Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live

डालटेनगंज से भाकपा माओवादी गिरफ्तार

0
0
डालटनगंज 11 जनवरी, झारखंड में पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र से पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के कट्टर माओवादी उमेश पासवान को गिरफ्तार कर लिया है। 


पुलिस अधीक्षक इन्द्रजीत महथा ने आज यहां बताया कि सूचना के आधार पर हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के जपला स्थित उत्तरी कोयल नहर पर बने हरही नदी पुल के पास एक ठिकाने से उमेश यादव को गिरफ्तार किया गया है। कई अपराधिक कांडों में वांछित माओवादी उमेश पासवान अपने साथियों की इंतजार में हरही नदी के पास छिपा हुआ था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार माओवादी के पास से एक देशी पिस्तौल, कुछ कारतूस और एक मोबाईल बरामद किया गया है। 



पुलिस अधीक्षक ने बताया कि माओवादी उमेश सुरंग विस्फोट करने का विशेषज्ञ है और माओवादी कमांडर अजय यादव का खास सहयोगी रहा है। नक्सलियों के खिलाफ जारी विशेष अभियान से इनके आर्थिक स्त्रोतों पर करारी चोट लगी है। इसी से बौखला कर नक्सलियों ने हुसैनाबाद के पुलिस उपाधीक्षक और थाना प्रभारी को उड़ाने की धमकी भी दी थी।

केजरीवाल सनसनी पैदा करना चाहते हैं: पार्सेकर

0
0
पणजी 11 जनवरी, गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पार्सेकर ने आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह सनसनी पैदा करना चाहते हैं। श्री पार्सेकर ने आज यहां संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि “श्री केजरीवाल सनसनी पैदा करना चाहते हैं। हम इसे महत्व देना नहीं चाहते।” 

श्री केजरीवाली अपनी चुनावी रैलियों में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पर आरोप लगाया कि दोनों पार्टियां भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और चुनाव के दौरान रुपये बांटते हैं। श्री केजरीवाल ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही आपको मत देने के लिए रुपये देंगे आप नोट ले लेना लेकिन अपना मत सिर्फ आप को ही देना। कांग्रेस ने केजरीवाल को उनके बयान द्वारा भ्रष्टाचार फैलाने के मामले में उनसे माफी मांगने के लिए कहा। भाजपा ने चुनाव आयोग के समक्ष श्री केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है और कार्रवाई करने की मांग की है। हालांकि आप पार्टी ने कहा कि यदि कांग्रेस और भाजपा चुनाव के दौरान रुपये नहीं बांटते होते तो उन्हें दर्द नहीं होता।

पायदान पर तिरंगे की तस्वीर पर सुषमा ने दी अमेजन को चेतावनी

0
0

नयी दिल्ली 11 जनवरी,  ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन पर बेचे जारे पायदान पर तिरंगे की तस्वीर से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अाज खफा हाे गयी अौर उन्होंने कंपनी से तुरंत इसे हटाने के साथ माफी मांगने को कहा है। श्रीमती स्वराज ने भारतीय ध्वज से जुड़े उत्पादों को वेबसाइट से हटाने की मांग करते हुये कहा“अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो हम अमेजन के किसी भी अधिकारी को भारत का वीजा नही देंगे। ” 

उन्होंने ट्वीट करके कहा, “ अमेजन को बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए। उन्हें बाजार से तुरंत ऐसे सभी उत्पादों को वापस लेने चाहिए जो हमारे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान कर रहे हैं।” एक अन्य ट्वीट में उन्हाेंने कहा “अगर कंपनी ऐसा नहीं करती तो हम अमेजन के अधिकारियों को भारत का वीजा नहीं देंगे आैर पूर्व में जारी किए गए वीजा को भी भी रद्द कर दिया जायेगा।” इसके साथ ही उन्होंने कनाडा में भारतीय उच्चायोग से अमेजन के अधिकारियों के समक्ष इस मामले को उठाने का निर्देश दिया। 

श्रीमती स्वराज का यह बयान अमेजन कनाडा की वेबसाइट के जरिये दो विक्रेताओं मायर्स फ्लैग डोरमैट्स और एक्सएलवाईएल ऐसे पायदान की बिक्री कर रहे हैं जिस पर भारत का राष्ट्र ध्वज बना है। 
ट्विटर के जरिये एक शख्स इस मामले को विदेश मंत्री के ध्यान में लाया था। 
.

भारत ने अफ्रीका के विकास का संकल्प जताया

0
0

नयी दिल्ली, 11 जनवरी, केन्या को कृषि आधुनिकीकरण के लिये दस करोड़ डॉलर को ऋण देने की घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अफ्रीका के विकास के लिये भारत का संकल्प आज दोहराया। श्री मोदी ने आज यहां हैदराबाद हाउस में केन्या के राष्ट्रपति उहरू केन्याता के साथ द्विपक्षीय बैठक के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारत ऐसे उद्योगों एवं कारोबारों को प्रोत्साहित करेगा ताकि दोनों देश स्वास्थ्य, पर्यटन, सूचना प्राैद्योगिकी, कृषि, ब्ल्यू इकॉनोमी एवं ऊर्जा के लिये अग्रणी बन सकें। 

उन्होंने भारत एवं केन्या को कृषि मशीनीकरण के लिये दस करोड़ डॉलर के ऋण की घोषणा करते हुए कहा कि इससे हमारे रिश्तों में एक नया आयाम जुड़ेगा। सुरक्षा संबंधी मसलों पर प्रधानमंत्री ने कहा कि समुद्री क्षेत्र में चुनौतियां हमारी साझा चिंता हैं। लेकिन हम ब्ल्यू इकॉनोमी के क्षेत्र में अवसरों का दोहन करेंगे। हम सुरक्षा सहयोग एवं क्षमताओं को मज़बूत करने के लिये साझेदारी कर रहे हैं। हम साइबर सुरक्षा, आतंकवाद से मुकाबले, नशीले पदार्थों की तस्करी और मानव तस्करी तथा काले धन को सफेद बनाने के लिये सहयोग करेंगे। 

श्री मोदी ने कहा कि दालों के उत्पादन एवं आयात को लेकर केन्या से दीर्घकालिक समझौते पर बातचीत हुई है और केन्याई किसानों के लिये जैविक कृषि के बारे में जानकारियां साझा की हैं। स्वास्थ्य क्षेत्र में भी भी कैंसर के इलाज के लिये केन्याता नेशनल हॉस्पिटल को भाभाट्रॉन मशीन प्रदान की गयी है। केन्या विश्वविद्यालय में भारत अध्ययन पीठ की स्थापना भी की गयी है। उन्होंने दोनों देशों के बीच परस्पर काराेबार को बढ़ाने पर बल दिया और अंतरराष्ट्रीय सौरऊर्जा गठजोड़ में केन्या के शामिल होने का समर्थन जताया। 

श्री केन्याता श्री मोदी के निमंत्रण पर 10 जनवरी से 12 जनवरी तक भारत की यात्रा पर आये हैं। वर्ष 1981 के बाद केन्या के राष्ट्रपति की यह पहली द्विपक्षीय भारत यात्रा है। इससे पहले श्री केन्याता कल गांधीनगर में वाइब्रेंट गुजरात समिट में शामिल हुए थे। उनके साथ कई मंत्रियों, वरिष्ठ अधिकारियों एवं उच्चस्तरीय व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल आया है। श्री केन्याता ने राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी से भी मुलाकात की। वह एक बिज़नेस फोरम में भाग लेंगे।

तेज प्रताप को वाई श्रेणी की सुरक्षा

0
0
नयी दिल्ली 11 जनवरी, राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव के पुत्र तथा बिहार में मंत्री तेज प्रताप यादव को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गयी है। श्री तेज प्रताप यादव बिहार में नीतीश कुमार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री हैं और उन्हें नक्सली कैडरों से खतरे की रिपोर्टों के आधार पर सुरक्षा प्रदान की जा रही है। 

सूत्रों के अनुसार गृह मंत्रालय ने श्री यादव को सुरक्षा प्रदान करने संबंधी निर्णय को मंजूरी दे दी है और उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभवत केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ)को दी जायेगी। वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रणाली में विशिष्ट व्यक्ति की सुरक्षा के लिए लगभग 12 कमांडो को लगाया जाता है। श्री लालू यादव को पहले से ही जैड श्रेणी की सुरक्षा हासिल है। 

सांस लेने में तकलीफ के बाद पासवान अस्पताल में भर्ती

0
0
पटना 12 जनवरी, केन्द्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष रामविलास पासवान को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

लोजपा सूत्रों ने बताया कि श्री पासवान आज ही दिल्ली से पटना पहुंचे थे और उन्होंने सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की जिसके बाद उन्हें स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। श्री पासवान को गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है जहां डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए है। सूत्रों ने बताया कि श्री पासवान की तबीयत में यदि सुधार नहीं होता है तो उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया जायेगा। 

राहुल से मिले सिद्धू , हाे सकते है कांग्रेस में शामिल

0
0
नयी दिल्ली 12 जनवरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू ने आज यहां कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। सूत्रों ने बताया कि श्री सिद्धू ने अपराह्न में लगभग 30 मिनट तक कांग्रेस उपाध्यक्ष के साथ बैठक की। श्री सिद्धू की श्री गांधी से यह मुलाकात उन रिपोर्टों के बीच हुई है जिनमें कहा गया था कि जल्द ही वह कांग्रेस में शामिल हो सकते है। 


कुछ दिन पहले में सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने कहा था कि उनके पति अमृतसर (पूर्वी) विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। इस तरह की रिपोर्टें है कि सिद्धू ने मांग की है कि कांग्रेस की पंजाब विधानसभा चुनाव में जीत होने पर उन्हें उप मुख्यमंत्री बनाया जाये। हालांकि कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमरिन्दर सिंह ने कहा था कि पूर्व क्रिकेटर बिना किसी शर्त के पार्टी में शामिल होगे और उपमुख्यमंत्री बनाये जाने का निर्णय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और श्री गांधी उपयुक्त समय पर लेंगे। पार्टी सूत्रों ने बताया कि श्री सिद्धू के पार्टी में शामिल होने पर वह पार्टी के स्टार प्रचारक हो सकते है।

तकनीक के प्रभाव से समय में बदलाव आया: मोदी

0
0
नयी दिल्ली.12 जनवरी (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि तकनीक के प्रभाव से समय में बदलाव आया है तथा सामंजस्य, संपर्कता और रचनात्मकता समय की मांग है। 

यहां जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार श्री मोदी ने युवाओं से अाहवान किया कि वे नकदी रहित लेन-देन को बढ़ाने के लिए वे लोगों का मार्गदर्शन करे। रोहतक में आयोजित राष्ट्रीय युवा उत्सव के उद्घाटन कार्यक्रम को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में युवाओं के समर्थन की जरूरत है और युवा देश में एक सकारात्मक बदलाव ला सकते है। उन्होंने इस उत्सव की थीम ‘यूथ फार डिजिटल इंडिया’ रखे जाने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने स्वामी विवेकानंद का उदाहरण देते हुए कहा कि उनका जीवन दिखाता है कि युवा अवस्था में क्या हासिल किया जा सकता है।

खादी आयोग के कलेंडर पर मोदी के फोटो की केजरीवाल ने की निंदा

0
0
नयी दिल्ली 12 जनवरी, खादी ग्रामोद्याेग आयोग के कलेंडर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को महात्मा गांधी की तरह एक बड़े चरखे पर खादी कातते हुए दिखाये जाने की दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कड़ी आलोचना की है। 

श्री केजरीवाल ने टि्वट किया है , “ गांधी बनने के लिए कई जन्मों की तपस्या करनी पड़ती है। चरख़ा कातने की ऐक्टिंग करने से कोई गांधी नहीं बन जाता, बल्कि उपहास का पात्र बनता है। ” श्री केजरीवाल की पार्टी के एक अन्य नेता आशुतोष ने भी इसकी निंदा करते हुए कहा है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पिछले 83 वर्षों से महात्मा गांधी की विरासत को मिटाने का प्रयास करता रहा है। श्री मोदी भी ऐसा प्रयास कर रहे हैं लेकिन महात्मा गांधी लोगों के दिलों में बसते हैं और एक ‘तानाशाह’ उनकी स्मृति को मिटा नहीं सकता। इस बीच सरकार की ओर से सफाई में कहा गया है कि आयोग के कलेंडर पर प्रधानमंत्री का जो फोटो लगाया गया है वह आयोग के एक कार्यक्रम का है। सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेन्द्र यादव ने श्री मोदी के फोटो पर विवाद को अनावश्यक बताते हुए कहा है कि महात्मा गांधी खुद इसका स्वागत करते , उन्होंने नोटों पर भी अपने फोटो का विरोध किया था।

पोस्टरों और विज्ञापनों पर निर्देश का पालन करें सरकार

0
0
नयी दिल्ली 12 जनवरी, चुनाव आयोग ने सरकार से कहा है कि सरकारी विज्ञापनों अौर पोस्टरों में ‘जीवित राजनीतिक नेताओं’ के चित्र हटाने संबंधी उसके निर्देशाें का पालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए। चुनाव आयोग ने कैबिनेट सचिव को आज दिए निर्देश में कहा कि उसके इस संबंध में दिए गए निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाए। 

आयोग को गोवा और उत्तराखंड से सरकारी विज्ञापनों और पोस्टरों में प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी के फोटो इस्तेमाल करने की शिकायत मिली थी जिनमें कहा गया था कि ये आदर्श आचार संहिता का उल्लंंघन है। इससे पहले चुनाव आयोग ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सरकारी विज्ञापनों और पोस्टरों से ‘जीवित राजनीतिक पदाधिकारियों’ के चित्र हटाने के निर्देश दिए थे । 

चुनाव आयोग ने अपने पूर्व में दिए गए निर्देशों का उल्लेख करते हुए कहा था कि किसी भी राजनीतिक पार्टी के पदाधिकारी की फोटाे वाले सरकारी विज्ञापनों की अनुमति नहींं है जिसमें उनकी या उनकी पार्टियों की उपलब्धियों को दर्शाया गया हो। हालांकि इन विज्ञापनों में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता को दी जा सकती है। 


आयोग ने कहा है कि ऐसे सभी विज्ञापनों को हटाने के आदेश दिए गए हैं क्योंकि कोई भी राजनीतिक पार्टी या व्यक्ति अपने चुनावी अभियान में आम जनता के धन का इस्तेमाल नहीं कर सकता । आयोग ने कहा है कि इसमेंं कोई शक नहीं है कि एेसे विज्ञापन आम जनता के धन से किए जाते हैं। आयाेग ने ये आदेश छह जनवरी को जारी किए गए थे । 


कांग्रेस ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मांग की थी कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा के पेट्रोल पंपों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोटो वाले रसोई गैस के विज्ञापन हटाए जाने चाहिए। ये विज्ञापन गरीबों को रसाेई गैस की सुविधा उपलब्ध कराने वाली योजना के संबंध में हैं। कांग्रेस ने कहा है कि प्रधानमंत्री की फोटो वाले ऐसे विज्ञापन आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।

पिनाका राॅकेट का सफल परीक्षण

0
0

नयी दिल्ली 12 जनवरी, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने निर्देशित पिनाका राॅकेट का आज चांदीपुर स्थित परीक्षण रेंज से सफल परीक्षण किया। 

रक्षा मंत्रालय के अनुसार निर्देशित पिनाका राॅकेट को पिनाका राॅकेट से ही विकसित किया गया है और यह नेविगेशन, गाइडेंस और कंट्रोल किट से लैस है। नये रूप में पिनाका राॅकेट की मारक क्षमता और लक्ष्य को भेदने की संभावना काफी हद तक बढ़ गयी है। 

परीक्षण के दौरान निर्देशित पिनाका ने मिशन के सभी लक्ष्यों को हासिल किया। परीक्षण के दौरान राकेट की सभी प्रणालियों पर कडी नजर रखी गयी । इसका विकास एआरडीई पुणे , आर सीआई हैदराबाद और डीआरडीएल हैदराबाद ने संयुक्त रूप से किया है। 

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने डीआरडीओ के वैज्ञानिकों को निर्देशित पिनाका राॅकेट के सफल परीक्षण पर बधाई दी है।

छह फरवरी तक 600 करोड़ रुपये जमा कराने होंगे सुब्रत राय को

0
0
नयी दिल्ली 12 जनवरी, उच्चतम न्यायालय ने सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत राय की बकाया राशि जमा कराने के लिए अतिरिक्त समय की मांग वाली याचिका को खारिज करते हुए आज कहा कि उन्हें हर हाल में छह फरवरी तक 600 करोड़ रुपये जमा कराने होंगे अन्यथा उन्हें फिर जेल भेज दिया जाएगा । 

न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति आर गोगोई और न्यायमूर्ति अर्जन कुमार सिकरी की खंडपीठ ने कहा कि न्यायालय ने बकाया राशि जमा कराने के लिए श्री रॉय को पहले ही काफी समय दे दिया है और अगर अब उन्होंने यह राशि नहीं जमा नहीं करायी तो उन्हें जेल जाना पड़ेगा । 

सहारा समूह ने न्यायालय में अपनी याचिका में कहा था कि नोटबंदी की वजह से उन्हें यह राशि जुटाने में मुश्किल हो रही है क्योंकि नोटबंदी का रियल एस्टेट क्षेत्र पर बुरा असर पड़ा है और इस कारण वह अपनी संपत्ति बेच नहीं पा रहे हैं। सहारा समूह देश में और न्यूयार्क तथा लंदन में अपनी संपत्तियों को बेचकर राशि जुटाने के प्रयास कर रहा है । सेबी के साथ जारी लंबी लड़ाई में उच्च्तम न्यायालय के आदेश की अवमानना करने पर श्री राय को चार मार्च 2014 को जेल भेजा गया था। सेबी ने उन पर आरोप लगाया था कि उन्होंने 2012 के उच्चतम न्यायालय के आदेश की अवमानना की , जिसमें उन्हें 15 प्रतिशत ब्याज के साथ निवेशकों को 20,000 करोड़ रुपये से अधिक लौटाने थे । सहारा इंडिया रिएल एस्टेट कॉर्प लिमिटेड और सहारा हाउसिंग फाइनेंस कॉर्प लिमिटेड ने 2007 और 2008 में वैकल्पिक पूर्ण परिवर्तनीय ऋणपत्र के जरिये निवेशकों से पूंजी जुटायी थी । सहारा का कहना है कि उसने बांडधारकों की 80 प्रतिशत से अधिक की बकाया राशि चुका दी है लेकिन सेबी का कहना है कि उसने अभी 10,000 हजार करोड़ रुपये से अधिक नहीं चुकाये हैं । गत वर्ष छह मई को उच्चतम न्यायालय ने श्री रॉय को उनकी मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए चार माह के पैरोल की मंजूरी दी थी ।

पूरे देश में शराबंदी लागू किये जाने की जरूरत- नीतीश

0
0
खगड़िया 12 जनवरी (वार्ता) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश में शराबबंदी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा के लिए उन्हें धन्यवाद देते हुए आज कहा कि इसे पूरे देश में लागू किये जाने की जरूरत है। निश्चय यात्रा के क्रम में खगड़िया के संसारपुर मैदान में आयोजित चेतना सभा को संबोधित करते हुये श्री कुमार ने कहा कि राज्य में शराबबंदी ने सामाजिक सूत्रपात किया है। 

शराबबंदी का बिहार में काफी अच्छा प्रभाव पड़ा है। जिस घर में तबाही थी, आज शांति है। माहौल बदला-बदला सा लग रहा है। उन्होंने सूबे में शराबबंदी लागू किये जाने की प्रशंसा किये जाने पर प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए आग्रह किया कि शराबबंदी के लिए देश में बेहतर वातावरण बनाने के लिए इसे पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित प्रदेशों में लागू करवा दें और फिर इसे पूरे देश में लागू करायें। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग आरोप लगाते हैं कि शराबबंदी से पांच हजार करोड़ रूपये के राजस्व की हानि हुयी है लेकिन मेरा मानना है कि बिहार के लोगों का दस हजार करोड़ रूपये बच रहा है। शराबबंदी के बाद के आंकड़ों को देखा जाये तो दूध की बिक्री, मिठाई की बिक्री और रेडिमेड कपड़े की बिक्री बढ़ी है। शराबबंदी के बाद अपने परिवार का भरण पोषण लोग अच्छे ढ़ंग से कर रहे हैं और अपने घर की आवश्कताओं को बेहतर ढ़ंग से पूरा कर रहे हैं।

श्री कुमार ने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि शराबबंदी के बाद अपराध में कमी आयी है। अप्रैल 2015 से नवम्बर 2015 और अप्रैल 2016 से नवम्बर 2016 तक के आंकड़ों को देखे तो हत्या में 23 प्रतिशत, डकैती में 23 प्रतिशत, लूट में 19 प्रतिशत, फिरौती के लिए अपहरण में 42 प्रतिशत, भीषण दंगा में 33 प्रतिशत और सड़क दुर्घटना में 19 प्रतिशत की कमी आयी है। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने फैसला कर दिया है कि देश के जितने राष्ट्रीय राजमार्ग और राज्य उच्चपथ हैं, उस पर शराब की कोई भी दुकान सड़क के 500 मीटर तक नहीं खुलेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रकाश पर्व के मौके पर पटना आये प्रधानमंत्री ने भी शराबबंदी की प्रशंसा की। उनसे आग्रह हैं कि पूरे देश में शराबबंदी लागू करें। परम पावन दलाई लामा ने बोधगया में कालचक्र पूजा में भी कहा है कि बिहार में जो शराबबंदी का निर्णय है, वो प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि बापू के चम्पारण सत्याग्रह के सौंवे साल में और गुरू गोविंद सिंह जी महाराज के 350वें जन्मोत्सव के अवसर पर शराबबंदी से अच्छी कोई श्रद्धांजलि नहीं है।

श्री कुमार ने जनता से शराबबंदी के मुद्दे पर जागरूक रहने की अपील की। शराबबंदी से एक कदम आगे बढ़कर राज्य अब नशामुक्ति की ओर जा रहा हैं। शराबबंदी और नशामुक्ति के लिये 21 जनवरी को मानव श्रृंखला बनायी जायेगी। दुनिया में इतनी बड़ी मानव श्रृंखला नहीं बनी है। सभी बिहारवासी 21 जनवरी को अपनी एकजुटता प्रदर्शित करेंगे। एक दूसरे का हाथ पकड़कर 11 हजार किलोमीटर से भी अधिक लंबी मानव श्रृंखला में लगभग दो करोड़ लोग 45 मिनट तक एक दूसरे का हाथ पकड़कर खड़े होंगे जिससे शराबबंदी के पक्ष में पूरी दुनिया में एक संदेश जायेगा।

मुख्यमंत्री ने सात निश्चय की चर्चा करते हुए कहा कि सात निश्चय की योजनाओं का महागठबंधन के साझा कार्यक्रम में शामिल किया गया था। सरकार बनने के बाद सात निश्चय को सरकार के कार्यक्रम के तौर पर अपनाया गया। सभी निश्चय को लागू करने के लिये योजनायें बनायी गयी और एक-एक निश्चय पर क्रियान्वयन प्रारंभ किया गया है। 

श्री कुमार ने कहा कि सिखों के दसमेश गुरू श्री गुरूगोविंद सिंहजी के 350वें प्रकाश उत्सव से पूरी दुनिया में बिहार की छवि बनी है। पूरी दुनिया बिहार की प्रशंसा कर रही है। उन्होंने कहा कि सामाजिक परिवर्तन की बुनियाद पड़ेगी। बिहार का अतीत गौरवशाली रहा है बिहार की भूमि सद्भाव की भूमि रही है। उन्होंने लोगों से धर्म, मजहब पर किसी के बहकावे में नहीं आने की अपील करते हुए कहा कि सौहार्द्र एवं सद्भाव बना रहेगा तो बिहार को आगे बढ़ने से कोई ताकत रोक नहीं सकती। 

सभा को आपदा प्रबंधन मंत्री चन्द्रशेखर, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह तथा पुलिस महानिदेशक पी0के0 ठाकुर ने भी संबोधित किया।


 

2018 तक झारखण्ड खुले में शौच से होगा मुक्त : रघुवर

0
0
रांची 12 जनवरी, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य को खुले में शौच से मुक्त कराने का संकल्प दुहराते हुए आज कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य साल 2018 तक प्रदेश को ‘खुले में शौच से मुक्त’ बनाना है। 

श्री दास ने आज यहां झारखण्ड मंत्रालय में वेबकास्टिंग के माध्यम से कोल्हान प्रमंडल अंतर्गत सभी 576 पंचायतों के मुखिया एवं पंचायत सचिवालय के स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि चौदहवें वित्त आयोग से प्राप्त राशि का उपयोग प्राथमिकता के तौर पर गांवों को ‘खुले में शौच से मुक्त करने’ के लिये किया जा रहा है। इक्सवीं सदी में शौच के लिए बाहर जाना सभ्य समाज के लिए उचित नहीं है। उन्होंने अग्रणी समाज सुधारक, विचारक एवं कर्मयोगी स्वामी विवेकानंद को याद करते हुए कहा कि उनकी जयंती के अवसर पर उनके सपनों का भारत बनाने का संकल्प लेने की जरूरत है। 

उन्होंने लोगों से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों का गांव बनाने का संकल्प लेेने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि गांवों का विकास तभी होगा जब गरीब, असहाय एवं लाचार व्यक्ति का विकास होगा। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे काम से गांव, राज्य और देश की दिशा बदल सकती है। उन्होंने पंचायत सचिवालय के स्वयं सेवकों का आह्वान करते हुए कहा कि लाचार, बेबस एवं गरीब की भलाई के लिए उनकी सहभागिता आवश्यक है। सरकार के द्वारा 60 वर्ष से उपर के वृद्ध एवं लाचार व्यक्तियों, भूमिहीन व्यक्तियों, अनाथ बच्चों एवं विधवा बहनों के सर्वेक्षण के लिए विशेष प्रपत्र दिये गये हैं। सर्वेक्षण को शीघ्र पूरा करें ताकि उनके कल्याण के लिए नई योजनाएं शीघ्र बनायी जा सके। उन्होंने कहा कि रोजगार के सिलसिले में राज्य से होने वाले पलायन को रोकने के लिए सरकार कई कदम उठा रही है। अब राज्य में ही रोजगार प्राप्त होगा। मुख्यमंत्री ने लोगों को सोहराय पर्व की बधाई देते हुए कहा , “ पर्व-त्योहार हमारी संस्कृति के अभिन्न अंग है। पर्व हमारा है, इस पर पहरा नहीं होनी चाहिए। हम अनुशासित होकर पर्व मनावें। झारखण्ड की संस्कृति में सोहराय पर्व का महत्वपूर्ण स्थान है। 

सरकार ने पहली बार सोहराय पर्व के अवसर पर अवकाश की घोषणा की है। उन्होंने लोगों को समसामयिक मकर-संक्रांति एवं टुसू पर्व की भी शुभकामनाएं दीं। ” इस अवसर पर मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, अपर मुख्य सचिव अमित खरे, प्रधान सचिव ए0पी0सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

नीतीश ने समान आचार संहिता मामले पर संसद में चर्चा कराये जाने की मांग की

0
0
पटना 12 जनवरी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केन्द्र सरकार से सभी धर्मों के लिये समान आचार संहिता बनाये जाने की दिशा में कोई भी कदम उठाने से पहले इस मामले पर संसद में और राज्यों के विधानमंडल में चर्चा कराये जाने की मांग की है । श्री कुमार ने विधि आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति बी.एस चौहान को लिखे पत्र में जिसकी प्रति आज यहां मीडिया में जारी की गयी , कहा कि आयोग ने दस अक्टूबर 2016 को इस मामले पर प्रश्नों की सूची भेजकर राय मांगी थी लेकिन इसके जवाब देने का तरीका इस तरह तय किया गया था कि ऐसे संवेदनशील मुद्दे पर इस तरह जवाब दिया जाना उचित नहीं हो सकता । 


उन्होंने कहा कि ऐसे मुद्दे पर पूछे गये सवालों का सम्पूर्णता में जवाब दिया जाता है , सिर्फ प्रश्नों पर आधारित जवाब दिया जाना उचित संभव नहीं है । मुख्यमंत्री ने मांग की कि समान आचार संहिता बनाये जाने की दिशा में केन्द्र सरकार को कदम बढाने के पहले संसद और राज्यों के विधानमंडलों में इस विषय पर चर्चा कराने के लिये पहल करनी चाहिए । सभी धर्मो के विभिन्न संस्थाओं से भी इस मामले पर राय लिया जाना चाहिए ताकि यह स्पष्ट हो सके कि वह इसके पक्ष में हैं या विपक्ष में । उन्होंने कहा कि इन संस्थाओं को अपना विचार स्पष्ट करने के लिये पर्याप्त समय मिलना चाहिए । 

श्री कुमार ने कहा कि यह सही है कि संविधान के अनुच्छेद 44 में कहा गया है कि सरकार समान आचार संहिता बनाये जाने के लिये प्रयास करेगी । उन्होंने कहा कि संविधान निर्माताओं को ऐसा विश्वास था कि लम्बे अंतराल के बाद समान आचार संहिता बनाया जाना संभव हो सकता है । इसी लिये इन बातो का जिक्र संविधान के नीति निर्देशक तत्व में किया गया है । 

मुख्यमंत्री ने कहा कि मीडिया में इस तरह की खबरें आयी हैं कि मुस्लिम समुदाय के लगभग सभी बड़े धार्मिक समूहों ने समान आचार संहिता बनाये जाने के प्रयास का विरोध किया है । उन्होंने कहा कि दूसरे धर्म के भी धार्मिक समूहों ने इसके लिये न तो मांग की है और न ही समर्थन किया है । 

श्री कुमार ने कहा कि इसका कारण जानने के लिये यह समझना होगा कि भारत विविधताओं में एकता का देश है और यहां सभी धर्मो के लोग आपसी भाई चारा और सहिष्णुता की भावना से रहते है । उन्होंने कहा कि सभी धर्मो में विवाह , तलाक , सम्पत्ति और उतराधिकार संबंधी कई अन्य मामले को निपटाने के लिये अलग-अलग कानून हैं और उसी के अनुसार मामले का निपटारा होता है । 

मुख्यमंत्री ने कहा कि हिन्दू धर्म में अविभाजित हिन्दू परिवार की अवधारणा है जो अन्य धर्मो में नहीं मिलता । सभी धर्मो के लिये विवाह , तलाक और सम्पत्ति समेत कई अन्य मामले के निपटारे के लिये अलग-अलग कानून है । उन्होंने कहा कि समान आचार संहिता बनाने के पहले अलग-अलग धर्मो के इन सभी कानूनों को समाप्त करना होगा ।

इजरायल ने किये सैन्य अड्डों पर राकेट हमले: सीरिया

0
0

अम्मान 13 जनवरी, सीरियाई सेना की एक कमान के अनुसार इजरायल की ओर से आज राजधानी दमिश्क के पश्चिम में स्थित सेना के एक विशाल हवाई अड्डे पर रॉकेट दागे गए। 

सीरियाई सेना ने इन रॉकेट हमलों को गंभीर बताते हुए इजरायल को प्रतिकूल परिणाम भुगतने की धमकी दी है। सीरिया के सरकारी टेलीविजन ने सेना के हवाले से बताया कि मध्यरात्रि के बाद उत्तरी इजरायल के टाइबेरिया झील के पास से रॉकेट दागे गए जो हवाई अड्डे के परिसर में आकर गिरे। सेना की ओर से जारी वक्तव्य में रॉकेट हमलों में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं दी गयी है। सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में सेना के हवाई अड्डे से धुआं उठता हुआ दिख रहा है। 

गौरतलब है कि राजधानी दमिश्क के दक्षिण-पश्चिम में स्थित सेना के इस हवाई अड्डे का उपयोग विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्रों पर रॉकेट हमले करने के लिए किया जाता है।

प्रधानमंत्री ने मकर संक्रांति और बिहू के अवसर पर देशवासियों को दी बधाई

0
0

नयी दिल्ली 14 जनवरी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मकर संक्रांति,पोंगल और माघ बिहू के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है। ट्वीटर पर अपने बधाई संदेश में प्रधानमंत्री ने आज कहा ‘ देश की सांस्कृतिक विविधता उसकी सबसे बड़ी ताकत है। लोग आज कई त्यौहार एक साथ मना रहे हैं। इस शुभ अवसर पर मेरी ओर से सभी को बधाई।’ 

मकर संक्रांति का विशेष रुप से उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि वह कामना करते हैं कि यह दिन सभी के जीवन में सुख और समृद्धि लाए। प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही तमिल समुदाय के मित्रों को पोगंल ,असम वासियों को माघ बिहू की तथा गुजरात वासियाें को उत्तरायण के अवसर पर भी शुभकामनाएं दीं। 

श्री मोदी ने कहा ‘ इन त्यौहारों के अलावा भी देश में कई तरह के उत्सव मनाए जाते हैं। ये त्यौहार हमारे जीवन में रंग भरने के साथ खुशहाली भी लाते हैं। देश की विविधता उसकी सबसे बड़ी ताकत है। ईश्वर से कामना है कि ये त्यौहार हमारे मेहनतकश किसानों के जीवन में सुख और समृद्धि का समावेश करे।’ 

इस बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी तथा राजनाथ सिंह,अरुण जेटली,स्मृति ईरानी, नितिन गड़करी और प्रकाश जावडेकर सहित कई केन्द्रीय मंत्रियों ने भी एक साथ आज मनाए जा रहे कई त्यौहारों के उपलक्ष में देशवासियों को बधाई दी है।

एक तय सीमा तक रूस के खिलाफ प्रतिबंध: ट्रम्प

0
0
us-may-do-away-with-russia-sanctions-trump
वाशिंगटन, 14 जनवरी, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रूस के खिलाफ प्रतिबंध लगाये रखने की प्रतिबद्धता जताते हुये कहा है कि वह इसे एक समय सीमा तक बरकरार रखेंगे । श्री ट्रम्प ने वॉल स्ट्रीट जर्नल अखबार को दिये एक साक्षात्कार में यह बात कही । उन्होंने यह भी कहा कि वह ‘वन चीन’ की नीति पर तब तक अमल नहीं करेंगे , जब तक चीन की ओर से उसकी करेंसी और व्यापारिक क्रियाकलापों को लेकर कोई प्रगति देख न लें । शुक्रवार को जर्नल में प्रकाशित साक्षात्कार में श्री ट्रम्प ने कहा,“अगर आप रूस के साथ हैं और वह वास्तव में आपकी सहायता कर रहा है तो कोई क्यों उस पर प्रतिबंध चाहेगा। ” उन्होंने रूस के कथित साइबर हमलों की प्रतिक्रिया में गत दिसम्बर में ओबामा प्रशासन द्वारा उस पर लगाये गये प्रतिबंधों का असर देखने की सलाह दी और कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ संघर्ष को लेकर रुस को अपने रुख को सिद्ध करना होगा । श्री ट्रम्प ने कहा कि उन्होंने आगामी 20 जून को अपना पदग्रहण करने के कुछ समय बाद रुसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की तैयारी की है। उन्होंने कहा, “ मैं समझता हूं कि वह मुझसे मिलना चाहेंगे और यह भी कि उन्हें मुझसे मिलकर निश्चित रुप से अच्छा लगेगा।”

नरसिंह ने सीबीआई के पास बयान दर्ज कराया

0
0
cbi-records-narsingh-statement
नयी दिल्ली,14 जनवरी, डोप टेस्ट में विफल रहने के बाद अंतिम समय में रियो ओलिंपिक में हिस्सा लेने से वंचित रह गए पहलवान नरसिंह यादव ने शनिवार को केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के पास बयान दर्ज कराया। हरियाणा सरकार ने इस मामले की जांच जनवरी में सीबीआई को सौंप दी थी क्योंकि पहलवान नरसिंह ने अपने खिलाफ साजिश का आरोप लगाया था। मामला सौंपे जाने के बाद सीबीआई ने मामला तो दर्ज किया था लेकिन नरसिंह का बयान दर्ज नहीं हुआ था। माना जा रहा है कि नरसिंह के बयान दर्ज हो जाने के बाद जांच में तेजी आएगी। रिपोर्ट के अनुसार नरसिंह ने अपने खिलाफ चल रहे डोपिंग मामले में सीबीआई के पास बयान रिकॉर्ड करा दिया है। नरसिंह ने अपने बयान में कहा, “उम्मीद करता हूं कि मैं जल्द ही रेसलिंग मैट पर वापस लौटूंगा। ” उल्लेखनीय नरसिंह डोप टेस्ट में दो बार पॉजिटिव पाए गए थे। नाडा से हालांकि उन्हें क्लीनचिट मिली थी लेकिन खेल पंचाट ने उनकी दलीलें ठुकरा दीं थी और उन पर चार साल का प्रतिबंध लगा दिया था। प्रतिबंध के बाद वह रियो ओलंपिक में भाग नहीं ले पाए थे। रियो में उन्हें कुश्ती के 74 किलो भार वर्ग में हिस्सा लेना था।

दिल्ली में शीत लहर का प्रकोप जारी, न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस

0
0
delhi-shivers-at-3-2-deg-c-records-lowest-min-temp-of-season
नयी दिल्ली,14 जनवरी, राजधानी दिल्ली में आज सुबह लोगों को हाड़ कंपाने वाली ठंड का सामना करना पड़ा और सुबह न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम का अब तक का सबसे कम तापमान है । मौसम विभाग के अनुसार राजधानी का न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस नीचे रहा । राजधानी में जारी कड़ाके की ठंड और शीत लहर के प्रकोप के बीच कल न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था । हालांकि, राजधानी में लगातार जारी कोहरे के कारण रेल सेवाएं प्रभावित रहीं। कोहरे के कारण कम से कम 25 ट्रेनें विलंब से चल रही हैं, छह ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है और आठ को रद्द कर दिया गया है । कोहरे का विमान सेवाओं पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा । मौसम विभाग के अनुसार राजधानी का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने रविवार को राजधानी के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि का अनुमान व्यक्त किया है ।
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live




Latest Images