Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (29 मार्च )

$
0
0
विदिशा विधानसभा उप निर्वाचन हेतु अधिसूचना जारी
  • किसी भी अभ्यर्थी द्वारा नामांकन दाखिल नही किया गया

vidisha news
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-144 विदिशा के उप निर्वाचन के लिए आज 29 मार्च की प्रातः 11 बजे रिटर्निंग आफीसर श्री ए0के0सिंह ने निर्वाचन की अधिसूचना जारी की। पहले दिन किसी भी अभ्यर्थी के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नही किया गया है। आयोग द्वारा जारी विदिशा विधानसभा उप निर्वाचन के कार्यक्रमानुसार नाम निर्देशन प्राप्त करने की अंतिम तिथि पांच अपै्रल को अपरान्ह तीन बजे तक का समय नियत है। प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा सात अपै्रल को होगी और अभ्यर्थिता से नाम वापसी के लिए अंतिम तिथि नौ अपै्रल 2014 नियत की गई है। विदिशा विधानसभा उप निर्वाचन हेतु मतदान 24 अपै्रल 2014 को प्रातः सात बजे से सायं छह बजे तक सम्पन्न होगा। 

अपर कलेक्टर न्यायालय कक्ष में सिंगल विंडो स्थापित

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशो के अनुपालन में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2014 के अंतर्गत जिला स्तरीय अनुमति इत्यादि देेने हेतु सिंगल विंडो जिला कार्यालय विदिशा के कक्ष क्रमांक-8 (अपर कलेक्टर न्यायालय) में स्थापित की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने सिंगल विंडो के माध्यम से जिला स्तरीय अनुमति प्रदान करने के लिए अपर कलेक्टर डाॅ0के0डी0त्रिपाठी को अधिकृृत किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ओझा द्वारा ततसंबंध में जारी किए गए आदेश में उल्लेख है कि सम्पूर्ण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए उक्त अनुमतियां संबंधित लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी, उनके द्वारा अधिकृत अधिकारी द्वारा जारी की जा सकेगी। लोकसभा क्षेत्रातंर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 144-विदिशा, 145 बासौदा, 146 कुरवाई, 147 सिरोंज एवं 148-शमशाबाद के सहायक रिटर्निंग अधिकारी के द्वारा अपने क्षेत्रांतर्गत वांछित अनुमतियां प्रदान की जा सकेगी। जारी की गई अनुमति की प्रति संबंधित लोकसभा रिटर्निंग अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक विदिशा, सागर, रायसेन को अनिवार्य रूप से प्रेषित करने के निर्देश दिए है। 

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (30 मार्च )

$
0
0
राजनीति मेरे लिए व्यापार नहीं, समाज सेवा का जरिया:राणा

himachal news
ऊना, 30 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा) । कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने कहा कि राजनीति तथा खेल दूसरों के लिए व्यापार का जरिया हो सकता है। मैं राजनीति नहीं समाज सेवा करता हूं, इस का उदाहरण सुजानपुर विधानसभा की जनता ने इतिहास रचकर दिया है। राणा रविवार को ऊना जिला के  चिंतपूर्णी विधानसभा हलके में विभिन्न स्थानों पर जनसंपर्क अभियान के दौरान नुक्कड़ सभाओं में बोल रहे थे। इस दौरान राणा ने चिंतपूर्णी विधानसभा के शीतला, किन्नू, अंब, बैरियां व धुसाड़ा में नुक्कड़ जनसभाएं कीं। उन्होंने कहा कि विरोधी पार्टी ने राजनीति को व्यापार का जरिया माना है। प्रदेश के हितों को गैरहिमाचलियों के हाथों गिरबी रखा। उन्होंने कहा कि राम मंदिर का नाम लेकर सत्ता का सपना देखने वाली भाजपा अब राम को भूल गई है। लोगों को गुमराह करके सत्ता पर ज्यादा दिन नहीं रहा जा सकता। प्रदेश की जनता ने एक साल पहले भाजपा को बाहर किया था। राजेंद्र राणा ने कहा कि मैंने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सुजनापुर हलके का विकास करवाया। वहां की जनता ने मुझे न सिर्फ टिकट दी, बल्कि ऐतिहासिक जीत भी दी। मैंने किसी की जाति, धर्म, मजहब या पार्टी पूछकर सहायता नहीं की थी, सभी को एक समान समझा। बांटने का काम भाजपा करती है, हमने सिर्फ लोगों को जोडऩे का काम किया है और आगे भी करते रहेंगे। 

ठगों की पार्टी भाजपा: कुलदीप 

इस मौके पर बोलते हुए चिंतपुर्णी विधानसभा हलके से विधायक व प्रदेश वित्त आयोग के अध्यक्ष कुलदीप कुमार धीमान ने कहा कि भाजपा बनारसी ठगों की पार्टी है। इनका सबसे बड़ा ठग अपनी असली जगह से ही चुनाव लड़ रहा है। धीमान ने कहा कि भाजपा ने हमेशा लोगों को क्षेत्रवाद, भाई-भतीजावाद, इलाकावाद तथा ऊपर-नीचे की बातों में उलझाकर रखा। जबकि इसके विपरीत कांग्रेस ने प्रदेश का समुचित विकास करवाया। कांग्रेस सरकारों ने हिमाचल में विकास को तरजीह दी है। उन्होंने कहा कि हमारा नारा ‘विकास किया है, विकास करेंगे, झूठे वायदे नहीं करेंगे’ का रहा है। कुलदीप कुमार  ने आह्वान किया कि इलाके के विकास के लिए भाजपा नेताओं को हमारा साथ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सवा साल के अल्प काल में हमने हलके में थोक में विकास कार्य करवाए हैं, जिसका परिणाम यहां की जनता लोकसभा चुनावों में पार्टी  की जीत के साथ देंगे। उन्होंने कहा कि भाजपाई हमेशा विकास विरोधी रहे हैं। छोटी-छोटी बातों में उलझाकर लोगों को सिर्फ वोट बैंक के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है।

नरेन्दर मोदी के कुशल नेतृत्व में अगली सरकार केन्द्र में स्थापित होने जा रही है

himachal news
ज्वालामुखी, 30 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा) । कांगड़ा चम्बा लोकसभा चुनाव क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी शांता कुमार ने आज यहां  कहा कि  मौजूदा चुनाव देश को मजबूत नेतृत्व प्रदान कर सकते हैं, बशर्ते लोग अपने मताधिकार का सही उपयोग करें। ज्वालामुखी विधानसभा चुनाव क्षेत्र के अधे दी हट्टियां , अंब पठियार व गुम्मर में आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव किसी पार्टी की सरकार बदलने-बनाने का नहीं, बल्कि देश को बचाने के लिए हो रहा है।  उन्होंने कहा कि श्री नरेन्दर मोदी के कुशल नेतृत्व में अगली सरकार केन्द्र में स्थापित होने जा रही है। लिहाजा वह दिन दूर नहीं जब देश मजबूर नहीं मजबूत नेतृत्व के हाथों में होगा।  इससे पहले इलाके के बड़ी तादाद में पूर्व सैनिक व गुज्जर समुदाय के लोग कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुये, शांता  कुमार ने उन्हें हार पहना कर भाजपा में शामिल कराया। शांता कुमार ने  अफसोस जताया कि यू पी ए के दस सालों में देश के हालात बद से बदतर होते गये हैं।   शांता कुमार ने कहा कि देश को जितना अंग्रेजों, मुगलों व अन्य विदेशी ताकतों ने नहीं लूटा, जितना कांग्रेसियों ने लूटा है। उन्होंने कहा कि देश का वातावरण मोदीमय हो गया है, जिसे कांग्रेसी भी महसूस कर रहे हैं और चुनाव लडऩे से पीछे हट रहे हैं। जब से दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री की चुनावों में फजीहत हुई है, तभी से कई कांग्रेसी नेता चुनाव लडऩे से पीछे हटने लगे हैं। शांता कुमार ने कहा कि इस बार कांग्रेस 100 सीटों का आंकड़ा भी तय नहीं कर पाएगी। लोकतंत्र में एक बार फिर 1967 की तरह इतिहास बदलने वाला है और भाजपा को बहुमत मिलने वाला है। पूरे विश्व की नजर इन चुनावों पर टिकी हुई है। यह चुनाव असाधारण चुनाव है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि वे हवा में न रह कर अपने बूथ को मजबूत करें हर मतदाता तक वोट मांगने पहुंचे तो समझो प्रदेश में भी चारों सीटें जीतेंगे और केंद्र में एनडीए की मजबूत सरकार का बनना तय है। उन्होंने कहा कि 50 साल की राजनीति में जनता का भरपूर आशीर्वाद प्यार व सहयोग मिला है, अब वह जनता के लिए चुनाव लडऩे जा रहे हैैं। अब देश में एनडीए की सरकार बनती नजर आ रही है तो हमारे प्रदेश में लेह-लद्दाख तक रेल मार्ग बनाने, रेलवे विस्तार करने, प्रदेश को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने, बड़े उद्योग लगाकर लोगों को रोजगार देने, चंबा में सीमेंट पलांट लगाने व अन्य कई बड़ी योजनाओं के खाके उनके जहन में हैं, जिनको प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाना ही उनका लक्ष्य है। वह अगले चुनाव में भी वोट मांगेंगे, परंतु अपने लिए नहीं, बल्कि किसी अन्य नेता के लिए। उन्होंने कहा कि भाजपा का मुकाबला कांग्रेस से है आम आदमी पार्टी क्षणिक मूवमेंट है जो हो चुकी है। इस अवसर  पर बोलते हुये पूर्व मंत्री रमेश धवाला ने शांता कुमार को विशवास दिलाया कि  वह भाजपा को ज्वालामुखी से भारी मतों से बढ़त दिलाने के लिये भरसक प्रयास करेंगे।  इस अवसर पर भाजपा नेता कमल हमीरपुरी ,  विमल चौधरी ,मंडल अध्यक्ष चमन पुंडीर व अन्य नेता भी मौजूद रहे।

बिहार : राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना में 12 हजार पैकेज में केवल 6 हजार पैकज का ही उपयोग किया

$
0
0
national insurance and bihar
पटना। श्रम  विभाग के सचिव संजय कुमार ने कहा है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 2008 में 1 करोड़ 83 लाख लोगों को स्मार्ट कार्ड बना था। इसमें सिर्फ 7 लाख से कम ही लोगों ने स्मार्ट कार्ड का  उपयोग कर सके। 3.8 प्रतिशत इस्तेमाल करने वाले प्रति व्यक्ति के हिस्से महज 6 से 7 हजार रूपए ही गया। जब कि 5 सदस्य के हिस्से में 30 हजार रूपए जाना ही चाहिए। वहीं  12 हजार पैकेज में केवल 6 हजार पैकेज का ही उपयोग किया गया। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि योजना में सुधार करने की गुजांइश है।

पैक्स के तत्वावधान में स्टेट लेबल मल्टी स्टेटहोल्डर कंसस्लटेसन में श्रम  विभाग के सचिव संजय कुमार ने पैक्स के द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर निर्मित उर्दू में सवालों के बुकलेट का आवरण किया गया। इस अवसर पर सचिव महोदय ने आगे कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत बारम्बार टेंडर लेने की जरूरत नहीं है। टेंडर लेने और देने के चक्कर में 37 जिलों में बीपीएल वाले जिनको स्मार्ट कार्ड निर्गत किया गया है। उसका इलाज नहीं हो रहा है। होना यह चाहिए कि जिस जिले में बेहतर ढंग से इंश्योरेंस कार्य किया गया है। उसे तुरंत कार्य आरंभ करने की जिम्मवारी देना चाहिए। अभी इंश्योरेंस वालों को टेंडर दिया जाता है। इसके बाद इंष्योरेंस करने वाले 4 माह स्मार्ट कार्ड बनाने में लगाते हैं। इसके बाद ही इंष्योरेंस वाले स्मार्टकार्डधारियों को 12 माह के लिए बीमित करते हैं।

श्रम विभाग के सचिव ने स्पष्ट तौर पर कहा कि जिनके शरीर पर ऑपरेशन किया जाता है। उनको यह जानने का अधिकार है कि उनका क्या और कौन-सा ऑपरेशन होने वाला है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 20 प्रतिशत गर्भाश्य का ऑपरेशन कर दिए। इसको लेकर संपूर्ण बिहार में भूचाल आ गया। इसको लेकर नॉडेल एजेंसी के बदले बिहार राज्य श्रमिक समिति बनायी गयी है। इसमें 93 पोस्ट सृजित किया गया है। 3 से 4 माह में कार्यशील हो जाएगा। अभी केवल इन पेसेंट्स को ही लाभ मिलता है। उसको ओपीडी की सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी।

 इसके पहले पैक्स की परियोजना पदाधिकारी आरती वर्मा ने कहा कि पैक्स बिहार के द्वारा 14 जिलों में कार्य किया जाता है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना में 32 सदस्यीय टीम है। 50 कोर्डिनेटर हैं। 160 स्टाफ हैं। जन संगठन के 3000 सदस्य हैं। 8 माह के अंदर 130 अस्पतालों में अभ्यागन किया गया है। पैक्स के सहयोग से 500 स्मार्टकार्डधारियों  को फायदा करवाया गया है। और अधिक कार्य करने के लिए 6000 हजार आरएसबीवाई मित्र बनाया जा रहा है। जो गांवघर में स्मार्टकार्डधारियों को दिशा निर्देश देते रहेंगे।

पैक्स के द्वारा पहली बार आयोजित स्टेट लेबल मल्टी स्टेटहोल्डर कंसस्लटेसन में सरकार, गैर सरकारी संस्था इंश्योरेंस, चिकित्सक और लाभान्वित अपने पक्ष रखे। पक्ष और विचार रखने वालों में चार्म के शकीलुर रहमान, अरमान सुहैल, प्रगति ग्रामीण विकास समिति के अनिमेश निरंजन, प्रयास ग्रामीण विकास समिति के धर्मराज, यर्थात के भास्कर मिश्रा, निदान के राकेश जी, इजाद के शमसूद आमल, डा0 आशुतोष, डा0 सत्यजीत, डा0 बालमुकुन्द, श्री प्रकाश, राजपाल आदि ने विचार रखें। अन्त में सभी लोगों ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना को बेहतर से बेहतर बनाने में योगदान देने में सहमति व्यक्त किए। वहीं बीड़ी बनाने वाले, मनरेगा में 15 दिनों तक कार्य करने वाले, रिक्शा चलाने वाले, वेंडर आदि को भी राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना करने के तहत लाभान्वित करवाने की मांग की गयी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत निर्मित पैकेज में सुधार करने की भी मांग की  गयी।



आलोक कुमार
बिहार 

बिहार : राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 30 रू0 में स्मार्ट कार्ड

$
0
0

national health insurance bihar
दरभंगा । केन्द्र सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की है। बीपीएल में शामिल लोगों को योजना से लाभ दिलवायी जाती है। मां,बाप और तीन बच्चों को मिलाकर पांच लोगों को योजना में शामिल किया जाता है। इसका मतलब 5 सदस्यों का बीमा के तहत शामिल किया जाता है। शामिल परिवार को 30 रू0 स्मार्ट कार्ड बनाने के लिए दिया जाता है। तब जाकर 30 हजार रू0 तक का इलाज करवाने का अधिकार मिलता है।
  
राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत ग्ंगा देवी, उम्र 70 साल, ग्राम बसहा, पो0 मिर्जापुर, प्रखंड हायाघाट और दरभंगा में रहने वाली का स्मार्ट कार्ड बना है। स्मार्ट कार्ड यूआरएल नम्बर- 10131103513004224 है। गंगा देवी के पति की मौत पांच साल पहले हो गया है। आज यह विधवा अपने छोटे बेटे के साथ रहती हैं। छोटा लड़का एक छोटी सी श्रृंगार की दुकान खोलकर अपना और अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा है। गंगा देवी पीछले 4 साल से अपना आंख का ऑपरेशन कराना चाहती थी। परन्तु पैसा के अभाव में सारा कुछ ईश्वर पर ही छोड़ चुकी थी। पिछले साल उसने पहली बार अपना स्मार्ट कार्ड बनाया। वह अपना आंख का इलाज आरएसबीवाई के तहत करवाना चाहती थी। परन्तु आसपास के लोग से यह कहते सुना कि ये कार्ड से कुछ भी नहीं होता है। फिजूल का अपना पैसा भी लग जाता है। 

इस सारी जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता कामेन्द कुमार पासवान को मिली। उसने फौरन गंगा देवी से मुलाकात की और कहा आरएसबीवाई आपका निःशुल्क और बेहतर ऑपरेशन हो सकता है। उनको समझाने-बुझाने के बाद वो ऑपरेशन के लिए राजी हो गई। उसने 14 मार्च को दरभंगा स्थित शेखर नेत्रालय में जाकर अपने आंख का सफल ऑपरेशन करवाई। भोजन की सुविधा अस्पतालीकरण के दौरान नहीं मिली। अस्पताल से एक दिन के बाद सौ रू0 देकर छुट्टी कर दी गयी। छुट्टी के समय पुनः उसे तीसरे दिन आने को कहा गया। तीसरे दिन गंगा देवी ने 300 रू0 देकर दवा खरीदा। परन्तु यात्रा भत्ता नहीं मिला। आज वो फिर से बेहतर रोशनी से आंख से देख सकती हैं और बहुत ही खुश हैं।



आलोक कुमार
बिहार  

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (30 मार्च )

$
0
0
नववर्ष पर आज होगा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, प्रातः प्रभातफेरी के साथ नगर होगा धर्म मय 
  • उल्लास के साथ मनाया जावेगा हिन्दू नवववर्ष 

झाबुआ ---हिन्दू नववर्ष उत्सव समिति झाबुआ द्वारा आज 31 मार्च को  नगर क इतिहास मे ंपहली बार गुडी पडवा सवंत्सरी पर भव्याति भव्य पर्व आयोजन किया जारहा है । सर्व समाज की बैठक मे लिये गये निर्णय के अनुसार आज चेत्र प्रतिपदा नववर्ष पर  नववर्ष उत्सव समिति द्वारा प्रातः‘ 7 बजे से नाम संकीर्तन के साथ भव्याति भव्य प्रभात फेरी का आयोजन किया जावेगा । समिति के ओम प्रकाश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रभारत फेरी मे नगर के समभी समाजों, संगठनां, भजन मंडलियों द्वारा सहभागिता की जावेगी । प्रभात फेरी नियतसमय प्रातः7 बजे राजवाडा चैक सेआरंभहोगी जो चारभूजा मंदिरचैराहे से आजाद चैकमेन मार्केटसे होती हुई बस स्टेंडसे होकर वापस थांदला गेट से होकर राधाकृष्ण मार्ग होकर राजवाडा पर समापन होगी जहां सभी को हिन्दू नववर्षसमिति की ओर से लीम के पत्ते, मिश्री एवं काली मिर्च वितरित की जावेगी । उत्साह एवं उल्लास के साथ नववर्ष मनाने के लिये  नगर में 500 नववर्ष अभिनन्दन के फ्लेक्स बैनर्सलगाये गये है वही प्रभात फेरी मार्ग पर केशरिया ध्वज से पूरा मार्ग सजाया गया है समिति के आग्रह पर नगर के 1100से अधिक धरो में दीपावली की तरह दीप प्रज्वलित किये जावेगें तथा रांगोलिया बनाईजावेगी तोरण लगाये जावेगें तथा  प्रसादी का वितरण किया जावेगा । सायंकाल महिलाओं के द्वारा स्थानीय राजवाडा चैक पर आकर्षक भारतमाता की रांगोली बनाई जावेगी । समिति द्वारा आज आयोजित होने वाली प्रातःकालीन प्रभातफेरी सहित सभी कार्यक्रमों में नगरवासियों से अपील की गई है । श्री शर्मा ने बताया कि रात्री 9 बजे से राजवाडा चैक पर समिति द्वारा एतिहासिक रूप से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिसम जगदीश सोलंकी गीतकार कोटा, प्रदीप चैबे हास्य सम्राट ग्वालियर, डा. सुरेश अवस्थी हास्य, कानपुर,सुश्रीसंगीतासरल गीत गजल, भोपाल, सुदीप भोलाहास्य पेरोडीकार, जबलपुर,श्री कुमार मनोज वीररस इटावा की रचनाओं की निझरिणी प्रवाहित होगी । नववर्ष समिति ने सभी साहित्यप्रेमियों से इस आयोजन मे भाग लेने की अपील की है ।

लोकसभा सम्मेलन को लेकर भाजपा ग्रामीण मण्डल व अजजा मोर्चा की बैठक आयोजित

झाबुआ--- आगामी 1 अप्रैल को लोकसभा सम्मलेन को सफल बनाने के लिए भाजपा ग्रामीण मण्डल की बैठक भाजपा कार्यालय पर आंरभ हुई। जिसमें जिलाध्यक्ष षैलेश दुबे,संगठनमंत्री मोहन गिरी,विधायक षांतिलाल बिलवाल के मार्गदर्षन में ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष मैजिया कटारा ने बताया कि लोकसभा सम्मेलन को मध्यनजर रखते हुए कार्ययोजना बना कर,कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मण्डल के प्रत्येक बुथ से एक चार पहिया वाहन ओर अन्य छोटे बडे वाहन को इकट्ठा कर कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या लाने की बात कार्यकत्र्ताओ की बताई। वही कार्यक्रम में कटारा ने बताया कि लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेन्द्र मोदी ओर लोकसभा सीट के प्रत्याषी दिलीप सिंह भुरिया को अधिक मतो से जीता कर केन्द्र में भाजपा का कब्जा जमाने की बात कही। भाजपा कार्यालय पर अनुसूचित जनजाति मोर्चा की बैठक लोकसभा सम्मेलन के कार्यक्रम प्रभारी बहादुर हटिला ने नगर व ग्रामीण मोर्चा के पदाधिकारियों को एक बुथ से 10 कार्यकत्ताओं की टोली व अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में लाने की बात कार्यकत्ताओं को कही। ओर कार्यक्रम को सफल बनाने अपील की। भाजपा कार्यालय पर कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष षैलेश दुबे,संगठनमंत्री मोहन गिरी,विधायक षंातिलाल बिलवाल,ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष मैजीया कटारा,कार्यक्रम के प्रभारी बहादुर हटिला,लाल गुडिया,मांगीलाल भुरिया,तोलु डिण्डोर,कमलेष डामोर,पप्पु सिघांड,बहाुदर सिंह भुरिया,जाम सिंह भुरिया,तिरिहा डामोर,हकरु हटिला आदि पदाधिकारी ओर कार्यकर्ता उपस्थित थे। यह जानकारी मिडिया प्रभारी विजय वर्मा दी।

जैन साधुआंें पर हमले को लेकर जैन समाज ने की घटना की घोर ंिनंदा की 

झाबुआ --- विगत दिनोंगुजरात के प्रसिद्ध जैन तीर्थ पालीताणा में विराजित  संत भागरचंद जी महाराज जो संध्या गोचरी के लिये  जारहे थे ने रास्ते मे सुअर पकडने वाले लोगों को अनुरोध किया कि इन निरीह प्राणियों को मत पकडो  । जीव के प्रति दया भाव रखो  । इतना कहने पर उन लोगों ने जैन संत के साथ अभद्रता करके अपशब्दों के साथ पत्थरबाजी  शुरू कर दी तथा उन्हे आहत किया । इस घटना को लेकर समग्र जैन समाज में आक्रोश व्याप्त हो गया । पालीताणा पुलिस मे इस घटना की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई तथा सौ साधु साध्वियों ने ज्ञापन सौप कर हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग की है । इस घटना को लैेकर झाबुआ जेन समाज ने भी रोषव्यक्त करते हुए  आरोपियों पर कडी कार्यवाही करने की मांग की है । जैन श्री संघ के यशवंत भण्डारी, राजेंद्र मेहता, जैन समाज के  संजय मेहता, डा. प्रदीपसंघवी, रिंकू यनवाल, जैन सोश्यल ग्रुप के मनोज बाबेल, संतोष नाकोडा, स्थानकवासी श्री संघ के प्रदीप रूनवाल, कनक कटकानी, विकास कटारियाने मांग की है कि सर्व जेन समाज की ओर से शासन-प्रसाशन से अपराधियों पर कडी कार्यवाही की मांग करते हुए इस की घोर निन्दा की है ।

महिला कांग्रेस की बैठक संपन्न

jhabua news
झाबुआ ---- महिला कांग्रेस की लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जिला कांग्रेस कि निर्देशानुसार महिला कांग्रेस की एक विशेष बैठक दिनांक 30 मार्च रविवार को दोपहर 01बजे से स्थानीय गोपाल कालौनी स्थित सांसद कार्यालय में आयोजित की गई। इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को जीताने हेतु चुनावी रणनीति बनाकर महिलाओं को उनके दायित्व भी सौंपे गए। इस बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व क्षेत्रीय सांसद श्रीकांतिलााल भूरिया ने सभी महिलाओं को होली एवं शीतला सप्तमी की हार्दिक बधाई देते हुए कहाकि कांग्रेस पार्टी मंे महिलाओं की विशेष भूमिका रही है। महिलाएं घर संभालने के अलावा भी पार्टी के कार्याे में भी सक्रियता निभाकर पार्टी को मजबूत करने में लगी हुई है। उन्हीं के सहयोग से ही आज केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनी है। आने वाले लोकसभा चुनाव में भी महिलाओं की भूमिका भी प्रमुखता से रहेगी। उन्होने महिलाओं को संकल्प दिलाते हुए कहाकि आप घर-घर जाकर महिलाओं से बात कर  कांग्रेस की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर कांग्रेस के पक्ष में हवा के रूख को मोडे। उन्होने कहाकि हमारे देश की यूपीए अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी भी अपनी पूरी क्षमता से कांग्रेस पार्टी के लिए दिन-रात मेहनत कर सर्वहारा वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रही है।आज देश को उन्नतिशील राष्ट्र बनाने में महिलाओं की एक महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होन सभी महिलाओं से कहाकि आप अपने-अपने क्षेत्र में जाकर कांग्रेस के पक्ष में माहोल बनायें तथा कांग्रेस की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें।इस अवसर पर वरिष्ट पूर्व विधायका गंगाबाई बारिया , पूर्वविधायका स्वरूप बेन भाबोर , जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष कलावती मेडा , श्रीमती कल्पना भूरिया एवं सुश्री कलावती भूरिया का हार पहनाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से सायरा बानो जनपद अध्यक्ष रामा , विमला डामोर , कांग्रेस नेत्री मंजू शाह ,डाॅ. शीना भूरिया मालू , डोडियार , गरीमा बेन , शशी अग्निहोत्री , रमीला कैलाश, रजनी चैहान , नगु केमता डामोर , नीता अग्निहोत्री, राबीयाबी पठान, निगार सैयद, रूखी विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया ने बैठक को संबोधित करते हुए कहाकि लोकसभा चुनाव सिर पर हैकिंतु मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार है यह समय हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। हमें पूरी ताकत कांग्रेस पार्टी को जीताने में लगानी है। कांग्रेस पार्टी ने हमें बहुत क ुछ दिया है। जिले मंे चल रही 108 एंबुलंेस की योजना केन्द्र सरकार की ही देन है।इसका पूर्ण खर्च केन्द्र सरकार द्वारा उठाया जा रहा है। हमारे सांसद कांतिलाल भूरिया जी ने इस संसदीय क्षेत्र कें लिए अनेक सौगात दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदाकी तथा यहां कि जनता ने भी हमेशा भूरियजी को भरपूर आशिष व स्नेह प्रदान किया है। तथा हमेशा लोकसभा में भेजा है। इस बार भी श्रीभूरियाजी को विजय बनाकर दिल्ली भेजना है तथा जो कार्य अधुरे रह गए है, उन्हें पूरा करना है। सुश्री भूरिया ने कहाकि सोनियाजी क नेतृत्व में केन्द्र की यूपीए सरकार ने महिलाओं के अधिकार , महिलाअेां कें विकास एवं महिलाओं की सुरक्षा एवं शिक्षा कें अधिकार आदि अनेक योजनाएं बनाकर महिलाओं को लाभ पहुचाया है।किन्तु भाजपा ने हमेशा पूंजीपतियों का साथ देतें हुए गरीब व जनजाति महिलाओें के साथ छल किया है। श्रीमती कल्पना भूरिया ने कहाकि यह चुनाव हमारे लिए महत्वपूर्ण है। आने वाली चुनाव में हम सब मिलकर कांग्रेस पार्टी को कैसे मजबूत बनाकर गड जीते इस बारे में और मंथन कर एक प्रभावी रूपरेखा तैयार करनी है। उन्होन आशा व्यक्त की की पीछले चुनाव की भांति इस बार भी कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी तथा श्रीकांतिलाल जी भूरिया भारी बहुमतों से जीतकर दिल्ली जायेंगे। पूर्व विधायका गंगाबाई बारिया ने भी महिलाओं को पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्यकरने की सलाह दी। उन्होने कहाकि सोनियाजी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी तथा श्रीकांतिलाल जी भूरिया पुनः मंत्री पद पर काबिज होकर इस क्षेत्र का ओर अधिक सौगात दिलायेेंगे जिससे की यह क्षेत्र विकास की राह में ओर अग्रसर हो सके। पूर्व विधायका स्वरूप बेन भाबर ने इस अवसर पर कहाकि कांग्रेस पार्टी का इस संसदीय क्षेत्र में हमेशा से वर्चस्व रहा है तथा कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों ने हमेशा पूरी ईमानदारी व लगन के साथ इस क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष कलावती मेंडा ने कहाकि प्रदेश महिला कांग्रेस के निर्देशानुसार हर बुथ पर महिलाआंे की जिम्मेदारी तय की जा रही है तथा क्षेत्र की महिलायें भी बुथ कमेटीयों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कांग्रेस पार्टी को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी। इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री सायरा बानों , गंगा मुनिया , मालू डोडियार , गंगा मेडा , विमला डामोर, हमकुडी बाई व रमीला बाई डामोर आदि ने अपने विचार रखे। गा्रम उमरी पाडा की महिलाओं ने भाजपा व प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहाकि भाजपा हमारे हक का मार रही है। गा्रम में खोदे गए कुओं का भी अभी तक कोई भुगतान नही किया है तथा महिलाओं ने यह भी कहाकि गुजरात के मुख्यमंत्री ने पीछले चुनाव में गुजरात के विद्युत के तार  जोडने की बात कही थी वह वादे कहा गये। हम उस व्यक्ति को प्रधानमंत्री क्यों बनाए जो अपने वादे पर कायम न रह सके। महिलाओं ने बताया कि ग्राम रणनी गांव थांदला की एक विकलांग लड़की जो बोल भी नही सकती है प्रशासन से कई बार गुहार लगाने के बाद भी उसे कोइ मदद नही मिल रही है। कई महिलाओं ने आरोप लगाये की न तो हमारे पास घर है और न ही कूपन है। बार-बार गुहार लगाने के बाद भी हमारी कोइ सुनवाई नही हो रही है तथा भाजपा कें नेता व अधिकारी मिलकर गांव में हमारे हक को छीनते हुए अपनी-अपनी रोटी सेकने में लगे हुए है। कार्यक्रम का संचालन कलावती मेडा व आभार रमिला डामोर ने माना । इस अवसर पर क्षेत्र की कई महिलाए, सरपंच-पंच उपस्थित थी।

हिंदु संवत वर्शप्रतिपदा गुडीपडवा पर्व की भाजपा नेताओ ने दी बधाई

झाबुआ---भारतीय जनता पार्टी प्रदेष कार्यकारणी सदस्य वरिश्ठ नेता दौलत भावसार,अजजा मोर्चे के प्रदेषम महामंत्री कल्याणसिंह डामोर,जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष श्री गौरसिंह वसुनिया,पूर्व भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह मोटापाला,अजजा मोर्चे के जिला महामंत्री नरवरसिंह भूरिया,ओपी राय,ओमप्रकाष षर्मा,नगर महामंत्री किर्ती भावसार,नपा उपाध्यक्ष श्रीमती चेतना पटेल आदि भाजपा नेताओ ने वर्शप्रतिपदा गुडीपडवा के पावन पर्व की समस्त जिला वासीयों एवं नगर वासीयो एवं जनता को ष्ुाभकामना व मंगल कामना व्यक्त करते हुए गुडीपडवा पर्व को धुमधाम से मनाने की अपील की। इस अवसर पर भाजपा नेताओ ने समग्र हिंदु समाज को आव्ह्रान किया है कि ये अपने घर आंगन में गुडी पडवा के पावन अवसर पर दीपप्रज्जवलन कर दीप उत्सव का आयेाजन करे एवं भगवा परचम फहरावें।

चोरी का 01 अपराध पंजीबद्ध 

झाबूआ---फरियादिया कांताबाई पत्नी भीमसिंह अमलियार उम्र 25 वर्ष, निवासी पिपलदेहला ने बताया कि अज्ञात बदमाश घर में घूसकर 1 चांदी की तागली, पायजेब, चांदी की चूडिया 4 नग चांदी का कडा व चांदी का एक जोड लोलिया, कुल कीमती करीब 17500/-रू0 का मश्रुका चुराकर ले गये। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्र0 210/14, धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

छेडछाड का 01 अपराध पंजीबद्ध 
झाबूआ--फरियादिया ने बताया कि वह घर में अकेली झाडू लगा रही थी कि आरोपी नंदू पिता मोहन राजपूत, उम्र 25 वर्ष निवासी कमलखेडा पीछे से आया और उसकी इज्जत लेने की नीयत से हाथ पकड लिया, चिल्लाने पर जेठ आया तो नंदू उसे छोडकर भाग गया। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्र0 77/14, धारा 354,452 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

एक अप्रेल को होगा संसदीय क्षेत्र का महाकुंभ, भाजपा जिलाध्यक्ष ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की 

झाबुआ-- लोक सभा चुनाव को लेकर पूरे संसदीय क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी को गा्रमीण एवं नगरीय मतदाताओं का भरपूर समर्थन प्राप्त हो रहा है तथा केन्द्र में नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प को पूरा करने तथा रतलाम-24 संसदीय सीट पर भाजपा की जीत को लेकर 1 अप्रेल मंगलवार को संसदीय क्षेत्र की सभी 8 विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के प्रदेश स्तर से लेकर बुथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों का वृहद सम्मेलन प्रातः 11 बजे से स्थानीय उत्कृश्ठ विद्यालय मेदान पर आयोजित किया रहा है । सम्मेलन मे  संसदीय क्षेत्र में निवासरत सभी प्रदेष पदाधिकारियों से लेकर मंडल एवं बुथ स्तर के कार्यकर्ताओ का महाकुभ आयोजित होगा । जिला भाजपा अध्यक्ष षैलेश दुबे ने इस सम्मेलन में भाजपा के सभी  जिला स्तरीय एवं मंडलों के पदाधिकारियों, मोर्चा प्रकोश्ठों के पदाधिकारियों के साथ ही सेक्टर एवं बुथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में भाजपा के प्रत्याषी दिलीपसिंह भूरिया को प्रचंड जीत दिलाने के लिये मार्गदर्षन दिया जावेगा । इस संसदीय सम्मेलन को सफल बनाने के लिये विधायक श्री चैतन्य कष्यप,  निर्मला भूरिया, माधोसिंह डावर, कलसिंह भाबर, नागरसिंह, षांतिलाल बिलवाल,कलसिंह भाबर, मथुरालाल डावर, संगीता चारेल,  मनोहर सेठिया, पण्डित लक्ष्मीनारायण पाठक, ईष्वरलाल पाटीदार, किषोर षाह, पुरूषोतम प्रजापति, बजरंग पुरोहित, हीरालाल षमा, प्रवीण सुराणा, राजू डामोर,धनसिंह बारिया, विजय नायर जिले के मंडल अध्यक्षो ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से इस संसदीय महाकुभ्ंा मे षामील होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है ।

मनमोहन षाह एवं अषोकसिंह राठौर ने भाजपा में किया प्रवेष

झाबुआ---भारतीय जनता पार्टी की नीतियों एवं कल्याणकारी कार्यक्रमों से प्रभावित होकर वरिश्ठ कांगेसी नेता मनमोहन शाह एवं वरिश्ठ एडवोकेट अषोकसिंह राठौर ने रविवार को जिला भाजपा अध्यक्ष षैलेश दुबे, लोकसभा प्रत्याशी प्रदेष उपाध्यक्ष दिलीपसिंह भूरिया, विधायक निर्मला भूरिया, धनंिसंह बारिया, विजय नायर, मदनलाल गादिया, सुनील कटारा, अषोक त्रिवेदी, एडवोकेट जगदीषचंद्र नीमा, सौरभ जायसवाल, नरेन्द्र पंवार  आदि की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर भाजपा के लिये समर्पित भाव से कार्य करने का विष्वासदिलाया । प्रदेष भाजपा उपाध्यक्ष दिलीपसिंह भूरिया, जिला भाजपा अध्यक्ष षैलेश दुबे ने मनमोहन षाह एवं एडवोकेट अशोकसिंह राठौर का पुश्पमालाओं से स्वागत कर उन्हे भाजपा की सदस्यता दिलाई्र ।

बिहार : स्वास्थ्य बीमा योजना में 12 हजार पैकेज में केवल 6 हजार पैकज का ही उपयोग किया

$
0
0
bihar health insurence
पटना। श्रम  विभाग के सचिव संजय कुमार ने कहा है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 2008 में 1 करोड़ 83 लाख लोगों को स्मार्ट कार्ड बना था। इसमें सिर्फ 7 लाख से कम ही लोगों ने स्मार्ट कार्ड का  उपयोग कर सके। 3.8 प्रतिशत इस्तेमाल करने वाले प्रति व्यक्ति के हिस्से महज 6 से 7 हजार रूपए ही गया। जब कि 5 सदस्य के हिस्से में 30 हजार रूपए जाना ही चाहिए। वहीं  12 हजार पैकेज में केवल 6 हजार पैकेज का ही उपयोग किया गया। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि योजना में सुधार करने की गुजांइश है।

पैक्स के तत्वावधान में स्टेट लेबल मल्टी स्टेटहोल्डर कंसस्लटेसन में श्रम  विभाग के सचिव संजय कुमार ने पैक्स के द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर निर्मित उर्दू में सवालों के बुकलेट का आवरण किया गया। इस अवसर पर सचिव महोदय ने आगे कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत बारम्बार टेंडर लेने की जरूरत नहीं है। टेंडर लेने और देने के चक्कर में 37 जिलों में बीपीएल वाले जिनको स्मार्ट कार्ड निर्गत किया गया है। उसका इलाज नहीं हो रहा है। होना यह चाहिए कि जिस जिले में बेहतर ढंग से इंश्योरेंस कार्य किया गया है। उसे तुरंत कार्य आरंभ करने की जिम्मवारी देना चाहिए। अभी इंश्योरेंस वालों को टेंडर दिया जाता है। इसके बाद इंष्योरेंस करने वाले 4 माह स्मार्ट कार्ड बनाने में लगाते हैं। इसके बाद ही इंष्योरेंस वाले स्मार्टकार्डधारियों को 12 माह के लिए बीमित करते हैं।

श्रम विभाग के सचिव ने स्पष्ट तौर पर कहा कि जिनके शरीर पर ऑपरेशन किया जाता है। उनको यह जानने का अधिकार है कि उनका क्या और कौन-सा ऑपरेशन होने वाला है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 20 प्रतिशत गर्भाश्य का ऑपरेशन कर दिए। इसको लेकर संपूर्ण बिहार में भूचाल आ गया। इसको लेकर नॉडेल एजेंसी के बदले बिहार राज्य श्रमिक समिति बनायी गयी है। इसमें 93 पोस्ट सृजित किया गया है। 3 से 4 माह में कार्यशील हो जाएगा। अभी केवल इन पेसेंट्स को ही लाभ मिलता है। उसको ओपीडी की सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी।

 इसके पहले पैक्स की परियोजना पदाधिकारी आरती वर्मा ने कहा कि पैक्स बिहार के द्वारा 14 जिलों में कार्य किया जाता है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना में 32 सदस्यीय टीम है। 50 कोर्डिनेटर हैं। 160 स्टाफ हैं। जन संगठन के 3000 सदस्य हैं। 8 माह के अंदर 130 अस्पतालों में अभ्यागन किया गया है। पैक्स के सहयोग से 500 स्मार्टकार्डधारियों  को फायदा करवाया गया है। और अधिक कार्य करने के लिए 6000 हजार आरएसबीवाई मित्र बनाया जा रहा है। जो गांवघर में स्मार्टकार्डधारियों को दिशा निर्देश देते रहेंगे।

पैक्स के द्वारा पहली बार आयोजित स्टेट लेबल मल्टी स्टेटहोल्डर कंसस्लटेसन में सरकार, गैर सरकारी संस्था इंश्योरेंस, चिकित्सक और लाभान्वित अपने पक्ष रखे। पक्ष और विचार रखने वालों में चार्म के शकीलुर रहमान, अरमान सुहैल, प्रगति ग्रामीण विकास समिति के अनिमेश निरंजन, प्रयास ग्रामीण विकास समिति के धर्मराज, यर्थात के भास्कर मिश्रा, निदान के राकेश जी, इजाद के शमसूद आमल, डा0 आशुतोष, डा0 सत्यजीत, डा0 बालमुकुन्द, श्री प्रकाश, राजपाल आदि ने विचार रखें। अन्त में सभी लोगों ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना को बेहतर से बेहतर बनाने में योगदान देने में सहमति व्यक्त किए। वहीं बीड़ी बनाने वाले, मनरेगा में 15 दिनों तक कार्य करने वाले, रिक्शा चलाने वाले, वेंडर आदि को भी राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना करने के तहत लाभान्वित करवाने की मांग की गयी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत निर्मित पैकेज में सुधार करने की भी मांग की  गयी।



आलोक कुमार
बिहार 

भुल्लर की फांसी की सजा को SC ने उम्रकैद में बदला

$
0
0
सुप्रीम कोर्ट ने खालिस्तानी आतंकी भुल्लर को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने 1993 में दिल्ली में बम धमाकों के दोषी देवेंदर पाल सिंह भुल्लर की फांसी की सजा को उम्रकैद में बदल दिया है। भुल्लर ने फैसले में देरी का हवाला देकर फांसी की सजा उम्रकैद में बदलने की अपील की थी।

सुप्रीम कोर्ट में भुल्लर के वकीलों ने उसकी खराब मानसिक स्थिति का हवाला देते हुए भी सुप्रीम कोर्ट से सजा में रियायत की अपील की थी। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने दोनों ही मुद्दों पर चर्चा की और आखिरकार भुल्लर की फांसी की सजा को उम्रकैद में तब्दील करने का फैसला सुनाया।

भुल्लर को 1993 में एक बम धमाका करने के मामले में मौत की सजा सुनाई गई थी। भुल्लर की दया याचिका राष्ट्रपति ने खारिज कर दी है। लेकिन दया याचिका में फैसला लेने में हुई देरी को वजह बताते हुए भुल्लर की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की, और मौत की सजा को उम्रकैद में तब्दील करने की मांग की। केंद्र सरकार ने भी भुल्लर की याचिका का समर्थन कर दिया है। भुल्लर 1993 में यूथ कांग्रेस के दफ्तर पर बम धमाका करने का दोषी है। इस धमाके में नौ लोगों की मौत हो गई थी और 25 लोग घायल हो गए थे।

गौरतलब है कि अगस्त 2001 में निचली अदालत ने भुल्लर को फांसी की सजा सुनाई और बाद में हाईकोर्ट ने इस पर मुहर लगा दी। 26 मार्च 2002 को सुप्रीम कोर्ट ने भुल्लर की अपील खारिज कर दी थी। भुल्लर ने 2003 में दया याचिका दायर की और 2011 में उसकी याचिका खारिज कर दी गई थी। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने राजीव गांधी के हत्यारों की फांसी की सजा को भी देरी का हवाला देते हुए उम्रकैद में बदल दिया था।

परवेज मुशर्रफ पर देशद्रोह के आरोप तय

$
0
0
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ पर विशेष अदालत ने देशद्रोह मामले के आरोप तय किए है। सिंध हाई कोर्ट के जस्टिस फैसल अरब की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय बेंच ने आज पूर्व सैन्य शासक के देशद्रोह मामले से संबंधित आरोप सुनाए। 

मुशर्रफ, पिछली कई ट्रिब्यूनल सुनवाइयों में खराब सेहत और जान के खतरे का हवाला देते हुए नदारद थे। वे आज कोर्ट की सुनवाई में पहुंचे और जज के समक्ष बयान दिया। 

सन् 1999 से 2008 तक पाकिस्तान पर शासन करने वाले 70 वर्षीय मुशर्रफ ने कहा, "मैं कोर्ट और अभियोजन पक्ष का सम्मान करता हूं। मैं कानून का पक्षधर हूं और घमंडी नहीं हूं। मैं कराची, इस्लामाबाद और रावलपिंडी की अदालतों में इस साल 16 बार पेश हो चुका हूं। मुझे तानाशाह कहकर पुकारा जाता है। मैं नौ साल तक आर्मी चीफ रहा और मैंने 45 साल तक इस देश की सेना की नौकरी की है। मैंने पाकिस्तान के लिए दो युद्ध लड़े और मुझपर देशद्रोही होने का आरोप लगाया गया है?"

पूर्व सैन्य शासक ने विशेष अदालत से खुद को दोषी ना ठहराए जाने की अपील की है। मुशर्रफ की दलील है कि उन्होंने जो किया, उसमें कुछ गलत नहीं है। 


आलेख : खेलों में अपनी पहचान बनाती कारगिल की उत्साही लड़कियां

$
0
0
श्रीनगर से 204 किमी. दूर स्थित कारगिल में, ज¨ प्राचीन रेशम मार्ग पर एक महत्वपूर्ण स्थान रखता था, एक समय था जब महिलाअ¨ं के लिए शिक्षा पूरी तरह से निषिद्ध थी। परिवार के बाहर न क¨ई उनका समाजिक जीवन था अ©र न ही क¨ई सामाजिक पहचान। लेकिन आज हालात बदल रहे हैं। महिलाएं अपनी पुरानी जड़ताअ¨ं क¨ त¨ड़कर खुली हवा में सांस लेने की क¨शिश कर रही हैं। शिक्षा से लेकर हर तरह की मानसिक अ©र शारीरिक गतिविधिय¨ं में आगे बढ़कर भाग लेना आज कारगिल की आधी आबादी के लिए आवश्यक ह¨ गया है। शारीरिक अ©र मानसिक रूप से सक्षम बनने की कारगिल की महिलाअ¨ं की इस मुहिम में  भरसक य¨गदान देने की क¨शिश कर रहा है तीस वर्षीय मुहम्मद अली का तायक्व¨ंड¨ क्लब अरीजुना। अरीजुना क्लब युवा बच्चिय¨ं क¨ तायक्व¨ंड¨ का प्रशिक्षण देते हुए उन्हें पूरे आत्मविश्वास तथा शारीरिक क्षमता के साथ इस दुनिया का सामना करने के लिए तैयार कर रहा है। अरीजुना तायक्व¨ंड¨ स्कूल, कारगिल के मुहम्मद अली ने 2009 में स्थापित किया था। तीस वर्षीय तायक्व¨ंड¨ प्रशिक्षक ज¨ अपने गुरु निसार बलख¨इ के आज्ञाकारी तथा सर्वश्रेष्ठ छात्र था। बलख¨ई ने 1998 में कारगिल तायक्व¨ंड¨ की स्थापना की थी। राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर अनेक¨ं रजत पदक जीतने के अलावा म¨हम्मद अली ने शेर-ए-कश्मीर खेल पुरस्कार भी जीता है। मूलतः मार्शल आर्टस की एक विधा- तायक्व¨ंड¨ की उत्पŸिा क¨रिया में हुई थी।
            
युवा लड़किय¨ं क¨ सशक्त करने के उद्देश्य से मुहम्मद अली अ©र उनके साथिय¨ं ने युवाअ¨ं खासकर लड़किय¨ं एवं उनके अभिभावक¨ं क¨ प्र¨त्साहित करने के लिए 15 अगस्त या खेल समार¨ह¨ं जैसे अवसर¨ं पर स्कूल¨ं में प्रदर्शन किए। पिछले तीन साल¨ं में एरीजुना ताइक्वाड¨ं स्कूल की संख्या 35 छात्र¨ं से बढ़कर, 80 लड़किय¨ं समेत, 140 छात्र¨ं तक पहुंच गई है, ज¨ कि निसंदेह एक प्रशंसनीय तरक्की है। अपनी इस सफलता पर मुग्ध अली प्रसन्नता के साथ बताते हैं, ‘‘बच्च¨ं खासकर लड़किय¨ं क¨ तायक्व¨ंड¨ं की कक्षाअ¨ं में भेजने के लिए उनके अभिभावक¨ं क¨ तैयार करना बहुत ज्यादा मुश्किल नहीं है। ल¨ग अब इस तथ्य के प्रति जागरुक ह¨ चुके हैं कि न केवल लड़के बल्कि लड़किय¨ं क¨ भी शिक्षा एवं खेल पर बराबर का अधिकार है। अली के प्रशिक्षण संस्थान में बेहद सुगठित माह©ल ह¨ता है जिसमें अभ्यास¨ं की बार-बार पुनरावृŸिा करवाई जाती है। बच्च¨ं क¨ उनके बेल्ट के रंग के हिसाब से लाइन में खड़ा करके, जिसमें ब्लैक बैल्ट वाले सबसे आगे अ©र व्हाइट बेल्ट वाले सबसे पीछे खड़े ह¨ते हैं, बहुत से फिटनेस अभ्यास करवाए जाते हैं जिसमें स्ट्रेचिंग, मांसपेशिय¨ं में तनाव के लिए अभ्यास, लचीलापन अ©र श्वसनकारी अभ्यास¨ं के जरिए आंतरिक शक्ति बढ़ाने वाले अभ्यास करवाए जाते हैं। अभ्यास¨ं के बाद प्रशिक्षुअ¨ं क¨, जिनमें पहली कक्षा से लेकर स्नातक तक की लड़कियां शामिल हैं, किकिंग, ब्रेकिंग के तरीके अ©र आत्मरक्षा की तकनीक सिखाई जाती हैं।
             
मुहम्मद अली जिन्ह¨ंने अकेले ही इस कल्ब की स्थापना की उसे चलाया अ©र यहां तक की उसक¨ खुद ही विŸा प¨षित भी किया, क¨ लगता है कि इस क्षेत्र में करियर की बहुत सी संभावनाएं हैं। हालांकि उन्हें इस बात की शिकायत है कि भारतीय खेल प्राधिकरण से मिलने वाली छात्रवृŸिा पिछले कुछ समय से बंद है। लेकिन शिकायत¨ं क¨ अलग कर दिया जाए त¨ उन्हें लगता है कि यदि सही तरीके से प्रशिक्षण अ©र मार्गदर्शन मिले त¨ इस संस्थान से छात्र अ¨लंपिक तक भी जा सकते हैं। कक्षाएं एक समूह के साथ दिन में द¨ बार अभ्यास करते हुए पूरे हफ्ते चलती हैं। सुबह की शिफ्ट सुबह छह बजे से आठ बजे तक चलती है। अ©र शाम की शिफ्ट साढ़े चार बजे साढे छह बजे तक चलती है। उनके छात्र¨ं ने भ¨पाल, असम, बंगलूरु, गुजरात, हरियाणा, दिल्ली एवं जम्मू एवं कष्मीर इत्यादि जैसे राज्य¨ं में राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट खेले हैं अ©र अनगिनत बार तीन¨ं तरह के पदक जीते हैं। सईदा बान¨, 16 वर्षीय ब्लू बेल्टर, पिछले पांच साल¨ं से तायक्व¨ंड¨ सीख रही है। उसने लड़किय¨ं के लिए किए गए अंडर 17 चैंपियनशिप के जिला स्तरीय टूर्नामेंट में वर्ष 2010, 2011, 2012 अ©र 2013 में स्वर्ण पदक जीता था अ©र वर्ष 2013 में एक बार फिर से राज्य स्तर पर स्वर्ण पदक जीता था। वह कहती है, ‘‘तायक्व¨ंड¨ं मेरी जिंदगी है। इससे मैंने आत्मविश्वास अ©र खुद पर यकीन करना सीखा है जिससे मुझे सशक्तता का एहसास ह¨ता है। हर समय आत्म रक्षा के लिए तैयार रहती है अ©र लड़क¨ं द्वारा की जा रही छेड़-छाड़़ का बहादुरी से जवाब देती है।’’

एक अ©र 12 साल की बच्ची, रेश्मा बतूल ने अंडर 14 जूनियर चैम्पियनशिप में राज्य स्तर पर वर्ष 2012 में रजत पदक अ©र वर्ष 2013 में जिला स्तर पर स्वर्ण पदक जीता था। इस यलो बेल्ट धारक का मानना है कि खेल¨ं के जरिए शारीरिक रूप से फिट रहना बहुत आवश्यक है, अ©र यह तब अ©र भी मन¨रंजक ह¨ जाता  है जब खासकर किसी की रुचि उसी खेल में ह¨ त¨। अपने खेल से संतुष्ट रेशमा कहती हैं, ‘‘मेरे लिए तायक्व¨ंड¨ं एक मन¨रंजक किंतु संजीदा खेल जैसा है जिसमें मुझे काफी आनंद आता है।’’ शाजिया बतूल, अमरीन फातिमा, आसना गुल, शहनाज़ परवीन अ©र च¨च¨ सकीना कुछ अन्य ऐसे नाम हैं जिन्ह¨ंने इस शारीरिक तथा मानसिक विकास से संबंधित र¨चक खेल में अनेक¨ं पदक तथा पुरस्कार प्राप्त कर कल्ब का नाम र©शन किया है।
           
एक अभिभावक से बात करने पर पता चला कि पहले लड़किय¨ं क¨ न केवल अपने छ¨टे भाई-बहन¨ं क¨ संभालना पड़ता था बल्कि र¨जमर्रा के घरेलू कायर्¨ं में मां का हाथ भी बटांना ह¨ता था अ©र यह सब ह¨ता था उनकी पढ़ाई की कीमत पर। एक अभिभावक ने कहा,‘‘पढ़ाई जरूरी थी, लेकिन परिवार की जिम्मेदारिय¨ं से ज्यादा नहीं। न केवल उनकी मन¨स्थिति क¨ नजरअंदाज किया जाता था बल्कि उनके शारीरिक विकास पर भी ध्यान नहीं दिया जाता था। लेकिन अब मुझे खुशी है लड़किय¨ं क¨ भी ऐसे खेल¨ं में शामिल किया जा रहा है, क्य¨ंकि क¨ई भी समाज तभी स्वस्थ्य रह सकता है जब उसकी लड़कियां स्वस्थ ह¨ं।’’

कारगिल में आज लड़किय¨ं के लिए सकारात्मक माह©ल तैयार ह¨ रहा है। न केवल उनकी शिक्षा पर ज¨र दिया जा रहा है बल्कि खेल के क्षेत्र में भी उन पर उतना ही ध्यान दिया जा रहा है। आज उस समुदाय की सभी बच्चियां, ज¨ तायक्व¨ंड¨ं का अभ्यास कर रही है या फिर किसी अन्य प्रकार की शारीरिक गतिविधिय¨ं में शामिल है, खुद क¨ सशक्त, उर्जावान अ©र आत्म-विश्वास से परिपूर्ण महसूस कर रही है। उन्हें विश्वास है कि वह अपने राह में आने वाली किसी भी प्रकार की बाधा क¨ अपनी शारीरिक अ©र मानसिक शक्ती से लड़ सकती हैं।





live aaryaavart dot com

गज़ाला शबनम
(चरखा फीचर्स)

आलेख : नयी पीढ़ी को मौका दें, भरोसा रखें क्षमताओं पर

$
0
0
समाज और देश का दुर्भाग्य है कि जो जहाँ है वहाँ हमेशा टिका रहना चाहता है और उसके जीवन का एकमात्र सर्वोपरि लक्ष्य यही रहता आया है कि वह हमेशा वर्तमान ही बना रहे। दिन-महीने-साल गुजरते चले जाएं, तारीख पर तारीख चढ़ती जाए, कैलेण्डर और पंचांग बदलते चले जाएँ, साल दर साल हैप्पी बर्थ डे मनाते हुए हम आयु के चढ़ावों को पार करते हुए मौत की घाटियों के करीब पहुंच जाएं, चेहरों की झुर्रियां जाने कितनी सारी रेखाओं के साथ जात-जात की आकृतियां लेने लगें, रजतवर्णी केशों की चाँदनी अंधेरों में भी अपनी चमक से डराने का भरपूर सामथ्र्य पैदा कर ले, काल अपना काम करता रहे, आगे बढ़ता रहे मगर हम हैं कि कभी यह स्वीकार नहीं करना चाहते कि हम भूत हो चुकने की स्थिति में आ चुके हैं।

लोग भी हमारे भूत होने की बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे हैं, और हम हैं कि अपने आपको हर क्षण वर्तमान बनाए रखने के फेर में वो सब कुछ करने को तैयार रहते हैं जो हमें वर्तमान बनाए रखने में मददगार होता है। हममें से काफी लोग ऎसे हैं जिनके जीवन का अहम लक्ष्य वर्तमान बने रहना ही हो गया है। इसी वर्तमान की चाशनी में हमेशा तरबतर रहने के आदी हो चुके लोगों की वजह से हर रास्तों पर असामयिक एवं परिपक्व हो चुके वर्तमानों का जबर्दस्त जाम लगा हुआ है।

वर्तमान बने हुए हम सभी लोगों को सबसे बड़ा भ्रम यही हो गया है कि हम ही हैं जिनकी बदौलत दुनिया चल रही है, हम न हों तो इस दुनिया का क्या होगा? यही सब सोचते हुए, चिंता करते हुए हमारे पूर्वजों की जानें कितनी खेपें अपने आपके हमेशा वर्तमान होने के भ्रमों में जीते हुए ऊपर चली गई और भूत हो गई। हमारी स्थिति यह हो गई है कि हम अपने आपको वर्तमान बनाए रखने के फेर में न नई पीढ़ी को रास्ता दे रहे हैं, न उन्हें स्वीकार करने की उदारता ही हममें बची है। हम सभी को यह भ्रम है कि हम ही हैं जो ज्ञान, शिक्षा-दीक्षा और अनुभवों, हुनरों में महारथ हासिल किए हुए हैं और हम नहीं रहेंगे तो सृष्टि का संचालन कैसे हो पाएगा?

समाज और देश की वर्तमान हालातों में हमने युवाओं, नई पीढ़ी को कमजोर समझ रखा है और यह मान लिया है कि नई पीढ़ी ज्ञान, हुनर और अनुभवों के मामले में हमसे पीछे है। यही सोच वर्तमान का सबसे बड़ा रोड़ा है।
नई पीढ़ी की क्षमताओं को जानने-समझने और लाभ लेने का मौका तब मिलेगा जब हम सारे वर्तमान स्वेच्छा से समाज व देश हित में त्याग को स्वीकारें और नई पीढ़ी को काम करने, अपने फन आजमाने तथा कुछ कर दिखाने के लिए अवसर प्रदान करें, उनकी राह रोकने की बजाय उन्हें नए-नए अवसरों से परिचित कराएं और उन्हें अपनी क्षमताएं दिखाने के लिए प्रे्ररित करें।

लेकिन हर वर्तमान को भविष्य से हमेशा खतरा बना रहता है कि भविष्य सुनहरा दिखाई देने लगेगा तो वर्तमान अपने आप भूत होता चला जाएगा और जो भूत हो जाता है वह मुख्य धारा से हटकर या तो उदासीन अवस्था प्राप्त कर लेता है अथवा मार्गदर्शक बनकर सामने होता है। हर वर्तमान को चाहिए कि वह समय पूरा हो जाने के बाद अपने आप दूसरों को मौका देने के लिए आगे आए और स्वयं अपने अनुभवों व ज्ञान का लाभ देकर नई पीढ़ी को मार्गदर्शन देकर आगे बढ़ाए न कि खुद ही खुद हर जगह कुण्डली मारकर बैठा रहे।

वर्तमान स्वेच्छा से भूत नहीं होगा  तो काल अपने आप एक समय बाद भूत बना देगा लेकिन तब तक के लिए भविष्य के सुनहरे रंग अड़ियल वर्तमानोें की वजह से दूर ही रहेंगे। वर्तमान को हक है कि वर्तमान का इस्तेमाल अपने लिए करे, लेकिन साथ में उसे इस सत्य को भी अंगीकार करना होगा कि हमेशा कोई वर्तमान बना हुआ नहीं रह सकता, उसे कभी न कभी भूत बनना ही होगा। स्वेच्छा से करे तो मोक्षगामी हो सकता है, और विवशता से हो जो भूतयोनि को भी प्राप्त कर सकता है।





live aaryaavart dot com

---डॉ. दीपक आचार्य---
9413306077
dr.deepakaacharya@gmail.com

एक सांसद डॉ अजय कुमार

$
0
0
आज सुबह करीब 9 बजे एक अपरचित नंबर से फ़ोन आया . जब मैं फ़ोन उठाई और हेलो की तो दूसरी तरफ से आवाज आई "मैं डॉ. अजय कुमार बोल रहा हूँ....आपने मुझे एक मेल किया था उसी का जवाब देने के लिए."मैं तो आश्चर्य चकित हो गई......क्यों कि मैं रात में सही में डॉ. अजय कुमार को एक मेल की थी......पर मुझे उम्मीद नही थी कि मुझे उस मेल का जवाब मिलेगा. 

डॉ. अजय कुमार हमारे संसदीय क्षेत्र के सांसद हैं और एक सांसद का इतनी जल्दी जवाब वह भी मेल का जवाब फोन से आश्चर्य जनक तो है. मुझे लगा जैसे मैं कोई ख़्वाब देख रही हूँ. परन्तु तुरंत ही संभल गई....और नमस्कार किया. "अरे यह क्या वह तो पूरी होम वर्क करके आए थे". तुरंत उन्होंने कहा कि "जहां तक मैं समझता हूँ आपकी समस्या का समाधान हो गया है. आप ऑनलाइन देखिए वोटर लिस्ट में अब आपका नाम होना चाहिए."और इसबार आप किसी भी आईडी प्रूफ जैसे पैन कार्ड वगैरह से वोट दे सकती हैं. आप चिंता मत करिए. उन्होंने फिर कहा अभी तो मैं बहुत व्यस्त हूँ . सुबह ६ बजे घर से निकालता हूँ तो रात के १२ बजे घर लौटता हूँ. फिर भी बीच में मुझे जब मौका मिलेगा मैं आपको कॉल कर लूँगा."यह सुनते ही मैंने झट से उन्हें धन्यवाद कह दिया. फ़ोन रखने के बाद कुछ देर तक मुझे लगा मैं सपना देख रही थी, पर थी तो सच्चाई. मैं तो सोची भी नहीं थी कि मुझे जवाब भी मिलेगा . मैं तो एक जागरूक नागरिक की हैसियत से मेल भेजी थी.   

हुआ यूँ था कि कुछ दिनों पहले अपने दोस्तों के साथ चुनाव और वोटर आईडी कार्ड पर बातें हो रही थी तो किसी ने कहा कि आपका नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया गया है. मुझे काफी आश्चर्य हुआ और मैंने कारण पूछा तो पता चला जिस समय वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन हो रहा था उस समय मैं पूना में थी. जिस शिक्षक को हमारा क्षेत्र मिला था वह ताला बंद देखी और लिख दी वह यहाँ नहीं रहती हैं . जब कि मेरे एक संबंधी ने बार बार कहा आप ऐसा क्यों लिख रही हैं . मैडम पूना में हैं कुछ दिनों में आजाएंगी पर वह न सुनी . शायद अपना पॉवर दिखा रही थी. फलस्वरूप मेरा नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया. 

मुझे यह सुन बहुत गुस्सा आया. जहां वह शिक्षिका घर से वेरिफिकेशन करने के बाद बैठीं थी वह हमारे community का ऑफिस था जहां एक मिनट में पता चल जाता कि मैं वहां रहती हूँ या नही, परन्तु मेरे संबंधी के कहने के बावजूद उसने लिखकर भेज दिया वह यहाँ नहीं रहती हैं, इस वाकया के कुछ ही दिनों बाद पेपर में खबर आई. जिनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है वे अपना नाम जुड़वा सकते हैं . अमुक तारिख को इतने बजे से इतने बजे तक यह कार्य अपने अपने पोलिंग बूथ पर आप करवा सकते हैं. मेरा गुस्सा शांत नहीं हुआ था और यह पढ़ते मैंने मन बना लिया था कि मैं जाउंगी और उस अधिकारी को काफी खरी खोटी सुनाउंगी. जिसकी झूठ की वजह से मेरा नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया गया. 

 हमारा पोलिंग बूथ हमारे community के क्लब हाउस में ही रहता है. उस दिन मैं क्लब हाउस मैं जब पहुंची शिक्षिका उस समय क्लब हाउस घुस ही रही थी. चरों तरफ से लोग उसे घेरे हुए थे . जैसे ही मुझे मौका मिला मैं ने उसके आगे अपना वोटर आईडी कार्ड आगे कर कहा कि जरा देखिए मेरा नाम वोटर लिस्ट में है . वह मेरी और देखी और खोजने लगी पर कहीं नहीं मिला. बोली "आपका नाम नहीं है वोटर लिस्ट में",यह सुनते ही मुझे गुस्सा आया......मैं बोली"नहीं है या अपने कटवा दिया मेरा नाम.......उसके बाद उसने काफी आलतू फालतू दलील दी जो कोई भी समझ जाता कि उसकी गलती की वजह से बेमतलब का मेरा नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया गया. हमारे यहाँ लोगों को पॉवर का बहुत शौक है और उसे दुरुप्योक करने में जरा भी नहीं हिचकते. खैर मैंने काफी बक झक के बाद नया फॉर्म माँगा और उसे भरकर उसे दे दिया. 

मैंने सुना था कि डॉ अजय कुमार जनता की सभी बातें अच्छे से सुनते हैं और हर समस्या का हल अपने स्तर पर करवा देते हैं. मैंने उनका निजी मेल आईडी ढूंढा और कल मेल कर दी. क्यों कि मेरा नाम तबतक वोटर लिस्ट में नहीं था. आज का फ़ोन उसी मेल का जवाब देने के लिए डॉ अजय कुमार ने किया था. 

डॉक्टर अजय कुमार (IPS) 1994 -1996 तक जमशेदपुर के सिटी एसपी थे. उनका तबादला टाटा स्टील के उस समय के प्रबंध निर्देशक डॉ जे जे इरानी के अनुरोध पर मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने जमशेदपुर में करवाई थी जिस समय जमशेदपुर में गुंडों का बोलबाला था और अपराध चरम पर था. डॉ. अजय कुमार ने जमशेदपुर में पद भार संभालते ही गुंडों की गुंडागिरी कम करने में काफी हद्द तक सफलता पाई. शहर के गुंडे या तो एनकाउंटर में मारे गए या फिर भूमिगत हो गए. मीडिया उन्हें एनकाउंटर स्पेशलिस्ट से परिभाषित करने लगी. परन्तु जैसा हम जानते हैं हमारे यहाँ ईमानदार और काम में पक्का जो व्यक्ति होते हैं वह ज्यादा दिन टिक नही पाते. यही हुआ डॉ अजय कुमार के साथ. राजनितिक कारणों से उनपर दवाब पड़ने लगा और डॉ अजय कुमार ने इस्तीफा दे दिया. उन्होंने टाटा मोटर्स की नौकरी स्वीकार कर ली.  2011 में पहली बार JVM की टिकट पर विजयी होकर सांसद चुने गए. 

इस बार फिर JVM की टिकट पर खड़े हैं. उम्मीद कराती हूँ जमशेदपुर की जनता इतनी तो शिक्षित है कि समझ सके कि हमारा नेता कैसा होना चाहिए.

सीहोर में सड़क हादसा 10 मौत। 27 से अधिक घायल

$
0
0
sehore accident
सीहोर (आमिर खान) :- जिला अस्पताल में उस समय अफरातफरी मच गई ! जब सीहोर की इछावर तहसील के नादान ग्राम के पास ट्रेक्टर टैली पटलने से मोके पर भी 08 लोगो ने दम तोड़ दिया ! जब के 27 से अधिक लोग घायल हो गए! मरने वालो में महिलाए , बच्चे बुड्डे शामिल है ! घायलो को सीहोर के जिला अस्पताल लाया गया ! जिस में से 02 लोगो की  अस्प्ताल आते आते  मौत हो गई ! जिस में 07 साल की एक बच्ची भी शामिल है ! 6 लोगो कॉ भोपाल रिफर कर दिए गया है ! जिन की हालत गंभीर थी !

बताया जा रहा है के नर्मदा नदी से स्नान कर के लोट रहे जिला शाजापुर के लालावत ग्राम के थे पीछे से आ रहे  डम्पर जिस में पाईप भरे हुए थे !
ट्रैक्टर ट्रॉली को टकर मर दी !

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (30 मार्च )

$
0
0
संघ के पथ संचलन में स्वयंसेवकों पर बरसे फूल
  • देर शाम हुआ महाकौशल प्रांत प्रचारक का उद्बोधन छतरपुर।

chhatarpur news
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा हिन्दू नववर्ष, वर्ष प्रतिपदा एवं संघ के संस्थापक डॉ. हेडगेवार के जन्म दिन के अवसर पर आज नगर में विशाल पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन में गणवेशधारी स्व्यंसेवक उत्कृष्ट विद्यालय के  खेल मैदान सेदोपहर बाद बैंड की धुन पर कतारबद्ध होकर शहर के प्रमुख मार्गों से निकले। रास्ते में स्वयंसेवकों पर जगह-जगह पुष्पवर्षा कर उनका पर परागत तरीके से नागरिकों ने आत्मीय स्वागत किया। यह पथ संचलन देर शाम समारोह स्थल पहुंचकर मंचीय कार्यक्रम में तब्दील हो गया, जिसे मु य वक्ता के रूप में महाकौशल प्रांत के प्रचारक राजकुमार मटाले एवं महंत योगी देवनाथ ने संबोधित किया।

संघ के जिला प्रचार प्रमुख दिनेश तिवारी ने बताया कि पथ संचलन में जिले भर से करीब 2 हजार स्वयंसेवक शामिल हुए। पथ संचलन में संघ के महाकौशल प्रांत के प्रांत प्रचारक राजकुमार मटाले, विभाग संघ चालक राजेंद्र चतुर्वेदी, विभाग कार्यवाह भालचंद्र नातू, विभाग प्रचारक पवन कुमार तिवारी प्रमुख रूप से शामिल हुए। वहीं मु य समारोह मंचीय कार्यक्रम में सरदार प्यारा सिंह, विधायक ललिता यादव, मानवेन्द्र सिंह, आरडी प्रजापति, अर्चना सिंह सहित अनेक विशिष्ठजन शामिल हुए। उत्कृष्ट विद्यालय से दोपहर बाद प्रारंभ हुए पथ संचलन में स्वयंसेवक गणवेश पहनकर कतार से चल रहे थे। कतार में चल रहे स्वयंसेवकों पर रास्ते में नगर के सैकड़ों नागरिकों ने फूल बरसाकर उनका पर परागत तरीके से स्वागत किया। छत्रसाल चौराहा पर नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना सिंह ने पुष्पवर्षा की। यह पथ संचलन उत्कृष्ट विद्यालय से छत्रसाल चौक, आकाशवाणी तिराहा, बस स्टैण्ड, हटवारा, चौक बाजार, महल होते हुए वापिस उत्कृष्ट विद्यालय पहुंचकर सभा में बदल गया। सभा में प्रांत प्रचारक राजकुमार मटाले ने अपना उद्बोधन दिया। विदित हो कि विगत कई वर्षों से वर्ष प्रतिपदा दिवस पर आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम को भव्य स्वरूप दिए जाने के लिए संघ की क्षेत्रीय इकाई ने विशेष तैयारियां कर रखी थीं। आयोजन स्थल के अलावा नगर के कई क्षेत्रों में भगवाध्वज फहराए गए थे।

खनिज पट्टा धारकों को कारण बताओ नोटिस जारी  

छतरपुर/30 मार्च/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने जिले में स्थित विभिन्न खनिज खदानों के पट्टाधारक व्यक्तियों द्वारा डेड रेंट, राॅयल्टी, सतही किराया, मासिक, अर्द्धवार्षिक एवं वार्षिक विवरणियां जमा न करने, सीमा चिन्हों व खदान का विवरण दर्शाने वाले बोर्ड नहीं लगाने, कर निर्धारण न कराने, मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी से कम मजदूरी देने सहित अन्य नियमों, शर्तों एवं अनुबंध पत्र के प्रावधानों का उल्लंघन करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किये हैं, साथ ही 24 प्रतिशत् ब्याज सहित देय राशि सूचना प्राप्ति से 30 दिवस के भीतर खनिज मुख्य शीर्ष 0853 अलौह खनन तथा धातुकर्म उद्योग 800 अन्य प्राप्तियां-लघु शीर्ष 0278 बड़े खनिजों से प्राप्तियां अर्थदण्ड एवं राजसात कारणों सहित में जमा कराने हेतु निर्देशित किया गया है, इसके अलावा कारण बताओ नोटिस जारी कर संबंधित पट्टाधारी व्यक्तियों से पूछा गया है कि क्यों न आपको स्वीकृत उत्खनन पट्टा निरस्त कर दिया जाये। नोटिस का जवाब 22 अप्रैल 2014 को कलेक्टर कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर देना होगा। समुचित कारण दर्शाने में असफल रहने पर म0प्र0 गौण खनिज नियम 1996 के नियम 30-26 के तहत पट्टा निरस्त कर दिया जायेगा, साथ ही प्रतिभूति राशि जप्त करने अथवा वार्षिक अनिवार्य भाटक की रकम से 4 गुना अधिक की शास्ति अधिरोपित की जायेगी, जिसके लिये स्वयं पट्टादार जिम्मेदार होगा। जिन पट्टाधारी व्यक्तियों को कारण बताओ नोटिस का जवाब देने के साथ ही निर्धारित देय राशि जमा करना है, उनमें सुनील जैन तनय स्व0 बालचंद्र जैन निवासी नौगांव को 2 लाख 86 हजार 300 रूपये, श्री बालाजी स्टोन मिल, गांधी नगर महोबा को 2 लाख 20 हजार रूपये, शिव विजय सिंह तनय नवाब सिंह निवासी ग्राम पहरा जनपद महोबा को 95 हजार 68 रूपये, मे0 गोल्डन स्टोंस, जवाहर रोड नौगांव को 1 लाख 43 हजार 150 रूपये, विनोद कुमार अग्रवाल तनय रमेश चंद्र अग्रवाल निवासी हरिहर रोड, हरपालपुर को 2 लाख 86 हजार 300 रूपये, नृपत कुमार अहिरवार तनय रजवा प्रसाद अहिरवार निवासी जुझारनगर-बारीगढ़ को 1 लाख 6 हजार 399 रूपये, अमित आर्या तनय जी बी आर्या निवासी रामाजी पुरम्, धनिया मारी पुल के सामने जनपद लखनउ को 2 लाख 13 हजार 933 रूपये तथा जगदीश पाठक तनय तुलसीदास पाठक निवासी खजुराहो को 2 लाख 40 हजार रूपये जमा कराना होंगे।             

ईव्हीएम मशीनों में कैण्डसेट का कार्य 4 अप्रैल से

छतरपुर/30 मार्च/लोक सभा निर्वाचन 2014 के तहत इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों में कैण्डसेट कार्य हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने दल गठित किये हैं। कैण्डसेट का कार्य कलेक्ट्रेट परिसर में 4 से 6 अप्रैल तक प्रातः 10 बजे से किया जायेगा। कैण्डसेट कार्य के दौरान मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। महाराजपुर एवं चंदला विधानसभा हेतु कैण्डसेट कार्य 4 अप्रैल को, राजनगर एवं छतरपुर हेतु 5 अप्रैल को तथा बिजावर एवं बड़ामलहरा हेतु 6 अप्रैल को कैण्डसेट का कार्य किया जायेगा। इस संबंध में 3 अप्रैल को प्रातः 11 बजे से जिला पंचायत सभाकक्ष में प्रशिक्षण का आयोजन भी किया गया है।  

आबकारी विभाग द्वारा 28 व्यक्तियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज

छतरपुर/30 मार्च/आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के उत्पादन, संग्रह, परिवहन एवं विक्रय के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर 95 स्थानों पर छापामार कार्यवाही की गई। इस दौरान 100 लीटर बल्क मदिरा जप्त कर 28 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं। इसके अलावा सूचनाओं के आधार पर 67 अन्य स्थानों पर भी तलाशी ली गई, किंतु किसी भी प्रकार की मदिरा प्राप्त नहीं हुयी। सहायक अबाकारी आयुक्त पी एल राकेश के नेतृत्व में गठित दल में सहायक जिला आबकारी अधिकारी एम एस बघेल एवं जी एस धुंध, आबकारी उप निरीक्षक महादेव सोलंकी, अजय वर्मा एवं रमेश द्विवेदी शामिल रहे।  

स्वीप प्लान के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

chhatarpur map
छतरपुर/30 मार्च/महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विगत् दिनों स्वीप प्लान के तहत एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन तहसील सभागार बिजावर में एसडीएम बी के पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में सभी पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने, लोकसभा चुनाव में शत्-प्रतिशत् मतदान कराने के लिये लोगों को प्रेरित करने की बात कही गई। परिक्षेत्र स्तर पर बैठक तथा रैली के आयोजन की कार्यवाही परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को करने के लिये कहा गया। परियोजना के अधीन आने वाली आंगनबाड़ी केंद्रों में बैनर, नारे लिखवाना, गृह भेंट, मंगल दिवस में लोगों को शत्-प्रतिशत् मतदान करने के लिये लोगों को प्रेरित करने की बात कही गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान बिजावर परियोजना कार्यालय के परियोजना अधिकारी, समस्त पर्यवेक्षक तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका उपस्थित रहीं।  

जप्त मोटरसाईकिल की नीलामी के निर्देश

छतरपुर/30 मार्च/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने म0प्र0 आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 47 क 2 के अंतर्गत अवैध मदिरा परिवहन के दौरान जप्तशुदा बजाज डिस्कवर बाइक क्रमांक एम पी 16 एम एफ 5188 को शासन हित में राजसात करने के पश्चात् वाहन नीलामी कराने के निर्देश सहायक आबकारी आयुक्त को दिये हैं। विधिवत् नीलामी पश्चात् प्राप्त राशि को शासकीय कोष में जमा कराना होगा। उल्लेखनीय है कि थाना प्रभारी चंदला द्वारा विगत् 12 दिसंबर 2012 को ग्राम बंजारी लसगरहा रोड पर शिवचरन तनय गोरे लाल पटेल निवासी बसंतपुर थाना लौंड़ी को बाइक द्वारा 63 लीटर मदिरा अवैध रूप से परिवहन करते पकड़ा गया था। थाना प्रभारी द्वारा अपराध क्रमांक 129/2012 दर्ज कर जप्तशुदा वाहन को राजसात किये जाने की कार्यवाही का प्रतिवेदन प्रेषित करने तथा अनावेदक शिवचरण द्वारा कारण बताओ नोटिस का जवाब संतोषप्रद ढंग से न दे पाने के कारण उक्त कार्यवाही की गई है। 

सामान्य तथा व्यय प्रेक्षकों के मोबाइल नंबर

छतरपुर/30 मार्च/लोकसभा निर्वाचन हेतु नियुक्त सामान्य एवं व्यय प्रेक्षकों के म¨बाइल नंबर जनसामान्य के लिये जारी किये हैं। टीकमगढ़ संसदीय क्षेत्र के  सामान्य प्रेक्षक श्री अहमद हुसैन का म¨बाइल नंबर 9435103675 है। दम¨ह संसदीय क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक श्री आर.एच. ग¨नमइ का म¨बाइल नंबर 9479821003, खजुराह¨ संसदीय क्षेत्र की सामान्य प्रेक्षक श्रीमती पी. भारती का म¨बाइल नंबर 09925151401 रहेगा। इसी प्रकार टीकमगढ़ संसदीय क्षेत्र के व्यय प्रेक्षक श्री जसप्रीत सिंह सुखीजा का म¨बाइल नंबर 09888217370 है। दम¨ह संसदीय क्षेत्र के व्यय प्रेक्षक श्री मूल चंद्र वर्मा का म¨बाइल नंबर 09679900990, खजुराह¨ संसदीय क्षेत्र के व्यय प्रेक्षक श्री कपिल राज का म¨बाइल नंबर 09930801585 रहेगा। 

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (30 मार्च )

$
0
0
लोकसभा निर्वाचन - 2014 : सभी राजनैतिक दल आदर्श आचरण संहिता का पालन करें 
  • अभ्यर्थी व अभिकर्ताओं को निर्वाचन नियमांे की दी जानकारी 
  • निर्वाचन प्रेक्षक की उपस्थिति में स्टेन्डिंग कमेटी की बैठक संपन्न

tikamgarh map
टीकमगढ़, 30 मार्च 2014। भारत निर्वाचन आय¨ग के निर्देशानुसार नाम वापिसी के समापन एवं अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्हों कें आवंटन के बाद मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल¨ं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने उनसे आदर्श आचरण संहिता का पालन करने का अनुर¨ध किया है। डाॅ0 खाडे ने कहा कि सभी राजनैतिक दल अ©र उनके उम्मीदवार¨ं तथा सभी संबंधितों क¨ इसका पालन करना चाहिये। इसके साथ ही सम्पत्ति निरूपण अधिनियम का पालन भी सख्ती से करना ह¨गा। उन्होंने कहा कि क¨ई भी दल, व्यक्ति बिना अनुमति के रैली, सभाएँ, जुलूस इत्यादि आय¨जित नहीं करें। उन्हें सक्षम अधिकारी से अनुमति लेकर ही आय¨जन करने ह¨ंगे। इस अवसर पर टीकमगढ़ संसदीय क्षेत्र के लिये नियुक्त निर्वाचन प्रेक्षक श्री अहमद हुसैन उपस्थित रहे। डाॅ0 खाडे ने बताया कि अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चुनाव प्रचार से संबंधित सभी अनुमतियां प्रदान करने हेतु सिंगल विन्डो स्थापित कराई गई है। अनुमति लेने संबंधी आवेदन जिला निर्वाचन कार्यालय में प्राप्त किये जायेंगे और इसके लिये नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवपाल सिंह बनाये गये हैं। राजनैतिक दलों से अपील की गई कि वे 24 घण्टे पूर्व आवेदन जरूर दें। इसके अतिरिक्त विधानसभा स्तर पर भी अनुमति प्राप्त करने संबंधी आवेदन संबंधित सहायक रिटर्निग अधिकारी प्राप्त करेगे। निर्वाचन के प्रचार के लिये होर्डिग, बेनर व झण्डे लगाये जाने की वीडियोग्राफी होगी और सभी व्यय निर्वाचन व्यय में जोड़ा जायेगा। प्रचार के लिये मुद्रित सामग्री में प्रिंटलाईन होना आवश्यक होगा। प्रकाशन की संख्या, प्रकाशन का नाम और मूल्य अंकित करना अनिवार्य होगा । प्रत्येक अभ्यर्थी को स्वयं अथवा अपने निर्वाचन अभिकर्ता के माध्यम से नियत तिथि को निर्वाचन व्यय प्रस्तुत करना होगा। बैठक में उपस्थित अभ्यर्थियों को आचार संहिता के साथ निर्वाचन व्यय संबंधी जानकारी दी गई । साथ ही निर्वाचन संबंधी अपराधों की शिकायतों पर तुरन्त कार्यवाही करने के प्रति आश्वस्त किया गया।

पेड न्यूज के प्रति सतर्क रहे 
डाॅ0 खाडे ने राजनैतिक दलों से अनुरोध किया कि वे पेड न्यूज के प्रति सतर्क रहें तथा इस संबंध में आयोग के निर्देशों का सख्ती से पालन करें। उन्होंने बताया कि पेड-न्यूज की माॅनीटरिंग के लिये जिले में एमसीएमसी गठित की गई है। राजनैतिक दल¨ं क¨ भी पेड-न्यूज के मामले में स्व-नियंत्रण करना ह¨गा। उन्ह¨ंने राजनैतिक दल¨ं से इस बार मतदान का अधिकाधिक प्रतिशत बढ़ाने के लिये सहय¨ग का आव्हान किया। उन्होंने बताया कि अधिक से अधिक पात्र मतदाताओं को जोड़ने के लिय प्रचार-प्रसार हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। डाॅ0 खाडे ने बताया कि अंतिम निर्वाचक नामावली राजनैतिक दल¨ं के लिये उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि मतदान के एक सप्ताह पहले ही समस्त मतदान केन्द्र में पेयजल, छाया, बिजली, रेम्प की व्यवस्था रहेगी। जिले में चुनाव के द©रान सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था रहेगी। डाॅ0 खाडे ने बताया कि राजनैतिक दल अ©र व्यक्तिय¨ं क¨ एक-दूसरे पर व्यक्तिगत लांछन लगाने से भी बचना चाहिये। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के बाद आचरण संहिता के संबंध में आय¨ग ने निर्वाचन घ¨षणा-पत्र¨ं के संबंध में नये दिशा-निर्देश दिये हैं। घ¨षणा-पत्र जारी करते समय राजनैतिक दल अ©र अभ्यर्थी क¨ जिन बात¨ं का ध्यान रखना ह¨गा, उनमें निर्वाचन घ¨षणा-पत्र में ऐसी क¨ई बात नहीं ह¨गी ज¨ संविधान में दिये गये सिद्धांत¨ं अ©र आदशर्¨ं के प्रतिकूल ह¨। संविधान में अधिष्ठापित राज्य के नीति निदेशक तत्व, राज्य क¨ यह आदेश देते हैं कि नागरिक¨ं के लिये विभिन्न कल्याण संबंधी उपाय¨ं की रचना करें तथा निर्वाचन घ¨षणा-पत्र में ऐसे उपाय¨ं के वायद¨ं पर क¨ई आपत्ति नहीं ह¨ सकती, तदापि राजनैतिक दल¨ं क¨ ऐसे वायद¨ं से बचना चाहिये ज¨ निर्वाचन प्रक्रिया की शुचिता क¨ दूषित करें या मतदाताअ¨ं पर उनके मताधिकार के प्रय¨ग में क¨ई अनुचित प्रभाव डाले। घ¨षणा-पत्र¨ं में वायद¨ं के मूलाधार पर भी विचार किया जाना चाहिये अ©र उसके प्रय¨जन के लिये वित्तीय अपेक्षाअ¨ं क¨ पूरा करने के साधन¨ं का व्यापक रूप से उल्लेख किया जाना चाहिये। मतदाताअ¨ं का विश्वास ऐसे वायद¨ं पर मांगा जाना चाहिये, जिन्हें पूरा करना संभव ह¨ सके। बैठक में निर्वाचन पदाधिकारियों ने अनेक शंकायें प्रगट की जिसका समाधान रिटर्निग अधिकारी व प्रेक्षक ने किया। इस अवसर पर एस.पी. श्री अमित सिंह, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवपाल सिंह, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

मतदाताओं की सुविधा के लिए कंट्रोल रूम निरंतर कार्यरत
  • जिला कंट्रोल रूम टीकमगढ़ का टोल फ्री नंबर 18002332242

टीकमगढ़, 30 मार्च 2014। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय, टीकमगढ़ द्वारा संयुक्त कलेक्ट्रेट कैम्पस में निर्वाचन कंट्रोल रूम व हेल्प लाईन सेल स्थापित किया गया है। जो निर्वाचन संबंधी/सूचनाओं/शिकायतों व सहायता हेतु स्थापित किया गया है। जिले में निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना/शिकायत कन्ट्रोल रूम में सीधे फोन के माध्यम से दर्ज कराई जा सकती है। इसके लिए टोल फ्री नंबर 18002332242 पर काॅल किया जा सकता है। निर्वाचन कंट्रोल रूम निर्वाचन समय अवधि में 24 घंटे चालू रहेगा। साथ ही कंट्रोल रूम में संचालित फोन नं. 07683-242242 है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही निर्वाचन 2014 से संबंधित जानकारी देने हेतु ई-मेल अे2013जाह/हउंपसण्बवउ पर तथा फैक्स नं. 07683-247361 पर भी सूचना दी जा सकती है। कंट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी एवं जिला रोजगार अधिकारी श्री दिनेश कुमार ठाकुर हैं।

आज का तापमान

टीकमगढ़, 30 मार्च 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। गत वर्ष आज के ही दिन अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (30 मार्च )

$
0
0
दो आदतन अपराधियों को किया गया जिला बदर

पन्ना 30 मार्च 14/जिला मजिस्टेªेट एवं कलेक्टर आर.के. मिश्रा द्वारा लोक सभा निर्वाचन के दौरान लोक सुरक्षा एवं लोक शांति कायम रखने के लिए जिले के 2 आदतन अपराधियों को जिले से निष्कासित किया गया है। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में अपराध करने वाले अपराधियों के संबंध में पुलिस अधीक्षक आर.के. जैन द्वारा इन अपराधियों के संबंध में जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया था। इसके आधार पर रामऔतार द्विवेदी निवासी ग्राम बिल्हा तथा रामकेश रूपोलहा निवासी बिल्हा को जिला बदर के आदेश हुए हैं। इन्हें सम्पूर्ण पन्ना, छतरपुर, सतना, कटनी, दमोह एवं उत्तर प्रदेश के बांदा व कर्बी जिले की सीमाओं से बाहर रहने के आदेश दिए गए हैं। यह आदेश जिला दण्डाधिकारी द्वारा मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के तहत जारी किया गया है। यह आदेश तामील होने की तिथि से एक वर्ष की कालावधि के लिए प्रभावशील रहेगा। इस अवधि में सक्षम प्राधिकारी की लिखित अनुमति के बाद ही अपराधी इन जिलों मंे प्रवेश करेंगे। यदि आदेश का उल्लंघन किया जाता है तो अनावेदक के विरूद्ध मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14 के तहत कार्यवाही की जाएगी। इस संबंध में जारी अलग-अलग आदेशों के अनुसार रामऔतार द्विवेदी पर थाना देवेन्द्रनगर में 5 अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। जिसमें चोरी, मारपीट, गालीगलौज तथा जान से मारने की धमकी के अपराध शामिल हैं। इसी तरह रामकेश रूपोलहा पर थाना देवेन्द्रनगर में 5 अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। इसमें मारपीट, गालीगलौज, डराने-धमकाने के प्रकरण दर्ज हैं। इन अपराधियों के द्वारा आपराधिक कृत्यों से आमजनता के मन में भय उत्पन्न हो रहा था। लोक शांति भंग होने की आशंका के कारण इनके विरूद्ध जिला बदर की कार्यवाही की गई। 

कलेक्टर ने 39 लापरवाह अधीक्षकों को दिया नोटिस

पन्ना 30 मार्च 14/आदिम जाति कल्याण विभाग के तहत संचालित आश्रम तथा छात्रावासों का गत दिवस आकस्मिक निरीक्षण कराया गया। कलेक्टर आर.के. मिश्रा द्वारा तैनात अधिकारियों द्वारा जिले के सभी आश्रम तथा छात्रावासों का निरीक्षण करके प्रतिवेदन दिए गए। इनके आधार पर 39 अधीक्षकों को कलेक्टर ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। निरीक्षण के समय अनुपस्थित रहने, छात्रावास एवं आश्रम की व्यवस्थाएं ठीक न होने, विद्यार्थियों की कम उपस्थिति तथा मुख्यालय में निवास न करने के कारण नोटिस दिया गया है। कलेक्टर ने मिठाई लाल मुरहा बालक छात्रावास सुनवानी, वीरेन्द्र पाल आदिवासी छात्रावास कल्दा, दरयाब सिंह बालक छात्रावास श्यामगिरी, दमोदर सिंह बालक छात्रावास मैनहा, कु0 सरोज सिंह कन्या आश्रम भोपार, शिवदर्शन अहिरवार बालक आश्रम बिरवाही, शिव प्रसाद प्रजापति बालक छात्रावास गुरजी, घनश्याम प्रजापति छात्रावास ककरी कछार, राजेश सिंह बालक छात्रावास सारंगपुर, श्रीमती सुशीला प्रजापति कन्या आश्रम मोहन्द्रा तथा अधीक्षक बालक छात्रावास बिसानी एवं कन्या छात्रावास रैपुरा को नोटिस दिया है। कलेक्टर ने लाल सिंह बालक आश्रम दमुईया, राममणि तिवारी छात्रावास बिलपुरा, रतीराम पटेल छात्रावास फतेहपुर, श्रीमती अनीता खरे कन्या छात्रावास बघवार, पंचम सिंह बालक छात्रावास रैपुरा, श्रीमती रूकमणि प्रजापति कन्या आश्रम बनौली, श्रीमती सुशीला प्रजापति कन्या छात्रावास हरदुआखम्हरिया, सुरजीत सिंह छात्रावास बनौली, श्रीमती संघमित्रा कन्या आश्रम ककरा, हाकिम सिंह बालक छात्रावास सिगवारा तथा सुरेश चैधरी अधीक्षक आश्रम सुनेही को कारण बताओ नोटिस दिया है। नोटिस का तीन दिवस में संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर एक पक्षीय अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। 

आॅनलाईन सीसी जारी होंगी 5 अप्रैल तक 

पन्ना 30 मार्च 14/महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2013-14 के प्रगतिरत कार्यो के शत-प्रतिशत डीपीआर फ्रीजिंग तथा पूर्ण कार्यो की आॅनलाईन पूर्णता प्रमाण पत्र सीसी जारी करने के लिए 5 अपै्रल तक की समय सीमा निर्धारित की गई है। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भावना बालिम्बे ने इस संबंध में जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि तय समय सीमा के पहले सभी कार्यो के पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करके आॅनलाईन दर्ज कराएं। जारी की गई सीसी के आधार पर 6 अप्रैल को ग्राम पंचायतवार एवं उपयंत्रीवार निर्माण कार्यो की रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इसी रिपोर्ट के आधार पर उपयंत्रियों की संविदा का नवीनीकरण किया जाएगा। 

संविदा शिक्षक को कारण बताओ नोटिस

पन्ना 30 मार्च 14/शासकीय बालक माध्यमिक शाला टिकरिया में पदस्थ संविदा शाला शिक्षक वर्ग-2 राजबीर सिंह ने समेकित छात्रवृत्ति के आवेदन पत्र प्रभारी अधिकारी को नही सौंपे जिसके कारण छात्रवृत्ति के भुगतान की कार्यवाही नही हो सकी। इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भावना बालिम्बे ने श्री सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस का 7 दिवस में संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने अथवा समय सीमा पूरी होने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी। 

बाल लैंगिक अपराध में लिप्त दो आपराधियों को सश्रम कारावास 

पन्ना 30 मार्च 14/प्रथम अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश श्री डी.पी. मिश्रा द्वारा बाल लैंगिक अपराध संबंधी प्रकरण में दो आरोपियों को विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत सश्रम कारावास एवं अर्थदण्ड की सजा सुनाई गई है। प्रकरण में पारित निर्णय के अनुसार आरोपी महराज सिंह एवं राम सिंह द्वारा एक लडकी को परिवार की अनुुपस्थिति के दौरान घर का दरवाजा खुलवाकर जबरन उठा ले गए। आरोपी लडकी को अलीपुरा महोबा उत्तर प्रदेश के पेट्रोल पम्प पर ले गए। वहां ले जाकर किराए के मकान में रखकर राम सिंह से विवाह करने के लिए दबाव बनाया गया। महराज सिंह वहां से वापस आ गया। राम सिंह द्वारा वहां रखकर बालिका दैहिक शोषण किया गया। मौका पाकर बालिका द्वारा आरोपी के मोबाईल से अपने भाई को सूचना दी। इस पर भाई ने वहां पहुंचकर बालिका वापस लाकर पुलिस में प्रकरण दर्ज कराया। इस प्रकरण में दोनों आरोपियों पर दोष सिद्ध पाए जाने पर आरोपी महराज सिंह को भारतीय दण्ड संहिता की धारा 363 में 5 वर्ष का सश्रम कारावास, धारा 366 में 5 वर्ष का सश्रम कारावास एवं दोनों धाराओं में एक-एक हजार का अर्थदण्ड दिया गया। इसी प्रकार आरोपी राम सिंह को धारा 363 में 5 वर्ष का सश्रम कारावास, धारा 366 में 5 वर्ष का सश्रम कारावास तथा धारा 376 में 10 वर्ष का सश्रम कारावास एवं एक-एक हजार रूपये का अर्थदण्ड दिए जाने के साथ बाल संरक्षण अधिनियम के तहत 10 वर्ष का कारावास और एक-एक हजार रूपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई गई। 

तेजस्विनी परियोजना द्वारा चलाया जा रहा मतदाता जागरूकता अभियान

पन्ना 30 मार्च 14/जिले में महिला स्व-सहायता समूहों को सुदृढ़ करने के लिए तेजस्विनी परियोजना संचालित है। इसके तहत गठित महिला स्व-सहायता समूहों को मताधिकार के उपयोग के लिए लगातार प्रेरित किया जा रहा है। इस संबंध में जिला समन्वयक प्रकाश लोखण्डे ने बताया कि परियोजना के तहत विभिन्न क्लस्टर में आयोजित बैठकों में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। महिला समूहों की जागरूकता रैली गांव में निरंतर निकाली जा रही है। परियोजना से जुडी महिलाओं को निष्पक्ष तथा स्वतंत्र मतदान के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सिमरिया के कलस्टर ग्राम देवरा में लोकेशन समन्वयक कौशल विश्वारी द्वारा मतदाता जागरूकता के उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने बताया गया कि हमें अपने अधिकार का उपयोग करने के लिये प्रेरित करना ही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। विकासखण्ड शाहनगर के बी.आर.सी. भवन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिससें सभी मतदाता एवं आॅगनवाडी कार्यकर्ता, ए.एन.एम. एवं ग्राम के सहायक सचिव उपस्थित रहें। जिसमें सभी मतदाताओं को अपने मतदान का उपयोग करने के बारे में और लोकेषन को-आर्डिनेटर नारायण सिंह परिहार ने सभी सदस्यों को बताया कि मतदान करना क्यो जरूरी है मतदान करने से हम अपने उचित प्रतिनिधियो का चुनाव करके प्रदेष एवं देष की सरकार के निर्माण में भागीदारी सुनक्षित करते है। अजयगढ़ के ग्राम किशनपुर में को स्वीप प्लान के तहत मतदाता जागरूकता व रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में समूह की महिलाओं को निडर होकर वोट डालने व सभी ग्राम वासियों को शत प्रतिशत मतदान करने के लिये समझाईस दी गई। महिलाओं द्वारा  सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो। के नारे लगाये गये। सभी लोगों द्वारा सारे काम छोड़कर सबसे पहले वोट डालने की शपथ ली गई। लोकेषन स्टाफ में सोषल मोबिलाईजर नीलम सेन, कैलाष पटेल कम्युनिटी मोबिलाइजर व महासंघ एवं व्हीएलसी प्रतिनिधि उपस्थित रहे। लोकेशन पवई में तेजस्विनी कार्यक्रम के अंतर्गत मां कलेही मन्दिर परिसर में फेडरेशन बैठक का आयोजन किया गया जिसमें फेडरेशन सदस्य एवं तेजस्विनी कार्यक्रम जिला टीकमगढ से भ्रमण पर आये हुए सदस्यों के बीच मतदाता जागरूकता अभियान की जानकारी दी गई।   

गेहूँ फसल में फ्यूजेरियम हेड ब्लाइट रोग का प्रकोप

panna news
पन्ना 30 मार्च 14/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना के संस्था प्रमुख डाॅ. बी.एस. किरार के दिशा निर्देशन में वैज्ञानिक डाॅ. राजीव सिंह एवं डाॅ. रीतेश जायसवाल द्वारा ग्राम मुराछ में रबी फसल अवलोकन हेतु प्रगतिशील कृषक अजेन्द्र सिंह का प्रक्षेत्र भ्रमण किया गया। भ्रमण दौरान गेहूँ के फसल में फ्यूजेरियम हेड ब्लाइट नामक रोग दृष्टिगत हुआ। यह रोग एक फफूंद के द्वारा होता है। रोग ग्रसित पौधों की बालियों पर भूरे या गुलाबी रंग के धब्बे परिलक्षित होते है तथा दाने सिकुडकर छोटे एवं हल्के हो जाते है। इस रोग का प्रकोप गेहूँ फसल में पुष्पन के दौरान बारिश, नमी, बादलयुक्त मौसम तथा वर्षा उपरान्त धूप होने के कारण ज्यादा होता है। इस वर्ष पन्ना जिले में माह जनवरी से मार्च के दौरान निश्चित अन्तराल पर वर्षा, बादलयुक्त मौसम एवं ओलावृष्टि का प्रकोप रहा जिसके फलस्वरूप इस वर्ष गेहूँ के फसल में इस रोग का आगमन हुआ। यह रोग भारतवर्ष में बहुत कम आता है किन्तु मौसम परिवर्तन के कारण यह रोग पन्ना जिला में देखा गया। इस रोग से बचाव के लिए लक्षण उपरान्त शीघ्र ही ट्राइसाक्लाजोल नामक दवा का एक लीटर पानी में एक ग्राम का घोल बनाकर छिडकाव करें। कटाई उपरान्त रोग ग्रसित पौधों के अवशेषों को नष्ट कर देना चाहिए। गेहूँ फसल में इस रोग की समस्या जिले के विभिन्न गाँवों में भ्रमण एवं प्रशिक्षण के दौरान कृषकों को बताया जा रहा है।

खंडवा (मध्यप्रदेश) की खबर (30 मार्च )

$
0
0
एक अप्रैल को नाम निर्देशन पत्र नहीं लिये जायेंगे, 31 मार्च को कर सकते हैं निर्देशन पत्र जमा

khandwa map
खंडवा (30 मार्च, 2014) - कोई भी अभ्यर्थी निर्वाचन की लोक सूचना जारी होने के दिनांक से नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम दिनांक तक किसी भी दिन, जो लोक अवकाश न हो, अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। इस अनुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज दुबे ने जानकारी दी है कि 31 मार्च को नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जायेंगे। वहीं एक अप्रैल, 2014 को नाम निर्देश पत्र प्राप्त नहीं होंगे। क्योंकि एक अप्रैल दिन मंगलवार को चैतीचांद पर्व की छुट्टी सामान्य छुट्टियों में शामिल होने से मध्यप्रदेश के समस्त शासकीय कार्यालयों तथा संस्थाओं में अवकाश रहेगा।

अ¨ला पीडि़त¨ं क¨ राहत के संबंध में निर्वाचन आय¨ग के निर्देश

खंडवा (30 मार्च, 2014) - मध्यप्रदेश में अ¨ला पीडि़त¨ं क¨ जनहानि, पशुहानि एवं मकान क्षति के लिये सहायता वितरण किए जाने के संबंध में भारत निर्वाचन आय¨ग ने कहा है कि इसमें आय¨ग क¨ क¨ई आपत्ति नहीं है। बहरहाल इसके संबंध में आय¨ग ने कुछ शर्तें रखी हैं। इसके अनुसार राहत वितरण का कार्य मुख्यमंत्री/मंत्रिय¨ं के नाम के बिना किसी भी घ¨षणा अथवा प्रचार के बगैर किया जाना चाहिये। राहत वितरण में अधिकतम पारदर्शिता बरती जाये अ©र गाँव में हितग्राहिय¨ं की सूची प्रकाशित की जाये। सिर्फ शासकीय अधिकारी बैंक के माध्यम से चेक¨ं का वितरण प्रभावित परिवार¨ं क¨ करेंगे अ©र क¨ई भी राजनैतिक कार्यकर्ता प्रत्यक्ष या पर¨क्ष रूप से इसमें शामिल नहीं ह¨गा। आय¨ग ने कहा है कि राहत कार्य में राजस्व कर्मचारिय¨ं के संलग्न ह¨ने से निर्वाचन संबंधी कायर्¨ं की गति में क¨ई कमी नहीं आनी चाहिये। अतरू इस कार्य के लिये कलेक्टर¨ं क¨ राहत वितरण में मदद के उद्देश्य से ग्रामीण तथा कृषि विभाग का सहय¨ग लिया जाना चाहिये जिनके पास मैदानी अमला ह¨ता है।                                

सी-डैक कर रहा है सोशल मीडिया की निगरानी,  अब तक हुई 25 हजार से अधिक वेब पृष्ठ की जाँच

खंडवा (30 मार्च, 2014) - भोपाल स्थित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में सोशल मीडिया की निगरानी के लिये सी-डैक द्वारा सोशल मीडिया निगरानी सेल बनाया गया है। यह सेल एप्लाईड एआई ग्रुप, पुणे द्वारा संचालित किया जा रहा है। सेल द्वारा अब तक हिन्दी के 35 एवं अंग्रेजी के 30 वेब पोर्टल्स, राजनैतिक दलों एवं राजनेताओं के 5 वेब-पृष्ठ तथा 27 राजनैतिक दल एवं जन-प्रतिनिधियों के सोशल मीडिया (ज्ूपजजमत) पृष्ठों का निरंतर परीक्षण किया जा रहा है। सेल ने अब तक 25 हजार 661 वेब-पृष्ठ का परीक्षण किया है। सोशल मीडिया निगरानी सेल द्वारा ऐसी प्रणाली विकसित की गई है, जिससे चुनाव आयोग द्वारा जारी आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन होने पर संबंधित के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाती है। निगरानी सेल में उच्च-स्तरीय जानकारियों के संग्रहण, वर्गीकरण, विश्लेषण और निर्वाचन के लिए जरूरी प्रक्रियाओं पर आधारित जानकारी को विशेष इनपुट में परिवर्तित किया जा रहा है। निगरानी सेल ने वेब पोर्टल्स की जाँच में जो संदिग्ध खबरें पाई हैं उनमें अंग्रेजी में आदर्श आचरण संहिता संबंधी 6 खबरे, चुनाव संबंधित आम खबरे 51, हिन्दी में आदर्श आचरण संहिता संबंधित 26 खबरे, चुनाव संबंधित 25 आम खबरे और राजनैतिक नेताओं और दलों द्वारा किये गये ट्वीट की संख्या 75 है।                   

मतदान के दिन संवैतनिक अवकाश मिलेगा 

खंडवा (30 मार्च, 2014) - मध्यप्रदेश में 3 चरण में ल¨कसभा चुनाव के लिये मतदान दिवस पर प्रत्येक व्यक्ति ज¨ किसी भी पद पर कार्यरत है उसे मतदान के दिन सवेतन छुट्टी दिया जाना अनिवार्य है। इस संबंध में भारत निर्वाचन आय¨ग ने राज्य¨ं के मुख्य सचिव व मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी क¨ पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि यदि क¨ई निय¨जक अधिनियम 1951 की धारा 135 का उल्लंघन करता है त¨ उसे सजा एवं आर्थिक दण्ड द¨न¨ं ह¨ सकते हैं। प्रदेश में 3 चरण 10 अप्रैल, 17 अप्रैल अ©र 24 अप्रैल क¨ 29 संसदीय क्षेत्र के लिए मतदान ह¨गा।  

बिजली बिल भुगतान केन्द्र अवकाश दिवस में भी खुले रहेंगे

खंडवा (30 मार्च, 2014) - मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यक्षेत्र में आने वाले बिल भुगतान केन्द्र 30 तथा 31 मार्च 2014 क¨ अवकाश दिवस में सामान्य कार्य दिवस¨ं की तरह कार्य करते रहेंगे। कंपनी ने सभी बिल भुगतान केन्द्र क¨ देर शाम तक खुला रखने के निर्देश भी दिये हैं। कंपनी ने उपभ¨क्ताअ¨ं से बकाया बिल राशि जमा करने की अपील की है। कंपनी ने सभी मैदानी महाप्रबंधक¨ं क¨ निर्देश दिये हैं कि कंपनी कार्यक्षेत्र के सभी 16 जिल¨ं में बिजली वितरण केन्द्र/बिल भुगतान केन्द्र 30 तथा 31 मार्च 2014 क¨ देर शाम तक खुले रखे जाये।

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (30 मार्च )

$
0
0
राहत मद में राहत राशि आवंटित

sidhi news
सीधी 30 मार्च 2014, कलेक्टर सुश्री स्वाति मीणा द्वारा प्राकृतिक विपत्ति के कारण राहत मद में तहसीलवार 10 लाख 48 हजार 7 सौ 20 रूपये की राशि का पुर्नवंटन किया गया है। जारी राशि में तहसील रामपुर नैकिन को चार लाख 82 हजार, चुरहट को एक लाख, गोपद बनास को 01 लाख, मझौली को एक लाख, कुसमी को 11 हजार 4 सौ 55 रूपए, सिहावल को 2 लाख 55 हजार 2 सौ 65 रूपये की राहत राशि का पुर्नवंटन किया गया है।        
विशेष पुलिस अधिकारी नियुक्त

सीधी 30 मार्च 2014, लोकसभा निर्वाचन 2014 को निष्पक्ष एवं स्वतंत्र तथा शाॅतिपूर्ण मतदान हेतु सुरक्षा बलों की कमी के कारण मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था हेतु विशेष पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सुश्री स्वाति मीणा ने पुलिस एक्ट 1861 की धारा 17 के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए विशेष पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति की है। इनमें सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सीधी के आकस्मिक चतुर्थ श्रेणी 30 एवं नियमित कर्मचारी 77, जल संसाधन क्रमांक-1 सीधी के कार्यभारित कर्मचारी 32 एवं दैनिक वेतनभोगी 107, थाना क्षेत्र के चैकीदार 183, वन विभाग के वनपाल 20, वन रक्षक 106, लोक निर्माण विभाग से का.भा. हेल्फर 9, का.भा. चैकीदार 7, जल वाहक तीन, भृत्य 4, दप्तरी एक, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सीधी के हेल्फर 8, खलासी 4, चैकीदार 7 एवं जवाहर लाल नेहरू आदिवासी आदर्श उ0मा0वि0 चुरहट के 10 भृत्यों को विशेष पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया है। 

नियमित रूप से निर्धारित समय पर खुली रहे शालाए-श्री एल.आर.मीना

सीधी 30 मार्च 2014, लोकसभा निर्वाचन 2014 को दृष्टिगत रखते हुए शाला संचालन समय से निर्धारित समय तक किया जाए। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री एल.आर.मीना ने संकुल प्राचार्य शासकीय उ0मा0वि0 एवं हाई स्कूल को निर्देशित किया है कि समस्त शालाए मतदान केन्द्र के रूप में चिन्हाकित है। वर्तमान में सेक्टर/जोनल अधिकारियों द्वारा जोन का भ्रमण कर मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन /परीक्षण किया जा रहा है। मतदान दिवस 10 अप्रैल के एक दिवस पूर्व मतदान दल के पहुचने पर शालाए खुली रहे। मतदान केन्द्र में आवश्यक व्यवस्था फर्नीचर, दरी, बाल्टी, मग, हैन्डपम्प, शौचालय की बेहरत व्यवस्था हो। मतदान होने के पश्चात ही अवकाश का उपयोग किया जाना सुनिश्चित करेगे। चुनाव प्रशिक्षण में लगे कर्मचारियों के  प्रशिक्षण में जाने के उपरान्त शाला में पदस्थ अन्य कर्मचारी शाला समय में शाला में आवश्यक रूप से उपस्थित रहेगे। 

ई.व्ही.एम.मशीन का प्रदर्शन कर मताधिकार के प्रति किया जागरूक

सीधी 30 मार्च 2014, लोकसभा निवार्चन 2014 हेतु कलेक्टर एवं जिला निवार्चन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा के निर्देशानुसार स्वीप कमेटी द्वारा मतदाता जागरूकता कार्य सतत् रूप से जारी है। सेक्टर मजिस्ट्रेट/जोनल आफीसर अपने सेक्टर में आने वाले मतदान केन्द्रों में मतदाताओं को 10 अप्रैल 2014 को सम्पन्न होने वाले चुनाव में मतदाताओं को मतदान केन्द्र में जाकर अपना मत अवश्य डालने के लिए जागरूक तथा प्रेरित कर रहे हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं अध्यक्ष स्वीप कमेंटी श्री एस.एन. शुक्ला ने टिकरी में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में कहा कि मताधिकार लोकतंत्र का सबसे बड़ा अधिकार है। हर मतदाता को अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करना चाहिए। उन्होंने मतदान दिवस को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक अपने मताधिकार का उपयोग सुनिश्चित करें। उन्होंने समस्त मतदाताओं से मताधिकार का उपयोग करने की अपील की। परियोजना प्रशासक आदिवासी विकास एवं नोडल अधिकारी स्वीप तथा सेक्टर आफीसर के.डी.त्रिपाठी ने मतदान केन्द्र टिकरी,भुमका, शेर, अकौना में मतदाताओं को ई.व्ही.एम.मशीन का प्रदर्शन कर मतदाताओं से अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करने की अपील की। उन्होंने मतदाताओं को मताधिकार का महत्व बताया। इस अवसर पर सामाजिक न्याय विभाग के कलाकार श्री पद्मधर शर्मा तथा श्रीमती सत्या तिवारी द्वारा लोक गीतों के माध्यम से मतदाता जागरूकता संदेश दिए।  

बिहार : आरएसबीवाई लागू करने वालों की नीयत में खोट

$
0
0
rsby news patna
मसौढ़ी। पटना-गया रेलखंड पर तारेगना स्टेशन है। मसौढ़ी में ही तारेगना नामक गांव है। जो खगौलीय अध्ययन के लिए उपयुक्त जगह है। यहां पर खगौलशास्त्री अध्ययन करने के लिए आए थे। वहीं आजकल नेताओं का चुनावी मौसम में जमावाड़ा लग रहा है। सभी नेतागण अपने प्रत्याशी के पक्ष में अल्पसंख्यक व बहुसंख्यकों के वोट हथियाने में लगे हैं। बीड़ी मजदूरों के आशियाना रहमतनगर में जाकर वोट मांग रहे हैं। वोट लेने की अभिलाषी मगर उनकी समस्याओं की ओर ध्यान ही दिए। केवल वादा के सहारे वैतरणी पार करने की कोशिश में लगे हैं। इसके कारण बीड़ी मजदूर हाशिए पर की जिदंगी बीताने को बाध्य हैं।

बिहार में आबादी के अनुसार अल्पसंख्यक समुदाय में मुस्लिम समुदाय की संख्या अव्वल है। इस समुदाय के बाद आबादी में द्वितीय पायदान पर ईसाई समुदाय आते हैं। सरकार की उदासीनता के कारण ही अल्लाह और खुदा के प्यारे मुसलमानों की हालत खराब है। इसका अवलोकन आप जरूर ही पटना जिले के मसौढ़ी प्रखंड के रहमतनगर में जाकर कर सकते है। यहां पर अल्लाह की रहमत वंदों पर न के बराबर है। इन लोगों की माली हालत खराब होने के कारण यहां पर घर-घर बीड़ी बनाने का धंधा किया जाता है। इन लोगों की काफी मेहनत करने के कारण मसौढ़ी की बीड़ी का नाम है। बीड़ी पीने के शौकिन मसौढ़ी की ही ब्रांडेड बीड़ी पीते हैं और मांग भी करते हैं। रहमतनगर में एक मुसलमान परिवार है। इनके परिवार में 11 सदस्य हैं। सभी मिलकर बीड़ी बनाते हैं। काफी मेहनत करने के बाद भी बीड़ी बनाने वाले परिवार की सीढ़ी विकास की ओर नहीं चढ़ सकी है।
जो बीड़ी बनाकर जीविकोपार्जन कर रहे हैं। घर के काम पूरा करने के बाद ही पैर पसार कर बैठ जाते हैं। उनके सूप में पत्ता,सूखा,धांगा,नाखून और चाकू रहता है। इसी के सहारे बीड़ी बनाते हैं। बीड़ी बनाकर तीन सहेली बहनों ने उर्दू से बी.ए.पास कर लिए हैं। पैरवी और रिश्वत की मांग की जाती है। गरीबी और लाचारी के कारण पैरवी और रिश्वत की ख्वाहिश पूर्ण नहीं कर पाते हैं। चाहकर भी बीड़ी बनाने वाले परिवार में विकास की सीढ़ी अवरूद्ध है।

सरकार से उपेक्षित बीड़ी बनाने का धंधा करने वालेः केन्द्रीय सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना( आरएसबीवाई )के तहत गरीबी रेखा के नीचे जीवन बीताने वालों को ही स्मार्ट कार्ड निर्गत किया जाता है। हरदम आश्वासन दिया जाता है कि बीड़ी मजदूरों, मनरेगाकर्मी,वेंडर आदि को भी योजना के दायरे में लाया जाएगा। ऐसे लोग आरएसबीवाई लागू करने वालों की नीयत में खोट रहने के कारण ही योजना से महरूम हैं।
  


आलोक कुमार
बिहार 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (31 मार्च )

$
0
0
सोमवार को भी किसी अभ्यर्थी अभ्यर्थी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नही किया गया

vidisha news
विदिशा विधानसभा उप निर्वाचन के लिए सोमवार को भी किसी भी अभ्यर्थी के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नही किया गया। रिटर्निंग आफीसर श्री ए0के0सिंह ने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि पांच अपै्रल की अपरान्ह तीन बजे तक का समय आयोग द्वारा नियत किया गया है। प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा कार्य सात अपै्रल को और अभ्यर्थिता से नाम वापसी के लिए अंतिम तिथि नौ अपै्रल नियत की गई है। मतदान तिथि 24 अपै्रल को प्रातः सात बजे से सायं छह बजे तक का समय नियत किया गया है। 

व्यय प्रेक्षक द्वारा समीक्षा  

विदिशा लोकसभा सामान्य निर्वाचन तथा विधानसभा उप निर्वाचन के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किए गए व्यय प्रेक्षक डाॅ0एम0के0मीना ने सोमवार को जिला पंचायत में सतर्कता निगरानी एवं एफएसटी एवं उड़नदस्ता दलों के कार्यो की संवीक्षा की। व्यय प्रेक्षक श्री मीना ने संबंधित से अपेक्षा व्यक्त की कि वे पूर्ण ईमानदारी एवं सतर्कता से अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने विभिन्न चैराहो पर सघन जांच करने की समझाईंश दी। उन्होंने कहा कि भ्रमण के दौरान दलो के सदस्यों को किसी भी प्रकार की परेशानी आती है तो अविलम्ब जानकारी में लाएं। आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्र में जानकारियां नियमित प्रेषित की जाएं और उसकी एक प्रति व्यय प्रेक्षक की ई-मेल आईडी पर भी प्रेषित करें। व्यय प्रेक्षक श्री मीना ने इस अवसर पर व्यय प्रकोष्ठ के प्रभारी के विभिन्न रजिस्टरों में अंकित की जानी वाली जानकारियां भी प्राप्त की। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी से कहा कि इस बात के विशेष प्रयास किए जायें कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार से अवैध शराब का परिवहन ना हो। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा मतदान तिथि के 48 घंटे पहले सभी प्रकार की मदिरा दुकानों को बंद करने साथ ही साथ परिवहन विक्रय पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है जिसका अक्षरशः पालन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जहां कही अवैध शराब की शिकायतें प्राप्त होती है तो जांच कर संबंधितों के खिलाफ कार्यवाही करें। इससे पहले अपर कलेक्टर ने अभ्यर्थियों के व्यय निगरानी हेतु जिले में क्रियान्वित कार्यो की बिन्दुवार जानकारी दी। बैठक में एसडीएम श्री ए0के0सिंह, व्यय प्रकोष्ठ के प्रभारी श्री आर0के0सक्ेसना के अलावा एसएसटी और एफएसटी दलों के सदस्य मौजूद थे। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (31 मार्च )

$
0
0
हिन्दू नववर्श पर निकाली नाम संकीर्तन प्रभात फेरी से नगर हुआ भक्ति मय
  • घर घर जलाये गये दीप-  उकेरी गई आकर्शक रांगोलिया 

jhabua news
झाबुआ--- वर्ष प्रतिपदा गुडी पडवा नववर्ष  पर  सोमवार को प्रातः 7 बजे ूरा राजवाडा चैक भक्ति गीतों एवं नाम संकीर्तन के साथ धर्म मय बन गया । हिन्दू नववर्षउत्सव समिति के आव्हान पर नगर के सभी समाजों, धार्मिक संस्थाओं, सामाजिक संस्थाओं एवं भजन मंडलियों के सदस्यों के साथ ही बडी संख्या में महिलाओं ने नाम संकीर्तन प्रभात फेरी मे भाग लिया । राजवाडा चैक पर सनातन धर्म की जय के नारों के साथ ही नववर्ष की प्रतिम गुडी की विधि विधान से पूजा की गई तािा आरती उतारी गई । राजवाडा चैक से अनुशासनबद्ध होकर दो दो की कतारों मे सैकेडो की संख्या में  श्रद्धालुओं ने नगर संकीर्तन निकाला । बेंड बाजों के साथ  नगर के मुख्य मार्गो से प्रभात फरी निकली तो पुष्प् वर्षा कर उसका स्वागत किया गया । गोविन्द बोलो, गोपाल बोलो के नाम संकीर्तन ने पूरे नगर को  भक्ति मय कर दिया । प्रभातफेरी बस स्टेंड से होकर वापस राजवाडा चैक पहूंची जहां  सर्व समाज  एवं घार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों को हिन्दू नववर्ष उत्सव समिति की ओर से पुष्पहारों से स्वागत किया गया । कार्यक्रम का संचालन यशवंत भंडारी ने करते हुए चेत्रप्रतिपदा के महत्व के बारे में बताया । इस अवसर पर प्रो. के.के.त्रिवेदी ने हिन्दू नववर्ष के पौराणिक महत्व एवं विक्रम संवत के उदभव के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए नूतन वर्ष पर सभी को बधाईया दी । हिन्दू नववर्ष पर पूरे नगर को केशरिया ध्वजों से सजाया गया तथा नूतन वर्ष के 500 फ्लेक्स नगर के विभिन्न स्थानोंपर लगाये गये । नगर के घरों े रात्री में दीपावली की तरह दीपक लगा कर नववर्ष का स्वागत किया गया तथा आकर्षक रांगोलिया बनाई गई । स्थानीय सत्यनारायण मंदिर पर महिलाओं के सहयोग से सैकेडो दीपक लगा कर नववर्ष का स्वागत किया गया ।

चैतन्य कष्यप संसदीय क्षैत्र के चुनाव संचालक मनोनित

झाबुआ--- भारतीय जनता पार्टी के रतलाम लोकसभा संसदीय क्षैत्र के पालक ईष्वरलाल पाटीदार व भाजपा जिलाध्यक्ष झाबुआ षैलेश दुबे ने बताया कि भाजपा के प्रदेषाध्यक्ष नरेन्द्रसिंह तोमर द्वारा चुनाव प्रबंधन की दृश्टि से रतलाम विधायक चेतन्य कष्यप को रतलाम - झाबुआ संसदीय क्षैत्र का चुनाव संचालक मनोनित किया है । श्री कष्यप  को रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र का चुनाव संचालक बनाये जाने पर जिले के भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं मे खुषी की लहर व्याप्त हो गई है । जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा, राजू डामोर, विधायक षांतिलाल बिलवाल, निर्मला भूरिया, कलसिंह भाबर,नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, नगर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार, आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि श्री कष्यप  के चुनाव संचालन में पूरे संसदीय क्षेत्र में भाजपा का परचम घर घर तक लहरावेगा तथा लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी दिलीपसिंह भूरिया सर्वाधिक लीड प्राप्त कर चुनाव जितने का एक कीर्तिमान स्थापित करेगें ।

भाजपा ने गुडी पडवा पर मनाया विजय संकल्प दिवस
  • सौभाग्यंिसंह चैहान ने ग्रहण की भाजपा की सदस्यता 

झाबआ--- लोकसभा चुनाव मे पूरे संसदीय क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याषी दिलीपसिंह भूरिया को प्रचण्ड मतों से जीताने के लिये नववर्श गुडी पडवा के षुभ अवसर पर स्थानीय आजाद चैक में षहीद चन्द्रषेखर आजाद की प्रतिमा के समक्ष भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल की ओर से विजय संकल्प दिवस का आयोजन किया गया । इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, भंडार अध्यक्ष विजय नायर, कीर्ति भावसार,मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी, किरण षर्मा, जमुना वाखला पण्डित महेन्द्र तिवारी, भूपेष सिंगोड, मुकेष अजनार, नंदलाल रेड्डी सहित बडी संख्या मे जिला एवं मंडल पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे । आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ ही सभी भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को हिनदू नववर्श की बधाईया दी । कार्यक्रम का संचालन करते हुए कीर्ति भावसार ने नूतन हिन्दू वर्श के महत्व के बारे में जानकारी दी । धनसिंह बारिया ने इस अवसर पर कहा कि आज हम सभी संकल्प लेकर भाजपा को इस चुनाव में प्रचण्ड मतों से जिता कर इतिहास बनायेगें । मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार ने सभी को गडीपडवा की बधाईयां देते हुए विजय संकल्प दिवस पर भाजपा की प्रचण्ड जीत दर्ज कराने के लिये एक जूट होकर कार्य करने का आव्हान किया ।

श्री चैहान ने ली भाजपा की सदस्यता 
गुडी पडवा हिन्दू नववर्श पर आयोजित भाजपा के विजय संकल्प दिवस पर आयोजित कार्यक्रम मे नगर के प्रसिद्ध ज्योतिशी, विचारक एवं साहित्य के जानकार कैथोलिक मिशन स्कूल के सेवा निवृत षिक्षक सौभाग्यंिसंह चैहान ने भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, भंडार अध्यक्ष विजय नायर, मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार आदि ने पुश्पमालाओं ने उनका आजाद प्रतिमा के समक्ष भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । श्री चैहान ने विष्वास दिलाया कि वे पूरी निश्ठा एवं ईमानदारी से पार्टी के लिये कार्य करेगें ।

वर्ष प्रतिपदा व चैती चांद के अवसर पर भूरिया ने दी बधाई एवं षुभकामनाएं

झाबुआ --- पूर्वप्रदेष कांगे्रस अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया ने वर्ष प्रतिपदा (गुड़ी पड़वा) और भगवान झूलेलाल की जयंती चैटीचंड एवं चेत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर अपने संसदीय क्षेत्रवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। आपने कहा है कि वर्ष प्रतिपदा जहां सुख-समृद्धि का नया वर्ष लेकर आती है-वहीं चैती चांद का पर्व भगवान झूलेलाल द्वारा मानव जाति के कल्याण के लिए दिये गए संदेष को आचरण में ढ़ालने की प्रेरणा देता है। उन्होंने अपनी तपस्या के द्वारा जल के महात्म्य को एक नया अर्थ दिया था।   जिला कांग्रेस अध्यक्ष षांतिलाल पडियार, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेषचंद्र जैन, सांसद प्रतिनिधि डाॅ.विका्रंत भूरिया आदि ने सहित जिला कांग्रेस ,ब्लाक कांग्रेस ,षहर कांग्रेस , महिला कांग्रेस , किसान कांग्रेस, सेवादल ,युवक कांग्रेस , एनएसयुआई एवं विभिन्न मोर्चा संगठनों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ता ने भी इस अवसर पर अपनी ओर से भी बधाई दी।

 1-4 के बल हेतु 01 दिन का वेतन 8100/-रू

झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2014 में प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार हेतु जो व्ही0आई0 पी0 एवं व्ही0व्ही0 आई0पी0 आवेगे उनके हेलीपेड की सुरक्षा हेतु 1 प्र0आर0 एवं 4 आरक्षको का बल लगाना होता। 01 प्र0आर0 का एक दिन का वेतन  1700/-रू0 एवं 01 आर0 का एक दिन का वेतन 1600/-रू0 होता है। 01 प्र0आर0 एवं 04 आर0 का एक दिन का वेतन 8100/-रू0 होता है। अतः चालान के माध्यम से 8100/-रू0‘‘मुख्य शीर्ष 0055 पुलिस उप शीर्ष 102 अन्य दलो को भेजी गई पुलिस‘‘ शीर्ष में जमा कराने होगे।

अधिक शराब पिने से मौत

झाबूआ---फरियादी रायसिंह पिता पुनिया भूरिया उम्र 38 वर्ष निवासी अगासिया ने बताया कि सुरतान पिता हुमा भूरिया उम्र 35 वर्ष निवासी तलावली ने अधिक शराब पी ली थी, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। प्रकरण में थाना काकनवानी मेें मर्ग क्र0 09/14, धारा 174 जाफौ का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जिले मे सिर्फ एक लायसेंसी शस्त्र जमा होना शेष

झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव हेतु आचार संहिता घोषित हो चुकी है, साथ ही धारा 144 भी लागू हो चुकी है। जिले में कुल 3275 आम्र्स लायसेंसदारान हैं, जिनमें से अब-तक 3274 आम्र्स लायसेंसदारानों द्वारा अपने शस्त्र थाने पर जमा करवा दिये गये है। 01 आम्र्स लायसेंसदारानों द्वारा अपने शस्त्र जमा कराना शेष हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिले के समस्त शस्त्र लायसेंसदारानों से यह अपील की है कि वे 07 दिवस के भीतर अपने शस्त्र थानों में जमा करा देवें।

तीसरे दिन एक भी नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं

झाबुआ ----जिला निर्वाचन अधिकारी झाबुआ ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार लोकसभा निर्वाचन 2014 के लिए अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन पत्र लेने का कार्य 29 मार्च 2014 से शुरू किया गया। आज 31 मार्च 2014 को तीसरे दिन भी अभ्यर्थियों द्वारा एक भी नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं किया गया। अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन पत्र लेने का कार्य आगामी 5 अप्रैल 2014 तक प्रातः साढे 10 से सायं 3 बजे तक किया जाएगा। लोक सभा निर्वाचन 2014 के लिये निर्वाचन आयोग के अनुसार 7 अप्रैल को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। 9 अप्रैल को सायं 3 बजे तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकता है। 24 अप्रैल को मतदान होगा और 16 मई को जिले की तीनो विधानसभाओं की मतगणना का कार्य शासकीय पोलिटेकनिक काॅलेज झाबुआ में होगा।

प्रेक्षक व्यय एवं निगरानी श्री अमरजीत सिंह झाबुआ में

झाबुआ -----निर्वाचन आयोग द्वारा लोक सभा निर्वाचन 2014 में अभ्यर्थियों के व्यय लेखो की निगरानी करने के लिये श्री अमरजीत सिंह को झाबुआ जिले के लिये आॅब्र्जवर नियुक्त किया है। श्री अमरजीत सिंह गेल रेस्ट हाउस के कक्ष क्रमांक 4 में रूके है, जिनका टेलीफोन नम्बर 07392-245789 एवं मोबाईल नम्बर 09425101466 एवं फैक्स नम्बर 07392-245768 है

आज 1 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्र नहीं लिये जायेगे

झाबुआ ---एस.एस.रावत उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश ने रिटर्निंग अधिकारियों को पत्र द्वारा सूचित किया है कि 1 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश होने से अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन पत्र प्राप्त नहीं किये जाएगे।

प्रशिक्षण में ई.वी.एम की बारिकिया बताई गई, पेटलावद एवं थांदला में प्रशिक्षण संपन्न

झाबुआ ----लोकसभा निर्वाचन 2014 के लिए शासकीय सेवको का प्रथम प्रशिक्षण विगत 30 मार्च को पेटलावद में एवं आज 31 मार्च को थांदला में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पेटलावद में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम पेटलावद श्री एनएस राजावत की उपस्थिति में तथा थांदला में सहायक रिटर्निग अधिकारी एवं एसडीएम थांदला श्री पीएस चैहान की उपस्थिति में संपन्न हुआ। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस ने प्रशिक्षण का निरिक्षण किया।

मतदान के दिन माॅकपोल पोलिंग एजेंट की उपस्थिति में करवाये
प्रशिक्षण में बताया गया कि लोकसभा निर्वाचन 2014 के लिए 24 अप्रैल को प्रातः 6 बजे माॅकपोल पोलिंग एजेंट की उपस्थिति में करवाये। यदि माॅकपोल नहीं होगा तो निर्वाचन प्रक्रिया भी संपन्न नहीं होगी। आयोग द्वारा निर्धारित कोड में मोबाईल एसएमएस अवश्य करे। विधानसभा क्षेत्र 193 झाबुआ के लिए शासकीय सेवको का प्रशिक्षण 1 अप्रैल को प्रथम बेच प्रातः 9.00 बजे से 1.00 बजे तक एवं द्वितीय बैच का अपरान्ह 2.00 बजे से 6.00 बजे तक शासकीय पोलेटेनिक कालेज झाबुआ में रखा गया है। प्रशिक्षण जिला स्तर से नियुक्त मास्टर ट्रेनर्स के 8 दलों द्वारा दिया जावेगा।
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live


Latest Images