कायम गतिरोध खत्म होता नजर नही आ रहा है। यादव परिवार के बीच पनपी खाई और पार्टी को हो रहे नुकसान से चिंतित पार्टी के कद्दावर नेता मोहम्मद आजम खां ने आज सुबह एक बार फिर श्री मुलायम के आवास पहुंच कर उनसे करीब एक घंटा गुफ्तगू की। इस बैठक के बाद भी आमने सामने डटे दोनो खेमो में कोई हल नही निकल सका। पिता (मुलायम सिंह यादव) और उनके बेटे (अखिलेश यादव) के बीच कल भी तीन घंटे तक चली मैराथन बैठक बेनतीजा समाप्त हो गयी थी। सपा में अपना अपना दावा ठोक रहे दोनो गुटों को चुनाव आयोग ने स्पष्ट संकेत दिये थे कि वे किसी नतीजे पर पहुंचे अन्यथा पार्टी का चुनाव चिन्ह ‘ साइकिल’ जब्त हो सकता है।

स्टालिन बने द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष

$
0
0
stalin-became-executive-chairman-of-dmk
चेन्नई 04 जनवरी, द्रविड मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) के अध्यक्ष एम करुणानिधि के पुत्र और पार्टी के कोषाध्यक्ष एम.के. स्टालिन को आज द्रमुक का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया। द्रमुक की यहां हुई आम परिषद की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को सर्वसम्मत से पारित किया गया। द्रमुक महासचिव के. अनबाझगन ने बैठक में इस प्रस्ताव को रखा जिसका अनुमोदन पार्टी मुख्यालय में प्रधान सचिव दुरैमुरुगण ने किया। प्रस्ताव के मुताबिक श्री स्टालिन पार्टी के कोषाध्यक्ष भी बनें रहेंगे। श्री स्टालिन के कार्यकारी अध्यक्ष बनते ही अाम परिषद के हजारों सदस्यों ने नारे लगा कर उनका अभिवादन किया । प्रस्ताव पारित होने के बाद पार्टी के वरिष्ठ सदस्यों ने उन्हें मुबारकबाद दिया और श्री स्टालिन ने पार्टी में अपना कद बढ़ने के बाद श्री अनबाझगन से आशीर्वाद लिया।

न्यायमूर्ति खेहर ने देश के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली

$
0
0
justice-khehar-oath-chief-justice
नयी दिल्ली 04 जनवरी, न्यायमूर्ति जगदीश सिंह खेहर ने आज उच्चतम न्यायालय के 44 वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की । राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने यहां राष्ट्रपति भवन के दरबार हाॅल में आयोजित एक गरिमामय समारोह में 64 वर्षीय न्यायमूर्ति खेहर को उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद, वित्त मंत्री अरुण जेटली तथा संसदीय कार्यमंत्री अनन्त कुमार सहित कई केन्द्रीय मंत्रिमंडल तथा गण्यमान्य लोग उपस्थित थे। न्यायमूर्ति खेहर ने न्यायमूर्ति टी एस ठाकुर के स्थान लिया है , जो इस पद पर एक साल के कार्यकाल के बाद कल सेवानिवृत्त हुए है। न्यायमूर्ति खेहर करीब साढे आठ महीने तक इस पद कार्य करने के बाद इस साल 27 अगस्त को सेवानिवृत्त होंगे। इस पद पर उनकी नियुक्ति को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी गयी थी लेकिन न्यायालय ने कल ही इस संबंध में दाखिल एक याचिका को खारिज कर दिया था। इससे पहले भी न्यायालय ने ऐसी दो याचिकाओं को खारिज किया था। उसने 30 दिसम्बर को वकीलों के एक ग्रुप की याचिका को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि न्यायमूर्ति खेहर को उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद के लिए अयोग्य मानने का कोई कारण नहीं है।

चुनाव की घोषणा के साथ ही पांच राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू

$
0
0
with-announcement-of-the-election-model-code-of-conduct-in-five-states-inforced
नयी दिल्ली 04 जनवरी, उत्तर प्रदेश ,पंजाब , उत्तराखंड, गाेवा और मणिपुर में विधानसभा चुनावों की आज घोषणा होने के साथ ही इन सभी राज्यों में आदर्श चुनाव संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गयी । मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी द्वारा यहां इन चुनावों की घोषणा करने के साथ ही यह संहिता लागू हो गयी । आचार संहिता के उल्लंघन सम्बन्धी शिकायतें और इनका निवारण टोल फ्री नंबर 1950 पर तथा खास बेबसाइट पर होगा। यह वेबसाइट 24 घंटे के अंदर काम करना शुरू कर देगी । चुनावी खर्च पर आचार संहिता के क्रियान्वयन पर नजर रखने वाली टीम फौरन काम करना शुरू कर देगी । केंद्र और राज्य सरकार की आधिकारिक वेबसाइट से मंत्रियों ,राजनेताओं और राजनीतिक दलों की फोटो हटानी होगी । राजनीतिक दल ,प्रत्याशी और चुनाव से जुडे अन्य लोग चुनाव प्रचार के लिए सरकारी वाहनों का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे । अब सार्वजनिक संपत्तियों को विद्रूपित नहीं किया जा सकेगा । सरकारी संपत्ति पर लगे पोस्टरों , बैनर ,होर्डिंग ,कट -आउट और दीवारों पर लगे पोस्टर आदि को आचार संहिता लागू होेने के 24 घंटे के अंदर हटाना होगा । रेलवे ,बस स्टैंड , हवाई अड्डों ,रेल पुलों ,रोडवेज ,सरकारी बसों ,तथा फोन आैर बिजली के खंबों पर लगे राजनीतिक विज्ञापनों को 48 घंटे के अंदर हटाना होगा जबकि निजी संपत्तियों से इन विज्ञापनों को 72 घंटे के अंदर हटाना होगा । निजी संपत्ति से विज्ञापन हटाने में स्थानीय अदालतों के आदेशों के अनुरूप कार्रवाई होगी । आयोग ने आचार संहिता लागू करने के निर्देश कैबिनेट सचिव ,राज्यों के मुख्य सचिवों आैर चुनाव अधिकारियों को 26 दिसंबर को ही दे दिये थे ।

श्री गुरुगोविंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव पर निकला भव्य नगर कीर्तन

$
0
0
prakashotsav-kirtan
पटना 04 जनवरी, श्री गुरुगोविंद सिंह जी के 350 वें प्रकाशोत्सव के मौके पर चल रहे मुख्य समारोह के दूसरे दिन आज भव्य नगर कीर्तन निकाला गया जिसे देखकर बड़ी संख्या में देश-विदेश से आये लाखों श्रद्धालुओं के साथ ही स्थानीय लोग इस अद्भुत नजारे का गवाह बनें । पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान से भव्य नगर कीर्तन निकाला गया जिसमें हाथी , घोड़े , ऊंटों के अलावा अलग-अलग स्थानों से आये 12 से अधिक बैंड पार्टियां शामिल थी । बैंड पार्टियों की धुन लोगों को मोहित कर रहा था । यह अद्भुत नजारा गांधी मैदान से लेकर पूरे अशोक राजपथ पर था जिसे देखने के लिए कड़ाके की ठंढ के बावजूद राजधानी के लाखों लोग सड़क किनारे मौजूद थे । पंच प्यारे की अगुवाई में गुरुग्रंथ साहिब की पालकी निकली । पालकी गुजरने के पहले इन रास्तों पर फूल बिछायी गयी । गुरु की पालकी तख्त साहिब में प्रवेश करेगी जहां से जत्थेदार पालकी से श्री गुरुग्रंथ साहिब को सिर पर उठाकर दरबार साहिब में प्रवेश करेंगे । नगर कीर्तन में श्रद्धालु गांधी मैदान से निकलकर अशोक राजपथ के रास्ते करीब नौ किलोमीटर की यात्रा पूरी कर तख्त श्री हरिमंदिर साहिब पटना सिटी पहुंचेंगे । इसमें गायकों का जत्था , कीर्तनी जत्थों के बीच श्रद्धालुओं की अपार भीड़ को देखकर स्थानीय लोग आश्चर्यचकित थे । लोगों का कहना था कि ऐसा अद्भुत नजारा कभी नहीं देखा था । नौ किलोमीटर के इस रास्ते पर युवतियां पुष्प वर्षा कर रही थी । वहीं महिलाओं का जत्था कीर्तन गांते हुए ढोल-मंजीरे के साथ आगे बढ़ रहीं थी । पूरे रास्ते पीने के लिए पानी की समुचित व्यवस्था की गयी है । सड़कों पर भी टैंकरों के माध्यम से जल का छिड़काव लगातार किया जा रहा था । इससे पूर्व तड़के सफाईकर्मी सड़कों पर सफाई करते नजर आये । श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन ने अशोक राजपथ पर यातायात को पूरी तरह से बंद कर दिया है । गांधी मैदान से लेकर पटना सिटी के दीदारगंज तक नो ट्रैफिक जोन घोषित किया गया है । नगर कीर्तन को लेकर गांधी मैदान से लेकर पटना सिटी तक सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं । 

सामाजिक विषमता से राष्ट्रीय एकता पर होती है चोट : कोविंद

$
0
0
kovind-in-prashotsav
पटना 04 जनवरी, बिहार के राज्यपाल राम नाथ कोविन्द ने सामाजिक विषमता को राष्ट्रीय एकता पर चोट पहुँचाने वाला बताया और कहा कि गुरू श्री गोबिन्द सिंह जी महाराज के सामाजिक समरसता और राष्ट्रीय एकता के संदेश से सभी को प्रेरणा लेने की जरूरत है। श्री कोविन्द ने आज यहां श्री गुरू गोबिन्द सिंहजी महाराज के 350वें प्रकाश-उत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित ‘ग्लोबल इन्टर-फेथ वाश एलायन्स’ के ‘सर्वधर्म स्वच्छता एवं सद्भावना संकल्प कार्यक्रम’ के अन्तर्गत आयोजित बिहार-सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा , “ इंसान किसी भी धर्म या सम्प्रदाय का मतावलम्बी हो, किसी जाति या बिरादरी का हो, शिक्षित हो या अशिक्षित -सबमें ईश्वर का वास है, सबमें खून का रंग एक है तो फिर भेदभाव क्यों? सामाजिक विषमता से राष्ट्रीय एकता को चोट पहुँचती है। हमें एक-दूसरे की मदद के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। हमें प्रत्येक व्यक्ति के प्रति उपकार, करूणा और दया का भाव रखना होगा, क्योंकि हम सब भारत की सन्तान हैं। समाज में जब यह भावना बलवती बनेगी, तभी पूरी सामाजिक समरसता आएगी।” राज्यपाल ने कहा , “ वसुधैव कुटुम्बकम् को मानने वाली भारतीय संस्कृति में राष्ट्रभक्ति और विश्वमैत्री में कोई वास्तविक विरोधाभास नहीं है। हमारी राष्ट्रभक्ति हमें विश्व मानवता को सशक्त बनाने की प्रेरणा देती है। भारतीय संविधान की ‘प्रस्तावन’ में जिस धर्मनिरपेक्षता का उल्लेख है, वह भी हमें सभी धर्मों, सम्प्रदायों, वर्गों, जातियों, समूहों के प्रति सहिष्णुता, सम्मान और समव्यवहार की प्रेरणा देती है। सर्वधर्म समभाव भारतीय संविधान की आत्मा में है। 

श्री कोविन्द ने कहा कि सिखों के दसवें गुरू श्री गोबिन्द सिंह जी महाराज ने भी सामाजिक समरसता और राष्ट्रीय एकता के प्रेरणादायी संदेश दिये थे। गुरूजी ने असत्य और अन्याय के प्रतिकार की शिक्षा दी थी। उन्होंने कहा कि बिहार में गुरू गोबिन्द सिंह जी का अवतार होना सभी बिहारवासियों के लिए गौरव की बात है। राज्यपाल ने जनसंख्या-वृद्धि, पर्यावरण-असंतुलन, आतंकवाद, भ्रष्टाचार की चुनौतियों से मुकाबले के लिए मानवीय नैतिकता पर जोर दिया। उन्होंने ‘स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत’ के सपने को साकार करने के लिए स्वच्छ पेयजल और शौचालय की समुचित व्यवस्था जैसे कार्यक्रमों के सफल कार्यान्वयन में जन-जागरण के लिए धर्मगुरूओं के सहयोग की अपील की। कार्यक्रम को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री कृष्णनन्दन प्रसाद वर्मा ने राज्य सरकार के ‘सात निश्चयों’ में शुद्ध पेयजल और शौचालय विषयक योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष चिदानन्द सरस्वती, ‘अकाल तख्त’ के मुख्य जत्थेदार संत ज्ञानी गुरूवचन सिंह, तख्त श्री हरमंदिर साहिब जी, पटना साहिब के जत्थेदार भाई इकबाल सिंह, आचार्य लोकेश मुनि, लामा लोबजंग समेत अन्य लोगों ने भी संबोधित किया। राज्यपाल को धर्मगुरूओं की तरफ से पीपल वृक्ष का पौधा भेंट किया गया। 
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live




Latest Images