Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 16 जनवरी)

$
0
0
पल्स पोलियो अभियान के लिए जिला टास्क फोर्स की बैठक संपन्न, कलेक्टर ने दिए सूक्ष्म कार्ययाजना बनाने के निर्देश

sehore news
आगामी 29 जनवरी, 2017 को आयोजित प्रथम चरण के पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के उद़देश्य से जिला टास्क फोर्स की बैठक आज कलेक्टर डाॅ. सुदाम खाडे़ की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विश्व स्वास्थ्य संगठन के सर्वलेंस मेडिकल आॅफिसर भोपाल डाॅ.एस.एम.जोशी द्वारा पल्स पालियो अभियान पर विस्तार से जानकारी प्रस्तुत की गई। सूक्ष्म कार्ययोजना पर जानकारी जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. एम.के.चंदेल द्वारा दी गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री चंद्रमोहन मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ.केदार सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता, एसडीएम श्री राजकुमार खत्री,नगर पालिका अधिकारी श्री अमरसत्य गुप्ता,जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल वैद्य, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री राजीव सिंह, सहायक संचालक जनसंपर्क श्री आशीष शर्मा, तहसीलदार श्री संतोष मुदगल, बीएमओ श्यामपुर, डाॅ. एचपी सिंह, बीएमओ इछावर डाॅ.बी.बी.शर्मा, बीएमओ बुदनी डाॅ.वीवी देशमुख, डीपीएम श्री धीरेन्द्र आर्य, जिला मीडिया सलाहकार श्री शैलेश कुमार, जिला टीबी अधिकारी डाॅ.शैलेन्द्र मिश्रा, जिला एपीडियोमाॅलाॅजिस्ट डाॅ. गिनिशा गुप्ता, जिला टीबी समन्वयक श्री कीर्ति सिंह, जिला डाटा प्रबंधक मनीष कुमार, जिला ई-गर्वनेंस प्रबंधक सहित विभिन्न विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित थे। ज्ञात हो कि जिले में 29 जनवरी से 31 जनवरी,2017 तक संचालित पल्स पोलियो अभियान में 0 से 5 साल तक के करीब 1 लाख 94 हजार 884 बच्चों को दो बंूद जिंदगी की पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए ए,बी एवं सी टाईप 1516 बूथ बनाया जाना प्रस्तावित है। बैठक में कलेक्टर डाॅ. सुदाम खाडे ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभियान की सफलता के लिए र्हाइ रिस्क क्षेत्रों को फोकस करते हुए सूक्ष्म कार्ययोजना बनाया जाना सुनिश्चित करें। ग्राम स्तर पर ग्राम कोटवार के माध्यम से पल्स पोलियो अभियान के एक दिवस पूर्व मुनादी कराई जाएं। जिला एनआईसी अधिकारी तथा प्रबंधक ई-गर्वनेंस प्रबंधक को कलेक्टर ने निर्देशित किया कि वे अभियान के दौरान दो से तीन बार आम जनता को एसएमएस के माध्यम से पल्स पोलियो अभियान की जानकारी दें। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि 28 जनवरी को जिले के सभी स्कूलों से जनजागरूकता रैली का आयोजन किया जाए वहीं बच्चों की नोट बुक में पल्स पोलियों का संदेश लिखवाया जाएं जिसमें तिथि का स्पष्ट उल्लेख हो। ब्लाॅक स्तर पर एसडीएम की अध्यक्षता में ब्लाॅक टास्क फोर्स की बैठक शीघ्र कराने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए। पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए वाहन की कमी दूर करने के संबंध में कलेक्टर ने कहा कि विभागवार वाहनों की जानकारी एकत्र कर जरूरत के अनुसार अन्य विभागों के वाहन भी अभियान की सफलता के लिए उपयोग में लाया जाना सुनिश्चित किया जाएं, इसके लिए विशेष कार्ययेाजना बनाने के निर्देश भी दिए गए। स्कूलोें स्तर पर एनसीसी, एनएसएस एवं स्काउट गाईड केडेट, एनजीओ, रोटरी क्लब, सामाजिक संस्थाओं, आईएमए के सदस्यों  की सहायता भी लिए जाने के लिए कहा गया। गौरतलब है कि जिले में 29 जनवरी से 31 जनवरी,2017 तक संचालित पल्स पोलियो अभियान में 0 से 5 साल तक के करीब 1 लाख 94 हजार 884 बच्चों को दो बंूद जिंदगी की पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक संपन्न

सी. आर. डी. ई. कृषि विज्ञान केन्द्र, जिला - सीहोर की 21वीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक आज आर. ए. के. कृषि महाविद्यालय, सीहोर के सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता डाॅ. एस. के. श्रीवास्तव, निदेषक विस्तार सेवायें, आर. वी. एस. कृषि विष्वविद्यालय, ग्वालियर ने की।  बैठक में मुख्यरूप से डाॅ. (श्रीमति) एस. बी. ताम्बी, अधिष्ठाता, आर. ए. के. कृषि महाविद्यालय, सीहोर, डाॅ. के. जे. सिंह, पूर्व प्रधान वैज्ञानिक, आर. ए. के. कालेज, सीहोर, अवनीष चतुर्वेदी, उप संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास, सीहोर, आर. के. प्रजापति, परियोजना संचालक, आत्मा, सीहोर, डाॅ. एच. के. त्रिपाठी, पशु चिकित्सा सेवायें, सीहोर, डाॅ. राजीव श्रीवास्तव, सहायक संचालक, मत्स्य पालन, सीहोर, प्रकाष मांझी, कार्यक्रम प्रस्तुतकर्ता, दूरदर्षन, भोपाल, प्रवीण रघुवंषी, जिला विपणन अधिकारी, सीहोर, प्रकाष पेंठारकर, जिला प्रबन्धक, जिला अग्रणी बैंक, सीहोर  राजेष मिश्रा, जिला युवा समन्वयक, नेहरू युवा केन्द्र, सीहोर, जे. के कनौजिया, प्रमुख, कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियाॅ, स्वयं सेवी संस्थाओं व प्रगतिषील कृषक, कृषि विज्ञान केन्द्र का समस्त स्टाफ उपस्थित थे। बैठक में प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियाॅ, सीहोर श्री जे. के. कनौजिया ने कृषि विज्ञान केन्द्र, सीहोर द्वारा विगत 6 माह की उपलब्धियाॅ एवं कार्य प्रगति जैसे प्रक्षेत्र परीक्षण, अग्रिम पंक्ति प्रदर्षन, कृषक व महिला कृषक प्रषिक्षण कार्यक्रम, अन्य विस्तार गतिविधियों अन्तर्गत प्रक्षेत्र दिवस, पशु स्वास्थ्य षिविर, मृदा जागरूकता सप्ताह, आदि तथा आगामी कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा करते हुए प्रस्तुतीकरण पाॅव्र प्वाइंट के माध्यम से दी। साथ ही साथ आपने कृषि विज्ञान केन्द्र, प्रक्षेत्र पर अपनाये जा रहे समन्वित कृषि प्रणाली माॅडल पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में डाॅ. एस. के. श्रीवास्तव, निदेषक विस्तार सेवायें, ग्वालियर ने कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियाॅ, सीहोर द्वारा किये जा रहे जिले के किसानों के हित में कार्यों की सराहना की एवं केन्द्र को सुझाव दिया कि कृषकों की आय को दोगुना एवं किसानों की समस्याओं पर आधारित आकस्मिक कार्ययोजना तैयार कर योजनावद्व तरीके से किसानों में जागरूकता लाये। डाॅ. एस. बी. ताम्बी, अधिष्ठाता, आर. के. कृषि महाविद्यालय ने कहा कि किसानों को समन्वित कृषि प्रणाली के प्रति कृषि विज्ञान केन्द्र जागरूक करें। डाॅ. आर. श्रीवास्तव ने कहा कि केन्द्र मत्स्य पालन के प्रति किसानों में जागरूकता लाये।   कार्यक्रम में प्रगतिषील कृषक श्री गजराज सिंह, ग्राम कुलांष खुर्द ने जैविक प्रादर्षों का सजीव प्रदर्षन भी लगाया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं पधारे सदस्यों का आभार संदीप चैहान, वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र, सीहोर द्वारा व्यक्त किया गया। 

जादू नहीं विज्ञान है, समझना,समझाना आसान है विषय पर  एक दिवसीय विज्ञान मेला सम्पन्न

sehore news
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान अन्तर्गत जिला स्तरीय विज्ञान विज्ञान मेला शा.उत्कृष्ट उमावि सीहोर में आज सम्पन्न हुआ। जिला शिक्षा अधिकारी सीहोर ने बताया कि इस विज्ञान मेले में रसायन शास्त्र के विभिन्न प्रयोगो के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में प्रचलित अंधविश्वासों को वैज्ञानिक पद्धति के माध्यम से समझाया गया। रसायन शास्त्र के शिक्षक श्रीमति अरूणा शर्मा एवं श्री सत्यनारायण शर्मा द्वारा पानी में आग लगाना, नारियल में आग लगाना,नीबू से खून निकालना ,फोटोफ्रेम से भभूत निकालना,चमत्कार से रंग गायब करना आदि प्रायोग का प्रदर्शन एवं व्याख्या की गई। इस के साथ साथ प्रत्येक शा.हाईस्कूल के छात्रों ने शिक्षकों के मार्गदर्शन में विज्ञान के विभिन्न चमत्कारों का प्रदर्शन किया। किये गये प्रदर्शन में शासकीय हाईस्कूल टैगोर के सुनील लोधी एवं मोहित सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान पर शास.उमावि मुंगावली के छात्र प्रद्युन एवं शुभम रहे। तृतीय स्थान पर शास.कन्या मनूबेन उमावि की छात्राए कु.रीना वर्मा एवं विनीता सूर्यवंशी रही।विज्ञान नाटिका में शास.हाईस्कूल  ग्वालटोली के छात्राए प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर शास. कन्या कस्तूरबा की छात्राए  रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री आर.के.बांगरे प्राचार्य शा.उत्कृष्ट उमावि सीहोर एवं विशेष अतिथि श्री आर.आर.उईके ए.डी.पी.सी उपस्थित रहे। विज्ञान प्रभारी श्री दिनेश कुमार शर्मा ने विज्ञान प्रतिवेदन प्रस्तुत किया विज्ञान के लोक व्यापिकरण में यह विज्ञान मेला बहुत सफल रहा। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 16 जनवरी)

$
0
0
नगर उदय अभियान के तहत प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण करें-कलेक्टर श्री सुचारी

vidisha news
कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने आज टीएल बैठक में कहा कि नगर उदय अभियान के तहत प्राप्त आवेदनों का निराकरण समय सीमा में कराया जाना सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि बीपीएल सूची में नाम दर्ज करने के प्राप्त आवेदनों को शीघ्र ही राजस्व कार्यालय को प्रेषित किए जाए ताकि आवेदनों का परीक्षण कर सुपात्रों के नाम सूची मंे जोेेडे जाने की कार्यवाही अभियान अवधि में ही पूरी की जा सकें। उन्होंने बताया कि तीन फरवरी को जिला मुख्यालय पर वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें निकाय क्षेत्रों के चिन्हित हितग्राहियों को मौके पर लाभांवित किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन का लाइव प्रसारण की व्यवस्थाएं क्रियान्वित की जाएगी। कलेक्टर श्री सुचारी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में मांग संबंधी आवेदनों को शामिल नही किया जाना है। अतः ऐसे आवेदनों पर कार्यवाही के लिए संबंधित विभागों को सीधे प्रेषित करने की कार्यवाही क्रियान्वित की जाए। उन्होंने कहा कि न्यायालय में दर्ज प्रकरणों में शासन पक्ष की प्रस्तुति हेतु विभागों के जिलाधिकारियों को ओआईसी नियुक्त किया गया है। अतः समय सीमा में जबाव दाखिल कराने की कार्यवाही संबंधित अधिकारियों की होगी। कलेक्टर श्री सुचारी ने कहा कि छात्रवृत्ति का आवंटन वन क्लिक प्रणाली के माध्यम से किया जाना है अतः जिले के जिन विद्यार्थियो को छात्रवृत्ति मिलनी है। उन्हें समय पर छात्रवृत्ति प्राप्त हो इसके लिए जिले में विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में कागजी कार्यवाही समय सीमा में पूरी कर ली जाए ताकि छात्रों को समय पर छात्रवृत्ति मिल सकें। बैठक में बताया गया कि विदिशा जिले में अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम निर्माण के लिए आवश्यक 28 हेक्टयेर भूमि का चिन्हांकन बागरी में किया गया है। इसके लिए पृथक से समिति गठित कर कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा संबंधितों को दिए गए है। कलेक्टर श्री सुचारी ने बैठक में मुख्यमंत्री जी द्वारा जिले में की गई घोषणाओं के पालन में अब तक संबंधित विभागों द्वारा क्या कार्यवाही की गई है कि भी समीक्षा की। टीएल बैठक में आधार पंजीयन, जाति प्रमाण पत्र, सार्वजनिक वितरण प्रणाली की अद्यतन प्रगति की भी समीक्षा की गई। इसके अलावा बैठक में मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान आॅन लाइन और जन शिकायत निवारण के प्राप्त आवेदनों के साथ-साथ पेपर कंटिग पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की गई। कलेक्टेªट के सभाकक्ष मंे हुई इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य, अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा समेत एसडीएम श्री आरपी अहिरवार और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।  

आयुक्त कार्यालय पर ए.आई.एस.एफ. का रोषपूर्ण प्रदर्शन, पुलिसकर्मियों से तीखी झड़प

$
0
0
आयुक्त कार्यालय पर ए.आई.एस.एफ. का रोषपूर्ण प्रदर्षन, इंटर परीक्षा में छात्राओं को फार्म भरने से वंचित किए जाने से पूरा आक्रोष बी.एस.ई.बी. सचिव से मिला प्रतिनिधिमंडल, सचिव ने कहा कि सेन्ट अप परीक्षा से रोके जाने का पहला मामला, प्राचार्य पर कार्रवाई को लेकर कल उच्च षिक्षा निदेषक ने प्रतिनिधिमंडल बुलाया । 



aisf logo
पटना:- गुलजारबाग महिला काॅलेज में 40 छात्राओं को इंटर की परीक्षा में फार्म भरने से वंचित किए जाने से आंक्रोषित छात्राओं ने आज पटना आयुक्त कार्यालय पर रोषपूर्ण प्रदर्षन किया। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष सह प्रमंडलीय आयुक्त से मिलने की मांग को लेकर ए.आई.एस.एफ. के बैनर तले प्रदर्षन करने पहुंचे छात्र-छात्राएं इतने गुस्से में थे कि पुलिसकर्मियों को धक्का देते हुए आयुक्त कार्यालय के अंदर पहुंच गए । इस दौरान पुलिस और प्रदर्षनकारी छात्र-छात्राओं में कई ंबार तीखी नोंक झोंक हुई। इस दौरान भारी संख्या में पुरूष व महिला पुलिस बल तथा जिला नियंत्रण कक्ष के दण्डाधिकारी पहुंचे। ए.आई.एस.एफ. नेताओं ने लंबे दिनों से परीक्षा समिति में पूर्णकालिक अध्यक्ष नहीं होने के कारण छात्र-छात्राओं की परेषान है इसलिए तत्काल में समिति को पूर्णकालिक अध्यक्ष चाहिये दण्डाधिकारी के साथ आंदोलनकारी छात्र-छात्राओं का प्रतिनिधिमंडल आयुक्त के सचिव कृत्यानंद सिंह से मिला। आयुक्त के सचिव ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव अनूप कुमार सिन्हा, से फोन पर बात की तथा प्रतिनिधिमंडल बोर्ड कार्यालय भेजा। 
जिला नियंत्रण कक्ष के दण्डाधिकारी के साथ छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल परीक्षा समिति के सचिव अनूप कुमार सिन्हा से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि प्राचार्य ने पूर्वाग्रह से प्रेरित होकर महाविद्यालय की 40 छात्राओं का फार्म भरने से रोक दिया है। प्राचार्य ने सेन्टअप परीक्षा में मनमाने तरीके से छात्राओं को फेल कर फार्म भरने से रोका है। सचिव से कहा कि प्राचार्य विद्यु रानी सहाय सिंह छात्राओं को जाति व धर्म के आधार पर टिप्पणी एवं भद्दी-भद्दी गालियां देती है। सचिव श्री अनुप कुमार सिन्हा ने कहा कि सेन्टअप परीक्षा दुबारा लेने एवं फार्म भरने से रोका जाने का यह पहला मामला सामने आया है। उन्होंने कहा कि यह मसला प्राचार्य के स्तर का है इस पर उन्हीं को निर्णय लेना है समिति अलग से कोई आदेष जारी नहीं कर सकती। उन्होंने उच्च षिक्षा निदेषक खालिद मिर्जा से भी फोन पर बात की। कल उच्च षिक्षा निदेषक से 10 बजे दिन में प्रतिनिधिमंडल मिलेगा। सचिव से मिले छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में ए.आई.एस.एफ. के राज्य सचिव सुषील कुमार, राष्ट्रीय छात्रा सह संयोजिका आरती कुमारी, जूली कुमारी, प्रवीण, अमिता कुमारी, खुबू कुमारी, शामिल थे। वहीं प्रदर्षन में ए.आई.एस.एफ. के जिला सचिव सुषील उमाराज, पीयू अध्यक्ष राकेष प्रसाद, राज्य परिषद सदस्य अभिषेक आनंद, अफरोल, विकाष, बिट्टू, नूरी, आयषा, कोमल, निषु, अनामिका, सुधा, अनिता सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

दुमका : गोड्डा व जमशेदपुर की टीम पहुँची क्र्वाटर फाईनल में

$
0
0
  • 15 से 23 जनवरी 2017 तक चलने वाले स्व0 प्रमोद कु0 लाल टी-20 क्रिकेट टूर्नामंेट के दूसरे दिन के खेल की पूरी तस्वीर

t20-dumka-starts
स्व0 प्रमोद कुमार लाल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन दुमका के गांधी मैदान में दो मैच खेले गये। पहले मैच में जमशेदपुर ने पाकुड़ को 96 रन से व दूसरे मैच में गोड्डा ने कोलकाता को 2 विकेट से हराकर अगले चक्र में प्रवेश पा लिया। पहले मैच में पाकुड़ ने टाॅस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फेसला किया। जमशेदपुर की ओर से निखिल भारती के 33, दीपक के 36 व अमित तिवारी के 25 रनों की बदौलत जमशेदपुर ने निर्धारित 20 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 203 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। जवाबी पारी खेलने उतरी पाकुड़ की टीम सेवास्टीन व गौरव के 18-18 रनांे की बदौलत 14 ओवर 5 गेंदों में अपने सभी विकेट खेकर 109 रन ही बना सकी। पाकुड़ की ओर से सन्नी ने 4 ओवर में 48 रन देकर 1 विकेट लिया। राहुल ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 जबकी रोहित ने 3 ओवर में 19 रन खर्च कर 2 विकेट लिये थे। जमषेदपुर की ओर से जितेन्द्र ने 3.5 ओवर में 14 रन खर्च कर 4 जबकि भानु ने 3 ओवर में 12 रन खर्च कर 4 विकेट लिये। जमषेदपुर के भानु मैन आॅफ द मैच घोषित किये गये। दूसरे मैच में कोलकाता ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी की तथा 13.2 ओवर में अमित भारती और सचिन के 21-21 रन की मदद से सिर्फ 78 रन पर आॅल आउट हो गये। जीत के लिए आवष्यक 79 रन गोड्डा ने सौरभ के 15 रन तथा बड़ियाम के 11 रन की मदद से 16.3 ओवर में 8 विकेट खोकर बना लिये। गोड्डा की ओर से अब्दूल हक ने 4 ओवर में 22 रन खर्च कर तथा सौरभ ने 4 ओवर में महज 9 रन खर्च कर 3-3 विकेट लिये। जबकि कोलकाता की ओर से गेन्दबाजी करते हुए मो0 अजहर ने 4 ओवर में 23 रन खर्च कर 3 विकेट तथा मो0 नसीम ने 3 ओवर में 15 रन खर्च कर 2 विकेट लिये। गोड्डा के सौरभ मैन आॅफ द मैच घोषित किये गये। आयोजन को सफल करने में उमाषंकर चैबे, बिनोद कुमार लाल, विमल भूषण गुहा, राहुल दास, जटाषंकर झा, हैदर हुसैन, वरूण कुमार, मदन कुमार, रंजन कुमार पाण्डेय, निमाय कान्त झा, बंषीधर पंडित, राजीव, गोविन्द प्रसाद, अरविन्द कुमार, राजकिषोर साह, ललित पाठक, रविकान्त झा, विद्यापति झा, दीपक कुमार झा, उज्जवल कुमार, दीपक कुमार सिंह, मो0 मुकिम अंसारी, मो0 शहनवाज, मोहसीन, राजा बाबु, अषोक कुमार राउत, विभीषण राउत, मिट्ठु यादव, मो0 अन्जुम, बादल चटर्जी, अतुल कुमार झा, मो0 अकबर, विपिन जायसवाल, महेषराम चंद्रवंषी आदि के साथ साथ बड़ी संख्या में नगर के गणमान्यजन एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे।

नारायणगंज हत्या मामलों में 26 को सजा-ए-मौत

$
0
0
narayanganj-murder-cases-of-26-death-penalty
ढाका, 16 जनवरी, बंगलादेश की एक अदालत ने वर्ष 2014 में सात लोगाें के अपहरण तथा उनकी हत्या के मामले में रक्षा बलाें के तीन शीर्ष अधिकारियों समेत 26 आराेपियों को आज मौत की सजा सुनायी । इन लोगों का नारायणगंज में एक क्रिकेट स्टेडियम के बाहर से अपहरण कर लिया गया था । इनके शव तीन दिन बाद एक नदी से उस समय बरामद किए गए जब स्थानीय लोगों ने पानी में कुछ शव देखे जाने की सूचना पुलिस को दी । ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक जिला एवं सत्र न्यायाधीश सैयद इनायत हुसैन ने इस मामले में सभी 35 आराेपियों को दोषी करार दिया ।

यशपाल आर्य भाजपा में शामिल

$
0
0
yash-pal-arya-joins-bjp
नयी दिल्ली, 16 जनवरी, उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के पहले सत्तारूढ़ कांग्रेस को आज एक और झटका लगा जब राज्य की हरीश रावत सरकार में मंत्री यशपाल आर्य पार्टी छोड़ कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गये। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के आवास पर उनकी मौजूदगी में श्री आर्य ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर भाजपा के उपाध्यक्ष एवं उत्तराखंड के प्रभारी श्याम जाजू तथा तीन पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी, विजय बहुगुणा और भुवनचंद्र खण्डूड़ी भी मौजूद थे। श्री आर्य उत्तराखंड सरकार में राजस्व, सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण, सहकारिता, तकनीकी शिक्षा, ग्रामीण अभियन्त्रण सेवायें, ग्रामीण सड़कें एवं ड्रेनेज, भारत-नेपाल उत्तराखण्ड नदी परियोजना मंत्री थे। वह 2012 में बाजपुर विधानसभा सीट से जीते थे।

तुर्की एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त. 20 की मौत

$
0
0
turkish-airlines-cargo-jet-crash-kills-16-in-kyrgyzstan
बिश्केक 16 जनवरी, किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में मनास हवाई अड्डे के समीप आज तुर्की एयरलाइंस के मालवाहक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होकर रिहायशी इलाके में गिरने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में ज्यादातर स्थानीय नागरिक हैं। एक सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। हवाई अड्डा प्रबंधन के सूत्रों के मुताबिक हादसा स्थानीय समयानुसार सात बजकर 31 मिनट पर उस समय हुआ , जब हांगकांग से इस्ताुबुल जा रहा बोइंग-747 धुंध के कारण हवाई अड्डे पर उतरने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान विमान हवाई अड्डे के समीप एक रिहायशी इलाके में गिर गया। आपदा प्रबंधन केंद्र के प्रमुख मुखम्मद स्वारोव ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान की चपेट में आने से 15 इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक बचाव दलों ने विमान के चालक और 15 लोगों के शव बरामद किये हैं। बचाव एवं खोजबीन का अभियान जारी है।

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब के भाजपा उम्मीदवारों की घोषणा की

$
0
0
bjp-announces-uttar-pradesh-uttarakhand-punjab-candidates
नयी दिल्ली, 16 जनवरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अाज यहां पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के संबंध में उत्तर प्रदेश के 149, उत्तराखंड के 64 और पंजाब के छह उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। भाजपा केन्द्रीय चुनाव समिति के सचिव एवं केन्द्रीय मंत्री जे पी नड्डा ने यहां भाजपा मुख्यालय में ये सूचियां जारी की। प्रमुख उम्मीदवारों में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव एवं मीडिया विभाग के प्रमुख श्रीकांत शर्मा (मथुरा सदर), विवादास्पद विधायक सुरेश राणा और संगीत सोम, अवतार सिंह भडाना, लक्ष्मीकांत बाजपेई, एस पी सिंह बघेल, उत्तराखंड में पूर्व सांसद सतपाल महाराज, राज्य की कांग्रेस सरकार में निवर्तमान मंत्री एवं आज सुबह ही भाजपा का दामन थामने वाले यशपाल आर्य को उनकी पुरानी सीट बाजपुर से उम्मीदवार बनाया गया है। पंजाब में छह सीटों पर उम्मीदवार घोषित किये गये है। श्री नड्डा ने बताया कि पार्टी ने उत्तराखंड में सभी निवर्तमान विधायकों को टिकट दिया है जिनमें कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने वाले विधायक शामिल हैं। नेता का चयन चुनाव के बाद विधायकों से परामर्श के बाद संसदीय बोर्ड करेगा। उत्तर प्रदेश के लिये प्रथम एवं द्वितीय चरण की सीटों के लिये उम्मीदवारों के अलावा लखनऊ एवं वाराणसी छोड़कर सभी निवर्तमान विधायकों के नाम घोषित किये हैं।

कांग्रेस नेतृत्व के आदेश का पालन करूंगा : सिद्धू

$
0
0
siddhu-describes-his-return-to-cong-as-ghar-wapsi
नयी दिल्ली, 16 जनवरी, क्रिकेट से राजनीति में आए नवजोत सिंह सिद्धू ने आज कहा कि वह पंजाब बचाने के लिए कांग्रेस में आए हैं इसलिए किसी भी नेता के साथ और कहीं से भी चुनाव लड़ने को तैयार हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के आवास पर पार्टी में शामिल होने के एक दिन बाद श्री सिद्धू ने यहां कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि उनकी लड़ाई पंजाब का गौरव लौटाने की है और इसी मकसद से वह कांग्रेस में शामिल हुए हैं। कांग्रेस नेतृत्व इस मुहिम में उन्हें जिस नेता के तहत और जिस सीट से भी चुनाव लड़ने को कहेगा वह पार्टी हाई कमान के आदेश का पालन करेंगे। श्री सिद्धू ने कहा कि वह पंजाब के स्वाभिमान की लड़ाई लड़ने के लिए कांग्रेस में आए हैं। पंजाब को कैसे बचाना है और वहां फैले नशाखोरी के रोग से युवाओं को कैसे सुरक्षित रखना है, इस बारे में उनकी कांग्रेस उपाध्यक्ष से विस्तार से बातचीत हुई है। कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद राज्य के विकास के लिए नीति बनायी जाएगी और पंजाब को उसका गौरव लौटाने की लड़ाई मजबूती से लड़ी जाएगी।

जीएसटी 01 जुलाई से, करों में साझेदारी पर बनी सहमति : जेटली

$
0
0
gst-from-01-july-the-partnership-agreed-upon-taxes-jaitley
नयी दिल्ली 16 जनवरी,  वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) के तहत केन्द्र और राज्यों के दोहरे नियंत्रण पर फैसला होने के साथ ही इसे 01 जुलाई 2017 से लागू किये जाने की घोषणा की गयी है। वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में आज यहाँ जीएसटी परिषद की नौवीं बैठक हुयी। इसके बाद श्री जेटली ने संवाददाताओं से कहा कि परिषद की अगली बैठक अब 18 फरवरी को होगी जिसमें जीएसटी से जुड़े कानूनों के प्रारूपों को अंतिम रूप दिया जायेगा और जीएसटी 01 जुलाई 2017 से लागू होगा। पहले इसे 01 अप्रैल 2017 से लागू करने की घोषणा की गयी थी। उन्होंने कहा कि जीएसटी में दोहरे नियंत्रण एवं क्राॅस इमपावरमेंट पर निर्णय हो गया है। पूरा कराधान आधार केन्द्र और राज्य मिलकर शेयर करेंगे और डेढ़ करोड़ रुपये तक के कारोबार वाले कारोबारियों में से 90 प्रतिशत का मूल्यांकन राज्य तथा 10 फीसदी का केन्द्र करेगी। डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक का सालाना कारोबार करने वाले कारोबारियों में से 50-50 प्रतिशत केन्द्र और राज्य दोनों के मूल्यांकन क्षेत्र में रहेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य 12 समुद्री मील तक जल में होने वाली आर्थिक गतिविधियों पर कर लगा सकेंगे। एकीकृत जीएसटी कर लगाने और वसूलने की शक्ति केन्द्र के पास रहेगी, लेकिन विशेष प्रावधानों के तहत राज्यों के पास यह अधिकार होगा। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा को छोड़कर बैठक में मौजूद सभी वित्त मंत्री 1.5 करोड़ रुपये तक के कारोबारियों के मूल्याकंन के प्रस्ताव पर सहमत थे।

एटीएम से दैनिक निकासी की सीमा 10 हजार हुई

$
0
0
atm-withdrawal-limit-now-rs-10-thousand-a-day
मुंबई 16 जनवरी, रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने आम लोगों को बड़ी राहत देते हुये आज से एटीएम से दैनिक धन निकासी की सीमा 4,500 रुपये से बढ़ाकर 10 हजार रुपये कर दी है। हालाँकि, बचत खातों से साप्ताहिक निकास की सीमा 24 हजार रुपये पर स्थिर रखी गयी है। केंद्रीय बैंक ने आज एक अधिसूचना जारी कर कहा कि अब एटीएम से प्रति दिन प्रति कार्ड 10 हजार रुपये निकाले जा सकते हैं। एटीएम से पैसे निकालने की सीमा के साथ ही चालू खातों से धन निकालने की साप्ताहिक सीमा भी बढ़ाई गयी है। इसे 50 हजार रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये किया गया है। आरबीआई ने कहा “एटीएम तथा चालू खातों से धन निकासी पर लगायी गयी सीमा की समीक्षा के बाद तत्काल प्रभाव से इन्हें बढ़ाने का फैसला किया गया है।” उसने बताया कि चालू खातों के अलावा ओवरड्राफ्ट तथा कैश क्रेडिट खातों से भी निकासी की सीमा 50 हजार रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये प्रति सप्ताह की गयी है। उसने स्पष्ट किया कि इसके अलावा सभी प्रावधान पहले की तरह बने रहेंगे।

राम ‘मोदी मास्क’ पहनकर करेंगे रामलीला : राहुल

$
0
0
ram-will-act-with-modi-mask---rahul
ऋषिकेश, 16 जनवरी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने खादी ग्रामोद्योग के कलेंडर और डायरी पर महात्मा गांधी की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चित्र छपने पर तीखा कटाक्ष करते हुए आज यहां कहा कि माहौल इस कदर मोदीमय बनाया गया है कि ऐसा लगता है कि अब रामलीलाओं में राम भी ‘मोदी मास्क’ ही पहनेंगे। श्री गांधी ने उत्तराखंड के ऋषिकेश में कांग्रेस के विजय संकल्प सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा “आजकल सब कुछ मोदी ही करते हैं, अगली बार रामलीला होगी तो वहां भगवान राम नहीं दिखाई देंगे बल्कि राम भी मोदी का मास्क पहनकर रामलीला करेंगे।” खादी की इस साल की डायरी और कलेंडर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का चित्र हटाए जाने और प्रधानमंत्री का चित्र छापे जाने की कड़ी आलोचना करते हुए श्री गांधी ने कहा “जिस व्यक्ति ने तिरंगे के लिए तीन गोलियां खाईं, उसे अलग करके मोदीजी ने अपनी फोटो लगा दी।” उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर भी तीख हमला किया और कहा ‘बावन साल तक आरएसएस ने नागपुर में तिरंगा नहीं फहराया। आज ये देश भक्ति की बात करते हैं लेकिन 52 साल उन्होंने तिरंगे का आदर नहीं किया।” उन्होंने कहा कि आरएसएस देशभक्ति की बात करता है लेकिन इस संगठन ने 1950 से लेकर 2002 तक अपने नागपुर स्थित मुख्यालय में कभी तिरंगा नहीं फहराया। उनका कहना था कि आरएसएस के लोग तिरंगे को नहीं भगवे को सलाम करते थे और आज वे देशभक्ति की बात करने लगे हैं।

अखिलेश सरकार मुस्लिम विरोधी: मुलायम

$
0
0
akhilesh-government-is-anti-muslim-mulayam
लखनऊ 16 जनवरी, समाजवादी पार्टी(सपा) के एक खेमे के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने अपने पुत्र अखिलेश यादव सरकार को घेरते हुए उसे मुस्लिम विरोधी करार दिया। श्री यादव ने आज यहां पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि अखिलेश मुस्लिम पुलिस महानिदेशक की नियुक्ति के खिलाफ थे। वह नहीं चाहते थे कि पुलिस विभाग का मुखिया कोई मुस्लिम हो। उन्हें कई मुस्लिम धर्मगुरुओं ने बताया कि सपा सरकार मुसलमानों के हितों की अनदेखी कर रही है। सपा के दोनो खेमों में समझौते के ठोस प्रयास के तहत मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा भी घोषित कर दिया था। उन्होंने कहा था कि सपा की सरकार बनने पर अखिलेश ही मुख्यमंत्री होंगे लेकिन उनके आज के बयान से साफ हो गया कि अब सुलह सपाटे की गुंजाइश नहीं बची है। इस बीच, पार्टी कार्यालय में मुलायम सिंह यादव की नाम पट्टिका के नीचे ही अखिलेश यादव का नेम प्लेट भी लगा दी गयी है। नेम प्लेट पर उन्हें पार्टी का अध्यक्ष बताया गया है। इससे साफ हो गया है कि अखिलेश खेमा भी समझौते के मूड में नहीं है।

अखिलेश करेंगे साइकिल की सवारी

$
0
0
akhilesh-will-ride-on-cycle
नयी दिल्ली, 16 जनवरी, चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी(सपा) का नाम और चुनाव चिह्न सपा के ‘साइकिल’ अखिलेश गुट को दे दिया है, आयोग ने आज शाम अपने फैसले में अखिलेश गुट काे ‘साइकिल’ चुनाव चिह्न आवंटित किया। आयोग ने पार्टी के दोनों धड़ों अखिलेश गुट और मुलायम गुट से प्राप्त दस्तावेजों और उनका पक्ष सुनने के बाद अखिलेश गुट के दावे को सही माना और उसे असली समाजवादी पार्टी भी करार दिया। इसके साथ ही आयोग ने चुनाव चिह्न भी उसे प्रदान कर दिया।

दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम का निर्माण शुरू

$
0
0
world-biggest-stedium
अहमदाबाद, 16 जनवरी, दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कार्य सोमवार से गुजरात के अहमदाबाद में शुरू हो गया जिसकी दर्शक क्षमता मौजूदा विशालतम स्टेडियम आस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) से भी अधिक होगी। गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए) की ओर से यहां मोटेरा स्थित इसके पुराने स्टेडियम के स्थान पर लगभग 700 करोड़ रूपये की लागत से बनाये जा रहे स्टेडियम की दर्शक क्षमता एक लाख दस हजार होगी और इसमें सर्वाधिक 76 कार्पोरेट बॉक्स होंगे। एमसीजी की क्षमता करीब एक लाख ही है। दिलचस्प बात यह है कि नये स्टेडियम का डिजाइन भी एमसीजी के डिजाइनर फर्म पोपुलस ने ही किया है। इसका निर्माण दो साल में पूरा हो जाएगा। निर्माण कार्य नामीगिरामी संस्था एल एंड टी को सौंपा गया है। स्टेडियम काम्प्लेक्स की कुल भूमि 63 एकड़ है। जीसीए के उपाध्यक्ष परिमल नथवाणी और संयुक्त सचिव जय शाह (जीसीए और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे) ने एक साथ आज नये स्टेडियम की आधारशिला रखी। नथवाणी ने दावा किया कि इस बेहद भव्य स्टेडियम के बन जाने पर लोग लार्ड्स की जगह अहमदाबाद को क्रिकेट का मक्का मानने लगेंगे। इसके निर्माण में एक भी स्तंम्भ नहीं होगा इसलिए किसी भी कोने से बिना किसी रूकावट के मैच देखा जा सकेगा। इसमें तीन हजार कार और 10 हजार दोपहिया वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था भी होगी। इसका नया नामकरण फिलहाल नही किया गया है। इसमें तीन प्रवेश द्वार होंगे तथा ट्रैफिक की समस्या से बचने के लिए एक नया मार्ग भी बनाने की योजना है। स्टेडियम निर्माण में पैसे की कोई समस्या नहीं है। जीसीए कार्पोरेट बॉक्स की बिक्री तथा अपने कोष और बीसीसीआई से मिली सहायता से इसका निर्माण कर लेगी। इस मौके पर गुजरात की रणजी ट्राफी विजेता टीम का सम्मान भी किया गया।

विराट, अश्विन ,जडेजा क्रिकइंफो पुरस्कारों की होड़ में

$
0
0
virat-ashwin-jadeja-in-award-race
नयी दिल्ली, 16 जनवरी, तीनों प्रारूपों में भारतीय टीम के कप्तान बन चुके रन मशीन विराट कोहली, स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और ऑलराउंडर रवींंद्र जडेजा को वर्ष 2016 के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी और गेंदबाजी प्रदर्शन के लिये नौवें वार्षिक ईएसपीएन क्रिकइंफो पुरस्कारों में नामित किया गया है। ईएसपीएन क्रिकइंफो ने सोमवार को 12 वर्गों के लिये उम्मीदवारों की घोषणा की। विजेता का चयन इयान चैपल, माहेला जयवर्धने, रमीज राजा, ईशा गुहा, संबित बल, कर्टनी वाल्श, मार्क बुचर अौर साइमन टोफेल जैसे दिग्गजों की समिति करेगी। विराट को टेस्ट क्रिकेट में मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में उनके 235 रन, वनडे में मोहाली में न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 154 रन, ट्वंटी 20 में पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप मैच में 49 रन तथा मोहाली में आस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्वकप मैच में नाबाद 82 रन और कप्तानी के लिये नामित किया गया है। कप्तान के लिये विराट की टक्कर न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन, पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक , इंग्लैंड के इयोन मोर्गन और दक्षिण अफ्रीका के फाफ डू प्लेसिस से है। 

ऑफ स्पिनर अश्विन को न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में पहले टेस्ट में 132 रन पर छह विकेट और ट्वंटी 20 में बेंगलुरू में बंगलादेश के खिलाफ 20 रन पर दो विकेट के लिये नामित किया गया है। जडेजा को चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में 48 रन पर सात विकेट के लिये नामित किया गया है। लेग स्पिनर अमित मिश्रा को भी वनडे के लिये नामांकन मिला है। उनके विशाखापट्नम में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें वनडे में 18 रन पर पांच विकेट के प्रदर्शन को नामित किया गया है। सर्वश्रेष्ठ पदार्पण के लिये भारत के तीन खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव और करूण नायर को नामित किया गया है। महिला क्रिकेटरों में भारत की हरमनप्रीत कौर को एडिलेड में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 46 रन की पारी के लिये नामांकन मिला है। गेंदबाजी में झूलन गोस्वामी को मेलबोर्न में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 रन पर दो विकेट लेने के प्रदर्शन को नामांकित किया गया है। 

संदीप ने ओलंपिक चैंपियन व्लादीमिर को हराकर मचाया तहलका

$
0
0
sandip-beat-bladimir
नयी दिल्ली, 16 जनवरी, भारत के संदीप तोमर ने हैरतअंगेज प्रदर्शन करते हुए आेलंपिक और विश्व चैंपियन जार्जिया के व्लादीमिर खिनचेगशबिली को प्रो कुश्ती लीग के 57 किग्रा वर्ग में सोमवार को 3-1 से हराकर इस लीग का सबसे बड़ा उलटफेर किया। रियो ओलंपिक में हिस्सा ले चुके संदीप प्रो लीग में हरियाणा हैमर्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं जबकि ओलंपिक तथा विश्व चैंपियन व्लादीमिर पंजाब टीम के कप्तान है। इस मैच में सभी को उम्मीद थी कि व्लादीमिर को अपना मुकाबला जीतने में कोई परेशानी नहीं होगी। लेकिन गत दो बार के भारतीय चैंपियन संदीप ने कमाल का डिफेेंस दिखाया और व्लादीमिर को हावी होने का कोई मौका नहीं दिया। पहले राउंड में हालांकि संदीप एक अंक से पीछे थे लेकिन दूसरे राउंड में उन्होंने एक अंक लेकर बराबरी हासिल की और फिर शानदार दाव लगाते हुए दो अंक लेकर बढ़त बना ली। व्लादीमिर ने काफी कोशिश की लेकिन संदीप ने उन्हें वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया। संदीप ने व्लादीमिर को 3-1 से हराकर अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर किया। भारतीय कुश्ती के इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी भारतीय पहलवान ने मौजूदा विश्व और ओलंपिक चैंपियन को पराजित किया है। हरियाणा ने इस तरह इस मुकाबले में 1-0 की बढ़त बना ली। 

मध्य प्रदेश में समग्र आबकारी नीति को मंजूरी

$
0
0
madhya-pradesh-policy-accepted
भोपाल 16 जनवरी, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की अध्यक्षता में आज हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में प्रदेश में वर्ष 2017-18 के लिए समग्र आबकारी नीति अनुमोदित की गई। नीति के अनुसार नर्मदा किनारे से 5 किलोमीटर की दूरी में स्थित देशी/विदेशी मदिरा दुकानों को बंद किया जाएगा। आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्रदेश में इस वर्ष कोई नई मदिरा दुकान नहीं खोली जाएगी। प्रदेश में माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा पारित आदेश के परिपालन में 572 तथा उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित आदेश के परिपालन में 1427 दुकानों को हाइवे से 500 मीटर की दूरी पर विस्थापित किया जायेगा। नीति तीन भागों क्रमश: मद्य संयम, राजस्व संग्रहण और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में विभाजित है। समाज में मदिरापान की प्रवृत्ति पर संयम के लिए जागरूकता की दृष्टि से प्रदेश में विभिन्न आयोजन एवं सेमीनारों सहित नशामुक्ति के लिए अभियान चलाया जाएगा। इसमें योग और मेडिटेशन थैरेपी सेंटर, मद्य सेवन से होने वाली बीमारियों की जानकारी देने और सोशल मीडिया के साधनों का उपयोग करना शामिल है। वर्ष 2017-18 के लिए होलोग्राम में अत्याधुनिक फीचर जोड़े जायेंगे। होलोग्राम की डुप्लीकेसी की संभावना को रोकने के लिए एसएमएस अलर्ट का प्रावधान रखा गया है। इसमें मदिरा के वैध स्त्रोत की जाँच की व्यवस्था भी है। मद्य संयम के अंतर्गत व्यसन मुक्ति के लिए सेमीनार आयोजित करने के साथ-साथ स्कूल, कॉलेज के पाठयक्रम में मादक पदार्थो के सेवन से हानि के संबंध में जागरूक करने के लिए भी व्यवस्था की जायेगी। नीति में नशा करके ड्रायविंग करने पर प्रथम बार छ: माह तथा दूसरी बार दो वर्ष के लिए ड्रायविंग लायसेंस निलंबित करने का प्रावधान भी रखा गया है। तीसरी बार में ड्रायविंग लायसेंस निरस्त करने के लिए परिवहन विभाग को लिखा जाएगा। मदिरा दुकानों के बोर्ड और मदिरा की बोतलों के लेवल पर 'मदिरा पान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक 'होने संबंधी वैधानिक चेतावनी प्रमुखता से अंकित की जाएगी। ड्रंकननेस को क्रिमिनल जिम्मेदारी के विरुद्ध एक डिफेंस की तरह उपयोग करने वाली आईपीसी की धारा 184 में सुधार के लिए राज्य अमेंडमेंट का प्रस्ताव गृह विभाग को भेजा जाएगा। नीति में थानों पर आबकारी के आदतन अपराधियों और दुकानों पर आदतन ग्राहकों की सूची रखने की व्यवस्था रखने का प्रावधान भी है। 

मंत्रि-परिषद के निर्णय अनुसार नर्मदा नदी से पाँच किलोमीटर की परिधि में संचालित 12 जिलों की 58 मदिरा की दुकानों को बंद किया जाएगा। इनमें डिण्डौरी, मंडला, जबलपुर, नरसिंहपुर, रायसेन, होशंगाबाद, सीहोर, हरदा, देवास, खंडवा, धार तथा खरगोन जिलों की 39 देशी और 19 विदेशी मदिरा दुकानें शामिल हैं। मंत्रि-परिषद द्वारा मध्यप्रदेश वेंचर फायनेंस लिमिटेड में पदेन रूप में प्रमुख सचिव/सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग को राज्य शासन की ओर से संचालक नामित करने का निर्णय लिया गया। आयुक्त संस्थागत वित्त के स्थान पर अपर मुख्य सचिव /प्रमुख सचिव, वित्त विभाग को मध्यप्रदेश वेंचर फायनेंस लिमिटेड तथा मध्यप्रदेश वेंचर फायनेंस ट्रस्टी लिमिटेड के संचालक मंडल में संचालक के साथ-साथ पदेन अध्यक्ष के रूप में नामित करने के निर्णय को मंजूरी दी गई। मंत्रि-परिषद ने प्रदेश के नवगठित जिले सिंगरौली एवं अलीराजपुर के सेनानी कार्यालयों के लिए (प्रत्येक के लिए) 25-25 पद (कुल 50 पद) तथा जिला सिंगरौली, अलीराजपुर एवं आगर मालवा में प्रत्येक के लिए एक-एक कंपनी के मान से कुल 495 स्वयं सेवकों के पदों के सृजन को मंजूरी दी। मंत्रि-परिषद ने स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत सीधी भर्ती के संविदा शाला शिक्षक श्रेणी -1 के 10 हजार 905, श्रेणी-2 के 11 हजार 200 पदों और श्रेणी-3 के 9,540 पदों पर संविदा शाला शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने की स्वीकृति दी। कुल 31 हजार 645 पदों की पूर्ति प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के माध्यम से ऑन लाइन पात्रता परीक्षा आयोजित कर की जायेगी। 

16-17 फरवरी को झारखंड में ग्लोबल इंन्वेस्टर्स समिट : रघुवर दास

$
0
0
globel-investor-summit-jharkhand
राजनांदगांव, 16 जनवरी, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बताया है कि 16-17 फरवरी को उनके प्रदेश में ग्लोबल इंन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जाएगा। श्री दास ने छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में कल शाम को जिला साहू संघ द्वारा आयोजित महाआरती कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात् पत्रकारों से चर्चा करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि झारखंड में खनिज साधन, संसाधनों का अकूट भंडार है। आगामी 16-17 फरवरी को रांची में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जाएगा। श्री दास ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि यहां का पीडीएस देश के सभी राज्यों के लिए मॉडल है। डॉ सिंह ने 13 वर्षों में छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य की श्रेणी में लाकर खड़ा किया है। उनका मार्गदर्शन लेकर झारखंड भी आगे बढ़ेगा। राजनांदगांव जिले के छुरिया क्षेत्र के ग्राम बोईरडीह के निवासी रहे रघुवर दास ने बताया कि आगामी 24 मार्च को उनके पैतृक ग्राम में आयोजित माँ कर्मा जयंती के अवसर पर पूरा परिवार यहां आयेगा। उनके साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भी आयेंगे। श्री दास कल यहां जिला साहू समाज के कार्यक्रम में परिजन के साथ पहुंचे थे। 

मध्य प्रदेश में निवेश की छह परियोजनाओं की मंजूरी

$
0
0
six-scheme-permitted-shivraj
भोपाल 16 जनवरी, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज यहाँ सम्पन्न निवेश संवर्धन उप समिति की बैठक में निवेश संबंधी छह परियोजनाओं की स्वीकृति दी गई। इन परियोजनाओं से प्रदेश में करीब 3,285 करोड़ रूपये का पूँजी निवेश होगा। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार की नीति निवेश को प्रोत्साहन देने की है। प्रदेश में निवेश के लिए बेहतर वातावरण उपलब्ध है। बैठक में बताया गया कि मेसर्स पेसिफिक आयरन मेन्यूफेक्चरिंग लिमिटेड द्वारा जबलपुर जिले के सिहोरा में 335 करोड़ रूपये के निवेश से इंट्रीग्रेटेड स्टील प्लांट की स्थापना की जाएगी। मेसर्स फुजित्सु आप्टेल प्रायवेट लिमिटेड द्वारा रायसेन जिले के मण्डीदीप में 57 करोड़ रूपये के निवेश से आई.टी. सेक्टर में विशेष प्र-संस्करण क्षेत्र विकसित किया जाएगा। इसी प्रकार मेसर्स मयूर यूनिकोटर्स लिमिटेड द्वारा मुरैना जिले के सीतापुर में 109 करोड़ रूपये के निवेश से कोटेड फेब्रिक टेक्सटाईल परियोजना स्थापित की जाएगी। मेसर्स वर्धमान टेक्सटाईल लिमिटेड द्वारा मण्डीदीप, सतलापुर और बुधनी में स्थित इकाइयों के आधुनिकीकरण और विस्तार के लिए 1450 करोड़ रूपए का निवेश किया जाएगा। इसी तरह मेसर्स सागर मेन्युफेक्चरिंग प्रायवेट लिमिटेड द्वारा रायसेन जिले के तामोट में 936.64 करोड़ रूपये के निवेश से विस्तार किया जाएगा। मेसर्स हेटिच इंडिया प्रायवेट लिमिटेड द्वारा पीथमपुर में 398 करोड़ रूपये के निवेश से फर्नीचर फिटिंग्स निर्माण इकाई स्थापित की जाएगी। बैठक में वित्त मंत्री जयंत मलैया, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल, ऊर्जा मंत्री पारस जैन, राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग राज्य मंत्री संजय पाठक, मुख्य सचिव बी.पी. सिंह सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे।
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live




Latest Images